|
राजधानी |
|
||
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विभिन्न पदों के लिए चयनित 1 हजार 782 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए 25 Feb 2024 लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में विभिन्न पदों के लिए चयनित 1 हजार 782 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार देने के प्रति गंभीर है और मिशन रोजगार के तहत राज्य के युवाओं को अलग-अलग विभागों में सेवा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को शुचिता और पारदर्शिता के साथ नौकरी देने के लिये प्रतिबद्ध है। रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र की दशकों पूर्व मांग आज पूरी हुई है 25 Feb 2024 रायबरेली ।रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र की दशकों पूर्व मांग आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए ठोस कदम उठाये हैं, जिसका फायदा आम नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ा रही है और एम्स की शुरूआत मील का पत्थर साबित होगा। श्री योगी ने कहा कि पिछले 70 वर्षो के दौरान जितना काम हुआ है, उतना 10 वर्षो में हमारी सरकार ने हासिल किया है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछली सरकारों और मोदी सरकार की कार्यशैली में खास अंतर है और रायबरेली में शुरू हुआ एम्स इस बात का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आजादी से अब तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 380 मेडिकल कॉलेज बनाये थे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में यह संख्या बढ़कर 706 हो गई है। उन्होंने कहा कि देश में 10 करोड़ लोगों को जन औषदि योजना का लाभ दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. एस.पी. सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का अपना एक अलग स्थान बना है। इस अवसर पर प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप शुक्ल, प्रतिभा शुक्ल, सदर विधायक अदिति सिंह और अशोक कोरी भी मौजूद थे। |