संसद में गतिरोध तोड़ने को सरकार आज बुलाएगी सर्वदलीय बैठक
31 July 2015
नई दिल्ली। संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। हालांकि बैठक कब होगी इस बारे में सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अनुमान है कि आज सदन स्थगित होने के दौरान बैठक बुलाई जा सकती है। कल लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही थी। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत भाजपा नेताओं के इस्तीफे की विपक्ष की मांगों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। विपक्ष भाजपा नेताओं के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले सप्ताह से ही संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रहा है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में गतिरोध को तोड़ने के लिए कल लाेकसभा अध्यक्ष की ओर से राजनीतिक दलों के नेताओं की बुलाई गई बैठक के बाद संकेत देते हुए कहा था कि वह संसद को सुचारु रूप से चलाने के लिए बातचीत को तैयार हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता खड़गे, वेणुगोपाल और मोइली ने लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी बहस को तैयार नहीं है। वह किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं? गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियां ललित मोदी को मदद के मामले में सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग जोर-शोर से कर रही हैं। वह ललित मोदी से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आर्थिक संबंधों और व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को भी निशाना बनाते हुए इस्तीफे की मांग कर रही हैं। सरकार का कहना है कि वह हर मसले में पर संसद में चर्चा को तैयार है, लेकिन इस्तीफे से कम में कोई समझौता करने के मूड में दिखाई नहीं देती है।


प. बंगाल, में 'कोमेन' का कहर, हजारों पेड़ उखड़े, सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त
31 July 2015
कोलकाता। कोमेन चक्रवाती तूफान ने पंश्चिम बंगाल में कहर बरपा दिया है। इस वजह से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में कल से ही भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं और सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
चक्रवाती तूफान 'कोमेन' ने बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कहर बरपाना है। हावड़ा, उत्तर 24 परगना व नदिया जिले इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और तेज हवा से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इससे सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
मुर्शिदाबाद में दो लोगों के मरने और 12 के घायल होने की सूचना है। 'कोमेन' के कारण बंगाल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का सिलसिला कल दोपहर से ही शुरू हो गया। अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अने कहा है कि राज्य में प्रवेश करने के साथ चक्रवात कमजोर हो जाएगा, जिस कारण हवा की गति कम होगी लेकिन भारी बारिश होगी। इस दौरान बांकुड़ा, बर्द्धमान, बीरभूमि, पूर्वी मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश होगी।

गुजरात और राजस्थान में भी बारिश से भारी तबाही

गुजरात में लगातार हो रही बारिश के बाद जहां साबरमती का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है वहीं राज्य के कई हिस्सों में लोग बाढ़ के हालातों से जूझ रहे हैं। गुजरात में अब तक भारी बारिश के चलते 70 लोगों की मौत हो गई है वहीं हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
सरकार ने गुजरात और राजस्थान में बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों को बचाने के लिए नेश्ानल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के 700 जवानों के अलावा 3 हेलिकॉप्टर और 30 बोट तैनात कर दी है जो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में टापू हो चुके गांवों से लोगों को निकालने में लगे हैं।
गुजरात में ही एनडीआरएफ की 15 सर्च और रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं हैं जिसके 510 ट्रेंड वर्कर्स और 57 बोट्स की मदद से गुजरात के भुज, बनसकांता और अहमदाबाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से बात करके केंद्र द्वारा पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है।
वहीं उड़ीसा में भी हाल बेहाल हैं और बाढ़ से घिरे जिलों में 2.40 लाख लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। बाढ़ से जो सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं उनमें जाजपुर, मयुरभंज, बालासोर और भद्रक शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं।


शिवसेना ने भी उठाए सवाल, राजीव व बेअंत के हत्‍यारों पर दया क्‍यों!
31 July 2015
नई दिल्ली। शिवसेना ने असुद्दीन ओवैसी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि राजीव गांधी और बेअंत सिंह के हत्यारों पर दया क्यों दिखाई जा रही है। यह विषय विचारणीय है। इस पर बहस होनी चाहिए।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में याकूब की फांसी पर हायतौबा मचाने वालों पर हमला करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से फर्जी मानवतावादियों ने याकूब पर अन्याय का ड्रामा खड़ा किया, वह अपने आप में खेदजनक है। जिन स्वघोषित मान्यवरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर याकूब के लिए दया की भीख मांगी, उनमें से कोई भी व्यक्ति बम विस्फाेट का शिकार नहीं हुआ था। इसलिए उन्होंने मानवतावाद के नाम पर अपना गला गरम किया। राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट ने इन स्वयंभू मान्यवरों को कुछ नहीं सुना। उन्होंने देश की जनता की आवाज को सुना।
लेख में कहा गया है कि ओवैसी जो कह रहे हैं उसमें एक मुद्दा निश्चित तौर पर विचार करने योग्य है। राजीव गांधी के हत्यारों को हुई फांसी की सजा दया दिखाकर अाजीवन कारावास में परिवर्तित कर दी जाती है। पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भी वे जीवित रहते हैं। उन राज्यों की सरकारें विधानसभा में फांसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करती हैं। इस विषय पर चर्चा हाे सकती है और कानूनी लड़ाई भी लड़ी जा सकती है। किंतु सिर्फ इसी के नाम पर पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई पर हमला कर सैकड़ों लोगों की जान लेनेवालों के प्रति दया दिखाने की मांग ठीक नहीं है।
लेख में कहा गया है कि मुंबई बम विस्फोटों की श्रृंखला देश के खिलाफ छेड़ा गया युद्ध था और उसमें सैकड़ो निर्दोष लोग मारे गए। याकूब मेमन की फांसी पर अब पर्दा पड़ चुका है, उसके चलते बम विस्फोट में मारे गए लोगों की अात्माओं को थोड़ी शांति जरूर प्राप्त हुई होगी। दाऊद और टाइगर मेमन जैसे लोग जब यमलोक जाएंगे तभी पूर्ण शांति प्राप्त होगी और उन्हें मोक्ष मिलेगा।


लिबिया में चार भारतीय अगवा, आईएसआईएस पर शक
31 July 2015

नई दिल्ली। लिबिया में चार भारतीयों को आईएसआईएस आतंकियों द्वारा अगवा करने की खबर है। विदेश मंत्रालय इस खबर पर नजर बनाए हुए है और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह सभी त्रिपोली में एक शिक्षक के तौर पर गए थे। इसके अलावा अभी तक इराक में अगवा किए गए 39 भारतीय नागरिकों के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि इराक में अगवा किए गए सभी भारतीय जहां कहीं भी हैं सुरक्षित हैं। उन्होंने यह जानकारी इराक की सरकार से मिली जानकारी के आधार पर दी है।


'अटल-मोदी में अच्छा पीएम कौन' सवाल पर झिझके शिवराज
31 July 2015
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से जब पूछा गया कि बतौर प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी में से वे किसे अच्छा मानते हैं? तो वे थोड़ी देर के लिए झिझक गए। बाद में उन्होंने संभलते हुए दोनों को बेहतर और दूरदर्शी प्रधानमंत्री बताया। शिवराज ने कहा कि अटलजी ने अपने समय में बेहतर काम किया। वे हमारे मार्गदर्शक हैं। मोदीजी भी बेहतर काम कर रहे हैं। वे वैश्विक नेता हैं। शिवराज दो दिन से दिल्ली प्रवास पर हैं। बुधवार को वे एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनसे रैपिड फायर के दौरान ऐसे ही छह सवाल पूछे गए। सभी सवालों के दो विकल्प थे। इनमें से एक सवाल था कि देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में कौन आपको पसंद होगा। विकल्प था-लालकृष्ण आडवाणी या मुरली मनोहर जोशी। मुख्यमंत्री ने इस सवाल को छोड़ दिया। उनका कहना था कि यह कयास भरा सवाल है। कार्यक्रम का प्रसारण इसी हफ्ते शनिवार को होगा।

सीएम ने कैलाश को बताया अपने से अच्छा भजन गायक

जब एंकर ने पूछा कि आप और कैलाश विजयवर्गीय में से कौन अच्छा भजन गाता है।

सीएम ने पहले जवाब दिया कि अनूप जलोटा। एंकर ने कहा कि इन दो विकल्पों में से ही जवाब चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि कैलाशजी मुझसे अच्छा भजन गाते हैं।

प्रधानमंत्री कब बनेंगे, जवाब - कभी नहीं
सवाल- आप प्रधानमंत्री कब बनेंगे? 2019 या 2024 में ।
सीएम- कभी नहीं।
सवाल-व्यापमं और डंपर में से किसने आपको सबसे ज्यादा परेशान किया?
जवाब- व्यापमं ने थोड़ा विचलित किया।
सवाल- दिग्विजय व ज्योतिरादित्य में से सबसे बड़ा विरोधी किसे मानते हैं?
जवाब-कोई नहीं। दोनों परम मित्र हैं।
काउंटर सवाल- फिर इन दोनों में सबसे अच्छा मित्र कौन है।
जवाब- मुस्कुराते हुए...दिग्विजय सिंह।



फांसी पर लटका याकूब, साजिश से सजा तक की पूरी कहानी
30 July 2015
नई दिल्ली। मुंबई सीरियल ब्लास्ट में आखिरकार एक प्रमुख साजिशकर्ता याकूब मेमन को आज फांसी पर लटका दिया गया। नागपुर के सेंट्रल जेल में सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर उसे फांसी दी गई। आज ही उसका जन्मदिन भी था।12 मार्च 1993 को एक के बाद एक 12 धमाके हुए और 257 लोग मौत की नींद सो गए। इस धमाके ने पूरे मुंबई की सूरत बदलकर रख दी थी। आइए जानते हैं ब्लास्ट की पूरी कहानी और उसमें याकूब मेमन की भूमिका के बारे में।
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस के बाद 1993 मुंबई ब्लास्ट की पृष्ठभूमि तैयार हुई। ढांचा विध्वंस के बाद पूरे देश देश में दंगे का माहौल बन गया था। मायानगरी मुंबई में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे। इस दौरान याकूब मेमन के भाई टाइगर मेमन के एक्सपोर्ट हाऊस के दफ्तर को दंगाइयों ने जला दिया। इस घटना ने टाइगर के मन में बदले की भावना जगा दी। उसने उस समय दुबई में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क साधा। दाऊद की हामी के बाद मुंबई में टाइगर ने गुप्त बैठक की। इसमें दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम भी शामिल हुआ।
बैठक में पूरे मुंबई में बम प्लांट करने को लेकर योजना तैयार की गई। इसके लिए बड़े पैमाने पर विस्फोटक और हथियार की जरूरत थी। इसे मुहैया कराने के लिए दाऊद ने पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आइएसआइ को तैयार किया। दाऊद ने कस्टम के कुछ अधिकारियों की मदद से पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते बड़े पैमाने पर आरडीएक्स, हैंड ग्रिनेड, एके 47 व 56 राइफलें मुंबई पहुंचाए। कहा जाता है कि आरडीएक्स की इतनी मात्रा थी कि यह पूरे मुंबई को तबाह कर सकता था।
इधर, याकूब मेमन ने 19 लड़कों को जगह-जगह विस्फोटक रखने के लिए तैयार किया। इन्हें ट्रेनिंग देने के लिए दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजने का इंतजाम भी याकूब ने ही किया। इनकी फ्लाइट का टिकट याकूब ने अपने एक दोस्त की ट्रेवल एजेंसी से बुक करवाया। इस पूरी योजना लाखों रुपये खर्च होने थे। इसलिए मेमन परिवार के एचएसबीसी स्थित तीन खाते में दुबई से करीब 65 हजार डॉलर भेजे गए। इन तीनों खातों को याकूब ही ऑपरेट करता था। इस दौरान याकूब एक दोस्त के साथ मिलकर सीए फर्म चलाता था।
जिन लड़कों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा गया था, वो लौट कर मुंबई अा चुके थे। लेकिन इसमें से एक लड़के ने विद्रोह कर दिया और 9 मार्च को पुलिस सामने जाकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को सारी योजना के बारे में बताया। उसने बंबई स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग, झवेरी बाजार, सहार एयरपोर्ट पर बम प्लांट करने की योजना भी बताई लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
इस बात की जानकारी टाइगर को लग गई। लेकिन उसने अपनी योजना नहीं बदली और 12 मार्च को धमाके का निर्णय लिया। इसके लिए याकूब ने 12 वाहनों का इंतजाम किया जिसमें चार मारुति 800, एक मारुति वैन, एक कमांडर जीप, दो मोटरसाइकिल, चार स्कूटर थे।
घटना से एक दिन पहले यानि 11 मार्च को याकूब मेमन ने अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ दुबई भाग गया। जबकि टाइटर मेमन मुंबई में ही रुका रहा। धमाके के दिन ब्लास्ट से ठीक पहले उसने भी दुबई के लिए उड़ान भर ली।
12 मार्च 1993 को दोपहर 1:30 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बेंसमेंट में पहला धमाका हुआ। इसमें लगभग 50 लोग मारे गए। दूसरा धमाका 2:15 बजे नरसी नाथ स्ट्रीट में हुआ जहां छह लोगों की मौत हुई। तीसरा धमाका 2:30 बजे शिव सेना भवन के बाहर हुआ जिसमें चार लोग मारे गए। चौथा धमाका 2:33 बजे एयर इंडिया बिल्डिंग में हुआ जहां 20 लोग मारे गए और 84 घायल हुए थे। पांचवा धमाका 2:45 बजे सेंचुरी बाजार के भी़डभाड़ वाले इलाके में हुआ जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। यहां 113 लोग मारे गए और 227 लोग घायल हुए थे।
छठा धमाका ठीक 2:45 बजे माहिम में हुआ। सातवां धमाका 3:05 बजे झावेरी बाजार में, आठवां धमाका 3:10 बजे सी रॉक होटल में, नौवां धमाका 3:13 बजे प्लाजा सिनेमा में, दसवां धमाका 3:20 बजे जुहू सेंटूर होटल में, ग्यारवां धमाका 3:30 बजे सहार हवाई अड्डा पर (हथगोले फेंके गए), बारहवां धमाका 3:40 बजे एयरपोर्ट सेंटूर होटल में हुआ। इसके अलावा माहिम सेतु में मछुआरा कालोनी में भी ग्रेनेड फेंके गए थे। हथियारों की खेप में से एक एके-56 राइफल बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी मिली। इसी मामले में दत्त को पांच साल की सजा मिली है और वह जेल में सजा काट रहा है।
बड़े पैमाने पर धमाके बाद मुंबई पुलिस की नींद उड़ गई। पुलिस को धमाके का पहला सूत्र घटनास्थल से बरामद मारुति कार से मिली। ये कार याकूब के बड़े भाई की बीवी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस मेमन बंधुओं के घर पहुुंची तो पता चला कि वे लोग एक दिन पहले ही दुबई जा चुके हैं। पुलिस ने घर का ताला तोड़ा और जांच-पड़ताल में एक चाबी मिली। इस चाबी का मिलान किसी कारणवश विस्फोट न हुए एक स्कूटर से हुआ। तब पुलिस यह पूरी तरह से जान चुकी थी कि इस धमाके का तार मेमन परिवार से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने टाइगर के फर्म में काम करने वाले एक अकाउंटेंट का उठाया। उसने परत दर परत कहानी खोलनी शुरू की और इसके बाद बम प्लांट करने वाले लड़कों की गिरफ्तारियां शुरू हुई। पूछताछ में पता चला कि इस हमले का मास्टरमाइंड दाऊद और टाइगर मेमन है। पूरे मामले में 124 लोगों को आरोपी बनाया गया। जिसमें से कुछ गैंगवार में मारे, कुछ की स्वाभाविक माैत हो गई कुछ कानून की गिरफ्त में आए। इस मामले में अब तक 22 लोग फरार हैं।
इस दौरान पूरा मेमन परिवार पाकिस्तान चला गया। जुलाई 1994 में अपने एक साथी के साथ याकूब नेपाल अाया था। उसने अपने चचेरे भाई व वकील को मिलने के लिए काठमांडू बुलाया। उसने उससे सरेंडर के बारे में बात की थी। लेकिन भाई ने अभी सरेंडर न करने की सलाह दी।
वह कराची लौटने वाला था, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान बैग में रखी एक चाबी से नेपाल पुलिस को कुछ शक हुआ और उसने बैग खोलने को कहा। बैग में 10 भारतीय पासपोर्ट देखकर पुलिसवाले हैरान हो गए। फिर याकूब को पूछताछ के लिए हवाईअड्डा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पास ले जाया गया। अधिकारी ने एक दिन पहले ही एक भारतीय पत्रिका में मुंबई ब्लास्ट की कहानी पढ़ी थी और याकूब की तस्वीर भी देखी थी।
अधिकारी ने तुरंत भारतीय दूतावास काे फोन मिलााया। वहां से एक अधिकारी भागता हुआ हवाईअड्डा पहुंचा। उसने उसकी पहचान की और फिर शुरू हुई याकूब को भारत लाने की कवायद। चूंकि भारत का नेपाल से प्रत्यर्पण संधि नहीं था इसलिए याकूब को सीबीआइ और आइबी की एक टीम सड़क मार्ग से यूपी के एक शहर में लेकर आई और यहां से रेल मार्ग से उसे दिल्ली ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने याकूब की गिरफ्तारी पुरानी दिल्ली से दिखाई। पूछताछ में याकूब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
घटना के 13 साल बाद यानि 2007 में याकूब को टाडा की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और आखिरकार तमाम दांव-पेंच के बाद याकूब को उसके जन्मदिन के दिन 30 जुलाई 2015 को फांसी पर लटका दिया गया।


‘मिसाइल मैन’ में अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़
30 July 2015
रामेश्वरम (तमिलनाडु)। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनकी आखिरी झलक पाने के लिए लोगों का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा है, जिसमें खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल है। ‘मिसाइल मैन’ का पार्थिव शरीर रामेश्वरम में कल लाया गया और उनके पार्थिव शरीर को यहां से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मंडपम के पास पकारम्बू में दफनाने के लिए ले जाया जा रहा है। एक साधारण परिवार से ‘राष्ट्रपति’ तक के देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने के उनके सफर को याद करते हुए भीड़ में मौजूद कई लोगों ने बताया कि किस तरह से उन्होंने (कलाम ने) उन्हें बड़े सपने देखने और उसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया। चेन्नई में एक आईटी कंपनी में कार्यरत दीपक ने कहा, ‘कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मिली नाकामयाबी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के सकारात्मक रवैए और उनके शब्दों ने मुझे प्रेरित किया और जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने तथा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।’ रामेश्वरम तक बड़ी लाइन की ट्रेन सेवा लाने, वनरोपण और सुदूर इलाकों में सौर उर्जा उपलब्ध कराने के उनके प्रयासों को भी लोगों ने याद किया। लोगों ने यह याद करते हुए कहा कि किस तरह से कलाम ने उन्हें स्कूल और कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई की सलाह दी और देश के वैज्ञानिक विकास के लिए योगदान दिया। पूर्व राष्ट्रपति का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य मंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वह अंतिम संस्कार के वक्त मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से नियुक्त सात मंत्रियों के दल का हिस्सा हैं। जयललिता ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगी।


याकूब मेमन की फांसी पर राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रिया
30 July 2015
नई दिल्ली। 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में याकूब मेमन को आज सुबह नागपुर जेल में फांसी दे दी गई। हालांकि अंतिम समय तक उसे बचाने की कोशिश की गई। इसके बावजूद आज सुबह लोगों ने काफी राहत की सांस ली जब 257 बेगुनाह लोगों की हत्या मामले में याकूब को फांसी दे दी गई। न्याय पाने के लिए आतंकी हमले में मारे गए 257 और घायल लगभग 750 लोगों के परिजनों को 22 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ राजनीतिक दलों ने इसे राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। याकूब मेमन की फांसी पर राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रियाएं---


अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा के शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कानून ने अपना काम कर दिया। न्याय मिलने में देरी तो हुई लेकिन पीड़ितों को न्याय जरूर मिला।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि याकूब को फांसी दिए जाने से पाकिस्तान आधारित आतंकवाद को लेकर अच्छा संदेश जाएगा।
भजापा के वरिष्ठ नेता किरिट सौमैया ने कहा कि भारत में लोकतंत्र जीवित है। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ड्यूटी निभाई।
कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रया में याकूब की फांसी का स्वागत करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार आगे हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ इसी प्रकार का कदम उठाएगी । कांग्रेस के ही शशि थरूर ने कहा कि वह याकूब को फांसी दिए जाने की खबर से स्तब्ध और दुखी हैं।
भाकपा के डी राजा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अब समय आ गया है जब भारत जैसे देश में फांसी की सजा पर रोक लगा दी जानी चाहिए।
उधर, याकूब की फांसी का विरोध करने वाले सपा से अबु आजमी ने कहा कि मुंबई ब्लास्ट बाबरी मस्जिद विध्वंस के प्रतिक्रिया का परिणाम था।


जेल से निकाला गया याकूब का शव, मुंबई में होगा सुपुर्दे खाक
30 July 2015

नागपुर। 1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को आज सुबह 6:30 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। याकूब को फांसी देने के समय जेल सुपरीटेंडेंट, दो कांस्टेबल, डीआईजी, सीएमओ वहां मौजूद रहे। सुबह 7:01 मिनट के बाद याकूब को मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव का पोस्टमार्टम कर डेथ सर्टिफिकेट बनाया गया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। अब उसके शव को मुंबई भेजने की तैयारी के तहत शव को बाहर निकाला गया है। उसके शव को परिजनों के साथ एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा। याकूब के शव मुंबई में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। याकूब की फांसी के चलते मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। याकूब को फांसी दिए जाने पर कुछ देर बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस विधानसभा में बयान देंगे। इस बारे में सीएम प्रमुख सचिव से बात करेंगे।इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने देर रात चली सुनवाई के बाद उसकी नई याचिका भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इस याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट बुधवार को रात में ढाई बजे खुला और बृहस्पतिवार तड़के पांच बजे कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कल देर रात एक बार फिर से याकूब के वकीलों ने उसको बचाने के लिए एक नया दांव खेलते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। करीब तीन घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया। याकूब ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई थी। उसने कहा था कि वह जानता है कि वह मरने वाला है और अब उसको कोई चमत्कार ही फांसी के फंदे से बचा सकता है।


याकूब के आखिरी बोल, 'मुझे पता है कि मैं मरने वाला हूं'
30 July 2015
पुणे। 'मेरी फांसी का राजनीतिकरण किया जा चुका है। मुझे पता है कि मैं मरने वाला हूं। कोई चमत्कार ही मुझे बचा सकता है।' यह बात याकूब ने बुधवार की सुबह अपने बैरक के पास तैनात एक होमगार्ड से कही थीं। हवलदार ने बताया कि आमतौर पर बेहद शांत रहने वाला कैदी याकूब बुधवार को बहुत परेशान लग रहा था। हवलदार ने कहा, 'उसने हमसे कभी बात नहीं की थी, लेकिन दिनभर में मुझसे कई बार पूछा कि सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ।' याकूब का कहना था कि उसकी फांसी का राजनीतिकरण कर दिया गया है। कोई चमत्कार ही उसे बचा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद उसकी फांसी पर मुहर लग गई। नहीं खाया दोपहर का खाना याकूब ने सुबह नाश्ते में मिला उपमा खाया लेकिन दोपहर का खाना खाने से इन्कार कर दिया था। खाने में उसे दो चपाती, दाल, चावल तथा बैंगन और आलू की सब्जी उपलब्ध कराई गई थी।



याकूब मेमन की फांसी पर बड़ी बेंच में आज सुनवाई
29 July 2015
नई दिल्ली।1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी को लेकर असमंजस बरकरार है। 30 जुलाई की तय तिथि पर फांसी देने को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों ने अलग-अलग फैसला सुनाया। अब मेमन की फांसी पर फैसला आज होगा। उधर, वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने कहा कि अगर याकूब मेमन को फांसी हो जाती है जिसके लिए उसने 22 साल इंतजार किया, इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़े तो कोई आसमान नहीं टूट जाएगा।
जस्टिस एआर दवे ने डेथ वारंट रद करने की याकूब की मांग खारिज करते हुए मौत के फरमान को हरी झंडी दे दी। दूसरी तरफ, जस्टिस कुरियन जोसेफ ने याकूब की क्यूरेटिव याचिका निपटाने की प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण ठहरा दिया। दोनों जजों में मतभिन्नता होने से पीठ ने मामले को मुख्य न्यायाधीश के सामने पेश करने का निर्देश दिया।
इसके बाद मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू ने तीन न्यायाधीशों की नई पीठ का गठन कर दिया। अब न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, प्रफुल्ल पंत और अमिताव रॉय की पीठ आज साढ़े दस बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी। न्यायाधीशों में एकराय न होने से फिलहाल याकूब की फांसी पर रोक नहीं है और मौत से उसकी नजदीकी मिनट-दर-मिनट बढ़ती जा रही है। याकूब के वकील ने कल क्यूरेटिव के निपटारे को चुनौती देते हुए एक नई रिट याचिका पेश कर दी। इस पर भी दोनों जजों के विचार अलग-अलग थे।

भूल गए 257 लोगों की मौत

अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने याकूब की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के किसी भी आदेश को रिट याचिका में चुनौती नहीं दी जा सकती। क्यूरेटिव के निपटारे में कोई खामी नहीं है। यह नहीं भूलना चाहिए कि यह मामला आतंकवाद से जुड़ा है। मुंबई धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। 20 साल में उनकी मौतें भुला दी गई हैं। वे एक फोटो फ्रेम में जड़ी तस्वीरें बन गए हैं। कोई उनकी बात नहीं कर रहा है।

जजों की अलग-अलग राय

जस्टिस एआर दवे --सॉरी, डेथ वारंट पर रोक लगाने में मैं शरीक नहीं हूं। प्रधान न्यायाधीश को फैसला करने दें।
--अगर राजा आंखें लाल करके दोषी को सजा नहीं देगा, तो पूरा पाप राजा पर आएगा।
--क्यूरेटिव याचिका पर 21 जुलाई को फैसला करने में सही प्रक्रिया नहीं अपनाने का याकूब का दावा खारिज।
--फांसी पर रोक लगाने की याचिका नामंजूर। दया याचिका पर फैसला महाराष्ट्र के राज्यपाल पर छोड़ा।

जस्टिस कुरियन जोसेफ

--यह कोर्ट संविधान के तहत किसी का जीवन बचाने के लिए है। सुप्रीम कोर्ट को शक्तिहीन नहीं होना चाहिए।
--याकूब की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला करने में 'प्रक्रियागत उल्लंघन' हुआ है। इसलिए जस्टिस दवे से सहमत नहीं हूं।
--चूंकि किसी की जिंदगी का सवाल है, इसलिए क्यूरेटिव के निपटारे में खामियों को दूर किए जाने की जरूरत है।
--क्यूरेटिव याचिका पर नए सिरे से सुनवाई की जाए और तब तक डेथ वारंट पर रोक जारी रहेगी।

क्यूरेटिव याचिका के नियम

जस्टिस कुरियन के मुताबिक क्यूरेटिव याचिका तीन वरिष्ठतम जजों की पीठ तथा मामले में फैसला सुनाने वाले जजों में वितरित किए जाने चाहिए।

इस केस में क्या है स्थिति

न्यायमूर्ति एआर दवे, जे. चेलमेश्वर तथा कुरियन जोसेफ की तीन सदस्यीय पीठ ने नौ अप्रैल, 2015 को याकूब की पुनर्विचार याचिका खारिज की थी।

कहां हो गई 'चूक' --क्यूरेटिव याचिका पर फैसला करने वाले जजों में सिर्फ न्यायमूर्ति दवे ही शामिल थे। जस्टिस कुरियन जोसेफ तथा जे. चेलमेश्वर को मेमन की क्यूरेटिव याचिका असाइन नहीं की गई।
--प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू, न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर तथा एआर दवे की पीठ ने 21 जुलाई को याकूब की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी थी।


डॉ कलाम : थोड़ी देर में रामेश्‍वरम पहुंचेगा पार्थिव शरीर, अंतिम संस्‍कार कल
29 July 2015
नई दिल्ली। जनता के राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम का अंतिम संस्कार कल उनके तमिलनाडू स्थिति पैतृक गांव में किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर नई दिल्ली से रामेश्वरम ले जाया गया है। थोड़ी देर में पार्थिव शरीर वहां पहुंचने वाला है। इस दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व वेंकैया नायडू भी साथ मौजूद हैं।

आज सुबह भी जनता करेगी दर्शन :

इससे पहले रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम के पार्थिव शरीर को तमिलनाडु स्थित उनके गृह नगर रामेश्वरम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके सरकारी निवास 10 राजाजी मार्ग में बुधवार की सुबह सात बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया था। इसके तुरंत बाद उनको यहां से पालम एयरपोर्ट ले जाया जाएगा।
सुबह करीब 8 बजे एक विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर रवाना किया गया। मदुरै से उनको वायुसेना के हेलीकाप्टर से रामेश्वरम ले जाया जाएगा। कलाम का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की इच्छानुसार रामेश्वरम में गुरुवार सुबह 11 बजे होगा। उनके 99 वर्षीय बड़े भाई मुत्थू मोहम्मद मीरन मराक्कैर की अपील पर रामेश्वरम में बुधवार को होने वाले अंतिम संस्कार को एक दिन और आगे बढ़ा दिया गया। ऐसा समझा जा रहा है कि कलाम के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले डॉ कलाम को देश ने मंगलवार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वह जाते-जाते सवा अरब दिलों में घर कर गए। राजधानी दिल्ली में पालम हवाई अड्डे से उनके सरकारी निवास तक हर आम-ओ-खास ने हाजिरी लगाई। उनकी आखिरी झलक के लिए सड़कों के दोनों किनारों पर लोग खड़े रहे। प्रोटोकाल के विरुद्ध जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम हवाई अड्डे पर उनके अंतिम दर्शन किए। मंगलवार दोपहर 12.10 बजे भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिलांग से दिल्ली के पालम हवाई अड्डे लाया गया। यहां तीनों सेनाओं के कमांडरों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। सैन्य सम्मान के बीच प्रोटोकाल तोड़कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाम को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें यहां श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद फूलों से सजे सैन्य वाहन से पार्थिव शरीर सरकारी निवास दस राजाजी मार्ग लाया गया जिसे दोपहर तीन बजे अंतिम दर्शनों के लिए यहां रखा गया। यहां भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा, उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इन दिग्गज नेताओं में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और वामदल के नेता सीताराम येचुरी व डी राजा शामिल रहे। इसके पश्चात इन नेताओं ने कलाम के बड़े भाई के पोतों से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। कलाम के अंतिम दर्शन करने वालों में एयर मार्शल अर्जन सिंह, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आदि भी शामिल रहे।


ठाणे में बिल्डिंग ढही, 6 की मौत, दो दर्जन से अधिक दबे
29 July 2015
मुंबई। मुंबई के समीप ठाणे के ठाकुर्ली इलाके में कल रात करीब 11 बजे तीन मंजिले भवन-मातृृछाया के ढह जाने से छह लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग राहत और बचाव के काम में लगे हैं। बचाव दल ने एक दर्जन लोगाें को सुरक्षित बाहर निकाला है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल व एनडीआरएफ की टीमें बचाव व राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। बिल्डिंग में छह-सात परिवार रहते थे। यह 50 साल पुरानी होने से जर्जर हो गई थी। पुलिस के अनुसार भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। बारिश के कारण ही बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है। इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आपदा-राहत में दमकल की चार गाड़ियां लगी हुई हैं। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण करीब रात 11 बजे मातृछाया नामक इमारत ढह गई।


गुजरात में भारी बारिश से हाल बेहाल, 22 लोगों की मौत
29 July 2015

अहमदाबाद। गुजरात के उत्तरी हिस्से और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से गुजरात के इन हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश से अलग अलग घटनाओं में 22 लोगों की मौत होने की खबर है।
बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव काम के लिए एनडीआरएफ और राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की टीमों को भेजा गया है। बनासकांठा और कच्छ जिले सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। राज्य के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
पिछले दो दिनों में मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद जिले में बारिश से होने वाली घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई जबकि बनासकांठा में चार मौतें होने की खबर है। राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों में तीन- तीन मौतें हुई हैं।
साबरकांठा, सूरत और नवसारी जिलों में एक- एक मौत हुई है। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की और राज्य भर में राहत अभियान का जायजा लिया।


झारखंड : जमशेदपुर में भारी बारिश में डूबे 900 मकान, बाढ़ जैसे हालात
29 July 2015
जमशेदपुर। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में भारी तबाही मची है। शहर के तकरीबन 900 मकान डूब गए हैं। दीवार गिरने, डूबने व करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर से ही खरकई और स्वर्णरेखा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं, शाम सात बजे ओडिशा के बैंकवेल और खरकई डैम का एक-एक फाटक खोल देने से शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने नदी से सटे निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। संबंधित नगर निकायों के विशेष अधिकारियों ने इन इलाकों में एलान करा दिया है कि लोग होशियार हो जाएं और निचले इलाके के लोग अपने घर छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। नदियों में लगातार बढ़ रहे पानी के मद्देनजर सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।



कलाम को मंत्री बनाना चाहते थे वाजपेयी
28 July 2015
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1998 में एपीजे अब्दुल कलाम को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते थे, लेकिन कलाम ने इससे इन्कार कर दिया था। कलाम ने अपनी किताब टर्निंग प्वाइंट्स : ए जर्नी थ्रू चैलेंजेज' में यह रहस्योद्घाटन किया था। वे उस समय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख थे। कलाम का मानना था कि मंत्रिमंडल में शामिल होने से इन्कार करने से वह दो बड़े कार्यक्रमों में योगदान दे सके और देश लाभान्वित हुआ। कलाम के अनुसार, 15 मार्च, 1998 की मध्य रात्रि को उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए वाजपेयी का फोन आया। वाजपेयी ने उनसे कहा कि वह मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे रहे हैं और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने वाजपेयी से कहा कि मुझे इस बारे में विचार करने के लिए कुछ समय चाहिए। उन्होंने कलाम को अगले दिन सुबह नौ बजे मिलने को कहा। कलाम ने उस मध्य रात्रि को अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और तड़के करीब तीन बजे तक इस बारे में विचार-विमर्श किया कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहिए यानहीं। आम राय यह थी कि चूंकि वह राष्ट्रीय महत्व के दो कार्यक्रमों से जुड़े हैं, इसलिए इन्हें छोड़कर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होना चाहिए। अगले दिन सुबह वे 7, सफदरजंग रोड गए, जहां वाजपेयी रहते थे। उन्होंने अटल को बताया कि हमारी टीम अग्नि मिसाइल तैयार करने और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ परमाणु कार्यक्रम पर काम कर रही है। यदि मैं इनमें पूर्ण रूप से शामिल रहता हूं तो देश के लिए अधिक योगदान दे सकूंगा और मुझे इसके लिए अनुमति दी जाए। इस पर वाजपेयी ने कहा था कि वह कलाम के विचारों का महत्व समझते हैं और उन्हें अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए।


'कलाम का जाना भारत के लिए बड़ी छति'
28 July 2015
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति कलाम के निधन पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ. कलाम एक मार्गदर्शक थे। उनके निधन पर मेरे पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को अात्म निर्भरता की अोर ले जाने वाले महान इंसान को हम लोगों ने खो दिया।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरा दुख पहुंचा।
राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कलाम साहव के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख अौर धक्का लगा।
भाजपा नेता किरण बेदी ने कहा कि डॉ कलाम पूरे जीवन शिक्षार्थी की भूमिका में रहे। अंतिम समय भी छात्रों के बीच में प्रेरणादायक बने रहे।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राष्ट्रपुरुष डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए शब्द नहीं सूझ रहे... देश का बहुत बड़ा नुकसान… दिल दुःखी… मन उदास है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डॉ. कलाम न केवल पूर्व राष्ट्रपति थे, वे हर भारतीय के लिए एक रोल मॉडल अौर अादर्श नागरिक थे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वे एक सच्चे देश भक्त के अलावा विज्ञान, शिक्षा अौर नैतिकता के संयोजक थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉ कलाम का निधन राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। हृदय आहत है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, राष्ट्र को यह दु:ख सहने की शक्ति दें।


IAF के विमान से दिल्‍ली लाया जा रहा है कलाम का पार्थिव शरीर
28 July 2015
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर गुवाहाटी से नई दिल्ली लाया जा रहा है। गुवाहाटी से विमान दिल्ली रवाना हो चुका है। यह विशेष विमान सुबह करीब 12.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच सकता है। सूचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट जाएंगे। उनके अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। पार्थिव शरीर कलाम के सरकारी आवास 10, राजाजी मार्ग पर रखा जाएगा। जहां दोपहर तीन बजे से आम लोग, स्व. कलाम के अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
मालूम हो, मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात वैज्ञानिक अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का सोमवार को शिलांग में 83 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वहं वहां पर आइआइएम-शिलांग में लेक्चर देने आए थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पेतिृक नगर रामेश्वरम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाम को महान वैज्ञानिक बताते हुए ट्वीट किया है कि उनके जहन में राष्ट्रपति कलाम की कई यादें समाई हुई हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें कई बार उनसे मिलने का सौभाग्य मिला और हर बार उनकी बातों से वह प्रेरित हुए। उन्हें हमेशा से ही बच्चों से मिलना अच्छा लगता था, अंतिम समय तक उनका यह लगाव सभी को दिखाई दिया।


सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर, हर मन व्यथित-हर दिल दुखी
28 July 2015

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम के निधन से राजनेता ही नहीं, बल्कि अाम जनता भी दुखी और व्यथित है। हालांकि, शोक केंद्र सरकार की ओर से सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
बच्चों, किशोरों व युवाओं में समान रूप से लोकप्रिय कलाम को सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजली दी जी रही है। कहा जा रहा है, 'डॉक्टर कलाम पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। उन्होंने सही मायनों में अपना तन-मन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट में कलाम के कोट का 'सपने वो नहीं होते जो सोते हुए नींद में आते हैं। सपने वो होते हैं, जो रातों में सोने नहीं देते' का सबसे ज्यादा जिक्र किया जा रहा है।
राष्ट्रपति बनने से पहले और राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो अक्सर स्कूल, कॉलेज और इंजीनियरिंग संस्थानों के बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे, जिंदगी के आखिरी दिन जब मौत ने दस्तक दी तब भी कलाम शिलॉन्ग में आइआइएम के छात्रों के बीच थे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी और 'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात अब्दुल कलाम देश के सर्वोच्च पद पर भी आसीन रहे l कई सम्मान प्राप्त कर चुके कलाम को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से भी नवाजा जा चुका है
एक सफल बैज्ञानिक , बेहतरीन राष्ट्रपति , लेखक और कवि , एक मर्मस्पर्शी इंसान , सादगी पसंद जीवन ये ऐसे गुण है जो कि उनके व्यक्तित्व को भीड़ में अलग करते थे l डॉ. कलाम का बचपन कड़े संघर्षो से होकर गुजरा था , वे हमेशा ही एक आम आदमी बनकर रहे l सफलता को उन्होंने कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया


कलाम का निजी जीवन भी अनुकरणीय
28 July 2015
नई दिल्ली। भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने तथा मिसाइल क्षमता प्रदान करने का श्रेय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को जाता है। अविवाहित कलाम की जीवन-गाथा किसी रोचक उपन्यास के नायक की कहानी से कम नहीं है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, देश के विकास और युवा मस्तिष्कों को प्रच्च्वलित करने में व्यस्त रहते हुए वे पर्यावरण की चिंता भी खूब करते थे, साहित्य में रुचि रखते, कविता लिखते, वीणा बजाते तथा अध्यात्म से बहुत गहरे जुड़े हुए थे। शाकाहारी कलाम मदिरापान नहीं करते थे। उनका निजी जीवन अनुकरणीय है। धर्म था मानवता : उनका मानवतावाद मनुष्यों की समानता के आधारभूत सिद्धांत पर आधारित रहा। 25 जुलाई, 2002 की शाम को भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद संभालने के दिन घटित एक बात से इसे अच्छी तरह समझा जा सकता है। उस दिन राष्ट्रपति भवन में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी जिसमें रामेश्वरम् मस्जिद के मौलवी, रामेश्वरम् मंदिर के पुजारी, सेंट जोसेफ कॉलेज के फॉदर रेक्टर तथा अन्य लोगों ने भाग लिया था।

किताबों की रायल्टी करते थे दान : कलाम की लिखी पुस्तकें बहुत लोकप्रिय रहीं। वे अपनी किताबों की रायल्टी का अधिकांश हिस्सा स्वयंसेवी संस्थाओं को मदद में दे देते हैं। मदर टेरेसा के स्थापित 'सिस्टर्स आफ चैरिटी' उनमें से एक है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। वह पुरस्कार राशियों को भी परोपकार के कार्यों के लिए अलग रखते थे। वह प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीआरडीओ के नियंत्रण में मौजूद सभी संसाधनों को एकत्रित करते।

पिता बनाते थे नाव : डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् में एक मध्यमवर्गीय तमिल परिवार में हुआ था। उनके पिता जैनुलाबदीन की कोई बहुत अच्छी औपचारिक शिक्षा नहीं हुई थी, और न ही वे कोई धनी व्यक्ति थे। इनकी मां, आशियम्मा उनके जीवन की आदर्श थीं। वे 19वीं शताब्दी के मध्य में बने अपने पुश्तैनी घर में रहते थे। उनका घर रामेश्वरम् के प्रसिद्ध शिव मंदिर के करीब मस्जिदवाली गली में था। उनके पिताजी लकड़ी की नौकाएं बनाने का काम करते थे जो हिंदू तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम् से धनुषकोटि ले जाती थीं।

कलाम की शिक्षा : उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम् के प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की स्कूली शिक्षा इन्होंने रामनाथपुरम् के श्वार्ट्ज हाई स्कूल से की। उन्होंने सन् 1950 में दक्षिण भारत में तकनीकी शिक्षा के लिए मशहूर एक विशेष संस्थान मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में दाखिला लिया। पहला साल पूरा करने के बाद वैमानिकी यानी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग को अपने विशेष विषय के रूप में चुना। एक प्रशिक्षु के रूप में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), बेंगलुरू चले गए। वहां इन्होंने टीम के एक सदस्य के रूप में विमान के इंजनों के अनुरक्षण पर काम किया।

भारत रत्न से सम्मानित : डॉ. कलाम को भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया। अक्टूबर, 1992 से दिसंबर 1999 तक रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के महानिदेशक के रूप में डॉ. कलाम को अनुसंधान व विकास में सभी प्रयोगशालाओं का मार्गदर्शन करने का संपूर्ण दायित्व प्राप्त हुआ। उन्हें सन् 1997 में भारत रत्न की उपाधि प्रदान की गई। भारत ने 11 तथा 13 मई 1998 में राजस्थान के पोखरण में दूसरी बार कुल 5 सफल परमाणु परीक्षण किए। इसमें डॉ. कलाम की बड़ी ही अहम भूमिका थी।



आतंकी हमला: पीएम मोदी वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ कर रहे हैं बैठक
27 July 2015
नई दिल्ली। मुंबई में 26/11 के हमले के बाद देश में हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। आतंकी मुंबई की तर्ज पर ही सीमा में दाखिल हुए और पंजाब के गुरदासपुर तक पहुंचने में कामयाब रहे। पहले उन्होंने वाहन को अपने कब्जे में लिया और फिर एक बस पर हमला करते हुए थाने में घुस गए। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 15 तक हो सकती है। इनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद होने की भी आशंका जताई गई है। इस बीच, आतंकी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय में उच्च अधिकारियों की एक बैठक हो रही है जिसमें रॉ और आइबी के चीफ भी शामिल हैं। बैठक में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव ए सी गोयल उपस्थित होंगे। उधर, आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ साथियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर, वेंकैया नायडू शामिल हैं। इस बैठक में गृह सचिव एल सी गोयल भी मौजूद हैं। बैठक में जाने से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि घटनास्थल के लिए सेना की स्पेशल फोर्स गुरदासपुर पहुंचकर अपना काम शुरू कर चुकी है। वहीं पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम ऐसी स्थितियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं और इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। भोपाल में मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फोन पर गुरदासपुर की घटना को लेकर चर्चा की। इस बारे में गृहमंत्री ने गृह सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी बात की। गृह मंत्रालय स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है। राजनाथ ने कहा कि मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। ऑपरेशन जारी है और जल्द ही इसे हम पूरा कर लेंगे। अभी ज्यादा कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी डीके पाठक से भी बात की और आतंकी हमले के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर कड़ी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर के कठुआ के रास्ते पंजाब में घुसे हैं। सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बताए जा रहे हैं।


बीस वर्षों में पहली बार हुआ पंजाब में आतंकी हमला
27 July 2015
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से मुंबई पर हुए आतंकी हमले की याद ताजा कर दी है। यह हमला कुछ ऐसी ही तर्ज पर हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद यह राज्य में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उनकी हत्या अगस्त 1995 को आत्मघाती हमलावर द्वारा की गई

थी। जानकारी के मुताबिक आतंकी सेना की वर्दी में थे और पहले उन्होंने बस पर हमला किया फिर वह गोलियां दागते हुए एक थाने में घुस गए।

जानकारी के मुताबिक थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक आतंकियों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है। इस घटना को पंजाब में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। भारत में हाल में हुए कुछ बड़े आतंकवादी हमले का घटनाक्रम पर एक नजर:-

महाराष्ट्र

मुंबई, जुलाई 2006 : मुंबई की ट्रेनों में सात बम विस्फोटों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 700 अन्य घायल।
मुंबई, 26 नवम्बर 2008 : भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकवादियों ने घुसकर तीन दिनों तक दहशत फैलाई. पांचसितारा होटलों और रेल्वे स्टेशन पर हुए बम धमाकों में 166 लोग मारे गए। भारत के ब्लैक कैट कमांडो की कार्रवाई में पाकिस्तानी नागरिक आमिर अजमल कसाब को छोड़ कर सारे आतंकवादी मारे गए। जिसे बाद में फांसी दी गई।
मालेगाँव, सितंबर 2006 : मालेगाँव के एक मस्जिद में दोहरे बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत और सौ लोग घायल।
12 मार्च 1993 - मुंबई बम धमाके में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
25 अगस्त 2003 - झवेरी बाजार और गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास कारों में रखे दो बमों के फटने से 50 लोग मारे गए।
11 जुलाई 2006 - ट्रेनों में सात शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 209 की मौत हुई

असम

असम, 30 अक्टूबर 2008 : असम में 18 आतंकवादी हमलों में कम से कम 77 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इंफाल

इंफाल, 21 अक्टूबर 2008 : मणिपुर पुलिस कमांडो परिसर के नजदीक शक्तिशाली विस्फोट में 17 लोग मारे गए।

नई दिल्ली

नई दिल्ली, 13 सितंबर 2008 : शहर के विभिन्न हिस्सों में छह बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत।

नई दिल्ली, अक्टूबर 2005 : दीवाली से एक दिन पहले नई दिल्ली के व्यस्त बाजारों में तीन बम विस्फोटों में 62 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल।
13 दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमला। इसमें 9 पुलिसकर्मी और संसद कर्मचारी मारे गए| मुठभेड़ में सभी पांच आतंकवादी भी सुरक्षा बलों के हाथों मारा गए।

गुजरात

अहमदाबाद, 26 जुलाई 2008 : दो घंटे से कम समय के भीतर 20 बम विस्फोटों में 57 लोगों की मौत।

राजस्थान

जयपुर, 13 मई 2008 : सिलसिलेवार बम विस्फोट में 68 लोगों की मौत।

हैदराबाद

हैदराबाद, अगस्त 2007 : हैदराबाद में आतंकवादी हमले में 30 की मौत, 60 घायल।

उत्तर प्रदेश

वाराणसी, मार्च 2006 : वाराणसी के एक मंदिर और रेलवे स्टेशन पर दोहरे बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत।

कनिष्क विमान हादसा

पंजाब के आतंकी गुट ने 23 जून 1985 को कनाडा से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के बोइंग 747-237B कनिष्क विमान को 31,000 फीट की ऊंचाई पर उस वक्त बम से उड़ा दिया गया था जब यह अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था। कनाडा के इतिहास में यह सबसे बड़ी सामूहिक हत्या वाला दिन था। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली थी। इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए, जिनमें 280 कनाडा और 22 भारत के नागरिक थे।


पंजाब में आतंकी हमले में 8 की मौत, सेना का ऑपरेशन जारी
27 July 2015
गुरदासपुर। मुंबई पर 26/11 के हमले के बाद आज गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया। माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियाें ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए।
उनके रास्ते में जो भी आया उसे गोली मार दी। इससे पहले उन्होंने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए। आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। करीब तीन घंटे से ज्यादा चली गोलीबारी में अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत अाठ लोगों के मारे जाने की प्रशासन ने पुष्टि की है। एक आतंकी के भी मारे जाने की सूचना है। पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
इस बीच दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच जिंदा बम मिले हैं। यहां पटरियों पर विस्फोट कर आतंक फैलाने की साजिश थी।
हमले की गंभीरता को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गय है वहीं एनएसजी कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर दिल्ली में गृहमंत्रालय ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें एनआईए, आईबी, रॉ और एनएसए के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि मुठभेड़ जारी है और उनकी जानकारी के मुताबिक थाने में कोई बंधक नहीं है।
उधर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीमच गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वे लगतार पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के संपर्क में हैं अौर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने घटना की पूरी जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी।
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने को घेर लिया। सेना भी मौके वारदात पर पहुंच गई। आतंकी थाने में थे और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई।
पुलिस ने थाने के साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया है। रेल व गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर परमानंद के पास पांच बम भी मिले हैं। सेना बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में लगी है।
फिरोजपुर के सभी थाने अलर्ट जारी कर दिया गया है। हुसैनीवाला में सिक्योरिटी बढ़ाई गई। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है।


नक्सलियों ने उड़ाया पचमो पंचायत भवन
27 July 2015

बोकारो। झारखंड में झुमरा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले पचमो पंचायत भवन को नक्सलियों ने उड़ा दिया। घटना बीती रात 2 बजे घटी। झुमरा जाने के लिए जब सड़क बनायी जा रही थी तो इसी पंचायत भवन में ठेकेदार को सुरक्षा देने के लिए पुलिस पिकेट खोला गया था। सड़क बन गयी तो बीते चार माह पहले ही यहाँ से पुलिस बल को हटा लिया गया था। हाल में हुए खासमहल में घटना के बाद 3 जिलों की पुलिस नक्सलियों को घेरने के लिए ऑपरेशन प्रतिघात चला रही है। पुलिस पहाड़ व जंगलों में नक्सलियों को चारो ओर से घेरने का दावा भी कर रही है। पुलिस की इतनी बड़ी मौजूदगी के बाद भी पंचायत भवन को नक्सलियों ने उड़ा दिया।


साल 2015 में भारत सहित विश्‍वभर में हुए ये बड़े आतंकी हमले
27 July 2015
नई दिल्ली। पंजाब में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। ये आतंकी हमला गुरदासपुर स्थित दीनानगर पुलिस थाने और एक सरकारी बस पर हुआ। आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस साल विश्वभर में कई बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। -22 जून अफगानिस्तान: तालिबान ने अफगानिस्तान के संसद पर बड़ा हमला किया है। एक के बाद एक नौ बम घमाकों से पूरा काबुल दहल उठा है। -3 से 7 जनवरी, नाइजीरिया : बाेको हराम के आतंकियों ने हमला कर लगभग 2000 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। - 6 जनवरी, इराक : अल अनवर प्रांत मेें आएस के आतंकियों ने एक मस्जिद पर हमला कर 25 लोगों की जान ले ली। इसमें दो आत्मघाती हमलावर भी मारे गए। - 7 जनवरी, यमन : अल कायदा के आतंकियों ने साना में कार बम धमाके में 38 लोगों की जान ले ली। - 7 जनवरी, फ्रांस : अल कायदा के दो बंदूकधारियों ने कार्टून मैग्जिन शार्ली अब्दो के पेरिस स्थित दफ्तर पर हमला कर 12 लोगों की जान ले ली और 10 अन्य को घायल कर दिया। बाद में दोनों पुलिस की गोली से मारे गए। - 4-5 फरवरी, कैमरन : बोको हराम के आतंकियों ने फोटोकाेल शहर में हमला कर 91 से ज्यादा लोगों को गोली मार दी। इस हमले में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए। - 15 फरवरी, पाकिस्तान : पेशावर में आतंकियों ने एक मस्जिद में घुसकर धमाका किया और गोलीबारी की जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। - 17 फरवरी, पाकिस्तान : लाहौर में तकरीक-ए-तालिबान से अलग हुए ग्रुप जमात-उल-तहरार के आतंकियों ने धमाका कर 8 लोगों की जान ले ली। - 26 फरवरी, नाइजीरिया : बोको हराम के आतंकियों ने एक बार फिर बियू शहर में हमला कर 32 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। - 7 मार्च, नाइजीरिया : बोको हराम ने मैदुगुरी शहर में आत्मघाती हमला कर 58 लोगों की हत्या कर दी और 139 अन्य को घायल कर दिया। - 15 मार्च, पाकिस्तान : लाहौर में जमात-उल-अहरार ने एक चर्च पर हमला कर 15 लोगों की हत्या कर दी और 70 से ज्यादा को घायल कर दिया। - 18 मार्च, ट्यूनीशिया : आइएस के दो बंदूकधारियों ने एक म्यूजियम पर हमला किया जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। - 20 मार्च, यमन : आइएस के आतंकियों ने एक शिया मस्जिद पर हमला किया जिसमें 137 लोगों की मौत हो गई और 345 लोग घायल हो गए। - 25 मार्च, लीबिया : आइएस आतंकियों के एक आत्मघाती कार बम धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। - 26-27 मार्च, सोमालिया : अल-शबाब के आतंकियों ने एक होटल पर हमला किया जिसमें छह आतंकियों समेत 24 लोग मारे गए। - 1 अप्रैल, केन्या : अल-शबाब के ही छह बंदूकधारी आतंकियों ने गारिसा यूनिवर्सिटी पर हमला किया जिसमें 148 लोग मारे गए और 79 अन्य घायल हो गए। - 11 अप्रैल, पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन फ्रंट के लड़ाकों ने हमला कर 20 कंस्ट्रक्शन वर्करों की हत्या कर दी। - 18 अप्रैल, अफगानिस्तान : जलालाबाद में एक बैंक पर हमला कर 33 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी आइएस ने ली। - 3 मई, अफगानिस्तान : वारदुज प्रांत में तालिबान आतंकियों के हमले में 17 पुलिसकर्मी मारे गए। - 13 मई, पाकिस्तान : कराची में शिया मुस्लिमों को ले जा रहे बस पर हुए हमले में 45 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी अाइएस, जुदल्लाह और तहरीक-ए-तालिबान तीनों ने ली। - 14 मई, अफगानिस्तान : एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तालिबान आतंकियों ने हमला किया जिसमें 14 लोग मारे गए जिसमें छह विदेशी शामिल थे। - 25 मई, अफगानिस्तान : नवजाद प्रांत में तालिबान के हमले में 26 सुरक्षाकर्मी मारे गए। - 1 जून, इराक : आइएस ने एक अनवर प्रांत में एक आत्मघाती हमले में 41 लोगों की जान ले ली। - 17 जून, अमेरिका : दक्षिण कैरोलिना राज्य में अश्वेतों के एक अफ्रीकी-अमेरिकी चर्च पर एक श्वेत व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।



कारगिल विजय दिवस पर जनरल सुहाग ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
25 July 2015
श्रीनगर। 16वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग आज जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित युद्ध स्मारक पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात के दौरान कहा कि हम नहीं चाहते कि एक और कारिगल युद्ध की परिस्थति उत्पन्न हो। जनरल सुहाग ने यहां कहा कि हम अपनी सशस्त्र सेना के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हैं। उल्लेखनीय है कि 1999 में पाकिस्तान ने कारगिल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की थी जिसकी परिणति कारगिल युद्ध के रूप में हुई थी। इस घुसपैठ का भारत को 3 मई 1999 को पता चला और तब हुए संघर्ष में भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को कारगिल से खदेड़ कर विजय पाई थी। पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने में भारत के लगभग 500 जवानों ने शहादत दी थी। विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कहा है कि करगिल युद्ध के बाद सेना ने अपनी खोई ताकत हासिल कर ली है और अब पाकिस्तान कोई गुस्ताखी नहीं कर पाएगा। करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में द्रास, बटालिक और करगिल सेक्टरों में पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लिया था। बकौल जनरल सिंह, अब हम हर तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। हमारा खुफिया तंत्र पहले से ज्यादा सक्रिय है। हम बहुत कम समय में किसी भी दूरदराज के इलाके में सेना की तैनाती करने में समर्थ हैं।


बर्थ-डे पार्टी के बहाने रेस्टोरेंट में छात्रा को बुला किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई
25 July 2015
तरनतारन। तीन युवकों ने रेस्टोरेंट में बर्थ-डे पार्टी के बहाने एक छात्रा को बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रेस्टोरेंट की पहली मंजिल के कमरे में युवकों ने मोबाइल पर युवती से दुष्कर्म की अश्लील वीडियो भी बनाई। वारदात के बाद छात्रा के कपड़े भी छिपा दिए और फरार हो गए। पुलिस ने तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। पीड़िता अमृतसर में स्थित एक निजी सेंटर की छात्रा है। इसी सेंटर में तरनतारन निवासी कुलजीत सिंह व गांव बहिला निवासी पलविंदर सिंह उर्फ कलेर भी पढ़ते हैं। कुलजीत ने पीड़िता को अपने बर्थ-डे की पार्टी देने के बहाने तरनतारन स्थित अरोड़ा रेस्टोरेंट में बुलाया। यहां उसे रेस्टोरेंट की पहली मंजिल पर बने कमरे में ले गए। कमरे में कुलजीत व पलविंदर ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच उनका तीसरा साथी जगजीत सिंह उर्फ सेवक आया। उसने खुद को पंजाब पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताते हुए पहले धमकाया और फिर दुष्कर्म किया। तीनों ने दुष्कर्म के दौरान पीड़िता की अश्लील वीडियो अपने मोबाइल पर बनाई और धमकी दी की अगर शोर मचाया तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी जाएगी। फरार होने से पहले आरोपियों ने युवती के कपड़े भी छिपा दिए और उसके पर्स से ढाई हजार रुपये निकाल कर ले गए। लड़की ने अपने परिजनों को घटना की खबर दी। परिजनों ने मामला एसएसपी मनमोहन कुमार शर्मा के ध्यान लाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी लिए छापामारी जारी है। पीड़िता को देर शाम सिविल अस्पताल तरनतारन लाया गया। यहां डॉ. वंदना ने मेडिकल किया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टी हुई है।


