लाइफस्टाइल | बिजनेस | राजनीति | कैरियर व सफलता | राजस्थान पर्यटन | स्पोर्ट्स मिरर | नियुक्तियां | वर्गीकृत | येलो पेजेस | परिणय | शापिंगप्लस | टेंडर्स निविदा | Plan Your Day Calendar


भारत डाइजेस्ट  



प्रधानमंत्री मोदी ने रोज़गार मेले में एक लाख से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित किए, कहा- हमारी सरकार में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़
12 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने भर्ती की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है और भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का काम किया जा रहा है, ताकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपनी-अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का समान अवसर मिल सके। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से रोजगार मेले में एक लाख से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित किए।
श्री मोदी ने कहा कि प्रत्‍येक युवा यह जानता है कि वह यदि कठिन परिश्रम करेगा, तो अपने लिए सही स्‍थान बना पाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 से उनकी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि देश के युवाओं को विकास प्रक्रिया में भागीदार बनाया जाए।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि विगत दस वर्षों में उनकी सरकार ने पिछली सरकार के दस वर्षों के दौरान दी गई नौकरियों के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक रोजगार दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान नौकरी देने के लिए विज्ञापन जारी करने में बहुत समय लगता था। उन्‍होंने कहा कि इस प्रक्रिया में रिश्‍वत दी जाती थी, जिससे इस काम में देरी होती थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल आज बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय रेल का पूर्ण परिवर्तन दशक के अंत तक किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र प्रगति होती है। उन्‍होंने कहा कि इससे नए व्‍यापार और पर्यटन को वृद्धि करने में मदद मिलती है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि वंदेभारत एक्‍सप्रेस जैसी चालीस हजार आधुनिक बोगियां तैयार की जाएंगी और उन्‍हें इस वर्ष के बजट के अंतर्गत सामान्‍य रेलगाड़ियों में लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों की सुविधा और आराम को अधिक बेहतर बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे में निवेश विकास में तेजी लाने के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 लाख करोड़ रुपए हाल ही के बजट में बुनियादी ढांचे के लिए निवेश के लिए तय किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि नई रेल सड़क, विमानपत्‍तन और जल-मार्गों की परियोजनाएं भी नई नौकरियों के अवसरों का सृजन करेंगी।
श्री मोदी ने कहा कि भारत का इस समय तीसरी सबसे बड़ी स्‍टार्टअप इकोसिस्टम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब लगभग एक लाख 25 हजार स्‍टार्टअप हैं और ये स्‍टार्टअप युवाओं के लिए बहुत अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं। उन्‍होंने इस बात का उल्‍लेख किया कि बजट में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के कोष की घोषणा की गई है।
सरकार के प्रयासों से नए क्षेत्रों में युवाओं के लिए स्‍व रोजगार और रोजगार के अवसरों के सृजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उल्‍लेख किया कि एक करोड़ रूफटॉप सौर संयंत्रों के बारे में बजट घोषणा से परिवारों के बिजली बिल में कमी आएगी और वे ग्रिड में विद्युत आपूर्ति के माध्‍यम से धन अर्जित कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना लाखों नई नौकरियों का भी सृजन करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकांश नई नियुक्तियां अर्ध सैनिक बलों में की जाती हैं। इसलिए उन्‍होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों के लिए चयन की प्रक्रिया में सुधार जरूरी है और बताया कि आगामी जनवरी से परीक्षाएं हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्‍य भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे लाखों उम्‍मीदवारों में से प्रत्‍येक को समान अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने सीमा क्षेत्र और उग्रवाद से प्रभावित जिलों के लिए कोटे में वृद्धि के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में प्रत्‍येक सरकारी अधिकारी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आज तैनात किए जा रहे एक लाख नवनियुक्‍त कर्मचारी नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नए कर्मचारी किस विभाग में तैनात किए जाएंगे, लेकिन उनके प्रयास राष्‍ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी क्षमता निर्माण के लिए सरकार ने कर्मयोगी भारत पोर्टल की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में समेकित परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण का भी शिलान्‍यास किया। इस परिसर का उद्देश्‍य सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देते हुए मिशन कर्मयोगी की विभिन्‍न शाखाओं को भी सक्रिय बनाना है।
रोजगार मेला देशभर में 47 स्‍थानों पर आयोजित किया गया। नए कर्मचारियों की भर्तियां केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों में की जा रही है तथा केंद्रशासित प्रदेश इस पहल में सहयोग कर रहे हैं। नवनियुक्त कर्मचारी सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों में तैनात किए जाएंगे।


लोकसभा में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण- -प्रतिष्ठा पर चर्चा शुरू
10 Feb 2024
नई दिल्ली:लोकसभा में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आज चर्चा शुरू हुई। चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि पिछले महीने की 22 तारीख को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ऐतिहासिक अवसर था। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी लोगों के हैं और वे सभी के प्रेरणास्रोत हैं। श्री सिंह ने कहा कि राम सबके भाव हैं, संस्कृति हैं। उन्होंने राम की अनदेखी के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि कांग्रेस की मौजूदा हालत इसी का नतीजा है। श्री सिंह ने कहा, राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि मानवता इस देश के लोगों की सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि क्या देश के पिछड़े, वंचित और अल्पसंख्यक वर्तमान में खुश हैं क्योंकि रामराज्य सभी के कल्याण की बात करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार कई गुना बढ़ गया है। अगर कोई नफरत पालता है तो वह भगवान राम का सच्चा भक्त नहीं हो सकता।
बहस में हस्तक्षेप करते हुए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन का हिस्सा बनकर वह भाग्यशाली हैं। गौरव गोगोई की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उन कारसेवकों के बारे में भी बात करनी चाहिए थी जिन्होंने पुलिस गोलीबारी में अपने प्राण गवाएं। जनता दल यूनाई‍टेड के रामप्रीत मंडल ने मांग की कि माता सीता की जन्मस्थली माने जाने वाले सीतामढ़ी में एक भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। भाजपा के प्रताप चंद्र षडंगी ने कहा कि भगवान राम देश को एकजुट कर सकते हैं क्योंकि वह जाति, पंथ और धर्म से ऊपर सभी के लिए हैं। शिवसेना के डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आजादी के बाद होना चाहिए था, औपनिवेशिक मानसिकता के कारण इसमें कई दशक लग गए।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह राम मंदिर निर्माण के लिए दशकों से चली आ रही लड़ाई के समापन का दिन है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 ऐसा दिन है जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया। श्री शाह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कानूनी और संवैधानिक तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा, भारत की संस्कृति को रामायण से अलग नहीं किया जा सकता और राम तथा रामचरितमानस के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री शाह ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा ने 1528 से चले आ रहे लंबे आंदोलन को विराम दिया। गृह मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी ने देश को विश्व गुरु के रास्ते पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। चर्चा जारी है।
इससे पहले, जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, द्रमुक सदस्य तमिल मछुआरों की सुरक्षा के मुद्दे पर खड़े होकर नारे लगाने लगे। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव पेश करने की कोशिश की, जिसे अध्‍यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद वे विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गये।


सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को भारत रत्‍न देने की घोषणा की है
09 Feb 2024
नई दिल्ली:सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विशिष्‍ट विद्वान और राजनेता राव गुरू ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश सेवा की। श्री राव ने भारत को आर्थिक रूप से उन्‍नत बनाने और देश की समृद्धि तथा अर्थिक वृद्धि की ठोस बुनियाद रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा के क्षेत्रों में राव गुरू का योगदान बहुपक्षीय विरासत है।
श्री मोदी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने आपातकाल के विरूद्ध सराहनीय कार्य किया।
प्रधानमंत्री ने एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। श्री मोदी ने कहा कि डॉ. एम एस स्वामीनाथन ने कृषि और किसानों के कल्याण में उल्लेखनीय योगदान किया। उन्‍होंने चुनौतीपूर्ण दौर में कृषि क्षेत्र में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने और भारतीय कृषि के अधुनिकीकरण के लिए असाधारण प्रयास किये। नवप्रवर्तक के रूप में उनके बहुमूल्‍य कार्य को महत्‍वपूर्ण बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि डॉ. स्‍वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्‍व ने भारत की कृषि का कायाकल्‍प किया और राष्‍ट्र की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की।



राज्यसभा में अंतरिम केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा फिर से शुरू हुई
08 Feb 2024
नई दिल्ली:राज्यसभा में आज अंतरिम केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया गया वायदा पूरा नहीं करने को लेकर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत दी जानी चाहिए और दावा किया कि सरकार ने अंतरिम बजट में उर्वरकों पर सब्सिडी कम कर दी है।

बीजू जनता दल के अमर पटनायक ने खुशी जताई कि अंतरिम बजट में 2023-24 की तुलना में में इस बार कम उधारी होने का अनुमान लगाया गया है। राष्‍ट्रीय जनता दल के ए. डी. सिंह ने कहा कि रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद का केवल 1.89 प्रतिशत है। इसका अधिकांश हिस्सा सशस्त्र बलों के वेतन और पेंशन के भुगतान में जाता है और बलों के आधुनिकीकरण के लिए बहुत कम बचा है। उन्होंने वित्त मंत्री से सकल घरेलू उत्‍पाद का कम से कम 4 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने का अनुरोध किया।



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-सरकार के बड़े और साहसिक नीतिगत फैसलों से भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है
07 Feb 2024
नई दिल्ली:राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के साहसिक और बड़े नीतिगत फैसलों के कारण भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए की सरकार के दौरान देश पांच कमजोर अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल था। उन्‍होंने बल देकर कहा कि उस सरकार का चरित्र ही कमजोर नीतियों का था जबकि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार के महत्‍वपूर्ण और स्‍पष्‍ट फैसलों को हमेशा याद किया जाएगा।

श्री मोदी ने विभ‍िन्‍न क्षेत्रों में उठाए गए सरकार के महत्‍वपूर्ण कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में स्‍कूलों और उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में छात्रों का नामांकन बढा है और स्‍कूल छोडने वालों की संख्‍या घटी है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍च शिक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के छात्रों की संख्‍या बढी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संख्‍या कम होने की बात बेबुनियाद है क्‍योंकि वर्ष-2014 में जहां इनकी संख्‍या दो सौ 34 थी वहीं बढकर दो सौ 54 हो चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि आज अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां रिकॉर्ड रिटर्न दे रही हैं और निवेशक उन पर भरोसा दिखा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में विकसित भारत के सपने को पुराने परिप्रेक्ष्य के साथ साकार नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि यह मोदी की गारंटी है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद के महत्व पर जोर दिया है और राज्यों को तेजी से प्रगति के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री के जवाब से असंतुष्‍ट कांग्रेस, डीएमके और वामदलों सहित विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया। सदन ने कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए संशोधनों को अस्वीकार करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न प्रदान किया जाएगा
03 Feb 2024
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत-रत्‍न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री आडवाणी को फोनकर उन्हें यह सम्मान दिये जाने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री आडवाणी मौजूदा समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री आडवाणी ने जीवन जमीनी स्तर से लेकर उप-प्रधानमंत्री तक के रूप में देश की सेवा की है। उन्‍होंने कहा कि श्री आडवाणी ने गृहमंत्री तथा सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में विशेष प्रतिष्ठा अर्जित की और उनका संसदीय जीवन अनुकरणीय तथा समृद्ध अंतर्दृष्टि से युक्त रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में श्री आडवाणी की कई दशकों की सेवा पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट निष्ठा का उदाहरण रही है। उन्‍होंने कहा कि श्री आडवाणी ने राजनीतिक नैतिकता के मामले में अनुकरणीय मानक स्थापित किये हैं और राष्ट्रीय एकता तथा सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दृष्टि से उनके प्रयास अद्वितीय रहे हैं। श्री मोदी ने यह भी कहा कि श्री आडवाणी को भारत-रत्‍न से सम्‍मानित किया जाना उनके लिए बेहद भावुक पल है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में ग्‍यारह हजार पांच सौ निन्‍यानबे करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
02 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में ग्‍यारह हजार पांच सौ निन्‍यानबे करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गुवाहाटी में आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर कल शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।

श्री सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री कामाख्या मंदिर में तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्वोतर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल-पीएम डिवाइन योजना के अंतर्गत मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर और धारापुर को जोड़ने वाली 6 लेन की सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री तीन हजार 444 करोड़ रुपये की लागत से असोम माला परियोजना के अंतर्गत दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 38 पुलों सहित राज्य भर में 43 सड़कों को डबल लेन का करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

श्री सरमा ने बताया कि गुवाहाटी के नेहरू फुटबाल स्टेडियम को फीफा मानक के अनुसार उन्‍नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह स्‍टेडियम पूर्वोतर भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों के लिए गुवाहाटी के चंद्रपुर में एक मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री गुवाहाटी चिकित्‍सा महाविद्यालय और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखेंगे। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र भी होगा। प्रधानमंत्री करीमगंज जिले के रतबारी में एक चिकित्‍सा महाविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की चार लेन की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनायें ईटानगर से संपर्क को बेहतर बनाने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्‍साहन देने में सहायता करेंगी।



सरकार ने कहा है कि 30 करोड़ से अधिक आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके हैं
02 Feb 2024
नई दिल्ली:सरकार ने कहा है कि 30 करोड़ से अधिक आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण मंत्री एस.पी. बघेल ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कहा कि आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना दुनिया की सबसे बड़ी जन वित्‍त पोषित स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है।

इस योजना का उद्देश्‍य प्रत्‍येक परिवार को हर वर्ष में पांच लाख रूपये तक की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस बीमा के तहत आने वाले 55 करोड़ लाभार्थी भारत की जनसंख्‍या की 40 प्रतिशत है। इस योजना के अंतर्गत 27 हजार 742 अस्पतालों का चयन किया गया है।


जी-20, गुजरात के केवडिया में आज से व्‍यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू
10 July 2023
नई दिल्ली:भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के एक भाग के रूप में गुजरात के केवडिया में आज से व्‍यापार और निवेश पर कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू हुई। जी-20 के सदस्‍य देशों के 75 से अधिक प्रतिनिधि तीन दिन की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान प्रतिनिधि व्‍यापार संबंधी बुनियादी ढांचे के संबंध में एक संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं। इसके बाद आज वह विश्‍व प्रसिद्ध स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी भी देखने जायेंगे। यह बैठक भारत की अध्‍यक्षता में लाए गए वैश्विक व्‍यापार और निवेश संबंधी मुद्दों से जुड़े प्रस्‍तावों को स्‍वीकार करने के सिलसिले में सहमति बनाने पर केंद्रित होगी। बैठक का औपचारिक उद्घाटन कल होगा। इस दौरान कल और उसके अगले दिन कई तकनीकी सत्र आयोजित होंगे जिनमें जी-20 के सदस्‍य देश भारत की अध्‍यक्षता में रखे गए प्रस्‍ताव पर अपने विचार देंगे।





श्री अमरनाथ यात्रा तीन दिन स्थगित रहने के बाद पंचतरणी और शेषनाग आधार शिविर से शुरू
9 July 2023
नई दिल्ली:श्री अमरनाथ यात्रा तीन दिन स्थगित रहने के बाद आज दोपहर बाद पंचतरणी और शेषनाग आधार शिविर से शुरू हो गई। पूरे कश्मीर क्षेत्र में खराब मौसम के कारण यह यात्रा पिछले तीन दिन से रूकी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पवित्र गुफा के आस-पास आज दोपहर आसमान साफ होने के बाद पहलगाम यात्रा मार्ग खोल दिया गया और फंसे हुए यात्रियों को श्री अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई।

हालांकि बालताल मार्ग से यात्रा अभी रूकी हुई है और अधिकारियों ने मार्ग पर फिसलन होने के कारण आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी है। बालताल आधार शिविर के निदेशक किशोरी लाल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि दोमेल-बालताल मार्ग पर यात्रा का पुन: शुरू होना मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस बीच कश्मीर घाटी से लगातार दूसरे दिन भी श्री अमरनाथ यात्रा के नए जत्थे को कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन क्षेत्र में पन्थयाल के निकट बंद है। लद्दाख में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और एक कार पर एक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस बीच करगिल के निचले इलाकों में बरसात और ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। हिमपात, बाढ़ और पत्थर खिसकने से क्षेत्र में सड़कें बंद हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में छह हजार करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
8 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में छह हजार करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में कई परियोजनाएं अलग-अलग चरणों में जारी है। यह राज्‍य आस-पड़ोस के आर्थिक केंद्रों को जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना में संपर्क सुविधाओं पर विशेष ध्‍यान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विश्‍व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने में तेलंगाना की विशेष भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है।





1971 में बांग्‍लादेश मुक्ति योद्धाओं की मदद करने वाले पहले भारतीय अधिकारी सीमा सुरक्षा बल के कमांडर परिमल कुमार घोष का निधन
7 July 2023
नई दिल्ली:बांग्‍लादेश के लोग उन्‍हें महान भारतीय कमांडरों में से एक मानते हैं जिन्‍होंने बांग्‍लादेश के लिए लडाई लडी। लोगों का यह भी मानना है कि मुक्ति वाहिनी के निर्माण में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका थी।

बांग्‍लादेश मुक्ति आन्‍दोलन की शुरूआत के समय घोष त्रिपुरा में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 92वें वी. बटालियन के कमांडरों में से एक थे। उन्‍होंने कहा था कि वे पाकिस्‍तानी सेना द्वारा मार्च 1971 में बंगालियों पर किए गए अत्‍याचार और आतंक से दुखी थे।



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के चिंतन शिविर की अध्यक्षता की
6 July 2023
नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के चिंतन शिविर की अध्यक्षता की। चिंतन शिविर के दौरान घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण सामग्री को बढ़ावा देने, पूर्व सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य दिलाने और पेंशन सेवाएं प्रदान करने, लेखा और अधिक दक्षता सहित कई नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

श्री सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि दिन भर चले चिंतन शिविर में व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने और पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। रक्षामंत्री ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार करने तथा 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 7 और 8 तारीख को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे
5 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 7 और 8 तारीख को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यात्रा के पहले दिन श्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगभग छह हजार चार सौ करोड़ रुपये मूल्य वाली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उसी दिन वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे। वाराणसी में श्री मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री तेलंगाना के वारंगल में करीब छह हजार एक सौ करोड़ रुपये लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना सहित विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बाद में प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर में 24 हजार तीन सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी वहां 30 बिस्तरों वाला एक नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल भी समर्पित करेंगे




भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पंजाब में नए प्रदेश अध्‍यक्षों की नियुक्तियां की
4 July 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्‍यों में नये प्रदेश अध्‍यक्षों की नियुक्तियां की हैं। केन्‍द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना तथा पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री डी. पुरनदेश्‍वरी को आन्‍ध्र प्रदेश का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है। झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबू लाल मरांडी राज्‍य में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष होंगे जबकि श्री सुनील झाखड को पंजाब भाजपा इकाई की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन नियुक्तियों को स्‍वीकृति दी है।





शंघाई सहयोग संगठन को सीमापार आतंकवाद को अपनी नीति के रूप में उपयोग करने वाले देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
4 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कुछ देश सीमापार आतंकवाद को अपनी नीतियों में जगह देते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में हिचकना नहीं चाहिए। संगठन के शिखर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से सम्‍बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ऐसे गम्‍भीर मामलों में दोहरे मापदंड नहीं रखे जाने चाहिए। उन्‍होंने आतंकवाद के लिए वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता की समस्‍या से निपटने में भी परस्‍पर सहयोग की जरूरत पर बल दिया। आतंकवाद को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बडा खतरा बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के देशों को आतंकवाद से मिलकर लडना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्‍तान के मामले में भारत की अपेक्षाएं और चिन्‍ता शंघाई सहयोग संगठन के अधिकांश देशों के समान ही हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्‍ते हैं और भारत ने अफगानिस्‍तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि अफगानिस्‍तान की जमीन का उपयोग पडोसी देशों में अस्थिरता फैलाने या कट्टरपंथी विचारधाराओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए नहीं होने देना चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन, पिछले दो दशकों में सम्‍पूर्ण एशिया क्षेत्र में शांति, खुशहाली तथा विकास के लिए महत्‍वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि संगठन के बहुआयामी सहयोग को नई उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए भारत ने अध्‍यक्ष के रूप में निरन्‍तर प्रयास किये हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने संगठन में सहयोग के पांच नये स्‍तम्‍भ स्‍थापित किये हैं। ये हैं- स्‍टार्टअप और नवाचार, पारम्‍परिक औषधि, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन तथा साझा बौद्धिक विरासत। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किये हैं कि संगठन के भीतर सहयोग केवल सरकारों तक ही सीमित न रहे। उन्‍होंने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में लोगों के बीच सम्‍पर्क बढाने के नये प्रयास किये गये हैं। पहली बार शंघाई सहयोग संगठन में मोटा अनाज खाद्य उत्‍सव, फिल्‍मोत्‍सव, सूरजकुंड शिल्‍प मेला, बुद्धिजीवियों का सम्‍मेलन तथा साझा बौद्धिक विरासत पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संघर्ष, तनाव और वैश्विक महामारी से घिरे विश्‍व में खाद्य, ईंधन तथा उर्वरक संकट से निपटना सभी देशों के लिए महत्‍वपूर्ण चुनौती है। उन्‍होने इस पर मिलकर विचार करने को कहा कि क्‍या एससीओ, संगठन के रूप में लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने में समर्थ है। श्री मोदी ने कहा कि संगठन विश्‍व की लगभग 40 प्रतिशत आबादी और लगभग एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था का प्रतिनिधित्‍व करता है इसलिए एक दूसरे की जरूरतों और संवेदनशीलता को समझना संगठन के देशों की साझा जिम्‍मेदारी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत संगठन में सुधारों और आधुनिकीकरण के प्रस्‍तावों का समर्थन करता है। उन्‍होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन, संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित वैश्विक संस्‍थाओं में सुधारों की महत्‍वपूर्ण आवाज बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान एस सी ओ परिवार का नया सदस्‍य बनने वाला है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मध्य प्रदेश में आज ‘राष्ट्रीय रक्ताल्पता उन्मूलन मिशन’ की शुरुआत करेंगे
1 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के लालपुर गांव में लोगों में राष्ट्रीय सिकल सेल रक्ताल्पता उपचार अभियान-2047 की शुरुआत करेंगे। सिकल सेल एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है जिसमें खून की कमी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित के खून में ऑक्सीजन पहुंचाने वाली लाल रक्त कणिकाओं की कमी हो जाती है।

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन करोड़ सत्‍तावन लाख कार्ड का वितरण कार्यक्रम भी शामिल है। श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव जायेंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलेंगे। श्री मोदी अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत व्यवस्था की उपलब्धता संबंधी कानून के अंतर्गत बनी समितियों के सदस्यों से मिलेंगे। वे जनजातीय-बहुल गांवों के फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे और उनके साथ भोजन में भी शामिल होंगे।


समाज की भलाई और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति डॉक्टरों के योगदान और समर्पण को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है चिकित्सक दिवस
1 July 2023
नई दिल्ली:आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है। यह दिन मशहूर डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्‍मृति में मनाया जाता है। उनका जन्म पहली जुलाई 1882 को हुआ था और आज के ही दिन वर्ष 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी। डॉ. रॉय एक राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी के साथ शिक्षा के प्रबल समर्थक भी थे।

चिकित्सक दिवस का आयोजन समाज की भलाई के लिए स्वास्थ्य सेवा के प्रति चिकित्‍सकों के समर्पण तथा उनके योगदान के सम्मान-स्वरूप किया जाता है। डॉक्‍टर समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कोविड काल के असमंजस भरे दौर में भी भारतीय चिकित्‍सकों ने अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा किया और वैज्ञानिकों की मदद से स्वदेशी रूप से तैयार किए गए टीकों और उपयुक्त दवाओं के माध्‍यम से कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।

गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर दिवस पर चिकित्सक समुदाय को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि चिकित्सक समुदाय समर्पण और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है और लोगों को स्‍वस्थ और कुशल बनाए रखने के प्रति उनका संकल्प अटूट रहा है। श्री शाह ने कहा कि चिकित्सकों ने विश्व समुदाय पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉक्टरों की सेवाएं मानव जीवन में सकारात्‍मक परिवर्तन लाती रहेंगी। गृहमंत्री ने उन सभी डॉक्‍टरों के प्रति आभार प्रकट किया जिनका समाज में अहम योगदान रहा है।


देश में विश्वविद्यालयों की संख्या 720 से बढ़कर एक हजार 133 हो गई है : वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन
30 Jun 2023
नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि पिछले नौ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से देश में हर सप्‍ताह एक कॉलेज खोला गया। आज चेन्नई के पास वेल्‍स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष एक नए आईआईटी की स्थापना होती है। देश में विश्वविद्यालयों की संख्या भी 720 से बढ़कर एक हजार 133 हो गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि एमबीबीएस में सीटों की संख्या भी 51 हजार 348 से बढ़कर 99 हजार 763 हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी 387 से बढ़कर 700 हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर तक चार लाख 28 हजार लोगों को रोजगार मिला और देश में कुशल मानव संसाधन विकसित करने के लिए 700 जिलों में 1000 अटल टिंकरिंग लैब बनाए गए हैं।


केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की
28 Jun 2023
नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन योजनाओं को आज मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत किसानों को 242 रुपये प्रति 45 किलोग्राम बैग की कीमत पर यूरिया की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने का फैसला किया गया। वर्ष 2022-23 से 2024-25 के लिए यूरिया सब्सिडी के लिए तीन लाख 68 हजार करोड रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। देश में 195 एलएमटी पारंपरिक यूरिया के बराबर 44 करोड़ तरल नैनो यूरिया की बोतलों का उत्पादन करने वाले आठ नैनो यूरिया संयंत्र 2025-26 तक चालू हो जाएंगे। सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से किसानों की आय बढ़ेगी, प्राकृतिक और जैविक खेती को प्रोत्‍साहन मिलेगा, मिट्टी की उर्वरता बढेगी और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत नैनो यूरिया का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहला देश है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने गोबरधन संयंत्रों में जैविक उर्वरकों के उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए बाजार विकास सहायता-एमडीए के अंतर्गत एक हजार चार सौ 51 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। गोबरधन योजना के तहत कचरे से कंचन बनाने के 500 नए संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी। केंद्र ने मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए और सल्फर लेपित यूरिया-यूरिया गोल्ड के उत्‍पादन का भी फैसला किया है।

डॉ. मांडविया ने कहा कि केंद्र ने वैकल्पिक उर्वरकों और रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने और इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएमप्रणाम योजना को भी मंजूरी दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
27 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। प्रधानमंत्री ने आज एक ट्वीट में कहा कि ये ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर सबसे पहले विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग और स्कैच भेंट किए। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64 हजार 100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित कर रहे हैं। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री इनसे सीधा संवाद करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया; कहा भारत और अमेरिका मिलकर विश्व को बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे
23 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका मिलकर विश्व को बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमरीकी साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए शुभ है। उन्होंने कहा कि अमरीका सबसे पुराना और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसकी संस्कृति ही विचार और अभिव्यक्ति आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है और हम अमेरिका के साथ खास रिश्ता साझा करते हैं। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आधुनिक भारत में महिलाएं हमें बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही हैं। भारत का दृष्टिकोण सिर्फ महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाला विकास नहीं है। यह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है जहां महिलाएं प्रगति की यात्रा का नेतृत्व करती हैं। एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से निकलकर एक महिला हमारी राष्ट्रप्रमुख बनी हैं। लोकतंत्र, समावेश और स्थिरता की भावना हमें परिभाषित करती है। भारत अपने ग्रह के लिए जिम्मेदार होते हुए भी विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पृथ्वी हमारी माता है और हम उसकी संतान हैं। भारतीय संस्कृति पर्यावरण और हमारे ग्रह का गहरा सम्मान करती है।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में परिवर्तन के साथ हमारी संस्थाओं को भी बदलना होगा। श्री मोदी ने कहा कि दो शताब्दियों में महान अमरीकी और भारतीय शख्सियतों के जीवन ने दोनों देशों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर और महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तियों के जीवन से भारत और अमरीका दोनों ही प्रेरित हुए हैं जिससे दोनों देशों के बीच संबंध गहरे बने हैं।

इससे पहले, उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई ।

संबोधन के बाद प्रधानमंत्री राजकीय भोज के लिए व्हाइट हाउस पहुंचें। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पत्नी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रि भोज का आयोजन किया। इस आयोजन के लिए दोनों को धन्यवाद देते हुए श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की उपस्थिति ने इस शाम को और विशेष बना दिया है।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा समय बिताया और आज का यह आयोजन भारत और अमरीका के बीच मैत्री के अटूट बंधन का जश्न मनाने का अवसर है।

प्रधानमंत्री मोदी 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।


भारत और अमेरिका ने प्रौद्योगिकी साझेदारी के 25 क्षेत्रों की पहचान की
23 Jun 2023
नई दिल्ली:अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत में प्रौद्योगिकी सहयोग पर मुख्‍य रूप से विचार विमर्श किया गया। वाशिंगटन डीसी में श्री मोदी की अमरीकी यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विनय मोहन क्‍वात्रा ने कहा कि भारत और अमरीका ने दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के प्रत्‍यक्ष परिणाम के रूप में संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में प्रौद्योगिकी साझेदारी के लगभग 25 क्षेत्रों की पहचान की है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा सहयोग के अंतर्गत प्रौद्योगिकी का स्‍थान बरकरार रहेगा। जीई का भारत के एचएएल के साथ एक ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर के साथ एक महत्‍वपूर्ण घोषणा हुई है। इसके अनुसार जीई 414 अंतरिक्ष इंजन का उत्‍पादन भारतीय हल्‍के लडाकू विमानों के लिए किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि श्री मोदी ने कहा कि 9/11 हमले के दो दशक और 26/11 हमले के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्‍या वैश्विक समुदाय के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। विदेश सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के लिए आवश्‍यक है कि वे आतंकवाद को प्रायोजित करने तथा समर्थन देने वाले लोगों के लिए समाज की सुरक्षा और संरक्षा को गंभीर चुनौती समझते रहें और इससे बहुत सख्‍ती से निपटा जाना चाहिए।

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि अमरीका, भारत में अहमदाबाद और बेंगलुरू में दो नए वाणिज्‍य दूतावास खोलने की प्रक्रिया शुरू करेगा जबकि भारत, अमरीका में अपना एक वाणिज्‍य दूतावास सिऐटल में और दो अन्‍य स्‍थानों पर खोलेगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका में स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और अर्थ जगत के विशेषज्ञों से भेंट की
21 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री ने अमरीका में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञों के एक समूह से भी व्‍यापक बातचीत की। उन्‍होंने अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल सहित स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की।श्री मोदी ने विभिन्‍न थिंक टैंक विशेषज्ञों के साथ विकास और भू राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत की। उन्‍होंने इन विशेषज्ञों से भारत में अमृतकाल के दौरान हो रहे बदलाव में योगदान देने को कहा।




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नई दिल्ली में वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फेन वेन जियांग के साथ वार्ता शुरू
19 Jun 2023
नई दिल्ली:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस समय नई दिल्‍ली में वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फेन वेन जियांग के साथ द्वि‍पक्षीय वार्ता कर रहे हैं।
भारत और वियतनाम के बीच रक्षा सहयोग बढाने के लिए वार्ता की जा रही है।
दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान कर रहें हैं।

श्री जियांग दो दिन की सरकारी यात्रा पर कल भारत पहुंचे। वियतनाम के रक्षामंत्री का भारत में प्रवास के दौरान आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।

भारत और वियतनाम व्‍यापक सामरिक भागीदारी साझा करते हैं। द्वि‍पक्षीय रक्षा संबंध भागीदारी का सशक्‍त स्‍तंभ हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति प्रयासों और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग, उच्‍च स्‍तरीय दौरों, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, देशवासियों को भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है
17 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने और सम्मान देने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं, इस पहल से युवाओं तथा भारतीय संस्कृति के बीच संबंध और गहरा हुआ है। श्री मोदी ने आज ट्वीट संदेश में कहा कि देशवासियों को भारत की समृद्ध तथा विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है।
सरकार ने देश के तीर्थ स्थलों और आस्था के केन्‍द्रों को फिर से जीवंत करने के लिए बहुत से उपाय किए हैं। योजनाबद्ध तरीके तथा प्राथमिकता के आधार पर बौद्ध सर्किट, कृष्ण सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट और जनजातीय सर्किट सहित देश में 15 सर्किटों के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना को स्वीकृति दी गई है। सरकार ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बौद्ध संस्कृति और भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए कई प्रयास किए हैं। आदिवासी हस्तशिल्प, संस्कृति, परंपराओं और भोजन को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय कार्यक्रम 'आदि महोत्सव' भी शुरू किया गया था।




चक्रवात बिपरजॉय दक्षिण राजस्‍थान की ओर बढ़ा, क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है
16 Jun 2023
नई दिल्ली:चक्रवात बिपरजॉय अब दक्षिण राजस्‍थान की ओर बढ़ गया है और क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। इसे ध्‍यान में रखते हुए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने राजस्‍थान के जालौर में एक टीम भेजी है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने कर्नाटक में चार और महाराष्‍ट्र में पांच टीमें भी तैनात की हैं। आज दोपहर बाद नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के टकराने के पहले दो लोगों की मृत्‍यु हुई, जबकि चक्रवात के टकराने के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। उन्‍होंने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं। बिजली आपूर्ति लगभग एक हजारों गांवों में रोक दी गई है।




भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौदयोगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध- केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
15 Jun 2023
नई दिल्ली:केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध और सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने आज नई दिल्‍ली में भारत-अफ्रीका विकास भागीदारी पर सी आई आई - एक्सिम बैंक सम्‍मेलन के 18वें संस्‍करण को सम्‍बोधित करते हुए भारत के साथ गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्‍होंने कहा कि 74 अरब डॉलर के निवेश के साथ अफ्रीका में भारत पांचवां सबसे बडा निवेशक है। उन्‍होंने द्विपक्षीय व्‍यापार पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पिछले साल नौ से दस प्रतिशत बढा है। भारत-अफ्रीका व्‍यापार को दो सौ अरब डॉलर करने के लक्ष्‍य का उल्‍लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि अफ्रीकी देशों में भारतीय कम्‍पनियां और अधिक अवसर तलाश रही हैं।


तूफान बिपरजॉय के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका
15 Jun 2023
नई दिल्ली:अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। राज्‍य राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में चक्रवात की रफ्तार में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की गति अभी धीमी हुई है लेकिन खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के गुजरात के मांडवी और पाकिस्‍तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को एक सौ पचास किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार से पार करने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अर्ल्‍ट जारी किया है। राज्‍य सरकार ने अब तक 8 जिलों में 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जैसे-जैसे तूफान तट के पास पहुंचेगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। संभावित तूफान से प्रभावित होने वाले 8 जिलों के 55 तालुकों में पिछले तीन दिन में कुल 2248 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य सरकार ने आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्‍वय किया है और आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की गई हैं। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में चक्रवात से प्रभावित हो सकने वाले क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की।

पश्चिमी नौसेना कमान आवश्यकता पड़ने पर गुजरात तट पर मानवीय और आपदा राहत पहुंचाने के लिए तैयार
14 Jun 2023
नई दिल्ली:गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में चक्रवात तूफान 'बिपारजॉय' को देखते हुए भारतीय नौसेना की पश्चिमी नौसेना कमान आवश्यकता पड़ने पर गुजरात तट पर मानवीय और आपदा राहत पहुंचाने के लिए तैयार है।

पश्चिमी नौसेना कमान के चार युद्धपोतों को खाने के पैकेट, पानी, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसी राहत सामग्री के साथ सहायता के लिए तैनात कर दिया गया है। नौसेना इकाइयों ने पोरबंदर और ओखा में प्रत्येक में पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल भी तैनात किए है, जो नागरिकों की सहायता के लिए तैयार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया
12 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश के माध्‍यम से वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि दक्षिण देशों के लिए विकास प्रमुख मुद्दा है और उन्‍हें सतत विकास लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की आवश्‍यक कार्य योजना के बारे में पूरे विश्‍व को मजबूत संदेश देना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण दुनिया के दक्षिणी देशों पर गंभीर असर पड़ा है, जबकि भू-राजनीतिक तनावों ने खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट को जन्म दिया है। इन स्थितियों में इन देशों का निर्णय पूरी मानवजाति के लिए महत्‍वपूर्ण होगा। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर कल से आरंभ हुई विकास मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक कल तक चलेगी। दो सौ से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारंपरिक भारतीय दर्शन का उल्‍लेख किया जो प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देता है। उन्‍होंने कहा कि भारत में नदियों, वृक्षों, पर्वतों और समस्‍त प्रकृति के प्रति महान आदर का भाव है। जी-20 देशों के समक्ष विकास का मॉडल रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एक सौ से अधिक सुविधावंचित आकांक्षी जिलों में लोगों के जीवन में सुधार का प्रयास किया है। ये जिले अब विकास के उत्‍प्रेरक के रूप में उभर रहे हैं। श्री मोदी ने जी-20 देशों के विकास मंत्रियों से विकास के इस मॉडल का अध्‍ययन करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि यह वर्ष 2030 का एजेंडा प्राप्‍त करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण होगा। सतत विकास लक्ष्‍यों की प्राप्ति के लिए स्‍त्री-पुरूष की समानता और महिला सशक्‍ति‍करण के महत्‍व को रेखांकित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत केवल महिला सशक्‍ति‍करण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह महिला नीत विकास की ओर उन्‍मुख है। उन्होंने कहा कि महिलाएं विकास का एजेंडा तय कर रही हैं और वे परिवर्तन की वाहक भी हैं। उन्‍होंने महिला नीत विकास के लिए कार्य योजना अपनाने का आग्रह किया।काशी के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सदियों से ज्ञान, गहन चिंतन, विचार-विमर्श, संस्‍कृति और आध्‍यात्मिकता का केंद्र रहा है। इसके साथ ही काशी भारत की विविधता पूर्ण विरासत को रेखांकित करते हुए देश के सभी भागों के लोगों का समागम स्‍थल भी है। श्री मोदी ने जी-20 विकास एजेंडा के काशी तक पहुंचने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सरकारी अधिकारियों से कहा-शासन प्रणाली में जनता का भरोसा बढ़ाने के प्रयास करें
11 Jun 2023
नई दिल्ली:श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र में प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार में कभी भी प्रतिभाशाली, समर्पित और दृढ़निश्चयी अधिकारियों की कमी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में सेना की विश्वसनीयता की तरह शासन प्रणाली में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को प्रयास करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सरकारी कार्यों में सेवाभाव, आम जनता में स्वामित्व की भावना, पदानुक्रम को तोड़ने और संगठन में प्रत्येक व्यक्ति के अनुभव को प्रयोग करने की आवश्यकता, जन भागीदारी, शासन प्रणाली में सुधार और नवाचार की भावना तथा अन्य बातों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तरह से विकसित किए जाने चाहिए कि ये सभी पहलू सरकारी अधिकारियों में समाहित हो सके। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में तैनाती को दंड मानने के दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, अमृत सरोवर और डिजिटल भुगतान की सफलता का श्रेय जनभागीदारी को दिया। उन्होंने कहा कि आई-जीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म प्रशिक्षण में सभी को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए लाया गया है। इस पर दस लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुका है जो यह दिखाता है कि शासन प्रणाली में शामिल लोग सीखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिभागियों को देश में प्रशिक्षण के बुनियादी ढ़ांचे में सुधार के लिए कार्रवाई योग्य सुझाव देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन नियमित अंतराल के बाद आयोजित होने चाहिए। सम्मेलन का उद्देश्य देशभर में लोकसेवकों के लिए प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इसका आयोजन क्षमता निर्माण आयोग ने किया है। सम्मेलन में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के एक हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इन संस्थानों में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, क्षेत्रीय और मंडलीय प्रशिक्षण संस्थान और शोध संस्थान शामिल हैं। इसके अलावा केन्द्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और स्थानीय शासन निकायों तथा निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी सम्मेलन में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन सरकार के सीखने और बेहतर सेवा देने के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने क्षमता निर्माण, पृथक्करण और सेवा बढ़ाने की उपयोगिता का उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार नए भारत के लिए चुनौतियों को अवसरों में बदलना जारी रखेगी।

कनाडा से भारतीय छात्रों की वापसी रोकने के फैसले पर भारत सरकार के प्रयास मददगार साबित हुए हैं
11 Jun 2023
नई दिल्ली:कनाडा सरकार के कुछ भारतीय विद्यार्थियों को वापस भेजने के फैसले पर रोक लगाने में भारत सरकार के प्रयास मददगार साबित हुए हैं। कनाडा प्रशासन के पास कथित रूप से फर्जी प्रवेश पत्र जमा कराने के आरोप में इन भारतीय विद्यार्थियों पर देश वापसी का संकट गहरा गया था। भारत ने इन विद्यार्थियों का मुद्दा कनाडा सरकार के समक्ष उठाया। सूत्रों ने बताया कि मीडिया में इन विद्यार्थियों की संख्‍या सात सौ बताई गई, जबकि इनकी वास्‍तविक संख्‍या काफी कम है। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी वर्ष 2017 से 2019 के दौरान कनाडा गए थे और कुछ ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद काम करने के लिए अनुमति हासिल की थी। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहृमण्‍यम जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री के साथ इन विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया। विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव सौरभ कुमार ने भी इस वर्ष अप्रैल में अपनी कनाडा यात्रा के दौरान इन विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के बारे में कनाडा सरकार से बात की थी। टोरंटो में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास के अधिकारी भी इन विद्यार्थियों से मिले। इनमें से ज्‍यादातर विद्यार्थी टोरंटो में ही रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि कनाडा सरकार से बार-बार आग्रह किया गया था कि इस पूरे मामले में सही और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं और इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं है। पूरे मामले में कनाडा सरकार को व्‍यवस्‍था में खामियों और तत्‍परता की कमी के बारे में भी बताया गया। इसके परिणामस्‍वरूप विद्यार्थियों का वीजा मंजूर किया गया और उन्‍हें कनाडा में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद से ही कनाडा में विभिन्‍न दलों के सांसद इन विद्यार्थियों के समर्थन में आगे आए हैं। कनाडा के प्रवासन मंत्री सीन फ्रेजिर ने संकेत दिया कि अनिश्‍चय की स्थिति का सामना कर रहे इन अंतर्राष्‍ट्रीय विद्यार्थियों की समस्‍या का तेजी से हल निकाला जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी इन विद्यार्थियों के पक्ष में सही व्‍यवहार किए जाने की बात स्‍वीकार की है। कुछ विद्यार्थियों को उनके देश वापस भेजे जाने के नोटिस पर रोक लगाने से जुडे आदेश प्राप्‍त हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि कनाडा सरकार का इन विद्यार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण स्‍वागत योग्‍य कदम है।

गृहमंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्‍ली में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्यक्षता की
10 Jun 2023
नई दिल्ली:गृहमंत्री अमित शाह ने पहली जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल नई दिल्‍ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में, श्री शाह ने कहा कि बाधारहित तीर्थयात्रा और सहजता से दर्शन मोदी सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे और रेलवे स्‍टेशन से यात्रा आधार-शिविर तक सभी सुविधाएं दी जाएं। श्री शाह ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर और जम्‍मू से रात्रिकालीन विमान सेवा आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों और उन्हें भरे जाने की भी पूरी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। श्री शाह ने चिकित्‍सकों का अतिरिक्‍त दल उपलब्‍ध कराने को भी कहा। गृहमंत्री ने कहा कि आपात चिकित्सा की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बिस्‍तरों का प्रबंध हो और एंबुलेंस तथा हेलीकॉप्‍टर तैनात किए जाएं। उन्‍होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा, आवास, बिजली, पानी, संचार और स्‍वास्‍थ्‍य सहित सभी सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले पहचान-पत्र दिए जाएंगे ताकि उनकी मौजूदगी के स्थान की सटीक जानकारी मिल सके। प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए पांच लाख रूपये और पशुधन के लिए 50 हजार रूपये का बीमा तय किया गया है। बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आसूचना ब्‍यूरो के प्रमुख तपन डेका और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद थे। 62 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 31 अगस्‍त को संपन्न होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है
9 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के एक ट्वीट को साझा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान भी इस बारे में चर्चा की थी। श्री मोदी ने अपने मन की बात से एक क्लिप भी साझा किया जिसमें उन्होंने लैवेंडर के विषय का उल्‍लेख किया था।



ओडिसा में बालेश्‍वर रेल दुर्घटना में राहत कार्य जारी; मृतकों की संख्या दो सौ इकसठ हुई
3 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए दोपहर बाद ओडिसा में बालेश्‍वर दुर्घटना स्‍थल का दौरा करेंगे। वे कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में घायलों से मिलेंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे ने अपने बुलेटिन में बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 261 हो गई है और लगभग 900 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। ओडिसा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शवों की पहचान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है। पहचान के बाद कुछ शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव दुर्घटना स्‍थल पर हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और राहत कार्य जारी हैं। रेल मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाएगी। इसके अलावा रेल सुरक्षा आयुक्‍त भी स्‍वतंत्र रूप से जांच करेंगे। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। यह घटना कल शाम सात बजे हुई जब शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्‍सप्रेस बहनागा स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्‍थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्‍ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई। ओडिसा के विशेष राहत आयुक्‍त कार्यालय ने आपात नियंत्रण कक्ष नम्‍बर जारी किया है - 6782 2622 86 पर डायल करके जरूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा रेलवे ने चार हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं - हावडा के लिए - 0332 2638 2217, खड़गपुर के लिए - 8972 0739 25, 9332 3923 39, बालेश्‍वर के लिए - 8249 5915 59, 7978 4183 22 और शालीमार के लिए - 9903 3707 46. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मृतकों के निकट परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की, साथ ही दो देशों के बीच कार्गो रेल सेवा का भी उद्घाटन किया गया
1 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड ने आज नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय बैठक की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अर्थव्‍यवस्‍था, ऊर्जा, अवसंरचना, शिक्षा और जनसंपर्क के क्षेत्रों में भारत नेपाल संबंधों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बातचीत के बाद कई महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए।नेपाल के प्रधानमंत्री आज शाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे। आज सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड भारत की चार दिन की यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंचे थे। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद श्री दहल की यह पहली विदेश यात्रा है। श्री दहल कल उज्‍जैन और इंदौर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल रेल सेवा के अंतर्गत बथनाहा स्‍टेशन से, आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर कार्गो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा से बथनाहा और विराट नगर के कस्‍टम यार्ड जुड़ जाएंगे। दोनों नेता नई दिल्‍ली से बथनाहा और विराट नगर कस्‍टम यार्ड के बीच नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन किया । पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे ने बथनाहा स्‍टेशन पर मुख्‍य समारोह का आयोजन किया है। यह परियोजना फोर्ब्‍सगंज-बथनाहा-विराट नगर रेल परियोजना का हिस्‍सा है और इसका प्रमुख भाग बिहार के अररिया जिले से होकर गुजरता है। नई रेल सेवा से दोनों देश पेट्रोलियम, अनाज, निर्माण सामग्री जैसी ढुलाई सेवा का लाभ उठाएंगे। इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापार और वाणिज्‍य को भी बढ़ावा मिलेगा।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के महीने भर चलने वाले जनसम्‍पर्क अभियान की अजमेर से शुरूआत की, कहा- एन डी ए सरकार देशवासियों की सेवा और सुशासन के लिए समर्पित
31 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। आज शाम राजस्‍थान के अजमेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने एन.डी.ए. सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के महीने भर चलने वाले जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। रैली में प्रधानमंत्री ने देशवासियों के सामने अपनी सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और वंचितों को प्राथमिकता देने कारण देश में बड़े बदलाव हुए हैं। श्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में 19 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ और सुविधाएं मिली हैं। सरकार ने पिछले तीन साल में करोड़ों घरों में नल से जल की सुविधा पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन लागू करने के बाद से देश के पूर्व सैनिकों की जेब में 65 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने छोटे किसानों की मुश्किलों को समझा और नौ साल में छह बार कृषि बजट बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पहली बार कई पहल की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में विकास कार्यों के लिए धन की कभी कमी नहीं रही, लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था के कारण देश का विकास प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले नौ साल में सरकार को लूटने के रास्ते बंद कर दिए हैं और इसलिए देश का विकास हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने आधुनिक राजमार्गों और रेलवे पर लगभग 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिए गरीबों के बैंक खातों में 29 लाख करोड़ रुपए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी है। पिछले नौ साल में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए गरीबों के लिए मकान बनाने पर खर्च किए गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस दौरान केंद्र सरकार ने बेटियों और महिलाओं की हर समस्या पर ध्यान देकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की हर सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत और उनका पसीना बहाना है। भारत की जनता ही है जो कोविड के बाद देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयों पर ले गई है। श्री मोदी ने नए संसद भवन का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्‍होंने देश की भावनाओं का अपमान किया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य की सरकार ने आज तक किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि इस दशक के आने वाले सात साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। 140 करोड़ देशवासियों को परिवार का सदस्य बताते हुए प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाया कि वह राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे। इससे पहले, श्री मोदी अजमेर के निकट पुष्कर पहुंचे और वहां ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की।

जे.पी.नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों को सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण का दौर बताया है
30 may 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों को सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण का दौर बताया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, विश्व में भारत की स्थिति, आर्थिक सशक्तीकरण और अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुईं। श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक भी पंहुचे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा पार्टी महासचिव तरूण चुघ ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश नीतिगत ठ‍हराव से निर्णायक नीतिगत बदलाव का साक्षी रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह अत्‍यन्‍त गर्व का विषय है कि भारत लगभग दो सदी तक स्‍वयं पर शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे कर, विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केन्‍द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में महीने भर का लोक सम्‍पर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है। श्री चुघ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अजमेर से, एक जनसभा को संबोधित कर, इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। देशभर में 51 महारैलियों का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा निर्वाचन स्‍तर पर पांच सौ बैठकें आयोजित होंगी। पार्टी महासचिव ने बताया कि अभियान के दौरान अगले महीने की तीस तारीख तक छह सौ स्‍थानों पर संवाददाता सम्‍मेलनों का आयोजन होगा। चार हजार से भी अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है
28 may 2023
नई दिल्ली:देश को आज नया संसद भवन मि‍ल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है। नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद श्री मोदी ने नई संसद को नई नियति के साथ एक नया प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है। श्री मोदी ने कहा कि संसद का नया भवन भारत के विकास के साथ-साथ विश्व के विकास का आह्वान करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ एक इमारत नहीं है। ये आत्‍मनिर्भर भारत का प्रति‍बिंब है।

श्री मोदी ने सेंगोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संसद भवन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, सेंगोल हमें प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह संसद भवन में पुजारियों अर्थात अधीनम के साथ प्रवेश किया और हवन किया। श्री मोदी ने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला के साथ सेंगोल स्‍थापित किया और पट्टिका का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने भवन के निर्माण में शामिल लोगों को सम्‍मानित भी किया। प्रधानमंत्री सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। श्री मोदी ने इस भवन की आधारशिला 10 दिसम्‍बर 2020 को रखी थी।

नया संसद भवन 65 हजार वर्ग मीटर में बना है। तिकोने आकार के कारण इसमें स्‍थान का अधिकतम उपयोग हुआ है। लोकसभा कक्ष में आठ सौ 88 सीटें हैं और इसकी विषय-वस्‍तु राष्‍ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है। राज्‍यसभा कक्ष में तीन सौ 84 सीटें हैं और यह राष्‍ट्रीय पुष्‍प कमल पर आधारित है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हर नई बुनियादी ढांचा परियोजना के साथ, हर क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिल रहा है
26 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकारी व्‍यवस्‍था को वर्तमान समय के अनुसार स्‍वंय को परिवर्तित करना चाहिए। उन्‍होंने कल गुवाहाटी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 44 हजार से अधिक कर्मियों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल गुवाहाटी के वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी ने आजादी का अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। नई आधारभूत परियोजनाओं का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे को बहुत तेज गति से लाखों करोड़ रूपये खर्च करके आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने राष्‍ट्रीय राजमार्गों, एक्‍सप्रेस वे, रेल लाइनों, बंदरगाहों और अन्‍य अधोसंरचनाओं का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक नई परियोजना के साथ हर एक क्षेत्र में रोजगार और स्‍व-रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। नव-नियुक्त कर्मियों के व्यवहार, सोच, कार्य के प्रति दृष्टिकोण और जनता पर प्रभाव के महत्व पर श्री मोदी ने कहा कि नव-नियुक्‍त कर्मचारी आम नागरिकों के लिए असम सरकार का चेहरा होंगे। प्रधानमंत्री ने युवाओं और सभी सरकारी विभागों से नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्‍य से समय की मांग के अनुरूप स्‍वंय को बदलने का आग्रह किया। उन्‍होंने सरकारी कर्मचारियों में देश के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जिम्‍मेदारी का भाव उत्‍पन्‍न करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने नव-नियुक्त कर्मियों से समर्पण के साथ आगे बढ़ने की भी सलाह दी। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी कर्मचारी नई बातों और प्रणालियों को सीखें तथा समाज और व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री ने असम डाइरेक्‍ट रिक्रूटमेंट कमीशन के माध्यम से बड़ी संख्या में पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भर्तियों के लिए असम सरकार की सराहना की और सभी नव-नियुक्‍त कर्मियों को शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने कहा कि भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और इससे युवाओं को रोजगार के पर्याप्‍त अवसर मिल रहे हैं। इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीमन्‍त शंकरदेव कलाक्षेत्र से गुवाहाटी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कैंपस शिलान्यास समारोह को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। उन्‍होंने अपराध सिद्धि के लिए न्याय प्रणाली के साथ फोरेंसिक विज्ञान जांच को एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दिन असम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि अब गुवाहाटी में भी छात्र फोरेंसिक का अध्ययन कर सकेंगे। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में विशिष्ट विश्वविद्यालय है और यह शत-प्रतिशत रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम है। गृहमंत्री ने कहा कि जब तक वैज्ञानिक रूप से जांच नहीं की जाती है, तब तक किसी भी अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता। इसलिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण हो जाता है कि फोरेंसिक विज्ञान के विशेषज्ञों को उन सभी अपराधों के मामले में घटनास्‍थल का दौरा करना चाहिए, जिनमें छह वर्ष या उससे अधिक सजा का प्रावधान है। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की सहायता से अपराध सिद्धि के आंकड़ों में बढोतरी होगी। श्री अमित शाह ने कहा कि देश फोरेंसिक विज्ञान तथा इसकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और अगले कुछ वर्षों में काफी बडी संख्या में फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञ उपलब्‍ध होंगे। उन्‍होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान, अपराधी को दंडित करने के लिए आवश्‍यक साक्ष्‍य प्रदान कर सकता है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि युगाण्‍डा में एक संस्‍थान होने के साथ ही पूरे देश में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दस कैम्‍पस अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि गुवाहाटी स्थित कैम्‍पस काफी उपयोगी साबित होगा, क्‍योंकि इसमें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के छात्र और अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर की भी शुरुआत की। श्री शाह ने असम पुलिस सेवा सेतु इंटरएक्टिव ऐप का शुभारंभ भी किया। इस ऐप के माध्‍यम से ई-एफआईआर सहित पुलिस स्टेशनों पर गए बिना ही 26 तरह की सेवाएं ली जा सकती है। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखा जाना असम के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है और उनकी सरकार इस कैम्पस को पूरे देश में उत्‍कृष्‍टता के केन्‍द्र के तौर पर विकसित करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान से दोष सिद्धि की दर में वृद्धि होगी और इससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा।

वर्ष 2070 तक देश के शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
25 may 2023
नई दिल्ली:विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्ष 2070 तक देश के शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अधिक सुरक्षित और टिकाऊ भविष्‍य के लिए मिलकर काम करें।

श्री सिंह ने नई दिल्ली में जॉइंट 8वें मिशन इनोवेशन मिनिस्ट्रियल एमआई-8 और 14वें क्लीन एनर्जी मिनिस्ट्रियल की वेबसाइट और लोगो की शुरूआत करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। डॉ. जितेंद्र सिंह और ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने संयुक्त रूप से इसकी शुरूआत की।


जम्‍मू कश्‍मीर में जी-20 पर्यटन समूह की बैठक का तीसरा दिन: श्रीनगर के विभिन्‍न दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर रहे हैं प्रतिनिधि
24 may 2023
नई दिल्ली:जम्‍मू कश्‍मीर में जी-20 पर्यटन समूह की बैठक के तीसरे दिन प्रतिनिधि श्रीनगर के विभिन्‍न दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर रहे हैं। सुबह योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया। इसके बाद वे निशात के प्रसिद्ध मुगल गार्डन जायेंगे। बैठ‍क में शामिल प्रतिनिधि बाजार, शिल्‍प बाजार और अन्‍य महत्‍वपूर्ण जगहों पर भी जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर आधारित हैं--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
23 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है और इसके पीछे असली वजह भारतीय समुदाय है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भौगोलिक दूरी और अलग-अलग जीवन शैलियों के बावजूद योग और क्रिकेट ने दोनों देशों के लोगों को युगों युगों से जोडे रखा है। उन्‍होंने कहा है कि टेनिस और फिल्‍में भी दोनों देशों के बीच अब सेतु का काम कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि आस्‍ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी शेन वार्न के निधन पर लाखों भारतीय दुखी हुए थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत में विश्‍व का सबसे बडा प्रतिभा का भंडार है और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष भारत को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण स्‍थल का दर्जा देता है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में अगर कोई देश मजबूती से खड़ा रहा है तो वह भारत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकार्ड निर्यात किया। पिछले नौ वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लोगों के लगभग 50 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं तथा सार्वजनिक पहुंच के पूरे तंत्र में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह विश्व में स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता के मामले में भी शीर्ष पर है। श्री मोदी ने कहा कि भारत हजार वर्षों से एक जीवंत सभ्यता है और लोकतंत्र की जननी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत को आज वैश्विक सहायता बल यानी फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है। हाल ही में तुर्किये का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी आपदा की स्थिति में भारत मदद के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि ब्रिसबेन में भारत नया वाणिज्‍य दूतावास खोलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज ने कहा कि इस वर्ष उन्‍होंने जब भारत की यात्रा की तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा जुड़ाव महसूस किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कहते हुए उनकी प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने सिडनी उपनगर का नाम बदलकर लिटिल इंडिया रखने की घोषणा की।

गलत सूचनाओं और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित है अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट : अरिंदम बागची
17 may 2023
नई दिल्ली:विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी रिपोर्ट गलत सूचनाओं और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित हैं। रिपोर्ट के बारे में मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफसोस है कि ऐसी रिपोर्ट गलत खबर और दोषपूर्ण समझ पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लक्षित और पक्षपातपूर्ण टिप्पणियों से ऐसी रिपोर्टों की विश्वसनीयता और भी कम हो जाती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अमरीका के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देता है और आपसी मुद्दों पर स्पष्टता से संवाद जारी रखेगा।

जल जीवन मिशन ने बारह करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति प्रदान करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
17 may 2023
नई दिल्ली:जल जीवन मिशन ने बारह करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति प्रदान करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी। इसका लक्ष्य 2024 तक गावों में हर घर को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मिशन की घोषणा के समय ग्रामीण क्षेत्रों में केवल तीन करोड़ 23 लाख परिवारों को पाइप से जलापूर्ति की जा रही थी। जल शक्ति मंत्रालय ने बताया है कि वर्तमान में पांच राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में शत-प्रतिशत परिवारों को नल से जल आपूर्ति का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं- गोवा, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, पुदुचेरी, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह। मंत्रालय के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों की बदौलत नौ लाख से अधिक स्कूलों और नौ लाख 39 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल आपूर्ति प्रदान की गई है।

इंदौर से भारत गौरव पर्यटन रेलगाडी श्रृंखला में इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा रेलगाडी रवाना
16 may 2023
नई दिल्ली: रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर से भारत गौरव पर्यटन रेलगाडी श्रृंखला में इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा रेलगाडी को रवाना किया। इसमें 458 यात्री सवार हैं।

सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए संचार साथी पोर्टल का शुभारम्‍भ किया
16 may 2023
नई दिल्ली:मोबाइल फोन उपभोक्‍ता अब एक पोर्टल के जरिये अपने खोये हुए हैंडसेट की खोज कर सकेंगें और उसे ब्‍लाक करना उनके लिये आसान होगा। केन्‍द्रीय संचार मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली में एक समारोह में नागरिक केन्द्रित पोर्टल - संचार साथी का उदघाटन किया। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग की एक पहल है।

इससे मोबाइल का इस्‍तेमाल करने वाले लोग अपने नाम से जारी कनेक्‍शनों का पता लगा सकेंगे, अनावश्‍यक कनेक्‍शन को बंद कर सकेंगें। इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में अनेक सुधार किये जा रहे हैं। इन सुधारों से दूरसंचार उद्दयोग सुदृढ और निवेश उन्‍मुखी बन गया है।



देश से कृषि और अन्‍य संबंधित उत्‍पादों का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है
13 may 2023
नई दिल्ली: देश से कृषि और अन्‍य संबंधित उत्‍पादों का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। कृषि और परिवार कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि पिछले वर्षों में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है और इसने वैश्विक खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री तोमर कल वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे। बैठक में रूस, उज्‍बेकिस्‍तान, कजाख्‍स्‍तान, किर्गिजस्‍तान, तजाकिस्‍तान, चीन और पाकिस्‍तान ने भागीदारी की। भारत की अध्‍यक्षता में संगठन के सदस्‍य देशों ने स्‍मार्ट कृषि परियोजना को मंजूरी दी। श्री तोमर ने कहा कि भारत क‍ृषि क्षेत्र में विश्‍व में सबसे अधिक‍ रोजगार देने वाला देश है, जहां आधी से अधिक जनसंख्‍या कृषि और सहयोगी क्षेत्र में कार्यरत है। उन्‍होंने कहा कि किसानों का हित और कृषि क्षेत्र का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगभग चार हजार चार सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया
13 may 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार असमानता को दूर कर रही है। सरकार हर लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित कर रही है। श्री मोदी ने आज गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास उनकी सरकार की आस्था और प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा की दशकों से विभिन्न आवास योजनाओं के बावजूद 75 प्रतिशत आबादी के पास शौचालयों की उचित सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर केवल एक आश्रय स्थल ही नहीं है बल्कि यह आस्था का वह स्थान है जहां सपने साकार होते हैं और नई संभावनाएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाभ पहुंचाते समय धर्म या जाति नहीं देखती है और यही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आवास को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मजबूत आधार बनाया है। इससे गरीबों का सशक्तिकरण होगा और सम्मान बढ़ेगा।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में गरीबों को लगभग चार करोड़ आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत आवास महिलाओं के नाम पर हैं। यह माताओं और बेटियों को लखपति दीदी बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों को अपने जीवन की बुनियादी जरूरतों की चिंता कम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार जीवन सुगमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों पर बराबर जोर दे रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत का विकास उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और आस्‍था
12 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार असमानता को दूर कर रही है। सरकार हर लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित कर रही है। श्री मोदी ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास उनकी सरकार की आस्था और प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा की दशकों से विभिन्न आवास योजनाओं के बावजूद 75 प्रतिशत आबादी के पास शौचालयों की उचित सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर केवल एक आश्रय स्थल ही नहीं है बल्कि यह आस्था का वह स्थान है जहां सपने साकार होते हैं और नई संभावनाएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाभ पहुंचाते समय धर्म या जाति नहीं देखती है और यही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आवास को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मजबूत आधार बनाया है। इससे गरीबों का सशक्तिकरण होगा और सम्मान बढ़ेगा।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में गरीबों को लगभग चार करोड़ आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत आवास महिलाओं के नाम पर हैं। यह माताओं और बेटियों को लखपति दीदी बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों को अपने जीवन की बुनियादी जरूरतों की चिंता कम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार जीवन सुगमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों पर बराबर जोर दे रही है।
गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो हजार 450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें नगर विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।
इन परियोजनाओं में बनासकांठा जिले में बहु ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार, अहमदाबाद में रिवर ओवरब्रिज, नरोडा जीआईडीसी में जल निकासी संग्रह नेटवर्क, मेहसाणा और अहमदाबाद में सीवेज उपचार संयंत्र, दहेगाम में सभागार, अन्य शामिल हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें जूनागढ़ जिले में बड़ी पाइपलाइन परियोजना, गांधीनगर जिले में जलापूर्ति योजनाओं का विस्तार, पुलों का निर्माण, नया जल वितरण स्टेशन, विभिन्न सड़कें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने लगभग 1950 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया और कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से बातचीत भी की।


इलेक्ट्रिोनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत प्रौदयोगिकी के क्षेत्र में एक प्रमुख देश बनेगा
11 may 2023
नई दिल्ली:इलेक्ट्रिोनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत प्रौदयोगिकी के सभी क्षेत्र में एक प्रमुख देश बनेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार, वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला में भारत को एक गंभीर प्रतिस्‍पर्धी भागीदार की दिशा में आगे बढाने पर ध्‍यान दे रही है। नई दिल्‍ली में लोक कार्य मंच की वार्षिक आम बैठक में श्री चंद्रशेखर ने बताया कि कैसे एप्‍पल, सैमसंग और सिस्‍को जैसी दुनिया की प्रमुख कंपनियां भारत का रूख कर रही हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत, वर्ष 2026-27 तक विश्‍व की तीन प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक होगा।

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारत की प्रौदयोगिकी का यह दशक, आई टी और आई टी ई केंद्र के रूप में भारत की छवि को बदल रहा है। उन्‍होंने कहा कि इसमें अब इंटरनेट और उपभोक्‍ता प्रौदयोगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्‍नोलॉजी समाहित हो रही है।


विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज नई दिल्‍ली में वार्ता की
9 may 2023
नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज नई दिल्‍ली में वार्ता की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इस्राइल के संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस बीच, श्री कोहेन ने अपने देश में सुरक्षा संबंधी हालात को देखते हुए भारत की तीन दिवसीय यात्रा में कटौती करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि वे आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात के बाद इस्राइल वापस लौट जाएंगे।

देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित होगा
8 may 2023
नई दिल्ली: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय आज देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय युवाओं को प्रासंगिक शिक्षुता प्रशिक्षण अवसर प्रदान करने के लिए कई स्थानीय व्यवसायों और संगठनों को इस शिक्षुता मेले का भाग बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली कई कंपनियों की भागीदारी का गवाह बनेगा। मेले में भाग लेने वाले संगठन एक मंच के माध्यम से, युवाओं के आजीविका के अवसरों को मजबूत करते हुए, संभावित प्रशिक्षुओं के साथ जुड़ सकते हैं और उनकी योग्यताओं के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। लोग वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर मेले के लिए पंजीकरण करा सकते हैं और मेले के निकटतम स्थान का पता लगा सकते हैं। वे उम्मीदवार जो कक्षा 5वीं से 12वीं पास हैं या जिनके पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र है या आईटीआई प्रमाणपत्र धारक हैं या डिप्लोमा धारक हैं या स्नातक हैं, वे इस शिक्षुता मेले में आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि अप्रेंटिसशिप मेला भारत के युवाओं के लिए उद्योग से जुड़ने और प्रासंगिक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण अवसरों का लाभ उठाने का एक सुनहरा अवसर है।

शिक्षुता मेले पूरे देश में हर महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित किए जाते हैं। इन मेलों में, चयनित व्यक्तियों को शिक्षुता के अवसरों की पेशकश की जाती है, जिसके दौरान उन्हें नए कौशल हासिल करने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक मानदेय मिलता है। अप्रेंटिसशिप को कौशल विकास का सबसे टिकाऊ मॉडल माना जाता है और स्किल इंडिया मिशन के तहत इसे काफी बढ़ावा मिल रहा है।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
6 may 2023
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की है ताकि साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों का समाधान किया जा सके। संगठन के विदेश मंत्रियों की गोवा बैठक के बाद, कल संवाददाताओं से उन्‍होंने कहा कि भारत में संगठन के आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत, शंघाई सहयोग संगठन की अपनी अध्‍यक्षता के दौरान, सदस्‍य देशों को सुरक्षित बनाने को प्राथमिकता दे रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संगठन में सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान के भी प्रयास किए गए हैं।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि आतंक को शह देने के कारण, बैठक में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के आतंकरोधी विचारों को महत्व नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्‍तान की विश्‍वसनीयता उसके विदेशी भंडार से भी अधिक तेज गति से समाप्‍त हो रही है। यह पूछे जाने पर कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच वार्ता की संभावना है या नहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि आतंक को शह देने वालों के साथ आतंक पीड़ित की वार्ता नहीं हो सकती। डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि बैठक में ईरान और बेलारूस को संगठन की पूर्ण सदस्‍यता के मामले की समीक्षा भी गई।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर त्‍यागपत्र वापस लिया
5 may 2023
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से आज अपना इस्तीफा वापस ले लिया। श्री पवार ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इस्तीफा वापस लेने की मांग और वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का वह सम्मान करते हैं।

श्री पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। इससे पहले आज मुंबई में पार्टी कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्‍ताव में उनसे पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया गया। बैठक में पार्टी नेता अजीत पवार और सुप्रिया सुले शामिल थे।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एशियाई विकास बैंक से सतत विकास के लिए जलवायु वित्‍त पोषण की आवश्यकता पर बल दिया
4 may 2023
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एशियाई विकास बैंक- ए डी बी को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा है कि बैंक को सतत और सुदृढ़ क्षेत्रीय विकास के लिए परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने सियोल में एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गर्वनर की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही। सुश्री सीतारामन ने एडीबी से अनुरोध किया कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना का खुलासा करे तथा भारत जैसे मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के लिए जलवायु वित्त की रियायती व्यवस्था पर विचार करे।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सरकार की अतिसक्रिय नीतियों और सशक्तिकरण वाले विकास के कारण मौजूदा आर्थिक अनिश्चिताओं के बावजूद मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का ध्यान बुनियादी सुविधाओं के रणनीतिक और एकीकृत विकास पर केंद्रीत है और सरकार अभूतपूर्व पूंजीगत व्यय से प्रतिस्पर्धी आर्थिक वातावरण तैयार कर रही है। वित्त मंत्री ने जलवायु वित्त पोषण तथा अन्य क्षेत्रों में एशियाई विकास बैंक के प्रयासों को भारत का समर्थन जारी रखने का भरोसा दिलाया।


उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि वह तलाक मंजूर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है
1 may 2023
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि वह हर संभव प्रयासों के बावजूद विवाह टूटने के मामलों में तलाक मंजूर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अन्य की संविधान पीठ ने व्यवस्था दी कि हिंदू विवाह अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित छह महीने की अवधि छोड़ी जा सकती है।

हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 12बी के अंतर्गत निर्धारित कानूनी बाध्यकारी अवधि की प्रतीक्षा के लिए पारिवारिक न्यायालय में मामला भेजे बिना विवाह विच्छेद के लिए शीर्ष न्यायालय की पूर्ण शक्तियों के उपयोग संबंधी याचिकाओं पर यह फैसला दिया गया। अनुच्छेद 142 शीर्ष न्यायालय को किसी भी मामले में पूरा न्याय उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक आदेश देने के लिए अधिकृत करता है।


रक्षामंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों से आतंकवाद को समर्थन और धन उपलब्‍ध कराने वालों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने का आह्वान किया
29 April 2023
नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों से आतंक के उन्मूलन और आतंकी गतिविधियों को शह देने या धन उपलब्ध कराने वालों की जवाबदेही तय करने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है। कल नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त होना या उसे समर्थन देना मानवता के प्रति अपराध है और इसका समाधान किए बिना शांति संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं के कट्टरपंथ की ओर प्रवृत्त होने को एक बड़ी सुरक्षा चुनौती और समाज की सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए बाधक बताया।

रक्षामंत्री ने कहा कि भारत, क्षेत्रीय सहयोग की एक ऐसी व्यवस्था का पक्षधर है जिसमें सभी सदस्य देशों के हितों का ध्यान रखा जाए एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि भारत, संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुसार शांति और सुरक्षा बनाए रखने में विश्वास रखता है और सदस्य देशों में विश्वास और सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

श्री राजनाथ सिंह ने प्रशिक्षण और रक्षा उपकरणों के सह-निर्माण और सह-विकास के माध्यम से सदस्य देशों की रक्षा क्षमता बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चुनौती किसी एक देश तक सीमित नहीं है, इसलिए भारत साझा हितों को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में सहयोग की भावना से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी मानवीय सहायता और आपदा राहत सहयोग में भारत अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि कोविड महामारी हो या तुर्किए में हाल का भूकंप, भारत ने सदैव वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से कार्य किया है। बैठक के अंत में, शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों ने प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और क्षेत्र को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि संगठन के सभी सदस्य देशों ने आतंक से निपटने, वंचितों की सहायता और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति व्यक्त की है। बैठक में चीन, रूस, ईरान, बेलारूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजिकिस्तान के रक्षामंत्री उपस्थित थे।

दिल्ली में कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन
27 April 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नई दिल्ली में कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी पर आधारित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि देश में लगभग 85 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें प्रौद्योगिकी और मशीनरी का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।

श्री तोमर ने कहा कि राज्यों को 2014-15 से 2022-23 तक कृषि मशीनीकरण सब-मिशन के तहत छह हजार 120 करोड़ और 85 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। समारोह में भारतीय उद्योग परिसंघ के विभिन्न पदाधिकारी सहित उपकरण निर्माता, नीति नियोजक, आपूर्तिकर्ता और उत्पाद विकास तथा डिजाइन फर्मों के हितधारक भी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार ने देश में एक हजार 570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति-2023 को भी स्‍वीकृति
26 April 2023
नई दिल्ली:सरकार ने देश में वर्तमान मेडिकल कॉलेजों के पास 15 सौ 70 करोड़ रुपये कीलागत से 157 नए सरकारीनर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। यह निर्णय आज नई दिल्ली मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समितिकी बैठक में लिया गया। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा किप्रत्येक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सहित विश्वस्तर पर बी.एस.सी नर्सिंग की मांग बढ़ी है और नए नर्सिंग कॉलेजों के खुलने से इस मांग कोपूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये नर्सिंग कॉलेज अगले 24 महीनों में तैयार हो जाएगे।

सरकारने राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 कोभी मंजूरी दे दी है। भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा है। देशमें चिकित्सा उपकरण क्षेत्र का बाजार 2020 मेंलगभग 90 हजार करोड़ रुपये का रहने का अनुमान है औरवैश्विक बाजार में इसकी हिस्सेदारी डेढ़ प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस नीति सेचिकित्सा उपकरण क्षेत्र अगले पांच वर्षों में वर्तमान 11 अरब डॉलर से 50 अरबडॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्रीडॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस नीति से चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को और विकसितकरने में मदद मिलेगी।

छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान पहुंचाए बिना ई-कॉमर्स को भारत के विकास के इंजन के रूप में बनाएं- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
25 April 2023
नई दिल्ली:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान पहुंचाए बिना ई-कॉमर्स को भारत के विकास के इंजन के रूप में बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्‍होंने आज नई दिल्ली में भारत को सक्षम बनाने वाले दूसरे चरण के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में बड़ी तकनीकी कंपनियों के दबदबे के कारण समस्या पैदा हो रही है और यह देश भर में छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि हालांकि ई-कॉमर्स भारत के केवल तीन से चार प्रतिशत खुदरा व्यापार को प्रभावित करता है, लेकिन नीति निर्माताओं को इसके बारे में सोचना होगा और इसका समाधान खोजना होगा।


प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को मध्‍यप्रदेश में समावेशी विकास विषय के अंतर्गत 9 अभियानों का शुभारंभ करेंगे
22 April 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मध्‍यप्रदेश में राष्‍ट्रीय पंचायती राज्‍य दिवस के दौरान इस महीने की 24 तारीख को समावेशी विकास विषय के अंतर्गत 9 अभियानों का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर समावेशी विकास के मोबाइल ऐप और वेबसाइट का भी शुभारंभ करेंगे। मोबाइल ऐप जन भागीदारी के कार्यक्रमों का लेखा जोखा सुनिश्‍चित करने के उद्देश्‍य से तैयार की गई है। वेबसाइट से समावेशी विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधियों की वास्‍तविक प्रगति की जानकारी मिलेगी। वेबसाइट प्रौद्योगिकी उपकरण के जरिये अभियानों की प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने और मूल्‍यांकन तथा निगरानी करने में सरकार को सक्षम भी बनाएगी।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि युवा लोक सेवक, अमृतकाल के दौरान न्‍यू इंडिया के विकास में अंत्‍यत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
21 April 2023
नई दिल्ली:राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर सभी लोक सेवकों को बधाई दी है। नई दिल्‍ली में आज लोक सेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के सरकारी कर्मचारियों से कोई भी फैसला लेते समय केवल देशहित को ध्‍यान में रखने का आह्वान किया। सुशासन को कुंजी बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि किसी अधिकारी की निपुणता को उसकी व्‍यक्तिगत उपलब्धियों के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कार्य के माध्‍यम से लोगों के जीवन में आये बदलाव से आंका जाएगा। उन्‍होंने कहा कि युवा प्रशासनिक अधिकारी, अमृतकाल के दौरान न्‍यू इंडिया के विकास में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अमृतकाल में स्‍वतंत्रता सेनानियों के स्‍वप्‍न पूरे करना सबका सामूहिक दायित्‍व है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले नौ वर्षों के दौरान उपलब्धियों की बडी छलांग लगाई है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल भुगतान में भारत प्रथम स्‍थान पर है और यहां पूरे विश्‍व के सबसे सस्‍ते मोबाइल डेटा उपलब्‍ध कराने वालों में से एक है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भारत विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और विश्‍व का तीसरा सबसे बडा र्स्‍टाटअप इकोसिस्‍टम बना है। इस अवसर पर श्री मोदी ने लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार प्रदान किए।

भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
19 April 2023
नई दिल्ली:भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल है। नीचे देखिए 40 स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के अंत के बाद सभी की नजर योगी आदित्यनाथ पर है।


कर्नाटक में जारी है भाजपा का चुनाव प्रचार

इस बीच, भाजपा का चुनाव प्रचार जारी है। बुधवार को पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुर में रोड शो किया। उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र इसी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शिगगांव में सीएम बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई ने चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा, मैं यहां अपने पिता का समर्थन करने के लिए हूं। मेरी जिम्मेदारी उनका निर्वाचन क्षेत्र है। सीएम बोम्मई आज विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे

रोजगार मेले में शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी, 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
13 April 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने 71,000 कर्मियों को नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्मियों को संबोधित किया। कहा कि 70 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। आप सभी को बधाई। एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

भारत सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने की अर्थव्यवस्था है। आज का नया भारत जिस नीति और रणनीति पर चल रहा है। उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, युवाओं के सामने कई सेक्टर खुल गए हैं, जो 10 वर्ष पहले युवाओं के सामने उपलब्ध नहीं थे। स्टार्टअप हमारे सामने उदाहरण है। इसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोच और अप्रोच स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल से ज्यादा है। यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है। उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत गांव से लेकर शहरों तक रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है।'

टॉय इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर तैयार हुए

पीएम मोदी ने कहा कि आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक भारत में ही निर्मित हो रहे हैं। भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण आपके सामने है। दशकों तक भारतीय बच्चे विदेशों खिलौने से ही खेलते थे। उनकी क्वालिटी न तो अच्छी थी और ना ही भारतीय बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। उन्होंने आगे कहा, 'हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर तय किए और स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया। 3-4 साल में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के नए अवसर तैयार हुए।'

NHRC ने कहा- बंगाल में पुलिस ने हिंसा होने दी:हालात का जायजा लेने गई टीम की पुलिस से बहस हुई, पीड़ितों से मिलने नहीं दिया
10 April 2023
नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा पर NHRC ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने हिंसा होने दी, उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्‍ट‍िस नरसिम्हा रेड्डी व NHRC की 6 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगे प्री प्लांड थे और भड़काए गए थे।
टीम ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस ने उन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के साथ उन जगहों पर भी नहीं जाने दिया जहां धारा 144 नहीं लागू की गई। टीम के मुताबिक, शनिवार को रिसड़ा जाते समय पुलिस ने उन्हें झड़प वाली जगह से लगभग 3 किमी दूर श्रीरामपुर में रोक दिया। टीम का कहना है कि पुलिस को डर है कि अगर हम वहां गए तो हमें हकीकत पता चल जाएगी।

नरसिम्हा रेड्डी का आरोप- बंगाल पुलिस तानाशाह की तरह बर्ताव कर रही

रिटायर्ड चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें पीड़ितों से नहीं मिलने दिया गया। बंगाल पुलिस हमारे फोन का भी जवाब नहीं दे रही है। हमें लगता है पुलिस ने हिंसा रोकने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले में बंगाल पुलिस तानाशाह की तरह एक्ट कर रही है। वह (पुलिस) एक पार्टी के एजेंडा को प्रमोट करने में लगे हुए हैं।

फैक्ट-फाइंडिंग टीम की पुलिस से बहस हुई

शनिवार को रिसड़ा जाने से रोके जाने पर फैक्ट-फाइंडिंग टीम के सदस्यों की पुलिस से बहस हुई। टीम के सदस्यों का कहना था कि उनका इरादा स्थानीय लोगों से बात करना था और जानकारी लेकर वापस आना था।

पुलिस ने दिया कानून व्यवस्था का हवाला

वहीं पुलिस का कहना है कि 6 सदस्यीय टीम को उन अशांत इलाकों में जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती जहां धारा 144 अभी भी लागू है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो धारा 144 का उल्लंघन करते हुए उनके आसपास कई लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

भाजपा विधायक ने की थी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग

रामनवमी के दौरान हुगली में हुई हिंसा को लेकर भाजपा विधायक बिमान घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने और पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी।

कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 6,050 मामले सामने आए
7 April 2023
नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,050 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

एक्टिव मामलों की संख्या 28,303

4 अप्रैल को कोरोना वायरस के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे। भारत में संक्रमण में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट देखा गया है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। पिछले 23 घंटे में 3,329 लोग रिकवर हुए थे। वहीं, अब तक 44185858 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

दिल्ली में सामने आए 606 नए केस

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 606 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण की दर 16.98% रही। यह पिछले वर्ष अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। राजस्थानी में 26 अगस्त को 620 केस सामने आए थे। वहीं, बुधवार को 509 मामले दर्ज किए गए।

मध्यप्रदेश के पांच जिलों में 26 नए मरीज मिले

राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 25 से ज्यादा मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 744 सैंपलों की जांच में 26 केस सामने आए। इस तरह संक्रमण दर 3.4 फीसदी रही। नए केसों में 12 भोपाल, 4 इंदौर, 3 नर्मदापुरम, 3 जबलपुर, 3 सागर और 1 राजगढ़ का है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 164 है।

बीजेपी की कांग्रेस फाइल्स में कोयला घोटाले का एपिसोड:तीसरे वीडियो का टाइटल दिया- कोयले की दलाली में हाथ काला
4 April 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस फाइल्स का तीसरा वीडियो जारी किया है। BJP के ट्विटर हैंडल पर रिलीज किए इस वीडियो में UPA गवर्नमेंट में कोयला घोटाले के बारे में बताया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है- 'कोयले की दलाली में काले हुए हाथ की कहानी।'

अब पढ़िए इस वीडियो में क्या-क्या बताया गया

1.2004 से 2009 के बीच कोयला खदानों के ठेके दिए गए। जब ये घोटाला सामने आया तो पूरी UPA सरकार पर कालिख पुत गई थी।
2.मनमोहन सिंह जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन उनके कार्यकाल की कम और घोटाले की ज्यादा चर्चा रही।
3.इसी बीच 100 कंपनियों को नियमों के विरुद्ध जाकर कोयला खदानों का ठेका दिया गया। बेहद सस्ती कीमतों पर और बगैर नीलामी किए, ठेके निजी कंपनियों को दिए गए।
4.इससे 1 लाख 86 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। इस दौरान कोयला मंत्रालय शिबू सोरेन और मनमोहन सिंह के पास था।

पहला वीडियो: ये तो बस झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है

तीन मिनट के पहले एपिसोड के वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस का मतलब समझाने से। जिसमें लिखा है- कांग्रेस मतलब करप्शन। इस वीडियो में नैरेटर ने कांग्रेस के 70 साल के शासन के घोटालों का जिक्र किया है। इसमें कोयला घोटाला, 2G स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र है। आखिरी मिनट में नैरेटर कहता है- कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है।

दूसरा वीडियो : पेंटिंग से कमाए 2 करोड़ सोनिया के इलाज में खर्च

कांग्रेस फाइल्स के दूसरे वीडियो में एमएफ हुसैन की पेंटिंग की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातें बताई गई हैं। इस पेंटिंग को यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने प्रियंका गांधी से 2 करोड़ में खरीदा था। इस वीडियो में ये भी कहा गया है कि इन पैसों का इस्तेमाल सोनिया गांधी के इलाज में किया गया। राणा ने प्रियंका गांधी को 2 करोड़ चेक से भुगतान किए थे। इस चेक की फोटो भी वीडियो में शेयर की है।

कांग्रेस ने चलाई डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड सीरीज

इससे पहले कांग्रेस ने भी अडाणी मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला था और 'हम अडाणी के हैं कौन' अभियान के तहत सवालों के कई सेट रिलीज किए थे। जिसे डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड नाम दिया गया है। इसके तहत एएम सिंघवी, जितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह गोहिल, अलका लांबा, राजीव शुक्ला वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट बोला-धर्म के साथ राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा:कहा- जब नेता दोनों को अलग कर देंगे, हेट स्पीच बंद हो जाएगी
30 March 2023
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने हेट स्पीच मामले पर सुनवाई की। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा- 'हर रोज टीवी और सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। क्या ऐसे लोग खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते?
जिस दिन राजनीति और धर्म अलग हो जाएंगे। नेता राजनीति में धर्म का उपयोग करना बंद कर देंगे। उसी दिन नफरत फैलाने वाले भाषण भी बंद हो जाएंगे। हम अपने हालिया फैसलों में भी कह चुके हैं कि पॉलिटिक्स को राजनीति के साथ मिलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।'
वहीं, जस्टिस बीवी नागरत्ना ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की मिसाल देते हुए कहा, 'वाजपेयी और नेहरू को याद कीजिए, जिन्हें सुनने के लिए लोग दूर-दराज से इकटठा होते थे। हम कहां जा रहे हैं?'

कोर्ट ने राज्यों के रवैये पर भी टिप्पणी की

लाइव लॉ के मुताबिक, जस्टिस केएम जोसेफ ने मामले में राज्य सरकार के रवैये पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'राज्य नपुंसक हैं। वे समय पर काम नहीं करते। जब राज्य ऐसे मसलों पर चुप्पी साध लेंगे तो फिर उनके होने का मतलब क्या है?'

हेट स्पीच पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार विफल: याचिकाकर्ता

शाहीन अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट राज्यों को कई बार हेट स्पीच पर लगाम लगाने के आदेश दे चुका है। इसके बावजूद हिंदू संगठनों की हेट स्पीच पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार विफल रही है। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील निजामुद्दीन पाशा ने कोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को एक हिंदू संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन पिछले चार महीने में 50 से अधिक रैलियां आयोजित कर चुका है।

कोर्ट के आदेश के हर उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट ध्यान नहीं दे सकता

पिछली सुनवाई में जस्टिस नागरत्ना ने कहा था कि हेट स्पीच को लेकर कोर्ट के आदेश के हर उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट ध्यान नहीं दे सकता है। अगर हर छोटी अवमानना की याचिका पर सुनवाई होने लगे तो सुप्रीम कोर्ट देश भर से हजारों याचिकाओं से भर जाएगा। सुनवाई के दौरान जस्टिस केएम जोसेफ ने इस बात पर जोर दिया कि अवमानना याचिका की सुनवाई होनी चाहिए। नफरती बयानों यानी हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। जस्टिस केएम जोसफ ने कहा- यह 21वीं सदी है। हम धर्म के नाम पर कहां आ पहुंचे हैं? हमें एक धर्मनिरपेक्ष और सहिष्णु समाज होना चाहिए, लेकिन आज घृणा का माहौल है। सामाजिक तानाबाना बिखरा जा रहा है। हमने ईश्वर को कितना छोटा कर दिया है। उसके नाम पर विवाद हो रहे हैं।

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की न्यूज चैनल्स को फटकार, नफरत को रोकना एंकर की जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच से भरे टॉक शो और रिपोर्ट टेलीकास्ट करने पर टीवी चैनलों को जमकर फटकार लगाई है। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने महीने भर पहले हुई सुनवाई में कहा कि यह एंकर की जिम्मेदारी है कि वह किसी को नफरत भरी भाषा बोलने से रोके। बेंच ने पूछा कि इस मामले में सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है?
केंद्र सरकार ने 5 साल के लंबे परामर्श के बाद सोशल मीडिया पर नफरत भरे कंटेंट रोकने के लिए एंटी हेटस्पीच कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हेटस्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों, अन्य देशों के कानूनों और अभिव्यक्ति की आजादी के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानून का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।


राहुल का मोदी सरनेम पर कर्नाटक में बयान, सूरत में केस दर्ज; अब देशभर में चर्चा
24 March 2023
नई दिल्ली:लोकसभा से अयोग्य घोषित होने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं। उनसे पहले इनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी की सदस्यता भी समाप्त हो चुकी है। हालांकि सोनिया गांधी ने लाभ के पद के मामले में सदस्यता समाप्त होने की अधिसूचना होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य राहुल को सूरत की निचली अदालत से गुरुवार को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद से ही उनकी सदस्यता पर तलवार लटक रही थी। आखिर लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार दोपहर उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया।

सांसदी जाते ही जेल भेजी गई इंदिरा

आइरन लेडी के रूप में लम्बे समय तक देश की प्रधानमंत्री रही राहुल की दादी इंदिरा को 1978 में मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था। वे आपातकाल के बाद कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कर्नाटक के चिकमंगलूर से उप चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी। उनके खिलाफ इसी दौरान सरकारी अफसरों का अपमान करने और पद के दुरुपयोग के मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर सात दिन तक बहस चलने के बाद विशेषाधिकार समिति बनी। इसे एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया। समिति ने आरोपों को सही बताते हुए सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की। इस आधार पर इंदिरा की सदस्यता समाप्त कर उन्हें जेल भेज दिया गया। कांग्रेस ने इसे सियासी रूप से खूब भुनाया। ढाई साल चली जनता पार्टी सरकार आपसी तभेदों के चलते गिर गई और इंदिरा भारी बहुमत से सत्ता में लौट आई।

सोनिया ने पहले ही दे दिया इस्तीफा

साल 2006 में लाभ के पद के मामले में कांग्रेसाध्यक्ष रही राहुल की मां सोनिया गांधी की लोकसभा सदस्यता दांव पर लग गई, लेकिन अयोग्य घोषित होने से पहले ही उन्होंने रायबरेली की सांसदी छोड़ दी। दरअसल, सोनिया यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार समिति की मुखिया थी। इसे लाभ का पद माना गया। इससे सदस्यता सवालों के घेरे में आ गई तो बड़ा बवाल होने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वे रायबरेली से दुबारा जीतकर लोकसभा पहुंची।

राजस्थान में 38 डिग्री तक पहुंचा तापमान:गर्मी ने आम आदमी को किया परेशान, बाड़मेर सबसे गर्म, रात में भी बढ़ने लगी गर्मी
18 FEBRUARY 2023
राजस्थान में फरवरी महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी आम आदमी को परेशान करने लगी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि 22 फरवरी बाद उत्तरी हवाओं के असर के चलते तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी और जालोर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं प्रदेश के 21 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं माउंट आबू और भीलवाड़ा को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान डबल डिजिट पर पहुंच गया है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में लगातार सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तरी हवाएं तरह से रुक गई है। जिसकी वजह से राजस्थान में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। जो अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। जिससे प्रदेश के तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में इस बार फरवरी महीने में ही प्रदेश के कुछ शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, कई शहरों में रात का तापमान 21 या 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में होली तक राजस्थान में मई-जून जैसी गर्मी आम आदमी को परेशान कर सकती है।

Opinion: पीएम मोदी ने दुनिया के सामने भारतीय उदारता की मिसाल पेश की
13 FEBRUARY 2023
नई दिल्ली:तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिना समय गंवाए फौरन सेना और NDRF की टीमों को रवाना करने का फैसला.
भूकंप प्रभावित तुर्की को राहत और बचाव कार्यों के साथ मेडिकल सुविधाओं की मदद. संकट से जूझ रहे श्रीलंका को आर्थिक सहायता. तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान को 200 करोड़ रुपये का विकास सहायता पैकेज. पिछले साल अफगानिस्तान को खाद्यान्न संकट से निपटने के लिए 50 हज़ार टन गेहूं की खेप. नेपाल में 2015 के भूकंप आपदा के दौरान रेस्क्यू टीम भेजना. कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया के अलग-अलग देशों को टीके की भारी-भरकम खेप ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जो दुनिया में भारतीय उदारता के प्रमाण है. देश की दरियादिल छवि को और प्रखर बनाते हैं. मुश्किल में घिरे पड़ोसी देश हों या फिर दुनिया का कोई भी देश, हर जरुरतमंद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार मदद का हाथ बढ़ा कर सबसे पहले खड़ी होती है
तुर्की में 6 फरवरी को पिछले 100 सालों के सबसे प्रलयंकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 30 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं और मरने वालों का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तुर्की के अंताक्या, उर्फा और अलेप्पो जैसे कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. चारों तरफ मलबे के ढेर पड़े हुए हैं और मलबे के इन्हीं ढेरों में भारतीय राहत दल जिंदगी की तलाश कर रहा है, जो सोमवार को आए भूकंप के बाद सबसे पहले तुर्की पहुंचा था. यूं तो इस वक्त 60 से ज्यादा देशों की रेस्क्यू और मेडिकल टीमें तुर्की के अलग – अलग शहरों में मौजूद हैं और मिशन जिंदगी को अंजाम दे रही हैं लेकिन भूकंप की तबाही के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिना समय गंवाए फौरन सेना और NDRF की टीमों को रवाना करने का फैसला किया और तुर्की में इस मिशन को नाम दिया गया “ऑपरेशन दोस्त”. भारतीय रेस्क्यू टीम सबसे पहले पहुंचने वाली टीमों में से एक है और सबसे बड़ी टीम भी है. भारत की अब तक 5 से ज्यादा टीमें तुर्की के अलग-अलग शहरों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तुर्की की मदद के लिए “ऑपरेशन दोस्त” के तहत C-17 ग्लोबमास्टर विमानों से राहत सामग्री, 30 बिस्तरों वाला मोबाइल अस्पताल, मेडिकल सामग्री समेत संकट में राहत के लिए सभी जरूरी सामान ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचाए जा चुके हैं.
तुर्की के लिए भारत की ये मदद इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि तुर्की और भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. कई मौकों पर तुर्की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ ही खड़ा दिखा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का तुर्की ने उस वक्त विरोध भी किया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सारी बातें भुलाकर आपदा के इस मुश्किल वक्त में तुर्की के लिए ना सिर्फ बड़ा दिल दिखाया है, बल्कि इंसानियत और मदद के सभी दरवाजे खोल दिए हैं. तभी तो भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल कहते हैं “दोस्त वही होता है जो मुश्किल वक्त में काम आता है.”

सिर्फ तुर्की ही नहीं, किसी भी देश को जब मदद की जरूरत पड़ी है, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार संकटमोचक बनकर खड़ी हुई है, चाहे वो पाकिस्तान जैसा कट्टर विरोधी देश ही क्यों न हो. पिछले साल अगस्त के महीने में पाकिस्तान भीषण बाढ़ की आपदा से जूझ रहा था, तब भी भारत ने अनाज, खाद्यान्न और जरूरत की दूसरी चीजों से पाकिस्तान की मदद की थी. थोड़ा और पीछे चलें तो आज जिस तरह की आपदा तुर्की में आई है, ठीक उसी तरह का भूकंप 2015 में नेपाल में आया था, वहां भी मदद का सबसे पहला हाथ मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का ही बढ़ा था. भूकंप के महज 4 घंटों के अंदर भारतीय रेस्क्यू टीम नेपाल में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंच चुकी थी. अगले 24 घंटों में 10 और टीमें रेस्क्यू मिशन में जुट गईं. भारतीय रेस्क्यू टीमों ने 40 दिनों तक “ऑपरेशन मैत्री” चलाया, हज़ारों लोगों को मलबे से निकाला. घायलों के लिए मोबाइल अस्पताल, कंबल, तंबू, पैरामेडिक्स, आरओ, ऑक्सीजन रीजेनेरेटर, स्ट्रेचर, दवाइयां, बिस्तर, बर्तन, रेडिमेड भोजन, दूध, सब्जियां और दूसरी जरूरत की चीजें पहुंचाई गईं.
कोविड काल में दुनिया के बड़े देशों की भी मदद की

