लाइफस्टाइल | बिजनेस | राजनीति | कैरियर व सफलता | राजस्थान पर्यटन | स्पोर्ट्स मिरर | नियुक्तियां | वर्गीकृत | येलो पेजेस | परिणय | शापिंगप्लस | टेंडर्स निविदा

:: राजस्थान डाइजेस्ट ::

 

टारगेट पूरा करने के चक्कर में कर दी गर्भवती महिला की नसबंदी

22 April 2016
उदयपुर। उदयपुर के सलूंबर तहसील के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पेशे को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। टारगेट पूरा करने के दबाव में यहां के डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को भी नहीं बक्शा और उसकी नसबंदी कर दी।
यह मामला है उदयपुर की सलूंबर तहसील के धाबड़ा गांव का, जहां की रहने वाली चार बच्चों की मां मोती एक माह की गर्भवती थी। विभागीय टारगेट पूरे करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम ने महिला को नसबंदी ऑपरेशन कराने और परिवार नियोजन की सलाह दी।
महिला मोती और उसके पति कन्हैयालाल की स्वीकृति के बाद उसे सलूंबर स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इसी 15 जनवरी को महिला का नसबंदी ऑपरेशन किया। पीड़ित महिला खुद के गर्भवती होने से अनभिज्ञ थी, लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से पहले मेडिकल जांच कराना तक मुनासिब नहीं समझा और नसबंदी कर दी।
इससे भी चौंकाने वाली बात तो यह है कि 9 अप्रैल को पेट दर्द के बाद महिला की सोनोग्राफी कराई गई तो जानकारी मिली कि महिला के पेट में तकरीबन 22 हफ्ते का गर्भ है। डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की इस घोर लापरवाही के कारण अब पीड़ित महिला अस्पताल के चक्कर काटने पर विवश है, लेकिन सलूंबर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर इस पूरे मामले से किनारा कर रहे हैं।


रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बनेगी नई पहचान

22 April 2016
जयपुर। रेल मंडल में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नया पहचान पत्र मिलेगा। यह पहचान पत्र एटीएम साइज के पीवीसी कार्ड है। इस पर कर्मचारी का नाम, पदनाम सहित उनका आधार नंबर, पी. एफ नंबर और इमरजेंसी नंबर अंकित होगा। मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा ने अपने कार्यालय में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को यह पहचान पत्र देकर अभियान की शुरुआत की। अजमेर रेल मंडल के 9 हजार 200 कार्मिकों को यह कार्ड निशुल्क वितरित होंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के. मूंदड़ा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर. एस. परिहार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक गिरीश कुमार गुप्ता, सहायक सामग्री प्रबंधक शुचिन्द्र सिलायच, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के सहायक मंडल सचिव आसिफ खान, एससी. एसटी. रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के मंडल सचिव सहीराम मीणा और अध्यक्ष राजेन्द्र भोपरिया मौजूद थे।


सुबह पिता ने लिखाई लग्न, शाम को दिया बेटे की अर्थी को कंधा

22 April 2016
एक पिता जब अपने जवान बेटे की शवयात्रा में कंधा दे तो इससे बड़ा दुख किसी इंसान के लिए क्या हो सकता है। एेसा ही कुछ हुआ गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में। जहां एक पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए सुबह लग्न लिखाई और परिवारजनों और गांव वालों के साथ बेटे की शादी की खुशियां बांटी। लेकिन चंद घंटों में ही सारी की सारी खुशियां गम में बदल गईं और हंसी के ठहाके चीख-चीत्कार में।
हुआ यूंकि वजवाना गांव के दो युवकों की जान ले ली। इनमें शामिल एक युवक की गुरुवार को ही लग्न लिखाई की रस्म पूरी हुई थी। आठ दिन बाद शादी तय थी। ऐसे में घर दुखों का पहाड़ टूटा।
पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे कार की टक्कर से हुआ। गढ़ी से अगरपुरा की ओर जा रही कार की सामने से आती बाइक से टक्कर हो गई।
इससे बाइक सवार वजवाना निवासी दिलीप पुत्र विजयपाल पाटीदार एवं निलेश पुत्र किशनलाल पाटीदार गंभीर घायल हुए। उन्हें परतापुर सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया,जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर गढ़ी सीआई गोपाल चंदेल, एसआई सज्जनसिंह, एएसआई प्रहलादसिंह एवं आरक्षी विजयसिंह भी चिकित्सालय पहुंचकर जानकारी ली।
पुलिस ने मृतक दिलीप के पिता विजयपाल पुत्र कचरू पाटीदार की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
इकलौता बेटा था निलेश

मृतक निलेश परिवार में इकलौता बेटा था। 29 अपै्रल को घर में उसकी शादी होने से घर में तैयारियां अंतिम दौर में थी। गुरुवार को ही लग्न की रस्म के चलते रिश्तेदारों का मेला सा लगा था। ऐसे में मौत की खबर अदा हुई थी। परिवार में इकलौते निलेश की मौत से शादी की खुशियां काफूर हो गईं। जानकारी पर भागते-दौड़ते पहुंचे परिजन युवकों के शव देखकर इस कदर विलाप करने लगे कि चिकित्सालय का वातावरण हृदयविदारक हो गया।

माता-पिता के साथ रोया पूरा गांव

आठ दिन बाद जिस घर से बारात सजनी थी, उस सजे-संवरे घर में चहुंओर विलाप। शव पहुंचे, तो भीतर कलपती महिलाएं और बाहर द्रवित पूरे गांव के पुरुष। बजवाना में स्थिति यह रही कि नीलेश और दिलीप के परिजनों को ढांढस बंधाने वाले लोगों की आंखें भी झरने लगीं। इकलौते बेटे निलेश का शव मां गोकेल व पिता कुरिया ने देखा, तो कलेजा कांप उठा। छोटा गणेश व शादी का धागा बंधने की रस्म की खुशी देख चुके मित्रगण व रिश्तेदार भी उनके साथ बिलख-बिलख कर रोए।
परतापुर के पास लोड़दा में अपराह्न तक लग्न लिखाई के समारोह में सभी परिजन उल्लासित थे। अपने काका-बाबा के भाई दिलीप के साथ निलेश शादी की तैयारियों के लेकर ही लोड़दा से परतापुर गया था। लौटते समय हुए हादसे ने जीवन के साथ सब खत्म कर दिया। ऐसे माहौल में मौतबीर बुजुर्गों ने बमुश्किल परिजनों को सम्भाला और जल्द अंत्येष्टि की तैयारियां करवाकर अंतिम यात्रा निकाली। दोनों की एक साथ उठी अर्थियों को देखकर आसपास के गांवों में लोग भी रो पड़े। रात दस बजे सभी ने श्मशान से वापसी की।


श्रीनगर में एक हजार तिरंगा झंडा फहराएंगे आबेदीन

21 April 2016
जयपुर। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान जेनुएल आबेदीन यहां के खादिम पीर नसीम मियां चिश्ती की अगुवाई में कश्मीर में एक हजार तिरंगा झंडा फहराएंगे।
उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि ख्वाजा की दरगाह से जुड़े हिंदू और मुस्लिमों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा है। इसीलिए दरगाह दीवान और खादिम जब श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने जाएंगे, तब उनके मुरीद और समर्थक एक हजार तिरंगे लेकर वहां पहुंचेंगे।
पिछले दिनों अजमेर में कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें भी आबेदीन ने घोषणा की थी कि वह स्वयं तिरंगा फहराने के लिए श्रीनगर जाएंगे। गौरतलब है कि तिरंगा झंडा फहराने को लेकर बीते दिनों कश्मीर में बवाल मचा था। एनआइटी परिसर में कश्मीरी और बाहरी छात्रों के बीच तनाव कुछ इस कदर बढ़ा कि यह पूरे देश में राजनीतिक मुद्दा बन गया।


सेना कर रही पाक के नापाक हरकतों से निपटने की तैयारी

21 April 2016
जयपुर। परमाणु हमला होने की स्थिति में उससे निपटने के लिए भारतीय थल सेना इन दिनों बीकानेर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है।
मथुरा स्थित सेना की पहली स्ट्राइक कोर की अगुवाई में "ऑपरेशन शत्रुजीत" नामक युद्धाभ्यास में कोर के 40 से 50 हजार जवान न्यूक्लियर, बायोलोजिकल एवं केमिकल हमले के काल्पनिक माहौल में परमाणु हथियारों का मुकाबला करने और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।
यह युद्धाभ्यास पिछले करीब डेढ़ माह से चल रहा है। अब 22 अप्रैल को इसका समापन होगा। सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग इस मौके पर मौजूद रहेंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जयपुर स्थित सेना की दक्षिण पश्चिम कमान की मेजबानी में हो रहे युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य सेनाओं के सामंजस्य को परखना और परमाणु युद्ध की स्थिति में सेना का बचाव एवं जवाब तथा थर्ड डाइमेंशन (हवाई मार्ग) से फौजी टुकड़ियों को युद्ध के मैदान में उतारने की महारथ हासिल करना है।
पाकिस्तान ने हाल ही में साठ किलोमीटर तक मार करने वाली नश्र (हत्फ-9) जैसी कम दूरी की मिसाइलों से परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल की है। इसके अलावा सब किलोटन क्षमता के छोटी दूरी तक मार करने वाले अन्य परमाणु हथियार भी बनाए हैं। पश्चिमी सीमा के निकट शत्रुजीत भारतीय थल सेना का दूसरा बड़ा युद्धाभ्यास है। इसमें पहले पांच दिसंबर को बाड़मेर एवं जैसलमेर से सटी सीमा के लगभग चार सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में युद्धाभ्यास "दृढ़ संकल्प" भी सेना की भोपाल स्थित स्ट्राइक कोर की अगुवाई में किया गया था।


जयपुर: कोर्ट ने कहा, 'महाराष्ट्र से बेहतर नहीं प्रदेश में सूखे के हालात'

21 April 2016
जयपुर। प्रदेश में पानी की उपलब्धता महाराष्ट्र से बेहतर नहीं है, ऐसे में प्रदेश में आईपीएल मैच में पानी की बर्बादी किया जाना राजस्थान राज्य जलनीति-2010 के खिलाफ मानते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए, बीसीसीआई, राज्य सरकार के साथ युवा एवं खेल मामलों के विभाग से जवाब-तलब किया है। मामले को 27 अप्रैल को सुनवाई के लिए रखते हुए जवाब देने के निर्देश दिए।
एडवोकेट प्रतीक कासलीवाल की याचिका पर गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजय रस्तोगी की अदालत में सुनवाई हुई। याचिका पर सुनवाई के दौरान कासलीवाल ने अदालत को बताया, राजस्थान राज्य जलनीति-2010 के मुताबिक, पानी का पहला उपयोग पीने में उसके बाद क्रमश: मवेशी, कृषि और उद्योग के लिए किया जा सकता है। इसके बाद भी पानी शेष रहने पर उसका दूसरा उपयोग संभव है।
कासलीवाल ने बताया,प्रदेश में पेयजल का संकट है, अधिकांश बांधों में जलस्तर घटा है, मानसून को लेकर स्थिति साफ नहीं है। महाराष्ट्र में पानी की कमी के चलते मैच पर रोक लगाई गई है, ऐसे में प्रदेश में मैच करवाने की कवायद करना पूरी तरह से गलत है।
इस पर अदालत ने कहा कि प्रदेश में सूखे के हालात महाराष्ट्र से बेहतर नहीं है और बांधों की स्थिति सबके सामने हैं। कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए।


अजमेर दरगाह दीवान और खादिम कश्मीर में फहराएंगे एक हजार तिरंगे

20 April 2016
जयपुर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान जेनुएल ओबीदन के नेतृत्व में कश्मीर में एक हजार तिरंगे फहराए जाएंगे। दरगार के प्रमुख खादिम पीर नसीम मियां चिश्ती भी उनका साथ देंगे।
चिश्ती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े हिंदू और मुस्लिमों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा है। इसीलिए दरगाह दीवान जब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने जाएंगे, तब उनके मुरीद व समर्थक एक हजार तिरंगे लेकर वहां पहुंचेंगे।
पिछले दिनों अजमेर में कश्मीर मसले पर हुई अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें ही दीवान आबेदीन ने घोषणा की थी कि वह स्वयं तिरंगा फहराने के लिए श्रीनगर जाएंगे।
मालूम हो, तिरंगे को लेकर बीते दिन कश्मीर में बवाल मचा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और बाहरी छात्रों के बीच तनाव हो गया था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज से भारत की हार पर कथित तौर पर जश्न मनाया था जिसका बाहरी छात्रों ने विरोध किया। बाहरी छात्रों का आरोप है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी।


राजस्थान में अब भी जारी है बाल विवाह परंपरा

20 April 2016
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक साथ दो बाल विवाह होने का मामला सामने आया है। सिर्फ पांच और छह वर्ष की बच्चियों को सैकड़ों लोगों के बीच सात फेरे लगवाए गए। लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। बाल विवाह को खुलेआम अंजाम दिया गया। शादी में बैंड बाजे बजे और सैकड़ों लोगों का प्रीतिभोज भी हुआ। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मीडिया में मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है। यह बाल विवाह चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार तहसील के जयसिंह पुरा गांव में हुआ। दोनों दुल्हों की उम्र क्रमश : 15 और 17 वर्ष है। राज्य में बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह अधिनियम 2006 भी लागू है। शारदा एक्ट भी इसके लिए बना हुआ है। इसके बाद भी यहां आए दिन बाल विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं।


सीमा पर अब रात्रि के समय नहीं होगा खनन

20 April 2016
जयपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बीकानेर जिले में हो रहे अवैध खनन से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं। खान राज्य मंत्री राज कुमार रिणवा ने खान एवं वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि के समय खनन पर पाबंदी लगा दी है। खनन क्षेत्र की जांच के लिए टीम का गठन भी किया गया है। यहां काम करने वाले मजदूरों के रिकॉर्ड जांचने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिप्सम के दिन-रात हो रहे अवैध खनन को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर आशंका जताई थी कि यह क्षेत्र सीमा से मात्र 10 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तानी आतंकवादी सुरंग बनाकर सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। बीएसएफ ने यह भी आशंका जताई थी कि सुरंग के माध्यम से यहां प्रवेश कर मजदूरों की आड़ में आतंकी काम कर सकते हैं।


जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों पर ललित मोदी का अडंगा

19 April 2016
जयपुर। जयपुर में होने वाले आईपीएल के तीन मैचों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोदी ने अडंगा डाल दिया है। ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बीसीसीआई यदि यह समझ रहा है कि वह बिना आरसीए के मैच करा सकता है, तो उसे दुबारा सोचना होगा, क्योंकि यह कानून के खिलाफ है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के तीन मैच होने प्रस्तावित है। ये वे मैच हैं जो मुम्बई में होने थे, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश से इन्हें बाहर शिफ्ट किया गया है। यह स्टेडियम एक एमओयू के तहत अभी आरसीए के पास है और ललित मोदी के कारण ही आरसीए को बीसीसीआई ने बैन किया हुआ है।
यही कारण है अब ललित मोदी इतनी आसानी से ये मैच यहां नही होने देना चाहते है। ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा हे कि बीसीसीआई कानून के खिलाफ आरसीए के अनुमति के बिना कुछ नहीं कर सकता। यदि वह ऐसा करता है तो मामला कानून के खिलाफ होगा। हालांकि मोदी ने इससे ठीक पहले एक ट्वीट कर कहा है कि जयपुर में मैच होना क्रिकेट फैंस और आईपीएल के पक्ष में है। उन्होंने कहा है कि अब बीसीसीआई के पाले में बॉल है, कि वह क्या करना चाहता है।
मोदी के ट्वीट के बाद अब सरकार असमंजस की स्थिति में आ गई है। राजस्थान सरकार अपने दम पर यह आयोजन कराने की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब सरकार को दूसरे ढंग से सोचना होगा। इस सम्बन्ध में मंगलवार को सरकार और आरसीए के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक भी हो रही है।


बच्‍च‍ियों के जन्‍म का उत्‍सव मानने के लिए बना देश का पहला 'बेटी गार्डन'

19 April 2016
जयपुर। देश में कई लोग अभी भी इस चिंता में लगे हैं कि गिरते लिंग अनुपात की समस्‍या को सुलझाएं। महिलाओं के खिलाफ हिंसा को कैसे रोकें और हरियाली सिकुड़ने की समस्या से कैसे निपटें। इस बीच जयपुर में एक व्‍यक्‍ित ने लोगों को जागरूक करने के अच्‍छा रास्‍ता खोजा है।
'श्‍लोक बेटी गार्डन' उदयपुर में तेजी से आकार ले रहा है। यह देश में संभवत: अपनी तरह की पहली जगह होगी, जहां बेटियों के जन्‍म का उत्‍सव मनाया जाएगा। सिद्ध पीठ के खर्च पर यहां बेटियों के जन्‍म का उत्‍सव मनाया जाएगा, जिसमें बेटी को आशीर्वाद देने के लिए यज्ञ व हवन किया जाएगा और प्रसाद बांटा जाएगा।
बांदी एरिया के टाइगर हिल में दो एकड़ की विशाल भूमि में इस गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। इस पर करीब एक करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है, जो लोगों के सहयोग और चैरिटी के जरिये जुटाया गया है।
प्रकृति देवी और लक्ष्‍मी, दुर्गा, सरस्‍वती जैसी देवियों के अवतार के रुप में बेटियों का स्‍वागत करने के लिए माता-पिता और रिश्‍तेदार औषधीय गुणों वाले पौधों को लगाएंगे। यह प्रोजेक्‍ट देवेंद्र अग्रवाल के दिमाग की उपज है, जो मां भगवती विकास संस्‍थान नाम के एनजीओ के संस्‍थापक हैं।
यह एनजीओ परित्‍यक्‍त नवजातों खासतौर पर लड़कयों को बचाने की दिशा में पिछले नौ साल से उदयपुर में काम कर रहा है। अग्रवाल ने दिव्‍य मदर मिल्‍क बैंक नाम को भी शुरू किया था। अपनी तरह का यह पहला मदर मिल्‍क बैंक सिर्फ राजस्‍थान ही नहीं उत्‍तर भारत में भी है।
उदयपुर में इस मिल्‍क बैंक की सफलता से उत्‍साहित होने के बाद अग्रवाल को इस साल में हर जिले में एक मिल्‍क बैंक स्‍थापित करने के प्रोजेक्‍ट में राज्‍य का सलाहकार नियुक्‍त किया गया है।


नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कैंपस में पूरी रात शराब पार्टी

19 April 2016
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही इसके प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू की जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए हवाई सेवा कम्पनियों को आमंत्रित किया है।

राजस्थान में अभी जोधपुर, कोटा, बीकानेर आदि षहरों के बीच हवाई सेवा नहीं है। ऐसे में पर्यटकों को सड़क या रेल मार्ग से ही इन शहरों में जाना पडता है। सरकार चाहती है कि इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू हो ताकि पर्यटकों और अन्य लोगों को आसानी हो और पर्यटकों की संख्या बढे। हालांकि सरकार इसके लिए लम्बे समय से प्रयास कर रही है और इसके नियम भी तैयार कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है। अब सरकार हवाई सेवा कम्पनियों से प्रस्ताव मांग रही है।
अधिकारियों को उम्मीद है कि राजस्थान में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हवाई सेवा कम्पनियां आसानी से राजी हो जाएंगी और जून तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।


सांसद ने कहा 'शराब छोड़ दो, दस लाख रूपए दूंगा'

18 April 2016
जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के भााजपा सांसद ने लोगों से कहा है कि जो गांव शराबबंदी लागू करेंगे, उन्हें विकास के लिए सांसद कोष से दस-दस लाख रूपए दिए जाएंगे। एक कार्यक्रम में सांसद सी.आर. चौधरी ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से हर वर्ष शराबबंदी लागू करने वाले आठ गांव चुने जाएंगे और इन्हें विकास के लिए यह राशि दी जाएगी।
उनका कहना है कि लोक कल्याणकारी राज्य में शराब जैसी बुराइयों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए और इसीलिए उन्होंने यह घोषणा की है।


राजस्थाान में जल्द शुरू होगी प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा

18 April 2016
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही इसके प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू की जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए हवाई सेवा कम्पनियों को आमंत्रित किया है।
राजस्थान में अभी जोधपुर, कोटा, बीकानेर आदि षहरों के बीच हवाई सेवा नहीं है। ऐसे में पर्यटकों को सड़क या रेल मार्ग से ही इन शहरों में जाना पडता है। सरकार चाहती है कि इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू हो ताकि पर्यटकों और अन्य लोगों को आसानी हो और पर्यटकों की संख्या बढे। हालांकि सरकार इसके लिए लम्बे समय से प्रयास कर रही है और इसके नियम भी तैयार कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है। अब सरकार हवाई सेवा कम्पनियों से प्रस्ताव मांग रही है।
अधिकारियों को उम्मीद है कि राजस्थान में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हवाई सेवा कम्पनियां आसानी से राजी हो जाएंगी और जून तक यह सेवा शुरू हो जाएगी।


प्रेमी युगल को पेड़ से बांध कर दी सजा

18 April 2016
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के डोबापाड़ा गांव में एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर सजा दी गई। गांव की एक युवती अपने से दोगुनी उम्र के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। वह दो विवाह कर चुका है। दोनों भागकर अहमदाबाद चले गए थे।
कुछ दिन पहले युवती ने अपनी मां से फोन पर बात की तो मां ने कहा कि तबीयत खराब है। यह सुनकर युवती ने बता दिया कि वो अहमदबाद में है। युवती के परिजन इन्हें गांव ले आए। यहां दोनों को पेड़ से बांध दिया।
युवती को तो कुछ देर बाद छोड़ दिया गया, लेकिन युवक को शाम तक बांधे रखा। बाद में पुलिस ने इसे छुड़ाया। पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।


रामनवमी की शोभायात्रा में आसाराम की झाांकियां

16 April 2016
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में रामनवमी की शोभायात्रा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की झांकियां भी निकली। इन झांकियों में आसाराम को निर्दोष बताया गया था। इनमें आसाराम के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी और विहिप के नेता अषोक सिंघल के फोटो और आसाराम की बेगुनाही के बारे में उनके बयान भी लिखे हुए थे।
दुष्कर्म के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है और यहां हमेशा उनके समर्थकों का जमावाड़ा लगा रहता है। रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में तीन ट्राॅलियों में आसाराम के समर्थन में बैनर लगे हुए थे। इनमें से दो में सुब्रमण्यम स्वामी और अषोक सिंघल के फोटो और बयान भी थे। जिनमें उन्होंने आसाराम को बेगुनाह बताया था।
इन ट्राॅलियों के साथ आसाराम के समर्थक चल रहे थे जो लोगों को आसाराम का साहित्य बांटते हुए चल रहे थे, जिसमें बताया गया था कि आसाराम को कैसे इस केस में फंसाया गया है। शोभायात्रा का आयोजन विश्‍व हिन्दू परिषद की ओर से किया गया था और आयोजकों का कहना था कि आसाराम के समर्थकों ने धार्मिक झांकियां निकलाने की अनुमति मांगी थी। इसी आधार पर उन्हें अनुमति दी गई थी।


राजस्थान की जेलों में पांच साल में मरे 355 कैदी

16 April 2016
जयपुर। पिछले पांच साल में राजस्थान की जेलों में बीमारी से 355 कैदियों की मौत हो चुकी है। 46 जेलों में 3188 कैदी गंभीर से लेकर साधारण बीमारियों से पीड़ित हैं। जनवरी 2011 से लेकर दिसंबर 2015 तक 46 जेलों के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। सबसे अधिक एक हजार कैदी तो चर्म रोग से पीड़ित हैं।
इतनी बड़ी तादाद में चर्म रोग तभी फैल सकता है जब व्यवस्थाएं चौपट हों। चर्मरोग के बाद मानसिक बीमारी वाले कैदियों की भी तादाद 250 से ज्यादा है। दांतों की बीमारियां, नेत्र रो, हृदय रोग व कैंसर से पीड़ित कैदियों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है।
एड्स से 13 कैदी मर चुके हैं जबकि 53 कैदी अब भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। टीबी से 66, और हार्ट अटैक से 78 कैदियों की मौत हुई है। जनवरी 2011 से लेकर दिसंबर 2015 तक जेलों में बीमार कैदियों और बीमारियों से मौतों के आंकड़े जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


युद्ध की नई रणनीति तैयार कर रही भारतीय सेना

16 April 2016
जयपुर। भारतीय सेना युद्ध की नई रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। इसका मकसद दुश्मन की तरफ से होने वाले सीमित क्षेत्र में परमाणु, बायोलॉजिकल और केमिकल हमले को विफल करना है। यह युद्धाभ्यास सेना की मथुरा स्थित नंबर वन स्ट्राइक कोर ऑपरेशन शत्रुजीत नाम से राजस्थान के महाजन फायरिंग रेंज में कर रही है।
युद्धाभ्यास में करीब 70 हजार सैनिक युद्ध की नई रणनीति विकसित करने में जुटे हैं। युद्धाभ्यास में पहली बार कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का उपयोग किया जा रहा है। माह के अंत तक चलने वाले युद्धाभ्यास के समापन के मौके पर वायुसेना के सैनिक भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पिछले माह पोखरण में वायुसेना ने अब तक का अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किया था। इससे पहले सर्दी में भोपाल स्थित 21 स्ट्राइक कोर ने थार के रेगिस्तान में ऑपरेशन दृढ़ संकल्प नाम से युद्धाभ्यास किया था। सेना के प्रवक्ता मनीष ओझा ने युद्धाभ्यास की पुष्टि तो की, लेकिन अधिक जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

सर्पदंश से सैनिक की मौत

युद्धाभ्यास के दौरान शुक्रवार को एक सैनिक की सांप के काटने से मौत हो गई। सैनिक को गत रात्रि में सांप ने काटा था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन पूरे शरीर में जहर फैलने के कारण उसकी मौत हो गई।


जयपुर में खुला मदर मिल्क बैंक, नवजातों को मिल पाएगा मां का दूध

15 April 2016
जयपुर। यहां के एक निजी अस्पताल ने गुरुवार को एक स्वैच्छिक संगठन के साथ मिलकर मां के दूध का बैंक खोलने की घोषणा की। महात्मा गांधी अस्पताल ने इनाया फाउंडेशन के साथ मिलकर मां के दूध का बैंक खोला गया है।
इनाया फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया कि हमने मां के दूध के बैंक 'अमृत' की सीमित शुरुआत फरवरी के पहले हफ्ते में ही कर दी थी। 10 अप्रैल तक हमने 74 मांओं द्वारा दान में दिया गया 25,000 मिलीलीटर दूध इकट्ठा किया।
महात्मा गांधी मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल जीएन सक्सेना ने बताया कि उनके अस्पताल में 10 अप्रैल तक नवजात शिशुओं को मां के दूध की 196 यूनिट मुहैया कराई गईं हैं। राजस्थान में इस प्रकार के पहले बैंक की शुरुआत अप्रैल 2013 में उदयपुर के एक सरकारी अस्पताल में हुई थी।
मां के दूध के ऐसे ही बैंक मुंबई, पुणे, जयपुर, सूरत और कोलकाता में भी हैं। नितिशा शर्मा ने कहा कि स्तनपान और दान में दिया गया मां का दूध बच्चों को पिलाने से शिशु मृत्यु दर में 22 फीसद तक गिरावट हो सकती है।
उन्होंने बताया कि दूध लेने से पहले महिला का ब्लड टेस्ट कराया जाता है। साथ ही उसके दूध का यह जानने के लिए परीक्षण भी किया जाता है कि उसमें किसी तरह का बैक्टीरिया तो नहीं है।
गौरतलब है‍ कि इससे पहले राजस्‍थान सरकार ने पहले सरकारी मिल्‍क बैंक 'जीवन धारा' की शुरूआत मार्च 2015 में की थी। तब महिला चिकित्‍सालय में स्‍वास्‍‍थ मंत्री राजेंद्र राठौर ने इसका उद्घाटन किया था। वहीं पहला मां के दूध का पहला मिल्‍क बैंक एक गैर सरकारी संगठन ने उदयपुर के सरकारी अस्‍पताल में स्‍थापित किया था।


अजमेर उर्स परवान पर, उमड़े अकीदतमंद

15 April 2016
जयपुर। अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 804वां उर्स पूरे परवान पर है। गुरुवार को कुल की रस्म के बाद जन्नाती दरवाजा बंद कर दिया गया। यही कारण है कि दो दिन से यहां अकीदतमंदों की जबर्दस्त भीउ उमड़ रही है और पूरी दरगाह गुलाबजल व केवड़े से महक रही है।
उर्स में कुल की रस्म शुरू हो चुकी है और गुरुवार सबसे खास दिन रहा। ख्वाजा के अकीदतमंदों ने गुलाबजल और केवड़े से दरगाह को धोया। यही पवित्र पानी अकीदतमंद अपने साथ लेकर जाएंगे। कुल की रस्म में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से भी अकीदतमंद अजमेर में उमड़े हुए हैं। यहां बनाई गई शरण स्थली में ही करीब 50 हजार लोग ठहरे हुए हैं।

सोनिया गांधी की चादर पेश

गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश की गई। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के अन्य नेता चादर ले कर आए और सोनिया का संदेश पढ़कर सुनाया।


पाकिस्‍तान ने 24 भारतीय मछुआरे पकड़े

15 April 2016
अहमदाबाद। पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने गुरुवार को 24 भारतीय मछुआरों को पकड़ लिया। मछुआरों को गुजरात के जखाउ तट की तरफ पकड़ा गया। पीएमएसए ने मछुआरों की चार नौकाएं भी जब्त कर लीं। नेशनल फिशरवर्कर्स फोरम के सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि ये मछुआरे पोरबंदर और ओखा से कुछ दिन पहले नाव लेकर निकले थे।
गुरुवार सुबह अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पीएमएसए ने इन्हें पकड़ लिया। लोधारी ने बताया कि जब्त की गई चार में से दो नौका ओखा में पंजीकृत हैं, जबकि दो पोरबंदर की हैं। इन मछुआरों और उनकी नौकाओं को पीएमएसए कराची बंदरगाह ले गई है। पीएमएसए गुजरात तट के पास आए दिन भारतीय मछुआरों को पकड़ती रहती है। इससे पहले तीन महीने में छह अलग-अलग मामलों में पीएमएसए ने 34 नौका समेत 191 मछुआरों को पकड़ा है। हाल ही में पाकिस्तान ने 172 भारतीय मछुआरों को रिहा भी किया, जो पिछले महीने ही गुजरात पहुंचे हैं।


हाईकोर्ट के जज ने कहा, दो करोड़ रुपए के लिए आया फोन

14 April 2016
जयपुर। राजस्‍थान हाईकोर्ट के पूर्व जज ने अज्ञात फोन करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। आरोप है कि कॉलर ने उन्‍हें दो करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। जज ने खुद ही इस मामले को सामने लाकर जम्‍मू के रियल एस्‍टेट बिजनेस के षड्यंत्र में उनको घसीटे जाने के मामले का पटाक्षेप कर दिया।
राजस्‍थान हाईकोर्ट से जस्टिस आरसी गांधी वर्ष 2010 में सेवानिवृत्‍त हुए थे। वह वर्ष 1995 से 2006 के बीच जम्‍मू और कश्‍मीर हाई कोर्ट में न्‍यायाधीश रहे थे। साल 2014 में उन्‍होंने किश्‍तवाड़ा में ईद के दिन हुए सांप्रदायिक दंगों में की जांच के लिए बने आयोग का नेतृत्‍व किया था।
दंगों में तीन लोगों की मौत हुई थी और 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस गांधी ने पुलिस को बताया कि उन्‍हें संदेह है कि उनको किया गया फोन कमीशन की रिपोर्ट को नाकाम करने की साजिश और उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से किया गया था।
हालांकि, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि गांधी का बयान तथ्‍यों से मेल नहीं खाता है। इसके साथ ही अज्ञात कॉलर अज्ञात नहीं था। वह जस्टिस आरसी गांधी की बिना पर अधिकांश जमीन और संपत्‍ित से संबंधित ट्रांजेक्‍शन करता था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन करने वाला 12 साल का एक लड़का था, जिसे गांधी के घर में घरेलू काम करने के लिए लाया गया था और वह बाद में उनके कई बिजनेस और लेन-देन करने वाला फ्रंट मैन बन गया था। यह रिपोर्ट आईजी क्राइम ने जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस मुख्‍यालय में पिछले साल छह जून को जमा की थी।
इस बारे में पूछे जाने पर जस्टिस गांधी ने कहा क‍ि रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। पुलिस ने इस मामले में हेरफेर किया है। यह सत्‍य है कि अज्ञात कॉलर को मैं जानता हूं। मुझे जानने वाले एक व्‍यक्‍ित को मेरे खिलाफ खड़ा किया गया है।


14 शादियां रचाने वाली लुटेरी दुल्हन सुहागरात को हो जाती थी फरार

14 April 2016
कोटा। कोटा की रहने वाली एक युवती ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 14 शादियां कीं और बाकायदा दूल्हे के घर भी गई, लेकिन सुहागरात वाले दिन ही सारा कुछ लूटकर फरार हो गई। इस चालबाज युवती के अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है।
कोटा निवासी वंदना को पुलिस तलाश रही है। शादी के बाद लूटकर फरार होने का मामला तब खुला जब पुलिस ने इसके अन्य साथियों को दबोचा। वंदना अपने साथियों के साथ मिलकर शादी का झांसा देकर युवकों को ठगने का काम करती थी। वंदना के अलावा और भी लड़कियां इस गिरोह में शामिल थी। अब तक कई लोग इस गिरोह के झांसे में फंस चुके थे। गिरोह का सरगना नसीराबाद निवासी गफ्फार मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की महिलाओं और लड़कियों के साथ मिलकर ये काम कर रहा था।
गिरोह के शिकार होने वाले दो पीड़ितों के बयान के मुताबिक पहले सरगना उन्हें लड़कियां दिखाता, फिर सिंदूर और माला पहनवा कर शादी का नाटक किया जाता। बाद में लड़की सुहागरात के अगले दिन घर के जेवर व अन्य कीमती सामान समेट कर फरार हो जाती। गिरोह का सरगना रिश्ता कराने की एवज में डेढ़ से दो लाख रुपए पहले ही वसूल कर लेता था।
पुलिस के अनुसार गिरोह का शिकार बने पीड़ित कैलाश ने बताया कि दूर के रिश्तेदार हजारीलाल ने उससे संपर्क कर सुंदर और सुशील लड़की से शादी कराने का वादा किया था। हजारी ने उसे एक गेस्ट हाउस में बुलाया, जहां आठ युवतियां और एक महिला भी थी।
वंदना नामक युवती से उसकी शादी करीब 1 लाख 50 हजार रुपए में तय कर दी। सबकुछ तय होने के बाद इन लोगों ने माला और सिंदूर मंगवा कर वहीं पर शादी की रस्म पूरी कर दी। सुहागरात के मौके पर वंदना ने बहाना बनाकर कैलाश को खुद से दूर रखा। सुबह वह नींद से उठा तो वंदना गायब थी और बाद में पता चला कि वंदना उसके दिए हुए सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई।


पाकिस्‍तान सीमा पर अब लेजर बीम से होगी सुरक्षा

14 April 2016
जयपुर। पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब किसी ने घुसपैठ का प्रयास किया तो उसे अदृृश्य लेजर बीम से टकराना पड़ेगा। टकराते ही सायरन बज उठेगा। साथ ही कैमरे की दिशा भी उस तरफ घूम जाएगी। इसी तरह यदि किसी ने सुरंग बनाकर प्रवेश करने का प्रयास किया तो जमीन में लगे सेंसर की सूचना से सायरन बज उठेगा।
पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा के लिए यह तैयारी की गई है। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सीमा पर तारबंदी के समीप चार से छह फीट के टावर पर लेजर उपकरण रखा जाएगा। थर्मल नाइट विजन उपकरण सहित एक कैमरा भी इस टावर के ऊपर लगा रहेगा।
इससे तारबंदी के समानांतर दोनों दिशा में लेजर बीम हमेशा निकलती रहेगी। सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में किसी व्यक्ति के प्रवेश करने पर उसे इस बीम को पार करना होगा। बीम के संपर्क में आते ही नियंत्रण कक्ष में सायरन बज उठेगा।
साथ ही संबंधित टावर के ऊपर लगा कैमरा उस दिशा में घूम कर फोटो भेजना शुरू कर देगा। इसके बाद नियंत्रण कक्ष तुरंत हरकत में आएगा और उसके संदेश पर नजदीकी क्षेत्र से सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्शन लेंगे। इसी तरह जमीन में भी तीन चार फीट नीचे सेंसर लगाए जाएंगे ताकि कोई सुरंग खोदकर न आ सके। फिलहाल कुछ क्षेत्रों में प्रायोगिक तौर पर इसे शुरू किया जा रहा है। इसका परीक्षण कई बार किया जा चुका है।


पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर अब अदृश्य लेजर बीम से सुरक्षा

13 April 2016
जयपुर। पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब किसी ने घुसपैठ का प्रयास किया तो उसे अदृश्य लेजर बीम से टकराना पडेगा। इसके टकराते ही सायरन बज उठेगा। साथ ही कैमरे की दिशा भी उस तरफ घूम जाएगी। इसी तरह किसी ने जमीन के भीतर सुरंग बनाकर प्रवेश का प्रयास किया तो जमीन में लगे सेंसर खतरे का सायरन बजाने लगेंगे।
पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा के लिए यह तैयारी की गई है। केन्द्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सीमा पर तारबंदी के समीप चार से छह फीट के टावर पर लेजर उपकरण रखा जाएगा। थर्मल नाइट विजन उपकरण सहित एक कैमरा भी इस टावर के ऊपर लगा रहेगा।
इससे तारबंदी के समानांतर दोनों दिशा में लेजर बीम हमेशा निकलती रहेगी। सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में किसी व्यक्ति के प्रवेश करने पर उसे इस बीम को पार करना होगा। बीम के संपर्क में आते ही नियंत्रण कक्ष में सायरन बज उठेगा। साथ ही संबंधित टावर के ऊपर लगा कैमरा उस दिशा में घूम कर फोटो भेजना शुरू कर देगा। इसके बाद नियंत्रण कक्ष तुरंत हरकत में आएगा और उसके संदेश पर नजदीकी क्षेत्र से सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्शन लेंगे।
इसी तरह जमीन में भी तीन-चार फीट नीचे सेंसर लगाए जाएंगे ताकि कोई सुरंग खोद कर नहीं आ सके। फिलहाल कुछ क्षेत्र में प्रायोगिक तौर पर इसे शुरू किया जा रहा है। इसका परीक्षण कई बार किया जा चुका है।


आठवीं पास ने पांच हजार लोगों से करोड़ों ठगे

13 April 2016
जयपुर। जयपुर। राजस्थान पुलिस ने ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो है तो आठवीं पास, लेकिन पांच हजार लोगों से करीब 60 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। रामप्रकाश मीणा उर्फ परस्या नाम का यह ठग पिछले पांच साल से फरार था और इस पर करीब सवा सौ केस दर्ज थे।
यह ठग रामप्रकाश ऑथेंटिक विजन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाता था और दो साल में पैसे दोगुने करने के नाम पर चेन सिस्टम के जरिए लोगों को कंपनी का सदस्य बनाकर ठगी करता था।
पुलिस के अनुसार, इसने 2011 में दौसा में एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी खोली थी। एजेंटों के जरिए ढाई साल में पांच हजार से ज्यादा सदस्य बनाए। हर एक से 3100 रुपए लिए गए।
आरोपी के खिलाफ जयपुर में ही 14.80 करोड़ रुपए ठगने के 85 केस दर्ज हैं। ठगी के शिकार लोगों में हजारों ग्रामीण हैं।
दो साल पूरे होने पर लोगों ने जब निवेश किए पैसे वापस मांगे तो आरोपी गायब हो गया था।


बाड़मेर में बोले राहुल- दलित छात्रा मर्डर केस की हो सीबीआई जांच

13 April 2016
बाड़मेर। राजस्‍थान कांग्रेस की तरफ से आयोजित दलित सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को बाड़मेर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने दलित नाबालिग लड़की डेल्टा के परिवार से मुलाकात की और सारी जानकारी ली।
परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि छात्रा मेधावी थी और उसे कुचला गया है। राहुल ने आगे कहा कि छात्रा के परिजनों को लगता है कि उनके साथ अन्‍याय हुआ है और उन्‍हें न्‍याय मिलना चाहिए।
मालूम हो कि बीकानेर के एक टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में दलित नाबालिग छात्रा डेल्टा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। छात्रा का शव इंस्टिट्यूट की पानी की टंकी में मिला था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
दरअसल राहुल गांधी राजस्थान कांग्रेस के दलित सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंचे हैं। कांग्रेस दलित सम्मेलन में दलितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के साथ ही प्रदेश में उन पर हुए अत्याचारों के प्रकरणों में उन्हें न्याय दिलाने के लिए पार्टी अपनी संकल्पबद्धता जाहिर करेगी।
जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले दलित सम्मेलन में प्रदेशभर के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी, गुरदास कामत, आदि मौजूद रहेंगे।


राजस्थान में 1800 फरार अपराधियों पर सवा करोड़ का ईनाम

12 April 2016
जयपुर। राजस्थान में 1800 से ज्यादा अपराधी फरार हैं। पुलिस ने इन पर सवा करोड़ से ज्यादा का ईनाम घोषित कर रखा है। इनमें आईएएस अधिकारी से लेकर गिरोहों के सरगना तक शामिल हैं। राज्य के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को खोजने में लगी पुलिस ने हाल में सभी जिलों से फरार ईनामी अपराधियों की जानकारी मंगाई थी। पूरे प्रदेश में 1873 ईनामी अपराधी फरार चल रहे हैं। इनमें एक पूर्व आईएएस अफसर बीबी मोहंती भी हैं जिन पर 22 वर्षीय युवती के शारीरिक शोषण का आरोप है। वह फरवरी 2014 से फरार हैं और पुलिस ने उन पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है।
सबसे ज्यादा पांच लाख रुपये की राशि आनंदपाल पर ही है, जिसे पुलिस आठ माह से ज्यादा समय से खोज रही है। उसके दो साथियों सुभाष मूंड और श्रीवल्लभ पर एक-एक लाख का ईनाम घोषित है। सबसे ज्यादा 245 ईनामी अपराधी बीकानेर से फरार हैं। जयपुर से ही 208 ईनामी अपराधी फरार हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में कई अपराधी ऐसे भी हैं, जिनके नाम पुलिस नहीं जानती हैं। इन्हें गंभीर अपराध के आधार पर इस सूची में शामिल किया गया है और इन पर दो हजार से एक लाख तक के ईनाम घोषित हैं।


जयपुर से पाकिस्तान गया सिखों का जत्था

12 April 2016
जयपुर। जिस तरह अजमेर शरीफ के उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से जायरीन का जत्था भारत आया है, उसी तरह 90 सिख श्रद्धालुओं का जत्था जयपुर से पाकिस्तान गया है। यह जत्था रविवार को जयपुर से रवाना हुआ और अटारी होते हुए पाकिस्तान जाएगा और इस बार की वैसाखी पाकिस्तान के प्रमुख गुरुद्वारों में मनाएगा।
इन सिख श्रद्धालुओं को रविवार को ढोल ताशे के साथ रवानगी दी गई। जत्था पाकिस्तान में ननकाना साहिब, पंजा साहिब, सच्चा सौदा साहिब, रोढी साहिब और करतारपुर साहिब गुरुद्वारों का दर्शन करेगा।
यह यात्रा करानेे वाले गुरुदर्शन यात्रा समिति के संयोजक जगजीत सिंह ने बताया कि पिछले सात वर्ष से इस तरह की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस जत्थे मे कई लोग ऐसे हैं, जो पहली बार इस यात्रा पर गए हैं।


दलितों को लुभाने के लिए राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी

12 April 2016
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन दलित वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके तहत कांग्रेस जहां 13 अप्रैल को जयपुर में दलित समाज की बड़ी रैली करने जा रही है, वहीं भाजपा सरकार 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी कर रही है।
यह पहला अवसर है जब भाजपा बड़े पैमाने पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कांग्रेस की जयपुर में होने वाली रैली में देश के दिग्गज दलित नेता शामिल होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया गया है। पिछले कुछ समय से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ.सीपी जोशी और सचिन पायलट गुटों के बीच चल रही आंतरिक खींचतान के बीच सचिन पायलट यह रैली कर अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।
इधर वसुंधरा सरकार भी पीछे नहीं रहना चाहती। सरकार और संगठन राज्य में पहली बार अंबेडकर जयंती समारोह मनाने की तैयारी कर रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने सभी मंडलों में एक सप्ताह तक अंबेडकर जयंती से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
दलितों को पार्टी से जोड़ने को लेकर भाजपा की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश दो बार अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर जयपुर में सीएम वसुंधरा राजे एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी की अगुवाई में चार मंत्रियों एवं एक दर्जन विधायकों की कमेटी बनाई है।


राजस्थान में मदरसों की दो स्तर से जांच शुरू

11 April 2016
जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र में की गई घोषणा का पालन करते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में संचालित 3842 मदरसों की जांच शुरू कर दी है। जांच दो स्तर पर की जा रही है। एक जांच तो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस जे. आर.साहू के दिशा-निर्देशन में पुलिस कर रही है वहीं अल्पसंख्यक विभाग भी जांच कर रहा है। पुलिस की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं मदरसों में संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं चल रहीं। इसके लिए 14 बिंदुओं का प्रपत्र तैयार कर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है। सभी पुलिस थानों की टीम अपने क्षेत्र में आने वाले मदरसों की जांच करेगी। जबकि अल्पसंख्यक विभाग की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि सरकारी मदद का सही उपयोग हो रहा है या नहीं। मदरसों में शिक्षा व्यवस्था ठीक है कि नहीं।
गौरतलब है कि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने पिछले दिनों विधानसभा में मदरसों की जांच की बात कही थी। राज्य में संचालित 3842 मदरसे तो पंजीकृत हैं, लेकिन करीब एक हजार गैर पंजीकृत हैं।


जहरीली शराब पीने वाले अब खो रहे आखों की रोशनी

11 April 2016
जयपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी और 46 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों की आंखों की रोशनी जाने लगी है।
जोधपुर के एमडीएमएच के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भर्ती चार लोगों को दिखना बंद हो गया है। इनमें बाड़मेर के राणासर निवासी हजारीराम, भाड़खा निवासी सवाईराम, बिसाला निवासी अनिल और बोतिया बाड़मेर निवासी पूराराम शामिल हैं।
डॉ. एसएल माथुर ने बताया कि शराब से ये 90 फीसद अंधे हो चुके हैं। इससे पहले भी दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। जहरीली शराब मामले में बीएसएफ के एएसआइ समेत नौ जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं।
भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ के तीन जवानों की जहरीली शराब पीने से मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसएफ ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।


पीएम मोदी की ओर से नकवी ने ख्वाजा को चढ़ाई चादर

11 April 2016
जयपुर। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर चढ़ाकर कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इधर उर्स में शरीक होने आए पाकिस्तानी जायरीनों ने भी दरगाह में जियारत की।
उन्होंने अपने साथ लाए गए ताज को गरीब नवाज की दरगाह में पेश किया। पाक जायरीनों ने सलमा-सीतारों की चादर भी पेश की। उर्स में शामिल होने आए 371 पाक जायरीन 16 अप्रैल तक अजमेर में ही रहेंगे।
इधर उर्स में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से जायरीन अजमेर पहुंच रहे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में बिहार और दिल्ली के जायरीन भी यहां पहुंचे।
इससे पहले उर्स शुरू होते ही शनिवार को उत्तर प्रदेश के जायरीनों की आठ बसें अजमेर पहुंची थी। जायरीनों की सुविधा के लिए रेलवे ने अजमेर से विभिन्न शहरों के लिए नौ विशेष ट्रेनें चलाई हैं। राजस्थान रोडवेज की ओर से भी अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं।
पाक श्रद्धालु ने खरीदी सिम, विक्रेता हिरासत में

पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के दल के एक सदस्य ने अजमेर में एक सिम खरीदी है। खुफिया विभाग ने सिम विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान सीज कर दी है। पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है।
इससे पहले शनिवार को अजमेर पहुंचे एक पाकिस्तानी श्रद्धालु ने रेलवे स्टेशन पर मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। एजेंसियां सुरक्षा की दृष्टि से इसे काफी संवेदनशील मान रही हैं।


राजस्थान के निजी विश्वविद्यालयों में भी फहरेगा तिरंगा

09 April 2016
जयपुर। एक जुलाई से राजस्थान के सभी निजी विश्वविद्यालयों में भी रोज तिरंगा फहराना अनिवार्य होगा। जेएनयू की घटना के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विवि में रोज तिरंगा फहराना अनिवार्य किया था।
अब राजस्थान सरकार भी उसी तर्ज पर यह आदेश लागू कर रही है। राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से प्रदेश के सभी सरकारी-निजी विवि और सरकारी कॉलेजों में रोज तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किए हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में उच्च शिक्षा की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान केवल सरकारी विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने की घोषषणा की थी, लेकिन अब निजी विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों को भी इसमें शामिल कर लिया है।
सराफ का कहना है कि विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में रोज तिरंगा फहराने का फैसला किया गया है।


राजस्थान के मंत्री ने कहा, मरने वाले उप्र-बिहार के, हम क्या करें

09 April 2016
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोग मर चुके हैं, लेकिन इस मामले में सरकार के राजस्व मंत्री अमराराम का बेतुका बयान सामने आया है। अमराराम बाड़मेर से ही चुनकर आए हैं।
जब वे यहां पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो बोले-"जहरीली शराब से मरे सभी लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं, हम क्या करें? मंत्री यहीं नहीं रुके। एक महिला ने जब उनसे अपनी पीड़ा बताई तो कहा कि शराब पीने वाले पीते हैं और मांस खाने वाले खाते हैं, उसमें हम क्या करें।
जो हो गया वो हमने तो किया नहीं और करने वाले आप खुद ही हो। आगे से आप अपने बेटों का ध्यान रखना कि वह जहरीली शराब नहीं पीए।
हकीकत यह है कि जिन मृतकों को राजस्व मंत्री उत्तर प्रदेश और बिहार का बता रहे हैं उनमें से ज्यादातर बाड़मेर के ही अलग-अलग गांवों के हैं। मंत्री खुद उनके गांवों में जाकर 75000-75000 रुपये का मुआवजा परिजनों को देकर आए हैं।


राजस्थान के काॅलेजों की कैंटीन में जंक फूड पर रोक

09 April 2016
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सरकारी और निजी काॅलेजों की कैंटीन में जंक फूड पर पाबंदी लगा दी है। इस बारे में आदेश जारी कर काॅलेजों को बताया गया है कि किन खाद्य वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा और किन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर यह प्रतिबंध लागू करने को कहा था। उन्होंने पत्र में एक सर्वे का हवाला दिया था, जिसमें बताया गया था कि जंक फूड किस तरह युवाओं में मोटापा और अन्य बीमारियों को बढ़ा रहा है। इस पत्र के बाद ही राजस्थान सरकार ने यह प्रतिबंध लागू किया है।

इन पर रहेगा प्रतिबंध

चिप्स, आलू फ्राइज, आइस बाॅल, बोतलबंद साॅफ्ट ड्रिंक्स, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेडा, नूडल्स, पिज्जा, बर्गर, टिक्की, गोलगप्पे, ऐसी मिठाइयां जिनमें मीठा तीस प्रतिशत से ज्यादा होता है जैसे इमरती, जलेबी, कैंडीज, चाॅकलेट्स और पेेस्ट्रीज इन्हें इस्तेमाल किया जाए। मौसमी सब्जियों का सलाद, परांठा, चपाती, दलिया, कढी चावल, मीठी या नमकीन राबडी, वेजिटेबल पुलाव, दाल चावल चावल राजमा, हलवा, इडली साम्‍भ्‍र, उपमा, साम्भर बडा, वेजिटेबल सैंण्डविच, वेजिटेबल खिचड़ी, दही, लस्सी, छाछ, ,खीर, नी पानी, नारियल पानी आदि।


जम्मू-कश्मीर के 16 छात्र निलंबित

06 April 2016
जयपुर। मेवाड़ विश्वविद्यालय से जम्मू-कश्मीर के 16 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। इन छात्रों के बीच भारत और वेस्टइंडीज के मैच के बाद आपस में झगड़ा हो गया था। कश्मीरी छात्रों ने कथित रू प से भारत विरोधी नारे लगाए थे और जम्मू के छात्रों ने विरोध किया था।
इसके बाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पांच-पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें चार दिन बाद जमानत पर छोड़ा गया। अब मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसी मामले में 16 छात्रों को 25 अप्रैल तक निलंबित किया है।
इनमें से सात जम्मू के और नौ कश्मीर के हैं। इन छात्रों से कहा गयाा है कि वे 25 अप्रैल को अपने अभिभावकों के साथ विश्वविद्यालय आएं।


1100 सराफा व्यापारियों ने छोड़ी भाजपा

06 April 2016
जयपुर। एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 36 दिन से हड़ताल कर रहे राजस्थान के सराफा व्यापारियों की नाराजगी अब भाजपा को राजनीतिक रूप से भारी पड़ती दिख रही है। कोटा के 1100 सराफा व्यापारियों ने बुधवार को केंद्र के रवैए के विरोध में पार्टी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।
इन व्यापारियों का कहना है कि हम हमेशा भाजपा के साथ रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई करने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में इस पार्टी में रहने का कोई अर्थ नहीं है।
वसुंधरा ने लिखा जेटली को पत्रइस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सराफा व्यापारियों की हड़ताल के बारे में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जवाहरात राजस्थान का प्रमुख उद्योग है और राजस्थान से होने वाले निर्यात में जवाहरात का बड़ा योगदान है।
ऐसे में सराफा व्यापारियों की हड़ताल से राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। छोटे कारोबारियों की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सराफा व्यापारियों की मांगों पर विचार किया जाए।


चाय वालों के जरिए रिश्‍वत लेती थी महिला आबकारी निरीक्षक

06 April 2016
जयपुर। राजस्थान में महिला अधिकारियों के भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आ रहे है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने महिला आबकारी निरीक्षक पूजा यादव को 40 हजार रूपए की रिश्‍वत लेते पकड़ा। यह महिला अधिकारी तीन दलालों के जरिए रिश्‍वत लेती थी। इनमें से एक इनका वाहन चालक और दो चाय वाले हैं।
पूजा यादव शराब की दुकानों के आवंटन से पहले नक्‍शा पास कराने की एवज में रिश्‍वत लेती थी। जिस मामले में उन्हें पकड़ा गया, उसमें उन्होंने 40 हजर रूपए की रिश्‍वत मांगी थी। ठेकेदार ने राशि ज्यादा बताई तो मामला अटक गया और पांच दिन तक भी नक्ष नहीं मिला। ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी ने पूजा यादव और उसके ड्राइवर व दो चाय वालों को गिरफ्तार किया है। यादव के घर की तलाषी में पांच लाख रूपए नकद व हरियाणा व पंजाब में बनीषराब की 19 बोतलें बरामद की है।


23 दिन में 202 घंटे चली राजस्थान विधानसभा

06 April 2016
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार ऐतिहासिक रहा। सत्र 23 दिन चला और इस दौरान 202 घंटे 44 मिनिट विधानसभा की कार्रवाई चली। लम्बे समय बाद ऐसा हुआ कि सदन की कार्यवाही बिना किसी गतिरोध के चली और हंगामे के कारण इसे स्थगित नहीं करना पड़ा।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 29 फरवरी से शुरू हुआ था। इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण, बजट, बिजली की स्थिति पर विशेष चर्चा और 13 विधेयक पारित किए गए। इस बार के सत्र में शुरूआत में कांग्रेस सदस्यों ने जरूर कुछ मामलों में वैल में आ कर हंगामा किया, लेकिन गतिरोध की स्थिति नहीं बनी और पूरे समय विधानसभा चली। पूरे दिन 23 दिन में औसतन नौ घंटे विधानसभा चली और एक दिन तो रात पौने दो बजे तक सदन चला। इसके अलावा सात-आठ दिन सदन की कार्रवाई रात नौ बजे से ज्यादा तक चली। सत्र के दौरान 7955 प्रश्‍न पूछे गए और कई मुद्दे उठाए गए। बुधवार को विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।


खाद्य सुरक्षा का लाभ पाने वालों की सूची से काटे 96 लाख नाम

06 April 2016
जयपुर। राजस्थान की मौजूदा सरकार ने खाद्य सुरक्षा का लाभ पानेे वालों की सूची में से 96 लाख नाम काट दिए हैं। इसे बहुत बड़ी कटौती माना जा रहा है।
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में राजस्थान के खाद्य मंत्री हेमसिंह भडाना ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में चुनाव में फायदा उठाने के लिए खाद्य सुरक्षा लााभान्वितों की सूची तैयार कराई थी। इस सूची में ऐसे नाम बडी संख्या में थे, जो इस योजना के तहत पात्र नहीं थे। हमारी सरकार ने एक टास्क फोर्स से इसकी जांच कराई तो बड़े पैमाने पर गडबडियां मिली और इस सूची में से करीब 96 लाख नाम हटाए गए।
उधर कांग्रेस ने इस आरोप को गलत बताया है। कांग्रेस सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार गलत आरोप लगा रही है। यदि गड़बड़ी हुई है तो अधिकारियों के स्तर पर हुई है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.


गाय ने दिया दो मुंह, चार आंख वाले बछड़े को जन्म

06 April 2016
जयपुर। जस्थान में उदयपुर के समीपवर्ती प्रतापपुर गांव में एक गाय ने अनोखे बछड़े को जन्म दिया है। इसके दो सिर और चार आंखें है।
प्रतापपुर गांव के पशुपालक अमर सिंह के बाड़े में गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया। उसके दो मुंह होने के चलते प्रवस में भी काफी परेशानी आई, लेकिन समय पर पशु चिकित्सक के पहुंचने पर बच्चे को बचाने में सफलता मिल गई। आश्चर्य की बात ये है कि बछड़े के दो मुंह और चार आंखे हैं लेकिन गर्दन के बाद पूरा शरीर सामान्य पशुओं की तरह ही है। बछड़ा दोनों ही मुंह से अपनी मां का दूध पी रहा है, लेकिन दो सिर होने से वह गाय के सामन्य बच्चों की तरह अभी चल फिर नहीं पा रहा है।
बछड़े के जन्म के बाद गांव के लोगों का मानना था कि ये ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहेगा, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी बछड़ा जिंदा है। दो मुंह के इस बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के गांव के


राजस्‍थान में तीन दलित युवकों की पिटाई के बाद करवाई नग्‍न परेड

05 April 2016
जयपुर। राजस्‍थान में चोरी के आरोप में तीन दलित लड़कों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। यहां भीड़ ने तीन दलित युवकों को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटने के बाद उनसे नग्‍न परेड भी करवाई है।
जानकारी के अनुसार घटना 2 अप्रैल की है जब इन तीनों युवकों पर एक उच्‍च वर्ग के व्‍यक्ति की बाइक चुराने का आरोप लगा था। आरोप के बाद भीड़ ने इन तीनों पर हमला बोल दिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। इसके बाद इनके कपड़े फाड़ दिए गए और नग्‍न परेड भी करवाई।
तीनों युवक लगातार दया की भीख मांगते रहे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्‍पताल ले गई जहां उनका इलाज करवाया गया।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया है और इसके बाद तीनों को चोरी के आरोप में जुवेनाइल होम भेज दिया गया है।


मासूम बच्‍ची के पेट से डॉक्‍टरों ने निकली बेर की 200 गुठलियां

05 April 2016
जयपुर। राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें डॉक्‍टरों ने एक बच्‍ची के पेट से बेर की 200 गुठलियां निकालीं हैं। फिलहाल बच्‍ची की स्थिति ठीक है और डॉक्‍टरों का मानना है कि अभी और भी गुठलियां उसके पेट में हो सकती हैं।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्‍शन में रहने वाली 8 वर्षीय बच्‍ची जिसका नाम पायल है उसे पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच में डॉक्‍टरों ने पाया कि उसकी आंतों में ढेर सारी बेर की गुठलियां फंसी हुई हैं। इसके बाद डॉक्‍टरों की एक टीम ने बिना ऑपरेशन के ही 200 गुठलियों को बाहर निकाला।
डॉक्‍टरों के अनुसार बच्‍ची को नहीं पता था कि बेर कैसे खाते हैं और इसी के चलते वो उन्‍हें गुठलियों समेत खाती रही जिसके चलते वो उसकी आंतों में फंस गए। फ‍िलहाल बच्‍ची अस्‍पताल में भर्ती है और डॉक्‍टरों को आशंका है कि उसके पेट में अभी और भी गुठलियां हो सकती हैं।


अजमेर में स्पैनिश जोड़े के साथ मारपीट, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

05 April 2016
जयपुर। धार्मिक नगरी अजमेर में स्पैनिश सैलानी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमलावार चार-पांच थे और उन्‍होंने दंपति के साथ मारपीट के अलावा युवती का बैग भी छीन लिया।
पीड़ि‍त महिला ने पुलिस को बताया कि वो लोग किराये पर टू-व्‍हीलर लेकर अजयपाल नामक टूरिस्‍ट स्‍पॉट पर जा रहे थे। रास्‍ते में कुछ युवकों ने उन्‍हें रोका और युवती के साथ बदसलूकी करते हुए बैग छीन लिया। इस दौरान आरोपियों में से कुछ ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। बीच-बचाव करने आए उसके मित्र को भी आरोपियों ने पत्‍थर मारकर जख्‍मी कर दिया। छेड़छाड़ से परेशान जोड़े ने किसी तरह से छुटकारा पाया और अपने एक दोस्त को जानकारी दी।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक नितिन देव ने बताया कि पीड़ित अभी मानसिक यंत्रणा के दौर से गुजर रहे हैं और कुछ भी साफ तौर पर नहीं बता रहे हैं। यहां तक कि वो एफआईआर दर्ज करने से भी इन्‍कार कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


वसुंधरा मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, आधा दर्जन मंत्रियों को हटाने की तैयारी

04 April 2016
जयपुर। करीब ढाई वर्ष पुरानी राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में अब फेरबदल होगा। अपने मंत्रियों के कामकाज से नाराज मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के आधा दर्जन सदस्यों को हटाने की तैयारी कर रही हैं। राज्यपाल कल्याण सिंह से शनिवार की सुबह मुलाकात कर उन्होंने मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल और प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आरएसएस से जुड़े शिक्षाविदों को कुलपति बनाए जाने को लेकर चर्चा की।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर फेरबदल की अनुमति ले ली है। यही नहीं हटाए जाने और नए बनाए जाने वाले मंत्रियों के नामों पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव और प्रदेश के सह प्रभारी गोपाल शेट्टी के साथ शनिवार को विचार विमर्श भी किया।
मंत्रियों से नाराज वसुंधरा ने पिछले दिनों भाजपा विधायक दल की बैठक में भी सुधार की हिदायत दी थी। शनिवार को राज्य भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए साफ कह दिया कि अब काम करने वालों को ही सरकार में स्थान मिलेगा। उन्होंने मंत्रियों के आम जनता एवं कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने और अपने विभागों के कामकाज में दिलचस्पी न लेने पर भी नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री ने विधायकों से भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछले ढाई वर्षो में कराए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगते हुए कहा कि विधायक तबादलों के स्थान पर विकास कार्यो पर अधिक ध्यान दें। सूत्रों के मुताबिक स्वायत्त शासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, राजस्व मंत्री अमराराम को हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने भाजपा एवं संघ पदाधिकारियों से सहमति प्राप्त कर ली है। वहीं जातिगत एवं राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से पांच नए मंत्री बनाए जाने को लेकर भी निर्णय हो गया है।


स्टेशन मास्टर नशे में धुत, 45 मिनट अटकी रही ट्रेन

04 April 2016
जयपुर। राजस्थान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 3 किलोमीटर दूर बाडमेर के मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नशे में धुत स्टेशन मास्टर की वजह से एक लोकल ट्रेन करीब पौन घंटे तक सिग्नल के इंतजार में खड़ी रही।
स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। यह लोकल ट्रेन जोधपुर से यात्रियों को ले कर मुनाबाब पहुंचती है।
सिग्नल नहीं मिलने के कारण यह ट्रेन स्टेशन से 25 किमी दूर खड़ी हो गई। काफी समय तक सिग्नल नहीं मिला और खबर रेलवे के कर्मचारियों को लगी तो वे स्टेशन मास्टर रामू राम के कमरे में गए। कमरा अंदर से बंद था।
कमरे की खिड़की तोड़कर स्टेशन मास्टर को जगाया गया, लेकिन शराब के नशे में वह इतना धुत था कि उसे कोई होश ही नहीं था।
रेलकर्मियों ने उसके मुंह पर पानी डाला तो उसे होश आया। इसके बाद स्टेशन मास्टर जैसे तैसे कंट्रोल रूम गया लेकिन जैसे ही उसने रूम का दरवाजा खोला वह फिर गिर पड़ा।


स्मार्ट वॉच से नकल, सेव कर रखे थे 600 पेज

04 April 2016
जयपुर। राजस्थान का प्रतापगढ़ यूं तो पिछड़ा जिला माना जाता है, लेकिन यहां के सरकारी कॉलेज में एक छात्र स्मार्ट वॉच से नकल करता पकड़ा गया। छात्र ने स्मार्ट वॉच में नकल के लिए किताब के 600 पेज सेव कर रखे थे। यहां बीए द्वितीय वर्ष भूगोल की परीक्षा थी।
इसी दौरान उड़नदस्ता पहुंचा और जांच की तो एक छात्र ने स्मार्ट वॉच पहन रखी थी। संदेह हुआ तो इसकी जांच की गई। इसमें नकल के लिए किताबों के पेजों की इमेज सेव की गई थी। पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि फिल्म मुन्नााभाई एमबीबीएस के बाद मोबाइल के जरिए नकल करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्मार्ट वॉच के जरिए नकल करने का यह संभवतः पहला मामला आया है।


पैरोल पर छूटे 133 कैदियों में से 129 कैदी फरार, कोर्ट ने जताई सख्‍ती

02 April 2016
जयपुर। जयपुर। राजस्थान में पुलिस कैसे काम कर रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकत है कि 22 फरवरी 2016 तक 133 कैदियों को पैरोल पर भेजा गया और इनमें से 129 फरार है।
पुलिस सिर्फ तीन को गिरफ्तार कर सकी है। यह रिपोर्ट राजस्थान पुलिस ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश की है। हाईकोर्ट पैरोल पर छूटे कैदियों के मामले में स्वप्रेरणा से मामले की सुनवाई कर रहा है और इस बारे में पुलिस से रिपोर्ट माांगी गई थी।
कोर्ट की सख्ती के बाद अब पुलिस ने 30 मार्च को इसके लिए विशेष सैल गठित किया हे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में बताया था कि राजस्‍थान में 54 हजार अपराधी फरार चल रहे हैं।


परीक्षा में स्मार्ट वाॅच से नकल, सेव कर रखेे थे 600 पेज

02 April 2016
जयपुर। जयपुर। राजस्थान का प्रतापगढ़ यूं तो पिछड़ा जिला माना जाता है, लेकिन यहां के सरकारी काॅलेज में एक छात्र स्मार्ट वाॅच सेे नकल करता पकड़ा गया। इस छात्र नेे स्मार्ट वाॅच में नकल के लिए किताब के 600 पेज सेव कर रखे थे।
यहां बीए द्वितीय वर्ष भूगोल की परीक्षा थी। इसी दौरन उड़न दस्ता पहुंचा और जांच की तो एक छात्र ने स्माार्ट वाॅच पहन रखी थी। संदेेह हुआ तो इसकी जांच की गई। इसे आॅपरेेट करने पर स्मार्ट फोेन के सारे फीचर्स थे और नकल के लिए किताबों के 600 पेज की इमेज सेव की गई थी।
पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


23 साल के मरीज की थ्रीडी प्रिंटर तकनीक से की न्यूरोसर्जरी

02 April 2016
जयपुर। जयपुर के सरकारी सवाई मानसिंह अस्पताल में डाॅक्टरों ने थ्रीडी प्रिंटर तकनीक से न्यूरोसर्जरी की है। यह देश में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है।
एसएमएस अस्पताल के न्यूरोेसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ वी.डी.सिन्हा के अनुसार यह सर्जरी 23 वर्ष के एक मरीज प्रधान जांगिड पर की गई है। उसके सिर व गर्दन के जोड़ में कुछ खराबी थी इससेे पैर सुन्न रहने और गर्दन घुमाने में परेशानी आती थी। इसे सीवी जंक्‍शन एनोमली कहा जाता है। इसका इलाज आॅपरेशन ही था। आमतौर पर ऐसे आॅपरेशन सीधे ही किए जाते हैं, लेकिन इसमें खतरा रहता है, क्योंकि नसों आदि का अंदाजा नहीं रहता।
थ्री डी प्रिंटर तकनीक के तहत सीटी स्कैन की तस्वीरों को एसटीएल फाइल में बदल कर थ्री डी प्रिंटर की मदद से माॅडल बनाया जाता है। यह बिल्कुल उस अंग जैसा लगता है जहां आॅपरेशन किया जाना है। इस माॅडल पर डाॅक्टर आॅपरेशन का अभ्यास करते हैं और इसके बाद वास्तविक सर्जरी की जाती है। सिन्हा के अनुसार इससे गलती की गुंजाइश लगभग खत्म हो जाती है,क्योंकि यह पता रहता है कि कहां गड़बड़ है। इससे समय भी तीस प्रतिशत तक कम लगता है और रक्त कम बहता है। यह तकनीक अन्य तरह की सर्जरी में भी कामयाब हो सकती है।
इस मरीज का आॅपरेशन 22 मार्च को हुआ था और अब जल्द ही इसे अस्पताल के डिस्चार्ज किया जा रहा है।


डबोक एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप

01 April 2016
जयपुर। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर एक सिरफिरे के कॉल से अफरातफरी मच गई। अनजान व्यक्ति ने फोन कर एयरपोर्ट पर बम की सूचना दी। इससे एयरपोर्ट प्रशासन और यात्रियों में खलबली मच गई।
अचानक ऐसा होने पर यात्री भी घबरा गए और उनकी सांसें अटक गई। लेकिन, बाद में यह सूचना अफवाह साबित हुई। एयरपोर्ट पर गुरुवार की दोपहर किसी सिरफिरे ने फोन करके बम होने की सूचना दी।
इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। तब तक एयरपोर्ट पर उड़ाने रोक दी गईं और सभी यात्रियों एवं टैक्सियों को एयरपोर्ट से बाहर भेज दिया गया। जिस नम्बर से फोन आया था, उसे ट्रेस कर सिरफिरे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और यात्रियों ने चैन की सांस ली।


राजस्थान में गो संवर्धन के नाम पर 10 करोड़ का चारा घोटाला

01 April 2016
जयपुर। राजस्थान की सबसे बड़ी हिंगोनिया गोशाला में 10 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने वाले सात लोगों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धर दबोचा है। गो संवर्धन के नाम पर इन्होंने 3,000 गायों को कागजों में मृत बता दिया और करोड़ों रुपये डकार गए।
एसीबी ने सभी आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 13 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया। एसीबी ने गुरुवार को मुख्य ठेकेदार राधेश्याम सैनी, गो संवर्धन परिषद कार्यकर्ता जेठाराम चौधरी समेत अन्य ठेकेदार रोशन तंवर, महेन्द्र सैनी, घनश्याम सैनी, रमेश तंवर, राजेन्द्र कुमार को चारा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि हिंगोनिया गोशाला में गायें चार हजार ही थीं और कागजों में बता रखी थी सात हजार।
आरोपी प्रतिदिन गोशाला में 15 से 20 गायों की मौत होना कागजों में दिखा देते थे। कागजों में मृत गायों की संख्या के आगे शून्य लगाकर और बढ़ा देते थे। ताकि बिल पास कराने में कोई परेशानी न हो।


रणथम्भौर नेशनल पार्क में मृत मिली 10 साल की शेरनी

01 April 2016
जयपुर। सुलतानपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व पार्क में साल 2009 से रह रही 10 साल की एक मादा शेरनी बुधवार दोपहर को मृत पाई गई। वन मंडल अधिकारी ललित सिंह रनावत के मुताबिक शरीर को देखकर लगता है कि ये दो दिन पुरानी है।
रनावत ने आशंका जताई है कि शेरनी की मौत जहर खाने की वजह से हुई है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा।
वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट विट्टल सानाध्या के मुताबिक बहुत हद तक इस बात की संभावना है कि शेरनी को जहर देकर मारा गया हो क्योंकि उसने यहां के कई स्थानीय जानवरों को मार दिया था, इसलिए लोग उसे मारने की कोशिश कर रहे थे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश में भी शेरनी और उसके दो बच्चे संदिग्ध परिस्तिथियों में मृत पाए गए थे। इनकी मौत के बारे में भी अनुमान लगाया गया था कि किसी ने उन्हें जहर देकर मारा है।


राजस्थान में एक अप्रैल से डोडा पोस्त की बिक्री बंद, कार्रवाई का विरोध भी

31 March 2016
जयपुर। राजस्थान में एक अप्रैल से डोडा पोस्त की बिक्री बंद हो जाएगी, इसके बाद किसी भी दुकान पर डोडा पोस्त नहीं मिलेगा। ऐसा केन्द्र सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है, हालांकि इस कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है और प्रदेश के कई विधायक प्रतिबंध की समय सीमा बढाने की मांग कर रहे है।
राजस्थान में चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ में डोडा पोस्त की खेती होती है और आबकारी नीति के तहत ही डोडा पोस्त की बिक्री और सेवन के लिए भी लाइसेंस जारी किया जाता है। सरकारी आंकडों के मुताबिक राजस्थान में इस समय 19 हजार 296 परमिटधारी डोडा पोस्त सेवन करने वाले लोग हैं और करीब दो लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनके पास परमिट नहीं है लेकिन डोडा पोस्त का सेवन करते हैं। केन्द्र सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक के लिए पिछले वर्ष ही आदेश जारी कर दिए थे और इसका सेवन करने वालों के लिए नशामुक्ति श‍िविर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन राजस्थान में न पिछले वर्ष पूरे शिविर लग पाए और न इस वर्ष निर्धारित संख्या में शिविर लगा कर लोगों को नशामुक्त किया जा सका।
विधानसभा में मंत्री राजपाल सिंह ने माना कि नया सवेरा योजना में 800 कैंप लगाने थे लेकिन उतने कैंप नहीं लग पाए, 2014 में 198 और 2015 में 398 कैंप लगाए गए जिनमें 60 हजार लोगों को डोडा पोस्त छुड़वाया गया। विधानसभा में कई विधायकेां ने कहा कि इस पर प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि हजारों लोग अभी भी इसका सेवन कर रहे हैं और प्रतिबंध के कारण इसकी कालाबाजरी और तस्करी होने लगेगी। इस पर राजपाल सिंह ने कहा कि डोडा पोस्त पर पाबंदी केंद्र सरकार ने लगाई है, राज्य सरकार प्रतिबंध की अवधि में छूट देने का केंद्र से आग्रह करेगी लेकिन यह फैसला केंद्र के हाथ में ही है।


अब शराब पीेने वालों पर जुर्माने की तैयारी

31 March 2016
जयपुर। मतदान के जरिए शराब का ठेका हटवाने वाले राजसमंद जिले के काछबली गांव की पंचायत अब गांव के शराबियों पर जुर्माना लगानेे की तैयारी कर रही है।
इस गांव में शराब का ठेका हटाने के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था और नतीजा ठेका हटाने के पक्ष में रहा था। यह पहल यहां की दसवीं पास महिला सरपंच गीतादेवी और गांव की अन्य महिलाओं ने की थी। अब गीता देवी में शराब के अवैध ठेके हटाने और शराबियों पर जुर्मााना लगाने की तैयारी कर रही है।
उनका कहना है गांव में शराब के 11 अवैध ठेके है। अब इन्हें भी हटाया जाएगा और शराब पीने तथा सार्वजनिक या निजी समारोह में शराब परोसने पर जुर्माना लगाया जाएगा।


दो साल से नहीं हुई फसल, तो किसान ने की आत्‍महत्‍या

31 March 2016
जयपुर। राजस्थान के टोंक में एक किसान ने कर्ज से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली है। उसने खेत में फांसी लगा ली। परमेश्‍वर गुर्जर नाम के इस किसान नेे बैंकों से कुछ समय पहले 8500 रूपए का कर्ज लिया था जो बढ़कर बहुत ज्यादा हो गया था। इसके अलावा एक साहूकार से भी खेत गिरवी रख कर कर्ज लिया था।
दो वर्ष से पूरी फसल नहीं होने के कारण वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। उसके भतीजे दीपक के अनुसार कर्ज के कारण परमेश्‍वर काफी परेशान था। बैंक और साहूकार उसे लगातार परेशान कर रहे थे और उसे नया कर्ज भी नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में परेशान हो कर परमेश्‍वर ने आत्महत्या कर ली।


34 वर्ष में पहली बार रद्द हुआ पैलेस आॅन व्हील्स का ट्रिप

30 March 2016
जयपुर। पर्यटकों के अभाव में देश की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेनों में शामिल पैलेस आॅन व्हील्स का ट्रिप रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन के इतिहास 34 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ बताया जा रहा है। इसका ट्रिप बुधवार से आरम्भ होना था।
वर्ष 1982 से चल रही यह ट्रेन सितम्बर से अप्रैल के बीच चलती है। इस बार 30 मार्च से आरम्भ होने वाले ट्रिप के लिए इसे एक भी सवारी नहीं मिली है। पहले यह ट्रेन राजस्थान पर्यटन विकास निगम और रेलवे के बीच साझेदारी के तहत चलाई जाती थी। जो किराया आता था उसमें 56 प्रतिशत रेलवे का और 44 प्रतिशत राजस्थान पर्यटन विकास निगम का होता था। इस वर्ष से इस ट्रेन के लिए रेलवे 65 लाख रूपए प्रति टूर के हिसाब से मांगे है। इसमें हर वर्ष दस प्रतिषत बढोतरी का प्रावधान भी है, चाहे यात्रीी हों या न हों।
चूंकि ट्रेन मे यात्री काफी कम होते है, ऐसे में प्रतियात्री यह भार बहुत ज्यादा पडता है। पर्यटकों की संख्या पहले ही कम है, ऐसे में इस ट्रेन को चलाने के लिए कम से कम 25 यात्रियों की जरूरत है।


राजस्थान विश्वविद्यालय में होगा तंत्र मंत्र पर शोध

30 March 2016
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में तंत्र-मंत्र और यंत्रों की सच्चाई पर शोध किया जाएगा। विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग ने इस बारे में एक शोध परियोजना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। शोध के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 1.19 करोड़ रुपये स्वीकृ त किए हैं।
यह शोध पांच वर्ष तक चलेगा और इसके जरिए भारत के प्राचीन ग्रंथों में छुपे रहस्यों को सामने लाकर तंत्र-मंत्र को लेकर फैली अवधारणाओं को स्पष्ट किया जाएगा। इस बारे में विभाग की ओर से "वैदिक, पौराणिक व आग्मिक साधना" विषय पर शोध परियोजना तैयार की गई है।
विभागाध्यक्ष आरपी शर्मा के अनुसार, तंत्र विद्या का गलत कार्यों में उपयोग किया जाता है। इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए तंत्र क्रिया में शामिल षटकर्म की हर विद्या पर शोध किया जाएगा। इसके लिए उपनिषद, गीता तथा अन्य प्राचीन ग्रंथो में दिए गए मंत्रों, स्तोत्रों आदि का अध्ययन किया जाएगा।


राजस्थान सरकार को सता रहा सियासी ज़मीन खिसकने का डर !

30 March 2016
जयपुर। ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता में काबिज हुई भाजपा सरकार को शायद सियासी ज़मीन खिसकने के सन्देश मिलने लगे हैं। दो साल से ज़्यादा का वक़्त बीतने और संभाग दौरों से मिले फीडबैक के आधार पर अब सरकार ने फिर से अपनी कमर कसने का मन बना लिया है। जनता के बीच छवि सुधारने की कवायद के बीच राज्य सरकार ने अपने विधायकों की परफोरमेंस जांचने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए अब विधायकों के रिपोर्ट कार्ड बनेंगे। विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को इस संबंध में एक प्रपत्र वितरित किया गया।
इस प्रपत्र के जरिए विधायकों को बताना होगा कि पद पर आने के बाद उन्होंने अब तक क्या-क्या काम किए हैं। प्रपत्र के जरिए पार्टी विधायकों की हकीकत जानने के साथ ही सरकार अपने कार्यो का मूल्यांकन भी करेगी। इस बैठक में सीएम ने सभी विधायकों से कहा कि वे जल्द से जल्द अपने कामों को लेकर स्मारिका छपवाएं।
रिपोर्ट कार्ड बनने को लेकर संगठन का मानना है कि इससे विधायकों और ब्यूरोक्रेसी की खामियों के साथ-साथ अब तक कराए गए विकास कार्यों का भी खाका सामने आ जाएगा।
मिल सकती है ग्रेड या मार्किंग

बजट पेश करने के बाद सीएम का प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर नजर हैं। इसी के मद्देनजर विधायकों की परफोरमेंस जांची जा रही है। विधायक दल की बैठक में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड बनाए, जिसकी प्रदेश नेतृत्व जांच करेगा। प्रपत्र के आधार पर विधायकों को ग्रेड या मार्किंग भी दी जाएगी।

प्रपत्र में मांगी ये जानकारी
-अपने विधानसभा क्षेत्र में कब और कितने दौरे किए।
-क्या जनसभा को संबोधित किया।
-क्या कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
-बजट घोषणा 2014-15, १५-१६ व वर्तमान बजट से सबंधित कार्यों के निरीक्षण के स्थान व स्थिति।
- राज्य सरकार की प्रमुख जन कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण का स्थान व स्थिति।
-भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना क्रियान्वयन व लाभान्वितों की संख्या।
-आरोग्य राजस्थान के तहत कितने कैम्प और कितने ई-हैल्थ कार्ड बने।
-जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कितने काम हुए व कितने होने थे।
-ग्रामीण गौरव पथ की संख्या व कितने किमी काम हुआ
-मिसिंग लिंक की संख्या व कितने किमी निर्माण हुआ।
-मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्य विवरण व स्थिति।
-घरेलू बिजली आपूर्ति कितने घंटे।
-कृषि के लिए बिजली आपूर्ति कितने घंटे।
-कौशल प्रशिक्षण योजना में लाभार्थियों की संख्या।
-प्रभारी मंत्री, सचिव या विभागीय अधिकारी को कार्यो व योजनाओं की स्थिति पर सूचित किया या नहीं।


फरार अपराधी के फेसबुक पेज को 19 हजार लाइक

29 March 2016
जयपुर। राजस्थान के जिस फरार अपराधी आनंदपाल को पुलिस पिछले आठ माह से तलाश रही है, उसके फेसबुक पेज को 19 हजार लाइक मिल चुकी है। फेसबुक पर आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड नाम से एक पेज बना हुआ है। इस पेज पर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं।
पेज पर आंनदपाल समर्थकों और उसके चाहने वालों को समय-समय पर एकजुट रहने के संदेश भी पोस्ट किए जा रहे हैं। पेज बनाने वाले आनंदपाल समर्थक फरार गैंगस्टर की साफ-सुथरी छवि सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।
पेज के अबाउट सेक्शन में लिखा गया है, मेरी लड़ाई जातिवाद पर नहीं है, कुछ असामाजिक लोग जातिवाद फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पेज पर आंनदपाल की कुछ अलग तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं। इस बीच इस फरार अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही राजस्थान पुलिस को प्रदेश में बड़े गैंगवार की आशंका सता रही है।
राजस्थान में आनंदपाल का विरोधी गैंगस्टर राजू ठेहट इन दिनों जेल में है, लेकिन उसके शूटर आनंदपाल को मारने के लिए घूम रहे हैं और खुद आनंदपाल व इसके साथी राजू ठेहट को खत्म करना चाहते है। इसे देखते हुए जेल में राजू ठेहट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।


श्रीनाथजी मंदिर की दो बीघा जमीन पर भूमाफिया ने काट दिए प्लॉट

29 March 2016
जयपुर। नाथद्वारा स्थित प्रख्यात श्रीनाथजी मंदिर की दो करोड़ रुपये कीमत वाली दो बीघा जमीन पर मथुरा के एक भूमाफिया ने प्लॉट काटकर बेच दी है। मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज ने 2005 में इसी भूमाफिया के नाम पॉवर ऑफ अटॉर्नी कर दी थी। बाद में उसने यहां प्लॉट काट दिए।
जमीन आबादी में स्थित होने से बेशकीमती बताई जा रही है। इसका खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में हुआ है।
नियमानुसार मंदिर की जमीन किसी दूसरे के नाम पॉवर ऑफ अटॉर्नी नहीं की जा सकती। इसके बावजूद नियमों के विपरीत जाकर तिलकायत ने ऐसा कर दिया। इसे लेकर वैष्णवों में नाराजगी है, इसके विरोध की तैयारी शुरू हो गई है।
नाथद्वारा के आरटीआई कार्यकर्ता नीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने देशभर में फैली श्रीनाथजी की संपत्ति व भूखंड की जानकारी आरटीआई के तहत मांगी थी। इसी में यह जानकारी सामने आई है।


आठवीं कक्षा के पर्चे में सवाल, कैसे बनते हैं सूजी के लड्डू

29 March 2016
जयपुर। पिछले दिनों राजस्थान के आदिवासी जिले बांसवाड़ा में आठवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में सूजी के लड्डू बनाने की पूरी प्रक्रिया पूछी गई। इस पर आदिवासी बहुल इलाके कोटड़ा एवं झाड़ोल के विद्यार्थी हैरत में पड़ गए। अधिकांश विद्यार्थियों ने सवाल छोड़ दिया पर अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए घर जाकर मां से इसे बनाने का तरीका पूछने से नहीं चूके।
यह प्रश्न पत्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयार करवाया गया था। शिक्षकों का कहना है कि जो छात्र विद्यालय में बन रहे पोषाहार पर निर्भर हैं, वे क्या जानें कि सूजी के लड्डू कैसे बनाए जाते हैं।


सांवलियाजी मंदिर में डेढ़ माह में चार करोड़ का चढ़ावा

26 March 2016
जयपुर। राजस्थान में चित्तौरगढञ स्थित सांवलियाजी मंदिर में डेढ़ माह में चार करोड़ का चढ़ावा आया है। होली पर यह भंडारा खोला गया था। इसे होली पर अब तक का रिकॉर्ड चढ़ावा बताया जा रहा है। यह राशि पिछले वर्ष इसी माह आई राशि से 63 लाख रुपए अधिक है।
सांवलियाजी मंदिर राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में माना जाता है और कई व्यापारी तो सांवलियाजी को व्यापार में पार्टनर बना कर हर वर्ष अपनी आय का निश्चित हिस्सा यहां देते हैं।
इस बार आए चढ़ावे में भंडारे में 3.69 लाख और भेंट कक्ष से 26 लाख रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा भंडारे में 225 ग्राम सोना और भेंट कक्ष में 105 ग्राम सोना मिला। सोने के अलावा करीब साढे छह किलो चांदी भी चढावे में आई है।


उत्तराखंड के भाजपा विधायकों ने जयपुर में खेली होली, पुष्कर गए

26 March 2016
जयपुर। उत्तराखंड के सियासी संकट की सियासत जयपुर में हो रही है। उत्तराखंड के 26 भाजपा विधायक जयपुर के पास होटल ग्रीन्स में ठहरे हुए हैं। धुलंडी पर इन्होंने होटल में ही जम कर होली खेली और शुक्रवार सुबह पुष्कर सरोवर में स्नान करने चले गए।
राजस्थान में भाजपा की सरकारों के दौरान दूसरे राज्यों के विधायकों को इस तरह ठहराए जाने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भाजपा के पिछले कार्यकाल के दौरान गोवा और झारखण्ड के विधायक भी इसी तरह जयपुर लाकर ठहराए जा चुके है।
ये भाजपा विधायक 23 मार्च को जयपुर आए थे। इससे एक दिन पहले कांग्रेस के दस बागी विधायकों को भी लाया गया था, लेकिन वे उसी दिन वापस दिल्ली चले गए थे।
बहरहाल, भाजपा विधाायकों ने जमकर होली खेली। इस दौरान राजस्थान भाजपा के नेता भी शामिल रहे।


जेडीए के बुलडोजरों ने संजय बाजार में ढहाए अवैध निर्माण

26 March 2016
जयपुर। जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार सुबह संजय बाजार में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। लोगों के विरोध को देखते हुए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। हालांकि जेडीए को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। कार्रवाई में कुछ लोगों को चोटें भी आईं। जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत जेडीए संजय बाजार को बापू बाजार की तर्ज पर विकसित करना चाहता है। तड़के ही शुरू हुई कार्रवाई ...
- सुबह चार बुलडोजरों के साथ जेडीए अमला संजय बाजार पहुंच गया। जेडीए ने सरकारी जमीन पर बने मकानों को तोड़ा।
- हालांकि स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का यह कहते हुए विरोध किया कि कोर्ट के स्टे के बावजूद जेडीए ने कार्रवाई की है।
- साथ ही लोगों का कहना था कि उन्हें इस कार्रवाई को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। वहीं जेडीए अघिकारियों ने कहा कि इस संबंध में पहले ही नोटिस दे दिया गया था।
- जेडीए अधिकारियों ने कहा कि लोगों को पहले ही मुआवजा भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद उन्होंने मकान खाली नहीं किए।
- जेडीए दस्ता पहुंचे के बाद लोगों ने घरों से अपना सामान निकालना शुरू किया जिसमें उन्हें चोटें आईं।


उदयपुर जेल में कैदी ने लगाई फांसी

25 March 2016
जयपुर। उदयपुर के केंद्रीय जेल में शुक्रवार सुबह एक कैदी ने आत्महत्या कर ली। लाल सिंह नाम का यह कैदी दीवाली पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और विचाराधीन कैदी था। शुक्रवार सुबह वह जेल की सीढियों की रेलिंग से फंदे पर लटका हुआ पाया गया। प्रथम दृष्टया इसके पीछे मानसिक अवसाद को कारण माना जा रहा है। मेडिकल बोर्ड मामले की जांच कर रहा है।










उत्तराखंड के विधायक पुष्कर रवाना, 2 दिन से जयपुर के होटल में बाड़ेबंदी

25 March 2016
जयपुर। उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के 27 विधायकों की जयपुर में बाड़ाबंदी की हुई है। पिछले दो दिनों से सभी विधायक अजमेर रोड पर जयसिंहपुरा के एक होटल में ठहरे हुए हैं। शुक्रवार को सुबह नौ बजे ब्रेकफास्ट के बाद उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में सभी विधायक पुष्कर के लिए रवाना हो गए।
- विधायकों में विधानसभा के पूर्व स्पीकर हरवंश कपूर, गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, पुष्कर सिंह धामी, तीरथ सिंह रावत, बंशीधर भगत, विशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, हरभजन सिंह चीमा, सहदेव पुंडीर सहित भाजपा के 27 विधायक शामिल हैं।
- सभी विधायक होटल से पुष्कर के लिए बस से रवाना हुए। उनके साथ राजस्थान भाजपा के महामंत्री कुलदीप धनकड़ भी मौजूद थे।
- राजस्थान भाजपा की ओर से विधायकों की जयपुर में ठहरने की सारी व्यवस्थाएं धनकड़ और प्रदेश मंत्री अशोक लाहोटी देख रहे हैं।
- इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि उत्तराखंड विधायकों से कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिल पाए। होटल के बाहर बाउंसर लगाए गए हैं।
- होटल के भीतर जाने वाले एक-एक व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
- देर रात शहर के अाराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में भी विधायकों ने दर्शन किए। उसके बाद शहर का भ्रमण किया।


पुलिस ने लिए 19 हजार कैदियों के फिंगरप्रिंट, रिकॉर्ड में नहीं चढ़ा पा रही

25 March 2016
जयपुर। आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाशों की पहचान व आपराधिक वारदातों का खुलासा करने के लिए स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) ने प्रदेश की जेलों में बंद 19 हजार से ज्यादा कैदियों के फिंगरप्रिंट ताे ले लिए, लेकिन एससीआरबी फिंगरप्रिंट ब्यूरो के अधिकारी अपराधियों के फिंगरप्रिंट को रिकॉर्ड में नहीं चढ़ा पा रहे हैं। कारण यह कि ब्यूरो के पास इसके लिए हाईटेक मशीन व कम्प्यूटराइजेशन नहीं है। सरकार को भेजा था 43 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
इसके लिए दो माह पहले ब्यूरो के अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय के मार्फत अपराधियों के फिंगरप्रिंट अपने साॅफ्टवेयर में चढ़ाने के लिए 43 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है।
ऐसे में फिंगरप्रिंट्स की जांच नहीं होने से प्रदेश के पुलिस थानों में पेंडेंसी बढ़ रही है और लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। अपराधियों के फिंगरप्रिंट स्लिप को ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एफिस) में फीड किया जाना था।
दरअसल एससीआरबी ने तीन माह तक प्रदेश में एक अभियान चलाकर सभी सेंट्रल व जिला जेलों मेंं बंद 19153 कैदियों के फिंगरप्रिंट लेकर स्लिप तैयार की है। इनमें 4719 सजायाफ्ता और 14 हजार 434 कैदी विचाराधीन थे। इनमें से ज्यादातर लूट, डकैती व धोखाधड़ी के आदतन अपराधी हैं।
82 हजार से ज्यादा अपराधियों की फिंगर प्रिंट स्लिप पर थानों में एक्सपर्ट की कमी
राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 82 हजार से ज्यादा अपराधियों के फिंगरप्रिंट ब्यूरो के पास स्थाई रिकॉर्ड में शामिल हैं। एक वर्ष में ब्यूरो को 56 हजार संदिग्ध व्यक्तियों के जिला एसपी के माध्यम से फिंगरप्रिंट चिन्ह मिले हैं।
एक्सपर्ट नहीं फिर भी लेते हैं फिंगर प्रिंट
इनका तकनीकी आधार पर मिलान किया गया तो 110 अपराधियों के फिंगरप्रिंट मिलान हुए। थानों व जिला एसपी से आने वाले फिंगरप्रिंट प्रकरणों में तकनीकी खामिया होती हैं क्योंकि थाना स्तर पर पुलिसकर्मी ही फिंगरप्रिंट चिन्ह ले लेते हैं जबकि वें इन मामलों में एक्सपर्ट ही नहीं हैं।
ऐसे में ब्यूरो को मिलान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। प्रत्येक थाने पर एक्सपर्ट हो तो वारदातों में शामिल होने वाले आदतन अपराधियों की पहचान आसानी से हो सकती है।
बजट मिलने पर सिस्टम डवलप किया जाएगा
पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी पंकज चौधरी के अनुसार अपराधियों के फिंगरप्रिंट लिए गए हैं, लेकिन उनको फीड करने के लिए हाईटेक उपकरणों की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।


उत्तराखंड के भाजपा विधायक जयपुर में मनाएंगे होली

24 March 2016
जयपुर। उत्तराखंड में चल रहे राजनीतिक खेल के बीच बुधवार को भाजपा विधायक जयपुर पहुंचे। इन विधायकों को अजमेर रोड स्थित होटल ग्रीन में ठहराया गया है और इन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
भाजपा विधायक अलग-अलग ग्रुप में यहां आए। पहले तो 14 विधायक एयर इंडिया की दोपहर की फ्लाइट से जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंचे और उन्हें सीधे ही ग्रीन होटल ले जाया गया। शेष विधायक शाम की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे। भाजपा के चार सांसदों के भी दिल्ली से यहां पहुंचने की सूचना है। वहीं कांग्रेस के नौ बागी विधायक पहले से ही आमेर में एक भाजपा नेता के फार्म हाउस पर ठहरे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत, शैलेंद्र मोहन, सुबोध उनियाल, अमृता रावत, शैलारानी रावत, उमेश शर्मा, विजय बहुगुणा, कुंवर प्रणव सिंह और प्रदीप बत्रा फार्म हाउस में रुके हैं। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ व समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी को सौंपी गई है।
वहीं भाजपा विधायकों की समस्त व्यवस्था प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी देख रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निरंतर व्यवस्था देख रहे राजस्थान के नेताओं के संपर्क में हैं।


बाघों की सुरक्षा पर भारी अमीरों के शौक

24 March 2016
जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित देश का प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क अब दिनभर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वित्त और विधि विभाग की सहमति के बाद इसी सप्ताह इस प्रस्ताव को अमल में लाया जाएगा। इसके मुताबिक दिन में कभी भी पार्क में प्रवेश दिया जाएगा, जो कि अभी तक केवल सुबह-शाम तीन-तीन घंटे का रहता है।
शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक सरकार अलग टिकट दर पर पार्क में पर्यटकों को प्रवेश देगी। वन विभाग से संबंधित अफसरों के मुताबिक इसे दो भागों में बांटकर टिकट का प्रस्ताव था। इसके मुताबिक एक जिप्सी का टिकट आधे और पूरे दिन के हिसाब से 20 से 40 हजार रुपये रखने के आसार हैं। हालांकि दरों को लेकर सरकार ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। राजस्थान के वन मंत्री राजकुमार रिणवा का कहना है कि रणथंभौर में काफी देशी-विदेशी पर्यटक आते है। इसे देखते हुए दिनभर सीमित संख्या में पर्यटकों को प्रवेश देने का विचार है। वहीं कोर एरिया के बाहर कुछ जगह रात्रि सफारी की भी योजना बनाई जा रही है।
बाहर के देशों में ऐसा होता है। बताया जा रहा है कि अमीरों का शौक पूरा करने के लिए बाघ के हितों से समझौता किया जा रहा है। इसके पीछे पर्यटन से जुड़े लोगों का दबाव है। पूर्व मुख्य वन सरंक्षक आरएन मेहरोत्रा के मुताबिक इससे बाघ के प्राकृतिक आवास में खलल पहुंचना तय है। दोपहर को ही बाघ को राहत मिलती है, वह भी छिन जाएगी।


राजस्थान के मंत्री ने कहा फोकट का खाने की आदत पड़ गई हमको

24 March 2016
जयपुर। राजस्थान के स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह का कहना है कि हमें फोकट का खाने की आदत पड़ गई है। विधानसभा में उनके विभाग की बजट चर्चा के दौरान कुछ विधायकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट बनाने के लिए 12 हजार रुपए की राशि बढ़ाने की मांग की थी।
इस पर मंत्री ने इस राशि के दुरूपयोग की बात करते हुए कहा कि फोकट का खाने की हमारी संस्कृति बन गई है। राजपाल सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा फोकट का खाने का कल्चर देश को रसातल में ले जा रहा है। कोई चीज मुफ्त में नहीं मिलती, किसी न किसी को कीमत चुकानी पड़ती है।
टॉयलेट बनाने के लिए 12 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि है
हमने पिछले कई साल से एक नई संस्कृति बना ली है। हर कोई सरकार की तरफ टकटकी लगाए देखता है कि सरकार से कुछ मिल जाए। इन बातों को लेकर मंत्री राजपाल सिंह की अपनी ही पार्टी के विधायकों से तू तू-मैं-मैं भी हो गई। कोटा से विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि 12 हजार देने से पहले पहले टॉयलेट बनाने का सत्यापन हो।
50 फीसद पैसा बिना टॉयलेट बनाए ही जा रहा है। राजपाल सिंह के जवाब के बीच ही जयपुर के किशनपोल से भाजपा विधायक मोहनलाल गुप्ता बीच में बोल पड़े। गुप्ता ने कहा, मंत्रीजी अच्छे भाषण देने से कुछ नहीं होगा, ग्राउंड पर काम करो। गुप्ता ने कहा, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर की सड़कों का दौरा कर लो मंत्रीजी। सड़कें टूटी और ऊपर बंदर नजर आएंगे, ग्राउंड पर हालात तो सुधारो।
मंत्रीजी, भाषण अच्छा देने, योजना अच्छी बनाने से कुछ नहीं होगा, थिंक ग्लोबली, एक्ट लोकली। इस पर राजपाल सिंह ने पलटवार किया। कहा, मैं पूर्व मेयर गुप्ता को भुगत चुका हूं। आपके महापौर के कार्यकाल को भी मैंने देखा है, आप कुछ काम कर लेते, उस समय स्वच्छता अभियान चलाया होता, तो आज ये हालत देखने को नहीं मिलते। बाद में उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने इन्हें शांत कराया।


प्रवर्तन निदेशालय भी करेगा 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले की जांच

22 March 2016
जयपुर। राजस्थान में सिंडीकेट बैंक में 1500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी करेगा। सीबीआई पहले से ही इस मामले की जांच कर रही है।
ईडी के द्वारा बैंक के रुपये से खरीदी गई अज्ञात संपत्तियों और फर्जी खातों में हुए करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन का पता लगाया जाएगा। फर्जी खातों में दिखाए जा रहे ट्रांजेक्शन के रुपये हवाला से आने की संभावना जताई जा रही है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जिन खातों में ट्रांजेक्शन किया गया है वह ब्लैक मनी हो सकता है। वहीं ईडी के एक अधिकारी का कहना है कि बैंक से गबन किए रुपये को निकलवाने के लिए ईडी आरोपियों की संपत्ति को जब्त भी कर सकती है।
सीबीआई जांच में सामने आया है कि घोटाले के मुख्य आरोपी भरत बंब ने कोलकाता, मुंबई और आसम के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स मालिकों को भी घोटाले की रकम ब्याज पर दी। दो दिन पूर्व दिल्ली, गुड़गांव एवं नोएड़ा में भी पैसे लगाए जाने की बात सामने आई थी।
भरत बंब के साझेदारों में कुछ बड़े रियल एस्टेट व्यापारी और जनप्रतिनिधियों के परिवारों के साथ ही आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी जुड़े हैं। एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों भरत बंब एवं शंकर खंडेलवाल ने एक पैसा नहीं लगाया और वे न केवल करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे करते रहे, बल्कि छह साल में 386 फर्जी खाते खोलने के बावजूद पकड़ में नहीं आए।
इस मामले की तह तक गए तो सामने आया कि आरोपी बैंक से ही पैसे लेकर उसे बैंक को चुकाते रहे। इस बीच बैंक की राशि चुकाने के लिए मिलने वाले समय के दौरान वे इस पैसे को होटल, अस्पताल और शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को ब्याज पर देते रहे।


सउदी अरब में एक महीने से पड़ा है शव, दर-दर भटक रहा परिवार

22 March 2016
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मेडता कस्बे में रहने वाले परिवार के एक व्यक्ति का शव एक माह से सउदी अरब के एक अस्पतााल के मुर्दाघर में पड़ा है। उसका परिवार इसे पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।
मृतक जबरचंद सउदी अरब के एक गांव माहिल में नाई का काम करता था और वहां सात वर्ष से रह रहा था। उसके भाई माणकचंद के अनुसार उसके मालिक ने बताया कि जबरचंद की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह सूचना 19 फरवरी को आई थी और तभी से वे उसका शव पाने के लिए स्थानीय विधायक, सांसद, जिला प्रशासन से लेकर विदेश मंत्रालय तक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन शव नहीं मिल पा रहा है।
उनका कहना है कि हमारे पास सारे कानूनी कागज हैं और ये कागज विदेश मंत्रालय भेज दिए गए है। हमें बस यही कहा जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही शव मिल सकेगाा, लेकिन अब कौन सी कार्रवाई बच रही है, यह नहीं पता चल रहा है।


खोलनी है राशन की दुकान तो जरूरी होगा कम्प्यूटर नॉलेज

22 March 2016
जयपुर। राजस्थान में राशन की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए अब कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी जरूरी कर दी गई है। इसके अलावा दो बच्चों वालों को ही अब राशन की दुकान खोलने की इजाजत मिलेगी। लााइसेंस मिलने के बाद तीसरा बच्चा होता है तो लाइसेंस वापस ले लिया जाएगा।
राजस्थान सराकार ने हाल में राषन की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए नए नियम जारी किए है। इन नियमों में ही ये प्रावधान किए गए है। दरअसल राजस्थान सरकार राशन की दुकानों को आधुनिक किराना स्टोर में बदलने जा रही है। इन्हें आॅनलइान सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि अब राशन की दुकान के लिए कम्प्यूटर की जानकारी अनिवार्य कर दी गई है। इसके तहत लाइसेंस का आवेदन करने वाले के लिए कम से कम स्नातक होना जरूरी है और इसके साथ ही उसके पास राजस्थान नाॅलेज काॅर्पोरेशन लिमिटेड या अन्य समकक्ष संस्था का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
यदि किसी क्षेत्र में स्नातक नहीं मिलता तो वहां 12वीं कक्षा उत्तीर्ण को मौका दिया जाएगा। यदि कम्प्यूटर का प्रमाणपत्र नहीं है तो आवेदनकर्ता को एकषपथ पत्र देना होगा कि वे छह माह में कोर्स कर लेगा। इसका प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही आवेदक को लााइसेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही दो से अधिक बच्चे नहीं होने की अनिवार्यता का नियम भी लाागू किया गया है।


पूर्व दस्यु बोले, सरकार की मदद मिले तो बचाएंगे जंगल

21 March 2016
जयपुर। देश के विभिन्न राज्यों से आए 25 से ज्यादा छोटे बड़े पूर्व डाकुओं ने रविवार को जयपुर में कहा कि सरकार की सहायता मिले तो वो जंगल बचा सकते हैं। श्री कल्पतरू संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सीमा परिहार, रेणु यादव, गब्बर सिंह सहित कई पूर्व दस्यु मौजूद थे।
उनका कहना था कि जब तक वे बीहड़ों में रहे, जंगल को बचाए रखा। वे अब भी यह काम कर सकते हैं। सीमा परिहार ने कहा कि जो काम सरकार के नुमाइंदे नहीं कर सकते, हमें दो हम करके दिखाएंगे। सरकार साथ दे तो हम यह काम 200 फीसद कर सकते हैं।
संस्था के संयोजक विष्णु लांबा ने बताया कि संस्था पूर्व दस्युओं के साथ 'बीहड़ बसाया अब बीहड़ बचाएंगे' कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके तहत पहला कार्यक्रम यहां किया गया। अब अन्य स्थानों पर भी ये कार्यक्रम किए जाएंगे।

कन्हैया का सिर लाने पर मिलेगा इनाम

इस कार्यक्रम में पूर्व दस्यु सीमा परिहार के साथ आए एक व्यक्ति कैलाश गौतम ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया का सिर लाने वाले को दस लाख रुपये का इनाम देने की बात कही है। यह व्यक्ति खुद को भारतीय किसान संघ से जुड़ा हुआ बताता है।


श्रीगंगानगर कलेक्टर ने लिखा, "मैं शर्मिंदा हूं"

21 March 2016
जयपुर। राजस्थान स्थित श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर पीसी किशन ने आखिर कागज पर "मैं शर्मिंदा हूं" लिखकर अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से माफी मांग ली।
मुआवजा मांगने आए किसानों को जेल में डालने की धमकी देने और इसके बाद फिर एक विवादित बयान देने वाले कलेक्टर के खिलाफ शुक्रवार को श्रीगंगानगर बंद रहा था और किसानों तथा अन्य लोगों ने कलेक्टर के खिलाफ रैली निकाली थी।
बाद में जब ये लोग कलेक्टोरेट पहुंचे तो कलेक्टर खुद ही इनके बीच आ गए और कागज पर लिखकर तथा हाथ जोड़कर किसानों से माफी मांग ली। इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।


सिंडीकेट बैंक घोटाले में दो आरोपियों से पूछताछ

21 March 2016
जयपुर। राजस्थान के सिंडीकेट बैंक में हुए 1500 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में सीबीआई ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घोटाले के सूत्रधार माने जा रहे उदयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट भरत बंब से दिल्ली में, जबकि शंकर खंडेलवाल से जयपुर में पूछताछ की गई। सीबीआई ने भरत बंब के एक कर्मचारी महेंद्र से जयपुर में 67 लाख रुपये और तीन हार्ड डिस्क भी बरामद की है। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इस मामले में चार व्यापारियों पर सिंडीकेट बैंक के पांच अफसरों की मिलीभगत से तीन ब्रांचों में 386 फर्जी खाते खोलकर करीब 1500 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप है। उधर सीबीआई निलंबित बैंक अफसरों से भी अलग-अलग पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने भरत बंब के कांकरोली स्थित ठिकाने पर भी दबिश दी है। वहां से कई अहम दस्तावेजों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। मामला खुलने के बाद बंब परिवार सहित गायब हो गया था। उसके देश से भागने की भी अटकलें थीं। उसके पकड़ में आने से बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।


सिंडीकेट बैंक घोटाले में दो आरोपियों से पूछताछ

19 March 2016
जयपुर। राजस्थान के सिंडीकेट बैंक में हुए 1500 करोड़ रुपये के लोन घोटाले में सीबीआई ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घोटाले के सूत्रधार माने जा रहे उदयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट भरत बंब से दिल्ली में, जबकि शंकर खंडेलवाल से जयपुर में पूछताछ की गई। सीबीआई ने भरत बंब के एक कर्मचारी महेंद्र से जयपुर में 67 लाख रुपये और तीन हार्ड डिस्क भी बरामद की है। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इस मामले में चार व्यापारियों पर सिंडीकेट बैंक के पांच अफसरों की मिलीभगत से तीन ब्रांचों में 386 फर्जी खाते खोलकर करीब 1500 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप है। उधर सीबीआई निलंबित बैंक अफसरों से भी अलग-अलग पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने भरत बंब के कांकरोली स्थित ठिकाने पर भी दबिश दी है। वहां से कई अहम दस्तावेजों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। मामला खुलने के बाद बंब परिवार सहित गायब हो गया था। उसके देश से भागने की भी अटकलें थीं। उसके पकड़ में आने से बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।


'पाठ्यक्रम सुधारेंगे ताकि राजस्थान से कोई कन्हैया पैदा न हो'

19 March 2016
जयपुर। राजस्थान में आने वाले सत्र से स्कूल व उच्च शिक्षा में कई बदलाव किए जाएंगे। हर विश्वविद्यालय और काॅलेज में राष्ट्रीय ध्वज फहराना अनिवार्य होगा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाई जाएगी और पहली कक्षा से संस्कृत अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी।
राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि राजस्थान से कोई कन्हैया पैदा न हो, इसके लिए बच्चों को देेशभक्तों की जीवनियां पढ़ाई जाएंगी।
राजस्थान विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुपूरक अनुदान मांगों पर हुई चर्चा के बाद उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान के विद्यार्थियों को संस्कारित बनाने के लिए सभी प्रयास सरकार करेगी।
देवनानी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में खामी की वजह से जेएनयू में देश विरोधी और देश के बंटवारे के नारे लगे। हम बच्चोें को गीता पढ़ाएंगे, अशफाक उल्लाह खान, महाराणा प्रताप, हेमू कालानी, महाराणा प्रताप जैसे देशभक्तों की जीवनी पढ़ाएंगे। शिक्षा व्यवस्था में खामियों को दूर कर देशप्रेम की भावना जगाने वाली शिक्षा दी जाएगी।
उच्च व संस्कृत शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही विद्यार्थी संस्कृत पढ़ेंगे। पहली क्लास की संस्कृत की किताबें छपने वाली हैं, नए सत्र से पहली क्लास से संस्कृत की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
सराफ ने अगले सत्र से कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी आॅनलाइन एडमिशन लागू करने की घोषणा की।सराफ ने कहा कि सरकारी विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समाराहों में गाउन की जगह नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है। दीक्षांत समारोह में अब छात्र सफेद कुर्ता पाजामा और छात्राएं साड़ी या सलवार सूट पहनेंगी।


विधायक ने कहा, स्थानीय को नौकरी दो वरना नक्सली हो जाएंगे

19 March 2016
जयपुर। राजस्थान के अलवर में औद्योगिक इकाइयां तो ढेरों हैं, लेकिन ये इकाइयां यहां के स्थानीय युवकों को नौकरी नहीं दे रहीं हैं। जिले के बहरोड़ क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. जसवंत यादव ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि यहां के लोगों को नौकरियां नहीं दिलवाई गई तो नक्सलवाद जैसी समस्या खड़ी हो जाएगी।
अलवर में भिवाडी, नीमराणा और कूकरखेडा आदि राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। दिल्ली के पास होने के कारण यहां कई बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा जापान व कोरिया के उद्यामियों के लिए विशेष जोन भी विकसित है। लेकिन विधायक का कहना है कि यहां की ज्यादातर इकाइयां स्थानीय लोगों को नौकरियां नहीं देती है। उन्होंने विधानसभा मे भी यह मामला उठाया।
कहा कि जिस तरह झारखंड और उत्तर पूर्व में स्थानीय लोगों को नौकरियां नहीं देने से नक्सली समस्या खड़ी हुई, कुछ वैसी ही स्थिति अलवर में बन रही है। युवाओं में जबरदस्त गुस्सा है कि कुशल होने के बावजूद उन्हें नौकरियां नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए तो अगले चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होने वाला है।

सरकार ने कहा, बाध्य नहीं कर सकते

इस मुद्दे पर राजस्थान के उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि सरकार के पास ऐसा कोई कानून नहीं है, जिससे वह कंपनियों को स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए बाध्य कर सके। हमारे यहां स्किल्ड लेबर की समस्या है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


दो माह में 185 मोरों का शिकार

12 March 2016
जयपुर। राजस्थान में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार धडल्ले से हो रहा है। इस वर्ष पहले दो माह में ही राज्य में विभिन्न स्थानों पर 185 मोरों के श‍िकार के मामले दर्ज हो चुके है और सिलसिला लगातार जारी है। मोर राष्ट्रीय पक्षी है और इसका श‍िकार एक अपराध है, लेकिन इसके पंखों और मीट के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में जम कर मोरों का श‍िकार हो रहा है। इस मामले में बूंदी, टोंक, नागौर, चूरू, जोधापुर व भीलवाडा सबसे आगे हैं।
हाल में चूरू में एक ही दिन में 37 मोर मारे जाने की घटना सामने आई थी। इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज हुई, लेकिन अभी तक किसी को नहीं पकडा जा सका है। इसी तरह झुंझुनू के खेतडी में 24 मोर का श‍िकार हुआ और इन्हें पंखों और मीट के लिए सिर्फ 250-250 रूपए में बेच दिया गया। इन्हे मारने के लिए जहर दिया जाता है, क्योंकि इनके पंखों और मीट की मांग बहुत ज्यादा है।
मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनीमल्स के राजस्थान प्रमुख बाबूलाल जाजू बताते हैं कि प्रदेष में हर रोज मोरों को मारने की घटनाएं हो ती है। जनवरी मेंबूंदी के बंसी वन में 13 मोरों का षिकार हुआ था। उनका कहना है कि मोरर के शिकार के मामले में पुलिस केस तो सिर्फ 10-15 प्रतिशत मामलों में ही दर्ज हो रहा है।
ज्यादातर मामले तो सामने हीं नहीं आ पाते और जो मामले दर्ज हो रहे है, उनमें भी कार्रवाई नहीं होती, क्योंकि उन्होंने खुद ने ऐसी कई घटनाओं के मामले दर्ज कराए है, लेकिन आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि मोर के श‍िकार पर सात वर्ष की जेल और 50 हजार रूपए के जुर्माने का प्रावधान है।


पुलिस हिरासत में विधानसभा आए विधायक ने इस अंदाज में ली एंट्री

12 March 2016
जयपुर। धौलपुर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक बी.एल. कुशवाह शुक्रवार को पुलिस हिरासत में राजस्थान विधानसभा पहुंचे। राजस्थन विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई विधायक पुलिस हिरासत में पहुंचा। विधायक कुशवाहा बहन के प्रेमी की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
दरअसल, उच्च न्यायालय की तरफ से कुशवाह को केवल एक दिन ही विधानसभा कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। न्यायालय के इस आदेश के हवाले को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखा था।
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने इसकी अनुमति दे दी। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कुशवाह को लेकर धौलपुर पुलिस विधानसभा पहुंची। यहां कुशवाह को विधानसभा सुरक्षाकर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस बीच विधायक कुशवाह ने विधानसभा के प्रवेशद्वार पर पूजा-अर्चना करने के बाद विधानसभा में प्रवेश किया। उनका ऐसा कारण लोगों व मीडिया के लिए कौतूहुल का विषय बना रहा।


शाह ने की भागवत से मुलाकात, कई विषयों पर संघ आज करेगा मंथन

12 March 2016
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मानना है कि जातिगत आधार पर भेदभाव देश में अभी भी हो रहा है। जातिगत विषमता को दूर करने के लिए संघ की प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं जेएनयू सहित विभिन्न विषयों पर शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा में मंथन होगा।
वहीं संघ के पदाधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन पर भी निर्णय किया जाएगा। नागौर में शुरू हो रही तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव राम माधव नागौर पहुंच चुके हैं। दोनों ने भागवत से मुलाकात भी की। शाह शुक्रवार को भाजपा संगठन एवं सरकार को लेकर प्रतिनिधि सभा में अपनी बात रखेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी संघ प्रमुख से मिलने पहुंचीं।
संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैध ने पत्रकारों को बताया कि शुरू हो रही बैठक में जातिगत विषमता दूर करने के प्रस्ताव के अतिरिक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा प्रस्ताव भी आएगा। सभा में प्रत्येक प्रांत अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 92 स्थानों पर संघ वर्ग (ओटीसी) का कार्यक्रम आयोजित करेगा।


शाह ने की भागवत से मुलाकात, कई विषयों पर संघ आज करेगा मंथन

11 March 2016
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मानना है कि जातिगत आधार पर भेदभाव देश में अभी भी हो रहा है। जातिगत विषमता को दूर करने के लिए संघ की प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं जेएनयू सहित विभिन्न विषयों पर शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा में मंथन होगा।
वहीं संघ के पदाधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन पर भी निर्णय किया जाएगा। नागौर में शुरू हो रही तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव राम माधव नागौर पहुंच चुके हैं। दोनों ने भागवत से मुलाकात भी की। शाह शुक्रवार को भाजपा संगठन एवं सरकार को लेकर प्रतिनिधि सभा में अपनी बात रखेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी संघ प्रमुख से मिलने पहुंचीं।
संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैध ने पत्रकारों को बताया कि शुरू हो रही बैठक में जातिगत विषमता दूर करने के प्रस्ताव के अतिरिक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा प्रस्ताव भी आएगा। सभा में प्रत्येक प्रांत अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 92 स्थानों पर संघ वर्ग (ओटीसी) का कार्यक्रम आयोजित करेगा।


कन्हैया को फांसी देने की मांग के लगाए गए पोस्टर

11 March 2016
जयपुर। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया को देश से निकाले और फांसी की सजा देने की मांग की गई है। इस तरह के पोस्टर शहर के तीनों बड़े राजकीय महाविद्यालयों आरआर कॉलेज, जीडी कॉलेज और कला महाविद्यालय में लगाए गए हैं।
एक पोस्टर में सावधान करते हुए लिखा गया है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों को फांसी दो, जमानत कन्हैया की खारिज कराओ, पाकिस्तान का झंडा जलाओ और तिरंगा लहराओ, भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। इसमें निवेदक समस्त देशभक्त लिखा हुआ है।
पोस्टर में कन्हैया एवं उमर खालिद के फोटो भी लगाए गए हैं। महाविद्यालय की दीवारों पर लगाए गए इन पोस्टरों की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन को गुरुवार की दोपहर लगी। पोस्टर देखे जाने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल पोस्टर हटवाए दिए।


1500 करोड़ तक पहुंचा सिंडीकेट बैंक घोटाला

11 March 2016
जयपुर। सिंडीकेट बैंक घोटाला अब 1500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। घोटाला जितना बड़ा है, उससे कहीं अधिक चौंकाने वाला इसको अंजाम देने का तरीका है। घोटाले को बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और लिपिकों ने व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। जिन दस्तावेजों को लगाकर मूल खाता धारक ने बैंक में खाता खुलवाया, उसी का उपयोग नए फर्जी खाते खोलने में किया गया।
बैंक कर्मचारियों ने व्यापारियों को मूल खाता धारकों के दस्तावेजों की फोटो प्रति उपलब्ध कराई और फिर खुद ही खाते खोलकर लोन दे दिए। सीबीआई की अब तक की जांच में सामने आया है कि कुल 386 फर्जी खाते खोले गए।
हालांकि शुरुआती जांच में 126 खाते ही सामने आए हैं। इनमें 86 खाते जयपुर की मालवीय नगर, एमआई रोड और शेष खाते उदयपुर की मधुवन शाखा के हैं। जांच में सामने आया है कि कई खातों से प्रति सप्ताह पांच से आठ करोड़ रुपये निकाले जाते थे। अब इन खातों में लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।
सीबीआई ने दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों के यहां पिछले तीन दिन में कई बार छापे मारे हैं। गुरुवार को भी जयपुर और उदयपुर में सीबीआई की टीमें संबंधित लोगों से पूछताछ में जुटी रहीं। इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक उदयपुर के सीए भरत बम के परिवार सहित विदेश भागने की सूचना है।
जयपुर के मालवीय नगर पुलिस थाना अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि सीबीआई को सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इनके खातों से फर्जी चेक, लेटर ऑफ क्रेडिट और एलआइसी पॉलिसी के माध्यम से पैसे निकाले गए। मामले को लेकर कई बार बैंक अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी का मोबाइल बंद मिला तो किसी ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि घोटाला 1500 करोड़ तक पहुंच गया है।
इधर, बैंक के दिल्ली स्थित तत्कालीन महाप्रबंधक सतीश कुमार, जयपुर के तत्कालीन क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, एमआइ रोड स्थित शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देशराज मीणा और जयपुर की मालवीय नगर शाखा के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक आदर्श मनचंदा और उदयपुर के तत्कालीन सहायक महा प्रबंधक अवधेश तिवारी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके अलावा उदयपुर स्थित सीए भरत बम, पीयूष जैन, विनीत जैन तथा जयपुर के शंकर खंडेलवाल भी आरोपी हैं।


काले हिरण शिकार मामले में सलमान का बयान दर्ज, अगली सुनवाई 4 अप्रैल को

10 March 2016
जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में वर्ष 2006 में हुई एक वर्ष की सजा के खिलाफ की गई अपीलों पर गुरुवार को सुनवाई हुई और इस मामले में कोर्ट के समक्ष पेश हुए सलमान खान ने अपना बयान दर्ज कराते हुए खुद को बेकसूर बताया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 अप्रैल को होगी। इसके अलावा आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई अभी कोर्ट में विचाराधीन है। आर्म्स एक्ट प्रकरण में सभी गवाह के बयान पूरे हो चुके हैं। मुल्जिम बयान के लिए कोर्ट ने अब सलमान खान को बुलाया है।
सलमान से जज ने सबसे पहले उनका नाम, पता व मजहब पूछा। इसके जवाब में सलमान ने अपना नाम सलमान खान बताया और अपना मजहब इंडियन बताया। खुद पर लगे आरोपों के बाबत उन्होंने इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा कि एक अखबार में खबर छपने के बाद साजिश के तहत मामला दर्ज करवाया गया। सलमान ने अपने बयान में कहा कि वे बेहगुनाह हैं और उन्हें वन अधिकारी शिवचंद बोरा ने झूठा फंसाया है।
जज ने जब सलमान से कहा कि वे मामले में और कुछ कहना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उनके वकील मामले में कुछ गवाहों को पेश करेंगे। इसके बाद जज ने मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल तक बढ़ा दी।
इससे पहले मुंबई से चार्टर्ड प्लेन के जरिये सलमान जोधपुर पहुंचे और सीधे अपने वकील के साथ होटल चले गए। सुबह 11 बजे वे कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं। सलमान पर 1998 में काले हिरण का शिकार करने का केस तो चल ही रहा है। साथ ही उन पर ऐसा हथियार रखने का मामला भी है जिसका लाइसेंस खत्म हो चुका था। इसी मामले में गुरुवार को सलमान के बयान होने हैं।
आर्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में बयान के लिए कोर्ट ने उन्हें दस मार्च को उपस्थित रहने का आदेश दिया था। सलमान की सुरक्षा के लिए जोधपुर में पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं, क्योंकि उनके सैंकडों समर्थक कोर्ट व आसपास जमा हो जाते है। इस मामले में गवाहों के बयान के बाद अब सलमान के बयान होंगे और इसके बाद मामले की अंतिम बहस शुरू होगी।
गौरतलब है कि जस्टिस निर्मलजीत कौर की एकलपीठ में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई, लेकिन समयाभाव के चलते पक्ष पूरा नहीं हो पाया था। अतिरिक्त महाधिवक्ता ठाकुर ने गवाह हरीश दुलानी, भंवरलाल एवं नरेन्द्र के बयान पढ़कर सुनाए, जिसमें बताया गया कि शिकार करने के बाद होटल आशीर्वाद में हिरण पकाया गया और सलमान खान के लिए उम्मेद भवन पैलेस ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस ने सलमान खान एवं अन्य के खिलाफ दो अक्टूबर 1998 को हिरण शिकार का मामला दर्ज किया। सलमान के खिलाफ हिरण शिकार का मामला विश्नोई समुदाय की तरफ से दर्ज कराया गया था।
सलमान खान के खिलाफ तीन अलग-अलग जगह पर हिरण शिकार एवं अवधि पार लाइसेंस के हथियार रखने के मामले दर्ज किए गए। इस मामले में सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया। पांच दिन बाद वे जमानत पर रिहा हुए।
भवाद में हिरण शिकार के एक मामले में 17 फरवरी 2006 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई। घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में शिकार मामले में 10 अप्रेल 2006 को कोर्ट ने सलमान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा एवं पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया।
सलमान खान को जोधपुर जेल भेजा गया। बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर वे जेल से बाहर आए। वहीं कांकाणी शिकार प्रकरण एवं आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई अभी कोर्ट में विचाराधीन है। आर्म्स एक्ट प्रकरण में सभी गवाह के बयान पूरे हो चुके हैं। मुल्जिम बयान के लिए कोर्ट ने अब सलमान खान को बुलाया है।


पाठ्यक्रम में शामिल हो राष्ट्रवाद के प्रसंग

10 March 2016
जयपुर। जेएनयू में हुई घटनाओं के बाद अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) युवाओं को अधिक संख्या में राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने की कवायद में जुट गया है। इसके लिए सरकारी पाठ्यक्रमों में देश के इतिहास में मौजूद राष्ट्रवाद के प्रसंगों को शामिल कराने की तैयारी कर रहा है।
नागौर में चल रही संघ की सर्वोच्च समिति राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठकों में इस विषय पर विचार किया जा रहा है। वैसे तो संघ पहले से ही इस बात का समर्थन करता रहा है कि पाठ्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रवाद से जुड़े प्रसंगों को शामिल किया जाए। लेकिन जेएनयू की घटना के बाद नागौर में इस विषय को लेकर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसी नीति को अब आगे बढ़ाया जा रहा है।
पिछले दो दिन से चल रहे मंथन में संघ का मानना है कि पाठ्यक्रमों में देश के महापुरुषों के जीवन, देश को बचाने में उनके योगदान, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और वर्तमान में सैनिकों के बलिदान से जुड़ी घटनाओं का शामिल किया जाना चाहिए। इस संबंध में संघ के शैक्षणिक कार्यों से जुड़े विद्वानों और शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों से चर्चा हो चुकी है।
अब इस संबंध में संघ केंद्र और राज्य सरकार से भी आग्रह करेगा। संघ जेएनयू जैसी शिक्षा की महत्वपूर्ण संस्था में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने को काफी गंभीरता से ले रहा है। प्रतिनिधि सभा की कार्यकारी मंडल की बैठक में इस प्रकरण की निंदा की गई।
प्रतिनिधि सभा की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल और वी. सतीश नागौर पहुंच गए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार अमित शाह और रामलाल के साथ भाजपा के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर संघ प्रमुख की चर्चा होगी। इधर 11 से 13 मार्च तक होने वाली बैठक में स्वयं सेवकों की गणवेश में बदलाव पर निर्णय हो सकता है।

खाद्य प्रसंस्करण से वापस हो 100 फीसद विदेशी निवेश

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को कहा है कि बजट में प्रस्तावित खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में सौ फीसद प्रत्यक्ष विदेश निवेश को वापस लिया जाए। दलील है कि अगर ऐसा हुआ तो देश में बेरोजगारी बढ़ेगी। मंच के राष्ट्रीय समन्वयक अरुण ओझा ने कहा है कि खाद्य प्रसंस्करण में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर आते हैं। विदेश निवेश का मतलब है कि प्रौद्योगिकी पर ज्यादा निवेश होगा और इससे रोजगार के अवसर दम तोड़ जाएंगे।


रसोई एक तो एक ही रहेगा राशन कार्ड

10 March 2016
जयपुर। अगर आपके परिवार का खाना एक ही रसोई में बनता है और तीन सदस्यों के राशन कार्ड बने हुए है तो सिर्फ परिवार के मुखिया का ही राशन कार्ड जिला रसद विभाग द्वारा वैध माना जाएगा। परिवार के अन्य दो सदस्यों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा हाल ही में परिवार के अन्य राशन कार्ड निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश की पालना में प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों ने राशन कार्ड निरस्त करना भी शुरू कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में ई मित्र कियोस्क पर राशन कार्ड बनाने की योजना शुरू हुई तो एक ही परिवार के दो-दो, तीन-तीन राशन कार्ड बन गए। एेसे में प्रदेश में जनसंख्या के बराबर राशन कार्ड बन गए। इससे प्रदेश का केरोसिन वितरण का कोटा गड़बड़ा गया।

घर पहुंचेंगे सत्यापनकर्ता

आदेश में उल्लेख किया है कि नए राशन कार्ड जारी करने से पहले पार्षद या वार्ड पंच द्वारा उपभोक्ता के घर जाकर रसोई का सत्यापन करेंगे। यदि परिवार के अन्य सदस्यों को राशन कार्ड जारी किया गया है तो उसे भी निरस्त करने की सत्यापनकर्ता अनुशंसा करेगा।
विभाग के निर्देश पर परिवार में बने दोहरे राशन कार्ड निरस्त करना शुरू कर दिया है। कई एेसे परिवार है। जिनका खाना एक ही रसोई में बनने के बाद भी दो-दो राशन कार्ड बने हुए है। एेसे परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है।
टी.आर. भाटी, जिला रसद अधिकारी (द्वितीय), कोटा


संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में जेएनयू प्रकरण की निंदा

09 March 2016
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की नागौर में चल रही बैठकों में हाल में सामने आए जेएनयू प्रकरण की निंदा की गई। संघ अब शिक्षण संस्थानो में इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए पाठ्यक्रमों में राष्ट्रवाद से जुडे प्रसंगों को शामिल कराने की कोशिश करेगा।
नागौर में 15 मार्च तक संघ की शीर्ष समितियों की बैठकें चल रही है। इसी के तहत कार्यकारिणी मंडल की बैठक में जेएनयू जैसी शिक्षा की महत्वपूर्ण संस्था में राष्ट्रविरोधी नारे लगने को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रतिनिधि सभा की कार्यकारी मंडल की बैठक में इस प्रकरण की निंदा भी की गई और इस पर अफसोस भी जताया गया कि आज की युवा पीढी में देशभक्ति की भावना का ह्रास हो रहा है।
संघ का मानना है कि पाठ्यक्रमों में देश के महापुरुषों के जीवन, देश को बचाने में उनके योगदान, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और वर्तमान में सैनिकों के बलिदान से जुडे प्रसंगों को शामिल किया जाना चाहिए। इस विषय को लेकर प्रतिनिधि सभा के किसी एक सत्र में चर्चा किए जाने की संभावना है।

गुरुवार को आ सकते हैं अमित शाह

प्रतिनिधि सभा की बैठकों में भाजपा की भी भागीदारी रहेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गुरुवार की शाम तक यहां आने की संभावना है। उनके साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नागौर आ सकती हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश मंगलवार को पहुंच गए। बैठकों में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इन चुनावों में संघ की भूमिका क्या हो सकती है, इसे भी तय किया जाएगा।।


कोचिंग सेंटरों को रिहायशी इलाकों से जाना होगा : सुप्रीम कोर्ट

09 March 2016
जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि रिहायश इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बाधा बनने वाले कोचिंग सेंटरों को वहां से दूर कॉमर्शियल प्‍लेस पर या इंस्‍टीट्यूशनल एरिया में जाना होगा।
जस्टिस टीएस ठाकुर और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने ऑल राजस्‍थान कोचिंग इंस्‍टीट्यूट एसोसिएशन की याचिका पर उसे कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया। एसोसिएशन ने जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से इसके सदस्‍यों को भेजे गए नोटिस पर जगह खाली करने से इंकार कर दिया था।
इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने रिहायशी कॉलोनियों में कोचिंग चलाए जाने को अवैध करार दिया था। बेंच ने कहा कि सुबह और शाम, युवाओं बाइक से आते हैं। उनमें से कई आस-पास आवारागर्दी करते हैं, जिससे महिलाएं और बुजुर्ग लोगों को परेशानी होती है।
कोचिंग केन्द्रों वाणिज्यिक परिसर या संस्थागत क्षेत्रों के लिए रिहायशी इलाकों से दूर चले जाना चाहिए। हम उन्हें आवासीय क्षेत्रों में अनुमति नहीं देंगे। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने अंतरिम स्‍टे दिलाने की भरपूर कोशिश की।
सिब्‍बल ने तर्क दिया कि यह काम अथॉरिटी की परिधि से बाहर है, जिसने जयपुर के लाल कोठी रिहायशी इलाके में 118 कोचिंग संस्‍थानों को खाली करने का नोटिस दिया है।
याचिकाकर्ता घासीराम ने तर्क दिया था कि ये कोचिंग सेंटर लाल कोठी की 15 कॉलोनियों में अवैध तरीके से मशरूम की तरह उग गई हैं। यह उन नियमों का उल्‍लंघन है, जिसमें कहा गया है कि जिस जगह सड़कों की चौड़ाई 40 फ‍िट से कम है, वहां कोई कोचिंग सेंटर नहीं खुल सकता।


राजस्थान के बजट में स्टार्टअप के लिए भी फंड

09 March 2016
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बजट पेश किया। तीन घंटे के अब तक के लंबे बजट भाषण में कोई बड़ी घोषणा नहीं है। करीब 300 करोड़ रूपए के कर बढ़ाए गए, साथ ही 325 करोड़ रूपए की राहत दे दी गई।
स्टार्टअप्स के लिए 10 करोड़ रूपए से ज्यादा का फंड रखा गया है। इस मामले में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। बजट में स्किल डवलपमेंट पर भी जोर है। इसके लिए कई नए आईटीआई और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है। हर जिले को कुछ न कुछ देने की कोशिश की गई है।
इस बजट में पैन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, स्वास्थ्य उपकरण, सभी प्रकार के धागे, वाहन आदि सस्ते किए गए हैं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स, होटल में रहना, आधे सिले कपड़े, सिगरेट आदि को मंहगा कर दिया गया है।


फर्जी खाते खोलकर लगाई 600 करोड़ की चपत

08 March 2016
जयपुर। फर्जी बैंक खाते खोलकर 600 करोड़ रुपये का लोन उठाने का मामला सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा जयपुर और उदयपुर में सिंडीकेट बैंक की आधा दर्जन शाखाओं में हुआ है। जिसमें बैंक कर्मचारियों के साथ ही एक दर्जन लोगों के संलिप्त होने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने जहां एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं वहीं बैंक प्रशासन ने तीन शाखाओं के मैनेजर सहित दस लोगों को हटा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।
जयपुर स्थित सिंडीकेट बैंक की मालवीय नगर और एमआइ रोड शाखा के साथ ही उदयपुर शाखा के ग्राहकों के दस्तावेज से फर्जी खाते खोले गए हैं। 600 करोड़ रुपये के लोन फर्जीवाड़े में अब तक 16 पीड़ित सामने आ चुके हैं। मालवीय नगर पुलिस थाना अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि सांगानेर मालपुरा गेट निवासी मीना गुप्ता, झोटवाड़ा निवासी मनोहर लाल चौधरी सहित 16 लोगों की रिपोर्ट पर अब तक की जांच में सामने आया कि पीड़ितों के खाते उन बैंकों में हैं जिनसे जुड़ा यह मामला है। पीड़ितों द्वारा बैंक खाता खोलते समय जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर फर्जी हस्ताक्षर करके दूसरे खाते खोल लिए गए।
जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बैंक खाता खुलवाने में लगाए गए दस्तावेज, हस्ताक्षर और लेन-देन में उपयोग किए गए चेक और भुगतान किए गए बिलों की पड़ताल की जाएगी। दस्तावेजों की विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से जांच होगी। वहीं सिंडीकेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के उप महाप्रबंधक एसपी शर्मा ने बताया कि निगरानी कमेटी को जांच सौंप दी गई है। रिपोर्ट मिलते ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बैंक की तीनों शाखा के मैनेजरों को हटा दिया गया है।

ऐसे उजागर हुआ मामला

जयपुर झोटवाड़ा निवासी होटल व्यवसायी मनोहर लाल चौधरी ने बताया कि वर्ष 2008 में सिंडीकेट बैंक की मालवीय नगर शाखा में उन्होंने होम लोन लेने के लिए बचत खाता खुलवाया। करीब 95 लाख रुपये का लोन लिया। उन्होंने बैंक शाखा में पत्नी गोगली देवी और रेस्टोरेंट के नाम पर भी खाते खुलवाए। गत 26 फरवरी को एक बैंक कर्मचारी ने उन तीनों के नाम से अलग फर्जी खाते खोल लिए और करोड़ों का लेन-देन कर डाला।
इसका पता लगने पर जब वह बैंक की शाखा पहुंचे तो मालूम हुआ कि उनके नाम से खोले गए फर्जी बैंक खाते से 5.5 करोड़ रुपए, पत्नी गोगली देवी के फर्जी खाता से 2.5 करोड़ और फर्म के खाते से 4.5 करोड़ रुपये का लेन-देन हो चुका है।


दूल्हे के पहुंचने से पहले ही भागी दुल्हन और घराती

08 March 2016
जयपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के खण्डार कस्बे में एक दूल्हे के साथ अजीब वाकया हुआ। दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो पता चला कि दुल्हन और उसके घरवाले वहां से भाग चुके हैं। मामले से गुस्साए बरातियों ने उस मध्यस्थ की जम कर धुनाई कर दी जिसने यह शादी तय कराई थी।
यहां तलावडा में रहने वाले एक लड़के की शादी मध्यस्थ के जरिए आगरा में तय हुई थी। दुल्हन का परिवार विवाह के लिए आगरा से खण्डार आया और उन्हें यहां के नृसिंह मंदिर में ठहराया गया। दिन में दोनों पक्षों ने कई रस्में पूरी की। रात को दस बजे दूल्हा बारात ले कर विवाह स्थल पहुंचा तो वहां खाना पीना तो चल रहा था लेकिन दुल्हन और उसके घरवाले गायब थे।
एक घंटा ढूंढ़ने के बाद भी जब ये नहीं मिले तो मध्यस्थ की जम कर पिटाई कर दी। मध्यस्थ ने बताया कि दुल्हन और उसके परिजन भाग गए हैं। दूल्ह के घर वालों ने पुलिस में शिकायत भी दी। पुलिस के अनुसार शिकायत तो आई लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।


बीच रास्ते दो टुकड़ों में बंटी इंटरसिटी, कपलिंग की जांच

08 March 2016
जयपुर। जोधपुर से जयपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन गोटन स्टेशन के पास दो बार दो टुकड़ों में बंट गई। इसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई। रविवार शाम छह बजे जोधपुर से रवाना हुई यह गाड़ी जोधपुर के राइकाबाग से रवाना होकर गोटन की ओर जा रही थी कि रेण व जालसू के बीच इसका कपलिंग खुल गया और इंजन आगे निकल गया, डिब्बे पीछे रह गए।
एयर पावर ब्रेक होने के कारण ट्रेन के लोको पायलट को तुरंत इसका पता लग गया कि ट्रेन के कुछ कोच पीछे रह गए हैं। लोको पायलट ने इंजन पीछे लाकर कोच जोड़े और ट्रेन को आगे बढ़ाया। यहां से रवाना होने के बाद फिर ट्रेन की कपलिंग खुल गई और कुछ कोच ट्रेन से अलग रह गए।
लोको पायलट ने फिर इंजन पीछे लाकर कोच को जोड़ा। इसके चलते ट्रेन को मेड़ता रोड पहुंचने में 1 घंटे 35 मिनट की देरी हो गई। यहां सभी कोच की कपलिंग की जांच कर ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन को लगाना पड़ा धक्का

राजस्थान के बाडमेर स्टेशन पर सोमवार सुबह यात्रियों को ट्रेन को धक्का लगाना पड़ा। सोमवार को सुबह छह बजे कालका एक्सप्रेस मुनाबाव सिंगल रेलवे ट्रैक पर ऐसी फंसी कि यात्रियों को धक्का देना पड़ा। ट्रेन के 13 डिब्बे मुनाबाव रेलवे ट्रैक पर थे तो दूसरा सिरा पाकिस्तान की ओर जा रहे ट्रैक पर था।
इंजन फेल होने के बाद केवल दो ही विकल्प बचे थे। या तो पाकिस्तान से रेलवे इंजन मंगाया जाय या ट्रेन को किसी तरह ट्रैक पर आगे बढ़ाकर वॉशिंग ट्रैक की ओर ले जाया जाय।
पाकिस्तान से इंजन लाना तो संभव था नहीं, ऐसे में यात्रियों ने ही कमर कसी और ट्रेन के डिब्बों को दो-दो हिस्सों में बांटकर धक्का दिया और वॉशिंग ट्रैक की ओर ले गए। ट्रेन को धक्का लगाने में महिलाएं भी थीं।


संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक सोमवार से नागौर में

07 March 2016
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक सोमवार से राजस्थान के नागौर में शुरू होगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागौर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर संघ प्रमुख भागवत के पहुंचने पर क्षेत्रीय प्रचारकों की ओर से स्वागत किया गया।
बैठक 15 मार्च तक चलेगी और इस दौरान भागवत नागौर में ही रहेंगे। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के तहत 10 मार्च तक अलग-अलग स्तर के प्रमुखों की बैठक होगी। इनमें सबसे पहले सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक होगी।
इसके बाद राष्ट्रीय प्रचारक, क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी। बैठक में सभी प्रचारकों से पूरे साल में किए गए कार्यों का ब्यौरा लिया जाएगा। इस दौरान भागवत उन्हें संघ से जुड़ी गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराएंगे।
इन बैठकों में कार्यशैली, पद्धति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बड़ी बैठक 11 से 13 मार्च तक होगी। इसमें देशभर के करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें प्रांत प्रचारक, प्रांत प्रमुख से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तक आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राम माधव व रामलाल के आने की संभावना भी है।

सुरक्षा के कड़े इंतजामसभा

स्थल शारदापुरम शनिवार सुबह से ही छावनी का रूप ले चुका था। इनमें कार्यक्रम स्थल के पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे। खींवसर से शारदा बाल स्कूल तक मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के हथियार बंद जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।


एमबीबीएस छात्रों को भरने होंगे 25 लाख रुपये के बांड

07 March 2016
जयपुर। अब राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों से 25 लाख रुपये का बांड भरवाया जाएगा। यही नहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्रों को पांच वर्ष तक सरकारी नौकरी करना अनिवार्य होगा।
पीजी और एमसीएचओ के लिए 50-50 लाख रुपये का बांड भरना होगा। यह जानकारी राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने दी है। उन्होंने कहा कि 3,600 चिकित्सकों की भर्ती की गई थी। इनमें से 64 फीसद ने ही ज्वाइन किया।
एक चिकित्सक की पढ़ाई पर सरकार के 20 से 22 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। इसलिए छात्रों की भी जवाबदेही तय की जा रही है। चिकित्सकों को एक्सपर्ट की डिग्री देने के लिए एक साल का पीजी सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया गया है। इसमें 400 चिकित्सकों को एक्सपर्ट की ट्रेनिंग देंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सकों के लिए व्यवसाय बन चुकी हैं। अब वो सेवा भाव से काम नहीं करते। इसीलिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के बावजूद नए चिकित्सक सरकारी नौकरी में नहीं आ रहे हैं।


हर साल 50 गरीब लड़कियों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं जोस

07 March 2016
जयपुर। बिहार के सुपर-30 से प्रभावित एक मिशनरी स्कूल के शिक्षक सुनील जोस पिछले पांच साल से 10वीं की गरीब 50 छात्राओं को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं। केरल के रहने वाले सुनील दो दशक पहले सेंट अंसेलम के सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाने आए थे।
वह कहते हैं- "मैंने देखा कि स्थानीय इलाके की लड़कियां गणित में बेहद कमजोर थीं। एक बार जब मैं शहर में बस गया तो मैंने उन्हें पढ़ाने का फैसला किया। दो साल तक कई लड़कियों को उनके घर जाकर मुफ्त पढ़ाया। जब उनके परिणाम अच्छे आए तो मुझे सरकारी स्कूल ने सप्ताह में एक दिन गणित पढ़ाने के लिए बुलाया और उसके बाद कोचिंग देने की शुरुआत हुई।" उन्होंने खुद को सिर्फ 50 लड़कियों को मुफ्त पढ़ाने तक ही सीमित रखा।
उनके मुताबिक जिनके पास संसाधन हैं, वे कहीं भी कोचिंग ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने जिन लड़कियों को पढ़ाया वे दिहाड़ी मजदूर की बेटियां हैं, जिनके लिए बेटियों की शिक्षा महत्वपूर्ण नहीं है।


विवाह के आठ साल बाद ऑनर किलिंग, लड़की को जिंदा जला दिया

05 March 2016
जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक गांव में विवाह के आठ साल बाद ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक युवती के परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने युवती को जलाकर मार दिया और उसका शव नष्ट करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में युवती के दो परिजनों को हिरासत में ले लिया है।
मामला आसपुर के छोटा पचलासा गांव का है। यहां की एक युवती रमा करीब आठ साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। उसने युवक के साथ शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि उस समय रमा के परिजनों ने युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी।
युवती की तलाश के लिए कई टीमें पुलिस ने भी लगाई थीं, लेकिन रमा नहीं मिली। रमा आठ साल बाद दो दिन पहले ही गांव लौटी थी। उसके भाइयों ने उसे गांव से चले जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं गई। शुक्रवार को सुबह रमा और उसके परिजनों में फिर झगड़ा हो गया।
बताया जा रहा है कि उसके बाद रमा लापता हो गई। देर शाम रमा के ससुरालवालें ने पुलिस को सूचना दी कि उसे जलाकर मार दिया गया है और यह काम उसके परिजनों ने ही किया है। सूचना पर पुलिस ने रमा के जले हुए शव को कब्जे में लिया और परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


वसुंधरा सरकार बोलीं- योजनाओं के नाम पर कांग्रेस ने बाेझ छोड़ा, हम ढो रहे हैं

05 March 2016
जयपुर। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर शुक्रवार को चौथे दिन भी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष ने अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि राजे सरकार ने पिछली गहलोत सरकार की योजनाओं को रोक दिया। सरकार यह कैसा राजधर्म निभा रही है।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अलग-अलग मसलों पर करीब 66 मिनट तक सरकार पर बरसे। फिर जवाब देने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आईं। 90 मिनट के दौरान कहा-पिछली सरकार घाटे वाली कई ऐसी योजनाएं चालू कर गईं, जिन्हें जारी रखना चुनौती भरा साबित हो रहा है।
उन्होंने लिलाला में रिफाइनरी लगाने की बात कहकर जमीनों के भाव बढ़वा लिए, फिर चुनाव से ठीक पहले पचपदरा में काम शुरू किया और छोड़ गए। जयपुर में मेट्रो चलाने से पहले भी यह नहीं देखा कि जयपुर में यह वाइबल भी होगी या नहीं। आज मेट्रो चलाने के लिए लोन लेना पड़ रहा है। आप लोग मेट्रो चले जाओ तो मालूम पड़ जाएगा कि वास्तव में कितनी कैरिंग कैपेसिटी है। हर रोज कितने पैसेंजर आ रहे हैं।

जनसुनवाई- 66 मिनट तक वार, 90 मिनट तक पलटवार

डूडी का आरोप :सरकार जनसुनवाई तो कर रही है लेकिन सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं की, वो भी भाजपा कार्यालय में। क्या यही जनसुनवाई है, जवाब दे सरकार।
राजे का जवाब : जनसुनवाई सिर्फ भाजपा कार्यालय में नहीं होती। लोगों ने हमें चुना है, हम एयरकंडीशंड कमरों को छोड़कर उनके बीच जाते हैं। आप चाहें माने या न मानें आपके (कांग्रेस) और जनता के बीच फर्क रहता है। आप दाता बनकर रहते हो जबकि जनता याचक। आपके कार्यकाल के दौरान ऐसा ही हुआ। एमएलए जो कहते वही काम होता, जनता से पूछा भी नहीं जाता था। हम जनता को याचक मानने के बजाय दाता मानते हैं।

रिसर्जेंट राजस्थान

डूडी का आरोप :रिसर्जेंट राजस्थान से कुछ नहीं मिला। जमीनें कौड़ियों के भाव उद्योगपतियों के पास चली जाएंगी। रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम में से भाग लेकर जाने वाले लोग यहां से ये संदेश लेकर गए कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी में नहीं बनती।
राजे का जवाब : कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में 2 एमओयू किए। इनमें भी एक कंपनी भाग गई। हमने 300 से ज्यादा एमओयू किए हैं। सवा तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा।
बिजली-पानी

राजे का जवाब : हमने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम बनाया, राजस्थान विद्युत वितरण वित्त निगम गठित किया। हर किसी को समझ नहीं आएगा कि 40 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने से कितनी दिक्कतें आती हैं। आज सौर ऊर्जा उत्पादन में हम नंबर वन हैं।

उपलब्धियां भी गिनाईं

- पिछली सरकार ने 2200 किमी सड़कें बनाई। हमने दो साल में ही 4000 किमी सड़क निर्मित की।
- पिछली सरकार ने पांच सालों में 914 ढाणियों को पीने का पानी दिया। हम 1370 ढाणियों को पानी देंगे।
- पिछली सरकार ने 2293 मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ाई। हमने 4282 मेगावाट उत्पादन क्षमता बढ़ाई।
- पिछली सरकार ने 310 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक किया, हमने पांच हजार को।
विधानसभा स्थगित, बजट 8 को

राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब के बाद शुक्रवार को विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार 8 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे राज्य सरकार वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बजट पेश करेगी। इस दिन प्रश्न काल और शून्यकाल भी नहीं होगा।


BJP MLA ने फूंका ऐसा 'मंत्र', दिनभर अर्थ जानने में जुटी रही सरकार

05 March 2016
जयपुर। राजस्थान असेंबली के सेशन के दौरान एक दिलचस्प मामला हुआ। गवर्नर की स्पीच में शामिल एक मंत्र का अर्थ जानने के लिए सरकार शुक्रवार दिनभर जुटी रही। बीजेपी विधायक का दावा था कि यह मंत्र अंतिम संस्कार के दौरान पढ़ा जाता है। मंत्री से लेकर अफसर तक, सरकार से जुड़े लोग संस्कृत विद्वानों के चक्कर लगाते रहे। विद्वान भी ऋग्वेद से लेकर अथर्ववेद तक उलटते-पलटते रहे। आखिर, जब विद्वानों ने यह एलान कर दिया कि मंत्र अंतिम संस्कार से नहीं, बल्कि मंगल कामना से जुड़ा है, तब जाकर सरकार की सांस में सांस आई।


आठ माह की गर्भवती ने नौकरी के लिए लगाई 16 किमी दौड़

04 March 2016
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में वनपाल की नौकरी पाने के लिए आठ माह की एक गर्भवती महिला ने 16 किमी की दौड़ लगाने का जोखिम उठा लिया। विजयश्री विश्नोई नाम की इस महिला को वन विभाग के अधिकारियों ने रोक दिया था, लेकिन वह नहीं मानी और कागजी प्रक्रिया पूरी कर दौड़ में शामिल हो गई और तीन घंटे 35 मिनट में 16 किमी की दौड़ पूरी कर ली।
विजयश्री ने वनपाल के लिए लिखित परीक्षा पास कर ली थी। गर्भवती होने के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उसे मना कर दिया गया। लेकिन, विजयश्री सरकारी चिकित्सक से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लेकर आ गई।
इसके बाद भी इसे रोका गया तो उसने स्वेच्छा से दौड़ में हिस्सा लेने का प्रमाणपत्र दे दिया। आखिर अधिकारियों को मानना पड़ा। विजयश्री के पति ने भी उसे मना किया था, लेकिन माता-पिता ने हौंसला बढ़ाया और उसने दौड़ पूरी कर ली।


90 साल बाद संघ गणवेश बदलाव पर लग सकती है मुहर

04 March 2016
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 5 से 15 मार्च को होने वाली अखिल भारतीय संघ प्रतिनिधि सभा में नागौर इतिहास रचने के करीब है।
आरएसएस की इस प्रतिनिधि सभा में संघ में लंबे समय से चले रहे मंथन के बीच स्वयंसेवकों के गणवेश पर 90 साल बाद बदलाव की तैयारी के संकेत मिल रहे हैं।
यह फैसला नागौर में हो सकता है। संघ की प्रतिनिधि सभा में भाग लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को नागौर पहुंचेंगे। भागवत के साथ ही संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता भी इसमें शामिल हो सकते है।
इस बदलाव के लिए संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने वरिष्ठ विचारकों की एक समिति बनाई है जो इस बाबत ड्रेस डिजाइनरों के संपर्क में हैं। यह तैयारी पिछले एक साल से चल रही थी।


कोटा में रात नौ बजे बंद हो जाएंगे साइबर कैफे

04 March 2016
जयपुर। कोटा में कोचिंग छात्रों के तनाव को कम करने के लिए कई तरह की कोशिशे की जा रही है। इसी के तहत अब साइबर कैफे, खान-पान के अड्डे, हुक्का बार आदि रात 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे।
बताया जाता है कि कुछ कोचिंग सस्थानों ने जिला प्रशासन से कहा था कि छात्र देर रात तक साइबर कैफे, हुक्का बार, रेस्टोरेंट आदि में बैठे रहते है और इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। साथ ही गलत आदतें भी पैदा हो जाती हैं। ऐसे में इन्हें समय पर बंद किया जाना चाहिए।
जिला प्रशासन का कहना है कि शहर में कई पार्क विकसित किए गए हैं जहां छात्र पढाई के बाद जा सकते हैं। छात्रों को व्यायाम और योगा के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि छात्र गलत आदतों के शिकार न हों। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को अपनी कैटीन के मेन्यू में फलों और ताजा सब्जियों के सलाद को शामिल करने को भी कहा गया है ताकि छात्र फास्ट फूड कम खाएं।


जयपुर में ताइवान की कम्पनी बनाएगी महादेव मंदिर

03 March 2016
जयपुर। जयपुर में मेट्रो रूट के लिए ढहाया गया रोजगारेश्‍वर महादेव मंदिर ताइवान की कम्पनी कॉटीनेंटल इंजीनियरिंग कार्पोरेशन बनाएगी।
रोजगारेश्‍वर महादेव मंदिर करीब ढाई सौ वर्ष पुराना मंदिर था। यह परकोटा क्षेत्र मे छोटी चैपड़ पर बना हुआ था। मेट्रो रूट के अलाइनमेंट के कारण पिछले वर्ष इसे ढहा हटा दिया गया था और इससे जयपुर में सरकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आमने-समने हो गए थे।
संघ की ओर से जयपुर में सरकार के खिलाफ चक्का जाम जैसा आंदोलन भी किया गया। अब महाशिवरात्रि‍ नजदीक आने के साथ ही यह मामला फिर गर्मा गया। मंदिर बचाओ समिति ने यहां महाशिवरात्रि‍ पर बड़ा आयोजन करने की घोषणा की गई थी।
जनता के रोष को देखते हुए मेट्रो प्रशासन ने इसी स्थान पर मंदिर फिर से बनाने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर ही मंदिर का शिलान्यास कराया जा सकता है। इस मंदिर का निर्माण उसी पत्थर से और मूल शैली में ही किया जाएगा।


एक जिद के कारण 82 वर्षीय शिवचरण 47वीं बार दे रहे दसवीं की परीक्षा

03 March 2016
जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले की बहरोड़ तहसील के खोहरी गांव के शिवचरण उर्फ श्योराम इस वर्ष 47वीं बार दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। उनकी उम्र 82 वर्ष है। वे अब तक यह परीक्षा पास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने कोशिश करना नहीं छोड़ा है और यह जिद इसलिए है कि वे दसवीं पास कर ही शादी करना चाहते हैं।
गांववासियों के अनुसार, बहुत छोटी उम्र में शिवचरण की मां चल बसी और वे 10 वर्ष के हुए तो पिता साया सिर से उठ गया। ऐसे में उसके ताऊ और रिश्तेदारों ने उसे संभाला। अपनी कुछ जमीन में खेती-बाड़ी के सहारे से उनका जीवन चलता रहा। इस दौरान गांव वालों के माध्यम से शिवचरण के कई रिश्ते भी आए, लेकिन लड़की वालों ने शादी करने से पहले खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए शिवचरण के सामने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने की शर्ते रख दी।
इस बात पर शिवचरण ने ठान लिया कि अब जब तक वे 10वीं पास नहीं कर लेंगे, तब तक शादी नहीं करेंगे। इस जिद को पूरा करने के लिए अब तक वे 46 बार परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन पास नहीं हो पा रहे हैं। अब फिर कोशिश कर रहे हैं।


राजस्थान का राजपूत समाज विधानसभा का घेराव करेगा

03 March 2016
जयपुर। हरियाणा और गुजरात के बाद आरक्षण की आग अब राजस्थान में भी फैलती लग रही है। राजस्थान में राजूपत समाज की अग्रणी संस्था करणी सेना ने सवर्ण समाज के आरक्षण की मांग को लेकर 9 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है।
करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बुधवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि राजपूत समाज अब आरक्षण को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ेगा,उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण को लेकर युवा वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है।
अब युवा वर्ग कह रहा है हमें अपना निर्णय करने दो, लेकिन हम राजस्थान को हरियाणा नहीं बनने देना चाहते। हम चाहते है कि आर्थिक आधार पर सवर्ण जातियों को 14 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने विधानसभा में पास किया था उसे लागू किया जाए।

मीना-मीणा विवाद पर स्थगन खारिज, सदन में हंगामा

मीणा-मीना विवाद मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मंजूरी नहीं मिलने से नाराज राजपा विधायक डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सदन में जमकर हंगामा किया, जिसने भी टोका उसे धमकाया, अध्यक्ष से खुलकर नोंकझोंक की और निर्देशों की जमकर अवहेलना की।
उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ को भी टोकने पर धमका दिया। करीब 20 मिनट तक किरोड़ीलाल मीणा सदन में हंगामा करते रहे। हालत यहां तक पहुंच गए कि विधानसभा अध्यक्ष को 12 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बुधवार को पूरा शून्यकाल ही किरोड़ीमीणा के हंगामे की भेंट चढ गया। स्थिति बिगड़ते देख सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।


देवी को चढ़ाए जाएंगे सूखे मेवों, बिस्किट व टॉफियों से बने महल

02 March 2016
जयपुर। कोटा के कैलादेवी चामुण्डा मंदिर में पांच मार्च को होने वाले छप्पन भोग कार्यक्रम में देवी को सूखे मेवों, बिस्किट और टॉफी से बने महल अर्पित किए जाएंगे। ये महल आगरा और जगनेर के तीस कारीगरों ने बनाए हैं और आयोजकों के अनुसार आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।
महल बनाने वाले कारीगर विष्णु सिंघल के अनुसार, इन्हें बनाने के लिए 50 किलो बादाम, 40 किलो इलायची, 25 किलो मखाने, 60 किलो अंजीर, 90 किलो अखरोट, 50 किलो साबुत बादाम, 60 किलो काजू, 20 किलो चिरौंची, 40 किलो नमकीन पिस्ता और 70 किलो छुहारे काम में लिए गए हैं।
हर सूखे मेवे का अलग-अलग महल बनाया गया है। इसके अलावा छप्पन भोग के तहत 101 तरह की नमकीन और 200 तरह की मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा। इन्हें तैयार करने के लिए 140 पीपे देशी घी, 60 क्विंटल चीनी, 5 क्विंटल बेसन, 1200 किलो सूखे मेवे और एक हजार किलो मावे का इस्तेमाल किया जाएगा।


गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप

02 March 2016
जयपुर। जोधपुर में मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने गोवंश के अवशेष फेंक दिए। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवशेष बरामद कर लिए।
अवशेष को चौपासनी पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां से इसको पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा। थाना अधिकारी जब्बर सिंह ने बताया कि शाम को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आए और क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित फोटो स्टूडियो के सामने एक बछड़े का कटा सिर और टांगे फेंक गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेष को बरामद किया। अवशेष फेंके जाने की सूचना पर शिव सैनिक भी मौके पर पहुंचे और रोष जताने लगे। इससे क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।


नक्सली समस्या से लड़ने में शिक्षा मजबूत सॉफ्टवेयर : वात्सल्य

02 March 2016
कोटा। नक्सलवाद की समस्या से लड़ने में शिक्षा सबसे मजबूत सॉफ्टवेयर है। यह कहना है आईआईटी के छात्र वात्सल्य चौहान का। वह बिहार के एक वेल्डर के बेटे हैं जिन्हें अमेरिकी आइटी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने 1.02 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ नियुक्ति दी है। वह जल्द ही कंपनी में सेवाएं देंगे। यहां एक कोचिंग संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने आए चौहान ने सोमवार को कहा कि बिहार के जिस इलाके से वह हैं, वहां नक्सलवाद की समस्या है।
उन्होंने इससे निबटने के लिए शिक्षा देने की वकालत की। कहा कि अपने क्षेत्र में नक्सलवाद से हम बुरी तरह प्रभावित हैं। मुझे पढ़ाने का जुनून है। मैं अपने आईआईटी के कुछ साथियों के साथ एक स्कूल शुरू करूं गा, जहां आईआईटी के छात्र विद्यार्थियों को छोटी उम्र से ही ऑन लाइन शिक्षा देंगे। इसके लिए खगड़िया (बिहार) के एक व्यक्ति ने जमीन भी दे दी है।
उन्होंने पीएम मोदी के स्टार्टअप कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह आईआईटी के छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी एक अच्छी शुरुआत दे सकता है। गौरतलब है कि अभावग्रस्त होते हुए भी चौहान ने सफलता का जो मुकाम छुआ है, वह ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे मेधावी छात्रों के लिए एक नजीर है। वहीं गूगल के साथ काम कर रहे एक दूसरे आईआईटी छात्र रामचंद्र सांखला ने भी पीएम के स्टार्टअप कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे युवा उद्यमियों को नई ऊर्जा मिलेगी। एक मजदूर के बेटे सांखला ने युवा छात्रों को एक साथ कई बहुपयोगी टिप्स दिए।


हवेली के आस-पास के इलाके में 25 साल से लगी है धारा 144

01 March 2016
जयपुर। जयपुर एक हवेली और आस-पास के इलाके में पिछले 25 साल से धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगी हुई है। यहां एक विवाद के बाद 1991 में निषेधाज्ञा लागू की गई थी और तब से कभी हटी ही नहीं।
इसके तहत यहां लोगों के एकत्र होने, सभा, भजन-कीर्तन, भाषण व नारेबाजी करने पर रोक है। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में गंगापोल इलाके में खाचरियावास हाऊस नाम से एक हवेली है। यह हाऊस सवाई जयसिंह के प्रमुख ठिकानेदार गुमानसिंह शेखावत का था।
खाचरियावास ठिकाने के जागीरदार शेखावत को जयपुर की सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली व आगरा जाने के दरवाजे गंगापोल के पास जयसिंह ने साढ़े छह हजार वर्गगज जमीन दी थी। शेखावत ने उसी जमीन पर यह हाऊस बनाकर परिसर में भौमियाजी मंदिर बना दिया।
यह मंदिर आस-पास के लोगों के लिए श्रद्धा केंद्र बन गया। बाद में इस हवेली को बेचने से विवाद खड़ा हो गया तो प्रशासन ने यहां 1991 में निषेधाज्ञा लगा दी।
हालांकि, इसके बाद से यहां कोई खास विवाद सामने नहीं आया। मगर, जब-जब निषेधाज्ञा की अवधि बीती, कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की दृष्टि से प्रशासन उसे आगे बढ़ाता गया।


बारहवीं और दसवीं की परीक्षाएं शुरु

01 March 2016
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की सालाना परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो गई। अजमेर रीजन से 2.91 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।
मंगलवार को सुबह 10.30 बजे बारहवीं कक्षा का इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर का पेपर शुरु हुआ। जबकि दसवीं की बोर्ड आधारित परीक्षाओं के तहत डाइनेमिक्स रिटेल, इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटो टेक्नोलॉजी, टूरिज्म और अन्य विषयों के पेपर प्रारंभ हुए। अजमेर रीजन के राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली के परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं शुरु हुई। बोर्ड की स्कूल आधारित दसवीं की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरु होंगी।

फ्लाइंग ने किया निरीक्षण

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के दौरान सीबीएसई की फ्लाइंग ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। बोर्ड ने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। स्कूलों में प्रश्न पत्रों को सुरक्षित खोलने पर विशेष निगरानी रखी गई। विद्यार्थी की सुविधार्थ बोर्ड ने हेल्पलाइन भी शुरु की है।

अजमेर रीजन में परीक्षार्थी और केंद्र

दसवीं (बोर्ड आधारित) नियमित
छात्र- 55 हजार 438
छात्राएं-37 हजार 425
दसवीं (स्कूल आधारित)
छात्र-47 हजार 659
छात्राएं-27 हजार, 26
स्वयंपाठी-99 छात्र, 34 छात्राएं
बारहवीं कक्षा में परीक्षार्थी (नियमित)
छात्र-67 हजार 260
छात्राएं-48 हजार 802
स्वयंपाठी-8 हजार 234
परीक्षा केंद्र-516


शराब के ठेके के लिए महिलाओं ने भी दिए हैं आवेदन

01 March 2016
चूरू। जिले की महिलाएं भी शराब का ठेका संचालन करने के लिए आवेदन जमा करवा रही है।वहीं युवाओं की संख्या भी कम नहीं है। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिले में अंग्रेजी एवं देशी शराब ठेका आवंटन के लिए 18 फरवरी से पांच मार्च तक के लिए शुरू हुई ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अब तक एक हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।
वर्ष 2015-16 में अंग्रेजी शराब ठेके लिए चूरू शहर में आवेदन शुल्क 8 हजार 400 व नगरपालिका क्षेत्र के लिए 7 हजार हजार रुपए था, जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर चूरू शहर के लिए 21 हजार व नगरपालिका रतनगढ़, राजगढ़, सुजानगढ़ व सरदारशहर के लिए 15 हजार रुपए हो गया है।
नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब ठेके के लिए चूरू शहर में 11 लाख 30 हजार व अन्य नगरपालिका क्षेत्रों के लिए 9 लाख 75 हजार रुपए वार्षिक लाइसेंस फीस तय की गई है। देशी शराब के 169 समूहों की 184 दुकानों के लिए आबकारी कार्यालय में उपलब्ध सूची के अनुसार वार्षिक लाइसेंस फीस तय की गई है। देशी शराब की 10 लाख वार्षिक राशि की दुकान के लिए 15 हजार आवेदन शुल्क एवं 10 लाख से अधिक वार्षिक राशि की दुकान के लिए 20 हजार रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। आवेदन के साथ पहचान पत्र की प्रति एवं दो प्रतिशत अमानत राशि डीमांड ड्राफ्ट, ई ग्राफ चालान अथवा नेट बैंकिंग के जरिए जमा करवाने के साथ आवेदन की हार्डकॉपी आबकारी कार्यालय में जमा करवा रहे हैं।

पांच मार्च को खुलेगी लॉटरी

पांच मार्च तक आवेदन प्राप्त करने के बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति कमला गोयनका टाऊन हॉल में लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन करेगी। शराब ठेका दुकान के लिए एक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कितनी भी दुकानों के आवेदन कर सकता है। लेकिन लॉटरी निकलने पर दुकान सिर्फ एक ही आवंटित की जाएगी।

इधर लूणास में ठेका हटाने की मांग

तारानगर. गांव लूणास के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव लूणास में शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि शराब का ठेका गांव की आबादी भूमि में राप्रावि व मंदिर के रास्ते पर है। अनेक लोग शराब पीकर गांव में उत्पात मचाते हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हंै। ग्रामीणों ने शराब नहीं पीने का निर्णय किया है।इसलिए वर्ष 2016-17 में भी गांव लूणास में शराब का ठेका खोलने की स्वीकृति नहीं दी जाए। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश प्रजापत, गौरीशंकर प्रजापत, ओम बागोरिया, करणीदान चारण, काशीराम इंदलिया, मुकेश कुमार, बीरबल आदि ग्रामीण ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।

अंग्रेजी शराब की होगी 23 दुकान

जिले में आबकारी विभाग अंग्रेजी शराब की कुल 23 दुकानें आवंटित करेगा। इनमें चूरू की छह, सरदारशहर की पांच, रतनगढ़ की तीन, राजगढ़ की चार एवं सुजानगढ़ की पांच दुकानें शामिल हैं।
अब तक अंग्रेजी शराब के ठेके के लिए 201 एवं देशी शराब ठेके के लिए 849 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं। ठेका आवंटन के लिए आवेदन करने वालों में युवा एवं महिलाओं की संख्या खूब है।
-ओपी पंवार,जिला आबकारी अधिकारी, चूरू


विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ राजस्‍थान विधानसभा का बजट सत्र

29 February 2016
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण और विपक्षा के हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्ष ने भाजपा विधायकों के कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ दिए बयानों को लेकर जमकर हंगामा किया!
कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा जेएनयू के मामले में विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक कैलाश चौधरी तथा ज्ञानदेव आहूजा पर कड़ी कार्रवाई के मामले को कांग्रेस पुरजोर ढंग से उठाएगी। सत्र के दौरान आठ मार्च को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करेंगी। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। यह सत्र अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चलने की संभावना है।
राजस्थान में विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललितगेट के आरोप थे और कांग्रेस ने पूरा समय राजे की इस्तीफे की मांग मे ही निकाल दिया था। इस बार कांग्रेस को भाजपा विधायकों के विवादित बयानों का मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का कहना है कि यह गम्भीर मामला है और सरकार पर इस मामले में कार्रवाई के लिए पूरा दबाव बनाया जाएगा।
उधर, सरकार के संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि यह मामले कोर्ट में चल रहे है, इसलिए इन पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। वैसे भी पार्टी यह स्पष्ट कर चुकी है कि विधायकों ने जो कहा वह उनकी निजी राय थी। सत्र के दौरान घनश्याम तिवाड़ी जैसे भाजपा के खुद के असंतुष्ट विधायक भी सरकार को घेर सकते हैं।

ढाई हजार सवाल, एक दर्जन विधेयक

सत्र के दौरान प्रदेश का बजट तो आएगा ही साथ ही एक दर्जन से ज्यादा विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें राजस्थान में उच्च शिक्षा के नियमन के लिए नियामक आयोग बनाने, निजी स्कूलों की फीस तय करने के लिए संस्था के गठन, जमीनों को 99 साल की लीज पर देने का नियम समाप्त करने जैसे विधेयक शामिल हैं। विधायकों ने सरकार को सडक, शिक्षा, पानी और बिजली जैसे कई मुद्दे पर घेरने के लिए ढाई हजार से ज्यादा सवाल लगाए हैं।


विवादित बयान देने वालों को राजे की हिदायत

29 February 2016
जयपुर। राहुल गांधी और जेएनयू के बारे में विवादित बयान देने वाले राजस्थान के भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कड़ी हिदायत दी है। विधानसभा सत्र से एक दिन पहले रविवार को विधायक दल की बैठक में राजे ने कहा कि पार्टी नेता सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसे बयान देने से बाज आएं।
बैठक में राजे ने विवादित बयान देने वाले ज्ञानदेव आहूजा और कैलाश चौधरी सहित सभी विधायकों से कहा कि सत्र के दौरान और बाहर ऐसा कोई बयान न दें जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ें। सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देने से बचें। राजे की हिदायत का असर यह रहा कि बैठक के बाद दोनों विधायक एक ही गाड़ी में तो निकले लेकिन कुछ भी बोलने से बचते रहे।


गांव में शराब की दुकान नहीं खुले, इसके लिए कराया मतदान

29 February 2016
जयपुर। राजस्थान में पिछड़े माने जाने वाले जिले राजसमंद की भीम तहसील की पंचायत काछबली के ग्रामीणों ने शराबबंदी मामले में अनूठी मिसाल कायम की है। गांव में शराब की दुकान बंद हो और नई नहीं खुले इसके लिए ग्रामीणों ने चुनाव की तरह मतदान किया। गांव की सरपंच महिला है और उनके नेतृत्व में ही पूरा काम हुआ।
पंचायत के पांच गांवों के 2886 में से 1699 मतदाताओं ने शराब की दुकान बंद करवाने के लिए मतदान किया। साथ ही नशा मुक्ति के लिए कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने जीवन में किसी भी तरह का नशा नहीं करने का संकल्प लेते हुए पत्र भरा।
भीम उपखंड मुख्यालय से 22 किमी दूर नेशनल हाईवे के पास शराब की अधिकृत दुकान एक ही है, लेकिन इसकी आड़ में गांव-ढाणियों में अनधिकृत 12 दुकानें खोल दी गई हैं। इन्हें हटवाने के लिए ग्रामीण दस साल से मांग कर रहे हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।पिछले दिनों ग्रामीणें ने इसके लिए कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मिले तो उन्हें बताया गया कि ठेका हटे और नया न मिले इसके लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की सहमति चाहिए।
गांववालों ने तय किया कि नियम यह है तो इसी हिसाब से काम करेंगे और इसी के चलते शनिवार को पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर चुनाव की तरह मतदान कराया गया। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा। पंचायत में 1396 महिला मतदाताओं में से 939 और 1490 में से 760 पुरुषों ने शराबबंदी के पक्ष में वोट दिया।
पंचायत चुनाव की सूची के आधार पर वोटर आईडी देखकर मतदान का अधिकार दिया गया। अंतर सिर्फ इतना था कि पर्ची में चुनाव की जगह यह लिखा था कि काछबली गांव में हमेशा के लिए शराब की दुकान नहीं लगे। साक्षर मतदाताओं ने इस पर्ची पर दस्तखत किए और असाक्षरों ने अंगूठा निशान लगाया।
मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर लाने ले जाने के लिए नशामुक्ति अभियान संगठन ने चारपहिया वाहन लगाए। काछबली सरपंच गीतादेवी रावत ग्रामीणों की ओर से डाली गई वोट की पर्चियां अब कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी को सौंपी जाएगी।


खाप ने आईएस समर्थित नारों पर लगाई रोक

27 February 2016
जयपुर। एक तरफ जहां अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देशद्रोही नारों पर बहस चल रही है, वहीं राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में मुस्‍लिम समुदाय की खाप पंचायत ने आईएसआईएस के समर्थन या ऐसी किसी भी तरह की नारेबाजी पर रोक लगा दी है।
पिछले वर्ष दिसम्बर में यहां एक जुलुस के दौरान कुछ युवाओं ने आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगाए थे। इनमें से 11 युवाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। यह जुलूस बंगलौर में किसी हिन्दू संगठन के नेता के बयान के विरोध में निकाला गया था। इस घटना के बाद हुई समाज की बदनामी को देखते हुए अब खाप ने यह तय किया है कि समाज के युवा ऐसा कोई जुलूस नहीं निकालेंगे।
प्रशासन को कोई ज्ञापन दिया जाएगा तो सिर्फ 50 वर्ष उपर की आयु के लोग देेंगे और इासके लिए भी पंचायत से अनुमति लेनी होगी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों का समाज से बहिष्कार किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। इस बारे में जारी पंचायत के फरमान में कहा गया है कि “हम भारतीयों के लिए देष सबसे पहले है और यहां शांति व सद्भाव बना रहे यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”
पंचायत सदस्यों का कहना है कि जो लोग ऐेसे नारे लगा रहे हैं, उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि आई एस आखिर है क्या। इनका कहना है कि ऐसी किसी भी घटना का समर्थन नहीं किया जा सकता।


दो माह में कुपोषण से 11 बच्चों की मौत

27 February 2016
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले दो माह में कुपोषण से 11 बच्चों की मौत की बात सामने आई है। इसके अलावा 16 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।ये सभी बच्चे सरकार के समुदाय आधारित अति कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के तहत इलाज करा रहे थे । जिला प्रशासन प्रारंभिक स्तर पर इन मौतों का कारण कुपोषण मान रहा है। उधर चिकित्सा विभाग के अधिकारी बच्चों की मौत के लिए बीमारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
बच्चे चैहटन, सिवाना व बालोतरा ब्लॉक के हैं। इनमें से पांच चैहटन में, दो सिवाना और चार बालोतरा के है। जिले के इन तीन ब्लॉक के 158 गांवों के 38588 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई थी। इसमें 1344 बच्चे कुपोषित पाए गए थे।
यहां के जिला कलक्टर सुधीर शर्मा का कहना है कि मामले में प्रथम दृष्टया कुपोषण होने की पुष्टि हुई है। साथ ही ऑन रिकार्ड अन्य बीमारी से ग्रसित होना सामने आया है। जांच के आदेश दिए हैं। मेडिकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निदेषक नवीन जैन का कहना है कि बाड़मेर में कुपोषण से 11 बच्चों की मौतें नहीं हुई है। इसकी वजह विभिन्न बीमारियां रही है।


एयर शो में वायुसेना दिखाएगी ताकत

27 February 2016
जयपुर। भारतीय वायुसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जैसलमेर की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी। वायुसेना दक्षिण-पश्चिमी वायुसेना कमान के लड़ाकू विमानों की एयर फायर पावर डिस्प्ले आयोजित करने जा रही है।
रक्षा मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, यह फायरिंग पावर डिस्प्ले 18 मार्च को होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत सेना के कई उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, डिस्प्ले में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पहुंचने की भी उम्मीद है।
हालांकि अभी उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। एयर-शो की तैयारी के लिए जोधपुर, उत्तरलाई समेत कमान के अन्य वायुसेना स्टेशनों के लड़ाकू एवं युद्धक विमानों द्वारा चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में डे-नाइट फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा है।
इसमें सुखोई-30 एमकेआइ, मिग-21, मिग-27 अपग्रेड, एमआइ-17, एएलएच भी डे-नाइट फायरिंग का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही पैरा ड्रॉपिंग टीम आकाश से छलांग लगाकर हैरतअंगेज प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा युद्धक वाहनों, टैंकों आदि का परिवहन करने वाले एएन-32, आइएल-76 समेत कई अन्य विमान भी भाग लेंगे।


मृत्युभोज की आड चार नाबालिग बेटियों की शादी

26 February 2016
जयपुर। तमाम कानूनों के बावजूद राजस्थान में बाल विवाह के मामलो में कमी नहीं आ रही है। भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र के गाजूणा गांव में तीन दिन पहले एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिल कर चार बच्चियों का विवाह करवा दिया। इनमें से तीन महिला की और एक उसके भाई की बेटी है। इनकी उम्र 12, 8, 4 और 2 वर्ष है।
बच्चियों की मां और मामाओं ने विरोध को देखते हुए मंगलवार आधी रात के बाद विवाह करवा दिया गया जबकि विवाह गुरुवार को होना था। यह विवाह एक मृत्युभोज की आड में किया गया।
पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलने से पहले ही इन्होंने बच्चियों को मौके से गायब कर दिया। बाद में अधिकारियों के दबाव के बाद उन्हें बुलाया गया। बाल विवाह कराने वाली महिला के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी और महिला बेटियों को लेकर अपने पीहर में आ गई थी। चाचा और दादी ने इसका विरोध किया।
बारात में महज 20 से 25 लोग शामिल हुए। विवाह भी गांव से बाहर किया गया। इससे ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी। बच्चियों के परिवार के लोगों को बुधवार को बाल विवाह का पता चला। इनमें एक बच्ची को तो गोद में फेरे करवाए गए।


देश के विकास के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं में ईमानदारी जरूरी: स्टीफन

26 February 2016
जयपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं यदि पूरी ईमानदारी से काम करे तो देश और समाज का सर्वांगीण विकास जरूर होगा। यह बात भारत में ऑस्ट्रिया की राजदूत रहीं डाक्टर यूटा स्टीफन ने कही।
गौशाला मैदान परिसर स्थित सम्भली के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क सिलाई मशीन वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची स्टीफन ने बताया कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। साथ ही किसी भी कार्य को करने में ईमानदारी महत्वपूर्ण फेक्टर है।
संस्था के निदेशक गोविंद सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि संस्था गत 10 वर्षों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। संस्था की ओर से समय-समय पर महिला विकास और अधिकारों के लिए प्रयास भी किया जाता रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें निपुण महिलाओं को समारोह में आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह में कुल 50 महिलाओं को सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म

26 February 2016
जयपुर। कोटा के तीन युवकों ने हरियाणा के रेवाड़ी की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोटा बुलाया फिर कोटा, बूंदी और काछोला के जंगलों पांच दिन तक दुष्कर्म करते रहे। किसी तरह युवती इन दरिंदों के चंगुल से छूटकर भाग निकली तथा यात्री बस में कंडक्टर को अपनी पीड़ा बताई। जिस पर कंडक्टर ने उसके काछोला थाना पहुंचा दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल से एक आरोपित को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार कोटा के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली एक युवती को पहले तो कोटा बुलाया। जहां उसके बाद उसके खाने-पीने की चीजों में कुछ मिलाकर बून्दी की होटलो में दो दिन तक दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित उसे लेकर भीलवाडा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के जगलों में ले गए। जहां लगातार दो दिन तक ओर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया की वह उनके चंगुल से भागना भी चाहती थी लेकिन दो युवक भंवरलाल व कालूलाल ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे।
किसी तरह मौका पाकर युवती उनके चंगुल से भागकर काछोला कस्बे के जयपुर चित्तौडग़ढ़ सड़क मार्ग पर आ गई। उधर से गुजर रही एक यात्री बस को मदद के लिए आवाज दी। बस में सवार यात्रियों व कडक्टर ने लडकी की पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता द्वारा बताए गए घटना स्थल का मौका मुआयन किया। इस मामले में काछोला पुलिस ने जंगल से एक युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।


सिरदर्द बने घूसकांड के आरोपियों के फोन

25 February 2016
जयपुर। राजस्थान में खान विभाग के चर्चित घूसकांड के आरोपियों दो आईफोन और एक आईपैड राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। इनके पासवर्ड जांच अधिकारियों के पास नहीं हैं, जिससे इनका डाटा नहीं मिल रहा है।
राजस्थान के ढाई करोड़ के इस घूसकांड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी तथा खान विभाग के अधीक्षण अभियंता पुष्करराज आमेटा सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे आठ मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक आईपैड जब्त किया था और डाटा निकालने के लिए एफएसएल को भेजा गया था।
इनमें से छह मोबाइल व तीन लैपटॉप का डाटा तो मिल गया है, लेकिन दो मोबाइल और एक आईपैड का डाटा नहीं मिल पा रहा है। ये आईफोन व आईपैड अशोक सिंघवी और आमेटा के हैं, जो इस मामले के मुख्य आरोपियों में से हैं।
नियमानुसार सिंघवी और आमेटा को पासवर्ड बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी से भी पासवर्ड के लिए सम्पर्क किया जा रहा है, लेकिन कंपनियां गोपनीयता के कारण पासवर्ड नहीं बताती हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि इनका डाटा मिले, तो काफी जानकारी मिल सकती हैं।


500 रुपए की शर्त के लिए गंवा दी जान

25 February 2016
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के खौंकर गांव में एक 14 साल के किशोर ज्ञानदेव ने 500 रुपए की शर्त के लिए अपनी जान गंवा दी। ज्ञानदेव पांच दिन से लापता था उसका शव देर रात गांव के ही एक कुएं में मिला।
पुलिस की पूछताछ में मृतक के दोस्तों ने बताया कि पांच सौ रुपए की शर्त की खातिर ही ज्ञानदेव कुएं में लटका था, लेकिन हाथ फिसल जाने से वह कुएं में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
ज्ञानदेव 18 फरवरी की शाम को अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। पुलिस ने उसके साथ खेलने गए कुछ लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है।


1952 के बाद पहली बार राज्यपाल के प्रोटोकॉल में बदलाव

25 February 2016
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के 29 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस बार राज्यपाल का स्वागत नए प्रोटोकॉल से किया जाएगा। 1952 के बाद यह पहला मौका है, जब विधानसभा में अभिभाषण के लिए राज्यपाल के आने के दौरान स्वागत प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है। इस नई व्यवस्था में मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और मुख्य सचिव को भी राज्यपाल के स्वागत के लिए मौजूद रहना होगा। जबकि पहले केवल विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा के सचिव ही अगवानी करते थे।
जानकारी के मुताबिक देश में सभी राज्यों के राज्यपाल का प्रोटोकॉल क्या हो और किस समय, किस प्रकार लागू होना चाहिए, इसे लेकर राष्ट्रपति की ओर से नए निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मामला उठाया था कि देश में राज्यपाल के प्रोटोकॉल को लेकर एक रूपता नहीं है। इसके बाद इसमें एकरूपता लाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इनके मुताबिक राज्यपाल के विधानसभा में पहुंचने पर होने वाले स्वागत और सदन के अन्दर तक शामिल होने वाले प्रोसेशन में बदलाव किया है। नए प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल के राजभवन से विधानसभा रवाना होने से पहले सलामी ली जाएगी।
विधानसभा में सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सदन में जाने का प्रोसेशन शुरू होगा, जिसमें इस बार एक के बजाय दो पंक्तियों में अंदर जाना होगा। सबसे आगे राज्यपाल के दोनों एडीसी रहेंगे। एक एडीसी के पीछे विधानसभा अध्यक्ष तो दूसरे के पीछे विधानसभा के सचिव और उनके पीछे राज्यपाल रहेंगे। एक पंक्ति में मुख्यमंत्री तो दूसरी में संसदीय कार्यमंत्री और इनके पीछे मुख्य सचिव और राज्यपाल के प्रमुख शासन सचिव रहेंगे। सदन में पहुंचने पर मार्शल राज्यपाल के आने की सूचना देगा और आसन तक स्वागत के लिए तुरही बजाई जाएगी। अभिभाषण के बाद वह उसी क्रम में सदन से लौटेंगे।


आत्महत्या का वीडियो बनाया, अंतिम इच्छा नेशनल मीडिया पर चले खबर

24 February 2016
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी आत्महत्या का वीडियो बनाया है और इच्छा जाहिर की है कि उसकी मौत की खबर नेशनल मीडिया पर प्रसारित की जाए।
पुलिस के अनुसार, मुकेश नाम का यह युवक यहां अपने भाई और मौसी के साथ रहता है। इसने पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या की। पेड़ के पास शराब की बोतल मिली है और एक मोबाइल मिला है, जिसमें इसने अपना वीडियो बना कर यह इच्छा जाहिर की है कि उसकी मौत की खबर दिल्ली के सभी अखबारों और चैनलों से प्रसारित की जाए। आत्महत्या के लिए उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।


राजस्थान में मान गए जाट आंदोलनकारी

24 February 2016
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर में चल रहा जाट आरक्षण आंदोलन मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। इस मामले को लेकर सरकार और आंदोलनकारियों के बीच शुरू हुई वार्ता सफल रही। राजस्थान सरकार ने जाटों की सभी मांगों को मान लिया है। बातचीत में सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी और जाट समाज की ओर से विधायक विश्वेंद्र सिंह ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र से पहले ओबीसी कमीशन का गठन होगा। इसके साथ ही सरकार ने फैसला किया है कि आंदोलन के दौरान किसी भी आंदोलनकारी पर मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले भरतपुर और धौलपुर जिलों के जाट समुदाय को ओबीसी में आरक्षण मिल रहा था लेकिन केंद्र सरकार को कोर्ट के फैसले के बाद इसे बदलना पड़ा। भरतपुर और धौलपुर के जाटों को राजपरिवार की श्रेणी में माना जाता है।


राज्यसभा में रोहित वेमुला पर सियासत, गूंजे 'दलित विरोधी यह सरकार' के नारे

24 February 2016
जयपुर। बुधवार को संसद की कार्रवाई के शुरू होते ही दलित स्टूडेंट रोहित वेमुला की मौत के मामले hj हंगामा हुआ। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में रोहित वेमुला का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, उन्हें निशाना बनाया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

संसद में अब तक क्या हुआ?

- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है।
- अंबेडकर विरोधी यह सरकार, दलित विरोधी यह सरकार के गूंजे नारे।
- राज्यसभा में नारेबाजी और हंगामा। सदन 10 मिनट के स्थगित।
- वहीं जेएनयू विवाद पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया।
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- जेएनयू विवाद समेत कई मुद्दों पर पहले भी कई नोटिस आ चुके हैं। हम आज सभी मुद्दों पर संयुक्त चर्चा करेंगे।
- जेएनयू विवाद में लेफ्ट पार्टियों और जेडीयू ने संसद के बार प्रदर्शन किया।

सरकार को घेरने के मूड में विपक्ष

कांग्रेस समेत लगभग सभी विरोधी दलों ने केंद्र सरकार को संसद में घेरने की तैयारी कर ली हैष विपक्ष किसी भी हाल में रोहित वेमुला, जेएनयू विवाद समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार कीो संसद के बाहर के साथ ही अंदर भी घेरगी। हाल ही में राज्यसभा के विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था संसद को चलाना सरकार का काम है। विपक्ष को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पठानकोट हमला, जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाएगी। वहीं, माकपा नेता सीताराम येचुरी ने सरकार पर लगातार देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के बजाय वामपंथी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर उबल रहा है।

कई महत्वपूर्ण विधेयक फंसे

सरकार बजट सत्र में काफी समय से लंबित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक समेत कई विधेयकों को पारित कराने और अधिक से अधिक विधायी कामकाज निपटाना चाहती है। लेकिन विपक्ष जीएसटी जैसे बिल पर अपने संशोधनों की मांग पर अब भी अड़ा है। राज्यसभा में सरकार के अल्पमत में होने के कारण कांग्रेस के समर्थन के बिना वह इस विधेयक को पारित नहीं करा पाएगी।



मदद के बहाने अस्मत मांगने वाले पुलिसवाले को पीड़िता ने धूना

23 February 2016
जयपुर। जोधपुर के महिला थाना (पूर्व) के एएसआई ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में परिवादी महिला व उसकी मां को सहयोग करने का झांसा देकर अस्मत मांग ली। हालांकि पुलिस वाले को यह हरकत भारी पड़ गई।परेशान मां-बेटी ने एएसआई को बुलाया और जम कर धुनाई कर दी। मौका पाकर एएसआई भाग निकला।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने एएसआई ओमाराम को निलंबित कर दिया है। 25 वर्षीया पीड़िता का ससुराल जोधपुर में सेनापति भवन के पीछे है। उसने अपने पति, ननद व ननदोई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला 15 फरवरी को दर्ज करवाया।
प्रकरण की जांच महिला थानाधिकारी निशा भटनागर को सौंपी गई। थाने के एएसआई ओमाराम ने परिवादी महिला को बुलाकर उससे अश्लील बातें की। इसके बाद मोबाइल पर एएसआई ने महिला व उसकी मां को मुकदमे में सहयोग करने का झांसा देते हुए उनसे अस्मत मांग ली।
एएसआई रोजाना मां-बेटी को कॉल कर परेशान करता था। इससे परेशान मां-बेटी ने एएसआई को पोलो ग्राउण्ड क्षेत्र में बुलाया। वहां मां-बेटी ने एएसआई ओमाराम की जमकर पिटाई की। एएसआई को पीटने के बाद मां-बेटी थाने पहुंची। उन्होंने थानाधिकारी निशा भटनागर से इसकी शिकायत की। साथ ही मोबाइल की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी।


जेएनयू में हर रोज मिलते हैं 3 हजार यूज्‍ड कंडोम: ज्ञानदेव आहूजा

23 February 2016
नई दिल्‍ली। जेएनयू विवाद थमा नहीं है और इस बीच भाजपा नेताओं के विवादित बयान भी जारी है। पिछले दिनों राजस्‍थान के एक विधायक द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के बाद अब एक अन्‍य भाजपा नेता ने विवादित बयान दे दिया है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार, अलवर से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आरोप लगाया है कि जेएनयू में हर रोज 3 हजार यूज्‍ड कंडोम निकलते हैं वहीं 2 हजार शराब की बोतलें भी मिलतीं हैं। भाजपा विधायक ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक प्रोटेस्‍ट मार्च के दौरान कही।
ज्ञानदेव यहीं नहीं रूके और उन्‍होंने आगे कहा कि जेएनयू में रोजाना सिगरेट के 10 हजार बट्स, 500 उपयोग किए हुए अबॉर्शन के इंजेक्‍शन भी मिलते हैं। आहूजा ने कहा कि कैम्‍पस में इसके अलावा 50 हजारा हड्डियां, 2 हजार चिप्‍स के खाली पैकेट्स और बीड़‍ियों के टुकड़े मिलते हैं।
आहूजा ने आगे कहा कि मैं आपके सामने वो बातें रख रहा हूं जो कि सोशल मीडिया और न्‍यूज चैनल्‍स पर चल रहे हैं।
उनके अनुसार जब मां दुर्गा अष्‍टमी होती है तो जेएनयू के छात्र महिषासुर जयंती मनाते हैं। ज्‍यादातर छात्र रात 8 बजे बाद ड्रग्‍स लेते मिलते हैं। जेएनयू में पढ़ने वाले छात्र बच्‍चे नहीं हैं, लेकिन उनके दो-दो बच्‍चे हैं। दिन में वो प्रदर्शन करते हैं और रात में आपत्तिजनक डांस में डूबे मिलते हैं। आहूजा ने छात्रों को देशद्रोही करार देते हुए मांग की है कि उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं।


राजस्थान में भी भड़का जाट आंदोलन, CM की शांति की अपील

23 February 2016
जयपुर। राजस्थान के धौलपुर-भरतपुर जिले में जाट आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को कई जगह प्रदर्शन हुए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। आंदोलन को देखते हुए भरतपुर जिले में धारा 144 लगाई गई है और केंद्र से अर्धसैनिक बलों की 28 कंपनियां मांगी गई हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हरियाणा से सटे इन दोनों जिलों में रविवार से ही आंदोलन की गतिविधियां शुरू हो गई थीं। आरक्षण समाप्त किए जाने के आदेश से इन दो जिलों के जाट ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। रविवार की शाम प्रदर्शनकारियों ने कोटा-मथुरा मार्ग पहले ही जाम कर दिया था, जो दूसरे दिन भी नहीं खुल सका।
भरतपुर शहर सोमवार को रेल मार्ग से पूरी तरह से कट गया। वहीं, जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंचा नगला के पास जाम लगा दिया गया। उद्योगनगर थाना अंतर्गत मथुरा रोड पर धौरमुई स्थित ऑयल डिपो के पास प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप के पास खड़ी भरतपुर रोडवेज डिपो की बस को आग के हवाले कर दिया। मथुरा रोड पर रारह चैकी के पास जर्जर खड़ी एक कार में आग लगा दी गई।

राजपूत भी हो रहे तैयार

उग्र हुए जाट आंदोलन के बीच अब राजस्थान के राजपूत समाज ने भी आरक्षण के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है। राजपूतों के संगठन करणी सेना ने जयपुर में आंदोलन शुरू किये जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि राजपूत आरक्षण महा आंदोलन राष्ट्रीय स्तर का होगा।
आंदोलन की शुरुआत राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ की जाएगी। करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के मुताबिक संगठन ने अब तक आरक्षण की मांग को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक पहुंचाया है, लेकिन अब तक उन्हें आरक्षण के नाम पर सिर्फ मीठी गोली ही मिली।



आयकर अधिकरी दामाद के पास मिली अकूत संपत्‍ित, बोले डकैत दादा ससुर ने दी

22 February 2016
जयपुर। दादा सुसर डाकू था। उसका दामाद वरिष्‍ठ आयकर अधिकारी है, लेकिन आय से अधिक संपत्‍ित जुटाने के भ्रष्‍टाचार के आरोपों में पकड़ा गया है। आमतौर पर लोग इस तरह के अपने पारिवारिक इतिहास के बारे में लोगों को नहीं बताते हैं और इन बातों को छिपा कर ही रखते हैं।
मगर, आय‍कर विभाग के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर राम अवतार वर्मा ने बताया कि उनके पास जो संपत्‍ित है, वह उनकी पत्‍नी से जुड़ी हुई है, जिनके दादा डाकू और लुटेरे थे। उनकी पत्‍नी सुशीला ने घोषणा करते हुए बताया कि उनके दादा ने शादी में 80 तोला सोना (करीब 933 ग्राम) सोना दिया था।
इसकी कीमत आज के हिसाब से करीब 24 लाख रुपए होगी। मगर, डकैत के सोने से वर्मा को शायद ही बचने में मदद मिले। आय से अधिक संपत्‍ित के मामले में आरोपी आमतौर पर आय के स्रोत बताने की कोशिश करता है, लेकिन डकैती को आय का स्रोत बताने का मामला अनोखा है।
सीबीआई के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि यह न सिर्फ अजीब और जांच नहीं कर सकने योग्‍य है, बल्कि आय का अवैध स्रोत भी है। वर्मा वर्तमान में इंदौर में पदस्‍थ हैं। उन्‍होंने पत्‍नी की कसम खाकर उसके परिवार की विरासत के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि 40 साल पहले डकैत होते थे। इसका सबूत क्‍या हो सकता है। वह पारंपरिक डकैत थे।
जिस वक्‍त अधिकारी वर्मा, उनकी पत्‍नी सुशीला, उसके साले अन्‍य परिवारिक सदस्‍यों के खिलाफ जब सीबीआई ने जब मुकदमा दायर किया था, तब वह जयपुर में पदस्‍थ थे। अधिकारियों ने उनकी ज्ञात आय के स्रोत से 383 फीसद अधिक संपत्‍ित का पता किया था। सीबीआई ने उन्‍हें जून 2002 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्‍होंने द‍ादा ससुर के जरिये बचने की कोशिश की थी।


राजस्थान में भी फैल सकती है जाट आरक्षण की आग

22 February 2016
जयपुर। हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन को राजस्थान के जाटों का समर्थन भी मिल रहा है। भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने राजस्थान में भी जाट आंदोलन की चेतावनी दी है। जिस आदेश के तहत जाटों का आरक्षण समाप्त हुआ है, उससे राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर के जाट भी प्रभावित हुए हैं।
समिति ने रेलमार्ग व नेशनल हाइवे को रोकने का निर्णय किया है। इन जिलों में जाटों के विभिन्न संगठन अलग-अलग तरह से आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। आंदोलन के तहत 22 फरवरी से अलवर-भरतपुर राजमार्ग को सैंत चौराहे पर बंद करके अनिश्चिकालीन पड़ाव डालेंगे।
राजस्थान मे सीकर से श्रीगंगानगर तक जाट बहुल इलाका है और यह पूरा क्षेत्र हरियाणा से लगता हुआ है। हालांकि, इस इलाके के जाटों को राजस्थान में आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन ये भी हरियाणा के जाटों के समर्थन में आ गए हैं और आंदोलन के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ से दिल्ली जा रही बसों को रोक दिया गया। अलवर से दिल्ली जा रही बसों को भी रोका जा रहा है।

31 गाडियां रद्द

इस बीच आंदोलन के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दिल्ली मार्ग पर चलने वाली 31 गाडियां रद्द कर दी। इनके अलावा 10 आंशिक रद्द की गई और तीन के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जयपुर से दिल्ली जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


पाक से फोन कर मांगी एयरफोर्स स्टेशन की जानकारी

22 February 2016
जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से राजस्थान के बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के पास आए एक टेलीफोन कॉल पर उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन और इस क्षेत्र के विंग कमांडर के बारे में जानकारी मांगी गई। कॉल करने वाले शख्स ने स्वयं को प्रधानमंत्री का करीबी और राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट का मित्र बताया। उसने कहा कि वह 1961 बैच का आइपीएस अधिकारी है। गुरुवार देर शाम इस शख्स ने सबसे पहले बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निजी सहायक गोपाराम विश्नोई के मोबाइल पर फोन किया और आदेशात्मक भाषा में बात की।
निजी सहायक से विंग कमांडर के नंबर मांगे, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। कुछ देर बाद इस शख्त ने पुलिस अधीक्षक देशमुख को कॉल किया। बातचीत में उन्हें अहसास हुआ कि यह कोई फर्जी कॉल है, लेकिन उन्होंने चतुराई से उसकी पूरी बात सुनी। उसने देशमुख को आदेशात्मक लहजे में कहा कि वह विंग कमांडर को बात करने के लिए कहे। देशमुख ने ओके बोलकर बात खत्म की। पांच मिनट बाद इस शख्स ने उनके व्हाट्सएप पर कुछ फोटो भेजे, जिसके जरिए यह सिद्ध करने का प्रयास किया कि वह आइपीएस एवं जम्मू एंड कश्मीर का पूर्व डीजीपी है। पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली की कॉल पाकिस्तान से आई थी और कॉल करने वाला आइएसआइ से जुड़ा है।
इस घटनाक्रम को देशमुख ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया और चेताया कि सीमावर्ती जिले बाड़मेर में ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पाकिस्तान से टेलीफोन कॉल आने की घटनाएं हुई हैं। इनमें सेना की गतिविधियों के साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी मांगी गई थी।



पाक से फोन कर मांगी एयरफोर्स स्टेशन की जानकारी

20 February 2016
जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से राजस्थान के बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के पास आए एक टेलीफोन कॉल पर उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन और इस क्षेत्र के विंग कमांडर के बारे में जानकारी मांगी गई। कॉल करने वाले शख्स ने स्वयं को प्रधानमंत्री का करीबी और राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट का मित्र बताया। उसने कहा कि वह 1961 बैच का आइपीएस अधिकारी है। गुरुवार देर शाम इस शख्स ने सबसे पहले बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निजी सहायक गोपाराम विश्नोई के मोबाइल पर फोन किया और आदेशात्मक भाषा में बात की।
निजी सहायक से विंग कमांडर के नंबर मांगे, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। कुछ देर बाद इस शख्त ने पुलिस अधीक्षक देशमुख को कॉल किया। बातचीत में उन्हें अहसास हुआ कि यह कोई फर्जी कॉल है, लेकिन उन्होंने चतुराई से उसकी पूरी बात सुनी। उसने देशमुख को आदेशात्मक लहजे में कहा कि वह विंग कमांडर को बात करने के लिए कहे। देशमुख ने ओके बोलकर बात खत्म की। पांच मिनट बाद इस शख्स ने उनके व्हाट्सएप पर कुछ फोटो भेजे, जिसके जरिए यह सिद्ध करने का प्रयास किया कि वह आइपीएस एवं जम्मू एंड कश्मीर का पूर्व डीजीपी है। पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली की कॉल पाकिस्तान से आई थी और कॉल करने वाला आइएसआइ से जुड़ा है।
इस घटनाक्रम को देशमुख ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया और चेताया कि सीमावर्ती जिले बाड़मेर में ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तानी सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में पाकिस्तान से टेलीफोन कॉल आने की घटनाएं हुई हैं। इनमें सेना की गतिविधियों के साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी मांगी गई थी।


जाट आरक्षण का असर, देर से पहुंचा दूल्हा, दूसरे दिन हुई शादी

20 February 2016
जयपुर। जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में जगह-जगह लगे जाम का खामियाजा राजस्थान के अलवर जिले के धारुहेड़ा के एक दुल्हे को भुगतना पड़ा। समय पर बरात नहीं पहुंचने से दूसरे दिन शादी की रस्म निभानी पड़ी।
धारुहेड़ा कस्बे में 16 फरवरी की सुबह करीब नौ बजे बरात धारुहेड़ा से पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हुई थी। बरात को इसी दिन सायं पांच बजे तक पहुंचना था, लेकिन हरियाणा में आरक्षण के चलते झज्जर, रोहतक तथा आसपास के गांवों में लगे जाम से दूल्हा और बराती पटियाला 17 फरवरी की सुबह पहुंचे।
आनन-फानन में शादी की रस्में पूरी करने के बाद 17 फरवरी को दोपहर करीब दो बजे दुल्हन को लेकर रवाना हुए।


उग्र हुआ जाट आरक्षण आंदोलन, बीच रास्ते से लौटाई डबल-डेकर

20 February 2016
जयपुर। हरियाणा में हो रहे जाट आरक्षण आंदोलन का असर अब प्रदेश पर भी पडऩे लगा है। आज सुबह जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई डबलडेकर ट्रेन को रेवाड़ी से ही लौटा दिया गया। वहीं जयपुर से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस को रेवाड़ी से आगे नहीं भेजा गया। जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी को भी बीच रास्ते रोक दिया गया। जाट आरक्षण आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 11 ट्रेनें रद्द की हैं। वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है और कुछ के मार्ग बदले गए हैं। श्रीगंगानगर हावड़ा एक्सप्रेस 21 फरवरी, चंडीगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 20-21 फरवरी को रद्द रहेगी।
लालगढ़-न्यू तिनसुखिया एक्सपे्रस का संचालन वाया भटिंडा-अंबाला- दिल्ली होगा। जयपुर होकर जाने वाली दो गाडि़यां आधे से दो घंटे देरी से रवाना हुईं। आज सुबह उदयपुर-न्यू जलपाईगुढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के गढ़ी-हसरू व पातली स्टेशनों पर ट्रेन संचालन बाधित होने के कारण जयपुर जंक्शन पर दो घंटे खड़ी रही। भुज-बरेली एक्सपे्रस को आधा घंटे तक जयपुर जंक्शन पर रोका गया। उदयपुर न्यू जलपाई गुढ़ी एक्सप्रेस को वाया बांदीकुई आगरा होकर व ाुज बरेली एक्सप्रेस को अलवर, मथुरा होकर रवाना किया।



सुरेश ने खोजा याददाश्त बढ़ाने का वैदिक तरीका

19 February 2016
जयपुर। जयपुर के मनसारामपुरा गांव निवासी 21 वर्षीय सुरेश कुमार शर्मा की जयपुर व कोटा के कोचिंग संस्थानों में बड़ी मांग है। वह वहां के शिक्षकों की याददाश्त बढ़ाने में मदद करते हैं। सुरेश ने 'पाई' की 70 हजार 30 संख्याओं को याद करने का कारनामा कर दिखाया है। इन संख्याओं को याद करने का मतलब 7,000 मोबाइल नंबर याद करना है। इस उपलब्धि के कारण उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली।
सुरेश कहते हैं, 'मैं उन्हें रटने का प्रशिक्षण नहीं देता हूं। मैं उन्हें प्राचीन वैदिक तरीके से हर चीज को एक तस्वीर से जोड़कर याद रखना सिखाता हूं।' हॉस्टल के एक छात्र की आत्महत्या तथा खुद भी आईआईटी प्रवेश परीक्षा में असफल होने से उनकी जिंदगी बदल गई।
वे कहते हैं कि उन दिनों अवसाद के बीच फिर से सब्जी बेचने का ही विकल्प बचा था। या फिर कुछ ऐसा करना था, जिससे कि हजारों छात्रों को एक राहत मिल सके। उन्होंने याददाश्त बढ़ाने के आधुनिक तरीकों पर स्वतंत्र रूप से शोध किया और आखिरकार अपना एक नियम विकसित किया।


कन्या भ्रूण जांच करने वाले ही उठाएंगे बेटियों को पढ़ाने का खर्च

19 February 2016
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में कन्या भ्रूण की जांच नियंत्रित करने के लिए नया तरीका अपनाया गया है। यहां के जिला प्रशासन ने जिले के सोनोग्राफी सेंटरों को जिले की सर्वाधिक प्रतिभाशाली 50 गरीब बच्चियों की पढ़ाई का जिम्मा सौंप दिया है। राजस्थान में नागौर का बाल लिंगानुपात बहुत खराब है।
यहां 1000 लड़कों पर सिर्फ 888 लड़कियां हैं। इसे बेहतर करने के लिए यहां के जिला प्रशासन ने तय किया है कि जिले के 50 रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर जिले की 50 गरीब बच्चियों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाएंगे। इसके लिए इनसे प्रतिमाह 10 हजार रुपए का सहयोग लेकर फंड बनाया जाएगा।
सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी के अंकों के आधार पर लड़कियों का चयन किया जाएगा। उनकी रुचि और अंकों के आधार पर जहां उन्हें प्रवेश मिलेगा, उसका खर्च इस फंड से उठेगा। इसके लिए समिति का भी गठन किया गया है।


भाजपा विधायक का विवादित बयान, बोले- राहुल गांधी को गोली मार दो

19 February 2016
जयपुर। जेएनयू विवाद थमा नहीं है और इसकी शुरुआत में छात्रों के समर्थन जेएनयू गए राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में राजस्‍थान के राहुल गांधी के इस कदम की आलोचना करते हुए एक विवादित बयान दे दिया है। खबरों के अनुसार एक किसान सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए बाड़मेर के बायतू से भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को ना सिर्फ जमकर खरीखोटी सुनाई बल्कि उन्‍हें फांसी पर चढ़ाने और गोली मारने तक की बात कह दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी जेएनयू की बात करते हुए भड़क गए। उन्‍होंने कहा, 'जेएनयू में जहां देश विरोधी नारे लगे, पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगे और अफजल गुरु जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फांसी दे दी। वो अफजल गुरु जिसने भारत मां के कई लाल शहीद कर दिए आज उन्‍हें खोने वाली माताओं-बहनों की आंख के आंसू नहीं सूखे हैं।
ऐसे में राहुल गांधी जैसा जिसे कांग्रेस का राजकुमार कहते हैं वो अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाते हैं उनमें शामिल हो जाते हैं मैं तो कहता है ऐसे लोगों को देशद्रोही होना चाहिए, मैं तो कहता हूं कि ऐसे देश के लोग जिसे कांग्रेस राजकुमार कहती है वो देशद्रोही है, गद्दार है, ऐसे देशद्रोही का फांसी होनी चाहिए, सजा होनी चाहिए और गोली से शूट कर देना चाहिए।' भाजपा विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया और न्‍यूज चैनल्‍स पर वायरल हो रहा है।



भाजपा विधायक का विवादित बयान, बोले- राहुल गांधी को गोली मार दो

18 February 2016
जयपुर। जेएनयू विवाद थमा नहीं है और इसकी शुरुआत में छात्रों के समर्थन जेएनयू गए राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में राजस्‍थान के राहुल गांधी के इस कदम की आलोचना करते हुए एक विवादित बयान दे दिया है। खबरों के अनुसार एक किसान सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए बाड़मेर के बायतू से भाजपा विधायक कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी को ना सिर्फ जमकर खरीखोटी सुनाई बल्कि उन्‍हें फांसी पर चढ़ाने और गोली मारने तक की बात कह दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी जेएनयू की बात करते हुए भड़क गए। उन्‍होंने कहा, 'जेएनयू में जहां देश विरोधी नारे लगे, पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगे और अफजल गुरु जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फांसी दे दी। वो अफजल गुरु जिसने भारत मां के कई लाल शहीद कर दिए आज उन्‍हें खोने वाली माताओं-बहनों की आंख के आंसू नहीं सूखे हैं।
ऐसे में राहुल गांधी जैसा जिसे कांग्रेस का राजकुमार कहते हैं वो अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाते हैं उनमें शामिल हो जाते हैं मैं तो कहता है ऐसे लोगों को देशद्रोही होना चाहिए, मैं तो कहता हूं कि ऐसे देश के लोग जिसे कांग्रेस राजकुमार कहती है वो देशद्रोही है, गद्दार है, ऐसे देशद्रोही का फांसी होनी चाहिए, सजा होनी चाहिए और गोली से शूट कर देना चाहिए।' भाजपा विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया और न्‍यूज चैनल्‍स पर वायरल हो रहा है।


भारत-पाकिस्तान रिश्तों की ट्रेन के 10 साल पूरे

18 February 2016
जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस गुरुवार को 10 वर्ष पूरे करेगी। 2006 में शुरू हुई यह ट्रेन दोनों देशों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जहां सुविधाजनक मानी जाती है, वहीं दोनों देशों की रिश्तों की डोर को भी मजबूत करने की कोशिश करती है। इसका नाम एक, लेकिन ट्रेन दो है।
एक भारतीय रेलवे की और दूसरी पाकिस्तान रेलवे की। 10 वर्ष से प्रत्येक सप्ताह चलने वाली यह ट्रेन भारत की तरफ से जोधपुर के सब स्टेशन भगत की कोठी से प्रत्येक शुक्रवार रात एक बजे रवाना होकर नॉन स्टॉप मुनाबाव स्टेशन पहुंचती है।
वहीं पाकिस्तान में कराची से रवाना होने वाली थार एक्सपे्रस खोखरापार स्टेशन तक का सफर पूरा करती है। खोखरापार बाड़मेर के निकट पाकिस्तान रेलवे का अंतिम स्टेशन है। जोधपुर से मुनाबाव तक पहुंचने वाली ट्रेन जहां 325 किलोमीटर का सफर पूरा करती है, वहीं कराची से खोखरापार तक चलने वाली ट्रेन 377 किलोमीटर का सफर करती है।
इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों का कहना है कि दोनों देशों के बीच चाहे कितना ही तनाव हो, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त होता है। ट्रेन के कोच लॉक होने के साथ ही खिड़कियों को बुलेटप्रूफ जाली से ढंका जाता है।


पुरुष ने किया महिला अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट

18 February 2016
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में वन विभाग की भर्ती में एक पुरुष द्वारा महिला अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में टेस्ट ले रहे वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
जिस समय जांच हो रही थी वहां वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे। वनपाल के 57 पदों पर भर्ती के लिए चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 250 अभ्यर्थी आए थे। इसमें 15 लड़कियां थीं।
लड़कों के शारीरिक माप लेने के लिए दो पुरुष चिकित्सक और लड़कियों के लिए एक महिला चिकित्सक को वहां तैनात किया गया था। एसीएफ समीउल्लाह खान ने बताया कि लड़कियों का शारीरिक माप लेने वाले वनकर्मी करण पाल यादव से पूछा गया तो उसने बताया कि वहां महिला डॉक्टर माला ने उसे ऐसा करने को कहा था।
मीडिया में मामला सामने आने के बाद वनमंत्री राजकुमार रिणवां ने मामले की पूछताछ कराई तो सामने आया कि महिला डॉक्टर चाय पीने चली गई थीं। इस कारण पुरुष कर्मचारी ने महिला अभ्यार्थियों का फिटनेस टेस्ट लेना शुरू कर दिया।
मंत्री ने बताया कि डॉक्टर और वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जब इस भर्ती का वीडियो महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है।



अंग्रेजों के चाटुकारों ने लिखा है इतिहास : कल्याण सिंह

17 February 2016
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि देश का इतिहास अंग्रेजों के चाटुकारों ने लिखा है और इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। सीकर में मंगलवार को वह राव बीदाजी राठौड़ की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाई जा रही सामग्री पर जमकर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि जो इतिहास पढ़ाया जा रहा है वह सही नहीं है। अकबर को महान बताया जा रहा है लेकिन एक विदेशी आक्रांता के परिवार का व्यक्ति महान नहीं हो सकता। महान तो महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी थे।
उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्मीबाई हमारी प्रेरणा श्रोत होनी चाहिए। ऐसी बात कहने पर सेक्युलर मंडली मेरे खिलाफ आवाज उठाएगी लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।
किसी भी देश का इतिहास विदेशियों के नाम से नहीं जाना जाता। राज्यपाल ने कहा कि देश में मुगलकाल और ब्रिटिश काल पढ़ाया जाता है जो सही नहीं है। हमारी युवा पीढ़ी को यह ध्यान रखना चाहिए कि विदेशी आक्रमणकारियों के नाम से इतिहास न हो।


आईपीएस अफसर की पत्नी पहुंची महिला आयोग

17 February 2016
जयपुर। रास्थान कैडर के आईपीएस अफसर पंकज चौधरी का पत्नी के साथ चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। पत्नी सुधा गुप्ता ने मंगलवार को उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए राहत दिलाने की गुहार लगाई है।
शिकायत में सुधा ने कहा है कि पति पंकज चौधरी किसी अन्य महिला के साथ जयपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। यही नहीं उस महिला से बच्चे भी हैं। सुधा ने शिकायत में कहा है कि जिस महिला के साथ चौधरी रह रहे हैं वह उन्हें आए दिन धमकियां दे रही है।
चौधरी भी अपने भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों से फोन कराकर मुकदमा वापस लेने और समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में भी हर स्तर पर शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अपनी बेटी के साथ पहुंची सुधा ने आयोग की सचिव अमृता चौधरी से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

यह है पूरा मामला

आईपीएस अफसर पंकज चौधरी और सुधा गुप्ता का विवाह चार दिसंबर 2005 को वाराणसी में हुआ था। उस दौरान पंकज दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे। यहीं बेटी का जन्म हुआ जो अब सात वर्ष की है।
2008 में चौधरी का चयन भारतीय पुलिस सेवा में हो गया और उन्हें राजस्थान कैडर प्राप्त हुआ। पत्नी सुधा से विवाद होने के बाद मामला अक्टूबर 2009 में वाराणसी के पारिवारिक कोर्ट पहुंच गया। चौधरी ने यहां सुधा से तलाक की अर्जी लगाई थी।
लेकिन कोर्ट ने 2013 को पंकज की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फिलहाल मामला विचाराधीन है।


राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, बरसात से गिरा पारा, जाती सर्दी लौटी

17 February 2016
जयपुर। प्रदेश में बुधवार को मौसम ने पलटा खाया। प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई बूंदाबांदी ने सर्दी में इजाफा कर दिया है। राजधानी में सुबह 3.30 बजे और फिर 5:30 बजे हुई हल्की बूंदाबांदी ने लौटती सर्दी को फिर से बुला लिया। सुबह की हल्की बारिश के बाद नौ बजे धूप खिली, लेकिन कुछ देर बाद दोबारा से बादल घिर आए। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश हुई है। बुधवार को बादल छाये रहेंगे, तापमान में भी आएगी गिरावट...
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 व न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शेखावाटी के चूरू में अधिकतम तापमान 25.9 व न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जोधपुर, अजमेर और बूंदी में भी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। इस कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। हालांकि ये इतने घने नहीं होंगे कि धूप की रोशनी लगातार रोक सके। जयपुर में मंगलवार रात को 0.5 मिमी बरसात दर्ज की गई है। जोधपुर, अजमेर और बूंदी में भी बारिश हुई है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
बसंत पंचमी बीतने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अब सर्दी कम हो जाएगी लेकिन मंगलवार की रात से मौसम ने करवट ली और रात में बूंदाबांदी हुई। बुधवार को सुबह से ही बदली छाई रही, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम के रुख में परिवर्तन को लेकर किसान उत्साहित हैं। उनका मानना है कि मौसम में नमी बढ़ने का लाभ गेहूं की फसल को मिलेगा।



तीन हजार पाक नागरिक जोधपुर छोड़ने को तैयार नहीं

16 February 2016
जयपुर। पाकिस्तान से हरिद्वार यात्रा का धार्मिक वीजा लेकर आए लगभग तीन हजार पाकिस्तानी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी स्वदेश लौटने को तैयार नहीं हैं। इन्होंने वीजा अवधि बढ़ाने की मांग की है। वो हरिद्वार की यात्रा करने आए थे, लेकिन वहां पूजा-अर्चना करने के बाद जोधपुर में आकर रहने लगे। ये अभी अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जोधपुर यात्रा के दौरान सोमवार को इन लोगों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कैम्प लगाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जोधपुर में कैम्प लगाकर आवेदन लेगी और फिर इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पाकिस्तानी विस्थापितों के बैंक खाते खोले जाने को लेकर रिजर्व बैंक गवर्नर को पत्र लिखा जाएगा और मुख्यमंत्री स्वयं इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगी।
गौरतलब है कि धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान के लोग थार एक्सप्रेस ट्रेन से जोधपुर पहुंचते हैं और फिर देश के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा कर वापस जोधपुर में ही आकर रहने लगते हैं।


आयकर विभाग को आसाराम से पूछताछ की अनुमति

16 February 2016
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम से अब आयकर विभाग भी पूछताछ करेगा। जोधपुर कोर्ट ने आयकर विभाग को इसकी अनुमति दे दी है। आसाराम का साम्राज्य दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। इसमें करोड़ों की जमीनें भी हैं।
आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में मारे गए छापे में पुलिस को दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की सम्पति का पता लगा था। जिसके बाद इस मामले में आसाराम से पूछताछ का प्रयास किया जा रहा था। अगले कुछ दिनों में आयकर विभाग की टीम जोधपुर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के एक नेता द्वारा आसाराम के पैसे को कर्ज पर दिलवाए जाने की जानकारी भी पुलिस और आयकर विभाग को मिली है। नेता की चिकित्सक पत्नी आसाराम की गिरप्तारी के बाद कई दिनों तक जोधपुर में रहकर उनके समर्थकों की लामबंद करती रही है।


'15 वर्षों तक मोदी ही बने रहेंगे प्रधानमंत्री'

16 February 2016
जयपुर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राजस्थान के जैसलमेर में कहा कि दिल्ली और बिहार जैसे एक-दो राज्यों में भले ही किसी भी दल की सरकार बन जाए, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 15 वर्षों तक कायम रहेगी और मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। शर्मा शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि छोटे से कार्यकाल में मोदी ने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, चीन समेत 30 देशों की यात्रा कर दुनियाभर में भारत की धाक जमा दी है। पूरी दुनिया आज आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है। आने वाले समय में भारत ही विश्व का मार्गदर्शन करेगा और देश प्राचीनकाल की तरह एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा।



'15 वर्षों तक मोदी ही बने रहेंगे प्रधानमंत्री'

13 February 2016
जयपुर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राजस्थान के जैसलमेर में कहा कि दिल्ली और बिहार जैसे एक-दो राज्यों में भले ही किसी भी दल की सरकार बन जाए, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 15 वर्षों तक कायम रहेगी और मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। शर्मा शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि छोटे से कार्यकाल में मोदी ने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, चीन समेत 30 देशों की यात्रा कर दुनियाभर में भारत की धाक जमा दी है। पूरी दुनिया आज आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रही है। आने वाले समय में भारत ही विश्व का मार्गदर्शन करेगा और देश प्राचीनकाल की तरह एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा।


वहाबी या देवबंदी के शक में कब्र से निकाला शव

13 February 2016
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दो सुन्नी मौलानाओं और मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने 88 वर्षीय मो. यूसुफ का शव दफनाने के एक दिन बाद कब्र से बाहर निकाल लिया। उन्हें शक था कि मृतक बहाबी है या देवबंदी। मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों मौलानाओं समेत 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन कट्टरपंथियों का तर्क है कि जिस कब्रिस्तान में शव दफनाया गया है, वह केवल सुन्नी मुस्लिमों के लिए है।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर के खांजीपीर निवासी 88 वर्षीय मो. यूसुफ का निधन सोमवार देर रात हुआ और परिजनों ने मंगलवार शहर के अश्वनी मार्केट स्थित खाई कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया। परिजन बुधवार को घर पर शोक मना रहे थे कि अचानक कुछ लोग यूूसुफ का शव कब्र से बाहर निकालकर उनके घर पहुंच गए। शव को घर के आंगन में रखते हुए कहा कि जिस कब्रिस्तान में शव दफनाया गया, वह मात्र सुन्नी मुस्लिम के लिए है। आप तो वबाही और देवबंदी हैं, इसलिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
यूसुफ के परिजनों ने काफी विनती की, लेकिन लोग नहीं माने। अंत में उनके वकील बेटे हामिद कुछ परिजनों के साथ अपने पैतृक शहर मंदसौर गए और वहां अपने पिता के शव को दफनाया। घटना को लेकर उदयपुर में तनाव के हालात हैं। मुस्लिम समाज के एक वर्ग ने गुरुवार को मैयत की बेकदरी का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इन लोगों का कहना है कि यह इंसानियत की तौहीन है। धर्म तो छोड़ दें दूसरे धर्म के लोगों के साथ भी ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता।
मोइन इस्लामिक एजुकेशन सोसायटी के मुहम्मद अली ने बताया कि दफनाए गए शव को आमतौर पर कब्र से निकालना शरीयत के खिलाफ है। पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में मृतक के परिजनों को क ट्टरपंथियों से जान के खतरे की बात बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी की गई है। हाथीपोल पुलिस थाने के जांच अधिकारी राजेंद्र गोदारा का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


IAS के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश

13 February 2016
जयपुर। राजस्थान में एक आईएएस अधिकारी नवीन जैन के खिलाफ उन्हीं के कार्यालय में कार्यरत एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आईएएस अधिकारी जैन फिलहाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन निदेषक पद पर कार्यरत हैं।
राज्य महिला आयोग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। आरोप लगाने वाली महिला इसी मिशन में सलाहकार पद पर कार्यरत है। महिला का आरोप है कि जैन उन्हें कई माह से प्रताड़ित कर रहे हैं और अभद्रता से पेश आते हैं।
उन्हें बार-बार नोटिस देकर परेशान किया गया है और प्रसूति अवकाश का वेतन भी अटका रखा है। राज्य महिला आयोग ने महिला की शिकायत पर विभाग को आदेश दिया है कि महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत गठित समिति से मामले की जांच कराई जाए और 15 दिन में रिपोर्ट दी जाए।



आसाराम बोले, आई लव यू से होती है तबाही

12 February 2016
जयपुर। नाबालिग के यौन शोषण मामले में पिछले सवा दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम गुरुवार को जेल से कोर्ट लाए जाने के दौरान अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने वेलेंटाइन डे का विरोध किया। देश के युवाओं को नसी। हत देते हुए उन्होंने कहा कि आई लव यू बोलने से तबाही होती है।
कोर्ट परिसर में पुलिस के वाहन नीचे उतरते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया तो वे बोलने लगे वेलेंटाइन डे के नाम पर लड़के-लड़कियां बद्तमीजी करते हैं। आइ लव यू को कई बार दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे तबाही होती है। अच्छा है देश के युवा मातृ-पितृ दिवस मनाए जिससे उनमें संस्कारों का विकास हो। बुढ़ापे में वृद्ध आश्रम जाने से बचना हो तो संतान में संस्कारों का विकास करना चाहिए।


महिला उत्पीड़न के आधे केस माने जा रहे फर्जी, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

12 February 2016
जयपुर। राजस्थान में पुलिस महिला उत्पीड़न के करीब आधे मामलों को बोगस मान कर बंद कर रही है। राजस्थान महिला आयोग ने इसे गम्भीर मानते हुए राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों से बोगस मान कर बंद किए गए केसेज पर रिपोर्ट मांगी है।
राजस्थान राज्य क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकडों के मुताबिक वर्ष 2015 महिलाओं के साथ बलात्कार, दहेज हत्या, अपहरण, मारपीट आदि के 29 हजार 83 केस दर्ज हुए और पुलिस ने इनमें से 13 हजार 264 मामलों को बोगस मानते हुए एफआर लगा दी।
यह आंकडा करीब 48 प्रतिशत का बनता है, यानी करीब आधे मामले बंद कर दिए गए। अन्य अपराधों जैसे डकैती, जालसाजी, चोरी, हत्या आदि के 32 प्रतिशत मामले बोगस मानते हुए बंद किए गए। महिला उत्पीड़न के मामलों में बलात्कार के मामलों में सबसे ज्यादा एफआर लगाई गई।
बलात्कार के 45 प्रतिशत से ज्यादा मामलों को बोगस माना गया है। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि जागरूकता के कारण ऐसे मामलों की संख्या बढ रही है, लेकिन बदला लेने या अन्य कोई फायदा उठाने के लिए भी ऐसे केस बहुत दर्ज हो रहे हैं।
उधर महिला आयोग ने महिला उत्पीड़न के इतने मामलों को फर्जी माने जाने को गम्भीरता से लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख अप्रेल तक बंद किए गए मामलों की रिपोर्ट भेजने को कहा है।
बातया जाता है कि महिला आयोग के पास इस तरह की शिकायतें आ रही है कि पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर केस बंद करवा देती है। अब महिला आयोग ऐसे केसेज की रिपोर्ट आने के बाद शिकायतकर्ताओं से यह जानकारी लेगा कि ये केस उन्होंने पुलिस के दबाव में वापस लिया या वास्तव में केस फर्जी था?


पश्चिमी सीमा पर घुसपैठ की आशंका, बीएसएफ ने बढ़ाई चौकसी

12 February 2016
जयपुर। खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सरहद पर घुसपैठ की आशंका की सूचना मिली है। इस जानकारी के बाद बाड़मेर-जैसलमेर और गंगानगर से सटी सरहद पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीएसएफ रात में फट्टा गश्‍त कर सीमा पर विशेष चौकसी कर रही है।
बताया जाता है कि पाक से सटी जैसलमेर और गंगानगर सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और मादक पदार्थों की खेप भेजने के साथ गंगानगर सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ का इनपुट मिला है। जैसलमेर सेक्टर के शाहगढ़ बल्ज के धोरों से लेकर गंगानगर के फसली इलाके तक रैकी की गई है। इस जानकारी के बाद इन दिनों चौकसी पहले से अधिक बढ़ा दी गई है।

ऐसे होती है फट्टा गश्‍त

रात में जवान एक ऊंट के पीछे लोहे की चद्दर (फट्टा) बांध उस पर बड़ा सा पत्थर रख देते हैं। फिर इस ऊंट को फेंसिंग के आसपास पूरी बॉर्डर पर घुमाते हैं। ताकि सभी फुट प्रिंट (पैरों के निशान) मिट जाए। देर रात तक यह क्रम चलता है।
फिर अलसुबह जहां फट्टा फेरा था, उस जगह बारीकी से पेट्रोलिंग की जाती है। यहां देखा जाता है कि कोई निशान तो नहीं है। किसी प्रकार के प्रिंट नहीं मिलने पर लगभग यह तय हो जाता है कि रात में कहीं से कोई घुसपैठ नहीं हुई है।



जयपुर के छात्र ने जीती गूगल की प्रतियोगिता, जून में जाएगा गूगल HQ

11 February 2016
जयपुर। जयपुर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र यथांश कुलश्रेष्ठ दुनिया भर के कुछ उन चुनिंदा छात्रों में से एक है, जिसने साल 2015 के लिए हुआ गूगल कोड-इन कॉन्‍टेस्‍ट जीता है। यह एक वैश्‍िवक प्रतियोगिता है, जिसमें प्री-यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होते हैं।
इस प्रतियोग‍िता का मकसद ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में वैल्‍यू एड करना है। इस कॉन्‍टेस्‍ट में समस्‍या का विश्‍लेषण करना और सही समाधान के बारे में सुझाव देना शामिल होता है। 49 दिवसीय लंबे इस कॉन्‍टेस्‍ट की शुरुआत 7 दिसंबर से हुई थी और यह 25 जनवरी को खत्‍म हुआ।

98 देशों के 2700 छात्र थे कॉन्‍टेस्‍ट में

इस कॉन्‍टेस्‍ट का परिणाम आठ फरवरी को घोषित किया गया था। इस आयोजन में दुनिया के 98 देशों के 2700 छात्रों ने शिरकत की थी। जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्‍कूल के छात्र कुलश्रेष्‍ठ राजस्‍थान से पहले और देश के कुछ चुनिंदा छात्रों में से एक हैं, जिन्‍होंने पिछले सात सालों में इस कॉन्‍टेस्‍ट में जीत हासिल की है।
जून 2016 में उन्‍हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित गूगल के हेडक्‍वॉटर्स में अपना पुरस्‍कार लेने के लिए निमंत्रण दिया गया गया है। कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि मैंने हमेशा से ही इसके बारे में सपना देखा था।
गूगल के हेडक्‍वॉटर्स में यह प्रेरणादायक ट्रिप होगी। आईआरएस अधिकारी भुवनेश कुलश्रेष्‍ठ के बेटे यथांश राष्‍ट्रीय स्‍तरीय बास्‍केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं।

49 दिनों में पूरे किए 40 टास्‍क

कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि उन्‍होंने 49 दिनों में 40 टास्‍क पूरे किए। इन टास्‍क में एंड्रॉइड एप्‍लीकेशन, वेब एप्‍लीकेशन, वेबसाइट के लिए होम पेज डिजाइन करना, फंग्‍शनल एरर का पता करना शामिल था।
कॉन्‍टेस्‍ट के लिए काफी देर तक समय निकालना और 11वीं की परीक्षा की तैयारी करना मेरे लिए वास्‍तव में बड़ी चुनौती थी।


अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक को दो वर्ष की कैद

11 February 2016
जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले की राजनगर पुलिस थाने में 16 वर्ष पूर्व तीन लोगों की बेरहम पिटाई के मामले में सीआईडी (सिविल राइट्स) जयपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) सत्यनारायण खींची को अदालत ने दो साल के कारावास एवं एक हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भानु कुमार ने डीआईजी खारीकुई अजमेर निवासी खींची को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। फैसला सुनने राजसमंद के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींची पुलिस की वर्दी पहनकर न्यायालय में पेश हुए। न्यायाधीश ने आपत्ति की तो उन्हें डे्रस बदल कर आना पड़ा। इसके बाद न्यायालय ने फैसला सुनाया गया। खींची के वकील की अर्जी पर न्यायाधीश ने सजा एक माह के लिए निलंबित कर दी।

यह है प्रकरण

प्रकरण के मुताबिक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने कांकरोली निवासी रमेशचंद्र पुत्र शंकरलाल टांक, रमेशचंद्र चपलोत एवं भगवतीलाल मादरेचा के खिलाफ खींची को परिवाद दिया था। पुलिस ने 2 अक्टूबर 2000 को तीनों आरोपितों को धोखे से राजनगर पुलिस थाने बुलाया। वहां खींची ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। खींची के खिलाफ 18 अक्टूबर 2000 को इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज हुआ था।


बीएसएफ के जवानों की सुविधाएं बढ़ेगी?

11 February 2016
जयपुर। गृह मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति ने सीमा सुरक्षा बल के साथ पश्चिमी सीमा क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा करने के बाद बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। संसदीय समिति के पी. भट्टाचार्य ने बताया कि हमारे सीमा प्रहरी कड़ी चुनौतियों और समस्याओं के बीच पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। उनके जज्बे को देख कर गर्व महसूस होता है, लेकिन उनके सामने खड़ी समस्याओं को देख कर दुख भी होता है।
हम सरहद के प्रहरियों की समस्याओं को रिपोर्ट में शामिल करके मंत्रालय को पेश करेंगे। इस दौरान समिति के अन्य सदस्य डी. राजा ने कहा कि प्रहरी विपरीत मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों में काम कर रहे है। इनकी सुविधाओं में विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई है।
जोधपुर पहुंच कर कमेटी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा एजेंसियों, गुप्तचर एजेंसियों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। भट्टाचार्य ने बताया कि दौरे की रिपोर्ट 2 महीने में तैयार कर मंत्रालय को पेश कर दी जाएगी। ससंदीय समिति ने जैसलमेर जिले के उस सरहदी क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां रेत के धोरों की वजह से तारबंदी उखड़ जाती है।



महिला काजी के विरोध में दलील, महिलाएं नहीं कर सकतीं पुरुषों का फैसला

10 February 2016
जयपुर। राजस्थान में पहली बार काजी का दर्जा हासिल करने वाली दो महिलाओं का विरोध शुरू हो गया है। विभिन्न मुस्लिम संगठनों के विद्वान दलील दे रहे हैं कि महिलाएं पुरुषों का फैसला नहीं कर सकती हैं, ना ही वे पुरुषों के नेतृत्व कर सकती हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमायते-उलेेमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद और अंजुम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी इन महिलाओं के विरोध में खुलकर आ गए हैं।
ऑल इंडिया काजियत के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिज उस्मानी का कहना है, कुराने में लिखा है- महिलाएं पुरुषों की जज नहीं हो सकती हैं। इस लिहाज से वे काजी बन फैसले कैसे सुना सकती हैं?
इस तरह जमात-ए-इस्लामी हिंद केे सचिव मोहम्मद इकबाल के मुताबिक, कुरान में यह भी लिखा है कि औरतें मर्दों का नेतृत्व नहीं कर सकती हैं। यही कारण है कि औरतें नमाज नहीं पढ़ाती हैं।

यह दास्तां है आरा और अफरोज की

जहां आरा और अफरोज बेगम (दोनों 40 वर्ष) ने दो साल के प्रशिक्षण के बाद 'काजियत' का प्रमाण-पत्र हासिल किया है। इस तरह ये दोनों राजस्थान की पहली महिला काजी बन गई हैं।
दोनों ने दारूल उलूम-ए-निस्वान से यह प्रशिक्षण हासिल किया है। बीते शुक्रवार को दोनों को सर्टिफिकेट मिल गए हैं। इसके बाद उन्हें काजी जहां आरा और काजी अफरोज बेगम पुकारा जाएगा।
जहां आरा के मुताबिक, काजी का दर्जा पाना फख्र की बात है। मैंने कुरान, हदीश और भारतीय संविधान के दायरे में रहते हुए महिला अधिकारों की तालीम हिसाल की है। कुरान ने 1500 साल पहले ही ये अधिकार औरतों को दे दिए थे। यह मेरे लिए चुनौतीभरा काम था और मैंने 69% फीसदी अंक हासिल किए।
बकौल आरा, काजियत महज निकाह पढ़वाने का काम नहीं है, बल्कि इसके साथ अन्य जिम्मेदारियां भी जुड़ी हैं। काजी हमेश सच बोलता है और अधिकारों की बात करता है। कुरान की आयतों में सभी अधिकारों को साफ-साफ जिक्र है। हम सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि निकाह, तलाक या मेहर के मामलों में महिलाओं को समान अधिकार मिलें।


थर्ड ग्रेड टीचर पेपर लीक गिरोह का सरगना, दो करोड़ के बंगले का मालिक

10 February 2016
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में में दो दिन पहले पकडे गए अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना सरकारी स्कूल का तृतीय श्रेणी शिक्षक है। यह शिक्षक डीग के गहनावाली गांव का रहने वाला है और गांव में इसने दो करोड़ रुपए का आलीशान बंगला बनवा रखा है। शिक्षक फिलहाल फरार है।
पुलिस के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने या नकल कराने के लिए ये हर अभ्यर्थी से चार से पांच लाख रुपए वसूल करते हैं। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मुख्य सरगना मुकेश जादौन है जो तृतीय श्रेणी शिक्षक है।
जांच के दौरान पुलिस को जब इसके बंगले का पता चला तो पुलिस इसके ठाठ-बाट देख कर हैरान रह गई। पुलिस के अनुसार करीब दो करोड़ रुपए के इस बंगले में आधुनिक जिम सहित ऐशो आराम की सारी चीजें मौजूद हैं। पुलिस ने मुकेश के सात परिजनों को इसी मामले में गिरफ्तार किया है। ये सेना, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग आदि में काम करते हैं। यह गिरोह राजस्थान ही नहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी सक्रिय था।


जयपुर के कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा फीस रिफंड का नियम

10 February 2016
जयपुर। कोचिंग छात्रों की लगातार आत्महत्याओं के बाद कोटा के कोचिंग छात्रों पर लागू किए गए नियम जयपुर के कोचिंग संस्थानों पर भी लागू किए जाएंगे। यहां भी छात्रों को फीस रिफंड की सुविधा, एक दिन का आराम सहित तनावमुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान में कोटा के बाद सबसे अधिक कोचिंग संस्थान जयपुर और सीकर में हैं। हालांकि जयपुर में अभी तक कोचिंग छात्रों की अत्महत्या जैसे मामले सामने नहीं आए है, लेकिन यहां के जिला प्रशासन ने ऐसी स्थिति पैदा होने से पहले ही बचाव के उपाय कर लिए हैं।
जिला कलक्टर ने हाल में कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक कर यहां भी कोटा जैसे नियम लागू करने की बात कही है। जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल का कहना है कि हम यह गाइडलाइन्स तैयार करवा रहे हैं, ताकि यहां भी छात्र तनावमुक्त वातावरण में पढाई कर सकें और कोटा जैसे हालात यहां न बनें।
यहां भी कोचिंग संस्थानों को एक दिन अवकाश रख कर छात्रों के लिए खेल, मनोरंजन आदि की व्यवस्था करना होगी। प्रवेश से पहले उनकी काउंसलिंग करनी होगी। गाइडलाइन्स जल्द ही जारी की जाएंगी।



महिला को मंदिर में प्रवेश से रोकना अपराध : दाती महाराज

09 February 2016
जयपुर। शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता दाती महाराज ने शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने पर एक कार्यक्रम में बातचीत में कहा कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकना ऐसा जघन्य अपराध है जिसका कोई प्रायश्चित ही नहीं है। दाती महाराज ने कहा कि महिलाएं हमेशा ही पूजनीय रहेंगी। दाती महाराज से मुंबई में शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के विषय पर चर्चा करना भी पाप है।
इस तरह के मामलों की मैं हमेशा निंदा करता रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई मामले हैं जिस पर चर्चा हो, ऐसे मुद्दों पर चर्चा करके देश खोखला हो जाएगा। दाती महाराज ने कहा कि मूक-बधिर छात्रों के लिए जल्द ही वह पाली में छात्रावास और केन्द्र शुरू करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पाली में बड़ा शनि मंदिर है। इसके पुजारी दाती महाराज हैं। इधर राजस्थान सर्व ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा का कहना हैकि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाना चाहिए। एक बयान में उन्होंने कहा कि जब सभी मंदिरों में महिलाएं पुरूषों के साथ मंदिर जा सकती है तो फिर यहां क्यों नहीं जा सकती।


पाकिस्‍तान सीमा के पास फिर खुलेंगी में बंद चौकियां

09 February 2016
जयपुर। पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले और राजस्थान से लगे भारत-पाक बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से अवांछित गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सीआईडी सीबी की बंद चौकियों को फिर से खोला जाएगा, चौकियां सात वर्ष पूर्व बंद कर दी गई थी। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर से लगती 1070 किमी. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीआईडी बॉर्डर इंटेलिजेंस की 24 चौकियां पिछले सात साल से बंद हैं।
वर्ष 2009 में इन्हें सरकार ने यह कहते हुए बंद कर दिया था कि बॉर्डर पर तारबंदी होने के कारण अब इन चौकियों की आवश्यकता नहीं है। इसमें 24 चौकियों पर ताले लगने के साथ ही स्टाफ को दूसरी चौकियों में मर्ज कर दिया था, लेकिन इन चौकियों के बंद होने के बाद भारत-पाक सीमा पर तस्कर सक्रिय हो गए। नकली नोट, आरडीएक्स और हथियारों की बड़ी खेप भारत आई।
पाक के लिए जासूसी करने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में चार जिलों में अब सीमा चौकियों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि बॉर्डर पर सीआईडी बीआई की पोस्ट लंबे समय से बंद थी। मुख्यालय को सीआईडी चौकियां फिर से शुरू करने की रिपोर्ट भेज दी गई है।


राजस्‍थान में अब महिलाओं के काजी बनने पर विवाद

09 February 2016
जयपुर। महिलाओं के काजी बनने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर की दो महिलाएं पिछले दिनों ही मुंबई से काजी की ट्रेनिंग लेकर लौटी हैं। दोनों महिलाओं एवं मुस्लिम समाज में महिला उत्थान का काम करने वाली महिलाओं का कहना है कि वे पहली महिला काजी हैं। इधर उलेमा एवं मुस्लिम समाज के कुछ स्वयंभू संगठन इसके विरोध में आ गए हैं।
उनका तर्क हैं कि महिलाएं काजी की ट्रेनिंग तो ले सकती हैं, काजी नहीं बन सकतीं। वहीं महिलाओं का कहना है कि वे काजी बनकर अपना काम करेंगी। काजी बनने की ट्रेनिंग लेकर जयपुर लौटी अफरोज बेगम और जहां आरा ने बताया- हमने मुंबई के दारुल उलूम निस्वान से भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन के तहत दो साल की "महिला काजी ट्रेनिंग" ली है।
अब हम निकाह पढ़ाने के साथ तलाक एवं मेहर जैसे मामलों में काम करेंगी। जहां आरा और अफरोज ने बताया-निकाह, तलाक और मेहर जैसे कई मामलों में महिलाओं को ज्यादा नजदीक से समझने की जरूरत है, तभी उन्हें न्याय दिलाया जा सकता है। महिलाओं को इंसाफ मिल सके, इसलिए हमने काजी की ट्रेनिंग ली है। पुरुष काजी पुरुषों के बीच बैठता है, हम महिलाओं के बीच बैठकर निकाह की रस्म कराएंगी, ताकि पर्दा भी बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में करीब 5 हजार मदरसों की कमान पहली बार महिला को मिली हुई है। मदरसा बोर्ड की चेयरपर्सन मेहरुन्निसा टांक बनी। जयपुर के मुफ्ती अब्दुल सत्तार ने बताया कि काजी की ट्रेनिंग लेना अलग बात है, खवातीन चाहे जितना इल्म हासिल करें, कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन वे काजी नहीं बन सकतीं। कुरआन के अनुसार मर्द औरत के हाकिम हैं। अगर खवातीन काजी बनेंगी तो वे हाकिम होंगी जिसकी कुरआन इजाजत नहीं देता।
अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन दरगाह के खादीम अब्दुल रऊफ का कहना है कि इमामत एवं कजात जैसे काम पुरुषों से संबंधित हैं। इसलिए अल्लाह ने किसी औरत को नबी नहीं बनाया। सहाबाए एकराम के दौरे से आज तक किसी मोअज्जिज आलिम ने महिलाओं की इमामत का फतवा नहीं दिया।
जमीयतुल उलमाएं हिंद के सचिव मुफ्ती मोहम्मद शरीफ ने बताया कि शरीअत और पैगंबर मोहम्मद साहब की सुन्नत के अनुसार महिलाएं काजी नहीं बन सकतीं। निकाह-तलाक जैसे मसलों का हल महिला कैसे निकाल सकती हैं? अवाम कुबूल नहीं करेगी। मुस्लिम समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहे टोंक निवासी युनूस का कहना है कि किसी मुस्लिम महिला के लिए यह मुनासिब नहीं है।

अधिकारों के लिए ड्राफ्ट

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने महिलाओं के हकों को शामिल कर नया ड्राफ्ट बनाया। इसे कानूनी दर्जा दिलाने की मुहिम अभी जारी है।



इस मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर तस्कर चढ़ाते हैं अफीम

08 February 2016
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का चढ़ावा आता है, लेकिन जिस दानपेटी से करोड़ों का चढ़ावा निकाला जाता है, उसी से प्रतिवर्ष एक से दो किलोग्राम अफीम भी निकाली जाती है।
यहां तस्कर अफीम के काले कारोबार को शुरू करने से पहले मन्नतें मानते हैं और काम पूरा होते ही मंदिर में आकर 50-100 ग्राम अफीम की पुड़िया दानपेटी में डाल जाते हैं।
मंदिर के महंत चुन्नी दास बताते हैं कि कुछ किसान भी अफीम की बेहतर पैदावार के लिए ऐसा करते हैं। मध्य प्रदेश सीमा से सटे इस मंदिर में राजस्थान ही नहीं, मध्य प्रदेश के अफीम तस्कर भी नियमित रूप से पूजा-अर्चना के लिए आते रहते हैं।


राजस्थान में नकल कराने वाले हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश

08 February 2016
जयपुर। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने परीक्षा का पर्चा लीक कर नकल कराने वाले ऐसे हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने सेंडल में मोबाइल और ब्लूटूथ छिपा रखे थे। पकड़े गए आरोपियों की तैयारी को देखकर पुलिस अधिकारी भी चकरा गए।
इस तरह से नकल कराकर पास कराने वाला गिरोह पहली बार हत्थे चढ़ा है। आरोपियों के पास से चार लाख 50 हजार रुपये कैश, मोबाइल, स्कैनर, ब्लूटूथ, नकल में उपयोगी सेंडल, नोट गिनने की मशीन और किताबों सहित बड़ी संख्या में प्रवेश पत्र भी मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि यह गिरोह रविवार को राज्य में आयोजित शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में नकल कराने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस की गिरप्त में आ गया। इधर प्रदेशभर में परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए राज्य में 2085 केंद्र बनाए गए और करीब आठ लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए।


तसलीमा बोलीं, असहिष्णु देश नहीं है भारत

08 February 2016
कोझीकोड। देश में असहिष्णुता पर छिड़ी बहस के बीच बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा है कि भारत "असहिष्णु" देश नहीं है। तसलीमा ने धर्मनिरपेक्ष लोगों द्वारा सिर्फ हिंदू कट्टरपंथियों को निशाना बनाने पर सवाल उठाया और कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता पर आधारित लोकतंत्र कभी सच्चा लोकतंत्र नहीं हो सकता।
बांग्लादेशी लेखिका ने शनिवार शाम केरल लिटरेचर फेस्टिवल में कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत असहिष्णु देश है। ज्यादातर भारतीय एक-दूसरे की आस्था के प्रति सहनशील हैं।" असहिष्णुता के मुद्दे पर बहस में भाग लेते हुए तसलीमा ने कहा,"भारत का कानून असहिष्णुता का समर्थन नहीं करता। लेकिन देश में तमाम लोग असहिष्णु हैं।" उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि भारत में धर्मनिरपेक्ष लोग सिर्फ हिंदू कट्टरपंथियों पर ही सवाल क्यों उठाते हैं और मुस्लिम कट्टरपंथियों को छोड़ देते हैं।
तसलीमा का मानना है कि भारत में वास्तविक संघर्ष धर्मनिरपेक्षता और कट्टरपंथ के बीच, नये विचारों और परंपराओं के बीच तथा आजादी को महत्वपूर्ण समझने वाले और नहीं समझने वाले लोगों के बीच है। इस मौके पर लेखिका ने कट्टरता के खिलाफ अपने संघर्ष को भी याद किया।
गौरतलब है कि 1994 में लिखे अपने उपन्यास के कारण तसलीमा को कट्टरपंथियों के विरोध के चलते बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था और तब से ही भारत में निर्वासन में रह रही हैं। तसलीमा ने कहा कि धर्म को सरकार से अलग रखा जाना चाहिए। बांग्लादेश में कानून बनाने में धर्म के प्रभाव की वजह से हिंदू और मुस्लिम दोनों महिलाओं का दमन हुआ है।



कैंसर दिवस पर दिया जाम छलकाने का संदेश

06 February 2016
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर दिवस पर सेहत के नाम पर हर रोज दो पैग जाम छलकाने का संदेश दे डाला। यह सलाह जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से बांटे गए पम्पलेट में दी गई है।
पम्पलेट में चिकित्सकों के हवाले से बताया गया है कि यदि आहार सही हो तो रोजाना एक से दो पैग शराब पीना सेहत के लिए ठीक है। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गलती का अहसास हुआ। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र चौधरी ने कहा कि पम्पलेट में गलती संज्ञान में आने के बाद संबंधित विभागीय कर्मचारियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। चूक कैसे और किस स्तर पर हुई है, पता करेंगे।
वहीं सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर का कहना है कि विभाग यह संदेश देना चाहता था कि शराब के आदी केवल दो पैग ही शराब पीएं। इससे ज्यादा पीने पर लीवर का कैंसर होने की आशंका रहती है, लेकिन गलती छप गई। शराब हर हाल में सेहत के लिए नुकसानदायक है। इधर राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने इस बारे में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।


आरएएस मुख्य परीक्षा को हाईकोर्ट की हरी झंडी

06 February 2016
जयपुर. हाईकोर्ट ने राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2013 के तहत 25 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा को हरी झंडी दे दी। कोर्ट ने प्रश्नपत्र व उत्तरकुंजी पर आपत्तियां मांगने व विशेषज्ञ कमेटी से रिपोर्ट लेने के लिए समयसीमा तय करते हुए आवश्यक होने पर परिणाम फिर से जारी करने को भी कहा है।
न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने अशोक मीणा व अन्य की भर्ती संबंधी एक दर्जन याचिकाएं शुक्रवार को निस्तारित कीं। सुनवाई के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार हाजिर रहे। कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम यथावत रखने पर जोर दिया।
हिदायत भी दी
कोर्ट ने कहा, भविष्य में विशेषज्ञ कमेटी को आयोग द्वारा सही माना गया उत्तर नहीं बताया जाए ताकि कमेटी की निष्पक्ष व स्वतंत्र राय आ सके। आयोग यूपीएससी का पैटर्न अपनाए तो स्थानीय स्थितियों को ध्यान में रखे।
विशेषज्ञ रिपोर्ट सही नहीं
प्रार्थी पक्ष के वकील विज्ञान शाह व रामप्रताप सैनी ने कोर्ट को बताया, उत्तरकुंजी जारी नहीं होने से पारदर्शिता पर सवाल उठा है। विशेषज्ञ कमेटी ने तथ्यों के विपरीत राय दी है। आयोग की ओर से महाधिवक्ता नरपतमल लोढ़ा, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और आयोग वकील अमित कुड़ी ने कहा, आपत्तियों पर विशेषज्ञ राय के बाद आठ प्रश्न रद्द किए गए। आयोग और अभ्यर्थियों के हित में प्रक्रिया से रोक हटाई जाए।
24 हजार अभ्यर्थी
आरएएस मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी तक सभी संभाग मुख्यालयों पर होगी। इसमें 24,079 अभ्यर्थी बैठेंगे।
विवादित प्रश्न व उत्तर
प्रश्न- राज्य में किस नदी का ड्रेनेज क्षेत्र कम है।
उत्तर- आरपीएससी के अनुसार वाकल नदी जबकि जल संसाधन विभाग के अनुसार साबरमती नदी।
प्रश्न- कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवाओं की प्रदायगी की गारंटी दी गई है।
उत्तर- आरपीएससी के अनुसार 108 सेवाएं जबकि वर्ष 2012 की अधिसूचना के अनुसार 153 है।
�परीक्षा समय पर कराएंगे। छह माह में ऑनलाइन परीक्षाओं की व्यवस्था कर लेंगे। तब पेपर लीक की समस्या से निजात मिल जाएगी। जिन परीक्षाओं में एेसा संभव नहीं होगा, वे ही ऑफलाइन होंगी। वर्णनात्मक प्रश्नों के अंक औसत निकाल कर तय होंगे और विशेषज्ञों के रूप में उच्च प्रतिष्ठित लोगों का चयन करेंगे।
डॉ. ललित के पंवार, अध्यक्ष आरपीएससी
कोर्ट ने एेसा करने को कहा
8 फरवरी तक प्रश्नपत्र व उत्तरकुंजी पर आपत्ति मांगने का विज्ञापन दें।
8 से 11 फरवरी तक दस्तावेज सहित आपत्तियां स्वीकार की जाएं।
इन आपत्तियों पर नई विशेषज्ञ कमेटी बनाकर सात दिन में रिपोर्ट ली जाए।
प्रश्न गलत होने या उत्तर बदले जाने पर जल्द पुन: परिणाम जारी करें।
पारदर्शिता का रखें ध्यान
कोर्ट ने आयोग अध्यक्ष पंवार से कहा, पारदर्शिता का ख्याल रखें। एेसा काम न हो, जिससे साख पर सवाल उठे। गलत उत्तर को सही मानने पर अपात्र का चयन हो जाता है, वहीं मेरिट वाले अभ्यर्थी हक से वंचित रह जाते हैं।
गड़बड़ी की शिकायत
कोर्ट के बाहर एपीपी व कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के अभ्यर्थियों ने पंवार से गड़बड़ी की शिकायत की। पंवार ने भरोसा दिलाया कि किसी को नुकसान नहीं होने देंगे।
9 विशेषज्ञ पर की गई कार्रवाई

आरपीएससी ने शपथ पत्र में बताया, जुलाई 2012 के बाद 9 विशेषज्ञ व प्रश्नपत्र बनाने वालों पर कार्रवाई की है। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भती-2008 (उर्दू व हिन्दी), व्याख्याता भर्ती 2010, आरएएस भर्ती-2012, होम्यो. चिकित्सक भर्ती-2010, दंत चिकित्सक भर्ती-2010 व सेट परीक्षा-2012 के प्रश्नपत्र निर्माता या विशेषज्ञों को काली सूची में डाला है। 2900 से 4675 रुपए तक जुर्माना लगाया। इन पर एक गाइड से प्रश्न लेने व गोपनीयता भंग करने का आरोप है।


अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन

06 February 2016
अजमेर।अजमेर शहर में अवैध व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ अजमेर शहर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से शुक्रवार सुबह नगर निगम पर प्रदर्शन किया गया। सेवादल के जिला मुख्य संगठक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में निगम आयुक्त एच. गुइटे को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि अजमेर शहर में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण हो रहे हैं। दूसरी ओर आवासीय मानचित्र स्वीकृत कर निर्माण कराने वाले भटक रहे हैं। उच्च न्यायालय ने भी इस सम्बन्ध में गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
वर्तमान में शहर के खारी कुंई, डिग्गी बाजार, मून्दड़ी मोहल्ला, घसेटी बाजार सहित अन्य कई इलाको में अवैध रूप से बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण जारी है। ज्ञापन में निर्माण कार्यों पर रोक लगाने व नियमन योग्य निर्माण नियमित करने की मांग की गई है।
प्रदर्शन करने वाले में इन्द्रा गोयल, योगेन्द्र सैन, राजकुमार पॉण्डया, हेमराज बारोलिया, नन्दकिशोर देबाना, हुमायु खान आदि शामिल थे।



राजस्थान सीमा पर अब ''युद्धाभ्यास'' आयरन फीस्ट की तैयारी

05 February 2016
जयपुर। राजस्थान में जल्द ही वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट की तैयारी की जा रही है। तीन साल में एक बार होने वाला यह युद्धाभ्यास जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इसके लिए वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पोखरण की फायरिंग रेंज में तैयारी शुरू कर दी है।
युद्धाभ्यास के समापन समारोह में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। अभ्यास के तौर पर जोधपुर, बाडमेर के उत्तरलाई, बीकानेर के नाल, जोधपुर के फलौदी व भुज एयर बेस से लड़ाकू विमान पोखरण फायरिंग रेंज में अपने लक्ष्यों पर प्रहार कर रहे हैं।


अजमेर में पुलिस के पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात

05 February 2016
जयपुर। राजस्थान के गांवों में अभी भी दलितों के साथ भेदभाव खत्म नहीं हो रहा है। अजमेर से करीब 120 किलोमीटर दूर कटोड़ी गांव में बुधवार को एक दलित दूल्हे की बारात पुलिस के पहरे में निकालनी पड़ी। इस गांव में पहली बार किसी दलित दूल्हे की बारात घोड़ी पर निकली।
पुलिस के अनुसार, इस गांव के 22 वर्ष के चंद्रप्रकाश बैरवा की बारात निकलनी थी, लेकिन उसके परिवार को आशंका थी कि गांव के ऊंची जाति के समुदायों की ओर से इसका विरोध किया जा सकता है। इसके बाद ही उसके परिवारवालों ने पुलिस से बारात की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
सुरक्षा के आग्रह पर पुलिस अधिकारियों व तहसीलदार ने बारात के समय पुलिस बल तैनात किया और पुलिस पहरे में चंद्रप्रकाश की बारात निकली। यहां के दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि गांव में पहली बार कोई दलित दूल्हा घोड़ी पर बैठा है।


राम मंदिर बनाकर ही लड़ेंगे अगला चुनाव: साक्षी महाराज

05 February 2016
जयपुर. अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले उत्तरप्रदेश के उन्नाव से सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का कहना है कि राम मंदिर कभी भी भाजपा के एजेंडे बाहर नहीं रहा। वे 2019 में मंदिर निर्माण करवा कर ही लोकसभा चुनाव में जाएंगे। केंद्र सरकार सभी वादे पूरे कर रही है हो तो यह भी वादा पूरा होगा।
निर्माण के 4 रास्ते

साक्षी महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चार रास्ते बताए। पहला सुप्रीम कोर्ट से फैसला पक्ष में आए। दूसरा मुस्लिम बड़प्पन दिखाते हुए मंदिर निर्माण के लिए आगे आएं, तीसरा लोकसभा में प्रस्ताव पारित हो तथा चौथा रास्ता सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर बने। कल्याण बिना नहीं जीत सकते
उन्होंने कहा कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के आशीर्वाद के बिना यूपी का चुनाव भाजपा जीत नहीं सकती। भाजपा को कल्याण का विकल्प सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा परिणाम सुखद नहीं होंगे।



निधन के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने की 100 घंटे की मजदूरी

04 February 2016
जयपुर। राजस्थान के श्रम विभाग के दस्तावेजों की मानें तो पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मजदूर हैं। विभाग ने उन्हें करौली जिले के ग्राम अगारी का निवासी बताते हुए न सिर्फ पंजीयन कर रखा है, बल्कि पंजीयन कार्ड में उनके द्वारा 100 घंटे की मजदूरी करना भी बताया गया है। कार्ड पर उनका मोबाइल नंबर भी दिया गया है जो बंद पड़ा है।
पूरा नाम लिखने के बजाय यहां केवल एपीजे लिखा गया है जबकि उनके पिता का नाम पीजे लिखा गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पर फोटो कलाम की है और इसके बावजूद पंजीयन कर दिया गया। हैरत की बात तो यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी किसी की भी नजर इस पर नहीं गई।
राजस्थान में श्रम विभाग की वेबसाइट पर भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जाता है। ई-मित्र सहित अटल सेवा केंद्रों पर इनका रजिस्ट्रेशन कर आवेदन-पत्र विभाग के पास जाता है। विभाग से स्वीकृत होने के बाद ही परिचय-पत्र जारी किया जाता है।
ताउम्र अविवाहित रहने वाले डॉ. कलाम को कार्ड पर शादीशुदा भी दिखाया गया है। पंजीयन में उनकी पत्नी का नाम सागर बाई बताया है। डॉ. कलाम की जन्मतिथि 1 जनवरी 1965 लिख रखी है और आयु 51 वर्ष दर्ज है। उन्हें भवन निर्माण में मजदूरी करता हुआ बताया गया है।


अजमेर दरगाह में लगी जीपीएस से जुड़ी हाइटेक घड़ी

04 February 2016
जयपुर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में एक हाइटेक घड़ी लगाई गई है। इस घड़ी में कई खासियतें हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि घड़ी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से जुड़ी है। इस वजह से यह उपग्रह के सीधे संपर्क में रहेगी और सटीक वक्त बताएगी।
इसका आकार इतना बड़ा है कि 100 मीटर दूर से भी इसमें समय देखा जा सकेगा। भुवनेश्वर के शकीलउर्रहमान ने यह घड़ी लगवाई है। घड़ी के अंक उर्दू में हैं। यह घड़ी दरगाह के शाहजहांनी गेट पर लगाई गई है।

ये हैं खासियतें

वजन 13 किलोग्राम
लंबाई चार फीट और चौड़ाई 4 फीट
बड़ी सूई 24 इंच व छोटी 18 इंच लंबी
एक से 12 तक लिखे गए अंक 12 सेंटीमीटर लंबे
48 घंटों का पावर बैकअप
घड़ी प्लास्टिक से बनी है, इस पर किसी भी मौसम का असर नहीं होगाf


जासूसों की सुनवाई के लिए रात दस बजे खुली जयपुर की कोर्ट

04 February 2016
जयपुर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पोकरण से पकड़े गए दो डाक कर्मचारियों की सुनवाई के लिए मंगलवार रात दस बजे जयपुर में चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट खुली। कोर्ट ने एक घंटा सुनवाई कर दोनों आरोपियों को दस दिन के रिमांड पर भेज दिया।
सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को पोकरण व बालोतरा से दो-दो डाक कर्मचारियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा था। इनमें से पोकरण से पकड़े गए कर्मचारियों पोस्टमास्टर किशनलाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र शर्मा को पोकरण से जयपुर लाने में देर हो गई।
सीआईडी की टीम इन्हें रात आठ बजे जयपुर लेकर पहुंची। इसके बाद कोर्ट से सुनवाई के लिए आग्रह किया गया। कोर्ट ने आग्रह मान लिया और दस बजे कोर्ट खोल कर सुनवाई की गई। करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को दस दिन की रिमांड पर भेज दिया।

तीन माह पहले आए थे संपर्क में

जासूसी मामले में सीआईडी इंटेलीजेंस के हत्थे चढ़े पोकरण मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर किशनलाल और नरेन्द्र शर्मा तीन माह पहले पाक इंटेलीजेंस के संपर्क में आए। करीब दस दिन तक उनके बीच टेलीफोन वार्ता व ई-मेल से जुड़ाव रहा।



करौली में जैन मंदिर के पास संदिग्ध गिरफ्तार

01 February 2016
जयपुर। राजस्थान के करौली में जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल श्रीमहावीर जी के मुख्य मंदिर के निकट रविवार सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही हैं। बताया जाता है कि यह व्यक्ति कोलकता का रहने वाला है और रविवार सुबह श्रीमहावीर जी के मुख्य मंदिर के पास संदिग्ध हालत में घूमता पाया गया।
पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच की तो इसके पास से कुछ नक्शे और संदिग्ध सामग्री मिली। जानकारी मिलने के बाद करौली से पुलिस के आईजी स्तर के अधिकारी और आईबी के अधिकारी यहां पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अनिल कायल का कहना है कि जब तक पूछताछ पूरी नहीं होती, तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता।


चार साल की बच्ची को लगी तंबाकू की लत, लीवर में आई सूजन

01 February 2016
जयपुर। रिश्तेदारों के मजाक ने चार साल की एक बच्ची की जिंदगी दांव पर लगा दी है। राजस्थान के जालौर जिले के सामान्य चिकित्सालय में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी भौंचक्का रह जाएगा। यहां भर्ती करवाई गई एक बच्ची को तंबाकू को ऐसी लत लगी है कि वह तंबाकू सूंघे बिना आंख ही नहीं खोलती।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची का लीवर सूज गया है और पेट भी फूल गया है। बच्ची का एक भाई अतिकुपोषित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ अस्पताल आई तो उसके फूले हुए पेट को देखकर डॉक्टरों ने उ सके बारे में माता-पिता से जानकारी ली।
डॉक्टरों द्वारा पूछे जाने के बाद बच्ची के माता-पिता ने बताया कि तंबाकू की सूंघनी नहीं सुंघाई जाए तो वह आंख ही नहीं खोलती। सूंघनी नहीं मिलने पर बच्ची गुस्सा करती है और रोने लगती है। ऐसी बुरी आदत लगने के पीछे उन्होंने जो कारण बताया, वह और भी चौंकाने वाला था। जब बच्ची सालभर की थी तब उसकी नानी और चाची मजाक में सूंघनी सुंघा दिया करती थी। बाद में यह मजाक बच्ची की आदत बन गई।
डॉक्टरों ने बच्ची के परीक्षण के बाद बताया कि इतनी छोटी उम्र में ऐसी हालत का यह पहला मामला है। बच्ची के हृदय व लीवर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।


पैंथर ने ली वृद्ध महिला की जान

01 February 2016
जयपुर। राष्ट्रीय अभ्यारण्य रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर सवाई माधोपुर शहर के आबादी वाले जीजी क्वार्टर क्षेत्र में पैंथर ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर मार डाला।
महिला का नाम 65 वर्षीय नारायणी देवी है। वह शुक्रवार की देर रात शौच के लिए अपने घर से बाहर निकली थी, तभी घर की छत पर घात लगाकर बैठे पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। पैंथर ने महिला के सिर सहित मुंह को बुरी तरह से नोच डाला था।
घटना की सूचना मिलने पर मानटाउन थाना पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहता है और पहले भी पैंथर इलाके में कई बार पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है।



भैंस से कराया कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

30 January 2016
जयपुर। राजस्थान के कोटा के एक शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को ऐसा कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि एक भैंस थी। मामला कॉमर्स कॉलेज का है, जहां विरोधस्वरूप छात्रों ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन ही भैंस से करवा दिया।
दरअसल यहां के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक ने कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से चुनाव जीता। शेष सभी पदाधिकारी निर्दलीय व अन्य दलों से थे।
राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। पाठक एक महीने से अधिक समय से लगातार प्राचार्य से छात्रसंघ उद्घाटन का कार्यक्रम करवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी तो छात्रसंघ अध्यक्ष पाठक की अगुवाई में छात्रों ने भैंस के गले में प्राचार्य की तख्ती लटकाई और उसे छात्रसंघ कार्यालय तक लेकर आए।
यहां लाकर कार्यालय का उद्घाटन करवाया और फोटो खिंचवाए। उद्घाटन के बाद छात्र प्राचार्य हरलाल मीणा से मिलने पहुंचे। वहां उनके समक्ष छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं होने पर विरोध दर्ज करवाया, नारेबाजी की।


अभ्यास के दौरान मोर्टार फटा, दो जवान शहीद

30 January 2016
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को फायरिंग के अभ्यास के दौरान मोर्टार फटने से सीमा सुरक्षा बल की 161वीं बटालियन के दो जवान शहीद हो गए। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवानों में से दो को दिल्ली भेजा गया है। एक का इलाज जैसलमेर में चल रहा है। जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में दो से सात फरवरी तक ऑल इंडिया बीएसएफ वेपन फायरिंग शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। ये जवान इसी के लिए अभ्यास कर रहे थे।
इसी दौरान दोपहर एक बजे अचानक मोर्टार फटने से दो जवान शहीद हो गए। शहीद होने वाले जवानों के नाम त्रिलोक डार और एलएल त्रिपाठी हैं।
घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से जैसलमेर ले जाया गया और वहां से दो जवानों को दिल्ली भेज दिया गया। एक अन्य जवान का इलाज जैसलमेर में ही चल रहा है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


जैसलमेर फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा, दो जवान शहीद

30 January 2016
जैसलमेर। यहां स्थित एक फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने के बाद जहां दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गई है वहीं पांच अन्‍य घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार घटना जैसलमेर के किशनगंज में स्थित फायरिंग रेंज में हुई।
यह हादसा तब हुआ जब फायरिंग रैंज में जवान अभ्‍यास कर रहे थे और तभी मोर्टार फट गया। हादसे में घायल सभी जवानों का इलाज जारी है वहीं घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इस रेंज में इस तरह का हादसा हुआ हो। 2012 में बनी इस रेंज में तीन साल पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें चार जवान घायल हो गए थे।



सीमा से सटे क्षेत्रों में विदेशियों का होगा स्क्रीन टेस्ट

29 January 2016
जयपुर। पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर में देशी-विदेशी फिल्मों की शूटिंग करने के नियमों को प्रदेश सरकार ने अब कड़ा कर दिया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते गत सप्ताह चारों जिलों के कलेक्टर व एसपी को दिशा-निर्देश भेजे गए हैं।
इसमें विदेशी कलाकारों का पूरा स्क्रीन टेस्ट कर सरकार को शूटिंग से 15 दिन पहले रिपोर्ट भेजनी होगी। इन चार जिलों का बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा है जहां विदेशियों को न केवल जाना बल्कि ठहरना भी प्रतिबंधित है।
नए फरमान के अनुसार, राज्य सरकार के संतुष्ट होने पर संबंधित जिला कलेक्टर इन कलाकारों को प्रतिबंधित एरिया में ठहरने या शूटिंग का परमिट दे सकेंगे, लेकिन टीम का कोई सदस्य पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश का है तो परमिट जारी करने से पहले कलेक्टर को केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।


अब वीआईपी कैदियों को नहीं मिलेंगी विशेष सुविधाएं

29 January 2016
जयपुर। राजस्थान की जेलों में अब वीआईपी कैदियों को विशेष सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। उन्हें सामान्य कैदियों के साथ ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने जेलों में कैदियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार को 45 दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें हर 15 कैदियों को फिल्म दिखाने और हर रविवार को भोजन के साथ एक मिठाई परोसने जैसे निर्देश भी शामिल हैं।
न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश जेके रांका की खंडपीठ ने यह आदेश जेलों की स्थिति पर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वप्रेरित संज्ञान की सुनवाई करते हुए दिए। कोर्ट ने एक न्यायमित्र नियुक्त कर जेलों की स्थिति पर रिपोर्ट मंगवाई थी और बहुत बुरा हाल सामने आया था।
अदालत ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि वह मामले की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करें और आदेश की पालना कराते हुए माहवार रिपोर्ट तैयार कर 20 अप्रैल को अदालत में पेश करें।

यह है प्रमुख निर्देश

चार माह में सभी केन्द्रीय कारागृहों में शौचालय निर्माण कराएं। हर बैरक में एक बाथरूम भी बने। नियमित सफाई हो।
दो सौ कैदियों से अधिक कैदियों का भोजन एक साथ नहीं पकाया जाए। हर केन्द्रीय कारागार में रोटी बनाने की मशीन लगे।
नाश्ते में पोहा, दलिया, चना और चाय दी जाए। हर रविवार को दिन के भोजन में एक मिठाई दी जाए। मैसूर जेल की तर्ज पर अक्षय पात्र से एमओयू के प्रयास किए जाएं। हर जेल में पेयजल सुधार के लिए पर्याप्त फिल्टर युनिट लगे।
जेल के लिए मेडिकल, पैरामेडीकल और नर्सिंग स्टाफ सहित मनोचिकित्सक की नियमित भर्ती की जाए।
एक्सरे, खून जांच और सोनोग्राफी की व्यवस्था हो। हर जेल में चालू हालत में एक एम्बूलैंस की व्यवस्था की जाए।
हर जेल के पुस्तकालय में 4 समाचार पत्र और 4 मैगजीन तथा मांग के अनुसार अंग्रेजी समाचार पत्र उपलब्ध हो, माह में सौ उपन्यास खरीदे जाएं।
हर पन्द्रह दिन में एक फिल्म दिखाई जाए। कैदियों की उग्रता, गुस्सा और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए नियमित खेल गतिविधियां हों। सालाना पचास हजार रुपए खेल सामान के लिए रखे जाएं।
कैदियों को नियमित योगा और मेडिटेशन कराया जाए। आईटी व कम्प्यूटर प्रषिक्षण अनिवार्य हो। इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के कोर्स नियमित कराए जाएं।
तिहाड जेल की तर्ज पर शिक्षित कैदियों को चिन्हित किया जाए। ताकी ये कैदी दूसरे अशिक्षित कैदियों को पढ़ा सकें।
पेन, बुक बाइडिंग, मोमबत्ती, अगरबत्ती, लिफाफा, झाडू, जूते और मिठाई बनाना सिखाया जाए।
सरकार अलग से बोर्ड बनाकर कैदियों के बने उत्पादों को कर में छूट दे। उत्पादों के लिए कोर्ट परिसर सह
ित अन्य स्थानों पर रिटेल आउटलेट खोले जाएं।
सरकारी अफसर पड़ोसी राज्यों की जेलों का दौरा कर वहां की नई योजनाओं पर विचार करें। ड्रामा, गायन और पेटिंग के लिए सालाना 25 हजार रुपए का बजट स्वीकृत करें।
कैदियों का सामान रखने के लिए लॉकर और शेल्फ निर्माण किया जाए। जिन जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की सुविधा नहीं है, वहां व्यवस्था की जाए। जहां सुचारू व्यवस्था नहीं है, उसे सुचारू किया जाए।
राजनेता और वीवीआईपी कैदियों के लिए अलग से सुविधा नहीं हो। जिला कलक्टर, जिला न्यायाधीश और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हर माह जेल का दौरा करें।
सीकर, हनुमानगढ़ और गंगानगर सहित पांच शहरों में छह माह में खुली जेल बनाई जाएं। हर जेल में सीसीटीवी कैमरे की सुचारू व्यवस्था करें।
तीन माह में मोबाइल जैमर लगाएं।
विचाराधीन कैदियों और सजायाफ्ता कैदियों को अलग-अलग रखने की प्रभावी व्यवस्था की जाए।
महिला जेल में बच्चों के लिए पर्याप्त क्रेच सुविधा हो।
जेल में होने वाली मौतों का पोस्टमोर्टम होना जरूरी हो। यदि रिपोर्ट अपडेट नहीं की तो संबंधित अफसर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी और सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।


अलर्ट के बाद सचिवालय में पौने दो सौ सीसीटीवी कैमरे

29 January 2016
जयपुर। खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद राजस्थान के शासन सचिवालय की मॉनिटरिंग के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। पूरे सचिवालय परिसर में 174 हाई रिजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो चुका है और मुख्य भवन के गलियारों में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चार करोड़ का बजट रखा गया है। सचिवालय के एंट्री गेट से लेकर हर गलियारे, सीढी और बाहर के दरवाजों, बाहर के परिसर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी की निगाह रहेगी। सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम भी बन रहा है। कंट्रोल रूम में हर समय चार कर्मचारी काम करेंगे।
खुफिया एजेंसियों ने सचिवालय की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था। पुलिस की तरफ से भी यही सुझाव आया था। पिछले दिनों सचिवालय परिसर में स्थित मंदिर में चोरी भी हो गई थी और इसे सुरक्षा में गम्भीर चूक माना गया था।



उदयपुर में भी नजर आए बैलून, अलर्ट जारी

28 January 2016
जयपुर। राजस्थान में बाडमेर, जैसलमेर और पाली के बाद गुरुवार सुबह उदयपुर में भी दो हाॅट एयर बैलून नजर आए। इनमें कुछ लोग भी बैठे थे।
बैलून को लेकर दो दिन से चल रही खबरों के बीच उदयपुर में बैलून नजर आना चर्चा का विषय बन गया। ये बैलून किसके हैं, इसकी जांच पुलिस और प्रशासन कर रहा है।
प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, एक निजी कंपनी ने बैलून उड़ाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उसे इजाजत नहीं दी गई थी। ऐसे में यह बैलून किसके हैं, इसकी जांच चल रही है।


मुझे किसी से डर नहीं लगता : करन जौहर

28 January 2016
मुंबई। जयपुर के साहित्य सम्मेलन भारत में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं होने के बयान के बाद बुधवार को फिल्म निर्माता-निर्देशककरन जौहर ने कहा है कि वह किसी से नहीं डरते। अपनी राय और खुद की आवाज पर उन्हें नाज है। जब करन जौहर ने पत्रकारों ने पूछा कि फिल्म अलीगढ़ देखने के बाद क्या वह इस पर अपनी बेबाक राय दे सकते हैं।
जवाब में उन्होंने कहा कि बिना किसी डर के और बिना किसी संकोच के वह अपनी राय देते हैं। उन्हें किसी का भी डर नहीं है। मेरे विचार मेरे हैं और हमेशा मेरे ही रहेंगे। मुझे अपने विचारों और भावनाओं पर गर्व है। कुछ लोग इस पर सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन अलीगढ़ जैसी फिल्म पर असहमति का सवाल ही नहीं है। यह बहुत खास फिल्म है।


सीमा से सटे बाड़मेर में फिर दिखे संदिग्ध गुब्बारे, सेना ने गिराया

28 January 2016
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले के मोखाब में आज फिर से 4 गुब्बारे उड़ते दिखाई दिए। एयरफोर्स के फाइटर प्लेन सुखोई-30 ने इन बैलून पर फायर कर गिरा दिया। इससे आस पास के इलाकों में दहशत फैल गई।
शिव थाना पुलिस ने पहुंचकर स्क्रैप और बैलून को अपने कब्जे में लेकर एयरफोर्स को सौंप दिया। बाड़मेर जिले के शिव इलाके में आज तीन जगहों पर मिसाइलें दागी गई। निंबला नागड़दा और बलाई गांव में विस्फोट के अवशेष मिले हैं। बैलून वायुसेना के राडार पर दिखाई दिए थे और इसके बाद कार्रवाई की गई।
इस पूरे मामले पर पीआरओ डिफेन्स मनीष ओझा ने बताया कि ये बैलून एयरफोर्स के राडार एरिया में आ गया था जिसे फाइटर प्लेन ने क्रैश कर दिया। इसके टुकड़े क्षेत्र में गिरे हैं। वहीं सीमा से लगते हुए बाड़मेर और पाली जिले में मंगलवार को देखे गए संदिग्ध बैलून को लेकर आज भी सस्पेंस बना रहा।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर बाड़मेर जिले में गुगड़ी गांव के पास वायुसेना की टीम ने संदिग्ध बैलून पर फायर किया था। वायुसेना ने पाली हेडक्वार्टर से करीब 12 किलोमीटर दूर टेवाली-खैरवा मार्ग पर बैलून जब्त किया है। पाली के पास मिले बैलून में जोधपुर एयरफोर्स के स्कावाड्रन विंग कमांडर एके झा ने संदिग्ध सामान होने की पुष्टि की है।
वहीं बाड़मेर के मामले में नया खुलासा हुआ है कि जो बैलून बाड़मेर से मिला है उस पर यूएसए लिखा हुआ है। सेना को बाड़मेर से मिले बैलून में कोई कैमरा नहीं मिला है। ऐसे में यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ये बैलून किसने उड़ाया।
दोनों ही जगहों पर मिले बैलून तीन मीटर चौड़े और आठ फीट लंबे बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मौसम की जानकारी के लिए अपने क्षेत्र में उड़ाए जाने वाले ये बैलून पाकिस्तान की तरफ से आए थे। इन बैलून्स को जानबूझकर 26 जनवरी को भारत की तरफ उड़ाया गया ताकि क्षेत्र में दहशत फैलाई जा सके।
इस क्षेत्र में इस महीने यह दूसरी घटना है जब आसमान से उड़ते बैलून को फाइटर प्लेन से क्रैश किया है। वहीं रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे गुब्बारों में कैमरा लगाकर एयरबेस की रिकॉर्डिंग की कोशिश की जाती है। सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई और बाड़मेर जल्द ही टॉप ट्रेंड की सूची में आ गया।



राजस्‍थान के बाड़मेर में सुनाई दी धमाके की आवाज, फिर मिला गुब्‍बारा

27 January 2016
बाड़मेर। गणतंत्र दिवस पर राजस्‍थान के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर में बलून दिखाई देने के बाद एयरफोर्स ने इसे गिरा दिया था। वहीं बुधवार को एक बार फिर बाड़मेर में ही एक और संदिग्‍ध गुब्‍बारा दिखाई देने की खबर है।
साथ ही यह भी सूचना है कि बाड़मेर के शिव क्षेत्र में धमाकों की आवाज सुनी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाके किस चीज की वजह से हुए हैं। सूचना के बाद जांच दल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
कल भी गुब्‍बारा गिराए जाने के बाद धमाके की आवाज सुनाई दी थी और इस धमाके की वजह से कुछ मकानों में दारारें आने की भी सूचना मिली थी।


तिरंगा फाडा और जलाया

27 January 2016
जयपुर। जयपुर के पास दूदू तहसील के बिचून गांव के सरकारी स्कूल में मंगलवार रात कुछ समाजकंटकों ने स्कूल पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर फाड़ दिया और फिर उसे आग लगा दी। घटना के बाद से गांव में तनाव है और बुधवार सुबह से बाजार भी बंद है।
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल मौक पर तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि दूदू के ही मौजमाबाद में दो दिन पहले कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत कर आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के नारे और धमकी लिख दी थी।
तिरंगे के अपमान के मामले के आरोपियों में तीन बाल अपराधी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार देरशाम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिचून के ही रहने वाले पांच लोग पहुंचे और स्कूल पर लगे तिरंगे को उतार लिया। इसके बाद आरोपियों ने झंडे के दो टुकड़े कर दिए और उसे आग लगा दी।
मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने आग बुझाकर झंडे को जलने बचाया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी वहां से भागने निकले। खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत किया।
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ कर जलाने की घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया था। मौके पर पुलिस बल तैनात है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं।।


बूंदी के BJP MLA ने एईएन से की गाली-गलौच, दी कपड़े फड़वाने की धमकी

27 January 2016
जयपुर/बूंदी। राजस्थान में एक और विधायक द्वारा एक सरकारी अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है। यह बूंदी से भाजपा के विधायक अशोक डोगरा हैं जिन्होंने अपने वोटरों के बिजली कनेक्षन काटे जाने के मामले में क्षेत्र के एक सहायक अभियंता (एईएन) गोपाल कृष्ण के साथ फोन पर न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि ऑफिस में कपड़े फड़वा देने तक की धमकी दे डाली।
विधायक द्वारा धमकाए जाने के बाद एआएन यादव ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन मामला भाजपा के प्रदेश नेतृत्व तक पहुंच गया है और इस मामले में विधायक पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला कुछ माह पहले सामने आया था, जब कोटा के भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को इसी अंदाज में धमकाया था और बाद मे पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। गुंजल का निलंबन हाल में ही समाप्त किया गया है और अब यह एक और घटना सामने आ गई है।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार बूंदी के नैनवां रोड स्थित जनता कॉलोनी में अवैध विद्युत कनेक्शन के तार हटाने की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोग विधायक अशोक डोगरा के पास पहुंचे थे। जहां से विधायक ने विद्युत निगम के सहायक अभियंता गोपाल कृष्ण यादव को फोनकर गाली-गलौज करते हुए कपड़े फड़वाने की धमकी तक दे डाली। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यादव ने पुलिस से कहा कि ऑडियो वायरल होने के बाद मेरी जान का खतरा है।

विधायक डोगरा में सफाई में कहा यह

उधर, इस मामले में विधायक अशोक डोगरा का कहना है कि उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं कहा है। जो कहा है जनता के लिए कहा है। जनता की परेशानी थी और अधिकारी सुन नहीं रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग धरने पर बैठे थे और कई बार फोन लगाने के बाद भी उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया था। इसकी वजह से गुस्से में उन्होंने ऐसा कह दिया था, लेकिन उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।

राजनीति हुई शुरू

इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा नेताओं की ओर से लगातार की जा रही गलत बयानबाजी को लेकर परनामी ने साफ किया कि जो आपत्तिजनक बयान देंगे, उनके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस मामले में कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा के नेताओं ने इस तरह की बातें की है। कई बार भाजपा के लोगों ने शर्मसार किया है।



पाक को संवैधानिक व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ा : अब्बासी

25 January 2016
जयपुर। पाकिस्तान में जनरल जिया उल हक ने 1973 में जो संवैधानिक प्रावधान किए थे उनका खामियाजा देश को अगले चालीस वर्षों तक भुगतना पड़ा, जो वहां की जनता पर एक जुल्म था। उन्होंने यह व्यवस्था की थी कि कोई भी गैर मुस्लिम व्यक्ति देश का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा।
पाकिस्तान की पत्रकार रीमा अब्बासी ने यहां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे दिन अपनी पुस्तक "टैम्पल्स इन पाकिस्तान" विषय पर चर्चा के दौरान कहा कि जनरल जिया उल हक ने 1970 के दशक में जिस तरह की तानाशाही दिखाई थी उससे उबरने में पाकिस्तान को कम से कम चालीस साल का समय लगा।
उस समय समाचार पत्रों के कार्यालयों में सैनिक तैनात रहते थे जो अखबार के छपने की प्रक्रिया से पहले यह जांच करते थे कि सरकार विरोधी कोई खतर तो नहीं जा रही है। उनकी इसी परम्परा को बाद में उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो ने भी निभाया।

स्वच्छ भारत अभियान फ्लॉप : थरूर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे दिन मंच पर स्वच्छ भारत अभियान की भी बात हुई। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री के इस अभियान पर केवल सवाल ही नहीं उठाए बल्कि इसे सुपर फ्लॉप कह दिया। थरूर ने कहा कि इस अभियान की जमीनी हकीकत यह है कि केवल गांधी जयंती पर भाषण और फोटो खिंचवाने के लिए पीएम समेत अन्य बड़े चेहरे कैमरों के सामने आ जाते हैं।
थरूर ने कहा कि पीएम कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा। आखिर वह क्या है जिसे न खाने और न खाने देने की बात करते हैं, बीफ या करप्शन। सत्र में पंजाब के लेखक देसराज काली ने कहा कि इंडिया में सफाई की बात होती है तो उसे वर्गभेद से जोड़ दिया जाता है। सफाई करने वाले को गटर का आदमी क्यों कहा जाता है। ये रोंगटे खड़े कर देने वाला विभाजन है। सत्र के दौरान शंचिता गजापती राजू ने भी अपनी बात कही।

दिव्यांग ने दी गणतंत्र दिवस पर आत्मदाह की चेतावनी

पिछले 27 वर्षों से सरकारी नौकरी का सपना मन में संजोए एक दिव्यांग ने सरकार और डिग्री कॉलेज पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गणतंत्र दिवस पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इससे पूर्व उक्त दिव्यांग राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग भी कर चुका है। देवबंद के कायस्थवाड़ा निवासी प्रदीप कुमार शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि आत्मनिर्भर बनने के लिए वह पिछले 27 वर्षों से लगातार सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में नगर के डिग्री कॉलेज में आवेदन किया था। दो माह पूर्व कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया था। साक्षात्कार से पूर्व नियुक्ति संबंधी प्रपत्र व आदेश नियुक्ति अधिकारी की टेबल पर मौजूद थे। आरोप है कि नियुक्ति अधिकारियों ने उनके दिव्यांग होने का उपहास उड़ाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके साथ ही कॉलेज के रिक्त पद पर किसी और की नियुक्ति कर दी। शिकायत के बाद भी भर्ती की जांच डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं कराई गई। दिव्यांग प्रदीप कुमार का कहना है कि जब अखिलेश सरकार दादरी कांड में 45 लाख रुपये दे सकती है, तो उनके परिवार की मदद क्यों नहीं की जा रही? घोषणा करते हुए कहा कि अगर उनकी मदद नहीं की गई तो वह 26 जनवरी को आत्मदाह करेंगे।


राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का पर्चा वाट्सएप पर लीक

25 January 2016
जयपुर। राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया है। परीक्षा रविवार को होनी थी लेकिन यह शनिवार की रात में ही वाट्सएप पर लीक हो गया। आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग स्थानों से करीब 40 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों की मानें तो पर्चा लीक करने वाला सरगना जयपुर का है और उसने दो लाख रुपये देकर पर्चा खरीदा था। उसके बाद पर्चे को सरगना वायरल करके बेच रहा था। अभ्यर्थियों में पर्चा लीक होने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने क्रिश्चियन गंज पुलिस थाने में आरोपियों को रखा है।
पुलिस लीक पर्चे का मिलान असल पर्चे के साथ कर चुकी है। अभी तक पुलिस और जेल प्रशासन ने पर्चा लीक होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस शहर में परीक्षा देने आए करीब 30 हजार अभ्यार्थियों को निकालने में जुटी हुई है। इधर परीक्षार्थी पर्चा लीक होने से काफी आहत और निराश हैं।


मेरे नाम से चंदा एकत्र करने वालों को मारो जूतेः आसाराम

25 January 2016
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने कहा कि मेरे नाम से बाजार में चंदा वसूल करने वाले लोग फर्जी हैं। यदि कोई चंदा मांगता है तो उसे जूते मारकर पुलिस के हवाले कर दो। हमारे यहां से किसी प्रकार का चंदा नहीं मांगा जाता। शहर में इन दिनों कुछ लोग एक रसीद बुक लेकर आसाराम के नाम से चंदा एकत्र कर रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर कोर्ट में प्रवेश करते समय आसाराम ने कहा कि उनके आश्रम के लोग बाजार में घूमकर चंदा एकत्र नहीं करते। यदि कोई उनके नाम से ऐसा कर रहा है तो वह फर्जी है। उसे जूते मारकर पुलिस के हवाले कर दिया जाए। ताकि भविष्य में कोई दूसरा आदमी ऐसी हिम्मत नहीं कर सके।



'साॅरी मम्मी-पापा, आपने मुझे जन्म दिया, लेकिन मैंने इसकी कद्र नहीं की'

23 January 2016
जयपुर। कोटा के एक और कोचिंग छात्र ने शुक्रवार शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। केरल का रहने वाला एनसन अनिल कुमार यहां आईआईटी की तैयारी कर रहा था। पिछले दो दिन में यह कोचिंग छात्र की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।
अनिल कुमार होस्टल में रह रहा था और सुबह नाश्ते के समय देखा गया था। इसके बाद उसने कमरा बंद कर लिया था। जब वह रात तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो हाॅस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। कमरा खोला गया तो अनिल कुमार फंदे पर लटका हुआ नजर आया।
पुलिस को अनिल कुमार के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है, साॅरी मम्मी पापा, आपने मुझे जीवन दिया, लेकिन मैंने इसकी कद्र नहीं की।
कोचिंग संस्थान का कहना है कि छात्र तीन माह से अनुपस्थित चल रहा था और इसके बारे में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया था। हालांकि पढ़ने में औसत ही था, लेकिन धीरे धीरे उसका प्रदर्शन सुधर रहा था। छात्र पर तनाव जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा था।


जेएलएफ में असहिष्णुता फिर बना मुद्दा

23 January 2016
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के दूसरे दिन असहिष्णुता एक बार फिर मुद्दा बन गया। इस पर साहित्यकार और नेता केंद्र सरकार को घेरते नजर आए। इस दौरान साहित्यकार अशोक वाजपेयी ने जहां प्रधानमंत्री को असहिष्णुता का पोषक बताया वहीं सुधीर कक्कड़ ने जीवन में सेक्स को अनिवार्य बताते हुए महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर डाली।
अशोक वाजपेयी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार असहिष्णुता बढ़ा रहे हैं। वह सहिष्णुता के नाम पर नाटक करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें साहित्यकारों की कोई भूमिका नहीं है। मोदी के कारण ही देश की स्थितियां बदल गई हैं। सब परेशान हैं। अवार्ड लौटाने को लेकर भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि आपातकाल में हम चुप क्यों रहे, मैं बताना चाहता हूं कि तब हमें अवार्ड नहीं मिला था।
उन्होंने कहा कि धार्मिक असहिष्णुता सिर्फ हिंदुओं में नहीं है, मुस्लिम में भी है। हिंदू बहुसंख्यक हैं, उनकी जिम्मेदारी अधिक बनती है।
मीरा एंड महात्मा, काम योगी समेत कई किताबें लिख चुके सुधीर कक्कड़ ने कहा कि भर्तृहरि मानते थे कि सेक्स के बिना नहीं जिया जा सकता। भर्तृहरि द फिलॉस्फर ऑफ लव विषय पर बात करने आए कक्कड़ ने कहा कि भारत में सेक्स को लेकर ज्यादा स्वतंत्रता नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले साधु-महात्मा सब कुछ छोड़ वनों में चले जाते थे। वहीं भर्तृहरि भी मानते हैं कि सब छोड़ा जा सकता है लेकिन सेक्स नहीं। उन्होंने कहा कि मरते हुए को भी कामदेव मारता है। नीतिशतक के श्लोकों के जरिए भर्तृहरि को जानने के लिए कक्कड़ ने उनकी संभोग और कामेक्षा के दर्शन को भी बताया।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। सत्र में भाग लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार को इस पर सोचना चाहिए। असहिष्णुता का देश के संविधान में कोई स्थान नहीं है। जहां-जहां भी असहिष्णुता का माहौल बनाने की कोशिश होती है लोग उसका विरोध करते हैं।

हालातों को देखते हुए जरूरी थी इमरजेंसी

एक सेशन में चर्चा का विषय "25 जून 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी" रही। इस विषय पर कूमी कपूर, सी राजा मोहन और मीहिर एस शर्मा के बीच चर्चा हुई। इस दौरान यह बात सामने आई कि 1971 के हालात को देखते हुए देश में इमरजेंसी लगाना जरूरी था, क्योंकि उस समय देश की हालत ठीक नहीं थी।
आंतरिक सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपातकाल लगाना ही अंतिम उपाय था, क्योंकि उस समय देश में न तो कोई विपक्ष था और न ही कोई राजनीतिक दल सक्रिय था। इसलिए इंदिरा गांधी भी देश के हालातों को देखते हुए इमरजेंसी लगाने का मौका देख रही थीं। चर्चा में खुलासा हुआ कि आंतरिक रूप से कुछ राजनीतिक पार्टियां भी देश में इमरजेंसी लगाने के समर्थन में थीं।

आमिर ने खराब की देश की छवि

फेस्टिवल में देश में असहिष्णुता पर दिए बयान को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर निशाने पर रहे। एक खास सेशन में औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सेक्रेटरी अमिताभ कांत ने आमिर खान पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया। बातचीत के दौरान अमिताभ ने आमिर खान को इनक्रेडिबल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाए जाने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि ब्रांड एंबेसडर का काम ब्रांड को प्रमोट करना है, लेकिन आमिर ने असहिष्णुता पर बयान देकर देश की छवि को खराब किया है।


अब करण जौहर से बयान से उफनी असहिष्णुता

23 January 2016
जयपुर। फिल्मकार करन जौहर के असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म हो गई है। जबकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत सबसे सहिष्णु देश है।
असहिष्णुता की बहस को एक बार फिर छेड़ते हुए फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जयपुर के साहित्य महोत्सव में कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करना इस दुनिया में सबसे बड़ा मजाक है। मेरे ख्याल से लोकतंत्र देश का दूसरा बड़ा मजाक है।
इस पर राजग सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी की सरकार बुद्धिजीवियों के खिलाफ है। ये स्वतंत्र विचार वालों के विरुद्ध हैं। इसलिए हर तरफ तनाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पिट्ठू अनुपम खेर को छोड़ कर सबको लगता है कि असहिष्णुता बढ़ी है।
वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत की सहिष्णुता पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं उन्हें देश की संस्कृति और परंपरा के बारे में जानकारी नहीं है। वह अनपढ़ लोग हैं। यह भी सही है कि जब चुनाव नजदीक होते हैं तो असहिष्णुता का मुद्दा उठा दिया जाता है। वहीं अनुपम खेर ने तंज करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में सब शांति थी। किसी को डर नहीं लगता था। हर कोई खुश था।



अब करण जौहर बोले- देश में मन की बात कहना मुश्किल

22 January 2016
जयपुर। असहिष्णुता का मुद्दा एक बार फिर गरमा सकता है। इस बार हिन्दी फिल्मों के डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर करण जौहर ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा है कि भारत में मन की बात कहना बहुत मुश्किल है।
बकौल करण, आप मन की बात कहना चाहते हैं और अपनी निजी जिंदगी के राज खोलना चाहते हैं तो भारत सबसे मुश्किल देश है। मुझे तो लगता है जैसे हमेशा कोई लीगल नोटिस मेरा पीछा करता रहता है। किसी को पता नहीं कब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाए।
उन्होंने खुद को 'एफआईआर किंग' भी करार दिया। साथ ही 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' और 'लोकतंत्र' को देश के दो सबसे बड़े जॉक्स करार दिया।
उनके मुताबिक, मैंने 14 साल पहले राष्ट्रगान के अपमान का केस झेला है। हम फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करते हैं, पर अगर मैं एक सेलिब्रिटी होने के नाते अपनी राय रख भी दूं तो एक विवाद खड़ा हो जाता है।


पाक से अलग होना चाहते हैं सिंध प्रांत के लोग

22 January 2016
जयपुर। पाकिस्तान स्थित सिंध प्रांत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सूफी मुनव्वर लाघरी ने कहा कि यहां के लोग पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं। वो भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने आए लाघरी गुरुवार को कार्यक्रम से इतर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को आतंकी संगठन घोषित कराएं। पाकिस्तान सिंध के लोगों के साथ जुल्म कर रहा है, कब तक सहेंगे, इसलिए वह अपनी बात मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक पहुंचा रहे हैं।
लाघरी के साथ आए दो अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान सिर्फ एक देश भारत से डरता है। दुनिया के बड़े देशों के लिए तो वह हथियार के रूप में काम आता है, इसलिए उनसे डरने का तो प्रश्न ही नहीं है।
वहीं पाकिस्तान की स्थिति पर करीब से नजर रखने वाले कुछ लोग इस तर्क से इत्तेफाक नहीं रखते। उनकी मानें तो पेशावर में स्कूली बच्चों पर हुए आतंकी हमले के बाद सोचने-समझने के तरीकों में काफी बदलाव आया है और अब वहां के पढ़े-लिखे युवा दहशतगर्दों के विरोध में सड़कों पर उतरने लगे हैं। पाक नागरिक मिर्जा इस्माइल ने कहा कि अब युवाओं में आतंक के प्रति बदलाव आया है।
इससे पहले लिटरेचर फेस्टिवल में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। दोनों देशों के बंटवारे, बढ़ते आतंकवाद के बीच बातचीत और दहशत के माहौल जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए खास सेशन रखा गया जिसमें दोनों ही देशों के साहित्यकारों और लेखकों ने भाग लिया। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से पलायन करने वाले लेखकों की मानें तो आतंक फैलाने वाले कई संगठन ही पाकिस्तान की सरकार को चला रहे हैं। ऐसे में चाहे जितनी कोशिश हो जाए, दोनों मुल्कों के बीच बातचीत का नतीजा नहीं निकलेगा।


साहित्य के महाकुंभ का रंगारंग आगाज

22 January 2016
जयपुर। जयपुर में गुरुवार से पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज हो गया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया।
पांच दिन तक चलने वाले साहित्य के इस महाकुंभ में देश-दुनिया के 325 साहित्यकार 175 सेशन में अपनी बात रखेंगे। पहले दिन भारत-पाकिस्तान के रिश्तों, पर्यावरण, पंजाब में दलित महिलाओं की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
फिल्म निर्माता करण जौहर जहां समलैंगिकता, असहिष्णुता और सेंसरशिप पर खुलकर बोले वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राजनीति से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वह मात्र पर्यावरण एवं देश के विकास से जुड़े मुद्दों पर ही बोले। फेस्टिवल के आगामी दिनों में कनाडाई कवि और उपन्यासकार मारग्रेट अटवुड, लेखक रस्किन बांड, बुकर पुरस्कार विजेता मार्लन जेम्स, अमेरिकी फोटोग्राफर स्टीव मैककरी, इतिहासकार नियाल फरग्युसन और ब्रिटेन के स्टीफन फ्राइ जैसे दिग्गज शिरकत करेंगे।
अपने बयानों को लेकर इन दिनों चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा व कलाकार अनुपम खेर राजनीति एवं साहित्य से जुड़े सत्रों में शामिल होंगे। फेस्टिवल में अलका पांडे, जावेद अख्तर, अशोक वाजपेयी, डॉ. डी.आर.मेहता, अमन नाथ, अनुराधा रॉय, संगीतकार गुलजार सहित कई हस्तियां अपनी बात रखेंगी।



जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में होगी "परिवार" की बात

21 January 2016
जयपुर। जयपुर में कल से शुरू हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ)-2016 में परिवार पर भी चर्चा होगी। इसमें इस विषय पर भी मंथन किया जाएगा कि भारतीय परम्परा किस तरह अपने नव आयाम स्थापित कर रही है?
पांच दिवसीय फेस्टिवल में ऐसे कई विषय होंगे, जो भारतीय संस्कृति की अभिनव छवि को विश्व पटल पर दिखाएंगे। "परिवार, परम्परा और परिवर्तन" विषय पर होने वाले सेशन में साहित्यकार अलका सरावगी और गोवा की राज्यपाल और जानी-मानी लेखक मृदुला सिन्हा विचार रखेंगी।
इसी तरह भारतीय संवत तिथि के अनुरूप श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर भी मंच पर विचार साझा किए जाएंगे। फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति के अलावा सामाजिक मुद्दों को भी तरजीह मिलेगी।
फेस्टिवल में पॉलिटिशयन और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा "खामोश... शॉटगन.... सिन्हा स्पीक्स" सेशन में लिटरेचर लवर्स से रूबरू होंगे। ऑथर एवं एड गुरु अनुजा चौहान "ये दिल मांगे मोर...." और "आई इनुक: मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी...." में ट्रांसजेंडर राइट एक्टिवस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपनी बात रखेंगी।


जोधपुर में लगे पोस्टर, आसाराम को बताया विदेश नीति का शिकार

21 January 2016
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ढ़ाई साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम के समर्थन में जोधपुर में एक बार फिर पोस्टर लगे हैं।
दो दिन पहले जोधपुर में कुछ पोस्टरों में आसाराम की तुलना राम और कृष्ण से की गई थी। प्रशासन ने ये पोस्टर उतरवाए तो अब कुछ दूूसरे पोस्टर जोधपुर में प्रमुख सड़कों पर लग गए हैं।
इनमें से एक पोस्टर में लिखा है कि देश की विदेश नीति के तहत आसाराम को फंसाया गया है। वे खरे सोने की तरह हैं।
एक अन्य पोस्टर में कहा गया है कि जो व्यक्ति हर वर्ष 50 हजार लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठाता है, वह अपराधी नहीं हो सकता। इन पोस्टरों के नीचे किसी का नाम नहीं लिखा है। सिर्फ जोधपुर जनहित में जारी लिखा गया है।
जोधपुर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ये पोस्टर बिना अनुमति के लगाए गए है और इन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है।


मंत्री ने घटिया हेलमेट तोड़कर रैली से किया बाहर

21 January 2016
जयपुर। जयपुर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत पर आयोजित रैली में शामिल होने आए युवाओं को राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने सुरक्षा का सबक सिखाया। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले खुद लोगों के हेलमेट की जांच की और जिनके हेलमेट घटिया थे, उसे तोड़कर ऐसे लोगों को रैली में शामिल होने से रोक दिया।
पांच लोग ऐसे थे, जिनके हेलमेट में सुरक्षा डोरी नहीं थी। सबसे पहले उन्हें रैली से बाहर किया। सबक दिया कि बिना सुरक्षा बेल्ट के हेलमेट पहनने का कोई औचित्य नहीं है। इसके बाद दो ऐसे युवक मिले जिन्होंने टोपीनुमा हेलमेट पहनी थी और गुणवत्ता भी घटिया थी। मंत्री ने दोनों के हेलमेट उतरवाए और दोनों हेलमेट खुद ही तोड़ डाले। बोले, पहले नए और बेहतर क्वालिटी के हेलमेट खरीदो, फिर वाहन चलाना।
जोधपुर के मेहरानगढ़ किले की दीवार पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। 23 साल का निखिल जोधपुर का ही रहने वाला था। वह मंगलवार दोपहर दोस्तों के साथ मेहरानगढ़ किला घूमने गया था। वहां उसने किले की दीवार के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश की।
दोस्तों ने मना किया, लेकिन उसने उनकी बात अनसुनी कर दी। सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलते ही वह असंतुलित होकर किले से नीचे गिर गया। दोस्त नीचे पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।



नंगे पैर स्कूल आने वाले बच्चों को जूते पहनाएंगे कलेक्टर

19 January 2016
जयपुर। राजस्थान के जालौर जिले के जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने अपने जिले में नंगे पैर स्कूल आने वाले बच्चों के लिए चरण पादुका अभियान शुरू किया है। इसके तहत इस गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के करीब 25 हजार बच्चों को जूते उपलब्ध कराए जाएंगे।
जालौर के जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी खुद एक सामान्य परिवार से आते हैं। राजस्थान के ही हनुमानगढ के रहने वाले सोनी के पिता एक घडीसाज थे और सोनी खुद सरकारी स्कूलों में पढ़कर आईएएस बने हैं।
कुछ दिन पहले एक स्कूल के दौरे में उन्होंने तेज सर्दी में तीन बच्चों को नंगे पैर स्कूल आते देखा। इसके बाद उनके दिमाग में इस अभियान को शुरू करने का विचार आया।
उन्होंने पूरे जिले के सरकारी स्कूलों से नंगे पैर आने वाले बच्चों की रिपोर्ट मांगी तो ऐसे करीब 25 हजार बच्चे सामने आए। रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि हर स्कूल में लगभग 10 बच्चे नंगे पैर ही आते हैं और शहर में कुल 2500 स्कूल हैं। उन्होंने स्कूलों के अधिकारियों से कहा कि स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से इन बच्चों के लिए जूतों का इंतजाम कराएं।
उन्होंने खुद कई दान दाताओं से इस अभियान के लिए पैसा मांगा। अब गणतंत्र दिवस पर सभी स्कूलों में नंगे पैर आने वाले बच्चों को जूते वितरित किए जाएंगे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जिलाधिकारी सोनी बताते हैं, 'मैंने भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की, हमेशा दर्जी के सिले कपड़े पहने और कभी किसी बड़े शहर नहीं गया था। मेरे पिता ने मुझे और मेरे भाई को पढ़ाने में कई कठिनाइयां झेलीं। मैं इन बच्चों के दर्द को महसूस कर सकता हूं। इस योजना के लिए लोग दान कर रहे हैं और मैं बस उनके इस पुनीत कार्य को जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा हूं।'


राजस्थान में स्वाइन फ्लू, सात दिन में पांच मरे

19 January 2016
जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले सात दिनों में पांच लोगों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने सभी अस्पतालों में मेडिकल टीमों को अलर्ट जारी किया है।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पहली बार पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल अफसरों को स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग दी गई है। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. यूएस अग्रवाल के अनुसार पिछले तीन दिन में ही तापमान में 10-12 डिग्री की गिरावट आने से कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
स्वाइन फ्लू के संबंध में पैरामेडिकल स्टाफ को तीन दिन और मेडिकल अफसरों को पांच दिन की ट्रेनिंग दी गई है। तेज सर्दी के कारण एलर्जिक अस्थमा के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।


आसाराम की तुलना राम और कृष्ण से

19 January 2016
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में ढाई साल से जेल में बंद आसाराम की तुलना अब राम और कृष्ण से की जा रही है। उनके समर्थकों ने जोधपुर में कई स्थानों पर इस तरह के होर्डिंग लगा दिए हैं।
होर्डिंग में आसाराम को खरा सोना बताते हुए उनकी तुलना भगवान राम व कृष्ण के साथ की जा रही है। इन पर लिखा है हर युग में दैवी व आसुरी शक्तियां रही हैं। भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण जैसे अवतारों पर भी लांछन लगे, लेकिन सोना सदैव खरा रहता है। इनमें आसाराम की बड़ी फोटो भी लगी हुई है।
राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सख्ती बरतने के बाद शहर में आसाराम के समर्थकों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन आसाराम की ताजा जमानत याचिका खारिज होने के बाद से लेकर शहर में ये समर्थक एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।



जेएलएफ के मंच से उठ सकता है असहिष्णुता का मुद्दा

18 January 2016
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में इस बार ऐसे लेखक व साहित्यकार भी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने देश में असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर अवार्ड वापसी की थी। इनमें प्रमुख हैं उदय प्रकाश, अशोक वाजपेयी व के. सच्चिदानंदन और नंद भारद्वाज।
अवॉर्ड वापसी की शुरुआत पिछले साल सितंबर में लेखक उदय प्रकाश ने ही की थी। इसके बाद कई लेखकों ने अवार्ड लौटा दिए थे। लेखक नंद भारद्वाज और अशोक वाजपेयी फेस्टिवल में पहले भी हिस्सा लेते रहे हैं। पूर्व में भी जेएलएफ में कई मुद्दे उठते रहे हैं और बड़े विवाद भी हुए हैं। चाहे लेखक सलमान रुश्दी को बुलाने का विवाद हो या लेखकों की स्वतंत्रता का।
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जेएलएफ के मंच से भी असहिष्णुता और अवॉर्ड वापसी के मुद्दे उठ सकते हैं।उदय प्रकाश का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता न मिलना सिर्फ यहीं की समस्या नहीं है। दुनियाभर के लेखकों के फोरम के सामने भारत की समस्या भी सही संदर्भों के साथ सामने आनी चाहिए। लेखक नंद भारद्वाज के अनुसार, जेएलएफ में लेखकों की स्वतंत्रता के मुद्दे उठते रहे हैं और ऐसे मुद्दे उठने भी चाहिए।


राजस्थान में 13 मोर को दिया गया जहर

18 January 2016
जयपुर। राजस्थान के बंसी चेक पोस्ट क्षेत्र में शिकारियों के गिरोह ने तीन दिन के अंदर 13 मोर की हत्या कर दी। मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है।
सात मोर को शनिवार को जहर देकर मारा गया, जबकि छह को गुरुवार को मारा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने इसके पीछे बाइक सवार तीन अज्ञात शिकारियों का हाथ बताया है।
जिला वन अधिकारी (डीएफओ) दिग्विजय गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कन्जर व मोगेया के आदिवासी मोर के शिकार में संलिप्त हैं। शिकार रोकने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। गश्ती दल भी लगातार प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि मोर राष्ट्रीय पक्षी है और इसका शिकार प्रतिबंधित है।


विरोध के चलेत घोड़ी पर नहीं बैठ सका दलित दूल्हा

18 January 2016
जयपुर। देश में छूआछूत किस हद तक कायम है इसका उदाहरण राजस्थान के पाली जिले में देखने को मिला। सीआइएसएफ कांस्टेबल नीतू भार्गव की शादी में उसके पति को दलित होने के कारण घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया। इस शादी में समाज के लोगों के प्रशासन से आग्रह के बाद भी गांव की वर्षों पुरानी सामाजिक रूढ़िवादी परंपराएं नहीं खत्म हो पाईं।
नीतू की इच्छा थी कि उसकी शादी में दूल्हा घोड़ी पर बैठकर द्वार पर आए लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद ऐसा नहीं हो सका।
जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार व डीएसपी विवाह स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने नीतू और उसके परिजनों से बात की। शुक्रवार सुबह सात बजे ही नीतू का दूल्हा प्रवीण भार्गव बारात लेकर खिमाड़ा गांव पहुंच गया।
प्रशासन ने घोड़ी भी मंगवा ली थी लेकिन उदयपुर, भरतपुर, झुंझुनूं, जयपुर और कोटा से आए समाज के लोगों और कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध करते हुए रोष जताया। साथ ही उन्होंने नारेबाजी कर प्रशासन के इस रवैये की निंदा की, जिस कारण दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ पाया।



जवानों के सीमा पर मोबाइल फोन रखने पर पाबंदी

16 January 2016
जयपुर। पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान अब अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। जवानों को अपने परिजनों से बात अब बीएसएफ कार्यालय के लैंड लाइन से ही करनी होगी।
बॉर्डर पर सुरक्षा पर आते समय यदि कोई जवान मोबाइल फोन अपने साथ लाता भी है तो उसे चेकपोस्ट पर ही जमा कराना होगा। राजस्थान बीएसएफ के डीआइजी रवि गांधी ने बताया कि अब तक जवानों के मोबाइल फोन रखने पर रोक नहीं थी, लेकिन सीमा से सटे राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क आने लगा है।
इस कारण यह निर्णय लेना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तानी मोबाइल टावर्स की रेंज आती है।


बीएसएफ जवान अब सीमा पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

16 January 2016
जयपुर। सीमा की सुरक्षा में लगे कुछ जवानों के जासूसी और तस्करी जैसे मामलों में लिप्त होने की घटनाएं सामने आने के बाद राजस्थान में बीएसएफ जवानों के सीमा पर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है।
हालांकि, यह रोक सीमा पर उन्हीं स्थानों पर रहेगी जहां पाकिस्तानी टावरों के सिग्नल पहुंचते हैं। पिछले दिनों बाड़मेर और रायसिंहनगर में बीएसएफ के दो जवानों के तस्करी और अवांछित गतिविधियों में लिप्त होने की बात सामने आई थी। इसे देखते हुए अब बीएसएफ ने ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है।
बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के डीआईजी ने आदेश जारी किया है कि जहां पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के टावरों के सिग्नल पहुंचते हैं, वहां बीएसएफ जवानों को सीमा पर जाने से पहले अपने मोबाइल चेकपोस्ट पर जमा कराने होंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक करीब 30 टावर लगा रखे हैं और इनके सिग्नल भारतीय सीमा में आसानी से पकड़ में आते हैं।


बाज की हरकतों से नाराज मधुमक्‍खि‍यां आम लोगों पर निकाल रही गुस्‍सा

16 January 2016
जोधपुर। मधुमक्खियों और बाज के बीच चल रहे झगड़े का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। वो भी उन लोगों को जो पहले से ही परेशान हैं। हम बात कर रहे हैं जोधपुर के अस्‍पताल की जहां बाज के हमले से नाराज मधु‍मक्खियां अस्‍पताल में मौजूद लोगों को अपना निशाना बना रही हैं।
खबरों के अनुसार पिछले दो दो-तीन दिनों से एक बाज हर रोज अस्‍पताल में लगे मधुमक्खि‍यों के छत्‍ते पर चोंच मारकर चला जाता है। इससे नाराज मधमुक्खियां अस्‍पताल में आने-जाने वालों को अपना निशाना बनाती हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर बाज ने छत्‍ते में चोंच मार दी जिससे गुस्‍सा होकर मधम‍ुक्खियों ने लगभग 15 लोगों को हमला कर घायल कर दिया। मधुमक्खियों से लोगों को बचाने के लिए अस्‍पताल प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।



सुनवाई नहीं हो रही थी तो बम रखने की सूचना फैला दी

15 January 2016
जयपुर। राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को आदर्श नगर पुलिया के पास रेलवे ट्रेक पर बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। योगेन्द्र नाम के एक व्यक्ति ने रेल ट्रेक पर तिरंगा और लाल झंडा लगाकर एडीएम सिटी हरफूल सिंह यादव को फोन कर दिया।
उसने फोन पर बम रखने की सूचना दे दी। इससे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, लेकिन जांच में मामला कुछ और ही निकला। दरअसल जिस व्यक्ति ने यह सूचना जिला प्रशासन को सूचना दी थी, उसका घर रेलवे के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच पड़ रहा था।
व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका घर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में आ रहा है। उसने प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्रालय तक पत्र भेजा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विरोध स्वरूप उसे यह कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


आरटीआई से जमीन की जानकारी पर थमाए 9 हजार पेज के दस्तावेज

15 January 2016
जयपुर। राजस्थान में उदयपुर के ऑटो रिक्शा चालक ने अपने पिता की डेढ़ बीघा जमीन के अधिग्रहण के बारे में जानकारी मांगी तो राजस्थान औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) ने प्रार्थी को नौ हजार पेज के दस्तावेज भेज दिए।
इनका वजन करीब 39 किलो है। इस ऑटो रिक्शा चालक का नाम शांतिलाल है और यह गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आता है। पांचवी कक्षा तक पढ़ा हुआ है। रीको ने बीस वर्ष पहले इसके पिता की डेढ़ बीघा कृषि भूमि अधिग्रहित कर ली।
शांतिलाल को इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है, क्योंकि किसी और किसान की जमीन अधिग्रहित नहीं की गई थी। इसी की जानकारी के लिए उसने रीको में तीन आरटीआई आवेदन लगाए। शांतिलाल के अनुसार पहले तो अधिकारियों ने उसे आरटीआई में चाही गई सूचना के दस्तावेजों की फोटोकॉपी के लिए करीब साढ़े सत्रह हजार रुपए जमा कराने का नोटिस दे दिया। उसने रीको के उच्चाधिकारी से अपील की, क्योंकि वह बीपीएल श्रेणी का था और आरटीआई कानून के तहत उसे निशुल्क सूचना देने का प्रावधान है।
उसकी अपील स्वीकार कर ली गई और उसे निशुल्क सूचना देने के आदेश दे दिए गए, लेकिन सूचना के लिए रीको ने उसके पते पर नौ हजार दस्तावेज भेज दिए। डाक विभाग ने इसे डिलीवर करने से मना कर दिया। शांतिलाल खुद जाकर ये दस्तोवज लेकर आया। अब इन दस्तोवज के बारे में वह आरटीआई कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहा है।


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ जांच दो माह पूरी करने के निर्देश

15 January 2016
जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने कथित रूप से एक महिला के गायब होने के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत राम रहीम के खिलाफ दो माह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्‍यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ ने पुलिस के जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच हर हाल में दो माह में पूरी करें और कोर्ट में रिपोर्ट पेश करें।
जयपुर के कमलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि वह पिछले वर्ष अपनी पत्नी के साथ संत राम रहीम के सिरसा, हरियाणा स्थित आश्रम में गया था और वहां चार दिन वे साथ रहे। पांचवें दिन उसकी पत्नी गायब हो गई। उसने आश्रम के सेवादार से पूछा तो उसे बताया गया कि उसकी पत्नी गहन समाधि में है और समाधि पूरी होने के बाद ही वापस आएगी। तब से उसकी पत्नी गायब है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक की जांच रिपोर्ट भी पेश की। कोर्ट ने जांच अधिकारी से कहा है कि दो माह में पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करें।



पिता ने की बेटी की हत्या, कई दिन से बना रखा था घर में बंधक

14 January 2016
जयपुर। गंगानगर के रायसिंह नगर में भारत-पाक सीमा के एक गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग से खफा पिता ने बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना के बाद खुद पिता ने ही पुलिस को फोन कर सूचित किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के भाई ने ही कराया उसके खिलाफ मामला दर्ज...

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी नारायण राम जाट के भाई ने हंसराज जाट की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसमें हंसराज ने बताया कि मृतका रजनी और नवदीप सिंह के प्रेम-प्रंसग की जानकारी उन्हें थी। इस संबंध में उन्होंने कई बार नारायण राम को समझाया भी था कि दोनों बालिग हैं, उनका विवाह करवा दो। नारायण राम जाट अपनी हठधर्मिता के चलते इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर सकता था। वह समाज में कथित रूप से अपनी इज्जत बनाए रखना चाहता था।

आरोपी पिता ने खुद ही पुलिस को फोन कर दी सूचना

रायसिंहनगर थाना प्रभारी अरविंद सिंह के अनुसार लक्खा गांव निवासी नारायण राम ने बुधवार को थाने में फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी 21 वर्षीय बेटी रजनी को प्रेम-प्रसंग के चलते गला दबाकर मार दिया है। पुलिस आकर उसे गिरफ्तार कर ले। पुलिस इसके बाद मौके पर पहुंचकर नारायण राम को गिरफ्तार कर लिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी देने के बाद भी पुलिस नहीं हुई गंभीर

रायसिंहनगर पुलिस के अनुसार युवती का प्रेम-प्रसंग पिछले काफी समय से 85 आरबी निवासी जोगेंद्र राम के पुत्र नवदीप सिंह के साथ चल रहा था। जिसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को होने के बाद उन्होंने ने दोनों को मिलने-जुलने से मना किया था और दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात की जानकारी कुछ समय पूर्व ही युवती के प्रेमी नवदीप सिंह ने एसपी राहुल कोटोकी को परिवाद देकर की थी। पुलिस ने तब मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

दुबारा एसडीएम को करवाया अवगत

पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद भी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेमी युवक नवदीप सिंह ने दुबारा 7 जनवरी को एसडीएम रायसिंहनगर को परिवाद देकर मामले की जानकारी दी। नवदीप सिंह ने एसडी को बताया था कि वह और रजनी एम दूसरे से प्रेम करते है और दोनों शादी करना चाहते है।

युवती को एक माह से बना रखा था बंधक

पिछले कुछ दिनों से रजनी के माता-पिता ने रजनी को बंधक बना रखा। रजनी का पिता नारायण राम और भाई राजविंद्र सिंह ऐसा नहीं होने देना चाहते। तब पुलिस ने युवती रजनी देवी के घर पर जाकर बयान लिए थे, जिसमें युवती ने भी नवदीप सिंह के साथ विवाह करने की इच्छा जाहिर की थी। जान जाने का खतरा है, पुलिस को बयान में कहा था युवती ने

युवती ने अपने बयानों में अपने पिता नारायण राम और बड़े भाई राजविंद्र से जान का खतरा होने की आशंका भी जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती के पिता नारायण सिंह और भाई राजविंद्र को पाबंद किया था, लेकिन, बुधवार सुबह करीब 6-7 बजे के आस-पास युवती के पिता नारायण राम ने गला-दबाकर हत्या कर दी।


अमेरिकी कानून ने छीना इंडियन कपल का ढाई महीने का बच्चा

14 January 2016
जयपुर. अमेरिका के एक कानून ने न्यू जर्सी में रहने वाले इंडियन कपल से उसके ढाई महीने के बच्चे को दूर कर दिया है। पति-पत्नी का कसूर सिर्फ इतना है कि डॉक्टर के पास ले जाते वक्त बच्‍चा मां की गोद से गिर गया था। जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी।

कपल पर क्या हैं आरोप? किसकी कस्टडी में है बच्चा...

- जयपुर के सिरसी रोड पर रहने वाले आशीष पारीक न्यू जर्सी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं।
- आशीष 10 अगस्त, 2015 को पत्नी विदिशा के साथ न्यू जर्सी शिफ्ट हुए थे।
- विदिशा ने पिछले साल 21 अक्टूबर को बेटे आराध्य को जन्म दिया था।
- एक दिन बेटा विदिशा की गोद से गिर गया। सिर से खून निकलने के चलते उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।
- डॉक्टरों ने सात दिनों तक बेटे को आईसीयू में रखा।
- पति-पत्नी पर शेकेन सिंड्रोम की धारा लगाई गई है। उन पर बच्चे को गिराने और उसे चोटिल करने का आरोप लगा है।
- बेटा आराध्य अब हेल्दी है। लेकिन अमेरिकी सरकार ने कपल की बड़ी गलती मानते हुए बेटे को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

क्या है शेकेन सिंड्रोम?

- शेकेन बेबी सिंड्रोम ज्यादातर एक वर्ष तक के बच्चों में होता है।
- सिर पर चोट लगने से बच्चे हिंसक व्यवहार करने लगते हैं।
- दो से चार महीने की उम्र के बच्चों में इसका सबसे ज्यादा खतरा होता है।
- दो साल की उम्र के बाद बच्चों में इस सिंड्रोम का जोखिम कम होता है।
बच्चे को मां-बाप से अलग करने को कहा
- कोर्ट प्रॉसेस के तहत आराध्य को फिलहाल मां-बाप से अलग करने के निर्देश दिए गए हैं।
- पिता आशीष पर बच्चे से मिलने पर रोक लगा दी गई है।
- मां विदिशा को भी कुछ देर के लिए ही पुलिस की देखरेख में बच्चे से मिलने की इजाजत है।
- बच्चे को मां का दूध तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

विदेश मंत्री और पीएमओ से मांगी मदद

- आशीष ने अमेरिका में ही अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
- 4 जनवरी को हुई सुनवाई में उन्होंने अपना पक्ष रखा। अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।
- उन्होंने भारतीय दूतावास, दिल्ली में पीएमओ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 8 जनवरी को ई-मेल कर मदद मांगी है।
- दूतावास की ओर से फोन कर उनको मदद का भरोसा दिलाया गया है।


मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत, 15 अन्य घायल

14 January 2016
जयपुर। राजस्थान के बारा जिले में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि बांका जिले के कलोनी गांव निवासी जानकी लाल मेहता का निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों का एक झुंड हमला बोल दिया।
मधुमक्खियों के डंक से मेहता का पोता 45 वर्षीय नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इतना ही नहीं मधुमक्खियों के हमले से 15 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।



मौताणा पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे : हाई कोर्ट

13 January 2016
जयपुर। राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसी के परिजनों द्वारा समाज की पंचायत को पैसे दिए जाने की प्रथा को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार की स्पष्ट राय मांगी है।
न्यायाधीश गोविंद माथुर एवं निर्मल जीत कौर की खंडपीठ ने प्रदेश में डायन एवं मौताणा प्रथा को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान प्रदेश के एक केबिनेट मंत्री द्वारा इसके पक्ष में दिए गए बयान पर अचरज जताया।
उन्होंने अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी से इस संबंध में राज्य सरकार का रुख स्पष्ट करने को कहा है। अगली सुनवाई नौ फरवरी को होगी। हाल में प्रदेश के एक मंत्री ने अपने बयान में मौताणा को सामाजिक व्यवस्था बताते हुए जायज बताया था। कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार से पूछा है कि मौताणा जैसी कुप्रथाओं को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है।


तस्करी के मामले में बीएसएफ का एक और जवान गिरफ्तार

13 January 2016
जयपुर। सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामले में राजस्थान के रायसिंह नगर से बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसियों ने इसी मामले में मंगलवार को एक और बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बाड़मेर से की गई है। गिरफ्तार जवान ने डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब में अपनी तैनाती के दौरान तस्करों को हथियार और हेरोइन की खेप भारत में लाने में मदद की थी।
सूत्रों के अनुसार, बाड़मेर में 72वीं बटालियन के सिपाही प्रेम सिंह को पंजाब से आए विशेष जांच दल ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने 2014 में पंजाब सीमा पर अपनी तैनाती के दौरान सीमा पार से हथियार और हेरोइन लेकर आने वाले तस्करों की मदद की थी। जवान से गहन पूछताछ की जा रही है। तस्करी में उसकी संलिप्तता का पता हाल ही में इस गिरोह के कुछ लोगों के पकड़े जाने के बाद हुआ। तीन दिन पूर्व श्रीगंगानगर सेक्टर के रायसिंह नगर क्षेत्र से बीएसएफ के एक जवान अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी बीएसएफ के कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

पाक से आया फोन, मांगी जानकारी

इधर सीमावर्ती जैसलमेर जिला मुख्यालय पर दूरसंचार कार्यालय में पाकिस्तान से एक फर्जी फोन कॉल आया। फर्जी कस्टमर बनकर पाकिस्तानी नागरिक ने जैसलमेर के फलसूंड इलाके में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान उपयोग में आने वाले फोन नंबरों की सूची मांगी और सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले टेलीफोन की भी जानकारी मांगी। इस बारे में सेना और पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।


"शक्ति-2016" में भारत व फ्रांस की सेनाएं बहा रहीं पसीना

13 January 2016
जयपुर। संयुक्त युद्धाभ्यास "शक्ति-2016" में भारत और फ्रांस की सेनाएं जमकर पसीना बहा रही हैं। यह युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। दोनों सेनाएं शहरी क्षेत्र में किसी भी तरह के आतंकी हमले को विफल करने का अभ्यास कर रही हैं।
सेनाओं को प्रतिदिन अलग-अलग टास्क देकर उससे निपटने का अभ्यास कराया जा रहा है। फ्रांस की सातवीं आर्म्ड ब्रिगेड की 35वीं इंफेंट्री रेजीमेंट के 56 सैनिकों के दल का नेतृत्व मेजर थीबू ड्यूलैकॉस्ट लाहेमॉड्यू कर रहे हैं। इस सैन्य टुकड़ी ने अफगान युद्ध में भी भाग लिया था।
भारतीय सैन्य दल में सप्त शक्ति कमांड के अधीन द्वितीय गढ़वाल राइफल्स को युद्धाभ्यास के लिए लगाया गया है। अभ्यास के लिए इस यूनिट ने कठिन प्रशिक्षण लिया है।
यूनिट को अच्छे सेना आदेश व अनुशासन का अनुपालन करने, आतंकवाद पर काबू पाने और उत्तरी इलाके की सीमा में शांति बनाए रखने के लिए सेनाध्यक्ष यूनिट प्रशंसापत्र और दो बार जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उत्तरी कमान यूनिट प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।



फैक्ट्री में भीषण आग, उठ रही लपटें, सड़कों पर बह गया तेल

12 January 2016
जयपुर। अलवर की एक वनस्पति घी व सरसों तेल तैयार करने वाली फैक्ट्री मंगलवार तड़के धू-धू कर जल उठी। आग ने पूरी फैक्ट्री को लपेटे में ले लिया और काफी ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी हैं। बड़ी संख्या में दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

सड़कों पर बहा तेल तो आग पर काबू पाना हो गया मुश्किल....

घटना अलवर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित दीपक वेजप्रो फैक्ट्री की है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जैसे ही आग की चिंगारी निकली वह देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक कमरे से निकली लपटें, एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे में लगती चली गई और फैक्ट्री के ज्यादातर हिस्से को कब्जे में ले लिया। आग लगने के कारण आसमान में धुआं के गुबार काले बादलों के रूप में छा गए थे।


गहलोत के कांग्रेस भवन पहुंचने पर हटाई प्रदेशाध्यक्ष पायलट की फोटो

12 January 2016
पाली. कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेशाध्यक्ष पद बने सचिन पायलट की स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में लगाई गई तस्वीर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर नहीं पड़े, इसके चलते आनन-फानन में हटवा दी गई। तस्वीर हटाने की जानकारी मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। गहलोत के कांग्रेस भवन में मौजूद रहने के दौरान इनको समझाइश कर चुप करवाया गया। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने अपनी बात को संभालने के लिए विरोध कर रहे कांग्रेसजनों से समझाइश का प्रयास भी किया। गौरतलब है कि दर्द गहलोत के समर्थक हैं। उनको जिलाध्यक्ष बनाने में भी गहलोत ने ही पैरवी की थी। पायलट के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर कार्यालय में बड़ी तस्वीर लगाई गई थी।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को स्व. जौहरीलाल जैन व पूर्व सांसद पुष्प जैन के परिवार में होने वाले शादी समारोह में शिरकत करने के लिए निजी तौर पर पाली पहुंचे। इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी वहां पहुंच गए थे। वहां से निवृत्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने गहलोत से स्व. प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने का निवेदन किया।
गहलोत के रवाना होने से पहले ही कांग्रेस भवन में मौजूद एक पदाधिकारी ने अजीज दर्द के दफ्तर में लगी हुई प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर हटा दी । इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने तस्वीर हटाने का विरोध किया। कुछ समय तक चले विरोध के बाद आपसी समझाइश कर मामला शांत करवाया। उन्हें कहा गया कि प्रदेशाध्यक्ष पायलट की तस्वीर बड़ी लगाने के कारण इसे हटाया जा रहा है। सेवादल के शहर संगठन मंत्री, भैराराम गुुर्जर ने बताया कि कांग्रेस भवन में लगी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर हटाने का मैंने विरोध किया था।
विरोध के बावजूद भी तस्वीर हटाई गई। कारण पूछने पर बताया कि तस्वीर को बड़ा कराने के लिए हटाई जा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि मुझे इस बारे में बाद में पता चला था। जो भी हुआ काफी गलत हुआ है। ऐसा नहीं करना चाहिए, जिसने भी यह हरकत की है, उसकी घोर निंदा करता हूं। अगर तस्वीर लगाई गई है तो उसे नहीं हटाना चाहिए।


कमिश्नर ने जो तबादले किए, महापौर ने उन्हें निरस्त किया

12 January 2016
जयपुर. नगर निगम में पांच दिन पहले हुए कार्मिकों के तबादलों को लेकर सोमवार को काफी हलचल हो गई। निगम कमिश्नर ने पिछले बुधवार को 187 कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया था। जबकि मेयर निर्मल नाहटा ने सोमवार को यूओ नोट जारी कर इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।
दोनों के आदेशों ने उन कार्मिकों की परेशानी बढ़ा दी है जिनके तबादले हुए। कारण, विभिन्न जोनों व शाखाओं में जिनके तबादले हुए वे लोग रिलीव भी हो चुके हैं। जबकि कुछ कर्मचारी दोनों के आदेश को देखकर अधरझूल में हैं और अवकाश लेने की तैयारी में हैं, ताकि विवादों में नहीं फंसे। मेयर निर्मल नाहटा ने जो यूओ नोट जारी किया है उसमें कहा गया है कि आगे जब भी तबादले अथवा कार्य विभाजन किया जाए उसके लिए लिखित अनुमति ली जाए। हालांकि नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, पिछले बोर्ड में भी कई बार ऐसा हुआ जब मेयर को यूओ नोट निकालना पड़ा। इसके बाद भी आदेश निगम कमिश्नर के ही चले।
गौरतलब है कि मेयर के पास निगम कमिश्नर के आदेश निरस्त करने का सीधे तौर पर कोई अधिकार नहीं हैं। निगम में प्रशासनिक अधिकार सिर्फ निगम कमिश्नर के पास हैं जबकि वित्तीय अधिकार अथवा बड़े निर्णय कार्यकारिणी की बैठक अथवा साधारण सभा के सहारे लिए जा सकते हैं।

अब दोनों चुप

मेयर ने यूओ नोट को आॅफिशियल प्रक्रिया बताया और मीडिया से कुछ भी करने से इंकार कर दिया। कमिश्नर ने रूटीन प्रक्रिया बताया।

कमिश्नर चाहेंगे तो ही रद्द होंगे तबादले

मेयर निर्मल नाहटा भले ही निगम के मुखिया हो लेकिन उनके पास सीधे तौर पर प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार नहीं हैं। यही नहीं राजस्थान नगर पालिका एक्ट में भी ऐसा कहीं भी जिक्र नहीं हैं कि जिसमें मेयर, निगम कमिश्नर के आदेश निरस्त कर सकता है। मेयर सिर्फ आदेश रद्द करने के लिए कह सकता है। निगम कमिश्नर चाहे तो ही वह अपने आदेश वापस ले अथवा यथावत रखे। यानी गेंद निगम कमिश्नर के पाले में हैं वे चाहेंगे तो ही तबादले रद्द होंगे।
पूर्व मेयर ने भी तबादलों को रोका, सीईओ ने माना ही नहीं : पिछले बोर्ड में तत्कालीन निगम सीईओ ने 8 एक्सईएन के तबादले कर दिए थे। उस दौरान पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने यूओ नोट जारी किया और सीईओ द्वारा किए गए तबादलों पर रोक लगा दी थी। लेकिन तत्कालीन सीईओ ने मेयर की मानी ही नहीं और सभी शाखा प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से बदले गए एक्सईएन को रिलीव करने के निर्देश दिए। जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया उन्हें नोटिस दे दिए।



फैक्ट्री में भीषण आग, उठ रही लपटें, सड़कों पर बह गया तेल

12 January 2016
जयपुर। अलवर की एक वनस्पति घी व सरसों तेल तैयार करने वाली फैक्ट्री मंगलवार तड़के धू-धू कर जल उठी। आग ने पूरी फैक्ट्री को लपेटे में ले लिया और काफी ऊंचाई तक आग की लपटें उठने लगी हैं। बड़ी संख्या में दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

सड़कों पर बहा तेल तो आग पर काबू पाना हो गया मुश्किल....