कृषि मंत्री का शर्मनाक बयान, 'प्रेमप्रसंग के चलते किसानों ने की आत्महत्या'
25 July 2015
नई दिल्ली । मुसीबतों से घिरी भारतीय जनता पार्टी के लिए उस वक्त शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब उनके कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने विवादित बयान दिया। राधामोहन सिंह ने कहा कि किसान प्रेम प्रसंग व नपुंसकता की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह उत्तर दिया। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। आप नेता आशुतोष का कहना है कि उनके इस बयान से साफ हो जाता है कि सरकार की नीति किसान विरोधी है।
इस साल तकरीबन 1400 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। कृषि मंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के अनुसार किसानों की खुदकुशी की वजह उनकी पारिवारिक समस्या, बीमारी, दवाई, दहेज, प्रेम प्रसंग व नपुंसकता है जिसके चलते किसानों ने आत्महत्या की। हालांकि उन्होंने कर्ज को भी मौत की एक वजह माना।
विपक्षी दलों ने कृषि मंत्री के बयान का कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंह के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि उनके मंत्री किसानों के घर जाए और देखें कि क्या हालात हैं। वहीं कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने कहा कि मैं नहीं समझता कोई अन्य दल भाजपा की तरह असंवेदनशील मानसिकता का हो सकता है। दूसरी तरफ जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं, हम इस पर नोटिस देंगे।
इस बीच राधामोहन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हमने वही आंकड़े व विवरण दिए हैं जो हम नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो देता है। संसद में विपक्ष के हमले झेल रही भाजपा के लिए यह बयान नई मुसीबतें खड़ी कर सकता है।


भाजपा के खिलाफ प्रचार करने आप के नेता जा रहे बिहार
25 July 2015

नई दिल्ली। बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने तो नहीं जा रही है लेकिन पार्टी चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए अपने नेताओं का एक दल बिहार भेज रही है। बताया गया है कि दिलीप पांडेय के नेतृत्व में पार्टी कुछ नेताओं को बिहार भेज रही है जो वहां भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बिहार का दौरा करेंगे। वह गांव-गांव जाकर नीतीश कुमार के पक्ष में और भाजपा के विरोध में चुनाव प्रचार करेंगे। इस बात के संकेत तो बहुत पहले ही मिल गए थे जब नीतीश ने दिल्ली आकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं दिल्ली चुनाव में भी नीतीश कुमार ने अपनी ओर से केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की थी। इस बारे में पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जा रहे हैं जो वहां मोदी और उनकी सरकार की सच्चाई लोगों को बताएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता बिहार जाएंगे और वहां लोगों को नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की सच्चाई बताएंगे।


राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे, पीएम ने दी बधाई
25 July 2015
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। इस दौरान राष्ट्रपति भवन की धरोहरों के संरक्षण के विशेष उपाय से लेकर इसे देखने वाले आगंतुकों के लिए प्रवेश सुलभ बनाने सहित कई नए कदम उठाए गए।
पिछले एक वर्ष में उठाए गए कदमों की ओर इंगित करते हुए, राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने कहा, ‘हमने तीन वर्ष पूरे होने (राष्ट्रपति कार्यकाल के) और चौथा वर्ष शुरू होने का समारोह शुरू कर दिया है। यह बहुत ही व्यस्त वर्ष रहा।’ प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बने शनिवार को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने 105 घरेलू दौरे किए हैं। पिछले एक वर्ष में राष्ट्रपति ने देश के अलग-अलग हिस्सों की 24 यात्राएं की हैं। उन्होंने इस दौरान वियतनाम, भूटान, फिनलैंड, नार्वे, स्वीडन और बेलारूस का भी दौरा किया।
उनके मुताबिक इस वर्ष की कुछ मुख्य घटनाएं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि होना। अपने कार्यकाल के तीसरे वर्ष में प्रणब मुखर्जी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टान केनग्याम और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी सहित अन्य लोगों का भी स्वागत करना रही।
कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी बुकलेट के अनुसार, पिछले एक वर्ष में राष्ट्रपति भवन ने 5.55 लाख से ज्यादा आगंतुकों का स्वागत किया है। राष्ट्रपति की सचिव ने बताया, ‘पिछले तीन वर्षों में करीब 20 लाख लोगों ने राष्ट्रपति भवन की यात्रा की है।’ प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में एक घंटाघर का उद्घाटन किया।



रॉ अध्‍ािकारी ने लेख में लिखा - फांसी का हकदार नहीं मेमन
24 July 2015
नई दिल्ली। 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन ने खुद को फांसी से बचाने के लिए फिर से दांव खेला है। इस बार उसने महाराष्ट्र के गवर्नर को दया याचिका भेजी है। अब उसकी सजा पर सियासत भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पूर्व रॉ अफसर के एक लेख से मामले को नया मोड़ भी मिल गया है। पूर्व रॉ अधिकारी बी रमन के लिखे लेख में कहा गया है कि याकूब फांसी की सजा का हकदार नहीं है। इस बात का जिक्र एमआईएम के असद्दुदीन औवेसी ने भी अपने संबोधन में किया है। गौरतलब है कि याकूब मेमन को पकड़ने का सारा मिश्ान रमन की देखरेख में चलाया गया था। जो लेख अब प्रकाशित हुआ है उसको उन्होंने 2007 में लिखा था। वर्ष 2013 में उनके निधन के बाद यह लेख रमन के भाई की इजाजत के बाद प्रकाशित किया गया है। कैबिनेट सचिवालय में एडिशनल सेक्रटरी के पद पर रह चुके पूर्व रॉ अफसर बी रमन के ने इस लेख में लिखा है याकूब फांसी की सजा का हकदार नहीं है। रिसर्च एंड एनालेसिस विंग के अफसर रमन को जब कराची में याकूब और उसके फैमली मेंबर्स के को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा गया था तो उस वक्त वह पाकिस्तान डेस्क हेड कर रहे थे। अपने रिटायरमेंट के कुछ हफ्ते पहले रमन ने कहा था कि जुलाई 1994 में याकूब को काठमांडू में नेपाल पुलिस की मदद से पकड़ा गया था। उन्होंने कहा था कि उसे नेपाल में पकड़ कर भारतीय सीमा के अंदर लाया गया था और फिर एविएशन रिसर्च सेंटर की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। बाद में उसकी गिरफ्तारी पुरानी दिल्ली से दिखाई गई थी और फिर उसे पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि यह पूरा ऑपरेशन उनकी देखरेख में चलाया गया था। डेथ वारंट को अवैध बता याकूब ने SC से फांसी रोकने की अपील की अपने लेख में उन्होंने लिखा है कि आत्मसमर्पण से पहले याकूब ने जो किया था उसके लिए उसे फांसी की सजा होनी ही चाहिए। लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसने जांच एजेंसियों के साथ जिस तरह से मदद की और और अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी दी थी उस कारण उसे इतनी बड़ी सजा देने से पहले सोचा जा सकता है। उसके को-ऑपरेशन के कारण ही सिलसिलेवार धमाके में पाकिस्तान का हाथ होने का पता चला था।


एनडीए सांसद धरने पर बैठे, दिया नारा-'संसद चलाओ, देश बचाओ'
24 July 2015
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र चौथे दिन आज कांग्रेस द्वारा संसद न चलने देने के खिलाफ भाजपा सहित एनडीए के सभी सांसद संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। सत्तापक्ष के सांसद नारे लगा रहे हैं, 'संसद चलाओ, देश बचाओ।' इसके साथ ही सांसद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दोनों राज्यों में कांग्रेेस की सरकार है। गौरतलब है कि विपक्ष लगातार व्यापमं और ललितगेट के लेकर सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहा है, जिसके चलते पिछले तीन दिनों से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है। दूसरी ओर संसद में जारी गतिरोध में सरकार के अहम बिल अटके हुए हैं। खासतौर पर भूमि अधिग्रहण संशोधन पर सबकी नजर टिकी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार कुछ कदम पीछे खींच रही है। इसके तहत वह कुछ संशोधनों के लिए राज्यों को अधिकार दे सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कल पांच वरिष्ठ मंत्रियों ने बैठक की, जिसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू शामिल हुए। इसके अलावा सरकार की ओर से सांसदाें की बैठक भी बुलाई गई लेकिन कांग्रेस के कोई सदस्य इसमें नहीं पहुंचे। मालूम हो कि भाजपा ने उत्तराखंड में शराब लाइसेंस के लिए नियम बदलने और हिमाचल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा एक कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए छह करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है।


उड़ीसा में 3 महिलाओं सहित 5 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
24 July 2015
मल्कानगिरी। तीन महिलाओं सहित 5 माओवादियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। उड़ीसा सरकार ने इनमें से दो पुरुष कैडरों सुब्बा मडकामी (22) और सोमा पदियामी (35) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं, जिन महिला माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है उनके नाम हैं देबे मडकामी (30), लाका कवासी (25) और भीमे माडी (25)। आत्मसमर्पण के बाद सभी ने दावा किया कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्वक जीवन जीना चाहते हैं। इलाके के पुलिक अधीक्षक के मुताबिक सभी का सरकारी नियमों के मुताबिक पुर्नवास किया जाएगा।


200 रुपये को तलबारबाजी चैंपियन को चलती ट्रेन से फेंका, मौत
24 July 2015

नई दिल्ली। कासगंज में तलवारबाजी के खिलाड़ी हाशियार सिंह को रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पत्नी के मुताबिक वह ट्रेन के महिला कोच में उसकी तबियत खराब होने के बाद आए थे। लेकिन वहां पर रेलवे पुलिस के जवानों ने उनसे वहां रुकने के लिए दो सौ रुपये मांगे। मना करने पर रेलवे पुलिस और होशियार सिंह के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। होशियार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। होशियार सिंह अपने पूरे परिवार के साथ एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन से अपने घर वापस लौट रहे थे। हाेशियार सिंह ने वर्ष 2005 में केरल में तलवारबाजी की अंडर 17 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि जीआरपी के अधिकारियों ने इस मामले में किसी पुलिसकर्मी के लिप्त होने के आरोपों का खंडन किया है।


उत्‍तराखंड में वाहन की टक्‍कर से तेंदुए की मौत
24 July 2015
रामनगर। उत्तराखंड में हल्द्वानी-रामनगर हाइवे पर कल रात वाहन की टक्कर से एक 6-7 साल के तेंदुए की मौत हो गई। दुर्घटना बेलपदाव रेंज दाबक पुल के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, तराई वेस्ट वन प्रभाग के अंतर्गत जंगल से गुजरने वाले स्टेट हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मारी, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। डाॅक्टरों ने आज पोस्टमार्टम किया, जिसमें तेंदुए की मौत का कारण सिर में लगी चोट को पाया है। वन्य प्राणी जीव निरीक्षक ने बताया कि उन्हें रात में सूचना मिली कि किसी वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई है। उसका शव बेलपदाव रेंज दाबक पुल के पास पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि तेंदुए के मुंह से खून निकल रहा था। जीव निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 9 के तहत कार्रवाई होगी। इस एक्ट के तहत 3 से 7 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।



स्वाति के नए ट्वीट से कटघरे में DCW कार्यालय
23 July 2015
नई दिल्ली। नियुक्तियों को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में टकराव के बीच दिल्ली महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के ट्वीट ने दिल्ली महिला आयोग कार्यालय को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ट्वीट के मुताबिक, उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि स्वाति की नियुक्ति के संबंध में महिला आयोग को कोई फोन ही नहीं किया गया है। सुबह स्वाति ने ट्वीट कर कहा है कि वह आज दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर जाएंगी और रोज की तरह अपना काम करेंगी।
स्वाति का यह भी कहना है कि तीन से उपराज्यपाल से मुलाकात की कोशिश में हूं। आज भी प्रयास करूंगी कि मुलाकात हो जाए।
आज सुबह किए गए अपने ट्वीट में स्वाति ने आयोग के कार्यालय पर ही कई सवाल उठाए हैं। ऐसे में अब सवाल यह भी उठ रहा है कि आयोग के दफ्तर की ओर से यह क्यों कहा गया कि फोन किया गया था। सवाल यह भी है कि जब उपराज्यपाल कार्यालय से फोन ही नहीं आया, तो उनके कार्यालय ने उनकी नेमप्लेट क्यों हटाई? इसके अलावा उनसे फाइल ले ली गई और उनसे दफ्तर नहीं आने के लिए कहा।

नियुक्ति गैर कानूनीः उपराज्यपाल कार्यालय

अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह नियुक्ति उपराज्यपाल की अनुमति लिए बगैर की गई है, लिहाजा, पूरी तरह गैरकानूनी है। वहीं दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि उसका फैसला बिल्कुल दुरुस्त है। मालीवाल अपने पद पर बनी रहेंगी।
उधर, मालीवाल ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा कि इसमें मामूली गड़बड़ी है, जिसे ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पद पर बनी रहेंगी, क्योंकि उप राज्यपाल की ओर से उन्हें कोई भी आदेश नहीं प्राप्त हुआ है।
इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवैधानिक प्रावधानों व परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इस मामले में पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उपराज्यपाल ने कुछ नया नहीं किया है। वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि दिल्ली सरकार राजनिवास द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों का कड़ा जवाब देगी।

परिमल राय से भी जवाब तलब

राजनिवास ने मालीवाल की नियुक्ति का आदेश जारी करने वाले समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव परिमल राय से भी जवाब तलब किया है।

सेक्स वर्करों के बीच पहुंचीं मालीवाल

जबरन सेक्स की वजह से मानसिक संतुलन खो चुकी 35 वर्षीय सेक्स वर्कर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के सामने लाई गई तो वो हैरान रह गईं और भावुक हो गईं। दरअसल, नियुक्ति पर मचे घमासान के बीच बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अचानक जीबी रोड पहुंचीं। दिल्ली पुलिस, स्वयं सेवी संगठनों के साथ मालीवाल ने पांच घंटे में करीब 400 सेक्स वर्करों से मुलाकात की। मालीवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्त्री के शरीर को मंदिर बताया है। लेकिन देश की राजधानी के बीचों-बीच जीबी रोड में स्त्रियां नीलाम हो रही हैं। तस्करी के जरिए बाहरी राज्यों से युवतियों को यहां लाकर बेचा जा रहा है।

पढ़ेंः मालीवाल को दफ्तर आना मना है

दिल्ली में हुकूमत की जंग और तेज हो गई है। दिल्ली महिला आयोग की नई अध्यक्षस्वाति मालीवाल की नियुक्ति को खारिज करने से साफ इन्कार करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल जंग को खुली चुनौती दे दी है। इससे पूर्व उपराज्यपाल कार्यालय ने सरकार को पत्र भेजकर मालीवाल की नियुक्ति को पूरी तरह अवैध करार दे दिया।


थोड़ी देर के लिए सुषमा नहीं रही 'विदेश मंत्री'
23 July 2015
नई दिल्ली। 'ललितगेट' विवाद में उलझी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्विटर के जरिये कांग्रेस के खिलाफ जोरदार मोर्चा तो खोल दिया लेकिन अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ देर के लिए विदेश मंत्री पद की सूचना को आंशिक तौर पर हटा लिया। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें भी चलती रहीं। बुधवार सुबह सुषमा ने काफी दिनों बाद अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ यह आरोप लगाया कि वह कोयला घोटाले में संलिप्त एक आरोपी को राजनयिक पासपोर्ट दिलाने की पैरवी कर रहे थे, लेकिन जल्द ही मीडिया की नजर स्वराज के ट्विटर हैंडल पर गई, जहां उन्होंने अपने प्रोफाइल से विदेश मंत्री, भारत सरकार हटा लिया था। इससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया लेकिन 10-15 मिनट बाद ही जिस परिचयात्मक सूचना को हटाया गया था उसे फिर से ट्विटर पर चस्पा कर दिया गया। बाद में उसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निजी अकाउंट के तौर पर दर्शा दिया। विदेश मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो सुषमा स्वराज के पास दो ट्विटर हैंडल थे। जिस हैंडल से वह कूटनीतिक सूचनाओं का आदान प्रदान करती हैं उससे गलती से उनका परिचय हट गया था, लेकिन स्वराज के पर्सनल स्टाफ बताते हैं कि ललित मोदी संबंधी विवाद शुरू होने के साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री संबंधी अपना पद संबंधी सूचना को हटा लिया था। माना जा रहा है कि स्वराज ने यह कदम इसलिए उठाया था कि चूंकि उन्हें कांग्रेस के आरोपों का जवाब देना है और विदेश मंत्री वाले आधिकारिक ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत राजनीतिक आरोपों का जवाब देने के लिए नहीं करना चाहती थीं।


संसद में हंगामे को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी
23 July 2015
नई दिल्ली। असम में जापानी इंफेलाइटिस बुखार से अब तक 6 लोगों की और एक्यूट इंफेलाइटिस सिंड्रोम से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में असम के मोबीदुर रहमान, निदेशक, स्वास्थ्य सेवा का कहना है, 'इंफेलाइटिस बुखार के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न जगहों पर 207 अवेयरनेस कैंप्स चलाए जा रहे हैं।'


असम में इंफेलाइटिस बुखार से 13 की मौत
23 July 2015

नई दिल्ली। असम में जापानी इंफेलाइटिस बुखार से अब तक 6 लोगों की और एक्यूट इंफेलाइटिस सिंड्रोम से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में असम के मोबीदुर रहमान, निदेशक, स्वास्थ्य सेवा का कहना है, 'इंफेलाइटिस बुखार के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न जगहों पर 207 अवेयरनेस कैंप्स चलाए जा रहे हैं।'


तीन हजार मृत स्वतंत्रता सेनानियों को SBI से हुआ पेंशन भुगतान
23 July 2015
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तीन हजार से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी मौत होने के वर्षों बाद तक पेंशन भुगतान करता रहा। इस कदम से सरकार को 16 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सरकार ने केंद्र से पेंशन पाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के खाते एसबीआई से अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्य सभा में बताया कि यह फैसला भुगतान में गड़बड़ी के कारण लिया गया है। रिजिजू ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा, "तीन हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों का पेंशन भुगतान उनकी मौत होने के कई वर्षों बाद तक होता रहा। इस अनियमितता के अलावा कई पेंशनधारियों को गलत राशि भुगतान, महंगाई राहत पुनरीक्षण भुगतान में देरी सहित अन्य भी शामिल हैं।" मंत्री ने कहा कि इन अनियमितताओं के आधार पर एसबीआई से 16 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर ली गई है। रिजिजू ने कहा कि पेंशनधारियों को किसी तरह की कठिनाई पेश नहीं आए इस बात का ध्यान रखते हुए उन्हें इस तरह का भुगतान करने के लिए अधिकृत किसी अन्य बैंक में खाता खोलने की सलाह दी गई है। बैंकों को भी पेंशनधारियों से खाता खुलवाने के लिए संपर्क करने को कहा गया है। खाता खोलने का काम 30 जून 2015 तक पूरा हो जाना है। नया खाता खुलवाने में विफल रहने वाले पेंशनधारी को एसबीआई से भुगतान मिलता रहेगा।



अन्य दलों का साथ न मिलने से टला सोनिया-राहुल का धरना
22 July 2015
नई दिल्ली। व्यापम मामले पर सरकार को घेरने के लिए बुधवार को कांग्रेस सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे। धरने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। संसद में गतिरोध को लेकर पार्टी रणनीति को लेकर उठे सवालों के बीच जवाबदेही की बात कह कर सोनिया ने स्पष्ट कर दिया कि इस्तीफे से कम पर कांग्रेस राजी नहीं है।
मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया और राहुल गांधी के साथ सांसदों की बैठक में यह फैसला लिया गया। कांग्रेस बुधवार को दोनों सदनों में व्यापम मुद्दे पर और गुरुवार को ललितगेट मामले पर कामरोको प्रस्ताव पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी नेता शशि थरूर ने कांग्रेस के विरोध की राजनीति को लेकर सवाल उठाए। थरूर का कहना था कि कांग्रेस को संसद बाधित करने की भाजपा शैली वाली राजनीति से बचना चाहिए। हालांकि, उनके इस मत को लेकर पार्टी में तीखा विरोध हुआ। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार को जवाबदेही के लिए मजबूर करेंगे। दागी मंत्रियों के इस्तीफे तक संसद नही चलने देंगे।
गौरतलब है कि ललितगेट में विदेश मंत्री के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस विपक्ष को एकजुट नहीं कर पायी है। ऐसे में पार्टी को लगता है कि आक्रामक तेवरों के जरिए न सिर्फ वह अपनी बात प्रभावी ढंग से रख पाएगी बल्कि, सफल रहने पर शेष विपक्ष भी उसके साथ आ सकता है। इस रणनीति के तहत बुधवार को पार्टी की युवा इकाई संसद को बाहर से घेरेगी। वहीं सोनिया की अगुवाई में दोनों सदनों के सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठेंगे।

सदन के कामकाज पर असर

सरकार को लेकर कांग्रेस की तल्खी का असर सदन के कामकाज पर पड़ता दिख रहा है। कांग्रेस की आक्रामकता के कारण राज्यसभा की कार्यमंत्रणा समिति में सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों का समय देने को लेकर बात नही बन पा रही है। छोटे-छोटे मामलों को लेकर पार्टी के द्वारा सवाल उठाने के कारण संसद में चर्चा के लिए प्रस्तावित मामलों को समय देने व इनकी वरीयता को लेकर भी पेंच फंस रहा है।


5 साल की बच्ची ने दी गवाही, मां के हत्‍यारों को मिली सजा
22 July 2015
मुरैना/सबलगढ़। कैलारस के ग्राम ग्रोल्हेरा में 2010 में हुई एक महिला की हत्या के मामले में सबलगढ़ के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने मृतका के जेठ-जेठानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। खासबात यह रही कि न्यायालय ने मृतका की पांच साल की बेटी की गवाही पर दोनों को सजा सुनाई है।
अपर लोक अभियोजक रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि 16 फरवरी 2010 को कोल्हेरा निवासी जानकी बाई पत्नी राकेश सिंह का सोने के गहनों को लेकर विवाद जेठ चंद्रभान सिंह व जेठानी अनीता बाई से हो गया था। विवाद के दौरान जेठानी ने जानकी बाई का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोक अभियोजक श्री वर्मा के मुताबिक हत्या की गवाह मृतका की बेटी शिवानी है जो घटना के समय तीन साल की थी। उसने पूरी घटना को देखा था और न्यायालय में उसने अपने बयान दिए। शिवानी ने न्यायाध्ाीश को बताया कि उसकी मां के सोने की चूड़ी, सोने का हार व अन्य जेवर ताई अनीता रखे हुए थीं। जब उसकी मां ने उससे सोने के अपने जेवरात मांगे तो उससे विवाद हो गया।
विवाद के दौरान उसके ताऊ चंद्रभान सिंह व ताई अनीता ने मां का गला दबा दिया और फांसी पर लटका दिया। साथ ही सीढ़ियों के पास लेकर आग लगा दी। घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने कैलारस थाने को दी थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान चंद्रभान, अनीता, कुंठोबाई संतोष सिंह को आरोपी बनाया, लेकिन विवेचना के दौरान संतोष सिंह की मौत हो गई और कुंठोबाई के खिलाफ पुलिस को सबूत नहीं मिले। जिसकी वजह से कुंठोबाई को मामले से बरी कर दिया गया, लेकिन चंद्रभान व अनीता को न्यायलय ने आजीवन कारावास व तीन तीन हजार स्र्पए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।


संसद में हंगामे को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी
22 July 2015
नई दिल्ली। मानसून सत्र के पहले सदन में हंगामे को लेकर आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में विपक्ष के हंगामे से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही यदि सदन में बहस हो तो विपक्ष के हमले को कैसे कुंद करना है, इसपर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे तथा व्यापमं घोटाले में शिवराज चौहान के इस्तीफे के मुद्दे पर कांग्रेस अड़ी हुई है। उसका कहना है कि जब तक इन तीनों के इस्तीफे नहीं हो जाते वह संसद चलने नहीं देगी। जबकि सरकार का कहना है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।


मप्र: नैतिक शिक्षा की किताब में परवेज मुशर्रफ महापुरुष
22 July 2015

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ महापुरुष हैं। जबकि मुशर्रफ के कार्यकाल में कारगिल युद्ध हुआ, जिसमें भारत के कई सैनिक शहीद हुए थे। गायत्री पब्लिकेशन दिल्ली की किताब से यह विवादित पाठ हटवाने के लिए जबलपुर में विरोध शुरू हो गया है। बच्चों को ऐसा दूषित पाठ पढ़ाने वाला ग्वारीघाट स्थित आशा क्राइस्ट स्कूल है।

लेखक पंकज जैन का दावा है कि नेशनल कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने उनकी किताब को मान्यता दी है। नैतिक शिक्षा सामान्य ज्ञान एवं योग के नाम से जारी यह किताब कक्षा-7 में पढ़ाई जा रही है। इसके अध्याय क्रमांक-8 खंड-ख में महापुरुषों को पहचानें शीर्षक के नीचे 6 विशेष व्यक्तियों की फोटो हैं। इस बीच, विरोध को देखते हुए स्कूल ने किताब पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वाजपेयी से ऊपर सोनिया, मुशर्रफ

किताब के 36 नंबर पेज पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की छह फोटो दी गई है। इनमें पहले नंबर पर दलाई लामा फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, परवेज मुशर्रफ, दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के बाद सबसे आखिर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम है।

पब्लिशर फर्जी तो नहीं

विवादित किताब छापने वाला पब्लिशर पहली जांच में फर्जी नजर आ रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की टीम ने मंगलवार को स्कूल जाकर जांच की। इस दौरान ऐसे तथ्य सामने आए जिसमें किताब छापने और बेचने वाले पब्लिशर के साथ स्कूल प्रबंधन दोषी नजर आ रहा है। शुरुआती जांच में ही पता चल गया है कि पब्लिशर ने बिना किसी आधार के एनसीआरटी का नाम किताब में दर्ज किया है। वहीं स्कूल वालों बिना सोचे समझे ही एनसीआरटी का नाम देखकर किताब बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।

आप भी देख सकते हैं प्रकाशक और किताब

-यदि आपके बच्चे को स्कूल वाले एनसीईआरटी की मान्यता के नाम पर कोई किताब खरीदने को कह चुके हैं तो आप उसकी हकीकत जांच सकते हैं। इसके लिए आपको एनसीआरटी की वेबसाइट पर जाना होगा।
-वेबसाइट का पहला पेज खुलते ही, सबसे ऊपर आपको पक्लिशर का ऑप्शन नजर आएगा।
-इस ऑप्शन के ठीक नीचे हिन्दी, अंग्रेजी, प्राइमरी और मिडिल के लिए अधिकृत किताबों की डिटेल और पब्लिशर के नाम भी मिलेंगे। लेकिन इनसे हटकर यदि कोई किताब पढ़ाई जा रही है, तो इसका मतलब है कि वह फर्जी हो सकती है।

स्कूल में किताब को पढ़ाए जाने पर रोक

स्कूल में किताब को पढ़ाए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्रवाई करने में सक्षम हैं। यदि नियमों का उल्लघंन किया गया है तो कार्रवाई जरूर होगी। वहीं, एनसीआरटी भी अपने स्तर पर पब्लिशर के खिलाफ कार्रवाई करेगा। - शिवनारायण रूपला, कलेक्टर, जबलपुर (मप्र)


केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, दया के पात्र नहीं है राजीव गांधी के हत्यारे
22 July 2015
नई दिल्ली। विदेशियों के साथ साजिश रच कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करने वाले दया के पात्र नहीं हैं। ये दलीलें मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से सालिसीटर जनरल रंजीत कुमार ने राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का विरोध करते हुए सुप्रीमकोर्ट में दीं। केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल कर राजीव गांधी के हत्यारों को माफी देकर जेल से रिहा किए जाने का विरोध किया है। मालूम हो कि सुप्रीमकोर्ट से राजीव गांधी के तीन हत्यारों की फांसी उम्रकैद में तब्दील होने के बाद तमिलनाडु सरकार ने राजीव के सभी सातों हत्यारों संथन, श्रीहरन उर्फ मुरुगुन, पेरारिवलन, नलिनी, रार्बट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार को रिहा करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने हत्यारों की रिहाई के तमिलनाडु के फैसले को सुप्रीमकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर चुनौती दी है। केंद्र का कहना है कि राजीव गांधी हत्याकांड की जांच और अभियोजन सीबीआइ ने किया था इसलिए इस मामले में राज्य सरकार दोषियों को माफी देकर रिहा नहीं कर सकती। दोषियों की रिहाई में कानून के मुताबिक केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है। इस मामले में कोर्ट ने कानून के सात प्रश्न विचार के लिए संविधानपीठ को भेजे थे। मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने आज से मामले पर सुनवाई शुरू की। सुनवाई शुरू होने के समय ही तमिलनाडु की ओर से पेश वकील राकेश द्विवेदी ने केंद्र की याचिका पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका नहीं दाखिल कर सकती। इस अनुच्छेद के तहत रिट याचिका सिर्फ मौलिक अधिकारों का हनन पर ही दाखिल हो सकती है और सरकार का कोई मौलिक अधिकार नहीं होता। इन आपत्तियों का जवाब देते हुए सालिसीटर जनरल ने कहा कि सरकार नागरिकों की संरक्षक होती है और केंद्र सरकार ने यह याचिका पीड़ितों की ओर से दाखिल की है। केंद्र की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की आपत्तियां दरकिनार करते हुए मामले में मेरिट पर सुनवाई का निश्चय किया। हत्यारों की ओर से पेश रामजेठमलानी ने दया की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषी पिछले 27 सालों से जेल में हैं।



मानसून सत्र से पहले नकवी ने कांग्रेस को बताया 'बेइमान मंडली'
21 July 2015
नई दिल्ली। मानसून सत्र से पहले ही आज भाजपा और कांग्रेस में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसमें संसदीय केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को बेइमान मंडली बताकर इस आग में घी डालने का काम किया है। सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बेइमान मंडली सिर्फ बेसुरी बकवास करना ही जानती है। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। इसके बावजूद कांग्रेस अपना बेसुरा राग अलाप रही है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले सरकार के एक मंत्री के दिए इस बयान के बाद सदन में हंगामा होने के आसार बढ़ गए हैं। नकवी ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ सदन के कामकाज में व्यवधान डालना चाहती है। उनके मुताबिक कांग्रेस नहीं चाहती है कि किसी मुद्दे पर बैठकर चर्चा कर किसी नतीजे पर पहुंचा जाए। इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस जहां सरकार को व्यापमं, ललितगेट कांड समेत कई घोटालों पर घेरने की रणनीति बनाए हुए है वहीं सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। हालांकि व्यापमं के मामले में भाजपा नेता शांता कुमार के लिखे पत्र से कांग्रेस का मनोबल जरूर बढ़ा है। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने साफ कर दिया है कि सरकार विपक्ष के किसी भी अल्टीमेटम को मानने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस द्वारा की जा रही शिवराज सिंह और वसुंधरा के इस्तीफे की मांग को सरकार कोई तवज्जो नहीं देती है। न ही इनमें से कोई इस्तीफा देगा ही।


याकूब मेमन की फांसी पर आज आ सकता है अंतिम फैसला
21 July 2015
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की क्यूरेटिव पेटिशन पर सुनवाई करेगा। इससे पहले राष्ट्रपति उसकी दया याचिका को ठुकरा चुके हैं। इस मामले में एक मात्र वही है जिसकी फांसी की सजा कोर्ट ने बरकरार रखी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका को ठुकरा देने के बाद उसकी फांसी पर मुहर लग जाएगी। जानकारी के मुताबिक उसकी फांसी के लिए नागपुर सेंट्रल जेल में सभी जरूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। माना जा रहा है कि याचिका खारिज होने की सूरत में उसको 30 जुलाई को फांसी दे दी जाएगी। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुई इस आतंकी घटना में एक दर्जन से अधिक जगहों पर धमाके हुए थे। इनमें 260 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे। पंद्रह वर्षो तक चले मुकदमे में विशेष टाडा न्यायाधीश पीडी कोदे ने जुलाई 2007 में 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी। हालांकि कुछ दिन बाद ही दोषी की मौत हो गई थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दस दोषियों की सजा आजीवन कारावास में बदल दी।


केजरीवाल ने कहा, अन्याय का विरोध कीजिए
21 July 2015
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो के माध्यम से दिल्ली में मीनाक्षी मर्डर जैसी घटनाओं के प्रति आम लोगों से भी जागरूक होने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि किसी महिला पर अन्याय होते देख इसे खुद से जोड़ें और उसे अपनी बहन, पत्नी, मां के साथ होने वाले होने वाले अन्याय के रूप में देखें। ऐसा करने से आपमें अंदर से हिम्मत आएगी और अन्याय से लड़ने की ताकत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब आप अन्याय का विरोध करना शुरू करेंगे तो भगवान भी इसमें आपका साथ देंगे। गौरतलब है कि गत दिनों राजधानी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मीनाक्षी की उसके ही पड़ोस के दो लड़कों ने चाकुओं से गोदकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। मीनाक्षी की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया था। इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री पुलिस से खासे नाराज हैं।


संसद का मानसून सत्र आज से, हंगामे के आसार
21 July 2015

नई दिल्ली। तूफानी मानसून सत्र की आहट के बीच सपा ने भूमि अधिग्रहण विधेयक समेत दूसरे मुद्दों पर बातचीत से आगे बढ़ने की बात कहकर सरकार को कुछ राहत तो दी है, लेकिन राह आसान नहीं है। आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और वाम दलों के रुख से यह स्पष्ट हैै कि शुरुआती दिन भारी ही रहेंगे। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। जरूरत हुई तो विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बयान भी दे सकती हैं। लेकिन दबाव में कोई इस्तीफा नहीं होगा। वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि सुषमा, वसुंधरा और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बगैर वह संसद की कार्रवाई नहीं चलने देंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू भी उनके साथ होंगे। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पार्टी सांसदों की बैठक लेंगी।

भूमि बिल इसी सत्र में पारित कराना मुश्किल :

सोमवार की सुबह संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू की बुलाई गई बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। भूमि अधिग्रहण विधेयक एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में सपा नेता रामगोपाल यादव के रुख ने जरूर सरकार का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अवरोध में बहुत समय बर्बाद होता है। भूमि अधिग्र्रहण पर भी सरकार और विपक्ष को आपसी सहयोग के साथ आगे बढऩा चाहिए। यह कांग्रेस के रुख से पूरी तरह उलट है, जो किसी भी कीमत पर वर्तमान विधेयक को पारित नहीं करने की घोषणा कर चुकी है। संकेत है कि भूमि विधेयक में कुछ संशोधन हो तो सपा, बसपा समेत कुछ अन्य दल इसका समर्थन कर सकते हैं। हालांकि उस दशा में भी मानसून सत्र में ही इसे पारित कराना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। विधेयक पर विचार के लिए संयुक्त समिति का कार्यकाल भी दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामगोपाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हर मुद्दे का समाधान सामूहिक रूप से ढूंढना होगा। सरकार की जिम्मेदारी ज्यादा है, लेकिन विपक्ष की भी जवाबदेही है। सरकार हर मुद्दे पर प्रावधानों के तहत चर्चा के लिए तैयार है।

पर राह नहीं आसान :

बहरहाल कांग्रेस और वाम का रुख सख्त ही है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद व माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि व्यापम, ललित गेट जैसे मुद्दों पर चर्चा भी मांगी और यह भी ताकीद किया कि सरकार संतोषजनक जवाब नहीं देती है तो फिर विपक्ष को अपना विकल्प देखना होगा। आजाद ने तो खुले तौर पर स्वराज समेत राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांग लिया। पिछले सत्र में भी विपक्ष और सत्ता पक्ष से दूरी बनाकर चल रहे बीजद ने भी व्यापम पर चर्चा की जरूरत बताई। दो घंटे चली बैठक में यह स्पष्ट हो गया कि रास्ते निकल सकते हैैं लेकिन संभवत: सत्र का पहले कुछ दिन बाधित ही रहें। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने भी कहा है कि वह भूमि बिल का विरोध करेंगी।

वक्तव्य सही, इस्तीफा नहीं :

हालांकि संसदीय कार्यमंत्री नायडू ने आशा जताई कि सभी दल आपसी सहयोग से मीडिया की उस रिपोर्ट को गलत साबित करेंगे जिसमें सत्र के बाधित रहने की आशंका जताई गई है। उन्होंने किसी भी मंत्री के इस्तीफे की मांग को तो खारिज किया, लेकिन यह जरूर बताया कि सुषमा सदन में अपना वक्तव्य दे सकती हैं। जबकि मुख्यमंत्रियों के मामले राज्यों से जुड़े हैैं। फिर भी चर्चा की जरूरत हुई तो भ्रष्टाचार पर बहस हो सकती है। संभवत: भ्रष्टाचार पर व्यापक बहस से कांग्रेस भी परहेज करे, क्योंकि फिर भाजपा कांग्र्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लेकर राज्यों के कई मामले उठा सकती है।

चर्चा प्रस्ताव की बाढ़ :

शिवसेना ने भारत-पाक सीमा पर तनाव पर चर्चा मांगी तो रामगोपाल ने आइएस की बढ़ते प्रभाव पर। इसके अलावा जातिगत जनगणना, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के रिश्तों, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए प्रमोशन में आरक्षण, जलवायु परिवर्तन, किसानों की आत्महत्या जैसे कई मुद्दों पर चर्चा का प्रस्ताव आया।


व्यापमं घोटाले ने शर्म से झुकाया हमारा सिरः शांता कुमार
21 July 2015
नई दिल्ली। भले ही भाजपा आलाकमान विभिन्न मामलों में किसी से भी इस्तीफा नहीं लेने का फैसला कर चुका है, लेकिन पार्टी के कई नेता इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। कई मामलों में तो पार्टी के अंदर मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार का है, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक चिट्ठी लिख अपनी नाखुशी जाहिर की है। शांता कुमार ने चिट्ठी में लिखा है कि व्यापमं घोटाले से राजग सरकार की छवि को गहरा धक्का लगा है और हम सब का सिर शर्म से झुक गया है। इतना ही नहीं उन्होंने बिना वसुंधरा राजे व पंकजा मुंडे का नाम लिए राजस्थान व महाराष्ट्र की घटनाओं के बारे में भी लिखा है। साथ ही सरकार में शामिल नेताओं पर निगरानी के लिए लोकपाल की तर्ज पर आचार समिति बनाने की मांग की है। अखबार व चैनलों पर चल रही खबरों को आधार बनाकर उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से अखबार व समाचार चैनल खबरें व कहानियां दिखा रहे हैं, उसकी वजह से भाजपा कार्यकर्ता सिर झुकाकर चल रहा है। उन्होंने लिखा, 'बड़ी शान से हमारी सरकार बनी। पहला साल पूरा होने पर हम अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रहे थे, लेकिन अचानक इनपर ग्रहण लग गया। राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक में हमपर उंगलियां उठीं।'



व्‍यापमं मामले में CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
20 July 2015
नई दिल्ली। सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने व्यापमं घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके कहा था कि जिन मामलों की जांच एसआईटी पूरी कर चुकी है, उनमें एसआईटी को आरोप-पत्र दाखिल करने दिया जाए। क्योंकि अगर समय पर आरोप-पत्र दाखिल नहीं हुआ तो आरोपी कानूनी प्रावधान का फायदा लेकर जमानत पर छूट जाएंगे। प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने जांच एजेंसी की याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार, 20 जुलाई की तारीख मुकर्रर किया था। साथ ही सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह याचिका की प्रति सभी संबंधित पक्षों को दे।


मानसून सत्र से पहले बैठकों का दौर, मोदी, सुमित्रा और वेंकैया ने बुलाई बैठक
20 July 2015
नई दिल्ली। मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले आज लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्यमंत्री ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना है। जहां एक ओर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडु की ओर से सुबह 10 बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दोपहर 12 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि लोकसभा का मॉनसून सत्र कल से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सदन में सरकार की एकजुटता दिखाने और मुद्दों पर एक रणनीति बनाने के लिए आज एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक बुलाई है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास व्यापमं, ललित गेट, छत्तीसगढ़ का राशन घोटाला और महाराष्ट्र के चिक्की घोटाले जैसे मुद्दे हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि यदि सरकार को सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलाना है तो दागी मंत्रियों को सरकार से हटाना होगा। संसद के मानसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए कल शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ भी बैठक की थी। इस बैठक में विपक्ष को मुद्दों पर करारा जवाब देने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्रियों की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मुलाकात की थी। कल ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की थी। यह मुलाकात मुख्य रूप से व्यापमं और ललित गेट कांड में अपनी रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई थी। आज ही लंबे समय से अटके जीएसटी बिल पर गठित राज्य सभा की सेलेक्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देगी। कांग्रेस को अब भी जीएसटी बिल के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति है। कमिटी में कांग्रेस के सदस्यों ने असहमति का पत्र दिया है।


भारी बारिश से उफनाई शिप्रा, उज्‍जैन में बाढ़ के हालात
20 July 2015
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और भोपाल में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है जिसकी वजह से शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। बारिश ने कई इलाकों को टापू में तब्दील कर दिया। निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं तो पॉश कॉलोनियों के घरों में भी कमर तक पानी भरा गया। महाकाल मंदिर का नंदीगृह भी जलमग्न हो गया। शिप्रा खतरे के निशान से चंद फिट नीचे बह रही है। उज्जैन में 444 मिमी और भोपाल में 148.8 मिमी बारिश हुई। रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से उज्जैन और नागदा के बीच रेल संपर्क कट गया। रेलवे ने 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। जिला प्रशासन ने उज्जैन, शाजापुर, आगर देवास और इंदौर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जलमग्न बस्तियों के 600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। लोगों को नाव की मदद से बाहर निकाला गया। कई इलाकों में एक मंजिल तक पानी में डूबी थी। विदिशा, गुना, रायसेन और राजगढ़ में भी बाढ़ के हालात हैं। बेतवा नदी में उफान के कारण विदिशा-रायसेन, विदिशा-अशोकनगर, सिंरोज-भोपाल का संपर्क कटा हुआ है। उप्र की नदियों में उतार-चढ़ाव लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नदियों के जलस्तर का उतार-चढ़ाव का देख लोग दहशत में हैं। जलस्तर बढऩे के साथ ही तटवर्ती गांवों में हाहाकार की स्थिति बन जाती है जबकि घटने पर नदी से होने वाली कटान से तटबंध के भविष्य को लेकर लोग कांप जाते हैं। इधर उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के मैदानी भागों में दो दिनों से बारिश न होने के कारण गंगा, रामगंगा व अन्य स्थानीय नदियों के जलस्तर में कमी देखी जा रही है। बलिया व मऊ में ही गंगा तथा घाघरा उफान पर हैं। पीलीभीत और सहारनपुर में भी नदियां का पानी बढ़ा है। मीरजापुर में तीन युवकों व राजगढ़ में एक व्यक्ति पर आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी। सोनभद्र में भी वज्रपात से दो की मौत हो गई। झारखंड में नौ बच्चों समेत दस की मौत रांची : झारखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। कनहर व कोयल नदी में बाढ़ आ जाने से पहले से ही कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदी-नालों में उफान के कारण पलामू व गुमला में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वज्रपात से लोहरदगा में तीन स्कूली छात्रों की और रांची में एक मजदूर की जान चली गई। चारधाम यात्रा में भी बाधा देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से दिक्कतें आ रही हैं। जगह-जगह मलबा आने से बंद गंगोत्री व यमुनोत्री राजमार्ग रविवार को 11 घंटे बाद खुल पाए। बदरीनाथ राजमार्ग सिरोबगड़ के पास करीब 20 घंटे बाद खुला, जबकि कौडिय़ा (चमोली) के पास रविवार शाम को। केदारनाथ पैदल यात्रा जारी है, लेकिन हवाई सेवा सुबह बाधित रही और बाद में मौसम खुलने पर सुचारू हो गई। पिथौरागढ़ में जंगल में घास लेने गई महिला की भूस्खलन की चपेट में आकर मौत हो गई। कश्मीर में फटे बादल, किशोर की मौत श्रीनगर : कश्मीर में मौसम में सुधार तो हुआ, लेकिन बादल फटने का सिलसिला जारी रहा। मिनीमर्ग-नंदीमर्ग के अलावा बडगाम के युसमर्ग में बादल फटे। इनमें कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक किशोर की इस दौरान आई बाढ़ में मौत हो गई। दूसरी ओर, रामबन में भूस्खलन के चलते आठ घंटे तक बाधित रहा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल हो गया। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे बंद मुंबई : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर हुए भूस्खलन से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन के बाद एक्सप्रेस वे बंद कर दिया गया। 100 किमी लंबे इस मार्ग पर इस मानसून के दौरान यह दूसरी घटना है। गुजरात-राजस्थान में आज झमाझम बारिश गुजरात और राजस्थान में झमाझम मानसूनी बारिश का इंतजार अब खत्म होने को है। स्काइमेट के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे धीरे पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से दक्षिण पूर्वी राजस्थान और गुजरात के पूर्व-मध्य जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इन दोनों राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश शुरू हो जाएगी और अगले दो से तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी।


मानसून सत्रः भाजपा मुकाबले के लिए तैयार
20 July 2015

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान व्यापम और ललितगेट मामले में कांग्रेस के हमलों का उसी आक्रामकता से जवाब देने का फैसला किया है। विपक्षी हमलों का करारा जबाव देने और इस मामले में रणनीति बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अपने घर पर वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की बैठक बुलाई।
व्यापम और ललितगेट की सच्चाई का पता लगाने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को भी बैठक में बुलाया गया। हालांकि, खराब मौसम के कारण शिवराज बैठक में नहीं पहुंच सके। उन्होंने शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद रात में शाह से मुलाकात की।
शिवराज के बचाव में भाजपा, राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को दिए टिप्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को व्यापमं का फोल्डर लेकर दिल्ली पहुंचे, जहां देर रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री के बीच व्यापमं मसले पर बैठक हुई। कुछ देर बाद ही सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के साथ तीनों नेताओं ने चर्चा की, जिसमें उन्हें व्यापमं मसले पर हमले से बचाव के टिप्स दिए गए। माना जा रहा है कि अब भाजपा पूरी तरह से शिवराज के बचाव में ख़$डी हो गई है। यही वजह है कि संसद में व्यापमं को लेकर होने वाले हमलों से बचाव की रणनीति बनाई गई।
ललित मोदी से जुड़ी फाइलें लेकर पहुंची वसुंधरा ने पार्टी नेताओं को बताया कि किस तरह कांग्रेस के आरोप तथ्यहीन हैं। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ कई वरिष्ठ मंत्री व नेता मौजूद थे। मीडिया के सामने इन दोनों मुद्दों से जुड़े तथ्यों को सही ढंग से पेश करने के लिए सचिव श्रीकांत शर्मा समेत मीडिया विभाग की पूरी टीम को भी बुलाया गया था।

शिवराज की सफाई

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि व्यापम में 1000 नियुक्तियों में एक में गड़बड़ी पाई गई है। लेकिन कांग्रेस 999 सही नियुक्तियों को भी गलत बताने में जुटी है। उनका कहना था कि जांच के लिए एसटीएफ के गठन के बाद घोटाले से जुड़े सात लोगों की मौत हुई है, लेकिन इसे बढ़ाकर 44-45 बताया जा रहा है।

त्यागपत्र पर अड़ी कांग्रेस

-कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने मानसून सत्र में व्यापम समेत भाजपा शासित राज्यों में कथित घोटालों का मुद्दा उठाने का फैसला किया है।
-गुलाम नबी आजाद ने संसद सत्र चलने देने के लिए रविवार को एक बार फिर सुषमा, वसुंधरा और शिवराज को हटाने की शर्त रख दी।
-साथ ही, विपक्ष मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता का भी मामला गरमाएगा।

भाजपा की जवाबी रणनीति

-भाजपा ने फैसला किया है कि वह विपक्ष के हमलों पर रक्षात्मक रुख अपनाने के बजाय आक्रामक रहकर दो-दो हाथ करेगी।
-इस बात के साफ संकेत हैं कि विपक्ष के आगे झुककर किसी भी नेता से त्यागपत्र देने को नहीं कहा जाएगा।
-सत्ता पक्ष की ओर से हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेहिसाबी संपत्ति का मामला उठाया जा सकता है।


मप्र विस का मानसून सत्र आज से, व्‍यापमं पर जोरदार हंगामे की आशंका
20 July 2015
भोपाल। व्यापमं घोटाले की गर्माहट को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा का सोमवार से शुरू होने वाला मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है। विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे पर जहां सरकार को घेरने का प्रयास करेगी वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सदन में बचाव में दृढ़तापूर्वक अपना पक्ष रखेगी।
विधानसभा में कांग्रेस के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताराम शर्मा को पत्र लिखकर व्यापमं घोटाले से जुड़े सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ सत्र की शुरुआत करने की मांग की है।लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
दूसरी ओर, भाजपा ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा के 31 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया है, ताकि व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस के सरकार पर किए जाने वाला हमला विफल किया जा सके।
भाजपा के एक विधायक ने कहा कि भाजपा के सभी विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में विधासनसभा में पूरी तरह से डटा रहेंगे। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में कई जाने-माने पेशेवर, राजनीतिज्ञ और नौकरशाह आरोपी हैं।
यह घोटाला मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से संबंधित है जिसके तहत प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) दाखिले और शिक्षक, चिकित्सा अधिकारी, सिपाही और वनरक्षक जैसे विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं ली जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ गत सोमवार से व्यापमं घोटाले की जांच कर रही है। सीबीआइ ने अब तक इस घोटाले में एक दर्जन से अधिक एफआइआर दर्ज की है।



ईदः खुशियों में घुली मोहब्बत की मिठास, देशभर में मनाया जा रहा त्योहार
18 July 2015
नई दिल्ली। मोहब्बत की मिठास का त्योहार ईद-उल-फितर देशभर में खुशी और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर की छोटी बड़ी मस्जिदों में भी करोड़ों लोगों ने नमाज अदा की। इस अवसर पर देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई।
नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग उत्साह से एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते देखे गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हजारों लोगों ने मस्जिदों, ईदगाहों, जामिया मस्जिद और अन्य पवित्र स्थलों पर नमाज अदा की।
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक दिन पहले आंध्र प्रदेश, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु में चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद-उल-फित्र मनाने का ऐलान किया था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि ईद उल फित्र की खुशी के अवसर पर मैं देश के नागरिकों खासकर मुसलमान भाइयों व बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामना देता हूं... आइए इस दिन सबको माफ करते हुए अपने मतभेद भुला दें।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बधाई संदेश में कहा कि रमजान का पवित्र माह खत्म हो गया है। आज देश और पूरी दुनिया ईद मनाई जा रही है। मैं इस अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों का ईद की शुभकामना दी है। वहीं, पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने ईद के मौके पर फतेहपुर मस्जिद (दिल्ली) के इमाम से मुलाकात कर ईद की बधाई दी।
चंद्र कैलेंडर के नौवें माह रमजान में मुस्लिम रोजा रखते हैं। इस दौरान वे सूर्योदय से सूर्यास्त तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करते। इसी का समापन ईद के त्योहार के रूप में होता है।


गिर में 4 शेरनियों ने दिया 11 शावकों को जन्म, जश्‍न
18 July 2015
जूनागढ़। गीर राष्ट्रीय पार्क में 4 शेरनियों ने एक साथ 11 शावकों को जन्म दिया है। एशियाई शेरों की घटती आबादी को देखते हुए एक साथ इतने शावकों के जन्म से जंगल के अधिकारी काफी खुश है। पूरे देश में जहां आज ईद की खुशियां मनाई जा रही है, वहीं यहां के जंगलों में काम कर रहे कर्मियों के लिए यह खबर दोगुनी खुशी लेकर आई है। पूरी दुनिया में एशियाई शेर सिर्फ गीर राष्ट्रीय पार्क में ही पाए जाते हैं जिनकी तादाद घटकर 543 रह गई है। नवजात शावकों की देखरेख की विशेष व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया गया है। इसके साथ ही वहां आने वाले पर्यटकों में इस सूचना को लेकर काफी कौतूहल है। सभी इन शावकों की एक झलक पाना चाहते हैं।


धमकीः भाई हाईकोर्ट में है जज, थाना सस्पेंड करा दूंगी
18 July 2015
गाजियाबाद। सैंया भये कोतवाल अब डर काहे का, इस कहावत को अकसर सुना जा सकता है, लेकिन जिला न्यायालय के एक कोर्ट के पेशगार की पत्नी ने पति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर अपने भाई को हाईकोर्ट का जज बताते हुए पूरा थाना निलंबित कराने की धमकी दी, जबकि महिला के पेशगार पति ने ही शराब पीकर कार चलाते हुए मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना रोड पर शुक्रवार को ठेली में टक्कर मार दी थी।
मामला थाने में पहुंचने पर पुलिस पेशगार को हिरासत में मेडिकल करवा रही थी। इससे नाराज महिला ने सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक को धमका दिया। इतने में आलाधिकारियों के फोन आने लगे। इससे घबराई पुलिस ने आनन-फानन में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
गुरुनानक पुरा निवासी जिला न्यायालय गाजियाबाद की एक कोर्ट में कार्यरत पेशगार शराब पीकर अपनी कार से फफराना रोड से हाइवे 58 की ओर आ रहा था। साथ में उसकी पत्नी भी कार में सवार थी। कार अचानक सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित होने से धौलड़ी निवासी सब्जी विक्रेता सोनू की ठेली में टकरा गई। इससे सोनू घायल हो गया और उसकी सब्जी सड़क पर बिखर गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पेशगार को थाने ले आई।
पुलिस पेशगार का मेडिकल परीक्षण कराने ले गई तो गुस्साई पेशगार की पत्नी ने अपने को हाईकोर्ट के जज की बहन बताया और पूरे थाने को निलंबित कराने की धमकी दे दी। महिला की धमकी सुन थाने में मौजूद थाना प्रभारी दीपक शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी घबरा गए। इसी बीच पुलिस के आला अधिकारियों के फोन भी आने लगे। पुलिस ने हिरासत में लिए पेशगार व पीड़ित शिकायतकर्ता ठेली संचालक के बीच समझौता कराकर मामला रफा-दफा कर दिया।

पहले भी हुए हैं निलंबित :

महिला वर्ष 2010 में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित करा चुकी है। दरअसल, पुलिस बैंकों की चेकिंग के लिए जा रही थी। उस दौरान यह महिला एक विवाह समारोह में शामिल होने कार से जा रही थी। शराबी कार चालक ने महिला की कार में टक्कर मार दी थी। पुलिस आरोपी चालक को थाने में ले आई थी। चंद घंटो बाद ही महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी राजेश कुमार समेत पांच सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो गई थी।


आज रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे महाप्रभु
18 July 2015

भुवनेश्वर। आज देशभर में ईद के त्यौहार के साथ-साथ उड़ीसा के पुरी में हर वर्ष की तरह रथ यात्रा भी निकाली जाएगी। अब से कुछ देर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी। उसके बाद दोपहर ढाई बजे पुरी से रथयात्रा निकाली जाएगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ रथ यात्रा के मौके पर देश को बधाई है। इस बार पुरी रथयात्रा में शामिल होने वालों के लिए उड़ीसा सरकार ने बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया है।

तैयारियां पूरी, सुरक्षा कड़ी

इससे पहल शुक्रवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की सारी तैयारियां पूरी हो गई। महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र के रथों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। शुक्रवार को तीनों रथ रथखला से खींचकर सिंहद्वार के सामने बड़दांड में लगा दिए गए। इस बीच आज नवकलेवर यात्रा होने के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पुरी पहुंच चुके हैं। प्रशासन और श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़दांड को भीड़भाड़ से मुक्त रखने के लिए जगह जगह बाड़ लगाकर यात्रियों को भगवान का दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। श्रीमंदिर के निकट दमकल विभाग की गाड़ी से लेकर रैपिड ऐक्शन फोर्स तैनात की गई है।

लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

शुक्रवार को नवकलेवर दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुरी पहुंचे। मगर प्रशासन ने किसी को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी है। केवल महाप्रभु की सेवा में नियोजित सेवक ही नवयौवन दर्शन के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश पा सके। इसे लेकर श्रद्धालुओं में थोड़ी नाराजगी भी देखी गई। हालांकि ओडिशा हाईकोर्ट ने अपने स्पष्ट आदेश में कहा है कि केवल सेवायतों को ही मंदिर में जाने की अनुमित दी जाएगी। इसके मद्देनजर सिंहद्वार के सामने पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई है।

आम लोगों के लिए नवयौवन दर्शन वर्जित

श्रद्धालुओं को बार बार सूचित किया जा रहा है कि इस साल नवयौवन दर्शन आम लोगों के लिए वर्जित किया गया है। महाप्रभु का नवयौवन दर्शन अपने आप में एक अनूठा दर्शन होता है। इसे लेकर भक्तों में उत्साह भी चरम पर होता है। मगर इस साल न केवल भगवान के ब्रह्म परिवर्तन की प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई बल्कि अपितु नवकलेवर दर्शन भी नहीं किया गया है।


जगन्‍नाथ मंदिर के महंत को मुस्लिम समाज ने भेंट किया चांदी का रथ
18 July 2015
अहमदाबाद। गुजरात में हिंदु-मुस्लिम सौहार्द की एक नई मिसाल सामने आई है। यहां शुरू होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने जगन्नाथ मंदिर के महंत श्री दिलीपदास जी महाराज को 138 वीं रथयात्रा से पूर्व एक चांदी के रथ की प्रतिकात्मक मूर्ति भेंट की। आज इस रथ यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।



जम्‍मू कश्‍मीर कश्‍मीर में बादल फटने से एक मरा, उत्‍तराखंड में धंसी जमीन
17 July 2015
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से चारों और तबाही का आलम देखने को मिल रहा है। राज्यों में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है। जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि पांच वाहन भी बह गए और कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। अमरनाथ यात्रा के शेषनाग पढ़ाव पर भी बादल फटा है। यहां करीब पांच हजार यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। इसके चलते यात्रा को रोक दिया गया है। वहीं उत्तराखंड में जमीन धंसने के चलते चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा को चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 72 घंटो में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई है।

भारी बारिश बनी अमरनाथ यात्रा में बाधा

बालटाल मार्ग पर पवित्र गुफा के रास्ते में एक पुल भी धंस गया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बाबा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित शेषनाग सहित दो जगहों पर बादल फटे, लेकिन किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता, दो मकान अचानक आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। त्राल में अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हुई। बाढ़ में फंसे स्पेन के एक पर्यटक को जवानों ने बचाया।
इससे धान के खेतों और बागों को नुकसान पहुंचा है। शाम चार बजे अचानक बारिश शुरू हो गई और पौने पांच बजे गगनगीर व कुल्लन गांव के ऊपर जोरदार आवाज के साथ बादल फट गए। इससे स्थानीय नालों में तीव्र गति से बाढ़ आ गई, जो कई मकानों, दुकानों को तबाह करते हुए पांच वाहनों को बहा ले गई।

केदारनाथ यात्रा में खलल

चारधाम यात्रा में फिर मौसम ने खलल डाला। खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रियों को प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर यात्रा के पहले पड़ाव गौरीकुंड में रोक लिया। हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित रही। अलबत्ता, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड यात्रा सुचारू है। बदरीनाथ हाईवे शाम को चमोली में मैठाणा-कुहेड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया, हालांकि यात्रियों की नंदप्रयाग संपर्क मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है। हरिद्वार में लालढांग के नजदीक रवासन नदी के उफान पर आने से 40 स्कूली बच्चे फंस गए।

उप्र की नदियों में फिर हलचल

उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ ही उत्तर प्रदेश में बुधवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने घटती नदियों में फिर हलचल मचा दी है। गुरुवार तक बारिश जारी रहने से गंगा, राप्ती व घाघरा समेत कई नदियां उफान मारने लगी। इससे एक बार फिर तटवर्ती गांवों के लोगों में बाढ़ से तबाही की दहशत पैदा हो गई है और सुरक्षित ठिकानों पर पलायन शुरू हो गया है। बलरामपुर में राप्ती नदी व पहाड़ी नालों में पानी तेजी से बढ़ रहा है।