केंद्र ने कश्मीर में भेजी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां
23 February 2019
नई दिल्ली/श्रीनगर। केंद्र सरकार का आकंतियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां श्रीनगर भेज दी हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सरकार सख्त कदम उठा रही है और श्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार रात जेकेएलएफ के प्रमुख और अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पुलिस के गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट में धारा 35ए पर होने वाली सुनवाई के मद्देनजर हुई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार घाटी ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां भेजी गई हैं। इनमें सीआरपीएफ की 45 कंपनियां, 35 बीएसएफ की और सशस्त्र सेना बल के अलावा आईटीबीपी की 10-10 कंपनियां शामिल हैं। घाटी में जारी सरकार की कार्रवाई से अलगाववादी घबराए हुए हैं। पिछले दिनों घाटी में जमात-ए-इस्लामी के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार के इन कदमों को जमात-ए-इस्लामी नेक्षेत्र को अनिश्चितता में डालने के लिए तैयार साजिश करार दिया है। इस कार्रवाई से महबूबा मुफ्ती भी नाखुश नजर आईं और उन्होंने ट्वीट कर इसकी आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि पिछले 24 घंटों में हुर्रियत नेताओं और कईं जमात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इसे समझ नहीं पा रहे हैं।
चुनाव में कांग्रेस ने माओवादियों के साथ किया था गठबंधन : जेटली
11 February 2019
रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री अस्र्ण जेटली के एक टि्वट ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोमवार को जेटली ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर सीधे नक्सलियों का समर्थन करने और शहरी नक्सलियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया। अपने ट्वीट में जेटली ने लिखा कि 'हाल के छत्तीसगढ़ चुनावों में कांग्रेस ने माओवादी के साथ गठबंधन किया। राहुल गांधी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में टुकड़े टुकड़े गिरोह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। कोर्ट में शहरी नक्सलियों का बचाव करने में कांग्रेस सबसे आगे थी।" जेटली के इस टि्वट से छत्तीसगढ़ में सियासत का माहौल गर्म हो गया है। जेटली के इस टि्वट के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री मो. अकबर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बैठे एक नेता और केंद्रीय मंत्री का इस तरह के बयान देना कतई सही नहीं है। बिना किसी तथ्य के उन्हें इस तरह के गलत आरोप लगाकर पार्टी की छवि खराब नहीं करनी चाहिए। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके जेटली के खिलाफ पलटवार किया है।
रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ जारी, भारतीय संपत्तियों के बारे में हो रहे सवाल
9 February 2019
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहा है। वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। यह तीसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशायल ने वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। यहां उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है और ईडी के डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है। जानकारी के अनुसार आज ईडी, वाड्रा से उनकी भारतीय संपत्तियों के बारे में सवाल पूछ रही है। इनमें यह पूछा जा रहा है कि भारत में वाड्रा की कितनी प्रॉपर्टी हैं, पहली प्रॉपर्टी कब ली, कहां-कहां पॉबपर्टी है, कितने फ्लैट और प्लॉट हैं। इससे पहले छह और सात फरवरी को उनसे करीब 15 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में अवैध रूप से संपत्तियां खरीदी। इसी मामले में ईडी जांच कर रहा है। ईडी ने आज एक बार फिर वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये है मामला बता दें कि यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप से जुड़ा हुआ है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की कही जाती है। इस जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन की कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है। इनमें पचास और चालीस लाख पाउंड के दो घर और छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं। विवादों से राबर्ट वाड्रा का पुराना नाता है। उनकी कंपनियों पर बार-बार विवादित सौदों के आरोप लगते रहे हैं। सबसे पहले 2011 में वाड्रा पर गुरुग्राम में 300 करोड़ की संपत्ति अवैध तरीके से बनाने का आरोप लगा था। यह अलग बात है कि अब पहली बार उनपर कानून का शिकंजा कसता दिख रहा है और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होकर बेनामी संपत्ति के आरोपों पर जवाब देना पड़ा है। मूल रूप से मुरादाबाद के तांबे के बर्तनों के कारोबारी के घर पैदा हुए राबर्ट वाड्रा की शादी 1997 में प्रियंका गांधी से हुई थी। इसके बाद उन्होंने हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं के निर्यात का कारोबार शुरू किया। 2004 में संप्रग की सरकार बनने के तीन साल बाद राबर्ट वाड्रा ने एक के बाद कई कंपनियां शुरू की। जिनमें मुख्यतौर पर वे और उनकी मां मॉरीन वाड्रा निदेशक हैं। 2014 में वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी एक खबर के मुताबिक 2007 में एक लाख रूपये की पूंजी से शुरू की गई वाड्रा की कंपनियों की कुल संपत्ति 2012 में 300 करोड़ रुपये से ऊपर हो गई थी। वैसे वाड्रा पहली बार विवादों के केंद्र में 2011 में आए। डीएलएफ से 65 करोड़ रुपये का लोन लेकर उसी की जमीन खरीद के मामले में विपक्ष ने मुद्दा बनाया और वाड्रा पर गुरूग्राम में 300 करोड़ की संपत्ति अवैध तरीके से हथियाने का आरोप लगाया था। लेकिन तमाम विवादों के बाद भी डीएलएफ मामलों को कंपनी का कारोबारी मामला बताया गया और वाड्रा जांच एजेंसियों के चंगुल से साफ बच निकले। उनकी असली मुसीबत तब शुरु हुई जब बीकानेर जमीन घोटाले में उनकी कंपनी स्काईलाईट हास्पीटलिटी का नाम आया। इस मामले की ईडी मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है। इस मामले में ईडी की पूछताछ से अब तक बचते रहे राबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाईकोर्ट ने 11 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया था। इसके साथ ही गुड़गांव के कई जमीन सौदों में उनकी भूमिका जांच के दायरे में है। 2016 में जब आयकर विभाग ने रक्षा सौदों की दलाली करने वाले संजय भंडारी के यहां छापा मारा तो राबर्ट वाड्रा के साथ करीबी संबंधों का पता चला। भंडारी के पास मिले दस्तावेजों से राबर्ट वाड्रा की विदेशों में बेनामी संपत्तियों की सूची देखकर जांच एजेंसियां चौंक गई। आशंका है कि ये संपत्तियां रक्षा और पेट्रोलियम सौदों में दलाली की रकम से बनाई गईं थी। ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच शुरू कर दी। कानून का बढ़ते शिकंजे को देखते हुए संजय भंडारी नेपाल के रास्ते देश से फरार हो गया। लेकिन संजय भंडारी के पास के मिले दस्तावेजों के आधार पर ईडी वाड्रा के खिलाफ सबूत जुटाती रही और पिछले साल दिसंबर में वाड्रा की कंपनियों पर छापा भी मारा। ईडी ने इस मामले में वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा से भी पूछताछ शुरू की। तब जाकर वाड्रा को पहली बार गिरफ्तारी की डर सताने लगा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई। अदालत ने 16 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए ईडी के सामने पेश होने का आदेश दे दिया।
कुमारस्वामी ने ऑडियो क्लिप जारी कर, भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप
8 February 2019
नई दिल्‍ली। कर्नाटक के सियासी नाटक में रोजाना किसी नई बात से बवाल हो रहा है। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। ऑडियो क्लिप में बीएस येदियुरप्पा और जेडीएस विधायक नगनागौड़ा कांडकुर के बेटे शरना की बातचीत कर रहे हैं। इसमें येदियुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का प्रस्ताव दे रहे हैं। कुमारस्‍वामी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि वह (प्रधानमंत्री) व्‍यवस्थित तरीके से इस देश के लोकतंत्र को खत्‍म करने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करता हूं कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ को सामने लाएं। भाजपा हमारे विधायकों को चुराने की कोशिश कर रही है। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब तथ्यों के साथ दिया है। उन्होंने दावा किया कि अभी तक 1900 करोड़ रुपये करीब 4 लाख किसानों को दिए जा चुके हैं। लोकसभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा था। कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सभी किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया है। प्रधानमंत्री के दावों को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने झूठ का पिटारा बताया है। पीएम मोदी ने कहा था कि कर्नाटक में अब तक सिर्फ 60 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ है, जबकि कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने चार लाख किसानों को कर्जमाफी का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि अभी तक 1900 करोड़ रुपये करीब 4 लाख किसानों को दिए जा चुके हैं। फरवरी तक सभी किसानों को कर्ज माफी की पहली किस्त मिल जाएगी। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए एक लिंक भी साझा किया है। कुमारस्वामी ने लिखा कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के मंदिर से देश को गुमराह कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि कर्नाटक सरकार ने कर्जमाफी का वादा किया था, जो जारी है। लेकिन भाजपा ने राम मंदिर, स्वच्छ गंगा, 15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन उस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। गौरतलब है कि लोकसभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की सरकार पर कर्जमाफी का ढोंग रचने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था, 43 लाख लोगों को इसका फायदा मिलना चाहिए था, लेकिन सिर्फ 60 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ। मध्य प्रदेश और राजस्थान में 10 दिन में कर्जमाफी का दावा किया गया था, लेकिन वहां अभी कागज ही तैयार नहीं है।
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर भाजपा का हमला, बताया अपराधी
6 February 2019
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव करीब हैं और इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर नजर आए हैं। इन पोस्टरों को हालांकि, नगर निगम ने हटा दिया है लेकिन इन पर सियासत शुरू हो चुकी है। रॉबर्ट वाड्रा की आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेशी भी होने वाली है। इसी को लेकर भाजपा ने भी रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 'दिल्ली में अपराधियों के पोस्टर लगे हैं और दोनों अपराधी जेल के बाहर हैं। रॉबर्ट वाड्रा के पास लंदन में 8-9 प्रॉपर्टी है जो उन्होंने डिफेंस डील में मिलने वाली दलाली से खरीदा है।' संबित पात्रा ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हैं। दोनों जमानत पर बाहर हैं। इनमें से एक पर नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप हैं वहीं दूसरे रॉबर्ट वाड्रा है जिनसे आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा।'
अन्ना ने दी पद्म भूषण लौटाने की धमकी, जारी है धरना
4 February 2019
मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग नहीं मानने पर पद्म भूषण लौटाने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ अनशन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन और विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अन्ना से मुलाकात कर अनशन खत्म करने की अपील की। महाजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का पत्र लेकर हजारे से मिलने आए थे। वह सोमवार को फिर उनसे मिलेंगे। समाजसेवी अन्ना हजारे का रालेगण सिद्धि में बेमियादी आमरण अनशन रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इसी दौरान उन्होंने कहा, "अगर यह सरकार देश से किए गए वादों को अगले कुछ दिनों में पूरा नहीं करती है तो वह अपना पद्म भूषण सम्मान लौटा देंगे। मोदी सरकार लोगों का विश्वास तोड़ रही है।" उधर, अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ. धनंजय पोटे ने बताया कि पांच दिन में उनका करीब 3.8 किलो वजन घटा है। ब्लड प्रेशर और शुगर के स्तर में वृद्धि के साथ ही यूरिन में संक्रमण भी बढ़ गया है। अन्ना समर्थकों ने हाईवे किया जाम अन्ना समर्थकों ने पारनेर तहसील के सूपा गांव में अहमदनगर-पुणे स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। यह स्थान रालेगण सिद्धि से 38 किमी दूर है। कई घंटे बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। इस दौरान करीब 110 लोगों को हिरासत में भी लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अन्ना की जान से ना खेलें: उद्धव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह अन्ना का अनशन खत्म कराने के लिए तुरंत दखल दे और उनकी जान से नहीं खेले। ठाकरे ने पीएमओ के उस कथित पत्र को निंदनीय और हास्यास्पद बताया, जिसमें अन्ना द्वारा भेजे गए पत्र पर ठंडी प्रतिक्रिया जताई गई थी। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अन्ना की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है, जिससे सारा देश जूझ रहा है।
Budget 2019: जेटली ने की 'किसान व गरीब हितैषी बजट' के लिए गोयल की तारीफ
2 February 2019
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को 'किसान व गरीब हितैषी बजट' के लिए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यमवर्गीय लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा। जेटली इन दिनों इलाज के लिए अमेरिका में हैं। इसके कारण पीयूष गोयल को हाल में ही वित्त मंत्री का कार्यभार सौंपा गया था, जिन्होंने वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। जेटली ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा, बजट निर्विवाद रूप से विकासोन्मुख, आर्थिक सूझबूझ वाला, किसान व गरीब हितैषी तथा भारतीय मध्यमवर्ग की क्रयशक्ति को सशक्त करने वाला है।' उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-19 तक प्रस्तुत बजटों में मध्यमवर्ग को काफी राहत दी गई है। बजट में राजकोषीय दृष्टि भी निखरकर आई है। जेटली ने यह भी कहा कि अंतरिम बजट सरकार द्वारा पांच साल तक किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखने का अवसर भी प्रदान करता है।
Budget 2019: अरुण जेटली के बजट पेश ना करने पर ये बोले पीयूष गोयल
1 February 2019
नई दिल्ली। लोकसभी चुनाव के पहले शुक्रवार को अंतरिम बजट भाषण पेश किया गया। मोदी सरकार बनने के बाद ये पहला मौका था जब किसी कार्यवाहक वित्तमंत्री द्वारा आम बजट पेश किया गया हो। वित्तमंत्री अरूण जेटली की सेहत खराब होने के चलते बजट पेश करने की जिम्मेदारी कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी। बजट भाषण शुरू करने के पहले गोयल ने अरूण जेटली के बजट पेश ना करने पर दुख जताया।बता दें कि अरूण जेटली गंभीर रूप से बीमार है यही वजह है कि इलाज के लिए वे विदेश में है। रुण जेटली इस समय इलाज के लिए में अमेरिका में हैं। इसके चलते वे बजट पेश नहीं कर पाएंगे। हालांकि, सरकार में वे बिना विभाग के मंत्री बने रहेंगे। जेटली का हुआ है ऑपरेशन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। 66 वर्षीय जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे। इसी सप्ताह उनकी सॉफ्ट टिश्यू कैंसर के लिए जांच की गई थी। इससे पहले 2018 में उनका एम्स में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। उल्लेखनीय है कि जेटली की गैरहाजिरी में गोयल को दूसरी बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले साल मई में जब जेटली इलाज के लिए अमेरिका गए थे, उस समय भी सौ दिनों तक वित्त मंत्रालय का कामकाज गोयल ने देखा था।
2008 Assam Blast case: एनडीएफबी प्रमुख रंजन दैमारी समेत 9 को उम्रकैद
30 January 2019
गुवाहाटी। 2008 Assam Serial Bomb Blast case केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) प्रमुख रंजन दैमारी समेत 9 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने दैमारी समेत 14 लोगों को दोषी करार दिया था। 2008 में एक के बाद एक हुए 18 धमाकों में 88 लोगों की जान गई थी। विशेष सीबीआई जज अपरेश चक्रवर्ती ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी को दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया है। दैमारी के अलावा दोषी ठहराए गए लोगों में जॉर्ज बोडो, बी थराई, राजू सरकार, निलिम दैमारी, अंचई बोडो, इंद्रा ब्रह्मा, लोको बासुमतारी, खड़गेश्वर बासुमतारी, प्रभात बोडो, जयंत बोडो, अजय बासुमतारी, मृदुल गोयारी, माथुराम ब्रह्मा और राजेन गोयारी शामिल हैं। एनडीएफबी ने 30 अक्टूबर, 2008 को गुवाहाटी, कोकराझार, बोंगाईगांव और बारपेटा रोड में जगह-जगह धमाके कराए थे, जिसमें 88 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गुवाहाटी के पान बाजार, गणेशगढ़ी और कचारी में तीन ब्लास्ट हुए थे, जिसमें सबसे ज्यादा 53 लोगों की मौत हुई थी। कोकराझार में हुए तीन धमाकों में 20 लोगों की जान गई थी, जबकि, बारपेटा रोड में हुए ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए थे। बोंगाईगांव में धमाके में किसी की जान नहीं गई थी। पहले असम पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। बाद में सीबीआइ को जांच सौंपी गई थी। सीबीआइ ने 22 लोगों को आरोपित करते हुए 2009 और 2010 में दो चार्जशीट दाखिल की। सात आरोपित अभी भी फरार हैं। 2011 में मामले की सुनवाई शुरू हुई थी। 2017 में यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा गया था। सुनवाई के दौरान 650 लोगों की गवाही हुई और 600 से ज्यादा दस्तावेज पेश किए। दैमारी को 2010 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे गुवाहाटी सेंट्रल जेल में रखा गया था। 2013 में कामरूप जिला एवं सत्र अदालत से दैमारी को सशर्त जमानत मिल गई थी। केंद्र और एनडीएफबी के साथ चल रही शांति वार्ता को देखते हुए राज्य सरकार और सीबीआइ ने उसकी जमानत का विरोध नहीं किया था। जमानत की शर्तो में अदालत ने दैमारी पर आठ प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें सार्वजनिक सभा करने और मीडिया से बातचीत करने पर रोक शामिल थी। इस समय दैमारी को छोड़कर सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। दैमारी, जिसे डी आर नाबला के नाम से भी जाना जाता है, ने 3 अक्टूबर, 1986 को बोरो सिक्यूरिटी फोर्स के नाम से संगठन का गठन किया था, बाद में इसका नाम एनडीएफबी कर दिया था। 2005 में केंद्र सरकार के साथ उसका शांति समझौता हुआ था, लेकिन वह बीच-बीच में समझौते का उल्लंघन करता रहता था। 2008 के सीरियल ब्लास्ट में दैमारी को मुख्य आरोपित बनाए जाने के बाद एनडीएफबी दो फाड़ हो गया था। इस मामले में दैमारी के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए थे।
जॉर्ज फर्नांडिस का निधन, जया जेटली बोलीं- ऐसे होगा अंतिम संस्कार
29 January 2019
नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। वो अल्जाइमर नाम की बीमारी से पीड़ित थे और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दिग्गज नेता के निधन के बाद उनके करीब रहीं समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने बताया, जॉर्ज फर्नांडिस की इच्छा थी कि हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाए, लेकिन जीवन के आखिरी पलों में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दफनाया जाए। इसलिए हम पहले उनका अंतिम संस्कार करेंगे और फिर अस्थियों तथा राख को दफनाएंगे, ताकि उनकी दोनों इच्छाएं पूरी हो सकें। जॉर्ज फर्नांडिस श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके थे और उन्होंने समता पार्टी बनाई थी। फर्नाडीस बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद रहे और केंद्र में मंत्री भी रहे। वे आखिरी बार 2009 से 2010 के बीच सांसद रहे थे। वे 1998 से 2004 तक की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केन्द्रीय सरकार में रक्षा मंत्री थे। जॉर्ज फर्नांडिस के ही कार्यकाल में पोखरण परीक्षण और कारगिल युद्ध हुआ था। 3 जून 1930 को जन्में जॉर्ज फर्नांडिस को 1946 में बैंगलोर में संत बनने के लिए भेजा गया था लेकिन वे वहां से 1949 में मुंबई आ गए और ट्रेड यूनियन के नेता बन गए। उन्होंने 1967 में उन्होंने दक्षिण मुंबई से कांग्रेस नेता एसके पाटिल को संसदीय चुनाव में हराया था। इमरजेंसी के बाद 1977 में एक बार फिर वे संसदीय चुनाव जीते लेकिन इस बार वे मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़े थे। केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने निवेश के उल्लंघन के कारण, अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों आईबीएम और कोका-कोला को देश छोड़ने का आदेश दिया था। वह 1989 से 1990 तक रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोंकण रेलवे परियोजना के पीछे प्रेरणा शक्ति थे।
कांग्रेस से नाराज कुमारस्वामी ने दी कुर्सी छोड़ने की धमकी, खड़गे ने दी नसीहत
28 January 2019
नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार की मुश्किलें पहले दिन से ही जारी हैं। पिछले दिनों तेजी से बदले घटनाक्रम से वर्तमान सरकार अभी उबरी नहीं है और फिर नया ड्रामा शुरू होता नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस से आहत होते हुए पद छोड़ने की धमकी दी है। इसके बाद एक बार फिर से राज्य की राजनीति में उबाल आता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार कुमारस्‍वामी ने यह धमकी सिद्धारमैया कैंप की ओर से हो रहे हमलों से आहत होकर दी है। कांग्रेस विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना नेता बताए जाने पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मैं उसके लिए सही शख्स नहीं हूं...। अगर वे ऐसा ही करते रहना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ देने के लिए तैयार हूं। वे हद पार कर रहे हैं... कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए। बता दें कि कुमारस्‍वामी का बयान ऐसे समय पर आया है जब सिद्धारमैया के समर्थक विधायकों ने उन्‍हें अपना सीएम बताया था। कर्नाटक के सीएम कुमारस्‍वामी ने सोमवार को सिद्धारमैया समर्थकों के बयान पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्‍व को इन सब मुद्दों को देखना होगा। मैं इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। यदि वे इन सबके साथ जारी रखना चाहते हैं तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वे सीमा रेखा लांघ रहे हैं...कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना होगा।' कुमारस्वामी के बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के विधायकों को नसीहत देते हुए कहा है कि वे मीडिया के सामने इस तरह बयानबाजी ना करें। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और संघ से लड़ने के लिए साथ आए हैं। यह किसी को भी नहीं कहा जाएगा कि वो पार्टी हाई कमान के खिलाफ बोले। इस तरह की घटनाए गठबंधन में आशंका पैदा करेंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा- इसमें गलत क्या है इस बीच सीएम कुमारस्‍वामी के पद छोड़ने की धमकी पर कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है। राज्‍य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जी परमेश्‍वरा ने कहा कि सिद्धारमैया सर्वश्रेष्‍ठ मुख्‍यमंत्री रहे हैं। वह हमारे कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। विधायकों के लिए वह (सिद्धारमैया) सीएम हैं। उन्‍होंने अपनी राय रखी है। इसमें गलत क्‍या है? हम (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्‍वामी) से खुश हैं। कैबिनेट की बैठक को रद्द किया गया गौरतलब है कि कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के बीच पिछले कई दिनों से सत्‍ता को लेकर टकराव जारी है। इसी टकराव का नतीजा है कि सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को रद्द कर दिया गया है।' ताजा विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सिद्धारमैया के समर्थकों ने रविवार को एक इवेंट में उनका स्वागत किया। इस दौरान वह कांग्रेस के मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी के साथ मौजूद थे। उनके समर्थकों ने यहां कहा कि अपने नेता (सिद्धारमैया) को अभी भी सीएम मानते हैं। कर्नाटक की सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा कि गठबंधन की सरकार को 7 महीने हो चुके हैं लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। अगर सिद्धारमैया को सीएम के रूप पांच साल और मिले होते तो हमें सही मायनों में विकास देखने को मिलता। जानिए- क्या कहा था कांग्रेस विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए सामाजिक कल्याण मंत्री सी पुत्तरंगा शेट्टी ने कहा कि आप जो भी कहें, सिर्फ सिद्धारमैया ही मेरे मुख्यमंत्री हैं... मैं किसी और को उस पद पर कल्पना नहीं कर सकता।' इस पर जेडी (एस) अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि गठबंधन की सरकार में विचारों में मतभेद स्वभाविक हैं वह इन पर इतना ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना पसंद करूंगा। जब आप गठबंधन की सरकार में हों तो ऐसी चीजें होती हैं।'
बाबूलाल गौर को कांग्रेस से लोकसभा टिकट का ऑफर, दी ऐसी प्रतिक्रिया
24 January 2019
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को कांग्रेस की ओर से लोकसभा टिकट का ऑफर मिला है। गौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह जब उनसे मिलने आए थे, तब उन्होंने भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। गौर ने ये भी कहा कि वे इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। गौर के इस बयान के बाद एक बार फिर भाजपा में अंदरुनी खींचतान सामने आ गई है। विधानसभा चुनावों के दौरान गौर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की थी। काफी विवाद के बाद गौर की बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया गया। इसके बाद से ही गौर काफी मुखर होकर भाजपा की आलोचना करने से भी नहीं चूक रहे। 18 जनवरी को दिग्विजय सिंह ने गौर से मुलाकात की थी। गौर के मुताबिक इसी मुलाकात के दौरान उन्हें भोपाल से कांग्रेस का लोकसभा टिकट ऑफर किया गया। गौर की ओर से किया गया ये खुलासा भाजपा के लिए फिर परेशानी माना जा रहा है। गौर ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है और वे लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनके दिग्विजय सिंह के साथ पुराने रिश्‍ते हैं और इसी कारण उनकी ओर से उन्हें ऑफर दिया गया। गौर ने कहा कि वे इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बाबूलाल गौर भाजपा से नाराज चल रहे हैं। पार्टी के कुछ नेता उनके इस बयान को प्रेशर पॉलिटिक्स भी करार दे रहे हैं। गौर ने कहा कि भाजपा से नाराजगी का सवाल नहीं है, लेकिन जिस तरह विधानसभा चुनावों से पहले और चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं ने उनसे व्यवहार किया, उससे उन्हें काफी ठेस लगी। बहू कृष्णा को टिकट जरुर दिया, लेकिन खुशी-खुशी नहीं दिया। गौर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि अभी तो लड़की देख रहे हैं, जो जमेगी उससे शादी कर लेंगे।
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को बनाया महासचिव, बनाया पूर्वी यूपी का प्रभारी
23 January 2019
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांगी बुधवार को पूरी हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका गांधी का पार्टी का महासचिव बनाया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार प्रियंका गांधी को इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया है जबकि केसी वेणुगोपाल को भी महासचिव बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। लंबे समय से प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग चल रही थी और हाल ही में रायबरेली में उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग करने वाले पोस्टर भी नजर आए थे।
वाराणसी में PM मोदी ने पासपोर्ट को लेकर यह घोषणा, जानिए क्या है e-Passport की खासियतें
22 January 2019
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सरकार जल्द चिप वाला पासपोर्ट लेकर आने वाली है। प्रधानमंत्री ने यहां अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ई पासपोर्ट की दिशा में काम चल रहा है। साथ ही हमारी सरकार ने PIO Cards को OCI Cards में बदलने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। पीएम बोले कि प्रवासी भारतीयों के लिए कुछ महीने पहले ही एक नया कदम भी उठाया गया है। दुनियाभर में हमारी Embassies और Consulates को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। इससे आप सभी के लिए पासपोर्ट सेवा से जुड़ा एक Centralized System तैयार हो जाएगा। हमारी सरकार ने PIO Cards को OCI Cards में बदलने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। क्या है ई पासपोर्ट प्रधानमंत्री ने जिस ई पासपोर्ट का जिक्र किया है वो चिप वाला पासपोर्ट होगा। जल्द विदेश मंत्रालय चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी करने जा रहा है। इस पासपोर्ट में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स होंगे और साथ इस पासपोर्ट की प्रिंटिंग व पेपर क्वालिटी भी अच्छी होगी। इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा यह ई-पासपोर्ट आपके पुराने पासपोर्ट की जगह लेने वाला है। यदि इस चिप के साथ छेड़छाड़ करेगा तो पासपोर्ट सेवा सिस्टम को इस बात का पता चल जाएगा और पासपोर्ट ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। चिप में होगी पूरी डिटेल्स ई-पासपोर्ट में लगी इस चिप में आपकी सारी डिटेल्स शामिल होगी। इसमें बायोमीट्रिक डाटा और डिजिटल साइन स्टोर किए जाएंगे। खास बात यह है कि इससे यात्रा करते वक्त व्यक्ति की पूरी जानकारी एयरपोर्ट सिस्टम में दिखाई देगी। दूसरी खास बात यह होगी कि अगर कोई पासपोर्ट में लगी चिप के साथ छेड़छाड़ करता है तो पासपोर्ट सेवा सिस्टम को एक अलर्ट मिलेगा। इसके बाद पासपोर्ट ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। विदेश में मौजूद देश की सभी एम्बेसी को ई-पासपोर्ट प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। अमेरिका और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों को इस प्रोजेक्ट्स से पहले ही जोड़ा जा चुका है। इन देशों में लागू है चिप वाले पासपोर्ट विदेश में भारतीय एम्बैसीज और कॉन्सुलेट्स में पासपोर्ट जारी करने के जिन मामलों में पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है उन्हें सात दिनों के अंदर तत्काल आधार पर नए पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। इसी तरह पुराने पासपोर्ट को रिइश्यू किया जाएगा। अमेरिका, इटली, जर्मनी, जापान, यूरोपीय देश, हांगकांग, इंडोनेशिया और पाकिस्तान समेत दुनिया के तकरीबन 86 देशों में ई-पासपोर्ट चलन में हैं। यहां बनेगा ई-पासपोर्ट जानकारी के अनुसार सरकार ने ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग नासिक की इंडियन सिक्योरिटी प्रेस (ISP)में कराई जाएगी। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने ISP को ई-पासपोर्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम लेने के लिए टेंडर डालने की अनुमति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही ई-पासपोर्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
PNB घोटालाः मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, गृहमंत्री बोले- भगोड़ों को लाएंगे वापस
21 January 2019
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी बनाए गए मेहुल चौकसी को भारत लाना अब और मुश्किल होगा। चौकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी है और अपना पासपोर्ट एंटीगुआ में सरेंडर कर दिया है। उसने अपना पासपोर्ट हाई कमिशन को दिया है। उसके इस कदम के बाद उसे वापस लाने की भारत सरकार की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। इस खबर के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने भगोड़े आर्थिक अपराधी बिल को पास किया है और जो लोग देश छोड़कर भाग गए हैं उन्हें वापस लाया जाएगा। इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन ऐसा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौकसी ने Z3396732 नंबर वाला पासपोर्ट एंटीगुआ उच्चायोग में जमा करवाया है। इसके बाद अब भारत का नहीं बल्कि एंटीगुआ का नागरिक हो गया है। उसने इस दौरान 177 डॉलर फीस भी चुकाई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दे दी है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पासपोर्ट सरेंडर करने के फार्म में चौकसी ने अपना पता जौली हार्बर सेंट मार्स एंटीगुआ लिखा है। बता दें कि उसके प्रत्यर्पण को लेकर मंगलवार को ही सुनवाई होनी है और उसके ठीक पहले उसने भारत की नागरिकता छोड़ दी है।
बॉर्डर पर शहीद हो रहे सैनिक क्योंकि हम ठीक से काम नहीं कर रहे : मोहन भागवत
18 January 2019
नागपुर। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी काफी मायने रखती है। ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा गुरुवार को दिए गए बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। मोहन भागवत ने नागपुर में कहा कि सीमा पर लगातार सैनिक शहीद हो रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं। आरएसएस प्रमुख ने नागपुर में प्रहार समाज जागृति संस्था के रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि देश इस समय कोई युद्ध नहीं लड़ रहा है। किसी देश ने भारत पर हमला नहीं किया है। इसके बावजूद देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आरएसएस प्रमुख ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसे केंद्र सरकार पर तंज कहा जा सकता है। आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक इसलिए शहीद हो रहे हैं, क्योंकि हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'भारत को आजादी मिलने से पहले देश के लिए जान कुर्बान करने का वक्त था। आजादी के बाद युद्ध के दौरान किसी को सीमा पर जान कुर्बान करनी होती है। लेकिन, हमारे देश में (इस वक्त) कोई युद्ध नहीं है फिर भी लोग (सैनिक) शहीद हो रहे हैं..., क्योंकि हम अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं।' मोहन भागवत ने इस दौरान किसी पार्टी या राजनेता का नाम नहीं लिया। मगर, बयान से साफ पता चल रहा है कि वह किसकी ओर अंगुली उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई युद्ध नहीं है तो कोई कारण नहीं है कि कोई सैनिक सीमा पर अपनी जान गंवाए, लेकिन ऐसा हो रहा है।' उन्होंने कहा कि इसे रोकने और देश को महान बनाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि लड़ाई हुई, तो सारे समाज को लड़ना पड़ता है। सीमा पर सैनिक जाते हैं, सबसे ज्यादा खतरा वे मोल लेते हैं। खतरा मोल लेकर भी उनकी हिम्मत कायम रहे, सामग्री कम न पड़े, अगर किसी का बलिदान हो गया, तो उसके परिवार को कमी न हो, ये चिंता समाज को करनी पड़ती है। उन्‍होंने कहा, 'देश में नीतियां सभी को प्रभावित करती हैं। मैं न तो नीति बनाता हूं और न ही आप, लेकिन हम सभी को इसका प्रभाव झेलना पड़ता है। मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है, मैंने इसे नहीं बढ़ाया और न ही आपने, लेकिन हम सभी को भुगतना होगा। बेरोजगारी बढ़ गई, मैंने ये नहीं किया, न तो इसे बढ़ाएं और न ही आपने, लेकिन हम सभी को भुगतना होगा, इसीलिए हमें अपने देश के लिए जीना सीखना होगा।' गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत से ही राजौरी व पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी कर रहे पाकिस्तान ने मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से हीरानगर में दागे गए स्नाइपर फायर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी शहीद हो गए। शहीद की पहचान बीएसएफ की 19वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद निवासी गांव नथुआ, पुलिस स्टेशन मारवा, जिला छपरा, बिहार के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय में कोलकत्ता के हावड़ा में रह रहे थे।
NIA व ATS ने यूपी, पंजाब में फिर मारा छापा, संदिग्ध गुफरान व परिजनों से पूछताछ जारी
17 January 2019
अमरोहा। आईएस आतंकी मॉड्यूल के सामने आने के बाद गुरुवार सुबह एनआईए व एटीएस की टीम ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के 7 ठिकानों पर फिर से छापेमारी की है। एनआईए के आईजी ने इसकी पुष्टि कर दी है। एनआईए और एटीएस की टीम अमरोहा के गांव खेड़ी में संदिग्ध गुफरान के घर छापा मारने पहुंची। बीते आधे घंटे से परिजनों व गुफरान से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार रात जिले में पहुची एनआईए व एटीएस की टीमों ने गुरुवार को दिन निकलते ही कार्रवाई शुरु कर दी। लगभग पौने आठ बजे टीम नोगावा सादात के गांव खेड़ी में पहुच गई तथा यहां संदिग्ध गुफरान के घर छापा मार दिया। इस दौरान नोगावा सादात पुलिस भी टीम के साथ रही। खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध गुफरान व उसके परिजनों को घर मे कैद कर लिया तथा पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने गुफरान के घर को घेर लिया था। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। दिन निकले जब गांव में गाड़ियों का काफिला पहुचा तो लोग सकते में आ गए। परंतु जैसे ही टीम ने गुफरान के घर को घेरा तो सारा माजरा समझ मे आ गया। क्योंकि गुफरान को एनआईए पहले पूछताछ के लिए दिल्ली बुला चुकी है। बता दें कि संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सुहैल के मोबाइल में गुफरान का नम्बर मिला था तथा दोनों की फोन पर भी बात होती थी। गुफरान भी मौलवी है तथा अमरोहा व मुरादाबाद के मदरसों में पढ़ा था। फिलहाल वह घर पर ही है तथा अपने पिता के साथ आटा चक्की चलाता है। फिलहाल टीम गांव में मौजूद है।
बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से मांगा यह तोहफा, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
15 January 2019
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती का मंगलवार को 63 साल की हो गईं। इस मौके पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है। मायावती ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित किया और कहा कि उनका यह जन्मदिन इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में बसपा-सपा गठबंधन को जीत दिलाने का गिफ्ट मांगा। साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की नीतियों के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। मौका जन्मदिन का, नजरें चुनाव पर - मायावती ने कहा, केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। मोदी अपनी रैलियों में वादे कर रहे हैं, क्योंकि चुनाव करीब आ रहे हैं। उन्होंने भाजपा को अहंकारी और वादाखिलाफी करने वाली पार्टी बताया। - मायावती ने कहा कि कांग्रेस के खराब शासन बानगी एक महीने में ही सामने आने लगी। मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जनता काफी परेशान है। भाजपा को भी समझ लेना चाहिए कि झूठे वादे और जुमलेबाजी से किसान व दलित विरोधी सरकार की दाल ज्यादा दिन तक गलने वाली नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस की तीन राज्यों में बनी सरकार पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। चाहे बात किसान के कर्ज माफी की हो या फिर दलितों को फायदा देने की सरकार पर सवाल पूछे जाने लगे हैं। - मायावती ने कहा कि थोड़ा सा कर्जा माफ करने से किसानों को कोई राहत नहीं मिलेगी। किसानों के पूरे कर्ज को माफ किया जाना चाहिए। ऐसा करके ही हम किसानों की मदद कर पाएंगे। किसानों के हितों को लेकर हमारी पार्टी का यह भी कहना है कि हम देश में किसान, दलित व पिछड़ों की समस्या का संतोषजनक समाधान निकालने की स्थिति में हैं। फेक लिस्ट ने किया हलकान इससे पहले सोमवार को बसपा प्रत्याशियों की एक फेक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे लेकर बसपा नेता हलकान दिखे। इस सूची में तमाम बाहुबलियों और उनकी सीटों का जिक्र था। साथ ही मायावती को सहारनपुर से चुनाव लड़ने की बात कही गई है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इसका पुरजोर खंडन करते हुए इसे विरोधी दलों की साजिश करार दिया है। दरअसल सपा-बसपा गठबंधन में दोनों दलों के बीच 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है। मायावती ने जल्द ही सीट और प्रत्याशी के नामों का ऐलान करने की घोषणा भी की है। इसी वजह से दोनों दलों से किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर कौतूहल बढ़ता जा रहा है।
कर्नाटक में फिर सरकार अस्थिर करने के आरोप, CM बोले विधायक मेरे संपर्क में
14 January 2019
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक बार फिर से कुमारस्वामी सरकार के अस्थिर होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, खुद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि विधायक उनके संपंर्क में हैं। खबरों के अनुसार राज्य के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को आरोप लगाया था कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा आपरेशन लोटस चला रही है। कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ ठहरे हुए हैं। शिवकुमार ने कहा, "राज्य में हार्स ट्रेडिंग जारी है। हमारे तीन विधायक मुंबई में एक होटल में भाजपा के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ ठहरे हुए हैं। हमें पता है कि उनके बीच क्या बातचीत हुई है और उन्हें कितने की पेशकश की गई है।" आपरेशन लोटस 2008 में कर्नाटक की तत्कालीन बीएस येद्दयुरप्पा सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए विपक्ष के कुछ विधायकों को दलबदल के लिए लालच देने को कहा जाता है। पूर्व में कांग्रेस को कई मौकों पर संकट से उबार कर प्रतिष्ठा अर्जित करने वाले शिवकुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर भाजपा की तरफ झुकाव रखने का आरोप लगाया। उनके इन आरोपों के बाद एक बार फिर से राज्य में सियासी उबाल आ गया है। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया है कि तीनों विधायक लगातार उनके संपंर्क में हैं। वो मुझे सूचना देने के बाद ही मुंबई गए थे और सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुझे पता है भाजपा उनसे क्या बात कर रही है क्या ऑफर दे रही है। वहीं उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि भाजपा कह रही है कि हमारी सरकार गिर जाएगी लेकिन ऐसा होगा नहीं। कुछ विधायक मुंबई गए हैं लेकिन वो परिवार के साथ घूमने, मंदिरों में दर्शन करने के लिए गए हैं। इन दावों के बीच भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि वो अपने हाउसेस को ऑर्डर में रखे। वो अपने विधायक नहीं संभाल पा रहे हैं और भाजपा पर उंगली उठा रहे हैं।
सपा-बसपा गठबंधन का कल हो सकता है ऐलान, माया-अखिलेश ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
11 January 2019
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गठजोड़ की कवायदें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में सपा और बसपा गठबंधन भी होने जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार शाम लखनऊ पहुंची हैं और अब खबर आ रही है कि वो अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकती हैं। इसके बाद शनिवार को दोनों नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें शनिवार को दोपहर 12 बजे गोमती नगर स्थित होटल ताज में मायावती और अखिलेश यादव एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है। बता दें कि इससे पहले आई खबरों में यह बात सामने आई थी कि राज्य में केवल सपा और बसपा ही गठबंधन करने वाली है और कांग्रेस को इससे अलग रखा गया है। खबर है कि पिछले दिनों लंबे विचार-विमर्श के बाद उत्तर प्रदेश के दोनों क्षेत्रीय दलों के बीच जो चुनावी समझौता हुआ है, उसके मुताबिक दोनों पार्टियां राज्य में बराबर-बराबर सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगी। जबकि कांग्रेस को इस क्षेत्रीय गठजोड़ से बाहर कर दिया गया है। सपा-बसपा गठबंधन से संयुक्त विपक्ष के महागठबंधन को धक्का लगा है। 5 सितंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच राजधानी दिल्ली में देर शाम तक बैठक चली, जिसमें मोटे तौर पर फैसला हो गया था। प्रदेश की 80 में से 37 सीटों पर बसपा और 37 सीटों पर दोनों सपा चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी छह सीटें दूसरे दलों के लिए चुनाव की रणनीति के हिसाब से छोड़ी जाएंगी।
रक्षा मंत्री पर बयान देकर फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेज दिया नोटिस
10 January 2019
नई दिल्ली। राजनीतिक बयानबाजी कईं बार परेशानी का सबब बन जाती है और ऐसा ही कुछ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुआ है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर दिए अपने बयान को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। मालूम हो कि राहुल गांधी के बयान को लेकर पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने उन पर निशाना साधते हुए आलोचना की थी। बता दें कि राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री एक महिला (रक्षामंत्री) के पीछे छुप रहे हैं। इस बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी का बयान- 'एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए?' महिला विरोधी है। क्या वह सोचते हैं कि एक महिला कमजोर है? राहुल इतने बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षामंत्री को कमजोर कह रहे हैं।' इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, 'उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान जाहिर करती है।' जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा था राहुल गांधी ने अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बचाव में एक महिला का सहारा लिया ,क्योंकि वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते थे। राहुल ने कहा, '56 इंच का सीना वाले चौकीदार भाग खड़े हुए और एक महिला सीतारमण जी से कहा मेरी रक्षा करें। मैं खुद की रक्षा करने में समर्थ नहीं हूं। ढाई घंटे तक महिला उनकी रक्षा नहीं कर सकी। मैंने तो सीधा सा सवाल किया था, जिसका हां या ना में उत्तर था, लेकिन वह उत्तर नहीं दें सकीं।' इसके बाद पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार देर शाम ट्वीट किया, 'बातें न घुमाइए, मर्द बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए।' इन्हीं दो टिप्पणियों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया और राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा। मोदी ने किया पलटवार राहुल गांधी के इस आरोप के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर देश की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में राफेल सौदे पर तथ्यों के साथ पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष की तथ्यात्मक ढंग से धज्जियां उड़ा दीं। राहुल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा वह महिला रक्षा मंत्री का अपमान करने पर तुले हैं। यह एक महिला का नहीं पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है। इसके लिए इन गैर-जिम्मेदार नेताओं को कीमत चुकानी होगी। यह गर्व का विषय है कि पहली बार एक महिला देश की रक्षा मंत्री बनी है।
CBI निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का सरकार का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द
8 January 2019
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिए अपने बड़े फैसले में सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा को उनके अधिकारों से वंचित कर छुट्टी पर भेजने के केंद्र सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। हालांकि वर्मा कोई नीतिगत फैसला नहीं ले पाएंगे। वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी जंग सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने पिछले साल 23 अक्टूबर को दोनों अधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित कर अवकाश पर भेज दिया था। दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही केंद्र ने ब्यूरो के संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को जांच एजेंसी के निदेशक का अस्थायी कार्यभार सौंप दिया था। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई, संजय किशन कौल और केएम जोसेफ की पीठ ने पिछले साल छह दिसंबर को याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली थी। पीठ ने वर्मा, केंद्र सरकार, केंद्रीय सतर्कता आयोग और अन्य की दलील सुनने के बाद कहा था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। कोर्ट ने गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका पर भी सुनवाई की थी। इस संगठन ने न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल से राकेश अस्थाना सहित जांच ब्यूरो के तमाम अधिकारियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने का अनुरोध किया था। न्यायालय ने जांच ब्यूरो की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्रीय सतर्कता आयोग को कैबिनेट सचिव से मिले पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच दो सप्ताह के भीतर पूरी करके अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपने का निर्देश दिया था। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एके पटनायक को सीवीसी जांच की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया था।
खनन घोटाले को लेकर अखिलेश पर भाजपा आक्रामक, कहा- गठबंधन रोकने वालों के पास है CBI
7 January 2019
लखनऊ। अवैध खनन मामले की जांच की आंच खुद तक पहुंचने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं और हर सवाल का जवाब देंगे। पहले कांग्रेस ने सीबीआई से मिलने का मौका दिया था, अब भाजपा यह मौका दे रही है। उन्होंने कहा कि हम गणित सुधारने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। जिन्हें हमें गठबंधन से रोकना है, उनके पास सीबीआई है। रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया से रूबरू अखिलेश ने चेताया कि "भाजपा जो संस्कृति छोड़कर जा रही है, उसे भी आने वाले समय में उसका सामना करना पड़ेगा। भाजपा ने अपना रंग दिखाया है। उसके पास जो है, वह चुनाव में उसका प्रयोग करेगी। चाहे सीबीआई हो या पैसा। लेकिन, वह यह भी समझ लें कि वोट जनता डालती है, सीबीआई नहीं।" अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी वही गणित अपना रही है जो भाजपा ने सिखाया। भाजपा ने कितने गठबंधन किए हैं, गिनती करें तो हर प्रदेश में न जाने कितने गठबंधन मिलेंगे? सीट बंटवारे पर सीबीआई से ही पूछें गठबंधन में सीट बंटवारे पर गोलमोल जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा- "37-37 सीटें मत करिए। यह हम नहीं तय करेंगे, यह तो सीबीआई को तय करना है कि 36-36 सीटें बंटेंगी या 35-35। इसका जवाब तो सीबीआई से पूछिए।" गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला दोनों दलों के नेता करेंगे कि किसे शामिल करना है? इसकी जानकारी मीडिया को भी दी जाएगी। भाजपा के पास मात्र सौ दिन सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार है। देश के युवा, किसान व व्यापारी सभी परिवर्तन चाहते हैं। भाजपा के पास मात्र सौ दिन हैं। लोग लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और वो बटन दबाकर भाजपा को जवाब दें। भाजपा राजनीतिक शिष्टाचार भी भूल चुकी है। वह चाहती है सब उसी की तरह बर्ताव करें। जिस तरह से कांग्रेस उसे चोर बोल रही है, हम लोग भी चोर-चोर बोलें। लेकिन समाजवादी अपना शिष्टाचार कभी नहीं छोड़ते। भाजपा के पास सीबीआई है तो उसका इस्तेमाल करेगी सपा प्रमुख ने ट्विटर के जरिए भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहते हैं। हम गठबंधन करना चाह रहे हैं। भाजपा के पास क्या है? उनके पास सीबीआई है। उनका स्वागत है। सीबीआई से मिलने का मौका मिलेगा, पूछताछ होगी, उसका जवाब देंगे। भाजपा के पास सीबीआई है तो उसका इस्तेमाल करेगी।
Sabarimala Temple Row: 1700 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, बोर्ड सदस्य के घर फेंका देसी बम
5 January 2019
तिरुवनंतपुरम। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद शुरू हुए प्रदर्शन हिंसक बने हुए हैं और पूरा राज्य हिंसा की आग में जलता नजर आ रहा है। विरोध करने वालों ने कई जगहों पर तोड़ फोड़ की है वहीं हिंसक विरोध प्रदर्शनों की कुछ घटनाएं हुईं। कोझिकोड के पेरम्ब्रा में तड़के मालाबार देवस्वम्‌ बोर्ड के सदस्य के. शशिकुमार के घर पर देसी बम फेंका गया। पथानमथित्ता के अदूर में एक मोबाइल शॉप पर भी इसी तरह का बम फेंका गया। पुलिस ने बताया कि कन्नूर में भी देसी बम फेंके जाने की चार घटनाएं हुईं। यहां स्थानीय भाजपा कार्यालय में भी आग लगा दी गई। पथानमथित्ता, कन्नूर, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के कई घरों पर हमले किए गए। 1,718 लोग गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हुई हिंसा के संबंध में अब तक 1,718 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस सिलसिले में 1,108 मामले दर्ज किए हैं। 1,009 लोगों को एहतियातन हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में 132 पुलिसकर्मियों और 10 मीडियाकर्मियों समेत 174 लोग घायल हुए हैं। पुजारी से स्पष्टीकरण तलब सबरीमाला मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले त्रावनकोर देवस्वम्‌ बोर्ड (टीडीबी) ने दो महिलाओं के प्रवेश के बाद शुद्धीकरण के लिए मंदिर बंद करने पर पुजारी कंडारारू राजीवारू से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। 10 जिलों में रथ यात्राएं विभिन्न हिंदूवादी समूहों के संगठन सबरीमाला कर्म समिति और भाजपा ने शुक्रवार को केरल सरकार के खिलाफ आंदोलन और तेज करने का फैसला किया। इस क्रम में 11 से 13 जनवरी तक राज्य के 10 जिलों में रथ यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 14 जनवरी को राज्यभर में 18 करोड़ "मक्र ज्योति" प्रज्ज्वलित की जाएंगी। कांग्रेस ने लोकसभा में जताई चिंता कांग्रेस सदस्य केके वेणुगोपाल ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सबरीमाला का मामला उठाते हुए केरल में तनावग्रस्त स्थिति पर चिंता व्यक्त की। वेणुगोपाल बांह में काली पट्टी बांधे हुए थे। इस बीच, माकपा सदस्य पी. करुणाकरन ने हालात से निपटने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के संविधान के अनुसार हर नागरिक को अपनी आस्था के मुताबिक संबंधित धार्मिक स्थान में प्रवेश करने का अधिकार है। वहीं, भाजपा सदस्य मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि हिदुत्व को नहीं समझने वाले लोग गलत परंपरा स्थापित कर रहे हैं। रात के अंधेरे में प्रवेश "कायरतापूर्ण" : माधवन नायर हाल में भाजपा में शामिल हुए प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और पूर्व इसरो चेयरमैन जी. माधवन नायर ने शुक्रवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर में रात के अंधेरे में 10 से 50 आयुवर्ग की दो महिलाओं द्वारा प्रवेश "कायरतापूर्ण" कृत्य है। उन्होंने केरल सरकार को सलाह दी कि वह पिछली साल आई बाढ़ के कारण तबाह हुए केरल के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करे। भाजपा से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, "पार्टी तंत्र में मैं कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहा हूं, लेकिन मैं बौद्धिक सहयोग कर रहा हूं।" उन्होंने बताया कि वह केरल के लिए विकास का एक एजेंडा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जल्द ही तैयार हो जाएगा।
लोकसभा में राफेल पर चर्चा, रक्षा मंत्री दे रही हैं जवाब
4 January 2019
नई दिल्‍ली। राफेल मुद्दे पर शुक्रवार को भी लोकसभा में चर्चा जारी है। बारी-बारी से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी बात रख रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमन अभी विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही हैं। संसद में सत्‍ता पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर घमासान जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15वां दिन हैं। अब तक दोनों सदनों में ज्‍यादातर हंगामा ही देखने को मिला है। आज दोनों सदनों में शुक्रवार की वजह से गैर सरकारी कामकाज होगा और कई प्राइवेट मेम्बर बिल पेश किए जाएंगे। लोकसभा में आज भी नियम 193 के तहत राफेल मुद्दे पर आगे की चर्चा हो रही है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में इस मामले पर जवाब दे सकती हैं। हालांकि राफेल डील पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्‍लीन चिट मिल चुकी है। - भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'अपने 95 मिनट के इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मुद्दे पर जवाब दिया। महिला पत्रकार से राहुल गांधी ने क्या अपेक्षा की थी? आपको क्या खाना पसंद है, आपका dog आदि कैसा है? ऐसे सवालों की। राहुल गांधी ने इस इंटरव्यू को लेकर महिला पत्रकार पर सवाल उठाए, जो कि बेहद निंदनीय है।' - भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राफेल पर कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा, 'बहस की तैयारी के लिए कांग्रेस को 20 से भी ज्यादा दिन का समय लग गया। जब विपक्ष अपने एक नेता को चर्चा का नेतृत्व करने के लिए आगे लेकर आए, वे एक कंफ्यूज और भ्रष्ट नेता थे, जो कि जमानत पर बाहर हैं। वो 20 मिनट में 20 झूठ बोलकर चले गए।' खड़गे ने लोकसभा में कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले के आधार पर क्लीन चिट लेना चाहती है, लेकिन हमने पहले ही इसे खारिज कर दिया था कि इसपर फैसला जनता की अदालत संसद में होना है। उन्होंने कहा कि हमने जब झूठ पकड़ा तब सरकार ने इस मामले में गलती सुधारने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। केंद्र सरकार तो कोर्ट को भी अंग्रेजी पढ़ाना सिखा रही है। खड़गे ने कहा कि विमान की कीमत पर शक के दायरे में हैं। सरकार शुरू से ही कीमत छुपा रही है और इसके लिए करार का हवाला दे रही है। - लोकसभा में कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने राफेल मामले में झूठ बोला है। सरकार ने इस बारे में सीएजी रिपोर्ट संसद में आने की बात की थी, जो सरासर झूठ है। मैं पीएसी का अध्यक्ष में हूं, लेकिन मेरे सामने कोई रिपोर्ट आजतक आई ही नहीं। खड़गे ने कहा कि हम सरकार के झूठ पकड़वाने के लिए मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन चाहते हैं। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में राफेल पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर चर्चा को सुनें और जवाब दें। उन्‍होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे, तब तक यह मसला हल होने वाला नहीं है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे मुद्दों की जांच नहीं करेगी, इसका हल संसद के भीतर जेपीसी ही निकाल सकती है, ये बात हम कोर्ट के फैसले से पहले भी कह चुके हैं। - राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जय प्रकाश यादव ने कहा कि देश के सामने सत्ताधारी पार्टी का पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जो सवाल उठाए हैं, उनका जवाब देश जानना चाहिए। यादव ने कहा कि राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए। - लोकसभा में स्पीकर ने राफेल पर नियम 193 के तहत चर्चा को मंजूरी दी। इसके बाद सपा के धर्मेंद्र यादव इस मुद्दे पर बोल रहे हैं। यादव ने कहा कि यूपीए को पहले ही राफेल विमान वायुसेना को उपलब्ध करा देने थे। लेकिन साल 2014 में जो सरकार आई उसपर इस डील में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ करार किया, जिसके बाद से शंकाएं और बढ़ गई हैं। सरकार बताए कि यूपीए के जहाज से आपका जहाज तीन गुना महंगा क्यों है? यादव ने कहा कि तकनीक सार्वजनिक नहीं की जा सकती, लेकिन कीमत सार्वजनिक करने का कोई करार नहीं होता है। - लोकसभा में कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे केरल के लोगों और श्रद्धालुओं में काफी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ बीजेपी ने प्रदर्शन किया, जहां पर हिंसा की गई और मीडिया पर भी हमला किया गया। - लोकसभा में एआइएडीएमके सांसद थंबीदुरई ने सदन की कार्यवाही से सस्पेंड किए गए एआइएडीएमके और टीडीपी सांसदों के निलंबन को वापस लेने की अपील की है। - लोकसभा में प्रश्न काल समाप्‍त हुआ। इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तीन बैंकों के विलय से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विलय से बैंक मजबूत होंगे और एनपीए वापस आएगा। बैंकों के विलय से किसी भी कर्मचारी की नौकरी जाएगी नहीं, बल्कि रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बैंकों की लूट हुई है। - कांग्रेस की सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि जब तक महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक महिलाएं आगे नहीं आएंगीं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने स्थानीय चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया था और कई राज्यों में उसे 50 फीसदी तक किया गया। - डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह दुख की बात है कि महिला आरक्षण बिल अबतक पारित नहीं हो चुका है और घर-परिवार की तरह संसद में भी फैसले पुरुष ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से महिला आरक्षण बिल को बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल करने की मांग की और कहा कि उनकी पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है। - महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए एआइएडीएमके की सांसद विजिला सत्यानंत ने केंद्र सरकार से दिवंगत पार्टी प्रमुख और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह सदी से सबसे महान नेता थीं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए और संसद से इस बिल को पारित किया जाना चाहिए। - महिला आरक्षण के बिल पर चर्चा करते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि हमारी पार्टी आरक्षण बिल के खिलाफ नहीं है, लेकिन हमारी कुछ सिफारिशें हैं। उन्होंने कहा कि मौजूद बिल सिर्फ शहरी महिलाओं के लिए लाभकारी होगा, जबकि आरक्षण गरीब, ग्रामीण, दलित और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी दिया जाना चाहिए। -कांग्रेस सांसदों सुनील जाखड़ तथा गुरजीत सिंह औलजा ने संसद परिसर में पंजाब के किसानों की समस्याएं उठाने के लिए आलू बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे तेलुगूदेशम पार्टी के सांसद भी कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए। - राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन की महिला सदस्यों ने मुझे संसद में महिलाओं के प्रतिनिधित्व से संबंधित मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है और साथ में नोटिस भी दिया है। सभापति ने कहा कि महिला आरक्षण संबंधी कानून इस सदन से पहले ही पारित हो चुका है और दूसरे सदन में लंबित है। अगर सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो यह राजनीतिक हो जाता है और यह अपने मकसद से भटक जाता है। उन्होंने कहा कि फिर भी जया बच्चन से इस चर्चा की शुरुआत करना चाहता हूं। - लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा में पूरे सदन ने संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल को जन्मदिन की बधाई दी। लोकसभा में प्रश्न काल शुरू हो चुका है और कांग्रेस सांसद शशि थरूर वित्त मंत्री अरुण जेटली से राज्यों में संसाधनों के वितरण संबंधी सवाल पूछ रहे हैं। -संसद परिसर में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्ज की मांग पर टीडीपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को दोनों सदनों में खूब हुआ हंगामा लोकसभा में गुरुवार को राफेल डील पर चर्चा होनी थी, लेकिन सांसदों के हंगामे की वजह से चर्चा नहीं हो सकी। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। दूसरी ओर राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान पहली बार कामकाज सुचारू ढंग से चला। बीते दिन उच्च सदन में कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने से संबंधित संकल्प पर चर्चा हुई। साथ ही शिक्षा से जुड़े दो अहम विधेयकों पर भी राज्यसभा में ध्वनिमत से मुहर लगाई गई।
सबरीमाला मामला: मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का हो रहा विरोध, CM ने RSS पर लगाए आरोप
3 January 2019
तिरूवनंतपुरम। सबरीमाला मंदिर में बुधवार को दो महिलाओं के प्रवेश कर जाने के बाद यह मामला और गरमा गया है। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने आज राज्य में बंद बुलाया है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय चंदन उन्नीथन के रूप में हुई है। प्रदर्शन के दौरान राज्य सचिवालय करीब पांच घंटे तक संघर्ष स्थल में तब्दील हो गया और सत्तारूढ़ माकपा तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। मुख्यमंत्री पी विजयन ने इस मुद्दे पर मीडिया से कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार ने संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा किया है। संघ परिवार सबरीमाला को युद्धक्षेत्र बनाने की कोशिश कर रहा है। हिंसक प्रदर्शनों में 7 पुलिस वाहन, 79 राज्य परिवहन की बसों को नुकसान पहुंचाया गया है वहीं 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। मीडया वाले भी भीड़ के शिकार बने हैं। वहीं गुरुवार को राज्य के कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिन के बंद को लेकर भाजपा ने समर्थन में मार्च भी निकाला है साथी ही बयान जारी किया है और कहा है यह बंद शांतिपूर्ण हो। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य में 'काला दिवस' मनाने का एलान किया है। कई संगठनों के बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। बुधवार को महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की खबर फैलने के बाद, दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए हाइवे ब्लॉक कर दिया। दुकानें और बाजार जबरन बंद करा दिए। बंद के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है और राज्य परिवहन की बसों के अलावा हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। प्रवेश पर भाजपा नेता बोले यह षडयंत्र मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा है कि जो महिलाएं मंदिर में गईं वो श्रद्धालु नहीं थीं। वो नक्सली थीं, सीपीएम ने चुनिंदा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर प्लान बनाया और महिलाओं को मंदिर प्रवेश करवाया यह नक्सली, केरल सरकार और सीपीएम द्वारा प्लान किया गया षडयंत्र है। झड़प में एक कार्यकर्ता की मौत पंडालम में सीपीआइएम और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में घायल हुए सबरीमाला कर्म समिति के एक 55 वर्षीय कार्यकर्ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मरने वाले शख्स का नाम चंदन उन्नीथन था। यह महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने का विरोध कर रहा था। महिलाओं ने किया सबरीमाला मंदिर में प्रवेश गौरतलब है कि बुधवार को लंबी जद्दोजहद के बाद दो महिलाएं सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पाने में कामयाब हो गईं। इसके साथ ही वर्षों से चली आ रही परंपरा भी टूट गई और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमल में लाने में केरल सरकार कामयाब हो गई। वहीं, महिलाओं के प्रवेश के बाद मंदिर को शुद्धिकरण की प्रक्रिया के लिए बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक करीब 40 वर्षीय दो महिलाएं बिंदू और कनकदुर्गा ने सुबह पौने चार बजे के करीब मंदिर में प्रवेश कर गईं और वहां पूजा अर्चना की। उन दोनों के साथ पुलिस भी थी। सबरीमाला में नहीं थी प्रवेश के इजाजत केरल राज्‍य में स्थित सबरीमाला मंदिर में दस से 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके पीछे यह मान्यता है कि इस मंदिर के मुख्य देवता अयप्पा ब्रह्मचारी थे। ऐसे में इस तरह की महिलाओं के मंदिर में जाने से उनका ध्यान भंग होगा। यहां सिर्फ छोटी बच्चियां और बूढ़ी महिलाएं ही प्रवेश कर सकती हैं। सबरीमाला मंदिर में हर साल नवम्बर से जनवरी तक, श्रद्धालु अयप्पा भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं, बाकि पूरे साल यह मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहता है। सर्वोच्‍च अदालत का सुप्रीम फैसला गौरतलब है कि 800 साल पुरानी इस प्रथा पर देश की शीर्ष अदालत ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए नारियों को सबरीमाला मंदिर में जाने की इजाजत दे दी। अब सबरीमाला मंदिर में महिलाएं भी भगवान अयप्‍पा के दर्शन कर सकती हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने को लेकर विरोध हो रहा था। केरल की पिनरई विजयन सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमल में लाने को बाध्य थी तो दूसरी ओर उसे विरोध का भी सामना करना पड़ रहा था। आखिरकार आज महिलाएं मंदिर में प्रवेश पाने में कामयाब हो गईं।
राज्यसभा में सरकार ने फिर पेश किया तीन तलाक बिल, पांच दिन में कराना होगा पारित
2 January 2019
नई दिल्ली। मुस्लिमों में एक बार में तीन तलाक की प्रथा को अपराध की श्रेणी में लाने वाला विधेयक बुधवार को फिर से राज्यसभा में पेश किया। हालांकि, हंगामे के बाद 12 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सदन में हंगामे के चलते सरकार इस बिल को ऊपरी सदन में नहीं पेश कर पाई थी। 8 जनवरी तक संसद का सत्र चलेगा। मगर, सरकार को राज्यसभा से बिल पास कराने के लिए महज पांच दिनों का ही समय मिलेगा। इस दौरान यदि राज्यसभा में बिल पास नहीं हुआ, तो सरकार को फिर अध्यादेश लाना होगा। बताते चलें कि राज्यसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन सरकार के पास उच्च सदन में पर्याप्त संख्याबल नहीं होने की वजह से उसे यह बिल पास कराने में कठिनाई आ रही है। बताते चलें कि सरकार ने तीन तलाक को अपराध करार देने के लिए सितंबर में अध्यादेश जारी किया था। इसकी अवधि 6 महीने की होती है। अगर इस दौरान संसद का सत्र आ जाए, तो सत्र शुरू होने से 42 दिन के भीतर अध्यादेश को बिल में बदलना होता है। मौजूदा संसद सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। अगर इस बार भी बिल राज्यसभा में अटक जाता है, तो सरकार को दोबारा अध्यादेश लाना पड़ेगा। विपक्ष चयन समिति के पास भेजने पर अड़ा वहीं, तीन तलाक बिल में संशोधन की मांग करते हुए एकजुट विपक्ष इसे चयन समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ा हुआ है। कांग्रेस के आनंद शर्मा इस बिल के जरिये उल्टा सरकार पर राजनीति का आरोप लगाते हैं। शर्मा कहते हैं कि कांग्रेस बिल का विरोध नहीं कर रही, लेकिन राज्यसभा कोई रबर स्टांप नहीं है। यदि लोकसभा ने खामियों पर चर्चा नहीं की, तो यह सदन भी उसी राह पर चले, यह जरूरी नहीं है। शर्मा के मुताबिक, इस बिल की खामियों पर चर्चा होनी चाहिए और इस बिल को फिलहाल चयन समिति के पास भेजा जाना चाहिए। कांग्रेस की इस मांग को अन्य विपक्षी पार्टियों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं, एनडीए सरकार लोकसभा से पारित बिल में बदलाव के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में सरकार आज फिर बिल पेश करने की कोशिश करेगी। विपक्ष के रुख को देखते हुए सरकार ने कहा है कि वह बिल पारित कराने में अड़ंगा लगा रही है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि विपक्ष का कोई सुझाव है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। मगर, इंसानियत के नाते इस बिल को पारित किया जाना चाहिए। वे विपक्ष पर इस बिल को लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाते हैं।
प्रधानमंत्री आज पूर्वांचल के दौरे पर, देंगे कईं बड़ी सौगातें, वाराणसी में बिताएंगे तीन घंटे
29 December 2018
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजीपुर और वाराणसी में होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर में गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आयोजित समारोह में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने के बाद राजभर समाज की सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गाजीपुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी वह करेंगे। गाजीपुर की जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने का अनुमान है। गाजीपुर जिले में उनका हेलीकाप्टर आरटीआई मैदान में दोपहर 12.20 बजे लैंड करेगा। वे गाजीपुर में करीब सवा घंटे तक रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद गाजीपुर में उनका यह दूसरा आगमन है। इससे पहले वह 14 नवंबर 2016 को इसी मैदान में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्हा सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। गाजीपुर में सभा के उपरांत उनका हेलीकाप्टर वाराणसी के भुल्लनपुर स्थित पीएसी हेलीपैड पर लैंड करेगा। यहां से वे चांदपुर स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र जाएंगे जहां उन्हें अंतरराष्‍ट्रीय केंद्र का उद्घाटन करना है। इसके बाद पीएम बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर प्रस्थान करेंगे, जहां वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2100 करोड़ का ऋण करेंगे वितरित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी समेत पूर्वांचल के 11 जिलों के हस्तशिल्पियों को 21 सौ करोड़ से अधिक का ऋण वितरित करने के साथ ही किट प्रदान करेंगे। प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के फाइनल डिजाइन का ब्लू प्रिंट देखने के साथ ही काशी में भविष्य में होने वाले विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन भी देखेंगे। भविष्य का रोडमैप देखेंगे प्रधानमंत्री वर्ष 2018 में अपने अंतिम दौरे पर शनिवार को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर काशी की सौगातों से झोली भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यह सोलहवां दौरा होगा। अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने आ रहे पीएम मोदी इस बार 278 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। 98 करोड़ 73 लाख की विभिन्न चौदह योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो 180 की लागत से तैयार 15 प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। जिलाधिकारी और कमिश्नर प्रधानमंत्री को टीएफसी में ही काशी के भविष्य का रोडमैप दिखाने के साथ ही बीते दिनों अहमदाबाद में फाइनल हुए काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर की डिजाइन का ब्लू प्रिंट भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाएंगे। साढ़े तीन घंटे काशी में रहेंगे पीएम प्रधानमंत्री 29 दिसंबर को वाराणसी में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से 29 को पीएम मोदी सेना के हेलीकाप्टर से पहले गाजीपुर जाएंगे। वहां महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पीएम वापस वाराणसी आएंगे। हेलीकाप्टर से पीएम मोदी सीधे भुल्लनपुर स्थित पीएसी के हेलीपैड उतरेगा। वहां से वह कलेक्ट्री फार्म स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करेंगे। चावल अनुसंधान केंद्र का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी टीएफसी में आयोजित ओडीओपी कार्यक्रम में बुनकरों को ऋण वितरण, किट वितरण के साथ ही लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वहीं पर शिलान्यास, लोकार्पण के साथ ही विश्वनाथ मंदिर कारिडोर व भविष्य की काशी से संबंधित प्रेजेंटेशन देंगे। टीएफसी में कार्यक्रम के बाद पीएम रिंग रोड होते हुए बाबपुर फोरलेन के रास्ते एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से अंडमान के लिए प्रस्थान करेंगे।
Anti Narcotics : 1000 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ 4 लोग हुए गिरफ्तार
28 December 2018
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बुधवार को वकोला इलाके से फेंटानिल नाम की प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका इस्तेमाल एनेस्थीसिया के तौर पर दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग नशे के लिए भी होता है। यह ड्रग नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स को अमेरिका भेजने की तैयारी थी। नारकोटिक्स विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलीम डोला, घनश्याम सरोज, भाई चंद्रमणि और संदीप तिवारी के रूप में हुई है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 1 जनवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वे अमेरिका के अलावा अन्य देशों में भी इस ड्रग्स को भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वे दलालों के संपर्क में भी थे। उनके पास से ड्रग्स से भरे चार ड्रम जब्त हुए हैं। कोर्ट ने आरोपियों को 1 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। डोला को एक बार पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने कोर्ट में दावा किया कि उनके पास से जब्त किया गया पदार्थ फेंटानिल नहीं है। साथ ही उनके पास इसकी खरीदी के दस्तावेज भी हैं। फेंटानिल का इस्तेमाल एनेस्थीसिया और कैंसर के इलाज में किया जाता है। नशे के लिए इसे कोकीन और हेरोइन में मिलाया जाता है। सलीम डोला को पहले भी दिल्ली में एनसीबी ने ड्रग्स सप्लाई के केस में गिरफ्तार किया था। साल 2016 में 79 किलो चरस के केस में उसे मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया था।
PM Modi Rally : हिमाचल में भाजपा का एक साल पूरा, PM मोदी बोले घर जैसा लगता है यहां
27 December 2018
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला में पहुंचे, तो सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी धर्मशाला केंद्र और राज्य सरकार की योजना के लाभार्थियों से भी रू-ब-रू हुए। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज एक साल पूरा होने के मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का दस्तावेज जारी किया। इस अवसर पर कांगड़ा के धर्मशाला शहर में प्रधानमंत्री की बड़ी रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें मोदी ने जन आभार रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। हिमाचल सरकार आज के दिन को ‘गुड गवर्नेंस दिवस’ के तौर पर मना रही है। हिमाचल आकर लगता है, घर आ गया हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि जब भी ह‍िमाचल आने का मौका म‍िलता है, तो लगता है अपने घर आ गया हूं अपनों के बीच आ गया हूं। बहुत लंबे अरसे तक यहां के कोने-कोने में जाकर संगठन का काम करने का सौभाग्‍य म‍िला, काफी कुछ सीखने को म‍िला। ज‍िनके साथ उस समय काम करने का मौका म‍िला, आज खुशी है क‍ि वे सभी हिमाचल की पहली पंक्ति के नेता बन गए हैं। यह बेहद खुशी का पल है। उन्‍होंने इस दौरान ह‍िमाचल के शक्तिपीठों को याद करते हुए कहा क‍ि यहां का हर गांव देवी-देवताओं का गांव है। ह‍िमाचल आकर शांत‍ि व भाईचारा अनुभव होता है। यह ह‍िमाचल की एक बड़ी पहचान है। धर्मशाला ने आज खेल के क्षेत्र में दुन‍िया भर में अपना नाम बनाया है। बेहद कम समय में यहां का व‍िकास हुआ है। पीएम ने याद की कांगड़ी धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि कांगड़ा की कांगड़ी धाम को कभी नहीं भूला हूं। चने और माह की दाल, जीमीकंद की सब्‍जी, रंगीन चावल और जब मदरा परोसा जाता है, तो उस स्‍वाद को मैं आज तक नहीं भूला हूं। इस दौरान उन्‍होंने पूर्व पीएम अटल ब‍िहारी वाजपेयी को भी याद क‍िया। पीएम ने कहा क‍ि अटल जी के कारण ही आज ह‍िमाचल में औद्योगिक क्रांति आई है। उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा क‍ि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती है। आज ह‍िमाचल की सरकार ने यह साब‍ित कर द‍िया है क‍ि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी भी पहाड़ के काम आएगी। उन्‍होंने कहा क‍ि ह‍िमाचल में रेल नेटवर्क के ल‍िए करोड़ों रुपए खर्च क‍िए जा रहे हैं। ह‍िमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के ल‍िए सरकार कार्य कर रही है। इस रैली के ल‍िए प्रदेश भर से हजारों की संख्‍या में लोग धर्मशाला के पुल‍िस ग्राउंड पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी का यहां पहुंचने पर राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर सह‍ित मंत्र‍िमंडल के अन्‍य सदस्‍यों ने स्‍वागत क‍िया। नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन क‍िया। एक साल बेमिसाल गौरतलब है कि 27 दिसंबर, 2017 को ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की थी। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। 68 विधानसभा सीटों के हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में राज्य को 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद की है। इसके अलावा जल्द ही राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य में 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश कराने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के एक साल का काम बेमिसाल है। सीएम ने गिनाई उपलब्धियां इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1300 रुपए कर दिया गया है। विकास को और ज्यादा गति देने के लिए हिमाचल सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से सरकार सीधे लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। अभी तक 20 हजार से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। सीएम ने कहा कि साल 2019 के लोक सभा चुनावों में भी भाजपा चारों सीटें पर जीतेगी। रैली के लिए बच्चों को ले जा रही बस पलटी मोदी की रैली के ल‍िए धर्मशाला आ रही एक स्‍कूल बस हादसे का श‍िकार हो गई। इस कारण 45 छात्र घायल हो गए हैं। इनमें चार छात्रों को टांडा अस्‍पताल लाया गया है। जबक‍ि अन्‍य का लंज प्राथम‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में उपचार क‍िया जा रहा है। इन छात्रों में 10 छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं। ज‍िला कांगड़ा के तहत आने वाले सेंट रुद्राक्ष कॉन्वेंट स्कूल खब्बल कथोली नगरोटा सूरियां की बस कंप्यूटर सेंटर के स्किल डवेल्पमेंट विद्यार्थियों को लेकर ज‍िला मुख्‍यालय धर्मशाला में आयोज‍ित होने वाली पीएम की रैली को जा रही थी कि लंज के पास बस पलट गई है। पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी लंज में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि चार विद्यार्थियों को टांडा अस्पताल में रैफर किया गया है। हादसे के बाद सभी छात्र छात्राओं को लंज के प्राथम‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया। मगर, वहां सुव‍िधाएं व अध‍िक बेड न होने से घायलों को जमीन में लेटाकर उपचार शुरू क‍िया गया है।
Kamal nath Cabinet: मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर, सीएम भोपाल के लिए रवाना
25 December 2018
भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन के लिए पिछले 5 दिनों से जारी मंथन मंगलवार सुबह समाप्त हो गया। कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों के नामों पर मुंहर लगा दी इसके बाद सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा राजकीय विमान से भोपाल के लिए रवाना हुए। करीब 1 बजे तक वे भोपाल पहुंच जाएंगे। शपथ ग्रहण समारेाह में आने वाली भीड़ को देखते हुए राजभवन में आने-जाने वाहनों पर रोक लगाई गई है। वाहन अंदर जाएंगे और आमंत्रितगणों को छोड़कर बाहर आ जाएंगे। पहली बार राजभवन के बाहर मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के ग्राउंड में शपथ ग्रहण के लाइव प्रसारण के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। मंत्री बनने वालों के समर्थक यहां बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे। स्टेट गैरेज ने 30 मंत्रियों के लिए कार तैयार करके रखी हैं, यह सभी गाड़ियां राजभवन परिसर में ही खड़ी रहेंगी, मौके पर ही मंत्रियों को वाहनों का आवंटन किया जाएगा। वहीं मंत्रियों को इस बार एक-एक करके शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सरकार में जिन मंत्रियों को लिया जा रहा है, उनमें डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, बिसाहूलाल सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसीराम सिलावट, राजवर्द्धन सिंह, लाखन सिंह यादव, कमलेश्वर पटेल, हिना कांवरे, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, दीपक सक्सेना, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह या जयवर्द्धन सिंह के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और एनपी प्रजापति में से जिसे भी स्पीकर चुना जाता है तो अन्य को मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप जायसवाल और ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया को मंत्रिमंडल में लिए जाने का नाथ पहले ही संकेत दे चुके हैं।
राहुल गांधी ने विदिशा में नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना
23 November 2018
मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए अब सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा विदिशा जिले के बासौदा, रायसेन के मंडीदीप और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा छिंदवाड़ा के पांर्ढुना, सिवनी के लखनादौन, बालाघाट और जबलपुर के सिहोरा में है। शाम को वे कटनी शहर में रोड शो करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण की ग्वालियर में सभा। शाहनवाज हुसैन की सभा उज्जैन जिले के घट्टिया के ताजपुर और बुरहानपुर में। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की जनसभा छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव, बैतूल जिले के आमला, बालाघाट के कटंगी और रायसेन के भोजपुर में। सिंगरौली में बसपा सुप्रीमा मोयावती ने चुनावी सभा में कहा कि हमारी सरकार में हर वर्ग के लोगों ने राहत महसूस की है। हमारे विधायक जीते और सरकार बनी तो हम साबित कर देंगे कि भाजपा कांग्रेस से बेहतर हम सरकार चला सकते हैं। इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेताओं एवं जिलाध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी सुरेश शाहवाल शिव शंकर वर्मा अशोक सिंह पैगाम ने भी अपने विचार रखते हुए समर्थन मांगा। राहुल गांधी बोले- मप्र को कांग्रेस पांच साल के अंदर हिंदुस्तान का कृषि का सेंटर बना देगी। किसान मंडी में जाता है तो उसे कहा जाता है कि अभी ठहरो, किसान थक जाता है उसे सही दाम नहीं मिलता। कांग्रेस की सरकार हर जिले में आपके खेत के पास फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगा देगी। अगर कोई किसान टमाटर उगाता है तो उसके खेत के पास कैचअप की फैक्ट्री लगाएंगे। फैक्ट्री से उसे सही दाम मिलेगा। उसी फैक्ट्री में किसान के बेटे और बेटी को रोजगार भी मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन राफेल मामले में जांच शुरू हो गई, सिर्फ दो नाम सामने आएंगे। नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी। केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में शिवराज जी यही कर रहे हैं एमपी में नकल करके परीक्षा पास की जाती है। एमपी में ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ है। इसमें मप्र का युवा पिसता है। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। मैं जो वादा करुंगा वह पूरा होगा। मैं झूठे वादे नहीं करता। आप जो टैक्स का पैसा देते हो उसका पैसा माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों के जेब में जा रहा है। गंजबासौदा में राहुल गांधी बोले- राफेल खरीदी में मोदी सरकार ने गड़बड़ी की है। उन्होंने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए कांट्रेक्ट दिलवाया। 45 हजार करोड़ रुपए का अनिल अंबानी का कर्जा है। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स को इसका कांट्रेक्ट नहीं दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी इस मामले में अपना बयान दिया। 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को पहुंचाया। हिंदुस्तान की रक्षा मंत्री का कहना है कि मैंने यह कांट्रेक्ट नहीं करवाया। मोदी ने सभी को नरजअंदाज कर यह फायदा पहुंचाया गया। उनके नेता अरुण शौरी राफेल मामले में सवाल उठाते हैं। राहुल बोले कि जब मैंने पीएम से पूछा कि आप किसानों का कर्जा कब माफ करेंगे। इस पर वे कुछ नहीं बोले। मप्र और हिंदुस्तान में पैसे की कोई कमी नहीं है। विजय माल्या, चौकसी और नीरव मोदी पैसे लेकर भाग गए। स्कैमों की लाइन लगी है। चुनाव के बाद हमारी सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ कर देगी। राहुल गांधी बोले- 15 लाख लोगों को आपने 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए पकड़ा दिए। आपने यह क्यों कि मुझे यह नहीं पता। पर आप मुझे यह समझाइये कि आप हिंदुस्तान में किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं करते। आप उन उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हो तो किसानों का भी करो। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, किसानों को भी कहा था कि उन्हें सही दाम मिलेंगी। जब उनसे सवाल किया गया कि आपकी सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया। तो उनके मंत्री ने कहा कि 24 घंटे में सरकार 450 युवाओं को रोजगार दे पाती है।
राजनाथ ने आगर-मालवा, तो मायावती ने शिवपुरी में की सभा
22 November 2018
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब केलव 6 दिन बाकी हैं। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार पूरे प्रदेश में घूमकर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदाताओं मनाने में लगे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की आगर-मालवा और रतलाम में सभा है। बसपा सुप्रीम मायावती की शिवपुरी में सभा। स्मृति ईरानी की इंदौर, बुरहानपुर, नेपानगर, बड़वाह और देवास में जनसभा। नवजोत सिंह सिद्धू की छिंदवाड़ा, पांर्ढुना, बैतूल और भोपाल सभा। इनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सभा करेंगे। राजनाथ सिंह ने अशफाक उल्ला खान की फांसी की सजा को हंसते-हंसते गले लगाने वाले वाकये को विस्तार से बताते हुए राजनीति को परिभाषित किया। करीब चार मिनट तक अशफाक उल्ला खान का वाकया सुनाते रहे राजनाथ। राजनाथ ने कहा राजनीति सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के हाथों में आ जाती है तो शक्ति बन जाती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके हाथों में राजनीति आ जाएं तो सांप्रदायिकता विपत्ति बन जाती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति राम जैसे लोगों के हाथ में आ जाती है तो भक्ति बन जाती है। आगर-मालवा में राजनाथ सिंह ने कहा सफेद झंडा लहराने के बाद भी अगर कोई बात नहीं होती तो हमने सेना से कहा दिया कि अगर सीमा पार से गोलियां चलेगी तो हमारी तरफ से इतनी गोलियां चलेंगी कि गिनी नहीं जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा 2014 में सितंबर महीने में सेना से बातचीत की, हमनें सोलह बार सफेद झंडा लहराया। जिसका मतलब होता है हम समाधान चाहते हैं। मायावती ने कहा कि दूसरी पार्टियों की सरकारें बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही नीतियां बनाती हैं। बाद में इन्हीं पूंजीपतियों की मदद से ये पार्टियां सत्ता में आती हैं। ऐसे में आम जनता की तकलीफों और परेशानियों की तरफ इन पार्टी की सरकारों का ध्यान नहीं जाता। वे आम जनता के उत्थान के लिए कोई नीति नहीं बना रही। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थिति में बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दें और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाएं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थ व्यवस्था गड़बड़ा गई है और विपरित असर पड़ा है। केंद्र और राज्यों में विभिन्न पार्टियों की सरकारें कई सालों से गरीबों और पिछड़ा वर्ग के लिए कई योजनाएं चला रही हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा। मायावती ने कहा कि आज गरीब, मजदूर, किसान, कर्मचारी, व्यापारी और अन्य सभी वर्ग दुखी हैं। मध्यप्रदेश में किसान तो सबसे ज्यादा दुखी और परेशान हैं। केंद्र और राज्यों में विभिन्न पार्टियों की सरकारों की गलत आर्थिक नीति के चलते गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। मायावती ने ये भी कहा कि दलितों, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग, गरीब, मजदूर वर्ग के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कोई काम नहीं किया और आज इन वर्गों की हालत चिंताजनक हो गई है। मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों को पूरे देश में आरक्षण का बहुत कम लाभ मिल पा रहा है। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तभी मंडल कमीशन की रिपोर्ट आ गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे लागू नहीं किया। इसे लागू कराने के लिए हमारी पार्टी को पूरे देश में काफी संघर्ष करना पड़ा। भाजपा भी नहीं चाहती कि ये रिपोर्ट लागू हो।
MP Election 2018: राजनाथ सिंह बोले- शांति, सद्भाव से राम मंदिर बने तो सब होंगे खुश
21 November 2018
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर बनेगा तो सभी को खुशी होगी। हमारा यह मानना है कि एक अच्छे वातावरण में शांति और सद्भाव के साथ यह बने तो सब खुश होंगे। राजनाथ सिंह यहां हरदा, सिवनी मालवा और सोहागपुर में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वादे पूरे किए हैं। कांग्रेस ने पुराने घोषणापत्रों के वादे पूरे नहीं किए हैं। मध्य प्रदेश में क्लियर मेजोरिटी के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने 13 साल में जनता का विश्वास जीता है। कांग्रेस ने जनता का विश्वास खोया है।
कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी
20 November 2018
जम्मू। राज्य में लोकतंत्र को नीचले स्तर तक मजबूत बनाने के लिए शुरू हुई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दूसरे चरण में 15 जिलो के 40 ब्लाकों में मतदान शुरु हो गया है। आज सरपंच और पंच के 1567 हल्कों में अपना भाग्य आजमारहे 4014 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत तक मतदान होने की सूचना है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पंचायतों के गठन के लिए नौ चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव गत शनिवार 17 नवंबर को हुआ जिसमें तमाम मुश्किलों के बावजूद 74.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अंतिम और नौवें चरण का मतदान अगले माह 11 दिसंबर 2018 को होना है। आज दूसरे चरण के तहत कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के कलारूस, मच्छल और राजवार, बांडीपोरा के गनिस्तान व नौगाम, बारामुला के संग्रामा और वागूरा, गांदरबल के कंगन, बडग़ाम जिले के बडग़ाम व रठसुना, अनंतनाग जिले में अनंतनाग और बिजबिहाड़ा, करगिल में बांबट, करशा, सांकू, शाकर चकटान, शारगोल और लोच्छम व लेह के खलस्ती, सकूरबुचन, दिस्कित, तुर्तुक और पनमिक में मतदान हो रहा है। वहीं जम्मू संभाग जिला किश्तवाड़ के त्रिगाम, पलमार और ठकराई, डोडा के भागवा व कासतीगढ़, रामबन में बनिहाल, ऊधमपुर में जगानू, सवाना, नरसू और टिकरी, कठुआ में लोहाई मल्हार, बगान और डुगन, राजौरी में लंबेड़ी व सयोट और पुंछ के मंडी व लोरन ब्लॉक में लोग मतदान अपने पंच-सरपंच चुन रहे हैं। मतदान के दाैरान आतंकी कोई गड़बड़ी नहीं कर सकें,इसके लिए सभी इलाकों में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
PM ने किया KMP एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, कहा- कॉमनवेल्थ में होना था उपयोग, अब बना
19 November 2018
नई दिल्ली। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) के उद्घाटन के महज छह माह बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) जनता को समर्पित कर दिया। 6,434 करोड़ रुपए की लागत से बने 135.65 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का 53 किलोमीटर लंबा पलवल से मानेसर तक का हिस्सा हरियाणा सरकार ने अप्रैल 2016 को पूरा कर जनता के लिए खोल दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने शेष बचे कुंडली से मानेसर मार्ग का उद्घाटन किया। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को यातायात जाम और प्रदूषण से राहत मिलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपीए और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कामनवेल्थ गेम्स में होना था। लेकिन कामनवेल्थ खेल जो गति की गई, वही कहानी इस एक्सप्रेस वे की भी है। मुझे ध्यान है कि जब प्रगति की बैठकों में मैंने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करनी शुरु की थी, तो कितने सारे पेंच पता चले थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार में जिस तरह काम हुआ, वो एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है। जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आज इतने वर्षों की देरी की वजह से इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान केएमपी के साथ ही फरीदाबाद के मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 3.02 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल लिंक का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।इस मार्ग पर 580 करोड़ रुपए की लागत आई है। पीएम बोले कि लोग वहीं हैं, काम करने वाले वही हैं, लेकिन जब इच्छाशक्ति हो, संकल्पशक्ति हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यही वजह है कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है। 2006 में बनाई थी योजना साल 2006 में कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को जाम व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली के पूर्व में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) और पश्चिम में केएमपी एक्सप्रेस वे की योजना बनाई थी। तब जुलाई 2009 तक इन दोनों मार्गों का दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 से पहले निर्माण पूरा होना था। मगर, तत्कालीन सरकार केएमपी पर ही निर्माण शुरू करा पाई और नवंबर 2014 तक आधा हिस्सा भी पूरा नहीं हुआ था। प्रदेश में सतारूढ़ होने पर भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 में इसे अपने हाथ में लिया। उद्योग विभाग ने इस साल 27 मई को जनता के लिए खोले गए केजीपी एक्सप्रेस मार्ग की लागत 9,428 करोड़ रुपए की तुलना में 2,994 करोड़ रुपए कम लागत में तैयार कराया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व और पश्चिम में बने केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस मार्ग से एनसीआर के शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा के साथ हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों को भी सीधा फायदा होगा। गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो रेल लाइन से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर हो जाएगा। प्रधानमंत्री इस रैली स्थल से ही पलवल के दूधौला गांव में श्री विश्र्वकर्मा कौशल विश्र्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी। देश के इस पहले कौशल विश्वविद्यालय के निर्माण पर 989 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह विश्वविद्यालय 82.5 एकड़ में बनाया जा रहा है।
MP Chunav 2018: PM मोदी, शाह और राहुल की आज MP में चुनावी सभाएं
16 November 2018
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर एवं शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खजुराहो, सागर, दमोह और टीकमगढ़ में रहेंगे। इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को देवरी, बरघाट और मंडला में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। मोदी 16, 18, 20, 23 और 25 नवंबर को मप्र में कुल 10 सभाएं करेंगे। अमित शाह 16, 18, 19, 23, 24 और 26 नवंबर को मध्य प्रदेश में रहेंगे। राहुल गांधी 16 एवं 17 नवंबर को प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। 17 नवंबर को वह कटनी, जबलपुर और सिवनी जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रहेंगे। अखिलेश यादव की 18 को बुंदेलखंड में चुनावी सभाएं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 नवंबर को बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनावी सभाएं संबोधित करने आ रहे हैं। वह यहां दमोह जिले के बटियागढ़ और पवई (पन्ना) में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। सपा के प्रवक्ता यश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे।
MP Chunav 2018 : महाराष्ट्र से आ रही कार से मिले डेढ़ करोड़, पुलिस कर रही जांच
15 November 2018
बड़वानी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के कालेधन का इस्तेमाल न हो। इसे लेकर चुनाव आयोग पुूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस के साथ उड़न दस्ता अलग-अलग राज्यों से लगी सीमाओं पर चौकसी बरत रहा है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले के खेतिया में आज उड़न दस्ते ने महाराष्ट्र से आई एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिस इनोवा कार से ये राशि जब्त की गई है, उसका नंबर MH-19, BU-8969 है। उसमें महाराष्ट्र के मालेगांव के दो लोग सवार थे। जिनके नाम शरीफ पिता खालिद मेमन और शरीफ पिता अब्दुल गनी मेमन हैं। शुरुआती जांच में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि ये राशि खेतिया के शांति ट्रेडर्स की है। जिसे वो खेतिया के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जमा कराने के लिए महाराष्ट्र के शाहदा से ला आ रहे थे। दरअसल ये राशि पिछले बीस दिनों में शाहदा, नंदूरबार और खेतिया शहर में पान मसाला बेचकर जमा की गई थी। इसी राशि को शांति ट्रेडर्स के खाते में जमा कराने के लिए ये दोनों लोग शाहदा से खेतिया आ रहे थे। आज सुबह जब ये गाड़ी खेतिया पहुंचीं तो शहर की सीमा के बाहर निगरानी दल ने जांच के लिए इसे रोका। जांच के दौरान दल को कार से डेढ़ करोड़ नकद राशि मिली। इसके बाद ड्राइवर और कार में सवार एक और शख्स को पूछताछ के लिए खेतिया थाने ले जाया गया। जहां उन्होंने पूछताछ में ये जानकारी दी है। पुलिस शांति ट्रेडर्स के बारे में भी पता लगा रही, जिसकी राशि होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल खेतिया बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा के तहत आता है। ये महाराष्ट्र से बिल्कुल सटा हुआ है। ऐसे में निगरानी दल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।
पंडित नेहरू की जयंती पर सोनिया गांधी और मनमोहन समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
14 November 2018
नई दिल्ली। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज जयंती है और इस दिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बच्चों के प्यारे चाचा के रूप में मशहूर पंडित नेहरू की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं सोनिया गांधी ने उनकी समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किए। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, देश के प्रथम प्रधानमंत्री को स्मरण। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम और प्रधानमंत्री रहने के दौरान उनके योगदान को याद कर रहा हूं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमारे पहले प्रधानमंत्री की जयंती पर हम उन्हें याद कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में सरकार में बैठे लोगों द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू की लोकतांत्रिक मूल्यों के सम्मान वाली विरासत को कमतर करने का प्रयास किया जा रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री के योगदान को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि नेहरू ने जिन लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाया, आज उनको चुनौती दी जा रही है। वह कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पुस्तक 'नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया' के पुनर्विमोचन के अवसर पर बोल रही थीं।सोनिया ने कहा कि नेहरू ने देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओ के प्रति सम्मान और उनको मजबूत बनाने की संस्कृति पैदा की जिससे लोकतंत्र मजबूत हुआ। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने नेहरू के आर्थिक मॉडल और गुटनिरपेक्षता केंद्रित विदेश नीति को भी याद किया और कहा कि उन्होंने जिन लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाया था आज उससे जुड़ी विरासत को कमतर करने का प्रयास हो रहा है। वहीं, थरूर ने कहा कि नेहरू ने हमेशा इस विचार को आगे रखा कि देश किसी व्यक्ति से महत्वपूर्ण है और संस्थाओं का सम्मान होना चाहिए। आधुनिक भारत के जनक पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 1889 में आज ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता मोती लाल नेहरू बैरिस्टर थे। नेहरू ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय लंदन से कानून की शिक्षा हासिल की थी। 1947-1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। भारत को गुट निरपेक्ष रख कर दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय नायक के रूप में उभारा। उनके नेतृत्व में कांग्रेस 1951, 57 और 62 में चुनाव जीतकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी। 1916 में कमला नेहरू से शादी की। 27 मई 1964 के दिन वो चिरनिद्रा में लीन हो गए। इनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ट्विटर को सरकार का अल्टीमेटम, बात मानो या कार्रवाई के लिए रहो तैयार
13 November 2018
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर पोस्ट किए जाने वाले आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर सरकार का रुख सख्त हो गया है। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वह अपने प्लेटफार्म से आपत्तिजनक ट्वीट समय पर हटा ले या कार्रवाई के लिए तैयार हो जाए। गृह सचिव राजीव गौबा ने ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर स्पष्ट किया कि यदि जांच एजेंसियों के अनुरोध पर भी आपत्तिजनक ट्वीट को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ट्विटर के साथ-साथ यूट्यूब, वाट्सएप, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों से उन्होंने बात की है। इसके बाद से वाट्सएप ने फर्जी मैसेज रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी कई उपायों का एलान किया है। वहीं, ट्विटर इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। यही कारण है कि सोमवार को उसके वरिष्ठ अधिकारियों को अलग से बुलाना पड़ा। राजीव गौबा ने ट्विटर के अधिकारियों को साफ कर दिया कि भारतीय कानून में आपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटाने की दिशा में पर्याप्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है और जरूरत पड़ने पर इसे लागू किया जा सकता है। पुख्ता प्रणाली तैयार करने को कहा इसके साथ ही गृह सचिव ने ट्विटर को आपत्तिजनक ट्वीट तत्काल हटाने के लिए पुख्ता प्रणाली तैयार करने को कहा है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटाने को लेकर जांच और सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत को देखते हुए गृह सचिव राजीव गौबा ने ट्विटर के सुरक्षा मुद्दों के ग्लोबल हेड विजया गड्डे और भारतीय प्रतिनिधि महिमा कौल को तलब किया था। दोनों के सामने तथ्यों को रखते हुए राजीव गौबा ने कहा कि जांच एजेंसियों की ओर से कानूनी प्रक्रिया के तहत किए गए अनुरोध के बावजूद ट्विटर आपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कुल अनुरोध में से केवल 60 फीसद पर ही कार्रवाई की गई है। वह भी समय पर नहीं हुई। दिल्ली पुलिस के अनुरोध का उदाहरण दिया उदाहरण के तौर पर उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया एक अनुरोध भी दिखाया, जिसमें एक ट्वीट में हिंसा भड़काने की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत ट्विटर से इसे हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस ट्वीट को पूरी तरह से नहीं हटाया गया। जिन थोड़े से भाग को हटाया भी गया, उसमें भी काफी वक्त लगा। राजीव गौबा ने ट्विटर को भारत में चौबीस घंटे काम करने वाला तंत्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि आपत्तिजनक ट्वीट को तत्काल प्रभाव से हटाया जा सके। इसके साथ ही भारत में एक संपर्क अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा गया है, जो जांच व सुरक्षा एजेंसियों के लिए हमेशा आसानी से उपलब्ध रहे। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव इस साल जून से ही लगातार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर आपत्तिजनक व फर्जी सामग्री पर तत्काल कार्रवाई का तंत्र खड़ा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
राम मंदिर पर संघ का बयान, कहा- जनभावना को समझ कोर्ट जल्द दे फैसला
2 November 2018
मुंबई। राम मंदिर को लेकर गुरुवार को भाजपा सांसद राकेश सिन्हा के ट्वीट के बाद अब इस मामले में संघ का बयान आया है। संघ ने कहा है कि न्यायालय जनभावन को समझते हुए जल्द फैसला दे। यह बात संघ के सर कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने शुक्रवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। यहां पिछले तीन दिनों से जारी संघ की बैठक के अंतिम दिन मीडिया को संबोधित करते हुए भैय्याजी जोशी ने संघ के विस्तार को लेकर जानकारी दी। इस दौरान जब उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आंदोलन 30 साल से चल रहे है और अब न्यायालय की प्रतिक्षा भी लंबी हो गई है। उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर को लेकर 2010 में लखनऊ बेंच का निर्णय आया था और 2011 में सुप्रीम कोर्ट मामला पहुंचा। तीन जजों की बेंच बनी तो हमें आशा थी कि कुछ निर्णय आएगा लेकिन दुर्भाग्य से फैसला नहीं आ पाया और बेंच का कार्यकाल समाप्त हुआ। नई बेंच बनी और 29 अक्टूबर सुनवाई के लिए तय की गई। हमें उम्मीद थी कि दिवाली से पहले कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलेगा लेकिन मामला अनिश्चित समय के लिए टल गया।' भैय्याजी जोशी ने आगे कहा कि 'सुनवाई टालने को लेकर जब कोर्ट से पूछा गया तो कोर्ट ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं अलग हैं, इससे हमें आहत हुआ। यह करोड़ों की आस्था से जुड़ा विषय है और अगर न्यायलय की प्रायोरिटी में नहीं आता है तो यह आश्चर्यजनक है। इससे हिंदू समाज अपमानित महसूस करता है। हम न्यायालय से अपील करते हैं कि वो इस पर पुन: सुनवाई करे। हमने कभी न्यायालय के निर्णयों की उपेक्षा नहीं कि, हम संविधान का सम्मान करते हैं। लेकिन न्यायालय की भी जिम्मेदारी है कि वो जनभावना को समझे और इस मुद्दे पर फिर से पुनर्विचार करे।' जब उनसे राम मंदिर पर अध्यादेश को लेकर सवाल पूछा गया तो भैय्याजी जोशी ने कहा कि 'कानून बनाने और अध्यादेश बनाने की मांग जिन्होंने की यह उनका अधिकार है। जब अध्यादेश आएगा तब देखेंगे, फिलहाल कुछ नहीं कह सकते।' संघ प्रमुख से मिले भाजपा अध्यक्ष इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब घंटाभर तक चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस दौरान राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बात हुई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है। तभी से संघ और भाजपा के कई नेताओं समेत हिंदू संगठन और संत समाज सरकार पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव बनाने में जुटा है। संघ प्रमुख भागवत तो राम मंदिर के लिए अध्यादेश तक लाने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि, अभी सरकार की ओर से मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Statue of Unity: सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की 8 साल पहले हो गई थी प्लानिंग, पीएम मोदी के भाषण की 10 बातें
1 November 2018
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी((Prime Minister Narendra Modi) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर बुधवार को उनकी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का अनावरण किया. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इससे पहले चीन के स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की 153 मीटर ऊंची मूर्ति के नाम पर यह रिकॉर्ड था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया का एक अजूबा है. उन्होंने कहा, सरदार साहब का सामर्थ्य तब भारत के काम आया था, जब 'मां भारती' साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों में बंटी पड़ी थी. मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में भी निराशावादी थे, जो समझते थे कि भारत अपनी विविधताओं से ही बिखर जाएगा, मगर सरदार पटेल ने कौटिल्य की कूटनीति और शिवाजी महाराज के शौर्य का समावेश थे. पांच जुलाई 1947 को रियासतों को संबोधित करते हुए सरदार साहब ने कहा था-विदेशी आक्राताओं के सामने हमारे आपसी झगड़े, आपसी दुश्मनी और बैर का भाव ही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है. इस गलती को नहीं दोहराना है. सरदार साहब के आह्वान पर देश के सैकड़ों राजे-रजवाड़े ने त्याग की मिसाल कायम की थी. इस त्याग को भी नहीं भूलना चाहिए था.
10 बातें
1-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज जो ये सफर एक पड़ाव तक पहुंचा है, उसकी यात्रा 8 वर्ष पहले आज के ही दिन शुरु हुई थी. 31 अक्टूबर 2010 को अहमदाबाद में मैंने इसका विचार सबके सामने रखा था.
2-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की ये सबसे उंची प्रतिमा पूरी दुनिया और हमारी भावी पीढ़ियों को सरदार साहब के साहस, सामर्थ्य और संकल्प की याद दिलाती रहेगी. आज जब धरती से लेकर आसमान तक सरदार साहब का अभिषेक हो रहा है, तब भारत ने न सिर्फ अपने लिए एक नया इतिहास रचा है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का गगनचुम्बी आधार भी रखा है. आज भारत के वर्तमान ने अपने इतिहास के एक स्वर्णिम पृष्ठ को उजागर करने का काम किया है.
3-उन्होंने कहा कि कच्छ से कोहिमा तक, कारगिल से कन्याकुमारी तक आज अगर बेरोकटोक हम जा पा रहे हैं तो ये सरदार साहब की वजह से, उनके संकल्प से ही संभव हो पाया है. सरदार साहब ने संकल्प न लिया होता, तो आज गिर के शेर को देखने के लिए, सोमनाथ में पूजा करने के लिए और हैदराबाद में चारमीनार को देखने के लिए हमें वीज़ा लेना पड़ता. सरदार साहब का संकल्प न होता, तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सीधी ट्रेन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी.
4-पीएम मोदी बोले-जिस कमज़ोरी पर दुनिया हमें उस समय ताने दे रही थी, उसी को ताकत बनाते हुए सरदार पटेल ने देश को रास्ता दिखाया। उसी रास्ते पर चलते हुए संशय में घिरा वो भारत आज दुनिया से अपनी शर्तों पर संवाद कर रहा है, दुनिया की बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्ति बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.
5-आज मौलिक अधिकार हमारे लोकतंत्र का प्रभावी हिस्सा है. आज यह प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल उसी प्रण, प्रतिभा और परमार्थ का जीता-जागता प्रमाण है. सरदार पटेल की यह प्रतिमा न्यू इंडिया, नए भारत के बढ़ते आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति है. यह प्रतिमा राष्ट्र और किसानों के स्वाभिमान का प्रतीक है.
6-विदेशी आक्रांताओं के सामने हमारे आपसी झगड़े, आपसी दुश्मनी, वैर का भाव, हमारी हार की बड़ी वजह थी. अब हमें इस गलती को नहीं दोहराना है और न ही दोबारा किसी का गुलाम होना है. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार साहब का सामर्थ्य तब भारत के काम आया था जब मां भारती साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों में बंटी थी...
7-'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण कर बोले पीएम मोदी- कौटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के शौर्य के समावेश थे सरदार पटेल. उन्होंने कहा कि जब सबको लगता था कि देश ऐसे ही बिखरा रहेगा, ऐसे निराशा के दौर में सरदार पटेल ही आशा की किरण थे.
8- पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सरदार साहब की इस विशाल प्रतिमा को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है. जब मैंने गुजरात के सीएम के तौर पर इसकी कल्पना की थी तो एहसास नहीं था कि एक दिन प्रधानमंत्री के तौर पर मुझे इसके अनावरण का सौभाग्य मिलेगा.
9- पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह दिन भारत के इतिहास के ऐसे ही कुछ क्षणों में से एक अहम पल है. आज भारत के वर्तमान में अपने इतिहास के एक स्वर्णिम पूत्र को उजागर करने का काम किया है. आज धरती से लेकर आसामन तक सरदार का अभिषेक हो रहा है.
10-पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश के इतिहास में ऐसे अवसर आते हैं, जब वो पूर्णता का एहसास कराते हैं. आज यह वह पल होता है जो किसी राष्ट्र के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाता है और उसे मिटा पाना बहुत मुश्किल होता है.

जम्मू-कश्मीरः मतदान के पहले भाजपा उम्मीदवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन
10 October 2018
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 13 जिलों में हो रहे मतदान को देखते हुए पूरे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में इसे घटाकर 2जी कर दिया गया है। कड़े सुरक्षा घेरे के बीच होने जा रहे मतदान में 1029 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य वोटिग मशीनों में बंद हो जाएगा। दूसरे चरण में मतदान करने से ठीक पहले बीजेपी के एक उम्मीदवार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पूर्व कर्मचारी 62 वर्षीय आजाद सिंह राजू मतदान करने ही वाले थे लेकिन स्थानीय मतदान केंद्र में ही उनकी मौत हो गई। सुबह 10 बजे तक अनंतनाग में 6 प्रतिशत, बांदीपुरा में 14.2 प्रतिशत, बारामुला में 1.1, कुपवाड़ा में 3 प्रतिशत, श्रीनगर में 0.8 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 34, डोडा में 36, रामबन में 35, रीसी में भी 35, उधमपुर में 30 और कठुआ में सर्वाधिक 39.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दूसरे चरण में राज्य में 30 नगर निकायों के 384 वार्ड हैं। इनमें श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड भी शामिल हैं, लेकिन मतदान सिर्फ 263 वार्ड में ही होगा, क्योंकि 65 वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं और 56 में एक भी उम्मीदवार नहीं है। राज्य में करीब 13 साल बाद नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव आठ से 16 अक्टूबर तक चार चरणों में होंगे। दूसरे चरण के लिए कुल 1198 नामांकन आए थे, जिनमें से 1095 ही उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल रहे और इनमें से 65 निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें 61 कश्मीर घाटी से संबंध रखते हैं। कश्मीर घाटी में दूसरे चरण में शामिल विभिन्न निकायों में 56 वार्ड ऐसे हैं,जहां किसी उम्मीदवार के न होने के कारण मतदान नहीं होगा। सुरक्षाकर्मी मुस्तैदः अलगावादियों की धमकियों और अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार को देखते हुए प्रशासन ने न सिर्फ मतदान वाले इलाकों में बल्कि वादी के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्द्धसैनिकबलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कई जगह आने जाने के रास्तों को भी कंटीली तारों से बंद कर दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सुरक्षा शिविरों और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। मुख्यधारा की राजनीति से संबंधित नेताओं व उम्मीदवारों की सुरक्षा की समीक्षा कर उसे और ज्यादा चाक चौबंद बनाया गया है।
जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव : 11 बजे तक बांदीपुरा में महज 2 प्रतिशत डले वोट
8 October 2018
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक जहां कुछ जगहों पर अच्छा मतदान हुआ वहीं बांदीपुरा में महज 2 प्रतिशत वोट डले थे। जानकारी के अनुसार अनंतनाग में 5 प्रतिशत, बडगाम में 3 प्रतिशत, बंदीपुरा में 2 प्रतिशत, बारामुला में 3 प्रतिशत, श्रीनगर में 3.4 प्रतिशत, जम्मू में 34 प्रतिशत, करगील में 33 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 18 प्रतिशत, लेह में 26, पुंछ में 47 प्रितशत और राजौरी में सर्वाधिक 55 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। राज्य के सात जिलों के 422 वार्डों में 1283 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में होने वाले निकाय चुनाव में 2990 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 244 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक में चुनावी तैयारियां का जायजा लिया। चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए किए प्रबंधों व सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की। राज्य में चुनाव पर कड़ी नजर रखने के लिए 22 जिलों में 23 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। रविवार शाम को सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षाकर्मियों और पोलिग स्टाफ के सदस्यों ने डेरा डाल दिया। जम्मू शहर के 75 वार्डों में 447 उम्मीदवारों का फैसला करीब चार लाख मतदाता करेंगे। श्रीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 16, 17 और 74 में आठ उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा जिन म्युनिसिपल कमेटियों के लिए सोमवार को मतदान होना है, उनमें जम्मू संभाग की बिश्नाह, अरनिया, आरएसपुरा, घो मन्हासां, अखनूर, ज्यौड़ियां, खौड़, राजौरी, थन्नामंडी, सुंदरबनी, पुंछ व कालाकोट शामिल हैं। इसके अलावा कश्मीर संभाग की कुपवाड़ा, हंदबाड़ा, बांडीपोरा, बड़गाम, चाडूरा, देवसर, अच्छाबल, कोकरनाग, कांजीगुंड, कारगिल, लेह व बारामूला शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में चार चरणों में 16 लाख 97 हजार 291 मतदाता वोट डालने के योग्य हैं। पहले चरण में आठ अक्टूबर, दूसरे चरण में 10, तीसरे चरण में 13 व चौथे व अंतिम चरण में मतदान 16 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 20 अक्टूबर को होगी। कुल मिलाकर राज्य में चार चरणों में दो नगर निगमों के साथ म्युनिसिपल कमेटियों व म्युनिसिपल काउंसिलों के 1145 वार्डों में वोट पड़ेंगे। इन वार्डों में 90 वार्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं तो 38 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 31 व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 13 वार्ड आरक्षित हैं। ओपन वर्ग में महिलाओं के लिए राज्य में 322 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। पहले चरण में 190 मतदान केंद्र अति संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धमकियों के चलते पहले चरण में 190 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। पहले चरण में 820 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। इसमें राज्य के पांच लाख 86 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध आतंकवादियों की धमकियों के चलते कश्मीर में मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्य में करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों को चुनाव की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है। पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
बिलासपुर के इनोवेशन मोक्षा को PM मोदी व राष्ट्रपति पुतिन ने सराहा
5 October 2018
बिलासपुर । गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने दो महत्वपूर्ण आविष्कारों को प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सराहा है। गौरतलब है कि बिलासपुर के छात्रों ने मोक्षा नाम के एक यंत्र का आविष्कार किया है, जो चिता की राख को परिष्कृत कर जैविक खाद में तब्दील कर देता है, वहीं दूसरा आविष्कार जिम के जरिए बिजली का उत्पादन है। इन दोनों ही आविष्कारों को राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के सामने शुक्रवार को प्रदर्शित किया गया था। दोनों छात्रों ने अपने अपने आविष्कारों का प्रभावी तरीके से प्रदर्शन इन नेताओं के सामने प्रदर्शित किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने जिम के जरिए बिजली उत्पादन को गौर से देखा और छात्र योगेश मानिकपुरी से इनोवेशन के संबंध में जानकारी भी मांगी। योगेश ने जिम के जरिए बिजली बनाने के प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
सरकार ने शुरू की डिजी यात्रा, चेहरा दिखाकर घुस सकेंगे एयरपोर्ट में
4 October 2018
नई दिल्ली। जल्द ही देशभर में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरपोर्ट में फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह डिजी यात्रा इनीशिएटिव के तहत किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभू ने कहा कि यह पहल भविष्य की जरूरत को देखते हुए शुरू की गई है। इस सुविधा को जल्द ही देश में लागू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों के एयरपोर्ट में लगने वाले समय में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए यह सुविधा वैकल्पिक होगी। वे चाहें, तो हवाई यात्रा के लिए फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक का विकल्प चुन सकते हैं। डिजी यात्रा पहल का मकसद पेपरलेस और बिना हड़बड़ाहट के यात्रा को प्रमोट करना है। यह बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम है। इससे यात्री एयरपोर्ट में बिना किसी असुविधा के प्रवेश कर सकते हैं। डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म को फरवरी 2019 में लागू कर दिया जाएगा।
एस400 और राफेल डील हमारे लिए बूस्टर डोज : वायुसेना चीफ
3 October 2018
नई दिल्ली। राफेल डील को लेकर कांग्रेस के विरोध और आरोपों के बीच एक बार फिर से वायुसेना ने इस डील का समर्थन किया है। जहां एक तरफ विपक्ष इस डील को लेकर हंगामा कर रहा है वहीं इस बार खुद वायुसेना प्रमुख ने बुधवार को इस डील का समर्थन किया है। उन्होंने दिल्ली में एक बयान में इसे बूस्टर डोज करार दिया है। खबरों के अनुसार वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने एक बयान में कहा कि राफेल एक अच्छा एयरक्राफ्ट है और जहां तक उपमहाद्वीप की बात है तो यह गेम चेंबर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस डील में हमें कई फायदे हैं। राफेल और एस400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील हमारे लिए एक बूस्टर डोज होगा। राफेल विमानों की संख्या 126 से 36 किए जाने को लेकर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उचित जगह पर वायुसेना से बातचीत की गई थी। हमने कुछ विकल्प भी दिए थे। इसके बाद यह सरकार का फैसला था कि वो क्या चुनाव करे। एएचएल को लेकर उन्होंने कहा कि इमरजेंसी जरूरतों के लिए सरकार से सरकार के बीच दो स्काड्रन खरीदने का फैसला हुआ था। तकनीक के ट्रांसफर और लाइसेंस प्रोडक्शन में में एचएएल शामिल था, उसे डील से बाहर करने का सवाल ही नहीं है।
कम्‍प्‍यूटर बाबा ने राज्‍यमंत्री का दर्जा लौटाया, सरकार पर उपेक्षा का आरोप
1 October 2018
भोपाल। मध्‍यप्रदेश सरकार में राज्‍यमंत्री का दर्जा प्राप्‍त कम्‍प्‍यूटर बाबा ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर राज्‍यमंत्री का दर्जा लौटाने की घोषणा की है। सोमवार शाम राजधानी में मीडिया से बातचीत में कम्‍प्‍यूटर बाबा ने राज्‍य सरकार पर उपेक्षा के आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने धर्म की उपेक्षा की है। सरकार द्वारा गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा पर भी उन्‍होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार संत समाज की उपेक्षा कर रही है। कम्‍प्‍यूटर बाबा का कहना था कि सरकार ने उनकी कही कई बातों पर ध्‍यान नहीं दिया। सरकार धर्म के प्रति अच्‍छा रवैया नहीं रखती। उल्‍लेखनीय है कि कम्‍प्‍यूटर बाबा ने नर्मदा के संरक्षण के लिए पिछले दिनों एक यात्रा का ऐलान किया था। इससे पहले उन्‍होंने सरकार से अपील की थी कि वह नर्मदा नदी को संरक्षित करने के लिए अलग से एक मंत्रालय का गठन करें। उनके अनुसार नर्मदा नदी की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है और इसके लिए एक मंत्रालय जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार से गोरक्षा के लिए जितनी सुविधाओं की जरूरत है, उतनी ही सुविधाओं की आवश्यकता नर्मदा नदी के लिए भी है।
Apple कंपनी के मैनेजर की हत्या पर पत्नी ने सीएम योगी को लिखी चिठ्ठी, रखी ये मांग
29 September 2018
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की लखनऊ पुलिस की एक कार्रवाई पर बड़ा सवाल उठा है। जानकारी के मुताबिक, चेकिंग के दौरान कार न रोकने पर सिपाही ने गोली चला दी। इसके बाद कार एक खंभे से टकरा गई और उसमें सवार एपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवेक तिवारी की ठुड्ढी में गोली लगने की पुष्टि हो गई है। गोली गर्दन व सिर के बीच में फंसी। जिसके कारण अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने भी इस घटना पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि, कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में ऐसा किया है। इस मामले में अपने केस दर्ज किया है। ये पूरी तरह अपराध है। इस मामले में मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिठ्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं मृतक की पत्नी ने एक करोड़ का मुआवजे के साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी भी मांगी है। इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे एनकाउंटर मानने से इंकार कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच भी कराई जा सकती है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों सिपाहियों ने तैश में आकर गोली मारी। घटना शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है। कार में विवेक तिवारी के साथ सना नामक युवती भी थी। सना भी विवेक के साथ एपल में काम करती है। पुलिस का कहना है कि चेकिंग दौरान काले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार को रोकने का इशारा किया गया। कार सवार ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी, जिससे पुलिस की बाइक पर सवार दो कॉन्टेबल को चोट लग गई। इनमें से एक ने कार पर गोली चला दी। विवेक एपल में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में दो बहने हैं। विवेक आईफोन की लॉन्चिंग करके लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो बात बढ़ गई और कॉन्स्टेबल ने विवेक पर गोली चला दी। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गोमतीनगर थाने कॉन्टेबल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता सना खान ने बताया है कि कल देर रात अपने कलीग विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थीं। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार के पास उनकी गाड़ी खड़ी थी, तभी सामने से दो पुलिसवाले आए और इन्होंने बचकर निकलने की कोशिश की। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने बाइक दौड़ाकर विवेक के गले में गोली मारी। सना की शिकायत पर ही हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शुरू में पुलिस की ओर से बताया गया था कि चेकिंग के डर से भाग रहे विवेक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके, तो कॉन्स्टेबल ने गोली चला दी। इसके बाद घबराकर उनकी कार अंडरपास के पिलर से टकरा गई और विवेक को गहरी चोट आई। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां देर रात उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसएसपी ने बताया कि बच निकलने के चक्कर में विवेक की गाड़ी ने एक पुलिसवाले की मोटरसाइकल को भी टक्कर मारी। इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने एक फायर किया, जिसके बाद बुलेट कार के विंड शील्ड को पार कर गया। विवेक की मौत कार के टकराने से आई ऐक्सिडेंटल चोट की वजह से या गोली लगने से हुई है यह सब तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने दो साल में पलटे पिता के दो फैसले
28 September 2018
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उस पीठ में शामिल थे, जिसने व्यभिचार को अपराध साबित करने वाली भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 को गुरुवार को असंवैधानिक घोषित कर दिया। इस तरह यह दो साल में दूसरा फैसला है, जिसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने पिता और पूर्व प्रधान न्यायाधीश वाईवी चंद्रचूड़ द्वारा सुनाए गए फैसले को पलटा है। 1985 में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ ने जस्टिस आरएस पाठक और जस्टिस एएन सेन के साथ आईपीसी की धारा-497 की वैधता को बरकरार रखा था। सोमित्रि विष्णु मामले में जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में लिखा था- "सामान्य तौर पर यह स्वीकार किया गया है कि संबंध बनाने के लिए फुसलाने वाला आदमी ही है न कि महिला। समय के साथ यह स्थिति भले ही कुछ बदल गई हो लेकिन इस पर विचार विधायिका को ही करना है कि समाज में हुए बदलाव को ध्यान में रखते हुए धारा-497 में बदलाव करना है अथवा नहीं। 33 साल बाद जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ के बेटे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस साल अगस्त में ऐसे ही मामले की सुनवाई करते हुए कहा- "हमें ऐसे फैसले सुनाने चाहिए जो वर्तमान में प्रासंगिक हों। काम करने वाली ऐसी महिलाओं के मामले सामान्य हैं, जो घर की देखभाल करती हैं और अपने ऐसे पतियों से पिटती भी हैं जो कुछ कमाते भी नहीं हैं। वह तलाक लेना चाहती है लेकिन मामला वर्षों तक अदालत में लटका रहता है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सवाल किया, अगर वह किसी और आदमी में अपने लिए प्यार, दुलार और सहानुभूति तलाशती है तो क्या उसे इससे वंचित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कई बार व्यभिचार तब देखने को मिलता है जब शादी पहले ही टूट चुकी होती है और पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे होते हैं। ऐसे में अगर दोनों में से कोई भी अन्य व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो क्या उसे धारा-497 के तहत दंडित किया जाना चाहिए? डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में साफ लिखा है कि व्यभिचार कानून पितृसत्ता का संहिताबद्ध नियम है। उन्होंने कहा कि यौन स्वायत्तता को महत्व दिया जाना चाहिए। निजता का मामला इसी तरह, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मौलिक अधिकार करार दिया था। लेकिन पिछले कई मौकों पर सुप्रीम कोर्ट ने इस रुख का समर्थन नहीं किया था। एडीएम जबलपुर के इस मामले में 1976 में एक अभूतपूर्व फैसले में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने इस दलील को खारिज कर दिया था कि निजता जीवन के अधिकार के तहत मौलिक अधिकार है। इस पीठ में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एएन राय, जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़, जस्टिस पीएन भगवती, जस्टिस एमएच बेग और जस्टिस एचआर खन्ना शामिल थे। जस्टिस एचआर खन्ना ने बहुमत के फैसले से अलग फैसला लिखते हुए निजता को मौलिक अधिकार करार दिया था। 41 साल बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लिखा कि एडीएम जबलपुर मामले में बहुमत के फैसले में गंभीर खामियां थीं। इस मामले में जस्टिस आरआर खन्ना द्वारा लिखे गए फैसले की प्रशंसा करते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने लिखा कि जस्टिस खन्ना पूरी तरह सही थे। उन्होंने लिखा कि संविधान को स्वीकार करके भारत के लोगों ने अपना जीवन और निजी आजादी सरकार के समक्ष आत्मसमर्पित नहीं कर दी है।
भाजपा महाकुंभ में बोले मोदी, अब देश के बाहर गठबंधन खोज रही कांग्रेस
25 September 2018
भोपाल, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। भाजपा महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया और भाजपा के दृष्टिकोण की बात की। पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीतिक को दीमक जैसा बताया, तो वहीं शाह और शिवराज ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया।
पीएम मोदी का संबोधन कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ' हम कितने भाग्यवान है, पता नहीं किस जन्म में हमने कितने पुण्य किए होंगे कि हमें भी इस महान पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता के रूप में मां भारती की सेवा करने का मौका मिला।' उन्होंने कहा कि 19 राज्यों में भाजपा की सरकार होना गौरव की बात है। लेकिन उससे भी बड़ा गौरव इस बात से है कि ये विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
कांग्रेस बन गई बोझ पीएम मोदी ने कहा कि सवा सौ साल पुरानी पार्टी में कुछ नहीं बचा है, कांग्रेस बोझ बन गई है। ये पार्टी हिंदुस्‍तान में गठबंधन करने में सफल नहीं हो रही है इसलिए भारत के बाहर गठबंधन खोजा जा रहा है। दुनिया के देश अब तय करेंगे कि भारत में प्रधानमंत्री कौन होगा? कांग्रेस पार्टी क्‍या हाल हो गया है आपका? क्‍या सत्‍ता खोने के बाद अपना संतुलन भी खो दिया? डिक्शनरी में कोई ऐसी गाली नहीं जो कांग्रेस ने मुझपर इस्तेमाल नहीं किया हो, ऐसा कोई मौका नहीं मिला जब हम पर कीचड़ नहीं उछाला गया है। लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा। वोटबैंक की राजनीति की वजह से कांग्रेस तीन तलाक को खत्म नहीं होने देना चाहती है।
महात्मा गांधी, दीन दयाल, लोहिया को किया याद पंडित दीन दयाल उपाध्याय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विचार ही हमारी प्रेरणा है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी, लोहिया और अटल जी को भी याद किया। उन्होंने कहा, 'हमारे प्रिय अटल जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, राजमाता सिंधिया जी और हमारे लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं ने इस भूमि की सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। उनसे प्रेरणा लेते हुए, हम अपने देश के कल्याण की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।' उन्होंने कहा कि हम वो लोग है जिन्हें गांधी भी मंजूर है, राम मनोहर लोहिया भी मंजूर है और दीनदयाल उपाध्याय भी मंजूर है क्योंकि हम समन्वय, सामाजिक न्याय और सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं।
वोट बैंक की राजनीति दीमक जैसी प्रधानमंत्री ने 2014 में दिए अपने नारे का जिक्र करते हुए कहा, 'सबका साथ सबका विकास ये सिर्फ चुनावी नारा नहीं है। उज्जवल भारत के लिए, कोटि-कोटि भारतीय आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सोच समझ के चुना हुआ ये हमारा मार्ग है।' उन्होंने कहा, 'हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया है और इसीलिए आज़ादी के 70 साल में जो बर्बादी आयी, उससे हमें देश को बचाना होगा। वोट बैंक की राजनीति के दीमक से देश को मुक्त कराना, ये भाजपा की विशेष जिम्मेवारी है।
अमित शाह का संबोधन इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, 'आज हम सब संकल्प लेकर जाए कि आने वाले पांच विधानसभा चुनावों और 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फिर से ऊंचा करने का काम करें।' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश के हर बूथ और हर गांव तक पहुंचाने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं को करना है। भाजपा की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'जो पार्टी 10 सदस्यों से शुरू हुई थी, आज वो 11 करोड़ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है या एक दृष्टि से देखें तो भारत के मानचित्र के 70 फीसद भू-भाग पर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है।' शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा,' पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।' उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमारे कार्यकर्ता का सर नीचा हो सके, पीएम मोदी और शिवराज जी ने इस प्रकार कार्य किया है कि हमारा कार्यकर्ता जनता के बीच सिर उठा के जा सके। इस दौरान शाह ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ' मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देनी वाली कांग्रेस पार्टी क्या राजा, महाराजा या फिर उद्योगपतियों के नाम पर जनता से वोट मांगेगी।'
मुख्यमंत्री का संबोधन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों एक साथ यहां मौजूद हैं, ये दुर्लभ संयोग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए के समय प्रदेश को उसका हिस्सा 30 हजार करोड़ रुपए मिलता था लेकिन मोदी सरकार आने के बाद अब प्रदेश को 61 हजार करोड़ रुपए मिल रहे हैं। पहले रेलवे और सड़क के मामले में मप्र उपेक्षित था लेकिन आज हजारों करोड़ की परियोजनाएं मप्र में शुरू हुई। मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की जिससे अब गरीब लोगों को इलाज मिल रहा है। पीएम मोदी किसानों के लिए फसल बीमा योजना लेकर आए हैं जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान के वरदान के रुप में मिले हैं।
भाजपा ही बनाएगा देश विश्व गुरु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये नियति ने तय किया है कि भाजपा के नेतृत्व में ही देश विश्व गुरू बने।श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की जोड़ी मिली। उसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे, सुंदरलाल पटवा जैसा कुशल नेतृत्व प्रदेश को मिला। इसके बाद अटलजी, आडवाणीजी की जोड़ी आई। इस जोड़ी के नेतृत्व में पहली बार हमारी सरकार बनी। अब आई है मोदीजी और अमित शाह की जोड़ी जिन्होंने भाजपा को नई ऊंचाईयां दी। आज देश विश्व गुरू बनने की राह पर है।
राहुल को दिया करारा जवाब मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले 'बाबा'' भी यहां आए थे, लेकिन उस समय भीड़ केवल सड़कों तक सीमित रह गई। कांग्रेस ने सभा के लिए हिम्मत भी की तो दशहरा मैदान की। उन्होंने कहा- हमें लगा कि बाबा परिपक्व हो गए होंगे, लेकिन वो देश को मजाक और राजनीति को तमाशा समझते हैं। मोदीजी को गले लगाने के बाद उन्होंने आंखों से जैसी हरकत की उससे पूरा देश शर्मसार हुआ। मध्यप्रदेश में वो शिवभक्त बनकर आए। कैलाश गए तो वहां के फोटो, वीडियो वायरल करते हो, जब विदेश जाते हो तो वहां के फोटो क्यों नहीं वायरल करते।
राहुल तो फन मशीन हैं सीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जिन्हें ये नहीं पता कि मूली जमीन के ऊपर उगती है या नीचे.. वो किसानों की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मुझे घोषणा मशीन कहा, लेकिन बाबा तो फन मशीन हैं। उन्होंने कहा - मैं घोषणा मशीन हूं लेकिन हम घोषणा के साथ पोषणा भी करते हैं। हमने सड़क, बिजली, किसान सबके लिए घोषणा की और उन्हें पूरा किया। घोषणा कौन करता है, जिसके दिल और दिमाग में जुनून हो वह घोषणा करता है। हमने नर्मदा को क्षिप्रा से जोड़ने की घोषणा की थी, जिसे हमने पूरा किया। कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने तो इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था। हमने समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। हमे बीमारू मध्यप्रदेश मिला था, लेकिन आज हमने इसे विकसित राज्य बनाया था। अगले 5 सालों में हम प्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश बनाएंगे और देश के शीर्षस्थ राज्यों में पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 2018 के चुनावों में पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे और चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। फिर उसके बाद 2019 में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष की झोली में डालेंगे।
स्टेट हैंगर पर स्वागत इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से और अमित शाह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य सभी नेता स्टेट हैंगर से ही हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पर बने हेलीपैड पहुंचे। बता दें कि इस आयोजन को 'कार्यकर्ता महाकुंभ' का नाम दिया गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान पर 'कार्यकर्ता महाकुंभ' का आयोजन किया गया है । इस मौके पर जंबूरी मैदान पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के एकत्रित हुए हैं। इस सभा स्थल को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 'अटल महाकुंभ परिसर' का नाम दिया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी का इसी अगस्त महीने में दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सभा स्थल पर भाजपा के नेता स्वर्गीय अनिल माधव दवे के नाम पर एक प्रदर्शनी हॉल बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में भाजपा के बड़े नेताओं की जीवन और उनकी उपलब्धियों को दिखाया गया है। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।
भाजपा के पांच स्तम्भों को दिखाया जाएगा इस प्रदर्शनी में दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे को भाजपा के पांच स्तम्भों के रूप में दर्शाया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। लगभग 6000 सुरक्षाकर्मियों को पूरे आयोजन के लिए लगाया गया है। 6000 सुरक्षाकर्मियों में से 4000 सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान हैं। कुल 22 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनावो को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों चुनावी तैयारी में जुट गए हैं।

शिवराज कैबिनेट बैठक : अविवाहित महिलाओं को पेंशन, मेट्रो रेल के लिए नए पदों को मंजूरी
24 September 2018
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने 50 साल से ऊपर की अविवाहित महिलाओं को भी पेंशन देने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने मंदिर प्रबंधन संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी। साथ ही पुजारियों के वेतन के लिए सरकार ने कोष बनाया। इधर मेट्रो रेल परियोजना को देखते हुए सरकार ने नए पदों को मंजूरी दे दी है। शिवराज कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में करीब 3 दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार 50 साल ऊपर की अविवाहित महिलाओं को पेंशन देगी। इसमें 50 से 79 आयु वर्ग की महिलाओं को 300 रुपए महीना और 80 साल से अधिक आयु की महिला को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसके लिए महिलाओं का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा। आयकर दाता या सेवारत महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा 100 छात्रों को कोचिंग, डॉक्टरों के लिए डिप्लोमा कोर्स बैठक में ये भी तय किया गया कि प्रदेश सरकार प्रतिभावान 100 युवाओं को अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग दिलाएगी। इसके अलावा कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई के माध्यम से सेवारत डॉक्टरों को विशेषज्ञता दिलाने के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद कुछ नियमों में संशोधन भी करेगी। प्रशिक्षण लेने के बाद डॉक्टरों को 20 लाख रुपए का बांड भरना होगा कि उन्हें आदिवासी क्षेत्रों में सेवाएं देने भेजा जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के अस्पतालों में स्त्री व शिशु रोग के अलावा निश्चेतना, जनरल मेडिसिन, साइकोलॉजिकल मेडिसिन, पैथालॉजी एवं बैक्टीरियोलॉजी, मेडिकल रेडियोलॉजी एवं इलेक्ट्रॉलॉजी, जनरल सर्जरी एवं इमरजेंसी मेडिसिन में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। मेट्रो के लिए नए पद भोपाल और इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना को निरंतर रखने की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई। साथ ही भोपाल और इंदौर में अतिरिक्त प्रबंध संचालक के दो पद निर्मित किए गए। परियोजना लागत की 50 फीसदी राशि का इंतजाम विदेशी वित्तीय संस्थानों से होगा। 10% की राशि मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड आंतरिक कर्ज बांड या पीपीटी के माध्यम से जुटाई जाएगी। इसके लिए सरकार गारंटी देगी। बैठक में ये भी तय किया गया कि जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रो रेल के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाएगी। इसकी रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति तय होगी। मंदिर प्रबंध संस्थान व पुजारी कल्याण कोष सरकार ने प्रदेश में मठ और मंदिरों के प्रबंधन के लिए मंदिर प्रबंध संस्थान बनाने का फैसला किया है। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा सनातन धर्म के चार प्रतिष्ठित आचार्य, हिंदुविधि में दक्ष दो वरिष्ठ अधिवक्ता या न्यायाधीश को सदस्य बनाया जाएगा। पुजारियों की आर्थिक मदद और वेतन के लिए दो करोड़ रुपए का पुजारी कल्याण कोष बनाने को भी मंजूरी दी गई। अन्य फैसले - उज्जैन में माकड़ौन बनेगी नई तहसील - घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, सुरखी, निवाली, सिराली, मालनपुर बनेंगे नगर परिषद - जेल विभाग में मुख्य प्रहरी के 180 नए पद - 676 थानों में महिला कर्मी फरियादी के लिए अलग से कक्ष व प्रसाधन कक्ष
रिपोर्ट में खुलासा, 20 सेकंड और देर होती तो क्रैश हो जाता राहुल का प्लेन
31 August 2018
नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के दौरान हुबली में राहुल गांधी के चार्टर विमान में जो खराबी आई थी वो खतरनाक साबित हो सकती थी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर 20 सेकंड और देर हो जाती तो राहुल गांधी का विमान तकनीकी खामी की वजह से क्रैश हो जाता। बीते 26 अप्रैल को नई दिल्ली से हुबली जाते समय राहुल गांधी के चार्टर्ड विमान में जो तकनीकी खराबी आई थी। घटना की आंतरिक जांच करने वाली नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तकनीकी खराबी पर पायलट काबू नहीं पाते तो अगले 20 सेकंड में गंभीर परिणाम सामने आ सकते थे, यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता था। रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसके इंजन से आवाज आ रही थी। विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था। रिपोर्ट ये इशारा करती है कि इस तरह की खराबी के पीछे मानवीय भूल हो सकती थी। बता दें कि इस घटना के बाद राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। वहीं कांग्रेस की तरफ से साजिश की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की थी। कांग्रेस की मांग के बाद डीजीसीए ने आंतरिक जांच बैठाई थी। कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना यह घटना उस वक्त की है जब राहुल गांधी इसी वर्ष कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में 26 अप्रैल को दिल्ली से हुबली जा रहे थे। इस घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वह अंदर से हिल गए थे।
भीमा कोरेगांव केस : SC पहुंचा गिरफ्तारी का मामला, NHRC ने लिया संज्ञान
29 August 2018
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्‍या की साजिश रचने और नक्सलियों से साठगांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार 5 माओवादी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार का मामला गर्माता जा रहा है। इस गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को जहां सुप्रीम का दरवाजा खटखटाया गया, वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने ऑब्जर्व किया है कि मामले में इन पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए स्टैंडर्ड प्रोसीजर का पालन नहीं किया गया। यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का मामला हो सकता है। गिरफ्तारी के खिलाफ रोमिला थापर, प्रभात पटनाइक, सतीश देशपांडे, माया दरनाल और एक अन्य व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्‍वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई दोपहर 3:45 बजे करेगा। पीएम मोदी की हत्या की साजिश के सिलसिले में पुणे पुलिस ने मंगलवार को देश के छह राज्यों में छापे मारकर पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को पकड़ा है। इन सभी को इसी साल जून में गिरफ्तार किए जा चुके पांच माओवादियों से पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया है। सभी पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन और नक्सलियों से रिश्ते का आरोप है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने केरल पहुंचे राहुल, पीड़ितों से की मुलाकात
28 August 2018
नई दिल्ली। केरल में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ का असर अब तक है और जिंदगी पटरी पर लौटने की कोशिश में लगी है। इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे। अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद राहुल मंगलवार को केरल पहुंचे। राहुल आज चेंगन्नुर, आलप्पुषा और अंगमाली समेत राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं, बुधवार को वे वयनाड जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की भी यात्रा करेंगे। इस बीच राहुल ने राहत शिविरों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। केरल में बाढ़ ने खासी तबाही मचाई है। बाढ़ की वजह से जान और माल का व्यापक नुकसान हुआ है। राहुल गांधी ने इसके पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने को कहा था। कांग्रेस के सभी सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक महीने की सैलरी देने की घोषणा की थी। इसके पहले सोमवार सुबह केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुनिया भर में रह रहे मलयाली समुदाय के लोगों से मदद मांगी है। केरल के पुर्निर्माण के लिए केरल के चीफ मिनिस्टर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर विजयन ने दुनिया भर में रह रहे मलयाली लोगों से एक दिन की सैलरी दान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग एक महीने की सैलरी दान नहीं कर सकते हैं। वो टुकड़ो में राहत राशि दान कर सकते हैं । केंद्र सरकार केरल में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए 600 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि दे चुकी है। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने केंद्र से 2600 करोड़ की सहायता राशि की मांग की है। केंद्र के आलावा देश से सभी राज्यों ने केरल को सहायता राशि दी है।
केरल में बाढ़ से तबाही : 417 की मौत, 8.69 लाख शिविरों में और 7000 घर नष्ट, 10 बड़ी बातें
25 August 2018
नई दिल्ली: केरल में बारिश व बाढ़ की विभीषिका में अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैकड़ों लोग राहत शिविरों से घरों को लौट रहे हैं, फिर भी अभी 8.69 लाख लोग 2,787 राहत शिविरों में हैं. विजयन ने मीडिया से कहा कि 29 मई से मानसून की बारिश शुरू होने से मौतें होनी शुरू हो गईं थीं लेकिन आठ अगस्त से 265 लोगों के मौत होने की सूचना है, जब मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य में भयावह बाढ़ आ गई. केरल में यह सदी की सबसे भयावह बाढ़ है.
10 बड़ी बातें
1-विजयन ने कहा कि 36 लोग लापता हैं. मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों से केरल सरकार की वेबसाइट पर अपने नुकसान की जानकारी देने का आग्रह किया है.
2-बाढ़ की वजह से 7,000 घर पूरी तरह से नष्ट हुए हैं और करीब 50,000 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है.
3-विजयन की यह टिप्पणी अधिक संख्या में लोगों के राहत शिविरों से वापस जाने व अपना जीवन फिर शुरू करने पर आई है. राज्य में एक समय में कुल 3,000 से ज्यादा राहत शिविर थे.
4-राज्य में शुक्रवार को धूप निकली रही और ज्यादातर इलाकों में पानी तेजी से घटा. राहत शिविरों में ज्यादा संख्या में लोग अलप्पुझा, चेंगान्नूर, पारावूर, चांगनाचेरी, चालाकुडी व पथनमथिट्टा जिले के बताए जा रहे हैं.
5-कोयट्टम में कई शिविरों को बंद कर दिया गया. सीएमएस कॉलेज के एक केंद्र पर लोगों ने ओणम सदया परोसा गया. यह केरल के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार ओणम पर परोसा जाने वाला पारंपरिक भोज है.
6-ओणम त्योहार आज है लेकिन किसी जश्न के आसार कम ही हैं. सरकार ने आधिकारिक उत्सव को रद्द कर दिया है और 39 करोड़ रुपये की राशि राहत कार्य के लिए दे दी है.
7-शिविर से जाने के लिए तैयार एक बुजुर्ग महिला थानकामा ने कहा, "शिविर के प्रबंधकों ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार किया. हम नहीं जानते कि हमारे लौटने पर हमारी नियति क्या होगी है क्योंकि हमारे पास कपड़ों के अलावा कुछ नहीं है."
8-वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि करीब 5000 स्वंयसेवक कुट्टानडु के पास पानी वाले क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए पहुंच रहे हैं.
9-उन्होंने कहा, "28 अगस्त से अलप्पुझा जिले के 13 पंचायतों में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और सांप पकड़ने वालों का एक समूह जा रहा है. वे अगले महीने के पहले सप्ताह तक सभी घरों को साफ करेंगे और जो राहत शिविरों में हैं उन्हें घर लाया जाएगा."
10-अलप्पुझा-चांगनाचेरी की सड़कों को वाहनों के योग्य बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. केरल में बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में अतिरिक्त निधि जुटाने के लिए वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने शुक्रवार को विशेष लॉटरी की घोषणा की. इसके हर टिकट की कीमत 250 रुपये होगी। सरकार को उम्मीद है कि इससे 100 करोड़ रुपये जुटेंगे.

आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उद्योगपति रतन टाटा, संघ प्रमुख रहेंगे मौजूद
24 August 2018
मुंबई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के रतन टाटा भी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वो इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी मंच साझा करते दिखेंगे। आज शाम को मुंबई की एक संस्था (एनजीओ) नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रतन टाटा हिस्सा लेंगे। जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद होंगे। बता दें कि इस एनजीओ का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया है। नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा संचालित रोगी सेवा सदन मुंबई में कैंसर के इलाज के लिए मशहूर टाटा मेमोरियल अस्पताल के बिल्कुल नजदीक स्थित एक आवासीय व्यवस्था है। यहां एक समय में 76 मरीज और उनके दो सहायक रह सकते हैं। देश के कोने-कोने से कैंसर के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अक्सर लंबी अवधि के लिए मुंबई में रुकना पड़ता है। ऐसे मरीजों को आसरा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे नारायण हरि पालकर उर्फ नाना पालकर की स्मृति में इस सेवा सदन की स्थापना 1968 में की गई थी। मुंबई के परेल इलाके में स्थित 10 मंजिला इमारत में चल रहे नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा संचालित रोगी सेवा सदन में प्रतिवर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से आकर करीब 1500 रोगी रुकते हैं। 2011-12 में तो यह संख्या 1,762 तक पहुंच गई थी। चूंकि यह संस्थान टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है, इसलिए यहां से रोगियों का अस्पताल आना-जाना आसान हो जाता है। 24 अगस्त की शाम को नारायण हरि पालकर के जन्म शताब्दी का समापन समारोह है। इसी अवसर पर समिति ने सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि इससे पहले इस साल जून महीने में नागपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ में कार्यक्रम में पहुंचे थे। हालांकि इसको लेकर उन्हें अपनी ही पार्टी की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। उनकी खुद की बेटी व कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी संघ के कार्यक्रम में उनकी शिरकत को लेकर सवाल उठाए थे।
वलसाड में बोले PM- बहनों को मिला घर, रक्षाबंधन का इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता
23 August 2018
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे। मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत वलसाड़ कस्बे के जुजवा गांव से की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूँ रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। पीएम आगे बोले कि देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है। देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं। इससे पहले पीएम ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों के ई-गृह प्रवेश (सामूहिक ऑन लाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम) करवाने के साथ ही सर्टिफिकेट भी बांटे। इसके अलावा उन्होंने योजना के लाभार्थियों से बात भी की। केंद्र की इस योजना के तहत गुजरात में एक लाख से ज्यादा आवास बनाए गए हैं। इसी कार्यक्रम स्थल से मोदी धर्मपुर व कापरडा तालुका की आदिवासी आबादी के लिए पेयजल सप्लाय प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। वलसाड के कार्यक्रम के बाद वे सौराष्ट्र के जूनागढ़ जाएंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे जूनागढ़ के पुलिस मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे। बाद में वे गांधीनगर में गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह व सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भाग लेकर दिल्ली लौट जाएंगे। अपने इस दौरे पर पीएम गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक समेत चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ट्रस्ट के सचिव पीके लाहेरी ने बताया कि पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सात ट्रस्टियों में से एक हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी ट्रस्टी हैं, संभवतः वे भी इसमें शरीक होंगे। बैठक गांधीनगर स्थित राजभवन में होगी।
केरल बाढ़: 700 करोड़ की मदद देगा UAE, 30 अगस्त को बुलाया जा सकता है विशेष सत्र
21 August 2018
तिरुवनंतपुरम। भारी बारिश और बाढ़ से केरल बेहाल है। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही केरल में तीन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आफत की इस घड़ी में केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी केरल को मदद भेजी जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात( यूएई) केरल को 700 करोड़ की मदद देगा। मंगलवार को सीएंम पी विजयन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूएई सरकार केरल बाढ़ राहत कोष में 700 करोड़ देगी इस बीच राहत और बचाव कार्य के लिए केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। ये सत्र तीस अगस्त को बुलाया जा सकता है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि, केरल कैबिनेट राज्यपाल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अनुशंसा करेगा। इस सत्र में बचाव कार्य, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की रुपरेखा बनाई जाएगी। वहीं सीएम विजयन ने बाढ़ और बारिश से उपजे मौजूद हालात की समीक्षा के लिए आज शाम को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है। एमपी पुलिस ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.31 करोड़ रुपए दान दिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश पुलिस का हर कर्मचारी अपनी एक दिन की तनख्वाह भी दान देगा। शनिवार को यूएई के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद ने केरल की बाढ़ को लेकर अपने देश में राष्ट्रीय आपदा कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। ताकि लोगों तक इमदाद पहुंचाई जा सके। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुश्किल की इस घड़ी में केरल के लोगों की खुले दिल से मदद की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा कि, केरल के लोग यूएई की कामयाबी में हिस्सेदार रहे हैं। ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि मुश्किल वक्त में हम उनकी मदद करें। इसके जवाब में पीएम मोदी ने शेख मोहम्मद बिन राशिद का शुक्रिया अदा किया था। खुद पीएम मोदी भी पिछले हफ्ते केरल गए थे और बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने केरल को फौरी तौर पर 500 करोड़ का राहत पैकेज देने का ऐलान किया था। इससे पहले गृह मंत्री ने भी अपने दौरे के बाद सौ करोड़ के राहत पैकेज देने की बात कही थी। सीएम विजयन ने बताया कि बाढ़ और बारिश से अब तक राज्य में 19,512 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने ये जानकारी दी है कि केरल को राज्य की 83 हजार किमी लंबी सड़कों की मरम्मत के लिए अतिरिक्त 13 हजार करोड़ की राशि लगेगी।
नीरव मोदी के लंदन में होने की खबर, CBI ने दी प्रत्यर्पण के लिए अर्जी : रिपोर्ट
20 August 2018
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में छिपा हुआ है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लंदन प्रशासन ने नीरव के लंदन में होने की पुष्टि कर दी है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि सीबीआई ने नीरव के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी दे दी है। रिपोर्ट में सीबीआई के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अगर अर्जी मंजूर होती है तो नीरव को प्रत्यर्पण के माध्यम से भारत लाया जाएगा। बता दें कि नीरव के लंदन में होने की बात काफी पहले सामने आ गई थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि ईडी ब्रिटेन को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अर्जी भेज चुका है। लेकिन पिछले दिनों खबर आई थी कि नीरव दुबई में है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने नीरव मोदी के दुबई में देखे जाने की जानकारी मिली थी। ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूएई सरकार को प्रत्यर्पण का अनुरोध भेज दिया।
केरल में 'मौत' की बाढ़ : बाढ़ से तबाह केरल के लिए पीएम मोदी ने 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की
18 August 2018
केरल: केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से केरल के कई इलाकों में हाहाकार है. कई दशकों बाद आई इस बाढ़ की विभीषिका ने अपना विकराल रूप दिखाया है, जिसमें अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की विभीषिका की समीक्षा करने के बाद केरल को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी देने की घोषणा की है. बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने राज्य को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की देने की घोषणा से अलग है.' कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाढ़ की तबाही से जूझ रहे अलुवा-त्रिशुर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस और अन्य अधिकारी मौजूद थे. बाढ़ की वजह से हुई जान-माल की क्षति पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, '' प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राज्य को इस बाढ़ की वजह से 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. प्रभावित इलाकों से बाढ़ का पानी घटने के बाद ही वास्तविक क्षति का अनुमान लगाया जा सकता है। राज्य सरकार ने तत्काल सहायता के लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है.' पीएम मोदी शनिवार रात राज्य में पहुंचे थे. वह आज सुबह कोच्चि गए और मुख्यमंत्री विजयन और अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ के स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आग्रह के अनुसार अनाज, दवाई सहित राहत सामग्री पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बीमा कंपनियों से कहा गया है कि वह समय से क्षति का मूल्यांकन करके प्रभावित परिवारों और लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुआवजा जारी करें. इसके अलावा कृषि फसल बीमा योजना के दावों का त्वरित निपटारा करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बाढ़ से क्षति ग्रस्त हुए मुख्य राजमार्ग को प्राथमिकता देकर ठीक करने का निर्देश दिया है. वहीं एनटीपीसी और पीजीसीआईएल जैसे केंद्रीय सार्वजनिक सेक्टर उपक्रमों को राज्य सरकार को बिजली की आपूर्ति बहाल करने में हर संभव सहायता करने को कहा है. प्रधानमंत्री ने इस भयानक बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की. मौजूदा मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के मुताबिक आठ अगस्त से अब तक 194 लोगों की जानें जा चुकी है और 36 लोग लापता हैं. राज्य इस समय पिछले 100 साल में आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है. यहां 80 बांधों को खोला गया है और सभी नदियों में बाढ़ जैसी है. बताया जा रहा है कि करीब तीन लाख से ज़्यादा लोग राहत शिविरों में शरण लिए हैं. राज्य के 14 में से 12 ज़िलों में रेड अलर्ट है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी भी पहुंच चुके हैं. शुक्रवार की देर शाम अटल बिहारी वाजपेयी जी की अंत्येष्टि के बाद पीएम मोदी केरल के लिए रवाना हुए. आज वह सुबह करीब पौने आठ बजे तिरुवनंतपुरम से कोच्चि के लिए रवाना हुए. मौसम विभाग ने आज भी बारिश के आसार जताए हैं, जिससे हालात और बिगड़ने के आसार हैं. इडुक्की और एर्नाकुलम राज्य के बाक़ी हिस्सों से पूरी तरह कट गए हैं. पानी भरने की वजह से कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. हज़ारों किलोमीटर सड़कें बह गई हैं. 80 बांधों को खोल दिया गया है. हालंकि, सेना, एयरफ़ोर्स, नेवी, एनडीआरएफ़ की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव का अभियान चला रही हैं.. एयरफ़ोर्स के 22 एयरक्राफ़्ट रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. वहीं, सेना बोट के ज़रिए लोगों को निकाल रही है. NDRF की 39 टीमें पहले से ही राहत-बचाव में जुटी हैं. 14 और टीमों को भेजा जा रहा है. कोस्टगार्ड के तीन जहाज़ भी ऑपरेशन में जुटे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात केरल पहुंचे. आज वो प्रभावित इलाक़ों का हवाई दौरा करेंगे. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भी ट्वीट कर लोगों से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद की अपील की है. बताया जा रहा है कि करीब सौ वर्षों में केरल सबसे भयावह बाढ़ को झेल रहा है. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए डोनेशन की भी अपील की है. मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कोई भी मदद कर सकता है, इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किये गये हैं. सीएम विजयन ने रक्षा मंत्री निर्माला सीतारमण से भी बात की और बताया कि हालात लगातार 'गंभीर' होते जा रहे हैं. 50,000 से अधिक परिवारों से 2.23 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. कुछ जगहों पर बारिश थोड़ी थमी है, लेकिन पथनमथिट्टा, अलपुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले अब भी मानसूनी संकट से जूझ रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन
16 August 2018
नई दिल्ली: भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को निधन हो गया. वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे. वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5:05 बजे अंतिम सांस ली. बुधवार को उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था. वाजपेयी की हालत बिगड़ने पर बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे. साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी गुरुवार को एम्स पहुंचे. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, अश्विनी चौबे, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, हर्षवर्धन सहित कई बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही. वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे. वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था. सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया. वाजपेयी देश के उन चंद प्रधानमंत्रियों में से एक थे जिन्हें हमेशा उनके बेबाक फैसलों के लिए जाना जाता था. चाहे बात पाकिस्तान से दोस्ती के लिए बस से लाहौर जाने की हो या फिर कारगिल में लड़ाई के फैसले की. वह हमेशा से ही अपने फैसलों पर अडिग रहने वाले नेता थे. यही वजह थी कि वह देश में सबसे लंबे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रहे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ स्कूल मास्टर भी थे. वाजपेयी जी ने स्कूल तक की शिक्षा ग्वालियर में ही ली थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में की. इसके बाद उन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र से एमए किया. इस दौरान उन्होंने संघ के कई ट्रेनिंग कैंपों में हिस्सा भी लिया. राजनीति में उनका प्रवेश 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने के साथ हुआ. इस आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें और उनके बड़े भाई प्रेम को 23 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. आजादी के बाद वे जनसंघ के नेता बने. देश में आपातकाल का विरोध करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ जयप्रकाश नारायण ने सभी विपक्षी दलों के एक साथ आने और एक दल बनाने की अपील की थी. जनसंघ और आरएसएस ने जेपी आंदोलन को पूरा समर्थन दिया. सन 1977 में देश की जनता ने कांग्रेस के खिलाफ जनता पार्टी को बड़े अंतर से चुनाव में जीत दिलाई. इसके बाद अटल जी को प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री बनाया गया. वाजपेयी बतौर विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले नेता बने थे. पहली बार 1996 में बने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री मई 1996 में बने. हालांकि इस दौरान उनकी सरकार महज 13 दिन में ही अल्पमत मे आ गई और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दूसरी बार बने पीएम एनडीए के नेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 1998-99 में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए ने सदन में अपना बहुमत साबित किया और इस तरह से बीजेपी ने एक बार फिर देश में सरकार बनाई. तीसरी बार का कार्यकाल अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके इस कार्यकाल में देश ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं. साल 2004 में आम चुनाव में बीजेपी की हार के बाद उन्होंने गिरती सेहत के चलते राजनीति से संन्यास ले लिया था. 2015 में मिला भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को वर्ष 2015 में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न ने नवाजा. इस सम्मान से पहले भी वाजपेयी जी को पदम विभूषण से लेकर कई अन्य सम्मान प्राप्त हुए. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही. वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वाजपेयी लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे. वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे और इसी निष्ठा के कारण उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया था. सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया.
मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ RJD का दिल्ली में प्रदर्शन, तेजस्वी बोले- 'भारत माता की बेटियों की रक्षा' के लिए साथ आएं
16 August 2018
नई दिल्ली। देश के पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार से लगातार नाजुक बनी हुई है। इस बीच गुरुवार सुबह से ही एम्स में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मूवमेंट बढ़ गया है। ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह फिर से एम्स पहुंचे हैं। 2.00 - पीएम मोदी और अमित शाह के एम्स पहुंचने के बाद एसपीजी की गाड़ी भी पहुंची है। 1.45 - एम्स में अमित शाह, लोकसभा स्पीकर व अन्य नेता पहले से ही मौजूद हैं। 1.30 बजे - भाजपा अध्यक्ष अमित शाह फिर से एम्स पहुंचे हैं। 1.00 बजे - हालचल तेज होती नजर आ रही है और एसपीजी की टीम अटल जी के तुगलक रोड़ स्थित घर पहुंच चुकी है। 12.30 बजे- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एम्स पहुंचे 12. 10 बजे- फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हम उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। वो केवल भारत नहीं पूरी दुनिया में शांति चाहते थे। 11.45 बजे - अटल जी के हालचाल जानने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एम्स पहुंचे। - एम्स के बाहर और उस तरफ के रास्तों पर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। - एम्स से निकलकर अमित शाह सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं। - अस्पताल के बाहर हलचल तेज हो गई है, रास्ते बंद कर दिए गए हैं और एम्स के बाहर खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है। पुलिस ने भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। उपराष्ट्रपति, पीएम पहुंचे एम्स सुबह उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा कई वरिष्ठ नेता अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स पहुंचे। उनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे और अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एम्स जाएंगे। पिछले 66 दिनों से एम्स में भर्ती अटल जी की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ी और उसके बाद से ही उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार उनकी देखरेख में लगी डॉक्टर्स की टीम वाजपेयी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अटल जी के स्वास्थ्य की सूचना के बाद देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स पहुंचे। उन्होंने करीब एक घंटे तक एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की। रात करीब दस बजे एम्स प्रशासन की ओर से बताया गया कि अटल की तबीयत पिछले 24 घंटे से बेहद गंभीर है। जानकारी के अनुसार आज सुबह एम्स की तरफ से अटल जी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट आ सकता है। बुधवार दोपहर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत खराब होने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एम्स पहुंचीं। उन्होंने अटल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस बीच शाम तक एम्स के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया। शाम करीब सात बजे वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पीएम मोदी बिना ट्रैफिक रूट के ही अचानक एम्स पहुंचे और करीब आठ बजे तक रुके। इसके बाद रात करीब दस बजे एम्स प्रशासन की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया कि वाजपेयी पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई है। उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों की सहायता दी जा रही है। पीएम मोदी के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन भी एम्‍स पहुंचे। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री पिछले दो माह से एम्स में भर्ती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। उन्हें सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था।
राफेल पर वीडियो वॉर: BJP ने कहा- सरकार ने 12 हजार करोड़ बचाए, कांग्रेस ने कहा- सोचा समझा घोटाला
14 August 2018
नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वीडियो वॉर शुरू हो गई है. राफेल पर लगातार कांग्रेस के हमले झेल रही बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने आसान भाषा में राफेल डील को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने बताया है कि कैसे यह डील हमारे लिए फायदे का सौदा है औऱ सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए की बचत की है? वहीं कांग्रेस ने भी एक वीडियो जारी किया है जिससे उन्‍होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. ये वीडियो सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने भी एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करने से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले इसका टीज़र भी जारी किया था. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया है. कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि राफेल डील क्‍या है. इतना ही नहीं इस वीडियो के जरिए कांग्रेस ने चौकीदार, पकौड़े और चाय वाले के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि जिस डील का सीक्रेट बताया जा रहा है असल में वह 18 हजार करोड़ में डील हुई है जो उनकी सरकार के वक्‍त की मौजूदा डील से तीन गुना ज्‍यादा है. यह एक सोचा समझा घोटाला है और यह सब कुछ सरकार की नीतियों के चलते हुआ है
पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन, लोग दे रहे अंतिम विदाई
13 August 2018
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से 10 बार सांसद व 14वीं लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का सोमवार सुबह सवा आठ बजे के करीब कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 89 साल के थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका डायलिसिस भी हुआ था। निधन के बाद राजनीतिक हल्के और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। निधन के बाद चटर्जी का शव कोलकाता हाईकोर्ट लाया गया जहां कोर्ट से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चटर्जी ने यहां वकील के रूप में काम किया था। इसके बाद उनकी देह को विधानसभा ले जाया जाएगा। यहां श्रद्धांजलि सभा के बाद उनकी देह परिजन घर ले जाएंगे जहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल को दान कर दिया जाएगा। बता दें कि सोमनाथ चटर्जी ने अपनी देह दान की थी। लंबे समय से थे बीमार रविवार को दिल का हल्का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई थी। उनका उपचार करने वाली मेडिकल टीम के चिकित्सक ने रविवार को ही बताया था कि गुर्दे संबंधी समस्या से जूझ रहे चटर्जी को मंगलवार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले महीने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को मस्तिष्काघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पिछले 40 दिनों से चटर्जी का उपचार चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन मंगलवार को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और सोमवार को सुबह उन्होंने दुनिया छोड़ दी। अस्पताल से उनका शव दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर ले जाया जाएगा। सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को असम के तेजपुर में हुआ था। उनके पिता का निर्मल चंद्र चटर्जी विख्याक अधिवक्ता थे और मां का नाम वीणापाणि देवी था। सोमनाथ चटर्जी के पिता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थाकों में से थे एक थे। सोमनाथ चटर्जी ने कोलकाता और ब्रिटेन में पढ़ाई की। ब्रिटेन के मिडिल टैंपल से लॉ की पढ़ाई करने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट वकील हो गये। लेकिन इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। वह एक प्रखर वक्ता के तौर पर लोगों की नजरों में आ चुके थे। सोमनाथ चटर्जी का राजनीतिक जीवन विरोधाभाषों के साथ शुरू हुआ। उनके पिता जहां दक्षिणपंथी राजनीति से थे तो सोमनाथ ने करियर की शुरुआत वामपंथी माकपा के साथ 1968 में की। 1971 में पहली बार वह सांसद चुने गये और फिर 10 बार लोकसभा के सांसद निर्वाचित होते रहे। राजनीति में सोमनाथ चटर्जी एक बहुत ही सम्मानित नेता के तौर पर देखा जाता है। सोमनाथ चटर्जी की पत्नी रेणु चटर्जी का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। उनके परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। 1971 से सांसद चुने जाने के बाद वह हर लोकसभा के लिये चुने गये। साल 2004 में वह 10वीं बार लोकसभा के लिये चुने गये। उन्होंने 35 सालों तक सांसद के तौर पर देश की सेवा की और 1996 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2004 में 14वीं लोकसभा के लिये उन्हें सभी दलों की सहमति से लोकसभा का अध्यक्ष बने थे। माकपा ने पार्टी से निकाल दिया था वर्ष 2008 में भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में माकपा ने तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। तब सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे। पार्टी ने उन्हें स्पीकर पद छोड़ देने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद मार्टी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था। ममता बनर्जी से हार गए थे लोकसभा चुनाव राजनीतिक करियर में एक के बाद एक जीत हासिल करनेवाले सोमनाथ चटर्जी जीवन का एक चुनाव पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हार गए थे। 1984 में जादवपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तब सीपीएम के इस कद्दावर नेता को हराया था। इसके बाद ही उन्होंने अपना लोकसभा क्षेत्र बदल कर बोलवुर चले गए जहां से वह 2009 लोकसभा चुनाव के पहले तक सांसद रहे।
मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ RJD का दिल्ली में प्रदर्शन, तेजस्वी बोले- 'भारत माता की बेटियों की रक्षा' के लिए साथ आएं
4 August 2018
नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले (Muzaffarpur shelter home rape case) को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आज राष्ट्रीय जनता दल का हल्लाबोल होगा. दिल्ली के जंतर मंतर पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे और विरोध-प्रदर्शऩ करेंगे. यानी आज एक बार फिर से मुजफ्फरपुर कांड की गूंज दिल्ली की सड़क पर सुनाई देगी. बताया जा रहा है कि राजद के विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसेस पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह राजद के देशव्यापी धरना को अपना समर्थन देगी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी 4 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए लगातार ट्वीट कर लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं और नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. शनिवार यानी आज तेजस्वी ने ताजा ट्वीट कर लोगों से जंतर मंतर आने की अपील की और कहा कि भारत माता की बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए साथ आएं. इसके अलावा एक और अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि '' जंतर-मंतर पर धरना विशुद्ध रूप से ग़ैर-राजनीतिक है क्योंकि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने से पहले मैं 7 बहनों का भाई, एक मां का बेटा और कई बेटियों व भगिनी का चाचा और मामा हूं. बच्चियों के साथ हुई इस अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूं. नीतीश जी क्यों चुप हैं, यह उनसे बेहतर कौन जानता होगा?' हालांकि, जदयू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुजफ्फरपुर आश्रय गृह बलात्कार मामलों के विरोध में राजद के प्रस्तावित प्रदर्शन से दूरी बनाने को कहा है. जदयू ने कहा कि वे ‘‘मूल्य आधारित राजनीति’’ के लिए जाने जाते हैं जबकि लालू प्रसाद नीत पार्टी ‘‘जंगलराज और अपराधों’’ के लिए प्रसिद्ध है. जदयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने राहुल गांधी और केजरीवाल से इस प्रदर्शन से दूर रहने को कहा. गौरतलब है कि राजद के प्रस्तावित देशव्यापी धरना से एक दिन पहले मुज्जफरपुर शेल्टर होम में बच्चियों से रेप और यातना के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना से हम शर्मसार हो गये. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इसमें दोषी होगा उसे कड़ी सजा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट सीबीआई की जांच की मानिटरिंग करे. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में 44 बच्चियों में से 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार की सिफारिश के बाद यह मामला अब सीबीआई के पास है और सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस भेज जवाब मांगा. साथ ही इस मामले की रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया को भी कड़ी फटकार लगाई.
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस घटना से हम शर्मसार हो गये, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी
3 August 2018
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की घटना को शर्मसार कर देने वाली घटना करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना घट गई कि हम शर्मसार हो गये हैं. सीबीआई जांच कर रही है, हाईकोर्ट इसकी मॉनिटिरिंग करें. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड का मामला बिहार विधानसभा से लेकर देश की संसद तक में गूंज उठा है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इस मामले में किसी के प्रति उदार रवैया नहीं अपनाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा मिलेगा.' बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका कांड में 44 बच्चियों में से 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. इस मामले पर अभी तक विपक्ष का रवैया काफी हमलावर रहा है. नीतीश कुमार जिस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर की घटना पर दुख जता रहे थे, उस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा भी मौजूद थीं. आगे नीतीश ने कहा कि फ़िलहाल सीबीआई जांच चल रही है, लेकिन ऐसे लोगों से जिन्होंने ऐसा पाप किया हैं, उनसे सचेत रहने की अवसायकता हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में क़ानून का राज्य है और वो किसी तरह का कोई समझौत्ता नहीं करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने चार अगस्त को इसी मामले पर देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और उनसे इस मामले पर चुप्पी तोड़ने को लेकर प्रदर्शन करने की बात कही. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की फोटो मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार के साथ वायरल हो रही है. हालांकि, नीतीश कुमार ने अभी तक उन तस्वीरों को लेकर कुछ नहीं कहा है, मगर तेजस्वी अपने पिता लालू यादव के साथ ब्रेजश ठाकुर की तस्वीरों पर अपनी सफाई दे चुके हैं. गुरुवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था और केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर भी खूब फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को भी फटकार लगाते हुए कहा कि मीडिया इस मामले में इतनी संवेदनहीनता क्यों बरत रहा है. जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा कि मीडिया बच्चियों की तस्वीरें दिखा रहा है. साथ ही बच्चियों के इंटरव्यू भी ले रहे है, किसी को भी बच्चियों की फ़िक्र नहीं है. कोर्ट ने इस मामले में वकील अपर्णा भट्ट को एमिकस क्यूरी (अदालत मित्र) बनाया है. वही इस मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.
विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनाती है तो सिर्फ़ पुरुष ही दोषी क्यों? जबकि महिला भी अपराध की जिम्मेदार: SC
2 August 2018
व्‍याभिचार को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 497 को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इसके लिए दोनों पक्ष समान रूप से जिम्मेदार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनाती है तो सिर्फ़ पुरुष ही दोषी क्यों? जबकि महिला भी अपराध की जिम्मेदार है. कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा अगर अविवाहित पुरुष किसी विवाहित महिला के साथ सेक्स करता है तो वो व्याभिचार नहीं होता. कोर्ट ने कहा कि शादी की पवित्रता पति और पत्नी को बनाये रखने के लिए दोनों की जिम्मेदारी होती है. कोर्ट ने कहा विवाहित महिला अगर किसी विवाहित पुरुष से संबंध बनाती है तो सिर्फ़ पुरुष ही दोषी क्यों? जबकि महिला भी अपराध की जिम्मेदार है. कोर्ट ने कहा कि धारा 497 के तहत सिर्फ पुरुष को ही दोषी माना जाना IPC का एक ऐसा अनोखा प्रावधान है कि जिसमें केवल एक पक्ष को ही दोषी माना जाता है. कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि अगर विवाहित महिला के पति की सहमति से कोई विवाहित पुरूष संबंध बनाता है तो वो अपराध नहीं है. इसका मतलब क्या महिला पुरूष की निजी मिल्कियत है कि वो उसकी मर्जी से चले. इससे पहले प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि वह महिलाओं के लिये भी इसे अपराध बनाने के लिये कानून को नहीं छुएगी. पीठ ने कहा, ‘हम इस बात की जांच करेंगे कि क्या अनुच्छेद 14 (विधि के समक्ष समानता) के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 497 अपराध की श्रेणी में बनी रहनी चाहिये या नहीं.’ संविधान पीठ में न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा भी शामिल हैं. आईपीसी की धारा 497 कहती है, ‘जो भी कोई ऐसी महिला के साथ, जो किसी अन्य पुरुष की पत्नी है और जिसका किसी अन्य पुरुष की पत्नी होना वह विश्वास पूर्वक जानता है, बिना उसके पति की सहमति या उपेक्षा के शारीरिक संबंध बनाता है जो कि बलात्कार के अपराध की श्रेणी में नहीं आता, वह व्याभिचार के अपराध का दोषी होगा, और उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे पांच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या दोनों से दंडित किया जाएगा. ऐसे मामले में पत्नी दुष्प्रेरक के रूप में दण्डनीय नहीं होगी.’ संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सात न्यायाधीशों की पीठ को सौंपने की अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल पिंकी आनंद की मांग खारिज कर दी. पीठ ने कहा कि ये मुद्दे पांच न्यायाधीशों की पीठ ने जिस मुद्दे पर 1954 में विचार किया था, उससे बिल्कुल अलग हैं. पीठ ने कहा, ‘पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 1954 में इस मुद्दे पर विचार किया था कि क्या किसी महिला को दुष्प्रेरक माना जा सकता है. मौजूदा याचिका बिल्कुल अलग है.’ पीठ ने कहा कि व्‍याभिचार तलाक का भी आधार है और इसके अतिरिक्त विभिन्न कानूनों में अन्य दीवानी उपचार भी उपलब्ध हैं. पीठ ने कहा, ‘इसलिये, हम इस बात की पड़ताल करेंगे कि क्या व्याभिचार के प्रावधान के अपराध की श्रेणी में बने रहने की जरूरत है.’ याचिकाकर्ता जोसफ शाइन की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता कालीश्वरम राज ने कहा कि वह आईपीसी की धारा 497 और सीआरपीसी की धारा 198 (2) को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. शाइन एक भारतीय हैं, जो इटली में रह रहे हैं. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा सिर्फ महिला के पति को शिकायत दायर करने की अनुमति देती है. उन्होंने कहा कि वे इस आधार पर इस प्रावधान को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं कि यह लैंगिक तटस्थ नहीं है और निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘पीठ के समक्ष सवाल यह है कि क्या किसी व्यक्ति को इस आधार पर जेल भेजा जा सकता है कि उसका किसी विवाहित महिला के साथ यौन संबंध था
रोहिंग्या घुसपैठिये वापस भेजे जाएंगे : राजनाथ सिंह
1 August 2018
नई दिल्ली। असम में एनआरसी की मसौदा रिपोर्ट पर जारी विवाद के बीच लोकसभा में रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रोहिंग्या की पहचान की जा रही है और अंततः उन्हें वापस भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं राजनाथ सिंह के जूनियर राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने साफ कर दिया कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं हैं, बल्कि अवैध घुसपैठिये हैं। उन्हें शरणार्थियों की सुविधाएं नहीं दी जा सकती हैं। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अरविंद सावंत, रामस्वरूप शर्मा और सुगत बोस के पूरक प्रश्नों के उत्तर में राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्स को सजग किया गया है ताकि म्यांमार से लगी सीमा से रोहिंग्या भारत में प्रवेश नहीं कर सकें। इसके साथ ही देश में रह रहे रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान की जा रही है और इस संबंध में राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी जा चुकी है। एडवाइजरी में राज्य सरकारों को रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। राजनाथ सिंह के अनुसार पहचान हो जाने के बाद गृह मंत्रालय विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क कर रोहिंग्या को म्यांमार वापस भेजने के रास्ते पर विचार करेगा। वहीं किरण रिजिजु ने सदन को बताया कि रोहिंग्या घुसपैठियों के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की भी जानकारी मिली है। रिजिजू ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रोहिंग्या भारत में शरणार्थी नहीं हैं, बल्कि अवैध घुसपैठिये हैं। रिजिजू के अनुसार राज्यों को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि रोहिंग्या घुसपैठिये किसी तरह का सरकारी दस्तावेज हासिल नहीं कर सकें। उनके अनुसार सबसे अधिक रोहिंग्या जम्मू-कश्मीर में हैं। इसके अलावा तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा में भी रोहिंग्या हैं।
असम में क्या है एनआरसी मसौदा, 40 लाख अवैध नागरिकों के पास अब कौन सा है विकल्प
30 July 2018
असम में आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन जारी कर दिया गया है. नये मसौदे में असम में बसे सभी भारतीय नागरिकों के नाम पते और फोटो हैं. कुल 3.29 करोड़ आवेदन में 2.89 करोड़ लोगों के नाम नेशनल रजिस्टर में शामिल किए जाने के योग्य पाए गए हैं. वहीं 40 लाख लोग वैध नागरिक नहीं पाए गए. हालांकि यह फाइनल लिस्ट नहीं है बल्कि ड्राफ्ट है. जिनका नाम इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं है वो इसके लिए दावा कर सकते हैं. यह पहला मौका है जब राज्य में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. देश में लागू नागरिकता कानून से थोड़े अलग रूप में राज्य में असम समझौता 1985 लागू है. इसके मुताबिक 24 मार्च 1971 की आधी रात तक सूबे में प्रवेश करने वाले लोगों को भारतीय नागरिक माना जाएगा. वहीं इस मसौदे के आने के बाद से राजनीति भी शुरू हो गई है. टीएमसी सांसदों के हंगामे की वजह से एक बार राज्यसभा स्थगित करना पड़ा गया तो पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि क्या अब इन लोगों को जबरदस्ती निकाला जायेगा. बनर्जी ने कहा कि सरकार की नीति बांटो और राज करो है वहीं हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यह ड्राफ्ट सूची है, अंतिम सूची (फाइनल लिस्ट) नहीं. अगर किसी का नाम फाइनल लिस्ट में भी नहीं आता है, तो भी वह विदेशी न्यायाधिकरण में जा सकता है. किसी के भी विरुद्ध बलपूर्वक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, इसलिए किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है." केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "कुछ लोग अनावश्यक रूप से डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूरी तरह निष्पक्ष रिपोर्ट है. किसी भी तरह की गलत सूचना नहीं फैलाई जानी चाहिए
घुटनों के बल बैठकर पुलिस अधिकारी ने लिया योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
28 July 2018
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात एक पुलिस अधिकारी की सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीरें इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इन तस्वीरों में से एक में यह पुलिस अधिकारी सीएम योगी जो कि गोरखनाथ मंदिर के मंहत भी, के सामने घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़े हुये है. वहीं दूसरी तस्वीर में सीएम योगी पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं. इस अधिकारी का नाम प्रवीण कुमार सिंह है जिन्होंने खुद भी फेसबुक पर यह तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में प्रवीण कुमार सिंह, सीएम योगी को माला पहना रहे हैं. आपको बता दें कि प्रवीण कुमार इस समय गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुये प्रवीण कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम से नहीं गोरखनाथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही फोटो के साथ लिखा है 'फिलिंग ब्लिस्ड'. लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से नई बहस शुरू हो गई है कि क्या पुलिस की वर्दी पहनकर इस अधिकारी को ऐसा करना चाहिये. फेसबुक और ट्विटर पर इसके पक्ष और विपक्ष हर तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों का कहना है कि इससे कई दूसरे धर्मों से संबंध रखने वाले अधिकारी भी वर्दी में ही धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगेंगे. वहीं कुछ कहना है पांच मिनट के लिये वर्दी बदलने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में ही इस तरह के विवाद के बाद एक पुलिस के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था. जहां एक साध्वी से यह पुलिस अधिकारी आशीर्वाद ले रहा था
Kargil Vijay Diwas: भारतीय सेना ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर पाक को चटाई थी धूल, जानिए कारगिल युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें
26 July 2018
भारत ने आज ही के दिन यानी 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध (kargil war) में विजय हासिल की थी. हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. साल 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई को था और 26 जुलाई को खत्म. पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे. इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे, मगर पाकिस्तान मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे.
कारगिल युद्व (kargil war) से जुड़ी 10 बड़ी बातें 1. एक चरवाहे ने भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ कर कब्जा जमा लेने की सूचना तीन मई 1999 को दी थी. 2. भारत ने एलओसी पर से पाक सैनिकों को खदेड़ने के लिए कारगिल सेक्टर में ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) अभियान चलाया था. 3. 26 जुलाई को भारत ने कारगिल युद्ध (kargil war) में जीत हासिल की थी. कारगिल युद्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 3 हजार सैनिकों को मार गिराया था. यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था. 4. करगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए और 1363 जवान घायल हो हुए थे. 5. बोफोर्स तोपें कारगिल लड़ाई में सेना के खूब काम आई थी. 6. भारतीय सेना को कारगिल के युद्ध में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर बैठे थे और हमारे सैनिकों को गहरी खाई में रहकर उनसे मुकाबला करना था. भारतीय जवानों को आड़ लेकर या रात में चढ़ाई कर ऊपर पहुंचना पड़ रहा था जोकि बहुत जोखिमपूर्ण था. 7. भारतीय वायुसेना ने कारगिल युद्ध में बड़ा योगदान दिया था. भारतीय वायुसेना ने 32 हजार फीट की ऊंचाई से एयर पावर का उपयोग किया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का भी इस्तेमाल किया और जहां भी पाकिस्तान ने कब्जा किया था वहां बम गिराए गए. साथ ही पाकिस्तान के कई ठिकानों पर आर-77 मिसाइलों से हमला किया गया था. 8. कारगिल (kargil) युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे. 9. कारगिल युद्ध की जीत की घोषणा तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजेपयी ने 14 जुलाई को की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की घोषणा की गई थी. 10. अटल बिहारी बाजपेई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत कर उन्हें लताड़ा था. उन्होंने नवाज शरीफ से कहा था कि मेरा लाहौर बुलाकर स्वागत करते हैं और उसके बाद कारगिल का युद्ध छेड़ देते हैं यह बहुत बुरा व्यवहार है

मॉब लिंचिंग पर बोले CJI- अफवाहों की वजह से बढ़ी इस तरह की घटनाएं
25 July 2018
नई दिल्ली। अलवर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आने के बाद इस पर देश में फिर से बहस छिड़ गई है। संसद से लेकर सड़क तक इस मॉब लिंचिंग को लेकर बात हो रही है। इस बीच चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने मॉब लिंचिंग पर अपनी बात रखी है। सीजेआई ने कहा कि, "हाल के दिनों में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। मुझे गलत न समझा जाए, क्योंकि मैंने इस मामले पर फैसला सुनाया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अफवाहों के फैलने की वजह से कई लोगों को जान गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर जिस तरह लोग विश्वास कर रहे हैं, उस पर नजर रखना जरूरी है, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनाई रखी जा सके।" इससे पहले लोकसभा में देश के कुछ हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामलों का मुद्दा मंगलवार को एक बार फिर उठा तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने का अश्वासन देते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून भी बनाया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि," इस तरह के मामलों पर रिपोर्ट देने के लिए गृह मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह (जीओएम) और गृह सचिव की अगुवाई में एक समिति का गठन किया है, जो चार हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेगी।
मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक: एक मौत के बाद भड़की हिंसा, कई हाईवे बंद और गाड़ियों में भी लगाई आग
24 July 2018
मुंबई: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलनकारियों ने आज महाराष्ट्र के कई ज़िलों में बंद बुलाया है. आंदोलनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. कई जगह लोगों ने चक्का जाम कर रखा है. मराठा मोर्चा के लोगों ने औरंगाबाद-पुणे हाइवे पर सड़क बंद कर रखा है. वहीं ये आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को एक युवक की ख़ुदकुशी के बाद आंदोलन और भड़क गया है. आज इस लड़के के अंतिम संस्कार में पहुंचे शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे को आंदोलनकारियों ने खदेड़ दिया. औरंगाबाद में आज एक और लड़के ने ख़ुदकुशी की कोशिश की है. मराठा आंदोलन की वजह से लातूर, बीड़ ज़िले भी प्रभावित हैं. लातूर में पंढरपुर जा रहे यात्रियों से भरी एक बस सोमवार रात से बस स्टैंड में खड़ी है. बीड जिला भी पूरी तरह से बंद है. एहतियातन स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी दे दी गई है. आपको बता दें कि औरंगाबाद में जलसमाधि आंदोलन में आंदोलनकारी काका साहेब शिंदे की मौत के बाद आंदोलन तेज कर दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युवक की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये परिवार को मदद का भरोसा दिया है साथ ही लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है. इससे पहले मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को घेरने की तैयारी करने की योजना बना रहे मराठा क्रांति मोर्चा के कम से कम 20 सदस्यों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है. ये उस समारोह स्थल की ओर बढ़ रहे थे जहां आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पहुंचने वाले थे. फडणवीस सोमवार को पुणे के चिंचवड इलाके में ‘ क्रांतिवीर चापेकर राष्ट्रीय संग्रहालय ’ के भूमि पूजन सहित कई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि यदि बंबई उच्च न्यायालय मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की अनुमति देता है तो प्रदेश में रिक्त 72 हजार पदों को भरते वक्त 16 प्रतिशत पद समुदाय के लोगों के लिए आरक्षित किए जाएंगे
अलवर मॉब लिंचिंग की घटना पर राहुल गांधी ने कहा- ये मोदी का क्रूर 'नया इंडिया' हैं
23 July 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार, मर रहे रकबर ख़ान को सिर्फ़ 6 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने में पुलिस को तीन घंटे लग गए, क्यों? उन्होंने रास्ते में टी ब्रेक लिया. ये मोदी का क्रूर 'नया इंडिया' है जहां इंसानियत की जगह नफ़रत ने ले ली है और लोगों को पीट कर मरने को छोड़ दिया जाता है. वहीं अलवर मॉब लिंचिंग की घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनडटीवी से कहा कि मॉब लिंचिंग पर मंत्रालय में बैठक करेंगे. हर घटना के बाद मैं बयान नहीं दे सकता. वहीं राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि अगर पुलिसवालों की ग़लती पाई गई तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले में गो-तस्करी के शक में रकबर (28) की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त एसपी रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गयी है. गौतलब है कि इससे अलवर में हूं बीते साल पहलू खान नाम के शख्स की गोकशी के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
सबरीमाला केसः SC ने कहा- महिलाओं पर रोक अतार्किक और भेदभावपूर्णं''?
20 July 2018
नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने अतार्किक और भेदभाव पूर्ण कहा। मंदिर में पूजा के लिए महिलाओं के 41 दिनों का व्रत रखने की दलीलों से असहमति जताते हुए कोर्ट ने कहा कि कानून असंभव को मान्यता नहीं देता। जो चीज सीधे नहीं की जा सकती उसे परोक्ष रूप से किया गया है। ये तल्ख टिप्पणियां प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने मामले पर सुनवाई के दौरान कीं। जस्टिस मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी मामले की सुनवाई कर रही है। मामले में आगे की बहस मंगलवार को होगी। गुरुवार को मंदिर प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवासम बोर्ड के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने निश्चित आयु की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी को जायज ठहराते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर के भगवान अयप्पा बाल ब्रम्हचारी हैं और भगवान की शुद्धता बनाए रखने के लिए 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। धारणा है कि इस उम्र की महिलाओं को मासिक धर्म होता है। इसे लिंग आधारित भेदभाव नहीं कहा जा सकता क्योंकि 10 से कम और 50 से अधिक उम्र की महिलाओं पर रोक नहीं है। यहां तक कि इस मंदिर में किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति पर रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि हर जगह के अपने नियम होते हैं। जैसे मंदिर में प्रवेश से पहले जूते उतारने पड़ते हैं, लेकिन चर्च में जूतों के साथ प्रवेश मिलता है। इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए जूते उतारने की शर्त तार्किक है, लेकिन यहां रोक है। यह रोक अतार्किक है। यह एक अलग तरह का भेदभाव है। सिंघवी ने कहा कि भगवान अयप्पा के हजारों मंदिर हैं कहीं भी पाबंदी नहीं है सिर्फ एकमात्र इस मंदिर में विशेष कारण से पाबंदी है। उन्होंने कहा कि इतने और मंदिर हैं वहां क्यों नहीं जाते? सबरीमाला ही क्यों आना चाहते हैं? इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह व्यक्ति का विश्वास है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के पूरे देश में हजारों मंदिर हैं फिर भी लोग पुरी जाते हैं। ऐसा इसलिए कि लोगों का विश्वास वहां है। किसी का विश्वास किसी विशेष जगह में हो सकता है। उधर केरल सरकार ने गुरुवार को एकबार फिर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए। 10 से 50 साल की महिलाओं पर रोक ठीक नहीं है क्योंकि एक 46 वर्ष की अति बीमार महिला वहां जाने की इच्छा रख सकती है। अगर उसे 50 वर्ष के बाद आने को कहा जाए तो उसके लिए ताउम्र रोक के समान होगा। राज्य ने कहा कि मेडिकल साइंस की तरक्की के बावजूद यह नहीं कहा जा सकता कि व्यक्ति 50 वर्ष के बाद अवश्य जीवित रहेगा। कोर्ट को संवैधानिक प्रावधानों के तहत इस पर विचार करना होगा। न्याय मित्र राजू रामचंद्रन ने भी पाबंदी को अनुचित बताया।
मॉनसून सत्र LIVE: अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना देगी BJP का साथ, व्हिप जारी कर सांसदों से कहा- सरकार का समर्थन करें''?
19 July 2018
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. लोकसभा में आज भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर चर्चा होनी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिल पेश किया था. बिल में धोखाधड़ी और क़र्ज़ लेकर विदेश भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त करने का अधिकार संबंधित एजेंसियों को देने का प्रावधान किया गया है. इस संबंध में अप्रैल में अध्यादेश जारी किया गया था. वहीं मोदी सरकार आरटीआई ऐक्ट में संशोधन की तैयारी में है. आज राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल पेश किया जाएगा. प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक, सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें केंद्र के निर्देश पर तय होंगी. कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इस संशोधन का विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे क़ानून कमज़ोर होगा. उधर, मोदी सरकार ने विवादास्पद फायनेंशियल रिज़ोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस एफआरडीआई बिल वापस लेने का फैसला किया. बुधवार को कैबिनेट ने बिल वापस लेने के फैसले को दी मंज़ूरी दी है. मॉनसून सत्र का दूसरा दिन LIVE UPDATES - शिवसेना ने सांसदों को व्हिप जारी कर कहा है कि वह शुक्रवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर सरकार का समर्थन करें. - सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना का रुख साफ है और वह शुक्रवार को होने वाली अविश्‍वास प्रस्‍ताव में बीजेपी का साथ देगी. हालांकि दोनों 2019 का चुनाव साथ नहीं लड़ेंगी. वहीं टीआएस वोटिंग से दूर रहेगी. - उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर मांगा समर्थन, शिवसेना आज शाम लेगी फैसला: सूत्र - कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में गृहमंत्री का बयान किसी भी तरह से संतोषजनक नहीं है. इसलिए हमने सदन से वॉक आउट किया. यह कोई पिंग-पॉन्ग का कोई खेल नहीं जो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियां एक दूसरे पर फेंकती रहे. - मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने पहले प्रदर्शन किया और फिर लोकसभा से वॉक आउट किया - मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि केन्‍द्र सरकार की कोशिश भी जारी है लेकिन हिंसा रोकना राज्‍य का जिम्‍मेदारी है. केन्‍द्र सरकार ने राज्‍य सरकारों को निर्देश दिया है. फेक न्‍यूज पर रोक की भी कोशिश की जा रही है. - टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सभी लोकसभा सांसदों को चिट्ठी लिखी है. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का लगातार अड़ियल रवैया देखते हुए. टीडीपी संसदीय बोर्ड ने 18 जुलाई 2018 को संसद के मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. माननीय स्पीकर महोदया ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और यह 20 जुलाई 2018 को सदन में आएगा. मैं आप सबसे अपील करता हूं कि हमारे सांसदों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करें. - बीजेपी सांसद अशोक दोहरे ने एनडीटीवी से कहा, मैं नाराज नहीं हूं. पीएम मोदी हमारे मुखिया हैं. मैंने स्वयं उनसे मिल कर उन्हें पत्र दिया था. अशोक दोहरे इटावा से दलित सांसद हैं. दलितों के मुद्दे पर पीएम को पत्र लिख कर नाराज़गी जताई थी. उन्‍होंने कहा कि मैं सरकार और पार्टी के साथ, अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में दूंगा. - कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जब पंजाब आए तो उन्‍होंने मक्का की एमएसपी 1700 रुपये कर दी लेकिन पंजाब में आज भी मक्‍का 900 रुपये क्विंटल बिक रहा है. किसानों को एमएसपी का रेट नहीं मिल पा रहा है. हम इस विषय को संसद में उठाएंगे. हमने आज मक्‍के की रकम को लेकर प्रदर्शन किया है. - संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले किसानों के अधिकारों की मांग के समर्थन में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार की एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों के साथ धोखा है. - बीजेपी सांसद छोटेलाल ने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट दूंगा. मेरी नाराज़गी केंद्र सरकार या पार्टी से नहीं थी. मोदी जी कह चुके हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा. गौरतलब है कि छोटेलाल ने योगी सरकार के खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखा था. छोटे लाल रॉबर्ट्सगंज से दलित सांसद हैं. - केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया है, "(कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) सोनिया (गांधी) जी का गणित कमज़ोर है. उन्होंने पहले भी इसी तरह कैलकुलेट किया था. हम जानते हैं, तब क्या हुआ था. उनका कैलकुलेशन एक बार फिर गलत है. (नरेंद्र) मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर, दोनों जगह बहुमत है. NDA अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगा. NDA+ भी हमें समर्थन देगा. - शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को पहले सुना जाना चाहिए, भले ही उसमें सिर्फ एक ही शख्स हो. यहां तक कि ज़रूरत पड़ने पर हम (शिवसेना) भी बोलेंगे. वोटिंग के दौरान हम वहीं करेंगे, जो उद्धव ठाकरे कहेंगे." - मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद के निचले सदन लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है
संसद का मॉनसून सत्र LIVE: मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को होगी बहस''?
18 July 2018
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया और हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए. वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. टीडीपी सांसदों ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर हंगामा किया. इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में शास्त्रीय नर्तकी सोनल मानसिंह, मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा और लेखक राकेश सिन्हा ने बुधवार को नवनिर्वाचित सांसदों के रूप में शपथ ली. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजनीतिक दलों से संसद के मानसून सत्र का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि सरकार सदन में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. संसद परिसर में मोदी ने संवाददाताओं से कहा, "संसद के मानसून सत्र में आप सबका स्वागत है. कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल सहयोग करेंगे और सत्र को सुचारू रूप से चलने देंगे." उन्होंने कहा, "सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है." संसद के मॉनसून सत्र के LIVE UPDATES - केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा मॉनसून सत्र के पहले दिन पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी चर्चा. - कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने स्वामी अग्निवेश पर हमले का मामला उठाया, इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर भी हमला है. - मुलायाम सिंह यादव ने NDTV से कहा कि हम अविश्‍वास प्रस्‍ताव का समर्थन करते हैं. मैं संसद में भी इसका आज समर्थन किया है. - मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव बहस के लिए मंज़ूर, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 10 दिन के भी भीतर इस पर बहस का दिन व समय तय करेंगी - लोकसभा में केन्‍द्र सरकार के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के खिलाफ 50 सांसदों का समर्थन, केन्‍द्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार - संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा, 'जिस सरकार के राज में किसानों ने खुदकुशी की, जिसके राज में महिलाओं से रोज़ाना बलात्कार होते हैं... हम आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखते हैं...' - आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर टीडीपी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित. - मॉब लिंचिंग को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, सांसदों ने लगाए नारे - 'हमें न्‍याय चाहिए...' - सोनल मानसिंह, राकेश सिन्हा और रघुनाथ महापात्रा ने राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली. - पीएम ने वरिष्ठ नेताओं अमित शाह, अनंत कुमार और अन्य मंत्री के साथ मॉनसून सत्र पर चर्चा की - पीएम मोदी ने कहा, कोई भी सांसद किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है, सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है - कांग्रेस और विपक्षी दल के अन्‍य सदस्‍यों ने केन्‍द्र सरकार के खिलाफ संसद के मॉनूसन सत्र में पेश किया अविश्वास प्रस्ताव. खड़गे, वेणुगोपाल, तारिक अनवर ने पेश करेंगे अविश्‍वास प्रस्‍ताव - विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे. - सीपीआई के सांसद डी राजा ने स्‍वामी अग्निवेश पर हुए हमले और मॉब लिंचिंग को लेकर राज्‍यसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है - आरजेडी के सांसद जेपी यादव ने मॉब लिंचिंग मामले में कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस लोकसभा में दिया है. यह सत्र बुधवार को शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. कांग्रेस कई मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटी है. दरअसल, आज यानी 18 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछली बार की तरह हंगामेदार नहीं होगा. हालांकि, इसके लिए लोकसभा स्पीकर ने भी अपनी ओर से पहल की है. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का प्रयास करते हुए सरकार ने महिला आरक्षण, एक बार में तीन तलाक और निकाह हलाला संबंधी विधेयकों को संसद से पारित करने में सहयोग करने की मुख्य विपक्षी दल से अपील की. कांग्रेस ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र में वह कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) तथा महिला सुरक्षा के मुद्दे उठाएगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस सत्र को सफल बनाने के लिए हम सरकार का सहयोग करेंगे. हमें उम्मीद है कि हमें देश के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार को सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र के दौरान विपक्ष कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएगा. खड़गे ने कहा, "हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सरकार पिछले चार सालों में अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है.
कांग्रेस 'मुसलमानों की पार्टी' विवाद के बीच राहुल गांधी का एक नया ट्वीट, कहा- ''मैं ही कांग्रेस हूं''?
17 July 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताने के विवाद के बीच राहुल गांधी ने एक नया ट्वीट किया है. उनका कहना है, कांग्रेस कतार में खड़े आख़िरी आदमी के साथ है. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ़्ते आजमगढ़ की एक रैली में पूछा था कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की भी. हालांकि राहुल से मिलने वाले मुस्लिम बुद्धिजीवियों के मुताबिक राहुल ने ऐसा कुछ नहीं कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "मैं पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ा हूं, जो हाशिये पर धकेला गया है, दमित-पीड़ित है, अत्याचार का शिकार है. उनका धर्म, जाति और आस्था मेरे लिए मायने नहीं रखती. जो दर्द में हैं, उन्हें तलाशता हूं, और उन्हें सीने से लगाता हूं. मैं सभी प्राणियों से प्यार करता हूं. मैं ही कांग्रेस हूं वहीं उर्दू अखबार इंकलाब में कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष नदीम जावेद के हवाले से ये ख़बर छपी. खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा अगर बीजेपी कहती है कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है तो ठीक है. कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है, क्योंकि मुसलमान कमज़ोर हैं और कांग्रेस हमेशा कमज़ोरों के साथ खड़ी रही है. इसी बयान के आधार पर बीजेपी बताने में लगी है कि राहुल ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया है. नदीम जावेद का कहना है, इस बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है गौरतलब है कि हाल ही में एक उर्दू दैनिक ने दावा किया था कि गांधी ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में कहा था कि ‘कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है.’ कांग्रेस ने इस खबर को ‘कोरी अफवाह’ करार दिया है और दावा किया है कि असल मुद्दों और ‘नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं’ से ध्यान भटकाने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
तेजस्वी का एक और तंज: सरकार के झूठे आरोपों से परेशान होकर चूहे भी कह रहे हैं, नीतीश जी अब किसे दोषी ठहराएंगे?
14 July 2018
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रुख अपनाने वाले राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार और हमला बोला है. इस बार लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर 'चूहों' को लेकर कटाक्ष किया है. दरअसल, पिछले साल बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के मालखाने में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी. इसी को निशाना साध कर तेजस्वी ने तंज कसा है राजद नेता तेजस्वी ने नीतीश पर आरोप लगाया कि राज्य में तटबंध टूट रहे हैं, थाने से शराब गायब हो रही है, ऐसे में वे अब किसे दोषी ठहराएंगे? बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश-शाह डिनर पर तंज कसा था कि अब नीतीश कुमार गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगे तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट किया, "1000 करोड़ रुपये का बांध टूटे, करोड़ों रुपये की जब्त नौ लाख लीटर शराब गायब हो जाए, करोड़ों रुपये की दवाई गायब हो जाए, गरीबों का राशन गायब हो जाए. नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे. चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे हैं, अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएंगे?" बता दें कि तेजस्वी ने शुक्रवार को भी तंज सकते हुए कहा था कि 'अमित शाह के साथ डिनर करने के बाद नीतीश कुमार ने अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह एंड कंपनी के साथ मिलकर महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध, भ्रष्टाचार और बीते एक साल में उजागर हुए पांच हजार के घोटाले का जिक्र किए बिना सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है.' यानी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी और गिरिराज सिंह पर भी हमला किया.
नीतीश-शाह डिनर पर तेजस्वी का तंज : अब गिरिराज के साथ मिलकर साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे 'चाचा'
13 July 2018
पटना: बिहार में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात ने राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हमला बोलने का एक और मौका दे दिया. पिछले कई महीनों से बिहार एनडीए में चल रही खींचतान के बीच सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा कि अब नीतीश कुमार अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर देंगे. तेजस्वी ने तंज के लहजे में ट्वीट कर कहा कि 'अमित शाह के साथ डिनर करने के बाद नीतीश कुमार ने अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह एंड कंपनी के साथ मिलकर महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध, भ्रष्टाचार और बीते एक साल में उजागर हुए पांच हजार के घोटाले का जिक्र किए बिना सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है.' यानी तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी और गिरिराज सिंह पर भी हमला किया बता दें कि बीते दिनों गिरिराज सिंह द्वारा नवादा की जेल में दंगे के आरोपी से मुलाकात और राज्य सरकार के खिलाफ बयानबाजी के से नीतीश कुमार नाराज हो गये थे. इसके अलावा नीतीश ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने कहा था कि जिसको आप ताक़तवर व्यक्ति मान रहे हैं और उसको भी बोलना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि वो व्यक्ति सरकार के इक़बाल को निर्धारित नहीं करता बल्कि सरकार के इक़बाल की पुष्टि करता है. इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी माना कि गिरिराज सिंह का जेल जाकर दंगे के आरोपी से मिलना उचित नहीं है. अगर कार्रवाई से आपत्ति है तो उसको कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता को लेकर तंज कसा है. इससे पहले कई मौकों पर नीतीश कुमार सांप्रदायिकता को लेकर बीजेपी को चेताते रहे हैं. चाहे भागलपुर कांड हो या समस्तीपुर कांड हो, हर बार नीतीश कुमार ने कहा था कि सामाजिक सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे. गुरुवार को पटना में नीतीश कुमार से मिलने के लिए अमित शाह पहुंचे, जहां अमित शाह ने ब्रेकफास्ट और डिनर साथ में किया. इस मुलाकात के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए गठबंधन से अलग हो सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट ने केन्‍द्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- ताजमहल को संंरक्षण दो या बंद करो या ध्वस्त कर दो
11 July 2018
नई दिल्ली: ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा, ताज को सरंक्षण दो या बंद कर दो या ध्वस्त कर दो. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एफ़िल टॉवर को देखने 80 मिलियन लोग आते है, जबकि ताजमहल के लिए मिलियन. आप लोग ताजमहल को लेकर गंभीर नहीं है और न ही आपको इसकी परवाह है. हमारा ताज ज्यादा खूबसूरत है और आप टूरिस्ट को लेकर गंभीर नहीं है. ये देश का नुकसान है, ताजमहल को लेकर घोर उदासीनता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर ध्‍यान रखा जाता तो हमारी विदेशी मुद्रा की दिक्कत दूर हो जाती. सुप्रीम कोर्ट ने फिर सवाल उठाया कि टीटीजेड (ताज ट्रैपेज़ियम जोन) एरिया में उद्योग लगाने के लिए लोग आवेदन कर रहे है और उनके आवेदन पर विचार हो रहा है. ये आदेशों का उल्लंघन है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा पीएचडी चेंबर्स को कहा है कि जो इंड्रस्‍टी चल रही है उसको क्यों ना आप खुद बंद करें. तब टीटीजेड की तरफ से कहा गया कि वो अब टीटीजेड में कोई नई फैक्ट्री खोलने आई इजाजत नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि टीटीजेड ने कुछ नई फैक्ट्रियों के आवेदन पर विचार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने टीटीजेड के चेयरमैन को नॉटिस जारी किया. टीटीजेड के प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट में तलब किया. वहीं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि MOEF ने एक कमिटी का गठन किया है, जो ये देखेगी प्रदूषण को देखेगी कि ताजमहल कितना और किन वजहों से प्रदूषित हुआ है. केंद्र सरकार ने ये भी कहा कि ताजमहल के आस पास के इलाकों का भी मुआयना करेगी प्रदूषण को लेकर. कमेटी की रिपोर्ट 4 महीने के भीतर आ जाएगी इसके बाद ये तय किया जाएगा कि क्या किसी विदेशी एक्सपर्ट को कमिटी में शामिल करने की जरूरत है या नहीं. टिप्पणियां 9 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ASI को फटकार लगाई थी. ताजमहल के रंग बदलने को लेकर ASI ने काई और गंदी जुराबों को जिम्मेदार ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1996 में पहली बार ताजमहल को लेकर आदेश जारी किया लेकिन 22 साल बाद भी कुछ नहीं हुआ. ASI के ये कहने कि ताजमहल को काई और कीड़े -मकोड़े (इंसेक्ट) से हो रहा है नुकसान, पर सुप्रीम कोर्ट नाराज हुआ. ASI ने कहा कि ताजमहल पर काई उड़कर जमा हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने ASI को फटकार लगते हुए पूछा कि ताजमहल को काई व कीड़ा-मकोड़े (इंसेक्ट) कैसे नुकसान पहुंचा सकते है. कोर्ट ने कहा कि ASI समझना नहीं चाहता कि ताजमहल में समस्या है? कोर्ट ने कहा कि क्या काई के पास पंख होते है जो उड़कर ताज़महल पर जा कर बैठ जाती है. कोर्ट ने ASI को कहा कि इसका मतलब है कि उनके पास पंख है जिससे वो उड़ कर चले जाते है. अगर ASI का यही स्टैंड है कोर्ट में तो केंद्र सरकार को ताजमहल के रखरखाव के लिए किसी दूसरे विकल्प का तलाश करना होगा. ASI ने कहा कि लोग जो जुराब पहनकर आते हैं वो भी कई बार गंदी होती हैं कि फर्श खराब होते हैं. ASG तुषार ने कहा कि विदेशों में कई जगहों पर डिस्पाजेबल जुराबें दी जाती हैं. याचिकाकर्ता एमसी मेहता ने कहा कि यमुना में पानी गंदा है. पहले मछलियां होती थी जो काई को खाती थीं. सरकार बैराज बना रही हैं जिसके कारण यमुना में पानी कम है केंद्र सरकार को चार हफ्ते में जवाब देने को कहा गया कि केंद्र यमुना पर कितने बैराज बना रही है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार को जुलाई में ताजमहल को सदियों तक सुरक्षित रखने के विजन डॉक्यूमनेट देना है.
सुनील राठी ने कबूला- मुन्ना बजरंगी पिस्टल लाया था, मैंने छीनकर उस पर 10 गोलियां दाग दीं
10 July 2018
बागपत : पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की बात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी ने कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि दोनों हाई सिक्योरिटी बैरक में बाहर बैठकर पहले बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान मुन्ना बजरंगी ने कहा कि तुम मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हो. झगड़ा इसी बात पर शुरू हो गया. सुनील का दावा है कि पिस्टल मुन्ना के पास थी उसने छीनकर मुन्ना को 10 गोलियां मार दीं. मुन्ना और सुनील राठी बड़े अपराधी हैं. दोनों ही पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल में साथ रह चुके थे. सुनील उत्तराखंड में कुछ लोगों से जबरन उगाही कर रहा था क्योंकि सुनील लम्बे समय तक उत्तराखण्ड की जेल में रहा है और वहां कई बार गया भी है. सुनील राठी जिन लोगों से उगाही कर रहा था वो मुन्ना बजरंगी के आदमी थे. मुन्ना इससे एक बार पहले भी कह चुका था कि क्या सुनील ने उसकी सुपारी ले रखी है हत्या के बाद सुनील ने पिस्टल गटर में फेंक दी और जिसे खुदाई और काफी पानी निकालने के बाद बरामद कर लिया गया है. साथ में एक कारतूस और 2 मैगज़ीन भी बरामद हुई हैं. इसके साथ ही 10 कारतूस के खाली खोखे भी मौके से पड़े मिले हैं. सुनील राठी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसे एक विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में पेशी पर झांसी से यहां लाया गया था
निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की पुनर्विचार याचिका की खारिज
9 July 2018
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए निर्भया दुष्कर्म कांड के तीन दोषियों की फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसके बाद अब इन तीन दोषियों को फांसी की सजा भुगतनी पड़ेगी। हालांकि, इन दोषियों के पास अब भी राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाने का विकल्प बचा हुआ है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, विनय और पवन की पुनर्विचार याचिका पर बहस सुनकर गत चार मई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। तब तक चौथे दोषी अक्षय की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं हुई थी। यह था मामला - 16 दिसंबर, 2012 की रात फिल्म देखकर लौटते समय 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था और हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दी थीं। दोषियों ने निर्भया और उसके मित्र को नग्न हालत में चलती बस से नीचे फेंक दिया था। यहां तक कि दोनों को कुचलकर मारने की कोशिश भी की गई थी। इस मामले में दिल्ली की निचली अदालत और हाई कोर्ट ने चार दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को मौत की सजा सुनाई थी। एक अभियुक्त ने ट्रायल के दौरान जेल मे खुदकशी कर ली थी जबकि एक अन्य नाबालिग था जो तीन साल की सजा पूरी होने के बाद छूट चुका है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को SC ने रखा था बरकरार - चारों अभियुक्तों ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी और सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पांच मई को चारों की फांसी पर अपनी मुहर लगा दी थी। इसके बाद तीन अभियुक्तों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। कोर्ट के तय नियमों के मुताबिक फांसी की सजा पाए दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर तीन न्यायाधीशों सीजेआई दीपक मिश्रा, आर. भानुमति और अशोक भूषण की पीठ ने खुली अदालत में बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रखा था। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड के चारों दोषियों की मौत की सजा पर अपनी मुहर लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "इस घटना से सदमे की सुनामी आ गई थी और इसने सभ्यता के तानेबाने को पूरी तरह नष्ट कर दिया था।" दोषियों की हैवानियत और अपराध की भयावहता का वर्णन करते हुए कोर्ट ने कहा था कि ऐसा लगता है कि यह कहानी किसी दूसरी दुनिया की है जहां इंसानियत का अनादर होता है।
मॉब लिंचिंग के आरोपियों को माला पहनाने पर घिरे जयंत सिन्हा, सफाई में कहा- HC ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया है
7 July 2018
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की झारखंड के रामगढ़ में एक व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के दोषियों को माला पहनाते उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. शनिवार को जयंत सिन्हा ने रामगढ़ मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में जब विवाद बढ़ा तो जयंत सिन्‍हा ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपियों की याचिका पर रांची हाईकोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया है और सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है. इस मामले में हाईकोर्ट मामले की दोबारा से सुनवाई करेगा. केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे हमारी न्यायपालिका और कानून पर पूरा विश्‍वास है. उन्‍होने कहा कि दुर्भाग्यवश मेरे कार्यों के बारे में गैर जिम्मेदार बयान दिए जा रहे हैं जबकि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह कानून की उचित प्रक्रिया का सम्मान है. जो निर्दोष हैं उन्हें बचाया जाएगा और दोषी को उचित रूप से दंडित किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि मैंने पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. मैं जनता का प्रतिनिधि और एक मंत्री हूं. मैंने कानून की रक्षा की शपथ ली है. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. शुक्रवार को जयंत सिन्हा ने रामगढ़ मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. मार्च में एक स्थानीय अदालत ने एक बीजेपी नेता समेत 11 लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी. पिछले साल 55 साल का अलीमुद्दीन को बीफ़ ले जाने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया था. गौरतलब है कि मीट कारोबारी की हत्या और उसके बाद से इस पूरे मामले को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि बीजेपी के नेताओं ने इन आरोपियों का शुरू से ही समर्थन किया है. कुछ महीने पहले बीजेपी के पूर्व विधायक शंकर चौधरी इन आरोपियों को छोड़ने के लिए 15 दिनों तक धरने पर बैठे थे. 2 जुलाई को जब नित्यानंद ज़मानत पर जेल से बाहर आया तो उसे लेने शंकर चौधरी खुद गए, नित्यानंद रामगढ़ बीजेपी का ज़िलाध्यक्ष है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने जयंत सिन्हा को निशाने पर लिया. ​इस मामले में यूथ कांग्रेस ने भी जंयत सिन्हा पर हमला किया. यूथ कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा कि देश के 10 राज्यों में शक के आधार पर अभी तक 27 लोगों की हत्या की जा चुकी है और जयंत सिन्हा ऐसा करने वाले आरोपियो के स्वागत में लगे हैं. झारखंड में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया. उन्होंने हॉर्वड विश्वविद्यालय को भी टैग किया. उन्होंने लिखा कि आपका पूर्व छात्र इन दिनों गौ हत्या के शक में युवक की हत्या करने वाले आरोपियो को सम्मानित करने में लगे हैं. इस विवाद को लेकर जब जयंत सिन्हा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. याद हो कि पिछले साल 11 लोगों को जिनमें बीजेपी का एक नेता भी शामिल था को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
कर्नाटक में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज किया माफ, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्‍स
5 July 2018
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बजट के दौरान किसानों की कर्जमाफी के लिए 34,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है। उन्‍होंने किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। हालांकि कुमारस्‍वामी ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्‍स बढ़ाने का निर्णय लिया है। पेट्रोल के दाम 1.14 प्रतिलीटर, डीजल 1.12 प्रतिलीटर और बिजली दरें 20 पैसे बढ़ा दी गई हैं। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का यह पहला बजट है। कुमारस्‍वामी सरकार ने पेट्रोल पर टैक्‍स 30 से बढ़ाकर 32 फीसद और डीजल पर 19 से बढ़ाकर 21 फीसद कर दिया है। इससे पेट्रोल के दाम 1.14 प्रतिलीटर और डीजल 1.12 प्रतिलीटर बढ़ जाएंगे। इसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा, जो पहले ही तेल की ऊंची कीमतों के बोझ तले दब रही है। हालांकि किसानों से किया गया वादा कुमारस्‍वामी ने पूरा कर दिया है। कुमारस्‍वामी ने चुनावी वादा किया पूरा - जेडीएस के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि वे ऑफिस संभालने के 24 घंटे के भीतर करीब 53 हजार करोड़ रुपये का किसान ऋण माफ कर देंगे। लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिलने का हवाला देकर कुमारस्वामी ने यह आश्वासन दिया कि वह राज्य में चरणबद्ध तरीके से कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ऋण माफी का मुद्दा उठाया था। राहुल गांधी ने पहले ही जता दी थी उम्‍मीद - बजट पेश होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये उम्‍मीद जताई थी कि बजट में किसानों की कर्ज माफी का एलान हो सकता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'कर्नाटक बजट की पूर्व संध्या पर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार अपने वादे के अनुरूप खेती को लाभकारी बनाने के लिए किसानों के ऋण माफ करेगी। यह बजट हमारी सरकार के लिए एक अवसर होगा कि वह कर्नाटक में ऐसा कर देशभर के किसानों की उम्मीद जगाए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, 24 घंटे में अफसरशाही में बड़े फेरबदल की उम्मीद
4 July 2018
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार की शाम चार बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में अफसरशाही में केजरीवाल सरकार बड़े फेरबदल कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा कि दिल्ली में केवल तीन विषय यानी पुलिस, ज़मीन और कानून व्यवस्था को छोडकर सब कुछ चुनी हुई सरकार के अधीन हैं. वैसे ही केजरीवाल सरकार ने माना कि कोर्ट ने सर्विसेज विभाग उनको वापस दे दिये हैं और तुरंत शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुला ली. ये बैठक पहले सीएम केजरीवाल के घर रखी गयी, लेकिन बाद में विवाद से बचने के लिए दिल्ली सचिवालय में बैठक को स्थांतरित कर दिया गया. इसके पीछे बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्य सचिव 20 फरवरी के कथित मारपीट कांड के बाद सीएम के घर नहीं जाते. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल होने वाले हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अगले 24 घंटे में बड़े स्तर पर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट में आज शाम 4 बजे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अडॉप्ट करके उसको सभी विभागों में लागू करने के आदेश दिए जाएंगे. 0 टिप्पणियां अगस्त 2016 के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से सर्विसेज विभाग केजरीवाल सरकार की जगह एलजी के पास चला गया था लेकिन कोर्ट के फैसले से ये वापस दिल्ली सरकार के पास आ गया है. साथ ही खबर है कि अरविंद केजरीवाल ने सभी लंबित मामले जो काफी समय से अटके हुए हैं उनकी फ़ाइल मंगाई है.
मुंबई : शुरू हुई हार्बर लाइन, देर रात तक चालू हो पाएंगी सारी लाइन्स
3 July 2018
मुंबई। मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटकर गिरने से बाधित हुई लोकल सेवाएं आज आधी रात तक पूरी तरह से चालू हो पाएंगी। फिलहाल ट्रैक से मलबा हटाने के का काम जारी है और सभी टीमें लगातार इस काम में लगी हुई हैं। इस बीच हादसे के बाद हार्बर लाइन से पहली ट्रेन रवाना हुई है। पश्चिम रेलवे के पीआरओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि दोपहर 2 बजे तक हार्बर लाइन को चालू कर दिया जाए जो चर्चगेट के अलावा सीएसएमटी के अलावा गोरेगांव बीच भी कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। जहां तक फास्ट लाइन्स का सवाल है हम इसे शाम 7 बजे तक शुरू कर पाएंगे वहीं सभी लाइने आज मध्य रात्री तक शुरू हो सकेंगी। मालूम हो कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार शहर के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रोड ओवरब्रिज गिर गया। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ इसके चलते अंधेरी, विरार और चर्चगेट के बीच लोकल सेवा ठप्प हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 7.30 हुआ है जिसके बाद रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीमें पहुंच गईं हैं और कहा जा रहा है कि यातायात फिर से चालू करने में 4-5 घंटे लग जाएंगे। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार जो ब्रिज गिरा है वो गोखले ब्रिज का हिस्सा है जो अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को जोड़ता है। टीम मौके पर है और इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई शख्स मलबे में तो नहीं दबा है। वहीं एनडीआरएफ के डीजी के अनुसार मलबे को ट्रैक से हटाने के काम शुरू कर दिया गया है और इसके इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। फिलहाल मलबे में किसी के दबे होने की आशंका नहीं है लेकिन फिर भी एहतियातन मलबा हटाया जा रहा है। भारी बारिश से दूसरी लोकल आधा घंटा लेट, सड़क पर भारी ट्रैफिक अंधेरी में ट्रैक पर मलबा गिरने से लोकल पर बुरा असर पड़ा है और इसके चलते अन्य लाइनों पर इसका दबाव बढ़ गया है। वहीं रोजाना काम पर जाने वाले लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके चलते उन्हें सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा है और इसक कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। भीड़ को मैनेज करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट बढ़ा दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।
बुराड़ी मौतें: छह शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ, सभी की मौत लटकने की वजह से हुई, शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं
2 July 2018
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले जिन 6 लोगों का पोस्टमॉर्टम हुआ हैं उनकी मौत का कारण हैंगिंग है. इसके अलावा चोट का कोई निशान नहीं है. सभी 11 मृतकों की आंखों को उनके रिश्तेदारों के कहने पर दान किया गया. अब पोस्टमॉर्टम के बाद सभी का अंतिम संस्कार एक साथ कश्मीरी गेट के पास निगमबोध घाट पर होगा, क्योंकि इतने शव एक साथ राजस्थान के पैतृक गांव ले जाना आसान नहीं है. पुलिस सूत्रों से कई जानकारियां मिली हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जहां 10 लोगों के शव लटके हुए मिले, उसके पास ही एक कमरे से 2 रजिस्टर बरामद हुए हैं, जिस तरह से मौत हुई है वही तरीका दोनों रजिस्टर में लिखा गया है जिसमें मुंह बांधने और हाथ बांधने का भी ज़िक्र है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों रजिस्टर में मौत और मोक्ष को लेकर एक कहानीनुमा लंबा लेख है, जिसमें किसी आध्यात्मिक गुरु का नाम नहीं है. लेकिन मौत की क्रियाओं को लेकर एक बड़ा हिस्सा है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रजिस्टर में लिखी हैंड राइटिंग परिवार में से किस की है. क्राइम ब्रांच गुत्थी सुलझाने में जुटी हैैै.. - सामूहिक आत्महत्या या हत्या? - 11 लोगों की मौत की अनसुलझी गुत्थी - दिल्ली में बुराड़ी के संतनगर की घटना - घर के एक कमरे 2 रजिस्टर मिले - रजिस्टर के नोट्स से तंत्र-मंत्र का संदेह - तंत्र-मंत्र के ऐंगल की जांच होगी: पुलिस - मौत और मोक्ष को लेकर लंबा लेख - रजिस्टर में मौत के तरीक़े का भी ज़िक्र - काफी पूजा-पाठ करने वाला परिवार - क्राइम ब्रांच गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने बताया कि 10 सदस्यों की आंखें और मुंह कपड़ों से बंधे हुए थे और उनके शव झूल रहे थे जबकि 77 साल की एक महिला फर्श पर मृत पाई गईं और उसकी आंखों और मुंह पर पट्टी नहीं बंधी थी. बच्चों के हाथ-पांव बंधे हुए थे. मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को हाथ से लिखे कुछ नोट मिले जिसके बारे में उनका कहना है कि परिवार किसी धार्मिक कर्मकांड का पालन करता होगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने बताया, ‘हमें हाथ से लिखे नोट मिले हैं जिनमें विस्तार से बताया गया है कि हाथ और पांव किस तरह बांधे जाएं और लगभग उसी तरह से 10 लोगों के शव बरामद किए गए. काफी लंबे नोट हैं और हम उनका अध्ययन कर रहे हैं.’ पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है लेकिन पुलिस को यह भी संदेह है कि यह आपसी सहमति से खुदकुशी करने का मामला भी हो सकता है. इस बीच , मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि वे काफी मददगार स्वभाव वाले थे. अमरीक सिंह नाम के एक पड़ोसी ने बताया कि परिवार द्वारा चलाई जाने वाली किराने की दुकान हर रोज सुबह छह बजे खुल जाती थी और तभी बंद होती थी जब गली में रहने वाले सारे लोग सोने चले जाते थे. रविवार सुबह सात बजे तक दुकान नहीं खुली तो सभी को हैरत हुई. अमरीक के पिता गुरचरण सिंह ने कहा, ‘दूध वाला दुकान के बाहर आया था. कुछ पड़ोसी वहां इकट्ठा हुए थे क्योंकि वैन का ड्राइवर बार - बार हॉर्न बजा रहा था. मैंने मेन गेट खोला और सीढ़ियों पर चढ़कर ऊपर गया तो मैंने जो कुछ देखा उससे स्तब्ध रह गया. ’’ देवेश नाम के एक अन्य पड़ोसी ने बताया , ‘‘ किसी छोटे - मोटे सामान का अनुरोध करने पर वे कभी - कभी सुबह 5:30 में भी दुकान खोल देते थे. पास में रहने वाला चाय वाला उनका पहला ग्राहक होता था क्योंकि वह दूध खरीदने आता था. ’’ स्थानीय लोगों ने भाटिया परिवार को गली में रहने वाला ‘‘ सबसे बड़ा परिवार ’’ बताया. एक पड़ोसी ने कहा , ‘‘ वे यहां 22 साल से ज्यादा समय से रह रहे थे. हमने उन्हें कभी झगड़ते या किसी पड़ोसी को नुकसान पहुंचाते नहीं देखा.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद झेलम खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का अलर्ट जारी
30 Jun 2018
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं। प्रशासन ने इसे देखते हुए सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है वहीं स्थिति को देखते हुए राज्यपाल ने आपात बैठक कर हालात का जायजा लिया है। वहीं तवी नदी में पानी बढ़ने से यहां 6 लोग फंस गए जिन्हें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम ने बचाया। जानकारी के अनुसार राज्य बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने कहा है कि झेलम का जल स्तर मुंशी बाग के करीब खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसे देखते हुए बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि राज्य में दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं इसके कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा भी रोकनी पड़ी थी। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारी अलर्ट हो गए हैं और बाढ़ के हालात से निपटने की तैयारियां कर ली गई हैं।
हम सिर्फ पत्थर जड़ने नहीं, बल्कि बदलाव के लिये आए हैं : पीएम मोदी
29 Jun 2018
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार का विजन कम खर्च पर देश के हर व्यक्ति को इलाज सुनिश्चित करना तथा बीमारी के कारणों को खत्म करना है और पिछले चार सालों में इसी दिशा में कदम उठाये गए हैं. एम्स और सफदरजंग अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं एवं योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम सिर्फ पत्थर जड़ने नहीं आए है बल्कि बदलाव के लिये आए हैं. हम जो कर सकते हैं, वहीं कहते हैं.’’ मोदी ने इस संदर्भ में संसद में पूर्व में रेल बजट में घोषित योजनाओं के संदर्भ में कहा कि 1500 घोषित परियोजनाओं का काम केवल कागजों पर सीमित था. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है कि बड़े शहरों के आसपास स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ ऐसी ही सुविधाएं टीयर 2 और टीयर 3 शहरों तक पहुंचाया जाए. मौजूदा अस्पतालों को और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. दूर-दराज वाले इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के एक के बाद एक नीतिगत पहल से हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं जहां देश के गरीब और मध्यम वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए भटकना न पड़े और अनावश्यक खर्च न करना पड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के तौर पर अपग्रेड कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के विजन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय जुड़ा है, स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय जुड़ा है, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जुड़ा है. आयुष मंत्रालय से भी सहयोग मिल रहा है. मोदी ने कहा कि दिल्ली में एम्स पर बढ़ते दबाव को देखते हुए उसके सभी कैंपसों की क्षमता बढ़ाई जा रही है. आज 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले नेशनल सेंटर फॉर एजिंग का शिलान्यास हुआ है. ये सेंटर 200 बिस्तरों वाला होगा. उन्होंने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में भी 1300 करोड़ खर्च करके अस्पताल को आधुनिक बनाने का काम हुआ है. यहां एक इमरजेंसी ब्लॉक और एक सुपर स्पेशिलियटी ब्लॉक की सेवाओं को देश को समर्पित किया गया है. मोदी ने कहा कि देश के लगभग हर जिले में डायलिसिस सेंटर बनाए जा रहे हैं. वहां गरीबों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है. अब तक लगभग 2.5 लाख मरीज़ इसका लाभ उठा चुके हैं.
AK-47 लेकर फरार हुआ पुलिसकर्मी बना आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन में हुआ शामिल
27 Jun 2018
श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांपोर के थाना प्रभारी के सुरक्षा दस्ते में शामिल एक पुलिसकर्मी हथियारों संग फरार हो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हिस्सा बन गया है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अभी अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन, हिजबुल मुजाहिदीन ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। साथ ही राज्य पुलिस के सभी जवानों व अधिकारियों को नौकरी छोड़ हिज्ब में शामिल होने को कहा है। फरार हुए पुलिसकर्मी की पहचान एसपीओ इरफान अहमद डार निवासी निहामा, काकपोरा पुलवामा के रुप में हुई है। पांपोर के थाना प्रभारी के एस्कार्ट दस्ते का सदस्य था । वह अपनी सरकारी एसाल्ट राइफल, दो मैगजीन और कारतूस लेकर भागा है। वह मंगलवार की दोपहर बाद तक पुलिस स्टेशन में ही था और उसके बाद अचानक वहां से गायब हो गया। देर शाम गए जब उसे बुलाया गया तो वह कहीं नहीं मिला।उसका फोन भी स्विच ऑफ था। संबधित सूत्रों ने बताया कि फरार एसपीओ के आतंकियों के साथ जा मिला है,क्योंकि वह जिस इलाके का रहने वाला है, उसे आतंकयों के प्रभाव वाला माना जाता है। काकपोरा और उसके साथा सटे इलाकों में बीते दो सालों के दौरान कई लड़के आतंकी बने हैं और इसके क्षेत्र में जब भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, उन्हें भीषण पथराव का सामना करना पड़ा है एसएसपी अवंतीपोर जैयद मलिक ने इस एसपीओ के गायब होने की पुष्टि करते हुए बताया कि हम उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वह किन हालात में गायब हुआ है, कहां गया है, सभी तथ्यों का पता किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आतंकी बन गया है तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे हाथ ऐसा कोई सुबूत नहीं लगाहै जो उसके आतंकी बनने की पुष्टि करता हो। अलबत्ता, हिजबुल मुजाहिदीन के प्रवक्ता गाजी बुरहानुदीन ने स्थानीय न्यूज एजेंसियों को फोन पर बताया कि पांपोर पुलिस स्टेशन से लापता एसपीओ इरफान अहमद कहीं गायब नहीं है। उसने पुलिस की नौकरी छोड़ हिजबुल मुजाहिदीन का साथ देने का फैसला किया है और वह इस समय संगठन के अन्य लड़कों के साथ सुरक्षित ठिकाने पर है। हिज्ब प्रवक्ता ने कश्मीर में संगठन के आप्रेशनल चीफ कमांडर मोहम्मद बिन कासिम की तरफ से राज्य पुलिस के सभी जवानों व अधिकारियों से नौकरी छोड़ हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने व कश्मीर में जारी जिहाद को कामयाब बनाने की अपील की है।
विजय माल्या ने साल 2016 में पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखी चिट्ठी की सार्वजनिक
26 Jun 2018
नई दिल्ली: बैंकों का कर्ज लेकर देश छोड़कर भागने वाले विजय माल्या ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को 15 अप्रैल 2016 को लिखा एक पत्र जारी किया है. भगोड़े माल्या ने का कहना है कि इस चिट्ठी को जारी करने के पीछे उसका मकसद 'चीजें सही पर परिपेक्ष्य' में हो जाएं. इस चिट्ठी को जारी करते हुये माल्या ने लिखा है कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनको बैंक डिफाल्ट का पोस्टर ब्वाय बनाकर जनता के गुस्से का शिकार बना दिया गया. माल्या यूनाइटेड किगडम से जारी बयान में कहा है, 'मैंने 15 अप्रैल 2016 को पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली को पत्र लिखा था. इस चिट्ठी को सार्वजनिक कर रहा हूं ताकि चीजें सही परिपेक्ष्य में आ सकें. माल्या ने बताया कि दोनों में से किसी का भी जवाब नहीं आया. गौरतलब है कि विजय माल्या पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है. वह साल 2016 को भारत से फरार होकर यूके में छुप गया है और अब वह पूरी कोशिश कर रहा है कि उसका प्रत्यर्पण न होने पाये. वह भारत से उस समय फरार हो गया था जब बैकों का एक समूह ने उसके खिलाफ 9 हजार करोड़ रुपये को वापस पाने की कोशिश शुरू की थी. पिछले साल ही उसे यूके में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्‍ली में एक के बदले 10 पेड़ लगाने के दावे में गोलमाल, कहां लगाए जाएंगे लाखों पेड़ कुछ पता नहीं
25 Jun 2018
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन विभाग ने दिल्ली के पर्यावरण और वन मंत्री इमरान हुसैन को जो स्टेटस रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक, कुल मिलाकर अभी तक 4871 पेड़ों को काटने की मंज़ूरी दी गई, जिसमें से कुल 2627 पेड़ ही अभी तक काटे गए हैं. जो पेड़ अभी तक काटे गए हैं उसके बदले कहां पेड़ लगाए गए है इसकी जानकारी अभी तक नहीं है. वहीं हाईकोर्ट ने कहा है कि एनजीटी में मामले की सुनवाई तक रोक लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एनबीसीसी के पेड़ काटने पर सवाल उठाए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि आप आवास बनाने के लिए हजारों पेड़ काटना चाहते हैं और क्या दिल्ली ये अफोर्ड कर सकते है. वहीं आम आदमी के पार्टी के प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप ने NBCC और केंद्र सरकार द्वारा पेड़ काटने का फैसला लिया गया था, लेकिन फिर दिल्ली सरकार के वन विभाग ने अपात्ति जताई थी. एनजीटी को दिल्ली सरकार बताएगी कि किस तरह किस्तों में कम कम आंकड़े प्रस्तावित कर पेड़ काटने की अनुमति एलजी साहब ने दी. आज दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग कॉउंसिल रमेश कुमार ने पार्टी बनने की मांग रखी जिसे स्वीकार किया गया है. NBCC प्रोजेक्ट की अनुमति मंत्री डॉ हर्षवर्धन के विभाग ने दी. पेड़ काटने का प्लान केंद्र सरकार ने तैयार किया गया है. बीजेपी और कांग्रेस गोलमोल बातें कर रही है. बीजेपी सरकार इस योजना को बंद कर दे तब इस प्रोजेक्ट में ठेकेदार को बार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी पड़ेगी. सुबह-सुबह वन विभाग के अधिकारियों को मंत्री इमरान हुसैन ने बुलाया था लेकिन एलजी साहब ने उन्हें आपने पास बुला लिया. 20 सेंटीमीटर पेड़ के लिए के लिए अनुमति ली जा रही हैं जबकि इससे कम सेंटीमीटर के न जाने कितने पेड़ काट दिए गए होंगे. शनिवार को आदेश दिए गए कि एक भी पेड़ न कटें. 1. नौरोजी नगर- 1454 पेड़ काटे गए, 11 ट्रांसप्लांट की मंज़ूरी दी. स्टेटस- 1302 काटे गए, 84 को ट्रांसप्लांट की कोशिश हुई 1513 में से 127 बचे/खड़े हुए हैं. 2. नेताजी नगर- 2294 हरे पेड़ काटने की इजाज़त, 21 सूखे पेड़ काटने, 175 को ट्रांसप्लांट की इजाज़त दी. स्टेटस- पहले फेज में 856 पेड़ काटने की इजाज़त दी, जिसमें से 202 काटे गए 3. किदवई नगर - 1123 पेड़ काटने की इजाज़त, 44 ट्रांसप्लांट की इजाज़त 4. मोहम्मदपुर- 447 पेड़ काटने का प्रस्ताव आया. मंत्री इमरान हुसैन ने संख्या घटाने के लिए प्रस्ताव वापिस भेजा. मुख्य सचिव ने भी मंत्री की बात को सही मानते हुए प्रस्ताव वापिस भेजा 5. त्यागराज नगर- 100 पेड़ काटने, 8 ट्रांसप्लांट की इजाज़त मांगी गई. फ़ाइल आगे भेजी गई लेकिन मंज़ूरी अभी नहीं 6. सरोजिनी नगर- 11 हज़ार पेड़ काटने का प्रस्ताव लौटाया गया, क्योंकि काटने वाले पेड़ की संख्या बहुत ज़्यादा थी और प्रस्ताव में ये कहीं नही बताया गया कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटने पर जो हर्जाने के तौर पर पेड़/पौधे लगेंगे वो कहां लगाए जाएंगे? सरकार दावा कर रही है कि एक पेड़ काटेंगे तो दस लगाएंगे लेकिन सरोजिनी नगर में जब 11 हज़ार पेड़ काटने की इजाज़त मांगी गई तो प्रस्ताव में ये नहीं बताया कि हर्जाने में लगाये जाने वाले (एक लाख दस हज़ार पेड़/पौधे) कहां लगाए जाएंगे. इसी आधार पर सरोजिनी नगर में पेड़ काटने की मंज़ूरी नहीं मिली. 7. कस्तूरबा नगर और श्रीनिवासपुरी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर रोड बनाने आदि के लिए पेड़ काटने होते तो ठीक था. कोर्ट ने NBCC को कहा कि आप तो सिर्फ एजेंसी हैं जो काम कर रही है. हम सरकारी एजेंसियों की बात सुनना चाहते हैं. एनजीटी का आदेश कहां है जिसमें कहा गया कि पेड़ काट सकते हैं NBCC की ओर से कोर्ट में कहा गया कि दो जुलाई को मामला NGT में सुनवाई के लिए आएगा. हाईकोर्ट को मामले की सुनवाई नहीं करनी चाहिए. ट्री अथॉरिटी ने भी पेड़ काटने की इजाजत दी है. हमने आठ करोड़ रुपये डीडीए में जमा भी कराए हैं. दिल्‍ली हाइकोर्ट के दख़ल के बाद NBCC की अंडरटेकिंग दी है जिसमें कहा गया है कि 4 जुलाई तक दिल्‍ली में पेड़ नहीं काटे जाएंगे. इस मामले की सुनवाई एनजीटी में दो जुलाई को होनी है
महाराष्ट्र में आज से प्लास्टिक बैन, पकड़े जाने पर 25 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान
23 Jun 2018
मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार इस्तेमाल कर फेंक दिए जाने वाली प्लास्टिक पर 23 जून की मध्य रात्रि से पाबंदी लागू हो रही है. इसके लिए मुंबई में जोरदार तैयारी की गई है. प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पाये जाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए 250 इंस्पेक्टरों का विशेष दस्ता बनाया गया है. इसके अलावा वैकल्पिक सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. वर्ली के एन.एस.सी.आई में आयोजित प्रदर्शनी के जरिये बीएमसी की कोशिश ये बताने की है कि प्लास्टिक के बिना भी जिंदगी जी जा सकती है. प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए नेताओं के साथ-साथ अभिनेता अजय देवगन और काजोल को भी बुलाया गया था. अजय देवगन ने जहां लोगों से प्लास्टिक मुक्ति के इस अभियान से जुड़ने की अपील की, वहीं काजोल ने भी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बैंक बैलेंस और मकान के साथ एक बेहतर दुनिया देने की अपील की. तकरीबन 100 स्टॉलों में कागज के सुंदर मंडप, कपड़ों की तरह-तरह की थैली से लेकर, सुपारी के प्लेट, चम्मच, ग्लास और डब्बों के साथ कागज के स्ट्रा तक उपलब्ध हैं. एक चम्मच तो ऐसा भी था, जिससे खाना खाने के बाद उसे भी खाया जा सकता है. अनाज से बने चम्मच सादे और चोकलेट जैसे अलग-अलग स्वाद में उपलब्ध हैं. प्लास्टिक पर पाबंदी की बात सुन सबसे पहला सवाल उठता है कि बारीश में कैसे काम चलेगा? तो इसका जवाब है स्टार्च से बनी थैलियां. बायो ग्रीन के सीईओ मोहम्मद सादिक ने बताया कि फल और सब्जियों के स्टार्च से बनी थैलियां वाटर प्रूफ और पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. हालांकि इसके बाद भी कुछ सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं. मसलन तरल पदार्थ के खुदरा विक्रेता क्या करें? ऐसे व्यापारी प्रदर्शनी में अपना जवाब ना परेशान दिखे. लेकिन बात पर्यावरण की है. इसलिए सरकार अपने फैसले पर अडिग है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि 23 जून से प्लास्टिक पर पाबंदी हर हाल में लागू होगी. पाबंदी प्रभावी तरीके से लागू हो इसलिए बी एम सी ने 250 इंस्पेक्टरोंका खास दस्ता बनाया है, जो 24 जून से प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पहली बार पकड़े जाने पर 5000 रुपया तो दूसरी बार 10 हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार रुपया और तीन महीने की सजा का प्रावधान है. कोशिश पूरी तरह से प्लास्टिक उन्मूलन की है.
इनके इस्तेमाल पर पाबंदी : सभी तरह की प्लास्टिक की थैलियां प्लास्टिक के ग्लास, कप , कटोरी प्लेट, चम्मच थर्मोकोल की प्लेट और ग्लास डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल नहीं की जा सकती
इनके इस्तेमाल पर पाबंदी नहीं : अस्पताल में इस्तमाल होने वाले प्लास्टिक के उपकरण, सलाईन, बोतल और दवाईयों के पैकेट. प्लास्टिक की पेन, दूध, रेनकोट , खेती और नर्सरी के काम में इस्तेमाल होने वाले सामान रखने के लिए अनाज रखने के लिए भी 50 माइक्रोन से ज्यादा की प्लास्टिक की थैली. टीवी , फ्रिज ,कंप्यूटर जैसे सामानों को पैक करने के लिए भी प्लास्टिक और थर्मोकोल के इस्तेमाल जारी रहेंगे. बिस्कुट, चिप्स और नमकीन के मल्टीलेयर प्लास्टिक पाउच, दूध की थैली, आधा लीटर की पानी की बोतल.

कांग्रेस ने नोटबंदी पर BJP को घेरा, कहा- अमित शाह जिस कॉपरेटिव बैंक के निदेशक रहे वहां जमा हुए सबसे ज्यादा पैसे
22 Jun 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस ने नोटबंदी को एक घोटाला बताते हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह जिस बैंक के निदेशक रहे हैं वह नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा प्रतिबंधित 500 और 1000 रुपये के नोट जमा करने वाला जिला सहकारी बैंक है. केंद्र सरकार ने आठ नंवबर 2016 में उस समय चलन में रहे 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें चलन से बाहर कर दिया था. कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद किया गया. गुजरात कोऑपरेटिव बैंक में हेरफेरी करके नोटबंदी के दौरान सबसे बड़ा घोटाला किया गया. कांग्रेस का आरोप है कि घोटाले से जुड़े सबूत अब सामने और गुजरात के कई कोऑपरेटिव बैंकों के चेयरमैन BJP नेता हैं. नोटबंदी घोटाले की जांच के वक़्त सबसे घोटाले के अब सबूत मिले हैं. नोटबंदी के दौरान एक बैंक में 745 करोड़ रुपये पांच दिन में जमा हुए. यह वही बैंक है जिसके निदेशक बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह रहे हैं. अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के महज पांच दिन के भीतर 745.59 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट प्राप्त किए थे. गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन बाद 14 नवंबर 2016 को सभी जिला सहकारी बैंकों को लोगों से प्रतिबंधित नोट जमा लेने से मना कर दिया गया था क्योंकि यह आशंका जताई गई थी कि सहकारी बैंकों के जरिए काले धन को सफेद किया जा सकता है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अमित शाह उस समय बैंक में निदेशक पर थे और वह कई साल से इस पद पर बने रहे. वह 2000 में बैंक के अध्यक्ष भी रहे हैं. एडीसीबी के पास 31 मार्च 2017 को कुल 5,050 करोड़ रुपये जमा थे और वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का शुद्ध मुनाफा 14.31 करोड़ रहा. एडीसीबी के बाद सबसे ज्यादा प्रतिबंधित नोट जमा करने वाला सहकारी बैंक राजकोट जिला सहकारी बैंक है जिसके अध्यक्ष गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सरकार में कैबिनेट मंत्री जयेशभाई विट्ठलभाई रडाड़िया हैं. इस बैंक ने 693.19 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमा लिए थे. जाहिर है कि राजकोट गुजरात में भाजपा की राजनीति का केंद्र रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहीं से 2001 में विधायक चुने गए थे. गौर करने बात यह है कि अहमदाबाद और राजकोट के जिला सहकारी बैंकों द्वारा जमा प्राप्ति का यह आंकड़ा गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा जमा प्राप्त रकम 1.11 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है.
ममता बनर्जी बोलीं- हम BJP जैसा उग्रवादी संगठन नहीं, वे हिंदुओं को भी बांट रहे हैं.
21 Jun 2018
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. इतना ही नहीं, सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को उग्रवादी संगठन भी बताया है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की तरह उग्रवादी संगठन नहीं हैं. वे सिर्फ ईसाई और मुस्लिमों के बीच ही लड़ाई नहीं करवा रहे हैं, बल्कि हिंदुओं के बीच भी लड़ाई पैदा करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे काफी घमंडी हो गये हैं. वह मुस्लिमों, ईसाइयों और सिखों को नापसंद करते हैं. इतना ही नहीं, वह हिंदुओं को बांट रहे हैं. वे लोगों को पीट-पीट कर मार रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी, सीपीएम और माओवादी के साथ-साथ कांग्रेस भी समाज के स्याह पक्ष हैं. वे सभी एक साथ आए हैं. ईवीएम पर नजर रखिये, तीन महीने और 6 महीने में न सही, आठ महीने में चुनाव होंगे ही. बता दें कि ममता बनर्जी पार्टी संगठन पर ज्यादा जोर दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी में भी अंदरुनी कलह हैं और पार्टी में ही भ्रष्टाचार भी है. हालांकि, अपने भाषण में कई बार सीएम ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक का जिक्र किया और कहा कि युवा टीएमसी, टीएमसी के अधीन है.
अरविंद सुब्रह्मण्यम ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ा, निजी वजहों से दिया इस्तीफा.
20 Jun 2018
नई दिल्ली: भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनकी इस्तीफे को निजी वजह बताई जा रही है. अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे के संकेत अरुण जेटली के ट्वीट से मिल गया था. हालांकि, बाद में इस खबर की पुष्टि हो गई कि अरविंद सुब्रह्मण्यम अब मुख्य आर्थिक सलाहकार नहीं रहें और वह निजी वजहों से अमेरिका जा रहे हैं. फेसबुक पोस्ट में अरुण जेटली ने सूचना दी कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम पारिवारिक वजहों से वापस यूएस जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लिखा कोई ऑप्शन नहीं है, लेकिन वह अरविंद सुब्रह्मण्यम के फैसले से सहमत हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में जानकारी दी है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने पारिवारिक बाध्यताओं के चलते अमेरिका लौटने का निर्णय किया है, और उनके पास अरविंद सुब्रह्मण्यम की बात मान लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है. इसके बाद उन्होंने अरविंद सुब्रमण्यन के सरकार के साथ सफर का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया. अरविंद सुब्रह्मण्यम अक्टूबर 2014 से अब तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे थे. मगर आज उन्होंने अपनी सेवा को विराम दे दिया. बता दें कि वे सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र रह चुके हैं. वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री तथा जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं
कश्मीर में भाजपा-PDP गठबंधन टूटा, महबूबा शाम तक दे सकती हैं इस्तीफा?.
19 Jun 2018
जम्मू। जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार गिर चुकी है। मंगलवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। भाजपा नेता राम माधव ने अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। भाजपा ने राज्यपाल को भी समर्थन वापसी की चिट्ठी सौंप दी है। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती आज शाम तक अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं लेकिन इससे पहले उन्होंने शाम 4 बजे पीडीपी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में जो परिस्थिति बनी है जिसे लेकर बैठक हुई। सभी से इनपुट लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व अन्य ने फैसला लिया है कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर में इस सरकार के साथ आगे चलना संभव नहीं होगी। राम माधव ने आगे कहा कि राज्य में हम परिस्थिति को सुधारने के लिए साथ आए थे वो पूरा नहीं हो पाया है। कश्मीर में हालात चिंताजनक हो गए हैं। श्रीनगर में सरेआम पत्रकार की हत्या और राज्य के हालात चिंताजनक हैं। हमारे मंत्रियों के पास जो मंत्रालय थे उनमें वो विकास के काम करने की कोशिश करते रहे लेकिन 3 साल तक पीडीपी के साथ रहने के बाद हालात में सुधार नहीं हुआ। इसे देखते हुए इस गठबंधन को आगे चलाना सही नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि घाटी में आतंकवाद, रेडिकलिज्म बढ़ा है और आम लोगों के अधिकारो पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। शुजात बुखारी की हत्या इसका उदाहरण है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। देश की सुरक्षा और अखंडता को ध्यान में रखते हुए, राज्य में पैदा हालात पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य की सत्ता राज्यपाल के हाथ में देना उचित रहेगा। अगर राज्य में राज्यपाल शासन जारी रहता है तो भी केंद्र सरकार के आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने घाटी के लिए काफी कुछ किया। हमने संघर्ष विराम पर अंकुश लगाने का प्रयास किया लेकिन पीजीपी अपने वादे पूरे करने में कामयाब नहीं हो पाई। हमारे नेताओं को घाटी में विकास कार्य करने में पीडीपी की तरफ से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि राज्य में पीडीपी की 28 सीटें हैं वहीं भाजपा के पास 25 सीटें हैं। दरअसल, तेज विकास व पारदर्शी प्रशासन के लक्ष्य के साथ पीडीपी से गठजोड़ करने वाला भाजपा हाईकमान महबूबा सरकार के कश्मीर केंद्रित रवैये से नाराज चल रहा था। ऐसे हालात में कड़े तेवर दिखाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों को अचानक दिल्ली तलब किया था। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी मंगलवार सुबह अमित शाह के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसके पहले कहा जा रहा था कि राज्य में सरकार के एकतरफा फैसलों का भाजपा के आधार क्षेत्र जम्मू में विपरीत प्रभाव हो रहा है। इन हालात में अमित शाह मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों के साथ बैठक में राजनीतिक हालात, सरकार के कामकाज संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, पीडीपी ने पहले पत्थरबाजों की रिहाई, कठुआ मामले, सरकारी भूमि से गुज्जर, बक्करवालों को न हटाने जैसे फैसले कर भाजपा के लिए मुश्किलें पैदा की थीं। अब रमजान में संघर्षविराम व धार्मिक संगठन अहले हदीस को सरकारी भूमि देने के मामले में भी पीडीपी ने मनमर्जी की है। भाजपा इतना सब होने के बाद भी सरकार को श्री बाबा अमरनाथ भूमि आंदोलन में हिस्सा लेने वाले युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेने के लिए राजी नहीं कर पाई है। इससे भाजपा आधार क्षेत्र जम्मू में घिर रही है। प्रधानमंत्री पैकेज के इस्तेमाल के मामले में सरकार नाकाम रही है व संसदीय चुनाव में इस मुद्दे का तूल पकड़ना तय है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने माना कि मौजूदा सरकार भाजपा हाईकमान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। जो लक्ष्य लेकर राष्ट्रीय पार्टी ने सरकार बनाई है, उन्हें हासिल करना अभी संभव नहीं हुआ है। इससे पार्टी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है व इसे बड़ी गंभीरता से लिया जा रहा है।
गौरी लंकेश हत्‍याकांड पर प्रमोद मुतालिक बोले, क्‍या पीएम को हर कुत्‍ते की मौत पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए?.
18 Jun 2018
बेंगलुरू : कर्नाटक में श्रीराम सेना के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या कर्नाटक में किसी कुत्ते के मरने पर भी मोदी ज़िम्मेदार हैं और क्‍या हर कुत्‍ते की मौत पर पीएम को जवाब देने की जरूरत है. श्रीराम सेना प्रमुख ने कहा, कि कर्नाटक में दो हत्याएं हुईं तो हंगामा मच गया. प्रधानमंत्री मोदी पर उंगली उठाई गई और केंद्र सरकार को फ़ेल बताया गया लेकिन कांग्रेस शासन में जब महाराष्ट्र में इसी तरह से दो हत्याएं हुई थीं, तो किसी ने भी वहां की सरकार को फ़ेल नहीं बताया था. आपको बता दें, कि गौरी लंकेश हत्याकांड में श्रीराम सेना से जुड़े कुछ लोग भी शक़ के घेरे में हैं. इस मामले में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में श्रीराम सेना के विजयपुरा जिला अध्यक्ष राकेश मथ को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है. वहीं, लंकेश के परिवार ने इस मामले की जांच को लेकर संतोष जताया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने मथ से पूछताछ करने का निर्णय किया है क्योंकि गौरी को गोली मारने वाला संदिग्ध परशुराम वाघमारे इसी हिंदुत्ववादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. एसआईटी में शामिल इस अधिकारी ने बताया कि वह इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि गौरी की नृशंस हत्या में कहीं मथ का भी तो हाथ नहीं है अथवा इस साजिश में शामिल होने के लिए उन्होंने वाघमारे का ‘ब्रेनवाश’ तो नहीं किया है. कर्नाटक में विजयपुरा जिले के सिंदागी शहर में जनवरी 2012 में तहसीलदार कार्यालय के बाहर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था जिससे कि सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके. मथ और वाघमारे कथित रूप से इसमें शामिल थे. एसआईटी का मानना है कि कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों और मंगलुरू सहित तटीय इलाकों में मथ का मजबूत आधार है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने राकेश मथ को पूछताछ के लिए बुलाया है. वह अब तक नहीं आया है.’लंकेश की पिछले साल पांच सितंबर को बेंगलुरू स्थित आवास के प्रवेश द्वार पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस बीच, श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने खुद को और अपने संगठन को वाघमारे और गौरी की हत्या से अलग कर लिया है. मुतालिक ने कहा, ‘श्रीराम सेना और वाघमारे के बीच कोई संबंध नहीं है. वह न तो हमारा सदस्य है और न ही हमारा कार्यकर्ता है. यह मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया था तो कहा गया कि वाघमारे श्रीराम सेना का सदस्य है. हालांकि, उन्होंने यह साबित कर दिया कि वाघमारे उनके संगठन का नहीं, बल्कि आरएसएस का सदस्य है. मुतालिक ने कहा, ‘आरएसएस की वर्दी में मैंने उसकी तस्वीर साझा की. मैंने उस वक्त कहा था कि वह श्रीराम सेना का नहीं, बल्कि आरएसएस का कार्यकर्ता था.’ परशुराम वाघमारे के पिता अशोक वाघमारे ने कहा कि उसका पुत्र निर्दोष है लेकिन यह नहीं कह सकता कि वह (परशुराम) लंकेश की हत्या के दिन पांच सितम्बर को कहां था. अशोक वाघमारे ने एक कन्नड़ समाचार चैनल से कहा,‘मुझे लगता है कि वह घर पर था.’मथ ने कहा कि वह पूछताछ के लिए पेश होने के एक नोटिस के बाद बेंगलुरू आया है. उन्होंने चैनल से कहा,‘मुझे एक नोटिस मिला था जिसमें पूछताछ (लंकेश हत्या मामले) के लिए मेरी उपस्थिति की जरूरत बताई गई थी. ’ मथ ने कहा कि वह परशुराम वाघमारे का मित्र है और उसकी गिरफ्तारी चौंकाने वाली है. उसने कहा कि उसे विश्वास है कि उसका मित्र इस मामले में बेदाग निकलेगा. उसने इस हत्या मामले में उसकी संलिप्तता से इनकार किया. एसआईटी के कथित हत्यारे को गिरफ्तार किये जाने के कुछ दिनों बाद उनके परिवार ने जांच पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यह सही दिशा में चल रही है और उन्हें न्याय मिलेगा. लंकेश की बहन कविता और उनकी मां ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात कर जांच में प्रगति को लेकर उनका आभार जताया. विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस सप्ताह की शुरूआत में कथित शूटर परशुराम वाघमारे को सिंदागी से गिरफ्तार किया था.
BJP सांसद झारखंड लिंचिंग के 4 आरोपियों के समर्थन में आए, बोले- कानूनी केस लड़ने का खर्च उठाऊंगा.
15 Jun 2018
रांची: झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे आरोपियों के साथ आ गए हैं. उन्होंने एलान किया है कि गिरफ़्तार आरोपियों को क़ानूनी केस लड़ने में जो भी ख़र्च होगा, उसका वहन वो करेंगे. सांसद ने कहा कि ये मेरा निजी फ़ैसला है. आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात देवडांड़ थाना क्षेत्र के ढुल्लू गांव में कुछ चोरों ने बैलों पर हाथ साफ करना चाहा. इस दौरान वह गांववालों की नजर में आ गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया. पिटाई के बाद उन्होंने कथित तौर पर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. गोड्डा के एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दो चोरों की पीट पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बांकी चोरों को अपने कब्जे में लिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया था कि अब तक मामले में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने NDTV को बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक आपराधिक पृष्ठभूमि का था और दूसरा उसका सहयोगी था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जो लोग इस घटना के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा गौरतलब है कि झारखंड के अगल-अलग जिलों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले साल मई महीने में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बच्चा चोरी के आरोप में छह लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
नीति आयोग की रिपोर्ट में खुलासा: इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है देश.
14 Jun 2018
नई दिल्ली: देश में जल संकट को लेकर एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे जानकर न सिर्फ हैरान होगी, बल्कि जल संकट को लेकर सतर्क भी हो जाएंगे. नीती आयोग के जल प्रबंधन इंडेक्स के मुताबिक, देश के इतिहास के सेबसे बड़े पानी संकट से जूझ रहा है. जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग का जल प्रबंधन इंडेक्स जारी किया है, जिसके बाद यह बात सामने आई है. नीति आयोग का जल प्रबंधन इंडेक्स के मुताबिक तकरीबन 60 करोड़ लोग पानी की भयंकर कमी से जूझ रहे हैं. वहीं, तकरीबन 75 फ़ीसदी घरों में अहाते में पीने का पानी मुहैया नहीं है. 84 फ़ीसदी ग्रामीण घरों में पाइप से पानी नहीं पहुंचता पाता है. देश में करीब 70 फीसदी पानी पीने लायक नहीं है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश अभी इतिहास के सबसे बड़े जन संकट से जूझ रहा है. साथ ही 60 करोड़ आबादी पानी की कमी से जूझ रही है. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि देश में पानी का सबसे बेहतर प्रबंधन गुजरात में है. नीति आयोग की बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें दिल्‍ली को अगले दो साल में वायु और जल प्रदूषण फ्री करने के लिए एक प्‍लान तैयार किया जाएगा.
मुंबई के वर्ली में एक बहुमंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी आग, इस बिल्डिंग में दीपिका पादुकोण का घर भी.
13 Jun 2018
मुंबई: मुंबई के वर्ली में 33 मंजिला इमारत में आग लगी है. आग इमारत के टॉप फ़्लोर में लगी है. इस बिल्डिंग में दीपिका पादुकोण का भी घर है. दमकल की गाड़ियां घटनास्‍थल पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम जारी है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है. वह अपनी तरफ से आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इमारत की 33 वीं मंज़िल पर दोपहर 2 बजकर 16 मिनट पर आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली. मौके पर 5 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और आग बुझाने का काम अब भी जारी है. रिपोटर्स के अनुसार, इस इमारत की दो मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई हैं. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया इस महीने में साउथ मुंबई में स्थित इनकम टैक्‍स के ऑफिस में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. उन्‍होंने बताया कि इनकम टैक्‍स की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी.
आध्यात्मिक गुरु भय्यू जी महाराज ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या.
12 Jun 2018
भोपाल: अाध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में उनकी मौत की पुष्टि की है. उनके खुदकुशी के पीछे पारिवारिक कारण बताये जा रहे हैं.हाल ही में उन्होंने शादी की थी. भय्यूजी महाराज उस समय चर्चा में आये थे जब अन्ना आंदोलन के समय उन्होंने सरकार के साथ बातचीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उस आंदोलन के समय शरद यादव ने भय्यू जी महाराज की आलोचना भी की थी. भय्यू जी महाराज के भक्तों में कई नामी-गिरामी की हस्तियां शामिल थीं. वह पहले फैशन डिजाइनर थे बाद में अध्यात्म की ओर मुड़ गये. भय्यूजी महाराज को हाईप्रोफाइल संत कहा जाता रहा है. उनका असली नाम उदय सिंह देशमुख था और वह मध्य प्रदेश के शुजानपुर के जमींदार परिवार से थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, बीजेपी ने बयान जारी कहा- रुटीन चेकअप.
11 Jun 2018
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं. इस खबर पर बीजेपी की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) में रूटीन चेकअप तथा जांच के लिए भर्ती कराया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे. वाजपेयी की सेहत पर एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है जिसमें उनकी सेहत स्थिर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरॉलॉजी, पल्मोनोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. AIIMS ने कार्डियक अरेस्ट की ख़बरों को खारिज किया है, और उनका कहना है कि यह रूटीन चेकअप है, और इसकी नौबत किसी खास वजह से नहीं आई है. मेडिकल जांच में पूरा दिन लग सकता है, इसलिए संभावना है कि श्री वाजपेयी को रातभर AIIMS में ही रुकना पड़े.​ काफी दिनों से बीमार हैं वाजपेयी आपको बता दें कि वाजपेयी काफी दिनों से बीमार हैं और वह करीब 15 साल पहले राजनीति से संन्यास ले चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर बीजेपी की स्थापना की थी और उसे सत्ता के शिखर पहुंचाया था. भारतीय राजनीति में अटल-आडवाणी की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई है. अटल बिहारी देश के उन चुनिन्दा राजनेताओं में से हैं जिन्हें दूरदर्शी माना जाता है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसे कई फैसले लिए जिसने देश और उनके खुदके राजनीतिक छवि को काफी मजबूती दी. पोखरण में परमाणु परीक्षण उस दौर में जब देश की सत्ता संभालने वाले ज्यादातर प्रधानमंत्री ने भारत को विश्वशक्ति बनाने के लिए परमाणु बम का परीक्षण करने की बात कर रहे थे, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने लीक से हटकर पहली बार पोखरण में एक के बाद एक पांच परमाणु बम परीक्षण करने का माद्दा दिखाया. उन्होंने बड़े ही गोपनीय तरीके से इस परीक्षण को अंजाम दिलाया. बने पहले गैर- कांग्रेसी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले ऐसे गैर- कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने बतौर प्रधानमंत्री पांच साल सरकार चलाई. इससे पहले ऐसा कोई भी बड़ा नेता नहीं कर पाया था. पहले ऐसे सांसद जो चार राज्यों से चुने गए अटल बिहारी वाजपेयी इतने चर्चित और लोकप्रिय थे कि उन्होंने एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया. वह पहले ऐसे सांसद बने जिन्हें चार राज्यों यूपी, एमपी, गुजरात और दिल्ली से चुना गया. पहली बार बनाई गठबंधन की सरकार अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले ऐसे राजनेता थे जिन्होंने पहली बार गठबंधन की सरकार बनाई. न सिर्फ उन्होंने सरकार बनाई बल्कि सभी को साथ लेकर भी चले. उनके इस सफल प्रयास ने भारतीय राजनीति को हमेशा हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. यूएन में हिन्दी में संबोधित किया अटल बिहारी वाजपेयी का हिन्दी के प्रति लगाव सबसे ज्यादा था. यही वहज थी कि जब वह बतौर पीएम यूएन में संबोधन के लिए गए तो उन्होंने वहां हिन्दी भाषा में ही संबोधित किया. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे. मिला भारत रत्न वर्ष 2015 में उन्हें भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनके साथ-साथ पंडित मदन मोहन मालवीय को भी यह सम्मान दिया गया. ​
पुलिस का दावा : माओवादी 'राजीव गांधी हत्याकांड' की तरह पीएम मोदी के खिलाफ रच रहे थे साजिश.
8 Jun 2018
नई दिल्ली: पुणे की पुलिस ने कोर्ट में एक लेटर पेश करते हुये दावा किया है कि माओवादी पीएम मोदी की 'राजीव गांधी की तरह हत्या' करने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने यह बात गुरुवार को कोर्ट में बताई है. आपको बता दें कि बुधवार को ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके संबंध प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी संगठन से हैं. इनके नाम दलित एक्टिविस्ट सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गडलिंग, एक्टिविस्ट महेश राउत, शोमा सेन और रोना विल्सन हैं. पुलिस ने इनको 'अरबन माओइस्ट' का शीर्ष नेता बताया है और इनको जनवरी में हुई भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया है. पीटीआई में छपी खबर की मानें तो पुलिस की ओर से दी गई जानकारी दी गई है कि यह चिट्ठी रोना विल्सन के दिल्ली आवास से बरामद हुई है. रोना विल्सन इस समय राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिये बनाई गई समिति के सदस्य हैं. इस चिट्ठी में 8 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की बात कही गई है ताकि एम-4 राइफल और 4 लाख राउंड कारतूस चलाने की व्यवस्था की जा सके. साथ ही एक और 'राजीव गांधी जैसी घटना' का जिक्र है. यह बात सरकारी वकील उज्ज्वला पवार ने कोर्ट को बताई है. चिट्ठी के मुताबिक उन्होंने कहा, 'हम राजीव गांधी वाली घटना की तरह कुछ सोच रहे हैं. यह आत्मघाती लगता है और खतरनाक भी. हो सकता है कि हम फेल हो जाएं लेकिन पार्टी को हमारी इस योजना के बारे में सोचना चाहिये'. एनआईए की ओर से जारी इस चिट्ठी में लिखा है कि बिहार और पश्चिम बंगाल में हार के बाद भी मोदी ने 15 राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनवा दी हैं. अगर ऐसा जारी रहा तो पार्टी (उनके लिये) हर मोर्चे पर मुश्किल पैदा हो जाएगी. कर्नल किशन और कई वरिष्ठ कामरेड मोदी युग को खत्म करने के लिये मजबूत कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है वहीं इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को अपना काम करना चाहिये. इस मामले में कोर्ट को फैसला करने दिया जाए. जबकि बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा है कि ऐसा लगता है नक्सली कितने निराश हो गए हैं.
महाराष्‍ट्र के बाद बिहार में BJP के सामने खड़ी हुई मुश्किलें, JDU ने 2019 के लिए इतनी सीटों पर किया दावा.
7 Jun 2018
नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एनडीए गठबंधन के सहयोगियों को साथ लेकर चलना मुश्किल हो गया है. उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी जहां सहयोगी दलों को मनाने में जुटी है. वहीं एनडीए के सहयोगी दल बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी करते जा रहे हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मनाने के लिए मुंबई स्थिति उनके घर मातोश्री पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद दोनों पार्टियों के बीच दूरी कम होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह आगामी सारे चुनाव अकेले ही लड़ेगी. वहीं बिहार में भी बीजेपी का अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ कुछ सही नहीं चल रहा है. जहां जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को गठबंधन का बड़ा भाई बता रहे हैं जबकि बिहार में जेडीयू के पास केवल 2 सांसद हैं और बीजेपी के पास 22 सांसद. इसके बाद भी बिहार के नेता 2019 के लोगसभा चुनाव में जेडीयू के लिए 25 सीटों की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के सामने आने वाले दिनों में और चुनौतियां पेश हो सकती हैं. जेडीयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्‍याम रजक गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार महत्‍वपूर्ण भूमिका रहे हैं. हमने 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और 2019 के लोकसभा चुनाव में इससे कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्‍होंने कहा कि अगर एनडीए नीतीश कुमार की छवि का फायदा उठाना चाहते हैं तो उसे जेडीयू के साथ न्‍याय करना होगा. जेडीयू के राष्‍ट्रीय महासचिव ने कहा कि बिहार की ज्यूडिशियरी में आरक्षण है तो इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लागू क्‍यों नहीं किया जाता. यह बीजेपी के इरादों पर संदेह उठाता है. यदि वह अम्बेडकर और दलितों के प्रति समर्पित हैं, तो उन्हें बिहार के दलितों के साथ न्याय करना चाहिए. उन्‍होने कहा कि बीजेपी को एनडीए एक मजबूत गठबंधन साबित करने के लिए हमें सम्मानजनक साझेदारी देनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हम विचारधारा और नीतियों के आधार पर एनडीए के साथ हैं, लेकिन यह कहना झूठ नहीं होगा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है. हमें जिस तरह से प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली है
मोदी सरकार का फैसला: 2 लाख 60 हजार डाक सेवकों का वेतन-भत्ता 56 फीसदी बढ़ाया.
6 Jun 2018
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए बड़ी घोषणा की है. केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 2 लाख 60 हजार डाक सेवकों का वेतन और भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. डाक सेवकों की सैलरी में 56 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. डाक सेवकों को 1 जनवरी 2016 से एरियर प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन-भत्ते का मुद्दा प्राइम टाइम में जोरशोर से उठाया था. ग्रामीण डाक सेवक अपने वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे. कई बार उन्होंने सेवाएं भी ठप कर दी थी.दूसरी तरफ, सरकार ने चीनी उद्योग को भी बड़ी राहत दी है. चीनी सेक्टर के लिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. वहीं सरकार ने 30 लाख टन के बफर स्टॉक को बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया है. सरकार शुगर मिल को बफर स्टॉक बनाने के लिए 1175 करोड़ रुपये प्रदान करेगी. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को इलाहाबाद के फाफामऊ में गंगा नदी पर 6 लेन के पुल निर्माण को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुल निर्माण पर 1948 करोड़ रुपये खर्च होगा. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने खस्ताहाल सरकारी कंपनियों को बंद करने के दिशानिर्देशों को संशोधित किया है. कंपनियों की अतिरिक्त जमीन का इस्तामाल गरीबों के लिए आवास योजनाओं में किया जाएगा.
सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड: शशि थरूर पर चलेगा मुकदमा, 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में होंगे पेश.
5 Jun 2018
नई दिल्ली: सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड मामले में दिल्‍ली की अदालत ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. अब शशि थरूर पर एक आरोपी के तौर ट्रायल का सामना करना होगा. थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने यानी आईपीसी 306 और वैवाहिक जीवन में क्रूरता यानि 489A का आरोप है. दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ इन धाराओं में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में दो अर्जी लगाई हैं. पहली में उन्होंने कहा कि इस केस में दिल्ली पुलिस ने जो अपने अफसरों की विजिलेंस जांच कराई थी. वो कोर्ट में पेश की जाए, क्योंकि अफसरों ने सबूतों से छेड़छाड़ की है जिसका जिक्र विजिलेंस रिपोर्ट में भी है. दूसरी अर्जी में उन्होंने कहा कि ये मामला हत्या का है इसलिए हत्या के तहत ट्रायल चले. अब इन दोनों अर्जी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. इस पर भी कोर्ट 7 जुलाई को सुनवाई करेगी. 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. आपको बता दें कि सुनंदा की मौत के 4 साल बाद 14 मई को दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट के मुताबिक अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि सुनंदा की शादी को 3 साल 3 महीने हुए थे और दोनों की ये तीसरी शादी थी. दोनों में झगड़ा आम था, एयरपोर्ट पर भी उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े की बातें सुनंदा ने कई दोस्तों को बताई थी. गवाहों ने बताया कि वो डिप्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई. उनके पास एलपरेक्स के 27 टेबलेट मिले थे, उन्होंने कितने लिए पता नहीं. मौत एलपरेक्स के ज़हर से हुई. सुनंदा ने मौत से पहले शशि थरूर को 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, 'मैं मरना चाहती हूं'. सुनंदा को शक था कि शशि थरूर के किसी और से रिश्ते हैं इसलिए वो ज्यादा डिप्रेशन में थी. शशि थरूर लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे, सुनंदा का फ़ोन नहीं उठा रहे थे. सुनंदा ने शशि थरूर से बातचीत करने की हर कोशिश की लेकिन जब वो सफल नहीं हो सकी तो फिर उसने सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लिया और एंटी डिप्रेशन दवाएं लेनी शुरू कर दीं. सुनंदा ने मौत से पहले जो सोशल मीडिया में शेयर किया, पुलिस ने उसे मौत से पहले का बयान माना. सुनंदा ने मौत से पहले अपने दोस्तों से शशि थरूर से संबंधों को लेकर कई बातें बताई थीं, पुलिस ने उन दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं.जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है. कुल मिलाकर पुलिस का दावा है कि शशि थरूर के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं.
सुशील मोदी बताएं क्या नीतीश जी बिहार में नरेन्द्र मोदी से बड़े और ज़्यादा प्रभावशाली नेता हैं: तेजस्‍वी यादव.
4 Jun 2018
नई दिल्ली: बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. रविवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई. बैठक के बाद जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा कि गठबंधन में सभी दलों का सम्मान होना चाहिए, हालांकि उन्होंने ये साफ़ किया कि अभी बीजेपी से इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि NDA के पास अब दो चेहरे- पीएम मोदी और नीतीश कुमार. उन्‍होंने कहा कि नीतीश जी हमारे बड़े भाई हैं और दिल मिला अब सीट कौन-सी बात है. दरअसल, जेडीयू नेता पवन वर्मा ने बिहार में जेडीयू को बीजेपी का बड़ा भाई बताया था. बिहार में NDA के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्‍होंने कहा है कि सुशील मोदी बताएं क्या नीतीश जी बिहार में नरेन्द्र मोदी से बड़े और ज़्यादा प्रभावशाली नेता हैं? उन्‍होंने कहा कि नीतीश जी के प्रवक्ता सुशील मोदी क्या अब भी JDU के हाथों अपने सबसे बड़े नेता को बेइज़्ज़त कराते रहेंगे? नीतीश जी ने कहा था उन्होंने सुशील मोदी के कहने पर भोज से मोदी जी की थाली खींची थी.केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि लोग हमारी चिंता छोड़ दें. एनडीए गठबंधन की राजनीति नीतीश और मोदी जी को करने दें. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि हमारे आंख और कान खुले हैं. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार कमज़ोर नहीं हुए हैं और लोकसभा चुनाव हम बीजेपी के साथ तालमेल से लड़ेंगे. इस समस्या से निजात पा लेंगे और कोई गतिरोध नहीं होगा. जेडीयू के प्रवक्‍ता अजय आलोक ने कहा कि पहले भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला रहा है. 25 पर हम लड़ते थे और बीजेपी 15 पर लड़ती थी. एनडीए के और सहयोगी आ गए हैं सब मिल बैठकर लड़ेंगे. एनडीए का चेहरा पीएम मोदी हैं और बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार है तो कंफ्यूजन कहा हैं आपको बता दें कि 7 जून को बिहार एनडीए की बैठक होने वाली है. हालांकि इसका मुद्दा सीट बंटवारे से जुड़ा नहीं है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें से 22 सीटें बीजेपी के पास हैं. 6 सीटें रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी और 3 सीटें उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के पास हैं. जबकि जेडीयू के पास सिर्फ़ दो सीटें हैं.
मंदसौर हिंसा की पहली बरसी : कई राज्यों में दिख रहा है किसानों के 'गांव बंद' का असर, सब्जी-दूध की हो सकती है कमी.
1 Jun 2018
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर हिंसा की पहली बरसी पर देश के कई राज्यों के किसानों ने आज से 10 दिन का 'गांव बंद' का ऐलान किया है. देशभर के कई किसान संगठनों ने लंबे समय से अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में बंद बुलाया है. इस बंद में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान शामिल हैं. इनकी मुख्य मांग है कि इनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इन्हें दिया जाए, साथ ही फलों और सब्ज़ियों का भी न्यूनतम मूल्य तय किया जाए, किसान लंबे समय से दूध की न्यूनतम क़ीमत 27 रुपये लीटर करने की भी मांग कर रहे हैं. बंद के दौरान किसान कई जगह घेराव और रैलियां निकालेंगे. इस हड़ताल से दूध, फल, सब्ज़ियों की सप्लाई पर असर पड़ रहा है. दिल्ली की अलग-अलग मंडियों में सब्ज़ी की सप्लाई कम हुई है. जिससे क़ीमत बढ़ना तय माना जा रहा है. आंदोलन को और तीव्र करने का ऐलान किसान सभा के नेता अशोक ढवले के मुताबिक आज सभी किसान अपनी अपनी तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे. अगर फिर भी सरकार की नींद नही खुली तो सभी सामान विचार वाले संगठनों को साथ लेकर आंदोलन और तीव्र किया जाएगा. किसानों ने फेंका दूध पुणे के पास खेड शिवापुर, मनमाड और विसापुर में किसानो ने दूध को सड़कों पर फेंककर आंदोलन किया.
कैराना में जीत दर्ज करने वालीं तबस्सुम बेगम बोलीं- 2019 में साथ मिलकर बीजेपी को धूल चटाएंगे.
31 May 2018
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा उपचुनाव के परिणाम पर सबकी नजरें थीं, मगर अब वहां सब स्पष्ट हो चुका है और सपा-बसपा समर्थित आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम बेगम ने जीत दर्ज कर ली है. तब्बसुम ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया है. जीत से कुछ समय पहले इंटरव्यू में आरएलडी की तबस्सुम बेगह ने कहा कि अहंकारी लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. मगर विकल्प तो ऊपर वाला निकालता है. ऊपर वाले ने विकल्प निकाल दिया है और हमलोग साथ मिलकर चलेंगे और 2019 में इन्हें धूल चटाएंगे जब तबस्सुम से पत्रकार ने पूछा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 73 सीटों पर काबिज थी, मगर धीरे-धीरे उसकी संख्या कम रही है. क्या आपको लगता है कि विपक्षी एकता बीजेपी को 2019 में हरा पाएगी? इस पर तबस्सुम ने कहा कि 2019 में हम सब साथ मिलकर चलेंगे और यह गठजोड़ बना रहेगा और हम बीजेपी को 2019 में धूल चटा के रहेंगे. जीत के बाद तबस्सुम ने कहा, 'यह सच की जीत है. जो कुछ भी कहा है उसके साथ मैं आज भी हूं, एक साजिश रची गई थी. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि भविष्य के चुनाव ईवीएम से हों. संयुक्त विपक्ष का रास्ता अब बिलकुल साफ है.' बता दें कि राजनीति से तबस्सुम हसन का रिश्ता कोई नया नहीं है. बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह की तरह तबस्सुम भी राजनीतिक घराने से आती हैं. कैराना लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपा, बीएसपी का समर्थन प्राप्त था. बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इनके खिलाफ प्रत्याशी न उतारने का फैसला कर उनका समर्थन कर दिया था.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी-पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज फिर आ सकता है आंधी-तूफान.
30 May 2018
नई दिल्ली: बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान से 34 लोगों की मौत हो गई. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार रात 19 लोगों की मौत हो गई. आंधी-तूफान से गया और औरंगाबाद में पांच-पांच, मुंगेर में चार, कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि पश्चिम राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में आज गर्म हवाएं चलेगी. उत्‍तर-प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज आंधी-तूफान आ सकता है. मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. बिहार, उत्‍तराखंड और ओडिशा में गुरुवार को आंधी तूफान की संभवना जाती है. 31 मई के लिये चेतावनी केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा और झारखंड में आंधी-तूफान. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में आंधी-तूफान पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी. 1 जून के लिये चेतावनी केरल, दक्षिणी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश. पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी. 30 मई के लिए चेतावनी पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भीषण लू. केरल, दक्षिणी कर्नाटक, तटीय इलाके, मेघालय और नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमलाय से सटे इलाकों में आंधी. पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी.
तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में एक शख्‍स घायल, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार.
29 May 2018
नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में हुई फायरिंग में एक शख्‍स घायल हो गया है. वहीं फायरिंग करने वाले शख्‍स को मौके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स को गोली लगी है उसकी पहचान दिनेश के रूप में की गई है. दिनेश एक शार्पशूटर है और गोली उसके हाथ में लगी है. दिनेश को रोहतक से तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. दिनेश पर एक नाबालिग लड़के ने गोली चलाई थी. इस फायरिंग के बाद नाबालिग ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे मौके से ही पकड़ा गया. उसके पास से वारदात के लिए इस्‍तेमाल में लाया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कैराना व नूरपुर में EVM में गड़बड़ी के बाद BJP ने की EC से शिकायत.
28 May 2018
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान ढेरों ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई।जहां रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने ईवीएम से छेड़खानी के आरोप लगाए हैं वहीं भाजपा ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उधर कैराना में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भी ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई है। कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बडी संख्या में खराब ईवीएम मशीन को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश मंत्री संजय राय के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर तत्काल खराब ईवीएम मशीन बदलने तथा जिन बूथों पर मतदान बाधित हुआ है वहां फिर से मतदान की मांग की हैं। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने मतदान केन्द्रों की सूची भी संलग्न की है। कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम गड़बड़ी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी आज लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकार एल वेंकटेश्वर लू से मिले। उनसे भेंट के दौरान ही भाजपा के पदाधिकारियों ने उनको ज्ञापन भी सौंपा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने इस गड़बड़ी की जांच कराने के साथ ही प्रभावित जगहों पर पुनर्मतदान की मांग भी रखी है। उधर शामली में कैराना से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह भी बड़ी संख्या में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने मशीनों में जानबूझकर गड़बड़ी की आशंका भी जताई है। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह की कैराना कल्याण चौपाल पर शाम को चार बजे प्रेस वार्ता भी है।
इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से सावधान.
26 May 2018
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. यह गैंग अब तक 200 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है. निशांत खान, मोहम्मद जावेद, वासू, राहुल और रहीस मलिक, इन पांच लोगों के गैंग को पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी इंश्योरेंस कराने और उसमें अच्छे रिफंड के नाम पर ठगी करते थे. उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी मिलिंद डुमरे के मुताबिक इस गैंग का मास्टरमाइंड शोएब खान है जो फिलहाल फरार है. उसने नोएडा में अपना एक दफ्तर खोल रखा था और गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को ठगी की ट्रेनिंग भी दी थी. ठगी करने के लिए आरोपी सबसे पहले किसी भी पॉलिसी होल्डर को फ़ोन करते थे. उसको बताते थे कि आप पॉलिसी का जो प्रीमियम भर रहे हैं उसका बड़ा हिस्सा एजेंट के पास चला जाता है. गैंग के लोग झांसा देते थे कि अगर ग्राहक दूसरी पॉलिसी ले ले तो वे उसका फायदा करवा देंगे. फिर वे ग्राहक को किसी भी बैंक के नाम की नकली पॉलिसी करवाते थे. पेमेंट हमेशा ऑनलाइन लेते थे. पैसा ऐंठने के बाद अपने मोबाइल नंबर बंद कर देते थे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल किया.
25 May 2018
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लिया है. उनके समर्थन में 117 विधायकों ने वोट किया. उनके विश्वासमत से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. विश्वासमत पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका है. विश्वास मत से पहले पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीता. बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्‍पीकर चुना गया. - कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल कर लिया है. उनके समर्थन में 117 विधायकों ने वोट किया. - फ्लोर टेस्‍ट से पहले बीजेपी विधायकों ने किया विधानसभा से वॉकआउट - विश्वासमत पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका है. - कर्नाटक विधानसभा के नए स्‍पीकर केआर रमेश कुमार ने बीजेपी के बी एस येदियुरप्‍पा को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना, गोविंद करजोल को विपक्ष के उप नेता चुना गया - सीएम कुमार स्‍वामी ने कहा, न तो जेडीएस और न ही किसी अन्य पार्टी को बहुमत मिला. मुझे दुख हुआ कि लोगों ने मुझे नहीं चुना. मैं गठबंधन के कारण मुख्यमंत्री बना और इस स्थिति से खुश नहीं हूं. - मुख्‍यमंत्री कुमारस्‍वामी ने विधानसभा में पेश किया विश्‍वासमत का प्रस्‍ताव - डिप्‍टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि बीजेपी नेताओं और एस सुरेश कुमार ने जो फैसला लिया मैं उसके लिए उनका धन्‍यवाद देता हूं. उन्‍होंने कहा कि हमने आपको एक स्‍पष्‍ट राजनेता के तौर पर देखा है. आप सभी के लिए एक आदर्श मॉडल और प्रेरणा हैं. आपके पहले के अनुभव को हमने देखा है कि कैसे आपने सदन की कार्यवाही को पूरा किया है जो पूरे देश के लिए एक आदर्श है. - कुमारस्‍वामी ने कहा कि स्‍पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से कराने पर मैं विपक्ष के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. क्‍योंकि इस तरह से उम्मीदवार का चुनाव होना बहुत कम देखने को मिलता है. उन्‍होंने कहा कि जब सिद्धारमैया ने स्‍पीकर के नाम के लिए आपका नाम (रमेश कुमार का नाम) प्रस्तावित किया और गुरुवार को नामांकन दाखिल किया, तो मुझे भी उपस्थित होना चाहिए था. उस समय कई लोगों को संदेह था, जिसे मैं सिरे से खारिज करता हूं. आप जिस तरह से सदन का संचालन करते हैं यह सबसे उपयुक्त तरीके से संभव है. - बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि हम चाहते हैं विधानसभा स्‍पीकर का चुनाव निर्विरोध हो इसलिए हम बीजेपी उम्‍मीदवार का नामाकंन वापस ले रहे हैं - कर्नाटक विधानसभा के स्‍पीकर रमेश कुमार कोलार जिले में श्रीनिवासपुर सीट से हैं विधायक - बीजेपी स्‍पीकर पद के उम्‍मीदवार एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस लिया - कांग्रेस के रमेश कुमार बने कर्नाटक विधानसभा के स्‍पीकर - कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट थोड़ी देर में, कांग्रेस के सिद्धारमैया और बीजेपी के बीएस येदियुरप्‍पा भी मौजूद - बेंगलुरू: विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है - फ्लोर टेस्‍ट के लिए कर्नाटक विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक - फ्लोर टेस्‍ट से पहले कुमारस्‍वामी अपने घर से निकले. - कुमारस्‍वामी ने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं, मैं ही जीतूंगा - बीजेपी के बी एस येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन सदन में विश्वास मत हासिल करने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी - शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी ने विश्वास मत हासिल किये जाने के बारे में विश्वास जताया था लेकिन उन्होंने आशंका भी जताई थीं कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा ‘ऑपरेशन कमल’ दोहराने का प्रयास कर सकती है. - बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज अपने वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक एस सुरेश कुमार को उतारा है. - कांग्रेस के रमेश कुमार ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में इस पद के लिए अपना नामांकन भरा है. - बीजेपी उम्मीदवार एस सुरेश कुमार ने कहा, ‘संख्या बल और कई अन्य कारकों के आधार पर हमारी पार्टी के नेताओं को विश्वास है कि मैं जीतूंगा. इसी विश्वास के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है.’ यह पूछने पर कि भाजपा के केवल 104 विधायक हैं तो ऐसे में उनके जीतने की संभावना क्या है, सुरेश कुमार ने कहा, ‘मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कल दोपहर सवा बारह बजे चुनाव है. चुनाव के बाद आपको पता चल जाएगा.’ ‘आपरेशन कमल’ या ‘ऑपरेशन लोटस’ नाम के शब्द 2008 में उस वक्त इस्तेमाल किए गए थे जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। पार्टी को साधारण बहुमत के लिए तीन विधायकों की दरकार थी. ‘ऑपरेशन कमल’ के तहत कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए राजी किया गया था. उनसे कहा गया था कि वे विधानसभा की अपनी सदस्यता छोड़कर फिर से चुनाव लड़ें. उनके इस्तीफे की वजह से विश्वास मत के दौरान जीत के लिए जरूरी संख्या कम हो गई थी और फिर येदियुरप्पा विश्वास मत जीत गए थे. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गठबंधन उम्मीदवार की जीत के बारे में विश्वास जताया. उन्होंने कहा,‘मुझे पता चला है कि भाजपा ने भी नामांकन दाखिल किया है. मुझे उम्मीद है वे नामांकन वापस ले लेंगे. यदि चुनाव होता है तो रमेश कुमार की जीत निश्चित है.’ हालांकि कुमारस्वामी के विश्वास मत हासिल करने की संभावना है और उनके लिए मंत्रिमंडल का विस्तार मुश्किल साबित होने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए उनकी अनदेखी किये जाने से खुश नहीं है. पार्टी ने दलित चेहरा जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री बनाया है. शिवकुमार ने कहा था,‘ क्या यह उन लोगों के लिए एक समान है जो एक सीट जीतते है और या जो राज्य जीतते है. मैं संन्यास लेने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं. मैं शतरंज खेलूंगा फुटबाल नहीं. परमेश्वर ने कहा कि गठबंधन को मुख्यमंत्री के रूप में जेडीएस नेता के कार्यकाल पर अभी चर्चा करनी है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा,‘हमने अभी तक इन पर चर्चा नहीं की है.’ राज्‍य में 12 मई को मतदान हुआ था और 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. चुनाव परिणाम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. बीजेपी ने 104 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की और राज्‍य में सबसे बड़ी पार्टी बनी. 78 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर कांग्रेस आई जबकि तीसरे नंबर पर 38 विधानसभा सीटों पर जीत के साथ जेडीएस थी. राज्‍य में 2 निर्दलीय उम्‍मीदवार भी चुनाव जीतकर आए. राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने राज्‍य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्‍पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. 17 मई को बीएस येदियुरप्‍पा ने शपथ ली लेकिन 19 मई को फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. फिर राज्‍यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्‍वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. एचडी कुमारस्‍वामी ने 23 मई को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. 25 मई को विश्‍वासमत हासिल किया.
गर्भावस्था की वजह से कक्षा से अनुपस्थित रहने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की.
23 May 2018
नई दिल्ली: गर्भावस्था की वजह से कक्षा से अनुपस्थित रहने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महिला छात्र की याचिका खारिज कर दी है. याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में ही जाए जहां पहले से याचिका लंबित है. बता दें कि आज ही एलएलबी का पेपर है. दरअसल, गर्भावस्था के कारण कक्षाओं से अनुपस्थित रहने के लिए छात्रा को राहत देने से इनकार करने के दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली एलएलबी की छात्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि एलएलबी विषय के चौथे सेमेस्टर की रोजाना क्लासों में उपस्थित होने के लिए छात्रा के पास उचित कारण है. इसके बावजूद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के कानूनी शिक्षा नियमों से संबंधित प्रावधानों और हाईकोर्ट के पूर्व के फैसलों को देखते हुए उसे राहत नहीं दी जा सकती. अदालत ने कहा कि उपरोक्त कारणों को देखते हुए लंबित याचिका सहित रिट याचिका खारिज कर दी थी. विश्वविद्यालय के वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि एलएलबी डिग्री पाठ्यक्रम एक पेशेवर विषय है और उसमें नियमित उपस्थिति जरूरी है.अदालत ने वकील के दावे से सहमति जताई कि एलएलबी एक विशेष पेशेवर विषय है, जहां बार काउंसिल के नियमों के तहत ढील नहीं दी जा सकती है.
राहुल का PM पर निशाना, कहा-केंद्रीय सेवाओं में RSS की पसंद के अधिकारियों को भर्ती करने की योजना...
22 May 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि PM मेरिट लिस्ट से छेड़छाड़ कर केंद्रीय सेवाओं में RSS की पसंद के अधिकारियों को भर्ती करना चाहते हैं. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पत्र डालते हुए लिखा है कि, 'छात्रों जग जाओ, आपका भविष्य खतरे में है. आरएसएस वह चाहता है, जो आपका अधिकार है'. ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने हैशटैग के रूप में #ByeByeUPSC भी लिखा है. आपको बता दें कि राहुल गांधी का यह ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से 17 मई को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) लिखे एक पत्र के बाद आया है. इस पत्र में PMO ने यूपीएससी को फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर देने का सुझाव दिया है. अभी तक UPSC की परीक्षा में अंको के आधार पर सफल आवेदकों को IAS, IPS, IFS,IRS या दूसरे कैडर आवंटित होते थे. उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में उनका फाउंडेशन कोर्स होता था.अब प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि फाउंडेशन कोर्स के नंबरों के आधार पर चयनित आवेदकों को कैडर मिले.यानि UPSC की परीक्षा में ज्यादा नंबर पाने या टॉप करने के बावजूद ये निश्चित नहीं होगा कि आप IAS या IPS बनेंगे, बल्कि फाउंडेशन कोर्स में मिले नंबर से कैडर अलॉट होगा. इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की सोच यह है कि एक बार UPSC परीक्षा में सफल होने के बाद सफल परीक्षार्थी फाउंडेशन कोर्स यानि ट्रेनिंग को गंभीरता से नहीं लेता है.अगर फाउंडेशन कोर्स में परीक्षार्थी फेल भी हो जाए तो उसे दोबारा मौका मिलता है. कई बार परीक्षार्थी अपनी रैंक सुधारने के लिए फाउंडेशन कोर्स में शामिल ही नहीं होते हैं. इससे प्रधानमंत्री कार्यालय को लगता है कि नौकरशाहों की बौद्धिक और कार्यशीलता की गुणवत्ता प्रभावित होती है.
जज लोया की मौत का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट...
21 May 2018
नई दिल्ली: जज लोया मामले में बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार विचार याचिका दाखिल की है.याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट अपने आदेश के निष्कर्षों को हटाये जिसमें कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि न्यायपालिका की आजादी पर हमला और न्यायिक संस्थानों की विश्वसनीयता को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोया केस की SIT से जांच कराने की मांग ठुकरा दी थी.सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अब जस्टिस लोया केस में कुछ नहीं है. कोर्ट ने कहा था कि केस को देख रहे जजों पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं की मंशा न्यायपालिका को खराब करना है. सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि जज लोया के मामले में जांच के लिए दी गई अर्जी में कोई दम नहीं है.कोर्ट ने यह भी कहा कि जजों के बयान पर संदेह का कोई कारण नहीं है. उनके बयान पर संदेह करना संस्थान पर संदेह करना जैसा होगा. याचिका में जस्टिस लोया के मौत की जांच SIT से कराने की मांग की गई थी.
'कांग्रेस ने जारी किया एक और ऑडियो टेप, येदियुरप्पा कांग्रेस MLA को प्रलोभन देने की कर रहे हैं कोशिश...
19 May 2018
बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने एक और ऑडियो टेप जारी किया है. कांग्रेस की ओर से जारी ऑडियो में येदियुरप्पा कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को लालच देने की कोशिश कर रहे हैं. ऑडियो में येदियुरप्पा, बीसी पाटिल को यह कहते सुने जा सकते हैं कि '' कोच्चि मत जाइए, हम आपको मंत्री बना देंगे और आप जो चाहते हैं, हर तरह से हम आपकी मदद करेंगे. जब बीसी पाटिल कहते हैं कि बताएं आगे क्या-क्या होगा, तो येदियुरप्पा कहते हैं कि समय आने पर सब बता देंंगे. फिलहाल अभी मत जाइए. इसके बाद पाटिल कहते हैं कि वह बस में हैं. फिर येदियुरप्पा कहते हैं कि किसी तरह का कोई बहाना बनाइये और बस से उतर जाइए. कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच भारतीय जनता पार्टी को बहुमत साबित करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एहतियात के तौर पर मंगलौर में धारा 144 लगाया गया है बता दें कि बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और बहुमत के लिये 112 विधायक चाहिये. वहीं कांग्रेस के 78 और जेडीएस के 38 मिलाकर 116 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस का दावा है कि 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और जेडीएस की ओर से दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया
'कर्नाटक : फ्लोर टेस्‍ट कल, SC का आदेश - येदियुरप्‍पा नीतिगत फैसले नहीं लेंगे, एंग्‍लो इंडियन MLA के मनोनयन पर रोक...
18 May 2018
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया कि कर्नाटक विधानसभा में कल शाम चार बजे बहुमत साबित किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि बीजेपी के नव नियुक्त मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पास राज्य में विधायकों का पर्याप्त संख्याबल है या नहीं. न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ‘सदन को फैसला लेने दें और सबसे अच्छा तरीका शक्ति परीक्षण होगा.’ न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी पीठ का हिस्सा थे. मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सोमवार तक का वक्त मांगा था लेकिन पीठ ने शक्ति परीक्षण कल करने का आदेश दिया. बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, कम से कम कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ तो की, उम्‍मीद है भविष्‍य में भी ऐसी तारीफ करेंगे - आजाद ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के पास 117 विधायक. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं. - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, SC ने की लोकतंत्र की रक्षा - फ्लोर टेस्‍ट से पहले सभी विधायक लेंगे शपथ और शपथ के बाद प्रोटेम स्‍पीकर बनेंगे. - सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्‍पा नीतिगत फैसले नहीं ले सकते और एंग्‍लो इंडियन MLA मनोनित करने पर भी लगाई रोक. - राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश से हमारे इस रुख की पुष्टि होती है कि राज्यपाल ने असंवैधानिक ढंग से काम किया.’ उन्होंने कहा, ‘संख्या के बिना सरकार गठन के बीजेपी के दावे को न्यायालय ने खारिज किया है.’ राहुल ने दावा किया कि कानूनी रूप से रोके जाने के बाद भाजपा अब ‘सत्ता हासिल करने के लिए धन और बल इस्तेमाल करने का प्रयास करेगी.’ दरअसल, शीर्ष अदालत ने आज अपने आदेश में येदियुरप्पा को कल शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा, हमारे पास बहुमत है और कल फ्लोर टेस्‍ट में करेंगे साबित - बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी बहुमत साबित करेगी और हमें विश्‍वास विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट करेंगे पास - सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है और कहा है कि संविधान की जीत, लोकतंत्र बरकरार. बीएस येदियुरप्पा एक दिन के सीएम रहेंगे. संविधान ने एक अवैधानिक मुख्यमंत्री को नकार दिया है. साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल के असंवैधानिक फ़ैसले को भी नकार दिया है. - बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC से फ्लोर टेस्‍ट के लिए मांगा था सोमवार तक का वक्‍त, कोर्ट ने किया इनकार - अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फ्लोर टेस्‍ट की हो वीडियोग्राफी और विधायकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए ताकि वह वोट कर सके - सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम कल ही फ्लोर टेस्ट को तैयार लेकिन येदियुरप्‍पा ने तो नतीजे आने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी है - सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि येदियुरप्‍पा ने कहा हमारे साथ अलां फलां विधायक हैं, लेकिन a b c कौन कौन साथ हैं. वहीं कांग्रेस-जेडीएस ने सभी 117 के नाम लिख कर राज्यपाल को दिए - सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्री पोल गठबंधन पोस्ट पोल से अलग है. प्री पोल में लोगों को पहले से पता होता है लेकिन पोस्ट पोल थोड़ा हल्का होता है. - कर्नाटक: सिंघवी ने दलील दी कि राज्यपाल कैसे बीजेपी को बहुमत सिद्ध करने का मौका दे सकते है, जबकि कांग्रेस जेडीएस के पास पूरी संख्या है. - सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बेहतर ये होगा कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट हो ताकि किसी को कोई वक्त ना मिले. बजाए इसके कि राज्यपाल के येदियुरप्‍पा को आमंत्रित करने के फैसले की वैधता पर सुनवाई हो - सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, राज्यपाल ने किस आधार पर ये निर्णय लिया कि कौन राज्य में स्थायी सरकार दे सकता है. जबकि सिंगल लार्जेस्ट पार्टी और कांग्रेस जेडीएस ने बहुमत सिद्घ करने का पत्र लिखा था. - बीजेपी वकील मुकुल रोहतगी ने येदियुरप्‍पा की चिट्ठी कोर्ट को सौंपी. कोर्ट ने कहा कि यह दूसरे पक्ष को दी जाए. दोनों लेटर में कहा गया है कि ये येदियुरप्‍पा बीजेपी के नेता चुने गए हैं, जो विधानसभा में लार्जेस्ट पार्टी है. उनके पास सपोर्ट कि जरूरत पड़ेगी तो फ्लोर टेस्ट में साबित करेंगे. - सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू, बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने SC को सौंपी येदियुरप्‍पा की गवर्नर को लिखी चिट्ठी, 15-16 मई को येदियुरप्‍पा ने ये चिट्ठी गवर्नर को लिखी थी - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, येदियुरप्‍पा सरकार को 15 दिन में बहुमत साबित करने के समय में सुप्रीम कोर्ट कर सकता है कटौती. - एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व ऑटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे - कर्नाटक के कांग्रेस विधायक हैदराबाद के ताज कृष्‍णा होटल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट का कमरा नंबर छह में लोगों की भीड़ जुटी. कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल और अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट पहुंचे - मुकुल रोहतगी ने कहा कि हम अदालत को मुख्यमंत्री का पत्र दिखाएंगे, इससे पता चल जाएगा कि उनके पास समर्थन है और इस मामले में कोई खरीद-फरोख्‍त नहीं हुई है. इसकी दूसरी तरफ विधायकों को रिसॉर्ट्स में ले जाया जा रहा है. बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से जब पूछा गया कि उनके पास बहुमत है तो उन्‍होंने कहा- 'हां' - मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद और अन्य कांग्रेस नेता कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला के आधिकारिक निवास राजभवन के बाहर 11 बजे करेंगे विरोध प्रदर्शन - हैदराबाद के होटल पार्क होटल में ठहरेंगे कांग्रेस-JDS के विधायक, कांग्रेस सांसद ने कहा कि विधायक आने वाले हैं और उनके लिए यहां सभी प्रबंध कर दिए गए हैं. कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच पीएम मोदी ने देवेगौड़ा को फोन करके दी जन्‍मदिन की बधाई - बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस-जेडीएस ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की जो चिट्ठी दी है उसमें कई दस्तखत फर्ज़ी हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने भी ये बात कही थी. - कोर्ट में कर्नाटक से जुड़ी एक और याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट तक एक एंग्लो इंडियन विधायक को मनोनीत न करने की मांग की गई है. मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की सलाह पर राज्यपाल एंग्लो इंडियन विधायक को मनोनीत करते हैं. 0 टिप्पणियां - चार्टर्ड प्लेन को उड़ान भरने की इजाज़त नहीं देने के आरोप पर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर इस मामले में सफ़ाई दी. एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि घरेलू चार्टर्ड फ़्लाइट को डीजीसीए की मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होती है. लोकल एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल की मंज़ूरी के बाद वो उड़ान भर सकता है.
'मैजिक नंबर' पर बात नहीं करूंगा, सदन में साबित करूंगा बहुमत : बीएस येदियुरप्‍पा...
17 May 2018
नई दिल्ली: कर्नाटक के 25वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथग्रहण के बाद पहली बार संवाददाताओं से बात करते हुए बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि हम सदन में बहुमत साबित करेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें बहुमत साबित करना है और वह हम सदन में करेंगे. 'मैजिक नंबर' के सवाल पर येदियुरप्‍पा ने कहा कि मामला चूंकि कोर्ट में है, इसलिए इस पर यहां बात नहीं कर सकते. आज सुबह 9 बजे कर्नाटक राज्‍य के 25वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर बीएस येदियुरप्‍पा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. येदियुरप्‍पा ने शपथग्रहण के मौके पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "यहां इस मुद्दे पर बात नहीं करूंगा, क्‍योंकि मामला कोर्ट में है... कल (शुक्रवार को) इस पर सुनवाई होगी और फैसला होना है... मैं सदन में बहुमत साबित करूंगा..." निर्दलीय विधायक के बारे में पूछे गए सवाल पर भी कोर्ट में मामला होने का हवाला देते हुए येदियुरप्पा ने जवाब देने से किनारा कर लिया. कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जबकि JDS तीसरे नंबर पर आई. राज्‍य में 222 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में BJP को 104, कांग्रेस को 78, JDS+ को 38 और अन्‍य को दो सीटों पर सफलता मिली थी. BJP नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने मतगणना से पहले ही कहा था कि राज्‍य में BJP की सरकार बनेगी, और वह 17 मई को शपथ लेंगे. येदियुरप्‍पा की यह बात सही साबित हुई और बृहस्‍पतिवार सुबह उन्‍होंने कर्नाटक के 25वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ से एक दिन पहले 16 मई की रात को BJP ने ट्वीट कर येदियुरप्‍पा के CM के तौर पर शपथ लेने की जानकारी दी थी. उसके बाद कांग्रेस और JDS सुप्रीम कोर्ट चले गए थे. रात में ही कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने शपथग्रहण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. फिलहाल बीएस येदियुरप्‍पा ने अकेले शपथ ली है.
शाम तक येदियुरप्‍पा को मिल सकता है कर्नाटक में सरकार बनाने का न्‍योता, कल लेंगे शपथ- सूत्र....
16 May 2018
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे के बाद अब सभी की निगाहें कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिक गई हैं. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आनन-फानन में बने कांग्रेस व जेडीएस गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. भाजपा कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन 224 सदस्यीय विधानसभा में जादुई आंकड़ा हासिल करने में विफल रही है. कर्नाटक के बेंगलुरु में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सेक्रटरी केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस विधायक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बैठक के लिए पहुंचे. कर्नाटक में बनेगी किसकी सरकार LIVE UPDATES - कांग्रेस का दावा, 77 विधायक साथ, सिर्फ आनंद सिंह का पता नहीं. आनंद सिंह रेड्डी बंधुओं का पुराना सहयोगी. पार्टी ने कहा एक निर्दलीय विधायक भी पार्टी के साथ - कर्नाटक: मायावती ने सांसद अशोक सिद्धार्थ को बैंगलोर भेजा, BSP के इकलौते विधायक महेश को अपने साथ रखने को कहा है. महेश को बीजेपी के कुछ नेताओं ने संपर्क किया था - बीजेपी सूत्रों के अनुसार, शाम तक येदियुरप्‍पा को मिल सकता है कर्नाटक में सरकार बनाने का न्‍योता, कल लेंगे शपथ. - मुझे दोनों तरफ से ऑफर मिला है. मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं. मेरे पिता के करियर में काला धब्‍बा लगा क्‍योंकि मैं 2004 और 2005 में बीजेपी के साथ चला गया था. अब भगवान ने मुझे इस काले धब्‍बे को मिटाने का एक मौका दिया है. इसलिए मैं कांग्रेस के साथ जा रहा हूं: कुमारस्‍वामी - बीजेपी ने मेरी पार्टी के लोगों को 100 करोड़ रुपये कैश और कैबिनेट पोस्‍ट देने का वादा किया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पार्टी विपक्ष को इस स्‍तर तक धमका रही है: जेडीएस नेता कुमार स्‍वामी - जेडीएस के विधायक दल के नेता ने कहा कि बीजेपी को 104 सीटें मिली है इसका मतलब ये नहीं कि कर्नाटक के लोग बीजेपी को चाहते हैं -JDS विधायक दल की बैठक खत्‍म, एचडी कुमारस्‍वामी को नेता चुना गया - बीजेपी के विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने राज्‍यपाल को विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्‍यपाल को सौंपी - कर्नाटक में कांग्रेस टूट से बचाने के लिए अपने विधायकों को रिसॉर्ट ले जा रही है - बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, येदियुरप्‍पा ने समर्थन की चिट्ठी सौंपी. निर्दलीय विधायक आर शंकर ने दिया बीजेपी को समर्थन, समर्थन की चिट्ठी येदियुरप्‍पा को सौंपी - कांग्रेस नेता एमबी पाटिल का दावा, हम सब साथ हैं और यह सब खबर गलत है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के 6 विधायक हमारे संपर्क में है. - जेडीएस नेता कुमारस्‍वामी ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं - कांग्रेस के 3 MLA के बाद अब JDS के 2 विधायक भी हुए लापता. जेडीएस की विधायक दल की बैठक से राजा वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव नादागौड़ा नहीं पहुंचे. - जेडीएस की विधायक दल की बैठक शुरू - येदियुरप्‍पा को BJP विधायक दल का नेता चुना गया, राजभवन के लिए हुए रवाना - केन्‍द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. छह महीने पहले कांग्रेस और जेडीएस लड़ रहे थे. अब वह सरकार बनाने के लिए साथ आ रहे हैं. - हम पहले ही फैसला कर चुके हैं कांग्रेस के साथ जाएंगे, इस वजह से JDS के विधायक दल की बैठक बुलाई है: कुमारस्‍वामी - जेडीएस ने कहा, बीजेपी ने उनके पांच विधायकों से किया संपर्क और पांचों विधायकों ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया है. - येदियुरप्पा ने कहा कि विधायक दल की बैठक के दौरान नेता चुना जाएंगा. वहां से हम तुरंत राजभवन जाएंगे. हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शायद हम राज्यपाल से हमें कल समय देने के लिए कहें. - कर्नाटक के हैदाराबाद क्षेत्र के चार विधायक राजशेखर पाटिल, नरेंद्र और अनंत सिंह बैठक में नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के तीन लापता विधायक रेड्डी बंधुओं के करीबी हैं. - जेडीएस नेता दानिश अली ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस के पास नंबर है और मुझे आशा है कि राज्‍यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और एचडी कुमारस्वामी को बात कर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. यदि बीजेपी राज्यपाल पर दबाव डालती है, तो यह लोकतंत्र की हत्‍या होगी. - कांग्रेस नेता रामलिंग रेड्डी ने कहा कि हमें अपने सभी विधायकों पर विश्‍वास है. बीजेपी उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं और सिर्फ सत्ता चाहते हैं. सभी लोग खुश हैं, यहां कोई भी नाखुश नहीं है. - कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमारा कोई विधायक लापता नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि हम सरकार बना रहे हैं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी हमारे विधायकों की खरीद फरोख्‍त कर रहे हैं, हम जानते हैं. हर दिन बहुत दबाव होता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है क्योंकि दो पार्टियों के पास आवश्यक संख्या है. - कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि हां हमारे पास प्लान जरूर है. हमें अपने विधायकों को बचाना होगा. हम आपको बताएंगे आगे क्या प्लान है. - कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. वहीं कांग्रेस और जेडीएस के पास 117 विधायकों के साथ बहुमत है. - बीजेपी नेता बसवराज बोमाई ने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य अगले 2-3 दिनों में सामने आएगा. यह राजनीतिक दलों में बदलाव पर निर्भर करता है. अभी तक हम किसी भी व्यक्ति के पास नहीं जा रहे हैं लेकिन राजनीति संभावना की कला है. - कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, तीन विधायक बैठक में नहीं पहुंचे - बीजेपी विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि इसमें कोई शक ही नहीं है कि सरकार हम ही बनाएंगे. 100 प्रतिशत सरकार हम बनाएंगे, आप बस देखते जाइए. नतीजे कल ही आए हैं, अभी बस एक ही दिन बीता है. - कांग्रेस विधायक ए एल. पाटिल बय्यापुर ने कहा कि मुझे बीजेपी नेताओं का फोन आया था और कहा कि हम आपको मंत्रालय देंगे. आपको मंत्री बना देंगे लेकिन मैं यहीं रहूंगा. चुनाव से काफी पहले भाजपा ने येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवा घोषित किया था. सरकार गठन के वास्ते 112 का जादूई आंकड़े तक भाजपा नहीं पहुंच पायी है। कांग्रेस एवं जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के नेताओं ने आज राज्यपाल वजूभाई वाला से भेंट की और राज्य में जेडीएस की अगुवाई में सरकार गठन का दावा पेश किया
कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018 : एक बार फिर इन 8 बेलवेदर सीट पर मत पार्टी को ले जा रहा सत्ता तक....
15 May 2018
नई दिल्ली: कर्नाटक में चुनाव हुआ और मंगलवार को मतों की गिनती हुई. रुझानों में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती जा रही है और कांग्रेस पार्टी की राज्य में करारी हार हो गई है. पार्टी नेताओं ने इस हार को स्वीकार कर लिया है और हार का ठीकरा राज्य के नेताओं पर ही फोड़ दिया. कर्नाटक चुनाव से जुड़े कुछ अंधविश्वास हैं, या कहें की मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि जो भी पार्टी कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीतते हैं वह केंद्र का चुनाव हार जाती है. इतना ही नहीं, कर्नाटक की एक सीट हमेशा से ऐसी सीट रही है जो बेलवेदर सीट बनी रही है. करीब एक दर्जन से ज्यादा चुनावों में इस सीट पर जो पार्टी जीती है वही सत्ता पर पहुंची है. राज्य में हमेशा से सभी की नजर इस सीट पर बनी रहती है. शिराहट्टी, मध्य कर्नाटक के गडग जिले की सीट है जिसका नाम स्थानीय पंचायत पर पड़ा है. यहां पर लोगों ने जिस पार्टी को वोट दिया है वह पार्टी सत्ता पर पहुंची है. इतना ही नहीं इस सीट पर वोट का हाल सात विधानसभा चुनाव और पांच लोकसभा चुनाव में देखने को मिल चुका है. सिराहट्टी उन आठ बेलवेदर सीट पर टॉप है जिसने हवा के रुख को पहचानने में सबसे पहले सफलता हासिल की. आज जब मतगणना जारी है, ऐसे में सभी की नजर इस सीट पर है. दोपहर 2.15 बजे तक मतगणना के अनुसार यहां पर बीजेपी आगे चल रही है और जीत के आसार हैं. यानी एक बार फिर यह बात सच होने जा रही है कि जो भी इस सीट पर जीतता है वह सरकार बनाता है सिराहट्टी के बाद येलबुर्गा, मध्य कर्नाटक के इस इलाके ने भी ऐसा ही कुछ किया है. यहां पर लोगों ने पांच बार ऐसी पार्टी को चुना जो सत्ता पर पहुंची. यहां पर भी दोपहर बाद तक बीजेपी आगे चल रही है और जीत के करीब है. यानी यह दूसरी सीट है जहां पर इस बार विश्वास एक बार फिर पक्का होने जा रहा है. कर्नाटक चुनाव में छह और सीटें ऐसी रही हैं जहां पर लोगों ने ऐसी ही पार्टी को अपना मत दिया जो सत्ता में पहुंची. इन सीटों पर करीब 4 बार ऐसा ही हुआ है. दोपहर 2.20 तक के रुझानों के हिसाब से इन छह में से चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और दो सीट पर कांग्रेस आगे है. यह रुझान है. जेवरगी और गडग पर कांग्रेस आगे है जबकि बैंदुर, हरापनाहल्ली, तरीकीरे और दवनगिरी में बीजेपी आगे चल रही है. अभी तक के रुझान के हिसाब से भी यह बात एक बार फिर सच साबित होने जा रही है. उल्लेखनीय है कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू हो गई. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी की राष्ट्रपति से शिकायत....
14 May 2018
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी की शिकायत की है. पत्र में मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की भाषा को लेकर शिकायत की है. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पीएम मोदी की ओर से 'बेबुनियाद', 'धमकी भरी' और 'डराने वाली' भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ न करने के लिए कहें. यह प्रधानमंत्री पद के लिए शोभा नहीं देता है. गौरतलब है कि इससे पहले मनमोहन सिंह ने कर्नाटक चुनाव में भी भाषा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पीएम जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जैसा मोदी दिन-रात करते हैं. यह प्रधानमंत्री के लिए शोभा नहीं देता कि वह इतना नीचे गिर जाएं और यह पूरे देश के लिए भी अच्छा नहीं है' पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से लिखी इस चिट्ठी पर बीजेपी की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई थी और दोनों ही ओर से बयान दिये जा रहे थे.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों के बीच संघर्ष में 2 की मौत, 10 पुलिसकर्मी सहित 30 घायल....
12 May 2018
मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कल देर रात दो गुटों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और लोगों के बीच झड़प में 10 पुलिसवाले और 30 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हिंसा के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. देर रात दो गुटों के बीच नल का कनेक्शन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटनाए हुई. शाहगंज इलाक़े में कुछ दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है. भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. शाहगंज इलाके में कुछ दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया जिसके बाद पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी करना पड़ा. इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए ज़्यादा फोर्स को वहां पर तैनात किया है. इस पूरे मामले में कुछ लोगों के जख्मी होने की खबर है जिसमें से एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में देर रात शुरू हुई इस हिंसक झड़प में एक स्थानीय युवक की मौत हुई है. डीसीपी (जोन-वन) विनायक ढाकने ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमलोगों ने प्रभावित इलाके भारी तादाद में पुलिसवालों की तैनाती की है. उपद्रवियों के खिलाफ हमलोग कड़ी कार्रवाई करेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस अधिकारी समेत 10 से ज्यादा लोग घायल यांघटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर गोवर्धन कोलेकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. वहीं इस कार्रवाई का विरोध करते हुए भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस झड़प में असिस्टेंट कमिश्नर गोवर्धन को लेकर, इंस्पेक्टर हेमंत कदम और इंस्पेक्टर श्रीपद परोपकारी समेत कुल 10 लोग से घायल हो गए. इसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में महाराष्ट्र पुलिस के जवानों समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई.
पीएम नरेंद्र मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे- हमारे राम अधूरे, 10 बातें....
11 May 2018
नई दिल्ली: दो दिनों नेपाल दौरे पर जनकपुर पहुंचे पीएम मोदी ने जानकी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. वहां मंजीरा बजाया और फिर वहां के पुजारियों से काफ़ी देर तक बात की. पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने जानकी मंदिर की परिक्रमा की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीएम का अभिवादन किया. पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जनकपुर-अयोध्या के बीच बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. पीएम ने इस मौक़े पर कहा कि रामायण सर्किट भारत और नेपाल दोनों के लिए अहम है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान नेपाल के पीएम केपी ओली भी पीएम मोदी के साथ रहे.
1-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकपुर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार नेपाल आया था, तो संविधान सभा में कहा था कि जल्द ही जनकपुर आउंगा. मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं, मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. आज जानकी मंदिर में दर्शन कर, मेरी बहुत सालों की मनोकामना पूरी हुई.
2पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल दो देश हैं, लेकिन हमारी मित्रता आज की नहीं त्रेता युग की है. राजा जनक और राजा दशरथ ने सिर्फ़ जनकपुर और अयोध्या ही नहीं, भारत और नेपाल को भी मित्रता और साझेदारी के बंधन में बांध दिया था. पीएम मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे, नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे
3-पीएम मोदी ने कहा कि ये बंधन है राम-सीता का. बुद्ध का, महावीर का है. यही बंधन रामेश्वरम् में रहने वाले को खींच कर पशुपतिनाथ ले आता है. यही बंधन लुम्बिनी में रहने वाले को बोधगया ले जाता है. और यही बंधन, यही आस्था, यही स्नेह, आज मुझे जनकपुर ले आया है.
4-पीएम मोदी ने कहा, भारत नेपाल संबंध किसी परिभाषा से नहीं बल्कि भाषा से बंधे हैं। ये भाषा आस्था की है, ये भाषा अपनेपन की है, ये भाषा रोटी की है और ये भाषा बेटी की है.
5-पीएम मोदी ने कहा कि हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जहां गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी प्रगति के समान अवसर मिले. जहां भेदभाव-ऊंच-नीच ना हो, सबका सम्मान हो. जहां बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले.
6-उन्‍होंने कहा कि विकास की पहली शर्त होती है लोकतंत्र. मुझे खुशी है कि लोकतांत्रिक प्रणाली को नेपाल के लोग मजबूती दे रहे हैं. हाल में ही आपके यहां चुनाव हुए. आपने एक नई सरकार चुनी है. अपनी आशांओं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपने जनादेश दिया है.
7-पीएम मोदी ने कहा कि जनक की नगरी, सीता माता के कारण स्त्री- चेतना की गंगोत्री बनी है. सीता माता यानि त्याग , तपस्या ,समर्पण और संघर्ष की मूर्ति.
8-पीएम मोदी ने कहा, भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में नेपाल सबसे पहले आता है. उन्‍होंने कहा कि जनकपुर और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए नेपाल को 100 करोड़ रुपये देगा भारत.
9-जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने वहां एक सभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि एकादशी के दिन जनकपुर में मां जानकी के चरणों में आना मेरा सौभाग्य है. हम नेपाल के साथ रिश्तों को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
10-पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच 'रामायण' सर्किट बनाने की दिशा में काम करेंगे. यह दोनों देशों के बीच लोगों से संपर्क करने के लिए मजबूत लोगों के लिए आधार के रूप में कार्य करेगा.

