स्पोर्ट्‍स डाइजेस्ट Slideshow Image Script
फोटो गैलरी



खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में आज कबड्डी और बास्‍केट बॉल के सेमीफाइनल मुक़ाबले
20 Feb 2024
खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल प्रतियोगिता अष्‍टलक्ष्‍मी में आज गुवाहाटी में कबड्डी और बास्‍केट बॉल के पुरुष और महिलाओं के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले गुवाहाटी के सरूसजाई स्‍टेडियम में होंगे। गुवाहाटी में ही आज अलग-अलग जगहों पर टेनिस, टेबल टेनिस, तैराकी, पुरुषों की अंडर 25 हॉकी और तीरंदाजी के मुकाबले भी होंगे।
इस प्रतियोगिता में 213 विश्‍वविद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गुवाहाटी में 16 खेलों के मुकाबले हो रहे हैं, जबकि चार मुकाबले पूर्वोत्तर में अन्‍य जगहों पर होंगे।


राजकोट में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 122 रनों पर समेटकर रिकॉर्ड 434 रनों से हराया
19 Feb 2024
क्रिकेट में, भारत ने राजकोट टेस्ट में चौथे दिन कल इंग्लैंड को 122 रनों पर समेट कर रिकॉर्ड 434 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 39 ओवर और 4 गेंदों का सामना कर पाई। मार्क वुड 33 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाए। इसी टेस्ट मैच में भारत ने सर्वाधिक अंतर से ये जीत हासिल की।
यशस्वी जयसवाल का दूसरा दोहरा शतक, रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी, शुभमन गिल की 91 रन की पारी और नवोदित सरफराज खान की 68 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी तीसरे टेस्ट के कुछ मुख्य आकर्षण रहे। जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले आज, भारत ने 556 रनों की कुल बढ़त के साथ 4 विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।


मलेशिया में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय महिला टीम ने हांग-कांग को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
16 Feb 2024
मलेशिया में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में भारतीय महिला टीम ने हांग-कांग को 3-0 से हराकर, सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। भारत ने इस प्रतियोगिता में पहली बार कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित किया है।

पहले सिंगल्स मुकाबले में भारत की पी. वी. सिंधु ने हांग-कांग की लो सिन यान को 21-7,16-21, 21-12 से हराया, जबकि तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने युंग न्गा टिंग और युंग पुई लैम को 21-10,21-14 से मात दी। भारत ने दूसरे सिंगल्स मुकाबले में भी जीत हासिल की जब, अस्मिता चालिना ने यूंग सुम यी को 21-12,21-13 से हराया।

अब भारत का मुकाबला, जापान और चीन के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।


इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारत पांच विकेट पर 326 रन के साथ मजबूत स्थिति में
15 Feb 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक पांच विकेट पर तीन सौ 26 रन बना लिए हैं। कप्‍तान रोहित शर्मा एक सौ 31 रन बना कर आउट हुए और रवीन्‍द्र जडेजा एक सौ दस रन बनाकर क्रीज पर हैं। अपना पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे सरफराज ने भी 62 रन का महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में पहली बार खेल रहे हैं। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी पर है।


इंग्लैंड के साथ पांच क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है
10 Feb 2024
इंग्लैंड के साथ पांच क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में अधिकतर खिलाड़ी वही हैं जिन्हें पिछले दो टेस्ट मैच में शामिल किया गया था। विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से अगले तीन मैचों में शामिल हो पाने में असमर्थता व्यक्त की है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड-बीसीसीआई की मेडिकल टीम रविंद्र जडेजा और के.एल. राहुल की फिटनेस जांच के बाद उनके टीम में शामिल होने पर फैसला लेगी।



पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल रविवार को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा
09 Feb 2024
पुरूष अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल रविवार को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया।

इससे पहले पाकिस्तान की टीम 48 ओवर पांच गेंद में एक सौ उनासी रन ही बना सकी। जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 181 रन बनाकर मैच एक विकेट से जीत लिया।



लद्दाख में चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल का आज शुभारंभ
02 Feb 2024
चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल आज लद्दाख के लेह में शुरू होंगे। केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इन खेलों की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस संस्करण का पहला भाग लद्दाख के लेह में आयोजित किया जा रहा है।
खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के इस पहले भाग में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 एथलीट आइस हॉकी और आइस स्पीड स्केटिंग खेल आयोजनों में भाग ले रहे हैं। आइस हॉकी में 4 महिला और 8 पुरुष टीम हिस्सा ले रहे हैं। खेल का दूसरा भाग इस महीने की 21 से 25 तारीख तक कश्मीर घाटी में निर्धारित है।



भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आज विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी
02 Feb 2024
आज विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मैच सुबह 9:30 पर शुरू होगा। इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मेजबान भारत को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाए।





पार्थ सालुंखे युवा वर्ल्ड चैंपियनशिप में री-कर्व श्रेणी में स्वर्ण जीतने वाले पहले पुरुष तीरंदाज बने
10 July 2023
पार्थ सालुंखे युवा विश्‍व चैंपियनशिप में री-कर्व श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष तीरंदाज बन गए हैं। इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक के सर्वाधिक 11 पदक जीते। महाराष्‍ट्र में सतारा के रहने वाले 19 वर्ष के पार्थ सालुंखे ने कल रात आयरलैंड के लिमरिक में 21 वर्ष से कम उम्र की पुरुषों की री-कर्व स्‍पर्धा के फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को मात दी। वरियता क्रम में शिखर पर रहे सालुंखे पांच सेट के कड़े मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्‍त अपने प्रतिद्वंद्वी सोंग इन जून पर भारी पडे। विश्‍व चैंपियनशिप में 24 सदस्‍यीय भारतीय टीम ने छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्‍य पदक जीते। इनमें से छह पदक 21 वर्ष से कम की श्रेणी के खिलाडियों ने हासिल किए जिनमें चार स्‍वर्ण और कांस्‍य पदक शामिल हैं।



सभी की दिलो पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज धोनी का 42वां जन्मदिन
7 July 2023
2009 में उन्हें भारत के चौथे नागरिक पुरस्कार पद्म श्री और 2018 में तीसरे नागरिक पुरुस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। रांची में जन्मा ये हीरा दरअसल बचपन से ही भारतीय फौज में शामिल होना चाहते थे पर वो क्रिकेट की दुनिया में देश का परचम लहराने लगे। बचपन में अक्सर वो रांची के कैंट एरिया में जाया करते थे। पर एम एस धोनी का ये सपना भी बहुत हद तक पूरा हो गया जब उन्हें 2011 में भारतीय सेना द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने आगरा प्रशिक्षण शिविर में भारतीय सेना के विमानों से पैराशूट प्रशिक्षण पूरा किया था। क्रिकेट में आने से पहले धोनी टिकट कलेक्टर का भी काम करते थे। तभी रेलवे की तरफ से उनका चयन घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ. फिर वहां से धोनी के करियर ने उड़ान भरी और पहला टी-20 विश्वकप जीतने के बाद उन्होंने 2011 में भारत उनके नेतृत्व में विश्व चैंपियन भी बनाया था। धोनी को उनके सरल, सहज और सौम्य व्यक्तित्व के वजह से पसंद किया जाता है। धोनी के इंस्टाग्राम पर 44.1 M followers हैं।धोनी ने 15 अगस्त 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।



अजीत अगरकर सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए
5 July 2023
अजीत अगरकर को सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चयन समिति में अब अजीत अगरकर, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत शामिल हैं। पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 26 टेस्ट मैच, 191 एकदिवसीय और चार टी-20 में राष्‍ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित प्रथम टी-20 विश्व कप में वे तेज गेंदबाज के रूप में भारत की विजयी टीम में शामिल थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंद में बनाया था।



एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगा
5 July 2023
फुटबॉल में, भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीत ली है। बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी के बाद फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट के जरिए भारत ने जीत दर्ज की। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए हीरो साबित हुए, उन्होंने कुवैत के कप्तान की अंतिम किक से गोल होने से बचाया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में लेबनान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि कुवैत ने अन्य अंतिम चार मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत की विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एक ट्वीट में इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने कहा कि इनकी उपलब्धियां भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

युवा और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत के विरुद्ध भारतीय टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। ब्ल्यू टाइगर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीती है। ट्वीट संदेश में श्री ठाकुर ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी हैं।


भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु विश्‍व रैंकिंग में 15वें नंबर पर
4 July 2023
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को ताजा महिला सिंगल्स बीडब्ल्यूएफ विश्‍व रैंकिंग में तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वे 15वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधु इसी वर्ष अप्रैल में टॉप 10 से बाहर हुईं थी। जापान की अकाने यामागुची शीर्ष पर हैं।






सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में कल बैंगुलरु में भारत का सामना कुवैत से होगा
3 July 2023
सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कल भारत का मुकाबला कुवैत से होगा। बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्‍टेडियम में मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत ने लेबनान को जबकि कुवैत ने बांग्‍लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत और कुवैत इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने सामने होंगे।





एशियन गेम्स और आईएसएसएफ वर्ल्ड चेंपियनशिप में ऐश्वर्या प्रताप और आशी चौकसे का चयन
2 July 2023
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क़ाबिलियत प्रदर्शित की है। चीन में सितंबर वर्ष 2023 में शुरू होने वाले एशियन गेम्स और बाकू अज़रबैजान में अगस्त में होने वाली आईएसएसएफ़ वर्ल्ड चेंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की दो बेहतरीन शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी है। अब यह दोनों शूटर्स इन 2 प्रतिष्ठित आयोजन में प्रदेश का परचम फहराने को तैयार हैं।

अकादमी के ऐश्वर्या प्रताप सिंह 10 मीटर एयर राइफ़ल एवं 50 मीटर थ्री पोजीशन मेन तथा आशी चौकसे 10 मीटर एयर राइफल एवं 50 मीटर थ्री पोजीशन वुमेन इवेंट में सेलेक्ट हुए हैं।

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह हमारे लिए न सिर्फ़ गर्व की बात है बल्कि यह उपलब्धि यह प्रमाणित करती है कि मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धा करने के लिए सभी सुविधाएँ, प्रशिक्षण और सकारात्मक माहौल दिया जाता है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी इन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।


आईसीसी ने विश्‍व कप क्रिकेट के दौरान पाकिस्‍तान टीम के लिए कार्यक्रम और मैच स्‍थलों से संबंधित आपत्तियों को खारिज कर दिया
27 Jun 2023
आईसीसी ने विश्‍व कप क्रिकेट के दौरान पाकिस्‍तान टीम के लिए कार्यक्रम और मैच स्‍थलों से संबंधित आपत्तियों को खारिज कर दिया है। आज जारी कार्यक्रम के अनुसार आईसीसी ने पाकिस्‍तानी टीम के लिए कार्यक्रम को यथावत रखा है, जबकि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के लिए स्‍थान परिवर्तन का अनुरोध किया था।

इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद- आईसीसी ने आज क्रिकेट विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुक़ाबले के साथ होगी। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मेज़बान भारत अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ करेगा। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।




एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगा
27 Jun 2023
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद- आईसीसी ने आज पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी। विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 विश्व कप में मैनचेस्टर में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था।

विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से क्वालीफाई कर चुके हैं। 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों से दो और टीमें इसमें जुड़ेंगी। विश्व कप के मुकाबले 46 दिनों में 10 स्थानों पर होंगे। ये शहर हैं हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।

46 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जो राउंड रॉबिन मैचों में सभी टीमों से एक-एक बार भिड़ेंगी। राउंड रॉबिन के कुल 45 मैचों के आधार पर प्वॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए एक-एक रिजर्व डे होगा। विश्वकप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

  1. पहला मैच- इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (5 अक्टूबर, अहमदाबाद)
  2. दूसरा मैच- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 1 (6 अक्टूबर, हैदराबाद)
  3. तीसरा मैच- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (7 अक्टूबर, धर्मशाला)
  4. चौथा मैच- साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (7 अक्टूबर, दिल्ली)
  5. पांचवां मैच- भारत vs ऑस्ट्रेलिया (8 अक्टूबर, चेन्नई)
  6. छठा मैच- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (9 अक्टूबर, हैदराबाद)
  7. सातवां मैच- इंग्लैंड vs बांग्लादेश (10 अक्टूबर, धर्मशाला)
  8. आठवां मैच- भारत vs अफगानिस्तान (दिल्ली, 11 अक्टूबर)
  9. नौवां मैच- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (हैदराबाद, 12 अक्टूबर)
  10. 10वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (लखनऊ, 13 अक्टूबर)
  11. 11वां मैच- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (दिल्ली, 14 अक्टूबर
  12. 12वां मैच- न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (चेन्नई, 14 अक्टूबर)
  13. 13वां मैच- भारत vs पाकिस्तान (अहमदाबाद, 15 अक्टूबर)
  14. 14वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 2 (लखनऊ, 16 अक्टूबर)
  15. 15वां मैच- साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 1 (धर्मशाला, 17 अक्टूबर)
  16. 16वां मैच- न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, (चेन्नई, 18 अक्टूबर)
  17. 17वां मैच- भारत vs बांग्लादेश (पुणे, 19 अक्टूबर)
  18. 18वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 20 अक्टूबर)
  19. 19वां मैच- इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका (मुंबई, 21 अक्टूबर)
  20. 20वां मैच- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (लखनऊ, 21 अक्टूबर)
  21. 21वां मैच- भारत vs न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 22 अक्टूबर)
  22. 22वां मैच- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (चेन्नई, 23 अक्टूबर)
  23. 23वां मैच- साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश (मुंबई, 24 अक्टूबर)
  24. 24वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (दिल्ली, 25 अक्टूबर)
  25. 25वां मैच- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु, 26 अक्टूबर)
  26. 26वां मैच- पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका (चेन्नई, 27 अक्टूबर)
  27. 27वां मैच- क्वालिफायर 1 vs बांग्लादेश (कोलकाता, 28 अक्टूबर)
  28. 28वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 28 अक्टूबर)
  29. 29वां मैच- भारत vs इंग्लैंड (लखनऊ, 29 अक्टूबर)
  30. 30वां मैच- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर 2 (पुणे, 30 अक्टूबर)
  31. 31वां मैच- पाकिस्तान vs बांग्लादेश (कोलकाता, 31 अक्टूबर
  32. 32वां मैच- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका (पुणे, 1 नवंबर)
  33. 33वां मैच- भारत vs क्वालिफायर 1 (मुंबई, 2 नवंबर)
  34. 34वां मैच- क्वालिफायर 1 vs अफगानिस्तान (लखनऊ, 3 नवंबर)
  35. 35वां मैच- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (अहमदाबाद, 4 नवंबर)
  36. 36वां मैच- न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 4 नवंबर)
  37. 37वां मैच- भारत vs साउथ अफ्रीका (कोलकाता, 5 नवंबर)
  38. 38वां मैच- बांग्लादेश vs क्वालिफायर 2 (दिल्ली, 6 नवंबर)
  39. 39वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान (मुंबई, 7 नवंबर)
  40. 40वां मैच- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 1 (पुणे, 8 नवंबर)
  41. 41वां मैच- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु, 9 नवंबर)
  42. 42वां मैच- साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान (अहमदाबाद, 10 नवंबर)
  43. 43वां मैच- भारत vs क्वालिफायर 1 (बेंगलुरु, 11 नवंबर)
  44. 44वां मैच- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (कोलकाता, 12 नवंबर)
  45. 45वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (पुणे, 12 नवंबर)