दार्जिलिंग में भूस्खलन

दार्जिलिंग के कर्सियांग अनुमंडल में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 55 का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

झारखंड में तेज बारिश से बढ़ी दिक्कतें

लगातार हो रही बारिश ने झारखंड के कई इलाकों में कल भारी दिक्कत हुई। सैकड़ों घर जहां ध्वस्त हो गए वहीं नदियों में उफान आने से सैकड़ों गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालयों से टूट गया है। पलामू जिले में चार निर्माणाधीन नदी पुल के डायवर्सन बह गए।
इससे पलामू जिले का बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व रांची से संपर्क भंग हो गया। पलामू के ही हुसैनाबाद में आधा दर्जन बांध टूट गए तो 20 वर्ष पूर्व बना पुल भी टूट गया। वज्रपात में मां-बेटी की मौत हो गई। कई पेड़ सड़क पर गिर पड़े। सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस आया है। पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों के विकास-सुरक्षा के लिए पीएम की खास योजना
17 July 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों को उत्तर-पूर्वी राज्यों पर अधिक ध्यान देने के लिए निर्देश्ा दिए हैं। उत्तर पूर्व राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई एक मीटिंग में पीएम ने इन राज्यों के लिए नीति आयोग के सहयोग से 35000 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। इसे उत्तर-पूर्व में सड़कों के विस्तार और यहां के विकास पर खर्च किया जाएगा। इसके तहत पूरे अरुणाचल प्रदेश में सभी जिलों को जोड़ने वाला हाईवे भी बनाया जाएगा। पीएम ने 57000 करोड़ रुपये की लागत से इन राज्यों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई है। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री के अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम के सीएम शामिल हुए थे। उत्तर पूर्वी राज्यों में विकास के साथ-साथ सुरक्षा को तवज्जो देने का निर्देश पीएम ने दिया है। राजनाथ सिंह ने ने असम के तिनसुखिया में हिंदी भाषी व्यक्ति की हत्या के बाद उपजे तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बाबत उन्होंने राज्य के सीएम तरुण गाेगोई से बात की है। उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम ने स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजने की बात कही है। राजनाथ के मुताबिक सीएम ने स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। राजनाथ ने कहा कि असम के सीएम को उन्होंने केंद्र से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा थल सेना प्रमुख भी आज असम में स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जा रहे हैं।


PM मोदी आज जम्‍मू में 70 हजार करोड़ के पैकेज का कर सकते हैं एलान
17 July 2015
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के बीच आज जम्मू जाएंगे। वह पूर्व वित्त मंत्री व सांसद रहे पंडित गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। यहां पर वह राज्य के लिए 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का भी एलान कर सकते हैं। ईद से ठीक पहले मोदी के इस दौरे पर अलगाववादियों की भी नजर है। प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा को लेकर शहर की किलेबंदी की गई है। इस दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दे सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपी, आईटीबीपी, बीएसएफ प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। विशेष नाके लगाने के साथ प्रधानमंत्री की मौजूदगी के दौरान शहर में सेना की भी गश्त रहेगी। इस दौरान वायुसेना हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री के करीब डेढ़ घंटे के दौरे के दौरान दर्जनों हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरे लोगों पर नजर रखेंगी।
इस बार जम्मू विश्वविद्यालय के ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम के उपर दो किलोमीटर की रेंज वाला जैमर लगाया गया है। यह जैमर न सिर्फ ऑडिटोरियम अपितु डोगरा चौक में होने वाले कार्यक्रम की भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब वहां पंडित गिरधारी लाल डोगरा को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पहुंचेंगे। मुफ्ती मुहम्मद सईद गुरुवार को दिल्ली से सीधे जम्मू पहुंच गए जबकि राज्यपाल सुबह पहुंचेंगे।
इस बीच, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली गुरुवार शाम को जम्मू पहुंच गए। जेटली पंडित गिरधारी लाल डोगरा के दामाद हैं।


मोदी, शरीफ को बजरंगी भाईजान दिखाना चाहते हैं सलमान
17 July 2015

मुंबई। 'बजरंगी भाईजान रिलीज होने की पूर्व संध्या पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ दोनों को उनकी फिल्म देखनी चाहिए। यह फिल्म भारत-पाक थीम पर बनी है। फिल्म में सलमान ने पाकिस्तानी का रोल अदा किया है। पाकिस्तान में उनके घर पहुंची एक मूक बधिर लड़की की मदद की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रेम सीमा से परे है। ट्वीटर पर सलमान ने पोस्ट किया है कि यदि भारत-पाक के नेताओं ने बजरंगी भाईजान देखा तो प्रेम और आदर की बात होगी। कारण यह है कि बच्चों के लिए प्रेम सभी सीमाओं से परे है। मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब सलमान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सलमान ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन भी किया था।


पाक बाज नहीं आया तो देंगे माकूल जवाब : विदेश सचिव
17 July 2015
इस्लामाबाद। पाकिस्तान द्वारा कथित ड्रोन को मार गिराए जाने को लेकर उपजे तनाव के बीच भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सुर नरम किए हैं। उन्होंने कहा कि रूस में भारत-पाक के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात से दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के भारतीय ड्रोन को गिराए जाने के दावे को सिरे से खारिज किया। विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि पाक का दावा सही नहीं है। ड्रोन का डिजायन चीन का है। जयशंकर ने कहा कि हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के हाईकमिश्नर से बात की और उन्हें सीमा पर पाक द्वारा की जा रही फायरिंग के बारे में बताया।

पाकिस्तानी हाईकमिश्नर से बात की

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा तस्वीरों से साफ पता चलता है कि ड्रोन चीन का बना है। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। जयशंकर ने बताया कि आज देर रात 1: 35 बजे जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई। हमने पाकिस्तान में अपने भारतीय हाईकमिश्नर को इस संबंध में बात करने के लिए कहा है। विदेश सचिव ने कहा कि हम नियंत्रण रेखा पर शांति चाहते हैं लेकिन बेवजह फायरिंग का हम जवाब देंगे।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी की भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर के बातचीत दिल्ली में होगी। विदेश सचिव ने कहा कि इस मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे इससे पहले गृह मंत्रालय में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हुए। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया था कि उसकी सीमा में घुसे भारतीय ड्रोन को उसने मारा गिराया है। यही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को बुलाकर इस संबंध में नोटिस दिया है।

एनएसए ने पाक से दो बार बात की

यह बैठक पाकिस्तान ड्रोन मामले पर आगे की कार्रवाई करने को लेकर हुई। माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत यह मामला उठा सकता है। इस बीच बीएसएफ के डीजी ने एनएसए अजीत डोभाल पूरे मामले की जानकारी दी है। जयशंकर ने जानकारी दी कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तान के दूत से दो बार बात की। कल बात की थी और आज भी बात की गई।

भारत और पाकिस्तान में ड्रोन पर तनातनी

पाकिस्तानी सेना ने भारत पर जासूसी का आरोप लगाते हुए बुधवार को गुलाम कश्मीर में एक ड्रोन गिराने का दावा किया है। हालांकि भारतीय वायुसेना और थल सेना ने इससे पूरी तरह से इन्कार किया है। थल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि गुलाम कश्मीर में एक ड्रोन के गिराए जाने की खबर है। भारतीय सेना का कोई भी ड्रोन या यूएवी दुघर्टनाग्रस्त नहीं हुआ है। वायुसेना के प्रवक्ता ने भी ड्रोन गिराए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है।
वहीं, पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। इस दौरान भारत की ओर से उच्चायुक्त लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का मसला उठाया। इससे पहले पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी वायुसीमा का उल्लंघन करने के बाद भीमबेर में ड्रोन को सेना ने गिरा दिया।
आइएसपीआर ने ड्रोन की तस्वीर जारी करते हुए दावा किया कि इसका इस्तेमाल इलाके की तस्वीरें खींचने के लिए किया जा रहा था। उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात के करीब एक हफ्ते बाद यह घटना सामने आई है।

पहली बार नहीं

डॉन ऑनलाइन के मुताबिक इसी महीने शकरगढ़ सेक्टर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाक सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को कब्जे में लिया था। बाद में पता चला कि इस ड्रोन का संचालन पाक रेंजर्स ही कर रहे थे। मई में भारत के पठानकोट में एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया था।



शिवराज सिंह नहीं जानते हैं व्‍हीसल ब्‍लोअर का अर्थ: दिग्विजय सिंह
16 July 2015
नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खुद को व्हीसल ब्लोअर कहे जाने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सीएम व्हीसल ब्लोअर का अर्थ नहीं जानते हैं। दरअसल इस मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवराज ने खुद को व्हीसल ब्लोअर बता डाला था। इस बीच आज व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग के तहत आज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इसके तहत आज कांग्रेस के नेता सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन राज्य के हर जिले में किया जाएगा। इस बीच आज ही सुप्रीम कोर्ट में इस घोटाले से जुड़ी व्हीसल ब्लोअर की एक याचिका पर भी सुनवाई है। कांग्रेस ने व्हीसल ब्लोअर को सुरक्षा देने की मांग भी की है। इस बीच मामले में केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री का नाम आने पर कांग्रेस और आप ने शिवराज के साथ उनका भी इस्तीफा मांगा है। आप नेता आशीष खेतान ने कहा है कि अब यह पीएम मोदी को देखना है कि दोनों अपने पद पर बने रहते हैं या नहीं। उधर कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा है कि यदि यह सच है तो केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।


घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान ने 24 घंटे में 3 बार तोड़ा सीजफायर
16 July 2015
जम्मू। पडो़सी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पिछले 24 घंटों में पाक रेंजर्स की ओर से तीसरी दफा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पुंछ और आरएसपुरा सीमा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। ताजा गोलाबारी में तीन ग्रामीण घायल हो गए। सभी का जम्मू के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय के पीआरओ मनीष मेहता ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुंछ में रात करीब 1 बजे से लेकर 2.30 बजे तक पाक रेंजर्स ने फायरिंग की। इस दौरान हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पाक रेंजर्स सीमा पार से फायरिंग कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया।
वहीं आज सुबह करीब 7.05 बजे भी पाक रेंजर्स ने एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग आरएसपुरा सेक्टर इलाके में हुई। इस दौरान तीन से चार आतंकी घुसपैठ की कोशिश में नाकाम रहे और भाग गए।
हालांकि इस फायरिंग में आस पास खेतों में काम कर रहे तीन लोग घायल हो गए। घायलों का नाम बलविंदर सिंह ( 45 वर्ष), रूप लाल (52 वर्ष) व संदेव कुमार (20 वर्ष) बताया जा रहा है। इनमें दो को जीएमसी जम्मू में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि एक को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इससे पहले बुधवार को भी हुई गोलाबारी में एक ग्रामीण महिला की माैत हो गई थी जबकि एक बीएसएफ जवान भी शहीद हुआ था।


वाराणसी में झमाझम बारिश से पीएम मोदी का दौरा रद
16 July 2015
वाराणसी। वाराणसी में हो रही झमाझम बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय दौरा रद हो गया है। वह यहां पर कुछ योजनाओं का उदघाटन करने वाले थे। इससे पहले भी बारिश के ही चलते उनका वाराणसी दौरा रद हुआ था जब सपा नेता और यूपी के मंत्री आजम खान ने उनपर यह कहते हुए चुटकी ली थी कि उन्हें आगे भी दिल्ली से ही बटन दबाकर वाराणसी में उदघाटन करना चाहिए। आज की पीएम रैली के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। यहां पर वह एक रैली को भी संबोधित करने वाले थे जिसके लिए नौ कराेड़ रुपये की लागत से मंच तैयार किया गया था। रैली रद होने से पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम की इस रैली में कुछ देरी हो सकती है।
जनसभा स्थल पर श्रोताओं के लिए एक दर्जन एलईडी टीवी सेट लगाए गए थे। पीएम मोदी रिमोट सेट की मदद से सभी विकास योजनाओं का शुभारंभ करने वााले थे। इसके अलावा वह बीएचयू ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते, जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।


पीएम अंकल, मैं तूफान से बिजली बना देता हूं
16 July 2015

आगरा। उम्र 13 साल, मगर दिमाग की सोच तूफान की रफ्तार सी। तूफान से बिजली बनाने जैसे कई प्रोजेक्ट उसके दिमाग में तैयार हो चुके हैं। जब इन्हें पूरा करने के लिए मदद की जरूरत प़़डी तो सीधे पीएम अंकल से मदद मांगी।
पत्र में लिखा, 'पीएम अंकल मैं तूफान से बिजली बनाता हूं। मेरे प्रोजेक्ट देश की सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं, विकास की रफ्तार को ब़़ढा सकते हैं। मुझे मदद की जरूरत है।'
ताजनगरी के इस बाल वैज्ञानिक का हाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थामा है। इस संबंध में पीएमओ से डीएम को पत्र भी भेजा गया है। यह बाल वैज्ञानिक है सेंट जॉर्जेज कॉलेज में सातवीं कक्षा का छात्र वैभव त्रिपाठी।
माईथान में रहने वाले नौकरीपेशा एपी त्रिपाठी और शिक्षिका अनुरागिनी के बेटे वैभव के दिमाग में प्रोजेक्ट बनाने की धुन सवार है। विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के चमत्कारों पर प्रोजेक्ट तैयार कर वैभव लोगों का ध्यान खींच चुका है। उसके माता-पिता बताते हैं कि गर्मी की छुट्टियों में दूसरे बच्चे सैर सपाटे पर गए थे, तब वह विज्ञान की नई खोज पर कार्य कर रहा था।
उसने 15 प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की। इन प्रोजेक्ट को क्यूरियस इन्वेंशन का नाम दिया। वैभव बताता है कि फिल्मों और रुटीन में होने वाली घटनाओं पर मंथन के बाद प्रोजेक्ट का आइडिया दिमाग में आया। हरीकेन (ब़़डे तूफान) से जहां एक तरफ तबाही मचती है, वहीं दूसरी तरफ इसके जरिए बिजली बनाई जा सकती है।
इसी तरह के कई और प्रोजेक्ट उसने तैयार किए हैं। छोटे मॉडल भी बनाए हैं, जिनमें खासा पैसा खर्च हुआ है। अब इसे ब़़डा रूप देने की ख्वाहिश में पीएम अंकल को पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव बृजेश पांडेय ने डीएम पंकज कुमार को नन्हें वैज्ञानिक की मदद के लिए लिखा है।
साथ ही वैभव के प्रोजेक्ट की थीम को चेक करने को कहा है। ये हैं वैभव के प्रमुख प्रोजेक्ट

एंटी हरीकेन मशीन :

यह ऐसी मशीन है, जिससे तूफान से बिजली पैदा की जा सकती है।

फाइटर चश्मा :

मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग इस चश्मे की मदद से पूरी हो सकेगी। चश्मे में लगा सेंसर सामने वाले खिला़डी के दांव को सेकेंड से पहले समझ लेगा और फिर दाहिने लेंस में भेज देगा। चश्मा पहनने वाला सामने वाले के एक्शन को समझकर अपने बचाव में एक्शन लेगा।

बुलेट प्रूफ शील्ड :

यह एक तरीके की ढाल होगी, जिसे टाइटेनियम सहित कई अन्य धातुओं से बनाया जाएगा। दुश्मन द्वारा जो भी गोली चलाई जाएगी वह इसे भेद नहीं सकेगी और गोली की दिशा को बदला जा सकेगा।


बदले तत्‍काल के नियम, बुकिंग के समय ID की जरूरत नहीं
16 July 2015
नई दिल्ली। तत्काल कोटे से रेलवे का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए पहचान पत्र की आवश्यकता संबंधी नियमों में बदलाव करते हुए 1 सितंबर 2015 से इन्हें उदार बनाने का निर्णय किया है।
इसके तहत तत्काल टिकट के लिए पहचानपत्र के रूप में टीटीई को दस में से कोई भी एक पहचानपत्र दिखाया जा सकेगा। न तो बुकिंग के वक्त किसी खास पहचानपत्र का नंबर दर्ज कराना होगा और न फोटोकापी पेश करने की जरूरत होगी। एक तत्काल टिकट पर कई यात्रियों की बुकिंग होने पर किसी भी एक यात्री का मान्य पहचानपत्र स्वीकार्य होगा और उन्हें बेटिकट नहीं माना जाएगा।
अभी तत्काल टिकट बुकिंग व यात्रियों की पहचान के नियम काफी सख्त हैं। मसलन, आरक्षण खिड़़की से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए निर्धारित दस में से एक पहचान पत्र की फोटोकापी पेश करनी पड़ती है। सितंबर से इसकी आवश्यकता नहीं होगी।
इसी प्रकार खिड़की या इंटरनेट से टिकट बुक कराने पर आरक्षण पर्ची या नेट पर उस पहचानपत्र के प्रकार और नंबर का ब्यौरा दर्ज करना पड़ता है। सितंबर से यह भी आवश्यक नहीं होगा। केवल बुकिंग के वक्त बुकिंग क्लर्क को और ट्रेन में सफर करते वक्त टीटीई को निर्धारित पहचानपत्रों में से किसी भी एक पहचानपत्र मूल (ओरिजनल) रूप में दिखाना होगा। इसी के साथ अब तत्काल टिकटों पर भी पहचानपत्र का नंबर दर्ज नहीं होगा।
नियमों में बदलाव का निर्णय तत्काल बुकिंग में पहचानपत्र को लेकर यात्रियों को होने वाली असुविधा तथा टीटीई द्वारा उनके साथ की जाने वाली बदसलूकी की बढ़ती शिकायतों के बाद किया गया है। दरअसल कई मर्तबा लोग यात्रा के वक्त अपना वह आइकार्ड साथ में रखना भूल जाते हैं जिसका ब्यौरा उन्होंने बुकिंग के वक्त दर्ज कराया था। ऐसे में कोई अन्य मान्य आइकार्ड दिखाने पर भी उन्हें न केवल बेटिकट यात्री के रूप में भारी जुर्माना भरना पड़ता है, बल्कि अपमानित भी होना पड़ता है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए मान्य दस प्रकार के पहचानपत्रों में वोटर आइकार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मान्यता प्राप्त स्कूल/कालेज द्वारा जारी स्टूडेंट आइकार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो पास बुक, लैमिनेटेड फोटोग्राफ वाला बैंक का क्रेडिटकार्ड, आधार कार्ड तथा केंद्रीय/राज्यस्तरीय सार्वजनिक उपक्रम/जिला प्रशासन/नगरपालिका/पंचायत द्वारा जारी फोटो आईकार्ड शामिल हैं।



खून देखकर भी सांसद की पत्नी को नहीं आती थी दया, घरेलू सहायक का दावा
14 July 2015
नई दिल्ली। मुझे खून देखकर दया नहीं आती है। जा खून साफ करके आ। घरेलू सहायिका हत्याकांड मामले में गवाह रामपाल (19) के अनुसार, ये बातें उसे डॉ. जागृति सिंह तब कहती थीं जब उनके मारने से उसके हाथ-पांव से खून निकलने लगता था।
सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित बंसल की अदालत में डॉ. जागृति सिंह के घरेलू सहायक रहे रामपाल ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस मामले में बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनकी पत्नी डॉ. जागृति सिंह आरोपी हैं। अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।
रामपाल ने अदालत को बताया कि वह दिसंबर 2012 से पूर्व सांसद के सरकारी आवास में काम कर रहा था। लेकिन आज तक उसे मेहनताना के पैसे नहीं दिए गए। उसने बताया कि जागृति उसे हंटर, डंडे व लात-घूसों से मारती थीं और कई बार उसके मुंह में गेट की सिटकनी व कुंडे डालकर घूमा देती थीं। इससे उसकी जीभ से खून निकलने लगता था।
उसे ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता था। बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं थी। उसके अनुसार, जागृति ने सुरक्षा गार्ड को कह रखा था कि वह बाहर जाए तो गोली मार देना। उसने बताया कि कई बार जागृति ने मीना (घरेलू सहायिका) व राखी (मृतक) को भी प्रेस से जलाया। वह गुस्से में उनका गला दबाने लगती थीं।
रामपाल की मानें तो जागृति को काफी जल्दी गुस्सा आता था और वह बड़ी बेरहमी से घर में काम करने वाले घरेलू सहायकों की पिटाई करती थीं। अदालत के समक्ष उसने कहा कि एक अप्रैल 2013 को बेसन का चिल्ला बनाने में देरी करने पर जागृति ने राखी की पिटाई की और उसके बाल काट दिए। इतना ही नहीं पिटाई के दौरान उन्होंने राखी के गुप्तांग पर लात-घूसों से कई वार किए। इसके अलावा वह पिटाई करते हुए नाखूनों से मुंह नोंच देती थीं।
एक बार उन्होंने रॉड से उसकी भी पिटाई की जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। उसने बताया कि राखी के मारने से करीब दो हफ्ते पहले डॉ. जागृति ने ग्लास तोड़ने के झूठे आरोप में उसके पेट पर गर्म प्रेस रखकर जला दिया था और उसे दवाई भी नहीं दी थी। हालांकि, रामपाल ने बताया कि धनंजय सिंह ने कभी पिटाई नहीं की।
गत पूर्व सांसद के साउथ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास से चार नवंबर 2013 को घरेलू सहायिका राखी का शव बरामद किया गया था। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि अत्यधिक पिटाई से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने धनंजय सिंह व डॉ. जागृति सिंह को 5 नवंबर, 2013 को गिरफ्तार किया था।


पाक को संघर्षविराम उल्‍लंघन का करारा जवाब देगा भारत: राजनाथ
14 July 2015
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान के संघर्षविराम का भारत करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन तत्काल बंद करे। व्यापम घोटाले पर गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पारदर्शी है, लेकिन विपक्ष घोटाले पर हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मांग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया गया है। अब विपक्ष को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।


ईद मिलन में हुर्रियत नेताओं को बुलाना सामान्‍य बात: बसित
14 July 2015
नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को न्यौता भेजा है। इस बार यह न्यौता 21 जुलाई को होने वाले ईद मिलन समारोह में शिरकत लेने के लिए भेजा गया है। इस न्यौते के साथ ही एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फेरने की कोशिश की है। यह न्यौता पाक उच्चायुक्त अब्दुल बसित की ओर से भेजा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अपने फैसले को सामान्य कदम बताते हुए कहा कि हुर्रियत नेताओं को न्यौता बहुत ही सामान्य बात है। कुछ लोग बेवजह इसे तूल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोगों के साथ पूरा समर्थन है। पाकिस्तान उनका राजनीतिक और राजनयिक समर्थन करता है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर विदेश सचिवों की वार्ता से पहले भी पाकिस्तान ने अलगाववादियों को न्यौता देकर बातचीत में रोड़े अटका दिए थे, जिसके चलते काफी समय तक विदेश सचिव स्तर की वार्ता को भारत की ओर से रद कर दिया गया था। एक बार फिर से पाकिस्तान ने वही पैंतरा अपनाया है।


ललित मोदी ने कहा, किसी को क्रिकेट की परवाह नहीं
14 July 2015

नई दिल्ली। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट कर एक बार फिर से बीसीसीआई को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने अपने ट्वीट में बीसीसीआई द्वारा बी और सी ग्रेड के खिलाडि़यों को इंसेंटिव देने की योजना पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है इससे खिलाडि़यों को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह योजना सिर्फ बीसीसीआई की जेब भरने के लिए बनाई है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई की नई योजना के तहत साठ लाख डालर सालाना के फंड से घरेलू क्रिकेट और साठ लाख डालर को खिलाडि़यों को इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा। मोदी ने कहा है कि यह पैसा खिलाडि़यों में नहीं बांटा जाएगा। किसी को क्रिकेट की फिक्र नहीं है। अन्यथा इसका फायदा खिलाडि़यों को जरूर होता।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव देने की योजना का ब्ल्यू प्रिंट कुछ दिन पहले ही पेश किया है। इसके मुताबिक खिलाड़ियों को घरेलू और विदेश में खेली जाने वाली हर सीरीज के लिए परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेटिव होगा। इस मुद्दे पर आखिरी निर्णय 22 जुलाई को होने वाली मीटिंग में किया जाएगा। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही ये प्लान अपना चुकी हैं और अपने खिलाड़ियों को इंसेंटिव दे रही हैं।


अब कम हो जाएंगी विमान रूटों की दूरियां, 'गगन' प्रणाली करेगी मदद
14 July 2015
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने विमानों की लैंडिंग और टेकआफ को सटीक और आसान बनाने वाली स्वदेशी ‘गगन’ प्रणाली का औपचारिक उद्घाटन किया। इसरो तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह प्रणाली जमीनी उपकरणों की मदद के बिना विमान को हवाई पट्टी पर सकुशल उतारने में मदद करती है। भविष्य में ट्रेनों, बसों, और समुद्री जहाजों के सुरक्षित संचालन के अलावा कृषि, रक्षा व सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में भी घटनास्थल के सटीक आकलन में भी यह प्रणाली मददगार साबित होगी।

सिर्फ अमेरिका और यूरोप के पास थी ये प्रणाली

‘गगन’ का पूरा नाम जीपीएस एडेड जियो ऑगमेंटेड नेवीगेशन है। यह विमानों को जमीन से ऊपर ले जाने या ऊपर से नीचे लाने में ऊंचाई का सटीक आकलन करने में पायलट के लिए बेहद मददगार है। इस तरह की ऊर्ध्व दिशानिर्देशन में सक्षम प्रणालियां अभी तक केवल अमेरिका के पास वास के रूप में तथा यूरोप के पास इगनोस के रूप में थीं। गगन जीपीएस सेवा का विस्तार पूरे देश में और बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया से लेकर अफ्रीका तक करेगा। इस लॉन्च के साथ भारत उन देशों (अमेरिका, यूरोपीय संघ व जापान) के क्लब में शामिल हो गया है, जिनके पास इसी तरह की प्रणाली है।

अब घट जाएंगी विमान रूटों की दूरियां

केंद्रीय मंत्री राजू के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय राज्यों और अन्य मंत्रालयों को गगन प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसका इस्तेमाल केवल सैन्य और असैन्य एविएशन तक सीमित नहीं है बल्कि रोड ट्रांसपोर्ट और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में भी होगा। गगन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने संयुक्त रूप से 774 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया है। यह एविएशन सेक्टर को बेरोकटोक नेविगेशन उपलब्ध कराएगा। सिविल एविएशन सेक्रेटरी आर एन चौबे ने कहा कि गगन आने के बाद देश के 50 चालू हवाईअड्डों को तत्काल लाभ होगा। वहीं सभी दक्षेस देश इस प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों पर कम होगा दबाव

केंद्रीय मंत्री राजू ने कहा कि गगन की वजह से विमानों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए टावर सिस्टम के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। चूंकि विमान से संबंधित सारी जानकारी उपग्रह के जरिए उपलब्ध होगी, उससे न सिर्फ विमान पायलट बल्कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों पर भी काम का दबाव कम होगा। साधारण भाषा में कहा जा सकता है कि पहले विमानों के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावरों की मदद से संपर्क में रहते थे लेकिन अब इस नए सिस्टम से उपग्रह के जरिए विमानों के बारे में सटीक जानकारी मिलती रहेगी। यह भी पता चलेगा कि विमान की गति और देशांतर क्या है और वह कितनी ऊंचाई पर है।

2013 में ही वैश्विक रूप से मिल गई थी मान्यता

विमान संचालन के लिए गगन को 30 सितंबर 2013 को ही वैश्विक रूप से मान्यता मिल गई थी। परंतु इसरो के जीसैट-8 तथा जीसैट-10 उपग्रहों से इसके सिग्नल 14 फरवरी, 2014 से मिलने प्रारंभ हुए थे। इन संकेतों को जब जीपीएस से प्राप्त संकेतों के साथ मिलाकर उपयोग में लाया जाता है तो विमान का संचालन ज्यादा आसान और सटीक हो जाता है। इसके उपयोग से अब उड़ानों के सीधे रूट चुनना संभव हो गया है। इससे दूरियां घटने के साथ ईंधन की कम खपत होने से प्रदूषण में भी कमी आने लगी है। इससे इससे हवाई सुरक्षा में भी सुधार हो रहा है।

रेल, सड़क व जल यातायात के लिए भी उपयोगी

विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक गगन का उपयोग रेल, सड़क व जल यातायात में भी किया जा सकता है। इसके लिए ट्रेनों, बसों या जलपोतों में इसके रिसीवर लगाने होंगे। इसके बाद इन सभी प्रकार के वाहनों का सुरक्षित संचालन संभव होगा और टक्कर की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। ट्रेनों के मामले में यह प्रणाली एंटी कोलीजन डिवाइस (एसीडी) या ट्रेन प्रोटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम (टीपीडब्ल्यूएस) अथवा टीकैस (ट्रेन कोलीजन अवाइडेंस सिस्टम) में उपयोग में आ सकती है। अभी जीपीएस पर निर्भरता के कारण कई जगहों पर ये प्रणालियां सटीक ढंग से काम नहीं करती हैं। गगन में इन दोषों को दूर करने की काबिलियत है।



महासंपर्क अभियान की समीक्षा को भोपाल पहुंचे अमित शाह
13 July 2015
भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार सुबह भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई भाजपा नेताओं ने उनकी आगवानी की। भाजपा अध्यक्ष सुबह 11 बजे समन्वय भवन में आयोजित पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। मप्र-छग में चल रहे महासंपर्क अभियान के संदर्भ में बुलाई गई बैठक में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छग के डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, विष्णु साय एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। मप्र भाजपा के महामंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष शाह के उद्घाटन भाषण के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र में दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों की समूह बैठकें भी होंगी। इसके लिए पांच समूह गठित होंगे। इस अवसर पर दोनों राज्यों के पार्टी प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। पार्टी अध्यक्ष शाह सुबह साढ़े सात बजे भोपाल पहुंचेंगे और रात की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे।


व्यापमंः CBI की 40 सदस्यीय टीम आज भोपाल से शुरू करेगी जांच
13 July 2015
नई दिल्ली। सीबीआई आज से व्यापम घोटाले की जांच शुरू करेगी। इसकी जांच के लिए 40 अफसरों की टीम बनाई है। भोपाल पहुंचकर आज सीबीआई की टीम इस मामले की केस डायरी अपने हाथों में ले लेगी। इस घोटाले की जांच की कमान सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी अग्रवाल को सौंपी गई है। वह असम-मेघालय कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। सोमवार को अग्रवाल अपनी टीम के साथ भोपाल पहुंच रहे हैं। वह ग्वालियर भी जाएंगे। सीबीआइ को घोटाले के दस्तावेज सौंपने के बाद एसआइटी को भंग कर दिया जाएगा। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच एसआईटी से हटाकर सीबीआई को सौंपी गई है। इस मामले को सीबीआई के हवाले करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में करीब छह याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह आदेश् दिया गया था। इस जांच को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और व्हिसल ब्लोअर ने सवाल उठाए हैं। व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने कहा है कि इसकी जांच यदि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होती है तो सच जरूर निकलकर सामने आएगा। राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा यकीन है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए सीबीआई की स्वतंत्रता पर सवाल उठाया कि यह प्रमुख जांच एजेंसी केंद्र से जुड़ी है लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद की कि वह व्यापम घोटाले की जांच में इन बातों से उपर उठकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई केंद्र से संबंधित है, सीबीआई की भूमिका उत्साहजनक नहीं रही है।


व्यापमं के बहाने दिल्ली में जुटे मध्‍यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी
13 July 2015
नई दिल्ली। व्यापमं के बहाने कल दिल्ली में मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ। इनमें कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अलावा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे शामिल हुए। हालांकि आयोजकों का कहना था कि कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मप्र से जुड़े भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया था, जो नहीं पहुंचे। व्यापमं घोटाला और 45 संदिग्ध मौतों को लेकर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मप्र फाउडेंशन द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मप्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के अलावा व्यापमं केस के चारों व्हिसलब्लोअर, वरिष्ठ पत्रकार और तमाम अधिवक्ता पहुंचे थे। इस दौरान मप्र फाउंडेशन ने चारों व्हिसलब्लोअरों को उनकी हिम्मत और जज्बे के लिए सम्मानित किया। वहीं व्हिसलब्लोअरों ने बारी-बारी से केस से जुड़े कई मामलों की जानकारी दी। मप्र फाउंडेशन के जनरल सेक्रटरी डॉ. हरीश भल्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम में मप्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मप्र से जुड़े सभी भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया था, जो शायद डर के चलते नहीं आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र फाउडेंशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने की। शिवराज और परिवार शामिल : राय व्यापमं घोटाले के प्रमुख व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने कहा कि मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि घोटाले में सीएम शिवराज और उनका परिवार शामिल है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। व्यापमं की लड़ाई को बयां करते-करते डॉ. राय की आंखें भी भर आईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इतने सालों में क्या-क्या नहीं सहा। सब मिले हुए : नलिनी सिंह कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने इस घोटाले को उजागर किया, उन्हें मैं सेल्यूट करती हूं लेकिन यह जो कुछ हुआ है, उसके लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों ही जिम्मेदार हैं। सब मिले हैं।


उत्तर भारत में भारी बारिश से 31 की मौत, अमरनाथ यात्रा भी रुकी
13 July 2015

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात आफत बनती जा रही है। अलग-अलग घटनाओं में मकान-दीवार ढहने से उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों के घायल होने की खबर है। वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बादल फटने से छह लोगों की जान चली गई।
तीन स्थानों पर भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। आवाजाही रुकने से दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हैं। हरियाणा के सोनीपत में दोमंजिला भवन गिरने से एक किसान सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिसार के कैमरी गांव में घर की कच्ची छत गिरने से मलबे में चार लोग दब गए। एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन को अस्पताल में दाखिल कराया गया। देहरादून में एक रेस्तरां ढहने से मजदूर की जान चली गई और आठ लोग घायल हो गए। उत्तराखंड में पिछले 40 घंटे से हो रही बारिश के बीच जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बंद हो गए। दिल्ली में सड़कों पर जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ, वही बारिश के कारण खराब हुई बसें और जलभराव के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अस्त-व्यस्त हुई दिल्ली

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। आर्द्रता के स्तर में बढ़ोतरी के कारण लोगों को उमस ने भी बेहाल किया। हालांकि तापमान में कमी से बड़ी राहत मिली।

उप्र के गांवों में घुसा पानी

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं। कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया और ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों की पलायन शुरू कर दिया है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। शहरों में जलभराव से लोग परेशान रहे। उफनाते नालों का पानी सड़कों पर बहता रहा। कई जिले बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से अंधेरे में रहे।

दो दिन बाद केदारनाथ पैदल यात्रा फिर शुरू

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच दो दिन बाद केदारनाथ पैदल यात्रा फिर से शुरू हो गई। सुबह सोनप्रयाग से दो सौ से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ रवाना किए गए। करीब सौ से ज्यादा यात्री हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे। बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा भी सुचारु रही। हालांकि खराब मौसम के कारण गोविंदघाट से हेमकुंड के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। ऋषिकेश के हेंवल नदी में उफान आने से शनिवार देर रात फूलचट्टी के पास नदी पर बना लकड़ी का पुल बह गया, जिससे नदी पार बने गेस्ट हाउस में दो विदेशी समेत तीन पर्यटक फंस गए। पुलिस ने तीनों को सकुशल बचा लिया।

जम्मू में रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के नजदीक भूस्खलन होने पर बाबा अमरनाथ यात्रा को जम्मू में ही रोक लिया गया। श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना नहीं किया गया। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में दो हजार से अधिक श्रद्धालु ठहरे हुए हैं और यात्रा पर रवाना होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए हैं।

रोहतांग दर्रा में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी की सूचना है जबकि अन्य क्षेत्रों में व्यापक बारिश हो रही है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी की वजह से रोहतांग दर्रा यातयात के लिए अवरुद्ध हो गया।

गुजरात में बाढ़ से 10 शेर मरे

गुजरात के कुछ हिस्सों में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ ने 10 शेरों, 1,600 से ज्यादा नील गायों और तकरीबन 90 चीतलों सहित अन्य वन्य जीवों की जान ले ली है। राज्य के प्रधान वन संरक्षक द्वारा केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को दी गई एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। इसके अनुसार वन्य प्राणियों की मौतें मुख्यतौर पर अमरेली और भावनगर जिलों में हुईं हैं। वन अधिकारी इन दो जिलों में 80 से ज्यादा शेरों को ढूंढने में सफल रहे जो सुरक्षित घूम रहे थे।


पटना में आज ताकत दिखाएंगे लालू, कुछ देर में करेंगे राजभवन मार्च
13 July 2015
पटना। जातीय जनगणना के खुलासे के मुद्दे पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद पटना में घमासान मचाने की तैयारी में है। सोमवार को प्रस्तावित राजभवन मार्च के लिए लालू ने पूरी ताकत झोंक दी है। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से दोपहर 11 बजे से राजभवन मार्च की शुरुआत होगी। इस दौरान लालू खुली जीप में होंगे। विरोध मार्च गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा और पटना रेलवे स्टेशन होते हुए आर ब्लाक चौराहे पर पहुंचेगा। काफिले को राजभवन की तरफ बढऩे की अनुमति अगर नहीं मिलेगी तो आर.ब्लाक चौराहे पर ही जनसभा का आयोजन किया जाएगा।



भारी बारिश की चपेट में उत्तर भारत, प्रमुख नदियां उफान पर
11 July 2015
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेस के प्रभाव और दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आने से देश के पहाड़ी राज्यों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। भीषण गर्मी से राहत देने वाली मानसूनी बारिश अब तबाही में तब्दील होने लगी है। इसके चलते भारी जान-माल की हानि की खबर भी मिल रही है। भारी बारिश के चलते अब दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख नदिया उफान पर हैं। सूबे के विभिन्न इलाकों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा, सरयू, घाघरा जैसी नदियां भी तबाही मचाने की करीब हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।f


अंतरिक्ष में 5 उपग्रह भेज इसरो ने रचा इतिहास, PM ने दी बधाई
11 July 2015
श्रीहरिकोटा। भारत ने अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में शुक्रवार रात को इतिहास रच दिया। उसने उस ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को एक साथ अंतरिक्ष में भेजने में कामयाबी हासिल की, जो कभी उस पर राज करता था। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ऐतिहासिक मिशन के तहत श्रीहरिकोटा के सतीश धवन केंद्र से रॉकेट पीएसएलवी-सी 28 के जरिये कुल 1,440 किलोग्राम वजन के पांच ब्रिटिश उपग्रहों को प्रक्षेपण के 20 मिनट के अंदर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने में कामयाबी हासिल कर ली। प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो की इस सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है इस सफलता के लिए इसरो की टीम बधाई की पात्र है। इससे पूर्व पीएसएलवी-सी28 को रात 9.58 बजे इन उपग्र्रहों के साथ प्रक्षेपित किया गया। इसरो के इस व्यावसायिक मिशन को अब तक का सबसे वजनी अभियान बताया जा रहा है। अब तक सबसे वजनी अभियान इसरो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 44.4 मीटर लंबे और 320 टन वजन वाले पीएसएलवी-सी 28 रॉकेट का यह अब तक सबसे वजनी अभियान था, हालांकि पीएसएलवी-सी 28 की कुल क्षमता 1,750 किलोग्राम वजन ढोने की है। प्रकाश पुंज की तरह ओझल हो गया पीएसएलवी का प्रक्षेपण सतीश धवन केंद्र के पहले लांच पैड से किया गया। मौके पर मौजूद एक इसरो वैज्ञानिक ने कहा कि रात के आसमान में नारंगी लपटें छोड़ता हुआ पीएसएलवी रॉकेट एक प्रकाश पुंज की तरह देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। इस दौरान रॉकेट मिशन कंट्रोल रूम में इसरो के वैज्ञानिक कंप्यूटर स्क्रीन से चिपके रहे। इसरो प्रमुख गदगद इसरो प्रमुख किरण कुमार के मुताबिक, 'यह एक बेहद अद्भुत अभियान रहा। इसरो का यह 30वां मिशन बहुत सफल रहा। राकेट ने 17 मिनट की उड़ान के बाद एक-एक करके तीन डीएमसी3 सेटेलाइट को छोड़ा। इसके बाद उसने डि आर्बिट सेल नैनो सेटेलाइट और सीएनबीटी-1 को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया। हर गतिविधि पर रखेंगे नजर पीएसएलवी अपने साथ जिन उपग्रहों को अंतरिक्ष ले गया है, वह रोजाना पृथ्वी पर किसी भी लक्ष्य का फोटो उतारने में सक्षम हैं। यानी धरती की हर गतिविधियों पर निगरानी में समर्थ हैं। इसके अलावा इन उपग्रहों के जरिये धरती पर मौजूद संसाधनों का सर्वेक्षण, पर्यावरण पर निगरानी, शहरी बुनियादी ढांचे का प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं पर नजर रखना संभव हो सकेगा। ये हैं उपग्रह जिन पांच ब्रिटिश उपग्रहों को पीएसएलवी से अंतरिक्ष में भेजा गया है। उनमें तीन तो डीएमसी3 ऑप्टिकल अर्थ आब्जर्वेशन सेटेलाइट हैं। इनका निर्माण ब्रिटेन की सर्रे सेटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने किया है। इन तीनों उपग्रहों में प्रत्येक का वजन 447 किलोग्राम है। इसके अलावा जो दो अन्य उपग्रह हैं, उनमें से एक सीबीएनटी-1 का वजन 91 किलो है। इनके साथ 9 किलोग्राम वजन का एक डि आर्बिट सेल नैनो सेटेलाइट भी है। अब तक 19 देशों के 45 उपग्रह भेजे पांच ब्रिटिश उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अरबों डॉलर के अंतरिक्ष कारोबार के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है। इन उपग्रहों को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब तक 19 देशों के 45 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेज चुका है। सभी विदेशी उपग्रहों को पीएसएलवी रॉकेट के जरिये ही अंतरिक्ष में उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया गया है। वैसे इसरो का यह रॉकेट कुल 70 उपग्रहों को अंतरिक्ष की सैर करा चुका है। 2008 में इसरो ने अकेले एक अभियान में दस उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर इतिहास बना चुका है।


सीबीआइ क्राइम ब्रांच दिल्ली की विशेष शाखा करेगी व्यापमं की पड़ताल
11 July 2015
भोपाल। व्यापमं घोटाला और इससे जुड़े कई लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सीबीआइ क्राइम ब्रांच दिल्ली की विशेष शाखा कर सकती है। इसके कुछ हिस्से की छानबीन सीबीआइ की एसटीएफ एवं एंटी करप्शन ब्यूरो को भी सौंपी जा सकती है। पड़ताल में भोपाल सीबीआइ की भूमिका भी रहेगी। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि ऐसे मामले स्पेशल क्राइम ब्रांच ही देखती है। चर्चित आरुषि हत्याकांड एवं शहला मसूद हत्याकांड जैसे मामले इसी ब्रांच को सौंपे गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 13 जुलाई को एसआइटी से यह पूरा मामला सीबीआइ को सौंपने आदेश दिया है। इसके बाद सीबीआइ दस्तावेज हासिल कर उनका अध्ययन करेगी। घोटाले की जांच के लिए अभी बिंदु भी तय किए जाना हैं, क्योंकि मामले में भ्रष्टाचार के साथ संदिग्ध मौतें भी शामिल है। इसलिए सीबीआइ की अन्य विंग का भी सहयोग लिया जाएगा। लगेगा बड़ा स्टाफ पड़ताल के लिए कई टीमें लगाई जा सकती हैं। एडीजी स्तर से लेकर आइजी, डीआइजी, 3-4 एसपी एवं उनके साथ अनेक जांच अधिकारी तैनात किए जाने की संभावना है। मप्र एसटीएफ ने इस प्रकरण में करीब 55 एफआइआर दर्ज की हैं, सीबीआइ इन मामलों को अपने यहां रेगुलर केस के रूप में दर्ज कर तथ्यों के आधार पर जांच की दिशा खुद तय करेगी। नए प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे। ये मामले भी रहे चर्चित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सीबीआइ की एंटी करप्शन शाखा है। भोपाल, जबलपुर एवं भिलाई में सीबीआइ के ब्रांच आफिस काम कर रहे हैं। भोपाल में ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर का अधिकारी बैठने लगा है। इसके पहले भोपाल शाखा को कुछ प्रकरण मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के भी सौंपे जा चुके हैं। इनमें शहला मसूद हत्याकांड, बैतूल की पारदी लड़की राजनंदिनी अपहरण का मामला एवं बैतूल जिले के ही पारदीढाना गांव में आगजनी-हत्या की छानबीन भोपाल सीबीआइ को सौंपी जा चुकी है। शहला मसूद हत्याकांड कुछ महीने बाद स्पेशल क्राइम दिल्ली को ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन उसमें कई जांच अधिकारी भोपाल के ही जुड़े रहे। भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ रहे एमजी रूसिया की संदिग्ध मौत गुत्थी सुलझाने का दायित्व सीबीआइ मुख्यालय ने लखनऊ ब्रांच को सौंपा था।


रूस की सफल यात्रा के बाद तुर्कमेनिस्तान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
11 July 2015

अश्गाबात। पीएम मोदी कल देर रात रूस के उफा से तुर्कमेनिस्तान पहुंच गये । मोदी यहां शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करने के अलावा महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मोदी यहां एक मेडिसिन और योगा सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।
मोदी यहां तापी परियोजना यानि तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंडिया पाइपलाइन योजना पर भी चर्चा करेंगे ताकि इस पर जल्द काम शुरू किया जा सके। मोदी तुर्कमेनिस्तान से आज ही किर्गिस्तान पहुंच जाएंगे। मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव ने 1995 में यहां का दौरा किया था।


सोनिया की दावत से विपक्ष ने बनाई दूरी
11 July 2015
नई दिल्ली। मानसून सत्र से पहले विपक्ष को एक करने की कवायद के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी की सफलता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस की दावत से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, राजनीतिक रूप से इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रमुख नेताओं को विपक्ष को साधने की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया की इफ्तार पार्टी से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं। उनकी जगह तृणमूल से कोई अन्य नेता कार्यक्रम में आ सकता है। तृणमूल के इस रुख के पीछे कांग्रेस की वाम दलों के साथ बढ़ रही नजदीकी को माना जा रहा है। इसी तरह संप्रग में कांग्रेस की सहयोगी रही समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी इस दावत से दूर रह सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के आमंत्रण पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। समाजवादी पार्टी का 14 जुलाई को लखनऊ में इफ्तार का कार्यक्रम है। ऐसे में संभव है कि मुलायम की जगह राज्यसभा में पार्टी नेता प्रो. रामगोपाल यादव कांग्रेस के इफ्तार में शामिल हों। बिहार के मनमुटाव का असर बिहार में एक साथ लड़ने की तैयारी कर रहे राजनीतिक दलों का मनमुटाव भी दावत-ए-इफ्तार में बाहर आ सकता है। जानकारी के मुताबिक नीतीश को नेता बनाने से असहज महसूस कर रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी सोनिया की दावत में शरीक नहीं होंगे। राजद प्रमुख भी उसी दिन यानी 13 जुलाई को पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले हैं। राजद के नेताओं के मुताबिक, 13 जुलाई को सुबह लालू का जातीय जनगणना आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च निर्धारित है। जबकि, शाम को पार्टी की इफ्तार दावत है। ऐसे में उनकी जगह कोई दूसरा नेता दिल्ली में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेगा। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस की रणनीति से लालू नाराज हैं। ऐसे में वे इफ्तार पार्टी से गैरहाजिर रहकर अपनी नाराजगी दर्ज कराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, सोनिया की दावत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे।



सड़क दुर्घटना में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू की मौत
10 July 2015
फिरोजाबाद (यूपी)। सिरसागंज में हुए सड़क दुर्घटना में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पूर्व मंत्री की बहु बुरी तरह घायल हो गई थी और अस्पताल ले जाने के दौरान दम तो़ड़ दिया।


राज्‍यपाल की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे सीएम शिवराज
10 July 2015
भोपाल। व्यापमं घोटाले में राज्यपाल रामनरेश यादव को हटाए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्यपाल और मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। उधर, कल ही राज्यपाल ने भोपाल के राजभवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें सभी लोग उपस्थित हुए, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और भाजपा ने राज्यपाल से दूरी बनानी शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद व्यापमं घोटाले में फंसे मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव की कुर्सी जानी तय मानी जा रही है। उन्हें हटाने या न हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट तो बाद में सुनवाई करेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने फैसला कर लिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर रामनरेश यादव के खिलाफ व्यापमं में संलिप्तता के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के ताजा नोटिस की जानकारी दी। फिलहाल रामनरेश यादव पर खुद ही पद से इस्तीफा के लिए दबाव बनाया जा रहा है। संभवत: वह इस्तीफा दे भी दें। ऐसा नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद उन्हें पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सूचना मिलने के बाद ही गृहमंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ सलाह-मशविरा शुरू कर दिया था। इस सिलसिले में उन्होंने गृह सचिव एलसी गोयल व अन्य अधिकारियों से बात की। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों का कहना था कि रामनरेश यादव को हटाने या उनका इस्तीफा लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति को पूरी स्थिति से अवगत कराया। क्यों घेरे में हैं राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेष और उनके ओएसडी रहे धनराज यादव संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी हैं। धनराज जेल में हैं और राज्यपाल के बेटे शैलेष की संदिग्ध हालत में लखनऊ में मौत हो चुकी है। राज्यपाल खुद भी इस मामले में 10वें नंबर के आरोपी थे। एक आरोपी वीरपाल ने राजभवन में तीन लाख रुपये देने का बयान एसटीएफ को दिया था।


ISRO आज करेगा अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल लॉन्च
10 July 2015
चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को लॉन्च करेगा। सभी उपग्रहों को पीएसएलवी-सी28 के जरिए भेजा जाएगा। इसरो इस बार अब तक का सबसे अधिक भार अंतरिक्ष तक भेज रहा है। इसरो के अधिकारी ने बताया कि प्रक्षेपण के लिए 62.5 घंटे तक चलने वाली उल्टी गिनती बुधवार सुबह 7:28 पर शुरू हो गई। गिनती सुचारू रूप से जारी है और शुक्रवार रात 9:28 पर उपग्रह लॉन्च होगा। 44.4 मीटर लंबे पीएसएलवी-एक्सएल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लाया जाएगा और उसे पांच उपग्रहों के बीच रखा जाएगा। पांचों उपग्रहों का कुल वजन करीब 1,440 किलोग्राम है जिससे यह इसरो और उसकी व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कारपोरेशन का अभी तक का सबसे अधिक भार वाला व्यावसायिक मिशन हो गया है। अपने 30वें मिशन में पीएसएलवी तीन आइडेंटिकल डीएमसी3 ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट को अंतरिक्ष में ले जाएगा। इन तीनों उपग्रहों का निर्माण ब्रिटेन की सुरेय सेटेलाइट टेक्नोलॉजी ने किया है जबकि भेजे जाने वाले अन्य दो पूरक उपग्रह हैं। डीएमसी3 उपग्रहों में से एक का भार 447 किलोग्राम है। इससे पहले इसरो ने 5 नवंबर 2013 को मंगल अभियान लॉन्च किया था। 22 अक्टूबर 2008 को चंद्रयान-1 लॉन्च किया था।


PM ने आडवाणी की गिरफ्तारी को कहा तो घबरा गए थे लालू : पासवान
10 July 2015

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी के निर्देश से लालू प्रसाद यादव के कदम ठिठक गए थे। गिरफ्तारी का निर्देश पाकर वे घबरा गए थे। यह दावा मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री राम विलास पासवान ने किया है।
पासवान ने कहा कि लालू ने तब तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह को बताया था कि आडवाणी की गिरफ्तारी से साम्प्रदायिक दंगे भड़क जाएंगे। पासवान ने यह दावा इसलिए किया क्योंकि लालू साम्प्रदायिकता के खिलाफ अक्सर आवाज उठाते हुए आडवाणी को उनकी रथयात्रा के दौरान गिरफ्तार करने को अपनी उपलब्धी बताते आए हैं।
बताते चलें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने लालू प्रसाद यादव को आडवाणी की गिरफ्तारी के निर्देश उनकी रथयात्रा के दौरान 1990 में दिए थे। तब लाल कृष्ण आडवाणी को पहले उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार करने का जिम्मा वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को सौंपा गया था। पासवान ने वर्तमान में इस मुद्दे को इसलिए उठाया है क्योंकि बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
लालू यादव पिछले कुछ महीने से सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते आ रहे हैं। इस मामले में वे बिहार के समस्तीपुर में 23 अक्टूबर, बीजेपी के नेता आडवाणी की गिरफ्तारी का जिक्र करना नहीं भूलते हैं। उस समय लालू बिहार के सीएम थे। लालू की कोशिश सांप्रदायिकता पर बयानों से बिहार में अल्पसंख्यक समाज के वोटों को अपनी तरफ करने की है।


झारखंड में नक्सलियों ने तीन सरकारी भवनों को विस्फोट से उड़ाया
10 July 2015
रांची। झारखंड के गिरीडीह जिले के चैनपुर में नक्सलियों ने आज तीन सरकारी भवनों को विस्फोट से उड़ा दिया। इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशनों से नक्सली दवाब में हैं। नक्सली इसका गुस्सा सरकारी संपत्तियों पर उतार रहे हैं।



इरा सिंघल हो सकती हैं विकलांगों की योजनाओं की ब्रांड एंबेसडर
09 July 2015
नई दिल्ली। विकलांगता अभिशाप नहीं, इसे साबित करने वाली सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इरा सिंघल अब दूसरों को प्रेरणा देने का काम करेंगी। केंद्र सरकार उन्हें ब्रांड एंबेसडर बना कर विकलांगों की योजनाओं को पेश करने में उनकी मदद लेने पर विचार कर रही है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि सिंघल को विकलांगों के लिए बनाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों की ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है। उनकी उपलब्धि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने और शानदार ऊंचाई पाने के लिए प्रेरित करेगी। गहलोत ने कल सिंघल का अभिनंदन करने के बाद यह बात कही। इस अवसर पर विभाग के सचिव लव वर्मा ने आश्वासन दिया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में विकलांगों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सिंघल ने इन समस्याओं का उल्लेख किया था। विभाग के संयुक्त सचिव अवनीश के. अवस्थी ने कहा कि यूपीएससी, एसएससी, यूजीसी और अन्य शैक्षिक संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श कर ऐसे दिशानिर्देश तय किए जाएंगे जिससे विकलांगों को मदद मिले। दिल्ली की इरा सिंघल पहली विकलांग हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। वह रीढ़ की हड्डी से संबंधित स्कोलियोसिस से पीड़ित हैं।


अक्षय के परिवार ने ठुकराया सीएम शिवराज का प्रस्‍ताव
09 July 2015
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री ने अक्षय सिंह के परिवार के सदस्य को नौकरी और आर्थिक मदद देेने का प्रस्ताव रखा। लेकिन परिवार ने सीएम के प्रस्ताव को ठुकराते हुए साफ कह दिया की अक्षय की मौत की निपष्क्ष जांच हो। हमें मध्यप्रदेश सरकार से आर्थिक मदद नहीं चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में अक्षय सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख के समय मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं। शिवराज ने कहा कि अक्षय सिहं के परिवार की सभी जरूरतों का खयाल रखा जाएगा। सरकार जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। शिवराज ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी सहित हर तरह की मदद का मैने आश्वासन दिया है। उधर, कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रया में इसे डैमेज कंट्रोल करार दिया है। व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने झाबुआ गए टीवी पत्रकार की संदिग्ध मौत के साथ अन्य गवाहों और आरोपियों की मौत के बाद राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने भी पहुंचे हैं। गौरतलब है कि सीबीआई जांच के लगातार बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की थी कि सरकार इसके लिए तैयार है और वह हाईकोर्ट से इसके लिए आग्रह करेगी। बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की सीबीआई जांच के आग्रह को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है।


कांग्रेस पर राहुल की छाप, पदों पर नियुक्ति में युवाओं को प्राथमिकता
09 July 2015
नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व के बदलाव से पहले पार्टी में बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी संगठन चुनावों को लेकर उदासीन पार्टी में निचले स्तर पर राहुल के करीबियों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्यों में कांग्रेस संगठन के विभिन्न विभागों में होनी वाली नियुक्तियों में युवा कांग्रेस व पार्टी के छात्र संगठन को वरीयता दी जा रही है। इन नियुक्तियों में उपाध्यक्ष के कार्यालय की छाप को साफ पढ़ा जा सकता है। इन नियुक्तियों को कांग्रेस उपाध्यक्ष की ताजपोशी से पहले पार्टी को नये तेवर देने की कोशिशों के तहत देखा जा रहा है। जाहिर है कि सोनिया से राहुल की हो रही पार्टी में यह बदलाव राहुल के निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं। टीम राहुल के मुताबिक ‘यह सामान्य प्रक्रिया के तहत हो रहा है। राजीव गांधी ने भी अपनी टीम का गठन किया था। अब राहुल जी ऐसा कर रहे हैं।’ हालांकि, राहुल के करीबियों के मुताबिक राहुल की टीम में अनुभव से यादा युवा जोश होगा। राहुल की किसान यात्रओं से जुड़े उनके एक करीबी ने कहा कि ‘सत्ता संघर्ष में अभी चार साल का वक्त है। यह समय नई टीम के अनुभव के लिए पर्याप्त है।’ इससे पहले संगठन के लिहाज से राज्यों की कमान राहुल के करीबी माने जाने वाले महासचिवों को सौंपी जा चुकी है। हालांकि, अभी तक पार्टी महासचिवों के जरिए एक तरह के संयुक्त कमान में चल रही कांग्रेस में नया नेतृत्व सचिवों को यादा जिम्मेदारी देने की नीति पर चलेगा। जानकारी के मुताबिक पार्टी में विकेंद्रीकरण की बात करने वाले राहुल राजनीतिक निर्णयों को लेकर एक केंद्रीकृत व्यवस्था चाहते हैं। ऐसे में पार्टी महासचिवों के अधिकारों में कटौती की जा सकती है। इसके चलते राय प्रभारी महासचिवों की निर्णयों को लेकर केंद्र पर निर्भरता और यादा हो जाएगी। जबकि, राहुल सचिवों को और जिम्मेदारी दे कर एक समांतर व्यवस्था भी लागू करना चाहते हैं। जबकि, पार्टी में जिला व व्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर अभी भी बेहद केंद्रीकृत प्रणाली अमल में लाई जा रही है। रायों में संगठन और पार्टी प्रशासित सरकारों के असंतोष का मुख्य कारण इसी प्रणाली को माना जाता है।