इलाहाबाद में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, विरोध में आगजनी....
10 May 2018
शइलाहाबाद: इलाहाबाद में कटरा इलाके के मनमोहन पार्क के पास दिनदहाड़े एक वकील की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सहकर्मी की हत्या के विरोध में वकीलों ने आज कचहरी के पास विरोध प्रर्दशन करते हुए आगजनी की. पेशे से वकील 48 वर्षीय राजेश श्रीवास्तव कचहरी जा रहे थे उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी. गोली लगने के बाद उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना ऐसे समय में घटी है जब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक कंभु कार्यों की समीक्षा के लिए शहर में मौजूद हैं. आक्रोशित वकीलों ने शव को अस्पताल के बाहर चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी को हटाने की मांग की. गुस्साए वकीलों ने कचहरी के पास दो मोटरसाइकिलों और एक सिटी बस को आग के हवाले कर दिया. क्षेत्र में तनाव की स्थिति है जिसके मद्देनजर कई थानों की पुलिस और टीएसी की 42 बटालियन बी कंपनी के एक प्लाटून की तैनाती की गई है. पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
जम्‍मू-कश्‍मीर: लश्‍कर के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 आतंकी गिरफ्तार....
9 May 2018
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के बड़े मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है. लश्कर के 6 आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तार किए गए लश्कर आतंकी पिछले हफ़्ते बारामूला शहर में तीन स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल थे. आतंकियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. आपको बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के गिरफ्तार आतंकवादी जबीउल्ला ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) को बताया था कि वह सुरक्षाबलों पर ‘‘ बड़े पैमाने पर हमले ’’ करने के लिए भारत में घुसा था. एनआईए के अनुसार , उसने पूछताछ के दौरान एजेंसी से कहा कि वह इस साल मार्च में लश्कर के पांच अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए हथियारों के साथ भारत में घुसा था लेकिन उसके द्वारा हमला करने से पहले ही उनकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो गई जिसमें उसकी टीम के सदस्य मारे गये. इसने कहा , ‘‘ वह मुठभेड़ स्थल से फरार होने में कामयाब रहा. ’’ सुरक्षाबलों ने छह अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुगियाल गांव से जबीउल्ला को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के शोपियां के बदीगाम जैनपुरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर सद्दाम पादर और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद रफी बट्ट सहित 5 आतंकी ढेर किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया था कि मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गये थे. कुछ दिन पहले ही प्रोफेसर बट्ट आतंकवाद में शामिल हो गये थे. जिस समय सुरक्षाबलों ने इनके खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया वह हिजबुल कमांडर सद्दाम पाडेर से चुपचाप मुलाकात कर रहे थे.
Karnataka Election 2018 : चुनावों में भाजपा के 'कैंपेन फेस' पीएम मोदी....
8 May 2018
नई दिल्ली: कर्नाटक की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कर्नाटक को अहम पड़ाव के रूप में देख रही है. पार्टी के लिए यह लड़ाई इसलिये महत्वपूर्ण है, क्योंकि कर्नाटक उसके 'कांग्रेस मुक्त भारत' के नारे की लगभग आखिरी कड़ी है. तो दूसरी तरफ, 'दक्षिण' की खोई जमीन भी वापस हासिल करना है. भाजपा ने इस लड़ाई में अपनी सारी ताकत लगा दी है. पार्टी के लिए चुनावों में सबसे प्रमुख या कहें कि इकलौते 'खेवनहार' पीएम मोदी खुद चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं. चुनाव से पहले कर्नाटक में उनकी 15 रैलियां प्रस्तावित थीं. बाद में इसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया. जिससे यह जाहिर है कि, भाजपा अपने 'चुनावी रथ' को सरपट दौड़ाने के लिए पीएम मोदी पर लगभग पूरी तरह निर्भर हो चुकी है. इसी साल फरवरी में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनावों में भी इसकी बानगी देखने को मिली थी. जहां भाजपा के चुनाव अभियान के सारथी पीएम मोदी थे. पार्टी को इसका अभूतपूर्व फायदा भी मिला. त्रिपुरा में लेफ्ट के 25 सालों की सत्ता को उखाड़कर भाजपा सत्ता पर काबिज हुई. भाजपा के अन्य 'चुनावी चेहरों' की बात करें तो पीएम मोदी के बाद लोकप्रियता और भीड़ खींचने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरे नंबर पर रखा जाता है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेता भी चुनाव प्रचार में उतरते हैं, लेकिन अब तक के अनुभव बताते हैं कि, लोकप्रियता और लोगों को जोड़ने के मामले में ये सभी पीएम मोदी से बहुत पीछे हैं. गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनावों के बाद बढ़ी निर्भरता : पिछले दिनों गोरखपुर और फूलपुर के उप चुनावों में भाजपा को तगड़ा झटका लगा था. प्रदेश में भाजपा की सरकार और खुद सीएम-डिप्टी सीएम का चुनावी क्षेत्र होने की वजह से पार्टी यहां जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त थी, लेकिन दोनों जगह पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. यहां हार के बाद भाजपा की पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भरता और बढ़ गई. अब कर्नाटक के चुनावों से साफ है कि, इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ औऱ मिजोरम के चुनावों में भी पीएम मोदी ही पार्टी के 'खेवनहार' होंगे. यूं ही नहीं हैं पीएम मोदी चुनावों में 'वन मैन आर्मी' : पीएम मोदी चुनावी समर में भाजपा के 'वन मैन आर्मी' यूं ही नहीं हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनका व्यक्तित्व है. पिछले चार वर्षों के दौरान न तो उनपर कोई व्यक्तिगत आक्षेप लगा और न ही उनकी सरकार में कोई घपला-घोटाला सामने आया. दूसरी तरफ, उत्तर हो या दक्षिण, बेहतरीन संचार-कौशल और वाकपटुता की बदौलत वे जनता को अपने मोहपाश में बांध लेते हैं. चुनावों के दौरान उनकी स्टेमिना काबिलेगौर होती है. एक दिन में तीन-चार रैलियां और सभी में वही जोश. चुनावों में पार्टी के प्रति उनका समर्पण साफ दिखता है.
सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप मामले को पठानकोट भेजा, CBI जांच की मांग ठुकराई....
7 May 2018
नई दिल्‍ली: कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किए जाने और उसकी हत्या कर देने के मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य से बाहर पठानकोट में ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन मामले की जांच CBI से करवाने से इंकार कर दिया है. मामले की सुनवाई को ट्रांसफर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'फेयर (Fair) और फियर (Fear) एक साथ अस्तित्व में नहीं रह सकते', और फेयर ट्रायल का मतलब स्पीडी ट्रायल भी है, इसलिए ट्रायल 'डे-टू-डे', यानी रोज़ाना होगा, जिसमें सुनवाई को टाला नहीं जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, मामले का ट्रायल 'इन-कैमरा' होगा, और सर्वोच्च न्यायालय ट्रायल की निगरानी करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी बयानों का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया जाएगा, तथा ट्रायल रणबीर पीनल कोड के आधार पर चलेगा. कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार को केस के लिए स्पेशल प्रॉसीक्यूटर नियुक्त करने का भी आदेश दिया. मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी, जिसके लिए राज्य सरकार को आदेश दिया गया है कि वह गवाहों के बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें पठानकोट ले जाएगी और उनका खर्च वहन करेगी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आरोपियों के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए. जम्मू कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को राज्य से बाहर करने का विरोध किया. सरकार ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अच्छा काम किया है और वो पीड़ित को फेयर ट्रायल दिलाएंगे. सरकार ने कहा कि अगर इस मामले को राज्य में ही ट्रांसफर किया जा सकता है. सरकार ने केस को कठुआ की जगह राज्य के दूसरे हिस्से में ट्रांसफर के लिए चार विकल्प दिए, जम्मू, उधमसिंह नगर, रामबन और सांभा. जिसपर एक याचिकाकर्ता ने कहा कि रामबन में अगर मामले का ट्रांसफर किया जाता है तो वो सहमत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सेशन जज को कहेंगे कि वो खुद ही मामले की सुनवाई करें. कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक हो, गवाहों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. वहीं याचिकाकर्ता की तरफ से आरोपियों की मांग का विरोध किया गया. कहा गया कि जम्मू औऱ पठानकोट प्रदर्शन की मुख्य जगह थी. लिहाजा मामले का ट्रांसफर इसके अलावा कहीं और किया जाए. जिसपर आरोपियों की तरफ से कहा गया कि याचिकाकर्ता जानबूझ कर मामले की सुनवाई वहां कराना चाहते है जहां दूसरे समुदाय के लोग ज्यादा हैं. इसलिए मामले को वहां ट्रांसफर न किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि मामले का ट्रांसफर वहीं करेंगे जहां की दूरी स्वीकार योग्य होगी. कठुआ गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ि‍ता के जैविक पिता की ट्रायल को कठुआ से जम्मू ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई की. आरोपी संजीलाल और उसके बेटे विकास जगरोत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. हलफनामे में कहा कि वो बेगुनाह हैं जम्मू कश्मीर क्राइम ब्रांच ने उनको फंसाया है. हलफनामे में मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग करते हुए कहा गया है कि असल अपराधियों को पकड़ने और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए ये ज़रूरी है. हलफनामे में कहा गया है कि सिर्फ आशंका के आधार पर केस को जम्मू से बाहर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश जहां कानून का राज है वहां फेयर एन्ड फ्री ट्रायल का अधिकार आरोपी का भी है. कठुआ में ट्रायल चल रहा है जिनमें 221 गवाह हैं, जिनके लिए 265 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ जाकर गवाही देना मुमकिन नहीं है. पीड़ित परिवार को कोई धमकी नहीं दी जा रही. उल्टे हमें ही लोग धमका रहे हैं. इसके सबूत भी हैं.' याचिकाकर्ता ने कहा कि पीड़ि‍ता की वकील दीपिका राजावत ट्रायल कोर्ट में पीड़ित परिवार की वकील नहीं हैं लिहाजा उनकी और उनके साथी तालिब हुसैन की सुरक्षा हटाई जाए. ट्रायल के अलावा जीने के अधिकार को लेकर भी स्वतन्त्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच भी ज़रूरी. जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच निष्पक्ष नहीं है भेदभावपूर्ण और प्रेरित है. SIT में शामिल DSP इरफान वानी के खिलाफ रेप का मुकदमा चल रहा है. इन्स्पेक्टर निसार खान के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है. SIT ने केस डायरी में गड़बड़ की, आरोपियों व गवाहों को टॉर्चर किया. संजीलाल पीड़ित बच्ची के दादा की उम्र का है जबकि विशाल तो उस वक्त यूपी में इम्तिहान दे रहा था. आरोपियों ने कहा कि वो खुद के लिए फेयर ट्रीटमेंट और पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं.
कौन थे जनरल थिमय्या, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली के दौरान किया था....
4 May 2018
नई दिल्ली: आज़ाद भारत की थलसेना के पहले भारतीय प्रमुख जनरल कोडन्डेरा सुबय्या थिमय्या का ज़िक्र अचानक ही फिर होने लगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान 'कर्नाटक के सपूत' के तौर पर उनका नाम लिया, और कांग्रेस पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. प्यार से 'टिमी' कहकर पुकारे जाने वाले जनरल थिमय्या का जन्म 30 मार्च, 1906 को कोडागु के मदिकेरी में हुआ था, और प्रारंभिक शिक्षा के बाद आठ साल की उम्र में उन्हें पढ़ने के लिए कुन्नूर के सेंट जोसेफ कॉलेज भेज दिया गया... कुछ साल बाद उन्हें बेंगलुरू के बिशप कॉटन ब्वायज़ स्कूल में भेज दिया गया, और स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्स रॉयल इंडियन मिलिटरी कॉलेज (RIMC) में दाखिला लिया, जो उस वक्त तक भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आवश्यक कदम था... RIMC से ग्रेजुएट हो जाने के बाद थिमय्या उन छह भारतीय कैडेटों में शामिल थे, जिन्हें आगे की ट्रेनिंग के लिए सैंडहर्स्ट स्थित रॉयल मिलिटरी कॉलेज में दाखिला दिया गया. वर्ष 1957 से 1961 के बीच भारतीय सेना के प्रमुख रहे थिमय्या अपने माता-पिता की दूसरे नंबर की संतान थे, और उनके दो भाई और तीन बहनें थीं... उनके दोनों भाई भी भारतीय सेना में अधिकारी रहे... जनरल थिमय्या एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान एक इन्फैन्ट्री ब्रिगेड की कमान संभाली... भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें जुलाई, 1964 में साइप्रस में संयुक्त राष्ट्र शांतिसेना का कमांडर नियुक्त किया गया, और उनका देहांत 18 दिसंबर, 1965 को साइप्रस में ही ड्यूटी पर रहने के दौरान हुआ भारतीय सेना में जनरल थिमय्या को सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में 4 फरवरी, 1926 को कमीशन किया गया था... आज़ादी और बंटवारे के तुरंत बाद सितंबर, 1947 में उन्हें मेजर-जनरल रैंक में प्रोन्नति दी गई, तथा चौथी इन्फैन्ट्री डिवीज़न तथा पंजाब बाउन्डरी फोर्स का प्रभार सौंपा गया... 1948 में पाकिस्तान के साथ कश्मीर को लेकर हुए संघर्ष में भी वह सक्रिय अफसर रहे... उनकी अगली नियुक्ति भी जम्मू एवं कश्मीर में 19वीं इन्फैन्ट्री डिवीज़न के कमांडर के रूप में हुई, और वह हमलावरों और पाकिस्तानी सेना को कश्मीर घाटी से खदेड़ने में कामयाब हुए... इंडियन मिलिटरी एकैडमी के कमांडेंट भी रह चुके जनरल थिमय्या को 7 मई, 1957 को भारतीय सेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति दी गई थी.
राजस्थान में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी, उप्र में तेज आंधी-बारिश, दोनों राज्यों में 81 मौतें?....
3 May 2018
जयपुर/लखनऊ.राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बुधवार को आए बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 36 तो उत्तर प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो गई। 140 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस बवंडर की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे रही। इस दौरान कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए। कई जगह सड़कों पर और रेलवे ट्रैक पर पेड़ पोल गिरने से यातायात व्यवस्था ठप रही। राजस्थान: सबसे ज्यादा 12 मौतें भरतपुर में -आपदा प्रबंधन के हेमंत कुमार गेरा ने बताया, "राजस्थान में 3 जिले भरतपुर, धौलपुर और अलवर सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। भरतपुर में 12, धौलपुर में 10 और अलवर में 4 मौतें हुईं। 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।" - बीकानेर में 38 किमी घंटा की गति से चली आंधी चली। इस दौरान राज्य में 500 मीटर विजिबिलिटी रही। - बीकानेर में 38 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल, जिससे पारा 45 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री पर आ गया। जयपुर में आंधी गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रही। आंधी से दृश्यता 500 मीटर ही रही। जयपुर में पारा 42.7 डिग्री था जो शाम को तेज हवाओं के कारण 8 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। - दूसरी ओर, बुधवार को बूंदी के बाद जैसलमेर और कोटा का तापमान सबसे ज्यादा रहा। यहां 45 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं, पिलानी में 23.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। वसुंधरा ने हर जरूरी मदद देने को कहा - मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया है और हर जरूरी मदद देने की बात कही है। वहीं, हादसे में हुई मौतों के बाद कांग्रेस महासचिव ने अशोक गहलोत ने अपना जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश: सबसे ज्यादा असर आगरा में,36 मौतें - उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश से 45 लोगों की मौत हो गई। आगरा में सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत हुई, वहीं, बिजनौर में 3, सहारनपुर में दो, और बरेली, मुरादाबाद, चित्रकूट और रामपुर में 1-1 व्यक्ति की आंधी की चपेट में आने से मौत हुई है। 38 लोग जख्मी हुए। - स्थानीय अधिकारियों ने सभी प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य पहुंचाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का एलान किया है। दिल्ली में भी चली आंधी, पारा गिरा - राजधानी के आसपास चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बनने से बुधवार शाम मौसम अचानक बदल गया। दिनभर तेज धूप के बाद शाम 5 बजे 60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। कुछ देर आंधी के बाद तेज बारिश हुई। इसके कारण फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच भी देर से शुरू हुआ। - आंधी-बारिश से अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस सेगिरकर 20.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आंधी-बारिश सेकरीब 26 जगह पेड़ और दीवार गिरने की सूचना मिली। इस दौरान कई जगह ट्रैफिक भी जाम रहा। इस कारण आते हैं बवंडर - ज्यादातर रेगिस्तान भूमध्य रेखा के इर्दगिर्द है। इस क्षेत्र में वायुमंडलीय दबाव बहुत अधिक होता है। यह दबाव एक सीमा से अधिक होने पर ऊंचाई पर मौजूद ठंडी शुष्क हवा जमीन की तरफ आती है। सूरज की सीधी किरणें इसे बहुत गर्म कर देती हैं। हवा में नमी नहीं होने की वजह से बारिश नहीं होती। इससे धूल के कणों की आपस में पकड़ नहीं रह पाती है। ऐसे में ये हवा के साथ बहुत आसानी से ऊपर उठना शुरू कर देते हैं। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर से अधिक होने पर ये कण एक बवंडर का रूप धारण कर लेते हैं। बवंडर के साथ धूल के कण 10 से 50 फीट या इससे भी ज्यादा ऊंचाई तक पहुंच जाते हैं।
फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं PM नरेंद्र मोदी : अध्ययन?....
2 May 2018
नई दिल्ली: भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 'राज' कर रहे हों, लेकिन वह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद पीछे छूट गए हैं. कम्युनिकेशन्स कंपनी बरसॉन-मार्टस्टेलर द्वारा करवाए गए तथा बुधवार को प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, नरेंद्र मोदी इस वक्त फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, जिन्हें 43.2 मिलियन (चार करोड़ 32 लाख) लोग फॉलो करते हैं. यह आंकड़ा डोनाल्ड ट्रंप के 23.1 मिलियन (दो करोड़ 31 लाख) फेसबुक फॉलोअरों की तुलना में लगभग दोगुना है. बताया गया है कि एशियाई देशों में फेसबुक को ट्विटर की तुलना में ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य एशियाई नेताओं के ज़्यादा फॉलोअरों की एक वजह है. अध्ययन के अनुसार, कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन इस सूची में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जिनके फॉलोअरों की तादाद में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और यह आंकड़ा अब 96 लाख है. दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके फॉलोअरों की कुल संख्या कम्बोडिया के कुल फेसबुक यूज़रों (71 लाख) से भी ज़्यादा है, हालांकि फेसबुक पर कुल एक करोड़ 44 लाख ख्मेर-भाषियों के लिहाज़ से उनके फॉलोअरों की तादाद अभी और बढ़ सकती है. इस अध्ययन के अंतर्गत 650 राष्ट्रप्रमुखों एवं विदेश मंत्रियों के व्यक्तिगत तथा संस्थागत फेसबुक पेजों की 1 जनवरी, 2017 से अब तक की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया. हालांकि अध्ययन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के पेज पर दुनिया में सबसे ज़्यादा इंटर-एक्शन (कमेंट, लाइक, शेयर) हुए. पिछले 14 महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के पेज पर कुल 20 करोड़ 49 लाख इंटर-एक्शन हुए, जबकि PM नरेंद्र मोदी के पेज पर इंटर-एक्शनों की कुल तादाद 11 करोड़ 36 लाख रही. अध्ययन में यह भी पाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप अपने फेसबुक पेज पर औसतन पांच पोस्ट रोज़ करते हैं, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली पोस्टों के दोगुने से भी ज़्यादा है. फॉलोअरों के लिहाज़ से जोर्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके कुल एक करोड़ 60 लाख फॉलोअर हैं.
PM मोदी पर सिद्धारमैया का पलटवार, कहा-क्या आप डर की वजह से वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़े थे?....
1 May 2018
नई दिल्ली: दो सीटों से चुनाव लड़ने के पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पलटवार किया है. सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आप डर की वजह से 2 संसदीय सीट वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़े थे? आप तो 56 इंच के सीने वाले शख़्स हैं, आपके पास इसका बुद्धिमत्तापूर्ण जवाब ज़रूर होगा!! आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 15 मई को होगी. सिद्धारमैया ने कहा कि 2 सीटों को भूल जाइए सर, आपकी पार्टी 60-70 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी, इस बात की चिंता कीजिए. पीएम मोदी ने कहा था कि पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है. सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे. खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की वजह से यहां न तो लॉ है और ना ऑर्डर है. इतना ही नहीं लोकायुक्‍त भी सलामत नहीं है. उन्‍होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस होती है वहां-वहां भ्रष्‍टाचार, भाई भतीजावाद होता है. इससे पहले सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी सुना है आप हमारे कर्नाटक आ रहे हैं. हमारे राज्य में हम आपका स्वागत करते हैं. जब आप यहां होंगे तो हम कर्नाटक की जनता चाहेंगे कि आप इन मुद्दों पर अपनी बात रखें 1- क्या जर्नादन रेड्डी आपकी रैलियों में शामिल होंगे? 2- आपने रेड्डी बंधुओं और उनके 8 सहयोगियों को टिकट दिया है. 3- इस दिखावे को बंद करें. कर्नाटक के लोगों के आंखों पर कमल नहीं चढ़ा है. 4- आपने भ्रष्टाचार के आरोपी येदियुरप्पा को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. 5- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आप येदियुरप्पा के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते हैं. 6- क्या येदियुरप्पा अभी भी आपके मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं? 0 टिप्पणियां7- आपने रेप के आरोपियों और उन विधायकों को टिकट दिया जो विधानसभा में पॉर्न देखते पकड़े गए थे 8- यूपी के मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपी विधायक को संरक्षण दिया, बावजूद इसके बीजेपी कर्नाटक में रेप पर राजनीति कर रही है.
बिहार : जहानाबाद में होती रही बच्ची से छेड़छाड़, चीखती रही नाबालिग, कोई नहीं आया बचाने....
30 April 2018
पटना: बिहार के जहानाबाद जिले में ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो न सिर्फ शर्मसार करने वाली है, बल्कि गुस्सा भी दिलाएगी. बिहार के जहानाबाद में एक नाबालिग़ बच्ची से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पांच-छह लड़के एक लड़की को घेरकर उससे छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं और उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं. लड़की के लाख चिल्लाने के बाद भी लड़के उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहे हैं, मगर कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है. लड़की मनचलों से उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है. वह लाचार बेबस होकर अपनी इज्जत लूटने से बचाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस वीडियो में दिखने वाले दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं. सीनियर आईपीएस ऑफिसर नय्यर हुसैन खाने ने इस वीडियो की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. हालांकि, फरार आरोपियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. वीडियो में आरोपी लड़की को गालियां देते और हंसते देखे जा रहे हैं. कुछ लड़के इस घटना का वीडियो बना रहे हैं. लाचार लड़की किसी तरह उन हमलावरों के जूझ रही है और बचने की कोशिश कर रही है. ये आरोपी उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की उससे बचने की कोशिश कर रही है. कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है. यहां तक कि जिसने यह वीडियो बनाया है, वह भी इसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है. पुलिस ने बताया कि अधिकतर हमलावर नाबालिग ही दिख रहे हैं. इनमें से किसी का एक मोटरसाइकिल भी है, जो इस वीडियो में दिख रहा है. इसी से पुलिस को सुराग मिले हैं. पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल से वीडियो शूट किया गया है, उसे बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने पहली जांच रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस घर-घर जाकर छानबीन कर रही है और बाकी हमलावरों की पहचान के लिए गांव वालों और पड़ोसियों से बात कर रही है. बता दें कि अभी हाल ही में एक अध्यादेश को मंजूरी मिली है कि 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप पर फांसी की सजा होगी.
लड़कों से यौन उत्पीड़न पर भी होगी फांसी, मंत्रालय ने पॉक्सो एक्ट में संशोधन का दिया है प्रस्‍ताव....
28 April 2018
नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि केंद्र यौन शोषण के शिकार पीड़ित लड़कों को न्याय दिलाने के लिए पोक्सो कानून में संशोधन करने की योजना बना रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 12 साल की उम्र तक की लड़कियों से बलात्कार करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने वाले अध्यादेश को मंजूरी देने के बाद केंद्र इस पर विचार कर रहा है. मंत्रालय ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘सरकार हमेशा लैंगिक निष्पक्ष कानून बनाने के लिए प्रयासरत रहती है. सरकार ने यौन शोषण के शिकार लड़कों को न्याय दिलाने के लिए पोक्सो कानून में संशोधन का प्रस्ताव दिया है.’ महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने चेंज डॉट ओआरजी पर फिल्म निर्माता इंसिया दरीवाला की एक याचिका का हाल ही में समर्थन किया है जिन्होंने कहा कि लड़कों के यौन शोषण की सच्चाई को भारत में नजरअंदाज किया जाता है. याचिका के जवाब में उन्होंने कहा कि यौन शोषण के शिकार बालकों पर अध्ययन कराया जाएगा जो अपनी तरह का पहला होगा. मेनका ने कहा, ‘बाल यौन शोषण का सबसे अधिक नजरअंदाज किए जाने वाला वर्ग पीड़ित लड़कों का है. बाल यौन शोषण में लैंगिक आधार पर कोई भेद नहीं है. बचपन में यौन शोषण का शिकार होने वाले लड़के जीवन भर गुमसुम रहते हैं क्योंकि इसके पीछे कई भ्रांतियां और शर्म है. यह गंभीर समस्या है और इससे निपटने की जरुरत है.’ मंत्री ने कहा कि याचिका के बाद उन्होंने सितंबर 2017 में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) को पीड़ित लड़कों के मुद्दे पर विचार करने के निर्देश दिए. एनसीपीसीआर ने पिछले साल नवंबर में इस संबंध में कांफ्रेंस की थी. उन्होंने कहा, ‘कांफ्रेंस से उठी सिफारिशों के अनुसार, सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि बाल यौन शोषण के पीड़ितों के लिए मौजूदा योजना में संशोधन होना चाहिए ताकि कुकर्म या यौन शोषण का सामना करने वाले लड़कों को भी मुआवजा मिल सकें.’
कठुआ रेप केस के आरोपी ने जुर्म कबूला, इसलिए की थी बच्ची की हत्या....
27 April 2018
नई दिल्ली: कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहा है कि आरोपियों में से एक सांझी राम ने हत्या की बात कबूल ली है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे बच्ची के अपहरण के चार दिनों बाद बलात्कार की बात पता चली और बलात्कार में अपने बेटे के भी शामिल होने का पता चला. इसके बाद उसने बच्ची की हत्या करने का निर्णय लिया. जांचकर्ताओं ने बताया कि 10 जनवरी को अपह्रत बच्ची से उसी दिन सबसे पहले सांझी राम के नाबालिग भतीजे ने बलात्कार किया था. सांझी राम को इस घटना की जानकारी 13 जनवरी को मिली जब उसके भतीजे ने अपना गुनाह कबूल किया. सांझी राम ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने ‘देवीस्थान ’में पूजा की और अपने भतीजे को घर प्रसाद ले जाने को कहा, लेकिन वह देर करता रहा. इसके गुस्से में उसे पीट दिया. पिटने के बाद नाबालिग ने सोचा कि शायद उसके चाचा को लड़की से रेप करने की बात पता चल गई है और उसने खुद ही सारी बात कबूल कर ली. नाबालिग ने अपने चचेरे भाई विशाल ( सांझी राम का बेटा ) को भी इस मामले में फंसाया और कहा कि दोनों ने मंदिर के अंदर बच्ची से बलात्कार किया. यह जानने के बाद सांझी राम ने तय किया कि बच्ची को मार दिया जाना चाहिए, जिससे वह अपने बेटे तक पहुंचने वाले हर सुराग को मिटा सके. साथ ही घूमंतु समुदाय को भगाने के अपने मकसद को भी हासिल कर सके. इसके बाद 14 जनवरी को सांझी राम ने बच्ची की हत्या कर दी. हालांकि इसके बाद चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं. वह बच्ची को मारने के बाद उसे हीरानगर नहर में फेंकना चाहता था, लेकिन वाहन का इंतजाम नहीं होने के कारण उसे उसी‘देवीस्थान ’ में वापस ले आया जिसका सांझी राम सेवादार था. बाद में बच्ची का शव 17 जनवरी को जंगल से बरामद हुआ था. जांचकर्ताओं ने बताया कि सांझी राम ने अपने भतीजे को जुर्म स्वीकार करने के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन बेटे विशाल को इससे दूर रखा और उसे आश्वासन दिया था कि उसे रिमांड होम से जल्द बाहर निकाल लेगा. गौरतलब है कि इस मामले में नाबालिग के अलावा सांझी राम , उसके बेटे विशाल और पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है। जांचकर्ताओं ने पीटीआई - भाषा को बताया कि बच्ची को हिंदू वर्चस्व वाले इलाके से घुमंतू समुदाय के लोगों को डराने और हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची गई. दूसरी तरफ, सांझी राम के वकील अंकुर शर्मा ने जांचकर्ताओं द्वारा किए जा रहे घटना के इस वर्णन पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह अपनी बचाव रणनीति नहीं बता सकते.
UP के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली बच्चों की वैन, 13 की मौत- ईयरफोन लगाकर वैन चला रहा था ड्राईवर.
26 April 2018
कुशीनगर/लखनऊ.उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन एक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथहॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की। बाद में योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वैन का ड्राईवर कानों में ईयरफोन लगाए हुए था। उन्होंने कहा कि हादसे में चार बच्चे और ड्राईवर गंभीर तौर पर घायल है। पहले जानिए कैसे हुआ हादसा? – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन और स्कूली वैन की भिड़ंत में 13 बच्चों की मौत हो गई। 8 गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिस ट्रेन से वैन की टक्कर हुई, वह सीवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। कहां हुई घटना? – विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह 6.50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी वैन आ गई। – पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि दुदही के पास वैन ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। गेट मित्र ने वैन के ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। शायद वैन रेलवे क्रॉसिंग पर बंद हो गई, जिसके चलते हादसा हो गया। योगी ने क्या कहा? – योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैंने रेल मंत्री से बातचीत की है। शुरुआती जांच में वैन ड्राईवर की गलती सामने आ रही है। वो ईयरफोन लगाए था और उसकी आयु को लेकर भी सवाल था। इसके लिए नियम हैं, हम जांच के दौरान ये पता लगाएंगे कि नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। – योगी ने आगे कहा- 13 छात्रों की मौत हुई है। 4 बच्चे और वैन ड्राईवर गंभीर रूप से घायल है। दोषियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
नाबालिग से रेप केस में आसाराम को ताउम्र कैद की सजा, बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा.
25 April 2018
नई दिल्ली: नाबालिग से रेप मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जबकि इस मामले में बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा हुई है. इससे पहले बुधवार को ही जोधपुर कोर्ट ने आसाराम और उसके दो सहयोगियों को दोषी करार दिया था. आसाराम पिछले क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद था गौरतलब है कि रेप के मामले में कुल पांच लोग आरोपी थें, जिनमें दो लोगों को बरी कर दिया गया. आसाराम रेप केस में फैसला सुनाने के लिए जेल में ही कोर्ट लगा और वहीं फैसला सुनाया गया. पुलिस ने आसाराम रेप में उनके सेवादारों के ख़िलाफ़ नवंबर 2013 में चार्जशीट दाख़िल की थी. इस केस में कुल 58 गवाहों ने गवाही दी. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जोधपुर को किले में तब्दील कर दिया है. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फ़्लैग मार्च कर रहे हैं. हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है.आसाराम के जोधपुर आश्रम को भी ख़ाली करा लिया गया है. वर्ष 2013 में सामने आया था मामला - वर्ष 2013 में शाहजहांपुर की रहने वाली 16 साल की लड़की ने आसाराम पर उनके जोधपुर आश्रम में रेप का आरोप लगाया था. यह मामला सुर्खियों में आने के बाद सभी चौंक गए. पीड़िता के परिजनों ने दिल्ली के कमला मार्केट थाने में मामला दर्ज कराया. बाद में इस मामले को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया था. आरंभिक जांच के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया था. बाद में कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था. पुलिस ने चार्जशीट में मानी थी रेप की बात - नवंबर 2013 में जोधपुर पुलिस ने आसाराम और चार अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया. चार्जशीट में कहा गया कि 16 साल की लड़की के साथ आसाराम ने रेप किया था. चार्जशीट दायर होने के बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने जिला और सत्र न्यायालय को केस की हर दिन सुनवाई करने को कहा. इसके बाद जोधपुर की अदालत ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के लिए आरोप तय किए थे. गवाहों की हुई हत्या, अपहरण भी हुए - आसाराम पर तमाम आरोपों की सुनवाई के दौरान कई गवाहों की हत्या हुई, अपहरण हुए और उन्हें धमकाया गया. रेप मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुवायन इलाके में गोली मार दी गई थी. आसाराम के करीबी रहे और बाद में सरकारी गवाह बन गए अमरुत प्रजापति की राजकोट में कथित तौर पर हत्या हो गई थी. इसी तरह किसी जमाने में आसाराम के बेहद खास रहे दिनेश गुप्ता की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा सूरत की दो बहनों से रेप के गवाह अखिल गुप्ता की भी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. मामले की सुनवाई के दौरान कई गवाहों पर हमले हुए. उन्हें धमकाया गया औऱ बयान बदलने का दबाव डाला गया. राजनीतिक संरक्षण भी नहीं आया काम - आसाराम की तमाम बड़े नेताओं से लेकर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से गरीबी थी. जिसकी वजह से उसे लगता था कि क़ानून के हाथ उस तक नहीं पहुंच सकते हैं. हालांकि जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पिछले पांच वर्षों से जेल में बंद आसाराम ने इस दौरान कई बार जमानत याचिका लगाई. कभी बीमारी का बहाना बनाया तो कभी कुछ और, लेकिन जमानत नहीं मिली.
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी बोले- ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें गांव का विकास करने से रोक दे.
24 April 2018
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंडला के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्घाटन किया और तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि ऐसी कोई ताकत नहीं है जो गांव के विकास से हमें रोक दे. पीएम मोदी ने कहा कि गांव के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा. उन्हें गांव के विकास के लिए समर्पित होना होगा. बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने महिला सरपंचों को सम्मानित भी किया है. पीएम मोदी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को पांच साल में कम से कम पांच गांवों का विकास जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप कुछ ऐसा काम कीजिए कि 20-30 साल के बाद जब आप बुढ़ापे से गुजर रहे होंगे तो आपके पास यह कहने को हो कि 25 साल पहले मैं पंचायत का प्रधान था और देखो मेरे समय में ये काम हुआ था. जनप्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने कहा कि अपने गांव के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा रखिये और पांच साल जनता के लिए खपा देने का प्रण लें, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो गांव की जिंदगी न बदलने दे. पीएम मोदी ने कहा कि कभी गांव के विकास में बजट के कारण मुसीबत रही होगी, मगर आज बजट की चिंता नहीं है. बल्कि उसके सही उपयोग की है. सही समय़ पर, सही काम के लिए, इमानदारी और पारदर्शिता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि हमें जवाब दें कि क्या हम गांव के बच्चों के लिए स्कूल की सही व्यस्था कर सकते हैं या नहीं, क्या गांव के किसानों की खेती ठीक कर सकते हैं या नहीं? किसान मधुमक्खी की पेटी को अपने खेत में रख लें तो दो-ढाई लाख रुपये आसानी से कमा सकता है. क्या इससे किसानों की इनकम बढ़ सकती है या नहीं? उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि हम पंचायत में चुन कर आए हैं, तो क्या यह हमारा दायित्व नहीं है. सोचिये ऐसा कि पांच साल में ऐसा काम करूं कि एक भी बच्चा अनपढ़ न रहे. वो बच्चा बड़ा होकर कहेगा कि मैं गरीब मां का बेटा था, लेकिन गांव के प्रधान खेत से पकड़कर स्कूल ले गए. उसी की बदौलत में डॉक्टर-इंजीनियर-आईएएस बन पाया. टिप्पणियां पंचायत राज दिवस हमारे संकल्प का दिवस होना चाहिए. आपके जमाने में आरोग्य के क्षेत्र में तरक्की हुई. पोलियो की खुराक सही समय पर पिला दी जाए तो पोलियो नहीं होगा. आप किसी को दिव्यांग अवस्था में देखते होंगे तो पीड़ा होती होगी
मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- हम BJP को संविधान बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे?.
23 April 2018
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल ने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत के दौरान कहा कि हम बीजेपी और आरएसएस को संविधान के साथ छेड़छाड़ करने, उसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे. हम बीजेपी को संविधान को छूने तक नहीं देंगे. 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जो टॉयलेट साफ करता है, जो गंध उठाता है, उसकी क्या आध्यात्मिकता होती है, किसी ने वो आध्यात्मिकता महसूस की है, जो बाल्मीकि समाज का आदमी महसूस करता है? सभा में मोदी मुर्दाबाद के नारे लगता देख राहुल गांधी ने बीच में टोकते हुए कहा कि हम कांग्रेस वाले किसी के बारे में मुर्दाबाद नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब हर कोई जान गया है कि पीएम मोदी के दिल में दलितों, महिलाओं, कमजोरों के लिए कोई जगह नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अंबेडकर जी ने संविधान को लिखा और देश को दिया है. जो भी संवैधानिक बॉडी हैं, चाहे लोकसभा हो, राज्यसभा और आईआईटी हो, सब हमारे संविधान ने दिया है. संविधान के बिना न लोकसभा, न राज्य सभा बनते और न ही आईआईटी और न ही बेंगलुरु बनता. संविधान है तो देश है. राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि हमारे सभी संस्थानों में आरएसएस के विचारधारा वाले लोगों को डाला जा रहा है. पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में हुआ है कि चार जज जनता के पास जाकर न्याय मांग रहे हैं. हमेशा जनता जज के पास जाती है, मगर यहां उल्टा हो रहा है. यहां उनलोगों ने ससंद को बंद कर रखा है. पीएम मोदी संसद में खड़े होने से घबराते हैं. उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, ललित मोदी और माल्या का मामला है, जिसमें सरकार बचती नजर आ रही है. मेरी 15 मिनट मोदी जी के सामने स्पीच करा दो, मैं नीरव मोदी, माल्या, राफेल की बात करुंगा ,मोदी जी वहां खड़े नहीं हो पाएंगे. पूरा देश जानता है कि राफेल में घोटाला हुआ. नीरव मोदी इतना पैसा लेकर भाग जाता है, मगर उनके दोस्त कुछ नहीं बोल रहे हैं. प्रेस को दबाया जाता है. राहुल ने कहा कि मोदी जी ने अपने मंत्रियों से कहा कि तुम मीडिया वाले को मसाला देते हो. चुप हो जाओ, देश सिर्फ मेरी मन की बात सुनेगा. बीजेपी के एमपी नहीं बोलेंगे, जेटली जी नहीं बोलेंगे, कोई भी नहीं बोलेगा, सिर्फ नरेंद्र मोदी बोलेगा. रेप की घटनाओं पर राहुल ने कहा कि महिलाओं से रेप होता है, 8 साल की बच्ची से रेप होता है, उन्नाव में रेप होता है, मगर मोदी जी ने एक बार भी कुछ नहीं बोला. मोदी जी लंदन गये और आईएमएफ के चीफ ने कहा कि मोदी जी आ प देश के महिलाओं का सम्मान नहीं कर रहे हो. राहुल ने कहा कि यह सिर्फ हिंदुस्तान की बात नहीं है, कोई भी प्रधानमंत्री हो, उससे 70 साल पहले इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं बोला है. पूरा देश समझता है कि हमारे मोदी जी को सिर्फ मोदी जी में इंटरेस्ट है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे ब रहे, बस यह एक बात वह जानते हैं. राहुल ने कहा कि पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा था, मगर अब सिर्फ बेटी बचाओ है. अब बेटी बचाओ सिर्फ बीजेपी के नेताओं से बचाओ. बेटी के माता-पिता ही बेटी को बचाएंगे, यह है हिंदुस्तान की सच्चाई. राहुल ने रोजगार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने देश को संविधान दिया, इंस्टीट्यूशन बनाए. हम भाजपा और आरएसएस को संविधान छूने नहीं देंगे. 2019 चुनाव में जनता पीएम मोदी से अपने मन की बात कहेगी. अब जनता कहेगी कि मोदी जी आपने नोटबंदी और जीएसटी लाकर लोगों को मार दिया. आपने किसानों को आत्महत्या पर मजबूर कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी यहां आए, हमारा यह जो संविधान की रक्षा करने का जो कैंपेन है, वह कांग्रेस पार्टी जोरों से चलाएगी. मैं भी इसमें शामिल रहूंगा. जहां भी बीजेपी के लोग हिंदुस्तान की जनता पर आक्रमण करेंगे, वहां आपको कांग्रेस पार्टी का झंटा और कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को पीएम मोदी ने बर्बाद कर दिया. 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की साख को बनाया, मगर मोदी जी ने इसे बर्बाद कर दिया और हमारी इमेज पर चोट मारी है. हमें अपने संविधान की रक्षा करनी है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस की योजना के मुताबिक़ ये अभियान देश भर में अगले एक साल तक चलाया जाएगा
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- आप 'बेटियां छुपाओ' का संदेश देना चाहते हैं या 'बेटी बचाओ' का?.
12 April 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूछा कि आप बेटियां छुपाओ का संदेश देना चाहते हैं या बेटी बचाओ का? उन्नाव रेप केस मामले में कपिल सिब्बल ने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर इतना होने के बाद भी सरकार और प्रशासन आरोपी विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. कपिल सिब्बल ने कहा कि योगी जी उस शख्स के ऊपर से रेप का मुकदमा वापस लेना चाहते हैं, जिस पर सीरियस चार्ज है और जो पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. बलात्कार के मामले में भाजपा की सरकारें अव्वल हैं, जैसे एशियन गेम में गोल्ड मेडल मिल रहा हो, शर्म की बात है. हरियाणा में भी रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर कपिल सिब्बल ने निशाना साधा. उन्होंने इसके लिए बकायदा आंकड़ा भी प्रस्तुत किया. टिप्पणियांकपिल ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि 11396 क्राइम हुए, उत्तर प्रदेश में 11335, वहीं मध्य प्रदेश में करीब 8 हजार मामले सामने आए. कपिल सिब्बल ने कहा कि रेप की घटनाओं के मामले में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर है. उसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर आता है. यहां भाजपा की ही सरकारें हैं
उन्नाव रेप केस : अस्पताल में बना वीडियो आया सामने, पीड़िता के पिता ने लिया था हमलावर का नाम.
11 April 2018
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांगरमऊ विधानसभा सीट से BJP के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी मौत से कुछ ही दिन पहले अपने हमलावरों का नाम बताया था -'विधायक' का भाई. नाबालिग लड़की के पिता को हमलावरों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था, और सोमवार को पुलिस की हिरासत में ही उसकी मौत हुई थी लड़की के पिता पर हमला तब हुआ था, जब उन्होंने 16-साला बेटी को इंसाफ दिलाने की कोशिशें बंद नहीं कीं, जिसके साथ पिछले साल जून के महीने में कथित रूप से विधायक और उसके भाई ने रेप किया था. परिवार का कहना है कि लड़की के पिता ने अपनी बेटी द्वारा की गई रेप की शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था. रविवार को पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. उसी दिन उसके 55-वर्षीय पिता को एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. अस्पताल में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें वह शुरुआती मेडिकल चेकअप के दौरान 3 अप्रैल को खुद पर हुए हमले के बारे में सवालों के जवाब दे रहा है. वीडियो में पीड़िता का पिता के चेहरे और छाती पर खरोंचें साफ दिखाई दे रही हैं, और वह कह रहा है, "अतुल सिंह, विधायक के भाई ने मुझे पीटा... वह मुझे पीटता रहा... किसी ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की... पुलिस वाले (संभवतः विधायक के सुरक्षाकर्मी) वहीं खड़े थे... उन्होंने कुछ नहीं किया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत की वजह गुदाद्वार तथा आंतों के एक हिस्से के चिर जाने के चलते खून विषाक्त हो जाना थी. लेकिन रिपोर्ट में 14 भयावह चोटों का भी ज़िक्र है - पेट के करीब, कूल्हों, जांघों, घुटनों के ऊपर तथा नीचे और बांहों पर कई खरोंचें मौजूद थीं. कई दिन तक अतुल सिंह को बचाने की पुलिस द्वारा की गई कोशिशों के बाद उसे मंगलवार शाम को हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसका नाम परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में था, लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में से उसका नाम हटा दिया गया था. बुधवार सुबह, कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी ने लखनऊ में पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी से मुलाकात की, और कहा कि वह 'अपने पति के लिए इंसाफ' चाहती हैं, जिनका इस वक्त 'मीडिया ट्रायल' किया जा रहा है कुलदीप सिंह की पत्नी ने कहा, "उन्होंने (कुलदीप सिंह सेंगर ने) खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है, और लाचार महसूस कर रहे हैं... हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए... सिर्फ 'बलात्कारी' शब्द इस्तेमाल कर लेने से कुछ भी साबित नहीं हो पाएगा
सत्‍याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह: पीएम मोदी बोले, 3 बड़ी कसौटियों के समय बिहार ने देश को रास्ता दिखाया
10 April 2018
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मधेपुरा के रेल इंजन कारखाने में बने देश के पहले 12,000 हॉर्सपावर (एचपी) के विद्युत-चलित रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं, वे यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे 100 वर्ष पहले का इतिहास, आज फिर साक्षात, हमारे सामने खड़ा है. चंपारण की इस पवित्र भूमि पर जनांदोलन की ऐसी ही तस्वीर 100 वर्ष पहले दुनिया ने देखी थी, और आज एक बार फिर देख रही है. PM ने कहा कि मेरे सामने जो स्वच्छाग्रही बैठे हैं, उनमें पूजनीय बापू का अंश मौजूद है, मैं इन स्वच्छाग्रहियों के भीतर उपस्थित बापू के अंश को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 100 वर्ष में भारत की तीन बड़ी कसौटियों के समय बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबसे पहले, जब देश गुलामी की ज़ंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब बिहार ने गांधी जी को 'महात्मा' बना दिया था, 'बापू' बना दिया था. फिर, स्वतंत्रता के बाद जब करोड़ों किसानों के सामने भूमिहीनता का संकट आया, तो विनोबा जी ने भूदान आंदोलन शुरू किया. तीसरी बार, जब देश के लोकतंत्र पर संकट आया, तो जयप्रकाश जी उठ खड़े हुए और लोकतंत्र को बचा लिया. उन्‍होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि 'सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह' तक की इस यात्रा में बिहार के लोगों ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी के नेतृत्व में बिहार ने जो कार्य बीते दिनों करके दिखाया है, उसने सभी का हौसला बढ़ा दिया है. बिहार एकमात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50 फीसदी से कम था. लेकिन मुझे बताया गया है कि एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बैरियर को तोड़ दिया. पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8,50,000 से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है. यह गति और प्रगति कम नहीं है. मैं बिहार के लोगों को, प्रत्येक स्वच्छाग्रही को और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें मोतिहारी झील के जीर्णोद्धार का प्रोजेक्ट भी शामिल है. हमारा मोतिहारी शहर, जिस झील के नाम पर जाना जाता है, जो चंपारण के इतिहास का हिस्सा है, उसके पुनरुद्धार का कार्य आज से शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 वर्ष पूर्व चंपारण में देशभर से लोग आए थे, गांधी जी के नेतृत्व में गली-गली जाकर काम किया था. आज 100 वर्ष बाद उसी भावना पर चलते हुए, देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने, यहां के उत्साही नौजवान स्वच्छाग्रहियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. इससे पहले, बिहार की राजधानी पटना पहुंच PM नरेंद्र मोदी का राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किताब भेंटकर स्वागत किया था. उन्‍होंने कहा कि स्वच्छता का संबंध पानी से भी है. बेतिया को पीने के साफ पानी के लिए जूझना न पड़े, इसके लिए अमृत योजना के तहत तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर सप्लाई योजना का शिलान्यास किया गया है. इसका सीधा लाभ डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा. PM ने कहा कि घर या फैक्टरी के गंदे पानी को गंगा में जाने से रोकने के लिए बिहार में अब तक 3,000 करोड़ से ज्यादा के 11 प्रोजेक्टों की मंजूरी दी जा चुकी है. इस राशि से 1,100 किलोमीटर से भी लंबी सीवेज लाइन बिछाने की योजना है. उन्‍होंने कहा कि गंगा तट के किनारे बने गांवों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त बनाया जा रहा है. गंगा किनारे बसे गांवों में कचरे के प्रबंधन की योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि गांव का कचरा नदी में न बहाया जाए. जल्द ही गंगा तट पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. टिप्पणियां इस मौके पर PM ने कटिहार से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार चलने वाली 'हमसफर एक्सप्रेस' ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य एवं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य की शुरुआत की, तथा मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री द्वारा भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से विकसित 12,000 अश्वशक्ति वाला इलेक्ट्रॉनिक लोकोमोटिव राष्ट्र को समर्पित किया. आपको बता दें कि लगभग 250 एकड़ क्षेत्र में फैले इस कारखाने की आधारशिला वर्ष 2007 में तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रखी थी.
एससी/एसटी अधिनियम विवाद पर केरल में बंद
9 April 2018
तिरुवनंतपुरम: केरल में 30 दलित संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किए जाने के बाद सोमवार को राज्य में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. यह बंद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम को कमजोर बनाने के खिलाफ आहूत किया गया है. ट्रेड यूनियनों द्वारा देशभर में बुलाए गए बंद के चलते दो अप्रैल को भी राज्य में ऐसे ही बंद का असर देखने को मिला था. सरकारी स्वामित्व वाले सड़क परिवहन निगम, निजी बस संचालकों और व्यापार निकाय ने इससे पहले ऐलान किया था कि परिवहन और कामकाज सामान्य रहेगा लेकिन कई जगहों पर प्रदर्शनकारियोंने बसों की आवाजाही रोकने के लएि सड़के अवरुद्ध कर दी. कोच्चि में सोमवार के प्रदर्शन के नेता गीतानंदन और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया. गीतानंदन ने मीडिया को बताया, "राज्यभर से हमें जानकारी मिली है कि विरोध प्रदर्शन सफल होता मालूम पड़ रहा है..हमें हिरासत में लेने का कोई कारण नहीं है." टिप्पणियांदुकानों, खासकर कन्नूर जिले के दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया. कोल्लम में सराकरी बसों पर पत्थर फेंके गए. 10वीं कक्षा की परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन के लिए जिन शिक्षकों को जिले के मूल्यांकन कैंप पहुंचना था. वे जाम में फंस गए. महिला शिक्षिकाओं के एक समूह ने कहा, "हमें नहीं लगता कि हम समय पर कैम्प पहुंच पाएंगे. हमने राज्य सरकार के यातायात जाम नहीं होने और पुलिस द्वारा जाम रोकने के लिए सारे कदम उठाए जाने के आश्वासन के बाद आने का फैसला किया था, लेकिन अब हम यहां फंस गए हैं." राज्य की राजधानी में आईटी पेशेवर टेक्नोपार्क कैंपस तक पहुंचने में सफल रहे. विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया है.सर्वोच्च न्यायालय ने तीन अप्रैल को अपने फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बारे में कार्यकताओं का कहना है कि यह दलित और अनुसूचित जनजाति को संरक्षण प्रदान करने वाले कानून को कमजोर करता है.
Blackbuck Poaching Case: दोषी सलमान खान को मिली 5 साल कैद की सजा, जोधपुर जेल पहुंचे
5 April 2018
जोधपुर: काला हिरण शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल कैद और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है, जबकि उनके साथ मामले में आरोपी रहे अन्य फिल्मी सितारों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम - को बरी कर दिया गया है. सलमान खान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में भेजा गया है. इससे पहले सरकारी वकील का कहना था कि सलमान खान को एक रात जेल में बितानी होगी. सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है. जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सज़ा पर बहस के दौरान जहां सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा की मांग की थी. वहीं, विश्नोई समाज अन्य सभी आरोपियों को बरी किये जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि सलमान के साथ अन्य सभी को भी सजा मिलनी चाहिए थी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद थे. सलमान खान मुंबई हवाई अड्डे से चार्टर्ड विमान से रवाना हुए. इससे पहले वह ‘रेस 3’ की शूटिंग के लिये अबु धाबी में थे. सोनाली बेंद्र, तब्बू और नीलम भी मुंबई से जोधपुर पहुंचीं. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने जोधपुर के निकट कणकणी गांव के भागोड़ा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्टूबर 1998 का है. सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे. हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिये थे. टिप्पणियां सरकारी वकील का कहना है कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए. उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं
किसी सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर का उतना सम्मान नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने किया: पीएम मोदी
4 April 2018
नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने के लिये राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब की याद में अनेक परियोजनाओं को पूरा करके हमारी सरकार ने उन्हें उचित स्थान दिलाया. उन्होंने कहा कि 26 अलीपुर रोड स्थित जिस मकान में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली, उसे अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा. टिप्पणियां सांसदों के हॉस्टल से जुड़े वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि लोगों ने अंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार उस समय किया गया था जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने वर्षों तक इस परियोजना को नहीं आगे बढ़ाया. प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एससी-एसटी अत्याचार निवारक कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
SC/ST Act: SC/ST - सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च के फैसले पर नहीं लगाई रोक, 10 दिन बाद होगी सुनवाई
3 April 2018
नई दिल्ली: SC/ST एक्ट में गिरफ्तारी से पहले जांच अनिवार्य करने के मामले में केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान एजी की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एक्ट के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन बेगुनाह को सजा न मिले, यह देखा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम फिलहाल तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के निर्देश पर रोक नहीं लगाएंगे. SC/ST एक्ट में केस दर्ज दर्ज करने के लिए प्रारंभिक जांच जरूरी कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पीडित को मुआवजे का भुगतान तुरंत किया जा सकता है चाहे शिकायत आने के बाद FIR दर्ज ना हुई हो कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि FIR IPC के अन्य प्रावधानों पर दर्ज हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी - कोर्ट ने जो सुरक्षा उपाय किये है ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले. ये अकेला ऐसा कानून है कि जिसमें किसी व्यक्ति को कोई कानूनी उपचार नहीं मिलता. अगर एक बार मामला दर्ज हुआ तो व्यक्ति गिरफ़्तार हो जाता है. इस मामले में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है. जबकि दूसरे मामलों में संरक्षण के लिए फ़ोरम है, कोर्ट हैं जो झूठे मामलों में सरंक्षण दे सकता है. कोर्ट ने कहा कि अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन बेगुनाह को सजा न मिले. कोर्ट ने कहा कि प्रेरित, दुर्भावना और झूठे आरोप लगाकर उनकी स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकते. जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने ये भी कहा इस कानून में आरोपों को वैरीफाई करना मुश्किल है इसलिए इस तरह की गाइडलाइन जारी की गई. जबकि अन्य अपराध में आरोपों को वैरीफाई किया जा सकता है. जस्टिस गोयल ने कहा हम एक्ट के खिलाफ नहीं हैं, हमारा मकसद सिर्फ निर्दोष को बचाना है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा जो लोग सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं शायद उन्होंने हमारे फैसले को नहीं पढ़ा सरकार क्यों ये चाहती है कि जांच के बिना हीलोग गिरफ्तार हो अगर सरकारी कर्मी पर कोई आरोप लगाए तो वो कैसे काम करेगा हमने एक्ट को नहीं बल्कि सीआरपीसी की व्याख्या की है जस्टिस यू यू ललित ने कहा हमने जो गाइडलाइन जारी की हैं वो कानून में सेफगार्ड हैं ये जरूरी नहीं कि समुदाय के लोग ही इसका मिसयूज करें, पुलिस भी कर सकती है केंद्र की दलील - केंद्र सरकार ने कहा कि इस कानून के प्रावधान में किसी गाइडलाइन की जरूरत नहीं है. AG ने जस्टिस करनन के मामले का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने चीफ जस्टिस व सुप्रीम कोर्ट के जजों पर दलित होने की वजह से प्रताडित करने का आरोप लगाया था. AG ने कहा कि वो आरोप सही नहीं थे तो कोई कार्रवाई नहीं की गई AG ने कहा इस आदेश के बाद समाज में जबरदस्त रोष है और प्रदर्शन हो रहे हें जस्टिस गोयल ने कहा हम सिर्फ कानूनी बात करेंगे, बाहर क्या हो रहा है हमें नहीं पता हमने शिकायत की वैरिफिकेशन के लिए सात दिनों का वक्त रखा है अमिक्स क्यूरी अमरेंद्र शरण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखे को सीआरपीसी भी यही कहता है कि गिरफ्तारी से पहले जांच हो. भले ही प्रावधान एक्ट के हों लेकिन प्रक्रिया सीआरपीसी की होती है ये गाइडलाइन जारी होने से केस की जांच, ट्रायल आदि प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे पहले सुनवाई में एजी की ओर से खुली अदालत में इस संबंध में सुनवाई की अपील पर कोर्ट ने हामी भर दी थी. कोर्ट में एजी केके वेणुगोपाल ने कहा कि आज ही सुनवाई हो. इस पर जस्टिस आदर्श गोयल ने कहा कि वो खुली अदालत में सुनवाई को तैयार हैं, कोई परेशानी नहीं है लेकिन वही बेंच होनी चाहिए जिसका फैसला था. जस्टिस गोयल ने कहा कि बेंच के गठन के लिए चीफ जस्टिस के सामने मेंशन करें. केंद्र की ओर से AG ने आज ही दो बजे सुनवाई की मांग की. AG केके वेणुगोपाल ने सीजेआई कोर्ट में कहा, देश में कानून व्यवस्था खराब हो रही है. ऐसे में मामले की आज ही सुनवाई की जानी चाहिए. कोर्ट ने मांग मान ली. अमिक्स क्यूरी अमरेंद्र शरण ने इसका विरोध किया. सुनवाई के बाद CJI ने कहा - वही बेंच आज दो बजे सुनवाई करेगी जिसने फैसला दिया. फैसले पर रोक लगे या नहीं वहीं बेंच तय करेगी. शरण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिर्फ इसलिए रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि कानून व्यवस्था खराब हो रही है. बता दें कि 20 मार्च के फैसले के खिलाफ केंद्र ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. मामले पर जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यू यू ललित की बेंच ने आदेश दिया था. SC/ ST एक्ट मामले में केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का 20 मार्च का फैसला SC/ ST समुदाय के संविधान के तहत दिए गए अनुच्छेद 21 के तहत जीने के मौलिक अधिकार से वंचित करेगा. SC/ ST के खिलाफ अपराध लगातार जारी है तथ्य बताते हैं कि कानून के लागू करने में कमजोरी है ना कि इसका दुरुपयोग हो रहा है. अगर आरोपी को अग्रिम जमानत दी गई तो वो पीडित को आतंकित करेगा और जांच को रोकेगा अग्रिम जमानत का प्रावधान 1973 में अधिकार के तहत जोड़ा गया. कोर्ट ने गलत कहा है कि जमानत देने से इंकार करना जीने के अधिकार का उल्लंघन है जब अनुच्छेद 21 के तहत जीने के अधिकार के तहत आरोपी के अधिकारों को सुरक्षित करना महत्वपूर्ण है तो SC/ ST समुदाय के लोगों को भी संविधान के अनुच्छेद 21 और छूआछात प्रथा के खिलाफ अनुच्छेद 17 के तहत सरंक्षण जरूरी है. केंद्र ने कहा है कि इस याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होनी चाहिए, चेंबर में नहीं
Bharat Bandh Live Updates: भारत बंद के दौरान मध्‍यप्रदेश में 4, यूपी में एक की मौत, 5 राज्‍यों में फैली हिंसा
2 April 2018
नई दिल्ली: SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है. संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए. दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला, जिसकी वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन को आज बंद रखा गया है. इस वजह से राज्य में आज होने वाले सीबीएसई के बोर्ड के पेपर रद्द कर दिए हैं. भारत बंद का असर कई राज्‍यों में देखने को मिल रहा है. बाजार बंद है तो प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवा को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है. इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए है. वाहनों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं. हिंसा की घटनाएं पंजाब, राजस्‍थान, झारखंड, उत्‍तर-प्रदेश और मध्‍यप्रदेश तक पहुंच चुकी हैं. तीन बजे तक मध्य प्रदेश में चार मौतें हो गई थी जबकि यूपी में एक की मौत की खबर है. SC/ST ACT पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद LIVE UPDATES - भारत बंद के दौरान हिंसा में मध्‍य प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई है. आईजी (कानून व्‍यवस्‍था) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्‍होंने बताया कि ग्‍वालियर में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि भिंड और मुरैना में एक-एक शख्‍स की जान गई है. - भारत बंद के दौरान मेरठ में गोली लगने से एक आंदोलनकारी की मौत - भारत बंद के दौरान ग्‍वालियर में 19 लोग घायल जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मंगलवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा को रोका गया. - मध्‍यप्रदेश के मुरैना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है. इसके बाद मध्‍यप्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एक लोकल चैनल का एक पत्रकार भी घायल हो गया है. - मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई. वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा फायरिंग करना का वीडियो भी सामने आया है. गुजरात के कच्‍छ में गांधीधाम पर प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर लगाई आग, इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतर नारेबाजी भी की. दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों को हॉई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है की दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों की सीमा के किसी भी प्रदर्शन करने की अनुमित नहीं है. अगर कोई कानून का पालन नहीं करेगा तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली फायर सर्विस के सभी स्टेशनों को भी हॉई अलर्ट पर किया गया है, ताकि कोई भी आगजनी की घटना को तुरन्त काबू में किया जा सके. - केन्‍द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हम समझते हैं कि लोग प्रदर्शन क्‍यों कर रहे हैं पर विपक्ष इस पर राजनीति क्‍यों कर रहा है? उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को कभी भारत रत्‍न नहीं दिया लेकिन अब उनके अनुयायियों की तरह दिखा रहे हैं. - यूपी में मेरठ के बाद हापुड में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया और कई वाहनों पर आग लगाई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. मैं सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील करता हूं कि वह शांति बनाएं रखें और किसी तरह की हिंसा ना करें. - दलितों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल ने कहा है कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस /बीजेपी के डीएनए में है, जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. उन्‍होंने कहा कि हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं. भारत बंद को लेकर हो रही हिंसा पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों से अपील की है कि कानून व्‍यवस्‍था को ना बिगाड़े. उन्‍होंने कहा कि अगर किसी को कोई दिक्‍कत है तो सरकार के संज्ञान में लाए. - मेरठ में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मेरठ में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे और कारों में आग लगा दी थी जबकि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की बात कही गई थी. - ग्‍वालियर में हिंसा के बाद 4 थानों पर कर्फ्यू लगाया गया - मुरैना में भी कर्फ्यू लगाया गया है. देवास में टेलों वालों की सब्जियां गिरा दी गई है. कई जगहों पर दुकानदारों ने प्रदर्शकारियों की मांग मानने से इंकार कर दिया तो वहां झड़प की खबरें सामने आई. - यूपी में भी बंद का असर दिखाई दे रहा है. कई जगह ट्रेनों को रोका गया है. तो मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने कार के शीशे तोड़े दिए. - राजस्‍थान में कई जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोका तो कहीं सड़क पर चक्‍का जाम किया. इतना ही नहीं बाड़मेर में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. इस दौरान उन्‍होंने सड़क पर खड़ी कारों पर आग लगा दी और इतना ही नहीं संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. पंजाब के पटियाला में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन राजस्‍थान के भरतपुर में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरें यूपी की आगरा में भी प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने फारबिसगंज में ट्रेन रोकी बंद का भोजपुर में भी दिख असर, सड़क पर पसरा रहा सन्नटा, सभी दुकानें बंद और परिचालन भी हुआ ठप. - बिहार के अररिया सीपीआईएमएल के कार्यकर्ताओं ने आरा ब्‍लॉक पर ट्रेन को रोका कांग्रेस प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निश्चित तौर पर रिव्यू पिटिशन डाला जाना चाहिए. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ठीक से पक्ष क्यों नहीं रखा, इसकी जांच होनी चाहिए. भारत बंद का पंजाब के अमृतसर में व्‍यापक असर, बाजार बंद और सुरक्षाबल तैनात बिहार में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने बिहार में ट्रेन रोकी ओडिशा से संभलपुर में ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन - पंजाब की जनसंख्या में 32 फीसदी आबादी दलितों की है जो देश के किसी भी राज्य में सबसे ज़्यादा है. राज्य सरकार ने कहा है कि वो दलितों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. - पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दलित समुदाय के नेताओं से आग्रह किया है कि वो अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें - पंजाब में बंद के चलते 4 हज़ार पुलिस के जवान, रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है. - राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि बंद के दौरान जो भी हिंसा करता नज़र आएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. - मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी राज्य में आज के लिए रोक लगा दी है.
हनुमान जयंती: राजस्थान में भड़काऊ संदेश साझा किये जाने पर इंटरनेट सेवा रोकी गई
30 March 2018
जयपुर: राजस्थान के बूंदी जिले में हनुमान जयंती के मौके पर किसी तरह की अनहोनी न होने पाए, इसके लिए प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं. हनुमान जयंती के मद्देनजर सोशल मीडिया पर साझा होने वाले भड़काऊ संदेश और पोस्ट की वजह से प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा, बल्क एसएमएस और व्हाट्सएप्प सहित सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, जिले के संपूर्ण सीमा क्षेत्र में लीज लाइन व ब्रॉडबैंड को सस्पेंड नहीं किया गया है. टिप्पणियाबताया जा रहा है कि प्रशासन ने हनुमान जयंती के मद्देनजर दो समुदाय के लोगों की ओर से किये सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट्स और संदेश साझा करने की वजह से यह कदम उठाया है. हनुमान जयंती के मद्देनजर दोनों समुदाय के लोग भड़काउ पोस्ट्स और संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे. इसी को देखते हुए प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है. गौरतलब है कि इस बार 31 जनवरी को हनुमान जयंती है और इस दिन हिंदू समुदाय के लोग शोभायात्रा भी निकालते हैं. इस वजह से प्रशासन ने पहले से ही किसी अनहोनी को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं.
तीसरा मोर्चा: ममता बनर्जी का फॉर्मूला- आपस में नहीं बीजेपी से लड़ो, पर ये हैं 7 बड़ी चुनौतियां
29 March 2018
नई दिल्ली: बीजेपी के खिलाफ मोर्चे में जान भरने के लिए कमान अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभाली है. ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बागी नेताओं यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी से अलग-अलग मिलती रहीं. नेताओं से मिलने का उनका ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. ममता का दावा है कि विपक्ष एक होकर बीजेपी को टक्कर देगा तो उसे हर हाल में हरा देगा. ममता बनर्जी ने तीसरे मोर्चे के गठबंधन के लिए फ़ॉर्मूला दिया है कि आपस में नहीं बीजेपी से लड़ो. ये है ममता बनर्जी का फार्मूला.... 1 - 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 31 फीसदी वोट मिले थे. वहीं विपक्ष को 69 फीसदी वोट मिले थे. अगर ये सब एक हो जाए तो बीजेपी को हराना आसान होगा. 2 - जिस राज्य में जो भी पार्टी ताकतवर है वह बीजेपी से सीधे दो-दो हाथ करे. 3 - राज्‍यों में दूसरी पार्टियों को उस पार्टी की मदद करनी चाहिए जो ताकतवर पार्टी है. यानी हर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के सामने विपक्ष का एक ही उम्मीदवार हो. 4 - अगर विपक्ष एक हो जाता है तो फूलपुर और गोरखपुर में सपा-बसपा के साथ आने से जैसे बीजेपी हारी वैसा ही सब जगह होगी. अगर ममता का नुस्खा विपक्ष के मर्ज की दवा है या नहीं, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इस फार्मूले से सबसे पहले कांग्रेस के पेट में ही दर्द होगा. राजनीतिक जानकार ममता के फार्मूले के खिलाफ कुछ तगड़ी दलीलें देते हैं. 1- अगर विपक्ष एकजुट हो भी जाता है तो नरेंद्र मोदी के खिलाफ कौन सा चेहरा उतारा जाएगा? 2- 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होंगे या कोई और? 3- दोबारा जिंदा होने की कोशिश कर रही कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई की बागडोर राहुल गांधी के अलावा किसी और को क्यों देगी. 4- खुद ममता को ही राहुल गांधी का नेतृत्व मंजूर नहीं है. 5- पश्चिम बंगाल की ही बात करें तो ममता के साथ लेफ्ट पार्टियां सीटों का बंटवारा कैसे करेंगी. 6- यूपी में सपा-बसपा के तालमेल में कांग्रेस कहां जाएगी. 7- मोदी बनाम सब का फायदा उठा कर बीजेपी धुव्रीकरण करने में कामयाब हो सकती है.
CBSE Class10th-12th re-exam : 10वीं की गणित की और 12वीं की इकोनॉमिक्‍स की परीक्षा फिर होगी, नई तारीखों का ऐलान जल्द
28 March 2018
नई दिल्ली: सीबीएसई ने 10वीं की गणित की और 12वीं की इकोनॉमिक्‍स की परीक्षा फिर कराने का ऐलान किया है. सीबीएसई ने कहा कि नई तारीखों का ऐलान एक हफ्ते के भीतर किया जाएगा. इससे पहले आज सीबीएसई ने दोनों परीक्षाओं को निरस्त करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि आज ही सीबीएसई का 10वीं क्लास का गणित का पेपर हुआ है जबकि 26 तारीख को इकोनोमिक्स का पेपर हुआ था. बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा कि कुछ घटनाओं के प्रकाश में आने और कुछ रिपोर्टों के सामने आने के बाद सीबीएसई ने यह कदम उठाया है. सीबीएसई ने कहा कि बच्चों के हितों की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि परीक्षा में निष्पक्षता और सुचिता बनी रहे. कहा जा रहा है कि पेपर लीक की घटना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. बता दें कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी पेपर लीक होनी की बात कह चुके थे. तब सीबीएसई ने इस बात से इनकार किया था. इकोनोमिक्स में छात्रों से क्‍वेश्‍चन पेपर में 24 सवाल पूछे गए थे. पेपर दो भागों मैक्रोइकॉनॉमिक्स और माइक्रोइकॉनॉमिक्स में बांटा गया था. हर हिस्‍से में 12 क्‍वेश्‍चन शामिल हैं CBSE पेपर लीक टिप्पणियाइस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा छात्रों द्वारा पेपर लीक होने के आरोपों के साथ विवाद में फंस गई है. अकाउंटैंसी पेपर की लीक होने के आरोपों के बाद, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संबंधित अधिकारियों से आरोपों की जांच के लिए कहा था. हालांकि सीबीएसई ने पेपर लीक की तमाम खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से संदेशों द्वारा पेपर लीक करने की शरारत करने की कोशिश की गई है
बीजेपी नेता ने घोषणा से पहले ही बता दी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख, चुनाव आयोग करेगा जांच
27 March 2018
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के कर्नाटक चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फेंस उनके लिए शर्मिंदगी की वजह बन गई. रावत कर्नाटक की चुनाव की तारीखों की जानकारी दे ही रहे थे तभी उन्हें पत्रकारों ने बीच में रोक दिया और कहा कि आपने तो तारीखें नहीं बताई लेकिन बीजेपी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय पहले ही तारीखों को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. जिस पर चुनाव आयुक्त हक्के बक्के रह गए और उनका चेहरा लाल हो गया. रावत ने वहां बैठे तुरंत अपने अधिकारियों से कहा कि ये क्या हो रहा है इस पर सभी अधिकारी बगले झांकने लगे और पत्रकार हमलावर तेवर में आ गए. रावत ने वहां मौजूद प्रेस से अपील करते हुए कहा कि पहले उन्हें सुन लिया जाए.​ उधर मालवीय ने ट्विटर पर एक अंग्रेजी चैनल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी उस चैनल मिली है. लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी. रावत ने जैसी ही मतगणना की तारीख का ऐलान किया वो वही तारीख थी जो मालवीय ने लिखी थी. लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए राहत ये रही कि मतगणना की तारीख 15 मई थी जो लीक हुई तारीख से अलग थी बाद में पूछे गए सवालों पर रावत यही कहते रहे कि इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करेंगे. अब पत्रकारों के बीच ये सवाल पूछे जाने लगे कि अगर किसी चैनल में तारीख पहले से आई थी तो उसे किसने बताई. लेकिन इतना तय है कि चुनाव आयोग इतिहास में किसी भी चुनाव आयुक्त के लिए ऐसी शर्मिंदगी पहले कभी नहीं हुई वो भी एक ऐसे वक्त में जब चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर हाईकोर्ट के फैसले से पहले ही बचाव की मुद्रा में है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य में एक ही चरण मतदान होंगे और 12 मई को चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्‍टेशन होंगे. कर्नाटक में आज से आचार संहिता लागू हो गई है.
बीजेपी ने लगाया डाटा लीक का आरोप, कांग्रेस ने अपना ऐप प्ले स्टोर से हटाया और वेबसाइट की बंद
26 March 2018
नई दिल्ली: नमो ऐप से डाटा लीक के आरोप के बाद अब कांग्रेस के ऐप और वेबसाइट से डाटा लीक होने के विवाद के बाद पार्टी की ओर से अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है साथ ही मेंबरशिप वेबसाइट को भी हटा दिया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने सिंगापुर के सर्वर पर डाटा लीक किया है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'Hi! मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप को साइन अप करेंगे तो हम आप से जुड़ा पूरा डाटा सिंगापुर के दोस्तों को दे देंगे'. इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक ग्राफिक भी शेयर किया है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच डाटा लीक के आरोपों की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही शुरू किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि नमो ऐप डाउनलोड करने वालों की सारी जानकारी बीजेपी अमेरिकी एक कंपनी को दे रही है. उनके इस आरोप के बाद ट्वीटर पर 'डिलीट नमो ऐप' भी ट्रेंड होने लगा था. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'Hi, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक एप (नमो) को साइन करते हैं तो मैं आपसे जुड़ी सभी जानकारी अपने दोस्तों (अमेरिकी कंपनी) को दे देता हूं.' गौरतलब है कि इस डाटा लीक होने की खबरों की शुरुआत उस समय शुरू हुई जब खबरों के अनुसार, ब्रिटिश कंपनी ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर कांग्रेस से संपर्क साधा था. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रचार अभियान के लिए कांग्रेस ने कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी से संपर्क किया था. ब्रिटिश कंपनी पर सोशल साइट फेसबुक से लिए गए डाटा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है.
चारा घोटाला : दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना
24 March 2018
पटना: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू यादव के खिलाफ कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. चारा घोटाले के चौथे मामले में यानी दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने 7-7 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 30-30 लाख का जुर्माना भी लगाया है. चारा घोटाला में रांची की कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ फैसला सुनाया है. IPC की धारा 120 बी, 467, 420, 409, 468, 471, 477ए और PC Act की धारा 13(2) रेड विथ 13(1)(सी)(डी) के तहत सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोनो में 7 - 7 साल और 30 - 30 लाख की सजा सुनाई है. जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की सजा बढ़ेगी. बता दें कि सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार गबन के मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था. सीबीआई के अधिवक्ता ने बताया कि लालू को अदालत ने इस मामले में भी आपराधिक षड्यंत्र एवं भ्रष्टाचार का दोषी पाया है. अदालत ने लालू को आपराधिक षड्यन्त्र, गबन, फर्जीवाड़ा, साक्ष्य छिपाने, पद के दुरुपयोग आदि से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120बी, 409, 420, 467, 468, 471, 477ए के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दोषी पाया. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले से जुड़े कुल पांच मामलों में रांची में मुकदमे चल रहे थे. फिलहाल लालू यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार एवं चाईबासा कोषागार मामलों में सजा सुनाये जाने के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और उन्हें हाईकोर्ट से इन मामलों में अब तक राहत नहीं मिल सकी है. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले में यह चौथा मामला है जिसमें फैसला सुनाया गया है. चारा घोटाले के दुमका केस में फैसला आने से ठीक पहले दायर की गई अपनी याचिका में लालू ने कहा था कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उस वक्त के तत्कालीन एकाउंटेंट जनरल पीके मुखोपाध्याय समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया जाए. अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत लालू ने इन तीनों को भी नोटिस जारी कर इस मामले में सह अभियुक्त बनाने का अनुरोध किया है. इस याचिका पर फैसला सुनाने के बाद ही दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू पर फैसला सुनाया जाएगा. 2 टिप्पणिया अदालत ने बिहार के तत्कालीन महालेखा परीक्षक समेत महालेखाकार कार्यालय के तीन अधिकारियों के खिलाफ इसी मामले में मुकदमा चलाए जाने की लालू प्रसाद की याचिका स्वीकार करते हुए तीनों को समन जारी करने का निर्देश दिया. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि दुमका कोषागार से गबन मामले में शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो को चारा घोटाले के तीन मामलों में पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है. उन्हें कुल मिलाकर अब तक 13.5 साल की सजा सुनाई गई है. लालू पर आरोप है कि उन्होंने 1995 -96 के बीच में बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए इस कोषागार से 3.13 करोड़ की अवैध निकासी की. इस मामले में लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 29 अन्य लोग आरोपी हैं. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में कोर्ट में सुनवाई 5 मार्च को पूरी हो गई थी. इससे पहले इसी वर्ष 24 जनवरी को लालू प्रसाद एवं जगन्नाथ मिश्र को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये का गबन करने के चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार देते हुए पांच-पांच वर्ष सश्रम कारावास एवं क्रमशः दस लाख एवं पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के चाईबासा मामले में कुल 50 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी थी
अन्ना का सत्याग्रह कुछ देर में: 7 साल बाद फिर सरकार के खिलाफ बिगुल, लोकपाल और किसानों से जुड़ी हैं मांगें
23 March 2018
नई दिल्ली.समाजसेवी अन्ना हजारे अब से कुछ देर बाद राजधानी के रामलीला मैदान में 7 साल बाद फिर अनशन करेंगे। इस बार आंदोलन में जनलोकपाल के साथ देशभर के किसानों की परेशानियों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। अन्ना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद समर्थकों के साथ शहीद मार्ग जाएंगे। फिर यहां से मार्च करते हुए रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। बता दें कि 2011 में अन्ना ने लोकपाल बिल की मांग को लेकर जंतरमंतर पर भूख हड़ताल की थी। इसके बाद रामलीला मैदान में बड़ा आंदोलन हुआ, जिसमें लाखों लोग जुटे थे अन्ना ने सरकार पर नाराजगी जताई - अनशन से पहले अन्ना ने पुलिस और सरकार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपके प्रदर्शन से दिल्ली में ट्रेन रोकी जा सकती हैं। आप लोगों को हिंसा के लिए उकसाना चाहते हैं। सरकार ने मेरे पीछे भी पुलिस लगाई है। मैंने उन्हें कई बार लिखा कि हमें पुलिस सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। आपकी सुरक्षा मुझे नहीं बचा सकती है। यह सरकार का मूर्खता भरा रवैया है। किसानों के हक के लिए आंदोलन - अन्ना इस बार के आंदोलन में किसान के मुद्दे उठाएंगे। किसानों की सुनिश्चित आय, पेंशन, खेती के विकास के लिए ठोस नीतियों समेत कई मांगें एजेंडे में शामिल हैं। - पहले उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं। जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। आंदोलन से दूर रहेंगे राजनीतिक दल - पिछली बार के आंदोलन से सबक लेते हुए इस बार अन्ना हजारे ने साफ कह दिया है कि इस बार राजनीतिक दल उनके इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, शांति भूषण और कुमार विश्वास जैसे कुछ पुराने सहयोगी आंदोलन को समर्थन देने पहुंच सकते हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस की 6 अतिरिक्त कंपनी मंगाई गई हैं। ग्राउंड के अंदर और बाहर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। - रामलीला मैदान के सभी एंट्री गेटों पर डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की होगी।
संसद ने 'टैक्स फ्री ग्रेच्युटी' की सीमा की दोगुनी, 20 लाख की रकम तक नहीं देना होगा कोई कर
22 March 2018
नई दिल्ली: ग्रेच्युटी से संबंधित उपदान भुगतान (संशोधन) विधेयक 2018 को गुरुवार को संसद की मंजूरी मिल गई. विधेयक में निजी क्षेत्र और सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रम या स्‍वायत्‍त संगठनों के ऐसे कर्मचारियों के उपदान (ग्रेच्यूटी) की अधिकतम सीमा में वृद्धि का प्रावधान है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुसार सीसीएस (पेंशन) नियमावली के अधीन शामिल नहीं हैं. लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है. कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन और आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अन्य मुद्दों पर विभिन्न दलों के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. आज भी इन्हीं मुद्दों पर सदन में हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बैठक शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन ग्रेच्युटी से संबंधित उपदान भुगतान (संशोधन) विधेयक 2018 को श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार के अनुरोध पर बिना चर्चा के, सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. गंगवार ने विधेयक पेश करते हुए कहा ‘यह अत्यंत महत्वपूर्ण विधेयक है और मैं अनुरोध करता हूं कि इसे चर्चा के बिना पारित कर दिया जाए.’ विधेयक के लिए कांग्रेस के डॉ सुब्बीरामी रेड्डी ने दो संशोधन पेश किए थे लेकिन आज उन्होंने अपने दोनों ही संशोधन वापस ले लिये. इस विधेयक के तहत केंद्र सरकार में निरंतर सेवा में शामिल महिला कर्मचारियों को वर्तमान 12 सप्ताह के स्थान पर 'प्रसूति छुट्टी की अवधि' को अधिसूचित करने का प्रावधान किया गया है. उल्लेखनीय है कि अभी दस अथवा अधिक लोगों को नियोजित करने वाले निकायों के लिए उपदान भुगतान अधिनियम 1972 लागू है जिसके तहत कारखानों, खानों, तेल क्षेत्रों, बागानों, पत्तनों, रेल कंपनियों, दुकानों या अन्य प्रतिष्ठानों में लगे कर्मचारी शामिल हैं जिन्होंने पांच वर्ष की नियमित सेवा प्रदान की है. इसी के तहत उपदान (ग्रेच्यूटी) संदाय की योजना अधिनियमित की गई थी. अधिनियम की धारा 4 के अधीन ग्रेच्यूटी की अधिकतम सीमा वर्ष 2010 में 10 लाख रुपये रखी गई थी. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के बाद केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिये ग्रेच्यूटी की अधिकतम सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया. इसलिए निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के मामले में भी महंगाई और वेतन वृद्धि पर विचार करते हुए सरकार का अब यह विचार है कि उपदान भुगतान अधिनियम,1972 के अधीन शामिल कर्मचारियों के लिए उपदान (ग्रेच्यूटी) की पात्रता में संशोधन किया जाना चाहिए. इस अधिनियम को लागू करने का मुख्‍य उद्देश्‍य सेवानिवृत्ति के बाद कामगारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, चाहे सेवानिवृत्ति की नियमावली के परिणामस्‍वरूप सेवानिवृत्ति हुई हो अथवा शरीर के महत्‍वपूर्ण अंग के नाकाम होने से शारीरिक विकलांगता के कारण सेवानिवृत्ति हुई हो. टिप्पणियाविधेयक के उद्देश्य एवं कारणों में कहा गया है कि उपदान संदाय संशोधन विधेयक 2017 में अन्य बातों के साथ साथ अधिनियम की धारा 2क का संशोधन करने का प्रावधान किया गया है जिससे सरकार को निरंतर सेवा विधेयक में शामिल महिला कर्मचारियों को वर्तमान 12 सप्ताह के स्थान पर 'प्रसूति छुट्टी की अवधि' को अधिसूचित किया जाए. ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि प्रसूति सुविधा संशोधन अधिनियम 2017 के माध्यम से प्रसूति छुट्टी की अवधि को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया था. ऐसे में केंद्र सरकार को वर्तमान 12 सप्ताह की अवधि को ऐसी अन्य अवधि के लिये अधिसूचित करने की बात कही गई है. इसके तहत दस लाख रुपये शब्द के स्थान पर ‘एक ऐसी रकम जो केंद्रीय सरकार द्वारा समय समय पर अधिसूचित की जाए’ शब्द रखने के लिये अधिनियम की धारा 4 का संशोधन करने का प्रस्ताव है
अलीमुद्दीन हत्याकांड: झारखंड के पहले लिंचिंग मामले में सजा का ऐलान, 11 दोषियों को उम्रकैद
21 March 2018
रांची : रामगढ़ में देश के पहले लिंचिंग (गौमांस को लेकर भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या) के चर्चित अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले में रामगढ़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने इस मामले में 11 आरोपियों को दोषी करार दिया था. दोषियों को कोर्ट ले जाते वक्‍त गेट पर जय श्री राम का नारा लगाए गए. गौ मांस को लेकर भीड़ द्वारा एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डालने के अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले की रामगढ़ फा‌स्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले में 12 मे से 11 अभियुक्तों को धारा 302 के तहत दोषी करार दिया था. एक अभियुक्त को जुवेनाइल करार दिया गया. केस की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था. वहीं केस की सुनवाई के दौरान परिजन व कई राजनीतिक पाटियों के लोग भी बड़ी संख्या में कोर्ट में मौजूद थे. रामगढ़ थाना क्षेत्र में 29 जून को स्थानीय बाजार टांड़ के समीप भीड़ ने अलीमुद्दीन को गौमांस तस्कर बताकर जमकर पीटा था. उसकी मारुति वैन में आग लगा दी थी. बाद में अस्पताल ले जाते हुए अलीमुद्दीन की मौत हो गई थी. इस मामले में कुल 12 आरोपियों को पकड़ा गया था जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं. इनमें गोरक्षा समिति के छोटू वर्मा, दीपक मिश्रा, छोटू राणा, संतोष सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो, विक्की साव ,सिकंदर राम, रोहित ठाकुर, विक्रम प्रसाद, राजू कुमार, कपिल ठाकुर, छोटू राणा हैं. सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक रामगढ़ एसके शुक्ला ने केस की कार्रवाई पूरी कराई. राज्य सरकार ने एक वर्ष में मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए फास्ट ट्रैक का गठन किया था. फास्ट ट्रैक न्यायालय में लगभग आठ महीने में ही केस से जुड़ी सुनवाई पूरी कर ली गई. लोक अभियोजक एसके शुक्ला ने बताया कि मृतक अलीमुद्दीन की पत्नी ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद सरकार की ओर से 19 गवाहों व 20 प्रदर्श को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. आरोपियों की ओर से एक गवाही हुई थी. इसके बाद न्यायाधीश ओम प्रकाश ने सभी 11 आरोपियों को धारा 147/148/149/427/435/302 IPC के तहत दोषी करार दिया है जिसमें अधिकतम मृत्यु दंड व न्यूनतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है
इराक में 39 भारतीयों का मौत पर सुषमा स्वराज ने कांग्रेस से पूछा, क्या मौत पर भी राजनीति करेंगे?
20 March 2018
नई दिल्ली: मोसुल से अगवा हुए 39 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी संसद में देने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने ने कहा कि सुबह मैंने जाकर वेंकैया जी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं नेताओं से बात करूंगा कि वे सदन में शांति बनाए रखें. सभी ने बहुत शालीनता से मेरी बात सुनी. मुझे लगा कि लोकसभा में भी ऐसा होगा. मैंने वेल में आने वाले, प्रदर्शन करने वाले सांसदों से बात की. उन्होंने कहा कि हम वेल में तो रहेंगे लेकिन खामोश रहेंगे. लोकसभा में हंगामे का नेतृत्व कांग्रेस ने किय.इसका नेतृत्व ज्योतिरादित्यजी ने किया. क्या संवेदनशीलता खत्म हो गई है? विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बताया कि इराक में वर्ष 2015 में आईएसआईएस द्वारा अपहृत सभी 39 भारतीय मारे गए. राज्यसभा में सुषमा स्वराज ने अपनी ओर से दिए गए एक बयान में बताया कि जून 2015 में इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कम से कम 40 भारतीयों का अपहरण किया था. इनमें से एक व्यक्ति खुद को बांग्लादेश से आया मुस्लिम बता कर बच निकला. शेष 39 भारतीयों को बदूश ले जा कर मार डाला गया. उन्होंने बताया कि अपहृत भारतीयों को बदूश शहर ले जाए जाने के बारे में जानकारी उस कंपनी से मिली जहां ये भारतीय काम करते थे. टिप्पणिया विदेश मंत्री इराक के मोसुल में 2015 में अपहृत किये गये 39 भारतीयों के मारे जाने के संबंध में एक बयान सदन में दे रहीं थीं. वह सुबह ही राज्यसभा में इस संबंध में वक्तव्य दे चुकी हैं. लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण वह विस्तार से बयान नहीं दे सकीं और उन्होंने केवल इतना बताया कि 39 लोगों में से 38 के डीएनए नमूनों का मिलान होने के बाद उनके मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और एक अन्य व्यक्ति के डीएनए नमूने का भी 70 प्रतिशत मिलान हो चुका है. सुषमा स्वराज ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि क्या मौत पर भी राजनीति करेगी कांग्रेस. कांग्रेस का कांग्रेस का व्यवहार ओछी राजनीति जैसा है. उम्मीद थी लोकसभी में बात रख पाऊंगी. उन्होंने कहा कि सिंधिया को हंगामे का बीड़ा दिया गया था. राज्यसभा ने शांति से मेरी बात सुनी, उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या मौत पर भी राजनीति करेंगे. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि बताए ऐसा क्यों किया.
चारा घोटाला: दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 18 दोषी करार, जगन्‍नाथ मिश्रा बरी
19 March 2018
रांची : चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा पाने के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को विशेष सीबीआई अदालत ने दुमका कोषागार से तीन करोड़, तेरह लाख रुपये का गबन करने के चौथे आरोप में भी दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा का एलान 21 मार्च से 23 मार्च के बीच किया जाएगा. अदालत ने बिहार के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 12 लोगों को इस मामले में आज सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया. चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 38ए/96 में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सहित 18 आरोपियो को दोषी करार दिया है. सभी दोषियो को 21, 22 और 23 मार्च तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाई जाएगी. 6-6 के ग्रुप में सजा सुनाई जाएगी. चारा घोटाले के दुमका कोषागार से तीन करोड़, तेरह लाख रुपये के गबन के मामले में 31 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत का बहुप्रतीक्षित फैसला सोमवार दोपहर बाद आया जिसमें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने जहां लालू समेत 19 को दोषी करार दिया वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व विधायक ध्रुव भगत, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद, पूर्व विधायक आर के राणा समेत 12 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया. अदालत दोषी ठहराये गये लालू प्रसाद यादव समेत सभी 19 अभियुक्तों की सजा के बिंदु पर 21 मार्च से सुनवाई करेगी. सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 23 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गयी है. राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू को दोषी करार दिये जाने और जगन्नाथ मिश्रा को बरी किये जाने के अदालती आदेश पर क्षोभ व्यक्त करते हुए एक बार फिर इसे सीबीआई का खेल बताया है और कहा है कि राजद इस मामले में भी झारखंड उच्च न्यायालय का रुख करेगी. इससे पहले इसी वर्ष 24 जनवरी को लालू प्रसाद एवं जगन्नाथ मिश्र को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये का गबन करने के चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार देते हुए पांच-पांच वर्ष सश्रम कारावास एवं क्रमशः दस लाख एवं पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के चाईबासा मामले में कुल 50 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनायी थी
दरभंगा में 'मोदी चौक' नाम रखने से BJP नेता के पिता की हत्या को सुशील मोदी ने 'झूठा' बताया
17 March 2018
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चौक का नाम रखने पर भाजपा नेता की जान से मारने की खबर शुक्रवार से ही मीडिया और सोशल मीडिया में छाई हुई है. खबर में ये बताया गया है कि भाजपा नेताओं को कुछ लोगों ने बस इसलिए जान से मार दिया क्योंकि उसने एक चौक का नाम 'मोदी चौक' रख दिया. मगर खबर को जिस एंगल से पहले दिखाया गया, उसकी सच्चाई दरअसल कुछ और है और इस सच्चाई की पुष्टी खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने की है. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन कर दिया है, जिसमें वजह ये बताई जा रही है कि मोदी चौक नाम रखने की वजह से ही उस भाजपा नेता की हत्या की गई है. सुशील मोदी ने हत्या की वजह को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 'मोदी चौक की नाम की वजह से दरभंगा में हत्या का मामला पूरी तरह से झूठा है. यह भूमि विवाद का मामला है. मोदी चौक के नाम का बोर्ड काफी पहले ही रखा गया था, इस हत्या का उस बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस के अनुसार, बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में दरभंगा के भदवा गांव निवासी व भाजपा कार्यकर्ता कमदेव यादव उर्फ भोला यादव ने दो वर्ष पूर्व अपने घर के समीप स्थित एक चौक का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया और वहां 'मोदी चौक' का एक बोर्ड लगा दिया. इससे गांव के ही कुछ लोग नाराज थे. बता दें कि कमलदेव यादव के एक और भाई हैं तेजनारायण यादव हैं, जो अभी पंचायत स्तर के नेता हैं. टिप्पणिया आरोप ये लगाया गया कि 'मोदी चौक' नाम रखने से नाराज से लाठी-डंडे व तलवार से लैस करीब दो दर्जन लोगों ने गुरुवार की रात कमलेश के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में कमलदेव के पिता रामचंद्र यादव (61) की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को बताया कि घायल अवस्था में कमलदेव यादव और रामचंद्र यादव को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां रामचंद्र यादव मृत करार दिये गये और कमलदेव उर्फ भोला यादव का इलाज चल रहा है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 'आप की हत्या' कर दी है
16 March 2018
नई दिल्ली: बीजेपी से आप जाने की चर्चाओं के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले और कांग्रेस पार्टी की पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला किया है. सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की ब्रिकम मजीठिया से माफी पंजाब के लोगों को नीचा दिखाना है. उन्होंने कहा कि मेरी राय में केजरीवाल ने पंजाब में आप की हत्या कर दी है. यह ऐसा है जैसा कि पंजाब में आप के अस्तित्व को ही समाप्त कर दिया गया है. अब किस मुंह के साथ वह पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ बोलेंगे. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, जिसके नेताओं पर 20 से ज्‍यादा मानहानि के मामले दर्ज हैं, ने उन मामलों को निपटाने का फैसला किया है. केजरीवाल अपने ऊपर चल रहे सभी मानहानि के मामलों को खत्म करने के लिए सभी संबधित नेताओं से बात करेंगे. अरुण जेटली, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने केजरीवाल पर मानहानि के मुकदमे कर रखे हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल को रोजाना अदालत में घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए अब सभी मुकदमे खत्म करने के लिए कोशिश करेंगे. केजरीवाल ने अकाली दल के नेता मजीठिया को लिखे 'माफीनामे' में लिखा है, 'अब मैं जान गया हूं कि सारे आरोप निराधार हैं, इसलिए मैं आपके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप और बयान वापस लेता हूं और उनके लिए माफी भी मांगता हूं उधर पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने केजरीवाल के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि 'हम केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने से आश्‍चर्यचकित हैं और हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि उनके जैसे कद के नेता द्वारा इस तरह समर्पण करने से पहले हमसे संपर्क नहीं किया गया.'
अंशु प्रकाश मारपीट मामला: CM केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्‍तीफा, बताई ये वजह
13 March 2018
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने मंगलवार को इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने निजी कारणों और परिवार की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए पद से इस्‍तीफा दिया है. वीके जैन का इस्‍तीफा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्‍ली पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आया है. इससे पहले वह एक सप्ताह के चिकित्सा अवकाश पर चले गए थे. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री ऑफिस में सौंप दिया है और इसकी एक कॉपी उपराज्‍यपाल को भी भेज दी है. वीके जैन ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ पद से सेवानिवृत होने के बाद पिछले साल सितंबर में सीएम के सलाहकार नियुक्‍त किया गया था. मुख्यमंत्री के सलाहकार सप्ताह भर के चिकित्सा अवकाश पर चले गए थे. वह मुख्य सचिव पर कथित हमले के बाद से दफ्तर नहीं आ रहे थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अदालत में कहा था कि जैन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को उस रात मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव को घेरते और उनपर हमला करते हुए देखा था. वहींं कैबिनेट बैठक से कुछ घंटे पहले अंशु प्रकाश ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा था कि वह बजट के महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत के लिए बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री सुनिश्चित करें कि बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला या मौखिक हमला नहीं किया जाएगा. कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा प्रकाश ने अपने पत्र में लिखा, 'दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की तारीखें तय करने के महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत करने के लिहाज से आज मंत्रिपरिषद की एक बैठक बुलाई गई है. चूंकि बजट सत्र की तारीख तय करना और बजट पारित करना सरकार का महत्वपूर्ण कामकाज है, इसलिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होऊंगा.' उन्होंने उम्मीद जताई कि कैबिनेट की बैठक में उचित शिष्टाचार बरता जाएगा और अधिकारियों के सम्मान की रक्षा होगी.
किसानों की मांग के प्रति सरकार का रवैया सकारात्मक है : फडणवीस
12 March 2018
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि उनकी सरकार उन किसानों और आदिवासियों की मांग के प्रति“ संवेदनशील और सकारात्मक’’ है जो प्रशासन का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ खींचने के लिए नासिक से मुंबई चलकर आए हैं. विधानसभा में एक चर्चा के दौरान फडणवीस ने यह प्रतिक्रिया दी. यह चर्चा विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा शुरू की गई जिन्होंने इस लंबी यात्रा में शामिल होने के लिए किसानों की प्रशंसा की. ये किसान इस शांतिपूर्ण विरोध यात्रा के जरिए पूर्ण ऋण माफी और फसलों पर गुलाबी कीट के हमलेऔर ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. दक्षिण मुंबई का आजाद मैदान आज सुबह लाल सागर में तब्दील हो गया जब हजारों किसान पिछले छह दिनों से पड़ोसी जिले नासिक से करीब180 किलोमीटर की दूरी तय कर लाल झंडे अपने हाथों में लेकर यहां एकत्रित हुए. किसनों ने बिना किसी शर्त के ऋण माफी और वन्य जमीन को जनजातीय किसानों को हस्तांतरित करने की मांगों को लेकर विधानसभा परिसर को घेरने की भी योजना बनाई है. विखे पाटिल ने सदन में कहा, “ वे( विरोध कर रहे किसान) के जे सोमैय्या मैदान से आज सुबह आजाद मैदान पहुंच गए ताकि बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े. मुंबई के लोग भी उनका ध्यान रख रहे हैं.” उन्होंने विरोध कर रहे किसानों के नेता के साथ उनकी मांगों को लेकर मंत्रालयी समिति की जरूरत पर सवाल भी उठाया. चर्चा में फडणवीस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग बहुत महत्त्वपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “ करीब90 से95 प्रतिशत प्रतिभागी गरीब आदिवासी हैं. वह वन्य भूमि अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. उनके पास जमीन नहीं है और वह खेती नहीं कर सकते. सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील और सकारात्मक है.”
अब लालू के बेटे तेज प्रताप ने लिया अयोध्या में राम मंदिर बनाने का जिम्मा
10 March 2018
पटना: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने अब अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जिम्मेदारी लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, अति पिछड़ा, गरीब, दलित सब वहां जाएगा और एक-एक ईंट रखेगा. हम राम मंदिर बनाने का काम करेंगे. मंदिर जिस दिन बना उस दिन बीजेपी-आरएसएस का खत्मा हो जाएगा. जब उसके पास मुद्दा नहीं रहेगा, तो थाली बजाते रहेंगे चम्मच लेकर. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी अक्सर दावा करती रहती है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात को शामिल किया है. हालांकि, अभी राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. तेज प्रताप का यह बयान बिहार उपचुनाव के मतदान होने से ठीक पहले आया है. बता दें कि बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को ही प्रचार अभियान थमा है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह राजमिस्त्री के रूप में दिखे थे. हालांकि, उन्होंने ट्वीट के जरिेये समाज के वर्ण व्यस्था पर चोट किया था. इतना ही नहीं, इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सुशील कुमार के बेटे की शादी में विवादित बयान दिया था.
लोकतंत्र में चर्चा और मतभेद दोनों स्वीकार्य हैं, पर एकालाप नहीं : सोनिया गांधी
9 March 2018
मुंबई: कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने एक गहरे आत्मविश्लेषी भाषण में अपने बच्चों, अपनी कमियों और भारत में लोकतंत्र की भूमिका समेत कई विषयों पर बात की. पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने इस तरह से खुलकर बात की. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने साफ तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में चर्चा और मतभेद दोनों स्वीकार्य हैं, पर एकालाप नहीं. उन्होंने इस बात पर भी खेद जताया कि राष्ट्र निर्माताओं को बदनाम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रधानमंत्रियों द्वारा आजादी के बाद हासिल की गई उपलब्धियों की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लगातार आलोचना किए जाने का संदर्भ देते हुए कहा कि पूर्व की उपलब्धियों को द्वेष के कारण कमतर बताया जा रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भी संगठन के स्तर पर लोगों से जुड़ने का एक नया तरीका विकसित करने की जरूरत है. वर्ष2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बादअपने नेतृत्व की भूमिका पर उन्होंने कहा कि वह जानती थीं कि मनमोहन सिंह उनसे अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे औरसाथ ही वह अपनी सीमाओं के बारे में जानती थीं. सोनिया ने कहा, “ मुझे स्वाभाविक तौर पर भाषण देना नहीं आता इसलिए मुझे नेता (लीडर)के बजाए भाषण पढ़ने वाला(रीडर) कहा जाता था.” 71 वर्षीय सोनिया गांधी19 वर्षों तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं. पिछले साल पार्टी के आंतरिक चुनाव के बाद उनके बेटे राहुल गांधी ने उनकी जगह ली. कॉन्क्लेव के प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान पार्टी के मामलों पर राहुल को सलाह देने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “ मैंखुद ऐसा नहीं करने की कोशिश करती हूं. राहुल पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए वरिष्ठ और युवानेताओं के बीच संतुलनबनाना चाहते हैं, और यह कोई आसान काम नहीं है.” पूर्वोत्तर राज्यों में मतों की गिनती के दौरान राहुल के देश में मौजूद नहीं रहने की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार करने के बाद वह तीन दिन के लिए इटली में अपनी नानी को देखने गए थे. अपनी बेटी प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ प्रिंयका फिलहाल अपने बच्चों की देख- रेख में व्यस्त हैं. यह उनका फैसला है और भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता
केरल लव जेहाद' मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया हाईकोर्ट का फैसला, हादिया और शफीन की शादी बहाल
8 March 2018
नई दिल्ली: 'केरल लव जिहाद' मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट से हादिया को इंसाफ और आजादी मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने हादिया और शफीन की शादी को बहाल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए अपने फैसेले में कहा है कि हादिया और शफीन जहान पति-पत्नी की तरह रह सकेंगे. बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने दोनों की शादी को शून्य करार दिया था. शफीन जहान ने हाईकोर्ट के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. कोर्ट ने कहा कि NIA मामले से निकले पहलुओं पर जांच जारी रख सकता है. केरल हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शादी को रद्द नहीं करना चाहिए था. ये शादी वैध है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हादिया को सपने पूरे करने की पूरी आजादी है. वहीं, NIA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है. केवल दो लोगों से पूछताछ नहीं हुई है क्योंकि अभी वो विदेश में हैं. NIA ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया तब हमनें इस मामले की जांच शुरू की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NIA के जांच में हम दखल नहीं दे रहे हैं. NIA किसी भी विषय में जांच कर सकती है लेकिन किसी दो वयस्क की शादी को लेकर कैसे जांच सकती हैं? सुप्रीम कोर्ट ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर दो वयस्क शादी करते हैं और सरकार को लगता है कि किसी शादी शुदा दंपति में से कोई गलत इरादे से विदेश जा रहा है, तो सरकार उसे रोकने में सक्षम है. सुप्रीम कोर्ट ने फिर सवाल उठाया कि हेवियस के आधार पर शादी को कैसे रद्द किया जा सकता है? हालांकि, NIA ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दी है. NIA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सैफीन के ख़िलाफ़ 153A, 295 A और 107 के तहत FIR दर्ज की है. वहीं, हदिया के पति की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि कोर्ट पहले विषयों पर सुनवाई करे. क्या हाई कोर्ट के पास ये अधिकार है कि वो हेवियस कार्पस की याचिका पर किसी शादी को रद्द कर सकता है? जब दो व्यस्क आपसी रजामंदी से शादी करते हैं तो क्या कोई तीसरा पक्ष इसे अदालत में चुनौती दे सकता है केरल लव जिहाद मामले में सैफीन की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी को भी अपनी पसंद से चुनना किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है. ये मौलिक अधिकार हमें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है. हाई कोर्ट के पास ये अधिकार नहीं की वो हेवियस कार्पस की याचिका पर किसी शादी को रद्द कर दे. अगर दो वयस्क अपनी मर्जी से शादी करते है तो कोई तीसरा पक्ष इसमें दखल नहीं दे सकता. शादी के मामले में जब तक कपल में से किसी ने शिकायत दर्ज न कराई हो तो जांच नही की जा सकती. इस मामले में कपल में से न ही किसी ने शिकायत दर्ज कराई और न ही FIR दर्ज कराई है. हदिया ने जो हलफनामा दाखिल किया है उससे ये साफ होता है कि उसका अब अपने पिता पर भरोसा नहीं है.
Madhya Pradesh Budget 2018 : शिवराज सरकार ने किसानों से लेकर मिडिल क्लास के लिए कीं बड़ी घोषणाएं- खास बातें!
28 February 2018
भोपाल: देश के कई प्रमुख अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन जारी कर राज्‍य में सरकार द्वारा किए गए काम की उपलब्‍ध‍ियों को बताने के बाद आज मध्‍य प्रदेश विधानसभा में राज्‍य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने 2018-19 का बजट पेश किया. नये भारत की तर्ज पर नये मध्‍य प्रदेश को बनाने की संकल्‍पना के साथ ही किसानों की आय को दोगुनी करने, स्‍मार्ट सिटी के लिए अलग धन राशि का आवंटन करने और इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो का कार्य शुरू करने की घोषणा समेत पेश किए गए बजट में कई अन्‍य बड़ी घोषणाएं की गई. बजट में स्‍वच्‍छ भारत मिशन और लोक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है. शिवराज सरकार ने राज्‍य की जनता को अपने बजट में और क्‍या-क्‍या सौगात दिए हैं... पढ़ें मुख्‍य अंश सहकारिता क्षेत्र के लिए 1,627 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, इससे 28 लाख किसानों को लाभ हुआ है. किसानों के लिए कृषक संवृद्धि योजना शुरू की गयी है. 15 लाख किसान #BhavantarBhugtanYojana में शामिल हुए हैं. किसानों के खातों में 1,500 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं. मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षेत्र के लिए 10,928 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कई नये माइक्रो सिंचाई सुविधाएं शुरू किए जाने की घोषणा की गई हैं. सुगम यातायात के लिए जबलपुर, सागर और ओरछा में बायपास बनाए जाने की घोषणा की गई है. किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसके तहत कृषि क्षेत्र के लिए 37,498 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पशुपालन के लिए 1,038 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही मत्स्य पालन के लिए 51 करोड़ 89 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. अल्पकालिक कर्ज चुकाने हेतु डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना के तहत 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है. स्मार्ट सिटी के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इंदौर और भोपाल में मेट्रो लाइन स्थापित करने के लिए कार्य शुरू किए जाने की घोषणा की गई है. राज्‍य में 532 नई सड़कें, 38 नए पुल बनाए जाने की घोषणा की गई है. बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 18 हज़ार 72 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. निकायों की समस्त पारियोजनाओं के लिए 11,932 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. लोक स्वास्थ्य के लिए 5,689 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्वास्थ्य सुविधा को अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. बच्चों के पूरक पोषण आहार के लिए 3,722 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र के लिए 395 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र ओडीफ भी घोषित हो चुके हैं. अब तक 7.5 लाख व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण भी किया जा चुका है. लाडली लक्ष्‍मी योजना के लिए 9,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अब तक 27 लाख कन्याओं को इस योजना से लाभ मिल चुका है. स्कूल शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, साथ ही शिक्षक व अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ाया जायेगा. अध्यापक संवर्ग को खत्म कर शिक्षक बनाया जाएगा. बजट में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. महिला एवं बाल विकास के लिए 3,722 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आंगनबाड़ी योजना का विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बेड का अस्पताल खोलने पर सरकार अनुदान देगी. स्वास्थ्य स्कीम से 77 लाख परिवार को लाभ मिलेगा. बजट में पुलिस आवास योजना के लिए 240 करोड़ रुपये, आवास योजना के अंतर्गत 6,600 करोड़ रुपये, पुलिस बल के लिए 6,434 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने की कश्मीर में ISIS की मौजूदगी की पुष्टि की!
27 February 2018
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS की मौजूदगी की पुष्टि की है. ISIS की ओर से शनिवार शाम एक पुलिसवाले मुश्ताक अहमद की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने के बाद पुलिस ने उसकी मौजूदगी की बात कही है. ISIS के प्रोपेगेंडा पब्लिसिटी विंग अमाक़ ने दावा किया कि उसने हमला किया है और ये जंग की शुरुआत है इससे पहले नवंबर में भी ISIS ने एक पुलिसवाले पर हमले का दावा किया था लेकिन तब पुलिस ने इसे महज़ एक प्रोपेगेंडा बताते हुए इस दावे को ख़ारिज कर दिया था. अब NDTV से बातचीत में जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि अब ये साफ़ है कि मुश्ताक अहमद पर हमला ISIS ने किया है और ये एक चिंता वाली बात है. बता दें, जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए थे. जहां दो पुलिसकर्मी शहीद हुए. पहला हमला आतंकियों ने बडगाम ज़िले के चरार-ए-शरीफ़ में एक गार्ड पोस्ट पर किया. हमले में कॉन्स्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. आतंकी उनके हथियार भी ले भागे. दूसरा हमला श्रीनगर के सौरा में आतंकियों ने पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी फ़ारुक़ अहमद शहीद हो गए श्रीनगर के सौरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कुरैशी दिसंबर 2009 में आतंकी हमले में घायल हो गए थे
BJP की 2014 की जीत के हीरो प्रशांत किशोर 2019 में फिर नरेंद्र मोदी का दे सकते हैं साथ!
26 February 2018
नई दिल्ली: चुनावों के चाणक्य माने जानेवाले प्रशांत किशोर एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2014 में बीजेपी की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में पीएम मोदी और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात हुई है. इस मामले में प्रशांत किशोर के कैंप का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी. क्‍योंकि प्रशांत किशोर चुनावों के सिलसिले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मिलते रहते हैं. उनका कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव पर फैसला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने प्रशांत किशोर को खाने पर बुलाया था. इन दिनों प्रशांत किशोर के पिता की तबीयत भी ठीक नहीं है जिसके चलते वह चुनावों पर भी ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक़ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी उनकी मुलाक़ात हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 2012 में गुजरात चुनाव के दौरान भी प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम किया था. 2014 में अमित शाह से मनमुटाव के बाद प्रशांत किशोर बिहार चुनाव के दौरान नीतीश कुमार से जुड़े थे. बाद में यूपी और पंजाब चुनाव में कांग्रेस के लिए काम किया. गौर करने की बात है कि विभिन्न चुनावों में भाजपा के अलावा बिहार में जदयू-राजद तथा पंजाब में कांग्रेस का सफलतापूर्वक अभियान चलाने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले साल जुलाई से वाईएसआर कांग्रेस के साथ जुड़े थे. वाईएसआर अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें प्रशांत किशोर मौजूद थे. वाईएसआर सासंद पी मिथुन रेड्डी ने बताया था कि हमने प्रशांत किशोर को सलाहकार के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें एक बैठक में पार्टी नेताओं से मिलवाया गया था. बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने से लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अलावा प्रशांत किशोर को भी नुकसान हुआ. राज्य में बीजेपी-जेडीयू की एनडीए सरकार बनते ही प्रशांत किशोर से कैबिनेट मंत्री का दर्जा छिन गया था. नीतीश के लिए प्रशांत ने बनाई थी रणनीति: 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने बीजेपी की जीत के लिए रणनीति तैयार की थी. हालांकि सरकार गठन के बाद उनका अमित शाह के साथ अच्छे संबंध नहीं रह गए थे. इसके बाद साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार ने संपर्क किया. लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद नीतीश कुमार अपनी खोई हुई राजनीतिक ताकत हासिल करने की जुगत में थे. 40 वर्षीय प्रशांत किशोर की बनाई रणनीति का नीतीश कुमार को काफी फायदा हुआ. लालू यादव और कांग्रेस के साथ मिलकर नीतीश कुमार भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की. इस जीत के बाद प्रशांत किशोर कुर्ता-पायजामा पहने हुए नीतीश कुमार के साथ उनके आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए थे.
बिहार : मुजफ्फरपुर में नशे में धुत बुलेरो चालक ने स्कूली छात्रों को कुचला, 9 की मौत और 20 घायल
24 February 2018
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर धर्मपुर स्कूल के 9 बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है और 20 बच्चे घायल हुए हैं. घटना के समय ये सभी बच्चे सड़क पार कर रहे थे तभी अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी के चपेट में आ गए. घटना के समय चालक नशे में था. वह इन सभी बच्चों को कुचलता चला गया और मौके से फरार हो गया है . बुलेरो की चपेट में आते ही छात्रों और वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में घायल पड़े बच्चों को किसी तरह से अस्पताल ले जाया गया लेकिन 9 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. घायलों में 7 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं खबर मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हैरानी वाली बात ये है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन बुलेरो चालक दिन में ही नशा पीकर गाड़ी चला रहा था. आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में ही बिहार के जमुई में भीषण कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी देवघर से दर्शन कर मारुति वैगन-आर कार से लौट रहे थे. लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर ही कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. ​
केजरीवाल के घर सभी कैमरों के समय में गड़बड़ी थी, 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे थे कैमरे : दिल्ली पुलिस
23 February 2018
नई दिल्ली: एडिश्नल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली हरिंदर सिंह का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर तलाशी के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस को घटना से संबंधित जांच के लिए यहां आना पड़ा. पुलिस का कहना है कि यहां सबूत, घटना की स्टडी और सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए आना पड़ा. एडिश्नल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली हरिंदर सिंह ने बताया कि हमने घटना के अगले दिन ही कैमरों की रिकॉर्डिंग मांगी थी लेकिन नहीं दी गई. इसलिए आना पड़ा. उन्होंने बताया कि बाहर 21 कमरे हैं, ड्राइंग रुम और कॉरिडोर में सीसीटीवी हैं. लेकिन कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने सीएम अरविंद केजरीवाल को नहीं बिठाया था और न ही पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि हमने उन्हें सूचना दी थी. सीएम ऑफिस को आने की सूचना पहले ही दी गई थी. सीसीटीवी हार्ड डिस्क आज पुलिस ने सीज की है. पुलिस ने बताया कि 14 कैमरों में रिकॉर्डिंग हो रही थी. बाकी 7 कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं हो रही थी. इसकी जांच की जाएगी. फॉरंसिक टीम देखेगी कि आखिर ये कैमरे क्यों काम नहीं कर रहे थे. कहीं जानबूझकर तो ऐसा नहीं किया गया. क्या कोई टैम्परिंग हुई है. पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. सिंह ने बताया कि सभी कैमरे 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे चल रहे हैं. इसकी भी जांच होगी क्या टाइम जानबूझकर गलत किया गया है. इस पूरे मामले की जांच साइंटिफिक तरीके से होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी 21 कैमरों के डाटा सीज किए हैं.
AIUDF विवाद: जनरल बिपिन रावत के बयान में कुछ भी राजनीतिक या धार्मिक नहीं
22 February 2018
नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उत्तर भारत के दौरे पर दो राजनीतिक दलों में तुलना कर दी. असम के राजनीतिक दल एआईयूडीएफ (AIUDF) और बीजेपी की उन्होंने तुलना कर दी. उन्होंने कहा कि यहां में AIUDF नाम का राजनीतिक संगठन तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी का विकास बीजेपी के मुकाबले तेज हुआ है. उन्होंने कहा था कि जनसंघ का आज तक का जो सफर रहा है उसके मुकाबले एआईयूडीएफ का विकास तेजी से हुआ है. उल्लेखनीय है कि एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) नाम का संगठन मुस्लिमों की आवाज उठाता है. सेना प्रमुख के इस बयान के बाद जैसे ही विवाद बढ़ा और कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी तब सेना की ओर से इस संबंध में बयान जारी कर कहा गया है कि सेना प्रमुख ने राज्य के विकास की बात कही है. सेना का कहना है कि जनरल रावत के बयान में कुछ भी राजनीतिक नहीं है और न ही किसी धर्म से जुड़ा बयान है. अपने इस दौरे में उन्होंने भारत के लिए चीन और पाकिस्तान के खतरनाक मंसूबों पर चिंता जाहिर की और कहा कि चीन और पाकिस्तान भारत की मजबूती को हिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए उन्होंने परोक्ष युद्ध का रास्ता चुना है. उत्तर पूर्व के रास्ते भारत आने वाले शरणार्थियों को सेना प्रमुख ने चीन की चाल बताया. पड़ोसी देशों की ओर इशारा करते हुए जनरल रावत ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादी भेजे जाते हैं. उसी तरह उत्तर भारत में अशांति फैलाने के लिए अवैध आबादी को भारत में भेजा जाता है. इसके पीछे सेना प्रमुख ने वोट बैंक की राजनीति को दोषी बताया
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की बात
21 February 2018
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कथित तौर पर हुए हमले के बाद जो मेडिकल हुआ था वह रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में मुख्य सचिव के साथ मारपीट की बात सामने आई है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमले की ओर उनकी मेडिकल रिपोर्ट इशारा कर रही है. सोमवार को हमले के बाद मंगलवार रात करीब 9 मेडिकल जांच की गई थी. अरुणा आसफ अली अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया था रिपोर्ट के अनुसार उनके होंठ पर कटने का निशान है और गालों पर सूजन भी पाई गई थी. इसके अलावा चेहरे पर चोट के निशान की बात भी रिपोर्ट में कही गई है. मुख्यमंत्री के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की और फिर बाद में रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि वीके जैन ने ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को सीएम निवास पर बुलाया था इससे पहले पुलिस ने अंशु प्रकाश से मारपीट करने वाले आप के विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि उन्हें उनके देवली स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया है. आज ही पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है
मुख्य सचिव से बदसलूकी के ख़िलाफ हड़ताल पर अफ़सर, कहा- जब तक कार्रवाई नहीं होती, काम नहीं करेंगे
20 February 2018
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बदसलूकी के विरोध में दिल्ली के अफसर तुरंत प्रभाव से हड़ताल पर चले गए हैं. यह लोग जांच पूरी होने तक बदसलूकी के आरोपी विधायकों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. इधर आईएएस एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर एलजी से मिले दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बीती रात मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधायकों ने बदसलूकी और धक्कामुक्की की, जिसके बाद मुख्य सचिव ने रात में ही एलजी से मिलकर इसकी शिकायत की. अफ़सरों का कहना है कि 3 साल केजरीवाल के विज्ञापन पर विवाद हुआ, जबकि सरकार का कहना है कि विवाद 2.5 लाख लोगों को राशन न मिलने पर हुआ. वहीं इस मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्लाह ख़ान का कहना है कि विधायकों ने नहीं, मुख्य सचिव ने बदसलूकी की है. बता दें कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी का आरोप लगा है. यह आरोप फिजिकली असॉल्ट का है. बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार देर रात की है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने केजरीवाल के इशारे पर की चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदतमीजी और धक्का मुक्की की है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी को थप्पड़ मारा है. कहा जा रहा है कि तीन साल केजरीवाल के ऐड को लेकर हुई खींचतान में सीएस के साथ बदसलूकी की गई है. उधर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है. आप ने ट्विटर के जरिए आरोपों को गलत बताया है. आप का आरोप है कि अधिकारी सीएम और विधायकों के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे. उन्होंने एलजी के प्रति जवाबदेही के बात कहकर जवाब नहीं दिया. अब बाहर जाकर बीजेपी के इशारे पर यह सब कर रहे हैं.
सीबीआई ने रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की, पूछताछ जारी
19 February 2018
कानपुर: रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर कई बैंकों का 800 करोड़ से ज़्यादा का चूना लगाने का आरोप लगा है और अब सीबीआई ने कोठारी के घरों पर छापेमारी की है. सीबीआई की इस छापेमारी के पीछे बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप हैं. तीन जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. पत्नी और बेटे समेत कोठारी से सीबीआई पूछताछ कर रही है. इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मामला दर्ज कराया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक के खिलाफ सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि मीडिया में विक्रम कोठारी के विदेश भागने की ख़बरें आ रही थीं. लेकिन रविवार को वो कानपुर में एक रिसेप्शन में दिखे थे. ख़ास बात ये है कि इस रिसेप्शन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम, बिहार के डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. हालांकि विक्रम कोठारी सीएम योगी के आने से पहले ही वहां से निकल गए थे. उल्लेखनीय है कि हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद एक और कारोबारी विक्रम कोठारी पर विभिन्न बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाकर कथित तौर पर विदेश भागने के आरोप लगे थे. कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमोटर हैं. सूत्रों के मुताबिक कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं. कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच सार्वजनिक बैंकों से 800 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया था. सूत्रों के अनुसार कोठारी को ऋण देने में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों के पालन में ढिलाई की. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कंपनी के प्रवर्तक ने उनके विदेश भाग जाने की आशंकाओं को आधारहीन करार दिया है. कोठारी ने कहा, 'मैं कानपुर का वासी हूं और मैं शहर में ही रहूंगा. हालांकि कारोबारी काम की वजह से मुझे विदेश यात्राएं भी करनी होती हैं.' कोठारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. उन्होंने ऋण लेने के साल बाद कथित तौर पर ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज. पिछले साल ऋण देने वाले बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को जानबूझकर ऋणचूक करने वाला (विलफुल डिफॉल्टर) घोषित किया था. इस सूची से नाम हटवाने के लिए कंपनी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शरण ली थी. जहां मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीबी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे सूची से बाहर करने का आदेश दिया था. बाद में रिजर्व बैंक द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार एक प्राधिकृत समिति ने 27 फरवरी 2017 को पारित आदेश में कंपनी को जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वाला घोषित कर दिया. यह जानकारी ऐसे समय सामने आई है जब महज एक सप्ताह पहले पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी खुलासा हुआ है
कावेरी जल विवाद पर SC से तमिलनाडु को झटका, कर्नाटक को मिलेगा अब 284.75 TMC पानी मिलेगा
16 February 2018
नई दिल्ली: तमिलनाडु और कर्नाटक के बाच बेहद लंबे समय से चले आ रहे कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद अहम फैसला देते हुए तमिलनाडु को मिलने वाले पानी का हिस्सा घटाकर 192 से 177.25 TMC कर दिया है, और यह हिस्सा कर्नाटक को दे दिया है. हिस्‍सेदारी बढ़ाए जाने के बाद अब कर्नाटक को 270 TMC के स्थान पर 284.75 TMC पानी मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 1894 और 1924 के समझौतों को, तथा उन्हें वैध ठहराने वाले ट्रिब्यूनल के फैसले को भी सही करार दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जल योजना के लागू होने के बाद कोई भी राज्य किसी ऐसी नदी पर अपना एकछत्र अधिकार नहीं जता सकता, जो शुरू होने के बाद किसी दूसरे राज्य से गुज़रती है. कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु को हर महीने में दिए जाने वाले पानी को लेकर ट्रिब्यूनल का आदेश अगले 15 साल तक मानना होगा कोर्ट ने कहा कि ट्रिब्यूनल का तमिलनाडु में खेती का क्षेत्र बताने वाला फैसला सही है, लेकिन ट्रिब्यूनल ने तमिलनाडु में भूमिगत जल की उपलब्धता पर विचार नहीं किया, इसलिए कर्नाटक के पानी की हिस्सेदारी 14.75 TMC बढ़ाई जाए. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि केंद्र ट्रिब्यूनल के आदेश के मुताबिक कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन करेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव रॉय और जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच द्वारा दिया गया यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कर्नाटक में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने फरवरी, 2007 के कावेरी ट्रिब्यूनल के फैसले को चुनौती दी थी. कर्नाटक चाहता था कि तमिलनाडु को जल आवंटन कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी करे, जबकि तमिलनाडु का कहना था कि कर्नाटक को जल आवंटन कम किया जाए. ट्रिब्यूनल ने तमिलनाडु में 192 टीएमसी फीट (हजार मिलियन क्यूबिक फीट) को कर्नाटक द्वारा मेट्टूर बांध में छोड़ने के आदेश दिए थे, जबकि कर्नाटक को 270 टीएमसी फीट और केरल को 30 टीएमसी आवंटित किया गया था व पुदुच्चेरी को 6 टीएमसी पानी आवंटित किया गया था. सभी राज्यों का दावा है कि उनके हिस्से में पानी का कम आवंटन दिया गया. कावेरी जल विवाद पर अंतिम सुनवाई 11 जुलाई को शुरू हुई थी और बहस दो महीने तक चली. 20 सितंबर, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. कर्नाटक ने तर्क दिया था कि 1894 और 1924 में तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी के साथ जल साझाकरण समझौता किया गया था और इसलिए 1956 में नए राज्य की स्थापना के बाद इन करारों को बाध्य नहीं किया जा सकता. कर्नाटक ने आगे तर्क दिया कि ट्रिब्यूनल ने तमिलनाडु को पानी के हिस्से को आवंटित करने में इन समझौतों की वैधता को मान्यता दी है, जो गलत है. राज्य चाहता है कि अदालत कर्नाटक को तमिलनाडु को केवल 132 टीएमसी फीट पानी छोड़ने की अनुमति दे. वहीं तमिलनाडु ने इन तर्कों का खंडन किया और कहा कि कर्नाटक ने कभी भी दो समझौतों को लागू नहीं किया. इस कारण हर बार राज्य को अपने अधिकार के पानी के दावे के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगानी पड़ती है. ट्रिब्यूनल ने ग़लती से कर्नाटक को 270 टीएमसी फीट पानी आवंटित किया था, जिसे कम कर 55 टीएमसी किया जाना चाहिए और तमिलनाडु को और अधिक जल दिया जाना चाहिए. वहीं केंद्र ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना और ट्रिब्यूनल के फैसले को लागू करने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए अपनी कार्रवाई को उचित ठहराया. केंद्र ने कोर्ट से कहा कि कई स्पष्टीकरण याचिकाएं ट्रिब्यूनल के सामने लंबित हैं और इसलिए वह उन पर अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहा है. दरअसल कावेरी नदी लगभग साढ़े सात सौ किलोमीटर लंबी है, जो कई शहरों से होते हुए तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी में गिरती है. कावेरी का 32,000 वर्ग किलोमीटर हिस्सा कर्नाटक में है, तो वहीं 44,000 वर्ग किलोमीटर तमिलनाडु में है. दोनों राज्यों को सिंचाई के लिए पानी की ज़रूरत होती है, इसी को लेकर दोनों राज्‍यों में विवाद है. साल 2007 में विवाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, तो उस समय कर्नाटक का कहना था कि बारिश कम होने के कारण कावेरी नदी का जलस्तर घट गया है, जिसके कारण उसे पानी की ज्यादा ज़रूरत है और वह तमिलनाडु को पानी नहीं दे सकता. इसी कारण तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. साल 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण ने कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया कि वह रोज तमिलनाडु को 9,000 क्यूसेक पानी दे, लेकिन इस फैसले पर पूरी तरह अमल नहीं हो पाया. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को फटकार लगाई. कर्नाटक सरकार ने इसके लिए माफी मांगी और पानी जारी करने की पेशकश की, लेकिन इसे लेकर वहां हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए. कर्नाटक दावा करता है कि ब्रिटिश काल में कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर दोनों राज्यों के बीच जो समझौता हुआ, उसमें उसके साथ न्याय नहीं हुआ, क्योंकि समझौते में उसे उसका पानी का उचित हिस्सा नहीं दिया गया. कर्नाटक यह भी कहता आया है कि वह नदी के बहाव के रास्ते में पहले पड़ता है, इसलिए उसका जल पर पूरा अधिकार बनता है.
हरियाणा: जींद में अमित शाह की रैली आज, भाजपा के मिशन-2019 का करेंगे आगाज
15 February 2018
जींद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को एक रैली करके पार्टी के मिशन-2019 का आगाज करेंगे. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बिना नंबर की बाइक पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली का जायजा लेने जींद पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली का जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है, उसका कोई औचित्य नहीं है. बाइक रैली की तैयारियों का जायजा लेने यहां आये खट्टर ने पत्रकारों से कहा,‘‘ हम प्रजातांत्रिक देश के नागरिक हैं और यहां सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन जिस तरीके से रैली का विरोध करने की बात सामने आ रही है वह बिल्कुल अप्रासंगिक है.’’ खट्टर के तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाइक से रैली स्थल पहुंचने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. खट्टर जिस बाइक से रैली स्थल पहुंचे उस बाइक पर न तो आगे और न ही पीछे नम्बर लिखा हुआ था. खट्टर हेलीपैड से बुलेट चलाकर रैली स्थल पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने हैलमेट पहना हुआ था पत्रकारों ने जब खट्टर से पूछा कि क्या यह रैली आगामी चुनाव का शंखनाद है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव की तैयारियों की आवश्यकता नहीं है और हम किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि शाह का हरियाणा दौरा ऐतिहासिक होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की राज्य में ऐसी पहली रैली होगी जब लाखों लोग बाइक से रैली स्थल पहुंचेगे. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि शाह गुरुवार को जींद के निकट पिंडारा गांव में एक बाइक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन 2019 के लिए जींद से हुंकार भरेगी. उन्होंने बताया कि रैली के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की यह रैली हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी और इस रैली के जरिये भाजपा एकता का संदेश देकर प्रदेश के सामाजिक भाईचारे को नई मजबूती प्रदान करेगी
इलाहाबाद: रेस्‍तरां के बाहर लॉ स्‍टूडेंट की पीट-पीटकर हत्‍या के मामले का मुख्य आरोपी विजय शंकर गिरफ्तार
14 February 2018
लखनऊ: इलाहाबाद में लॉ के छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. वारदात के बाद से ही वो फ़रार चल रहा था. बीते शनिवार रात को एक रेस्तरां के बाहर मामूली सी बहस के बाद आरोपी ने अपने लोगों के साथ दिलीप सरोज नाम के दलित छात्र पर हमला कर दिया था. उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था. बाद में रविवार को उसकी मौत हो गई थी. नौ फरवरी की शाम दिलीप (26) अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था. इस दौरान वह अपने साथियों केे साथ रेस्तरां की सीढ़ियों पर बैठे थे, जब आरोपियों में से एक के पैर से उसका पैर टकरा गया. इसको लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई. वहां से गुजर रहे एक व्‍यक्ति के मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप सरोज नाम का शख्‍स रेस्‍तरां की सीढ़ियों पर अचेत पड़ा है. ऐसा लग रहा है कि उसे मार रहे लोग नशे में धुत हैं. वीडियो में वहां से गुजरता एक व्‍यक्ति रुकता भी जबकि अन्‍य इस पर ध्‍यान नहीं देते. जिन लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया, वो वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि 'जब वह मर जाएगा तभी पुलिस आएगी.' हालांकि उनमें से किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने सोमवार को बताया था , "दिलीप के भाई की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. सीसीटीवी फुटेज और इस घटना के वायरल हुए वीडियो के आधार पर मुख्य अभियुक्त के तौर पर विजय शंकर सिंह की पहचान की गई है जो भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है. वह अभी फरार है. उन्होंने बताया, "कालका होटल के मालिक अमित उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह विजय शंकर सिंह को पहले से जानता था और घटना के समय स्थल पर मौजूद था लेकिन इस घटना की सूचना उसने पुलिस को नहीं दी." उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. कुलहरि ने माना कि भरे बाजार में ऐसी घटना की सूचना थाना प्रभारी को नहीं होना, उसकी खुफिया तंत्र की विफलता है... इस घटना की जवाबदेही तय की जाएगी और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा उन्होंने बताया कि दिलीप सरोज इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी था और प्रतापगढ़ का रहने वाला था. पुलिस मुख्य अभियुक्त की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
जम्मू में एक और आतंकी हमला नाकाम, करन नगर एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
13 February 2018
नई दिल्ली: जम्मू में मंगलवार को सेना कैंप पर एक और आतंकी हमले की कोशिश गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से नाकाम हो गई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकवादियों ने तड़के करीब 4.30 बजे दोमाना इलाके में सैन्य शिविर के गेट पर पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों की चौकी पर गोली चलाई. सैनिकों ने जैसे ही जवाबी कार्रवाई की आतंकवादी भागने पर मजबूर हो गए. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है इससे पहले शनिवार को भी जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 शहीद हो गए थे जबकि जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकियों को मार गिराया गया था. उधर, श्रीनगर के करन नगर में सुरक्षाबलों ने ​दो आतंकियों को मार गिराया है. सेना इमारत की तलाशी ले रही है. इसी बीच वहां पर पत्थरबाजी शुरू हो गई है. इससेे पहलेे कश्‍मीर के आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा कि श्रीनगर में मुठभेड़ अंतिम चरण में है और कभी भी एनकाउंटर खत्‍म हो सकता है. वहीं सुरक्षाबलों ने इमारत में रहने वालों लोगों को सोमवार को बाहर निकाल लिया था. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न जाएं, इसलिए सुरक्षाबलों ने रात में फायरिंग रोक दी थी. इससे पहले सोमवार को आतंकियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था.​ अधिकारियों ने बताया कि सुबह शिविर पर हमले का उनका प्रयास विफल किये जाने के बाद आतंकवादी पास में बने एक मकान में छिप गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. उसकी कुछ घंटे बाद मौत हो गयी थी
सेना को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी ने कहा- भागवत जी! आपको शर्म आनी चाहिए, संघ ने दी सफाई
12 February 2018
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि सेना को तैयार होने में 6-7 महीने लगेंगे जबकि संघ के स्वयंसेवकों को 2 से तीन महीने ही लगेंगे. राहुल ने कहा, 'यह उन लोगों का अपमान है जो देश के लिए अपनी जान दे रहे हैं. यह हमारे तिरंगे का भी अपमान है क्योंकि हमारे सैनिक इसको सैल्यूट करते हैं. सेना और शहीदों का अपमान करने पर श्री भागवत जी आपको शर्म आनी चाहिए. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अगर ये बयान किसी दूसरी पार्टी के नेता ने दिया होता तो भाजपाई अब तक उसे पाकिस्तान भेज देते, मीडिया तो फांसी की सज़ा की मांग कर देता, लेकिन बात भागवत की है. 'हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती'. जबकि बीजेपी अमित शाह का कहना है कि फ़िलहाल उन्होंने सिर्फ़ सोशल मीडिया पर इसे देखा है, डिटेल के बाद वो इस पर बात करेंगे. हालांकि संघ की ओर से मामले में दी गई सफाई में कहा गया है कि मोहन भागवत की ओर से दिए गए बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनके कहने का मतलब था कि परिस्थिति आने पर और संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिए 6 महीने का वक्त चाहिए. लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को भारतीय सेना 6 महीने में ही तैयार कर लेगी क्योंकि संघ के स्वयंसेवकों का अनुशासन ही ऐसा रहता है. यह सेना के साथ तुलना नहीं है. समाज और स्वयंसेवकों के बीच थी. बता दें कि इससे पहले जो खबर आई थी कि उसके मुताबिक मोहन भागवत का कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिये लड़ने की खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है. छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन सुबह जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे, लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश : सपा नेता आजम खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
10 February 2018
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपने विवादित बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले आजम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब्दुल्ला आजम ने तहरीर में कहा है, "गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कई बार धमकी भरी कॉल आई." विधायक का आरोप है कि उनके परिवार को पहले भी धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इस बार उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली गई तो वह विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत करेंगे. इस बीच पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के मुताबिक विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर मिली है. रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं हनीट्रैप के शिकार, जासूसी के आ चुके हैं अब तक ये 6 मामले
9 February 2018
नई दिल्ली: पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के 'हसीन' जाल में फंसकर वायुसेना के एक अधिकारी पर गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हनी ट्रैप का यह पहला मामला नहीं है. आईएसआई की ओर से पहले भी इस तरह कई अधिकारियों और जवानों का फंसाया जा चुका है. सोशल मीडिया पर आईएसआई अपने जाल बिछाती है और फिर पैसे, विदेश घुमाने के लालच कोे एवज में गोपनीय जानकारियां बातों ही बातों में हासिल कर लेती है.
वायुसेना के ग्रुप कैप्टन पर आरोप
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और उसको गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह (51 साल) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार कुछ माह पहले आईएसआई के एक एजेंट ने लड़की बनकर मारवाह से संपर्क किया था.
सांसद वरुण गांधी पर लगा था आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी ने विदेशी एस्कॉर्ट महिलाओं तथा वेश्याओं के साथ खिंचीं उनकी तस्वीरों के ज़रिये ब्लैकमेल किए जाने पर हथियार निर्माताओं को रक्षा मामलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) को लिखे एक खत में कही गई है. हालांकि वरुण गांधी ने NDTV से कहा, "मैं इतनी हास्यास्पद और बेवकूफाना बात का क्या जवाब दूं...? क्या इन आरोपों का कोई भी सबूत मौजूद है...? इनमें से किसी भी बात का क्या सबूत है...?
पठानकोट में आया था मामला सामने
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात एयरमेन सुनील कुमार को एक महिला को गोपनीय जानकारियां ई-मेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील कुमार पैसों के एवज में मीना रैना नाम के एक अकाउंट पर जानकारियां भेज रहा था. पठानकोट एयरबेस की साइबर टीम सुनील कुमार पर लगातार नज़र रखे हुए थी.
सूबेदार भी फंसा था जाल में
सिकंदराबाद में तैनात भारतीय सेना के जवान नायब सूबेदार पाटन कुमार पोद्दार पाकिस्तान की एक महिला जासूस के जाल में फंस गया और लंबे समय तक सेना के अहम राज बताता रहा. जानकारियों के एवज में महिला पाटन कुमार को पैसों के अलावा अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेज रही थी. साथ ही पाटन कुमार को लंदन घुमाने का वायदा भी किया गया था.
मेरठ में भी पकड़ा गया था जासूस
आसिफ सोलह बार पाकिस्तान जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुका था. बारहवीं पास आसिफ बेहद शातिर और कम्प्यूटर का मास्टर है. सेना के कई जवानों का ब्यौरा और उनके मूवमेंट की जानकारियां आसिफ से मिली थीं. आसिफ अपनी शादी से काफी पहले से आईएसआई के लिए काम कर रहा था. उसके एक बेटा और एक बेटी भी है. मेरठ के सुभाष बाजार की स्प्रिंग फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी करने वाले आसिफ के कब्ज़े से सेना के दस्तावेजों में गोपनीय और संवदेनशील सूचनाएं हासिल हुई हैं. यानी आईएसआई अपने हनी ट्रैप में कई जवानों को फंसाने में जुटी है.
झांसी भी 'हनी ट्रैप'
बबीना कैंट में तैनात सेना का चालक सुनीत कुमार फेसबुक के माध्यम से आईएसआई एजेंट पूनम प्रकाश और रिया के संपर्क में आया. लालच के भंवर में फंसकर वह सूचनाएं देने लगा, लेकिन गिरफ्तार हो गया

