Slideshow Image Script
फोटो गैलरी




डिप्टी सीएम केशव मौर्य का राहुल-अखिलेश पर तंज, कहा- अब बूढ़े हो गए यूपी के लड़के

26 Feb 2024
लखनऊ|

साधा राहुल अखिलेश पर निशाना

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 में यूपी के इन लड़कों की जोड़ी यूपी देख चुकी है। अब यूपी के ये लड़के बूढ़े हो चुके हैं। जब ये 2017 में हमें नहीं रोक पाए तो अभी इस प्रचंड लहर में हमें नहीं रोक पाएंगे। हम यूपी की सभी 80 की 80 सीटें जीतने जा रहे हैं।

सपा-बसपा-कांग्रेस मिल भी जाएं तो फर्क नहीं

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा को लेकर हमारे पास रणनीति है। इसका हम मंच पर खुलासा नहीं कर सकते। लेकिन यह तय है कि यदि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिल भी जाएं तब भी बीजेपी सभी 80 सीटें जीतने जा रही है।

पेपर लीक पर कड़े कानून

पेपर लीक पर सरकार ने कड़े कदम उठाए और छह माह में फिर से भर्ती कराने का आदेश जारी किया है। हम कड़े कानून बनाने का काम कर रहे हैं।

दोबारा परीक्षा में दिक्कत होती है

दोबार परीक्षा कराने में काफी दिक्कतें होती है। बहुत सारे सामान्य परिवारों के लोगों का आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। भविष्य में ऐसा दुबारा न हो इस पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

जाति जनगणना मुद्दे में दम नहीं

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जाति जनगणना के मुद्दे में विपक्ष में दम नहीं है। जब सत्ता में थे तो किसी का ध्यान नहीं रखा। जब सत्ता में नहीं है ओर दूर दूर तक सत्ता में आने की संभावना नहीं है तो ऐसे मुद्दे उठाकर चर्चा में रहना चाहते हैं।

यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहना अपमान

केशव ने कहा कि यूपी की जनता ने 2014, 2017 और 2019 में देश की जनता ने राहुल गांधी का नशा उतारा था। अब यूपी की जनता एक बार फिर से उनका नशा उतारेगी। इस बार रायबरेली की जनता उनका नशा उतार देगी। प्रदेश की जनता को नशेड़ी कहना जनता का अपमान है।


कांग्रेस और सपा एक- दूसरे पर फोड़ेंगे हार का ठीकरा, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल- अखिलेश पर साधा निशाना

25 Feb 2024
लखनऊ| कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है। रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस की इस न्याय यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान साथ आए राहुल और अखिलेश को देख कर साल 2017 की वो तस्वीरें ताजी हो गई, जब विधानसभा चुनाव में यूपी को ये साथ पसंद है का नारा देते हुए दोनों दलों के नेताओं ने एक साथ रोड शो निकाला था। हालांकि वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है। वो चुनाव दूसरा था, ये चुनाव दूसरा है। इससे इतर बीजेपी ने दोनों नेताओं के साथ पर जमकर हमला बोल दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन का परिणाम शून्य होगा।

थके हारे दो युवाओं की बताई जोड़ी

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जिन्हें हर चुनाव में जनता ने नकारा ऐसे थके और हारे हुए दो युवाओं की पुरानी जोड़ी के अनैतिक और अपवित्र गठबंधन को जनता फिर से खारिज करेगी। आगामी चुनाव के बाद ये दोनों दल अपनी हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोडेंगे। चुनाव बाद सपा और कांग्रेस कहेगी कि एक दूसरे का वोट ट्रांसफर नहीं हुआ इसलिए हम चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि केवल गठबंधन कर लेने से जीत नहीं मिलती है। जनता बहुत समझदार है इन दलों को करारा जवाब देगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है ये अच्छा हुआ। नहीं तो यह अफसोस रहता कि गठबंधन नहीं किया इसलिए चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात कर रहे सपा-कांग्रेस के गठबंधन का एकमात्र उद्देश्य अपनी स्वार्थपूर्ति करते हुए किसी भी तरह सत्ता हासिल करना है।

मुहब्बत की दुकान पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जमकर हमला बोला है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज मोहब्बत की दुकान खोले घूम रहे है, उन्हें बताना चाहिए कि उनके गठबंधन के साथी सपा प्रमुख की सरकार में मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर उनको क्या कहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज मुजफ्फरनगर दंगों और सपा शासन काल में हुए कई अन्य दंगों और गुंडाराज पर अपने ही बयानों को भूल गए हैं क्या। इसके साथ ही भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है। सपा की ओर से दो एमएलए और एक सांसद वाली पार्टी को 17 सीट देना और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का 17 सीटों पर संतोष करना इनके खोए हुए आत्मविश्वास का परिणाम है। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की दुर्दशा का ही परिणाम है कि सोनिया गांधी चुनाव पूर्व ही पलायन कर गई हैं।