खुद को साबित करने के लिए बहादुर बहनों को चाहिए बस एक मौका
09 July 2015

चंडीगढ़। हमारी उपलब्धियां सिर्फ हमारी नहीं हैं। उस समाज के लिए एक संदेश है, जो अपनी बेटियों को घरों तक सीमित रखना चाहता है। खुद को साबित करने के लिए बस एक मौका चाहिए होता है..और यह हमने साबित कर दिखाया है। यह कहना है हरियाणा की उन दो जुड़वां पर्वतारोही बहनों ताशी और नुंगशी मलिक का, जिन्हें सबसे कम उम्र में सातों महाद्वीपों की पर्वत चोटियों के साथ ही उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव फतह करने का गौरव हासिल है। 24 वर्षीय ताशी और नुंगशी मूल रूप से सोनीपत के अनमाली गांव की रहने वाली हैं। पिता वीरेंद्र मलिक रिटायर्ड कर्नल हैं और मां अंजू थापा मूल रूप से नेपाल की हैं। देहरादून के कुशलवासी जोहड़ी गांव से नाता होने के कारण उत्तराखंड भी इन पर अपनी दावेदारी जताता है। ताशी और नुंगशी ने 3 जुलाई 2015 को अफ्रीका की सबसे ऊंची 5995 मीटर खड़ी चोटी किलिमंजारो फतह कर पूरी दुनिया में देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। 19 मई 2013 में विश्व की सबसे बड़ी ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने के समय ही उन्होंने यह सपना देख लिया था। अब उन्होंने न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट कुक पर अपनी निगाहें गड़ा दी हैं। ताशी-नुंगशी एक्सप्लोर्स ग्रैंड चैलेंज एंड थ्री पोल चैलेंज को दो साल एक माह के रिकॉर्ड समय में पूरा करने वाली दक्षिण एशियाई बन गई हैं। 21 जून 2015 को 24 साल की हुईं ये बहनें ऐसा कर सबसे कम उम्र की दक्षिण एशियाई और पहली भारतीय जुड़वां बहनें भी बन गईं। इनसे पहले दक्षिण एशिया में नेवी के सेवानिवृत्त अधिकारी सत्यव्रत ही ये कारनामा कर पाए थे। ताशी-नुंगशी ने 2012 में भी किलिमंजारो की चोटी फतह की थी। इस बार उन्होंने बिना किसी तकनीकी दक्षता और खास उपकरणों के ही चोटी पर तिरंगा फहराया। उन्होंने यह चुनौती सिर्फ चार दिन में पूरी की। सामान्य तौर पर इसमें एक सप्ताह लग जाता है। दोनों बहनों की आदतें और शौक अलग-अलग :ताशी और नुंगशी देखने में लगभग एक जैसी हैं पर दोनों की आदतें और शौक अलग हैं। नुंगशी चढ़ाई के वक्त संस्कृत के श्लोक पढ़ती हैं और ईसाई धर्म की प्रार्थना भी करती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अपने अंदर की आवाज को सुनती है। नुंगशी के शब्दों में, आपके अंदर की आवाज ही आपको सही राह दिखाती है। हम दोनों बहनों को घर का खाना ज्यादा पसंद है। दोनों बचपन में एक ही ड्रेस मांगती थीं, लेकिन अब पहनावा, संगीत, फिल्मी हीरो कई मामलों में पसंद अलग हो गई। पहले दोनों को शाहरुख खान पसंद थे लेकिन नुंगशी को आमिर खान पसंद हैं। नुंगशी मलिक कहती हैं, लोग वही करते हैं जो हो चुका होता है लेकिन हमारा मकसद जिदंगी में अलग करने का था। इसमें हमारे माता-पिता ने पूरा साथ दिया। ताशी कहती है, 2010 में पहली बार पहाड़ की चोटी पर कदम रखना अलग ही तरह का अनुभव रहा। पर्वतारोहण काफी जोखिम भरा काम है। मलिक बहनों के अकांक्गुआ अभियान के दौरान दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी। इस हादसे पर मलिक बहनों को दुख तो हुआ पर उन्होंने अपना जुनून कम नहीं होने दिया और लक्ष्य पर निशाना रखा। मलिक बहनें अब अपने यात्र संस्मरणों पर पुस्तक लिखने की तैयारी में हैं।


व्‍यापमं घोटाले से संबंधित मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
09 July 2015
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और तीन ह्विसिल ब्लोअर- आशीष चतुर्वेदी, आनंद राय व प्रशांत पांडेय ने व्यापम घोटाले और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध मौतों की सीबीआइ से जांच के लिए दी गई याचिका पर आज इस पर सुनवाई होगी। कांग्रेस का दावा है कि घोटाले से जुड़े 49 लोगों की अभी तक संदिग्ध मौत हो चुकी है।
इससे पहले कल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग संबंधी राज्य सरकार की अर्जी पर फिलहाल कोई आदेश जारी करने से इन्कार कर दिया है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को निर्धारित कर दी है।
मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर व जस्टिस आलोक आराधे की डिवीजन बेंच ने साफ किया कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाएं लंबित हैं। इन पर नौ जुलाई (आज) को सुनवाई निर्धारित है। लिहाजा, उन जनहित याचिकाओं पर जब तक सुप्रीम कोर्ट का मत या फैसला सामने नहीं आ जाता, न्यायिक मर्यादा के तहत हाई कोर्ट कोई भी आदेश जारी करने की स्थिति में नहीं है।
कल नई दिल्ली में मौजूद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी एजेंसी से जांच को तैयार है। इसीलिए उसने हाई कोर्ट में सीबीआइ जांच के लिए अर्जी भी दी है। उन्होंने यहां मृतक पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि इस परिवार ने सबकुछ खोया है। मैंने परिवार को सांत्वना दी है। हमने अक्षय की बहन को नौकरी का भी ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। अक्षय की मौत का सच लोगों के सामने आना ही चाहिए।

एसआइटी ने पेश की 10वीं रिपोर्ट

कल व्यापम घोटाले की जांच एजेंसी एसटीएफ की नियंत्रक समिति एसआइटी ने 10वीं रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मॉनीटरिंग कर रहे मप्र हाई कोर्ट के पटल पर रखी। कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेकर 20 जुलाई को दिशा-निर्देश देने की व्यवस्था दी। ह्विसिल ब्लोअर की पेनड्राइव दोबारा जांच के लिए एसटीएफ के हवाले किए जाने की मांग पर भी आगामी सुनवाई तिथि 20 जुलाई तय कर दी।

शुरू होते बंद हुई नम्रता की मौत की जांच

मेडिकल छात्र नम्रता दामोर की संदिग्ध मौत की जांच फिर से शुरू करने वाली मप्र पुलिस ने महज एक दिन में उसे फिर बंद कर दिया। नम्रता का शव 2012 में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। इसे भी व्यापम घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। गत चार जुलाई को इसी मौत के संबंध में आज तक चैनल के संवाददाता अक्षय सिंह मृतका के परिजनों से बात करने उनके मेघनगर (झाबुआ) स्थित आवास पर गए थे, जहां अचानक उनकी मौत हो गई थी।



व्‍यापमं घोटाला: सीबीआइ जांच को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई आज
08 July 2015
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापमं फर्जीवाड़ा और मौतों की सीबीआइ जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दाखिल कर दिया है। इस पर आज सुनवाई होगी। महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव ने कल जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से जनता के बीच बनी भ्रम की स्थिति के आधार पर प्रदेश शासन ने हाईकोर्ट में व्यापमं मामले की जांच सीबीआइ से कराने आवेदन पेश किया है। इसकी सुनवाई कल होगी। विदित हो कि कल सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं फर्जीवाड़ा मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में आवेदन देने की जानकारी दी थी। इसके बाद विशेष विमान से आवेदन जबलपुर लाकर हाईकोर्ट में दायर किया गया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल नई दिल्ली : व्यापमं घोटाले की सीबीआइ से जांच कराने के लिए दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और तीन अन्य व्हिसिल ब्लोअर की सीबीआइ जांच की मांग पर नौ जुलाई को सुनवाई करेगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास और कुछ वकीलों ने भी व्यापम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर रखी हैैं। वकीलों की याचिका में मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को हटाने और उनका बयान दर्ज कराने का आदेश मांगा गया है। इन याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट नौ जुलाई को ही सुनवाई करेगा। कल वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष दिग्विजय सिंह व तीन व्हिसिल ब्लोअर आनंद राय, आशीष चतुर्वेदी और प्रशांत पांडेय की याचिकाओं का जिक्र किया। पीठ ने सभी मामलों को अन्य याचिकाओं के साथ सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया। इतना व्यापक है व्यापमं -55 मामलों की जांच एसटीएफ 2013 से कर रही है -2,590 लोगों पर 17 मई, 2015 तक मामला दर्ज -2099 लोग हुए हैं अब तक गिरफ्तार -491 हैं अबतक फरार गिरफ्तारियों का ब्योरा -897 छात्र या अभ्यर्थी -451 अभिभावक -241 दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले -489 घोटालेबाज -21 जालसाज -755 मामलों में अदालत में दाखिल हो चुके हैं आरोपपत्र -291 अभियुक्तों पर आरोपपत्र दाखिल होना अभी शेष -421 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित -1397 टीम बनी पुलिस की, जिसने देशभर में गिरफ्तारी की -1194 गवाहों के बयान अब तक दर्ज


ललित मोदी ने फिर फोड़ा ट्वीट 'बम', लिए कई नेताओं के नाम
08 July 2015
नई दिल्ली। आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कल फिर अपने धमाकेदार ट्वीट से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। इस बार ललित मोदी ने कमोबेश सभी दलों के बड़े नेताओं को एक कारोबारी से ढेरों गिफ्ट मिलने की सूची जारी कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस जारी होने के बाद से और आक्रामक हो चले ललित मोदी ने सूची में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में उन नेताओं के नाम हैं, जिन्हें दिवाली के मौके पर देश के व्यवसायी विवेक नागपाल की ओर से कीमती तोहफे दिए गए। साथ ही, जिनसे इन नेताओं के लेन-देन के संबंध रहे हैं। ललित मोदी ने दावा किया है कि नागपाल ने इन नेताओं को सोने के सिक्के से लेकर कीमती शाल, पर्स, बेड और अन्य कई लग्जरी सामान भेंट किया है। ललित मोदी ने नेताओं के नामों वाली यह सूची जारी कर पूछा है कि आखिर उन्होंने इन तोहफों के बदले उस व्यवसायी को क्या लाभ दिया है। मोदी ने जल्दी ही और नामों का भी खुलासा करने की बात कही है। इस बीच, ललित मोदी ने ट्वीट के जरिए खेल का तरीका बदलने का दम भरते हुए कहा कि पहले प्रवर्तन निदेशालय के सभी अफसरों की जांच हो। ललित मोदी ने कहा कि ईडी के अफसर खुद ही बताना शुरू कर दें कि किसने उनसे क्या लिया है। उन्होंने जांचकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप मेरे बारे में झूठ बोलना बंद करेंगे तो मैं आपके बारे में सच बोलना बंद कर दूंगा। ईडी को बैरंग लौटाया ललित मोदी के नाम का समन मुंबई। ललित मोदी के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का जारी किया समन मंगलवार को जांच एजेंसी को बैरंग लौटा दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि मोदी के वकील का कहना था कि वह इस नोटिस को स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं है। हालांकि ललित मोदी के वकील महमूद एम. अब्दी ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमें ऐसा कोई समन नहीं मिला है। ईडी के पास मोदी का यूके का पता है। कानून के मुताबिक वह उन्हें वहां (ब्रिटेन में) समन भेज सकते हैं। अब्दी ने कहा कि वह ललित मोदी के नाम का समन खुद ग्रहण नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते ही फेमा के उल्लंघन के तहत मनी लांड्रिंग के एक मामले में केस दर्ज करके मोदी को समन भेजा था। इसमें ललित मोदी को पेश होने के लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी गई थी।


मृत्युदंड खत्म करने के पक्ष में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
08 July 2015
नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मृत्युदंड की सजा बनाए रखने के पक्ष में नहीं है। उनका मानना है कि हम सभी ईश्वर की कृति है और हमें किसी भी आधार पर किसी की जान लेने का हक नहीं है। यह बात कलाम ने मृत्युदंड समाप्त करने के बारे में विधि आयोग को भेजी गई अपनी राय में कही है। हालांकि विधि आयोग करीब 400 लोगों की राय मिली है और उनमें ज्यादातर मृत्युदंड बनाए रखने के पक्ष में हैं।
विधि आयोग मृत्युदंड पर विचार कर रहा है। आयोग ने पिछले वर्ष परामर्श पत्र जारी कर लोगों से मृत्युदंड पर राय मांगी थी। आयोग को अब तक करीब 400 लोगों की राय मिल चुकी है जिनमें ज्यादातर लोग मृत्युदंड बनाए रखने के पक्ष में हैं। राय भेजने वाले जाने माने लोगों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और डीएमके सांसद कमीमुई शामिल हैं।
आयोग के सूत्र बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी राय में मृत्युदंड का विरोध किया है। उन्होंने अपनी किताब टर्निग प्वाइंट का हवाला देते हुए उन क्षणों का जिक्र किया है जब राष्ट्रपति के तौर पर उनके सामने मृत्युदंड की सजा पुष्टि के लिए आती थी। कलाम का कहना है कि उनके लिए यह काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता था। उनका कहना है कि जब उन्होंने मामलों को अपराध की गंभीरता, अपराधी के सामाजिक और आर्थिक पहलू के नजरिये से खंगाला तो पाया कि मृत्युदंड की पुष्टि के लिए आए लगभग सारे मामलों मे सामाजिक और आर्थिक पक्षपात था।


उत्तराखंड में भारी बारिश, चारधाम यात्रियों को अलर्ट जारी
08 July 2015

नई दिल्ली। पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से यहां के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। बारिश की वजह से चारधाम यात्रियों की भी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने भी अगले 36 घंटों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश की रफ्तार थमने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में अगले 36 घंटों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है। चेतावनी जारी की गई है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों में मौसम के इस रुख को देखते हुए चारधाम यात्र में भी खलल पड़ सकता है।

मौसम की मार से बढ़ी दुश्वारियां

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग अभी भी बाधित है। यात्रियों को अभी भी विभिन्न पड़ावों पर रोका जा रहा है।बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब यात्र सुचारू चल रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और घरों में पानी घुसने की समस्या से लोग परेशान रहे। सोनप्रयाग में मंदाकिनी की बाढ़ से 80 मीटर बाढ़ सुरक्षा दीवार बह गई है। गढ़वाल मंडल में सभी जगह हल्की बारिश हो रही है, जबकि कुमाऊं में अधिक बरसात हो रही है।
हरिद्वार जिले के लक्सर में तटीय इलाकों में बाढ़ के खतरे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सेना से भी मदद मांगी है। गंगा समेत राज्य में लगभग सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश से सड़कों व आवासीय भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। सूबे में भारी बारिश से 85 सड़कें बंद हो गई हैं। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेन्द्र नगर से 6 किमी आगे सड़क धंस गई है।


बस्तर में म्यांमार की तरह नक्सलियों के खिलाफ कमांडो ऑपरेशन की तैयारी
08 July 2015
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं। बताया गया है कि बस्तर में भी म्यांमार की तरह के कमांडो ऑपरेशन की तैयारी है। यह ऑपरेशन नक्सल गढ़ सुकमा में होगा। निशाने पर माओवादियों की सबसे ताकतवर बटालियन और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कमांडर हिडमा होंगे। देश के भीतर किसी एक नक्सल इलाके को घेर कर हमला करने की सुरक्षाबलों की यह पहली तैयारी है।
'नईदुनिया' को मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले के लिए जवानों का चयन हो चुका है और करीब 6 सौ जवानों को विशेष कमांडो ट्रेनिंग के लिए पूर्वोत्तर के किसी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में भेज दिया गया है। नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा के लिए सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक से छनकर आई खबरें कहती हैं कि इस हमले की युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं।
जरूरत पड़ने पर इस ऑपरेशन में फोर्स हवाई हमले के विकल्प का भी इस्तेमाल करने की तैयारी में है। पीएम की हरी झंडी कई दिन से छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर भारी उथल पुथल मची हुई है। केंद्र सरकार के नक्सल मामलों के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस प्रस्तावित ऑपरेशन के सूत्रधार हैं। यह सब कुछ प्रधानमंत्री की हरी झंडी के बाद ही होने जा रहा है।
इस बीच राज्य के गृह सचिव बीवीआर सुब्रमनियम भी बस्तर का दौरा कर आए हैं। अजीत डोवाल और के विजय कुमार लगातार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज और बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी से रणनीति से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं ।
मंत्रालय स्थित उच्च पदस्थ सूत्रों से इस प्रस्तावित ऑपरेशन की जो जानकारियां मिलीं हैं उनके मुताबिक यह सब कुछ पिछले दिनों म्यांमार में आतंकवादियों के खिलाफ हुए भारतीय सेना के ऑपरेशन की तर्ज पर होगा। फोर्स म्यांमार ऑपरेशन को सफल मॉडल मानती है और अब इरादा यह है कि नक्सल गढ़ सुकमा पर हमला कर माओवादियों की कमर तोड़ दी जाए। सुरक्षा बलों का मानना है कि सुकमा माओवादियों का सबसे मजबूत गढ़ है।
इस इलाके में ऑपरेट करने वाली माओवादी बटालियन को भी सबसे ताकतवर माना जाता है इस लिहाज से सबसे पहले इसी बटालियन को घेर कर मारने की रणनीति पर काम हो रहा है। 20-25 दिन चलेगा पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सुकमा का दौरा कर चुके हैं और खबर है कि उन्होंने भी रणनीति का जायजा लिया और इस प्रस्तावित ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी।
जानकार सूत्रों के मुताबिक जिस स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं उससे लगता है कि यह बड़ा ऑपरेशन दक्षिण बस्तर में माओवादियों के खिलाफ छोटे-मोटे युद्ध जैसा ही होगा। अनुमान है कि यह ऑपरेशन कम से कम 20-25 दिन तक चलेगा और सुरक्षा बलों के कमांडरों को उम्मीद है कि इस हमले से माओवादियों को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगेगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि यदि यह ऑपरेशन सफल होता है तो इसके बाद ऐसे और भी कमांडो ऑपरेशन माओवाद की चुनौतियों से जूझ रहे देश के अलग-अलग इलाकों में करने का रास्ता खुलेगा।

लोकल फोर्स पर भरोसा

गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक सबसे ख़ास बात यह है कि इस ऑपरेशन के लिए बस्तर में ही तैनात डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी पर ही भरोसा जताया गया है। नक्सल मोर्चे पर इस फोर्स के अब तक के सफल प्रदर्शन को देखते हुए यह तय किया गया है कि स्ट्राइकिंग फोर्स याने हमला करने वाली फोर्स डीआरजी ही होगी।

जंगल में उतारे जाएंगे कमांडो

इस ऑपरेशन के लिए कमांडो हेलिकॉप्टर के जरिये जंगलों में उतारे जाएंगे। माओवादियों की पूरी लोकेशन ठीक तरह से मालूम कर उन्हीं इलाकों में जवानों को उतारा जाएगा। इस काम के लिए यूएवी और ड्रोन जैसी आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाएगा।

फाइनल वार

एक उच्च पदस्थ अफसर ने नाम न छपने की शर्त पर कहा कि यह तैयारी सुकमा से नक्सलियों के सफाए की है! यह फाइनल वार है! इस ऑपरेशन में हजारों जवान हिस्सा लेंगे। डीआरजी स्ट्राइक करेगी और बाकी के तमाम जवान घेराबंदी करेंगे। यह ऑपरेशन नक्सलियों की घेरेबंदी से शुरू होगा और फोर्स को उम्मीद है कि यह सुकमा में नक्सल सफाए के साथ खत्म होगा।



7/11 मुंबई ट्रेन धमाके में घायल की नौ साल बाद माैत
07 July 2015
मुंबई। मुंबई में 11 जुलाई, 2006 को ट्रेन में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाके में घायल एक 36 वर्षीय व्यक्ति की आज मौत हो गई। वह पिछले नौ वर्षों से स्थानीय अस्पताल में कोमा में था।
मृतक पराग सावंत के परिवार ने बताया कि वह ट्रेन धमाके में घायल हुआ था और तभी से कोमा में था। बीच में 2008 में कोमा से बाहर अाया था लेकिन फिर दोबारा कोमा में चला गया।
सावंत चर्च गेट से चलकर विरार तक जाने वाली ट्रेन में सवार था जिसमें मीरा रोड करीब धमाका हुआ था। पहले उसे मीरा रोड स्थित भक्तिवेदांता अस्पताल में भर्ती किया था। बाद में उसे हिंदुजा अस्पताल रेफर कर दिया गया था।


एनजीओ मामले में भारत का अमेरिका को करारा जबाव
07 July 2015
नई दिल्ली । एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई के मामले में भारत ने अमेरिका को दो-टूक कह दिया है कि कानून का पालन सभी को करना ही होगा। धन के दुरुपयोग को लेकर ग्रीन पीस और फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई के बाद अमेरिका भारत पर नरमी बरतने के लिए दबाव बना रहा है। नियमों के अनुपालन नहीं करने के आरोप में भारत लगभग 9000 एनजीओ की पंजीकरण रद्द कर चुका है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रीन पीस के खातों के निलंबन और फोर्ड फाउंडेशन की सहायता को निगरानी सूची में डालने के बाद अमेरिका की ओर से नरमी बरतने के लिए दबाव डाला जा रहा है। इस संबंध में भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर चुके हैं। वहीं अमेरिका में भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह को भी अमेरिकी एतराज से अवगत कराया गया था। पिछले दिनों अरुण कुमार सिंह ने गृह सचिव एलसी गोयल से मुलाकात कर अमेरिका की चिंता से अवगत कराया था। लेकिन गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अमेरिका दानदाताओं और एनजीओ को भारत में काम करने के लिए यहां के नियमों का पालन करना होगा। नियमों के दायरे में रहने वाले एनजीओ या दानदाताओं को काम करने की पूरी आजादी होगी। अमेरिका को यह बता दिया गया है कि ग्रीनपीस के बैंक खातों को निलंबित करने के पीछे उससे मिलने वाले अनुदान की राशि का दुरूपयोग है। इसका उपयोग विकास विरोधी गतिविधियों के लिए किये जाने के ठोस सबूत मिले हैं। वहीं फोर्ड फाउंडेशन पर लाभ कमाने वाले एनजीओ और राजनीतिक दलों को सहायता देने का आरोप है। इसी कारण फोर्ड फाउंडेशन को निगरानी सूची में रखा गया है।


व्यापमं घोटालाः महिला SI के बाद अब कांस्टेबल का शव बरामद
07 July 2015
नई दिल्ली। खूनी बन चुके व्यापमं घोटाले से संबंधित अब एक और मौत की खबर आई है। इस बार एक पुलिस कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है। पुलिसकर्मी की पहचान रामाकांत पांडा के रूप में हुई है। व्यापमं मामले में जांच के दौरान एसटीएफ ने पांडा से पूछताछ की थी। कांस्टेबल रामकांत पांडा का शव उनके घर से बरामद हुआ है। वे टीकमगढ़ जिले के ओरचा में तैनात थे। उनका शव उनके क्वार्टर में पंखे से लटका मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। फिलहाल कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया है। इससे पहले सोमवार को व्यापम द्वारा चयनित एक प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनामिका सिकरवार (25) सागर में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट एक झील में मृत पाई गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह व्यापम घोटाला की संदिग्ध लाभार्थी नहीं थी। वहीं इससे पहले आजतक न्यूज चैनल के एक पत्रकार अक्षय सिंह की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। वो झाबुआ में इस मामले से जुड़े एक परिवार का इंटरव्यू लेने गए ते। इसके अलावा पिछले रविवार को भी एक मेडिकल कॉलेज के डीन संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। दिल्ली के एक होटल से उनका शव बरामद किया गया।


शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ आज इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन
07 July 2015

नई दिल्ली। यूजीसी के च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के खिलाफ आज इंडियन यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और एएडी (एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट) के कार्यकर्ता जंतर-मंतर तक रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इस सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलजों में लागू होनेवाली नई प्रणाली को वापस लेने की मांग की। आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने इस नई प्रणाली को रद्द करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बिना छात्रों और शिक्षकों की राय के ऐसे आदेश लागू करने से शिक्षा व्यवस्था की स्वायत्ता से खिलवाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय मिलकर भारत की शिक्षा प्रणाली का व्यावसायीकरण और सांप्रदायीकरण करने में जुटे हैं। अगर जल्द ही इसे वापस नहीं लिया गया को आईवाईसी और एनएसयूआई मिलकर देश भर में आन्दोलन छेड़ेगे।


व्यापमं से डरी हूं कि कब इज्जत बिगड़ जाए : उमा
07 July 2015
नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने व्यापमं घोटाला मामले पर सोमवार को अपनी बेबाक राय रखी। कहा- 'मैं केंद्रीय मंत्री हूं। लेकिन व्यापमं में नाम घसीटे जाने के बाद से डरी हुई हूं कि कब इज्जत बिग़़ड जाए?'
उन्होंने कहा कि इसकी जांच में शुरआती दौर में तथ्यों के साथ कुछ खिलवा़़ड हुआ है, जिसकी जांच मुख्यमंत्री को किसी सक्षम एजेंसी से करानी चाहिए। व्यापमं मामले की सीबीआई जांच के सवाल पर उन्होंने कहा -'सीबीआई से जांच कराने की बात कही थी, लेकिन तब तक एसआईटी का गठन नहीं किया गया था। अब हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी और एसटीएफ जो जांच कर रही है, उस पर मुझे पूरा भरोसा है।' इंदौर क्राइम ब्रांच की भूमिका संदिग्ध पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच की भूमिका संदेहास्पद है।
मुख्यमंत्री को इसकी जांच करानी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि कहीं दस्तावेजों के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच ने कोई खिलवा़़ड तो नहीं कर दिया है। उमा ने व्यापमं से जु़़डे लोगों की लगातार हो रही मौतों को दुखद बताते हुए कहा कि व्यापमं से ब़़डी संख्या में युवाओं की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। मालूम हो कि व्यापमं मामले की शुरआती जांच में उमा भारती का भी नाम सामने आया था।
हालांकि बाद में उन्हें क्लीनचिट दे दी गई थी। व्यापमं मामले की जांच सीबीआई या किसी सक्षम एजेंसी से कराने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि शिवराज की मर्यादा अनुमति दे तो सक्षम एजेंसी को जांच सौंपी जानी चाहिए। सक्षम एजेंसी कौन होगी, इसका फैसला सीएम को खुद करना होगा।

सुरजेवाला ने मांगी दस सवालों पर सफाई

पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश सरकार से घोटाले से जुड़े दस सवालों पर सफाई मांगी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। सुरजेवाला ने कहा कि जब व्यापम घोटाले की बात 2009 में ही सार्वजनिक हो गई थी, तो 2013 तक मुख्यमंत्री इस पर खामोश क्यों रहे? मामले को लेकर गठित कमेटी की जांच आगे क्यों नहीं बढ़ी? 13 माह तक इस कमेटी की बैठक क्यों नहीं हो सकी।
सुरजेवाला ने कहा कि व्यापम मामले में आरोपों का सामना कर रहे शिवराज सिंह के करीबी मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार करने में इतनी देरी क्यों की गई? मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रेम प्रसाद को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? कांग्रेस ने आरोप लगाया कि व्यापम घोटाले से जुड़े 800 आरोपी अभी भी फरार हैं। पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की भूमिका की जांच की मांग की है। पार्टी के मुताबिक दिसंबर 2008 से मार्च 2012 तक शिवराज सिंह राज्य में मेडिकल शिक्षा मामलों के मंत्री थे। ऐसे में उनकी भूमिका भी साफ होनी चाहिए।



समर्पण की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को साथियों ने मार डाला
06 July 2015
रायपुर/सुकमा। नक्सलवाद की राह छोड़कर पुलिस के समक्ष समर्पण की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को नक्सली संगठन के लोगों ने मार डाला। इनमें बदरू उर्फ मासा, दरभा दलम के कमांडर हेमला भगत औ उनकी पत्नी कोसी भगत शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने रविवार देर रात इन तीन हत्याओं की पुष्टि की है। यह जानकारी भी मिली है कि रविवार रात 7-8 अन्य नक्सलियों की हत्या की गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। राज्य पुलिस का कहना है कि इस बारे में मिल रही सूचनाओं की पुष्टि करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारे सुकमा कार्यालय के मुताबिक गादीरास थाना के पेरमापारा में नक्सलियों ने अपने ही साथी बदरू उर्फ मासा की हत्या कर उसका शव जला दिया। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। मुखबिर से सूचना मिलने पर सीआरपीएफ 195, एसटीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त दल द्वारा मृत नक्सली बदरू के अवशेषों को बरामद किया गया। बताया जाता है कि बदरू का पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर अपने संगठन से मनमुटाव चल रहा था। रविवार सुबह 8 बजे गादीरास थाने से डिप्टी कमांडेंट रामभरोसे, एसडीओपी प्रफुल कस्सपोटा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 195, एसटीएफ व जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम पेरमापारा की ओर रवाना हुई । साथ में तहसीलदार व डॉक्टरों की टीम भी शामिल थी । सूत्रों के अनुसार तेलंगाना के माओवादी कमांडर निर्मल एक्का, गणेश उइके,देवा उर्फ अनिल, श्याम उर्फ चैतू, सुरेन्दर, विनोद, आयतू द्वारा स्थानीय आदिवासी नक्सलियों की हत्या 3 जुलाई को की। मलेंगिर एरिया कमेटी के अन्तर्गत नक्सली मिलिट्री प्लाटून नं.24 के सेक्शन कमांडर बदरू के शव को लेकर उसके निवास ग्राम परमेपारा, कण्डेरा, थाना गादीरास जिला सुकमा पहुंचे एवं बदरू के परिवार को शव सौंपते हुए कहा गया कि यह पुलिस के पास आत्मसमर्पण करने जा रहा था, इसलिए इसे मारा गया है। परिवारजनों द्वारा मृतक नक्सली बदरू के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जिसकी सूचना पर पुलिस बल द्वारा विधिवत अनुमति प्राप्त कर घटना स्थल पर मृत नक्सली बदरू के जले हुऐ अवशेष को बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नक्सलियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज किया है। बताया गया है कि जिन तीन लोगों को मारा गया है। उनके दो अन्य साथी भी थे। इनमें से एक भागकर पुलिस के पास पहुंच गया है। एक अन्य के बारे में अब तक पता नहीं लग पाया है। गणेश उईके का राजदार भी मारा गया सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने अपने जिस साथी हेमला भगत की हत्या की है वह नक्सली संगठन के बड़े नेता गणेश उईके का राजदार था। हेमला को इस बात की पूरी जानकारी थी कि गणेश उईके अपना इलाज कराने रायपुर (छत्तीसगढ़), पटना (बिहार) सहित कुछ अन्य जगहों पर जाता था। हेमला को गणेश उईके का दाया हाथ माना जाता था। हेमला द्वारा जब आत्मसमर्पण की तैयारी की गई तो इस बात की जानकारी गणेश उईके को लग गई। चूंकि गणेश उईके इस बात को अच्छे तरीके से जानता था कि अगर हेमला पुलिस के पास पहुंच गया तो वह उसके बारे में और संगठन की सभी गोपनीय जानकारियां पुलिस को दे देगा। ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ा खतरा हो सकता है। लिहाजा हेमला को उसकी पत्नी कोसी भगत के साथ पकड़ा गया। और दो दिन बंधक बनाए रखने के बाद उन दोनों की हत्याएं कर शव जंगल में फेंक दिया गया। यह भी पता लगा है कि एक अन्य नक्सली माड़वी हिंगा की भी हत्या कर दी गई है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। नक्सलियों में मतभेद उजागर छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सलियों में बड़ी संख्या छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की है, लेकिन इनका नेतृत्व तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के नक्सली नेताओं के हाथ में है। सूत्रों के अनुसार बाहरी प्रदेशों के नक्सली छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के साथ भेदभाव करते हैं, साथ ही उनका अपमान और शोषण भी करते हैं। इससे परेशान होकर स्थानीय नक्सली लगातार आत्म समर्पण कर रहे हैं। यही कारण है कि नक्सलियों के संगठन में फूट पड़ गई है। लगातार आत्म समर्पण से नक्सली नेतृत्व भी परेशान है। ये लोग आत्म समर्पण रोकने के प्रयास में जुटे हैं। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) आरके विज का कहना है कि जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है, वे सभी आत्म समर्पण करने के प्रयास में थे। यही वजह है कि उन्हें मारा गया है।


मध्‍य एशिया की छह दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे माेदी
06 July 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस समेत 6 देशों के दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरे में वह रूस के अलावा उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 10 जुलाई को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन के अलावा ब्रिक्स की बैठक में भी शामिल होंगे। इसी दौरान भारतीय पीएम की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है। मोदी की यात्रा की शुरुआत आज उज्बेकिस्तान से होगी, जिसके लिए उनका विमान 11:40 बजे पर रवाना होगा।वहां से पीएम माेदी 7 जुलाई को कजाखस्तान जाएंगे। 8 जुलाई को मोदी रूस जाएंगे और उसके बाद 10 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान जाएंगे। इसके बाद वह 11 जुलाई को किर्गीस्तान और 12 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे। वह पीवी नरसिम्हा राव के 1995 के दौरे के बाद तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीाएम मोदी और पाक पीएम शरीफ के बीच होने वाली इस मुलाकात में भारत द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले जकीउर रहमान लखवी की जमानत का मुद्दा भी उठा सकता है। उद्योग जगत को प्रधानमंत्री के इस विदेश दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। एसोचैम ने कहा है कि भारत द्वारा रक्षा उत्पादन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी किए जाने के बाद भारत के रूस के साथ आर्थिक रिश्तों में बड़ा बदलाव आएगा। सीआईआई ने कहा है कि मध्य एशिया के पांच देशों कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान व किर्गीस्तान के साथ व्यापार को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल यह सालाना 1.4 अरब डॉलर का है। मोदी ने मई, 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन ही शरीफ से द्विपक्षीय बातचीत की थी। माना जाता है कि इनके बीच काठमांडू में सार्क बैठक के दौरान संक्षिप्त मुलाकात हुई थी। लेकिन इसके बारे में दोनों पक्षों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया। जानकारों के मुताबिक मोदी नवंबर, 2015 में सार्क देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाक जाना चाहते हैं। मोदी पाकिस्तान की यात्र मौजूदा कटुता के दौर में नहीं करना चाहेंगे। सत्ता में एक वर्ष गुजारने के बावजूद राजग सरकार पाक को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं बना सकी है। बताते चलें कि मोदी ने जब रमजान की शुरुआत में शरीफ को फोन कर इसकी बधाई दी थी तभी यह कहा गया था कि इससे रिश्तों पर जमीं बर्फ को पिघलाने में मदद मिलेगी। इस बीच अमेरिका ने कई बार यह दोहराया है कि वह भारत व पाक के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत भी की थी। सूत्रों के मुताबिक कैरी ने शरीफ से भारत के साथ रिश्तों को लेकर आगे बढ़ने की बात कही थी।


ललित मोदी के खिलाफ राष्‍ट्रपति सचिवालय ने की पुलिस में शिकायत
06 July 2015
नई दिल्ली। आइपीएल के पूर्व विवादित कमिश्नर ललित मोदी के विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनकी सचिव ओमिता पॉल के बारे में मोदी के 'अपमानजनक ट्वीटों की दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने शिकायत को जरूरी कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भेज दिया है। हालांकि अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजी गई शिकायत के साथ ललित मोदी के 23 और 25 जून के ट्वीटों के स्क्रीन शॉट्स तथा संलग्न मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी जांच को लेकर 80 पेज की फाइल भी भेजी गई है। एक तस्वीर में राष्ट्रपति, उनकी सचिव तथा व्यवसायी विवेक नागपाल को दिखाया गया है। मोदी ने आरोप लगाया है कि प्रणब मुखर्जी जब वित्त मंत्री थे तब नागपाल ने उनसे लाभ उठाया था। मोदी ने यह भी कहा था कि उन्होंने आइपीएल क्रिकेट के कोच्चि फ्रेंचाइजी के शेयरों पर सवाल उठाया था। इसी कारण से शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। उसके बाद प्रणब मुखर्जी ने ईडी पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव डाला। पुलिस ले रही कानूनी सलाह पुलिस अब इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है कि क्या आईपीसी की धारा 499 तथा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया जा सकता है। दूसरा विकल्प यह भी है कि पुलिस कोर्ट से उस ट्विटर पेज को ब्लॉक करने का आग्रह करे। मानहानि के मामले में दोषियों को दो साल की सजा या जुर्माने का प्रावधान है। ओमिता ने टिप्पणी से किया इंकार नैनीताल: ओमिता पॉल ने ललित मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर टिप्पणी करने से इंकार किया है। हालांकि उन्होंने दिल्ली पुलिस में की गई शिकायत की पुष्टि की। वह रविवार को वन महोत्सव के शुभारंभ के दौरान नैनीताल में थीं।


व्यापम घोटालाः संदिग्ध हालत में मिला महिला SI का शव
06 July 2015

नई दिल्ली। व्यापम घोटाले में अब एक और मौत का मामला सामने आया है। इस बार एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआइ) ने सागर के तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। महिला का नाम अनामिका कुशवाहा बताया जा रहा है।
अनामिका कुशवाहा की भर्ती फरवरी महीने में ही व्यापम के जरिए हुई थी। वह सब इंस्पेक्टर पद के लिए चुनी गई थी। भर्ती के बाद अनामिका की ट्रेनिंग सागर पुलिस एकेडमी में चल रही थी। ट्रेनिंग के दौरान ही उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया। यह तालाब सागर पुलिस एकेडमी के पास ही बताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले दो दिनों में इस मामले से संबंधित ये तीसरी मौत है। दो दिन पहले ही एक टीवी पत्रकार की मौत हो गई थी। जबकि रविवार को दिल्ली में भी एक मेडिकल कॉलेज के डीन की संदेहास्पद मौत हो गई। उनका शव दिल्ली के एक होटल से बरामद किया गया।


कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार अक्षय सिंह की मौत का उड़ाया मजाक
06 July 2015
भोपाल। व्यापमं घोटाले के आरोपियों की रहस्यमय मौत को कवर करने गए एक चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवेदनहीन बयान दिया है। बाद में वे उपहासस्वरूप हंसे भी। झाबुआ में कल कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडियाकर्मियों ने पत्रकार की मौत पर सवाल किए तो उन्होंने संवेदनहीनता की हदें पार करते हुए ठहाके लगाए और कहा कि पत्रकार-वत्रकार छोड़ो, हमसे बड़ा पत्रकार है क्या? आश्चर्यजनक यह है कि विजयवर्गीय जब पत्रकार की मौत का मजाक उड़ा रहे थे तब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वहां मौजूद थे और मंत्री के बयान के बाद उनके चेहरे पर भी हल्की हंसी आ गई। बयान पर बवाल के बाद विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्हाेंने वहां मौजूद अन्य पत्रकारों से मजाक में अपनी बात कही थी। उनका बयान अक्षय सिंह के लिए कतई नहीं था।



भारत लौटना चाहता था दाऊद, सरकार ने रोका था
04 July 2015
नई दिल्ली। भारत का मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसका सबसे विश्वसनीय सहयोगी छोटा शकील अब भारत लौटना नहीं चाहता। छोटा शकील के मुताबिक 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद भारत सरकार ने हमारे भारत लौटने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अब हम भारत लौटना भी नहीं चाहते।
एक अंग्रेजी समाचारपत्र के साथ बातचीत में छोटा शकील ने कहा कि 1993 मुंबई ब्लाास्ट के बाद जब हम भारत लौटना चाहते थे तब आपके सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। मैने और भाई [दाऊद] ने इस बारे में लंदन में राम जेठमलानी से बात की थी। लेकिन आपके मंत्रालय ने खेल बिगाड़ दिया।
छोटा शकील ने भारतीय एजेंसियों पर गैंगों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि क्यों भारतीय एजेंसियां और भारत सरकार छोटा राजन को भारत लाने की बात नहीं करती। भारत सरकार को भी इस बात की जानकारी है कि छोटा राजन कहां हैं लेकिन वह उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करती। क्या छोटा राजन ने लोगों की हत्याएं नहीं की है? क्या वह अपराधी नहीं है?
शकील ने कहा कि जब भी भारत में कोई नई सरकार आती है, उनका पहला बयान होता है, हम दाऊद और उसके साथियों को पकड़ के लाएंगे, घुस के पकड़ लाएंगे। हमें हलवा समझ रखा है क्या? क्या हमे बकरी का बच्चा समझ रखा है? छोटा शकील ने इस बात की पुष्टि भी की है कि वह राजन को मारने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया था लेकिन वह चूहे की तरह भाग निकला।


पीएम मोदी को है दक्षिणपंथी संगठनों से भी जान का खतरा
04 July 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब दक्षिणपंथी संगठनों से भी जान का खतरा है। एक ताजा खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम को सबसे ज्यादा खतरा दक्षिणपंथी संगठनों से है। यह खुफिया रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के पास है। रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से मोदी अल्पसंख्यक समुदाय खासतौर पर मुस्लिम समुदाय में अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में लगे हैं इससे यह संगठन खासा नाराज हैं। इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह से लोगों से देश और विदेश में खुलेतौर पर मिल रहे हैं, उससे यह खतरा और बढ़ गया है। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी पीएम ने राजपथ पर हजारों लोगों के साथ खुले में योगा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में उन्हें जान का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। गौरतलब है कि पीएम मोदी को करीब 40 आतंकी संगठनों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसमें आतंकी गुट जैसे जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों समेत नक्सल समर्थक, पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठन, आतंकियों और अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग भी शामिल हैं।


आज आएगा 2014 की सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्‍ट
04 July 2015
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई 2014 की सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आयोग व्यक्तित्व परीक्षणों या साक्षात्कारों के संपन्न होने के महज चार दिन के भीतर ही अंतिम परिणाम की घोषणा करेगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार - में संपन्न होती है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी । करीब 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था पर करीब 4.51 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16,933 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर में किया गया था जिसमें 16,933 में से 16,286 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

इंटरनेट से पढ़ाई कर फॉरेन सर्विस के लिए चुनी गई बरखा

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे इस साल 13 मार्च को घोषित किए गए थे। 3,308 लोगों को साक्षात्कार में शामिल होने के योग्य घोषित किया गया। इनमें से 3,304 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 जून तक हुआ। अधिकारी ने बताया कि इस बार सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1,364 पद भरे जाने हैं।


मां ने किया मना तो सास ने किडनी दे बचाई बहू की जान
04 July 2015

नई दिल्ली। किसी शायर ने कहा है कि मां का प्यार सबके प्यार से 9 महीने ज्यादा होता है, लेकिन दिल्ली में जब एक मां ने अपनी ही बेटी को मौत के करीब छोड़ दिया तो ममता की मिसाल बनकर उसकी सास आगे आई। सास-बहू के रिश्ते को स्नेह की नई इबारत तक पहुंचाया विमला ने, जिन्होंने बहू की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।
दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली कविता की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं। साल भर से वह दवाइयों पर ही निर्भर थी। हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि कविता के पास सिर्फ डायलिसिस या फिर किडनी ट्रांसप्लांट का ही विकल्प था।

एेन वक्त पर किडनी देने से मुकरी मां

कविता की बिग़ड़ती हालत देखकर घरवालों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया। कविता की मां किडनी देने को तैयार हो गई, लेकिन सबके हाथ-पांव उस समय फूल गए, ऑपरेशन से कुछ घंटों पहले कविता की मां ने किडनी देने से मना कर दिया।
लेकिन कुछ ही लम्हों में ये आंसू खुशी के आंसू में बदल गए, क्योंकि मदद के लिए कविता की सास विमला आगे आई। 60 साल की विमला ने अपनी बहू को किडनी दान की। वह बताती हैं कि जब बहू की मां ने मना कर दिया तो मैंने कहा बेटी घबरा मत। मैं किडनी दूंगी। मुझे अपनी बहू बहुत प्यारी है। बेटी है मेरी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कविता और विमला दोनों ठीक हैं।
बीएलके सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के नेफ्रालॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ. सुनील प्रकाश ने बताया कि यह रील लाइफ नहीं रियल लाइफ स्टोरी है, जिसका सुखद अंत हुआ। डॉक्टर ने बताया कि कविता का 23 जून को ऑपरेशन हुआ और किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हो गया। अस्पताल के यूरोलॉजी और कविता प्रत्यारोपण विभाग के सीनियर सर्जन आदित्य प्रधान के अनुसार कविता और उसकी सास दोनों स्वस्थ हैं।


फिर जागा एनडी तिवारी का उज्ज्वला प्रेम
04 July 2015
चंडीगढ़। पुत्र रोहित शेखर को अपनाने के बाद बुजुर्ग कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. शेर सिंह के सम्मान की लड़ाई शुरू कर दी है। स्व. शेर सिंह रोहित शेखर के नाना और मां उज्ज्वला के पिता थे। शेर सिंह का निधन 5 सितंबर 2009 को हो चुका है। एनडी तिवारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर स्व. शेर सिंह के नाम पर बेरी के खेल स्टेडियम का नामकरण करने की मांग की है। तिवारी ने मनोहर लाल से बातचीत भी की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हालांकि शेर सिंह के निधन के तुरंत बाद उनके नाम पर बेरी के खेल स्टेडियम का नामकरण करने की घोषणा कर चुके थे, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिवारी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए खेल विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैैं। खेल मंत्री अनिल विज ने यदि तिवारी के अनुरोध में कोई तकनीकी पेंच नहीं फंसाया तो जल्द ही बेरी के खेल स्टेडियम का नाम शेर सिंह के नाम पर हो सकता है। विज पहले ही घोषणा कर चुके हैैं कि राज्य के खेल स्टेडियम के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री शेर सिंह झज्जर जिले के गांव बाघपुर के रहने वाले थे। 1952 व 1957 में वे झज्जर से विधायक रहे। इसके बाद 1967 से 1980 तक 13 साल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैैं। शेर सिंह के दिल्ली आवास पर ही उज्ज्वला और एनडी तिवारी की नजदीकियां बढ़ी थी।



पूर्व रॉ प्रमुख का दावा, कंधार कांड से निपटने में कई थ्‍ाीं खामियां
03 July 2015
नई दिल्ली। पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने खुलासा किया है कि दिसंबर 1999 में कंधार कांड के वक्त जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला आतंकियों की रिहाई के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उस वक्त क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और सरकार के बीच सही तालमेल न होने और त्वरित फैसला न ले पाने की बदौलत सही मौका भारत के हाथ से निकल गया और आतंकियों को रिहा करना पड़ा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने 1989 की उस घटना का भी जिक्र किया है, जब मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया को आतंकियों ने अगवा कर लिया था और बदले में पांच आतंकियों को छोड़ना पड़ा था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में फारूक अब्दुल्ला आतंकियों की रिहाई की बात सुनकर इतना भड़क उठे थे कि दिल्ली में बैठे मंत्रियों को उनकी नाराजगी झेलनी पड़ी थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गुजरात दंगों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रुख का भी जिक्र किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी किताब 'कश्मीर: द वाजपेयी ईयर्स' के कई पहलुओं की भी जानकारी दी।

आतंकियों की रिहाई के बदले सीएम पद छोड़ने को तैयार थे फारूक

1999 में जब इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 को आतंकियों ने अगवा कर अपने पांच साथियों की रिहाई की मांग की थी तो जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला इस पर गुस्सा हाे गए थे। वो किसी भी सूरत में आतंकियों को रिहाई के लिए तैयार नहीं थे। इसके लिए वह सीएम पद छोड़ने को भी तैयार थे।

आतंकियों से निपटने के अभियान में थी गड़बडि़यां

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) के आतंकियों से निपटने के अभियान में गड़बड़ियां थीं। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर, 1999 को जब जहाज अमृतसर में उतरा तो ना ही केंद्र सरकार और ना ही पंजाब सरकार कुछ फैसला कर पाई। नतीजा यह हुआ कि पांच घंटों तक सीएमजी की मीटिंग होती रही और प्लेन अमृतसर से उड़ गया और इस तरह आतंकियों पर काबू पाने का मौका देश ने गंवा दिया। बाद में सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।

अभियान में थी तालमेल की कमी

इस इंटरव्यू में दुलत ने कहा कि अमृतसर में जहाज की मौजूदगी के दौरान ऑपरेशन को हेड कर रहे पंजाब पुलिस प्रमुख सरबजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें कभी भी नहीं कहा कि आईसी-814 को उड़ान नहीं भरने देना है। दुलत ने अपनी किताब में कंधार कांड के साथ-साथ साल 1989 की उस घटना का भी जिक्र किया है, जब मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया को आतंकियों ने अगवा कर लिया था और बदले में पांच आतंकियों को छोड़ना पड़ा था।

कंधार मामले में जसवंत को किया था फोन

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, केंद्र सरकार कितनी कमजोर है, यह कितनी बड़ी गलती है, बिल्कुल मूर्खों की मंडली है वहां। वह गुस्से में यूं ही बोलते गए फिर उन्होंने विदेश मंत्री जसवंत सिंह को कॉल किया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। फारूक ने जसवंत सिंह को कहा, आप जो भी कर रहे हैं, गलत कर रहे हैं। गुस्से में उन्होंने दिल्ली के कई अलग-अलग लोगों को फोन लगाया और एक-एक कर सब पर अपना गुस्सा उतारा।' अपनी किताब में दुलत ने लिखा है कि फारूक ने दिल्ली में किसी के पास फोन कर कहा कि वह किसी भी सूरत में आतंकी मुस्ताक अहमद जर्गर को जाने नहीं दूंगा। मामले में रिहाई की बात सुनकर वह इस कदर गुस्सा हुए कि अपना इस्तीफा देने तक की बात कह गए। उन्होंने ऐसा ही किया भी।

दुलत को दो बार झेलनी पड़ी थी फारूक की नाराजगी

उन्होंने लिखा है कि तब वह आईबी चीफ थे। रुबैया की रिहाई के लिए आतंकियों को छोड़ने से संबंधित बातचीत के लिए वह जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मिले तो सीएम ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। फिर जब कंधार कांड के वक्त वह फारूक से दुबारा पहले की तरह की ही अर्जी लेकर पहुंचे, तो वह बुरी तरह भड़क उठे।

गुस्से में बोले थे फारूक, आप फिर आ गए

बकौल पूर्व रॉ चीफ, 'फारूक ने मुझसे कहा- आप फिर से आ गए... आप तब भी थे जब रुबैया का अपहरण हुआ था। आप दुबारा वापस कैसे आ सकते हैं? मैंने तब भी कहा था कि आप जो कर रहे हैं वह गलत है और मै फिर से यही बोल रहा हूं। मैं आपसे सहमत नहीं हूं।' दुलत ने लिखा है, 'बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला बीच-बीच में भड़क उठते, फिर शांत होकर अपनी बात रखते।

गवर्नर ने फारूक को शांत किया

उसके बाद उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तीफा सौंपने गवर्नर के पास जा रहे हैं। तब रात के दस बज रहे थे। उन्होंने गवर्नर से कहा कि ये लोग हमें आतंकियों को रिहा करने को कह रहे हैं और मैंने रॉ चीफ से कह दिया कि मैं इस मामले में पक्ष नहीं बनूंगा। बल्कि, मैं इस्तीफा देना चाहूंगा, इसलिए मैं आपके पास आया हूं। ये लोग जानते नहीं हैं कि ये क्या कर रहे हैं।' उस वक्त गवर्नर गैरी सक्सेना ने बड़ी चतुराई से हालात को संभाला। उन्होंने कहा कि 'डॉक्टर साहब, इस समय दूसरा कोई चारा नहीं है। इसके बाद ही फारूक अब्दुल्ला को मनाया जा सका।

क्या था कंधार कांड

गौरतलब है कि 24 दिसंबर, 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी-814 का शाम करीब 17.30 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत उल मुजाहिदीन के आतंकवादियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया था। अमृतसर, लाहौर और दुबई में लैंडिंग करते हुए अपहरण कर्ताओं ने विमान को अफगानिस्तान के कंधार उतरने के लिए मजबूर किया। अपहर्ताओं ने 176 यात्रियों में से 27 को दुबई में छोड़ दिया लेकिन रूपिन कात्याल नाम के एक यात्री को चाकू से बुरी तरह गोदकर मार डाला था जबकि कई अन्य को घायल कर दिया था। तब यात्रियों की रिहाई के बदले भारत को तीन आतंकियों मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुस्ताक अहमद जर्गर को अपहरणकर्ताओं को सौंपना पड़ा था।

गुजरात दंगों को वाजपेयी ने बताया था गलती

दुलत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे एक ‘गलती’ करार दिया था। दुलत ने कहा कि यह बात वाजपेयी के साथ एक बैठक के समय की है। उन्होंने वाजपेयी के साथ अपनी आखिरी बैठक का जिक्र किया। उनके मुताबिक उस बैठक में वाजपेयी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा कि वो हमारे से गलती हुई है। दुलत साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे।


हेमा मालिनी कार दुर्घटना में घायल, नाक में फ्रैक्‍चर!
03 July 2015
नई दिल्ली। राजस्थान के घौलपुर में एक स्कूल बस के ऊपर हाईटेंशन वायर गिरने से एक टीचर समेत 18 बच्चे घायल हो गए। इस घटना के बाद बस में आग लग गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है जहां टीचर की हालत नाजुक बताई जा रही है।


अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हथियारों से लैस आतंकियों की टोली !
03 July 2015
श्रीनगर। कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो रहे नए लड़कों ने फेसबुक पर अपनी तस्वीरें जारी कर सुरक्षाबलों की नींद उड़ा दी है। सबसे गंभीर बात यह है कि यह तस्वीरें दक्षिण कश्मीर के उसी इलाके की हैं, जहां से श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के श्रद्घालुओं का आवागमन होगा।
यह तस्वीरें सोमवार की शाम को फेसबुक पर लवर ऑफ रिजवान भाई के एकाऊंट से अपलोड हुई और अगले दो दिनों तक रही। इसके बाद यह गायब हो गई।तस्वीरों में दिखाई दे रहे आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी है। सभी के हाथों में क्लाश्निकोव राइफलें हैं।
समूह फोटो के केंद्र में त्राल इलाके का सबसे ज्यादा वांछित हिज्ब कमांडर बुरहान है। बुरहान का भाई ही गत माह त्राल में आतंकियों की सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग में मारा गया था। उसकी मौत पर स्थानीय लोगों और अलगाववादियों ने सेना पर उसे फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया था। बाद में मुठभेड़स्थल के पास से एक और आतंकी का शव मिला।
बुरहान के अलावा समूह फोटो में जम्मू कश्मीर पुलिस का भगौड़ा सिपाही नसीर अहमद पंडित भी है। वह आरएंडबी मंत्री अल्ताफ बुखारी के घर पर बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात था और दो राइफलें लेकर गायब हो गया था।
यह तीनों तस्वीरें एक ही बाग में खींची गई हैं। बाग के हालात के आधार पर सुरक्षाबलों का दावा है कि यह त्राल में या फिर बीजबेहाड़ा के पास ही खिंची गई हैं। इसी इलाके के पास से श्री अमरनाथ के श्रद्घालुओं का आवागमन भी है।
तस्वीर में नजर आ रहे 11 आतंकियों में से दस की पहचान निसार अहमद पंडित, बिलाल अहमद बट, तारिक अहमद पंडित, आफाक अहमद, शहनवाज, बुरहान, सबजार, अश्फाक, वसीम और सद्दाम हैं। यह सभी त्राल, बीजबेहाड़ा, पुलवामा और शोपियां के रहने वाले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दबी जबान से स्वीकार करते हैं कि दक्षिण कश्मीर में बीते कुछ महीनों में लगभग 70 युवकों ने आतंकवाद की राह चुनी है और यह 11 उनमें से ही हैं। फिलहाल, इन सभी को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने एक व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि जिस एकाऊंट से यह फोटो अपलोड हुए हैं, उसकी जांच की जा रही है। यह एकाऊंट लगभग तीन साल से सक्ति्रय है।
कश्मीर मामलों के विश्लेषक मुख्तार अहमद ने कश्मीर के युवा आतंकियों की तस्वीर को एक खतरनाक ट्रेंड करार देते हुए कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं वह किस कदर जिहादी बन चुके हैं। पहले आतंकी खुद को सबके सामने लाने से परहेज करते थे। इन तस्वीरों ने सुरक्षा एजेंसियों केा चिढ़ाया है।


शिवसेना का भाजपा पर वार, कहा- साल भर में कैसे उठे इतने विवाद
03 July 2015
मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर गठबंधन सहयोगी भाजपा पर हमला किया है। महाराष्ट्र में भाजपा- शिवसेना गठबंधन की सरकार होने के बावजूद शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी पर सियासी तीर चलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। भाजपा नेताओं के विवाद को लेकर शिवसेना ने कहा है कि सिर्फ एक साल के अंदर पार्टी के इनते नेता विवाद में कैसे हैं?
भाजपा नेताओं के वीआइपी कल्चर के आरोपों पर शिवसेना ने कहा कि इससे राजग गठबंधन को नुकसान हो रहा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि आखिर एक साल के अंदर भाजपा के इतने नेता विवाद में क्यों हैं? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर हमला करते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्होंने किस मुहूर्त में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी इसकी पड़ताल करनी होगी।
'सामना' में भाजपा के मंत्रियों को आड़े हाथों लिया गया है। इसमें कहा गया है कि साल भर के अंदर ही भाजपा के दिग्गज मंत्री विवादों में उलझते जा रहे हैं। एक के बाद दूसरे विवाद सामने आ रहे हैं। शिवसेना ने कहा है कि कहां चूक हो गई, इस पर चर्चा करनी होगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे पर घोटाले के आरोप लगे हैं। खुद सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर भी अपने ओहदे का इस्तेमाल कर फ्लाइट देरी कराने का आरोप है। इस तरह के मामलों से प्रदेश सरकार की किरकिरी हो रही है।


ललित मोदी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना
03 July 2015
लंदन। रोज नए शिगूफे छोड़ रहे उद्योगपति ललित मोदी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपील की कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी पार्टी से जुड़ें। यह भी लिखा कि मैं ऐसे ही खुलासे करता रहूंगा, मुझे किसी चीज का डर नहीं है।
मैंने अपने देश को और आईपीएल को 47 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। जो भी भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं, जिसमें किसी का निजी हित, गंदी राजनीति, भ्रष्ट अधिकारी, ब्लैकमेल करने वाले ईडी-आईटी अधिकारी, देश के संसाधनों को दोहन करने वाले व्यापारी न हो, आप भी मेरी इस लड़ाई में शामिल हों। उन्होंने खोजी पत्रकारों को भी शामिल होने का न्योता दिया है।

सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक नया खुलासा किया है। अब उन्हरोंने सोनिया गांधी और वरुण गांधी के बाद भाजपा नेता सुधांशु मित्तल को इस विवाद में लपेट लिया है।बृहस्पितवार तड़के किए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सुधाशुं मित्तल बताएं कि उनके हवाला कारोबारी विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं? इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेक्रेटरी ओमिता पॉल्स का भी नागपाल से संबंध बताया था।
गौरतलब है कि बुधवार को किए ट्विट में ललित मोदी ने लिखा था कि कुछ साल पहले वरुण गांधी मेरे लंदन आवास पर आए थे। उन्होंने आंटी (सोनिया गांधी) के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का भरोसा दिया था। वह चाहते थे कि मैं इटली में रहने वालीं सोनिया की बहन से मिलूं। सोनिया की बहन ने काम के बदले 360 करोड़ रुपये की मांग की थी। उनके पास इस मुलाकात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। वरुण को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी आंटी के बारे में क्या कहा था।