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 14 मार्च को होगी
8 February 2018
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीन मालिकाना विवाद मामले से जुड़ी कई याचिकाओं पर महत्वपूर्ण सुनवाई आज से शुरू की लेकिन पहले ही दिन इस मामले की सुनवाई टाल दी और 14 मार्च कर दी. यह सुनवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही थी क्योंकि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने सुन्नी वक्फ बोर्ड तथा अन्य की इस दलील को खारिज किया था कि याचिकाओं पर अगले आम चुनावों के बाद सुनवाई हो. इस पीठ ने पिछले साल पांच दिसंबर को स्पष्ट किया था कि वह आठ फरवरी से इन याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई शुरू करेगी और उसने पक्षों से इस बीच जरूरी संबंधित कानूनी कागजात सौंपने को कहा था वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल और राजीव धवन ने कहा था कि दीवानी अपीलों को या तो पांच या सात न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा जाए या इसे इसकी संवेदनशील प्रकृति तथा देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने और राजतंत्र पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 2019 के लिए रखा जाए. शीर्ष अदालत ने भूमि विवाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ 14 दीवानी अपीलों से जुड़े एडवोकेट ऑन रिकार्ड से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जरूरी दस्तावेजों को शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री को सौंपा जाए.
विजय माल्या के कर्ज के बारे में हमारे पास सूचना नहीं है, वित्त मंत्रालय ने सूचना आयोग से कहा
7 February 2018
नई दिल्ली: विजय माल्या को लेकर वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना आयोग से कहा है कि उसके पास उद्योगपति विजय माल्या को दिये गए कर्ज के बारे में सूचना नहीं है. इस पर सूचना आयोग ने कहा कि मंत्रालय का जवाब ‘अस्पष्ट और कानून के अनुसार टिकने योग्य’ नहीं है. मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर ने राजीव कुमार खरे के आवेदन पर सुनवाई करते हुए वित्त मंत्रालय के अधिकारी से कहा कि आवेदक द्वारा दिये गए आवेदन को उचित लोक प्राधिकारी को स्थानांतरित किया जाए. वित्त मंत्रालय के अधिकारी भले ही दावा करें कि उनके पास माल्या को विभिन्न बैंकों द्वारा दिये गए कर्ज या इन कर्ज के बदले में माल्या द्वारा दी गई गारंटी के बारे में सूचना नहीं है, लेकिन मंत्रालय ने अतीत में इस संबंध में सवालों का संसद में जवाब दिया था. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने 17 मार्च 2017 को माल्या पर एक सवाल का जवाब देते हुए का था कि जिस व्यक्ति के नाम का उल्लेख किया गया (माल्या को) उसे 2004 में कर्ज दिया गया और फरवरी 2008 में उसकी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा था, ‘साल 2009 में 8040 करोड़ रुपये के कर्ज को एनपीए घोषित किया गया और 2010 में एनपीए को रिस्ट्रक्चर किया गया.’ गंगवार ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘पीएसबी ने जैसा रिपोर्ट किया, कर्ज अदायगी में चूक करने वाले कर्जदार विजय माल्या की जब्त की गई संपत्तियों की मेगा ऑनलाइन नीलामी के जरिये बिक्री करके 155 करोड़ रुपये की रकम वसूल की गई है.’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 17 नवंबर 2016 को नोटबंदी पर उच्च सदन में चर्चा के दौरान माल्या के कर्ज मुद्दे को ‘भयानक विरासत’ बताया था, जो राजग सरकार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से विरासत में मिली थी. हालांकि, खरे को वित्त मंत्रालय से अपने आरटीआई आवेदन का जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सीआईसी का दरवाजा खटखटाया था.
खाप पंचायत मामला: SC ने कहा, अगर कोई दो वयस्‍क शादी करते हैं तो कोई भी तीसरा व्यक्ति दखल नहीं दे सकता
5 February 2018
नई दिल्ली: खाप पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने साफ कहा कि अगर कोई दो वयस्‍क शादी करते हैं, तो कोई भी तीसरा व्यक्ति दखल नहीं दे सकता है. चाहे वह परिवार वाले हों, समाज हो या फिर कोई और. उनका कोई लेना देना नहीं. खाप मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से या फिर संगठन के तौर पर शादी में दखल नहीं दे सकता. कोर्ट ने साफ कहा कि अगर दो लोग शादी करते है तो उनको जबरदस्ती अलग करना गलत है. कोर्ट ने कहा कि हम यहां कहानी लिखने नही बैठे है और न ही इस लिए कि शादी किस तरह से हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत के वकील को कहा कि आप कौन होते है दो वयस्कों की शादी में दखल देने वाले. कानून अपने हिसाब से काम करेगा. आपको ऐसे कपल को लेकर चिंता मत करिए कानून है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा. कोर्ट ने कहा कि हम केवल उन दो वयस्क लोगों के अधिकारों को लेकर चिंतत है जो शादी कर चुके है.
सुप्रीम कोर्ट में उठा अंकित सक्‍सेना की हत्‍या का मामला
खाप पंचायत मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने दिल्‍ली के ख्‍याला में हुई अंकित सक्सेना की मौत का मामला उठाया. इस पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि अंकित सक्सेना की हत्या ऑनर किलिंग है और इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत करवाई होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला हमारे सामने नहीं है. इसलिए इस पर कुछ नही कहेंगे. दरअसल, खाप पंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि पंचायत किसी लड़के या लड़के को समन जारी कर शादी करने से नही रोक सकती. अगर कोई बालिग़ लड़के-लड़की को शादी करने से रोकता है तो ग़ैरकानूनी है. अगर बालिग़ शादी करते है तो कोई सोसायटी, कोई पंचायत, कोई व्यक्ति सवाल नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट ने इशारा किया कि मुद्दे पर कोई गाइडलाइन जारी कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट शक्तिवाहिनी संगठन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. इसमें ऑनर किंलिंग जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है

जेल में बंद लालू यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा को झूठ बोलने में 100 में से 100 अंक
3 February 2018
पटना: चारा घोटाले मामलों में झारखंड की राजधानी रांची की जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बजट के बहाने झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आम बजट में किए गए वादों पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, "जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गईं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हैं, 15 लाख रुपये मिल गए, वैसे ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, वैसे ही गरीबों को मेडिक्लेम मिलेगा." उन्होंने भाजपा पर झूठ बोलने में 100 में से 100 अंक देने की भी बात लिखी है. उल्लेखनीय है कि लालू इन दिनों रांची की एक जेल में बंद हैं. जेल जाने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों और बिहार के लोगों से ट्विटर पर संदेश भेजते रहने की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर उनके कार्यालय या परिवार के लोग संचालित करेंगे, जिससे उनका संदेश लोगों तक पहुंचता रहेगा. इससे पहले भी जेल में बंद रहने के बावजूद लालू ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं.
DDA की बैठक में तीन प्रस्ताव पास : कनवर्जन चार्ज में होगी भारी कमी, सीलिंग से मिलेगी राहत
2 February 2018
नई दिल्ली: आज सुबह 10 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. जिसमें एफएआर (FAR) को बढ़ाकर 350 किया जाएगा. कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा और 12 मीटर की सड़कों पर कृषि गोदामों को रेगुलराइज़ किया जाएगा. इसके बाद जनसुनवाई होगी और फिर दिन की पब्लिक हियरिंग के बाद फिर बैठक होगी. माना जा रहा है कि आज दिल्ली में व्यापारियों को सीलिंग से राहत मिल जाएगी./ तीन बाद फिर से बैठक होगी. बैठक में आप और बीजेपी के नेताओं के साथ डीडीए के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे. नेताओं में सोमनाथ भारती, एसके बग्गा, विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा शामिल हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में आज से व्यापारियों ने सीलिंग के विरोध में तीन दिन का बंद बुलाया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ये बंद बुलाया है. कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. इस बंद में 7 लाख से ज़्यादा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और पूरी दिल्ली के लगभग 2500 बाज़ारों में कोई कारोबार नहीं होगा. कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सीलिंग का तत्काल कोई हल नहीं निकाला गया तो वे बेमियादी बंद पर विचार करेंगे. गौरतलब है कि सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली में घमासान जारी है. कुछ दिन पहले सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में बीजेपी नेता केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे थे. सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीजेपी नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे. जहां उनकी केजरीवाल से बहस हो गई. केजरीवाल ने कहा कि चर्चा बंद कमरे में न होकर मीडिया के सामने हो, और उसके बाद जो सहमति बनेगी उसे लेकर एलजी के पास जाएंगे.
आठ माह की बच्‍ची का रेप का मामला : केन्‍द्र ने SC से कहा-पीड़िता को एम्‍स में भर्ती कराया गया
1 February 2018
नई दिल्ली: दिल्ली में 8 महीने की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में गुरुवार को केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि बुधवार शाम को बच्ची को एम्स में भर्ती किया गया है और उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सरकार ने कहा कि 75 हजार रुपये का मुआवजा तुरंत बच्ची के घरवालों को दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि पोस्‍को के मामले के तहत जांच पूरी करने में कितना वक्त लगना चाहिए. कोर्ट ने केंद्र और याचिकाकर्ता से पूछा है कि को पोस्‍को एक्ट के तहत देश भर में कितने ट्रायल लंबित हैं ? इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी. एम्स के दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया कि बच्ची की सर्जरी की गई थी और अब वह बेहतर है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि एम्स के दो डॉक्टर बच्ची की जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर एम्स में भर्ती करेंगे. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को AIIMS के दो उपयुक्त डॉक्टरों को कलावती शरण अस्पताल जाकर बच्ची का मुआयना करने के आदेश दिए थे कोर्ट ने कहा कि था डॉक्टरों के साथ स्पेशल एंबुलेंस भी जाएगी और डॉक्टरों को लगेगा कि बच्ची को एम्स में तुरंत भर्ती किया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि इस दौरान दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी का सदस्य भी मौजूद रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उम्मीद है कि बच्ची के मां पिता सहयोग करेंगे. अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि बच्ची के पिता मां गरीब हैं तो तुरंत अच्छी मेडिकल सुविधा दिलाई जाए. दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने एक केस में दस साल तक की बच्चियों से रेप के मामले में कड़ी सजा हो अब कोर्ट को ऐसे मामलों में 12 साल की बच्ची के साथ रेप में छह महीने में ट्रायल पूरा करने और मौत की सजा देनी चाहिए दिल्ली की शकूरबस्ती इलाके से आठ महीने की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई (28 साल) को गिरफ्तार किया था. यह मामला रविवार का है
भूकंप के झटकों से कश्‍मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक हिला, तीव्रता 6.1 आंकी गई
31 January 2018
नई दिल्ली: उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह झटके महसूस हुए. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उक्त सूचना दी गई. अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया. इसका केंद्र हिंदूकुश पर्वतों में ताजिकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा पर 191 किमी की गहराई में आया. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर घाटी में भी महसूस किये गये. हिमाचल प्रदेश बुधवार को मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिल उठा. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है. मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके दोपहर 12:36 पर महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप के झटके शिमला, सोलन, धर्मशला, कांगड़ा, पालमपुर, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी समेत राज्य के कई हिस्सों में महसूस किए गए. जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसके बाद घबराए लोग अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल गए. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जान-माल की हानि की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके कुछ सेकंड ही महसूस किए गए
चारा घोटाला: एक गवाह के बयान ने दिलाई लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा, 9 बातें
30 January 2018
पटना: पिछले एक महीने में रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के दो अलग-अलग मामलों में फैसला सुनाया. दोनों ही मामलों में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को सजा हुई. फिलहाल लालू यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. पिछले हफ्ते रांची की सीबीआई कोर्ट के फैसले से लालू यादव और उनके वक़ील खासे परेशान हैं. जज स्वर्ण शंकर प्रसाद ने चाईबासा ट्रेजरी केस में 326 पेज के फैसले में विस्तार से सीबीआई द्वारा पेश किए गए गवाहों के बयान की चर्चा की है, जो कोर्ट के फैसले में लालू समेत अन्य राजनेताओं को दोषी और सज़ा देने में निर्णायक सबूत माना गया है. इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण गवाही दीपेश चंडोक की है जिसका जिक्र अदालत ने अपने आदेश में विस्‍तारपूर्वक किया है कि कैसे लालू को पैसे मिले. अदालत ने चाईबासा ट्रेजरी मामले में लालू को पांच साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.
नौ खास बातें
1-इस मामले में सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाला हैं आरोपी और फिर सरकारी गवाह बने दीपेश चंडोक का धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किया गया बयान. इस बयान में चंडोक ने बताया था कि पूरे घोटाले में पैसों की कैसे बंदरबांट हुई थी. उसकी ना केवल विस्तार से चर्चा की कि बल्कि सबूत भी अदालत को दिए. चंडोक को इस चारा घोटाले के मास्‍टरमाइंड स्वर्गीय डॉक्टर श्याम बिहारी सिन्हा का विश्वासपात्र माना जाता था.
2-चंडोक के अनुसार, इस पूरे घोटाले का करीब-करीब 55 से 60 करोड़ की राशि लालू यादव को दी गई, जिसमें से अधिकांश पैसा चंडोक के मार्फ़त शुरू में लालू के करीबी डॉक्टर आर के राणा या अभी के सांसद प्रेम गुप्ता के माध्यम से दिया गया.
3-1990 में जब लालू यादव पहली बार जनता दल में विधायक दल के नेता का चुनाव लड़ रहे थे तब भी सिन्हा ने लालू यादव को पांच लाख रुपये दिए.
4-चंडोक के अनुसार, जब चारा घोटाले के संबंध में जनवरी 1996 में छापेमारी शुरू हुई, तब सिन्हा लालू यादव से जाकर मिले. जहां लालू यादव ने उन्हें ये आश्‍वासन दिया कि जांच 95-96 के बीच हुए घोटाले तक सीमित रहेगी. इसके बदले सिन्हा ने लालू यादव को दस करोड़ रुपये देने का वादा किया था. सिन्हा ने तत्काल चंडोक को एक करोड़ का इंतजाम करने का निर्देश दिया.
5-सिन्हा लालू के वादे से इसलिए खुश थे कि वह पशुपालन विभाग से दिसंबर 1994 में रिटायर हो चुके थे और वहीं दीपेश चंडोक की फर्म ने फरवरी 1995 के बाद कुछ सप्लाई का काम नहीं किया था. फिर चंडोक के अनुसार सिन्हा ने उन्हें बताया कि दस करोड़ पटना में महेंद्र प्रसाद और त्रिपुरारी मोहन प्रसाद नामक दूसरे सप्लायर ने लालू के करीबी डॉक्टर आर के राणा को दे दिए थे.
6-चंडोक के बयान का जिक्र कोर्ट ने फैसले की शुरुआत में किया है. उसके अनुसार, पैसा राणा के मार्फ़त दिया गया. राणा शुरू से लालू के करीबी रहे. 1995 में जनता दल की टिकट पर विधायक और 2006 में लोकसभा सदस्य भी बने. फिलहाल राणा भी जेल में लालू यादव के साथ बंद है.
7-कोर्ट ने अपने फैसले में चंडोक के बयान को आधार बनाते हुए कहा हैं कि पैसे के बदले इस मामले में साजिशकर्ता और मुख्य आरोपियों को ना केवल सेवा का विस्तार दिया गया. बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई को लालू प्रसाद यादव ने मुख्‍यमंत्री के दबदबे के चलते रोका.
8-निश्चित रूप से फैसले में पैसे के खेल के इतने विस्तार से चर्चा पर लालू यादव के वकीलों की परेशानी बढ़ गई हैं. इससे पूर्व भी देवघर कोषागार मामले में भी अदालत ने इस बात का साफ़ उल्लेख किया था कि लालू यादव ने मामला उजागर होने पर भी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी तथ्यों की जांच होने के बाद ही केस दर्ज किया जाए. इसका मतलब यह था कि वह अपने चहेते अधिकारियों को बचाना चाहते थे.
9-पिछले हफ्ते के फ़ैसले से लालू यादव के समर्थक भी मानते हैं कि पैसे की लेन-देन का जिक्र जिस तरह से अदालत ने फैसले में किया है उससे लालू की ज़मानत याचिका पर प्रतिकूल असर पर पड़ सकता है.

क्या राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण ने तय कर दिया है मोदी सरकार के 2019 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा? 8 बड़ी बातें
29 January 2018
नई दिल्ली: जैसा की पहले से ही तय है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों को ही गिनाता है. ये बजट मोदी सरकार का आखिरी पूर्णकालिक बजट होगा और इस बार का अभिभाषण 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के एजेंडे की नींव भी तय कर सकता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण साफ जाहिर है कि मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं के बीच ट्रिपल तलाक के मुद्दे को जोर-शोर से भुनाने की तैयारी कर रही है और पूरी कोशिश होगी कि इसे इसी सत्र में पास कर लिया जाए. कोई बड़ी बात नहीं होगी कि इस बिल को लेकर कुछ मुद्दों पर सरकार विपक्ष की बात मान ले. इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए अब बिना पुरुषों के साथ भी हज जाने की सुविधा शुरू की है. कुल मिलाकर मोदी सरकार का एजेंडा साफ है कि वह इस चुनाव में महिलाओं के लिए किए गए कामों को जोरदार प्रचार करेगी. राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताते हुए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी योजनाओं का जिक्र किया है.
महिलाओं के लिए राष्ट्रपति के अभिभाषण में ये हैं 8 बड़ी बातें.
1-कमजोर वर्गों के लिए समर्पित मेरी सरकार संविधान में निहित मूलभावना पर चलते हुए देश में सामाजिक न्याय तथा आर्थिक लोकतंत्र को सशक्त करने और आम नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है. हम सबका दायित्व है कि जब 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाए, तब तक हम देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाकर पूज्य बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करें.
2-गरीब महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने सुविधा संपन्न महिलाओं से बराबरी करने का अवसर दिया है और सामाजिक न्याय के एक अनदेखे पक्ष का समाधान किया है. अब तक इस योजना के तहत 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
3-मुस्लिम महिलाओं का सम्मान कई दशकों तक राजनीतिक लाभ-हानि का बंधक रहा है. अब देश को उन्हें इस स्थिति से मुक्ति दिलाने का अवसर मिला है.
4-मेरी सरकार ने तीन तलाक के संबंध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है. मैं आशा करता हूं कि संसद शीघ्र ही इसे कानूनी रूप देगी. तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्मसम्मान के साथ भयमुक्त जीवन जी सकेंगी.
5-बेटियों के साथ भेदभाव खत्म करने के लिए मेरी सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू की थी. इस योजना के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अब इसका दायरा 161 जिलों से बढ़ाकर 640 जिलों तक कर दिया गया है.
6-सरकार ने मतृत्व लाभ एक्ट में बदलाव करके एक बड़ा कदम उठाया है. महिलाओं को 12 सप्ताह के स्थान पर वेतन सहित, 26 सप्ताह की छुट्टी देने का प्रावधान किया गया है. अब कामकाजी महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अधिक समय मिला करेगा.
7-‘जनधन योजना’ के तहत अब तक लगभग 31 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना के शुरू होने से पहले, देश में महिलाओं के बचत खातों की संख्या लगभग 28 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 40 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है.
8-महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, आजादी के बाद पहली बार पुरुष रिश्तेदारों के बिना, 45 साल से ज्यादा आयु की महिलाओं के हज पर जाने की पाबंदी हटा दी गई है. इस वर्ष 1,300 से ज्यादा महिलायें बिना मेहरम के हज पर जा रही हैं.

राहुल गांधी सीट विवाद : BJP नेता का कांग्रेस पर हमला, बोले- देश नियम के हिसाब से चलेगा, ओछी राजनीति बंद करें
27 January 2018
नई दिल्ली: राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की सीट को लेकर अभी भी घमासान जारी है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र नियम के हिसाब से चलता है न कि व्यक्ति के हिसाब से. कांग्रेस को लगता है कि देश उनके हिसाब से चलेगा. जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, क्यों कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती? आप ओछी राजनीति करते हैं हम नहीं. नया भारत नियम के हिसाब से चलेगा. ये कांग्रेस की अलोकतांत्रिक सोच को दिखाता है. हमसे सवाल पूछने से पहले रूल बुक देख ली होती. कांग्रेस ने हमारे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष को लेकर क्या नियमों में बदलाव किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ज़बरदस्ती के मुद्दों को तूल न दे और ओछी राजनीति करना बंद करे.
पद्मावत हिंसा : चार राज्यों के खिलाफ 'न्यायालय की अवमानना' की याचिका, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
25 January 2018
नई दिल्ली: पद्मावत को लेकर अब मामला और बडा हो गया है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फिल्म को लेकर उन दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिसमें पद्मावत को लेकर हो रही हिंसा पर अदालत की अवमानना का मामला चलाने की मांग की गई है. पहली याचिका कांग्रेसी नेता तहसीन पूनावाला की ओर से दाखिल की गई है. इस पहली याचिका में चार राज्यों में पद्मावत को लेकर हिंसा का हवाला दिया गया है. पहली याचिका कांग्रेसी नेता तहसीन पूनावाला की ओर से दाखिल की गई है. इस पहली याचिका में चार राज्यों में पद्मावत को लेकर हिंसा का हवाला दिया गया है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही है. राज्य पूरी तरह इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है. याचिका में मांग की गई है कि इन राज्यों के चीफ सेकेट्री, होम सेकेट्री और डीजीपी को कोर्ट में तलब किया जाए दूसरी याचिका विनीत ढांडा की ओर अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. इसमें कहा गया है कि फिल्म को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज करने को हरी झंडी देने के बावजूद हिंसा हो रही है. विनीत ने राजपूत करणी सेना के तीन नेताओं, सूरजपाल, कर्ण सिंह और लोकेंद्र सिंह कलवी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि वो सोमवार को मामले की सुनवाई करेंगे
चारा घोटाला: तीसरे मामले में लालू प्रसाद यादव-जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल कैद, 5-5 लाख रुपये जुर्माना
24 January 2018
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व जगन्‍नाथ मिश्रा को भी पांच साल और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. यह चाईबासा कोषागार से 36.67 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है. अदालत ने इस मामले में 56 में से 50 को दोषी करार दिया, जिसमें लालू प्रसाद यादव और जगन्‍नाथ मिश्रा भी शामिल है. अदालत ने इस मामले में छह को बरी कर दिया है. लालू यादव के बेटे तेजस्‍वी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने उन्‍हें फंसाया और इसमें नीतीश कुमार की भूमिका सबसे बड़ी रही है. उन्‍होंने कहा है कि निचली अदालत का फैसला अंतिम नहीं है और हमारे पास विकल्‍प है. हम हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने पर आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि हम पहले भी झटके झेल चुके हैं. अब हम दो स्‍तर पर लड़ाई लड़ेंगे एक कानूनी और दूसरी लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी चारा घोटाला के चाईबासा मामले में बहस दस जनवरी को पूरी हो गई थी और मामले में अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 33 करोड़, 67 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. इससे पहले छह जनवरी को रांची में ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने लालू यादव को देवघर कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जहां साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. वहीं उनके दो पूर्व सहयोगी लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को सात वर्ष की कैद एवं बीस लाख रुपये जुर्माना एवं बिहार के पूर्व मंत्री आर के राणा को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख रूपये जुर्माने की सजा विशेष सीबीआई अदालत ने सुनाई थी.
अयोग्य ठहराए गए आप विधायकों ने हाइकोर्ट में लगाई गुहार
23 January 2018
नई दिल्ली: लाभ के पद मामले में अयोग्य ठहराए गए आम आदमी पार्टी के सभी 20 पूर्व विधायकों ने मंगलवार को हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. चुनाव आयोग की सिफारिश पर मुहर लगाने के राष्ट्रपति के फ़ैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि सोमवार को पार्टी के 6 पूर्व विधायकों ने अयोग्य घोषित करनेवाली सिफारिश के खिलाफ अपनी अर्जियां वापस ले लीं थीं. विधायकों की दलील थी कि सिफारिश को मंजूरी मिल गई, ऐसे में इन अर्जियों का कोई औचित्य नहीं बनता. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट में आप जो याचिका दाखिल की है उसमें ये तीन मांगे हैं - 1) चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सिफ़ारिश को रद्द किया जाए. 2) राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए नोटिफ़िकेशन को स्टे किया जाए. 3) दोबारा से लाभ के पद को लेकर सुनवाई हो जिसमें आम आदमी पार्टी को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए इन विधायकों ने न्यायालय को बताया कि उन्हें अयोग्य करार देने वाली अधिसूचना पर विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने नई अर्जी दाखिल की है. उन्होंने कहा था कि आयोग की ओर से राष्ट्रपति को भेजी गई सिफारिश के खिलाफ दायर उनकी अर्जी अब ‘‘अर्थहीन’’ हो गई, क्योंकि राष्ट्रपति ने सिफारिश स्वीकार कर ली है और इस बाबत एक अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने विधायकों को अपनी अर्जी वापस लेने की इजाजत दे दी थी और इसे ‘‘वापस लिया’’ हुआ मानकर खारिज कर दिया. ‘आप’ के एक विधायक की तरफ से पेश हुए वकील मनीष वशिष्ट ने न्यायालय को बताया कि उन्हें अयोग्य करार देने की आयोग की सिफारिश राष्ट्रपति की ओर से मंजूर कर लिए जाने के बाद सरकार ने 20 जनवरी को इस बाबत अधिसूचना जारी की इस दलील को रिकॉर्ड पर लेते हुए न्यायालय ने जनवरी का अपना वह अंतरिम आदेश जारी रखा, जिसमें इन विधायकों को कोई राहत नहीं दी गई थी. राष्ट्रपति को भेजी गई अपनी राय में आयोग ने कहा था कि संसदीय सचिव के पद पर रहकर उन्होंने लाभ का पद संभाला और इसी वजह से वे दिल्ली विधानसभा के सदस्य के तौर पर अयोग्य करार दिए जाने लायक हैं. वकील प्रशांत पटेल ने ‘आप’ के उन 21 विधायकों के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दायर की थी, जिन्हें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था. रजौरी गार्डन से विधायक रहे जरनैल सिंह के खिलाफ कार्यवाही बंद कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. जिन 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया गया उनमें शामिल हैं - आदर्श शास्त्री (द्वारका), अलका लांबा (चांदनी चौक), अनिल बाजपेयी (गांधी नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), कैलाश गहलोत (नजफगढ़), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), मनोज कुमार (कोंडली), नरेश यादव (महरौली), नितिन त्यागी (लक्ष्मी नगर), प्रवीण कुमार (जंगपुरा), राजेश गुप्ता (वजीरपुर), राजेश ऋषि (जनकपुरी), संजीव झा (बुराड़ी), सरिता सिंह (रोहतास नगर), सोम दत्त (सदर बाजार), शरद कुमार (नरेला), शिव चरण गोयल (मोती नगर), सुखबीर सिंह (मुंडका), विजेंदर गर्ग (राजिंदर नगर) और जरनैल सिंह (तिलक नगर).
गांधीनगर रेप केस: आसाराम को SC से राहत नहीं, कोर्ट ने कहा-पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद होगी जमानत पर सुनवाई
22 January 2018
नई दिल्ली: गुजरात के गांधी नगर रेप केस मामले में आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को भी राहत नहीं मिली है. आसाराम फिलहाल जेल में रहेंगे और कोर्ट इस मामले में अब 8 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. इस मामले में 29 जनवरी को गुजरात की निचली अदालत में पीड़िता ने बयान दर्ज होने है. कोर्ट ने कहा कि पहले पीड़िता के बयान दर्ज हो और उसके बाद जमानत याचिका पर विचार किया जाएगा. आसाराम की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी भी है. ऐसे में जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए. दरअसल गुजरात के गांधी नगर में रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ धीमी सुनवाई पर सवाल उठाए और गुजरात सरकार से पूछा था कि मामले की सुनवाई में देरी क्यों हो रही है? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि अभी तक पीड़ित के बयान क्यों नहीं दर्ज किए गए. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को कहा है कि हलफनामा दायर कर केस की प्रगति के बारे में बताए. दरअसल रेप के मामले में 12 अप्रैल 2017 को सु्प्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था कि आसाराम के खिलाफ ट्रायल को लटकाए ना रखे. इस मामले में प्रैक्टिकली संभव हो सके तो गवाहों के बयान दर्ज कराएं जाएं क्योंकि आसाराम लंबे वक्त से जेल में है. गुजरात सरकार की ओर से कहा गया था कि इस मामले में गवाहों को लेकर तेजी से कारवाई चल रही है. 29 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं और 46 के बयान दर्ज होना बाकी है. इस बीच दो गवाहों की हत्या कर दी गई और कई जख्मी हुए हैं. वहीं आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट सरकार को आदेश दें कि गवाहों के बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाए. दरअसल आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी को ठुकराते हुए कहा था कि जब तक केस के गवाहों के बयान ट्रायल कोर्ट में दर्ज नहीं हो जाते, वो मामले की सुनवाई नहीं करेगा. आसाराम 2013 से जेल में बंद हैं
शिवराज सिंह के राज्य में बीजेपी को झटका, राघोगढ़ नगर पालिका चुनाव में 24 में से 20 कांग्रेस जीती
20 January 2018
भोपाल: देश के कुछ राज्यों को बीजेपी का गढ़ कहा जाने लगा है. इस में गुजरात के बाद मध्यप्रदेश का नाम आता है. यहां पर पिछली तीन बार से बीजेपी सत्ता में आती रही है और मुखिया रहे हैं शिवराज सिंह चौहान. लेकिन इस बार के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं दिखती है. ऐसा राजनीतिक हल्कों में कहा जा रहा है. इस विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के गुना जिले राघोगढ़ नगर पालिका में हुए चुनाव में 24 में से 20 वार्ड कांग्रेस ने जीत हासिल की है. यहां पर बीजेपी को केवल चार वार्डों की जीत से संतोष करना पड़ा है. उल्लेखनीय है कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां पर हुए निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने आए. वैसे यहां पर पिछले दो दशकों से कांग्रेस का कब्जा रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह का यह इलाका है. सुबह 9 बजे से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना चल रही है. निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हुए हैं अभी तक की जानकारी के अनुसार नगरपालिका में अध्यक्ष पद हुए चुनाव परिणामों में बीजेपी 6 और कांग्रेस ने 2 तथा निर्दलीय ने एक सीट पर बाजी मारी है. इसके अलावा बीजेपी के 67 सभासद और कांग्रेस के 54 तथा 8 निर्दलीय सभासद जीत पाए हैं
अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका : चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के इन 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया
19 January 2018
नई दिल्ली: लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है. यह दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए बड़ा झटका है. 70 में से 67 सीटें जीतकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल के लिए यह बड़ा झटका है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने मार्च 2015 में 21 आप विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था. जिसको प्रशांत पटेल नाम के वकील ने लाभ का पद बताकर राष्ट्रपति के पास शिकायत करके 21 विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. राष्ट्रपति ने मामला चुनाव आयोग को भेजा और चुनाव आयोग ने मार्च 2016 में 21 आप विधायकों को नोटिस भेजा, जिसके बाद इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई. केजरीवाल सरकार ने पिछली तारीख से कानून बनाकर संसदीय सचिव पद को लाभ के पद के दायरे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति ने बिल लौटा दिया था. वहीं अरविंद केजरीवाल के मीडिया एडवाइजर नागेंदर शर्मा ने चुनाव आयोग के फैसले पर हैरत जताते हुए आरोप लगाया कि बिना किसी सुनवाई के फैसला दे दिया गया. इसी बीच 'आप' के 21 विधायकों के संसदीय सचिव के मामले से जुड़ा केस खत्म करने की याचिका को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. चुनाव आयोग ने कहा कि विधायकों पर केस चलता रहेगा. आप विधायकों ने याचिका दी थी कि जब दिल्ली हाई कोर्ट में संसदीय सचिव की नियुक्ति ही रद्द हो गई है तो ऐसे में ये केस चुनाव आयोग में चलने का कोई मतलब नहीं बनता. 8 सितंबर 2016 को दिल्ली हाइकोर्ट ने 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द कर दी थी
सुखोई-30 लड़ाकू विमान में निर्मला सीतारमण ने भरी उड़ान, ऐसा करने वाली पहली रक्षामंत्री बनीं
17 January 2018
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जोधपुर के एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. वह पहली महिला रक्षा मंत्री हैं जिन्‍होंने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इससे पहले 25 नवंबर 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे में सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं. सुखोई वायुसेना का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान है. हाल ही में सीतारमण ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायज़ा लिया था. इसके पीछे निर्मला सीतारमण की कोशिश सेना के अलग अलग अंगों की कार्यप्रणाली और तैयारी को समझना है. वह 45 मिनट आसमान में रही बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सेना के तीनों अंगों का हौसला अफजाई करती नजर आती रहती हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसी महीने 'रक्षामंत्री डे एट सी' अभियान में हिस्सा लेने के लिए गोवा के भारतीय नौसेना अड्डा आईएनएस पहुंची थीं
लापता' होने के बाद मीडिया के सामने आए प्रवीण तोगड़िया, बोले- मेरे एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है
16 January 2018
नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय महासचिव और पेशे से विख्यात कैंसर सर्जन प्रवीण तोगडि़या ने आईबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तोगडि़या ने कहा कि उनकी एनकाउंटर की साजिश रची गई. तोगड़िया सोमवार को एक पार्क में बेहोश मिले थे और उसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया के सामने तोगड़िया ने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का हरदम प्रयास किया जाता रहा है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैंने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है. राम मंदिर, गोहत्‍या पर कानून, विस्‍थापित कश्‍मीरियों को बसाने और देश के युवाओं के लिए हरदम आवाज उठाने का काम किया. कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. तोगड़िया ने कहा कि किसानों को उनके लागत से डेढ़ गुना दाम मिले, उनके लिए चिकित्‍सा की सुविधा मिले, मैंने इसके लिए हरदम प्रयास किया. मैंने 10 हजार डॉक्‍टरों को तैयार किया ताकि वो गांव के लोगों को उनकी चिकित्‍सा की जरूरतों को पूरा कर सके. इसके आईबी के लोग उन डॉक्‍टरों के घर जाकर डराने का प्रयास किया जा रहा है. मेरे खि‍लाफ सरकार डराने का काम कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तोगड़िया रुआंसे से हो गए. उन्‍होंने कहा कि मुझे डराने का काम गुजरात से शुरू हुआ. मकर संक्रांति के दिन राजस्‍थान पुलिस का जत्‍था गिरफ्तारी के लिए आया. मैं मुंबई से पब्‍ल‍िक सभा कर रात एक बजे लौटा. तोगड़िया ने कहा कि सुबह जब पूजा कर रहा था तो एक पुलिस वाला आया. बोला कि आप तुरंत निकल जाओ एनकाउंटर करने आने वाले है. उन्‍होंने कहा कि मैं इससे डरने वाला नहीं हूं. तोगडि़या ने कहा कि जब मैं पूजा कर रहा था तभी एक का फोन आया और फोन पर कहा कि पुलिस स्‍टेशन से राजस्‍थान पुलिस का काफिला गुजरात पुलिस के साथ निकल चुकी है. मैं इसी कपड़े में पैसे लेकर अपने कमरे से बाहर आया और ऑटो लेकर निकल गया. तोगड़िया ने कहा कि रास्‍ते से राजस्‍थान होम मिनिस्‍टर को फोन किया तो उन्‍होंने ऐसे किसी भी कार्रवाई से मना किया. मैंने तुरंत अपना फोन ऑफ कर दिया. फिर राजस्‍थान में एक आदमी के घर रूका और पुलिस से जानना चाहा तो पता चला कि वो अरेस्‍ट वारंट लेकर आया है. अब मैं पुलिस के हाथ में आता तो किसी षड़यंत्र के तहत फंसाकर पुलिस क्‍या करती मुझे नहीं पता. तोगड़िया ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कानून के सम्‍मान करने की बात बार-बार कहते रहे. उन्‍होंने कहा कि लंबी बेहोशी के कारण मेरी तबीयत काफी खराब है. जब मैं ठीक हो जाऊंगा और डॉक्‍टर मुझे अनुमति देंगे तो मैं स्‍वयं न्‍यायालय के समक्ष समर्पण कर दूंगा. तोगडि़या ने कहा कि मैं आज तक न्‍यायालय से कभी भागा नहीं. उन्‍होंने कहा कि मेरी गुजरात पुलिस और राजस्‍थान पुलिस से कोई शि‍कायत नहीं है. मैं कोई क्रिमनल नहीं हूं जो इस तरीके से सर्च वारंट लेकर आ रहे हैं. मैंने कोई अनुचित काम नहीं किया है. मैं कोई क्रिमिनल नहीं हूं प्रवीण तोगड़िया ने क्राइम ब्रांच से अनुरोध किया कि वो किसी के दबाव में आकर काम नहीं करे. आप भी मेरे ही है. उन्‍होंने कहा कि मैं राम मंदिर, गऊ रक्षा और युवाओं के लिए काम करते रहा हूं, करते रहूंगा. मेरी आवाज दबाने का प्रयास न हो. यही प्रार्थना करता हूं.
भारतीय सेना ने 'जवाबी कार्रवाई' में पुंछ सेक्‍टर में पाकिस्‍तान के 7 सैनिकों को मार गिराया
15 January 2018
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम इलाकों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘‘जवाबी कार्रवाई’’ में उसके सात सैनिकों को मार गिराया और चार अन्य को घायल किया है. पाकिस्‍तान सरकार ने ट्वीट करके कहा है कि उनके चार सैनिकों की मौत हुई है. शनिवार को राजौरी सेक्‍टर में हुई फायरिंग के बाद एक भारतीय जवान के शहीद होने के बाद सेना ने ये कार्रवाई की है. सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सेना ने पुंछ जिले के मेंढव सेक्टर में एलओसी पर जगलोटे इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है
मुंबई : ONGC के 5 कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 शव बरामद
13 January 2018
मुंबई: मुंबई में 7 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें सवार 7 में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसमें ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे. ये हेलीकॉप्टर पवनहंस का था. महाराष्ट्र : दहानू के करीब 40 स्कूली बच्चों को ले जा रही बोट पलटी काफी देर से कोस्टगार्ड इसकी तलाश कर रहे थे. मुंबई के पास इसका मलबा देखा गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर आज सुबह 10.20 बजे उड़ा था और इसका संपर्क एटीएस से 10.35 मिनट टूट गया. इसको 10.58 बजे ओएनजीसी के उत्तरी क्षेत्र में उतरना था.
पहली बार मीडिया के सामने आए SC जज, बोले- अगर सुप्रीम कोर्ट को बचाया नहीं गया, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
12 January 2018
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जस्टिस देश के इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आए, और कहा कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, और यदि संस्था को ठीक नहीं किया गया, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस जे. चेलामेश्‍वर ने जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के साथ मीडिया से कहा, हम चारों मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. किसी भी देश के कानून के इतिहास में यह बहुत बड़ा दिन, अभूतपूर्व घटना है, क्‍योंकि हमें यह ब्रीफिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्‍होंने कहा कि हमने यह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस इसलिए की, ताकि हमें कोई यह न कह सके कि हमने आत्मा को बेच दिया है जस्टिस जे. चेलामेश्‍वर ने कहा कि SC में बहुत कुछ ऐसा हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था. हमें लगा, हमारी संस्था और देश के प्रति जवाबदेही है और हमने CJI को सुधारात्मक कदम उठाने के लिए मनाने की कोशिश की, और उन्हें खत भी लिखा, लेकिन हमारे प्रयास नाकाम रहे. जस्टिस जे. चेलामेश्वर ने दावा किया कि अगर संस्था को नहीं बचाया गया, तो देश में लोकतंत्र खत्‍म हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने भी कहा कि CJI को सुधारात्मक कदम उठाने के लिए मनाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्रयास विफल रहे. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में प्रशासन सही तरीके से नहीं चल रहा है. ..
सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी गई चिट्ठी के मुख्य अंश. चीफ जस्टिस उस परंपरा से बाहर जा रहे हैं, जिसके तहत महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय सामूहिक तौर पर लिए जाते रहे हैं. चीफ जस्टिस केसों के बंटवारे में नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. वे महत्वपूर्ण मामले, जो सुप्रीम कोर्ट की अखंडता को प्रभावित करते हैं, चीफ जस्टिस उन्हें बिना किसी वाजिब कारण के उन बेंचों को सौंप देते हैं, जो चीफ जस्टिस की प्रेफेरेंस (पसंद) की हैं. इससे संस्थान की छवि बिगड़ी है. हम ज़्यादा केसों का हवाला नहीं दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उतराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसफ और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश भेजी है. जस्टिस केएम जोसफ ने ही हाईकोर्ट में रहते हुए 21 अप्रैल, 2016 को उतराखंड में हरीश रावत की सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को रद्द किया था, जबकि इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाली पहली महिला जज होंगी, जबकि सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल जस्टिस आर भानुमति के बाद वह दूसरी महिला जज होंगी. सुप्रीम कोर्ट में तय 31 पदों में से फिलहाल 25 जज हैं, यानी जजों के 6 पद खाली हैं.

लड़की को शादी से इंकार करने पर गंवानी पड़ी जान, सहकर्मी ने चाकू से गोदकर मार डाला
11 January 2018
हैदराबाद: हैदराबाद में एक महीने से भी कम वक्त में एक और युवती स्टॉकर का शिकार हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, 24-वर्षीय जानकी को उसके सहकर्मी अनंत ने कथित रूप से चाकू से गोदकर मारा डाला, जो पिछले छह महीने से उसे परेशान कर रहा था. कुटकपल्ली में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंत काफी अरसे से जानकी को परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन वह लगातार इंकार कर रही थी. जानकी ने इस बात की शिकायत अपने अन्य सहकर्मियों से भी की थी, जिन्होंने अनंत को समझाया भी था. अनंत और जानकी हैदराबाद की केपीएचबी कॉलोनी में बने एक सुपरमार्केट में काम करते थे. मंगलवार रात को अनंत कथित रूप से जानकी के मूसापेट स्थित घर पहुंचा और वहां दोनों के बीच बहस हो जाने के बाद अनंत ने कथित रूप से उस पर रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से तीन वार किए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनंत ने जानकी का गला भी घोंटा. जब जानकी की रूममेट रूपा काम से घर लौटी, तो उसने जानकी को बेहोश पड़ा पाया, और वह उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस अधिकारी भुजंग राव ने NDTV को बताया कि जानकी की मौत का कारण गला घोंटा जाना है, लेकिन पेट में चाकू से हुए घावों से काफी खून भी बह गया था. पुलिस ने अनंत को गिरफ्तार कर लिया है, और उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. रूपा ने पुलिस को बताया कि जानकी मकर संक्रांति के त्योहार पर घर जाने वाली थी. वह श्रीकाकुलम जिले की रहने वाली है, और तीन साल पहले काम के सिलसिले में हैदराबाद आई थी. बताया गया है कि जानकी अपने परिवार की एकमात्र कमाऊ सदस्य थी. इससे पहले, 22 दिसंबर को भी 24-वर्षीय संध्या रानिया को उसके पूर्व सहकर्मी ने जलाकर मार डाला था, जो उसे काफी अरसे से परेशान कर रहा था. संध्या रानिया सिकंदराबाद में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी, और 22 दिसंबर को जब वह काम से लौट रही थी, साई कार्तिक नामक उसके पूर्व सहकर्मी ने मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर बातचीत करने के लिए उसे रोका. जब साई कार्तिक ने संध्या ने शादी के बारे में सवाल किया, तो उसने इंकार कर दिया. बताया जाता है कि इसके बाद साई कार्तिक ने उससे शादी नहीं करने की वजह पूछी, और इसके बाद दोनों में बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि इसी दौरान साई कार्तिक ने अचानक अपनी शर्ट में छिपी एक बोतल निकाली और संध्या पर मिट्टी का तेल (केरोसीन) छिड़क दिया. फिर उसने माचिस जलाई और इससे पहले कि राहगीर संध्या को बचाने के लिए कुछ कर पाते, उसने संध्या के शरीर में आग लगा दी.
1984 सिख दंगा: केंद्र ने SC में हलफनामा दायर कर कहा, जांच SIT करेगी या नहीं इसका फैसला यूपी सरकार करे
10 January 2018
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि कानपुर में 1984 के सिख विरोधी हिंसा की जांच एसआईटी से कराई जाए या नहीं, ये उत्तर प्रदेश सरकार तय करे. केंद्र सरकार हलफनामे में कहा कि कि कानून व्यस्था राज्य का विषय है, ऐसे में एसआईटी जांच का फैसला राज्य सरकार ले. केंद्र ने यह भी कहा कि अगर वो एसआईटी जांच को लेकर कोई निर्णय लेती है, तो वो राज्य सरकार के अधिकार में दखल देना होगा. दरअसल, कानपुर में 1984 के सिख विरोधी हिंसा के पीड़ितों की न्याय की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की हामी भरते हुए उसे सिख हिंसा के मुख्य मामले के साथ लगाने का कोर्ट ने आदेश दिया था. साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका में कहा गया है कि कानपुर हिंसा में 127 लोगों की मौत हुई थी. ज्यादातर मामले सबूत के अभाव में बंद किये जा चुके हैं. इसमें मुआवजे की भी बात की गई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके और अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली राजधानी है इसलिए उसका मामला सबकी निगाह में आ गया, लेकिन कानपुर में भी 1984 में हुए सिख विरोधी हिंसा में 127 लोगों की मौत हुई थी. पूरे उत्तर प्रदेश में इन दंगों की कुल 2800 एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन ज्यादातर मामले सबूतों के अभाव में बंद कर दिये गये. उन्होंने कहा कि पीड़ित 33 वर्ष से न्याय के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि ये मामला पुलिस और सरकारी तंत्र के अमानवीय क्रूर और लापरवाह रवैये से जुड़ा है. यहां तक कि जिस क्षेत्र में लोग मारे गए वहां के संबंधित पुलिस थाने कहते हैं कि यहां कोई मौत नहीं हुई, न ही दंगा हुआ या संपत्ति लूटी गई, जबकि आरटीआई में इन थानों से निल रिपोर्ट की बात कही गई है.गोविन्द नगर और नौबस्ता पुलिस थाने के क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं, वहां के थानों से कोई रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराई गई. याचिका में विशेषतौर पर बजरिया थाने में दर्ज छह एफआईआर और नजीराबाद थाने मे दर्ज एक एफआईआर और दंगे के बारे में अन्य थानों में दर्ज बाकी मामलों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है यह भी कहा गया है कि कोर्ट इन मामलों की दोबारा जांच करने का आदेश दे, जिनमें पुलिस पहले ही अंतिम क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर चुकी है. इसके साथ ही अन्य थानों में दर्ज बाकी मामलों की भी दोबारा जांच कराई जाए
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ज़हर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत, नोटबंदी से थे परेशान
9 January 2018
देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ज़हर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत हो गई है. प्रकाश पांडे ने आज देहरादून के मैक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रकाश पांडे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले थे और उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था. पांडे ने शनिवार को बीजेपी दफ्तर में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सामने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी की वजह से उनके ट्रांसपोर्ट का कारोबार चौपट हो गया है. उन्होंने मंत्री उनियाल के आगे कहा कि ज़हर खा लिया है. प्रकाश पांडे ने खनन और दूसरे कारोबार के लिये ट्रक खरीदे थे जिसके लिये उन्होंने बैंक से कर्ज़ लिया. उन्होंने मंत्री को दी गई चिट्ठी में कहा कि उन्हें काफी कर्ज़ हो गया है. मंत्री सुबोध उनियाल के सामने बोलते हुये उनका जो वीडियो सामने आया था उसमें वह ये कहते सुने गये कि उनका कारोबार बर्बाद हो गया है. वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी जनता की बात सुनने के लिये नाकामी का आरोप लगाते सुने गये. पहले पांडे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर हालात बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ने पांडे की मौत के बाद दुख जताया है और कहा कि उनको बचाने की हर संभव कोशिश की गई है. इससे पहले वह रविवार को अस्पताल भी देखने गए थे.
पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्‍त
8 January 2018
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की 472 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्‍त कर ली है. ईडी ने भंगू सिंह की ये प्रॉपर्टी मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जब्त की है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो होटल्स और जमीनों को जब्त किया गया है. भंगू सिंह पर आरोप है कि उसने ये प्रॉपर्टी पौंजी स्कीम्‍स से इकट्ठाकी है. भंगू ने लोगों से हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा करके विदेशों में लगाया. इस मामले में सीबीआई पहले ही निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. करीब एक हजार करोड़ की प्रापर्टी को पहले ही जब्‍त कर चुकी है. निर्मल सिंह के भारत में भी हजारों एकड़ जमीन और सौ से ज्यादा बैंक खाते सीज कर चुकी है. यह मामला देशभर में 5.5 करोड़ निवेशकों से करीब 45,000 करोड़ रुपये जुटाने का था. सीबीआई ने भंगू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) तथा 420 (धोखाधड़ी) की धाराओं में मामला किया है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर उनसे धन जुटाया गया था.
जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में IED विस्‍फोट में चार पुलिसकर्मी शहीद, जैश ने ली हमले की जिम्‍मेदारी
6 January 2018
बारामूला: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में बम विस्फोट में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली हैं. इस घटना के बाद खुफिया अधिकारियों ने और धमाकों की आशंका जताई है. इसे देखते सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है शनिवार सुबह 6 बजे सोपोर के गोल मार्केट में एक दुकान के पास आईईडी बिछाई गई थी. जैसे ही वहां से पुलिस पार्टी गुजरी तो उनको निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया गया. आईईडी विस्फोट में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इनमें से तीन की पहचान डोडा के एएसआई इरशाद अहमद, कुपवाड़ा के मोहम्मद अमीन और सोपोर के गुलाम नबी के रूप में हुई है. आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने एक बार फिर हमला कर दिया. आतंकियों ने शनिवार की सुबह आईईडी ब्लास्ट किया. पुलिस के मुताबिक इस आतंकी हमले जहां 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए तो वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्लास्ट सोपोर के गोल मार्केट में किया गया. पुलिस के मुताबिक, आईआईडी को एक दुकान के नीचे लगाया गया था, इस ब्लास्ट में तीन दुकानें बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आईईडी विस्फोट में पुलिस कर्मियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सोपोर से एक बहुत दुखद खबर है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के चार बहादुर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे. अलगाववादियों ने सोपोर बंद का शनिवार को ऐलान किया था. सोपोर में 1993 में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उसी बरसी पर सोपोर बंद का हर साल इसी दिन बंद रखा जाता है. बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. आतंकवादियों ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने केलिए आईइडी बिछाई थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. विस्फोट में कई लोग घायल हुए है.
गोपाल राय के आरोपों पर कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए 'कटप्पा' आते हैं
5 January 2018
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया और अब उन पर खुलकर हमला हो रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री और अण्णा आंदोलन से जुड़े रहे आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली सरकार गिराने की साज़िश रच रहे थे. उनके घर में इसके लिए बैठकें तक हुईं यहीं वजह है कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया.इस पर कुमार विश्वास ने गोपाल राय पर पलटवार करते हुए एक बार फिर कहा है कि मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें. कुमार विश्‍वास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पांच राज्‍यों के प्रभारी, दिल्‍ली के प्रदेश अध्‍यक्ष, पीएसी के सदस्‍य, दिल्‍ली के विधायक, दिल्‍ली के मंत्री ऐसे नौ पदों पर विराजमान गोपाल राय जो कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं आज सात महीने बाद कुंभकर्णी नींद से जागे हैं जिस पर पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. दरअसल इसमें माहिष्मती की शिवगामी कोई और है. मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए कटप्पा अमानस से यहां पैदा किए जाते हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि कांग्रेस और भाजपा से आए गुप्‍ता के योगदान का वह कुछ दिन आनंद लें और मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें. बाबरपुर में उनको जीतवाने के लिए रैली करने गया था मैं उनके साथ इस बार सुशील गुप्‍ता जी की रैली कराएं. वहां से सांसद बने, प्रधानमंत्री बने और किम जोंग ने विश्‍व को बहुत परेशान कर रखा है तो लगे हाथों यूनाइटेड नेशन के अध्‍यक्ष बन जाए. इससे पहले गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने की साज़िश में शामिल हो, जो सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के खिलाफ बोलने में करता हो उसे राज्यसभा में भेजा सकता है? वो पार्टी की आवाज बनेगा या पार्टी ख़त्म करने के लिए काम करेगा? क्या ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा भेजा जाना चाहिए? मुझे लगता है कि नहीं भेजा जाना चाहिए इसलिए पार्टी ने ये निर्णय लिया. उन्‍होंने कहा कि हमने बहुत कोशिश की विश्वास अपना आचरण सुधार लें लेकिन आज मजबूर होकर सारी बात कहनी पड़ी. उन्‍होंने कहा कि विश्वास की नाराजगी का सवाल नहीं, अरविंद समेत सभी लोग पार्टी में उनसे नाराज़ हैं. उन्‍होंने कहा कि तख्तापलट के सुबूत सही समय पर सामने लाएंगे.
चारा घोटाला: लालू समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला आज भी टला, अब कोर्ट कल सुनाएगी फैसला
4 January 2018
रांची: 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आर के राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला कल (शुक्रवार) को सुनाएगी. आपको बता दें कि सीबीआई अदालत ने बुधवार को भी फैसला आज (गुरुवार) तक के लिए टाल दिया था. आपको बता दें कि बुधवार को अदालत ने कार्यवाही प्रारंभ होते ही रांची बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीबीआई की विशेष अदालत को बताया था कि उनके सहयोगी बिंदेश्वरी प्रसाद का निधन हो गया है लिहाजा दोपहर बाद वकील अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.
लालू ने दिया उम्र और स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला इस बीच लालू के अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद ने लालू एवं अन्य सभी 15 दोषियों ने अधिक उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें कम से कम सजा दिये जाने का अनुरोध किया. अदालत के बाहर चितरंजन प्रसाद ने मीडिया से कहा कि अदालत ने इस मामले में सजा के बिन्दु पर अब गुरुवार को सुनवाई की बात कही है. अतः लालू यादव समेत सभी अभियुक्तों को वापस न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था.
ये छह आरोपी हुए थे बरी अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत समेत छह लोगों को भारी राहत दी थी एवं निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया था. लालू ने दोषी करार दिए जाने के बाद कहा था मुझे फंसाया गया लालू प्रसाद यादव ने जेल जाने से पूर्व कहा था कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और इस फैसले के खिलाफ वह हाईकोर्ट जायेंगे जहां उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है
लालू समेत ये 16 है दोषी सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के इस मामले में 23 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव समेत तीन राजनीतिज्ञों, तीन आईएएस अधिकारियों के अलावा पशुपालन विभाग के तत्कालीन अधिकारी कृष्ण कुमार प्रसाद, मोबाइल पशुचिकित्साधिकारी सुबीर भट्टाचार्य एवं आठ चारा आपूर्तिकर्ताओं सुशील कुमार झा, सुनील कुमार सिन्हा, राजाराम जोशी, गोपीनाथ दास, संजय कुमार अग्रवाल, ज्योति कुमार झा, सुनील गांधी तथा त्रिपुरारी मोहन प्रसाद को अदालत ने दोषी करार दिया था

AAP का फैसला : संजय सिंह, एनडी गुप्‍ता और सुशील गुप्‍ता होंगे राज्‍यसभा उम्‍मीदवार
3 January 2018
नई दिल्ली: राज्‍यसभा की उम्‍मीदवारी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने तीन नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इन नामों की घोषणा की. सिसौदिया ने बताया कि तीन राज्‍यसभा सीटों के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्‍ता, नारायण दास गुप्‍ता का नाम तय किया गया. उन्‍होंने कहा कि पार्टी के भीतर 18 नामों पर चर्चा हुई फिर 11 नामों पर गंभीरता से बात की गई. लेकिन किसी न किसी कारण से संजय सिंह को छोड़कर किसी अन्‍य नाम पर सहमति नहीं बन पाई. इस बैठक में संजय सिंह और कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया था. क्योंकि कुमार विश्वास ने राज्यसभा जाने के अपना दावा ठोका था और संजय सिंह के नाम पर चर्चा होनी थी.
1. सुशील गुप्ता-सुशील गुप्ता दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं. कुछ समय पहले तक कांग्रेस में थे लेकिन महीना भर पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है. आप सूत्रों के मुताबिक सुशील गुप्ता के दिल्ली और खासतौर से हरियाणा में 25-30 स्कूल, कॉलेज और अस्पताल हैं. बीते काफ़ी समय से वो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और चैरिटी भी कर रहे हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि सुशील गुप्ता का हरियाणा में अच्छा नेटवर्क है साथ ही वो वैश्य समाज मे भी अच्छी साख रखते हैं जिससे पार्टी को हरियाणा में अपना बेस तैयार करने में मदद मिलेगी.
2. नारायणदास गुप्ता -नारायणदास गुप्ता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सबसे बड़ी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट हैं. सूत्रों के मुताबिक गुप्ता ही बीते करीब डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी का आयकर विभाग में केस संभाल रहे हैं. आम आदमी पार्टी फिलहाल फंडिंग में गड़बड़ी के आरोप में आयकर विभाग का आदेश झेल रही है, जिसमें पार्टी को 30 करोड़ रुपये टैक्स देने का आदेश है. पार्टी के आला सूत्र बताते हैं कि किसी भी पार्टी को बड़े वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट की ज़रूरत होती है इसलिए पार्टी ने गुप्ता का नाम तय किया है.

पुलवामा हमले की गूंज लोकसभा में, कांग्रेस ने कहा- पीएम मोदी पांच जवानों की शहादत पर चुप क्‍यों?
2 January 2018
नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर सम्मान प्रकट किया. वहीं इस हमले के विरोध में कई सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद कांग्रेस सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि एक सिर के बदले दस सिर लाने का बयान देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों की शहादत पर चुप क्‍यों हैं. इतना ही नहीं ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी को अपने सांसद के बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इस पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमने पिछले एक साल में 200 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया है. वहीं इस हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. अनंत कुमार ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन में मौजूद हैं और वह इस पर बयान नहीं देंगे संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार ने पिछले तीन सालों में सर्जिकल स्‍ट्राइक से लेकर सड़क के कई प्रयास किए हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पुलवामा में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 31 दिसंबर, 2017 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा शिविर पर हमला किया. सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह सभा इस कायरतापूर्ण हमले के मृतकों के परिवार के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती है. इसके बाद सदस्यों ने शहीदों के सम्मान में थोड़ी देर के लिए मौन रखा.
NCB ने डीयू, जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को दबोचा, भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जब्त
30 December 2017
नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिल्ली यूनिट ने चार छात्रों को ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया है. इन छात्रों के पास से 1.140 किलो मादक पदार्थ और तीन एलएसडी ब्लोट पेपर जब्त किया है. गिरफ्तार छात्रों में से दो दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के छात्र हैं, एक जेएनयू का और एक एमिटी विश्वविद्यालय का छात्र है.पिछले कुछ महीनों से एनसीबी, दिल्ली ज़ोनल यूनिट दिल्ली को इस संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी. एनसीबी को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ड्रग्स का दुरुपयोग की खबर मिल रही थी, लेकिन इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी. एनसीबी की डीजी रीना मित्रा ने विश्वविद्यलय परिसर में छात्रों में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की दिल्ली जोनल यूनिट को इस संबंध में सख्त निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया. एनसीबी दिल्ली को यह जानकारी मिली थी कि आने वाले नए साल के समारोहों के लिए डीटीडीसी कूरियर के माध्यम से तीन एलएसडी ब्लोट जयपुर भेज दिए जाएंगे. सूचना मिलने पर एनसीबी दिल्ली की टीम विजय नगर में डीटीडीसी कार्यलय पहुंची और तीन एलएसडी ब्लोट को जब्त किया. एनसीबी की अनुवर्ती कार्रवाई में 1.18 किलो मादक पदार्थ को गौरव कुमार और तीन अन्य व्यक्ति से बरामद किया गया. जिन और तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनके नाम सैम मलिक, अनिरुद्ध माथुर और तेनेज़िन फुनोग हैं . पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी और दिल्ली विश्वविद्यालय (हिंदू कॉलेज) के छात्र हैं. गिरफ्तार छात्रों ने एनसीबी दिल्ली टीम को ड्रग्स के विक्रेताओं और रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद टीम ने जांच और तेज कर दी है.
मुंबई कमला मिल्स हादसा: रेस्टोरेंट में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे मौजूद, 10 बातें
29 December 2017
मुंबई: मध्य मुंबई की एक इमारत में स्थित पब में जन्मदिन के उत्सव के दौरान आधी रात के बाद आग लगने की घटना में 11 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गयी, जिससे जश्न का पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया. अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई है. इस हादसे पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीएमसी में सत्ताधारी शिवसेना और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. लोकसभा में भी ये मुद्दा उठा जहां बीजेपी के किरीट सोमैया और शिवसेना के अरविंद सावंत आमने-सामने नज़र आए.
मुंबई कमला मिल्स हादसे की 10 बातें
1-ये हादसा लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में आग की वजह से हुआ है. इस मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, रेस्टोरेंट में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे. साथ ही इमरजेंसी दरवाजे के पास कुछ सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से वो खुला नहीं. जिसकी वजह से सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई.
2-लापरवाही के आरोप में पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मरनेवालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
3-इस हादसे में मरनेवालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष हैं. ज्‍यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं. हादसे में 12 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
4-ये आग आग गुरुवार रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लगा.
5-जिस समय आग लगी, उस समय रेस्टोरेंट में एक बर्थडे पार्टी चल रही थी और 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे.
6-कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं. आग की वजह से कुछ न्यूज़ चैनल का प्रसारण कई घंटे तक रुका रहा.
7-मुंबई की कमला मिल्स आग का मुद्दा लोकसभा में भी उठा, बीजेपी सांसद किरीट सोमैया और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत में हुई बहस. अरविंद सावंत ने इस मामले में न्‍यायिक जांच के आदेश देने की मांग की. वहीं किरीट सोमैया ने कहा कि इस हादसे के लिए बीएमसी के अधिकारी जिम्‍मेदार हैं. दो हफ्ते में ये दूसरा हादसा हुआ है.
8-सपा सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि मैं कमला मिल्‍स गई हूं और वह एक भूल भुलईया की तरह है. जहां बहुत छोटी लाइन हैं. उन्‍होंने कहा कि जाहिर है वहां लापरवाही हुई है.
9-बीएमसी के मेयर विश्‍वनाथ महादेश्‍वर ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी इस मामले में आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
10-सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालस्कर ने कहा कि हमने कमला मिल्स परिसर के अवैध स्ट्रक्चर के बारे में बीएमसी से कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि कुछ भी गलत नहीं है.

इंस्टैंट ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पेश, रविशंकर प्रसाद बोले, आज हम इतिहास रचने जा रहे हैं
28 December 2017
नई दिल्ली: लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम महिला बिल यानी ट्रिपल तलाक बिल को लोकसभा पेश किया. इस बिल पर आवैसी ने कहा कि यदि पुरुष को जेल भेजा जाता है तो गुजारे भत्‍ते का भुगतान कौन करेगा. उन्‍होंने कहा कि इस विधेयक पर परामर्श प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम इतिहास बना रहे हैं. ये पूजा, प्रार्थना और इबारत का नहीं है बल्कि नारी न्‍याय और इंसाफ का है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया है अगर इसके बाद भी ये पाप किया जा रहा है तो इस पर सदन खामोश रहेगा. उन्‍होंने कहा कि ये सदन को तय करना है तीन तलाक कि ये पीड़ित महिलाओं का मौलिक अधिकार है या नहीं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमसे पूछा गया कि इसको अपराध क्‍यों बना रहे हैं. अगर तीन तलाक गैरकानूनी है तो ये अपराध क्‍यों नहीं है. वहीं इससे पहले तीन तलाक बिल पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सांसदों को ब्रीफ किया. उन्‍होंने कहा है कि पीएम मोदी के रहते किसी मुस्लिम महिला के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाने को कहा था और उसी के आदेश का पालन हो रहा है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश में 8.4 करोड़ मुस्लिम महिलाएं हैं और हर एक तलाकशुदा मर्द के मुकाबले 4 तलाक़शुदा औरतें हैं. 13.5 प्रतिशत लड़कियों की शादी 15 साल की उम्र से पहले हो जाती है और 49 प्रतिशत मुस्लिम लड़कियों की शादी 14 से 29 की उम्र में होती है. वहीं 2001-2011 तक मुस्लिम औरतों को तलाक़ देने के मामले 40 फीसदी बढ़े है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते 15 दिसंबर को ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक’ को मंजूरी प्रदान की थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले अंतर-मंत्रालयी समूह ने विधेयक का मसौदा तैयार किया था. इस समूह में वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कानून राज्य मंत्री पी पी चौधरी शामिल थे.
पुलवामा में सेना ने जैश के आतंकी नूर मोहम्मद को किया ढेर, विजय रूपाणी लेंगे CM पद की शपथ, पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें
26 December 2017
नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के सेम्पोरा में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जेईएम के वांछित आतंकवादी नूर मोहम्मद को मार गिराया है. वहीं, गुजरात में आज बीजेपी की नई सरकार के 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के सभी बड़े नेता के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. इधर, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के साथ उज्जैन के महाकाल में दर्शन के दौरान हुई घटना पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुख जताया है. वहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने महज तीन दिन में 114 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया और चौथी दिन भी इसकी कमाई उम्मीद से ज्यादा रही है, इधर, एक ड्रग डीलर बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहा था. शामत तब आई जब उसने पुलिस कार को टैक्सी समझने की भूल कर दी गुजरात में आज बीजेपी की नई सरकार के 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता मौके पर मौजूद रहेंगे. लेकिन सबसे खास बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. नीतीश कुमार काफी सालों के बाद गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल में कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, आरसी फड़डू, बाबू पोखरिया भूपेंद्र चुडासमा, गणपत वसावा, प्रदीप सिंह जडेजा, दिलीप ठाकोर, कुमार कनानी, रमण पाटकर, जयेश रादडिया, परबत पटेल, ईश्वर परमार, ईश्वर पटेल, विभावरी दवे और बचुभाई खाबड़ मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के सेम्पोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आंतकी के शव के साथ सेना ने हथियार और गोला बारूद भी जब्त कर लिया है. मारे गए आतंकी की पहचान हो गई है. सेना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान जेईएम के वांछित आतंकवादी नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहरा चुकीं जानी-मानी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के साथ उज्जैन के महाकाल में दर्शन के दौरान हुई घटना पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि उनको इस पर बेहद अफसोस है. इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आप देश का गौरव हैं, भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में आपका स्वागत है. दरअसल अरुणिमा सिन्हा के लिए महाकाल का दर्शन हिमालय पर चढ़ने से भी कठिन साबित हुआ. हालांकि इस कठिनाई के बाद भी वो गर्भ गृह जाकर भगवन शिव के दर्शन नहीं कर सकीं. अपने इस बुरे अनुभव के बारे में अरुणिमा ने सोशल मीडिया पर लिखा है. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने महज तीन दिन में 114 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया और चौथी दिन भी इसकी कमाई उम्मीद से ज्यादा रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस के दिन फिल्म ने लगभग 39 से 40 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की कुल कमाई 154 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है. एक ड्रग डीलर बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहा था. शामत तब आई जब उसने पुलिस कार को टैक्सी समझने की भूल कर दी. वो बैठ गया फिर जो होना था वो पुलिस ने किया. कोपेनहैगन पुलिस के मुताबिक, ''पिछली रात ड्रग डीलर क्रिस्टीनिया में घर के लिए निकलने के लिए टैक्सी देख रहा था. लेकिन कार में बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वो पुलिस कार में बैठ गया है.'
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने दिल्‍ली मेट्रो मजेन्‍टा लाइन का उद्घाटन कर किया सफर
25 December 2017
नोएडा : क्रिसमस के मौके पर दिल्ली-नोएडा के लोगों को सोमवार को बड़ा तोहफ़ा दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया और उसकी पहली सवारी की. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ, राज्‍यपाल रामनाइक भी मौजूद थे. मजेंटा लाइन के पहले चरण में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से साउथ दिल्ली के कालकाजी तक मेट्रो दौड़ेगी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कानपुर और आगरा में नई मेट्रो लाइन शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यह कदम (मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन) नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विकास के सपनों को साकार करने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. दिल्‍ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के 12.64 किलोमीटर के इस हिस्से में कुल नौ स्टेशन - बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार शाहीन बाग, ओखला विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी तथा कालका मंदिर - होंगे. अब तक किसी भी यात्री को बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी आने के लिए पहले ट्रेन पकड़कर 10 स्टेशन पार करते हुए लगभग 29 मिनट की यात्रा के बाद मंडी हाउस पहुंचना पड़ता था, और फिर मेट्रो बदलकर लगभग 28 मिनट की यात्रा में 10 और स्टेशन पार करने पड़ते थे... इस पूरी यात्रा में 47 मिनट मेट्रो में गुज़ारने और 5 मिनट मेट्रो बदलने में लगाने की वजह से कुल 52 मिनट खर्च होते थे, और अब यह 52 मिनट का सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जाएगा, जिससे यात्री का कम से कम आधा घंटा बचेगा. दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के इस हिस्से से विद्यार्थी खासतौर से लाभान्वित होंगे, क्योंकि इसी लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा एमिटी यूनिवर्सिटी आती हैं.नोएडा से फरीदाबाद की यात्रा करने वाले यात्री भी कालकाजी मंदिर पर ट्रेन बदल सकेंगे, और सीधे फरीदाबाद जा सकेंगे, जिससे उनका भी काफी समय बचेगा. बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक जाने वाली कुल 38.23 किलोमीटर की इस मजेन्टा लाइन पर हौज़खास में ट्रेनें बदलने वाला स्टेशन (इंटरचेन्जेबल स्टेशन) भी होगा. जब यह लाइन पूरी तरह चालू हो जाएगी, नोएडा से गुड़गांव जाने वाले यात्री हौज़खास में ट्रेन बदल सकेंगे, और उन्हें बेहद भीड़भाड़ वाले राजीव चौक स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा. मिली ख़बरों के मुताबिक यह लाइन अगले वर्ष चालू हो जाएगी. बोटैनिकल गार्डन पर मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी मेट्रो से ही ओखला बैराज मेट्रो स्टेशन जाएंगे. जहां से वो नोएडा सेक्टर 94 तक रोड शो करेंगे. इसके बाद पीएम का क़ाफ़िला नोएडा सेक्टर 126 पहुंचेगा, जहां एमिटी यूनिवर्सिटी में पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से हर घर होगा रौशन
24 December 2017
जनसम्‍पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना पूरे देश में लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से हर घर में विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के घरों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। अन्य वर्गों को मात्र पांच सौ रूपये में कनेक्शन मिलेगा। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि इस योजना से दतिया जिले में करीब 30 हजार परिवारों को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति ने की। इस अवसर पर अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
हम्मालों और व्यापारियों से रूबरू हुए डॉ. मिश्र जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र आज दतिया के मण्डी प्रांगण पहुँचे और हम्मालों एवं व्यापारियों से मिले। डॉ. मिश्र ने हम्मालों और तुलावटियों से चर्चा भी की। उन्होंने हम्मालों से एक रूपये किलो गेहूँ, चावल एवं नमक तथा बच्चों को छात्रवृत्ति के साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों से भावांतर भुगतान योजना के संबंध में बातचीत की। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं व्यापारियों ने जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जन-प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे।

वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना पर आधारित है हमारी विदेश नीति - विदेश राज्यमंत्री श्री अकबर
24 December 2017
केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री श्री एम.जे. अकबर ने कहा है कि हमारे देश की विदेश नीति ''वसुधैव कुटुम्बकम्'' नीति पर आधारित है। भारतीय विदेश नीति का मुख्य आधार राष्ट्रीयता व मानवता है। गत साढ़े तीन वर्षो में देश का जो सम्मान विश्व में बढ़ा है वह उल्लेखनीय है। श्री अकबर प्रो. बृजमोहन मिश्र स्मृति न्यास द्वारा आयोजित ताप्ती श्रवणमाला 2017 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। विदेश राज्यमंत्री श्री एम.जे. अकबर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अमेरिका जैसा देश भी भारत को विश्व में एक बड़ी शक्ति मानने लगा है। गत साढ़े तीन वर्षो में अफगानिस्तान व बांगलादेश सहित सभी पड़ोसी देशों से भारत के संबंधांे में उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंक के खिलाफ लड़ाई सिर्फ राष्ट्रीयता के बल पर ही जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का हल युद्ध से नहीं बल्कि बातचीत से ही संभव है। देश में हिन्दू व मुस्लिमों को आपस में लड़ने के स्थान पर दोनों को मिलकर गरीबी से लड़ने की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश के गरीबों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि गरीबों के बैंकों में खाते खोलने तथा सरकारी योजनाओं की अनुदान राशि सीधे गरीबों के खाते में जमा करने के लिए जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक में खाते खोलने का एतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ही सम्भव हुआ है। सुश्री अरूणिमा सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2011 में रेल दुघर्टना में अपना एक पैर गवाने के बावजूद उन्हांेने कभी हिम्मत नहीं हारी तथा ऐसी विपरित परिस्थिति में माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने का निर्णय उन्होंने अपने खोये हुए आत्म विश्वास को वापस पाने के लिए लिया था। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति का लक्ष्य एक जुनून का रूप ले ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। सुश्री अरूणिमा सिन्हा ने कहा कि जब संकंट सामने हो तो रिस्क नहीं लेना ही सबसे बड़ी रिस्क है। उन्होंने बताया कि माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने के बाद जब उनका साथी शेरपा उनसे जल्दी वापस उतरने के लिए कह रहा था कि ऑक्सिजन समाप्त होने वाली है, ऐसी परिस्थिति में उन्होंने तिरंगा फहराकर वीडियोग्राफी कर अपना संदेश रिकार्ड करवाने जैसे दुस्साहसिक कदम उठाया, क्योंकि वे इस वीडियो के माध्यम से दुनिया को संदेश देना चाहती थी कि अगर युवा कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने कहा कि जीवन में सोच, लक्ष्य और फोकस से सब कुछ पाना संभव है। सुश्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में आने वाली परेशानियों से व्यक्ति को अपने आपको निखारना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्य के लिए लोग आपको पागल कहने लगे तो समझ लो, लक्ष्य पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने स्वागत उदबोधन में ताप्ती श्रवणमाला आयोजन के संबंध में विस्तार से बताया।
राजस्थान : यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 32 लोगों की मौत, 16 साल का कंडक्टर चला रहा था बस : रिपोर्ट्स
23 December 2017
सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर में यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गई. बस पुल के ऊपर से गुजर रही थी और वह अचानक नदी में गिर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक, बस को कंडक्टर चला रहा था जिसकी उम्र 16 साल थी. मारे गए लोगों में चार महिलाएं भी हैं. पीएम मोदी ने मामले पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि राज्य सरकार मामले को नजदीक से देख रही है और हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है. यह हादसा दाबी नदी के निकट हुआ है. मौके पर राहतकर्मियों का दल और पुलिस पहुंच चुकी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है और उन्हें उपचार दिया जा रहा है. यह हादसा सुबह करीब साढे़ सात बजे उस समय हुआ जब बस सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही थी. पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि बस की रफ्तार संभवत: बहुत तेज थी. चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस करीब सौ फुट की ऊंचाई से बनास नदी में जा गिरी. पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दी जिससे बस तकरीबन एक सौ फीट की ऊंचाई से बनास नदी में गिर गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ग्रामीणों ने लोगों को निकालने का काम आरंभ किया
गुजरात में नए सीएम के लिए ये 5 नाम चर्चा में, जातिगत समीकरण और आंदोलन बने बड़ी चुनौती
22 December 2017
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में छठी बार सरकार बनाने जा रही है बीजेपी आज राज्य के नए सीएम का ऐलान कर देगी. नरेंद्र मोदी के पीएम बन जाने के बाद से गुजरात में बीजेपी के लिए नया नेता खोजना माथापच्ची ही साबित हुआ है. इसके साथ ही गुजरात में जातिगत आंदोलन के उभार ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.पीएम मोदी ने भी सांसदों के संबोधन में जातिगत राजनीति बढ़ने का जिक्र किया है. ऐसे में सवाल इस बात का है कि बीजेपी के पास ऐसे कितने चेहरे हैं जो बदलते समीकरणों में फिट बैठ सकें. फिलहाल सीएम पद की रेस में कुछ नामों की चर्चा हो रही है.
मौजूदा सीएम विजय रुपाणी आनंदीबेन पटेल के हटने के बाद विजय रुपाणी को सीएम बनाया गया था. वह राजकोट पश्चिम से चुनाव जीतकर आए हैं. वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं. संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं. लेकिन उनका कमजोर पक्ष यह है कि उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी को पिछले 22 सालों में सबसे कम सीटें मिली हैं. उनके नेतृत्व और क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं.
नितिन पटेल पाटीदार आंदोलन के बाद से नाराज पटेलों को शांत करने के लिए बीजेपी नितिन पटेल को सीएम बनाने का ऐलान कर सकती है. वह इस चुनाव में भी मेहसाणा से जीतकर आए हैं जो पाटीदार आंदोलन का केंद्र रहा है. बीजेपी से 30 सालों से जुड़े हुए हैं और पार्टी में पाटीदार समुदाय के प्रमुख चेहरा हैं. इसके साथ सरकार में वह कई पदों पर काम कर चुके हैं.
पुरुषोत्तम रुपाला सौराष्ट्र के बड़े पाटीदार नेता हैं पुरुषोत्तम रुपाला. वह इस समय केंद्रीय राज्य मंत्री हैं और उनकी छवि सख्त प्रशासक की मानी जाती है. पुरुषोत्तम रुपाला इस समय राज्यसभा सांसद हैं
मनसुख मांडविया सौराष्ट्र से आने वाले मनसुख मांडविया भी पाटीदारों के लेउवा समुदाय से हैं. वह पीएम मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं. मांडविया भी अभी केंद्र में मंत्री हैं. मनसुख मांडविया की उम्र अभी सिर्फ 45 साल है और गुजरात में अभी बीजेपी को ऐसी ही किसी नेता की तलाश है जो लंबी पारी खेल सके. मांडविया आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं और छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़े थे.
वजूभाई वाला सौराष्ट्र के कराडिया राजपूत नेता हैं. वह अभी कर्नाटक के राज्यपाल हैं. इससे पहले वह राज्य के 18 बार वित्तमंत्री रह चुके हैं. आरएसएस के स्वयंसेवक रहे वजूभाई जनसंघ के समय से जु़ड़े हैं और आपातकाल में वह 11 महीने में जेल में भी रहे हैं गौरतलब है कि गुजरात में कांग्रेस से कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 80. एक समय तो कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था लेकिन सूरत के इलाके में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और 16 में से 15 सीटें जीत लीं.