घटना अलवर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित दीपक वेजप्रो फैक्ट्री की है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जैसे ही आग की चिंगारी निकली वह देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक कमरे से निकली लपटें, एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे में लगती चली गई और फैक्ट्री के ज्यादातर हिस्से को कब्जे में ले लिया। आग लगने के कारण आसमान में धुआं के गुबार काले बादलों के रूप में छा गए थे।


गहलोत के कांग्रेस भवन पहुंचने पर हटाई प्रदेशाध्यक्ष पायलट की फोटो

12 January 2016
पाली. कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेशाध्यक्ष पद बने सचिन पायलट की स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में लगाई गई तस्वीर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर नहीं पड़े, इसके चलते आनन-फानन में हटवा दी गई। तस्वीर हटाने की जानकारी मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। गहलोत के कांग्रेस भवन में मौजूद रहने के दौरान इनको समझाइश कर चुप करवाया गया। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने अपनी बात को संभालने के लिए विरोध कर रहे कांग्रेसजनों से समझाइश का प्रयास भी किया। गौरतलब है कि दर्द गहलोत के समर्थक हैं। उनको जिलाध्यक्ष बनाने में भी गहलोत ने ही पैरवी की थी। पायलट के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर कार्यालय में बड़ी तस्वीर लगाई गई थी।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को स्व. जौहरीलाल जैन व पूर्व सांसद पुष्प जैन के परिवार में होने वाले शादी समारोह में शिरकत करने के लिए निजी तौर पर पाली पहुंचे। इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी वहां पहुंच गए थे। वहां से निवृत्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने गहलोत से स्व. प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने का निवेदन किया।
गहलोत के रवाना होने से पहले ही कांग्रेस भवन में मौजूद एक पदाधिकारी ने अजीज दर्द के दफ्तर में लगी हुई प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर हटा दी । इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने तस्वीर हटाने का विरोध किया। कुछ समय तक चले विरोध के बाद आपसी समझाइश कर मामला शांत करवाया। उन्हें कहा गया कि प्रदेशाध्यक्ष पायलट की तस्वीर बड़ी लगाने के कारण इसे हटाया जा रहा है। सेवादल के शहर संगठन मंत्री, भैराराम गुुर्जर ने बताया कि कांग्रेस भवन में लगी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर हटाने का मैंने विरोध किया था।
विरोध के बावजूद भी तस्वीर हटाई गई। कारण पूछने पर बताया कि तस्वीर को बड़ा कराने के लिए हटाई जा रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि मुझे इस बारे में बाद में पता चला था। जो भी हुआ काफी गलत हुआ है। ऐसा नहीं करना चाहिए, जिसने भी यह हरकत की है, उसकी घोर निंदा करता हूं। अगर तस्वीर लगाई गई है तो उसे नहीं हटाना चाहिए।


कमिश्नर ने जो तबादले किए, महापौर ने उन्हें निरस्त किया

12 January 2016
जयपुर. नगर निगम में पांच दिन पहले हुए कार्मिकों के तबादलों को लेकर सोमवार को काफी हलचल हो गई। निगम कमिश्नर ने पिछले बुधवार को 187 कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया था। जबकि मेयर निर्मल नाहटा ने सोमवार को यूओ नोट जारी कर इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।
दोनों के आदेशों ने उन कार्मिकों की परेशानी बढ़ा दी है जिनके तबादले हुए। कारण, विभिन्न जोनों व शाखाओं में जिनके तबादले हुए वे लोग रिलीव भी हो चुके हैं। जबकि कुछ कर्मचारी दोनों के आदेश को देखकर अधरझूल में हैं और अवकाश लेने की तैयारी में हैं, ताकि विवादों में नहीं फंसे। मेयर निर्मल नाहटा ने जो यूओ नोट जारी किया है उसमें कहा गया है कि आगे जब भी तबादले अथवा कार्य विभाजन किया जाए उसके लिए लिखित अनुमति ली जाए। हालांकि नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, पिछले बोर्ड में भी कई बार ऐसा हुआ जब मेयर को यूओ नोट निकालना पड़ा। इसके बाद भी आदेश निगम कमिश्नर के ही चले।
गौरतलब है कि मेयर के पास निगम कमिश्नर के आदेश निरस्त करने का सीधे तौर पर कोई अधिकार नहीं हैं। निगम में प्रशासनिक अधिकार सिर्फ निगम कमिश्नर के पास हैं जबकि वित्तीय अधिकार अथवा बड़े निर्णय कार्यकारिणी की बैठक अथवा साधारण सभा के सहारे लिए जा सकते हैं।

अब दोनों चुप

मेयर ने यूओ नोट को आॅफिशियल प्रक्रिया बताया और मीडिया से कुछ भी करने से इंकार कर दिया। कमिश्नर ने रूटीन प्रक्रिया बताया।

कमिश्नर चाहेंगे तो ही रद्द होंगे तबादले

मेयर निर्मल नाहटा भले ही निगम के मुखिया हो लेकिन उनके पास सीधे तौर पर प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार नहीं हैं। यही नहीं राजस्थान नगर पालिका एक्ट में भी ऐसा कहीं भी जिक्र नहीं हैं कि जिसमें मेयर, निगम कमिश्नर के आदेश निरस्त कर सकता है। मेयर सिर्फ आदेश रद्द करने के लिए कह सकता है। निगम कमिश्नर चाहे तो ही वह अपने आदेश वापस ले अथवा यथावत रखे। यानी गेंद निगम कमिश्नर के पाले में हैं वे चाहेंगे तो ही तबादले रद्द होंगे।
पूर्व मेयर ने भी तबादलों को रोका, सीईओ ने माना ही नहीं : पिछले बोर्ड में तत्कालीन निगम सीईओ ने 8 एक्सईएन के तबादले कर दिए थे। उस दौरान पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने यूओ नोट जारी किया और सीईओ द्वारा किए गए तबादलों पर रोक लगा दी थी। लेकिन तत्कालीन सीईओ ने मेयर की मानी ही नहीं और सभी शाखा प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से बदले गए एक्सईएन को रिलीव करने के निर्देश दिए। जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया उन्हें नोटिस दे दिए।



चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना से हड़कंप, पहुंची पु‍लिस

11 January 2016
जयपुर। राजस्थान के टोंक स्थित एक चर्च में दलित समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। प्रार्थना सभा के आयोजन स्थल पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित प्रचार सामग्री के साथ तीन महिलाओं सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। टोंक हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर चार स्थित एक मकान पर पुलिस के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दलितों का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पहुंचे थे। पुलिस को हंगामा स्थल से प्रचार सामग्री के साथ ही खाने-पीने का इंतजाम भी देखने को मिला।
जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। टोंक पुलिस थाना के दीवान प्रभूलाल ने बताया कि धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला नहीं था, एक पार्टी जरूर थी। कुछ लोगों को गलत फहमी हो गई थी। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।


बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला

11 January 2016
जयपुर। पत्नी ने शराब की बोतल क्या छिपाई, पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। वह शराब के नशे में था। हत्या के बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली। मामला राजस्थान स्थित बीकानेर के डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां कालूबास निवासी इंद्र सिंह ने मामूली कहासुनी पर शराब के नशे में पत्नी शोभा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इससे शोभा की मौत हो गई।
इस दौरान दोनों बच्चे भी जागे हुए थे और वो इससे दहशत में आ गए। हत्या के बाद इंद्र ने भी फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंद्र के दोनों बेटे बहुत छोटे हैं। छोटा बेटा आनंद महज चार साल का और बड़ा अजीत सात साल का है। रात को जब वो मां के साथ सोए थे तो उन्हें यह नहीं पता था कि जब वो उठेंगे तो मां और पिता का साया उनके सिर से उठ जाएगा।


पांच साल से हो रही थी परमाणु खनिज की तस्करी

11 January 2016
जयपुर। जयपुर से कुछ दिन पहले चीन भेजे जा रहे परमाणु खनिज बेरिल के मामले में सामने आया है कि पिछले पांच साल से यह प्रतिबंधित परमाणु खनिज चीन भेजा जा रहा था। अनुमान है कि करीब 600 टन बेरिल चीन भेजा जा चुका है। राजस्थान एटीएस ने कुछ दिन पहले तीन लोगों को बीस टन प्रतिबंधित बेरिल चीन भेजते पकड़ा था। इस मामले में एटीएस ने जगदीश नाम के एक और व्यक्ति को किशनगढ़ से पकड़ा है।
जगदीश ने पूछताछ में बताया कि जुम्मन खां नाम का व्यक्ति पिछले पांच वर्ष से बेरिल चीन भेजने वाले गिरोह से जुड़ा है। यह जुम्मन खां किशनगढ़ वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष है। जुम्मन फरार है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद आदि जिलों में खानों से निकलने वाली बेरिल पर निगाह रखता था और पचास रुपए प्रति किलो में खरीद लेता था। इसे क्वार्ट्ज की रफ बताकर अधिकारियों की नजर से बचा लिया जाता था।
अधिकारियों ने भी इस दौरान इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। यह भी सामने आया है कि चीन के कुछ लोगों ने पिछले अक्टूबर में किशनगढ़ का दौरा कर इस गिरोह के लोगों को बताया था कि उन्हें किस तरह का बेरिल चाहिए। यह बेरिल मिसाइल टेक्नोलॉजी में काम आता है और महत्वपूर्ण परमाणु खनिज है और भारत में इसे बेचना प्रतिबंधित है।



पांच साल से हो रही थी परमाणु खनिज की तस्करी

09 January 2016
जयपुर। जयपुर से कुछ दिन पहले चीन भेजे जा रहे परमाणु खनिज बेरिल के मामले में सामने आया है कि पिछले पांच साल से यह प्रतिबंधित परमाणु खनिज चीन भेजा जा रहा था। अनुमान है कि करीब 600 टन बेरिल चीन भेजा जा चुका है। राजस्थान एटीएस ने कुछ दिन पहले तीन लोगों को बीस टन प्रतिबंधित बेरिल चीन भेजते पकड़ा था। इस मामले में एटीएस ने जगदीश नाम के एक और व्यक्ति को किशनगढ़ से पकड़ा है।
जगदीश ने पूछताछ में बताया कि जुम्मन खां नाम का व्यक्ति पिछले पांच वर्ष से बेरिल चीन भेजने वाले गिरोह से जुड़ा है। यह जुम्मन खां किशनगढ़ वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष है। जुम्मन फरार है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद आदि जिलों में खानों से निकलने वाली बेरिल पर निगाह रखता था और पचास रुपए प्रति किलो में खरीद लेता था। इसे क्वार्ट्ज की रफ बताकर अधिकारियों की नजर से बचा लिया जाता था।
अधिकारियों ने भी इस दौरान इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। यह भी सामने आया है कि चीन के कुछ लोगों ने पिछले अक्टूबर में किशनगढ़ का दौरा कर इस गिरोह के लोगों को बताया था कि उन्हें किस तरह का बेरिल चाहिए। यह बेरिल मिसाइल टेक्नोलॉजी में काम आता है और महत्वपूर्ण परमाणु खनिज है और भारत में इसे बेचना प्रतिबंधित है


जोधपुर में इलाज करा रहे दो पाकिस्तानी बच्चे

09 January 2016
जयपुर। पाकिस्तान के दो बच्चे इन दिनों जोधपुर एम्स में इलाज करा रहे हैं। पाकिस्तान में ढाई लाख रुपए खर्च करने के बावजूद इलाज नहीं होने पर इन बच्चों के पिता मोहम्मद फैसल इन्हें भारत ले आए और अब 15 दिन से जोधपुर एम्स में इनका इलाज चल रहा है।
अहद और राशिद को माइक्रोसिफेली सिंड्रोम है। इनमें से एक बच्चे के दिल में सुराख है और दूसरे के मस्तिष्क का विकास नहीं हो पा रहा था।
ये बच्चे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद के रहने वाले हैं। इनके पिता फैसल ने कराची के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च कर दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पिछले साल अप्रैल में वे जोधपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आए। रिश्तेदारों के कहने पर जोधपुर एम्स में बच्चों को दिखाया। यहां 40-50 हजार रुपए तक की जांच भी निशुल्क की गई। अब इलाज चल रहा है और तीन साल के अहद ने बोलना शुरू कर दिया है। वहीं पांच साल का राशिद भी पहले से बेहतर हालत में है।
फैसल कहते हैं, भारत में उन्हें बहुत कम खर्च में अच्छा इलाज मिला और यहां के लोगों से जो प्यार मिला, उसे देख कर वापस जाने की इच्छा नहीं होती।


जेल में ही रहेंगे आसाराम, जमानत याचिका खारिज

09 January 2016
जोधपुर। दुष्‍कर्म के आरोप में जेल में बंद धार्मिक गुरु आसाराब बापु जेल में ही रहने वाले हैं। शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
मालूम हो कि आसाराम बापु लंबे समय से अपनी ही शिष्‍या से दुष्‍कर्म के मामले में जेल में बंद हैं। उनकी यह आंठवी जमानत याचिका थी जिस पर सुनवाई होने के बाद इसे खारिज कर दिया गया है।
आसाराम की तरफ से भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पैरवी कर रहे थे।



आज आएगा आसाराम की जमानत का फैसला

08 January 2016
जयपुर। अपनी ही शिष्या के यौनशोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में कैद कथावाचक आसाराम की जमानत का फैसला आ हो सकता है। जोधपुर जिला न्यायालय इस संबंध में आज अपना फैसला सुनाएगा।
आसाराम की आठवीं जमानत याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है। आसाराम की तरफ से भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पैरवी कर रहे हैं।
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रवेश करते हुए आसाराम ने कहा था कि सबका भला होगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज व्यास की अदालत में स्वामी ने स्वामी ने कहा था कि आसाराम की आयु 76 वर्ष है। ऐसे में उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए जमानत प्रदान की जानी चाहिए। पीड़िता की आयु से जुड़े सभी दस्तावेजों को एकत्र नहीं किया गया।
जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर याचिका पर आठ जनवरी तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।


शाह की क्लास में वसुंधरा के कई मंत्री फेल

08 January 2016
जयपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की क्लास में राजस्थान सरकार के तीन से चार मंत्री अच्छी तरह से अपने को प्रस्तुत नहीं कर सके। सप्लीमेंट्री ग्रेड देते हुए इनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से स्पष्ट रूप से कहा कि इन मंत्रियों के सहारे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। पांच मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट से शाह प्रसन्न थे।
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कमजोर मंत्रियों को अपने कामकाज में सुधार की हिदायत भी दी। वहीं मंत्रियों की ट्रेनिंग के दूसरे दिन मुख्यमंत्री कुछ उखड़ी-उखड़ी थीं। वह इस बात से तो खुश थीं कि अमित शाह सहित केंद्रीय पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के कामकाज पर कोई ज्यादा टिप्पणी नहीं की, लेकिन इस बात से वह नाराज भी थीं कि कुछ मंत्री ठीक से अपने को पेश नहीं कर पाए।
गुरुवार को मंत्रियों की ट्रेनिंग का कार्य मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दो कें द्रीय पदाधिकारियों के साथ शुरू हुआ। सभी मंत्रियों को अपनी बात कहने के लिए दो-दो मिनट का समय दिया गया। इसके बाद वी. सतीश और राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना बोले। अविनाश सरकार के कामकाज को लेकर बेहद संतुष्ट नजर आए। सीएम की जमकर तारीफ की।


98 बच्चों की मां बनी राजस्थान बाल आयोग की अध्यक्ष

08 January 2016
जयपुर। राजस्थान सरकार ने मनन चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। मनन अभी तक 98 अनाथ बच्चों को गोद भी ले चुकी है और सभी की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य का ध्यान मनन खुद रखती है।
मनन चतुर्वेदी कई वर्षों से बाल अधिकारों और अनाथ बच्चों के लिए काम कर रही हैं। मनन ने पहला बच्चा 17 पहले गोद लिया था जो अभी 19 साल को हो चुका है और उसके तीन जैविक बच्चों के साथ छात्रावास-सह-घर में रह रहा है। मनन की 'सुरमन संस्थान' नामक संस्था में सैंकड़ों बेघर और लावारिस बच्चे रहते हैं। बाल अधिकार कार्यकर्ता बनने के लिए मनन ने फैशन डिजायनिंग का शानदार कैरियर छोड़ दिया। मनन बताती हैं कि ये सभी बच्चे मेरे हैं और मैं ही इनकी मां हूं।
मनन के अनुसार उनकी जिंदगी में तब टर्निंग प्वाईंट आया जब उन्होंने सिंधी कैंप में एक 8 वर्षीय अर्द्ध-नग्न लड़की को कूड़ा बीनते हुए देखा। और उस समय मैंने महसूस किया कि कुछ लोगों के लिए कपड़े डिजायन करके क्या करूंगी जब सैकड़ों लोगों के पास मुश्किल से कपड़े हैं। उसी दिन से मैने अपने जीवन की दिशा बदल दी और अनाथों बच्चों के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया।



राजस्थान के मंत्रियों से शुरू हुई अमित शाह की पहली क्लास, टेंशन में दिखे मंत्री

07 January 2016
जयपुर। राजस्थान के मंत्रियों की क्लास गुरुवार को दूसरे दिन भी रहेगी। बुधवार को यह क्लास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ली थी, गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दो केंद्रीय पदाधिकारी लेंगे।
इस तरह की क्लास की शुरुआत भाजपा ने पहली बार शुरू की है। राजस्थान से शुरू हुआ यह सिलसिला अब देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी चलने वाला है। भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों का मानना है कि इससे मंत्रियों को न केवल अन्य राज्यों के कामकाज का अनुभव मिलेगा, बल्कि नई ऊर्जा भी आएगी। बुधवार को जब जयपुर में राजस्थान के मंत्रियों की यह ट्रेनिंग शुरू हुई तो अमित शाह के आने के बाद से ही मंत्री टेंशन में थे

वन-टू-वन से बढ़ी धड़कन कुछ यूं कम हुई

ट्रेनिंग कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ ही अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के विकास के कामों की जानकारी दी। इस पर अमित शाह ने एक-एक विषय पर बात की। कुछ देर टी-ब्रेक के साथ ही दूसरा सत्र शुरू हो गया। इसमें मंत्रियों के साथ अमित शाह ने वन-टू-वन किया। एक-एक बात को खोद-खोद कर पूछते रहे। मंत्रियों से पूछताछ के बीच यदि कोई अटकता या समझा नहीं पा रहा था तो शाह उनको अपने अनुभव शेयर करते और बताते कि कैसे काम किया जाता है। मंत्रियों की घबराहट कुछ कम हुई जब शाह ने रिलेक्स मोड में आकर बात करने को कहा।

आज करेंगे मुक्त चिंतन

गुरुवार को ट्रेनिंग का दूसरा दिन है। चिंतन के दौरान मंत्रियों को खुद का आकलन करना होगा। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह महामंत्री वी. सतीश और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संबोधित करेंगे। इसमें अमित शाह नहीं होंगे।


लड़की पर पैंथर का हमला, जबड़े में जकड़ कर ले गया जंगल में, मौत

07 January 2016
जयपुर। राजसमंद के कुंभलगढ़ अभयारण्य से सटे जंगल में बकरियां चराने गई एक लड़की पर बुधवार सुबह पैंथर ने हमला कर दिया। इसके बाद पैंथर ने इस लड़की को जबड़े में जकड़ा और जंगल में उठाकर ले गया। चार घंटों की खोज के बाद युवती की लाश जंगल में मिल गई।

मां के साथ घास काटने गई थी जंगल में...

राजसमंद के ऊसर गांव के पास की यह घटना है। यहां गांव की 14 साल की संगीता अपनी मां के साथ जंगल में घास काटने गई थी। इसी दौरान पैंथर का मूवमेंट भी उसी दिशा में हो गया। पैंथर आया तो उसने संगीता पर हमला कर दिया। इस पर मां ने हल्ला मचाया तो आसपास गांव के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए।
उन्होंने पैंथर भगाने की कोशिश की, लेकिन पैंथर ने संगीता को अपने जबड़े में दबाया और जंगल की ओर ले गया। इसके बाद गांव वालों और फिर वन विभाग-पुलिस बल ने पैंथर और संगीता की खोज शुरू कर दी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पता कि संगीता की मौत हो गई। उसकी लाश बरामद कर ली गई है। पैंथर ने गर्दन में सांस की नली को जकड़ दिया, जिससे वह टूट गई। इससे संगीता की मौत हो गई।


राजस्थानः म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण का एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर

07 January 2016
जयपुर. एक्सीडेंट में घायल म्यूजिशियन श्रवण राठौड़ को अभी अस्पताल प्रशासन ने आराम की सलाह दी है। अब गुरुवार को उनसे मिलने एक्टर परेश रावल मिलने आ सकते हैं। श्रवण के नजदीकी सदस्यों ने ऐसी जानकारी दी है। श्रवण का राजस्थान में बुधवार को एक्सीडेंट हो गया था। वे नोएडा से जयपुर आ रहे थे।

नदीम के साथ हिट हुई थी श्रवण की जोड़ी...

बहरोड़ के पास उनकी कार पलट गई। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। श्रवण की जोड़ी नदीम के साथ हिट हुई थी। दोनों ने कई मशहूर फिल्मों में म्यूजिक दिया है। म्यूजिशियन श्रवण को गुरुवार को अस्पताल से छुट्‌टी दी जा सकती है। फिलहाल उन्हें रेस्ट के लिए बोला गया है।

कैसे हुआ श्रवण की कार का एक्सीडेंट...

- जानकारी के मुताबिक, नोएडा से जयपुर आते वक्त बहरोड़ के पास उनकी कार के आगे एक नीलगाय आ गई।
- ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश की तो सामने से एक ट्रक आ गया। इससे भी बचाया तो कार डिवाइडर से जाकर टकराई और पलट गई।
- कैलाश हॉस्पिटल में श्रवण का इलाज चल रहा है। वे अभी आईसीयू में हैं।
- डॉक्टरों के मुताबिक, म्यूजिशियन को किसी तरह की बाहरी इंजरी नहीं है, लेकिन रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। उनके ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं।
- बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त श्रवण पीछे की सीट पर सो रहे थे।



सगाई टूटी तो माता-पिता और बेटी ने खाया जहर

06 January 2016
कोटा। कोटा के एक परिवार को बेटी की सगाई टूटने ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने जहर खाकर अपनी ईहलीला ही समाप्त कर ली। इस घटना में माता-पिता और बेटी तीनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोटा में किराये पर रह रहे हेमंत की बेटी दीक्षा की सगाई जयपुर में रहने वाले कमल से तीन साल पहले तय हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले कमल के परिवार ने शादी से इन्कार कर दिया।
बताया जाता है कि जब सगाई तय हुई तब कमल इंजीनियरिंग कर रहा था और अब उसकी चेन्नई में अच्छी नौकरी लग गई, इसीलिए उसका परिवार शादी से ना-नुकुर करने लगा था। इस कारण ही हेमंत का परिवार तनाव में था।
मंगलवार को हेमंत ने अपनी पत्नी और बेटी दीक्षा के साथ जहर खा लिया। इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने सगाई तोड़ने वाले लड़के पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।


राजस्थान में बंद किया गया पत्रकारिता विश्वविद्यालय

06 January 2016
जयपुर। राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय जयपुर में स्थापित किया गया हरिदेव जोशी पत्रिकारिता विश्वविद्यालय बंद कर दिया है। इसे अब एक केंद्र के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय में ही चलाया जाएगा। इससे पहले मौजूदा सरकार ने अम्बेडकर विश्वविद्यालय भी बंद कर दिया था।
राजस्थान में पिछली सरकार के समय स्थापित हरिदेव जोशी पत्रकारिता विष्वविद्यालय को बंद करने की चर्चा लंबे समय से थी। कांग्रेस सरकार के समय स्थापित इस विवि के पहले कुलपति वरिष्ठ पत्रकार सनी सेबेस्टियन थे।
इसके सलाहकार मंडल में देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया था। मौजूदा सरकार ने पिछली सरकार के निर्णयों की समीक्षा के लिए एक मंत्रिमण्डलीय उपसमिति का गठन किया था और इस समिति ने अपनी सिफारिष में अम्बेडकर और पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद करने की सिफारिश की थी।
इसमें से अम्बेडकर विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय तो पहले ही कर लिया गया था, लेकिन पत्रकारिता विश्वविद्यालय को ले कर छात्रों का कडा विरोध सामने आ रहा था। अब इसे बंद कर राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में एक केन्द्र के रूप में संचालित किया जाएगा।


कोटा के कोचिंग संस्थान बन गए हैं सुसाइड हब : हाई कोर्ट

06 January 2016
जयपुर। कोटा के कोचिंग संस्थानों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर राजस्थान हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दो सप्ताह का वक्त देकर पूछा है कि राज्य सरकार इस हालत को सुधारने के लिए क्या कर रही है। हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजित सिंह और जस्टिस एएस ग्रेवाल ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोटा के कोचिंग संस्थान सुसाइड हब बन गए हैं।
यह नोटिस मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, कोटा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जारी किए गए हैं। कोर्ट का मानना है कि पूरे देश से यहां छात्र आते हैं, लेकिन सीटें सीमित हैं और उन पर अनावश्यक दबाव रहता है। पिछले पांच साल में 78 आत्महत्याएं होने के बावजूद अभी तक किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है, जबकि मृृतक के माता-पिता के लिए यह कभी न पूरा होने वाला नुकसान है।


राजस्थान में गहलोत और पायलट समर्थकों में हाथापाई

05 January 2016
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने गृह जिले जोधुपर में ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले जोधपुर में उनके विरोध में पोस्टर लगे थे और अब रविवार को गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों में हाथापाई हो गई।
यह हाथापाई कांग्रेस की प्रदेश साइबर टीम की ओर से आयोजित कार्यशाला में हुई। सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला में गहलोत और पायलट के समर्थकों में जम कर तू-तू-मैं-मैं हुई। कार्यक्रम में गहलोत का बड़ा फोटो लगा देख पायलट समर्थक भड़क गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। कुछ नेताओं ने बीच बचाव की कोशिश की।
बाद में पायलट समर्थकों के वहां से निकल जाने से मामला शांत हुआ। पायलट समर्थकों का आरोप था कि एक गुट विशेष गहलोत के लिए सोशल मीडिया पर काम कर रहा है।पूरे जोधपुर संभाग को गहलोत का गढ़ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से वहां गहलोत के विरोध तेज हो रहा है।
कुछ समय पहले जोधपुर में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील करते हुए पोस्टर लगे देखे गए थे। गहलोत के विरोध के पोस्टर भी नजर आए थे। इसके पीछे एक बड़ा कारण जोधपुर जिला अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान बताई जा रही है। इसके अलावा पायलट का गुट भी धीरे-धीरे जगह बनाना चाहता है।


अब आसाराम की जमानत पर फैसला आठ जनवरी को

05 January 2016
जयपुर। आसाराम की जमानत याचिका पर जोधपुर जिला न्यायालय आठ जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा। आसाराम की आठवीं जमानत याचिका पर सोमवार को बहस पूरी हो गई। आसाराम की तरफ से भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पैरवी की।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रवेश करते हुए आसाराम ने कहा कि सबका भला होगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज व्यास की अदालत में स्वामी ने स्वामी ने कहा कि आसाराम की आयु 76 वर्ष है। ऐसे में उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए जमानत प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़िता की आयु से जुड़े सभी दस्तावेजों को एकत्र नहीं किया गया।
पीड़िता की तरफ से आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराने में विलंब हुआ। सुप्रीम कोर्ट पूर्व में ऐसे कुछ मामलों को संदिग्ध मान चुका है। उनका तर्क था कि पीड़िता के शरीर पर किसी प्रकार की खरोंच तक नहीं पाई गई। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी व प्रमोद वर्मा के साथ ही सरकारी वकील पोकरराम ने स्वामी के सभी तर्कों के जवाब पेश कर आसाराम को जमानत दिए जाने का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि नए कानून के अनुसार पीड़िता के बयान को हमेशा सही माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट हाई स्कूल की अंक तालिका में दर्ज जन्म तिथि को सही मान चुका है। ऐसे में इस पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा प्रक्रियागत कारणों से पीड़िता की तरफ से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुआ। इस देरी को संदिग्ध नहीं माना जा सकता।
जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर याचिका पर आठ जनवरी तक फैसला सुरक्षित रख लिया। इससे पहले आसाराम की तरफ से पैरवी करने के लिए स्वामी विशेष विमान से सोमवार सुबह जोधपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से वह सीधे आसाराम की तरफ से पैरवी कर रहे अन्य वकीलों से मिलने पहुंचे। आसाराम की जमानत याचिका पर बहस के बिंदुओं पर चर्चा कर दोपहर में कोर्ट पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने कोर्ट में प्रवेश किया।


चीनी मांझे ने सात साल के बच्चे की जान ली

05 January 2016
जयपुर। जयपुर में इन दिनों पतंगबाजी का मौसम है, लेकिन इस शौक में चीनी मांझे के इस्तेमाल ने इसे जानलेवा बना दिया है। रविवार शाम चीनी मांझे की चपेट में आने से एक सात साल के बच्चे की जान चली गई।
विजेन्द्र नाम का यह बच्चा मामा के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। अचानक उसकी गर्दन चीनी मांझे की चपेट में आ गई। जब तक मामा कुछ समझ पाता, विजेन्द्र की गर्दन कट चुकी थी।
उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। माझे ने उसकी सांस लेने की नली को भी काट दिया था। इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूरे जिले में पतंग की दुकानों की जाांच कर ऐसा मांझा जब्त किया जाए।


पिनाका मार्क-2 के सफल परीक्षण से बढ़ी ताकत

04 January 2016
जयपुर। थार के रेगिस्तान में भारतीय सेना ने पिनाका रॉकेट लांचर के उन्नत वर्जन का सफल परीक्षण किया है। पोखरण फायरिंग रेंज में 'पिनाका-मार्क 2' से छह रॉकेट दागे गए। सभी रॉकेट ने साठ किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर प्रणाली के सफल प्रयोग से अब इसके सेना में शामिल करने का मार्ग साफ हो गया है। इसकी मदद से छोटे और त्वरित युद्ध में भारतीय सेना को अन्य देशों की अपेक्षा बढ़त हासिल हो जाएगी।
जोधपुर में सेना के प्रवक्ता मनीष ओझा ने मिसाइल परीक्षण की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले दिनों यह परीक्षण हुआ। जानकारी के अनुसार, 28 से 30 दिसंबर के मध्य यह परीक्षण हुआ, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सेना ने यह जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी। इसे पुणे स्थित रक्षा प्रयोगशाला में स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है।

ध्वनि से साढ़े चार गुना तेज रफ्तार

ध्वनि से साढ़े चार गुना तेज रफ्तार से इन रॉकेट ने साठ किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर सटीक प्रहार कर उसे ध्वस्त कर दिया। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे एवं त्वरित युद्ध में इस रॉकेट प्रणाली की अहम भूमिका रहेगी। इस प्रणाली के माध्यम से कम से कम समय में अधिक मारक क्षमता के साथ इतना तेज हमला बोला जाता है कि चार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में दुश्मन का पूरी तरह से सफाया हो सकता है।

यह हैं विशेषताएं

-मल्टी बैरल रॉकेट लांचर प्रणाली का नाम पिनाका रखा गया है।
-पिनाका-1 की तुलना में यह साठ किलोमीटर तक मार कर सकती है।
-इस लांचर से महज 44 सेकंड में बारह रॉकेट दागे जा सकते हैं।
-सवा पांच मीटर लंबे प्रत्येक रॉकेट पर 120 किलोग्राम विस्फोटक लगा होता है।
-रॉकेट की दिशा को नियंत्रित करने के लिए जीपीएस सिस्टम लगा है।


यहां एक मकान की चीजों में अचानक लग जाती है आग

04 January 2016
जयपुर। राजस्थान के बाडमेर जिले के बालोतरा उपखंड के गांव में एक परिवार इन दिनों अपने मकान की चीजों में रहस्यमयी आग लगने की घटनाओं से खौफजदा है। पूरा परिवार आसमान तले सर्द रात गुजारने को मजबूर है। पिछले एक महीने से यह सिलसिला चल रहा है।
बाडमेर जिले के बालोतरा उपखंड के सांगरानाड़ी गांव स्थित पुरखाराम के मकान में इन दिनों लोगों का तांता लगा हुआ है। घर के मालिक के अनुसार पिछले एक माह से घर में रखी कोई भी चीज अचानक सुलग उठती है। लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरा परिवार डर के मारे खुले आसमान में रह रहा है। ये घटनाएं ग्रामीणों व अन्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई हैं।
परिवार के सदस्यों ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए घर के चारों ओर पहरेदारी शुरू की लेकिन कारण पता नहीं चला। परिवार के मुखिया पुरखाराम के अनुसार घर में रखी अनाज की बोरियां, बिस्तर, कपड़े यहां तक कि पशुओं के बाड़े में भी अचानक आग लग जाती है। हैरान-परेशान परिवार ने इस आग की वजह व इस काबू पाने के लिए हर जतन कर लिए लेकिन अब तक हर किसी के लिए ये घटनाएं पहेली बनी हुई हैं।
इन घटनाओं से खौफजदा परिवार अपने बच्चों व व मवेशियों के साथ खुले में सर्द रातें गुजार रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार व पटवारी भी कारणों की जांच करने यहां पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान घर में रखी बाल्टी व झाड़ू सुलग उठी। उन्होंने भी कहा कि हम भी इस घटना से हैरान हैं। पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


भारत से फ्रांस की सेना सीखेगी आतंकवाद रोधी गुर

04 January 2016
जयपुर। आतंकवाद से जूझ रहा फ्रांस अब भारतीय थल सेना से आतंकवादियों का सफाया करना सीखेगा। देश की पश्चिमी सीमा पर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त युद्धाभ्यास "शक्ति-2016" के तहत आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाना सीखेंगी। राजस्थान के रेगिस्तान में भारतीय फौज के जांबाज फ्रांस की सेना के जवानों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के गुर सिखाएंगे।
संयुक्त युद्धाभ्यास जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के मुख्य अतिथि होने के कारण इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह तीसरा युद्धाभ्यास होगा।
इसका मुख्य उद्देश्य अर्ध-शहरी इलाकों में संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के अनुरूप आतंकवाद प्रतिरोधी ऑपरेशन लांच करना है। यह युद्धाभ्यास दो सप्ताह चलेगा। युद्धाभ्यास के दौरान भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों सहित दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी महाजन फायरिंग रेंज में पहुंच सकते हैं।


इस्लाम कुबूलने वाले आईएएस अफसर पर गिर सकती है गाज

02 January 2016
जयपुर। राजस्थान का मुख्य सचिव न बनाए जाने से नाराज होकर इस्लाम धर्म कुबूल कर स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमराव सालोदिया के विरुद्ध राज्य सरकार कार्रवाई पर विचार कर रही है।
अगले कुछ दिनों में उन्हें निलंबित किया जा सकता है। इस बारे में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के बयान देकर अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के उल्लंघन का मामला बन सकता है।
सरकार का मानना है कि सालोदिया के खिलाफ एसीबी में मामला चल रहा है। ऐसे में यदि उन्हें सीएस बनाया जाता तो सरकार भी आरोपों के घेरे में आ सकती थी। यही वजह है कि उन्हें सीएस नहीं बनाया गया और सालोदिया ने इसे धर्म से जोड़कर पूरे मामले को अलग ही रंग दे दिया। उनके नजदीकियों के अनुसार, वह छह माह बाद ही सेवानिवृत्त हो रहे थे। उन्हें डर था कि कहीं इन छह माह में ही उनके खिलाफ एसीबी का मामला आगे बढ़ गया तो उनकी सेवानिवृत्ति अटक सकती है। कोई बड़ा मामला बने, इससे पहले ही कुछ ऐसा कर दिया जाए, ताकि मामला हाई प्रोफाइल ड्रामा बन जाए और सरकार दबाव में आ जाए। सालोदिया मान कर चल रहे थे कि यदि वह यह नाटक कर देंगे तो सरकार उनकी सेवानिवृत्ति पर किसी प्रकार की बाधा नहीं डालेगी।

पहले से दर्ज है भ्रष्टाचार का मामला

उमराव सालोदिया 2023 में रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन बने। उस दौरान ही उनके खिलाफ एसीबी में नानगराम शर्मा ने मामला दर्ज कराया। यह मामला भीलवाड़ा का है। आरोप था कि उमराव सालोदिया ने बटुउद्दीन एवं अन्य के साथ भीलवाड़ा में जमीन घोटाला किया।
इसके बाद वह राजस्व मंडल में चेयरमैन बन गए। यहीं आने के बाद इस मामले के और आगे बढ़ने के दौरान सालोदिया ने खुद को इससे बचाने का मन बनाया। उन्होंने जयपुर के गांधी नगर पुलिस थाने में नानगराम के खिलाफ 24 मई 2014 को एफआइआर दर्ज करा दी। इसमें 30 जून 2012 के मामले का हवाला दिया।


अमिताभ, दीपिका और इरफान दिखेंगे उद्घाटन फिल्मों में, जिफ का आगाज आज

02 January 2016
जयपुर। नए साल में पहला बड़ा आयोजन जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के आठवें संस्करण का आगाज गोलछा सिनेमा में शनिवार शाम पांच बजे होगा। उद्घाटन बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा करेंगे। इस मौके पर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (फिएप) के वाइस प्रेसिडेंट और फिल्म फेडरेरशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट टी.पी.अग्रवाल समेत कई नामी फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी।

इस बार जिफ-2026 राइटर्स को समर्पित किया गया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान अभिनीेत फिल्म पीकू और पाकिस्तान की मंटो होंगी उद्घाटन फिल्में। इन फिल्मों का प्रदर्शन ओपनिंग सेरेमनी के बाद होगा। जिफ में आगंतुकों के लिए इस बार डेलिगेट्स का रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा।

जूरीज की घोषणा

जिफ ने निर्णायक मंडल के लिए नामी हस्तियों की घोषणा कर दी है। जिफ के फाउंडर निदेशक हनु रोज ने बताया कि विभिन्न कैटेगरीज में दिए जाने वाले अवार्ड का आखिरी फैसला यही जूरी करेंगी। इसमें राजस्थान समेत देश-दुनिया की एमिनेंट जूरी शामिल की गई हैं।

यह होंगे एमिनेंट जूरिज

भारत से सुभाष कपूर, अंजुम रजबअली, राकेश अंदानिया, निरंजन थाड़े, डॉ. बीजू, जी बीजु मोहन, चंद्रशेखर और राजस्थान से गजेन्द्र श्रोत्रिय, डॉ. दुष्यंत, विभूति पाण्डे, विवेक शर्मा समेत विदेश से बिलाल ताहेरी (ईरान से) मोहम्मद हिस्सम (यूक्रेन)से मार्टिन रोहे (जर्मनी से) इम्मानुएल तीनबौम (नीदरलैंड) से निर्णायकमंडल में शामिल होंगे।
समारोह में 30 फीचर फिल्में, 17 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 16 डॉक्यूमेंट्री फिल्में, 15 एनिमेशन शॉर्ट फिल्में, 60 शॉर्ट फिक्शन फिल्में रहेंगी मुख्य आकर्षण। साथ रोजाना वर्कशॉप और सेमिनरास भी आयोजित होंगे,


भुतहा गांव का नामी कंपनी करेगी कायाकल्प, 5 करोड़ होगा खर्च

02 January 2016
जयपुर। जैसलमेर के इस हॉन्टेड विलेज में रात में कोई प्रवेश नहीं कर सकता। हालांकि उत्सुकता के कारण दिन में सैलानी यहां आते हैं। वीरान पड़े इस गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश की एक कंपनी ने विलेज को रिनोवेट करने का फैसला किया है। इसके लिए राजस्थान पर्यटन के साथ 5 करोड़ का एमओयू किया गया है। क्यों बन गया यह भुतहा गांव ...

जैसलमेर से 18 किमी दूर एक वीरान खंडहर है, जिसे कुलधरा गांव का अवशेष कहा जाता है। यह गांव 170 सालों से वीरान है। कहते हैं रात में यहां अनजान रूह भटकती रहती हैं। इसके चलते दिन में भी अधिकांश लोग जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। इस बजट की सहायता से कुलधरा गांव की जर्जर हो रही दीवारों को और खूबसूरत बनाने का काम होगा। इसके डरावने लुक को साज-सज्जा के जरिए अट्रैक्टिव बनाया जाएगा

पर्यटन विभाग करेगा पानी की व्यवस्था :

पर्यटन विभाग की ओर से कुलधरा गांव में सैलानियों के लिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था, वहां बैठने और वहां की साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से ई-टेंडर विभागीय वेबसाइट पर निकाला गया है। पर्यटन विभाग की मानें तो जल्द ही कुलधरा का स्वरूप बदलने वाला है।


भ्रष्टाचार के केस में फंसे हैं उमराव खान बने सालोदिया

01 January 2016
जयपुर। राज्य सरकार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगा कर उमराव मल सालोदिया से उमराव खान बने राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी 26 करोड़ की एक जमीन के मामले में भ्रष्टाचार के केस में फंसे हैं। राजस्थान का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है।
यह मामला भीलवाड़ा में 21 बीघा जमीन से जुड़ा है और सालोदिया पर आरोप है कि उन्होने रेवेन्यु बोर्ड के अध्यक्ष पद से तबादला होने के बाद बैक डेट में संबंधित पक्ष में स्टे का आदेश दे दिया।
मामले की जांच दो वर्ष से एसीबी में चल रही है। दिसबंर 2013 में एसीबी में यह केस दर्ज हुआ था। सूत्रों का कहना है कि वैसे तो इसकी जांच काफी धीमी गति से चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें तेजी आ गई थी और खदान घूसकांड में फंसे अशोक सिंघवी के बाद राजस्थान के एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर एसीबी का शिकंजा कसने वाला है।
सालोदिया के वीआरएस लेने और धर्म परिवर्तन किए जाने के निर्णय को अब इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है, हालांकि जानकारों के अनुसार वीआरएस लेने के बाद भी यदि जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनका बच पाना मुश्किल है।


चीन भेज रहे थे बीस टन प्रतिबंधित परमाणु खनिज, एटीएस ने पकड़ा

01 January 2016
जयपुर। जयपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित परमाणु खनिज बेरिल को अवैध रूप से चीन भेजते तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह बीस टन बेरिल हांगकांग के रास्ते चीन भेजने की तैयारी थी।
परमाणु खनिज अन्वेषण विभाग ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। जयपुर के आस-पास की खानों से बेरिल एकत्रित कराया जाता था और इसे हांगकांग के रास्ते चीन भेजा जाता था।
यह काम एक कस्टम एजेंट के मार्फत किया जाता था। एटीएस ने इस माामले में तीन लोगों मुर्तजा, मनीष गुप्ता और सलीम को गिरफ्तार किया है।
बेरिल एक महत्वपूर्ण परमाणु खनिज है जिससे बेरिलियम तत्व निकलता है। यह तत्व परमाणु रिएक्टरों में काम आता है।


गर्भवती महिला की कर दी नसबंदी

01 January 2016
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के परिवार नियोजन शिविर में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की नसबंदी कर दी। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अलवर रेफर किया गया। रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को परिवार नियोजन शिविर लगाया गया था।
इसमें कृपा देवी पत्नी ओम प्रकाश निवासी गांव नेवाड़ा नसबंदी कराने के लिए आई थी। बिना किसी जांच के डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी। महिला गर्भवती थी। नसबंदी के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज मीणा ने बताया कि शिविर में किस स्तर पर यह लापरवाही हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी।


केयर्न इंडिया राजस्थान में 72 करोड़ डॉलर निवेश करेगी

31 December 2015
जयपुर। केयर्न इंडिया ने उन्नत तकनीक के जरिए राजस्थान ब्लॉक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए 72 करोड़ डॉलर के निवेश से दुनिया के सबसे बड़ा इनहैंस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
केयर्न इस ईओआर कार्यक्रम के तहत राजस्थान के बाड़मेर स्थित मंगला तेल एवं गैस क्षेत्र के ईओआर के लिए 52 करोड़ डॉलर और भाग्यम में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। केयर्न कंपनी की ये अब तक की सबसे बड़ी निवेश योजना है। इसके अंतर्गत वर्ष 2016 तक 100 एप्रेजल कुओं और 350 अन्य कुओं का काम पूरा किया जाएगा।
वर्तमान में मंगला में ईओआर की पायलट परियोजना चल रही है। कंपनी का कहना है कि वर्ष 2004 में मंगला तेल एवं गैस क्षेत्र की खोज की गई और तब से लगातार बढ़ते हुए इस वित्त वर्ष में देश के कुल कच्चा तेल उत्पादन में उसके राजस्थान ब्लॉक की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि पॉलीमर फ्लडिंग तकनीक के जरिये ईओआर के तहत पुराने या आरक्षित कुओं से तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की जा रही है। मंगला क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल करने से यहां के क्रूड उत्पादन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने कहा कि भाग्यम ईओआर के लिए इंजीनियरिंग एवं डिजाइन के ऑर्डर दिए जा चुके हैं और फिलहाल यह शुरुआती चरण में है। संयुक्त उपक्रम साझेदार की तरफ से क्षेत्र विकास योजना (एफडीपी) की स्वीकृति मिलने पर यहां खुदाई एवं अन्य कार्यों के लिए ठेके दिये जाएंगे।


बदल सकता है आठवीं तक बच्चों को फेल नहीं करने का नियम

31 December 2015
जयपुर। बच्चों को आठवीं कक्षा तक फेल नहीं किए जाने का नियम पूरे देश में बदल सकता है। इससे पहले राजस्थान इसे लागू कर चुका है और अब इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है। 'नो डिटेंशन पॉलिसी’ के सबंध में राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार के स्तर पर बनी समिति ने आठवी तक फेल नहीं करने की नीति में कई बदलाव किए जाने की सिफारिशें की है।
यह सिफारिशें केन्द्र सरकार को भेजी जा रही है। समिति ने 22 राज्यों से इस सबंध में सुझाव मांगे थे, जिनमें से 18 राज्यों ने इस पॉलिसी में सुधार करने और बदलाव किए जाने पर सहमति जताई है।
देश में इस समय लागू निशुल्क व अनिवार्य षिक्षा कानून के तहत आठवीं तक किसी भी बच्चे को फेल नहीं करने का प्रावधान है। राजस्थान में मौजूदा सरकार ने एक संशोधन लाकर इस नियम को बदला है और अब राजस्थान में आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा कराई जा रही है। इस सम्बन्ध मे केन्द्र सरकार ने कुछ समय पहले राजस्थान के षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में समिति बनाई थी। समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है।
देवनानी ने बताया कि राईट टू एजूकेषन एक्ट से पहले ही 28 राज्यों में कक्षा 1 से 3 तक फेल नहीं करने और कुछ राज्यों में 5 वीं तक फेल नहीं करने का प्रावधान था। समिति ने इस समस्त का अध्ययन करने और व्यापक विचार विमर्श करने के बाद यह पाया है कि वर्तमान प्रणाली में बदलाव जरूरी है और इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।


अब पवन ऊर्जा से चलेगी रेल

31 December 2015
जयपुर। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की कुछ रेलगाडियां अब पवन ऊर्जा से चलेंगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को जैसलमेर में रेलवे के पहले 26 मेगावॉट के पवन उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली में रिमोट से ही इस संयंत्र का उद्घाटन किया।
रेलवे ने गैर परम्परागत उर्जा स्रोतों के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए राजस्थान में जैसलमेर के कोडियासर गांव में 160 करोड रूपए की लागत से पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। यह रेलवे का पहला पवन उर्जा संयंत्र है जो 25 मेगावॉट बिजली पैदा करेगा। इस प्लांट से मिलने वाली बिजली से भरतपुर कोटा खण्ड और दिल्ली-मुम्बई ट्रंक रूट की गाडियां चलाई जाएंगी।
रेलवे में अभी ईंधन और बिजली पर करीब 30 हजार करोड रूपए सालाना खर्च किए जाते हैं। यह काफी बडा खर्च है और इसे कम करने के लिए ही रेलवे अब सौर तथा पवन उर्जा जैसे गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करने जा रही है। इसके लिए रेलवे और आरआईटीईएस लिमिटेड ने रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कम्पनी बनाई है। इस कम्पनी के जरिए अगले पांच वर्ष में एक हजार मेगावाॅट के सौर उर्जा संयंत्र और कई पवन उर्जा संयंत्र स्थापित किए जाने की योजना है।


बेटा फौजी, पिता पाकिस्तान में ISI को पहुंचा रहा था हथियारों की जानकारी

29 December 2015
जयपुर। फौजी बेटे को जब पिता की हरकतों का पता चला तो मना भी किया। पर पिता रुपयों के लालच में पाकिस्तान में आईएसआई के लिए जासूसी करता रहा। आरोप है कि वह डीआरडीओ के मिसाइल परीक्षण की सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था।

पटवारी है आरोपी

जैसलमेर (राजस्थान) के पास गुड्‌डी गांव निवासी गोरधन इस समय खेतोलाई गांव में पटवारी है। वह रिटायर्ड सैनिक है। राजस्थान एटीएस, यूपी पुलिस, बीआई और जैसलमेर पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई में उसे अरेस्ट किया गया।

फौजी बेटा जानता था पिता की करतूत, मना भी किया

- रिटायर्ड फौजी व पटवारी का एक बेटा भी फौज में है।
- उसे एक बार घर की बातों में पता चला कि पिता पाकिस्तान में किसी से बात करते हैं।
- तब उसने पिता से कहा कि यह गलत काम है, उन्हें बात बंद कर देनी चाहिए।
- मगर पिता ने बातें करना ही नहीं, सूचनाएं भेजना भी बंद नहीं किया।
- फौजी बेटे को जानकारी होने की सूचना सैन्य अफसरों को दी गई है, सेना उससे भी पूछताछ करेगी।

मिसाइल प्रोजेक्ट की दे रहा था इन्फॉर्मेशन

- रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (डीआरडीओ) मिसाइल प्रोजेक्ट को और कितना बढ़ा रहा है, उस संबंध में आने वाले सभी सरकारी लेटर इस तक पहुंचते थे।
- उन लेटर को वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के अफसरों को पढ़ कर सुनाता था।

और क्या खुलासा हुआ?

एटीएस ने बताया कि गोरधनसिंह पूर्व सैनिक रह चुका है इसलिए वह सेना की हर यूनिट को पहचानता है। रिटायर होने के बाद खेतोलाई में पटवारी लगा तो वहां सेना की फायरिंग रेंज का इलाका उसके कार्य क्षेत्र में आता था। डीआरडीओ यहीं पर मिसाइल परीक्षण करती है।
डीआरडीओ पिछले दो सालों से इस प्रोजेक्ट को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जमीन की डिमांड राज्य सरकार से कर रही है। इस संबंध में डीआरडीओ व सरकार के लेटर जैसलमेर प्रशासन के पास आते रहते हैं और पटवारी हाेने के नाते वे लेटर गोरधनसिंह को मिलते थे ताकि वह जमीन का सर्वे और सीमांकन आदि कर सके।
ऐसे में उसे मिसाइल परीक्षण प्रोजेक्ट विस्तार की पूरी जानकारी होती थी। यही सूचनाएं वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई अफसर जो मोबाइल फोन पर खुद को मेजर बताता था, उसे पढ़ कर सुनाता था।

जोधपुर में रेवेन्यू इंस्पेक्टर सहित चार से पूछताछ

यूपी और राजस्थान एटीएस ने गोरधनसिंह की कॉल डिटेल के आधार पर पोकरण में ही एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर से पूछताछ की। इसके अलावा उसके संपर्क में जोधपुर के भी 4 लोग थे। टीम ने इनसे भी पूछताछ की।
एटीएस के मुताबिक उनका सिर्फ संपर्क सामने आया है, जासूसी की गतिविधि में लिप्तता नहीं, इसलिए उन्हें छोड़ा है। एटीएस के मुताबिक उनका सिर्फ संपर्क सामने आया है, जासूसी की गतिविधि में लिप्तता नहीं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया।


2016 के 365 दिनों में 142 दिन रहेगी सरकारी छुट्‌टी, सफाई का भी अवकाश

29 December 2015
जयपुर। नए साल 2016 में नगर निगम फिर से शहरवासियों को सफाई सुधार में निराश ही करेगा! नए साल में 142 न झाडू लगेगी और न ही कचरा उठेगा! ऐसा इसलिए, क्योंकि नए साल के 142 दिन साप्ताहिक अवकाश व सरकारी छुट्टियां के होंगे।
नए साल के कुल 52 सप्ताह में से 104 दिनों में शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाश होंगे। 29 दिन सरकारी सार्वजनिक अवकाश और 22 दिन ऐच्छिक अवकाश भी। यानी कुल 50 दिन सरकारी छुट्टियों के होंगे। इसमें आने वाले शनिवार-रविवार को अलग कर दिया जाए तो भी 38 सरकारी छुट्टियां आम दिनों में आएंगी। यानी 365 दिनों में 223 दिन ही सफाई होगी! ऐसा इसलिए कि हर सरकारी छुट्‌टी के दिन नगर निगम के 5300 स्थायी सफाई कर्मचािरयों की छुट्‌टी रहती है।
4000 बीट्स कर्मचारी (अस्थायी) के जिम्मे काम होता है, जिनमें से बमुश्किल 1500 कर्मचारी ही फील्ड में होते हैं। वो भी वीवीआईपी क्षेत्र सहित शहर के छोटे से हिस्से में। ऐसा तब, जबकि सफाई आवश्यक सेवाओं में सर्वोपरि है। खास बात-ऐसी ही छुटि्टयों की सफाई में बीट्स की हाजिरी दिखाकर पैसे बनाने का खेल होता रहा है।

कागजों में पूरे, ताकि पैसा बने

शहर में सफाई कार्य में करीब 4000 बीट्स कर्मी लगे हुए हैं। शनिवार व रविवार को आधी बीट्स ही लगाई जाती है, जबकि शेष आधी बीट्स का पैसा उठाया जाता रहा है। ऐसा ही सरकारी व त्योहारी छुट्टियों में होता है। ऐसी छुट्टियों में बीट्स की संख्या तो कागजों में पूरी दर्ज होती है, जबकि मौके पर कर्मचारी होते ही नहीं। कर्मचारी नेता, यूनियन के लोग तो काम करते ही नहीं।


ट्रेन में 40 लाख का सोना ला रहा जोधपुर का लड़का गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

29 December 2015
जयपुर। चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस में सोने की तस्करी करने वाले जोधपुर निवासी एक युवक को फालना पुलिस व जीआरपी ने सोमवार सुबह 8 बजे फालना पर गिरफ्तार किया है। उसके बैग से सोने के दो बिस्किट (कैडबरी) व एक देसी पिस्टल बरामद की गई है।
वजन में 1 किलो 560 ग्राम सोने की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में उसने अब तक चेन्नई से 40 किलो सोना जोधपुर जाकर यहां के सर्राफा व्यवसायियों को बेचने की बात स्वीकारी है। अब उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड जानने के लिए जीआरपी ने जोधपुर पुलिस से जानकारी मांगी है।
सूत्रों के अनुसार तस्करी की सूचना पर फालना थाने के एएसआई सज्जनसिंह व फालना जीआरपी चौकी प्रभारी अमरसिंह की अगुवाई में टीम ने चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस के रुकते ही कोच नंबर एस/7 में बैठे जोधपुर के डांगियावास हाल मटकी चौराहा निवासी सूजाराम उर्फ भुट्टा पुत्र आईदानराम जाट को पकड़ पूछताछ की। फिर उसके बैग की तलाशी ली तो सोने के बिस्किट व पिस्टल बरामद हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आबूरोड से पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी कैलाश जाट को सौंप दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रकाश जैन को करना था सप्लाई, तस्करी से 1 साल में 10 लाख कमाए

फालना पुलिस चौकी में की गई पूछताछ में पता चला है कि सूजाराम करीब एक साल से चेन्नई से सोना लाकर जोधपुर सप्लाई कर रहा था। सोमवार को पकड़ा गया सोना जोधपुर के सर्राफा व्यापारी प्रकाश जैन को सप्लाई करना था। उसके कई साथी भी इस अवैध धंधे में जुटे हैं।
चेन्नई से जोधपुर के बीच सोना सप्लाई करने पर उसे 5 किलो सोने पर कुल डेढ़ लाख रुपए कमीशन मिलता है। एक साल में ही उसने कमीशन के रूप में करीब 10 लाख रुपए कमाए हैं। चेन्नई से सोने की कीमत संबंधित व्यापारी हवाला के जरिए वहां पर सीधा ही भेज देता था। उनका काम सिर्फ चेन्नई से सोना लाकर व्यापारी को देना था।

पांच किलो सोने पर बचाते हैं दो लाख रुपए का टैक्स

जानकारों के अनुसार पांच किलो पर सोने पर करीब एक से डेढ़ लाख रुपए तक का कमीशन होता है। गोल्ड पर करीब 5 प्रतिशत का टैक्स लगता है। इसके मुताबिक पांच किलो सोने की कीमत 40 लाख रुपए के करीब होती है और पांच प्रतिशत टैक्स के हिसाब से करीब 2 लाख रुपए का टैक्स बनता है। इस टैक्स को बचाने के लिए दलालों को कमीशन के रूप में पांच किलो सोने पर करीब एक से डेढ़ लाख रुपए तक का कमीशन मिल जाता है।



पोकरण के बाद अब वायुसेना एयरबेस से पकड़ाया जासूस

28 December 2015
जयपुर। राजस्थान में जासूसों की धरपकड़ चल रही है। पोकरण में रविवार को पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस गोवर्धन सिंह के बाद अब सोमवार को चांधण के पास वायुसेना ने संदिग्ध व्यक्ति बीरबल खान को पकड़ा है।
चांधण एयरबेस के पास स्थित सूजियों की ढाणी में यह व्यक्ति फोटोग्राफी कर रहा था। वायुसेना के अधिकारी इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। इस इलाके में कुछ दिनों बाद युद्धाभ्यास होना है।
इस बीच सोमवार सुबह ही जोधपुर से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम जोधपुर आई थी। इसके अलावा एक और संदिग्ध युवक को पकड़ने के लिए एटीएस की टीम जोधपुर गई है।
पोकरण में पकडे गए पाकिस्तानी जासूस गोवर्धन सिंह को जयपुर लाया जा चुका है और अब इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, गोवर्धन सिंह और जोधपुर से पकड़े गए संदिग्धों के आपसी कनेक्शन की बात सामने आई है।


कोटा में पांच दिन मे तीसरे कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

28 December 2015
जयपुर। राजस्थान में कोचिंग के सबसे बड़े केंद्र कोटा शहर में एक और छात्र ने आत्महत्या की है। शहर में पिछले पांच दिन में कोचिंग छात्र की आत्महत्या का यह तीसरा और इस माह में पांचवां मामला है।
रविवार देर रात एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। इसकी उम्र सिर्फ दस वर्ष थी और यह यहां स्कूल में दसवीं की पढ़ाई के साथ मेडिकल की तैयारी के लिए फाउंडेशन कोर्स कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, भानू कुमार नाम बिहार के सहरसा का रहने वाला है। इसने देर रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
इससे पहले गुरुवार रात एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार छात्र सुमेर राम नागौर जिले के मेडता का रहने वाला था। गुरुवार रात उसने कमरे में फंदा लगा लिया था।
छात्र के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। दो दिन पहले यहीं धौलपुर के छात्र शिवदत्त ने आत्महत्या कर ली थी। वह भी मेडिकल का छात्र था।


पटवारी कर रहा था पाक के लिए जासूसी, गिरफ्तार

28 December 2015
जयपुर। उत्तर प्रद्देश और राजस्थान एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई कर बाडमेर जिले के पोखरण से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम गोरधन सिंह है।
राजस्थान एटीएस के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गोरधन के बारे में उत्तर प्रद्देश एटीएस और एनआईए से सूचना मिली थी कि वह देश द्रोही गतिविधियों में शामिल है और पाकिस्तान सीमा से सटे बाडमेर एवं जैसलमेर जिलों में इन दिनों सक्रिय है और यहां से सेना के बारे में सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान को भेजने का काम कर रहा है।
त्रिपाठी के अनुसार, सेना में हवलदार पद से रिटायर गोरधन पोखरण फायरिंग रेंज के आसपास के ग्रामीणों से संपर्क बढ़ाकर यहां कुछ समय रहने की तैयारी कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।



कोचिंग हब कोटा छात्रों की ले रहा जान

26 December 2015
जयपुर। कोचिंग हब के रूप में पहचाने जाने वाले कोटा में छात्रों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आकर मेडिकल की तैयारी करने वाले एक छात्र ने फिर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम सुमेर है जो राजस्थान के मेड़ता का रहने वाला है। उसने अपने पिता हरजी राम के नाम एक पत्र भी छोड़ा है जिसमें मां और अन्य परिजनों का ध्यान रखने की बात कही है। इससे पहले मंगलवार को भी एक छात्र ने आत्महत्या की थी।
गौरतलब है कि कोटा में एक वर्ष में 21 और पांच वर्ष में 77 छात्र-छात्राओं ने मौत को गले लगाया है। इनमें से अधिकांश बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश से कोचिंग के लिए कोटा आए थे। बढ़ती आत्महत्याओं के बाद पिछले दिनों एक ओर जहां राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी थी वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी देशभर में फैले कोचिंग संस्थानों के नियमन की तैयारी शुरू कर दी है।
छात्रों पर मानसिक दबाव कम करने और फीस के मुताबिक कोचिंग संस्थानों में संसाधन और पढ़ाई का स्तर सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी रुड़की के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नेंस) के अध्यक्ष प्रो. अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की गई है। छह सदस्यीय समिति ने मंत्रालय से राष्ट्रीय स्तर पर नियामक संस्था के गठन की सिफारिश की है। राजस्थान के मुख्य सचिव सीएस राजन ने भी पिछले दिनों कोचिंग संस्थाओं के संचालकों के साथ इस विषय में बैठक की थी।


मंत्री की बहन दहेज प्रताड़ना की शिकार

26 December 2015
जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल की छोटी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। उन्होंने अजमेर महिला पुलिस थाने में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला पुलिस थाना ने पीड़िता का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल भी कराया है। पुलिस के अनुसार, मंत्री की बहन कामिनी भदेल ने जयपुर निवासी ससुर, देवर ननद और बुआ सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने और स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष ने उनकी बड़ी बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इस बारे में मंत्री अनिता भदेला ने कहा कि हां, मेरी बहन ने महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। उसे परेशानी थी, इसलिए मामला दर्ज कराया गया है।


कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी

26 December 2015
जयपुर। कोटा में गुरुवार रात एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। कोटा में तीन दिन में छात्र की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। यह छात्र भी यहां एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।
कोटा के कुन्हाड़ी थाना पुलिस के अनुसार छात्र सुमेर राम नागौर जिले के मेडता का रहने वाला था। गुरुवार रात उसने कमरे में फंदा लगा लिया।
छात्र के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। दो दिन पहले यहीं धौलपुर के छात्र शिवदत्त ने आत्महत्या कर ली थी। वह भी मेडिकल का छात्र था।
इस वर्ष में कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या तीस के पास पहुंच चुकी है।



राजस्थान में 149 किशोर दुष्कर्म के आरोपी

25 December 2015
जयपुर। एक तरफ देश भर में किशोर अपराधियों को लेकर बहस चल रही है, दूसरी तरफ राजस्थान में किशोर अपराधियों की संख्या चिंताजनक है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में 149 किशोरों को बलात्कार व दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें से 14 तो गैंगरेप के आरोपी हैं। इस तरह से राजस्थान का स्थान देशभर में चौथा है।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों को देखा जाए तो राजस्थान में बड़ी संख्या में किशोर अपराधी सामने आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 56 किशोरों पर हत्या का आरोप है और ये सभी किशोर अपराधी गृहों में अपनी सजा भुगत रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान में किशोर सुधार गृहों की हालत कहीं से भी अच्छी नहीं है।
राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर विभिन्न जिलों में जिला जजों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में इन किशोर व बाल सुधार गृहों की दयनीय दशा सामने आ चुकी है। अकसर इन सुधार गृहों से किशोर अपराधियों के फरार होने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।

राजस्थान में 2014 में किशोरों के खिलाफ दर्ज मामले

हत्या - 56
हत्या का प्रयास - 84
दुष्कर्म - 149
सामूहिक दुष्कर्म -14
अपहरण - 90
डकैती - 5
ठगी और चोरी - 151


पड़ोसी के कूलर में मिला लापता बच्ची का शव

25 December 2015
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक दिन पहले घर से लापता सात साल की मासूम बच्ची का शव पड़ोसी के कूलर से बरामद हुआ। वैशाली नामक बच्ची मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद से ही लापता थी। घरवालों ने आसपास तलाश की, लेकिन वैशाली नहीं मिली तो बच्ची के लापता होने की पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गली के सभी घरों की तलाशी ली, जिसमें बच्ची का शव दो घर छोड़कर एक घर में रखे कूलर में पड़ा मिला।
पुलिस ने गली में ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो वैशाली घर से अकेली जाती हुई दिख रही थी, लेकिन वापिस नहीं आई। जहां वैशाली कैमरे की रेंज से बाहर हुई, ठीक उसी जगह एक घर में टॉफियों की दुकान बनी हुई है।
घरवालों का कहना था कि वैशाली कभी भी घर से बाहर नहीं जाती, सिर्फ उस दुकान तक टॉफी लेने के लिए जाती थी। लेकिन, उस घर में रहने वाले आरोपी 20 वर्षीय आशू पर किसी को शक नहीं हुआ क्योंकि वह खुद भी बच्ची को ढूंढने में परिजनों के साथ था।
दोपहर को पुलिस ने आरोपी के घर की छत से वैशाली के सैंडल बरामद किए तो पुलिस का शक गहराया और तलाशी के बाद घर में रखे कूलर से वैशाली का शव बरामद किया गया।
आरोपी आशू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी आशू के घर में शराब की बोतल भी जगह-जगह बिखरी हुई मिली। घर में एक गड्ढा भी खुदा हुआ मिला और माना जा रहा है कि आरोपी बच्ची का शव दफनाने की तैयारी कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्ची के गले पर रस्सी के फंदे के निशान मिले हैं। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका मानी जा रही है।


कई लोगों ने कायरता को अनुशासन का नाम दे रखा है : तिवाड़ी

25 December 2015
जयपुर। विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को सत्ता और संगठन पर इशारों ही इशारों में जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज ऐसे नेता बन गए हैं जिनको राजस्थान के इलाकों के नाम पता नहीं है। आंध्रप्रदेश से लाकर किसी को प्रदेश की नदियों को जोड़ने के लिए बैठा दिया, जिसको यहां की नदियों के नाम पता नहीं है।
तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान के कार्यकर्ताओं के सम्मान को लौटाने के लिए काम करेंगे। तिवाड़ी ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जो सम्मान नहीं मिलने के बावजूद खुलकर साथ आने से कतरा रहे हैं। ऐसे नेताओं के बारे में तिवाड़ी ने कहा कि कई लोगों ने कायरता को अनुशासन का नाम दे रखा है।
बिडला सभागार में आयोजित पं. दीनदयाल स्मृति संस्थान के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि वे द्वेष की राजनीति नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं का सम्मान बचाने का काम करेंगे।



जेल में ही नया साल मनाएंगे यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम

24 December 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद कथावाचक आसाराम की जमानत याचिका पर अब चार जनवरी को सुनवाई होगी। दो वर्ष से भी अधिक समय से जोधपुर जेल से बाहर आने का प्रयास कर रहे आसाराम की जमानत याचिका पर उनकी तरफ से पैरवी करने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्माण्यम स्वामी के जोधपुर आने की संभावना है।
इससे स्पष्ट हो गया है कि जेल के अंदर से ही आसाराम नए वर्ष का स्वागत करेंगे। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास के अवकाश पर होने के कारण उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। उल्लेखनीय है कि जोधपुर के निकट स्थित एक फार्म हाउस में अपने गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है।
उनकी तरफ से दायर ताजा जमानत याचिका में बढ़ती उम्र के साथ ही पत्नी एवं स्वयं उनके गिरते स्वास्थ्य को आधार बनाया गया है। उनके वकीलों का तर्क है कि अब उनसे जुड़े मामले में अधिकांश गवाहों के बयान हो चुके हैं। ऐसे में जमानत मिलने में किसी प्रकार की बाधा अब नहीं होनी चाहिए।


धार्मिक वीजा पर आकर भारत में रुक जाते पाकिस्तानी

24 December 2015
जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच संचालित होने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन में सीमा पार से आने वाले अधिकांश यात्री धार्मिक वीजा का दुरुपयोग कर रहे हैं। तीर्थ यात्रा के नाम पर भारत आने वाले पाकिस्तानी राजस्थान में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलते हैं और वीजा अवधि निकल जाने के बाद यहीं रुक जाते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि 20 दिन के दौरे के लिए मिलने वाले धार्मिक वीजा की आड़ में पाकिस्तान से आए करीब चार हजार लोग चोरी-छिपे जोधपुर में रह रहे हैं। पिछले दिनों केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कारण चर्चा में आई पाकिस्तान की हवा देवी भी 29 मार्च, 2014 को धार्मिक वीजा पर जोधपुर आई थी। वीजा अवधि खत्म होने का उसे और उनके परिवार को पता नहीं था। उसे जब पति के बीमार होने का पता लगा तो वह पाकिस्तान लौटने लगी, लेकिन वीजा खत्म होने के कारण वह यहीं फंस गई।
अब उसे पाकिस्तानी दूतावास के जरिये कागजात पूरे करने होंगे, इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद ही हवा देवी और उसका परिवार पाक लौट सकेगा। हालांकि सुषमा स्वराज ने हवा देवी के परिजनों को दिल्ली में आश्वासन दिया कि वे इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पाक सरकार से भी बातचीत कर शीघ्र ही हवा देवी को पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था कराएंगी।
सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सही कह रही हैं। सरकार की अधिसूचना है कि जो भी पाक नागरिक धार्मिक वीजा पर आता है और धार्मिक उत्पीड़न की शिकायत करता है तो उसे वापस नहीं भेजा जाएगा। उसको नागरिकता तक का हक होता है।


मौत के बाद पूरी हुई पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम की इच्‍छा

24 December 2015
सीकर। राजस्थान के सीकर में रहने वाले 3 बच्चों की मदद के लिए से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने जिलाधिकारी को 11 साल पहले निर्देश दिए थे। तीनों बच्‍चे मोटापे की परेशानी से जूझ रहे थे, जिसके लिए उनके माता-पिता ने कलाम से मुलाकात की थी। पूर्व राष्‍ट्रपति ने नवंबर 2004 में परिवार को मदद का भरोसा दिलाते हुए एक पत्र भेजा था।
पत्र में उन्होंने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को इन बच्चों का इलाज कराने का निर्देश दिया था। मगर, बच्‍चों को मोटापे की समस्‍या से छुटकारा दिलाने की कलाम की यह इच्‍छा आखिर उनकी मौत के बाद पूरी हुई।
बच्‍चों के पिता रामावतार सैनी घोराना गांव में मकैनिक हैं। उन्‍होंने बताया कि 19 साल का विकास (130 किलो), उसका छोटा भाई विशाल (144 किलो) और 14 साल की बहन सुमन (153 किलो) को मोटापे की बीमारी थी। उनकी मदद के लिए वह दर-दर भटके।
आखिर में नवंबर 2004 में उन्हें देश के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के दफ्तर से मदद के लिए एक आधिकारिक पत्र मिला। इसमें जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वह रामावतार के घर आकर निजी तौर पर तीनों बच्चों की हालत देखें और उनकी हालत के बारे में राष्ट्रपति सचिवालय को जानकारी दें।
साथ ही यह भी कहा गया था कि तीनों बच्‍चों का इलाज फ्री में कराया जाए। मगर, इस निर्देश पर अमल करने में प्रशासन को 11 साल का समय लग गया। सुमन का ऑपरेशन अक्टूबर में दिल्ली के एम्स में किया गया। वहीं उसके दोनों भाईयों की बाइपास सर्जरी अहमदाबाद के एशियन बेरिऐट्रिक्स अस्पताल में की गई।



कंप्रेशर पाइप प्राइवेट पार्ट में डालकर भर दी हवा, युवक की मौत

23 December 2015
जयपुर। राजस्थान के कोटा शहर में मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। दरअसल एक पंचर की दुकान पर एक युवक के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर का पाइप डालकर पंक्चर वाले ने हवा भर दी। इससे युवक का पेट फूल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये पूरा मामला कोटा के आरकेपुरम स्थित मार्बल चौराहे का है। एक विक्षिप्त युवक मनीष पास के ही पंक्चर की दुकान पर शरारत कर रहा था। ऐसे में दुकान के मालिक मुरारी ने मनीष की शरारत से तंग आकर ऐसी शरारत कर दी जिससे वह जिंदगी से ही हाथ धो बैठा।
उसने मनीष के प्राइवेट पार्ट में हवा भरने का कंप्रेशर पाइप डालकर मशीन ऑन कर दी। ऐसे में उसके भीतर झटके से प्रेशर से हवा गई जिससे मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक मुरारी को गिरफ्तार कर लिया।


हेरोइन के बदले पान की तस्करी कराते थे पाक जासूस

23 December 2015
जयपुर। भारतीय सेना के मूवमेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले पाक जासूस अफगानिस्तान के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी कराते थे। इसके बदले में वह पाकिस्तान को पान के पत्ते भारी मात्रा में तस्करों के जरिए भिजवाते थे। यह महत्वपूर्ण खुलासा राजस्थान इंटेलीजेंस की गिरफ्त में आए दो पाकिस्तानी जासूसों ने किया है।
इसके साथ ही वो खबर पहुंचाने के बदले हजारों रुपये भी लेते थे। टाडा में बंद दोनों जासूसों को इंटेलीजेंस की टीम कोर्ट में पेश कर जेल भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार, अभी भी दोनों जासूसों पर खुफिया विभाग की नजर है।
सूत्रों के अनुसार, जासूस दीन मोहम्मद उर्फ दीना गामना उर्फ दीनू खां और इलमदीन उर्फ इलामुद्दीन ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं।
दोनों जासूस पूर्व में आतंकवादी टाडा में गिरफ्तार हो चुके हैं। इलामुद्दीन राष्ट्रीय राइफल से रिटायर है। पूछताछ में जासूसों ने खुलासा किया है कि पंजाब के कुछ लोगों के जरिए हेरोइन तस्करी की बात हुई। उसके बाद अफगानिस्तान के रास्ते भारत में हेरोइन की तस्करी शुरू करवा दी थी।
दोनों तस्कर करीब एक वर्ष से पाकिस्तान के लिए तस्करी और जासूसी में लिप्त हो गए थे। वो भारतीय सेना के युद्धाभ्यास और उनके हथियारों के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान को भेजत थे। कई बार जब उन्हें रुपये नहीं दिए जाते तो वे झूठी सूचना भी दे देते थे।


जयपुर में बनेगा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन

23 December 2015
जयपुर। सूचना व प्रसारण मंत्रालय जयपुर में जल्द ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन या मीडिया विश्वविद्यालय की शुरुआत कर सकता है। इसके लिए जयपुर के पास 15 एकड़ जमीन मांगी गई है और इसकी तलाश शुरू भी हो गई है।
केन्द्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं और अपने क्षेत्र को बड़ी सौगात देने के लिए हाल में उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आईआईएमसी की स्थापना के लिए पत्र लिखा है।
हालांकि इस मामले के राजनीतिकरण की आशंका है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय स्थापित हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को मौजूदा सरकार बंद करना चाहती है। यह विश्वविद्यालय तीन वर्ष बाद भी किराए के मकान में चल रहा है।
विश्वविद्यालय के पहले कुलपति सनी सेबस्टेयिन का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है, लेकिन यहां अभी तक नए कुलपति की नियुक्ति नहीं की गई है। विश्वविद्यालय के छात्र इसे बंद करने का विरोध कर रहे हैं।



जयपुर के मूर्ति बाजार में काम करता था हेमा का हत्यारा

22 December 2015
जयपुर। मशहूर कलाकार हेमा उपाध्याय की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। हत्या का मुख्य अभियुक्त माने जा रहे विद्याधर का जयपुर कनेक्शन भी सामने आया है। वह यहीं किराये के मकान में रहकर मूर्ति मार्केट में काम करता था। वह हेमा सहित अन्य कई मूर्तिकारों का काम भी देखता था।
उसके बारे में पड़ताल करने के लिए जल्द ही मुंबई पुलिस जयपुर आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विद्याधर चिंतन के पिता के यहां ही रहता था। उसका जयपुर और मुंबई में आना-जाना रहता था। जयपुर में उसकी मुलाकात चिंतन से भी हुई थी। चिंतन के बाद वह हेमा के संपर्क में आया था। बताया जा रहा है कि हेमा उस पर बहुत भरोसा करती थीं और इस भरोसे का उसने गलत फायदा उठाया।
इधर चिंतन के पिता विद्यासागर से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है। विद्यासागर ने बताया कि मुंबई पुलिस को हम पूरा फीडबैक दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई से जयपुर लौटा हूं। मुंबई पुलिस ने जो भी जानना चाहा उस बारे में हमने पुलिस को पूरी जानकारी दी है। रही चिंतन की बात तो चिंतन और हेमा में तलाक हो चुका था। मेटिनेंस को लेकर मामला कोर्ट में है।


साम्प्रदायिक तनाव रोकने राजस्थान में लग सकेगी इंटरनेट पर पाबंदी

22 December 2015
जयपुर। सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाने से पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पुलिस को यह अधिकार दे दिया है कि यदि साम्प्रदायिक सद्भाव को खतरा लगे तो किसी भी समय उस क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जा सकती है। इसके लिए पुलिस को सिर्फ कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी।
राजस्थान में हाल में नागौर, चूरू, बीकानेर, डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवाडा आदि स्थानों पर साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं हुई हैं। सामने आया कि इन घटनाओं को हवा देने मे सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेशों, वीडियो और तस्वीरों ने अहम भूमिका निभाई।
भीलवाड़ा और बीकनेर में तो पुलिस ने प्रायोगिक तौर पर कुछ समय के लिए उस क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया और इसके अच्छे नतीजे सामने आए। इसी को देखते हुए अब गृह विभाग ने पुलिस को यह अधिकार दे दिया है कि यदि किसी क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति है या ऐसे संदेश, वीडियो, फोटोज आदि वायरल हो रहे हैं, जिनसे तनाव हो सकता है तो जब तक स्थिति सामान्य न हो, उस गांव, कस्बे या शहर में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई जा सकती है।


बेटे की गिफ्तारी पर बदनामी के डर से मां-बाप और भाई-बहन ने जान दी

22 December 2015
जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर में एक हत्या के मामले में बेटे की गिरफ्तारी के बाद बदनामी के डर से उसके माता-पिता और भाई-बहन ने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। परिवार की एक बेटी अपने चाचा के पास थी, इसलिए बच गई।
घटना सरदार शहर के गांव मनाफरसर में हुई। पुलिस ने यहां रहने वाले भंवरलाल प्रजापत के बेटे धर्मपाल को पास के गांव में रहने वाले प्रेमसिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।
प्रेमसिंह का भंवरलाल की बेटी के साथ प्रेम संबंध था और माना जा रहा है कि इसी के चलते धर्मपाल ने प्रेमसिंह की हत्या की, क्योंकि पुलिस पूछताछ में धर्मपाल ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और उसके घर से प्रेमसिंह का मोबाइल भी मिला।
बेटे धर्मपाल की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो भंवरलाल ने अपने पत्नी मैना देवी, बेटी सुमित्रा और बेटे किशनलाल के साथ गांव के तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस का मानना है कि बदनामी के डर से ही इस परिवार ने यह कदम उठाया।



देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का होगा विकास: शर्मा

21 December 2015
जयपुर। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को कहा कि देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों को अलग-अलग योजनाओं के तहत विकसित किए जाने की योजना है। इसके लिए तीन तरह के कॉरीडोर बनाए गए हैं। इनमें कृष्ण, राम तथा बुद्ध ये तीन सर्किट शामिल हैं।
आगामी वर्ष तक नाथद्वारा स्थित श्रीजी मंदिर को पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर लाया जाएगा तथा केंद्र सरकार की कृष्णा सर्किट योजना में शामिल कर लिया जाएगा। श्रीनाथजी मंदिर को अगले वित्तीय वर्ष में भारत सरकार की 600 करोड़ की कृष्ण सर्किट योजना में शामिल कर विकसित करने की योजना है। शर्मा यहां श्रीजी दर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा भगवान राम से संबंधित धार्मिक स्थलों के लिए रामायण सर्किट, कृष्ण भगवान से संबंधित कृष्ण सर्किट तथा बुद्ध से संबंधित स्थलों को बुद्ध सर्किट योजनाओं के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृष्ण सर्किट योजना में देशभर के श्रीकृष्ण से संबंधित 13 शहरों का चयन किया जा चुका है। उसमें मथुरा, वृंदावन, द्वारका, कुरूक्षेत्र व गोकुल सहित अन्य शहरों और स्थलों को जोड़ा गया है।


मंदिर में शिवलिंग पर माथा टेक कर बंदर ने त्‍यागे प्राण

21 December 2015
जयपुर। धर्म के प्रति आस्‍था रखने वालों के लिए खबर राजस्‍थान के सुभाष नगर में दिनभर चर्चा का विषय रही। दरअसल सुभाष नगर के एक शिव मंद‍िर में एक बंदर ने शिवलिंग पर माथ टेक कर अपने प्राण त्‍याग दिए। जिसने भी यह खबर सुनी वो मंदिर की और दौड़ पड़ा।
इसके बाद भक्‍तों ने उस बंदर का पूरे विधि-विधान से शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्‍कार किया। खबरों के अनुसार घटना शुक्रवार की है जब सुभाष नगर में बने मां लालता देवी के मंदिर में एक बंदर घूमता-फिरता पहुंचा। बंदर घायल था और मंदिर में आने के बाद शिवलिंग के चारों तरफ चक्‍कर काटने लगा।
कुछ देर बाद बंदर ने शिवलिंग पर अपर सिर टिकाया और उसी स्थिति में अपने प्राण त्‍याग दिए। उस वक्‍त मंदिर में मौजूद हर शख्‍स इस पूरी घटना को आश्‍चर्यचकि‍त होकर देखता रहा। कुछ ही देर में यह बात आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्‍या में लोग इस घटना को देखने मंदिर में पहुंचने लगे।
इसके बाद लोगों ने इसे दैवीय घटना मानते हुए पूरे विधि-विधान से बंदर का अंतिम संस्‍कार किया। फिलहाल यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया कि यह बंदर कहां से घायल होकर आया था।


IS के लिए सुसाइड बम बनने को तैयार थी पुणे की युवती

21 December 2015
जयपुर। आतंकी संगठन आईएस के लिए काम करने वाले एजेंट मोहम्मद सिराजुद्दीन ने सोशल मीडिया में एक ग्रुप पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के युवाओं के लिए भी बनाया था। इस ग्रुप में वह आए दिन चैट करता था। इसके साथ ही उसने दस दिन पहले पुणे की जिस युवती से चैट की थी वह सुसाइड बम बनने के लिए तैयार हो गई थी। उसने गिरफ्तारी से दस दिन पहले युवती से चैट में कहा था कि वह अपनी चैट डिलीट कर दे।
सिराजुद्दीन से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। गुजरात एटीएस की टीम भी जयपुर पहुंची है। इसके अतिरिक्त अब दिल्ली एनआई, आंध्रप्रदेश एटीएस और महाराष्ट्र एटीएस आतंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। एफएसएल के द्वारा खंगाले गए रिकॉर्ड और सिराजुद्दीन से पूछताछ के बाद एटीएस ने करीब एक दर्जन संदिग्धों की सूची तैयार की है।
गौरतलब है कि सिराजुद्दीन को राजस्थान एटीएस ने एनआईए से मिली जानकारी के आधार पर करीब दो सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किया था। जयपुर के जवाहर नगर में रह रहा यह आतंकी इंडियन ऑयल में मार्केटिंग मैनेजर पद पर कार्यरत था।



आरजेएस परीक्षा में लड़कियों का दबदबा

19 December 2015
जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (आरजेएस) में छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। जोधपुर में शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 105 लोगों का चयन किया गया है।
इसमें से 62 फीसद स्थानों पर छात्राओं ने बाजी मारी है। निधि शर्मा ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। प्रथम दस स्थान में आठ छात्राएं हैं।
जबकि पहले चार स्थान पर भी छात्राएं ही काबिज रहीं। इस परीक्षा में पहले स्थान पर रही निधि शर्मा ने बताया कि तीसरे प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया।


टुंडा को लेकर जा रही पुलिस ने होटल पर पी चाय

19 December 2015
जयपुर। दो दिन पहले अजमेर में पेशी पर आए लश्कर-ए-तोइबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर न सिर्फ एक होटल में टॉयलेट का इस्तेमाल करने दिया, बल्कि कुछ देर रुक कर चाय भी पी। इस मामले को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए राजस्थान के अलवर जिले की पुलिस ने राज्य सरकार के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी है और ऐसी ही एक रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी भेजी जा रही है।
यह घटना दो दिन पहले नीमराणा में हुई। दिल्ली पुलिस की एक टीम एसीपी राजेश कुमार के नेतृत्व में आतंकी टुंडा को अजमेर कोर्ट में पेशी के बाद वापस दिल्ली ले जा रही थी। इनके काफिले में तीन वाहन थे। जैसे ही यह काफिला अलवर जिले में घुसा बहरोड पुलिस स्टेशन के एसएचओ फूल सिंह मीणा की जीप ने इस काफिले को एस्कोर्ट करना शुरू कर दिया, जो नियमनुसार जरूरी होता है। कुछ देर बाद बहरोड पुलिस ने देखा कि दिल्ली पुलिस का काफिला एक होटल पर रुक गया है। थानाधिकारी ने इस बारे में एसीपी से पूछा तो उन्होंने कहा कि टुंडा को टॉयलेट जाना है। थानाधिकारी ने कहा कि इसे यहां नहीं रोका जा सकता, आप पुलिस स्टेशन ले चलो, लेकिन दिल्ली पुलिस ने ध्यान नहीं दिया, बल्कि वहीं कुछ देर रुक कर चाय भी पी।


मोदी के अध्यक्ष रहने से आरसीए को होगा नुकसान

19 December 2015
जयपुर। ललित मोदी के फिर अध्यक्ष पद पर काबिज होने की कीमत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) को चुकानी पड़ेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से निलंबित आरसीए को वनडे और आइपीएल मैचों की मेजबानी से तो वंचित रहना पड़ेगा, साथ ही राजस्थान को मिलने वाली करीब 40 करोड़ रुपए की अनुदान राशि भी बंद रहेगी।
इससे जिलों में क्रिकेट का विकास बाधित होगा और सुविधाओं के रखरखाव में भी मुश्किल आएंगी। करीब एक वर्ष से आरसीए में चल रहे सत्ता संघर्ष का नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ा। मोदी और अमीन पठान गुट में हुए विवाद के बाद राजस्थान में क्रिकेट गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई।
न जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई और न ही जिलों में क्रिकेट विकास के कार्य हुए। यहां तक की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए दो बार की रणजी चैंपियन राजस्थान टीम के खिलाड़ियों को कोर्ट जाना पड़ा। कोर्ट ने बीसीसीआई की सहमति से एक समिति गठित की जो राजस्थान की टीमों का चयन करने के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रही है।

सत्ता के बल पर बने थे अध्यक्ष

मोदी को आरसीए में काबिज कराने के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा 2005 में खेल कानून लाया गया। इसका सबसे ज्यादा फायदा आरसीए को ही मिला। व्यक्तिगत सदस्यों का मताधिकार समाप्त किया गया और जिला संघों के सचिवों के बहुमत से मोदी पहली बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। मोदी ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा किया।
कांग्रेस का कार्यकाल आते ही मोदी की मुखालाफत शुरू हो गई और संजय दीक्षित की अध्यक्षता वाली आरसीए सिर्फ नौ माह बाद ही विवाद होने के कारण भंग कर दी गई। आरसीए में तदर्थ समिति गठित की गई और जब चुनाव हुए तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश कर दी।
जिला सचिवों ने जोशी का दामन थामा, लेकिन 2013 में भाजपा की लहर देखकर जिला सचिवों ने मोदी खेमे का रुख किया। हालात ऐसे बने की जोशी अध्यक्ष पद की दावेदारी से हट गए। मोदी के अध्यक्ष बनने के बाद पठान गुट ने बगावत का झंडा तो उठाया, लेकिन सरकारी दखल के चलते उन्हें बैकफुट पर जाना पड़ा।



सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई, 3 बच्चों समेत महिला की मौत

18 December 2015
जयपुर। सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना राजस्थान में दो परिवारों के लिए जानलेवा बन गया। एक मामले में उदयपुर के एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। दूसरे मामले में सिरोही की एक महिला की मौत हो गई।
उदयपुर में भंवरलाल, उनकी पत्नी तीन बेटे और एक बेटी अंगीठी जला कर ताप ले रहे थे। कुछ देर बाद भवंरलाल और उनकी पत्नी व बेटी को लेकर दूसरे कमरे में चले गए और तीनों भाई उसी कमरे मे पढ़ते-पढ़ते सो गए। सुबह जब छह बजे परिवार जागा और तीनों से दरवाजा खोलने को कहा था तो कोई आवाज नहीं आई।
इसके बाद दरवाजा खोला गया। तीनों को जगाने की कोशिश हुई, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ऐसा ही एक मामला सिरोही के कैलाशनगर इलाके में हुआ। यहां भी एक महिला सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोई थी। सुबह वह कमरे में मृत मिली।


जेकेआईएफ आतंकी हमीद की फांसी की सजा बरकरार

18 December 2015
जयपुर। बमकांड के मास्टर माइंड जेकेआईएफ के खूंखार आतंकी अब्दुल हमीद की फांसी की सजा को कोर्ट ने बरकरार रखा है। उसे बांदीकुई के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। दौसा जिले के समलेटी गांव के पास हुए विस्फोट में इसका हाथ था।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलका बंसल ने एक घंटे की सुनवाई के बाद आरोपी की फांसी की सजा बरकरार रखने के आदेश दिए। पेशी के बाद हमीद को वापस जेल भेज दिया गया। इससे पहले 29 सितंबर 2014 को एडीजे कोर्ट बांदीकुई ने इसे फांसी की सजा सुनाई थी।
आतंकी के वकील ने कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी, जिसमें कहा गया था कि उसे अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया। इस पर हाई कोर्ट के निर्देश पर एडीजे बांदीकुई ने सजा के बिन्दु पर आतंकी अब्दुल हमीद को फिर से सुनवाई का मौका दिया था। कोर्ट ने 30 सितंबर को बहस सुनने के बाद फैसले के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की थी।

यह है समलेटी बम कांड

जेकेआईएफ से जुड़े आतंकी अब्दुल हमीद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 22 मई 1996 को जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड को बम से उड़ाने की साजिश रची थी।
इसके लिए आगरा से बीकानेर जा रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में बम लगा दिया था, लेकिन रास्ते में बस खराब होने के कारण बस निर्धारित समय पर जयपुर नहीं पहुंच पाई और महुवा कस्बे के पास एनएच 11 पर समलेटी गांव के पास ही विस्फोट हो गया था। विस्फोट में 14 यात्रियों की मात हो गई थी।


टुंडा की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से चाहती है दिल्ली पुलिस

18 December 2015
जयपुर। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की सुनवाई वीडियो कांफे्र सिंग के जरिए करने की अर्जी लगाई। मंगलवार को दिल्ली पुलिस अजमेर की टाडा कोर्ट में सुनवाई के लिए उसे लेकर पेश हुई थी।
अदालत ने अजमेर में ऐसी व्यवस्था न होने के आधार पर अर्जी खारिज कर दी। यही नहीं पुलिस ने एक दूसरी अर्जी दायर कर मामले की मूल पत्रावली आने तक टुंडा को अदालत में पेश करने से छूट भी मांगी।
इस पर अदालत ने आदेश दिया कि टुंडा के वकील के बगैर इस पर सुनवाई संभव नहीं है। मामले में मूल पत्रावली सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी नहीं आई। इस कारण प्रकरण में आगामी पेशी 16 फरवरी 2016 दी गई।



राजस्‍थान जिला संघों ने दी ललित मोदी के पक्ष में गवाही

17 December 2015
जयपुर। आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष बने रहेंगे। बुधवार को जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्रा की अध्यक्षता में सभी जिला संघों की बैठक के बाद यह तय हो गया है। 15 जिलों संघों ने लिखित में और 18 ने मौखिक रूप से जस्टिस मिश्रा के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वे ललित मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे।
अब इसके बाद आरसीए के ताले खुलने में अभी दो से तीन दिन लग सकते हैं। ज्ञानसुधा मिश्रा ने कहा कि ताले खोलने के लिए कोर्ट को लिखित में देना होगा। यह प्रक्रिया एक-दो में पूरी होने के साथ ताले खोले जा सकेंगे।
मोदी को आरसीए का अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन अमीन पठान और उनके ग्रुप ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटा दिया और पठान खुद अध्यक्ष बन गए थे। पठान गुट ने बुधवार को मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया।


सलमान खान पर अभी भी लटक रही सजा की तलवार

17 December 2015
जयपुर। 13 वर्ष पुराने हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को पिछले दिनों बरी अवश्य कर दिया, लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर में 17 वर्ष से जारी हिरण शिकार के तीन और आर्म्स एक्ट के एक मामलों में अभी तक सलमान खान पर सजा की तलवार लटक रही है।
जोधपुर में सलमान को लोअर कोर्ट में दो मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। हालांकि सजा के दोनों मामलों में सलमान को राजस्थान हाई कोर्ट से फिलहाल राहत मिली हुई है और इस पर सुनवाई चल रही है। सलमान से जुड़े दोनों अन्य मामलों की सुनवाई भी लोअर कोर्ट में अंतिम चरण में है। ऐसे में साफ है कि अगले कुछ माह सलमान के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इस दौरान जोधपुर में उनसे जुड़े मामलों का फैसला कोर्ट सुनाएगा। भवाद शिकार प्रकरण में सलमान को लोअर कोर्ट की सुनाई एक वर्ष की सजा को नाकाफी बताते हुए राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील कर रखी है। वहीं सलमान की ओर से इस सजा को चुनौती दी गई है। इस मामले की सुनवाई अभी हाईकोर्ट में चल रही है। इस पर अगले माह तक निर्णय आने की उम्मीद है।
वहीं घोड़ा फार्म हाउस शिकार प्रकरण में सलमान को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट से सलमान को राहत तो मिली हुई है, लेकिन सजा की तलवार अभी तक पूरी तरह से हटी नहीं है। इस सजा के खिलाफ सलमान ने अपील कर रखी है।
इस मामले की सुनवाई भी अगले कुछ दिन में हाई कोर्ट में शुरू होगी। दूसरी तरफ सलमान के खिलाफ लोअर कोर्ट में कांकाणी शिकार प्रकरण और आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई अंतिम चरण में है। इन दोनों मामलों में फैसला अगले तीन माह के भीतर आने की संभावना जताई जा रही है।

आज हुआ गवाह से पुनः परीक्षण

सलमान खान के विरुद्ध विचाराधीन अवैध हथियार के मामले में बुधवार को जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में सुनवाई हुई। सीजेएम शिवानी जौहरी भटनागर की अदालत में सलमान की ओर से गवाह उदयकुमार राघवन से पुनः परीक्षण किया गया।
इसमें सलमान के अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट में गवाह के बयान के दौरान यह तथ्य प्रकट हुआ कि सलमान खान के कहने से राघवन कोई हथियार या वस्तु जोधपुर से मुंबई नहीं ले गया था, बल्कि सलमान के पिता के कहने पर मुंबई से हथियार जोधपुर लेकर आया था। जबकि अभियोजन पक्ष ने पूर्व में कहा था कि राघवन ही घटना के बाद जोधपुर से हथियार मुंबई ले गया और दुबारा कहने पर वापस जोधपुर लेकर आया था।

ये हैं मामले

वर्ष 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं, की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था। भवाद शिकार प्रकरण में उन्हें एक वर्ष तथा घोड़ा फार्म हाउस शिकार प्रकरण में उन्हें पांच वर्ष की सजा सुनाई गई।
वहीं कांकाणी शिकार प्रकरण की सुनवाई अभी चल रही है। एक अन्य मामले में सलमान पर अवधि पार लाइसेंस के बावजूद हथियार रखने और उसे इस्तेमाल करने का आरोप है। आर्म्स एक्ट के इस मामले में सुनवाई अभी चल रही है।


एक एटीएम, जो दे रहा है दोगुना पैसा

17 December 2015
सीकर। जरा सोचिए, आप किसी एटीएम से 2 हजार रुपये निकालें और उससे 4 हजार रुपये निकलें। इसके बाद भी आपके अकाउंट से केवल 2 हजार रुपये ही कटे तो इसे आप एक चमत्कार ही कहेंगे। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राजस्थान के सीकर जिले में।
सीकर के अजीतगढ़ में एक्सिस बैंक के एक एटीएम से अचानक उपभोक्ताओं को दोगुना पैसा मिलने लगा। यहां उपभोक्ता जितना पैसा निकालना चाहते थे, उससे दोगुना ज्यादा पैसा निकलने लगा था। सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि उपभोक्ताओं के अकाउंट से उतना ही पैसा कट रहा था जितना वे रिक्वेस्ट कर रहे थे। जैसे ही यह खबर पूरे कस्बे में फैली, हर कोई इस एटीएम से पैसा निकालने के लिए वहां पहुंच गया। एटीएम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कई लोगों ने जबरदस्त फायदा भी उठाया। जिसे 500 की जरूरत थी, उसे 1000 रुपये मिल रहे थे।
हालांकि, सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने एटीएम में ताला लगवा दिया। इसका कई लोगों ने विरोध भी किया। इस बीच पुलिस ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों से संपर्क करने भी कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। सबसे बड़ी बात यह है कि अजीतगढ़ में एक्सिस बैंक की कोई शाखा भी नहीं है।
फिलहाल, एटीएम पर पुलिस का ताला पड़ा हुआ है और इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बैंक को एटीएम में गड़बड़ी की वजह से कितनी चपत लगी है।



टुंडा की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से चाहती है दिल्ली पुलिस

16 December 2015
जयपुर। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की सुनवाई वीडियो कांफे्र सिंग के जरिए करने की अर्जी लगाई। मंगलवार को दिल्ली पुलिस अजमेर की टाडा कोर्ट में सुनवाई के लिए उसे लेकर पेश हुई थी।
अदालत ने अजमेर में ऐसी व्यवस्था न होने के आधार पर अर्जी खारिज कर दी। यही नहीं पुलिस ने एक दूसरी अर्जी दायर कर मामले की मूल पत्रावली आने तक टुंडा को अदालत में पेश करने से छूट भी मांगी।
इस पर अदालत ने आदेश दिया कि टुंडा के वकील के बगैर इस पर सुनवाई संभव नहीं है। मामले में मूल पत्रावली सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी नहीं आई। इस कारण प्रकरण में आगामी पेशी 16 फरवरी 2016 दी गई।


ललित मोदी का आरसीए अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ

16 December 2015
जयपुर। लंदन में बैठे ललित मोदी एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की कमान संभाल सकते हैं। आरसीए में मंगलवार को उस समय नाटकीय मोड़ आया जब मोदी के विरोधी अमीन पठान गुट ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया।
इसके साथ ही मोदी के दोबारा आरसीए अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया। अमीन ने दोनों गुटों के बीच समझौते का प्रस्ताव आरसीए घटनाक्रम की निगरानी कर रही रिटायर्ड जज ज्ञानसुधा मिश्र को सौंप दिया। अब जस्टिस मिश्र बुधवार को औपचारिक फैसला सुनाएंगी।
मोदी इस जिम्मेदारी को किस तरह संभालेंगे ये फिलहाल पहले की तरह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। साथ ही यह सवाल एक बार फिर सामने आ रहा है कि मोदी की वापसी के बाद आरसीए पर बीसीसीआई का लगाया गया प्रतिबंध कैसे वापस होगा?

क्रिकेट की बेहतरी के लिए वापस लिया प्रस्ताव

अमीन ने कहा- मैंने राजस्थान में क्रिकेट के विकास के लिए अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बीसीसीआई के साथ भी विवाद सुलझ जाएगा। खेल नियम के आधार पर आने वाले दिनों में अपना पक्ष रखकर बीसीसीआई से अदालती लड़ाई लड़ी जाएगी।।


रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

16 December 2015
जयपुर। रेलवे की सहायक वाणिज्यिक क्लर्क भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में सरगना सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरगना उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कोटा में तैनात रेलवे गार्ड के साथ उसकी मिलीभगत थी। वह 11 अभ्यर्थियों को लेकर प्रशिक्षण के लिए रेलवे प्रशिक्षण संस्थान पहुंचा था। इस दौरान कोटा का गार्ड भी अपनी पुत्री के साथ प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार, रेलवे की सहायक वाणिज्यिक क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत पूरे देश में भर्तियां की गई थीं। भर्ती के बाद अब अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिया जाना था। फर्जी तरीके से परीक्षा में पास हुए 11 परीक्षार्थी मंगलवार को उदयपुर स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे थे। जबकि इससे एक दिन पहले ही 32 अन्य परीक्षार्थी भी आ चुके थे।
अम्बामाता पुलिस ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण के लिए पहुंचने पर जब सभी से परिचय और प्रमाण पत्र मांगे गए तब इनकी हकीकत सामने आ गई। इनके पास रेलवे के जो भी दस्तावेज निकले वो सही नहीं पाए गए। भर्ती की तारीख भी गलत थी और फोटो भी फर्जी तरीके से कॉल लेटर पर चिपकाए गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों ने चार से पांच लाख रुपए दिए थे।



श्रीलंका के रास्ते देश में आ रही कोकीन

15 December 2015
जयपुर। तस्कर श्रीलंका से समुद्र के रास्ते कोकीन की भारी खेप भारत ला रहे हैं। जयपुर में पिछले दिनों 25 लाख की कोकीन के साथ हत्थे चढ़े तस्कर कुलदीप से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। तमिलनाडु का मुख्य तस्कर मुर्गन फिर पुष्कर सहित अन्य स्थानों पर एजेंटों के जरिए कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करता है। राजस्थान का पुष्कर हमेशा से ही देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां बड़ी तादात में पर्यटक आते ही इसलिए हैं कि ताकि वो आराम से मादक पदार्थों का सेवन आराम से कर सकें
पुष्कर की महिला पार्षद का बेटा चेतन भी मुर्गन का एजेंट है। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण शर्मा ने बताया कि कुलदीप से पूछताछ और चेतन और मुर्गन के मोबाइल कॉल डिटेल से यह खुलासा हुआ है कि श्रीलंका से समुद्र के रास्ते कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ की खेप भारत में आ रही है। तमिलनाडु के तिरुनावल्ली निवासी मुर्गन के विदेशी तस्करों से संबंध हैं। चेतन विदेशों से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ एजेंटों के जरिए विदेशी नागरिकों तक पहुंचाता है।

दिल्ली व उप्र समेत कई राज्यों में है नेटवर्क

मुर्गन का राजस्थान के पुष्कर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर सहित गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर मजबूत नेटवर्क है। पुलिस के अनुसार कोकीन और अन्य मादक पदार्थ उपयोग करने वाले विदेशी नशेबाज भारत आन पर सीधे मुर्गन से संपर्क करते हैं।


बेहद खतरनाक थे आईएस आतंकी सिराजुद्दीन के इरादे

15 December 2015
जयपुर। आतंकी संगठन आईएस के एजेंट के रूप में काम करने के आरोप में चार दिन पूर्व जयपुर से पकड़े गए इंडियन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर सिराजुद्दीन ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए, आईबी व राजस्थान एटीएस की संयुक्त पूछताछ में उसने बताया कि उसे दक्षिण अफ्रीका और एशियाई देशों में आईएस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का जिम्मा दिया गया था।
एटीएस को उसके लैपटॉप में आइएस के ऐसे कई संदेश मिले हैं जिनमें कहा गया है कि भारतीयों सहित दक्षिण एशिया के मुस्लिम अच्छे लड़ाके नहीं हैं। उन्हें लड़ाके बनाकर अरब देशों के माहौल में नहीं लड़ा सकते। उन्हें अपने ही देश में आईएस की विचारधारा से जुड़ने की जरूरत है।


डॉक्टरों व परिजनों के बीच मारपीट बनी मरीज की मौत का कारण

15 December 2015
जयपुर। जोधपुर में डॉक्‍टरों व परिजनों के बीच मारपीट का कारण बने मरीज की सोमवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद से यहां के एमडीएम अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है और परिजन डॉक्‍टरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
राजेन्द्र नाम के इस मरीज को दो-तीन दिन पहले यहां लाया गया था। उपचार में देरी के कारण इसके परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई थी। इसके बाद यहां के रेजिडेंट डॉक्टरों ने परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल कर दी थी।
रविवार को हड़ताल समाप्त हो गई थी, लेकिन सोमवार को सुबह राजेंद्र की मौत हो गई। अब उसके परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं और डॉक्टरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है। अस्पताल में तनाव की स्थिति है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।



श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती इलाके से पकड़े गए सात बांग्लादेशी

14 December 2015
जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत पाकिस्तान सीमा पर शनिवार देर रात 7 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। ये लोग पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। पकड़े गए लोगों में एक महिला भी है। इन लोगों से तीन देशों के नोट और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
एक महीने पहले भी इसी इलाके से पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। इन्हें पकड़ने वाली मटिली राठाण थाना पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया था कि कुछ बांग्लादेशी सरहद के पास बसे दौलत पूरा गांव पहुंचे और सीमा का रास्ता पूछा। इन लोगों की हरकतें संदिग्ध लगने पर गांववालों ने पुलिस को सूचना दी।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा खेमकरण में तैनात बीएसएफ जवानों ने कंटीली तार के पार सर्च अभियान के दौरान दो स्थानों से एक किलो हेरोइन, करीब छह लाख की जाली करंसी, एक पिस्टल, दो मैगजीन व दस कारतूस बरामद किए।
डीआईजी आरके थापा ने रविवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्दी के मौसम को देखते हुए जवान अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। 191 बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान खेमकरण सेक्टर के अधीन सीमावर्ती चौकी कालिया के पिलर नंबर 176/4 के समीप एक पेड़ के पास से जमीन में दबा हुआ पॉलिथिन देखा।
जवानों ने उसे बाहर निकाला तो उसमें एक किलो हेरोइन रखी गई थी। वहीं 87 बटालियन के जवानों को अमरकोट सेक्टर के अधीन सीमावर्ती चौकी नूरवाला के तहत बुर्जी नंबर 150/4 के समीप कंटीली तार से आगे एक खेत से एक पॉलिथिन मिला।
इसमें 5,97,500 रुपये के 500-500 के नकली नोट थे। इसके अलावा एक पिस्टल, दो मैगजीन व दस जिंदा कारतूस भी रखे गए थे। डीआईजी थापा ने बताया कि सीमा पर बीएसएफ जवान अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।
डीआईजी थापा ने बताया कि बीएसएफ ने रविवार रात्रि 7 से 8 बजे के बीच जगदीश पोस्ट क्षेत्र से 21 हजार की भारतीय जाली करंसी, दो पैकेट हेरोइन और दो पाकिस्तानी मोबाइल सिम बरामद किए हैं।


राजस्थान सरकार काम करने में रखती है यकीन: वसुंधरा राजे

14 December 2015
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि राजस्थान तरक्की की राह पर दौड़ रहा है। सरकार आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। राजस्थान सरकार ने कौशल विकास के लिए कई कदम उठाए हैं जिनके बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। भाजपा सरकार की दूसरी सालगिरह पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है और अपनी कमियों को छिपाने के लिए वो सरकार पर निशाना साधा।
पार्टी आलाकमान से वसुंधरा राजे की खींचतान की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शानदार सरकार चलाने का सर्टिफिकेट दे गए। सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित आम सभा में शाह ने कहा कि यहां की सरकार ने "सबका साथ, सबका विकास" नारे को पूरी तरह लागू किया है और जिस तरह काम कर रही है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस को राजस्थान में अपनी सरकार के लिए बरसों इंतजार करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है। कहा, आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण अब कोई सेना के जवान का सिर काटकर नहीं ले जा सकेगा। केंद्र ने किसानों के हितों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में मदद करने के लिए पचास फीसद का नुकसान होने की शर्त में परिवर्तन कर 33 फीसद किया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा, नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में भाजपा को मिली अपार सफलता को देखने से लगता है कि प्रदेश में संगठन एवं सरकार चुस्त एवं दुरुस्त चल रही है।
जयपुर के जनपथ पर करीब 70 हजार लोगों की सभा में अमित शाह की ओर से इस तारीफ को राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ललितगेट विवाद के बाद राजे के लिए स्थितियां काफी मुश्किल भरी रही हैं। शाह ने कहा कि राजस्थान में हर चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। यह आसान बात नहीं है।
विज्ञापन देकर अपनी प्रशंसा कराना आसान है, लेकिन बार-बार जनादेश मिलना बहुत मुश्किल है। राजस्थान की जनता जिस तरह भाजपा को पसंद कर रही है, उससे साफ लग रहा है कि यहां सरकार और संगठन पूरी तरह चुस्त हैं और इनके समन्वय ने पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार कई बार बनी है, लेकिन इस बार फर्क यह है कि केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है और राजे ने इसका फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस नेता कहते हैं दो साल में कुछ नहीं हुआ, लेकिन हम कहते हैं कि जितना दो साल में हुआ, उतना कांग्रेस राज के 50 साल में नहीं हुआ। इतना जरूर है कि कांग्रेस राज जितने घपले और घोटाले हमारे राज में नहीं हुए।
वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी तुलना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और गुजरात से की जाती है, लेकिन तुलना करने वाले देखें कि वहां 15 साल से हमारी सरकारें हैं। हमें तो दो ही साल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमसे दो साल का हिसाब मांगा जा रहा है और ये हिसाब वे मांग रहे हैं, जिन्होंने 60 साल के राज का कोई हिसाब आज तक नहीं दिया।
सभा के अंत में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, लेकिन अंत में एक लाइन भूल गईं।


टोंक में लगे आईएस और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

14 December 2015
जयपुर। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का जयपुर में एजेंट पकड़े जाने के बाद शनिवार को राजस्थान के टोंक शहर में पाकिस्तान और आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगे। नारेबाजी कर रहे लोगों ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
करीब एक सौ लोगों का समूह टोंक शहर के मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते हुए गुजरा। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। नारेबाजी करने वालों में से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें एक कांग्रेस का पार्षद भी है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इधर गिरफ्तार सिराजुद्दीन से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए है। उसके आईएसआईएस के साथ ही इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से संपर्कों का भी पता चला है। आईबी, एनआईए और राजस्थान एटीएस की टीमों ने शनिवार को दूसरे दिन भी सिराजुद्दीन से पूछताछ जारी रखी।
पूछताछ से पता चला है कि सिराजुद्दीन आतंक का जयपुर मॉड्यूल तैयार कर देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं को आतंक से जोड़ने के काम में जुटा था। उसे दो माह बाद अर्जेंटीना, सीरिया, यूएसए और फिलीपींस और उसके बाद इराक जाकर आतंक की ट्रेनिंग लेनी थी।
इंडियन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर रहा सिराजुद्दीन कर्नाटक के गुलबर्गा के पास एक गांव का रहने वाला है, उसके गांव के पास ही इंडियन मुजाहिदीन संस्थापक यासीन भटकल का गांव है, उसने कई बार आइएम के लोगों से भी संपर्क साधा था।
एटीएस सूत्रों के अनुसार सिराजुद्दीन के लैपटॉप और आवास में ओसामा-बिन-लादेन, दक्षिण एशिया चीफ मौलाना आसिम उमर, अमरीका में जिहाद के नाम पर भड़काने वाले मौलाना अनवर अवलाकी के कई भाषण, वीडियो और किताबें मिली है। आशंका है कि इन्हीं वीडियो को देखने के बाद वह भारत और बाहर रह रहे युवक-युवतियों को आईएसआईएस में शामिल होने को उकसाता था।
सिराजुद्दीन के एपल लैपटॉप से मिली सामग्री ने एटीएस अफसरों के होश उड़ा दिए। ऑनलाइन डाउनलोड एक सीरियाई चैनल के वीडियो में जम्मू-कश्मीर को अलग इस्लामिक राष्ट्र बताए जाने और मारे आतंकियों को शहीद बताया है। सिराजुद्दीन से 20 रुपये के नोट भी मिले हैं। इन पर कश्मीर का नक्शा बना है।
लिखा हुआ है, "आईएसआईएस का कश्मीर में स्वागत है।" बरामद सामग्री में भारत को "विलायते-हिंद" नाम से संबोधित किया गया है। एटीएस ने ऑनलाइन बात और पोस्ट भी खंगाले हैं। इसमें वह जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत भारत के अलावा अरब देशों, यूएई के युवाओं के संपर्क में था। ये भी आईएसआईएस से जुड़े हैं। इनके मार्फत सीरियाई संगठन के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने और कश्मीर को अलग मुल्क बनाने में समर्थन के लिए संपर्क साधता था।
जांच में सामने आया कि सिराजुद्दीन ने आईएसआईएस से जुड़ने के बाद फेसबुक पर एक पेज बना लिया था। इस पर वह आईएसआईएस की गतिविधियों और समुदाय विशेष से संबंधित फोटो और मैसेज शेयर करता था, जो फेसबुक पोस्ट पर कमेंट्स करता था, उस पर सिराजुद्दीन कुछ दिन तक नजर रखता।
कमेंट के आधार पर वह लोगों को परखता। कुछ पोस्ट में जांचने के बाद वह उसे वाट्सएप नंबर दे देता। वाट्सएप पर सिराजुद्दीन ने ग्रुप बना रखा था। इससे वह युवक-युवतियों को जोड़ता था और फिर उन्हें आइएस से जुड़ने के लिए उकसाता था।
एटीएस पूछताछ में सामने आया कि उसकी वाट्सएप और टेलीग्राम एप पर आईएसआईएस के आतंकियों से सीधे चैटिंग होती थी। टेलीग्राम एप पर जांच से सात आतंकी रोजाना चैटिंग करते थे। इसमें आईएसआईएस की गतिविधियों से जुड़े पोस्ट के अलावा मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर होते थे।
एटीएस की टीम ने सिराजुद्दीन के फ्लैट की तलाशी ली। यहां आईएसआईएस की ऑनलाइन दाबिक पत्रिका के साथ इस्लामिक स्टेट से प्रेरित साहित्यों के प्रिंट और कंप्यूटर की सीडी बरामद की। अरबी-उर्दू में लिखे साहित्य को एटीएस अधिकारी पढ़वा रहे हैं।
इस बीच, सिराजुद्दीन के बारे में इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को गूगल पर आईओसीएल मार्केटिंग जयपुर का पेज ब्लॉक कर दिया। जांच के चलते फेसबुक और वाट्सएप भी लॉक कर दिए गए हैं।



विकृत हड्डियों को ठीक करना अब हुआ आसान

12 December 2015
जयपुर। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की ओर से जयपुर में आयोजित 60वीं वार्षिक कांफ्रेंस में घुटनों की हड्डी के प्रत्यारोपण, कूल्हे की हड्डी को व्यवस्थित करने के तरीकों और दूरबीन से जोड़ों का उपचार करने के अत्याधुनिक तकनीकों और उपचार के बारे में विशेषज्ञ चिकित्सकों के व्याख्यान हुए।
कार्यशाला में हड्डियों के जोड़ों को बदलने की तकनीकों के बारे में विशेष तौर पर बताया गया। जयपुर के बिड़ला सभागार में हुई कांफ्रेंस में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी शामिल हुए।
कानपुर से आए विख्यात ट्रोमेटोलॉजिस्ट, वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. संजय रस्तोगी ने बताया कि दुर्भाग्य का विषय यह है कि टांगों के तिरछे होने की विकृति भारतीय लोगों में बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है। भारत में महिलाओं में कम उम्र में घुटनों की गठिया होने का यह प्रमुख कारण है।
अधिक आयु के रोगी जिनके जोड़ अधिक खराब हो गए हों और जिनकी जीवन शैली सक्रिय नहीं है, उनके लिये कृत्रिम जोड़ का प्रत्यारोपण एक उत्तम उपाय है। डॉ. संजय रस्तोगी ने बताया कि जब घुटनों का मुड़ना कम हो जाता है तो व्यक्ति की तकलीफ बढ़ जाती है। अत्याधुनिक तकनीक से किए गए ऑपरेशन से घुटना करीब 140 डिग्री तक मुड़ने लग जाता है और 15 साल तक अच्छी तरह काम करता है।
जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. विजय शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण इस सदी का सबसे सफल ऑपरेशन है, लेकिन यह एक साधारण सर्जरी नहीं है।
उन्होंने जानकारी दी कि अमेरिका के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि अनुभवहीन और कम संख्या में जोड़ प्रत्यारोपण करने वाले सर्जन के मरीजों में पोस्ट ऑपरेटिव मृत्यु और कॉम्प्लीकेशन की दर 30 फीसद तक बढ़ जाती है।


आसाराम ने दी अनशन की धमकी, कहा मैं सलमान की तरह बेकसूर

12 December 2015
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पिछले 26 माह से जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने जेल में आमरण अनशन की धमकी दी है। सुनवाई के लिए आज कोर्ट पहुंचे आसाराम ने मीडिया से कहा, ""अब तो जुल्म की अति हो गई है। मैं सलमान की तरह बेकसूर हूं।"" आसाराम आज जेल से रूटीन सुनवाई पर कोर्ट आए।
उन्होंने मीडिया को अखबार की कॉपियां दिखाई, जिनमें सलमान खान के हिट एंड रन केस में बरी होने की खबर थी। आसाराम ने दावा किया उनके एक समर्थक ने मेरे मामले की पूरी जानकारी पीएमओ को भेजी थी। इस पर वहां से जवाब आया कि कानून पर भरोसा रखें। अब मेरे पास अब आमरण अनशन का ही रास्ता बचा है। मैं ऐसा करने पर विचार कर रहा हूं। कल भी उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। इधर आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे का कहना है कि वे अनशन की बात नहीं कर सकते। तहलका केस में तरुण तेजपाल और जयललिता को राहत मिलने पर उनके समर्थक अनशन करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने के लिए आसाराम ने उन्हें रोक दिया था।


आईएस का नेटवर्क तैयार करने में जुटा था सिराजुद्दीन

12 December 2015
जयपुर। राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एवं सीरिया (आईएसआईएस) से युवाओं को जोड़ने की कोशिश में लगे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को कोर्ट ने 21 दिसंबर तक एटीएस को रिमांड पर सौंप दिया।
सिराजुद्दीन को गुरुवार रात एनआईए सहित अन्य खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर राज्य एटीएस ने जयपुर में गिरफ्तार किया था।
सिराजुद्दीन से अब तक की पूछताछ में सामने आया कि वह इंडियन ऑयल में नौकरी करने के साथ ही आईएसआईएस का एजेंट बनकर युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास कर रहा था। गुलबर्गा, कर्नाटक निवासी सिराजुद्दीन यहां किराये के मकान में परिवार सहित रह रहा था।
करीब चार माह पूर्व ही उसके अपनी गर्भवती पत्नी को गुलबर्गा भेजा था। उसके एक बेटा भी है। गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की टीम भी जयपुर पहुंच गई और सिराजुद्दीन से पूछताछ शुरू कर दी है।
राज्य एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सिराजुद्दीन के आतंकी संगठन से जुड़े होने और युवक-युवतियों को सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करने की सूचना 15 दिन पहले मिली थी। इसके बाद एटीएस ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों और उसके घर के आसपास रहने वाले लोगों से संपर्क किया। इसके बाद सिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया।

कई इस्लामिक देशों में संपर्क

एटीएस की जांच में सामने आया है कि सिराजुद्दीन सीरिया सहित कई इस्लामिक देशों के 80 से ज्यादा लोगों से जुड़ा हुआ था। वह उनसे इंटरनेट के जरिये चैटिंग करता था और आईएसआईएस की गतिविधियों पर बातचीत प्रसारित-प्रचारित करता था। एटीएस ने जांच के लिए आरोपी का लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है।
उसके पास से आईएसआईएस की ऑनलाइन मासिक पत्रिका दाबिक के भी कई अंक मिले हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी कर्नाटक में रहने के दौरान ही आईएसआईएस से जुड़ा था। जयपुर आने के बाद सिराजुद्दीन ज्यादा सक्रिय हो गया। उसने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे हैं।
इनके जरिये पिछले चार वर्ष से वह युवक-युवतियों को आईएसआईएस के लिए काम करने और उसका सदस्य बनने के लिए प्रेरित करता था। पिछले तीन वर्ष में कर्नाटक के कई युवाओं के आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़ने की बात सामने आई है। स्थानीय पुलिस कई युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

डेढ़ वर्ष पहले किया था आईएम के मॉड्यूल का खुलासा

एटीएस ने वर्ष 2014 में आतंकी संगठन आईएम के मॉड्यूल का खुलासा किया था। तब एटीएस ने इंजीनियरिंग छात्रों सहित आठ लोगों को जयपुर, जोधपुर और सीकर से गिरफ्तार किया था। एटीएस ने आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामदगी की थी।
आरोपी गोपालगढ़ दंगों का बदला लेने के लिए बम धमाके करने वाले थे। लेकिन इससे पहले दिल्ली पुलिस और एटीएस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।



IS के लिए काम करने के आरोप में IOC का मैनेजर गिरफ्तार

11 December 2015
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का इंटरनेट पर प्रचार-प्रसार करने व अन्य लोगों को इसका सदस्य बनने के लिए प्रेरित करने के आरोप में राजस्थान एटीएस ने गुरुवार को मोहम्मद सिराजुद्दीन नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सिराजुद्दीन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का मार्केटिंग मैनेजर है और वह आईएस के लिए काम करता है। इस सूचना के मिलते ही राजस्थान एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीरिया जैसे कई इस्लामिक देशों से उसके 80 संपर्कों का पता चला है। एटीएस ने उस पर आईएस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। मोहम्मद सिराजुद्दीन गुलबर्गा की गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर उसका सत्यापन किया गया।
30 साल का सिराजुद्दीन मूलतः कर्नाटक के गुलबर्गा में एमबी नगर का रहने वाला है, लेकिन अप्रैल 2014 से वह जयपुर में रह रहा था। चार महीने पहले ही उसने अपनी पत्नी और बच्चे को बेंगलुरु भेजा था। उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (UAPA) के तहत जयपुर के जवाहर नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने सभी जिला एसपी और रेंज आईजी को अलर्ट कर दिया।
सिराजुद्दीन ने इंटरनेट को अपना हथियार बना रखा था। वह मुस्लिम युवाओं को आईएस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिये भड़काता रहता था। एटीएस अब उसके लैपटॉप से डाटा रिकवर करने की कोशिश में है। उसके कमरे से आईएस की ऑनलाइन मैगजीन 'दाबिक' की कॉपियां भी मिली हैं। 15 दिन पहले ही उसके खिलाफ शिकायत मिली थी।


मैं भी सलमान की तरह बेकसूर, जल्द आऊंगा बाहर: आसाराम

11 December 2015
जयपुर। हिट एंड रन केस में बांबे हाईकोर्ट से फिल्म अभिनेता सलमान खान के बेकसूर साबित होने की खबर से दो साल से जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम की उम्मीदें परवान चढ़ गई हैं। बुधवार को जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान आसाराम ने कहा कि मैं भी बेकसूर हूं और सलमान की तरह ही बरी होकर आऊंगा।
इसके बाद उन्होंने आसमान की ओर देखा और मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए। जोधपुर स्थित एक फार्म हाउस में अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम जेल में बंद हैं। दोपहर उन्हें नियमित सुनवाई के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से कोर्ट लेकर आई।
इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि सलमान खान को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है, इस बारे में आपका क्या कहना है? इतना सुनते ही आसाराम के चेहरे पर चमक आ गई। यकायक आए जोश से लबरेज आसाराम ने तपाक से कहा, मैं भी बेकसूर हूं।


पुलिस-पटवारी विवाद ने तूल पकड़ा, पटवारी गिरफ्तार

11 December 2015
सीसवाली। सीसवाली कस्बे में बुधवार रात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर आनन्द मिश्रा व हलका पटवारी राधेश्याम मीणा के बीच हुए विवाद ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। बारां में पटवार संघ ने प्रभारी मंत्री के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया।� पटवारी से मारपीट करने का पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है तो पुलिस का कहना है कि पटवारी नशे में धुत्त था एवं उसके द्वारा अभद्रता की गई। पुलिस ने बुधवार देर रात पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

प्रशिक्षु थानाधिकारी आनन्द मिश्रा ने बताया कि बुधवार सांय उत्पात मचाते दो शराबियों को पकड़कर मेडिकल परीक्षण् के लिए सीसवाली अस्पताल ले गए थे। इस दौरान पटवारी राधेश्याम मीणा भी लडख़ड़ाते हुए वहां पहुंचा एवं� अनर्गल बातें करने लगा। उसे टोका तो पटवारी ने उनके� ऊपर हाथ चला दिया। जिसके बाद उन दोनों में धक्का-मुक्की हो गई। नशे में होने के कारण वह नीचे गिर गया और उनके दोनों पैरों को पकड़ कर नीचे गिरा दिया तथा टीशर्ट फाड़ दी। पटवारी राधेश्याम के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज का उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, पटवारी पक्ष ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया।

बारां में दी चेतावनी सीसवाली में हुई घटना के बाद बारां में पटवार संघ ने� पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। पटवारी कलक्ट्री में बैठक ले रहे प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा के समक्ष भी नारेबाज करते पहुंचे। वर्मा ने� कहा कि एडीएम व एएसपी स्तर पर मामले की जांच होगी। इसमें जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी। इधर, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष हरिओम भार्गव की अगुवाई में कलक्टर को दिए ज्ञापन में अन्ता पुलिस उपाधीक्षक व सीसवाली के प्रशिक्षु थानाधिकारी को निलम्बित करने, पटवारी को छोडऩे की मांग की।



राजस्थान विश्वविद्यालय में सरनेम हटाओ अभियान

10 December 2015
जयपुर। जातिवाद हमारी बहुत बड़ी समस्या है और इसे हटाने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज के छात्रों ने एक अनूठा अभियान 'सरनेम हटाओ-जातिवाद मिटाओ' शुरू किया है।
इस अभियान के तहत छात्रों से कहा जा रहा है कि वे अपने नाम के साथ अपने सरनेम का इस्तेमाल करना बंद करें, क्योंकि सरनेम ही जाति को बताता है और इसी से भेदभाव शुरू हो जाता है।
अभियान का हिस्सा बने छात्र धर्मेश का कहना है कि इस अभियान के जरिए हम यह जागरूकता फैलाना चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति से नहीं अपने काम और क्षमता से पहचाना जाए।
इन छात्रों ने इस अभियान के लिए विष्वविद्यालय में पोस्टर लगाए हैं और 30 पत्र तैयार किए हैं। इनमें से एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भेजा जाएगा और बाकी पत्र सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेज जाएंगे।
अभियान के पहले दिन ही इसे अच्छा समर्थन मिलाा और 600 से ज्यादा छात्रों ने इसके लिए अपनी सहमति दी।


जोधपुरः फोन पर पाक भेज रहे थे सूचनाएं, दो ISI जासूस गिरफ्तार

10 December 2015
जोधपुर। राजस्थान पुलिस ने जोधपुर के बाप थाना इलाके से दो कथित पाक जासूसों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार पाक जासूसों का नाम ईलमदीन और दीना है। पुलिस ने दोनों को मोबाइल फोन पर पाकिस्तान में सामरिक सूचनाएं देते हुए पकड़ने का दावा किया है। पुलिस मामला दर्ज कर दोनों जासूसों से पुछताछ कर रही है।
CID पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर के भाप पुलिस स्टेशन के रोला गांव निवासी दीने खान उर्फ दीना गमना और सेतुसर हाल निवास इलमदीन ISI के लिए जासूसी कर रहे है। उन्होंने हाल ही में सेना की एक्सरसाइज की कई गोपनीय सामरिक सूचनाएं सीमा पार भिजवाई हैं. इसके बाद इनके फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया। पुष्टि होने पर हिरासत में ले लिया गया।
खुफिया सूत्रों के अनुसार दीनू खां व इलामुद्दीन नब्बे के दशक में भी सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। इलामुद्दीन सन 1993 में गिरफ्तार हुआ था।
दोनों को सजा भी सुनाई गई। कुछ साल सजा काटने के बाद दोनों बाहर आ गए थे। इलामुद्दीन सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के बदले हथियार मंगवाता था। जो देश में बेचता था। दोनों को तत्कालीन टाडा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्त में आए दोनों व्यक्तियों ने देश की सेना के मूवमेंट से जुड़ी सामरिक महत्व की सूचनाएं मोबाइल से पड़ोसी मुल्क तक भेजी थी। एजेंसियां आरोपियों के अन्य सहयोगियों के साथ-साथ सूचनाओं के संबंध में पूछताछ करेगी।


राजस्थान में आंदोलन कर रहे 15 बिजलीकर्मी बर्खास्त, 73 निलंबित

10 December 2015
जयपुर। राजस्थान में बिजली कंपनियों के तकनीकी कर्मचारियों की दो दिन से चल रही हड़ताल को लेकर सरकार ने काफी कड़ा रुख अपनाया है। आंदोलनरत 15 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 73 निलंबित कर दिए गए हैं।
इनके अलावा 13 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये कर्मचारी अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर थे। मंगलवार का भी करीब पांच हजार तकनीकी बिजली कर्मचारी अवकाश पर थे।
इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का कहना है कि सरकार की इस कार्रवाई के बावजूद हड़ताल जारी रहेगी और आंदोलन तेज किया जाएगा।



अगले वर्ष से जयपुर से सिंगापुर, जापान की सीधी उड़ान संभव

09 December 2015
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से अगले वर्ष से सिंगापुर और जापान जैसे देशों के लिए सीधी उड़ान संभव है। जयपुर एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार कार्य लगभग पूरा हो गया है और अंतररराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली कई विमानन कंपनियां यहां से सेवाएं शुरू करने की इच्छुक हैं। जयपुर एयरपोर्ट का रनवे अभी तक 9000 फीट का था, जिसे बढ़ा कर अब 11500 फीट कर दिया गया है।
इससे यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानकों के अनुरूप हो गया है। यहां की लाइट व्यवस्था भी बदल गई है जिससे कोहरे में भी विमान उतर सकेंगे। सोमवार को यहां सिंगापुर की स्कॉट कंपनी के प्रतिनिधि अपनी हवाई सेवा के लिए आए थे। यह कंपनी मई से यहां से सिंगापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की इच्छा रखती है।
इसके अलावा एक और कंपनी ने यहां से जापान के लिए हवाई सेवा शुरू करने की इच्छा जताई है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद यहां से ये हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी।


राजस्थान में दो हड़तालें, एक में टूल डाउन, दूसरी में लगातार 72 घंटे काम

09 December 2015
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार से दो विभागों के कर्मचारियों की दो हड़तालें शुरू हुईं। एक में राज्य के बिजली तकनीकी कर्मचारी बेमियादी टूल डाउन हड़ताल पर चले गए हैं, जबकि दूसरी हड़ताल राजस्थान के लैब टेक्निशियनों की है जिन्होंने अपनी मांग मनवाने के लिए लगातार 72 घंटे काम करना तय किया है।
लैब टेक्नीशियन अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे ये लोग कपड़े और खाना लेकर अस्पतालों में पहुंचे। कर्मचारियों ने लैब में ही सोने और खाने का इंतजाम किया है और अब तीन दिन यहीं रहेंगे। आंदोलन से करीब चार हजार से भी ज्यादा लैब टेक्नीशियन जुड़े हैं।
उधर, बिजली कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी भी अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर ही मंगलवार से बेमियादी टूल डाउन हड़ताल शुरू की। हड़ताल का असर दूरदराज व ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है। कई कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश ले लिया है जिससे कई जगह तकनीकी कारणों से खंडित हुई बिजली आपूर्ति फिर से बहाल नहीं हो सकी।


तलाक लेने की इच्छा रखने वालों को पहले घूमने भेजते है जज

09 December 2015
जयपुर। राजस्थान के श्रीगगंगानगर के पारिवारिक कोर्ट के जज राजेन्द्र षर्मा अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी अदालत में कोई दम्पति तलाक लेने पहुंचता है तो वे पहले उसे कुछ दिन साथ में घूम कर आने या लंच करने की सलाह देते हैं और इसके बाद आम तौर पर तलाक की अर्जी वापस हो जाती है। शर्मा यहां तीन माह पहले नियुक्त हुए थे और इस दौरान वे 308 मामले निपटा चके हैं और ज्यादातर मामलों में तलाक टल गया।
हाल में यहां राहुल और नैंसी नामक दम्पति तलाक के लिए पहुंचे तो जज ने पहले दोनों को अकेले में समझाया, फिर माता-पिता की मौजूदगी में समझाया। बात नहीं बनी तो उन्होंने इस दम्पति को कुल्लू-मनाली घूमने भेज दिया और कहा कि सुनवाई इसके बाद ही करेंगे। दम्पति घूमकर आए और तलाक की अर्जी वापस ले ली।
इसी तरह उन्होंने एक और दम्पति को शिमला घूमने भेजा और वे वापस लौटे तो तलाक पर पुनर्विचार के लिए समय मांग लिया। शर्मा ऐसे दम्पतियों की खुद काउंसलिंग करते हैं, उन्हें उस समय की याद दिलाई जाती है जो उन्होंने होटल रेस्टोरेंट में बिताया। उन्हें वहां भेजा जाता है जहां उन्होंने साथ समय बिताया था। ये तरीके आम तौर पर काम कर जाते हैं।



राजस्थान में डायबिटीज की चपेट में विदेशी नस्ल की गाय!

08 December 2015
जयपुर। राजस्थान में विदेशी नस्ल की गाय भी अब मधुमेह की चपेट में आ रही हैं। नतीजन, उनकी प्रजनन और दुग्ध उत्पादन क्षमता भी इससे प्रभावित होने लगी है। यह खुलासा पशु विशेषज्ञ सुभाष कच्छवाह और जोधपुर डेयरी की ओर से करवाए गए एक सर्वे रिपोर्ट में हुआ है।
मधुमेह को किटोसिस के समकक्ष माना गया है। किटोसिस ब्लड में ग्लूकोस का लेवल कम होने से होता है। शोध के अनुसार डेयरी ने बीते दो वर्षों में गांवों में विदेशी नस्ल की गायों की की सर्वे रिपोर्ट तैयार की है।
डेयरी के मार्केटिंग हैड सुधीर शर्मा ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी ताकि बीमारी पर रोकथाम के उपाय शुरू हो सके। सर्वे के अनुसार गायों में यह बीमारी लक्षणविहीन रूप में सामने आई है।


राजस्थान के प्रोफेसर ने लिखी 8.50 लाख रुपए की किताब

08 December 2015
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. एमपी डोबाल ने कैंसर पर दो खंडों में एक किताब लिखी है, जिसकी कीमत 8.50 लाख रूपए रखी गई है।
“स्प्रेक्चरल डाटा आॅफ पोरफायरिस ओइसोमर्स एंड एक्सपेंडेड पोरफायरिस“ नाम की यह किताब कैंसर के शोधकर्ताओं के लिए है। किताब का प्रकाशन जर्मनी के प्रकाशक ने किया है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रत्येक खंड की कीमत 6549 यूएस डाॅलर रखी गई है। किताब लिखने में दो वर्ष का समय लगा है। इसमें कैंसर रोधी तत्व प्लोरोफिल के विविध आयामों, उपयोग, अब तक हुए अनुसंधानों आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
प्रोफेसर डोबाल का कहना है कि यह महत्वपूर्ण किताब है और इसे लिखना चुनौतीपूर्ण काम था। राजस्थान विश्वविद्यालय में अपने विभाग के लिए वे यह किताब सबके लिए उपलब्ध कराएंगे और खुद की प्रति विभाग को देंगे।


डिस्कॉम प्रशासन ने रद्द की छुट्टियां,आज से हड़ताल पर बिजलीकर्मी

08 December 2015
जयपुर। बिजली कंपनियों में वेतन विसंगति दूर करने की मांग लेकर तकनीकी कर्मचारियों ने राज्य सरकार को खुली चुनौती दी है। हड़ताल पर रोक के सरकारी फैसले को आंख दिखाते हुए राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने मंगलवार से राज्यव्यापी बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है।
राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) ने हड़ताल का समर्थन किया है। वहीं कर्मियों के रवैये और पूर्व में आपूर्ति बाधित के कटु अनुभव को देखते डिस्कॉम प्रशासन ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी। सभी फील्ड अफसरों को बिजली आपूर्ति बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डिस्कॉम प्रशासन ने फील्ड अफसरों को पूरे आंदोलन की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए है। कर्मचारी नेताओं के दफ्तर, घर के पते, फोन नंबर समेत सम्पूर्ण सूचनाएं पुलिस को मुहैया कराई है। उधर, कर्मचारी संगठन देर रात तक हड़ताल को लेकर रणनीति बनाते रहे।

आर-पार की जंग

सरकार मनमानी पर आमादा है। हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। हड़ताल पर रोक तानाशाही का नमूना है। कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। हम मंगलवार से टूल डाउन करेंगे। पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष, राज. विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन

सख्त कार्रवाई

तकनीकी हेल्परों की मांगों पर प्रस्ताव बना वित्त विभाग को भेज चुके हैं। 9 जिलों में हड़ताल की सूचना है। अफसरों को व्यवस्थाएं बनाए रखने को कहा है। हड़तालियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।भास्कर ए.सावंत, सीएमडी,राजस्थान डिस्कॉम

कागजी आश्वासन से यूं बढ़ा असंतोष

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आए हेल्परों ने 2400 ग्रेड-पे की मांग को लेकर 26 अक्टूबर को हीरापुरा जीएसएस पर कब्जा जताते एक चौथाई शहर में बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी। आनन-फानन में सरकार ने कमेटी बना 30 दिन में हल का आश्वासन दे मामला शांत कराया।

4800 ग्रेड पे देने, समयबद्ध पदोन्नति, 9 साल बाद 5400 ग्रेड-पे देने समेत कई मांगों को लेकर विद्युत भवन पर धरना दे रहे सैकड़ों जेईएन ने 9 नवम्बर को 132केवी चंबल जीएसएस पर कब्जा जमा लिया। कुछ देर आपूर्ति बाधित की। उन्हें अफसरों ने 30 दिन में मांगों पर हल का भरोसा दे शांत कराया।
कर्मियों की मांगों पर ठोस कदम उठाने के बजाय सरकार ने 2 दिसम्बर को राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत बिजली कंपनियों में 31 मई 2016 तक हड़ताल पर रोक लगा दी तो कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान।



नशेड़ी दूल्हा देख दुल्हन ने लौटा दी बरात

07 December 2015
जयपुर। जोधपुर में एक दुल्हन ने जबर्दस्त हिम्मत दिखाई और वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद भी बरात लौटा दी। कारण यह था कि दूल्ला स्मैक का आदी था और वरमाला भी ढंग से नहीं पहना पा रहा था। दुल्हन का कहना है कि जो आदमी हाथ नहीं पकड़ पा रहा, उसके साथ जिंदगी कैसे जोड़ लेती। यह दिलेरी जोधपुर की युवती ने दिखाई।
छह माह पहले उसकी सगाई झालमंड में रहने वाले अनिल से हुई थी। चार दिसंबर को शादी थी। बरात घर आई। दूल्हा-दुल्हन मंच पर आए और वरमाला की रस्म होने लगी तो युवती ने देखा कि अनिल की आखें बंद हो रही थीं। उसके रिश्तेदार उसे किसी तरह जगाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह कांपते हाथों से उसने वरमाला पहना दी। बाद में और रस्में भी हुईं।
एक रस्म के दौरान युवती ने देखा कि दूल्हा लगभग बेहोश था और उसके हाथ नहीं उठ रहे थे। यवुती का माथा ठनका और उसने कमरे में जाकर अपने माता-पिता से कह दिया कि वह इस आदमी से शादी नहीं कर सकती। माता-पिता ने भी उसकी बात सही मानी और लड़के के परिजनों को कह दिया कि बरात वापस ले जाएं।


फर्जी सैक्स रैकेट मामला मानवाधिकार आयोग के पास पहुंचा

07 December 2015
जयपुर। राजस्थान के अजमेर के ब्यावर शहर में सामने आए फर्जी सैक्स रैकेट का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। उधर राज्य सरकार ने भी इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। ब्यावर पुलिस ने चार दिन पहले यहां कुछ लड़के-लड़कियों को बेवजह सैक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लेकर पीटा और मामला दर्ज कर लिया था।
बाद में सामने आया था कि यह लड़के-लड़कियां यहां एक इवेंट के लिए आए थे और किसी व्यक्ति से झगड़े के बाद उसकी झूठी सूचना पर पुलिस ने यह सारी कार्रवाई कर दी। पुलिस ने इस मामले की सच्चाई सामने आने के बाद वृत्‍ताधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था। अब मानवाधिकार आयोग ने इस संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। सरकार ने भी मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।


राजस्थान में सड़क हादसा, 18 की मौत

07 December 2015
जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ के बरोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। पच्चीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते एक ट्रक यहां दो-तीन दिन से खड़ा था। शनिवार रात एक पिकअप यहां से गुजर रही थी।
पिकअप ओवरलोड थी, जिसमें करीब 45 लोग सवार थे। ये सभी मजदूरी कर प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी की ओर जा रहे थे। सड़क पर अंधेरा होने के कारण पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।



नशेड़ी दूल्हा देख दुल्हन ने लौटा दी बरात

07 December 2015
जयपुर। जोधपुर में एक दुल्हन ने जबर्दस्त हिम्मत दिखाई और वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद भी बरात लौटा दी। कारण यह था कि दूल्ला स्मैक का आदी था और वरमाला भी ढंग से नहीं पहना पा रहा था। दुल्हन का कहना है कि जो आदमी हाथ नहीं पकड़ पा रहा, उसके साथ जिंदगी कैसे जोड़ लेती। यह दिलेरी जोधपुर की युवती ने दिखाई।
छह माह पहले उसकी सगाई झालमंड में रहने वाले अनिल से हुई थी। चार दिसंबर को शादी थी। बरात घर आई। दूल्हा-दुल्हन मंच पर आए और वरमाला की रस्म होने लगी तो युवती ने देखा कि अनिल की आखें बंद हो रही थीं। उसके रिश्तेदार उसे किसी तरह जगाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह कांपते हाथों से उसने वरमाला पहना दी। बाद में और रस्में भी हुईं।
एक रस्म के दौरान युवती ने देखा कि दूल्हा लगभग बेहोश था और उसके हाथ नहीं उठ रहे थे। यवुती का माथा ठनका और उसने कमरे में जाकर अपने माता-पिता से कह दिया कि वह इस आदमी से शादी नहीं कर सकती। माता-पिता ने भी उसकी बात सही मानी और लड़के के परिजनों को कह दिया कि बरात वापस ले जाएं।


फर्जी सैक्स रैकेट मामला मानवाधिकार आयोग के पास पहुंचा

07 December 2015
जयपुर। राजस्थान के अजमेर के ब्यावर शहर में सामने आए फर्जी सैक्स रैकेट का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। उधर राज्य सरकार ने भी इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है। ब्यावर पुलिस ने चार दिन पहले यहां कुछ लड़के-लड़कियों को बेवजह सैक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लेकर पीटा और मामला दर्ज कर लिया था।
बाद में सामने आया था कि यह लड़के-लड़कियां यहां एक इवेंट के लिए आए थे और किसी व्यक्ति से झगड़े के बाद उसकी झूठी सूचना पर पुलिस ने यह सारी कार्रवाई कर दी। पुलिस ने इस मामले की सच्चाई सामने आने के बाद वृत्‍ताधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था। अब मानवाधिकार आयोग ने इस संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। सरकार ने भी मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी है।


राजस्थान में सड़क हादसा, 18 की मौत

07 December 2015
जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ के बरोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। पच्चीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते एक ट्रक यहां दो-तीन दिन से खड़ा था। शनिवार रात एक पिकअप यहां से गुजर रही थी।
पिकअप ओवरलोड थी, जिसमें करीब 45 लोग सवार थे। ये सभी मजदूरी कर प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी की ओर जा रहे थे। सड़क पर अंधेरा होने के कारण पिकअप खड़े ट्रक में जा घुसी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।



कोचिंग के लिए गाइड लाइन बनाने में जुटा केंद्र

05 December 2015
जयपुर। देशभर में कोचिंग हब के रूप में विकसित राजस्थान के कोटा में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं पर केंद्र व राज्य सरकार की नींद टूट गई है। एक वर्ष में यहां 19 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इस मामले में जहां राज्यपाल कल्याण सिंह ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है वहीं अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी देशभर के कोचिंग संस्थानों के नियमन की तैयारी शुरू कर दी है।
छात्रों पर मानसिक दबाव कम करने और फीस के मुताबिक कोचिंग संस्थानों में संसाधन और पढ़ाई का स्तर सुनिश्चित करने के लिए आइआइटी रुड़की के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नेंस) के अध्यक्ष प्रो. अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।
इस छह सदस्यीय समिति ने मंत्रालय से राष्ट्रीय स्तर पर नियामक संस्था के गठन की सिफारिश की है। कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्राओं की आत्महत्या के मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रो. मिश्रा की अध्यक्षता में छह शिक्षाविदों की विशेषज्ञ समिति गठित कर इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के मौजूदा स्वरूप के साथ ही कोचिंग संस्थानों की जरूरत और उनमें पढ़ाई के पैटर्न की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
समिति ने अपनी प्राथमिक सिफारिशें मंत्रालय को सौंप दी हैं। समिति ने प्रवेश परीक्षाओं का पैटर्न बदलने के साथ ही कोचिंग संस्थानों की निगरानी के लिए ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर कोचिंग फॉर एंट्रेंस एग्जाम (एआइसीसीईई) के गठन की सिफारिश की है।

छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा में शुक्रवार को एक कोचिंग की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम सताक्षी गुप्ता है जो यहां मेडिकल प्रवेश की तैयारी के लिए आई हुई थी। इससे पहले गुरुवार को पंजाब के लुधियाना निवासी वरुण ने आत्महत्या की थी।


फ्रेंच पर्यटकों के साथ हुई ठगी

05 December 2015
जयपुर। दो फ्रेंच महिला पर्यटकों को भारत यात्रा भारी पड़ गई। दिल्ली के ट्रेवल एजेंट ने महिलाओं को ठग लिया और बीकानेर में पुलिस ने सहायता करने से मना कर दिया। दिल्ली के ट्रेवल एजेंट ने इनसे एक लाख रुपए ले लिए और इनके लिए कोई इंतजाम नही कराया।
बीकानेर पुलिस ने भी इसे दिल्ली का मामला बताते हुए एक बार तो इन पर्यटकों की कोई सुनवाई नहीं की। बाद में उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद महिलाओं को मदद उपलब्ध कराई गई। फ्रांस से डोजेरी रॉक्सनी और सेली जेरमेड ने दिल्ली में एक ट्रेवल एजेंट से भारत घूमने के लिए डील की थी। यह डील एक लाख दो हजार रुपए में तय हुई। इन्होंने पैसा दे दिया। कम्पनी ने इन्हें रेल और बस टिकट तथा होटलों में ठहरने के लिए वाउचर देने का वादा किया। दोनों महिलाएं 28 नवंबर को बीकानेर आ गईं। यहां ये एक होटल में ठहरी हुई थीं। इन्हें दूसरी जगह जाने के लिए रेल और बस टिकटों का इंतजार था।
जब महिलाओं ने कंपनी से सम्पर्क किया, तो उसने टिकट जल्द भेजने की बात कही। दो दिन के इंतजार के बाद भी टिकट नहीं अए तो इन्होंने एजेंट से सम्पर्क किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
परेशान महिलाओं ने बीकानेर में पर्यटक सहायता केंद्र पर संपर्क किया। सहायता केन्द्र वाले इन्हें पुलिस के पास ले गए, तो पुलिस ने दिल्ली का मामला बताते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के हस्‍तक्षेप के बाद उन्‍हें मदद मिली। f


हवाई जहाज से आते थे चोरी करने

05 December 2015
जयपुर। जयपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग की कारगुजारी उजागर की है, जिसका सरगना हवाई जहाज से आता था। गैंग के सदस्‍य सदस्य लग्जरी कार में सूने मकानों की रेकी करते थे। वारदात करने भी ब्रांडेड कपड़ों में लैपटॉप ले कर जाते थे और खुद को इंश्‍योरेंस या इन्वेस्‍टमेंट एजेंट बताते थे।
पुलिस के अनुसार इस गैंग ने जयपुर के अलावा उदयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में भी 50 चोरियां की हैं। पुलिस ने एक सदस्य को राजस्थान के पिलानी में उसके घर से गिरफ्तार किया है। इसके बाकी सदस्यों की तलाश्‍ा की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी राजीव सोनी ने बताया कि गिरोह का सरगना हरियाणा का रहने वाला सतपाल सिंह है। वह खुद हवाई जहाज से आता-जाता है। उसने साथियों को एक लग्जरी कार दिला रखी है। इन लोगों ने पिछले दिनों जयपुर के श्‍याम नगर के पांच फ्लैट्स में चोरियां की।
पकड़े गए आरोपी के पास से 15 लाख के जेवर मिले हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी वारदात से पहले सूने फ्लैट्स की रेकी करते थे। इसके लिए ये ब्रांडेड कपड़े पहन कर लैपटाप या बैग ले कर आते थे।
यदि कोई व्‍यक्‍ित पूछताछ करता तो खुद को इंश्‍योरेंस या इन्वेस्टमेंट एजेंट बताते थे। वारदात के लिए घटनास्थल से 80-90 किमी दूर किसी होटल में ठिकाना बनाते और चोरी भाग जाते थे।



पुलिस ने बनाया फर्जी सेक्स कांड

04 December 2015
जयपुर। राजस्थान में पुलिस का भयावह चेहरा सामने आया है। इवेंट के लिए ब्यावर के एक होटल में ठहरीं कई लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सेक्स स्कैंडल में फंसा दिया। मामले की हकीकत सामने आने पर राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला विगत 29 नवंबर का है।
अजमेर के ब्यावर में एक इवेंट मैनेजमेंट के लिए सात लड़कियां एक ग्रुप के साथ गईं थीं। उन्हें एक होटल में ठहराया गया था। पुलिस पहले उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले आई और बाद में दुर्व्यवहार किया। इस ग्रुप में आठ लड़के भी थे। घटना का खुलासा करते हुए इन युवतियों ने बताया कि वो एक इवेंट के लिए यहां आईं थीं।
होटल में रात को जब वो अपने कमरों में थीं, उसी दौरान एक युवक यहां आया। उसने पूछा कि आप में से कौन फ्री है? उसके संकेत कुछ ठीक नहीं लग रहे थे। सभी लड़कियां डर गईं थीं। ऐसे में सभी ने अपने बॉस को बुलाया। जब बॉस ने उस युवक को रोका तो बहस शुरू हो गई और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ।
युवतियों के अनुसार, इस बीच उस युवक ने पुलिस को सूचना दे दी कि होटल में कई लड़कियां हैं जो गलत काम के लिए यहां आई हैं। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा दी।


बढ़ती मुस्लिम आबादी को रोकने 'संघ' ने दिया 'नियोजन' का मंत्र

04 December 2015
अजमेर। जाति आधारित जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद से ही बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) रणनीति बनाने में लगा हुआ था। हाल ही में आरएसएस ने केंद्र सरकार से मुस्लिमों और ईसाइयों की 'बढ़ती जनसंख्या' से निपटने के लिए पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी अपनाने को कहा था। इस के तहत आरएसएस के जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने अजमेर में गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं के लिए ''छोटा परिवार, सुखी परिवार'' विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया।
संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार के अनुसार इस सेमिनार में देशभर से तकरीबन पांच हजार मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। सम्मलेन की पृष्ठभूमि बताते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा 'देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या से समाज में तनाव पैदा हुआ है। इसकी वजह से गरीबी बढ़ी है और विकास थम गया है। साथ ही इसके कारण निरक्षरता, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं और बेरोजगारी भी बढ़ी है। कुरान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उतने ही बच्चे पैदा करने चाहिए जिनकी परवरिश अच्छे से की जा सके। इस सीख का सभी मुसलमानों को पालन करना चाहिए।'
इसके अलावा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं में अशिक्षा, तलाक के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी पिछले दिनों नागपुर में विजयदशमी के मौके पर अपने संबोधन में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या का मुद्दा उठाया था। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच अपनी इस मुहिम के तहत आगे भी ऐसे सम्मेलन करता रहेगा।


एरियल व्यू: शादियों में हो रही ड्रोन से फोटोग्राफी

04 December 2015
जयपुर। शादी में फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का अपना महत्व है। नए दौर में यह चलन भी आधुनिक होता जा रहा है। अब ड्रोन से फोटोग्राफी की जा रही है।
बड़े-बड़े शहरों के फोटोग्राफर अब खुद को इस तकनीक से दूर नहीं रख पा रहे हैं। उनका कहना है कि लोग आसमान से शूटिंग की मांग करते हैं।
दिल्ली स्थित फोटोग्राफर लक्ष्य मनवानी का कहना है कि इस साल ड्रोन फोटोग्राफी की जबरदस्त मांग रही। बर्ड आई व्यू के फोटो खूब पसंद किए गए। इससे पहले एरियल शॉट्स के लिए हेलिकॉप्टर या ऊंची इमारतों पर निर्भर रहना पड़ता था। ड्रोन तकनीक ने काम आसान कर दिया है।

ड्रोन फोटोग्राफी से जुड़ी अहम बातें

भारत में करीब 75 हजार रुपए में ड्रोन उपलब्ध है, जो 50 फीट से लेकर 500 फीट तक की उड़ान भर सकता है।
हालांकि शादियों में इस्तेमाल करने के लिए ड्रोन किराए पर भी उपलब्ध है। अधिकांश शहरों में कैमरामैन 12,000 से 35,000 हजार रोज के किराए पर ड्रोन का उपयोग कर पा रहे हैं।



अंधविश्वास के नाम पर मासूम को लोहे के सरिये से दागा

03 December 2015
जयपुर। राजस्थान के आदिवासी बहुल जिले बांसवाड़ा के उबापण गांव में अंधविश्वास के नाम पर चार वर्ष के मासूम रितेश के शरीर को जगह-जगह गर्म लोहे के सरिये से दाग दिया गया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मासूम रितेश को मिरगी की बीमारी है। दो दिन पूर्व भी उसे दौरे आए, जिस पर उसकी मां उसे गांव के भोपे (जादू करने वाला) के पास ले गई। भोपे ने अपना उपचार शुरू कर दिया। भोपे ने मासूम रितेश के सिर, पेट, हाथों और पैरों पर लोहे के सरिये को गर्म करके डाम (गोदना) लगा दिए।
गर्म लोहे से पड़े डाम से रितेश की तबीयत और बिगड़ गई। तब कहीं उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई गई है।


एक मंच पर 5 हिंदू व 5 मुस्लिम लड़कियों की शादी

03 December 2015
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में मानवीयता को आधार मानकर किन्नर नीतू ने पांच हिंदू और पांच मुस्लिम बेटियों की शादी कराई, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी में एक ही मंच पर वेदों के श्लोक और कुरान की आयतें गूंज रही थीं। इस मौके पर शहनाई वादक गबरू खान की धुन गूंज रही थी... हिंदू बनूंगा न मुसलमान बनूंगा, इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा।
इस धुन का शादी से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन यह धुन माहौल को बखूबी सूट कर रही थी। शादी के मौके पर असहिष्णुता की बात छिड़ी तो किन्नर नीतू भड़क गई। उन्होंने कहा कि यह सब मैं पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं। देश में असहिष्णुता और सहिष्णुता पर वही बोल सकते हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ किया हो।


11 साल के बच्चे ने रची खुद के अपहरण की कहानी

03 December 2015
जयपुर। राजस्‍थान की शिक्षा नगरी कोटा में अब तक पढाई के बोझ से बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं ही सामने आती थीं। अब इस पढाई के बोझ से कोटा से एक नई खबर सामने आई है। यहां एक 11 साल के बच्चे ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच कर पुलिस और परिजनों को सकते में डाल दिया।
इस कहानी का कारण सिर्फ इतना था कि बच्चा एक विषय में लगातार फेल हो रहा था और उसे उसी विषय की परीक्षा देने जाना था। बच्चा सीरियल देखने का शौकीन है और यह आइडिया उसे यहीं से मिला था। पुलिस के अनुसार कोटा में अपने भाई के साथ रह रहा यह बच्चा यहां के विज्ञान नगर के एक स्कूल में छठी कक्षा में पढता है।
यह बच्चा सोशल साइंस में कमजोर है और पिछले दिनों हुई परीक्षा में इसके 20 में से जीरो अंक आए थे। मंगलवार को इस बच्चे की इसी विषय की परीक्षा थी। बच्चे ने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी। स्कूल इसके घर के पास ही है। बच्चा स्कूल के लिए चला तो गया, लेकिन रास्ते में ही उसने तय किया कि वह स्कूल न जा कर अपनी रिश्‍ते की किसी बहन के घर जाएगा। रास्ते में वह एक पानी के नल के पास रुका।
वहां एक दुकानदार ने इस बच्चे को स्कूल यूनिफार्म में देख कर उससे पूछा कि वह कहा जा रहा है तो बच्चे ने कहानी बनाई कि उसका अपहरण हो गया था। तीन लोग एक एसयूवी में आए थे और उसका अपहरण कर हाइवे पर ले गए थे और वह किसी तरह उनसे बच कर आ रहा है। दुकानदार उसे पुलिस के पास ले गया।
अपहरण की सूचना पर पुलिस सकते में आ गई, क्योंकि एक साल पहले भी इसी इलाके से एक अपहरण हुआ था और बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो इसी दौरान सारी सच्चाई सामने आ गई और बच्चे ने मान लिया कि परीक्षा से बचने और घर वालों की सहानुभूति लेने के लिए उसने यह कहानी रची थी और इसका आइडिया उसे एक सीरियल से आया था।



38 साल से महीने के आखिरी दिन कोर्ट नहीं जाते वकील

02 December 2015
जयपुर। जोधपुर हाईकोर्ट के वकील पिछले 38 साल से एक आंदोलन कर रहे हैं। वे हर महीने के आखिरी कार्यदिवस पर कोर्ट नहीं जाते, बल्कि कोर्ट परिसर में धरना देते हैं। यह आंदोलन जोधपुर हाईकोर्ट का विभाजन कर जयपुर में खंडपीठ बनाए जाने के विरोध में चल रहा है और संभवतः देश में सबसे लंबे समय तक चलने वाले आंदोलनों में से एक है।
जानकार बताते हैं कि जब राजस्थान का गठन हुआ तो इसकी सभी बड़ी रियासतों को कोई बड़ा सरकारी विभाग देने का समझौता हुआ ताकि सभी का समान ढंग से विकास हो सके। इसके तहत जयपुर को राजधानी बनाया गया और जोधपुर में हाईकोर्ट की स्थापना हुई।
1977 में सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के टुकड़े कर दिए और इसकी एक खंडपीठ जयपुर में स्थापित कर दी। इसके पीछे तर्क यह दिया गया था कि जोधपुर प्रदेश के दूसरे कई जिलों से काफी दूर पड़ता है।
जयपुर राजधानी है और यहां पूरे प्रदेश से लोग आते हैं, इसलिए इसकी एक पीठ यहां होनी चाहिए। राजस्थान के नौ जिलों का न्यायक्षेत्र देते हुए जयपुर पीठ बना दी गई। बस तभी से वकीलों का विरोध शुरू हो गया।
उनका तर्क था कि यह राजस्थान के गठन के समय हुए समझौते का उल्लंघन है। हाईकोर्ट एक ही रहना चाहिए और तभी से एकीकृत हाईकोर्ट की मांग को लेकर वकील आंदोलन कर रहे हैं।


पुत्रवधू के आरोप बेबुनियाद, सब होगा ठीक : आसाराम

02 December 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो वर्ष से जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम ने कहा कि हाल ही में पुत्रवधू जानकी की तरफ से उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, कुछ दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। यह बात सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से कही। आसाराम को कड़ी सुरक्षा में पुलिस जेल से कोर्ट लाई थी।
पुलिस हिरासत में आसाराम पहले तो पत्रकारों से सवालों से कन्नी काटते रहे लेकिन लगातार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करो, सब अच्छा हो जाएगा। इन आरोपों में कोई दम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नारायण सांई की पत्नी जानकी ने हाल ही इंदौर में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया कि नारायण साइर् के एक महिला से अवैध संबंध थे। इस कारण वह महिला गर्भवती हो गई। इसके बाद नारायण साईं ने उस महिला से राजस्थान जाकर गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। इसका विरोध करने पर पिता-पुत्र दोनों ने मुझे (जानकी को) धमकाया था।



स्टेट हैंगर के पास गिराई जाएंगी तीन बहुमंजिला इमारतें

02 December 2015
जयपुर। सांगानेर एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल-2, स्टेट हैंगर के पास 15 मीटर से ऊंची इमारतों को मुआवजा देकर तोडऩे के प्रस्ताव को नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव एक दिन पहले नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार किया गया था।
\'ऊपरी\' निर्देश के चलते अगले ही दिन मंत्री तक मामला पहुंचा और फैसला भी ले लिया गया। इन इमारतों का निर्माण 32 मीटर ऊंचाई तक हो चुका है पर \'सरकार\' वीआईपी सुरक्षा का हवाला दे इनकी ऊंचाई घटाने में जुटी है। जेडीए अब मुआवजा प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग की बीएसआर दर से आकलन करेगा।

हाईकोर्ट को रिपोर्ट

जेडीए के मुताबिक, जेडीए एक्ट की धारा 30 के तहत निर्माण की अनुमति दी जाती है। इसमें प्रावधान है कि जरूरत होने पर निर्माण मुआवजा देकर हटाया जा सकता है। जिन भवन मालिकों ने बिना अनुमति निर्माण कराए हैं, उन्हें मुआवजा� दे हटाया जाएगा। यह मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है इसलिए जेडीए कोर्ट को इसकी जानकारी देगा।
हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। पुख्ता पैरवी के लिए जेडीए बाबू से लेकर मंत्री तक जुटे हैं। जेडीए और एयरपोर्ट अॅथोरिटी ने ही इन इमारतों की ऊंचाई 30 से 37 मीटर की एनओसी दी थी। स्टेट हैंगर के पास एक इमारत भूतल व सात मंजिल तो दूसरी आठ मंजिल बन चुकी है। एक अन्य इमारत का बेसमेंट बन रहा है।

ये तीन इमारतें निशाने पर

खसरा संख्या 141/1, 142, 406/148, 403/148 व 404/148, ग्राम चैनपुरा (टोंक रोड के पास) का 30.07 मीटर ऊंची इमारत का नक्शा 5 मार्च 2013 को स्वीकृत हुए। भूतल व 7 मंजिल का ढांचा बन चुका है। स्टेट हैंगर की बाउंड्रीवाल से 100 मीटर दूरी पर है।
भूखंड संख्या बी-1, बी-1ए, बी-1बी, बी-2 व बी-3, केशव विहार तथा भूखण्ड सख्या बी-10, बी-11/49, बी-12/49, अशोक वाटिका, टर्मिनल-2 के पास 34.60 मीटर (स्टिल्ट व 11 मंजिल) का नक्शा 19 नवम्बर, 2013 को जारी किया गया। नागरिक उड्डयन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र में 35 मीटर ऊंचाई स्वीकृत की। 8 मंजिल निर्माण हो चुका है। इमारत स्टेट हैंगर की बाउंड्रीवाल से 100 मीटर दूर है।
खसरा संख्या 122 से 124, 166, 167, ग्राम सूरजपुरा घाटी, टर्मिनल-2 के सामने स्थित भूखंड पर आवासीय अपार्टमेंट का नक्शा 24 जून 2014 को जारी किया। ऊंचाई 30 मीटर (स्टिल्ट व 9 मंजिल) स्वीकृत हुई। नागरिक उड्डयन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र में 37 मीटर ऊंचाई स्वीकृति जारी की। मौके पर बेसमेंट का निर्माण चल रहा है। भूखंड स्टेट हैंगर की बाउंड्रीवाल से 100 मीटर दूर है।

यूं चला सिलसिला

पुलिस प्रशासन के पत्र के आधार पर कलक्टर ने इसी 13 मार्च को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र लिखा। इसमें एयरपोर्ट व स्टेट हैंगर के पास बहुमंजिला इमारतों से खतरे और ऊंचाई मानक घटाने की बात कही गई। पत्र की प्रति जेडीए को भेजी गई।
जेडीए प्रवर्तन अधिकारी ने निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर निर्माण रुकवा दिया। निमार्णकर्ता ने जेडीए ट्रिब्यूनल से स्टे ले लिया और काम जारी रखा।
स्टे खारिज, जेडीए ने फिर नोटिस थमाया पर बात नहीं बनी।
भवन विनियम में संशोधन का निर्णय किया। 8 मई को गजट नोटिफिकेशन हो गया।
जेडीए ने निर्माण रोकने, भवन सील का फैसला करते निर्माणकर्ताओं को संशोधित नक्शे सौंपने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। इमारत सील।
निर्माणकर्ता हाईकोर्ट पहुंचे और कोर्ट ने जेडीए के सील करने के नोटिस को स्टे कर दिया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया।


बीमार पिता को उतारने के लिए रेलमंत्री को ट्वीट किया, रुकी ट्रेन

01 December 2015
जयपुर। बेंगलूर से पिता सुमेरमल जैन (58) को लेकर राजस्थान के मेड़तारोड़ के लिए यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में बैठे पंकज जैन सफर की शुरूआत के साथ ही चिंता में थे। रविवार सुबह चार बजे ट्रेन मेड़तारोड़ पहुंची और पांच मिनट ठहरने के बाद रवाना हो जाती। इतनी देर में पंकज को अपने लकवाग्रस्त पिता और सामान को नीचे उतारना था। इस उधेड़बुन में ट्रेन की गति के साथ ही पंकज ही नहीं साथ चल रहीं मां और बहन की परेशानी भी बढ़ती जा रही थी। इस बीच किसी रिश्तेदार को फोन लगाया तो उन्होंने सुझाव दिया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर अपनी परेशानी बताओ।
पंकज ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे अपनी बात ट्वीट के जरिये रेलमंत्री तक पहुंचाई। तुरंत रेलमंत्री का जवाब आया, आपको परेशानी नहीं होगी। रात साढ़े आठ बजे आबूरोड़ में टीटी उनकी बर्थ तक आए और कहा कि मेड़तारोड़ में पूरे इंतजाम मिलेंगे, आप जरा भी चिंतित नहीं हों। ट्रेन निर्धारित समय से करीब एक घंटे देर से मेड़तारोड़ के तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। पंकज ने जैसे ही लपककर कोच का गेट खोला तो सामने स्टेशन मास्टर, एक कुली और व्हीलचेयर के साथ मददगार तैयार खड़े थे। सभी ने मिलकर लकवाग्रस्त सुमेरमल जैन को नीचे उतारा। इस दौरान ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही। मुख्य गेट तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होता है। स्टेशन मास्टर और उनकी टीम उनके साथ रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाराष्ट्र में भी एक महिला द्वारा ट्विटर हैंडल पर मैसेज करने पर रेलमंत्री ने उसके लिए मदद भेजी। वह महिला अकेले सफर कर रही है तथा एक सहयात्री उसे परेशान कर रहा था। उसके इस मैसेज के बाद अगले ही स्टेशन पर आरपीएफ के जवान आए और उस पुरुष यात्री को ले जाकर अगले कोच में बिठा दिया।


ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज की तरह होगी विवि की रैंकिंग

01 December 2015
उदयपुर। यूरोपीय देशों की तर्ज पर अब भारत की कॉलेज व यूनविर्सिटीज की भी रैकिंग होगी। इसके लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने हाल ही नेशनल इंस्टीट्यूटनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएफ) का गठन किया है। देश के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को एनआईआरएफ में पंजीयन कराना होगा। कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हावर्ड, येल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर एनआईआरएफ देश के सभी विवि के शोध, शिक्षण, परीक्षा व परिणाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रेंक देगा। इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को अच्छी रैंक वाले संस्थानों में प्रवेश लेने में आसानी रहेगी। वेबसाइट पर रैंक देख विद्यार्थी चुटकी में पता लगा लेंगे की कौनसा विवि अच्छा या खराब है।
कई निजी संस्थान केवल डिग्री देकर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रैंकिंग व्यवस्था से इस प्रकार की संस्थाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा। एनआईआरएफ के गठन का उदे्दश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाना है। शिक्षाविदों का कहना है कि इस व्यवस्था से प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी और शैक्षणिक संस्थानों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में देश में 700 विवि हैं और इनमें से एक भी विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में शमिल नहीं है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