उत्तराखंडः भारी बारिश से भूस्खलन, रामपुर-हल्द्वानी राजमार्ग बाधित
02 July 2015
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। यहां बारिश के बाद हुए भूस्खलन से हल्द्वानी-रामपुर राजमार्ग बाधित हो गया है। राजमार्ग के बाधित हो जाने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। फिलहाल मौके पर राहत व बचाव की टीम पहुंच गई है। हाईवे को फिर से चालू करने का काम जारी है।
उधर बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा में भी मौसम का खलल थम नहीं रहा है। बदरीनाथ राजमार्ग बैनाकुली, लामबगड़ में बाधित होने से प्रशासन ने यात्रियों को आज पांडुकेश्वर में ही रोक दिया है। वहीं, बारिश के चलते केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा शुरू नहीं हो पाई। प्रशासन मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है।


डिजिटल इंडिया वीक शुरूः 10 मुख्य बातें
02 July 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजिटल इंडिया सप्ताह की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में बदलाव होकर रहेगा। और इस बदलाव को समझने की जरूरत है। जो इस बदलाव को नहीं समझेगा वो दूर खड़ा दिखाई देगा। आइये आपको बताते है इस कार्यक्रम की 10 प्रमुख बातें-

डिजिटल इंडिया देश भर में इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस और यूनिवर्सल फोन कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक बड़े पैमाने पर तकनीक विस्तार देने का काम करेगा। इसका एक उद्देश्य ऐसी प्रौद्योगिकी का निर्माण करना होगा, जो देश के डिजिटल डिवाइड की खाई को पाट सके।
प्रधानमंत्री ने इसे भारत के भविष्य के बदलाव के रूप में पेश किया है। उनका मानना है कि पहले जिस प्रकार बच्चा पढ़ाई की नकल करने के लिए घर के किसी व्यक्ति का चश्मा लगाकर बैठ जाता था अब उसी तरीके से वह मोबाइल का उपयोग करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ई गवर्नेंस एम गवर्नेंस में बदल रहा है। एम गवर्नेंस का मतलब मोदी सरकार नहीं है बल्कि मोबाइल सरकार है। अपने 27 मिनट के भाषण में उन्होंने इस बात को समझाने की पूरी कोशिश की कि किस प्रकार यह हमारे लिए जरूरी है।
डिजिटल इंडिया में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.5 लाख करोड़ का निवेश करेगी। इस संबंध में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसके लिए हमने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। वैसे इंडस्ट्रीज, सरकार से ज्यादा तेजी से चलती हैं लेकिन यहां सरकार ज्यादा तेज चल रही है।
इसके पहले कांग्रेस सरकार ने भी इस प्रकार के प्रयास करने की कोशिश की थी लेकिन सरकारी कामों में तकनीक का उपयोग धीमी गति से करने के कारण इसके उचित परिणाम नहीं मिल सके।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया वीक के दौरान हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक निवेश प्राप्त किया जा सके। इसके बाद हमारा ध्यान इस क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने पर होगा।
इसका उद्देश्य 2020 तक भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का है। इसके साथ ही वह 100 मिलियन रोजगार भी उत्पन्न किए जाएंगे।
बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और मोबाइल की गिरती हुईं कीमतों ने भारत को स्मार्टफोन का विश्व में एक बहुत बड़ा बाजार बना दिया है। अब प्रधानमंत्री चाहते है कि तकनीक के माध्यम से इस बाजार का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी किया जाए।
भारत के लिए यह सफर तय करना कठिन होगा क्योंकि विश्व में अगर इंटरनेट स्पीड की बात की जाए तो हमारा 115वां स्थान है। अकामाई टेक्नोलॉजी के सर्वे यह आंकड़े सामने आए थे।
सायरस मिस्त्री ने इस मौके पर कहा कि टाटा ग्रुप ने इस साल 60000 आईटी प्रोफेशनल को नियुक्त किया है। वहीं कुमारमंगलम बिड़ला ने बताया कि उनकी कंपनी 44500 करोड़ रुपए आने वाले 5 वर्षों में निवेश करने वाली है।


ओडिशा में ऑपरेशन ग्रीन हंट के खिलाफ नक्सलियों का विरोध, सुरक्षा कड़ी
02 July 2015
मल्कानगिरी। ओडिशा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट के खिलाफ नक्सलियों ने एक हफ्ते तक विरोध हफ्ता मनाने की घोषणा की है। इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन ग्रीन हंट की सफलता से नक्सली दबाव में हैं। ऑपरेशन में उनके काफी सदस्य मारे गए हैं। इतना ही नहीं नक्सलियों के काफी साथी समर्पण भी कर रहे हैं। ऑपरेशन ग्रीन हंट कई नक्सल प्रभावित राज्यों में चलाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में तो इसकी वजह से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया हो गया।


जन्म देकर बच्चा कलेक्टर को सौंपेगी दुष्कर्म पीड़िता, होगा शुद्धिकरण
02 July 2015
अहमदाबाद। भारत में अपने आप में शायद यह पहला मामला होगा, जब एक दुष्कर्म पीड़िता नवजात को जन्म देने के बाद उसे कलेक्टर को सौंपेगी। गुजरात हाई कोर्ट की ओर से गर्भपात की मनाही के बाद पीड़िता बच्चे को जन्म देगी, पर उसका परिवार उसे अपनाएगा नहीं। साथ ही, पीड़िता को समाज के समक्ष पवित्र होने की परीक्षा भी देनी होगी।
मध्य गुजरात के बोटाद जिले के राणपुर गांव की एक महिला से करीब नौ माह पहले सरपंच मयूर राजपूत ने कुछ साथियों की मदद से दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने स्थानीय अदालत से लेकर हाई कोर्ट तक बच्चे को जन्म नहीं देने की इच्छा जताई। लेकिन मेडिकल कानूनों का हवाला देते हुए हाई कोर्ट ने गर्भपात से इनकार कर दिया। साथ ही, गर्भस्थ बच्चे को हिम्मतपूर्वक जन्म देने की नसीहत दी। प्रसव पीड़ा के बाद पीड़िता को भावनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो तीन दिन में वह नवजात को जन्म देगी।

समाज लेगा अग्निपरीक्षा

बच्चे के जन्म के बाद पीड़़िता को समाज के समक्ष शुद्धिकरण विधि से गुजरना होगा। इसमें सिर पर भारी पत्थर रखकर कई घंटे कुछ रस्में निभानी होंगी। इसमें सफल होने के बाद ही उसे पवित्र माना जाएगा।

इसलिए देगी अग्निपरीक्षा

सहफरियादी सरदार सिंह मोरी का कहना है कि चौखा होने की विधि से महिलाओं को ही गुजरना होता है। शादी बिना शारीरिक संबंध रखने पर युवतियों की भी ऐसी परीक्षा ली जाती है। पीड़िता ने आरोपी मयूर राजपूत से जान को भय होने की शिकायत मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से भी की थी, लेकिन पुलिस अभी कुछ ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।


ललित मोदी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना
02 July 2015
लंदन। रोज नए शिगूफे छोड़ रहे उद्योगपति ललित मोदी ने राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपील की कि जो भारतीय राजनीति को स्वच्छ बनाना चाहते हैं, वे उनकी पार्टी से जुड़ें। यह भी लिखा कि मैं ऐसे ही खुलासे करता रहूंगा, मुझे किसी चीज का डर नहीं है।
मैंने अपने देश को और आईपीएल को 47 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। जो भी भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं, जिसमें किसी का निजी हित, गंदी राजनीति, भ्रष्ट अधिकारी, ब्लैकमेल करने वाले ईडी-आईटी अधिकारी, देश के संसाधनों को दोहन करने वाले व्यापारी न हो, आप भी मेरी इस लड़ाई में शामिल हों। उन्होंने खोजी पत्रकारों को भी शामिल होने का न्योता दिया है।

सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक नया खुलासा किया है। अब उन्हरोंने सोनिया गांधी और वरुण गांधी के बाद भाजपा नेता सुधांशु मित्तल को इस विवाद में लपेट लिया है।बृहस्पितवार तड़के किए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सुधाशुं मित्तल बताएं कि उनके हवाला कारोबारी विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं? इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेक्रेटरी ओमिता पॉल्स का भी नागपाल से संबंध बताया था।
गौरतलब है कि बुधवार को किए ट्विट में ललित मोदी ने लिखा था कि कुछ साल पहले वरुण गांधी मेरे लंदन आवास पर आए थे। उन्होंने आंटी (सोनिया गांधी) के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का भरोसा दिया था। वह चाहते थे कि मैं इटली में रहने वालीं सोनिया की बहन से मिलूं। सोनिया की बहन ने काम के बदले 360 करोड़ रुपये की मांग की थी। उनके पास इस मुलाकात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। वरुण को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी आंटी के बारे में क्या कहा था।



वरुण गांधी ने कहा ललित मोदी से नहीं किया कोई वादा
01 July 2015
नई दिल्ली। नेहरू परिवार के खिलाफ लगातार हमले कर रहे आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मोदी ने लिखा कि कुछ साल पहले वरुण गांधी लंदन में उनके आवास पर आए और उन्होंने सोनिया गांधी के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का आश्वासन दिया। उधर, वरुण गांधी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। इस मामले ने वरुण गांधी ने सफाई दी है कि उन्होंने मोदी को किसी मदद की बात नहीं कही है। हालांकि, मोदी ने दावा किया कि वरुण गांधी उनके घर आए थे। इसके बाद मोदी ने पूछा कि क्या वरुण गांधी इस बात से इन्कार कर सकते हैं? वे शायद इन्कार करेंगे, लेकिन मैंने तमाम मुलाकातों का वीडियो रिकार्ड बना रखा है। उन्होंने वरुण से यह भी पूछा है कि जब वे लंदन के रिट्ज होटल में ठहरे हुए थे, तो क्या उनसे मिलने उनके आवास पर नहीं आए थे? वरुण को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी चाची के बारे में क्या कहा था। एक विश्वविख्यात ज्योतिषी इसका गवाह है। मोदी ने बताया कि वरुण चाहते थे कि मैं इटली में रह रहीं उनकी चाची की बहन से एक बार मिल लूं। इसके बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हमने उनसे संपर्क किया। मोदी ने बताया, 'सोनिया की बहन ने काम कराने के बदले छह करोड़ डॉलर (करीब 360 करोड़ रुपए) की मांग की। इस पर मैंने कहा कि क्या पागलपन है?' उल्लेखनीय है कि इससे पहले ललित मोदी ने प्रियंका और राबर्ट वाड्रा के साथ लंदन में अलग-अलग मुलाकातों का खुलासा किया था। मोदी के ताजा खुलासे से भाजपा की भी मुश्किल बढ़ सकती हैं, क्योंकि नेहरू परिवार के वरुण गांधी सुल्तानपुर से भाजपा के सांसद हैं।


अमित शाह ने किया भाजपा के प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन
01 July 2015
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं के 'महाप्रशिक्षण अभियान' कार्यशाला का उद्घाटन किया। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला में पार्टी के 250 प्रमुख लोग हिस्सा ले रहे हैं, जो कि 15 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में 10 करोड़ सदस्यों के लक्ष्य को पूरा किया है और यह दुनिया के किसी भी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा सदस्य संख्या है। इसके लिए भाजपा ने महासंपर्क अभियान चलाया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्राथमिक सदस्य के घर जाकर उनसे संपर्क कर उनका धन्यवाद करने के अलावा उनसे प्राथमिक सदस्यों का विवरण पत्र भरवाएंगे और समस्त औपचारिकता पूरी करेंगे।


आज से तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर मिलेगी 50 फीसद राशि
01 July 2015
नई दिल्ली। आज से रेलवे में कई बदलाव हो रहा है। तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर जहां 50 फीसद राशि वापस मिलेगी वहीं राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही है। इस सुविधा के तहत यात्रियों को मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा। इन बदलावों की घोषणा पहले ही रेलवे कर चुकी है।
इस बदलाव से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलने वाली है। यह भी कहा जा सकता है कि जिन्हें इनकी जानकारी नहीं है, उन्हें परेशानी भी हो सकती है। वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा।
इतना ही नहीं तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर 50 प्रतिशत रिफंड मिलेगा। इससे पहले रिफंड का कोई प्रावधान नहीं था। इसके चलते यात्रियों का नुकसान होता था। जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है। नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

यह भी बदलाव

- रेलवे में टिकट के लिए मारामारी होती रहती है। ऐसे में आज से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- भीड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली सुविधा ट्रेन शुरू करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।
- रेल मंत्रालय ने आज से राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।
- रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
- सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसद किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।


आज 'डिजिटल इंडिया वीक' की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
01 July 2015
नई दिल्ली। केंद्र की राजग सरकार बड़े पैमाने पर डिजिटल इंडिया को बढावा देने की तैयारी कर रही है।इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया वीक लॉन्च करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक की लॉचिंग के दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के आईटी मंत्री, आईटी पेशेवर और छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा डिजिटल इंडिया वीक की लॉचिंग के दौरान कई बडे देसी विदेशी उद्योगपति और सीईओ भी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते भी होंगे। आज लांचिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लांच करेंगे। इस मौके पर विभिन्न एप्स जैसे ई लॉकर, ई हॉस्पिटल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल आदि भी प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक के दौरान सप्ताह भर विभिन्न राज्यों में डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजि किए जाएंगे।


'मानसून सत्र में जीएसटी पर कांग्रेस से कोई डील नहीं हुई'
01 July 2015
नई दिल्ली। सरकार ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि अगले मानसून सत्र के लिए जीएसटी और लैंड बिल को लेकर कांग्रेस के साथ कोई डील नहीं हुई है। हालांकि सरकार ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर विपक्ष के साथ बहस के लिए तैयार हैं। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि ललितगेट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे की कथित संलिप्तता सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटाने पर जीएसटी बिल पर समर्थन दे सकते हैं। उधर, केंद्र की मोदी सरकार ने इस तरह के किसी भी पेशकश को खारिज कर दिया है। अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि इस तरह की किसी डील की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। ललितगेट प्रकरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। गौरतलब है कि आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोप में विपक्ष सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का इस्तीफा मांग रहा है।



बिहारः पिटाई से मृत DPS डायरेक्टर का शव नालंदा पहुंचा, बवाल
30 June 2015
नई दिल्ली। ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सामने आने के बाद एनडीए सरकार ने पहली बार बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को अनुरोध पत्र (एलआर) के साथ सिंगापुर भेजा है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, ईडी दो साल तक इस मामले में कोई खास कदम नहीं उठा रही थी। 2013 में ब्रिटेन द्वारा एलआर मांगने के बाद भी ईडी ने उसे नहीं भेजा। नतीजतन 2010 में भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट रद किए जाने के बाद भी ललित मोदी ब्रिटेन में ही रहे। नया एलआर इसी हफ्ते भेजा जा सकता है। एलआर भारतीय कोर्ट द्वारा विदेश मंत्रालय के जरिये विदेशी अदालत को मदद के लिए भेजा गया पत्र होता है। सोमवार को ईडी ने दो एलआर भेजे हैं। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक एलआर सिंगापुर और एक मॉरीशस को भेजा गया है। ये एलआर आइपीएल के प्रसारण अधिकार से संबंधित है जिस पर मार्च 2009 में ललित मोदी ने सोनी की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी मल्टी स्क्रीन मीडिया (एमएसएम) और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के साथ करार किया था। एलआर में ईडी ने दोनों कंपनियों के बैंक खातों के लेन-देन की जानकारी मांगी है। ईडी इनकी जांच कर इन कंपनियों के ललित मोदी से संबंध के बारे में पता लगाना चाहती है। 2009 में एमएसएम को आइपीएल का प्रसारण अधिकार 470 करोड़ रुपये में दिए थे और मोदी ने पिछले दरवाजे से डब्ल्यूएसजी से समझौता किया, जिसमें एमएसएम ने डब्ल्यूएसजी को 125 करोड़ रुपये का भुगतान किया।ईडी के मुताबिक, इस लेन-देन में मोदी को 125 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एमएसएम किस्तों में भुगतान कर रही थी और जून 2009 तक उसने डब्ल्यूएसजी को 125 करोड़ रुपये दे दिए थे। इस मामले में बीसीसीआई को गारंटर बनाया गया था। मोदी ने कथित रूप से बीसीसीआई को इस बारे में कुछ नहीं बताया। पीएमएलए के तहत जांच के आधार पर मोदी के प्रत्यर्पण के लिए रेड कॉर्नर इंटरपोल नोटिस जारी किया जा सकता है। फरवरी, 2015 में ईडी ने इस लेन-देन की जानकारी आरबीआइ को न दिए जाने के कारण फेमा के तहत ललित मोदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।


अबू सलेम से निकाह के लिए युवती ने कोर्ट में दी अर्जी
30 June 2015
मुंबई। 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोप में जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने शादी के लिए रजामंदी दे दी है। उसने अदालत में लिखित रूप से अपनी मंजूरी दी। हालांकि अभी सरकारी पक्ष का जवाब आना बाकी है। उसके बाद टाडा अदालत मामले की सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि मुंब्रा की एक 25 वर्षीय युवती ने मुंबई धमाकों की सुनवाई कर रही टाडा अदालत में अर्जी दी है कि उसे सलेम से शादी करने की इजाजत दी जाए। युवती की वकील फरहाना शाह द्वारा अदालत में दी गई अर्जी के मुताबिक पिछले साल अखबाराें में सलेम और उसके बीच ट्रेन में निकाह की छपी रिपोर्ट और पुलिस जांच से उसकी बदनामी हुई है। अब उससे कोई शादी नहीं करेगा इसलिए उसे मजबूरन सलेम से ही शादी करनी होगी।
गौरतलब है कि पिछले साल लखनऊ में सुनवाई के लिए ले जाते समय सलेम द्वारा रेलगाड़ी में एक युवती से निकाह किए जाने की खबर छपी थी। खबर में कहा गया था कि काजी ने फोन पर निकाह पढ़वाया और सलेम के भतीजे रशीद अंसारी और मुंबई व लखनऊ पुलिस के एक-एक जवान इस शादी के गवाह बने।
युवती के बारे में बस इतनी जानकारी के कि वह वह सुनवाई के दौरान अक्सर टाडा कोर्ट में देखी जाती है। चर्चा यह भी है कि वह मुंबई में सलेम के बचे-खुचे कामों को संभालती है। सलेम के एक वकील ने बताया कि दोनों की मुलाकात सुनवाई के दौरान हुई थी। युवती हर सुनवाई में पहुंचती थी और इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया।
बता दें कि सलेम निजी रिश्तों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहा है। इससे पहले उसने बॉलिवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी से शादी की थी। बेदी को भी सलेम के साथ 2002 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किया गया था।
सलेम पर मुंबई धमाकों के साथ आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सलेम को अभी पिछले साल ही प्रदीप जैन हत्याकांड में सजा हुई है। सलेम को फिलहाल तलोजा जेल में रखा गया है। वहां से उसे सुनवाई के दौरान टाडा अदालत में लाया जाता है।


दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय की 11वीं मंजिल में लगी आग
30 June 2015
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की 11वीं मंजिल पर आज आग लग गई। दमकल विभाग की पांच गाडि़याें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब आठ बजे लगी। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग लगने की वजह क्या है। लेकिन आशंका है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी तीन बार दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आग लग चुकी है। लेकिन इस पर काबू पाने के लिए अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है।


उपचुनाव के नतीजे आज, जयललिता के घर लगा समर्थकों का जमावड़ा
30 June 2015
चेन्नई। पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में आ जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की किस्मत का भी फैसला होगा। वे आरके नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जयललिता आरके नगर विधानसभा सीट से तीसरे राउंड की गिनती के बाद लगभग तीस हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
चुनाव नतीजों को लेकर आज सुबह से ही जयललिता के घर के बाहर उनके घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ। कुछ समर्थक तो इतने उत्साहित हैं कि वे गिनती के पहले से ही उनकी जीत की कामना कर फूल व मिठाइयों के साथ उनके घर पर पहुंचे हैं।

गरोठ सीट से कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर

वहीं मध्य प्रदेश के गरोठ विधानसभा सीट के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से मंदसौर के पीजी कॉलेज में शुरू हो गई। तीन राउंड की मतगणना में भाजपा के चंदर सिंह सिसौदिया 1478 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि छठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार 607 वोटों से आगे निकल गए। बता दें कि 27जून को पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे। इसमें चेन्नई, मध्यप्रदेश, केरल, त्रिपुरा और मेघालय के उपचुनावों में भी रिकॉर्ड मतदान हुआ था।


जयराम पर उलटा पड़ा वसुंधरा को घेरने का दांव
30 June 2015
नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने में जुटी कांग्रेस अपनी ही कवायद में घिरने लगी है। सोमवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राजे पर ललित मोदी के साथ मिलकर गैरकानूनी ढंग से धौलपुर पैलेस पर कब्जा करने का आरोप लगाया। लेकिन तथ्यों के आगे रमेश का एक भी आरोप टिक नहीं सका।
जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने नए-पुराने सभी दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि पैलेस पर वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत का वैधानिक अधिकार है। इसे खुद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी माना था। इस घटना के बाद भाजपा आश्वस्त होने लगी है कि अब कांग्रेस के पास ऐसा कोई तथ्य नहीं है, जिससे सरकार और पार्टी की छवि को खतरा हो सके।

आरोपों से कांग्रेस ने फैलाई सनसनी

-जयराम रमेश के मुताबिक, राजे के उनसे अलग रह रहे पति हेमंत सिंह ने एक अदालत के सामने माना था कि यह पैलेस राजस्थान सरकार की संपत्ति है।
-1954 और 2010 के बीच के राजस्व विभाग के कई दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि यह महल सरकार की संपत्ति है।
-इसके बावजूद वसुंधरा और ललित मोदी की कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स ने इसे एक आलीशान होटल में बदल दिया और सौ करोड़ रुपये का निवेश किया।
-राजे ने 2013 के विधानसभा चुनाव के अपने हलफनामे में पुत्र दुष्यंत सिंह, पुत्रवधू निहारिका सिंह और ललित मोदी के साथ नियंत हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में अपने शेयर होने की बात स्वीकारी थी।
-हलफनामे के मुताबिक, राजे के पास 3280 शेयर, दुष्यंत के पास 3225 और निहारिका के पास भी करीब इतने ही शेयर हैं।
-ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास भी 815 शेयर होना, वित्तीय संबंध और साझेदारी को स्थापित करता है।

भाजपा के तथ्यों से सारे आरोप धड़ाम

-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परमानी ने केंद्र सरकार और धौलपुर नगर पालिका के दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि सभी रिकार्ड में सिटी पैलेस और अन्य संपत्तियां दुष्यंत के नाम हैैं।
-केंद्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 1956 में अधिसूचना जारी की थी। सभी दस्तावेजों पर केंद्र सरकार और पूर्व महाराजा व दुष्यंत के पिता हेमंत सिंह के हस्ताक्षर हैैं।
-2007 से संपत्ति दुष्यंत सिंह के नाम है। 17 जून 2007 को डिक्री भी जारी कर दी गई। इसका पंजीकरण अगस्त 2007 में किया गया।
-सिटी पैलेस धौलपुर की संपत्ति में से 567 वर्गगज तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2010 में अधिगृहीत की थी। यह अधिग्रहण राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किया गया था। इसके बदले दुष्यंत को 1.97 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था।

ऐसे उलटा पड़ा कांग्रेस का दांव

-रमेश ने जिन तथ्यों के सहारे हमले का तानाबाना बुना था उसका आधार ही गलत निकला। रमेश के आरोपों के तत्काल बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने जयपुर से सारे दस्तावेज मंगाकर उसे परखा। उसके बाद जयपुर में भाजपा ने कांग्र्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।

अब कांग्रेस से भाजपा के सवाल

-यदि यह संपत्ति सरकार की थी तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुआवजा दुष्यंत को क्यों दिया था?
- अगर धौलपुर पैलेस सरकार की संपत्ति थी तो कांग्र्रेस के ही कार्यकाल में इसे लग्जरी होटल में बदलने की अनुमति कैसे मिली?



बिहारः पिटाई से मृत DPS डायरेक्टर का शव नालंदा पहुंचा, बवाल
29 June 2015
नालंदा। रविवार को ग्रामीणों की पिटाई से एक निजी आवासीय विद्यालय के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डायरेक्टर का शव आज नालंदा लााया गया।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रेल और सड़क को जाम कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। बवाल की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी भी पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार, नालंदा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में डीपीएस (देवेंद्र प्रसाद सिन्हा) स्कूल के छात्रावास के दो बच्चों के शव पास की खाई में मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था।
रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोडफ़ोड़ करने के बाद आग लगा दी और दो वाहनों को फूंक दिया। इस बीच स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा आ गए तो लोगों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने उनकी एक आंख निकाल ली।यह सब पुलिस की उपस्थिति में हुआ और वह बहुत देर तक मूकदर्शक बनी रही।
बाद में पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि सोमवार आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत बताई गई है।
राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर गांव निवासी श्यामकिशोर प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और पचवारा गांव निवासी मनोहर प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के शव मिलने के बाद लोग उपद्रव पर उतर आए। दोनों बच्चे नीरपुर गांव स्थित स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। विद्यालय से कुछ ही दूरी पर दोनों के शव सड़क किनारे गड्ढे में मिले। इसके लिए देवेंद्र प्रसाद सिंह को जिम्मेदार मानते हुए भीड़ उन पर टूट पड़ी।
सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने जब ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, तो पथराव शुरू कर दिया गया। भीड़ की उग्रता के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भीड़ स्कूल में उत्पात मचाती रही। स्कूल और वाहनों में आग पर काबू के लिए पहुंचे अग्निशमन वाहन को भीड़ ने वापस कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दोनों बच्चों की हत्या हुई है। छात्रावास के दो अन्य बच्चों के गायब होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। छात्रों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। घटना को गंभीर बताते हुए डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि वे इसकी जांच गहराई से कराएंगे। जांच में दोषी पाए गए लोगों को कार्रवाई की जाएगी।


मुंबई-चेन्‍नई मार्ग पर 66 ट्रेनें रद, रूट चालू होने में लगेंगे 20 दिन
29 June 2015
नई दिल्ली। मुंबई-चेन्नई रूट में खराबी की वजह से रूट की 66 ट्रेनें रद कर दी गई है। रेलवे के अनुसार, 17 जून को इटारसी स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम के जल जाने के कारण इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसे ठीक होने में कम से कम से 20 दिनों का समय लगेगा। इस रूट पर बिहार, उप्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग काम की तलाश में मुंबई, सूरत, अहमदाबाद जाते हैं। रेलवे ने टिकट बुक करा चुके लोगों के पैसे वापस करना शुरू कर दिया है।

आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

11046 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 11062 एलटीटी एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 12670 गंगा-कावेरी एक्सप्रेस, 15018 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, 11055 एलटीटी एक्सप्रेस, 11061 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 19045 छपरा एक्सप्रेस, 22131 पुणे एक्सप्रेस, 19052 बलसाड एक्सप्रेस।

30 जून को ये नहीं चलेंगी

11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11066 दरभंगा एक्सप्रेस, 12597 सीएसटीएम एक्सप्रेस, 15101 छपरा एक्सप्रेस, 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर एक्सप्रेस, 15101 मुंबई एक्सप्रेस, 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11065 दरभंगा एक्सप्रेस, 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी एक्सप्रेस, 12791 पटना एक्सप्रेस, 15017 गोरखपुर एक्सप्रेस, 15268 रक्सौल एक्सप्रेस, 11059 छपरा एक्सप्रेस, 12512 त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस।

1 जुलाई को ये रहेंगी रद

11056 एलटीटी एक्सप्रेस, 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, 15559 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11081 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12107 लखनऊ एक्सप्रेस, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 12598 मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस, 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस, 18609 रांची एक्सप्रेस, 22132 पुणे एक्सप्रेस।

2 जुलाई को ये होंगी निरस्त

05039 गोरखपुर-कृष्णा विशेष ट्रेन, 11034 पुणे एक्सप्रेस, 12108 लखनऊ एक्सप्रेस, 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15018 एलटीटी एक्सप्रेस, 02047 एलटीटी विशेष ट्रेन, 09013 मुंबई एक्सप्रेस, 11037 पुणे एक्सप्रेस, 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 11059 छपरा एक्सप्रेस, 12542 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12791 पटना एक्सप्रेस, 11060 छपरा एक्सप्रेस, 15017 गोरखपुर एक्सप्रेस।

3 जुलाई को ये निरस्त

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11054 आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11061 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 11062 एलटीटी एक्सप्रेस, 11082 एलटीटी एक्सप्रेस, 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर एक्सप्रेस, 15102 सीएसटीएम एक्सप्रेस, 15560 दरभंगा एक्सप्रेस, 19045 सूरत एक्सप्रेस, 19046 छपरा एक्सप्रेस, 09014 मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस।


कठुआ में पुलिसकर्मी को मारी गोली, अस्‍पताल में भर्ती
29 June 2015
जम्मू। कठुआ के शहीदी चाैक पर सोमवार को एक अज्ञात हमलावर ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को कठुआ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी की पहचान जगदीश के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी पंजाब से रजिटर्ड है।


तिहाड़ : देश की सबसे सुरक्षित जेल में बनी सुरंग, दो कैदी फरार
29 June 2015
नई दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल से दो कैदियों ने फरार होने की कोशिश की, जिसमें एक कैदी फरार होने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को दबोच लिया गया। मामला शनिवार का है।
तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद जावेद और फैजान ने पहले जेल नंबर 7 की दीवार फांदी और फिर जेल नंबर 8 की दीवार तोड़कर उसमें सुरंग बनाकर बाहर निकल गए। जेल 8 से लगे नाले से जावेद तो फरार होने में कामयाब रहा जबकि फैजान को दबोच लिया गया।
शनिवार को ही कैदियो की गिनती के वक़्त इनके फरार होने की बात सामने आई। जावेद साउथ दिल्ली से चोरी के एक मामले में पिछले क़रीब दो महीने से जेल में बंद था। जबकि पुलिस फैजान के रिकॉर्ड की जाँच कर रही है।

हरिनगर थाने में दर्ज हुआ मामला

जेल प्रशासन ने हरिनगर थाने में रविवार की रात 11 बजे मामला दर्ज करवाया है। हरिनगर पुलिस ने टीम गठित करके जावेद की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जाँच कर रही है। बड़ा सवाल ये है कि देश की सबसे हाईटेक जेल में कैदियो के पास दीवार तोड़ने वाले औज़ार कहां से आये? इतनी चौकसी होने के बावजूद कैदी फरार होने में कैसे कामयाब रहे? कैदी के फरार होने तिहाड़ जेल प्रशासन पर सुरक्षा में चूक के सवाल खड़े हो गए हैं।


व्‍यापमं घोटाला : एक ही दिन, एक ही वक्‍त, दो आरोपियों की मौत
29 June 2015
ग्वालियर/मुरैना। 24 घंटे के भीतर व्यापमं के पीएमटी फर्जीवाड़े में गिरफ्तार दो आरोपियों की मौत हो गई। एक आरोपी डॉ. नरेंद्र सिंह की मौत शनिवार रात साढ़े 11 बजे इंदौर में हुई। वह जिला जेल में सजा काट रहा था। जबकि दूसरी मौत रविवार को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती डॉ. राजेंद्र आर्य की हुई। वो 10 माह से जमानत पर था।
एसआईटी से जुड़े सीएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि लीवर में इंफेक्शन होने के कारण डॉ. आर्य को बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन से इनकी हालत ज्यादा खराब थी। इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि कहा कि पूरा देश व्यापम घोटाले पर निगाह गड़ाए हुए है।
शनिवार रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला जेल से सिपाही एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक डॉक्टर तोमर को सीने में तेज दर्द उठा था। इलाज के महज 15 मिनट बाद उसकी मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन हार्टअटैक की संभावना जताई जा रही है। इन दोनों मौतों को मिलाकर पीएमटी फर्जीबाड़े में फंसे 43 आरोपियों की मौत हो चुकी है। जिसमें 25 सॉल्वर और दलाल हैं। इधर, इस मामले को लेकर व्यापमं घोटाले में फंसी प्रदेश सरकार को कांग्रेस ने एक बार फिर घेरते हुए जेल में बंद पूर्व मंत्री सहित हाईप्रोफाइल आरोपियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उधर, इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट ने आरोपियों की मौतों की जांच का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा रखा है। जबकि इसमें अब प्रदेश से बाहर हुई सात मौतों की वजह एसआईटी पता करेगी।

परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

नाम: नरेंद्र सिंह तोमर, 30 वर्ष

मुरैना के पोरसा गांव में रहने वाला नरेंद्र रायसेन के गैरतगंज स्थित बेटरनरी कॉलेज में असिस्टेंट डाक्टर था।
आरोप: पीएमटी फर्जीवाड़े में छात्र के एडमिशन के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

परिजन का आरोप:

नरेन्द्र किसी बड़े आदमी का नाम बताने वाला था इसलिए कर दी गई हत्या डॉ. नरेन्द्रसिंह तोमर पीएमटी कांड में किसी बड़े आदमी का नाम बताने वाला था। एक-दो दिन में उसकी जमानत होने वाली थी। जमानत मिलने से पहले ही जेल में हत्या कर दी गई।
अब जेल प्रबंधन व पुलिस बेशक इसे बीमारी से हुई मौत बताए, लेकिन मेरे बेटे की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। इसकी सीबीआई जांच होना चाहिए। इंदौर में पदस्थ सीएसपी अजय जैन पर बेटे से सात लाख रुपए मांगे थे। नहीं देने पर केस बिगाड़ने की धमकी थी।
कैलाश सिंह तोमर , डॉ. नरेंद्र पिता ने लगाए।

अभिषेक त्रिपाठी के एसएमएस ने बढ़ाई संदिग्धता

डॉ. तोमर की बहन सुमन के मोबाइल पर शनिवार रात दो बजे 88171-86788 से एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि नरेंद्र को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आप जल्दी से आ जा जाएं। साथ ही इस नंबर से 13 मिस्ड कॉल भी आए। ट्रू डायलर सॉफ्टवेयर यह नंबर किसी अभिषेक त्रिपाठी का बता रहा है। हालांकि इस नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया, फोन रिसीव तो हुआ, लेकिन किसी ने बात नहीं की।

ग्वालियर के अस्पताल में मौत

डॉ. राजेंद्र आर्य, उम्र

मूल रूप से सागर निवासी डॉ.राजेंद्र आर्य जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे। पीएमटी कांड में इनकी गिरफ्तारी होने के बाद इन्हें निलंबित कर दिया था।
आरोप: आरोपी ने वर्ष 2008 में छात्र गौरव चौधरी व विश्वनाथ सिंह गुर्जर का सिलेक्शन फर्जीवाड़े से कराया था।



गुजरात में पांच बब्बर शेरों को भी लील गया बारिश और बाढ़
27 June 2015
अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है। बारिश और बाढ़ की चपेट में गिर जंगलों में रहने वाले विश्व विख्यात बब्बर शेर भी आ गए हैं। बाढ़ में डूबने से पांच शेरों की मौत हो गई। इन शेरों के शव बरामद हो गए हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पानी कम होने पर शेरों के और शव बरामद हो सकते हैं। बाढ़ प्रभावित अमरेली, गिर, सोमनाथ और जूनागढ में कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। गिर के जंगल में रहने वाले शेर भी इस की चपेट में आ गए।
बताया गया है कि एक शेर का शव शेतृंज नदी से मिला है, दूसरे का अमरेली के लीली तहसील की गागडि़यो नदी के पास से मिला है। इसके साथ ही सावरकुंडला के पापरडी गांव से भी एक शेर का शव बरामद हुआ है। बाढ़ से जंगलों में हालात खराब हैं, शेर व अन्य खतरनाक जानवर हाईवे पर घूमते देखे जा रहे हैं।


नीति आयोग की बैठक में पहुंचीं वसुंधरा, पीएम से अलग मुलाकात संभव
27 June 2015
नई दिल्ली। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचीं। वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अलग से भी मुलाकात कर सकती हैं। वसुंधरा राजे आज सुबह हेलीकॉप्टर से दिल्ली पहुंचीं। यहां नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के बाद वह ललितगेट मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर सफाई दे सकती हैं। इससे पहले शुक्रवार को काफी ऊहापोह के बाद पार्टी और राज्य सरकार मुख्यमंत्री के बचाव में पूरी तरह से उतर आई। वसुंधरा के हस्ताक्षर वाले कागजात सामने आने के बाद राजस्थान भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि जिन कागजातों पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर हुए हैं उन्हें कोर्ट में सत्यापित नहीं किया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जिन दस्तावेजों पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर हैं वो कानून द्वारा निर्धारित प्रारूप में नहीं बने हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर इन सभी दस्तावेजों में से एक ही पर है। इनकी वजह से ललित मोदी या किसी और को कोई भी आर्थिक फायदा नहीं पहुंचा है। जहां तक कैंसर अस्पताल को लेकर एमओयू साइन करने की बात है तो उन्होंने बताया कि यह राजस्थान की जनता के हित में लिया गया निर्णय था। वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय स्तर पर भी भाजपा के प्रवक्ता मुख्यमंत्री राजे का बचाव करते नजर आए। उन्होंने विपक्ष के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया और उल्टा प्रियंका व राॅबर्ट वाड्रा से ललित मोदी की लंदन में मुलाकात पर कांग्रेस से सफाई मांगी।


मीणा की नियुक्ति के खिलाफ हाई कोर्ट जाएगी दिल्‍ली सरकार
27 June 2015
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के प्रमुख एमके मीणा व अतिरिक्त आयुक्त एसएस यादव के बीच बृहस्पतिवार रात शाखा के दफ्तर में हुई कहासुनी के बाद दिल्ली सरकार ने मीणा की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। मीणा व यादव के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब 8 जून को उपराज्यपाल नजीब जंग ने मीणा को एसीबी प्रमुख नियुक्त किया था, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रमुख के रूप में अतिरिक्त आयुक्त एसएस यादव को चुना था। हाई कोर्ट में पूर्व में केंद्र सरकार की अधिसूचना को लेकर दायर याचिका से भिन्न सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राजधानी में नौकरशाहों की नियुक्तियों के उनके अधिकार को लेकर याचिका डालने का फैसला किया है। केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी का ही नतीजा है कि एसीबी में अब दो प्रमुख हैं। सूत्रों की मानें तो याचिका में वह मीणा को पक्षकार बनाने की मांग करेगी। यह भी मांग की जाएगी कि अदालत में याचिका पर फैसला आने तक मीणा के काम करने पर रोक लगाई जाए। याचिका में बृहस्पतिवार को मीणा द्वारा यादव के दफ्तर में जाकर एसीबी में दिल्ली पुलिसकर्मियों से संबंधित एफआइआर देने की मांग करने की शिकायत की जाएगी। आरोप है कि मीणा एफआइआर मांगने के लिए अधिकृत नहीं हैं। याचिका में यह भी बताया जाएगा कि मीणा एफआइआर बुक को एसीबी मुख्यालय से बाहर ले जाना चाहते थे, जिसकी अनुमति नहीं है। एसीबी केवल सतर्कता निदेशालय को रिर्पोट करती है। केंद्र सरकार ने 21 मई व 23 जुलाई, 2014 को जारी अधिसूचना में दिल्ली पुलिस समेत सरकारी कर्मचारियों पर एसीबी द्वारा कार्रवाई करने के अधिकार सीमित कर दिए थे। सूत्रों की मानें तो बृहस्पतिवार को हुए हंगामे के बाद यादव ने दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग में र्दुव्यवहार के बारे में शिकायत की है, जो सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अधीन आता है। झगड़ा पहुंचा बस्सी के दरबार में एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा और आम आदमी पार्टी की तरफ से बनाए गए एसीबी के मुखिया एसएस यादव के बीच चल रही लड़ाई को शांत करने के लिए पुलिस आयुक्त को आगे आना पड़ा। मीणा से दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में पुलिस आयुक्त ने मीणा से एक घंटे, तो यादव से दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जहां पुलिस आयुक्त ने दोनों को समझाया है, वहीं उन्हें फटकार भी लगाई है।


ED का खुलासा, भारत से UK की वेबसाइट पर लगा 1.9 लाख करोड़ का सट्टा
27 June 2015
नई दिल्ली। भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है, लेकिन क्रिकेट मैचों पर खूब सट्टा खेला जाता है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों को पता चला है कि भारत में बैठे सटोरिए यूके की बैटिंग वेबसाइट्स के माध्यम से सट्टा लगा रहे हैं।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, www.betfair.com साइट पर भारतीयों के एक करोड़ खाते हैं और अब तक यहां $3,000 करोड़ यानी करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए का सट्टा लगाया जा चुका है।
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तो महज एक वेबसाइट के आंकड़े सामने आए हैं। असल राशि कई गुना ज्यादा हो सकती है।
एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया, betfair.com पर मौजूद भारतीयों के हर खाते से औसतन 1.9 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है।
खास बात यह है कि 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट इस वेबसाइट पर पाबंदी लगाने की आदेश दे चुका है, लेकिन फिर भी यह भारतीय यूजर्स के लिए सहज उपलब्ध है।
सूत्रों के मुताबिक, दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ऐसी वेबसाइट्स पर सट्टा खेला जा सकता है। इससे ईडी जैसी एजेंसियों के लिए सट्टेबाजी पर लगाम कसना मुश्किल होता है।


उप चुनावः 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, जयललिता भी मैदान में
27 June 2015
नई दिल्ली। पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मेघालय की चोकपोट, केरल की अरूविक्करा, त्रिपुरा की दो सीटें प्रतापगढ़ और सुरमा, मध्य प्रदेश की गरोठ और तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर विधानसभा सीट के लिए आज उप चुनाव हो रहा है। गौरतलब है कि राधाकृष्ण नगर सीट से तमिलनाडु की सीएम जयललिता चुनाव लड़ रही है। इस सीट पर चुनाव मैदान में कुल 28 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री जयललिता और भाकपा के सी. महेंद्रन के बीच है। उधर, मध्यप्रदेश की एक सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की साख दांव पर है। कांग्रेस महासचिव दिग्वविजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर भाजपा के एक नेता को फ़ोन पर चुनाव जिताने के लिए लालच देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से विपक्ष ने राज्य में सरकार को पूरी तरह से घेर लिया। इन सभी सीटों पर हो रहे चुनावों के नतीजे 30 जून को घोषित किये जाएंगे। सभी सीटों के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे शुरु हुआ।



लंदन में प्रियंका-रॉबर्ट वाड्रा भी मिले थे ललित मोदी से
26 June 2015
नई दिल्ली। ललित मोदी के नए खुलासे से सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया है। मोदी का कहना है कि लंदन में उनकी मुलाकात प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा से हुई थी। मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों से उनकी मुलाकात अलग अलग हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी। वहीं कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ललित मोदी और प्रियंका-रॉबर्ट के बीच मुलाकात रेस्टोरेंट में अचानक हुई थी। मोदी बचकानी बात कर रहे हैं।
मनी लॉड्रिंग के आरोप में घिरे ललित मोदी के इस आरोप से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। मोदी की मदद के आरोप में भाजपा के दो बड़े नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही विवाद में है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि मुलाकात का उद्देश्य क्या था। सवाल यह भी है कि क्या रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी को किसी तरह की मदद पहुंचाई है।
गौरतलब है सुषमा स्वराज पर आरोप है कि मोदी को विदेश जाने के लिए उन्होंने पैरवी की थी। जबकि मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। दूसरी तरफ वसुंधरा भी इस प्रकरण में शामिल है। गांधी परिवार का नाम आना भाजपा के लिए पलटवार का मौका साबित हो सकता है।


अनंत की गिरफ्तारी पर बवाल जारी, संपत्ति जब्‍ती कार्रवाई संभव
26 June 2015
पटना। बिहटा में हुए एक अपहरण कांड में बुधवार को गिरफ्तार किए गए जदयू विधायक अनंत सिंह को जेल भेजे जाने के दो दिनों बाद शुक्रवार को भी माहौल में तनाव है। इसके पहले गुरुवार को बाढ़ समेत कई जगह समर्थकों ने बवाल किया था। इसे देखते हुए पुलिस सतर्क है। पुलिस अनंत सिंह की संपत्ति जब्त करने को ले कार्रवाई की दिशा में भी बढ़ती नजर आ रही है।
जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हिंसा पर उतर आए थे। उन्होंने गुरुवार को बाजार बंद कराए और ट्रेनों का परिचालन बाधित करने के साथ केरोसिन छिड़ककर फूंकने की कोशिश की। ट्रेनों पर पथराव भी किया गया। घटना में कई यात्री घायल हो गए। एनएच पर घंटों आवागमन ठप रहा। पुलिस ने स्थिति संभालने को बल प्रयोग किया।

तनाव को देखते हुए पुलिस चौकस

अनंत समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए शुक्रवार को भी पुलिस सतर्क है। खासकर बाढ़, मोकामा व बरबीघा आदि इलाकों में बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल बाढ़ सहित पूरे इलाके में तनाव मिश्रित शांति है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को ले छापेमारी

इस बीच पुलिस कांड के मुख्य आरोपी की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इसका खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पटना के कुछ होटलों की तलाशी ली गई है। पुलिस का मानना है कि प्रताप अभी पटना में ही भूमिगत है।

जब्त होगी विधायक की संपत्ति

पुलिस विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कसती नजर आ रही है। आइजी के अनुसार उनकी संपत्ति जब्त करने को ले पुलिस कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। इसे लेकर विधि-सम्मत प्रक्रिया अपनायी जाएगी।

अारोपियों का होगा स्पीडी ट्रायल : एसएसपी

गुरुवार को शाम एसएसपी विकास वैभव बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बाढ़ में युवकों का अपहरण एवं पुटूस हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन और तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक समर्थकों का बवाल

गुरुवार को बाढ़ में विधायक की रिहाई की मांग को लेकर समर्थक सड़क पर उतर गए। इलाके में जगह-जगह आगजनी कर यातायात परिचालन ठप कर दिया था।
विधायक के समर्थकों ने एनएच 31 को जाम कर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का पुतला भी फूंका। लोगों का रोष देखते हुए डीआइजी शालीन, ग्रामीण एसपी हर किशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बुधवार को अनंत सिंह के सरकारी व पैतृक आवास पर छापेमारी की सूचना मिलते ही समर्थक उग्र हो गए थे। देर शाम गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार रात समर्थकों ने बाढ़ में कैंडिल मार्च निकाल गुरुवार को बाढ़ बंद का आह्वान किया। सुबह छह बजे से जत्था बनाकर विधायक के समर्थक अलग-अलग इलाकों में जमा हो गए और रोष प्रदर्शन करने लगे। सबसे पहले उन्होंने ट्रेनों को टारगेट किया। अथमलगोला के हसनचक रेलवे गुमटी के पास अप-डाउन रेल पटरी की 100 मीटर पेंडोल क्लिप उखाड़ दिया। इस वजह से ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। कुछ समर्थक बाजार पर नजर रख रहे थे। समर्थकों ने दुकान नहीं खोलने की हिदायत दे रखी थी। समर्थकों ने एएनएस कॉलेज में ताला जड़ दिया। इस वजह से वहां परीक्षा स्थगित कर दी गई।
उधर, बेगूसराय में पटना की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों को बरौनी जंक्शन से टर्मिनेट कर दिया गया। कई रेलगाडिय़ों को विभिन्न स्टेशनों पर देर तक खड़ी करने के बाद रवाना किया गया। राज्यरानी एक्सप्रेस को लाखों में रोक दिये जाने के कारण यात्रियों ने जमकर बवाल किया। शेखपुरा में विधायक समर्थकों व परिजनों ने बरबीघा बाजार बंद करा दिया। अनंत सिंह की बरबीघा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव में ननिहाल है।

ट्रेनें बनीं निशाना

रेल पटरियों पर धरना देकर ट्रेनों का आवागमन रोका और प्रदर्शन करने लगे। मोकामा-आरा पैसेंजर ट्रेन पर रोड़ेबाजी कर शीशे तोड़ डाले गए। ट्रेन पर केरोसिन-पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को खदेड़ दिया।

पुलिस पर रोड़ेबाजी

पुलिस ने जाम छुड़ाने की कोशिश की तो असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। करीब चार घंटे बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।


फिर हुई उपेक्षा, इमरजेंसी के कार्यक्रम में नहीं बुलाए गए अाडवाणी
26 June 2015
नई दिल्ली। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उपेक्षा किए जाने का एक और मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इंमरजेंसी के दौरान जेल गए कुछ लोगों को सम्मानित किया लेकिन इस आयोजन में आडवाणी को आमंत्रित नहीं किया गया। भाजपा हर साल दिल्ली के कान्स्टिट्युशन क्लब में इमरजेंसी की वर्षगांठ पर काय्रक्रम का आयोजन करती है और तकरीबन हर साल मुख्य अतिथि के तौर पर आडवाणी को आमंत्रित किया जाता रहा है। आडवाणी इमरजेेंसी के दौरान 19 महीने तक जेल में रहे थे। हाल ही में एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने कहा था कि आज भी वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि देश में फिर कभी इमरजेंसी नहीं लग सकती। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था। हालांकि बाद में उन्होंने साफ कर दिया था कि उनका इशारा नरेंद्र मोदी की ओर नहीं था। पार्टी के किसी कार्यक्रम मेें आडवाणी की अनदेखी हुई है एेसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी छह जून को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर अायोजित कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुूलाया गया था। इसके अलावा इसी साल बेंगलुरु में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शुरुआती भाषण देने वालों में अाडवाणी का नाम नहीं था।


उत्‍तराखंड में भारी बारिश, 14 हजार चारधाम यात्री फंसे
26 June 2015
नई दिल्ली। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 14 हजार चारधाम यात्री यहां-वहां फंस गए हैं। खबर है कि बद्रीनाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग की 100 मीटर सड़क भी बह गई जिससे संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पिथौरागढ़ में अभी भी भारी बारिश हो रही है। धारचुला मुनस्यारी डीडीहॉट मार्ग बंद हो गया है। पिथौरागढ़ तनकपुर और अल्मोडा मार्ग सुबह खुलने के बाद फिर बंद हो गया।
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की तीर्थ यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग के कलेक्टर राघव लेंगर ने बताया कि खराब मौसम के कारण केदारनाथ के तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जोशीमठ के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ की यात्रा रोकी गई है। सिख धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां करीब 14 हजार यात्री फंसे हुए हैं।

लखनऊ में मानसून ने दी दस्तक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानसून ने दस्तक दे दी है। बेहद गर्मी से परेशान लखनऊवासियों पर रात अचानक इंद्र देव ने रहमत की तो वहीँ इस चंद मिनट की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। कुछ देर की बारिश से विकासनगर व जानकीपुरम के कई सीबर व नालियों से निकला पानी लोगों के घरों घुस गया।

गुजरात में बाढ़ से हालत बिगड़ी

गुजरात समेत देश के कई राज्यों में भारी वर्षा से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। मृतक संख्या बढ़कर 70 हो गई है। कश्मीर में झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो उत्तराखंड में भारी वर्षा से चार धाम यात्रा रोकनी पड़ी है। बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर गए हजारों श्रद्धालु वहां अटक गए हैं।

गुजरात में मानसून का कहर

समूचे गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच गया है। सौराष्ट्र समेत राज्य के कुछ हिस्सों में तो यह कहर बरपा रहा है। अमरेली जिले में भारी वर्षा व बाढ़ के कारण 36 लोगों की मौत हो गई है। भावनगर में 2, गोंडल में 3, सूरत में 3 लोगों की मौत हुई है। खेड़ा, पोरबंदर वलसाड आदि शहरों में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। अमरेली में एनडीआरएफ व वायुसेना राहत व बचाव में जुटी है। करीब 100 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला गया है।

श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद

दक्षिण कश्मीर में हुई भारी वर्षा से संगम में झेलम नदी खतरे के निशान से 4.15 फीट ऊपर बह रही है। श्रीनगर में यह खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर थी। बाढ़ के कारण कई पुल-पुलियाएं बह गई हैं, जबकि पुलवामा जिले के त्राल में बाढ़ के हालात हैं। श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद कर दिया गया है।

ट्रेनें रद्द

रेलवे ने पटरियां डूबने से जम्मू के बनिहाल से कश्मीर के काजीगुंड तक चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी हैं। हालांकि काजीगुंड से बारामूला के बीच ट्रेनें चल रही हैं।

दिल्ली में मानसून की दस्तक

पिछले कुछ दिनों में तेजी से आगे बढ़ा मानसून गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गया। सीजन की पहली बौछारों को दिल्लीवासियों ने लुत्फ लिया। पारा तेजी से लु़ढ़क गया।


'मोदीगेट' में फंसी वसुंधरा पर पार्टी आज ले सकती है बड़ा फैसला
26 June 2015
नई दिल्ली। ललित मोदी की मदद करने के आरोप में फंसी रजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर भाजपा असमंजस में है। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार तीखा हमला कर रही है और राजे का इस्तीफा मांग रही है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने साफ कर दिया है कि किसी का इस्तीफा नहीं होगा। गुरुवार को वसुंधरा से उनके आवास पर विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर साफ कर दिया है कि वे उनके साथ हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वसुंधरा आज दिल्ली आ सकती हैं।
विवाद के लंबा खिंचने से भाजपा में चिंता जरूर है पर फैसला सही वक्त पर होगा। पार्टी के संयुक्त महासचिव सौदान सिंह लगातार वसुंधरा के संपर्क में है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व वसुंधरा का भविष्य तय करेगा और वह भी खुद वसुंधरा को विश्वास में लेकर। वसुंधरा शुक्रवार देर शाम दिल्ली पहुंच सकती हैं।
वसुंधरा और ललित मोदी को लेकर आए नए दस्तावेज ने परेशानी बढ़ा दी है। सूत्रो के अनुसार नैतिक आधार पर छवि को लेकर चिंता बढ़ी है। लेकिन बचाव का यह आधार बाकी है कि उसमें एक दोस्त की तरह रेजिडेंट स्टेटस के लिए गारंटी दी थी। लेकिन सूत्रों की मानी जाए तो भाजपा में दो गुट हैं। एक नैतिक आधार पर इस्तीफे के पक्ष में हैं और दूसरे गुट का मानना है कि दबाव में इस्तीफा लिया तो यह भ्रष्टाचार का आरोप मानने जैसा होगा।
वैसे भी विपक्ष की ओर से इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वसुंधरा के इस्तीफे के बाद वह सदन का कार्यवाही चलने देंगे। बल्कि दूसरी ओर से दबाव और बढ़ेगा और उसे बिहार चुनाव में भी भुनाने की कोशिश होगी। एक अड़चन वसुंधरा के रुख को लेकर भी है। सूत्र बताते हैं कि वसुंधरा को जबरन हटाने की कोशिश हुई तो राजस्थान में परेशानी बढ़ सकती है और ऐसे में पार्टी को दो मोर्चो पर जूझना होगा जो राजनीतिक रूप से सही फैसला नहीं होगा।
शायद यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा, 'पार्टी में सबकुछ ठीक है।' अमेरिका से लौटकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'कोई भी दागदार नहीं है।' गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि किसी के इस्तीफा देने का सवाल नहीं है। गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राजे के मामले में गलत क्या है? ये बस कुछ दस्तावेज हैं। इनकी प्रमाणिकता अभी साबित होनी है। क्या उन्हें किसी जज या अदालत के सामने पेश होना पड़ा?'
बताते हैं कि वसुंधरा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देना चाहती हैं। उनके साथ विधायकों का बड़ा समर्थन भी है। गुरुवार को उनसे मिलने के लिए विधायक भी आते रहे। शुक्रवार की देर शाम तक वह दिल्ली पहुंच सकती हैं। शनिवार को नीति आयोग में बैठक है। उस वक्त वह खुद केंद्रीय नेतृत्व को सफाई दे सकती हैं। उसके बाद कोई फैसला होगा। सीएमओ ने खबरों को बताया असत्य जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी बयान में कहा गया कि कुछ न्यूज चैनल लगातार सत्य से परे खबरें चला रहे हैं। इसका उद्देश्य सीएम की छवि खराब कर उन्हें राजनीतिक क्षति पहुंचाना है।



मालेगांव धमाकों के आरोपियों पर नरमी बरतने का दबाव : सरकारी वकील
25 June 2015
नई दिल्ली। मालेगांव धमाके से जुड़ी विशेष सरकारी वकील रोहिणी सालियन ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से उस पर आरोपियों के प्रति नरम रुख अख्तियार करने का दबाव डाला जा रहा है। मालेगांव में साल 2008 में रमजान के दौरान हुए ब्लास्ट में मुस्लिम समुदाय के 4 लोग मारे गए थे। अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह सहित अन्य चरमपंथियों पर धमाके कराने का आरोप है। जांच एजेंसी ने उन्हें इस केस के आरोपियों के प्रति नरमी बरतने को कहा है। इस मामले में सरकारी वकील रोहिणी ने बताया कि बीते एक साल से जब से नई सरकार सत्ता में आई है, तब से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से उन पर दबाव बनाया जा रहा है। वह इससे पहले जेजे शूटआउट, बोरीवली डबल मर्डर, भरत शाह और मुलुंद ब्लास्ट सहित कई अहम मामलों की सुनवाई की है। रोहिणी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने के बाद उन्हें एनआईए के एक अधिकारी का फोन आया। जब रोहिणी ने फोन पर केस की बात करने से इनकार कर दिया, तो अधिकारी ने उनसे मिलकर बताया कि उन्हें आरोपियों के प्रति नरम रुख अपनानी चाहिए।


जवान गोलियां बरसाते रहे और लोग दम तोड़ते रहे
25 June 2015
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा थोपे गए आपातकाल की पीड़ा यूं तो पूरे देश ने झेली, लेकिन सत्ता नगरी दिल्ली में इसका असर कुछ ज्यादा ही महसूस हुआ था। बड़ी संख्या में नेताओं को उत्पीड़ित किया गया। लेकिन तुर्कमान गेट पर झुग्गियों को उजाड़ने और विरोध करने वाले लोगों पर गोलियां बरसाने की घटना बेहद पीड़ादायक है। आपातकाल के दौरान जेल में बंद किए गए नेताओं में शामिल रहे दिल्ली के पूर्व महापौर महेश चंद्र शर्मा बताते हैं कि असल में आधिकारिक रूप से भले इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, लेकिन उनके बेटे संजय गांधी सुपर प्राइममिनिस्टर की तरह सारे अधिकार अपने कब्जे में ले चुके थे। संजय गांधी की शह पर तुर्कमान गेट इलाके में झोपड़ियों को ढहाने की योजना बनी। डीडीए उपाध्यक्ष जगमोहन, नवीन चावला को लेकर मौके पर पहुंचे। जगमोहन ने कहा कि उपराज्यपाल से आदेश लेना होगा, इस पर नवीन चावला ने कहा कि आदेश वो लाकर देंगे। यहां से हर हाल में झोपड़ियां हटनी चाहिए। हालात ऐसे बने कि अर्ध सैनिक बल के जवान और आम लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ खड़े हुए। जवान गोलियां बरसाते रहे और आम लोग दम तोड़ते रहे। करीब 30 हजार से ज्यादा झोपड़ियां हटा दी गईं। लोग बेघर हो गए, जवानों के डर से यहां-वहां पलायन करना पड़ा। इस घटना में सौ से ज्यादा लोगों की जान गई थी। बकौल शर्मा, वे मंजर कभी भूलने वाले नहीं हैं जब आपातकाल का विरोध करने वाले नेताओं को खोज-खोजकर पुलिस जेलों में बंद कर रही थी। उन दिनों 12 दिन तक मैं इधर-उधर भटकता रहा। इस बीच आठवें दिन पता चला कि घर का सारा सामान कुर्क कर दिया गया है। पत्नी व बेटों की हालत काफी खराब है। सबको थाने में बंद कर दिया गया है। यह सुनकर मैं दिल्ली चला आया। चोरी छिपे परिवार के सदस्यों से निगमबोध घाट पर मिलना होता था। आइटीओ प्रेस एरिया की बिजली काट दी गई थी महेश चंद्र बताते हैं कि 25 तारीख को वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण को गांधी पीस फाउंडेशन छोड़कर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में इंजीनियर जीएम सिंह मिले। उनसे पूछा कि आइटीओ प्रेस एरिया की बिजली खराब हो गई है क्या, इतनी रात को कहां घूम रहे हैं। इसपर उनका जवाब सुन कान खड़े हो गए, उन्होंने कहा कि बिजली गुल नहीं हुई है बल्कि पूरे प्रेस एरिया की बिजली काटी जा रही है। करीब रात दस बजे बिजली काट दी गई। पूरे आइटीओ प्रेस परिसर में हाहाकार मचा हुआ था। इंडियन एक्सप्रेस के डाक एडिशन को छोड़ दें तो एक हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार ही छप पाया था।