बैडमिंटन में सात्‍विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने इं‍डोनेशिया ओपन के पुरूष डबल्‍स का खिताब जीतकर इतिहास रचा
18 Jun 2023
भारत के सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में सात्विक और चिराग की जोडी ने मलेशिया के एरोन चिया और वूई यिक सोह की विश्‍व चैंपियन जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराया। सात्विक और चिराग यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी है।




प्रधानमंत्री ने बर्लिन में विशेष ओलंपिक वैश्विक खेलों में हिस्‍सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल को शुभकामनाएं दी
18 Jun 2023
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बर्लिन में विशेष ओलंपिक वैश्विक खेलों में हिस्‍सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल को शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट में श्री मोदी ने इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रत्‍येक खिलाड़ी को बधाई दी। उन्‍होंने आशा व्यक्त की कि वे अपने-अपने मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राष्‍ट्र का गौरव बढ़ायेंगे।




खेल मंत्रालय ने भारतीय खिलाडियों की यात्रा और ठहरने के खर्च की अधिकतम सीमा 66 प्रतिशत बढा दी है।
16 Jun 2023
खेल मंत्रालय ने भारतीय खिलाडियों की यात्रा और ठहरने के खर्च की अधिकतम सीमा 66 प्रतिशत बढा दी है। ये सुविधा राष्‍ट्रीय खेल संघों के लिए मंत्रालय की सहायता योजना के तहत अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले एथलीट और अधिकारियों के लिए लागू होगी। अब खिलाडी और सहायक कर्मी विदेशों में अनुमोदित खेलों में भाग लेने के लिए प्रतिदिन ढाई सौ डॉलर खर्च कर सकेंगे। अब राष्‍ट्रीय खेल संघ, अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों में देश का प्रतिनिधित्‍व करने वाले खिलाडियों और सहायक कर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटा सकेंगे।

पहले प्रतिदिन खर्च की अधिकतम सीमा डेढ सौ डॉलर थी। अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों के लिए विदेश यात्रा और ठहरने की अधिकतम राशि का निर्धारण नवम्‍बर 2015 में किया गया था।


एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है
15 Jun 2023
एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 31 अगस्‍त से 17 सितम्‍बर तक खेला जाएगा।इसमें कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इसमें से चार पाकिस्‍तान में और शेष 9 मैच श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान की टीमें हैं। टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे, प्रत्‍येक ग्रुप से दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्‍वालीफाइ करेंगी। इस चरण के बाद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।





ओलिम्पिक ग्रीष्‍मकालीन खेलों में 280 सदस्‍यों का भारतीय दल बर्लिन के लिए रवाना
14 Jun 2023
विशेष ओलंपिक विश्‍व ग्रीष्‍मकालीन खेलों में भाग लेने के लिए 198 एथलीटों सहित 280 सदस्‍यों का भारतीय दल जर्मनी में बर्लिन के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले इस दल ने खेल प्राधिकरण के नई दिल्‍ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर में हिस्‍सा लिया। इन विश्‍व खेलों में 190 देशों के सात हजार से अधिक एथलीट हिस्‍सा ले रहे हैं। विशेष ओलिम्पिक विश्‍व ग्रीष्‍मकालीन खेल 17 जून से 25 जून तक आयोजित होंगे। भारतीय एथलीट 16 विभिन्‍न प्रतिस्पर्धाओं में मुकाबला करेंगे। खेल मंत्रालय ने इन विशेष ओलिम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए सात करोड़ से अधिक रूपये की मंजूरी दी है।




नीदरलैंड्स में एफ आई एच प्रो लीग-2022-23 हॉकी प्रति‍योगिता के फाइनल में भारत ने अर्जेंटीना को दो-एक से हराया।
12 Jun 2023
हॉकी में, भारत ने नीदरलैंड्स के आइंडहोवन में अपने अंतिम एफआईएच प्रो लीग 2022-23 मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। भारत के आकाशदीप सिंह और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया जबकि अर्जेंटीना के लिए लुकास टोस्कानी ने एकमात्र गोल किया। इस जीत के साथ, भारत ने 16 मैचों में 30 अंकों के साथ एफ आई एच प्रो लीग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अर्जेंटीना 14 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है। भारत अब एफ़आईएच प्रो लीग 2022-23 में दूसरे स्थान पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन पर चार अंकों की बढ़त बनाए हुए है, लेकिन यूरोपीय टीम को अभी चार मैच खेलने बाकी हैं।



फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल मैच में नोवाक जोकोविच और कैस्पर रूड के बीच मुकाबला जारी है
11 Jun 2023
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल मैच में दो बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच नार्वे और कैस्पर रूड के बीच मुकाबला जारी है। पहला सेट जोकोविच ने 7-6 से जीत लिया है दूसरे सेट में जोकोविच 5-3 से आगे है। यदि इस मैच में जोकोविच जीत जाते हैं तो तीसरा फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लेंगे और वह पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसने चारों ग्रैंडस्लम टूर्नामेंट को कम से कम तीन बार जीता है।



विश्‍व क्रिकेट टेस्‍ट चैम्पियन के फाइनल में ऑस्‍ट्रलिया ने आठ विकेट पर 274 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की, भारत के लिए 444 रन का लक्ष्‍य
10 Jun 2023
इंग्लैंड के ओवल में विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन भारत के साथ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए चार रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 444 रन की जरूरत है। इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया से कल के स्कोर चार विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जबकि भारत ने 296 रन बनाए थे। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है।



पुरुषों की एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत ने अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया
9 Jun 2023
पुरुषों की एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत ने अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया और अंक तालिका में वापस शीर्ष पर पहुंच गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया। अमित रोहिदास ने भी 39वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। उसके बाद अभिषेक ने मैदानी गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया था।

बुधवार को हुए मैच में भारत को नीदरलैंड से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।



नई दिल्ली में आयोजित 100वें मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा
8 Jun 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में आयोजित 100वें मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की। यह दो दिवसीय समीक्षा बैठक दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हो रही है। बैठक में संयुक्त सचिव, भारतीय ओलंपिक संघ कल्याण चौबे और ए.एफ.आई. के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला उपस्थित थे। बैठक में गगन नारंग, अंजू बॉबी जॉर्ज, वीरेन रसकिन्हा, तृप्ति मुरगुंडे, मोनालिसा मेहता, बाईचुंग भूटिया सहित अन्य प्रतिष्ठित खिलाड़ियो ने भी भाग लिया। एशियाई खेल 2022 इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांग्जो में आयोजित किए जाएंगे।



इंडिया और ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल २०२३, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच?
6 Jun 2023
भारतीय क्रिकेट टीम कल से लंदन के ओवल में ऑस्‍ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी और इस बार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। ऑस्‍ट्रेलिया 19 टेस्ट में 66 दशमलव छह सात अंक प्रतिशत के साथ विश्व टेस्ट चम्पियाँशिप 2021-23 की अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि भारत ने हाल ही में अपनी मेजबानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर 58 दशमलव 8 अंक प्रतिशत के साथ फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले साउथेम्प्टन के रोज बाउल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल के उद्घाटन मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पडा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच कब खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले WTC का फ़ाइनल मुक़ाबला 7 से 11 जून के बीच दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा।|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले WTC का फ़ाइनल मुक़ाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं, जबकि भारत में इस सुपर 4 मुक़ाबलाका प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले WTC का फ़ाइनल मुक़ाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को फ्री में कैसे देखें मैच?

डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए यह मैच देख सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वाड -

ऑस्ट्रेलिया टीम:पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगविकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर

भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।






खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- सरकार खेलों और खिलाड़ि‍यों के पक्ष में है, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से धैर्य और जांच पर भरोसा रखने का आग्रह किया
1 Jun 2023
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कुश्‍ती खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे खेलों को नुकसान पहुंचे। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पहलवानों को जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखना चाहिए और जांच पर भरोसा करना चाहिए। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में है।

खेल मंत्री की यह टिप्पणी साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने पदक विसर्जित करने के लिए उत्तराखंड में हर की पौड़ी पर जाने के एक दिन बाद आई है। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और कई महिला पहलवानों को कथित रूप से परेशान करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


दिव्यांग खिलाड़ियों को देंगे अधिक से अधिक सुविधाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

30 May 2023
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ दी जाएंगी। इन्हें श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के साथ ही शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता, खेल क्षेत्र में आवास सुविधा के साथ प्रशिक्षण और अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में 18 जुलाई को दिव्यांग पंचायत के लिए भी तैयारियाँ प्रारंभ की जा रही हैं। इस पंचायत में प्रदेश के लगभग ढाई हजार दिव्यांग शामिल होंगे, जिनमें खिलाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों की दिव्यांग प्रतिभाएँ शामिल होंगी। विशेष रूप से मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की भागीदारी का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज स्पेशल ओलंपिक भारत, नई दिल्ली की चेयरपर्सन श्रीमती मल्लिका नड्डा और क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बनर्जी और अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। श्रीमती नड्डा ने जबलपुर एवं प्रदेश के अन्य स्थानों के दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन केलिए गत 3 दशक से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांग कल्याण के इन प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे भेंट करने आए दिव्यांग खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी और अपने हाथ से मिठाई खिलाई। जर्मनी के बर्लिन में 17 से 24 जून तक हो रही अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (स्पेशल ओलंपिक) में करीब 180 देश के लगभग 7 हजार मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। स्पेशल ओलंपिक में 16 खेलों में भाग लेने के लिए भारत से 198 एथलीट और 57 कोच जाएंगे। मध्य प्रदेश से 3 महिला खिलाड़ी और 4 महिला कोच इस स्पेशल ओलंपिक के लिए 6 जून को भोपाल से रवाना होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल भी उपस्थित थे। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास आगमन पर श्रीमती नड्डा एवं श्री बनर्जी का स्वागत किया।

एसपीपीयू और अन्ना यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों की टेनिस स्‍पर्धा में पहला स्थान हासिल किया
30 may 2023
एसपीपीयू और अन्ना यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों की टेनिस स्‍पर्धा में पहला स्थान हासिल किया है। लखनऊ में खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों में, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने महिला टेनिस स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने फाइनल में मौजूदा चैंपियन उस्मानिया विश्वविद्यालय को 2-0 से हराया।

इस बीच, जैन विश्वविद्यालय की महिला टेनिस खिलाड़ियों ने मद्रास विश्वविद्यालय को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। मौजूदा चैंपियन अन्ना विश्वविद्यालय को पुरूष टेनिस के फाइनल में भरतियार विश्वविद्यालय को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा। प्रतियोगिता का कांस्य पदक गुजरात विश्वविद्यालय ने कलिंग औद्योगिकी प्रौद्योगिकी संस्थान को दो-एक से हराकर जीता।


मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट : सिंगल्‍स सेमी फाइनल्‍स में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय
26 may 2023
क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के सेमी फाइनल्‍स में पहुंच गई। पुरुष सिंगल्‍स में एचएस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। किदाम्‍बी श्रीकांत को क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पडा।

मलेशिया मास्टर टूर्नामेंट में एच एस प्रणॉय ने जीत हासिल की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में केंटा निशिमोटो को पराजित किया। यह मुकाबला 90 मिनट तक चला, जिसमें प्रणॉय को 25-23, 18-21, 21-13 से विजय मिली।


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- सरकार खेलों और खिलाड़ि‍यों के पक्ष में है, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से धैर्य और जांच पर भरोसा रखने का आग्रह किया
1 Jun 2023
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कुश्‍ती खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे खेलों को नुकसान पहुंचे। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि पहलवानों को जांच के नतीजे आने तक धैर्य रखना चाहिए और जांच पर भरोसा करना चाहिए। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में है।

खेल मंत्री की यह टिप्पणी साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने पदक विसर्जित करने के लिए उत्तराखंड में हर की पौड़ी पर जाने के एक दिन बाद आई है। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और कई महिला पहलवानों को कथित रूप से परेशान करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


एसपीपीयू और अन्ना यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों की टेनिस स्‍पर्धा में पहला स्थान हासिल किया
30 may 2023
एसपीपीयू और अन्ना यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों की टेनिस स्‍पर्धा में पहला स्थान हासिल किया है। लखनऊ में खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेलों में, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने महिला टेनिस स्पर्धा में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने फाइनल में मौजूदा चैंपियन उस्मानिया विश्वविद्यालय को 2-0 से हराया।

इस बीच, जैन विश्वविद्यालय की महिला टेनिस खिलाड़ियों ने मद्रास विश्वविद्यालय को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। मौजूदा चैंपियन अन्ना विश्वविद्यालय को पुरूष टेनिस के फाइनल में भरतियार विश्वविद्यालय को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा। प्रतियोगिता का कांस्य पदक गुजरात विश्वविद्यालय ने कलिंग औद्योगिकी प्रौद्योगिकी संस्थान को दो-एक से हराकर जीता।


मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट : सिंगल्‍स सेमी फाइनल्‍स में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय
26 may 2023
क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के सेमी फाइनल्‍स में पहुंच गई। पुरुष सिंगल्‍स में एचएस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। किदाम्‍बी श्रीकांत को क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पडा।

मलेशिया मास्टर टूर्नामेंट में एच एस प्रणॉय ने जीत हासिल की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में केंटा निशिमोटो को पराजित किया। यह मुकाबला 90 मिनट तक चला, जिसमें प्रणॉय को 25-23, 18-21, 21-13 से विजय मिली।


भारत को कजाकिस्‍तान के अलमाटी में अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाजी स्‍पोर्ट फेडरेशन विश्‍व कप में महिलाओं के स्‍कीट मुकाबले में पहली बार दो पदक मिले
24 may 2023
भारत को कजाकिस्‍तान के अलमाटी में अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाजी स्‍पोर्ट फेडरेशन विश्‍व कप में महिलाओं के स्‍कीट मुकाबले में पहली बार दो पदक मिले हैं। गनेमत शेखों ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। दर्शना राठौर पहली बार सीनियर मुकाबलों में शामिल हुईं और उन्‍होंने पहला कांस्‍य पदक हासिल किया। स्‍थानीय खिलाड़ी असीम ओरिनबे को शूट ऑफ के माध्‍यम से स्‍वर्ण पदक मिला। पुरूषों के स्‍कीट मुकाबलों में मेराज खान, गुरूजोअत खांगूरा और अनंतजीत सिंह नरूका ने हिस्‍सा लिया लेकिन कोई भी फाइनल में नहीं पहुंच पाया।




नीरज चोपडा पुरूषों की भाला फैंक प्रतियोगिता में विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाडी बने
23 may 2023
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा 14 सौ 55 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे हैं। नीरज चोपड़ा 30 अगस्त 2022 से अभी तक विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन पीटर्स को पीछे छोड़कर वे इस सप्ताह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्च 14 सौ 10 अंको के साथ तीसरे और जर्मनी के जुलियन वेबर 13 सौ 85 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 13 सौ छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।




जापान के योकोहामा में गोल्डन ग्रां प्री 2023 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत की शैली सिंह ने कांस्य पदक जीता
22 may 2023
भारतीय एथलीट शैली सिंह ने जापान के योकोहामा में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में कांस्य पदक जीता। कल रात, शैली सिंह ने 6.65 मीटर की छलांग लगाने का प्रयास किया, जिसने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल इवेंट, योकोहामा मीट में पोडियम पर उन्हें तीसरा स्थान प्रदान किया।

जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुहल ने 6.77 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता।

पिछले महीने शैली सिंह ने इंडियन ग्रांप्री में 6.76 मीटर की छलांग लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह अंजू बॉबी जॉर्ज के 6.83 मीटर के बाद सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन है। दो साल पहले शैली सिंह ने नैरोबी में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे
19 may 2023
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 200 विश्वविद्यालयों के 4,700 खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि 25 मई को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में खेलों को शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। शुभारंभ समारोह में प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। डाक्टर सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के मंत्रीगण को शुभारंभ समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जायेगा। कार्यक्रम स्थल की जानकारी से संबंधित जगह-जगह साइनेज लगाये जायेंगे। एअरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित रहेगी। बीबीडी में वाहनों के पाकिर्ंग का अच्छा प्रबंध रहेगा।


भारत की रिदम सांगवान ने आई. एस. एस. एफ विश्व कप निशानेबाजी में कांस्य पदक जीता
11 may 2023
भारत की रिदम सांगवान ने अजरबैजान के बाकू में खेली जा रही आई एस एस एफ विश्व कप निशानेबाजी 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने फाइनल में 219 दशमलव एक का स्कोर हासिल किया और 2016 रियो ओलंपिक चैंपियन, ग्रीस की अन्ना कोराकाकी, और 2004 एथेंस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच, के बाद तीसरे स्‍थान पर रहीं। विश्व कप निशानेबाजी की व्‍यक्तिगत सीनियर स्‍पर्धा में सांगवान का यह पहला पदक है।

जापान के काकमिगहारा में 2 जून से शुरू होने वाले महिला जूनियर एशिया कप टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की
10 may 2023
जापान के काकमिगहारा में 2 जून से शुरू होने वाले महिला जूनियर एशिया कप टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम ग्रुप चरण के दौरान पूल-ए में कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान के साथ खेलेगी। पूल-बी में मेजबान जापान, चीन, कजाकिस्तान, हांगकांग और इंडोनेशिया शामिल हैं। भारत अपने अभियान की शुरूआत 3 जून को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगा।

ताशकंद में विश्‍व मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्‍केबाज सेमीफाइनल में पहुंचे, तीन पदक पक्‍के किये
10 may 2023
दीपक भोरिया, मोहम्मद हसमुद्दीन और निशांत देव ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के तीन पदक पक्के कर दिए हैं। ताशकंद में क्वार्टर फाइनल में दीपक ने किर्गिस्तान के दिउशबायेव नूरजिगित को और निशांत देव ने क्यूबा के जॉर्ज क्यूलर को हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद हसमुद्दीन ने मेक्सिको के इबनेज़ डियाज़ जेवियर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

वेटलिफ्टिंग, भारत के जेरेमी ललनिरुंगा ने एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
8 may 2023
भारत के जेरेमी ललनिरुंगा ने कोरिया के जिंजू में एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत लिया है। जेरेमी ने स्नैच स्पर्धा में 67 किलो ग्राम भार वर्ग में 141 किलो ग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता। जेरेमी अपने पहले दो क्लीन एंड जर्क प्रयासों में 165 किग्रा भार उठाने में विफल रहे। इसके बाद उन्होंने अपना वजन बढ़ाकर 168 किग्रा कर लिया, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2 किग्रा अधिक था।

मोहम्मद हुसामुद्दीन विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के र्क्वाटर फाइनल में पहुंचे
7 may 2023
ताशकंद में पुरुषों की विश्‍व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मोहम्‍मद हुसामुद्दीन 57 किलोग्राम में रूस के सैविन इडवाड को पांच-शून्‍य से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्‍वार्टर फाइनल में हुसामुद्दीन का मुकाबला बल्‍गारिया के जेविर इबानेस से होगा। वहीं 51 किलोग्राम में दीपक बोहरिया ने ओलंपिक कांस्‍य पदक विजेता साकिन बिबोसिवोन को पांच-दो से हराकर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने ताशकंद में एशिया कप चरण दो तीरंदाजी विश्‍व रैंकिग टूर्नामेंट में 14 पदक जीतकर शीर्ष स्‍थान हासिल किया
6 may 2023
ताशकंद में कल एशिया कप,चरण-2 विश्‍व रैंकिंग प्रतियोगिता में भारत ने 14 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें 7 स्‍वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्‍य पदक शामिल हैं। भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने सभी पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपनी धाक जमाई। तीरंदाजों ने पुरूषों और महिलाओं के वर्ग में 5 स्‍वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्‍य पदक प्राप्‍त किए। रिकर्व तीरंदाजों ने 2 स्‍वर्ण और 3 रजत पदक जीते जिससे भारत 14 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

प्रधानमंत्री ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग का खिताब जीतने पर बधाई दी
6 may 2023
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंक कर यह खिताब जीता। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को इस जीत पर बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमण्ड लीग में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है। श्री ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा सच्चे अर्थों में विजेता है, जिसने राष्ट्र को एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंकने पर बधाई दी है। एक ट्वीट में, उन्होंने वर्ष के पहले ही आयोजन में नीरज चोपड़ा के पहला स्थान हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने प्रतिस्पर्धा के आगामी आयोजनों के लिए भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।


युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल लखनऊ में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का लोगो और गीत का शुभारंभ करेंगे
4 may 2023
युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल लखनऊ में गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खेलों इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का लोगो, जर्सी, शुभंकर और गीत का शुभारंभ करेंगे। तीसरे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स 23 मई से तीन जून तक आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में 25 मई को उद्घाटन समारोह होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री निसित प्रमाणिक और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरिश चंद्र यादव सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे।

इन खेलो में देश के दो सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के चार हजार सात सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस दौरान 21 स्पर्धाएँ होंगी जो विश्वविद्यालय खेलों के इतिहास में सबसे अधिक है। पहली बार इन खेलों में नौकायन को भी शामिल किया जाएगा। ये खेल लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में होंगे। निशानेबाजी के स्पर्धा नई दिल्ली की डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में होंगी।


आई.सी.सी. क्रिेकेट टेस्‍ट और टी-ट्वेंटी टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर
2 may 2023
भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये नंबर एक के स्‍थान पर रहा। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं। इस वार्षिक अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे इसमें शामिल हैं। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है। बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके।

उधर, पुरूषों की टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वनडे टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नंबर वन बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की नंबर वन टीम बनने पर भारतीय टीम को बधाई। देश और विदेश में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम का शीर्ष पर पहुंचना टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसके कमिटमेंट को दर्शाता है।



सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग़ शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में पुरुष डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रचा
30 April 2023
सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग़ शेट्टी की जोड़ी ने दुबई में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में पुरुष डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के तेओ ई यी और ऑग यूव सिन की जोडी को 21-16, 17-21, 21-19 से हराया।

आज ही पुरुष और महिला सिंगल्‍स के फाइनल मुकाबले भी खेले गए। पुरुष सिंगल्‍स का खिताब इंडोनेशिया के एंथनी सिनसुका जिनटिंग ने जीता। उन्‍होंने सिंगापुर के लोह केन यू को 21-12, 21-8 से हराया। महिला सिंगल्‍स का फाइनल चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने जीता। यिंग ने कोरिया की एन से यांग को 21-10, 21-14 से पराजित किया।



दुबई बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त
28 April 2023
दुबई बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। पुरुष डबल्स के क्‍वार्टर फाइनल में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी से खेलेगी। पी.वी. सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की एन से यंग ने सिंधु को 18-21, 21-5, 21-9 से हराया। उधर, पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में एच.एस. प्रणॉय रिटायर्ड हर्ट होकर मैच से हट गए। प्रणॉय का सामना जापान के कांता सुनायामा से था। मैच से हटने के समय तक कांता ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था। दूसरे गेम में भी कांता ने प्रणॉय पर 13-9 की बढ़त बना ली थी। वहीं, कल किदांबी श्रीकांत को भी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्‍त जापान के कोडाई नाराओका से हार का सामना करना पडा था। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल में रोहन कपूर और एन. सिक्‍की रेड़डी की जोड़ी को हार का सामना पड़ा।



दुबई बैडमिंटन, एशिया चैंपियनशिप में, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और एच. एस. प्रणॉय आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे
26 April 2023
दुबई में बैडमिंटन एशिया चैम्पिनशिप में आज पी.वी. सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत, लक्ष्यसेन और एच.एस प्रणय पहले दौर के सिंगल्स मैच खेलेंगे। महिला सिंगल्स में सिंधु का मुकाबला ताइवान की वेन ची सू से और आकर्शी कश्यप का इंडोनेशिया की कोमांग अयु काह्या देवी से होगा। मालविका बंसोद को आज पहले चरण में जापान की अकानी यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के लोह कीन यू से, किदाम्बी श्रीकांत का बहरीन के अदनान इब्राहिम से और एच.एस. प्रणय का म्यांमा के फोन प्याए नायांग से होगा। सात्विकसाईंराज रनकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ट्रीजा जॉली, गायत्री गोपीचंद पुलेला, एम.आर.अर्जुन और ध्रुव कपिला आज डब्ल्स मैच खेलेंगे।



तीरंदाजी विश्वकप में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम को फाइनल में चीन से मिली हार, भारत को कुल 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक मिला
23 April 2023
तुर्किए के अंतालिया में तीरंदाजी विश्‍वकप के पहले चरण में भारत ने दो स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य पदक के साथ अपना अभियान समाप्‍त किया। अतानु दास, धीरज बोम्‍मादेवरा और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम को आज रजत पदक से संतोष कराना पड़ा। फाइनल में चीन ने शूट ऑफ में भारत को 5-4 से हराकर स्‍वर्ण पदक जीता।
पुरुष रिकर्व सिंगल्‍स में धीरज बोम्‍मादेवरा ने कांस्‍य पदक हासिल किया। तीसरे स्‍थान के लिए हुए मैच में धीरज ने काजाकिस्‍तान के इलफत रिनतोविच अब्दुल्लिन को 7-3 से हराया। कल महिला कंपाउंड व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में, ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम ने स्‍वर्ण पदक जीता। इससे पहले ज्‍योति और ओजस प्रवीण देवताले की जोड़ी ने कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा का स्‍वर्ण भी जीता।

इम्फाल में कल से राज्यों के खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर करेंगे अध्यक्षता
23 April 2023
केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल मणिपुर के इम्फाल में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के युवा कार्य और खेल मंत्रियों के दो दिन के चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे। चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। ये देश को दुनिया में खेल के क्षेत्र में एक शक्ति बनाने और राष्ट्र को स्वस्थ रखने के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। चिंतन शिविर में व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण पर भी चर्चा होगी। पिछले वर्ष जून में ऐसा चिंतन शिविर गुजरात के केवड़िया में आयोजित किया गया था और इसमें खेलों के विकास की योजना पर चर्चा की गई थी।


