|
::रेल डाइजेस्ट :: |
|
||
अंतरिम बजट 2024-25 में पश्चिम मध्य रेल को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण। 05 Feb 2024 रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स इस प्रकार है। पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 9398 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 8811 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 587 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है। जिसमें बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है :-
ट्रैक रिन्यूवल - रुपये 860 करोड़।
प्रमुख नई लाइनों एवं परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत :-
अन्य प्रमुख परियोजनायें-
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ाई। 23 Jun 2023 रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.10.2023 तक चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 29.06.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02.07.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे क्रमशः दिनांक 28.09.2023 तथा 01.10.2023 तक बढ़ाया गया है। गाड़ी की समय सारणी- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.06.2023 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे होशंगाबाद पहुँचकर, 16.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 17.05 बजे इटारसी पहुँचकर, 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 19.55 बजे अगरतला स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2023 तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 14.40 बजे इटारसी पहुँचकर,14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.08 बजे होशंगाबाद पहुँचकर, 15.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी। कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा 23 Jun 2023 पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 27.06.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 24.06.2023 को गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-1 तथा दिनांक 25.06.2023 को गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-2 बन्द रहेगा। इस अवधि में प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए सेकेंड एंट्री (बीएचईएल साइड) से आवागमन करें। माह- अप्रैल में मंडल को रुपये 184.97 करोड़ की कमाई हुई। गत वर्ष के इसी माह में हुई कमाई रुपये 147.40 करोड़ की तुलना में 25.49 प्रतिशत की बढोत्तरी। 8 May 2023 मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बन्दोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम माह (अप्रैल 2023) में मण्डल को कुल रुपये 184.97 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 147.40 करोड़ से 25.49 प्रतिशत अधिक है। इसमें से 29.72 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 71.71 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 7.39 करोड़, माल परिवहन से रुपये 94.38 करोड़, विविध आय रुपये 11.49 करोड़ शामिल है। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। |