इमरजेंसी : नानाजी देशमुख ने भेजा था एक्शन प्लान
25 June 2015
रेवाड़ी। आपातकाल के दौरान जनसंघ व उस समय कांग्रेस के विरोध में गठित की गई विपक्ष की संयुक्त ताकत की प्रतीक लोक संघर्ष समिति के अधिकांश नेता जेलों में डाल दिए गए थे। लेकिन आरएसएस ने अंदरखाने इसका विरोध करने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया था। तब लोकतंत्र के नायक बनकर उभरे जयप्रकाश के जेल जाने के बाद लोक संघर्ष समिति की बागडोर नानाजी देशमुख के पास थी। देशमुख ने हर जिला मुख्यालय पर एक्शन प्लान भेज दिया था।
आपातकाल के संस्मरण सांझा करते हुए प्रो. दशरथ चौहान ने बताया कि पूरी कार्रवाई गोपनीय तरीके से चल रही थी। दशरथ चौहान के अनुसार वह और उनके साथी भूमिगत रहकर अंदरखाने तैयार की गई कार्ययोजना पर अमल करते थे।
चौहान के अनुसार आपातकाल जब लगा तब वह टूंडला उत्तर प्रदेश में थे। पुलिस उनके गांव सूंदरोज में उनकी तलाश कर रही थी। गांव पहुंचने पर लोगों से पूरी जानकारी मिली तो रेवाड़ी पहुंच गए। यहां पर उन्हें एक कोड मिला। इस कोड के अनुसार वे नारनौल पहुंचे और वहां काम शुरू कर दिया। तब नारनौल से शुरुआत इसलिए की गई थी, क्योंकि तब रेवाड़ी की बजाय नारनौल ही जिला मुख्यालय था।


स्मार्ट सिटी समेत 3 बड़ी योजनाओंं की शुरुआत करने पहुंचे पीएम मोदी
25 June 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 लाख करोड़ रुपये लागत से शहरी भारत के कायाकल्प की तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत करने के लिए विज्ञान भवन पहुंचे। इनमें सबसे चर्चित 100 शहरों की स्मार्ट सिटी परियोजना, 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन (अमृत प्रोजेक्ट ) एवं 2022 तक सबको आवास योजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लोगो का भी अनावरण करेंगे। लोगो की डिजाइन को अंतिम रूप देने में मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर रुचि ली थी। ये तीनों योजनाएं राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व शहरी निकायों के साथ एक साल चले गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई हैं। इन सभी योजनाओं को तैयार करने में भी प्रधानमंत्री ने शामिल रहे हैं। इन योजनाओं में केन्द्र 4 लाख करोड़ का केन्द्रीय अनुदान देगा। शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि तीनों योजनाओं के बारे में शहरी विकास, आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय प्रधानमंत्री को नियमित प्रेजेंटेशन देते थे मोदी उन्हें और अधिक परिणामदायी बनाने के निर्देश देते थे। ये हैं तीनों योजनाएं 1. स्मार्ट सिटी : देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में परिवर्तित किया जाएगा। इस पर पांच वर्ष में 48,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 2. अमृत प्रोजेक्ट : 500 शहरों में शहरी सुधार और पुनरुद्धार के लिए अटल मिशन शुरू होगा। पांच वर्ष में 50,000 करोड़ रु.खर्च होंगे। 3. सबको आवास : वर्ष 2022 तक देश में सबको आवास उपलब्ध कराना। इस पर सात साल में 3 लाख करोड़ रु. खर्च होंगे। सबको आवास योजना में 6.5 फीसदी ब्याज सबसिडी सबको आवास योजना के तहत देश में 2 करोड़ सस्ते मकान बनाए जाएंगे। ये झुग्गियों में रहने वालों व आर्थिक रूप से कमजोर तबको (ईडब्ल्यूएस) के लिए होंगे। इसमें ईडब्ल्यूएस को आवास कर्ज पर सरकार 15 वर्ष के लिए ब्याज पर 6.5 फीसदी सबसिडी देगी। प्रत्येक को करीब 2.3 लाख रु. का लाभ होगा। नया शहरी युग शुरू होगा : नायडू केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वैंकैया नायडू का कहना है- "तीनों योजनाओं से नए शहरी युग का सूत्रपात होगा।


भारत में अब तानाशाही संभव नहीं : जेटली
25 June 2015
सैन फ्रांसिस्को। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आपातकाल (इमरजेंसी) को स्वतंत्र भारत का सबसे अंधकारपूर्ण दौर करार देते हुए बुधवार को कहा कि विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को अब तानाशाही में बदलना संभव नहीं। 1975 में आपातकाल के दौरान जेल में 19 महीने बिताने वाले जेटली ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बयान का जिक्र किए बगैर कहा कि मीडिया पर सेंसरशिप आज के समय में संभव नहीं है। तकनीक के युग में इंटरनेट को बंद नहीं किया जा सकता। जेटली ने कहा कि जून 1975 में इंदिरा गांधी का लगाया आपातकाल ऐसा समय था जिसने यह दर्शाया कि संविधान के कुछ प्रावधानों का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को तानाशाही में तब्दील किया जा सकता है और नौकरशाही, पुलिस, मीडिया एवं न्यायपालिका जैसी प्रमुख संस्थाएं धराशायी हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज वैश्विक चेतना लोकतंत्र के पक्ष में है और तानाशाही पर जिस तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, वहीं इसका निवारण हो सकते हैं।' जेटली ने कहा कि मुझे लगता है कि मीडिया भी मजबूत है, राजव्यवस्था मजबूत है और वैश्विक संस्थान भी मजबूत हैं। विश्व आज यह स्वीकार नहीं करेगा कि आज वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा लोकतंत्र तानाशाही में तब्दील हो जाए।'



डिरेल हुई पलामू एक्सप्रेस पटना रवाना, यात्रियों ने ली राहत की सांस
24 June 2015
रांची। नक्सली हमले में बेपटरी हुई पलामू एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई है। ट्रेन को सभी सवारियों संग पटना के लिए रवाना कर दिया गया है। ट्रेन की रवानगी पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है। रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान उस रूट की तीन या चार ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिये गए हैं। झतिग्रस्त हुई पटरी को बदलने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। सुबह चार बजे पटना रवाना पलामू एक्सप्रेस की क्षतिग्रस्त हुई चार बोगियों को छोडकर अन्य बोगियो को अहले सुबह चार बजे पटना के लिए रवाना कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त हई चार बोगियों को काट दिया गया। पीछे से छिपादोहर स्टेशन से इंजन भेजकर ट्रेन को पहले छिपादोहर स्टेशन लाया गया। इसके बाद उसे दूसरी पटरी से भेजा गया। ट्रेन के यात्री रात भर बोगी को चारो ओर से बंद कर डरे सहमे स्थिति में रहे। ट्रेन की रवानगी पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है। नक्सलियों ने उड़ाई थी पटरी भाकपा माओवादियों की एक दिवसीय बंदी के दौरान नक्सलियों ने झारखंड में बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर मंगलवार की रात लातेहार जिले के छिपादोहर स्टेशन के नजदीक माओवादियों ने बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया था। बरकाकाना से पटना जा रही पलामू एक्सप्रेस के चालक ने विस्फोट की आवाज सुनते ही सूझबूझ से ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और बड़ा हादसा टाला। अचानक ब्रेक लगाने से तीन डब्बे पटरी से उतर गए। विस्फोट में लगभग तीन किलोमीटर तक रेल पटरी उखड़ गई है। घटना घने जंगली इलाके की है। घटना के बाद काफी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर नजदीक के स्टेशन में शरण ली। एक अन्य घटनाक्रम में सोमवार की देर रात लैंडमाइन विस्फोट कर 24 लाख रुपये की लागत से हाल ही में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन उड़ा दिया। घटना लोहरदगा जिले के किस्को की पाखर पंचायत अंतर्गत डहरबाटी की है। माओवादियों ने पलामू के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत बकोरिया, गुमला के चैनपुर व बिहार के औरंगाबाद में माओवादियों के मारे जाने के विरोध में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया था। नक्सली बंदी का प्रदेश के अन्य जिलों में भी असर रहा। सुरक्षा के मद्देनजर सिमडेगा के ओडग़ा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आधी रात के बाद से सुबह पांच बजे तक मुंबई-हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस को रोक दिया गया। सूचना मिली थी कि ओडग़ा व टांटी स्टेशन के बीच माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पड़ोसी राज्य बिहार के वैशाली जिले के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नक्सलियों ने ईंट-भट्ठा कारोबार से जुड़े आठ ट्रैक्टरों को फूंक दिया।


हत्या मामले में अनंत सिंह की सफाई, बोले-मेरे खिलाफ यह विरोधियों की साजिश
24 June 2015
पटना। हत्या मामले में शामिल होने के आरोप पर सफाई देते हुए आज जदयू विधायक अनंत सिंह ने कहा कि यह मेरे खिलाफ विरोधियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पकड़े गए आरोपियों को जानता तक नहीं। अनंत सिंह ने कहा कि एसएसपी जितेंद्र राणा उनके खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं। वह जांच में हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि बाढ़ में चार युवकों के अपहरण और उनमें एक की हत्या के मामले में मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम सामने आया है। यह जानकारी मंगलवार को निवर्तमान एसएसपी जितेंद्र राणा ने पदभार छोड़ने के ठीक पहले दी। एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि 17 जून को पटना के बाढ़ क्षेत्र से चार युवकों का अपहरण किया गया था। उनमें से एक अपहृत की हत्या कर दी गई थी। कांड के आरोपी भूषण सिंह, कन्हैया, मनीष, ऋषि और शिवम ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के समक्ष इस कांड में विधायक की भूमिका उजागर की। इस बाबत विधायक को कांड का अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। महिला से छेड़खानी था कारण एसएसपी ने बताया कि बाढ़ बाजार में कुछ युवकों द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसकी जानकारी जब विधायक को हुई तो उन्होंने प्रताप सिंह उर्फ घोड़ा को उन लड़कों को सबक सिखाने को कहा। विधायक आवास से निकले थे गुंडे एसएसपी के अनुसार प्रताप विधायक के सरकारी आवास से चार लग्जरी गाडिय़ों में गुंडों के साथ लदमा गया। वहां उसे भूषण मिला। इसके बाद वे गाड़ी से हॉस्पिटल चौक पर आए, वहां से उन लोगों ने काजू पांडेय, प्रदीप कुमार और सोनू कुमार का अपहरण कर लिया। रेलवे गुमटी के पास से पवन उर्फ पुटुस यादव को उठाया गया। अगले दिन मिली एक अपहृत की लाश एसएसपी ने बताया कि विधायक के गुर्गे चारों युवकों को लदमा लेकर जा रहे थे, लेकिन काजू गाड़ी से कूदकर भाग निकला और पुलिस व इलाकाई लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गई। पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने प्रदीप और सोनू को अधमरे हालत में लदमा के पास छोड़ दिया। 18 जून की सुबह पुटुस की लाश लदमा गांव के बधार से बरामद की गई। पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार पुटुस के पिता के बयान पर भूषण सिंह, प्रताप सिंह, कन्हैया, मनीष, ऋषि व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने भूषण को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट के पास से ऋषि कुमार (बाढ़) और शिवम राज (पत्रकार नगर, पटना) को दबोच लिया गया। मनीष कुमार (बाढ़) और कन्हैया सिंह (बाढ़) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के मुताबिक मुख्य अभियुक्त प्रताप दूसरे राज्य में छिपा है। खंगाले जा रहे विधायक के कॉल डिटेल्स एसएसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधियों ने कांड में विधायक अनंत सिंह की संलिप्तता बताई है। अपराधियों और विधायक के फोन का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। विधायक को भी पुलिस ने रडार पर रखा है। एसएसपी ने कहा कि विधायक के खिलाफ अभी तक साक्ष्य नहीं मिले हैं। साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अनंत ने कहा : जख्मी बताएंगे, कौन है दोषी विधायक अनंत सिंह ने एसएसपी का बयान आने के बाद कहा कि बाढ़ कांड में जो तीन लोग जख्मी हुए हैं, वे बताएंगे कि किसने घटना को अंजाम दिया है। सिंह ने कहा कि वे खुद भी बुधवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे। पीडि़त परिवार भी मीडिया से मुखातिब होंगे। अनंत सिंह ने कहा कि वे फिलहाल एसएसपी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते हैं। पप्पू यादव का आरोप : दबाव में हुआ राणा का ट्रांसफर अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में जदयू के विधायक अनंत सिंह का नाम आने पर राजद से निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि सोमवार रात जब पटना के सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने चार अपराधियों को दबोच लिया तो सरकार सकते में आ गई। जब तक जितेंद्र राणा मीडिया से मुखातिब होते, सरकार ने उनका तबादला कर दिया। हालांकि, उन्होंने ट्रांसफर होने के बाद भी मीडिया को सच्चाई बयां की। सरकार को तुरंत इस ट्रांसफर पर रोक लगानी चाहिए।


शिवसेना ने किया मारिया का बचाव, केंद्र व भाजपा पर बोला हमला
24 June 2015
मुंबई। शिवसेना ने ललित मोदी से मुलाकात को लेकर बवाल के बीच मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का बचाव किया है। वहीं, केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि सुषमा-राजे का बचाव किया जा रहा है तो मारिया को सूली पर लटकाने की तैयारी क्यों। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि राकेश मारिया लंदन में एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने गए हुए थे। उस समय मोदी ने अपनी कैफियत पेश करने के लिए मारिया से मुलाकात की। ब्रिटेन एक स्वतंत्र देश है और ललित मोदी उस देश की अनुमति से ही लंदन में रह रहे हैं। मोदी ने आइपीएल में चाहे जो करामातें की हों, उस पर विवाद खड़ा होना स्वाभाविक है लेकिन मोदी को लंदन से बेडि़यां पहनाकर भारत लाने का अधिकार मुंबई पुलिस आयुक्त के पास नहीं है। संपादकीय में कहा गया है कि विदेशों में अधिकारियों, मंत्रियों, नेताओं से कौन कब तस्वीर खिंचा लेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। ललित मोदी किसी जमाने में आइपीएल क्रिकेट का बादशाह हुआ करते थे। देश के चोटी के राजनेताओं के साथ उनकी तस्वीरें सार्वजनिक हैं। क्या अब उन सारे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। ललित मोदी मारिया से मिले और मारिया ने उन्हें मुंबई आकर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की सलाह दी। मारिया ने मुंबई लौटने के बाद इस मुलाकात की जानकारी राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री को दी। एक सरकारी अधिकारी इसके अलावा और क्या कर सकता है। लेख में मारिया का बचाव करते हुए कहा गया है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर के रूप में मारिया ने बेजोड़ काम किया है, यह कैसे भुला दिया जाएगा। उन्होंने गैंगवार को ध्वस्त किया, गुंडागर्दी पर लगाम लगाई, आतंकी घटनाओं को नाकाम किया। 26/11 के आतंकी हमले की जांच में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सबके बावजूद ललित मोदी से मुलाकात पर हंगामा खड़ा करना, राई को पर्वत बनाने जैसा है। शिवसेना ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का बचाव किया जा रहा है। लेकिन राकेश मारिया को क्यों बिना जांच के फांसी पर लटकाने की तैयारी हो रही है। मोदी मामले का सत्य क्या है, आज कोई नहीं बता सकता। मोदी के नाम पर एक-दूसरे का थोबड़ा रंगने का मामला खेदपूर्ण है। देश के सामने कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी है, हमें उस पर ध्यान देने की जरूरत है।


माननीयों की सेहत के लिए कैंटीनों को पांच साल में 60.7 करोड़ रुपये की सब्सिडी
24 June 2015
नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां सब्सिडी को समाप्त करने की कोशिश हो रही है, वहीं संसद की कैंटीनों को भारी सब्सिडी दी जा रही है। माननीयों की अच्छी सेहत के लिए कैंटीनों को पांच साल में 60.7 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। सूचना का अधिकार (आरटीआइ) कानून के तहत यह जानकारी मिली है। पूड़ी-सब्जी पर 88 फीसद रियायत सांसदों को पूड़ी-सब्जी खाने पर 88 फीसद की रियायत दी जा रही है। कैंटीन में चिप्स के साथ तली हुई मछली 25 रुपये प्रति प्लेट, मटन कटलेट 18, उबली सब्जियां 5, मटन करी 20 व मसाला डोसा 6 रुपये में मिलता है। इन सभी खानों पर क्रमश: 63, 65, 83, 67 व 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। 33 रुपये में मांसाहारी थाली सांसदों को 90 फीसद सब्सिडी के साथ महज 4 रुपये प्रति प्लेट की दर से मसालेदार सब्जियां परोसी जाती है जबकि इन्हें तैयार करने में 41.25 रुपये की अनुमानित लागत आती है। इसी तरह मांसाहारी खाने की थाली को 66 फीसद सब्सिडी के साथ 99.5 की जगह मात्र 33 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है। पापड़ की कीमत 1.98 रुपये है, जबकि इसे मात्र एक रुपये में दिया जाता है। सिर्फ रोटी पर ही मामूली फायदा आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने कहा कि यह व्यंजनों की वर्तमान दर है जिसे दिसंबर 20, 2010 से संशोधित नहीं किया गया है। यहां सिर्फ रोटी पर ही मामूली फायदा लिया जाता है। एक रोटी का लागत मूल्य सिर्फ 77 पैसे है जिसे एक रुपए में दिया जाता है। गौरतलब हो कि संसद की करीब आधा दर्जन कैंटीनों का संचालन उत्तर रेलवे द्वारा किया जाता है। सब्सिडी की राशि लोकसभा सचिवालय की तरफ से दी जाती है। इस प्रकार दी गई सब्सिडी सांसदों से वापस ली जाएं सुविधाएंआरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल का कहना है कि सांसदों को भत्ते के रूप में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। ऐसे में जनता के पैसे से सांसदों को खाने में सब्सिडी देने की क्या जरूरत है। इस सुविधा को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।


लखवी मुद्दे पर चीन की चाल से भारत नाराज, पीएम ने जताया विरोध
24 June 2015
नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश में चीन के अड़ंगा लगाने का भारत कड़ा एतराज जताया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अमेरिका सहित संयुक्त राष्ट्र के अन्य देशों को भरोसे में लेकर भारत पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश जारी रखेगा।

मोदी ने लखवी मुद्दे पर चीन से जताई चिंता

लखवी को सजा दिलाने पर पाक को घेरने की कोशिशों पर चीन की वजह से पानी फिरने से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी नेतृृत्व से चिंता जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार मोदी ने चीनी नेतृृत्व को अवगत कराया है कि चीन को छोड़कर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति के सभी सदस्य देशों ने भारत का इस मुद्दे पर साथ दिया है। भारत ने उच्च स्तर पर चीन को यह बता दिया है कि उसका यह रवैया आतंक के खिलाफ उसके वादों के अनुकूल नहीं है। विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी गई है। चीन को यह बताया गया है कि कम से कम आतंकवाद से जु़ड़े मामलों पर वह पाकिस्तान के सुर में सुर न मिलाए।

दबाव बनाए रखेगा भारत

सरकार ने इस मामले को शीर्ष स्तर पर चीन के साथ उठाने की तैयारियों के साथ पाकिस्तान पर अमेरिका के जरिए दबाव बनाने का मन बनाया है। चीन को भी भारत आतंकवाद के प्रति दोहरी नीति न अपनाने के प्रति आगाह करेगा। सूत्रों ने कहा, भारत की ओर से लखवी,हाफिज सईद और दाऊद के मामले में पुराना रुख बरकरार है। भारत द्विपक्षीय मंच के अलावा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की दोहरी नीति को बेनकाब करने की पूरी कोशिश करेगा।

पर्याप्त सूचना नहीं

सूत्रों ने बताया कि भारत के आग्रह पर प्रतिबंधों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र की समिति ने बैठक की। इसमें लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा जाना था। लेकिन, चीन के प्रतिनिधियों ने भारत के पास पर्याप्त सूचना नहीं होने की दलील देते हुए इस कदम को रोक दिया।

पिछले महीने की थी मांग

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने पिछले महीने समिति के प्रमुख जिम मैकले को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी अदालत द्वारा लखवी को रिहा किया जाना 1267 संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का उल्लंघन है। यह प्रस्ताव अल कायदा और लश्कर-ए-तय्यबा जैसे आतंकवादी संगठन से संबंधित व्यक्तियों और इकाइयों पर लागू होता है।

रिहाई से कई देश चिंतित

लखवी की रिहाई पर अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी चिंता जता चुके हैं। ये देश उसे फिर से गिरफ्तार करने की मांग भी कर चुके हैं। मुंबई हमले को लेकर दिसंबर 2008 में लखवी को गिरफ्तार किया था। वह लश्कर संस्थापक और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद का करीबी है। लखवी और छह अन्य लोग हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के आरोपी हैं। इस मामले की पाकिस्तान की आतंकरोधी अदालत में सुनवाई चल रही है।

म्यांमार कनेक्शन से भी इंकार नहीं

सुरक्षा मामलों के जानकार ताजा घटनाक्रम के म्यांमार कनेक्शन से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि म्यामांर में भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान और चीन दोनों सकते में आए हैं। पाकिस्तान अपनी हताशा पहले ही जाहिर कर चुका है। जबकि चीन ने लखवी मामले में रोड़ा अटकाकर एक तरह से अपनी खीझ ही जाहिर की है।



शर्मनाक! सीताराम येचुरी ने कुत्ते से की योग तुलना, बवाल मचने पर दी सफाई
23 June 2015
भुवनेश्वर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने योग की तुलना कुत्ते से की है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि योग का आसन कुत्तों की हरकत जैसा होता है। हालांकि उनके इस बयान के बाद मचे बवाल पर उन्होंने सफाई भी दी।
अपनी सफाई में येचुरी ने कहा कि अगर योग लोगों के जीवन को संवारने में मदद करता है तो उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि भूख और अकाल को खत्म किया जाए। सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।

एक कार्यक्रम में दिया था बयान

माकपा नेता स्वर्गीय हरकिशन सिंह सुरजीत की जयंती पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में योग की आलोचना करते-करते इतना बहक गए कि उन्होंने इसकी तुलना कुत्ते की अंगड़ाई से कर डाली। वह कह बैठे, 'योग दरअसल कुत्ते की अंगड़ाई जैसा होता है।'
येचुरी ने कहा, 'कुत्ते के अंग संचालन में सभी योग क्रियाओं को देखा जा सकता है। कुत्ता जब उठता है तो वह अपने अगले और पिछले पैरों को फैलाता है और गहरी सांस भी लेता है।'
माकपा महासचिव के अनुसार, 'आज योग के जरिये पूरे देश को मोदी और उनकी टीम भगवा रंग में रंगने में जुटी है। वे देश भर में ¨हदुत्व की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। भारत विभिन्नताओं का देश है। यहां सभी धर्मो के लोगों को समान अधिकार हैं, लेकिन कुछ लोग यहां ¨हदूवादी परंपरा को बढ़ाने में जुटे हैं।'
येचुरी ने कहा, 'मेगा-मार्केटिंग के जरिये योग का दुरुपयोग किया गया। योग सत्र के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इस्तेमाल का तरीका ठीक वैसा है, जैसा पहले के तानाशाह किया करते थे। मोदी सरकार उसी नीति पर आगे बढ़ रही है।'
माकपा नेता ने कहा, बाबरी विध्वंस के बाद से दिल्ली में राजपथ पर लोगों के अधिक संख्या में एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन रविवार को योग सत्र का आयोजन कर इसका उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा, 'ऐसे आयोजनों से बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। यदि योग जीवन को संवारने में मदद करता है तो उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि भूख और अकाल खत्म किया जाए।' येचुरी के अनुसार योग से ज्यादा भूखों को रोजी-रोटी मुहैया कराने पर जोर होना चाहिए।


मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने योग न करने का फरमान जारी किया
23 June 2015
नई दिल्ली । योग पर विवादों का साया थम नहीं रहा है। मुस्लिम समुदाय की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना वली रहमानी ने योग को गैर इस्लामिक बताया है। उन्होंने सभी मुस्लिम संस्थानों को चिट्ठी लिख कर योग न करने का फरमान जारी किया है। रहमानी ने कहा कि सूर्य नमस्कार मुस्लिम परंपरा के खिलाफ है। इससे पहले भी तमाम मुस्लिम संगठन योग का विरोध कर रहे हैं।


बिहार पहुंचा मानसून, एक-दो दिनों में दिल्‍ली में देगा दस्‍तक
23 June 2015
नई दिल्ली। धीमी रफ्तार से प्रगति के बाद अब दक्षिण पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर तकरीबन पूरे उत्तर भारत में दिखाई देने लगेगा। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी अगले दो-तीन दिनों में मानसून दस्तक दे सकता है। इन क्षेत्रों में मानसून पूर्व की बरसात ने इसके पर्याप्त संकेत दे दिए हैं। बिहार पहुंचा मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मानसून ने बिहार में दस्तक दे दी। जिससे भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में जमकर बारिश हुई। इसक असर राजधानी पटना तक देखने को मिला। विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ घंटों में मानसून झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी प्रगति करेगा। अनुमानों को झुठलाते हुए देश में अब तक हुई बारिश सामान्य से 21 फीसद ज्यादा रही है। स्थितियां अनुकूल उत्तरी अरब सागर, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले तीन दिनों में मानसून की प्रगति के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। पकड़ चुका है रफ्तार निजी मौसम विज्ञान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक शुरुआती देरी और धीमेपन के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून रफ्तार पकड़ चुका है। उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में मानसून की प्रगति तेजी से होगी, वहीं हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जून को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में कई मौसम तंत्र हैं और अभी ये सक्रिय हैं। इसके चलते प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी है। एक ओर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्र में असर दिखा रहा है, वहीं मध्य पाकिस्तान और इससे जुड़े पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती मौसम तंत्र सक्रिय है। लेकिन उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश कम मध्य भारत में अब तक सामान्य से 45 फीसद और दक्षिणी प्रायद्वीप में 35 फीसद अधिक बारिश हुई है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से तीन फीसद ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश अभी सामान्य से सात फीसद कम रही है।


नहीं रही मिशनरीज ऑफ चैरिटी प्रमुख सिस्टर निर्मला
23 June 2015
कोलकाता । मंगलवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। मदर टेरेसा की मत्यु के बाद सिस्टर निर्मला को संस्था का मुखिया बनाया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सिस्टर के निधन पर दुख जताया है। ममता ने कहा कोलकाता समेत पूरा विश्व उन्हें हमेशा याद रखेगा। मिशनरीज ऑफ चैरिटी गरीब बच्चों की मदद व सामाजिक उत्थान के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। सिस्टर निर्मला ने सियालदाह के सेंट जॉन स्कूल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।


सीपीएम ने साधा ममता पर निशाना, कहा 'जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का'
23 June 2015
कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के विवादित बयान पर सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि 'जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का'।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने विरोधियों को धमकी देते हुए कहा कि जो आंख दिखाएगा कि उसकी आंख निकाल ली जाएगी, जो बांह चढ़ाएगा उसकी बांह काट दी जाएगी।
अभिषेक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादातर राजनीतिक दल मोदी की चरण वंदना करते हैं। लेकिन टीएमसी ऐसी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक ममता पश्चिम बंगाल में है कोई भी पश्चिम बंगाल के लोगों का शोषण नहीं कर सकता। किसी ने भी ऐसा करने की जुर्रत की तो उसकी आंख निकालकर सड़क पर फेंक दी जाएगी। बांह काट दी जाएगी।
अभिषेक ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में उन्होंने एक रैली के दौरान यह बयान दिया। अभिषेक इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। गौरतलब है कि भाजपा राज्य की ममता सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते टीएमसी भी जवाब दे रही है। यही नहीं टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ताओं में कई बार हिंसक झड़पे भी हो चुकी हैं। अभिषेक बनर्जी का इशारा भाजपा की तरफ था। विरोधियों को लेकर अभिषेक बेहद तल्ख बयान देते आए हैं।



डूब रहे 'जिंदल कामाक्षी' जहाज के चालक दल के 20 सदस्‍यों को बचाया गया
22 June 2015
मुंबई। मुंबई के अरब सागर तट के समीप तेल से लदे वाणिज्यिक जहाज जिंदल कामाक्षी डूब रहा है। जहाज पर सवार चालक दल के सभी 20 सदस्यों को नौसेना की मदद से बचा लिया गया है। नौसेना ने निकटवर्ती पालघर जिले में वसई तट के पास एक ओर झुक गए पोत की मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात किया। रक्षा के विभाग के चीफ पीआरओ कोमोडोर राहुल सिन्हा ने कहा कि नौसेना को करीब रात 11 बजे सूचना मिली कि मुंबई बंदरगाह से 40 समुद्री मील दूर और वसई तट से 25 समुद्री मील दूर जिंदल कामाक्षी में एक पोत संकट में है और वह एक ओर झुक गया है। अधिकारी ने बताया कि पोत के एक ओर झुकने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि संदेश में बताया गया है कि पोत एक ओर काफी झुक गया है और इसमें 20 लोग सवार हैं। पोत ने सहायता मांगी है। अधिकारी ने कहा कि नौसेना ने तत्काल मदद के लिए एक सी किंग 42सी हेलीकॉप्टर भेजा है और मदद मुहैया कराने के लिए एक पोत भी तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि पोत में संतुलन बनाए रखने के लिए एक ओर वजन बढा़ दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।


आइबी में जासूस बन रहे हैं इंजीनियर, एमबीए, डॉक्‍टर, एडवोकेट्स
22 June 2015
नई दिल्ली। सात साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को खुफिया विभाग की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया गया था। मगर, अब देश की प्रमुख आतंरिक खुफिया सुरक्षा एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) में ऐसी चूक नहीं होने की उम्मीद है। कारण, इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न विधाओं के जानकार युवाओं में आईबी की नौकरी के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। अब आइबी में उच्च शिक्षित पृष्ठभूमि जैसे एमबीए, एडवोकेट्स, आइटी स्पेशलिस्ट्स, बीई, बीटेक, एमटेक, अकांउटेंट्स, डॉक्टर फार्मा इंजीनियर्स के युवा लड़के-लड़कियां खुफिया विभाग में बतौर जासूस शामिल हो रहे हैं। हालांकि, अभी भी आइबी में अधिकारियों की संख्या काफी कम है। आइबी में स्वीकृत 26 हजार 867 पदों के विरुद्ध महज 18 हजार 795 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। यानी करीब 30 फीसद कर्मचारियों की कमी है। इनमें से कई युवा अच्छे वेतन की नौकरी छोड़कर आईबी में अधिकारी बनना चाहते हैं क्योंकि यह करिअर उन्हें अधिक चुनौतीपूर्ण और रोचक लगता है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक युवा लड़के ने खुफिया अधिकारी बनने के लिए 1.5 लाख रुपये महीने की नौकरी छोड़ दी। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए देश के हर हिस्से नगालैंड, मणिपुर, तेलंगना, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों से 18 से 27 वर्ष के ये युवा आगे आ रहे हैं। ताजे बैच में 98 हिंदू, 11 क्रिश्चियन और 4 मुस्लिम शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक वर्ग से भी युवा लड़के और लड़कियां भी आइबी में शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं। नए दौर के ये जासूस लड़के और बड़ी संख्या में लड़कियां आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (एसीआईओ) ग्रेड टू के पद पर शामिल हो रहे हैं, जिसे पुलिस में सब इंस्पेक्टर के बराबर का पद माना जाता है।


कश्‍मीर में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की भी मौत
22 June 2015
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम से जारी मुठभेड़ समाप्त हो गया है। इस ऑपरेश्ान में दो आतंकी मारे गए और एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को रेडवानी बाला गांव में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेरा कड़ा किया वहां एक घर में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। लेकिन इससे पहले एक नागरिक की भी मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर भी फेंके।
पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

उधर, जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर मेें अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर पाकिस्तान ने सोमवार तड़के एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दाे पोस्टों पर फायरिंग की। जवाब में बीएसएफ जवानों ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जानकारी के अनुसार, बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी रेेंजर्स ने आज तड़के लगभग तीन बजे आरएसपुरा सेक्टर में मोर्टार के गोेले दागे। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस बीच पाकिस्तानी की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
22 June 2015
सिंगापुर। मुंबई से सिंगापुर जा रहे सिंगापुर एयरलाइन्स के विमान को मलेशिया में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के कार्गों वाले हिस्से में आग लगने की सूचना के कारण इमर्जेसी लैंंडिंग की गई। सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या एसक्यू 425 के सिंगापुर पहुंचने के ठीक 20 मिनट पहले विमान में लगा फायर अलार्म बज उठा। उसके बाद विमान को कुआलालांपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस बारे में एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


येद्दयुरप्पा अपने शासनकाल में भूमि को गैर अधिसूचित करने को लेकर फंसे
22 June 2015
बेंगलूर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा एक बार फिर से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं।येद्दयुरप्पा व अन्य के खिलाफ कर्नाटक की लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को चार और मामले में एफआइआर दर्ज किया। ये मामले भी येद्दयुरप्पा द्वारा अपने शासनकाल में भूमि को गैर अधिसूचित करने को लेकर हैं। एक लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि कथित रूप से अवैध भूमि अधिसूचित करने को लेकर येद्दयुरप्पा के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिक सूचना रिपोर्टो (एफआइआर) की संख्या अब सात हो गई है। लोकायुक्त अधिकारी ने बताया, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येद्दयुरप्पा ने बनासहंकारी, आरएमवी, महालक्ष्मी लेआउट, बनासवाड़ी और एचबीआर लेआउट सहित शहर के कई हिस्सों में भूमि को गैर अधिसूचित किया है। इस मामले में अन्य आरोपियों में एक पूर्व सांसद जीएस बासवाराज, पूर्व विधायक नंदिश रेड्डी और कुछ सरकारी अधिकारियों के भी नाम हैं। ये एफआइआर सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार हीरेमथ की शिकायत पर दर्ज की गई हैं। जमीन को गैर अधिसूचित (भूमि अधिग्रहण के लिए जारी अधिसूचना को रद करना) करने के ये मामले 2009 से 2012 के दौरान के हैं, उस समय येद्दयुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। गत 19 जून को लोकायुक्त ने जेपी नगर और बिलेकाहल्ली में भूमि को गैर अधिसूचित करने के आरोप में येद्दयुरप्पा के खिलाफ तीन एफआइआर दर्ज की थीं। मालूम हो, 2014 में हीरेमथ की शिकायत के बाद प्राथमिक जांच के लिए यह मामला आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआइडी) को सौंपा गया था।



योग दिवस मनाने को लेकर दुनिया में पहले भी होते रहे हैं प्रयास
20 June 2015
नई दिल्ली। योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि इस जगत और प्रकृति में स्वयं को और एकात्म की भावना को खोजने का माध्यम भी है। योग का उद्गम भारत में 6,000 से अधिक वर्ष पूर्व हुआ था। यह एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा मानव को आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक लाभों की प्राप्ति होती है।
ये कोई पहला मौका नहीं है जब योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने की कोशिश की गई है। पूरी दुनिया में कई ऐसे लोग हुए जो योग को विश्वस्तरीय पहचान दिलाना चाहते थे, लेकिन वे पूरी तरह से सफल नहीं हो सके। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरी दुनिया में एक विशेष दिन दिलवाकर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।

21 जून को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को दुनिया में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनेगा। 192 देशों के करीब दो अरब लोग इस दिन भारत की विधा को आगे बढ़ाएंगे। योग दिवस की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी। 11 दिसंबर 2014 को यूएन में 175 सदस्य देशों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रस्ताव को 90 दिन में पूर्ण बहुमत से पारित किया गया। इससे पहले इतने कम समय में यूएन में कोई विशेष दिवस को लेकर प्रस्ताव पारित नहीं हुआ।

21 जून को ही योग दिवस क्यों

11 दिसम्बर 2014 के दिन यूएन जनरल एसेंबली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 21 जून को मनाये जाने की घोषणा हो गयी थी। दरअसल 21 जून को योग के अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाये जाने का कारण यह है कि इस दिन उत्तरी गोलार्द्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है जिसे ग्रीष्म संक्रांति ही कह सकते हैं, इसका विश्व के अनेक हिस्सों में विशेष महत्व है।

भारतीय संस्कृति के दृष्टिकोण से, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है और इसके बाद पहली पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के रूप में जानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी है। इस कार्यक्रम को अनिवार्य न करके ऐच्छिक कर दिया गया है जो कि मेरे विचार से एक उचित निर्णय है। इसकी विशेषता है कि यह सिर्फ सांसों को लेने और छोड़ने तथा शरीर कि कुछ मुद्राओं के द्वारा ही आपके शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर कर देता है। बिना उचित निर्देशन के योग का पूर्ण लाभ नहीं मिल सकता है। एक विशेषज्ञ से सीखने के बाद ही, योग रोगों की चिकित्सा में भी उचित रूप से सहायक हो पाता है। यह अंत: स्रावी प्रणाली को उत्तेजित करता है, हॉर्मोन के उत्पादन को विनियमित करता है, अवसाद को दूर करता है और क्षतिग्रस्त न्यूरॉन्स की मरम्मत में भी सहायक होता है।

हजारों साल पुराना है योग

आध्यात्मिक प्रक्रिया योग की शुरूआत भारत में पांच हजार साल पहले मानी जाती है। कहा जाता है कि महर्षि पतंजलि ने योग को सुव्यस्थित रूप दिया। मान्यता है कि भगवान शिव ने ही सबसे पहले योग के आसन शुरू किये थे और 84 लाख योग मुद्राओं का निर्माण किया था।

इन्होंने योग को दिलाई पहचान

बी के एस अयंगर

करीब 60 देशों में योग का प्रचार किया। अयंगर इंस्टीट्यूट ऑफ योग की दुनिया भर में 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की। जयप्रकाश नारायण, प्रसिद्ध दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति जैसी हस्तियों को भी योग सिखाया। 96 की उम्र में 2014 में निधन हो गया।

बाबा रामदेव

आधुनिक भारत में योग को प्रचारित-प्रसारित करने का श्रेय इन्हें दिया जाता है। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के माध्यम से योग, प्राणायाम, अध्यात्म आदि के साथ-साथ वैदिक शिक्षा व आयुर्वेद का भी प्रचार कर रहे हैं। दुनिया में भी लगातार योग शिविर लगाते रहे हैं।

ताओ पोर्चोन लिंच

न्यूयॉर्क की ताओ पोर्चोन लिंच दुनिया में सबसे उम्रदराज योग टीचर हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है। भारतीय-फ्रांस मूल की ताओ इस उम्र में हलासन, मयुरासन जैसे जटिल आसन कर लेती हैं। वे सुबह 5 बजे से चार घंटे तक क्लासेज लेती हैं।

यूजीन पीटरसन (इंदिरा देवी)

द फर्स्ट लेडी ऑफ योग के नाम से लोकप्रिय। भारतीय संस्कृति से प्रभावित यूजीन यहां आ गईं और अपना नाम बदलकर इंदिरा देवी रख लिया। फिर दुनिया में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को योग सिखाया। इंदिरा को 102 साल में निधन हो गया।

एचआर नागेंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग टीचर हैं। बेंगलुरु के योग थेरिपिस्ट नागेंद्र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सेंट्रल कमेटी के चेयरमैन हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मोदी को योग सिखाने के लिए नागेंद्र दिल्ली जाते हैं।


आपातकाल के लिए माफी मांगें राहुल-सोनिया
20 June 2015
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि चार दशक पहले आपातकाल लागू करना कांग्रेस सरकार की बहुत भयावह गलती थी। इसके लिए सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। कम से कम अब भी कांग्रेस अपनी गलती स्वीकार करे। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में एक दिन पूर्व एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार पर अपना जवाब देते हुए कहा कि आपातकाल का जिक्र किसी एक के लिए नहीं था जैसा मीडिया अटकलें लगा रही है। आडवाणी ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र के भविष्य के लिए मैं इसलिए चिंतित हूं क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 1975 में उठाए पार्टी के गलत कदम के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है।
उन्होंने कहा, 'अभी तक किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमसे गलती और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। सोनिया और राहुल गांधी का यह दायित्व बनता है कि वह आपातकाल के लिए माफी मांगे। जब तक वह ऐसा नहीं करते गांधी परिवार और कांग्रेस को आपातकाल के लिए माफ नहीं किया जा सकता। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक आडवाणी ने कहा कि घमंड अधिनायकवाद का पोषक है। आज के नेताओं को वाजपेयी जैसा सरल होना चाहिए।

राजनीतिक नेतृत्व में तानाशाही रवैया :

राजनीतिक नेतृत्व में तानाशाही रवैये के चलन पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'वह हमेशा से राजनीतिक दलों में एक ही आदमी के दखल के खिलाफ रहे हैं। इस मुद्दे पर अपनी स्थिति को और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी अपने सफल रिकार्ड के साथ बहुत ऊंचे कद के नेता रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी किसी को यह कहते नहीं सुना कि वाजपेयी भारत हैं और भारत वाजपेयी है।

भारत में दल प्रणाली :

देश में दलीय व्यवस्था कमजोर होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ चिंताजनक बातें तो हैं। लेकिन मैं आशांवित हूं। आपातकाल के बाद जिस तरह कांग्रेस की हार हुई, उससे जाहिर है कि भारत के लोग इसे कभी मंजूर नहीं करेंगे। अटल जी भी उनकी बातों को तवज्जो देते थे। ब्रिटिश शासन से भी खराब थे हालात :

आपातकाल के 40 साल बाद इंदिरा गांधी की इस विरासत अपना नजरिया बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी आपातकाल लागू किया उसने देश के प्रति ही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति भी बहुत बड़ा अपराध किया था। यह स्थिति ब्रिटिश राज से भी बदतर थी। उन्होंने कहा कि जो नेतागण जयप्रकाश नारायण की छतरी के नीचे भाजपा के साथ खड़े थे, वह अब कांग्रेस के साथ हैं और भाजपा का विरोध कर रहे हैं।

सत्ता के दुरुपयोग पर वोटर सिखाएंगे सबक :

उन्होंने कहा कि जो कोई भी सत्ता में आता है वह उसे खोना नहीं चाहता है। लेकिन जो लोग सत्ता का दुरुपयोग करते हैं मतदाता उन्हें सबक जरूर सिखाते हैं। इसलिए इस मनमानी से बचाव भी वोटर ही करेंगे।

रथ यात्रा पर माफी का सवाल ही नहीं :

जब आडवाणी से पूछा गया कि अगर कांग्रेस ने कभी आपातकाल के लिए माफी नहीं मांगी तो रामजन्मभूमि विवाद के लिए भाजपा ने भी कभी माफी नहीं मांगी। इस पर उन्होंने कहा कि वह राम रथ यात्रा को गौरव मानते हैं। इसके लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है।


आतंकियों की धमकी के बाद पाकिस्तान में योग कार्यक्रम रद
20 June 2015
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारत सहित दुनियाभर में उत्साह का माहौल है। योग दिवस समारोह के मद्देनजर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं। सुषमा न्यूयॉर्क में योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगी। उधर, आतंकियों से मिल रही धमकियों के बाद पाकिस्तान में योग दिवस पर 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यक्रम को रद कर दिया गया है। आतंकियों से धमकी मिलने के बाद पाक सरकार को 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम रद करने के लिए कहना पड़ा। बताया गया है कि अब सिर्फ पाक स्थित भारतीय उच्चायोग में ही योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले इस प्राचीन भारतीय पद्धति का समर्थन करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि इससे शारीरिक अभ्यास की जरूरत का महत्व सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा कि आज दुनिया में जब सुस्त जीवनशैली बीमारियों की वजह बनती जा रही है एेसे में योग का महत्व बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग पूरे जीवन चक्र में, बचपन से लेकर स्वस्थ बुढ़ापे तक स्वस्थ जीवनशैली के लिए पूरी तरह फिट बैठता है, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन वकालत करता रहा है।
उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत किया है और रविवार को मेलबर्न में इस प्राचीन पद्धति के महत्व पर सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की है। योग दिवस पर चीन भी पूरी तरह तैयार है। चीन में कई ग्रुप इस मौके पर समारोह का आयोजन कर रहे हैं। प्रशिक्षित ट्रेनरों की मौजूदगी में लोगों को योग के बारे में बताया जाएगा और इसका योगाभ्यास कराया जाएगा।


सुषमा और वसुंधरा के इस्तीफे का सवाल ही नहींः भाजपा
20 June 2015
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को भाजपा ने फिलहाल खारिज कर दिया है। यह अलग बात है कि पार्टी सुषमा स्वराज की तरह वसुंधरा राजे के बचाव में खुलकर सामने नहीं आ रही है। इस राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच सुषमा शुक्रवार रात न्यूयार्क रवाना हो गईं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना है।
ललित मोदी प्रकरण में नाम सामने आने के दो दिन बाद शुक्रवार को भाजपा थोड़ी दूरी बनाते हुए वसुंधरा राजे के बचाव में उतरी। प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साफ कर दिया कि फिलहाल वसुंधरा राजे इस्तीफा नहीं देंगी। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि राजे के खिलाफ दिखाए जा रहे दस्तावेजों की प्रामाणिकता की जांच नहीं हुई है।
जाहिर है दस्तावेजों के सही पाए जाने की स्थिति में पार्टी का रुख बदल सकता है। वैसे उन्होंने वसुंधरा के बेटे और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह को एक तरह से क्लीन चिट भी दे दी। उनके अनुसार दुष्यंत सिंह ने अपनी कंपनियों में निवेश की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी थी। यही नहीं, जयपुर हाई कोर्ट भी इस मामले की सुनवाई से इंकार चुका है।

राजे से दूरी बना रहा नेतृत्व

हालांकि, वसुंधरा के साथ केंद्रीय नेतृत्व दूरी बना रहा है। ऊपरी तौर पर भाजपा भले वसुंधरा राजे का बचाव कर रही हो, लेकिन अभी तक कोई वरिष्ठ नेता उनके पक्ष में सामने नहीं आया है। शुक्रवार को राजे के आनंदपुर साहिब के कार्यक्रम को अंतिम समय में रद करने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आधिकारिक रूप से इसका कारण वसुंधरा की तबीयत खराब होना बताया जा रहा है। आनंदपुर साहिब में वसुंधरा को अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ मंच पर बैठना था।

मोदी और शाह ने की चर्चा

गुरुवार देर शाम को अमित शाह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात में ललित मोदी विवाद से पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई की रणनीति पर चर्चा हुई। वैसे आधिकारिक रूप से सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज के मामले में भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का कोई प्रमाण नहीं है। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता मानते हैं कि इससे भाजपा की छवि खराब हुई है। एक वरिष्ठ नेता ने यहां तक स्वीकार किया कि इससे बिहार विधानसभा में पार्टी को नुकसान भी हो सकता है।

'त्यागपत्र का सवाल ही काल्पनिक है। ऐसा कोई भी तकनीकी या कानूनी आधार नहीं है, जिसके बिना पर कहा जा सके कि कोई अनुचित काम हुआ है।' -सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा प्रवक्ता


देशभर में योग की अलख जगा रहे मुस्लिम योगगुरु
20 June 2015
नई दिल्ली। 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए देश-विदेश में गतिविधियां तेज हो गई हैं। ऐसे में कुछ लोग योग को हिंदू समाज से जोड़कर विवाद पैदा करने की भी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक गुलाम असकरी जैदी ऐसे लोगों के लिए माकूल जवाब हैं। वे देशभर के शैक्षिक संस्थानों सहित भारतीय पुलिस बल, उत्तरांचल सचिवालय और अर्धसैनिक बलों को योग सिखा चुके हैं। उन्होंने लखनऊ के लालबाग में निशात योग केंद्र की स्थापना कर हजारों लोगों को प्रशिक्षण दिया है। जैदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे कई कॉरपोरेट संस्थाओं में भी लोगों को योग सिख चुके हैं।
जैदी के मुताबिक, योग स्वस्थ जीवन की एक कला है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि किसी को स्वस्थ रहने के लिए योग करने में क्या समस्या हो सकती है। योग की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी सामाजिक, धार्मिक और परिवार की जिम्मेदारियों को भी उसी समय पूरी कर सकता है जब वह स्वस्थ हो। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह वैश्विक शांति और प्यार के संदेश बांटने के प्रयासों का हिस्सा बनें। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में खुद बाबा रामदेव का योग केंद्र है। लेकिन इसके बावजूद गुलाम असकरी जैदी योग की दुनिया में अपनी अनूठी पहचान रखते हैं।



आनंदपुर साहिब में आनंद उत्सव शुरू
19 June 2015
आनंदपुर सहिब। आनंद उत्सव श्री आनंदपुर साहिब में शुरू हो गया है। श्रीनगर वाले हरविंदर सिंह गुरु संवाद का ज्ञान कर रहे हैं। मंच में श्री गुरुग्रंथ साहिब सुशोभित हैं। इस समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो रहे हैं। उत्सव में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी आना था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह नहीं आ पा रही हैं।


एआइपीएमटी के लिए सीबीएसई को मिला दो माह का समय
19 June 2015
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) दोबारा कराने के लिए दो महीने का समय दिया है। मालूम हो कि इससे पहले एआइपीएमटी में नकल की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द कर चार सप्ताह में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था लेकिन सीबीएसई ने असमर्थता जताते हुए कम से कम तीन महीने का समय मांगा था।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए सीबीएसई काे 17 अगस्त तक दाेबारा परीक्षा लेकर परिणाम घोषित करने का आदेश दिया गया है। सीबीएसई ने सुनवाई में कोर्ट को बताया कि बोर्ड के पास पहले ही जरूरत से ज्यादा काम है। वह सात परीक्षाएं कराने की तैयारी में है, ऐसे में चार सप्ताह में दोबारा परीक्षा कराना असंभव है। दोबारा एआइपीएमटी के लिए तीन महीने का समय दिया जाए।
गत 3 मई को देशभर के एक हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में 6.3 लाख छात्रों ने मेडिकल के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एआइपीएमटी दी थी। रोहतक में हरियाणा पुलिस ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लीक करने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया था जिससे एआइपीएमटी में बड़े पैमाने पर नकल का भंडाफोड़ हुआ था।
इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस की एसआइटी कर रही है नकल रैकेट में अब तक 44 लोगों की पहचान हो चुकी है। नकल में अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक डिवाइस और 358 सिम का प्रयोग हुआ था। परीक्षा में नकल के खुलासे के बाद कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की थी।


मुंबई में जहरीली शराब से अब तक 33 लोगों की मौत
19 June 2015
मुंबई। उपनगर मलाड की एक झुग्गी बस्ती में जहरीली शराब पीने से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मालवानी इलाके के अंबुजवाड़ी झुग्गी बस्ती में बुधवार रात कई लोगों ने शराब पी। इसके बाद वो बीमार हो गए। शुक्रवार सुबह तक 33 लोगों ने दम तोड़ दिया और नौ कई अन्य गंभीर स्थिति में इलाजरत हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने अपराध शाखा को मामले की जांच सौंपने का आदेश दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी राजू लंगड़ा ने दावा किया है कि उसने शराब में कुछ नहीं मिलाया था। वह कई वर्षों से शराब बेचने के धंधे में है।


भारी बारिश से मुंबई पानी-पानी, रेल सेवा अस्त-व्यस्त
19 June 2015
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त हो गया है। महानगर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल और सड़क यातायात पर भी पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। उपनगरीय रेल सेवा पर असर पड़ने से लोगों को अपने-अपने काम पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएमसी ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सेंट्रल और हार्बर लाइन में जल भर जाने से रेल और उपनगरीय रेल सेवा पर असर पड़ा है। स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां जगह जगह अटकी पड़ी है। रातभर मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मुंबई और महाराष्ट्र में मानसून पूरे सवाब पर है इस वजह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।


राहुल के जन्मदिन पर मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले- धन्यवाद
19 June 2015
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज 45वां जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा है कि हम उनके अच्छे स्वास्थ और लंबी जीवन की कामना करते हैं। उधर, राहुल गांधी ने उन्हें बधाई देने के लिए पीएम का धन्यवाद किया है। बताया गया है कि पिछले दस साल के दौरान यह पहला अवसर है जब राहुल अपने जन्मदिन पर देश में मौजूद हैं। काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और पार्टी के समर्थक राहुल को बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। गौरतलब है कि 2004 में राजनीति में आने के बाद से राहुल ने अपने ज्यादातर जन्मदिन विदेशों में ही मनाए हैं। इस बार भी राहुल के अपना जन्मदिन विदेश में मनाने की अफवाहें थीं। हालांकि बाद में पार्टी नेताओं ने इस बात को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी अपना जन्मदिन विदेश में मनाएंगे। सक्रिय राजनीति से 56 दिनों की लंबी छुट्टी लेने के बाद से राहुल बदले हुए और काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।



आसाराम बोले, अब जाने के दिन आ गए
18 June 2015
जयपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम ने बुधवार को कोर्ट से बाहर निकल कर कहा कि अब जाने के दिन आ गए हैं। हालांकि वे इसके आगे कुछ नहीं बोले और मतलब पूछने पर मुस्कुराते हुए निकल गए। इससे पहले उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार के लिए टल गई। सुनवाई टलने के बावजूद कोर्ट से बाहर निकलते समय आसाराम काफी खुश दिखाई दिए। प्रसन्न मुद्रा में उन्होंने चुटकी बजाते हुए कहा कि बस अब जाने के दिन आ गए हैं। यह वही जमानत याचिका है जो वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से लगवाई गई थी, लेकिन चार बार तारीख पड़ने के बावजूद स्वामी पैरवी के लिए नहीं आए। बुधवार को आसाराम के स्थानीय वकील महेश बोडा इसकी पैरवी करने वाले थे, लेकिन सुनवाई टाल दी गई। हालांकि आसाराम को अब भी विश्वास है कि स्वामी पैरवी के लिए आएंगे। उन्होंने मीडिया से कहा भी कि वे कभी भी यहां आ सकते हैं।


ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज
18 June 2015
नई दिल्ली। आइपीएल में धांधली और मैच फिक्सिंग के आरोपी ललित मोदी की परेशानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में उनकी एक कंपनी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज किया है। खबर है कि मोदी कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं। ईडी को सूचना मिली थी कि इस कंपनी को मॉरिशस की एक अन्य कंपनी ने 21 करोड़ रुपए दिए हैं। अब कंपनी को नोटिस जारी कर इसी बारे में सवाल पूछे गए हैं। ईडी जानना चाहता है कि ये पैसा किस मद में दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी निदेशकों को नोटिस मिल चुका है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिली है। मालूम हो, आइपीएल में हुई कथित वित्तीय धांधलियों के मामले में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है। गिरफ्तारी से बचाने के लिए वे भारत छोड़कर विदेश में रह रहे हैं।


AI की लापरवाही: एयरपोर्ट पर रात-भर भूख से तड़पते रहे भारतीय छात्र
18 June 2015
नई दिल्ली। विदेशी धरती पर एयर इंडिया का शर्मनाक वाकया सामने आया है। दिल्ली आ रहे 40 सदस्यीय छात्र-अध्यापकों के दल को एयर इंडिया की करतूत के कारण करीब 24 घंटे भूखे-प्यासे पेरिस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिताने पड़े। पेरिस से नई दिल्ली के लिए उड़ान रद होने के बाद अध्यापकों और बच्चों के दल को एयर इंडिया का स्टॉफ हवाई अड्डे पर ही छोड़कर चला गया। न ठहरने की व्यवस्था की गई और न खाने का इंतजाम। अब इस दल को एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है।

एजुकेशन टूर पर थे छात्र

ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 स्थित केआर मंगलम स्कूल के 36 छात्रों और चार अध्यापकों का दल एजुकेशन टूर पर यूरो स्पेस सेंटर घूमने चार देशों की यात्रा पर दिल्ली से गत 7 जून को निकला था। दल में सात से 11 साल तक के बच्चे शामिल थे। रोम, फ्रांस, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड की यात्रा के बाद इन्हें 16 जून की रात 10 बजे पेरिस के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेनी थी।

लाउंज में छोड़ चले गए कर्मी

तीन घंटे पहले ही यह दल हवाई अड्डा पहुंच गया। इन्हें बोर्डिग पास दिया गया। इसके बाद फ्लाइट में देरी की सूचना दी जाती रही। देर रात फ्लाइट को रद कर दिया गया। फ्लाइट रद होने से परेशान छात्रों और अध्यापकों को एयर इंडिया के कर्मी रहने-खाने का इंतजाम किए बगैर लाउंज में छोड़ निकल गए। मजबूरी में बच्चे व अध्यापकों ने भूखे-प्यासे रात काटी, क्योंकि हवाई अड्डे के सारे रेस्टोरेंट बंद हो चुके थे। अगले दिन सुबह एयर इंडिया के कर्मचारी आए तब भी उनके खाने-पीने का इंतजाम नहीं किया।


अमित शाह भी वसुंधरा की सफाई से हैं असंतुष्ट
18 June 2015
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विवाद से जूझ रही केंद्र सरकार और भाजपा को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ललित मोदी के संबंधों के नए खुलासों ने भाजपा नेतृत्व को चिंतित कर दिया है। सरकार और पार्टी नेतृत्व को वसुंधरा का मामला रास नहीं आ रहा।
छवि को लेकर सतर्क केंद्रीय नेतृत्व अब और बचाव के लिए तैयार नहीं। लिहाजा वसुंधरा को खुद ही अपने लिए राह आसान करनी होगी, वरना उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जबकि सुषमा के मामले में नए व आपत्तिजनक रहस्योद्घाटन नहीं हुए तो सरकार उनके साथ खड़ी दिखेगी। किसी भी कीमत पर सरकार मानसून सत्र को इस विवाद की छाया से बचाकर रखना चाहती है।
सुषमा विवाद पर शीर्ष नेतृत्व एकजुट दिखा। लेकिन उनके बाद तुरंत बाद वसुंधरा और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत के साथ ललित मोदी के रिश्तों के खुलासों ने पार्टी को डरा दिया है। यह आशंका बढ़ने लगी है कि एक साल के भ्रष्टाचार मुक्त और अच्छी छवि के शासन पर धब्बा न लगे।

केंद्रीय स्तर पर नहीं हुई कवायद :