तुर्की के अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में पहुंची
21 April 2023
तुर्की के अंताल्या में तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में पहुंच गई है। रविवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में अतनु दास, बी धीरज और तरुणदीप राय की टीम का सामना चीन से होगा। नौ वर्षों में पहली बार भारतीय पुरुष टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने 13 साल पहले विश्व कप जीता था। भारतीय टीम ने चीनी ताइपे और नीदरलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए 17 सदस्यों की टीम की घोषणा की
20 April 2023
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और शुरुआती दो टेस्ट एशेज श्रृंखलाओं के लिए 17 खिलाड़ियों वाली टीम की घोषणा की है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7 जून को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा 29 मई को की जाएगी। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों मिशेल मार्श, जोश इंगलिस और मार्कस हैरिस को वापस लाने का भी निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश के किसान के बेटे राजू सिंह भदौरिया ने पेरिस में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता
10 April 2023
मध्य प्रदेश के भिंड के हरपाल के पुरा गांव के एक किसान के 18 साल के बेटे राजू सिंह भदौरिया (Raju Singh Bhadoria) ने रविवार को पेरिस में घुड़सवारी का स्वर्ण जीता. राजू ने पेरिस के ग्रोसबोइस में ‘इवेंटिंग’ क्रॉस-कंट्री वन-स्टार वर्ग जीता. लौक घोड़े की सवारी करते हुए, 12वीं के छात्र ने 23 के दंड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
फ्रांसीसी सवार फ्रेडरिक ग्रेमोंट और एलेक्सिया रसेल सॉक ने 28 और 29 के दंड के साथ पोडियम पर अन्य दो स्थान हासिल किए. राजू फिलहाल फ्रेंच कोच रेजिस प्रुधोन के तहत प्रशिक्षण ले रहा है और 19वें एशियाई खेलों 2023 की तैयारी कर रहा है. वो एशियाड में जगह बनाने वाले चार राइडर्स में सबसे कम उम्र का है.
उनका सफर 2015 में शुरू हुआ जब राजू और उसके पिता सुजान सिंह लड़के के मामा अरविंद सिंह से मिलने गए, जो एमपी इक्वेस्ट्रियन एकेडमी में केयरटेकर के रूप में काम करते हैं. तब तक वो भोपाल से करीब 500 किमी दूर भिंड के हरपाल का पुरा गांव से बाहर नहीं निकले थे.
11 साल के गांव के लड़के के लिए, अकादमी “स्वर्ग” की तरह लग रही थी. अकादमी के मुख्य कोच कैप्टन भागीरथ ने कहा कि वह घुड़सवारी में स्वाभाविक निकला और उस साल एक टैलेंट हंट में चुना गया था.
राजू ने कई अवार्ड भी जीते, जिसमें दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सवार और 2020 में मप्र सरकार का एकलव्य पुरस्कार शामिल है. मई 2022 में, राजू को यूके के कोचों के तहत विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया था और उसके लिए एक ‘वार्मब्लड’ इवेंट घोड़ा खरीदा गया था.
उसे एक साल से भी कम समय के बाद, उन्होंने देश को स्वर्ण पदक दिलाया. राजू ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में एएससी सेंटर में आयोजित सीसीआई टू-स्टार इवेंटिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद 40.8 के पेनल्टी के साथ एशियाई खेलों के चयन मानदंड पूरे किए.
राजू के अलावा तीन और भारतीय राइडर्स ने एशियाड के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें एलीट 61 कैवेलरी जयपुर के मेजर अपूर्व दाबड़े, वेटरनरी कोर, मेरठ के हवलदार विकास कुमार और पुणे के आशीष लिमई शामिल है.

भारतीय महिला टीम ने किर्गिज गणराज्य को हराया, AFC महिला ओलम्पिक क्वालीफायर्स राउंड 2 में बनाई जगह
8 April 2023
भारतीय महिला टीम ने डोलेन ओमुरजाकोव स्टेडियम में मेजबान किर्गिज गणराज्य को 4-0 से हराया। भारतीय टीम की चार में यह दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने 2024 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के राउंड दो में जगह बना ली।
गौरतलब हो कि भारत ने मेजबान टीम को इस सप्ताह पहले मैच में 5-0 से हराया था। दूसरे मैच में पहले हाफ में 10 खिलाड़ी रह जाने के बावजूद भारत ने किर्गिज गणराज्य पर अपना दबदबा बनाए रखा। संध्या रंगनाथन ने दो गोल दागे, जबकि अंजू तमांग और स्थानापन्न रेनू ने एक-एक गोल किया।

अंजू तमांग ने किया शानदार प्रदर्शन

इसके बाद संध्या ने 18वें मिनट में पहला गोल दागा, जबकि अंजू तमांग ने 24वें मिनट में बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। संध्या ने दूसरे हाफ में भारत के लिए तीसरा गोल दागा। वहीं, स्थानापन्न रेनू ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।

किर्गिज गणराज्य के डिफेंडरों की खुली पोल

इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले मैच में मेजबान टीम को 5-0 से हराने के बाद, भारत ने एक बार फिर किर्गिज गणराज्य पर अपना दबदबा कायम किया। भारत के शानदार प्रदर्शन से किर्गिज गणराज्य के डिफेंडरों की पोल खोल दी।

शतरंज की बिसात पर दिव्यांग ने दी आइएएस को चुनौती, आइडीए ट्राफी शतरंज टूर्नामेंट में हुआ रोचक मुकाबला


5 April 2023
Indore इंदौर। शतरंज की बिसात पर दिमागी कौशल की परीक्षा होती है। शतरंज में यूं तो मुकाबलों के दौरान न उम्र का बंधन होता है, न महिला और पुरुष का भेद, मगर इंदौर में आयोजित आइडीए ट्राफी शतरंज टूर्नामेंट में एक मुकाबला ऐसा हुआ, जिसपर सभी की निगाह जम गई। इसमें एक ओर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी सिद्धार्थ जैन थे तो दूसरी ओर दिल्ली के 23 साल के दिव्यांग वैभव गौतम। एक बीमारी के चलते वैभव का 90 फीसद शरीर काम नहीं करता। दोनों की बाजी बराबरी पर छूटी, लेकिन मैच के बाद आइएएस अधिकारी जैन भी स्वयं को वैभव की प्रशंसा करने से रोक न सके।
शहर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल में यह मुकाबला खेला गया। सिद्धार्थ नगर निगम में अपर आयुक्त हैं, मगर शतरंज का शौक ऐसा कि कहीं भी टूर्नामेंट हो खेलने पहुंच जाते हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि दो साल से शतरंज का शौक लगा। मैं नरसिंहगढ़ में एसडीएम और सीईओ जिला पंचायत था। गांव जाते थे तो दो-तीन घंटे की यात्रा में क्या करें, तो शतरंज खेलने लगा। यहां मैंने अब तक पांच मैच खेले हैं। दो जीता हूं जबकि एक हारा हूं। मेरे दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं। इस मैच में किंग्स इंडियन डिफेंस गेम था। सिद्धार्थ का प्रमुख मोहरा शुरुआती 8-9 चाल में ही मर गया। उन्होंने कहा- ऐसी स्थित में अधिकांश खिलाड़ी मैच हार जाते हैं। मैं भी मैच हार जाता, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि वैभव ने वह एक गलती कर दी। मगर वह बहुत अच्छा खेला।

हर स्पर्धा में साथ होते हैं पिता

23 साल के वैभव को सेरेब्रल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) की बीमारी जन्म से है। इसमें शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता। वैभव अपने मोहरें भी ठीक से उठाकर नहीं रख पाता, जबकि शतरंज में तेजी से चाल चलना होती है। उनके पिता मनोज हमेशा साथ होते हैं। उन्होंने बताया, ‘वैभव का दिमाग तेज है। उसने 12वीं की परीक्षा भी पास कर ली है। मेरा मानना है कि जीवन में खेल जरूरी है। मगर वैभव कोई भी खेल नहीं खेल सकता, इसलिए उसे शतरंज से जोड़ा। हम भी सहयोग करते हैं। जहां भी स्पर्धा होती है उसके साथ जाते हैं।

माता-पिता का त्याग

मनोज बताते हैं मेरी स्टेशनरी की दुकान है। मैं बेटे के साथ जाता हूं तो मेरे पिता दुकान संभालते हैं। जीवन में ऐसे ही सामंजस्य बनाना पड़ता है। वैभव दिव्यांग वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन हैं। वह सामान्य खिलाड़ियों को भी चुनौती देते हैं। एक बार 1900 इलो रेटिंग के खिलाड़ी को हरा चुके हैं।

मैरीकॉम के बाद ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय; 75KG में लवलीना पहली बार चैंपियन बनीं
26 March 2023
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं। उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं। निखत के बाद टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी गोल्ड जीता। वे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। लवलीना भारत की 8वीं वर्ल्ड चैंपियन हैं। यह इस चैंपियनशिप में भारत का चौथा गोल्ड है। लवलीना-निखत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं। 50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। वहीं, 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराया। जीत के बाद बोलीं निखत- आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी 'मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग वेट कैटेगरी में। इस टूर्नामेंट में आज का मुकाबला सबसे कठिन मुकाबला था और चूंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच था, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना चाहती थी और सब कुछ रिंग में छोड़ देना चाहती थी। यह बाउट का एक रोलर कोस्टर था, जिसमें हम दोनों को चेतावनी के साथ-साथ 8 काउंट भी मिले और यह बहुत करीबी मैच था। अंतिम राउंड में मेरी रणनीति थी कि मैं पूरी ताकत से आक्रमण करूं और जब विजेता के रूप में मेरा हाथ उठा, तो मुझे बेहद खुशी हुई। यह पदक मेरे देश और उन सभी के लिए है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन और हमारी हौसला अफजाई की है। सभी भारतीयों से यही कहना चाहूंगीं कि आप मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहो और मैं ऐसे ही देश का नाम ऊंचा करती रहूंगी।' डिफेंडिंग चैंपियन निखत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर शुरुआत से ही सटीक मुक्के बरसाए। उन्होंने वियतनामी बॉक्सर के हमलों को चकमा देने के लिए अपने तेज फुटवर्क का प्रयोग किया और पहली बाउट में दबदबा कायम रखा। तेलंगाना की मुक्केबाज निखत ने पहला राउंड 5-0 जीता। दूसरे राउंड में गुयेन ने शानदार वापसी की और बाउट को 3-2 से जीतकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया। ऐसे में आखिरी राउंड में निखत ने संयम बनाए रखा और एक जबर्दस्त पंच जमाकर सभी जजों को प्रभावित किया। उन्होंने इस बाउट को भी एकतरफा अंदाज में जीता। एक दिन पहले नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने भी गोल्ड जीते थे। स्वीटी ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। मैच खत्म होने के बाद उन्हें रिव्यू का नतीजा आने तक नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन स्वीटी अंत में विजेता रहीं और भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। उनसे पहले हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराया। नीतू ने लुत्से खान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर फाइनल एकतरफा अंदाज में ही जीत लिया।
आइएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग का मंच तैयार 33 देशों के निशानेबाज भोपाल में दिखाएंगे जलवा


20 March 2023
भोपाल. आइएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप राजधानी के राज्‍य शूटिंग अकादमी में सोमवार से प्रारंभ होने जा रही है। 27 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में तीन पूर्व और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन के साथ-साथ छह मौजूदा विश्व चैंपियन सहित छह ओलंपिक पदक विजेता खिलाडि़यों सहित कुल 33 देशों के 325 खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। इसके अलावा 75तकनीकी अधिकारी व आफिसिल्‍यस इसमें भाग ले रहे है। पिछले चार दिनों से टीमों के आने का सिलसिला जारी है। सोमवार तक सभी टीमें राजधानी पहुंच जाएगीं। यहा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चैंपियनशिप का शुभारंभ 21 मार्च को शाम छह बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में करेंगे। 22 मार्च से मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के विश्व कप राइफल, पिस्टल चरण में मेजबान भारत और चीन इस साल अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे हैं और 37 निशानेबाजों के सबसे बड़े दल में शामिल हो गए हैं। आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रासी और उनकी पत्नी लौरा रासी भी रविवार को नई दिल्ली पहुंचे और नए में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर एनआरएआइ के अध्‍यक्ष रणिंदर सिंह, और सचिव राजीव भाटिया ने स्‍वागत किया। पिछले साल नवंबर में आइएसएसएफ अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

चीन के लिउ जिन्याओ और लू कैमन होंगे आकर्षण के केंद्र

आइएसएसएफ विश्व कप राइफल, पिस्टल भोपाल में कुल 10 फाइनल, सभी ओलंपिक स्पर्धाएं, लगातार पांच प्रतियोगिता दिनों में होंगी। चीन के लिउ जिन्याओ और लू कैमन इस आयोजन में मौजूदा पुरुष और महिला विश्व चैंपियन हैं और दोनों भोपाल आ चुके हैं। फ्रांस के जीन क्विकैम्पोइक्स भोपाल में प्रदर्शन करने वाले एकमात्र मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन होंगे और पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) ऐस होगी। एक मजबूत पांच सदस्यीय फ्रांसीसी दल का नेतृत्व कर रहे हैं,पावरहाउस चीन ने एक टीम भेजी है जो उनकी आगामी प्रतिभा की ओर झुकी हुई है। दस्ते में 19 वर्षीय डू लिंशु शामिल हैं, जिन्होंने काहिरा वर्ल्ड में कुल पांच स्वर्ण पदक और जूनियर वर्ग में कुल सात पदक जीते। मिन होउ ने पिछले साल काहिरा विश्व चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में भी दोहरा स्वर्ण जीता था। 16 वर्षीय हुआंग युटिंग पहले से ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सीनियर वर्ल्ड चैंपियन हैं।