एनआईआरएफ की वेबसाइट पर सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूजीसी ने देश के सभी विवि व कॉलेजों को एनआईआरएफ में पंजीयन कराने के निर्देश जारी किए हैं। वेबसाइट से परफोर्मा डाउनलोड कर, शैक्षणिक संस्थानों को अपना पूर्ण विवरण देना होगा इसके आधार पर रैंक तय होगी।� � होगा सुधार
मानव संसाधन मंत्रालय व यूजीसी की इस योजना से निश्चित ही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। सुविवि जल्द ही एनआईआरएफ में पंजीयन कराएगा। प्रो. आईवी त्रिवेदी, कुलपति, मोहन लाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय



उदयपुर नगर निगम में लगाए अब दो आयुक्त

01 December 2015
जयपुर। उदयपुर नगर निगम के नए आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग होंगे। वहीं इसके साथ ही वर्तमान आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ भी पद पर बने रहेंगे। यूआईटी अलवर की सचिव अनुपमा जोरवाल अब जयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगी। मौजूदा सीईओ अनूप खिंची को कॉलेज शिक्षा आयुक्त बनाया गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों में तैनात नौ नए आईएएस को पहली नियुक्ति दी तो इतने ही अफसरों का तबादला किया। साथ ही सात आरएएस अफसर भी बदले गए हैं।






मोदी फि‍र बनें पीएम, इसलिए बेच रहा है आधी कीमत पर पकौड़‍ियां

30 November 2015
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में फ‍िर पीएम बनाने की दिशा में बाडमेर का रहने वाला शख्‍स कुछ अलग ही तरीका अपना रहा है। दाल की पकौड़‍ियां बेचने वाला महेष माली आधी कीमत पर पकौड़‍ियां बेच रहा है। बाडमेर में श्रीनाथ मिष्‍ठान भंडार चलाने वाले महेष माली ने अपनी दुकान पर मोदी को 2019 में फ‍िर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील के साथ इस छूट की घोषणा की है। दाल और दाल से बने सामान बेचने वाले माली का कहना है कि मोदी देश के लिए पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं ताकि दुनिया के दूसरे विकसित देशों की बराबर हमारा देश कर सके। जब वे बिना किसी स्‍वार्थ के ऐसा कर सकते हैं तो हम क्‍यों नहीं कर सकते।
वे कहते हैं आधे दामों पर सामान बेचने के बावजूद उन्‍हें कोई नुकसान नहीं है।


यात्री ने रेलमंत्री को ट्वीट कर बताई परेशानी, मिली उम्‍मीद से ज्‍यादा सहायता

30 November 2015
जयपुर। रेल में अपने लकवाग्रस्‍त पिता के साथ सफर कर रहे बेंगलुरू के एक यात्री पंकज जैन ने रेलमंत्री को किए एक ट्वीट ने किया और उनकी सहायता के लिए विशेष इंतजाम भी हो गए। यशवंतपुरा-बीकानेर एक्‍सप्रेस में अपनी मां, बहन और बीमार पिता के साथ सफर कर रहे पंकज जैन ने मदद के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट किया तो उन्‍होंने स्‍टेशन पर ट्रेन को पांच मिनट से ज्‍यादा रूकवाया और साथ ही स्‍टेशन के कर्मचारियों को व्‍हील चेयर के साथ भेजा ताकि यात्री अपने पिता को आसानी से ट्रेन से उतार सके।
हुआ यूं कि पंकज जैन अपने पिता सुमेरमल जैन के साथ मेडतारोड आ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए बुटाटी धाम जाना था। जिस ट्रेन में वे सफर कर रहे थे, वह मेडतारोड स्टेशन पर सुबह चार बजे केवल पांच मिनिट रूकती है। पंकज को चिंता थी कि वह अपने पिता को पांच मिनट में स्‍टेशन पर कैसे उतार पाएंगे। अपने रिश्‍तेदारों से मिले सुझाव का अमल करते हुए पंकज ने रेलमंत्री को ट्वीट कर अपने परेशानी बताई।
उनक ट्वीट का जवाब रेलमंत्री ने कुछ देर में दे दिया। उन्‍होंने कहा कि आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
रात को साढ़े आठ बजे आबूरोड पर टीटी उनकी बर्थ तक आया और कहा कि आपको मेडतारोड पर पूरा इंतजाम मिल जाएगा। सुबह जैसे ही ट्रेन मेडतारोड पहुंची पंकज को वहां स्‍टेशन मास्‍टर, कुली और व्‍हीलचेयर सामने खड़े मिले। वहां ट्रेन पांच मिनट की बजाए दस मिनट तक रूकी और पंकज ने आसानी से अपने पिता को स्‍टेशन पर उतारा। स्‍टेशन मास्‍टर की टीम ने उन्‍हें मुख्‍य गेट तक पहुंचाया और बुटाटी धाम जाने के लिए टैक्‍सी की व्‍यवस्‍था भी करवाई। पंकज ने रेलमंत्री को फिर ट्वीट कर उन्‍हें धन्‍यवाद दिया।



राजस्थानः घर में होगा toilet तभी बढ़ेगी सैलरी

30 November 2015
जयपुर। पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को अब राज्य सरकारें भी गंभीरता से लेने लगीं हैं। हाल ही में राजस्थान सरकार ने नियम लागू किया है कि घर में शौचालय होने पर ही सरकारी कर्मचारियों को वेतनवृद्धि दी जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि जिन सरकारी कर्मचारियों के घर शौचालय नहीं होगा, उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं होगी।
राजस्थान सरकार ने सभी कर्मचारियों से घर में शौचालय होने का प्रमाणपत्र मांगा है। देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार खासी सजग नजर आ रही है। इसके लिए घरों में शौचालय बनवाने का आह्वान किया जा रहा है और जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को शौचालय बनवाने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं।
अब सरकारी सेवा करने वाले कर्मचारियों के लिए भी इसकी अनिवार्यता कर दी गई है, जो सरकारी घर में शौचालय होने का प्रमाण पत्र देगा उसकी रिपोर्ट वेतनवृद्धि के लिए भेजी जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने नियम लागू किया था कि अब राज्य सरकार उनको ही नौकरियों के लिए चुनेगी, जिनके घर में शौचालय होगा। हरियाणा सरकार ने खुले में शौच नहीं जाने वालों को नौकरी देने का नियम लागू कर दिया था।


भारत-पाक सीमा पार कराने वाला दलाल गिरफ्तार

28 November 2015
जयपुर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पार कराने की दलाली करने वाले एक बांग्लादेशी दलाल बिलाल खान को गिरफ्तार किया गया है। दीपावली की रात आठ बांग्लादेशियों को श्रीगंगानगर लेकर आया बांग्लादेशी एजेंट बिलाल इन्हें पाकिस्तान भेजने की फिराक में था। उसने श्रीगंगानगर जिले की मटीलीराठान पुलिस के सामने जो खुलासे किए, उसने सबके होश उड़ा दिए।
उसने दो बांग्लादेशियों के साथ 11 जून को भी भारत-पाक बॉर्डर को पार करने का खुलासा किया है। वह बीएसएफ की फायरिंग के बीच तारबंदी के नीचे से पाक चला गया था। बीएसएफ अब तक यही मानकर चल रही थी कि जून में दो लोग ही पाक की ओर भागे थे।
जानकारी के अनुसार, बिलाल ने पुलिस को बताया कि जून में बॉर्डर पार करके जाने के बाद वह करीब एक माह पाकिस्तान में रहा था। वहां से ढेरों जानकारी जुटाने के बाद वह तारबंदी से ही वापस भारत आकर बांग्लादेश लौट गया था। इस दौरान कहीं भी किसी भी चौकी पर बीएसएफ ने उसे न देखा और न ही पकड़ा। वह कई बार बिना पासपोर्ट और वीजा के ही पाकिस्तान जाकर आया है। अनूपगढ़ में रह रहे मददगार के बारे में भी उसने खुलासा किया।


असहिष्‍णुता के नाम पर फैला रहे बौद्धिक आतंकवाद: संघ

28 November 2015
जयपुर। देश में असहिष्‍णुता पर चल रही बहस के बीच आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख जे नंदकुमार ने कहा कि देश में बौद्धिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है। नंदकुमार ने यह बात जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्‍होंने कहा कि असहिष्‍णुता का डर दिखाकर लोगों को आक्रामक विरोध जाताने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता से शुरू हुई बहस असहिष्‍णुता पर पहुंच गई है। हमारा देश आगे बढ़ रहा है लेकिन इसके विकास को अवरूद्ध करने की साजिश की जा रही है।
असहिष्‍णुता पर पीएम की सफाई नहीं दिए जाने पर उन्‍होंने कहा कि जरूरी नहीं हर बात पर प्रधानमंत्री स्‍प्‍ष्‍टीकरण दें। यह कुछ ही लोगों की साजिश है जो उकसावे के माध्‍यम से साध्‍वी प्राची और साक्षी महाराज के बयान का इंतजार करते रहते हैं।
अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता पर उन्‍होंने कहा कि अपने विचार प्रकट करने का सबको अधिकार है लेकिन कानून हाथ में लेने का नहीं। उन्‍होंने दादरी जैसी घटनाएं रोकने की पैरवी करते हुए कहा कि इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
असहिष्‍णुता को लेकर पुरस्‍कार लौटाने वालों के बारे में उन्‍होंने कहा कि यह देश का अपमान है। एक उदाहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि नयनतारा सहगल ने सिख दंगों के 18 माहीने बाद पुरस्‍कार लिया था तब तो कोई विरोध दर्ज नहीं करवाया, लेकिन अब 18 साल बाद लौटाया है।



जैसलमेर और बाड़मेर में सेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास

28 November 2015
जयपुर। पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर भारतीय थल सेना इन दिनों अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है। इसे नाम दिया गया है बाज गति। युद्धाभ्यास में पहली बार 50 हजार से ज्यादा सैनिक पाक से सटे राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में जुटे हैं।
इससे पूर्व अब तक कभी भी 30 हजार से ज्यादा सैनिक किसी एक युद्धाभ्यास में शामिल नहीं हुए हैं। इस युद्धाभ्यास को पाकिस्तान में पश्चिमी सीमा के निकट हो रहे पाक एवं चीन के संयुक्त युद्धाभ्यास का जवाब माना जा रहा है।
युद्धाभ्यास का एरिया करीब 400 वर्ग किलोमीटर है। यह पहला मौका है जब सेना युद्धाभ्यास में जमीन से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्माोस मिसाइल का भी ट्रायल कर रही है।
इसमें भोपाल स्थित 21 स्ट्राइक कोर और जोधपुर स्थित 12 कोर के सैनिक शामिल किए गए हैं। अगले सप्ताह सेना का बड़ा प्रदर्शन होगा, जिसमें थलसेना अध्यक्ष जनरल दलवीर सिंह सुहाग के आने की संभावना है। युद्धाभ्यास में भोपाल की सुदर्शन चक्र कोर आक्रामक भूमिका में दुश्मन के घर में घुसकर मात देने की प्रैक्टिस कर रही है।
वहीं जोधपुर की डेजर्ट के जांबाज रक्षात्मक तैयारियां परख रहे हैं। पूरा युद्धाभ्यास नेटवर्क सेंट्रिक यानी एकीकृत युद्धक प्रणाली पर आधारित है, इसे मोबाइल और भूमिगत वार रूम से संचालित किया जा रहा है। सेना के सैटेलाइट, रियल टाइम इंटेलीजेंसी, ग्राउंड बेस सेंसर, राडार, मानवरहित विमान या ड्रोन का प्रयोग कर काल्पनिक दुश्मन के ठिकानों पर आक्रमण किया जा रहा है।


सलमान खान को लेकर गुरुवार से फिर से शुरू होगी सुनवाई

26 November 2015
जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान से जुड़े हिरण शिकार के तीन प्रकरणों में से एक मामले में गुरुवार से फिर से राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। जोधपुर के भवाद शिकार प्रकरण में सलमान ने सेशन कोर्ट की ओर से उन्हें सुनाई गई एक वर्ष की सजा को गलत बताते हुए हाई कोर्ट में अपील कर रखी है।
वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने सलमान को सुनाई सजा को बहुत कम बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है। भवाद शिकार प्रकरण में सलमान खान को 2006 में सेशन कोर्ट ने दोषी मानते हुए एक वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद सलमान ने इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी।


जगमगाए देवालय और घर-आंगन

26 November 2015
बांसवाड़ा ।कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के ग्राम्यांचलों में देव दिवाली उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिनभर मंदिरों में पूजा-अनुष्ठान के बाद शाम को दीपमालिकाएं सजाई गईं। घर-आंगन भी दीपों से रोशन रहे।
ठीकरिया. देव दिवाली पर गांव के विभिन्न मण्डलों ने लक्ष्मीनारायण, भीमेश्वर, हनुमान आदि मंदिरों पर पर दीपकों से आकर्षक झांकी सजाई। भीमेश्वर शिवालय में बच्चों ने भगवान के मेरिया के दर्शन कर आरती की। इस अवसर पर किशोर भट्ट, रमणलाल एन त्रिवेदी आदि ने 261 दीपकों की महाआरती की गई। इधर, कालिकामाता मंदिर में कालीदास सेवक, राजेश व्यास, निखिल ठाकुर, धर्मेश ठाकुर आदि भक्तों 501 दीपकों की महाआरती की गई। त्रिपुरा कॉलोनी के त्रिपुरा सुंदरी व त्रिपुरेश्वर मंदिर में पुजारी विनोद त्रिवेदी व राजेश पंड्या के सान्निध्य में पूजा अर्चना की गई।
तलवाड़ा. यहां मंदिरों में देवी देवताओं को मेरिया दर्शन की रस्म पूर्ण की गई। श्री लक्ष्मीनारायण कीर्तन मंडल, ट्रस्ट मंडल व वैष्णवसमाज के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न देवालयों पर 508 दीपकों की झांकी सजाई गई। लक्ष्मीनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकली, जो गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां महिलाओं ने भगवान के मेरिया के दर्शन कर आरती उतारी व तेल पुराया।
इस दौरान वैष्णव समाज अध्यक्ष कृष्णलाल जोशी श्रीगणेश विकास समिति अध्यक्ष महेशचंद्र त्रिवेदी, सतीश त्रिवेदी, बृजमोहन त्रिवेदी, कीर्तन मंडल अध्यक्ष सुखलाल पंचाल आदि मौजूद थे। इधर, सिद्धि विनायक आमलिया दादा गणेश, सूर्य मंदिर, श्रीराम मंंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमपुरा मोहल्ले के देव सोमनाथ, भैरव मंदिर,गणेश चौक पर स्थित नर्मेदेश्वर महादेव, सदर बाजार में लक्ष्मीनारायण मंदिर, गोक र्णेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिमाओं के आकर्षक श्रृंगार कर व दीपमालाएं सजाई गई। इससे पूर्व सुबह पातेला तलाब के पास गंगा कुंड व सुंदनपुर के नीलकंठ महादेव मंदिर के पास त्रिवेदी संगम नदी कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने शाम को गंगा कुंड और मंदिरों में दीपदान किया।
बड़ोदिया. कस्बे के लक्ष्मीनारायण मन्दिर को श्रीगणेश नवयुवक मंडल एवं श्रीराम नवयुवक मंडल के तत्वावधान में 1008 दीपकों से सजाया गया। पुजारी हीरालाल सेवक ने भगवान की प्रतिमा की आकर्षक सजावट की। मुखिया नाथजीभाई ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं ने पटाखे फोड़े एवं भगवान को भोग धराकर महाआरती में भाग लिया।
कुशलगढ़. यहां हिरन नदी तट पर प्राचीन मठ मंगलेश्वर शिवालय में भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगार किया गया। यहां लगे मेले में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण मे भजन कीर्तन हुए। मेले में सनातन धर्म सेवा विकास समिति अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, प्रबंधक परशुराम अग्रवाल, सचिव हरेन्द्र पाठक, विहिप नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, दीपसिंह चौहान आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे।
परतापुर. यहां देव दिवाली पर देवालयों में विविध आयोजन हुए। रोशनी से लकदक लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान के मेरिए की रस्म अदा हुई। पूर्णश्वर शिवालय पर दीपों से आकर्षक सजावट की गई। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की ओर से शीतला माता मंदिर एवं भगोरेश्वर शिवालय पर नई ध्वजाएं चढ़ाई गईं। कस्बे में जगह-जगह दीमालाएं सजाकर दीपदान किया गया। घरों एवं दुकानों पर भी रोशनी की सजावट की गई।
पीपलखूंट. कस्बे में छोटी दीवाली पर घरो पर दीप जलाकर रोशनी करके व पटाखे फोड़कर हर्षोल्लास के साथ मनाई।

लक्ष्मीनारायण को धराए 56 भोग

छींच. देव दीवाली पर कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर पर हाडखरा पटेल समाज के तत्वावधान में भगवान लक्ष्मीनारायण को छप्पन भोग धराकर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान नारेंग मुखिया थे। यहां पं. किशोर त्रिवेदी, पंकज आचार्य, भरत पुरोहित के आचार्यत्व में भगवान के अभिषेक, पूजन हुआ। यहां रामनारायण पंड्या, शैलेन्द्र पंड्या, पवन भावसार, अशोक उपाध्याय आदि ने भजन गाए। युवा मंडल ने आतिशबाजी की। अंत में सामूहिक आरती व महाप्रसादी का वितरण हुआ। उधर, मलवासा के देवी हरिसिद्धि मंदिर पर पंडित योगेश उपाध्याय के तत्वावधान में छप्पन भोग धराए गए।



निकाली श्रीजी की सवारी

26 November 2015
तलवाड़ा ।दिगम्बर जैन समाज की ओर से बुधवार को भगवान संभवनाथ की जयंती पर बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
दोपहर बाद भगवान को गंधकुटी में विराजित कर जिनालय से शुरू हुई शोभायात्रा के आगे घोड़े पर सवार समाज के बालक धर्म पताका लहराते बढ़े। पीछे बैंड के साथ भगवान शांतिनाथ की स्तुति में गाए गीतों पर समाज के युवाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया।
यात्रा भीलवाड़ा होते हुए ब्राह्मण मोहल्ला, बड़ा चौक, गांधी मूर्ति, सदर बाजार होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची। इससे पूर्व सुबह समाज जनों ने प्रभात फेरी निकाली। इसके उपरांत शांतिधारा के साथ महाअभिषेक किया गया। शाम को स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम हुआ। आयोजनों में सेठ विजयकुमार खोड़निया, सेठ विजयलाल, रमणलाल, प्रकाश जैन, भगवती, नटवरलाल घोड़ा, बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले के जैन युवा मंडल के अध्यक्ष प्रवीण घोड़ा, दीपक, खुशपाल दोसी, राजेश आदि श्रद्धालु ने हिस्सा लिया।
रोगियों को फल बांटे

दिगम्बर जैन समाज के युवाओं ने संभवनाथ जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरिजों को फल बांटे। इस अवसर पर राजेश दोसी, कल्पेश जैन, दीपक, मुकेश, प्रवीण घोड़ा, अल्केश, कल्पेश, खुशपाल भाई, भगवती, मनीष, आनंद आदि मौजूद थे।


साधु-संतों ने किया पुष्कर में शाही स्नान

25 November 2015
जयपुर। पुष्कर मेले में मंगलवार को देशभर से आए संतों ने शाही स्नान किया। बुधवार को मेले का अंतिम स्नान होगा। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद यहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ब्रह्माा मंदिर के दर्शन के बाद सैंकड़ों साधु-संत जत्थों में पुष्कर के साऋषि घाट पहुंचे और स्नान किया। मेला इस समय अपने पूरे परवान पर है और देशी- विदेशी पर्यटक यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है और पर्यटक इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।


पचास करोड़ का कारोबार प्रभावित

25 November 2015
बीकानेर। दलहन पर स्टॉक सीमा का विवाद थमने से पहले ही राज्य सरकार के तिलहन व खाद्य तेल पर भी स्टॉक सीमा लागू करने के विरोध में दो दिवसीय आह्वान के तहत मंगलवार को अनाज मंडियां बंद रही। मंडियों में बोली नहीं हुई। हड़ताल के पहले दिन कच्ची व पक्की आढ़त में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार� प्रभावित हुआ। हड़ताल के कारण नई अनाज मंडी में जिंसों की बोली नहीं लगी। व्यापारी, किसान और पल्लेदार निठल्ले बैठे रहे। बीकानेर अनाज मंडी में व्यापारियों ने दुकानें बंद रख विरोध-प्रदर्शन किया। श्री बीकानेर अनाज कमेटी अध्यक्ष जयकिसन अग्रवाल के मुताबिक मूंगफली, मोठ, ग्वार, चना, गेहूं, बाजरी, चीनी, खल, चावल आदि का कारोबार प्रभावित हुआ। हावी होगी अफसरशाही �सरकार स्टॉक सीमा की बजाए खाद्य सामग्री को वायदा बाजार से दूर करें। इससे व्यापारियों व किसानों को फर्क नहीं पड़ेगा। स्टॉक सीमा तय होने से अफसरशाही हावी हो जाएगी। यह व्यापारियों के हित में नहीं है।सीताराम सियाग, अध्यक्ष मुख्य अनाज मंडी प्रांगण समिति �तेल-तिलहन पर स्टॉक सीमा तय करने के साथ लाइसेंस प्रणाली लागू करना अव्यावहारिक है। किसानों का आने वाले सीजन में नुकसान निश्चित है, क्योंकि हजार क्विंटल की सीमा में व्यापार संभव नहीं है। इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र के विपरीत कार्रवाई कर रही है।मोतीलाल सेठिया, अध्यक्ष बीकानेर कच्ची आढत व्यापार संघ



मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

25 November 2015
बीकानेर।जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने भाजपा सरकार के अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न योजनाएं बंद करने, छात्रावास भवन निर्माण बजट नहीं देने आदि के विरोध मंे मंगलवार को� जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।�� प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, महामंत्री जियाउर रहमान आरीफ, देहात अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. अकरम सम्मा, महामंत्री फिरोज भाटी आदि नेताओं ने सरकार पर अल्पसंख्यकों से भेदभाव काआरोप लगाया।

अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस छह को

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग 6 दिसंबर को पब्लिक पार्क स्थित बिश्नोई धर्मशाला में डॉ. भीमराव अंबेडकर का 60 वां परिनिर्वाण दिवस मनाएगा। शहर अध्यक्ष भंवर हटीला व देहात महामंत्री एडवोकेट केके गोयल ने यह जानकारी दी।


नाथद्वारा के प्रसिद्ध श्रीनाथ जी के बीस लाख फेसबुक फ्रेंड्स

24 November 2015
जयपुर। राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी सोशल साइट्स पर राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। यहां के श्रीनाथ जी के 20 लाख फेसबुक फ्रेंड है। राजस्थान में लगभग सभी देवी-देवताओं के प्रसिद्ध मंदिर सोशल साइट्स पर हैं।
इन मंदिरों के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल बने हुए हैं और हजारों लोग इनसे जुडे हैं। इन पर मंदिरों से जुडी सभी जानकारियां और प्रमुख गतिविधियां अपलोड की जाती हैं। इनका संचालन मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा किया जाता है और देश-दुनिया में बैठे भक्त इनके जरिए ही अपने आराध्य के दर्शन का लाभ ले लेते हैं।
राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सक्रिय हैं। इससे बीस लाख से ज्यादा लोग जुडे हैं। इनका एक एप भी है, जिसके 31 हजार डाउनलोड हो चुके हैं। इसके अलावा एक ब्‍लॉग भी है। ट्विटर पर इस मंदिर के एक लाख बीस हजार फॉलोअर हैं।
श्रीनाथ जी मंदिर के अलावा राजस्‍थान में चित्तौडगढ में सांवलिया सेठ, दौसा में मेहंदीपुर बालाजी, सीकर में खाटूश्‍याम जी, जैसलमेर में बाबा रामदेव, बीकानेर में करणीमाता, बासंवाडा में त्रिपुरसुंदरी, जयपुर में मोती डूंगरी गणेशजी, चूरू में सालासर बालाजी, बालोतरा में नाकोडा भैरव, जयपुर में ही गोविंद देवजी और खोले के हनुमानजी मंदिरों के भी सोशल साइट्स पर पेज और ट्विटर हैंडल है। हालांकि इनके फॉलोअर्स की संख्या कुछ हजारों में ही है। सबसे ज्यादा 11700 फॉलोअर रामेदवरा मंदिर के हैं।


पोकरण में अर्जुन मार्क टू टैंक का अंतिम परीक्षण

24 November 2015
जयपुर। भारतीय सेना का गौरव माने जाने वाले कहे स्वदेशी अर्जुन टैंक के उन्नत संस्करण अर्जुन मार्क टू का अंतिम परीक्षण जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है। भारतीय सेना व रक्षा अनुंसधान व विकास संस्थान (डीआरडीओ) के अधिकारियों के विशेषज्ञों का दल इस टैंक के हर पहलू को परख रहा है। परीक्षण में सफल होने पर इसे भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
अर्जुन मार्क टू को भारतीय सेना के बेहतरीन उपकरणों में से एक बनाने के लिए सेना व विशेषज्ञों का दल रात-दिन इस पर काम कर रहा है और इसे मारक क्षमता सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने में जुटा हुआ है।
टैंक को इसकी मारक क्षमता के लिये जांचा जा रहा है, वहीं इसे युद्ध क्षेत्र में अतिरिक्त भार तथा अन्य दृष्टियों से जांचा जा रहा है।
फिलहाल इस सीरिज के 124 टेंकों का निर्माण किया गया है जिन्हें सेना की दो आर्मड रेजिमेंटों को सौंपा गया। सेना व डीआरडीओ संयुक्त रूप से अभ्यास कर इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए परख रहे हैं। इस टैंक की खास बात इसकी मिसाइल फायरिंग क्षमता बताई जाती है। इस टैंक के सस्पेंशन के साथ इसे 70 टन के वजन उठाने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। टैंक का इंजिन जर्मन तकनीक से बना होना बताया जा रहा है।



कोटा, जैसलमेर से भी शुरू हो सकती है विमान सेवाएं

24 November 2015
जयपुर। राजस्थान में कोटा और जैसलमेर से भी जल्द ही विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। देश के जिन 36 छोटे शहरों में जल्द विमान सेवा शुरू किए जाने की योजना है, उनमें ये दो शहर भी शामिल हैं। इन दोनों शहरों में हवाई अड्डे तो है, लेकिन फिलहाल काम में नहीं आ रहे है। इन पर आमतौर पर नेताओं के विमान ही उतरते हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूरे देश में हवाई यातायात के जरिए कनेक्टिविटी की योजना तैयार की है। इसमें छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोडे जाने का प्रावधान भी है। राजस्थान में अभी जयपुर के अलावा जोधपुर और उदयपुर ही व्यवसायिक हवाई सेवाओं से जुडे हैं।
कोटा और जैसलमेर हवाई सेवाओं से जुडते हैं तो कोटा में कोचिंग और जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ होगा। कोटा में पूरे देश के छात्र कोचिंग के लिए आते हैं और अभी यहां आने के लिए रेल या सडक मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है। इसी तरह जैसलमेर पर्यटन का बडा केन्द्र है, लेकिन इसका नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर ही है।
वर्तमान में कोटा एयरपोर्ट का रनवे छोटा है और एयरपोर्ट के आसपास के बिल्डिंग होने के कारण प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग में दिक्कत आने की आशंकाएं जताई जाती हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर 48 सीटर विमान आसानी से उतर सकते हैं। उनके लिए रनवे भी सही है। ऐसे में छोटे विमानों की सेवाएं शुरू करने में समस्या नहीं आनी चाहिए। इसी तरह जैसलमेर में भी छोटे विमान आसानी से उतारे जा सकते हैं।


जयपुर आर्ट समिट में प्रदर्शनी में गाय को उलटा लटका दिखाया, हंगामा

23 November 2015
जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शनिवार से शुरू हुए पांच दिन के आर्ट समिट के उद्घाटन के साथ ही विवाद शुरू हो गया। यहां एक प्रदर्शनी में गाय को हवा में उलटा लटका दिखाया गया। लोगों ने इस पर आपत्ति की और पुलिस को बुलवा लिया गया। विरोध के चलते प्रदर्शनी को हटा लिया गया।
प्रदर्शनी के जरिए गाय को प्लास्टिक खाने से होने वाली पीड़ा दिखाने की कोशिश की गई थी। यह प्रदर्शनी बनाने वाले कलाकतार सिद्धार्थ कारवाल का कहना है कि भारत आने वाला हर विदेशी नागरिक गाय को देखता है और गाय की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गाय जिस हिसाब से प्लास्टिक खा रही है, उसे देखते हुए यह एक दिन गायब हो जाएगी।
यही उन्होंने दिखाने की कोशिश की है। जयपुर में यह तीसरा आर्ट समिट है। समिट पांच दिन तक चलेगा और इसमें देश-दुनिया के 150 से ज्यादा कलाकार, चित्रकार, हस्तशिल्पी, मूर्तिकार, गायक आदि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
हर रोज ओपन डिस्कशन और आर्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा। विवाद इस आर्ट समिट के लिए नई बात नहीं है। पिछली बार यहां गणेशजी को सैनेटरी पॉट में दिखाने वाली प्रदर्शनी लगा दी गई थी। इस पर यहां जमकर तोड़फोड़ कर दी गई थी।


रिसर्जेंट राजस्थान में दो दिन में ली गई 3500 सेल्फी

23 November 2015
जयपुर। जयपुर में दो दिन चले रिसर्जेंट राजस्थान निवेश सम्मेलन में साढ़े तीन हजार सेल्फी ली गई। हालांकि यह आंकड़ा सिर्फ आयोजकों की ओर से लगाए गए सेल्फी बूथों का है। अपने खुद के फोन से भी लोगों ने जमकर सेल्फी ली।
इस सम्मेलन में आयोजकों की ओर से दो सेल्फी बूथ लगाए गए थे। इसमें एक प्लाज्मा स्क्रीन के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची जा रही थी। इसमें बैकग्राउंड में राजस्थान का नक्शा था। इसका एक पोस्टकाड साइज प्रिंट भी दिया जा रहा था। इसके अलावा इसे मेल आईडी पर भेजने की सुविधा भी थी। ये सेल्फी बूथ लंच हॉल में लगाए गए थे।
एक बूथ वीवीआईपी लंच हॉल में था और दूसरा साधारण लंच हॉल में था और दोनों ही जगह खूब भीड़ देखी गई। गुड़गांव की एक कंपनी की ओर से ये बूथ लगाए गए थे। इस कंपनी से जुड़े अबोनी बनर्जी के अनुसार वीवीआईपी लंच एरिया में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वित मंत्री अरुण जेटली ने भी सेल्फी ली। बनर्जी ने बताया कि दो दिन में करीब 3500 सेल्फी ली गई। लोगों ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल थे।



पुष्कर मेला परवान पर, रविवार को पहला स्नान

23 November 2015
जयपुर। राजस्थान के पुष्कर में चल रहा वार्षिक मेला इस समय पूरे परवान पर है। देश-विदेश के सैलानी मेले का जम कर लुत्फ ले रहे हैं। रविवार को देव उठनी एकादशी पर पहले पंचतीर्थ स्नान के साथ ही धार्मिक मेला भी शुरू हो जाएगा। महास्नान में देशभर से लाखों श्रद्धालु पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस अवसर पर संत-महंत अपने शिष्यों व अनुयायियों के साथ गाजे-बाजे से पैदल आध्यात्मिक यात्रा करेंगे।रविवार शाम पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर हजारों दीप जगमाएंगे।
नगाड़ों की थाप व वाराणसी के वेदपाठी पंडित मंत्रोच्चार करेंगे और पुष्कर के घाटों पर अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। एकादशी तिथि पर गुरुद्वारा से ब्रह्मा मंदिर होते हुए मेला मैदान तक आध्यात्मिक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें कस्बे के मठ-मंदिरों के संत महंतों के साथ विभिन्न संप्रदाय के अनुगामी परंपरा के अनुसार शोभायात्रा व झांकियों के साथ आएंगे। इनका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।इस बीच पशु मेला अब समाप्ति की ओर है और पशु मैदान खाली होने लगा है।
इस बार मेले में अब तक 9572 पशु आ चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 5138 ऊंट, 4011 अश्व वंश तथा 358 गौवंश, 57 भैंस वंश हैं। प्रतियोगिताओं का मजा ले रहे है पर्यटकयह मेला पर्यटकों के लिए अनूठी प्रतियोगिताओं के लिए जाना जाता है। राजस्थान के पारंपरिक सितोलिया खेल का विदेशी पर्यटकों ने जमकर मजा लिया, हालांकि वे देशी पर्यटकों से हार गए। मेला मैदान में आयोजित लंगड़ी टांग प्रतियोगिता काफी रोचक रही।
इस प्रतियोगिता में पुष्कर की भावना धवन प्रथम तथा श्वेता चांदावत दूसरे तथा इंग्लैंड की साटा नामक पर्यटक तीसरे स्थान पर रही। शाम को विदेशी पर्यटकों को भारतीय दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाने की प्रतियोगिता हुई। इसमें ऑस्ट्रेलिया की लूसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारतीय दुल्हनों के रूप में इन विदेशी महिलाओं ने सभी को आकर्षित किया।


छोटे उद्यमियों को दिलाएंगे सस्ता कर्ज : राजे

21 November 2015
जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के दूसरे दिन शुक्रवार को 'एमएसएमई कॉनक्लेव' में केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की नई एमएसएमई पॉलिसी जारी की। इस मौके पर राजे ने कहा कि बड़े उद्योगों के साथ लघु व मध्यम उद्योगों के बेहतर उत्थान के लिए साधन और संसाधनों के साथ नई पॉलिसी के जरिए अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा। उनका कहना था कि छोटे उद्यमी भी बड़ों से कम नहीं, इन्हें बैंकों से सस्ता कर्ज दिलाया जाएगा। राजे ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर देश की जान है। ऐसे में इसके बिना सम्पूर्ण औद्योगिक विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। राजस्थान के लघु उद्योग पूरे देश में अपनी पहचान बना सकें इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वर्ष में एक बार एमएसएमई दिवस का आयोजन हो, जिसमें प्रदेशभर के छोटे उद्यमी शामिल होकर अपनी बात रख सकें। इसके साथ ही उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल बड़े स्तर पर एक स्टार्टअप फेस्टिवल और दो मिनी स्टार्टअप फेस्टिवल आयोजित किए जाएं।

'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी
केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी' की कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के उद्यमी देश-विदेश में जहां भी गए हैं, वहां उद्योगों के विकास के साथ ही सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। मिश्र ने प्रदेश में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी संभागीय मुख्यालयों पर इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की घोषणा की और कहा कि भारत सरकार की राज्य के सभी जिलों में इस तरह के सेंटर खोलने की योजना है।
प्रदेश में करीब 1 लाख 20 हजार सूक्ष्म, 7000 लघु, 244 मध्यम एवं 316 बड़े उद्योग है। इनमें बड़े उद्योगों की तुलना में एमएसएमई क्षेत्र की ओर से कई गुना अधिक लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

गजेंद्र सिंह खींवसर, उद्योग मंत्री


रिसर्जेंट राजस्थान में जयपुर निवेश के लिए पहली पसंद

21 November 2015
जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान समिट में �3.30 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए है। इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में उद्योग लगाने के वादे किए गए है, लेकिन निवेशकों की पहली पसंद जयपुर ही रहा है। सबसे ज्यादा एमओयू जयपुर के लिए ही किए गए है। हालांकि, सरकार ने दावा किया है कि ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश आया है।

डिजाइनिंग सेन्टर

जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग का सेन्टर खोला जाएगा। शुरुआती तौर पर यह अहमदाबाद का सैटेलाइट केंद्र होगा। बाद में यह अलग केन्द्र बना दिया जाएगा।

इंक्यूबेशन सेंटर

राज्य के हर जिले में एक-एक इंक्यूबेशन सेन्टर खुलेगा। जिसमें स्टार्ट अप या छोटी उद्योग ईकाई लगाने वाला उद्यमी को मामूली किराए पर सुसज्जित एवं इंटरनेट, टेलीफोन सुविधा युक्त कार्यालय उपलब्ध होगा

जयपुर में ये रहे प्रमुख एमओयू

जयपुर में सीपैट 100 करोड़ का निवेश केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालय भारत सरकार द्वारा, बी टेक और एम टेक कोर्सेज शुरू होंगे। अपोलो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 250 करोड़ का निवेश, आयुर्वेद और योग अस्पताल जयपुर। तकनीकी विवि 300 करोड़ की लागत से। सांगा शिक्षा समि ि266 करोड़ से बनाएगी निजी विवि। एस्मा कंसट्रक्शन 350 करोड़ की लागत से होटल, मिस्बाह रियल स्टेट प्रा लि 200 करोड़ की लागत से होटल, राजस्थान विकास संस्थान 500 करोड़ की लागत का अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज। ईजीआईएस हैल्थ केयर 190 करोड़ का हॉस्पिटल, पूरणमल फूलादेवी मेमोरियल ट्रस्ट मेडिकल एजुकेशन का प्रोजेक्ट 125 करोड़, एमबी शिक्षा समिति 110 करोड़ का मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, इनडोरमा हैल्थ केयर वूमैन एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल 60 करोड़, श्रीकांची कामाकोटी मेडिकल ट्रस्ट 50 करोड का नेत्र रोग चिकिस्सालय, �बापू नेचर क्योर हॉस्पिटल 40 करोड़ का आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, मणिपाल विवि एजुकेशन के क्षेत्र में 360 करोड का निवेश, संजय शिक्षा समिति 300 करोड़, ग्लोबटोरस इनोवेशन प्रा लि 300 करोड़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एसवीकेएम नरसी मोजी इंस्टीट्यूट 120 करोड मैजेमेंट कोर्सेज, मंगलम बिल्डर्स डपलपर्स 850 करोड़ होटल एवं रिजोर्ट्स, श्रीराम कृपा लैण्डमार्क प्रा लि 200 करोड़ की लागत से होटल बनाएगा।

ये एमओयू भी हैं खास

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा में हाउसिंग और इंफ्रास्टेक्चर प्रोजेक्ट्स टाटा हाउसिंग डपलवमेंन्ट 2000 करोड़ की अफोडेबल हाउसिंग, महिला रियल एस्टेट प्रा लि 1700 करोड़, आशियाना हाउसिंग लिमिटेड 1041 करोड़, एआर जी गु्रप 662 करोड़, जीआ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि 600 करोड़, नेशनल बिल्डिंग कंस्टे्रक्शन 500 करोड़, चोखी ढाणी रिसोर्ट प्रा लि 500 करोड़, पिंक पर्ल हाउसिंग प्रोजेक्ट 500 करोड़, सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा लि कूकस में 500 करोड़, विश एम्पायर एण्ड रियल स्टेट डवलपर 500 हाई राइज बिल्डिंग, पिंकसिंटी हाइट्स प्रा लि 400 हाउसिंग प्रोजेक्ट, कारनेशन डपलपर 350 करोड, टेरा गू्रप 300 करोड, यूनिक बिल्डर 160 करोड़, राज शॉ इन्फ्रा 60 करोड़।

यहां भी निवेश के वादे

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर अजमेर में बडे़ होटल समूह कुल 122 एमओयू छह हजार करोड़ की लागत से। इनमंे से जयपुर में 17 प्रोजेक्ट्स करीब 80 करोड़ की लागत से, पुष्पा सिने एक्जीबिटर्स का होटल प्रोजेक्ट 539 करोड़, डंगायच प्रोपमार्ट रिजोर्ट प्रा लि 496 करोड़, आेमप्रकाश स्टॉक ब्रोकर्स होटल 467 करोड़, तुलसी पैलेस रिजोर्ट 125 करोड़, अशोक अग्रवाल होटल और रेणू अग्रवाल दो होटल प्रोजेक्ट पर 200 करोड़ खर्च करेंगे। अपूर्व कुमार होटल 150 करोड़, ओंकारेशवर टे्रडलिंक प्रा लि पार्क 180 करोड़, आईएचएचआर हॉपीटिलिटी 150 करोड़, नामदेव बिल्डर्स के जयपुर में दो होटल 91 करोड़। जयपुर, उदयपुर, आबूरोड़, अलवर में गोयल फैशन्स प्रा लिमिटेड 700 करोड़ की लागत से बनेगा गारमेन्ट एक्पोट्र्स, और होटल प्रोजेक्ट।



'सरकारी' निवेशक बने बड़े उद्योगपति, घोषणाओं में आगे

21 November 2015
जयपुर। इन्वेस्टर समिट के बहाने उद्योग जगत के जाने-माने नाम राज्य सरकारों की ब्रॉन्डिंग का जरिया बन गए हैं। हर समिट में ये मौजूद होते हैं और सरकार की मंशा भांपकर लाखों-करोड़़ों के निवेश का ऐलान कर देते हैं, भले ही वे जमीन पर कभी साकार न हो पाएं। कुछ यही हालत केंद्र के मंत्रियों की भी है, जो सरकार का मान रखने के लिए हवाई वादे करने में पीछे नहीं हटते। सालभर में गुजरात, मप्र और राजस्थान में हुई इन समिटों को देखें तो ज्यादातर उद्योग समूह तीनों राज्यों में एक जैसी बातें, वादे करते दिखे। मप्र में 7 लाख करोड़ के लगभग 4 हजार एमओयू किए गए। वहीं गुजरात में 25 लाख करोड़ के 21 हजार एमओयू किए। उन्हीं उद्योगपतियों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंत्रियों ने राजस्थान के लोगों की भी उम्मीदें जगाई है। रिसर्जेंट राजस्थान में करीब 3.30 लाख करोड़ के 295 एमओयू अलग-अलग क्षेत्रों में किए है।

मध्य प्रदेश : (8 से 10 अक्टूबर 2014)
राजनेता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनंतकुमार (रसायन एवं उर्वरक मंत्री), नरेंद्रसिंह तोमर (इस्पात एवं खान) कलराज मिश्र (लघु एवं सूक्ष्म उद्योग), पीयूष गोयल (ऊर्जा), प्रकाश जावड़ेकर (वन एवं पर्यावरण), निर्मला सीतारमण (वाणिज्य), थावरचंद गहलोत (श्रम)
उद्योगपति : मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, �कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), सायरस मिस्री (टाटा), गौतम अडाणी (अडाणी ग्रुप), आदी गोदरेज (गोदरेज), वाय सी देवेश्वर (आईटीसी), किशोर बियाणी (फ्यूचर ग्रुप), शशि रूइया (एस्सार ग्रुप), एएम नायक (एलएंडटी)

ये की थीं घोषणाएं

अनिल अंबानी : 30 हजार करोड़ ऊर्जा, कोल क्षेत्र में

मुकेश अंबानी : 20 हजार करोड़ ऊर्जा और आईटी क्षेत्र में

गौतम अडानी : 20 हजार करोड़ फूड प्रोसेसिंग, वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक में

वाय सी देवेश्वर : 200 करोड़ फूड प्रोसेसिंग में

किशोर बियाणी : 2000 करोड़ फूड चेन व प्रोसेसिंग

राजनेताओं ने ये किए थे वादे

अनंत कुमार : एक लाख करोड़ पेट्रो केमिकल क्षेत्र में, फर्टिलाइजर कारखाना।
नरेंद्रसिंह तोमर : �1500 करोड़ रुपए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा निवेश, 6000 करोड़ रुपए का नाल्को।
पीयूष गोयल : �750 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्लांट, 1320 मेगावॉट की नई बिजली परियोजना।
निर्मला सीतारमण : �सीतापुर-गुना के इंडस्ट्रियल एरिया को बनाएंगे स्मार्ट।
थावरचंद गहलोत : �राष्ट्रीय मानसिक चिकित्सा व पुनर्वास केंद्र।
वर्तमान स्थिति

उद्योगपतियों की घोषणाओं में एक साल बाद भी ठहराव की स्थिति है। किसी भी प्रोजेक्ट या निवेश पर अब तक काम आगे नहीं बढ़ा है। मंत्रियों की घोषणाएं भी कागजी घोषणाएं बनकर रह गई।
गुजरात : (11-12 जनवरी 2015)
राजनेता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जॉन कैरी (अमेरिकी विदेश मंत्री), बान की मून (संयुक्त राष्ट्र महासचिव), सिंगापुर के मंत्री एस. ईश्वरन, ऑस्टे्रलिया के व्यापार व निवेश मंत्री एंड्रयू रॉब।
उद्योगपति : मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आदी गोदरेज, आनंद महिंद्रा, दिलीप संघवी, बाबा कल्याणी, चंद्रशेखरन, दीपक पारेख, चंदा कोचर, शशि रूइया, गौतम अडानी, एएम नायक।

घोषणाएं

मुकेश अंबानी : अगले एक साल में एक से डेढ़ लाख करोड़ का निवेश।
वेल्स्पन रिन्यूअबल : ऊर्जा क्षेत्र में 8300 करोड़ का निवेश।
कुमार मंगलम बिड़ला : 20 हजार करोड़ का निवेश।
राजस्थान : (19-20 नवंबर 2015)
राजनेता : अरुण जेटली (वित्त मंत्री), सुरेश प्रभु (रेल मंत्री), अनंत कुमार, वेंकैया नायडू, राजीवप्रताप रूड़ी, पीयूष गोयल, कलराज मिश्र (सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री), निर्मला सीतारमण (वाणिज्य मंत्री) एस शणमुगम (सिंगापुर)
उद्योगपति : अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, सायरस मिस्त्री, आदी गोदरेज, पवन मुंजाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, राकेश भारती मित्तल, उदय कोटक, तुलसी तांती।
295 एमओयू, निवेश 3.30 लाख करोड़

राजस्थान में पहले रिसर्जेंट राजस्थान के ज्यादा बेहतर परिणाम नहीं मिले। लेकिन अब दूसरे रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर राज्य सरकार बड़े स्तर पर निवेश के दावे कर रही है। सरकार का दावा है कि 3.30 लाख करोड़ में से कम से कम 50 फीसदी निवेश कराने के प्रयास करेंगे।
1.62 लाख में से 33 फीसदी ही आया निवेश (30 नवंबर 1 दिसंबर 2007)

राजस्थान में वर्ष 2007 में हुए दो दिवसीय रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट हुई थी। इसमें 1.62 लाख करोड़ रुपए के 295 एमओयू हुए थे। राज्य सरकार के दावों को मानें तो करीब 33 फीसदी ही निवेश आया। इन निवेशकों रिलायंस सहित कई ऐसे बड़े उद्यमी थे जिन्होंने एमओयू किया, लेकिन आज तक प्रोजेक्ट लगाने को लेकर रूचि नहीं ली। कई प्रमोटर ऐसे भी हैं, जिन्होंने वर्ष 2007 में एमओयू किए और प्रोजेक्ट लगाया नहीं, अब फिर एमओयू कर लिए। रिलायंस की ओर से अलग-अलग सेक्टर में करीब 7900 करोड़, हीरो 1000 करोड़, एसआरएम इण्डस्ट्रीज, वीडियो कॉन और जिन्दल सहित कई कंपनियों के एमओयू अभी तक फाइलों में बंद हैं। सौ से अधिक निवेशकों ने तो प्रोजेक्ट ही बंद करने की सरकार को सूचना दे दी।


वायुसेना का मानव रहित टोही विमान गिरा

20 November 2015
जयपुर। राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास कर रहा भारतीय सेना का एक मानव रहित टोही विमान गुरुवार को यहां के बडली गांव के पास गिरकर नष्ट हो गया। गांव के निकट एक खेत में गिरने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बाडमेर-जैसलमेर क्षेत्र में इस वर्ष यह पांचवां मानव रहित विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पोखरण फायरिंग रेंज से इस मानव रहित विमान ने उड़ान भरी। अपनी सामान्य उड़ान पर क्षेत्र में चक्कर लगा रहे इस विमान का करीब ग्यारह बजे नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। इस पर सेना ने इसकी तलाश शुरू की।
इस बीच बडली गांव के कुछ ग्रामीणों ने खेत में एक विमाननुमा वस्तु के आसमान से गिरने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसके मलबे को अपने कब्जे में ले लिया।


राजस्थान में तीन लाख करोड़ निवेश का वादा

20 November 2015
जयपुर। वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित केंद्र के 12 मंत्रियों और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने राजस्थान में 3 लाख 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया।
राजस्थान सरकार के साथ आधा दर्जन देशों एवं उद्योगपतियों की ओर से किए गए इन 295 एमओयू के अमल में आने पर ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जयपुर में गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय "रिर्सजेंट राजस्थान" के उद्घाटन के मौके पर मौजूद बड़े औद्योगिक घरानों ने निवेश का एलान किया। इस मौके पर जेटली ने साफ कहा कि सरकारों के खर्चे बढ़ रहे हैं। सरकार का 55 फीसद खर्च तो कम ही नहीं किया जा सकता है। सातवें वेतन आयोग से खर्च और बढ़ेगा। खर्च तो कम नहीं कर सकते, इसलिए सरकार आय बढ़ाए और निवेश बढ़ाए।
जेटली ने राजस्थान में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि यहां बहुत से क्षेत्र अनछुए हैं। पर्यटन बड़ा उद्योग है। राजस्थान ने देश को कई उद्योगपति दिए है। यहां के लोग पैसा कमाना ही नहीं, इसे कई गुना करना भी जानते हैं। इस मौके पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने दोनों मंत्रालयों के प्रोजेक्ट्स पर राजस्थान में 10 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की।
कोटा के चंबल फर्टिलाइजर्स में एक और यूनिट शुरू करने पर पांच हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। आदि गोदरेज, कुमार मंगलम बिड़ला, रघुपति सिंहानिया, अनिल अंबानी, आनंद महिंद्र, एचएम बांगुर, अजय श्रीराम, अनिल अग्रवाल, विक्रम ओबराय जैसे प्रमुख उद्योगपति रिसर्जेट राजस्थान के सहभागी बने।



मारिया के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

20 November 2015
जयपुर। महाराष्ट्र के डीजी (होमगार्ड) व मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के पुत्र के विवाह में शिरकत करने गुरुवार को बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों के साथ ही देश-विदेश से करीब 100 से अधिक मेहमान शामिल होने जोधपुर पहुंचे। विवाह समारोह शुक्रवार को है।
दोपहर चार्टर प्लेन से पहुंचे बॉलीवुड के लोगों एवं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों का हुजूम रहा। पत्नी अंजली के साथ पहुंचे सचिन तेंदुलकर सहित सभी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उम्मेद भवन ले जाया गया।
निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के गायक मीका सिंह भी पहुंचे। शुक्रवार की शाम मेहरानगढ़ के रेम्पार्ट पर इन्द्रधनुषी आतिशबाजी के बीच ओल्ड जनाना ड्योढ़ी में आयोजित प्रीतिभोज एवं महिला संगीत कार्यक्रम में मीका सिंह ने धमाकेदार प्रस्तुति दी।


आज से पूरी रंगत में आ जाएगा पुष्कर का मेला

19 November 2015
जयपुर। दुनिया भर में अलग पहचान रखने वाला पुष्कर का मेला धीरे-धीरे रंग पकड़ता जा रहा है। हालांकि इस बार पशुओं की संख्या पिछली बार के मुकाबले कम है और पर्यटक भी कुछ कम दिख रहे हैं, लेकिन मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं और धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुए। इसके साथ ही मेले मे रंगत और बढ़ जाएगी।
पुष्कर का वार्षिक पशु और आध्यात्मिक मेला 15 दिन चलता है। मेले की शुरुआत वैसे तो 12 नवंबर को दिवाली के दूसरे दिन से ही हो गई थी, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को झंडारोहण के साथ होगा।
इस बार मेले में घोड़े अच्छी संख्या में आए हैं। मारवाडी, काठियावाडी और पंजाबी घोड़े अच्छी संख्या में दिख रहे हैं। पुष्कर का पशु मेला ऊंटों की खरीद-फरोख्त के लिए जाना जाता है, लेकिन साल दर साल इनकी संख्या में कमी आती जा रही है।


रिसर्जेंट राजस्थान आज से, 'राजस्थान है तैयार' के नारे से आगाज

19 November 2015
जयपुर। राजस्थान की मौजूदा भाजपा सरकार का सबसे महत्वकांक्षी आयोजन रिसर्जेंट राजस्थान निवेश सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। सम्मेलन की थीम “राजस्थान है तैयार” रखी गई है।
दो दिन के इस आयोजन से राजस्थान सरकार प्रदेश में करीब पौने तीन लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद कर रही है। आयेाजन में भाग लेने के लिए देश-विदेश के करीब तीन हजार उद्योगपति और निवेशक जयपुर पहुंच रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली करेंगे। आयोजन के लिए जयपुर शहर को सजा-संवार दिया गया है।
राजस्थान की मौजूदा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल का यह सबसे बड़ा आयोजन है। भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में भी रिसर्जेंट राजस्थान का आयोजन किया था और उस समय करीब 1.62 लाख करोड के निवेश समझौते किए गए थे। तब यह सम्मेलन सरकार के कार्यकाल के चौथे वर्ष में किया गया था और बाद में सरकार बदल गई थी।
इसके चलते ज्यादातर समझौते ठंडे बस्ते में चले गए और करीब 40 हजार करोड का निवेश ही राजस्थान में हो पाया। पिछले अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बार यह आयेाजन कार्यकाल के दूसरे वर्ष में ही करने का फैसला किया।
यही कारण है कि इस बार सम्मेलन से ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है। सम्मेलन में केंद्र सरकार के 11 मंत्री भी शामिल हो रहे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों से जुडे सत्रों में मौजूद रहेंगे।

पौने तीन लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद - सम्मेलन के जरिए सरकार को करीब पौने तीन लाख करोड के निवेश की उम्मीद है, हालांकि सरकार की ओर से ऐसा कोई आंकडा अधिकृत रूप से नहीं दिया गया है। सम्मेलन से सरकार ज्यादातर बड़े समझौते कर चुकी है। सम्मेलन में आॅस्ट्रेलिया के साथ बीस हजार करोड के समझौते सहित कुछ और समझौते किए जाएंगे।

निवेश के चुने कोर सेक्टर - इस बार निवेश के लिए राजस्थान सरकार ने सौर उर्जा, पर्यटन, आधारभूत सुविधाएं, खनन, उच्च शिक्षा और चिकित्सा व स्वास्थ्य को मुख्य रूप से चुना है और ज्यादातर समझौते इन्हीं क्षेत्रों में किए गए हैं। इनके अलावा लघु, सूक्षम और मध्यम श्रेणी के उद्योगों पर अलग से फोकस किया जा रहा है।

देश के ये बडे उद्योगपति रहेंगे मौजूद - सम्मेलन में टाटा समूह के साइरस मिस्त्री, रिलायंस के अनिल अम्बानी, अडानी समूह के गौतम अडानी, गोदरेज समूह के आदि गोदरेज, महिन्द्रा के आनंद महिन्द्रा, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, आादित्य बिडला समूह के कुमार मंगलम बिडला, हीरो मोटरकाॅर्प के पवन मुंजाल, कोटक महिन्द्रा समूह के उदय कोटक मौजूद रहेंगे। इनके अलावा इजरायल, सिंगापुर, इटली, जापान, ऑस्ट्रेलिया, बेलारूस, कोरिया के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।


हटाए गए मोदी सरकार को 'हिंदू तालिबान' बताने वाले अनीश कपूर

19 November 2015
जयपुर। मोदी सरकार को 'हिंदू तालिबान' बताने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को राजस्थान सरकार की संस्था जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की गवर्निंग बॉडी के सदस्य पद से हटा दिया गया है। वसुंधरा सरकार में उनकी नियुक्ति करीब महीने भर पहले हुई थी।
हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन यात्रा पर गए तो अनीश कपूर ने 'द गार्जियन' अखबार में लेख लिखकर वर्तमान केंद्र सरकार को भारत में 'हिंदू तालिबान' शासन जैसा बताया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जब इस लेख की जानकारी मिली तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनीश कपूर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
अनीश मूलत: मुंबई के रहने वाले हैं और ब्रिटेन के प्रख्यात मूर्तिकार हैं। स्कल्पचर आर्ट के क्षेत्र में अनीश दुनियाभर में प्रख्यात हैं। वह एक आपत्तिजनक मूर्ति बनाने को लेकर भी काफी विवाद में रह चुके हैं।
पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने वर्ष 2012 में अनीश को पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया था। अनीश ने अपने लेख में ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन को मोदी से किसी तरह का समझौता नहीं करने की भी सलाह दी थी।
उन्होंने लिखा कि भारत में 'हिंदू तालिबान' तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुलकर कहने पर जुल्म किए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से असहिष्णुता के मुद्दों पर अवॉर्ड लौटाए गए हैं। हम अपनी जुबान बंद नहीं रख सकते। अनीश ने असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी का विरोध करने की नसीहत भी अपने लेख में दी थी।



वसुंधरा सरकार ने इमरान खान को दिया नौकरी का प्रस्ताव

18 November 2015
जयपुर। एजुकेशन एप बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विदेश में तारीफ पा चुके अलवर के इमरान को राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने सम्मानित किया। साथ ही उन्हें इस काम को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोजेक्ट ऑफिसर पद पर नियुक्ति का भी प्रस्ताव दिया।
संस्कृत के शिक्षक इमरान स्वयं के प्रयासों और साथियों के सहयोग से 52 मोबाइल एप बना चुके हैं। ये एप स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। इमरान अलवर के एक विद्यालय में संस्कृत पढ़ाने के साथ ही एप बनाने का काम भी करते हैं।


जोधपुर जेल में बंद आसाराम बोले, सच जल्द आ जाएगा सामने

18 November 2015
जयपुर। यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम मंगलवार को अदालत लाए जाने के दौरान काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए पुलिस के वाहन में सवार होकर जेल के लिए रवाना हो गए।
सुबह कोर्ट में प्रवेश करते समय आसाराम ने जुमला बोला, क्या देश-विदेश में होने वाली सभी घटनाओं के लिए मैं ही दोषी हूं। आगे फिर स्वयं ही बोले, हां मुझे ही दोषी बता दो। ऐसा कहकर वह मुस्कुराने लगे और अदालत के अंदर चले गए।
बाद में बाहर निकलते समय उन्होंने अपने समर्थकों का भी अभिवादन किया। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया। एहतियात बरतते हुए उन्हें वज्र वाहन के स्थान पर एक जीप से कोर्ट लाया गया।
गौरतलब है कि जेल प्रशासन आसाराम को कोर्ट ले जाने के दौरान हमले की आशंका जता चुका है जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा कारणों से पुलिस कई बार उनका वाहन बदल देती है।


बूंदी में पाक से आई बारात, परिवार की एकता के लिए हो रहे आपस में निकाह

18 November 2015
जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच राजस्थान के बूंदी में पाकिस्तान से एक बारात आई है। पाकिस्तान के दानिश मोहम्मद 19 नवम्बर बूंदी की सलमा से निकाह करेंगे। पाकिस्तान से 11 बाराती बूंदी पहुंच चुके हैं और निकाह की रस्में शुरू हो चुकीं हैं। खास बात यह है कि बूंदी और पाकिस्तान के इस परिवार के बीच आजादी के बाद से आठ शादियां हो चुकी हैं और यह नौंवी शादी है।
यह बारात बूंदी के अली मोहम्मद के परिवार में आई है। दूल्हे दानिश की मां खेरून्निसा बूंदी की ही हैं। उनकी शादी 1979 में पाकिस्तान के मोहम्मद हुसैन से हुई थी। इसी तरह दानिश की बहन 2007 में भारत में ब्याही जा चुकी है।
बूंदी के इस परिवार के दो बेटे हाजी गुलाम रसूल और बदरूद्दीन विभाजन के समय कराची चले गए थे, जबकि एक बेटे हाजी मोहम्मद बख्श बूंदी में रह गए थे। परिवार में एकता बनी रही इसके लिए इस परिवार में आपस में ही निकाह हो रहे हैं।
दानिश यहां आकर शादी करने से काफी खुश हैं, हालांकि पाकिस्तान से आए परिवार को वीजा की समस्या झेलनी पड़ी। इस परिवार के 18 लोगों ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन 11 को ही वीजा मिल पाया।



मोदी को सीएम रहते मिले उपहार 63 करोड़ में हुए थे नीलाम

17 November 2015
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान ढेरों उपहार मिले थे जिन्हें 63 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। इस राशि को उन्होंने बहुत ही नेक काम में खर्च किया था।
यह बात उनके बड़े भाई ओम भाई दामोदर दास मोदी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताई। वह राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव भरपालसर में भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
भरपालसर जाने से पूर्व वह रतनगढ़ में रुके और कहा कि हर किसी व्यक्ति को जिंदगी में अपने काम की बदौलत अमिट छाप छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात के सबसे अच्छे उदाहरण हैं। वह गुजरात के 14 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे।
इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में उपहार मिले। तब उन्हें उपहारों को जनता में बांट देने की भी सलाह दी गई थी, मगर उनका तर्क था कि जनता ने उन्हें उपहार दिए हैं। इससे अच्छा काम किया जाएगा। तब उन्होंने सारे उपहार नीलाम कर दिए। इस राशि को उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में खर्च की थी।


पुष्कर मेले में निजी कम्पनियां कराएंगी आरती और खेल

17 November 2015
जयपुर। राजस्थान के पुष्कर में चल रहे विश्‍व प्रसिद्ध पशु व आध्यात्मिक मेले में इस बार प्रमुख आयोजन निजी इवेंट कम्पनियों को सौंप दिए गए हैं। एक कम्पनी को पुष्कर घाटों पर आरतियां कराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं दूसरी कम्पनी को मेले में होने वाली खेल व अन्य प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी दी गई हे।
पुष्कर मेले में दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और अब तक यहां के सभी आयोजन राजस्थान का पर्यटन विभाग और राजस्थान पर्यटन विकास निगम कराता रहा है, लेकिन इस बार सरकार निजी इंवेंट कम्पनियों से मेला आयोजित करवा रही हैं।
दरअसल पर्यटन विकास निगम को सरकार बंद करने की तैयारी में है। इसके ज्यादातर कर्मचारियों को सरकार दूसरे विभागों में भेज चुकी है और जो बचे हैं, वे दो माह से वेतन के लिए तरस रहे हैं। सरकार इसके अधीन चल रहे ज्यादातर होटलों और रेस्टोरेंटों को भी निजी हाथों में देने की तैयारी में जुटी है। यही कारण है कि इस बार पुष्कर मेले के प्रमुख आयोजन निजी इंवेंट कम्पनियों के जरिए कराए जा रहे है।
हाल में इन कम्पनियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। एक कम्पनी मेले के दौरान पुष्कर सरोवर के सभी 52 घाटों पर महाआरती कराएगी। मेले के दौरान ही पहली बार भजन संध्या का आयोजन भी होगा। इसके अलावा ग्रैमी पुरस्कार विजेता मोहन वीणा वादक विश्‍वमोहन भट्ट का कार्यक्रम भी होगा। दूसरी कम्पनी यहां पारम्परिक खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएगी।


जयपुर रेलवे स्टेशन पर कचरे से बनेगा ईंधन और डीजल

17 November 2015
जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन अगले कुछ महीनों में ऊर्जा और पानी की बचत के मामले में मॉडल स्टेशन बन जाएगा। यहां कचरे से एलपीजी गैस और डीजल बनाया जाएगा। इसके अलावा पानी की रिसाइक्लिंग व सौर उर्जा के प्लांट लगाए जाएंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर बायो डीग्रेडेबल कचरे और प्लास्टिक से एलपीजी गैस और डीजल बनाने के प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। ये प्लांट इसी वित्तीय वर्ष में यानी मार्च तक चालू हो जाएंगे। एलपीजी गैस प्लांट में 500 किलो कचरे से 22 किलो एलपीजी गैस बनेगी। इस गैस का इस्तेमाल भोजन तैयार करने में किया जाएगा।
कचरा इकट्ठा करने कके लिए स्टेशन पर अलग-अलग तरह के कचरा पात्र लगाए गए हैं। इसी के साथ प्लास्टिक से डीजल बनाने का प्लांट भी लगाय जाएगा। इसमें 2000 किलो प्लास्टिक से डीजल बनाया जाएगा। यह डीजल रेलवे इंजनों में काम लिया जाएगा। इन प्लांट्स की स्थापना के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन की सफाई में काफी सुधार होने की सम्भावना हैं, क्योंकि इन प्लांटों को चलाने के लिए रोज कचरे की जरूरत होगी।
इसके साथ ही यहां पानी की रिसाइक्लिंग यूनिट भी लगाई जा रही है। डिब्बों की सफाई में काम लिया जा रहा 80 प्रतिशत इसमें रिसाइकिल किया जाएगा, जो यहां स्टेशन की सफाई और अन्य उपयोग में लिया जाएगा। स्टेशन पर बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सौर उर्जा के पैनल भी लगाए जा रहे है। इनसे यहां बिजली की 10-15 प्रतिशत तक जरूरत पूरी हो सकेगी।



मुसलमान होकर भी पढ़ाते संस्कृत, मोदी हैं फैन

16 November 2015
जयपुर। अपनी काबलियत से अलवर के इमरान खान रातों-रात पूरी दुनिया में हीरो बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के वेम्बले स्टेडियम में हजारों भारतीयों के बीच में इमरान की तारीफ यूं ही नहीं की। उन्होंने यूं ही नहीं कहा कि अलवर के इमरान में मेरा पूरा हिंदुस्तान बसता है। इमरान ने ऐसा कुछ कर डाला, जिसे जानकर हैरानी तो होगी ही। वह राजस्थान के अलवर के छोटे से गांव खारेडा के रहने वाले हैं। वह संस्कृत के अध्यापक हैं।
उनके पास कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर संबंधी कोई डिग्री नहीं है और न ही उन्होंने किसी प्रकार की ऐसी कोई ट्रेनिंग ली है, जिससे उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान हो। लेकिन किताबों से ज्ञान लेकर उन्होंने वेबसाइट के साथ ही एक-एक कर अब तक 52 एप बना दिए। इमरान के हाथों से बनाए गए 52 एप को ढेरों लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं। यही नहीं, तीन करोड़ से ज्यादा विजिटर इमरान के एप पर नजर भी रखे हुए हैं। वह इस पर 2012 से काम कर रहे हैं। इमरान को अलवर बीएसएनएल के जीएम ने बधाई दी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बात भी कराई। प्रसाद ने उन्हें को फोन पर बधाई दी।

बेटी तानिया बना रही है डिजाइन

इमरान की बेटी तानिया ने बताया कि वह पापा के ऐप बनाए जाने से परेशान थी, लेकिन जब खुद भी उसमें रुचि लेने लगी तो मजा आने लगा। फिर उसी ने बाकी के ऐप को डिजाइन करना शुरू कर दिया। तानिया अभी 10वीं कक्षा में पढ़ रही है और इमरान ने उसे भी मोबाइल एप्लीकेशन की दुनिया में पहुंचा दिया और अब वह साइंटिस्ट बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।


राजस्थान: डेढ़ माह से लापता हैं पूर्व आईएएस संधु

16 November 2015
जयपुर। राजस्थान के रसूखदार पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस संधु अपने रिटायरमेंट के बाद से ही लापता चल रहे हैं। वे तीस सितंबर को रिटायर हुए थे और तभी से एक रीयल एस्टेट कंपनी को एकल पट्टा देने के मामले में राजस्थान का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उन्हें ढूंढ रहा है, लेकिन डेढ़ माह में भी ब्यूरो को सफलता नहीं मिल पाई है।
संधु राजस्थान के चौथे रसूखदार अधिकारी हैं जिन्हें प्रदेश की जांच एजेंसियां ढूंढ नहीं पा रही हैं। संधु राजस्थान काडर के आईएएस अधिकारी थे जो गहलोत सरकार के समय सबसे रसूखदार अधिकारियों में गिने जाते थे।
रिटायरमेंट से पहले वे केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर आ गए थे और यहीं से रिटायर हुए थे। इसी दौरान एक कंपनी को नियम विरूद्ध एकल पट्टा दिए जाने के मामले में राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए और इससे बचने के लिए कोर्ट का सहारा लेते रहे।
कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसी दौरान तीस सितंबर को वे रिटायर हो गए और तभी से लापता चल रहे हैं। एसीबी उनके घर पर नोटिस चस्पा कर चुकी है और उनके लिए लुकआाउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा है।
संधु के साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकरी औंकारमल सैनी भी लापता हैं। एसीबी इसी मामले में उनसे भी पूछताछ करना चाहती है।
दो और अधिकारी चल रहे है गायब - राजस्थान के दो और वरिष्ठ अधिकारी आपराधिक मामलों में वांछित होने के बावजूद गायब चल रहे हैं। इनमें से एक आईपीएस अधिकारी मधुकर टंडन को तो राजस्थान की जांच एजेंसिया 18 साल से ढूंढ रही हैं। उन पर एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है।
टंडन को पुलिस आज तक नहीं पकड पाई है। इसी तरह राजस्थाान के एक और पूर्व आईएएस मोहंती पिछले वर्ष फरवरी से गायब है। उन पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। यह युवती मोहंती से आईएएस परीक्षा की ट्रेनिंग ले रही थी।


उप्र के विस चुनाव में बिहार की हार का असर नहीं : माथुर

16 November 2015
जयपुर। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की हार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिहार में जो परिणाम आए वह जनादेश है। उसे पार्टी स्वीकार करती है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश के परिणामों पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करना हमारा लक्ष्य है और हम उसे पूरा करके रहेंगे। माथुर शनिवार को राजस्थान के पाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनावी समीकरण बिहार से अलग है। यहां की जनता के लिए भाजपा पिछले कई वर्षों से काम कर रही है।



पीएम की सराहना मेरे लिए बड़ी उपलब्‍धि‍: इमरान

14 November 2015
अलवर। प्रधानमंत्री द्वारा वेंबले में अपने संबोधन के दौरान अलवर के इमरान खान की उपलब्‍धि‍ का जिक्र क्रिए जाने के बाद इमरान और उनका परिवार गदगद है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया था कि अलवर के इमरान ने अपने भाई की किताबों की मदद से 42 ऐप्‍स और 100 से ज्‍यादा वेबसाइट्स बना दी हैं।
इसके बाद इमरान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मेरे छोटे से योगदान का जिक्र करना मेरे लिए बड़ी उपलब्‍धि‍ है। दरअसल अलवर के संस्‍कृत सीनियर सेकंडरी स्‍कूल में गणित के शिक्षक इमरान ने तीन साल में 42 से ज्‍यादा ऐप्‍स और 100 से ज्‍यादा वेबसाइट्स बना दी हैं। खास बात यह है कि इमरान ने यह कारनाम सिर्फ किताबों और गूगल की मदद से किया है।
इमरान की ऐप्‍स को अब तक 25 लाख से ज्‍यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इमरान ने अलवर जिले के 1400 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचना के लिए एक पोर्टल भी बनाया है।
उल्लेखनीय है कि गत सात नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित स्कूलों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय सम्मेलन में इमरान के बनाए ऐप्स को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस मौके पर इमरान के 52 शैक्षिक ऐप्स का लोकार्पण किया गया।


झुलसे बच्चे को लगाई गई दान दी गई त्वचा

14 November 2015
जयपुर। गंभीर रूप से झुलसने वालों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में प्रदेश का प्रथम त्वचा प्रत्यारोपण (स्किन ट्रांसप्लांट) किया गया। इसके लिए अस्पताल में 72 वर्षीय कैडेवर महिला की स्किन ली गई। प्लास्टिक सर्जन डॉ. आरके जैन व टीम के अन्य सदस्यों ने डोनेट स्किन को एक झुलसे हुए मरीज को लगाई। ऑपरेशन करीब एक घंटे चला।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल ने बताया कि कैडेवर महिला कमला देवी गुप्ता के पैरों की स्किन लेकर प्रिजर्व करके खून एवं अन्य जांचें कराई गई थीं। यह स्किन 14 वर्षीय विष्णु राजपूत को लगाई गई। विष्णु की स्किन इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से खराब हो गई थी।

स्किन बैंक बनाने की तैयारी

अब गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को स्किन आसानी से मिल सकेगी। स्किन ट्रांसप्लांट की सफलता के बाद एसएमएस अस्पताल में स्किन बैंक बनाने की तैयारियां की जा रही है। बैंक में डोनेट की गई स्किन को प्रिजर्व रख झुलसे मरीजों को आवश्यकतानुसार लगाई जा सकेगी।


रूसी सैनिक साझा कर रहे आतंकी हमलों से निपटने के गुर

14 November 2015
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास में रूसी व भारतीय सैनिक घरेलू स्तर पर होने वाले आतंकी हमलों से निपटने के तौर तरीकों को साझा कर रहे हैं।
युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 सात नवम्बर से शुुरू हुआ था। पंद्रह दिन तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में मुख्य रूप से शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्र में आतंकी हमलों को विफल करने पर फोकस किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रूस के पास विद्रोहियों से निपटने का ज्यादा अनुभव है, लेकिन भारतीय सेना को शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्र में आतंकी हमलों से निपटने में महारथ हासिल है। ऐसे में दोनों देश एक दूसरे से अपने अनुभवों को साझा कर आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं।
युद्धाभ्यास में सैनिक महज सैन्य अभियानों की बारीकियां ही नहीं सीख रहे बल्कि, एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।



दिवाली तोहफाः जयपुर में हुआ राजस्थान का पहला स्किन ट्रांसप्लांट

13 November 2015
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार को दिवाली के दिन एक बड़ी सफलता हासिल की और दौसा के 14 वर्षीय बच्चे को एक 72 वर्षीय महिला की त्वचा ट्रांसप्लांट की गई। विष्णु नाम का यह बच्चा 40 फीसद से अधिक जल गया था।
जिस महिला की त्वचा ट्रांसप्लांट की गई है, उसका मंगलवार को निधन हो गया था। उसके परिजनों की सहमति से यह कैडवर स्किन ट्रांसप्लांट किया गया।
सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर आरके जैन व उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने बुधवार को करीब डेढ घंटे चले ऑपरेशन में यह सफल ट्रांसप्लांट किया। डॉ. जैन ने बताया कि महिला कमला देवी गुप्ता के पैरों की स्किन लेकर उसे सरंक्षित रखा गया और इसकी जांच कराई गई। बुधवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में इसे सही पाया गया। रिपोर्ट के बाद विष्णु की दोनों जांघों और बाएं पैर पर स्किन ट्रांसप्लांट की गई। विष्णु की त्वचा इलेक्ट्रिक शॉक के कारण जल गई थी।
डॉ. जैन ने बताया कि 40 से 50 फीसद तक झुलसे मरीजों को ठीक होने में औसतन आठ से नौ माह लगते हैं और संक्रमण ज्यादा होने से उनकी मौत होने की आशंका बनी रहती है। त्वचा जलने पर प्रोटीन की कमी हो जाती है। स्किन ट्रांसप्लांट होने से गंभीर झुलसे मरीजों में प्रोटीन का यह नुकसान बचाया जा सकता है। इससे मरीज का दर्द कम हो जाता है।
इस ऑपरेशन के बाद अब गंभीर झुलसे मरीजों को बचाने का रास्ता खुल गया है। राजस्थान सरकार जयपुर में स्किन बैंक बनाने की तैयारी कर रही है। इस ऑपरेशन से स्किन बैंक की कवायद भी आगे बढ़ सकेगी।


खिलौने से मन भर गया तो सरकार को दीजिए, जरूरतमंद को दिया जाएगा

13 November 2015
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले का प्रशासन गरीब बच्चों के लिए सांता क्लाॅज बन गया है। कलेक्टर ने “सांझा बचपन” नाम से एक अनूठी पहल की है। इसके तहत लोगों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों के उपयोग में आ चुके खिलौने जिला प्रशासन को दे दें। ये खिलौने आंगनबाड़ियों में आने वाले उन बच्चों को दिए जाएंगे, जिनके लिए खिलौने सिर्फ एक सपना हैं। अब तक ऐसे 12 हजार से ज्यादा खिलौने जिला प्रशासन के पास आ चुके हैं।
नागौर के जिला कलेक्टर राजन विशाल ने इस योजना को कुछ समय पहले शुरू किया है। वे जिले में एक खिलौना बैंक बना रहे हैं।
उनका मानना है कि इससे न सिर्फ आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों की हसरत पूरी होगी, बल्कि खिलौने देनेे वाले बच्चों में भी अच्छे संस्कार आएंगे। खिलौने एकत्र करने के लिए नागौर शहर में केंद्र बनाए गए हैं। इन पर अब तक 12 हजार से ज्यादा खिलौने एकत्र हो चुके हैं।
खिलौने देने वालों में हर वर्ग के लोग हैं और इस पहल को काफी पसंद किया जा रहा है।


वसुंधरा सरकार देगी पूर्व सैनिकों को नौकरियों में वरीयता

13 November 2015
जयपुर। पूर्व सैनिकों पर वसुंधरा सरकार मेहरबान हो गई है। राजस्थान सरकार की नौकरियों में अब पूर्व सैनिकों को तरजीह दी जाएगी। सरकार ने राज्य और अधीनस्थ सेवाओं में 12.5 फीसद आरक्षण देने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा।
मंगलवार को आरक्षण को लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में 15 फीसद और मंत्रालयी कर्मचारी भर्ती में 12.5 फीसद आरक्षण को यथावत रखा जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उनके लिए राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती परीक्षा और शारीरिक मानदंडों के न्यूनतम मापदंडों में जरूरी संशोधन पर विचार किया जाएगा।



'आसाराम को फंसाने में सोनिया गांधी का हाथ'

10 November 2015
जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि आसाराम को बोगस मामले में फंसाने का षड़यंत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रचा गया था। उन्हीं के इशारे पर आसाराम को गिरफ्तार किया गया था।
नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद स्वामी ने कहा कि दीपावली के बाद मैं एक बार फिर उनकी तरफ से पैरवी करने जोधपुर आऊंगा।
उन्होंने दावा किया कि आसाराम के खिलाफ केस खारिज हो जाएगा। जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आसाराम ने गुजरात में धर्मांतरण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था। कई लोगों को ईसाई धर्म अपनाने से रोकने में आसाराम की अहम भूमिका रही। इससे खफा सोनिया गांधी ने आसाराम के खिलाफ षड़यंत्र रच उन्हें गिरफ्तार कराया था।

कॉल डिटेल देने से इनकार

राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की ओर से दायर आपराधिक याचिका खारिज करते हुए पीड़िता और उसकी मां की कॉल डिटेल देने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता आसाराम की ओर से विविध आपराधिक याचिका दायर कर सेशन न्यायालय के गत 19 जून के आदेश को चुनौत दी गई थी।


राजस्थान: कैदियों ने बनाई पेंटिंग्स, लगेगी प्रदर्शनी

10 November 2015
जयपुर। जयपुर में अगले माह एक अनूठी प्रदर्शनी लगेगी। इसमें जयपुर के सैंट्रल जेल में कैदियों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।
जयपुर जेल के 15 बंदियों ने 50 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई हैं। जेल में कैदियों को उनकी रुचि के हिसाब से काम कराया जाता है।
जयपुर जेल के कैदी लकड़ी का सामान, कुर्सियां, दरी व गलीचे जैसे सामान तैयार कर रहे हैं। इन्हीं में से कुछ कैदियों ने पेंटिंग्स भी बनाई है।
किसी ने नाथद्वारा के श्रीनाथजी को उकेरा है तो किसी ने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को कैनवास पर उतारा है। जेल के अधीक्षक सिंह के अनुसार, कैदियों के हुनर का पता लगने के बाद उन्हें पेंटिंग का सामान उपलब्ध कराया गया। बंदियों ने बहुत अच्छी पेटिंग्स बनाई है। अगले माह जयपुर के रवींद्र मंच पर इनकी प्रदर्शनी लगवाई जाएगी।


सोनिया के कारण हुई आसाराम की गिरफ्तारी : स्वामी

10 November 2015
जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वकील सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आसाराम के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह बोगस है। एक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है। उन्होने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया। स्वामी दिवाली के बाद एक बार फिर आसाराम की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
जोधपुर यात्रा पर आए स्वामी ने जेल में आसाराम से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधा घंटे चली। जेल के बाहर आसाराम समर्थकों ने स्वामी का जोरदार स्वागत किया।
जेल में स्वामी ने आसाराम से इस केस के बारे में ही चर्चा की। बाहर कर मीडिया से बातचीत में स्वामी ने कहा कि आसाराम गुजरात में बड़े पैमाने पर घर वापसी का कार्यक्रम चला रहे थे और इससे ईसाई मिशनरियों को परेशानी थी। ऐसे में सोनिया गांधी के इशारे पर एक साजिश के तहत आसाराम को फंसाया गया है।
बिहार के चुनाव परिणाम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान के असर के बारे में स्वामी ने कहा कि एक बयान न तो चुनाव जीता सकता है और न हरा सकता है। ऐसे में इस हार के लिए भागवत को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।



हर क्षेत्र में ऑलराउंडर बने बगैर सफलता नहीं मिल सकती: जेटली

09 November 2015
जयपुर। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों के लिए दक्षता, श्रेष्ठता व योग्यता ही कामयाबी का मूलमंत्र है। पढ़ाई में 80 और 90 प्रतिशत अंक मीलों पीछे छूट चुके हैं। अब सौ प्रतिशत और उसके आगे जाकर श्रेष्ठता आंकी जाने लगी है। हर क्षेत्र में ऑलराउंडर बने बगैर सफलता नहीं मिल सकती।
यह बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर में मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें भारत की तरफ हैं। दूसरे देश भारत के श्रेष्ठतम युवाओं, वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और प्रबंधकों के बूते विकास की धुरी बने हुए हैं। विद्यार्थियों के लिए क्रूर प्रतिस्पर्धात्मक दौर में टिके रहना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीस-तीस वर्ष पहले शिक्षा का पर्याय किताबें और शिक्षक होते थे। इंटरनेट-मोबाइल के दौर में विद्यार्थियों को करोड़ों लोगों से मुकाबला करना पड़ रहा है। दुनिया में ज्ञान, विज्ञान व आर्थिक व्यवस्था तेजी से बदल रही है। हम वैश्विक ज्ञान, श्रेष्ठतम प्रदर्शन और बौद्धिक सम्पदा से ही टिके रह सकते है।


भारत-रूस के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू

09 November 2015
जयपुर। आतंकवाद का एक साथ मुकाबला करने के उद्देश्य से भारतीय और रूसी सेनाओं का वार्षिक संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शनिवार से शुरू हो गया। बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में हो रहा यह युद्धाभ्यास 20 नवम्बर तक चलेगा।
इस वर्ष यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित रहेगा। इन्द्रा-2015 दोनों देशों के बीच चलाए जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का सातवां संस्करण है।
भविष्य में आयोजित साझा अभियानों में आपसी समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से रूसी स्वतंत्र मोटरराइज्ड ब्रिगेड और भारतीय पैदल सेना की एक बटालियन के सैनिक एक दूसरे के हथियारों और उपकरणों, सैन्य अभियानों के तरीकों तथा कमान और नियंत्रण के तरीकों से रूबरू होंगे।


जेल में बंद आसाराम से रविवार को मिलेंगे स्वामी

09 November 2015
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम से रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी मुलाकात करेंगे। स्वामी जोधपुर किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। स्वामी ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि आसाराम की रिहाई निकट है।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात में वे आसाराम के केस की रणनीति तैयार करेंगे। स्वामी आसाराम को जमानत दिलाने के लिए जोधपुर में उनकी तरफ से पैरवी कर चुके हैं, लेकिन जमानत याचिका खारिज हो गई थी। उस समय उन्होंने कहा था कि अगले कुछ दिन में हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी, लेकिन यह याचिका अभी तक दायर नहीं की गई।



जयपुर: घर में घुसा तेंदुआ, परिवार छत पर

07 November 2015
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के एक घर में तेंदुआ घुस गया। खास बात यह है कि इस मकान एक परिवार भी रहता है। तेंदुए से बचने के लिए परिवार पहली मंजिल और छत पर चला गया। जानवर नीचे काफी देर तक घुमता रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे बाथरूम में बंद कर पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक, घटनाक्रम मिलापनगर का है। यह घनी आबादी वाली कॉलोनी है। यहां से जंगल करीब पांच किमी दूर है।
झालाना के जंगल में तेंदुए तो कई बार देखे गए, लेकिन यह पहली बार है कि जानवर इतनी घनी आबादी तक आ गया है।
तेंदुए को पहली बार सुबह पांच बजे देखा गया। तब वह एक उजाड़ घर में बैठा था। लोग और वन विभाग की टीम पहुंची तो वह एक मकान में घुस गया जहां परिवार रहता था। लोगों ने पहली मंजिल और छत पर जाकर अपनी जान बचाई।


गहलोत से भी होती थी आईएएस सिंघवी की बात

07 November 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग घूसकांड में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी अपने अधीनस्थ सुपरीटेंडिंग इंजीनियर की पत्नी के नाम की सिम इस्तेमाल करते थे। कोर्ट में चार्जशीट के साथ सुबूत के तौर पर पेश कॉल डिटेल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मौजूदा जल प्रदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का भी जिक्र है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच में सामने आया है कि सिंघवी को जब खान विभाग में तैनात किया गया, उन्होंने अपने अधीन काम कर रहे सुपरीटेंडिंग इंजीनियर जयकिशन गुरबखशानी से एक अलग सिम वाला फोन मांगा। गुरबखशानी ने सिंघवी को अपनी पत्नी के नाम खरीदी गई सिम दिलवा दी। सिंघवी ने ज्यादातर बातें इसी सिम से की।
इसके अलावा वह इस पूरे रैकेट को चलाने के लिए विभाग के पीबीएक्स फोन, वॉट्सएप आदि का इस्तेमाल भी करते थे। एसीबी ने गुरबखषानी को इस मामले में गवाह बनाया है।
कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट के साथ सुबूत के तौर पर सिंघवी और दलाल संजय सेठी तथा अन्य अधिकारियों के बीच टेलीफोन परबातचीत भी पेश की गई है। इस बातचीत में दो अलग-अलग मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मौजूदा जल प्रदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का नाम भी आया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के करीबियों को मिला था लाभ

दलाल संजय सेठी ने कांग्रेस सरकार आते ही गहलोत की भतीजी व जंवाई को एक खान में दस फीसद साझेदारी दिलवाई थी। इसी तरह एक संजय सेठी और एक अन्य गिरफ्तार अधिकारी की बातचीत में मौजूदा जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का जिक्र आया है, जिसमें कहा गया है कि माहेश्वरी अपने किसी जानकार खान मालिक की सहायता करने की सिफारिश कर रही हैं। इस मामले में अभी जांच और होगी और बताया जा रहा है कि एसीबी एक पूरक चार्जशीट और पेश कर सकती है।


अपने जूनियर की पत्नी का सिम इस्तेमाल करते थे सिंघवी

07 November 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग के घूसकांड में गिरफ्तार हुए आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी अपने अधीनस्थ सुपरीटेंडिंग इंजीनियर की पत्नी के नाम की सिम इस्तेमाल करते थे।
इस मामले में कोर्ट में पेश चार्जशीट के साथ सबूत के तौर पर पेश टेलिफोनिक बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मौजूदा जलदाय मंत्री किरण माहेष्वरी का जिक्र भी आया है।
इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच में सामने आया है कि सिंघवी को जब खान विभाग में तैनात किया गया, उन्होंने अपने अधीन काम कर रहे सुपरीटेंडिंग इंजीनियर जयकिशन गुरूबखानी से एक अलग सिम वाले फोन मांगा।
जयकिशन ने सिंघवी को अपनी पत्नी के नाम खरीदा गया सिम दिलवा दिया। सिंघवी ने ज्यादातर बातें इसी फोन से की। इसके अलावा वे इस पूरे रैकेट को चलाने के लिए विभाग के पीबीएक्स फोन, वाॅट्सएप आदि का इस्तेमाल भी करते थे। एसीबी ने जयकिशन को इस मामले में गवाह बनाया है।



चर्चित खनन घूसकांड के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश

06 November 2015
जयपुर। राजस्थान के चर्चित खनन घूसकांड में वरिष्ठ आईएएस डॉ. अशोक सिंघवी सहित आठ अधिकारियों, खान मालिकों और दलालों के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट पेश की गई। मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसीबी ने ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इसके लिए जयपुर से जांच अधिकारी शंकर दत्त शर्मा सुबह जयपुर से उदयपुर पहुंचे। आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एसीबी के पास ठोस सुबूत हैं। सभी आरोपियों की जमानत अर्जी सेशन तथा हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
गौरतलब है कि राज्य में खानों का सभी निर्धारित मानदंडों की अनदेखी कर आवंटन किया गया। मामले के खुलासे के बाद अधिकारियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की गई थी। इस दौरान इनके पास से करोड़ों रुपये की नगदी व बेनामी संपत्तियों के कागजात भी बरामद हुए थे।


हाथ जोड़कर मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए आसाराम

06 November 2015
जयपुर। लंबे अंतराल के बाद बुधवार को कथावाचक आसाराम के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंच ही गए। आसाराम ने सभी समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि आसाराम बोले कुछ नहीं, लेकिन समर्थकों को देख वह मुस्करा दिए। हाई कोर्ट की ओर से आसाराम को मीडिया से बात करने की मनाही के साथ ही समर्थकों को जोधपुर आने से रोकने के अलावा उनकी तरफ किसी प्रकार का इशारा करने से मना किया गया है।
इसके बाद से जोधपुर में उनके समर्थकों के आने की संख्या काफी कम हो गई थी। लेकिन दो दिन से समर्थकों की संख्या शहर में बढ़ गई थी। बुधवार को उनके समर्थक पहले से ही कोर्ट परिसर में आकर जम गए। हालांकि पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। यही कारण रहा कि कोई समर्थक आसाराम तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन उन्होंने दूर से ही आसाराम को देखकर और अभिवादन कर संतोष कर लिया। दीपावली तक शहर में आसाराम के समर्थकों का जमावड़ा बढ़ने के आसार है।


रणथम्भौर दुर्ग में पड़ा दो टन विस्फोटक नष्ट किया

06 November 2015
जयपुर। राजस्थान के रणथम्भौर दुर्ग में कई वर्ष से पड़ा दो टन से ज्यादा विस्फोटक आखिर नष्ट कर दिया गया। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने तीन दिन चले ऑपरेशन के बाद इसे नष्ट किया गया। यह विस्फोटक पोटेशियम सल्फेट था और दुर्ग के एक हिस्से में भरा हुआ था।
इसके चलते दुर्ग के इस हिस्से में पर्यटकों को नहीं जाने दिया जाता था। इसे नष्ट करने को लेकर राज्य सरकार और पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बीच खींचतान भी चल रही थी, लेकिन पिछले माह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के यहां के दौरे के बाद मामला आगे बढ़ा और मंगलवार को इसे नष्ट कर दिया गया।
इसके लिए विस्फोटक को यहां से हटाकर नजदीकी फायरिंग रेंज में ले जाया गया और वहां गहरे गड्ढे खोदकर इसे दबा दिया गया और फिर केरोसीन डालकर जला दिया गया। अब दुर्ग के इस हिस्से में भी पर्यटक जा सकेंगे।



निलंबित आयकर आयुक्त पवन कुमार शर्मा निकला करोड़ों का मालिक

05 November 2015
जयपुर। बाड़मेर के व्यवसायी के 71 बैंक खातों को रिलीज करने के बदले 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार होने वाले मुख्य आयकर आयुक्त (सीसीआईटी) पवन कुमार शर्मा के जयपुर, जोधपुर और अजमेर स्थित आठ ठिकानों पर सीबीआई ने तलाशी ली गई।
तलाशी का काम दो दिन तक चलेगा। शर्मा के पास करोड़ों रुपये की बेमानी सम्पत्ति मिली है। सीबीआई ने उसके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का एक मामला भी दर्ज किया है। इसमें उसकी पत्नी, पुत्र, दो साले और सालों की पत्नियों को भी आरोपी बनाया गया है।
शर्मा को इस मामले में सीबीआई ने 31 मार्च को गिरफ्तार किया था और तब से वह निलंबित चल रहा था। सूत्रों के अनुसार शर्मा के अलावा उसकी पत्नी कृष्णा, पुत्र दिविज, साला शशि और विनय तथा शशि की पत्नी निर्मला और विनय की पत्नी मंजू के खिलाफ 21 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। शर्मा के अलावा अन्य आरोपियों को काली कमाई में सहयोगी माना गया है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई जांच में सामने आया कि शर्मा की काली कमाई को साले शशि और विनय शर्मा ने सम्पत्ति में निवेश की थी। इन दोनों ने खुद और अपनी पत्नियों के अलावा बहन कृष्णा के नाम से करोड़ों रुपये की सम्पत्तियां खरीदी थीं। शर्मा ने इन सम्पत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करवा रखी थीं।


खनन माफिया ने सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा

05 November 2015
जयपुर। राजस्थान में खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को अलवर में खनन माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना कठूमर तहसील के गांव बडीका में रात की है। भनोखर रोड़ पर गांव बडीका की कुटिया के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन कर पत्थर ले जाए जा रहे थे।
सूचना मिलने पर कठूमर थाने का 36 वर्षीय सिपाही लक्खीराम मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मारकर भाग निकला। इसके बावजूद लक्खोराम ने पीछा जारी रखा। वह ट्रैक्टर पर चढ़ गया और स्टेयरिंग पकड़कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।
लक्खी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद चालक फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और हरियाणा के निकट होने के कारण अलवर जिले में जबरदस्त अवैध खनन हो रहा है।


जैसलमेर में सेना का मानव रहित विमान क्रैश

05 November 2015
जयपुर। पाकिस्तान सीमा के पास पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना का एक मानव रहित विमान बुधवार दोपहर सीमावर्ती जैसलमेर जिले में गिरकर नष्ट हो गया। वह अपनी नियमित उड़ान पर था।
सेना के अधिकारी इसके नीचे गिरने के स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है। छह माह के भीतर राजस्थान में मानव रहित विमान गिरने की यह तीसरी घटना है। फिलहाल सैन्य अधिकारियों ने इस बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।
जैसलमेर से नियमित उड़ान भरने के बाद इस मानव रहित विमान का थोड़ी देर बाद नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि चांद गांव के निकट एक मानव रहित विमान नीचे गिरा है। सबसे पहले ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। संपर्क टूटते ही सेना ने भी इसकी तलाशी का अभियान शुरू कर दिया था। उल्लेखनीय है कि इन दिनों चांदन गांव के निकट स्थित फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की 21 स्ट्राइक कोर का बड़ा युद्धाभ्यास चल रहा है। इस युद्धाभ्यास में इस मानव रहित विमान का उपयोग किया जा रहा था।



बिना जांच के कर दिया दाऊद के सहयोगी का वेरिफिकेशन

04 November 2015
जयपुर। पिछले सप्ताह मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद के नजदीकी रियाज भाटी के पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। राजस्थान की सीकर पुलिस ने बिना पड़ताल के ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन कर दिया था।
यह वेरिफिकेशन तत्कालीन कोतावाल राजेंद्र त्यागी ने तबादला होने के बाद अपने अंतिम कार्य दिवस पर किया था। पुलिस के मुताबिक, 30 अप्रैल 2007 को त्यागी का अंतिम कार्य दिवस था। इसी दिन रियाज भाटी का कोतवाली से पासपोर्ट का वेरिफिकेशन जारी किया गया और 11 जून 2007 को फर्जी पासपोर्ट बनकर तैयार हो गया।
फिलहाल त्यागी दौसा जिले में पुलिस उप अधीक्षक हैं। जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर 2005 में पासपोर्ट आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने 26 फरवरी 2006 को फूलजी भाटी की नेगेटिव रिपोर्ट भेजी थी। इसमें लिखा था कि फूलजी भाटी सीकर में नहीं मुंबई रहता है। फरवरी 2006 को भी कोतवाल राजेंद्र कुमार त्यागी ही थे। फरवरी में नेगेटिव रिपोर्ट भेजने के बाद 30 अप्रैल 2007 को उसकी रिपोर्ट को संस्तुति दे दी गई।

रहता था मुंबई में, पासपोर्ट सीकर से बना

सीकर के वार्ड चार हुसैनगंज का निवासी फूलजी भाटी उर्फ रियाज भाटी 20 साल से परिवार के साथ मुंबई में रहता था। 1996 में रियाज भाटी के नाम से उसका मुंबई के पते पर पासपोर्ट भी बना हुआ है। सीकर में उसका पुश्तैनी मकान था, उसमें कोई परिचित रहता था। अभी लंबे समय से वह मकान किराए पर चल रहा है।

मामले की होगी जांच

सीकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामले में अगर अंतिम कार्य दिवस पर तत्कालीन थाना अधिकारी ने सत्यापन रिपोर्ट भेजी है तो यह गंभीर विषय है। विभाग पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराएगा।


रिटायर्ड आईपीएस के फार्म हाउस में रेव पार्टी, कई गिरफ्तार

04 November 2015
जयपुर। जयपुर में सोमवार को आधी रात बाद दो अलग-अलग रेव पार्टियों में 15 लड़कियों और 50 से ज्यादा लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक रेव पार्टी पूर्व आईपीएस अजय सिंह राठौड़ के करणी विहार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित फार्म हाउस पर चल रही थी।
दूसरी रेव पार्टी सेज पुलिस थाना क्षेत्र में हो रही थी। पुलिस को दोनों स्थानों से सूचना मिल रही थी कि यहां कुछ लड़के लड़कियों के साथ आए हुए हैं और नशे की सामग्री के साथ पार्टियां कर रहे हैं। करणी विहार पुलिस और सेज थाना पुलिस ने टीम गठित कर देर रात दोनों स्थानों पर छापा मारा। यहां बड़ी संख्या में लड़कियां लड़कों के साथ नशे की हालत में धुत थीं।
पुलिस के अनुसार करणी विहार क्षेत्र में पूर्व आईपीएस अजय सिंह राठौड़ के फार्म हाउस पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि अजय सिंह राठौड़ के फार्म हाउस की जिम्मेदारी एक नेपाली युवक के पास थी। यह युवक इन हाई प्रोफाइल युवक-युवतियों को जानता था। उसी ने यहां रेव पार्टी के लिए तैयारी की थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब वहां बड़ी संख्या में लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी थीं। पुलिस के अनुसार, दोनों ही स्थानों पर नशे की गोलियां और शराब की बोतलें मिली हैं।

चल रहा था सट्टे का कारोबार

यहां रेव पार्टी के साथ ही सट्टे का कारोबार भी चल रहा था। पुलिस ने सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री भी मौके से बरामद की गई है। ज्यादातर लड़के और लड़कियां हाई प्रोफाइल घरानों से हैं। इनमें कुछ कॉल गर्ल भी दिल्ली से बुलाई गई थी।


शराबबंदी को लेकर अनशन पर बैठे पूर्व विधायक का निधन

04 November 2015
जयपुर। पूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर बीते एक महीने से अनशन पर बैठे पूर्व विधायक गुरशरण छाबड़ा का निधन हो गया है। बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
छाबड़ा का निधन राजस्थान की राजे सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, क्योंकि वे लंबे समय से अनशन पर रहे, लेकिन सरकार ने एक बार भी उनसे वार्ता नहीं की।
स्थानीय एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। तब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी उन्हें देखने पहुंचे थे।
राजस्थान में जनहित के मुद्दे पर किसी अनशनकारी की मौत का पहला मामला बताया जा रहा है। छाबडा अपनी इस मांग को लेकर यूं तो पिछले ढ़ाई साल से आंदोलन कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय भी लगभग इतना ही लंबा अनशन किया था।
उस समय सरकार ने शराबबंदी की मांग तो नहीं मानी, लेकिन शराब की दुकानों और अन्य मामलों को लेकर लिखित आश्वासन जरूर दिए। इसके बाद मौजूदा सरकार के समय पिछले वर्ष छाबड़ा ने फिर अनशन किया। वह भी एक माह से ज्यादा चला। उस समय भी एक समझौता सरकार से हुआ।
इसकी क्रियान्वयन के लिए एक कमेटी भी बनी और बैठकें भी हुई, लेकिन समझौता पूूरी तरह लागू नहीं हुआ। छाबडा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इसके लिए पत्र लिखा, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती देख इस वर्ष दो अक्टूबर से वे फिर अनशन पर बैठ गए। इस बार उनके साथ लोक संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता भी जुटे। नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर और सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय ने भी उनके धरने में शिरकत की।



कोचिंग हब कोटा में डिप्रेशन से एक और छात्रा ने दी जान

02 November 2015
जयपुर। देश के कोचिंग हब कोटा में छात्र अपना हर दिन डिप्रेशन में गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। एक माह के दौरान आत्महत्या की यह चौथी घटना है। घटना का पता तब लगा जब उसकी एक दोस्त उसे लेने उसके हॉस्टल आई।
सुसाइड नोट के आधार पर प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का कारण पढ़ाई का तनाव मान रही है। पुलिस ने मृतका का शव एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाकर परिजन को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।
जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी अंजलि आनंद (18) पुत्री अशोक कुमार राजस्थान के कोटा स्थित राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रहकर प्री-मेडिकल की कोचिंग कर रही थी। सुबह सात बजे कोचिंग संस्थान में उसका एक क्लास टेस्ट भी था। लिहाजा, उसकी एक दोस्त उसको लेने हॉस्टल आई। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो अंजलि ने अपना रूम नहीं खोला।
थोड़ी देर रुकने के बाद वह चली गई, लेकिन जब यह बात हॉस्टल संचालक को पता चली तो उन्होंने उसे कई बार फोन किया। अंजलि ने फोन नहीं उठाया। कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की की कुंडी तोड़ी गई। जब खिड़की खुली तो सबके होश उड़ गए। अंजलि ने सामने वाली खिड़की पर चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस तथ्यों और घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


दाऊद का सहयोगी रियाज चलाता था सट्टा व हवाला का कारोबार

02 November 2015
जयपुर। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी बिल्डर रियाज भाटी की मुंबई में गिरफ्तारी के बाद राजस्थान के सट्टा कारोबारियों और जवाहरात व्यापारियों में खलबली मच गई है। राजस्थान एटीएस और पुलिस अब जयपुर सहित राज्य के चार जिलों में उसके कनेक्शन की जांच में जुट गई है।
जयपुर और मुंबई पुलिस पिछले तीन दिन से निरंतर संपर्क में है। मुंबई जोन आठ के डीसीपी वीरेंद्र मिश्रा के साथ राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की कई बार बातचीत हुई है। सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में सामने आया है कि रियाज भाटी का संपर्क राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, चूरू और बीकानेर जिलों में था।
भाटी यहां के कई लोगों के माध्यम से हवाला कारोबार करने के साथ ही सट्टा कारोबार भी संचालित करता था। इन जिलों में डी कंपनी के संपर्क की चर्चा कुछ समय पूर्व भी हुई थी जब जयपुर में हत्या के प्रयास के एक मामले में झुंझुनूं निवासी मेवा सिंह का डी कंपनी से संबंध होने की बात सामने आई थी।
इसके बाद मेवा सिंह का इंटरपोल ने सर्च वारंट जारी कर दिया। इससे पूर्व भी नकली नोटों के मामले में भी रियाज का नाम सामने आया था। इस मामले में पकड़े गए एक आरोपी के घर रियाज भाटी का फोटो लगा हुआ मिला था।
जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन की जांच में एटीएस को पता चला है कि जयपुर के जवाहरात कारोबारियों और सोना तस्करों से भी रियाज भाटी के संबंध थे। राजस्थान के सीकर जिले का निवासी रियाज भाटी जयपुर से नगीनों को दुबई तक पहुंचाने का काम भी करता था।


बाबा रामदेव ने आचार्यकुलम के लिए मांगी जमीन

02 November 2015
जयपुर। बाबा रामदेव योग के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में उतर रहे हैं। वो देशभर में आचर्यकुलम स्कूल खोलने जा रहे हैं। बाबा रामदेव ने पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन शनिवार को शिविर में आईं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आचार्यकुलम के लिए जयपुर में जमीन देने का आग्रह किया। हालांकि राजे ने मदद का आश्वसान तो दिया, लेकिन कहा कि हर ग्राम पंचायत में हमारे आदर्श स्कूल हैं, आप उन्हीं को विकसित कर दें।
दरअसल बाबा रामदेव अब देशभर में सात हजार आचार्यकुलम स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं। ऐसा एक स्कूल वो जयपुर में खोलना चाहते हैं। हरियाणा सरकार ने उन्हें जमीन देने का आश्वासन भी दिया है। हाल में जयपुर में उन्होंने कहा था कि योग क्रांति के बाद अब वो शिक्षा क्रांति करने जा रहे हैं। इन आचार्यकुलम स्कूलों में बच्चों को भारतीय शिक्षा पद्धति से आधुनिक शिक्षा दी जाएगी।



मुस्लिम दंपती का दावा, गीता हमारी बेटी

31 October 2015
जयपुर। पाकिस्तान से लौटी गीता को अपना बताने वालों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बिहार व उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ गांव के एक मुस्लिम दंपती ने उसे अपनी बेटी बताते हुए कलेक्टर हरभान मीणा के समक्ष अपना दावा पेश किया है।
उनका कहना है कि गीता उन्हीं की बेटी है जो वर्ष 2004 में लापता हो गई थी। गोविंदगढ़ के मोहम्मद खान और हमीदी के हाथ में एक तस्वीर भी थी, जिसमें दो बच्चियों की फोटो है। उसमें से एक को वो गीता बता रहे हैं। उनके साथ चाइल्ड लाइन प्रभारी सतीश चौधरी भी मौजूद थे।
मोहम्मद खान ने कलेक्टर से कहा कि उनकी बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई जाए, जिससे वो अपनी खोई हुई बेटी से मिल सकें। इस संबंध में कलेक्टर मीणा ने बताया कि हम उनके दावे की तथ्यात्मक स्थिति का पता लगा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के जनार्दन महतो ने गीता को अपनी बेटी बताया था जिन्हें पहचानने से गीता ने इनकार कर दिया था।
यही नहीं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ व अलीगढ़ जिले के दो परिवारों ने भी गीता को अपना बताकर दावेदारी पेश की है। इनकी दावेदारी को लेकर तथ्यात्मक व तकनीकी जांच की जा रही है। गीता को फिलहाल अभी इंदौर में रखा गया है।


ब्रेड का वजन कम निकला तो सात हजार का जुर्माना

31 October 2015
जयपुर। जयपुर की एक उपभोक्ता अदालत ने अनोखा फैसला दिया है। ब्रेड का वजन कम निकलने पर संबंधित कंपनी और रिटेल स्टोर पर सात हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। मामले के अनुसार ग्राहक ने 500 ग्राम की एक ब्रेड 22 रुपए में खरीदी। लेकिन ब्रेड का वजन 380 ग्राम ही निकला।
ग्राहक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता अदालत में की। अदालत ने मामले को सही मानते हुए ब्रेड बेचने वाले रिटेल स्टोर रिलायंस फ्रेश और ब्रेड बनाने वाली कंपनी हारवेस्ट गोल्ड को निर्देश दिए हैं कि ग्राहक से अधिक वसूले गए पांच रुपए 28 पैसे को नौ प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाए और सात हजार रुपए हर्जाना दे।


आरएएस प्री-परीक्षा में जूते पहनकर जाने पर लगाई रोक

31 October 2015
जयपुर। सरकारी सेवाओं की भर्ती परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए अब राजस्थान में नया तरीका खोजा गया है। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान जूते-मोजे पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। उनको साधारण फुट वियर पहनने होंगे।
उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा जो साधारण कपड़ों में आएंगे। सूट, टाई आदि पहनकर आने वालों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि शर्ट में किसी तरह के बैज आदि नहीं लगे हों, जिनमें कैमरे छुपाए जा सकें।
पेपर लीक होने के चलते रद्द हुई आरएएस प्री-2013 परीक्षा दोबारा 31 अक्टूबर को होगी। इस बारे में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।



आरएएस प्री-परीक्षा में जूते पहनकर जाने पर लगाई रोक

30 October 2015
जयपुर। सरकारी सेवाओं की भर्ती परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए अब राजस्थान में नया तरीका खोजा गया है। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान जूते-मोजे पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। उनको साधारण फुट वियर पहनने होंगे।
उन्हीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा जो साधारण कपड़ों में आएंगे। सूट, टाई आदि पहनकर आने वालों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि शर्ट में किसी तरह के बैज आदि नहीं लगे हों, जिनमें कैमरे छुपाए जा सकें।
पेपर लीक होने के चलते रद्द हुई आरएएस प्री-2013 परीक्षा दोबारा 31 अक्टूबर को होगी। इस बारे में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।


दुष्कर्म मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी आसाराम से पूछताछ

30 October 2015
जयपुर। दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में दो साल से बंद आसाराम के खिलाफ गुजरात में दर्ज यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले की सुनवाई अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इसके लिए जोधपुर जेल में उपलब्ध सुविधाओं को सुधारा जाएगा।
आसाराम ने गुजरात के न्यायालय में आवेदन कर मामले की शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया है, लेकिन आसाराम के खिलाफ जोधपुर में दर्ज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर रोजाना हो रही है। ऐसे में उन्हें अन्य मामले की सुनवाई के लिए गुजरात ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
गांधीनगर में आसाराम से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने न्यायालय को सूचित किया कि राज्य सरकार आसाराम प्रकरण की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करने पर विचार कर रही है। इसके लिए जोधपुर जेल में उपलब्ध सुविधाओं का पता लगाया जा रहा है।


घूस मामलाः सिंघवी के खिलाफ पेश होगी 1000 पेज की चार्जशीट

30 October 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग में ढाई करोड़ की घूस के मामले में पकड़े गए आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने करीब एक हजार पेज की चार्जशीट तैयार की है। अदालत में यह चार्जशीट नवंबर माह के पहले सप्ताह में पेश की जाएगी।
एसीबी की दस टीमें रात-दिन एक करके इस चार्जशीट को तैयार करने में जुटी हुईं हैं। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में हमारे पास तकरीबन सौ गवाहों के बयान और 500 अन्य दस्तावेज हैं।
सिंघवी तथा अन्य के खिलाफ मामला चलाने में यह चार्जशीट सबसे अहम भूमिका अदा करेगी और इसका महत्व समझते हुए ही इस मामले को उजागर करने वाले आईजी दिनेश एम.एन. खुद चार्जशीट तैयार करने में जुटे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार्जशीट 7-8 नवंबर तक कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। इस चार्जशीट में आरोपियों के बीच आपसी बातचीत की रिकॉर्डिंग तथा अन्य कई दस्तावेज और उन खान मालिकों के बयान हैं, जिन्हें इन अधिकारियों ने परेशान किया था।



राजस्थान में दो माह में दूसरा संथारा, SC ने हटाई थी रोक

29 October 2015
जयपुर। राजस्थान में बुधवार को एक और जैन साध्वी ने संथारा ग्रहण करने के 16वें दिन देह त्याग दिया। राजस्थान हाई कोर्ट ने अगस्त में जैन समाज में संथारा को लेकर देह त्यागने पर रोक लगा दी थी। इस मुद्दे के लेकर देशभर में जैन समाज ने धरने-प्रदर्शन किए थे।
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो वहां से संथारा पर लगी रोक हटा दी गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा संथारा पर रोक हटाए जाने के बाद राजस्थान में देह त्यागने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बीकानेर में 83 वर्षीय एक साध्वी ने संथारा के माध्यम से देह त्यागी थी।
वहीं जोधपुर में 92 वर्षीय साध्वी राय कुमारी ने बुधवार को देह त्यागी। उनके निधन का समाचार मिलते ही राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश एवं गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से जैन समाज के लोग जोधपुर पहुंचने लगे। गौरतलब है कि संथारा मृत्यु को निकट जान अपनाई जाने वाली एक जैन प्रथा है। इसमें जब व्यक्ति को लगता है कि वह मौत के करीब है तो वह स्वयं खाना-पीना त्याग देता है।


मंडल की कमान के लिए अनुशासन ताक पर

29 October 2015
डूंगरपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के तहत मंडल की कमान हासिल करने के लिए दावेदारों और उनके समर्थकों ने पार्टी अनुशासन को ताक में रख दिया। एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। डूंगरपुर नगर व ग्रामीण मंडल चुनावों के बाद बिछीवाड़ा के चुनाव प्रस्तावित थे।
इसके लिए बड़ी संख्या में बिछीवाड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन सभाकक्ष में आने की बजाय अहाते में ही खड़े रहे तथा चुनाव बिछीवाड़ा के बजाए डूंगरपुर में कराने पर आपत्ति जताते रहे। विधायक कटारा, सभापति केके गुप्ता, चुनाव प्रभारी नरेंद्र कोठारी, सह प्रभारी मोहम्मद अख्तर आदि ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। करीब एक घंटे तक हंगामे के बाद सभी सभाकक्ष में आए।

...तो नामांकन कैसा?

सभाकक्ष में चुनाव के लिए बैठक शुरू होने पर प्रभारी ने दावेदारों से नामांकन का आह्वान किया। इस पर जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सभी को सर्वसम्मति के लिए बुलाया है तो नामांकन कैसा ? चुनाव प्रभारी ने प्रक्रिया का पालन करने की बाध्यता रखी। इस पर मगन गमेती ने नामांकन दाखिल किया। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष वाड़ीलाल कलाल के आवेदन करते ही हंगामा मच गया।
कार्यकर्ता मेवाड़ा क्षेत्र से हमेशा प्रतिनिधि मिलने की बात कहते हुए गमेती को निर्विरोध अध्यक्ष बनाने की मांग करने लगे, लेकिन वाडीलाल ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। मतदान की बात आते ही जिला प्रमुख ने विधायक पर बूथ अध्यक्ष बनाने में मनमर्जी चलाने, कई बूथ अध्यक्षों को घर पर बुलवाकर बरगलाने का प्रयास करने जैसे आरोप मढ़े। कई कार्यकर्ताओं ने भी इसका समर्थन करते हुए जमकर हंगामा किया। विधायक और जिला प्रमुख में तू-तकरार की नौबत आ गई।

समझाइश का प्रयास

हंगामा बढ़ने पर बाहर तैनात सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार मय जाप्ते के सदन में आए। पुलिस ने शांत करने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में हंगामा मचता रहा। कार्यकर्ता बूथ इकाई गठन में फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगा मतदान के लिए तैयार ही नहीं हुए।

चुनाव निरस्त

दो घंटे बाद भी विवाद शांत नहीं होने पर शाम 4.10 बजे चुनाव अधिकारी कोठारी ने मतदान के लिए सहमति बनाने के लिए 10 मिनट का समय दिया। मियाद गुजरने के बाद उन्होंने चुनाव निरस्त करने की घोषणा की।

नगर में मनोहर, ग्रामीण में रमेश

डूंगरपुर नगर मंडल और ग्रामीण मंडल के चुनाव पार्टी कार्यालय में हुए। इसमें क्रमश: मनोहर पटेल और रमेश जैन दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। नगर में निवर्तमान अध्यक्ष मनोहर पटेल सहित धनपाल जैन व अनूप चौबीसा ने चुनाव प्रभारी बाबूलाल लबाना व सहयोगी अरिवन्द पटेल को नामांकन प्रस्तुत किया। समझाइश पर अनूप ने नामांकन वापस ले लिया।
विधायक देवेंद्र कटारा, सभापति के.के.गुप्ता आदि ने आपसी चर्चा कर सर्वसम्मति बनाने को कहा, लेकिन सहमति नहीं बनने पर वोटिंग हुई। इसमें नगर के 29 बूथ अध्यक्षों ने मतदान किया। मनोहर को 17 व धनपाल को 12 मत मिले। उधर, ग्रामीण मंडल में निवर्तमान अध्यक्ष रमेश जैन सहित महेश पाटीदार व ईश्वरसिंह ने चुनाव प्रभारी नानूराम परमार व सहयोगी प्रभुलाल कंसारा को नामांकन पेश किया। महेश ने नामांकन वापस ले लिया। 85 बूथ अध्यक्षों में से 75 ने मतदान किया। इसमें रमेश को 62 व ईश्वरसिंह को 13 मत मिले।

रायशुमारी पर आपत्ति

डूंगरपुर नगर व ग्रामीण मंडल चुनावों में दो-दो प्रत्याशी मैदान में रहने पर चुनाव प्रभारियों ने एक-एक बूथ अध्यक्षों को बुलवाकर रायशुमारी के आधार पर अध्यक्ष तय करने का प्रयास किया। सभी ने आपत्ति जताते हुई इसे अनुचित प्रक्रिया बताते हुए गुप्त मतदान की मांग की।
चीखली. भाजपा चीखली मंडल के चुनाव 29 अक्टूबर को शिशोट दाद धाम परिसर में दोपहर दो बजे हाेंगे। प्रभारी अशोक पटेल ने यह जानकारी दी। पाड़ली गुजरेश्वर मंडल चुनाव प्रभारी मोहनलाल पाटीदार व भंवरलाल कटारा ने बताया कि चुनाव महादेव मंदिर पर 10 बजे ये हाेंगे।
साबला. बेणेश्वर मंडल अध्यक्ष चुनाव 30 अक्टूबर को चुनाव प्रभारी सुरेश फलोसिया व सह प्रभारी अनिल गुप्ता की मौजूदगी में होंगे। यह जानकारी बंशीलाल कलाल ने दी।

आमने-सामने

घर बैठे तय किए प्रभारी

बिछीवाड़ा मंडल के चुनाव बिछीवाड़ा में होने चाहिए थे, लेकिन इसमें भी मनमर्जी की। विधायक संगठनात्मक चुनावों में बहुत अधिक दखलअंदाजी कर रहे। घर पर बैठ कर बूथ अध्यक्ष व प्रभारी तय कर दिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

माधवलाल वरहात, जिला प्रमुख

कार्यकर्ताओं ने बनाए

बूथ अध्यक्ष व प्रभारी बनाने मेंमनमर्जी नहीं हुई है। क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ही अध्यक्ष तय किए हैं। पार्टी संविधान के तहत चुनाव प्रक्रिया की जा रही है, लेकिन कतिपय लोग उसे बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
देवेंद्र कटारा, विधायक, डूंगरपुर


थानों-चौकियों को भवनों की दरकार

29 October 2015
डूंगरपुर। जिले में पुलिस थानों और चौकियों को भवनों की दरकार हे। रामसागड़ा थाना वर्तमान में किराए के भवन में तथा कुआं थाना चौकी के पुराने भवन में संचालित हो रहा है। कई थानों के भवन जर्जर भी हो चुके हैं, वहीं चौकियों को भी स्वयं के भवनों की दरकार है। जिला पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय को भवन निर्माण तथा उनके जीर्णोद्धार को लेकर प्रस्ताव भी भेजे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर उनकी स्वीकृति का इंतजार है।

यह है तस्वीर

जिले में 13 पुलिस थाने तथा 22 पुलिस चौकियां हैं। रामसागड़ा तथा कुआं थाने का विभागीय भवन नहीं है। बिछीवाड़ा तथा सागवाड़ा पुलिस थाना भवन की हालात खस्ता है। जिला मुख्यालय पर स्थित घाटी पुलिस चौकी आयुर्वेद विभाग के भवन में तथा अस्पताल चौकी चिकित्सा विभागीय भवन चल रही है। कस्बा चौकी का भवन भी जर्जरहाल है। सीमलवाड़ा व झौथरी पुलिस चौकी का भी विभागीय भवन नहीं है। देवल, मेवाड़ा, कनबा तथा चीखली पुलिस चौकी के भवनों को मरम्मत की दरकार है।
यह आ रही दिक्कतें : विभागीय भवन नहीं होने से थानों व चौकियों पर आने वाले फरियादियों के लिए वहां बैठने की समुचित व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है। थानों-चौकियों पर अलग-अलग कक्ष नहीं होने से कामकाज एक ही स्थान पर बैठकर करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर हवालात नहीं होने से आरोपितों की सुरक्षा को लेकर भी परेशानी होती है। बैरक की सुविधा नहीं होने से भी दिक्कतें हैं।

स्वीकृति का इंतजार

कुआं थाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से छह बीघा भूमि आवंटित की गई है, लेकिन भवन निर्माण को लेकर भेजे प्रस्ताव पर स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पाई है। महिला थाने के नए भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है।

भेजे हैं प्रस्ताव

थाना, चौकियों के भवन निर्माण को लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजे हैं। स्वीकृति मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रास्तापाल तथा डूंगरसारण में नई पुलिस चौकी स्थापित करने के भी प्रस्ताव भेजे हैं। अनिल कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक



पूर्व आईएएस जीएस संधु के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

28 October 2015
जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक मुद्दा बन चुके एकल पट्टा प्रकरण की मुख्य कड़ी पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस संधू को खोजने के लिए राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और खुफिया एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
एसीबी को आशंका है कि संधु कनाडा जा सकते हैं। एक रीयल एस्टेट कंपनी को नियम विरुद्घ एकल पट्टा जारी करने के मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान एसीबी चार बार संधू को बुला चुकी है, लेकिन वह नहीं आए। इस बीच उन्होंने इस मामले की एफआईआर को निरस्त करने और खुद की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी। इन पर सुनवाई चल रही है।


आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को हाई कोर्ट से मिली राहत

28 October 2015
जयपुर। आर्म्स एक्ट उल्लंघन के मामले में फंसे फिल्म अभिनेता सलमान खान को मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने इस प्रकरण में कलेक्टर द्वारा अभियोजन स्वीकृति देने से जुड़ी फाइल हाई कोर्ट में पेश करने की अनुमति दे दी है।
सलमान खान इस फाइल को कोर्ट में पेश कराना चाहते हैं और उन्होंने इसी के लिए याचिका दायर की थी। जिला न्यायालय ने पूर्व में सलमान की याचिका को खारिज कर दिया था तो उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट ने सोमवार को भी इस मामले की सुनवाई की थी, लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी।
मंगलवार को इस मामले में लोक अभियोजक को बुलाया गया और न्यायाधीश संदीप मेहता ने सलमान के पक्ष में फैसला देते हुए यह फाइल कोर्ट में पेश करने की अनुमति दे दी।
इस बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) की अदालत में भी इसी प्रकरण में चल रही सुनवाई 23-24 नवंबर तक टाल दी गई है। कोर्ट में अभियोजन पक्ष के चार गवाहों से फिर पूछताछ की जानी थी, लेकिन गवाहों के नहीं आने से सुनवाई की अगली तारीख 23-24 नवंबर तय की गई है।


झूमे आसाराम, गाया-'जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में'

28 October 2015
जयपुर। यौन उत्पीड़न के आरोप में पिछले दो साल से जोधपुर जेल में बंद कथा वाचक आसाराम मंगलवार को काफी बदले हुए नजर आए। आमतौर पर उदास और नाराज रहने वाले आसाराम कोर्ट रूम से बाहर आते ही झूमते हुए गाना गाने लगे।
उन्होंने 'जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में...' गाना गुनगुनाया। हालांकि उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। सिर्फ हाथ जोड़ा और आगे बढ़ गए। उनके कई समर्थक जोधपुर कोर्ट पहुंचे, लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से अंदर नहीं घुस पाए।
गिरफ्तारी के बाद भी विवादित बोल बोलने वाले आसाराम अपने ऊपर शिकंजा कसे जाने के बाद अब बातचीत में काफी संयम बरत रहे हैं। उनके समर्थक भी हंगामा नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि आसाराम यौन उत्पीड़न के मामले में कई बार जमानत की अर्जी लगा चुके हैं। अभी तक किसी भी कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली है।



मोदी सरकार गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए : रामदेव

27 October 2015
जयपुर। योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हौसला रखकर गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। गाय देश के लिए पूज्य है। देश में फैल रहे बीफ के शोर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में औरंगजेब एक क्रूर शासक था, लेकिन उसके शासन में गोहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। इस प्रकार के मामले में मोदी सरकार को एक बार हिम्मत करगोहत्या को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि दालें महंगी हो गई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दाल नहीं खाएं। दाल खाएं लेकिन पतली दाल खाएं। पतली दाल खाने के कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है।


जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चार दिन में लूट की चार वारदात

27 October 2015
जयपुर। सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से दिल्ली जाना या दिल्ली से जयपुर आना खतरनाक हो गया है। इस राजमार्ग पर लुटेरों का आतंक है। पिछले चार दिन में इस हाईवे पर चार परिवारों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
जयपुर से करीब सौ किमी की दूरी में लूट की वारदातें हो रही हैं। लुटेरे हाईवे पर चल रहे वाहनों को ओवरटेक कर रोकते हैं और खुद को पुलिस वाला बताते हुए तलाशी लेने के बहाने लूट करते हैं।
ज्यादातर ऐसे वाहनों को शिकार बनाया जा रहा है जो परिवार के साथ होते हैं। इनसे नगदी, जेवर और अन्य सामान लूटा जाता है। दो दिन पहले तो एक वारदात में नगदी लूटने के साथ ही एटीएम से जबरदस्ती पैसे भी निकलवाए गए। लूट की इन वारदातों को देखते हुए अब रात के समय लोगों ने आना-जाना बहुत कम कर दिया है।
वारदातों को रोकने में अब तक पुलिस नाकाम रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस का कहना है कि अभी चार वाहन पेट्रोलिंग कर रहे हैं, जो नाकाफी हैं।
जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नितिन दीप का कहना है कि इन घटनाओं के बाद गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है। हरियाणा और पड़ोसी जिलों की पुलिस से भी सम्पर्क किया गया है और लुटेरों की पहचान के लिए कहा गया है।


पंजाब के बाद राजस्थान पर ध्यान केंद्रित करेगी आम आदमी पार्टी

27 October 2015
जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के बाद अब राजस्थान पर फोकस करेगी। आप राज्य में अभी से विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के तहत आप नेता आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह व नितिन त्यागी ने रविवार को जयपुर में कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
आप नेताओं ने कार्यकर्ताओं से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने को कहा है। इन नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि अब भाजपा भारतीय जुमला पार्टी बन गई है। भाजपा को राम मंदिर बनाना था, लेकिन अब मुद्दा दूसरा हो गया।
दिल्ली में लचर कानून व्यवस्था के लिए केंद्र जिम्मेदार

आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक न होने का ठीकरा भी केंद्र सरकार पर फोड़ा। आप नेता कुमार विश्वास और आशुतोष ने कहा कि बेशक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है।



पंजाब के बाद राजस्थान पर ध्यान केंद्रित करेगी आम आदमी पार्टी

26 October 2015
जयपुर। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के बाद अब राजस्थान पर फोकस करेगी। आप राज्य में अभी से विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के तहत आप नेता आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह व नितिन त्यागी ने रविवार को जयपुर में कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
आप नेताओं ने कार्यकर्ताओं से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने को कहा है। इन नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि अब भाजपा भारतीय जुमला पार्टी बन गई है। भाजपा को राम मंदिर बनाना था, लेकिन अब मुद्दा दूसरा हो गया।
दिल्ली में लचर कानून व्यवस्था के लिए केंद्र जिम्मेदार

आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था ठीक न होने का ठीकरा भी केंद्र सरकार पर फोड़ा। आप नेता कुमार विश्वास और आशुतोष ने कहा कि बेशक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है।


राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 18 की मौत

26 October 2015
जयपुर। राजस्थान में डेंगू-मलेरिया के कहर के बीच स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। इस रोग ने सर्दी आने से पहले ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महज 30 से 35 दिनों में ही स्वाइन फ्लू से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है।
राज्य में 11 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच करीब 18 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। जबकि इसी अवधि में 63 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। एडिशनल डॉयरेक्टर रुरल हेल्थ ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बाबत कड़े निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के आसपास के करीब 50 घरों का सर्वे कराया था। सात दिन बाद उन्हीं घरों का फिर से एक बार सर्वे कराया जाएगा। इससे विभाग को शुरुआती दौर में ही इस बीमारी के बारे में पता चल सकेगा। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रमन शर्मा ने बताया कि यह वायरस अक्टूबर से सक्रिय होना शुरू हो जाता है। यह सर्दियों में ज्यादा सक्रिय रहता है। इसका असर मार्च महीने तक रहता है।


राजे के बाडमेर दौरे में माथुर को सीएम बनाने की मांग के पोस्टर लगे

26 October 2015
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाडमेर जिले के दौरे में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने के पोस्टर भी लगे नजर आए। माथुर ने हालांकि ऐसे पोस्टर लगाए जाने की निंदा की है और इसे पार्टी की प्रतिष्ठा गिराने का षडयंत्र बताया है।
आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत पिछले तीन दिन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाडमेर जिले के दौरे पर थीं। दौरे से पहले यहां पूर्व विदेश मंत्री जसंवत सिंह के पोस्टर लग गए थे। जसवंत सिंह के समर्थकों ने कई स्थानों पर राजे के पुतले भी जलाए।
इसी बीच रविवार को बाडमेर में कई जगह ऐसे पोस्टर भी देखे गए, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर का फोटो हैं और यह लिखा गया है कि बिहार चुनाव जाने दो, ओम माथुर को आने दो। यानी माथुर को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात लिखी गई है।
ओम प्रकाश माथुर राजस्थान में भाजपा के संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें राजस्थान में जब भी राजे को हटाने की बात आती है तो पहले विकल्प के रूप में माथुर का नाम आता है। हालांकि ओम प्रकाश माथुर ने एक बयान जारी कर ऐसे पोस्टर लगाए जाने की निंदा की है।
बयान में माथुर ने कहा है कि यह कार्य किसी पार्टी कार्यकर्ता का नहीं है बल्कि किसी ने पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए यह षडयंत्र किया है। उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दे रखी है, वर्तमान में वह पूरी तरह उसी पर ध्यान दे रहे हैं।
वह पिछले दस दिन से गांव में नवरात्र के दौरान मौन व्रत पर थे और किसी से संपर्क में नहीं थे। उनका कहना है कि आज तक उन्होंने या उनके किसी कार्यकर्ता ने इस तरह की राजनीति नहीं की है और प्रधानमंत्री का चित्र लगाकर ऐसा करना तो घोर पाप है।



राजस्थान: डीजे बजाने की बात पर पथराव, आगजनी

24 October 2015
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के डूगरगढ़ में शुक्रवार देर रात डीजे बजाने की बात को लेकर दो समुदायों के लोगों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पथराव हो गया और सब्जी मंडी व आस-पास की दुकानों में आगजनी कर दी गई। मामले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार रात यात्रियों का एक दल सालासर जा रहा था। इसी दौरान एक धार्मिक स्थल के बाहर बज रहे डीजे को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी तो मामला तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति संभालने के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। इसी बीच भीड़ ने नजदीकी सब्जीमण्डी और कुछ दुकानों में भी आग लगा दी। पूरी रात तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। पूरा कस्बा बंद है और लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।


लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे दुनिया के 165 लेखक

24 October 2015
जयपुर। अगले वर्ष जनवरी में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2016 में देश-विदेश के 165 लेखक हिस्सा लेंगे। जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले फेस्टिवल के नौवें संस्करण में अपने उपन्यास "द हार्ट गोज लास्ट" के लिए चर्चित कवि एवं उपन्यासकार मारग्रेट एटवुड भी आएंगे।
इसके साथ ही रस्किन बॉन्ड, फोटोग्राफर स्टीव मैककरी, विवादों में रहने वाले हॉर्वर्ड के इतिहासकार नियाल फर्ग्युसन और ब्रिटेन के राष्ट्रीय ट्रेजर स्टीफन फ्राय भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।
फ्रांसीसी अर्थशास्त्री और संपत्ति एवं आय में असमानता के लिए दुनियाभर में आवाज उठाने वाले थॉमस पिकेटी, बोस्नियाई अमेरिकी फिक्शन लेखक अलेक्जेंडर हेमोन, इजरायली लेखक डेविड ग्रॉसमैन, भारत के चर्चित लेखक सुधीर कक्कड़, लेखक उदय प्रकाश, साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित रीता चौधरी और धु्रवज्योति बोरा, गुजराती कवि सितांषु यशस्चंद्र भी मंच साझा करेंगे।


कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं : सुहाग

24 October 2015
जयपुर। थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अनुशासन और कड़ी मेहनत के बगैर जीवन में कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।
वह चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान यहां सैनिक स्कूल में पूर्व छात्र सम्मेलन और एमडीएल हॉल के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ का सैनिक स्कूल देशभक्ति की प्रेरणा देता है।
वह इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। इससे बचपन की यादें जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अब तक आठ लेफ्टिनेंट जनरल, 12 मेजर जनरल, 60 ब्रिगेडियर और कई मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल और कर्नल दे चुका है।
सेना प्रमुख सुहाग ने सैनिक स्कूल का अवलोकन कर पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान वह छात्रों और पुराने साथियों के साथ बड़े सहज तरीके से आत्मीयता से मिले।



किंग ऑफ मोरक्को के सामान में पानी और पलंग भी

23 October 2015
जयपुर। राजस्थान घूमने आ रहे अफ्रीका के देश मोरक्को के महाराजा मोहम्मद षष्टम की यात्रा चर्चा का विषय बन गई है। उनकी यात्रा से पहले गुरुवार को एक मालवाहक जहज में उनके सामान में पीने का पानी, सामान, पलंग और बिस्तर भी आया है।
किंग के सामान को देख कर कस्टम के अधिकारी भी हैरान है और उनका कहना है कि हमने पहली बार किसी यात्रा के लिए इतना सामान आते देखा है। किंग राजस्थान में चार दिन रुकेंगे। उन्हें राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है।
किंग अपने काफिले के साथ तीन विमानों में शनिवार रात जयपुर पहुंचेंगे और चार दिन यहां ठहरेंगे। उनके रुकने का इंतजाम रामबाग पैलेस होटल में किया गया है। किंग का यह दौरा किस हद तक शाही अंदाज वाला इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 40 लोगों का एक दल सामान के साथ जयपुर आ चुका है और बाकी का काफिला तीन विमानों में शनिवार को आएगा।
किंग का सामान छह बड़े ट्रकों में एयरपोर्ट से होटल पहुंचाया गया। इस सामान में 16 फ्रिज भी हैं, जिनमें खाने पीने का सामान है। होटल में उनके लिए प्रेसीडेंशियल सुईट सजाया गया है। इसे सजाने के लिए फ्रांस, अमेरिका, कनाडा से फूल मंगाए गए हैं।


मेहरुद्दीन के लिए बीफ नहीं, गाय की जिंदगी ज्यादा कीमती

23 October 2015
जयपुर। जहां देश में गो तस्करी और बीफ को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले के रहने वाले हाजी मेहरुद्दीन सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। वह गायों की बचपन से ही सेवा कर रहे हैं। उनके लिए गाय की जिंदगी ज्यादा कीमती है, उसका बीफ नहीं। गोभक्त मेहरुद्दीन गत 15 वर्षों से सुबह घर से निकलते हैं और रोटियां एकत्रित कर गायों को खिलाते हैं।
सुबह सात बजे से ही वह अपना ठेला लेकर जैसलमेर की तंग गलियों में निकल जाते हैं। हाथों में घंटी लिए वह जिस घर के सामने से निकलते हैं वहीं घंटी बजा देते हैं। घंटी की आवाज सुनकर लोग हाथों में रोटियां लिए बाहर आते हैं और उनके ठेले पर रख देते हैं।
मेहरुद्दीन की घंटी की आवाज से लोग इतने जुड़ गए हैं कि जिस दिन वह नहीं आते, लोग परेशान हो जाते हैं और कुशलक्षेम जानने उनके घर पहुंच जाते हैं। वह रोटी के साथ ही गुड़ और नकदी भी जमा करते हैं। सुबह से शुरू होने वाला मेहरुद्दीन का सफर दोपहर एक बजे जाकर थमता है।
इसके बाद वह शाम चार बजे शहर में स्थित राजस्थान गो सेवा संघ की गोशाला में रोटियां लेकर पहुंच जाते हैं। वह गोशाला में करीब तीन घंटे गायों की सेवा में अपना वक्त गुजारते हैं। गायों को रोटी देने और उनकी सेवा में ही उनका समय निकल जाता है।
गोशाला के संचालक भी मेहरुद्दीन की तारीफ करते नहीं थकते। मेहरुद्दीन के इस जज्बे को पूरी स्वर्णनगरी सलाम कर रही है। मेहरुद्दीन का मानना है कि गाय एक जानवर से कही बढ़कर होती है। वह दूध देती है। उसका गोबर घरों की साफ-सफाई के काम आता है। गोमूत्र तमाम रोगों का नाश करता है, इसलिए गाय की सेवा करनी चाहिए।


अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी

23 October 2015
जयपुर। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बम से उड़ाने की धमकी भरे खतों ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी पता लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं कि ये धमकियां कौन दे रहे हैं।
बुधवार को अजमेर स्टेशन के प्रबंधक को एक चिट्ठी मिली। इसमें अजमेर दरगाह और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह चिट्ठी हिंदी और गुजराती में लिखी गई है।
दोपहर में इस चिट्ठी के मिलने के तुरंत बाद अजमेर शताब्दी ट्रेन को चेक किया गया। इसके अलावा स्टेशन की भी तलाशी ली गई। इससे पहले मंगलवार को बाड़मेर स्थित सर्किट हाउस को बम से उड़ाने संबंधी धमकी भरा खत मिला था।



पाक से आए हिंदू परिवारों ने मांगी भारत की नागरिकता

20 October 2015
जयपुर। पाकिस्तान से धार्मिक वीजा पर भारत आए हिंदू परिवार अब फिर से स्वदेश नहीं लौटना चाहते। इनका कहना है कि वहां मुसलमान बनने के लिए दबाव डाला जाता है। कई हिंदू परिवारों को वहां जबरदस्ती मुसलमान बनाया गया।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से आए कुछ हिंदू परिवार सहमे हुए हैं कि कहीं उन्हें वापस पाक न भेज दिया जाए। लगभग 88 लोग छह माह पूर्व धार्मिक वीजा पर हरिद्वार आए थे और उसके बाद वापस पाकिस्ताननहीं गए। करीब दो माह पहले जैसलमेर आकर बस गए हैं। वीजा अवधि बढ़ाने के लिए उन्होंने सरकार को प्रार्थना पत्र दिया है।
स्थानीय खुफियां एजेंसियां लगातार इन लोगों की जांच कर रही हैं। हालांकि इन्हें सोमवार को लौटना था, लेकिन इन्हें यहां रहने के लिए 15 दिन का समय और दे दिया गया है। विस्थापितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारती नागरिकता देने का आग्रह किया।

राज्य सरकार ने अपनाया नरम रुख

विस्थापित परिवार मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे। राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि हमारी सरकार रियायत देने को तैयार है, सीएम इस मामले में गंभीर हैं। कानूनों में जो भी संशोधन किया जाना है, उस पर चर्चा जारी है।

2002 से भारत आने का कर रहे थे प्रयास

पाकिस्तान के डेरकी इलाके में रहने वाले ये हिंदू परिवार 2002 से भारत आने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उन्हें जैसलमेर और जोधपुर का वीजा नहीं मिला। आखिरकार उन्हें हरिद्वार के लिए धार्मिक वीजा मिल गया। 30 अप्रैल 2015 को वो हरिद्वार आ गए थे। करीब दो माह पहले जैसलमेर शहर के नजदीक आकर बस गए।


35 दिनों में 17 मौत, प्रदेश में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खौफ

20 October 2015
जयपुर। राज्य में डेंगू मलेरिया थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। अक्सर सर्दियों में होने वाले रोग ने सर्दी आने से पहले अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। महज 30-35 दिनों के बीच स्वाइन फ्लू से राज्य में 17 लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। उसने स्वाइन फ्लू के निगरानी के कड़े निर्देश दिए हैं।
राज्य में सितंबर 11 से अक्टूबर 16 तक करीब 17 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। इसी अवधि में 63 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। एडिशनल डायरेक्टर रूरल हेल्थ ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बाबत कड़े निर्देश दिए हैं।
सर्वे कराया, सात दिन बाद फिर होगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के आस-पास के करीब 50 घरों का सर्वे कराया था। फिर सात दिन बाद उन्हीं घरों का एक बार फिर सर्वे कराया जाएगा। इससे विभाग को शुरुआती दौर में ही इस बीमारी के बारे में पता चल सकेगा।

जयपुर में स्वाइन फ्लू से 3 मौतें

स्वाइन फ्लू से जयपुर में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी ने कोटा में चार लोगों की जान ले ली है। पहले स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पेशेंट जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल या सरकार के दूसरे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिए जाते थे। अब हेल्थ डिपार्टमेंट दूसरी व्यवस्थाओं में लगा है। इसके तहत स्वाइन फ्लू पेशेंट का इलाज सेटेलाइट और जिला अस्पतालों में भी संभव हो सकेगा। इसके तहत 53 डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी गई है। इस खास ट्रेनिंग में ये बताया गया है कि जो स्वाइन फ्लू के पेशेंट वेंटिलेटर पर हैं उनकी देखभाल कैसे हो सकती है।

स्वाइन फ्लू अभी क्यों

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रमन शर्मा ने बताया कि यह वायरस अक्टूबर से सक्रिय होना शुरू हो जाता है। ये सर्दियों में ज्यादा सक्रिय रहता है। इसका असर मार्च महीने तक रहता है।


लौट सकती है बरसात, राज्‍य में आज कई स्थानों पर बारिश की संभावना

20 October 2015
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने ऊपरी हवा के चक्रवात से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है।
इस हफ्ते राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आंधी के साथ पड़े छींटों के बाद फिर से बरसात के लौटने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 19 अक्टूबर से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बरसात होने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बरसात होने की उम्मीद है।

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी के आसमान में बादल छाए रहेंगे।

रबी की बुआई में मिलेगी मदद

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बरसात होने की स्थिति में रबी की बुआई में मदद मिल सकती है, उत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर खरीफ फसलों की कटाई का काम समाप्त गया है। ऐसे में बरसात होने की स्थिति में किसान गेहूं, चना और सरसों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि जिन जगहों पर खरीफ की कटाई खत्म नहीं हुई है वहां बरसात होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। बरसात हुई तो मंडियों में धान के साथ कपास की आवक प्रभावित होगी।



IIT-मेडिकल छोड़ कृषि विज्ञान पढ़ने वालों की पढ़ाई निःशुल्क

19 October 2015
जयपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि विज्ञान की पढ़ाई में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए जल्द ही एक नई योजना लागू करने जा रहा है। इसके तहत आईआईटी, मेडिकल व अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी यदि इन्हें छोड़ कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए आते हैं तो सरकार उन्हें चार साल तक मुफ्त पढ़ाएगी और पूरा खर्च खुद उठाएगी। उन्हें शोध व अनसुंधान के लिए भी बेहतरीन अवसर दिए जाएंगे।
उनका मानना था कि कृषि में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अध्ययनन के लिए आकर्षित किया जाना चाहिए। राठौड़ ने बताया, इस योजना के लिए हमें विश्व बैंक से मदद मिल रही है। नेशनल एग्रीकल्चर एजुकेशन प्रोग्राम नाम की यह योजना सरकार के पास भेज दी गई है।

योजना की खास बातें

योजना के तहत इंजीनियंरिग, मेडिकल और अन्य पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं में टाॅप पर रहे ढाई सौ छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें कृषि विज्ञान की पढ़ाई के लिए आकर्षित करनेे की कोशिश की जाएगी।
योजना का बजट करीब एक हजार करोड़ रुपए का है। परिषद की कोशिश है कि देश के बेहतरीन प्रतिभाशाली विद्यार्थी कृषि अध्ययन और अनुसंधान से जुडें।
प्रोफेसर राठौड ने बताया, वर्ष 2016-17 से देष के सभी कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम बदल जाएगा। कृषि के पाठ्यक्रमों में दस वर्ष से कोई बदलाव नहीं था, जबकि दस वर्ष में सूचना, तकनीक व अन्य कई तरह के बदलाव आ गए हैं।
नवंबर में देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक होगी, जिसमें उन्हें नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के बारे में शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए देशभर में 33 सेंटर फाॅर फेेकल्टी ट्रेनिंग बनाए गए हैं।
चार वर्ष के पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष अब से पढ़ाई नहीं होगी, बल्कि एक वर्ष पूरी तरह ट्रेनिंग दी जाएगी। छात्रों को उनकी रूचि और क्षमता के हिसाब से काम दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें सभी तरह की सुविधाएं और प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए कृषि अनुसंधान परिषद ने सभी विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
दलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए अगले वर्ष विशेष काम किया जाएगा। अगला वर्ष दलहन वर्ष घोषित किया गया है।


मंत्री की गाड़ी के सामने शिक्षक बने मुर्गा

19 October 2015
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के कोटा दौरे के दौरान शिक्षकों ने मुर्गा बन कर विरोध दर्ज कराया। यह विरोध प्रदर्शन कोटा कलेक्ट्रेट पर आंदोलन कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया। दरअसल, रविवार को शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी हाड़ौती के दौरे पर थे।
कोटा कलेक्ट्रेट पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मंत्री की गाड़ी का घेराव किया। साथ ही मंत्री की गाड़ी के सामने मुर्गा बन कर विरोध जताया।
इस दौरान मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से कोई बातचीत नहीं की। पुलिस प्रशासन ने गाड़ी के सामने से शिक्षकों को खदेड़ दिया। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से तृतीय श्रेणी शिक्षक अपने आप को नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।


पाक हिंदुओं को जैसलमेर छोड़ने का अल्टीमेटम

19 October 2015
जयपुर। धार्मिक वीजा पर भारत आए 88 पाकिस्तानी हिंदुओं को सोमवार तक जैसलमेर छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। उधर इन हिंदुओं का कहना है कि हम मर जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे। ये 88 लोग धार्मिक वीजा पर भारत आए थे और इनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है। फिलहाल ये जैसमलेर के पास एक गांव में डेरा डाले हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार इन्हें वापस भेजने का दबाव बनाए हुए है, जबकि ये किसी भी स्थिति में वापस नहीं जाना चाहते।
इन्होंने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए सरकार को आवेदन किया हुआ है। उधर इनके समर्थन में जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर रह रहे अन्य पाक विस्थापित भी आ गए हैं। उन्होंने जोधपुर में प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि इन पाकिस्तानी हिंदुओं को सरकार पाकिस्तान न भेजे और इनका वीजा अवधि बढ़ाकर इन्हें यहीं की नागरिकता दी जाए।



22 दिन बाद मिला हज भगदड़ में खोया मानसिक अस्वस्थ जहीर

17 October 2015
जयपुर। बीते माह हज यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में खोया उदयपुर निवासी 36 वर्षीय जहीर अब्बास आखिर 22 दिन बाद उसके परिजनों को मिल गया। मानसिक रूप से अस्वस्थ जहीर 24 सितंबर को हज में हुई भगदड के दौरान परिवार से बिछुड गया था। उसके फिंगर प्रिंट्स की बदौलत उसकी पहचान हुई और अब वह अपने परिजनों के पास पहुंच चुका है।
जहीर के चाचा अजीम अत्तारी ने बताया कि सऊदी पुलिस ने शुक्रवार को जहीर को मक्का की सड़कों पर घूमते देखा। उसने हाजियों वाला सफेद चोगा पहन रखा था, लेकिन उसका हज यात्रियों वाला टैग गायब हो गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह मानसिक अस्वस्थता के कारण कुछ बता नहीं पाया। इस कारण पुलिस को उश पर शक हुआ और उसे थाने ले गई। वहां उससे और पूछताछ की गई तो उसने कुछ बोला। इससे पुलिस को लगा कि यह किसी दक्षिण एशियाई देश का व्यक्ति का है।
पुलिस ने उसके फिंगर प्रिंट्स लेकर बाहर से सऊदी आने वाले व्यक्तियों के फिंगर प्रिंटस के डाटा से मिलान किया। इस प्रक्रिया में जहीर के बारे में सारी जानकारी निकल कर आ गई। परिजनों ने बताया कि सऊदी अरब में हज पर दूसरे देश से आने वाले हर व्यक्ति के फिंगर प्रिंट्स लिए जाते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी पहचान की जा सके।
पहचान सामने आने के बाद पुलिस ने अब्बास को भारतीय मिशन के अधिकारियों के पास भेज दिया। अब्बास के परिजन अभी हज यात्रा पूरी कर वापस नहीं लौटे हैं। भारतीय अधिकारियों ने उसके परिजनों को संपर्क किया, जो उस समय मदीना में थे। उन्हें मक्का आने के लिए कहा गया और देर रात जहीर अपने परिवार वालों से मिला।
अत्तारी ने इस तरह से जहीर के मिलने को अल्लाह की मेहरबानी बताया। उनके अनुसार, अल्लाह के रहमोकरम से उन्हें 22 दिन बाद जहीर मिल गया, वरना सभी ने उसके मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी।


विभागीय पदोन्नति के लिए दौड़ में कांस्टेबल पवन शर्मा की मौत

17 October 2015
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पुलिस विभाग में पदोन्नति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ने के बाद एक कांस्टेबल की मौत हो गई। इसी परीक्षा में तीन और कांस्टेबल भी बीमार हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परीक्षा में कांस्टेबलों को 200 मीटर की दौड़ पूरी करनी थी। शुक्रवार को झुंझनूं के कांस्टेबल पवन शर्मा भी इसमें शामिल हुए। दौड़ पूरी करने के बाद शर्मा को सीने में दर्द और उल्टी होने लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को भी इसी परीक्षा के दौरान तीन और कांस्टेबलों की हालत बिगड़ गई थी। पुलिस अफसरों के मुताबिक इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कांस्टेबलों को पहले ही बता दिया गया था कि यदि वे फिट नहीं हैं तो टेस्ट में हिस्सा न लें। इसके बाद वे कुछ अनफिट कांस्टेबल इसमें शामिल हो गए


डांडेवाला में गैस का रिसाव रोकने में नहीं मिल रही सफलता

17 October 2015
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर स्थित डांडेवाला में कुआं नंबर नौ से गैस का रिसाव अब भी जारी है। गैस रिसाव वाले स्थान पर बड़ी मात्रा में रेत डाली गई है, लेकिन गैस का दबाव इतना ज्यादा है कि रेत रिसाव को कम नहीं कर पा रही है। हालांकि कंपनी द्वारा रिसाव रोकने के दावे किए जा रहे हैं, जो खोखली साबित हो रही है।
मशीनरी के अभाव में विशेषज्ञ चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व में जिन मशीनों का उपयोग किया गया वो पूरी तरह से विफल रहीं हैं। अब गुजरात और मुंबई से नई मशीनें मंगाई गई हैं। डांडेवाला में नौ नंबर कुएं से हो रहे रिसाव के बाद अन्य कुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है। एक नंबर कुएं में लगी पाइप को भी जंग लग चुका है और गैस लीक होने की आशंका बनी हुई है। कई अन्य कुओं की भी स्थिति ठीक नहीं है।



राजस्थान: देवी के इस मंदिर में सारे पुजारी हैं मुस्लिम

16 October 2015
जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के नजदीक मां दुर्गा का एक मंदिर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द की मिसाल बना हुआ है। देवी के इस मंदिर के पुजारी मुसलमान हैं जो पाकिस्तान से आए हुए हैं।
जोधपुर के निकट बगोरिया गांव में पहाड़ी पर एक प्राचीन मंदिर है। यहां धर्म की कोई बंदिश नहीं है। सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
यहां पूूजा पाकिस्तान से आए सिंधी मुसलमान कराते हैं जो पीढ़ियों से यह काम करा रहे हैं। मंदिर के पास ही एक मदरसा भी है। यहां की बावडी का पानी पवित्र माना जाता है।

यह है कहानी

मुस्लिम पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना कराए जाने के पीछे यह कहानी बताई जाती है कि सिंध से मुस्लिम व्यापारियों का दल अपने पशुओं के साथ कई वर्ष पहले यहां से गुजर रहा था। इनमें से एक व्यापारी यहीं छूट गया और जब वह भूख प्यास से तड़प रहा था तो इसी स्थान पर उसकी जान बची।
वह व्यापारी फिर लौट कर नहीं गया और उसी ने यहां इस मंदिर का निर्माण कराया। यहां के एक पुजारी मेहरादीन का कहना है कि हम पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और हर धर्म के श्रद्धालु पहाड़ी चढ़ कर आते हैं।


राजस्थान में 623 खानों के आवंटन की जांच करेगा कैग

16 October 2015
जयपुर। राजस्थान में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में किए गए 623 खानों के आवंटन की जांच नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा की जाएगी। इसके लिए कैग ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
हालांकि यह एक रूटीन जांच बताई जा रही है, लेकिन कांग्रेस ने इसी मामले में राज्य सरकार पर 45 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है और जांच के लिए एक दिन पहले ही मुख्य सतर्कता आयुक्त तथा कैग को ज्ञापन दिया है।
बताया जा रहा है कि कैग की रिपोर्ट तीन से चार महीने में आ जाएगी। आरोप यह है कि पिछले वर्ष दिसंबर में केंद्र सरकार द्वारा खान आवंटन के लिए नई नीति जारी होने से एक दिन पहले ही आननफानन में इन खानों का आवंटन कर दिया गया।
नई नीति में नीलामी का प्रावधान था, जबकि सरकार ने पुरानी व्यवस्था के तहत आवंटन किया। इस मामले में हाल में खान घूसकांड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की गिरफ्त में आए आइएएस अधिकारी अशोक सिंघवी की बड़ी भूमिका बताई जा रही है।


एक और लेखक ने लौटाया अकादमी अवार्ड

16 October 2015
जयपुर। लेखकों के साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाने का सिलसिला जारी है। राजस्थान के लेखक नंद भारद्वाज ने गुरुवार को अकादमी अवार्ड लौटा दिया। अकादमी को लिखे पत्र में उन्होंने लेखकों के अधिकारों की रक्षा में संस्थान के विफल रहने का आरोप लगाया।
पत्र के साथ उन्होंने 50 हजार रुपये का चेक भी भेजा है। 2004 में अवार्ड के साथ उन्हें यह राशि मिली थी। भारद्वाज ने कहा कि एमएम कलबर्गी की हत्या से भावनाओं को चोट पहुंची है लेकिन अकादमी ने इस पर दुख नहीं जताया।
मौजूदा परिदृश्य में लेखक ही नहीं बल्कि आम आदमी भी भयभीत है। अब तक 30 लेखकों ने अकादमी अवार्ड लौटाने का फैसला किया है। पांच लेखकों ने अकादमी के पदों से इस्तीफा दिया है।

17 साल की लेखिका ने लौटाया अवार्ड

17 साल की 11वीं की छात्र रिया विताशा ने कर्नाटक साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाने का फैसला किया है। रिया ने पांच उपन्यास लिखे हैं। वह मुद्दु तीर्थहल्ली के नाम से लिखती हैं। उनके उपन्यास "कडा हाडिया हूगालु" पर बनी फिल्म को अवार्ड मिला है। रिया ने कहा कि वह कलबर्गी के हत्यारे की अब तक गिरफ्तारी न होने से दुखी हैं।

राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग

दादरी कांड और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के करीब 90 लेखकों और बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा है। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कवि शंख घोष, नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, अर्थशास्त्री अशोक मित्रा एवं अमिय बागची, कलाकार कौशिक सेन, लेखक नवनीता देव सेन, बानी बसु, शीर्षेंदु मुखर्जी, समरेश मजूमदार, थिएटर जगत के रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता और पेंटर वसीम कपूर शामिल हैं।



राजस्थान: देवी के इस मंदिर में सारे पुजारी हैं मुस्लिम

15 October 2015
जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के नजदीक मां दुर्गा का एक मंदिर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द की मिसाल बना हुआ है। देवी के इस मंदिर के पुजारी मुसलमान हैं जो पाकिस्तान से आए हुए हैं।
जोधपुर के निकट बगोरिया गांव में पहाड़ी पर एक प्राचीन मंदिर है। यहां धर्म की कोई बंदिश नहीं है। सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।
यहां पूूजा पाकिस्तान से आए सिंधी मुसलमान कराते हैं जो पीढ़ियों से यह काम करा रहे हैं। मंदिर के पास ही एक मदरसा भी है। यहां की बावडी का पानी पवित्र माना जाता है।

यह है कहानी

मुस्लिम पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना कराए जाने के पीछे यह कहानी बताई जाती है कि सिंध से मुस्लिम व्यापारियों का दल अपने पशुओं के साथ कई वर्ष पहले यहां से गुजर रहा था। इनमें से एक व्यापारी यहीं छूट गया और जब वह भूख प्यास से तड़प रहा था तो इसी स्थान पर उसकी जान बची।
वह व्यापारी फिर लौट कर नहीं गया और उसी ने यहां इस मंदिर का निर्माण कराया। यहां के एक पुजारी मेहरादीन का कहना है कि हम पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और हर धर्म के श्रद्धालु पहाड़ी चढ़ कर आते हैं।


कांग्रेसियों की बैठक में जमकर चले लात-घूंसे

15 October 2015
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिला कांग्रेस की बैठक में बुधवार को जमकर लात-घूंसे चले। जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ सैनी की जमकर धुनाई की गई, मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इस मामले में पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित आठ कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह सब तब हुआ जबकि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के तीन महासचिव, एक सचिव व पूर्व मुख्य सचेतक भी मौजूद थे।
मामला सिर्फ इतना था कि बैठक में पार्टी से बगावत करने वाले एक कार्यकर्ता को बोलने का मौका दे दिया गया था। इसी मुद्दे पर विश्वनाथ सैनी बोलने लगे, तो कार्यकर्ताओं ने सैनी की लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में सैनी का कुर्ता फट गया तथा मुंह से खून निकल आया।
बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर से पहले दौसा से ही चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे और उनके पिता राजेश पायलट हमेशा दौसा से ही सांसद रहे थे।


28 विभागों पर सूचना नहीं देने पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना बाकी

15 October 2015
जयपुर। देशभर में सबसे पहले सूचना का अधिकार कानून लागू करने वाले राजस्थान में ही इस कानून का क्रियान्वयन मजाक बन गया है।
सरकारी विभागों ने इस कानून के प्रावधानों को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है और इसी का नतीजा है कि सरकार के 28 विभागों पर सूचना समय पर नहीं देने पर पांच साल में डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। जुर्माने की यह धनराशि विभिन्न विभागों के अधिकारियों के वेतन से ही काटी जानी है।

15,500 अपील लंबित

आयोग में करीब 15, 500 अपील लंबित हैं और अपील करने वालों को सुनवाई के लिए एक से दो वर्ष का समय दिया जा रहा है। अपीलों के निस्तारण में हो रही इस देरी के कारण ही अधिकारियों में इस कानून का डर समाप्त हो गया है।
जानकारों का कहना है कि एक बड़ी खामी यह भी है कि अधिकारियों पर सिर्फ जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, इसीलिए अब अधिकारियों में इस कानून का डर समाप्त हो गया है।



बीवी के सेक्सवर्कर होने के शक में 2 साल की मासूम बेटी को मार डाला

14 October 2015
जयपुर। एक शख्स को अपनी बीवी के चरित्र पर शक हुआ और उसने इसका गुस्सा अपनी दो साल की मासूम बच्ची पर निकालते हुए मौत की नींद सुला दिया। पति को शक था कि उसकी बीवी सेक्सवर्कर है और इसी आधार पर उसने दो साल की मासूम बेटी को बालकनी के लोहे की छड़ पर टांगकर मौत के घाट उतार दिया।
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस को मृत बच्ची के कपड़ों में लिपटी एक चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में आरोपी ने अपना पक्ष समझाया था। उसने लिखा था कि उसे अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार अपनी बेटी से था। उसने बताया है कि अपनी बेटी को मारने का फैसला बहुत ही कठोर दिल के साथ लिया क्योंकि उसे डर था कि उसकी बीवी बेटी को भी अपनी तरह ही सेक्स वर्कर बना देती।
बच्ची की लाश मंगलवार सुबह घर घर की बालकनी में लटकती हुई मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने इस हत्याकांड के बारे में खुद ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी और पुलिस के पहुंचने के पहले ही अजमेर के लिए निकल गया। हालांकि, पुलिस ने उसे कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उसे बुधवार को अदालत में पेश करेगी। नवरात्र के पहले ही दिन एक मासूम बच्ची की बर्बरतापूर्वक की गई हत्या से लोग चौंक गए।


डायन बताकर 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला के उतरवाए कपड़े

14 October 2015
भीलवाड़ा। राजस्‍थान के भीलवाड़ा में एक 83 साल की बुजुर्ग महिला के सरेआम कपड़े उतरवा दिए गए। महिला पर डायन होने का आरोप लगाया गया है।
खबरों के अनुसार, रविवार को भीलवाड़ा की छऊ बाई नामक बुजुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगाया गया। इसके बाद पूरे गांव वालों के सामने ही महिला के पूरे कपड़े उतरवा दिए गए। इस घटना के बाद महिला और अन्‍य कई लोगों की ओर से स्‍थानीय पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है।
रविवार को छऊ बाई अपने घर पर अकेली थी तभी वहां दो युवक और तीन महिलाएं आ गईं। इसके बाद उन पांचों लोगों ने 83 साल की बुजुर्ग महिला पर डायन होने के आरोप लगाना शुरू कर दिया।
महिला ने कहा कि, 'पांचों लोगों के जबरदस्‍ती घर में घुसने के बाद उन सभी ने मुझे घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद वे मुझ पर डायन होने का आरोप लगाने लगे।'
महिला ने बताया कि, घर से निकालने के बाद सभी ने मुझे पास ही एक नदी में फेंक दिया और मुझे गांव से निकल जाने की धमकी देते रहे। इस पूरी घटना पर स्‍थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी हेमंत शर्मा ने कहा कि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस इस मामले को लेकर जल्‍द ही दोषियों की गिरफ्तारी भी करेगी। गांव में ही रहने वाले एक व्‍यक्ति ने बताया कि, बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार गांव में सालों से रह रहा है।


जैसलमेर में गैस के कुएं में रिसाव

14 October 2015
जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले के डांडेवाला में ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं से गैस का रिसाव लगातार जारी है। कई दिन से जारी इस रिसाव को रोकने के लिए कंपनी के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ इस कुएं के निकट डेरा डाले बैठे है और रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है।
फिलहाल इस रिसाव को रोकने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है। गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए ओएनजीसी के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

आग से बचने का जतन

अत्यंत ज्वलनशील मानी जाने वाली यह गैस कभी भी आग पकड़ सकती है। इससे बचने के लिए कुएं के निकट राहत टीम सिर्फ दिन के समय ही काम कर रही है। मौके पर लाइट भी नहीं जलाई जा सकती।
रेस्कयू टीम के मोबाइल तक बंद करवा दिए गए है। उनके लिए खाना भी अन्य स्थान से भेजा जा रहा है। सभी सांसे थामे राहत कार्य में जुटे है।
जैसलमेर जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड करीब 70 लाख क्यूबिक मीटर गैस का रोजाना उत्पादन करती है। इस गैस का उपयोग निकट ही रामगढ़ में स्थित गैस आधारित विद्युत उत्पादन केन्द्र में किया जाता है।



कलक्टर और सीईओ मेरी सुनते ही नहीं

13 October 2015
बाड़मेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार दोपहर ढाई बजे जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्टेंडिंग कमेटी की बैठक व जिला प्रमुख की जानकारी के बिना 650 कार्मिकों का स्थानांतरण होने से खफा कांग्रेस विधायक व सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने सदन के वैल में बैठकर धरना देते हुए भ्रष्टाचार हाय-हाय के नारे लगाए। इस दौरान सांसद ने भी एसएफसी योजना के तहत मात्र तीन ग्राम पंचायतों को तीन करोड़ का बजट जारी होने पर जिला प्रमुख पर ही आरोप लगा दिया। दोनों ओर से हो रहे शोरगुल के बीच मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की।
बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने चोखो बाड़मेर, अनोखा बाड़मेर डॉक्यूमेंट्री के मार्फत स्वच्छ भारत मिशन, निर्मल ग्राम योजना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने स्वच्छ भारत के तहत बायतु में बन रहे शौचालयों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कई माह बाद भी जांच कमेटी नहीं बनाई। उन्होंने बताया कि बायतु में 13 हजार रूपए की राशि के बावजूद एक स्वयंसेवी संस्था घटिया और स्तरहीन निर्माण करवा रही है।
इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधायक मेवाराम जैन, सेड़वा प्रधान पदमाराम, गिड़ा लक्ष्मणराम, धोरीमन्ना ताजाराम सहित अन्य ने कहा कि जांच क्यों नहीं हो रही। इस पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बायतु विकास अधिकारी से सवाल पूछा। मामला बढ़ता देख सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए थी। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि बैठक 17 अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन बिना वजह के स्थगित क्यों की गई? जिला प्रमुख ने भी दो बार बैठक बुलाने की बात कही, फिर भी ऎसा क्यों नहीं हुआ? इस पर विधायक तरूणराय कागा भी समर्थन में आ गए और कहा कि जब बैठक की तिथि सदन में तय हो चुकी थी तो इसे आगे क्यों बढ़ाया गया? इसकी जानकारी देनी चाहिए। उप जिला प्रमुख ने कहा कि जब सदन की बात को सुना ही नहीं जाता तो फिर बैठक बुलाने का क्या फायदा? ऎसे तो यह सदन मोहरा बनकर रह जाएगा। सीईओ ने कहा कि पंचायत समितियों से प्रस्ताव नहीं आने के कारण बैठक स्थगित की गई। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रमुख की व्यस्तता और प्रशासनिक कार्य के चलते ऎसा हुआ।
विकास अधिकारी से जवाब तलब: बायतु में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सदन में हंगामा होते देख कलक्टर ने बायतु विकास अधिकारी से जांच कमेटी सदस्य होने के नाते जांच रिपोर्ट देने की बात कही। इस पर विकास अधिकारी ने कहा कि जिला परिषद से अधिशासी अभियंता नहीं आने के कारण रिपोर्ट नहीं दे पाया। इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश देते हुए पन्द्रह दिन में रिपोर्ट देने को कहा।
एक ग्रामसेवक के लिए हंगामा: पंचायत समिति बाड़मेर के एक ग्रामसेवक को दो ग्राम पंचायतों का चार्ज देने पर सवाल उठाते हुए मृदुरेखा चौधरी ने कहा कि उस ग्रामसेवक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत है, फिर उसे दो ग्राम पंचायतों का चार्ज क्यों दिया गया? प्रधान पुष्पा चौधरी ने भी कहा कि उन्होंने मना किया था, लेकिन ऎसा कर दिया गया।

स्थानांतरण में भ्रष्टाचार का आरोप

जिला परिषद सदस्य मृदुरेखा चौधरी ने स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिला प्रमुख की बिना जानकारी व स्टेंडिंग कमेटी को बताए बिना 650 स्थानांतरण कर दिए गए। इसमें भ्रष्टाचार की बू आती है। इसमें 20 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक का लेन-देन हुआ।

...और हो गया हंगामा

चौधरी के मुद्दा उठाते ही हंगामा शुरू हो गया। सदस्य शमा बानो, फतेह खां, प्रधान ताजाराम, पदमाराम सहित विधायक जैन, सदस्य राजेश गोदारा, काछबाराम खोथ, प्रियंका कुलदीप, प्रधान पुष्पा चौधरी, रशीदा बानो व अन्य ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण प्रक्रिया रद्द करने की मांग की।

फिर लगे हाय-हाय के नारे

कांग्रेस सदस्यों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच सदस्य रूपसिंह राठौड़, सांसद सोनाराम ने भी कुछ बोला, लेकिन दोनों ओर से हो रहे शोरगुल के कारण कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। सीईओ ने सफाई देते हुए कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया में 86 के सरकारी आदेश हैं, शेष में से 109 को नई ग्राम पंचायतों में स्थानांतरण कर लगाया गया है। कांग्रेस के सदस्य उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और सदन के वैल में धरने पर बैठ गए।

भाजपा सदस्यों ने भी लगाए आरोप

इस दौरान भाजपा की ओर से नरसिंह कड़वासरा सहित अन्य ने भी आरोप लगाए। सांसद ने एसएफसी योजना के तहत तीन ग्राम पंचायतों में ही राशि देने की बात कहते हुए जिला प्रमुख पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस विधायक व अन्य ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाए, क्योंकि जिला प्रमुख की तो चलती ही नहीं है। इस बात पर दोनों पक्षों में नारेबाजी होने लगी। थोड़ी देर वैल में बैठने के बाद कांग्रेस सदस्य खड़े होकर नारेबारी करने लगे।

कलक्टर की भी नहीं माने

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने भी उन्हें बैठकर बात रहने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और सदन छोड़ कर चले गए। उनके जाते ही सीईओ ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

बिना बताए कर दिए स्थानांतरण

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक व मेरी जानकारी के बिना 650 तबादले कर दिए, जो निरस्त होने चाहिए। मैं कांग्रेस से हूं और हमारी सरकार नहीं है, इसलिए अवहेलना हो रही है। अधिकारी कहते हैं कि हमारे ऊपर दवाब है। मेरी मांग है कि सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएं। तालसर सरपंच को चार्ज नहीं दिया जा रहा। इसको लेकर मैंने कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। बालोतरा प्रधान को कांग्रेस का होने के कारण जेल में डाला गया। दूसरी ओर कल्याणपुर सरपंच के खिलाफ आरोप सही होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। प्रियंका मेघवाल, जिला प्रमुख