सूत्र बताते हैं कि ललित मोदी के रहस्योद्घाटन के बाद वसुंधरा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात कर सफाई दी थी। लेकिन शाह शायद वसुंधरा की सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। यही कारण है कि बुधवार को भी वसुंधरा के बचाव में केंद्रीय स्तर से कोई कवायद नहीं हुई।

राजे पर कठिन फैसला भी संभव

वसुंधरा का मामला केंद्रीय स्तर से यह कहकर टाल दिया गया है कि वह राज्य का मसला है। सबकुछ वसुंधरा पर छोड़ दिया गया है कि वह जवाब दें।

जाहिर है कि वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्र सरकार इसमें शामिल होकर खुद पर कोई दाग लेने को तैयार नहीं है। वसुंधरा स्पष्ट जवाब देकर साफ निकलीं तो ठीक वरना कठिन फैसला लेना पड़ सकता है।

सुषमा मामले में बात कुछ अलग थी

सुषमा मामले को थोड़ा अलग करते हुए पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ललित मोदी प्रकरण से सरकार और पार्टी की छवि पर आंच आने लगी थी। लेकिन दबाव में झुककर सरकार यह संदेश देना नहीं चाहती थी कि उसने दोष माना है।
सुषमा की ओर से इतनी सावधानी बरती गई थी कि ललित मोदी को ट्रैवल डाक्यूमेंट देने के लिए ब्रिटेन से सब कुछ कानूनी दायरे में करने की सिफारिश की थी। वह भी सिर्फ मानवीय आधार पर।

आगे आना पड़ सकता है सुषमा को

ब्रिटेन में सुषमा स्वराज की ललित मोदी से मुलाकात के सवाल का जवाब सुषमा के करीबी यह कह कर दे रहे हैं कि मुलाकात व्यक्तिगत नहीं थी बल्कि वे एक डिनर पार्टी में मिली थीं। सूत्रों का संकेत है कि जरूरत हुई तो सुषमा को भी अब अपने बचाव में खुद सामने आना पड़ेगा।

मानसून सत्र के लिए चिंतित

दरअसल, विपक्षी तेवर को देखते हुए सरकार और पार्टी मानसून सत्र को लेकर भी चिंतित है। मानसून सत्र सरकार के लिए अहम है जिसमें भूमि संशोधन विधेयक भी पारित कराया जाना है।
लगभग उसी वक्त बिहार चुनाव भी है और पार्टी विपक्ष को ऐसा कोई मुद्दा नहीं देना चाहती है जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का तर्क कमजोर पड़ता दिखाई दे।


खुदकुशी करने वाले किसान सुरजीत के परिवार से मिले राहुल गांधी
18 June 2015
नई दिल्ली। फतेहगढ़ साहिब के दादू माजरा गांव में कर्ज के बोझ के कारण खुदकुशी करने वाले किसान सुरजीत सिंह के परिजनों से मिलने बृहस्पतिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने यहां परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। गौरतलब है कि 62 वर्षीय किसान सुरजीत सिंह ने बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हुए फसलों को लेकर 28 अप्रैल को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उस समय राहुल पंजाब के दौरे पर गए थे। सुरजीत पर सात लाख रुपये का कर्ज था और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद होने की वजह से वह इसे नहीं चुका पाए थे। उन्होंने हफ्ते बुधवार को सेल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। सुरजीत की पत्नी व बेटे जब राहुल गांधी से मिलीं तो वे फूट-फूटकर रोने लगे। राहुल ने उन्हें ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का अाश्वासन दिया।



ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले पीएसी जवान की पिटाई
17 June 2015
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में एक पीएसी जवान की ट्रेन यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी। जवान पर चलती ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। घटना सहारनपुर के पास बदोत स्टेशन की है।
दरअसल घटना उस वक्त हुई जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन बदोत स्टेशन पर रुकी। ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री मिलकर एक पीएसी जवान को पीटने लगे। बीच-बचाव के बाद पता चला कि जवान ट्रेन के भीतर एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी ड्यूटी ट्रेन में ही लगाई गई थी।
महिला ने भी बताया कि पीएसी का जवान उसके साथ बदतमीजी कर रहा था। इतना ही नहीं जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने एक थप्पड़ भी रसीद कर दिया। महिला ने इस बात की सूचना अपने साथ ट्रेन में मौजूद लोगों को दी। यात्रियों ने बदोत स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही जवान की पिटाई कर दी। फिलहाल महिला की शिकायत पर पीएसी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


बड़े मोदी ने छोटे मोदी से किया दो पक्षियों का शिकारः दिग्विजय सिंह
17 June 2015
नई दिल्ली। ललित मोदी-सुषमा स्वराज विवाद मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर करारा हमला किया। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, बेड़े मोदी ने छोटे मोदी से दो पक्षियों का शिकार कर लिया। दो पक्षियों से दिग्विजय का इशारा सुषमा स्वराज और बसुंधरा राजे की ओर था। दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर अपनी यह प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी हमला करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी उनके दोष का संकेत है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वसुंधरा राजे को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। हालांकि जहां तक सवाल ललित मोदी से संबंध और उन्हें मदद करने का है, इसमें कई पार्टियों के बडे़ नेताओ के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इन नेताओं ने ललित मोदी को किसी प्रकार से मदद करने की बात से साफ इन्कार किया है।


ललित मोदी मामले में नया मोड़, राजस्‍थान में पुर्तगाली अस्‍पताल पर सवाल
17 June 2015
जयपुर। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ललित मोदी को लेकर चल रहे ताजा विवाद में शामिल हो गई हैं। इस बीच, एक खुलासा हुआ है कि पुतर्गाल में ललित मोदी की पत्नी मीनल का इलाज करने के बाद वहां के लिसबन हॉस्पिटल ने राजस्थान में भी अपने कैंसर इंस्टिट्यूट का काम शुरू कर दिया। मीनल का कैंसर ऑपरेशन होने के महज दो माह बाद राजस्थान सरकार ने इस अस्पताल के साथ एमओयू साइन किया था। यह बात अक्टूबर 2014 की है।
कई विपक्षी नेता हैं उनके मददगार अब प्रदेश सरकार को इस बारे में भी सफाई देना पड़ रही है। इंडियम एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि सरकार को अस्पताल के ललित मोदी कनेक्शन के बारे में जानकारी नहीं थी। मालूम हो, सरकार ने जयपुर में कैंसर इंस्टिट्यूट खोलने के लिए पुर्तगाल के बायोमेडिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन चैंपलिमड फाउंडेशन के साथ करार किया है। इससे पहले ललित मोदी ने खुलासा किया है कि 2012-13 में वसुंधरा पुर्तगाल जाकर इसी अस्पात में मिनल से मिली थीं।


ललित मोदी का ईडी को चुनौती, आरोप साबित करते दिखाए
17 June 2015
नई दिल्ली। आइपीएल के पूर्व कमिश्नर और फेमा उल्लंघन में आरोपी ललित मोदी ने मंगलवार को एक से बढ़कर एक सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने पहला बाउंसर कांग्रेस पार्टी और राकांपा पर फेंका है। जिस आव्रजन दस्तावेज के लिए मदद के सिलसिले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम उछाला गया उसी मामले में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, यूपीए सरकार में मंत्री रहे व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल का नाम भी खुद ललित मोदी ने लिया है।

ललित-सुषमा विवाद गहराया, वसुंधरा राजे पर भी आरोप

मोंटेनेग्रो की राजधानी पॉडगोरिका में मंगलवार को एक भारतीय टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व आइपीएल चीफ का यह कहना इस लिहाज से अहम है कि कांग्रेस जहां ललित मोदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है, वहीं मददगारों की सूची में अब उनके नेता का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पद इसलिए गंवाया क्योंकि उन्होंने झूठ बोला था कि उनका कोच्चि टीम से कोई सरोकार नहीं है।
इस बीच, राजीव शुक्ला ने ललित के बयान पर ट्वीट कर कहा कि वह पिछले तीन सालों से उनसे नहीं मिले। मदद करने का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं, शरद पवार ने कहा कि उन्होंने ललित को आरोपों का सामना भारत में ही करने की सलाह दी थी।
पूर्व क्रिकेटर व भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने इस प्रकरण पर कविता ट्वीट की। जहां शहद वहां मक्खी, छोड़ो खेल को नेताओं...पापा पोएम...मक्की बैठी दूध पर, पंख गए लिपटाए, सिर धुने हाथ मले लालच बुरी बलाय।

वसुंधरा मेरी पत्नी के साथ गई थीं पुर्तगाल :

भाजपा नेता वसुंधरा राजे का मामला भी दिलचस्प है। ललित मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मददगार बताते हुए कहा कि वह उनकी पुरानी पारिवारिक मित्र हैं। उन्होंने बताया कि वसुंधरा ने यूके में मेरे समर्थन में लिखित बयान दिया। पिछले साल वसुंधरा पुर्तगाल में मेरी पत्नी के कैंसर के इलाज के दौरान साथ थीं। वर्ष 2012 में भी वह पत्नी के इलाज के लिए साथ गई थीं। जबकि वसुंधरा ने ललित मोदी के परिवार से पहचान की बात को स्वीकार करते हुए दस्तावेज संबंधी किसी भी बात से इन्कार किया है।

स्वराज कौशल मुफ्त में मेरे केस लड़ते रहे :

मदद के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संबंधी विवाद पर ललित मोदी ने कहा कि सुषमा उनकी 20 वर्षों से पारिवारिक मित्र रही हैं। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल हमेशा से बिना पैसे लिए उनका हर कानूनी केस लड़ते आए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की है और उन्होंने सुषमा को एक फोन किया था। मोदी ने बताया कि सुषमा के बारे में ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को खबर मीडिया मुगल रुपर्ट मरडॉक ने लीक की थी।

ईडी आरोप साबित करके दिखाए :

वित्तीय गड़बडिय़ों का आरोप झेल रहे ललित मोदी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। इसके साथ उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी कि वो उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित करके दिखाए। उन्होंने कहा कि वह भले ही सशरीर भारतीय अदालतों में हाजिर न हुए हों, लेकिन उनकी तरफ से उनके वकील हमेशा पेश हुए। वह भारतीय अदालतों में केवल सुरक्षा कारणों से नहीं आ सके। ब्रिटेन की अदालतों में उन्हें कई स्तरों में जीत मिली है। भारतीय अदालतों में भी ऐसा ही होगा।

यूपीए सरकार ने अड़ंगा लगाया :

ललित मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको ब्रिटेन में प्रवास की मंजूरी मिलने ही वाली थी लेकिन यूपीए सरकार ने अड़ंगा लगा दिया। उन्हें आसानी से किसी भी देश की नागरिकता मिल सकती थी। किसी भी देश का पासपोर्ट मिल सकता था। लेकिन वह अपनी लड़ाई आखिर तक जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आलीशान जिंदगी जी रहा हूं। क्यूं न जियूं, मैंने कुछ गलत नहीं किया।


गैंगस्टर समझ अकाली नेता का कर दिया एनकाउंटर
17 June 2015
अमृतसर। नारकोटिक्स सेल अमृतसर सिटी टीम ने गैंगस्टर के चक्कर में अकाली नेता का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर में वार्ड नंबर 16 के अकाली जत्था शहरी अध्यक्ष मुखजीत सिंह मुक्खा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अपने बचाव में मुक्खा की ओर से चलाई गई गोली से पुलिस कांस्टेबल राजेश कुमार घायल हो गया। उसे गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि एक सप्ताह पहले तस्कर सोनू कंगला को पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से भगाने वाला गैंगस्टर जसदीप सिंह जग्गू निवासी गांव भगवान पुरा जिला गुरदासपुर अपनी आई-20 से वेरका में घूम रहा है। जग्गू ने सोनू कंगला को आई-20 कार से भगाया था। मंगलवार शाम अकाली नेता मुखजीत सिंह मुक्खा अपनी आई-20 में वेरका से बटाला की ओर निकला। नारकोटिक्स सेल की टीम को अंदेशा हुआ कि शायद कार जग्गू चला रहा है। टीम ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया और वेरका से कुछ दूर स्थित नेशनल रबड़ फैक्ट्री के सामने कार को घेर लिया। चूंकि मुक्खा की पहले से कुछ युवकों के साथ रंजिश चल रही थी।
ऐसे में सादी वर्दी में सामने आए पुलिस कर्मियों को उसने हमलावर समझ लिया और अपनी पिस्टल निकाल ली। पिस्टल देखकर ही सादे कपड़ों में तैनात नारकोटिक्स सेल की टीम के सदस्यों को भी यकीन हो गया यही गैंगस्टर जग्गू है। टीम ने चारों ओर से कार को घेर लिया और एके-47 राइफल से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे मुक्खा के शरीर पर छह गोलियां लगी, जिससे उसकी मौके पर हीे मौत हो गई। जब पुलिस को पता चला कि जग्गू की जगह पर अकाली नेता को मार डाला गया है तो पुलिस वहां से फरार हो गई। उधर, अकाली नेता की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर कई अकाली नेता भी पहुंचे और सभी ने लोगों के साथ बाईपास पर धरना लगा दिया, जो देर रात तक जारी था। पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख का कहना है कि पुलिस ने अकाली नेता को गैंगस्टर जग्गू समझकर एनकाउंटर किया था। परिवार की ओर से जो पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी जांच की जाएगी। अगर पुलिस कर्मी आरोपी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक बार रंजिशन हमले में बच गया था मुक्खा

कुछ दिन पहले मुखजीत सिंह मुक्खा के वेरका स्थित घर पर कुछ युवकों ने रंजिशन हमला किया था। उस समय वह घर पर नहीं मिला। गली में शोर सुन उसका पड़ोसी डीसी कार्यालय की असला ब्रांच में क्लर्क गुरदेव सिंह बाहर निकला और युवकों को समझाने की कोशिश की कि मुक्खा घर पर नहीं है। इसलिए गली में हल्ला न करे। कल मुक्खा आएगा तो उससे बात कर लेना। इतने में युवकों ने गुरदेव को ही गोलियों से भून डाला था, जिसकी मृत्यु हो गई। उसी दिन से मुक्खा को डर था कि शायद फिर युवक हमला करेंगे।



इलाहाबाद : रिहायशी इलाके में गिरा वायुसेना का फाइटर प्लेन, पायलट घायल
16 June 2015
इलाहाबाद। भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मंगलवार सुबह इलाहाबाद में क्रैश होकर गिर गया। क्रैश होनेवाला विमान जगुआर फाइटर प्लेन है। इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित है। एक पायलट को मामूली चोट की सूचना है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस और सेना के जांच अधिकारी हादसे के स्थल तक पहुंच चुके हैं और जांच जारी है। धटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है। यह हादसा इलाहाबाद से करीब 18 किलोमीटर दूर नैनी में हुआ।
जगुआर में कुछ खराबी लगने पर दोनों पायलट करीब दो किलोमीटर पहले ही कूद गये थे। इसके बाद विमान आबादी के बीच रेलवे कर्मचारी रमेश यादव के घर से टकराकर एक खाली प्लाट मे जा गिरा। विमान प्रशिक्षण उडान पर निकला था। कोई घायल नहीं है। जिस मकान के उपर प्लेन गिरा उसका छज्जा टूट गया है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था, लेकिन शहर के करीब यह प्लेन क्रैश हो गया। विमान पायलट सुरक्षित है। हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जैगुआर प्लेन के क्रैश होने का यह दूसरा मामला है।


फिल्‍म से प्रभावित होकर भतीजे ने चाचा पर डाला का आयकर छापा
16 June 2015
मुंबई। सिनेमा प्रेरक हो सकता है। लेकिन यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह प्रेरणा को किस रूप में लेता है। चारकोप पुलिस ने रविवार को नकली आयकर अधिकारी बनकर अपने चाचा को चूना लगाने वाले एक आठ सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड ने पिछले महीने टीवी पर फिल्म 'स्पेशल 26' देखकर अपने चाचा को शिकार बनाने का पड्यंत्र रचा। पीडि़त ने अपने एक दोस्त के यहां छिपाकर रखे गए 1.65 करोड़ रुपये, कीमती घडि़यां और ज्वैलरी नकली आयकर अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
चारकोप पुलिस के अनुसार, मलाड के बिल्डर रामजीभाई शाह ने आयकर विभाग से छुपाकर अपने दोस्त जयंती भाई सरवैया यहां नकदी, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान छुपाकर रखे थे। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने तीन महीने पहले शाह के घर पर छापा मारकर नकदी और अन्य कीमती सामान जब्त किए थे। पुलिस ने दावा किया कि मास्टरमाइंड व सरवैया के भतीजे जगदीश मेवाडा की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने कहा कि मेवाडा ने पिछले महीने टीवी पर पांच बार फिल्म 'स्पेशल 26' देखकर अपने चाचा को शिकार बनाने का पड्यंत्र रचा। इसके लिए उसने अपने पांच दोस्तों को तैयार किया और दो जून को सुबह साढ़े सात बजे चाचा के घर पर छापेमारी की। पांच आरोपी घर में दाखिल हुए और दो बाहर गेट पर खड़े रहे। ये सभी वहां करीब एक घंटे तक रुके और नकदी और कीमती सामान लेकर चलते बने।
उन्हाेंने सरवैया से कहा कि वे सामान वर्ली स्थित आयकर विभाग के प्रधान कार्यालय लेकर जा रहे हैं। वे वहां रिपोर्ट करें। लेकिन सरवैया को शक हुआ तो उन्होंने चारकोप पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने शक के आधार पर मेवाडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने सारा राज उगल दिया।


राहुल गांधी के काफिले में हादसा, दो गाड़ियां आपस में टकराई
16 June 2015
रायपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। डभरा और साराडीह के बीच यह हादसा हुआ। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक आरक्षक घायल बताया जा रहा है। हादसा राहुल गांधी की पदयात्रा के दौरान हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसा एक गाय को बचाने में हुआ। इस दौरान उनके काफिले की एक स्कॉर्पियो सड़क से नीचे उतर गई। इसमें एक आरक्षक के घायल हो गया। दरअसल आज सुबह सराडीह से राहुल गांधी की पदयात्रा शुरू हुई थी। वे यहाँ से सकराली कबीर चौरा जाएंगे और ग्रामीणों से मिलेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे सोमवार को भी किसानों और ग्रामीणों से मिले थे।


एयर इंडिया विमान के दोनों टायर फटे, यात्री सुरक्षित
16 June 2015
श्रीनगर । श्रीनगर एयरपोर्ट पर सोमवार को हवाई पट्टी पर उतरते समय एयर इंडिया विमान के दोनों टायर फट गए और उनमें आग लग गई। पायलेट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरिक्षत उतार लिया, लेकिन हवाई पट्टी का लगभग डेढ़ किलोमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सुरक्षाकर्मियों ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली करीब एक दर्जन उड़ानों को रद कर दिया गया। अब मंगलवार दोपहर तक रनवे की मरम्मत कर विमान सेवा को बहाल किए जाने की उम्मीद है।
यह हादसा दोपहर पौने तीन बजे हुआ। श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का विमान उड़ान संख्या एआइ-821 जम्मू से श्रीनगर आ रहा था। इसमें 157 यात्रियों के अलावा चार चालक व अन्य छह सहयोगी थे। जैसे ही यह विमान रनवे को छूने वाला था तो इसके दोनों टायर एक जोरदार आवाज के साथ फट गए। इससे फैली अफरातफरी के बीच बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।


अब साक्षी महाराज बोले, मैं हूं सच्चा मुसलमान
16 June 2015
नई दिल्ली। नए विवाद को जन्म देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को खुद को एक सच्चा मुसलमान होने का दावा किया। उन्होंने मुहम्मद साहब को एक महान योगी और योग का सबसे बड़ा साधक बताया। अल्पसंख्यकों के बारे में पहले बहुत सारी विवादास्पद टिप्पणियां कर चुके साक्षी महाराज ने कहा कि इस्लाम में सबसे बड़ा नाम मुहम्मद है और मैं मुहम्मद साहब को एक महान योगी मानता हूं। मुसलमान वह है, जिसके पास ईमान है और इसी वजह से उसे मुसलमान कहा जाता है। मैं एक सच्चा मुसलमान हूं। उन्होंने कहा कि यदि सूरज न उगे तो पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। सूरज को सांप्रदायिक रंग देने वालों को उसकी रोशनी नहीं लेनी चाहिए। 21 जून को सरकार के योग दिवस मनाने की योजना से पहले महाराज ने कहा कि जो सूर्य नमस्कार को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि नमाज में 42 साष्टांग प्रणाम हैं जो एक दिन में पांच वक्त किए जाते हैं। यह भी योग का ही एक रूप है। सूर्य नमस्कार का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है। अल्लाह, भगवान या गॉड में कोई अंतर नहीं है। यह आपके दिमाग को शरीर और आत्मा के साथ करता है।



वन रैंक-वन पेंशन के लिए आंदोलन शुरू
15 June 2015
नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन लागू करने में हो रही देरी से नाराज पूर्व सैनिकों ने रविवार को दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे लागू करने की मांग करते हुए सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस बीच, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक बार फिर पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए उनसे धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया।
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के उपाध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सतबीर सिंह ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की नीति अमल में आने तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। मूवमेंट के मीडिया सलाहकार कर्नल (सेवानिवृत्त) अनिल कौल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बाद भी कुछ नहीं किया गया है।
पूर्व सैनिकों ने बताया कि वे किसी सरकार के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुछ छात्र भी आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में किसानों का एक समूह भी शामिल हो गया और उन्होंने 'जय किसान, जय जवान के नारे लगाए।

ज्ञापन पर खून से हस्ताक्षर

नई दिल्ली, आइएएनएस। वन रैंक वन पेंशन लागू कराने के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सौंपने के लिए एक ज्ञापन तैयार किया है। सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने इस पर खून से हस्ताक्षर किया है। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर हैं। पूर्व सैनिकों ने 1500 वीरता मेडल भी इक_ा किया है, जिन्हें वे राष्ट्रपति को लौटाएंगे। मेजर विजय शर्मा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि हमने पहले भी 22 हजार मेडल लौटाए हैं, लेकिन राष्ट्रपति ने उसे नहीं स्वीकारा है। 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। इसके लिए उनसे समय मांगा गया है।


सुषमा के खिलाफ भाजपा के आस्तीन के सांप की साजिशः कीर्ति आजाद
15 June 2015
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद करने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह साजिश भाजपा के आस्तीन के सांप की है। गौरतलब है कि इस मामले में सुषमा स्वराज को पूरी पार्टी और सरकार का समर्थन हासिल है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने भी सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।


आज से देश में होंगे कई बदलाव, जानिए ये पांच मुख्य खबरें
15 June 2015
नई दिल्ली। आज से पूरे देश में कई बदलाव होने वाले हैं। मसलन आज से ट्रेनों के लिए तत्काल के टिकट की टाइमिंग में मामूली फेरबदल हो रही है, तो बीएसएनएल पूरे देश में रोमिंग फ्री कर रही है । इसके अलावा कहीं बिजली महंगी हो रही है तो वहीं एक बड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। ऐसे ही पांच बड़ी बातें, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

तत्काल ट्रेन टिकट के समय में बदलाव

ट्रेनों में तत्काल बुकिंग के लिए आज से नया सिस्टम लागू होगा। अब तत्काल टिकट सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक सिर्फ एसी क्लास के मिलेंगे। वहीं नॉन-एसी के टिकट 11:00 से 12:00 बजे तक बुक कराए जा सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए और बुकिंग वेबसाइट व टिकट खिड़कियों पर बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

BSNL की रोमिंग फ्री सुविधा आज से शुरू

बीएसएनएल के दस करोड़ मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए रोमिंग सर्विस आज से देश भर में फ्री होगी बीएसएनएल देश की पहली मोबाइल सर्विस कंपनी है, जो यह सर्विस फ्री देने जा रही है।

दिल्ली में बिजली महंगी

दिल्ली में आज से बिजली 6 फीसद तक महंगी हो जाएगी। दिल्ली के पावर रेग्युलेटर डीईआरसी ने बिजली कंपनियों की मांग के बाद पीपीएसी बढ़ाने का फैसला किया था।

AIPMT पेपर लीक मामले पर फैसला संभव

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। 3 मई को इस परीक्षा के दौरान हरियाणा के रोहतक में पेपर लीक करते कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 8 जून को सु्प्रीम कोर्ट ने एआईपीएमटी परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी।

डीयू में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम दिन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट की 54 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। ऑनलाइन आवेदन जहां सोमवार रात 12 बजे तक संभव है, वहीं ऑफलाइन आवेदन आठ कॉलेजों में बने केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक ही हो सकेगा। पहली कट ऑफ लिस्ट 25 जून को जारी की जाएगी।


सोपोर में एक सप्‍ताह में चौथी हत्‍या, फिर पूर्व आतंकी को बनाया निशाना
15 June 2015
श्रीनगर। सोपोर में सोमवार को एक पूर्व आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी हत्या है। इससे पहले रविवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध बंदूकधारियों ने एक दुकानदार कर दी थी।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर के मुंडजी इलाके में हुई इस घटना में एजाज रेशमी नाम के पूर्व आतंकी की आज सुबह आतकियों ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय से रेशमी आतंकवाद का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण जिंदगी बिता रहा था।
चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर वैन में आए और जोर से उसका नाम पुकारा। जैसे ही रेशमी ने मुड़कर उनकी ओर देखा तो आतंकियों ने पास से उसे गोली मार दी। रेशमी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


अन्ना हजारे के जन्मदिन पर केजरीवाल दी बधाई
15 June 2015
नई दिल्ली। गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे के जन्मदिन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है। अन्ना हजारे का आज 78वां जन्मदिन है। उनका जन्म 15 जून 1937 को हुआ था। गौरतलब है कि केजरीवाल अन्ना आंदोलन के ही उपज हैं। सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन में केजरीवाल और उनके साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।



कई जगहों पर लोगों ने आप के नेताओं ने सफाई अभियान हिस्सा लेने से रोका
13 June 2015
नई दिल्ली। इडीएमसी कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद महानगर के उन इलाकों से कूड़ा हटाने का काम शुरू हो गया है जहां कूड़े के ढेर जमा हो गए थे। इससे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो गया था। आज इस सफाई अभियान में आम आदमी पार्टी के कई नेता भी जुड़ें। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आशुतोष ने आज सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उधर, कृष्णानगर सहित कई क्षेत्रों में आप के नेताओं को सफाई अभियान में भाग लेने से रोका भी गया। लोगों का कहना है कि सफाई हो जाने के बाद अब ये लोग आ रहे हैं। ये लोग सिर्फ राजनीति करने यहां आ रहे हैं। आप के नेता आशीष खेतान को भी सफाई अभियान में भाग लेने से रोका गया।
दिल्ली के लिए राहत की खबर है। सफाईकर्मियों के वेतन के लिए 493 करोड़ रुपये जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाईकर्मियों ने अपनी 13 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी। गौरतलब है कि सैलरी की मांग पर करीब 15 हजार सफाईकर्मी पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर थे। इस मामले पर दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई थी।
नगर निगमों ने कहा कि हड़ताल कर रहे सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं और आपात आधार पर पूर्वी दिल्ली तथा नगर के विभिन्न स्थानों से कूड़े के अंबार को साफ किया जा रहा है। शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा था। सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी हो गयी थीं।
इस मौके पर आशुतोष ने कहा कि लोगों को बताने की जरूरत है कि इस सब के लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एमसीडी सबसे भ्रष्ट संस्था है। इसमें काम करने वाले कर्मियों की समस्या के स्थाई निदान किए जाने की जरूरत है।


अब बांग्लादेश भी कर रहा अपनी भूमि से पूर्वोत्तर के उग्रवादियों का सफाया
13 June 2015
शिलांग। म्यांमार के बाद अब बांग्लादेश ने भी अपनी भूमि से देश में छिपे पूर्वोत्तर के उग्रवादियों का सफाया शुरू कर दिया है। बीएसएफ ने इस बात की जानकारी दी है। इस बारे में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें उग्रवादियों के अस्थाई शिविरों से उन्हें हटाए जाने के लिए बांग्लादेश में चल रहे अभियानों की जानकारी दी गई है। बीएसएफ को यहां बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश [बीजीबी] के साथ हुई एक सीमा समन्वय बैठक के दौरान इसके बारे में पता चला। अधिकारी के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान बीएसएफ ने बीजीबी को बांग्लादेश के अलग अलग हिस्सों में अनेक संगठनों के 39 कैंपों की लिस्ट सौंपी और कैंपों पर छापे मारकर उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में उनकी मदद मांगी। बीएसएफ ने बांग्लादेश के नागरिकों की ओर से भी सीमा का उल्लंघन किए जाने और चोरी, डकैती, अपहरण तथा शिकार जैसे अपराध किए जाने के मुद्दे को उठाया। अधिकारी के मुताबिक, बीजीबी ने सीमा पर रहने वाले लोगों द्वारा बांग्लादेशियों को मारने के बारे में बात की। बीजीबी ने बांग्लादेश में पर्वतीय और सुदूर इलाकों में सीमा पर चौकियों के निर्माण के लिए साजोसामान के सहयोग और भारतीय सड़कों के इस्तेमाल का अनुरोध किया। बीएसएफ के डेलिगेशन की अगुआई बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के आईजी सुदेश कुमार ने किया, वहीं बांग्लादेश के डेलिगेशन की अगुआई एडीजी,रीजनल कमांडर एनई रीजन( मोहम्मद लतीफुल हैदर ने की।


आंध्रः तिरुपति से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन नदी में गिरी, 21 की मौत
13 June 2015
राजामुंदरी। आंध्र प्रदेश में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 21लोगों की मौत हो गई है। हादसा विशाखापतनम के पास एक वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ। प्राप्त सूचना के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक वैन तिरुपति से दर्शन के बाद विशाखापतन के लिए लौट रही थी। वैन विशाखापतनम पहुंचने ही वाली थी कि राजामुंदरी के पास हादसा हो गया और वह गोदवारी नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि देवालेश्वरम बैराज के ऊपर वैन के चढ़ने के बाद ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और वैन बैराज से गोदावरी नदी में गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 8 महिलाएं व 6 बच्चे शामिल हैं। फिलहाल राहत व बचाव का काम जारी है। शवों को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं।


फर्जी डिग्री केस में गिरफ्तार तोमर की पुलिस रिमांड खत्म, पेशी आज
13 June 2015
नई दिल्ली। फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। उन्हें आज साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार दिनों की रिमांड के दौरान दिल्ली पुलिस तोमर को उत्तर प्रदेश और बिहार लेकर गई थी। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस कोर्ट से रिमांड और बढ़ाने की अपील कर सकती है।

तोमर को फैजाबाद ले गई थी दिल्ली पुलिस

रिमांड के दौरान दिल्ली पुलिस जितेंद्र सिंह तोमर को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय ले गई थी। वहां रजिस्ट्रार ऑफिस में कई घंटों तक जांच पड़ताल व पूछताछ हुई थी। इसके बाद तोमर को साकेत डिग्री कॉलेज भी ले जाया गया।

बिहार में भी चली गहन जांच पड़ताल

फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस के एक टीम बिहार के मुंगेर जिले के लॉ कॉलेज में पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद तोमर को भी फैजाबाद से बिहार ले जाया गया। वहां जांच पड़ताल से पता चला कि आप नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने किसी तरह की कोई डिग्री जारी नहीं की है। इस बात की जानकारी कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे ने दिल्ली से आई जांच टीम को दी।


लुधियाना: अमोनिया गैस का रिसाव, 6 की मौत, 1000 प्रभावित
13 June 2015
लुधियाना। जीटी रोड पर स्थित शहर दोराहा में शुक्रवार मध्यरात्रि अचानक एक टैंकर से हुए अमोनिया गैस के रिसाव से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गैस रिसाव में दोराहा शहर के अलावा आसपास के गांव व अस्पताल भी चपेट में आ गए। इससे छह लोगों की मौत हो गई है वहीं हजार के करीब लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने जताया अफसोस

राज्य के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर अफसोस जाहिर किया है। पंजाब असेंबली के स्पीकर चरनजीत सिंह अटवाल ने इस मामले में उचित मुआवजा दिए जाने की बात की है। इसके अलावा उन्होंने पुल की ऊंचाई को बढ़ाने की भी बात कही है।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, खाली कराए गांव

अमोनिया गैस रिसाव की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया, जिसने वहां के आसपास के गांवों को खाली कराया। लुधियाना के एडीसी अजय सूद ने बताया है कि इस गैस से प्रभावित लोगों को अलग-अलग जगहों पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ गैस रिसाव

जानकारी के मुताबिक यह रिसाव उस वक्त हुआ जब गैस से भरा टैंकर पुल के नीचे से गुजर रहा था। पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से यह टैंकर बीच में ही फंस गया। ड्राइवर द्वारा इसको पुल से निकालने की कोशिशों के बीच टैंकर का वाल्व हट गया जिसकी वजह से यह रिसाव हुआ।



बिहार चुनाव के लिए सियासी खेल शुरू, भाजपा की नाव पर सवार मांझी
12 June 2015
नई दिल्ली । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाजपा की नाव पर सवार हो गए हैं। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद यह तय हो गया कि मांझी की पार्टी बिहार चुनाव में राजग का हिस्सा होगी। माना जा रहा है कि उन्हें डेढ़ से दो दर्जन सीटें मिल सकती हैं। यूं तो यह पहले ही तय हो गया था कि मांझी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भाजपा के साथ होंगे, लेकिन राजद-जदयू गठबंधन के बाद भाजपा चाहती है कि महादलित वोटों का न सिर्फ बंटवारा हो, बल्कि वह भाजपा और राजग के खाते में जुड़े। मांझी को जिस तरह मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था उसके बाद यह संभावना जताई जाने लगी थी कि वह अपनी जाति मुसहर के अलावा महादलित वर्ग की दूसरी जातियों को भी प्रभावित कर सकते हैं। अगर वह तीन से चार फीसद अतिरिक्त वोट भी राजग के खाते में जोड़ने में सफल होते हैं तो बढ़त मिल सकती है। लिहाजा गुरुवार को मांझी के राजग खेमे में आने पर सहमति बन गई। सूत्रों के अनुसार, अभी सीटों की संख्या पर बात नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें दो दर्जन तक सीटें दी जा सकती हैं।


'आप' से बाहर हो सकते हैं तोमर, फर्जी आरटीआई से नाराज हैं केजरीवाल
12 June 2015
नई दिल्ली। फर्जी डिग्री मामले में फंसे आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को आम आदमी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के मुताबिक आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में सामने आई फर्जी आरटीआई से खासा नाराज हैं। तोमर को पार्टी से निकालने के बाबत अगले दो दिनों में कोई फैसला किया जा सकता है। इस मामले की जांच के लिए पार्टी ने आंतरिक लोकपाल को नियुक्त किया है।
सूत्रों की मानें तो फर्जी डिग्री मामले के सामने आने के बाद उन्होंने अपनी सफाई में एक आरटीआई बतौर सबूत पार्टी को दिखाई थी। लेकिन अब इसके ही फर्जी होने की बात सामने आई है। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने तोमर पर विश्वास किया लेकिन उन्होंने पार्टी को गुमराह किया। केजरीवाल ने तोमर पर पार्टी को धोखे में रखने का शक जाहिर करते हुए उनसे लिखित जवाब मांगा है। दिल्ली पुलिस के पास जितेंद्र सिंह तोमर की आरटीआई से प्राप्त सूचना की प्रति है जिसमें फैजाबाद के साकेत महाविद्यालय की ओर से कहा गया है कि वह 1998 में यहां के बीएससी के छात्र रहे हैं। तोमर ने इसको अपने बचाव में पेश किया है। लेकिन फैजाबाद यूनिवसिर्टी ने छानबीन में इसको फर्जी करार दिया है।
साकेत यूनिवर्सिटी के दीपक वोहरा नाम के व्यक्ति ने आरटीआई के तहत 13 फरवरी को तोमर के बारे में जानकारी मांगी थी। इसका जवाब 1 अप्रैल को दिया गया। इसमें कहा गया कि तोमर इस यूनिवर्सिटी के छात्र कभी नहीं रहे हैं। वहीं तोमर ने इसके जवाब में दूसरी आरटीआई तैयार करवाई।
17 मार्च को इस आरटीआई के तहत उन्हें इस विश्वविद्यालय का छात्र बताया गया। इस आरटीआई पर प्राचार्य के हस्ताक्षर डाक्टर लिखकर किए गए हैं। जबकि आमतौर पर हस्ताक्षर में सिर्फ नाम का ही प्रयोग किया जाता है उपाधि का नहीं। इसपर लगी मुहर के फांट में भी भिन्नता पाई गई है। इसकी पुष्टि खुद डॉक्टर ए सएन दुबे ने की है।


उग्रवाद जारी रहा तो मणिपुर छोड़ सकती हैं मैरीकॉम
12 June 2015
बेंगलूर। पांच बार की विश्व चैंपियन मु्क्केबाज एमसी मैरीकॉम ने कहा कि यदि मणिपुर में डर की स्थिति बनी रही तो वे अपने गृहराज्य को छोड़ सकती हैं। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने कहा कि वे जब बड़ी हुए तब हिंसा के चलते वे खुलकर घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, लेकिन उम्मीद करती है कि उनके बच्चों को इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। मणिपुर में उग्रवादी हमले में 18 सेना के जवानों के मारे जाने की खबर ने मैरीकॉम को चिंतित कर दिया। उन्होंने कहा- यह तय करना बड़ा मुश्किल हो गया है कि मणिपुर में रहना है या वहां से अन्य राज्य में चले जाना। मेरा परिवार और एकेडमी वहां पर है, लेकिन हम लगातार डर में वहां नहीं रह सकते हैं। यदि समस्या बनी रही तो हो सकता है कि मैं मणिपुर छोड़कर दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाऊं। रियो ओलिंपिक में क्वालीफाई होने के लिए ट्रेनिंग में जुटी 33 वर्षीया मैरीकॉम को अपने परिवार और तीनों बच्चों की चिंता सताती है। उन्होंने कहा- 'हम सभी डरे हुए हैं, मर्डर और ब्लास्ट किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। वहां हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है। जब मैं छोटी थी तब देख चुकी हूं कि इस तरह की स्थिति में रहना कितना मुश्किल है। हमें किसी भी तरह ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए। पिछले कई दशकों से इस तरह की घटनाओं ने वहां के लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है। वैसे पिछले कुछ वर्षों में इनमें कमी आई थी, लेकिन अब उग्रवाद फिर सिर उठा रहा है। उधर, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता सरिता देवी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से मन विचलित हो जाता है। पिछले कई वर्षों से ऐसी बातें नहीं हो रही थी, लेकिन अचानक इनका फिर से होना चिंताजनक है।


सोमनाथ भारती के खिलाफ FIR दर्ज, हो सकते हैं गिरफ्तार
12 June 2015
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने घरेलू हिंसा के तहत आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। उनकी पत्नी लिपिका ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम जिले की महिला अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करने के बाद सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग में भारती के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में लिपिका ने सोमनाथ भारती के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शारीरिक उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने लिपिका की मेडिकल जांच कराई।उनका आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें कुत्ते से कटवाया गया था। दो महीने पहले भी उनके साथ मारपीट की गई थी। दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त आरए संजीव ने बताया कि लिपिका को तत्काल एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया है। घरेलू हिंसा मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री के खिलाफ गुरुवार को भाजपा की महिला मोर्चा ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान की खातिर भारती को भी इस्तीफा देना चाहिए।


अब म्यांमारी सेना खदेड़ रही उग्रवादियों को , भारत में हाईअलर्ट
12 June 2015
नई दिल्ली। पड़ोसी देश म्यांमार में ठिकाना बनाकर बैठे उग्रवादियों की अब खैर नहीं। भारतीय सेना के कामयाब ऑपरेशन के बाद अब म्यांमार की सेना ने भी इनके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। खबर है कि भारत की सीमा से सटे जंगलों में छुपे बैठे इन दहशतगर्दों को खदेड़ा जा रहा है। वहीं, भारत में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। माना जा रहा है कि बीस उग्रवादी भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। खबर यह भी है कि 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले एनएससीएन (खापलांग) गुट का प्रमुख एसएस खापलांग फिलहाल म्यांमार के यंगून शहर में इलाज करा रहा है। एनएसए अजीत डोभाल म्यामांर दौरे के दौरान वे खापलांग को भारत सौंपने और मौजूदा ट्रेनिंग कैंपों के खिलाफ भारत-म्यांमार की संयुक्त सैन्य कार्रवाई पर भी बात करेंगे। यह भी पढ़ें ; म्यामांर में हमला और परेशान हुआ पाकिस्तान गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने पिछले दो दिनों में उग्रवादी गुटों के बीच हुई फोन पर बातचीत पकड़ी है। इनमें उग्रवादी म्यांमार ऑपरेशन का बदला लेने की बात कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसके लिए 20 उग्रवादी भारत की सीमा में घुस चुके हैं। राज्य सरकारों को सभी अहम प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने इन राज्यों को विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों का पता लगाकर उन्हें खत्म करने को कहा गया है।



घरेलू हिंसा में फंसे सोमनाथ भारती, भाजपा महिला मोर्चा ने केजरी का घर घेरा
11 June 2015
नई दिल्ली। आम आदम पार्टी नेता सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा के आरोप में गुरुवार को भाजपा की महिला मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल का घेराव किया और अाप नेता सोमनाथ भारती की कार काे भी घेर लिया। केजरीवाल और सोमनाथ को काला झेडे भी दिखाया। उधर, सोमनाथ गुरुवार की सुबह इस मामले में बातचीत के लिए अरिवंद केजरीवाल के घर पहुंचे।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एक-एक कर विवादों में घिरते जा रहे हैं। पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी विधायक सोमनाथ भारती घरेलू हिंसा मामले में फंस गए हैं। पत्नी लिपिका मित्रा ने उनके ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा आज भारती के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी करेगी।
इसकी शिकायत उन्होंने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस से की। महिला आयोग ने भारती को नोटिस जारी करते हुए 26 जून को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। आप सरकार के पिछले 49 दिनों के कार्यकाल में कानून मंत्री के रूप में भी सोमनाथ भारती काफी विवादित रहे थे।

पत्नी चाहती है मां को छोड़ दूं : भारती

सोमनाथ भारती ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पत्नी के साथ शर्तों पर रहना मुमकिन नहीं है। अगर वह तलाक के लिए तैयार हैं तो उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं होगी। पत्नी ने साथ रहने के लिए दो शर्तें रखीं थी। पहला, मां को छोड़ दूं और दूसरा राजनीति से किनारा कर लूं। लेकिन दोनों शर्तें मानना मुमकिन नहीं। मां बुजुर्ग हैं, उन्हें छोडऩा संभव नहीं।

बच्चों पर पड़ रहा था प्रभाव

आयोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंची लिपिका ने कहा कि मैं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रही थी और इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा था। मेरी चार साल की बेटी रात में डर कर उठ जाती थी और कहती थी, पापा मम्मी को मत मारो। भारती से मैंने आठ दिसंबर, 2011 में प्रेम विवाह किया था। भारती शादी से पहले भी मारपीट करते थे, लेकिन मैं चुप होकर सब सहती रही। शादी के बाद मारपीट की शिकायत 2011 में द्वारका थाने में की, लेकिन सोमनाथ भारती ने अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए समझौता कर लिया।

शरीर पर आज भी मौजूद निशान

लिपिका ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुझे मारे, गाली दें, जो चाहें करें लेकिन मैं उसका जवाब न दूं और सब कुछ सहती रहूं। मेरे शरीर पर आज भी मारपीट के निशान हैं। गत 28 मई को जब उन्होंने मेरी बेटी के सामने मुझे मारा तो मैंने महसूस किया कि अब इस शादी में कुछ नहीं बचा है और अंतत: मैंने अलग रहने का फैसला किया। मैं अपने आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती हूं और इस व्यक्ति से अलगाव चाहती हूं।

मुझे कुत्ते से कटवाया

सोमनाथ भारती की पत्नी ने आरोप लगाया कि पहली बार गर्भवती थी तो मुझे मारा। फिर जब मैं दूसरी बार गर्भवती हुई तो उन्होंने मुझे कुत्ते से कटवाया था। मैं न्याय चाहती हूं, इसलिए यहां पर आई। आज तक मैं इस पर चुप थी। लेकिन अब मैं चुप नहीं रह सकती।

'लिपिका ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन उनको समझा लिया गया था। उन्होंने हमसे बताया कि सोमनाथ भारती गाली देते हैं और बच्चों के सामने भी मारपीट कर रहे हैं। अभी हाल ही में वह मारपीट करके बाहर गए हैं। हमने 26 जून को उनको बुलाने के लिए नोटिस दिया है।
- बरखा सिंह, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग


फर्जी डिग्री : अवध विश्‍वविद्यालय से पुलिस ने सील किए कई दस्‍तावेज
11 June 2015
लखनऊ। फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की जांच में उन पर लगे आरोप से संबंधित एक के बाद एक सबूत मिल रहे हैं। अब पटना में भी फैजाबाद की तरह ही पूछताछ की जाएगी।
बुधवार को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पहुंची दिल्ली की पुलिस की टीम ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। करीब चार घंटे तक साक्ष्यों के सत्यापन और तोमर से पूछताछ के बाद विवि ने फिर साफ किया कि पूर्व मंत्री की स्नातक की डिग्री फर्जी है। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. एसएन शुक्ला के मुताबिक आरटीआइ में मांगी गई जानकारी पर जो जवाब अवध विवि प्रशासन का था, वह उस पर कायम हैं।
रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने दस्तावेजों को मांगने के लिए विवि को आवेदन पत्र दिया। इसके बाद वर्ष 1986, 1987 व 1988 के दस्तावेजों को खंगाला जाना आरंभ किया गया। टीम ने विवि से नामांकन प्रक्रिया, परीक्षा, नतीजा घोषित करने का तरीका, अंकपत्र व डिग्री बनाने का मूल दस्तावेज मांगा। इसे उपलब्ध करा दिया गया। इसके बाद तीन सालों के दस्तावेजों को एक-एक करके तोमर के सामने ही पलटा जाना शुरू किया गया।
विवि के अधिकारियों ने तोमर से जरूर कुछ सवाल किए, लेकिन तोमर ज्यादातर वक्त खामोश ही रहे। असली दस्तावेजों के सामने ज्यादातर मौकों पर तोमर की बोलती बंद रही है। पता चला है कि पुलिस यहां से अंक, नामांकन व परीक्षा से संबंधित वर्ष 1986 से 1988 तक के दस्तावेज सील करके ले गई है। दिल्ली पुलिस ने तोमर के सामने हुई छानबीन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई है।

मायूस नजर आए तोमर

वक्त-वक्त की बात है। दिल्ली के के पूर्व कानून मंत्री खुद कानूनी शिकंजे में थे। जितेंद्र सिंह तोमर इस दौरान मायूस थे। स्टेशन पहुंचे मुट्ठी भर आप कार्यकर्ता भी शांत थे। ठीक 11: 44 बजे फरक्का एक्सप्रेस फैजाबाद रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। तोमर के ट्रेन से उतरने पर मीडियाकर्मी सवाल करते हुए उनके पीछे भागे लेकिन पुलिस उन्हें लेकर विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गई।

महिला बोगी में तय किया सफर

जितेंद्र सिंह तोमर को फैजाबाद लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने रेलवे के नियम ताक पर रख दिए। ट्रेन में आरक्षण न होने के कारण दिल्ली पुलिस ने महिला कोच में आठ से दस लोगों के बैठने की जगह बनवाई और बैठ गए।


स्‍वदेश निर्मित पहला विमानवाहक पोत का जलावतरण, छूटेंगे दुश्‍मनों के छक्‍के
11 June 2015
कोच्चि। भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत बृहस्पतिवार को एक सादे समारोह में समुद्र में उतार दिया गया। हालांकि इसे अक्टूबर 2013 में ही समुद्र में उतारा गया था लेकिन अब तक इसका ट्रायल चल रहा था। कोच्चि शिपयार्ड द्वारा निर्मित इस जहाज के जलावतरण के साथ भारत उन चार देशों (अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस) के समूह में शामिल हो गया जो अपने बलबूते पर विमानवाहक पोत बनाने में सक्षम हैं। इस पोत में अति अत्याधुनिक राडार, क्लोज इन वेपन सिस्टम और तेज मिसाइलें दुश्मन को इसके पास तक नहीं फटकने देंगी। 260 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े आइएनएस विक्रांत के डेक पर एक साथ 30 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें करीब 12 मिग-29के, देश में बने 8 तेजस विमान और 11 एंटी-सबमरीन हेलीकॉप्टर होंगे। ये हेलीकॉप्टर ऐसे अर्लीवॉर्निंग सिस्टम से लैस होंगे, जिससे दुश्मन की कोई भी पनडुब्बी इसके पास तक पहुंचने से पहले ही सूचित कर देंगे। जलावतरण के मौके पर सीएसएल के चेयनमेन व प्रबंध निदेशक कोमोडोर कार्तिक सुब्रहमण्यम और शिपयार्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे। विक्रांत पर दो रनवे भी है, जिससे हवाई हमला होने की स्थिति में लड़ाकू विमान तुरंत उड़ान भर सकते हैं। इसके रनवे को इस तरह बनाया गया है कि हर तीन मिनट में लड़ाकू विमान उड़ान भर ले। इसलिए 45 मिनट के अंदर आसानी से 30 लड़ाकू विमान इससे उड़ान भर लेंगे। यही नहीं, इस पर जमीन से हवा में मार करने वाली कई तरह की अत्याधुनिक मिसाइलें भी तैनात रहेगी। यानी जल-थल और आकाश तीनों तरह की सुरक्षा करने में विक्रांत खुद सक्षम रहेगा। आइएनएस विक्रांत का इतिहास भी बहुत सुनहरा है। भारत ने 60 के दशक में ब्रिटेन से आइएनएस विक्रांत को लिया था। इससे भारत ने 1971 की जंग में चटगांव और कोक्सबाजार पर हुए जबदस्त हमले किए थे। पाकिस्तान ने आइएनएस विक्रांत को तबाह करने के लिए खास तौर अपनी गाजी पनडुब्बी भेजी थी, जिसे भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम के पास डुबो दिया था। इसमें कोई शक नहीं कि रिटायर हो चुके आइएनएस विक्रांत की तुलना में स्वदेशी विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत कई गुना ज्यादा ताकतवर होगा और दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा।


अब महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री की डिग्री पर उठे सवाल
11 June 2015
मुंबई। अब महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री की डिग्री पर सवाल उठाया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र के जितेंद्र सिंह तोमर हैं बबनराव लोनीकर। बताया गया है कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव के दौरान लोनीकर द्वारा दायर हलफनामें में कई विसंगतियां पाई गई है। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार में कानून रहे मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को दो दिनों पहले ही फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब कांग्रेस ने लोनीकर से फर्जी डिग्री के मामले में इस्तीफा देने की मांग की है। लोनीकर महाराष्ट्र के झालना जिले के पारतुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं।


दारुल उलूम ने किया योग दिवस का समर्थन, कहा फतवा जारी करना गलत
11 June 2015
नई दिल्ली। योग दिवस पर चौतरफा छाए विवादों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिमों की बड़ी संस्था दारुल उलूम का समर्थन मिला है। दारुल उलूम ने बयान जारी कर कहा है कि योग को महज़ब से जोड़ कर नही देखना चाहिए। इसलिए इसके खिलाफ किसी तरह का फ़तवा जारी नही करना चाहिए, क्योंकि योग एक व्यायाम है। इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने योग को धर्म से जोड़े जाने का विरोध किया था और मुसलमानों को इसमें भाग लेने से मना किया था। वहीं बुधवार को द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने योग कार्यक्रम से सूर्य नमस्कार को हटाने का विरोध किया था और कहा था कि मुस्लिमों के वीटो के इसे कारण हटाया गया है। गौरतलब है कि दारूल उलूम मुस्लिमों की धार्मिक शैक्षणिक संस्था है। दारुल उलूम इस्लाम की शिक्षा के लिए मशहूर है। इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के देवबंद में है। आजादी की लड़ाई में इस संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



भारत ने नहीं दिया पाक पहलवानों को वीजा
10 June 2015
कराची। भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार से नई दिल्ली में होने वाली एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक पाकिस्तानी पहलवानों और अधिकारियों के एक दल को वीजा देने से मना कर दिया है। यह बात यहां मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। डॉन न्यूज ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने यह कहते हुए पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा देने से इन्कार कर दिया कि पाकिस्तान कुश्ती महासंघ ने समय पर कागजात नहीं जमा कराए। पाकिस्तान कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने भारत के आरोपों से इन्कार करते हुए कहा कि उन्होंने समय पर सभी जरूरी दस्तावेज भेज दिए थे और आवेदन लंबे समय से भारतीय उच्चायोग में पड़ा हुआ था।


पैलेस ऑन ह्वील्स में ले सकेंगे सात फेरे, ताज के साए में होगा रात्रि भोज
10 June 2015
आगरा । अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते? कोई पानी के अंदर गोता लगाते हुए रिंग पहनाता है तो कोई पैराशूट से कूदकर ‘यस आइ डू..’ कहता है। इसी क्रम में राजस्थान पर्यटन विभाग और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नई पहल की है। गुजरात की एक इवेंट कपंनी से हुए समझौते के बाद आप चाहें तो अब राजस्थान की शाही सवारी पैलेस ऑन ह्वील्स में भी सात फेरे ले सकेंगे। ताजमहल के साए में होटल ताज खेमा में रात्रि भोज का भी लुत्फ ले सकेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से ट्रेन में ड्रीम वेडिंग का ख्वाब साकार होने लगेगा। जिसके बाद ट्रेन नई दिल्ली के बदले अहमदाबाद स्टेशन से रवाना होगी। पर्यटन विभाग राजस्थान व आइआरसीटीसी के साथ राजस्थान रॉयल, पैलेस ऑन व्हील्स सहित कई अन्य शाही ट्रेनें चला रही हैं। पैलेस ऑन ह्वील्स का ट्रिप सात दिन का होता है, वर्तमान में यह ट्रेन नई दिल्ली से चलती है और राजस्थान के विभिन्न शहरों से होते हुए आगरा से नई दिल्ली वापस पहुंचती है। शाही ट्रेन में करीब 60 फीसद विदेशी पर्यटक होते हैं और एडवांस में टिकटों की बुकिंग होती है। गुजरात की जेएस वेंटूरा कंपनी ने पर्यटन विभाग राजस्थान व आइआरसीटीसी से एक साल के लिए यह नया समझौता किया है। यह है नया संभावित रूट अहमदाबाद से उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, नई दिल्ली, आगरा और वापस नई दिल्ली।


एनएसए अजित डोभाल थे म्यांमार ऑपरेशन के सूत्रधार
10 June 2015
नई दिल्ली। म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन ने सेना के साथ साथ देश के लोगों में भी उत्साह का संचार किया है। पिछले कुछ सालों से भारत को एक 'सॉफ्ट कंट्री' के रूप में देखा जाने लगा था।भारतीय सेना के इस ऑपरेशन ने पूरे विश्व को यह संकेत दिया है कि अब हम छोड़ने वाले नहीं हैं, अब हम उग्रवादियों और आतंकियों को खदेड़कर मारेंगे। इस ऑपरेशन के सूत्रधार थे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल। अजित डोभाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बांग्लादेश के दौरे पर जाना था लेकिन अपनी योजना बदल डोभाल मणिपुर पहुंच गए। मणिपुर में 4 जून को उग्रवादियों के हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि डोभाल को इस तरह के ऑपरेशन का विशेषज्ञ माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों तक डोभाल मणिपुर में रहे। इस दौरान उन्होंने सेना और इंटेलिजेंस एजेसियों से मिली सूचनाओं पर नजर रखी। इसी के बाद ही भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और उग्रवादियों को मार गिराया। इससे पहले 1995 में भारत और म्यांमार ने मिलकर 'ऑपरशन गोल्डन बर्ड' लॉन्च किया था, जिसमें करीब 40 उग्रवादियों को मारा गया था। वर्ष 2001 से ही दोनों देश नॉर्थ-ईस्ट के उग्रवादियों के खिलाफ साथ लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यांमार आर्मी ने मणिपुर के उग्रवादियों के कुछ ठिकाने भी साफ किए हैं। भारत इस बात को लेकर चिंतित है कि चीन उग्रवादी संगठनों को बढ़ावा दे रहा है। भारत का मानना है कि चीन नए उग्रवादी संगठनोँ को खड़ा करने में जुटा है। 4 जून को भारतीय सेनापर हुए हमले में उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था इस बात से ही साफ हो गया कि उन्हें बाहरी एजेंसियों से मदद मिल रही है।


फर्जी डिग्री केसः तोमर को पूछताछ के लिए फैजाबाद ले गई पुलिस
10 June 2015
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत द्वारा उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद देर रात भारी दबाव के बीच उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेज दिया। उधर, फर्जी डिग्री विवाद में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस तोमर को रात में ट्रेन से लखनऊ लेकर गई और वहां से सड़क मार्ग से फैजाबाद लेकर पहुंची। लखनऊ पहुंचते ही तोमर को पत्रकारों ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री विवाद मोदी सरकार की साजिश है।

लखनऊ से फैजाबाद ले जाएगी पुलिस

फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिल्ली पुलिस बुधवार की सुबह लखनऊ पहुंची। यहां से उन्हें फैजाबाद ले जाया गया, जहां फर्जी डिग्री मामले में जांच की जाएगी। इससे पहले मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस की स्पेशल टीम तोमर को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। उनके साथ सात पुलिस अधिकारी गए हैं। इनमें एसीपी स्तर के भी अधिकारी शामिल हैं।

देर रात तक चली आप की बैठक

उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पर देर रात मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष, कुमार विश्वास आदि नेताओं की सिसोदिया के घर पर करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद ही तोमर ने अपना इस्तीफा भेजा। समझा जा रहा है कि जल्दी ही उनकी जगह पर किसी अन्य विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

अवध यूनिवर्सिटी ले जाएगी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र तोमर को पुलिस कस्टडी में बुधवार को फैजाबाद अवध यूनिवर्सिटी ले जाया जाएगा और उनकी डिग्री की पड़ताल की जाएगी। तोमर चार दिनों की रिमांड पर हैं और समझा जा रहा है कि इन्हीं चार दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए फैजाबाद के अलावा भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है।

कानून मंत्री का इस्तीफा

वहीं इससे पहले मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद तोमर को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तोमर को चार दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद कानून मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तोमर द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे स्वीकार कर लिया, जिसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। केजरीवाल तोमर के इस्तीफे को आज उप राज्यपाल के समक्ष पेश करेंगे।

गरिफ्तारी के बाद केंद्र पर बरसी आप

तोमर की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। पार्टी की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार राजधानी में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि दिल्ली के त्रिनगर क्षेत्र से विधायक और पहली बार मंत्री बने जितेंद्र सिंह तोमर की बीएससी और कानून की डिग्री को पुलिस ने जांच में फर्जी करार दिया है। इसके आधार पर हौजखास थाना पुलिस ने सोमवार देर रात उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की। मंगलवार सुबह उन्हें शकूरपुर स्थित कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करके उन्हें सीधे वसंत विहार के सी ब्लॉक में स्थित एटीएस (वाहन चोरी निरोधक दस्ता) कार्यालय में ले आया गया। वहां दक्षिण दिल्ली के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों ने करीब 3.30 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया गया।