FIH हॉकी प्रो लीग में भारत और ऑस्ट्रेलिया
15 March 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुक़ाबले का नतीजा 60 मिनट में तय नहीं हो सका और इसका निर्णय पेनल्टी शूटआउट में जाकर तय हुआ।
भारत की ओर से नियमित समय में विवेक सागर प्रसाद और सुखजीत सिंह ने 1-1 गोल किए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन इफ्राम्स और टिम हॉवर्ड ने 1-1 गोल दागे।
पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन ने शूट-आउट में भारत की जीत पक्की कर दी और इसी के साथ भारत ने अपने इस छोटे से अभियान का शानदार अंत किया। भारत को इस जीत के साथ दो अंक मिले - ड्रॉ के लिए एक और शूटआउट जीतने के लिए एक बोनस अंक। इसी के साथ भारत ने टूर्नामेंट के चार मैचों में कुल 11 अंक हासिल किए।
भारत ने पहले विश्व चैंपियन जर्मनी को हराया और फिर राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक सप्ताह के भीतर दो बार शिकस्त दी।
भारत ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और खेल के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। इसके बाद भारत के जर्सी नंबर 32 ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम पोज़ेशन अपने पास रखते हुए खेल के 10वें मिनट तक कई और पेनल्टी के अवसर बनाए लेकिन उन्हें वह गोल में तब्दील करने में असफल रही।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला गोल मैच के 37वें मिनट में आया जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन इफ्राम्स ने पेनल्टी कॉर्नर के अवसर को गोल में तब्दील कर मैच में 1-1 से बराबरी कर ली।
इसके बाद 47वें मिनट में सुखजीत के शानदार गोल ने भारत को बढ़त दिला दी। मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर हावी होने के लिए कई मौक़े तलाशती हुई नज़र आईं। अंतिम क्वार्टर के अंत से ठीक आठ मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन इफ्राम्स एक बार फिर गोल करने में सफल रहे।
दोनों ही टीमें अंत तक जीत की तलाश में गोल करने की जद्दोजहद में लगी रहीं लेकिन कोई भी हाथ आए मौके को गोल में भुनाने में असफल रहा। इसी के साथ इस मुक़ाबले ने रोमांचक मोड़ ले लिया और इसके नतीजे शूटआउट में जाकर तय हुए।
शूटआउट का नतीजा
0-0: ऑस्ट्रेलिया के लिए वेटन शॉट लेने के लिए आगे आए। वह दाहिनी ओर से शूट करने की कोशिश करते हैं लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश दबाव बनाए रखते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम चूक जाती है।
1-0: हरमनप्रीत सफल रहते हैं और गोलकीपर डर्स्ट की टांगों के बीच से गेंद को नेट के पीछे पहुंचा देते हैं।
1-1: इसके बाद हार्वी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कोर करते हैं। वह दिशा में बदलाव करते हुए श्रीजेश को चकमा दे देते हैं।
1-1: भारत की ओर से हार्दिक चूक जाते हैं। उनके रिवर्स शॉट को डर्स्ट रोकने में सफल रहते हैं।
1-2: मराइस के रिवर्स हिट से ऑस्ट्रेलिया बढ़त हासिल कर लेता है।
1-2: विवेक गोल करने से चूक गए। वह टर्न एंड शूट रणनीति के तहत आगे बढ़ते हैं लेकिन शॉट गोलपोस्ट से बाहर चला जाता है।
1-3: वेटन भी स्कोर करने में सफल रहते हैं।
2-3: सुखजीत पूरा 360 स्पिन करते हैं और डर्स्ट को मात देने में कामयाब रहते हैं।
2-3: श्रीजेश एफ्राम्स का शॉट बचाने में सफल रहे लेकिन अंपायर ने पेनल्टी स्ट्रोक का इशारा कर दिया। गोलकीपर के तौर पर श्रीजेश इसपर अपील करते हैं।
रेफरल सफल रहता है और भारत की जीत की उम्मीद बरक़रार रहती है।
3-3: शॉट के साथ दिलप्रीत स्कोर को बराबर कर देते हैं।
4-3: इसके बाद हरमनप्रीत 360 डिग्री स्पिन के साथ धमाकेदार गोल करते हैं।
4-3: वेटन गोल करने से चूक जाते हैं। बैक-टू-बैक तीन गोल रोकने के साथ श्रीजेश ऑस्ट्रेलिया के आख़िरी शॉट को विफल कर देते हैं।
इसी के साथ भारत शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करने में सफल रहता है।

हरमनप्रीत कौर ने लिखा भावुक नोट, कहा- हम पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद, हम मजबूती से वापसी करेंगे
25 February 2023
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल चरण से भारत के दिल तोड़ने वाले बाहर होने के बाद शुक्रवार को दिल खोलकर नोट लिखा है और किसी को भी उसके लिए निश्चित रूप से महसूस करना होगा।
भारत रन-चेज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ड्राइवर की सीट पर था, लेकिन विकेटों के नियमित गिरने और दबाव में स्थिति को संभालने में महिलाओं की अक्षमता ने उन्हें केवल 5 रन से कम कर दिया।
कौर ने उन पर भरोसा करने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और आश्वासन दिया कि वे और मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।
यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा समर्थन किया है। हमारी यात्रा में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में जानता हूं कि अपनी टीम को हारते देखना दुखद है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम ओवर में 18 रन लुटाए, जिससे 20 ओवर के खेल के बाद उनका स्कोर 170 से अधिक हो गया। रनों का पीछा करते हुए, शुरुआती चरण में तेजी से विकेट गंवाने के बाद, हरमनप्रीत ने अपनी टीम के लिए कदम रखा और दबाव में 34 गेंदों पर 52 रनों की शानदार कप्तानी की। लेकिन खेल के महत्वपूर्ण हिस्से में उनके रन आउट ने खेल के पूरे पाठ्यक्रम को बदल दिया और भारतीयों के लिए चीजें वहीं से नीचे चली गईं।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ
23 February 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच के आज अंतिम दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी दो विकेट पर 175 रन बनाए। उसने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में पांच सौ 71 रन बनाकर आउट हुई थी। इस तरह चार टेस्‍ट मैच की श्रृंखला भारत ने दो-एक से जीत ली। भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से ही होगा।

काले मोहरों से मैच जीतने वाले 28 वर्षीय गुजराती ग्रैंडमास्टर्स आर प्रागनानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी ने हाल ही में कार्लसन को हराने वाले भारतीयों के रूप में शामिल हुए।
22 February 2023
ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती मंगलवार देर रात नार्वे के शतरंज के जादूगर मैग्नस कार्लसन को चौंका देने वाले चौथे भारतीय बने। प्रो शतरंज लीग में भारतीय योगियों के लिए खेलते हुए, गुजराती ने दुनिया के नंबर 1 कार्लसन द्वारा की गई गलती का फायदा उठाया।
दुनिया भर की टीमों के लिए ऑनलाइन टूर्नामेंट में कनाडा चेसब्रह्स के लिए खेल रहे कार्लसन चेकमेट से चूक गए। रैपिड गेम खेलने वाली 16 टीमों की विशेषता वाले इस कार्यक्रम की पुरस्कार राशि $150,000 है।
काले मोहरों से मैच जीतने वाले 28 वर्षीय गुजराती ग्रैंडमास्टर्स आर प्रागनानंदा, डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के साथ भारतीयों के रूप में शामिल हुए जिन्होंने हाल ही में कार्लसन को हराया है।
गुजराती ने कहा, "शतरंज के GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) को हराना एक अद्भुत अहसास है और मैं इससे बेहतर पल की उम्मीद नहीं कर सकता था।"
प्रो शतरंज लीग मैच में, गुजराती के नेतृत्व वाली भारतीय टीम जिसमें वैशाली आर, रौनक साधवानी और अरोन्यक घोष शामिल थे, ने कार्सलेन, आर्यन तारि, रज़वान प्रेटू और जेनिफर यू के खिलाफ जीत हासिल की।

Khelo India Youth Games 2023 : पदक तालिका में महाराष्ट्र टॉप पर, MP तीसरे स्थान पर कायम


1 Februar 2023
भोपाल. पदक तालिका में महाराष्ट्र 112 पदकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि 75 पदकों के साथ हरियाणा दूसरे और 63 पदकों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है, उसके बाद चौथे नंबर पर राजस्थान हा इफिर ओडिशा है ।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स को खत्म होने में अब दो दिन ही शेष बचे हैं, सभी खिलाड़ी पूरा दमखम दिखा रहे हैं लेकिन अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया हुआ है, मेजबान मध्य प्रदेश पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है ।
मध्य प्रदेश की धरती पर इन दिनों खेलों का माहौल है , प्रदेश के 8 शहर इस समय खेलों के रंग में रंगे हुए हैं। सब जानते हैं कि मध्य प्रदेश इस साल के खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी कर रहा है। 30 जनवरी को इन खेलों का उद्घाटन राजधानी भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में हुआ था, ये खेल 11 फरवरी तक चलेंगे।
शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहला स्थान बना लिया लेकिन दो तीन दिन बाद ये एक पायदान नीचे आकर दूसरे स्थान पर पहुँच गया लेकिन उसके दो दिन बाद ही फिर मध्य प्रदेश को हरियाणा और महाराष्ट्र ने झटका दिया और तीसरे नंबर पर खिसका दिया।
मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर कायम
तीसरे स्थान पर पहुँचने के बाद मध्य प्रदेश ने अपनी जगह मजबूती से बनाई हुई है। अभी गेम समाप्त होने में दो दिन का समय और है जिसमें कई मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें निश्चित रूप से मध्य प्रदेश को पदक मिलेंगे ऐसे में उम्मीद है कि पदक तालिका में मध्य प्रदेश का स्थान सुधरेगा।

टैनिस से रिटायर होने पर पति शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के लिए किया इमोशनल पोस्ट, लिखी दिल छू लेने वाली बात


28 Jan 2023
भोपाल. पसंन्यास लेने से पहले सानिया यूएई में दो और टूर्नामेंट खेलेंगी। सानिया पहले अबु धाबी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खेलेंगी। फिर फरवरी में मैडिसन कीज के साथ दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के जरिए करियर का समापन करेंगी। सानिया के फाइनल में हार के बाद उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट किया है।
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स डबल्स में उपविजेता रहकर अपने ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कहा। सानिया और उनके भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में मिक्स डबल्स फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा।

स्टर्लिंग के गोल से जीता मैनचेस्टर सिटी, शाल्के को 3-2 से हराया
23 February 2019
गेलसेनकिर्चेन (जर्मनी)। रहीम स्टर्लिंग के अंतिम समय में दागे गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मैनचेस्टर सिटी ने शाल्के को यूएफा चैंपियंस लीग में अंतिम-16 के पहले दौर के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। सिटी की टीम ने अंतिम 5 मिनट में 2 गोल दागकर जीत सुनिश्चित की। स्टर्लिंग ने 90वें मिनट में विजयी गोल दागा। पिछले तीन इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैचों में 2 हैट्रिक लगाने वाले सर्जियो अग्यूरो ने टीम को 18वें मिनट में बढ़त दिलाई। शाल्के के नाबिल बेनतालेब ने 38वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि इसके 7 मिनट बाद ही नाबिल ने एक और गोल करके अपनी टीम को मैच में 2-1 से आगे कर दिया। टीम को दोनों पेनाल्टी वीडियो सहायक रेफरी (वार) की सहायता से मिले। पहले हाफ तक शाल्के की टीम मैच में 2-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में सिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 68वें मिनट के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा जब रेड कार्ड मिलने के कारण निकोलस ओटामेंडी को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी लेरॉय साने ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ फ्री किक पर 85वें मिनट में गोल दागकर सिटी को बराबरी दिलाई। साने ने कहा- मैंने अपने मौके इंतजार किया और फिर गेंद को सही जगह पहुंचा दिया। मैंने इसी जगह से पहले भी गोल किया था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था। वहीं सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला ने कहा- हम अपने खेल में सुधार करेंगे। मैच के अंत में साने और स्टर्लिग ने अंतर पैदा कर दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरे दौर का मुकाबला 12 मार्च को होगा।

Ind vs NZ: रोहित शर्मा ने सीरीज हार की यह वजह बताई
11 February 2019
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने रविवार को भारत को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत को 4 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। भारत के पास न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का मौका था लेकिन वह इससे चूक गया। रोहित ने तीसरे मैच और सीरीज की हार पर गहरी निराशा जताई। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम यह मैच हारने पर बहुत निराश है। 210 से ज्यादा का टारगेट हमेशा ही कठिन होता है और हम अंत तक मैच में बने हुए थे। न्यूजीलैंड ने अंत तक संयम बनाए रखा और न्यूजीलैंड टीम जीत की हकदार थी। उन्होंने कहा, हमने वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत की थी और टी20 सीरीज में जीत दर्ज नहीं कर पाने की वजह से खिलाड़ी निराश होंगे। इस सीरीज के दौरान कई सकारात्मक पहलू रहे, वहीं हमने कई गलतियां की। यदि हम यह सीरीज जीतकर घर लौटते तो अच्छा होता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब हमें ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है और हम पुरानी बातों को भुलाकर इस सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मुनरो की शानदार बल्लेबाजी : टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहे न्यूजीलैंड को कोलिन मुनरो और टिम सिफर्ट (43) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने 27 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 30 रनों को योगदान दिया। मुनरो 40 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम ने उम्दा बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बना दिया। विजय शंकर ने 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने संयमित ढंग से 38 रन बनाए। अंत में दिनेश कार्तिक (33 नाबाद) और कृणाल पांड्या (26 नाबाद) ने सातवें विकेट के लिए 63 रनों की नाबाद साझेदारी लेकिन टीम 4 रनों से हार गई।