कमीशनखोरी से हो रहे काम

650 स्थानांतरण किए हैं, जो बिना जिला प्रमुख के हस्ताक्षर और स्टेंडिंग कमेटी की जानकारी के हुए हैं। स्थानांतरण में भ्रष्टाचार हुआ है। मनरेगा में पांच फीसदी कमीशन लेकर कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे बाड़मेर ब्लॉक में मात्र 1300 श्रमिकों को ही रोजगार मिल रहा है। बायतु में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन इसकी जांच ही नहीं हो रही। छह माह से मामला लम्बित होने के बावजूद बजट दिया जा रहा है। - मेवाराम जैन, विधायक

नियमानुसार हुए तबादले

स्थानांतरण प्रक्रिया में 86 स्थानांतरण सरकारी आदेश से हुए हैं। 109 स्थानांतरण नई ग्राम पंचायतों में कार्य को लेकर किए गए हैं। 240 ग्रामसेवक पूरे जिले में हैं। बायतु में शौचालय प्रकरण में गुणवत्ता की जांच को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

गोपालराम बिरड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी


सदियों से पेड़ों और पशुओं की संरक्षक थार की देवियां

13 October 2015
बाड़मेर। आस्था है कि देवियां लोगों की रक्षा करती हैं, लेकिन थार के रेगिस्तान की आराध्य देवियां यहां की वनस्पति, पशुओं और पर्यावरण की भी सदियों से रक्षा कर रही हैं। लाखों बीघा जमीन पर करोड़ों पेड़ों को काटना तो दूर, इनकी टहनी तक को कोई नहीं काट सकता। जमीन पर अतिक्रमण का तो सवाल ही नहीं। रेगिस्तान के लाखों पशु अकाल में भी इन चारागाहों में उपलब्ध चारे के बूते जिंदा रहते हैं।

क्या है ओरण

ओरण शब्द अरण्य यानि जंगल से बना है। दूसरा स्थानीय शब्द है आण जिसका अर्थ सौगंध है। सदियों पूर्व गांव के मुखियाओं ने जमीन सुरक्षित की। इसे यहां की आराध्य देवी या देवता के नाम दिए गए। साथ ही सौगंध दी कि इस जमीन पर कोई वृक्ष नहीं काटेगा तथा जीव-जंतुओं को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसकी एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं करेगा। उसे संबंधित देवी-देवता की सौगंध खिलाई गई। उन देवी-देवता की मूर्तियां भी यहां स्थापित हैं।

एक हजार साल से सुरक्षित

बाड़मेर जिले में चौहटन क्षेत्र में विरात्रा माता, वैरमाता सहित 14 देवियों की 17 हजार 500 बीघा क्षेत्र में ओरण है। कल्याणपुर के निकट नागणेच्या माता, ढोक में वांकल माता, बालेवा में करणी माता, फोगेरा में माण्डन माता, सिवाना में हिंगलाज माता सहित जिले के करीब 530 गांवों में ओरण के लिए जमीन संरक्षित है। ये ओरण गांवों में 800 से 1000 साल पहले से सुरक्षित हैं और सेटलमेंट के वक्त इन्हें ओरण के नाम से ही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

इनके नाम ओरण

वांकल माता, आवड़, देवल, नागणेची, जगदम्बा, करणी, खूबड़, कोटडिया, गादेश्वरी, गोमा, रावतारी, शीतलामाता, आशापूर्णा, करणी, हिंगलाज, चामुण्डा, अम्बा, आशा, आई, रूपादे, राणी भटियाणी, स्वरूप बाई, उदलदेव, माण्डन।

बने हुए हैं तालाब

इन ओरण में देवियों के नाम से तालाब बने हुए हैं। कहीं बेरियां और कुएं भी हैं, जहां पशुधन के पीने के लिए बरसाती पानी संग्रहित रहता है। इस पानी का मानव जीवन के लिए परिवहन प्रतिबंधित रहा है।

नागणेच्या माता के नाम नागाणा में ओरण व डोली की जमीन है। इस जमीन का संरक्षण देवी के नाम से ही हो रहा है। यह आस्था से जुड़ा क्षेत्र है, जिसे सब लोग मानते हैं। उम्मेदसिंह अराबा, प्रबंधक, नागणेच्या मंदिर नागाणा

ओरण का हो संरक्षण

ओरण और गोचर दोनों में बड़ा अंतर है। ओरण का संरक्षण विपदा के समय में होता था। इसकी टहनी तक काटना भी मना था। चारागाह के रूप में भी इसका उपयोग अकाल और विपत्ति के समय होता था। देवियों के नाम होने से लोग इसकी पालना करते थे। सरकार को भी अब इनका संरक्षण करना चाहिए। रेगिस्तान की यह बहुत बड़ी थाती है।

भुवनेश जैन, ओरण के प्रथम सर्वेक्षणकर्ता

चौहटन के निकट विरात्रा माता क्षेत्र में 14 देवियों के नाम 17 हजार बीघा ओरण है। देवी के नाम संरक्षित होने से यहां लाखों रेगिस्तानी पेड़, जीव-जन्तु हैं। यहां अघोषित सौगंध है जिसकी सब पालना करते हैं।

रूपसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच, चौहटन


बाट-माप नियंत्रक को चार्जशीट

13 October 2015
डूंगरपुर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह की अध्यक्षता में ईडीपी हॉल में हुई। इसमें उपभोक्ता अधिकारों के मामलों में बेपरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक तथा बाट माप नियंत्रक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर सिंह ने सरकार की ओर से उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए स्थापित परिषद के अधिकारों का उपयोग करते हुए उपभोक्ताओं को राहत देने के निर्देश दिए। बैठक में कई प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध तल्ख निर्णय लेते हुए अधिनियम की मंशाओं के अनुसार कार्यवाही की प्रतिबद्धता दर्शाई। जिला रसद अधिकारी कलीम अहमद ने राशन वितरण व्यवस्था के बारे में बताया।
इस पर कलक्टर ने जिले में बंद अथवा रिक्त पड़ी 13 दुकानों के उपभोक्ताओं को समीपस्थ सेंटर पर राशन वितरण सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में खाद्य निरीक्षक के नदारद रहने पर कलक्टर सिंह ने गंभीरता से लिया और सीएमएचओ को पाबंद किया कि निरीक्षक को साथ लेकर उसके द्वारा पिछले 15 दिनों में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट के साथ बुधवार को उपस्थित होवें।
कलक्टर ने शहर की नवीन पेयजल योजना के काम में लापरवाही पर ठेकेदार को नोटिस देने के तथा बाट-माप विभाग के नियंत्रक भगवानदास के मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने व प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही नहीं करने के मामले में चार्जशीट देने के निर्देश दिए। बीएसएनएल विभागीय अधिकारियों के भी उपभोक्ता समस्याओं पर कार्यवाही नहीं करने के लिए परिषद के माध्यम से एसडीओटी को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
कार्रवाई नहीं, फटकार

बैठक में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने 25 प्रतिशत अपात्र लोगों के खाद्य सुरक्षा में शामिल होने की जानकारी देते हुए कहा कि सचिव व पटवारी से सर्वे करा संबंधित गांव में कोई भी पात्र बीपीएल के लाभ से वंचित नहीं होने का शपथ पत्र लेने का सुझाव दिया। साथ ही विधायक कटारा नेे मेताली में 28 परिवारों के उनके स्तर पर चिह्नीकरण कर सूची रसद विभाग को उपलब्ध कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की जानकारी दी। इस पर कलक्टर ने रसद अधिकारी को फटकार लगाते हुए त्वरित कार्रवाई के नर्देश दिए। नगर परिषद सभापति के.के.गुप्ता ने भी शहर में बड़ी संख्या में पात्र परिवार वंचित होना बताया। सभापति गुप्ता ने घरों तक रसोई गैस आपूर्ति नहीं होने की बात कही। कलक्टर ने रसद अधिकारी को संबंधित एजेंसी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की बात कही।

राशन वितरण नहीं

विधायक ने आमझरा में राशन डीलर की ओर से पिछले माह का राशन वितरण नहीं किए जाने की शिकायत की वहीं त्यौहारों के दौरान एपीएल गेहूं का आवंटन नहीं करने की बात की। उन्होंने गामड़ी देवल में केरोसीन के कम आवंटन की शिकायत की ओर भी ध्यान दिलाया।

नहीं हो रहे निरीक्षण

कलक्टर ने बैठक में स्वीकार किया कि जिम्मेदार और अधिकृत अधिकारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण नहीं करते। उन्होंने एसडीओ, बीडीओ और तहसीलदारों को क्षेत्र में उपभोक्ताओं के अधिकारों से संबंधित मामलों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ई मित्र सेवाओं पर सेवा शुल्क की सूची अंकित नहीं होने पर संबंधित ई मित्र सेवाधारक के विरूद्ध कार्रवाई की भी बात कही।

इन पर भी चर्चा

ग्रामीण बस सेवा के निर्धारित रूटों पर बसें नहीं चलने
पालीसोड़ा, बिजूड़ा, पालपालद आदि रूटों पर आवश्यकता के बावजूद बस नहीं
निजी बस स्टेण्ड के लिए लेण्ड टाईटल क्लियर नहीं होने
रोडवेज की ओर से रेन बसेरा निर्माण के लिए भूमि नहीं देने
डूंगरपुर, सागवाड़ा व सीमलवाड़ा में ऑटोरिक्शा पाकिंüग स्थल निर्धारित करने,
इलेक्ट्रीक सिग्नल स्थापित करने
रेती स्टेण्ड के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने
शहर की गड़बड़ाई जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने।
चरमराई बिजली आपूर्ति। इत्यादि
बिना अनुमति नहीं कटें हरे पेड़
बैठक में कलक्टर ने विद्युत समस्याओं के पीछे विभागीय अधिकारियों के तालमेल की कमी को जिम्मेदार ठहराया और अधीक्षण अभियंता वी.के. पंचाल को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थों को पाबंद करें। कलक्टर ने विद्युत लाईनों के मेंटेनेंस दौरान बिना तहसीलदार की अनुमति के हरे पेड़ों को पूरी तरह काटने की कार्यवाही पर भी नाराजगी जताई और इस प्रकरण को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए।



जयपुर एयरपोर्ट से 65 लाख का सोना बरामद

12 October 2015
जयपुर। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर रविवार को एक महिला से तस्करी का करीब ढाई किलो सोना बरामद किया गया है। महिला से कस्टम विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की रहने वाली महिला आबूधाबी से जयपुर पहुंची थी।
माइक्रोओवन के पैकेट की सील में गड़बड़ी मिली तो शक होने पर सीआइएसएफ की टीम ने जांच की। जांच करने पर करीब ढाई किलो सोना पाया गया। बरामद सोने की कीमत करीब 65 लाख बताई गई है।


अपहर्ता का हाथ काटकर भागी बच्ची

12 October 2015
जयपुर। उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद से अपहरण की गई एक 11 साल की बच्ची अपनी बहादुरी के कारण बच गई। इस बच्ची ने अपहर्ता के हाथ को दांत से काटा और भागकर भरतपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। भरतपुर जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने इसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। बच्ची के माता-पिता उसे ले गए।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। जब दो अपहर्ताओं ने फीरोजाबाद के बाजार से एक बच्ची को बेहोशी की दवा सूंघाकर अपहरण कर लिया। वे इसे ट्रेन से कहीं ले जा रहे थे। इसी बीच बच्ची को होश आ गया और वह स्टेशन पर ही एक अपहरणकर्ता के हाथ में दांत से काट कर भाग गई और भरतपुर जाने वाली एक ट्रेन में बैठ गई।
ट्रेन में रेलवे पुलिस ने उसे बचाया और भरतपुर जंक्शन पर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। समिति ने बच्ची के परिजन को बुला लिया। परिजन रविवार सुबह समिति के पास पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित वापस ले गए।


धमकी पर अन्ना ने कहा, '1965 में ही मर गया था, अब तो पुनर्जन्म'

12 October 2015
जयपुर। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को सीकर में जान से मारने की धमकी मिलने की बाबत अन्ना का कहना है कि उन्हें किसी धमकी से डर नहीं लगता, क्योंकि वे तो 1965 में ही मर गए थे। यह उनका पुनर्जन्म है, जो देश को समर्पित है।
अन्ना को जान से मारने की धमकी का एक पत्र शनिवार रात एक युवक को मिला था, जिसमें अन्ना को विदेशी एजेंट बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद अन्ना के प्रवास स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
रविवार सुबह मीडिया ने जब अन्ना से इस धमकी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि 1965 के युद्ध में जब वे सेना में थे और उनके साथी शहीद हुए थे, उन्होंने तभी खुद को भी मरा हुआ मान लिया था। उन्होंने कहा कि यह तो मेरा पुर्नजन्म है। मैं पूरी तरह से देश को समर्पित हूं और यदि किसी को मुझे मारने में ही आनंद मिलता है तो मुझे कोई डर नहीं है।
अन्ना रविवार को सीकर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेन वाले हैं और उनके आशपास तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।



पीएमओ व गृह मंत्रालय के पास नहीं है कोहिनूर हीरे की जानकारी

10 October 2015
जयपुर। देश का बेशकीमती कोहिनूर हीरा कहां है, इसकी जानकारी न तो प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है और न ही गृह मंत्रालय के पास। यह खुलासा एक आरटीआई से हुआ है।
कोटा के अभिषेक मलेटी ने पीएमओ को भेजी गई आरटीआई में पूछा था कि कोहिनूर हीरा कहां है और सरकार की ओर से उसको वापस लाने के लिए अब तक क्या प्रयास किए गए।
पीएमओ से तो जवाब नहीं मिला। लेकिन गृह मंत्रालय से जवाब आया है कि कोहिनूर के बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है। अब आरटीआई कार्यकर्ता इस मामले में अब विदेश मंत्रालय से संपर्क करेगा।


गुर्जर और आर्थिक आधार पर आरक्षण का मामला पहुंचा कोर्ट

10 October 2015
जयपुर। गुर्जरों को पांच और आर्थिक पिछड़ों को 14 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए राजस्थान विधानसभा द्वारा हाल में पारित विधेयकों का मामला कोर्ट पहुंच गया है।
इस मामले में सरकार के खिलाफ एक अवमानना याचिका दायर की गई है। उधर सरकार ने विधेयक को हस्ताक्षर के लिए राज्यपाल कल्याण सिंह को भेज दिया है। हालांकि उनके पास भी इन विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने के ज्ञापन पहुंच रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा ने हाल में गुर्जरों और आर्थिक पिछड़ों को अलग से आरक्षण देने के विधेयक पारित किए थे और इससे राजस्थान में निर्धारित आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़कर 68 प्रतिशत तक हो गया था।
इस मामले में सरकार के खिलाफ दायर अवमानना याचिका में कहा गया है कि सरकार ने आरक्षण अधिनियम 2008 को वापस लेकर नया ड्रॉफ्ट तैयार कर पेश करने का प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन सरकार ने 2008 के अधिनियम को वापस लिए बिना ही नया विधेयक पारित करवा लिया।
आरक्षण अधिनियम 2008 पर पहले ही हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे में पहले इस याचिका का निपटारा जरूरी है।


अवसाद के कारण बीमार हुए आसाराम

10 October 2015
जयपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बढ़ती उम्र और अवसाद के कारण बीमार हो गए हैं। आयुर्वेद चिकित्सक केरल के डॉ. आर. राघवन ने जोधपुर जेल में जाकर आसाराम की जांच कर उनका इलाज शुरू किया है। डॉ. राघवन का मानना है कि लंबे अरसे से जेल में रहने से अवसाद से आसाराम की तबीयत ठीक नहीं है।
उनकी त्रिनाड़ी शूल की बीमारी असर दिखा रही है। एक दिन पहले गुरुवार को कोर्ट में आसाराम ने कहा था कि उनकी बीमारी बढ़ रही है। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाया है। उनका इलाज जोधपुर की आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चिकित्सक कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं हो रहा है। केरल के डॉ. राघवन ने शुक्रवार को जोधपुर से रवाना होने से पूर्व एक बार फिर आसाराम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन जेल प्रशासन से अनुमति नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर वे जोधपुर आएंगे। अभी उनका विदेश जाने का कार्यक्रम पहले से तय है। राघवन ने आसाराम के वर्तमान में चल रहे इलाज को पूरी तरह बदल दिया। डॉ. राघवन ने बताया कि लगातार अवसाद बढ़ने के कारण इस तरह की बीमारी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के सिर में तेज दर्द हमेशा बना रहता है। कई बार यह दर्द इतना तेज हो जाता है कि पीड़ित किसी से बात करने की स्थिति में नहीं रहता। उन्होंने उम्मीद जताई कि इलाज शुरू होने से आसाराम को शीघ्र ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।



परमात्मा सब देता है, लेता कुछ भी नहीं: श्रीश्री रविशंकर

09 October 2015
जयपुर। देश में चल रहे हिंदू धार्मिक कार्यों और सेवाओं की जानकारी देने के लिए गुरुवार को जयपुर में पहली बार हिंदू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर का आयोजन हुआ। उद्घाटन करने आए श्रीश्री रविशंकर के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि परमात्मा हमें सब कुछ देता है, लेकिन लेता कुछ भी नहीं। वह केवल सेवा का भाव जगाता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा शक्ति को प्रेरणादायी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की विशेषता है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी सेवा करने को तैयार है।
इस दौरान जब श्रीश्री वीआईपी गैलरी से मंच की ओर जाने लगे तो लोगों की धक्का-मुक्की के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। कुछ देर बाद व्यवस्थाएं संभली और उन्हें कार से मंच तक लाया गया। इसके बाद ही मेले का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रीश्री ने उद्घाटन किया।
आरएसएस के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर कनखल हरिद्वार के शंकराचार्य राज राजेश्वर महाराज ने समाज सेवा को परम उपयोगी बताते हुए हिंदुत्व का अलख जगाने का आह्‌वान करते हुए कहा कि गीता और रामायण हिंदू समाज के दो ऐसे ग्रंथ हैं जिनसे प्रेरणा मिलती है।
वृंदावन से ज्ञानानंद जी महाराज, श्री नारायण दास जी महाराज, श्रीश्री जी महाराज सहित कई धर्म गुरुओं ने संबोधन किया। इससे पहले मोतीडूंगरी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। मेला 11 अक्टूबर तक चलेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


सरकारी मदद से सुजीता शाह के सपनों को लगे पंख

09 October 2015
जयपुर। राजस्थान के आदिवासी जिले बांसवाड़ा की सुजीता शाह अब नासा में अध्ययन का अपना सपना पूरा कर सकेंगी। इसके लिए राजस्थान सरकार के बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर पच्चीस लाख रुपये कर दिया है।
सामान्य जैन परिवार की सुजीता के परिवार की आय कम होने से उसका विदेश में अध्ययन करना संभव नहीं था। मदद के लिए उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था। राज्य सरकार ने विशेष निर्णय कर बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा देय 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा दिया है।
छात्रा के नाना राजमल दोसी बताते हैं कि सुजीता ने अपनी योग्यता के बूते अमरीका की साउथ ईस्ट मिसुरी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया। उसने आगे के श्रेष्ठ अध्ययन के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिनीसोटा की प्रवेश परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान बनाया, लेकिन इस विश्वविद्यालय का सालाना खर्चा 25 लाख रुपये होने से प्रवेश लेना संभव नहीं था। ऐसे में सरकारी मदद से अब उसकी उम्मीदों को पंख लग गए हैं।


राजीव महर्षि के खिलाफ कोर्ट करेगा जांच, स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला

09 October 2015
जयपुर। केंद्रीय गृह सचिव और राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि और उनकी पत्नी के खिलाफ स्टांप ड्यूटी चोरी के प्रकरण में कोर्ट स्वयं जांच करेगा। जयपुर महानगरीय मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में दायर इस्तगासे को जांच के लिए स्वीकार कर लिया है।
मामले की आगामी 30 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई के दौरान हिंडौन सिटी निवासी परिवादी अशोक पाठक के बयान भी दर्ज होंगे। परिवादी के अधिवक्ता सुनील वरिष्ठ के अनुसार, राजीव महर्षि ने वर्ष 2006 में गुणावता गांव में 1.26 हेक्टेयर और उनकी पत्नी मीरा महर्षि ने 1.27 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी थी।
दोनों ने बाद में जेडीए से कृषि से गैर कृषि का भू उपयोग परिवर्तन करा लिया। नवंबर 2013 में यह भूमि अलग-अलग विक्रय पत्र के जरिए गुणावता एग्रो फार्म्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म के सुधीर के. दीवान के पक्ष में बेच दी।
मीरा महर्षि की ओर से पंजीयन विभाग में भूमि गैर कृषि की बजाय कृषि होना मानकर स्टांप ड्यूटी तय करने की अर्जी खारिज कर दी गई। इसके बावजूद कागजात में हेरफेर कर जमीन का कृषि भूमि में पंजीयन कराके सवा करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी कम जमा कराई गई।



आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सैनिक की अंत्येष्टि

08 October 2015
जयपुर। देश की सीमा पर आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान में जाट बहरोड़ के सपूत सुरेंद्र सिंह तक्षक के जयघोष के बीच बुधवार को सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि की गई। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
शहीद सुरेंद्र को सात वर्षीय पुत्र दीपांशु ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व पार्थिव देह को सजे खुले वाहन में शाहजहांपुर से पैतृक गांव लाया गया। पार्थिव देह के साथ जाट बहरोड़ पहुंचे सुबेदार निशांत सिंह एवं नायक गुरजेंद्र सिंह ने बताया कि चार अक्टूबर को छह आरआर में तैनात गनर सुरेंद्र सिंह तक्षक जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के अफराड़ा के जंगल में आठ साथियों के साथ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के ऑपरेशन पर थे। इसी दौरान आतंकियों के हमले में सुरेंद्र सिंह और उनके दो साथी शहीद हो गए।


कैदियों की सुरक्षा के लिए आएंगी बुलेटप्रूफ गाडियां

08 October 2015
जयपुर। राजस्थान में अब कैदियों के लिए भी बुलेटप्रूफ गाडियां आएंगी और कुख्यात अपराधियों को इन्हीं में पेशी के लिए ले जाया जाएगा। एक माह पहले राजस्थान के कुख्यात अपराधी आनदंपाल की फरारी से सबक लेते हुए यह निर्णय किया गया है।
आनंदपाल और दो अन्य कैदी पुलिस पर फायरिंग करते हुए ही फरार हुए थे और पुलिस एक माह बाद भी उन्हें पकड़ नहीं पाई है। इस बारे में राज्य शासन ने निर्णय कर लिया गया है और प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
पुसिल सूत्रों का कहना है कि अभी कैदियों को सामान्य गाड़ियों में ले जाया जाता है और इन पर हमला कराना आसान है और आनदंपाल मामले में जिस तरह की घटना हुई है, उसे देखते हुए अब बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदा जाना जरूरी हो गया है। ऐसी करीब 8-10 गाड़ियां खरीदने की योजना है जो सभी बड़ी जेलों को उपलब्ध कराई जाएंगी।


गौमूत्र से बनेगी मच्छर मारने की दवा और अगरबत्ती

08 October 2015
जयपुर। एक तरह जहां पूरे देश में गोमांस को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं राजस्थान का गौपालन विभाग गाय को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाने के प्रयास में जुटा है। गौमूत्र से फिनाइल बनाने के बाद अब इसी से मच्छर मारने की दवा और अगरबत्ती तथा हवन में काम में लेने के लिए गोबर की टिकियाएं बनाने का काम किया जा रहा है।
राजस्थान में गोपालन के लिए अलग विभाग स्थापित है और बताया जाता है कि यह देश में पहली बार है कि गौपालन के लिए स्वतंत्र विभाग काम कर रहा है। राजस्थान में इस विभाग की जिम्मेदारी ओटाराम देवासी के पास है जो मूलतः राजस्थान के सिरोही जिले में रहने वाले रैबारी समुदाय के धर्मगुरु हैं।
रैबारी समुदाय गौपालन के लिए पहचाना जाता है और यही कारण है कि देवासी को यह जिम्मेदारी दी गई है। देवासी गाय को बचाने के लिए इसके मूत्र, गोबर आदि से ऐसे उत्पाद तैयार कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिनसे गौपालकों को नियमित आय हो सके।
गौमूत्र से फिनाइल तैयार हो चुका है और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सफाई के लिए इसका उपयोग भी किया जा रहा है। अब इसी से मच्छर मारने की दवा और गोबर से मच्छर मारने की अगरबत्ती तैयार कराई जा रही है। इसके साथ ही हवन में काम लेने के लिए गोबर में अन्य सामग्री डाल कर टिकिया भी बनाई जा रही हैं।
देवासी के अनुसार एक लीटर गौमूत्र से 50 मिली के 20 पैकेट मच्छर मारने की दवा तैयार हो सकती है और इससे प्रति लीटर गौपालक को 200 रुपये तक की कमाई हो सकती है। देवासी मानते हैं कि गाय से जब आर्थिक पक्ष जुड़ जाएगा तो लोग स्वयं ही इसे बचाने का प्रयास करेंगे। गाय को ले कर चल रहे मौजूदा विवाद पर उनका कहना है कि गौपालन का धर्म से कोई संबंध नहीं है। गौपालक का कोई धर्म नहीं होता। हालांकि गाय को मारना मानवता नहीं है। जो गाय को मारे वह हिन्दू नहीं हो सकता।



पोकरण में गरजेंगे टैंक और गूंजेगी जवानों की हुंकार

07 October 2015
जयपुर। कभी परमाणु बम के धमाकों से गुंजायमान होने वाली पोकरण फायरिंग रेंज में एक बार फिर गोलों की धमक और भारतीय जवानों की रणभेरी से गूंजने लगी है। पिछले कुछ वर्षों में हुए भारतीय सेना के युद्धाभ्यास में सबसे बड़ा मंगलवार को शुरू हुआ।
इसमें पहली बार देश की ओर से हाल में लांच किए गए सैन्य सैटेलाइट और ड्रोन की मदद से दुश्मन पर हमला करने का अभ्यास किया जाएगा। इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य यही है कि कम से कम समय में अधिक आक्रामक क्षमता के साथ दुश्मन क्षेत्र पर बहुत मारक हमला करना ताकि उसे संभलने का अवसर ही नहीं मिल पाए।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि करीब एक माह तक चलने वाला भारतीय सेना की तीन प्रमुख स्ट्राइक कोर में से एक कोर अपने चालीस से पचास हजार सैनिकों के साथ यहां युद्धाभ्यास कर रही है। इसकी प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान सेना को इसकी औपचारिक सूचना दी जा चुकी है।


गुलाबी शहर में मोहताज जिंदगी जीता एक परिवार

07 October 2015
जयपुर। राजस्‍थान की राजधानी से तकरीबन 40 किलोमी‍टर दूर एक इलाके में रहने वाला एक परिवार बेहद गरीबी से जूझ रहा है। दयनीय हालत में रह रहे इस परिवार की कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही है।
तीन लोगों के इस परिवार में 75 साल की वृद्धा, उसका एक जवान अपाहिज बेटा और 80 साल के उसके पति रहते हैं। इस परिवार में गरीबी का आलम यह है क‍ि खाने के लिए कभी कभार ही रोटी नसीब हो पाती है। इसके साथ ही सरकार से मिलने वाली पेंशन भी बीते कई महीनों से बंद चल रही है।
80 वर्षीय खेदूराम पेशे से बतौर मजदूर हैं। इसके साथ्‍ा ही अपने घरवालों का पेट पालने के लिए वे रोजाना 50 किलोमी‍टर चलकर मजदूरी ढूंढने जाते हैं। खेदूराम ने बातचीत करते हुए कहा कि, 'इतनी अधिक उम्र हो जाने के बावजूद भी मजदूरी पर इसीलिए जाना पड़ता है ताकि अपने परिवार का पेट पाल सकूं।'
उन्‍होंने बताया कि, बीते तकरीबन चार महीनों से सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन भी नहीं मिल पा रही है। इससे उनके लिए अपने अपाहिज बेटे और पत्‍नी के लिए खाना जुटाना बहुत मुश्किल हो जाता है।'

परिवार की हालत बताते हुए रोने लगती हैं पत्‍नी

खेदूराम की 75 वर्षीय पत्‍नी रतनी देवी घर की हालत को बयां करते हुए रोने लगती हैं। रतनी देवी ने बताया कि, जीवन में पहले तो सब सामान्‍य था लेकिन जैसे-जैसे पति-पत्‍नी की उम्र बढ़ी, खाने के लाले पड़ने लगे।

तंगी की वजह से विकलांग बेटे को नहीं मिल पा रहा इलाज

खेदूराम और रतनी देवी का जवान बेटा तिलक विकलांग है। चूंकि वह चल-फिर नहीं सकता है इसलिए वो भी पूरी तरह अपने पिता पर ही आश्रित है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से तिलक को सही से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है।

डेढ़ साल से घर पर नहीं है बिजली

गरीबी की वजह से पूरा परिवार बिजली बिल भी भरने में असमर्थ है। इसके चलते ही डेढ़ साल पहले घर की बिजली काट दी गई थी।


जयपुर में 50 हजार बच्चों ने एक साथ गाया वंदे मातरम्

07 October 2015
जयपुर। जयपुर में मंगलवार सुबह विधानसभा के बाहर जनपथ पर 120 सितार वादकों ने एक साथ वंदे मातरम् बजाया और उनकी धुन को स्वर दिया करीब 50 हजार बच्चों और युवाओं ने।
यह आयोजन जयपुर में होने जा रहे हिन्दु संस्थाओं और संगठनों के मेले हिंदू स्प्रिचुअल एंड सर्विस फेयर के तहत किया गया था और आर्ट आॅफ लिविंग ने इसमें सहयेाग दिया।
आयोजन में संगीत निर्देषक विक्रम हाजरा के निर्देषन में 120 सितार वादकों ने एक साथ वंदे मातरम की धुन बजाई और 50 हजार बच्चों और युवाओं ने इसका गायन किया।
मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बच्चों और युवाओं को षिक्षकों, स्त्रियों, गौमाता, धरती की रक्षा करने का संकलप दिलाया और घोषणा की कि इस कार्यक्रम के अगले चरण में जयपुर में ही अल्वर्ट हाॅल पर एक लाख बच्चे और 500 सितार वादक वंदे मातरम गाएंगे। इस मौके पर सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड भी मौजूद थे।



राजस्थान को दहलाने की धमकी, बढ़ी चौकसी

06 October 2015
जयपुर। राजस्थान को धमाके कर दहलाने का ऑडियो सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सोशल साइट पर पाकिस्तान से वायरल हुए करीब 35 मिनट के ऑडियो ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। दरअसल पाकिस्तान के पीर अली हुसैन जिलानी कादरी के नाम से आये 35 मिनट के इस ऑडियो में राजस्थान में बड़े धमाके करने की धमकी दी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस ऑडियो के वायरल होने की बात सामने आते ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ऑडियो कहां से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के निकट राजस्थान के बाडमेर जिले में पहले भी इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं।


हार्दिक पटेल अब राजस्थान में करेंगे आरक्षण आंदोलन

06 October 2015
जयपुर। गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग को हवा देने वाले हार्दिक पटेल अब राजस्थान में भी आरक्षण को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों के आदिवासी बहुल जिलों में पटले, पाटीदार, आंजना व डांगी जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
इस आंदोलन के तहत उदयपुर संभाग में डांगी, पटेल व पाटीदार समाज को आरक्षण नहीं मिल पाने को मुद्दा बनाया जाएगा। गुजरात से सटे राजस्थान के सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में पिछले एक सप्ताह से हार्दिक पटेल समर्थक सक्रिय हैं। ये सभी गुजरात से आए हैं।


ढाई साल की ज्योति ने दी मौत को मात, 12 घंटे बाद बोरवेल से निकली

06 October 2015
जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरी ढाई साल की ज्योति को बचा लिया गया है। करीब 190 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ज्योति 50 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी।
एनडीआरएफ की टीम ने इस पूरे ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। सीसीटवी की मदद से बच्ची के हालात पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इससे पहले लालसोट की रहने वाली ज्योति रविवार दोपहर अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। उसकी मां खेत में काम कर रही थी और ज्योति पास ही मिट्टी के ढेर पर खेल रही थी। वहीं एक बोरवेल था जिसे महज एक बोरी से ढक दिया गया था। खेलते-खेलते ज्योति उस बोरवेल के मुंह पर जा पहुंची और अचानक उसमें गिर गई।
बच्ची को आसपास न देख मां सकते में आ गई। फिर उसने पास ही तलाशा तो बोरवेल का मुंह खुला देख उसे आशंका हुई। उसने बोरवेल से रोती हुई ज्योति की आवाज सुनी तो वह भी चीख-चीख कर रोने लगी।
उसने तुरंत गांव वालों को इसकी खबर दी। गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बचाव दल को बुला कर बचाव कार्य शुरू किया गया।




महिला के गॉल ब्लाडर से निकाले 364 पत्थर, डॉक्टर भी हैरान

05 October 2015
जयपुर। जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। भीलवाड़ा निवासी 55 वर्षीय सईदा नामक एक महिला जब अस्पताल में भर्ती हुई तो वह पेट दर्द से तड़प रही थी।
डॉक्टरों ने जब जांच की तो वे अचंभित रह गए, सईदा के पित्ताशय की थैली में 364 पत्थर थे। बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर इन पत्थरों को बाहर निकाल दिया।
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले डॉ. सिद्धार्थ दुभाशी ने बताया कि सईदा को पेट दर्द की पुरानी शिकायत थी। इसी को लेकर सईदा की जांच की गई और उसके बाद ऑपरेशन किया गया।


ढाई साल की बच्ची 190 फीट गहरे बोरवेल में गिरी

05 October 2015
जयपुर। राजस्थान में सीकर में एक मूक बधिर बच्ची के बोरवेल में गिरने के मामले को तीन महीने भी नहीं बीते थे कि रविवार को फिर ऐसा हादसा दौसा जिले में हो गया। ढाई साल की ज्योति खुले बोरवेल में गिर गई। करीब 190 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ज्योति 50 फीट की गहराई पर फंसी हुई है।
लालसोट की रहने वाली ज्योति रविवार दोपहर अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। उसकी मां खेत में काम कर रही थी और ज्योति पास ही मिट्टी के ढेर पर खेल रही थी। वहीं एक बोरवेल था जिसे महज एक बोरी से ढक दिया गया था। खेलते-खेलते ज्योति उस बोरवेल के मुंह पर जा पहुंची और अचानक उसमें गिर गई।
बच्ची को आसपास न देख मां सकते में आ गई। फिर उसने पास ही तलाशा तो बोरवेल का मुंह खुला देख उसे आशंका हुई। उसने बोरवेल से रोती हुई ज्योति की आवाज सुनी तो वह भी चीख-चीख कर रोने लगी। उसने तुरंत गांव वालों को इसकी खबर दी। गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बचाव दल को बुला कर बचाव कार्य शुरू किया गया।


राजस्थानः एक माह में बाल दुष्कर्म के पांच मामले

05 October 2015
जयपुर। राजस्थान में बीते एक माह में बच्चों के साथ दुष्कर्म के पांच मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामले में तो बच्ची की मौत हो गई और एक बच्ची को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका। एक माह में ही बाल दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आने पर राजस्थान पुलिस भी सकते में है।
नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 2013 में बच्चों के साथ दुष्कर्म के 890 और 2014 में 827 मामले सामने आए थे। इस बार अब तक यह संख्या कितनी है, इसका रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन हर माह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस मामले में सितंबर का माह बहुत खराब रहा है।
11 सितंबर को सीकर में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इस बच्ची को बहुत मुश्किल से बचाया जा सका। बच्ची शनिवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई है। आरोपी पकड़ में आ चुका है और आरोपी के घरवाले ही उसके लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। इसके बाद 15 सितंबर को अलवर के तिजारा और खेराली में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। इसके बाद 27 सितंबर को जयपुर में पांच साल की बच्ची एक नशेड़ी का शिकार हुई और एक अक्टूबर को झुंझुनू के एक गांव में एक जीजा ने अपनी पांच साल की साली को हवस का शिकार बनाया। उसने दुष्कर्म के बाद उसको मौत की नींद भी सुला दिया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।




डायबिटीज से बचना है तो आरामतलबी छोड़ें - डॉ. औदीच्य

उदयपुर 3 अक्टूबर/डायबिटीज से बचना है तो आरामतलबी और आलस्य छोड़ना होगा। अपनी जीवन शैली को बदलना होगा। आज विलासी व आलसी जीवन की वजह से बच्चों से लेकर प्रौढ़ स्त्री-पुरुषों तक डायबिटीज का रोग निरन्तर बढ़ता जा रहा है। यह बात शनिवार को उदयपुर के सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आरोग्य दिवस पर हुए 75वें शिविर में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी विद्यावारिधि वैद्य (डॉ.) शोभालाल औदीच्य ने कही। शिविर में 117 महिला-पुरुष रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। इनमें अधिकांश में डायबिटीज रोग पाया गया। डॉ. औदीच्य ने बताया कि यह रोग पाचन संस्थान संबंधी दोष तथा दिमाग से क्षमता से अधिक काम लेने से भी अक्सर यह रोग हो जाता है। आयुर्वेद में वर्णित खान-पान में परिवर्तन लाकर मधुमेह पर काबू पाया जा सकता है तथा आयुर्वेद में बतायी दिनचर्या, ऋतुचर्या का पालन कर एवं अपने खान-पान में आँवला, हल्दी, करेला, जामुन की गुठली, विजयासार, मैथी, गुड़मार, दारू हल्दी, बेहड़ा, हरड़, देवदारू आदि का प्रयोग कर डायबिटीज रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आलू, चावल, दही, मिठाई, ज्यूस से परहेज करना चाहिए। इस अवसर पर डायबिटीज से बचने के उपायों के बारे में पेम्पलेट भी वितरित किये गये। शिविर में डॉ. विष्णु बंशीवाल, नर्स रूकमणी खराडी, इन्दिरा डामोर, अमृतलाल परमार, रामसिंह ठाकुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की।


मीरा कन्या महाविद्यालय में रक्तदान विषयक प्रश्नोत्तरी एवं परिचर्चा

उदयपुर, 3 अक्टूबर/राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में महावीर इण्टरनेशनल के सौजन्य से रेड रिबन क्लब द्वारा ‘रक्तदान’ विषय पर व्याख्यान एवं एड्स विषयक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र मोगरा, गीतांजलि हॉस्पिटल ने रक्तदान का महत्त्व एवं उससे जुड़े विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के पश्चात् परिचर्चा के दौरान डॉ. मोगरा ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया और जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर महावीर इण्टरनेशनल सचिव वद्र्धमान मेहता ने छात्राओं को रक्तदान-महादान का महत्त्व बताया। महावीर इण्टरनेशनल डायरेक्टर प्रो. बी.एल. चावत ने छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। महावीर इण्टरनेशनल उपाध्यक्ष प्रो. जगत पोखरना ने भी छात्राओं को संबोधित किया। रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. मनीषा चौबीसा ने स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का परिचय दिया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मंजु चतुर्वेदी ने छात्राओं को रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए रक्तदान पर जानकारी दी। डॉ. वैशाली देवपुरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


उदयपुर - वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियाें ने गुंजाया वन्य जीव संरक्षण का पैगाम

उदयपुर, 3 अक्टूबर/ 61 वें वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ मेे सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय के 43 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उद्यान में प्लास्टिक एवं पाउच बीन कर स्वच्छता अभियान की अलख जगाई तथा ‘‘क्लीन भारत क्लीन उद्यान’’ का संदेश दिया। दल ने उद्यान का भ्रमण किया जहाँ सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल ने वन्यजीवों की जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार बाघदड़ा नेचर पार्क में 68 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का नेचर ट्रेकिंग आयोजन हुआ। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजान सिंह सोनी ने विद्यार्थियों को ट्रेकिंग कराया तथा वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण की जानकारी दी। गुलाबबाग जन्तुआलय में 90 छात्र-छात्राओं ने वन्यजीवों का अवलोकन किया जहाँ क्षेत्रीय वन अधिकारी जलाल खान वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी। शनिवार को ही सज्जनगढ़ महल पर कठपुतली शो हुआ जिसने वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। आकाशवाणी उदयपुर से घर-खेती कार्यक्रम में ‘‘फुलवारी अभयारण्य’’ पर एक वार्ता प्रसारित की गई। जयसमन्द व फुलवारी की नाल अभयारण्यों एवं जवाई डैम कन्जरवेशन रिजर्व में स्पॉट पेन्टिंग का आयोजन किया गया जिसमें 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रविवार को सज्जनगढ़ अभयारण्य में टे्रकिंग उप वन संरक्षक(वन्य जीव) डॉ. टी. मोहन राज ने बताया कि रविवार, 4 अक्टूबर को सज्जनगढ़ अभयारण्य में प्रातः 7 से 12 बजे टे्रकिंग आयोजित की जाएगी। जो लोग टे्रकिंग मे भाग लेना चाहते हैं उनसे कहा गया है कि वे प्रातः 7 बजे सज्जनगढ़ के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। सप्ताह के चौथे दिन फुलवारी की नाल अभयारण्य में भीलड़ी माता क्षेत्र में भी टे्रकिंग होगी। रविवार अपराह्न आकाशवाणी उदयपुर में ‘‘जयसमन्द अभयारण्य के प्राकृतिक वैभव का दिग्दर्शन’’ विषय पर घर-खेती कार्यक्रम में वार्ता आयोजित की जायेगी तथा शाम 5 से 6 बजे तक सज्जनगढ़ महल पर कठपुतली शो होगा।


उदयपुर - महापौर ने जनजाति छात्रावास के लिए भेंट किया प्रिन्टर

उदयपुर, 3 अक्टूबर/राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के जनजाति छात्रवास में महाविद्यालय की पूर्व उपाध्यक्ष मीनाक्षी गरासिया के प्रयासों से जनजाति छात्रवास में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी द्वारा प्रिन्टर भेंट किया गया। प्रिन्टर की सुविधा से छात्रावास की समस्त छात्राएं वर्ष पर्यन्त लाभान्वित हाेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपाचार्य डॉ. मंजु चतुर्वेदी, जनजाति छात्रावास अधीक्षक डॉ. ज्योति गौतम, सामान्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. अंजना गौतम, मैट्रन श्रीमती रेखा शर्मा, खेल प्रभारी डॉ. अक्षय कुमार शुक्ला, महाविद्यालय की वर्तमान उपाध्यक्ष अरुणा खटीक एवं छात्रावास की समस्त छात्राएं भी इस समय उपस्थित थीं। महापौर ने छात्रावास परिसर में कचरा निस्तारण के लिये कचरा पात्र रखवाने, स्ट्रीट लाईट्स ठीक करवाने, इण्डोर स्टेडियम में भी लाईट्स का प्रबन्ध, छात्रावास में छात्राओं के लिए गीज़र की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सामान्य छात्रावास की मेस का भी निरीक्षण किया। महापौर ने छात्राओं को पूर्ण आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। डॉ. अक्षय शुक्ला द्वारा छात्रावास परिसर में छात्राओं के लिए योगाभ्यास के प्रस्ताव पर उन्होंने योगा कक्षाएं प्रारंभ करवाने की सहमति दर्शायी। उन्होंने छात्राओं की सुविधा के लिए पुलिस बैरीकेड़ लगाने को कहा।


‘‘स्मार्ट सिटी उदयपुर ः अवसर एवं चुनौतियां’’ विषय पर यूसीसीआई में सोमवार शाम सेमिनार

उदयपुर, 3 अक्टूबर/ उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा सोमवार, 5 अक्टूबर को सायं 5 बजे चेम्बर भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में ‘‘स्मार्ट सिटी उदयपुर ः अवसर एवं चुनौतियां’’ विषय पर एक परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष वी.पी. राठी ने बताया कि उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा नगर निगम उदयपुर के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सेमिनार विशिष्ट अतिथि रहेंगे। सेमिनार में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं यूआईटी के अधिकारीगण भी भाग लेंगे। मानद महासचिव जतिन नागौरी ने बताया कि इस सेमिनार आयोजन का उद्देश्य उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये उद्योग एवं व्यवसाय जगत के विचार एवं सुझाव प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर इन्हें मूर्त रूप प्रदान करना है। अध्यक्ष राठी ने सभी उद्यमियों एवं व्यवसायियों से अपील की है कि वे इसमें हिस्सा लेकर उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपने विचार एवं सुझाव देकर अपनी सहभागिता अदा करें।


राजीविका उदयपुर राज्यस्तर पर सम्मानित

उदयपुर, एक अक्टूबर। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे उत्कृष्ट सेवाओं के लिये राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के महाप्रबन्धक तथा जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. अग्रवाल को राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बिरला ऑडिटोरियम जयपुर मे गुरुवार को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव ठाकुर, बिहार जीविका की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी, भारत सरकार के अधिकारी सहित सीआरपी टीम के 1200 लोग उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि उदयपुर ने बैंक लिंकेज में राज्य मे पहला स्थान प्राप्त किया है।


मीणा समाज ने जयपुर में की आक्रोश रैली

03 October 2015
जयपुर। गुजरात में पटेल आरक्षण को लेकर उठी आग राजस्थान तक पहुंच गई। मीणा-मीना विवाद पर राजस्थान के मीणा समाज ने जयपुर में शुक्रवार को बड़ी आक्रोश रैली की। राजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में जयपुर पहुंचे करीब डेढ़ लाख मीणा समाज के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार को साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि मीणा समाज ने रैली में तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया।
राजस्थान के अतिरिक्त मध्य प्रदेश और यूपी से भी समाज के लोग रैली में शामिल होने पहुंचे। अव्यवस्थाओं, हंगामे और आक्रोश के बीच रैली में शामिल होने आए लोग डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में धरने पर बैठ गए हैं। मीणा का कहना है कि यदि सरकार आठ घंटे में उनकी मांग नहीं मानेगी तो वे 50 हजार युवाओं के साथ कोटा कूच करेंगे।


विषाक्त भोजन से सीआरपीएफ के 35 जवान बीमार

03 October 2015
जयपुर। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र-दो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों की भोजन के बाद तबीयत बिगड़ गई। करीब 35 जवानों ने पेट दर्द, उल्टी् व चक्कर आने की शिकायत की।
अजमेर स्थित ग्रुप केंद्र के अस्पताल में जवानों की जांच के बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल और पुष्कर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद जवानों की हालत सामान्य बताई गई है।
पुलिस ने अस्पताल में जवानों के बयान दर्ज किए। सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अजमेर में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र-दो में 135 जवानों की ट्रेनिंग चल रही थी।
दोपहर में भोजन के बाद जवान आराम करने बैरक में चले गए थे। करीब तीन बजे कई जवानों ने उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की।


स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने के लिए राजे ने लगाई झाडू

03 October 2015
जयपुर। स्वच्छ भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर जनता को संदेश देने के लिए राजस्थान की मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने भी झाडू उठाई और सफाई की। राजे इस समय सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं।
उन्होंने शुक्रवार सुबह सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल का दौरा किया और इसी दौरान अस्पताल में झाडू ले कर कुछ देर सफाई की।
राजे ने माना कि मैंने जो किया वह सिम्बॉलिक है, ताकि लोगों के बीच एक संदेश पहुंचे। हम घर परिवार में तो सफाई रखते ही है, अपने शहर और गांव को भी साफ रखेंगे तो यह अभियान सार्थक होगा।




राजस्थान के एक पूर्व मंत्री व आईएएस एसीबी के निशाने पर

01 October 2015
जयपुर। राजस्थान कैडर के एक और आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के निशाने पर आ गए हैं। इसी माह के प्रारंभ में एसीबी ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और तत्कालीन खान सचिव अशोक सिंघवी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
अब दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जीएस संधु और कांग्रेस सरकार में स्वायत्त शासन मंत्री रहे शांति धारीवाल एसीबी की जांच के घेरे में आ गए हैं। संधु बुधवार को ही सेवानिवृत हुए हैं। संधु और धारीवाल को जमीन का पट्टा जारी करने के मामले में जांच के दायरे में लिया गया है। एसीबी के पास संधु के खिलाफ कुछ अन्य मामले भी हैं। एसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
जानकारी के अनुसार शैलेंद्र गर्ग नामक भू कारोबारी ने स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और सहकारिता विभाग से मिलीभगत कर 300 करोड़ रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। इस मामले में अब तक की जांच में एसीबी को संधु एवं धारीवाल की भूमिका संदिग्ध नजर आई, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गर्ग को पट्टा वर्ष 2011 में आवंटित किया गया जब संधु स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव और धारीवाल मंत्री थे।

हाई कोर्ट से वसुंधरा, दुष्यंत को राहत

राजस्थान हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह को बुधवार को बड़ी राहत देते हुए उनके विरुद्ध सीबीआई जांच का आदेश देने से इन्कार कर दिया।
जस्टिस प्रशांत अग्रवाल ने कांग्रेस नेता रामसिंह कस्वां की सीबीआई जांच की मांग वाली उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें वसुंधरा और दुष्यंत पर 105 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी का आरोप लगाया गया था।
कस्वां ने अपनी याचिका में कहा था कि वसुंधरा और दुष्यंत ने धौलपुर एवं दिल्ली में संपत्तियां गलत ढंग से हासिल कीं और इन्हें अपने नाम कराने में 105 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी की गई।


उदयपुर में पानी की तलाश में तेंदुए का मुंह बर्तन में फंसा

01 October 2015
जयपुर। पानी की तलाश में एक तेंदुआ उदयपुर के रिहायशी इलाके में घुस आया। उसे स्‍टील का घड़ा दिखा, तो तेंदुए ने उसमें मुंह डाल दिया। मगर, उसका यह कदम मुसीबत का सबब बन गया।
राजस्थान के राजसमंद जिले के सुदलखेडा गांव में बुधवार को पानी की तलाश में आए तेंदुए का सिर स्टील के मटके में फंस गया। वह इसी स्थिति में काफी देर तक गांव में भटकता रहा। बाद में उसे बेहोश कर सिर से मटके को निकाला गया। अब उसे उदयपुर के पशु चिकित्सालय में भेज दिया गया है।
घटना मंगलवार की है। ग्रामीणों ने विभाग को खबर दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी काफी प्रयास किया, लेकिन उसका मुंह मटके से बाहर नहीं आया। अंत में थक-हार कर वन विभाग की टीम ने ट्रंकुलाइज (बेहोशी का इंजेक्शन) किया और सिरको मटके से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 1 हफ्ते से क्षेत्र में एक नर और मादा पैंथर के साथ उसके 4 शावक नजर आ रहे थे। हालांकि ये गांव की ओर नहीं आते थे, लेकिन अक्सर इन्हें गांव के आस-पास वन क्षेत्र में देखा जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की तादात में लोग तेंदुए को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। मगर, जान के जोखिम के कारण कोई भी तेंदुए की मदद को आगे नहीं आ रहा था। उधर, तेंदुए के रिहाइशी इलाके में पहुंचने की खबर मिलने पर कुछ लोगों में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया था।
घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन ने तेंदुए की सुरक्षा भी सुनिश्‍िचत की क्‍योंकि अधिकारियों को डर था कि कहीं दहशत में आए लोग तेंदुए पर हमला न कर दें। इसके बाद तेंदुए के बचाव का अभियान चलाया गया। इस काम में करीब आठ घंटों तक बचाव अभियान चलाकर तेंदुए का सिर बर्तन से निकाला गया।


राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में पुलिस ने भांजी छात्रों पर लाठी

01 October 2015
जयपुर। राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में एमएलए हनुमान बेनीवाल के समर्थन में रैली निकाल रहे छात्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान हुई भगदड़ में दर्जनभर से अधिक छात्र घायल हुए हैं।
यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज ग्राउंड में जाट समाज से जुड़े छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था। किसान युवा आक्रोश रैली के नाम से जाट समाज के छात्र विधायक हनुमान बेनीवाल पर हुए हमले के विरोध में एकत्र हुए थे। बेनीवाल राजस्‍थान यूनिवर्सिटी के छात्रनेता रहे हैं।
इस दौरान किसान युवा आक्रोश रैली की अगुवाई कर रहे छात्र नेताओं और पुलिस में झड़प हो गई। पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे कैंपस में भगदड़ मच गई।
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर बितर किया। पुलिस और छात्रों में हुए टकराव के दौरान कुछ छात्र नेताओं ने पत्थर फेंके, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और मामले की कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई हैं।




गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ससुर ने रचाई दूसरी शादी

30 September 2015
जयपुर। देश का गौरव बढ़ाने वाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के 75 वर्षीय ससुर होलाराम हथियानी ने कोटा में दूसरा विवाह कर लिया है। उन्होंने 65 वर्षीय माधुरी को अपना दूसरा हम सफर चुना है। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुश हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़कर जीवन के अगले पड़ाव की हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार हैं। सुंदर पिचाई के ससुर कोटा के नयापुरा इलाके में रहते हैं। उनका अधिकांश समय भजन कीर्तन में लगा रहता है।
कुछ माह पहले एक सत्संग में उनकी मुलाकात 65 वर्षीय माधुरी से हुई। हेलाराम कहते हैं कि सत्संग के दौरान माधुरी से हुई मुलाकात ने दोनों के ऊपर काफी असर छोड़ा। हेलाराम को माधुरी का स्वभाव, समर्पण व भक्ति भावना से परिपूर्ण मन भा गया। माधुरी को होलाराम का केयरिंग नेचर पसंद आया।
दोनों ने 23 सितंबर को आर्य समाज में विवाह कर लिया। मंगलवार को उन्होंने शादी का रिसेप्शन दिया। जानकारी के अनुसार होलाराम की पत्नी की दो साल पहले और माधुरी के पति की चार साल पहले मौत हो चुकी है। दोनों अकेले थे। होलाराम के बेटे और बेटी यूएस में रहते हैं, जबकि माधुरी के बेटे की दिल्ली में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।


ज्वैलर को 'बीवी' से संबंध बनाने का झांसा देकर घर बुलाया और कर डाला मर्डर

30 September 2015
जयपुर। जयपुर के श्यामनगर इलाके में ज्वैलर अनिल सोनी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, ज्वैलर अनिल सोनी को एक शख्स ने अपनी कथित बीवी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का झांसा देकर घर बुलाया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजेंद्र राणा व एक महिला सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ज्वैलर अनिल सोनी की लाश बरामद कर ली है।
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र अपनी कथित पत्नी के साथ पांच दिन पहले ज्वैलर अनिल सोनी की दुकान पर गया था। वहां पर उसने कुछ जेवरात खरीदने के बाद अनिल को अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने का लालच देते हुए घर पर बुलाया। अनिल जब उसके घर गया तो उसने ब्लैकमेल करते हुए उससे पांच लाख रुपये की मांग की और उससे दुकान की चाबियां ले ली।
इसके बाद राजेंद्र ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ लेकर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और घर में गड्ढ़ा खोदकर उसकी लाश को दफना दिया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए मामले का पर्दाफाश किया।


अजमेर : दरगाह अधिनियम में संशोधन से पुख्ता होगी व्यवस्था

30 September 2015
जयपुर। अजमेर की ख्वाजा की दरगााह में भगदड़ जैसी स्थितियों से बचने के लिए दरगाह में प्रवेश और निकासी अलग-अलग रास्तों से कराई जाएगी। इसके लिए दरगाह अधिनियम 1995 में संशोधन होगा।
इस पर विचार के लिए सोमवार को अल्पसंख्यक मंत्रालय में बैठक हुई। दरगाह कमेटी और अंजुमन कमेटी के बीच समन्वय की कमी को भी अधिनियम में संशोधन के जरिए दूर किया जाएगा।
दरगाह में अब तक प्रवेश और निकासी के लिए कोई सुनिश्चित व्यवस्था नहीं है, जबकि यहां हजारों की संख्या अकीदतमंद रोज आते हैं और उर्स व खास मौकों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है।
ऐसे में भगदड से बचने के लिए जरूरी है कि पुख्ता व्यवस्था की जाए। इसके लिए तैयार प्रस्ताव के अनुसार निजाम गेट को प्रवेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगाा और पीछे की तरफ के दो गेट निकासी के लिए रखे जाएंगे।
इससे न सिर्फ यहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी रहेगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे उचित माना गया है। अभी निजाम गेट पर इतनी भीड़ हो जाती है कि न प्रवेश आसानी से हो पाता है और निकासी, क्योंकि दोनों के लिए एक ही गेट इस्तेमाल किया जाता है।
प्रवेश से निकास तक एक रेलिंग बनाए जाने का प्रस्ताव भी है। अब अल्पसंख्यक मंत्रालय इन संशोधन पर जनता की राय मांगेगा और फिर इसे संसद में पारित होने के लिए पेश किया जाएगा। वहां मंजूरी के बाद संशोधन लागू हf




रेव पार्टी कर रहे 11 छात्र गिरफ्तार

29 September 2015
अहमदाबाद। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने शनिवार देर रात अहमदाबाद के बोडकदेव क्षेत्र में रेव पार्टी कर रहे 11 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां भी शामिल है। पुलिस कार्रवाई केदौरान ये सभी नशे में धुत थे और तेज आवाज में फिल्मी गाने पर नाच रहे थे। पुलिस ने स्थल पर से बियर शराब की 25 बोतलें बरामद की हैं। हालाकि बाद में इन सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया।


राजस्थान के मंडवाड़ा में फायरिंग, दो की मौत

29 September 2015
जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के मंडवाड़ा में अज्ञात शरारती तत्वों दो की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हिंडोन के थाना प्रभारी कैलाश बोहरा ने बताया कि मृतक की पहचान सुमेर सिंह और नरेश के रूप में हुई।
घायल का नाम निरदेश है। उसे गंभीर हालत में जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह पता नहीं चली है। हमलावर फरार हैं। हमला तब हुआ जब तीनों हताहत एक बाइक पर हिंडोन से कटराजी जा रहे थे। मंडवाड़ा के पास हमलावरों ने उन पर गोलियां दागीं।


घूसकांड के आरोपियों ने आवाज सैम्पल देने से किया इनकार

29 September 2015
जयपुर। राजस्थान खान विभाग घूसकांड के आरोपियों ने अपनी आवाज का सैम्पल देने से इनकार कर दिया है। इससे उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के लिए कुछ मुश्किल खड़ी हो गई है। मामले में टेलीफोन बातचीत को अहम सबूत माना जा रहा है।
सैम्पल से मना करने वालों में आईएएस अशोक सिंघवी भी शामिल हैं। हालांकि एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि आवाज के सैम्पल से मना करना आरोपियों के लिए ही मुश्किल खड़ी करेगा।
कानून के अनुसार, आवाज का सैम्पल लेने, लाई डिटेक्टर टेेस्ट, नार्को टेस्ट आदि के लिए संबंधित व्यक्ति की सहमति जरूरी है। इस केस में भी कोर्ट में पेश करने के लिए टेलीफोन टैपिंग में मिली आवाज को आरोपितों की आवाज से मैच करना जरूरी है।
बहरहाल, इस बीच ब्यूरो में इनकी बातचीत की ट्रांसस्क्रिप्ट तैयार की जा रही है और यह कोर्ट में पेश की जाएगी। ब्यूरो के महानिदेशक नवदीप सिंह का कहना है कि हमारे पास इस मामले में पुख्ता सबूत हैं और अलग-अलग टीमें चार्जशीट को तैयार करने में जुटी हैं। इन सभी आरोपितों को मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।




आईएएस सिंघवी समेत सभी आरोपी भेजे गए जेल

25 September 2015
जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों खुले खनन विभाग के महा घूसकांड में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी समेत सभी आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। इस मामले में दो दिन पहले उद्यमी शेर खान और चार्टर्ड अकाउंटेट श्यामसुंदर सिंघवी और धीरेंद्र राजपूत को जेल भेजा गया था। हालांकि अशोक सिंघवी ने जमानत के लिए अर्जी लगा दी है।
इसकी सुनवाई 26 सितंबर को एसीबी कोर्ट में होगी। अवकाश के चलते मजिस्ट्रेट के आवास पर स्पेशल कोर्ट चली। खनन महा घूसकांड के पांच आरोपियों अशोक सिंघवी, पंकज गहलोत, संजय सेठी, पीआर आमेटा और रशीद आमेटा को पेश किया गया। जहां मामले की सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को जेल भेजने का निर्णय सुनाया।


अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

25 September 2015
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जिलों के अचानक दौरे करेंगी। इस बारे में राजे ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सवाई माधोपुर के दौरे में राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में भी इस बात के संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार राजे के जिलों के ये दौरे अक्टूबर माह से आरम्भ हो सकते हैं।
राजे ने पिछले वर्ष 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम किया था और इसके तहत पूरी सरकार संभागों के दौरे कर रही थी। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों के दौरे हुए थे। इन दौरों में लाखों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इनके निस्तारण का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन इस वर्ष पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के कारण एक भी सम्भाग का दौरा नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि इसी को देखते हुए अब राजे ने जिलों के औचक दौरों की योजना बनाई है। इसके तहत राजे जिस जिले में जाएंगीं, वहां चल रहे सरकारी कार्यक्रमों, कार्यालयों और पुलिस थानों आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही गांव में रात्रि विश्राम कर लोगों के बीच रहने जैसे काम भी किए जा सकते है।


प्रसिद्ध मार्बल कंपनी के 28 ठिकानों पर आयकर छापे

25 September 2015
जयपुर। राजस्थान में किशनगढ स्थित देश की प्रसिद्ध मार्बल कंपनी के राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश भर के 28 ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई हो रही हैं।
कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई, जिसके दो दिन तक जारी रहने की संभावना है। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन कंपनी के कार्यालयों, मालिकों के निवासों, खदानों तथा कंपनी के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के यहां छापेे मारे गए हैं।
कार्रवाई सुबह 5.30 बजे से चल रही है। राजस्थान में यह कंपनी सीमेंट के व्यवसाय में भी है। किशनगढ, उदयपुर, राजसमंद में कंपनी के कार्यालय हैं।
इनके अलावा मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। राजस्थान में हाल में सामने आए खान विभाग के घूसकांड के बाद इस कार्रवाई का होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




खेल-खेल में सीमा पार कर आए पाक बच्चे वापस होंगे: BSF

24 September 2015
जयपुर। खेल-खेल में पाकिस्तान से सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के नीचे गड्ढा खोद कर भारत में घुसे तीन बालकों को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीमा सुरक्षा बल ने इनसे पूछताछ पूरी कर इनके बारे में पाकिस्तान को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है। गुरुवार को तीनों बालकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के जोधपुर स्थित राजस्थान सीमांत के प्रवक्ता रवि गांधी का कहना है कि तीनों बालकों से पूछताछ पूरी हो चुकी है। इन बच्चों का कहना है कि वे खेल-खेल में उत्सुकता वश भारतीय सीमा में चले आए। पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले के रहने वाले तीन बालक- सज्जन, सावल और सलीम खान सोमवार को खबरवाला पोस्ट से बॉर्डर पर लगी तारबंदी के नीचे गड्ढा कर भारतीय सीमा में घुस आए थे।
सीमा में घुसते ही जगे खां टांके पर इन्हें एक युवक मिला। उसने तीनों को पानी पिलाया, खाना खिलाया। मंगलवार सुबह तीनों करीब 15 किलोमीटर अंदर तक कुरिया बेरी गांव में पहुंच गए। कुछ ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इन तीनों को बाद में सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया। पूछताछ के बाद इन्हें मानवीय आधार पर वापस भेजने का फैसला किया गया है।


खान आवंटन पर केंद्र ने राजस्थान सरकार से जवाब मांगा

24 September 2015
जयपुर। सीमेंट कंपनियों को लाइम स्टोन की खानें आवंटित करने के मामले में केंद्र सरकार ने गंभीर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय खान मंत्रालय ने दो बड़ी सीमेंट कंपनियों को खान आवंटन पर राजस्थान सरकार के खान विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है।
केंद्र ने नीलामी नहीं करके खान आवंटित करने पर जवाब मांगा है। केंद्र ने पूछा कि जब एमएमडीआर एक्ट आ रहा था उससे पहले आवंटन क्यों कर दिया, नीलामी क्यों नहीं की गई, इस पर स्पष्टीकरण दें। सीमेंट कंपनियों को खान आवंटन के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए खान विभाग के निलंबित प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी और बड़े राजनीतिज्ञों की भूमिका संदेह के घेरे में है।
सिंघवी के प्रमुख सचिव रहते ही सीमेंट कंपनियों को आनन-फानन में आवंटन पत्र जारी कर दिया था। इससे संदेह उत्पन्न होता है कि नई नीति जारी होने के बाद आवंटन नीलामी से होता, सरकार अपनी मन-मर्जी से आवंटन नहीं कर सकती थी। सिंघवी ने सीमेंट कंपनियों को खान आवंटन से पहले केंद्रीय खान मंत्रालय की मंजूरी भी नहीं ली जबकि यह जरूरी था।
सिंघवी ने खान मंत्रालय को भी अंधेरे में रखा। पता चला है कि निशाने पर आई सीमेंट कंपनी ने 2011 में आवेदन किया, चार साल तक फाइल पड़ी रही लेकिन दिसंबर 2014 में फाइल को पंख लग गए और 31 दिसंबर, 2014 को आवंटन पत्र जारी भी हो गया। ऐसा ही एक अन्य कंपनी के मामले में भी हुआ।
आरके मार्बल से भी जुड़े हैं तार
बताया जा रहा है कि सिंघवी और आरके मार्बल के मुखिया के फोन कॉल डिटेल्स के आधार पर ही आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग की तरफ से बुधवार को आरके मार्बल्स के जिन 29 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, इसमें जयपुर में पांच ठिकाने, उदयपुर में पांच, राजसमंद में एक के अतिरिक्त जयपुर, दिल्ली, आंध्रप्रदेश तक कार्रवाई की गई है।


घूसकांड के आरोपी बिचौलिए के व्हाट्सऐप चैट की होगी जांच

24 September 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग में सामने आए घूसकांड के आरोपी बिचाौलिए संजय सेठी के व्हाट्सऐप चैट की जांच होगी। इसके लिए एसीबी ने व्हाट्सऐप इंक के अमेरिका स्थित कार्यालय से सम्पर्क साधा है।
एसीबी के सूत्रों का कहना है कि संजय सेठी ने एसीबी को अपना मोबाइल देने से पहले अपनी सारी व्हाट्सऐप चैटिंग डिलीट कर दी थी। एसीबी को अपनी जांच में इस चैटिंग की डिटेल काफी जरूरी लग रही है, क्योंकि इससे कई राज सामने आने की संभावना है।
यही कारण है कि व्हाट्सऐप इंक के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय से इस चैट की डिटेल्स मांगी गई हैं। इस बीच आरोपियों से पूछताछ जारी है। अब पूछताछ उदयपुर में ही की जा रही है। गुरुवार को इन आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पांच बडे अधिकारियों पर कार्रवाई लंबित - एसीबी इससे पहले राजस्थान के तीन आईपीएस, एक आईएएस और जज को भी भ्रष्टाचार के मामले में पकड चुकी है, लेकिन ये सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। इनमें दो आईपीएस अधिकारियों को तो सरकार ने पोस्टिंग भी दे दी है।
ये सभी अधिकारी रिश्वतत से जुड़े मामलों में ही पकड़े गए थे। एक आईपीएस के मामले में तो कोर्ट ने पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण केस भी ड्राॅप कर दिया है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि हम चार्जशीट पेश कर चुके हैं, अब आगे की कार्रवाई कोर्ट के हाथ में है।




दादा ने शर्मसार किया रिश्ता, घर में अकेली पोती से किया दुष्कर्म

23 September 2015
सीकर। राजस्थान के सीकर में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक दादा ने अपनी ही पोती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ बच्ची के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जिस समय दादा ने पोती के साथ यह घिनौनी हरकत की, उस समय घर पर उन दोनों के अलावा और कोई नहीं था। जब परिजन वापस आए तो बच्ची ने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर सभी सन्न रह गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स ने अपने पिता रामेश्वर के खिलाफ उसकी गैर मौजूदगी में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


राजस्थान में गरीब सवर्णों को आरक्षण के लिए विधेयक पारित

23 September 2015
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को हंगामे के बीच बिना बहस के चार विधेयक पारित कर दिए गए। गुर्जर सहित चार जातियों को पांच फीसद आरक्षण के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) आरक्षण विधेयक पारित कर दिया गया।
वहीं गरीब सवर्णों को 14 फीसद आरक्षण देने के लिए आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) आरक्षण विधेयक भी बिना बहस के पारित कर दिया गया। एसबीसी और ईबीसी के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए दोनों को लेकर अलग-अलग संकल्प विधानसभा में पारित किए गए। इन दोनों संकल्पों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
पांच फीसद एसबीसी आरक्षण में गुर्जर समाज के अतिरिक्त रैबारी, गडरिया, गाडिया लुहार व बंजारा जातियों को शामिल किया गया है। वहीं 14 फीसदी ईबीसी आरक्षण में ब्राह्माण, वैश्य, कायस्थ, राजपूत सहित आर्थिक रूप से पिछड़ी गैर आरक्षित जातियों को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ दशक से गुर्जर समाज आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहा था। इसे लेकर कई बार हिंसक आंदोलन भी हो चुका है। अब तक गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान करीब 100 लोगों की मौत हुई है।
वहीं राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच मानसून सत्र मंगलवार को समाप्त हो गया। प्रश्नकाल के दौरान राज्य के परिवहन मंत्री युनूस खान और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के बीच शुरू हुई नोंकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई, लेकिन बीच बचाव के बाद दोनों शांत हो गए।


राजस्थानः 43 फीसद जन-धन खातों में एक भी रुपया नहीं

23 September 2015
जयपुर। देश भर में जोर-शोर से चलाई गई जन-धन बैंक खाता योजना के तहत राजस्थान में खुले खातों में से 43 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनमें एक भी रुपया नहीं है। यह खाते अभी तक जीरो बैलेंस पर ही बने हुए है।
ऐसे में इन खाता धारकों को तीस हजार रूपए के जीवन बीमा, एक लाख के दुर्घटना बीमा और पांच हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिल पाएगी, क्योंकि इन सुविधाओं के लिए खाते में 45 दिन में कम से कम एक ट्रांजेक्शन होना जरूरी है।
हाल मे जारी आंकडों के अनुसार, राजस्थान में 1.4 करोड खाते खुले और इनमें से करीब 61 लाख जीरो बैलेंस पर चल रहे हैं। राजस्थान में खुले खातों से 1917 करोड रुपये जमा हुए थे, लेकिन जीरो बैलेंस के ये खाते बैंकों के लिए सिरदर्द बने हुए है।

भामाशाह योजना से उम्मीद

राजस्थान सरकार ने अपनी भामाशाह योजना को इस जन-धन योजना से जोड़ने की बात कही थी और इसके तहत सरकार की ओर से चल रही व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का पैसा इन बैंकों में जमा किया जाना है, लेकिन भामाशाह योजना भी अभी प्रदेश में पूूरे तौर पर लागू नहीं हो पाई है।




जुड़वा बच्चों को अलग करने का सफल ऑपरेशन

22 September 2015
जयपुर। जोधपुर एम्स ने सोमवार को अपनी प्रतिष्ठा को सार्थक करते हुए जन्म से ही आपस में जुड़े हुए बच्चों को मैराथन ऑपरेशन में सफलतापूर्वक अलग कर दिया। एम्स के चिकित्सकों ने सात घंटे तक चले अपनी तरह के इस विशेष ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी पाई। प्रदेश में इस तरह का यह पहला और देश के सरकारी अस्पतालों में दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले दिल्ली एम्स में इसी तरह का ऑपरेशन हुआ था।
अलग किए गए दोनों बच्चे फिलहाल आईसीयू में हैं। एक दिहाड़ी श्रमिक के घर पैदा हुए दोनों बच्चे पेट और सीने से जुड़े हुए थे। इन दोनों के बीच लीवर एक ही थे। ऐसे में चिकित्सकों के समक्ष बड़ी चुनौती थी। नए नामकरण के बाद अब ये दोनों बच्चे राम-सीता के जुड़वा पुत्रों के समान लव और कुश के नाम से जाने जाएंगे।
बेबीज ऑफ सीता के नाम से प्रसिद्ध इन दोनों बच्चों के लीवर एक ही हैं। साथ ही इनके हार्ट की झिल्ली भी एक ही है। एम्स प्रशासन ने इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के लिए पीडियाट्रिक सर्जरी हेड डॉ. अरविंद सिन्हा के नेतृत्व में दस डॉक्टरों की एक टीम अलग से गठित की। इसमें सर्जरी के कई अनुभवी डॉक्टर शामिल किए गए। एम्स के निदेशक डॉ. संजीव ने पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी।


सलमान खान से जुड़े आर्म्स एक्ट प्रकरण में सुनवाई टली

22 September 2015
जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ चल रहे आर्म्स एक्ट प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर) की अदालत में सोमवार को गवाह के नहीं आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इसकी अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
स्वयं को बेगुनाह साबित करने के लिए सलमान ने इस प्रकरण में पूर्व में गवाही दे चुके पांच गवाहों को फिर से जिरह के लिए बुलाया है। आर्म्स एक्ट प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की अदालत में सोमवार को पूर्व वनकर्मी शिवचरण बोहरा से सलमान के वकील जिरह करने वाले थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इस कारण सुनवाई टल गई।


खान विभाग के चार और अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

22 September 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग में सामने आए घूसकांड में विभाग के चार और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
ये अधिकारी बिचौलिए संजय सेठी के सम्पर्क में थे और एसीबी ने कोर्ट में पेश रिपोर्ट में इन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध माना है। इस बीच आरोपियों से एसीबी की पूछताछ जारी है।
घूसकांड में एसीबी अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसीबी ने विभाग के ही जिन चार और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं वे हैं - प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी के ओएसडी बी.एस.सोडा, अधीक्षण खनिज अभियंता जोधपुर जयकिशन गुरबखशानी, खनिज अभियंता नागौर मनीष वर्मा और खनिज अभियंता बाडमेर गोवर्धन राम।




अनूठी पहल : रेल के डिब्बों पर दिखेंगे बाघ और पक्षी

21 September 2015
जयपुर। लुप्त होते टाइगर तथा अन्य वन्य जीवों को बचाने का संदेश देने के लिए रेलवे ने अनूठी योजना बनाई है। राजस्थान में सवाई माधोपुर, भरतपुर और कोटा से गुजरने वाली गाड़ियों के डिब्बों पर रणथम्भौर के बाघों तथा भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले प्रवासी पक्षियों के फोटो उकेरे (पेंट) जाएंगे।
साथ ही इन स्टेशनों पर वन्य जीव संरक्षण से संबंधी नारे व चित्र भी पेंट किए जाएंगे। रेलवे यह काम वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड से मिले प्रस्ताव पर करेगा। प्रस्ताव में वन्य जीव संरक्षण और वनों के बचाने के लिए इस तरह की पहल करने की बात कही गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस बारे में वन्य जीव विशेषज्ञों से चर्चा कर चुके हैं।
राजस्थान मेें सवाई माधोपुर दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक का प्रमुख स्टेशन है। इसके अलावा कोटा भी इसी ट्रेक पर पड़ता है।
भरतपुर को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की वजह से चुना गया है। राजस्थान में यह काम किए जाने के बाद देश के अन्य भागों में भी जहां अभयारण्य और वन क्षेत्र अधिक हैं, वहां इस तरह के प्रयोग किए जाएंगे।


अजमेर दरगाह में बम की अफवाह के बाद हड़कंप

21 September 2015
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्‍ती की दरगाह में सोमवार सुबह बम की अफवाह से हडकंप मच गया और दो घंटे के लिए दरगाह को खाली कराना पडा।
पुलिस के अनुसार सुबह 7.30 बजे पुलिस नियंत्रण् कक्ष पर किसी का फोन आया कि अजमेर दरगाह में एक बैग में विस्फोटक हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और क्विक रीस्पॉन्‍स टीम दरगाह पहुंची और दरगाह को खाली कराया।
दरगाह में सोमवार को छठी की फातेहा की रस्म होनी थी, इसलिए जायरीनों की संख्या भी ज्यादा थी। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से एकाएक हडकंप मच गया। इसी बीच किसी ने यह अफवाह फैला दी कि दरगार को आतंकियों ने घेर लिया है। इससे और ज्यादा स्थिति खराब हो गई। हालांकि पुलिस लगातार यह कहती रही कि यह सब अफवाह है।
इस बीच पुलिस ने पूरी दरगाह को खाली करवा कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली और दो घंटे के बाद जायरीन को फिर से दरगाह में प्रवेश की अनुमति दी गई। अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि पुलिस ने पूरी तलाशी ले ली है और कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। हालांकि एहतियात के तौर पर यहां फोर्स तैनात कर दी गई हे और अब स्थिति नियंत्रण मे है।


दिल्ली की जगह जयपुर उतरा राहुल गांधी का विमान

21 September 2015
जयपुर। बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित कर दिल्ली लौट रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विमान अचानक जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरा। इसके पीछे कारण था, दिल्ली हवाई अड्डे पर अत्यधिक विमान यातायात होना।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तकरीबन एक घंटे जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर रूके और बाद में चार्टर विमान से ही दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ नियमित विमान सेवा से दिल्ली जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली गए।
सांगानेर हवाई अड्डे के निदेशक बी के तैलंग ने बताया कि राहुल गांधी करीब एक घंटे तक सांगानेर हवाई अड्डे पर रूकने के बाद रात साढे आठ बजे चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
राहुल गांधी बिहार में चुनाव सभाओं को संबोधित कर चार्टर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान यातायात की अधिकता की वजह से दिल्ली के हवाई अड्डे पर नहीं उतरा और उसे जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे की ओर 'डायवर्ट' करना पड़ा।
सू़त्रों के अनुसार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नियमित विमान सेवा से दिल्ली जाने के लिए सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचे थे। इसी दौरान राहुल गांधी के चार्टर विमान के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरने की सूचना मिली। गहलोत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगवानी की और बाद में उनके साथ ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।




पुष्कर में फ्रांसीसी युवती से छेड़छाड़

19 September 2015
जयपुर। राजस्थान में जापानी युवती से दुष्कर्म के बाद अब पुष्कर में फ्रांसीसी युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। युवती ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है और इसकी काॅपी पुष्कर भेजी गई है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, युवती तीन सितंबर को पुष्कर आई थी और यहां शॉपिंग के दौरान एक पर्पल शर्ट पहने लड़के ने उसका पीछा किया। बाद में उसके साथ करीब 25 लोग आए, जिनके हाथ में छुरा और दूसरे हथियार थे।
डरी हुई युवती अपने गाइड का इंतजार करने लगी। इस बीच, वह एक जूते की दुकान में छुपी रही। बदमाशों ने युवती के पास जाकर उसे डराया और छेड़छाड़ की। इसी बीच गाइड के आते ही युवती बिना पुष्कर घूमे तुरंत होटल निकल गई। वहां से वह दिल्ली चली गई।


कोर्ट के डर से आसाराम ने साधी चुप्पी

19 September 2015
जयपुर। दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने कोर्ट के डर से इन दिनों चुप्पी साध ली है। वह अब मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। पुलिस वैन में बैठते समय वह समर्थकों को न हाथ हिलाते हैं और न किसी तरह का अभिवादन स्वीकार करते हैं। आसाराम की सुनवाई एक माह से जेल में हो रही थी और एक याचिका के बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई फिर से कोर्ट में करने की इजाजत दी है। 28 सितंबर को कोर्ट फिर से इसकी सुनवाई करेगा।


राजस्थान का सबसे बड़ा घूसकांड उजागर करनेे वाले अधिकारी की कहानी

19 September 2015
जयपुर। राजस्थान के खान विभाग में प्रदेश का अब तक का सबसे बडा घूसकांड सामने लाने वाले आईपीएस अधिकारी दिनेश एम.एन. खुद सात साल जेल में काट चुके हैं। उन्हें गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले में गुजरात के दो अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपी बनाया गया था। दिनेश को पिछले वर्ष ही जमानत मिली है।
44 वर्षीय दिनेश राजस्थान कैडर के बेहद तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं। इस पूरे घूसकांड को उजागर करने की व्यूह रचना उन्हीं ने रची थी।
वर्ष 2007 में उन्हें सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के मामले में जेल भेज दिया गया था। सोहराबुद्दीन का मामला भी खान माफिया से ही जुड़ा था और अब आठ साल बाद उन्होंने खान विभाग में ही रिश्वत का सबसे बड़ा कांड उजागर किया है।
सीबीआई ने 2010 में दी गई चार्जशीट में दिनेश पर आरोप लगाया था कि वे सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के समय मौके पर मौजूद थे। मामले में उन्हें गुजरात के पुलिस अधिकारियों के साथ नवी मुंबई की जेल में सात साल तक सजा काटनी पड़ी थी।
उन्हें पिछले वर्ष पांच मई को मुंबई हाईकोर्ट ने गुजरात के दो अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जमानत दे दी थी। मामले में राजस्थान के मौजूदा गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में वे इस मामले से बरी हो गए थे।
पिछले वर्ष जमानत पर रिहा होने के बाद राजस्थान सरकार ने दिनेश को महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया और उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में भेजा गया।

दो मशीनों से भी एक घंटा लगा नोट गिनने में

राजस्थान के इस सबसे बड़े घूसकांड में पकड़ी राशि को गिनना एसीबी के अधिकारियों के लिए बहुत ही मुश्किल रहा। अधिकारियों के मुताबिक, जब उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेट श्याम सुदंर सिंघवी के कार्यालय पर छापा मारा तो यह राशि गुटखे के दोे बैगों में भरी हुई थी।
तीन चौथाई नोट एक-एक हजार के थे और बाकी 500-500 के थे। इन नोटों को गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की दो मशीनें मंगाई गईं और जब्त किए गए करीब चार करोड़ रूपए को गिनने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लग गया।




गंदगी के खिलाफ प्राचार्य का अभियान, घर-घर से इकट्ठा करते हैं कचरा

18 September 2015
बीकानेर। एक इंसान भी चाहे तो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। इसकी मिसाल हैं- बीकानेर के सरकारी स्कूल के प्राचार्य मोहोर सिंह। उन्होंने एक साल पहले खुद के पैसों से कचरा वाहन खरीदा और व्यास कॉलोनी में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करना शुरू कर दिया।
वह गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से पहुंचने की सूचना देते हैं और लोग उनके वाहन में लगे डिब्बों में कचरा
डाल देते हैं। मोहोर सिंह बताते हैं, 'यह काम इसलिए शुरू किया क्योंकि देश-विदेश में छपने वाली भारत की गंदगी से जुड़ी तस्वीरों को देखकर मैं चिंतित था।
एक शिक्षक तथा जिम्मेदार जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैंने सोचा, इस कलंक को मिटाऊंगा।" उनके अभियान से जुड़ी एक महिला ने कहा'इतनी गंदगी थी कि हम सारे लोग परेशान थे। अब हमारे सेक्टर में बिल्कुल सफाई है।"
अब अभियान के लिए तीन वाहन हो गए हैं। कचरा प्रबंधन भी बेजोड़ है। फल-सब्जी के छिलके आदि तो गोशाला पहुंचा दिया जाता है, जबकि प्लास्टिक और बाकी कचरा शहर के बाहर 40 फीट गहरी खाई में फेंका जाता है।


राजस्थान में बकरीद की छुट्टी रद्द करने से उलमा खफा

18 September 2015
बरेली। राजस्थान सरकार द्वारा बकरीद की छुट्टी रद्द करने से उलमा में काफी गुस्सा है। उलमा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर छुट्टी रद्द करने का आरोप लगाया है। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष की जयंती पर राजस्थान की भाजपा सरकार ने 24-25 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं।
इसी दिन देश में बकरीद का त्योहार पड़ रहा है और राजस्थान सरकार ने बकरीद की छुट्टी रद्द कर दी। सरकार के इस फैसले का राजस्थान के मुसलमानों के साथ-साथ सियासी संगठन विरोध कर रहे हैं। अब बरेली के उलमा ने भी इस फैसले पर विरोध जताया है।
दरगाह आला हजरत के मुफ्ती मुहम्मद सलीम नूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री को फैसला वापस लेने के लिए पत्र भेजा जाएगा, इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया तो जल्द आगे की रणनीति बनाई जाएगी।


ललितगेट पर हंगामे के बीच ही पारित हो गए चार कानून

18 September 2015
जयपुर। ललितगेट मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को ले कर गुरूवार को दूसरे दिन भी राजस्थान विधानसभा में जम कर हंगामा हुआ और इस हंगामे के बीच ही बिना किसी खास चर्चा के चार विधेयक पारित कर दिए गए।
इनमें एक महत्वपूर्ण विधेयक के तहत अब राजस्थान में आठवीं तक बच्चों को अनुत्तीर्ण भी किया जा सकेगा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार दो घंटे और एक बार एक घंटे के लिए स्थगित करनी पडी और कांग्रेस ने सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिन पहले की गई कार्रवाई का श्रेय भी नहीं लेने दिया।
राजस्थान में कांग्रेस इस बार लोकसभा की तर्ज पर चल रही है और यहां भी कांग्रेस ने यह तय कर रखा है कि जब तक ललितगेट मामले में वसुंधरा राजे का इस्तीफा नहीं होता, तब तक कांग्रेस हंगामा जारी रखेगी। हालांकि कांग्रेस के हंगामे के बावजूद सरकार अपना काम कर रही है, क्योंकि विधेयक पारित कराने के लिए उसके पास पर्याप्त विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस के हंगामे के बावजूद बिल पारित हो गए और अगले कुछ दिनों में भी यही स्थिति रहने की सम्भावना है।
गुरूवार को विधानसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी खड़े हो गए और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सदन तब चलेगा, जबकि सीएम राजे इस्तीफा देंगी।
इसी बात पर सभी कांग्रेसी विधायक, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा समेत राजपा के सभी विधायक और निर्दलीय हनुमान बेनीवाल वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। ललित मोदी पर आरोप लगाते रहे। ललित मोदी का नाम सुनकर मंत्री अनीता भदेल भी जोश में आ गईं और उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा तेज हो गया और विधानसभा अध्यक्ष कैलाष मेघवाल ने 13 मिनट बाद ही कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गृहमंत्री की बात भी निकाल दी कार्यवाही से

हंगामे के कारण ही सरकार खान विभाग में रिश्‍वत के मामले के खुलासे का श्रेय भी नहीं ले पाई। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के सदन को दिए गए बयान को ही कार्यवाही से बाहर कर दिया।
कटारिया हंगामे के बीच इस बारे में अपनी बात कहने के लिए खडे हुए थे, लेकिन जब वे बोल रहे थे तो अध्यक्ष कैलाश मेघवाल बोल पड़े, आप मेरी अनुमति के बिना बोल रहे हैं, इसलिए कुछ भी अंकित नहीं होगा। उन्होंने कार्यवाही के इस हिस्से को बाहर निकाल दिया।

हंगामे में ही पारित हुए विधेयक

हंगामे के बीच ही चार विधेयक पारित भी हो गए। इनमें से दो राजस्थान में निजी विष्वविद्यालयों की स्थापना से सम्बन्धित थे, एक के जरिए षिक्षा का अधिकार कानून में संषोधन किया गया है और एक अन्य के जरिए राजस्थान माध्यमिक षिक्ष बोर्ड को अध्यापक पात्रता परीक्षा कराने का अधिकार भी दिया गया है। इन विधेयकों पर भाजपा के कुछ सदस्यों ने तो अपनी बात रखी, लेकिन कांग्रेस के सदस्य हंगामा करते रहे और बिना किसी खास चर्चा के बिल पारित हो गए।

राव राजेन्द्र सिंह होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष

विधानसभा में अपने भाषणों से अक्सर अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक राव राजेन्द्र सिंह अब विधानसभा के उपाध्यक्ष होंगे। गुरूवार को उपाध्यक्ष पद के लिए नाम दाखिल करने का दिन था और अकेले राव राजेन्द्र सिंह का ही नामांकन आया।
ऐसे में अब उनका नाम घोषित होना औपचारिकता है जो शुक्रवार को पूरी की जाएगी। राव राजेन्द्र सिंह के नाम पर कांग्रेस की ओर से भी सहमति थी, इसलिए सिर्फ उनका ही नामांकन आया। इनके अलावा भाजपा विधायक मदन राठौड को भाजपा विधायक दल का उपमुख्य सचेतक बनाया गया है।

ये अधिकारी किनके चहेते थे, यह भी हो जांच

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के खान विभाग में सामने आए बडे रिश्‍वत कांड के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि ये अधिकारी किन नेताओं के चहेते थे, उनकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ललित मोदी भले ही लंदन बैठा हो, लेकिन राजस्थान में कई अदृश्‍य ललित मोदी मौजूद हैं।
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसीबी की कार्यवाही में मुख्यमंत्री या गृहमंत्री का कोई दखल नहीं होना चाहिए और उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच होगी। ऐसा हुआ तो कई बडे नाम सामने आएंगे। इसके साथ ये अधिकारी किन नेताओं के चहेते थे, उनकी भी जांच होनी चाहिए।
गहलोत ने कहा कि सरकार जिस तरह से पुलिस और एसीबी की जांच में हस्तक्षेप करती है, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि एसीबी को निष्पक्ष ढंग से काम करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है, उससे लगता है कि कई अदृश्‍य ललित मोदी यहां मौजूद हैं।




वसुंधरा पर विहिप, बजरंग दल के दंगाइयों को बचाने का आरोप

16 September 2015
जयपुर/नई दिल्ली। एक आईपीएस अधिकारी ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बूंदी के पूर्व एसपी पंकज चौधरी के मुताबिक, सरकार ने उन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दंगाइयों को रिहा करने तथा मुस्लिमों पर झूठे केस दर्ज करने का दबाव डाला था। यह मामला 12 सितंबर 2014 का है, जब बूंदी के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क गई थी।
चौधरी के मुताबिक, उन पर सरकार के सभी स्तरों पर दबाव डाला गया। जब उन्होंने झुकने से इनकार कर दिया तो पद से हटा दिया गया। चौधरी अब दिल्ली में राजस्थान सशस्त्र बल की 11वीं बटालियन के प्रमुख हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अब अपनी चार्जशीट में राजस्थान सरकार ने चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दंगों से निपटने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए।

क्या कहती है सरकार?

इस मामले में जब राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा, वे चौधरी का जवाब पढ़ने के बाद टिप्पणी करेंगे। बकौल कटारिया, चौधरी कुछ भी कहने के लिए आजाद हैं। यदि हमें आधिकारिक स्तर पर कुछ मिलता है तो जांच के बाद जवाब दिया जाएगा।
वहीं चौधरी ने अखबार से चर्चा में कहा, दंगे होते नहीं हैं। करवाए जाते हैं। यदि पुलिस को बिना किसी दबाव के कार्रवाई करने दी जाए, तो हालात जल्दी काबू आ सकते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। सरकार में बैठे कुछ देशद्रोही लोग गलत तरीके से दबाव डालते हैं।


नाहिदा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष

16 September 2015
बारां। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शकुन्तला रावत ने बारां जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर मांगरोल की पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष नाहिदा बेगम अंसारी को नियुक्त किया है। साथ ही पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू शर्मा पूर्व एवं सरोज नागर को प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस के पद पर नियुक्त किया है। कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि नाहिदा बेगम को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया बधाई देते हुए पार्टी हित के सçRय भूमिका निभाते हुए कार्य करने की बात कही।


सलमान से जुड़े आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई 21 से, जोधपुर पहुंची अलवीरा

16 September 2015
जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट प्रकरण की 21 सितम्बर को प्रस्तावित सुनवाई के संदर्भ में वकील के साथ चर्चा करने को उनकी बहन अलवीरा जोधपुर पहुंची। अलवीरा ने यहां पर करीब दो घंटे तक अपने वकील के साथ इस केस से जुड़े विभिन्न पहलू पर चर्चा की। आर्म्स एक्ट प्रकरण की सुनवाई जोधपुर में तीन दिन तक लगातार चलेगी। इस दौरान पांच प्रमुख गवाह से एक बार फिर सलमान के वकील नए सिरे से जिरह करेंगे। अंतिम चरण में पहुंच चुके इस केस में सलमान का सारा दारोमदार इन गवाह से होने वाली जिरह पर टिका है।
जोधपुर में सलमान खान से जुड़े चारों मामलों के केस की सुनवाई और वकीलों से चर्चा करने की जिम्मेदारी शुरुआत से अलवीरा ही संभाल रही है। वर्ष 1998 से जारी इन चारों केस के मामले में वे लगातार जोधपुर आती रही है। उन्होंने जोधपुर पहुंचते ही सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत से लम्बी मंत्रणा की। सारस्वत ने बताया कि आर्म्स एक्ट प्रकरण के मामले की सुनवाई 21, 23 व 24 सितम्बर को होगी। इस दौरान पांच प्रमुख गवाहों से एक बार फिर जिरह की जाएगी। वे इस संदर्भ में बात करने आई थी। उल्लेखनीय है कि सलमान की तरफ से पैरवी करने मुंबई से आने वाले वरिष्ठ वकील अमित देसाई संभवतया 21 सितम्बर को जोधपुर नहीं आ पाएंगे। इस दिन मुंबई हाईकोर्ट में सलमान के हिट एंड रन केस की सुनवाई है। देसाई ने वहां एक अपील कर जोधपुर में सुनवाई का हवाला देते हुए सुनवाई तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी अपील को नकार दिया। ऐसे में उस दिन उनके जोधपुर नहीं आने के कारण सारा मामला सारस्वत ही देखेंगे। इस कारण अलवीरा ने उनसे मुलाकात कर जिरह के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की।

यह है मामला

वर्ष 1998 में अपनी फिल्म हम साथ-साथ है की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हरिण शिकार का आरोप लगा था। उनके खिलाफ अलग-अलग स्थान पर शिकार करने के तीन मामले दर्ज किए गए। बाद में होटल के कमरे में तलाशी के दौरान पुलिस ने एक रायफल व पिस्टल बरामद की थी। इन दोनों हथियार की लाइसेंस अवधि पूरी हो चुकी थी। इस कारण उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी दर्ज किया गया। अब इस केस की सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अदालत में सलमान खान को उन पर लगे आरोप सुनाए जा चुके है। इनको नकारते हुए सलमान ने कुछ गवाह से नए सिरे से जिरह करने की अनुमति मांगी थी। बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय ने इन पांच गवाह से नए सिरे से जिरह की अनुमति दे दी।




शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आसमान पर मंडरा रहा पुष्पक विमान

16 September 2015
जयपुर। भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला पुष्पक विमान मंगलवार को जोधपुर के आसमान पर मंडराया। युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह विमान भटिंडा से जोधपुर पहुंचा।
विमान के पायलट ब्रिगेडियर एएस सिद्धू ने बताया कि इंजन के अलावा पूरा विमान लकड़ी और कपड़े का बना हुआ है। विमान 1965 के युद्ध के दौरान तैनाती वाले हर स्थान पर जाएगा। विमान में कोई भी कल-पुर्जा नया नहीं लगाया गया है। सभी कल-पुर्जे वहीं है, जो कि युद्ध के समय थे।
विमान अपने तीन हजार किलोमीटर के सफर के दौरान जोधपुर के बाद भुज, बाड़मेर व गडरा रोड का सफर तय करेगा। पुष्पक का यह सफर 22 सितंबर को जयपुर में थमेगा।


अब व्हाट्सएप पर दें भ्रष्टाचार की सूचना

16 September 2015
सीकर। भष्ट्राचारियों पर शिकंजा कसने के लिए एसीबी ने मंगलवार को व्हाट्सएप नंबर 7300215218 जारी कर दिया है। इस मोबाइल नंबर पर कोई भी भष्ट्राचार से संबंधित सूचना दे सकता है। अगर उसके पास भष्ट्राचार से संबंधित कोई दस्तावेज भी हैं, तो वह उन दस्तावेजों की फोटो भी व्हाट्सएप पर भेज सकता है। पिछले दिनों सीकर आए एसीबी के जयपुर रेंज आईजी एमएन दिनेश के निर्देश पर यह व्यवस्था आमजन के लिए शुरू की गई है। उनका मानना था कि इससे एसीबी में भष्ट्राचारियों के खिलाफ सूचना ज्यादा पहुंचेंगी। सीकर एसीबी का व्हाट्सएप से भष्ट्राचार की सूचना प्राप्त करना संभवता प्रदेश में पहली पहल है।

गोपनीय रहेगी सूचना

इस मोबाइल नंबर पर रिश्वत लेने, लोकसेवक के पद का दुरूप्रयोग करने, अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति आदि भष्ट्राचार की सूचनाएं दी जा सकती हैं। खास बात यह है इस मोबाइल नंबर की मॉनीटरिंग सीकर एसीबी के एएसपी पृथ्वीराज मीणा खुद करेंगे। इस पर आने वाली सूचनाएं पूरी तरह से गोपनीय रहेंगी।

गांवों में शिविर जल्द

एसीबी सप्ताह में एक दिन एक गांव में शिविर लगाएगी। इसकी शुरूआत इसी सप्ताह से हो सकती है। शिविर में एसीबी के अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। यहां मिलने वाली भष्ट्राचार की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

इनका है कहना

व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी भष्ट्राचार से संबंधित सूचना दे सकता था। यह सूचना गोपनीय रहेगी। एसीबी सप्ताह में एक दिन एक गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करेगी। पृथ्वीराज मीणा, एएसपी, एसीबी


सदन में 50 सदस्य रहेंगे चुप, सबसे आगे जोगाराम, सुखराम, हमीर सिंह और रमेश

16 September 2015
जयपुर। चौदहवीं विधानसभा का 5वां सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र में करीब एक चौथाई सदस्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा। यानी वे अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों पर बात नहीं करेंगे जबकि हर बार की तरह इस बार भी विपक्ष की ओर से रमेश मीणा, सुखराम विश्नोई सबसे आगे रहने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री इस बार भी अपने क्षेत्र के मुद्दों को नहीं उठाएंगे।
असल में विधानसभा का यह सत्र बेहद छोटा रहने वाला है। इसके बावजूद जिन सदस्यों को सदन में अपने क्षेत्र की समस्याओं या प्रदेश के मुद्दे सामने लाने की आदत है, वे इस बार भी पीछे नहीं हैं।
सदन में रखे जाने वाले तारांकित और अतारांकित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए सबसे आगे सत्ताधारी भाजपा के सदस्य जोगाराम पटेल रहने वाले हैं। जोगाराम ने इस सत्र के लिए 31 प्रश्न लगाए हैं। इनके बाद कांग्रेस के रमेश मीणा और सुखराम विश्नोई हैं, जिन्‍होंने 30-30 प्रश्नों के साथ सदन में मंत्रियों से जवाब मांगे। भाजपा के हमीर सिंह भायल भी इनके बराबर ही रहने वाले हैं।
यदि सदन की कार्यवाही और प्रश्नों की फेहरिस्त देखें तो सामने आता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यक्षेत्र के मुद्दों से परहेज करते करते हैं। इस सत्र में भी वे एक भी प्रश्न नहीं उठाने वाले। उन्होंने इस विधानसभा के दौरान ही अब तक के चार सत्रों में एक भी प्रश्न नहीं उठाया, न तारांकित और न ही अतारांकित।

दीया कुमारी भी करेंगी सदन में बात

जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी भी सवाई माधोपुर से विधायक हैं। वे भी इस बार आठ प्रश्नों के साथ सदन में प्रवेश कर चुकी हैं। उन्होंने पांच तारांकित और तीन अतारांकित प्रश्न लगाए हैं। हालांकि पिछले यानी चार सत्र के दौरान दीया कुमारी ने 28 प्रश्न सदन में मंत्रियों से पूछे थे, लेकिन दूसरे और तीसरे सत्र के दौरान वे प्रश्नकाल में चुप रहीं थीं।

ये नहीं पूछेंगे सवाल

करीब 50 विधायक ऐसे हैं, जो इस बार एक भी सवाल नहीं पूछेंगे। इनमें हीरालाल दरांगी, हबीबुर रहमान, सोनादेवी, सिद्धि कुमारी, सुशील कटारा, सुरेश धाकड़, सुरेश सिंह राठोड़, समाराम गरासिया, सुंदरलाल, संजना आगरी समेत कई विधायक शामिल हैं।




तीन मंत्रियों ने तोड़ा कानून, कहा मीडिया के लिए सुर्खियां बन जाएंगे

15 September 2015
भरतपुर। बंद रेलवे क्रॉसिंग के गेट के नीचे से हंसते हुए निकलते राजस्थान के तीन मंत्रियों ने कहा कि उनके कानून तोड़ने की यह घटना मीडिया के लिए सुर्खियां बन जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भरतपुर जिले में बीते शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाब चंद्र कटारिया, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर ‘दीपा’ महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देखने गए थे। मंत्रियों के साथ सरकारी अधिकारी और मीडिया के लोग भी थे। रास्ते में एक गांव के करीब क्रॉसिंग नंबर 40- B बंद थी।
तीनों मंत्री अपनी कार से उतरे और मौके पर जल्‍दी पहुंचने के लिए तीनों मंत्री बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से निकल गए। उस वक्‍त क्रॉसिंग का गेट दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के लिए बंद किया गया था। मीडिया ने घटना को कैमरों में कैद कर लिया।
इस दौरान कटारिया हंसते हुए देवनानी से कह रहे थे- हम कानून तोड़ रहे हैं, देखना यह घटना मीडिया में सुर्खियां बन जाएगी। फिर तीनों मंत्री हंसने लगे। मंत्रियों के साथ ही अफसरों ने भी बंद रेलवे क्रॉसिंग नीचे से निकलकर पार की।
इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री देवनानी ने कहा कि ट्रेन निकल जाने के बाद भी जब क्रॉसिंग नहीं खुली तो हमने उसे गेट के नीचे से निकलकर पार किया। कांग्रेसी विधायक विश्‍वेंद्र सिंह ने मंत्रियों द्वारा कानून तोड़े जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे एक्ट की धारा 167 के तहत ये जुर्म है और इस मामले में छह महीने की सजा और एक हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।
विश्‍वेंद्र ने कहा कि इस मामले में आरोपी को सजा और जुर्माना एक साथ भी सुनाए जा सकते हैं। इस बारे में रेलवे के सीनियर डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर (कोटा डिवीजन) यशवंत कुमार ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


उदयपुर की बेटी बनी आसमां की ताकत

15 September 2015
उदयपुर। भारतीय नौसेना की आसमानी ताकत का मजबूत अंग अब झीलों की नगरी की बेटी सुरभि शर्मा बन चुकी हैं। सुरभि कोच्चि स्थित इंडियन नेवल एकेडमी, एजिमाला के नेवल एविएशन की वीमंस विंग में सब-लेफ्टिनेंट हैं। प्रदेश से बहुत कम महिलाएं नेवल एविएशन में हैं। सुरभि उदयपुर की एकमात्र बेटी हैं जो नेवल एविएशन में हैं। अब सुरभि को चेन्नई में नियुक्ति मिली है। कुछ समय पूर्व झुंझनूं निवासी लेफ्टिनेंट किरण शेखावत ने डोर्नियर विमान हादसे में जान गंवाई थी। वे फ्लाइट ऑब्जर्वर थीं। सुरभि के पिता बीएल शर्मा एसबीबीजे के पूर्व प्रबंधक रह चुके हैं। माता ख्ौरवाड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में जूलॉजी की व्याख्याता हैं।
पिता बीएल शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके परिवार से वह एकमात्र लड़की है जो सेना में गई है। उनका भी एयरफोर्स में बतौर पायलट चयन हो गया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वे नहीं गए। उनके सपने को बेटी ने पूरा कर दिखाया है। वे चाहते हैं कि बेटी देश के लिए हमेशा सेवाएं देती रहें और उसे देखकर अन्य लड़कियां भी इन सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित हों।

बस, मौका दीजिए बेटियां खुद ढूंढ लेंगी अपना आसमां

नियुक्ति से पहले कुछ दिनों की छुट्टी बिताने उदयपुर आई सुरभि ने बताया कि उसने कम्प्यूटर साइंस में एमटेक किया है। इसके बाद शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से उसका चयन सेना के लिए हुआ। इसमें उसने नेवल एविएशन का विकल्प चुना। इसके बाद कई कठिन परीक्षाओं के दौर से गुजरते हुए प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण के दौरान उसने डोर्नियर विमान उड़ाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। अब चेन्नई में नियुक्ति के दौरान उसे नई तकनीक से लैस एयरक्राफ्ट को उड़ाने का मौका मिलेगा। दिसम्बर में उसे दो वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इसके साथ ही उसे लेफ्टिनेंट का कमीशन मिल जाएगा।
सुरभि ने बताया कि वर्ष 2010 में नेवल एविएशन में वीमंस विंग बनी थी। इससे पूर्व इसमें महिलाओं को नहीं लिया जाता था। नेवल एविएशन का क्षेत्र बहुत कम महिलाएं चुनती हैं। इसमें भी प्रदेश से गिनी-चुनी महिलाओं का ही नाम इससे जुड़ा हुआ है। इस बार 26 जनवरी को हुई गणतंत्र दिवस परेड में भी वे शामिल हुई थीं। यह पहला मौका था जब महिलाओं की विंग ने परेड में हिस्सा लिया। सुरभि के शब्दों में "बेटियों को सिर्फ मौका मिलने की देर होती है, वे अपना आसमां खुद ढूंढ लेती हैं। मैंने भी अपना आसमां खुद ढूंढ लिया है। मेरा धर्म अब सिर्फ देशसेवा है।"


विश्व बैंक की लिस्ट: कारोबार के लिहाज से गुजरात टॉपर, राजस्थान को छठा

15 September 2015
जयपुर। देश में कारोबार में आसानी के लिहाज से गुजरात को 71.24 अंक के साथ पहले स्थान पर रखा गया है, जबकि आंध्र प्रदेश दूसरे, झारखंड तीसरे पायदान पर हैं। विश्व बैंक की ओर से इस मसले पर जारी सूची में राजस्थान का छठा स्थान है। देश के टॉप-10 राज्य जो भारत में कारोबार के लिए बेहतर माहौल मुहैया करा रहे हैं उनमें छत्तीसगढ़ चौथे, मध्य प्रदेश 5वें , ओडिशा 7वें, महाराष्ट्र 8वें कर्नाटक 9वें और उत्तर प्रदेश (10वें) स्थान पर हैं। विश्व बैंक ने उद्योग संगठन सीआईआई, फिक्की और केपीएमजी के साथ राज्यों की यह रैंकिंग तैयार की है।

विश्व में देश की 142वीं रैंकिंग

कारोबार में आसानी के लिहाज से पिछले साल दुनिया के 189 देशों में भारत की रैंकिंग 134वें नंबर पर थी। यह इस साल 142वें नंबर पर आ गई है। बैंक ने कहा है कि भारत कारोबार के लिहाज से मुश्किल जगह है। उसने देश में ज्यादा सुधार किए जाने की जरूरत बताई है।




पाकिस्तान वाले बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगा : रामदेव

14 September 2015
जयपुर। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें एक बार पाकिस्तान से योग सिखाने के लिए बुलावा आया था, लेकिन वे जा नहीं पाए थे, लेकिन अब बुलाया आया तो जरूर जाएंगे।जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए लगाए गए योग शिविर के अंतिम दिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर गौमांस खाना गलत है।
कुरान और बाइबिल में कहीं भी गौमांस खाने का उल्लेख नहीं है। जो धर्म के नाम पर गौमांस खा रहे हैं, वे जघन्य अपराध कर रहे हैं। पाकिस्तान में भारत से ज्यादा गौधन है और बहुत अच्छी गाएं वहां पर हैं। वहां के लोग बहुत अच्छे से गाय पालते हैं तो ऐसा क्यों है कि वहां के लोग गौरक्षक हैं और यहां के लोग गौभक्षक हैं।
उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने की वकालत भी की और कहा कि जब देश एक है तो किसी भी राज्य को विशेष दर्जा क्यों होना चाहिए। यह विवाद का विषय है ही नहीं और अनुच्छेद 370 हटना चाहिए। रामदेव तीन दिन से यहां थे और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को योग सिखा रहे थे। उन्होंने सीमा पर स्थित लोंगोवाल चैकी को देखा और तनोटराय मंदिर की आरती में भी हिस्सा लिया।


राजस्थान में बंद होंगे 655 मदरसे, विरोध भी शुरू

14 September 2015
जयपुर। कम छात्र संख्या वाले 17 हजार स्कूलों को बंद या समायोजित करने के बाद अब राजस्थान सरकार 655 मदरसे भी बंद कर रही है। ये ऐसे मदरसे हैं, जिनमें 20 या इससे भी कम छात्र पढ़ रहे हैं। हालांकि सरकार के इस निर्णय का विरोध भी शुरू हो गया है।
राजस्थान सरकार ने पिछले वर्ष 30 से कम छात्र संख्या वाले 17 हजार सरकारी स्कूलों को या तो बंद कर दिया था या उन्हें निकट के स्कूल में समायोजित कर दिया था। हालांकि सरकार के इस निर्णय का जनसंगठनों ने विरोध किया था और इससे बच्चों के स्कूल छोड़ने की घटनाएं भी सामने आई थी।
अब ऐसा ही कुछ मदरसों के मामले में किया जा रहा है। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने इस बारे में एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि राजस्थान में सरकारी सहायता से चलने वाले 2352 मदरसे हैं और इनमें से 655 ऐसे हैं, जिनमें 20 या इससे कम बच्चे हैं।
ऐसे में इन मदरसों को चलाए रखना उपयोगी नहीं है। बंद होने वालों में सबसे ज्यादा सौ मदरसे जयपुर में हैं। इसके अलावा टोंक के 50 मदरसे बंद होंगे। सरकार के इस निर्णय से मदरसों में पढ़ रहे 252 पैरा टीचर्स बेरोेजगार हो जाएंगे।
मदरसा बोर्ड के सचिव सईद अहमद के अनुसार, यह निर्णय कम नामांकन के कारण किया जा रहा है। मदरसों में 1.87 लाख बच्चे पिछले वर्ष तक पढ़ रहे थे, लेकिन इनकी संख्या में गिरावट आती जा रही है। उधर राजस्थान उर्दू शिक्षक संध के अध्यक्ष अमीन कायमखानी कहते हैं कि सरकार मदरसों में शिक्षक ही नहीं नियुक्त करती है और भेदभाव अपना रही है।


संघ प्रमुख राजस्थान में, सरकार में बेचैनी

14 September 2015
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत नौ दिन की यात्रा पर शनिवार से राजस्थान में हैं। संघ प्रमुख की यात्रा से राजस्थान की भाजपा सरकार में बेचैनी दिख रही है।
भागवत 20 सितंबरर तक राजस्थान में रहेंगे। वे फिलहाल 15 सितंबर तक जयपुर में और 16 से 20 सितंबर तक जोधपुर में रहेंगे। उनके कार्यक्रम को हालांकि गोपनीय रखा गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है।
वे ज्यादातर समय यहां संघ की विभिन्न गतिविधियों को देखेंगे और संघ तथा समाज के काम में लगे लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे शनिवार से जयपुर में शुरू हुई दो दिन के पत्र-पत्रिका स्तम्भ लेखकों के सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
इस सम्मेलन में देश के 125 से ज्यादा स्तम्भ लेखकों को बुलाया गया है और भागवत उनसे महिलाओं संबंधी विषयों पर भारतीय दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम से भी मीडिया को दूर रखा गया है
संघ प्रमुख से दौरे से हाल में ललितगेट जैसे विवादों में फंसी राजस्थान की भाजपा सरकार में बेचैनी दिख रही है। जयपुर में सड‍कों से मंदिर हटाने के मामले में संघ के विरोध को देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संबंधित मंत्रियों ने दौरे से ऐन पहले आंदोलन के नेताओं को बुला कर बैठक की और मंदिरों के लिए दूसरी जगह भूमि आवंटन के बारे में चर्चा की।




मीणा समाज ने किया हाइवे जाम

12 September 2015
खानपुर। उपखंड क्षेत्र के सूमर गांव मे हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मीणा समाज के लोगों ने शुक्रवार को झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे से अधिक तक जाम के बाद समाज के लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की समझाइश पर जाम हटाया।
मृतक चीकली निवासी रिंकू मीणा और डोबड़ा निवासी मृतक हेमराज के तीये के कार्यक्रम के बाद परिवार व समाज के सैकड़ों लोगों के साथ मेगा हाइवे पर पर पहुंच गए तथा पुलिस अधीक्षक को बुलाकर वार्ता की मांग को लेकर डोबड़ा तिराहे पर मेगा हाइवे जाम कर दिया।
इस दौरान अस्थियां और राख के साथ महिलाओं और परिवार के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियांं व अन्य वाहन हाइवे पर आड़े खड़े कर दिए। करीब दो घण्टे तक जाम के दौरान डोबड़ा तिराहे से सूमर तक 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम मे रोडवेज बसें, निजी वाहन व अन्य फंसे रहे। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इससे बसों व वाहनों में सवार यात्रियों को पैदल चलकर 5 किलोमीटर दूर खानपुर पहुंचना पड़ा। जाम की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, पुलिस वृत्त निरीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल, सारोला थानाधिकारी लव कुमार तिवाड़ी, मण्डावर थानाधिकारी बनवारी लाल भारद्वाज सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन आन्दोलनकारियो ने मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग को लेकर वार्ता से इन्कार कर दिया।
करीब 12 बजे झालावाड़ से पुलिस उपअधीक्षक प्यारेलाल जाम स्थल पर पहंुचे। उन्होंने समाज के लोगों से समझाइश कर आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

समाज ने यह रखी मांगें

मेगा हाइवे पर मीणा समाज ने आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा देेने की मांग की। इसके अलावा घटना की निष्पक्ष जांच व मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए का मुआवजा देने की भी मांग की। पुलिस उपअधीक्षक ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।


उद्घाटन करने राज्यपाल नहीं आ पाए तो शिलापट्ट ही भेज दिए राजभवन

12 September 2015
जोधपुर. जेएनवीयू में शुक्रवार को दो विभागों में उद्घाटन व एक शिलान्यास के शिलापट्ट लगाए गए। इन पर लिखा है- स्थापना दिवस (14 जुलाई) पर राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा उद् घाटित। जबकि उस दिन राज्यपाल जोधपुर आए ही नहीं थे। भास्कर ने पता किया तो रोचक जानकारी मिली। दरअसल राज्यपाल के आने का कार्यक्रम अचानक रद्द हुआ। तीन शिलापट्ट तैयार हो चुके थे।
ऐसे में विवि प्रशासन ने दो महीने से तैयार एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के गेस्ट हाउस व गर्ल्स हॉस्टल को शुरू करने या आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के परीक्षा सभागार का निर्माण शुरू कराने की बजाय राज्यपाल से इनका उद् घाटन-शिलान्यास कराना जरूरी समझा। इसके लिए ट्रक में भरकर शिलापट्ट राजभवन ले जाए गए। महामहिम ने भी 14 अगस्त को इनका अनावरण भी कर दिया।


शहर में 5 गैंग, 70 बदमाश, एक स्टेट की हार्डकोर लिस्ट में भी

12 September 2015
उदयपुर. कद्दा, चीनी, बिल्ली, शेरू, टैंणी, जुगनू, घोड़ा, शूटर, टूटू। ये न तो काटूर्न कैरेक्टर और न ही जानवरों के नाम भर हैं। ये उन बदमाशों के नाम हैं जिन्हें पुलिस ने हार्डकोर अपराधी घोषित किया है। पुलिस ने पांच गैंग के ऐसे ही अजीब नाम वाले हार्डकोर 70 बदमाशों को चिन्हित किया है। इसमें से एक हार्डकोर अपराधी मुजफ्फर उर्फ गोगा को तो स्टेट पुलिस ने हार्डकोर बदमाशों की लिस्ट में डाल रखा है। 22 वर्षीय गोगा के खिलाफ संगीन धाराओं में 14 मामले दर्ज हैं। अधिकतर गैंगस्टर जेल के बाहर हैं। कुख्यात आनंदपाल की फरारी के बाद पुलिस इन पर नकेल कसने की तैयारी में हैं।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना पुलिस क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी, गैंगस्टर्स को अभियान स्तर पर पाबंद करा रही है। हर पांच से सात दिन में हार्डकोर बदमाश को थाने पर हाजिरी देनी है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से सुप्त अवस्था में पड़ी गैंग जेल से छूटने के बाद दोबारा से सक्रिय होने लगी हैं।
सभी गैंग ज
मीनों के विवाद निपटाने, कब्जा खाली कराने, बड़े व्यापारियों को धमकाकर एक्सटॉर्शन मनी वसूलने में लिप्त हैं। कुछ बदमाशों पर सफेदपोश लोगों का भी हाथ है। आजम गैंग व इमरान गैंग और प्रवीण गैंग व नरेश गैंग में वर्चस्व की लड़ाई है। ये गैंग एक-दूसरे को मारने-मरने के लिए हर समय तैयार रहती हैं। इमरान गैंग के मुजफ्फर उर्फ गोगा के खिलाफ जानलेवा हमला करने, धमकाने, अपहरण, अवैध हथियारों की खरीद-तस्करी, लूट के तहत 14 मामले दर्ज हैं। किसी भी मामले में सजा नहीं हुई। आजम गैंग से अलग होकर सिल्वेस्टर ने तीन साथियों को जोड़कर नई गैंग बना ली है।

एक्सटॉर्शन-जमीनों पर काम करने वाली गैंग

आजम गैंग : मुख्य दस बदमाश। आजम हिरणमगरी और भूपालपुरा थाने में वांटेड। पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपए इनामी रह चुका है। एक्सटॉर्शन मनी और व्यापारियों पर फायरिंग कराने के मामलों में ढाई साल पहले गिरफ्तार हुआ था। गवाहों के मुकरने से सभी मामलों में जमानत हुई। अभी हिरणमगरी, भूपालपुरा थाना पुलिस का वांटेड है। बताते हैं कि इसे मुम्बई की कुछ गैंग का सपोर्ट है। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का गवाह भी है।
रसीद गैंग : साइलेंट किलर की तरह शहर में काम कर रही है। 6 बदमाश हमेशा सक्रिय रहते हैं। पिछले दिनों दो व्यापारियों से रुपए वसूलने की बात सामने आई थी। हालांकि ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं है। रसीद भी पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपए इनामी अपराधी रहा है। गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर है। 15 दिन पहले पुलिस ने इसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पाबंद कराया था।
नरेश गैंग : गैंगवार के डर से विभाग ने इसे उदयपुर से कोटा जेल शिफ्ट किया था। प्रवीण पालीवाल गैंग का कट्टर विरोधी है। प्रवीण पालीवाल की हत्या के मामले में 10 से अधिक बदमाश गिरफ्तार हुए थे। कुछ जमानत पर छूट चुके हैं। 27 जुलाई को नरेश एक दिन की अंतरिम जमानत पर कोटा जेल से उदयपुर आया था।
इमरान गैंग: आजम की कट्टर विरोधी गैंग है इमरान कुंजड़ा गैंग। राज्य स्तर पर हार्डकोर बदमाशों में शुमार मुजफ्फर उर्फ गोगा मुख्य साथी है। इन दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई है। इमरान जमानत पर है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा उत्पाती गैंग यही है।
प्रवीण गैंग: प्रवीण पालीवाल की हत्या के बाद इसका करीबी प्रवीण वसीटा सरगना है। करीब 15 बदमाश जुड़े हैं। नरेश गैंग के एक साथी की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए अधिकतर बदमाश बाहर आ चुके हैं। ये बदमाश धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं।




राजस्थान में सरकारी अवकाश कम करने की कवायद की विरोध

11 September 2015
जयपुर। राजस्थान सरकार अपने कर्मचारियों के सरकारी अवकाश कम करने की कवायद कर रही है। इस बारे में सरकार ने कर्मचारी संगठनों के समक्ष प्रस्ताव रखा है, हालांकि संगठनों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
राजस्थान में भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में सरकारी कार्यालयों में पांच दिन कामकाज की व्यवस्था लागू की थी। उस समय तर्क यह दिया गया था कि इससे सरकारी खर्च में कमी आएगी।
एक दिन का अवकाश बढ़ाने के एवज में सरकारी कार्यालयों का समय दस से पांच के बजाए सुबह 9.30 से शाम छह बजे तक कर दिया गया था।
बाद में कांग्रेस सरकार ने भी इस व्यवस्था को जारी रखा। अब सत्ता में लौटने के बाद भाजपा सरकार फिर से छह दिन के कामकाज की व्यवस्था लागू करना चाहती है, लेकिन खुद की दी हुई सुविधा वापस लेने में सरकार को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
इस बारे में सरकार के सामान्य प्रशासन सचिव ने कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की तो कर्मचारियों ने इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया।
सामान्य प्रशासन सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना था कि जनप्रतिनिधि मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं, क्योंकि जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं।
कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार इस व्यवस्था को बदलना चाहती है। इसके अलावा राजपत्रित अवकाश भी ज्यादा हैं।
केंद्र में जहां 17 राजपत्रित अवकाश है, वहीं राजस्थान में 28 राजपत्रित अवकाश हैं। सरकार इन्हें केंद्र के बराबर कर अनिवार्य को एच्छिक अवकाश में बदलना चाहती है, ताकि जनता को परेशानी न हो।
बैठक में 17 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे और सभी ने इन दोनों प्रस्ताव को खारिज कर दिया। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह का कहना था कि एक भी कर्मचारी संगठन सरकार के प्रस्ताव पर सहमत नहीं है।
मौजूदा व्यवस्था सही चल रही है और इसमें कुछ कमी है या कर्मचारी समय पर नहीं आने की शिकायत है तो संबंधित संबंधित कर्मचारी पर सरकार कार्रवाई करे। सभी कर्मचारियों की सुविधा छीनने का कोई अर्थ नहीं है।
सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास का कहना है सरकार जनता को राहत देना चाहती है तो कर्मचारियों के पद बढ़ाए।


देश के अच्‍छे दिन कब आएंगे ये मोदी बताएंगे: रामदेव

11 September 2015
जैसलमेर। देश में अच्‍छे दिन को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री को निशाना बनाती रहती है। इस बीच बाबा रामदेव ने एक बयान देते हुए कहा है कि अच्‍छे दिन कब आएंगे ये तो मोदी बताएंगे लेकिन जो योग करेगा उसका हर दिन अच्‍छा होगा। दरअसल बाबा रामदेव जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के तनाव को कम करने के साथ उन्हें चुस्त- दुरुस्त रखने के लिए योग गुरु ने उन्हें शुक्रवार को योग सिखाया।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सुरक्षा बीएसएफ से होगी और बीएसएफ की सुरक्षा योग से होगी। उन्होंने कहा कि देश के अच्छे दिन कब आएंगे ये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे, लेकिन जो योग करेगा उसका हर दिन अच्छा होगा।
इसके अलावा उन्‍होंने जीएसटी को लेकर कहा कि, जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं वो देश की आर्थिक प्रगति में बाधा बन रहे हैं।
जैसलमेर में आज से 14 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव जवानों को मुश्किल हालात में सीमा पर तैनात रहकर आने वाली शारीरिक व मानसिक कठिनाइयों से निजात दिलवाने का प्रयत्न करेंगे।


सुब्रमण्यम स्वामी फिर कर सकते हैं आसाराम की जमानत का प्रयास

11 September 2015
जयपुर। भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आसाराम की जमानत के लिए एक बार फिर कोशिश कर सकते हैं। स्वामी के हाल में आए एक ट्वीट से इस बात के संकेत मिले हैं। आसाराम अब तक सात बार जमानत की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ये सभी याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं।
उनकी पैरवी राम जेठमलानी से लेकर डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी तक कई बड़े वकील कर चुके हैं। आखिरी बार स्वामी ने ही यह प्रयास किया था। अब स्वामी ने इस बारे में फिर प्रयास के संकेत दिए हैं। स्वामी ने एक ट्वीट में कहा है कि उनके सहायक ईशकरण भंडारी जल्दी जोधपुर आएंगे और जमानत याचिका दायर करने की तिथि की संभावनाएं तलाशेंगे।
हालांकि पिछली बार तीन बार तारीख टालने के बाद स्वामी जोधपुर आए थे। इस बीच आसाराम मामले की सुनवाई रोज हो रही है, लेकिन जब से यह सुनवाई जेल में होने लगी है, आसाराम के समर्थकों की भीड़ नजर आनी बंद हो गई है। पहले उन्हें रोजाना कोर्ट ले जाया जाता था तो सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक कोर्ट परिसर में जमे रहते थे और आसाराम भी कोई न कोई बयान देते रहते थे, लेकिन अब जेल में सुनवाई से यह सब बंद हो गया है।



गहलोत पर डेढ़ साल में तीसरा मुकदमा

10 September 2015
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। इस बार उनके खिलाफ एक निजी स्कूल को सस्ती जमीन आवंटित करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मौजूदा वसुंधरा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में गहलोत के खिलाफ यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले के दो मामलों में से एक में सीबीआई जांच चल रही है।
गहलोत के खिलाफ दर्ज ताजा मामला एक इस्तगासे के जरिये दर्ज हुआ है, जिसमें उनके अलावा दो आईएएस व चार अन्य लोग शामिल हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि गहलोत के वर्ष 1999-2003 के कार्यकाल में एक निजी स्कूल को करीब नौ हजार वर्गमीटर जमीन आरक्षित दर की 25 फीसद दर पर आवंटित कर दी गई और इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया।

गहलोत के खिलाफ इससे पहले इसी कार्यकाल के दौरान एक निजी अस्पताल को बहुत कम दरों पर भवन आवंटन और पिछले कार्यकाल में 108 एंबुलेंस के संचालन के ठेके में अनियमितताओं के मामले दर्ज हो चुके है। इनमें एंबुलेंस संचालन वाले मामले में तो अब सीबीआइ जांच आरंभ हो गई है।
वसुंधरा की भी हुई थी जांच

राजस्थान में इस तरह की कार्रवाई का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। वर्ष 2008 में सत्ता में आने के बाद अशोकगहलोत ने वसुंधरा राजे पर 22 हजार करोड़ के घोटालों की जांच के लिए एक आयोग गठित कर दिया था। राजे के पिछले कार्यकाल में हुए निर्णयों की फाइलें इस आयोग को भेजी गई थी। हालांकि राजस्थान हाई कोर्ट ने इस आयोग के गठन को गलत करार दिया था और जांच आगे नहीं बढ़ पाई।


पायलट और कामत के सामने कांग्रेस कार्यालय में हंगामा

10 September 2015
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस को फिर से सक्रिय करने के प्रयासों में जुटे प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत के सामने गुरुवार को कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। पायलट और कामत ने जैसे-तैसे मामला शांत किया तो बंद कमरे से बाहर निकलते ही फिर जमकर नारेबाजी, अभद्रता और हंगामा नजर आया।
असल में सचिन पायलट और कामत टोंक के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामनारायण मीणा, पूर्व मंत्री जंकिया इनाम और नेता प्रशांत बैरवा ने टोंक के जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी पर पैसे खाकर टिकट देने का आरोप लगाया।
इस पर चौधरी के साथ निवाई प्रधान चंद्रकला खड़ी हो गईं और उन्होंने आरोप लगा रहे तीनों नेताओं पर भी आरोप लगाना शुरू कर दिया। इन सभी नेताओं में पायलट और कामत के सामने कमरे में जमकर बहस हुई। हंगामा हुआ। जैसे-तैसे पायलट व कामत ने उन्हें चुप कराया तो बाहर आकर और हालात बिगड़ गए।


क्लास में घूमती रही बोतल, छात्र पीते रहे शराब

10 September 2015
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में छात्रों द्वारा पढ़ाई के दौरान कक्षा में शराब पीने मामला सामने आया है।
पता चला है कि नौ वीं का एक छात्र मंगलवार को घर से कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलों में शराब मिलाकर लाया था, उनमें शराब की मात्रा अधिक थी। क्लास में जब टीचर पढ़ा रही थी उस दौरान छात्र पीते हुए बोतल एक सीट से दूसरी सीट तक पहुंचाते रहे। तीसरा पीरियड खत्म होने तक बोतल छात्राओं तक पहुंच गई। इस दौरान एक छात्रा ने कोल्ड ड्रिंक मानकर अधिक शराब पी ली।
अधिक नशा होने पर उसे नींद आ गई और फिर वह उठी और डांस करने लगी। उसे देख दूसरे छात्र भी डांस करने लगे, उस दौरान लंच ब्रेक चल रहा था। क्लास में छात्र-छात्राओं को डांस करता देख कॉरिडोर से गुजर रही एक टीचर क्लास में आई। उन्होंने सारा माजरा देखा तो सन्न रह गईं। क्लास में शराब की बदबू आ रही थी। डांस करने वाली छात्रा पूरी तरह होश खो चुकी थी। उसे मेडिकल क्लीनिक ले जाया गया। कुछ छात्र क्लास में ही सो गए।
जानकारी के अनुसार क्लास में कुल 40 बच्चे थे इनमें से 30 ने शराब पी। मंगलवार शाम तक तो स्कूल प्रबंधन मामले को रफा-दफा करने में जुटा रहा, लेकिन बुधवार को स्कूल में पढ़ रहे अन्य छात्रों के अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया और पुलिस की सख्ती हुई तो मामले में एक छात्र को निलंबित कर दिया गया। पुलिस और जिला प्रशासन भी इस मामले की जांच कर रहा है। डीपीएस के प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया कि ऐसी घटना हुई थी।



कभी स्‍कूल नहीं गईं पर एमए पास हैं किरण जरीवाल

09 September 2015
जयपुर। राजस्‍थान के चुरू जिले में रहने वाले एक प्रायवेट ट्यूटर ने तय किया था कि वो अपनी बेटी को कभी स्‍कूल नहीं भेजेंगे। उन्‍होंने तय किया था कि उनकी बेटी घर पर खुद पढ़ेगी और इसमें वो उसकी मदद करेंगे। आज उनकी बेटी किरण जरीवाल के पास मास्‍टर ऑफ आर्ट्स (एमए) की डिग्री है।

सांवर संगमानंद न तो बेटी के खिलाफ थे और न ही उसकी शिक्षा के। उन्‍हें लगता था कि स्‍कूल में उनकी बेटी को मां की याद आएगी। इसलिए उन्‍होंने तय किया कि वो उसे स्‍कूल नहीं भेजेंगे और घर पर ही पढ़ाएंगे।

क्‍यों लेना पड़ा यह फैसला

सांवर के अनुसार, जब उनकी बेटी किरण छह महीने की थी, तभी उसकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद उन्‍होंने कभी भी अपनी बेटी को मां की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्‍हें इस बात का डर था कि स्‍कूल जाने पर उनकी बेटी, बाकी बच्‍चों की मांओं को देखेगी और जिससे उसे अपनी मां की याद आएगी। इसलिए उन्‍होंने तय किया था कि बेटी को घर पर ही पढ़ाएंगे।

वर्ष 2009 में किरण ने स्‍वाध्‍यायी परीक्षार्थी के रूप में 10वीं कक्षा और 2010 में 12वीं कक्षा की परीक्षा को राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन से उत्‍तीर्ण किया था। इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए उसका दाखिला महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में हुआ, जहां 2013 में उसने डिग्री हासिल की। इस साल 2015 में उसने एमए की डिग्री भी हासिल कर ली है।

कभी स्‍कूल जाने का मन नहीं हुआ

किरण का कहना है कि उसे कभी भी स्‍कूल न जाने का मलाल नहीं हुआ और न ही वहां जाने की इच्‍छा हुई। उसके घर पर ट्यूशन पढ़ने वाले बच्‍चों का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे उसे कभी स्‍कूल की कमी नहीं खली। उसने ट्यूशन से भी काफी कुछ सीखा था। इतना ही नहीं, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी उसने खुद को मौज-मस्‍ती से दूर ही रखा। खाली समय में किरण भी ट्यूशंस में अपने पिता का हाथ बंटाती है।


विवाह के 33 साल बाद आईएएस पति पर दहेज प्रताडना का आरोप

09 September 2015
जयपुर। राजस्थान में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओपी मीणा पर उनकी पत्नी गीता सिंह देव ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। दोनों का विवाह करीब 33 वर्ष पूर्व हुआ था। पुलिस ने यह मामला कोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया है।
मीणा इस समय राजस्थान में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन व पर्यावरण के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पत्नी राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं।
गीता सिंह देव की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका और मीणा का विवाह 1982 में हुआ था और दो वर्ष बाद उनके यहां एक पुत्री का जन्म हुआ।
देव का आरोप है कि पुत्री के जन्म के बाद से ही मीणा और उनके परिवार ने उन्हें दहेज के लिए प्रताडित करना शुरू कर दिया था।
उनका दावा है कि उनके साथ मारपीट भी की गई और इसकी शिकायतें भी पहले दर्ज कराई जा चुकी हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करण शर्मा का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


राजस्थान में एक और भाजपा विधायक की कार पर फायरिंग

09 September 2015
जयपुर। राजस्थान में सत्तारूढ भाजपा अपने ही विधायकों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। यहां बीती रात भाजपा की एक महिला विधायक की कार पर फायरिंग की गई। यह विधायक राजकुमारी जाटव अपने निर्वाचन क्षेत्र हिण्डौन सिटी से जयपुर की ओर आ रही थी।
इससे पहले एक और भाजपा विधायक अपने निवास पर फायरिंग की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। जाटव की गाडी पर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकंदरा पुलिया पर फायरिंग की गई। गोली गाडी के शीशे पर लग कर रह गई। हमले में विधायक बाल-बाल बच गईं।
विधायक ने इस मामले में हिण्डौन के एक भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्‍होंने बताया कि उन्हें पहले भी हमले की धमकियां मिलती रही हैं। राजस्थान में हाल के दिनों में भाजपा के ही विधायक पर फायरिंग की यह दूसरी धटना सामने आई है।
इससे पहले एक और भाजपा विधायक ओमप्रकाश हुडला ने जयपुर में अपने निवास पर देर रात फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही विधायक आस-पास के क्षेत्रों से हैं। राजकुमारी जाटव करौली के हिण्डौनसिटी से हैं। वहीं, हुडला दौसा में महुआ से विधायक हैं।



सलमान खान से जुड़े मामलों की नहीं हुई सुनवाई

08 September 2015
जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के हिरण शिकार से जुड़े चार मामलों की सुनवाई सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ में समय अभाव के कारण नहीं हो सकी। इन चार मामलों में से दो अपील सलमान की तरफ से है जबकि दो अपील राज्य सरकार की तरफ से सलमान के खिलाफ है। अब इन मामलों की सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी। सलमान खान से जुड़े चारों मामलों की दोपहर बाद सुनवाई होनी थी। लेकिन न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में अन्य मुकदमों की पैरवी लंबी चलने से इनका नंबर ही नहीं आया। गौरतलब है कि वर्ष 1998 में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं ' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर कुछ अन्य लोगों के साथ जोधपुर के निकट हिरण शिकार करने का आरोप लगा। उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। इनमें से भवाद शिकार प्रकरण में उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई है। वहीं घोड़ा फार्म हाउस मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई। जबकि कांकाणी शिकार प्रकरण की सुनवाई अभी तक चल रही है।


बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार : शाहनवाज

08 September 2015
जयपुर। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज का आरोप लगाने वाले नीतीश कुमार आज खुद लालू यादव के साथ हैं।
वह अजमेर सर्किट हाउस में सोमवार को प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिद्धांतों को ताक में रखकर अरविंद केजरीवाल भी उनका सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को आरोप की मशीन बताते हुए कहा कि नीतीश हमेशा अपने साथ रहने वाले को धोखा देते आए हैं। उन्होंने बिहार में नीतीश और लालू गठबंधन में कांग्रेस को महज 10 सीटें मिलने पर बिहार से सूपड़ा साफ होने का दावा किया।


वसुंधरा ने ली MLAs की क्लास

08 September 2015
जयपुर. भाजपा में पहली बार विधायक बने नेताओं के लिए पार्टी ने सी-स्कीम स्थित होटल शकुन में कार्यशाला आयोजन किया। इसमें 64 विधायकों को बुलाया गया था, जिसमें से 6 विधायक नहीं आए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा- हमें पार्टी फ़र्स्ट वाला मंत्री चाहिए। पहली बार में मंत्री की लॉबिंग करना ठीक नहीं। हम एकजुट रहेंगे तो संगठन मजबूत होगा। उद्घाटन सत्र में पहुंचते ही राजे ने तुरंत भाजपा विधायकों की सूची मंगवाई और पूछा कि कौन-कौन नहीं आया। इसके बाद नहीं आने वालों को राजे ने खुद फोन किया और नहीं आने का कारण पूछा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि इस कार्यशाला की काफी पहले से जरूरत महसूस की जा रही थी, लेकिन चुनाव और पार्टी कार्यक्रमों के कारण समय नहीं मिल पा रहा था। शिविर को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, रवींद्र साठे ने भी संबोधित किया। बैठक में मंत्री अरूण चतुर्वेदी सहित विधायक राजकुमारी जाटव, अल्का सिंह गुर्जर, कैलाश वर्मा, सुशील कंवर और नारायण सिंह देवल नहीं पहुंचे थे। कुछ विधायकों ने कहा कि वे मंगलवार को कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।



गृह मंत्री का इकबाल हो गया खत्म, सीएम करें हस्तक्षेप : गहलोत

07 September 2015
जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और उसके साथियों के पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में राज्य सरकार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया को आढ़े हाथों लिया है। गहलोत ने कहा है कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आनंदपाल और उसके साथियों का फरार होना मिलीभगत और षडयंत्र से ही मुमकिन है। पत्रकारों से बातचीत में रविवार को गहलोत ने ताजा घटना के साथ ही प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी घटनाएं देखकर लगता है कि या तो गृह मंत्री की चलती नहीं है या फिर उनका इकबाल खत्म हो गया है। गृह मंत्री पर से सभी पुलिस अधिकारियों का भय खत्म हो गया है। वहीं, सीएमओं में सीएम और अधिकारियों के बीच तालमेल में भी कमी दिखाई देती है। गहलोत ने पूर्ववर्ती सरकार की मौजूदा सरकार से तुलना करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में गैंगवार रुक गए थे। उन्होंने कहा कि इस बार आनंदपाल और उसके साथियों का फरार हो जाना समझ से परे है। पूर्व सीएम ने कहा कि बीकानेर जेल में हुई गैंगवार की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सरकार को सतर्क कर चुकी थी, बावजूद इसके इस संबंध में ढिलाई और लापरवाही बरती गई। जिसका अंजाम सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है।


दुष्कर्म पीड़ित युवती ने हिम्मत दिखाई तो पुलिस ने दिखाया ताजमहल

07 September 2015
जयपुर। जयपुर के पास फरवरी में दुष्कर्म की शिकार जापानी युवती ने दोषियों को पहचानने और अपना बयान दर्ज कराने की जो हिम्मत दिखाई, उससे प्रभावित होकर राजस्थान पुलिस ने इस युवती को अपने खर्च पर ताजमहल की सैर कराई और उसके जन्मदिन की इच्छा पूरी की। इस मामले में हाल में जयपुर की एक निचली अदालत ने तीन आरोपियों को बीस-बीस साल की सजा का फैसला सुनाया है।
दरअसल यह युवती अपना बीसवां जन्मदिन ताजमहल में मनाने के लिए ही भारत आई थी, लेकिन जयपुर में दुष्कर्म की शिकार हो गई। उस समय तो उसकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई और वह वापस अपने देश लौट गई। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपियों को पकड़ा और सिर्फ नौ दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी, लेकिन यह केस तब तक आगे नहीं बढ़ सकता था, जब तक वह युवती भारत आकर आरोपियों की पहचान न करे और अपना बयान दर्ज न कराए।

आने की उम्मीद नहीं थी

पुलिस के जयपुर रेंज आईजी डीसी जैन का कहना है कि आमतौर पर विदेशियों के मामले में देखा जाता है कि पीड़ित लौटकर नहीं आता है। हमें भी उम्मीद नहीं थी कि यह लड़की लौट कर आएगी, लेकिन हमने जब जापानी दूतावास से संपर्क किया तो उन्होंने पूरी मदद की और बीस दिन बाद यह लड़की फिर आई। इसने आरोपियों की पहचान की और बयान भी दर्ज कराए। इसी से यह केस आगे बढ़ पाया और आरोपियों की अधिकतम सजा मिली।
जैन ने बताया कि युवती के साथ जो कुछ हुआ, वह एक बुरा सपना था, लेकिन हमें उसकी इच्छा का पता था कि वह ताजमहल जाना चाहती है। हमने हमारे पास मौजूद कोष और उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिस अधिकारियों की मदद से युवती के लिए ताजमहल के लिए एक वीआईपी टूर का इंतजाम कराया। यह सिर्फ इसलिए किया गया ताकि उस युवती को यह न लगे कि भारत में सब कुछ खराब ही है।
यह था मामला इस युवती के साथ फरवरी में जयपुर के एक युवक ने फर्जी गाइड बन कर अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। युवती ने घटना के बाद भी काफी हिम्मत दिखाई थी और इनके चंगुल से निकल कर किसी तरह पुलिस तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। जयपुर पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच की और कोर्ट ने भी सात महीने में सुनवाई पूरी कर दोषियों को कड़ी सजा दी।


जयपुर में स्काई ट्रॉली चलेगी, प्रति व्यक्ति 20 रुपए किराया होगा

07 September 2015
जयपुर. शहर इको फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ बढ़ रहा है। व्यस्त सड़कों पर पैसेंजर कैरिंग पोड स्काई (ट्राली) लगाने प्लानिंग चल रही है। पहले चरण में मानसरोवर से दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक की 2.8 किमी सड़क पर पोड कैरिंग प्रोजेक्ट शुरू होगा। प्रोजेक्ट के लिए एसीटीआईएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने निगम को प्रस्ताव भेजा था। निगम ने प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार से स्वीकृति के लिए भेज दिया हैं।
शहर में पहले रोप वे के नाम से स्काई ट्रॉली चलाने की योजना थी, जो कई सालों में भी धरातल पर नहीं आ सकी। अब निगम प्रशासन बिना किसी खर्च के ऐसा ही प्रोजेक्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लाने की तैयारी में लगा हुआ हैं। एक कंपनी के सहयोग से पर्सनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के अंतर्गत पैसेंजर कैरिंग पोड स्काई (ट्राली) लगाई जाएगी, जिसमें एक बार में चार लोग सफर कर सकेंगे। बीओटी आधार पर प्रोजेक्ट संचालित करने वाली कंपनी पहले चरण में 120 पोड लगाएगी।
इसकी न्यूनतम रफ्तार 50 किमी. प्रति घंटा होगी। पांच स्टेशन की दूरी का किराया प्रति व्यक्ति 20 रुपए होगा। इसे ईको फ्रेंडली बनाने के लिहाज से बिजली की बजाए सोलर उर्जा से चलाने की योजना है। इसमें कंपनी करीब 120 करोड़ रुपए खर्च करेगी और आफिस व स्टेशन व अन्य सुविधाएं निगम मुहैया करवाएगा। निगम ने सरकार को स्विज चैलेंज मैथड पर प्रस्ताव भेजा है। यानी अन्य किसी कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट को कम कीमत पर किए जाने का प्रस्ताव मिलने पर निगम उसे भी बीओटी पर प्रोजेक्ट दे सकता है।

120 करोड़ खर्च होंगे

एक कंपनी ने स्काई पोड प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसमें मानसरोवर से दुर्गापुरा तक पोड चलाने की योजना है। इसमें करीब 120 करोड़ रुपए कंपनी द्वारा खर्च किए जाएंगे, निगम को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा बल्कि 5 फीसदी ग्रोथ पैसा मिलेगा। - निर्मल नाहटा, मेयर निगम



जापानी युवती के साथ रेप में तीन को 20 साल की सजा

05 September 2015
जयपुर। जापान से आई महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म के एक मामले में जयपुर के अदालत ने छह लोगों को दोषी ठहराया है। इनमें से तीन लोगों को 20 वर्ष की कैद की सजा सुनाई है।
19 वर्षीय जापानी युवती इस साल फरवरी के महीने में जयपुर घूमने के लिए आई थी। शहर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर इस युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अजित सिंह चौधरी ने टूरिस्ट गाइड बनकर महिला के साथ दोस्ती की और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 वर्षीय शख्स ने महिला को जयपुर शहर घूमाने की बात कही। यही नहीं अजित नाम का यह शख्स अंग्रेजी भाषा का अच्छा जानकार था जिसके चलते युवती को यकीन हो गया कि वह एक टूरिस्ट गाइट है। घटनाक्रम के तहत अजित ने युवती को मोटर साइकिल में बैठाया और होटल वापस छोड़ने से पहले एकान्त जगह ले जाकर जापानी लड़की के साथ दुष्कर्म किया।


राजस्थान : 51वें दिन पूरा हुुआ बदनी देवी का संथारा

05 September 2015
जयपुर। राजस्थान में बीकानेर के गंगाशहर में 83 वर्षीय बदना देवी डागा का संथारा 51वें दिन पूरा हो गया। शनिवार सुबह संथारा में ही उनका समाधिमरण हुआ। शाम चार बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
बदनी देवी 51 दिन पहले उपवास शुरू किया था। उनके परिवार ने उपवास आरंभ होने के 15 दिन बाद इसे समााप्त कराना चाहा था, लेकिन बदनी देवी राजी नहीं हुईं।
इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने संथारा को गैरकानूूनी घोषित कर दिया, लेकिन बदनी देवी का उपवास जारी रहा। हाल में 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद बदना देवी के परिवार ने उनके उपवास को संथारा घोषित कर दिया।
वे सिर्फ उबला हुआ पानी ले रही थीं। शुक्रवार को उनके संथारा के 50 दिन पूरे हुए थे और शनिवार सुबह उनका संथारा में ही समाधिमरण हो गया। अब अपरान्ह चार बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।


सभी अधिकारी ग्रेडिंग के लिए कार्य करें

05 September 2015
सिरोही। जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय रखकर कार्य करें तो हर समस्या का समाधान संभव है। वे जनअभाव अभियोग, भामाशाह योजना, पेयजल, चिकित्सा, बिजली सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में अपने-अपने विभागों से संबंधित बिन्दुवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि योजना व प्रगति का सही आंकलन किया जा सके। इससे जिले की ग्रेडिंग का भी पता चल सकेगा। जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने जिले की समस्याओं के बारें में अवगत करवाकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया जाएं, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहें, ताकि समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा सके।

सीईओ वीसी गर्ग, एसपी समीरकुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान ही माडा योजनान्तर्गत जिले में पहली बार कक्षा 12वीं में 6 5.6 0 प्रतिशत अंकाें से उत्तीर्ण बसंतगढ़ निवासी सविता पुत्री चौथाराम गरासिया को स्कूटी प्रदान की गई।
बिजली कटौती बंद करने के निर्देश

जलापूर्ति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति की निर्बाध रूप से व्यवस्थाएं रखी जाएं। साथ ही सुबह होने वाली बिजली कटौती बंद करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। वार्ड पार्षदों के साथ प्रशासनिक अधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करने, बिजली के ढीले तार व पोल संबंधी मरम्मत कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। ट्रासफार्मर जलने व खराब होने पर शहरी क्षेत्र में 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे में बदलने के निदेेüश दिए।

बैंक खाते खुलवाएं

बैठक में भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से नगद व गैर नगद लाभों के हस्तांन्तरण हेतु राज्य सरकार की महत्वाकंाक्षी प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेकर निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों का बैंक खाता खुले यह सुनिश्चित किया जाएं। ताकि योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि वितरण से शेष भामाशाह व राशन कार्डशीघ्र वितरण किए जाएं।

निरीक्षण किया

राज्यमंत्री ने शुक्रवार को शहर में सरजावाव दरवाजा के समीप नगर परिषद की ओर से बनाए जा रहे शौचालय का निरीक्षण किया तथा पुराने शौचालय की निकासी को सही करने के सभापति व अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे बाजार क्षेत्र में होने वाली दुर्गध से निजात मिल सकेगी। शनिवार को राज्यमंत्री सेवड़ा, मोहब्बतनगर, कालंद्री, जावाल में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सामंजस्य से नियुक्ति करें

शिक्षण व्यवस्था के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के आपसी सामंजस्य से छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।उन्हाेंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने में करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।



राजस्थान का कुख्यात अपराधी आनंदपाल फरार

04 September 2015
जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान का कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह गुरुवार को एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। आनंदपाल राजस्थान में दहशत का दूसरा नाम है। मध्यप्रदेश और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी उसका आतंक है। पुलिस आनंदपाल को अजमेर सेंट्रल जेल से डीडवाना कोर्ट में पेशी पर लेकर आयी थी। पेशी होने के बाद पुलिस आनंदपाल को वापस अजमेर सेंट्रल जेल लेकर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार परबतसर के गांगवा गांव के पास सामने से गाड़ी आने के बाद पुलिस ने वैन रोकी जिसके बाद गाड़ी से कुछ लोग उतरकर आये और पुलिस की वैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। आरोपी आनंदपाल के साथ तीन से चार साथी और भी फरार हो गए है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में पूरे प्रदेशभर में नाकाबंदी कराई है। हाल ही में आनंदपाल सिंह ने अपने विरोधियों को बीकानेर सेंट्रल जेल में गोलियों से छलनी कर दिया था। आनंदपाल सिंह के निशाने पर राज्य के संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित तीन भाजपा विधायक भी है। आनंदपाल सिंह से खतरे के कारण ही राज्य सरकार ने इन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है।

कौन है आनंदपाल

राज्य के नागौर जिले में लाडनूं तहसील के गांव सांवराद में हुकुम सिंह के घर आनंदपाल का जन्म हुआ। अक्सर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर खून की होली खेलना आनंदपाल का शौक था। खतरनाक हथियारों के बल पर आनंदपाल प्रदेश के अपराध जगत का मसीहा बनकर बैठ गया। लूट, डकैती, हत्या सहित दो दर्जन से भी ज्यादा मामलों में प्रदेश की पुलिस को मोस्ट वांटेड क्रिमिनल आनंदपाल की तलाश थी। आनंदपाल को पकडऩे का जिम्मा दबंग पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया। जयपुर पुलिस, एसओजी और एटीएस की संयुक्त टीम ने फागी कस्बे के पास मोहब्बतपुरा गांव से इस खूंखार अपराधी को पकड़ा था। पुलिस की टीम ने आनंदपाल के कब्जे से एके-47 सरीखे खतरनाक हथियार, ऑटोमैटिक मशीन गन, बम और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किए।


गृहमंत्री ने कहा स्टिंग ऑपरेशन करो थानों का

04 September 2015
जयपुर। राजस्थान के पुलिस थानों में पुलिसवालों के बुरे व्यवहार की शिकायतों से परेशान गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने अधिकारियों से कहा है कि वे थानों में स्टिंग आॅपरेशन करें।
कटारिया ने अधिकारियों के साथ हई बैठक में कहा कि उनके पास थानों में पुलिस वालों के बुरे व्यवहार की ढेरों शिकायतें रोज आाती हैं जो किसी भी तरह से अच्छी स्थिति नहीं है। आम आदमी इस व्यवहार के कारण ही थानों में जाने से डरता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे खुद फरियादी बन कर अनजान नम्बर से थानों में फोन करें और इस बातचीत को रिकाॅर्ड करें। बुरा व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को बुला कर उनकी रिकाॅर्डिंग सुनाएं और व्यवहार सुधरवाएं। इसके बावजूद व्यवहार में सुधार नहीं हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। गृहमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी यह कराएंगे और अब हर दौरे पर एक थाने और एक सर्किल अधिकारी के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी ऐसा करने के निर्देश दिए।


एक करोड़ परिवारों को दिसंबर से कैश लैस स्वास्थ्य बीमा

04 September 2015
जयपुर. प्रदेश के एक करोड़ परिवारों को दिसंबर से कैश लैस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद राजस्थान तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां सरकार स्वास्थ्य बीमा देगी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए करीब चार करोड़ लोगों को बिना प्रीमियम दिए तीन लाख रु.तक का हेल्थ कवर मिल सकेगा। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त मिशन निदेशक नीरज के पवन और न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

दूसरे राज्यों से यूं अलग

> कोई प्रीमियम नहीं देना होगा- जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु में देना पड़ता है। बीमारियों के कुल 1718 पैकेज निर्धारित किए गए हैं।
> सर्वाधिक बीमा कवर- सामान्य के लिए 30 हजार और गंभीर रोगों के लिए 3 लाख का बीमा कवर। तमिलनाडु में यह लिमिट डेढ़ लाख और महाराष्ट्र में ढाई लाख रुपए है।
> पहली बार कोरपस फंड- 10 करोड़ का कोरपस फंड रखा गया है। यानी किसी व्यक्ति के इलाज में तीन लाख रुपए से ज्यादा खर्च होंगे तो अस्पताल को इस फंड से रकम दी जा सकेगी। मरीज का चयन होगा।
लाभ यूं मिलेगा: लाभार्थी बीमार होने पर अपना भामाशाह कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्ड या एनएफएसएस कार्ड लेकर हॉस्पिटल जाएगा। हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मार्गदर्शक कार्ड देखकर उसे अस्पताल की पर्ची से अलग पर्ची देगा। इलाज शुरू हो जाएगा। प्रदेश में यूं तो 1.36 करोड़ परिवार हैं। सरकार ने इनमें से एक करोड़ लोगों को योजना का लाभ लेने लायक माना है। बीमा में प्री-ऑपरेटिव के सात दिन और पोस्ट ऑपरेटिव के तहत 15 दिन रखे गए हैं।

इधर, कैबिनेट के चार बड़े फैसले

> 8वीं तक बच्चों को फेल नहीं करने की अनिवार्यता खत्म
> गैर जरूरी हो चुके 247 कानूनों को सरकार ने समाप्त किया
> आईटी क्षेत्र में 2025 तक पांच लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य।
> सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर जुर्माना बढ़ा, जेल का भी प्रावधान।



प्याज पर सियासत, कांग्रेस आज से सस्ती दर पर प्याज बेचेगी

03 September 2015
जयपुर। महंगे प्याज पर देशभर में चल रही सियासत के बीच प्रदेश कांग्रेस की तरफ से गुरुवार से शहर में 12 स्थानों पर सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराएगी। मंडी भाव पर कांग्रेस स्टॉल लगाकर प्याज बेचेगी। कांग्रेस की तरफ से इससे पहले भी दो बार जनता को सस्ती दर पर प्याज बेचने की स्टॉल लगाई जा चुकी है। लेकिन इस बार इसका दायरा बढ़ाया गया है। प्रदेश कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि गत दिनों से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर जनता को राहत देने के लिए किसी प्रकार की कोई नीति नहीं अपनाई जा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नाममात्र का मंडी शुल्क लगाया था। जिसे भाजपा ने आते ही 1.5 प्रतिशत कर महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार माल अधिनियम लागू कर जमाखोरों से प्याज जब्त कर जनता को राहत प्रदान कर सकती है। सरकार को चाहिए कि वह जनता को राहत पहुंचाने के लिए किसानों से सीधी खरीद करके एवं मंडी शुल्क को समाप्त कर सहकारी उपभोक्ता केंद्रों के माध्यम से सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाए।


जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी, कोई हताहत नहीं

03 September 2015
जयपुर। राजस्थान में जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बों के बेपटरी होने की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब ट्रेन जयपुर स्टेशन पर आ रही थी, तभी इंजन और दो बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।


देशी कट्टा दिखाकर लूटे 40 हजार

03 September 2015
पाटन। इलाके के गुंसाई का मठ स्थित एक क्रेशर पर बुधवार सुबह बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर चालीस हजार रूपए लूट लिए। क्रेशर पर मौजूद कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की और फिर वहां से भाग गए। इस दौरान छीना झपटी में बदमाश देशी कट्टा व सरिया वहीं छोड़ गए।
थानाधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि गुंसाई का मठ स्थित खण्डेलवाल स्टोन क्रेशर पर बुधवार तड़के करीब तीन बजे दो जने आए और अलवर निवासी मैनेजर सत्यनारायण खण्डेलवाल से एक अन्य क्रेशर का रास्ता पूछा। फिर वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद दोनों युवक चार अन्य जनों के साथ आए। उन्होेंने मैनेजर की कनपटी पर देशी कट्टा लगा दिया और दराज तोड़कर उसमें से चालीस हजार रूपए निकाल लिए।
मैनेजर ने हिम्मत दिखाते हुए कट्टा पकड़ लिया व बदमाश को नीचे गिरा दिया। बदमाश मैनेजर के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव कर रहे के्रशर के कर्मचारी रायपुर मोड़ निवासी रामकुमार सैनी व नीमोद निवासी पप्पूराम योगी भी चोटिल हो गए। बदमाश वहां से भाग गए। बाद में घायलों को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थोड़ी दूर खड़ी थी मोटरसाइकिल

कर्मचारियों के हिम्मत दिखाने पर बदमाश मौके से पैदल ही भाग गए, लेकिन कुछ ही दूर सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से देसी कट्टा व सरिए बरामद किए। क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई, मगर बदमाशों का सुराग नहीं लगा।



वसुंधरा सरकार गुर्जरों और सवर्णों को देगी आरक्षण

02 September 2015
जयपुर। गुजरात में पटेल आरक्षण की भड़की आग के बीच राजस्थान की वसुंधरा सरकार गुर्जर और सवर्ण जातियों को आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। 16 सितंबर से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार गुर्जरों को विशेष पिछड़ा वर्ग [एसबीसी] में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पेश करेगी। जबकि सवर्ण जातियों को खुश करने के लिए 14 फीसदी आरक्षण देने का बिल पेश होगा। विधेयक के प्रारूप पर चर्चा के लिए सरकार और गुर्जर नेताओं में बातचीत हुई है। गुर्जर संघर्ष समिति के वकील शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने इंद्रा सहानी मामले में दिए गए फैसले में ओबीसी में क्रीमीलेयर वर्ग का प्रावधान जरूरी किया है। इसके बिना गुर्जर आरक्षण उलझ सकता है। सरकार का कहना है कि गुर्जर प्रतिनिधियों ने आरक्षण बिल के प्रारूप पर सहमति व्यक्त की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि सरकार ने जो वादा किया है उसे निभाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। आरक्षण बिल को प्रस्तुत करने से पहले विभिन्न पहलुओं पर सभी संबंधित प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर बिल के प्रारूप पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि आरक्षण बिल के प्रारूप को अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है। इसके बाद बिल को कैबिनेट में रखा जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में गुर्जर आंदोलन कई बार उग्र हुआ है। वसुंधरा सरकार के पिछले कार्यकाल में हिंसक आंदोलन के दौरान 80 लोगों की मौत हुई थी।


दिल्ली में बैठकर प्रभु ने सीकर से चलाई ट्रेन

02 September 2015
जयपुर। सीकर-सराय रोहिल्ला पैसेंजर ट्रेन को सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई। तीन साल से लोग इसका इंतजार कर रहे थे। इसके लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीकर पहुंचना था, लेकिन वह स्वास्थ्य खराब होने से नहीं गईं।
दिल्ली में बैठे केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उदघाटन किया। प्रभु ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में रेल के विकास को लेकर काफी गंभीर है, इसीलिए रेल बजट में इस बार विगत वर्षों के मुकाबले ज्यादा राशि दी गई है। यह राशि 2450 करोड़ रुपए की है।


सरकार ने बढ़ाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स

02 September 2015
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस लगाए जाने से प्रदेश के पेट्रोलियम डीलर्स भड़क गए हैं। लगातार वेट कम करने की मांग कर रहे डीलर्स ने प्रदेश की जनता पर और भार लाद दिए जाने के कारण अब हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे डाली है।
वे अब सरकार को नोटिस भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं, जिसमें न केवल रोड सेस हटाए जाने को कहा जाएगा, बल्कि वेट भी कम करने की मांग की जाएगी। यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वे हड़ताल पर जाने काे मजबूर होंगे।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि हम पहले से ही वेट कम करने की मांग कर रहे थे। नई सरकार बनने के बाद जनवरी-फरवरी में वेट दर बढ़ा और दी। इसके बाद अब 26 पैसे सेस बढ़ गया। यह तो उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती है। अब एसोसिएशन ने फैसला किया है कि सरकार को नोटिस दिया जाए। सरकार नहीं माने तो फिर उनके पास हड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं है।



सुप्रीम कोर्ट ने संथारा मामले पर हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

01 September 2015
जयपुर-नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जैन धर्म के संथारा व्रत को अवैध बताने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह अभी केवल रोक है, अंतिम फैसला नहीं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई इस रोक से जैन समाज को बड़ी राहत मिली है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को भेजा है, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 10 अगस्त को संथारा प्रथा पर रोक लगा दी थी। जैन समाज की बड़ी प्रथा पर रोक के बाद जैन समाज का कोई भी व्यक्ति संथारा नहीं ले सकता। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे सुनील अंबवानी की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया था। इसके बाद जैन समाज ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने यह अंतरिम रोक लगाई है।

सभी पक्षकारों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने के साथ ही सभी चारों पक्षकारों से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार, राज्य सरकार, याचिकाकर्ता निखिल सोनी और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाले जैन समाज को नोटिस दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि सभी पक्षकार इस संबंध में चार सप्ताह में जो भी उन्हें बात कहनी है, सुप्रीम कोर्ट के सामने कहें।


नवंबर तक पूरा जयपुर हो जाएगा वाई-फाई

01 September 2015
जयपुर। राजस्थान में नवंबर में होने वाले निवेश सम्मेलन से पहले लगभग पूरा जयपुर वाई-फाई हो जाएगा। जयपुर शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक पर्यटन स्थलों को वाई-फाई किया जा रहा है। यह सुविधा पहले आधे घंटे निशुल्क होगी और इसके बाद शुल्क लगेगा। वसूली के तरीके के बारे में भी संचालकों से बात की जा रही है।
जयपुर में 19-20 नवंबर को राजस्थान सरकार एक बड़ा निवेश सम्मेलन रिसर्जेंट राजस्थान आयोजित करने जा रही है, जिसमें देश और दुनिया के कई बडे निवेशक, उद्योगपति और कॉरपोरटे जगत की बड़ी हस्तियां आएंगी।
सम्मेलन से पहले जयपुर को हाईटेक बनाने की कोशिश चल रही है।
शहर की प्रमुख सड़कों पर एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। अब इसी कड़ी में जयपुर के हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख पार्कों, सरकारी कार्यालयों और हवामहल, आमेर महल, म्यूजियम, प्रमुख बाजारों, अस्पतालों, मंदिरों आदि को वाई-फाई किया जा रहा है।
इसके लिए रिसर्जेंट राजस्थान तक का समय निर्धारित किया गया है। जयपुर में चल रही मैट्रो ट्रेन के सभी स्टेशनों को वाई फाई किए जाने का काम शुरू किया जा चुका है।


राजस्थान के आईएएस राजीव महर्षि देश के नए गृह सचिव

01 September 2015
जयपुर. केंद्र में सोमवार को बड़ा फेरबदल हुआ। गृहमंत्री राजनाथ के करीबी एलसी गोयल को गृहसचिव पद से हटा दिया गया। यह कहते हुए कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। जबकि उनका कार्यकाल 17 महीने बाकी था। गोयल की जगह राजीव महर्षि को नया गृह सचिव बना दिया गया। वह भी उनके रिटायरमेंट से चंद घंटे पहले।
महर्षि प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री जेटली के करीबी माने जाते हैं। यानी राजनाथ के मंत्रालय में अब मोदी का ‘सचिव’ होगा। 1978 बैच के केरल कैडर के गोयल के खिलाफ कई बातें गईं। वे अपने बॉस यानी राजनाथ के सिवाय किसी की नहीं सुनते थे। वित्त मंत्रालय भी इसी वजह से नाराज था। नए गृह सचिव राजीव महर्षि राजस्थान कैडर के 1979 बैच के आईएएस अफसर हैं। गृह सचिव का कार्यकाल दो साल का रहता है।



सोनिया के साथ नहीं बैठना चाहते थे मुलायम : माथुर

31 August 2015
जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि बिहार में भाजपा के खिलाफ खड़ा किया गया महागठबंधन चुनाव से पहले टूट जाएगा, इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं। महागठबंधन को स्वार्थपूर्ण गठजोड़ बताते हुए कहा कि इसमें में वे दल शामिल है जो ज्यादा समय एकसाथ रहने वाले नहीं। रविवार को ही एक चुनावी रैली में मुलायम सिंह नहीं पहुंचे वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ नहीं बैठना चाहते थे। इससे स्पष्टï है कि वे ज्यादा वक्त साथ गुजारने वाले नहीं। बिहार में लालू, नीतीश, मुलायम और कांग्रेस का महागठबंधन केवल भाजपा के डर से बनाया गया है। माथुर ने दावा किया कि बिहार में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने का दावा किया। माथुर रविवार को कोटा और बूंदी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उत्तरप्रदेश (यूपी) के प्रभारी होने के नाते उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भी भाजपा ही जीतेगी। जल्द ही वहां होने जा रहे पंचायतीराज चुनाव में पहली बार भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। प्रदेश में जिला परिषद के 3 हजार 128 वार्डों में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। गुजरात के आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार समाज के आंदोलन के सवाल पर कहा कि संविधान के दायरे में रहकर ही काम करेंगे। वे कोटा में भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कौशल के निधन पर संवेदन जताने आए थे। राजस्थान में सरकार के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल पर माथुर ने कहा कि किसी भी सरकार के कामकाज का पैरामीटर जनता तय करती है। प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में जनता ने सरकार पर विश्वास जताया है। सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा किराजनीति है, इसमें चर्चाएं चलती रहती हैं। मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम चर्चा में आने के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना था कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता ही बना रहूंगा।


10 साल के महेश को राखी पर मिली पांच साल से बिछड़ी बहन

31 August 2015
जयपुर। दस साल के महेश के लिए इस साल रक्षाबंधन का पर्व खुशियों की अनुठी सौगात लेकर आया। पांच साल से लापता उसकी छोटी बहन ममता उसे मिल गई। यह उसके व परिवार के बेहद खुशी का पल है। ममता का बाल तस्कर गिरोह ने अपहरण कर लिया था। वह उससे भीख मंगवाता था।
उसे इसी माह तीन अन्य बच्चों के साथ मुक्त कराया गया था। तब से वह अजमेर के एक बाल संरक्षण गृह में रह रही थी। राखी की पूर्व संध्या पर बाल कल्याण समिति ने उसके पूर्व पारिवारिक संबंधों की पूरी जांच के बाद उसे अपने परिवार को सौंप दिया।

30 मार्च 2010 को नागौर में हुआ था अपहरण

ममता का अपहरण राजस्थान के नागौर जिले के नवा सिटी से 30 मार्च 2010 को हुआ था। वह अपने पिता के साथ मेले में गई थी, पिता की अब मृत्यु हो गई है। ममता को तलाशने में परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन सारे प्रयास निष्फल रहे थे।
पुलिस ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन बाद जब यह खबर मिली कि वह किसी गुब्बारे बेचने वाले के साथ देखी गई है, तो 11 अप्रैल 2010 को पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया। उसके बाद गुब्बारे बेचने वाला भी लापता हो गया था। लंबे समय तक कोई सूचना नहीं मिलने पर केस बंद कर दिया गया था।

पांच बच्चों के साथ एक धराया तो खुलासा हुआ

इसी माह 2 अगस्त को एक संदिग्ध व्यक्ति को पांच बच्चों के साथ पकड़ा गया। वह इन बच्चों से भीख मंगवाना व अन्य काम कराता था। उसके पास से बच्चों को मुक्त कराकर आश्रय गृह भेजा गया। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में ले लिया।

अखबार में पढ़ा तो पता चला

इस परिवार को अखबार से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पांच बच्चों के साथ गिरफ्तार हुआ है। उनमें एक ममता नाम की लड़की भी है। वे पुलिस के पास पहुंचे, जहां से उन्हें बाल संरक्षण गृह भेजा गया। वहां ममता को देख उनकी आंखें छलछला आईं। कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद ममता परिजनों को सौंप दी गई।


संथारा पर सब एक, फैसले के खिलाफ 400 रैलियां

31 August 2015
जयपुर. संथारा को आत्महत्या के बराबर घोषित करने के हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को सकल जैन समाज ने प्रदेश में 400 से ज्यादा रैिलयां और मौन जुलूस निकाला। इसके अतिरिक्त 12 राज्यों और 3 अन्य देशों में भी इसी प्रकार विरोध जताया गया।
> समाज से जुड़े व्यवसायियों ने दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखे। सरकारी कर्मचारी छुट्‌टी पर रहे।
> जुलूस में श्वेतांबर और दिगंबर दोनों पंथों ने हिस्सा लिया। बाएं हाथ पर काली पट्‌टी बांधकर कोर्ट के फैसले का विरोध किया।
> तरुण सागर महाराज ने सोमवार को फरीदाबाद में 24 घंटे का संथारा लिया।
जयपुर में रामलीला मैदान से सुबह 10:15 बजे से मौन जुलूस शुरू हुआ जो जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, एमआई रोड होते हुए सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल पहुंचा। दोपहर 12:30 बजे तक जुलूस।
> 3 किमी लंबा मौन जुलूस निकला
> 1 लाख लोगों ने लिया हिस्सा
इन राज्यों में प्रदर्शन

राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, मप्र, प. बंगाल, कर्नाटक, असम, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी रैलियां निकलीं। देश-दुनिया में 75 लाख जैन श्रद्धालुओं ने मौन जुलूस में हिस्सा लिया।
-सकल जैन समाज का दावा
कोर्ट धर्म की परिभाषा न सिखाए : मुनि
संथारा पर रोक तुगलकी फरमान है। जैन अल्पसंख्यक है। हमारी मान्यताओं पर कुठाराघात देश के संविधान का अपमान है। न्यायालय हमें धर्म की परिभाषा न सिखाए, बेहतर होगा कि वह लंबित पड़े अन्य मामले शीघ्र निपटाए।
-तरुण सागर, जैन मुनि



राजस्थान के गांव-गांव में खुल रही हैं शराब की दुकानें

28 August 2015
जयपुर। राजस्थान में शराब कारोबार के लिए लाइसेंस तो 7,660 दुकानों के लिए प्रतिवर्ष दिए जा रहे है, लेकिन अवैध शराब दुकानें 10 हजार से भी ज्यादा चल रही है। हालात यह है कि तहसील में लाइसेंस शुदा दुकान एक-दो स्वीकृत हैं, लेकिन ठेकेदार अवैध रूप से गांव-गांव शराब की दुकान चला रहे है। ये दुकानें ब्रांच के नाम से प्रसिद्ध है। आबकारी विभा के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही इन दुकानों पर अवैध शराब भी बिक रही है।
सूत्र बताते है कि हाल ही अलवर में हुई दुखांतिका के पीछे भी ऐसी ही एक ब्रांच पर शराब में मिलावट करने की बातें जांच में सामने आ रही है। शराब बिक्री के लिए ब्रांच मुख्य रूप से देशी शराब के लिए खोली जा रही है। अंग्रेजी शराब दुकान शहरों में हैं और इनके शौकीन भी मुख्य रूप से शहरों में ही है। देशी शराब के शौकीन गांवों में होते है। हर देशी शराब दुकान की आड़ में दो-तीन ब्रांच चलाई जा रही है। राज्य में 6660 देशी शराब दुकानों के लाइसेंस हैं। जबकि दुकानों की ब्रांचों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा है।
राज्य में शराब दुकानों की संख्या में पूर्व कांग्रेस सरकार ने कमी की थी। इसको लेकर तत्कालीन राज्य सरकार ने खूब वाहवाही लूटी, लेकिन वास्तविकता में इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो गई। इन दुकानों (ब्रांचों) पर जांच की व्यवस्था भी नहीं होने से अवैध शराब भी बिक रही है। एक लाइसेंसी दुकान के क्षेत्राधिकार में गांव दर्जनभर से ज्यादा है। ठेकेदार अपने इलाके के गांव में पड़ोसी शराब ठेकेदार की बिक्री नहीं हो, इसके लिए दो-तीन गांवों के बीच एक ब्रांच खोलकर शराब की बिक्री करता है।

आदेश फाइलों में बंद

ब्रांचों को लेकर आबकारी आयुक्त ओ.पी. यादव ने पिछले माह ही एक आदेश जारी कर कहा था कि बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर जिलों में कार्रवाई के दौरान ब्रांचों के रूप में दुकानें चलने की जानकारी सामने आई है। इसलिए इन जिलों सहित राज्यभर में ब्रांचों को बंद करने के लिए अभियान चलाया जाए। इन दुकानों पर दूसरे प्रदेशों की भी अवैध शराब बिक रही है। यह आदेश फाइलों में ही नजर आ रहा है।


मणिपुर से पांच हजार राजस्थानी हुए वापस

28 August 2015
जयपुर। मणिपुर में राजस्थानियों पर निरंतर हो रहे हमलों, अपहरण और धमकियों के मामले में राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। मारपीट, अपहरण और धमकियों के चलते पिछले डेढ़ माह में ही पांच हजार से ज्यादा राजस्थानी मणिपुर छोड़ चुके हैं।
मणिपुर छोड़कर जयपुर आए व्यापारियों ने गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया से मिलकर राजस्थानियों पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी दी। इसके बाद कटारिया ने तत्काल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात कर मणिपुर में राजस्थानी व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
राजस्थानी व्यापारियों ने बताया कि गत 10 जुलाई से गैर मणिपुरी लोगों के खिलाफ मणिपुर में अभियान छिड़ा हुआ है। उग्रवादी संगठन राजस्थानियों को निशाना बना रहे हैं।
हालात इतने खराब हैं कि व्यापारी दुकान तो खोलना दूर, घरों से भी नहीं निकल पा रहे हैं। गैर मणिपुरी लोग जिन घरों में रह रहे हैं, वहां मकान मालिकों को भी उनसे घर खाली कराने को कहा जा रहा है।


चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

28 August 2015
जैतारण। जिले और आस-पास के क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जैतारण पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक शातिर नकबजन बताया जाता है। पुलिस ने गुरूवार को न्यायालय में पेश कर आरोपितों को रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी गौतम जैन बताया कि 26 अगस्त को कुछ लोगों के मोहराई मंदिर में घुसने के सामाचार मिले। तब वहां पर एएसआई सुमेरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके से जैतारण निवासी मनीष उर्फ कुलदीप पुत्र घनश्याम माली, झुझण्डा निवासी विरेन्द्र उर्फ वीरू पुत्र नेनाराम खीचड़, जैतारण बम्बो का वास निवासी विजु पुत्र ताराचंद सैन, जोधपुर जिले के झाक निवासी अशोक पुत्र पुखराज जाट, ग्राम खिनावड़ी निवासी महेन्द्र पुत्र बगदाराम चौकीदार को पकड़ कर पूछताछ की गई। आरोपितों ने चोरी की कई वारदातें कबूल की। बुधवार देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को पांचों आरोपितों को जैतारण न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।

यहां स्वीकारी वारदातें

आरोपितों ने ग्राम पातुस व तालकिया के सरकारी विद्यालयों से कम्प्यूटर सेट, एलसीडी, प्रिन्टर, पंखे, गैस सिलेण्डर व चूल्हे चोरी करना कबूला। इसके अतिरक्त संतोष कैमिकल के निकट स्थित ढाबे से रंगीन टीवी, फ्रीज, रसोई गैस के दो सिलण्डर व चूल्हे चोरी करना भी स्वीकार किया। शिवपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बासनी सांदवान में एक बैंक में चोरी की वारदात कबूली। यह मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ था। जैतारण पोकरना की पोल निवासी प्रणव पुत्र चंद्रप्रकाश का परिवार जैतारण से बाहर रहता है। उनके सूने घर से एक तिजोरी चुराई। जिसमें चांदी के सिक्के व पुराने दस्तावेज थे। यह मामला भी पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है।

आस-पास के जिलों में भी की चोरियां

जैतारण थाना प्रभारी जैन ने बताया कि जैतारण के अलावा आरोपितों ने जोधपुर शहर से पांच मोटरसाइकिलें, एक बाइक खींवसर से, सोजत के अटबड़ा कस्बे की सरहद से होटलों में चोरी करने के मामले स्वीकार किए हैं।

राजसमंद व सोजत में वांछित है मनीष

जैतारण निवासी मनीष अप्रेल 2015 में एक मकान में दिन दहाड़े चोरी कर भागते हुए बाइक से नीचे गिर गया था। उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उस समय सोजत पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया था, लेकिन वहां से फरार हो गया। इसके बाद 7 मई 2015 को उसने जैतारण निवासी तेजपाल को ब्यावर से सस्ते कपड़े दिलाने की बात कहकर 90 हजार रूपए लूट लिए थे। राजसमंद में चालानी गार्ड से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार मुल्जिम गोपाल विश्नोई को फरार करने में सहयोग करने का आरोप भी मनीष पर है।



एनएसयूआई के हाथों एबीवीपी की पराजय

27 August 2015
जयपुर। पिछले दिनों स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज कराने वाली भाजपा को आज राजस्थान में झटका लगा। भाजपा के अग्रिम संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों को पराजय का हार मुंह देखना पड़ा, वहीं पहले विधानसभा,फिर लोकसभा और पंचायत चुनाव में लगातार हार रही कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने राज्य के प्रतिष्ठित राजस्थान विवि., कोटा संस्कृत विवि.अजमेर के महर्षि दयानन्द सरस्वती विवि. सहित कई कॉलेजों में जीत दर्ज कराई। जयपुर स्थित राजस्थान विवि. में तो 12 वर्ष बाद एनएसयूआई प्रत्याशी सत्यवीर चौधरी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ है। हालांकि अधिकांश कॉलेजों में एबीवीपी के प्रत्याशी निर्वाचित घोषित हुए। जयपुर के संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के प्रत्याशी विजयी रहे। छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटियों की सिफारिशों की कुछ जगह जमकर धज्जियां उड़ाई गई। कमेटी द्वारा तय की गई चुनाव आचार संहिता का कहीं भी पालन नहीं हुआ। चुनाव के दौरान प्रदेश में कई शहरों में छात्र गुटों में झड़प और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटनाएं भी हुई। डीडवाना में जमकर पत्थर बाजी हुई, फिर पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। जयपुर में कानून तोड़ रहे 50 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार करीब 25 गाडिय़ों को जब्त किया। जोधपुर के सरदारशहर में चुनाव के दौरान फायरिंग भी हुई। कोटा में एबीवीपी और एनएसयूआई के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज स्थिति को शांत किया। इससे पहले छात्रों के रूप में कुछ बाहरी लोग भी पहुंच गए, जिन्होंने वाहनों के शीशे तोड़ डाले। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भीलवाड़ा में दो छात्र गुटों के बीच हुए विवाद के कारण पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 19 सरकारी यूनिवर्सिटी और 183 कॉलेजों के साथ ही निजी विवि. एवं कॉलेजों में बुधवार को छात्र संघ चुनाव हुए। इस बार चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने ही चुनाव घोषणा-पत्र जारी किए थे।

पायलट ने बधाई दी

राजस्थान विवि. सहित प्रदेश के तीन प्रमुख विवि. में एनएसयूआई के प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मतदान करने वाले छात्रों का आभार जताया।


बारह साल बाद एबीवीपी का कब्जा

27 August 2015
जोधपुर।छात्रसंघ चुनाव में आखिरकार एबीवीपी के पूरे पैनल ने 12 साल बाद अपना कब्जा जेएनवीयू में जमा लिया। छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर आनंद सिंह ने 1974 मतों से एनएसयूआई के प्रत्याशी प्रदीप कसवा को हराया।
आनंद सिंह को 4624 व प्रदीप को 2650 मत प्राप्त हुए। छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई 44.82 प्रतिशत वोटिंग हुई। पूर्ण मतदान का 55.69 प्रतिशत वोट एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर जीते आनंद सिंह को मिले। एसएफआई पद के प्रत्याशी उम्मीदवार अशोक मेहरा को 947 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार पूजा सारस्वत को सिर्फ 82 मत मिले।
इसी प्रकार एबीवीपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को 3524 मत मिले। राजपुरोहित ने अपने एसएफआई की प्रियंका बिश्नोई को 1207 मत से हराया, प्रियंका को 2317 मत मिले।
एनएसयूआई के प्रदीप सर्वा पुत्र रामप्रताप सर्वा को 1487 मत मिले। वहीं निर्दलीय प्रदीप सरवा पुत्र अनिल प्रताप सरवा को 873 मत मिले।
चुनाव के दौरान महासचिव के पद पर सीधा मुकाबला रहा। इसमें एबीवीपी के महासचिव पद की उम्मीदवार निकिता गहलोत को 5829 मत मिले। गहलोत के निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसएफआई के उम्मीदवार कैलाश कुमार को 2402 मत मिले। निकिता ने कैलाश को 3419 मतों से हराया।
इसी प्रकार संयुक्त महासचिव पद के लिए 6 उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ। यहां पर भी एबीवीपी के प्रतीक सूर्या ने एसएफआई की नेहा को 542 मतों से पराजित किया। प्रतीक सूर्या को 2262 मत मिले। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसएफआई की नेहा रही।
जिन्हें 1720 वोट मिले। वहीं एनएसयूआई की नीलम को 1593 मत मिले। वे तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार कविता पटेल को 1498 मत व ओमप्रकाश देवासी को 432 मत मिले।

कहां कौन भारी
04 एबीवीपी
जेएनवी जोधपुर, सुखाडिया विवि उदयपुर, कोटा विवि, केशवानंद कृçष्ा विवि बीकानेर
03 एनएसयूआई
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, एमडीएस विवि अजमेर
अध्यक्ष
आनंदसिंह
1974 वोट से जीते, प्रदीप कसवा को हराया
व. उपाध्यक्ष
नरेंद्रसिंह राजपुरोहित
1207 वोट से जीते, प्रियंका बिश्नोई को हराया
महासचिव
निकिता गहलोत
3419 वोट से जीते, कैलाश कुमार को हराया
संयुक्त महासचिव
प्रतीक सूर्या
542 वोट से जीते,
नेहा को हराया
जोधपुर के कॉलेज अध्यक्ष
जोधपुर. जिले के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी का दबदबा रहा। अध्यक्ष पदों के लिए तो एनएसयूआई अपना खाता भी नहीं खोल पाई। फलोदी में वैष्णुशंकर बोहरा, भोपालगढ़ रामसिंह गहलोत, पीपाड़सिटी पूजा टाक, बिलाड़ा महेन्द्रराम, ओसियां प्रेमसिंह बेरड़ और बालेसर में जगदीश लवा ने विजय हासिल की।


मेडिकल, एजुकेशन से जुड़े तीन समूहों पर इनकम टैक्स का शिकंजा

27 August 2015
उदयपुर। शहर के नामचीन रियल एस्टेट कारोबारी सहित मेडिकल, एजुकेशन और हॉस्पिटल व्यवसाय से जुड़े दो सगे भाइयों पर मंगलवार देर रात से आयकर विभाग ने छापे की बड़ी कार्रवाई शुरू की। जयपुर आयकर विभाग की करीब 150 अफसरों की बीस से ज्यादा विशेष टीमों ने इन तीनों के निवास और व्यावसायिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। छापे की कार्रवाई देर शाम तक जारी थी।
आयकर विभाग की टीमों ने फतहपुरा क्षेत्र में रहने वाले दोनों व्यवसाई भाइयों के निवास स्थानों सहित मनवाखेड़ा व भीलों का बेदला स्थित मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल व देबारी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज सहित अन्य ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।
वहीं रियल स्टेट कारोबारी के न्यू फतेहपुरा स्थित निवास एवं कोर्ट चौराहे स्थित ऑफिस में एक साथ कार्रवाई की। इन तीनों व्यवसायियों से जुड़े कुछ परिचितों और कर्मचारियों के यहां भी टीम ने पूछताछ की।

40 गाड़ियों में आईं आयकर विभाग की टीमें

करीब 40 गाड़ियों में आईं आयकर विभाग की टीमों के भारी लवाजमे को लेकर दिनभर शहर में चर्चा रही। विभाग के स्थानीय अफसरों ने बताया कि ये जयपुर स्तर पर की गई कार्रवाई है, उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। कार्रवाई के दौरान संपत्ति आदि के ब्यौरे के बारे में भी वे कुछ नहीं बता सकते हैं।

वाहनों के काफिले से हड़कंप :

आयकर विभाग के एक साथ करीब 40 से अधिक वाहनों और 150 अफसरों की टीम के आने से दूसरे कारोबारियों में दिनभर हलचल रही। विभाग की टीम ने जिन कारोबारियों के निवास और प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की वहां अन्य लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया। अधिकारियों की टीम देखकर नाैकर, गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। आयकर की इतनी बड़ी कार्रवाई की शहर में चर्चा बनी रही।



संथारा पर जैन समाज पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

26 August 2015
जयपुर। संथारा मामले में जैन समाज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने जैन समाज की धार्मिक आस्था संथारा प्रथा को आत्महत्या की श्रेणी में मानते हुए इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद जैन समाज का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा था। अब जैन समाज ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसमें कहा गया है कि संथारा को आत्महत्या की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। जो भी फैसला किया गया है, उस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसे लेकर सोमवार को ही सकल जैन समाज ने जयपुर के आव्हान पर पूरे देशभर में मौन जुलूस निकाले और कोर्ट के फैसले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया था। यह दिया था हाईकोर्ट ने आदेश राजस्थान हाईकोर्ट ने 10 अगस्त को संथारा प्रथा पर रोक लगा दी थी। जैन समाज की बड़ी प्रथा पर रोक के बाद जैन समाज का कोई भी व्यक्ति संथारा नहीं ले सकता। हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस सुनील अंबवानी की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया था। इस फैसले के साथ ही सकल जैन समाज ने विरोध शुरू कर दिया था। कोर्ट की ओर से कहा गया था कि संथारा पूरी तरह आत्महत्या की तरह है। इसे लेकर भी जैन समाज की बेहद आपत्ति है। कोर्ट ने निखिल सोनी की याचिका पर यह फैसला दिया था। यह मामला वर्ष 2006 में कोर्ट में लाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला दिया। फैसले के अनुसार संथारा प्रथा के तहत देह त्यागने को आईपीसी की धारा 306 और 309 के तहत गैर कानूनी बताया गया। यदि कोई संथारा प्रक्रिया से गुजरने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


तिंवरी में सत्रह लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर

26 August 2015
जोधपुर। पुलिस की सुस्ती पर चोरों के हौसले भारी पड़ रहे है। जिले के तिंवरी कस्बे में कल रात चोर बैंक ऑफ बड़ौदा का सत्रह लाख रुपए से भरा एटीएम ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। ग्रामीणों की सजगता और उनकी सूचना के बाद चेती पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की और पीछा किया तो चोर वाहन समेत एटीएम को बीच राह में छोड़ हवा में फायर करते हुए फरार हो गए।
तिंवरी कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट स्थित बैक ऑफ बड़ोदा की शाखा के बाहर लगे कैमरे की रिकार्डिंग देखने से पता लगा कि कल रात एक बजे हेलमेट पहन एक युवक ने एटीएम में प्रवेश किया। उसने थोड़ी देर में कैमरे के ऊपर टेप लगा दी। इसके एक घंटा बाद एटीएम के बाहर एक वैन आकर रूकी। इसमें से चार युवक बाहर निकले। उन्होंने भी एटीएम में प्रवेश किया और वहां लगे एटीएम को उखाड़ कर बाहर ले आए। इस दौरान निकट ही सो रहे कुछ ग्रामीणों ने सारा नजारा देखा। ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले चोर एटीएम को वैन में डाल वहां से चलते बने। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हाथों हाथ मौके पर पहुंची और एटीएम को गायब देख उसके होश उड़ गए। थोड़ी देर में ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करवा दी।

पुलिस को बोला जै बाबा री

इस दौरान घटनास्थल से काफी दूर भवाद फांटे पर पुलिस की चोरों की वैन को तलाशी के लिए रोका। इस पर उसमें सवार युवकों ने पुलिस से कहा कि जै बाबा री। वे रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर अा रहे है। आप भी प्रसाद खाओ। पुलिस ने वैन की तलाशी लेनी चाही तो उसमें सवार सभी पांचों युवक नीचे उतरे और हवा में फायर करते हुए घटनास्थल से पैदल ही फरार हो गए। पुलिस ने वैन की तलाशी ली उसमें एटीएम पड़ा मिला। लम्बी होने के कारण एटीएम मशीन वैन में आसानी से आ नहीं थी। इस कारण चोरों ने उसके ऊपर के हिस्से को काट कर रास्ते में पैंक दिया। पुलिस उस हिस्से की तलाश कर रही है। मौके पर पहुंचे बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि इस एटीएम में कल ही रुपए भरे गए थे। उनका कहना है कि करीब सत्रह लाख रुपए अभी भी इस एटीएम में जमा है। पुलिस ने पैदल भागे युवकों की तलाश में पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी है।


राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव: 24010 वोटर आज देंगे फैसला

26 August 2015
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में 24,010 छात्र-छात्राएं 124 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विवि. परिसर और चार संघटक कॉलेजों में 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 8 से शुरु हो गया है, जो कि दोपहर एक बजे तक चलेगा। विवि. में प्रचार थम जाने के बाद मंगलवार को शोरगुल कम रहा, विद्यार्थियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। जबकि छात्र नेता वोटों की मनुहार करने के लिए सोशल साइट्स और वाट्सएप पर जुटे रहे। पुलिस ने भी मंगलवार को परिसर में फ्लैग मार्च किया।

रूसू पदों पर इनके बीच मुकाबला
राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (रूसू) के विभिन्न पदों पर ये प्रत्याशी मैदान में हैं।
अध्यक्ष - 8
अजय कुमार कस्वां, अजहरूद्दीन, दीपेश कुमार, हरिशंकर, मो.हुसैन राठौड़, प्रवीण चौधरी, राजकुमार बिवाल व सतवीर चौधरी
महासचिव - 6
एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष्ाद दोनों की ओर से एक ही नाम के दो प्रत्याशी मैदान में आने मुकाबला रोचक है। दोनों के ही नाम अभिषेक मीणा हैं। अन्य प्रत्याशियों में धीरेन्द्र, नवीन, सुखदीप व वसीम खान शामिल हैं।
उपाध्यक्ष - 6
बुलबुल पाठक, गौतम मीणा, कमलेश चौधरी, मो.राहिल मंसूरी, विक्रमादित्य व विशाल गोस्वामी
संयुक्त सचिव - 4
अंजली यादव, गणेश थापा, समशेर सिंह व ताराचंद
शोध छात्र प्रतिनिधि - 2
अशोक कुमार व राजा भोज

आचार संहिता ताक पर, देर रात तक लंगर

मतदान से एक दिन पहले मंगलवार तक विभिन्न प्रत्याशियों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई। विवि सहित संघटक कॉलेजों और अन्य कॉलेजों के प्रत्याशियों ने देर रात तक लंगरों में सैकड़ों छात्रों को भोजन कराया। इस पर लाखों रूपए का खर्चा किए जाने का अनुमान है। कुछ प्रत्याशियों ने इसके लिए महंगे स्थान भी लिए थे। इनका किराया चुकाया गया या किसी ने बिना पैसे उपलब्ध करवाया, इसे देखने वाला भी कोई नहीं था।
रूसू के पदों पर चुनाव लड़ रहे विभिन्न प्रत्याशियों के लंगरों व वाहनों का खर्चा करीब 10 लाख रूपए तक का बताया जा रहा है। जबकि लिंगदोह कमेटी ने खर्च की अधिकतम सीमा 5 हजार रूपए तय की हुई है। कमेटी के प्रावधानों का पालन कराने के लिए जिम्मेदार प्रशासन ने भी इसे अनदेखा कर दिया। विवि. और कॉलेजों के प्रशासन की सख्ती परिसर में ही थी। जबकि बाहर किसी प्रत्याशी पर ध्यान नहीं दिया गया।

दौड़ते रहे वाहन

छात्र मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर लगे दर्जनों वाहन मंगलवार देर रात तक शहर की सड़कों पर दौड़ते रहे। आचार संहिता की अवेहलना करने में निजी कॉलेजों के प्रत्याशियों ने भी कसर नहीं छोड़ी। नियमों के विपरीत मुद्रित प्रचार सामग्री भी नजर आई।f



राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कौशल का निधन

25 August 2015
< जयपुर। राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह कौशल का सोमवार को कोटा के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा। भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने कौशल के निधन पर शोक जताया है। कौशल राजस्थान सरकार में मंत्री, सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।


संथारा के समर्थन में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

25 August 2015
जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा संथारा पर रोक के बाद राजस्थान में जैन धर्मावलम्बियों ने सोमवार को इसके समर्थन में मौन जुलूस निकाला। मुख्य आयोजन जयपुर में हुआ। यहां करीब एक लाख जैन धर्मावलम्बी संथारा के समर्थन में सड़कों पर उतरे।
काली पट्टी बांधे हाथों में तख्तियां लिए इन लोगों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस जयपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ महावीर स्कूल जाकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। जुलूस में दिगम्बर और श्वेताम्बर दोनों समाजों के लोग शामिल थे।
धर्म बचाओ आंदोलन के तहत सोमवार को जैन धर्मावलम्बियों ने अपनी शिक्षण संस्थाएं और प्रतिष्ठान भी बंद रखे तथा नौकरी करने वालों ने सामूहिक अवकाश लिया।


संथारा पर रोक लगाने वाले हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश रिटायर

25 August 2015
जजयपुर। पिछले दिनों जैन धर्म की प्राचीन परंपरा संथारा को आत्महत्या के बराबर मानते हुए इस पर रोक लगाने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर अब अजीत सिंह राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश होंगे।
अंबवानी इलाहबाद हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर राजस्थान आए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने राजस्थान में बरसो से लंबित कुछ मामलों की लगातार सुनवाई कर उन पर फैसला दिया। इनमें संथारा पर रोक संबंधी मामला भी था जो 2006 से लंबित चल रहा था।
अंबवानी और एक न्यायधीश वीएस सिराधना की खंडपीठ ने इस पर रोक के आदेश दिए थे। इसक अलावा राजस्थान के जाटों को आरक्षण दिए जाने के विरोध में दायर याचिका पर भी अंबवानी ने फैसला दिया। यह याचिका 1999 से लंबित थी।
अंबवानी ने एक सप्ताह में इसकी लगातार चार दिन सुनवाई कर इस पर फैसला दिया और धौलपुर व भरतपुर में जाटों को मिल रहा आरक्षण रद्द कर इसे समीक्षा के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को भेज दिया। इसके साथ ही अंबवानी ने हाई कोर्ट में लगी महर्षि मनु की प्रतिमा के विरोध में दायर याचिका पर भी सुनवाई शुरू की थी। यह याचिका 1989 से लंबित है। उनके कार्यकाल में ही राजस्थान में वकीलों की सबसे लंबी हड़ताल भी हुई।



अब सरकारी स्कूलों में अमावस्या पर पीटीएम होगी

24 August 2015
जयपुर। ज्योतिष शास्त्र में भले ही अमावस्या को शुभ दिन नहीं माना गया हो, लेकिन राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस दिन शिक्षा के विकास पर चर्चा के लिए अभिभावक और शिक्षकों की बैठक (पीटीएम) होगी। प्रति माह अमावस्या के दिन स्कूलों में अभिभावक पहुंचेंगे और स्कूल प्रबंधन समितियों के साथ बैठकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के तरीके खोजेंगे और स्कूल की समस्याओं को दूर करने पर मंथन करेंगे। शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में होने वाली विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की मासिक बैठक के लिए कोई एक तारीख तय नहीं कर अमावस की तिथि निर्धारित की है। हर महीने अमावस के दिन यह बैठक होगी। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अगले साल अप्रैल तक आने वाली हर महीने आने वाली अमावस के दिन बैठक की रूपरेखा भी तय कर दी है। आदेश में समुदाय जागृति दिवस के कार्यक्रम भी इसी दिन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में योग अनिवार्य किया था।


संथारा पर रोक लगाने वाले हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश रिटायर

24 August 2015
जयपुर। पिछले दिनों जैन धर्म की प्राचीन परंपरा संथारा को आत्महत्या के बराबर मानते हुए इस पर रोक लगाने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर अब अजीत सिंह राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश होंगे।
अंबवानी इलाहबाद हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर राजस्थान आए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने राजस्थान में बरसो से लंबित कुछ मामलों की लगातार सुनवाई कर उन पर फैसला दिया। इनमें संथारा पर रोक संबंधी मामला भी था जो 2006 से लंबित चल रहा था।
अंबवानी और एक न्यायधीश वीएस सिराधना की खंडपीठ ने इस पर रोक के आदेश दिए थे। इसक अलावा राजस्थान के जाटों को आरक्षण दिए जाने के विरोध में दायर याचिका पर भी अंबवानी ने फैसला दिया। यह याचिका 1999 से लंबित थी।
अंबवानी ने एक सप्ताह में इसकी लगातार चार दिन सुनवाई कर इस पर फैसला दिया और धौलपुर व भरतपुर में जाटों को मिल रहा आरक्षण रद्द कर इसे समीक्षा के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को भेज दिया। इसके साथ ही अंबवानी ने हाई कोर्ट में लगी महर्षि मनु की प्रतिमा के विरोध में दायर याचिका पर भी सुनवाई शुरू की थी। यह याचिका 1989 से लंबित है। उनके कार्यकाल में ही राजस्थान में वकीलों की सबसे लंबी हड़ताल भी हुई।


निकाय चुनाव में 76.05 फीसदी वोटिंग

24 August 2015
जयपुर। कई जगहों पर बरसात के बीच राज्य के 129 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में एक दो स्‍थानों पर हुई घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया। शाम पाचं बजे तक 76.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें एक अजमेर नगर निगम, 15 नगर परिषद और 113 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग हुई। इनकी मतगणना 20 अगस्त को होगी। इन निकायों के 3351 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 45 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

फतहपुर में पत्थरबाजी, कई जगह ईवीएम खराब, कहीं मतदान रोकना पड़ा
प्रदेश में ज्यादातर निकाय क्षेत्रों में अंतिम दौर तक लगभग शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी सामने आईं तो फतेहपुर में विवाद के चलते पत्थरबाजी भी हुई। इसके कारण मतदान प्रभावित हुआ। जबकि लक्षमणगढ़ में ईवीएम खराब होने के कारण आधा घंटा मतदान रोकना पड़ा। एक मतदान कर्मी को निलंबित कर दिया गया।

नागौर में वार्ड 42 के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की शिकायत पर तनाव की स्थिति बनी है। हालांकि इससे मतदान की प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच फर्जी मतदान को लेकर तनातनी हुई।

पक्षपात का आरोप भी

उदयपुरवाटी नगर पालिका के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी के मतदान केन्द्र में दोपहर को जब मतदान किया जा रहा था, एक प्रत्याशी के समर्थक ने गुढ़ागौडज़ी के माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता व पीठासीन अधिकारी (पीओ) राकेश वर्मा पर मतदान में पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया। इस पर कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। सूचना पाकर रिटर्निंग अधिकारी मुनीराम बगडिया मतदान केन्द्र पहुंचे और पीओ को प्रारंभिक जांच के आधार पर दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया।
इसके अलावा फतेहपुर के वार्ड 29 में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के चलते मतदान प्रक्रिया रोक दी गई थी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश करीब साढ़े 12 बजे मतदान पुन: शुरू करवा दिया। यहां पर मतदान करीब 45 मिनट से बंद रहा।
चिड़ावा के मतदान केन्द्र 14 पर फर्जी मतदान को लेकर माहौल गरमा गया। नेहरू बाल मंदिर मतदान केन्द्र पर एक महिला वोट देने आई तो किसी एक प्रत्याशी के एजेंट ने फर्जी मतदान की आशंका जताई। महिला वोट देने पर अड़ी रही। बाद में मतदान दलों की समझाइश से मामला शांत हो गया। इसी तरह चिड़ावा के वार्ड दो के मतदान केन्द्र पर भी फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हुई।
ऐसी ही स्थिति लोसल के मतदान केन्द्र चार पर भी रही। लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के वार्ड 22 में ईवीएम खराब होने से करीब आधा घंटे तक मतदान रोकना पड़ा। ऐसी समस्या सुबह श्रीमाधोपुर नगर पालिका के एक वार्ड में भी आई थी।
भाजपा जीत का क्रम जारी रखने तो कांग्रेस खुद को खड़ा करने के प्रयास में

मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्‍व में सत्तारूढ़ भाजपा 2013 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा चुनाव और जनवरी में हुए निकाय चुनाव में मिली जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। जीत सुनिश्चित करने को भाजपा ने अपने विधायकों को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा। वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्‍व में कांग्रेस भी 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद खुद को खड़ा करने का जी तोड़ प्रयास कर रही है। पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
नए कानून के तहत राज्‍य में यह पहला चुनाव है जिसमें प्रत्‍याशी को 10वीं कक्षा की अनिवार्यता के साथ ही नामांकन के साथ ही यह शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया कि उसके परिवार का कोई भी सदस्‍य खुले में शौच नहीं जाता। राजस्‍थान सरकार ने हाल ही इस संबंध में एक अध्‍यादेश जारी किया था। 10582 प्रत्याशी मैदान में :

इन चुनावों के लिए 10582 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 1889 पुरुष और 1135 महिला, कांग्रेस के 1819 और 1113 महिला, बसपा के 63 पुरुष और 31 महिला, सीपीआई के 12 पुरुष और 11 महिला, सीपीआई एम के 24 पुरुष और 9 महिला, एनसीपी के 25 पुरुष और 12 महिला व निर्दलीय 3057 पुरुष और 1382 महिलाएं शामिल हैं।

मतदान ईवीएम से :

मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से हुआ। इन चुनावों के लिए पहले 4302 मतदान केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में मतदाता सूचियों के अनुसार 47 केंद्र और स्थापित किए गए और उपचुनाव के लिए 6 मतदान केंद्र अलग से हैं।
27,700 पुलिस बल तैनात

सुरक्षा के लिए 27,700 पुलिस बल तैनात किया गया है और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए हर 10-11 मतदान केंद्रों पर एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस चुनाव के दौरान घटनाओं की व्यापक, निष्पक्ष और सारगर्भित जानकारी जुटाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।।



मोदी से मुलाकात के बाद बलवंत ने पहनी चप्पल

22 August 2015
जयपुर। राजस्थान भीलवाड़ा के बलवंत कुमावत ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद चप्पल पहन ली।
बलवंत ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बलवंत से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनसे खुद चप्पल पहनने की अपील की।
साथ ही बलवंत को देश हित में कार्य करने की सलाह दी। यह भी कहा कि वह ऐसी प्रतिज्ञा न करे, जिससे शारीरिक कष्ट हो।


प्रशांत द्वीप समूह सम्मेलन में भाग लेकर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली लौटे

22 August 2015
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रशांत द्वीप समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेकर दिल्ली लौट गए। प्रधानमंत्री शुक्रवार को करीब ढ़ाई बजे जयपुर पहुंचे थे और शिखर सम्मेलन में भाग लेकर रात करीब सवा ग्यारह बजे सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए। मोदी को हवाई अड्डे पर राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने विदाई दी।
मोदी शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले सम्मेलन स्थल से बाहर खड़े होकर एक एक राष्ट्राध्यक्ष की अगवानी की। मोदी ने द्वीप समूह देशों को भारत की नजर में दूसरे देशों की तरह बराबर बताते हुए संसाधनों के दोहन में मदद करने का भरोसा दिलाया और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में नई तकनीकों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने द्वीप समूह देशों को भूमि एवं जलीय संसाधनों, मत्स्य क्षेत्रों, वन संसाधन प्रबंधन, तटीय एवं समुद्री अध्ययन, मौसम एवं जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन क्षेत्र में सहयोग करने तथा छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। वहीं प्रशांत द्वीप समूह शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए टुवालू, वानुआतु एवं पपुआ न्यूगिनी देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष शुक्रवार रात स्टेट हैंगर एयरपोर्ट सांगानेर से दिल्ली रवाना हो गए। तीन देशों के प्रतिनिधियों के साथ विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह भी एयरइण्डिया के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।


मोदी ने मांगा सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य के लिए समर्थन

22 August 2015
जयपुर। फोरम फॉर इंडिया-पेसेफिक आइलैंड कॉर्पोरेशन (फिपिक) में हिस्‍सा लेने जयपुर आए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए समर्थन मांगा। प्रधानमंत्री ने दूसरे फिपिक समिट का शुभारंभ करते हुए यह समर्थन मांगा। मोदी की मांग पर फिपिक देश राजी थे और समर्थन का वादा किया। समिट में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्ष अब शनिवार को दूसरे दिन सुबह सिटी पैलेस और जंतर मतर पर भ्रमण के बाद जयपुर से रवाना हो जाएंगे।
जयपुर के रामबाग पैलेस में शुरू हुए समिट में मोदी ने कहा, सभी देशों को भारत का पूरा साथ हमेशा मिलता रहा है और रहेगा। सभी फिपिक देशों से यह अपेक्षा है कि वे संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्य बनाए जाने के लिए भारत को वोट करें। भारत को सभी देशों से बहुत उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में फिपिक के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने भारत की ओर से फिपिक को दिए जाने वाले वित्तीय सहयोग 125 हजार करोड़ डॉलर को बढ़ाकर 200 हजार करोड़ करने की घोषणा की है। इस घोषणा का सभी फिपिक देशों ने स्वागत किया। मोदी ने कहा कि ग्लाेबलाइज वर्ल्ड के अवसर और चुनौतियां पेसेफिक वर्ल्ड तरफ शिफ्ट हो रही हैं। ऐसे फिपिक देशों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सम्मेलन के उद्घाटन से पहले मोदी की मौजूदगी में चार देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
दिल्ली में खुलेगा ट्रेड ऑफिस

प्रधानमंत्री मोदी ने फिपिक देशों के लिए एक और घोषणा की। उन्होंने दिल्ली में फिपिक ट्रेड ऑफिस खोले जाने की बात कही। मोदी ने कहा कि फिपिक देशों के साथ ट्रेड को सहज किए जाने के लिए यह आफिस मददगार साबित होगा।

देशों से बड़ी उम्मीद

फिपिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दुनिया भले ही आपको छोटा समझे, लेकिन मेरे लिए आप अथाह उम्मीदों वाले समुद्री राष्ट्र हो। देश चाहे छोटा हो या बड़ा विश्व के प्रति उसकी जिम्मेदारी और हिस्सेदारी एक सी रहती है। फिपिक देशों द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता को लेकर दिए गए भरोसे पर मोदी ने कहा- भारत की स्थायी सदस्यता सभी विकासशील देशों के हित में है। उन्होंने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) में फिपिक ट्रेड ऑफिस की स्थापना की भी घोषणा की।

चुनौतियां भी एक और उम्मीदें भी

मोदी ने कहा- हमारी चुनौतियां भी एक हैं और उम्मीदें भी एक सी ही हैं। हम नए युग के द्वार पर खड़े हैं, जहां समुद्र ही अंतरिक्ष की तरह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को आगे ले जाएंगे। समृद्धि देंगे। क्लीन एनर्जी का सपना यहीं से पूरा हो सकता है।मोदी ने फिपिक देशों से साथ सुमुद्री व्यापार को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत फिपिक देशों में ओशियन रिसर्च सेंटर स्थापित करना चाहता है। इसके लिए भारतीय नौ सेना उनकी मदद करेगी। समुद्री व्यापार को बढ़ाने के लिए भारत अगले साथ दिल्ली में ब्लू इकोनॉमी समिट आयोजित करेगा। इस समिट में सभी फिपिक देशों को आमंत्रित किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि हमारा भविष्य अंतरिक्ष और समुद्र से नजदीकी से जुड़ा है। इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में ही सहयोग बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसके लिए फिपिक देशों में स्पेस टेक्नॉलॉजी एप्लीकेशन सेंटर स्थापित किया जा सकता है।।



निकाय चुनाव में भाजपा की जीत, कांग्रेस को झटका

21 August 2015
जयपुर। राजस्थान की सत्ता पर काबिज भाजपा ने स्थानीय निकाय (लोकल सिविक बॉडी) चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 129 में से 60 स्थानीय निकायों पर कब्जा कर लिया है। पार्टी ने 3300 वॉर्डों में से 1426 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस ने 1146 वार्डों में जीत हासिल की, शेष अन्य के खाते में गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में किए गए मतदान के लिए जनता का आभार जताते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जनता का आभार जताया, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने परिणाम पर संतोष जताया। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने वाली भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव में भी सफलता हासिल की, लेकिन प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अपने ही गढ़ झालावाड़, बारां और धौलपुर में उनकी पार्टी भाजपा हार गई है। झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह सांसद है। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र रहे अजमेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के राष्टï्रीय महासचिव सी.पी.जोशी के निर्वाचन क्षेत्र रहे भीलवाड़ा में भी कांग्रेस की बुरी तरह पराजय हुई। परिणामों के अनुसार 113 नगर पालिकाओं में से 62 पर भाजपा और 25 पर कांग्रेस के बोर्ड बनना तय हैं। एक मात्र नगर निगम अजमेर चुनाव हुए थे, इसमें भाजपा का बोर्ड बनना तय है। इसके अलावा 17 नगर पालिकाओं में निर्दलीय तय करेंगे कि किसका बोर्ड होगा। 121 निकायों में 1 मात्र नगर निगम पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है, जबकि 15 नगर परिषदों में से भाजपा चार, कांग्रेस तीन और 8 पर किसी भी दल का बोर्ड बन सकता है। इन 8 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा बहुमत के करीब नहीं पहुंच पाएं। निर्दलियों ने कब्जा जमाया है। चुनाव परिणाम से कांग्रेस को थोड़ी राहत अवश्य मिली है, पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार झेल चुकी पार्टी का वोट प्रतिशत इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़ा और कुछ निकायों में भाजपा के वर्षों से चले आ रहे कब्जे को खत्म किया।

'जनता ने नहीं जताया बीजेपी में भरोसा

कांग्रेस की राजस्थान यूनिट के चीफ सचिन पायलट ने स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे को बीजेपी सरकार के खिलाफ मानते हुए कहा है कि पब्लिक ने बीजेपी में भरोसा नहीं जताया है। पायलट ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब वोट फीसदी का फर्क एक फीसदी हो गया है। लोकसभा चुनाव 2014 में यह फर्क 26 फीसदी था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा के गढ़ में जीत हासिल की है। वोटर समझ चुके हैं और वे कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं।

जनता ने फिर जताया भाजपा में विश्वास

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने विधानसभा, लोकसभा, पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा में विश्वास जताया है। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।


जयपुर में जुटेंगे 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, कड़ी सुरक्षा

21 August 2015
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को समिट ऑफ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड्स को-ऑपरेशन (फिपिक) की दूसरी शिखर बैठक का आयोजन होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पहली एफआईपीआईसी शिखर बैठक सुवा, फिजी में नवम्बर, 2014 में उस समय हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां द्विपक्षीय यात्रा पर मौजूद थे।
उस समय सदस्य के रूप में भारत तथा प्रशांत द्वीप समूह के 14 देशों के साथ एफ. आई. पी. आई. सी. का गठन किया गया। इन देशों में भारत के अलावा फिजी, कुक आइसलैंड, किरबाटी, मार्शल आइसलैंड, माइक्रोनेशिया, नौरू, नीव, पलाऊ, पपुआ न्यू गिनिया, समोया, सोलोमन आइसलैंड, टोंगा, टुवालू और वनातू शामिल हैं। इस शिखर बैठक में प्रशांत द्वीप समूह के सभी 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। शिखर बैठक के आयोजन के बाद प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों के सम्मान में भोज का आयोजन किया जायेगा।
प्रशांत द्वीपीय देशों के सभी प्रतिनिधि 22 अगस्त को दोपहर दिल्ली लौट जाएंगे। शिखर बैठक में भारत द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करने का प्रस्ताव किया जायेगा, जो द्वीपीय देशों के स्थाई विकास के लिए विशेष महत्व रखता है। शिखर बैठक के मुख्य उद्देश्यों में से एक इन देशों के साथ भारत के व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देना है।
इनमें विशेष रूप से इन क्षेत्रों में मछली पालन, खनन, तेल एवं प्राकृतिक गैस, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, समुद्री संसाधन, कृषि, नारियल, क्वायर आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इन क्षेत्रों में अन्य आर्थिक क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रौद्योगिकीय विशेषज्ञता एवं उन्नति को भी साझा करना हैं और सुरक्षित समावेशी विकास एवं संपोषणीय विकास की उनकी यात्रा में उनका भरोसेमंद मित्र एवं साझेदार बनना है।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से शुक्रवार दोपहर दो बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। यहां अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक सभी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। रामबाग पैलेस में ही शाम 6 बजे सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करेंगे और फिर फिपिक समिट शुरू होगी। समिट के समापन के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे सांस्कृति कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


भाजपा को 1442 और कांग्रेस को 1164 सीटों पर जीत

21 August 2015
जयपुर। प्रदेश में 17 अगस्त को हुए 129 निकायों के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। प्रतिष्ठा के अजमेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया है। यहां अब तक 60 सीटों में से 31 सीटों पर भाजपा और 22 सीटों पर कांग्रेस व 7 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कांग्रेस खासी पिछड़ गई है।
यह सीट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के लिए प्रतिष्ठा की सीट थी, लेकिन भाजपा ने यहां बड़ी जीत दर्ज की है। डूंगरपुर में छठी बार भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया है। भाजपा शुरुआती नतीजों में आगे निकलती नजर आ रही है।



जयपुर में 14 देशों का सम्मेलन कल, मोदी करेंगे उद्घाटन

20 August 2015
जयपुर। समिट ऑफ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कॉपरेशन (फिपिक) का सम्मेलन जयपुर में 21 अगस्त को होगा। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह सम्मेलन पहली बार दिल्ली से बाहर जयपुर के रामबाग होटल में होगा। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, मालदीव समेत 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष या प्रतिनिधि इसमें शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन को सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण तैयार करने, एकजुटता कायम करने और पृथ्वी पर हो रहे पर्यावरणीय बदलाव की दिशा में मिल जुल कर काम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें कृषि, फूड प्रोसेसिंग, मत्स्य पालन, सौर ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर समझौते किए जाने हैं।
प्रधानमंत्री सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राष्ट्राध्यक्षों के साथ भोज करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


अजमेर नगर निगम भाजपा का बोर्ड बनना तय

20 August 2015
जयपुर। प्रदेश में 17 अगस्त को हुए 129 निकायों के चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। प्रतिष्ठा के अजमेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया है। यहां अब तक 60 सीटों में से 31 सीटों पर भाजपा और 22 सीटों पर कांग्रेस व 7 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कांग्रेस खासी पिछड़ गई है। यह सीट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के लिए प्रतिष्ठा की सीट थी, लेकिन भाजपा ने यहां बड़ी जीत दर्ज की है। डूंगरपुर में छठी बार भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया है। भाजपा शुरुआती नतीजों में आगे निकलती नजर आ रही है।


जयपुर में कांग्रेस काे झटका, 10 में से भाजपा के 9 बोर्ड बनना तय

20 August 2015
जयपुर। जयपुर की 10 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव में लगभग सभी जगह स्थिति स्पष्ट हो रही है। इन 10 पालिकाओं में 9 में भाजपा के बोर्ड बनने की संभावना तय हैं। जबकि कोटपूतली में निर्दलीय प्रत्याशियों के आगे निकल जाने से यहां दोनों ही दलों को झटका लगा है।
प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस के लिए इस तरह के परिणाम बड़ा झटका देने वाले दिख रहे हैं। स्पष्ट है कि भाजपा को सत्ता का फायदा जरूर मिला है। पूरी प्रदेश कांग्रेस के ज्यादातर पदाधिकारी जयपुर में ही हैं, इसके बावजूद वे जयपुर से भी एक भी पालिका पर अपना बोर्ड नहीं बना पा रहे हैं।

यह है जयपुर में नगर पालिकाओं की स्थिति

चौमूं : भाजपा
चाकसू : भाजपा
जोबनेर : भाजपा
कोटपूतली : निर्दलीय तय करेंगे
बगरू : भाजपा
सांभरलेक : भाजपा
फुलेरा : भाजपा
किशनगढ़ रैनवाल : भाजपा
शाहपुरा : भाजपा
विराटनगर : भाजपा



पूर्व सैनिकों की सभा को संबोधित करेंगे अन्ना

19 August 2015
जयपुर। वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों की 6 सितंबर को राजस्थान के झुंझुनूं में रैली होगी। रैली में राजस्थान के साथ ही हरियाणा के पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे। समाजसेवी अन्ना हजारे रैली को संबोधित करेंगे। हरियाणा से सटे राजस्थान के झुंझुुनू, सीकर और चुरू जिलों से लोग बड़ी तादाद में सेना में कार्यरत है। यहां पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है। इधर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरना झुंझुनूं में मंगलवार को 66वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरना स्थल पर ही अन्ना की रैली की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। वहीं आज पूर्व सैनिकों ने एक अन्य मुद्दा भी उठाते हुए कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षा सहायकों की भर्ती में पूर्व सैनिकों से अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मांगने की मांग की। दरअसल पूर्व सैनिकों का कहना हे कि उनका कोटा है। अनुभव प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनका कोटा लैप्स हो जाएगा। ऐसे में पूर्व सैनिक की फौज की नौकरी को ही अनुभव मानते हुए उन्हें नौकरी हासिल करने का हिस्सा बनने दिया जाए।


डिस्कॉम को झूठे हलफनामे

19 August 2015
जयपुर। राजस्थान डिस्कॉम में झूठे हलफनामे देकर बड़ी कमाई के कुछ पावर ट्रांसफार्मर सप्लायर फर्मो के मंसूबे पर एक शिकायत ने पानी फेर दिया। करीब 280 करोड़ रूपए के 70 हजार ट्रांसफार्मर के टेंडर भरने वाली सप्लायर फर्मो में से आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर सप्लाई का ऑर्डर हथियाने की होड़ में अपनी पुरानी आपूर्ति के झूठे हलफनामे दे दिए, लेकिन फर्मो को ऑर्डर जारी होने के ऎनवक्त पर इस कारगुजारी का खुलासा हो गया।
सकते में आए डिस्कॉम अफसरों ने आनन-फानन में खुद के बचाव के लिए एक फर्म को पांच साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया तो तीन को नोटिस थमा दिए गए। सात अन्य फर्मो के पुरानी आपूर्ति के दावों की जांच की जा रही है। ये सारे हलफनामे चार्टर्ड अकाउंटेट से सत्यापित करा पेश किए गए। प्रदेश में करीब एक साल पहले 16 केवीए क्षमता के 70 हजार ट्रांसफार्मर खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी। डिस्कॉम सूत्रों के मुताबिक जांच प्रक्रिया के बाद 66 कंपनियों की दर निविदा खोली गई। इसमें न्यूनतम दर के आधार पर 55 फर्मो ने आपूर्ति करना स्वीकार कर लिया, लेकिन तब तक डिस्कॉम अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेट से सत्यापित हलफनामे के झूठे होने से बेखबर रहे।

अभी तक एफआईआर नहीं

टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी वाली फर्मो के खिलाफ अभी भी डिस्कॉम का रूख नरम है। डिस्कॉम ने झूठे शपथपत्र की पुष्टि के बाद श्री नाथ केबल एंड कंडक्टर को ब्लैकलिस्टेड कर दिया पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेट के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की।

इनको नोटिस

डिस्कॉम ने तीन फर्म अग्रवाल ट्रांसफार्मर, चौधरी ट्रांसफार्मर व गणपति मैटल्स इंडस्ट्री को नोटिस जारी किया। संदेह के घेरे में आने के बावजूद सात अन्य फर्म के ऑर्डर यथावत रखे गए है। अधिकारियों का कहना है कि इनके दस्तावेज की जांच चल रही है। गड़बड़ी मिलेगी तो ऑर्डर निरस्त कर देंगे।

झूठ से फायदा

डिस्कॉम में ट्रांसफार्मर खरीद में सिर्फ न्यूनतम दाम तय करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें तकनीकी मापदंड पूरे करने वाली सभी फर्मे ऑर्डर ले सकती है, बशर्ते टेंडर प्रक्रिया में न्यूनतम दर पर काम करने को तैयार हो। फर्मो को पिछले तीन साल में आपूर्ति ट्रांसफार्मर के हिसाब से ऑर्डर देने का प्रावधान है। फर्मो ने ज्यादा ऑर्डर लेने के चक्कर में चार्टर्ड अकाउंटेट से सत्यापित हलफनामे के जरिए तीन साल की ट्रांसफार्मर आपूर्ति बढ़ा-चढ़ा कर पेश की।
मामला काफी गंभीर है। एक फर्म को ब्लैकलिस्टेड किया है। तीन फर्मो से स्पष्टीकरण मांगा है। 7 फर्मों के दस्तावेज जांच रहे हैं। इनमें गड़बड़ी मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भास्कर ए. सावंत, चेयरमैन, डिस्कॉम


जयपुर में सामान्य बारिश

19 August 2015
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सामान्य बारिश का दौर चल रहा है, वहीं राज्य के दो जिले कोटा और बारां में अब फिर से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश से स्थितियां अनुकूल नहीं रहीं। कोटा संभाग में ज्यादा बारिश के कारण ही राज्य सरकार को अपना दौरा भी रद्द करना पड़ा।
कोटा और बारां जिलों में बारिश खासा कहर बरपा रही है। कहीं बांध टूट गए हैं तो कहीं नदियां उफान पर हैं। एक स्थान पर तो तेल का टैंकर भी पानी में पलट कर तैर गया। जयपुर में बुधवार को तेज धूप खिली है। बादलों को देखते हुए बारिश की उम्मीद भी बरकरार है। कोटा और बारां के खेतों में जहां फसलें डूब गई हैं। वहीं रहवासियों के घरों में घुसे पानी ने उन्हें आपने सामान के साथ घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया है।



निकाय चुनाव में 76.05 फीसदी वोटिंग, शांतिपूर्ण रहा मतदान

18 August 2015
जयपुर। कई जगहों पर बरसात के बीच राज्य के 129 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में एक दो स्थानों पर हुई घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक 76.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसमें एक अजमेर नगर निगम, 15 नगर परिषद और 113 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग हुई। इनकी मतगणना 20 अगस्त को होगी। इन निकायों के 3351 वार्डों के लिए हुए चुनाव में 45 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। प्रदेश में ज्यादातर निकाय क्षेत्रों में अंतिम दौर तक लगभग शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी सामने आईं तो फतेहपुर में विवाद के चलते पत्थरबाजी भी हुई। इसके कारण मतदान प्रभावित हुआ। जबकि लक्षमणगढ़ में ईवीएम खराब होने के कारण आधा घंटा मतदान रोकना पड़ा। एक मतदान कर्मी को निलंबित कर दिया गया। नागौर में वार्ड 42 के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान की शिकायत पर तनाव की स्थिति बनी है। हालांकि इससे मतदान की प्रक्रिया पर असर नहीं पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच फर्जी मतदान को लेकर तनातनी हुई। पक्षपात का आरोप भी उदयपुरवाटी नगर पालिका के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू उदयपुरवाटी के मतदान केन्द्र में दोपहर को जब मतदान किया जा रहा था, एक प्रत्याशी के समर्थक ने गुढ़ागौडज़ी के माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता व पीठासीन अधिकारी (पीओ) राकेश वर्मा पर मतदान में पक्षपात का आरोप लगाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया। इस पर कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई। सूचना पाकर रिटर्निंग अधिकारी मुनीराम बगडिया मतदान केन्द्र पहुंचे और पीओ को प्रारंभिक जांच के आधार पर दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। इसके अलावा फतेहपुर के वार्ड 29 में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के चलते मतदान प्रक्रिया रोक दी गई थी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश करीब साढ़े 12 बजे मतदान पुन: शुरू करवा दिया। यहां पर मतदान करीब 45 मिनट से बंद रहा। फर्जी मतदान की शिकायत चिड़ावा के मतदान केन्द्र 14 पर फर्जी मतदान को लेकर माहौल गरमा गया। नेहरू बाल मंदिर मतदान केन्द्र पर एक महिला वोट देने आई तो किसी एक प्रत्याशी के एजेंट ने फर्जी मतदान की आशंका जताई। महिला वोट देने पर अड़ी रही। बाद में मतदान दलों की समझाइश से मामला शांत हो गया। इसी तरह चिड़ावा के वार्ड दो के मतदान केन्द्र पर भी फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हुई। ऐसी ही स्थिति लोसल के मतदान केन्द्र चार पर भी रही। लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के वार्ड 22 में ईवीएम खराब होने से करीब आधा घंटे तक मतदान रोकना पड़ा। ऐसी समस्या सुबह श्रीमाधोपुर नगर पालिका के एक वार्ड में भी आई थी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सत्तारूढ़ भाजपा 2013 के विधानसभा चुनाव, 2014 के लोकसभा चुनाव और जनवरी में हुए निकाय चुनाव में मिली जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। जीत सुनिश्चित करने को भाजपा ने अपने विधायकों को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस भी 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद खुद को खड़ा करने का जी तोड़ प्रयास कर रही है। पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। नए कानून के तहत राज्य में यह पहला चुनाव है जिसमें प्रत्याशी को 10वीं कक्षा की अनिवार्यता के साथ ही नामांकन के साथ ही यह शपथ पत्र देना अनिवार्य किया गया कि उसके परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच नहीं जाता। राजस्थान सरकार ने हाल ही इस संबंध में एक अध्यादेश जारी किया था। 10582 प्रत्याशी मैदान में इन चुनावों के लिए 10582 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 1889 पुरुष और 1135 महिला, कांग्रेस के 1819 और 1113 महिला, बसपा के 63 पुरुष और 31 महिला, सीपीआई के 12 पुरुष और 11 महिला, सीपीआई एम के 24 पुरुष और 9 महिला, एनसीपी के 25 पुरुष और 12 महिला व निर्दलीय 3057 पुरुष और 1382 महिलाएं शामिल हैं। मतदान ईवीएम से मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से हुआ। इन चुनावों के लिए पहले 4302 मतदान केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में मतदाता सूचियों के अनुसार 47 केंद्र और स्थापित किए गए और उपचुनाव के लिए 6 मतदान केंद्र अलग से हैं। 27,700 पुलिस बल तैनात सुरक्षा के लिए 27,700 पुलिस बल तैनात किया गया है और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए हर 10-11 मतदान केंद्रों पर एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस चुनाव के दौरान घटनाओं की व्यापक, निष्पक्ष और सारगर्भित जानकारी जुटाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।


राजस्थान के अगस्ता को नहीं मिल रहे खरीदार

18 August 2015
जयपुर। राजस्थान में सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। खराब पड़े इस हेलिकॉप्टर की नीलामी के लिए सरकार एक बार कोशिश कर चुकी है। अब आठ सितंबर को फिर इसकी नीलामी का प्रयास किया जाएगा।
राजस्थान में अगस्ता की खरीद भाजपा की पिछले कार्यकाल में 2006-07 में हुई थी। यह हेलिकॉप्टर वीवीआईपी उड़ानों के काम आता रहा है, लेकिन 2011 में उड़ान के दौरान आई खराबी के बाद यह बेकार पड़ा है। जब इस हेलिकॉप्टर में खराबी आई तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसमें सवार थे और पायलट ने बड़ी मुश्किल से इसे लैंड कराया था। इस हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया था। इसके बाद सरकार ने इसे ठीक कराने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें इतना ज्यादा खर्च बताया गया कि सरकार ने कदम पीछे हटा लिए। अब सरकार की कोशिश की है कि इसे नीलाम कर दिया जाए।
इस बीच अगस्ता हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर केंद्र सरकार के स्तर पर विवाद भी सामने आ चुका है। राजस्थान सरकार ने जुलाई में इस हेलिकॉप्टर की नीलामी के लिए प्रयास किया था, लेकिन उस समय एक भी खरीदार ने इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखाई और कोई रजिस्ट्रेशन के लिए भी नहीं आया। अब सरकार फिर इसे नीलाम करने की कोशिश में है। इसके लिए आठ सितंबर की तिथि तय की गई है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि हेलिकॉप्टर की स्थिति को देखते हुए इसके लिए इस बार भी खरीदार मिलना मुश्किल होगा।


भाजपा को मिल सकता है सत्ता का फायदा

18 August 2015
जयपुर। प्रदेश की 129 निकायों के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस के खेमे में घबराहट छाई है। हालांकि ऊपरी तौर पर पार्टी इसे सत्ता विरोधी लहर को बता रही है, लेकिन अंदरूनी बात जुबान पर फिलहाल सामने नहीं आ रही है। भाजपा अधिक पोलिंग को सत्ता के फायदे के रूप में देख रही है।
विधानसभा, लोकसभा और बाद में हुए पंचायत व निकायों के चुनावों मे लगातार हार के बाद कांग्रेस को इसी चुनाव में कुछ आशा बनी थी। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट कुछ नहीं है, लेकिन कांग्रेस खुद जीत के प्रति 100 फीसदी आश्वस्त नहीं है। चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी थी। खुद प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट फील्ड में उतरकर गांव-गांव घूमे हैं, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जो भी दल सत्ता में होता है, ट्रेंड के अनुसार उसे ही निकाय चुनाव में फायदा मिलता है। वैसे भी भाजपा शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस के मुकाबले कुछ फायदे में रहती रही है।



129 नगरीय निकायों में मतदान आज, मतगणना 20 को

17 August 2015
जयपुर। राज्य के 129 नगरीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में सोमवार को मतदान होगा। इसमें एक अजमेर नगर निगम, 15 नगर परिषद और 113 नगर पालिकाएं शामिल हैं। इन निकायों के 3351 वार्डों के लिए हो रहे चुनाव में 45 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, बाकी वार्डों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इनकी मतगणना 20 अगस्त को होगी। इनके साथ ही जयपुर जिले के बस्सी और जालौर जिले से थलवाड़ ग्राम पंचायत में भी आम चुनाव के लिए मतदान होंगे। इनकी मतगणना मतदान के तुरंत बाद होगी। इस दौरान चुनाव वाले क्षेत्रों में ड्राइ डे रहेगा और शराब की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। तैयारियां पूरी नगरीय निकाय चुनाव में राज्य के 37 लाख 12 हजार 316 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होंगे। इन चुनावों के लिए पहले 4302 मतदान केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में मतदाता सूचियों के अनुसार 47 केंद्र और स्थापित किए गए हैं और उपचुनाव के लिए 6 मतदान केंद्र अलग से हैं। सभी केंद्रों के लिए मतदान टोलियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा के लिए 27,700 पुलिस बल तैनात किया गया है और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए हर 10-11 मतदान केंद्रों पर एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इस चुनाव के दौरान घटनाओं की व्यापक, निष्पक्ष और सारगर्भित जानकारी जुटाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।


कम ताप का कोयला बढ़ा रहा बिजली बिल!

17 August 2015
जयपुर। आमजन की बिजली दरों में बढ़ोतरी में वितरण कम्पनियों के कुप्रबन्धन के साथ-साथ घटिया कोयला भी काफी हद तक जिम्मेदार है। राजस्थान के बिजलीघरों के लिए जिस गुणवत्ता (जीसीवी) के कोयले की आपूर्ति का पैसा लिया जा रहा है, उससे कम गुणवत्ता का कोयला सप्लाई हो रहा है। कई सालों से चल रहे इस खेल का खुलासा पिछले दिनों सूरतगढ़ व कोटा थर्मल प्लांट के लिए जारी कोयला रैकों की थर्ड पार्टी जांच में हुआ है। इस दौरान कोयले की 171 रैकों में 80 करोड़ से अधिक के राजस्व नुकसान का आंकलन किया गया है। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने सचिव (कोल) को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।

2009 में बदली नीति, तभी से नुकसान

विद्युत उत्पादन निगम के अनुसार 2009 से पहले तक कोल इंडिया बिजलीघरों में कोयले की आपूर्ति के वक्त सेम्पल टेस्टिंग करती थी। इस दौरान कोयले की घोषित गुणवत्ता (जीसीवी) व कोयले की रैक की जीसीवी में अगर अन्तर आता था तो उसका क्रेडिट नोट बनाकर एक्ट्रा पैसा लौटा दिया जाता था। इसके बाद अचानक फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट में संशोधन कर दिया गया। अधिकारियों की माने तो अब कोल इंडिया खदान की घोषित जीसीवी से ही बिलिंग कर रही है। जबकि खदान से रेलवे ट्रैक तक पहुंचते-पहुंचते ही कोयले की जीसीवी में एक से दो प्वॉइंट की गिरावट आ रही है। जांच में कई रैक में यह गिरावट 5 से 12 ग्रेड तक दर्ज की गई है।

यूं समझें चिंता का समीकरण

फरवरी में घरेलू बिजली के दाम बढ़ाने से वितरण कम्पनियों को सालाना 900 करोड़ के राजस्व की आमद मानी गई है। जबकि इसके विपरीत थर्ड पार्टी जांच में अकेले ढाई माह में कोयले की ग्रेड स्लीपेज से उत्पादन निगम को 80 करोड़ रूपए का नुकसान माना गया है। यह स्थिति तब है जब जरूरत नहीं होने के चलते बिजलीघरों के लिए सिर्फ एक तिहाई कोयला ही मंगवाया गया। उत्पादन निगम के सूत्रों के मुताबित ग्रेड स्लीपेज से हर माह करीब 60 करोड़ रूपए का नुकसान हो रहा है, जिसकी एक साल की गणना 720 करोड़ रूपए आती है। ऎसे में अगर ग्रेड स्लीपेज के भुगतान की कटौती की जाए तो एक साल तक जनता को बिजली के बढ़े दामों में राहत दी जा सकती है।

दोहरा नुकसान, अधिकारी साधे रहे चुप्पी

कोल इंडिया के इस मनमाने रवैये के कारण उत्पादन निगम को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ओर जहां कम गुणवत्ता के कोयले का उच्च स्तरीय कोयले की बिलिंग पर भुगतान करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर कम गुणवत्ता के कोयले से बिजली उत्पादन पर भी सीधा असर पड़ता है। बावजूद इसके अधिकारियों ने पिछले पांच सालों से इस मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है।

क्या है ग्रेड स्लीपेज

विभिन्न ग्रेड दे कोयले की गुणवत्ता व दाम तय देते हैं। जी1 से जी17 तक की श्रेणियों में एक ग्रेड नीचे आते ही कोयले के दाम 400 से 800 रूपए प्रति मीट्रिक टन कम होते हैं। कोल इंडिया प्रत्येक खदान का सालाना जीसीवी घोषित करती है और उसी हिसाब से उस खान के कोयले की बिलिंग होती है। जबकि थर्ड पार्टी ने अप्रेल-मई-जून में खदान से रेल में भरे कोयले का सैंपल जांचा तो अधिकांश रैकों में कम ग्रेड का कोयला मिला।

मुद्दा केंद्र तक उठाया जा चुका है

ग्रेड स्लीपेज का मुद्दा कई बार केन्द्र स्तर पर उठाया जा चुका है। पिछले दिनों थर्ड पार्टी से कोयला रैक की सैम्पल जांच भी करवाई गई है, जिसमें अधिकांश रैक में ग्रेड स्लीपेज मिला है। इस बारे में सचिव (कोल) को पत्र लिखकर हस्तक्षेत्र की मांग की है।
संजय मल्होत्रा,प्रमुख ऊर्जा सचिव


नदी में बहे 6 युवक, दो की मौत, बांध टूटने से बिगड़े गांवों के हालात

17 August 2015
जोधपुर. राजस्थान के लोगों के लिए बारिश एक बार फिर मुसीबत बनकर आई है। रविवार को तेज बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में रविवार शाम को तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से अचानक उफान पर आई सुकड़ी नदी में परशुराम महादेव के दर्शन को गए 6 श्रद्धालु बह गए। इनमें से 4 श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया, जबकि भरत शर्मा निवासी नागौर हाल पाली का शव नदी के बीच में स्थित झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। इधर पुष्कर सरोवर में दो लोग डूब गए।
बाड़मेर के डोली और अराबा के लिए नासूर बना जोधपुर का दूषित पानी रविवार को तनाव का कारण बन गया। गांव की सरहद पर इस पानी को रोकने के लिए बना खड़ीन बंधा शनिवार रात को किसी ने तोड़ दिया। गांव की सीमा पर बने बांध पर दोनों गांवों के लोग लाठियां लेकर जमा हो गए। लेकिन युवाओं की

समझ से विवाद टल गया।

कई जिलों में भारी बारिश के कारण गलियां पानी से लबालब हो चुकी हैं। कोटा में 35 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। शहर में 41.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश का ये दौर कोटा के अलावा जोधपुर और कई इलाकों में जारी रहा। कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के पानी में फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।



राजस्थान सरकार आई संथारा के पक्ष में

14 August 2015
जयपुर। राजस्थान में सरकार जैन समाज की संथारा प्रथा के पक्ष में उतर आई है। इस मामले में सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि सरकार कानून के दायरे में रहकर आगे की लड़ाई लड़ेगी। राजस्थान हाई कोर्ट की खंडपीठ ने दो दिन पहले राजस्थान में संथारा प्रथा पर रोक लगा दी थी।
कोटा में मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले से जैन धर्मावलंबी बहुत आहत हुए हैं। कानून के विशेषज्ञों का अपना तर्क हो सकता है, लेकिन संथारा आज की प्रथा नहीं है। यह भगवान महावीर के समय से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही प्रथा है और यह तब से है जब से जैन धर्म बना है।
फैसले के दो दिन बार सरकार की ओर से आई इस प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार खंडपीठ के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है क्योंकि जिस याचिका पर फैसला दिया गया, वह जनहित याचिका थी और उसमें सरकार को भी पक्षकार बनाया गया था। फैसले के बाद राजस्थान में जैन समुदाय में विरोध के स्वर उठ रहे हैं और कई जैन संस्थाएं भी इसे लेकर अपील की तैयारी कर रही है।


सिकुड़ते जंगलों से राज्य को 1400 करोड़ का नुकसान

14 August 2015
नई दिल्ली । सिकुड़ते जंगलों की वजह से राजस्थान को केन्द्रीय करों की हिस्सेदारी में से 0.4 फीसदी अर्थात करीब 1400 करोड़ रूपए गंवाने पडेंगे, वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और गुजरात को अधिक राशि मिलेगी।
केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी तय करने के लिए चौदहवें वित्त आयोग ने फार्मूले में जंगलात क्षेत्र के लिए 7.5 फीसदी नंबर रखे। सौ नंबरों के फार्मूले में 1971 की जनसंख्या के आधार पर 17.5, 2011 की जनसंख्या के लिए 10, गरीब-अमीर की खाई के लिए 50 व वित्तीय अनुशासन के शून्य नंबर तय किए। आयोग की सिफारिश के बाद केन्द्र सरकार ने जैसे ही केन्द्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी को 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने की घोषणा की। इस घोष्ाणा से राजस्थान के वित्तीय जानकारों की उम्मीद थी कि इस बार राज्य को करीब तीन हजार करोड़ रूपए अधिक मिलेंगे, लेकिन फार्मूले ने उनकी आशाओं पर तुषारापात कर दिया।

14वें आयोग में शून्य थे जंगलात के नम्बर

जानकारों के अनुसार तेरहवें वित्त आयोग ने हिस्सेदारी तय करने के लिए जो फार्मूला बनाया, उसमें जंगलात के लिए शून्य और वित्तीय अनुशासन के लिए 17.5 नंबर निर्धारित किए थे। इस वजह से पड़ोसी राज्यों की तुलना में राज्यों को केन्द्रीय करों में से 20,417.04 करोड़ रूपए मिले थे। इस बार फार्मूला बदला तो राज्य की हिस्सेदारी कम हो गई। राज्य के सांसद प्रकोष्ठ के अनुसार हिस्सेदारी में दस फीसदी की सीधी बढ़ोतरी से इस बार राजस्थान को 28 हजार 924 करोड़ का हिस्सा मिलेगा।


आवंटन शिविर में अफसरों को घेरा, पत्थर फेंके

14 August 2015
जयपुर। खड्डा बस्ती के अतिक्रमियों को आगरा रोड स्थित पालडी मीणा में पुनर्वास करने के लिए गुरूवार को लगाए गए भूखंड आवंटन शिविर में जमकर हंगामा हुआ।
स्थानीय लोगों ने खड्डा बस्ती के लोगों को यहां नहीं बसाने की मांग करते हुए विरोध किया। 200 से ज्यादा लोग एकत्र हो गए, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। इससे सकते में आए जेडीए अधिकारी व खड्डा बस्ती के लोग इधर-उधर भागे। इस बीच पुलिस जाप्ता मौके पर पहंुचा और भीड़ पर काबू पाया। पुलिस ने एक महिला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि, बाकी को हिदायत देते हुए खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में डिमार्केशन का काम कराया गया। इस घटनाक्रम के कारण एक भी आवंटन पत्र जारी नहीं हो सका।

डिमार्केशन कर जमीन बताने पर हंगामा

प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में तय समय से करीब डेढ़ घंटे बाद आवंटन शिविर शुरू हुआ। यहां खड्डा बस्ती के 109 प्रभावितों का पुनर्वास किया जाना था। इसके लिए प्रभावितों की मांग पर शिविर के दौरान ही करीब 5 हजार वर्गगज जमीन पर डिमार्केशन भी शुरू किया गया। इसके लिए दस्ते ने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। इसी बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया। साथ ही खड्डा बस्ती के लोगों को यहां नहीं बसाने की मांग करते हुए पत्थर फेंके।

यहां पुनर्वास

हाईकोर्ट के आदेश के तहत आदर्श नगर स्थित खड्डा बस्ती के 503 परिवारों का पुनर्वास किया गया है। जेडीए ने 109 परिवार को पालडी मीणा व 394 को खूसर विस्तार योजना में बसाने के लिए भूखण्ड लॉटरी निकाली। हाईकोर्ट का हवाला देते हुए जेडीए पहले खड्डा बस्ती के 109 परिवारों को हटाने की कार्रवाई 20 अगस्त से शुरू करेगा। हालांकि, प्रभावित मौजूदा जगह से 5 किलोमीटर दायरे में पुनर्वास करने के हाईकोर्ट के आदेश के विपरीत कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।



नीलाम होगा राजस्थान सरकार का अगस्ता हेलीकॉप्टर

13 August 2015
जयपुर। राजस्थान सरकार करीब चार साल पहले उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए अगस्ता हेलीकॉप्टर को नीलामी की खुली बोली के आधार पर बेचेगी। इस विशेष हेलीकॉप्टर की नीलामी के लिए बोली लगाने की तारीख 8 सितम्बर तक की गई है। नीलामी में भाग लेकर अगस्ता हेलीकॉप्टर को खरीदने के इच्छुक व्यक्ति 13 अगस्त से 7 सितम्बर तक इसे जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर देख सकते है। शनिवार, रविवार और अन्य सार्वजनिक अवकाश के अलावा तय मियाद के किसी भी दिन यह हेलीकॉप्टर सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच देखा जा सकता है। अगस्ता हेलीकॉप्टर को जहां है-जैसा है के आधार पर उसके सभी स्पेयर पाट्र्स और टूल्स के साथ बेचे जाने के लिए रखा जाएगा। दरअसल, दुर्घटना ग्रस्त अगस्ता हेलीकॉप्टर के रख-रखाव पर राज्य सरकार को मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। लिहाजा इसके नीलामी से बेचने की कवायद कुछ समय से ही शुरू हो गई थी। नीलाम किये जाने वाले अगस्ता हेलीकॉप्टर की रिजर्व प्राईज 13 करोड़ 40 लाख रुपए रखी गई है। जो बोलीदाता सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही हेलीकॉप्टर को बेच दिया जाएगा। लिहाजा ये तो साफ है कि इस हेलीकॉप्टर की नीलामी राशि से कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। इस नीलामी से मिली राशि से नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला राज्य सरकार करेगी। राज्य सरकार के विमान बेड़े में शामिल अगस्ता हेलीकॉप्टर को खुली नीलामी के जरिये बेचे जाने के लिए सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले डिपार्टमेंट ने अगस्ता की नीलामी की मंजूरी के लिए इसकी पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय को स्वीकृति के लिए भेजी थी। उल्लेखनीय है कि चार साल पहले 2011 में इस हेलीकॉप्टर से तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक कार्यक्रम में ले जा रहा था। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और एक गांव में आपात लेडिंग करनी पड़ी। पड़ताल में पता चला कि हेलीकॉप्टर की पंखुडियां टूटने के कारण उड़ान के दौरान खराबी आई थी। सिविल एविएशन विभाग के निदेशक सुनील भाटी ने बताया कि ''राज्य सरकार ने अगस्ता हेलीकॉप्टर की ओपन बिड के जरिये नीलामी के लिए नोटिस जारी किया गया है।


कोटा : डिप्रेशन से हर आठवें दिन छात्र कर रहे खुदकुशी

13 August 2015
जयपुर। आईआईटी एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के मामले में देश में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला राजस्थान के कोटा शहर में छात्र-छात्राओं का डिप्रेशन में जाकर मौत को गले लगाने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर और महंगी पढ़ाई के साथ माता-पिता की उम्मीदें कई घरों के चिराग बुझा रही है।
आत्महत्या के मामले में कोटा अब मायानगरी मुंबई से भी आगे आकर खड़ा हो गया है। मुंबई कोटा से चार गुना से भी ज्यादा बड़ा शहर है, लेकिन आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा कोटा में अधिक है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2014 में कोटा में 45 छात्र-छात्राओं ने सुसाइड किया, अर्थात प्रत्येक आठवें दिन एक छात्र ने जान दी। ये सभी वे छात्र-छात्राएं थे जो देश के विभिन्न शहरों से आईआईटी अथवा अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आए थे।
इसी वर्ष जून और जुलाई माह में आधा दर्जन छात्रों ने सुसाइड किया। बीते मंगलवार को कोटा में एक कोचिंग संस्थान की दूसरी मंजिल से खुद को आग लगाकर एक छात्र कूद गया और उसकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला 18 वर्षीय योगेश जोहरे नाम का यह छात्र दो सप्ताह पहले ही जेईई की तैयारी के लिए कोटा आया था। कोचिंग संस्थान के छात्रों एवं अन्य लोगों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह छात्र तीन-चार दिन से डिप्रेशन में था।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब एक लाख छात्र-छात्राएं कोटा में कोचिंग के लिए आते है, इनमें से 85 फीसदी आइआइटी की तैयारी करने वाले होते है। यह भी उल्लेखनीय है कि आंकड़ों के अनुसार इनमें से करीब तीन हजार को ही सफलता मिलती है। मनोचिकित्सकों का मानना है कि कोटा में कोचिंग करने वाले 70 फीसदी छात्र-छात्राएं डिप्रेशन के शिकार हैं।


संथारा के समर्थन में उतरी राजस्थान सरकार

13 August 2015
जयपुर। राजस्थान में सरकार जैन समाज की संथारा प्रथा के पक्ष में उतर आई है। इस मामले में सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है। प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि सरकार कानून के दायरे में रह कर आगे की लड़ाई लड़ेगी। राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने दोे दिन पहले राजस्थान में संथारा प्रथा पर रोक लगा दी थी।
कोटा में मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा, राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले से जैन धर्मावलम्बी आहत हुए हैं। कानून के विशेषज्ञों का अपना तर्क हो सकता है, लेकिन संथारा आज की प्रथा नहीं है। यह भगवान महावीर के समय से पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। यह तब से है जब से जैन धर्म बना है।
फैसले के दो दिन बार सरकार की ओर से आई इस प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार खण्डपीठ के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती है, क्योंकि जिस याचिका पर फैसला दिया गया वह जनहित याचिका थी और उसमें सरकार को भी पक्षकार बनाया गया था।
फैसले के बाद राजस्थान में जैन समुदाय में विरोध के स्वर उठ रहे हैं और कई जैन संस्थाएं भी इसे ले कर अपील की तैयारी कर रही है।



बीएसएफ के एडिशनल डीजी ने देखे बॉर्डर के हाल

12 August 2015
जयपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह में चार दिन बचे हैं और भाजपा-पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। घुसपैठ सहित किसी भी नापाक हरकत को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान सीमाओं पर मुस्तैदी से चौकसी कर रहे हैं। बीएसएफ के एडिशनल डीजी महेश सिंगला ने सीमा चौकियां निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। वे पाक सीमा से सटे जैसलमेर से लगती सीमाओं पर पहुंचे थे, वहीं मंगलवार को उन्होंने बाड़मेर से लगती अंतर्राष्टï्रीय सीमा चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सोमवार रात मुनाबाव में विश्राम किया था। आज सुबह वे बी.के. डी, आर.के. डी, फिगरी सहित अन्य सीमा चौकियों पर पहुंचे। उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से जानकारी ली तथा ऑपरेशन अलर्ट के तहत अतिरिक्त सावचेती बरतने के निर्देश दिए।


कागजों में मृत सीआरपीएफ जवान मना रहा था रंगरेलियां

12 August 2015
जयपुर। सीआरपीएफ के जवान से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साढ़े तीन साल से परिजन जिस सीआरपीएफ जवान को मृत मानकर बैठे थे,वह हिमाचल प्रदेश में प्रेमिका के साथ पकड़ा गया। यही नहीं सरकार 17 लाख रुपए का मुआवजा राशि एवं सिपाही की पत्नी को 12 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन भी दे रही थी।
जवान को मृतक मान लिया गया, लेकिन उसका शव नहीं मिला था। इस पर परिजनों ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। वहीं डीजीपी ने जवान की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस महानिरीक्षक (जयपुर रेंज) डीसी जैन ने बताया कि दशरथ जाट राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सदर थाना के गांव दोरादास का रहने वाला है। वर्ष 1998 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।
फरवरी 2012 में अपनी बिहार की यूनिट से एक माह के अवकाश पर घर आया था। अवकाश की अवधि पूरी होने पर वह फिर ड्यूटी पर चला गया। इसके बाद वह न ड्यूटी पर पहुंचा और न ही घर लौटा। इसके बाद उसके भाई पवन कुमार ने 21 अप्रैल 2012 को झुंझुनूं के सदर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


कांग्रेस मान रही है कि वसुंधरा राजे ही जिता सकती हैं उन्हें चुनाव

12 August 2015
जयपुर। प्रदेश में 17 अगस्त को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भले ही दोनों दलों ने रणनीति बना ली हो, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह इसी बात पर भरोसा कर रही है कि पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के संबंधों को ही मुद्दा बनाकर वह निकाय चुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है।
असल में कांग्रेस को लग रहा है कि स्थानीय मुद्दों के ऊपर अब भी वोटरों का भाजपा के प्रति मोह कम नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में केवल एक ही मुद्दा उन्हें चुनाव जीतने में मदद कर सकता है। ऐसे में कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है कि ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बीच संबंधों को जिंदा रखा जाए।कार्यकर्ता सम्मेलनों से मिला संकेत

पिछले दिनों चुनाव की घोषणा से पहले ही शुरू किए गए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलनों से ही प्रदेश पदाधिकारियों को संकेत मिले थे कि उन क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दाें पर संभव है ज्यादा जोर काम नहीं करेगा, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस स्थानीय मुद्दों के साथ वसुंधरा राजे पर आरोपों पर ही जोर दे रही है।

इसीलिए मिले राष्ट्रपति से

पिछले दिनों से संसद में चल रहे गतिरोध को राजस्थान में भी जिंदा रखने के लिए निकाय चुनावों को कांग्रेस अलग रंग देने की कोशिश में जुटी है। यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत को लेकर राष्ट्रपति तक पहुंचे और वसुंधरा राजे को हटाए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपकर आए।



राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई जैन समाज की संथारा प्रथा पर रोक

11 August 2015
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में संथारा प्रथा पर रोक लगा दी है। जैन समाज की बड़ी प्रथा पर रोक के बाद अब कोई भी संथारा नहीं ले सकेगा। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है। संथारा जैन समाज की वह प्रथा है, जिसमें किसी व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु निकट है तो वह अन्न-जल त्याग देता है और मृत्यु पर्यंत मौन व्रत रख लेता है। कोर्ट ने निखिल सोनी की याचिका पर यह फैसला दिया है। याचिका में कहा गया था कि यह उसी प्रकार की प्रथा है, जिस प्रकार कि सती प्रथा है। सती प्रथा चूंकि आत्महत्या की श्रेणी में आती है तो इसे क्यों नहीं माना जा सकता। इसके बाद कोर्ट ने संथारा प्रथा पर रोक लगा दी है। यह मामला वर्ष 2006 में कोर्ट में लाया गया था। इसके बाद सोमवार को कोर्ट ने यह फैसला दिया है। फैसले के अनुसार संथारा प्रथा के तहत देह त्यागने को आईपीसी की धारा 306 के तहत गैर कानूनी बताया गया है। यदि कोई संथारा प्रक्रिया से गुजरने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। संथारा प्रथा के पक्ष में एक पक्षकार की ओर से दलील दी गई कि जैन धर्म में संथारा प्रथा महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसे आत्महत्या या इच्छामृत्यु की संज्ञा देना सही नहीं है। संथारा प्रथा आत्मा को पवित्र करने के लिए अंतिम तपस्या है। यह है संथारा प्रथा जैन समाज में यह प्रथा प्रचलित है। इसके तहत जब समाज के किसी व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु निकट है तो वह खुद को समाज से, मोह माया से और सभी चीजों से दूर करता है। साथ ही खुद के शरीर के कष्टïों से भी दूर करने की कोशिश करता है। जिसमें वह खुद को एक कमरे में बंद कर खाना-पीना त्याग देता है। मौन व्रत रख लेता है। इसके बाद वह किसी भी दिन देह त्याग देता है।


'नेहरू ने एक साजिश के तहत नेताजी को मरवाया'

11 August 2015
जयपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत किसी विमान हादसे में नहीं हुई है, बल्कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक साजिश के तहत उन्हें मरवाया था। यह आरोप नेताजी की प्रपौत्री राज्यश्री चौधरी ने लगाए हैं। राज्यश्री ने दावा किया कि नेताजी की मौत से जुड़े दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री कार्यालय के पास मौजूद हैं।
इसके सार्वजनिक होने से ही नेताजी की संदिग्ध मौत से पर्दा उठ सकता है। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज जो भ्रष्टाचार पनप रहा है उसकी नींव नेहरू ने ही रखी थी। गांधी-नेहरू परिवार आज भी भ्रष्टाचार की जड़ सींच रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री यहां राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन में भाग लेने पहुंची हुई थी।
मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट से सत्य आ सकता है सामने
उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने रूसी तानाशाह स्टालिन के जरिए अमानवीय यातनाएं देकर साइबेरिया में नेताजी को मरवाया है। उन्होंने कहा कि यह बात बाकायदा तथ्यों पर आधारित है। राज्यश्री ने कहा कि मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट बिना संपादित किए संसद में रख दी जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


भारी बारिश, अस्पताल के आईसीयू में भरा पानी, जेसीबी बुलाई

11 August 2015
जयपुर। जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार सुबह से तेज बारिश का दौर चल रहा है। टोंक में सुबह से हो रही भारी बारिश से शहर जाम हो गया है। यही नहीं, बारिश से टोंक के सरकारी शहादत अस्पताल के आईसीयू में पानी भर गया।
मरीजों को यहां से हटाया जा रहा है, वहीं इसके लिए जेसीबी मशीन को बुलवाया गया है। टोंक में आज तीन घंटें में छह इंच बारिश हुई। इसके बाद प्रशासन ने नदी बनी सड़कों पर लोगों को जाने से रोक दिया।
टोंक में भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर इलाकाें में पानी भर गया है। इससे जाम तो लग ही गया है, घरों में भी पानी घुस गया है। घुटनों तक पानी भरने से लोगों के सामने दिक्कत शुरू हो गई है। कई दिनों बाद सोमवार को बारिश का दाैर शुरू हुआ था, जो अब प्रदेश के कई जिलों में पहुंच गया है। जयपुर में बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।
जयपुर में मंगलवार को सुबह तापमान 28 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रात को शहर में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है और तापमान में स्थिरता बनी रहेगी। विभाग के अनुसार शहर में अभी तक 287.25 एमएम बारिश हो चुकी है। सोमवार को मेघ शहर पर मेहरबान हुए। इस बारिश में आधे से ज्यादा शहर तरबतर हुआ तो कई इलाके बूंदाबांदी से ही सतुंष्ट हुए। सोमवार को सीकर रोड, शास्त्रीनगर व विद्याधर नगर में जोरदार बारिश हुई। इससे कई घरों व दुकानों में पानी भर गया।

कहां कितनी बारिश

आमेर : 74 मिलीमीटर
सांगानेर : 01 मिलीमीटर
चोमूं : 43 मिलीमीटर
वनस्‍थली : 37.02 मिलीमीटर
कलेक्ट्रेट : 31 मिलीमीटर


नहीं हिला ईमान, रिक्शेवाले ने सड़क पर मिले एक लाख रुपए लौटाए

08 August 2015
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़क पर मिले एक लाख 17 हजार रुपये एक रिक्शा चालक के ईमान को नहीं डिगा सके। रिक्शा चालक इन रुपयों को लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने इमानदारी का संबल प्रदान किया। पति-पत्नी इन रुपयों को लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और रुपये पुलिस कमिश्नर को सौंप दिए। जयपुर में हींदा की मोरी निवासी आबिद कुरैशी पुत्र शहीद मोहम्मद ट्रॉली रिक्शा चलाते हैं। आबिद रिक्शा लेकर शहर में ही धामानी मार्केट चौड़ा गए थे। इस दौरान उन्हें सड़क पर पीले रंग की एक थैली पड़ी मिली। उन्होंने थैली उठाकर देखा तो उसमें एक लाख 17 हजार रुपये थे। यह रुपये अलग-अलग दो गड्डियों में थे। इन रुपयों को लेकर आबिद अपने घर पहुंचा और सारी बात पत्नी अमीना को बताई। पत्नी ने इन रुपयों को पुलिस को सौंपने के लिए कहा। इस पर आबिद अपनी पत्नी और दो परिजनों को साथ लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और रुपये पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव को सौंप दिए। हालांकि अभी तक पुलिस में किसी ने भी रुपया खोने या फिर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।


जयपुर में भी बनेगा वैक्स म्यूजियम

08 August 2015
जयपुर। लंदन के तुषाद और देश के कुछ शहरों में बने वैक्स म्यूजियम की तर्ज पर जल्द ही जयपुर में भी मोम के पुतलों का संग्रहालय शुरू हो सकता है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यह म्यूजियम जयपुर के एतिहासिक नाहरगढ़ किले में स्थापित किया जाएगा।
हाल ही में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में पर्यटन परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में राजे ने अधिकारियों से कहा कि नाहरगढ़ में वैक्स म्यूजियम स्थापित करने की संभावनाओं पर काम करें और इसकी रिपोर्ट बना कर दें। इस म्यूजियम में राजस्थान के प्रमुख राजाओं, देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य प्रमुख हस्तियों के मोम के पुतले लगाए जा सकते हैं।
देश में अभी इस तरह के म्यूजियम कोलकाता, मुम्बई, ऊटी, गोवा आदि शहरों में हैं। जयपुर में नाहरगढ़ का किला प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है और हर वर्ष यहां सैंकड़ों पर्यटक आते है। राजे ने जयपुर में स्थित प्रदेश की पुरानी विधानसभा टाउन हॉल में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के संग्रहालय का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्स म्यूजियम को लेकर सरकार काफी गंभीर दिख रही है और माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन तक इसे शुरू किया जा सकता है।


धरे संदिग्ध, पकड़ी अवैध शराब

08 August 2015
बांसवाड़ा।अपराधों पर नियंत्रण तथा स्वाधीनता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तों के लिए शुक्रवार रात पुलिस ने जिले में तलाशी अभियान चलाया और रात को चौराहों पर नाकेबंदी करके हर आने जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की बारीकी से जांच की।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने होटल, धर्मशाला,ढाबों की जांच पड़ताल की और एम वी एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाइयां की। इस दरम्यान पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ की और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को गिरफ्तार किया। रात आठ से बाहर बजे तक चली इस मुहिम के बाद रात करीब बारह बजे चौराहों पर सशस्त्र जवानों के साथ खड़े रहकर नाकेबंदी की और इस दौरान जो भी गुजरा उससे पूछताछ की,नाम पते पूछे और वाहनों की बारीकी से जांच की। पूरी तसल्ली होने पर ही वाहनों को जाने दिया गया। हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए। खुद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इसकी कमान संभाली। एसपी रात 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।
वहां से पौने एक बजे सदर थाना क्षेत्र की सागड़ोद पुलिस चौकी पहुंचकर नाकेबंदी देखी। इसके बाद एसपी ने रतलाम रोड पर पुलिस की पेट्रोलिंग एवं अन्य गश्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों की गश्त एवं चैकिंग का सिलसिला तड़के तीन बजे तक चला।
एसपी ने बताया कि राज्य स्तरीय अभियान के तहत जिलेभर के थाना क्षेत्रों में तलाशी और नाकेबंदी की कार्रवाई की गई। अभियान के आंकड़े शनिवार को ही उपलब्ध हो पाएंगे।

शहर में भारी भरकम जाप्ता

पुख्ता नाकेबंदी के लिए शहर में करीब 50 पुलिसकर्मी लगाए गए। इसके साथ करीब 100 बोर्डर होम गार्ड, थाना कोतवाली का जाप्ता सहित अन्य जाप्ते को नाकेबंदी तथा दबिश में लगाया गया। देर रात घूमने वालों में फैली दहशत

शहर की सड़कों पर देर रात तक बेहिसाब वाहनों को दौड़ने वालों पर पुलिस की खास नजर रही। इस दरम्यान शहर के कस्टम चौराहा, नया बस स्टेण्ड, माहीडेम तिराहा सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस खास बंदोबस्त दिखाई पड़े। इसके चलते समाजकंटकों में भय की स्थिति बनी।

... इधर रहे ये मस्त

पुलिस की नाकेबंदी के दौरान शहर के बीचोंबीच स्थित पुलिस थानों की दूसरी ही तस्वीर नजर आई। खांदू कॉलोनी चौकी एवं महिला पुलिस थाने की रात 1 बजे पत्रिका टीम ने टोह ली तो वहां कोई नहीं मिला। आवाज लगाने व दरवाजा खटखटाने के बावजूद किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दिखाई पड़ी। हालांकि महिला थाना के बाहर पुलिस जीप जरूर खड़ी थी।
जबकि खांदू कॉलोनी चौकी के बाहर भी कई वाहन खड़े थे। लेकिन चौकी के द्वार बंद नजर आए। इसी तरह शहर के कस्टम चौराहे पर 1 बजकर 20 मिनट बाद नाकाबंदी नजर ही नहीं आई। अस्पताल चौराहे पर कई लोग गपशप करते नजर आए तो शहर के भीतरी इलाकों में भी पुलिस की गश्त नाकाफी रहीं।

बाज नहीं आए बाइकर्स

गत दिनों पुलिस की ओर स चलाए गए अभियान के बावजूद बाइकर्स बाज नहीं आ रहे हैं। कस्टम चौराहे एवं नए बस स्टेण्ड के पास कई बाइक सवार पुलिस कर्मियों से उलझते दिखाई पड़े। गौरतलब है कि शहर के नए बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, प्रताप सर्किल के पास सहित अन्य कई क्षेत्रों में संदिग्धों का जमावड़ा लगा रहता है।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस अधिकारियों की जांच पड़ताल के दौरान पुलिसकर्मियों के वायरलैस सेट घनघनाते रहे। संदिग्धों की धरपकड़ से लेकर होटलों की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मी अधिकारियों के सीधे सम्पर्क में रहें। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षकविक्रमसिहं राठौड़ वहीं दूसरी जगह एएसपी हर्षरतनू भी गश्त व्यवस्था की टोह लेते दिखाई दिए।


संसद नहीं चलने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: मनीष

08 August 2015
जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता मनीष तिवाड़ी ने कहा कि ललित गेट प्रकरण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को इस्तीफा देना चाहिए, अब तो ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया। संसद में पनप रहे गतिरोध के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए तिवाड़ी ने कहा कि मोदी सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में मनीष तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन नेताओं से इसलिए इस्तीफा नहीं मांग सकते क्योंकि जब गुजरात दंगे हुए थे, तब नरेन्द्र मोदी से सीएम पद से इस्तीफा मांगा गया था। तब ये सब उनके साथ खड़े थे। ऐसे में अगर नरेन्द्र मोदी इनसे इस्तीफा मांग लेते है तो ये लोग ही कहेंगे कि आप जब सीएम थे, तब आपने कौनसा इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री इस विवाद से बचने के कारण किसी से इस्तीफा नहीं मांग रहे है। इसके अलावा मनीष तिवाड़ी ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग रखी। लोकसभा में कांग्रेस नेताओं के निलंबन पर तिवाड़ी ने कहा कि बीजेपी सहित अन्य कुछ दलों ने पिछले वर्षों में सदन नहीं चलने दिया और आज उनकी सरकार के दौरान सदन चलाने और सदन से फायदे-नुकसान की बातें करते नजर आ रहे है। ये दोहरे मापदंड क्यों? खुद अरुण जेटली जब विपक्ष में थे, तो इसे नुकसान नहीं मानते थे। बहरहाल कांग्रेसी नेताओं ने जनता की बात सदन में पहुंचाई और उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ा।


रिक्शे वाले ने लौटाए सड़क पर मिले लाखों रुपए

08 August 2015
जयपुर। ईमानदारी किसी व्यक्ति के शिक्षित होने पर या उसकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर नहीं करती है। इसकी मिसाल पेश की है रिक्‍शा चलाने वाले 26 वर्षीय आबिद कुरैशी ने।
आबिद को सड़क पर 1 लाख 17 हजार रुपए पड़े मिले थे। इतनी बड़ी रकम भी रिक्‍शा चलाने आदिब के ईमान को नहीं को बदल पाई। उसके मन में दूसरा कोई ख्‍याल भी नहीं आया और उसने ये रुपए पुलिस को लौटा दिए।
आबिद को बुधवार शाम गवर्नमेंट हॉस्‍टल के पास की सड़क पर ये रुपए पड़े मिले थे। सामाजिक कार्यकर्ता साबिर कुरैशी के साथ आबिद अपनी पत्‍नी अमीना और नवजात बेटी के साथ पुलिस कमिश्‍नर जंगा श्रीनिवास राव के कार्यालय पहुंचा। उसने प्‍लास्टिक के बैग में रखे पैसे पुलिस को सौंप दिए।
कमिश्‍नर ने आबिद की ईमानदारी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि यह व्‍यक्‍ित कभी स्कूल नहीं गया, गरीब है लेकिन ईमानदारी के मामले में बहुत ही अमीर है। आबिद ने हमारे सामने एक मिसाल पेश की है।
आबिद से जब पूछा गया कि क्या उसके दिमाग में एक बार भी रुपए अपने पास रखने का खयाल आया था? इस पर आबिद ने कहा- ईमानदारी सबसे बड़ी नियामत है। पाक कुरान में लिखा है जिसका ईमान होता है वह जन्नत का हकदार होता है।
पुलिसकर्मियों और पत्रकारों की भीड़ के बीच सहमे आबिद ने कहा कि मैं रिक्शा खींचकर अपना घर चलाता हूं। उसने बताया कि बुधवार को चार बजे वह एक स्टोर पर कुछ सामान छोड़कर आ रहा था, तभी लौटते हुए सड़क पर रुपए से भरी एक पॉलीथीन मिली।
उसने कहा कि वह गवर्नमेंट सर्कल के पास रात के 10 बजे तक खड़ा रहा, लेकिन उस पैसे को लेने कोई नहीं आया। इसके बाद मैं घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पूरा वाकया सुनाया। आबिद की पत्नी अमीना बानो ने कहा कि मैंने आबिद से कहा कि ये रुपए जिसकी अमानत है, उसे लौटा दीजिए।


रिसर्जेंट राजस्थान : वसुंधरा ने किए 2530 करोड़ के 12 एमओयू

08 August 2015
जयपुर-दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के तहत गुरुवार को नई दिल्ली में 2530 करोड़ रुपए के 12 एमओयू हुए। जयपुर में 19 और 20 नवंबर को होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान के लिए समर्थन जुटाने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली गईं और देशी-विदेशी इन्वेस्टर्स से बातचीत की। इसी बातचीत में उन्होंने कहा, दुनिया बहुत छोटी हो गई है। पहले मुख्यमंत्री देश-विदेश के इन्वेस्टर्स से बातचीत करने नहीं जाते थे। राष्ट्राध्यक्षों से निवेश के लिए बात करने नहीं जाते थे, आज यह सब किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने उद्यमियों से कहा, आप राजस्‍थान आएं, निवेदश करें उद्योग लगाएं। आप हमारे परविार का हिस्‍सा बनें। इससे राज्‍य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सीएम ने कहा, राजस्‍थान में हर क्षेत्र चाहे पर्यटन हो, शिक्षा हो काम हो रहा है। हम कहीं भी किसी से पीछे नहीं हैं और कंधे से कंधा मिलाकर दुनिया के साथ चल रहे हैं।
दिल्ली के एक होटल में हुई इन्वेस्टर्स मीट में देश-विदेश के बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स पहुंचे। सीएम से पहले आईएएस वीनू गुप्ता ने प्रजेंटेशन के जरिए सभी निवेशकों को बताया कि राजस्थान में निवेश की क्या-क्या संभावनाएं हैं।

गांव-गांव जाकर पता किया कि कहां कैसा निवेश संभव

मुख्यमंत्री राजे ने निवेशकों से कहा कि राजस्थान में बड़ी संभावनाएं हैं निवेश की। हमने राजस्थान में एक नया तरीका निकाला। यह है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम। इसके माध्यम से सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाती है और लोगों की समस्याओं की जानकारी लेती है। इसके साथ ही वहां क्या-क्या उद्योग लग सकते हैं, इनके बारे में सर्वे करती है।
इसी सर्वे के आधार पर बाहरी उद्योगपतियों को आमंत्रित करती है और बताती है कि कैसे वे किस गांव-शहर में निवेश कर सकते हैं। उद्योगपतियों को वहां के वातावरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे जिससे संबंधित उद्योग होता है, उससे जुड़े उद्योगों को वहां के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

सामाजिक दायित्व के साथ अब आर्थिक दायित्व भी

राजस्थान का आर्थिक स्वरूप से ज्यादा सामाजिक स्वरूप महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि यहां आर्थिक दृष्टि से मजबूती के लिए बाहर का निवेश आए। इसके लिए हमने निवेशकों के लिए बेहतर सुविधाएं और वातावरण तैयार किया है।

किसी भी उद्योगपति को निराशा नहीं मिलेगी

वसुंधरा ने कहा, आज प्रतियोगिता का दौर है और हर राज्य इसमें काम कर रहा है। इसके लिए हम उद्योग से संबंधित सभी मुद्दों पर काम कर रहे हैं, ताकि कोई भी उद्योगपति यहां से निराश नहीं जाए। यदि कोई उद्योगपति यहां आएगा तो उसे राज्य सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा। राज्य में बेहतर माहौल तैयार किया गया है। भारत में चीन की तरह निवेश के बेहतर अवसर हैं।

रिसर्जेंट राजस्थान के लिए किया आमंत्रित

वसुंधरा राजे ने सभी उद्योगपतियों को रिसर्जेंट राजस्थान के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, जब वहां आएं तो मन बनाकर आएं। ऐसे आयोजन किसी भी राज्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। न केवल राज्य के लिए बल्कि पॉलिटिकल पार्टीज के लिए भी। हर कोई इसका अवसर पाना चाहता है। हम लंबे समय से इसकी तैयारी में जुटे हैं।

स्कीमों पर की चर्चा

राजे ने निवेशकों को निवेश लगाने के लिए मौजूदा स्कीमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने, भू-परिर्वतन, ट्रांसपोर्ट, पर्यावरणीय स्वीकृति, लाइसेंस जैसे मामलों पर बेहतर वर्किंग की है। पहले की तरह ऐसी कमियां दूर कर ली गई हैं, जिनके कारण पूर्व में कंपनियां लौट जाती थीं। इसलिए अब बेहतर वातावरण बन चुका है और निवेशकों के लिए बेहतर मौका भी बन गया है।


पूर्व आईएएस पंवार होंगे आरपीएससी चेयरमैन

06 August 2015
जयपुर। लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को नया चेयरमैन मिल ही गया। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के. पंवार को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया। पंवार हाल ही में आईएएस पद से सेवानिवृत हुए हैं। वे कई सालों तक केन्द्र एवं राज्य में विभिन्न पदों पर कामकाज संभाल चुके हैं।


जेडीए इन एक्शन : टोंक रोड रोकने वाले मकान-दुकानें ध्वस्त

06 August 2015
जयपुर. सड़क के बीच ट्रैफिक में बाधक बने निर्माण अब जेडीए को भी नजर आए हैं और उसने इन्हें हटाना भी शुरू कर दिया है। जेडीए की इस तत्परता को दो माह बाद होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप जेडीए ने मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाकर आम आदमी की राह आसान करने का काम शुरू कर दिया है।
इसका पहला नजारा बुधवार को टोंक रोड व झालाना बाईपास पर देखने को मिला। यहां जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने स्थानीय पुलिस के साथ मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाए। जेडीए ने टोंक रोड, झालाना बाईपास, विद्याधर नगर में अमानीशाह दरगाह के पास की सड़क सीमा पर आ रहे निर्माणों पर कार्रवाई की। हालांकि कई जगह लोगों ने कार्रवाई विरोध भी किया, पर पुलिस जाब्ते के आगे उनकी नहीं चली। जेडीए ने सुबह निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की इसके बाद वहां से मलबा हटवाया। शाम तक यहां सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया।

32 दुकानें व तीन मंजिला भवन तोड़ा

टोंक रोड पर सड़क सीमा में आ रही 32 दुकानों व पेट्रोल पंप के पास बने एक तीन मंजिला मकान को ध्वस्त किया गया। भवन में नीचे करीब 10 दुकानें थीं और ऊपर दो मंजिलों में लोग रह रहे थे। कार्रवाई के दौरान टोंक रोड पर 3 किमी लंबा जाम लग गया।
विरोध दरकिनार : कई जगह 15 की बजाय 20 फुट में तोड़फोड़ का व्यापारियों ने विरोध हुआ। व्यापारियों का कहना था कि 2003 में जब जेडीए ने दुकानें हटाने के नोटिस दिए थे, तब से व्यापारियों ने स्थगन आदेश लिया हुआ है। दुकान मालिकों को गत माह नोटिस भेजे थे। मंगलवार रात को जेडीए ने व्यापारियों को सामान हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि कार्रवाई में आसानी हो।

दूसरी जगह जमीन दी जाएगी

कार्रवाई के दौरान जोन-9 में कार्रवाई का विरोध करने वालों को जोन उपायुक्त ने जोन 9 के ही एरिया में दूसरी जगह व्यावसायिक जमीन देने का आश्वासन दिया। उनके लिखित आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

झालाना बाईपास- लोगों ने आगे आकर खुद हटाए सड़क सीमा से निर्माण

झालाना बाईपास पर 100 फिट सड़क बनाने में बाधक दुकानों, आवासों को हटाना दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को भी लोगों ने स्वेच्छा से सड़क सीमा से निर्माण तोड़ने में सहयोग दिया।

अमानीशाह दरगाह रोड- एक लेन में आ रहे 6 अवैध निर्माण हटाए

जेडीए ने जोन-2 में अमानीशाह दरगाह के पास कांवटिया सर्किल से विद्याधर नगर की ओर बन रही एक अतिरिक्त लेन में आ रहे 6 अवैध निर्माण ध्वस्त किए। साथ ही जेडीए के जोन-10 में दिल्ली रोड पर सड़वा मोड़ के पास 6 दुकानें सील की गईं। इन दुकानों का बिना किसी स्वीकृति निर्माण कर लिया गया था।


दो माह बाद सामने आई साक्षी की प्रतिभा

06 August 2015
नीमकाथाना। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एक गलती ने एक बेटी की मन:स्थिति को तीन माह तक उलझाए रखा। मैरिट के समकक्ष अंक लाने वाली बेटी को बोर्ड जब एक विषय में पूरक घोषित कर दिया, तो उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। न नींद आई और न चैन मिला। बेटी ने हौंसला नहीं खोया और री चैकिंग के लिए आवेदन कर दिया। अब जब री चैकिंग का परिणाम आया तो बोर्ड ने जिस विषय सामाजिक विज्ञान में उसे पूरक घोषित किया था, उसमें 80 फीसदी अंक सामने आए हैं। बेटी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

यह है मामला

शहर के एमजी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा साक्षी बृजवासी पुत्री महावीर प्रसाद बृजवासी को बोर्ड ने इस साल दसवीं में सामाजिक विज्ञान को छोड़कर हर विषय में 92 फीसदी से भी अधिक अंक दिए। सामाजिक विज्ञान में 26 अंक देकर पूरक योग्य घोषित कर दिया। साक्षी ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए सामाजिक विज्ञान की री चैकिंग करवाने का निश्चय किया। दोबारा जांच में अंक बढ़कर 80 हो गए।

हर विषय में 90 से अधिक अंक

साक्षी ने परिणाम में हर विषय में टॉप नंबर हासिल किए थे। उसके हिंदी में 100, अंग्रेजी में 92, विज्ञान में 96, गणित में 92 व संस्कृत में 96 अंक आए थे।


सोनिया-राहुल ने संसद में, पायलट-गहलोत ने जयपुर में किया प्रदर्शन

05 August 2015
जयपुर। लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के 25 सांसदों को 5 दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद पार्टी में आक्रोश है। मंगलवार सुबह से संसद में जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं जयपुर में भी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आक्रोश जताने बड़ी चौपड़ पर पहुंच गए हैं। पायलट के नेतृत्व में किए जा रहे केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका गया। पायलट ने कांग्रेस के 25 सांसदों को संसद की कार्यवाही से पांच दिनों के लिए निलम्बित किए जाने को भाजपा की हठधर्मिता बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का निलंबन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है, क्योंकि सत्ता पक्ष पर बहुमत के आधार पर विपक्ष के अभिमत को दरकिनार करना जनता की आवाज दबाने जैसा है।


राजस्थान में इंजीनियरों को 'मनमोहन मोड' पर नहीं रहने की सीख

05 August 2015
जयपुर। राजस्थान का जलप्रदाय विभाग अपने नए इंजीनियरों को सक्रिय रहने की सीख दे रहा है, लेकिन इसके लिए जो उदाहरण काम में लिया गया, वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अनर्गल टिप्पणी जैसा है।
यह स्थिति प्रदेश के नागौर जिले में जलदाय विभाग में भर्ती हुए नए इंजीनियरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नजर आई। यहां नए इंजीनियरों को विभाग की कार्यप्रणाली समझाने और व्यक्तित्व विकास सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अभियंता दाउद अली खान ने भी नए इंजीनियरों को जल वितरण में क्वालिटी कंट्रोल पर प्रशिक्षण दिया और इसके लिए जो पेपर उन्होंने नए इंजीनियरों में बंटवाया, उसमें उन्हें सीख दी गई कि वे हमेशा सक्रिय रहें। कभी खामोश, वाइब्रेशन या मनमोहन मोड में न रहें।
कार्यक्रम में विभाग के चीफ इंजीनियर भी मौजूद थे। इसी पेपर में वरिष्ठों के लिए भी अजीब टिप्पणी थी, जिसमे कहा गया कि आप यदि काम पर लेट आते हैं तो आप आलसी हैं, लेकिन यदि आपका बॉस लेट आता है तो वह कहीं न कहीं व्यस्त होता है।
नए इंजीनियरों में अपने अधिकारी की ओर से बांटे गए इस पेपर की काफी चर्चा रही और बताया जाता है कि वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी मामला पहुंच गया है, हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है।


बाढ़ से तबाह जालौर और पाली के दौरे पर सचिन पायलट

05 August 2015
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट जालौर के सांचौर और पाली के उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। पायलट बुधवार सुबह इन क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए। इसके बाद गुरुवार को वे पाली जाएंगे। दोनों क्षेत्रों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। वे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
सांचौर में वे उन-उन इलाकों में जाएंगे, जहां-जहां ज्यादा तबाही हुई है। फिलहाल वहां पहुंचने के साथ ही पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेंटर की चेयरपरसन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि पायलट दोपहर 2 बजे भीनमाल, जिला जालोर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दोपहर 3:30 बजे भीनमाल से रवाना होकर पायलट शाम 5 बजे सांचोर पहुंचेंगे, जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों से मिलकर उनके हालात का जायजा लेंगे तथा बाढ़ के कारण हुई जनधन व पशुधन को हुए नुकसान की जानकारी लेंगे।
वे गुरुवार सुबह 8:30 बजे सांचोर से रवाना होकर 10 बजे जालोर पहुंचेंगे। यहां से दोपहर एक बजे पाली जिले के सोजत पहुंचेंगे। यहां एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान मार्ग में आने वाले सभी नगर निकाय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्थानों पर मिलेंगे तथा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।


अब जेल में ही होगी आसाराम की सुनवाई

04 August 2015
जयपुर । अपने आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम अब सुनवाई के बहाने भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। हाई कोर्ट ने पांच अगस्त से इस मामले की सुनवाई जेल में ही करने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर जेल प्रशासन ने पिछले दिनों इस संबंध में हाई कोर्ट को पत्र लिखकर सुनवाई जेल में ही कराने का आग्रह किया था, जिसे हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और सेशन कोर्ट को निर्देश दिए हैं कि पांच अगस्त से सुनवाई करने वाले जज और उनका पूरा स्टाफ तथा वकील जेल में ही मामले की सुनवाई करें।
हाई कोर्ट के निर्देश पर आसाराम मामले की रोजाना सुनवाई होती है और इसी बहाने आसाराम जेल से बाहर आकर भक्तों को दर्शन भी दे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। उन्हें जेल में ही रहना होगा।
दरअसल पिछले दिनों मामले के गवाह कृपाल सिंह की हत्या और इस मामले में एक संदिग्ध को जोधपुर से ही हिरासत में लिए जाने के बाद इस मामले के गवाहों, वकीलों, मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों और खुद आसाराम की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी।


अब बनेगा स्थायी हेलीपैड

04 August 2015
हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थाई हेलीपैड की कमी निकट भविष्य में दूर हो सकती है। इसके लिए प्रशासन के स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं। जिला बनने के बाद करीब दो दशक से अधिक समय बीतने के बावजूद हनुमानगढ़ में स्थाई हेलीपैड नहीं है। जरूरत पड़ने पर हर बार अस्थाई हेलीपैड बनाकर काम चलाया जाता रहा है जबकि एक बार उपयोग के बाद उस पर आई लागत व्यर्थ चली जाती है।
हाल ही जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप को जालौर जिले में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होने के समय स्थाई हेलीपैड नहीं होने की समस्या फिर सामने आई। इस पर एनएम पीजी कॉलेज टाउन के खेल मैदान में हाथोहाथ अस्थाई हेलीपैड बनाना पड़ा। इसके बाद ही सेना का हेलीकाप्टर यहां उतरा और फिर उड़ान भर सका।

तब आया विचार

हेलीपैड बनाने से जल संसाधन मंत्री के दौरे में हुई अनावश्यक देरी को ध्यान में रखकर ही प्रशासन ने यहां स्थाई हेलीपैड बनाने पर विचार किया। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्थाई हेलीपैड के लिए जगह व इसके निर्माण पर होने वाले खर्च के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।

पुलिस लाइन उपयुक्त

कलक्टर के आदेश के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टाउन व जंक्शन में हेलीपैड निर्माण के लिए जगह की तलाश की। इसके विभाग के अधिकारियों ने एनएम पीजी कालेज, पुलिस लाइन तथा एक-दो अन्य सरकारी जगहों का निरीक्षण किया। लेकिन सभी दृष्टि से पुलिस लाइन को ही उपयुक्त माना। हेलीपैड के लिए 30 मीटर घेरे की खुली जगह व इसके आसपास खुला स्थान चाहिए। इन शर्तो की पूर्ति पुलिस लाइन में होती है। अब जगह की मंजूरी व एस्टीमेट बनने के बाद हनुमानगढ़ में स्थाई हेलीपैड का निर्माण होेने की संभावना है।

स्वीकृति का इंतजार

पुलिस लाइन में स्थाई हेलीपैड के लिए सर्वाधिक उपयुक्त जगह है। इसका निरीक्षण कर लिया है। अब कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को जगह का निरीक्षण करवाया जाएगा। दोनों अधिकारियों की स्वीकृति के बाद वहां स्थाई हेलीपैड निर्माण की आगामी प्रकिया शुरू की जाएगी। एमपी जाखड़ अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।


पायलट-गहलोत जयपुर के बड़ी चौपड़ पर कर रहे प्रदर्शन

04 August 2015
जयपुर। लोकसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस के 25 सांसदों को 5 दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद पार्टी में आक्रोश है। मंगलवार सुबह से संसद में जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं जयपुर में भी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आक्रोश जताने बड़ी चौपड़ पर पहुंच गए हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में किए जा रहे केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस के 25 सांसदों को संसद की कार्यवाही से पांच दिनों के लिए निलम्बित किए जाने को भाजपा की हठधर्मिता बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का निलंबन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है, क्योंकि सत्ता पक्ष द्वारा बहुमत के आधार पर विपक्ष के अभिमत को दरकिनार करना जनता की आवाज दबाने जैसा है।
पायलट ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को संरक्षण देने वाले अपने केन्द्रीय मंत्रियों एवं मुख्यमंत्रियों को हटाने के स्थान पर उन्हें खुला समर्थन देकर भारत के जनमत के खिलाफ काम कर रही है। कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप जनभावना के अनुरूप संसद में इस मुद्दे पर भाजपा के उक्त नेताओं का इस्तीफा मांग रही है।
जबकि सत्ताधारी भाजपा इस नैतिक व वाजिब मांग को नजरअंदाज कर मनमर्जी से संसद चलाना चाहती है। इस मौके पर पायलट के अलावा गहलोत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक भी मौजूद थे।


राजस्‍थानः नैतिक शिक्षा की किताब में आसाराम 'महान संत'

03 August 2015
जोधपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में करीब 23 महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को नैतिक शिक्षा की पुस्तक में महान संत बताया गया है। यह कारनामा किया है दिल्ली के एक प्रकाशक ने। एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित इस पुस्तक में देश के लिए अमूल्य योगदान देने वाले महान संतों और महात्माओं के साथ आसाराम का फोटो प्रकाशित किया गया है।
यह पुस्तक जोधपुर में तीसरी कक्षा के बच्चों को 80 से ज्‍यादा स्‍कूलों में पढ़ाई जा रही है। दिल्ली के गुरुकुल एजुकेशन बुक्स की ओर से नैतिक शिक्षा एवं सामान्य ज्ञान विषय पर प्रकाशित 'नया उजाला' किताब के पेज नंबर 40 पर प्रसिद्ध संतों के फोटो प्रकाशित किए गए हैं। इनमें गौतम बुद्ध, स्वामी विवेकानंद, गुरुनानक, मीरा बाई के चित्र शामिल हैं। प्रकाशक ने 12 महान संतों की फेहरिस्त में स्वयंभू संत आसाराम और योग गुरु रामदेव को भी शामिल किया है। तस्वीर के साथ संकेत में उन्हें आसाराम बापू लिखा गया है। मामला उजागर होने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जांच के आदेश दिए हैं।
प्रकाशक ने किताबें बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चेतन प्रकाश सैनी ने कहा कि नैतिक शिक्षा की पुस्तक में आसाराम को संत के रूप में पढ़ाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।


सीएम को झटका, झालावाड़ नगर परिषद की सभापति कांग्रेस में शामिल

03 August 2015
जयपुर। पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के समक्ष रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में झालावाड़ नगर परिषद की सभापति और भाजपा नेता उषा यादव और कोटा संभाग के यादव समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। झालावाड़ मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र और सांसद एवं उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का संसदीय क्षेत्र है। कांग्रेस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा को फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट्स बनाने की महारथ हासिल है। उन्होंने कहा है कि निकाय चुनाव से ऐन पहले सरकार ने आनन फानन में शैक्षिक बाध्यता जरूरी करके लोगों को चुनाव लडऩे से वंचित कर दिया है। पायलट ने यह बात रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। पीसीसी चीफ ने कहा कि सरकार ने अध्यादेश के जरिये चुनाव में शैक्षिक बाध्यता करके फर्जी डिग्रियों और फर्जी मार्कशीट वालों का नया उद्योग लगा दिया है। उन्होंने कहा कि फर्जी मार्कशीट जांचने का पैमाना ना तो राजनीतिक दलों के पास है और ना ही चुनाव आयोग के पास। उन्होंने कहा कि चुनावों में शैक्षिक बाध्यता का ही नतीजा है कि आज कितने ही फर्जीवाड़े के मामले सामने आये हैं। इन मामलों में आरोपी भगौड़े तक घोषित होने लगे है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता है कि चुनावों में शैक्षिक बाध्यता को अध्यादेश से नहीं लाकर विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों से सार्थक चर्चा के बाद पारित करवाया जाता। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं कर कितने लोगों को चुनाव लडऩे के अधिकार से वंचित कर दिया है।


लूणी में बहे दूसरे किशोर का शव भी निकाला, शनिवार को बह गए थे दोनों

03 August 2015
जयपुर। बाड़मेर के लूणी नदी में बहे दो किशोरों में दूसरे का शव सोमवार सुबह मिल गया। इसकी शिनाख्‍त समदणी निवासी गोपाल दर्जी के रूप में हुई है। इसका शव एनडीआरएफ की टीम ने निकाला। उल्‍लेखनीय है कि बाड़मेर के बालोतरा के पास लूणी नदी में आए उफान ने शनिवार शाम को दो लोगों को अपने आगोश में ले लिया था । नदी में दोनों किशोरों के बहने की सूचना पर आनन-फानन में रेस्क्यू टीम आई। अंधेरा हो जाने के बाद रेस्क्यू टीम किशोरों को तलाश नहीं पाई। रविवार तड़के 5 बजे सर्च अभियान शुरू हुआ और सचिन का शव मिल गया। दूसरे की तलाश जारी थी।
रविवार को शाम करीब 6 बजे समदड़ी के पास लूणी नदी में दो किशोर सचिन (14 साल) और गोपाल (16 साल) नहा रहे थे। अचानक नदी में आया पानी दोनों को बहा ले गया। किशोरों के बहने की सूचना पर रात करीब 8 बजे रेस्क्यू टीम पहुंची। रात में लाइट का बंदोबस्त न होने के चलते रेस्क्यू टीम को सुबह का इंतजार करना पड़ा।
विधायक हमीर सिंह भायल पहुंचे मौके पर। वहां से कलेक्‍टर को उन्‍होंने पीडि़तों को सहायता राशि देने को कहा। वहीं समदड़ी पंचायत की ओर से पीडि़त परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि का चैक सौंपा गया।


भारी बारिश से राजस्थान के कई गांव हुए खाली

01 August 2015
जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जालोर के सांचोर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। राहत में अब सेना को लगा दिया गया है। लगातार बारिश होने के कारण गांवों में घर पानी में डूबे हुए हैं। लोग घरों की छत पर बैठे राहत का इंतजार कर रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार जालौर जिले में करीब 1360 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त होने के साथ 92 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। आबूरोड-माउंट आबू मार्ग और आबूरोड-अंबाजी मार्ग पर भी अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया है।


दुधमुंहे बच्चे के लिए छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट

01 August 2015
जयपुर। यूं तो आज अदालतों में छुट्टी का दिन है, लेकिन एक मासूम के भविष्य के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने आज भी सुनवाई करने का फैसला किया है। मामला जयपुर के एक परिवार का है, जहां माता-पिता ने दुधमुंहे बच्चे को एक संन्यासी के सुपुर्द कर दिया है। दादा को आशंका है कि उसकी बलि दी जा सकती है। इसी को लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुनवाई के लिए अदालत में दोनों पक्षों के वकील के अलावा एक व्‍यक्ति बच्‍चे को लेकर पहुंच चुका है।
इससे पहले शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। माता-पिता ने कहा कि पहले बच्‍चे के दादा-दादी उसे गोद देने के लिए राजी थे लेकिन बाद में उनका मन बदल गया। हम बच्चें का भला-बुरा जानते हैं और जिन बाबा को बच्‍चा गोद दिया गया है वो खुद अच्‍छे पड़े लिखे हैं और उनसे बच्‍चे को किसी तरह का नुकसान नहीं है। वहीं दादा ने आशंका जताई कि वह संन्यासी तांत्रिक है और उन्‍हें डर है कि वो बच्‍चे की बलि दे देगा।
दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद जजों ने बच्चे को अदालत में पेश करने को कहा। माता-पिता के वकील को शाम छह बजे तक का वक्त दिया गया। कोर्ट ने शाम सात बजे तक इंतजार किया, लेकिन बच्चों को नहीं लाया जा सका। इसके बाद जजों ने शनिवार को कोर्ट लगाने का फैसला किया।


उपद्रव मचा रहे लोगों पर आंसूगैस छोड़ पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

01 August 2015
जोधपुर। एयरपोर्ट रोड पर स्थित सांसी कॉलोनी में शनिवार सुबह अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने निगम कार्मिकों व पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। भारी पथराव के कारण एक बार पुलिस को वहां से भागना पड़ा। इस दौरान लोगों ने कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस ने आंसूगैस छोड़ते हुए कॉलोनी में प्रवेश कर पत्थर फैंक रह लोगों की जमकर पिटाई की और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
एयरपोर्ट से थोड़ा पहले स्थित सांसी कॉलोनी ने आज सुबह आयुक्त हरिसिंह राठौड़ के नेतृत्व में निगम का लवाजमा पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। निगम ने एक मकान को तोड़ना शुरू किया व दूसरे को खाली करवा लिया। तीसरे मकान में बैठे दंपती ने मकान से बाहर आने से मना कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनके हंगामा मचाते ही कॉलोनी ने लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। भारी पथराव के कारण पुलिस व निगम कर्मचारी एक बार वहां से भाग गए। कुछ लोग पथराव करते हुए पुलिस के पीछे भागे। पुलिस व निगम कर्मचारियों के वहां से भागने के बाद लोगों ने वहां जमकर उपद्रव मचाया। उन्होंने निगम के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही एक सरकारी जीप को पलट दिया। पथराव कर रहे लोगों ने वहां खड़े अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

पथराव और आंसूगैस

इसके बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंच गया और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस के आगे बढ़ने के बावजूद पथराव नहीं थमा। भारी पथराव के कारण तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस के लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। इस पर पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े। आंसूगैस छोड़ते ही उपद्रव मचा रहे लोग वहां से अपने घरों में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने कॉलोनी में प्रवेश किया और लोगों को घरों से निकाल कर उनकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने कुछ महिलाओं सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके पर तनावपूर्ण हालात बने हुए है और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच निगम की जेसीबी ने अतिक्रमण हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया।


जयपुर बम ब्लास्ट में भटकल को जल्द हो फांसी

31 July 2015
जयपुर। मुंबई धमाके के आरोपी याकूब मेनन की फांसी के बाद अब जयपुर बम ब्लास्ट के पीडि़तों को भी उम्मीद है कि आतंकवादी यासीन भटकल को भी जल्द ही फांसी होगी। जयपुर में 13 मई 2008 को सात जगह सीरियल बम ब्लास्ट किए गए थे, जिनमें 67 लोग मारे गए थे। इसके बाद मामले में पकड़ा गया आतंकवादी यासीन भटकल फिलहाल हैदराबाद जेल में बंद है और उस पर जयपुर ब्लास्ट से पहले भी कई स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के केस चल रहे है। जयपुर में चांदपोल से लेकर सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक सात सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसमें मारे गए लोगों के परिजनों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वे चाहते हैं, जयपुर ब्लास्ट के जितने भी गुनहगार मिलें, उन्हें भी याकूब मेनन की तरह फांसी के तख्ते पर लटकाया जाना चाहिए। अपने एक पोते और पोती को जयपुर ब्लास्ट में खाने वाले उमेश डंगायच का कहना है कि उन्हें सरकार ओर न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। जैसे याकूब को फांसी के तख्ते पर पहुंचाया गया है, वैसे ही भटकल समेत तमाम गुनहगारों को फांसी तक ले जाया जाएगा। ब्लास्ट में अपने पिता को खोने वाली शीतल की गमगीन आंखों में अब उम्मीदों की चमक स्पष्टï दिखाई देती है। शीतल कहती हैं, मेरे पिता चले गए, जयपुर के बहुत से लोग आतंकी हमले का शिकार हो गए, लेकिन जिस दिन उन गुनहगारों को फांसी होगी, उसी दिन चैन आएगा। उल्लेखनीय है कि इंडियन मुजाहिद्दीन ने जयपुर धमाकों की खुद जिम्मेदारी ली थी और कोतवाली पुलिस थाने के बाहर रखे बम के सबूत का वीडियो भी जारी किया था। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने बम धमाकों में 11 को आरोपी माना, लेकिन पुलिस उन तक पहुंच पाती इससे पहले ही बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई में भी आतंकियों ने धमाकों को अंजाम दे दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस 11 में से केवल 4 आरोपियों को पकड़ सकी है। दो आतंकी बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके शेष बचे पांच आतंकियों की राजस्थान पुलिस की नहीं बल्कि पूरी देश की जांच एजेंसियों को तलाश है। यासीन भटकल हैदराबाद जेल में बंद है।


राजस्थान में जल्द शुरू होगी सरस्वती नदी की खोज

31 July 2015
जयपुर। राजस्थान में बहने वाली सरस्वती नदी की खोज के लिए भेजी गई योजना को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब इस योजना पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस योजना पर करीब 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सरस्वती नदी के होने की बात कही जाती रही है।
पूर्व में किए गए अध्ययनों में इसकी पुष्ट भी हुई है। इसी आधार पर राजस्थान के जल संसाधन विभाग ने इस नदी की खोज के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी थी।
इसके तहत राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाडमेर जिलों में करीब 543.36 किलोमीटर के क्षेत्र में लुप्त सरस्वती तथा सहायक नदियों की खोज की जाएगी। इसके लिए चार साल का समय तय किया गया है।


टोने-टोटके के शक में पड़ोसी ने दंपती और 4 बच्चों को तलवार से काटा

31 July 2015
भीलवाड़ा/अजमेर. टोने-टोटके के संदेह में एक शख्स ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पड़ोसी परिवार की तलवार से काट कर हत्या कर दी। पहले दंपती को मारा, फिर चार मासूम बच्चों का गला तलवार से रेत डाला। छह हत्याओं के आरोपी शराफत और राजेश खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मांडल के पास हीराजी का खेड़ा गांव की है। मांडल सीओ पूरणसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी शराफत के पड़ोस में यूनुस का परिवार रहता था। हाल ही शराफत के पिता की मौत हुई थी। शराफत को शक था कि यूनुस ने तंत्र-मंत्र से सलीम को मरवाया है। इसी के चलते वह यूनुस के परिवार को खत्म करना चाहता था। उसने योजना में अपने धर्म के मामा राजेश खटीक को भी शामिल कर लिया।
शराफत ने अपने पिता सलीम के चालीसवें पर यूनुस के परिवार को भी खाने पर बुलाया। यहीं पर उसने यूनुस को जियारत के लिए अजमेर चलने को तैयार कर लिया। निंबाहेड़ा से शराफत टवेरा लेकर यूनुस के परिवार के साथ अजमेर के लिए रवाना हुआ। हीराजी का खेड़ा के पास यूनुस की पत्नी चांद तारा ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। वह जंगल की ओर गई ही थी कि पीछे से आकर शराफत ने तलवार से उस पर वार कर दिया। चीख सुनकर यूनुस वहां पहुंचा तो शराफत ने उसे भी काट डाला। टवेरा में बैठे बच्चे चीखने लगे तो दोनों आरोपियों ने कांच बंद कर दिए और बच्चों को लेकर भाग गए। हीराजी का खेड़ा से 10-12 किमी दूर आरोपियों ने सुनसान जगह पर अशरफ (10), गुड़िया (7), शाजिया (4) और दो साल की सकीना की गला रेतकर हत्या कर दी।

यूं हुआ खुलासा

मंगलवार को मांडल में यूनुस और चांद तारा के शव मिले तो पुलिस ने उनके घर का पता लगाया। वहां से पता चला शराफत पूरे परिवार को लेकर अजमेर गया था। देर रात पुलिस ने शराफत को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दंपती व चारों बच्चों की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चारों बच्चों के नाले में फेंके गए शव भी बरामद कर लिए।
मध्यप्रदेश के नीमच में रहने वाले राजेश खटीक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट ने छह दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सामूहिक हत्याकांड में यूनुस का पूरा परिवार समाप्त होने पर मांडल पुलिस ने घटना की जानकारी उत्तरप्रदेश में उसके परिजनों को दी है। परिजनों के भीलवाड़ा पहुंचने पर दंपती और चार बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


राजस्थान बाढ़ की चपेट में, भारी बारिश की चेतावनी, सेना सतर्क

30 July 2015
जयपुर। चार दिन से चल रही बारिश के कारण राजस्थान के कई जिले बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में है, अब मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पूरे प्रदेश के अफसरों को अलर्ट रहने और हर तरह से राहत और रेस्क्यू के लिए सजग रहने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने गुजरात सीमा से सटे उदयपुर, जालौर, सिरोही, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में मदद के लिए गुजरात सरकार से आपदा राहत टीमें मंगवाई है। बांसवाड़ा और जालौर जिले में तो बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। इधर मौसम विभाग की चेतावनी दक्षिण-पश्चिम के 11 जिलों के लिए दी गई है, जहां नदियां उफान पर हैं और कई लोग अब तक बह चुके हैं। सांचौर में हालात विकट बने हुए है। सिरोही में जहां वर्षा का दौर जारी है, वहीं पाली में बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कोटा में चंबल उफान पर है तथा टोंक जिले में बीसलपुर में पानी की आवक जारी है। माही बांध से फिर पानी छोड़ा गया है। राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट कर दिया है। कुछ जिलों में पिछले 24 घंटों में 100 से 400 मिमी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण जोधपुर और अजमेर मंडल की कई ट्रेन रद्द कर दी गई और कुछ को डायवर्ट किया गया है। सरकार ने सेना की 61वीं सब एरिया जयपुर एवं जोधपुर, सब एरिया कोटा बिग्रेड को अलर्ट कर दिया है। एनडीआरएफ के 40 कार्मिकों की टीम, तीन नार्वे झालावाड़ तथा 120 कार्मिकों की तीन टीमें 15 बोट जालौर में तैनात की गई है। सांचौर में बाढ़ से बाड़मेर का गुजरात से संपर्क कट गया है। जालौर मेंआज भी स्कूल नहीं खुले। सांचौर-आबूरोड मेें छह जने बह गए।


अब डाक विभाग बनवाएगा ऑनलाइन पासपोर्ट

30 July 2015
ब्यावर। ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के इच्छुक आवेदकों को वेरिफिकेशन के लिए अब जयपुर मुख्यालय व दलालों के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जल्द ही डाक विभाग की ओर से डाकघर मुख्यालय में भी पासपोर्ट ऑनलाइन बनाने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
पासपोर्ट प्राधिकरण व डाक विभाग के बीच ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए करार हुआ है। इसके तहत पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वाले व्यक्ति को अपने मूल दस्तावेजों के साथ डाकघर मुख्यालय आना होगा। यहीं पर पासपोर्ट की फीस भी जमा हो जाएगी।
यह सब व्यवस्था डाकघर में ऑनलाइन होगी। पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति को स्केन किए जाने के बाद उसके मूल दस्तावेज लौटा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं फीस भी डाक विभाग अपने यहीं जमा करेगा। प्रति पासपोर्ट पर विभाग को फीस के अतिरिक्त 100 रूपए का मेहनताना मिलेगा। डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल एस. आर. मीणा ने बुधवार डाकघर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पासपोर्ट बनवाने के दौरान पुलिस वेरिफिकेशन से होने वाली परेशानी से भी आमजन को निजात मिल जाएगी।
ऑनलाइन पासपोर्ट बनने से एक सर्वर पुलिस मुख्यालय व दूसरा पासपोर्ट विभाग से जुड़ा रहेगा। वहीं से सीधे ही संबंधित का सत्यापन हो जाएगा। डाकघर से पासपोर्ट के लिए तारीख व समय दिया जाएगा।
उस दिन जयपुर कार्यालय जाकर संबंधित व्यक्ति अपना पासपोर्ट ले सकेगा। मीणा ने बताया कि आमजन को होने वाली मूल दस्तावेजों व अन्य की परेशानी से निजात दिलाने के लिए ही यह करार किया गया है। पासपोर्ट के लिए बुलाने के दौरान मोबाइल पर एसएमएस की व्यवस्था भी की गई है।
गौरतलब है कि कुछ साल पहले तक मैन्युअल प्रक्रिया से पासपोर्ट बनाने में भी डाक विभाग की अहम भूमिका थी। डाक विभाग की ओर पासपोर्ट आवेदन पत्र देने और जमा कर उन्हें पासपोर्ट मुख्यालय भेजा था। लेकिन उस समय आवेदक के पुलिस वेरिफिकेशन आदि के कारण पासपोर्ट बनकर आने मे काफी समय लगता था।


टोने-टोटके के शक में पड़ोसी ने दंपती और 4 बच्चों को तलवार से काटा

30 July 2015
भीलवाड़ा/अजमेर. टोने-टोटके के संदेह में एक शख्स ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पड़ोसी परिवार की तलवार से काट कर हत्या कर दी। पहले दंपती को मारा, फिर चार मासूम बच्चों का गला तलवार से रेत डाला। छह हत्याओं के आरोपी शराफत और राजेश खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मांडल के पास हीराजी का खेड़ा गांव की है। मांडल सीओ पूरणसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी शराफत के पड़ोस में यूनुस का परिवार रहता था। हाल ही शराफत के पिता की मौत हुई थी। शराफत को शक था कि यूनुस ने तंत्र-मंत्र से सलीम को मरवाया है। इसी के चलते वह यूनुस के परिवार को खत्म करना चाहता था। उसने योजना में अपने धर्म के मामा राजेश खटीक को भी शामिल कर लिया।
शराफत ने अपने पिता सलीम के चालीसवें पर यूनुस के परिवार को भी खाने पर बुलाया। यहीं पर उसने यूनुस को जियारत के लिए अजमेर चलने को तैयार कर लिया। निंबाहेड़ा से शराफत टवेरा लेकर यूनुस के परिवार के साथ अजमेर के लिए रवाना हुआ। हीराजी का खेड़ा के पास यूनुस की पत्नी चांद तारा ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। वह जंगल की ओर गई ही थी कि पीछे से आकर शराफत ने तलवार से उस पर वार कर दिया। चीख सुनकर यूनुस वहां पहुंचा तो शराफत ने उसे भी काट डाला। टवेरा में बैठे बच्चे चीखने लगे तो दोनों आरोपियों ने कांच बंद कर दिए और बच्चों को लेकर भाग गए। हीराजी का खेड़ा से 10-12 किमी दूर आरोपियों ने सुनसान जगह पर अशरफ (10), गुड़िया (7), शाजिया (4) और दो साल की सकीना की गला रेतकर हत्या कर दी।

यूं हुआ खुलासा

मंगलवार को मांडल में यूनुस और चांद तारा के शव मिले तो पुलिस ने उनके घर का पता लगाया। वहां से पता चला शराफत पूरे परिवार को लेकर अजमेर गया था। देर रात पुलिस ने शराफत को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दंपती व चारों बच्चों की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चारों बच्चों के नाले में फेंके गए शव भी बरामद कर लिए।
मध्यप्रदेश के नीमच में रहने वाले राजेश खटीक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट ने छह दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सामूहिक हत्याकांड में यूनुस का पूरा परिवार समाप्त होने पर मांडल पुलिस ने घटना की जानकारी उत्तरप्रदेश में उसके परिजनों को दी है। परिजनों के भीलवाड़ा पहुंचने पर दंपती और चार बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात

29 July 2015
जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है। पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों में बाढ़ को लेकर डर बना हुआ है। राज्य में लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाड़मेर जिले के सिणधरी और गुड़ामालानी शहर में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। कई सड़कें बह गई हैं और कई स्थानों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। राज्य के हिस्से बाढ़ की चपेट में है।
जालौर में स्थिति बिगडऩे पर रेस्क्यू के लिए सेना के जवान और हेलीकॉप्टर मंगाया गया है। जबकि कोटा, झालावाड़ के कई इलाकों में पानी भर गया।
धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बाड़मेर के गुड़ामालानी में चार दिन से बिजली नहीं है। नर्मदा नहर ओवरफ्लो हो गई। आसपास के तटवर्ती इलाकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। लूणी नदी और सूकड़ी नदी में भी पानी आ गया। इससे सैकड़ों गांव पानी से घिरे हैं। सिणधारी के पास सिणधारी-बाड़मेर मार्ग, पचपदरा-बाड़मेर हाईवे, कुडला-सिणधारी मार्ग पर तेज पानी के बहाव से सड़क मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इसके सिणधारी, गुड़ामालानी, बालोतरा और पचपदरा के आसपास के गांवों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, वहीं सिरोही जिले में बनास नदी और झाबुआ नदी उफान पर है, सिरोही में स्थित रेवदर बांध टूटने से क्षेत्र में पानी भर गया है। जयपुर, उदयपुर, अलवर में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश से हुए हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


पाक के खिलाफ इंदिरा जैसा साहस दिखाएं पीएम मोदीः तोगड़िया

29 July 2015
जयपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री साड़ी, शॉल और शेकहैंड की राजनीति बंद करें। हम 60 साल बाद भी पाकिस्तान को नहीं समझ पाए हैं। वह जयपुर के भारत माता मंदिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तोगड़िया ने इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति की तारीफ की।
याकूब मेमन के पक्ष में ट्वीट करने पर सलमान खान को गद्दार करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी को पाकिस्तान से सभी प्रकार की वार्ता बंद करनी चाहिए। तोगड़िया ने कहा कि हमें विश्वास था कि नरेंद्र मोदी दाऊद को पकड़कर फांसी दिलाने का काम करेंगे, लेकिन दाऊद तो नहीं आया, पाक से आतंकी एके-47 लेकर सीमा पार कर हमला करने जरूर आ गए।


मुस्लिम मंत्री ने सरकारी बंगले से शिव मंदिर को शिफ्ट कराया

29 July 2015
जयपुर। प्राचीन मंदिरों को तोड़ने के आरोपों से घिरी सरकार के एक मंत्री द्वारा सरकारी बंगले में मौजूद मंदिर को सड़क पर शिफ्ट करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस स्थित इस बंगले में शिव मंदिर स्थापित था, जिसे करीब दो-तीन महीने पूर्व हटाकर बंगले से बाहर बना दिया। वर्तमान में परिवहन मंत्री यूनुस खान इस बंगले में रह रहे हैं।
धरोहर बचाओ समिति के सदस्यों को सूचना मिली थी कि यूनुस खान ने अपने सरकारी बंगले में बने मंदिर को हटा कर सड़क पर बना दिया है। समिति के संरक्षक भारत शर्मा और अन्य कार्यकर्ता हकीकत जांचने सिविल लाइंस स्थित खान के बंगले पर पहुंचे। बंगले के अंतिम छोर पर स्थिति सार्वजनिक निर्माण विभाग की चौके के पास मंदिर सड़क किनारे नजर आया। इस पर शर्मा ने पूछताछ की तो सामने आया कि मंदिर को दो-तीन महीने पहले शिफ्ट किया था और चबूतरा बना बंगले से हटाई गई मूर्तियों को लगा दिया। मंदिर बचाओ समिति के चक्काजाम के बाद मंदिर के चारों ओर जालियां लगाकर, ऊपर टीनशेड लगा दिया गया।


पंजाब में आतंकी हमले के बाद राजस्थान में अलर्ट जारी

28 July 2015
जयपुर। पंजाब में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों और एटीएस ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए एटीएस के अधिकारियों ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी को बस स्टैंड, प्रमुख धार्मिक स्थल के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के आदेश दिए हैं। रेलवे और बस स्टैंड पर हथियारों के साथ जवान तैनात करने के निर्देश दिए है। पंजाब से सटी राजस्थान सीमा और पाकिस्तान बॉर्डर पर भी राजस्थान पुलिस और बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक भी ली। गौरतलब है कि जयपुर में भी मई 2008 में आईएम के संस्थापक रियाज भटकल और यासीन भटकल के इशारे पर आतंकियों ने बम धमाके किए थे। आरोपियों की अभी तक जयपुर एटीएस को तलाश है।


राजस्थानः भारी बारिश से उफान पर नदियां, अलर्ट जारी

28 July 2015
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कोटा संभाग में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के कारण कोटा बैराज के 15 गेट खोल दिए गए हैं। इसके कारण चंबल नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है और धौलपुर के पास यह खतरे के निशान पर बह रही है।
धौलपुर में चंबल पर बने पुल पर यातायात रोक दिया गया है। करौली में भी चम्बल खतरे के निशान पर बह रही है और कलेक्टर ने इसके तटीय क्षेत्रों में बसी बस्तियां खाली करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा जालौर में भारी बारिश के कारण मालवाड़ के पास रेल पटरियां बह गई जिससे रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए दक्षिण राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके कारण ज्यादातर जगहों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है और नदियों-तालाबों के निकटवर्ती बस्तियों को खाली कराया जा रहा है।
राजस्थान के कोटा, झलावा, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर जिलों में पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश जारी है। इससे इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है और संपर्क टूटा हुआ है। जयपुर में भी 24 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है।
भारी बारिश के कारण राजस्थान के बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। बांसवाड़ा के माही बांध में सिर्फ 24 घंटे में आठ मीटर पानी आ गया। इसकी भराव क्षमता 281.50 मीटर है और इसमें 289 मीटर पानी आ चुका है।
कोटा बैराज के 15 गेट खोल कर दो लाख क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है। इसकी भराव क्षमता 316 मीटर है और 312 मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है। भीलवाड़ा के पांच बांध लबालब हो चुके हैं।


पाकिस्तान से लगी जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट

28 July 2015
जयपुर। पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान के जैसलमेर व बाड़मेर में पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी प्रफुल्ल गौतम ने मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। राजस्थान में पाकिस्तान के साथ सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है और इसका ज्यादातर हिस्सा बाड‍़मेर-जैसलमेर में पड़ता है।
बाड़मेर के मुनाबाब स्टेशन पर पाकिस्तान से ट्रेन भी आती है। बताया जाता है कि सीमा सुरक्षा बल ने मुनाबाब स्टेशन सहित पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है और गस्त व निगरानी कड़ी कर दी गई है। सेना के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष ओझा ने बताया कि पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।


राजस्थान भाजपा ने एक बार फिर वसुंधरा में जताया विश्वास

27 July 2015
जयपुर। राजस्थान भाजपा ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में आस्था प्रकट करते हुए उनमें पूर्ण विश्वास जताया। राज्य भाजपा संगठन एवं विधायकों का कहना है कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही प्रदेश आगे बढ़ सकता है। रविवार को जयपुर में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव एवं नेताओं के भाषणों में वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की गई। राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्टï्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्रियों, विधायकों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्यसमिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की ओर से पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में अपनी भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि किस प्रकार सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रस्ताव में कांग्रेस को भी जमकर कोसा गया। कहा गया कि कांग्रेस केवल विरोध करने के लिए भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है, जबकि अब उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा। अपनी ही सरकार की तारीफों के कसीदे वाले इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव की बैठक में 17 अगस्त को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रत्येक क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए गए। पार्टी के महासंपर्क अभियान को ओर गति देने पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना को आगे बढ़ाने एवं प्रदेश भाजपा विधायक द्वारा रक्षा बंधन के दिन दस हजार महिलाओं को पार्टी से जोडऩे का कार्यक्रम भी तय किया गया।


शराब दुखांतिका: 21 जने अस्पताल में भर्ती

27 July 2015
लक्ष्मणगढ़। थाना क्षेत्र के टोड़ा, रायपुर अहीर व राजयपुर जाट गांवों में जहरीली शराब का सेवन करने से रविवार को और तीन जनों की मौत हो गई। मरने वालों में शराब बेचने का आरोपित व उसका पिता भी शामिल है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से कराए गए सर्वे के बाद 21 और ग्रामीणों को तबीयत खराब होने पर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन की ओर से रविवार को संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह भाटी, आईजी डीसी जैन, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा सहित कई अधिकारी कस्बे के सरकारी अस्पताल व गांवों में पहुंचे तथा जायजा लिया।

ये हुए अस्पताल में भर्ती

जहरीली शराब का सेवन करने वाले लोगों का सर्वे करा कर प्रशासन ने 21 लोगों को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासन ने भूप सिंह पुत्र प्रभारी, गोपाल पुत्र रामजीलाल, मवासी पुत्र हरचन्द, गिरधारी पुत्र सुखदेव, दीपा पुत्र जीवनलाल, प्रहलाद पुत्र भीकमकी, बदूल पुत्र मगतू जाटव, मंगया पुत्र गंगासहाय, चेतराम पुत्र रामसुखा, सीताराम पुत्र मूलचन्द जाटव, महेश पुत्र छोटया कोली, यादराम पुत्र रिसपाल, हरिओम पुत्र रमेश कुमावत, कजोड़ी पुत्र हीरालाल, कजोड़ी पुत्र हीरालाल, बाबू प्रजापत, रवि पुत्र श्रीचन्द मीना, सहित 21 जनों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कलक्टर व एसपी पहुंचे लक्ष्मणगढ़

जहरीली शराब का सेवन करने से 6 जनों की मौत की सूचना पर जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा रविवार दोपहर को एक बजे कस्बे के पुलिस थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस पुलिस उपाधीक्षक सुरेश जांगिड़ व उपखण्ड अधिकारी बीना महावर से घटना की जानकारी ली। बाद में कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती रोगियों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला क लक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही भर्ती रोगियों के ईलाज में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलक्टर व एसपी टोड़ा व रायपुर अहीर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। यहां उनके साथ आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर मातादीन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। वे मृतक सुरेश, किशोरी व रोहिताश के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इस दौरान एसपी लाम्बा ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों ने घटना के दिन हथकड़ शराब का सेवन किया था वे खुलकर अपने परिजनों को बताएं तथा तुरन्त अपना इलाज कराएं। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने पास व पड़ोस में रहने वाले लोगों की जानकारी रखें। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक हो कर एक-दूसरे की सहायता करने की अपील।

ऎसी शिकायत है तो शीघ्र कराएं जांच

जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने अवैध हथकड़ शराब का सेवन किया और उन्हें जी मचलाना, उल्टी होना, उल्टी का मन करना, आंखों के सामने अंधेरा होना, आंखों से दिखना बंद होने पर शीघ्र ही नजदीकी अस्पताल मे इलाज कराएं तथा इसकी सूचना प्रशासन को दें।

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

हथकड़ शराब पीने से 6 लोगों की मौत होने पर हरकत में आए आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से कठूमर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव तसई व गोविन्दगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खरसनकी में भारी दल बल के साथ दबिश दी। जिला आबकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि दबिश के दौरान दोनों जगहों पर आठ लीटर वाश नष्ट कर शराब से भरी 85 लीटर की एक कैन जब्त की है। दबिश के दौरान पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बनाने की भट्टी व शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कराया।

तीन जने गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का बनाने व बेचने तथा सप्लाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुरेश जांगिड़ ने बताया कि टोड़ा गांव निवासी श्रीचन्द पुत्र चिंरजी तथा नसवारी निवासी गुरूनाम सिंह पुत्र दिवान सिंह व राजू उर्फ अमर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने के काम में आने वाली सामग्री को भी जब्त किया है।

विधायक ने किया दौरा

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक गोलमा देवी कार्यकर्ताओं के साथ गांव टोड़ा, रायपुर अहीर व रायपुर जाट पहुंची। विधायक ने मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दोषी अधिकारियों व शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य बन्नाराम मीना, भूपेन्द्र चौधरी आदि साथ थे। बाद में विधायक गोलमा देवी पुलिस थाने पहुची और आईजी(जयपुर रेंज) डीसी जैन से मिली। विधायक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं करने पर थाने के सामने धरना देने की चेतावनी दी है। इधर, प्रधान शीला मीना ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोड़ा, रायपुर अहीर व रायपुर जाट का दौरा किया। इस दौरान उमराव यादव, कस्बा सरपंच बच्चू तिवाड़ी सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे।

आईजी भी पहुंचे लक्ष्मणगढ़

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वितीय डीसी जैन रविवार की शाम को लक्ष्मणगढ़ थाने पहुंचे। आईजी ने एसपी अजयपाल लाम्बा, जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर मातादीन शर्मा से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मृतकों की संख्या व अस्पतालों में भर्ती रोगियों की भी जानकारी ली। इस दौरान एडिशनल एएसपी ग्रामीण राजेन्द्र वर्मा।

मेथिल एल्कोहल बनी जानलेवा!

लक्ष्मणगढ़ इलाके में हुई शराब दुखान्तिका प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या जांच में मौतों का कारण औद्योगिक स्प्रिट (मेथिल एल्कोहल) सामने आया है। मृतकों का उपचार करने वाले चिकित्सकों से मिली जानकारी और संभागीय आयुक्त के बयान से इसकी पुष्टि हो गई है। अब तक जहरीली शराब पीने से लक्ष्मणगढ़ के टोडा रायपुर जाट व रायपुर अहीर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक सूत्र मेथिल एल्कोहल की बात स्वीकार रहे हैं, लेकिन पुष्टि के लिए जांच रिपोट्र्स के इंतजार की बात कह रहे हैं। डॉक्टरों ने भी माना है कि मृतक व भर्ती मरीजों में जो लक्षण मिले उस तरह के लक्षण मेथिल एल्कोहल सेवन के मामलों में पाए जाते हैं। सम्भवत: शराब विक्रेता ने नशा बढ़ाने के लिए यह रासायनिक स्प्रिट उसमें मिलाया था।

रोहिताश ने मिलाया रसायन-भाटी

जयपुर के संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह भाटी प्रकरण की जांच के लिए रविवार शाम अलवर के सोलंकी अस्पताल पहुंचे तथा उक्त भर्ती मरीजों से बात की। उन्होंने बताया कि शराब विक्रेता रोहिताश ने पहले से बनी कच्ची शराब खरीदी थी। उसमें नशा बढ़ाने के लिए उसने रासायनिक स्प्रिट-थिनर और मिला दिया, जिसके सेवन से उक्त मौते हुई हैं। रोहिताश ने शराब किस से खरीदी और रासायनिक स्प्रिट कहां से लिया, यह अभी पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि रोहिताश की भी मौत हो चुकी है।

कैसे हुई रसायन की पहचान

मरीजों का इलाज करने वाले राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. राजकुमार सक्सेना व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान सहाय ने बताया कि मृतक व अभ्य भर्ती मरीजों में एक ही तरह के लक्षण पाए गए। उन्हें दिखाई देना कम हो गया, लीवर और किडनी में तकलीफ से पेट में दर्द जैसी शिकायत हो रही थी। सभी को एक ही तरह का इलाज दिया गया। उन्होंने बताय कि उक्त लक्षण मेथिल एल्कोहल के सेवन के हैं।

जांच पर सवाल, शराब का सैम्पल ही नहीं!