योग दिवस पर मुस्लिम विरोध में नमाज अता करेंः एआइएमआइएम
10 June 2015
नई दिल्ली। योग दिवस पर योग करने को लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों का विरोध जारी है। इन संगठनों व राजनीतिक दलों के नेता इसका अपने अपने तरीके से विरोध करने की अपील कर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों से अपील की है कि वे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वाले दिन विरोध स्वरूप नमाज अदा करे। ओवैसी ने योग दिवस को योग के नाम पर भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने का प्रयास बताया है। इस बारे में एआइएमआइएम की स्थानीय इकाई ने जारी एक बयान में कहा कि हमें संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन देश में सत्तारूढ़ भाजपा इस मौके का इस्तेमाल अपने भगवा एजेंडे को प्रोत्साहित करने के लिए कर रही है। असदउद्दीन आवैसी ने कहा है कि देश के मुस्लिम योग के नाम पर भगवाकरण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बयान पर एआइएमआइएम के शहर संयोजक अफसार महमूद ने हस्ताक्षर किए हैं।



हिंसा के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं: रघुबर दास
09 June 2015
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने सुरक्षाबलों की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने नक्सलियों से अपील भी की है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। उनका कहना है कि राज्य में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। राज्य के सीएम ने नक्सलियों को भटके हुए इंसान बताते हुए अपील की कि वह मुख्यधारा में शामिल हों और जो भी उनकी समस्याएं हों वह सरकार के सामने रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार नक्सलियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उनको खत्म करेगी। सीएम ने कहा कि नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर देश और राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। सीएम ने पलामू में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर नक्सलियों को जवानों के लिए बड़ी कामयाबी बताया है। यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था जिसमें करीब बारह नक्सलियों को ढेर करने में जवानों को कामयाबी मिली।


सूर्य नमस्‍कार का विरोध करने वाले समुद्र में डूब जाएं: योगी
09 June 2015
लखनऊ। गोरक्ष पीठाधीश्वर व गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे बड़े योगी भगवान शंकर हैं। उनसे ही योग की शुरुआत है, इसे ऋषि-मुनियों ने आगे बढ़ाया। हिंदुस्तान के कण-कण में महादेव का वास है, जिसे योग यानी शंकर से परहेज हो वह हिंदुस्तान छोड़ दे। योगी आदित्यनाथ वाराणसी अन्नपूर्णा मंदिर के रजत रजित सिंहासन महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सूर्य नमस्कार भी विशुद्ध यौगिक क्रिया है। इससे मानसिक शुद्धता व स्वास्थ्य के चमत्कारिक परिणाम चिकित्सा विज्ञान तक ने प्रमाणित किया है। विश्व के 163 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहे। इसमें 45 मुस्लिम देश भी हैं फिर भारत में इसका विरोध क्यों। सूर्यदेव बिना किसी भेदभाव के हर एक को अपनी ऊर्जा देते हैं। भगवान सूर्य और उन्हें नमस्कार करने में सांप्रदायिकता नजर आती है तो समुद्र में डूब जाएं या अंधेरी कोठरी को ठिकाना बना लें। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा योग दिवस मनाए जाने का निर्णय भारत की विद्या को अंतराष्ट्रीय मान्यता मिलना है। इसके लिए हर भारतीय को आभार व्यक्त करना चाहिए। सनातन धर्म पर नित लगाए जाते आक्षेपों का गोरक्ष पीठाधीश्वर ने कड़ा प्रतिकार किया। पारसी समुदाय का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा होता तो अपने मूल से उजड़े उखड़े लोगों को भारत में ठिकाना नहीं मिलता। सनातन धर्म चराचर विश्व व मानव कल्याण की बात करता है। अनर्गल आरोप लगाने वाले अज्ञानी और विदेशी साजिश का शिकार हैं। उन्होंने धर्म अनुसार घोषणाओं पर चिंता जताई, कहा इससे देश का नुकसान होगा। पाकिस्तान में हज सब्सिडी की याचिका वहां की सुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दी। भारत में ऐसा किए जाने को इस्लाम विरोधी भी करार दिया। इसके बाद भी भारत में इस तरह की बातें मुस्लिम विरोधी हो जाती हैं। वास्तव में सूरदास बन कर चलने वालों को दिखाया नहीं जा सकता लेकिन यह अनदेखी हमें ही भारी पड़ेगी। योगी आदित्यनाथ ने किसानों की दशा दिशा पर चिंता जताई। कहा कि एक दशक में १५ लाख किसान आत्महत्या कर चुका। अक्सर मिलती धमकियों पर गोरक्ष पीठाधीश्वर ने कहा कि वह गीदड़ भभकियों से नहीं डरते। इसके लिए हिम्मत की आवश्यकता होती है, सामने आकर सामना करने की चुनौती दी।


'अशोबा' तूफान ने बढ़ाई मानसून की रफ्तार, चेतावनी जारी
09 June 2015
नई दिल्ली। भारत के लिए अगले 24 से 36 घंटे बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आशंका जताई है कि पश्चिमी इलाकों में चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) अशोबा कहर बरपा सकता है। हालांकि इसमें एक अच्छी बात ये है यह तूफान मॉनसून को और ताकतवर बना रहा है। मॉनसून आज कर्नाटक, गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक देने जा रहा है। क्या होगा असर? इस तूफान की वजह से इसकी वजह से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और जबरदस्त बारिश हो सकती है। इस तूफान का सबसे ज्यादा असर गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात पर पड़ सकता है। कहां से आया अशोबा? अरब सागर में गहरे दबाव से चक्रवातीय तूफान अशोबा का निर्माण हुआ है और अगले 24-36 घंटों में इसके महाचक्रवातीय तूफान में बदलने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वमध्य अरब सागर के उपर से गहरा दबाव पिछले छह घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और एक चक्रवातीय तूफान (अशोबा) में बदल गया है। अभी कहां है तूफान? सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे मुंबई से पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा में 590 किलोमीटर की दूरी पर, वेरावल से दक्षिणपश्चिम में 470 किलोमीटर दूर और मसीराह द्वीप (ओमान) से पूर्व-दक्षिणपूर्व में 960 किलोमीटर दूरी पर मौजूद था। चेतावनी की गई जारी अशोबा के उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने से कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। समुद्र में गए मछुआरों को तट पर लौट आने की सलाह दी गई है। यह इस क्षेत्र में आने वाला 36वां बड़ा तूफान होगा।


सोहराबुद्दीन मुठभेड़ के आरोपी आइपीएस चूड़ास्मा का प्रमोशन
09 June 2015
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने 1999 बैच के आइपीएस अधिकारी अभय चूड़ास्मा का प्रमोशन कर उन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआइजी) बना दिया है। चूड़ास्मा सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के आरोपी हैं। चूड़ास्मा के अलावा 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी एनडी सोलंकी को दो पद प्रोन्नत कर पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सोलंकी अभी सूरत में पुलिस अधीक्षक (खुफिया) हैं। चूड़ास्मा वर्तमान में गांधीनगर स्थित राज्य निगरानी सेल में पुलिस अधीक्षक के पद पर हैं। अप्रैल, 2014 में बांबे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुजरात सरकार ने अगस्त, 2014 में उन्हें बहाल कर दिया था। गुजरात गृह विभाग द्वारा सोमवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार चूड़ास्मा की प्रोन्नति 29 जुलाई से प्रभावी होगी और वह राज्य निगरानी सेल में डीआइजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।


कोस्‍टगार्ड का डोर्नियर एयरक्राफ्ट लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
09 June 2015
नई दिल्ली। समुद्र की निगरानी करने के लिए निकला भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट मंगलवार रात लापता हो गया है। इसमें तीन लोगों सवार थे। इस विमान ने चैन्नई से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ देर बाद ही इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। इसकी खोजबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस विमान ने कल शाम साढ़े पांच बजे चेन्नई से उड़ान भरी थी। लेकिन करीब दस बजे इसका सपंर्क तिरुचिलापल्ली में टूट गया। यह विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। आर्इसीजी ने इसकी तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।



नक्‍सल क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले डॉ. सामंत को ‘ईसा सम्मान’
08 June 2015
नई दिल्ली। वनवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में लगे डॉ. सामंत को पिछले सप्ताह बहरीन के बड़े सम्मान ‘ईसा सम्मान’ से नवाजा गया है। वहां की सरकार ने नक्सली क्षेत्रों में जीवन की मुख्य धारा से दूर जा चुके बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने की कोशिश को देखते हुए उन्हें यह तमगा दिया है। मानवता की सेवा के लिए दिए जानेवाले इस सम्मान में 10 लाख अमरीकी डॉलर प्रदान किए जाते हैं। 12 अप्रैल को ही ‘ईसा सम्मान’ की घोषणा कर दी गई थी। इस सम्मान के बाद डाक्टर सामंत की कोशिशों को और बल मिलेगा।
जी हां, वनवासी अनुसूचित जनजातियों को शिक्षित करके उन्हें नक्सलवाद से दूर रखने का बेहतरीन उदाहरण उड़ीसा स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (किस) में देखा जा सकता है। यहां 25000 वनवासी बच्चे एक साथ एक आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं।
लगभग 25 वर्ष पहले भुवनेश्वर के निकट किराए के एक घर में सिर्फ 25 बच्चों की शिक्षा से यह सफर शुरू कर आज यह संख्या 25000 तक पहुंचाने वाले डॉ. अच्युत सामंत कहते हैं कि दुनिया में सबको अपना जीवन स्तर सुधारने की फिक्र है।
यदि वनवासी क्षेत्रों में बद से भी बदतर जिंदगी गुजार रही अनुसूचित जनजातियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका जीवन संवार दिया जाए तो उनके भटकने का प्रश्न ही खड़ा नहीं होगा। वनवासी बच्चों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय चला रहे डॉ.सामंत कहते हैं कि अन्य राज्यों की तुलना में उड़ीसा में नक्सलवाद का प्रभाव कम रखने में बड़ा योगदान इस विद्यालय का भी है। क्योंकि जिस गांव के दो – तीन बच्चे इस विद्यालय में आ जाते हैं, उस गांव का माहौल अपने आप बदलने लगता है।
डॉ. सामंत बताते हैं कि इस आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए उड़ीसा सहित 10 राज्यों से उनकी संस्था को हर साल करीब 50 हजार आवेदन प्राप्त होते हैं। संसाधनों की कमी के कारण उनमें से सिर्फ दो-ढाई हजार का ही चयन किया जाता है। पहली कक्षा से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा देनेवाले इस विद्यालय में प्रवेश सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही दिया जाता है।
विद्यालय में शिक्षा-रहना-खाना सब निशुल्क है, और विद्यालय में एक बार दाखिला पानेवाले बच्चे नौकरी या उच्च शिक्षा के साथ कोई और बेहतर विकल्प लेकर ही बाहर निकलते हैं। लेकिन अच्युत सामंत के लिए इतना ही काफी नहीं है। गरीब बच्चों की शिक्षा को ही अपने जीवन का लक्ष्य मानने वाले अविवाहित डॉ. सामंत अब देश के अन्य राज्यों एवं बंगलादेश व कंबोडिया जैसे अन्य देशों में भी ऐसे आवासीय विद्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं।
दिल्ली में कांग्रेस की शीला सरकार के कार्यकाल में ऐसे एक विद्यालय की शुरुआत नजफ़गढ़ क्षेत्र में हो चुकी है। जहां अभी 450 बच्चे पढ़ रहे हैं, लेकिन इस विद्यालय की क्षमता 1200 विद्यार्थियों की है। महाराष्ट्र में वह ऐसा ही एक विद्यालय अनुसूचित जनजातियों के लिए शुरू करना चाहते हैं। जहां महाराष्ट्र के साथ-साथ पड़ोसी जिलों छत्तीसगढ़ एवं आंध्रप्रदेश के वनवासियों को भी इसका लाभ मिल सके।


सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे अमरिंदर सिंह
08 June 2015
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में आपसी खींचतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व अमृतसर से सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की। अमरिंदर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा से नाराज बताए जाते हैं। गौरतलब है कि लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह और उनके समर्थक लगातार बाजवा के कामकाज की आलोचना करते हुए और उन्हें हटाने की मांग करते रहे हैं। अमरिंदर की कांग्रेस अध्यक्ष से मुकाकात को उसी परिप्रेक्ष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।



IIT मद्रास विवाद खत्म, प्रतिबंधित छात्र संगठन से बैन हटा
08 June 2015
चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा दलित छात्र समूह अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल पर पाबंदी लगाने से पैदा हुआ विवाद खत्म हो गया। रविवार को आईआईटी प्रबंधन ने छात्र समूह की मान्यता फिर से बहाल कर दी। आईआईटी मद्रास की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्र कल्याण मामलों के डीन और अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल (एपीएससी) के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद छात्र समूह को फिर से मान्यता प्रदान कर दी गई। बयान में कहा गया है कि डीन ने एक स्वतंत्र छात्र संगठन के रूप में एपीएससी की मान्यता बहाल कर दी है। इस संगठन को संस्थान की नीति संबंधी दिशा-निर्देश देने के लिए प्रोफेसर मिलिंद ब्रह्मो को सलाहकार नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की शिकायत मिलने के बाद आईआईटी प्रबंधन ने इस छात्र समूह पर रोक लगा दिया था। संस्थान की इस कार्रवाई का परिसर और देश भर के सियासी हलकों में तीखा विरोध हुआ। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसको लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।


वोट के बदले नोट मामले में सामने आया चंद्रबाबू का ऑडियो टेप
08 June 2015
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में वोट के बदले नोट मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का एक ऑडियो टेप सामने आने से नया मोड़ आ गया है। कुछ स्थानीय चैनलों ने नायडू और मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन की एक कथित बातचीत का ऑडियो टेप प्रसारित किया है। हालांकि, सरकार ने टेप को फर्जी बता रही है। आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार (संचार) पी प्रभाकर ने इन खबरों से इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि टेप फर्जी हैं और आंध्र प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। ऑडियो टेप की कथित बातचीत में मुख्यमंत्री विधायक को तेलंगाना विधानपरिषद चुनाव में टीडीपी उम्मीदवार को वोट देने के लिए सभी तरह का भरोसा दे रहे हैं। उधर, इस मामले में प्रभाकर ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार घटिया तरीकों से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। पिछले रविवार को टीडीपी विधायक रेवंत रेड्डी को तेलंगाना विधान परिषद के लिए चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने के लिए एक मनोनीत विधायक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 50 हजार रुपए भी जब्त किए थे।
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जारी ऑडियो-वीडियो टेप में रेवंत रेड्डी बार-बार अपने बॉस के बारे में बात कर रहा है। उसने कई जगह पर चंद्रबाबू का नाम भी लिया है और उन्हें 'बाबू गारु' नाम से पुकारा है। वीडियों में वो कह रहा है कि उसे चंद्रबाबू ने ही इस काम के लिए नियुक्त किया है। तेलंगाना के गृह मंत्री ने तो यहां तक दावा किया है कि उनके पास इस मामले में चंद्रबाबू नायडू के सीधे शामिल होने के सुबूत के रूप में फोन रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने दावा किया है कि चंद्रबाबू ने टीआरएस के कुछ अन्य विधायकों से भी संपर्क किया था।

दिग्िवजय ने मांगा इस्तीफा

कैश फॉर वोट मामले में नाम आने के बाद कांग्रेस ने चंद्रबाबू नायडू से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर नायडू पर लगे आरोप सही हैं, तो उन्हें तुरंत सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


जेल में बंदी के पास मिला राष्ट्रपति भवन का नक्शा
08 June 2015
मुरादाबाद। प्रशासन के निर्देश पर रविवार को डीएम व एसपी ने जिले की जेल में छापा मारा तो एक बंदी के पास मिले दस्तावेज देख उनके होश उड़ गए। जेल के अस्पताल में तलाशी के दौरान बंदी सद्दीक के बैग से राष्ट्रपति भवन के नक्शे के साथ पश्चिम बंगाल के दीमापुर स्थित बीएसएफ चौकियों के नक्शे, पेन ड्राइव व चिप बरामद हुई। जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को देने के साथ जांच के आदेश भी दिए हैं।
इससे पहले आजमगढ़ जेल में छापेमारी के दौरान बंदियों से 59 मोबाइल बरामद होने पर प्रशासन ने सूबे की 60 जेलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत रविवार सुबह नौ बजे एसपी सिटी डॉ. राम सुरेश यादव के साथ आधा दर्जन अधिकारी जिला जेल पहुंचे।
तलाशी में पश्चिम बंगाल के वहीदागच्छ चौदला तीसदीनापुर निवासी बंदी सद्दीक (26) पुत्र नसीम के बैग से राष्ट्रपति भवन का नक्शा मिला। इसके अलावा बंगाल के मंडल बस्ती स्थित बीएसएफ कैंप, हाजी चौक व नेशनल स्टेडियम के नक्शों के साथ तीन पेनड्राइव व तीन चिप भी मिली।
बरामद सभी नक्शे लैमिनेटेड हैं, जिनके साथ तीन डायरियां भी मिली हैं। इनमें चीनी व बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है। इन्हीं भाषाओं में लिखे कुछ पत्र भी मिले हैं। सद्दीक ने बताया कि वह अपनी जानकारी के लिए नक्शों को पास रखता था, ताकि कभी वह घूमने जाए तो उनका सहारा ले सके।

चार साल से जेल में है सद्दीक

सद्दीक जिला जेल में चार सालों से बंद है। वह सम्भल जिले की एक मीट फैक्ट्री में मजदूरी करता था। हत्या के एक मामले में सजा के बाद उसे 10 मई, 2011 को जिला जेल लाया गया था। यहां अच्छे व्यवहार को देख जेल अस्पताल में डॉक्टर के साथ राइटर के रूप में उसे काम दिया गया है।

इंटरनेट का करता था इस्तेमाल

अस्पताल में काम करने के दौरान सद्दीक को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। वह कंप्यूटर में अस्पताल का डाटा फीड करता था और इस दौरान इंटरनेट का प्रयोग भी करता था। मुरादाबाद आयुक्त विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि जेल में बंदी के पास संदिग्ध सामग्री मिलने की जानकारी है। इसकी जांच जिलाधिकारी अपने स्तर पर करा रहे हैं। जेल अधीक्षक बीआर वर्मा ने कहा कि सद्दीक के पास संदिग्ध सामग्रियां मिलने की जांच अपने स्तर पर भी कर रहे हैं।


ढाका में शहीद स्‍मारक पहुंच पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
06 June 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बांग्लादेश दौरे पर पहुंचे। शनिवार सुबह करीब 9:45 पर उनका विमान ढाका एयरपोर्ट पर उतर गया। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने किया। एयरपोर्ट पर मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ढाका पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद स्मारक जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में बना है। उन्होंने यहां पर एक पौधा भी लगाया और विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे।

मोदी ने बांग्ला में ट्वीट कर कहा 'थैंक्स'

ढाका पहुंचने पर पीएम ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर शेख हसीना को उनके जोरदार स्वागत करने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा के जरिए दोनों देशों के बेहतर भविष्य की ओर देख रहे हैं। पीएम ने उम्मीद जताई है कि उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती लाएगा।

मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

ढाका एयरपोर्ट पीएम मोदी का बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने स्वागत किया। यहां पर कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही ढाका पहुंच चुकी हैं। अपनी इस विदेश यात्रा से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगी। इसके अलावा यह यात्रा दोनों देशों के अलावा इस पूरे क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होगी।

ढाका में लगे मोदी-हसीना के बड़े पोस्टर

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी है। राजधानी ढाका में सड़कों पर मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशाल पोस्टर लगे हैं। ममता यहां कोलकाता-ढाका-अगरतला बस सेवा की शुरुआत के लिए समारोह में शामिल होंगी। दोनों देशों के पुराने संबंध और 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत की भूमिका को रेखांकित करने वाले बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विशाल पोस्टर भी लगे हैं।

समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते पर भारतीय संसद पहले ही मुहर लगा चुकी है। इसके साथ ही दोनों पड़ोसी देशों के बीच 41 वर्षों से चल रहा सीमा विवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। दोनों सामुद्रिक सीमा विवाद का पहले ही निपटारा कर चुके हैं।

समझौते से उम्मीद

विदेश सचिव एस जयशंकर का कहना है कि भूमि सीमा समझौते पर हस्ताक्षर होना कोई मामूली बात नहीं है। यह समझौता आने वाले दिनों में इन पड़ोसी देशों के आपसी रिश्तों को नई ऊंचाई तक ले जाएगा। इससे दोनों देश 4096 किलोमीटर लंबी अपनी सीमा का बेहतर तरीके से प्रबंधन कर सकेंगे। सीमा पर गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। भारत विरोधी गतिविधियों का खात्मा हो सकेगा, द्विपक्षीय कारोबार बढ़ेगा और आम जनता के बीच मेल भाव बढ़ेगा। नेपाल-भूटान-भारत-बांग्लादेश के बीच संयुक्त राजमार्ग का निर्माण करने को लेकर भी बातचीत होगी और संभव है कि इस पर अगले कुछ हफ्तों में हस्ताक्षर हो जाए।

भारत बढ़ाएगा डीजल व बिजली की आपूर्ति

मोदी और शेख हसीना के नेतृत्व में दोनो पक्षों में करीब 20 समझौते होने के आसार हैं। इसमें बांग्लादेश को ज्यादा डीजल व बिजली की आपूर्ति का समझौता भी शामिल है।

बांग्लादेशी टीवी सीरियल का भारत में प्रसारण

इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश के टीवी सीरियलों का भारत में प्रसारण करने की उसकी पुरानी मांग को स्वीकार करने का भी मूड बना लिया है। इस पर भी समझौता होगा। सीमा विवाद निपटारे के बाद दोनों देशों के बीच अब सबसे बड़ा मुद्दा नदी जल बंटवारे का है। खास तौर पर तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले ही काफी बातचीत हो चुकी है। माना जा रहा है कि मोदी इस समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर हसीना से बातचीत करेंगे।


102 साल की बूढ़ी महिला ने जीता पंचायत का चुनाव
06 June 2015
नई दिल्ली। देश में पहली बार 102 साल की बुजुर्ग महिला ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाया है। कर्नाटक की गोथाअम्मा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलिमा को 160 मतों से हराकर ग्राम पंचायत चुनाव जीता। कर्नाटक की डोड्डालाथुर ग्राम पंचायत के चुनाव से पहले जब इस महिला ने पर्चा दाखिल किया, तो लोगों ने उसका मजाक उड़ाया। मगर, वोटिंग के नतीजों ने सबकी बोलती बंद कर दी। बुजुर्ग महिला ने गांव के 1,500 वोटर के पास घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उसने बताया कि वह अपने स्वर्गीय पति हवलानायका का सपना पूरा करना चाहती थी। उसके पति पंचायत के मुखिया थे, जिन्होंने 30 साल के कार्यकाल में कई विकास कार्य किए थे। गोथाअम्मा ने बताया कि वह पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना चाहती हैं, ताकि ताकि मरने के बाद लोग मुझे याद रखें। बुजुर्ग महिला ने बताया कि मेरे बेटे ने एक बार चुनाव लड़ने के लिए बोला और मैंने हां कर दी। इसके बाद मैं घर-घर जाकर लोगों से मिली ओर वोट देने की अपील की। चुनाव में गोथाअम्मा के खिलाफ लड़ने वाली नीलमा भी उनकी दूर की रिश्तेदार हैं, जो 160 वोटों से हारी हैं। 6 बेटियों और एक बेटे की मां गोथाअम्मा के जज्बे को भी पूरे गांव ने सम्मान दिया। उनके 20 नाती-पोते हैं।



सेल्फडिफेंस में हुई हत्‍या पर नहीं चलेगा मर्डर केस: दिल्ली पुलिस कमिश्नर
06 June 2015
नई दिल्ली। एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने महिलाओं के हौसले बुंलद करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ित दुष्कर्म की कोशिश करता है और इस दौरान महिला के हाथों उसकी हत्या हो जाती है, तो महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर शुक्रवार को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित स्कूली छात्राओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेप से बचाव के दौरान अगर किसी महिला के हाथों अपराधी की हत्या हो जाती है, तो महिला के खिलाफ मर्डर केस दर्ज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के प्रयास में हुई इस वारदात के मामले में महिला को दोषी नहीं माना जा सकता। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्राइम अगेंस्ट विमिन सेल के चार स्पेशल स्क्वॉड बना दिए गए हैं, जो चार जिप्सियों में पट्रोलिंग करेंगे। बस्सी ने इसी हफ्ते गुड़गांव में ऊबर कैब के ड्राइवर के हाथों युवती से छेड़छाड़ की वारदात के मामले को भी कार्यक्रम में उठाया। उन्होंने कहा कि अगर उस युवती ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली हुई होती, तो उस मुलजिम के दांत वहीं तोड़ सकती थी। उन्होंने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस मसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि महिलाओं के साथ कई पुरुष यह सोचकर वारदात करते हैं कि वह उसका मुकाबला नहीं कर पाएगी। इसीलिए आत्म रक्षा कार्यक्रमों से महिलाओं में सशक्तीकरण की भावना पैदा की जा रही है। 3,311 स्कूली छात्राओं को नानकपुरा, आईपी एक्सटेंशन, सुल्तानपुर और मोहन गार्डन समर सेल्फ डिफेंस कैंप में ट्रेनिंग देने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कैंप 20 मई से 5 जून तक लगाए गए थे। इनमें छात्राओं को बताया गया कि मनचलों और बलात्कारियों की हरकतों और हमलों का किस तरीके से मुकाबला करना है।


वन रैंक, वन पेंशनः रक्षा मंत्री-पूर्व सैनिकों के बीच चली बैठक बेनतीजा
06 June 2015
नई दिल्ली। सेना में वन रैंक, वन पेंशन शुरू करने को लेकर हुई बैठक बेनतीजा रही। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की ओर से बुलाई गई इस बैठक में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए थे। इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने से पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री से योजना के लागू करने की अंतिम तारीख मांगी है। पिछले कई वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग पर अड़े पूर्व सैनिक को आज भी सफलता नहीं मिली। रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि वे एक बार फिर रक्षा मंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने उनसे इस योजना के लागू करने की अंतिम तारीख मांगी है। विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर सरकार तय तारीख के पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती है तो विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित दिन ही होगा। याद रहे कि पूर्व सैनिकों ने वन रैंक, वन पेंशन की योजना लागू नहीं करने के विरोध में 14 जून को प्रदर्शन का ऐलान किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो कार्यक्रम मन की बात में सेना में वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर चर्चा की थी। इस मुद्दे पर किसानों के गुस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि कुछ समय दें इसका हल अवश्य निकलेगा। उन्होंने कहा कि यह मामला 40 सालों से लंबित है। सरकार के अधिकारी इसका हल निकालने में जुटे हैं। हर बात की जानकारी मीडिया को देने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने पूर्व सैनिकों को आगाह किया कि जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, वे पिछले 40 साल से आपके साथ खेल रहे हैं। मैं ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहता, जिससे यह अधिक जटिल बन जाए।


तत्काल टिकट बुक कराना हुआ अब पहले से आसान
06 June 2015
नई दिल्ली। अब तत्काल टिकट की बुकिंग में पहले जैसी दिक्कत नहीं होगी। सुबह के समय तत्काल टिकट की बुकिंग में आपाधापी की समस्या से निपटने के लिए आइआरसीटीसी ने उच्च क्षमता के दो सर्वर लगाए हैं। इससे तत्काल टिकट बुकिंग की क्षमता दोगुनी हो गई है।
आइआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. एके मनोचा के अनुसार आइआरसीटीसी के पोर्टल में एक जून की रात को दो लाइनेक्स इनेबल्ड सर्वर लगाए गए हैं। इससे तत्काल टिकट की बुकिंग क्षमता प्रति मिनट 7,200 से बढ़कर 14,000 टिकट से अधिक हो गई है। इससे तत्काल आरक्षण के लिए धक्कामुक्की करने को मजबूर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक उन्हें सुबह 10 बजे सर्वर खुलने के बाद शुरू के 15 मिनट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
ई-टिकटिंग के लिए वर्ष 2002 में शुरू की गई आइआरसीटीसी की वेबसाइट को पहली मर्तबा पिछले साल अप्रैल के अंत में उन्नत किया गया था। तब इसकी क्षमता एक बार में डेढ़ लाख उपयोगकर्ताओं को संभालने और प्रति सेकंड एक हजार पूछताछ का जवाब देने की हो गई थी। परंतु गर्मियों की मांग के लिहाज से इसे भी अपर्याप्त पाया गया। लिहाजा अब दो एचपी इटेनियम सर्वर और लगाए गए हैं।
इससे वेबसाइट की 1.4 जीबी की मौजूदा बैंडविड्थ में 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। परिणामस्वरूप एक समय में ग्राहकों को संभालने की क्षमता दोगुना बढ़कर तीन लाख और पूछताछ का जवाब देने की क्षमता तीन गुना बढ़कर तीन हजार प्रति मिनट हो गई है। इसके साथ ही अब आइआरसीटीसी के पास कुल 17 सर्वर हो गए हैं।
सभी ट्रेनों में तत्काल आरक्षण के लिए रोजाना तकरीबन चार लाख टिकट (लगभग ढाई लाख पीएनआर) बुक किए जाते हैं। इनमें 50 हजार टिकट संवेदनशील श्रेणी के होते हैं और गर्मियों इनकी अत्यधिक मांग रहती है। इस वर्ष एक अप्रैल को जबसे अग्रिम आरक्षण की अवधि को 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन किया गया, तबसे अब तक आइआरसीटीसी ने 13,45,000 टिकटों की बुकिंग कर अपने राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार किया है।
देश के 54 फीसद रेल टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक होते हैं। इस पर रोजाना तकरीबन 5.5-6.0 लाख रेल टिकटों की औसत बिक्री होती है। इस वेबसाइट के तीन करोड़ पंजीकृत यूजर्स हैं। यह दुनिया का सबसे व्यस्त पोर्टल है।


विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया पौधा
05 June 2015
नई दिल्ली। आज देश और दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर वृक्षारोपण करके इस अभियान का आगाज किया। तो वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और क्रिकेटर विराट कोहली ने आज पर्यावरण भवन में वृक्षारोपण किया।
वहीं पर्यावरण मंत्रालय आज शहरी वन योजना की शुरुआत करेगा जिसके तहत राज्यों से वैसे जंगलों के विकास के लिए योजनाएं बनाने को कहा जाएगा जिनकी अनदेखी हो रही है।


ईरान, अफगान को योग से परहेज नहीं, फिर भारत में विरोध क्यों
05 June 2015
नई दिल्ली। 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर भारत सहित 125 से अधिक देशों में योग और उससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें ईरान, सीरिया,अफगानिस्तान और इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश भी शामिल हैं। हालांकि भारत में कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि इसे अनिवार्य न बनाया जाए क्योंकि योग और सूर्यनमस्कार इस्लाम के अवधारणा के खिलाफ है। उधर, केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योग तो हेल्थ से जुड़ा मामला है, जिस पर सियासत नहीं होनी चाहिए।
सरकार पर हिंदुत्व थोपने का आरोप लगा रहे कुछ मुस्लिम संगठन
यूरोप और अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में योग का तेजी से विस्तार हो रहा है। इन देशों में यह पूरी तरह से स्वीकार्य है। इतना ही नहीं ईरान, सीरिया और अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम देश में भी काफी संख्या में लोग योग करते हैं। इसके लिए वहां सैकड़ों की संख्या में योग केंद्र खुले हुए हैं। लेकिन न जाने क्यों कुछ भारतीय मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मोदी सरकार हमपर हिंदुत्व थोपने की कोशिश कर रही है।
देश, विदेश के कई विशेषज्ञों का मानना है कि योग को धर्म से जोड़कर नही देखा जाना चाहिए। यह स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी व्यायाम है। जबकि मुस्लिम संगठनों का कहना है कि योग और यूर्यनमस्कार में जिस तरह से शरीर को मोड़ना पड़ता है वैसा हम नहीं कर सकते। मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी के आगे नहीं झुक सकते।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन स्कूलों में योग कार्यक्रम आयोजित करना अनिवार्य कर दिया है। मुसलमान इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार इसे हमपर जबरन थोपने की कोशिश कर रही है।

जिसपर भारत को गर्व, उसपर शर्म क्यों

उधर, योग को धर्म से जोड़ने पर भाजपा ने उन लोगों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि एेसे लोगों को उन चीजों पर शर्म आती है, जिन पर भारत को गर्व है। यही वजह है कि स्वास्थ्य से जुड़े योग को भी ऐसे लोग धर्म से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योग तो हेल्थ से जुड़ा मामला है, जिस पर सियासत नहीं होनी चाहिए।

दुनिया ने माना है योग का लोहा

उन्होंने कहा कि योग सेहत की कुंजी है और सेहत सबसे बड़ी दौलत है। योग तो देश के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि दुनिया ने योग का लोहा माना है। लेकिन शायद कुछ लोगों को ऐसे गर्व वाले विषयों पर ही शर्म आती है। उन्हें शायद यह जानकर अच्छा नहीं लगा कि योग के जरिए पूरी दुनिया में भारत का नाम हुआ है।
21 जून को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने पर भारत सरकार एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।



मैगी विवाद में बड़ा फैसला, सारा स्‍टॉक वापस लेगी नेस्‍ले
05 June 2015
नई दिल्ली। मैगी विवाद में नेस्ले ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रेस रिलीज जारी करते हुए बयान जारी किया है कि कंपनी सारा स्टॉक वापस लेगी। नेस्ले ने कहा है कि हालात सही होने पर ही वह बाजार में स्टॉक वापस लाएगी। कल देर रात कंपनी ने इस बाबत अपनी वेबसाइट पर ऐलान करते हुए कहा, 'हालांकि मैगी पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार से वापस लेने जा रही है।' आज इस बाबत नेस्ले के सीईओ दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेस भी करने वाले हैं।

नेस्ले प्रोडेक्ट की ब्रिटेन भी करवा सकता है जांच

भारत के अलावा नेस्ले प्रोडेक्ट पर अब ब्रिटेन में भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में उपजे विवाद के बाद ब्रिटेन में भी इसकी जांच करवाने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की फूड स्टैन्डर्ड एजेंसी (FSA) ने कहा कि उसे भारत से मैगी सैंपल की जांच की रिपोर्ट मिली है।

एफएसएसएआई की बैठक के बाद फैसला

इसके बाद एफएसए वहां पर इसके प्रोडेक्ट की जांच करवाने में जुटी है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की सेंट्रल एडवायजरी कमेटी और सभी राज्यों के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक आयुक्तों की बैठक भी हुई थी। इसके बाद ही नेस्ले ने स्टॉक वापस लेने का बड़ा फैसला किया।

कब और कैसे शुरू हुआ विवाद

यह मामला मार्च, 2014 को उस वक्त शुरू हुआ जब यूपी में बाराबंकी के फूड सेफटी ऑफिसर वीके पाण्डेय ने नियमित जांच के लिए कुछ वस्तुओं के सैंपल भेजे। इसमें मैगी के भी सैंपल शामिल थे। इन नमूनों को गोरखपुर की सरकारी लैब में जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया था। शुरुआती जांच रिपोर्ट में मैगी के सैंपल में तय सीमा से अधिक लेड पाए जाने की खबर से खुद पांण्डेय चौंक गए थे।

इस रिपोर्ट पर विश्वास न करते हुए उन्होंने दोबारा जांच करवाई तो पाया कि मैगी में पाए गए लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) की मात्रा तय सीमा से ज्यादा है। अपनी जांच की पुष्टि के लिए उन्होंने कुछ दूसरी जगहों से भी मैगी के नमूने लिए और जांच के लिए सेंट्रल फूड लैबोरेट्री, कोलकाता भेजे। इन नमूनों की जांच में भी मैगी में लेड और एमएसजी अधिक पाया गया। इसके बाद यहां से मैगी पर बैन लगने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब देश के कई हिस्सों में जारी है।

कहां-कहां मैगी पर लगा बैन

दिल्ली सरकार ने मैगी को असुरक्षित बताते हुए राष्ट्रीय राजधानी में इस पर 15 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और गुजरात में भी इस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। तमिलनाडु ने भी मैगी पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जम्मू-कश्मीर में बाहर से आने वाली मैगी की सप्लाई बंद हो गई है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम, तेलंगाना में मैगी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सभी के अलावा आर्मी कैंटिंन और बिगबाजार ने भी अपने यहां पर मैगी की बिक्री पर बैन लगा दिया है।

नेपाल और सिंगापुर में भी लगा बैन

भारत के बाद मैगी पर नेपाल और सिंगापुर में भी प्रतिबंध लगा दिया है। नेपाल में भारत से आयातित मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगापुर में भी भारत से आयातित मैगी पर बैन लगा दिया गया है।

नेस्ले इंडिया के खिलाफ चलेगा मुकदमा

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता शिकायत निपटारा आयोग (एनसीडीआरसी) में मामला दर्ज कराया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग में अब मैगी की निर्माता कंपनी नेस्ले इंडिया के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

मैगी के सेंपल कहां हुए पास

महाराष्ट्र, केरल और गोवा से इसके लिए अच्छी खबर भी है। महाराष्ट्र और गोवा ने इसे क्लीन चिट दे दी है। केरल में भी जांच के बाद मैगी में लेड की मात्रा को निर्धारित सीमा के अंदर पाई गई।

बॉलीवुड सितारों पर भी गिरी आंच

मैगी के विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है। इसमें बॉलीवुड के महानायक बिग बी से लेकर प्रीटि जिंटा, माधुरी दीक्षित तक फंस गए हैं। कुछ जगहों पर इनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई है। इसको लेकर केंद्रीय खाद्य अापूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बॉलीवुड सितारों को आगाह करते हुए कहा था कि विज्ञापन करने से पहले किसी प्रोडेक्ट के ब्रांड एंबेस्डर को उसके बारे में पूरी तरह से विचार कर लेना चाहिए।


एसी कोच में टीसी बना रहा था युवती का एमएमएस, जूते-कोट छोड़ भागा
05 June 2015
भोपाल। नागपुर-इंदौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही महिला का टीसी द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवती के भाई को शक होने पर जब उसने टीसी को पक ड़ने की कोशिश की तो वह मौके पर मोबाइल फोन, चश्मा, कोट, जूते तक छोड़कर फरार हो गया। घटना आमला रेलवे स्टेशन के पास हुई। टीसी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया गया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक नागपुर निवासी एक 38 वर्षीय व्यवसायी अपनी चार साल छोटी विवाहित बहन के साथ त्रिशताब्दी एक्सप्रेस से इंदौर जा रहे थे। वे एसी कोच, ए-1 की बर्थ नंबर,2-3 पर सफर कर रहे थे। रात करीब 9ः30 बजे वे खाना खा रहे थे। ट्रेन आमला स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी व्यवसायी को अहसास हुआ कि कोई परदा हटाकर वीडियो बना रहा है।
वह अचानक सीट से उठा और दरवाजे की तरफ पहुंचा, तभी उसने एक शख्स को भागते हुए देखा। परदे के पास टीसी का कोट, चश्मा, रसीद कट्टा, जूते और मोबाइल फोन पड़ा था। उसने सारा सामान कब्जे में लेते हुए इटारसी रेलये स्टेशन आने पर रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी। कंट्रोल रूम पर जानकारी आते ही भोपाल स्टेशन से रेलवे पुलिस ट्रेन में सवार हुई और व्यवसायी की शिकायत पर आरोपी टीसी आरजी धोंगने के खिलाफ छेड़छाड़ की दफा-354(सी) के तहत केस दर्ज कर लिया।


पर्यावरण संरक्षण के लिए आजमा रहे ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत
05 June 2015
नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ने के साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। ग्रीन होम थीम पर आधारित बिल्डिंग्स और टाउनशिप्स में हर महीने 30 परसेंट तक एनर्जी सेविंग की जा रही है। टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों की बिल्डिंग्स भी इन्वायर्न्मेंट फ्रेंडली थीम पर बन रही हैं।
सोलर एनर्जी घरों के साथ-साथ सुपारी से लेकर सेवइयां और शरबत जैसे लघु उद्योगों में भी इस्तेमाल होने लगी है। पांच साल पहले के मुकाबले घरों में यूज किए जाने वाले बॉक्स सोलर कूकर्स की बिक्री करीब दोगुनी हो गई है। लोगों की जरूरतों के मुताबिक बाजार में सोलर कूकर्स के नए डिजाइन आ रहे हैं। सोलर के अलावा विंड एनर्जी पर भी काम शुरू हो चुका है।

3 साल बाद हो रही सेविंग

ग्रीन होम अपार्टमेंट में 3 साल से रह रहे आशीष व्यास बताते हैं कि उस समय सामान्य घरों के मुकाबले इसकी कीमत करीब 7 से 10 फीसद ज्यादा लगी थी। मगर यहां हर महीने हुई करीब 25 फीसद एनर्जी सेविंग से उस एक्सट्रा कास्ट की भरपाई 3 सालों में हो गई। अब हर महीने बच रही 25 परसेंट एनर्जी सीधे सेविंग्स में जा रही है।

बन रहे आईजीबीसी मानकों पर आधारित ग्रीन होम्स

टाउनशिप मिलन हाइट्स के प्रबंधक जयदीप कर्णिक बताते हैं कि ग्रीन होम थीम के निर्माण के दौरान कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ऑटोनोमास लीड एजेंसी 'इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल" (आईजीबीसी) के मानकों का पूरी तरह पालन किया जाता है।

इसकी शुरुआत भवन निर्माण में यूज होने वाले एएसी ब्लॉक्स से हो जाती है। ये ब्लॉक्स बिल्डिंग के टेम्परेचर को नियंत्रित रखते हैं। जिससे ये ठंड में ज्यादा ठंडी और गर्मी में ज्यादा गर्म नहीं होती।

हर महीने 30 फीसद बिजली की बचत

ग्रीन होम्स इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि यहां दिन में और शाम को लाइट जलाने की जरूरत नहीं पड़ती। प्रॉपर वेंटिलेशन और उच्च गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री के चलते पंखा भी सिर्फ दोपहर और रात में ही चलाना पड़ता है। इससे हर महीने 25 से 30 फीसद बिजली की बचत होती है।
इसके अलावा ग्रीन होम थीम पर बन रहे घरों में ड्यूएल वेस्ट वाटर को री-ट्रीट करके फ्लश के लिए यूज करते हैं। जिससे 30 से 40 फीसद पानी की भी बचत होती है। इस रिसाइकल वाटर को गार्डनिंग, लैंडस्केपिंग और वेहिकल धोने में भी यूज किया जाता है। इससे न केवल आर्थिक बचत होती है बल्कि एनवार्यन्मेंट भी प्रोटेक्ट होता है।
ग्रीन होम्स टाउनशिप्स में स्ट्रीट लाइट के लिए भी सोलर पॉवर एक्सीटिरयर सराउंडिंग लाइट यूज की जाती है। शहर में अब इस तरह की कई इमारतें बन रही हैं जहां आईजीबीसी की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाता है। फ्यूचर में कंस्ट्रक्शन के लिए इसे मेंडेटरी करने पर भी गवर्मेंट गौर कर रही है।

सोलर कूकर में बन रहा दोनों वक्त का भोजन

करीब 28 सालों से सोलर कूकर निर्माण में सक्रिय एमके रावत बताते हैं कि महज 3 हजार रु. में शहर में ऐसे दर्जनों कंपनियों के सोलर कूकर उपलब्ध हैं जिनमें 4-5 सदस्यों के परिवार का दोनों वक्त का भोजन आसानी से पकाया जा सकता है। इनसे गैस की इतनी बचत होती है कि महज ढाई-तीन सालों में ही सोलर कूकर की लागत निकल जाती है।

सोलर कूकर का टेस्टी और पौष्टिक भोजन

श्री रावत के मुताबिक गवर्मेंट ऑफ इंडिया ने बड़ौदा और त्रिवेंद्रम के कॉलेजों में रिसर्च कराई है। जिससे पता चला है कि गैस और ओवन के खाने के मुकाबले सोलर कूकर पर बने खाने का न केवल स्वाद अच्छा होता है बल्कि इसकी न्यूट्रीशन वेल्यू और पौष्टिकता बहुत बेहतर होती है। इससे बना खाना डायजेस्टिक भी होता है जो डायबिटीज और हार्ट पैशेंट को के लिए खासतौर पर उपयोगी रहता है।
लंबे समय तक धीरे-धीरे पका भोजन में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स भी बेहतर होते हैं। जिससे शरीर को अतिरिक्त एनर्जी मिलती है। इंसुलेटेड होने से रात के खाने के लिए सोलर कूकर हॉटकेस का भी काम करता है 365 दिनों में से 325 दिन सूरज इतनी देर निकलता है कि सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा सके। इससे कुकिंग से लेकर रोस्टिंग और बेकिंग तक की जा रही है।

रोज 2 किलोवाट विंड-सोलर इलेक्ट्रिसिटी

ख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जनक पलटा बताती हैं कि सोलर एनर्जी के साथ-साथ शहर में विंड एनर्जी को यूज करने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। हालांकि ये अभी शुरुआती स्तर पर है मगर आने वाले 4-5 सालों में विंड एनर्जी वैकल्पिक ऊर्जा का अच्छा स्त्रोत बन सकती है।
शहरों के अलावा विंडमिल उन गांवों के लिए खासतौर पर उपयोगी है जहां पूरे समय लाइट नहीं आती। सनावदिया में बने विंड और सोलर पॉवर स्टेशन से हर रोज दो किलोवाट बिजली पैदा की जा रही है। इससे क्षेत्र की 19 ट्यूबलाइटें भी जलाई जाती हैं। सोलर किचन में रोजाना दर्जनों लोगों का खाना बनाया जा रहा है। कंप्यूटर और मोबाइल भी सोलर एनर्जी से ही चलाए जा रहे हैं।


अरुणा के गुनाहगार को NTPC ने नौकरी से निकाला, पंचों ने गांव से
02 June 2015
नोएडा। मुंबई में नर्स अरुणा शानबाग पर हमले के दोषी सोहनलाल वाल्मीकि को एनटीपीसी ने सोमवार को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही, पंचायत के बाद पंचों ने उसे गांव से निकालने का फरमान भी सुनाया है। उसकी हरकत को जानकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। 27 नवंबर, 1973 को सोहनलाल ने मुंबई के किग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में नर्स अरुणा शानबाग से दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। विरोध करने पर कुत्ते बांधने वाली चेन से अरुणा का गला दबा दिया था। इस घटना के बाद अरुणा कोमा में चली गई थीं। 42 साल तक कोमा में रहने के बाद गत 18 मई को उनकी मौत हो गई। सोहनलाल पिछले 26 साल से हापुड़ जिले के पारपा गांव में परिवार के साथ रह रहा था। वह दादरी स्थित एनटीपीसी प्लांट में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। मामला मीडिया में आने के बाद सोहनलाल की सच्चाई सबके सामने आ गई। इसके बाद एनटीपीसी प्रबंधन के आदेश पर सीआईएसएफ ने उसका गेट पास जब्त कर लिया। पांच साल से सोहनलाल यहां काम कर रहा था। किसी को उसकी करतूत की भनक नहीं थी, जबकि बिना पुलिस सत्यापन के प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों के गेट पास नहीं बनाए जा सकते हैं। केईएम अस्पताल में कमरा नंबर चार को मिला अरुणा का नाम मुंबई। मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल के कमरा नंबर चार को अरुणा शानबाग का नाम दिया गया है। इसी कमरे में दुष्कर्म पी़ड़िता नर्स शानबाग 42 वर्षों तक कोमा में रही थीं। तीन सप्ताह पहले उनका देहांत हुआ था। अस्पताल की नर्सों ने सोमवार को अपनी साथी के जन्म दिन पर अरुणा को याद किया।


प्रधानाध्यापक ने छात्रा को नौकरानी बना किया दुष्कर्म
02 June 2015
पश्चिम सिंहभूम। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया स्थित इस्को मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिपद महंती ने 13 वर्षीय छात्रा को नौकरानी बना उससे दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह चार माह की गर्भवती है। पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा कम उम्र से ही हरिपद महंती के घर रहकर पढ़ाई व काम करती थी। पिछले पांच माह से हरिपद महंती डरा धमकाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसके गर्भवती होने पर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की।



दिल्ली: ACB में बिहार पुलिस के पांच अफसर, LG को सूचना नहीं!
02 June 2015
नई दिल्ली। अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्पाल नजीब जंग के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ सकता है। केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में बिहार पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर और तीन इंस्पेक्टर क शामिल कर लिया है। सभी अफसरों की नियुक्ति दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को सूचित किये बगैर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस के तीन इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो में शामिल हुए हैं। दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो में मानव संसाधन की कमी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली सरकार ने एक अनुरोध किया था, जिसके बाद पांच अधिकारियों को भेजा गया।
अफसरों की नियुक्ति को लेकर अध्यक्ष बरखा सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एसीबी अधिकारियों की नियुक्ति राज्यपाल को सूचित किये बिना लेना ठीक नहीं है। उन्होंने केजरीवाल पर संविधान का आदर नहीं करने का भी आरोप लगाया।
याद रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों का रुख किया था। यहां तक कि एसीबी के अधिकार क्षेत्र का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।


देश की सबसे तेज ट्रेन का फाइनल ट्रायल आज, 9 जून को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
02 June 2015
आगरा। दिल्ली-आगरा रूट पर देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का फाइनल ट्रायल आज होगा। ये ट्रेन 9 जून से शुरू की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले इस ट्रेन के पांच ट्रायल हो चुके हैं। ये ट्रेन दिल्ली से आगरा की दूरी 90 मिनट में तय करेगी। आज फाइनल ट्रायल रन के लिए गतिमान एक्सप्रेस सुबह 11.15 बजे नई दिल्ली से आगरा के लिए रवाना होगी। दर्जन भर एलएचबी कोच वाली यह ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी और दोपहर 2.20 बजे वापसी करेगी। शाम 4.25 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में रिसर्च डेवलपमेंट एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की टीम के अलावा रेलवे अफसर भी होंगे। छठवें ट्रायल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। रेलवे बोर्ड ने गतिमान एक्सप्रेस का किराया और ट्रेन नंबर घोषित कर दिया है, लेकिन सर्विस टैक्स बढ़ाने के बाद नया किराया घोषित नहीं हुआ है। गतिमान एक्सप्रेस का संचालन नौ जून से होने जा रहा है। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि गतिमान एक्सप्रेस में 14 कोच होंगे। दिल्ली से आगरा के बीच इसका कोई व्यावसायिक ठहराव नहीं होगा। रेल बजट में घोषित विभिन्न नौ रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे रखने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल दिल्ली-आगरा के बीच 160 किलोमीटर की रफ्तार रहेगी।


सनसनीखेज : दिल्‍ली में ट्रिपल मर्डर, मां सहित दो मासूमों की हत्‍या
02 June 2015
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के मोहन गार्डन में सोमवार को महिला व उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। महिला का शव कमरे में और दोनों बच्चों का शव बाथरूम में पड़ा था। पुलिस इस तिहरे हत्याकांड को रंजिश से जुड़ा मामला बता रही है। उत्तम नगर के मोहन गार्डन जे ब्लॉक स्थित मकान संख्या 14 ए के तीसरे तल पर अमित कुमार पत्नी व दो बच्चों के साथ किराये के फ्लैट में रहते थे। केंद्रीय आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अमित मूलरूप से सहारनपुर (उप्र) के रहने वाले हैं। सोमवार शाम साढ़े सात बजे अपने ऑफिस से घर लौटे। कार को गैराज में खड़ी कर पत्नी को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया। इसके बाद अमित फ्लैट से सटे मकान की छत के सहारे बालकनी में दाखिल हुए। अंदर देखा तो सन्न रह गए। उनकी पत्नी दीपा का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा लगा था। अमित जब बच्चों को खोजते हुए बाथरूम तक पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे (नौ वर्षीय सक्षम व दो वर्षीय शैली) का शव खून से लथपथ पड़ा था। उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। इसके बाद मामले की जानकारी अमित ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक, उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज मौके पर पहुंची। मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटनास्थल से मिले साक्ष्य लूटपाट की संभावना से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


बिहार में लालू और नीतीश कुमार मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव
01 June 2015
नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले जनता परिवार का विलय नहीं होगा लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि राजद और जदयू गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ेंगे। जय यू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने इसबात की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और कृषि के क्षेत्र में जितना काम हुआ है, उससे बिहार की तस्वीर बदल गई है। उधर कांग्रेस पार्टी नीतीश कुमार को समर्थन देने के पक्ष में है। वह मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश को पेश करने के पक्ष में है। हालांकि, यह सब राजद- जद यू गठबंधन की संभावना पर निर्भर करेगा। राज्य के कांग्रेस नेताओं ने एक अंग्रेसी समाचार पत्र से कहा कि हमें विश्वास है कि राजद और जद यू विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन करेंगे। लेकिन अगर गठबंधन नहीं होता है, तो कांग्रेस इस बार नीतीश कुमार के साथ जा सकती है।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राज्य कांग्रेस के प्रमुख अशोक चौधरी ने शनिवार को नई दिल्ली में पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें बिहार में जमीनी हकीकत की जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, 'चौधरी ने राहुल को सुझाव दिया है कि अगर राजद- जदयू का गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को नीतीश के साथ जाना चाहिए। पार्टी हाई कमान से मिल रहे संकेतों से पता चल रहा है कि कांग्रेस इस बार जेडीयू को प्रायॉरिटी देगी।' जेडीयू के साथ जाने के पीछे पार्टी का तर्क है कि सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है।
इन दोनों दलों का गठबंधन न होने पर भाजपा को भी बिहार में अपने लिए अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव हो सकता है। उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद नीतीश को विधानसभा चुनाव के लिए एक साझा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से हिचकिचा रहे हैं। इसके अलावा राजद 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 140 सीटों पर अपना दावा पेश कर रही है, जो जदयू को स्वीकार नहीं है।


पाकिस्तान ने फिर तोड़ा युद्धविराम, पुंछ में फायरिंग जारी
01 June 2015
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। फायरिंग पुंछ में भारतीय सेना के 6 पोस्टों पर की गई। जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की।
रविवार को आतंकी घुसपैठ में नाकाम पाकिस्तान ने सोमवार को युद्धविराम का उल्लंघन किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार-सोमवार रात 12 बजे से पाक रेंजरों की ओर से दो बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। रात से पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और मेंढ़र के बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास बीएसएफ के 6 पोस्टों पर गोली बारी शुरू कर दी। जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से अभी भी रूक-रूक फायरिंग चल रही है।
इससे पहले रविवार की सुबह सेना के जवानों ने एलओसी से सटे टंगडार कस्बे में फील्ड सर्जिकल सेंटर में दाखिल होकर वहां तैनात सैन्य डॉक्टरों व अन्य कर्मियों को बंधक बनाने की साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था।आतंकियों ने आठ ग्रामीणों को भी बंधक बनाया था, लेकिन जवानों ने पांच को छुड़ा लिया। सेना की 4 पैरा के कमांडो दस्ते को हेलीकॉप्टर के जरिए मुठभेड़स्थल पर उतारा गया है।
सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने भी दोपहर को मुठभेड़स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। टंगडार कस्बे के भीतर यह पहली मुठभेड़ है। इसने एलओसी पर सेना के सिक्योरिटी ग्रिड की मजबूती की पोल भी खोल कर रख दी है। सैन्य सूत्रों ने दावा किया है कि ये आतंकी रविवार को ही घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन संबंधित सूत्रों की मानें तो यह आतंकी उसी दल में शामिल थे, जिसने गत 25 मई को दर्शन पोस्ट के इलाके से घुसपैठ की थी। तब सात से 10 आतंकियों का दल मुठभेड़स्थल से आगे टंगडार की तरफ आने में कामयाब रहा था।



रिश्वत देते विधायक अरेस्ट, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
01 June 2015
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नोट के बदले वोट का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में रिश्वत की पेशकश करने वाले टीडीपी विधायक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विधायक को 50 लाख रुपए के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है। यह रिश्वत चुनाव के दौरान टीडीपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग के एवज में दी जा रही थी। तो वहीं टीडीपी विधायक रेड्डी का कहना है कि उन्हें मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया है। उनका आरोप है कि ये तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की साजिश है। विधायक ने इस लड़ाई में पूरी ताकत झोंकने की बात कही है। एसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी ने विधान परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग के लिए मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रूप से 50 लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश की। इस दौरान टीम ने विधायक के साथ उनके सहयोगी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।


कोलकाता-अगरतल्ला सीधी बस सेवा का ट्रायल रन आज से शुरू
01 June 2015
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे से पहले ही कोलकाता-अगरतल्ला सीधी बस सेवा की शुरूआत कर दी गई है। आज से इस बस सर्विस का ट्रायल रन शुरू किया गया है। ये बस बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते कोलकाता से अगरतला जाएगी। ट्रायल रन की शुरूआत आज सुबह कोलकाता से हुई। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री वहां मौजूद थे। प्राप्त सूचना के मुताबिक कोलकाता से चली बस आज बांग्लादेश में रुकेगी और अगले दिन सुबह करीब 11 बजे अखौरा चैक पोस्ट से गुजरते हुए त्रिपुरा सड़क परिवहन निगम के अगरतला अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डे पर पहुंचेगी। अखौरा चैक पोस्ट पर राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी मेहमानों का स्वागत करेंगे। ये बस 3 जून को अगरतला से लौटेगी और उसी दिन कोलकाता पहुंच जाएगी। बस को आव्रजन में लगने वाला समय मिलाकर कुल 14 से 16 घंटे का समय लगेगा। बता दें कि इस बस सेवा के शुरू होने से दोनों प्रदेश के लोगों ने काफी राहत की सांस ली है। इससे पहले कोलकता से अगरतल्ला जाने में यात्रिओं को २७ से ३० घंटे का सफर तय करना पड़ता था।


सीवीसी व सीआइसी पर आज हो सकता है फैसला, पीएम लेंगे बैठक
01 June 2015
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के प्रमुखों के बारे में फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की आज एक बैठक होगी। प्रधानमंत्री के आवास पर बुलाई गई इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। पैनल की आखिरी बैठक 23 मई को हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। सूत्रों ने बताया कि सीआईसी में सूचना आयुक्तों के पद के लिए और सीवीसी में सतर्कता आयुक्तों के पद के लिए नामों पर भी आज की बैठक में अंतिम निर्णय किया जा सकता है। इस माह के शुरू में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा सीआईसी, सीवीसी और लोकपाल की नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे। कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने भी नियुक्तियों में विलंब पर सवाल उठाए थे। उल्लेखनीय है कि सीआईसी प्रमुख का पद पिछले नौ माह से रिक्त है। इस पद से 22 अगस्त 2014 को राजीव माथुर का कार्यकाल समाप्त हुआ और किसी की नियुक्ति नहीं की गई। सीआईसी में सूचना आयुक्तों के भी रिक्त हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी सात सूचना आयुक्तों सहित मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए, 203 आवेदन आए हैं। सूचना आयुक्तों के लिए 553 आवेदन आए हैं। सूचना का अधिकार कानून के तहत सीआईसी में एक प्रमुख और 10 सूचना आयुक्त होते हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार का कार्यकाल पिछले साल 28 सितंबर को समाप्त हुआ था जबकि सतर्कता आयुक्त जे एम गर्ग ने सात सितंबर को अपना कार्यकाल पूरा किया था। सूत्रों ने बताया कि सरकार को इन दोनों पदों के लिए 130 आवेदन मिले हैं।



<< Back