मुक्केबाज मनोज कुमार को झटका, टॉप्स स्कीम से बाहर
9 February 2019
कैथल। ओलिंपियन मुक्केबाज मनोज कुमार को टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया। इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। मनोज और उनके कोच राजेश को मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है। कोच राजेश कुमार ने विभाग के अफसरों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की महानिदेशक नीलम कपूर को पत्र लिखा है। टॉप्स में खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं के साथ 50 हजार रुपए जेब खर्च के लिए दिए जाते हैं। खेल मंत्री को लिखे पत्र में कोच राजेश ने कहा कि मनोज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व सबसे लंबे समय तक करने वाले मुक्केबाज हैं। वह पिछले 20 साल से देश के लिए खेल रहे हैं। अधिकारी उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। पहले तो इलाज पर खर्च होने वाली राशि अधिकारियों ने अस्पताल में जमा नहीं कराई। अब चोटों का हवाला देते हुए टॉप्स से बाहर कर दिया। शीर्ष योजना से किस आधार पर हटाया गया, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई, जबकि एशियन गेम्स के बाद कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं हुआ है। उन मुक्केबाजों की पहचान बताई जाए जिन्हें योजना में शामिल किया गया। किस तरह दूसरे मुक्केबाजों का प्रदर्शन मनोज के मुकाबले बेहतर है। उन्होंने कहा कि रियो ओलिंपिक के दौरान भी मनोज को खेलों से केवल एक महीने पहले ही टॉप्स में शामिल किया था, जबकि उनकी उपलब्धि दूसरे मुक्केबाजों के मुकाबले बेहतर थी। अधिकारी मीडिया को गलत रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहे हैं। कोच राजेश ने कहा कि अफसर साजिश रच रहे हैं कि अब मनोज आगे बढ़ने के लायक नहीं हैं, लेकिन यह गलत है। अब भी मनोज के भार वर्ग में कोई चुनौती नहीं है। मनोज सीनियर नेशनल एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2017 में खेले और स्वर्ण पदक जीता। वहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया। राष्ट्रीय शिविर में शीर्ष क्रम के मुक्केबाज थे और पिछले साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता। जकार्ता में एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया, जहां दूसरे मुकाबले में चोट के चलते हार गए। पांच विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया। उनमें से वह तीन बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। साई को 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए खेल मंत्रालय ने टॉप्स में शामिल खिलाड़ियों की आधुनिक ट्रेनिंग के लिए साई को अपने राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। इसके अलावा मंत्रालय ने 22 खेलों के उन खिलाड़ियों को पांच करोड़ 98 लाख रुपए भी जारी किए जिन्होंने 2018 के दौरान एनएसडीएफ से कोष की मांग की थी। एनएसडीएफ कोष विशेष तौर पर उन खिलाड़ियों के लिए आवंटित किया गया है जो सरकार से वित्तीय सहायता की अपील करते हैं। दिसंबर 2018 तक एनएसडीएफ से स्वीकृत किए गए कुल कोष का आंकड़ा जारी किया गया। वित्त वर्ष 2017-18, 2016-17 और 2015-16 में क्रमशः 7 करोड़ 24 लाख, 6 करोड़ 25 लाख और 9 करोड़ दो लाख रुपए (सभी राशि लगभग में) जारी किए गए, जबकि मौजूदा वर्ष में दिसंबर तक पांच करोड़ 98 लाख रुपए जारी हुए। अधिकांश खेलों में कोष की मांग में कमी आई है। तीरंदाजी में पिछले वित्त वर्ष के 64 लाख रुपए की तुलना में 42 लाख 50 हजार रुपए जारी किए गए। इस तरह एथलेटिक्स में एक करोड़ चार लाख रुपए की तुलना में 87 लाख 50 हजार, बैडमिंटन में 35 लाख की तुलना में 27 लाख 50 हजार, निशानेबाजी में एक करोड़ 11 लाख की तुलना में 89 लाख 50 हजार और भारोत्तोलन में 40 लाख 50 हजार रुपए की तुलना में 13 लाख 50 हजार रुपए की मांग की गई। मुक्केबाजी में 52 लाख 50 हजार रुपए की तुलना में 63 लाख 50 लाख रुपए जबकि शतरंज में नौ लाख 45 हजार रुपए की तुलना में 38 लाख 58 हजारे रुपए की मांग की गई।

Ind vs NZ: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया गप्टिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
8 February 2019
भारत के रोहित शर्मा ने शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया। रोहित ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिर रन बनाने के मामले में गप्टिल 76 मैचों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाकर इस लिस्ट में पहले और पाकिस्तान के शोएब मलिक 110 मैचों में 30.75 की औसत से 2245 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे। इस मैच से पहले रोहित 91 मैचों में 32.43 की औसत से 2238 रन बना चुके थे और उन्हें गप्टिल के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 35 रन और बनाने थे। रोहित ने ईश सोढ़ी द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने स्कोर को 39 पर पहुंचाया और गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित 29 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने 19 सितंबर 2007 को डरबन में द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। वे अब 92 मैचों में 32.68 की औसत से 2288 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाए है। 4 इंटरनेशनल टी20 शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है। रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को हासिल करना आसान नहीं होता यदि गप्टिल इस सीरीज में खेल रहे होते, लेकिन पीठ में लगी चोट की वजह से न्यूजीलैंड का यह सलामी बल्लेबाज इस सीरीज में नहीं खेल रहा है। इसके चलते रोहित का काम बहुत आसान हो गया और उन्होंने दूसरे मैच में यह रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के पांच टॉप स्कोरर 2288 रन रोहित शर्मा (भारत) 2272 रन मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 2245 रन शोएब मलिक (पाकिस्तान) 2167 रन विराट कोहली (भारत) 2140 रन ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड)

चोटिल बॉक्सर मनोज ने SAI पर लगाया असहयोग का आरोप
6 February 2019
नई दिल्ली। अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एशियन गेम्स के दौरान लगी चोट के इलाज के लिए उनके वित्तीय सहायता के आग्रह की अनदेखी की। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को लिखे पत्र में कॉमनवेल्थ गेम्स के तीन बार के पदक विजेता मनोज के कोच और बड़े भाई राजेश राजोंद ने कहा कि साई ने कई बार याद दिलाने के बावजूद ग्रोइन की चोट से उबरने के लिए सहायता के इस मुक्केबाज के आग्रह का जवाब नहीं दिया। राजेश ने पत्र में कहा, संबंधित अधिकारी जानबूझकर इस मामले में राजनीति कर रहे हैं और मैं आपसे आग्रह करता हूं कि खेल मंत्री के रूप में आप तुरंत जांच शुरू करें। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे तुरंत और उचित मेडिकल सुविधा मिले। मनोज चोट के कारण एशियन गेम्स के बाद से रिंग से दूर हैं और इस साल राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों की सूची में भी उनका नाम नहीं था। राजेश ने कहा, सभी मेडिकल रिपोर्ट साई और टॉप्स (टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना) को सात सितंबर 2018 को ई-मेल के जरिये भेजी गई। अस्पताल ने इलाज की अनुमानित लागत 530400 रुपए बताई है। हालांकि सभी मेडिकल रिपोर्ट भेजने के बावजूद मुझे अब तक संबंधित अधिकारियों से ठोस जवाब नहीं मिला है। साई के एक अधिकारी ने बताया कि एशियन गेम्स के पूर्व पदक विजेता और ओलिंपियन मनोज को वित्तीय सहायता दी गई, लेकिन वह अपनी चोटों को लेकर सटीक जानकारी नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, मनोज सीनियर मुक्केबाज है और जब वह टॉप्स में था तो उसका पूरा समर्थन किया गया। पूरी तहर से सरकारी खर्चे पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट के कारण टॉप्स से बाहर होने के बाद हम उसका पूर्ण समर्थन नहीं कर सकते। मनोज ने कहा कि उन्हें सिर्फ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की ओर से वित्तीय सहायता दी गई जबकि साई अधिकारी ने कहा कि टॉप्स से बाहर किए जाने के बावजूद इस मुक्केबाज को सहायता राशि दी गई। अधिकारी ने कहा, लेकिन फिर भी हमने एनएसएफ योजना के तहत उसका समर्थन जारी रखा जिसमें सिर्फ चोटों का उपचार कराने की स्वीकृति है और खिलाड़ी के रिहैबिलिटेशन की नहीं। उन्होंने कहा, उसने लगातार अपनी चोटों को छिपाया और राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा बनना चाहता था। इसके बावजूद हमने उसे अपने या अपने नियोक्ता (रेलवे) के खर्चे पर शिविर से जुड़ने का विकल्प दिया, लेकिन उसने इनकार कर दिया।

स्टार्क और कमिंस की उम्दा गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने किया श्रीलंका का सफाया
4 February 2019
कैनबरा। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की उम्दा गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 366 रनों से हराया। 516 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी चौथे दिन 149 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका का सफाया करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। श्रीलंका ने चौथे दिन दूसरी पारी में 17/0 से आगे खेलना शुरू किया और कुशल मेंडिस को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का प्रतिकार नहीं कर पाया। मेंडिस के अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 30, निरोशन डिकवेला ने 27 और चमिका करुणारत्ने ने 22 रन बनाए। स्टार्क ने 46 रनों पर 5 विकेट लिए। कमिंस ने घातक गेंदबाजी कर 15 रन देते हुए 3 विकेट झटके। झाय रिचर्डसन और मार्नस लेबुशेन ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 5 विकेट पर 534 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 215 रनों पर सिमटी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 3 विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए मेहमान टीम के सामने 516 रनों का विशाल टारगेट रखा। दूसरे टेस्ट में 100 रन देकर 10 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पैट कमिंस को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

AFC Asian Cup: चार बार के विजेता जापान को हरा कतर पहली बार बना चैंपियन
2 February 2019
अबुधाबी। कतर की फुटबॉल टीम ने चार बार के चैंपियन जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर एएफसी एशियन कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेल के 12वें मिनट में कतर के स्ट्राइकर अल्मोइज अली ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके साथ ही अली एशियन कप के एक आयोजन में सर्वाधिक नौ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 1996 में ईरान के अली डेई के सर्वाधिक आठ गोल करने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। सिर के ऊपर से लगाई गई उनकी किक गोल पोस्ट में समा गई और कतर के खेमे में जश्न शुरूहो गया। खेल के 27वें मिनट में अब्दुलाजीज हातिम ने गोल कर कतर को 2-0 की बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया। दूसरे हाफ में ताकुमी मिनामिनो (69वें मिनट) ने गोल करके जापान को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन निर्धारित समय से सात मिनट पहले अकरम अफीफ ने पेनल्टी के जरिये गोल करके कतर को फिर से दो गोल की बढ़त पर ला दिया। अंत में मुकाबला 3-1 से कतर के पक्ष में रहा। मुकाबले से ठीक पहले सूडान में जन्मे 22 वर्षीय अल्मोइज अली और ईरान में जन्मे 21 वर्षीय बासाम अल-रावी को बड़ी राहत मिली जिन पर यूएई द्वारा लगाए गए अयोग्य खिलाड़ी के आरोप को एएफसी ने खारिज कर दिया। इसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को कतर की शुरुआती लाइन में जगह मिली। एएफसी ने कहा कि एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन की अनुशासन और नैतिक समिति ने कतर के दो खिलाड़ियों के खिलाफ उनके पात्रता को लेकर यूएई फुटबॉल संघ द्वारा दायर किए गए विरोध को खारिज कर दिया है। हालांकि यह विरोध क्यों दर्ज कराया गया था और इसे किस वजह से खारिज किया गया, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई। कतर ने मेजबान यूएई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि जापान ने ईरान को शिकस्त देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया था। खिताबी मुकाबले में हार के साथ ही जापान का पांचवीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया जिसने इससे पहले 1992, 2000, 2004 और 2011 में खिताब जीता था। यह पहला मौका है जब जापान को एएफसी एशियन कप के फाइनल में शिकस्त मिली है। अब से पहले चारों खिताबी मुकाबले में उसने जीत हासिल की थी।

Ind vs NZ: मिताली ने रचा इतिहास, यह कमाल करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर
1 February 2019
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान इतिहास रच दिया। भारत को इस मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन मिताली 200 इंटरनेशनल वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई। मिताली ने इस उपलब्धि पर साथियों के साथ केक काटा। 36 वर्षीया मिताली ने 26 जून 1999 को मिल्टन किन्स में आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे डेब्यू किया था। वे इस मैच से पहले 199 वनडे मैचों में 51.66 की औसत से 6613 रन बना चुकी थी। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 52 अर्द्धशतक जड़े थे। मिताली जैसे ही शुक्रवार को न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैटरवेट के साथ टॉस के लिए मैदान में उतरी, उन्होंने इतिहास रच दिया। वैसे मिताली अपने इस यादगार मैच में प्रदर्शन नहीं कर पाई और मात्र 9 रन बनाकर कास्पेरेक की गेंद पर पीटरसन को कैच थमा बैठी। अब उनके नाम 200 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 51.33 की औसत से 6622 रन दर्ज है। अपने 19 वर्ष के इंटरनेशनल करियर में मिताली ने 10 टेस्ट मैच और 85 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन और 85 टी20 मैचों में 37.42 की औसत से 2283 रन दर्ज हैं। मिताली के रिकॉर्ड को खतरा नहीं : मिताली महिला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 200 मैचों के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स 191 मैचों के साथ दूसरे क्रम पर हैं। वे 1996 में क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है इसलिए मिताली के रिकॉर्ड को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। भारत की झूलन गोस्वामी 174 मैचों के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लेकवैल 144 मैचों के साथ चौथे क्रम पर हैं। भारतीय महिला टीम को मिली हार : आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से रौंदा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी 44 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई। दिप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। एना पीटरसन ने 28 रनों पर 4 और लिया ताहुहू ने 26 रनों पर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 29.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एमी सैटरवेट ने नाबाद 66 रन बनाए जबकि सूजी बेट्स ने 57 रनों को योगदान दिया। महिला इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच 200 मैच मिताली राज (भारत) 191 मैच चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 174 मैच झूलन गोस्वामी (भारत) 144 मैच एलेक्स ब्लेकवैल (ऑस्ट्रेलिया)