लक्ष्मणगढ़ शराब दुखांतिका मामले में पुलिस और आबकारी विभाग मौतों का कारण जहरीली शराब का सेवन मान रहा है, लेकिन दोनों के पास उक्त शराब का सैम्पल नहीं है, जिससे कि जांच कर पता लगाया जा सके कि हथकड़ शराब में कौनसा जहरीला पदार्थ मिला था।
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के टोड़ा, रायपुर अहीर और रायपुर जाट गांव के लोगों ने शुक्रवार को टोड़ा गांव से अवैध हथकड़ शराब खरीदकर पी थी। जिससे अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने हथकड़ शराब बेचने वाले ठिकानों पर छानबीन की, लेकिन उस शराब का कोई सैम्पल नहीं मिला, जिसे पीने से लोगों की मौत हुई है। पुलिस और आबकारी की टीम उन ठिकानों पर भी छानबीन कर रही है, जहां से लक्ष्मणगढ़ में अवैध शराब पहंुचाई जाती है। 48 घंटे की मशक्कत के बाद भी जहरीली शराब का सैम्पल नहीं मिल पाया है। प्रकरण में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

नहीं मिली शराब

घटना के बाद पुलिस ने कई ठिकानों पर छानबीन की, लेकिन वह शराब नहीं मिल पाई, जिसके सेवन से लोगों की मौतें और तबीयत बिगड़ी थी। अजयपाल लाम्बा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर

सर्च कराया, नहीं मिला

घटना के बाद गांवों में सर्च कराया गया, लेकिन जहरीली शराब का सैम्पल बरामद नहीं हुआ। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि उक्त शराब में क्या मिला हुआ था। नारायणसिंह चारण, जिला आबकारी अधिकारी, अलवर

प्रभारी मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

लक्ष्मणगढ़ के टोडा एवं आसपास के गांवों जहरीली शराब से मौत की घटना के बारे में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भड़ाना ने मामले में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल से घटनाक्रम का ब्यौरा लिया और कहा कि अवैध शराब के भंडारण स्थल और अवैध भियों को नष्ट कराएं। कलक्टर ने उन्हें बताया कि अब तक इस सम्बंध में 9 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी निलम्बित

लक्ष्मणगढ़ शराब दुखांतिका मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने देर रात लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी करणसिंह को निलम्बित कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि प्रकरण में सामने आया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब बेची जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के चलते लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी करणसिंह को निलम्बित किया गया है। उक्त शराब गोविंदगढ़ इलाके से सप्लाई हुई थी। जिन लोगों ने हथकड़ शराब सप्लाई की उन्हें गोविंदगढ़ थानाप्रभारी द्वारा जुलाई माह में गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए। प्रकरण में फिलहाल गोविंदगढ़ थानाप्रभारी की लापरवाही सामने नहीं आई है।

गहनता से जांच

प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है। लापरवाही के चलते लक्ष्मणगढ़ थानाप्रभारी को सस्पेंड किया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त सम्पूर्ण प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेन्द्र वर्मा को सौंपी गई है। वहीं, रविवार को पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 12 हजार लीटर वाश और 32 भियां नष्ट की गई।� अजयपाल लाम्बा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर

शराब से बीमार अस्पताल से हुए फरार

�सामान्य अस्पताल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। शनिवार को शराब से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती दो मरीज चुपचाप पार हो गए। देर रात दोनों नशे की हालात में अस्पताल में पहुंचे तो स्टाफ को पता चला। इसके बाद उन्हें पुन: एन्ट्री कर वार्ड में भर्ती किया गया। उनके समीप बेड पर भर्ती मरीजों ने बताया कि दोनों शराब पीने के लिए गए थे।
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड के बेड नम्बर 39 पर हरभजन पुत्र किशन लाल व बेड नम्बर 40 पर मरदाना भर्ती हुए थे। ये लक्षमणगढ़ के टोड़ा गांव के रहने वाले हैं। जहरीली शराब पीने के बाद दोनों की हालात खराब होने लगी। इस पर लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती किया। 25 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे हरभजन अचानक गायब हो गया। कुछ देर बाद मरदाना भी वार्ड से चला गया। उसके बाद दोनों देर रात वार्ड में लौट कर आए। दोनों नशे में धुत थे। वार्डकर्मियों ने दोनों को फिर से भर्ती कर लिया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान सहाय ने बताया कि रात के समय वार्ड में स्टाफ की कमी रहती है। एक सुरक्षा गार्ड रहता है। वह भी आपातकालीन कक्ष के बाहर रहता है। इसलिए पता नहीं चल पाया था।


राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा कार्यसमिति ने की सरकार की जमकर तारीफ

27 July 2015
जयपुर। राजधानी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। एक राजनीतिक और दूसरा आर्थिक। यह कार्य समिति की बैठक जयपुर के ईपी में दोपहर को शुरू हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री समेत प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के 500 से ज्यादा पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्य समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने रखा। प्रस्ताव में अपनी भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि किस प्रकार सरकार बेहतर काम कर रही है।
प्रस्ताव में कांग्रेस को भी जमकर कोसा गया। कहा गया कि कांग्रेस केवल विरोध करने के लिए भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है, जबकि अब उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा। अपनी ही सरकार की तारीफों के कसीदे वाले इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। इसमें कुछ आर्ग्यूमेंट भी आए। ऐसे में अभी इस प्रस्ताव में कुछ संसोधन भी हो सकते हैं।

आर्थिक प्रस्ताव भी हुआ पारित

कार्यसमिति की बैठक में शहरी विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण ने आर्थिक प्रस्ताव रखा। इसमें भाजपा के आर्थिक मुद्दों को शामिल किया गया था। राजनीतिक प्रस्तावों की तरह आर्थिक प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।

ये हुए हैं बैठक में शामिल

ईपी में चल रही कर्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, विधायक, जिलाध्यक्ष, सभी निकाय चुनाव प्रभारी, सभी महापौर, जिला प्रमुख आदि शामिल हैं।


राजस्थान की प्यास बुझाने के लिए सरस्वती की खोज

25 July 2015
जयपुर। राजस्थान में सरस्वती नदी का अस्तित्व तलाशने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। इस काम में केंद्र भी राज्य सरकार की मदद करेगा। यदि जल स्रोतों का पता लगाने में सफलता मिली तो इससे राज्य के पानी संकट को कम किया जा सकेगा।
नदी के पुरातत्व को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान में इसका पता लगाने के लिए भूजल विभाग ने विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, जिसे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को भिजवाया गया है। नदी के भूजल स्रोत को तलाशकर पानी निकालने का यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा।
डीपीआर में पांच चरणों का उल्लेख किया गया है, ताकि हर साल नए तरीके से काम किया जा सके। पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के 543.36 किलोमीटर में यह नदी बहा करती थी और नदी की खोज भी इन्हीं इलाकों में की जाएगी। नदी का अस्तित्व तलाशने पर प्रारंभिक तौर पर 68 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे।

कई बार हो चुका है सेटेलाइट सर्वे

विशेषज्ञों की मानें तो इस काम में रीजनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (इसरो), जोधपुर का भी सहयोग लिया जाएगा। सरस्वती नदी का पता लगाने के लिए 30-35 साल में कई बार सेटेलाइट सर्वे कराया गया है।
इस दौरान मैपिंग कर दस्तावेज जुटाए गए हैं। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि नदी कहां-कहां बहती थी। जीपीआर के माध्यम से भी नदी का पता लगाने का प्रयास किया जा चुका है।


यासिन भटकल को जयपुर लाने में आई अड़चनें

25 July 2015
जयपुर। इंडियन मुजाहिदिन से जुड़े आतंकी यासीन भटकल को जयपुर लाने के लिए राजस्थान का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) हैदराबाद रवाना तो हो गया, लेकिन भटकल के खिलाफ हैदराबाद में चल रही नियमित सुनवाई के कारण उसे जयपुर लाने में अड़चन आ रही है। हालांकि, एटीएस की कोशिश जारी है और अगर अनुमति मिली तो उसे विमान से जयपुर लाया जाएगा।
भटकल का 2008 में जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में हाथ होने की बात सामने आ चुकी है और राजस्थान एटीएस उससे इसी मामले में पूछताछ के लिए प्रोडक्‍शन वारंट पर जयपुर लाना चाहती है। इसके लिए न्यायालय से प्रोडक्‍शन वारंट लेकर एटीएस की एक टीम हैदराबाद गई है, लेकिन हैदराबाद में भटकल के खिलाफ अन्य आतंकी हमलों के मामलों की नियमित सुनवाई चल रही है। ऐसे में वहां का जेल प्रशासन भटकल को फिलहाल जयपुर भेजने को तैयार नहीं है।
अब राजस्थान एटीएस के अधिकारी इस मामले में हैदराबाद कोर्ट एवं जेल के अधिकारियों से बातचीत में लगे हुए हैं। राजस्थान एटीएस के एडीजी आलोक त्रिपाठी का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही भटकल जयपुर में होगा और उससे पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि भटकल से पूछताछ जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में काफी अहम बताई जा रही है, क्योंकि जांच में सामने आया है कि उसके इशारे पर ही ये ब्लास्ट हुए थे।


राजस्थान: विधायकों व जिलाधिकारियों को गोद लेनी होगी दो-दो बेटियां

25 July 2015
जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में "अपनी बेटी" नाम से एक नई योजना बनाई है। इसके तहत प्रत्येक विधायक को दो-दो बेटियों को गोद लेना होगा। वहीं जिलाधिकारियों को भी अपने जिले की दो बेटियों को गोद लेना होगा। यही नहीं बेटियों को शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आगे भी बढ़ाना होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सांसदों की तर्ज पर विधायकों को भी एक-एक गांव गोद लेने के निर्देश दिया था।
योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने जयपुर में चल रही कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में की। प्रारंभिक तौर पर तो बेटियों को गोद लेने का काम जिला कलेक्टर्स करेंगे, फिर विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी
महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित वसुंधरा राजे ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों के निस्तारण की रिपोर्ट उन्हें सीधे भेजनी होगी। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गृहमंत्री की दरियादिली का नाजायज फायदा न उठाएं।


आसाराम बोले, लगते रहते हैं आरोप-प्रत्यारोप

24 July 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप जीवन में लगते रहते हैं। कोई आप का बुरा कर दे तो उसे माफ कर दो। आसाराम को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया, लेकिन उनके वकील के नहीं आने से जांच अधिकारी से जिरह नहीं हो पाई। कोर्ट में पेश करते समय आसाराम ने पत्रकारों से कहा कि आज वे अपने मन की बात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अपने आप को आत्मा समझ कर सभी परेशानियों से मुक्ति पा लो। आरोप-प्रत्यारोप जीवन का हिस्सा है। ये लगते रहते हैं। उन्होंने काफी दूर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। कोर्ट परिसर में आसाराम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए। आसाराम के वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन सभी को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया।


रिश्वत लेते खनिज विभाग का फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

24 July 2015
मकराना। बंद पड़ी मार्बल खदान को वापस शुरू करने के एवज में साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत लेते खनिज विभाग फोरमैन श्रीपाल शेखावत को अजमेर एसीबी ने गुरूवार रात्रि में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फोरमैन की गिरफ्तारी के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। साढ़े तीन लाखों रूपए की बड़ी रकम रिश्वत में लेने के इस मामले में विभाग के कई अधिकारियों पर एसीबी की गाज गिर सकती है।
एसीबी एएसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मार्बल खदानधारी रामगोपाल बोहरा की घाटी देवी रेंज स्थित बंद मार्बल खदान संख्या 135 को वापस शुरू करने के एवज में आरोपी फोरमैन श्रीपाल शेखावत ने परिवादी से पांच लाख रूपए रिश्वत मांगी थी। परिवादी द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन व खदानधारी बोहरा व आरोपी से बातचीत का रिकार्डेड ब्योरा एसीबी को मिलने के बाद टीम ने फोरमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोशी के नेतृत्व गुरूवार को टीम मकराना पहुंची। यहां देर रात में एएसपी जोशी ने कार्रवाई को अंजाम दिया और साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत के साथ फोरमैन शेखावत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

5 लाख की मांग, 3.50 लाख रूपए में सौदा

आरोपी शेखावत ने बोहरा से बंद मार्बल खदान को वापस शुरू करने के लिए 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। काफी जोड़-तोड़ करने के बाद परिवादी के साथ उसका साढ़े तीन लाख रूपए में सौदा तय हुआ।


जयपुर पुलिस का ध्यान क्राइम कंट्रोल से ज्यादा जमीनों पर : कटारिया

24 July 2015
जयपुर. कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस पर तल्ख टिप्पणियां की। कटारिया ने अलवर, दौसा, गंगानगर और नागौर में पुलिस की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताई।
कटारिया ने कहा- जयपुर में पुलिस का ध्यान क्राइम कंट्रोल पर कम और जमीनों के धंधे पर ज्यादा है। कमिश्नर चाहें तो वे प्रमाण भी दे सकते हैं। गृहमंत्री ने केस पेंडेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा-जयपुर में 10, अलवर में 10.5% फीसदी केस पेंडेंसी है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।


आसाराम बोले, लगते रहते हैं आरोप-प्रत्यारोप

24 July 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में कहा कि आरोप-प्रत्यारोप जीवन में लगते रहते हैं। कोई आप का बुरा कर दे तो उसे माफ कर दो। आसाराम को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया, लेकिन उनके वकील के नहीं आने से जांच अधिकारी से जिरह नहीं हो पाई। कोर्ट में पेश करते समय आसाराम ने पत्रकारों से कहा कि आज वे अपने मन की बात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अपने आप को आत्मा समझ कर सभी परेशानियों से मुक्ति पा लो। आरोप-प्रत्यारोप जीवन का हिस्सा है। ये लगते रहते हैं। उन्होंने काफी दूर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। कोर्ट परिसर में आसाराम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए। आसाराम के वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन सभी को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया।


रिश्वत लेते खनिज विभाग का फोरमैन रंगे हाथों गिरफ्तार

24 July 2015
मकराना। बंद पड़ी मार्बल खदान को वापस शुरू करने के एवज में साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत लेते खनिज विभाग फोरमैन श्रीपाल शेखावत को अजमेर एसीबी ने गुरूवार रात्रि में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फोरमैन की गिरफ्तारी के साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। साढ़े तीन लाखों रूपए की बड़ी रकम रिश्वत में लेने के इस मामले में विभाग के कई अधिकारियों पर एसीबी की गाज गिर सकती है।
एसीबी एएसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मार्बल खदानधारी रामगोपाल बोहरा की घाटी देवी रेंज स्थित बंद मार्बल खदान संख्या 135 को वापस शुरू करने के एवज में आरोपी फोरमैन श्रीपाल शेखावत ने परिवादी से पांच लाख रूपए रिश्वत मांगी थी। परिवादी द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन व खदानधारी बोहरा व आरोपी से बातचीत का रिकार्डेड ब्योरा एसीबी को मिलने के बाद टीम ने फोरमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोशी के नेतृत्व गुरूवार को टीम मकराना पहुंची। यहां देर रात में एएसपी जोशी ने कार्रवाई को अंजाम दिया और साढ़े तीन लाख रूपए की रिश्वत के साथ फोरमैन शेखावत को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

5 लाख की मांग, 3.50 लाख रूपए में सौदा

आरोपी शेखावत ने बोहरा से बंद मार्बल खदान को वापस शुरू करने के लिए 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। काफी जोड़-तोड़ करने के बाद परिवादी के साथ उसका साढ़े तीन लाख रूपए में सौदा तय हुआ।


जयपुर पुलिस का ध्यान क्राइम कंट्रोल से ज्यादा जमीनों पर : कटारिया

24 July 2015
जयपुर. कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस पर तल्ख टिप्पणियां की। कटारिया ने अलवर, दौसा, गंगानगर और नागौर में पुलिस की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताई।
कटारिया ने कहा- जयपुर में पुलिस का ध्यान क्राइम कंट्रोल पर कम और जमीनों के धंधे पर ज्यादा है। कमिश्नर चाहें तो वे प्रमाण भी दे सकते हैं। गृहमंत्री ने केस पेंडेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा-जयपुर में 10, अलवर में 10.5% फीसदी केस पेंडेंसी है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।


हवेलियां खरीदने के मामले में ललित मोदी, उनकी पत्नी को नोटिस

23 July 2015
जयपुर। जयपुर की एक अदालत ने आमेर में हवेलियों की खरीद के मामले में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी, उनकी पत्नी मीनल मोदी, चाचा सज्जन कुमार मोदी और उनकी कंपनी के एक निदेशक सहित 11 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
इन हवेलियों की खरीद के मामले में जयपुर के अतिरिक्त जिला न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर हुई थी। इस याचिका में कहा गया है कि ललित मोदी ने अप्रैल 2007 में जयपुर के पास आमेर में सात लाख और 21 लाख रपए में दो हवेलियां खरीदी थीं। ये हवेलियां मोदी ने एक कंपनी हेरिटेज सिटी कंस्टक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी थीं। उस समय राजस्थान में भाजपा की सरकार थी।
याचिका में आरोप है कि इन हवेलियों के बारे में पुरातत्व विभाग का आदेश था कि ये सरकारी संपत्ति हैं और इनकी रजिस्ट्री नहीं कराई जा सकती। इसके बावजूद इन हवेलियोंं को खरीद कर रजिस्ट्री कराई गई।
यह याचिका 2010 में भी दायर की गई थी, लेकिन उस समय कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि तब इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रहा था और बाद में कांग्रेस सरकार ने ये हवेलियां ललित मोदी की कंपनी से वापस ले ली थी। अब यह याचिका फिर से दायर की गई है और इसमें मांग की गई है कि इस नियम विरुद्ध खरीद के मामले में कार्रवाई की जाए।
कोर्ट ने इस मामले में उपरोक्त सभी को नोटिस जारी किए हैं क्योंकि ये सभी हवेलियां खरीदने वाली कंपनी के निदेशक थे। चूंकि ललित मोदी देश से बाहर हैं, इसलिए कोर्ट ने उनका नोटिस समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई तीन सितंबर को होगी।


आसाराम मामले की जांच करने वालों की सुरक्षा बढ़ी

23 July 2015
जयपुर। आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों की लगातार हत्याओं के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों तथा वकीलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। उधर आसाराम ने भी अपनी जान का खतरा बता कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
कृृपाल सिंह की हत्या के मामले में आसाराम के एक समर्थक को संदिग्ध मानते हुए जोधपुर पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस को पूछताछ के लिए सौंपा है। पुलिस का मानना है कि इस मामले के दो अन्य संदिग्ध भी जोधपुर या आसपास ही हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आसाराम के जिस 30 वर्षीय समर्थक को पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मानते हुए पकड़ा है, उसका नाम नारायण पांडेय है और यह वही व्यक्ति है जिसे पीड़िता के भाई को धमकाने के आरोप में दिसंबर में भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर छूट गया था।
पांडेय कानपुर का रहने वाला है और 2004 से ही आसाराम के सभी सत्संगों में मौजूद रहता था। पुलिस का कहना है कि शाहजहांपुर पुलिस ने कृृपाल सिंह की हत्या के मामले में जांच के लिए पांडेय को मांगा था, इसलिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए शाहजहांपुर पुलिस को सौंपा गया है।


बैरंग लौटी परिषद की सर्वे टीम

23 July 2015
हनुमानगढ़। यातायात थाने से वाल्मीकि चौक तक सर्वे के लिए गठित टीम को विरोध के चलते बुधवार को बिना सर्वे किए बैरंग लौटना पड़ा। नगरपरिषद के इस सर्वे का भाजपा पार्षद महादेव भार्गव ने मंगलवार को ही विरोध कर दिया था। उसके बाद व्यापारी भी महादेव के सुर में सुर मिलाते हुए विरोध पर उतर आए।
ज्ञातव्य हो कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में नगर परिषद ने एक सर्वे टीम का गठन किया है। इस टीम को यातायात थाने से लेकर वाल्मीकि चौक तक सेंटर लाइन से 20-20 फीट सड़क चिन्हित कर सर्वे करने के आदेश दिए गए थे। सत्ता पक्ष के एक पार्षद के बाद व्यापारियों के विरोध पर सभापति राजकुमार हिसारिया भी हतप्रभ हैं। उन्हें भी यह बात समझ में नहीं आई कि आयुक्त ने इस तरह के आदेश आखिर दिए कैसे।

आयुक्त के साथ बैठक

व्यापारियों की बुधवार शाम 5 बजे सभापति कक्ष में इसी मुद्दे पर आयुक्त के साथ बैठक हुई। बैठक को गोपनीय रखा गया। व्यापरियों ने शुरूआत में ही सेंटर लाइन से बीस-बीस फीट सड़क चिन्हित कर सर्वे करना का विरोध कर दिया। एक दुकानदार ने कहा कि अब्दुल की दुकान के आगे 17 फीट जगह है। ऎसे में सेंटर लाइन से 20-20 फीट का सर्वे किया गया तो अतिक्रमण के नाम पर उसका घर ही चला जाएगा।
उस व्यापारी का यह तर्क सुनते ही आयुक्त अपने आदेश से मुकर गए। इसी दौरान आयुक्त का ध्यान कक्ष में मौजूद मीडिया कर्मियों की तरफ गया तो उन्होंने मीडिया को बाहर भिजवा दिया। इसके बाद सर्वे टीम के सदस्य रामनिवास को भी बैठक में बुला कर उनसे जानकारी ली गई। बैठक का समय पहले तीन बजे रखा गया था। आयुक्त के नहीं होने पर बैठक का समय पांच बजे रखा गया। पार्षद व्यापारियों और व्यापारियों के बीच भी अलग से एक बैठक हुई बताते हैं।

तो करेंगे हड़ताल

व्यापारी ज्योति प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त आदेश निकाल कर मुकर गए हैं। दुकानदारों के साथ कुछ गलत होता है तो धरना प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पढ़ने पर बाजार बंद का आह्वान किया जाएगा।

कैसे दिए आदेश

नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया ने भी माना कि इस इलाके में 60 साल से लोग रह रहे हैं। उनके पास स्टेट टाइम के पट्टे भी हैं। ऎसे में सेंटर लाइन से 20-20 फीट सड़क चिन्हित कर सर्वे करने का आदेश किस आधार पर दिया गया, यह उनकी समझ से परे है। सभापति ने माना कि नगर परिषद के पास न तो कोई रोड प्लान है और न ही कोई मूल नक्शा है।


अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी, 10वीं पास ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव

22 July 2015
जयपुर। राजस्थान में निकाय चुनाव में अब न्यूनतम 10वीं पास ही चुनाव लड़ सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश को राज्यपाल कल्याण सिंह ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है।
अब राज्य के लॉ विभाग की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होना है। यानी अब छह माह तक के लिए इसे कानूनी रूप दिया गया है। इस बीच सरकार विधानसभा में बिल लाकर इसे पारित कराएगी। स्थानीय निकाय चुनाव में अब आगामी अगस्त में होने वाले चुनाव में जो भी पार्षद चुनकर आएंगे, वे न्यूनतम 10वीं पास होंगे।
पूर्व में भी वसुंधरा सरकार ने पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए 10वीं और सरपंचों के लिए 8वीं परीक्षा पास करने का बैरियर लगाया था। इसे लेकर कांग्रेस ने खासा बवाल मचाया था। कांग्रेस अब भी निकाय चुनाव में इस तरह के बैरियर का विरोध कर रही है।
एक दिन पहले ही भाजपा सरकार ने स्थानीय निकायों के चुनावों में पार्षद प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण की शैक्षणिक योग्यता लागू करने के प्रस्ताव को सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दी थी। स्वायत्त शासन विभाग ने इसे अध्यादेश के रूप में जारी करने के लिए राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए राजभवन भिजवाया था। अगस्त में 129 नगरीय निकायों के चुनाव होने हैं। इन चुनावों में एक नगर निगम, 15 नगर परिषद और 113 नगर पालिका में बोर्ड गठित होंगे। स्वायत्त शासन विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं की तर्ज पर स्थानीय निकायों के चुनाव में दसवीं उत्तीर्ण की न्यूनतम योग्यता का प्रस्ताव तैयार किया था।


हेमा मालिनी से मांगा 20 लाख का मुआवजा

22 July 2015
जयपुर। सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी की कार की टक्कर से मारी गई बच्ची के मामले में दौसा के खंडेलवाल समाज ने उनसे 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। समाज की ओर से इस बारे में हेमा मालिनी को पत्र भेजा गया है और दौसा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
हादसे में मारी गई बच्ची के पिता हनुमान खंडेलवाल ने हालांकि उस समय ऐसी कोई मांग करने से इन्कार कर दिया था, लेकिन अब दौसा के खंडेलवाल समाज ने मुआवजे की मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हादसे में बच्ची की मौत हो गई और हनुमान का पूरा परिवार घायल हो गया, इसलिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि यह दुर्घटना दो जुलाई की रात को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा के पास हुई थी।


वाड्रा को जमीन खरीद कराने वाला खास बिचौलिया गिरफ्तार

22 July 2015
जयपुर। राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों की जमीन खरीद मामले से जुड़े एक अहम व्यक्ति जेपी बांगडवा को गिरफ्तार किया है। बांगडवा 2006 से 2011 के बीच लूणकरणसर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष थे और वर्तमान में बीकानेर की जेएनवी कॉलोनी में रह रहे हैं। पुलिस ने कोलायत में करीब 360 हेक्टेयर जमीन के फर्जी नामांतरण तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह वह जमीन थी जो किसानों को मुआवजे के रूप में आवंटित की गई थी और इनमें से कुछ जमीन बाद में कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों द्वारा खरीदी गई थी। हालांकि वाड्रा की कंपनियों ने बाद में इन जमीनों को बेच भी दिया था। इस मामले को भाजपा ने पहले विधानसभा एवं फिर लोकसभा चुनाव में काफी उछाला था।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी रामचरण सोनी के अनुसार, जांच में यह सामने आया था कि फर्जी नामांतरण और दस्तावेज बांगडवा के निवास पर तैयार किए गए और राजस्व अधिकारी नियमित रूप से बांगडवा के निवास पर जाते थे।
इन दस्तावेजों के जरिये किसानों को मुआवजे के लिए आवंटित जमीन खरीदी गई और फिर इन्हें विभिन्न कंपनियों को बेचा गया। बांगडवा के विरुद्ध धारा 420, 467, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इस गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस संसद सत्र के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ललित मोदी से जुड़े प्रकरण व धौलपुर महल के मामले उठाकर वसुंधरा राजे के लिए मुश्किलें खड़ी करने में जुटी है। अब भाजपा इस गिरफ्तारी को रॉबर्ट वाड्रा के जमीन खरीद मामले से जोड़ते हुए कांगे्रस को जवाब देगी।

सोलर प्लांट के लिए हुए थे बड़े सौदे

वर्ष 2009 में केंद्र एवं राजस्थान में कांग्रेस सरकार थी। इस दौरान यूपीए सरकार ने राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर को सूखा क्षेत्र घोषित कर इसे "सोलर हब" के रूप में विकसित करने की योजना बनाई। इसी समय रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनियों ने यहां जमीन खरीदी और सोलर पॉवर प्लांट लगाने वालों को बेची। सोलर प्लांट पर सरकार ने सब्सिडी देने की भी घोषणा की थी। यह आरोप लगे थे कि इन सौदों में रॉबर्ट वाड्रा ने मोटी रकम कमाई थी।


जनता से विश्वासघात कर रही है भाजपा : पायलट

21 July 2015
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर सोमवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि ललित मोदी प्रकरण में भाजपा जिस तरह से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बचाव में उतरी है, उससे प्रतीत होता है कि पार्टी और केंद्र सरकार ने अपने नेताओं को भ्रष्टाचारियों से सांठ-गांठ करने और उनसे लाभ लेने की पूरी छूट दे रखी है। भाजपा सरकार की यह रणनीति सीधे तौर पर जनता से विश्वास है। पायलट ने एक बयान जारी कहा कि राजे सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों पर गंभीर भ्रष्टïाचार और अनियमितताओं के आरोप साबित हुए हैं। तीनों ने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। फिर भी भाजपा के राष्टï्रीय नेतृत्व की ओर से उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।


पहले अपने पूर्वजों का सीना नापें राहुल: कटारिया

21 July 2015
जयपुर। पिछले दिनों राजस्थान के दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने पर दिए गए बयान पर अब भाजपा ने तीखे तेवर अपना लिए हैं। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने पूर्वजों का सीना नापना चाहिए, उसके बाद प्रधानमंत्री के सीने की बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनका फीता सही काम करने लगेगा। वहीं राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी में गंभीरता का अभाव है।


भाजपा नेता ने प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े किया जानलेवा हमला

21 July 2015
कोटा। महावीर नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश व प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दिनदहाड़े भाजपा शहर जिला मंत्री, पूर्व सरपंच व इनके साथियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया।
सोमवार सुबह आरोपितों ने पीडित को जान से मारने की नीयत से पहले बेसबॉल के बैट से हमला किया। वह भागने लगा तो करीब आधा दर्जन से अधिक फायर किए। उसके सिर व पैर में गोली लगी है। घायल पीडित उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। इधर, देर रात तक पुलिस आरोपितों की तलाश करती रही।
थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया, गणेश नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर दौलत सिंह (32) सुबह घर से अकेला ही बाइक से केशवपुरा की तरफ आ रहा था। रंगबाड़ी तिराहे पर काली माता मंदिर के पास रविन्द्र सिंह उर्फ सिन्टू, अर्जुन सिंह गौड़, पुष्पेन्द्र सिंह व उनके 2-3 साथी बाइक व कार से आए। उन्होंने दौलत को ओवरटेक कर रोका और बेसबॉल के बैट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस पर दलौत नीचे गिर गया। इसके बाद चाकू से वार किए गए। आरोपित रविन्द्र भाजपा शहर कार्यकारिणी में जिला मंत्री और अर्जुन पूर्व सरपंच है।

बचकर भागा तो फायरिंग

दौलत सिंह वहां से जान बचाकर भागा और पास की टापरियों में छिपने लगा। यहां भी हमलावरों ने उसे घेर लिया और आधा दर्जन से अधिक फायर किए। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। एक गोली सिर को छूते हुए निकल गई। वारदात के बाद हमलावर भाग गए।
हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल व बेसबॉल के बल्ले वहीं छूट गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शांतनु कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। दौलत की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके से हमलावरों की बाइक बेसबॉल बैट व खाली कारतूस बरामद किए हैं।

पुरानी रंजिश व प्रॉपर्टी विवाद

एसपी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि 8 साल पहले राजेन्द्र सिंह उर्फ टंका की हत्या हुई थी। इसमें रविन्द्र सिंह उर्फ सिन्टू व अर्जुन सिंह गौड़ आरोपित थे। दोनों दोष्ामुक्त हो गए थे लेकिन राजेन्द्र के भाई गजेन्द्र सिंह उर्फ चोटी का आरोपितों से विवाद चला आ रहा है। दौलत सिंह गजेन्द्र का परिचित है। 24 जून को रविन्द्र सिंह पर गुमानपुरा में फायरिंग हुई थी। रविन्द्र को शक था कि उसमें चोटी के साथ दौलत का भी हाथ है। इस कारण से उसने उस पर फायर किए। साथ ही दौलत व रविन्द्र के बीच जवाहर नगर में एक भूखंड की राशि को लेकर भी विवाद है।


राजस्थान में बारिश का दौर जारी, चंबल उफान पर

20 July 2015
जयपुर। राजस्थान में जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आज दूसरे दिन भी मेघ जमकर बरसे। कोटा संभाग में आज जोरदार वर्षा हुई, इससे चंबल नदी उफान पर है। झालावाड़ में भी जोरदार वर्षा हुई। जयपुर में रात को वर्षा हुई। जयपुर में सुबह तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में बारिश से अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 33.8 डिग्री रह गया था। भीलवाड़ा के जहाजपुर बिजौलिया में तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया। बारां-बूंदी में भी मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया, नदी-नालों में उफान गया। रावतभाटा में चंबल नदी के दूसरे बड़े बांध राणाप्रताप सागर बांध में लगभग एक फीट पानी गया। अलवर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और शेखावाटी सहित कई अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई। इधर बांसवाड़ा मे आज दोपहर अचानक एक रोडवेज बस नाले में गिर गई। सवारियों को लेकर गुजरात के बड़ौदा से चित्तौडग़ढ़ जा रही बस बांसवाड़ा से करीब सात किमी दूर मकोडिय़ा पुल पार कर रही थी तभी अनियंत्रित हो नीचे जा गिरी। बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नाले में गिर गई। इससे करीब 24 यात्री घायल हो गए जिसमें छह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।


राजस्थान कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई छोड़ गए राहुल

20 July 2015
जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे में राजस्थान कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के खेमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई की भरपूर गुंजाइश छोड़ गए। राहुल ने कार्यकर्ताओं के बीच जिस तरह गहलोत की प्रशंसा की और वरिष्ठ नेताओं के अनुभव की जरूरत बताई, उसे देखते हुए राजस्थान कांग्रेस में अब तक दबी छुपी चल रही खेमेबाजी खुलकर सामने आने की संभावना बताई जा रही है।
राजस्थान में यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के डेढ़ साल बाद भी गहलोत को केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। उधर प्रदेश में पार्टी की कमान भी पायलट जैसे युवा को सौंप दी गई और अब तक राहुल की ओर से जिस तरह युवाओं को आगे बढ़ाने की बात की जाती रही थी, उसे देखते हुए माना जा रहा था कि गहलोत को अब फिर से मौका मिलने की संभावना बहुत कम है, लेकिन राहुल के बयानों ने राजस्थान में गहलोत समर्थकों की उम्मीदें हरी कर दी हैं।
खुद गहलोत ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी के समक्ष यह जताने में कोई कमी नहीं छोड़ी कि भले ही सरकार चली गई, लेकिन उनकी योजनाओं के कारण अब प्रदेश की जनता उन्हें याद कर रही है। उधर पायलट भी प्रदेश में अब पहले से कहीं ज्यादा समय दे रहे हैं। पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव में कमान उन्होंने पूरी तरह अपने पास रखी और टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक का पूरा काम खुद ने संभाला। इस बार भी अगस्त में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वे अब तक आधे से ज्यादा प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत का झुकाव भी उनकी तरफ ज्यादा है।
राहुल की इन बातों ने दिए खेमेबाजी बढ़ने के संकेत-कार्यकर्ताओं के बीच राहुल ने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के हिसाब से सरकार चलाई। वे अनुभवी है। पार्टी वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का पूरा लाभ लेगी। हमें दिल से जवान लोगों की जरूरत है और गहलोत दिल से जवान हैं।
सचिन युवा है। इनमें भरपूर ऊर्जा है, लेकिन अनुभव गहलोत से कम है।
खींचतान से मुझे कोई परेशानी नहीं। यह तो होगी। मैं इसे रोक नहीं सकता और आप जो एक दूसरे की शिकायतें करते हो, उसे रोकूंगा भी नहीं।
जो सड़क पर सक्रिय रहेगा मौका उसी को मिलेगा, फिर चाहे वह बड़े से बड़े नेता हो, लेकिन वीटो पावर मेरे पास रहेगा।


मंदिर ट्रस्ट ने मूर्तियां हटाई, ग्रामीणों ने जताया विरोध

20 July 2015
कल्याणपुर। क्षेत्र के नागाणा गांव स्थित नागणेच्यां माता मंदिर में ट्रस्ट की ओर से मुख्य मंदिर में विराजित नागणेच्यां माता की प्रतिमा के अलावा अन्य प्रतिमाओ को हटाने के निर्णय से नाराज ग्रामीण रविवार को मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। उन्होंने मूर्ति हटाने का विरोध करते हुए वहां पूजा कर रहे ब्राह्मणों के साथ मारपीट कर सामान बिखेर दिया। सूचना पर उपखंड अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच समझाइश की।
नागाणाधाम मंदिर के मां नागणेच्यां माता ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मंदिर में नागणेची माता की प्रतिमा के अलावा अन्य विराजित 3 प्रतिमाओं को हटाने के निर्णय का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इसके विरोध में शनिवार रात ग्रामीण एकत्र हुए और विरोध जताया। रविवार सुबह 9 बजे आस-पास के ग्रामीण व महिलाएं बड़ी संख्या में नागाणा फांटा स्थित स्कूल में एकत्र हुए। ग्रामीणों के विरोध के अंदेशे को देखते हुए तहसीलदार भागीरथ चौधरी, मंडली थानाधिकारी कर्णसिंह मय जाब्ता पहुंच गए। दोपहर 2 बजे तक चली बैठक के बाद ग्रामीण मंदिर परिसर की ओर रवाना हुए। वे पुलिस के रोकने के बावजूद मंदिर परिसर में घुस गए और मूर्तियां हटाने के निर्णय पर विरोध जताया।
मंदिर प्रबंधन समिति व पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल व समिति के पदाधिकारियों ने कार्यालय में वार्ता की। मंदिर प्रबंधन समिति के उम्मेदसिंह अराबा, महामंत्री राजेन्द्रसिंह थोब, देवराजसिंह, गुमानसिंह कोरणा व ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के सज्जनसिंह नागाणा, बाबूलाल थोरी, पूनाराम गोदारा के मध्य वार्ता में मूर्तियां पुन: स्थापित करने, बाहर के ब्राह्मणों से पूजा पाठ नहीं करवाने, स्थानीय लोगों को मंदिर प्रबंधन समिति में शामिल करने व मंदिर विकास का कार्य स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर करने पर सहमति हुई। वार्ता के दौरान करीब 4.30 बजे मंदिर में पूजा कर रहे एक ब्राह्मण के बाहर जाने पर कुछ युवको ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।
इसकी जानकारी पर मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे अन्य ब्राह्मण भी रवाना हो गए। वहीं मंदिर में पहुंची महिलाओ व ग्रामीणों ने पूजा- पाठ का सामान बिखेर दिया। ग्रामीण प्रबंधन समिति कार्यालय के समीप पहुंचे तो पदाधिकारियों ने दरवाजे बंद कर दिए। मामले की जानकारी पर कल्याणपुर थानाधिकारी राजेश मीणा, सिवाना थानाधिकारी ज्ञानसिंह ईदा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और एकत्र लोगों से समझाइश की। करीब शाम 5.50 बजे उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार डिंढारिया ने मौके पर पहुंच लोगों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण रवाना हो गए।

मूर्ति खंडित करने की फैली अफवाह

नागाणाधाम मे मूर्तियों को हटाने के दौरान किसी ने मूर्ति खंडित करने की अफवाह फैला दी। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा आक्रोश बढ़ गया।

30 को हिरासत में लिया

नागाणाधाम स्थित नागणेच्यां माता मंदिर में एकत्रित ग्रामीणों की ओर से ब्राह्मणों के साथ मारपीट कर सामान बिखेरने की घटना के बाद पुलिस ने 30 आरोपितों को हिरासत में लिया।

इनका कहना है

ग्रामीणों की मांगे समझाइश के अन्तिम चरण में ही थी। समाजकंटकों ने पंडितों के साथ अभद्र व्यवहार कर घट स्थापना व पण्डाल गिराकर विघ्न डाला गया। दोषियों के खिलाफ ट्रस्ट की ओर से कार्रवाई की जाएगी। उम्मेदसिंह अराबा, अध्यक्ष नागणेच्यां माता मंदिर प्रबंधन समिति नागाणा मंदिर में शांति भंग के आरोप में तीस जनों को हिरासत में लिया गया है।
राजेन्द्र डिंढारिया, पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा


झमाझम बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

18 July 2015
जयपुर। राजधानी पर शुक्रवार को एकबार फिर मेघ मेहरबान हुए। कई इलाकों में पहले छिटपुट बारिश की शुरूआत हुई और फिर हुई दोपहर होते-होते झमाझम बरसात ने लोगों को उसम से राहत दिलाई। हालांकि,इस दौरान जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ी। जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित सिंचाई भवन पर शाम तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सांगानेर स्थित जयपुर मौसम केन्द्र पर 15.7 और बनीपार्क स्थित कलक्ट्रेट पर 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश का जोर करीब करीब पूरे शहर पर रहा। तेज बरसात के चलते टोंक रोड, प्रताप नगर सेक्टर-3 व 8, सांगानेर मुख्य बाजार, जेएलएन मार्ग समेत कई सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। टोंक फाटक पुलिया के नीचे पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। इससे पहले सुबह से ही बादल छाए रहने और हवा नहीं चलने से उमस ने लोगों को परेशान किया। बरसात के बाद लोगों को राहत तो मिली, लेकिन कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। कलक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सांगानेर में 27 मिमी और शाहपुरा में 2 मिमी बारिश हुई।

तापमान बढ़ा

खुशनुमा मौसम से पहले शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस का भी सामना करना पड़ा। राजधानी का अधिकतम तापमान गुरूवार की तुलना में .6 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 37.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान .6 डिग्री की गिरावट के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
जबकि अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।f


RAS का अंतिम परिणाम घोषित, नागौर की राधिका ने किया टॉप

18 July 2015
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस 2012 का साक्षात्कार परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया। आरएएस के इस अंतिम परिणाम में डीडवाना-नागौर की राधिका देवी ने टॉप किया है। नागौर जिले से 3 अभ्यर्थी टॉप 10 में रहे। टॉप 10 में से पहले दो स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। अब प्रदेश को 1211 आरएएस अफसर मिल सकेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया करीब 4 साल में पूरी हो सकी है।

परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

http://rpsc.rajasthan.gov.in/pdf_reports_files/VV_PRES.TXT

परिणाम के अनुसार दूसरे स्थान पर नोहर-बीकानेर की मोनिका बलाड़ा, तीसरे स्थान पर ग्राम शिशु के राजेंद्र सिंह शेखावत, चौथे स्थान पर धनोली-सवाई माधोपुर के अजितेष कुमार मीणा, पांचवें स्थान पर यशपाल आहूजा, छठे स्थान पर जयपुर के विकास राजपुरोहित, 7वें स्थान पर विकास कुमार रोल, 8वें स्थान पर बड़ी खाटू निवासी महावीर सिंह, नवें स्थान पर नागौर के उम्मेद सिंह और 10वें स्थान पर जोधपुर पारसा राम रामचंद रहे। नागौर जिले से डीडवाना, बड़ी खाटू और नागौर के अभ्यर्थी मेरिट में शामिल रहे हैं।
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के मुताबिक यह परिणाम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी (सिविल) अपील संख्या 18272-76/2008 (सिविल अपील नंबर 2049-2053/2011) और रिट पिटीशन- 140/2014 और लंबित रिट पिटीशन 6744/2008, 11200/2010, 5347/2015,1085/2014 व अन्य पिटीशनों के अध्यधीन रहेगा। आयोग ने सेवावार पदों की रिक्तियों की स्थिति भी जारी की है। सूची को बायीं से दायीं ओर पढ़ा जाए।

अलग आरक्षण नहीं

आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल ने स्पष्ट किया है कि नॉन गजेटेड एंप्लाइज, डिपार्टमेंट कैंडिडेट्स, एक्स सर्विसमेन, स्पोटर्स मेन और डिसएब्लड पर्सन के लिए अलग से कोई आरक्षण नहीं है। इन वर्गों के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार उपलब्ध अभ्यर्थियों के अनुसार एडजस्ट करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोका परिणाम

आयोग ने इन रोल नंबरों के अभ्यर्थियों के परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोके हैं।

832715 832163 833553 833701.

हाईकोर्ट के आदेश पर रोका परिणाम

801920 833196 831426 833337 831252 869612 833477 866919 802276 865558 831928 831533 833195 833499 864415 869179 867757 812429 871491 869034 865211 867513 861728 870770 832809 801184 831042 832596 800911 873414 871582 869830 866491 831027 831434 868272 873145 866932 821965 871928 867328 802282 822866 852598 868148 821139 863866 863223 802277 832716 832123 870341 864499 872143 833164 801015.

6 पद एनजीई कैटेगरी के लिए

कोर्ट के आदेश पर एसबीसीडब्ल्यू पी नंबर 7082/2015 के तहत छह पद नॉन गजेटेड एंप्लाइज आरक्षित रखा गया है।

7 जनवरी से जारी थी साक्षात्कार प्रक्रिया

आयोग द्वारा कुल 1211 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें राज्य सेवा के 380 और अधीनस्थ सेवा के 851 पद शामिल हैं। आरएएस 2012 की साक्षात्कार प्रक्रिया 7 जनवरी 2015 से जारी थी, जो आज शाम को पूरी हो गई। कुल 1211 पदों के लिए 3164 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार का अंतिम चरण 22 जून से शुरू होकर 15 जुलाई को पूरा हो जाना था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर 28 और अभ्यर्थियों के आ जाने पर साक्षात्कार दो दिन और बढ़ाए गए थे।

लंबे समय से चल रही है प्रक्रिया

आरएएस 2012 की प्रक्रिया चलते हुए करीब 4 साल पूरे हो गए हैं। आयोग ने 27 जनवरी 2014 को आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा के बाद 3165 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। इनमें से बीकानेर की एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके चलते कुल 3164 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए शेष रहे थे। कंटेंट : मोहम्मद आरिफ कुरैशी, अजमेर


रमजान के जुमातुल विदा पर दुआ के बाद बरसी रहमत

18 July 2015
जयपुर. रमजान के अलविदा जुमे की मुख्य नमाज जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में अदा की गई। बड़ी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद अली ने अदा करवाई। तकरीर में मुफ्ती अमजद अली ने कहा कि इस्लाम की तालीमात में हुकूक की अदायगी बहुत जरूरी है। हमारे नवी ने पैदाइश से वफात तक सारी उम्र यही तालीम दी है कि किसी का हक मत छीनो, सब का हक अदा करो।
ईमानदारी, खैरख्वाह, ख़ैरख़्वाही, हमदर्दी और अच्छे अखलाक यह सब इस्लाम की तालीमात है, इस्लाम मोहब्बत, सलामती और दिल को पाक साफ रखने का पैगाम देता है। आज जरूरत इस बात की है कि नवी की सुन्नतों और अहकामात के साथ हमारी जिंदगी में लाएं, मुसलमान के अखलाक और हमदर्दी ऐसी हो जिसे देखकर ईमान का एहसान हो। मुफ्ती सैयद अमजद अली साहब ने सुख-समृद्धि व भाईचारे की दुआ करवाई गई।


झमाझम बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

18 July 2015
जयपुर। राजधानी पर शुक्रवार को एकबार फिर मेघ मेहरबान हुए। कई इलाकों में पहले छिटपुट बारिश की शुरूआत हुई और फिर हुई दोपहर होते-होते झमाझम बरसात ने लोगों को उसम से राहत दिलाई। हालांकि,इस दौरान जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ी। जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित सिंचाई भवन पर शाम तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सांगानेर स्थित जयपुर मौसम केन्द्र पर 15.7 और बनीपार्क स्थित कलक्ट्रेट पर 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश का जोर करीब करीब पूरे शहर पर रहा। तेज बरसात के चलते टोंक रोड, प्रताप नगर सेक्टर-3 व 8, सांगानेर मुख्य बाजार, जेएलएन मार्ग समेत कई सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। टोंक फाटक पुलिया के नीचे पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। इससे पहले सुबह से ही बादल छाए रहने और हवा नहीं चलने से उमस ने लोगों को परेशान किया। बरसात के बाद लोगों को राहत तो मिली, लेकिन कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। कलक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सांगानेर में 27 मिमी और शाहपुरा में 2 मिमी बारिश हुई।

तापमान बढ़ा

खुशनुमा मौसम से पहले शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस का भी सामना करना पड़ा। राजधानी का अधिकतम तापमान गुरूवार की तुलना में .6 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 37.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान .6 डिग्री की गिरावट के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
जबकि अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।f


RAS का अंतिम परिणाम घोषित, नागौर की राधिका ने किया टॉप

18 July 2015
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस 2012 का साक्षात्कार परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया। आरएएस के इस अंतिम परिणाम में डीडवाना-नागौर की राधिका देवी ने टॉप किया है। नागौर जिले से 3 अभ्यर्थी टॉप 10 में रहे। टॉप 10 में से पहले दो स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। अब प्रदेश को 1211 आरएएस अफसर मिल सकेंगे। यह भर्ती प्रक्रिया करीब 4 साल में पूरी हो सकी है।

परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

http://rpsc.rajasthan.gov.in/pdf_reports_files/VV_PRES.TXT

परिणाम के अनुसार दूसरे स्थान पर नोहर-बीकानेर की मोनिका बलाड़ा, तीसरे स्थान पर ग्राम शिशु के राजेंद्र सिंह शेखावत, चौथे स्थान पर धनोली-सवाई माधोपुर के अजितेष कुमार मीणा, पांचवें स्थान पर यशपाल आहूजा, छठे स्थान पर जयपुर के विकास राजपुरोहित, 7वें स्थान पर विकास कुमार रोल, 8वें स्थान पर बड़ी खाटू निवासी महावीर सिंह, नवें स्थान पर नागौर के उम्मेद सिंह और 10वें स्थान पर जोधपुर पारसा राम रामचंद रहे। नागौर जिले से डीडवाना, बड़ी खाटू और नागौर के अभ्यर्थी मेरिट में शामिल रहे हैं।
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के मुताबिक यह परिणाम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एसएलपी (सिविल) अपील संख्या 18272-76/2008 (सिविल अपील नंबर 2049-2053/2011) और रिट पिटीशन- 140/2014 और लंबित रिट पिटीशन 6744/2008, 11200/2010, 5347/2015,1085/2014 व अन्य पिटीशनों के अध्यधीन रहेगा। आयोग ने सेवावार पदों की रिक्तियों की स्थिति भी जारी की है। सूची को बायीं से दायीं ओर पढ़ा जाए।

अलग आरक्षण नहीं

आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल ने स्पष्ट किया है कि नॉन गजेटेड एंप्लाइज, डिपार्टमेंट कैंडिडेट्स, एक्स सर्विसमेन, स्पोटर्स मेन और डिसएब्लड पर्सन के लिए अलग से कोई आरक्षण नहीं है। इन वर्गों के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार उपलब्ध अभ्यर्थियों के अनुसार एडजस्ट करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोका परिणाम

आयोग ने इन रोल नंबरों के अभ्यर्थियों के परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोके हैं।

832715 832163 833553 833701.

हाईकोर्ट के आदेश पर रोका परिणाम

801920 833196 831426 833337 831252 869612 833477 866919 802276 865558 831928 831533 833195 833499 864415 869179 867757 812429 871491 869034 865211 867513 861728 870770 832809 801184 831042 832596 800911 873414 871582 869830 866491 831027 831434 868272 873145 866932 821965 871928 867328 802282 822866 852598 868148 821139 863866 863223 802277 832716 832123 870341 864499 872143 833164 801015.

6 पद एनजीई कैटेगरी के लिए

कोर्ट के आदेश पर एसबीसीडब्ल्यू पी नंबर 7082/2015 के तहत छह पद नॉन गजेटेड एंप्लाइज आरक्षित रखा गया है।

7 जनवरी से जारी थी साक्षात्कार प्रक्रिया

आयोग द्वारा कुल 1211 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें राज्य सेवा के 380 और अधीनस्थ सेवा के 851 पद शामिल हैं। आरएएस 2012 की साक्षात्कार प्रक्रिया 7 जनवरी 2015 से जारी थी, जो आज शाम को पूरी हो गई। कुल 1211 पदों के लिए 3164 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार का अंतिम चरण 22 जून से शुरू होकर 15 जुलाई को पूरा हो जाना था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर 28 और अभ्यर्थियों के आ जाने पर साक्षात्कार दो दिन और बढ़ाए गए थे।

लंबे समय से चल रही है प्रक्रिया

आरएएस 2012 की प्रक्रिया चलते हुए करीब 4 साल पूरे हो गए हैं। आयोग ने 27 जनवरी 2014 को आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 का परिणाम घोषित किया था। इस परीक्षा के बाद 3165 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया। इनमें से बीकानेर की एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके चलते कुल 3164 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए शेष रहे थे। कंटेंट : मोहम्मद आरिफ कुरैशी, अजमेर


रमजान के जुमातुल विदा पर दुआ के बाद बरसी रहमत

18 July 2015
जयपुर. रमजान के अलविदा जुमे की मुख्य नमाज जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में अदा की गई। बड़ी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अमजद अली ने अदा करवाई। तकरीर में मुफ्ती अमजद अली ने कहा कि इस्लाम की तालीमात में हुकूक की अदायगी बहुत जरूरी है। हमारे नवी ने पैदाइश से वफात तक सारी उम्र यही तालीम दी है कि किसी का हक मत छीनो, सब का हक अदा करो।
ईमानदारी, खैरख्वाह, ख़ैरख़्वाही, हमदर्दी और अच्छे अखलाक यह सब इस्लाम की तालीमात है, इस्लाम मोहब्बत, सलामती और दिल को पाक साफ रखने का पैगाम देता है। आज जरूरत इस बात की है कि नवी की सुन्नतों और अहकामात के साथ हमारी जिंदगी में लाएं, मुसलमान के अखलाक और हमदर्दी ऐसी हो जिसे देखकर ईमान का एहसान हो। मुफ्ती सैयद अमजद अली साहब ने सुख-समृद्धि व भाईचारे की दुआ करवाई गई।


भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं मोदी : राहुल

17 July 2015
जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय राजस्थान यात्रा के पहले दिन गुरुवार को किसानों और ग्रामीणों से रूबरू हुए। करीब नौ किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर उन्होंंने हमला बोला। कहा कि आपको याद है, एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। लेकिन वे अपना वादा भूल गए हैं। केंद्र में औद्योगिक घरानों की सरकार है। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले और राजस्थान के ललित मोदी प्रकरण का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं ? सुबह दिल्ली से सीधे सूरतगढ़ और वहां से हनुमानगढ़ पहुंचे राहुल ने खोथवाली गांव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से स्कूल बंद किए जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस सरकार ने जनहित की कई योजनाएं शुरू की थीं। मुफ्त दवाएं दीं। उन्हें बंद किया जा रहा है। आदिवासियों की मदद करने की कोशिश की। भाजपा सरकार उस पर भी आगे काम नहीं कर रही। कांग्रेस सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, देशभर में भाजपा सरकार से लड़ाई लड़ेगी और एक-एक कर हर गलत काम का बदला लेगी। राहुल ने पदयात्रा के दौरान दोपहर का खाना एक दलित ग्र्रामीण पूड़ाराम के घर पर खाया। ग्रामीणों के घर गए, चाय भी पी राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान गांवों में किसानों के घरों में गए, उनसे बात की। उनकी बनाई चाय पी, एक स्थान पर अल्पाहार भी किया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं बताई तो राहुल ने कहा कि आप घबराएं नहीं। कांग्रेस गरीबों, किसानों की पार्टी है। अगर बीजेपी आपको तंग करने की कोशिश करेगी तो हम उनसे निपटेंगे। हम आपके साथ हैं। हर एक कार्यकर्ता, एमएलए और एमपी ये बातें उठाएगा और लड़ाई लड़ेगा। जहां भी गरीब लोगों को मारने की कोशिश करेंगे, हम दीवार की तरह खड़े हो जाएंगे। अधिकांश किसानों ने क्षेत्र में बढ़ते कैंसर रोग और फसल की बर्बादी का मुद्दा राहुल के समक्ष उठाया। पदयात्रा में पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्टï्रीय महासचिव गुरुदास कामत के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे। जयपुर में कांग्रेसजनों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वरिष्ठ कांग्रेसियों के अलावा पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधायक, आनुषांगिक संगठनों पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी शाम को चार बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होंगे।


जयपुर में तोड़े गए मंदिरों का मामला उठाएंगे राहुल

17 July 2015
जयपुर। आरएसएस और राजस्थान की भाजपा सरकार के बीच टकराव का कारण बने प्रशासन द्वारा हटाए गए जयपुर के मंदिरों के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को वसुंधरा सरकार से जवाब मांगेंगे। इसके लिए जयपुर शहर कांग्रेस ने एक रिपोर्ट तैयार की है।
इस रिपोर्ट में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर में प्रशासन द्वारा हटाए गए मंदिरों का विवरण दिया गया है। रिपोर्ट गुरुवार शाम को राहुल के जयपुर पहुंचते ही उन्हें सौंपी गई। राहुल ने शाम को जयपुर पहुंचकर खासाकोठी होटल में मंदिर मुद्दे सहित राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार राहुल शुक्रवार सुबह जयपुर के कुछ वरिष्ठ नागरिकों से भी चर्चा करेंगे। इसके बाद वह राज्य सरकार से मंदिर तोड़े जाने का जवाब मांगेंगे।


वायु सेना का अनमेन्ड एरियल ह्वीकल जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त

17 July 2015
जैसलमेर। वायु सेना का एक अनमेन्ड एरियल ह्वीकल (यूएवी) राजस्थान के जैसलमेर में खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया है कि इसका इंजन फेल हो गया था। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने गुरुवार को बताया कि यह यूएवी बुधवार रात करीब एक बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जांच के लिए वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। थाना प्रभारी जेठाराम ने बताया कि आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का सूचना दी। इसके बाद एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।


राजस्थान में बनेगी स्किन बैंक

16 July 2015
जयपुर। ब्लड और नेत्र बैंक की तर्ज पर राजस्थान में जल्द ही स्किन बैंक विकसित किया जाएगा। यह बैंक राजस्थान के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनेगा। यह बैंक 50 से 80 प्रतिशत तक जले लोगों की जान बचाने और उनकी प्लास्टिक सर्जरी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सवाई मानसिंह अस्पताल से इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर भारत में यह अपनी तरह का पहला स्किन बैंक होगा।
यह बैंक नेत्र बैंक की तरह ही काम करेगा। यदि कोई अपनी त्वचा दान करना चाहता है तो मृत्यु के बाद यह त्वचा ली जा सकेगी और इसे बहुत कम तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा। ऐसी त्वचा को दो से पांच वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है। सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.राकेश जैन का कहना है कि मृत व्यक्ति से ली गई त्वचा को रासायनिक रूप से उपचारित कर सुरक्षित रखा जा सकता है। यह जले हुए मरीजों को तात्कालिक रूप से काफी उपयोगी है।

प्रोटीन की कमी नहीं होगी

इस तरह ली गई त्वचा को जले हुए मरीज को लगाया जाएगा और तीन से चार सप्ताह में जब उस मरीज की खुद की त्वचा आने लगेगी तो यह त्वचा अपने आप हटती जाएगी। इससे मरीज को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा, उसके शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होगी और उसकी खुद की त्वचा भी जल्द आएगी। ज्यादा जले हुए मरीजों की जान बचााने मे यह वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि 50 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए मरीजों के बचने का प्रतिशत बहुत कम होता है।
चिकित्सा विभाग ने सवाई मान सिंह अस्पताल को इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। दो माह में इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर एक वर्ष के अंदर इसे शुरू किया जाएगा।


राहुल गांधी राजस्थान में करेंगे पदयात्रा

16 July 2015
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर आएंगे। वे गुरुवार सुबह नौ बजे दिल्ली से सीधे श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि यहां से पदयात्रा शुरू होगी, जो ग्राम सुरावाली पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी गांववासियों और प्रदेशभर से आए हुए प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पदयात्रा ग्राम अमरसिंहवाला पहुंचेगी।
पदयात्रा के दौरान गांधी के साथ कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना होंगे। अगले दिन 17 जुलाई को सुबह 10ः30 बजे राहुल गांधी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में वरिष्ठ कांग्रेसियों के अलावा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों और आगामी निकाय चुनाव से संबंधित शहरों के नगर कांग्रेस अध्यक्षों के इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर शाम को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भीमराव अंबेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।


पासपोर्ट महामेला 25 जुलाई को, 1850 लोग कर सकेंगे आवेदन

16 July 2015
जयपुर. पासपोर्ट मेला की सफलता के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय 25 जुलाई को जयपुर, सीकर और जोधपुर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट महामेला का आयोजन करने जा रहा है। तीनों सेवा केंद्रों के लिए 1850 लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। महामेला का आयोजन सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें तत्काल, पीसीसी और सेवा केंद्र में लंबित (ऑन होल्ड) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
महामेला के लिए पासपोर्ट की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन 16 जुलाई दोपहर 1 बजे से 24 जुलाई रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। महामेला में सामान्य और नवीनीकरण आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि इससे पहले 11 जुलाई को 1550 लोगों ने पासपोर्ट मेला में आवेदन किया था।


गवाहों पर हमले में मेरा कोई हाथ नहीं: आसाराम

14 July 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में दो वर्ष से जोधपुर जेल में बंद आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों पर एक के बाद एक हो रहे हमलों के संदर्भ में उनका कहना है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। सुनवाई के लिए आज कोर्ट में प्रवेश करने के दौरान उखड़े-उखड़े नजर आए आसाराम ने कहा कि चाहे जिससे जांच करवा लो, चाहे राष्टï्रपति से करवा लो इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है। वहीं जोधपुर कोर्ट में सोमवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी थी।
कोर्ट में प्रवेश करने के दौरान आसाराम से उनके खिलाफ गवाही देने वाले कृपाल सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बारे में सवाल किए गए, इस पर उन्होंने कहा कि कृपाल आज से ग्यारह माह पूर्व गवाही दे चुका था। ऐसे में उस पर हमला करने की कोई वजह समझ से परे है।

अब तक नौ गवाहों पर हो चुका है हमला

आसाराम मामले में नौ गवाहों पर जानलेवा हमला हो चुका है। इनमें तीन की मौत हो चुकी है। पीडि़त के पिता को भी शाहजहांपुर और जोधपुर में टारगेट बनाया जा चुका है।
एक अन्य गवाह राहुल सचान पर भी फरवरी में जोधपुर कोर्ट में गवाही देकर बाहर निकलते समय चाकू से हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में बुरी तरह से घायल राहुल की जान बच गई थी।


राज्य सरकार ने कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

14 July 2015
बांसवाड़ा।राज्य सरकार ने जिले के घाटोल क्षेत्र के बोदलापाड़ा गांव के हाइड्रोफोबिया (रैबीज) रोग से ग्रस्त केशव के मामले में सोमवार को जिला कलक्टर से रिपोर्ट तलब कर ली है। उधर इस मामले में मानवीय संवेदनाएं सोमवार को फिर तार-तार हुई जब गंभीर हालत के बावजूद केशव को उदयपुर रवाना करने में सुबह से शाम हो गई। काफी प्रयास के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मी तो आए ही नहीं।
इसके बाद सोमवार को राज्य सरकार ने जिला कलक्टर से रिपोर्ट मांगी। सीएमएचओ डॉ. एच. एल. ताबीयार ने बताया, दो-ढाई माह पहले केशव को कुत्ते ने काटा था। इस पर केवल एक इंजेक्शन लगवाया था एवं पूरा उपचार नहीं लिया, जिससे ये केशव की यह हालत हुई। रिपोर्ट कलक्टर को भेजी जा रही है।
नहीं मिली बंधन से मुक्ति : केशव को रविवार रात लकडियों से बांध कर अमानवीय तरीके से घाटोल से एमजी अस्पताल ला गया था और मेल वार्ड में भर्ती किया था, लेकिन पागलपन के दौरे पर किसी पर हमले या अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए सोमवार को उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। साथ ही नींद का इंजेक्शन लगाया और बेण्डेज से हाथ-पांव बांधे।
अस्पताल में बेहतर उपचार की सुविधा न होने के चलते सुबह साढ़े दस बजे उदयपुर रैफर किया, लेकिन दोपहर तक परिजन नहीं पहुंचे। काफी प्रयास के बाद वे अस्पताल पहुंचे तो सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिसकर्मी नहीं आए।
शाम तक उनकी बाट जोहते रहे और आखिर सवा चार बजे उसे परिजनों के भरोसे उदयपुर रवाना किया गया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश गुप्ता ने बताया कि केशव का रोग गंभीर रूप धारण कर चुका है। यहां इसका उपचार संभव नहीं था, इसलिए रैफर किया गया।


राज्य में अब तक 12.50% ज्यादा पानी बरसा

14 July 2015
जोधपुर. राजधानी में सोमवार शाम को एक घंटे में 16 मिमी बारिश हुई। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। शहर में इस साल अब तक सामान्य की अपेक्षा 40 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। वहीं पिछली जुलाई की तुलना में अब तक 410.23 फीसदी यानी चार गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 12.50% बारिश हुई है। 19 जिलों में अब तक अच्छी बरसात हुई है, इनमें से पांच जिलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा बरसात हो चुकी है। जोधपुर, उदयपुर को छोड़ बाकी संभागों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार-अगले ढाई महीने में सामान्य बरसात होगी। वहीं स्काईमेट एजेंसी के अनुसार सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बरसात होगी। जयपुर में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर 13 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
यहां ज्यादा : बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, टोंक, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, कोटा, बारां और बूंदी में 60% तक ज्यादा बारिश।
यहां कम : पाली, सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बरसात हुई है। उदयपुर संभाग में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बरसात हुई है।


बातचीत से पहले पाक की नीयत जांचनी चाहिए : थरूर

13 July 2015
जयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का कहना है कि पाकिस्तान यदि आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीर नहीं है तो हमें बातचीत से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने बातचीत से पहले भारत को होमवर्क करने की जरूरत बताते हुए कहा कि पाक की नीयत और गंभीरता को भी जांचना चाहिए। थरूर ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार इस बारे में विचार कर रही होगी। ललित मोदी-वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी दोनों नेताओं के इस्तीफे मांग रही है,अन्य पार्टियां भी इस्तीफे मांग रही है, लेकिन फिर भी इस्तीफे नहीं हो रहे। इस मामले को लीगली देखना चाहिए। कानूनी प्रक्रिया के जरिए यह साफ होना चाहिए कि आरोपी कौन है। फिर उसके हिसाब से सजा होनी चाहिए। थरूर आज जयपुर में फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। भारत की छवि का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि इंडिया की सॉफ्ट इमेज के प्रति विकसित देशों का नजरिया बदला है। यह नकारात्मक है। यहां रेप, हत्या, लूट जैसी सनसनीखेज खबरों का असर उन देशों पर ऐसा पड़ा है कि वहां की महिलाएं इंडिया में अकेले ट्रैवल करना खुद को सेफ नहीं मानती है। थरूर ने इस मौके पर बॉलीवुड पर भी बात की। जहां तक फिल्मों का सवाल है तो उन्होंने इंडिया की सॉफ्ट इमेज को बरकरार रखने के लिए काफी काम किया है। आज भी यूरोपियन देशों में बॉलीवुड फिल्में देखी जाती है। थरूर ने कहा कि एक बार एक यूरोपियन देश के एक लीडर ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म का गाना भी सुनाया।


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के खिलाफ ईडी जांच

13 July 2015
जयपुर। ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को घेरने में जुटी कांग्रेस अब खुद नई मुसीबत में फंस गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री वैभव गहलोत से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ कालेधन को वैध बनाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। यदि शिकायत सही निकली तो मनी लांड्रिंग एक्ट के तह केस दर्ज होगा।
गहलोत के पारिवारिक मित्र रतन कांत शर्मा ने मार्च 2007 में ट्राइटन होटल्स एंड रिसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर कराई। अप्रैल 2007 में कंपनी के 100 रुपये कीमत वाले 2 लाख 27 हजार शेयर रतन और उनकी पत्नी जूही के नाम थे। इसके अतिरिक्त 14 हजार 500 के शेयर भी जूही के नाम थे। इस कंपनी ने कुछ साल तक कोई काम नहीं किया।
जुलाई 2011 में ट्राइटन होटल्स के 2500 शेयर मॉरीशियस की कंपनी शिवनार होल्डिंग्स को 39 हजार 900 प्रीमियम पर दिए गए। यही नहीं वित्त वर्ष 2012-13 में ट्राइटन होटल्स के शेयर की कीमत घटकर 1150 रुपये रह गई। जनवरी 2013 में ट्राइटन होटल्स के 10 हजार शेयर फिर से शिवनार होल्डिंग्स को आवंटित किए गए। आरोप है कि शिवनार होल्डिंग्स कंपनी गलत ढंग से कमाए गए धन को वैध बनाने का जरिया है।
जिस दौरान अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे उसी समय रतनकांत शर्मा ने जयपुर में होटल बनाया, जिसका काम वैभव गहलोत संभालते हैं। ईडी में सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सोनी की ओर से की गई शिकायत में सबूत के तौर पर वैभव की कंपनी सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज के दस्तावेज दिए गए हैं। जिसके अनुसार, सनलाइट में रतनकांत शर्मा निदेशक हैं।
इधर रतन की कंपनी ट्राइटन होटल्स में वैभव गहलोत लीगल एडवाइजर हैं। ऐसे में संदेह है कि शिवनार होल्डिंग्स की आड़ में लगाई गई 11 करोड़ रुपए की राशि गहलोत की है। वही इस बारे में वैभव गहलोत का कहना है कि ईडी जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।
मेरी कंपनी सनलाइट का मॉरिशियस की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। मैं ट्राइटन होटल्स में तीन साल तक लीगल एडवाइजर रहा हूं। रतनकांत ने मेरी कंपनी सन लाइट को 13 लाख का लोन दिया है। उन्होंने 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मेरी कंपनी के एक लाख के शेयर खरीद रखे हैं।


धौलपुर पैलेस में कार्यकर्ताओं से मिलीं वसुंधरा, देर रात तक सुनी समस्याएं

13 July 2015
धौलपुर. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को चौथे दिन पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं जानी। इस बार खास बात ये रही कि जिन समस्याओं का तुरन्त समाधन हो सकता था उनके लिए उन्होंने खुद संबन्धित मंत्री अधिकारी से खुद फोन पर बात कर निराकरण के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार मुलाकात का दौर राजे के निवास राज निवास पैलेस (धौलपुर पैलेस) में शाम काे 5 बजे शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
पैलेस में किसी को भी मोबाइल अंदर नहीं ले जाने दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों की अलग-अलग ग्रुपों में बैठकें ली। प्रत्येक बैठक को करीब आधा घंटे का समय दिया गया जिसमें उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने संबन्धित मंत्री या अधिकारी से बात कर समाधन के निर्देश दिए तथा जिनका तुरन्त समाधान संभव नहीं था उन्हें नोट करवाया गया। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में एकजुट रहने की नसीहत दी।


आसाराम ने कोर्ट जाने से किया इन्कार

11 July 2015
जयपुर। नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई जिसके चलते उन्होंने कोर्ट जाने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि वह अच्छा नहीं महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया। वहीं कोर्ट में मुख्य जांच अधिकारी चंचल मिश्रा से जिरह हुई। इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रतिदिन सुनवाई का आदेश दे रखा है। ऐसे में मामले की सुनवाई प्रतिदिन हो रही है। चंचल मिश्रा से जिरह अगले पांच-सात दिन तक चलने की संभावना है। मामले की सुनवाई के लिए पुलिस प्रतिदिन आसाराम को जेल से कोर्ट लेकर आती है।


टोल वसूली में मनमर्जी का आरोप

11 July 2015
हनुमानगढ़। सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर नियम विरूद्ध टोल वसूली के मामले को लेकर शुक्रवार को टोल हटाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर रामनिवास को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के बीस किलोमीटर दायरे के अंदर टोल बूथ नहीं लगाया जा सकता। साथ ही पचास किलोमीटर तक एक बूथ होना चाहिए। इसके बावजूद सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर इन मापदंडों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। केवल दस किलोमीटर की दूरी के भीतर यात्रा करने वालों से भी टोल वसूला जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर से कहा कि फोरलेन निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
इस कारण सड़क की हालत खस्ता हो गई। लेकिन संबंधित एजेंसी का ध्यान सड़क की हालत सुधारने के बजाय अधिकाधिक टोल वसूलने पर है। सड़क की हालत सुधारी जाए तथा नियम विरूद्ध लिया जा रहा टोल बंद करवाया जाए। प्रतिनिधि मंडल मे माकपा के रामेश्वर वर्मा, एडवोकेट जितेन्द्र सारस्वत, बहादुरसिंह चौहान, रघुवीर वर्मा, एसकेडी शिक्षण संस्थान के बाबूलाल जुनेजा, जगतार सिंह, अजमेर सिंह, रविन्द्र भांभू, अशोक गाबा आदि शामिल थे।


जासूसी कर रहा है पाकिस्तान, राजस्थान बॉर्डर पर लगाए कैमरे

11 July 2015
जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ते हुए पाकिस्तान भारतीय सीमा की जासूसी करने के लिए पश्चिमी बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है। विरोध के बावजूद पाक ने इंटरनेशनल बॉर्डर से 200-300 मी. की दूरी पर ही कैमरे लगा दिए हैं। बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से इसका कड़ा विरोध जताया है। आने वाले दिनों में डीआईजी या आईजी स्तर की बैठक में यह मामला उठाया जाएगा।

चार जिलों में कैमरे लगाने का काम

बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर सीमा पर भारतीय सीमा चौकियों के ठीक सामने कैमरे लगाए जाने का काम जोरों पर है। कैमरे लगाने के लिए पाक ने 15-15 फीट ऊंचे पोल भी लगाए हैं, वहीं कुछ कैमरे झाड़ियों में लगाए गए हैं।

चीनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

बॉर्डर पर जो कैमरे लगाए गए हैं, उनमें चीनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। पोल पर सोलर पैनल भी साथ लगे हैं, इससे इन्हें बिजली की सप्लाई हो जाती है। कैमरे की रेंज करीब एक किमी से ज्यादा बताई जा रही है। ज्यादातर कैमरे पॉकेट्स में लगाए गए हैं।

पहले यूएवी और अब कैमरे

सीमा पर घुसपैठ पाकिस्तान की ओर से ही होती है। फिर भी पाकिस्तान ने दिखावे के लिए कैमरे लगाए हैं। इससे पहले अप्रैल में पाक सेना ने यूएवी (मानव रहित विमान) से रात में रेकी की थी। यूएवी को जीरो लाइन के पास 300 से 500 मी. की ऊंचाई पर उड़ाया गया था।

ये हैं नियम : नियमानुसार सीमा के दोनों तरफ 500-500 मीटर तक कैमरे या अन्य ऐसे उपकरण इस्तेमाल नहीं किए जा सकते।

पश्चिमी सीमा पर कई स्थानों पर इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तान ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। भारत की ओर से बीएसएफ ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। अब बड़े स्तर पर ये मामला उठाया जाएगा। -रवि गांधी, प्रवक्ता व डीआईजी, बीएसएफ राजस्थान सीमांत


कांग्रेस नेता आज राज्यपाल से मिलेंगे

10 July 2015
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात कर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पद से हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। ज्ञापन में ललित मोदी प्रकरण सहित कई मुद्दों का हवाला होगा। प्रतिनिधि मंडल में पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।


बंद फ्लोर मिल में जुए की फड़

10 July 2015
अजमेर। आदर्शनगर थाना पुलिस ने गुरूवार परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक बंद पड़ी फ्लोर मिल पर दबिश देकर जुआ खेलते आठ जनों को गिरफ्तार कर उनसे दांव पर लगाए 60 हजार रूपए बरामद किए। अलवर गेट थाना पुलिस के अलावा अन्य थाना पुलिस ने भी जुआ एक्ट में कार्रवाई की। आदर्शनगर थानाप्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी ने बताया कि दोपहर में परबतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में अलवर गेट निवासी संदीप उर्फ नीलू बनासिया की बंद पड़ी फ्लोर मिल पर दबिश दी। मिल की घेराबंदी कर अलवर गेट निवासी लक्ष्मण कोली, खादिम मोहल्ला निवासी नईमुद्दीन, पड़ाव निवासी वासुदेव सिंधी, ट्राम-वे स्टेशन निवासी गोरधन, आम का तालाब निवासी अनिल सिंह, अलवर गेट निवासी बलवीर सिंह पंजाबी, अजयनगर निवासी जगदीश कुमार सिंधी और रोहित कुमार को छक्का-दाना से जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने छक्का-दाना की जोड़ी और दांव पर लगाए 60 हजार 540 रूपए बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की।

दो जुआरी व खाईवाल गिरफ्तार

अलवर गेट थाना पुलिस ने गुरूवार सुबह दो जनों को ताशपत्ती और एक जने को सट्टे की खाईवाली करते दबोचा। थानाप्रभारी विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि गश्त के दौरान कैरिज कारखाने के पास सुनहरी कॉलोनी निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र धनसिंह को सट्टे की पर्ची काटते पकड़ा। उससे 3035 रूपए बरामद किए गए। जादूघर कुम्हार मोहल्ला में सुभाष सिंह और कमल किशोर कोली को ताशपत्ती से जुआ खेलते पकड़ कर 435 रूपए बरामद किए।

मिल मालिक भी जांच के दायरे में

पुलिस मामले में मिल मालिक संदीप बनासिया को फैक्ट्री में जुए की फड़ की जांच दायरे में लिया है। संदीप ने फैक्ट्री को जुआरियों को किराए पर दिया था या जुआरी चोरी छुपे दीवार फांद कर जुआ खेला जा रहा था।


भाजपा सरकार के खिलाफ ही आरएसएस ने कर दी दो घंटे राजधानी जाम

10 July 2015
जयपुर। जयपुर में करीब जेडीए और जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विकास कार्य के नाम पर 100 मंदिरों को तोड़ने के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरुवार को सड़कों पर उतर पड़ा। संघ के समर्थन से मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने शहर के सभी छोटे-बड़े चौराहों पर जाम लगा दिया। रास्ते रोक दिए गए। मेट्रो को भी रोकने की तैयारी की थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। चक्का जाम का ऐतिहासिक असर पूरी राजधानी में देखने को मिला है। तेज बारिश के बीच भी जाम बदस्तूर जारी रहा।
भगवा पट्टा गले में डालकर सभी चौराहों पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने चारों ओर से रास्तों काे रोका। बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें इन चौराहों पर लग गई। जाम के बीच जगह-जगह लोग मनुहार करते नजर आए, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने पहले ही अपील कर दी थी कि वे सुबह 9 बजे से पहले या 11 बजे बाद ही सड़कों पर अपने काम को निकलें। हालांकि जाम के बीच जो लोग अटक गए, उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

छोटी चौपड़ मेट्रो साइट पर हंगामा

कार्यकर्ता छोटी चौपड़ मेट्रो साइट पर घुस गए। वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला। वे मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे थे।

ट्रैफिक खुलते ही सड़कों पर दौड़े वाहन

दो घंटे के चक्काजाम के आह्वान के बाद जैसे ही जाम खोला गया, सड़कों पर वाहन दौड़ पड़े। ट्रैफिक नियमित हो गया। चक्काजाम का ऐलान 75 चौराहों पर किया गया था, वहीं रास्ते रोके गए थे। गलियों में जहां जाम नहीं रखा गया था, वहां ट्रैफिक आ-जा रहा था। पूर्व आह्वान के तहत भी लोग घरों से नहीं निकले, ऐसे में जाम खुलते ही सड़कों पर ज्यादा भीड़ नहीं रही।

अंबाबाड़ी सर्किल पर एंबुलेंस रोकी, बाद में जाने दिया

समिति ने आह्वान किया था कि आपात सेवाओं को जाम से मुक्त रखा गया है, लेकिन अंबाबाड़ी सर्किल पर विधायक नरपत सिंह राजवी के समर्थकों ने एंबुलेंस को रोक लिया। जब मीडियाकर्मियों ने टोका तो एंबुलेंस को जाने दिया। यहां 9 बजे से 10 मिनट पहले ही जाम लगा दिया गया था। जाम भी लंबा था, जिसके कारण एंबुलेंस भी फंस गई। उधर, करणी पैलेस पर एक अार्मी अफसर को भी रोक दिया गया। तबीयत खराब होने से वे अस्पताल जा रहे थे, तब एक कार्यकर्ता ने कमेंट किया कि हजारों लोगों में एक मर भी गया तो क्या हो जाएगा। वे गिड़गिड़ाते रहे, कार्यकर्ता विरोध करते रहे।

डॉक्टर की पर्ची देखकर भी जाने दिया

एंबुलेंस और परीक्षा वाले स्टूडेंट्स को जाम से मुक्ति की घोषणा की गई थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उन मरीजों को भी जाने दिया, जिनके पास डॉक्टर या अस्पताल की पर्ची भी थी। ऐसा नजारा झोटवाड़ा पुलिया, कांटा चौराहा आदि स्थानों पर देखने को मिला। यहां पार्षद दिनेश कांवट और संघ की ओर से योगेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जाम लगाया।

राणा की जय जय, शिवा की जय-जय के नारे गूंजे

झोटवाड़ा पुलिया, कांटा चौराहा, चौमूं पुलिया पर कार्यकर्ताओं के नारों से माहौल अलग तरह का दिखाई दिया। यहां राणा की जय-जय, शिवा की जय-जय जैसे नारे गूंजते रहे। यहां भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी संघ कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराते रहे। बरसात के बीच कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ।

सड़कों पर बैठ कर रहे कीर्तन, बेरिकेड्स लगा रोक दिए रास्ते

छोटी चौपड़, बड़ी चाैपड़, पिंजरपोल गोशालाओं, चौमूं सर्किल, अंबाबाड़ी, गुर्जर की थड़ी, टोंक रोड के हर चौराहे पर जाम लगा दिया। यही नहीं कार्यकर्ता कीर्तन करने के लिए सड़कों पर दरी बिछाकर बैठ गए। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर जाम लगाया गया। 0लोगों को निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। कलेक्ट्रेट सर्किल पर रामधुनी की गई। यहां वाहनों की आवाजाही में ज्यादा दिक्कतें नहीं आईं। इधर, सोढ़ाला सर्किल पर करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्‌ठा होकर जाम लगा दिया। दूसरी ओर रामबाग सर्किल और अंबेडकर सर्किल पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया।

बारिश में चक्काजाम कर बैठे घनश्याम तिवाड़ी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाने वाले वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी यहां सांगासेतु पर चक्काजाम कर बैठ गए। यहां तेज बारिश शुरू होने के बावजूद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमे रहे। यहां कीर्तन कर रहे हैं।

सुबह सड़कों पर भी खासी भीड़

चक्का जाम को देखते हुए दफ्तर और व्यापारिक गतिविधियों के संबंध में 9 से 11 बजे के बीच निकलने वाले लोग सुबह 8:30 बजे से ही घरों से निकल गए। कहीं जाम में नहीं फंस जाएं, इसे देखते हुए वे समय से काफी समय पहले ही निकल गए। चक्का जाम से बचने के कारण ही सड़ाकें पर वाहनों की भीड़ सुबह देखी गई।


आर्म्‍स एक्ट प्रकरण में सलमान की याचिका पर सुनवाई 20 तक टली

09 July 2015
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय में फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से आर्म्स एक्ट प्रकरण में पांच गवाहों को फिर से बुलाने की अनुमति मांगने की याचिका पर सुनवाई 20 जुलाई तक टल गई।
उच्च न्यायालय ने बुधवार को सलमान की याचिका पर सरकारी वकील से अपना पक्ष रखने को कहा। उन्होंने इसके लिए समय देने की मांग की। इस पर न्यायालय ने उन्हें बीस जुलाई को अगली सुनवाई तिथि पर अपना जवाब देने को कहा है। आर्म्स एक्ट प्रकरण में मुजरिम बयान के दौरान स्वयं को बेगुनाह बताने वाले सलमान खान ने इस मामले में पांच गवाहों को जिरह के लिए फिर से बुलाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन सेशन कोर्ट ने सलमान की याचिका को खारिज कर दिया। इस पर सलमान की ओर से उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर बुधवार को न्यायाधीश निर्मलजीत कौर की अदालत में सुनवाई टली। सलमान के वकील की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने सरकारी वकील कांतिलाल ठाकुर से जवाब मांगा। इस पर ठाकुर ने जवाब के लिए कुछ समय देने की मांग की। इस पर न्यायाधीश ने बीस जुलाई तक का समय देते हुए अगली सुनवाई तिथि बीस जुलाई तय कर दी।

यह है मामला

वर्ष 1998 में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ है की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान ने हिरणों का शिकार किया था। बाद में उनके कमरे की तलाशी लेने के दौरान अवधि पार लाइसेंस की एक पिस्टल और एक रायफल बरामद की गई थी। इस कारण सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया। इस मामले का फैसला आने वाला था, लेकिन जांच में सामने आया कि वर्ष 2006 में सरकारी वकील ने कुछ गवाहों को बुलाने के लिए आवेदन कर रखा है। इसका निस्तारण नहीं हो पाया। बाद में न्यायालय ने चार गवाहों को बुला उनसे जिरह की अनुमति प्रदान की। इसके बाद सलमान की तरफ से पांच गवाहों को फिर से बुलाने की याचिका दायर की गई।


मंदिर मामले पर वसुंधरा के खिलाफ सड़क पर संघ

09 July 2015
जयपुर। राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक ललित मोदी के विवाद में उलझी वसुंधरा के खिलाफ अब सड़क पर संघ उतर आया है हालांकि मुद्दा मोदी नहीं बल्कि मंदिर हैं।
खबरों के अनुसार जयपुर में मेट्रो ट्रैक के‍ निर्माण के दौरान तोड़े गए मंदिरों को लेकर संघ ने गुरूवार को राजधानी में बंद आ आह्वान किया था। इसे सफल बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ता शहर में लगभग 75 जगहों पर जाम लगाकर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।
संघ के प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने शहर में लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं लकिन उन्‍हें इस बात के स्‍पष्‍ट आदेश दिए गए हैं कि प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग ना किया जाए। साथ ही भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन से दूर रहने की नसीहत भी दी है।
संघ का गुस्‍सा इस बात पर है कि सरकार ने बिना बताए शहर में मेट्रो के निर्माण के दौरान मंदिरों को हटा दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बंद और जाम को आम लोगों का समर्थन नहीं मिला है।


प्रधानमंत्री के सपने से जुड़ा हमारा आशीष

09 July 2015
उदयपुर। शहर के युवा बिजनेसमैन आशीष शर्मा इन दिनों केंद्र सरकार के तैयार किए गए "माय जीओवी इंडिया-1 ईयर" वीडियो में दिख रहे हैं। यह वीडियो हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया वीक के उद्घाटन अवसर पर रिलीज किया था। फिलहाल यह वीडियो यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है, लेकिन कुछ ही दिनों में इसके प्रोमोज टीवी पर दिखाए जाएंगे। आशीष ने बताया कि केंद्र सरकार का पोर्टल माईजीओवीडॉटइन के नागरिकों को सरकार से जुड़ने का मौका देता है। इसके तहत विभिन्न मुद्दों व विषयों पर लोगों के सुझाव मांगे जाते हैं। साथ ही उनकी रचनात्मकता दिखाने के लिए भी अवसर प्रदान किया जाता है। इसी के तहत उन्होंने भी अपने सुझाव दिए थे।
वेब पोर्टल के एक साल पूरे होने पर विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ 20 सुझावों को चयन किया गया। राजस्थान से मेरे सुझाव चयन हुआ है। मैंने ग्रामीण पर्यटन के विकास पर सुझाव दिया था। इसके बाद सभी चयनित लोगों को मुंबई बुलाया गया, जहां इससे संबंधित वीडियो नवम्बर 2014 में शूट किया गया। यह वीडियो 5 मिनट 30 सेकंड्स का है। अब तक इसे 3 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 390 सब्सक्राइब कर चुके हैं।

यह था सुझाव

देश के विकास में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके तहत ग्रामीण पर्यटन पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। गांवों को इस तरह से विकसित किया जाए कि वहां पर्यटक आएं। यहां होटलों या रेस्त्रां के बदले गांवों में ही पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि वे उनकी संस्कृति को करीब से जान सकें। गांवों में लोगों के कार्य के आधार पर उन्हें पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए। इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा व पर्यटन भी विकसित होगा।


जन-गण-मन से हटे अधिनायक शब्द: कल्याण सिंह

08 July 2015
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि राष्ट्रगान से अधिनायक शब्द हटाना चाहिए, इसके बदले मंगल शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए। उनके अनुसार अधिनायक शब्द आजादी से पहले के अंग्रेजी शासकों का महिमा मंडन करता है।
राजस्थान विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सिंह ने कहा कि जन-गण-मन अधिनायक जय है... लेकिन अधिनायक कौन है? ये अंग्रेजी शासक की प्रशंसा है। अब हमे इसकी जगह जन-गण-मन मंगल गाए... लिखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान में संशोधन करने का मतलब यह नहीं है कि वह राष्ट्रगान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने राज्यपाल के नाम से पहले महामहिम शब्द के इस्तेमाल से भी बचने सलाह दी। कल्याण सिंह ने आगे कहा कि यह शब्द भी ब्रिटिश शासन में गवर्नर को महान बताने के लिए इस्तेमाल होता था। अब हम इसके स्थान पर माननीय शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अकबर नहीं महाराणा प्रताप महान

राजस्थान के पूर्व बीजेपी नेता कल्याण सिंह ने इसके पहले महाराणा प्रताप को मुगल शासक अकबर से ज्यादा महान बताया था और अकबर की बजाय महाराणा प्रताप नाम से पहले महान शब्द लगाने की बात कही थी। ऐसे ही झांसी की रानी को विक्टोरिया से अद्यिक महान और मराठा शासक शिवाजी को औरंगजेब से महान बता चुके हैं।


मंदिर तोड़ने के मामले में बुरे फंसी वसुंधरा

08 July 2015
जयपुर। मेट्रो और ट्रैफिक सुगम करने के लिए 86 मंदिरों को तोड़ने और शिफ्ट किए जाने के मामले में राजस्थान सरकार बुरे फंस गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक और हिंदू जागरण मंच जैसे दक्षिण पंथी संगठन भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं।
मंदिर तोड़े जाने के विरोध में इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जयपुर में वाहन रैली निकाली। उधर इस मामले में भाजपा की अंदरू नी खींचतान भी खुलकर सामने आ रही है। सरकार से अंसतुष्ट भाजपा विधायक इस विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। मंत्री रह चुके वरिष्ठ विधायक नरपत सिंह राजवी ने तो इस मामले में राजे को पत्र लिख कर विरोध प्रकट किया है।
इस मामले को लेकर भाजपा तथा संघ से ज़ुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं का गुस्सा खुलकर सामने आ गया और मंदिर बचाओ समिति सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले में 9 जुलाई को जयपुर में दो घंटे के लिए चक्का जाम करने की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इन संगठनों को समर्थन दिया है।


मोदी समेत 14 राष्ट्राध्यक्ष जयपुर मेंमोदी समेत 14 राष्ट्राध्यक्ष जयपुर में

08 July 2015
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को जयपुर आएंगे। यहां होने वाली "समिट ऑफ फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन" (फिपिक) की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी अपने जीवन साथियों के साथ मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्रालय के इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने मंगलवार को विदेश विभाग के अफसरों का दल जयपुर पहुंचा।

मुख्य सचिव आज लेंगे बैठक

इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव सी.एस. राजन राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक लेंगे। बैठक में सम्मेलन में शिरकत करने वाले मेहमानों के ठहरने और राज्य के पर्यटन महत्व के स्थानों को दिखाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पीएम का फागी दौरा भी संभव

21 अगस्त को शाम 6 से रात 8 बजे तक होने वाले सम्मेलन पर दुनिया की नजरें रहेंगी। जयपुर में कार्यक्रम स्थल तय नहीं है। 22 को मोदी फागी जा सकते हैं, जहां गैर परंपरागत ऊर्जा प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर सकते हैं। मंगलवार को विदेश विभाग के दल ने फागी का दौरा किया।

पहली बार दिल्ली से बाहर

यह सम्मेलन पहली बार नई दिल्ली से बाहर होगा। सूत्रों के अनुसार भारतीय उपमहाद्वीप के देश, खास तौर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, मालदीव भी शामिल होंगे।
इस सम्मेलन को सौहार्दपूर्ण वातारण तैयार करने, एक जुटता कायम करने और पृथ्वी पर हो रहे पर्यावरणीय बदलाव की दिशा में मिल जुल कर काम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


जयपुर में मंदिर शिफ्टिंग मामले में संघ पर भी उठ रहे सवाल

07 July 2015
जयपुर। जयपुर में मंदिर शिफ्टिंग मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भले ही भाजपा विधायकों को तलब कर नाराजगी जताई हो, लेकिन इस मामले में चुप्पी को लेकर संघ की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जयपुर में मेट्रो रूट और यातायात को सुगम बनाने के लिए पिछले डेढ़ साल से मंदिर शिफ्टिंग का काम चल रहा था और इन मंदिरों के महंत इसका विरोध भी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान संघ परिवार की तरफ से किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। संघ परिवार इस मामले में कुछ दिन पहले ही सक्रिय हुआ है। कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बना रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि यह सब संघ और भाजपा की मिलीभगत है। अब तक ये सब चुप थे और मंदिर टूटते रहे। अब जब जनता की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है तो चक्काजाम किए जाने की बात कही जा रही है।

कांग्रेस ऐसा करती तो दंगे हो जाते

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस शासन में यह कार्रवाई एक भी मंदिर के खिलाफ हो जाती तो दंगे हो जाते, जबकि भाजपा शासन में इतने मंदिर हटा दिए गए कोई कुछ नहीं बोला। इससे साफ जाहिर है कि सब कुछ मिलीभगत से चल रहा था। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मंदिरों की सही तरीके से प्राण प्रतिष्ठा कराए।


नाराज आरएसएस को मनाने की कोशिश में वसुंधरा राजे

07 July 2015
जयपुर। डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर को तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इससे नाराज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को मनाने की जिम्मेदारी अब भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सतीश को आरएसएस के प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद कर कोई बीच का रास्ता खोजने को कहा है। इसी क्रम में वह सोमवार को सुबह जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ लंबी बैठक की।
इसके बाद वह संघ मुख्यालय भारती भवन गए और वहां प्रांत प्रमुख दुर्गादास सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी भी उनके साथ थे। सूत्रों के अनुसार बातचीत का अब तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है।

वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद भी भाजपा सरकार के विरोध में खड़ी नजर आ रही है। विहिप नेताओं ने चेतावनी दी है कि मंदिर मामले में दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे राजस्थान में चक्का जाम किया जाएगा।

रिपोर्ट नागपुर भेजने की तैयारी

संघ ने तय किया है कि जयपुर मेट्रो द्वारा तोड़े गए प्राचीन मंदिरों और शहर की धरोहरों को इससे हुए नुकसान पर लोगों से बातचीत कर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। संघ इस रिपोर्ट को नागपुर भेजने की तैयारी में है।

संघ वापस नहीं लेगा चक्का जाम

सतीश के प्रयासों के बावजूद फिलहाल संघ 9 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित चक्का जाम की घोषणा वापस लेने को तैयार नहीं हुआ। उसने कहा है कि चक्का जाम होकर रहेगा। इसमें सभी हिंदूवादी संगठन शामिल होंगे।


हाई-वे पर लगाया जाम

07 July 2015
सारथल। गत दिनों हुए चार अध्यापकों के स्थानान्तरण को निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला व नेशनल हाई-वे 90 पर जाम लगाकर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इससे हाई-वे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व छात्रों से समझाइश की और जाम खुलवाया। अध्यापकों के स्थानान्तरण को निरस्त कराने की मांग को लेकर सुबह करीब नौ बजे छात्र व ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर हाई-वे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जिस समय स्कूल गेट पर ताला लगाया गया उस समय शिक्षक विद्यालय के अंदर मौजूद थे। छात्रों व ग्रामीणों का कहना था कि आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की अच्छी संख्या होने के बावजूद चार अध्यापको का स्थानान्तरण कर दिया गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा हैं। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस चौकी प्रभारी उदयराजसिंह पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो व छात्रो से समझाइश कर जाम खुलवाया।
इसके बाद नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष महावीर नागर के नेतृत्व में ललित नागर, मुकेश, बबलू सुमन, पवन सेन, रामप्रताप, दिनेश, कमलेश, सुरेन्द्र हेमन्त, जगदीश, रविन्द सुमन ने पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अध्यापकों का तबादला निरस्त कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में अध्यापको को मूल स्थान पर नियुक्त नहीं किया तो जन आदोलन किया जाएगा। जाम के दौरान हाई-व के दोनों और वाहनो की कतार लगने से वाहन चालको व यात्रियों को परेशान होना पड़ा।


मंदिरों को तोड़े जाने से संघ नाराज

06 July 2015
जयपुर। डेढ़ सौ वर्ष पूर्व जयपुर की स्थापना के समय के मंदिरों को तोड़े जाने से राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ प्रदेश सरकार से काफी नाराज है। संघ की नाराजगी जयपुर के छह विधायकों एवं तीन मंत्रियों से अधिक है, इनमें से एक मंत्री तो वे है जिनके विभाग ने ही मंदिर तोड़े है।
संघ की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की सफाई सुनने से तो बिल्कुल ही इंकार कर दिया, परनामी शहर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। शनिवार और रविवार को संघ पदाधिकारियों ने बीजेपी अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों को भारती भवन में तलब कर नाराजगी जताते हुए यहां तक कह दिया कि औरंगजेब सहित अन्य मुगल शासकों के समय भी इस तरह तो मंदिरों को नहीं तोड़ा गया था, अधिकारियों के कहने पर मंदिर तोड़े गए,जबकि प्रदेश अध्यक्ष एवं शहर के तीनों मंत्री संघ के स्वयं सेवक है।
संघ पदाधिकारियों ने विधायकों से पूछा कि शहर से तीन कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के होते हुए इतनी बड़ी संख्या में मंदिर कैसे टूट गए। उन्होंने इसे रोकने पर अब तक कदम क्यों नहीं उठाया।
संघ ने स्पष्टï कह दिया कि अगर मंत्री होते हुए वे इस स्थिति को रोक नहीं सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को कहा गया कि मंदिर टूटते रहे और संगठन देखता रहा। यह स्थिति ठीक नहीं है। सांसद रामचरण बोहरा की भी जमकर खिंचाई की।
संघ पदाधिकारियों की भाजपा नेताओं और सरकार से नाराजगी इस हद तक पहुंच गई कि मंदिर हटाने के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित चक्का जाम के लिए सहयोग भी नहीं मांगा। वहीं अब विधायकों के लिए असमंजस की स्थिति है कि अपनी ही सरकार के खिलाफ कैसे प्रदर्शन किया जाए। इस मामले में जल्द ही पार्टी के स्तर पर निर्देश जारी होंगे। माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सड़क पर उतारा जाएगा।

मंदिर शिफ्ट करने के मामले पर सरकार गंभीर : शेखावत

नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंदिरों को अन्यत्र स्थापित करने के मामले में गंभीर है। जो मंदिर अन्यत्र स्थापित कर दिए गए हैं, उनके धार्मिक महत्व और वास्तु दृष्टिïकोण को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाएगा। मंदिरों के पुरा महत्व को बरकरार रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्टï रूप से निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल के बारे में कोई भी निर्णय नगरीय विकास मंत्री, क्षेत्रीय विधायक तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सहमति के बिना न लिया जाए। शेखावत ने आश्वस्त किया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत जेडीए, मेट्रो और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तलब किया और इस मामले की पूरी रिपोर्ट ली।


राजस्थान में डेढ़ सौ वर्ष पुराने मंदिर को हटाने से संघ नाराज

06 July 2015
जयपुर। डेढ़ सौ साल पहले जयपुर की स्थापना के समय बने मंदिरों को तोड़े जाने से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राज्य सरकार से काफी खफा है। यह नाराजगी छह विधायकों एवं तीन मंत्रियों से कुछ ज्यादा ही है।
यही नहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की सफाई सुनने से भी संघ ने इंकार कर दिया है।
वह शहर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। शनिवार और रविवार को संघ पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों को भारती भवन में तलब कर नाराजगी जताते हुए यहां तक कह दिया कि औरंगजेब सहित अन्य मुगल शासकों के समय में भी इस तरह से मंदिरों को नहीं तोड़ा गया था।
संघ पदाधिकारियों ने विधायकों से पूछा कि शहर से तीन कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के होते हुए इतनी बड़ी संख्या में मंदिर कैसे टूट गए? उन्होंने इसे रोकने पर अब तक कदम क्यों नहीं उठाया। संघ ने कहा कि अगर मंत्री होते हुए वह इसे नहीं रोक सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को कहा गया कि मंदिर टूटते रहे और संगठन देखता रहा। यह स्थिति ठीक नहीं है। सांसद रामचरण बोहरा की भी जमकर खिंचाई की गई। संघ पदाधिकारियों की भाजपा नेताओं और सरकार से नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि मंदिर हटाने के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित चक्का जाम के लिए सहयोग भी नहीं मांगा।
वहीं अब विधायकों के लिए असमंजस की स्थिति है यह कि अपनी ही सरकार के खिलाफ कैसे प्रदर्शन किया जाए। इस मामले में जल्द ही पार्टी स्तर पर निर्देश जारी होंगे।

मंदिर शिफ्ट करने के मामले पर सरकार गंभीर

नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंदिरों को दूसरी जगह स्थापित करने के मामले में गंभीर हैं। जो मंदिर कहीं और स्थापित कर दिए गए हैं, उनके धार्मिक महत्व और वास्तु दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाएगा।


अपहरण कर किया दुष्कर्म

06 July 2015
गुढ़ागौड़जी। ऊबली बालाजी के पास छावसरी रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक जने ने नाबालिग बालिका का अपहरण करदुष्कर्म करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया है।
बालिका के पिता ने पाली निवासी शेरानाथ, चैननाथ, शंकरनाथ, सोहननाथ, अनोपनाथ, चौलानाथ के खिलाफ रिपोर्ट दी कि 25 मई को वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था। पीछे से आरोपित उसके घर से 15 वर्षीय पुत्री को गाड़ी में डालकर ले गए। आरोपित शेरानाथ ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एकतरफा प्रेमी ने ब्‍लेड मारकर खुद को किया घायल

04 July 2015
अहमदाबाद। एकतरफा प्रेम में पागल कॉलेज के युवक ने साथी छात्रा द्वारा प्रेम से अस्वीकार करने पर आपा खो दिया। अपने हाथ पर ब्लेड से वार कर वह युवती के सामने यही रट लगाए था कि जब तक तू मेरा प्रेम स्वीकार नहीं करेगी तब तक मैं शरीर पर वार करता रहूंगा। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी दोनों को पकड़कर थाने ले आया। जहां युवक के माता-पिता को बुलाकर उसे सौंप दिया गया।
युवक और युवती एक ही कॉलेज में पढाते हैं। गुरुवार शाम एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती को यूनिवर्सिटी क्षेत्र के दादा साहेब पगला के पास बुलाया। युवक ने युवती से अपने दिल की बात कह दी। युवती ने यह कहते हुए प्रेम का अस्वीकार कर दिया कि वह उसे अपना अच्छे दोस्‍त के सिवा और कुछ नहीं मानती है।

इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद आवेश में आकर युवक ने ब्लेड से अपने हाथ पर कई वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। वह यह भी कहता जा रहा था कि जब तू मेरा प्रेम कबूल नहीं करती यह सिलसिला जारी रहेगा। तभी वहां से गुजरे पुलिसकर्मी की नजर उन दोनों पर पड़ी। वह दोनों को एजी टीचर्स चौकी पर ले गया। पुलिस ने युवक के माता पिता को बुलाकर उसे सौंप दिया।


डीईओ का सात घंटे तक घेराव

04 July 2015
उदयपुर। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी स्टाफ पैटर्न की सूची में विधवा, परित्यक्ता व विकलांगों का पदस्थापन व स्थानांतरण होने पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी समन्वय समिति के सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी का (डीईओ) कार्यालय में 7 घंटे तक घेराव किया। कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी होने के बाद देर रात 10 बजे शिक्षा अधिकारी को घेराव से मुक्त किया। स्टाफ पैटर्न में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 108 पदस्थापन हुए जिसमें से 15 पदस्थापन में आरक्षित वर्ग को ले लिया गया। इन कर्मचारियों को यथावत रखने को लेकर घेराव किया गया। प्रदर्शन के दौरान मनोज वैष्णव, सर्यूप्रकाश आचार्य, पुरषोत्तम पाराशर सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
समिति के सदस्य शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद कम करने पर सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे थे, तभी स्टाफ पैटर्न की सूची जारी होने की सूचना आई जिसमें विधवा, विकलांग व परित्यक्ता के भी तबादले कर दिए गए। इसको लेकर आक्रोशित कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंच गए। वहां पर लगभग 1.5 घंटे प्रदर्शन करने के बाद डीईओ भरत कुमार मेहता बाहर आए। कर्मचारी उनको लेकर डीईओ कार्यालय पहुंचे। वहां पर लगभग 5 घंटे घेराव करने के बाद कर्मचारियों की मांग पूरी होने पर घेराव खत्म किया।

रैली निकाल किया प्रदर्शन

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से शिक्षा विभाग में स्टॉफ पैटर्न प्रक्रिया के नाम पर मंत्रालयिक/सहायक कर्मचारियों, शिक्षकों के पद कम करने का विरोध करते हुए शुक्रवार को मोहता पार्क से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह राव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों के पदों का कम करने के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया।

इस पर माने

डीईओ ने विरोध देखते हुए 15 कर्मचारियों के लिए हाथों हाथ नए आदेश बनाए। सभी संस्था प्रधानों को आदेश दिया कि स्थानांतरण निरस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित होने के कारण कर्मचारियों को कार्य मुक्त नहीं करें। अगर इनको कार्यमुक्त कर दिया हो तो पुन: ड्यूटी पर लिया जाए। इस आदेश के प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेजे जाएंगे। 9 व 10 जुलाई को जयपुर में डीईओ की बैठक में इसका निर्णय किया जाएगा।

कोमा मरीज का किया स्थानांतरण

समिति के सचिव कमल बाबेल ने बताया कि स्टाफ पैटर्न में निकली सूची में लगभग 8 माह से कोमा में चल रही कर्मचारी भगवती बाई का भी स्थानांतरण कर दिया गया। यह सुंदरवास स्थित बालिका विद्यालय में कार्यरत थी तो इन्हें पुरोहितो की मादड़ी लगा दिया गया। तुलसी माली विकलांग, मंजु सोनी सहित कई विधवा व विकलांग का भी तबादला कर दिया।

यह हुए पदस्थापन व स्थानांतरण

स्टाफ पैटर्न में पदस्थापन अध्यापक 15 शारीरिक शिक्षक 74, पुस्तकालाध्यक्ष 14 प्रयोगशाला सहायक 2, कनिष्ठ लिपिक 2, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 108, जमादार 2, प्रयोगशाना सेवक 2। स्थानांतरण - अध्यापक 7, शारीरिक शिक्षक 9, पुस्तकालाध्यक्ष 7, प्रयोगशाला सहायक 2, कनिष्ठ लिपिक 15, प्रयोगशाला सेवक 1, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 12।


ईशा ने दिलाई हेमा मालिनी को अस्पताल से छुट्टी

04 July 2015
जयपुर। सड़क हादसे में घायल मथुरा सांसद व एक्ट्रेस हेमा मालिनी को उनकी बेटी ईशा देओल ने अस्पताल से छुट्टी दिला ली। इसके बाद वे उन्हें चार्टर प्लेन में लेकर मुंबई रवाना हो गईं। ईशा ने बताया कि अब उनके आगे का इलाज मुंबई में ही कराया जाएगा।
दौसा के पास लालसोट मोड पर गुरुवार देर रात हेमा मालिनी की मर्सडीज व लालसोट के परिवार की अॉल्टो कार की जबरदस्त भिडंत हो गई थी। उसी हादसे में हेमा घायल हो गई थीं। एक्सीडेंट में एक डेढ़ साल की बालिका की भी मौत हो गई थी। तब से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हेमा मालिनी के फोरहैड पर दायीं पलक के ऊपर प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। इसके बाद अब सामान्य स्थिति बनने पर उनकी बेटी ईशा उन्हें मुंबई ले गईं।

बालिका की मौत पर जताया दुख

मुंबई ले जाने से पहले ईशा देओल ने फोर्टिस अस्पताल में कहा कि यह अफसोस की बात है कि इस तरह का हादसा हुआ है। इसमें जिस बालिका की मौत हुई है, उसका सभी को बेहद दुख है। उनके परिवार में कई लोग घायल हुए हैं, यह भी दुख की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी मां को भी कई जगह गहरी चोट लगी है। यहां उनका इलाज किया गया है। अब आगे उन्हें हम मुंबई ले जा रहे हैं। ईशा ने कहा कि वे दुख की घड़ी में मां के लिए जिस तरह की बातें हुईं, उसे भूलने की कोशिश कर रही हैं।

चुपके से निकाला हेमा को फोर्टिस से

ईशा देओल के दुख जताने के तुरंत बाद पूरा मीडिया हेमा मालिनी का गेट पर इंतजार कर रहा था। यहीं एक कार भी खड़ी की गई थी, लेकिन उन्हें फोर्टिस के दूसरे गेट से एंबुलेंस में निकाला गया। वहीं से सीधे एयरपोर्ट ले जाया गया। एयरपोर्ट पर भी एंबुलेंस सीधे रनवे पर ले जाई गई।

एक होटल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जयपुर आ रही थीं हेमा

हेमा मालिनी शुक्रवार को जयपुर के बापू नगर में होने वाले एक होटल के शुभारंभ कार्यक्रम में शरीक होने आ रही थीं। इसलिए गुरुवार रात ही वे जयपुर पहुंच रहीं थी, कि रास्ते में यह हादसा हो गया।


हेमा मालिनी का ड्राइवर गिरफ्तार, ओवर स्पीडिंग का केस

03 July 2015
जयपुर/दौसा। मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में हेमा समेत चार लोग घायल हो गए थे और एक बच्ची की मौत हो गई थीं।
आज हेमा के ड्राइवर महेश ठाकुर पर ओवर स्पीडिंग (तेज गति से कार चलाने) का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर दौसा लाया गया। दौरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजिंदर त्यागी ने इसकी पुष्टि की है।
मालूम हो, वृंदावन से जयपुर जा रहीं हेमा मालिनी गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। राजस्थान के दौसा के नजदीक हुए हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं।
हेमा को आंख के पास चोट लगी जहां से खून बह रहा था। जयपुर के फॉर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना पर अफसोस जताया है।
हेमा मालिनी वृंदावन से अपनी मर्सिडीज कार से जयपुर के लिए रवाना हुई थीं। दौसा के पास उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो से टकरा गई। मर्सिडीज कार में लगे एयरबैग्स से उसमें सवार लोगों को तो गंभीर चोट नहीं आईं लेकिन ऑल्टो में सवार बच्ची सोनम की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई।


"दलित हूं, इसलिए किया जा रहा है परेशान"

03 July 2015
अजमेर।"कुर्सी पर बैठी थी, तब उम्मीद थी कि सभी का सहयोग मिलेगा और मैं अच्छा काम करूंगी, लेकिन जिस तरह मेरे काम में अब दखलंदाजी की जा रही है, उससे में आहत हुई हूं। ...और यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि मैं एक दलित परिवार से हूं।" राज्य की सबसे युवा जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने अपनी यह व्यथा गुरूवार को राजस्थान पत्रिका से बातचीत में व्यक्त की। नोगिया ने अन्य मुद्दों पर भी खुलकर अपनी पीड़ा जाहिर की।
आपके कुर्सी पर आसीन होने के बाद से कुछ न कुछ विवाद हो रहे हैं। इसके पीछे आप क्या कारण मानती हैं? मेरे खिलाफ सारा खेल इसलिए रचा जा रहा है क्योंकि मैं एक दलित परिवार की बेटी और उच्च शिक्षित भी हूं। ये विडम्बना ही है कि मेरी ही विचारधारा के पार्टी के कुछ लोगो को मेरा जिला प्रमुख बनना रास नहीं आ रहा। इसलिए मुझे येनकेन-प्रकारेण नीचा दिखाया जा रहा है। इस तरह की ओछी हरकतें व व्यवहार को लेकर खुद को काफी व्यथित महसूस करती हूं।

आपके कामकाज में कौन दखल दे रहा है?

जनप्रतिनिधियो के साथ चर्चा करना, उनके सुझाव पर अमल करना तो अच्छा लगता है। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियो के नाते-रिश्तेदार दबंगई दिखाते हुए अनावश्यक दखलंदाजी कर निर्णयों को प्रभावित कर रहे हैं। यह किसी तरह से भी उचित नहीं है।

जिला परिषद मे यदि ऎसे ही हालात रहे तो आप काम कैसे करेंगी?
कुछ दिनों से समझ नहीं आ रहा है कि मुझे क्या करना चाहिए। थक-हार कर पिछले दिनो मुझे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश संगठन और पंचायतीराज मंत्री से मिलकर शिकायत करनी पड़ी। मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि आप तो काम करते रहो, शेष्ा मैं देख लूंगी। यदि ऎसे ही हालात आगे भी रहे तो मेरे लिए जिला परिषद चलाना मुश्किल होगा।
जिला प्रमुख निर्वाचित हुए आपको काफी समय हो गया। कोई ठोस काम अभी तक क्यो नहीं हुआ?
जब से मैंने जिला प्रमुख की कुर्सी संभाली है, तब से जिले के सभी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर रही हूं। मैं काम करना चाहती हूं। फिर भी मुझे हतोत्साहित करने के लिए सुनियोजित तरीको से नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
आपको मिली सरकारी कार पर लालबत्ती हटाने को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके क्या कारण रहे?
प्रदेश में सभी जिलों के प्रमुखो की सरकारी कार पर लालबत्ती लगाई हुई हैं। इससे पहले अब तक जिला प्रमुख अपनी कार पर लालबत्ती लगाते रहे हैं। मुझे लालबत्ती लगी कार ही सुपुर्द की गई। यदि लालबत्ती लगाना नियम में नहीं था, तो कार्यवाहक सीईओ जगदीश हेड़ा ने पहले लालबत्ती क्यों नहीं उतरवाई? उन्हें लालबत्ती उतरवाने के बाद ही कार सुर्पुद करनी चाहिए थी। करीब तीन माह बाद कुछ सामंतवादी राज नेताओ के दबाव में मुझे नीचा दिखाने के लिए कार की लालबत्ती उतारी गई। ऎसे अफसर कुर्सी पर बैठने लायक ही नहीं हैं, जो बाहरी लोगो के दबाव मे काम कर रहे हैं।
आप द्वारा किए कर्मचारियों के तबादलो को जिला परिषद प्रशासन ने निरस्त करवा दिया। यहां तक कि आपके दो निजी सहायको को भी रिलीव कर दिया गया। इस बारे में आपका क्या कहना है?
पंचायतीराज विभाग के निर्देशो की अनुपालना में जिन कार्मिकों के तीन साल एक ही जगह पर पूरे हो गए, उन कार्मिकोे के तबादले दूसरी पंचायत समिति क्षेत्र में किए गए। इन तबादलों के दौरान मैंने संबंधित क्षेत्र के विधायको से भी राय-मशविरा किया। फिर भी जानबूझ कर तबादले निरस्त करवाए गए। यदि किसी को परेशानी थी, तो मुझे ही बता देते। किसी कर्मचारी के विकलांग होने की जानकारी मुझे नहीं थी। यदि होती तो उसका तबादला ही नहीं होने देती।
जिला परिषद स्थायी समितियों के अध्यक्ष चुनाव में बाजी कैसे पलट गई?
पांच में से तीन समितियों का निर्वाचन होना था। इसलिए सभी सदस्यो को बैठाकर चर्चा की गई। ग्रामीण जलप्रदाय स्थायी समिति और विकास व उत्पादन कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पद के लिए सभी के बीच सहमति बन गई।
इसलिए दोनों पदों पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध जीते। शिक्षा समिति पर आम सहमति नहीं होने पर मतदान करवाया गया। उसमें भी भाजपा को जीत मिली। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी एवं भाजपा संगठन नेताओ से चर्चा करने के बाद तीनों पदो पर योग्य व सक्षम सदस्यो का चुनाव कर लिया गया।


नई नीति पर नाराज हुईं वसुंधरा, कहा, पुराना पैटर्न ही लागू करो

03 July 2015
जयपुर। नीति आयोग की बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की नई नीति पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बेहद नाराज थीं। उन्होंने बैठक में शिकायत की कि नई नीति से राज्यों के पास फंडिंग कम हो गया है। इससे राजस्थान जैसे राज्य को नुकसान हो रहा है। केंद्र की योजनाओं का समुचित फायदा नहीं हो रहा।
नीति आयोग के मुख्यमंत्रियों के समूह की बैठक में वसुंधरा राजे ने शनिवार को यह बात कही। यह बैठक समूह के अध्यक्ष व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। नीति आयोग की बैठक में वसुंधरा राजे ने कहा, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ तब ही पूरी तरह मिल सकता है, जबकि पूर्व की तरह 100 फीसदी तक राज्यों को पैसा मिले। जबकि मौजूदा समय में नई नीति के अनुसार राज्य और केंद्र का अनुपात 60-40 कर दिया गया है। इससे राज्यों को खासकर राजस्थान जैसे राज्यों को भारी नुकसान हो गया है और फंड की कमी के चलते इन योजनाओं को पूरी तरह लागू करने में दिक्कतें आ रही हैं।
राज्य की आर्थिक उन्नति में इससे बाधा उत्पन्न हो सकती है। राजे ने इसके साथ ही एक समान कर प्रणाली के लागू होने से राज्यों की घटने वाली आमदनी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एेसी स्थिति में केंद्र की योजनाओं की नीति में सुधार जरूरी हो गया है।
मीडिया से बनाए रखी दूरी और बिना बोले निकल गई

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से संबंधों के कारण पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही वसुंधरा राजे ने एक बार फिर मीडिया से दूरी बनाई। नीति आयोग की यह बैठक खत्म होते ही वसुंधरा राजे दूसरी ओर से निकल कर बाहर चली गईं। मीडिया यहां सुबह से ही बैठक खत्म होने पर वसुंधरा राजे से बात करने को उत्सुक था, लेकिन विवादों पर वे कोई जवाब नहीं देना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने न तो नीति आयोग की बैठक के संबंध में मीडिया से बात करना उचित समझा और न ही अन्य किसी विषय पर। वे इस बात से वाकिफ थीं कि जैसे ही वे मीडिया से रूबरू होंगी, पहला सवाल ही ललित मोदी से ताल्लुक रखने वाला होगा।

न मोदी मिले न अन्य कोई नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं, लेकिन यहां मुख्यमंत्रियों के समूह वाली आयोग की बैठक थी। ऐसे में न तो मोदी आए और न कोई अन्य नेता। शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। ऐसे में फिलहाल वसुंधरा राजे की मुलाकात मोदी या अन्य किसी से नहीं हुई है।


इंडोनेशिया की लड़की से किया शादी, पैसे-गहने लेकर फरार

02 July 2015
जयपुर। जयपुर के एक युवक ने फेसबुक पर इंडोनेशिया की लड़की को अपना फ्रेंड बनाया। प्यार किया। शादी की। फिर उससे 10 हजार रुपए, डायमंड के गहने लेकर जयपुर आ गया और दूसरी शादी की तैयारी कर ली। अब लड़की ने जयपुर के महिला थाने में इस लड़के, उसके पिता नरेंद्र शर्मा और मां ममता शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। आरोपी की खोजबीन हो रही है। पुलिस के अनुसार, मामला 2013 में शुरू हुआ। चांदपोल के भैरोजी का रास्ता का रहने वाला आकाश शर्मा इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ब्राइट स्टार डायमंड कंपनी में काम करता था। यहां उसने फेसबुक अकाउंट इंडिया इंडो भारत ग्रुप को खुद से जोड़ा। इसी ग्रुप पर जकार्ता की रहने वाली महिला अनीता पुर्विता सारी भी जुड़ी हुई थी। दोनों में जून 2013 में इसी ग्रुप पर दोस्ती हो गई। दोस्ती के साथ चैटिंग, मैसेज, वॉट्सऐप और फिर फोन कॉल्स की शुरुआत हो गई। मुलाकातों के दौर चले। आकाश ने सारी को प्रपोज कर दिया।


कल्याण सिंह ने अब राष्ट्रगान में अधिनायक शब्द पर जताई आपत्ति

02 July 2015
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अब राष्ट्रगान में अधिनायक शब्द के इस्तेमाल के आपत्ति की है। जयपुर में एक समारोह में उन्होंने कहा कि गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित इस राष्ट्रगान में अधिनायक शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजों की प्रशंसा के लिए किए गए था, लेकिन हम अब तक समझ नहीं पाए हैं कि इसे कैसे हटाया जाए।
राज्यपाल जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था विद्या भारती की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक बार फिर पाठ्यपुस्कों में अकबर और विक्टोरिया को महान बताए जाने का विरोध किया और कहा कि किताबों में कुछ भी पढाया जाए, लेकिन वे इन्हें महान नहीं कह सकते। महान तो महाराणा प्रताप और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ही थे।
गौरतलब है कि कल्याण सिंह पहले भी किताबों में अकबर को महान बताए जाने पर आपत्ति कर चुके हैं।


राजस्थान में पुराना है महल को होटल बनाने का ट्रेंड

02 July 2015
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के धौलपुर सिटी पैलेस को होटल बनाए जाने पर विवाद भले ही हो, लेकिन राजस्थान में अपने महल या पुरानी हवेलियों और किलों को होटल बनाने बहुत पुराना ट्रेंड है। इन्हें हैरिटेज होटल की श्रेणी में रखा जाता है। राजस्थान में इस समय करीब 180 हैरिटेज होटल हैं। इनके मालिकों की एक एसोसिएशन भी बनी हुई।
राजस्थान में इस ट्रेंड की शुरुआत जयपुर राजपरिवार ने की थी। जयपुर राजघराने के महाराज सवाई मान सिंह द्वितीय अपने विशाल रामबाग पैलेस को छोड़ कर छोटे महल में चले गए और 1957 में इसे होटल बना दिया गया। इसके बाद उदयपुर के राजपरिवार ने 60 के दशक में जगनिवास पैलेस को और फिर जोधपुर राजपरिवार ने उम्मेद भवन पैलेस को होटल में बदला।
आज की तारीख में पूरे राज्य में कई किले और हवेलियां होटल बन चुके हैं। इनके अलावा कई प्राचीन हवेलियो को भी होटलों में बदल दिया गया है। राजस्थान के शेखावटी अंचल की ज्यादातर हवेलियों में अब होटल चल रहे हैं। इसी दौरान 90 के दशक में हेरिटेज होटल एसोसिएशन भी गठित हो गई।
अब सरकार ने पर्यटन को लेकर जो नई नीति जारी की है, उसमें तो राजस्थान में इन हैरिटेज सम्पत्तियों को होटल में बदलने के लिए कई तरह की सुविधाएं दे दी गई हैं और राजस्थान में नवम्बर में होने वाले निवेश सम्मेलन 'रिसर्जेंट राजस्थान' में सरकार हैरिटेज होटलों में निवेश को एक बड़े आकर्षण के रूप में रखने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हाल में एक आदेश जारी कर प्रदेश भर में फैली हैरिटेज सम्पत्तियो का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है। सरकार इनका 'हैरिटेज सम्पत्ति बैंक' बना कर निवेशकों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है।


भोपाल-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

01 July 2015
जोधपुर। जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा टल गया। भोपाल से जोधपुर आ रही पैसेंजर रेल का इंजन गोविन्दी मारवाड़ व नावां के बीच पटरी से उतर गया। इस कारण जोधपुर-जयपुर के बीच रेल मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इस मार्ग पर दो रेल रास्ते में अटकी हुई है। भोपाल से जोधपुर आ रही पैसेंजर रेल दोपहर डेढ़ बजे गोविन्दी मारवाड़ से आगे निकली ही थी कि नावां पहुंचने से पूर्व उसका इंजन पटरी से उतर गया। हादसे के समय रेल की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इंजन के नीचे उतरते ही थोड़ी दूरी तक घिसटने के बाद रेल वही थम गई। इंजन के थोड़ी दूरी तक घिसटने के कारण पटरियों को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ने मौके पर राहत अभियान शुरू कर दिया है। इस इंजन को पटरी पर चढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। इस रेल के बीच रास्ते में अटक जाने के कारण जोधपुर से सुबह जयपुर के लिए रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस व जोधपुर से भोपाल जाने वाली पैसेंजर रेल रास्ते में अटकी हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शाम तक इस मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।>


जेल से चल रहा हथियारों का अंतरराज्यीय नेटवर्क

01 July 2015
जयपुर। राजस्थान में आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बीकानेर जेल से हथियारों का अंतरराज्यीय नेटवर्क चलाने वाले एक अपराधी का मामला पकड़ा है। यह अपराधी एक विधायक के पुत्र की हत्या सहित कई मामलों में जेल में सजा काट रहा है।
आतंकवाद निरोधक दस्ते और राजस्थान पुलिस ने पिछले तीन दिन में बीकानेर और आसपास के जिलों से नौ लोगो से दस देसी पिस्‍टल बरामद की है। इस मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि यह नेटवर्क जेल में बंद अपराधी अमीन चला रहा था।
अमीन को 2011 में कांग्रेस विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे के अपहरण और हत्या सहित कई मामलों में यहां बंद किया गया था। बीकानेर के एसपी संतोष चालके का कहना है कि हथियारों के साथ पकडे़ गए लोगों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें यह हथियार अमीन के आदमियों से मिले थे और अमीन ही इस नेटवर्क का सरगना है जो राजस्थान ही नहीं दूसरे राज्यों में भी हथियार बेचने का काम रहा है।
वह जेल में से ही अपने लोगों के सम्पर्क में था और इसके लिए मोबाइल फोन व अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। गौरतलब है कि यह बीकानेर की वही जेल है जहां करीब एक साल पहले जेल में ही शूटआउट हो गया था।


अभ्यर्थियों का आंकड़ा 15 लाख पार

01 July 2015
अजमेर।बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए राजस्व मंडल व अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों के बीच मंगलवार को जयपुर में हुई अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। बैठक में परीक्षा केन्द्रों, अभ्यर्थियों की संख्या, वर्गवार रिक्तियां,पाठयक्रम व प्रश्न पत्र आदि विष्ायों पर चर्चा हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या का आंकड़ा 15 लाख के पार जाने की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश भर में कानून व्यवस्था व प्रश्न पत्रों की गोपनीयता आदि मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार बैठक में अभ्यर्थियों की संख्या का आंकड़ा 15 लाख के आसपास जाने की संभावना को देखते हुए इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था पर विशेष्ा चर्चा हुई। प्रदेश भर में करीब 10 से 12 हजार परीक्षा केन्द्र बनाए जा सकते हैं। इनकी एक प्रस्तावित सूची भी चयन बोर्ड को सौंपी गई है।

परीक्षा का तानाबाना

सूत्रों के अनुसार पटवारी परीक्षा के लिए अब तक प्रस्तावित पाठयक्रमानुसार सामान्य ज्ञान व गणित 100-100 अंकों के तथा हिंदी व आईटी के प्रश्न पत्र 50-50 अंकों के होंगे। कुल 300 अंक होंगे। पाठयक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ा एक प्रश्न पत्र भी जोड़ा गया है इसके लिए निर्घारित संस्थानों से डिप्लोमा के संबंध में भी चर्चा हुई। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी, संवेदनशील परीक्षा केन्द्राेंं की स्थिति आदि पर चर्चा हुई।
राजस्व मंडल प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों के माध्यम से वर्गवार रिक्तियां मंगवाए जाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर चुका है। किस श्रेणी व वर्ग में कितने पद रिक्त हैं इनका ब्यौरा मंगवाया जाकर एक सूची जिलेवार चयन बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके पश्चात परीक्षा के पाठयक्रम व प्रश्न पत्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा आयोजन के बाद वरीयता सूची राजस्व मंडल को भेजी जाएगी। राजस्व मंडल जिला कलक्टरों के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करेगा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुई बैठक में राजस्व मंडल के निबंधक सी. आर मीणा व कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आर. के. मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।


एक साल में राम मंदिर के लिए क्या किया, पीएम से पूछेंगे संत

30 June 2015
जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शीघ्र ही साधु- संतों की एक समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। ये संत मोदी से पूछेंगे कि उनकी सरकार को एक साल हो गया और इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के लिए क्या किया। वे मोदी को मंदिर बनने में आने वाली बाधाओं को दूर करने को लेकर सुझाव देंगे। भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की राष्ट्रीय प्रबंध समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
समिति ने राम मंदिर, गंगा नदी का प्रवाह नहीं बदलने और गायों की रक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की। दो दिन चली प्रबंध समिति की बैठक में तीनों प्रस्ताव लिए गए। विहिप ने ओडिशा में भगवान जगन्नाथ के नव कलेवर महोत्सव में मंदिर में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण निर्धारित चार लोगों के अलावा अन्य लोगों के घुसने का विरोध किया है। परिषद ने मांग की है कि ओडिशा सरकार इसके लिए माफी मांगे और भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करने का आश्वासन दे।

नर्सिगकर्मियों ने बुलंद की आवाज

30 June 2015
सीकर। सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने के सरकारी फैसले में सोमवार को नर्सिग कर्मियों ने उग्र प्रदर्शन किया। जयपुर में प्रदर्शन करते वक्त डंडे खाए, गिरफ्तारी दी। वहीं जिले में दो घंटे तक सेवाएं ठप कर रखी। इस दौरान चिकित्सा सेवा दो घंटे ठप रही ।
इमरजेंसी को छोड़कर शेष सेवाओं में नर्सिग कर्मियों ने सेवाएं नहीं दी। सोमवार को नर्सिग कोर कमेटी के बनैर तले दो सौ से ज्यादा लोग जयपुर में स्वास्थ्य भवन घेरने पहुंचे थे। जयपुर में नर्सिग आंदोलन की अगुवाई कर रहें कोर कमेटी के प्रवक्त नरेश लमोरिया को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीकर के तीन नर्सिग छात्रों को लाठी चार्ज में चोटें आई। राजस्थान यूनाईटेड नर्सेज संघर्ष कोर कमेटी के प्रांतीय सदस्य सचिव रामनिरंजन चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य भवन के घेराव में जिले से 300 से ज्यादा नर्सिग व छात्र शामिल हुए थे। नर्सिग स्टूडेंट्स यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुलहरि ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में तीन नर्सिग छात्र भी घायल हुए है। जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दो घंटे नहीं दी सेवाएं

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक नर्सिग कर्मियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। नर्सिग कर्मी सुबह अस्पताल आए लेकिन वार्ड में जाने के बजाए गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद सभी एकत्रित होकर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दानवीर सिंह माण्डोता व अध्यक्ष सुखवीर गोरा की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन से सबसे बुरा असर जिला मुख्यालय स्थित एसके अस्पताल पर पड़ा है। यहां से करीबन डेढ़ सौ नर्सिगकर्मी आंदोलन में शामिल होने के लिए जयपुर चले गए। बचे हुए नर्सिग कर्मियों ने दो घंटे वार्डो में कार्य बहिष्कार पर रहे। इससे रोगियों को इंजेक्शन, ड्रिप और दवाइयो के लिए नर्सिग छात्र छात्रओं के भरोसे रहना पड़ा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की देखभाल की गई।

फार्मासिस्ट भी कूदे मैदान में

पीपीपी मोड के विरोध में फार्मासिस्ट भी एकजुट हो गए। फार्मासिस्ट जागृति संस्थान के जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह बाजिया के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों फार्मासिस्टों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर विरोध जताया। इस अवसर पर सुरेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।


हिरण शिकार मामले में एक गवाह ने मांगी गवाही से मुक्ति

30 June 2015
जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोधपुर में चल रहे हिरण शिकार मामले में एक अहम गवाह ने स्वयं को गवाही से मुक्त करने की गुहार लगाई है। अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस गवाह ने अपने पक्ष में कुछ डॉक्टरों के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए हैं। कोर्ट ने इन प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 27 जुलाई को होगी।
सलमान के खिलाफ करीब 17 वर्ष से चल रहे हिरण शिकार मामले की सुनवाई जोधपुर ग्रामीण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही है। सोमवार को इस मामले में पूर्व वन अधिकारी ललित बोड़ा और गवाह छोगाराम विश्नोई के बयान होने थे। इस सुनवाई में बोड़ा उपस्थित ही नहीं हुए।
वहीं छोगाराम की तरफ से उनका पुत्र उपस्थित हुआ। उसने अपने पिता की तरफ से शपथ पत्र देकर कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह गवाही देने में असमर्थ हैं। छोगाराम ने कोर्ट से अपील की है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण उसे इस मामले में गवाही देने से मुक्त किया जाए। इस संबंध में उनकी तरफ से उनके पुत्र ने डॉक्टरों के प्रमाण पत्र पेश किए


राजस्थान के तीस शहरों की बदलेगी सूरत

29 June 2015
जयपुर। शहरों की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से शुरू किए गए अटल मिशन से राजस्थान में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 30 शहरों की सूरत बदलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार इन शहरों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए तीन हजार करोड़ रूपए देगी यानी हर शहर को करीब सौ करोड रूपए मिलेंगे। इन शहरों में काम क्या किया जाना है, यह राज्य सरकार ही तय करेगी।
दरअसल केंद्र सरकार ने पिछली सरकार के समय शुरू किए जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्युल मिशन (जेएनएनयूआरएम) की जगह अटल मिशन फॉर रिजुनीवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन यानी अमृत योजना शुरू की है। हालांकि जेएनएनयूआरएम के तहत चल रही परियोजनाओं के लिए भी केंद्र पैसा देता रहेगा, लेकिन अब इसके तहत कोई नए प्रोजेक्ट स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
अब शहरों के विकास का काम अमृत योजना के तहत होगा और इसकी खासियत यही है कि इसमें राज्य सरकार शहरों की जरूरत के हिसाब से प्रोजेक्ट बना कर देगी। केन्द्र सरकार ने अपनी कोई शर्तें इसमें नहीं थोपी है। इसके अलावा पुरानी योजना में कुछ चुनिंदा बडे़ शहरों जैसे जयपुर, जोधपुर आदि में ही काम हो रहा था, लेकिन अमृत योजना में एक लाख की आबादी से ज्यादा वाले 30 शहरों में काम होगा।
पिछली योजना में राज्यों को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोजेक्ट चुनने की आजादी नहीं थी और सड़क, पुल, सीवरेज जैसे कुछ ही काम होते थे। परियोजनाएं स्वीकृत करने की प्रक्रिया भी काफी लंबी थी और समय भी काफी लगता था। राजस्थान में इसके तहत चल रहे प्रोजेक्ट तीन से पांच साल तक देर से चल रहे हैं। इन खामियों को अमृत योजन में दूर किया गया है।
राजस्थान सरकार ने अभी शहरों के नाम तय नहीं किए हैं, लेकिन इनकी प्रक्रिया चल रही है, हालांकि सूत्रों की मानें तो अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर जैसे सम्भागीय मुख्यालयों के अलावा अलवर, भीलवाड़ा, भिवाडी, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, राजसमंद, जालौर, सिरोही आदि शहरों को इसमें शामिल किया जा सकता है।
शहरों का चयन जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर किया जाएगा और इसमें उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां पर्यटन तथा औद्योगिक विकास की सम्भावनाएं ज्यादा हों।

कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पी गया पूरा परिवार

29 June 2015
जयपुर। शहर के एक परिवार ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गुरुवार शाम को कोल्डड्रिंक में सल्फॉस मिलाकर पी गया। इससे परिवार के 70 वर्षीय एस. सांवर केडिया और उनकी पत्नी पुष्पा की मौत हो गई। जबकि बेटे विनीत, पोते वेदांत और पोती विधिता की तबीयत खराब हो गई। तीनों को नजदीकी एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस को घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है। जिसमें परिस्थितियां खराब चलने के कारण और हालात से मजबूर होकर मर्जी से सेल्फॉस का सेवन करने और मौत का जिम्मेदार किसी के नहीं होने की बात लिखी है। डीसीपी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि एस सांवर केडिया अपनी पत्नी, बेटे-बहू और पोते-पोती के साथ खंडेलवाल टॉवर के पास एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी में रहते थे।


अकबर नहीं महाराणा प्रताप थे महान: राज्यपाल कल्याण सिंह

29 June 2015
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का कहना है कि महान अकबर नहीं बिल्क महाराणा प्रताप थे। अकबर यहां प्रशासक था, जबकि महाराणा प्रताप राजस्थान के ही निवासी थे इसलिए वे ही छात्रों के प्रेरणास्रोत हैं।
रविवार को जयपुर में श‍िक्षा के क्षेत्र में आर्थिक मदद देने वालों को सम्मानित करने के लिए भामाशाह सम्मान समारोह में कल्याण सिंह ने कहा कि बच्चों को अकबर के महान होने का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन महाराणा प्रताप के महान होने का जिक्र नहीं मिलता। अकबर महान हो ही नहीं सकते। वह तो मुगल बादशाह थे। कल्याण सिंह ने कहा कि जो देश की जमीन पर पला बढ़ा हो और जिसने देश की रक्षा की हो, वही महान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पाठ्यक-पुस्तकों में महाराणा प्रताप की महानता और जीवन से जुड़े अंशों को प्रकाशित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। राजस्थान में अकबर और महाराणा प्रताप की महानता को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा है।
राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और अन्य मंत्री भी पाठ्य-पुस्तकों में अकबर को महान बताए जाने पर आपत्ति प्रकट कर चुके हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार यहां की पाठ्य-पुस्तकों में बदलाव कर रही है और इसी को लेकर इस तरह की बयानबाजी होती रही है।


जोधपुर के पास सडक दुर्घटना, छह युवाओं की मौत

27 June 2015
जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के पास सोयला में एक ट्रक व जीप की भिंडत में छह युवकों की मौत हो गई। ये सभी सीकर के रहने वाले थे और पाली के पास मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
सभी की उम्र 17-18 वर्ष बताई जा रही है। टक्कर ओवरटेक करने के कारण हुई। दो की मौत मौके पर ही हो गई और चार की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

पिता-पुत्र को गोली मार साढ़े 5 लाख लूटे

27 June 2015
अलवर। अलवर-मालाखेड़ा मार्ग पर जयन्ती फैक्ट्री के समीप शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और करीब साढ़े पांच लाख रूपए लूट ले गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जिले में नाकेबंदी करा दी गई। पुलिस ने दो जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई स्पष्ट सुराग हाथ नहीं लग सके।
डीएसपी (ग्रामीण) परमाल सिंह ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के बेरला गांव निवासी रामजीलाल (60) पुत्र छोटेलाल का भूगोर के समीप एक प्लॉट था, जिसे उसने बरखेड़ा निवासी सुरेश पुत्र तुलसी जाट और जयराम पुत्र रामहेत जाट को बेचान का सौदा किया। रामजीलाल ने कुछ दिन पहले टोकन मनी के रूप में एक लाख एक हजार रूपए ले लिए थे तथा शुक्रवार को प्लॉट की रजिस्ट्री कराना तय हुआ। शुक्रवार को रामजीलाल, उसका पुत्र मामचंद (35) और पत्नी मिश्रो देवी अलवर आए। अलवर तहसील में प्लाट की रजिस्ट्री कराने के बाद रामजीलाल और मामचंद करीब साढ़े पांच लाख रूपए लेकर बाइक से अपने गांव बेरला लौट रहे थे।
अलवर-मालाखेड़ा मार्ग पर दोपहर करीब सवा तीन बजे दादर स्थित जयन्ती फैक्ट्री के समीप पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने रामजीलाल और मामचंद पर फायर कर दिया। गोली लगने से पिता-पुत्र वहीं ढेर हो गए और बदमाश रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, डीएसपी परमाल सिंह और सदर थानाधिकारी देवेन्द्र प्रताप मौके पर पहंुचे। गोली लगने से सड़क पर अचेत पड़े पिता-पुत्र को सामान्य अस्पताल पहंुचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोçष्ात कर दिया। पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जेब से 21 हजार रूपए मिले

पुलिस ने मृतक मामचंद की जेब से 21 हजार और उसके पिता रामजीलाल की जेब से 600 रूपए बरामद किए। उक्त रूपयों के बारे में बदमाशों को पता नहीं था इस कारण जेब से राशि नहीं निकालकर ले गए।

पत्नी को बस में बैठाया

परिजनों ने बताया कि रामजीलाल की पत्नी मिश्रो देवी को तबीयत खराब होने के कारण उसे चिकित्सक को दिखाया। प्लॉट की रजिस्ट्री होने के बाद रामजीलाल और मामचंद ने मिश्रो देवी को गांव की बस में बैठा दिया और दोनों बाइक पर अलवर से गांव के लिए रवाना हो गए।

दो जनों से पूछताछ

डीएसपी परमाल सिंह ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने प्लॉट खरीददार सुरेश और जयराम की मोबाइल टावर लोकेशन की जांच की, जिसमें वारदात के दौरान उनकी मोबाइल की लोकेशन कलसाड़ा के आसपास मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

शहर की तरफ भागे बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश सफेद रंग की अपॉची और एक अन्य बाइक पर सवार होकर अलवर की तरफ से आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वापस अलवर शहर की तरफ ही भागे। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा रही।

एक के अंदर फंसी, दूसरे के पार निकली गोली

घटना के दौरान मामचंद बाइक चला रहा था और उसका पिता रामजीलाल पीछे बैठा हुआ था। बदमाशों ने पीछे से पिता-पुत्र पर फायर किए। मामचंद के गोली दायें कंधे से लगकर शरीर के अंदर जा फंसी और रामजीलाल के गोली बायीं तरफ कमर से घुसकर सीने से पार निकल गई। गोली लगने से दोनों के ह्वदय, किडनी और फेफड़े आदि क्षतिग्रस्त हो गए।

छोटा पुत्र भी अलवर आया था

मृतक रामजीलाल के छोटे पुत्र नरेन्द्र ने बताया कि वह जोधपुर में पत्थर कटिंग का काम करता है। शुक्रवार को ही वह जोधपुर से आया था और मालाखेड़ा स्टेशन पर उतर गया। वहां उसने अपने पिता और भाई से मोबाइल पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि प्लॉट की रजिस्ट्री हो गई है और वह गांव ही आ रहे हैं। इस पर वह भी गांव के लिए रवाना हो गया, लेकिन रास्ते में ही उसे घटना के बारे में पता चला और वह अलवर अस्पताल आ गया। अस्पताल में नरेन्द्र का रो-रोकर बुरा हाल था। कुछ देर बाद अन्य परिजन भी पहंुच गए।


वसुंधरा से इस्तीफा नहीं लेगी बीजेपी, पीएम से नहीं शाह से करेंगी मुलाकात

27 June 2015
जयपुर. ललित मोदी की मदद कर आरोपों से घिरीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को जयपुर से दिल्ली पहुंचीं। यहां वह नीति आयोग की बैठक में शामिल हुईं। पहले माना जा रहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर एक बार फिर अपना पक्ष रख सकती हैं। वसुंधरा बीजेपी प्रमुख अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल सकती हैं। इस बीच, वसुंधरा को लेकर शुक्रवार को मोदी ने शाह से दो घंटे लंबी चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि आलाकमान वसुंधरा की सफाई से संतुष्ट है और उनकी कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
इस बीच, कांग्रेस ने कैंसर फाउंडेशन को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा को घेरा। कांग्रेस ने अब राजस्थान सरकार और पुर्तगाल के कैम्पेलीमोड फाउंडेशन के करार पर सवाल उठाए हैं। इसी फाउंडेशन में ललित मोदी की पत्नी के कैंसर का इलाज हुआ था। कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी का आरोप है कि वसुंधरा सरकार ने फाउंडेशन के साथ 2 अक्टूबर, 2014 को एमओयू साइन किया है। सरकार फाउंडेशन को जयपुर में कैंसर अस्पताल के लिए 8.7 एकड़ जमीन देगी। करार अनैतिक है।

आलाकमान नहीं लेगा वसुंधरा से इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच हुई बैठक में तय किया गया कि सुषमा और वसुंधरा का बचाव किया जाएगा। किसी से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी प्रधानमंत्री और अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की।

तीन रिटायर्ड जजों ने भी की थी ललित मोदी की मदद

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। एक न्यूज चैनल ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के तीन जज- जस्टिस उमेश सी. बनर्जी, जस्टिस जीवन रेड्डी और जस्टिस एसबी सिन्हा के साथ-साथ मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर रामदेव त्यागी और पत्रकार प्रभु चावला ने भी ललित मोदी की मदद की थी। जस्टिस उमेश सी. बनर्जी ने मोदी को लंदन में रहने के लिए कानूनी मदद दी थी। बनर्जी सुप्रीम कोर्ट से पहले आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। काडेन बोरिस पार्टनर्स नाम की लॉ फर्म के फाउंडर हेमंत बत्रा ने


फर्जी दस्तावेज से कर ली पूरी नौकरी, रिटायरमेंट पर पकड़ा गया

26 June 2015
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में सरकारी विभाग में मिलीभगत का अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने कृषि विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नौकरी कर ली। दूसरे विभाग में तबादला करवा लिया। वेतन वृद्धि ले ली और पूरी नौकरी होने के बाद जब रिटायरमेंट के समय पेंशन तैयार करने के लिए उसके कागज देखे गए तो पता चला कि सारे दस्तावेज ही फर्जी थे।
यह कारनामा दूनी तहसील के कजोडी लाल ने किया। उसने फर्जी नियुक्ति आदेश से कृषि विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नियुक्ति ले ली। इसके बाद फर्जी आदेश से ही आयुर्वेद विभाग में तबादला करा लिया।
वह न सिर्फ वेतन उठाता रहा, बल्कि वेतन वृद्धि भी मिल गई। हाल में रिटायरमेंट से पहले पेंशन तैयार करने के लिए उसके दस्तावेजों की जांच की गई। मूल दस्तावेज निकलवाए गए तो पता चला कि शुरू से लेकर आखिर तक सारा मामला फर्जी है।
विभाग ने पहले उसे निलंबित किया और फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया। अब पुलिस उन सब की जांच भी कर रही है, जो इस मिलीभगत में शामिल थे।

कारोबार में घाटे से दुखी परिवार ने पी लिया जहर, बुजुर्ग दंपती की मौत

26 June 2015
जयपुर। कारोबार में घाटे से आजिज अम्बाबाड़ी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर पीकर सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई जबकि उनका बेटा, पोता और पोती की हालत गंभीर है। उन्हें सोनी मणिपाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चंद लाइनों में लिखे सुसाइड नोट में आर्थिक परेशानी से आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। जहर कोल्ड ड्रिंक और फ्रूटी में मिलाकर लिया गया था। इस दौरान घर की बहू अपने पीहर गई हुई थी। उसके लौटने पर घटना का पता लगा।
पुलिस के अनुसार मृतक सांवरमल केडिया (68) व उनकी पत्नी पुष्पा (64) मूलत: चिड़ावा (झुंझुनूं) के निवासी थे। यहां अम्बाबाड़ी स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी में बेटे विनीत केडिया (45), पुत्रवधु अनीष्ाा, पोती वेदिता और पोते वेदांत के साथ रहते थे। नजदीकी रिश्तेदार ने बताया कि गुरूवार सुबह अनीष्ाा वैशाली नगर स्थित अपने पीहर गई थी। वहां से शाम करीब छह बजे घर पहुंची तो बाहर से ताला बंद मिला, लेकिन भीतर टीवी चालू था। काफी देर खटखटाने पर भी आवाज नहीं आई तब अनीष्ाा ने चाचा को फोन कर बुलाया। उनकी सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने जैक लगाकर ताला तोड़ा। ड्राइंग रूम में सोफे पर वेदिता और वेदांत बेसुध थे। बेडरूम में सांवरमल, पुष्पा और विनीत केडिया पड़े थे। हिलाने पर विनीत में कुछ हलचल हुई, वहीं बुजुर्ग दंपती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने विनीत, वेदिता और वेदांत को अस्पताल भेजा।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि एक कॉपी में चार लाइन में सुसाइड नोट लिखा मिला। यह सांवरमल केडिया ने लिखा था। घटना शाम करीब चार बजे की है। सांवरमल ने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी के कारण जान देने और किसी को परेशान न करना लिखकर खुद के हस्ताक्षर के साथ तारीख और समय लिखा। सांवरमल का केरोसिन डीलरशिप का कारोबार था। घाटे के बाद करीब डेढ़ साल से यह काम बंद चल रहा था। विनीत ने एल्युमिनियम और डिजायनर दरवाजों की ट्रेडिंग का काम शुरू किया था।

पेय पदार्थ में मिलाई सल्फॉस व जिंक फॉस्फेट

पुलिस और एफएसएल टीम को ड्राइंग रूम की मेज में फ्रूटी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल और आधे खाली ग्लास मिले। एसीपी शास्त्री नगर द्वारका प्रसाद शर्मा के मुताबिक परिवार ने इन शीतल पेय में ही सल्फॉस और जिंक फॉस्फेट की गोलियां घोलकर पी थी। मौके से दोनों के सैम्पल भी लिए हैं।

ताला किसने लगाया

पुलिस को घर के बाहर के कमरे में ताला लगा मिला। विनीत की पत्नी पीहर गई थी, जबकि अन्य सभी सदस्य भीतर थे। घर का टीवी भी तेज आवाज में चलता मिला। पुलिस भी ताला बाहर से लगाए जाने की पड़ताल कर रही है।


नेतृत्व परिवर्तन की बातों से नाराज हैं वसुंधरा राजे

26 June 2015
जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच संबंधों को लेकर नेतृत्व परिवर्तन की बात पर प्रदेश प्रदेश का सियासी माहौल एकदम बदल गया है। वसुंधरा नेतृत्व परिवर्तन की बात करने वालों से खासी नाराज बताई जाती हैं। वहीं उनके कट्टर समर्थक भी इस बात से दुखी और आक्रोषित भी हैं।
वे किसी और को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते देखना नहीं चाहते। यही कारण है कि बार-बार या तो वे मंत्रियों और विधायकों की मुख्यमंत्री के सामने परेड कराते हैं, या बयान देते हैं कि सभी विधायक व मंत्री सीएम के साथ हैं। गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी राजे के निवास पर ज्यादातर मंत्रियों और विधायकों के पहुंचने का सिलसिला चल रहा है।
पिछले दिनों मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कोई खास नीतिगत फैसले नहीं हो पाए थे। बताया जा रहा है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जिस तरह की गर्मी चल रही है, कैबिनेट की औपचारिक बैठक के बाद अनौपचारिक बैठक में इसी बात की चर्चा ज्यादा रही। कैबिनेट के ज्यादातर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त तक किया गया बताया। जानकारों का कहना है कि मंत्रियों की भी जिस तरह से लॉबिंग की गई है, उसे देखते हुए स्पष्ट है कि वसुंधरा राजे न केवल इस प्रकरण से खासी खफा हैं, बल्कि वे चाहती भी हैं कि बार-बार प्रदेश की जनता के सामने यह मैसेज जाना चाहिए कि सभी विधायक और मंत्री उनके साथ हैं। ताकि इसका सीधा प्रभाव संगठन में केंद्रीय स्तर पर जाए।

आमतौर पर ऐसा रहता है वसुंधरा राजे का मिजाज

वसुंधरा राजे का मंत्रियों और विधायकों से मिलने का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। आमतौर पर वसुंधरा राजे मंत्रियों से कैबिनेट की बैठकों में और विधायकों से बमुश्किल समय देने पर मिलती हैं। ज्यादातर विधायक तो इसी बात से परेशान रहते हैं कि सीएम उनसे मिलती नहीं। ऐसे में वे कार्यकर्ताओं के और क्षेत्र के काम नहीं करा पा रहे। कामों को मंजूरी नहीं दिला पाते। इससे क्षेत्र में उनकी साख खराब हो रही है। मंत्रियों को भी वे अपनी मंर्जी से ही बुलाती हैं। पिछले दिनों से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सियासी माहौल जिस तरह से बदला है, कहा जा रहा है कि राजे एकदम बदली-बदली सी नजर आ रही हैं।

ज्यादातर मंत्री और विधायकों ने भी भरी सीएमआर में हाजिरी

मुख्यमंत्री राजे के नजदीकी माने जाने वाले संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ पिछले दिनों में कई बार मीडिया के सामने कह चुके हैं कि वसुंधरा राजे के साथ सभी या ज्यादातर विधायक हैं और मंत्री भी उनके पक्ष में हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार से नेतृत्व परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। शुक्रवार सुबह से भी विधायकों और मंत्रियों के मुख्यमंत्री आवास पर जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। गुरुवार को करीब 50 विधायक राजे के निवास जा चुके थे। शेष में से ज्यादातर भी सुबह से यहां पहुंच रहे हैं। इनके अलावा कई मंत्रियों ने भी सीएमओ की ओर रुख किया है। राठौड़ और परिवहन मंत्री यूनुस खान तो सुबह से यहीं डटे हुए हैं। इनके अलावा जिलों के अध्यक्ष, सांसद व अन्य पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में यहां सीएम निवास पर पहुंच रहे हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म है कि राजे इन सभी को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह का माहौल बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने अभी तक इस संबंध में खुल कर कुछ नहीं बोला है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे इस प्रकरण से खासी नाराज हैं। उनके खास माने जाने वाले पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह भी सीएमआर पहुंचे हैं। माना जाता है कि संकट के दौर में दिगंबर सिंह और राजेंद्र राठौड़ मैनेजमेंट के अच्छे खिलाड़ी की भूमिका में दिखते रहे हैं।


दस्तावेज देखे बगैर टिप्पणी नहीं : परनामी

25 June 2015
जयपुर। ललित मोदी मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा हस्ताक्षर किए गए दस्तावेज सामने आने के बाद राजस्थान में राजे के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
इस मामले पर उनका पक्ष रखने के लिए बुधवार देर रात आनन-फानन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रेसवार्ता बुलाई और कहा कि जब तक यह पता नहीं चले कि जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर दिखाए जा रहे है, वह क्या है, तब तक कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
इससे पहले शाम को दस्तावेज सामने आने के बाद अपने निवास पर राजे ने राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ चर्चा की।

वसुंधरा ने रद की ब्रिटेन यात्रा

इस बीच वसुंधरा राजे ने 27 जून से प्रस्तावित अपनी ब्रिटेन यात्रा स्थगित कर दी है। वे वहां रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारी के लिए जा रही थीं। यात्रा रद करने के पीछे कारण नीति आयोग की बैठक को बताया जा रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि मौजूदा संकट के कारण राजे ने यह यात्रा रद की है।

बापू के प्रपौत्र तुषार के खिलाफ मुकदमा

25 June 2015
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की तरफ से शहीद-ए-आजम भगत सिंह के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर राजस्थान के नागौर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीपीआई (एम) के नेता भागीरथ ने शिकायत की थी।
दरअसल जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तुषार ने भगत सिंह और महात्मा गांधी को लेकर एक सवाल के जवाब में माना कि भगत सिंह अंग्रेजों के गुनहगार थे, उन्होंने असेंबली में बम फोड़ा था। यह कानून के खिलाफ था। जहां तक बापू की बात है तो वे गुनहगारों का साथ नहीं देते थे। भगत सिंह के दोषी होने के बावजूद बापू ने अंग्रेजों से उनकी सजा को कम करके उम्रकैद में बदलने की सिफारिश की थी।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर में भी तुषार गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई थी और भारी संख्या में जुलूस निकालकर लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


सड़क पर उतरी कांग्रेस

25 June 2015
जयपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार एकजुट नजर आई कांग्रेस ने बुधवार को उद्योग मैदान से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च कर "ललित मोदी प्रकरण" में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा देने की मांग की। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में लम्बे अरसे बाद कांग्रेस का राजधानी में यह बड़ा प्रदर्शन था।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत लगभग सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रधानमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़कर देश को भ्रष्टाचार, घोटाले और कालेधन की हकीकत बतानी होगी।
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के मामले में राजे का नाम जुड़ने के बाद से ही कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि पिछले सप्ताह इस मुद्ये को लेकर कांग्रेस की शहर इकाई का प्रदर्शन फ्लॉप हो गया था, लेकिन बुधवार को कांग्रेस एकजुट नजर आई। सुबह नौ बजे से ही उद्योग मैदान में जुटना शुरू हुए कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब सवा बारह बजे सिविल लाइंस की ओर पैदल कूच किया।
सिविल लाइंस फाटक पहुंचने के बाद खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पायलट, गहलोत, डूडी और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास समेत विभिन्न नेताओं ने राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर देश के भगौड़े ललित मोदी की सहायता करने और आर्थिक रिश्ते रख कालाधन बाहर भेजने के आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की। करीब आधे घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी लौट गए।

कांग्रेस को विरोध का हक नहीं : राठौड़

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को गलत बताया है। राठौड़ ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस शासन में खूब भ्रष्टाचार हुआ। ऎसे में कांग्रेस को नैतिक आधार पर अब इस तरह का विरोध करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह ने सभी काम नियम व नीतियों के अनुरूप किए हैं। इसका पूरा लेखा-जोखा उपलब्ध है।
उन्होंने कांग्रेस पर चाय के प्याले में उफान लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके सांसद पुत्र पहले ही इन आरोपों के बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। इसे केन्द्रीय नेतृत्व ने भी स्वीकार कर आरोपों को खारिज कर दिया है। नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने भी कहा कि कांग्रेस के पास प्रदर्शन करने के अलावा कुछ नहीं बचा।
भाजपा ने राजनीतिक पतन का नया अध्याय शुरू किया है। यही कारण है कि भ्रष्टाचार के प्रकरणों में लिप्त ललित मोदी को पासपोर्ट दिलवाने में मदद करने तथा उसकी कम्पनियों से अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोपों के बावजूद मुख्यमंत्री राजे पद पर बनी हुई हैं। भाजपा नेताओं के बचाव में उतरने से मामले की निष्पक्ष जांच भी संभव नहीं लग रही।

सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शासन में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। अपनी नेता को बचाने के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और एक मंत्री बयानबाजी कर रहे हैं। अध्यक्ष कुर्सी बचाना चाहते हैं और मंत्री अपना पोर्टफोलियों बदलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री असली चेहरा दिख रहा है
भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद भी भाजपा नेताओं का पदों पर बना रहना भाजपा का असली चेहरा दिखा रहा है। रामेश्वर डूडी, नेता प्रतिपक्ष


दस्तावेज देखे बगैर टिप्पणी नहीं : परनामी

25 June 2015
जयपुर। ललित मोदी मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा हस्ताक्षर किए गए दस्तावेज सामने आने के बाद राजस्थान में राजे के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
इस मामले पर उनका पक्ष रखने के लिए बुधवार देर रात आनन-फानन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रेसवार्ता बुलाई और कहा कि जब तक यह पता नहीं चले कि जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर दिखाए जा रहे है, वह क्या है, तब तक कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
इससे पहले शाम को दस्तावेज सामने आने के बाद अपने निवास पर राजे ने राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ चर्चा की।

वसुंधरा ने रद की ब्रिटेन यात्रा

इस बीच वसुंधरा राजे ने 27 जून से प्रस्तावित अपनी ब्रिटेन यात्रा स्थगित कर दी है। वे वहां रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारी के लिए जा रही थीं। यात्रा रद करने के पीछे कारण नीति आयोग की बैठक को बताया जा रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि मौजूदा संकट के कारण राजे ने यह यात्रा रद की है।

बापू के प्रपौत्र तुषार के खिलाफ मुकदमा

25 June 2015
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की तरफ से शहीद-ए-आजम भगत सिंह के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर राजस्थान के नागौर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीपीआई (एम) के नेता भागीरथ ने शिकायत की थी।
दरअसल जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तुषार ने भगत सिंह और महात्मा गांधी को लेकर एक सवाल के जवाब में माना कि भगत सिंह अंग्रेजों के गुनहगार थे, उन्होंने असेंबली में बम फोड़ा था। यह कानून के खिलाफ था। जहां तक बापू की बात है तो वे गुनहगारों का साथ नहीं देते थे। भगत सिंह के दोषी होने के बावजूद बापू ने अंग्रेजों से उनकी सजा को कम करके उम्रकैद में बदलने की सिफारिश की थी।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर में भी तुषार गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई थी और भारी संख्या में जुलूस निकालकर लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


सड़क पर उतरी कांग्रेस

25 June 2015
जयपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार एकजुट नजर आई कांग्रेस ने बुधवार को उद्योग मैदान से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च कर "ललित मोदी प्रकरण" में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा देने की मांग की। प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में लम्बे अरसे बाद कांग्रेस का राजधानी में यह बड़ा प्रदर्शन था।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत लगभग सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रधानमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़कर देश को भ्रष्टाचार, घोटाले और कालेधन की हकीकत बतानी होगी।
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के मामले में राजे का नाम जुड़ने के बाद से ही कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि पिछले सप्ताह इस मुद्ये को लेकर कांग्रेस की शहर इकाई का प्रदर्शन फ्लॉप हो गया था, लेकिन बुधवार को कांग्रेस एकजुट नजर आई। सुबह नौ बजे से ही उद्योग मैदान में जुटना शुरू हुए कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब सवा बारह बजे सिविल लाइंस की ओर पैदल कूच किया।
सिविल लाइंस फाटक पहुंचने के बाद खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पायलट, गहलोत, डूडी और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास समेत विभिन्न नेताओं ने राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर देश के भगौड़े ललित मोदी की सहायता करने और आर्थिक रिश्ते रख कालाधन बाहर भेजने के आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की। करीब आधे घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी लौट गए।

कांग्रेस को विरोध का हक नहीं : राठौड़

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को गलत बताया है। राठौड़ ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस शासन में खूब भ्रष्टाचार हुआ। ऎसे में कांग्रेस को नैतिक आधार पर अब इस तरह का विरोध करने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह ने सभी काम नियम व नीतियों के अनुरूप किए हैं। इसका पूरा लेखा-जोखा उपलब्ध है।
उन्होंने कांग्रेस पर चाय के प्याले में उफान लाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके सांसद पुत्र पहले ही इन आरोपों के बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। इसे केन्द्रीय नेतृत्व ने भी स्वीकार कर आरोपों को खारिज कर दिया है। नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने भी कहा कि कांग्रेस के पास प्रदर्शन करने के अलावा कुछ नहीं बचा।
भाजपा ने राजनीतिक पतन का नया अध्याय शुरू किया है। यही कारण है कि भ्रष्टाचार के प्रकरणों में लिप्त ललित मोदी को पासपोर्ट दिलवाने में मदद करने तथा उसकी कम्पनियों से अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आरोपों के बावजूद मुख्यमंत्री राजे पद पर बनी हुई हैं। भाजपा नेताओं के बचाव में उतरने से मामले की निष्पक्ष जांच भी संभव नहीं लग रही।

सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शासन में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। अपनी नेता को बचाने के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और एक मंत्री बयानबाजी कर रहे हैं। अध्यक्ष कुर्सी बचाना चाहते हैं और मंत्री अपना पोर्टफोलियों बदलवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री असली चेहरा दिख रहा है
भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद भी भाजपा नेताओं का पदों पर बना रहना भाजपा का असली चेहरा दिखा रहा है। रामेश्वर डूडी, नेता प्रतिपक्ष


कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: वसुंधरा का मांगा इस्‍तीफा

24 June 2015
जयपुर। ललित मोदी प्रकरण में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्‍तीफे की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सिविल लाइंस का घेराव किया। प्रदेशाध्‍यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्‍व में बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह उद्योग मैदान में जुटे और सिविल लाइंस की ओर कूच किया।

आरोप हमने नहीं लगाए, दस्‍तावेज सामने आए हैं

सिविल लाइंस पर सभा में तब्‍दील हुई रैली को संबोध्‍ाित करते हुए पायलट ने कहा कि ललित मोदी को लेकर आरोप कांग्रेस ने नहीं लगाए ये जानकारी दस्‍तावेज के जरिए सामने आई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे पीएम नहीं रखवाले हैं। अब उनकी नाक के नीचे भ्रष्‍टाचार हो को बचाया जा रहा है।

उल्‍टा चोर कोतवाल को डांटे

पूर्व सीएम अशाक गहलोत ने कहा कि उल्‍टा चोर कोतवाल को डांटे। पोल खुल चुकी है, वसुंधरा जी को इस्‍तीफा दे देना चाहिए। काले धन का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि अब काला धन कहां गया। लोग काला धन देश में लोने के उनके वादे का इंतजार कर रहे हैं। ललित मोदी की कंपनी का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी की कंपनी के पास इतना पैसा कहां से आया।

बड़ी संख्‍या में जुटी भीड़

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस का बड़ा जाप्‍ता मौजूद था। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। इन पर लिखा हुआ था, वसुंधरा राजे इस्‍तीफा दें।

पहले सीएम वसुंधरा इस्‍तीफा दें

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को ललित मोदी प्रकरण पर पायलट ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है फिर केंद्र सरकार किस आधार पर बिना जांच क्‍लीनचिट दे रही है। उन्‍होंने कहा कि सीम वसुंधरा राजे के पद पर रहते हुए जांच प्रभावित होगी। ऐसे में पहले वे इस्‍तीफा दें उसके बाद जांच कराई जाए।


पारिवारिक कलह में बैराज से कूदी महिला, बचाया

24 June 2015
कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बालाकुंड निवासी ममता कलाल (35) बैराज से नदी के डाउन स्ट्रीम में कूद गई, जिसे मौके पर पहुंच कर बचा लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस व नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर एम्बुलेंस से एबीएस अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि महिला ने पारिवारिक कलह के चलते ही खुदकुशी का प्रयास किया था। घटना के समय बैराज पर बड़ी संख्या में लोगों के खड़ा होने से जाम की स्थिति हो गई थी।
जिसे पुलिस ने पहुंचकर सामान्य करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के कूदते ही कुन्हाड़ी थाने का कांस्टेबल राधेश्याम सांखला भी उसे बचाने के लिए कूद गया। इस कारण उसके हाथ में भी चोट लगी है।


मैंने किसी मॉरिशस की कंपनी को शेयर नहीं बेचे, जिसे भी बेचे 10 रु में बेचे

24 June 2015
जयपुर। मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह व पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को लेकर भाजपा कांग्रेस में लग रहे आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे। अब वैभव ने कहा है कि उन्‍होंने मॉरिशस की किसी भी कंपनी को शेयर नहीं बेचे और जिसे भी बेचे हैं 10 रुपए में ही बेचे हैं।

सरकार फ्रस्‍टेशन में

वैभव ने बुधवार को यहां कहा कि सरकार फ्रशटेशन में मुझ पर आरोप लगा रही है। सरकार खुद घोटालों में फंस गई है और फ्रस्‍टेशन में ऐसे अनर्गल आरोप लगा रही है।

परनामी ने लगाया था आरोप

उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने आरोप लगाया था कि अशोक गहलोत के बेटे वैभव ट्राइटन होटल्स एंड रिजोर्ट्स में विधिक सलाहकार हैं। इस कंपनी के 100 रु. के शेयर को मॉरिशस की कंपनी ने 40 हजार रु. प्रति शेयर में खरीदा था। मॉरिशस की उस कंपनी का कोई अता-पता ही नहीं है। उस समय गहलोत सीएम थे। मामला उठने पर भी कार्रवाई नहीं की।

गहलोत ने दिया था जवाब

इस पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा था कि आरोप लगाने की बजाय जांच करा लें। गहलोतने कहा, भाजपा वैभव पर जिस मामले में आरोप लगा रही है, वे कोर्ट से खारिज हो चुके हैं। मैं तो वसुंधराजी से कह चुका हूं कि वैभव, राॅबर्ट वाड्रा और दुष्यंत की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराएं। सच सामने जाएगा। परनामीजी की सरकार है, आरोप लगाने के बजाय जांच क्यों नहीं कराते?