2G घोटाले में ए राजा समेत सभी आरोपी बरी, कोर्ट का फैसला सुन रो पड़ीं कनिमोई
21 December 2017
नई दिल्‍ली: 2जी घोटाले मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके राज्यसभा सांसद कनिमोई समेत 17 आरोपियों को बरी कर दिया है. अदालत का फैसला सुनते ही कनिमोई रोने लगी. अदालत के फैसले के बाद कपिल सिब्‍बल ने कहा कि 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन पर हमारा 'जीरो लॉस' का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे. उन्‍होंने कहा कि आज मेरी बात सिद्घ हो गई है कि कोई करप्‍शन और कोई घाटा नहीं था. अगर घोटाला है तो झूठ का स्‍कैम है. विपक्ष और विनोद राय के झूठ का है. विनोद राय को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए. पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हमारी सरकार पर लगे बड़े घोटाले के आरोप झूठे थे और आज ये साबित हो गया है. आरोपियों के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई आरोप साबित करने में नाकाम रही है इसलिए जज ने सभी को बरी कर दिया. डीएमके नेता दुरमु मुरुगन ने कहा कि विजय अब शुरू हुई है. राजनीतिक उद्देश्यों के चलते हम पर ये मामला डाला गया था. हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया लेकिन अब सब खत्‍म हो गया. अदालत के फैसले के बाद कनिमोई ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे. अदालत के फैसले के बाद डीएमके समर्थकों ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर उत्साह में दिखे और उनके हाथ में सत्‍यमेव जयते के बैनर थे. इस मामले में सीबीआई ने कहा कि इसम मामले में हम सीबीआई के फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे ...
2-जी घोटाले के सभी अभियुक्तों के नाम 1. ए राजा 2. सिद्धार्थ बेहुरा 3. आरके चंदोलिया 4. शाहिद उस्मान बलवा 5. विनोद गोयनका 6. मैसर्स स्वान टेलीकॉम (प्राइवेट) लिमिटेड (अब मैसर्स एतिसलात डीबी टेलीकॉम (प्राइवेट) लिमिटेड) 7. संजय चंद्रा 8. मैसर्स यूनीटेक वायरलैस (तमिलनाडु) लिमिटेड 9. गौतम दोषी 10. सुरेंद्र पिपारा 11. हरि नायर 12. मैसर्स रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड 13. आसिफ बलवा 14. राजीव अग्रवाल 15. करीम मोरानी 16. शरद कुमार 17. कनिमोई करुणानिधि दरअसल कोर्ट ने तीन मामलों की सुनवाई की है, जिसमें दो सीबीआई और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का है. पहले सीबीआई केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के अलावा डीएमके के राज्यसभा सांसद कनिमोई, पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, ए. राजा के तत्कालीन निजी सचिव आरके चंदौलिया, स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा, विनोद गोयनका, यूनिटेक कंपनी के एमडी संजय चंद्रा, कुशेगांव फ्रूटस एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल, कलाईगनार टीवी के निदेशक शरद कुमार और सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी के अलावा रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी गौतम जोशी, सुरेंद्र पिपारा, हरि नैयर आरोपी हैं. इसके अलावा तीन कंपनियों स्वान टेलीकॉम लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडू) को भी आरोपी बनाया गया था. अक्टूबर 2011 में कोर्ट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से लेकर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, फर्जीवाडा, फर्जी कागजात बनाने, पद का दुरुपयोग, सरकारी दुराचरण आदि के आरोप तय किए थे. अप्रैल 2011 में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने कहा था कि '2जी स्पेक्ट्रम से जुड़े 122 लाइसेंस गलत तरीके से आवंटित किए गए, जिससे सरकारी खजाने को 30,984 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा.' सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2012 में सभी लाइसेंस रद्द कर दिए थे.
सीबीआई ने 154 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं कोर्ट ने सीबीआई की ओर से 154 गवाहों के बयान दर्ज किए, जिनमें अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी और नीरा राडिया शामिल हैं. ये करीब 4400 पेज के हैं. इन मामलों में छह महीने से लेकर उम्रकैद की सजा तक का प्रावधान है. सीबीआई के दूसरे मामले में एस्सार ग्रुप के प्रमोटर रवि रुइया व अंशुमान रुइया, लूप टेलीकॉम के प्रमोटर किरण खेतान व उनके पति आईपी खेतान और एस्सार ग्रुप के निदेशक विकास श्राफ शामिल हैं. चार्जशीट में लूप टेलीकॉम लिमिटेड, लूप इंडिया मोबाइल लिमिटेड और एस्सार टेली होल्डिंग लिमिटेड कंपनियां भी आरोपी हैं तीसरे मामले में ईडी ने अप्रैल 2014 में ए राजा, कनिमोई, शाहिद बलवा, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, विनोद गोयनका, करीम मोरानी और शरद कुमार समेत 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें ईडी ने डीएमके चीफ करूणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल को भी नामजद किया था. आरोप था कि स्वान टेलीकॉम से 200 करोड़ रुपये डीएमक के कलाईगनार टीवी को दिए गए. ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट ( PMLA) के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया था

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में बड़ा फैसला, आरोपी छात्र पर चलेगा बालिग अपराधी जैसा केस
20 December 2017
गुरुग्राम : प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड मामले में बुधवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा है कि 16 साल के आरोपी छात्र पर बालिग की तरह केस चलेगा. इस मामले में आरोपी छात्र 21 साल की उम्र तक बाल सुधार गृह में ही रहेगा. अदालत ने आरोपी छात्र को बालिग मानने का फैसला सोशल प्रोफाइलिंग और अपराध की गंभीरता के बाद फैसला लिया है. आरोपी ने जब अपराध किया था तो वह 16 साल पांच महीने का था. जेजेबी ने इस मामले में आरोपी छात्र को 22 नवंबर को सेंशन कोर्ट में पेश करने को कहा है. इस मामले में सीबीआई ने जेजेबी में याचिका दाखिल करके मांग की थी इस मामले में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी पर बालिग की तरह मुकदमा चले. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने सीबीआई और नाबालिग आरोपी के वकील की दलीलें सुनने के बाद आठ दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आठ सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल के बाथरूम में सात 7 साल के प्रद्युम्न हत्‍या की गई थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए स्‍कूल बस के कंडक्‍टर अशोक को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच जब सीबीआई को सौंपी गई तो उन्‍होंने खुलासा किया कि प्रद्युम्‍न की हत्‍या अशोक ने नहीं बल्कि स्‍कूल में ही पढ़ने वाले 11वीं के छात्र ने उसकी हत्‍या की थी सीबीआई ने खुलासा किया था कि 11वीं कक्षा के छात्र ने प्रद्युम्‍न की हत्‍या इसलिए की थी क्‍योंकि वह पीटीएम और एग्‍जाम टालना चाहता था. सीबीआई का कहना था कि आरोपी छात्र ने कुछ दिनों पहले अपने दोस्‍त को बताया था कि वह एग्‍जाम को टलवा देगा. सीबीआई ने इस मामले में हरियाणा पुलिस की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. वहीं इस मामले में अदालत आरोपी कंडक्टर अशोक को जमानत दे चुकी है
मजेन्टा लाइन पर ट्रायल के दौरान दीवार से टकराई ड्राइवर लेस मेट्रो, 25 को पीएम करने वाले हैं उद्घाटन
19 December 2017
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन (Magenta line) पर मंगलवार को ट्रायल के दौरान ड्राइवर लेस मेट्रो दीवार से टकरा गई. इसी लाइन का पीएम मोदी को 25 दिसंबर को उद्घाटन करना है. कालिंदी कुंज में मेट्रो का डिपो है और वहीं पर ट्रायल के दौरान यह हादसा हुआ है. मजेन्टा लाइन का पहला हिस्सा, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी इलाके को जोड़ेगा. इसकी बदौलत नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों को लगभग 30 मिनट की बचत होगी. दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन पूरी होने पर नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को जनकपुरी वेस्ट स्टेशन तक जोड़ देगी, और इसे पिछले माह कमिश्नर फॉर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) से मंज़ूरी मिल चुकी है. इस रूट पर पहली बार ड्राइवर-रहित ट्रेनें भी दौड़ेंगी, हालांकि उसके लिए दो-तीन साल इंतज़ार करना होगा. अब तक किसी भी यात्री को बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी आने के लिए पहले ट्रेन पकड़कर 10 स्टेशन पार करते हुए लगभग 29 मिनट की यात्रा के बाद मंडी हाउस पहुंचना पड़ता था, और फिर मेट्रो बदलकर लगभग 28 मिनट की यात्रा में 10 और स्टेशन पार करने पड़ते थे. इस पूरी यात्रा में 47 मिनट मेट्रो में गुज़ारने और 5 मिनट मेट्रो बदलने में लगाने की वजह से कुल 52 मिनट खर्च होते थे, और अब यह 52 मिनट का सफर सिर्फ 19 मिनट का रह जाएगा, जिससे यात्री का कम से कम आधा घंटा बचेगा.
LIVE चुनाव परिणाम 2017: गुजरात में BJP को मिला बहुमत, 98 सीटों पर आगे, कांग्रेस 81 पर आगे
18 December 2017
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी हैैै. गुजरात और हिमाचल चुनावों में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का मैजिक चला है. गुजरात में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी 93 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और पांच सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत है. वहीं कांग्रेस 81 सीटों पर आगे चल रही है. हिमाचल में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद हम कितन सह सकते हैं कि गुजरात की जनता जागरुक तो हुई है लेकिन अभी और जरूरत है. सूरत और राजकोट में ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा रहा है. मैं किसी पार्टी का पदाधिकारी नहीं हूं. मैं जल्द ही आंदोलन शुरू करुंगा. सूरत में सभाओं में इतनी भीड़ आई थी वहां भी ईवीएम को लेकर सवाल हैं. अगर एटीएम हैक हो सकते हैं तो ईवीएम क्यों नहीं. हम आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रखेंगे. मैंने कहा था कि ऐसा रिजल्ट आएगा ताकि कोई ईवीएम पर सवाल न उठाए गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी को सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. यह विकास की जीत है." उन्‍होंने कहा, "जो जीता, वही सिकंदर. यह प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत की जीत है, और उन लोगों की जीत है, जिन्हें विकास पर विश्वास था गुजरात विधानसभा चुनाव: दोपहर 1.30 बजे तक बीजेपी ने 88 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी. चुनाव नतीजों पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्‍व बदलना बीजेपी के लिए शुभ संकेत. वहींं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टी मंज़िल तक नहीं पहुंची, लेकिन उसका सफ़र निश्चित रूप से अच्छा रहा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गुजरात के इस परिणाम को 'पहला झटका' मानने से इंकार करते हुए कहा, "पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है. यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया." उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी ने 70 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी अपने ही गढ़ में कमज़ोर हुई है. रुझानों में बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 73 सीटों पर आगे है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों परबीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि जीत सिर्फ जीत होती है कोई झटका नहीं. गुजरात के पोरबंदर कांग्रेस नेता अर्जुनभाई मोढ़वाडिया चुनाव हार गए हैं. उंबरगांव दक्षिण से बीजेपी जीती, जयनारायण व्यास हारे, जिग्नेश मेवाणी भी जीते हिमाचल प्रदेश में भाजपा के इंदर सिंह गांधी ने मंडी जिले के बाल्ह से चौधरी को बड़े अंतर से हराया. वहीं कांग्रेस के अनिरुद्ध सिंह को पहली जीत मिली है. अनिरूद्ध ने बीजेपी के विजय ज्योति को 9397 वोटों से हराया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. वहीं नितिन भाई पटेल ने कहा कि बीजेपी निश्चित तौर पर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. पीएम मोदी ने विक्‍ट्री साइन दिखाया. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से चुनाव जीता, नितिन पटेल अभी भी चल रहे है पीछे, मणिनगर उत्तर से बीजेपी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल पीछे चल रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि यह 2019 की शुरुआत है. वहींं रापर, सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, वीजापुर उत्तर से कांग्रेस आगे, नूरपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, कालावाड से कांग्रेस आगे, करांज दक्षिण से बीजेपी आगे, पार्डी दक्षिण से बीजेपी आगे, केशोड से बीजेपी आगे, फतेहपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, राजकोट पूर्व से बीजेपी आगे, उना से कांग्रेस आगे, मांगरोल दक्षिण से बीजेपी आगे, सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से पीछे. महुधा मध्य से कांग्रेस आगे, जीतू वाघाणी पीछे, मेहसाड़ा उत्तर से कांग्रेस आगे, रामपुर पूर्व से कांग्रेस आगे, पछाड़ से बीजेपी आगे, धारी से कांग्रेस आगे. अंकलेश्लवर मध्य से बीजेपी आगे, कंसपुटी से बीजेपी पीछे, राजुला सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, कलोल मध्य से बीजेपी आगे गुजरात चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन मतगणना के एक घंटे बाद कांग्रेस कड़ी टक्‍कर दी. गुजरात मेंं बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी उम्‍मीदवार 99 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 82 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी सुबह साढ़े नौ बजे तक 92 सीटों पर आगे चल रही थी तो वहीं कांग्रेस 84 सीटों पर आगे थी. इससे पहले नौ बजकर 20 मिनट पर तक बीजेपी 89 और कांग्रेस 85 सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं हिमाचल में बीजेपी आगे निकल गई है. बीजेपी ने हिमाचल में रुझानों में बहुमत के आंकड़ें को पार कर लिया है. है. बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है तमाम टीवी चैनलों पर आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों से बीजेपी काफी उत्साहित है और चुनाव वाले दोनों ही राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि कांग्रेस इस दावे को बेकार बता रही है. खासतौर पर गुजरात में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के लिए जुटी भीड़ के आधार पर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी को पटखनी देने का दावा कर रही है. कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव में जीत अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य में 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. गुजरात में दो चरणों में क्रमश: 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान कराए गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में औसत मतदान प्रतिशत 68.41 रहा. 2012 में बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 48.30 फीसदी वोटों के साथ 115 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि कांग्रेस 40.59 फीसदी वोट के साथ 61 सीटें हासिल कर पाई थी. एग्‍ज‍िट पोल के अुनसार गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार है वहीं कांग्रेस की सीटों में भी कुछ फायदा होने की उम्‍मीद है. अगर सभी एक्जिट पोल का औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 182 में से 116 सीटें मिलने जा रही हैं. यानी 2012 में हुए चुनाव के मुकाबले बीजेपी को एक सीट ज्‍यादा मिलेगी. पोल ऑफ पोल्‍स के अनुसार कांग्रेस को गुजरात में 65 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीट जीतने की आवश्यकता है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राज्‍य में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. विभिन्‍न एग्‍ज‍िट पोल के अनुसार बीजेपी यहां आसानी से जीत दर्ज करने जा रही है. सभी एक्जिट पोल का औसत निकालें तो बीजेपी के खाते में 68 में से 49 सीटें जाती दिख रही हैं. कांग्रेस को यहां भारी हार का सामना करना पड़ सकता है
शीतकालीन सत्र: मनमोहन सिंह पर लगाए आरोपों पर कांग्रेस ने कहा, पीएम मोदी सबूत दें या माफी मांगें
15 December 2017
नई दिल्ली: संसद के शीत सत्र में सदन की कार्रवाई शुरू होते ही राज्यसभा में पहले शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता का मुद्दा गर्माया. इसके बाद नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के लगाए आरोपों पर भी स्पष्टीकरण मांगा. आजाद ने कहा कि इस मसले पर प्रधानमंत्री को सदन में अपना रूख साफ करना चाहिए, जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ और कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी गई. उन्‍होंने कहा कि मनमोहन सिंह पर पाकिस्‍तान के साथ षड़यंत्र रचने का जो आरोप लगाया है उसका सबूत दें या फिर संसद और देश से माफी मांगे. वहीं शिवसेना ने भी प्रधानमंत्री से मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर सफाई मांगी हैं. इससे पहले विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता शरद यादव को निलंबित करने के मुद्दे पर काफी हंगामा किया गया, जिसके चलते उच्च सदन की कार्यवाही संक्षिप्त समय के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि, इसके तुरंत बाद प्रश्नकाल के लिए कार्यवाही जैसे ही फिर शुरू हुई, आजाद और अन्य विपक्षी नेताओं ने मोदी द्वारा पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात को लेकर पूर्व मनमोहन सिंह को निशाना बनाए जाने के खिलाफ हंगामा किया. मोदी ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई एक बैठक के दौरान, जिसमें मनमोहन सिंह भी शामिल थे, गुजरात चुनावों को लेकर भारत में कार्यरत पाकिस्तान के उच्चायुक्त और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी से चर्चा की गई थी वहीं लोकसभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुनील जाखड़ ने पद की शपथ ली. सुनील जाखड़ लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं. सुनील जाखड़ ने फिल्म स्टार एवं सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई गुरदास लोकसभा सीट से उपचुनाव जीता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों से सदन का परिचय कराया, जिनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य हैं. मोदी ने सितंबर में अपने मंत्रिपरिषद में बदलाव कर नौ नए चेहरों को शामिल किया था. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन निवर्तमान सांसदों और कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी सहित कुछ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देन के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. सांसदों ने मौजूदा सांसद सुल्तान अहमद (तृणमूल कांग्रेस), एम.तसलीमुद्दीन (राष्ट्रीय जनता दल) और महंत चांदनाथ (भारतीय जनता पार्टी) को श्रद्धांजलि दी. वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में इंडियन नेशनल लोक दल के सांसद दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से संसद पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को पहली बार एक राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे
माफिया के खिलाफ योगी का कड़ा कानून, मकोका की तर्ज पर बनेगा यूपीकोका
13 December 2017
लखनऊ: यूपी में गैंगस्‍टर और माफिया पर नकेल कसने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ सरकार एक कड़ा कानून लेकर आ रही है. यूपी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्‍ट (यूपीकोका) बिल को मंजूरी दे दी है. महाराष्‍ट्र सरकार के मकोका कानून की तर्ज पर यूपी सरकार इस एक्‍ट को लेकर आई है. यूपीकोका के तहत कोई अगर किसी भी व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है तो उस मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें बनाई जाएगी. यूपी सरकार इस बिल को विधानसभा में गुरुवार को पेश करेगी. यूपी सरकार के प्रवक्‍ता सिद्धार्थ नाथ ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि यूपीकोका बिल को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है और अब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि इससे भू-माफिया, खनन माफिया और संगठित अपराध पर रोक लगेगी गौरतलब है कि वर्ष 2007 में बसपा की मायावती सरकार ने यूपीकोका कानून लेकर आना चाहती थी लेकिन उस वक्‍त केन्‍द्र में यूपीए सरकार थी और उसने इस कानून को मंजूरी नहीं दी थी.
गुजरात : 36 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव, दभोई में क्या बीजेपी तोड़ पाएगी एक परंपरा
11 December 2017
अहमदाबाद: गुजरात के 36 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां चुनाव के नतीजों पर मुस्लिम मतदाता प्रभाव डाल सकते हैं. उनमें भी एक है दभोई विधानसभा क्षेत्र, जहां भारतीय जनता पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां का सामाजिक ताना-बाना और एक पार्टी का दोबारा नहीं जीतने की परंपरा कांग्रेस के पक्ष में है. लिहाजा बीजेपी ने यहां मतदाओं का ध्रुवीकरण करने के इरादे से मुस्लिम विरोधी सरगर्मी को उभारने की चेष्टा की है. भाजपा उम्मीदवार शैलेश मेहता ऊर्फ सोट्टा भाई ने कुछ दिनों पहले सांप्रदायिक बयान देकर सुर्खियां बटोरी थीं. पाटीदार, मुस्लिम और अनुसूचित जनजातीय (ज्यादातर वसावा समुदाय के लोग) मतदाताओं के समर्थन से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. 1962 से यहां एक पार्टी के उम्मीदवार को दोबारा जीत नहीं हासिल हुई है. इस परंपरा का फायदा सिद्धार्थ पटेल के पक्ष में जाता है, क्योंकि यहां 2012 में भाजपा के बालकृष्ण भाई पटेल चुनाव जीते थे. दभोई में कभी एक पार्टी या एक उम्मीदवार को लगातार दूसरी बार जीत हासिल नहीं हुई है, जिसके चलते भाजपा को अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा है. सिद्धार्थ पटेल पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के पुत्र और कांग्रेस के चुनाव अभियान टीम के प्रमुख हैं. वह इस सीट पर 2007 और 1998 में विजयी रहे थे. दभोई विधानसभा क्षेत्र वड़ोदरा जिले और छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां पाटीदार मतदाताओं की संख्या 45,854 है. वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 22,321 है. यहां एसटी के 47,040, बक्शी पंच (ओबीसी) मतदाता 44,026, एसएसी 10,413, राजपूत 9,443 और ब्राह्मण 5,642 हैं. माना जाता है कि पाटीदार, एसटी और मुस्लिम मतदाताओं के समर्थन से सिद्धार्थ पटेल मजबूत स्थिति में हैं, क्योंकि अधिकांश एसटी मतदाता वसावा समुदाय के हैं. जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता व भारतीय ट्राइबल पार्टी के नेता छोटूभाई वसावा की यहां अच्छी छवि है और उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. भाजपा को यहां ऊंची जातियों के वोट के साथ-साथ 44,000 बक्शी पंच के वोट मिलने का भरोसा है. चूंकि पाटीदार भाजपा से नाराज हैं, इसलिए समुदाय के बड़े हिस्से की ओर से भाजपा को वोट मिलने की उम्मीद कम है कांग्रेस के पक्ष में सामाजिक ताने-बाने को देख चिंतित शैलेश सोट्टा ने प्रथम चरण के मतदान से कुछ दिन पहले एक चुनावी रैली में कहा था -'दाढ़ी और टोपी वाले अपनी आवाज व आखें नहीं चढ़ाएं'. बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सोट्टा ने यह कहते हुए अपने रुख को दोहराया कि इन 'असामाजिक तत्वों' का अवश्य दमन किया जाना चाहिए.
गुजरात चुनाव :12 बजे तक 21.9 फीसदी मतदान और बीजेपी-कांग्रेस ने किए ये बड़े दावे, अब तक की 10 बड़ी बातें
9 December 2017
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण के चुनाव में कई सीएम विजय रुपाणी, शक्ति सिंह गोहिल सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले दौर की वोटिंग में युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी सुबह मतदान किया है. वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी चरम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कई चुनावी रैलियां हैं.
अब तक की 10 बड़ी बातें
1-गुजरात में 10 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
2-गुजरात विधानसभा चुनावके पहले चरण की 89 सीटों के लिए मतदान जारी है. क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना वोट डाला है.
3-मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था. इससे पहले सीएम विजय रुपाणी ने पूजा-पाठ की फिर मतदान किया और कहा कि गुजरात में बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं.
4- 12 बजे तक 21.9 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले चरण में मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है
5-पीएम मोदी ने रैली में कहा- जो कांग्रेस नेता मेरे गरीब परिवार का मजाक उड़ा रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि मेरे लिए राष्ट्र ही सबकुछ है. देश ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है, गुजरात भी नकारेगा.
6-गुजरात चुनाव : अरुण जेटली बोले- बीजेपी की चौतरफा जीत होगी, कांग्रेस की चालें कामयाब नहीं हुईं.
7-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के साथ समय विताने के लिए अपने व्यस्त दौरे से समय निकालकर गुजरात से दिल्ली लौट आएंगे.
8-भरूच में एक जोड़े ने अपनी शादी के समारोह से पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया.
9-सूरत में सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग बड़ी तादाद में मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जिनमें बुजुर्गों और महिलाएं की संख्या भी काफी अधिक थी.
10-राहुल ने 11वें सवाल में पूछा 'मैं केवल इतना पूछूंगा..क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’गुम है..मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे उनका भी जवाब नहीं..पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं..तो क्या अब‘भाषण ही शासन’है?

छोटा उदयपुर में राहुल गांधी बोले, बीजेपी ने अभी तक नहीं बताया वह गुजरात के लिए क्‍या करना चाहते हैं
8 December 2017
गांधीनगर: छोटा उदयपुर में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आपके लिए क्‍या करना चाहती है उन्‍होंने वो आपको अभी तक नहीं बताया है. घोषणा-पत्र तक तैयार नहीं किया है और गुजरात के भविष्‍य पर पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं राहुल ने कहा कि आदिवासियों से साढ़े छह लाख एकड़ जमीन छीन ली गई. यूपीए सरकार ने मनरेगा में जितना पैसा डाला उतना पैसा बीजेपी ने टाटा कंपनी को नैनो फैक्‍ट्ररी के लिए दे दिया. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने टाटा को 33 हजार करोड़ रुपये दे दिए. राहुल ने कहा कि गुजरात में चुनाव जीतने के दस दिनों के भीतर हम किसानों के ऋण माफी को लेकर एक पोलिसी बनाएंगे. वहीं राहुल ने पीएम मोदी से शुक्रवार को 10 वां सवाल किया है. उन्होंने इस बार इस बार आदिवासियों से जमीन छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही स्कूल, अस्पताल न चलने पर भी सवाल किया है. राहुल ने कहा ' आदिवासी से छीनी जमीन..नहीं दिया जंगल पर अधिकार..अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे..न चले स्कूल न मिला अस्पताल..न बेघर को घर न युवा को रोजगार..पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़..मोदीजी, कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़? कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से 11 दिसंबर तक यानी लगातार चार दिन गुजरात में रहेंगे. शुक्रवार को सबसे पहले राहुल वडोदरा पहुंचेंगे, जहां से वो छोटा उदयपुर के पावी जेतपुर के लिए रवाना होंगे. यहां एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल अहमदाबाद के रामेसर में रैली करेंगे. इसके बाद आणंद के खंभाट और खेड़ा के लिम्बासी में राहुल की जनसभा होगी. राहुल के आज के प्रचार का अंत आणंद के लोकेश्वर भागोल में एक जनसभा से होगा.
बेटी की डेंगू से मौत: पिता का आरोप, अस्‍पताल ने की खरीदने की कोशिश
7 December 2017
गुड़गांव: गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से मौत के मामले आदया के पिता ने बुधवार को आरोप लगाया है कि उन्‍हें अस्‍पताल के खिलाफ चल रहे अभियान को खत्‍म करने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी. आदया के पिता जयंत सिंह ने ये खुलासा तब किया जब हरियाणा सरकार की जांच रिपोर्ट में अस्‍पताल की लापरवाही, अनैतिक और गैरकानूनी कृत्‍यों को की ओर इशारा किया आदया के पिता जयंत सिंह ने एएनआई को बताया कि फोर्टिस अस्‍पताल का एक सीनियर अधिकारी उनसे मिला था और 10,37,889 रुपये का चेक देना चाहा था जो पैसा मैंने अस्‍पताल को दिया था. इतना ही नहीं उन्‍होंने इसके साथ 25 लाख रुपये अलग से देने का भी ऑफर किया था. उनका आरोप है कि इसके बदले में अस्‍पताल उनके परिवार के साथ एक कानूनी एग्रीमेंट करना चाहता था जिसमें अस्‍पताल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई कैंपेन नहीं चलाया जाएगा और वह इस मामले को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे. आदया को 31 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और 14 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी. हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने इसे 'हत्‍या' करार दिया था. वहीं हरियाणा सरकार की समिति ने अस्‍पताल में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया, जिसके बाद अस्पताल ने अभी जांच रिपोर्ट की प्रति नहीं मिलने की बात कही और साथ ही समिति को पूरा सहयोग दिये जाने की बात कही समिति की जांच रिपोर्ट के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकी दर्ज कराने की योजना बना रही है. उन्होंने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि ‘यह मौत नहीं, हत्या है.’’ जांच रिपोर्ट के संदर्भ में फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपने बयान में कहा कि हमें जांच रिपोर्ट की प्रति अभी नहीं मिली है. विज ने दावा किया कि लड़की को जो इलाज मुहैया कराया गया था, उस पर भारी-भरकम फायदा कमाया गया. कहीं-कहीं यह फायदा 108 फीसदी से लेकर 1,737 फीसदी तक था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्लेटलेट्स चढ़ाने में भी ज्यादा पैसा वसूलने की बात सामने आई है जयंत सिंह ने पहले कहा था कि अस्‍पताल ने उसके परिवार से बच्‍ची का शव देने से पहले 16 लाख रुपये का बिल देने को कहा था जिसमें 2700 दस्‍तानों का बिल भी शामिल था
अयोध्या विवाद: बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल पूरे, पढ़ें 10 खास बातें
6 December 2017
लखनऊ: बाबरी मस्जिद गिराए जाने के आज 25 साल पूरे हो गए. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी, जिसका मुकदमा आज भी लंबित है. इस मौके को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य दिवस यानी विजय दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. वहीं, मुस्लिम संगठनों ने इस दिन यौम-ए-गम यानी दुख का दिन के तौर पर मनाने का एलान किया है. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से बचने के लिए केंद्र सरकार की एडवाइज़री के बाद अयोध्या और फैजाबाद में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है. पुलिस के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और आरएएफ की भी तैनाती की गई है. गाड़ियों, होटलों की तलाशी की जा रही है. .
बाबरी विध्वंस से जुड़ूी दस बातें..
1- भारत के प्रथम मुगल सम्राट बाबर के आदेश पर 1527 में इस मस्जिद का निर्माण किया गया था.
2-पुजारियों से हिन्दू ढांचे या निर्माण को छीनने के बाद मीर बाकी ने इसका नाम बाबरी मस्जिद रखा.
3-अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद सबसे पहले वर्ष 1949 में अदालत की चौखट पर पहुंचा था.
4-महंत रामचंद्र दास परमहंस जो उस समय के महंत थे उन्होंने भगवान राम की पूजा करने इजाजत देने के लिए न्यायालय पहुंचे थे. मस्जिद को ‘ढांचा’ नाम दिया गया.
5-बाबरी मस्जिद के केंद्रीय स्थल पर करीब 50 हिंदूओं ने कथित तौर पर रामलला की मूर्ति रखी दी थी, जिसके बाद यहां उनकी पूजा अर्चना शुरू हो गई और यहां मुसलमानों ने नमाज पढ़ना बंद कर दिया.
6-हाशिम अंसारी ने भी अदालत में याचिका दाखिल करके बाबरी मस्जिद में रखी मूर्तियां हटाने के आदेश देने का आग्रह किया था.
7-हाशिम अंसारी ही इकलौते ऐसे शख्स थे जो 1949 में इस मस्जिद में रामलाल की मूर्तियां रखे जाने के गवाह थे. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को खुद देखा था.
8- वर्ष 1990 में लाल कृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली.
9-हजारों की संख्या में कार सेवकों ने वर्ष 1992 में अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद ढहा दिया, जिसके बाद सांप्रदायिक दंगे हुए.
10-वर्ष 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस संबंध में फैसला सुनाया था. न्यायालय ने विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी.

ओखी' तूफान : केरल-लक्षद्वीप में हालात बेहतर, मुंबई में खतरा टला, नौसेना का पश्चिमी कमान अलर्ट पर
5 December 2017
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में तूफान ओखी ने जमकर तबाही मचाई और अब यह करीब 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से सूरत की ओर बढ़ रहा है. इसके 6 दिसंबर को तट से टकराने की आशंका है. यह तूफान अभी मुम्बई से करीब 450 किलोमीटर दूर है. तूफान के अंदेशे के कारण मुंबई में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है. लेकिन इस तूफान के मुम्बई में आने की संभावना कम है. वहीं, केरल और लक्ष्यद्वीप में हालात बेहतर हैं और सबकुछ कंट्रोल में है. इस तूफान के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है. ओखी को लेकर नौसेना का पश्चिमी कमान हाई अलर्ट पर है. किसी भी हालात से निपटने के लिये नौसेना के युद्धपोत तैयार हैं इस तूफान की वजह से मुम्बई में कल रात से ही बारिश हो रही है. आशंका है कि अगर भारी बारिश हुई तो बाढ़ आ सकती है और जन-जीवन तबाह हो सकता है. फिलहाल, यहां बारिश सामान्य है और मूसलाधार बारिश भी नहीं हो रही है, यानि डरने की कोई बात नही है. इससे पहले तमिलनाडु और केरल में तूफान ओखी के गुजरने से यहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी के चलते 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस तूफान के बाद से कई मछुआरे अब तक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का मामला, सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग
4 December 2017
नई दिल्ली: देशभर के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन का पालन कराने और अन्य गाइडलाइन बनाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. अब ये मामला दूसरी बेंच सुनेगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुजीता श्रीवास्तव को कहा कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने जो दिशा निर्देश बनाये है उनको एक जगह इकट्ठा करके कोर्ट में जमा कर दें. आपको बता दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की हत्या के बाद देश भर में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश बनाने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को कहा कि जिसको भी अपना सुझाव देना है वो याचिकाकर्ता सुजीता श्रीवास्तव को देंगे इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को कहा था कि बच्चों की सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर दिशा-निर्देश बनाने को लेकर सुझाव दें. सुप्रीम कोर्ट ने उन राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस भी जारी किया है जिन्होंने जवाब दाखिल नहीं किया है, कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई कोर्ट में जवाब दाखिल करें. इस याचिका में कहा गया है कि रेयॉन की घटना के बाद से देश भर के अभिभावकों में डर का माहौल है. बच्चों की सुरक्षा के लिए जो पालिसी तैयार की गई है ज्यादातर स्कूल उसका पालन नहीं करते. सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी कर इसका सही तरह से पालन कराए. इसके अलावा देश भर में बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गाइडलाइन बनाई जाए. जो दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता तो उन स्कूलों का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.
यूपी निकाय चुनाव नतीजे: आम आदमी पार्टी ने खोला खाता, तीन नगर पंचायत की सीटें जीती
1 December 2017
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था लेकिन यूपी निकाय चुनाव के साथ आप ने यूपी में वापसी की है. निकाय चुनाव के शुरुआती कुछ परिणामों में वह कई जगह बढ़त बनाए हुए हैं तो कई सीटों पर चुनाव भी जीते हैं 12 बजे तक नतीजों में आप ने यूपी के निकाय चुनाव में नगर पंचायत की तीन सीटें और नगर पालिका परिषद सदस्‍य की एक सीट पर चुनाव जीता है. वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने नगर निगम पार्षद की आठ, नगर पालिका परिषद सदस्‍य की 16 और नगर पंचायत परिषद की 44 सीटों पर चुनाव जीता है. 12 बजे तक के परिणामों में बीजेपी ने 32 नगर निगम पार्षद, 23 नगर पालिका परिषद सदस्‍य और 95 नगर पंचायत सदस्‍य के चुनाव जीत लिए हैं. समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनावों की नगर निगम पार्षद की 18, नगर पालिका परिषद सदस्‍य की 12 और नगर पंचायत की 62 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस ने नगर निगम पार्षद के छह, नगर पालिका परिषद सदस्‍य तीन और नगर पंचायत सदस्‍य की 11 सीटों पर जीत मिली है यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं
गुजरात चुनाव: लाठी में राहुल बोले, किसानों को मोदी जी की सिर्फ मन की बात मिली और कुछ नहीं
30 November 2017
अहमदाबाद: गुजरात के लाठी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 साल नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के बारे में बात की है लेकिन किसानों को न तो सही दाम मिलता है, न पानी मिलता है, किसान से उसकी जमीन छीन ली जाती है. अपने भाषणों में मोदी जी ये क्यों नहीं कहते कि मैंने मूंगफली किसान को 1500 का वादा किया था कांग्रेस पार्टी 1000 देती है लेकिन मैं 600 देता हूं? कपास किसान को 2000 का वायदा करके कांग्रेस पार्टी से भी कम देता हूं ये क्यों नहीं कहते? उन्‍होंने कहा कि किसानों को मोदी जी से सिर्फ मन की बात मिली और कुछ नहीं राहुल ने कहा कि पहली बार देखा है किसी प्रदेश में हर समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं, गुजरात में सिर्फ 5-10 लोग हैं जो आंदोलन नहीं कर रहे हैं, ये लोग मोदी जी के मित्र हैं, प्राईवेट हवाईजहाज में उड़ते हैं. अगर पाटीदार, पिछड़ा, दलित, महिला या किसान सवाल पूछेंगे तो गोली चलेगी, मोदी जी की पुलिस की मार पड़ेगी. यहां का किसान नर्मदा का पानी मांगता है तो नहीं मिलता, यहां लोगों से बिजली छीनकर नैनो फैक्ट्री को दी जाती है. उन्‍होंने कहा कि मोदी जी नहीं चाहते कि जय शाह के भ्रष्टाचार के बारे में गुजरात चुनाव से पहले संसद में बात हो जाये, दूसरा कारण संसद बंद रखने का है - राफेल हवाई जहाज. आम तौर पर जो कंपनी अच्छी चलती है उसे खुला रखते हैं लेकिन अमित शाह के पुत्र ने 5-6 महीनों बाद 50 हजार रुपये को 80 करोड़ में बदलने वाली कंपनी को बंद कर दिया. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लोगों पर गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया, छोटे कारोबारों को खत्म कर दिया, छोटे और मध्यम उद्योगों को खत्म कर दिया. 22 साल नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के बारे में बात की है लेकिन किसानों को न तो सही दाम मिलता है, न पानी मिलता है, किसान से उसकी जमीन छीन ली जाती है. राहुल गांधी ने कहा कि बैंक के अंदर मर्सडीज वाले अपना पूरा का पूरा काला धन सफेद में बदल रहे थे ये नोटबंदी की सच्चाई है, लाखों लोग बेरोज़गार हुए, 100 से ज्यादा लोग मर गये, महिलाओं से उनका पैसा छीना गया. नोटबंदी करके पूरे देश को लाइन में लगा दिया, क्या उस लाइन में कोई बड़ा उद्योगपति देखा, सूट-बूट वाला देखा?
लव जिहाद मामला: कॉलेज पहुंचकर हादिया बोली, 'अभी भी मैं आजाद नहीं', 10 बातें
29 November 2017
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हादिया अपनी पढ़ाई पूरी करने तमिलनाडु के सलेम के होमियोपैथी कॉलेज पहुंची है. यहां बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए हादिया ने कहा कि मैंने कोर्ट से आजादी मांगी और मैं अपने पति से मिलना चाहती हूं लेकिन सच यही है कि मैं अभी तक आजाद नहीं हूं.
कॉलेज पहुंचकर हादिया ने कही ये 10 बातें
1- हादिया ने कहा कि मैं उस इंसान के साथ रहना चाहती हूं जिससे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.
2-हादिया ने कहा कि कॉलेज वापस जाकर खुश हूं. मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है.
3-उन्‍होंने कहा कि मैं वह अधिकार मांग रही हूं, जो हर नागरिक के पास हैं. इसका राजनीति और जाति से कुछ लेना-देना नहीं है.
4-हादिया ने कहा, इसका राजनीति और जाति से वास्ता नहीं है.
5-मैं उनसे बात करना चाहती हूं जिन्हें पसंद करती हूं.
6-होमियोपैथी कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि मेरी मंजूरी से वो अपने पति समेत हर किसी से मिल सकती है.
7-प्रिंसिपल ने कहा कि वो हमारे यहां कॉलेज हॉस्टल ज्वाइन कर रही है. वो कॉलेज ज्वाइन करने आई है और प्रक्रिया शुरू हो गई है. उसे हर वक्‍त पुलिस की सुरक्षा मिलेगी.
8-प्रिंसिपल ने कहा कि हम दूसरे छात्रों की तरह ही उसका स्वागत करते हैं. दूसरे छात्र भी कॉलेज में उसका स्वागत करेंगे.
9-सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हादिया के पिता केएम अशोकन ने उसके पति शेफीन जहां को आतंकी बताते हुए कहा कि वो अपने परिवार में एक आतंकी को नहीं रख सकते.
10-हादिया के पिता ने कहा कि इस्लाम धर्म कबूलने के हादिया सीरिया जाना चाहती थी, लेकिन उसे सीरिया की हकीकत का पता नहीं है. मुझे डर था कि इन सबके बीच उसकी पढ़ाई खत्म हो जाएगी, लेकिन अब ख़ुशी है कि कोर्ट ने उसे पढ़ाई पूरा करने का आदेश दिया है.

बिहार: सुरक्षा मामले में सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता
28 November 2017
पटना: भले केंद्र सरकार ने बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की हैं लेकिन बवाल राज्य की राजनीति में हो रहा हैं. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनके ऊपर कोई हमला हुआ तो उसके लिए केंद्र और बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ज़िम्मेवार होंगे. लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी. नीतीश ने ट्वीट कर पूछा कि राज्य में ज़ेड प्लस सुरक्षा मिली हुई हैं और स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड के जवान उनके लिए तैनात हैं लेकिन उसके बावजूद एनएसजी और सीआरपीएफ़ के जवान इसलिए चाहते हैं कि लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता हैं. नीतीश ने पूछा कि क्या यह उनके साहसिक व्यक्तित्व का परिचायक हैं. निश्चित रूप से नीतीश ने भले किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके निशाने पर एकड़ अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी दोनों हैं. नीतीश इस बात से चिढ़े हैं कि उन्हें इस विवाद में क्यों घसीटा जा रहा हैं. हालांकि नीतीश कुमार को इस बात का मलाल भी हैं कि बिहार का मुख्य मंत्री होने के बावजूद ना तो यूपीए सरकार और ना ही वर्तमान मोदी सरकार ने उन्हें कभी ज़ेड प्लस सुरक्षा के लायक समझा जबकि सुरक्षा के आधार पर पप्पू यादव जैसे बाहुबली से लेके ऐसे विधायकों के सुरक्षा में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवान को लगाया जिन्हें किसी से भी ख़तरा दूर-दूर तक नहीं. हालांकि नीतीश के इस ट्वीट पर राजद की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं लेकिन तेजप्रताप यादव के इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयान के बाद पार्टी को डर हैं कि केंद्र जेड श्रेणी की सुरक्षा भी वापस ले सकती हैं.
बिहार: नीतीश और सुशील मोदी का मुखौटा पहनकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक
27 November 2017
पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले दिन राजद विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का मुखौटा लगाकर सदन में पहुंचे. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुन रशीद ने सत्र संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को पहले दिन औपचारिकता पूरी कर सभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई विपक्ष के विधायक और नेता विधानसभा के बाहर पॉर्टिको में घोटालों एवं समस्याओं से जुड़े तख्ती-बैनर लेकर पहुंचे थे. इनके चेहरे पर नीतीश कुमार व सुशील मोदी की तस्वीर लगे मुखौटा पहने साफ देखा जा सकता है. सभी विपक्ष के नेता विधानसभा के मेन गेट की सीढ़ियों पर जाकर बैठे और जोरदार हंगामा करने लगे. कार्यवाही शुरू होने के पहले से ही विधानसभा के बाहरी परिसर में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, खराब विधि व्यवस्था और धान की खरीद के मसले पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में दिखी. विपक्ष ने इसे लेकर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान सृजन से लेकर के शौचालय घोटाला तक को लेकर नारेबाजी की गई. उधर कई विधायकों के हाथों में 'नीतीश सरकार होश में आओ' के बैनर भी देखने को मिले. अब सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. उधर, राजद और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने शीतकालीन सत्र के दौरान छात्रों व जनहित के मुद्दों और किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने की घोषणा की है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुताबिक राज्य में सृजन घोटाले, शौचालय घोटाले, खराब विधि व्यवस्था और किसानों से धान की नहीं हो रही खरीद समेत अन्य मसले पर सरकार से सदन में जवाब मांगने की तयारी में है. फिलहाल सदन के बाहर चल रहे इस हंगामे को देख कर तो यही लगता है कि यह शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. बता दें कि 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच बैठकें होंगी.
हाफिज सईद की रिहाई पर राहुल ने कसा PM मोदी पर तंज, 'नरेंद्रभाई ट्रंप से और गले मिलने की जरूरत'
25 November 2017
नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को अमेरिका की ओर से क्लीन चिट और हाफिज सईद को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद हो गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी. ट्रंप को गले लगाने की नीति काम नहीं आई. अभी और गले लगाने की जरूरत है राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने आज ट्विटर के जरिए हाफिज सईद के रिहाई को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बीते शुक्रवार को ही पाकिस्तान के अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया. हाफिज सईद की रिहाई के बाद भारत और तमाम देशों ने सईद की रिहाई पर कड़ी आपत्ति जताई थी. लश्कर फंडिंग मामले में भारत को अमेरिका से बहुत उम्मीद थी, लेकिन अमेरिका ने भारत को इस पर जोरदार झटका दिया है. इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधा रहे हैं हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने बीते शुक्रवार को था कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद की नजरबंदी से रिहाई को लेकर वह चिंतित है और उसने पाकिस्तान से कहा कि सईद की आतंकी गतिविधियों के लिए उसे गिरफ्तार किया जाए और आरोपित किया जाए. बता दें कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर इनाम घोषित कर रखा है. मगर उसे लाहौर उच्च न्यायालय के एक आदेश पर 10 महीने की नजरबंदी बाद गुरुवार की आधी रात के बाद रिहा कर दिया गया. बता दें कि अमेरिका और भारत का आरोप है कि सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था और उसे इस वर्ष जनवरी में नजरबंद कर दिया गया था.
जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव, 'पद्मावती का विरोध, लिखा- हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं
24 November 2017
जयपुर : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पद्यमावती पर खूनी विरोध की एक तस्‍वीर सामने आई है. अगर कोई संगठन या व्‍यक्‍ति विरोध का यह तरीका अपना रहा है तो यह काफी खौफनाक है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर एक व्यक्ति का लटका हुआ शव मिलने से हड़कम्प मच गया है. जिसके साथ एक धमकी भी दी गई है. किले की दीवारों पर लिखा गया है कि पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 'पद्मावती का विरोध' शीर्षक से दी गई इस धमकी में कहा गया है कि हम पुतले नहीं जलाते, लटका देते हैं. हालांकि करणी सेना ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. आपको बता दें कि पद्मावती फिल्‍म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड में तकनीकी कारणों और विरोध के चलते फिलहाल फिल्‍म की रिलीज को टाल दिया गया है. इस फिल्‍म मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात के मुख्‍यमंत्रियों ने अपने राज्‍य में रिलीज से पहले ही बैन कर दिया है.
मुझे मिला था 1200 करोड़ का ऑफर, हार्दिक ने बीजेपी पर लगाए ये 10 आरोप
22 November 2017
अहमदाबाद: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रसे ने उनके आरक्षण के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है. उन्‍होंने कहा कि मैंने खुद जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्‍यादा का आरक्षण संभव है
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान हार्दिक ने बीजेपी पर लगाए ये 10 आरोप
1- हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर था लेकिन मैं बिकाऊ नहीं हूं.
2-हार्दिक ने कहा, मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं कांग्रेस का एजेंट हूं, लेकिन मैं कांग्रेस का नहीं, जनता का एजेंट हूं.
3-हार्दिक ने कहा, बीजेपी की नीयत में खोट है, इसलिए लड़ाई ज़रूरी है.
4-पाटीदार वोट बांटने के लिए बीजेपी ने बनाया 200 करोड़ रुपये का फंड.
5-गुजरात में विकास की झूठी तस्वीर दुनिया को दिखा रही है बीजेपी.
6-हमारे संगठन में मतभेद की ख़बरें बिल्कुल झूठी हैं.
7-अगले दो-ढाई साल तक किसी पार्टी में नहीं जाएंगे.
8-पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस का फॉर्मूला हमें मंज़ूर है.
9-पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस राजी हो गई है और वह सरकार बनते ही बिल लेकर लाएगी.
10-विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर कोई सौदेबाज़ी नहीं हुई.

डेंगू से 7 साल की बच्‍ची की मौत, फोर्टिस अस्‍पताल ने कहा-18 लाख का बिल देने के बाद मिलेगा शव
21 November 2017
गुरुग्राम : गुरुग्राम में सात साल की बच्‍ची की डेंगू से मौत के बाद फोर्टिस अस्‍पताल ने बच्‍ची का शव ले जाने से पहले उसके परिजनों से 18 लाख रुपये का बिल देने को कहा. इस बिल में 2700 दस्‍ताने का बिल भी शामिल है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट करके सभी जरूरी डिटेल्स मांगी हैं और कहा है कि वह जरूरी कदम उठाएंगे. आदया को 31 अगस्‍त को डेंगू होने के चलते फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और 14 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आदया अपने माता-पिता के साथ द्वारका में रहती थी. परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया जबकि उस पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था. आदया के परिवार के एक सदस्‍य का ट्वीट वायरल होने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. आदया के पिता ने एएनआई से कहा कि मैं अपील करता हूं इस मामले की जांच हो और अगर कानून में बदलाव की कोई जरुरत हो तो जरूर किए जाए. हम नहीं चाहते जैसी परेशानी हमें हुई है वो किसी और को हो. वहीं इस मामले में फोर्टिज अस्‍पताल ने कहा है कि प्रोटोकॉल के तहत मरीज को इलाज के दौरान सभी मेडिकल गाइडलाइन का पालन किया गया और सभी दिशानिर्देशों का पालन भी किया गया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन, नौ साल से कोमा में थे
20 November 2017
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हो गया है. वह पिछले नौ साल से कोमा में थे. अपने राजनैतिक जीवन में कई अहम पद संभाल चुके प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म 13 नवंबर, 1945 को हुआ था, और वह पहली बार वर्ष 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उन्हें वर्ष 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था. प्रियरंजन दासमुंशी के परिवार में उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी तथा पुत्र प्रियदीप दासमुंशी हैं. दीपा दासमुंशी से उनका विवाह वर्ष 1994 में हुआ था, और इस समय दीपा पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं. प्रियरंजन दासमुंशी अंतिम बार वर्ष 2004 में रायगंज सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़े थे, और जीते थे. अक्टूबर, 2008 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, और उसके बाद से वह किसी को भी नहीं पहचान पा रहे थे, और बोल भी नहीं पा रहे थे. उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में ले जाया गया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने 70 उम्‍मीदवारों की पहली सूची की जारी, गोधरा से यह होंगे प्रत्याशी
17 November 2017
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है. बीजेपी ने कांग्रेस के उन चार विधायकों को भी टिकट दिया है जिन्‍होंने राज्‍यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था. वहीं, बीजेपी ने पहली लिस्‍ट में एक मौजूद विधायक का टिकट काटा है. पहली सूची में बीजेपी ने 12 पटेल उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने गोधरा सीट पर बीजेपी में कांग्रेस से शामिल हुए विधायक सी के राउलजी को टिकट दिया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 70 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है. बीजेपी ने गुजरात के मौजूद सीएम विजय रुपाणी को राजकोट पश्चिम से उम्‍मीदवार बनाया है. बीजेपी ने जीतू वाघाणी को भावनगर, नितिन पटेल को मेहसाणा से, अंजान से वासणभाई अहीर, वाव से शंकरभाई चौधरी को उम्‍मीदवार बनाया है. धराद से परबतभाई पटेल, दीयोदर से केशाजी चौहाण को बीजेपी ने उम्‍मीदवार बनाया है.
बिहार में ये कैसी शराबबंदी? जहरीली शराब से तीन की मौत, कई बीमार
16 November 2017
पटना: बिहार के वैशाली में जहरीली शराब से तीन की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है. घटना वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के बसौली गांव की है. लोगों का आरोप है कि इलाके में खुलेआम शराब खरीदी बेची जाती हैं जिसके चलते जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ी और तीन लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से बीमार है जिनका इलाज अलग अलग अस्पतालों ने चल रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. गांव में लोगो की भीड़ के बीच शराब पीने से मरने वाले का शव रखकर ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने खुद से शराब बेचने वाले का कॉलर पकडे पुलिस के सामने लोगो की भीड़ के बीच शराब बेचने वाले की पिटाई की. आक्रोशित लोगों ने गांव में पुलिस की गाडी को घेर लिया. ग्रामीण जिले के बड़े अधिकारी की मांग कर रहे हैं. मृतको में लालबाबू पासवान, देवेंद्र पासवान एवं अरुण पटेल है, ये सभी मजदूर बताए जाते है. स्थानीय प्रिंस कुमार बताते है कि गांव के पासवान के यंहा दारू मिलती है और उनके छोटे भाई चौकीदार है इसीलिए पुलिस सब कम्प्रोमाइज करती रहती है. ऐसा पहले 25 से भी ज्यादा बार हो चुका है. राजापाकड़ थाना क्षेत्र के एएसआई विजेंद्र राय बताते हैं कि यह दारु बेचने आया था जिसे पब्लिक ने पकड़ा है और अब इसे थाना ले जा रहे है जहां इससे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां पर शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगो ने एक अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले किया. शराब पीने से मौत और शराब बेचने वाले का पकड़ा जाना बताता है कि बेशक बिहार में शराब बंदी है लेकिन शराब को लेकर कारोबार जारी है. मरने वाले सभी एक ही गांव के है और मजदूरी करने वाले वर्ग से आते है जिनकी सस्ती शराब के चक्कर में जहरीली शराब के कारण मौत हुई है
खबर का असर: पर्यावरण सेस से मिले 787 करोड़ रुपये, दिल्‍ली सरकार खरीदेगी इलेक्ट्रिक बस
15 November 2017
पर्यावरण सेस को लेकर एनडीटीवी पर दिखाई गई खबर के बाद दिल्ली सरकार जागी है. दरअसल आरटीआई के एक खुलासे ने प्रदूषण से लड़ने को लेकर दिल्ली सरकार की संजीदगी पर सवाल खड़े किए थे. दिल्ली सरकार को मुआवजे के तौर पर 787 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन उसने 1 करोड़ भी खर्च नहीं किए अब दिल्ली सरकार पर्यावरण सेस से मिले 787 करोड़ रुपये से इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी. सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक भी बुलाई थी. एनडीटीवी इंडिया ने मंगलवार को खबर दिखाई थी कि पर्यावरण सेस के नाम पर 2 साल में जमा 787 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को मिले ले‍किन उसे खर्च नहीं किया. दरअसल, अक्टूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में दाखिल होने वाले ट्रकों पर एनवायरमेंट कंपनसेशन चार्ज लगाने के आदेश दिए थे. छोटे ट्रकों से 700 और बड़े ट्रकों से 1300 रुपये दिल्‍ली नगर निगम को वसूलकर दिल्ली परिवहन विभाग को देने थे. इन पैसों का उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने और सड़कों को सुधारने के लिए करना था. वहीं एक आरटीआई कार्यकर्ता संजीव जैन ने बताया कि दो सालों में दिल्‍ली सरकार ने ट्रकों से 787 करोड़ 12 लाख 67 हजार रुपये की वसूली लेकिन उसमें से कुछ लाख ही दिल्‍ली सरकार ने स्टिकर के लिए खर्च किए. 2015 में एनवायरमेंट कंपनसेशन चार्ज से दिल्‍ली सरकार के खजाने में करीब 50 करोड़ 65 लाख आए और ये रकम 2016 में बढ़कर 386 करोड़ तक पहुंच गई और अब ये कमाई 787 करोड़ 12 लाख तक जा पहुंची है इसमें से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में जमा हुए खजाने में से महज 0.0011 फीसदी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के लिए खर्च किया. इससे पहले मंगलवार को एनजीटी ने प्रदूषण के मसले पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. ये भी पूछा कि आपने प्रदूषण कम करने के लिए क्या कदम उठाए कितनी नई बसें जुटाईं.
ऑड-ईवन में छूट : दिल्ली सरकार ने एनजीटी में दायर पुनर्विचार याचिका वापस ली
14 November 2017
नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के शनिवार के फैसले के खिलाफ सोमवार को दिल्‍ली सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की और मंगलवार को उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार फिर से याचिका दायर करेगी. एनजीटी ने गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई की तारीख दी है. वापस ली गई याचिका में दिल्‍ली सरकार ने महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट देने की मांग की थी. शनिवार को एनजीटी ने ऑड-ईवन के दौरान महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट देने से इनकार कर दिया था. बता दें कि आज की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को एनजीटी ने फिर कड़ी फटकार लगाई. मंगलवार को सुनवाई के दौरान एनजीटी ने एनएचएआई को कहा कि अंडरटेकिंग दें कि धूल धक्कड़ नहीं होगा. तब काम शुरू करें. दिल्ली सरकार पूरे दिल्ली में एक जगह चुनें जहां पर पानी का छिड़काव करे. 4-6 घंटे बाद एक्सपर्ट्स मोनिटर और उसकी रिपोर्ट परसों एनजीटी में दी जाए. अगर एनजीटी दिल्‍ली सरकार की पुनर्विचार याचिका स्‍वीकार करता तो दिल्‍ली सरकार मंगलवार से ऑड-ईवन दोबारा से लागू कर सकती थी. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, ऑड-ईवन के दौरान दो पहिया वाहन पर रोक लगने से करीब 35 लाख यात्रियों का एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाता, जिसके लिए उनके पास कोई तंत्र मौजूद नहीं है. इससे पहले एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि वीआईपी, दो पहिया वाहनों और महिलाओं को ऑड-ईवन के दौरान छूट नहीं दी जा सकती. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को छूट दी गई थी. एनजीटी ने अपने फैसले में कहा था सरकार दिल्ली आने वाले सभी रास्तों के बार्डर पर जाम न लगें इसके लिए सभी प्राइवेट यातायात सर्विस देने वाले के साथ सरकार कोर्डिनेट कर सीएनजी बसें चला सकती हैं. डीटीसी ऑड-ईवन के दौरान सिर्फ सीएनजी बसों का प्रयोग करें और आने वाले हफ्ते में पानी का छिड़काव किया जाए.
प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड: सिर्फ 8 सेकेंड की CCTV फुटेज से CBI ने सुलझाया केस, जानें कैसे
11 November 2017
नई दिल्‍ली: प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड को पहले गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाने का दावा किया था और बस कंडक्‍टर अशोक को गिरफ्तार किया था. लेकिन सीबीआई के पास ये मामला आने पर जांच एजेंसी ने इसमें 11 क्‍लास के छात्र को गिरफ्तार किया. 11वीं क्‍लास के छात्र को आरोपी ठहराने का सीबीआई के पास सबसे अहम सबूत था स्‍कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा जिसकी आठ सेकेंड की फुटेज में आरोपी छात्र नजर आ रहा है. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस से सबसे बड़ी चुकी हुई सीसीटीवी फुटेज की जांच में. उसने सीसीटीवी फुटेज देखा तो लेकिन 8 सेकेंड के वीडियो को नजरअंदाज कर दिया. सूत्रों ने बताया कि प्रद्युम्‍न मर्डर केस में 8 सेकंड की चूक से गुरुग्राम पुलिस की फजीहत हो रही है. इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छात्र प्रद्युम्‍न को बुलाता और उसके पास जाता हुआ दिख रहा था. इस फुटेज को गुरुग्राम पुलिस देख नहीं पाई इतना ही नहीं आरोपी छात्र ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने प्रद्युम्‍न को जख्‍मी हालत में देखा. लेकिन सीबीआई ने उसी आठ सेकेंड की फुटेज के आधार पर सीबीआई को आरोपी छात्र पर शक हआ था. वहीं सीबीआई इस मामले में शनिवार को आरोपी छात्र को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशन स्‍कूल लेकर गई है
जयंत सिन्हा के साथ जय शाह के खिलाफ भी शुरू हो जांच: यशवंत सिन्‍हा
10 November 2017
पटना : इन दिनों भाजपा के खिलाफ राग छेड़ने वाले यशवंत सिन्हा चर्चा में हैं. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि शुक्रवार (आज) एनडीटीवी से खास बात करते हुए कहा कि अगर जयंत सिन्हा की जांच हो तो साथ ही साथ जय शाह के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. यशवंत सिन्हा ने एक महीने के अंदर केंद्र सरकार से जांच करने की मांग की है यशवंत सिन्हा इन दिनों पटना में है और उन्होंने कहा कि मेरा सरकार से निवेदन है कि जिन राजनेताओं के नाम पैराडाइज पेपर में आए है उसकी पहले जांच हो और 15 दिन एक महीना के भीतर सरकार ये बताए कि जिन राजनेताओं के नाम आए है वो दोषी है या नहीं. लेकिन अगर जयंत सिन्हा के खिलाफ जांच हो रही है तो जय शाह के खिलाफ जांच क्यों नहीं होगी, उसको तो कहा जा रहा है कि कोर्ट में जाकर मुकदमा करो. मेरी मांग है कि सब की जांच होनी चाहिए. गौरतलब है कि इन दिनों भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा अपने बयान से बिहार और केंद्र की राजनीति गरमा दिया है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं. पिछले दिनों जहां उन्होंने नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक पर अपनी बेबाक टिप्पणी की है. यशवंत सिन्हा ऐसे बयानों से पीछे नहीं रहे. पटना पहुंचने पर यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर से नोटबंदी पर अपनी भड़ास निकाली और केंद्र पर ताना मारते हुए कहा कि नोटबंदी पर जश्न मनाने जैसी कोई बात नहीं है भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा कि आंकड़ों के बाद ही पता चलेगा कि देश में कितना कालाधन आया. ऐसे केवल हवा में बयानबाजी से इसका रिजल्ट हम नहीं दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जबर्दस्‍ती किसी को हम यह नहीं कह सकते हैं कि आपके पास कालाधन है. गौरतलब है कि पिछले दिनों उन्होंने जीएसटी को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी जमकर निशाना साधा था.
कर चोरी के संदेह में जया टीवी, सहयोगियों के परिसरों पर इनकम टैक्स का छापा
9 November 2017
चेन्नई: कर चोरी के संदेह में आयकर विभाग ने ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के तहत जया टीवी और उसके सहयोगियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. सूत्रों ने बताया कि कथित कर चोरी के संदेह में तमिल टीवी चैनल के परिसरों की तलाशी ली गयी. कहा जाता है कि यह टीवी चैनल अन्नाद्रमुक नेताओं वीके शशिकला और टीटीवी दिनाकरण का पक्ष लेता है. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ लगे आरोपों में मुखौटा कंपनियां, संदिग्ध निवेश, धन की संदिग्ध आवाजाही और खातों में हेर-फेर शामिल है सूत्रों का कहना है कि यहां टीवी चैनल के अकाउंट सेक्शन में हुई छापेमारी ‘ऑपरेशन क्लिन मनी’ का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज के परिसर की भी तलाशी ली गयी है. ऐसा माना जाता है कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज दोनों ही जया टीवी से जुड़े लोगों से संबंधित हैं. जया टीवी ने भी अपनी खबर में अपने परिसरों तथा जाज सिनेमाज में आयकर द्वारा छापेमारी की बात कही है सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से ज्यादा समूहों ने छापेमार कार्रवाई की.
नोटबंदी की वजह से देश को लाखों करोड़ों का नुकसान : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
7 November 2017
नई दिल्ली: मनमोहन सिंह ने कहा कि हमने नोटबंदी का असर जीडीपी पर देखा. उन्होंने कहा कि हर एक परसेंट का मतलब 1.5 लाख करोड़ रुपये है. इसका अर्थ है कि देश में कितने लोगों की नौकरी चली गई. कितने उद्योग बंद हो गए. इसका एक और ट्रेजीडी यह रही कि मोदी सरकार ने इससे कुछ नहीं सीखा. किसान, छोटे व्यापारी इससे काफी परेशानी हुई और इसके बावजूद बिना प्लान के एक अधूरा जीएसटी गलत तरीके से लागू किया गया. इससे भी सबी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में सरदार पटेल स्मारक परिसर में सत्र का आयोजन किया गया पूर्व पीएम ने कहा कि हमारी सरकार की सोच टैक्स को सरल करना थी. एक टैक्स लाकर, ताकि व्यापारियों और आम लोगों का भला हो, पर इस जीएसटी में ऐसा नहीं है. इस सरकार ने हमारी संसद के भीतर और निजी मुकालतों में हुईं बातें नहीं सुनी. जीएसटी छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपना जैसा बन गया है. नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को लेकर भी बार-बार नियम बदलने से दिक्कत बढ़ी है. इससे टैक्स टेरिरिज्म बढ़ा है. मनमोहन सिंह ने कहा, मैंने पंजाब में गरीबी देखी है. पंजाब में बंटवारे का दंश झेला है. मेरे जीवन में कांग्रेस की नीतियां प्रभावकारी रहीं. हमने 140 मिलियन लोगों को गरीबी से निकाला. किसी सरकार ने ये अचीव नहीं किया था. उन्होंने कहा, नोटबंदी और जीएसटी दो बड़े धमाके थे, जो लाखों लोगों को गरीबी के दलदल में धकेल कर चले गए. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज अहमदाबाद में हैं. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित किया. कांग्रेस की गुजरात इकाई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा बताया था कि अपने दौरे के दौरान मनमोहन सिंह व्यापारियों के साथ अर्थव्यवस्था की मौजूदा दशा पर चर्चा करेंगे. मनमोहन सिंह ऐसे समय में गुजरात दौरा कर रहे हैं जब 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो रहा है और कांग्रेस ‘काला दिवस’ मनाने वाली है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत जाने वाले हैं
यह क्या कह गए महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन! बोले- शराब के ब्रैंड को महिलाओं का नाम दो तो खूब बिकेगीे
6 November 2017
मुंबई: महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. इसे सुनकर निश्चित तौर पर किसी को भी हैरानी होगी. उन्होंने कहा है कि शराब के ब्रैंड को महिलाओं का नाम दो तो तुम्हारी शराब खूब बिकेगी. इस बयान के बाद वह चारों ओर से आलोचनाओं के निशाने पर हैं. उन्होंने यह विवादित सलाह एक चीनी के कारखाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया. इस बयान के बाद पूरे राज्य में महिला संगठनों और शराबबंदी करने वाले संगठनों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है. इस मामले में मंत्री के ख़िलाफ़ चंद्रपुर में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. महाजन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महाजन मराठी में कहते दिख रहे हैं कि अगर आप शराब या किसी और चीज की मांग बढ़ाना चाहते हैं तो उसका नाम महिलाओं के नाम पर रखिए और फिर देखिए कि कैसे इनकी मांग बढ़ जाती है. महाजन उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले जामनेर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हजारों डिस्टेंस डिग्रियां खारिज, सिर्फ इस तरीके से बचा सकते हैं डिग्रीे
4 November 2017
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देश के सभी डीम्ड विश्वविद्यालयों पर नियामक प्राधिकारों की पूर्व मंजूरी के बिना 2018-19 सत्र से कोई भी दूरस्थ पाठ्यक्रम चलाने पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह व्यवस्था देते हुए देश की चार डीम्ड यूनिवर्सिटी में 2001-2005 सत्र के बाद से दूरस्थ शिक्षा के जरिए हजारों छात्रों को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री रद्द कर दी है. कोर्ट ने ऐसे चार संस्थानों को पिछली तारीख से मंजूरी देने के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है. प्रभावित स्नातकों को अपनी डिग्री बचाने के लिए एआईसीटीई की परीक्षा में बैठना होगा. परीक्षा में सफल होने पर उनकी डिग्री बच सकती है. विश्वविद्यालयों को इन सभी छात्रों से वसूली गई फीस व अन्य खर्च लौटाने होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सभी डीम्ड विश्वविद्यालयों को आगामी अकादमी सत्र से बिना संबंधित अथॉरिटी (यूजीसी, एआईसीटीई, डीइसी) से अनुमति के दूरस्थ शिक्षा के जरिए तकनीकी शिक्षा से जुड़े किसी भी कोर्स को चलाने पर रोक लगा दी है. अब डीम्ड विश्वविद्यालयों को हर कोर्स के लिए अलग-अलग अनुमति लेनी होगी. कोर्ट ने एक महीने के भीतर डीम्ड यूनिवर्सिटी से 'यूनिवर्सिटी शब्द हटाने के आदेश भी दिए हैं. ये चार डीम्ड विश्वविद्यालय इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ (उदयपुर), इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज (राजस्थान) और विनायक मिशन रिसर्च फाउंडेशन (तमिलनाडु) हैं. इन चारों डीम्ड विश्वविद्यालयों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए संबंधित अथॉरिटी से अनुमति नहीं ली थी. हालांकि वर्ष 2001 से 2005 के बीच इन चारों विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल करने वालों को रियायत दी गई है क्योंकि इन्हें कुछ अधिकारियों ने नीतियों का उल्लंघन करते हुए कोर्स चलाने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने इन डीम्ड यूनिवर्सिटियों को इंजीनियरिंग कोर्स चलाने की अनुमति देने में अधिकारियों की भूमिका का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच केआदेश दिए हैं. साथ ही पीठ ने नामचीन लोगों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. कमेटी डीम्ड विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा को मजबूत करने और इसके लिए रेग्यूलेशन तय करने को लेकर रोडमैप तैयार करेगी. ये नामचीन सदस्य शिक्षा, जांच, प्रशासन या कानून के क्षेत्र से होंगे. कमेटी का गठन एक महीने के भीतर करने का निर्देश दिया गया है और गठन के छह महीने के बाद कमेटी को रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार उस रिपोर्ट पर गौर करेगी और 31 अगस्त, 2018 से पहले हलफनामे के जरिए अदालत को कार्रवाई रिपोर्ट सौंपेगी
यूपी : एक्सपाइरी बिस्किट खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े
3 November 2017
लखनऊ: यूपी के भदोही के एक स्कूल में खराब बिस्किट जिनकी एक्सपाइरी निकल चुकी थी उसको खाने से बुधवार को क़रीब 100 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चे 10 से 14 साल के बीच हैं. बिस्किट खाने के बाद बच्चों को पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां होने लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फ़िलहाल सभी बच्चों की हालत ख़तरे से बाहर है. 41 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 63 बच्चों का इलाज अब भी जारी है. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं
हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी बोले, अब कोई पंजा हिमाचल के खजाने पर डाका नहीं डाल सकता है
2 November 2017
सिमौर (हिमाचल प्रदेश): पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश में तयशुदा दो रैलियों में से एक रैली सुबह हुई जबकि दूसरी रैली सिमौर में हुई. पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए आज कहा कि अब कोई पंजा हिमाचल के खजाने पर डाका नहीं डाल सकता है. कांगड़ा जिले में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहान में उन्होंने अपनी आज की पहली रैली की थी. पीएम ने सिमौर में कहा कि इस देश को भ्रष्टाचार से बचाया नहीं जा सकता है, ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में आम नागरिक से जो भ्रष्टाचार किया जाता है, जो उसे लूटा जाता है. सरकारी खजाने को जो लूटा जाता है, इसलिए दीमक की तरह यह भ्रष्टाचार देश के बरबाद कर रहा है, इसलिए जड़ से इसे खत्म करना होगा.
बोले जो लाभ गरीबों को दिए जाते हैं, रसीद कटती है
भारत सरकार ने सरकार के जो लाभ गरीबों के लिए दिए जाते हैं, उनकी रसीद कटती है. उन्होंने कहा कि 10 हजार लोगों की रसीद कटती है उनमें से आधे से ज्यादा फर्जी होते थे. अब बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने का कहा कि ऐसी बेटियां जिनकी शादी भी नहीं हुई है, उनके नाम पर विधवा पेंशन जा रहा था. एक साल में 57 हजार करोड़ रुपया जो चोरी होता था, वह बंद हो गया और जिनके हक में था उन्हें मिलने लगा. इसकी चर्चा अखबार में नहीं हुई, न सरकार में हुआ.
रेहान में बोले, लोग हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं
सुबह रेहान में रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि 9 तारीख को बटन दबाकर लोग अपनी पसंद की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन्होंने हिमाचल को लूटा है उनकी बिदाई का समय आ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जब लोग 9 तारीख को बटन दबाएं पंडित रामसिंह पठानिया के बलिदान को याद रखिएगा. उन्होंने कहा कि जब राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी तब राज्य का भाग्य भी बदलेगा. पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में लोग आए हैं इसका मतलब लोग हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली 40 फीसदी ट्रेनों की सीटें रहती हैं खाली, बुलेट ट्रेन परियोजना पर सवाल
1 November 2017
अहमदाबाद: मोदी सरकार जहां मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर आगे बढ़ रही है, वहीं एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) आवेदन के जरिए यह जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र की ट्रेनों में 40 फीसदी सीटें खाली रहती हैं, और इससे पश्चिम रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है. मुंबई के कार्यकर्ता अनिल गलगली को मिले आरटीआई के जवाब में पश्चिम रेलवे ने कहा है कि इस क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, यानी हर महीने 10 करोड़ रुपये का नुकसान. गलगली ने कहा कि यह बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यवहार्यता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है, चाहे जब भी इसका निर्माण किया जाए. उन्होंने कहा, "भारत सरकार अतिउत्साह में बुलेट ट्रेन परियोजना पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने जा रही है, लेकिन उसने अपना होमवर्क ठीक से नहीं किया है." भारतीय रेलवे ने यह भी स्वीकार किया कि इस क्षेत्र में उसकी कोई नई ट्रेन चलाने की योजना नहीं है, क्योंकि यह पहले ही घाटे में है. गलगली द्वारा पूछे गए प्रश्न कि दोनों शहरों के बीच की ट्रेनों की कितनी सीटें भरी होती हैं? पश्चिम रेलवे ने बताया कि पिछले तीन महीनों में मुंबई-अहमदाबाद क्षेत्र की सभी ट्रेनों में 40 फीसदी सीटें खाली रही हैं, जबकि मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों की 44 फीसदी सीटें खाली रही हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक मनजीत सिंह ने आरटीआई के जवाब में मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई मार्ग की सभी प्रमुख ट्रेनों की सीटों की जानकारी दी. इसमें दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, लोकशक्ति एक्सप्रेस, गुजरात मेल, भावनगर एक्सप्रेस, सुरक्षा एक्सप्रेस, विवेक-भुज एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें शामिल हैं. इस क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय ट्रेन 12009 शताब्दी एक्सप्रेस की मुंबई-अहमदाबाद मार्ग की क्षमता 72,696 सीटों की है, जिसमें से जुलाई-सिंतबर के दौरान केवल 36,117 सीटें ही भरी गईं, जबकि इसी ट्रेन की अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर कुल 67,392 सीटों में से केवल 22,982 सीटों की ही बुकिंग हुई. यह ट्रेन कभी सभी सीजन में भरी हुई होती थी, लेकिन अब यह घाटे में चल रही है. गलगली ने ध्यान दिलाया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, जहां लोग विमान से अधिक सफर कर रहे हैं, दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से सफर करना आसान हो गया है. केंद्र और गुजरात सरकार को बुलेट ट्रेन जैसे महंगे विकल्प की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि यह भारतीय करदाताओं के लिए सफेद हाथी साबित नहीं हो.
अगली बैठक तक आरक्षण पर रोडमैप दे कांग्रेस, वरना राहुल गांधी का विरोध करेंगे : हार्दिक पटेल
31 October 2017
अहमदाबाद: पाटीदार आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस को याद दिलाया है कि अब उनके पास पाटीदारों को आरक्षण देने का रोडमैप बताने के लिए ज़्यादा वक्त नहीं है, और अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनका गुट कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शुक्रवार को होने वाले सूरत दौरे का विरोध करेगा. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के छह प्रतिनिधियों तथा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के बीच तीन घंटे तक चली बैठक के कुछ ही घंटे बाद आंदोलन का चेहरा बने 24-वर्षीय हार्दिक पटेल ने यह बात कही. दोनों पक्षों के बीच हुई मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस ने पांच में से चार मांगों को मान लेने का वादा किया, जिनमें वर्ष 2015 में पाटीदार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई ज़्यादतियों की जांच करवाना तथा उनके खिलाफ दर्ज किए गए केसों को वापस लेना शामिल है. हिंसा की घटनाएं तथा पुलिस केस हार्दिक पटेल के अभियान का अहम हिस्सा रहे हैं, और उनका गुट अपने समुदाय से बार-बार कहता है कि BJP द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से अपना ध्यान न भटकने दें, बल्कि उन अत्याचारों को याद रखें, जो उनके साथ आरक्षण मांगते वक्त किए गए. वैसे, हार्दिक पटेल के इस अल्टीमेटम से पहले उनके अहम सहयोगी और कांग्रेस के साथ हुई बैठक में शामिल हुए अल्पेश कठेरिया ने बातचीत को 'सकारात्मक' बताया. उन्होंने कहा, "लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई कानूनी बाधाएं न आएं, हम कानूनी तथा संवैधानिक विशेषज्ञों से भी इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा करना चाहेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जा सकता है... आने वाले दिनों में हम इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ और बैठकें करेंगे.
केरल लव जिहाद केस : SC ने पूछा- क्या ऐसा कोई कानून है कि किसी अपराधी से साथ बालिग लड़की प्यार या शादी नहीं कर सकती
30 October 2017
नई दिल्ली: केरल के लव जिहाद केस में सुप्रीम कोर्ट ने लड़की हादिया को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है. इसके साथ ही अदालत ने एनआईए से पूछा है कि क्या कोई ऐसा कानून है कि किसी अपराधी से साथ बालिग लडकी प्यार नहीं कर सकती या शादी नहीं कर सकती. हाईकोर्ट कैसे हैबियस कारपस याचिका पर शादी को शून्य करार दे सकती है. इसके साथ ही अदालत ने हादिया के पिता से भी पूछा है कि वह एक बालिग को बंधक बनाकर रख कैसे सकते हैं. मुख्य न्यायाधीश ने ये बात उस वक्त कही जब जांच एजेंस की ओर से कहा गया कि कई संगठन काम कर रहे हैं जो बालिगों को भी निशाना बना रहे हैं. ये केस आम केस नहीं है. जांच में पाया गया है कि ये संगठन कई मामलों में शामिल रहे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को उस समय सुनने से इनकार कर दिया था जब हदिया के पति ने सुनवाई के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम ले लिया था. हदिया के पति शफ़ीन के वक़ील दुष्यंत दवे ने आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में हो केरल में रैली की है वो इस मुद्दे को उठा रहे हैं. वक़ील का आरोप था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केरल जिहाद का मामला उठाया था. जिस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने हदिया के पति शफ़ीन के वक़ील दुष्यंत दवे को कहा कि आप अपना केस खुद खराब कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि हम आपको इस बात की इजाजत नही दे सकते क्योंकि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है. कोर्ट ने साफ कहा कि ये मामला पूरी तरह कानूनी है. आपके बहस का ये तरीका स्वीकार नहीं है. हमें बस ये तय करना है कि क्या हाईकोर्ट का शादी रद्द करने का फैसला सही था या नहीं. हालांकि कोर्ट ने कहा कि वो केवल कानून मसले पर सुनवाई करेंगे. इससे पहले केरल लव जिहाद मामले में तीन अर्जियां सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर इस पूरे मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की गई थी. एक अर्जी बिंदू संपत की तरफ से दाखिल की गई है, बिंदू संपत की बेटी निमिषा ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर मुस्लिम युवक से शादी की थी और 2016 से वो गायब है जब वो आतंकवादी संगठन आईएसआईएस जॉइन करने गई थी. दूसरी अर्जी महाराष्ट्र की रहने वाली सुमिता आर्या ने दाखिल की है जिन्होंने आरोप गया है कि उनके पिता और पति द्वारा ज़बरन धर्मांतरण करा कर इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर मजबूर किया गया. तीसरी अर्जी तीन वकीलों ने दायर की है शीला देवी, कीर्ति सोलोमन और विष्णु जयपालन. इन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि हदिया का धर्म परिवर्तन का मामला अकेला नहीं है ऐसे कई मामले में जहाँ धर्म परिवर्तन किया गया है. ऐसे में इस मामले की एनआईए से जांच कराई जाए.इससे पहले केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा है कि इस मामले में एनआईए जांच की जरूरत नहीं थी. केरल सरकार ने कहा कि इस मामले में हर पहलुओं पर केरल पुलिस की एसआईटी ने जांच की थी.
क्या है पूरा मामला..
दरअसल एक मुस्लिम युवक की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट यह सुनवाई कर रहा है. हाईकोर्ट ने उसकी शादी को रद्द करते हुए उसे 'लव जिहाद' की संज्ञा दी थी, जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने आया है. केरल में एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह हुआ. हाईकोर्ट ने शादी को अवैध करार दिया और इसे लव जिहाद की संज्ञा देते हुए लड़की को उसके घरवालों के पास भेज दिया था.

गुजरात चुनाव : जानें बीजेपी के मौजूदा विधायकों को आखिर किस बात का डर सता रहा है
28 October 2017
अहमदाबाद: गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव है. उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों माथापच्ची कर रही हैं, लेकिन जो फॉर्मूला बीजेपी को उत्तर प्रदेश और दिल्ली एमसीडी में जीत दिला गया, वो गुजरात के बीजेपी विधायकों को डरा रहा है. गुजरात में 20 साल से राज कर रही बीजेपी चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ उम्मीदवार चुनने में जुट गई है. मौजूदा विधायक डरे हुए हैं कि अगर यूपी या दिल्ली एमसीडी का फॉर्मूला यहां भी इस्तेमाल हुआ तो बहुत सारे नेताओं के टिकट कट सकते हैं. हालांकि फिलहाल पार्टी के नेता एक सुर में एकजुटता की बात कर रहे हैं. जो जानकारी अब तक हासिल हुई है, उसके मुताबिक गुजरात संसदीय समिति की बैठक 6 दिन चली, जिसमें राज्य की एक-एक सीट पर चर्चा हुई. हर सीट पर तीन-तीन नाम तय हो चुके हैं और आखिरी फैसला जल्द हो जाएगा. बीजेपी के उलट कांग्रेस को राज्य में एक तरह से बिल्कुल नई शुरुआत करनी है. पाटीदार आंदोलन, पिछड़ा आंदोलन और दलित आंदोलन के युवा उसके सथ जु़ड़ रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस को बीजेपी के अंदरूनी टकराव से उम्मीद है बीजेपी चुनावों में नए चेहरों को मौका देना चाहती है, ऐसे में पुराने नेताओं में खलबली लाजिमी है. क्रिकेट में कहावत है कि कप्तान अपने विनिंग फॉर्मूले को तक तक नहीं बदलता जब तक जरूरत न हो नए चेहरों पर दांव लगाना यूपी और दिल्ली में पार्टी को जीत दिला गया, लेकिन अब इसी विनिंग फॉर्मूले ने गुजरात में टिकट की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ा दी है
गाजियाबाद से पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तार, पूछताछ, पेशी, जबरन वसूली और धमकी देने का केस दर्ज
27 October 2017
गाजियाबाद: बीबीसी और अमर उजाला में वरिष्ठ पदों पर रह चुके पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज देर रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. उनसे सुबह घंटों पूछताछ की गई और दोपहर को उनकी कोर्ट में पेशी भी हुई. पुलिस का कहना है कि कम से कम 500 पोर्न सीडी, दो लाख रुपए नकद, लैपटॉप और एक डायरी पत्रकार के घर से बरामद की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने बताया कि विनोद वर्मा को इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित महागुन मेंशन अपार्टमेंट से रात साढ़े तीन बजे छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पंडरी पुलिस स्टेशन में पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेल और उगाही का मामला दर्ज किया है. सिंह ने कहा, ‘पत्रकार के घर से बड़ी संख्या में सीडी बरामद की गई हैं. हम उस सामग्री की छानबीन कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके की इनका संबंध उच्च वर्ग के लोगों से जुड़े किसी सेक्स घोटाले से है या नहीं.’ रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने को बताया कि प्रकाश बजाज नामक व्यक्ति ने रायपुर के पंडरी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर द्वारा फोन पर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे कहा था कि उसके पास उसके आका की एक सीडी है.
पुलिस को करीब 1000 सीडी की कॉपी मिलीं...
शुक्ला ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे धमकी दी थी कि उसकी मांग पूरी न होने पर वह सीडी बांट देगा. अधिकारी ने बताया कि एक खोजी दल पत्रकार का पता लगाने दिल्ली पहुंचा था. शुक्ला ने कहा, ‘जांच के दौरान, पुलिस को उस दुकान का पता चला जहां से इस सीडी को कॉपी कराया गया था. दुकानदार ने बताया कि विनोद वर्मा नामक व्यक्ति ने सीडी की एक हजार कॉपी तैयार कराई थी.’ अधिकारी के अनुसार मामले में विनोद की संलिप्तता का पता चलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद में अपने समकक्ष से संपर्क कर पत्रकार को उसके घर से गिरफ्तार किया और वहां से सीडी तथा अन्य सामग्री जब्त की. पुलिस ने बताया कि विनोद वर्मा पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के संबंधी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पंडरी इलाके में रहने वाले प्रकाश बजाज नाम के एक शख्स को फोन पर ब्लैकमेल कर धमकी दी गयी थी. उसे कहा गया कि मंत्री की सीडी है. यह शख्स मंत्री का करीबी बताया जाता है. इस मामले में पंडरी थाने में एक FIR दर्ज किया गया और SP अजातशत्रु के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. इस मामले में पहले एक दुकान पर छापा मारा गया जहां CD तैयार करायी गयी थी. वहां पुलिस को करीब 1000 सीडी की कॉपी मिलीं साथ ही वीडियो भी बरामद हुआ जिस से ये सीडी बनायी गयी थी.
आप नेता आशुतोष ने कहा, यह ‘प्रेस पर हमला’...
बीबीसी और अमर उजाला के पूर्व पत्रकार की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अनेक वरिष्ठ पत्रकार गाजियाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए. आप नेता एवं पूर्व पत्रकार आशुतोष ने इसे ‘प्रेस पर हमला’ करार दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस को अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्मा की ‘रहस्मय’ तरीके से गिरफ्तारी प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के समान है

महबूबा मुफ्ती से मुलाकात में राजनाथ सिंह ने पूछा, 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की थीं, मिली सिर्फ 3 हजार को?
26 October 2017
नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच आज हुई मुलाकात में राजनाथ सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नौकरियों का मुद्दा उठाया. राजनाथ सिंह ने यह भी पूछा कि सरकार द्वारा 6 हजार नौकरियां सेंक्शन की गई थीं. इनमें से केवल 3 हजार भर्तियां ही हो पाई हैं जबकि बाकी कुछ कानूनी अड़चनों में फंस गई हैं. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री को आश्वस्त किया कि कानूनी अड़चनें निपटा ली गई हैं और जल्द ही ये वैकेंसी भी भर दी जाएंगी. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर को दिए गए फंड को लेकर समीक्षा भी की. बता दें कि पीएम द्वारा घाटी के लिए 80000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस अमाउंट में 28 फीसदी धन बांटा जा चुका है. सीएम के साथ राजनाथ सिंह ने 20 मिनट अकेले में भी मीटिंग की. राजनाथ सिंह ने सड़कों, पर्यटन और दो आईआईएम के कामकाज की भी समीक्षा की. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के कामों की तारीफ की और डीजीपी वेद को पूरा सहयोग देने के आश्वासन दिया. जम्मू कश्मीर की ओर से आज राजनाथ सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में चीफ सेक्रेट्री जेके भारत भूषण व्यास, प्रिंसिपल सेक्रेट्री (होम) आरके गोयल और डीजीपी एसपी वेद भी मौजूद थे. वहीं विदेश मंत्रालय से अडिशन सेक्रेट्री बीआर शर्मा और जॉइंट सेक्रेट्री ज्ञानेश मौजूद थे
आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को NIA ने किया गिरफ्तार
24 October 2017
नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को आतंकवाद-रोधी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता है, और उसे वर्ष 2011 के आतंकवाद फंडिंग केस के सिलसिले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सैयद शाहिद यूसुफ पर कश्मीर में जारी आतंकवाद में इस्तेमाल किए जाने के लिए सलाहुद्दीन के इशारे पर सीरिया से रकमें लेने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, ये रकमें 2011 और 2014 के बीच चार किस्तों में भेजी गईं. इस मामले में आरोपी बनाए गए चार शख्स दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि दो का कुछ अता-पता नहीं है. हाल ही में NIA ने इस मामले की जांच फिर शुरू की थी, और उसका मानना है कि फोन कॉल रिकॉर्ड के रूप में उनके पास सबूत मौजूद हैं सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार सहायक के रूप में काम करता है, और उसका पारिवारिक घर बड़गाम में है. एजेंसी द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, निखिल सवानी ने 'कैश बम' का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ी
23 October 2017
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव से ठीक पहले पाटीदार समाज की ओर से बीजेपी को दो झटके लगे हैं, जिससे पार्टी बैकफुट पर आ गई है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए निखिल सवानी ने पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है. वहीं इससे पहले एक और पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल ने बीजेपी पर 1 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया है. 26 सितंबर को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता निखिल सवानी पाटीदार समुदाय के क़रीब डेढ़ सौ लोगों के साथ बीजेपी में धूमधाम से ये कहते हुए शामिल हुए थे कि राज्य सरकार उनके समुदाय के हित के लिए काम कर रही है, लेकिन आज बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़ दी. सवानी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जिन योजनाओं का ऐलान किया था वो महज़ चुनावी हथकंडा साबित हुआ. साथ ही उन्होंने पार्टी पर खरीद-फरोख्त के लिए करोड़ों रुपये बांटने का भी आरोप लगाया. सवानी ने कहा कि जो पाटीदारों के हित की बात करेगा वे उनका समर्थन करेंगे और इस सिलसिले में वह राहुल गांधी से भी मिलेंगे. इससे पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. मुझे पहले 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. 1 करोड़ क्या रिजर्व बैंक भी मुझे खरीद नहीं सकता. नरेंद्र ने ये भी बताया कि उन्हें एक करोड़ रुपये की पहली किस्त 10 लाख रुपये दी जा चुकी है, जिस वक़्त नरेंद्र मीडिया के सामने इसका खुलासा कर रहे थे उस वक्त ये 10 लाख रुपये कैश लेकर आए थे.
पीएम मोदी से शिवसेना का सवाल- दीवाली पर जो 'दिवाला' निकला हुआ है, उसका क्या होगा
18 October 2017
मुंबई: शिवसेना ने आज केंद्र से सवाल किया कि अच्छे दिन की दीवाली कहां है. साथ ही पार्टी ने कहा कि यह पर्व तो शनिवार को संपन्न हो जाएगा, लेकिन अर्थव्यवस्था को जो दिवाला निकला हुआ है, उसका क्या होगा. केंद्र की भाजपा नीत सरकार की नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसी नीतियों की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि सरकार ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया इसलिए अब लोगों को भी इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में शिवसेना ने कहा है, आज देश की स्थिति ऐसी है कि हर जगह झूठ फैलाया जा रहा है. अब लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि सरकार ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. पार्टी ने कहा, दीपावली पर लक्ष्मी पूजा करते समय लोगों को प्रार्थना करनी चाहिए कि नोटबंदी का दैत्य फिर दहशत न फैलाए और लोगों की खून पसीने की कमाई उनसे न छीने. शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई और निर्माण क्षेत्र तथा व्यापारी पिछले 11 माह से उपभोक्ता का इंतजार कर रहे हैं. पार्टी ने सवाल किया, यह पर्व तो शनिवार को संपन्न हो जाएगा लेकिन अर्थव्यवस्था का जो ‘दिवाला’ निकला है उसका क्या होगा ? अच्छे दिन की दिवाली कहां है ? किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रुक रही है ? पिछली सरकार के समय पूरी तरह खत्म हो चुकी बिजली कटौती फिर से शुरू क्यों हो गई?
PM नरेंद्र मोदी बोले- जो देश अपने इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं करता, वह आगे नहीं बढ़ सकता
17 October 2017
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार देश के हर जिले में आयुर्वेद से जुड़े अस्पताल शुरू करने पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि आयुर्वेद विशेषज्ञों को ऐसी दवाएं खोजने की जरूरत है जो मरीजों को तत्काल राहत प्रदान करने के साथ उन्हें दवाओं के दुष्प्रभावों को दूर रखें. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं निजी क्षेत्र से भी अनुरोध करूंगा कि वे कारपोरेट सामाजिक दायित्व :सीएसआर: के तहत कोष के एक हिस्से का इस्तेमाल आयुर्वेद को मजबूत बनाने में करें, आयुर्वेद से संबंधित संस्थाएं खोलने में करें. द्वितीय आर्युवेद दिवस पर नई दिल्ली के सरिता विहार एआईआईए राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोदी ने कहा, कोई भी देश विकास की कितनी ही चेष्टा करे, कितना ही प्रयत्न करे, लेकिन वो तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वो अपने इतिहास, अपनी विरासत पर गर्व करना नहीं जानता. अपनी विरासत को छोड़कर आगे बढ़ने वाले देशों की पहचान खत्म होनी तय होती है. उन्होंने कहा कि गुलामी के दौर में हमारी ऋषि परंपरा, हमारे आचार्य, किसान, हमारे वैज्ञानिक ज्ञान, हमारे योग, हमारे आयुर्वेद, इन सभी की शक्ति का उपहास उड़ाया गया, उसे कमजोर करने की कोशिश हुई और यहां तक की उन शक्तियों पर हमारे ही लोगों के बीच आस्था कम करने का प्रयास भी हुआ. आजादी के बाद उम्मीद थी कि जो बची है, उसे संरक्षित किया जायेगा, आगे बढ़ाया जायेगा, लेकिन जो बचा था, उसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया. इसके कारण हमारी दादी मां के नुस्खों को दूसरे देशों ने पेंटेट करा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि पिछले तीन वर्षों में इस स्थिति को काफी हद तक बदल दिया गया है. जो हमारी विरासत है, जो श्रेष्ठ है, उसकी प्रतिष्ठा जन-जन के मन में स्थापित हो रही है. देश के हर जिले में आयुर्वेद से जुड़ी अच्छी सुविधा से युक्त अस्पताल जरूरी है. इस दिशा में आयुष मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है. पिछले तीन वर्षों में 65 से अधिक संस्थान शुरू हुए हैं. प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि जो लोग आज आयुर्वेद पढ़कर निकलते हैं क्या सच में 100 प्रतिशत लोग इसमें आस्था रखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि मरीज जब जल्द ठीक होने पर जोर देते हैं, तब क्या आयुर्वेद के कुछ चिकित्सक उन्हें एलोपैथी की दवा दे देते हैं. आयुर्वेद की स्वीकार्यता की पहली शर्त यह है कि आयुर्वेद पढ़ने वालों की इस पद्धति में शत प्रतिशत आस्था हो, भरोसा हो. उन्होंने कहा कि हमें उन क्षेत्रों के बारे में भी सोचना होगा जहां आयुर्वेद अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकता है. इसमें खेल एक प्रमुख क्षेत्र है, जहां बड़े बड़े खिलाड़ी अपने लिये फिजियोथेरापिस्ट रखते हैं और कई बार उन दवाओं के कारण परेशान भी होते हैं. आयुर्वेदथेरापी खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. सेना के जवानों के स्वास्थ्य और मानसिक एकाग्रता एवं तनावमुक्त बनाने के क्षेत्र में भी आयुर्वेद की अहम भूमिका हो सकती है. पीएम मोदी ने कहा, आयुर्वेद विशेषज्ञों को ऐसी दवाएं खोजने की जरूरत है, जो मरीजों को तत्काल राहत प्रदान करने के साथ दवाओं के दुष्प्रभावों को दूर रखें. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें आयुर्वेद शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है. आयुर्वेद के कोर्स पर फिर से ध्यान देने की जरूरत है. हम इस बात पर भी विचार करें कि बीएएमएस के पांच साल के कोर्स में ही वर्ष क्या हम छात्रों को कोई डिग्री प्रदान कर सकते हैं? पीएम मोदी ने कहा कि मैं धन्वंतरि जंयती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने और इस संस्थान की स्थापना के लिए आयुष मंत्रालय को भी साधुवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि आज जब हम सभी आयुर्वेद दिवस पर एकत्रित हुए हैं, या जब 21 जून को लाखों की संख्या में बाहर निकलकर योग दिवस मनाते हैं, तो अपनी विरासत के इसी गर्व से भरे होते हैं. जब अलग-अलग देशों में उस दिन लाखों लोग योग करते हैं, तो लगता है कि लाखों लोगों को जोड़ने वाला ये योग भारत ने दिया है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सिर्फ एक चिकित्सा पद्धति नहीं है. इसके दायरे में सामाजिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण स्वास्थ्य जैसे अनेक विषय भी आते हैं. इसी आवश्यकता को समझते हुए ये सरकार आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष पद्धतियों के सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के साथ समन्वय पर जोर दे रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर्बल दवाइयों का आज विश्व में एक बड़ा मार्केट तैयार हो रहा है. भारत को इसमें भी अपनी पूर्ण क्षमताओं का इस्तेमाल करना होगा. हर्बल और औषधीय पौधे कमाई का बहुत बड़ा माध्यम बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य सेवा में एफडीआई का फायदा आयुर्वेद और योग को कैसे मिले, इस बारे में भी प्रयास किए जाने चाहिए. सभी तरह की स्वास्थ्य प्रणाली को आगे बढ़ाने के पीछे सरकार का ध्येय है कि गरीबों को सस्ते से सस्ता इलाज उपलब्ध हो. इस वजह से स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारा जोर दो प्रमुख चीजों पर लगातार रहा है - पहला रोकथाम संबंधी स्वास्थ्य सेवा और दूसरा ये कि स्वास्थ्य क्षेत्र में वहनीयता और पहुंच बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि रोकथाम की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा का एक और सस्ता और स्वस्थ तरीका है- स्वच्छता. स्वच्छता को इस सरकार ने जनआंदोलन की तरह घर-घर तक पहुंचाया है. सरकार ने तीन वर्षों में 5 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाया है. उन्होंने कहा कि अभी आपने कुछ दिनों पहले आई यूनीसेफ की रिपोर्ट भी पढ़ी होगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जो परिवार गांव में एक शौचालय बनवाता है, उसके प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये तक बचते हैं. वरना यही पैसे उसके बीमारियों के इलाज में खर्च हो जाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि रोकथाम की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार स्वास्थ्य सेवा में वहनीयता और पहुंच बढ़ाने के लिए शुरू से ही समग्र पहल लेकर चल रही है. मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पीजी मेडिकल सीट में वृद्धि की गई है. पीएम मोदी ने कहा कि बेहतर इलाज और स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए में नए एम्स भी खोले जा रहे हैं. स्टेंट के दाम में भी भारी कटौती, घुटने का प्रतिरोपण की कीमतों को नियंत्रित करने जैसे फैसले भी लिए गए हैं. जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से भी गरीबों को सस्ती दवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
लालू यादव का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, विकास पैदा ही नहीं हुआ तो मरेगा कैसे
14 October 2017
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 'विकास' के नारे पर तंज कसा है. लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचने से पहले ट्विटर के जरिए भाजपा पर यह तंज कसा. लालू प्रसाद ने ट्विटर के एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका 'दुख' (आरआईपी)." उल्लेखनीय है कि ट्विटर के एक प्रयोगकर्ता ने लालू से भाजपा के खिलाफ चलाए जा रहे एक 'हैशटैग' को रीट्वीट करने का अनुरोध किया था. लालू ने प्रयोगकर्ता की बात तो मानी ही, साथ ही अपनी तरफ से इस कटाक्ष पर एक पंक्ति और जोड़ दी। गौरतलब है कि भाजपा के 'विकास' को लेकर विपक्ष 'विकास पागल हो गया है' के साथ सोशल मीडिया पर भाजपा पर निशाना साध रहा है लालू प्रसाद भी सोशल मीडिया के जरिए भाजपा और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही नवादा में करीब 3,700 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
अमित शाह ने बेटे की कंपनी पर लगे आरोप पर दिया पहली बार जवाब- भ्रष्टाचार का तो कोई सवाल ही नहीं उठता
13 October 2017
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेटे जय शाह की कंपनी पर लगे भ्रष्टाचार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. वहीं कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके ऊपर भी कई आरोप लगे हैं लेकिन आज तक कोई मानहानि की याचिका नहीं दी गई जबकि जय ने मानहानि का दावा किया है. इसी बीच शाह ने कहा राहुल गांधी और कांग्रेस को रोंहिग्या मुस्लिमों पर अपना रुख साफ करना चाहिए. गौरतलब है कि गुजरात दौरे पर राहुल गांधी ने जय शाह की कंपनी पर लगे भ्रष्टाचार का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने रैलियों में 'शाह-जादा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. राहुल ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी तंज कसते हुए पूछा था कि चौकीदार कहां गया. आपको बता दें कि न्यूज वेबसाइट द वायर की ओर से दावा किया गया है कि जय शाह की कंपनी का टर्नओवर अचनाक से कई गुना टर्नओवर बढ़ गया है और खबर में इस पर संदेह जाहिर किया गया. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर जांच मांग कर दी. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भी अमित शाह को निशाने पर ले लिया था.
क्या आरुषि तलवार के मां-बाप बेगुनाह हैं? CBI की इन 7 दलीलों पर उठे सवाल
12 October 2017
लखनऊ: क्या आरुषि के मां-बाप राजेश और नूपुर तलवार बेगुनाह हैं? देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री का ये सबसे बड़ा सवाल है. आरुषि के कत्ल के 9 साल 5 महीने बाद भी हर जुबान पर यही सवाल है. इसे लेकर 'तलवार' नाम की फिल्म भी बन चुकी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस एके मिश्रा और जस्टिस बीके नारायण ने आरुषि के माता-पिता के पक्ष को बहुत वक्त दे कर बहुत धैर्य से सुना है और सीबीआई के तमाम दावों की जांच की है. इन सबको देखकर जो बातें आरुषि के माता-पिता की बेगुनाही की तरफ इशारा करती हैं वो ये हैं.
1.सीबीआई की दलील- डॉ राकेश तलवार और नूपुर तलवार अपनी बेटी आरुषि के कातिल हैं.
सवाल- सीबीआई ने 29 दिसंबर 2010 को आरुषि मर्डर केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी. अगर वो बेटी के कातिल थे तो क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट क्यों गए?
2.सीबीआई की दलील- आरुषि के बेडरूम में हेमराज और आरुषि जिस्मानी रिश्ते बना रहे थे. वहीं डॉ राजेश तलवार ने हमेराज की हत्या की.
सवाल- मौके से जांच एजेंसी को 24 फिंगर प्रिंट मिले. लेकिन उसमें हेमराज के फिंगर प्रिंट नहीं थे. अगर डॉ.तलवार ने हमेराज के फिंगर प्रिंट मिटाए तो उन्हें कैसे पता चला कि उसके फिंगर प्रिंट कौन से और कहां पर हैं? .
3.सीबीआई की दलील- आरुषि के कमरे से आवाज आती सुनकर डॉ राजेश तलवार हेमराज के कमरे में गए. हेमराज वहां नहीं मिला तो वो आरुषि के कमरे में आए
सवाल- अगर आवाज आरुषि के कमरे से आ रही थी तो डॉ तलवार को बेटी का कमरा खटखटाना चाहिए था. वो आरुषि के बेडरूम से 40-50 फीट दूर टैरेस पर बने सर्वेंट रूम में क्यों गए? अगर पिता ने बेटी के कमरे से आवाज सुनी तो बेटी का कमरा खटखटाना स्वाभाविक प्रतिक्रिया नहीं होती? .
4.सीबीआई की दलील- हेमराज आरुषि को आपत्तिजनक हालत में देखकर डॉ राजेश तलवार ने हेमराज पर गोल्फ स्टिक से वार किया, लेकिन हेमराज आहट पाकर कर पलट गया और गोल्फ स्टिक आरुषि के माथे में घुस गई
सवाल- इस वारदात का कोर्ट में रीकंस्ट्रक्शन किया गया, लेकिन उसमें वैसी चोट नहीं आई. इससे यह साबित हुआ कि गोल्फ स्टिक के एंगल हिस्से से वैसी चोट नहीं आ सकती. ऐसा क्यों?
5.सीबीआई की दलील- आरुषि के बेडरूम में हेमराज की हत्या के बाद तलवार दंपत्ति ने उसकी लाश एक चद्दर में लपेटी और उसे घसीटकर छत पर ले गए
सवाल- अदालत के सामने इस घटना का रीकंस्ट्रक्शन किया गया. लेकिन किसी को चद्दर में लपेटकर सीढ़ियों से घसीटने पर जो खरोचें आईं, वैसे निशान हेमराज के जिस्म पर नहीं मिले. ऐसा क्यों.
6. सीबीआई की दलील - डॉ राजेश तलवार ने हेमराज की हत्या आरुषि के बेडरूम में आरुषि के बेड पर की.
सवाल- हेमराज का खून आरुषि के तकिये पर नहीं मिला, बल्कि उसका खून उसके कमरे में उसके तकिये पर मिला.
7.सीबीआई की दलील- सीबीआई हालात के मुताबिक बने सबूत साबित करते हैं कि आरुषि का कत्ल उसके माता-पिता ने किया.
सवाल- तलवार दंपत्ति के नार्को टेस्ट में उनके कत्ल करने की बात सामने क्यों नहीं आई

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 साल से कम की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार
11 October 2017
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. 18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना रेप हो सकता है, अगर नाबालिग पत्नी इसकी शिकायत एक साल में करती है तो. कोर्ट ने कहा कि शारीरिक संबंधों के लिए उम्र 18 साल से कम करना असंवैधानिक है. कोर्ट ने IPC की धारा 375 के अपवाद को अंसवैधानिक करार दिया. अगर पति 15 से 18 साल की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो रेप माना जाए. कोर्ट ने कहा ऐसे मामले में एक साल के भीतर अगर महिला शिकायत करने पर रेप का मामला दर्ज हो सकता है. दरअसल, IPC375(2) क़ानून का यह अपवाद कहता है कि अगर कोई 15 से 18 साल की बीवी से उसका पति संबंध बनाता है तो उसे दुष्कर्म नही माना जाएगा जबकि बाल विवाह कानून के मुताबिक शादी के लिए महिला की उम्र 18 साल होनी चाहिए. देश में बाल विवाह भारी संख्या में हो रहे हैं. ऐसे में राज्यों पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने इस मामले को POCSO के साथ जोड़ा है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि बाल विवाह सामाजिक सच्चाई है और इस पर कानून बनाना संसद का काम है. कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता. 15 से 18 साल की बीवी से संबंध बनाने को दुष्कर्म मनाने वाली याचिका कोर्ट फैसला सुनाएगा. वहीं मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सती प्रथा भी सदियों से चली आ रही थी लेकिन उसे भी खत्म किया गया, जरूरी नहीं, जो प्रथा सदियों से चली आ रही हो वो सही हो सुप्रीम कोर्ट ने यह बात तब कही जब केंद्र सरकार की तरफ से ये दलील दी गई कि ये परंपरा सदियों से चली आ रही है इसलिए संसद इसे संरक्षण दे रहा है. यानी अगर कोई 15 से 18 साल की बीवी से संबंध बनाता है तो उसे दुष्कर्म नहीं माना जाएगा. केंद्र सरकार ने यह भी कहा- अगर कोर्ट को लगता है कि ये सही नहीं है तो संसद इस पर विचार करेगी. सुनवाई में बाल विवाह में केवल 15 दिन से 2 साल की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए थे. सुप्रीम ने केंद्र से कहा था क्या ये कठोर सज़ा है? कोर्ट ने कहा-ये कुछ नहीं है. कठोर सज़ा का मतलब IPC कहता है, IPC में कठोर सज़ा मृत्युदंड है. दरअसल- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बाल विवाह करने पर कठोर सजा का प्रावधान है. बाल विवाह मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून में बाल विवाह को अपराध माना गया है उसके बावजूद लोग बाल विवाह करते हैं. कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कि ये मैरेज नहीं मिराज है. सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि हमारे पास तीन विकल्प हैं, पहला इस अपवाद को हटा दें जिसका मतलब है कि बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाता है तो उसे रेप माना जाए. कोर्ट ने कहा- दूसरा विकल्प ये है कि इस मामले में पॉस्को एक्ट लागू किया जाए यानी बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाता है तो उस पर पॉस्को के तहत कार्रवाई हो. वहीं तीसरा विकल्प ये है कि इसमें कुछ न किया जाए और इसे अपवाद माना जाए, जिसका मतलब ये है कि बाल विवाह के मामले में 15 से 18 साल की लड़की के साथ अगर उसका पति संबंध बनाए तो वो रेप नहीं माना जाएगा. याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि बाल विवाह से बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. याचिका में कहा गया कि बाल विवाह बच्चों पर एक तरह का जुर्म है, क्योंकि कम उम्र में शादी करने से उनका यौन उत्पीड़न ज्यादा होता है, ऐसे में बच्चों को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है. दरअसल, अदालत उस संगठन की याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें कहा गया कि 15 से 18 वर्ष के बीच शादी करने वाली महिलाओं को किसी तरह का संरक्षण नहीं है. याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि एक तरह लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, लेकिन इससे कम उम्र की लड़कियों की शादी हो रही है. याचिका में कहा गया है कि 15 से 18 वर्ष की लड़कियों की शादी अवैध नहीं होती है, लेकिन इसे अवैध घोषित किया जा सकता है. याचिका में यह भी दलील दी गई है कि इतनी कम में उम्र में लड़कियों की शादी से उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
अमित शाह का राहुल गांधी पर वार, अमेठी से जीतने वाला यहां नहीं आता, हारने वाली ने जनता को गले लगाया
10 October 2017
अमेठी: अमेठी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि मैं 35 सालों से सार्वजनिक जीवन में हूं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि जीता हुआ प्रत्याशी अमेठी न आए और हारने वाली प्रत्याशी अमेठी को गले लगाकर काम कर रही है. मैं अमेठी की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि अमेठी की 5 में 4 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं. अमित शाह ने कहा कि अमेठी गांधी-नेहरू परिवार को वीआईपी क्षेत्र हैं. आजादी से लेकर अब तक बड़े-बड़े दिग्गजों को अमेठी से चुनाव जीताकर भेजा है, लेकिन जब तक योगी आदित्यनाथ की सरकार नहीं आई तब तक विकास के लिए क्या हुआ. अमेठी की धरती से मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपकी तीन पीढ़ियों को यहां की जनता ने वोट दिया अब ये लोग आपसे हिसाब मांग रहे हैं. आप मोदी सरकार के तीन साल का हिसाब मांगते हैं, लेकिन पहले तीन पीढ़ियों का हिसाब दें. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अब तक अमेठी में कलेक्टर ऑफिस क्यों नहीं बना, अकाशावाणी का एफएम रेडियो क्यों नहीं आया, गरीबों को आवास क्यों नहीं मिला, टीबी का अस्पताल क्यों नहीं बना. इस देश में दो मॉडल हैं. एक गांधी-नेहरू परिवार मॉडल और दूसरा मोदी मॉडल. आप अमेठी और गुजरात के गांव की तुलना कर सकते हैं. गुजरात के हर गांव में 24 घंटे बिजली आती है. यूपी में योगी और दिल्ली में मोदी की जोड़ी यूपी को विकसित राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
गोधरा कांड : 11 दोषियों की सज़ा उम्रकैद में बदली, मास्टरमाइंड इस बार भी बरी
9 October 2017
गुजरात हाईकोर्ट ने गोधरा स्टेशन पर वर्ष 2002 में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगाकर 59 लोगों की जान लेने के मामले में अहम फैसला सुनाते हुए दोषी करार दिए जा चुके 11 लोगों की फांसी की सज़ा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है, जबकि 20 दोषियों को उम्रकैद तथा 63 आरोपियों को बरी करने के फैसले को नहीं पलटा है. विशेष अदालत ने इस मामले में कुल 94 में से 63 आरोपियों को बरी कर दिया था, और कुल 31 आरोपियों को दोषी करार देकर उनमें से 11 को फांसी तथा 20 को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. गोधरा स्टेशन पर हुई इस वारदात के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 1,000 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे. इस मामले में सभी 94 आरोपी मुस्लिम थे, और उन पर हत्या तथा षड्यंत्र रचने के आरोप थे. वर्ष 2011 में विशेष अदालत ने आगज़नी की वारदात का मास्टरमाइंड माने जाने वाले मौलवी उमरजी समेत 63 लोगों को बरी कर दिया था, और हाईकोर्ट ने भी उस फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है. 31 लोगों को हत्या, हत्या की कोशिश तथा आपराधिक षड्यंत्र रचने का दोषी करार दिया गया था, और उनमें से 11 को फांसी तथा 20 को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी, और सोमवार को हाईकोर्ट ने फांसी की सज़ा पाए 11 दोषियों की सज़ा को भी उम्रकैद में तब्दील कर दिया. अहमदाबाद से लगभग 130 किलोमीटर दूर गोधरा स्टेशन पर फरवरी, 2002 में साबरमती एक्सप्रेस के जिस कोच (डिब्बे) में आग लगाई गई थी, उसमें 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जिनमें से ज़्यादातर अयोध्या से लौट रहे कारसेवक थे. मामले के आरोपियों का आखिर तक यही दावा रहा कि उन्होंने 27 फरवरी, 2002 को ट्रेन के कोच में आग नहीं लगाई थी. यह ट्रेन अयोध्या में मौजूद बाबरी मस्जिद के उस विवादित ढांचास्थल से लौट रही थी, जिसे लाखों दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं तथा वॉलंटियरों ने दिसंबर, 1992 में ढहा दिया था. वर्ष 2011 में विशेष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि ट्रेन को बाकायदा साज़िश रचकर आग लगाई गई थी.
दिल्ली-एनसीआर में एक कंपनी के 50 ठिकानों पर छापे, 7 करोड़ नकद, 3 किलो सोना बरामद
7 October 2017
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में 50 जगहों पर छापे मारे हैं. ये छापे एक नामी-गिरामी ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर मारे जा रहे हैं. इन छापों के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया गया है. साथ ही तीन किलो सोना भी बरामद किया गया है, जिसे टॉयलेट में छिपाकर रखा गया था. ये कंपनी मारुति और अशोक लेलैंड जैसे मशहूर कंपनियों को ऑटो पार्ट्स सप्लाई करती है. सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में इस ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के दफ्तरों और उनकी अन्य संपत्तियों पर की गई. आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है.
SC ने केंद्र सरकार से पूछा- मौत की सजा देने के लिए क्या फांसी के अलावा और भी हो सकता है कोई विकल्प
6 October 2017
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या फांसी के अलावा भी मौत की सजा देने का कोई और तरीका हो सकता है जिसमें शख्स को कम दर्द हो. कोर्ट ने इस मामले में तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है कि फांसी की जगह मौत की सज़ा के लिए किसी दूसरे विकल्प को अपनाया जाना चाहिए. फांसी को मौत का सबसे दर्दनाक और बर्बर तरीका बताते हुए जहर का इंजेक्शन लगाने, गोली मारने, गैस चैंबर या बिजली के झटके देने जैसी सजा देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है फांसी से मौत में 40 मिनट तक लगते है जबकि गोली मारने और इलेक्ट्रिक चेयर पर केवल कुछ मिनट में. वकील ऋषि मल्होत्रा द्वारा दाखिल याचिका में ज्ञान कौर बनाम पंजाब (1996) में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है जिसमें जीवन जीने के मौलिक अधिकारों में सम्मान से मरने का भी अधिकार है यानी जब भी कोई व्यक्ति मरे तो मरने की प्रक्रिया भी सम्मानजनक होनी चाहिए. वहीं दूसरे मामले दीना बनाम भारत संघ (1983) के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया है कि मौत की सजा का तरीका ऐसा होना चाहिए जो जल्दी से मौत हो जाए और ये तरीका आसान भी होना चाहिए ताकि ये कैदी की मार्मिकता को और ना बढ़ाए. कोर्ट ने कहा था कि ये तरीका ऐसा होना चाहिए जिसमें जल्द मौत हो जाए और इसमें अंग-भंग ना हो. याचिका में कहा गया है कि फांसी पर लटकाए रखने का प्रावधान करने वाली सीआरपीसी की धारा 354 (5) को को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत असंवैधानिक करार दिया जाए और ज्ञान कौर जजमेंट के विपरीत माना जाए. सम्मानजनक तरीके से मौत के जरिए मरने के अधिकार को अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाए. वर्तमान तथ्यों व हालात को देखते हुए जो आदेश जारी करना कोर्ट उचित समझे
गुजरात दंगों में PM नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट रहेगी बरकरार, जाकिया जाफरी की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
5 October 2017
अहमदाबाद: गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट बरकरार रहेगी. गुजरात हाईकोर्ट ने साफ किया है कि गुजरात दंगों की दोबारा जांच नहीं होगी. जाकिया जाफरी की बड़ी साजिश वाली बात से भी हाईकोर्ट ने इनकार किया है. हालांकि वह आगे अपील कर सकती हैं. याचिका में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को विशेष जांच दल द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी. न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी के सामने इस याचिका पर सुनवाई इस साल 3 जुलाई को पूरी हुई थी. दिवंगत पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जकिया और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सिटीजन फार जस्टिस एंड पीस’ ने दंगों के पीछे ‘‘बड़ी आपराधिक साजिश’’ के आरोपों के संबंध में पीएम मोदी और अन्य को एसआईटी द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ आपराधिक पुनर्विचार याचिका दायर की थी. याचिका में मांग की गई थी कि मोदी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं नौकरशाहों सहित 59 अन्य को साजिश में कथित रूप से शामिल होने के लिए आरोपी बनाया जाए. इसमें इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश की भी मांग की गई थी
लोकसभा अध्यक्ष ने सार्क देशों से टीम भावना से मिलकर काम करने का आह्वान किया
4 October 2017
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सार्क देशों काआह्वान किया है कि वे आपस में मिलकर टीम भावना से काम करें ताकि स्थायी विकास के एजेंडे को 2030 तक की अवधि तक कारगर ढंग से समय पर लागू किया जा सके। श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सार्क स्पीकरों एवं सांसदों के आठवें सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमती महाजन ने आज कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र विकास के मामले में अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है और स्थायी विकास के एजेंडे की सफलता उसके सार्क देशों में सही ढंग से लागू होने पर काफी हद तक निर्भर है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्थायी विकास के एजेंडे में गरीबी मिटाने को प्रमुख लक्ष्यों में शामिल किया गया है और दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रहा दक्षिण एशियाई क्षेत्र इन चुनौतियों को बड़े अवसरों में तब्दील कर सकता है। सार्क स्पीकरों और सांसदों का यह सम्मेलन 2030 तक के लिए स्थायी विकास के एजेंडे को पूरा करने के साझा मंच के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन ऐसे समय किया गया है जबकि श्रीलंका ने अपने संसदीय लोकतंत्र के 70 साल पूरे किए हैं।इस मौके पर श्रीलंका की संसदका विशेष अधिवेशन भी आयोजित किया गया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज की। आतंकवाद के मुद्दे पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण पाकिस्तान में होने वाला सार्क देशों का शिखर सम्मेलन पिछले साल नहीं हो पाया था और उसके बाद से इस ग्रुप की यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है।तीन दिन के इस सम्मेलन का उदघाटन श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना ने किया। अपने कोलम्बो प्रवास के दौरान श्रीमती महाजन ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना और प्रधानमंत्री राणिल विक्रमसिंघे से भी मुलाक़ात की। श्रीमती महाजन ने अपने भाषण के दौरान विशेष रूप से भारतीय संसद के स्पीकर्स रिसर्च इनिशिएटिव का जिक्र किया जिसके तहत संसद सदस्यों को विकास से जुड़े मुद्दों की गहराई से जानकारी दी जाती है ताकि वे कानून बनाने की प्रक्रिया और संसदीय बहसों में कारगर ढंग से हिस्सेदारी कर सकें उन्होंने सार्क देशों से कहा कि अगर वे चाहें तो इस पहल का लाभ उठा सकते हैं और श्रेष्ठ प्रथाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है। भारत में चल रहे समुदाय आधारित कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके अपने गृह नगर इंदौर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और स्वच्छता अभियान से निचले स्तर पर सकारात्मक बदलाव आए हैं और इसी बल पर उनके शहर को भारत का सबसे स्वच्छ नगर घोषित किया गया है। श्रीमती महाजन ने कहा कि सार्क देशों को दोस्ती, विश्वास और आपसी समझबूझ से साझा चुनौतियों का सामना करना होगा ताकि इन समस्याओं को साझा अवसरों में तब्दील किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक दोस्ताना और शांतिपूर्ण पड़ोसी होना बहुत जरूरी है और दुनिया की एक चैथाई आबादी वाले दक्षिण एशिया क्षेत्र को सामूहिक प्रयासों की सख्त जरूरत है। ऐसे में सार्क देशों की सरकारों, उनके संसद के प्रमुखोंऔर संसद सदस्यों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन का हवाला देते हुए श्रीमतीमहाजन ने कहा कि दक्षिण एशिया के लोगों की भलाई पर केंद्रित विकास के मॉडल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2030 के स्थायी विकास के एजेंडे को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय संसदों को अनेक कदम उठाने होंगे जिनमें कानून बनाना, बजट पारित करना और जवाबदेही सुनिश्चित करना शामिल है।उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में अनेक प्रकार की शासन व्यवस्था होने के बावजूद सहयोग और अनुभवों को साझा करके विकास लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सकता है।
कोर्ट में सरेंडर से पहले हनीप्रीत को पुलिस कर लेगी गिरफ्तार
3 October 2017
नई दिल्ली: देश में आज गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी हनीप्रीत की चर्चा जैसे ही कुछ शांत हुई, वैसे ही हनीप्रीत आज फिर टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर छा गई. पुलिस रिकॉर्डों में फरार चल रही और इनामी हनीप्रीत मीडिया के सामने आई और अपने आप को बेगुनाह बताया. इतना ही नहीं हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम को भी बेगुनाह बताया. हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा और उन्हें और पापा (राम रहीम) को न्याय मिलेगा. हनीप्रीत ने कई और बातें भी कहीं. अपने और राम रहीम के बीच कथित अवैध संबंधों की बातों को निराधार बताया और पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार करने वाला बताया. सवा महीने पहले राम रहीम को दो साध्वियों से रेप के मामले में दोषी साबित होने के बाद जब 20 साल कैद की सजा सुनाई गई तब पंचकूला में डेरा समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और पूरे शहर में कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने इस पूरी घटना को साजिश करार दिया और यह भी दावा किया कि हनीप्रीत और डेरा समर्थकों ने मिलकर राम रहीम को फरार कराने की कोशिश की थी. पुलिस ने जांच के बाद यह दावा किया था कि इस प्रकार की एक साजिश रची गई थी जिसे पुलिस ने नाकाम किया. अब हनीप्रीत पर लगातार कई दिनों से फरार होने के आरोप लगे क्योंकि पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और हनीप्रीत हाजिर नहीं हुई. पुलिस ने हनीप्रीत पर पांच लाख रुपये का इनाम भी रख दिया था. हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर मोस्ट वांटेड की लिस्ट में हनीप्रीत सबसे ऊपर है. अब जब हनीप्रीत मीडिया के सामने आकर बयान दे रही है तो पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. जिस हनीप्रीत के लिए पुलिस कई राज्यों और शहरों में खाक छान आई है, वह मीडिया के सामने आ गई है और पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है. सूत्रों का कहना है कि हरियाणा पुलिस पंचकूला कोर्ट के बाहर और चंडीगढ़ हाईकोर्ट के बाहर तैनात कर दी गई है. पुलिस को सादी वर्दी में वहां पर तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अभी से वहां पर हर गाड़ियों की तलाशी ले रही है. पुलिस का दावा है कि कोर्ट में सरेंडर से पहले पुलिस हनीप्रीत को गिरफ्तार कर लेगी
गांधी जयंती पर छलका पीएम नरेंद्र मोदी का दर्द, बोले- झेलने की कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं
2 October 2017
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके विज्ञान भवन में कहा कि स्वच्छता अभियान के तीन साल में हम आगे बढ़े हैं. बेशक, इसके लिए लोगों ने मेरी आलोचना की कि हमारी 2 अक्टूबर की छुट्टी खराब कर दी. मेरा स्वभाव है कि बहुत-सी चीजें झेलता रहता हूं. झेलना मेरा दायित्व भी है और झेलने की कैपेसिटी भी बढ़ा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि कोई इंसान ऐसा नहीं जिसे गंदगी पसंद हो. मूलत: हमारी प्रवृत्ति स्वच्छता पसंद करने की है. हम विदेश जाते हैं तो साफ-सफाई की तारीफ करते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि वहां कोई यहां-वहां कूड़ा नहीं फेंकता. बेशक, देश का मीडिया जल्द ही ऐसी तस्वीरें छापेगा कि स्वच्छ भारत अभियान से दूर कौन भाग रहा है. जब देश स्वीकार कर लेता है तो आप चाहें या न चाहें आपको उससे जुड़ना पड़ता है. स्वच्छता अभियान भारत सरकार का नहीं, देश के सामान्य आदमी का सपना बन चुका है. अब तक जो सफलता मिली है वह देशवासियों की है, सरकार की नहीं. पीएम ने कहा-बच्चे स्वच्छता के सबसे बड़े एम्बैसेडर हैं. घर में किसी को कूड़ा इधर-उधर फेंकते देखते हैं तो कहते हैं ऐसा मत करो. अरे जो बात बच्चों के गले उतर गई है वह हमें समझ क्यों नहीं आती. पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हाथ धोने की कहते हैं तो कहते हैं, पानी तो है नहीं. पीएम मोदी को गाली देने के हजार विषय हैं, मैं हर दिन कुछ न कुछ देता हूं, तो देते रहें, लेकिन अपना दायित्व तो निभाएं. पीएम मोदी ने कहा कि आज से चार पांच साल पहले टीवी पर कई स्टोरी बनती थी कि स्कूल में बच्चों से सफाई करवाते हैं. आज बदलाव आया है कि किसी स्कूल के बच्चे स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं तो टीवी की मेन खबर बन जाती है. अब समाज बदल रहा है
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 22 की मौत, गुस्साए लोगों ने कहा- यह तो होना ही था
29 September 2017
मुंबई: मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट के करीब हुए यह हादसा हुआ.केईएम अस्‍पताल की केजुअल्‍टी से मिले आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 22 शव अस्‍पताल में पहुंच चुके हैं और कई लोगों के घायल होने की खबर है जिन्‍हें तुरंत इलाज दिया जा रहा है. यह जानकारी केईएम हॉस्पिटल के सीएमओ प्रवीण बांगर ने दी. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची चुकी है.
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, जांच के आदेश दिए
हादसे को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, अभी मुंबई पहुंचा हूं. एल्फिंस्टन रोड फुटओवर ब्रिज पर मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में मासूम जिंदगियों के नुकसान से शोक संतप्त हूं. उन्होंने लिखा है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं. रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घालयों को एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की. एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, रेलवे के डीजी पीआर ए सक्सेना ने बताया कि अचानक बारिश की वजह से लोग स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे थे. जब बारिश रुकी तब लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
हेल्पलाइन नंबर : .
केईएम हॉस्पिटल: 022-24107000
मुंबई रेलवे कंट्रोल रूम: 022-23081725
गुस्साए यात्रियों और आस पास के लोगों ने कहा, यह तो होना ही था.
हादसे गुस्साए यात्रियों और आस पास के लोगों ने कहा कि यह पुल काफी पुराना है और यह काफी संकरा है. यह इतना मजबूत नहीं था कि काफी सारे लोगों को एक साथ संभाल सके. एक स्थानीय आदमी ने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता था, इसकी आशंका पहले से थी. लोगों का कहना है कि और पुल बनाए जाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी थी. एक महिला ने कहा कि कोई और चारा नहीं था और हमें यही ब्रिज इस्तेमाल करना पड़ता था. हमारी कोई नहीं सुनता और यह हमेशा से ही ऐसा रहा है. विजुअल्स में देखा जा सकता है कि लोग जमीन पर गिर गए हैं. कुछ तो हिल भी नहीं पा रहे हैं. लोग उन्हें पानी और फर्स्ट एड देकर सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. विजुलअल्स में देखा जा सकता है कि लोग घायलों को पुल से नीचे लेकर जा रहे हैं. बारिश की वजह से लोगों ने रेलवे ब्रिज पर शरण ले रखी थी जिस वक्त यह हादसा हुआ. यह हादसा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ. यह वह वक्त होता है जब लोअर परेल और एलफिंस्टन स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है. न्यूज एजेंसी जीआरपी कमिश्नर निकेत कौशिक के मुताबिक, 20 लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. कई अन्य को मामूली चोटें आई हैं. कमाल मिल्स कंपाउड जैसे दफ्तरों में काम करने वाले लोग इसी ब्रिज से करते हैं. नीचे दिए गए वीडियो में देखा ज सकता कि कैसे लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां बारिश की वजह से भीड़ इकट्ठी हो गई थी. ट्रेन आई तो आगे खड़ी लड़की फिसल गई, इसके बाद पीछे के लोग गिरते चले गए. घटनास्थल पर लोगों की चप्पलें, बैग, सामान गिरा पड़ा है.