साइना के पास ऑल इंग्लैंड जीतने का सुनहरा मौका : विमल कुमार
30 January 2019
नई दिल्ली। साइना नेहवाल के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है। साइना पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थी, लेकिन वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता जब कैरोलिना मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया। 2014 से 2017 तक साइना के कोच रहे विमल ने कहा- वह मानसिक रूप से सबसे मजबूत हैं, पुरुष खिलाड़ियों से भी ज्यादा। कोर्ट पर होने पर वह ज्यादा नहीं सोचतीं। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि दर्द हो रहा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं। मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग के चोटिल होने से साइना और पीवी सिंधू के पास ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। विमल ने कहा-इंडोनेशिया में मिली जीत से साइना का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा और इससे उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने में मदद मिलेगी। कैरोलिना को चोट से उबरने में पांच-छह महीने लगेंगे। लिहाजा ऑल इंग्लैंड में मुकाबला खुला होगा। कैरोलिना और ताई जू प्रबल दावेदार थीं। अब साइना और सिंधू के पास सुनहरा मौका है। मार्च में 29 वर्ष की होने जा रही साइना शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और विमल का कहना है कि उन्हें फॉर्म बरकरार रखने के लिए चतुराई से अभ्यास करना होगा। वह कई बार चोटों का शिकार हुईं। मैं ओलिंपिक में उनके साथ था। वह अच्छी तैयारी कर रही थीं और अचानक चोट लग गई। उन्होंने वापसी की और इसके लिए उन्हें श्रेय देना चाहिए।
Womens's T20 World Cup 2020: भारत का प्रारंभिक मैच में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
29 January 2019
सिडनी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के प्रारंभिक मैच में भारत से भिड़ेगा। इस महिला विश्व कप का आयोजन 21 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। दुनिया की 10 शीर्ष टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे और विजेता का फैसला 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। यहां एक समारोह में टी20 विश्व कप के फिक्सचर्स डाले गए। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और एक क्वालीफायर टीम के साथ रखा गया है। इंग्लैंड को ग्रुप बी में विंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम के साथ रखा गया है। 2018 महिला टी20 विश्व कप की टॉप 8 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है जबकि दो टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए पात्रता हासिल करेंगी। भारत के मुकाबले 21 फरवरी - वि ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी - वि. क्वालीफायर 27 फरवरी - वि. न्यूजीलैंड 29 फरवरी - वि. श्रीलंका 5 मार्च - सेमीफाइनल 8 मार्च - फाइनल
Ind vs NZ: कप्तानी के खास मामले में धोनी की बराबरी पर पहुंचे विराट
28 January 2019
भारत ने सोमवार को माउंट माउंगानुई में तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ कब्जा जमाया। भारत की इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने खास मुकाम हासिल किया, उन्होंने महेंद्रसिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती। भारत 10 साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा। विराट कोहली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीत दिलाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले यह करिश्मा महेंद्रसिंह धोनी ने किया था, जब उनके नेतृत्व में 2008-09 में भारत ने डेनियल विटोरी की कीवी टीम को 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से पराजित किया था। भारत ने अपना रिकॉर्ड सुधारा : न्यूजीलैंड का अपने घर में वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच न्यूजीलैंड में वर्तमान सीरीज को मिलाकर 8 वनडे सीरीज हुई, जिनमें से 4 सीरीज न्यूजीलैंड ने और 2 सीरीज भारत ने जीती हैं। इनके बीच 2 सीरीज बराबर रही थी। इन दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज के तहत अभी तक 33 मैच खेले गए जिनमें से न्यूजीलैंड ने 20 और भारत ने 10 मैच जीते। न्यूजीलैंड में भारत (वनडे सीरीज) 1975-76 न्यूजीलैंड विजयी 2-0 (2) 1980-81 न्यूजीलैंड विजयी 2-0 (2) 1993-94 सीरीज ड्रॉ 2-2 (4) 998-99 सीरीज ड्रॉ 2-2 (5) 2002-03 न्यूजीलैंड विजयी 5-2 (7) 2008-09 भारत विजयी 3-1 (5) 2013-14 न्यूजीलैंड विजयी 4-0 (5) 2018-19 भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त (5)
IND vs NZ: वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच सहित टी-20 में नहीं खेलेंगे विराट, जानिये वजह
24 January 2019
नैपियर। दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी मायूस करने वाली है। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के कप्तान कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच में आराम दिया गया है। यहीं नहीं, बीसीसीआई ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी आराम देने का फैसला लिया है। कोहली की गैरमौजूदगी में उप कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि विराट कोहली की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। भारत ने जीता पहला वनडे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता। इस जीत से भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कीवी टीम 157 रन पर ऑल ऑउट हो गई। हालांकि डूबते सूरज की रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। इसकी वजह से भारत को जीत के लिए 156 रन का संशेाधित लक्ष्य दिया गया। भारत का स्कोर जब एक विकेट पर 44 रन था तब डूबते सूरज की रोशनी के कारण गेंद नहीं देख पाने की वजह से मैच रोकना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी दिक्कत पहली बार देखने को मिली। करीब आधे घंटे के विलंब के कारण लक्ष्य 49 ओवरों में 156 रन का कर दिया गया जो भारत ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। डिनर के बाद रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन विराट कोहली और धवन ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
Ind vs NZ: धवन ने हासिल की खास उपलब्धि, लारा की बराबरी पर पहुंचे
23 January 2019
मल्टीमीडिया डेस्क। भारत के शिखर धवन के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच यादगार बन गया। धवन ने इस मैच के दौरान इंटरनेशनल वनडे में 5000 रन पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बने। 33 वर्षीय धवन ने इस मैच से पहले 118 मैचों में 44.95 की औसत से 4990 रन बनाए थे। उन्होंने 15 शतक और 25 फिफ्टी लगाई थी। उन्हें 5000 रन पूरे करने के लिए 10 रनों की दरकार थी। धवन ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड के टिम साउदी की गेंद पर 1 रन लेकर स्कोर को 10 तक पहुंचाया और वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने अपने 119वें मैच की 118वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। वे सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने के मामले में अब ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे क्रम पर पहुंच गए। वे भारत की तरफ से इस मंजिल तक दूसरे तेजी से पहुंचे। द. अफ्रीका के हाशिम अमला 101 पारियों में 5000 रन बनाकर इस मामले में शीर्ष पर हैं। धवन ने 20 अक्टूबर 2010 को विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। धवन 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बना चुके हैं। वे 46 टी20 मैचों में 39.33 की औसत से 1232 रन बना चुके हैं। 5000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, महेंद्रसिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजय जडेजा और गौतम गंभीर इंटरनेशनल वनडे में 5000 रन बना चुके हैं। 5000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां 101 पारी- हाशिम अमला 114 पारी- सर विवियन रिचर्ड्स / विराट कोहली 18 पारी- ब्रायन लारा / शिखर धवन 119 पारी- केन विलियमसन
ICC Awards 2018: विराट एक साल में तीनों प्रमुख अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर
22 January 2019
दुबई। भारत के विराट कोहली का आईसीसी अवॉर्ड्स 2018 में जलवा रहा। विराट को साल 2018 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्हें इसके अलावा 2018 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया। विराट के लिए पिछला साल शानदार रहा था और इसका इनाम उन्हें आईसीसी अवॉर्ड में मिला। कोहली को साल 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिए चुना गया। कोहली ने 2018 में 37 मैचों में 68.37 की औसत से 2735 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 9 फिफ्टी लगाई। उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। उन्होंने 55.88 की औसत से सर्वाधिक 1322 रन बनाए। टीम ने इस दौरान द. अफ्रीका, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली। कोहली लगातार दूसरी बार साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुने गए। उन्होंने 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। इसके अलावा 30 वर्षीय कोहली को 2018 के लिए आईसीसी की वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का कप्तान भी घोषित किया गया। रिषभ पंत ने साल 2018 में अपने प्रदर्शन से तो सभी का दिल जीता ही इसके साथ ही साथ उन्होंने आईसीसी अवॉर्ड 2018 में भी अपने नाम का डंका बजवाया। पंत को आईसीसी ने आइसीसी मैन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर 2018 घोषित किया। उन्हें ICC 2018 की टेस्ट टीम में चुना गया। कालम मैक्लाड को आईसीसी एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में 172 रनों की पारी खेलने वाले एरोन फिंच को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन के पुरस्कार मिला। केन विलियम्सन को आईसीसी स्पिरिट ऑफ द ईयर और कुमार धर्मसेना को अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया।
Ind vs NZ: धोनी की निगाहें सचिन तेंडुलकर के इस खास रिकॉर्ड पर
21 January 2019
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 23 जनवरी से खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद इस सीरीज में टीम इंडिया की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है। वैसे मेहमान टीम की चुनौती मुख्य रूप से कप्तान विराट कोहली और महेंद्रसिंह धोनी के खेल पर निर्भर करेगी। धोनी इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में है और उनके पास इस लय को बरकरार रखते हुए न्यूजीलैंड में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का एक स्पेशल रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने तीनों मैचों में फिफ्टी लगाई थी और दो मैचों में टीम को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 193 के औसत से 193 रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अब यदि 37 वर्षीय माही ने न्यूजीलैंड में इसी फॉर्म को बरकरार रखा तो उनके पास भारत और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का अवसर रहेगा। धोनी को इसके लिए इन 5 मैचों में 197 रन बनाने होंगे। तेंडुलकर ने न्यूजीलैंड में 18 मैचों में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक (163 नाबाद) शामिल है। इस सूची में वीरेंद्र सहवाग दूसरे क्रम पर हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड में 12 मैचों में 54.36 की औसत से 598 रन बनाए थे। वीरू ने वहां तीन शतक जड़े थे। धोनी न्यूजीलैंड में 10 मैचों में 76 की औसत से 456 रन बना चुके हैं। इसमें उनकी 5 फिफ्टी शामिल है। धोनी के लिए शानदार रहा था पिछला दौरा टीम इंडिया ने जब पिछली बार 2014 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब धोनी टीम के कप्तान थे। उस वक्त टीम इंडिया को तो पांच मैचों की सीरीज में 0-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन धोनी ने व्यक्तिगत रूप से शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस सीरीज में 68 की औसत से 272 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्द्धशतक जड़े थे। भारत अभी तक न्यूजीलैंड में सिर्फ एक बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत पाया है और ऐसा उसने 2008-09 की सीरीज में धोनी की कप्तानी में किया था जब उसने डेनियल विटोरी की कीवी टीम को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था।
Ind vs Aus: चहल ने रचा इतिहास, बनाया विश्व रिकॉर्ड
18 January 2019
मल्टीमीडिया डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के मिले मौके को कैसे दोनों हाथों से भुनाया जाता है यह भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को दिखाया। चहल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में कहर बरपाती हुए गेंदबाजी कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में वनडे में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिनर भी बन गए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 48.4 ओवरों में 230 रनों पर सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया 99 रनों पर 2 विकेट खोकर मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ता दिख रहा था, ऐसे में चहल ने एक ओवर में शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ला दिया। आगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी : चहल ने इस मैच में 42 रनों पर 6 विकेट लिए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में किसी भी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आगरकर ने 2004 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रनों पर 6 विकेट लिए थे। उस समय आगरकर इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। एंड्रयू साइमंड्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। शास्त्री को छोड़ा पीछे : चहल ने 42 रनों पर 6 विकेट लिए। यह किसी भी स्पिनर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1991 में पर्थ में 15 रनों पर 5 विकेट लिए थे।
BCCI vs CoA: सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, जानिए क्या है मामला
17 January 2019