ललित मोदी प्रकरण में गडकरी ने वसुंधरा को दी क्लीनचिट

23 June 2015
जयपुर। आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर फंसीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सोमवार को बड़ा सहारा मिला। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। भाजपा और केंद्र सरकार मजबूती से उनके पीछे खड़ी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी एक राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण समारोह भाग लेने के लिए जाते हुए जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में गडकरी ने कहा -'वसुंधरा के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। वह कानूनी, तार्किक और नैतिक तौर पर पूरी तरह सही हैं। राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत ने जो किया, उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है। दुष्यंत का मामला पूरी तरह एक व्यापारिक सौदा है, जिसके सभी जगह पूरे रिकॉर्ड हैं। किसी से पैसा कर्ज पर लेना कोई गुनाह नहीं है। इस प्रकार की डील को जिस तरह राजनीतिक विवादों में लाने की कोशिश की जा रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। चाहे वह सुषमा स्वराज का मामला हो या वसुंधरा राजे का। गौरतलब है कि ललित मोदी मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं। ऐसे में वसुंधरा द्वारा उनके समर्थन में लंदन की अदालत में कथित तौर पर 'गवाह का गोपनीय बयान दिए जाने की आलोचना हो रही है। साथ ही वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी के निवेश पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


सामने आया महिला सरपंच द्वारा रिश्वत लेने का सबसे बड़ा मामला

23 June 2015
जयपुर। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने रावतभाटा के गांव बडोलिया की सरपंच काली बाई मीणा और कर्मचारी सत्यभान सिंह को 1.19 लाख रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
किसी महिला सरपंच द्वारा रिश्वत का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, रावतभाटा के निवासी मुद्दसर अहमद ने शिकायत की थी कि 5.5 बीघा आवासीय भूमि को कृषि भूमि में बदलने के लिए सरपंच एक लाख नकद और 21 हजार की रसीद कटवाने के लिए कह रही है।
शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की और सरपंच व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


दत्तक पुत्र नहीं करा सकते जन्मदाता मां-बाप का इलाज

23 June 2015
जयपुर। कोई राज्य कर्मचारी किसी के गोद चला जाए तो वह जन्म देने वाले मां-बाप का सरकारी खर्च पर इलाज नहीं करवा सकेगा। उसे जिस मां-बाप ने गोद लिया है, उनके सरकारी खर्च से इलाज पर सरकार को आपत्ति नहीं है। विभाग ने राज्य कर्मचारी के मामले में यह व्यवस्था निर्धारित की है। गोद गए कर्मचारी को जन्म देने वाले मां-बाप सेवा नियमों के तहत कर्मचारी के माता-पिता की श्रेणी में नहीं माने जा सकते। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत गोद के मामलों में कर्मचारी पर आश्रित मां-बाप ही उसके परिवार में शामिल हो सकते हैं। यदि गोद लेने वाले पिता की एक से अधिक पत्नी है तो पहली पत्नी को माता का दर्जा मिलेगा। गोद लेने वाले पिता की अन्य पत्नियों को सौतेली मां माना जाएगा। वे इन नियमों के तहत मां की श्रेणी में नहीं आएंगी। विभाग का कहना है कि एक बार गोद दे देने के बाद मां-बाप संतान पर अपना अधिकार नहीं रखते हैं। इसी कारण उन्हें मां-बाप की परिभाषा से बाहर माना गया है। अंकेक्षण विभाग ने मांगी थी राय स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण विभाग ने अपने एक कर्मचारी के मामले में वित्त विभाग से राय मांगी थी। वित्त विभाग ने इसी मामले में सेवा नियमों के तहत मां-बाप की व्याख्या की है। सूत्रों ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ऎसे मामलों में अपने कर्मचारियों के लिए पहले से ही इस तरह का स्पष्टीकरण जारी कर रखा है।


नितिन गडकरी ने वसुंधरा से की मुलाकात

22 June 2015
जयपुर। पूर्व आईपीएल कमिश्‍नर ललित मोदी से संबंधों को लेकर विवाद में फंसने के बाद पहली बार किसी केंद्रीय स्‍तर के वरिष्‍ठ नेता ने सोमवार को मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां मुख्‍यमंत्री राजे के साथ राजस्‍थान के हाइवे प्रोजेक्‍ट्स को लेकर बातचीत की। इस दौरान राज्‍य सरकार के कई वरिष्‍ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद यह कहा जा सकता है कि पार्टी में राजे के प्रति नरमी आई है। हालांकि इससे पहले ही भाजपा प्रवक्‍ताओं ने राजे की विपक्ष द्वारा इस्‍तीफे की मांग को खारिज करते हुए उनका बचाव किया था।
मालूम हो कि ललित मोदी की मदद और उनके बेटे दुष्‍यंत सिंह के साथ आर्थिक संबंधों को लेकर पहले भाजपा बैकफुट पर थी लेकिन आंतरिक जांच के बाद राजे को क्लिनचिट दे दी गई।
आईपीएल में वित्‍तीय गड़बडि़यों का आरोप झेल रहे ललित मोदी पर राजे के बेटे की कंपनी के 10 रुपये की कीमत वाले शेयर को 96 हजार रुपये प्रति शेयर खरीदने का आरोप है, लेकिन भाजपा का कहना है कि ये लेन-देन विधिमान्‍य हैं।


बीकानेर में मिलेगी ऊंटनी के दूध की शुगर फ्री लस्सी

22 June 2015
जयपुर। राजस्थान में अब बीकानेर घूमने आने वाले पर्यटकों को ऊंटनी के दूध की शुगर फ्री लस्सी भी मिल सकेगी। बीकानेर में उंटों पर अनुसंधान के लिए काम कर रहा राष्ट्रीय ऊंट अनुंसधान केंद्र यह लस्सी उपलब्ध कराएगा
यह लस्सी मधुमेह और दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। यह केंद्र ऊंटनी के दूध से कई उत्पाद जैसे आइस्क्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क, कुल्फी, चाय, कॉफी, पॉश्चरीकृत दूध, गुलाब जामुन, पेड़े, बर्फी, चॉकलेट जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं।
ऊंटनी के दूध पर चल रहे शोध कार्य के प्रभारी डॉ. राघवेंद्र सिंह का कहना है कि ऊंटनी के दूध में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में इससे बनी छाछ में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व बढ जाते हैं और यह छाछ व लस्सी लीवर, आंतों की बीमारी, उच्च रक्तचाप व लू के साथ मधुमेह और दिल के रोगियों के लिए भी उपयोगी हो जाती है।
विदेशी पर्यटकों द्वारा इन्हें काफी पसंद किया जाता है और अब इसे देखते हुए ही शुगर फ्री लस्सी भी बनाई जा रही है। जून के अंत तक यह केंद्र के दूध पार्लर पर मिलने लगेगी।


वसुंधरा ने हजारों लोगों के साथ किया योग

22 June 2015
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान में मुख्य समारोह जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हजारों लोगों के साथ योग किया। सभी ने पतंजलि योगपीठ के राज्य समन्वयक कुलभूषण वैरागी के निर्देशन में ऊँ उच्चारण एवं प्रार्थना के साथ योग की शुरूआत की।
इसके बाद शिथिलीकरण क्रिया, खड़े होकर किए जाने वाले, बैठकर किए जाने वाले, पेट के बल लेटकर किए जाने वाले तथा पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन किए। सामूहिक योग की शुरूआत में क्रिया चालन अभ्यास किया गया, जिसमें ग्रीवा चालन एवं कटि चालन शामिल थे। इसके बाद खड़े होकर किए जाने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्घचक्रासन एवं त्रिकोणासन किए गए।
बैठकर किए जाने वाले आसनों में भद्रासन, वज्रासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, शशांक आसन एवं वक्रासन के बाद पेट के बल लेटकर भुजंगासन, सलभासन एवं मकरासन किए गए। अंत में प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, षणमुखी मुद्रा एवं सांभवी मुद्रा के साथ योग के आसनों का समापन हुआ। इस दौरान सरकार के कई मंत्री, अधिकारियों सहित आम नागरिक मौजूद थे।
राज्य के सभी जिलों में योग दिवस मनाया गया, इसके लिए सरकार की ओर से जिलों के प्रभारी मंत्रियों एवं अधिकारियों को तैनात किया गया था। पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर जिलों में सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों ने भी योग किया। जोधपुर में भी सैनिकों ने योग किया।


सुब्रमण्‍यम भी नहीं दिला पाए आसाराम को जमानत

20 June 2015
जोधपुर। नाबालिग से बलात्‍कार के अरोप में जेल में बंद आसाराम को शनिवार को भी राहत नहीं मिली और उन्‍हें जमानत दिलवाने आए सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की सारी दलीले बेकार गई। अदालत ने आसाराम जमानत अर्जी खारिज कर दी। यह तीसरी बार है जब जोधपुर सेशन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की है।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को आसाराम के वकील सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने जोधपुर कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दलीलें पेश की थी और आसाराम के लिए जमानत की मांग की थी। एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था और आज फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी।
बताया जा रहा है कि बचाव पक्ष ने गवाहों के बयान अधूरे रहने और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज होने का हवाला देकर जमानत का विरोध किया था। हालांकि, सुनवाई के बाद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने उम्‍मीद जताई थी की आसाराम को जमानत मिल जाएगी। वहीं आसाराम ने भी कहा था कि वो जल्‍द जेल से बाहर आ जाएंगे। गौरतलब है कि आसाराम सितंबर 2014 से बलात्‍कार के आरोप में जेल में बंद हैं।


राजस्थान के आयुर्वेद अस्पतालों में बनेंगे योग केंद्र

20 June 2015
जयपुर। राजस्थान में योग अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधि ही नहीं रहेगी, बल्कि यह लगातार जारी रहेगा। यहां के आयुर्वेद अस्पतालों में भर्ती मरीजों को योग कराया जाएगा और आउटडोर मरीजों को भी योग से उपचार की जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही दस जिलों में योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने तीन करोड़ रूपए भी जारी कर दिए हैं। इस बीच रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां भी जारी है।
प्रेदश के चिकित्सा विभाग का दावा है कि पूरे प्रदेश में करीब 35 लाख लोग रविवार को योग करेंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तररीय कार्यक्रम होगा जहां 35 हजार लोगों के योगाभ्यास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर तक योग के कार्यक्रम होंगे।
सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने प्रभार वाले जिलों और क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्र सरकार द्वारा योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार रिहर्सल किया जा रहा है।


वसुंधरा के बचाव में खुल कर आई राजस्थान भाजपा

20 June 2015
जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की सहायता करने और उनकी कंपनी के साथ हुए शेयरों के बेचने के मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह को शुक्रवार को राजस्थान भाजपा का पूरा समर्थन मिला। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर राजे और दुष्यंत पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और कांग्रेस का कुप्रचार बता कर खारिज कर दिया।
पार्टी दुष्यंत की कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी ले कर आई और दस्तावेज पेश कर यह साबित करने की कोशिश की कि दुष्यंत और ललित मोदी की कंपनी के बीच शेयरों की जो भी खरीद-फरोख्त हुई वह पूरी तरह कानूनी थी। इसमें आयकर तथा कंपनी अधिनियम के सभी नियमों का पूरा पालन किया गया है।
परनामी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत की कंपनी द्वारा मॉरीशस की एक कंपनी को बेचे शेयरों का मामला फिर उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता काले धन को सफेद करने के लिए कागजी कंपनियों को शेयर बेच रहे हैं।


वसुंधरा की तबियत बिगड़ी, अमित शाह व राजनाथ से मिलने का कार्यक्रम रद्द

19 June 2015
नई दिल्‍ली। ललित मोदीगेट मामले में घिरी राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। यहां उनकी मुलाकात भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तय थी।
मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे आज सिखों के महत्‍वपूर्ण धार्मिक स्‍थल आनंदपुर साहिब के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाली थीं। उन्‍हें यहां अमित शाह, राजनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ मंच साझा करना था। लेकिन बीमारी का हवाला देते हुए उन्‍होंने यहां जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।
माना जा रहा है कि ललित मोदी के मामले में फंसी वसुंधरा राजे के जवाब से असंतुष्‍ट अमित शाह की सलाह पर उन्‍होंने इस कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। पार्टी मोदीगेट के मामले में बैकफुट पर है और वह यह नहीं चाहती है कि इस समय राजे का समर्थन करती नजर आए।
मोदी ने दावा किया है कि वसुंधरा ने ब्रिटेन आव्रजन के उनके दस्तावेजों का समर्थन किया था। जबकि वसुंधरा ने पार्टी अध्‍यक्ष को बताया कि पूर्व आईपीएल कमिश्‍नर के साथ उनके पारिवारिक संबंध अवश्‍य हैं, लेकिन उन्होंने कोई गलती नहीं की है।


आसाराम की पैरवी के लिए सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे जोधपुर

19 June 2015
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधापुर जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका पर पैरवी के लिए भाजपा के नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी आखिरषुक्रवार को जोधपुर पहुंच गए।
कोर्ट के बाहर भारी संख्या में मौजूद आसाराम के समर्थकों ने स्वामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कोर्ट में प्रवेश को लेकर समर्थकों व पुलिस में झडप भी हुई।
सुनवाई पर जाने से पहले स्वामी ने मीडिया से कहा कि मामला पेचीदा है और बहस से पहले मैं कुछ नहीं कह सकता। मेरा काम कोशिश करना है।
गौरतलब है कि आसाराम की यह जमानत याचिका खुद स्वामी ने ही लगवाई थी, लेकिन इसकी सुनवाई की तीन तारीखों पर वे नहीं पहुंचे। आसाराम को स्वामी द्वारा सुनवाई किए जाने से बहुत उम्मीद है।
दो दिन पहले उन्होंने कहा भी था कि अब जाने के दिन आए है, हालांकि बहुत पूछने पर भी इस बात का खुलासा नहीं किया था।


नए अपराध-अपराधी होंगे चुनौती

19 June 2015
उदयपुर। लम्बे समय तक लेकसिटी की कानून व्यवस्था को हर मायनों में जानने-समझने वाले पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल के लिए भू-माफिया पर अंकुश, नए पनपते अपराध, बढ़ते साइबर क्राइम चुनौती होंंगे। बांसवाड़ा से स्थानांतरित होकर यहां आए गोयल के लिए शहर खूब जाना-पहचाना है। यहां लम्बे समय तक वे एसीबी में तो एएसपी सिटी बनकर रहे। यहां के अपराधियों व अपराध के बारे में वे भलीभाति परिचित हैं। पत्रिका से बातचीत में गोयल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शराब तस्करी, दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ मौताणा-चढ़ोतरा जैसी सामाजिक कुरूतियों से भी उन्हे निपटना होगा। गुजरात-मध्यप्रदेश सीमा से सटे इस जिले में सर्वाधिक 48 थाने हैं। गोयल ने कहा कि अपराध के साथ यहां पर पर्यटकों की आवाजाही के मद्देनजर लपकागिरी व अन्य अपराधों के अंकुश पर भी ध्यान देना होगा।


व्यापारी ने बदमाशों को नगदी से भरा बैग नहीं दिया तो गोली मारी

18 June 2015
जयपुर। वैशालीनगर ए ब्लॉक में लूट के इरादे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक व्यापारी पर फायरिंग करके भाग गए। गोली पीड़ित चन्द्र प्रकाश विजयवर्गीय के दाहिने हाथ पर लगी। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर वैशालीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित चन्द्रप्रकाश की रिपोर्ट पर इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि ए ब्लॉक वैशालीनगर में रहने वाले चन्द्र प्रकाश की आम्रपाली सर्किल के निकट एफ ब्लॉक में विजय स्टोर के नाम से दुकान है। वह होलसेल का काम करता है।

मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश

चन्द्रप्रकाश के पास बैग था। जिसमें करीब 8 लाख रुपए थे। मंगलवार देर रात को दुकान बंद करके चन्द्रप्रकाश अपने घर का गेट खोलकर अंदर घुसा ही था कि पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और चन्द्रप्रकाश से नगदी से भरा बैग मांगने लगे।

बैग नहीं दिया तो चला दी गोली

चन्द्रप्रकाश ने बैग देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इससे गोली चन्द्रप्रकाश के हाथ पर जा लगी। चन्द्रप्रकाश चिल्लाने लगा और आरोपियों का पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग गए।

लोगों ने कराया अस्‍पताल में भर्ती

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल चन्द्रप्रकाश को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


योग करने जुटेंगे 70000 लोग

18 June 2015
जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर जिले में करीब 70 हजार लोग योग शिविरों में हिस्सा लेंगे। राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में 25 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे, जबकि जिले के पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब 45 हजार के योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अनुमान है। जिले में 21 जून को सुबह 6:30 से 7:40 बजे तक होने वाले कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल ने बुधवार को हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने बताया कि योग दिवस पर जिले में आयोजित होने वाले सभी शिविरों में 33 मिनट तक योग कराया जाएगा। एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान के अलावा आरसीए व फुटबॉल ग्राउण्ड पर योग की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए सभी जगहों पर कारपेट बिछाई जाएगी। इसके साथ ही कहा कि मुख्य मैदान पर चार, दोनों अन्य मैदानों पर दो-दो बड़ी साइज की एलईडी लगाई जाएगी। पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम से आंगनबाड़ी कार्यक र्ताओ, पेरा-मेडिकल स्टाफ, पटवारी, ग्राम सेवक, उचित मूल्य दुकानदारों को जोड़ने के निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि योग कार्यक्रम में 12 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाएं भाग नहीं ले सकेंगे।

दस दिवसीय कैम्प

योगाश्रय सेवायतन प्रन्यास की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अजमेर रोड स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र पर 18 जून को सुबह 7 बजे से दस दिवसीय नि:शुल्क चक्रा मेडीटेशन और योग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हीरा नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में 21 जून सुबह 6 बजे से प्राणायम और योग शिविर आयोजित होगा। प्रन्यास की ट्रस्टी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि वाई.के.शर्मा चक्रों की क्रिया और ध्यान का अभ्यास करवाएंगे। योग बिमन नन्दी के मार्गदर्शन में होगा।

अल्पसंख्यकों के साथ बैठक

प्रदेश में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में प्रमुख अल्पसंख्यक समुदायको भी जोड़ने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। विभाग का दावा है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक हजार से अधिक अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में सांसद रामचरण बोहरा, राज्य मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हिदायत खां एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग के जयपुर समन्वयक राजेन्द्र गोधा सहित अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधि व आयुर्वेद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अल्पसंख्यक प्रतिनिधि मुश्ताक ने योग कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय से योग कार्यक्रमों में टोपी पहन आने की अपील की।

स्वास्थ्य भवन में आज योगाभ्यास

स्वास्थ्य भवन में गुरूवार सुबह 6 बजे योग शिविर लगेगा। निदेशक जनस्वास्थ्य बी.आर.मीणा ने बताया कि शिविर में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी योग आसन एवं प्राणायाम करेंगे।
40 फीसदी कर्मचारियों को मधुमेह

स्वास्थ्य भवन में मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया। अतिरिक्त निदेशक नीरज के. पवन ने बताया कि शिविर में 334 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच में से 40 प्रतिशत में मधुमेह की बीमारी पाई गई। इन सभी अधिकारियों को इसका उपचार कराने के साथ ही नियमित योग का भी परामर्श दिया गया है।


पंचायत सचिव को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

18 June 2015
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को गंगरार तहसील के जोजरों का खेड़ा ग्राम पंचायत सचिव को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सचिव ने ये रिश्वत राशि एक प्रेरक को उसका मानदेय जारी करने की एवज में मांगी थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी भूपेंद्रसिंह चुंडावत ने बताया कि सीअाई जयमलसिंह के नेतृत्व में टीम ने जोजरों का खेड़ा पहुंचकर सचिव नरेंद्र पाठक को रंगे हाथों पकड़ा। सचिव नरेंद्र पाठक के खिलाफ प्रेरक मुन्नी अहीर पत्‍नी नरेंद्र यादव ने शिकायत की थी।
शिकायत में बताया गया कि उसका लंबे समय से मानदेय बकाया चल रहा था। हाल ही राज्य सरकार ने प्रेरकों का मानदेय जारी किया था। ग्राम पंचायत सचिव मानदेय पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत के सत्यापन के बाद टीम जोजरों का खेड़ा पहुंची। वहां नरेंद्र यादव ने सचिव नरेंद्र पाठक को रिश्वत राशि 23 हजार रुपए देते ही इशारा पाकर एसीबी टीम ने सीआई जयमलसिंह के नेतृत्व में सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।


मैं जेल में भी करता हूं योग : आसाराम

17 June 2015
जयपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम ने कहा कि योग बहुत अच्छी चीज है। सभी का करना चाहिए, मैं तो जेल में भी योग करता हूं। आसाराम की जमानत याचिका पर पैरवी के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को भी नहीं आए। यह चौथा मौका है, जब वे हाजिर नहीं हुए। अब उनके आने की आने की संभावना नहीं बताई जा रही है। आसाराम के स्थानीय वकील ही बुधवार को इस पर बहस करेंगे।
आसाराम की जमानत याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट [जोधपुर जिला] की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन उनकी तरफ से पैरवी करने डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी जोधपुर नहीं पहुंचे। उनके वकील महेश बोडा ने कहा कि वे बुधवार को इस पर बहस करेंगे।
न्यायालय से बाहर निकलते समय आसाराम ने कहा कि उन्होंने भी विश्व योग दिवस के बारे में सुना है। योग करना सभी के लिए अच्छा है। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। मैं पहले भी योग करता था और अब भी जेल में रोजाना योग करता हूं। जो लोग इसकि खिलाफ है, उनका विरोध सतही है। अंदर से सभी योग के पक्ष में हैं।

23 अप्रैल को मिले थे स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने 23 अप्रैल को जेल में आसाराम से मुलाकात की थी। इसके बाद आसाराम के प्रति सद्भावना दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें फंसाया गया है और पूरा केस सिर्फ परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर निर्भर है। जमानत आसाराम का मूलभूत अधिकार है, वे निचली कोर्ट में जमानत अर्जी दायर करेंगे। लालू यादव, जयललिता जैसे नेताओं से आसाराम के केस की तुलना करते हुए उन्होंने कहा था कि जब ये नेता दोषी ठहराए जाने के बाद जेल से बाहर रह सकते हैं तो आसाराम जेल से बाहर क्यों नहीं आ सकते।


चिकित्सालय की विद्युत लाइन में सेंधमारी

17 June 2015
बारां। दवा व जांच समेत नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शुरू होने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे जिला अस्पताल की विद्युत लाइन में सेंधमारी कर हर साल लाखों की चपत लगाई जा रही है। चिकित्सालय के कुछ कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन मरीजों से उपचार-पर्ची के नाम पर पांच-पांच रूपए एकत्र कर बिजली के बिल चुकाने का जुगाड़ कर रहे खुद अस्पताल प्रशासन को अरसे से इसकी भनक तक नहीं है।

ऎसे हो रही आपूर्ति

विद्युत वितरण निगम के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अस्पताल परिसर की चार दीवारी के बाहर मुख्य मार्ग पर अस्पताल भवन के लिए अलग से फीडर निकाला हुआ है। इस पूरे फीडर का वहां ट्रांसफार्मर पर ही मीटर लगाया हुआ है तथा इस मीटर से सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे से होते हुए टीबी क्लिनीक तक खम्बे खड़ेकर अस्पताल के लिए लाइन लगाई हुई है। इस लाइन से टीबी क्लिनीक तक विभिन्न भवनों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसमें आंकड़े डालकर आस-पास की करीब आधा दर्जन स्थानों में सहजता से बिजली पहुंच रही है।

विद्युत निगम कर रहा दोहरी कमाई

वहीं कुछ दुकानदार व संस्थान को विद्युत निगम की ओर से भी अस्पताल की लाइन से ही कनेक्शन दिए हुए है। इससे विद्युत निगम एक ही कनेक्शन पर अलग-अलग कनेक्शन देकर दोनों उपभोक्ताओं से राशि वसूल कर रहा है। यहां करीब 15 करोड़ का मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य भवन बना रहे ठेकेदार व जीएसएस बना रहे ठेकेदार को भी इसी से बिजली दी गई है। लेकिन अस्पताल व विद्युत निगम के अधिकारी इसके बारे में अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।

मार्च से बिल जमा नहीं

आरएपीडीआरपी के तहत विद्युत सुधार का कार्य जुलाई 2013 में शुरू होने से पहले अप्रेल 2013 में अस्पताल का विद्युत बिल मात्र एक लाख 76 हजार 655 रूपए का आया था। जुलाई 2013 में यह राशि बढ़कर दो लाख 99 हजार 259 पर पहुंच गई। अगस्त में दो लाख 56 हजार, सितम्बर में दो लाख 46 हजार के बिल आए है। अब मई 2015 में तीन लाख 26 हजार 845 व अप्रेल के दो लाख दो हजार 282 रूपए के बिल समेत वर्तमान में अप्रेल-मई के पांच लाख के बिल तो बकाया है। तंगी के चलते मार्च 2015 के बाद बिल ही जमा नहीं हुए है।
अस्पताल के मीटर से कोई लाइन नहीं ली जा रही है। अस्पताल में लाइन आने से पहले कोई आंकड़े डालकर बिजली ले रहा है तो वह विद्युत वितरण निगम की है। अस्पताल के बिल का भुगतान एमआरएस के बजट से किया जाता है। फिर भी मैंने मेटर्न को देखने के लिए कहा है। डॉ. केएल मीणा, पीएमओ, जिला चिकित्सालय

अस्पताल प्रशासन करें जांच

अस्पताल की लाइन से चोरी के मामले में अस्पताल वाले ही कार्रवाई करेंगे। फिर भी जेईएन को मौके पर भेजकर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं एईएन संतोष चौहान का कहना है आज ही यह मामला सामने आया है, अब बुधवार को जांच कराई जाएगी।

बहादुर सिंह अधीशासी अभियंता जविविएनएल

नाम की लैब, जांच झालावाड़ में

जिले में विद्युत मीटरों की जांच के लिए लैब स्वीकृत है, इसके लिए भवन भी बना हुआ है, लेकिन भवन में बैठने के लिए अधिकारी नहीं है। विद्युत मीटर सहायक अभियंता का पद स्वीकृत किया गया ना अब तक किसी की नियुक्ति की गई। जबकि सर्किल कार्यालय शुरू होने के साथ ही निगम की ओर से मीटर एईएन समेत अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इससे जिले के विद्युत मीटरों को जांच के लिए झालावाड़ लैब में भेजा जा रहा है। जिले में करीब डेढ़ लाख विद्युत उपभोक्ता है। प्रतिमाह नए आवंटित होने वाले मीटरों के अलावा करीब पांच दर्जन मीटरों को प्रतिमाह शिकायत के आधार पर जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहां से यहां ठीक होकर आने में कई बार खासा समय लग जाता है।

ऎसे हो रही परेशानी

जिले के विद्युत मीटरों को जांच के लिए झालावाड़ स्थित लैब भेजने व वहां जांच कराने की प्रक्रिया में काफी परेशानी हो रही है। एक-दो मीटरों को झालावाड़ भेजना संभव नहीं होने के कारण पहले खराब व जांच योग्य मीटरों को एकत्र करना पड़ रहा है। यहां से मीटर झालावाड़ भेजने के बाद कई दिनों तक उनकी जांच नहीं होती। जांच होने तथा मीटरों के वापस आने एवं उनकी तथ्यात्मक रिपोर्ट पहुंचने में समय लग रहा है। कई बार एक से तीन माह तक का समय बीत जाता है। इससे अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है।

यहां लैब शुरू करने के लिए भवन तो बनाया गया लेकिन मीटर टेस्टिंग का कार्य एईएन मीटर झालावाड़ के कार्य क्षेत्र में ही रखा गया है। इससे यहां नए आवंटित होने वाले व शिकायत वाले मीटरों को जांच के लिए झालावाड़ ही भेजना पड़ता है।

बहादुर सिंह, एक्सईएन, जविविनि

भवन में विजीलेंस

बाबजीनगर स्थित 33 केवी जीएसएस पर वर्ष 2013 में लैब भवन का निर्माण हो गया था। भवन बनने के बाद भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं किए जाने से कुछ दिनों तक तो यह भवन खाली पड़ा रहा। बाद में एक्सईएन विजीलेंस के कार्यालय के लिए अस्çााई रूप से आवंटित कर दिया गया। अभी इस भवन में एईएन प्रोटक्शन व एक्सईएन विजीलेंस के ही कार्यालय चल रहे हैं।


राजस्थान के सभी प्राथमिक अस्पताल अब निजी कंपनियां चलाएंगी

17 June 2015
जयपुर। राजस्थान मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसले किए गए। इनमें सबसे बड़ा फैसला राज्य के सभी प्राइमरी हैल्थ सेंटर्स को निजी क्षेत्र में सौंपे जाने का किया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट की बैठक में सबसे ज्यादा समय राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिया गया।
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कैबिनेट में हुए फैसलों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 2082 पीएससी यानी प्राइमरी हैल्थ सेंटर हैं। अभी इनकी स्थिति ज्यादा ठीक नहीं हैं। इनमें बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों के पद खाली हैं। ऐसी स्थिति में इनके मौजूदा हालात को ठीक करने के लिए इन्हें निजी क्षेत्र में सौंपे जाने का फैसला कैबिनेट ने किया है। निजी कंपनियों-संगठनों को यह काम पीपीपी मोड पर दिया जाएगा। इनमें सारा सारा स्टाफ निजी क्षेत्र का होगा। मौजूदा स्टाफ को अन्य खाली स्थानों पर लगाया जाएगा।
एक पीएससी पर सरकार के 30 लाख रुपए सालाना खर्च होते हैं। प्रारंभिक तौर पर 90 पीएससी से पीपीपी मोड पर काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद सभी पीएससी को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा। यहां मिल रही मौजूदा सुविधाएं जिनमें सभी निशुल्क सुविधाएं भी शामिल हैं, जारी रहेंगी। उन्हें बंद नहीं किया जाएगा।

वन रक्षक और प्रोबेशनर्स को सौगातें

कैबिनेट ने दो अन्य फैसलों में राज्य के प्रोबेशनर्स और वन रक्षकों को सौगातें दी हैं। राज्य के मौजूदा 1 लाख से ज्यादा प्रोबेशनर कर्मचारी-अधिकारियों के मानदेय को सरकार ने 10 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा वन रक्षकों की ग्रेड-पे 1900 से बढ़ाकर 2000 करने का फैसला किया है। इससे राज्य के 3967 वनरक्षकों को फायदा होगा। इस फैसले से सरकार पर 4.5 करोड़ रुपए सालाना का वित्तीय भार आएगा। विधानसभा सेवा के अतिरिक्त निजी सचिव से निजी सचिव की डीपीसी में अब तक 50 प्रतिशत मैरिट और 50 प्रतिशत सीनियॉरिटी मापदंड है। अब इसे बदलकर डीपीसी 2 फीसदी वरीयता के आधार पर किए जाने का भी कैबिनेट ने फैसला किया है।

आरटीडीसी की संपत्ति भी पीपीपी मोड पर

कैबिनेट ने आरटीडीसी की संपत्तियों को भी पीपीपी मोड पर देने का फैसला किया है। आरटीडीसी के पास होटल व मोटलों की 75 संपत्तियां हैं। इनमें 27 पहले से बंद हैं। जो 44 चल रही हैं, उनमें केवल 12 फायदे में हैं। इन फायदे वाली संपत्तियों को सरकार पीपीपी मोड पर नहीं देगी। बाकी में से कुछ को नीलाम करेगी। कुछ को लीज पर देगी। शेष को अपग्रेड कर संचालित किया जाएगा।


आसाराम बोले, दो दिन में सब ठीक हो जाएगा

16 June 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में डेढ़ साल से जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम ने कहा कि दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा। बाद में इसका मतलब पूछे जाने पर वे थोड़ा सकापका गए और कहा कि तबीयत ठीक हो जाएगी दो दिन में।
उल्लेखनीय है कि दो दिन बाद ही आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। सोमवार को भी कोर्ट परिसर में आसाराम के समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग कर सभी को वहां से खदेड़ा। हाई कोर्ट के आदेश पर आसाराम प्रकरण में प्रतिदिन सुनवाई हो रही है।

स्वामी का इंतजार

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मïण्यम स्वामी ने आसाराम से जेल में जाकर पिछले दिनों मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वे आसाराम की जमानत याचिका पर पैरवी करेंगे। उनकी तरफ से जोधपुर में आसाराम की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई। लेकिन अपने वायदे के बावजूद डॉ. स्वामी इस याचिका पर तीन सुनवाई तिथि पर उपस्थित नहीं हो पाए।


ब्रॉडगेज पर दौड़ी पैसेंजर ट्रेन

16 June 2015
सीकर। ढाई वर्ष बंद सीकर व झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को पूरी पेसेंजर ट्रेन को देखकर हर किसी के कदम रूक गए। हर कोई कौतुहल से ट्रेन को ही देखते नजर आया। सीकर व झुंझुनूं के आठ रेलव स्टेशन पर एक सितम्बर 2012 के बाद ब्रॉडगेज पर पहली बार ट्रेन सौ किलोमीटर की स्पीड से चली है।
यह ट्रेन लुहारू से सीकर सीआरएस निरीक्षण के लिए पहुंची है। ट्रेक पर तीन दिन सीआरएस ट्रायल चलेगा। टे्रन में 11 डिब्बे लगे हुए है। हालांकि सभी डिब्बे निरीक्षण यान के है, लेकिन डिब्बो में रेलवे इंजीनियरिंग व सिग्नल तथा निर्माण विभाग की टीमें सवार थी। हालांकि इससे पहले 27 मई को चलाई गई ट्रायल ट्रेन की गति भी सौ किलोमीटर प्रति घंटा ही रखी गई थी।

ट्रायल के बाद जल्द शुरू होगी ट्रेन

सीआरएस की ट्रायल ही सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। जुलाई में नया टाइम टेबिल रेलवे की ओर से घोषित होता है। उससे पहले ट्रेन चलाने की अनुमति मिलने पर नई ट्रेन भी हमें मिल सकती है।

यह रहेगा कार्यक्रम

16 जून : सीकर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन सुबह 7.55 बजे रवाना होकर दोपहर तीन बजे नुआं स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान सुबह आठ बजे सीआरएस चेतनबक्शी मोटर ट्राली से निरीक्षण करते हुए नुआं पहुंचेंगे। बाद में शाम साढ़े पांच बजे स्पेशल ट्रेन से रवाना होकर शाम सात बजे सीकर पहुंचेगे। पहले दिन करीब 52.73 किलोमीटर का निरीक्षण किया जाएगा। हालांकि इस दौरान सीआरएस रात्रि को मंडावा में ही ठहर सकते है।
17 जून : ब्रॉडगेज पर सीआरएस सीकर से सुबह छह बजे ट्रेन रवाना होकर साढ़े आठ बजे नुआं पहुंचेंगें। 8.55 पर टे्रन नुआं से चिड़ावा पहुंचेंगी। इस दौरान सीआरएस नौ बजे मोटर ट्राली पर रवाना होकर साढ़े पांच बजे चिड़ावा पहुंचेंगे। बाद में शाम छह बजे चिड़ावा से विशेष ट्रेन में रवाना होकर रात नौ बजे सीकर आएंगे। दूसरे दिन 40.68 किलोमीटर का निरीक्षण होगा।
18 जून : सुबह पांच बजे सीआरएस ट्रेन से रवाना होकर साढ़े आठ बजे चिड़ावा पहुंचेंगे। वहां से ट्रेन 8.55 पर रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे लुहारू पहुंच जाएगी। सीआरएस मोटर ट्राली से नौ बजे रवाना होकर डेढ़ बजे लुहारू पहुंचेंगे। बाद में शाम सात बजे सीकर के लिए विशेष ट्रेन के लिए रवाना होंगे। तीसरे दिन 28.61 किलोमीटर का निरीक्षण होगा। इसी दिन सीआरएस ट्रायल समाप्त हो जाएगी।

25 जून तक भेज देंगे रिपोर्ट

सीकर। सीआरएस चेतन बक्शी ने बताया कि ट्रैक के बारे में निरीक्षण से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। ट्रैक के निरीक्षण के बाद ही पूरी रिपोर्ट तैयार होती है। निरीक्षण में हर बात का ध्यान रखा जाता है। ट्रैक के निरीक्षण के पहले मोटर ट्राली से भी जांच की जाएगी। इसके बाद दूसरे स्थानों पर भी निरीक्षण का कार्यक्रम है। मुम्बई पहुंचने के बाद 25 जून तक रेलवे बोर्ड व उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही स्पीड की मंजूरी दी जाएगी।
चेतन बक्शी सोमवार रात नौ बजे रेलवे के गेस्ट हाउस में पहुंचे। सीआरएस निरीक्षण के दौरान मंगलवार को जयपुर मंडल रेल प्रबंधक अंजली गोयल भी आएंगी। रेलवे स्टेशन पर सुबह आठ बजे सीआरएस ट्रायल से पहले पटरियों की पूजा की जाएगी। इसके बाद सीआरएस की टीम के 30 कर्मचारी छह मोटर ट्रालियों में रवाना होंगे। मोटर ट्राली दो दिन पहले ही बीकानेर डिविजन व रेवाड़ी से बुलाई गई है।


पहली बारिश में ही मेन रोड पर हो गया 10 फीट गहरा गड्‌ढा, दहशत फैली

16 June 2015
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक दिन की बारिश के साथ ही यहां मेन रोड पर करीब 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने से यहां आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। अचानक सड़क धंसने से हुए गड्ढे कि मिट्‌टी कहां चली गई, पता ही नहीं चला। गड्‌ढा इतना बड़ा हुआ कि यदि इस दौरान कोई वाहन इधर से गुजरता तो उसमें ही समा जाता।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तुरत-फुरत रास्ता रोककर लोगों को इस क्षेत्र में जाने से रोका है। जयपुर में रविवार को तेज बारिश हुई थी। इसी बारिश के बाद देर रात मानसरोवर स्थित द्वारकादास पार्क के पास सड़क के बीच एकाएक मेन रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके पास ही करीब डेढ़ सौ फीट दूरी पर अमानीशाह नाला जा रहा है।

हाउसिंग बोर्ड के 1000 फ्लैट्स वाले अपार्टमेंट को भी खतरा

जिस जगह से यह जमीन धंसी है, उसके पास ही बने रामकृष्ण अपार्टमेंट की नींव भी इसके बिल्कुल नजदीक है। इससे अपार्टमेंट में रहने वालों में दहशत फैल गई है। जानकारों का कहना है कि यदि यह धंसी जमीन का गड्‌ढा बढ़ गया तो अपार्टमेंट की नींव हिल सकती है। इससे यहां बने करीब 1000 फ्लैट्स में रहने वालों के लिए दिक्कत हो सकती है।

मिट्टी कहां गई, पता ही नहीं, अपार्टमेंट के नीचे हो सकता है पोल

नगर निगम के कर्मचारी भी जमीन धंसने के बाद मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों का कहना है कि जमीन में बालू मिट्टी है, जिसमें खासे होल हाे सकते हैं। ऐसे में जमीन धंसने के बाद अंदर ही अंदर धंसती हुई नाले की ओर चली गई लगती है।
यह रास्ता अपार्टमेंट के नीचे से भी हो सकता है। इसलिए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट के नीचे जमीन धंसने से बड़े पोल हो गए हों। इसके कारण अपार्टमेंट के अस्तित्व पर संकट आ सकता है।


भारत के नए रुख से कई भयभीत: रक्षा मंत्री

15 June 2015
जयपुर। केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के नए रुख से कई लोग भयभीत हो गए और प्रतिक्रिया देने लगे जबकि, इसकी जरूरत नहीं थी। वे सिर्फ इतना बताना चाह रहे थे कि अब मानसिक सोच बदल रही है। पर्रीकर आज जयपुर में फेन्स की ओर से सीमा सुरक्षा चुनौतियां एवं समाधान पर आयोजित राष्टï्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में सेना और जनता के बीच संघर्ष वाले मुद्दों को हल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले सेना का कमांडर किसी कलेक्टर को पत्र लिख देता था कि उसको महत्वपूर्ण माना जाता था, लेकिन आज बहुत से लोग इसको तवज्जो नहीं देते। इसकी वजह यह है कि हमने पिछले चालीस साल से कोई युद्ध नहीं लड़ा। मैंने कई मुख्यमंत्रियों को भी लिखा है कि वे सेना के मामलों को गंभीरता से लें और सुलझाने में पूरी मदद करें। पर्रीकर ने कहा कि जो राष्ट्र अपनी सीमाओं की हिफाजत नहीं कर सकता वह राष्ट्र तरक्की भी नहीं कर सकता है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा और वहां तैनात सैनिकों की पूरी हिफाजत करेगी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के बारे में जीरो टालरेन्स होना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करना बड़ा कठिन काम है। हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में सीमाओं पर काम करते हैं। उन्होंने सीमा पार के खतरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाहरी एवं आन्तरिक असुरक्षा दोनों ही समस्या वाली हो सकती है। हमें इन सब खतरों से सावधान रहते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।

राज्यवद्र्धन सिंह का मुशर्रफ पर प्रहार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ ने पाक के पूर्व राष्टï्रपति, पाकिस्तान और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्टï्रपति परवेज मुशर्रफ, जो अपने देश में तो घुस नहीं सकते, भारत में घुसने की बात करते हैं।
राठौड़ ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि भारत ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन दुर्भाग्य है कि इसमें देश बंटा हुआ नजर आया।
उन्होंने कहा कि म्यांमार की कार्रवाई देश की सोच में आए बदलाव को बताता है। सेना हमेशा तैयार रहती है, कुछ करने के लिए। लेकिन, कोई भी कार्रवाई करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कर दिखाया है। हम आतंकवाद को बर्दाश्त करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने छद्म वेश में होने वाले हमलों, गौवंश की तस्करी, बाग्ंलादेश से होने वाली घुसपैठ पर चिंता व्यक्त की और रक्षा मंत्री से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। फोरम् फोर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे।


प्रदेश के मंत्री जख्मों पर छिड़क रहे नमक

15 June 2015
उदयपुर। टोंक में करंट से हुई 17 लोगों की मौत पर राज्य सरकार के मंत्री परिजनों को हिम्मत देने के बजाय जख्मों पर नमक छिड़कने का काम रहे हैं। ऊर्जा राज्य मंत्री पिछली सरकार पर ठीकरा फोड़कर राजनीति कर रहे हैं। ऎसे समय पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने पर काम करना चाहिए, न कि दुर्भाग्यपूर्ण बयान देना। उदयपुर यात्रा पर आए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने रविवार रात को यहां सर्किट हाउस में राजस्थान पत्रिका से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि सरकार को टोंक हादसे में बचे लोगों की मदद कर मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। मैंने प्रभावित क्षेत्र का शनिवार को दौरा किया तो सामने आया कि एक साल पहले वहां के लोगों ने खुले पड़े तारों की कहानी प्रशासन को बताई थी। लेकिन तंत्र की लापरवाही का खमियाजा इस खौफनाक घटना के रूप में सामने आया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग कर कहा कि बिजली लाइनों की रख-रखाव के लिए जो करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं, उसकी ऑडिट होनी चाहिए।

जनता की अर्जी, कचरे के डिब्बे में

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार के तहत एक साल पहले उदयपुर संभाग का दौरा किया। करीब 90 हजार अर्जियां जनता की आई, लेकिन सब कचरे के डिब्बे में चली गई। उनका क्या निराकरण हुआ? इसका कोई जवाब नहीं मिला। बीकानेर व भरतपुर संभाग के लोगों को भी राहत नहीं मिली। सरकार कहती है कि जनता का दर्द बांटा है, तो इस पहल को क्यों बंद कर दिया?

15 लाख को नौकरी का थोथा वादा

स्वराज संकल्प यात्रा और घोषणा पत्र में भाजपा ने राजस्थान से जो वादे किए, सरकार उस पर खरा नहीं उतरी। मैं पूछना चाहता हूं कि 15 लाख नौकरियां देने की बात की, लेकिन अब तक उसका हुआ क्या।

सवा सौ रूपए किलो बिक रही दाल

वेट-सर्विस टैक्स बढ़ा दिया। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेडर के दाम और बसों का किराया बढ़ा दिया। दाल सवा सौ रूपए किलो बिक रही है। सरकार ने महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं किया। राज्य में किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। दस लाख किसानों को अतिवृष्टि का मुआवजा नहीं मिला और मंत्री बोल रहे हैं कि पैसा नहीं है।

मुद्दे स्थानीय ही होंगे

अगस्त में होने वाले निकाय चुनाव पर पायलट ने कहा कि हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उदयपुर संभाग का दौरा इसीलिए कर रहे हैं। फील्ड में पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उनकी सलाह को प्रमुखता देंगे। निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होगा।


दराजस्‍थान के कई हिस्‍सों में मेघ मल्‍हार, शाम तक चल सकती हैं तेज हवाएं

15 June 2015
जयपुर। राजस्‍थान के कुछ इलाकों में सोमवार को भी मेघ बरसे। रविवार को जयपुर सहित कई जगहों पर बारिश हुई थी। नागौर, डीडवाना सहित कई हिस्‍सों में सोमवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में रविवार को तापमान 37.7 दर्ज किया गया। वहीं अजमेर में 37.9, कोटा 37.5 और जोधपुर में 39.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।
जयपुर में सोमवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शाम तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

निगम के दावों की खुली पोल

जयपुर में रविवार को बीस मिनट आई बारिश ने नगर निगम के मानसून पूर्व के इंतजामों की हकीकत सामने ला दी। निगम प्रशासन ने शहर के 900 छोटे बड़े नालों की सफाई शुरू करवाई है, लेकिन अभी तक सिर्फ 215 नाले ही साफ हो सके जबकि निगम ने मानसून पूर्व नालों की सफाई का दावा किया था।
निगम के विद्याधर नगर जोन, मोतीडूंगरी जोन हवामहल जोन पूर्व और पश्चिम में कई नाले खोले तक नहीं गए। कई जगह नाले साफ कर, मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया गया। त्रिपोलिया बाजार में पुराने पुलिस हैडक्वार्टर के सामने वाली साइड में तीन दिन पहले नालों से मलबा निकाला गया, लेकिन उठाया नहीं गया। अगर निगम अभी भी तेजी से नालों की सफाई कराए और कचरा सड़क पर नहीं छोड़े तो बारिश में नालों के उफान और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकती है।


बस पर तार गिरा, जिंदा जले 25 बराती

13 June 2015
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में बरात लेकर जा रही बस पर बिजली की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आठ बच्चों समेत 25 लोग जिंदा जल गए। हादसे में झुलसे 29 बरातियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 12 गंभीर हैं जिन्हें जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। दिल्ली दौरे पर गई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी और बिजली मंत्री पुष्पेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। बाछेड़ा गांव निवासी जयराम के बेटे रामचरण की शुक्रवार को शादी थी। पूरा परिवार बरात लेकर मोरला गांव जा रहा था, जहां पूर्व सरपंच रामधन की बेटी से रामचरण का विवाह होना था। बरात गांव पहुंचती उससे पहले ही रास्ते में सांस गांव में बिजली का तार टूटकर बस की छत पर गिर गया। इसके बाद बस में करंट दौड़ गया। मौके पर पहुंचे आसपास के गांव के लोगों ने लकड़ियों के सहारे तार को हटाया। इसके बाद एक-एक कर शवों को बाहर निकाला। गांव वालों का कहना है कि यह बिजली का तार काफी समय से ढीला था। इसे ठीक करने के लिए कई बार लाइनमैन को कहा जाता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। नतीजतन यह बड़ा हादसा हो गया। यदि तारों को ठीक कर दिया जाता तो इतने लोग नहीं मरते। राजस्थान में यह इस तरह का अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।


तबादलों पर तकरार

13 June 2015
अजमेर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला अधिकार को लेकर पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी में तकरार हो गई है। गोयल ने पंचायतीराज विभाग को प्रारंभिक शिक्षा विभाग का नियंत्रक बताते हुए कहा कि तबादले उनकी मंजूरी से किए जाएंगे। वहीं देवनानी ने कहा कि तबादले शिक्षा विभाग ही करेगा। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक लेने शुक्रवार को अजमेर आए मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां तक उनकी जानकारी में हैं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला अधिकार की पत्रावली स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास गई है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला सूची शिक्षा विभाग तैयार करेगा, लेकिन पंचायतीराज विभाग प्रारंभिक शिक्षा विभाग का नियंत्रक विभाग होने के कारण तबादला सूची उनकी मंजूरी से जारी होगी। गोयल के बयान पर देवनानी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में केवल 82 हजार शिक्षक और कर्मचारी पंचायतीराज के हैं। जबकि करीब एक लाख 80 हजार से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी शिक्षा विभाग के हैं। इसलिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शिक्षा विभाग ही करेगा। विभाग ही सूची तैयार करेगा और विभाग की ही मंजूरी से सूची जारी होगी। हालाकि देवनानी ने बाद में बात संभालने के लिए यह भी कहा कि तबादलों में गोयल उनकी सलाह मानेंगे और वे गोयल की सलाह मानेंगे।


दलित दूल्हे की बारात में लड़कियों का अश्लील डांस, हंगामा

13 June 2015
जयपुर। भरतपुर के मूडिया गांव में दलित दूल्हे की बारात को लेकर जमकर हंगामा हुआ। डीजे और दो महिलाओं के अश्लील डांस को लेकर बारात को रोक दिया गया। रात भर हंगामा हुआ, पुलिस पहुंची फिर सुबह फैसला हुआ कि भविष्य में अब गांव में किसी भी समाज की काेई निकासी ही नहीं निकलेगी।
हुआ यह कि गांव के बाहर से एक दलित दूल्हे की बारात यहां पहुंची। रात में गांव में डीजे पर गानों के शोर के साथ बारात निकल रही थी। बाराती डीजे के साथ दो लड़कियों को भी डांस के लिए लेकर आए थे। आपत्ति यहीं से शुरू हुई।
डीजे के शोर के बीच दोनों लड़कियों के अश्लील डांस पर गांव वालों ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बारात निकालो, बैंड बजाओ कोई दिक्कत नहीं, लेकिन ये डीजे पर अश्लील डांस नहीं चलेगा। इसे लेकर बाराती नाराज हो गए और आपस में हाथापाई की नौबत आ गई और बारात रोक दी गई।

एसपी समेत पहुंचा पुलिस जाब्ता और दोनों पक्षों को किया तितर-बितर

रात में डीजे और अश्लील डांस को लेकर हुए हंगामे के बीच भरतपुर एसपी राहुल प्रकाश समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। गांव वालों ने कहा कि रात में तेज डीजे पर ऐसा डांस वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर बारातियों ने विरोध किया।
रात 10 बजे तो पुलिस ने कानून का सहारा लेते हुए डीजे को बंद करा दिया। एसपी के समझाने के बावजूद कोई नहीं माना तो पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया।

बिना बारात ही सुबह कराए गए फेरे

रात भर चले हंगामे के बीच न तो बारात निकाली जा सकी और न ही फेरे हाे सके। अंतत: शुक्रवार सुबह बिना बारात के ही दुल्हन के घर पहुंच सीधे ही फेरे कराए गए।

पंचों का फैसला, अब नहीं निकलेगी गांव में कभी निकासी

हंगामे और विवाद के बाद मूडिया गांव में पंचायत बैठी। पंचायत ने सभी पक्षों को सुना। सभी समाजों के लोगों को बुलाया गया। फैसला किया गया कि जब भी गांव में कोई शादी होगी, ऐसी स्थिति से बचने के लिए कोई बारात ही नहीं निकाली जाएगी। बाहर से आने वाले बाराती सीधे दुल्हन के घर यानी जहां फेरे होने होंगे, वहां जाएंगे और पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया जाएगा। निकासी नहीं होगी।


मैट्रो चलाने के लिए हटा दिए जयपुर के प्राचीन मंदिर

12 June 2015
जयपुर। मैट्रो ट्रेन संचालन में बाधक बने जयपुर के दो प्राचीन मंदिरों को गुरुवार सुबह 4 बजे क्रेन एवं अतिक्रमण हटाने में काम ली जाने वाली अन्य मशीनरी के माध्यम से हटाया गया। इन मंदिरों की स्थापना जयपुर शहर बसाए जाने के साथ ही हुई थी। जिला प्रशासन और जयपुर मैट्रो ने गुरुवार को छोटी चौपड़ दो मंदिरों को हटाया। प्रशासन ने सुबह कार्रवाई कर प्राचीन रोजगारेश्वर महादेव मंदिर और कष्टï हरण महादेव मंदिर को हटाकर आतिश मार्केट में शिफ्ट किया। तीन बड़ी क्रेन और भारी अमले के साथ लगभग चार घंटे में प्रशासन ने मंदिरों को जगह से हटा दिया। प्रशासन ने मंदिरों को हटाने की कार्रवाई चाक चौबंद सुरक्षा के बीच की। धार्मिक संगठन एवं आम लोग प्राचीन मंदिरों को हटाए जाने का काफी समय से विरोध कर रहे थे, इसी कारण प्रशासन ने गुरुवार सुबह 4 बजे कार्रवाई की योजना बनाई, लेकिन फिर भी लोग विरोध करने पहुंच गए और मंदिर हटाने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि विरोध की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल गत रात्रि से ही तैनात कर दिया गया था। इसके बाद छोटी चौपड़ के 6 मंदिरों को आतिश मार्केट पार्किंग में शिफ्ट करने के लिए मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हुआ। पहले दिन हवन-पूजन से शुरूआत हुई। शुक्रवार को मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। बड़ी चौपड़ के 7 मंदिरों को हटाने की कार्रवाई करने अमला यूँ तो सुबह चार बजे ही पहुंच गया था लेकिन भारी भीड़ और बारिश के कारण प्रशासन को मंदिर हटाने की कार्रवाई निरस्त करनी पड़ी। बाद में प्रशासन ने दोबारा काम शुरू किया। इससे पहले भी मैट्रो संचालन के बाधक बने चार मंदिरों को हटाया जा चुका है। जयपुर मैट्रो के एमडी एन.सी. गोयल का कहना है कि शहर में दूसरे चरण के मैट्रो संचालन के लिए यह कार्रवाई की गई।


जिले की विकास योजनाओं पर मंथन

12 June 2015
बारां। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में बुधवार रात जयपुर में सम्पन्न बैठक में बारां जिले की विकास योजनाओ को लेकर देर तक मंथन का दौर चला। मुख्यमंत्री ने महकमों के आला अधिकारियों से विभागवार योजनाओं की प्रगति जानी एवं लम्बित परियोजनाओं के कार्य शुरू करने, योजनाओं को पूरा करने पर चर्चा की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला कलक्टर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बारां शहर की बाढ़ रूपी सबसे बड़ी समस्या का गंभीरता से लेते हुए मानसून से पहले यथासंभव काम पूरा कराने की हिदायत दी। बैठक में सांसद दुष्यन्त सिंह, अन्ता के विधायक एवं कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, रामपाल मेघवाल, ललित मीणा, जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार आदि भी मौजूद थे। विधायकों ने उठाए मुद्दे छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने ल्हासी परियोजना के विस्थापितो को आवासीय पट्टे देने एवं छबड़ा थर्मल व अदानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को ज्यादा रोजगार देने की मांग उठाई। बारां-अटरू के विधायक रामपाल मेघवाल ने बारां शहर में बाढ़ राहत योजना के काम में तेजी लाने की बात रखी। परवन वृहद् सिंचाई परियोजना को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने काम शुरू करने की तैयारी की बात कही। मेघवाल के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ योजना के मामले में उन्हें रिजल्ट चाहिए, ताकि बारिश में लोगों को परेशानी नहीं आए। जीएसएस के काम शुरू होंगे किशनगंज विधायक मीणा के अनुसार किशनगंज, मामोनी व कस्बाथाना में जीएसएस का मामला उठाने पर ऊर्जा विभाग के शासन सचिव ने दोनों 132 केवी जीएसएस व कस्बाथाना 33 केवी जीएसएस का काम जल्द शुरू कराने को आश्वस्त किया।


एक घंटे की मूसलधार ने करवाया बाढ़ का अहसास, नदी बनीं सड़कें

12 June 2015
जोधपुर. शहर में गुरुवार दोपहर एकाएक हुई मूसलधार बारिश ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया। बारिश इतनी तेजी थी कि जो जहां था, वहीं अटक गया। 1 घंटे तक हुई बारिश में सड़कें, हॉस्पिटल, दुकानें, ऑफिस, मंडी, एयरपोर्ट से लेकर पटरियां तक पानी भर गया। जालोरी गेट के अंदर अरोड़ा कॉलेज के पीछे पोल में करंट से इंद्रा चौक निवासी राकेश सोलंकी की मौत हो गई। रात 11:30 तक 22.5 मिमी बारिश हुई।

बिलाड़ा में सर्वाधिक बारिश

जोधपुर जिले के बिलाड़ा में 60, फलौदी में 5 एमएम बारिश। यही नहीं जयपुर, उदयपुर, अजमेर, पीपाड़, बाप, मथानिया, ओसियां आदि जगहों पर भी बारिश हुई।
> जो जहां था वहीं थम गया, पानी सड़कों, घरों, हॉस्पिटल तक पहुंचा।
> भीतरी शहर में कई वाहन बहे, शादी-पार्टी की व्यवस्थाएं बिगड़ीं।
> सिग्नल प्रणाली खराब, कई ट्रेनें लेट चलीं, कई आते हुए अटकीं।
> फ्लाइट नहीं कर पाई लैंड, कई क्षेत्रों में देर रात तक बिजली गुल।

जयपुर-अजमेर भी भीगे

चूरू के सुजानगढ़ में 22, अजमेर में 7.9 मिमी पानी बरसा। जयपुर, ब्यावर, बीकानेर, नागौर, शेखावाटी में भी बारिश हुई।

विवाह में विघ्न

अधिकांश मैरिज प्लेस शादी-ब्याह के लिए बुक थे। अचानक बारिश के कारण सारी व्यवस्थाएं तार-तार हो गईं। कई परिवारों ने बगीचियों व न्याति नोहरों में शादी का डिनर एडजस्ट किया।

सिग्नल खराब, ट्रेनें अटकीं

राइकाबाग से जोधपुर कैंट तक सिग्नल प्रणाली खराब होने से भगत की कोठी-मन्नारगुड़ी, संपर्क क्रांति, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी, मंडोर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जम्मू-तवी लेट चलीं। 10 मालगाड़ियां और कालका एक्सप्रेस, मरुधर व पैसेंजर ट्रेन शहर के बाहर रुकी रहीं। आरपीएफ कंट्रोल रूम ठप हुआ।

सड़कें लबालब

भीतरी शहर सहित पावटा, शास्त्रीनगर, रातानाडा, राईका बाग, डीआरएम आॅफिस के बाहर, सिवांची गेट में सड़कों पर एक से तीन फीट तक पानी बहा।

बिजली गुल

बारिश शुरू होते ही अधिकांश शहर में बिजली गुल हुई। ब्रह्मपुरी, शास्त्री नगर जी सेक्टर, जूनी मंडी, सांगरिया, त्रिपाेलिया बाजार, मारवाड़ अपार्टमेंट, शोभावतों की ढाणी, शिकारगढ़, डिगाड़ी, कालीबेरी में देर रात तक बंद रही।

फ्लाइट लेट

दिल्ली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। बाद में शाम छह बजे ये फ्लाइट जोधपुर पहुंची।


अमिताभ, माधुरी और प्रीति के खिलाफ जोधपुर में मुकदमा

11 June 2015
जयपुर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ जोधपुर की अदालत में परिवाद पेश हुआ है। केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक की ओर से मैगी नूडल्स के सभी उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए घातक बताने के बाद देश भर में बवाल मचा है। जोधपुर के मसूरिया निवासी महेन्द्र प्रजापत की ओर से अधिवक्ता उमेश कल्ला ने अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-2 तनसिंह चारण की अदालत में परिवाद पेश कर कहा कि अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के मैगी का विज्ञापन करने और इसकी गुणवत्ता और उपयोगिता को शानदार बताने से उत्प्रेरित होकर परिवादी और उसके परिवार ने मैगी का उपयोग करना शुरू किया। इसके बाद कुछ समय से उनके और उनके बच्चे के खुजली, जोड़ों का दर्द और पेट दर्द आदि रोगों की शिकायत हो रही है। गत दस दिनों से मीडिया से मैगी में घातक रसायन मिलने और चिकित्सकों द्वारा इस खाने की मनाही किए जाने की जानकारी मिली, जिससे वह भारी तनाव में है और खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि अप्रार्थी फिल्म स्टार ने ऐसे उत्पाद का विज्ञापन किया, जो मानवता जीवन के लिए संकट पैदा करने वाला है। इन्होंने लाखों लोगों के स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी की है। केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक ने भी मैगी में अधिक मात्रा में सीसा और मोनो सोडियम ग्लूटामेट पाए जाने की पुष्टिï की है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक है। परिवाद में नेस्ले इण्डिया कम्पनी के प्रबंध निदेशक मोहन गुप्ता, संयुक्त निदेशक शादाब आलम और स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर को भी प्रतिवादी बनाया गया है। परिवाद पर गुरुवार को अदालत में प्रारम्भिक सुनवाई होगी।


बैंक खातों से उड़ाए 82 हजार

11 June 2015
अजमेर।फोन कॉल कर बेधकड़ बैंक खाता, एटीएम नम्बर और उसका पिन नम्बर जानने के बाद बैंक खातों से लाखों की रकम उड़ाने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही।
बीते दो दिन में क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में शातिर ठग गिरोह ने एक व्यवसायी और एक युवती को चपत लगा दी। शातिर ठग दोनों के बैंक खाते से लाखों रूपए निकालने में कामयाब रहा। पुलिस ने आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान महिला थानाप्रभारी रामेश्वर प्रसाद कर रहे हैं।

"खाते मे आ जाएंगे वापस"

करमचंदानी ने पुलिस को बताया कि बैंक प्रबंधन ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। उसे दुबारा उसी नम्बर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उससे फिर ओटीपी नम्बर और पिन नम्बर पूछते हुए उसके बैंक खाते में वापस रकम आने का आश्वासन दिया। जब करमचंदानी ने दुबारा उस नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन बंद मिला।

केस : 1

वैशाली नगर बधिर विद्यालय के पीछे सेक्टर तीन में रहने वाली अपूर्वा टकसाली ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 6 जून को उसके बीओबी खाते से रात 10 बजकर 10 मिनट पर 10 हजार 41 रूपए निकाल लिए गए। फिर दो मिनट बाद फिर से 10 हजार 41 रूपए की निकासी बैंक खाते से हो गई। तीसरी बार में रात 10 बजकर 21 मिनट पर उसके खाते से 497 रूपए की ऑन लाइन खरीदारी की गई। जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही मौजूद था।
न उसे कॉल आया न ही एसएमएस पर किसी को भी जानकारी दी या ली गई। उसने किसी को भी खाता संख्या या पिन नम्बर नहीं बताए। इसके बावजूद उसके बैंक खाते से 20 हजार 577 रूपए की ऑन लाइन खरीदारी की गई। अपूर्वा ने ठगी की वारदात की जानकारी वैशालीनगर स्थित बैंक शाखा प्रबंधक को भी दी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

केस : 2

माकड़वाली रोड जी-ब्लॉक 84 निवासी कमलेश करमचंदानी पुत्र मूलचंद करमचंदानी ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसे गत 29 मई को दोपहर 12.30 बजे फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक से बोलना बताया।
उसने केवाईसी पूरी नहीं होने पर बैंक खाता और एटीएम को ब्लॉक करने की बात कही। खाता को वापस शुरू करने के लिए एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी। उसने एटीएम के पीछे के चार अंक और मैसेज मे आया हुआ ओटीपी कोड पूछा। करमचंदानी ने उसे दोनों बता दिए। फिर करीब एक घंटे बाद उसका कॉल आया और दुबारा एटीएम पिन और ओटीपी कोड पूछा।
करमचंदानी ने 2 जून को बैंक में 90 हजार रूपए जमा करवाए तो खाते में 90 हजार 737 रूपए ही जमा दिखाए जो कुल रकम से काफी कम थे।
उसने 2 जून को बैंक में जानकारी चाहिए तो 29 मई को नेट बैकिंग के जरिए 72 हजार रूपए (40 हजार और 32 हजार रूपए) दो बार में निकालना सामने आया। पुलिस ने कमरचंदानी की शिकायत पर आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।


राजस्थान को केंद्र का झटका: मांगे 12 हजार करोड़ मिले सिर्फ 1850 करोड़

11 June 2015
जयपुर। प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बेमौसम की बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने 1850 करोड़ रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। आपदा प्रबंधन एवं राहत सचिव रोहित कुमार की केंद्र सरकार से टेलीफोन पर बातचीत के आधार पर यह सूचना दी गई है। राज्य सरकार ने केंद्र से 11886 करोड़ की सहायता मांगी थी।
आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के अनुसार केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के तहत प्रदेश को मिलने वाली केंद्रीय सहायता की 413.75 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त भी जारी करने का निर्णय किया।

केंद्र जारी कर चुका है 400 करोड़ रुपए

इससे पहले करीब 400 करोड़ रुपए पहली किश्त के रूप में केंद्र सरकार राजस्थान को जारी कर चुकी है। केंद्र एनडीआरएफ के तहत राज्य सरकार को केंद्र ने 1378.13 करोड़ की सहायता राशि स्वीकृत है। हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र से इससे कहीं ज्यादा राशि की मांगी थी। केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की 69.60 करोड़ रुपए की राशि भी खर्च करने की इजाजत दे दी है। यह राशि राज्य सरकार के पास बची हुई थी।
केंद्र सरकार के नए नियमों के तहत कराए गए सर्वे के अनुसार 11735 गांवों में 33 से 100 फीसदी तक का खराबा हुआ। इससे 28.35 लाख से अधिक किसान प्रभावित हुए। तमाम किसानों को नए नियमों के तहत मुआवजा देने के लिए 6578 करोड़ रुपए की जरूरत बताई गई थी।

फैक्ट फाइल

16 अप्रैल को केंद्र को भेजा गया मेमोरेंडम

-11735 गांवों में 33 से 100 फीसदी खराबा
-24.37 लाख हैक्टेयर भूमि में फसलें चौपट
-28.35 लाख किसान प्रभावित

पहली फेज में ज्यादा नुकसान

आपदा एवं राहत विभाग के अनुसार प्रदेश में ओलावृष्टि एवं बारिश के तीन फेज रहे। पहले फेज फरवरी से दो मार्च, दूसरा फेज 15-16 मार्च और तीसरा फेज 26 मार्च के बाद आया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पहले फेज व दूसरे फेज में हुआ।


आसाराम की पैरवी के लिए नहीं पहुंचे स्वामी

10 June 2015
जयपुर। नाबालिग के यौन उत्पीडऩ मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा। वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता सुब्रह्मïण्यम स्वामी लगातार तीसरी डेट पर उनकी पैरवी के लिए जोधपुर कोर्ट नहीं पहुंच सके। आसाराम समर्थक अवश्य पहुंचे थे। उन्होंने फुटपाथ पर ही हवन कर आसाराम की रिहाई के लिए प्रार्थना की। कोर्ट में उनके वकीलों ने जमानत अर्जी पर सुनवाई की तारीख बढ़वा दी। इससे पहले आसाराम कोर्ट पहुंचे तो उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस से उनकी तकरार भी हुई और बाद में इन समर्थकों ने फुटपाथ पर ही हवन किया। समर्थकों ने पुलिस से कहा कि हवन करने से आसाराम को जमानत मिल जाएगी। इसी दौरान, आसाराम ने मीडिया से कहा कि उनकी पुरानी बीमारी फिर उभर आई है, इसकी वजह से उन्हें नींद नहीं आ रही। उन्होंने पूर्व में स्वयं को त्रिनाड़ी शूल बीमारी से पीडि़त बताया था। इस बीमारी से पूरे शरीर में दर्द रहता हे और नींद की समस्या हो जाती है।


राजस्थान बोर्ड 10वीं व प्रवेशिका का परिणाम आज

10 June 2015
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का नतीजा बुधवार सुबह 11 बजे घोषित होगा। सेकंडरी परीक्षा में 11,06, 357 व प्रवेशिका में 8,745 विद्यार्थी हैं। मार्कशीट गुरूवार से मिलेंगी। परिणाम results.patrika.com पर देखा जा सकता है। इसके अलावा बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in, examresults.net, rajasthaneducation.net �पर भी उपलब्ध होगा। राजस्थान बोर्ड परीक्षा का यह अंतिम परिणाम होगा, इससे पहले बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय का परिणाम जारी कर चुका है।


किसानों के घर की रोटी खाएंगे राहुल गांधी जानेंगे उनकी समस्याएं

10 June 2015
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 14 जून को जांजगीर में होंगे। वे किसानों से मिलेंगे और उनसे उनकी समस्याएं जानेंगे। डभरा में वे किसानों से साथ वो रोटी खाएंगे, जो किसानों के घर से डिब्बे में आएगी। चौपाल में ही लंच और किसानों से बातचीत।
वे जमीन आवंटन से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि राहुल गांधी कोरबा जिले के कुदमुरा गांव प्रभावित परिवार के लोगों से मिलेंगे। इसके साथ ही वे मदनपुरा के कोल ब्लाॅक को देखने जाएंगे। मदनपुरा में चार कोल ब्लाक का आबंटन होना है। इन कोल ब्लाक के आबंटन का सीधा असर हंसदेव बांगो बांध के कैचमेंट एरिया पर पड़ने वाला है। वहां के किसानों पर इसका सीधा असर पड़ने की पूरी संभावना है।
वे रात को संभवत: जांजगीर में ही रुकेंगे। दूसरे दिन वे जांजगीर जिले में रैली करेंगे। ऐन वक्त पर कार्यक्रम में फेरबदल होने पर राहुल गांधी 14 के बजाए 15 या 16 जून को आएंगे।


अदालत में रोने लगे आसाराम, तबीयत बिगड़ी

09 June 2015
जयपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम सोमवार को कोर्ट परिसर में रो पड़े। जोधपुर जिला सेशन कोर्ट में उनकी नियमित सुनवाई के लिए पेश किया गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुनवाई के दौरान ही आसाराम को तत्काल वहां से वापस जेल भेज दिया गया। सेशन न्यायाधीश (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास की अदालत में सोमवार को आसाराम मामले की सुनवाई होनी थी,जिसके लिए आसाराम को पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
कोर्ट से बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों के सामने आसाराम भावुक हो गए और आंखों से आंसू तक निकल गए।
आसाराम ने अपने जमानत प्रार्थना पत्र के संबंध में कहा कि उनके वकील डॉ. सुब्रह्मïण्यम स्वामी आए या नहीं आए। कोई बात नहीं। मैं उनको दोष नहीं देता। कुछ लोग चाहते हैं कि उनकी जमानत नहीं हो। इतना कहकर वो रोते हुए वाहन में बैठकर जेल के लिए रवाना हो गए।
सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारी मुक्ता पारीक के बयान आज भी अधूरे रहे। सुनवाई मंगलवार को जारी रहेगी।


खुद ने सीखी, अब आदिवासी बच्चों को पढ़ा रहे अंग्रेजी

09 June 2015
सिरोही। पिण्डवाड़ा के वीरान जंगल। जहां सुविधाएं और संसाधन दूर की कोड़ी माने जाते हैं। यहां पागल बाबा नाम के साधु आदिवासियों के बच्चों को जीवन की दिशा दे रहे हैं। वे इन बच्चों को अपने दम-खर्चे पर अंग्रेजी और गणित पढ़ा रहे हैं-पारंगत कर रहे हैं। बाबा पिछले दस साल से सिवेरा के समीप जगल की भंवरी गुफा में रहते हैं।

कर दिया पारंगत

जब पत्रिका संवाददाता यहां पहुंचा तो छह साल की गौरी गरासिया बाहर आई और बोली वेलकम सर, दिस टाइम बाबा इज बिजी इन प्रे। बच्चों से बात की तो वे जवाब अंग्रेजी में ही दे रहे थे। गौरी के अलावा यहां मौजूद अर्जुन कुमार, प्रकाश कुमार, प्रवीण कुमार, नीनालाल, कान्ति लाल, भंवर, प्रकाश तथा गोविन्द भी अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे। बाबा के पास पढने आने वाले तीन बच्चे अर्जुन, प्रवीण व रूपा अनाथ हैं। उनके पढ़ने व कपड़ों का खर्च बाबा ही देते हैं। बाबा ने बताया कि भक्तों से मिलने वाले सहयोग से इन बच्चों के लिये कॉपी किताब व अन्य विद्यालय सामग्री खरीद लेते हैं।

लोगों ने चिढ़ाया तो नाम ही रख लिया

पागल बाबा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है। 14 वर्ष की उम्र में दीक्षा ली। नर्मदा की परिक्रमा के दौरान वहां एक मनू नाम का पागल व्यक्ति था। इससे बाबा को भी उनकी मण्डली के लोग मजाक में मनू पागल कह देते थे। इस पर उन्होंने अपना नाम ही पागल बाबा रख लिया।

पहले स्वयं ने साधी

बाबा को खुद भी अंग्रेजी का ज्ञान नहीं था। कुछ साल पहले उन्हें दक्षिण भारत का एक साधु मिला। वह अंग्रेजी में बात कर रहा था। इस पर उन्होंने भी ठान लिया कि वे भी अब अंग्रेजी बोलना सीखेंगे। इसके बाद उन्होंने कुछ किताबें खरीदी और निरन्तर प्रयास कर भाषा का ज्ञान लिया। अब वे आस-पास रह रहे कक्षा एक से दस तक पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं।


हिरण के शिकार की अफवाह उड़ी, लोगों ने गांव घेरकर जला दिए दलितों के घर

09 June 2015
फलौदी(जोधपुर). राजस्थान के जोधपुर के समीप स्थित सांवरीज गांव के लोग पूरी रात दहशत में रहे। यहां हिरण के शिकार की अफवाह उड़ी तो गुस्साए लोगों ने गांव घेरकर कई दलितों के घर फूंक दिए। रात करीब 9 बजे फलौदी पुलिस घटना को सूचना मिली, तो थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार व अन्य की टीम मौके पर पहुंची। तब तक मौके पर तकरीबन 400 लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। इससे थानाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को चोटें आईं। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पीड़ित परिवार के सभी 27 सदस्यों को वहां से बाहर निकाला। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी (ग्रामीण) हरेंद्र कुमार महावर, एएसपी (फलौदी) सत्येंद्र पाल सिंह, डीएसपी सायर सिंह व अन्य अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे। जबकि, कलेक्टर प्रीतम बी यशवंत सोमवार सुबह घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
तत्पश्चात उन्होंने एडीएम आरडी बारठ के साथ फलौदी के राइका बाग इलाके में स्थित भील समाज के न्याति नोहरे में पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के संबंध में सांवरीज निवासी भोजाराम की रिपोर्ट पर फलौदी पुलिस ने महिपाल भादू, प्रकाश विश्नोई, बक्सीराम विश्नोई, प्रकाश विश्नोई, हड़मान राम, महिपाल उदाणी सहित 43 लोगों को नामजद किया है। मामले की जांच ओसियां उप अधीक्षक को सौंपी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा देकर उनका पुनर्वास किया जाएगा। इस प्रकरण में किसी भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिरण शिकार की अफवाह, उजाड़ दिया दलित का आशियाना

पुलिस के अनुसार रविवार को सांवरीज के पास एक हिरण मिला, जिसके पैर में कुड़की लगी थी। वन्यजीव प्रेमियों ने इसे फलौदी स्थित रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। इसके बाद किसी ने हिरण के शिकार होने की अफवाह उड़ा दी और लोग आक्रोशित हो गए। जहां हिरण मिला था, उससे करीब दो-ढाई किमी दूर भोजाराम भील के परिवार पर शिकार का शक करते हुए भीड़ ने ढाणी को घेर लिया। कुछ ही देर में झोपडिय़ों को आग लगा दी।

कार्रवाई की मांग

भील समाज के सचिव जीवनराम भील, पूर्व सरपंच फूलाराम भील, दलित अधिकार अभियान के सचिव अशोक कुमार, गोरधन जयपाल, पंस सदस्य उम्मेदाराम भील, बलाराम भील, जयगोपाल मेघवाल ने कलेक्टर व एसपी (ग्रामीण) से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और पीड़ित परिवार को राहत दिलाने की मांग की है। वहीं, दलित आदिवासी मानवाधिकार मंच के संयोजक जीवनराम भील ने 10 जून को भील समाज के न्याति नोहरा में महापड़ाव की घोषणा की है।

यह हुए घायल

ढाणी पर हमले में पुरखाराम (35) पुत्र पाबूराम, कानाराम (50) पुत्र मूलाराम, रामाराम (55) पुत्र भोजाराम, नारायणराम (35) वर्ष पुत्र रुघाराम व जेठाराम (30) पुत्र नारायणराम गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें फलौदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

व्यापार संघ ने की आर्थिक मदद

गरीब परिवार का आशियाना उजड़ा, तो एसडीएम राकेश कुमार ने स्थानीय व्यापार संघ के अध्यक्ष राधाकिशन थानवी सहित अन्य से बातचीत की। व्यापार संघ ने दलित परिवार को तात्कालिक राहत पहुंचाने के लिए 21 हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए।


राजस्थान में सांसदों की कार्यशाला हुई ना विधायकों ने चुने गांव

08 June 2015
जयपुर। गांवों को आदर्श बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फ्लैगशिप योजना राजस्थान में धीमी गति से चल रही है। धीमी चाल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए 8 माह में सांसदों की कार्यशाला की तारीख तय नहीं हुई है, जबकि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के लिए तीन माह बाद भी करीब आधे जिलों में एक भी ग्राम पंचायत नहीं चुनी गई है। सांसदों की जागरूकता के लिए कार्यशाला नहीं होने पर हालांकि केंद्र सरकार नाराजगी भी जता चुकी। सांसद आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर फरवरी में राज्य में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना प्रारंभ की गई। विकास का नया सोच बताते हुए प्रारंभ की गई इस योजना का हाल यह है कि 200 में से मात्र 70 विधायकों ने ही अभी तक ग्राम पंचायत चुनी है, जबकि यहां भाजपा के 160 विधायक है। वसुंधरा सरकार के पांच मंत्रियों ने भी अभी तक इस योजना में गांव का चयन नहीं किया। हालात यह है कि राजस्थान से राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के आनन्द शर्मा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना में गांव नहीं चुना वे राजस्थान से दिलचस्पी भी नहीं लेते। राज्यसभा सदस्य बनने के बाद वे मात्र दो मौकों पर कांग्रेसजनों के बीच पहुंचे, वहीं प्रदेश से राज्यसभा में निर्वाचित हुए रामजेठमलानी, भाजपा के राष्टï्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव जैसे दूसरे बाहरी नेताओं ने गांव तो चुन लिए लेकिन माहौल बदलने के लिए वहां आना-जाना ज्यादा नहीं किया है। जानकारी के अनुसार सांसदों की ओर से चुने गए गांव को अक्टूबर 2016 तक आदर्श घोषित किया जाना है। इधर मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना का हाल यह है कि प्रदेश के तीन जिलों में तो ग्राम पंचायत चयन 100 फीसदी हो गया है, लेकिन 16 जिलों में एक भी ग्राम पंचायत का चयन नहीं हुआ है। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल का कहना है कि सांसदों की कार्यशाला के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना में गांव चयन करने के लिए विधायकों को पत्र लिख दिया है।


अब देवल को सौंपा नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार

08 June 2015
पाली। नगर परिषद पाली में सचिव पद पर आए अधिशासी अधिकारी संजय देवल को डीएलबी ने आयुक्त का कार्य भार सौंपा है। देवल सोमवार को नगर परिषद आयुक्त का कार्य भार ग्रहण करेंगे। ज्ञात रहे कि परिषद आयुक्त रामसिंह पालावत पाली से स्थानांतरित होकर भीलवाड़ा चले गए थे।
बाद में यूआईटी सचिव डॉ. बजरंगसिंह को आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। पांच जून को डीएलबी ने सिंह से यह चार्ज लेकर देवल को दे दिया। देवल ने बताया कि वे सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे।


जयपुर से अमेरिका के लिए सीधी फ्लाइट अगले माह, बढ़ेगी फ्लाइटों की संख्या

08 June 2015
जयपुर| जयपुर एयरपोर्ट पर अगले महीने से इंटरनेशन फ्लाइटों की संख्या बढ़ जाएगी। यूरोपियन देशों में जाने के लिए लिए दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि विस्तार का काम खत्म होते ही जयपुर एयरपोर्ट से अमेरिका, जर्मन, सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कनहा है कि विस्तार का काम जुलाई अंत तक पूरा हो जाएगा।
वर्तमान में रनवे की लंबाई करीब 9 हजार 200 फीट है। रनवे विस्तार के बाद इसकी लंबाई बढ़ाकर 11 हजार 500 फीट हो जाएगी। विस्तार होने के बाद बड़े विमान जैसे एयर बस 340, जम्बो जेट 747 लैंडिंग कर सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइटें में वृद्धि होगी। अभी अरब देशों के लिए विमान जा रहे हैं। इसके बाद अमरीका, जर्मनी, हांगकांग सिंगापुर जैसे देशों के लिए विमान चल सकेंगे। यहीं नहीं लोगों को एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट को वाई-फाई की सुविधा मिल सकेगी। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। दो-तीन महीने में पूरा हो जाएगा। इससे यात्री इंटरनेट का यूज फ्री में कर कसेंगे। यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।


सामूहिक दुष्कर्म के बाद बार-बार बिकी महिला

06 June 2015
जयपुर। उदयपुर की एक महिला का पिछले दिनों कुछ लोगों ने अपहरण किया, बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर बार-बार बेचा। महिला ने इस संबंध में कोटड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। यह मुकदमा अदालत के जरिये दर्ज कराया गया। झाड़ोल के जोगीवर गांव की 20 वर्षीय इस महिला ने बताया कि जोगीवार गांव के ही एक युवक मिड्डिया अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर उसे गुजरात ले गए और वहां बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। तीनों युवक उसे एक व्यापारी के हाथों बेच दिया। इससे पहले भी झाड़ोल में उसे बार-बार बेचा गया, खरीदा गया। महिला ने आरोप लगया कि जिस व्यापारी लालू को उसे बेचा गया, उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। मौका मिलते ही वह भाग निकली।


पुलिस दल पर पथराव

06 June 2015
डूंगरपुर। सदर थाना क्षेत्र के बाड़ौद द्वितीय नई बस्ती में शुक्रवार को अवैध रूप से टयूबवेल खोदने पर जब्तशुदा वाहनों को लेकर आते पुलिस दल पर मार्ग में बोरवेल संचालक के कार्मिकों ने पथराव किया। इससे सदर थाना के उप निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सदर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गड़ामौरेया के निकट स्थित बाडौद द्वितीय नई बस्ती में मोगजी पुत्र रूपसी बरण्डा के खेत पर दो बोरिंग मशीन से अवैध रूप से ट्यूबवेल खोदे जाने की शिकायत तहसीलदार व सदर पुलिस को मिली। तहसीलदार के निर्देश पर सदर थाना के उप निरीक्षक लक्ष्मण कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां गड़ामौरेया के हलका पटवारी ने बोरिंग मशीन से खुदाई रूकवाई और मौका पर्चा बनाकर रिपोर्ट पुलिस को पेश की। उप निरीक्षक व दल ने मौके पर दो वाहनों व मशीनरी को जब्त किया।

अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा

उप निरीक्षक ने मौके से सदर थाना प्रभारी को तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बोरवेल मशीन के दो वाहन, पिकअप तथा एक मोटर साइकिल जब्त की। इस बीच संचालक रमेश जैन तथा किशोर कुमार भाग खडे हुए।

पहले धमकाय, फिर उत्पात

वाहन मय मशीनरी लेकर सदर थाने लौटते समय दोपहर करीब एक बजे बस्ती से आधा किलोमीटर आगे एक पिकअप व मोटर साइकिल से आए तीन-चार व्यक्तियों ने पुलिस दल को रोका। बोरवेल वाहन का संचालक रमेश जैन पिकअप से उतारा और पुलिस से दोनों वाहन छोड़ने को कहा। मना करने पर मोटर साइकिल सवार किशोर पुत्र हीरालाल ने धमकी दी कि वाहन आगे नहीं जाने दिए जाएंगे। पुलिस समझाइश कर रही थी कि रमेश व किशोर ने वाहनों में बैठे श्रमिकों को उकसाया। इस पर श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। लट्ठ से भी हमला किया। इससे उप निरीक्षक लक्ष्मण कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं तेजाराम घायल हो गए।

छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शांतिभंग करने के आरोप में भलई निवासी गोविन्द पुत्र हकरा खोखरिया, डीगवास निवासी नारायणलाल पुत्र कमजी मीणा, सोम फलासिया निवासी मुकेश पुत्र शंातिलाल खराड़ी, बेनड़ा लसाडिया भीलवाड़ा निवासी गोपाल पुत्र भैरू राव, भलई निवासी राजेश पुत्र बदामीलाल तथा गड़ामौरेया निवासी प्रकाश पुत्र लालजी सुथार को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने उप निरीक्षक लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट पर भी अलग से मामला दर्ज किया है।


मुझे गंगा प्‍यारी, इसलिए मैंने मांगकर लिया मंत्रालय : उमा

06 June 2015
जयपुर। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने इशारा किया कि उन्‍हें जो मंत्रालय दिया गया है वह उन्‍होंने खुद मांग कर लिया है।
उमा ने शुक्रवार को जयपुर में कार्यक्रम जल क्रांति को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सरकार के शपथ लेने से पहले 25 मई को मुझे बुलाया। उन्‍होंने कहा, मैं तुम्‍हें मंत्री बनाना चाहता हूं। मैंने उनसे पूछा, अाप मुझे काम क्‍या देंगे। उन्‍होंने पूछा, तुम्‍हें क्‍या पसंद है। मैंने कहा, मुझे गंगा प्‍यारी है। और 27 मई को मुझे जल संसाधन मंत्रालय दिया गया।
उमा ने पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। कहा, कोई भी सवाल पूछने पर मनमोहन कहते थे मैनु क्या पता। मोदी पहले प्रधान मंत्री जिन्हें सबकुछ है पता है।

हर योजना बने जल आंदोलन

उमा ने मोदी के व्‍यक्तित्‍व के बारे में कहा कि वे साधारण व्‍यक्ति नहीं बल्कि मसीहा हैं। मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लंबी चली लेकिन आजादी तब तक नहीं मिली जब तक कि वह जन आंदोल में नहीं बदल गई। उमा ने कहा कि इस प्रकार जब तक जल संसाधन मंत्रालय की कोई भी योजना तब तक सफल नहीं होगी जब तक जन आंदोलन नहीं बन जाती।

पूरा पिटारा राजस्‍थान के लिए खोल देगा

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए कहा कि कल दिल्‍ली में वे मुझसे मिली थीं। वसुंधरा ने राजस्‍थान में गिरते भू जल स्‍तर व आने वाले कल को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की। मैंने उनसे कहा, आप चिंता न करें मेरा मंत्रालय अपना पूरा पिटारा राजस्‍थान के लिए खोल देगा।

वसुंधरा उस बात का नहीं मानीं बुरा

उन्‍होंने वसुंधरा से जुड़े एक प्रसंग का भी उल्‍लेख किया। उमा ने कहा, जब मैं भाजपा में नहीं थी तब जयपुर में मैंने वसुंधरा की आलोचना की थी। इसके बाद मेरा जन्‍मदिन आया, तो उन्‍होंने मुझे फोन कर जन्‍मदिन की बधाई दी। तब मैंने उनसे कहा कि यह आपका बड़प्‍पन है कि आपने यह बात दिल से नहीं लगाई।

गाय और गंगा भगवा एजेंडा नहीं, यह 50 करोड़ आबादी की रोटी और रोजगार का एजेंडा

उमा भारती ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में गंगा और गाय को भगवा एजेंडा कहना गलत है। गाय और गंगा हिंदू और मुस्लिम दोनों का समान रूप से पालन करते हैं। गंगा सेफ्रन एजेंडा नहीं, यह हमारी इकॉनॉमी है। यह 50 करोड़ लोगों की रोटी और रोजगार से जुड़ा एजेंडा है। कांग्रेस को भारतीय जीवन दृष्टि को समझना पड़ेगा। गंगा जीवन देती है, इसलिए उसे मां कहते हैं। गंगा खत्म हो गई तो 50 करोड़ लोगों के भूख मरने की नौबत आ जाएगी। इसलिए 29 साल से अटके गंगा मिशन को नमामि गंगे मिशन के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। 10 साल में गंगा को साफ करेंगे
जर्मनी, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने अपनी टेम्स, डार्लिन आदि नदियों को साफ करने में 27 साल लग गए। लेकिन हम गंगा को 10 साल में साफ कर देंगे। भारत में भी पिछले 29 साल में कई योजनाएं बनी गंगा को लेकर, लेकिन 5 हजार करोड़ रुपए आज तक कहां खर्च किए, ढूंढ़े नहीं मिल रहे। हम अगले 4 चार साल में 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर गंगा साफ और शुद्ध बनाएंगे। गंगा रिवर बेसिन से चंबल भी जुड़ी है। गंगा के लिए जो परियोजना बनेगी वह चंबल के लिए भी बनेगी और राजस्थान के फायदा पहुंचेगा। गंगा के लिए पैसा तो चाहिए ही, साथ ही जन आंदोलन की जरूरत है। पूरे देश में जल क्रांति के लिए राजस्थान से उपयुक्त कोई जगह नहीं।
मैं हूं मध्यप्रदेश की, राजस्थान से प्यार करती हूं। जब मध्यप्रदेश से नदियों का पानी राजस्थान को देने की बात आएगी तो मैं राजस्थान की निवासी बनकर यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी देने की कोशिश करूंगी।


भाजपा आरएसएस की संतान: माणिक सरकार

05 June 2015
जयपुर। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आज उदयपुर कलक्ट्रेट पर आदिवासियों के महापड़ाव को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की वसुंधरा सरकार पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने भाजपा को आरएसएस की संतान करार दिया। माणिक सरकार ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सौ दिन में काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन 365 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पूंजीपतियों और बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बार-बार लाया जा रहा है। यह किसान विरोधी बिल है और किसान विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आने से तानाशाह प्रवृत्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को अच्छे दिन लाने का सपना दिखाया था, जो केवल छलावा निकला। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की नीतियां जन विरोधी है। प्रधानमंत्री विदेश यात्राएं कर रहे हैं, लेकिन इन यात्राओं से जनता का पेट भरने वाला नहीं है। उन्होंने राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों की विरोधी है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भाजपा को आरएसएस की संतान करार दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इजराइल से हथियार खरीद रही है। जबकि इजराइल बिक्री से मिलने वाले पैसों से अपने यहां फिलीस्तानी आंदोलन को दबा रहा है। महापड़ाव में सुदूर आदिवासी इलाकों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे दूर-दराज से आए आदिवासी वामपंथी नेता को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप में कलक्ट्रेट पर जमे रहे।


सौ करोड़ का व्यवसाय प्रभावित

05 June 2015
अजमेर।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर सहित अन्य बैंकों में गुरूवार को कर्मचारियों की हड़ताल रही। इसके चलते जिले की 13 शाखाओं सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा। बैंक हड़ताल की वजह से जिले में करीब एक सौ करोड़ रूपए का बैंक कारोबार प्रभावित हुआ।
वैशालीनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सामने गुरूवार सुबह 11 बजे एसबीबीजे और बैंक ऑफ पटियाला के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीतियों पर रोष्ा जाहिर किया। ऑल इंडिया एसबीबीजे एम्पलाइज कोर्डिनेशन कमेटी के उप महासचिव राजेन्द्र बंसल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन सहयोगी बैकों के कार्यकलापों पर हर स्तर पर दखलअंदाजी कर रहा है।
इससे सहयोगी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों में असंतोष्ा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने मांग की कि एसबीआई के सहयोगी बैंकों एसबीबीजे, बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर पर नियंत्रण समाप्त होना चाहिए।
बैंक यूनियन के नेता राजेश गर्ग ने कहा कि बैंकों में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति बंद नहीं होनी चाहिए। कर्मचारी नेता रवि वर्मा ने कहा कि एसबीआई की नीतियों की वजह से देश भर के लगभग 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधन नहीें हुआ तो 24 जून को फिर हड़ताल की जाएगी।

नसीराबाद में बैंककर्मी रहे हड़ताल पर

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शाखा के कर्मचारियों की ओर से गुरूवार को की गई अघोषित हड़ताल से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य में स्थित सभी स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शाखाओं में कर्मचारियों की कमी चल रही है। लेकिन बैंक के उच्चाधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


भ्रूण लिंग जांच के 500 पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन, विभाग को नहीं पता- कहां हैं

05 June 2015
जयपुर. पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनों का जाल पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। चिकित्सा विभाग की मानें तो प्रदेश में चलते फिरते सोनोग्राफी मशीनों की तादाद 1500 से ज्यादा है। चिंता की बात यह है कि इनमें से 500 से अधिक पोर्टेबल मशीनों की जानकारी विभाग को भी नहीं है कि उन्हें कौन व्यक्ति किन-किन जिलों में काम में ले रहा है। बीते तीन सालों में पीसीपीएनडीटी भ्रूण लिंग परीक्षण के जितने मामले पकड़े हैं, उन सभी में पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनों का उपयोग हो रहा था। पिछले सप्ताह चंदवाजी के पास चलती कार में भ्रूण जांच करती पकड़ी गई डॉक्टर के पास भी पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन थी। इसके बाद हरकत में आई जांच एजेंसियों ने ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की हैं जो हर जिले में जाकर पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनों का पता कर रही है।

यहां सबसे ज्यादा आशंकाएं

अलवर, बहरोड़, उदयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर और बीकानेर सहित करीब 10 शहरों और कस्बों में पोर्टेबल मशीनों के होने की सबसे अधिक संभावनाएं जताई जा रही हैं। अब पीसीपीएनडीटी सेल की ओर से बनाई टीम फिलहाल उदयपुर और धौलपुर में काम कर रही है।

यह मामला आ चुका है सामने

एक वर्ष पूर्व प्रदेश में 100 से अधिक पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनें बेचने का मामला सामने आ चुका है। यह वह संख्या है जो विभाग के पास है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में अनाधिकृत रूप से 500 से अधिक पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनें हैं जिन्हें विभिन्न जिलों में काम में लिया जा रहा है। विशेष टीम जिले स्तर पर इन मशीन संचालकों का पता करेगी।

यह करेगी टीम

} टीम अपंजीकृत मशीनों का पता करेगी। पता लगने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
} जो पंजीकृत हैं, उनका वेरीफिकेशन करेगी और उनके रजिस्ट्रेशन का पता करेगी।
} कौन रेडियोलॉजिस्ट क्या और कितना काम कर रहा है, इसका पता किया जाएगा।
} किस कंपनी से पोर्टेबल मशीन की खरीद की गई है, उसका पता किया जाएगा।

इन सभी से पकड़ी गई थी पोर्टेबल मशीनें

} चौमूं में राकेश यादव से वर्ष 2013 में और चौमूं में ही वर्ष 2014 में रूबीना को पकड़ा।
} 21 जून 2014 को सिंघाना में दिल्ली से आने वाले डॉ. योगेश को पकड़ा।
} पांच जून 2014 में अजमेर और बीकानेर में अमित सिंघल को पकड़ा।

मानेसर में पकड़ी गई थी हजारों पोर्टेबल मशीनें

वर्ष 2013 में हरियाणा के मानेसर के एक गोदाम में हजारों पोर्टेबल मशीनें पकड़ी गई थी। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सैंकडों पोर्टेबल मशीनों को वे राजस्थान में बेच चुके थे। इन मशीनों को खरीदने वालों ने कभी कोई पंजीकरण नहीं कराया। यहां से खरीद करने वाले चौमंू, सिंघाना और अजमेर और बीकानेर जैसे क्षेत्रों में सोनोग्राफी कर रहे थे। पंजीकरण नहीं होने से इन्हें पकड़ा जाना भी आसान नहीं है। इसीलिए अब विशेष टीम गुप्तचरों को एक्टिव करेगी।

आदमशाह हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की परमिशन ली थी मनोज ने

चलती कार में भ्रूण जांच करने वाली डॉक्टर जिस व्यक्ति के संपर्क में थी, उसने घाटगेट के आदमशाह हॉस्पिटल में सोनोग्राफी सेंटर लगा रखा था। अस्पताल में प्रतिमाह 100 से अधिक सोनोग्राफी जांच की जाती थी। यहां गर्भपात भी किया जाता था। पीसीपीएनडीटी सेल की टीम के इंस्पेक्टर जनेश सिंह ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की और कई जानकारियां जुटाई। भ्रूण जांच करने वाली डॉक्टर संतोष पारीक जिस मनोज शर्मा के साथ मिलकर यह काम करती थी, उसने चिकित्सा विभाग विभाग से सोनोग्राफी सेंटर चलाने की अनुमति ले रखी थी। डॉ. संतोष पारीक सरकारी डॉक्टर थी और बस्सी, बांदीकुई में काम करते हुए एपीओ भी हो चुकी थी। आदमशाह हॉस्पिटल में जिन मरीजों की सोनोग्राफी की गई, वे कहां से आए इस बारे में भी पता किया जा रहा है।

मनोज को रिश्तेदारों के यहां तलाश रही है टीम

पीसीपीएनडीटी सेल के नोडल अधिकारी किशनाराम ने बताया कि मनोज शर्मा को पकड़ने के लिए टीम हर स्तर पर कार्य कर रही है। जिस दिन संतोष पारीक पकड़ी गई, उसके अगले दिन वह शादी में गया था। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले निकल लिया। उसके घर और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य डॉक्टरों से भी उसके बारे में पता किया जा रहा है।

पकड़ी गई तो हो गई भर्ती

डाक्टर संतोष पारीक को पकड़ने के बाद जब पीसीपीएनडीटी सेल लाया गया तो उसने तबीयत खराब होने की बात कही और उसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टीमें बनाईं, पता कर रहे हैं

हम पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनों का पता कर रहे हैं। अंपजीकृत मशीनों का पता लगाना काफी मुश्किल है। ऐसी काफी मशीनें हैं और इनका पता लगाने के लिए हमने टीम बनाई हैं। टीमें विभिन्न जिलों में जाकर जांच करेंगी और सोर्स के माध्यम से भ्रूण लिंग जांच करने वालों का पता करेंगी। -किशनाराम ईशवरलाल, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी सेल।


राजस्थान बोर्ड 12वीं कला का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

02 June 2015
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल चौधरी ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा। कोटा के प्रगति पब्लिक स्कूल की श्वेता चौबे ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। इन्हें 95.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर कोटा के ज्योतिबा सीनियर सैकंडरी स्कूल की किरन पंवार हैं। इन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर शाहपुरा जयपुर मनोहरपुरा स्कूल की सिमरन अग्रवाल रहीं। इन्हें 94.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।

मेरिट के 10 स्थानों पर कुल 27 विद्यार्थी

खास बात यह है कि मेरिट के 10 स्थानों पर कुल 27 विद्यार्थी हैं। इनमें से सिर्फ तीन स्थानों पर ही लड़के अपनी जगह बना पाए हैं। 24 स्थानों पर बेटियों ने परचम लहराया है। सरकारी स्कूल से चार विद्यार्थी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। मैरिट के 27 छात्रों में से 10 जयपुर के हैं। 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम 22 मई को घोषित होने के बाद छात्र आटर्स के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कुल परिणाम 84.14 प्रतिशत

12वीं बोर्ड में कुल 84.14 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें बेटियों का प्रतिशत ज्यादा है। 87.35 प्रतिशत लड़कियां और 81.60 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। परीक्षा 12वीं के तीनों संकायों की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 5 लाख 74 हजार 679 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में पौने दो लाख, कॉमर्स में 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड ने परिणाम की जानकारी एसएमएस पर देने की भी व्यवस्था की है। आई.वी.आर.एस. के माध्यम से भी परिणाम जान रहे हैं।

डुप्लीकेट मार्कशीट आज से

बोर्ड सचिव चौधरी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग 2015 की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केंद्रों से मंगलवार से प्राप्त की जा सकेंगी। ये विद्यार्थी सेवा केंद्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।


मीरा की सचित्र दुर्लभ जीवनी जोधपुर में मौजूद

02 June 2015
जोधपुर। भक्त शिरोमणि मीरा की जीवनी पर आधारित 18वीं शताब्दी के 14 रंगीन चित्रों से सुसçज्जत ग्रंथ का पता चला है। हाल ही में राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर में मिले दुर्लभ ग्रंथ में मीरा के मेड़ता में जन्म से लेकर बाल्यकाल व अंतिम समय तक का वर्णन चित्रों के माध्यम से किया गया है।
राजस्थानी भाष्ाा में लिखे गए ग्रंथ में मेड़ता में मीरा के जन्म व राठौड़ राजा जयमल का राज, अल्पवस्था में चित्तौड़ के राणा से विवाह से पूर्व सगाई का दस्तूर लाने और चित्तौड़ में बारात पुन: पहुंचने का सचित्र वर्णन शामिल हैं।
ग्रंथ में महल के ठाकुर जी के मंदिर में पूजन, कृष्ण भक्ति में लीन, मीरा को विष्ा का प्याला देने और भक्ति में बाधक राणा की करतूतों से दुखी होकर मीरा के मेड़ता में जाकर रहने और वहां से द्वारिका जाने का सचित्र विवरण है। इसके अलावा द्वारिका में ब्राह्मणों से पुन: चित्तौड़ चलने की प्रार्थना पर रणछोड़ मंदिर में हरिजस गाने व रणछोड़ में समा जाने का वर्णन है।

"पूजन करवा कांई फल होई "

अल्पावस्था में चित्तौड़ के राणा से विवाह के बाद बारात पहुंचने पर कुलदेवी पूजन का कहे जाने पर प्रत्युत्तर में मीरां का कहना कि "पूजन करवा कांई फल होई"। महल की रानियों-कुंवरानियों का जवाब था कि इससे सुहाग अमर होगा। मीरा का पुन: जवाब में कहना कि अब से पूर्व अनेक रानियों-ठकुरानियां बाल अवस्था में दुहागिन हुई, तो क्या उन्होंने कुलदेवी का पूजन नहीं किया था? यह सुन कर सभी ठकुरानियां के नाराज होने और राणा को इस बात का पता चलने पर मीरां को अलग महल में अकेले ही भेजने का वर्णन है।

शोध के लिए महत्वपूर्ण

प्रतिष्ठान में 17वीं से 20वीं शताब्दी के मीरा सम्बंधी संग्रहित ग्रंथों में अब तक का अप्राप्य दुर्लभ ग्रंथ मिला है। मीरा के जीवन पर आधारित तत्कालीन घटनाओं का मारवाड़-मेवाड़ मिश्रित रंगीन चित्र श्ौली में बखूबी चित्रण किया गया है। यह शोध अध्येयताओं के लिए नई जानकारी जुटाने में सहायक होगा। -डॉ. कमलकिशोर सांखला, वरिष्ठ शोध सहायक, प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर


LCD से लेकर डिस्क ब्रेक से लैस है जयपुर मेट्रो

02 June 2015
जयपुर. कल से पिंक सिटी मेट्रो सिटी होगी। देश का छठा शहर जहां मेट्रो चलेगी। सबसे बड़ी खासियत इसका देश में चल रही बाकी मेट्रो से आधुनिक होना है। इसमें न तो दिल्ली और बेंगलुरू मेट्रो की तरह झटके लगेंगे, न ही ट्रेनों के टकराने की आशंका होगी। कामर्शियल रन से दो दिन पहले दैनिक भास्कर के पाठकों के लिए मेट्रो ने इसका विशेष ट्रायल किया। इसमें भास्कर टीम ने 46 मिनट तक 18 किमी रूट का सफर किया।
मेट्रो ट्रेन में 1230 यात्री सफर कर सकेंगे। एक ट्रेन में दो मोटर कार और दो ड्राइविंग ट्रेलर कार होंगे। एक मोटर कार में 340 (सिटिंग 50 व स्टैंडिंग 290) और ड्राइविंग ट्रेलर कार में 315 (सिटिंग 43 व स्टैंडिंग 272) यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे।

मेट्रो की वे तीन खास बातें, जो देश की किसी अन्य मेट्रो में नहीं

ट्रेन ऑपरेटर से पैसेंजर कर सकेंगे सीधे बात

कोच में प्रवेश द्वार के नजदीक पैसेंजर इमरजेंसी अलार्म हैंडल लगा हुआ है। सिस्टम पर लगा कांच हटाने के बाद लाल हैंडल को नीचे करना है। इसके बाद पैसेंजर ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकता है। यहीं लगे सीसीटीवी कैमरे से पैसेंजर को ट्रेन ऑपरेटर देख सकता है।

किसी भी हाल में ट्रैक से नहीं उतरेगी

ट्रेन के आगे और पीछे के कोच में कोलिजन बीम लगाए गए हैं। इसके कारण टकराने पर मेट्रो कभी ट्रैक से नहीं उतरेगी।

पहली बार डिस्क ब्रेक सिस्टम

झटके नहीं लगेंगे, क्योंकि नई तकनीक के व्हील माउंटेड डिस्क ब्रेक हैं। व्हील्स बबलिंग नहीं करते और झटका नहीं लगता।


बाल उगाने के नाम पर ठगे 1.80 लाख

01 June 2015
जयपुर। जयपुर निवासी विवेक शर्मा ने शहर के जवाहर नगर सर्किल पुलिस थाने में 1.80 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त का कहना है कि कुछ महीनों पहले उसके पास दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से एडवांस हेयर स्टूडियो के नाम से मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि यदि आप बाल झडऩे की समस्या से परेशान हे तो इसका निदान जल्द ही जयपुर में मिलेगा। जब विवेक ने मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में हेयर ट्रीटमेंट एंड काउंसलिंग कैंप लगाया जाएगा। पीडि़त ने कैंप में जाकर अपनी परेशानी बताई। विवेक ने कैंप में बताया कि मैं 6 साल से बाल झडऩे की समस्या से परेशान हूं। काउंसलर्स और एक्सपर्ट ने विवेक को देखने के बाद कहा कि आपका हेयर क्राउन वापस नहीं आ पाएगा। आपको इसके लिए कॉस्मेटिक हेयर सर्जरी लेनी होगी। इसका खर्च लगभग 2 लाख रुपए होगा। आपके बालों का सैंपल लंदन जाएगा और एक विशेष स्किन बनकर आएगी। ऐसी सर्जरी कई बड़े क्रिकेट स्टार और बॉलीवुड सेलिब्रिटी करवा चुके हैं। विवेक का कहना है कि ऐसा सुनकर वे प्रभावित हो गए और उन्होंने ट्रीटमेंट के लिए 1.80 लाख रुपए जमा करवा दिए। विवेक के बालों का सैंपल लिया गया और थोड़े दिनों बाद आने को कहा। थोड़े दिनों बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए दिल्ली बुलाया गया। ट्रीटमेंट के दौरान उनके क्राउन एरिया को शेव कर दिया गया और इस पर ग्लू से कॉस्मेटिक हेयर को चिपका दिया गया। विवेक का कहना है कि 15 दिन बाद ही मुझे सिरदर्द होने लग गया और बोल हटने लग गए। मेरे पहले वाले बाल भी उडऩे लग गए। मैंने देखा कि सिर में एलर्जी भी हो गई हैं। मैंने तुरंत जयपुर में स्किन एक्सपर्ट को दिखाया तो उन्होंने कहा कि इन बालों को दोबारा मत लगाना वरना बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है। इसके बाद मैंने कंपनी को इस बारे में बताया तो उन्होंने मेरी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। मैंने उन्हें नोटिस भी भेजा, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। जब मैंने कंपनी की वेबसाइट पर अन्य यूजर्स की कम्प्लेंट देखीं तो सैकंड़ों शिकायत मेरी जैसी ही निकलीं। आखिरकार मैंने पुलिस में शिकायत की।


भाजपा नेता बोले, आरक्षण दे दें तो सोने से तोल देंगे वसुंधरा को

01 June 2015
जयपुर। भाजपा के राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य और दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनौती दी है कि वे गुर्जरों के अपने कार्यकाल के शेष साढ़े 3 साल में भी आरक्षण दे दें तो उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम में सोने से तोल देंगे। उन्होंने इसी तरह सरकार से समझौता करने वाले गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला को भी सोने से तोलने की बात की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके समाज को इस तरह भी आरक्षण मिलता है तो इससे अच्छी बात क्या होगी। विधूड़ी ने शनिवार को यहां जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि सरकार ने गुर्जरों के साथ जो भी समझौता किया है, वह पूरा होना संभव ही नहीं है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण दिया ही नहीं जा सकता। ऐसे में सरकार गुर्जरों को मूर्ख बना रही है। आरक्षित 50 फीसदी के अंदर से ही गुर्जरों को अलग से 5 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की जानी चाहिए। सरकार का मौजूदा समझौता निश्चित रूप से फिर से कोर्ट में उलझने वाला है, जैसा पहले हुआ था। सरकार ओबीसी के दो टुकड़े करे। एक बैकवर्ड और दूसरा अति बैकवर्ड। इसी के तहत समाधान निकाला जाना चाहिए। विधूड़ी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर वार करने के साथ यह भी कहा कि वे उनके समाज के कुछ लोगों की ओर से कर्नल बैंसला के नेतृत्व में किए जा रहे आंदोलन का समर्थन नहीं करते। यह आंदोलन हिंसात्मक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला है। लोगों को परेशान करने वाला है। ऐसे आंदोलन से बचना चाहिए।


सूने मकान में वृद्धा का जला शव मिला

01 June 2015
नाल।नाल रेलवे फाटक के पास एक निजी कॉलोनी के सूने मकान से एक वृद्धा का जला हुआ शव मिला है।नाल पुलिस थाने के एसएचओ नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि मृतका की शिनाख्त बीकानेर में चौखूंटी रेलवे फाटक के पास रहने वाली शीला देवी (70) पत्नी हीरालाल कालरा के रूप में हुई है।
उसका जला हुआ शव मुक्ताप्रसाद नगर निवासी टैक्सी चालक सम्पतसिंह के सूने मकान से मिला है। पुलिस को घटना की सूचना सम्पतसिंह ने ही दी। उसने बयान में बताया कि वह रविवार को फनवल्र्ड वाटर पार्क आया था। रास्ते में अपने मकान को देखने गया तो मकान के दरवाजे खुले मिले और अंदर देखा तो यहां जली हुई लाश मिली। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना जा रहा है। लाश तीन-चार दिन पुरानी जली हुई लगती है।

पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रसिंह बिश्Aोई व सीओ सदर ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही करवाया गया।
शव परिजनों को सुपुर्द, हत्या का मामला दर्ज : नाल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके पुत्र वेदप्रकाश को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जिस मकान में शीला देवी की लाश मिली, उसके मालिक सम्पतसिंह की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्Aोई ने बताया कि महिला शीला देवी को तेल से जलाकर मारा गया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
डीएनए सैम्पल भी लिया : पुलिस ने बताया कि मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द करने से पहले उसका डीएनए सैम्पल लिया गया है। मौके से मृतका का चश्मा व चप्पल भी मिली है।
20 मई को लापता हो गई थी : शीला देवी 20 मई को चौखूंटी रेलवे फाटक क्षेत्र में जयहिंंद स्कूल के पास वाली गली में एक किराए के मकान में अपने पुत्र वेदप्रकाश के साथ रहती थी। वह 20 मई को घर से बिना सूचना दिए ही निकल गई। घर वापस नहीं आने पर वेदप्रकाश ने अपनी मां की गुमशुदगी कोटगेट पुलिस थाना में दर्ज कराई थी।
घर से निकलने के ठीक 11 दिन बाद नाल रेलवे फाटक के पास स्थित एक कॉलोनी के सुने मकान से शीला देवी की जली हुई लाश बरामद हुई।


गुर्जरों को मिलेगा पांच फीसदी आरक्षण, आंदोलन खत्म

30 May 2015
जयपुर। पिछले आठ दिनों से भरतपुर के पीलूपुरा में रेल पटरी और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों को सरकारी नौकरियों में पांच फीसद आरक्षण देने के लिए राजस्थान सरकार तैयार हो गई है। इससे खुश गुर्जर समाज ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी। रेल पटरी और राजमार्ग से प्रदर्शनकारियों के हटने का सिलसिला शुरू होने से यातायात सामान्य होने लगा है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला को सरकार की ओर से अनारक्षित 50 फीसद कोटे में से अलग से गुर्जरों को पांच फीसद आरक्षण का प्रावधान करने के प्रस्ताव से जुड़ी चिट्ठी सौंप दी गई।
सरकार ने कहा कि इस संबंध में विधानसभा में विधेयक पास करा कर पांच फीसद आरक्षण का प्रस्ताव केंद्र को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही देवनारायण बोर्ड के माध्यम से गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए कोष पहले से अधिक बढ़ाया जाएगा।

तीन मंत्रियों के साथ हुई वार्ता

सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और हेम सिंह भड़ाना और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी बैठक में गुर्जर समाज ने सरकार के प्रस्ताव को मान लिया, लेकिन कुछ अन्य मुद्दों को लेकर गतिरोध है।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर हम सहमत हैं। वार्ता सकारात्मक रही। मालूम हो कि राजस्थान में फिलहाल 50 फीसद आरक्षण है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में आरक्षण 50 फीसद से अधिक भी दिया जा सकता है। गुर्जरों को मनाने के लिए राज्य सरकार ने यही फार्मूला अपनाया है।

हाई कोर्ट की सख्ती पर गुर्जर नरम

आंदोलन को खत्म करने को लेकर सरकार एवं गुर्जर नेताओं ने हाई कोर्ट की सख्ती के बाद नरम रुख अपनाया। कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव को शाम तक रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए। हालात को देखते हुए बैंसला ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि यदि फोर्स आगे बढ़े तो वे स्वयं ही रेल पटरी व राजमार्ग छोड़कर खेतों में चले जाएं।

कोर्ट में फंस सकता है पेंच

महाराष्ट्र की पिछली कांग्रेस सरकार ने मराठियों और मुसलमानों को पांच-पांच फीसद आरक्षण का प्रावधान किया था लेकिन बांबे हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। राजस्थान में भी 50 फीसद की तय सीमा से अधिक आरक्षण दिए जाने के बाद मामला कोर्ट में जा सकता है।


सुषमा तीन घंटे रूकेंगी

30 May 2015
उदयपुर। शहर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की एक जून को होने वाली जनसभा केडर बेस होगी। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ खुद गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसमें केडर बेस प्रबुद्धजनों के साथ पांच ही हजार से अधिक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। विदेश मंत्री स्वराज अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली से विमान से रवाना होकर चार बजे डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। वहां भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। वे सीधी नगर निगम टाउन हॉल स्थित सभा स्थल पहुंचेंगी। यहां पांच बजे जनसभा का कार्यक्रम निर्घारित है। वे शाम 7 बजे हवाई अड्डा पहुंचकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

समाज, संगठनों को न्योता

जनसभा में अधिकाधिक प्रबुद्धजनों को लाने के लिए विभिन्न समाजों के साथ ही चिकित्सक, प्रोफेसर, व्यापारिक, चेम्बर ऑफ कॉमर्स आदि संगठनों को न्योता दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार व कांगे्रस के कथित दुष्प्रचार का जवाब देना है।

बूथ से वार्ड तक

मीडिया प्रभारी चंचलकुमार अग्रवाल के अनुसार जनसभा को लेकर मण्डल स्तर पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकें शुरू हो गई हैं। बूथ से वार्ड स्तर तक 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को जनसभा में तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। गृहमंत्री कटारिया भी मण्डल अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।


5 दिन बाद आएगी मेट्रो, परिवहन विभाग ने 9 स्टेशनों पर खोले नए मार्ग

30 May 2015
जयपुर। परिवहन विभाग ने 9 मेट्रो स्टेशनों से नए मार्ग खोले हैं। यहां मेट्रो प्रशासन वाहन चलाने की अनुमति देगा। आदेश परिवहन सचिव एवं आयुक्त गायत्री राठौड़ के अनुशंसा के बाद संयुक्त शासन (सचिव) डॉ. मनीषा अरोड़ा ने जारी किए हैं। सबसे लंबा मार्ग मानसरोवर से 70 कि.मी. और छोटा मार्ग श्याम नगर 7 कि.मी. का है।
ये होंगे नए मार्ग: न्यू आतिश मार्केट स्टेशन से न्यू आतिश मार्केट स्टेशन- वाया शिप्रापथ, दुर्गापुरा स्टेशन , गोपालपुरा बाईपास, त्रिवेणी नगर स्टेशन, महेश नगर 80 फीट रोड ,सिद्धी-सिद्धी होगा। सिंधी कैंप स्टेशन से सिंधी कैंप स्टेशन- वाया - पीतल फैक्ट्री, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, सुभाष नगर, कलेक्ट्रेट, स्टेशन रामनिवास बाग, मोती डूंगरी रोड, आदर्श नगर, घाटगेट, एमआई रोड।
रेलवे स्टेशन से रेलवे स्टेशन- कलेक्ट्रेट पीतल फैक्ट्री, पानीपेच, बियानी कॉलेज, भवानी निकेतन, गोपालबाड़ी, सचिवालय, एसएमएस अस्पताल, अशोक मार्ग होगा। सिविल लाइंस स्टेशन से सिविल लाइंस स्टेशन- वाया- हटवाडा रोड, एनबीसी, खातीपुरा, मोड, जयपुर जंक्शन द्धितीय गेट होगा।
रामनगर स्टेशन से रामनगर स्टेशन: वाया- चित्रकूट स्टेडियम, डाक्टर्स कॉलोनी, सुदर्शनपुरा, इंडस्ट्रीयल एरिया, लालकोठी योजना, रामबाग, गणेश मंदिर, गांधीनगर मोड, ज्योति नगर होगा।
मानसरोवर से मानसरोवर: वाया- वीटी रोड, पत्रकार कॉलोनी, केम्ब्रिज कोर्ट, स्कूल, एसएफएस मार्केट, रीको, मानसरोवर स्टेशन, मुहाना रोड, गोपालपुरा बाईपास, भांकरोटा, हीरापुरा, नारायण विहार स्टेशन, डीसीएम, नर्सरी सर्किल, खातीपुरा मोड, प्रिंस रोड होगा।


गुर्जरों को मिलेगा पांच फीसदी आरक्षण, आंदोलन खत्म

29 May 2015
जयपुर। पिछले आठ दिनों से भरतपुर के पीलूपुरा में रेल पटरी और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों को सरकारी नौकरियों में पांच फीसद आरक्षण देने के लिए राजस्थान सरकार तैयार हो गई है। इससे खुश गुर्जर समाज ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी। रेल पटरी और राजमार्ग से प्रदर्शनकारियों के हटने का सिलसिला शुरू होने से यातायात सामान्य होने लगा है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला को सरकार की ओर से अनारक्षित 50 फीसद कोटे में से अलग से गुर्जरों को पांच फीसद आरक्षण का प्रावधान करने के प्रस्ताव से जुड़ी चिट्ठी सौंप दी गई।
सरकार ने कहा कि इस संबंध में विधानसभा में विधेयक पास करा कर पांच फीसद आरक्षण का प्रस्ताव केंद्र को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही देवनारायण बोर्ड के माध्यम से गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए कोष पहले से अधिक बढ़ाया जाएगा।

तीन मंत्रियों के साथ हुई वार्ता

सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और हेम सिंह भड़ाना और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी बैठक में गुर्जर समाज ने सरकार के प्रस्ताव को मान लिया, लेकिन कुछ अन्य मुद्दों को लेकर गतिरोध है।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर हम सहमत हैं। वार्ता सकारात्मक रही। मालूम हो कि राजस्थान में फिलहाल 50 फीसद आरक्षण है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में आरक्षण 50 फीसद से अधिक भी दिया जा सकता है। गुर्जरों को मनाने के लिए राज्य सरकार ने यही फार्मूला अपनाया है।

हाई कोर्ट की सख्ती पर गुर्जर नरम

आंदोलन को खत्म करने को लेकर सरकार एवं गुर्जर नेताओं ने हाई कोर्ट की सख्ती के बाद नरम रुख अपनाया। कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव को शाम तक रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए। हालात को देखते हुए बैंसला ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि यदि फोर्स आगे बढ़े तो वे स्वयं ही रेल पटरी व राजमार्ग छोड़कर खेतों में चले जाएं।

कोर्ट में फंस सकता है पेंच

महाराष्ट्र की पिछली कांग्रेस सरकार ने मराठियों और मुसलमानों को पांच-पांच फीसद आरक्षण का प्रावधान किया था लेकिन बांबे हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। राजस्थान में भी 50 फीसद की तय सीमा से अधिक आरक्षण दिए जाने के बाद मामला कोर्ट में जा सकता है।


विद्युत तंत्र की उखड़ रही "सांसे"

29 May 2015
बारां। जहां एक ओर आमजन का गर्मी से हाल बेहाल है वहीं इसमें बिजली की अघोषित कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। अचानक बढ़ी गर्मी ने बिजली की मांग बढ़ा दी तो शहर हो या गांव जर्जर होते विद्युत तंत्र की सांसे उखड़ने लगी है। दिनभर में पचासों बार बिजली की अघोषित कटौती लोगों के लिए बहुत बढ़ी परेशानी बन गई है। इसका परेशानी का मूल कारण समय पर निगम की ओर से रखरखाव नहीं करना और काम चलाने के लिए जोड़ तोड़ की व्यवस्था है।

जानलेवा हो रहा है करंट

शहर के लंका कॉलोनी क्षेत्र में आरएपीडीआरपी के तहत लगाए गए पैनल बॉक्सों से करंट दौड़ रहा है। इससे गत चार दिनों में मवेशियों के करंट के झटके लगने की तीन घटनाए हो चुकी है। गत मंगलवार रात एक युवक को झटका लगा तो कॉलोनी में हड़कम्प मच गया। भीड़ एकत्र होने के बाद सूचना पर पहुंचे निगम कर्मचारियों ने उस समय तो व्यवस्था सुधार दी, लेकिन स्थाई काम नहीं किया जा रहा है।

जीएसएस की नहीं हो रही मरम्मत

निगम की ओर से शहर के जीएसएस की भी मरम्मत व रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निकटवर्ती नियाना जीएसएस से बारां शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पांच फीडर भी जुड़े हुए है, लेकिन व्यवस्था नहीं सुधर रही है। वहां बुधवार को एक ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव होता मिला तो ग्रामीण फीडर की केबल खुले में पड़ी मिली। यहां के कर्मचारियों का कहना है कि बारिश में जीएसएस में पानी का भराव होता है। काम करने में करंट का खतरा रहता है। वहीं आए दिन केबलों से निकलने वाली चिंगारी से घांस व झाडियों में आग लगती रहती है। इधर, बाबजीनगर जीएसएस की हालत भी कमोबेश ऎसी ही है।

ऎसे हो रही परेशानी

लंका कॉलोनी निवासी बजरंगलाल पंकज, कस्तुरचन्द प्रजापति, राजेन्द्र यादव व तबरेज खान आदि ने बताया कि विद्युत वितरण निगम की ओर से कॉलोनी में अव्यवस्थित रूप से भूमिगत लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पहले तो खाली पड़े पैनल बॉक्सों के ताले लगाए हुए थे। अब उसमें से केबल लगाई गई है तो ख्ुला छोड़ दिया है। इससे सोमवार को करंट से झुलसने से एक श्वान की मौत हो गई। वहीं बुधवार शाम को भी एक गाय के करंट का झटका लग गया। कॉलोनी के मुक्तिधाम रोड से पुलिया तक कई पैनल लगाए गए है।

फिर ट्रांसफार्मर में भी लगी आग

शहर के जनता सिनेमा के समीप कीरण मार्केट में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से कुछ दिनों तेल का रिसाव हो रहा है, लेकिन निगम की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते बुधवार दोपहर ट्रांसफार्मर के समीप स्थित एक कारखाने के विद्युत मीटर में स्पार्किग हुई तो इसकी चिंगारी निकलकर ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। इससे ट्रांसफार्मर के तेल में आग गई।

कई बार हुई बिजली गुल

शहर के कई क्षेत्रों में गुरूवार को भी सुबह से शाम तक कई बार बिजली गुल होती रही। दोपहर करीब पौने तीन बजे पुरानी सिविल लाइन्स में अचानक बिजली गुल हो गई जो करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जीएसएस की मरम्मत का कार्य मीटर विभाग की ओर से किया जाएगा। लंका कॉलोनी में आरएपीडीआरपी के तहत कार्य किया जा रहा है। पैनल बॉक्स को बैल्डिंग व ताला लगाकर बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन उचित व्यवस्था की जाएगी। डी.के. शर्मा सहायक अभियंता, जविविनिलि, बारां


सरकार ने एक साल में तोड़ दिया महंगाई बढ़ने का सिलसिला-राजनाथ

29 May 2015
जोधपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में महंगाई बढ़ने का सिलसिला तोड़ दिया है। यह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में हुई गिरावट के कारण नहीं वरन हमारी नीतियों व ईमानदारी के कारण कम हुई है। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एक साल अल्प अवधि में मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से देश प्रगति की राह पर अग्रसर हो चुका है। आने वाले दिनों में इसके लाभ आमजन को नजर आना शुरू हो जाएंगे।
केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित महत्ती सभा में सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई तेल की दर सिर्फ भारत के लिए ही नहीं हुई है। इसका लाभ तो सभी को मिल रहा है। इस सच्चाई को कोई नहीं नकार सकता कि हमने महंगाई बढ़ने का क्रम तोड़ दिया। हमारी सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और निर्णयों के कारण आज पूरी दुनिया में विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था की रेटिंग देने वाली एजेंसियां भारत को चीन के बाद दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बता रही है। यह ऐसे ही नहीं हो गया।

आओ हमारे यहां लगाओ उद्योग

मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण मेक इन इंडिया योजना की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के पूंजीपतियों को यह संदेश दिया कि आओ हमारे यहां अपना उद्यम लगाओ। बराबरी की हिस्सेदारी वाले इन उद्यमों में पैसा लगेगा। हमारे यहां उद्योग स्थापित होंगे तो देश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन उद्योगों में बनने वाले उत्पाद न केवल भारत बल्कि विदेशों में हमारे देश की विशेष पहचान बनाएंगे। अभी हम विदेशी उत्पादों की तारीफ करते है। आने वाले समय में विदेशी लोग भारत के उत्पादों की तारीफ करेंगे। दुनिया के लोग आने वाले वर्षों में मेक इन इंडिया के तहत तैयार उत्पाद को मेड इन इंडिया के नाम से खरीदेंगे।

दुनिया में अब भारत का नाम

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह सब संभव हुआ प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों से। प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरों में सिर्फ राजनीति व कूटनीति पर ही ध्यान नहीं देते। यही कारण है कि आज हमारे योग को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी मान्यता प्रदान कर दी है। अब यह पूरी दुनिया का योग हो गया है।

यहां निवेश करने पर खरीदेंगे हथियार

हमारी सरकार का पूरा ध्यान देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर है। देश को अपनी सैन्य जरुरतों को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में हथियार खरीदने पड़ते है। अब प्रधानमंत्री ने तय किया है कि हम उसी कंपनी के हथियार खरीदेंगे जो कुल कीमत की आधी राशि का हमारे देश में निवेश करे। ताकि यहां पर उद्योग लग सके और हमारे युवाओं को रोजगार मिल सके।

जोरदार स्वागत

इससे पूर्व राजनाथ सिंह का रावण का चबूतरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा में मौजूद हजारों लोगों की करतल ध्वनि के बीच जोधपुरी साफा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।


हाई कोर्ट सख्त, रेल पटरी खाली कराने के आदेश

28 May 2015
जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से आंदोलन कर रहे गुर्जरों पर सख्त रुख दिखाया है। अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि 24 घंटे के भीतर प्रदर्शकारियों को दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर यातायात बहाल किया जाए। राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से कहा कि वे गुरुवार को अदालत में उपस्थित होकर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश करें। हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार से पूछा कि आंदोलनकारियों को इतनी छूट क्यों दी जा रही है। रेलवे डीआरएम, कोटा को कहा कि वे भी अदालत में आकर बताएं कि आंदोलन के दौरान कितनी ट्रेनें रद की, कितनों का रूट बदला और इससे रेलवे को कितनी हानि हुई। न्यायाधीश आरएस राठौड़ ने ये अंतरिम आदेश गुर्जर नेताओं के खिलाफ अवमानना मामले में राज्य सरकार की याचिका पर दिया। सरकार ने अवमानना याचिका में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित 12 गुर्जर नेताओं को पक्षकार बनाया है।

सरकार-गुर्जर वार्ता विफल

इस बीच, आंदोलन कर रहे गुर्जर नेताओं और राजस्थान सरकार के बीच दो दौर की वार्ता बुधवार शाम विफल हो गई। मंगलवार रात से शुरू हुई बातचीत के बाद यह लगने लगा था कि गुर्जर नेता सरकार के प्रस्ताव पर कुछ हद तक सहमत हैं और गुरुवार को आंदोलन समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वार्ता टूटने के बाद गुर्जर नेता वापस रेल पटरी पर पहुंच गए।

सरकार ने असमर्थता जताई

मंत्रियों की कमेटी एवं अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में गुर्जर नेताओं ने मौजूदा 50 फीसद आरक्षण व्यवस्था के तहत ही आरक्षण की मांग की। सरकारी प्रतिनिधियों ने असमर्थता जताते हुए कहा कि मौजूदा आरक्षण में कटौती पर सामाजिक समरसता समाप्त हो सकती है, अन्य समाज आंदोलन करेंगे। सरकार की ओर गुर्जर नेताओं को समझौते का एक प्रस्ताव भी दिया गया।

हमें जनता से क्या : हिम्मत सिंह

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि रेल पटरी खाली कराने के आदेश के बारे में हाई कोर्ट और सरकार जाने। हमें इससे कोई लेना-देना नहीं। हमें आम जनता से क्या मतलब। हम कोई पिकनिक मनाने तो पटरी पर बैठे नहीं हैं।

सरकार ने तय की रणनीति

हाई कोर्ट के आदेश के बाद वसुंधरा राजे सरकार ने दिनभर गुर्जर नेताओं के साथ वार्ता तो जारी रखी लेकिन इन्हें रेल पटरी और राजमार्ग से हटाने की रणनीति भी तय की। केंद्र से आई पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में तैनात करने के साथ ही हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है।


गुर्जर आंदोलन : हाई कोर्ट ने डीजीपी, सीएस को लगाई फटकार

28 May 2015
जयपुर। सरकारी नौकरियों और शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोग पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग को रोककर बैठे हैं। इसपर स्वतङ संज्ञान लेते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरूवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव (सीएस) को फटकार लगाई है।
प्राप्त खबरों के अनुसार, कोर्ट ने मुख्य सचिव सीएस राजन और डीजीपी मनोज भट्ट की यह कहते हुए खिंचाई की कि वे आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सके और न ही आंदोलन को खत्म कर सके।
हाई कोर्ट ने आंदोलन के चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चरमराई कानून-व्यवस्था और रेलवे एवं सरकारी खजाने को हो रहे आर्थिक नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की। महाधिवक्ता लक्ष्मीकांत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि कोर्ट ने प्रशासन से पूछा कि प्रदेश में शांति बहाली और गुर्जर आंदोलन को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
हाई कोर्ट इस मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई करेगा। महाधिवक्ता ने आगे बताया कि प्रशासन ने आंदोलन के मामले में शपथ पत्र और प्रगति रिपोर्ट दायर की है। उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत की मांग को लेकर पिछले एक हफ्ते से गुर्जर समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं।
हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद समाज के लोग दिल्ली-मुंबई और राष्ट्रीय राजमार्गो से हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं, आरक्षण को लेकर समाज के प्रतिनिधि और सरकार के बीच गुरूवार को फिर बातचीत होगी। इससे पहले, बुधवार को हुई बातचीत में कोई रास्ता नहीं निकल सका था। सरकार ने पांच प्रतिशत आरक्षण देने में असमर्था जताई है।
गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल से हुई मुलाकात के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि गुर्जर नेताओं ने कहा कि वे अपने समाज के लोगों से इस मामले में बातकर सरकार को अपनी मंशा से अवगत करवा देंगे।
वहीं, गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे को करीब 100 करोड़ रूपए का आर्थिक नुकसान हो चुका है। आंदोलन के चलते रेलवे अबतक 326 ट्रेनों को या तो रद्द कर चुका है या फिर उन्हें अन्य रूटों के जरिए चला रहा है।


बेटे को जमानत के बाद आसाराम की उम्मीदें जागी, पुलिस से भिड़े समर्थक

28 May 2015
जाेधपुर। बेटे नारायण साई को जमानत मिलने के बाद नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को भी खुद के लिए उम्मीद बन गई है। बुधवार को जब आसाराम को कोर्ट में पेश किया गया तो उनके चेहरे पर कुछ इसी तरह का आत्मविश्वास झलक रहा था।
हालांकि उनके समर्थकों का धैर्य लगातार जवाब दे रहा है। बुधवार को भी समर्थक पुलिस से भिड़ गए और उन्होंने पुलिस व अासाराम के वाहनों को रोकने की कोशिश की। उनके साथ कोर्ट में घुसने का प्रयास किया। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ा।

रोज आते हैं आसाराम और फिर होती है पुलिस की मशक्कत

असल में आसाराम को रोज जेल से पेशी पर यहां लाया जाता है। इस दौरान कोर्ट के बाहर उनके समर्थक सुबह से आकर बैठ जाते है। समर्थकों की भारी भीड़ के कारण इस क्षेत्र के व्यापारी भी मुसीबत में हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। जैसे ही आसाराम को यहां लाया जा रहा था, उनका वाहन देखते ही समर्थक उनकी ओर भागे। वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर पहले से तैयार पुलिस ने इन सभी को भगा दिया। इस दौरान कई महिलाएं गिर गई। ऐसे माहौल में खुद को बचाने के चक्कर में दो-तीन वाहन चालक भी गिर गए।

समर्थकों से परेशान है पुलिस

आसाराम को रोजाना कोर्ट लाए जाने के दौरान उनके समर्थकों से निपटने को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ रहा है। पुलिस के साथ ही आरएसी के करीब चालीस जवान कोर्ट और उसके बाहर तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस कारण उनके रोजमर्रा को काम प्रभावित हो रहे है। बढ़ गया जमावड़ा

जोधपुर जेल में बंद होने के कारण आसाराम के समर्थक यहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सब रणनीति के तहत हो रहा है। समर्थकों ने तय किया है कि जब-जब आसाराम को कोर्ट ले जाया जाएगा, वे इसी तरह उन्हें छुड़ाने का प्रयास करेंगे। वैसे आसाराम की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इस कारण भी संख्या काफी बढ़ गई। अब इस याचिका पर सुनवाई दो जून को होगी। उनके समर्थकों को उम्मीद है कि आसाराम को जमानत मिल जाएगी। ऐसे में जेल से बाहर निकलने के समय उनका जोरदार स्वागत करने को वे बड़ी संख्या में जोधपुर में डटे हुए है।

महिलाओं को बना रखा है ढाल

कोर्ट के बाहर खड़े आसाराम के समर्थक महिलाओं को आगे रखते हैं। पुरुष सदस्य इनके पीछे रहते हैं। उनका मानना है कि पुलिस महिलाओं को डंडे मारने से रही। ऐसे में पुलिस के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

20 माह से जेल में बंद हैं आसाराम

आसाराम बीस माह से जोधपुर जेल में बंद है। इस दौरान तीन बार निचली अदलत, दो बार हाई कोर्ट व एक बार सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है। छह बार जमानत याचिका खारिज होने से आसाराम के जेल से बाहर आने की उम्मीद धूमिल पड़ गई थी। ऐसे में उनके चेहरे पर निराशा साफ नजर आने लगी। साथ ही उनकी चाल में भी तेजी नदारद हो गई। इसके बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा होने के बावजूद हाथों-हाथ उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के समाचार ने आसाराम की उम्मीदें बढ़ा दी। उन्होंने कहा भी था कि उनके नाम की स्पेलिंग में ही कोई गलती है जो उनको जमानत नहीं मिल पा रही है, जबकि उनको तो सजा भी नहीं सुनाई गई है।

अब सुब्रमण्यम स्वामी पर लगी उम्मीद

इस घटनाक्रम के बाद आसाराम की ओर से एक बार फिर जमानत की याचिका दायर की गई. इस बार उनकी तरफ से पैरवी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी करने वाले थे, लेकिन गले में खराबी के कारण वे मंगलवार को जोधपुर आ नहीं सके। अब इस याचिका पर सुनवाई दो जून को होने वाली है। ऐसे में आसाराम को जेल से बाहर आने की एक बार फिर से उम्मीद जगी है।


आज खत्म हो सकता है गुर्जर आंदोलन

27 May 2015
जयपुर। सरकारी नौकरियों में पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा जमाए बैठे गुर्जरों की राजस्थान सरकार के साथ निर्णायक वार्ता शुरू हो गई है। कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति भी बनी है। बुधवार सुबह तक आंदोलन समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्यमंत्री कृृष्ण पाल गुर्जर ने भी आंदोलनकारियों को केंद्र की तरफ से आरक्षण मुद्दे पर वार्ता का प्रस्ताव दिया है। हिंसक हो चुके आंदोलन के बीच गुर्जर नेताओं ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और वे राज्य सरकार के आमंत्रण पर जयपुर पहुंच गए।
तीन कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू हुई, जिसमें सरकार देवनारायण बोर्ड योजना में पैसा बढ़ाने, गुर्जर प्रभावी क्षेत्रों में चिकित्सा एवं शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाने और आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में चल रहे मामले की पैरवी के लिए गुर्जर नेताओं की इच्छानुसार सुप्रीम कोर्ट के वकील का नाम तय करने पर सहमत हुई। सरकार ने एटॉर्नी जनरल के माध्यम से भी इस बारे में पक्ष रखवाने की बात कही।
वार्ता में शामिल होने आए गुर्जर प्रतिनिधि सरकार के कई प्रस्तावों पर सहमत नजर आए। इससे पहले सरकार ने एक बार फिर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को जयपुर में वार्ता का प्रस्ताव भेजा, लेकिन उन्होंने बयाना में ही वार्ता करने की बात कही। लेकिन कुछ ही देर बाद गुर्जर वार्ता के लिए जयपुर जाने को तैयार हो गए।

रेल पटरी पर कब्जा

बरकरार, तोडफ़ोड़

भरतपुर में पीलूपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कब्जा जमाने के अलावा आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से जाम लगा दिया। मकानों व दुकानों में तोडफ़ोड़ के साथ लोगों से मारपीट भी की।

गहलोत दे रहे हवा

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुर्जर आंदोलन को हवा दे रहे हैं। आंदोलन शुरू होने से दो दिन पूर्व गहलोत की गुर्जर नेता किरा़े$डी सिंह बैंसला के साथ मुलाकात हुई थी।


हाथ नहीं, पैरों से लिख रहा तकदीर, 12वीं विज्ञान रिजल्ट में किया टॉप

27 May 2015
चूरू। यह हौसलों की उड़ान ही थी कि जन्मजात हाथों से अपाहिज मनोज न केवल अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी रहा है, बल्कि इस बार 12वीं साइंस के परिणाम में उसने 78 प्रतिशत अंक भी हासिल किए हैं। बीदासर तहसील के अमरसर गांव में राशन डीलर रामकिशन के बडे बेटे मनोज के जन्म के समय से ही दोनों हाथ नहीं थे। पिता व दोस्तों की प्रेरणा से उसने पांवों की अंगुलियों में कलम पकड़ लिखना सीखा। धीरे-धीरे वह पांवों से लिखने में अभ्यस्त हो गया। वह पैरों की अंगुलियों के बल पर परीक्षा देते हुए आगे बढ़ता रहा।
मनोज ने 8वीं में 86.86 प्रतिशत, दसवीं में 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। 2014 में उसने विज्ञान गणित से 12वीं 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की, लेकिन मनोज इससे संतुष्ट नहीं हुआ। उसने इस वर्ष 12वीं (विज्ञान गणित) की परीक्षा देने की ठानी। जब इस बार परिणाम आया तो उसने 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करते हुए 78 प्रतिशत अंक हासिल किए। अब वह न्यायिक सेवा में जाने का इच्छुक है। परीक्षा में उसने राइटर का सहारा भी नहीं लिया। हालांकि परीक्षा में उसे एक घंटा अतिरिक्त दिया गया। वह अपने विद्यालय व घर के सभी कार्य खुद करता है। प्रायोगिक परीक्षा भी उसने खुद ने ही दी है। पढ़ाई व खुद के कामों में ही व्यस्त रहने के कारण उसकी खेलों में कम ही रूचि है।


वैश्यावृत्ति के लिए लाई गई थीं 11 युवतियां, पुलिस ने दबोचा

27 May 2015
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में पुलिस ने वैश्यावृत्ति का एक बड़ा रैकेट पकड़ा है। यहां एक फार्म हाउस पर वैश्यावृत्ति कर रही 11 युवतियों को पुलिस ने धर दबोचा।
गिर्वा वृत्त के पुलिस अधिकारी रानू शर्मा के अनुसार यहां कुराबड़ थाना क्षेत्र के पास ही एक जंगल में बने एक फार्म हाउस के बारे में सूचना मिली थी कि यहां कई युवतियां कारों में भरकर आती-जाती रहती हैं और गलत काम में लिप्त हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार शाम एक टीम रणनीति बनाकर इस फार्म हाउस पर धावा बोल दिया। जैसे ही पुलिस फार्म हाउस में घुसी, यहां मौजूद युवतियों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। पुलिस ने सभी को एक-एक कर सभी 11 युवतियों को पकड़ लिया।

बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था फार्म हाउस में

पुलिस ने एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। उसके पास जो रुपए थे, उन पर हस्ताक्षर किए गए थे। ग्राहक जब फार्म हाउस में गया तो वहां मौजूद एक दलाल ने रुपए ले लिए और कमरे का रास्ता बता दिया। इसी दौरान पुलिस की टीम पहुंच गई और दलाल को हस्ताक्षर किए नोटों समेत पकड़ लिया।

युवक के साथ मिली युवती तो हड़बड़ा गई

यहां नीचे की फ्लोर पर एक कमरे में एक युवती एक युवक के साथ मिली। जब पूछा तो हड़बड़ा गई और बताया कि वह उसका रिश्तेदार है। बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि वह यहां वैश्यावृत्ति के लिए लाई गई है। इसके बाद पुलिस ने पहली मंजिल पर बने कमरों में दबिश दी। यहां 10 लड़कियां मिलीं। सभी ने पुलिस को बता दिया कि वे गलत काम के लिए यहां रखी गई हैं।

उदयपुर के होटलों में होती थी सप्लाई

पुलिस ने खुलासा किया कि इन लड़कियों ने स्वीकार किया है कि वे उदयपुर के होटलों में सप्लाई के लिए जाती थीं। रोज उन्हें यहां मौजूद दलाल शाम को तैयार रहने को कहते थे। वे तैयार रहती और रात में उन्हें कारों से शहर के बीच के कुछ होटलों में छोड़ दिया जाता। वे रात भर यहां रहती और सुबह उन्हें फिर से जंगल के इस फार्म हाउस में छोड़ दिया जाता।

मुंबई-दिल्ली से लाई गई हैं वैश्यावृत्ति के लिए

पुलिस की मानें तो ये लड़कियां यहां मुंबई और दिल्ली से लाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर मूलत: कोलकाता या बंगाल के अन्य जिलों की हैं, जिन्हें पिछले 6 से 8 माह में यहां लाया गया है।

अंबेरी मोड था मुख्य सप्लाई स्थान

लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें अधिकतर बार महेंद्र, चंदू, सलीम नामक युवक उदयपुर के अंबेरी मोड पर लाते थे। यहां ग्राहक पहले से ही अपनी गाड़ियों में मौजूद रहते। ये गाड़ियों में शिफ्ट कर दी जाती और फिर ग्राहक उन्हें अपने हिसाब से ले जाते। कई लड़कियां तो माउंट आबू, कुंभलगढ़ तक सप्लाई की जाती रही हैं।

जयपुर का राहुल रावत है गिरोह का सरगना
असल में पूछताछ में सामने आया है कि जयपुर निवासी राहुल रावत इस गिरोह का सरगना है। जिसने यह फार्म हाउस किराए पर ले रखा है और अपने तीनों साथी महेंद्र, चंदू और सलीम के साथ अवैध कारोबार करता है। यह फार्म हाउस राजेंद्र सांखला का है, जिससे राहुल ने किराए पर ले रखा है। मौके से दलाल चांदमल बुरड़ को गिरफ्तार किया है।


पांचवे दिन भी रेल पटरी पर जमे रहे गुर्जर

26 May 2015
जयपुर। सरकारी नौकरियों में पांच फीसदी आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों ने पांचवें दिन सोमवार को भी भरतपुर के पीलूकापुरा रेलवे पटरी पर कब्जा बरकरार रखा। राजस्थान के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन शुरू कर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया।
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाने के लिए आंदोलनकारियों और ग्रामीणों के बीच सिकंदरा चौराहे पर संघर्ष हुआ। इस दौरान पथराव में तीन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने राजमार्ग खाली करवा लिया लेकिन देर रात राजमार्ग वापस बंद हो गया। गुर्जरों ने दुकानों में भी तोडफ़ोड़ की। हालात बिगड़ते देख केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 14 टुकडिय़ां पूरे प्रदेश में तैनात कर दी हैं।

वार्ता का मसौदा तैयार

राज्य सरकार ने गुर्जर नेताओं को नए सिरे से वार्ता का न्योता भेजने के साथ बातचीत का मसौदा भी तैयार कर लिया है। सरकार ने गुर्जरों को दोपहर तीन बजे सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया था। तीन मंत्री गुर्जरों का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं आए। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार ने हमारे ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया, इसलिए वार्ता संभव नहीं। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने कहा कि वे वार्ता को तैयार है, लेकिन बातचीत भरतपुर अथवा बयाना में ही होगी।

गुर्जर नेताओं के घर छापा

सरकार ने गुर्जरों को वार्ता के न्योते के साथ दबाव की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने वरिष्ठ गुर्जर नेता हिम्मत सिंह सहित कई लोगों के घर और फार्म हाउस पर छापा मारे। हालांकि पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। इससे पहले बैंसला समेत दो हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

45 ट्रेनें रद

दिल्ली-मुंबई रूट की 45 ट्रेनें आंदोलन के कारण रद की जा चुकी हैं और 85 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।


नाकोड़ा ट्रस्ट सदस्यों के लिए हुआ मतदान

26 May 2015
बालोतरा। जैन तीर्थ नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल के 16 सदस्यों के चयन के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया। ट्रस्ट मण्डल के शेष 16 सदस्यों के चुनाव के लिए संघ सभाध्यक्ष रिखबदास बोथरा की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए जैन तीर्थ नाकोड़ा व ज्ञानशाला में दो अलग-अलग मतदान केन्द्र बनाए गए। सुबह 9 बजे शुरू हुए मतदान के साथ बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे।
वहीं प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। ज्ञानशाला में बालोतरा के तीन व नाकोड़ा में शेष 13 सदस्यों के लिए वोट डाले गए। शाम 5 बजे तक चले मतदान के दौरान उत्साह का माहौल दिखाई दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।


गुर्जर-सैनी समाज भिड़े, हाईवे पर दुकानों में तोड़फोड, आगजनी

26 May 2015
जयपुर। गुर्जर अांदोलन मंगलवार को फिर से भड़क गया। सिकंदरा में गुर्जरों और सैनी समाज के बीच सोमवार को हुआ तनाव मंगलवार को झगड़े में बदल गया। गुर्जरों ने सैनी समाज की दुकानों में तोड़फोड़ की। हाईवे पर स्टोन मार्ट में तोड़फोड़ की, कई कलाकृतियों को तोड़कर लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया। सब्जी की ठेले और दुकानें फूंक डालीं। सब्जियां उठाकर सड़क पर फेंक दीं।
उधर, नेशनल हाईवे 11 जयपुर-आगरा राजमार्ग पर जाम लगा हुआ है। यहां सिकंदरा चौराहे पर गुर्जरों ने जमावड़ा लगाया हुआ है और किसी भी वाहन को नहीं निकलने दे रहे। भरतपुर, आगरा जाने के लिए रूट दौसा से होते हुए मंडावर और महुआ निकाला जा रहा है। वहीं पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई ट्रैक पांच दिन बाद अभी भी जाम है।


अब सड़कों पर उतरे गुर्जर, रोडवेज की बसें फूकीं

25 May 2015
जयपुर। गुर्जरों ने अब रेल पटरियों के साथ ही रोड भी जाम कर दिए। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हाईवे पर वाहन नहीं चलने दिए। वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई और रोडवेज की बसों में आग लगा दी गई। गुर्जरों ने मांग नहीं मानने पर पूरे राज्य में सड़कें ठप करने की धमकी दी है। सरकार ने गुर्जर नेता कर्नल बैंसला समेत दो से ढाई हजार लोगों पर केस दर्ज किए हैं। सोमवार को राज्य सरकार से फिर चर्चा के आसार हैं।

रविवार को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 11 को दौसा के आगे सिकंदरा पर जाम कर दिया गया। रोडवेज की बुकिंग विंडो में आग लगा दी और दुकानों में तोडफ़ोड़ भी की। सवाई माधोपुर-श्योपुर स्टेट हाईवे पर छाण गांव में जाम लगा दिया। सड़क पर गुजरने वाले वाहनों पर डंडे बरसाकर तोडफ़ोड़ की। अभी नहीं तो कभी नहीं

पिछले आंदोलन में शहीद गुर्जरों को सिकंदरा में श्रद्धांजलि के लिए हुई सभा में गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गुर्जरों के लिए 'अभी नहीं तो कभी नहीं, अबकी बार, आखिरी बार का नारा दिया। इसके बाद कई युवाओं के साथ बैंसला हाईवे पर आ पहुंचे और सड़क जाम कर दी। बैंसला ने 2008 में भी ऐसा ही आंदोलन छेड़ा था। जिसमें 21 लोग मारे गए थे। श्रद्धांजलि सभा उन्हीं के लिए आयोजित की गई थी।

हाईवे का ट्रैफिक डायवर्ट

जयपुर-आगरा हाईवे रूट को दौसा से कुंडल बांदीकुई होते हुए मंडावर डायवर्ट किया गया है। सवाई माधोपुर-श्योपुर स्टेट हाईवे का भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

सरकार ने बढ़ाया दबाव

सरकार ने गुर्जरों पर दबाव बढ़ाने के लिए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला, सहयोगी हिम्मत सिंह सहित दो दर्जन नामजद तथा करीब दो से ढाई हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ संघर्ष, लूटपाट व रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने व यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संघर्ष समिति ने दी चेतावनी

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि 50 फीसदी आरक्षण की तय सीमा में गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया तो पूरे राजस्थान की सड़कें जाम कर दी जाएंगी।

चार दिन से ठप रेलवे ट्रैक

गुर्जरों ने गुरवार से भरतपुर जिले के पीलूकापुरा में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक ठप कर रखा है। पटरियों पर डेरा जमाए गुर्जरों के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई दूसरे रास्ते से चल रही हैं। इस कारण हजारों यात्रियों का भारी परेशानी हो रही है।


बेनतीजा रही आंदोलनकारियों से बातचीत

25 May 2015
जयपुर। सरकारी सेवाओं में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के निकट पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर बैठे गुर्जर समुदाय से शनिवार को राजस्थान सरकार की वार्ता तो हुई लेकिन बेनतीजा रही।
प्रदेश सरकार के तीन मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और हेम सिंह भड़ाना ने बयाना पहुंचकर गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की। आंदोलन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी गुर्जरों के पहुंचने की खबर है। इस दौरान रेल पटरी उखाड़े जाने और कुछ बसों में तोडफ़ोड़ की भी जानकारी मिली है। आंदोलन के तीसरे दिन भी इलाके से होकर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा जिसके चलते यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आंदोलनकारियों के वार्ता के लिए राजधानी जयपुर न जाने और सरकार के बातचीत के लिए कहीं और न जाने के हठ के चलते स्थिति बिगड़ती देख शनिवार को वसुंधरा सरकार ने शनिवार को अपने तीन मंत्रियों को वार्ता के लिए बयाना भेजा। बयाना आईटीआई संस्थान में हुई वार्ता में मंत्रियों ने गुर्जर नेता कर्नल [अवकाश प्राप्त] किरोड़ी सिंह बैंसला ने अन्य को समझाने का प्रयास किया कि आरक्षण से संबंधित मामला कोर्ट में है, इसलिए गुर्जरों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। मंत्रियों ने सरकार की ओर से गुर्जर समाज के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गुर्जरों को आरक्षण देना चाहती है, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
जवाब में गुर्जर नेताओं ने कहा कि सरकार विधानसभा में गुर्जर आरक्षण पर नया विधेयक पारित करके समाज को लाभ दे दे। इसमें कोर्ट का कोई दखल नहीं रहेगा। प्रथम दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। बातचीत रविवार को भी हो सकती है। इससे पहले गुर्जर समाज ने आंदोलन स्थल पर शनिवार को सन 2008 के आरक्षण आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनका बलिदान व्यर्थ न जाने देने का संकल्प लिया।
विश्वविद्यालय में शनिवार को गुर्जर समाज के छात्रों ने तोडफ़ोड़ की, वहीं सीकर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटा में गुर्जरों ने रास्ते रोके गए। दौसा जिले में प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू करते हुए करौली, दौसा, भरतपुर जिलों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। राजस्थान के कई रूट पर ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। कुछ जिलों में बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जाटों को आरक्षण देने के मामले में बहस जारी, जुलाई में हाेगी आगामी सुनवाई

25 May 2015
कोटा। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से रविवार को कोटा जंक्शन के प्लेटफार्मो पर दिनभर सन्नाटा पसरा। अब केवल कोटा-सवाई माधोपुर-जयपुर रूट की ही पूरी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके अलावा कोटा-रूठियाई मार्ग पर इक्का-दुक्का गाडियां चल रही हैं। इस कारण अब स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की संख्या घट गई है। आरक्षण केन्द्रों पर टिकट निरस्त करने वाले लोगों की ही कतार लगती है। कोटा मंडल के विभिन्न आरक्षण केन्द्रों पर पिछले चार दिन में करीब 50 लाख रूपए की राशि का रिफण्ड किया जा चुका है।
आगरा, मथुरा, दिल्ली और भरतपुर जाने वाले यात्री पहले जयपुर जा रहे हैं और फिर वहां से गंतव्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इस कारण उन्हें कई घंटे ज्यादा सफर करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रविवार को भी दोपहर दो बजे बार आरक्षण कार्यालय खोला। कोटा जंक्शन से औसत हर रोज 75 यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इनमें से 25 से ज्यादा ट्रेनें पूरी तरह रद्द हैं। करीब 38 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से किया जा रहा है।

इधर मारामारी बढ़ी

दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों के कोटा नहीं आने के कारण जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में यात्री भार बढ़ गया है। इस ट्रेन में तत्काल कोटे में भी टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। यात्री माया कंवर ने बताया कि सूरत जाने के लिए सुबह लाइन में लगने के बाद भी तत्काल कोटे का टिकट नहींं मिला। कोटा से मुंबई जाने वाली 8 ट्रेनों में से रविवार को केवल जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ही गई।


3 जून से शुरू होगी जयपुर मेट्रो

23 May 2015
जयपुर। मानसरोवर से चांदपोल स्टेशन तक 60किमी. प्रतिघंटा की स्पीड से हमारी मेट्रो सिर्फ 18 मिनट में डेस्टीनेशन तक पहुंचा देगी। गर्मी और ट्रैफिक की मुश्किलों को दरकिनार करती हुई मेट्रो के एअरकंडीशंड स्मार्ट सफर का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है।लेकिन इस सफर के लिए हमें भी स्मार्ट बनना होगा और मेट्रो एटिकेट्स अपनाने होंगे। आखिर हम वर्ल्ड क्लास सिटीजंस बनने की ओर पहला कदम उठा रहे हैं। जयपुर मेट्रो को शुरू करने से पहले जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से सभी 9 स्टेशनों पर सफर करने के दिशा-निर्देश के बोर्ड लग चुके हैं। मेट्रो के डायरेक्टर ऑपरेशंस एंड सिस्टम्स सीएस जींगर ने बताए मेट्रो एटिकेट्स जिन्हें हर स्टेशन पर जयपुराइट्स को सफर के दौरान फॉलो करना होगा।


बेटियों ने फिर फहराया परचम

23 May 2015
अलवर। राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय में अलवर जिले की सिर्फ बेटियां प्रदेश मैरिट में आई हैं। विज्ञान में चार छात्रा और कॉमर्स में एक छात्रा ने राज्य स्तरीय मैरिट में जगह बनाई है। जिला मैरिट में भी छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। विज्ञान की जिला मैरिट में 18 में से नौ छात्राएं हैं। इसी प्रकार कॉमर्स की जिला मैरिट में 14 में से 8 छात्राएं हैं। यही नहीं छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम प्रतिशत भी अधिक रहा है। विज्ञान संकाय में जिले में छात्राओं का परिणाम 92.98 और छात्रों का परिणाम 86.09 प्रतिशत है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में छात्राओं का परिणाम 92.88 और छात्रों का परिणाम 79.71 प्रतिशत है।

कॉमर्स में इकलौती अंजलि खण्डेलवाल

वाणिज्य संकाय में ओम आदित्य पब्लिक सी.सै. स्कूल लाजपत नगर की छात्रा अंजलि खण्डेलवाल इकलौती विद्यार्थी हैं,जिन्होंने प्रदेश मैरिट में 10वां स्थान प्राप्त किया हैं। इनके अलावा जिला मैरिट में 13 विद्यार्थी हैं।

कहां से कितने मैरिट में

वाणिज्य संकाय में अलवर शहर से आठ, ख्ौरथल से तीन, गोविन्दगढ़ से एक, भिवाड़ी से एक, तिजारा से एक। विज्ञान संकाय में अलवर शहर से 4, ख्ौरथल से चार, शाहजहांपुर से 2, कोटकासिम से 2, रामगढ़ से एक, थानगाजी से 2, गोविन्दगढ़ से दो व सोंखर से एक विद्यार्थी मैरिट में है।

विज्ञान में चार मैरिट, चारों छात्राएं

12वीं साइंस में प्रदेश की वरीयता सूची में आने वाली अलवर की चारों छात्राएं हैं। प्रदेश में पांचवें स्थान पर सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल लाजपत नगर अलवर की छात्रा विनिता बांगा, छठी मैरिट पर भारतीय आदर्श सी.सै. स्कूल गोविन्दगढ की छात्रा शिवानी गोयल, 8वीं मैरिट पर विद्या देवी सी.सै. स्कूल सोंखर की छात्रा शिवानी खण्डेलवाल व 10वीं मैरिट में भारतीय आदर्श सी.सै. स्कूल गोविन्दगढ़ की छात्रा रिया शर्मा रही हैं।
वाणिज्य संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थी व प्रतिशत : कुल परीक्षा में बैठे छात्र 1957, छात्रा 899, उत्तीर्ण हुए: छात्र 1560, छात्रा 835, परिणाम प्रतिशत छात्र 79.71, छात्र 92.88 प्रतिशत।


जाटों को आरक्षण देने के मामले में बहस जारी, जुलाई में हाेगी आगामी सुनवाई

23 May 2015
जयपुर। जाटों को ओबीसी वर्ग में आरक्षण को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी व न्यायाधीश अजीत सिंह की खंडपीठ में शुक्रवार को जाट समुदाय की ओर से बहस जारी रही।
सीनियर एडवोकेट एसपी शर्मा ने कहा कि जाटों को ओबीसी वर्ग में आरक्षण राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग व इंदिरा साहनी के मामले में दिए गए फैसले का अध्ययन करने के बाद दिया है। वहीं सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर ने कहा कि ओबीसी वर्ग में जाटों को आरक्षण मंडल आयोग के मापदंडों पर खरा उतरता है और यह आयोग की सिफारिशों पर ही है। ऐसे में जाट समुदाय को आरक्षण देने में कोई गलती नहीं की गई है।
गौरतलब है कि रामकिशोर गुर्जर व अन्य ने ओबीसी वर्ग में जाटों को आरक्षण देने को चुनौती देते हुए उन्हें ओबीसी वर्ग से बाहर करने की गुहार की। याचिका में कहा कि ओबीसी वर्ग में शामिल जातियों की नियमित समीक्षा का प्रावधान है और किसी जाति स्थाई नहीं होती। ऐसे में केवल जाति इस वर्ग में चयन का आधार नहीं रह सकती क्योंकि जाति की स्थिति क्षेत्र के आधार पर बदल जाती है। इस मामले में हाईकोर्ट में करीब आठ याचिकाएं लंबित चल रही हैं।


गुर्जरों ने रेलवे ट्रेक पर शुरू किया महापड़ाव

22 May 2015
जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन राजस्थान में एक बार फिर भड़क गया। आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों ने पीलूकापुरा रेलवे लाइन पर महापड़ाव शुरू करते हुए घोषणा कर दी कि आरक्षण मिलने तक गुर्जर समुदाय रेलवे ट्रेक नहीं छोड़ेगा। रेलवे लाइन पर गुर्जरों के महापड़ाव के कारण दिल्ली, मुंबई रेलवे मार्ग ठप हो गया। महापड़ाव शुरू होने के बाद कई ट्रेन रद्द कर दी गई, वहीं कुछ का मार्ग बदल दिया गया। रेलवे प्रशासन ने सतर्क होते हुए कुछ ट्रेन मथुरा एवं कुछ को कोटा से डायवर्ट कर दिया। गुर्जरों ने 'अबकी बार, आखिरी बार का नारा देते हुए सरकार से शीघ्र ही मांग पूरी करने का आग्रह किया। इससे पहले गुरुवार सुबह गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने भरतपुर जिले के समोधर गांव में गुर्जरों की महापंचायत को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया लेकिन तय समय पूरा होने के पूर्व ही बैसला की अगुवाई में गुर्जर पीलूकापुरा कूच कर गए। इससे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इधर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि मामला अभी कोर्ट में है सरकार बातचीत को तैयार है। सरकार सभी वर्गों का सम्मान करती है। राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री, भाजपा विधायक एवं कई पार्टी पदाधिकारी पिछले तीन दिन से आंदोलन प्रभावित जिलों का दौरा कर लोगों को समझाने में जुटे है। प्रशासन ने बयाना में धारा 144 लागू करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस एवं अद्र्ध सैनिक बल तैनात कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 70 लोगों की मौत हुई थी।


पार्षद बोले- नियमित सत्र होगा तो आवाज उठाने का मौका मिलेगा

22 May 2015
कोटा। शहर के सभी पार्षद की चाहते हैं कि नगर निगम बोर्ड की नियमित बैठकें व विशेष सत्र आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि सदन में जनता की आवाज उठाने का पूरा मौका मिल सके। विशेष सत्र में व्यापक मंथन होगा तो खुद-ब-खुद समस्याओं के समाधान की राह प्रशस्त हो सकेगी। विशेष सत्र का आयोजन जल्द होना चाहिए, ताकि बारिश से पहले नालों की सफाई पर मंथन हो सके। इस बैठक में निकले वाले निचोड़ के आधार पर काम शुरू किया जाए।
शहर के वार्ड पार्षदों से निगम बोर्ड का नियमित सत्र आयोजित करने के बारे में रायशुमारी की है तो सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहले पार्षदों के पक्ष में तथा जनता के हित में होगी। विशेष सत्र में अपने वार्ड की जनसमस्याओं को उठाएंगे तो जनता को भी पता चलेगा कि पार्षद की उनकी समस्या को लेकर गंभीर है। जनता आश्वस्त होगी कि उनके वार्ड की समस्या का बोर्ड में मंथन से समाधान की राह खुल जाएगी।

ऎसे उठेगा मुद्दा तो समाधान भी होगा

पार्षदों का कहना है कि नियमित सत्र में यदि प्रश्नकाल की व्यवस्था लागू की जाती है तो उन्हें वार्ड के मुद्दों को लेकर प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा। सदन में सवालों पर चर्चा होगी तो अधिकारियों को भी जवाब देने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। साथ ही विधायकों का कहना है कि नियमित सत्र में विशेषवार चर्चा होनी चाहिए।
महापौर ने की चर्चा
महापौर महेश विजय ने अपने कक्ष में पार्षद नरेन्द्र हाड़ा, रमेश आहूजा और प्रकाश सैनी से नियमित सत्र आयोजित करने के बारे में चर्चा की। तीनों पार्षदों ने महापौर को इस बारे में सुझाव भी दिए। महापौर ने कहा कि विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जल्द कार्य योजना बनाई जाएगी। सराहनीय पहल होगी
अभी बोर्ड की बैठक में पार्षद सवाल पूछते हैं तो अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं। यदि ऎसी व्यवस्था लागू होगी तो अधिकारियों को भी जवाब देने का मौका मिलेगा। जवाबदेही भी तय हो जाएगी। बोर्ड में उठाए गए मुद्दों का समाधान होगा। यह एक सराहनीय पहल साबित होगी। सुनीता व्यास, उप महापौर पक्ष-विपक्ष दोनों सहमत
नियमित सत्र होने से पार्षदों को अपनी बात कहने का मंच मिल सकेगा। सत्र लम्बा चलेगा तो समस्याओं और शहर कार्यो में पर व्यापक मंथन होगा तो दीर्घकालीन सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे। यह पहल जल्द शुरू होनी चाहिए।
गोपालराम मण्डा पार्षद भाजपा
बोर्ड का सत्र कम से कम दो दिन चलना चाहिए। इसमें विषयवार चर्चा के लिए समय भी तय किया जाना चाहिए। ताकि शहर के सभी मु्द्दों पर सदन में व्यापक चर्चा होगी। प्रश्नकाल की व्यवस्था भी लागू की जानी चाहिए।
दिलीप पाठक पार्षद, कांग्रेस
अधिकारियों और पार्षदों के बीच सीधा संवाद
बोर्ड का नियमित सत्र आयोजित करने का सुझाव बहुत ही प्रशंसनीय है। प्रश्नकाल की व्यवस्था लागू होना पार्षदों के पक्ष में होगी, क्योंकि उन्हें अपने वार्ड की समस्या उठाने का मौका मिलेगा और समाधान होने पर जनता को फायदा मिलेगा।
राममोहन मित्रा पार्षद भाजपा
निगम बोर्ड का विशेष सत्र जल्द ही बुलाना चाहिए। इसमें निगम अधिकारियों और पार्षदों के बीच सीधा संवाद होगा। समस्याओं पर मंथन होगा तो उसके समाधान का रास्ता भी निकलेगा। यह बहुत सार्थक पहल साबित होगी।
नरेन्द्र हाड़ा पार्षद भाजपा
पार्षद वार्ड की समस्याएं लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। बोर्ड की नियमित बैठकें होंगी तो पार्षदों को एक मंच मिल सकेगा। जिसमें वह अपनी बात कह सकेंगे।
जगदीश सिंह निर्दलीय पार्षद
शहर के विकास और जनसमस्याओं को लेकर नियमित सत्र लागू करना बहुत सराहनीय कदम साबित होगा। पार्षद अभी वार्ड की समस्याएं लेकर इधर-उधर घूमने को विवश है। इससे निजात मिल सकेगा।
मोहम्मद हुसैन पार्षद आप


राजस्थान बोर्ड के साइंस और काॅमर्स रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू

22 May 2015
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक (सीनियर सैकण्डरी) विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर कार्यालय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। परीक्षाओं का संपूर्ण रिजल्ट www.dainikbhaskar.com पर देखा जा सकेगा।
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान वर्ग में कुल 1,76,848 और वाणिज्य वर्ग में 61,738 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग- 2015 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से शनिवार से प्राप्त की जा सकेगी।
ये विद्यार्थी सेवा केन्द्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरा मार्ग बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महा मंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरू गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।
चौधरी ने बताया कि 2015 की परीक्षा में प्रविष्ट हुए परीक्षार्थी, परीक्षा परिणाम घोषणा के दस दिवस की अवधि में ही संवीक्षा/उत्तर पुस्तिका की प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। उच्च माध्यमिक परीक्षा विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग-2015 के परीक्षार्थी सोमवार 1 जून तक इस संबंध में आवेदन कर सकेंगे।


मोदी सरकार औद्योगिक घरानों के हित साधने वाली सरकार: हुड्डा

21 May 2015
जयपुर। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक एवं सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी की सूट बूट की सरकार समावेशी और समान विकास की भारतीय संविधान की मूल भावना और प्रस्तावना को तिलांजलि देकर चुनिंदा औद्योगिक घरानों और व्यापारिक मित्रों के हित साधने में जुटी है। हुड्डा बुधवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान, सामाजिक क्षेत्र में होने वाले खर्च में निर्दयता से 1,75,122 करोड़ रुपए की अभूतपूर्व कटौती करके सामाजिक असमानता दूर करने की सोच को ही धराशाही कर दिया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र की योजना में 66,222 करोड़ की कटौती करते हुए, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि में 5900 करोड़ रुपए की कटौती की गई है। इसी प्रकार देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या को भोजन और पोषण की गारंटी उपलब्ध कराने वाले 'खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन को रोककर 1,03,000 करोड़ रुपए की कटौती की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन ना कालाधन देश में आया ना किसानों को राहत मिली।


डिलीवरी के समय महिला की मौत की सूचना देने वाले को इनाम

21 May 2015
जयपुर। राजस्थान सरकार ने मातृ मृत्यु दर के आकड़ों की जानकारी रखने के लिहाज से राज्य में बच्चे के जन्म के समय हुई मां की मृत्यु की सूचना देने वाले को 200 रूपये के रिचार्ज का इनाम देने की घोषणा की है। बूंदी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश जैन ने कहा कि बच्चे के जन्म के समय या जन्म के 42 दिनों के अंदर मां की मृत्यु होने की जानकारी देने वाले को 200 रूपये का मोबाइल रिचार्ज इनाम के रूप में दिया जाएगा।
मातृ मृत्यु दर के आकडें कभी-कभी या तो दर्ज नहीं किए जाते थे या इसकी सही जानकारी सरकार के पास नहीं होती। उम्मीद है कि रिचार्ज रूपी प्रोत्साहन के चलते एमएमआर के अधिक आकड़ें मुहैया हो पाएंगे। सरकार ने यह कदम बच्चे के जन्म के समय होने वाली मां की मृत्यु के कारणों को जानने और उसमें सुधार करने के मकसद से उठाया है।
इस बीच बूंदी में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव लोचन ने बताया कि बूंदी समेत राज्य के 10 जिलों को मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के मामले में उच्च जोखिम क्षेत्र घोषित किया गया है। लोचन के अनुसार राज्य में हर साल एक लाख में से 208 और 1000 पर 48 के करीब मांओ की मौत प्रसव के दौरान हो जाती है। जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत मामले इन जिलों के है।
हालांकि पिछले एक साल में इन आकड़ों में सुधार दर्ज किया गया है। इस साल मां मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के आकड़ें क्रमश: 222 और 65 रहे जो पिछले साल के आकड़ों की तुलना में कम है।


6.34 लाख की ठगी करने पर नाइजीरियन सहित दो पकड़े

21 May 2015
उदयपुर. अंबामाता थाना पुलिस ने ईमेल हैक कर खुद को कंपनी मालिक बता कस्टमर से 8 लाख 34 हजार रुपए ठगने वाले नाइजीरियन सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश है। आरोपी चार साल से भारत में रह रहा है। मेल हैक करने से लेकर पूरा खेल कमीशन बेस था।
थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि मामले में नाईजीरियाई नागरिक हाल मुंबई निवासी पीटर हरमन असांगा और खारगर (मुम्बई) निवासी रूपेश पुत्र चंद्रसेन येलमल्ले को गिरफ्तार किया गया है। पीटर के पास नाईजीरिया और तंजानिया दोनाें देशों की नागरिकता है। मामले से जुड़े मुम्बई के अब्बास नाम से व्यक्ति की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने जनवरी में ग्रीन मार्बल व्यवसायी आदित्य कारवा पुत्र आनंद कुमार की ई-मेल आईडी हैक कर ली थी।
पीटर ने व्यवसायी के साउथ अफ्रीका के कस्टमर लूसिया अबाटे से खुद व्यवसायी बनकर मेल के जरिए बात की और 6 लाख 34 हजार रुपए अपने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, मुम्बई के खाते में डिपोजिट करने को कहा। लूसिया ने 27 जनवरी को राशि खाते में ट्रांसफर कर दी। धोखाधड़ी की रिपोर्ट मिलने पर एसआई अजय सिंह ने जांच की और चार्टर्ड बैंक से खाता धारक की डिटेल ली।
बैंक से मिले पते पर पुलिस ने दबिश दी और पीटर व उसके साथी रूपेश को गिरफ्तार कर लिया। तफ्तीश में पता चला कि जिस दिन विदेशी कस्टमर ने रुपए ट्रांसफर किए, उसी दिन इसकी 65 प्रतिशत राशि किसी अब्बास नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई थी।

राइस व फार्मेसी एक्सपोर्टर बनकर रह रहा था विदेशी

पुलिस ने बताया कि पीटर मुम्बई में राइस और फार्मेसी प्रोडक्ट का एक्सपोर्टर बनकर चार साल से रह रहा था और मेल हैक कर धोखाधड़ी कर रहा था। इसका 10 प्रतिशत रूपेश को देता था। चार लाख 12 हजार रुपए में पीटर ने अब्बास से स्प्रे पम्प खरीदने बताए हैं। हालांकि इस संबंध में वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। ऐसे में पुलिस अब्बास को भी मैन हैकर या सहयोगी होने का संदेह जाहिर कर रही है।


आर्म्‍स एक्ट प्रकरण में सलमान की याचिका पर सुनवाई से इनकार

20 May 2015
जयपुर। आर्म्स प्रकरण प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान की याचिका पर सुनवाई करने से राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय विश्नोई ने इनकार कर दिया है। न्यायाधीश ने सुनवाई से इनकार करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। गौरतलब है कि पहले भी सलमान खान ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए अपनी तरफ से पांच गवाहों को फिर से बुलाने की याचिका दायर की थी, लेकिन जिला न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद सलमान की याचिका सेशन कोर्ट में भी खारिज हो गई। मंगलवार को सलमान की याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश ने सुनवाई से इनकार कर दिया। अमूमन किसी न्यायाधीश की ओर से मामले की सुनवाई से इनकार करने के बाद ऐसे मामले मुख्य न्यायाधीश के पास जाते है। अब यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुनील अम्बवानी के पास जाएगा।


अब मार्कशीट के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट

20 May 2015
अजमेर। अक्सर योजनाओं को भूलने वाला महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अंकतालिका और प्रोविजनल सर्टिफिकेट साथ देगा। विवि प्रशासन को दो साल बाद योजना की सुध आई है। विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की अंकतालिका के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलेगा।
संकायवार परीक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विवि स्थायी डिग्री (उपाधि) प्रदान करता है। डिग्री जारी होने तक विद्यार्थियों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं संबंधित कॉलेजों, परीक्षा केन्द्रों में भेजी जाती है। प्रोविजनल सर्टिफेकट के लिए विद्यार्थी को विवि में आवेदन करना पड़ता है। नियमानुसार शुल्क जमा कराने के बाद उसे सर्टिफिकेट मिलता है। तत्कालीन कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ ने वर्ष 2013 में अंकतालिका और प्रोविजनल सर्टिफिकेट साथ देने की योजना बनाई। लेकिन अधिकारियों के फच्चर डालने से इसकी शुरूआत नहीं हो सकी।

घटते स्टाफ से आई याद

विवि में कार्मिकों और अधिकारियों की सेवानिवृत्तियां जारी हैं। इससे स्टाफ पर कामकाज का बोझ बढ़ रहा है। घटते स्टाफ के कारण विश्वविद्यालय को अंकतालिका और प्रोविजनल सर्टिफिकेट साथ देने की याद आई है। स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की अंकतालिका और प्रोविजनल सर्टिफिकेट साथ भेजे जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में व्यर्थ चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इनका कहना है

अंकतालिका के साथ ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों की आर्थिक, मानसिक परेशानी कम होगी। दो दस्तावेज साथ मिलने से उन्हें सुविधा मिलेगी। डॉ. जगराम मीणा, परीक्षा नियंत्रक मदस विवि अजमेर


छात्रगुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने भांजी लाठियां, छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

20 May 2015
उदयपुर. एनएसयूआई के प्रदेश व सात जिलाें के पदाधिकारियों के लिए मंगलवार काे सेक्टर 14 में वोटिंग हुई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष पद के दावेदार हरिदान चारण, दीपक मेवाड़ा व राकेश मीणा के समर्थक आपस में भिड़ पड़े। छात्रगुटों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने हालात बेकाबू होते देख लाठियां भांजी और उत्पाती छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लाठीचार्ज से बचने के लिए दौड़ते छात्र जमीन पर गिर पड़े। किसी का हेल्मेट गिर गया तो किसी का मोबाइल टूट गया। भगदड़ के कारण कुछ छात्रों को चोटें भी आईं। छात्रों के पीछे दौड़ते पुलिसकर्मी भी गिर पड़े। मोटर साइकिलें व स्कूटर भी गिर गए। वोटिंग काउंटर बिखर गए। बैनर-पोस्टर फट गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गुटबाजी में बीच में पड़ना ठीक नहीं समझा।

जोधपुर में तकरार उदयपुर में मारपीट

प्रदेशाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों में से तीन के बीच तकरार की शुरूआत सोमवार को जोधपुर में चुनाव के दौरान हो चुकी थी। मारवाड़ क्षेत्र के प्रत्याशी हरिदान चारण के समर्थकों ने मेवाड़ के प्रत्याशी दीपक मेवाड़ा व जयपुर के राकेश मीणा के समर्थकों को पीटा था। उनकी गाड़ियों पर पथराव किया था। इसे लेकर मेवाड़ा व मीणा के समर्थक एक हो गए थे।
7 जिलों से 1350 ने डाले वोट उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,चित्तौड़, राजसमंद व सिरोही के 1350 कार्यकर्ताओं ने वोट डाले। प्रदेशाध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष, महासचिव, सचिव तथा राष्ट्रीय प्रतिनिधि के लिए वोट डाले गए।
सुबह 10 बजे- गुटों में गहमागहमी, वोटिंग एक घंटे लेट
वोटिंग शुरू होने से पहले गहमा गहमी। टकराव की आशंका को लेकर एनएसयूआई पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटे थे। इसी वजह से वोटिंग 10 के बजाए 11 बजे शुरू हुई। मतदान केंद्र के बाहर दीपक मेवाड़ा के 250 समर्थक, राकेश मीणा के 100 और हरिदान चारण के करीब 150 समर्थक यहां जुटे हुए थे।
12.10 बजे - मेवाड़ा गुट ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के भाई की कार पर मारे मुक्के
सुहालका भवन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस चौधरी का भाई लव चौधरी जो कि प्रदेशाध्यक्ष पद के दावेदार हरिदान चारण का समर्थक है, कार लेकर पहुंचा। उसके साथ महेश धाकड़ भी था। इसी बीच दीपक मेवाड़ा गुट के हिमांशु बागड़ी व अन्य समर्थकों ने उसकी कार पर मुक्के व लातें मारना शुरू कर दिया। इससे कार में बैठी वोट देने आईं युवतियां डर गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच उन्हें बाहर निकाला।
12.40 बजे - तैश में आए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस चौधरी, पुलिस ने यूं कराया शांत

एकबारगी मामला शांत होने के बाद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस चौधरी मौके पर पहुंचा। बोला-मेरे भाई लव चौधरी को किसने हाथ लगाया। इससे मेवाड़ा व मीणा गुट के छात्र भी ताव में आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों को शांत कराया।
1.10 बजे - कुछ ही देर बार मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर प्रिंस चौधरी, लव चौधरी, महेश धाकड़ और हिमांशु बागड़ी व मेवाड़ा गुट के अन्य समर्थकों में हाथापाई से बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक आ गई। राकेश मीणा के समर्थक भी मेवाड़ा गुट के साथ हो गए। 20-30 छात्र गुत्थमगुत्था हो गए। पुलिस ने स्थिति बेकाबू होते देख बल प्रयोग किया। छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठियां भांजी। भगदड़ के कारण कुछ छात्रों के मामूली चोटें भी आईं। पुलिसकर्मी भी नीचे गिर।

यशवंत चौधरी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष

कॉमर्स कॉलेज के यशवंत चौधरी उदयपुर जिले के एनएसयूआई के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं । उन्होंने विजय सिंह कछावा को 105 मतों से हराया। अध्यक्ष पद का चुनाव हारने वाले कछावा और दिगपाल सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिला महासचिव : सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले महासचिव प्रथम दीपक चौधरी निर्वाचित हुए। महासचिव 2 आशिक खान, 3 स्वाति बजाज व 4 गोपाल सोनी चुने गए।
जिला सचिव : 1 प्रियंका मीणा, 2 आकाश 3. अजीज अहमद चुन लिए गए।


पुत्रजीवक दवा पर बोले रामदेव, त्यागी ने लिया झूठ का सहारा

19 May 2015
जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव ने पुत्रजीवक दवा के मुद्दे पर जद यू सांसद के.सी. त्यागी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें कोई शक है तो जहां वे आश्वस्त है, वहां दवा आजमा ले। बेटी होनी होगी तो बेटी ही होगी। रामदेव ने आरोप लगाया कि दवा को लेकर त्यागी ने झूठ के सहारे भ्रम फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि काले धन के मामले में केन्द्र सरकार ने थोड़ा काम किया है और बहुत कुछ करना बाकी है। पीएम नरेन्द्र मोदी से उम्मीद है वो यह कार्य जल्दी करेंगे। योग गुरू रामदेव अलवर के बहरोड़ में एक उद्घाटन कार्यक्रम में आये थे। उनके साथ अलवर सांसद चांदनाथ भी थे। भारत स्वाभिमान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी खेलों का प्रोत्साहन सरकार की मजबूरी है, लेकिन वे तो सिर्फ स्वदेशी खेलों का प्रचार करेंगे। उन्होंने योग और स्वेदशी अपनाओं के नारे के साथ भारत निर्माण में योगदान का लोगों से आह्वïान किया।


गेहूं खरीद का पौने पांच करोड़ का भुगतान बकाया

19 May 2015
लूणकरनसर। यहां नई अनाज मण्डी के सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर राजफैड द्वारा से स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति लूणकरनसर के माध्यम से चल रही गेहूं की खरीद में किसानों के करीब पौने पांच करोड़ रूपए का भुगतान बकाया चलने से काश्तकारों को भारी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। भुगतान के लिए खरीद केन्द्र पर माल बेचने वाले काश्तकार क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चक्कर लगाने को विवश है।
गौरतलब है कि स्थानीय खरीद केन्द्र पर अभी तक 72880 थैले गेहंू की खरीद की गई है। प्रति क्विंटल 1450 रूपए के हिसाब से 36440 क्विंटल गेहूं का पांच करोड़ 28 लाख 38 हजार रूपए भुगतान बनता है। लेकिन अभी तक किसानों की गेहूं खरीद का मात्र 45 लाख रूपए भुगतान किया गया है तथा करीब पौने पांच करोड़ रूपए गेहूं खरीद के बकाया चल रहे है।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद केन्द्र को टारगेट के हिसाब से 80 हजार बैग गेहूं खरीद के लिए बारदाना वितरण किया है तथा खरीद एजेन्सी के पास मात्र पांच-छह हजार बारदाना स्टॉक है।

किसानों का पूरामाल खरीदेंगे

क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक दामोदर प्रसाद पारीक ने बताया कि खरीद केन्द्र पर किसानों के पूरे माल को खरीदेंगे। एफसीआई ने 80 हजार बैग खरीदने का लक्ष्य दिया था। खरीद केन्द्र पर किसानों को माल बेचने की सूचना दी है तथा 80 हजार से ज्यादा माल होने पर एफसीआई को अवगत करवाकर बारदाना उपलब्ध करवाने के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा खरीद केन्द्र पर किसानों के माल का भुगतान के बारे में भी अवगत करवाया गया है।

भुगतान के अभाव में खरीद मंदी

खरीद केन्द्र पर किसानों के बेचे गए माल का भुगतान नहीं होने से खरीद केन्द्र पर माल की आवक मंदी है। पहले बेच चुके काश्तकारों को भुगतान नहीं मिलने से दूसरे काश्तकार भी रूचि नहीं दिखा रहे है।

इनका कहना है...

किसानों को 45 लाख का भुगतान कर दिया गया है। शेष तीन करोड़ 56 लाख के बिल बनाकर एफसीआई को भेजे हुए हैं, जिनका भुगतान दो-तीन दिन में किसानों को कर दिया जाएगा।विनोद कुमार रूहेला, एएओ राजफैड बीकानेर


भाजपा कार्यालय पर पशु धन सहायकों का कृषि मंत्री की गाड़ी रोकने का प्रयास

19 May 2015
जयपुर। भाजपा मुख्यालय के बाहर सोमवार को जनसुनवाई में आए पशु धन सहायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे मंत्रियों को अपनी पीड़ा सुनाना चाहते थे, लेकिन भाजपा के मंडल या जिला अध्यक्ष का सिफारिशी पत्र नहीं होने के कारण उन्हें कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया। इससे नाराज पशु धन सहायक भाजपा कार्यालय के बाहर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
नारेबाजी की सूचना जब अंदर बैठे चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को मिली तो उन्होंने पशु धन सहायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को अंदर बुलाकर बात की। सुनवाई खत्म होने के बाद जब कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तब पशु धन सहायकों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस बात को लेकर उनकी पुलिस से काफी देर तक धक्कामुक्की होती रही। इसके बाद उन्होंने रास्ता रोकने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।
राजस्थान पशुधन सहायक सेवा केंद्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि वे पशु धन सहायकों को वेतन दिलाने और नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इस दिन सुनवाई में करीब 300 मामले आए। पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर सुनवाई में नहीं पहुंच सकी।