सहकर्मी से रेप मामला : पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय
28 September 2017
मुंबई: तहलका पत्रिका के संस्‍थापक पत्रकार तरुण तेजपाल पर सहकर्मी से रेप के मामले में आरोप तय हो गए हैं. वारदात साल 2013 की है. आरोप है कि गोवा में थिंक फेस्ट के दौरान एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में तरुण तेजपाल ने अपनी सहकर्मी का यौन उत्पीड़न किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने बलात्कार के मामले में तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय किये जाने पर रोक लगाने से मना कर दिया था और गोवा सरकार को नोटिस जारी कर वरिष्ठ पत्रकार की याचिका पर उससे जवाब मांगा था. मापुसा में जिला अदालत ने 7 सितंबर को तेजपाल के खिलाफ आरोपों को हटाने से मना कर दिया था. तेजपाल पर गोवा में 2013 में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पूर्व सहयोगी पर यौन हमला करने का आरोप है तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तेजपाल ने जिला अदालत के आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ का दरवाजा खटखटाया था. न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण ने उनकी प्रार्थना पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. तेजपाल ने उनके खिलाफ आरोप तय किये जाने पर तब तक रोक लगाने की मांग की थी जब तक कि उच्च न्यायालय आरोप हटाने की उनकी याचिका पर फैसला नहीं कर लेता. तेजपाल ने दावा किया है कि मामले में उनके खिलाफ सबूतों का अभाव है. उच्च न्यायालय ने हालांकि कहा कि अगर अदालत तेजपाल के खिलाफ आरोप तय करती है तो साक्ष्य दर्ज किये जाने को टाला जाना चाहिए. साक्ष्य दर्ज करने से मुकदमे की शुरुआत होती है.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- BHU के बवाल के पीछे साजिश, दोषियों को नहीं बख्शेंगे
27 September 2017
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों हुई घटना को साजिश बताते हुए आज कहा कि मामले की शुरुआती जांच से असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है. योगी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जो घटना हुई वह एक साजिश का परिणाम थी और शुरुआती जांच में इसमें असामाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है. अराजकता फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि कार्रवाई रिपोर्ट आ चुकी है. प्रशासन को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी छात्र-छात्रा को परेशान ना करें, लेकिन उनकी आड़ में जिन असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनकी तह तक जाएं और आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों से सख्ती से पेश आएं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रशासन से आग्रह किया गया है कि उन्हें छात्रों से संवाद स्थापित करना चाहिए. विश्वविद्यालय में हो रहे घटनाक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बीएचयू प्रकरण संवेदनशील हैय छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड को अपना काम करना चाहिए था. योगी ने राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों से विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी. विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है लेकिन विपक्ष मात्र अनर्गल प्रलाप कर रहा है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हाल में छेड़छाड़ के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन और उन पर पुलिस लाठीचार्ज समेत सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं.
BHU में बवाल : कमिश्नर की रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी प्रशासन को लापरवाही का दोषी बताया गया
26 September 2017
लखनऊ / नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शनिवार की रात को छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में बनारस के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट में उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लापरवाही का दोषी ठहराया है. कमिश्नर ने जांच के दौरान वाइस चांसलर और पीड़ित लड़की समेत 12 लोगों के बयान लिए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गलत तरीके से हैंडल किया और वक्त रहते इसका हल नहीं निकाला. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर वक्त रहते इस मामले को सुलझा लिया गया होता तो इतना बड़ा विवाद खड़ा नहीं होता. रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे मामले में सबसे बड़ा दोष प्रशासन का ही है, वह चाहते तो यह मामला आराम से निपट सकता था. बीएचयू में छात्राओं से बदसलूकी और फिर विरोध करने पर लाठीचार्ज के मामले में सवालों से घिरे वीसी फिर अपने गैर-जिम्मेदाराना बयानों को लेकर सवालों में हैं कार्यक्रम 'प्राइम टाइम' में रवीश कुमार से बातचीत में बीएचयू के वीसी ने छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में बेतुकी दलील दी. वीसी ने कहा कि छेड़खानी सिर्फ हमारी यूनिवर्सिटी में ही नहीं, देश भर में होती है. पीएम के दौरे से एक दिन पहले जान-बूझकर ये घटना करवाई गई. वीसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि जब सब मिल कर राम रहीम की शिष्या हनीप्रीत को नहीं पकड़ पा रहे हैं तो छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ना आसान नहीं
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोले अमित शाह- 2019 की जीत और बड़ी होगी, कमल खिलता ही रहेगा
25 September 2017
नई दिल्ली: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 में पार्टी पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज करेगी. अमित शाह के भाषण के बारे में मीडिया को पीयूष गोयल ने बताया- केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंसा से बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है.हिंसा का कीचड़ कोई कितना ही फैलाए, हमारा कमल उतना ही निखरेगा. अगले पांच साल पार्टी का और विस्तार करेंगे. पीयूष गोयल ने अमित शाह के भाषण को उत्साहवर्धन वाला बताया. पीएम मोदी भी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोलेंगे. माना जा रहा है कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ताज़ा आर्थिक हालात पर बात कर सकते हैं और आर्थिक मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक रुख़ का जवाब भी दे सकते हैं. बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया जाना है, जिसमें ग़रीबों के हित में सरकार के किए गए कामों को हाईलाइट करने की बात है. इस बैठक में बीजेपी सांसदों, मंत्रियों समेत पार्टी के करीब 2000 सदस्यों को बुलाया गया है. इससे पूर्व भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए 4100 राज्य विधानसभा सीटों पर पार्टी के चार लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सरकार की विभिन्न विकास पहलों को लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी आगे बढ़ाने का फैसला किया गया. महासचिव विनय सहस्रबुद्धे ने शाह के देशव्यापी दौरे का ब्यौरा भी बैठक में साझा किया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने 50 हजार किलोमीटर की यात्रा की तथा भाजपा को मजबूत बनाने के लिए 18 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद किया. यादव ने कहा कि पार्टी ने उपाध्याय की जन्मशती के वर्ष को गरीबों के कल्याण को समर्पित किया है और सरकार ने इस मोर्चे पर कई कदम उठाते हुए भ्रष्टाचार पर काबू पाने का प्रयास किया है.
गुड़गांव : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 500 से ज्यादा मीट की दुकानें बंद करवाईं
22 September 2017
गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव में नवरात्र के मद्देनजर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मांस और चिकन की 500 से ज्यादा दुकानों को कथित तौर पर बंद करा दिया है. पार्टी के कार्यकर्ता पालम विहार में जमा हुए और सूरत नगर, अशोक विहार, सेक्टर पांच और नौ, पटौदी चौक, जैकबपुरा, सदर बाजार, खांडसा अनाज मंडी, बस स्टैंड, डीएलएफ क्षेत्र, सोहना और सेक्टर 14 बाजार में मांस की दुकानों को बंद करा दिया. शिवसेना की गुड़गांव इकाई के महासचिव और प्रवक्ता ऋतु राज ने कहा कि उन्होंने मांस और चिकन की हर दुकान को नोटिस दिया था उन्होंने कहा, इस बार हमने चिकन परोसने वाले रेस्तरां और अन्य फूड चेन्स को नोटिस नहीं दिया है, क्योंकि वहां यह खुले में नहीं दिखा है. अगर कोई निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो वह परिणामों का सामना करेगा. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मांसहारी व्यंजन परोसने वाली अन्य खाद्य इकाइयों को नोटिस देकर नवरात्रि खत्म होने तक अपनी दुकानों को बंद करने को कहा. राज ने कहा, हमने मंगलवार को गुड़गांव के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर अगले नौ दिनों तक कच्चे मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने गोश्त की दुकानों को बंद करने का आदेश नहीं दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम मामले को देख रहे हैं. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दुकानों को जबरन बंद कराया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने बस अड्डे पर फेंका बम, दो की मौत, मंत्री नईम बाल-बाल बचे
21 September 2017
त्राल: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज आतंकवादियों ने हमला किया. यह त्राल के एक व्यस्त बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर किया गया, जिसमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गए, लेकिन हमले में दो नागरिक मारे गए और 8 सीआरपीएफ जवान और 2 पुलिस जवान घायल हुए हैं. इस हमले में नईम अख्तर का ड्राइवर घायल हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खबर है कि ग्रेनेड हमला 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ. हमले में दो लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के लोक निर्माण मंत्री अख्तर इस हमले में बाल-बाल बच गए गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मंत्री नईम अख्तर एक योजना का शुभारंभ करने पहुंचे हुए थे. इसके बाद आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अद्धसैनिक बल के एक शिविर में संदेहास्पद गोलीबारी में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया. रामबन के एसएसपी मोहन लाल ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह आतंकी हमला था. उन्होंने कहा, बुधवार शाम रामबन जिले की बनिहाल पट्टी में एसएसबी शिविर में संदेहास्पद परिस्थितियों में गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. एसएसबी को इस इलाके में रेलवे की एक सुरंग निर्माण के काम में लगी निर्माण कंपनी की सुरक्षा में लगाया गया है.
बिहार : कहलगांव में टूटा करोड़ों की लागत से बना बांध, सीएम नीतीश आज करने वाले थे उद्घाटन
20 September 2017
पटना: बिहार में भागलपुर के कहलगांव में करोड़ों की लागत से बना बांध उद्घाटन से पहले ही टूट गया. बांध के टूटने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है. इस बांध को गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया था. जानकारी मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे कहलगांव में बाढ़ सा नज़ारा दिख रहा है. एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई है. पानी अभी भी शहरी इलाकों में घुस रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंप नहर योजना का आज उद्घाटन करने वाले थे. फिलहाल सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. 40 साल बाद पूरा हुए इस नहर परियोजना की नहर कहलगांव के एनटीपीसी मुरकटिया के पास टूट गई. बिहार और झारखंड की इस साझा परियोजना के जरिये जरिए भागलपुर में 18620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी. इस परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह भाग लेने वाले थे. पानी के बहाव को रोकने के बालू भरे बोरे रखे जा रहे हैं. बांध टूटने पर ​प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने नीतीश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भागलपुर में मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री का पुतला फूंका. आरजेडी ने कहा है कि करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले के बाद भागलपुर में एक नया 'घोटाला' सामने आया है
छह बड़े फैसले, जो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिए छह महीने में
19 September 2017
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बीजेपी सरकार के आज 6 महीने पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया था. उसके बाद बड़ी ही उम्मीदों से जनता ने उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत किया और मीडिया में भी यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ की हर बात की खबर बनने लगी. कुछ विश्लेषकों ने भी यहां तक भी कहना शुरू कर दिया था कि मीडिया अब मोदी से योगी की ओर शिफ्ट हो चुका है. लेकिन सत्ता संभालते ही योगी सरकार ने कुछ ऐसे फैसले ले लिए जिससे प्रशासन और जनता में उहापोह की स्थिति बन गई. फिलहाल 6 महीने आते-आते हालात सामान्य हैं. लेकिन इन 6 महीनों में योगी सरकार का कामकाज कैसा रहा और वह अपने वादे पर कितना खरी इसकी समीक्षा भी जरूरी है. इन 6 महीनों में कर्जमाफी, शहरों में 24 घंटे बिजली और एंटी रोमियो स्क्वॉड जैसे कई बड़े ऐलान किए गए. ऐसे ऐलानों की अब क्या हकीकत है इसकी एक रिपोर्ट
1- अवैध बूचड़खानों पर लगाम :
गोरक्षा को लेकर योगी सरकार ने आते ही अवैध बूचड़खानों पर ताले लटका दिए. इसको लेकर भी काफी उहापोह की स्थिति बन गई. इसकी चपेट में बड़े मीट व्यापारी तो आए ही, उनके साथ ऐसे भी लोगों पर असर पड़ा जिनकी रोजी-रोटी इससे चलते थी. हालांकि कई तरह की कंनफ्यूजन की स्थिति के बाद हालात संभाले गए . उधर केंद्र सरकार की ओर से गोरक्षा को लेकर लागू किए गए नए कानून के बाद से इसके कुछ निगेटिव परिणाम दिखाए दे रहे हैं. गांव के किसान जो बहुत ज्यादा संख्या में पशु पालने की स्थिति में उन्होंने अपने मवेशी छोड़ दिए हैं और वो खेत के खेत उजाड़ रहे हैं. जिससे किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. योगी सरकार की ओर से अभी तक इस समस्या से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
2- एंटी रोमियो स्क्वाएड :
स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं पर कमेंट, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ बड़े ही जोर-शोर से अभियान चलाया गया था. इसको लेकर भी पुलिस-प्रशासन में काफी कनफ्यूजन की स्थिति थी. इतना ही नहीं कई जगह तो पुलिसकर्मियों ने प्रेमी जोड़ों को परेशान करना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में शासन की ओर से एक साफ किया गया कि अपनी इच्छा से अगर लड़का-लड़की कहीं घूम रहे हैं या पार्क में बैठें तो उन्हें परेशान न किया जाए. अब हकीकत यह है कि जितनी तेजी से एंटी रोमियो स्क्वाएड शुरू किया गया था, उसी तरह यह गायब भी हो गया है और महिलाओं और लड़कियों के साथ घटनाओं की खबरें आती रहती हैं.
3- कानून व्यवस्था :
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार तो पूरी तरह से फेल दिखाई दी. सरकार बनते ही अपराधों की बाढ़ सी आ गई और प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रहा था. सहारनपुर में हुआ दंगा इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है. एक सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बताया कि 9 मई तक राज्य में कुल 729 हत्याएं, 803 बलात्कार, 60 डकैती, 799 लूट और 2682 अपहरण की घटनाएं हुईं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि 20 मार्च से 14 सितंबर के बीच हुए 420 एनकाउंटर में पुलिस ने 15 बदमाशों को मार गिराया. 84 बदमाश घायल हुए. छह महीने में 1106 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
4- कर्ज माफी का मुद्दा
किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा बीजेपी के घोषणापत्र में था. इसको लेकर शुरू में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई. दरअसल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कह दिया था कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य के किसानों के कर्ज माफी का वहन केंद्र सरकार वहन नहीं करेगी. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संसद में कह दिया कि यूपी सरकार बहुत जल्द ही इस पर फैसला लेने वाली है. इस पर भी काफी उहापोह की स्थिति रही. हालांकि इसी बीच योगी सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का ऐलान कर दिया. 87 लाख लघु और सीमांत किसानों को फायदा मिला. लेकिन इस पर विवाद शुरू हो गया क्योंकि जिन किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है उनको एक सर्टिफिकेट भी दिया गया जिसमें महज 9 पैसे, 18 पैसे, 20 रुपये जैसी छोटी रकम माफ किए गए हैं. विपक्ष ने इसको किसानों के साथ मजाक बताया है.
5- बिजली का मुद्दा साबित हुआ शिगूफा
योगी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 24 घंटे बिजली देने का समझौता किया. जिसमें तय किया गया कि जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली दी जाएगी. लेकिन पूरा प्रदेश बिजली की कटौती से परेशान है. विद्युत विभाग के अधिकारी जनता का फोन नहीं उठाते हैं. कई जगहों पर यह भी जवाब मिला है 'बिजली सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगो'. भीषण गर्मी से परेशान लोग बिजली न मिलने की बात पर कुछ लोग यह कहकर खुद को दिलासा दिलाने की कोशिश कर रहे हैें कि सितंबर के महीने में इतनी गर्मी इसलिए पड़ रही है कि क्योंकि उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कोई मिसाइल छोड़ी है जिसका असर दिखाई दे रहा है.
6- गन्ना किसानों को भुगतान :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी में बैठते ही ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की बकाये का जल्द ही निपटारा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने 14 दिन का समय दिया था. बीजेपी का दावा है कि योगी सरकार ने 93 फीसदी गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान करा दिया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या, कोर्ट इस मामले में दखल न दे : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
18 September 2017
नई दिल्ली: रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है. इस मामले पर अब 3 अक्टूबर को सुनवाई होगी. केंद्र ने कहा है कि कोर्ट को इस मुद्दे को सरकार पर छोड़ देना चाहिए और देशहित में सरकार को नीतिगत फैसले लेने दिया जाए. कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए, क्योंकि याचिका में जो विषय दिया गया है, उससे भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर विपरीत पर असर पड़ेगा. ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. सरकार ने कहा कि कुछ रोहिंग्या देशविरोधी और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, जैसे हुंडी, हवाला चैनल के जरिये पैसों का लेनदेन, रोहिंग्याओं के लिए फर्जी भारतीय पहचान संबंधी दस्तावेज़ हासिल करना और मानव तस्करी आदि. सरकार ने कहा कि कई रोहिंग्या अवैध नेटवर्क के जरिये भारत में घुस आते हैं और पैन कार्ड और वोटर कार्ड हासिल कर लेते हैं. हलफनामे में कहा गया कि केंद्र सरकार ने यह भी पाया है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन ISIS तथा अन्य आतंकी ग्रुप बहुत सारे रोहिंग्याओं को भारत के संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश में शामिल किए हुए है. कुछ आतंकवादी पृष्ठभूमि वाले रोहिंग्याओं की जम्मू, दिल्ली, हैदराबाद और मेवात में पहचान की गई है. ये देश की आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं. केंद्र सरकार ने कहा कि रोहिंग्या को यहां रहने की इजाजत दी गई, तो यहां रहने वाले बौद्धों के खिलाफ हिंसा होने की पूरी संभावना है सरकार ने कहा कि भारत में आबादी ज्यादा है और सामाजिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक ढांचा जटिल है. ऐसे में अवैध रूप से आए हुए रोहिंग्याओं को देश में उपलब्ध संसाधनों में से सुविधायें देने से देश के नागरिकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा इससे भारत के नागरिकों और लोगों को रोजगार, आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा. साथ ही इनकी वजह से सामाजिक तनाव बढ़ सकता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. केंद्र सरकार ने 2012 और 2013 की सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट भी सील कवर में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है.
भारतीय मूल के डॉक्टर का अमेरिका में मर्डर : जान बचाने को दौड़ते रहे लेकिन मरीज ने छुरा घोंपकर मार डाला
15 September 2017
कंसास: अमेरिका के कंसास में तेलंगाना के एक 57 वर्षीय डॉक्टर की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई. पूर्वी वीचिता (East Wichita) इलाके में स्थित उनके क्लिनिक के पीछे की गली में मनोचिकित्सक अच्युता रेड्डी का शव मिला. हत्या के आरोप में 21 साल का भारतीय अमेरिकी गिरफ्तार किया गया है जिस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है. यह उनका पेशेंट ही बताया जा रहा है. इसी फरवरी में तेलंगाना से ही एक और भारतीय श्रीनिवास कुछिभोटला की हत्या कर दी गई थी. अब यह दूसरा मामला सामने आया है. यूएस पुलिस के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर का नाम उमर राशिद दत्त है जिसने 'बातचीत के बाद डॉक्टर को बार बार छुरा घोंपा'. डॉक्टर जब बचने की कोशिश कर रहा था तब उसने कथित तौर पर डॉक्टर का पीछा किया. पुलिस को 7 बजकर 20 मिनट पर फोन आया. पुलिस ने दत्त को एक सिक्यॉरिटी गार्ड द्वारा सूचना दिए जाने पर एक कंट्री क्लब से गिरफ्तार किया. डॉक्टर रेड्डी अपना होलिस्टिक साइकाइट्रिस्ट सर्विसेस क्लिनिट चलाते थे. वह योगा और फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर जाने जाते थे. नालगोंडा जिले से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर रेडी तीन बच्चों के पिता हैं और दो दशक तक प्रैक्टिस करने के बाद उन्होंने अपना क्लिनिक शुरू किया था. डॉक्टर रेड्डी की पत्नी बीना रेड्डी भी एक डॉक्टर हैं. डॉक्टर रेड्डी की एक पेशंट सेसीलिया स्मिथ ने एक टीवी चैलन पर कहा था- मैंने खुद को मारने की कोशिश की थी. अगर वह नहीं होते तो मैं आज यहां नहीं होती The Wichita Eagle न्यूजपेपर ने मेडिकल सोसायटी ऑफ सेडविक के अध्यक्ष डेनिस नाइट के हवाले से छापा है- रेड्डी की मौत से मेडिकल सोसायटी आहत है. वैसे बता दें कि पुलिस का कहना है कि यह मामला 'हेट क्राइम' का नहीं लगता.
पीएम मोदी ने देश को समझाया 'मुफ्त' मिल रही बुलेट ट्रेन, पढ़ें- भाषण की 10 बड़ी बातें
14 September 2017
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित और सबसे ज्यादा चर्चित प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ रख दी है. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये है जिसमें 88 हजार करोड़ रुपये का कर्ज जापान देगा. इस कर्ज का ब्याज 0.1 फीसदी होगा. जिसे भारत 50 साल में चुकाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई भारतीय रेलवे में बदलाव और विकास के वादे के साथ ही विरोधियो पर भी तंज कसा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले पूछते थे कि बुलेट ट्रेन कब आ रही है. अब पूछते हैं कि बुलेट ट्रेन क्यों आ रही है....इसके साथ ही पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इससे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से भारतीय रेल में अब नई तकनीकी के इस्तेमाल पर भी जोर बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
क्या है विवाद
1- न्यू इंडिया ने एक बड़ा सपना पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह भारत के लिए भावुक क्षण है और जापान ने साबित कर दिया कि वह हमारा मजबूत दोस्त है.
2- जितनी जापान की कुल जनसंख्या है...भारत में उतने लोग एक सप्ताह में ट्रेन से सफर कर लेते हैं. वडोदरा में बन रहा रेलवे संस्थान यहां के युवाओं को आधुनिक ट्रेनिंग मुहैया करेगा.
3- हम पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र के लिए फ्राइट कॉरीडोर बना रहे हैं. हाई स्पीड फ्रेट कॉरीडोर बनने से इकोनॉमी को भी रफ्तार मिलेगी. हम 106 नदियों को आपस में जोड़ने पर भी काम कर रहे हैं.
4- बुलेट ट्रेन के लिए हम भले ही जापान से तकनीकी ले रहे हों लेकिन इसमें लगने वाले ज्यादातर पार्ट भारत में ही बनाए जाएंगे. तकनीकी का इस्तेमाल हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए ही किया जाना चाहिए.
5 अगर हम इतनी जल्दी इस प्रोजक्ट की इतनी जल्दी आधारशिला रख पाए हैं तो इसका सारा श्रेय हमारे सबसे नजदीकी दोस्त शिंजो आबे को मिलना चाहिए क्योंकि इन्होंने इसमें निजी रुचि दिखाई है. यह भारत और जापान के लिए ऐतिहासिक दिन है. अब हमारे लिए ऐस समय नहीं रहा है कि हमें धीरे-धीरे किसी प्रोजेक्ट में आगे बढ़ें.
6-जब कोई शख्स कुछ खरीदता है तो एक-एक पैसे का हिसाब लगाता है. कोई एक बाइक खरीदता है तो 10 बैकों के चक्कर लगाता है और आधा प्रतिशत का ब्याज कम हो जाए तो खुशियां मनाता है. लेकिन क्या कोई ऐसा दोस्त या बैंक मिल सकता है जो मुफ्त में लोन दे. यह एक प्रोजेक्ट एक तरह से मुफ्त ही बनेगा.
7-लोग पूछते थे कि मोदी बुलेट ट्रेन कब लाएंगे... अब जब लाना शुरू किया तो लोग पूछ रहे हैं कि क्यों लाएंगे...बुलेट ट्रेन जापान की ओर से भारत को दी गई एक बहुत बड़ी सौगात है.
8- इस ट्रेन से काफी वक्त बचेगा और दोनों शहरों के बीच सड़क पर चलने वाली हजारों गाड़ियों की संख्या में कमी आएगी. पर्यावरण पर असर पड़ेगा और दोनों शहरों के बीच का पूरा एरिया सिंगल इकॉनमिक जोन में बदल जाएगा.
9- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तेज गति, तेज प्रगति, तेज टेक्नॉलजी के माध्यम से तेज परिणाम लाएगा. सुविधा सुरक्षा के साथ रोजगार भी आएगा.
10- एक अच्छा दोस्त समय और सीमा के बंधनों से परे होता है. जापान ने दिखा दिया है कि वह भारत का कितना मजबूत दोस्त है.

गुस्सायी मायावती बोलीं - रोहिंग्या मुसलमानों पर राज्यों को सख्त रुख अपनाने को मजबूर न करे मोदी सरकार
13 September 2017
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पड़ोसी देश म्यांमा में अशान्ति व हिंसा के कारण भारत में शरणार्थी बनकर पनाह लेने वाले हजारों अत्यन्त गरीब और असहाय रोहिंग्या मुसलमान परिवारों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त करते हुए भारत सरकार से कहा कि उनके प्रति मानवता एवं इंसानियत के नाते सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए और न ही राज्यों को इसके लिए मजबूर किया जाना चाहिए. मायावती ने एक बयान में कहा कि म्यांमा के सीमावर्ती राज्य में अशान्ति के कारण लाखों रोहिंग्या मुसलमानों ने बंगलादेश में शरण ली है तथा कई हजार भारत के विभिन्न राज्यों में भी शरणार्थी बनकर रह रहे हैं. उनके प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन शरणार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपना चाहिये जैसा कि भारत की परम्परा रही है. साथ ही, म्यांमा एवं बांगलादेश की सरकार से वार्ता करके रोहिंग्या मुसलमानों के मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिये ताकि उनका पलायन रुक सके.
रोहिंग्या मुसलामानों को शरण नहीं देगा भारत गृह मंत्रालय कह चुका है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण नहीं देगा, बल्कि उन्हें वापस लौटा देगा. इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा पर सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है
क्या है विवाद रोहिंग्या समुदाय 12वीं सदी के शुरुआती दशक में म्यांमार के रखाइन इलाके में आकर बस तो गया, लेकिन स्थानीय बौद्ध बहुसंख्यक समुदाय ने उन्हें आज तक नहीं अपनाया है. 2012 में रखाइन में कुछ सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद रोहिंग्या और सुरक्षाकर्मियों के बीच व्यापक हिंसा भड़क गई. तब से म्यांमार में रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ हिंसा जारी है. रोहिंग्या और म्यांमार के सुरक्षा बल एक-दूसरे पर अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं. ताजा मामला 25 अगस्त को हुआ, जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस लड़ाई में कई पुलिस वाले घायल हुए, इस हिंसा से म्यांमार के हालात और भी खराब हो गए.

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को जवाब- एक नाकाम वंशवादी नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं
12 September 2017
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बर्कले यूनिवर्सिटी में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. यह उनकी नाकाम रणनीति है. वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी राजनीतिक पीड़ा व्यक्त कर रहे थे. वह भूल गए कि 2014 में वोटर ने वोट के माध्यम से नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास व्यक्त किया. राहुल द्वारा 2012 में कांग्रेस के अहंकार की बात कहना बहुत बड़ा कन्फेशन है. यह कांग्रेस के लिए चिंतन का विषय है. इसके जरिए वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इससे पहले भी मार्च में हुई थी 13 करोड़ की लूट आज अगर राहुल गांधी की सही सफलता और विफलता का मापदंड देखना चाहते हैं तो अमेठी जाकर देखना चाहिए. वह भारत को कैसे सुनहरा भविष्य दे सकता हूं पर चर्चा कर रहे थे तो वह अगर अमेठी के विकास पर चर्चा करते तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता.
राहुल गांधी ने वंशवाद को सही बताया- स्मृति ईरानी राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि हिन्दुस्तान तो ऐसा ही है जहां परिवारवाद से सब कुछ चलता है तो शायद वह भूल गए कि हिन्दुस्तान में कई ऐसे नागरिक हैं जो कई क्षेत्रों में योगदान देते हैं लेकिन उनकी कोई राजनीतिक विरासत नहीं है. पीएम मोदी भी गरीब परिवार से आते हैं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी दलित परिवार से आते हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी किसान परिवार से आते हैं और संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचे. इन तीन सर्वोच्च पदों पर इन व्यक्तियों का होना बताता है कि लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं बल्कि मैरिट की जगह होती है. एक नाकाम वंशवादी राहुल गांधी आज सवाल उठा रहे हैं. राहुल ने वंशवाद को सही बताया. जीएसटी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर स्मृति ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सक्षम होते तो कांग्रेस में ही जीएसटी पास हो जाता.
बर्कले यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने क्या कहा गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्कले यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि आज नफरत और हिंसा की राजनीति हो रही है. हिंसा का मतलब मुझसे बेहतर कौन जान सकता है. हिंसा में मैंने अपने पिता और दादी को खोया है. नोटबंदी को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद को अंधेरे में रखकर नोटबंदी लाई गई. नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. राहुल ने साथ ही यह भी कहा कि वह पीएम पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हैं. अगर पार्टी कहेगी तो जिम्मेदारी लूंगा. राहुल ने वंशवाद पर कहा था कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है. उन्होंने कहा, परिवारवाद पर हमारी पार्टी पर निशाना न साधें, हमारा देश इसी तरह काम करता है. अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन कई तरह के उदाहरण हैं. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 2012 में कांग्रेस पार्टी के अंदर अहंकार भर गया था और पार्टी ने जनता से संवाद कम कर दिया, जिसके चलते लोगों से दूरी बन गई.

लखनऊ: बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ, दिनदहाड़े 10 लाख लूटकर हुए फरार
11 September 2017
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है. लखनऊ के अलीगंज इलाके में एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे शख्स से 10 लाख लूट लिए गए. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. व्यस्त मार्ग पर इस लूट से पुलिस के डायल नंबर 100 तथा गश्त की हकीकत सामने आ गई. इस वारदात के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. खबर की सूचना मिलने पर आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इन सभी पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पूछताछ की. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
इससे पहले भी मार्च में हुई थी 13 करोड़ की लूट इससे पहले मार्च में लखनऊ के सर्राफा बाजार में असलहों से लैस बदमाशों ने मुकुंद ज्वैलर्स पर धावा बोल 40 किलो सोना और सवा करोड़ रुपये लूट लिया था. विरोध करने पर ज्वैलरी शॉप के मालिक के सिर पर पिस्टल के बट से हमले के साथ उसके बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया था.

डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, राम रहीम की गुफा से साध्वियों के ठिकाने तक जाने वाली सुरंग का पता चला
9 September 2017
सिरसा: हरियाणा के सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आज दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है. आज तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है. इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए हैं. फॉरेंसिंक विभाग की टीम यहां गहन छानबीन में जुटी है. यहां एक सुरंग का भी पता चला है. यह सुंरग राम रहीम की गुफा से होते हुए सीधे साध्वियों के रहने के स्थान पर खुलती है. वहां से एके 47 रखने वाला बॉक्स भी मिला है. शनिवार से जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे के राज सामने आ रहे हैं. डेरे से शनिवार को 5 लोगों को आजाद कराया गया था, जिनमें 2 नाबालिग हैं. नाबालिग लड़के कैथल (हरियाणा) और उत्तर प्रदेश के हैं. दोनों लड़कों को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया. फॉरेंसिंक टीम ने उस गुफा का भी मुआयना किया, जिसमें राम रहीम ने दो महिलाओं के साथ रेप किया था. जांच में कैश भी बरामद हुआ है, कुछ हार्ड डिस्क भी मिली है.कई डेरा अनुयायियों ने मीडिया से कहा कि गुरमीत राम रहीम और उसके बेहद करीबी लोगों के अलावा किसी अन्य को भी गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. शनिवार को तलाशी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए. एक ओबी वैन, बिना लेबल वाली कुछ दवाएं और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया.पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है. इस अभियान को 10 भागों में बांटा गया है. सर्च ऑपरेशन के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें बनाई गई हैं. सिरसा में फिलहाल कर्फ्यू लगा हुआ है. पूरे तलाशी अभियान की सीलबंद रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंपी जाएगी.
बीजेपी विधायक का सनसनीखेज बयान, गौरी लंकेश ने RSS के खिलाफ न लिखा होता तो वह जिंदा होतीं
8 September 2017
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, लेकिन नेताओं की बयानबाज़ी जारी है. कर्नाटक के श्रृंगेरी से बीजेपी के एक विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है. चिकमंगलुरु में एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के ख़िलाफ़ नहीं लिखा होता तो आज वह ज़िंदा होतीं. बीजेपी विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था. विधायक ने बयान में कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है. अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह ज़िंदा होतीं. गौरी मेरी बहन जैसी हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ़ लिखा, वो स्वीकार नहीं किया जा सकता है.' कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की मंगलुरु में बाइक रैली पर पुलिस ने रोक लगाई थी जिसके बाद जीवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उधर, गौरी लंकेश के हत्यारों के सुराग के लिए अब एसआईटी ने आम लोगों से मदद की अपील की है. 72 घंटों बाद भी हत्यारों का सुराग न मिल पाने के चलते पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को बताएं. इस बीच गौरी की मां ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए बयान में कहा है कि गौरी ने 2 सितंबर को अपनी बहन कविता से अपने घर के आस पास कुछ अनजान लोगों को घूमते हुए देखा था लेकिन उनसे किसी तरह के खतरे की ज़िक्र नहीं किया. गौरी लंकेश के घर और आसपास की इमारतों के सीसीटीवी फ़ुटेज से आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस ने अब लोगों से मदद की अपील की है.
1993 मुंबई बम ब्लास्ट: ताहिर मर्चेंट और फिरोज को फांसी और अबू सलेम, करीमुल्लाह को उम्रकैद की सजा
7 September 2017
मुंबई: 1993 के मुंबई धमाकों के मामले में टाडा कोर्ट ने सजा पर फैसला सुना दिया है. फ़िरोज़ अब्दुल रशीद ख़ान और ताहिर मर्चेंट को फांसी की सजा सुनाई गई है. वहीं अबू सलेम और करीमुल्लाह खान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दोनों पर 2-2 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. रियाज सिद्दकी को 10 साल की सजा हुई है. 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मामले में कुल 7 आरोपी थे, जिनमें से एक अब्दुल कयूम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था और छह को दोषी पाया था. छह दोषियों में एक मुस्तफा डोसा की मौत हो चुकी है. अबू सलेम, रियाज़ सिद्दीक़ी, फ़िरोज़ अब्दुल रशीद ख़ान, ताहिर मर्चेंट और करीमुल्लाह ओसान ख़ान को दोषी करार दिया गया था. एक और दोषी मुस्तफ़ा अहमद डोसा की मौत हो गई जबकि एक आरोपी अब्दुल कयूम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था
अबू सलेम को नहीं हो सकती थी फांसी. अबू सलेम यूं तो साजिश की धारा 120बी और हत्या के तहत दोषी पाया गया है. ऐसे में मौत की सजा का प्रावधान है, लेकिन अबू सलेम को पुर्तगाल से सशर्त लाया गया है कि उसे 25 साल से ज्यादा की सजा नहीं दी जा सकती. सीबीआई के विशेष सरकारी वकील दीपक साल्वी ने भी उसके लिए मौत की सजा की मांग ना करते हुए अधिक से अधिक सजा की मांग की थी. वहीं ताहिर मर्चेंट, करीमुल्लाह खान और फ़िरोज़ अब्दुल राशिद खान ये सभी भी साजिश की धारा 120 बी, टाडा और हत्या के तहत दोषी पाए गए थे.
क्या है मामला. 12 मार्च 1993 को 12 बम धमाके 257 की मौत, 700 से ज़्यादा ज़ख़्मी अबू सलेम, मुस्तफ़ा डोसा समेत 7 आरोपी पुर्तगाल से डिपोर्ट कर लाया गया है सलेम विस्फोटक लाने, साज़िश, मदद का आरोप 100 आरोपी पहले ही दोषी क़रार 100 में से 12 को फांसी की सज़ा याक़ूब मेमन को फांसी हो चुकी है 2012 से चल रहा है केस अब तक 64 नए गवाह पेश हुए कुल गवाहों की संख्या 686 दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन समेत 33 अब भी फ़रार
भाग गए थे ये दो आरोपी, अब गिरफ्त में, जानें क्या हैं आरोप.
मुस्तफ़ा अहमद दौसा. (दुबई से भारत डिपोर्ट) बम धमाकों की साज़िश का हिस्सा हथियारों का ज़ख़ीरा भारत भेजा आरोपियों के दुबई भागने का ख़र्च दिया आतंकी ट्रेनिंग के लिए लोगों को पाकिस्तान भेजा बचे विस्फ़ोटकों को नष्ट करने का आदेश दिया
अबू सलेम. (पुर्तगाल से प्रत्यापित) हथियारों का ज़ख़ीरा लाने भरूच गया संजय दत्त को हथियार दिया बाकी के हथियार छुपा कर रखे पूछताछ में रियाज सिद्दीक़ी, करीम शेख की जानकारी मिली मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 बम धमाके हुए थे. इनमें 257 लोगों की मौत हुई थी और करीब 700 लोग घायल हुए थे. इस मामले में याकूब मेमन को 2015 में फांसी दी जा चुकी है. अभिनेता संजय दत्त भी ब्लास्ट कांड में जेल की सजा काट चुके हैं. पूरे मामले का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम देश से बाहर है. अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत लाया गया था. पुर्तगाल के साथ हुई संधि में अदालत सलेम को फांसी या आजीवन कारावास की सजा नहीं दे सकती.

डोकलाम के बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी जीत चीन के नहले पर मोदी का दहला - भरतचन्द्र नायक
6 September 2017
एक संत पुरूष के सात्विक पक्ष हमेशा तिरस्कार का दंश भोगता है। वे जब गांव में निकलते तो उनकी सादगी का मजाक उड़ाया जाता। वे ऐसे लोगों को कुछ प्रसाद, कुछ सिक्के देकर पिंड छुड़ा लेते थे। इस दिन दिनचर्या को सभी देखते और ऐसा करने को प्रोत्साहित होते। कुछ ऐसा ही व्यवहार एक दूसरे दुनियादारी में पारंगत व्यक्ति के साथ जब हुआ तो उसने सोंटा चलायां सभी अपने अपने घरों में दुबक गये। चीन को नहीं मालूम था कि सदी बदल गई है। भारत को ऐसा नेतृत्व मिला है जिसका मूल मंत्र भारत को वैभव के चरम पर पहुंचाना है। बीते जून में चीन ने डोकलाम के पठार, भूटान की भौगोलिक सीमा में सड़क निर्माण कर भारत को शेष भाग पूर्वोत्तर से काटने का षडयंत्र रचा। भूटान सीमा में स्थित इस त्रिकोण पर निर्माणाधीन सड़क भूटान और चीन के बीच विवाद का मुद्दा बनी। लेकिन भारत की प्रतिबद्धता में भूटान की सुरक्षा शामिल है इसलिये भारत ने अपने सैनिकों को भेजकर चीन पर लगाम कसने की कोशिश की। विस्तारवाद की राजनैतिक महत्वाकांक्षा लिये चीन ने चीनी मीडिया में युद्धोन्माद की भाषा इस्तेमाल कर भारत को चुनौती दे दी। चीन ने जब 1962 में भारत की दुर्भाग्यपूर्ण पराजय की चुटीली टिप्पणी की भारत के तत्कालीन रक्षामंत्री अरूण जैटली ने यह कहकर कि यह 2017 का भारत है। 1962 के याद दिलाने की गलती न करें। भारत का यह जवाब चीन के लिये अप्रत्याशित था और उसने 73 दिन तक भारत की दृढ़ता और धैर्य की परीक्षा ली, लेकिन प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही भारतीय फौज को कह चुके थे कि बंदूक की नाल नीचे करके जाना। यदि नाजुक हालात बनते हैं तो फौज को नार्थ ब्लाक (रक्षा मंत्रालय) से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। भारत के जेम्सबांड, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन का दौरा किया और चीन की दशा और दिशा का सूक्ष्म अवलोकन किया जिसका निष्कर्ष यही था कि चीन की गीदड़ भभकी सारहीन, खोखली है। अन्त भल सो सब भला, भारत और चीन की फौजे अपने पूर्व स्थान पर लौटने को सहमत हो गईं। श्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक दक्षता ने चीन के दर्प को चूर-चूर कर दिया और चीन की जग हंसाई हुई। चीन के साथ उसके विस्तार वाद से पीड़ित सत्रह देशों का विवाद है। वे सभी भारत के समर्थन में आ गये। अमेरिका और जापान ने भारत को खुला समर्थन देकर चीन के ताजिए ठंडा कर दिये। दरअसल भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के दौर से ही चीन की विस्तारवादी दुष्प्रवृत्ति सामने आ गई थी, लेकिन भारत अपनी सदाशयता से ठगा गया और भारत-चीन के बीच एक बफर स्टेट के रूप में तिब्बत पर जब चीन ने दबाव बनाया भारत ने तिब्बत में तैनात भारतीय सेना का दस्ता भी वापस बुलाकर तिब्बत को भगवान भरोसे छोड़े दिया। तिब्बत में भारी नरसंहार हुआ और पलायन शुरू हुआ तिब्बत के धर्मगुरू दलाईलामा ने भारत में राजनैतिक संरक्षण पायी और इसी मुद्दे पर चीन ने गांठ बांध ली 1 चीन ने भारत के भू-भाग पर अपना दावा ठोक दिया। क्योंकि पं. नेहरू विश्व शांति के मसीहा के रूप में चीनी भारत भाई-भाई। पंचशील चिन्दाबाद पर आत्ममुग्ध बन रहे। इसे लम्हे ने खता की और सदियों ने सजा पाई कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। विश्व में भारत के महाशक्ति के रूप में निखार को चीन पचा नहीं पा रहा है। भारतीय संसद में 1962 में चीन द्वारा हथियायी गई भूमि वापस लेने का संकल्प पारित हुआ था, लेकिन इस बीच उस पर धूल चढ़ गई। सच्चाई यही है कि आजादी के बाद भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता के क्षरण को रोक नही पाया। चीन और पाकिस्तान इतिहास में भारत भूमि पर अतिक्रमणकर्ता के रूप में दर्ज है। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारें क्षेत्रीय अखंडता के प्रति कितनी बेपरवाही रही इसकी गवाही संसद में दिया गया पं. नेहरू का प्रधानमंत्री के रूप में दिया गया जवाब है। उन्होंने संसद में यह कहने से गुरेज नहीं किया कि चीन द्वारा नए अतिक्रमित भू-भाग बर्फीला पठार है जहाॅ घास भी नहीं उगती। लेकिन नए भारत ने करवट ली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय अखंडता को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर विश्व को चरत्कृत कर दिया है। चमत्कार को ही सब नमस्कार करते हैं। आज दुनिया के अधिकांश देश भारत के समर्थक और मुरीद बन चुके हैं। सीमन में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भारत की दृढ़ता और दूरदर्शिता ने चीन से भी लोहा मनवा लिया हैं जिस प्रस्ताव को चीन दोबार संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर अपने विरोध से निरस्त कर चुका है, को ब्रिक्स ने न केवल कड़ी चेतावनी दी है। अपितु संपन्न बैठक में मंजूर करना पड़ा। इससे नरेंद्र मोदी की वैश्विक स्वीकार्यता को सार्वदैशिक मान्यता मिली है। पाकिस्तान की अंातकवाद के पोसने वाले मुल्क के रूप में पहचान बनी है वहीं चीन की आतंकवाद को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने की पोल खुल गई है। चीन को यह भारत ने दूसरी मात दी है। श्री नरेंद्र मोदी की क्षेत्रीय अखंडता के साथ जीरो टालरेंस की जो प्रतिबद्धता सामने आई है उसने भारत की साख बढ़ाई है और दुनिया को समझ में आ गया है कि भारत तेजी से महाशक्ति के रूप में अपनी दृढ़ता के साथ पग बढ़ा रहा है। पूर्वोत्तर में हमेशा की तरह म्यांमार से दहशतगर्द खून खराबी और लूटपाट करते चले आ रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने म्यामार की सीमा में जब दहशतगर्दी की खबर ली यह भारत का पहला सर्जिकल स्टाइक था, जिसने भारत की साफ्ट स्टेट की छवि को धो डाला, चीन की लाल सेना इस दौरान इतनी आश्वस्त महसूस करती थी कि भारत पर हुआ हर अतिक्रमण, विरोध प्रदर्शन, एक शिकायत के रूप में दर्ज होकर रह जायेगा। लेकिन नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की अस्मिता पर वार बर्दाश्त नहीं होगा। ईट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा। चीनी सैनिकों के साथ झड़पे अब चीन की सेना को भयभीत करने लगी है। सब चलता है का युग बीत चुका है। विश्व के सर्वशक्तिमान देश अमेरिका में ही यह चलन है कि जब वह कही हमला करता है और किसी मुल्क को सबक देता है अमेरिका खामोश नहीं रहता अमेरिका उस सामरिक कार्यवाही का दूसरे दिन प्रचार कर देता हे जिससे दूसरे देश सावधान हो जायें। कमोवेश महाशक्ति का सबूत देते हुए नरेंद्र मोदी ने भी सर्जिकल स्ट्राईक की कार्यवाही पर कभी न तो शर्मिंदगी जतायी और न उसे गुप्त रखा। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। क्योंकि ऐसा करने से प्रतिशोध की कार्यवाही की गुंजाईश रहती। चीन और पड़ौसी देश पाकिस्तान की विदेश नीति कभी समन्वयकारी नहीं रही। चीन की विदेश नीति विस्तारवाद को प्रोत्साहन देती है तो पाकिस्तान ने पड़ौसी देश भारत में दहशतगर्दी को अंजाम देना अपनी विदेश नीति बना ली है। जबकि भारत सभी से मेल जोल, समरसता, गुटनिरपेक्षता और पंचशील का पेरोकार रहा है। इसलिये उसे दोनों ओर से आघात पहुंचाया गया। भारत विरोध प्रदर्शन, डोजिपर भेजने तक सीमित रहा। लेकिन 2014 में जब से श्री नरेंद्र मोदी के हाथ में जनता ने सत्ता सौंपी है मोदी ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक एक महाशक्ति के रूप में व्यवहार करना सीख दिया है। एक अरब तैतीस करोड़ आबादी के देश का सुशुप्त आत्म विश्वास और गौरव को झकझोर लिया हैं पांच सितम्बर को चीन में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन ने दुनिया को चीन और भारत की वास्तविकता से वाकिफ कर दिया है। चीन जानता था कि भारत की अनुपस्थिति में ब्रिक्स सम्मेलन बेनूर हो जायेगा। उसने डोकलाम से अपने पैर पीछे खीच लिये और नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में भाग लेना मंजूर कर लिया। चीन नहीं चाहता था कि ब्रिक्स सम्मेलन में उसके हम दर्द पाकिस्तान की आतंकवादी तसवीर बेपरदा हो। उसने जब कहा कि आतंकवाद को अजेंडा में शािमल करने से सम्मेलन पटरी से उतर जायेगा। भारत ने जवाब दिया कि हमारा अजेंडा तय करने वाला चीन कौन है? चीन सतर्क हो गया। मोदी ने पाक स्थित चार आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित करने की मांग की। मजे की बात है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग की अध्यक्षता में रूस, ब्राजिल, द. आफ्रीका ने तत्काल सहमति दे दी। चीन अपने कृपापात्र पाकिस्तान को बेनकाब होने से नहीं बचा पाया। यह नरेंद्र मोदी की राजनयिक चतुराई से ही संभव हुआ। एनडीए सरकार ने सुरक्षा के मामले में पारदर्शिता दिखा कर जनता को विश्वास जता दिया है कि देश की सुरक्षा का भार सबल कंधों पर है। चीन को भी सबक मिल गया है कि यह इक्कीसवीं सदी का भारत है। कूटनीति के महागुरू चाण्क्य ने कहा था कि इतिहास बदल सकते हैं। पड़ौसी नहीं बदल सकते। नरेंद्र मोदी ने इसे चरितार्थ किया। पड़ौसी भी डोकलाम की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए सहमत हो गया है। देखना है वायदा ड्रेगन है?
पंचकूला हिंसा: डेरा ने रची थी दंगे की साजिश, दिए थे 5 करोड़
6 September 2017
नई दिल्ली: 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम की पेशी से पहले पंचकूला में हिंसा भड़काने और लोगों की भारी भीड़ जुटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रकम डेरा सच्चा सौदा की ओर से पंचकूला में नामचर्चा घर का रखरखाव करने वाले इंचार्ज चमकौर सिंह और डॉक्टर नैन नाम के दो लोगों को पहुंचाई गई थी. हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक- जांच में खुलासा हुआ है. फिलहाल ये दोनों फरार चल रहे हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पंचकूला में 23 अगस्त से ही हजारों की संख्या में डेरे के अनुयायियों और समर्थकों को आने-जाने के किराए के लिए और उनके खाने-पीने और सूत्रों के मुताबिक- इसी तर्ज पर पंजाब में भी करोड़ों रुपए भेजे गए थे और डेरा प्रेमियों को पंजाब से पंचकूला भेजने और उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने और आने जाने के लिए बसों और गाड़ियों को हायर करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आ रहे डेरा भक्तों को किराये के तौर पर पैसे देने के लिए ये रकम डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय की तरफ से भेजी गई थी हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट द्वारा डेरे के अंदर जाने के लिए नियुक्त कमिशनर रिटायर्ड सेशन जज सिरसा पहुंच सकते हैं, जिसके बाद अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नीति निर्धारण कर दो दिन के भीतर डेरा सच्चा सौदा के अंदर गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए आर्मी की चार कंपनियां रिज़र्व रखी गई हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियों को भी तैनात किया गया है. इसके लिए आर्मी की चार कंपनियां रिज़र्व रखी गई हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियों को भी तैनात किया गया है पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की तलाशी की इजाजत दे दी है. सिरसा स्थित डेरा के मुख्यालय की तलाशी कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में होगी.वह एक सीलबंद लिफाफे में हाइकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.वहीं डेरा की मैनेजिंग कमेटी की चेयरपर्सन विपासना ने बताया है कि अभी डेरा के नए प्रमुख को लेकर कोई योजना नहीं है इसलिए गुरमीत सिंह ही जेल से डेरे को संभालेंगे. इससे पहले सोमवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुख्यालय से पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था, हांलाकि सारे हथियार लाइसेंसी थे.
बिजनौर : पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की, दंपति के बीच विवाद था
5 September 2017
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति ने अपनी शिक्षिका पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद की भी जान दे दी जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार बिजनौर कोतवाली की प्रगति विहार कालोनी में रहने वाले जितेन्द्र (50) ने चार-पांच सितंबर की दरमियानी रात को करीब दो बजे बेटे के साथ सो रही पत्नी ममता (47) की .315 बोर के तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार ममता आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिका थी. पड़ोसियों ने बताया कि जितेन्द्र कोई काम नहीं करता था और इसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद था.
BRICS में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी कामयाबी, चीन की धरती से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
4 September 2017
बीजिंग: ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम नरेंद्र मोदी चीन पहुंचे हुए हैं. ब्रिक्स में हर तरह के आतंकवाद की निंदा हुई. इसमें पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया गया है, लेकिन उसकी जमीन से जो संगठन काम करते हैं, उनका साफतौर पर इसमें जिक्र किया गया है. यह भारत के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. क्योंकि तमाम ब्रिक्स देशों की इस घोषणा पत्र में सहमति होती है. इस फायदा अन्य विदेशी मंचों पर भी फायदा होता है, जहां भारत ने दुनिया को बताया कि किस तरह पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस घोषणापत्र में कहा गया है कि कहीं भी किसी भी तरह और किसी का आतंकी हमला मंजूर नहीं. किसी भी तरह का आतंकवाद जायज नहीं. नाम लेकर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान की निंदा की. इसमें अलकायदा, हक्कानी और आईएस की भी निंदा की गई. इस घोषणापत्र में कहा गया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को जवाबदेह ठहराना ज़रूरी है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय सहयोग ज़रूरी है और आतंकी संगठनों की वित्तीय मदद रोकी जाए. ब्रिक्स की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी है. एकजुट रहने पर शांति और विकास संभव है. उन्होंने कहा कि हमारे देश का युवा होना हमारी सबसे बड़ी ताकत है. भारत ने काले धन के खिलाफ जंग छेड़ी है. गरीबी से लड़ने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया. हम स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे का कि ब्रिक्स में पांचों देश एक बराबर हैं. ब्रिक्स बैंक ने कर्ज देना शुरू किया है, इससे पांच सदस्य देशों को फायदा होगा. वहीं शी चिनफिंग ने कहा कि हम सभी देशों के एक ही आवाज में सभी की समस्याओं को लेकर बोलना चाहिए, ताकि विश्व में शांति और विकास आगे बढ़ सके. मौजूदा समय में दुनिया के हालात को देखते हुए, ब्रिक्स देशों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.
मोदी कैबिनेट में फेरबदल : इन दो मंत्रियों से छीनी जा सकती है कुर्सी, शिवसेना और टीडीपी पर अभी तस्वीर साफ नहीं
2 September 2017
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अब तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है. सूत्रों के मुताबिक निर्मला सीतारमण को मंत्रिमंडल से हटाने की बात बेबुनियाद है. वह मंत्रिमंडल में बनी रहेंगी. वहीं जिन दो लोगों से विभाग छीने जा सकते हैं, उनमें राधा मोहन सिंह और जेपी नड्डा शामिल हैं. इसके अलावा नितिन गडकरी को रेल मंत्री नहीं बनाया जाएगा क्योंकि पीएम मोदी गडकरी के काम से बेदद खुश हैं. वहीं बात करें सहयोगी दलों की तो जेडीयू का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, लेकिन पार्टी से किसे मंत्री बनाया जाएगा यह अभी तय नहीं हो पाया है दूसरी ओर शिवसेना और टीडीपी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. वहीं असम से हेमंत बिश्वा को भी केंद्र में लाने की कोई तैयारी नहीं है. जबकि एआईडीएमके से भी किसी को मंत्री नहीं बनाया जाएगा. दूसरी ओर किसी मंत्री को भ्रष्टाचार की वजह से हटाए जाने की बात भी अफवाह साबित हो रही है बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मथुरा में देर रात संघ के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया है जिसमें नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिन लोगों को मंत्री बनाया जाना है उनको थोड़ी देर बाद फोन पहुंचना शुरू हो जाएगा. आज शाम तक सभी को दिल्ली पहुंचने का निर्देश दे दिया जाएगा. एनडीटीवी से बातचीत में मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी ने कहा, " ये पार्टी का निर्णय होता है और ये पार्टी ने ही तय किया है. पार्टी ने जब ये तय किया है तो पार्टी के सिपाही के तौर पर हम ये निर्णय ले लेते हैं. आज के दिन मेरे पास इससे ज़्यादा बोलने के लिए कुछ नहीं है". पार्टी की वरिष्ठ और दिग्गज नेता उमा भारती को कहना पड़ा कि वो नाराज़ नहीं हैं, कोई बयान नहीं देंगी, अगर कुछ पूछना है तो अमित शाह या उनके नुमाइंदों या शिवराज सिंह चौहान से पूछा जाए. .
इन मंत्रियों को हटाने के ये हो सकते हैं कारण...
उमा भारती को स्वास्थ्य कारणों से हटना आधिकारिक कारण बताया गया है. इसके अलावा नमामि गंगे की प्रगति संतोषजनक न होना भी एक कारण है. उन्हें बुंदेलखंड में पार्टी संगठन को मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी मिल सकती है. कलराज मिश्र 75 वर्ष से अधिक उम्र के हो गए हैं. मंत्रालय में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं है. नोटबंदी के बाद लघु और मंझोले उद्योगों को समस्या हुई थी. संजीव बालियान की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं. संजीव बालियान की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है. मंत्रालय का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. संगठन में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है. फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए दूसरी जिम्मेदारी देने की बात कही जा रही है. मप्र चुनावों के मद्देनज़र मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिल सकती है. यही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. महेंद्र नाथ पांडे को यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत इन्हें हटाया जा रहा है. राजीव प्रताप रूडी के काम पर सवाल उठा है. राजीव प्रताप रूडी मंत्रालय का काम संतोषजनक नहीं है. नए मंत्रालय में अधिक उपलब्धि नहीं मिली. पीएम चाहते थे कौशल विकास में बड़ी उपलब्धि हासिल हो. अब उन्हें संगठन में ज़िम्मेदारी मिल सकती है. बंडारू दत्तात्रेय पर आरएसएस से जुड़े संगठनों ने सवाल उठाए थे. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना में संगठन की ज़िम्मेदारी निभाएंगे. बंडारू दत्तात्रेय श्रम मंत्रालय के फ़ैसलों पर आरएसएस से जुड़े संगठनों ने सवाल उठाए थे. श्रम सुधारों को लेकर लचर प्रदर्शन उनके इस्तीफे का कारण बताया जा रहा है. हालांकि उन्हें तेलंगाना में संगठन को मज़बूत करने का काम दिया जा सकता है

ब्लू व्हेल गेम की एडमिन 17 साल की लड़की गिरफ्तार, टास्क पूरा करवाने के लिए देती थी धमकी
1 September 2017
मदुरै में ब्लू व्हेल गेम से एक कॉलेज छात्र की मौत के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट की मदुरै बेंच सोमवार को ब्लू व्हेल गेम मामले की सुनवाई करेगी. बुधवार को कथित तौर पर ब्लू व्हेल गेम की वजह से एक कॉलेज छात्र ने ख़ुदकुशी कर ली.पुलिस को अंदेशा है कि अकेले मदुरै के 75 बच्चे ब्लू व्हेल गेम खेल रहे हैं.मदुरै पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
ब्लू व्हेल गेम की एडमिन गिरफ्तार..
उधर, ब्लू व्हेल गेम की एडमिन 17 साल की लड़की गिरफ्तार हो गई है. वह रूस की रहनेवाली है. यह गेम रूस में भी कई बच्चों की जान ले चुका है. लड़की पर आरोप है कि जानलेवा ब्लू व्हेल चैलेंज गेम के पीछे उसी का हाथ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- लड़की शिकार को धमकी दिया करती थी कि अगर उसने ब्लू व्हेल टास्क पूरा नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार का खून कर देगी. ब्लू व्हेल चैलेंज उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाता है, जो तनाव जूझ रहे हैं और आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं. रूसी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का फुटेज जारी किया गया है. आरोपी लड़की मनौविज्ञान की छात्रा है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अदालत में हुई पेशी के बाद उसे तीन साल के लिए जेल भेजा गया है.
मदूरै में एक नौजवान की मौत.
हाल ही में मदूरै में ब्लू व्हेल गेम से एक और नौजवान की मौत हो गई थी. बाएं हाथ पर किसी तेज धार चीज़ से बना ये ब्लू व्हेल का टैटू संदेह पैदा करता है कि दक्षिण भारत का एक और नौजवान ब्लू व्हेल गेम का शिकार हो गया. मदुरै के मन्नार कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाले 19 साल के विग्नेश ने कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली. शुरुआती जानकारी से लग रहा है कि लड़ने ने ब्लू व्हेल गेम खेला होगा. तमिल में एक नोट मिला जिसमें लिखा हुआ है कि ये बस खेल नहीं है, एक बार आप दाखिल होते हैं तो आप छोड़ नहीं सकते. मैं हर किसी से अपील करता हूं. कृपया यह खेल कभी न खेलें. देखिए हमारे परिवार का क्या हाल हुआ? पुलिस का कहना है कि परिवारवालों ने विग्नेश को अलग-थलग पड़ते और इंटरनेट पर बहुत समय लगाते देखा था, मगर उन्हें संदेह नहीं हुआ. परिवार को सतर्क रहना चाहिए था कि वह क्यों मोबाइल पर इतनी देर खेलता है. परिवार का कहना है कि वह रात को 2 बजे तक मोबाइल चलाता रहता था.
मुदरै पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर..
मदुरै पुलिस ने अब ब्लू व्हेल गेम के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि अकेले मदुरै के 75 बच्चे ब्लू व्हेल गेम खेल रहे हैं.ये बच्चे विग्नेश के दोस्त हो सकते हैं. मदुरै पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर है 7708806111
मेनका गांधी ने लिखी स्कूलों को चिट्ठी..
स्कूलों को मेनका गांधी ने लिखा है कि ब्लू व्हेल चैलेंज से बच्चों की ख़ुदकुशी से बेहद दुखी हैं. ख़ुद को ख़त्म करनेवाले खेल में बच्चों का फंसना दुखद है.गेम का शिकार हो रहे बच्चों को लेकर बेहद सतर्क होने की ज़रूरत है. सूचना प्रसारण मंत्रालय से तकनीकी हल निकालने को कहा है. शिक्षकों और बच्चों को इसके बारे में समझाना ज़रूरी है. शिक्षक सतर्क रहें, बच्चों की हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखें. बच्चों में ऐसा कोई लक्षण दिखे तो उनके माता-पिता से संपर्क करें. चाइल्डलाइन 1098 पर ऐसी घटनाओं की जानकारी दे सकते हैं. चिट्ठी में मेनका गांधी ने सभी शिक्षकों से बच्चों की हर गतिविधि पर कड़ी निगाह रखने को कहा है ताकि बच्चे इस खूनी खेल का शिकार न बनें
क्या है ब्लू व्हेल गेम और ये होते हैं चैलेंज.
यह इंटरनेट पर खेला जाने वाला गेम है, जो दुनियाभर के कई देशों में उपलब्ध है. इस गेम को खेलने वाले शख्स के सामने कई तरह के चैलेंज रखे जाते हैं. ये सभी चैलेंज 50 दिन के अंदर पूरे करने होते हैं. इसमें अंतिम चैलेंज के रूप में आत्महत्या को रखा गया है. द ब्लू व्हेल गेम को फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था. रूस में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच उसे गिरफ्तार किया गया और बाद में फिलिप को जेल की सजा हो गई. इंटरनेट पर खेले जाने वाले इस गेम में 50 दिन तक रोज एक चैलेंज बताया जाता है. हर चैलेंज को पूरा करने पर हाथ पर एक कट करने के लिए कहा जाता है.चैलेंज पूरे होते-होते आखिर तक हाथ पर व्हेल की आकृति उभरती है. चैलेंज के तहत हाथ पर ब्लेड से एफ-57 उकेरकर फोटो भेजने को कहा जाता है. हॉरर वीडियो या फिल्म देखने के लिए चैलेंज है. हाथ की तीन नसों को काटकर उसकी फोटो क्यूरेटर को भेजना भी एक चैलेंज है. ऊंची से ऊंची छत पर जाने को इस गेम में कहा जाता है. व्हेल बनने के लिए तैयार होने पर अपने पैर में 'यस' उकेरना होता है.तैयार होने पर खुद को चाकू से कई बार काटकर सजा देना भी चैलेंज का हिस्सा है. सभी चैलेंज पूरे करने वाले को खुदकुशी करनी पड़ती है.

मुंबई : भिंडी बाजार में पांच-मंज़िला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
31 Aug 2017
मुंबई: मुंबई के भिंडी बाजार में एक 5 मंजिला इमारत गिरी है. इसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. खबर है कि मौक़े पर राहत और बचाव का काम जारी है. आज सुबह करीब 8-8.30 बजे इस भीड़भाड़ वाले इलाके में यह हादसा हुआ. स्थानीय लोग जो अंदर फंसे हैं उन्हें निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है, वहीं मलबा हटाने का काम भी जारी है. पाकमोडिया स्ट्रीट पर है यह इमारत जिसका नाम है आरसी वाला. बचाव और राहत के लिए 10 दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना हो चुकी हैं. एजेंसी भाषा के मुताबिक, बृहनमुंबई महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर फोन से इस दुर्घटना की जानकारी मिली थी सुबह जोन एक के डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया कि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन फंसे हुए लोगों की ठीक-ठीक संख्या का अभी पता नहीं चल सका है
ऑपरेशन टेबल पर पड़ी गर्भवती की सर्जरी के दौरान आपस में लड़ते रहे डॉक्टर, नवजात की मौत
30 Aug 2017
नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर में एक गर्भवती महिला की सर्जरी के दौरान दो डॉक्टरों के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस के दौरान गर्भवती महिला ऑपरेशन टेबल पर पड़ी रही और डॉक्टर आपस में लड़ते रहे. परिणाम स्वरूप महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया वह जीवित नहीं बच सका. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद दोनों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना मंगलवार को जोधपुर के उमेद अस्पताल में हुई जो कि शहर की सबसे बड़ी अस्पताल है. ऑपरेशन थिएटर में दो डॉक्टर एक-दूसरे को धमका रहे थे, लड़ रहे थे और उन दोनों के बीच बेहोश महिला पड़ी थी. एक स्टाफ सदस्य ने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. इसी बहस के बीच डॉक्टरों में शामिल एक ऑब्सटेट्रीशियन ने अंतत: डिलीवरी कराई लेकिन जन्म लेने वाला बच्चा जीवित नहीं बच सका बताया जाता है कि गर्भस्थ शिशु के दिल की धड़कनें कमजोर थीं जिसकी वजह से महिला की आपातकालीन सर्जरी की गई. इसी दौरान दो डॉक्टरों ऑब्सटेट्रीशियन डॉ अशोक नैनवाल और एनेस्थेटिस्ट डॉ एमएल टाक के बीच विवाद हो गया. डॉ नैनवाल ने अन्य ऑब्सटेट्रीशियनों से पूछा कि मरीज ने ऑपरेशन से पहले क्या खाया था. माना जाता है कि डॉ टाक ने जूनियर डॉक्टर से इसका परीक्षण कराना चाहा जिस पर डॉ नैनवाल सहमत नहीं थे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डॉ नैनवाल डॉ टाक से चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि 'आप अपनी सीमा में रहें.' दोनों डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में बीच में पड़ी मरीज महिला के सामने एक दूसरे का नाम लेकर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नर्सें और स्टाफ के अन्य सदस्य उन्हें याद दिला रहे हैं कि सर्जरी की गई है. वे उन्हें रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. यह मामला सामने आने के बाद डॉ नैनवाल और डॉ टाक को निलंबित कर दिया गया है
गुरमीत राम रहीम की सजा पर फैसला 4 बजे, हरियाणा पंजाब में मोबाइल-इंटरनेट कल तक के लिए बंद
28 Aug 2017
रोहतक: बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को आज सजा सुनाई जाएगी. रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत बैठेगी जहां राम रहीम पहले से ही बंद है. सजा सुनाने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह रोहतक पहुंचेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर सजा सुनाने वाले सीबीआई कोर्ट के जज हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक जिला जेल जाएंगे. राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जिस तरह का उत्पात मचाया उसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं. रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. हर आने-जाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां धारा 144 लगी हुई है. मीडिया की गाड़ियों पर पिछले हमले को देखते हुए इस बार मीडिया की हर ओबी के साथ एक सीआरपीएफ़ जवान तैनात होगा. पुलिस और प्रशासन दावा कर रहे हैं कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि ये जाटों का इलाका है और वे गुरमीत राम रहीम में आस्था नहीं रखते इसलिए पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद मिलने की बात कही जा रही है. पुलिस और प्रशासन का दावा है कि अब हालात काबू से बाहर नहीं होने दिया जाएगा. रोहतक रेंज के आईजी ने कहा, हम किसी डेरा समर्थक को उत्पात नहीं मचाने देंगे. रोहतक में किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि चंडीगढ़ में स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे राम रहीम को सजा के ऐलान से पहले सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से डेरा समर्थकों को निकालने का काम जारी है. हरियाणा रोडवेज़ की बसों का इंतज़ाम करके डेरा समर्थकों को उनके घरों को वापस भेजा जा रहा है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अलावा सेना कैंप की हुई है. रविवार को कर्फ्यू में 5 घंटों की ढील दी गई थी ताकि लोग घरों से बाहर निकल कर रोजमर्रा की जरूरत के सामान ले सकें, लेकिन आज सजा के ऐलान को देखते हुए कर्फ़्यू में कोई ढील नहीं दी गई है.
हाई कोर्ट की खट्टर सरकार को फटकार, आपने राजनीतिक स्‍वार्थ के लिए पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया
26 Aug 2017
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्‍कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों के उपद्रव पर हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार का जमकर फटकार लगाई. हाई कोर्ट ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार ने पंचकूला को जलने के लिए छोड़ दिया. फुल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हालात के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही फ़ैसले के बाद राम रहीम की गिरफ़्तारी के वक़्त करनाल के आईजी को थप्पड़ मारने वाले राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और दो समर्थकों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कुल तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल ये लोग आईजी से इस बात पर उलझ गए कि वो राम रहीम को अपनी गाड़ी में ले जाएंगे.
खट्टर के इस्‍तीफे से बीजेपी का इनकार इस बीच दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में हरियाणा के हालात पर चर्चा के लिए पार्टी की बैठक हुई. हालांकि सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्‍तीफे से इनकार किया है. बैठक में हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय से अमित शाह ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक खट्टर को दिल्‍ली तलब नहीं किया गया है. ध्यान रहे कि राम रहीम को साध्वी से रेप मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत दूसरे पड़ोसी राज्यों में भारी उत्पात मचाया है. अब तक करीब 31 लोगों की जान जा चुकी है. पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उत्पात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचने का आदेश दिया था. शनिवार को इसी मामले में सुनवाई हुई.
28 अगस्त को राम रहीम को मिलेगी सजा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में शुक्रवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. राम रहीम को कोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया. राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है
जानें क्या हैं आरोप गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा दो साध्वियों का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी अज्ञात चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यौन शोषण मामले में राम रहीम दोषी करार, फैसले के बाद समर्थकों का हंगामा
25 Aug 2017
चंडीगढ़.डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया। सजा का एलान 28 अगस्त को होगा। फैसले के बाद हरियाणा पुलिस ने राम रहीम को कस्टडी में ले लिया। उन्हें पंचकूला से अंबाला जेल ले जाया जाएगा। कार्यवाही के दौरान केवल 7 लोग कोर्ट के भीतर मौजूद रहे। फैसला आने के बाद डेरा सपोर्टर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी थी। इसके बाद सीबीआई ने जांच की। 15 साल बाद मामले में फैसला आया। मामले में हरियाणा के 12 जिलों में तनाव है। फैसले के पहले हाईकोर्ट ने सेना-पुलिस को फ्री हैंड दिया। साथ ही कहा कि जो भी बवाल करे तो सख्ती बरतें। अपडेट्स...
- राम रहीम पंचकूला कोर्ट में पेश होने के लिए सड़क मार्ग से निकले थे। उनके काफिले की तीन गाड़ियां कैथल के नरवाना में टकरा गईं।
- दरअसल छह गाड़ियां काफिले में शामिल हो रही थीं, जिसमें से तीन आपस में टकरा गई। काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं।
- बाबा की गाड़ियां जैसे ही डेरे से निकलीं, कई भक्त उनकी गाड़ियों के आगे लेट गए, लोगों ने उन्हें आगे से हटाया। इसके बाद डेरे से काफिला रवाना हुआ।
- सिरसा से राम रहीम के रवाना होने के बाद उनके कई भक्त रो रहे थे तो कई बेहोश हो गए। शुक्रवार को जम्मू से पंजाब जाने वाली सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
- पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आर्मी के हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है।
- कैथल में राम रहीम के समर्थकों ने करीब 40 मिनट तक काफिले को रोके रखा। वे सड़क पर लेट गए और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
- राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में धारा 144 लगा दी गई है और 48 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई है। बता दें कि श्रीगंगानगर में राम रहीम का जन्म हुआ है।
- सिरसा में गुरुवार रात से ही कर्फ्यू है और सिक्युरिटी डिप्लॉय की गई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली 74 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं।
हाईकोर्ट ने कहा- हालात बिगड़े तो सेना को सीधा निर्देश देंगे - हालात से निपटने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात कर सेना बुला ली है। सिक्युरिटी फोर्सेस ने पंचकूला में देर रात सपोर्ट्स को सड़कों से खदेड़ा गया। लाउडस्पीकर पर उन्हें पंचकूला छोड़ने के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। - हाईकोर्ट में पंजाब की कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका के चलते एक पिटीशन दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से भी सवाल-जवाब किए। - HC ने हरियाणा सरकार से पूछा, "पंचकूला में हजारों डेरा समर्थक कैसे पहुंचे? सरकार लॉ एंड ऑर्डर मामले को लेकर नाकामयाब नजर आ रही है। लापरवाही के लिए क्यों न हरियाणा के डीजीपी सस्पेंड कर दिया जाए?” - "हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है। केंद्र जरूरी कदम उठाए, वरना हम आर्मी को निर्देश देंगे।" हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।" वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर यहां भी कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
क्यों न पुलिस को हटाकर सेना की तैनाती कर दें? - HC ने कहा- जाट आंदोलन जैसे हालात न पैदा हों। हरियाणा सरकार सख्त कदम उठाए। सरकार हालात से निपटने के लिए सक्षम नहीं है तो क्यों न पुलिस को हटाकर सेना की तैनाती कर दी जाए? - कोर्ट ने यूनियन होम सेक्रेटरी को भी एक्शन लेने को कहा। कोर्ट ने आईबी को भी राज्य सरकार को इनपुट देने के निर्देश दिए हैं।
जरूरत पड़ी तो आर्मी बुलाएंगे- हरियाणा सरकार - डेरा सपोर्टर्स के जमा होने और लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने कहा- सभी तैयारियां कर ली गई हैं। - चीफ सेक्रेटरी राम निवास ने कहा, "हमने सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेस की 53 कंपनियां तैनात की हैं। हरियाणा पुलिस के 50 हजार जवान तैनात हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो आर्मी को बुलाएंगे।"
हम कोर्ट जरूर जाएंगे- राम रहीम - इस बीच, गुरुवार को राम रहीम ने फेसबुक पेज पर लिखा, "हमने सदा कानून का सम्मान किया है। हालांकि, हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे। हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है। सभी शान्ति बनाए रखें।"
1948 में शुरू हुआ था डेरा सच्चा सौदा - डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी। फिर शाह सतनाम महाराज बने और उन्होंने 1990 में संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंपी। संत गुरमीत श्रीगंगानगर (राजस्थान) के गांव गुरुसरमोडिया के हैं।
क्या है मामला
अप्रैल 2002ः पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।
मई 2002: लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को साैंपा गया।
दिसंबर 2002: सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।
दिसंबर 2003: सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।
जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।
अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।
2011 से 2016: लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।
जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।
जून 2017: डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।
25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।
17 अगस्त 2017: बहस खत्म हुई और अब 25 अगस्त को फैसला आना है।

पीएम मोदी के दौरे के बाद से इस्राइल में भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ी
25 Aug 2017
नई दिल्ली: इस्राइल पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा से वहां के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि इस्राइल आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस्राइल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक हसन मदाह ने बताया, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक दौरे ने भारतीयों में इस्राइल की यात्रा को लेकर दिलचस्पी को एक बार फिर ताजा कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'पिछले सात माह में, 34 हजार से ज्यादा भारतीय इस्राइल की यात्रा कर चुके हैं. यह वृद्धि 36 प्रतिशत की है.' मदाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से 'सकारात्मक संदेश' गया है. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो एक दूसरे के साथ कारोबार करने में निहित भलाई को लेकर जागरूकता आई है. दूसरा कारोबारी यात्रियों की संख्या स्वत: ही बढ़ेगी. समग्र तौर पर देखें तो सकारात्मक माहौल से हमारे पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है.' मदाह ने कहा कि नयी दिल्ली से इस्राइल तक की सीधी उड़ान से पर्यटन क्षेत्र को तेज गति से विकसित होने में मदद मिलेगी उन्होंने कहा, 'यदि सीधी उड़ान हो जाती है तो भारत और इस्राइल के बीच पर्यटकों का आवागमन बढ़ सकता है'. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्राइल भारत के यहूदी समुदाय को कोई विशेष पैकेज या रियायत देगा, तो मदाह ने कहा, 'जहां तक पर्यटन की बात है तो भारत में यहूदी समुदाय की संख्या बहुत कम है. हमारा फोकस यहूदी समुदाय पर नहीं है.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में यहूदी समुदाय बहुत बड़ा है. वहां हमारा ध्यान यहूदी समुदाय पर है.' उन्होंने कहा, 'भारत में हमारा ध्यान तीर्थयात्रा पर्यटन, गुणवत्ता पूर्ण पर्यटन, आराम, समारोहों, सम्मेलनों, लाभकारी पर्यटन आदि पर केंद्रित है.' मदाह ने कहा कि वर्ष 2015 में करीब 39,529 भारतीय पर्यटक इस्राइल की यात्रा पर गए. यह संख्या वर्ष 2016 में बढ़कर 44,672 हो गई. उन्होंने कहा, 'जुलाई 2017 तक 34,300 भारतीयों ने इस्राइल की यात्रा कर ली थी. आप इस इजाफे को देख सकते हैं.
1200 करोड़ रुपये के बिहार के सृजन घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी
24 Aug 2017
पटना: हाल ही में सामने आए बिहार के 1200 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले की जांच सीबीआई जल्द ही शुरू कर देगी. राज्य सरकार ने पिछले हफ़्ते ही इस घोटाले की जांच CBI से करवाने का फैसला लिया है. लेकिन राज्य सरकार के इस फ़ैसले के बाद भी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच जारी है. इस बीच भागलपुर की एक कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपियों, अमित कुमार, उनकी पत्नी प्रिया, भाजपा नेता विपिन शर्मा और उनकी पत्नी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दीपक वर्मा और उनकी पत्नी समेत सृजन के कई पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ वॉरंट जारी किया है. अमित और प्रिया इस घोटाले की मास्टमाइंड कही जाने वाली मनोरमा देवी के बेटा और बहू हैं. प्रिया, झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनाड़ी ब्रह्म की बेटी हैं. क़रीब दो हफ़्ते से चल रही जांच के बाद बिहार पुलिस का कहना है कि इस मामले में भागलपुर में पदस्थापित 13 जिलाधिकारियों और 6 उप विकास आयुक्त से पूछताछ की जाएगी. वहीं, इस बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि सृजन घाटोले के किंगपिन नवीन की भी भागलपुर में मौत हो गई है जोकि मनोरमा देवी का विश्वासपात्र सहयोगी था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि उसका लैपटॉप भी गायब है. अभी तक की जांच में कुछ पूर्व ज़िला अधिकारियों जैसे पी. रमाया जिन्होंने सृजन में पैसा जमा करने का पहला आदेश दिया और वीरेंद्र यादव जिनके 14 महीने के कार्यकाल में सर्वाधिक 287 करोड़ रुपये की यह बंदरबांट हुई, सबसे ज़्यादा शक के घेरे में हैं. फ़िलहाल इस मामले में 14 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं जिसमें ग़बन की राशि क़रीब 1059 पहुंच गयी हैं. जांच में जहां सृजन द्वारा अपने सदस्यों से ही सूद पर ऋण देने के सबूत मिले हैं वहीं स्वयमसेवी संस्था को सरकार से मिलने वाला अनुदान का भी ग़बन किया गया बताया जा रहा है. इसके अलावा अब सेवा से बर्खास्त हो चुके जयश्री ठाकुर को एसयूवी गाड़ी ख़रीदने के लिए क़र्ज़ दिया गया, वहीं कुमार अनुज नामक अधिकारी को उनकी पत्नी के नाम पर मोटरसाइकल ख़रीदने के लिए क़र्ज़ दिया गया. विपिन शर्मा को अधिकारिक रूप से 40 लाख रुपये दिया गया जहां इस घोटाले की क़रीब 40 प्रतिशत राशि वापस बैंकों के माध्यम से दी गई, वहीं पुलिस का कहना है कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के बारे में फ़िलहाल गिरफ़्तार 18 लोगों में से कोई नहीं बता रहा कि यह पैसा कहां गया. जांच एजेंसियों को भरोसा है कि अमित और प्रिया की गिरफ़्तारी से ही इसके बारे में पता चल पाएगा
सुशील मोदी बोले-लालू जी 27 तारीख वाली रैली को टाल दीजिए, बाढ़ पर फोकस कीजिए
23 Aug 2017
पटना: विपक्षी एकता साबित करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बयान दिया है. सुशील मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से अपील की है कि वे इस रैली को फिलहाल रोक दें. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, 'इन दिनों बिहार बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है, ऐसे में किसी राजनीतिक पार्टी की रैली अच्छी बात नहीं है. मैं अपील करता हूं कि लालू यादव प्रस्तावित रैली की स्थगित कर दें और नई तारीख तय कर दें.'
तंज कसने से भी बाज नहीं आए सूमो: रैली टालने की अपील करने के दौरान सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दावों पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने दावा किया है कि 27 अगस्त की रैली में 25 लाख लोग आएंगे, लेकिन इसमें कोई खास भीड़ जुटने वाली नहीं है. रैली फ्लॉप होने पर लालू यादव कहेंगे कि बाढ़ की वजह से रैली में लोग नहीं आ पाए.
रैली नहीं बाढ़ प्रभावितों से मिलें लालू-तेजस्वी': सुशील मोदी ने ये भी सलाह दी कि इस वक्त के हालात को देखते हुए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए. अगर वे इस साल के बाढ़ को हल्के में ले रहे हैं तो लगता है कि उन्हें विभीषिका का सही मंजर नहीं पता है. ऐसे में मेरी उनको सलाह है कि वे रैली के बजाय बाढ़ पर फोकस करें
कांग्रेस भी रैली के पक्ष में नहीं: बिहार कांग्रेस के भी कुछ नेता चाहते हैं कि लालू यादव इस रैली को आगे बढ़ा दें. उनका कहना है कि इस वक्त अगर राहुल गांधी रैली के बजाय बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हैं तो वह पार्टी के लिए ज्यादा असरदार साबित होगा
रैली के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं: बीजेपी के बयान से आरजेडी ने किनारा कर लिया है. पार्टी का कहना है कि रैली अपने तय समय पर ही होगी. हालांकि वे इस बात को भी स्वीकारते हैं कि बाढ़ का असर रैली में जुटने वाली भीड़ पर दिख सकती है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि बाढ़ के माहौल के बीच भी लालू यादव और तेजस्वी यादव की रैली को लेकर जनता का उत्साह चरम पर है. वे भारी संख्या में पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे. आरजेडी के वरिष्ठ विधायक ललित यादव ने सुशील मोदी के तंज पर कहा, 'मैं पूछता हूं कि बाढ़ की विभीषिका के बीच पांच दिन का विधानसभा सत्र बुलाने का क्या औचित्य है

तीन तलाक पर फैसला: अमित शाह बोले- मुस्लिम महिलाओं के लिए नए युग की शुरुआत
22 Aug 2017
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए तीन तलाक को 'असंवैधानिक' व 'मनमाना' करार दिया. तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा, 'इस्लाम का हिस्सा नहीं' है. पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है. कोर्ट के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'इस के साथ ही मुस्लिम महिलाओं के लिए नए युग की शुरुआत होगी.' मोदी सरकार की पहली प्रतिक्रिया: तीन तलाक के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का केंद्र सरकार ने स्वागत किया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय और कानून मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संतोषजनक बताया है. सरकार कहना है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने महिलाओं के हक में फैसला सुनाया है. यह लैंगिक बराबरी और सम्मान का मामला है.सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ये कभी नहीं कहा कि यह धर्म से जुड़ा मामला है. कोर्ट का यह फैसला हमारे रुख का समर्थन है. ये है कोर्ट का फैसला: तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने कहा कि तीन तलाक इस्लाम का मौलिक रूप से हिस्सा नहीं है, यह कानूनी रूप से प्रतिबंधित और इसे शरियत से भी मंजूरी नहीं है. वहीं, प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर ने कहा कि तीन तलाक इस्लामिक रीति-रिवाजों का अभिन्न हिस्सा है और इसे संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है. न्यायमूर्ति खेहर ने अपने फैसले में संसद से इस मामले में कानून बनाने की अपील की उन्होंने अगले छह माह के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने मतभेदों को भूलकर इससे संबंधित कानून बनाएं.

D-81439/16-06-2017


राज्यसभा चुनाव : अमित शाह, स्‍मृति ईरानी, अहमद पटेल और चुनाव आयोग को गुजरात हाई कोर्ट का नोटिस
21 Aug 2017
अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो बागी विधायकों के मत अमान्य करार देने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को चुनौती देने वाली भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग और कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आज नोटिस जारी किए. न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने निर्वाचन आयोग, पटेल और भाजपा के दो अन्य उम्मीदवारों-पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी नोटिस जारी किए. अदालत ने 21 सितंबर को नोटिस का जवाब देने को कहा है. गुजरात से राज्यसभा चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार राजपूत ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द करने के निर्वाचन आयोग के निर्णय के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आठ अगस्त को हुए चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी. राजपूत ने दावा किया है कि दो अन्य कांग्रेस विधायकों के वोट भी गिने नहीं जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने भी अपने मतपत्र अनधिकृत लोगों को दिखाए थे और उन्हें (राजपूत को) विजेता घोषित किया जाना चाहिए. निर्वाचन आयोग के निर्णय से कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ था जिन्हें जीत के लिए न्यूनतम आवश्यक 44 मत मिले थे. राजपूत को 38 मत मिले थे. राजपूत की याचिका में कहा गया है कि दो मतों को वैध घोषित करते समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने विवेक का प्रयोग किए जाने के बाद आयोग के पास ''निर्वाचन अधिकारी को कोई मत स्वीकार या खारिज करने का कोई निर्देश जारी करने का अधिकार नहीं है.'' आयोग ने कांग्रेस के पूर्व विधायकों राघवजी पटेल और भोलाभाई गोहिल के मत अवैध घोषित कर दिए थे
गोरखपुर हादसा: राहुल गांधी पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे, CM योगी बोले-पिकनिक स्‍पॉट न बनाएं
19 Aug 2017
गोरखपुर: गोरखपुर मेडिकल हादसे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. उनका बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज जाने का भी कार्यक्रम है जहां कुछ दिन पहले कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. पिछले दिनों कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गुलाम नबी आजाद के नेतृत्‍व में गोरखपुर गया था. कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. घटना के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की सड़कों पर बैठकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इससे पहले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वच्‍छ यूपी, स्‍वस्‍थ यूपी अभियान के तहत शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. उनका यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्‍योंकि इस वक्‍त यह जिला बीमारी और बाढ़ से बेहाल है. यहां योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आसपास की गंदगी को दूर कर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है. गंदगी की वजह से इंसेफेलाइटिस फैलता है. इसलिए इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए स्‍वच्‍छता जरूरी है. गौरतलब है कि गोरखपुर और निकटवर्ती तराई इलाका जापानी इंसेफेलाइटिस से बहुत प्रभावित है. पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कई बच्‍चों की मौत राष्‍ट्रीय सुर्खियों का सबब बनी. योगी आदित्‍यनाथ ने इस मसले पर कहा कि राजनीति से भी गंदगी दूर होना चाहिए और इस घटना के लिए पुरानी सरकार जिम्‍मेदार है क्‍योंकि स्‍वच्‍छता अभियान की ओर ध्‍यान अपेक्षित ध्‍यान नहीं दिया गया. इस अवसर पर योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्‍पॉट नहीं बनाया जाना चाहिए. उन्‍होंने राहुल गांधी को युवराज और अखिलेश यादव को शहजादा कहा.
भोपाल पहुंचे अमित शाह, एक दिन पहले छूट गई थी फ्लाइट
18 Aug 2017
भोपाल : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने कार्यक्रम में दो बार बदलाव होने के बाद शुक्रवार सुबह तीन-दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे. शाह अपने तय कार्यक्रम से करीब 12 घंटे की देरी से यहां पहुंचे हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 17 अगस्त की रात 9 बजे यहां पहुंचना था. यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाह को सामान्य विमान से शुक्रवार रात नौ बजे भोपाल पहुंचना था, लेकिन किसी महत्वपूर्ण बैठक के कारण वह गुरुवार रात नहीं आ सके. वह दिल्ली-भोपाल उड़ान नहीं ले सके. निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाह को सामान्य विमान से शुक्रवार रात नौ बजे भोपाल पहुंचना था, लेकिन किसी महत्वपूर्ण बैठक के कारण वह गुरुवार रात नहीं आ सके. वह दिल्ली-भोपाल उड़ान नहीं ले सके. इसके बाद कहा गया था कि भाजपा अध्यक्ष एक विशेष विमान से गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे भोपाल पहुंचेंगे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आने के कारण रात को उनकी यात्रा रद्द हो गयी. अगले आम चुनावों में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य से पार्टी के रणनीतिकार अतिम शाह देश के सभी राज्यों के 110 दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इसी विस्तृत प्रवास के तहत वह शुक्रवार को भोपाल पहुंचे हैं. वह तीन दिन यहां रूकेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार लाने और उसे मजबूत बनाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा होगी 18 से 20 अगस्त तक के इस दौरे पर शाह पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश प्रवक्ता, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, संभागीय संगठन मंत्रियों, विभिन्न मोर्चो के प्रदेश अध्यक्षों, विभाग, प्रकोष्ठ और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजकों तथा पार्टी के जिला प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे. इस दौरान वह जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का शहर स्थित लालघाटी चौराहे पर शुक्रवार सुबह लोकार्पण करेंगे.मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि शाह के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में भाजपा को और मजबूत बनाना है. चौहान ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ सांसद, विधायक एवं कोर ग्रुप की बैठक करने के अलावा शाह मुख्यमंत्री आवास पर सामाजिक प्रमुखों और संत समुदाय के साथ भी चर्चा करेंगे
राहुल गांधी बोले, पीएम नरेंद्र मोदी को 'स्वच्छ' और हमें 'सच' भारत चाहिए
17 Aug 2017
नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हर संस्था में आरएसएस के लोगों को बिठाना चाहती है. जदयू के बागी नेता शरद यादव की ओर से बुलाए गए 'साझा विरासत बचाओ सम्मेलन' में राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, जज, मीडिया हर जगह अपने लोग बिठाने में लगी है. जिस दिन हर सरकारी संस्था के शीर्ष पदों पर आरएसएस के लोग बैठ जाएंगे तो वे हमे कहेंगे अब ये देश हमारा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. कहा, प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ झूठ बोल जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी कहते हैं, हमें स्वच्छ भारत चाहिए, मैं कहता हूं हमे सच भारत चाहिए.'
'न 15 लाख आए न दो करोड़ नौकरी मिली': कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी के बैंक खाते में 15-15 लाख भेजने का वादा किया था, जो अब तक नहीं आए. उन्होंने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को नौकरियां देंगे. इस संबंध में जब संसद में उनके मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले साल एक लाख लोगों को रोजगार दिया. जबकि अकेले कर्नाटक सरकार ने 30 हजार लोगों को नौकरियां दी. इस साल तो मोदी सरकार की हालत और भी खराब है, रोजगार देने के बजाय रोजगार के अवसर घटा दिए.
फेल हो चुका है 'मेड इन इंडिया': राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हर जगह 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं, लेकिन आप जहां भी जाएं आपको 'मेड इन चाइना' दिखेगा. वे इस झूठ को छुपा रहे हैं कि मेक इंडिया पूरी तरह फ्लॉप हो चुका है.
सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार के सदस्यों ने दी तिरंगे को सलामी:राहुल गांधी ने आरएसएस और मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, तब तक तिरंगे को सलामी नहीं दी जब तक सत्ता में नहीं आए. आरएसएस कहती है, ये देश हमारा है, तुम इसके नहीं हो. गुजरात में दलितों की पिटाई की और कहा ये देश हमारा है. तुम इसके नहीं हो. आरएसएस जानती है कि उनकी विचारधारा से चुनाव नहीं जीत सकती है, इसलिए वो अपने लोग हर संस्थान में रखने लगी है. राहुल गांधी ने सम्मेलन में मौजूद नेताओं की इशारा करते हुए कहा, 'अगर हम सब एकजुट हो जाएं तो आसानी से मोदी और RSS की सरकार को उखाड़ फेकेंगे.इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रामगोपाल यादव, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, प्रकाश अंबेडकर, सुधाकर रेड्डी, डी राजा, जयंत चौधरी शामिल होने पहुंचे. बाबूलाल मरांडी व फारुख अब्दुल्ला भी सम्मेलन में पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, असली जदयू शरद यादव की है, नीतीश कुमार को तो बीजेपी है. शरद यादव ने बीते दिनों दावा किया है कि देश के साझा विरासत को बचाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

राजदेव रंजन मर्डर केस: सीबीआई दो हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी, 18 सितंबर को होगी सुनवाई
14 Aug 2017
नई दिल्‍ली: सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह दो हफ्ते में इस मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. कोर्ट में अब 18 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी. दरअसल राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उसमें बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के ख़िलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और शरण देने के मामले में FIR दर्ज कर जांच की मांग की गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया था. राजदेव रंजन की पत्नी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि मामले की जांच सीबीआई को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया जाए, साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. मामले की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. याचिकाकर्ता महिला आशा रंजन की ओर से उनके एडवोकेट किसलय पांडेय ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि 13 मई 2016 को सीवान में उनके पति राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में नगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया. अर्जी में कहा गया है कि शिकायती महिला ने मामले में शूटर के अलावा शहाबुद्दीन पर भी आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने शहाबुद्दीन को नामजद नहीं किया.
गोरखपुर हादसा: ऑक्‍सीजन सिलिंडर पहुंचाने वाली कंपनी के मालिक मनीष भंडारी के घर छापेमारी
12 Aug 2017
गोरखपुर: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्‍सीजन सिलिंडर पहुंचाने वाली कंपनी पुष्‍पा सेल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर पिछले रात से छापेमारी हुई है. इस कंपनी के मालिक मनीष भंडारी के घर और उसके रिश्‍तेदारों के यहां भी छापेमारी हुई है. मनीष भंडारी लेकिन फरार बताया जा रहा है. उल्‍लेखनीय है कि गोरखपुर में पिछले पांच दिनों में 60 बच्चों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जान गंवाने वाले बच्चों में 5 नवजात शिशु भी थे. हॉस्पिटल में होने वाली कुल मौतें 30 हैं. मौतों की वजह आधिकारिक तौर पर भले ही नहीं बताई जा रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी ही कारण है. हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई. 9 तारीख की आधी रात से लेकर 10 तारीख की आधी रात को 23 मौतें हुईं जिनमें से 14 मौतें नियो नेटल वॉर्ड यानी नवजात शिशुओं को रखने के वॉर्ड में हुई जिसमें प्रीमैच्योर बेबीज़ रखे जाते हैं. यह भी हैरतअंगेज है कि 10 अगस्त की रात को ऑक्सीजन की सप्लाई खतरनाक रूप से कम हो गई.
धरना-प्रदर्शन शुरू बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती 30 बच्चों की मौत के मामले पर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आज मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेडिकल कालेज पहुंच गये हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों में सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रदर्शनकारी उक्त घटना में सम्मिलित चिकित्सक, प्रधानाचार्य और अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज करके इन सबकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वे मृतक बच्चों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मेडिकल कॉलेज परिसर में तैनात कर दिया है. मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले कांग्रेस के नेताओं में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर शामिल हैं.

BJP ने वेंकैया नायडू को उपराष्‍ट्रपति आखिर क्‍यों बनाया? जानें 5 वजहें
11 Aug 2017
एम वेंकैया नायडू ने देश के 13वें उपराष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली है. इस प्रकार भैरों सिंह शेखावत के बाद वह इस पद तक पहुंचने वाले बीजेपी के दूसरे नेता बन गए हैं. 68 वर्षीय नायडू आंध्र प्रदेश के प्रभावी कम्‍मा समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं और महज 28 साल की उम्र में पहली बार एमएलए बनकर सियासी सफर की शुरुआत की थी. उनके शपथ ग्रहण के साथ ही सवाल उठ रहा है कि आखिर किन वजहों से बीजेपी ने उनको इस पद के लिए चुना. आइए इससे जुड़ी 5 संभावित वजहों पर डालें एक नजर:
1. दक्षिण भारत से नाता एम वेंकैया नायडू आंध्र प्रदेश से ताल्‍लुक रखते हैं. बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए ने पहले ही राष्‍ट्रपति के रूप में उत्‍तर भारत से रामनाथ कोविंद को चुना. इसलिए क्षेत्रीय संतुलन के लिहाज से दक्षिण भारत को ध्‍यान में रखते हुए उपराष्‍ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू को चुना.
2. मजबूत आधार की तलाश दूसरी बात यह है कि बीजेपी अपेक्षाकृत दक्षिण भारत के राज्‍यों में कमजोर हैं. पार्टी इन क्षेत्रों में अपनी पैठ बनाना चाहती है और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए अपने आधार को मजबूत करना चाहती है. इसलिए भी दक्षिण भारत से इस पद के लिए पार्टी ने उम्‍मीदवार चुना.
3. राज्‍यसभा में अनुभव वेंकैया नायडू चार बार राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे. इस लिहाज से उच्‍च सदन में उनका लंबा अनुभव है. बीजेपी अब भले ही उच्‍च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई हो लेकिन संख्‍याबल के लिहाज से अभी भी यूपीए के पक्ष में ही आंकड़ा है. वेंकैया नायडू के सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध रहे हैं. संसदीय मामलों की बेहतर समझ है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि उनके नेतृत्‍व में उच्‍च सदन को चलाना आसान होगा.
4. बीजेपी कार्यकर्ता नायडू हमेशा से संघ और बीजेपी के सदस्‍य रहे हैं. 1975 में इमरजेंसी के दौर में जेल में भी रहे हैं. उनकी नियुक्ति के साथ ही देश के तीन सर्वोच्‍च संवैधानिक पदों पर बीजेपी की पृष्‍ठभूमि वाले नेता आसीन हो गए हैं.
5. वरिष्‍ठता पीएम मोदी की कैबिनेट में वेंकैया नायडू की पांचवीं पोजीशन थी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बाद उनकी पोजीशन थी. जब बीजेपी ने तय किया कि उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार दक्षिण भारत से होना चाहिए तो वरिष्‍ठता और संसदीय मामलों की समझ के लिहाज से वेंकैया नायडू पार्टी की सहज पसंद बने. मोदी सरकार के संकटमोचक की छवि भी रही है

हामिद अंसारी ने 'मुसलमानों की बेचैनी' पर उठाया सवाल, शिवसेना बोली- पहले इस्तीफा क्यों नहीं दिया
10 Aug 2017
नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति के पद से विदा हो रहे हामिद अंसारी ने जाते-जाते सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए. राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अंसारी ने कहा कि मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास है. उनमें असुरक्षा की भावना घर कर रही है. स्वीकार करने का माहौल ख़तरे में है. भारतीय मूल्य, संस्थाएं कमज़ोर हो रही हैं. किसी की भारतीयता पर सवाल उठाना बेहद परेशान करने वाला है. बार-बार राष्ट्रवाद साबित करने की ज़रूरत नहीं है. मैं एक भारतीय हूं और यही काफ़ी है. इसके बाद बीजेपी और शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी है
पहले इस्तीफा क्यों नहीं दिया : शिवसेना हामिद अंसारी के बयान पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुस्लिमों में बेचैनी और असुरक्षा की भावना दिखती है तो इस विषय को लेकर उन्होंने पहले ही अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया. अब जब वह जा रहे हैं, तब इस तरीके का बयान दे रहे हैं. उनको पहले ही इस्तीफा देकर जनता के बीच में जाना चाहिए था. यह मुसलमानों की अंतरआत्मा की आवाज नहीं है. यूपी में मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है. इस तरह की बात करके उनके मन में भ्रम न पैदा करें. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मुसलमानों के लिए पूरी दुनिया में भारत से अच्छा कोई देश नहीं है और न हिंदुओं से बेहतर कोई दोस्त उप-राष्ट्रपति के रूप में 80 साल के हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल बुधवार को पूरा हो रहा है. अंसारी ने कहा कि उन्होंने असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों के सामने उठाया है . उन्होंने इसे ‘‘परेशान करने वाला विचार’’ करार दिया कि नागरिकों की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. देश के उप-राष्ट्रपति होने के नाते संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति का पद भी संभाल रहे अंसारी ने कहा, ‘हां..हां . लेकिन उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच क्या बातें हो रही हैं, यह विशेषाधिकार वाली बातचीत के दायरे में ही रहना चाहिए.’ उन्होंने यह भी कहा कि अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है.

मूसा समेत सुरक्षाबलों के शिकंजे में फंसे 5 आतंकी, 3 मारे गए
9 Aug 2017
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम रंग ला रही है. बुधवार को दक्षिण कश्मीर में पांच आतंकी शिकंजे में फंसे. सूत्रों के मुताबिक़ मुठभेड़ के में तीन आतंकियों को मार दिया गया है. मारे गए आतंकियों के नाम रसिक और हमद के रूप में सामने आ रहा है. तीसरे आतंकी की पहचान सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक ज़ाकिर मूसा भी फंसा हो सकता है. गुलाब बाग़ त्राल में मुठभेड़ अभी जारी है. दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबालों के लिए यह बड़ी सफलता है.
कौन है जाकिर मूसा जाकिर हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर था. उसने अलकायदा ज्वाइन कर लिया है. पिछले दिनों उसका एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कश्मीर में जारी आतंक की लड़ाई को इस्लाम की लड़ाई करार दिया था. इस बीच कुपवाड़ा में मारे गए आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

कांग्रेस का आरोप, दो तरह के 500 रुपये के नोट छापकर 'सदी का सबसे बड़ा घोटाला' किया नरेंद्र मोदी सरकार ने
8 Aug 2017
नई दिल्ली: अलग-अलग तरह के 500 रुपये के नोट छापे जाने के विपक्ष के आरोप को लेकर संसद में मंगलवार को ज़ोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस ने उच्च सदन राज्यसभा में 500 रुपये के दो नोटों की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि उनका आकार और डिज़ाइन अलग-अलग है, और पार्टी ने इसे 'सदी का सबसे बड़ा घोटाला' करार दिया. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "हमने भी शासन किया, लेकिन कभी भी दो तरह के नोट नहीं छापे, एक पार्टी के लिए, एक सरकार के लिए - दो तरह के 500 रुपये के नोट, और दो तरह के 2,000 रुपये के नोट..." वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर मुद्रा के बारे में 'गैरज़िम्मेदाराना बयान' देने तथा शून्यकाल का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जिसके दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाती है. अरुण जेटली ने कहा, "ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जहां आप कोई भी काग़ज़ का टुकड़ा लहराकर उसे मुद्दा बना देंगे... देश की मुद्रा के बारे में गैरज़िम्मेदाराना बयान दिए जा रहे हैं... शून्यकाल का दुरुपयोग किया जा रहा है..." इसके बाद कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच एकत्र हो गए. पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "आज हमें पता चला कि सरकार ने नोटबंदी का फैसला क्यों किया था... आरबीआई (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) दो तरह के नोट छाप रहा है, जिनके आकार और डिज़ाइन अलग-अलग हैं..." तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए कहा, "नोटों को देखिए... (कपिल) सिब्बल जी ने एक गंभीर मुद्दा उठाया है..." इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नोटों के स्रोत पर सवाल खड़े किए. बाद में अरुण जेटली ने कहा कि वह इन नोटों की प्रामाणिकता की जांच करवाएंगे. उन्होंने NDTV से कहा, "इतने बड़े प्रिंट ऑर्डर को ध्यान में रखें, तो हो सकता है कि किसी अपवाद के रूप में कोई नोट ज़रा-सा बड़ा या छोटा हो..." वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक नोटों के आकार या डिज़ाइन में मामूली-सा अंतर मुमकिन है, और उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार ने नोटों के दो सेट छापने के लिए नहीं कहा था. सूत्रों का कहना है, "अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेसों में आकार और डिज़ाइन में मामूली-सा अंतर हो सकता है... इसका अर्थ यह नहीं है कि दो अलग-अलग तरह के बैंक नोट छापे जा रहे हैं..."
अवाम की तकदीर से जुआ खेल रहे मोदी, देश को जंग की ओर धकेल रहे हैं: चीन
5 Aug 2017
बीजिंग.चीन के सरकारी न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में एक बार फिर डोकलाम विवाद को लेकर भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणी की है। चीन ने कहा कि मोदी हमारे लिए हार्ड लाइन स्टैंड अपनाकर अपनी अवाम की किस्मत के साथ जुआ खेल रहे हैं और अपने मुल्क को जंग की ओर धकेल रहे हैं। मोदी को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की जबरदस्त ताकत का अंदाजा होना चाहिए, जो डोकलाम में भारतीय सेनाओं को कुचलने में सक्षम है। बता दें कि सिक्किम सेक्टर में भूटान ट्राइजंक्शन के पास चीन एक सड़क बनाना चाहता है और भारत इसका विरोध कर रहा है। करीब 2 महीने से इस इलाके में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं। ...
2 हफ्ते में भारतीय सेना को खदेड़ देंगें - सिक्किम के डोकलाम एरिया पर भारत से जारी विवाद के बीच चीन के एक एक्सपर्ट ने बीजिंग की तरफ से छोटे पैमाने पर मिलिट्री ऑपरेशन की आशंका जताई है। एक्सपर्ट ने कहा है, "चीन डोकलाम में लंबे वक्त तक गतिरोध बने रहने की इजाजत नहीं दे सकता, इसलिए वहां से भारतीय सैनिकों को हटाने के लिए 2 हफ्तों के भीतर छोटे पैमाने पर मिलिट्री ऑपरेशन किया जा सकता है।"
मिलिट्री ऑपरेशन की आशंका - चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में शनिवार को पब्लिश एक आर्टिकल में चीनी एक्सपर्ट हू झियॉन्ग ने यह कमेंट किया है। अखबार ने इस आर्टिकल को 'मिलिट्री क्लैशेज पॉसिबल एज बॉर्डर स्टैंडऑफ ड्रैग्स ऑन' टाइटल दिया है। इसके मुताबिक चीनी एक्सपर्ट ने पिछले 24 घंटे के दौरान डोकलाम विवाद पर आए 6 मंत्रियों और इंस्टीट्यूशंस के बयान के बाद छोटे पैमाने पर मिलिट्री ऑपरेशन की आशंका जताई है। - हू झियॉन्ग शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में रिसर्च फेलो हैं। इनके मुताबिक चीन अपना मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने से पहले भारत की फॉरेन मिनिस्ट्री को इन्फॉर्म भी करेगा।
क्यों सड़क बनाने पर अड़ा है चीन? क्यों जरूरी है उसे रोकना? - चीन जहां सड़क बना रहा है, उसी इलाके में 20 किलोमीटर हिस्सा सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को भारत के बाकी हिस्से से जोड़ता है। यह ‘चिकेन नेक’ भी कहलाता है। चीन का इस इलाके में दखल बढ़ा तो भारत की कनेक्टिविटी पर असर पड़ेगा। भारत के कई इलाके चीन की तोपों की रेंज में आ जाएंगे। - चीन अपनी सड़क को डोकलाम से साउथ में गामोचेन की तरफ बढ़ाना चाहता है। गामोचेन पर भारत की सिक्युरिटी फोर्स तैनात है। गामोचेन से ही जम्फेरी रिज शुरू होता है। यह रिज भूटान के इलाके में है। - अगर चीन ने सड़क को बढ़ाया तो वह न सिर्फ भूटान के इलाके में घुस जाएगा, बल्कि वह भारत के सिलीगुड़ी काॅरिडोर के सामने भी खतरा पैदा कर देगा।
मानसरोवर यात्रा का सिक्कम विवाद से क्या संबंध है? - मानसरोवर यात्रा के लिए नाथु ला पास वाला रास्ता डोकलाम भी जाता है। डोकलाम में ही चीन सड़क बना रहा था। - दिल्ली से नाथु ला के रास्ते मानसरोवर आने-जाने में 19 दिन लगते हैं। नाथु ला के रास्ते मानसरोवर जाने के लिए सिर्फ ढाई दिन पैदल चलना पड़ता है। बाकी सफर प्लेन और बसों में होता है। इस रास्ते की दूरी 3000 किमी है। - दिल्ली से चलकर उत्तराखंड और लीपूलेख के रास्ते कैलाश-मानसरोवर अाने-जाने में 22 दिन लगते हैं। इसमें 12 दिन पैदल चलना पड़ता है। पर दिल्ली से इस रास्ते की दूरी 854 किमी है। - चीन ने शुरू में मानसरोवर यात्रा रोके जाने की वजह नहीं बताई, बाद में खुलासा हुआ कि वह डोकलाम को लेकर चल रही तनातनी की वजह से यात्रा रोक रहा है। भारत ने फिलहाल इस रास्ते से यात्रा रद्द कर दी।

मोहाली हवाई अड्डे पर करंट से पांच मजदूर झुलसे, एक की मौत
4 Aug 2017
चंडीगढ़। मोहाली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में करंट लगने से पांच मजदूर झुलस गए। घायलों में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार अन्य फोर्टिस हार्ट अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारगो में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते यहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं। बारिश का मौसम होने के कारण आज सुबह सीढ़ियों में अचानक करंट आ गया और सीढ़ी पर सवार पांच मजदूर झटका लगने के कारण काफी दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद प्रबंधकों ने झुलसे मजदूरों को मोहाली के फोर्टिस हार्ट अस्पताल में पहुंचाया। जहां मूल रूप से बिहार निवासी शंकर साहू की मौत हो गई, जबकि चार अन्य अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रबंधकों की लापरवाही सामने आ रही है।
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, बच्चों को लुभा रहा छोटा भीम तो भैया-भाभी को कपल्स राखी.
3 Aug 2017
जयपुर बाजार में रक्षा बंधन के त्योहार की रौनक परवान चढऩे लगी है। कई स्थानों पर राखियों की अस्थार्इ दुकानें सज गई है। स्थार्इ दुकानों में भी अलग अलग रंगों और डिजाइनों की राखियां बहिनों को लुभा रही है। इस बार साधारण और सुंदर राखियां सभी को पसंद आ रही है। इसमें फैन्सी और पराम्परिक राखियां शामिल है।
लाेगाें काे म्यूजिकल राखियां भी लुभा रहीं बच्चों के लिए छोटा भीम छोटे (बच्चों के लिए टीवी में आने वाले कार्टून शो के पात्रों) के नाम की राखी श्रेष्ठ है। इसमें मोटे तौर पर छोटा भीम, डोरीमोन, मोटू-पतलु, मिनियन सरीखी राखियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुर्इ हैं। इसके अलावा म्यूजिकल राखिया भी लुभा रही है।
कपल्स राखी की चमक बाजार में कपल्स राखियों की भी भरमार है। स्टॉन जडि़त ये राखियां खासकर भैया-भाभी के लिए तैयार की गई है। इसके अलावा बड़ों के आकर्षण का केन्द्र मोली धागा से निर्मित राखी है। राम राखी का प्रचलन फैन्सी राखियोंं के साथ ही धागों से बनी परम्परागत राखियों की मांग आज भी बनी हुई है।
सिक्के पर बनी राखियां भी बाजार में धागे से निर्मित इन राखियों को राम राखी का नाम दिया गया है। इसके अलावा सिक्के पर बनी (गिन्नी) राखियां भी नया आकर्षण है। राखी विक्रेता मोहित भाटिया ने बताया कि फैंसी के साथ ही साधारण डिजाइन की राखियोंं इस बार डिमांड अधिक है। राम राखी की कीमत जहां 10 रुपए है, वहीं एडी नामक विशेष राखी जिनकी कीमत 220 रुपए है।

ट्रेन में छुपकर बना रहा था लड़की का वीडियो, पकड़े जाने पर बताया इसलिए बना रहा था.
2 Aug 2017
कोलकाता हाल ही में मुंबई में एक शमर्नाक घटना सामने आई थी, जिसमें लड़की को देखकर युवक ट्रेन में ही गलत काम कर रहा था। लड़की ने बहादुरी का परिचय दिया आैर युवक के इस अश्लील कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एेसा ही एक आैर मामला सामने आया है। घटना पश्चिम बंगाल की है। कोलकाता के हावड़ा-मालदा इंटरसिटी ट्रेन में युवक छुपकर लड़की का वीडियो बना रहा था। तभी लड़की की दोस्त ने उसे वीडियाे बनाते देख लिया। लड़की ने हिम्मत दिखार्इ आैर उससे माेबाइल छीन लिया। कोलकाता की रहने वाली सतरूपा चक्रवर्ती ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है। सतरूपा ने लिखा कि पिंटू मंडल नाम का शख्स जो उस ट्रेन का नियमित पैसेंजर है। अक्सर वह लड़कियों के वीडियो बनाता है। उस दिन वो उसकी सहेली का वीडियो बना रहा था। जब उसने उसे अपनी सहेली का वीडियो बनाते देखा तो उसका फोन छीन लिया, लेकिन फोन लॉक था। जब उससे पासवर्ड मांगा ताे उसे बताने से मना कर दिया। बहुत बहस के बाद उसने आखिर वीडियाे बनाने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि उसे लड़की के शरीर पर बना टैटू पसंद आ गया, इसलिए वीडियो बनाया। उसने लड़कियों को धमकी दी कि अगर हिम्मत है तो उसे पुलिस के हवाले करके दिखाए
आखिरकार PM मोदी ने भी ली राजस्थान की सुध, बाढ़ से मरने वालों को दो-दो लाख देने की घोषणा
31 July 2017
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपय की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने राजस्थान के साथ ही असम में बाढ़ के कारण घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपय की राहत देने की घोषणा की है। दोनों ही राज्यों में हाल में आई बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी गुजरात में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पिछले सप्ताह राज्य के दौरे पर गए थे।
...इधर सीएम निकली प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने. प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर लगातार जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री बाढग्रस्त ज़िलों के दौरे पर आज सुबह जयपुर से रवाना हुईं। सीएम हैलीकॉप्टर से पाली, सिरोही, जालोर और बाडमेर जिलों में हवाई सर्वेक्षण करेंगी। मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन सचिव हेमंत गेरा समेत आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम सबसे पहले जालोर पहुंची जहां उन्होंने सांकरणा पुलिया का दौरा किया और अब तक हुए बाढ़ बचाव और आपदा राहत के कार्यों की समीक्षा की। जालौर दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ली। मुख्यमंत्री ने अब तक हुए बाढ़ बचाओ और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की है और जिला कलेक्टर को सहन करना पुलिया के शीघ्र मरम्मत और जिले के अन्य सभी मार्गों की तत्काल मरम्मत करके जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सुबह करीब 11:40 पर जालौर पहुंची सीएम ने जालौर के समीप प्रसन्न करना पुलिया का निरीक्षण किया और उसे तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। वहीं प्रभावित जिलों के कलक्टर, विधायक व प्रभारी मंत्री भी बाढ प्रभावित जिलों में लगातार दौरे कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे है। इधर, बाढ प्रभावित जिलों में राहत पहुंचाने के लिए सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें बाढ से हुए नुकसान का आंकलन कर केन्द्र सरकार को राहत पैकेज देने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
पायलट का भी दो दिन तक दौरे का कार्यक्रम. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी आज से दो दिन जोधपुर, जालोर एवं सिरोही जिलों के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मंगलवार को रानीवाड़ा, भीनमाल, सिरोही पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
संकट बरकरार, कई लोग अब भी फंसे बाड़मेर जिले में बीस घंटे से बारिश का भय थमा तो नदी का डर अब कई गांवों के लिए संकट बन गया है। जवाई बांध के गेट खोलने और लूणी नदी का बहाव तेज होने से बालोतरा, सिणधरी, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना क्षेत्र के करीब तीस से अधिक गांवों के घिरने की आशंका है। जिसके चलते करीब 15 हजार लोग मुश्किल में फंसे हैं। प्रशासनिक अमला अभी नदी की वजह से बंद हुए रास्तों से लोगों को निकालने में जुटा है। लोग जगह-जगह फंसे हुए है, लेकिन 70 प्रतिशत ग्रामीणों ने गांव नहीं छोड़ा है। जिले में बालोतरा में लूणी नदी का बहाव रविवार को चार फीट बढ़ गया। सिणधरी में नदी बारह फीट के उफान पर है। शनिवार रात को 90 के करीब लोगों को गुड़ामालानी में निकाला। 29 लोगों को रविवार को गादेवी में रेस्क्यू किया गया। उधर कवास में बारिश कम होने से फिलहाल संकट टल गया है, लेकिन ग्रामीणों का अभी वहां से निकाला जा रहा है।
जवाई के तीन गेट से अब भी निकासी. पाली जिले में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा बरसात का दौर रविवार को थम गया। उधर सुमेरपुर क्षेत्र में स्थित जवाईबांध के तीन गेट से अब भी पानी की निकासी की जा रही है। इस बीच रविवार को लाखोटिया तालाब व लोर्डिया बांध ओवरफ्लो होने से पाली शहर की 10से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया।
जालोर : सात उपखंडों में बाढ़. जालोर में बारिश कम होने के बावजूद जिले के सातों उपखंड क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। जिले में अब तक दस मौतें हुई हैं और पांच सौ को रेस्क्यू किया गया है। जालोर शहर में करीब एक हजार लोगों ने सार्वजनिक जगहों पर शरण ले रखी है। जिले में करीब 80 फीसदी फसल खराब होने का अनुमान है। नर्मदा मुख्य नहर 25 जगह से टूट चुकी है। जिले के पांच बांध ओवरफ्लो हैं।

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 294 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
29 July 2017
मजम्मू। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों का 30वां जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से रवाना हुआ। शनिवार को जम्मू से रवाना होने वाले जत्थे में 294 तीर्थयात्री हैं। जैसे-जैसे अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच रही है, अमरनाथ यात्रियों के जत्थे में गिरावट देखी जा रही है। इस जत्थे में 180 पुरुष, 20 महिलाएं, 68 साधु तथा 26 साधवी शामिल हैं, जो कि शनिवार सुबह दो बजकर 45 मिनट पर 11 वाहनों में सवार होकर कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हो गए। जम्मू से रवाना होने वाले जत्थे में भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। बताते चलें कि 40 दिन चलने वाली यह यात्रा 29 जून को शुरू होकर सात अगस्त श्रवण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) वाले दिन समाप्त हो जाएगी।
पुणे में बुजुर्ग महिला से एक करोड़ के पुराने नोट बरामद
28 July 2017
मुंबई। पुणे में पुलिस ने एक 70-वर्षीय बुजुर्ग महिला गीता शाह के पास से एक करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किये हैं। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। डेक्कन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुणे स्थित एफसी रोड पर ऑटो रिक्शा से जा रही गीता शाह को पुराने नोटों सहित गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। डेक्कन पुलिस ने बरामद हुए पुराने नोटों को आयकर विभाग के पास जमा करवा दिया है और आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा, ऐसा पुलिस ने बताया है।
नीतीश कुमार छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, सुशील मोदी ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
27 July 2017
पटना जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बनने वाली उनकी सरकार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली। नीतीश कुमार छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय , जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई सांसद, विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे । बुधवार की शाम नीतीश के इस्तीफा के बाद 20 महीने से चल रही महागठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके बाद बुधवार की देर रात नीतीश कुमार को जद (यू) और भाजपा संयुक्त विधायक दल का नेता चुन लिया गया। नीतीश ने देर रात ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके पूर्व बुधवार की रात नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर भाजपा, जद (यू), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी के विधानसभा सदस्यों के अतिरिक्त दो निर्दलीय विधानसभा सदस्यों सहित कुल 131 विधायकों के समर्थन का पत्र प्रस्तुत किया था। इसके बाद राज्यपाल ने नीतीश को सरकार बनाने का न्योता दिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शपथ-ग्रहण के बाद 29 जुलाई तक बिहार विधान सभा में बहुमत सिद्घ करने को कहा है ।
नीतीश : छठी बार शपथ. - पहली बार उन्होंने 3 मार्च 2000 को सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन 7 दिन ही सरकार चली थी। - दूसरी बार वे 2005 के विधानसभा चुनाव में जीतकर आए और पांच साल सरकार चलाई। - 2010 के चुनाव में फिर जीते। लेकिन 2014 लोकसभा के चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया। - 2015 में वे मांझी को हटाकर फिर सीएम बने।