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को बीसीसीआई से जुड़े मामलों पर सुनवाई करेगा। सुनवाई का सबसे अहम बिंदु सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा पिछले साल अक्टूबर में प्रस्तुत की गई स्टेटस रिपोर्ट है जिसमें लोढ़ा समिति की सिफारिशों को नहीं मानने वाले राज्य संघों के मताधिकार को रोकने और बीसीसीआई को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव कराने की सिफारिश कर रही है। पिछले पांच सालों में सुप्रीम कोर्ट के तीन मुख्य न्यायधीश इस केस की सुनवाई कर चुके हैं। अब एसए बोबडे और एएम सापरे की बेंच इसकी सुनवाई करेगी। इस सुनवाई से बोर्ड की विचित्र स्थिति समाप्त हो सकती है। 18 जुलाई, 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने आरएम लोढ़ा समिति द्वारा सुझाए गए सुधारों को लागू करने की मंजूरी दी थी और सभी राज्य संघों को उसे लागू करने के आदेश दिए थे। इसके बाद कई राज्य संघों के अनुरोध पर कुछ सुधारों में संशोधन किया गया था। हालांकि अब तक ना तो बोर्ड के एक भी सदस्य संघ ने और न ही बीसीसीआई ने इन सिफारिशों को लागू किया है। अब सीओए ने सिफारिश की है कि बीसीसीआई कोर्ट के फैसले के बाद 90 दिनों के अंदर चुनाव कराए और कोर्ट चुनाव के लिए एक समयसीमा को मंजूरी दे। चुनाव कराने के लिए राज्यों और बीसीसीआई को पहले नए संविधान का पालन करने की जरूरत है, जो पिछले साल अगस्त में पंजीकृत किया गया था। इसका मतलब है कि उन्हें सभी सुधारों के लिए बिना शर्त सहमत होना होगा। जब सीओए ने पिछले साल 27 अक्टूबर को अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी, तब तक बीसीसीआई के 34 राज्य संघों में से एक भी पूरी तरह से उसका पालन नहीं कर रहा था। सीओए ने सात राज्यों को गैर अनुपालन संघों के रूप में पहचाना की थी जबकि बाकियों को उसने आंशिक रूप से पालन और बहुत हद तक पालन करने वाली श्रेणियों में रखा था। हालांकि राज्य संघों ने गेंद को दूसरे पाले में सरका दिया है और कई अहम सवाल उठाए हैं। सबसे अहम सुधार जो बीसीसीआई के सदस्य चाहते हैं वह यह है कि कोर्ट नए संविधान में पदाधिकारियों के लिए निर्धारित नौ साल की कार्यकाल सीमा पर पुनः विचार करे। लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करने वाले राज्य संघों के बीसीसीआई के चुनावों में मताधिकार नहीं करने और फंड रोके जाने पर भी सुनवाई हो सकती है। बीसीसीआई के कई सदस्य चाहते हैं कि सीओए के शासनकाल को समाप्त किया जाए लेकिन ऐसा तभी होगा जब वे चुनाव कराएंगे। हालांकि सदस्य दो भागों में बंटे सीओए के भीतर गहरे विभाजन और अविश्वास के बारे में कोर्ट को अवगत कराना चाहते हैं, जिसमें भारत के पूर्व कैग विनोद राय और पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना इडुल्जी शामिल हैं। कुछ सदस्यों को लगता है कि बिना शर्त सुधारों को लागू करने के लिए बाध्य होने के बावजूद उन्हें बीसीसीआई का नियंत्रण हासिल करना होगा। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित टीवी-शो की टिप्पणियों की बात करें तो राय और इडुल्जी ने माना कि खिलाड़ियों को दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बारे में कैसे आगे बढ़ा जाए, इसको लेकर दोनों की राय अलग है। दोनों खिलाड़ी निलंबित कर दिए गए हैं और वे ऑस्ट्रेलिया में चल रही वन-डे सीरीज से बाहर हैं जबकि न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से भी बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई की कानूनी टीम ने सिफारिश की कि जांच पूरी होने तक खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया जाए लेकिन राय और इडुल्जी दोनों चाहते हैं कि कोर्ट लोकपाल की नियुक्ति के बारे में निर्देश दे। राय का यह भी मत है कि अगर कोर्ट निर्देश ना दे तो एडहॉक लोकपाल की नियुक्ति हो जबकि इडुल्जी इसमें तकनीकि पेंच बताकर विरोध कर रही हैं। बीसीसीआई ने 2016 के आखिर से खाली पड़े इस पद पर किसी को बहाल नहीं किया है। अगर कोर्ट लोकपाल पर फैसला नहीं करता है तो इन दोनों क्रिकेटरों और भारतीय टीम की विश्व कप उम्मीदों को भी झटका लग सकता है।
Asian Cup: अंतिम पलों में टूटा भारत का सपना, बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
15 January 2019
शारजाह। भारत के एएफसी एशियन कप में पहली बार नॉकआउट में पहुंचने का सपना टूट गया। ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में भारत को बहरीन ने जमाल राशिद के पेनल्टी किक पर इंजुरी टाइम में किए गए इकलौते गोल की बदौलत 1-0 से हरा दिया। भारत इस हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गया। दुनिया के 97वें नंबर की भारतीय टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए बहरीन को कम से कम बराबरी पर रोकना था, लेकिन आखिरी लम्हों में डिफेंस में हुई भारी चूक की वजह से भारत को मैच गंवाना पड़ा। सातवें मिनट में बहरीन ने एक गोल भी किया लेकिन उसे ऑफ साइड करार दिया गया। बहरीन के कई प्रयासों को गोलकीपर गुरप्रीत ने नाकाम किया। 90वें मिनट में कप्तान प्रणय हलधर फाउल कर बैठे और बहरीन को पेनल्टी किक मिल गई। इसे रोकने के लिए गुरप्रीत ने गोता लगाई लेकिन गेंद सीधे नेट्स में जा समाई और बहरीन के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। ग्रुप-ए से मेजबान यूएई और थाईलैंड ने अंतिम-16 के लिए सीधे क्वालीफाई किया। इन दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। 04 बार एशियन कप में भारत ने भाग लिया। 1964 में भारत ने पहली बार एशियन कप में भाग लिया था जहां वह उपविजेता रहा था। 03 मैच भारत ने 2019 के आयोजन में खेले। इस दौरान भारत ने थाइलैंड को 4-1 से हराया, जबकि यूएई से 0-2 और बहरीन से 0-1 से शिकस्त मिली। भारत अपने ग्रुप में सबसे नीचे चौथे स्थान पर रहा। 107 वां मैच था यह सुनील छेत्री का। उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाईचुंग भूटिया के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Australian Open Tennis: नडाल दूसरे दौर में, भारत के प्रजनेश पहले ही दौर में बाहर
14 January 2019
मेलबर्न। 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन कर आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन का ऑस्ट्रेलियन पहले दौर में ही अभियान समाप्त हो गया। पैर की चोट के कारण पिछले साल अधिकांश समय कोर्ट से दूर रहे स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारी जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया। 2009 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नडाल ने कहा कि चोट से लौटकर वापसी करना आसान नहीं था। डकवर्थ आक्रामक खिलाड़ी है और उनके खिलाफ पहले मैच में खेलकर मुझे अच्छा लगा। नडाल ओपन इरा में हर ग्रैंड स्लैम खिताब दो या ज्यादा बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे हैं। ओपन इरा के पहले रॉय एमरसन और रॉड लेवर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत के प्रजनेश को पहले दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टियाफोए ने पहले दौर का यह मुकाबला 7-6 (7), 6-3, 6-3 से जीता। अब दूसरे दौर में उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। दुनिया के 39वें क्रम के टियाफोए ने यह मुकाबला मात्र एक घंटे 52 मिनट में जीता। पहले सेट में दोनों के बीच जमकर संघर्ष देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में 12वें गेम तक सर्विस बरकरार रखी और इसका फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ। टियाफोए ने टाइब्रेक में बढ़त बनाए रखी और इसे 9-7 से जीत पहला सेट अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी इसके बाद अगले दोनों सेट्स में ज्यादा प्रतिकार नहीं कर पाया।
Ind vs Aus: भुवनेश्वर ने सिडनी वनडे में हासिल किया खास मुकाम
12 January 2019
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच यादगार बन गया। भुवी ने सीरीज के इस पहले वनडे में एक खास मुकाम हासिल कर लिया, वैसे इसके लिए उन्हें बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा। भुवी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में कप्तान एरोन फिंच (6) को बोल्ड किया। यह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट है। उन्होंने 96वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने इससे पहले 95 वनडे मैचों में 38.22 की औसत से 99 विकेट झटके थे। उन्हें 100 विकेटों की उपलब्धि के लिए 1 विकेट की दरकार थी और उन्होंने फिंच के रूप में यह खास शिकार किया। भारत की तरफ से 100 वनडे विकेटों के लिए सौरव गांगुली को 308 मैचों का इंतजार करना पड़ा था। भुवनेश्वर कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वनडे में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। भुवी 21 टेस्ट मैचों में 26.09 की औसत से 63 विकेट ले चुके हैं। वे इसके अलावा 34 टी20 मैचों में 24.75 की औसत से 33 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। उनके नाम 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.53 की औसत से 218 विकेट दर्ज हैं। 100 अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेटों के लिए सबसे ज्यादा मैच (भारत) 308 मैच - सौरव गांगुली 268 मैच - सचिन तेंडुलकर 66 मैच - युवराज सिंह 100 मैच - रवि शास्त्री 96 मैच - भुवनेश्वर कुमार 85 मैच - वेंकटेश प्रसाद/रवींद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 : नोवाक का सामना क्वालिफायर से, फेडरर भिड़ेंगे डेनिस से
11 January 2019
मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे। स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर विश्व के 99वें नंबर के डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे। वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम सोमवार से शुरू होगा। सर्बियाई जोकोविच ने पिछले साल विम्बल्डन और यूएस ओपन के खिताब जीते और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने। गुरुवार को डाले गए ड्रॉ के अनुसार जीते तो दूसरे दौर में जोकोविच का सामना फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर मेलबोर्न में सातवें खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगे। उनका सेमीफाइनल में सामना राफेल नडाल से हो सकता है। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना स्लोवेनिया के एलाईज बेडेन से होगा जबकि पिछले साल के उपविजेता मारिन सिलिच ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिच से भिड़ेंगे। गैर वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा जबकि स्टेनिस्लास वावरिंका को अर्गेस्ट गुलबिस से खेलना होगा। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे का पहले दौर में 22वीं वरीयता प्राप्त रॉबटर्स बतिस्ता आगुट से सामना होगा। सेरेना को कड़ा ड्रॉ इधर रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगी सेरेना विलियम्स को महिला एकल वर्ग में कड़ा ड्रॉ मिला है। वह पहले दौर में जर्मनी की तातजना मारिया से भिड़ेंगी। 16वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर मारग्रेट कोर्ट के 24 एकल ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने की कोशिश में हैं। यदि वे आगे बढ़ीं तो चौथे दौर में उन्हें विश्व की नंबर एक सिमोना हालेप से भिड़ना पड़ सकता है। अगर वह इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं तो फिर अंतिम आठ में उनका सामना कैरोलिना प्लिसकोवा से हो सकता है। इन संभावित मैचों से पहले सेरेना को दूसरे दौर में चीन की पेई शुई या कनाडा की इवेगनी बुचार्ड की चुनौती से पार पाना होगा। हालेप को एस्तोनिया की काइया कानेपी से बदला चुकता करने का मौका दिया गया है। कानेपी ने हालेप को यूएस ओपन के पहले दौर में हराया था। हालेप तीसरे दौर में वीनस विलियम्स से भिड़ सकती है। मौजूदा चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोज्नियाकी अपने अभियान की शुरुआत बेल्जियम की एलिसन वान उत्वान्स्क के खिलाफ करेगी। तीसरे दौर में उन्हें मारिया शारापोवा से मुकाबला करना पड़ सकता है। दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर पहले दौर में स्लोवेनिया की पोलोना हरकॉग से मैच खेलेंगी और सेमीफाइनल में उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त वोज्नियाकी से हो सकता है। यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका टूर्नामेंट के शुरू में पोलैंड की मेग्दा लिनेट से भिड़ेंगी।
रणजी ट्रॉफी: मध्‍यप्रदेश दूसरी पारी में सिर्फ 35 रन पर ढेर, शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ मैच हारा
10 January 2019
इंदौर। जिस होम ग्राउंड होलकर स्टेडियम पर मेजबान मध्यप्रदेश ने कई यादगार जीतें दर्ज की, उसी ग्राउंड पर टीम ने ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन किया कि वह इतिहास में दर्ज हो गया। आंध्रप्रदेश के खिलाफ मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया। इसी के साथ टीम को बड़ी हार का सामना भी करना पड़ा। रणजी ट्रॉफी एलीट समूह के आखिरी लीग मैच में जिस पिच पर आंध्र प्रदेश ने दोनों पारियों में 433 रन का स्कोर बनाया और मध्य क्रम के बल्लेबाज करण शिंदे ने नाबाद 103 रन की पारी खेली, उसी पिच पर मेजबान मप्र की टीम मेहमानों के पहली पारी के स्कोर (132) को भी पार नहीं कर सकी। वह दोनों पारियों में बमुश्किल 126 रन तक पहुंच पाईं। इस तरह यह मैच आंध्र ने तीसरे दिन ही 307 रन से जीत लिया और मप्र के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। उसे नॉकआउट के लिए जीत जरूरी थी। दूसरी पारी में मप्र की पूरी टीम महज 35 रनों पर आउट हो गई। ये रणजी ट्रॉफी में उसका अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले बड़ौदा के खिलाफ टीम 60 रनों पर आउट हुई थी। होलकर स्टेडियम में आंध्र प्रदेश को पहली पारी में 132 रन पर आउट करने के बाद मप्र से बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद थी लेकिन उसकी पहली पारी सिर्फ 91 रन पर सिमट गई। 41 रन से पिछड़ी आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपने खेल में काफी सुधार किया और 301 रन बनाकर मप्र को परेशानी में डाल दिया। इस स्कोर में करण ने अपने पहले ही प्रथम श्रेणी मैच में दम दिखा दिया। करण ने अनुभवहीन गोलमारु मनीष (21) के साथ नौवें विकेट के लिए 53 और विजय कुमार (10) के साथ दसवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर मप्र के गेंदबाजों को बौना साबित कर दिया। अब बारी थी कि मप्र के बल्लेबाजों को कुछ कर दिखाने की लेकिन वह मानो शर्मनाक प्रदर्शन करने की ठान कर ही मैदान में उतरे। सभी ने दूसरी पारी में 89 मिनट में 16.5 ओवर में सिर्फ 35 रन पर घुटने टेक दिए। इसके साथ ही मप्र ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने पिछले न्यूनतम स्कोर 60 रन को पीछे छोड़ दिया। जो उसने बड़ौदा के खिलाफ उसी की धरती पर बनाया था। आउट होने की ऐसी होड़ मची थी कि आठ बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या तक भी नहीं पहुंच सके, इनमें से छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। छह बल्लेबाज 16 रन के भीतर आउट हो गए। यश दुबे (16) और आर्यमान विक्रम बिड़ला (12) ही कुछ कर सके। तेज गेंदबाज गौरव यादव चोटिल होने से खेलने नहीं आए। विकेटों की पतझड़ के बीच आंध्र का कोई गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले सका लेकिन तेज गेंदबाज वेंकटा शशिकांत ने एक ही ओवर में तीन विकेट जरूर लिए। उन्होंने 6 विकेट अपनी झोली में डाले। शशिकांत ने 12 मैचों में तीसरी बार 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए। विजय को 3 विकेट मिले।
Fed Cup: महक भारतीय टीम में चुनी जाने वाली मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी
8 January 2019
इंदौर। इंदौर की महक जैन को 17 साल की उम्र में एशिया ओसिनिया समूह-1 मुकाबले के लिए भारतीय महिला फेड कप टीम में शामिल किया गया है। डेली कॉलेज की 11वीं कक्षा की विद्यार्थी महक कम उम्र में ही राष्ट्रीय सीनियर चैंपियन बन चुकी हैं। भारत ने फेड कप में पहली बार 1977 में हिस्सा लिया था। तब से अब तक 42 साल में इस प्रतिष्ठित स्पर्धा के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाली महक मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी हैं। यह टूर्नामेंट फरवरी में कजाकिस्तान में खेला जाएगा। टीम में महक के अलावा अंकिता रैना और करमन कौर थांडी भी हैं, जो फिलहाल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटी हैं। टीम में युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोंबरे और रिया भाटिया भी हैं। -इन टीमों की चुनौती : टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, द. कोरिया, थाइलैंड और पेसिफिक ओशियाना टीम हिस्सा लेगी। ड्रॉ 14 जनवरी को डाले जाएंगे। -फेड कप का प्रारूप : 6 से 8 फरवरी तक राउंड रॉबिन मैच होंगे। पूल-ए में 3 जबकि पूल-बी में 4 टीमें होंगी। 9 फरवरी को प्ले-ऑफ मैच होंगे। प्रत्येक पूल के विजेता एक-दूसरे से खेलेंगे, जिससे यह तय होगा कि कौन सा देश विश्व समूह प्ले-ऑफ में शामिल होगा। -महक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाली मप्र की पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सीनियर भारतीय टीम में कोई भी महिला या पुरुष खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ है। 17 साल की उम्र होने से उन्हें सभी ग्रैंड स्लैम के जूनियर वर्ग में खेलने की पात्रता है, लेकिन पिछले एक साल से वे सिर्फ सीनियर वर्ग में ही चुनौती पेश कर रही हैं। महक ने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2017 में यूएस ओपन के रूप में खेला था।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत को वर्ल्ड कप से भी बड़ी सफलता बताया
7 January 2019
सिडनी। भारत ने सोमवार को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। भारत ने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता बताया। बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। विराट ने सीरीज जीत के बाद कहा, यह मेरे करियर की सबसे बड़ी सफलता है। जब हमने 2011 में विश्व कप जीता था तब मैं टीम का सबसे युवा सदस्य था। अन्य सभी साथी भावुक हो गए थे लेकिन मैं वैसा कुछ महसूस नहीं कर पा रहा था। इस देश में तीसरी बार आया हूं और हमने वो काम किया जो हम इससे पहले कभी नहीं कर पाए थे। यह सीरीज जीत हमारी टीम को नई पहचान देगी। मैच के बाद कोहली ने कहा कि ये पूर?