राम जेठमलानी ने छोड़ा अरविंद केजरीवाल का साथ, नहीं लड़ेंगे मानहानि का केस, मांगी 2 करोड़ की फीस
26 July 2017
नर्इ दिल्ली। देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केस छोड़ दिया है। जेठमलानी ने पत्र लिखकर केजरीवाल को केस छोड़ने के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने केस के लिए अपनी फीस भी मांगी है। हम आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ सिविल आैर अापराधिक मानहानि का केस दायर कर रखा है। इस केस में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, राम जेठमलानी ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि निजी चर्चा के दौरान केजरीवाल की अोर से जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता था। साथ ही केजरीवाल को उन्होंने अपनी फीस देने के लिए भी कहा है। इस मामले में जेठमलानी की फीस दो करोड़ रुपए से ज्यादा की है। इससे पहले दिल्ली सरकार की आेर से जेठमलानी को 3.5 करोड़ रुपए का फीस के रूप में भुगतान किया गया था। इस मामले में अब तक जेठमलानी 11 बार केजरीवाल की तरफ से अदालत में पेश हुए हैं। जेठमलानी ने एक करोड़ रुपए का रिटेनर आैर प्रति सुनवार्इ के 22 लाख रुपए की फीस ली थी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली हार्इकोर्ट में कहा था कि उन्होंने मानहानि मामले में अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करने का अपने वकील राम जेठमलानी को निर्देश नहीं दिया था। हालांकि इससे पहले हुर्इ एक सुनवार्इ के दौरान जेठमलानी ने जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अदालत में उस वक्त जब जेटली ने जेठमलानी से पूछा कि क्या उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग अपने क्लाइंट केजरीवाल के निर्देश पर किया है तो जेठमलानी ने इसका जवाब हां में दिया था। इसके बाद में जेटली ने केजरीवाल पर एक आैर मुकदामा दायर कर दिया था। हम आपको बता दें कि अरुण जेटली ने केजरीवाल वे अन्य 5 आप नेताआें के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मामला दायर कर रखा है। जेठमलानी के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने केजरीवाल पर एक आैर मुकदमा कर दिया था।
नीतीश सरकार के मंत्री ने सीबीआई की तुलना 'कुत्ते' से की, भाजपा ने की बर्खास्तगी की मांग
24 July 2017
पटना। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तुलना 'कुत्ते' से करने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। नीतीश सरकार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू जी से पांच गुना से ज्यादा संपत्ति रखने वाले यहां एक हजार परिवार होंगे, परंतु किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नहीं है, किसी के लिए सीबीआई नहीं है। मगर लालू के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है और सीबीआई भी है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के जमाने में कहते थे कि सीबीआई तो सरकार का 'तोता' है। अब क्या हो गया उनको? 'तोता' नहीं अभी तो 'कुत्ते' जैसा हाल भी नहीं है उसका। इस बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा कि किसी भी संवैधनिक संस्था पर ऐसे बयान देना उचित नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे बयान देने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों को मंत्रिमंडल में नहीं रखा जा सकता। उल्लेखनीय है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद से राजद के नेता केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं।
गुजरात में भारी वर्षा का दौर जारी, वायु सेना और अन्य एजेंसियां राहत-बचाव में जुटीं
22 July 2017
अहमदाबाद। गुजरात में हो रही भारी वर्षा से कई स्थानों पर बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गर्इ है। इसके चलते वायु सेना और एनडीआरएफ समेत विभिन्न एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। अब तक 214 लोगों को बाढग्रस्त क्षेत्रों से बचाया गया है जबकि नदियों और जलाशयों के उफान पर आने अथवा छलक जाने से सैकडों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। 50 से अधिक रास्ते बरसात से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि कई स्थानों पर रेल पटरियों पर भी जलभराव हो गया है जिससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है और कई को रद्द भी किया गया है। सडकों पर भी जलभराव से जाम लगे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सभी 33 जिलों के 240 तालुका में बरसात हुई है जिसमें सर्वाधिक 325 मिमी सुरेन्द्रनगर के चोटिला में हुई है जहां कुछ ही दिन पहले 600 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी। वहां एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य में तैनात किया गया है। राजकोट, मोरबी, बनासकांठा समेत अन्य स्थानों पर भी भारी वर्षा हुई है। राज्य में वर्षा का प्रतिशत 52 के पार पहुंच गया है। अहमदाबाद शहर में भी कल रात और आज हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज राज्य में वर्षा के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि दो दिन से हो रही भारी वर्षा और अगले 48 घंटे में भी भारी वर्षा की चेतावनी के चलते बाढ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे खुला रखा जा रहा है। इसके अलावा राहत एजेंसियां प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेट और अन्य सामग्रियां भी वितरित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर स्थिति नियंत्रण में है।
जीत के बाद बोले कोविंद- गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में जाऊंगा राष्ट्रपति भवन
21 July 2017
नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि वह गांव में फूस की झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति भवन जाएंगे और 'सर्वे भवन्तु सुखिन:' की भावना से देश की सेवा करेंगे। कोविंद ने संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा द्वारा उनके निर्वाचन की घोषणा किए जाने के बाद उन्हें समर्थन देने वाले सभी राजनीतिक दलों एवं उनके नेताओं, सांसदों, विधायकों का आभार व्यक्त किया और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी शुभकामनाओं सहित धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर आना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है। मेरे लिए ये भावुक क्षण है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है, ये बारिश का मौसम मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है, जब मैं अपने पैतृक गांव में रहता था घर कच्चा था, मिट्टी की दीवारें थी, फूंस की छत थी तब काफी तेज बारिश होती थी, तो हम सब भाई बहन दीवार के किनारे खड़े होकर बारिश के रुकने का इंतजार करते थे। आज देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे, जो भीग रहे होंगे, कोई खेती कर रहा होगा, शाम को भोजन खाना है इसके लिए प्रबंध कर रहे होंगे। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परौख गांव का ये रामनाथ कोविंद उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है। बिहार के राज्यपाल रहे कोविंद ने कहा कि उन्हें ये जिम्मेदारी दिया जाना देश के ऐसे हर व्यक्ति के लिए संदेश है जो ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ अपना काम करता है। उन्होंने कहा कि इस पद पर चुना जाना, न ही मेरा लक्ष्य था और न ही मैंने सोचा था। लेकिन अपने समाज और देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया है, यह इसी सेवा भाव का ही नतीजा है और यही हमारे देश की परंपरा भी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर उनका चयन भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक है। इस पद की गरिमा बनाए रखना उनका पहला लक्ष्य तथा संविधान की मर्यादा को बनाए रखना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी लोगों को नमन करते हुए ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं सर्वे भवन्तु सुखिन: के भाव के साथ निरंतर देश की सेवा में लगा रहूंगा।
विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई जारी रहेगी: मीरा कुमार :. राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए रामनाथ कोविंद को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि कोविंद पर अब देश के संविधान की रक्षा करने का दायित्व है। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों से अंतर्रात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की थी। मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ जाने से विचाराधारा और मूल्यों की लड़ाई समाप्त नहीं हुई है बल्कि यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय, पारदर्शिता, धर्मनिरपेक्षता, अभिव्यक्ति की आजादी और जातिवादी व्यवस्था के विनाश के लिए संघर्ष करती रहेेगी क्योंकि सभी लोग यही चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य विपक्षी दलों के प्रति आभार जताया। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।
मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर दो कंटेनरों की टक्कर, आग में चालक की मौत
21 July 2017
मुंबई। मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर शुक्रवार की सुबह दो बड़े कंटेनर में हुई जोरदार टक्कर से एक कंटेनर में आग लग गई। इस घटना में कंटेनर चालक की जलकर मौत हो गई। इससे हाइवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर पालघर के पास कुड़े गांव के पास कार से लदे कंटेनर को पीछे से दूसरे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पीछे वाले कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। सुबह के समय अग्निशमन के जवान समय पर नहीं पहुंच सके, जिससे यहां कंटेनर में सवार चालक की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई। यहां दोनों कंटेनर का मलबा हटाने का काम जारी है और स्थानीय पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, खार्इ में बस गिरने से 28 लोगों की मौत, 9 घायल
20 July 2017
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में खनारी के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गर्इ। साथ ही नौ लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या आैर भी ज्यादा हो सकती है। हादसे की जानकारी मिलते ही रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक देव कुमार नेगी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ये बस रेकांग पियो से सोलन जा रही थी। बस के गहरी खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गर्इ। साथ ही हादसे में 9 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को खनारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ये बस किन्नौर फेडरेशन पब्लिक सर्विस की थी। जानकारी के मुताबिक बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण बस रामपुर के पास सतलुज नदी के किनारे स्थित पहाड़ी से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गर्इ। दुर्घटनास्थल रामपुर शहर से महज पांच किलोमीटर दूर है। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली ज्यादातर बसों में आम तौर पर 35 से 40 यात्री सवार रहते हैं जिनमें से ज्यादातर किन्नौर के स्थानीय लोग, कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। हम आपको बता दें कि इस तरह की ये कोर्इ पहली घटना नहीं है। पहाड़ी इलाकों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। हाल ही में अमरनाथ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर गड्ढ़े में गिर गर्इ थी। इस हादसे में 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मुलायम सिंह यादव बोले- चीन कर रहा है भारत से युद्घ की तैयारी, सरकार बताए हम कितने हैं तैयार
19 July 2017
नर्इ दिल्ली। देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने चीन के साथ बढ़ते तनाव का मुद्दा लोकसभा में उठाया। मानसून सत्र के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन युद्घ की तैयारी कर चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विरोध के बाद भी तिब्बत चीन के हाथों सौंप दिया गया। अगर चीन अब हमला करेगा तो तिब्बत के रास्ते ही करेगा। उन्होंने सरकार को सुझाया कि उसे अब तिब्बत की आजादी का मुद्दा उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को ये बताना चाहिए कि हमारी क्या तैयारी है। मेरे बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बाद भी केन्द्र सरकार नहीं बता रही है कि भारत चीन के खिलाफ क्या कदम उठा रहा है? मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं चीन है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि चीन आैर पाकिस्तान लगातार हमें घेरने की कोशिश में जुटे हैं। चीन भारत पर हमले की तैयारी भी कर चुका है। इसके साथ ही उन्होंने तिब्बत को चीन को सौंपने का विरोध किया आैर इसे बड़ी भूल बताया। इसके लिए मुलायम सिंह यादव ने पूर्व सरकार की जमकर आलोचना की। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर तिब्बत को चीन को नहीं सौंपना चाहिए था। अब उसी तिब्बत में चीन की सेना युद्घाभ्यास में जुटी हुर्इ है। उन्होंने कहा कि हमें चीन से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भूटान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही मुलायम सिंह ने चीन से आने वाले घटिया सामान की बढ़ती आवक का भी जिक्र किया। हम आपको बता दें कि डोकलाम के मुद्दे पर चीन आैर भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। चीन का सरकारी मीडिया लगातार भारत को धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि भारत से निपटने के लिए चीन तैयार है। उधर, रक्षा राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत चीन से लगती सीमा पर 73 सड़कें बना रहा है, जो कि सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
भारत ने पाक से कहा- तुम तोडते हो हमेशा सीजफायर, हम तो सिर्फ जवाब देते हैं
17 July 2017
जम्मू/नई दिल्ली. सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि युद्ध विराम का उल्लंाघन हमेशा उसी की ओर से किया जाता है। भारत सिर्फ पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का जवाब दे रहा है। इसके अलावा भारत की ओर से तभी फायरिंग की जाती है जब हथियार बंद घुसपैठिए पाकिस्तान की चौकियों के करीब से हमारी सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं। भारतीय सेना के महानिदेशक (मिलिट्री ऑपरेशंस) ने पाकिस्तान में अपने समकक्ष से हुई हॉटलाइन बातचीत में ये कहा है। पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई डीजीएमओ स्तर की बातचीत में पाकिस्तानी सेना ने अथमुकाम सेक्टर में भारतीय सेना की ओर से कथित गोलीबारी में उसके चार सैनिकों के मारे जाने का मामला उठाया था। जिस पर हमारी डीजीएमओ की तरफ से ये बात कही गई।
पाकिस्तान बिगाड़ रहा है सीमा पर शांति भारत ने यह भी कहा है कि सीमा पर पाकिस्तानी समर्थन से घुसपैठ जारी है। इससे सीमा पर माहौल बिगड़ रहा है। इस बात के साक्ष्य भी हैं, जो कई बार पाकिस्तान के सीधे समर्थन से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया।
जैश-ए-मोहम्मद कर सकता है प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पर केमिकल हमला
15 Jul 2017
लखनऊ। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक नए रिकॉर्डेड टेप के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। अब इस टेप की जांच यूपी एटीएस के साथ एनआईए कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश विधानभवन में विस्फोटक मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ पर आतंकवादी खतरे की आशंका के तहत सुरक्षा और कड़ी की गई है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के इस टेप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बारूद के बजाए दवा और केमिकल से हमला करने का जिक्र है। धमकी भरा यह टेप कश्मीर बेस कैम्प से जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया है। जहां उत्तर प्रदेश एटीएस इस टेप को फर्जी बता रही है, वहीं आईबी से लेकर देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीते दो हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी तथा योगी आदित्यनाथ को यह दूसरी धमकी मिली है।
विधानसभा पर हमले का अरोपी है मसूद भारत की संसद पर साल 2001 में आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर अपने धमकी संदेश में साफ कह रहा है कि अब हमले के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे बंदूक, ग्रेनेड और गोलियों को छोड़कर नए और घरेलू तरीकों को अपनाना चाहिए। मसूद अजहर ने हमले के नए तरीकों के लिए खासतौर पर नए उपकरणों जैसे व्हीकल, बिजली, पेट्रोल, फर्टिलाइजर और खासतौर पर दवाइयों को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। यूपी विधानसभा में कल मिला विस्फोटक पीईटीएन का दवाइयों के प्रयोग में इस्तेमाल होता है। यह हृदय संबंधी बीमारियों जैसे सीने में दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सबसे बड़े ऑनलाइन सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़- सरगना अरेस्ट, 'हाईटेक' अंदाज़ से ग्राहकों तक पहुंचाता था लड़कियां
14 Jul 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल साइबर अपराध शाखा ने पिछले दो महीने से फरार चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट के सरगना को धरदबोचा है। साइबर अपराध पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दो महीने पहले सामने आए अश्लील वेबसाइट के मामले में गिरोह का मुख्य सरगना सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी फरार था। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। उसे पकडऩे में साइबर अपराध शाखा के अलावा मंगलवारा थाने की भी अहम भूमिका रही। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में अश्लील वेबसाइट बनाई थी। वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर लडकियां उपलब्ध कराते थे। ग्राहकों से पेटीएम या बैंक खाते के माध्यम से पैसा जमा करवाते थे। मूल तौर पर रीवा निवासी सरगना सुभाष ने वेबसाईट संचालन के लिये अपने गिरोह में कार्य कर रहे सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यो में लगाया था। वेबसाईट का पता चलते ही साइबर पुलिस ने स्थानीय पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी एवं भरत नगर स्थित फ्लैट पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फरारी के दौरान वह महाराष्ट्र के शिरडी धाम में रहा, जहां उसे खाना मुफ्त में मिल जाता था। इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट का करीब दो महीने पहले खुलासा हुआ था। मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा का तत्कालीन मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य भी शामिल था। मामले के सामने आने पर पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया था।
सीबीआई ने तपस दत्ता को किया गिरफ्तार, न्यायालय में करेंगे पेश
13 Jul 2017
नई दिल्ली । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रांची (झारखंड) के आयकर आयुक्त तपस कुमार दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर चल रहे पद का दुरुपयोग और रिश्वत लेने के मुकदमे में उन्हें गुरुवार को रांची कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल सीबीआई ने बुधवार को उनके रांची और कोलकाता स्थित कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें करीब 3.5 करोड़ रुपये की नकदी और पांच किलो सोना जब्त किया था। इस मामले में जानकारी देते हुए सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि सीबीआई ने कोलकाता और रांची में कुल 23 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दत्ता और अन्य का आवास भी शामिल है। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि दत्ता और अन्य के खिलाफ भष्ट्राचार के आरोपों में एफआईआर दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर और रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दत्ता के आवास से 3.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा पांच किलो सोना भी जब्त किया गया। दत्ता के घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी एजेंसी ने बरामद किए हैं।


आतंकी संगठन IS के खात्मे के लिए भारत ने पहली बार उठाया ये बड़ा कदम, फिलीपींस को 3 करोड़ से ज्यादा की दी सहायता.
12 Jul 2017
नर्इ दिल्ली। आतंकी संगठन आर्इएस के खतरे को देखते हुए दुनिया के मुल्क चिंतित हैं। भारत में भी आर्इएस के झंडे लहराने से लेकर कुछ लोगों के इस आतंकी संगठन में शामिल होने तक की कर्इ खबरें आती रहती है। एेसे में अब भारत ने आर्इएस के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। भारत ने आर्इएस को रोकने के लिए पहली बार फिलीपींस को 5 लाख डाॅलर यानी करीब 3.2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है। फिलीपींस के मारावी शहर में सेना आैर आर्इएस आतंकियों के बीच जंग छिड़ी हुर्इ है। यह पहली बार है जब भारत ने आर्इएस के खिलाफ लड़ने के लिए किसी देश को आर्थिक मदद दी है। इस संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद देने वालों में भारत अब सबसे बड़ा देश है। चीन ने भी आर्इएस के खिलाफ फिलीपींस को करीब दो करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करार्इ है। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आैर फिलीपींस के विदेश मंत्री अलन पीटर के बीच 6 जुलार्इ केा मुलाकात हुर्इ थी। इसी बातचीत के बाद भारत ने फिलीपींस की आर्थिक मदद के लिए दरवाजे खोल दिए। मनीला में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि मारावी सिटी में मारे गए लोगों के प्रति सुषमा स्वराज ने शोक व्यक्त किया है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक फिलीपींस की सेना आैर आर्इएस आतंकियों के बीच चल रहा संघर्ष सात हफ्तों से जारी है। इस संघर्ष में अब तक सेना ने 380 आतंकियों केा मार गिराया है। वहीं सेना के 90 जवान शहीद हुए हैं आैर दो दर्जन से ज्यादा आम लोग मारे गए हैं। शहर में अब भी संघर्ष जारी है। यहां 100 से ज्यादा आतंकियों के छुपे होने की जानकारी है, जिनके खात्मे के लिए फिलीपींस की सेना लगातार कोशिशों में जुटी है।


अनंतनाग हमला : ड्राइवर की सूझबूझ से 45 लोगों की बचाई गई जान.
11 Jul 2017
अहमदाबाद। श्रीनगर के अनंतनाग में सोमवार की रात को आतंकियों ने गुजरात की जिस बस पर हमला किया, उसमें टूर ऑपरेटर और हर्ष देसाई भी मौजूद थे। इस हमले में दोनों को भी गोलियां लगी हैं। हर्ष ने बताया कि बस के ड्राइवर को दो गोली लगी थी। इसके बावजूद ड्राइवर बस को आतंकी घेरे से पांच किमी. दूर ले गया जहां उसे आर्मी की एक गाड़ी दिखी। वहां जाकर ड्राइवर ने घटना की जानकारी आर्मीवालों को दी। घटना की खबर लगते ही आर्मीवाले आतंकियों को पकड़ने के लिए घटना स्थल की ओर गए, लेकिन तब तक आतंकी वहां से भाग गए थे। बताया जा रहा है कि उनमें से एक आतंकी बस में घुसने जा रहा था तभी बस के कंडक्टर ने उसे लात मार कर बाहर गिरा दिया और बस का दरवाजा बंद कर लिया। जब बस को रास्ते पर मोड़ने लगे तभी लगभग 25 आतंकियों ने बस को घेर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस तरह ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बस में सवार 45 लोगों की जान बचाई गई है।


लश्कर आतंकी संदीप शर्मा गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों की हत्या सहित बैंक लूट की वारदातों में रहा है शामिल.
10 Jul 2017
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी और आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद खान ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। खान ने बताया कि संदीप 2012 में कश्मीर घाटी आया था और यहां एक वेल्डर के रूप में काम कर रहा था। लश्करे-तैयबा में शामिल होने से पहले वह शाहिद अहमद के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि बशीर लश्करी के समूह से जुड़ा संदीप पिछले महीने अनंतनाग में एक थाना अधिकारी फिरोज अहमद सहित छह पुलिस कर्मियों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। बाद में एक मुठभेड़ में लश्करी भी मारा गया और इस दौरान संदीप उसके साथ था। उसके खिलाफ सुरक्षा बलों पर हमले के अलावा चार बैंकों में डकैती डालने और लूट की रकम लश्करे-तैयबा सदस्यों के बीच बांटने का मामला दर्ज था। एेसा पहली बार सामने आया है जब कोर्इ गैर कश्मीरी लश्कर में शामिल हुआ है। पकड़े गए आतंकी संदीप कुमार शर्मा अपनी दो अलग-अलग पहचान रखता है। उसके पिता का नाम राम शर्मा है। 2012 में घाटी में आने के बाद वह 2017 में ही आतंकवाद में शामिल हुआ था। वह पहली बार पंजाब में शाहिद अहमद से मिला था। पुलिस ने उसने मानेर शाह अइौर शाहिद अहमद के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया था।


सीबीआई छापों पर लालू यादव बोले- बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को हटाकर ही दम लेंगे..
7 Jul 2017
रांची। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा के तहत आईआरसीटीसी ने होटलों को आवंटित करने का काम किया। लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और सीबीआई को वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह छापे से डरने वाले नहीं हैं और बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं और भाजपा को तोड़कर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को 'भाजपा हटाओ देश बचाओÓ रैली का आयोजन पटना में किया गया है और इसी को लेकर उन्हें राजनीतिक विद्वेष के तहत परेशान किया जा रहा है। लालू ने कहा कि जो लोग भाजपा के खिलाफ बोलते हैं उन्हें केन्द्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग द्वारा परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास से सीबीआई को क्या-क्या मिला यह बतायें।


यूपी में रोडवेज बस और इनोवा के बीच भीषण टक्कर, नौ लाेगाें की मौत..
6 Jul 2017
बिजनौर उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चाें सहित नाै लाेगाें की माैत हाे गई । हादसा इतना भयंकर था कि जिसने देखा उसकी आंखाें में आंसू आ गए। हादसा बिजनौर एनएच 74 पर धामपुर और शेरकोट के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार, सुबह छह बजे रोडवेज बस और इनोवा कार में आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की बाद में मौत हो गई। इस दुर्घटना में अब तक तीन बच्चे आैर तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और रोडवेज चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार में 13 लोग सवार थे जाे हरिद्वार से लखीमपुर जा रहे थे। सभी मरने वाले रोहित टंडन परिवार के हैं। इनका लखीमपुर में अपना मारुति का शोरूम है। यह परिवार वहीं जा रहा था कि रास्ते में ही बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत ज्यादा गंभीर देख तीन को बिजनौर के लिये रेफर कर दिया गया, जबकि एक मेरठ के लिए रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मणिपुर में बाढ़ से बिगड़े हालात, भूस्खलन से बचाव आैर राहत कार्यों में आ रही है दिक्कत..
5 Jul 2017
मणिपुर में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। अधिकतर क्षेत्रों में पानी भरने तथा भूस्खलन होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाएं बाढ़ प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर यातायात बाधित है। इस कारण से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मेें पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इस बीच राज्य सरकार ने संकट के समय में ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राज्य सरकार ने इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया है तथा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र सरकार से इसे भीषण आपदा घोषित करने की अपील की है।


गले में गांठ थी, कैंसर के डर से युवक ने लगा ली फांसी, पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर..
4 Jul 2017
सीकर हर्ष पर्वत पर भैरूजी को धोक लगाने के लिए हनुमानगढ़ के परिवार के साथ आए युवक ने खाई के पास पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक का शव उतारने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 11 सौ फीट की खाई होने के कारण पुलिस ने गांव से रस्सी का इंतजाम किया। गपेड़ के तने से लटके शव को उतारने में सबसे बड़ी चुनौती शव के नीचे खाई में गिरने की थी। बाद में चौकी प्रभारी ने करीब 20 लोगों की सहायता से शव को नीचे उतराया। पुलिस ने शव को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सांवली चौकी प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ के नोहर निवासी शिव कुमार पिछले कुछ दिनों सें गले में गांठ के कारण परेशान था। सोमवार को परिवार के सभी सदस्यों के साथ हर्ष पर भैरूजी के दर्शन करने आया था। परिवार के सदस्य पत्नी व बच्चे तथा भाई के परिवार के लोग मंदिर में खाना खाकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान शिवकुमार वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास बने रास्ते से पहाड़ी के बीच चला गया। वहां गहरी खाई के पास लगे पेड़ से तौलिए से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। शिवकुमार के नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो ग्रामीण ने पेड़ से लटके होने की जानकारी दी। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शिवकुमार नोहर में एम्बुलेंस चलाता था। परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था


सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का किया एनकाउंटर, आंसू गैस- हवाई फायर से लोगों को करना पड़ा तितर-बितर.
3 Jul 2017
सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करके के लिए आंसू गौस के गोल छोड़े और हवाई फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इससे पहले इसी जिले के दूसरे गांव में रविवार रात चलाये गए तलाशी अभियान को तड़के बंद कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के बहम्नू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबल गांव में एक विशेष इलाके की तरफ बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की घेराबंदी से भागने की कोशिश की। इस बीच सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और दो आतंकवादी भाग कर पास के घर में छिप गए। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक घर में छिपा एक और आतंकवादी मारा गया। एक और आतंकवादी घर में छिपा हुआ है जो सुुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहा है। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।


GST: रात 12 बजे तक होती रही खरीदारी, कुछ ही मिनट में करोड़ों का बिजनेस..
1 Jul 2017
भोपाल. जीएसटी लागू होने के कुछ मिनट पहले तक शहर के सभी मॉल्स, बड़े स्टोर्स में दीवाली जैसा माहौल नजर आया। इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, फर्नीचर की दुकानों पर ग्राहकों ने भारी डिस्काउंट पर जमकर खरीददारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों ने एक ही दिन में करीब 25 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि जीएसटी के विरोध में शहर के विभिन्न बाजार दिनभर बंद रहे।
बाजार के दो रंग; कहीं दुकानों पर दीवाली सी भीड़, कहीं कारोबार बंद जीएसटी लागू होने से एक दिन पहले शुक्रवार को राजधानी के बाजारों में दो अलग-अलग रंग दिखाई दिए। एक तरफ जीएसटी के विरोध में सभी बड़े बाजार बंद रहे, दूसरी तरफ इलेक्ट्राॅनिक्स गुड्स की दुकानों पर दीपावली जैसी भीड़ थी। बंद के समर्थन में व्यापारी धरना दे रहे थे और इलेक्ट्राॅनिक्स कारोबारियों के पास बात करने की भी फुर्सत नहीं थी। जानकारों के मुताबिक बंद से शहर में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। वहीं इलेक्ट्राॅनिक्स व्यापारियों ने एक ही दिन में 25 करोड़ रुपए का माल बेचा। इलेक्ट्राॅनिक्स गुड्स व्यवसायी श्याम बंसल ने बताया कि पिछले दस दिनों में एसी, एलसीडी, फ्रिज, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स आइटम की ज्यादा बिक्री हुई है।
मॉल्स व बड़े रीटेल स्टोर्स में जमकर खरीदारी. इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बेचने वाले कारोबारियों ने शुक्रवार को एक ही दिन में करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। गारमेंट्स शहर के बड़े मॉल्स और सभी बड़े रीटेल स्टोर्स में ब्रांडेड कपड़ों का कारोबार करीब 05 करोड़ रुपए का रहा। फर्नीचर समेत अन्य कई उपभोक्ता वस्तुओं पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल रही। भारी डिस्काउंट के कारण अच्छी खरीदारी हुई।
लग रही है पांच तरह की दर.. चौक, सोमवारा, मंगलवारा, सिंधी मार्केट, हनुमानगंज, न्यू मार्केट, बैरागढ़ सहित तमाम बाजार दिनभर बंद रहे। भोपाल डीलर्स एसोसिएशन (एफएमसीजी) के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि जीएसटी में हमें पांच तरह की दर लग रही है। हर कंपनी को अपना साॅफ्टवेयर बनाकर देना चाहिए।
जीएसटी की जटिलताओं का विरोध.. व्यापारी जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में हैं। सरकार जीएसटी लागू करे, लेकिन उसे सरल बनाया जाए। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि कपड़े पर टैक्स लगाया गया हो।


GST पर बोले जेटली, बड़े कदमों से बदलती है देश की तकदीर, कुछ नया करने पर शुरू में दिक्कतें, बाद में सुधार..
30 Jun 2017
नर्इ दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने को लेकर हो रहे विरोध के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कुछ नया करने पर शुरू में दिक्कतें आती हैं, लेकिन उसमें सुधार कर लिया जाता है। जीएसटी लागू होने से चंद घंटे पहले यहाँ एक टेलीविजन चैनल के सम्मेलन में जेटली ने कहा कि पिछले 70 साल में किसी विधेयक पर इतनी बहस नहीं हुई है जितनी जीएसटी पर हुई है। इसके लागू होने को बड़ा मौका बताते हुए उन्होंने कहा कि बड़े कदमों से ही देश की तकदीर बदलती है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में कई नेताओं की अहम भूमिका रही है। कई राज्यों के मंत्रियों ने इसे पास कराने में काफी मदद की है। इस पर सबकी सहमति के लिए सरकार ने कई बैठकें कीं। कई बैठकें तो दो-तीन दिन तक चली। देश की आजादी के बाद जीएसटी को सबसे बड़े आर्थिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है। 'एक देश, एक करÞ के स्लोगन के साथ जीएसटी का आज मध्य रात्रि में संसद के केन्द्रीय कक्ष में शुभारंभ किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, सदी के महानायक और जीएसटी एम्बेसडर अमिताभ बच्चन, जानेमाने उद्योगपति और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। हालाँकि, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने जीएसटी जलसे में भाग नहीं लेने की घोषणा की है। जेटली ने कहा कि जीएसटी पर सब कुछ केन्द्र ने तय नहीं किया है। केन्द्र सरकार के साथ 31 राज्य सरकारों ने कई दौर की बैठकों के बाद इस पर आम सहमति बनार्इ है। उन्होंने कहा सभी विपक्षी दलों ने हर मौके पर इस पर साथ दिया है। उन्हें जीएसटी के जश्न में शामिल होना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा, 'कुछ नया करने पर शुरू में दिक्कतें आती हैं, लेकिन उसमें सुधार कर लिया जाता है। हमारे देश की कई विशेषतायएं हैं। जब नोटबंदी लागू की गर्इ थी तो लोगों ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद गिर जाएगा किन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ। नोटबंदी के शुरूआती कुछ दिनों में दिक्कत हुई थी। उन्होंने कहा जिन देशों में जीएसटी सफल नहीं हुआ वहाँ कुछ अलग परिस्थितियाँ थीं। हमारे देश में उन देशों से अलग व्यवस्था है। जो लोग आलोचना करते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि पिछले 70 साल से हमारी सरकारें उधार लेकर काम चला रही है। वित्त मंत्री ने कहा यदि हर कोई कर देना शुरू कर दे तो उधार की नौबत नहीं आएगी। देश को चलाने के लिए कर प्रणाली को बेहतर करना जरूरी है। देश की आबादी 130 करोड़ है किन्तु पाँच लाख से अधिक आय वाले केवल 71 लाख लोग हैं। इसमें से भी 61 लाख वेतनभोगी हैं। बाकी लोगों में सभी टैक्स नहीं देते। अप्रत्यक्ष कर की जहाँ तक बात है केवल 80 लाख लोग ही इसकी अदायगी करते हैं। उम्मीद है कि जीएसटी लागू होने पर कर देने वालों की संख्या बढ़ेगी। जीएसटी को लेकर लोगों में घबराहट की जिक्र करते हुए जेटली ने कहा हम एक नर्इ व्यवस्था में आ रहे है। इसकी वजह से लोगों में घबराहट है। व्यापारियों की दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जीएसटी के तहत सभी रिटर्न सॉफ्टवेयर से भरे जाएंगे। इससे उनको कोई दिक्कत नहीं होगी। देश का एक बड़ा व्यापारी वर्ग नर्इ कर व्यवस्था के पक्ष में है।


मप्र: एक जुलाई से मिलेगा सातवां वेतनमान, 4% महंगाई राहत के आदेश भी जारी..
29 Jun 2017
भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार एक जुलाई से अपने रेगुलर अधिकारियों-कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देगी। फाइनेंस डिपार्टमेंट के इसे लिए फॉर्मेट तय किया है, जिसे जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा। बता दें कि मप्र सरकार के पांच लाख से ज्यादा रेगुलर अधिकारी कर्मचारी हैं।
पांच किस्तों में मिलेगा एरियर... - नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से लागू किया जाएगा। 18 माह का एरियर पांच किस्तों में दिया जाएगा। - कैबिनेट मीटिंग में सातवां वेतन मान का प्रस्ताव मंगलवार को लाया जाने वाला था, लेकिन मीटिंग कैंसिल होने के कारण अब इसे 6 जुलाई को लाया जाएगा।
मप्र के 97 हजार लोगों को फायदा.. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर वाई श्रेणी में आते हैं, जबकि उज्जैन, सागर, रतलाम, खंडवा समेत अन्य बड़े शहर जेड श्रेणी में। रेलवे, आयकर, डाक, रक्षा, जनगणना, ऑडिट समेत अन्य केंद्रीय विभाग मिलाकर प्रदेश में करीब 97 हजार केंद्रीय कर्मचारी हैं। इनमें भोपाल के 11 हजार कर्मचारी हैं।
4% महंगाई राहत के आदेश, जुलाई में मिलेगी बढ़ी पेंशन. मप्र के पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई राहत के आदेश मंगलवार को जारी हो गए। इससे तीन लाख से अधिक पेंशनरों को फायदा मिलेगा। जुलाई में इन्हें बढ़ी पेंशन और एरियर मिल जाएगा। अभी उन्हें 132 फीसदी महंगाई राहत मिलती है। बढ़ोतरी के बाद यह 136 फीसदी हो जाएगी। वित्त विभाग के अनुसार यह महंगाई राहत 1 जनवरी 2017 से दी जाएगी। इसी तरह 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत दी जाएगी। पेंशनरों के मामले में देरी इसलिए होती है, क्योंकि करीब 25 फीसदी पेंशनर छत्तीसगढ़ में हैं। वहां से क्लीयरेंस के बाद ही आदेश होते हैं।
15 प्रतिशत तक हो सकता है सैलरी में इजाफा. - सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार के इम्प्लॉइज की सैलरी में 15 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है। - इसके लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट ने छत्तीसगढ़ द्वारा तय किए वेतनमान का अध्ययन किया है। - लेकिन मध्य प्रदेश में वेतनमान की श्रेणी अधिक होने से यहां श्रेणियां ज्यादा रहेंगी जिसके मुताबिक वेतनमान दिया जाएगा।
4% महंगाई राहत के आदेश, जुलाई में मिलेगी बढ़ी पेंशन.. मप्र के पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई राहत के आदेश मंगलवार को जारी हो गए। इससे तीन लाख से अधिक पेंशनरों को फायदा मिलेगा। जुलाई में इन्हें बढ़ी पेंशन और एरियर मिल जाएगा। अभी उन्हें 132 फीसदी महंगाई राहत मिलती है। बढ़ोतरी के बाद यह 136 फीसदी हो जाएगी। फाइनेंस डिपार्टमेंट के अनुसार यह महंगाई राहत 1 जनवरी 2017 से दी जाएगी। इसी तरह 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत दी जाएगी। पेंशनरों के मामले में देरी इसलिए होती है, क्योंकि करीब 25 फीसदी पेंशनर छत्तीसगढ़ में हैं। वहां से क्लीयरेंस के बाद ही आदेश होते है।


विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन पत्र..
28 Jun 2017
नई दिल्ली विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सत्रह विपक्षी दलों की प्रत्याशी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कुमार ने संसद भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के समक्ष अपने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए। कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्राइन, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव डी राजा, द्रमुक नेता कनिमोझी, बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा तथा समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल मौजूद थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी इस मौके पर मौजूद थे । इससे पहले आज ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवरार रामनाथ कोङ्क्षवद की ओर से नामांकन पत्र का चौथा सेट दाखिल किया गया । कोङ्क्षवद नामांकन पत्र के तीन सेट 23 जून को दाखिल कर चुके हैं ।


मध्य प्रदेश: CM काफिले के आगे 'प्रभावशाली' शख्स ने लगा डाली अपनी गाडी, फिर क्या हुआ जानिये..
27 Jun 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रास्ता नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी गाड़ी से उतरने से न केवल इंकार कर दिया, बल्कि पुलिस को गाड़ी ले जाने से भी रोक दिया। इसके बाद उसकी गाड़ी को पुलिस क्रेन से खिंचवाकर थाने तक ले कर गई। भोपाल उत्तर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना के अनुसार सुबह राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से गुजर रहे मुख्यमंत्री चौहान के काफिले के रास्ते में एक गाड़ी आ रही थी। काफी कोशिशों के बाद भी उस गाड़ी ने मुख्यमंत्री के काफिले को रास्ता नहीं दिया। थोडा आगे जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर उस गाड़ी को रोका और उसमें सवार अंबिका तिवारी नाम के युवक को गाड़ी से उतरने को कहा। युवक काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में से उतरा, लेकिन राजधानी निवासी अपने प्रभावशाली पिता का रुतबा दिखाते हुए गाड़ी को पुलिस थाने ले जाने से इंकार कर दिया। गाड़ी को कुछ दूर तक क्रेन से खिंचवा कर थाने लाया गया। सक्सेना के मुताबिक युवक पर सड़क पर किसी काफिले में अवरोध पैदा करने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद अभी उससे पूछताछ की जा रही है। युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।


जोधपुर में बनेगा विश्व का अनूठा और सबसे ऊंचा शिवलिंग, 25 लाख रुद्राक्ष से होगा निर्माण..
24 Jun 2017
ओसियां/जोधपुर. शिव भक्तों के लिए इस साल श्रावण मास में जोधपुर से अच्छी खबर है। जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में इस बार विश्व का सबसे अनूठा और ऊंचा शिवलिंग बनेगा। यह शिवलिंग रूद्राक्ष का होगा, जिसकी तैयारी तीन महीने से चल रही है। सवा तेतीस फीट ऊंचे इस शिवलिंग को बनाने के लिए 25 लाख रुद्राक्ष नेपाल के विराट नगर एवं नेपाल गंज से मंगवाए हैं। आयोजन समिति के रमेश कुमार सोनी ने बताया कि यह शिवलिंग तीन लाख स्क्वायर मीटर जगह में बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए धर्मपुर (गुजरात) के 160 कारीगर लगे हैं। रुद्राक्ष महाशिवलिंग परंपरा के सर्जक बटुक भाई व्यास के सान्निध्य में रविवार 9 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) से 17 जुलाई (अष्टमी) तक महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ तथा शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक रुद्राक्ष का कोई भी शिवलिंग विश्व में कहीं भी नहीं बना है और जो शिवलिंग अभी तक सबसे ऊंचा बना है, वह अधिकतम 31 फीट ऊंचा ही है। जोधपुर में बन रहे शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट से अधिक होगी। इस शिवलिंग के निर्माण को लेकर तैयारियां अप्रेल माह से ही शुरू हो गई थी। सर्वप्रथम 5 अप्रेल को धर्मपुर गुजरात में रुद्राक्ष का चयन किया गया। इसके लिए दो महीने सात दिन तक इन रुद्राक्ष दिन रात काम चला कर साफ किया गया। साथ ही यह भी देखा गया कि कहीं कोई रूद्राक्ष खंडित तो नहीं है। इसके बाद इन सभी रूद्राक्ष की मालाएं बनाई गई। जो शिवलिंग बनाने में काम आएंगी। इसके बाद यह रुद्राक्ष पैक करवाकर रखा गया है। फिलहाल शिवलिंग की शक्ति पीठ का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें करीब 40 हजार ईंटे लगी है। शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जाएगा। आयोजन में महाशिवलिंग का अभिषेक कैलाश मानसरोवर के नाम से होगा। साथ ही रूद्राक्ष के पौधे का पूजन भी किया जाएगा। प्रत्येक रूद्राक्ष शिव के समान है। लाखों रूद्राक्ष के अर्चन और अभिषेक से लाखों शिव की पूजन का फल प्राप्त होगा।


राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन, बोले- राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर..
23 Jun 2017
नर्इ दिल्ली। एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने नामाकंन भर दिया है। संसद भवन में नामांकन भरने के दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आैर मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के साथ ही लालकृष्ण आडवाणी आैर मुरली मनोहर जोशी उनके प्रस्तावक बने। नामाकंन दाखिल करने के बाद कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद सबसे गरिमामय पद है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है आैर इसकी गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर है। उन्होंने कहा कि कुछ सालों में देश आजादी के 75 साल मनाने वाला है। एेसे में वह भारत निर्माण के सपने काे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी आैर एनडीए के घटक दलों का आभार जताया। कोविंद ने नामांकन के चार सैट दाखिल किए। चार सैट के नामांकन में प्रत्येक सैट में 60 प्रस्तावक आैर 60 समर्थक हैं। इस मौके पर भाजपा के साथ एनडीए के घटक दलों के नेता भी इस मौके पर मौजूद थे। वहीं भाजपा शासित राज्यों के अलावा तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम पलनिसामी आैर आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विपक्ष के 17 दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए 17 जुलाई को मतदान होगा।


MP में बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, अगले 2-3 दिन यूं ही रहेगा मौसम..
22 Jun 2017
बभोपाल। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में गुरुवार की सुबह मौसम अन्य दिनों के मुकाबले सुहावना रहा, धूप की चुभन और उमस कम है। -मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में भोपाल में 16 मिलीमीटर, जबलपुर में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग के अलावा बालाघाट, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, छतरपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर, झाबुआ और अलीराजपुर में बारिश की संभावना जताई है। -राज्य में बुधवार की रात को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर का 25 डिग्री, ग्वालियर का 25.9 डिग्री और जबलपुर का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री, इंदौर का 35 डिग्री, ग्वालियर का 39 डिग्री और जबलपुर का 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। -मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्री मानसून बारिश है। मानसून के लिए अभी दो- तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। बारिश होने से आठ दिन से गर्मी और उमस से परेशान लोगों राहत मिली।


आज का सबसे बड़ा दिन, कर्क रेखा पर सूर्य आज लंबवत, साये भी छोड़ देंगे साथ..
21 Jun 2017
बेंगलूरु कहा जाता है कि इंसान का साया कभी उसका साथ नहीं छोड़ता। लेकिन, बुधवार को अगर आप कर्क रेखा के पास हों तो यह कहावत झूठी साबित हो जाएगी। दरअसल, 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन होता है और इस दिन सूर्य देर तक चमक बिखेरता है। वहीं अगर आप कर्क रेखा के करीब (उज्जैन के आसपास) हैं तो दोपहर के समय आपकी परछाईं भी आपका साथ छोड़ देगी क्योंकि यहां सूर्य लंबवत होगा। भारतीय ताराभौतिकी संस्थान के प्रोफेसर (से.नि.) रमेश कपूर ने बताया कि 21 जून की दोपहर में सूर्य पृथ्वी से आकाश में सर्वाधिक ऊंचाई पर होता है। तब परछाइयां साथ छोडऩे लगती हैं यानी छायाएं छोटी बनती हैं। कर्क रेखा पर इस दिन दोपहर के समय छाया नहीं बनती।
कर्क रेखा के पास है उज्जैन.. देश की प्राचीनतम कालगणना की नगरी उज्जैन कर्क रेखा के पास है और यहां सूर्य लंबवत होता है। यहां दोपहर में परछाइयां नहीं बनती। प्रोफेसर कपूर ने बताया कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है और अपने अक्ष पर भी घूमती है। अपनी कक्षा के प्रति इसका अक्ष 23.5 डिग्री झुका हुआ है। अक्ष के झुकाव के कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के गोलाद्र्धों पर सदैव एक समान नहीं पड़ता। इसलिए दिन-रात की अवधि भी एक समान नहीं रहती।


ट्रैफिक पुलिस SI ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवाया राष्ट्रपति का काफिला, देश भर हो रही है चर्चा..
20 Jun 2017
इऑफिसर के इस साहस को देखते हुए और उसके काम से खुश होकर ट्रैफिक पुलिस इस्ट डिविजन बेंगलूरु के डिप्टी कमिश्नर अभय गोयल ने ट्वीट कर बधाई दी है।
नई दिल्ली। बेंगलुरु के एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ने मनावता और साहस का परिचय देते हुए एक मिसाल पेश की है। जहां ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति के काफिले के मूवमेंट के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाते हुए एक एंबुलेंस को रास्ता दिया। और राष्ट्रपति के काफिले को रोक दिया। जहां एक तरफ पुलिस विभाग अपनी कार्यशैली और तमाम नाकामियों के लिए बदनाम है, वहीं बेंगलुरु के ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर के इस कदम को लेकर आलाअधिकारियों समेत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। जबकि पुलिस ऑफिसर के इस काम को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने उसे इनाम देने का ऐलान किया है। दरअसल, पूरा मामला त्रिनिटी क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के एक कार्यक्रम से भाग लेने से जुड़ा था। जहां कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राष्ट्रपति का काफिला उस सड़क से गुजर रहा था। तभी एक एंबुलेंस की गाड़ी एक भारी ट्रैफिक में फंसी हुई थी। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एमएल निजलिंगप्पा ने साहस का परिचय देते हुए राष्ट्रपति के काफिले को रोक दिया और एंबुलेंस के निकलने के रास्ता सुनिश्चित करवाया। ऑफिसर के इस साहस को देखते हुए और उसके काम से खुश होकर ट्रैफिक पुलिस इस्ट डिविजन बेंगलूरु के डिप्टी कमिश्नर अभय गोयल ने ट्वीट कर ऑफिसर को बधाई दी और सम्मानित भी किया


45 लाख का पैकेज छोड़ कर रहे मंदिर में सेवा, US में दोनों भाई करते थे जॉब
19 Jun 2017
इंदौर.प्रकाश और विकास छाबड़ा, दोनों सगे भाई। विदेश में पढ़े। 45-45 लाख रुपए के पैकेज पर अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर। पांच साल तक जॉब भी किया, लेकिन धर्म की ऐसी आस्था जागी कि दोनों भाइयों ने नौकरी छोड़ दी।
दोनों की पत्नियों ने भी इसलिए छोड़ दी नौकरी... अब पाठशाला में बच्चों, युवाओं को जैन धर्म की शिक्षा, नैतिक शिक्षा दे रहे हैं और सुखी जीवन जीने की कला सिखा रहे हैं। वह भी बिना शुल्क लिए। साल में चार संस्कार शिविर का आयोजन करते हैं। - यही अब उनकी दिनचर्या बन गई है। पहले बड़े भाई प्रकाश और बाद में छोटे भाई विकास ने धर्म के मार्ग पर चलने के लिए नौकरी छोड़ी और वापस वतन लौट आए। - दोनों भाइयों की शादी भी हो चुकी है। पत्नियां भी अमेरिका में ही नौकरी कर रही थी, लेकिन उन्होंने भी नौकरी छोड़ दी। - प्रकाश की पत्नी पूजा सीए हैं। वहीं विकास की पत्नी सारिका सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाते - प्रकाश बताते हैं कि गांधी नगर में जैन मंदिर है, जिसकी देखरेख हमारे परिवार के लोग ही करते हैं। - वहां पर पाठशाला संचालित करने के अलावा आसपास के जरूरतमंद बच्चों के स्कूल की फीस से लेकर कॉपी-किताबें का खर्च भी उठाते हैं।


किसानों ने लगाया NH पर जाम, छतरपुर कलेक्टर का फरमान-कर्ज चुकाओं, वर्ना लाइसेंस रद्द
16 Jun 2017
भोपाल। कर्ज माफी की मांग मनवाने के लिए किसान संगठनों ने शुक्रवार को देशभर में नेशनल हाईवे जाम कर दिए। 62 किसान यूनियनों के संगठन राष्ट्रीय किसान महासंघ ने दोपहर 12 से 3 बजे तक जाम का आह्वान किया था। उधर, छतरपुर जिला कलेक्टर रमेश भंडारी ने आदेश जारी किया है कि 20 जून तक किसानों ने कर्ज का भुगतान नहीं किया तो उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। हालांकि कलेक्टर ने ऐसेे किसी आदेश से इनकार किया है। कलेक्टर ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करने पर सहकारी बैंक के महाप्रबंधक वायके सिंह को नोटिस भेजा है। -शहर के मिसरोद चौराहे पर बड़ी संख्या में किसानों ने चक्काजाम किया था। इसी बीच किसान नेता शिवकुमार शर्मा और उनके समर्थकों को पुलिस ने 11 मील तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शर्मा ने कहा कि, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 21 जून को हम सभी पीएम मोदी के साथ योग करने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। योग दिवस पर वहां मौजूद सभी लोग योग करेंगे, जबकि किसान शवासन करेंगे। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, राजगढ़, जबलपुर से भी बड़े चक्काजाम की सूचना है। -किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के सभी हिस्सों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। प्रदेश में जाम का मिला-जुला असर दिखाई दिया। मिसरोद अनुविभागीय दंडाधिकारी पुलिस अतीक अहमद खान ने बताया कि शिव कुमार शर्मा अपने समर्थकों के साथ राजमार्ग जाम करने आए थे। इसी दौरान शांति भंग की आशंका के मद्देनजर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। -अपनी गिरफ्तारी के पहले शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर उन्हें लंबे समय तक भी जेल में रखा गया, तो वे जमानत नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्याओं का दौर उन्हें गिरफ्तार करने से नहीं रुकेगा और प्रशासन को किसानों की आत्महत्याएं कैसे रुके, इस बात पर विचार करना चाहिए। इंदौर से मिली खबर के मुताबिक अंचल में सभी स्थानों पर शांति कायम है और चक्काजाम के दौरान कहीं से किसी अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है। हालांकि सभी राजमार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। -प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य हिस्सों से भी किसी अप्रिय घटना के बारे में कोई सूचना नहीं है। इसी बीच किसानों के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल के दशहरा मैदान में चल रहा तीन दिवसीय सत्याग्रह भी अंतिम दौर में है। सत्याग्रह के दौरान सिंधिया के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह समेत प्रदेश के कई पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे। -महासंघ के सदस्य रघुपति सिंह ने बताया कि कर्ज माफी के अलावा किसानों को फसलों का उचित दाम दिलवाना और मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करना भी उनकी मांगों में शामिल हैं। मंदसौर में छह किसानों की मौत के बाद संगठन ने 10 जून को हाईवे जाम करने का फैसला लिया था। -मप्र के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत के बाद संगठन ने 10 जून को दिल्ली में हुई बैठक में हाईवे जाम करने का फैसला लिया था। इसके तहत किसानों ने पहले 11 से 15 जून तक विभिन्न जिलों में धरने-प्रदर्शन कर मांगें मनवाने के लिए दबाव बनाया। रघुपति ने बताया कि मंदसौर में किसानों की हत्या के मामले में महासंघ जल्द ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास भी जाएगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सभा से पहले ही गिरा वाटर प्रूफ पंडाल, नीतीश कुमार बोले- खाली हाथ न आएं यहां
15 Jun 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी के दरभंगा दौरे के पहले ही कार्यक्रम के लिए बनाया गया पंडाल तेज आंधी और बारिश के कारण गिर गया। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर आदित्यनाथ योगी दरभंगा राज मैदान में लोगों को संबोधित करने वाले हैं। योगी कार्यक्रम में लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। आज करीब ढाई बजे उनका दरभंगा आने का कार्यक्रम है। कहा जा रहा है कि अब सभा खुले में होगी। जानकारी के अनुसार, बारिश की आशंका के चलते वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था, लेकिन बुधवार रात आई तेज आंधी की वजह से पूरा पंडाल ध्वस्त हो गया। योगी आदित्यनाथ इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले थे, लेकिन राजनीतिक कारणों से 16 जून का पटना दौरा रद्द हो गया था। भाजपा विधायक संयज सरावगी का कहना है कि सीएम योगी की सभा में चार लाख लोग पहुंच सकते हैं। योगी लगभग 2.30 बजे दरभंगा पहुंचेंगे और तीन बजे दरभंगा के राज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और पांच बचे दरभंगा से यूपी के लिए रवाना हो जाएंगे। आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग्रह करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खाली हाथ बिहार का दौरा नहीं करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शराबबंदी और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करें। नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से किए गए अपने वादों को भी भूल गए, लेकिन, हम जो भी वादा करते हैं।


मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, कर्ज के ब्याज पर मिलेगी ज्यादा छूट
14 Jun 2017
मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कृषि ऋण का समय से भुगतान करने वालों किसानों को ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने और दो प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कृषि ऋण का समय से भुगतान करने वालों किसानों को ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने और दो प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। किसानों को राहत देेने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। कृषि ऋण पर नौ प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है। अब पांच प्रतिशत की छूट मिलने से किसानों को चार प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा। इस स्कीम में सरकार करीब 19000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। गौरतलब है कि पहले महाराष्ट्र उसके बाद मध्य प्रदेश में हुए किसान आंदोलन के बाद से कर्जमाफी की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में आंदोलन उग्र होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई। इस कारण राज्य के 9 जिले कई दिनों तक हिंसा की चपेट में रहे। दरअसल यूपी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने सरकार बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी का एलान किया था। जिसके बाद सीएम योगी ने अपनी पहली कैबिनेट में किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला किया था। इसी के बाद से देश के अन्य राज्यों में किसान आंदोलन कर कर्जमाफी की मांग करने लगे थे।


मोदी के 'गढ़' में स्मृति ईरानी पर भरे समारोह में शख्स ने फेंकी चूड़ियां, केंद्रीय मंत्री बोलीं- 'कांग्रेस की स्ट्रेटर्जी सही नहीं
13 Jun 2017
चूड़ियां फेंके जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव आ रहा है इसलिए इस तरह के करतबों की मुझे अपेक्षा है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक व्यक्ति ने एक समारोह के दौरान अचानक से चूड़ियां फेंक दी जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस ने फ़ौरन ऐसा करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया। ये घटना गुजरात के अमरेली में सोमवार को हुई। चूड़ियां फेंके जाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव आ रहा है इसलिए इस तरह के करतबों की मुझे अपेक्षा है। ईरानी ने कहा कि एक पुरुष को भेजा है महिला पर आक्रमण करने के लिए कांग्रेस की वो स्ट्रेटर्जी थोड़ी गलत है।


EVM विवाद से चुनाव आयोग खफा, सवाल उठाने वालों पर मांगा अवमानना की कार्रवाई का अधिकार
12 Jun 2017
ईवीएम विवाद पर अपनी छवि खराब होने और झूठे आरोप लगने की वजह से चुनाव आयोग खफा नजर आ रहा है।
नई दिल्ली। ईवीएम विवाद पर अपनी छवि खराब होने और झूठे आरोप लगने की वजह से चुनाव आयोग खफा नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय को पत्र लिख अवमानना की कार्रवाई के अधिकार की मांग की है, ताकि आधारहीन आरोपों के खिलाफ ऐक्शन लिया जा सके। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने अदालत की अवमानना अधिनियम 1971 में संशोधन की मांग की है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चुनाव आयोग इस अधिनियम में ऐसे प्रावधान जुड़वाना चाहता है, ताकि उसकी अवमानना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सके। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने करीब एक महीने पहले यह खत लिखा है। फिलहाल केंद्रीय कानून मंत्रालय चुनाव आयोग के खत पर विचार कर रहा है। आयोग ने अपने खत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग समेत दूसरे देशों का भी उदाहरण दिया है। इलेक्शन कमिशन ऑफ पाकिस्तान के पास अधिकार हैं कि वह उसकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ अवमानना का केस चला सकता है। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद कर्इ पार्टियों ने र्इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। यहां तक की दिल्ली विधानसभा में आम अादमी पार्टी ने र्इवीएम से छेड़छाड़ का डेमाे तक दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने पार्टियों को र्इवीएम हैक करने की चुनाैती दी थी। हालांकि ज्यादातर पार्टियों ने इससे किनारा कर लिया था।


आग मत लगाओ, चर्चा करो: उपवास पर बैठे शिवराज की किसानों से अपील
10 Jun 2017
भोपाल. हिंसक किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार से यहां BHEL दशहरा मैदान पर अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया। उन्होंने किसानों को समस्याओं पर चर्चा के लिए खुला न्योता दिया। शिवराज ने कहा, "जब-जब प्रदेश में किसानों पर संकट आया, मैं सीएम आवास से निकलकर उनके बीच पहुंच गया। हम नया आयोग बनाएंगे जो फसलों की सही लागत तय करेगा। उस लागत के हिसाब से हम किसानों को सही कीमत दिलाएंगे। ...किसान आग न लगाएं, चर्चा के लिए आएं।" अनशन से पहले शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जोशी ने तिलक कर सफल होने की शुभकामनाएं दी। इस बीच, प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा, "किसानों के कर्ज माफ करने का कोई सवाल ही नहीं उठता, मैं पहले भी इसके पक्ष में नहीं था और अब भी नहीं हूं।'' हर वर्ग का कल्याण हो, सरकार का यही लक्ष्य... - सीएम के उपवास के लिए दशहरा मैदान पर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया। मंदसौर में फिलहाल हालात नॉर्मल हैं। उधर, होम मिनिस्ट्री ने सभी पड़ोसी राज्यों को अलर्ट किया है। हिंसा में घिरे इलाकों में सुरक्षा के लिए कुल 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। - अनशन की शुरुआत करते हुए शिवराज ने कहा, "प्रदेश में हर वर्ग का कल्याण होना चाहिए। हमारा एक ही लक्ष्य रहा है- प्रदेश का विकास। मुख्यमंत्री बनते समय मेरी प्राथमिकता किसान भाई-बहन रहे। प्रदेश को आगे बढ़ाना है तो खेती को आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री बना तो साढ़े सात लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, अब ये रकबा 40 लाख हेक्टेयर तक बढ़ चुका है।" - "खेतों में पानी पहुंचाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने 18% कर्ज घटाकर 0% कर दिया। -10% पर लोन दिया। जब संकट की घड़ी आई, मैं कभी सीएम आवास पर नहीं बैठा, खेतों में गया। किसानों को पर्याप्त राहत देने की कोशिश की। पिछले साल सोयाबीन की फसल खराब हुई थी, हमने 4800 करोड़ का मुआवजा दिया।" - "मालवा रेगिस्तान बनने की दिशा में बढ़ रहा था। हमने नर्मदा ले जाकर ये सुनिश्चित किया कि मालवा रेगिस्तान ना बने। दुनिया में सिर्फ मध्यप्रदेश में ऐसा होता है कि एक लाख ले जाओ, खाद-बीज के लिए और 90 हजार ही वापस करो।" - "पिछले साल प्याज के दाम गिर गए थे। तब मैंने तय किया कि प्याज 6 रुपए किलो खरीदा जाएगा। इस साल भी बंपर फसल आई है। अन्न के भंडार भर गए हैं। जब उत्पादन बंपर होता है तो कीमत गिरती है। इससे किसान को नुकसान होता है। इससे किसान को तकलीफ होती है। इसलिए हमने फैसला किया कि पूरा प्याज 8 रुपए किलो खरीदा जाएगा।"
किसान की मेहनत को बेकार नहीं जाने देंगे - उन्होंने कहा, "किसान की मेहनत और परिश्रम को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। किसान को लाभकारी मूल्य देने में मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मर्जी के बिना किसान की जमीन नहीं ली जाएगी। किसान विरोध मुद्दों को ऑर्डिनेंस लाकर बदला जाएगा।" - "चेक पेमेंट में परेशानी आई तो किसान चेक लेकर घूमता रहा। हमने फैसला किया कि आरटीजीएस से पेमेंट किया जाएगा। किसानों को लाभकारी मूल्य देना मध्यप्रदेश में सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैदावार ली जाएगी। इसके अलावा हमने एक आयोग बनाने का फैसला किया है जो किसान की लागत का आकलन कर यह तय करेगा कि किसान को लाभकारी मूल्य दिया जा सके। - "सही कीमत देने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं। इसके लिए 1 हजार करोड़ का कोष बनाया जा रहा है। एक बड़ी विसंगति है कि किसान बेचता है तो सस्ता बिकता है। उपभोक्ता को महंगा मिलता है। मेरी कोशिश रहेगी कि 8% आढ़त को घटाकर 2% किया जाए।" - "भविष्य में हम ये कोशिश करेंगे कि किसान और उपभोक्ता के बीच कोई बिचौलिया ना रहे जिससे किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।"
किसानों को भड़काया जा रहा है - मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा, ''जो जैसा व्यवहार करेगा, उसके साथ वैसे ही निपटा जाएगा। यह आंदोलन अब किसानों का नहीं रहा। राहुल गांधी यहां क्यों आए थे, उनका जन्म मप्र में हुआ है क्या? किसानों के कर्ज माफी का कोई सवाल ही नहीं उठता मैं पहले भी इसके पक्ष में नहीं था और अब भी नहीं हूं।'' - जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए खुला मंच दिया है। वे यहां आकर अपनी समस्या रख सकते हैं। - राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ये सरकार किसानों की है। हम हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। किसानों से अपील है कि वे शांति बनाए रखे और सीएम के सामने अपनी मांगे रखें।
विपक्ष ने कहा- ये सब नौटंकी - विपक्ष ने सीएम के उपवास और दशहरा मैदान से सरकार चलाने के फैसले को महज नौटंकी करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि चौहान को नौटंकी करने के बजाय किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा, "खुद को संवेदनशील मुख्यमंत्री बताने वाले चौहान छह किसानों की मौत के बाद मंदसौर नहीं गए, यहां तक कि बालाघाट में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत के बाद उन्होंने वहां भी जाना मुनासिब नहीं समझा। वे सिर्फ नौटंकी और मुद्दों से भटकाने की कोशिश करते रहे हैं। उपवास भी इसी का हिस्सा है।"
क्या हैं किसानों की मांगें, क्यों अनशन पर बैठे हैं शिवराज? - महाराष्ट्र के बाद जून की शुरुआत में मध्य प्रदेश में भी किसानों ने आंदोलन शुरू किया। - मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें कर्ज माफी दी जाए, फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस मिले, जमीन के बदले मुआवजे पर कोर्ट जाने का हक मिले और दूध के रेट बढ़ाए जाएं। - सबसे पहले 3 जून को इंदौर में यह आंदोलन हिंसक हो गया था। बाद में मंदसौर, उज्जैन और शाजापुर जैसे राज्य के बाकी हिस्सों में फैल गया। - मंदसौर में पुलिस की फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई। शुक्रवार को यह हिंसक आंदोलन राजधानी भोपाल के पास फंदा तक पहुंच गया। - इसके बाद शिवराज ने शुक्रवार रात फैसला किया कि वे शनिवार को अनशन करेंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि वे भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आएं और मुझसे बात करें।
मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए? - सीएम चौहान ने किसानों पर केस खत्म करने, जमीन मामले में किसान विरोधी प्रावधानों को हटाने, फसल बीमा को ऑप्शनल बनाने, मंडी में किसानों को 50% कैश पेमेंट और 50% आरटीजीएस से देने का एलान किया था। - यह भी कहा था कि सरकार किसानों से इस साल 8 रु. किलो प्याज और गर्मी में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी। खरीदी 30 जून तक चलेगी। - सरकार ने यह भी एलान किया था कि एक आयोग बनेगा जो फसलों की लागत तय करेगा। उस पर किसानों को फायदा होने लायक कीमत मिले, यह सरकार सुनिश्चित कराएगी।


राजधानी तक पहुंची हिंसा: भोपाल-इंदौर हाइवे पर उपद्रवी किसानों पर लाठी चार्ज, आंसू गैस छोड़ी
9 Jun 2017
भोपाल।मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए 6 किसानों के बाद उग्र हुए किसान आंदोलन का असर मप्र के कई जिलों खासकर मालवा-निमाड़ पर व्यापक देखा जा रहा है। भोपाल-इंदौर मार्ग पर बसों की आवाजाही अब भी सुचारू नहीं हो पाई है। इस बीच शुक्रवार को फंदा ब्लॉक पर टोल नाके प्रदर्शन के दौरान हिंसा पर उतारू लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। उपद्रवियों ने ट्रकों में लगाई आग... -शुक्रवार सुबह किसानों ने भोपाल-इंदौर हाइवे पर फंदा में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों को काबू में करने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। उपद्रवियों ने बसों के कांच फोड़ दिए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उपद्रवियों को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां से बड़ी संख्या में किसानों को गिरफ्तार किया गया है। अप्रिय स्थिति को देखते हुए इंदौर जाने वालीं चार्टर्ड बसें वापस लौटा दी गईं। उपद्रवियों ने कुछ ट्रकों में आग लगा दी। --पुलिस ने जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश भार्गव सहित 100 से ज्यादा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने रातीबढ़ युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोहित राजौरिया को भी हिरासत में लिया है। -युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस कुचलने का प्रयास कर रही है। -उधर, सागर में भी भोपाल मार्ग पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। ग्राम फंदा के सामने शुक्रवार को किसान आंदोलन और चक्का जाम प्रस्तावित था। इस दौरान कानून व्यवस्था एवं आवागमन को ध्यान में रखकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए थे। -उधर, महिला कांग्रेस ने इस मामले में बोर्ड आफिस चौराहे पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।


हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, एमपी की 'नो एन्ट्री' में कर रहे थे प्रवेश, बाइक पर बैठकर पहुंच रहे थे मंदसौर
8 Jun 2017
उदयपुर अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाघ्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। यहां डबोक एयरपोर्ट पहुचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री डा गिरिजा व्यास सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी की। हवाई अड्डे पर बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के कारण पुलिस को उन पर नियंत्रण करने के लिए भारी मशक्कत करनी पडी। गांधी के पहुंचते ही हवाई अड्डे पर राहुल गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद राहुल गांधी कार को छोड़कर एक बाइक में बैठकर मंदसौर के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी के इस अचानक से लिए गए फैसले का किसी को अंदेशा नहीं था। गौरतलब है कि राहुल गांधी को फिलहाल के लिए एमपी प्रशासन ने प्रवेश के लिए अनुमति नहीं दी है। इधर, राहुल गांधी के एमपी में प्रवेश को लेकर बॉर्डर पर जाब्ता तैनात किया गया। चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा के पास जलिया चोराहा पर कई कांग्रेसी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नए गांव जावरा टोल टैक्स पर आरएएफ और पुलिस की टीमें तैनात की गईं। यहां तैनात पुलिस बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को यहां हिरासत में लेने के लिए कोई आदेश इनको नहीं मिला है सिर्फ सुरक्षा के लिए इनको यहां तैनात किया गया है।


गुड़गांव में बदमाशों ने 9 महीने की बच्ची को चलते ऑटो से फेंका, मां से गैंगरेप
6 Jun 2017
नई दिल्ली.गुड़गांव में 9 महीने की बच्ची की हत्या के बाद मां से गैंगरेप का मामला सामने आया है। वारदात को तीन बदमाशों ने चलते ऑटो में अंजाम दिया। जब बच्ची रोने लगी तो बदमाशों ने उसे ऑटो से बाहर फेंक दिया। फिलहाल, पीड़ित महिला हॉस्पिटल में एडमिट है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना 29 मई की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ। पति से झगड़े के बाद महिला मायके जा रही थी। एक्सप्रेस-वे के पास हुई वारदात... - सोमवार को पुलिस ने बताया कि पति से झगड़े के बाद 23 साल की महिला अपनी बच्ची को लेकर मायके (खंडसा गांव) जा रही थी। इसी दौरान रात को उसे एक ऑटो दिखा। इसमें ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे। घर छोड़ने का भरोसा देकर इन लोगों ने उसे ऑटो में बैठा लिया। - महिला ने पुलिस को बताया कि मुझे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे के पास सूनसान इलाके में ले जाकर बदमाशों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी दौरान बच्ची रोने लगी, बदमाशों ने गुस्से में उसे चलते ऑटो से फेंक दिया। इसके बाद गैंगरेप किया और फरार हो गए। मदद के लिए करीब 5 घंटे तक भटकती रही। - विक्टिम की फैमिली का आरोप है कि पुलिस ने पहले इस मामले को मामूली छेड़छाड़ समझकर हत्या का केस दर्ज कर लिया। बाद में महिला के बयान के आधार पर गैंगरेप की धाराएं जोड़ी गईं।


कामयाबी से एक कदम पीछे ISRO: GSLV मार्क-3 मिशन की उल्टी गिनती शुरु, अबतक का सबसे वजनी रॉकेट-उपग्रह उड़ान के लिए तैयार
5 Jun 2017
दनई दिल्ली। जीएसएलवी मार्क-3 की लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सोमवार को शाम 5:28 बजे श्रीहरिकोटा से इसरो द्वारा लॉन्च किये जाने वाला भारी-भरकम जीएसएलवी मार्क-3 अन्य देशों के 4 टन श्रेणी के उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की दिशा में भारत के लिए अवसर खोलेगा।



बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की आरोपी इंद्रा मप्र में गिरफ्तार
3 Jun 2017
देवास। वर्ष 2011 में राजस्थान की राजनीति में तूफान मचा देने वाले भंवरी देवी हत्याकांड की आरोपी इंद्रा विश्नोई को मध्य प्रदेश के देवास में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नर्मदा तट पर एक घर बनाकर सामान्य महिला की तरह रह रही थी। राजस्थान एटीएस ने शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि वह भंवरी देवी की हत्या के बाद इंद्रा विश्नोई वह फरार हो गई और देवास में नर्मदा किनारे एक घर बनाकर विगत छह वर्षों से रह रही थी। उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था। राजस्थान एटीएस ने छह साल बाद मुखबिर की सूचना पर उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर राजस्थान लेकर गई। उल्लेखनीय है कि इंद्रा विश्नोई ने पूर्व विधायक मलखान सिंह और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ मिलकर भंवरी देवी की हत्या की साजिश रची थी। भंवरी के मलखान और महिपाल मदेरणा के साथ संबंध होने की बात भी सामने आई थी। 2011 में भंवरी देवी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इंद्रा को आरोपी बनाया गया था। उसके फरार होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। छह साल बाद एटीएस को सफलता हासिल हुई।


भारत साउथ एशिया में शांति पैदा होने के रास्ते में बड़ा रोड़ा: PAK प्रेसिडेंट ममनून बोले
2 Jun 2017
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा है कि भारत साउथ एशिया में शांति पैदा होने के रास्ते में बड़ा रोड़ा बन गया है। उन्होंने पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन को ऐड्रेस करते हुए कश्मीर मसले को भारत-पाकिस्तान बंटवारे का 'अनफिनिश्ड एजेंडा' करार दिया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ममनून हुसैन ने पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन को गुरुवार को ऐड्रेस किया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे और भारत-पाक के बीच तनाव से भरे संबंधों की चर्चा की। - उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच विवाद की असली जड़ कश्मीर मुद्दा है जो उपमहाद्वीप के बंटवारे का अनफिनिश्ड एजेंडा है।
कश्मीरी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं - ममनून हुसैन ने कहा, "हमारे कश्मीरी भाई, बहन और उनके बेटे-बेटियां आजादी का अपना मौलिक अधिकार हासिल करने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं और इस दौरान उन पर निर्मम अत्याचार किया जा रहा है।" - "कश्मीर विवाद का सिर्फ यही हल है कि वहां यूएन रेजोल्यूशन्स के तहत जनमत संग्रह (plebiscite) कराया जाए।" भारत आतंकियों, जासूसों को पाक में भेज रहा - राष्ट्रपति ममनून ने यह भी कहा, "पाकिस्तान की शांति की कोशिशों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देने के बजाय भारत कुलभूषण जाधव जैसे जासूसों और आतंकियों को देश में भेज रहा है। पाकिस्तान बातचीत के जरिये सभी समस्याओं को खत्म करना चाहता है, लेकिन भारत कोई जवाब नहीं दे रहा है।" - बता दें कि पाक मिलिट्री ने जाधव को जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने आखिरी फैसले तक फिलहाल इस पर रोक लगा दी है।


मासूमों की अर्थी देख हर आंख हुई नम
1 Jun 2017
उदयपुर जिले में मंगलवार रात को हुआ था हादसा
pali पाली शहर के बापूनगर क्षेत्र से बुधवार को जब मासूम रूद्र (४) व जिज्ञासा (८) की अर्थी निकली तो परिजनों सहित क्षेत्रवासियों की भी आंखे नम हो गई। हर कोई हादसे को लेकर शोक में डूबा नजर आया। मासूमों के दादा-दादी अशोक-विजयलक्ष्मी त्रिवेदी व पिता विकास की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उनको अभी भी यकीन नहीं हो रहा था कि जिन बच्चों को छुटिï्टयों में ननिहाल भेजा वे इस रूप में वापस घर आएंगे। परिजनों की हालत देख समाज के लोगों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें संभाला। इधर मासूमों के नाना-नानी सतीश-सविता शर्मा व मामा चिराग की भी शव यात्रा गमगीन माहौल में भीनमाल (जालोर) स्थित विनायक नगर से निकाली गई। बुधवार शाम करीब छह बजे उपचार के दौरान तरुण शर्मा (२०) पुत्र सतीश शर्मा की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भीनमाल हाल रानीवाड़ा निवासी सतीश शर्मा बीएसएनएल में नौकरी करते हैं। उनकी पुत्री प्रियंका की शादी पाली में बापूनगर क्षेत्र में विकास त्रिवेदी से हो रखी थी। कुछ दिनों पूर्व प्रियंका अपने पुत्र रूद्र व पुत्री जानवी (जिज्ञासा) के साथ रानीवाड़ा अपने पीहर गई थी। माइग्रेन की शिकायत होने पर परिजन उसे उपचार के लिए उदयपुर ले गए थे। मंगलवार रात को वापस आते समय उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के क्यारी गांव के पास पुलिया पर उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे कार में सवार भीनमाल हाल रानीवाड़ा निवासी सतीश शर्मा (५४) पुत्र तिलकबिहारी शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा (४८), पुत्र चिराग शर्मा (२१), नातिन पाली बापूनगर विस्तार निवासी जिज्ञासा (८) व रूद्र (४) पुत्र विकास त्रिवेदी की मौत हो गई। इस हादसे में पाली बापूनगर विस्तार निवासी प्रियंका (३४) पत्नी विकास त्रिवेदी व तरूण शर्मा (२०) पुत्र सतीश शर्मा गंभीर घायल हो गए थे। बुधवार शाम को उदयपुर में उपचार के दौरान तरूण शर्मा की भी मौत हो गई।
दादा आम और मिठाई लाकर रखना मैं आ रहा हूं.. मासूम रूद्र व जिज्ञासा के गर्मियों की छुट्टियों में ननिहाल जाने से उनके दादा-दादी अशोक-विजयलक्ष्मी त्रिवेदी को घर काटने को दौड़ता था। ऐसे में उनकी बच्चों से रोज दिन में दो-तीन बार बात हो जाती थी। मंगलवार दिन में फोन पर बातचीत के दौरान मासूम रूद्र ने दादा अशोक त्रिवेदी को अपनी तुतलाती आवाज में कहा था दादा में आ रहा हूं। मेरे लिए मिठाई और आम लाकर रखना। रूद्र की इस मासूमीयत भरी बात का उन्होंने भी हंस कर जवाब दिया, बिलकुल लाकर रखूंगा तू आजा। लेकिन हादसे में अपने पोता-पोती की मौत की खबर ने अशोक-विजयलक्ष्मी त्रिवेदी को अंदर तक तोड़ दिया। उनको तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि रूद्र व जिज्ञासा अब इस दुनिया में नहीं हैं


रक्षा तैयारियों को मिलेगी आैर मजबूती, जुलार्इ-अगस्त तक नौसेना में शामिल होगी स्वदेशी स्काॅर्पियन पनडुब्बी कलवरी
31 May 2017
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने बुधवार को कहा कि पहली स्वदेशी स्कॉर्पिन पनडुब्बी कलवरी जुलाई-अगस्त में सेना में शामिल कर ली जाएगी।
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने बुधवार को कहा कि पहली स्वदेशी स्कॉर्पिन पनडुब्बी कलवरी जुलाई-अगस्त में सेना में शामिल कर ली जाएगी। लांबा ने यहां एक सम्मेलन से इतर कहा, 'कलवरी परीक्षण के अंतिम चरण से गुजर रही है और उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त में नौसेना में शामिल हो जाएगी।' पनडुब्बी ने 27 मई को एक टॉरपीडो को सफलतापूर्वक फायर किया था। सूत्रों ने कहा कि पनडुब्बी को नौसेना में शामिल करने से पहले यह अंतिम अहम परीक्षण था। कलवरी ने दो मार्च को पहली बार सफलतापूर्वक एंटी-शिप मिसाइल फायर की थी। भारत में स्कॉर्पिन श्रेणी की छह पनडुब्बियों का निर्माण हो रहा हैं, जिनमें कलवरी पहली पनडुब्बी है। स्कॉर्पिन पनडुब्बी का निर्माण फ्रांस के डीसीएनएस द्वारा प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के साथ प्रोजेक्ट 75 के तहत मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया था। दो पनडुब्बियां तैयार हैं, जबकि चार अन्य का निर्माण चल रहा है। दूसरी पनडुब्बी खंडेरी को इस साल 12 जनवरी को लॉन्च किया गया था, जिसे बंदरगाह व समुद्र की सतह पर कठिन परीक्षणों के दौर से गुजरना होगा, जिसके बाद उसे पानी के नीचे उतारे जाने के बाद नौसेना में शामिल किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कॉर्पिन चकमा देने में माहिर है और गाइडेड हथियारों के माध्यम से दुश्मनों पर वार करने में सक्षम है। स्कॉर्पिन पानी के अंदर तथा सतह पर टॉरपीडो, एंटी-शिप मिसाइल के माध्यम से वार कर सकता है। श्रीलंका द्वारा चीनी पनडुब्बी को उसके डॉकयार्ड पर खड़ा न करने की अनुमति न देने के बारे में पूछे जाने पर नौसेना प्रमुख ने कहा, 'हम न तो श्रीलंका के साथ किसी तरह की वार्ता कर रहे हैं और न ही उनके संपर्क में हैं। यह फैसला उनका खुद का है।' स्वदेशी विमानवाहक पोत को नौसेना में शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर लांबा ने कहा कि आईएसी का निर्माण तय समय के हिसाब से चल रहा है। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि साल 2019 में उसका परीक्षण शुरू हो जाएगा और साल 2020 में नौसेना में शामिल हो जाएगा।'


भारत-जर्मनी एक दूजे के लिए बने: मोदी, दोनों देशों के बीच 8 करार हुए
30 May 2017
नई दिल्ली/बर्लिन.4 देशों के 6 दिन के दौरे पर सोमवार शाम जर्मनी पहुंचे नरेंद्र मोदी का मंगलवार को ऑफिशियल वेलकम हुआ। बर्लिन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मोदी और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने इंडिया-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कॉन्सुलेशन्स (आईसीजी) की मीटिंग में शिरकत की। दोनों देशो के बीच 8 MOU साइन किए गए हैं। ज्वाॅइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा- भारत और जर्मनी एक दूजे के लिए बने हैं। पीएम आज शाम जर्मन दौरा खत्म करके स्पेन रवाना हो जाएंगे। वो रूस और फ्रांस भी जाएंगे।
दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चैलेंज.... - ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा- दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चैलेंज हैं। इसका हमें मिलकर मुकाबला करना है। जर्मनी में मेरे स्वागत के लिए तहे दिल से शुक्रिया। - एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा- हम एक दूसरे के लिए बने हैं। जर्मनी स्टार्टअप, गंगा सफाई और स्किल डेवलपमेंट में भारत की मदद रहा है। मोदी ने कहा- दुनिया इनोवेशन के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। हम मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी का स्वागत करते हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच 8 समझौते हुए। - पीएम ने कहा- रेलवे के मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम में भी जर्मनी भारत की मदद कर सकता है क्योंकि वो हमारा भरोसेमंद पार्टनर है। - मर्केल ने कहा- भारत एक बड़ी ताकत है और जर्मनी उसके साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
मोदी के लिए एंगेला का प्राइवेट डिनर....
- मोदी सोमवार शाम बर्लिन पहुंचे थे। इसके बाद जर्मन चांसलर से वन टू वन बातचीत की। ब्रैंडनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के पैलेस शलॉस मीजेबर्ग के बाग में सोमवार शाम दोनों नेता साथ टहले। शलॉस मीजेबर्ग की विजिटर बुक में मोदी ने हस्ताक्षर भी किए। यहीं मर्केल ने प्राइवेट डिनर दिया। - बाद में मोदी ने बताया- "एंगेला मर्केल के साथ उनकी बातचीत काफी अच्छी रही।" - मीटिंग को एक बेहद अनौपचारिक मामला बताया गया। फॉरेन मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा, "यह एक फायदेमंद भागीदारी है।" - इसी बीच, मोदी के साथ गए सीनियर मिनिस्टर ने भी अपने जर्मन काउंटर पार्ट्स से बातचीत की। इनमें कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, एनर्जी मिनिस्टर पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर शामिल हैं।
काउंटर टेररिज्म की स्ट्रैटजी तैयार करेंगे: मोदी... -सोमवार शाम पीएम ने ट्वीट में कहा था, "मैं और जर्मन चांसलर काउंटर टेररिज्म के लिए स्ट्रैटजी तैयार करने की कोशिश करेंगे। मुझे भरोसा है कि इस विजिट से भारत और जर्मनी के रिश्ते मजबूत होंगे और दोनों देशों को फायदा होगा।" - इसके पहले एक फेसबुक पोस्ट में पीएम ने कहा- "मैं और जर्मन चांसलर दोनों देशों के बीच ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, सिक्युरिटी और काउंटर टेररिज्म के लिए स्ट्रैटजी तैयार करने की कोशिश करेंगे।" - एक जर्मन न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में पीएम ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। यूरोपीय देशों से अपील में मोदी ने कहा कि वो आतंकवाद के खिलाफ पुख्ता तरीके से काम करें। उन्होंने कहा- यूरोप में भी कई आतंकी हमले हुए हैं। ताजा मामला ब्रिटेन के मैनचेस्टर का है।
क्या है एजेंडा?.. एजेंडा: भारत में जर्मनी की 1600 कंपनियां हैं। इनमेंं 600 ज्वाइंट वेंचर हैं। यहां डिफेंस और सोलर एनर्जी से जुड़े कई बड़े समझौते हो सकते हैं। मोदी की कोशिश मेक इन इंडिया के तहत कई बड़ी कंपनियों को भारत लाने की होगी। कारोबार:जर्मनी भारत में सातवां सबसे बड़ा इन्वेस्टर है। अप्रैल 2000 से मार्च 2017 तक 9.69 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट हो चुका है। 2016 में 19.48 अरब डॉलर का कारोबार हुआ।


उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना का तंज, लिखा- क्या यही है सबका साथ, सबका विकास?
26 May 2017
शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्ते कोई राज नहीं हैं और अब पार्टी के मुखपत्र सामना में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा गया है।
मुंबई। शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्ते कोई राज नहीं हैं और अब पार्टी के मुखपत्र सामना में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा गया है। पत्र में छपे लेख में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया गया। सामना में छपे लेख में कहा गया है कि जब से यूपी में योगी का राज आया है, तब से अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उनकी रफ्तार हाई स्पीड हो गई है। मुखपत्र में लिखा गया है कि यूपी में हो रहे घटनाक्रम राज्य की छाती पर मूंग दल रहे हैं। पीडि़त चीख-चीखकर योगी से सवाल कर रहे हैं, क्या यही है सबका साथ, सबका विकास? लेख में पूछा गया है कि अगर योगीराज में भी यही हालात होने थे तो अखिलेश सरकार क्या बुरी थी? सामना के मुताबिक यूपी चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने गला फाड़कर राज्य को अपराधमुक्त करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री सत्ता संभालने के बाद कई बार कह चुके हैं कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। पत्र के मुताबिक सीएम के इस दावे की पोल यूपी के दबंग आए दिन खोल रहे हैं। लेख में कहा गया है कि पिछले दो महीनों में अपराधी बेहद निडर हो गए हैं। इस दौरान अपराधों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी इस बात का सबूत दे रही है। मामले चाहे लूटपाट के हों, कत्ल के, बलात्कार के या फिर सांप्रदायिक दंगों के। हर तरह के अपराधी यूपी के गुंडाराज में अपने जौहर दिखा रहे हैं। लेख में दावा किया गया है कि प्रदेश में हाई स्पीड ट्रेन भले ना चली हो लेकिन अपराधियों के हौसले जरूर हाई स्पीड हो गए हैं। शिवसेना की मानें तो यूपी में योगी सरकार का अपराधियों परे कोई जोर नहीं चल रहा है। ऐसे में अगर विपक्ष यूपी सरकार पर आरोप लगाए तो वो गलत नहीं हैं क्योंकि यूपी में अपराधी ही कानून बनाते हैं और वही कानून तोड़ते भी हैं।


पीएम मोदी ने दी देश के सबसे लंबे पुल की सौगात, देश की जनता को गिनाईं तीन साल की उपलब्धियां
26 May 2017
यह पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर तथा अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से 300 किलोमीटर दूर है। चीनी सीमा से इस पुल की हवाई दूरी 100 किलोमीटर से भी कम है।
पुलिस अफसर ने सुसाइड क्यों की, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है...
-रायसेन जिले से करीब 60 किमी दूर गैरतगंज थाने के टीआई संजय दुबे(38) ने अपने क्वार्टर में सुबह 11 बजे सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त उनकी पत्नी सीमा और दोनों बच्चे(लड़का-लड़की) घर पर ही थे। -जैसे ही टीआई ने खुद को गोली मारी, उसकी आवाज सुनकर पत्नी घबरा उठी। तत्काल थाने को सूचना दी गई, तो वहां से कुछ पुलिसवाले उनके घर पहुंचे। उन्हें गैरतगंज हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से फौरन जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। -संजय दुबे के माता-पिता इलाहाबाद में रहते हैं। बताया जाता है कि, वे काफी समय से तनाव में थे। इसका भोपाल में वे इलाज भी करा रहे थे।


ऐसे बदला देश का सियासी नक्शा: 3 साल में 7 से बढ़कर 17 राज्यों में BJP सरकार
26 May 2017
.आज मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर दैनिक भास्कर आपको स्पेशल कवरेज के जरिए मिशन मोदी के बारे में बता रहा है। 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब बीजेपी 7 राज्यों में थी। अब 3 साल बाद 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। मोदी के लिए 2018 तक गुजरात सहित 10 राज्यों को जीतना चुनौती है। आइए जानते हैं 2014 से लेकर अब तक देश का राजनीतिक नक्शा कितना बदल चुका है। अब भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति है।
गोवा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में उठापटक कर बनाई अपनी सरकार यहां पाई सफलताै...
- 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, 2016 में असम और 2017 में उप्र, उत्तराखंड, गोवा मणिपुर में सरकार बनाई।
यहां गठबंधन..
सिक्किम, नगालैंड, आंध्र, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड, असम, मणिपुर, गोवा में गठबंधन से सरकार बनाई। इनमें से 5 राज्यों में भाजपा के सीएम हैं।
यहां मजबूत हुए
- भाजपा ने केरल में 1 विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल में 3 सीटें जीतकर खाता खोला। अरुणाचल प्रदेश में दलबदल से सरकार बनाई।।
यहां फेल हुए..
- 2015 में भाजपा की सबसे बड़ी हार बिहार और दिल्ली में हुई। दिल्ली में 31 से 3 सीटों पर आ गई। 2017 में पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन हारा।
कांग्रेस से टक्कर..
- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से सीधी टक्कर है। इनमें से हिमाचल को छोड़कर 4 राज्यों में भाजपा की सरकार है।
यहां मौजूदगी नहीं..
- तमिलनाडु, त्रिपुरा, पुडुचेरी, मेघालय, मिजाेरम में भाजपा की एक भी सीट नहीं है, सिर्फ वोट प्रतिशत बढ़ा है। पार्टी संघ के सहारे आधार मजबूत कर रही है।


वाइफ के सामने पुलिस इंसपेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को किया शूट
25 May 2017
भोपाल/रायसेन। गैरतगंज टीआई संजय दुबे ने गुरुवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में रायसेन जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस अफसर ने सुसाइड क्यों की, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है...
-रायसेन जिले से करीब 60 किमी दूर गैरतगंज थाने के टीआई संजय दुबे(38) ने अपने क्वार्टर में सुबह 11 बजे सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त उनकी पत्नी सीमा और दोनों बच्चे(लड़का-लड़की) घर पर ही थे। -जैसे ही टीआई ने खुद को गोली मारी, उसकी आवाज सुनकर पत्नी घबरा उठी। तत्काल थाने को सूचना दी गई, तो वहां से कुछ पुलिसवाले उनके घर पहुंचे। उन्हें गैरतगंज हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से फौरन जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। -संजय दुबे के माता-पिता इलाहाबाद में रहते हैं। बताया जाता है कि, वे काफी समय से तनाव में थे। इसका भोपाल में वे इलाज भी करा रहे थे।


Shocking! तीन बच्चों को छाती से चिपका ट्रैक पर लेट गई दो सगी बहनें
25 May 2017
महवा (दौसा)। दौसा जिले के महवा में गुरुवार को दो सगी बहनों ने अपने तीन छोटे बच्चों सहित ट्रेन से कटकर जान दे दी। महिलाओं ने बच्चों को छाती से चिपकाया और उन्हें अपने से बांध लिया फिर पटरियों पर लेट गईं। शुरुआती जांच के अनुसार दोनो महिलाओं ने गृह क्लेश से तंग आकर यह कदम उठाया।
जानिए क्या है मामला ......
- अजमेर-आगरा रेलवे ट्रैक पर अलवर फाटक से लगभग 200 मीटर दूर दो महिलाओं ने अपने तीन बच्चों सहित ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। - सूचना मिलते ही मण्डावर थानाधिकारी ब्रजेश मीणा मय जाप्ते के घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने जगह-जगह बिखरे शवों को इकट्ठा करवा कर अस्पताल पहुंचवाया।
करौली की बेटियां थीं व अलवर में था ससुराल... - पुलिस के अनुसार दोनों मृतका बहनें थीं तथा करौली जिले में टोडाभाीम के खेड़ी की रहने वाली थीं। इनकी शादी अलवर में दो सगे भाइयों से हुई थी। इनका ससुराल लक्ष्मणगढ़ के धरमपुरा पिनान गांव में है। - परिवार में आपसी मनमुटाव था तथा गृह क्लेश के कारण दोनों बहनों ने अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।


अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब, कहा- मोदी सरकार ने 3 साल में जो किया, वो 70 साल में नहीं हुआ
25 May 2017
अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास तीन साल पहले केंद्र में सत्ता में आने के बाद से राजग सरकार द्वारा शुरू की गई 106 योजनाओं की सूची है।
नई दिल्ली।.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं कल्याण और विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाने वालों को पहले यह जवाब देना चाहिए कि दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने क्या काम किया। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास तीन साल पहले केंद्र में सत्ता में आने के बाद से राजग सरकार द्वारा शुरू की गई 106 योजनाओं की सूची है। लगभग हर 15 दिनों में एक योजना लागू की गई। पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेजपी सरकार पर निशना साधते हुए पूछा था कि वह सत्ता में तीन साल तक रहने के बाद किस बात का जश्न मना रही है क्योंकि उसके पास दिखाने के लिए अब टूटे वादे और खराब प्रदर्शन के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी के इस बयान पर शाह ने पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा कि लोग यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने 70 साल क्या किया है। इस बीच तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने राज्य को केंद्र द्वारा दी गई निधियों के संबंध में दिए गए बयान को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से गुरुवार माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि शाह द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े सही साबित होते हैं तो वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। शाह ने कहा था कि राजग सरकार विभिन्न मदों के तहत तेलंगाना को वार्षिक आधार पर अतिरिक्त 20000 करोड़ रुपए दे रही है।।


मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहट: पवार अचानक रात में फडणवीस से मिले, बंद कमरे में गुफ्तगू
24 May 2017
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार देर रात सीएम देवेंद्र फडणवीस से अचानक मुलाकात की। राज्य अतिथि गृह सह्याद्री के बंद कमरे में दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा तो सामने नहीं आया है। लेकिन इस मुलाकात से राज्य में मध्यावधि चुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
शिवसेना-बीजेपी के बीच बढ़ी खाई, नेताओं ने दिए संकेत...
किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर शिवसेना पहले ही सत्ता छोड़ने की धमकी दे चुकी है। ऐसे में भाजपा में विभिन्न विकल्पों पर विचार शुरू हो गया है। भाजपा की तरफ से मध्यावधि चुनाव के संकेत भी मिले हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने धुलिया में कहा कि राज्य में मध्यावधि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। इससे पहले यही बात मुख्यमंत्री भी पार्टी नेताओं की बैठक में कह चुके हैं। खडसे ने कहा कि मध्यावधि चुनाव दिसंबर महीने में हो सकते हैं।


उत्तरकाशी बस हादसा :18 मृतकों की शिनाख्त, गुरुवार को स्पेशल बोगी से आएंगी डेड बॉडी
24 May 2017
उत्तरकाशी में मंगलवार को हुए बस हादसे में मृत 20 लोगों के शव मिल गए हैं, जिनमें से 18 की पहचान हो गई है। 6 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उत्तरकाशी कलेक्टर आशीष श्रीवास्तव के अनुसार बस में 28 लोग सवार थे, 2 की तलाश की जा रही है। पीएम के बाद मृतकों को स्पेशल बोगी से इंदौर रवाना किया जाएगा, जो गुरुवार तक इंदौर पहुंचेगी। - गौरतलब है कि गंगोत्री धाम से लौटते वक्त मंगलवार को गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास भागीरथी नदी में गिरी बस में इंदौर जिले के 19 लोगों के शव घटनास्थल से बरामद हो गए थे। सात घायलों को अस्पताल भेजा गया था, जिनमें से एक ने वहां दम तोड़ दिया, जबकि 6 का इलाज चल रहा है। - श्रीवास्तव के अनुसार उत्तरकाशी से पीएम के बाद डेडबॉडी को पहले देहरादून लाया जाएगा। यहां से देहरादून एक्सप्रेस में स्पेशल बोगी लगाकर शवों को इंदौर भेजा जाएगा।
मृतकों के नाम
- सावित्री पति रमेश, कुसवा, बेटमा।
- निर्भय सिंह पिता बद्री सिंह, रंगवासा, इंदौर
- गीता पति श्रीराम, बेटमा
- दरियाऊबाई पति गंगाराम, खुर्मपुर
- छीता पति सेवा राम, कुसवा, बेटमा
- रमेश पूरणचंद, कुसवा, बेटमा
- सुखदेव आेंकारसिंह, देपालपुर
- सावित्री बाबूलाल, बेटमा
- लीलाबाई सुरेश, नालछा, धार
- सूरजबाई मोतीलाल, नालछा
- सुरेश सिंह तुलसीराम, धार
- भैरव सिंह राठौर, धार
- रवींद्र सिंह राठौर, धार,
- शकुंतला देवी, देपालपुर
- गब्बरसिंह, उत्तराखंड, वाहन चालक
- बलवीर सिंह, वाहन चालक
- मोती सिंह चौहान, नालछा, धार
- कोमलबाई, बेटमा
घायलों के नाम
- जितेंद्र अंबाराम चौधरी, बेटमा
- भागीरथ भीमा वर्मा, बेटमा
- सरजूबाई पति भैरोविंह राठौर, धार
- लक्ष्मीबाई, बेटमा
- बलराम चौहान, बेटमा
- भावना सत्यनारायण बेटमा"


अफसरों को पता चले ये सच्चाई, इसलिए इस IAS ने सुबह 4 बजे की मीट‍िंग
24 May 2017
यूपी के कानपुर में एक अफसर ने सुबह 4 बजे अपने ऑफिस में अफसरों के साथ मीट‍िंग की। ओडीएफ स्कीम के तहत स्वच्छ भारत अभ‍ियान को लेकर मुख्य विकास अध‍िकारी अरुण कुमार 23 मई की सुबह 4 बजे विकास भवन पहुंचे और मीट‍िंग की। इसके बाद सभी अफसरों से अपने-अपने क्षेत्र में दौरान करने का भी निर्देश दिया। इतनी सुबह मीट‍िंग करने के पीछे इस अफसर का खास मकसद था।
तो इसलिए सुबह 4 बजे अफसर ने की मीट‍िंग...
- सुबह 4 बजे की मीटिंग के बारे में पूछने पर सीडीओ अरुण कुमार ने बताया- ''शौच मुक्त ग्रामीण भारत पीएम की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। लेकिन जिन अफसरों को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है, वो इसके प्रति गंभीर नहीं हैं।'' - ''अफसरों को निर्देश दिया था कि वह सुबह गांव में दौरा कर निगरानी करें, ताकि खुले में शौच पर पाबंदी लगाई जा सके। लेकिन अफसर ऐसा नहीं करते।'' - ''सुबह 4 बजे के आसपास ही गांवों में लोग बाहर शौच के लिए निकलते हैं। इसलिए हमने मीट‍िंग के लिए यही टाइम चुना, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।'' - ''अब आगे इसी टाइम मीट‍िंग होगी। आधे घंटे की मीटिंग के बाद अधिकारी साढ़े चार बजे गांवों का दौरा करेंगे। इसके बाद सुबह 6 बजे वो गांव से Whatsapp के जरिए न सिर्फ फोटो भेजेंगे, बल्कि फीडबैक भी देंगे।'' - अरुण कुमार ने बताया- ''इस मीटिंग में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को शौचमुक्त कराने के उदेद्श्य से सम्बंधित अधिकारियों को टीम बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही अफसरों को इसको लेकर फॉलोअप करने के भी निर्देश दिए गए।'' - मीटिंग में कुल 30 विभाग के अफसर मौजूद रहे।
कौन हैं सीडीओ अरुण कुमार...
- यूपी के बरेली शहर में 8 अगस्त 1984 को जन्मे अरुण कुमार जमशेदपुर टाटा में साढ़े छह लाख की नौकरी छोड़ने के साथ विदेश में जॉब के ऑफर को ठुकरा चुके हैं। - इनके पिता भूपराम सागर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। क्लर्क से प्रमोट होकर मैनेजर के पद से पिछले साल रिटायर हुए। - अरुण तीन बहनों में अकेले भाई हैं।"


मथुरा डबल मर्डर के 6 आरोपी अरेस्ट, ढाई घंटे तक चला एनकाउंटर
20 May 2017
यहां 15 मई को हुए सर्राफा व्यापारियों के डबल मर्डर और 4 करोड़ की लूट केस में पुलिस ने शनिवार सुबह 6.30 बजे 6 लोगों को अरेस्ट किया। एसएसपी विपिन मिश्रा ने बताया, "एनकाउंटर के बाद आरोपियों को अरेस्ट किया गया। एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। आरोपियों के पास से लाखों का सोना और कैश भी बरामद किया गया।" एनकाउंटर शनिवार सुबह 4 से 6.30 बजे तक चला।
डबल मर्डर के विरोध में सोमवार से ही मथुरा में सर्राफा बाजार बंद था। व्यापारियों ने वारदात के खुलासे के लिए 18 मई को पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इससे पहले ही शनिवार को पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद आरोपियों के अरेस्ट कर लिया। - एसएसपी विपिन मिश्रा ने बताया, "2 इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किए गए हैं।" - "आरोपियों को वारदात की जगह से महज 500 मीटर की दूरी पर रतनकुंड के पास से अरेस्ट किया गया। आरोपियों के नाम आयुष, कामेश, आदित्य, रंगा, छोटू और नीरज हैं।"
क्या था पूरा मामला?
15 मई की रात 8 नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी ध्रुव अग्रवाल की शॉप में फायरिंग कर करीब 4 करोड़ ज्वैलरी लूट ली थी और फरार हो गए थे। - हमले में ध्रुव के भाई विकास और दिल्ली के सर्राफ मेघ अग्रवाल की मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। - वारदात के बाद व्यापारियों ने प्रोटेस्ट किया। मौके पर पहुंचे आईजी (आगरा रेंज) अशोक जैन ने हंगामा कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। - सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को जांच के आदेश दिए थे। लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
ज्वैलर की फैमिली से मिले थे मिनिस्टर श्रीकांत, राजबब्बर
गुरुवार को कांग्रेस यूपी चीफ राज बब्बर ज्वैलर ध्रुव की फैमिली से मिलने पहुंचे। यूपी के मिनिस्टर श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह ने भी फैमिली से मुलाकात की थी। - ध्रुव की फैमिली ने सरकार से बच्चों के लिए नौकरी और आर्थिक सहायता मांगी थी। श्रीकांत शर्मा ने हर संभव मदद करने का वादा किया था। - शुक्रवार को दिल्ली में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा था, "मथुरा में हो रही घटनाओं से मैं परेशान हूं। हालात पर मेरी नजर है। 24 मई को मैं वहां जाऊंगी। पुलिस अफसरों ने वहां की सिचुएशन के बारे में मुझे बताया है।"



पिछले साल तक गोवा के रेस्टोरेंट में था वेटर, अब है मुंबई इंडियन्स का प्लेयर
20 May 2017
मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। वैसे तो मुंबई की टीम में कई फेमस खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो कल तक गुमनामी की लाइफ जी रहे थे। इन्हीं में से एक हैं कुलवंत खेजरोलिया। कुलवंत पिछले साल तक गोवा के एक रेस्टोरेंट में वेटर थे।
ऐसे चेंज हुई खेजरोलिया की लाइफ...
- राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले 25 वर्षीय कुलवंत बचपन से ही एक बड़ा क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनकी 10वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में हुई है। 11वीं व 12वीं मंडावा के स्कूल और बीकॉम मुकुंदगढ़ के कानोडिया कॉलेज से की। - बीकॉम की पढ़ाई के बाद कुलवंत ने दिल्ली की क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश लेने की इच्छा जताई, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे एडमिशन नहीं ले सके। - जिसके बाद कुछ साल पहले काम की तलाश में वे गोवा आए और यहां एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम शुरू कर दिया। - एक साल पहले कुलवंत ने गोवा छोड़ दिल्ली जाने का फैसला किया। वे परिवार को बिना बताए दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने एलबी शास्त्री क्लब ज्वाइन किया। - इसी क्लब से गौतम गंभीर, नीतीश राणा और उन्मुक्त चंद जैसे कई बड़े क्रिकेटर्स निकले हैं।
पिता चलाते हैं किराने की दुकान.
- कुलवंत के पिता शंकर सिंह की गांव में किराने की छोटी सी दुकान है। मां सरोज कंवर गृहिणी हैं। उनके एक भाई और एक बहन है। कुलवंत के बड़े भाई हेमंत सिंह रोडवेज में नौकरी करते हैं। - वर्तमान में कुलवंत दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी के कोच संजय भारद्धाज के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहा है।
आईपीएल में 10 लाख लगाई गई कीमत.
- यहां रहते हुए कुलवंत ने अच्छा परफॉर्म किया और खुद को एक बेहतर बांये हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में पेश किया। - उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए IPL 2017 नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। - हालांकि मुंबई इंडियन्स के लिए उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।


कश्मीर को भड़काने की साजिश बेनकाब होगी: हुर्रियत फंडिंग पर सुब्रमण्यम स्वामी
20 May 2017
बीजेपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए भड़काने की साजिश जल्द बेनकाब होगी। उन्होंने कहा, "अब वक्त आ गया है कि कश्मीर में विद्रोह की जड़ तक पहुंचा जाए, जो उकसाये जाने पर किया गया लगता है।" बता दें कि हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तानी सोर्सेस से पैसे लेने का आरोप है। इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है।
कश्मीर का विद्रोह नैचुरल नहीं- स्वामी....
- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले दिनों भारत में ISI के एजेंट अरेस्ट हुए थे। इसके बाद सामने आया कि अलगाववादियों को पिछले कुछ महीनों से लगातार ISI फंडिंग कर रही है। - सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, "ऐसा कहा जा सकता है कि ये सभी के लिए चौंकाने वाली बात है। अब हमें कश्मीर के विद्रोह और इसके पाकिस्तानी कनेक्शन की तह तक पहुंचना चाहिए। ये स्वाभाविक विद्रोह नहीं, बल्कि भड़काने का नतीजा लगता है।"
लश्कर से फंडिंग का आरोप.
- कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत के 4 नेताओं पर हिंसा फैलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा से पैसा लेने का आरोप लगा है। इन नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल हैं। - एनआईए ने इनके खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया और प्रिलिमिनरी इन्क्वायरी (PE) शुरू कर दी। लश्कर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन है। इसका चीफ हाफिज सईद है जो 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।
इन लीडर्स के खिलाफ इन्क्वायरी - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, NIA के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि जिनके खिलाफ जांच शुरू की गई है, उनमें तहरीक-ए-हुर्रियत के सैयद अली शाह गिलानी, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान और गाजी जावेद बाबा शामिल है। - एनआईए के मुताबिक, इन अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसी विध्वंसक गतिविधियों के लिए लश्कर चीफ हाफिज सईद से पैसा मिलता है। घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेस पर पत्थर बरसाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और पाक खुफिया एजेंसी ISI, दोनों से फंडिंग होती है।



क्या केंद्रीय कर्मचारियों को सप्ताह में 6 दिन करने होंगे काम? सरकार ने दिया यह बयान
18 April 2017
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सप्ताह में पांच की बजाय छह कार्यदिवस करने की खबरों का खंडन किया है. गृह मंत्रालय के प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 6 कार्यदिवस करने की कोई योजना नहीं है.
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में केंद्र सरकार में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाये जाने की संभावना जताई गई थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ड्यूटी का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करने और सप्ताहांत में शनिवार का अवकाश खत्म करने की तैयारी चल रही है.
इस बारे में मंत्रालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण में साफ किया गया है कि केंद्र सरकार में इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मंत्रालय ने ड्यूटी का समय और शनिवार का अवकाश खत्म करने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को अफवाह बताते हुए कहा गया है कि इस बारे में मौखिक या लिखित कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लिहाजा ये आशंकाएं निराधार और गलत हैं.



मानसून पर अल-नीनो का खतरा, इस बार 96 फीसदी होगी बारिश
18 April 2017
नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून की बारिश सामान्य रहेगी. मानसून सीजन यानी जून से सितंबर के दौरान होने वाली बारिश इस बार 5 फीसदी की मॉडल त्रुटि के साथ 96 फीसदी रहने का अनुमान है. इसका सीधा सा मतलब ये है कि इस बार मात्रात्मक रुप से मानसून की वर्षा 5 फीसदी की मॉडल त्रुटि के साथ दीर्घावधि औसत यानी एलपीए का 96 फीसदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस बार निकट सामान्य मानसून वर्षा होने की संभावना 38 फीसदी है.
मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डीएस पई ने बताया कि इस बार पिछले मानसून के अंतिम महीनों में कमजोर ला-नीना स्थितियां बनी. दिसंबर 2016 में ला-नीना अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा और इसके बाद इन स्थितियों में कमजोरी आनी शुरू हो गई. इस समय भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर क्षेत्र में न्यूट्रल स्थिति बनी हुई है. ताजा अनुमानों के मुताबिक आने वाले मानसून सीजन के मध्य में कमजोर अलनीनों की स्थिति बन जाएगी. इस स्थिति को मानसून के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
कमजोर अलनीनो की स्थिति जुलाई के अंत से शुरू होकर सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है. इससे मानसून की बारिश पर उल्टा असर पड़ने की आशंका गहरा गई है. लेकिन इन सबके बावजूद हिंद महासागर में समंदर के पानी में बनी परिस्थियां मानसून के लिए अच्छी मानी जा रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में पानी के तापमान में अंतर अगर पॉजिटिव है तो इसे मानसून के लिए फायदेमंद माना जाता है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रशांत महासागर के ऊपर समंदर के पानी का गर्म होना यानी अल-नीनों पैदा होना मानसून के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन इन सबके बीच में भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर पॉजिटिव आईओडी का होना फायदेमंद है. इन दोनों कारकों का मानसून की स्थिति पर भारी प्रभाव देखा जाता है. लिहाजा मौसम विभाग इन दोनों मौसमी कारकों पर बारीक नजर रखे हुए हैं. मौजूदा परिस्थियों में मौसम के जानकार मानसून सामान्य रहने की संभावना जता रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में अगर अल-नीनो की स्थिति मजबूत होती है तो सामान्य मानसून के लिए ये घातक होगा. मौसम विभाग जून की शुरुआत में एक बार फिर से मानसून की बारिश के वितरण के बारे में अपने पूर्वानुमान जारी करेगा और तभी इसकी स्थिति के बारे में सही-सही अंदाजा मिल पाएगा.


दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल
18 April 2017
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लवली भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. भाजपा ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी खत्म हो रही है. लवली के अलावा दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक भी भाजपा में शामिल हो गए.
कांग्रेस नेताओं का घुट रहा है दम
आपको बता दें कि दिल्ली में कुछ दिनों बाद एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि अरविंदर एसमीडी चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज थे. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके वालिया द्वारा एमसीडी चुनाव में टिकट बेचे जाने के के विषय को उठाया था. कांग्रेस के कई नेताओं का पिछले दो वर्षो से दम घुट रहा है. वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इसके लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं शीला दीक्षित ने इसे गद्दारी कहा है.
माकन अपनी तरह से चला रहे हैं पार्टी
संदीप दीक्षित ने लवली और मलिक के इस कदम पर कहा कि लवली बीजेपी से सख्त नफरत करते थे. मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने बीजेपी कैसे ज्वॉइन की. वह अक्सर बीजेपी के सांप्रदायिक एजेंडे पर भी काफी बार बोल चुके हैं. हालांकि कांग्रेस में इनके साथ हो रहा बर्ताव काफी निराशाजनक है. अजय माकन अपनी तरह से पार्टी चला रहे हैं.
वहीं शीला दीक्षित ने भी अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि माकन की कार्यशैली से पार्टी के कार्यकर्ता काफी फ्रसट्रेट हो रहे हैं. हालांकि लवली द्वारा उठाया गया कदम राजनीतिक अवसरवादिता है. शीला के मुताबिक मैंने लवली को कई फोन कॉल किए लेकिन उन्होंने मेरा कोई फोन नहीं उठाया. लवली को एमसीडी चुनाव के परिणामों तक इंतजार करना चाहिए था.



ट्रिपल तलाक, कॉमन सिविल कोड पर योगी के तेवर सख्त, पूछे ये 5 चुभते हुए सवाल
17 April 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर किताब विमोचन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कई नई बहसों और सवालों को जन्म दे दिया है. योगी ने कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है लेकिन कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं. योगी ने अपने भाषण में ट्रिपल तलाक और कॉमन सिविल कोड पर अपनी बात रखी.
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान ये 5 कड़े सवालों को जन्म दिया...
1. ट्रिपल तलाक चीरहरण जैसा, कुछ लोग सियासी फायदे के लिए मौन क्यों हैं?
2. जो देश हित के इन मुद्दों पर मौन हैं वे अपराधियों की तरह. आखिर देश के मुद्दों पर चुप्पी क्यों?
3. शादी के लिए, महिलाओं के हक के लिए एक जैसा कानून क्यों नहीं हो सकता?
4. देश एक है तो कानून एक क्यों नहीं हो सकता?
5. कौन लोग हैं जो कॉमन सिविल कोड के विरोधी हैं?
क्या बोले सीएम योगी?
आपको बता दें कि सोमवार को सीएम योगी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर किताब विमोचन के कार्यक्रम में बोल रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है लेकिन कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं. योगी ने इस मामले पर द्रौपदी के चीरहरण का उदाहरण दिया.
पीएम बोले मुस्लिम बहनों को हो रही दिक्कत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रिपल तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को दिक्कत हो रही है और केंद्र सरकार इस पर जल्द हल चाहती है. पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आखिरी दिन रविवार को कहा कि बीजेपी का रुख तीन तलाक मुद्दे पर बिल्कुल साफ है.
'राज नहीं समाज बदलना है'
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कहा करते थे, राज नहीं समाज को बदलना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई सामाजिक बुराई है तो समाज को जागना चाहिए और न्याय प्रदान करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मुस्लिम महिलाओं को शोषण का सामना नहीं करना चाहिए.
क्या है मुस्लिम नेताओं की राय?
मुस्लिम धर्मगुरू राशिद महली फिरंगी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए उनके शिक्षा और रोजगार पर ध्यान दिय़ा जाना चाहिए. तो वहीं जफरयाब जिलानी बोले कि इस्लाम में फैमिली लाइफ के बारे में जो तरीका बताया गया है वह सही तरीका है. कुछ महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं लेकिन आप जाकर लोगों से पूछें अधिकांश लोग इसके खिलाफ नहीं हैं. मुस्लिम नेता शाइस्ता अंबर इस मुद्दे पर कहा कि ये धर्म का मामला ही नहीं है. ये महिलाओं के अधिकार और उनके हक का मामला है. इसमें धर्मगुरुओं की बातों में नहीं आना चाहिए और महिलाओं को कानूनी सुरक्षा दी जानी चाहिए.
मुस्लिम महिलायें शरीयत के साथ
आपको बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बेवजह तीन तलाक देने वाले शख्स का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है. मुस्लिम बोर्ड ने तीन तलाक पर 5 करोड़ महिलाओं के सर्वे का हवाला दिया और कहा कि मुस्लिम महिलाएं शरीयत के साथ हैं. मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने लखनऊ में चली दो दिन की बैठक के बाद साफ किया कि तलाकशुदा महिलाओं की हर संभव मदद के लिए पर्सनल लॉ बोर्ड तैयार है. बोर्ड ने मियां-बीवी के विवाद को लेकर कोड ऑफ कंडक्ट भी जारी किया और मुसलमानों को फिजूलखर्जी से बचने की सलाह दी. इसके साथ ही पर्सनल बोर्ड ने सलाह दी कि मां-बाप अपनी बेटी की शादी में दहेज ना देकर प्रोपर्टी में महिलाओं की हिस्सेदारी दें.




कश्मीर के कुलगाम में आतंक रोधी अभियान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मौत
3 December 2016
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रातभर चले आतंकवाद रोधी अभियान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मौत हो गई, लेकिन चरमपंथी सुरक्षा बलों से बचकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के चांसर इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात सेना समेत सुरक्षा बलों ने वहां एक आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के इलाके की घेराबंदी करने के एक मिनट बाद ही हुई गोलीबारी में मत्स्य विभाग के कर्मचारी असदुल्ला कुमार की मौत हो गई. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि वहां किसी चरमपंथी के न मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह अभियान समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि चरमपंथी शायद अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. हालांकि अधिकारी मारे गए कर्मचारी को लेकर एकदम चुप्पी साधे हुए हैं.



पंजाब के पठानकोट में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
3 December 2016
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तरी पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया. घटना पठानकोट जिले के डिंडा बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पास बामियाल सेक्टर में हुई. घुसपैठिया लगातार चेतावनी देने के बाद भी भारतीय सीमा के बाड़े के पास आ गया, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. यह क्षेत्र पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सीमा के नजदीक है. पठानकोट हमले की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि डिंडा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास से आतंकवादियों ने भारत में प्रवेश किया. दीनानगर (27 जुलाई 2015) और पठानकोट (2 जनवरी 2016) हमले के बाद बीएसएफ जवान और ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.



प्रधानमंत्री मोदी की परिवर्तन रैली के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा कड़ी
3 December 2016
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले गाजीपुर, आगरा और कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एनआईए के साथ ही यूपी एटीएस भी दो दिन से मुरादाबाद में कैंप कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रैली ग्राउंड को 25 सेक्टरों में बांटकर 102 मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार, रैली में रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर समेत आसपास के क्षेत्रों के करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है. रैली को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री रैली के जरिए नोटबंदी को लेकर उन पर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देंगे.



अखिलेश यादव की 7 दिलचस्प बातें जिन पर आज लगे खूब ठहाके
2 December 2016
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एचटी समिट में बसपा, बीजेपी, कांग्रेस, अमर सिंह और यूपी चुनावों के साथ नोटबंदी पर बातें कीं. लेकिन बीच-बीच में उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट किए जिससे वहां बैठे लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए. अखिलेश यादव की कही खास बातें नेताजी कुश्ती के खिलाड़ी हैं, मैं फुटबॉल का खिलाड़ी हूं मेरा मायावती से अलग रिश्ता मैं उन्हें बुआ कहता हूं प्रशांत किशोर को पीके कहते हैं सीएम बनना बड़ा उनका (अमर सिंह) बड़ा सपना है नोएडा का अंधविश्वास दूर करूंगा- 2017 में वहां जा रहा हूं नोटबंदी से सारी पार्टियां साइकिल पर आ जाएंगी पार्टियों के साइकिल पर आने से साइकिल का ही प्रचार होगा



कालेधन को सफेद करने में लगे लोगों को नहीं बक्शा जाएगा : सरकार
2 December 2016
कालाधन रखने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि जो भी धनशोधन गतिविधियों में लिप्त हैं और अपनी काली कमाई को सफेद करने में लगे हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. प्रवर्तन एजेंसियां इस तरह के धन का पता लगाने में लगी हुई हैं. वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जो भी धनशोधन (मनी लांड्रिंग) अथवा कालेधन को सफेद करने की गतिविधियों में लिप्त हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रवर्तन एजेंसियां इस तरह के धन के स्रोत तक पहुंचने में लगी हैं और आपस में समन्वय के जरिए यह काम कर रही हैं. इसके परिणाम दिखने भी लगे हैं और आने वाले दिनों में यह और स्पष्ट होंगे.’’ सरकार ने कालेधन और आतंकवादियों को धन पहुंचाने की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य करने कर दिया. सरकार ने इसके बाद 29 नवंबर को लोकसभा में कराधान कानून (दूसरा संशोधन) विधेयक 2016 भी पारित किया है जिसमें नोटबंदी के बाद बैंक खातों में जमा राशि पर कर लगाने का प्रावधान किया गया है.



अरुण जेटली ने समझाया, इनकम टैक्स विभाग कैसे तय करता है कि किस पर छापा पड़ेगा
2 December 2016
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि इनकम टैक्स अधिकारियों की पड़ताल के डर से टैक्स न चुकाने जैसी बातें बेकार का बहाना है. टैक्स न चुकाने वाला शख्स यह कहकर बच नहीं सकता कि कर चुकाने के बाद और ज्यादा सरदर्दी मोल लेनी पड़ेगी. टैक्स की पड़ताल कैसे की जाती है, इस प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बताया- जो लोग भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, उनके सारे डाटा सीधे कंप्यूटर सिस्टम में जाते हैं और वहां से एक सेंट्रल सिस्टम को प्रेषित हो जाते हैं. इस प्रक्रिया के बीच में कोई भी इंसानी हस्तक्षेप नहीं होता. कुछ अलर्ट्स होते हैं जो सामने आते हैं. इन अलर्ट्स के माध्यम से यह पता चलता है कि इनकम टैक्स स्क्रूटिनी (पड़ताल) के लिए किसे उठाया जाए. जो लोग बहुत ज्यादा कैश विदड्रॉल कर चुके होते हैं, बहुत ज्यादा कैश डिपॉजिट करते हैं, बहुत ज्यादा प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन सिस्टम में दिखाई दे रहे हों... तो इस तरह के मामलों में सिस्टम रेड अलर्ट जेनरेट करता है.



नोटबंदी अव्यवस्थित तरीके से लागू करने से लोगों को अकल्पनीय परेशानियां : एचडी देवगौड़ा
1 December 2016
अपने शासन काल में ‘स्वैच्छिक घोषणा योजना’ (वीडीएस) लागू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आज कहा कि सरकार ने ‘अव्यवस्थित’ तरीके से नोटबंदी लागू की जिसके कारण लोगों को ‘अकल्पनीय परेशानियों’ का सामना करना पड़ रहा है. जद-एस प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नोटबंदी पर संसद में बोलना चाहिए ‘ताकि हम जवाब दे सकें.’’ देवगौड़ा ने यहां पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘सबसे बेहतर तरीका यह हो सकता था कि प्रधानमंत्री जारी शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सदन में बयान दे देते’’ क्योंकि यह निर्णय आठ नवंबर को उस समय लिया गया था जब संसद का सत्र नहीं चल रहा था. लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हम काले धन के खिलाफ किए गए प्रयासों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन मेरे विचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी की घोषणा की. यह अव्यवस्थित तरीके से लागू किया गया.’’ देवगौड़ा सदन में इस मुद्दे पर बोलने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि कार्यवाही नहीं चल पाने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.


कब आएंगे 15 लाख, जनता को क्यों 'बुड़बक' बना रहे हो, मोदी जी : लालू प्रसाद यादव
1 December 2016
वर्ष 2013 की अंतिम तिमाही से लेकर मई, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव तक प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस समय वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे) ने कई-कई बार काले धन के खिलाफ जंग का वादा दोहराते हुए हर भारतीय के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये आने की बात कही थी... सरकार बनाने के बाद भी काले धन को लेकर बातें होती रहीं, और विपक्षी दल इस बात का उलाहना देते रहे कि पीएम का चुनावी वादा हवाई वादा बनकर रह गया, और कहीं से किसी तरह का काला धन पकड़ में आने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं... अब पिछले महीने की 8 तारीख को रात 8 बजे अचानक टीवी पर देश के सामने आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 तथा 1,000 रुपये के नोटों को सिर्फ चार घंटे बाद मध्यरात्रि से बंद कर देने की घोषणा कर दी, और कहा कि इससे काला धन, आतंकवाद और नकली नोटों की समस्या से निजात मिलेगी... लेकिन उसके बाद जब से बैंक और एटीएम खुले, देशभर में लंबी-लंबी रेंगती कतारें देखने को मिलीं, और लोगों को अपने-अपने कामकाज छोड़कर छोटे नोटों के लिए (और नए नोटों के लिए भी) घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी..


अगर RSS के हिसाब से देश चलाना है तो पीएम मोदी संसद में इसकी घोषणा कर दें : आजम खान
1 December 2016
उत्तर प्रदेश के नगर विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहम्मद आजम खान ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक पर आरोप लगाया है कि वे संविधान के मुताबिक काम करने के बजाय प्रदेश में आरएसएस के विचारों को थोपने की कोशिश कर रहे हैं. आजम खान ने 29 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्यपाल के बारे में शिकायत की है. आजम खान ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो नरेंद्र मोदी सरकार देश में बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही है, दूसरी तरफ राज्य सरकार जब पारदर्शी ढंग से बेरोजगारों को नौकरी देने की राह खोल रही है, तो राज्यपाल इस काम में भी अड़ंगा डाल रहे हैं. आजम ने दावा किया कि राज्यपाल सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं, जिससे राजभवन की गरिमा जितनी इस समय गिर गई है, उतनी कभी नहीं गिरी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल की भारत के संविधान में कोई आस्था नहीं है और वे सिर्फ आरएसएस की बात थोपने में लगे हैं.



असम : बस और तेल टैंकर में भिड़ंत; चार की मौत, 20 घायल
30 November 2016
असम के गोलाघाट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक यात्री बस और तेल के टैंकर के बीच हुई टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. गुवाहाटी से तिनसुकिया जा रही एक निजी बस की रोंगामोटी क्षेत्र में सामने से आ रहे तेल के भरे हुए टैंकर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. डेरागांव थाने के प्रभारी रूपज्योति दत्ता ने बताया कि बस चालक और तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 18 यात्री और टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गए. हादसा कल रात लगभग साढ़े तीन बजे हुआ. उन्होंने बताया कि घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और गोलाघाट के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.



पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का हेलीकॉप्टर चीता क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत
30 November 2016
पश्चिम बंगाल में सेना का हेलीकॉप्टर चीता क्रैश हो गया है. इसमें सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई है. यह हादसा पश्चिम बंगाल के सुकना में 10.30 बजे के आसपास हुआ. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.



बिहार के नालंदा जिले में मुखिया समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
30 November 2016
बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मुखिया समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, मीरपुर पंचायत के मुखिया 50 वर्षीय सिकंदर कुछ लोगों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए नूरसराय स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने मुखिया पर हमला किया. गोली लगने से सिकंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फारार हो गए. हमले में घायल गुलाबी महतो (40) को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई..



गुजरात : स्थानीय निकाय के उपचुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, 109 सीटें जीतीं
29 November 2016
गुजरात में जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका की 125 सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान और नतीजों में बीजेपी 109 सीटें जीत गई है. इससे पहले बीजेपी की 125 में से 64 के करीब बीजेपी की सीटें थीं जो बढ़कर 109 हो गई है. कांग्रेस की करीब पहले 52 थीं जो घटकर 16 के करीब रह गई हैं. गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी होगी, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के नतीजों से सारे अनुमान गलत साबित हो गए. दरअसल नोटबंदी को लेकर विपक्ष का आरोप है कि जनता को खासी दिक्कत हो रही है और जनता चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी



पंजाब के जलालाबाद में बैंक के बाहर कैश लेने की लाइन में खड़े किसान की मौत
29 November 2016
पंजाब के जलालाबाद में बैंक से कैश निकलवाने आए एक व्यक्ति की लाइन में खड़े रहने के समय ही मौत हो गई. यह हादसा जलालाबाद के स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में हुआ. मृतक के रिश्तेदारों ने बैंक वालों पर प्रबंधन की कमी का आरोप लगाया. पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के विधानसभा हल्का जलालाबाद आए दिन चर्चा में रहता है. अब नोटबंदी के चलते जलालाबाद नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में आज सुबह से ही बैंक से नकदी निकलवाने वालों की लाइनें लगी थी कि इसी बीच सुबह आठ बजे से बैंक पहुंच लाइन में खड़े घुबाया गांव के रहने वाले जोगिन्दर सिंह नामक व्यक्ति को कुछ घबराहट हुई और वह अचानक नीचे गिर पड़े. इसके बाद मोके पर ही उनकी मौत हो गई.



बिहार विधानसभा में नोटबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा
29 November 2016
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को सत्ताधारी और विपक्ष के सदस्यों द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य वेल में आकर नोटबंदी को लेकर हंगामा करने लगे. राजद विधायकों ने सरकार से नोटबंदी के दौरान पुराने नोट बदलवाने के लिए मची अफरा-तफरी में मारे गए लोगों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. विधायकों ने कहा कि नोटबंदी से बिहार के मजदूर-किसानों के साथ आम आदमी के हाल-बेहाल हैं. भाजपा के सदस्यों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य में गिरती कनून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने बिहार सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रहार किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य में रोजाना अपहरण, दुष्कर्म, हत्या, पत्रकारों की हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.



डोनाल्ड ट्रंप का दावा : हिलेरी क्लिंटन के लिए ‘लाखों ने किया अवैध मतदान’
28 November 2016
मेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभूतपूर्व आरोप लगाते हुए कहा है कि आठ नवंबर को हुए चुनाव में ‘‘लाखों लोगों’’ ने हिलेरी क्लिंटन के लिए अवैध मतदान किया और उन तीन राज्यों में गंभीर धांधली हुई जहां उन्हें (ट्रंप को) हार मिली थी. ट्रंप ने अपने इन दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया. उन्होंने कहा कि ‘‘यदि आप अवैध मतदान करने वाले लाखों लोगों के मतों को हटा दें’’ तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकप्रिय मतों के मामले में भी विजयी रहते. उन्होंने कल शाम कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘यदि आप अवैध मतदान करने वाले लाखों लोगों के मतों को हटा दें तो मैं निर्वाचन मंडल के मतों के मामले में शानदार जीत हासिल करने के साथ ही लोकप्रिय मतों के मामले में भी विजयी रहता.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्जीनिया, न्यू हैम्पशायर और कैलिफोर्निया में मतदान संबंधी गंभीर धोखाधड़ी हुई थी. इस राज्यों में उन्हें हार मिली थी.

नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पर 5.5 मापी गई तीव्रता
28 November 2016
नेपाल में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया. नेपाल के नेशनल साइज्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडो से करीब 150 किलोमीटर पूर्व में एवरेस्ट क्षेत्र के निकट सोलुखुम्बु जिले में था. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. भूकंप पीड़ित हिमालयी देश में अप्रैल 2015 में आए भूकंप के बाद से चार से अधिक तीव्रता के 475 झटके महसूस किए है. जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. काठमांडो और मध्य एवं पूर्वी नेपाल के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.


चीन ने मुसलमानों से चरमपंथ का विरोध करने और समाजवाद से जुड़े रहने को कहा
28 November 2016
चीन ने मुसलमान नागरिकों से चरमपंथ का विरोध करने और चीन की विशेषताओं के साथ समाजवाद से जुड़े रहने को कहा है. दरअसल, इसने अशांत मुस्लिम बहुसंख्यक शिंजियांग प्रांत में कठोर कदमों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया है. धार्मिक मामलों के राज्य प्रशासन प्रमुख वांग जुओन ने कहा कि चीनी मुसलमानों को दृढ़ता से धार्मिक चरमपंथ का विरोध करना चाहिए. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक वांग ने 10 वें नेशनल कांग्रेस में चीनी मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन में इस्लाम के विकास को चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद से जुड़ा रहना चाहिए. वांग ने कहा कि मुस्लिम मान्यताओं और रीति रिवाजों का सम्मान किया जायेगा लेकिन राजनीति, न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में धार्मिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस बात की पुरजोर हिमायत की कि नये मस्जिदों को चीनी विशेषताओं और राष्ट्रीय खूबियों को प्रदर्शित करना चाहिए ना कि जानबूझ कर विदेशी वास्तुकला शैलियों का . उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच साल के दौरान 'इस्लामिक एसोसिएशन ऑफ चाइना' के किए काम की भी सराहना करते हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
26 November 2016
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और अपील की कि नरेंद्र मोदी अब बेनामी संपत्ति पर हमला बोलें. मद्य निषेद दिवस के मौके पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी की वजह से शराब की बिक्री पर भी असर पड़ा है और कहा कि कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई से शराब की तस्करी में लगे लोगों पर भी सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कालाधन पर नोटबंदी के जरिए की गई कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि इससे कालाधन रखने वालों की रातों की नींद उड़ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा काला या अघोषित धन पर कार्रवाई करने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर लगाई पर पाबंदी के फैसले से पहले बीजेपी ने राज्‍य में पार्टी कार्यालयों के कई जमीनें खरीदीं.



चरमपंथियों ने सुरक्षा बल के काफिले पर किया हमला, बीएसएफ का एक जवान घायल
26 November 2016
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हंदवाड़ा में आज सुबह चरमपंथियों ने एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गोली लगने से घायल हो गया.’’ उन्होंने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ’’ हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों पर पिछले 36 घंटों के भीतर किया गया यह दूसरा हमला है. चरमपंथियों ने गुरुवार को हंदवाड़ा पुलिस थाने पर भी गोलीबारी की थी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. जवानों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद चरमपंथी वहां से भाग निकले थे. .



जम्मू की झुग्गियों में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
26 November 2016
जम्मू की झुग्गियों में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. जम्मू के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक रमेश गुप्ता के मुताबिक, रात के समय अस्पताल के मुर्दाघर में तीन जले हुए शव लाए गए जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह आग जम्मू के नरवाल क्षेत्र की झुग्गियों में रात लगभग 12 बजे लगी. इन झुग्गियों में रोहिंग्या मुसलमानों के दर्जनभर परिवार रहते हैं



डेटा सुरक्षा चिंता के चलते पेटीएम ने ‘एप पीओएस’ सेवा रोकी
25 November 2016
मोबाइल वालेट कंपनी पेटीएम ने नोटबंदी के बाद शुरू की गई अपनी ‘एप पीओएस’ का परिचालन निलंबित कर दिया है. इससे छोटे दुकानदार कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं. कंपनी ने ऐसा ग्राहक की डेटा सुरक्षा एवं निजता संबंधी चिंताओं के चलते किया है. कंपनी ने यह नई सुविधा बिक्री के स्थान (पाइंट ऑफ सेल) पर वास्तविक पीओएस मशीन या कार्ड स्वाइप मशीन की जरूरत को हटाने के लिए शुरू की थी. इससे छोटे दुकानदारों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से लेन-देन करने में मदद मिलती है. हालांकि, यह सुविधा इस सप्ताह ही शुरू की गई थी. इस सेवा को पेटीएम ने वापस ले लिया है क्योंकि उद्योग जगत द्वारा इससे ग्राहक के कार्ड की जानकारियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त की गई थीं. कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘उद्योग जगत की ओर से मिले कुछ सुझावों के आधार पर हमने इस सुविधा (एप पीओएस) को दुकानदारों को उपलब्ध कराने से पहले अतिरिक्त प्रमाणीकरण करने का निर्णय लिया है. हम इस सेवा को जल्द और अद्यतन के साथ शुरू करेंगे.’’ इसमें कहा गया है कि ग्राहकों के डेटा और निजता की सुरक्षा से ज्यादा उनके लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है.



अमर्त्य सेन के हटने के बाद अब नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर जॉर्ज यो ने इस्तीफा दिया
25 November 2016
नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के बाद नालंदा विश्वविद्यालय के दूसरे चांसलर जॉर्ज यो ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा दे दिया कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को प्रभावित किया जा रहा है, क्योंकि उन्हें संस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर 'नोटिस तक नहीं दिया गया.' यो ने विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती बोर्ड के सदस्यों को भेजे एक बयान में कहा, 'जिन परिस्थितियों में नालंदा विश्वविद्यालय में नेतृत्व परिवर्तन अचानक और तुरंत क्रियान्वित किया गया, वह विश्वविद्यालय के विकास के लिए परेशानी पैदा करने वाला तथा संभवत: नुकसानदायक है.' राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में 21 नवंबर को बोर्ड का पुनर्गठन किया था, जिससे प्रतिष्ठित संस्थान की संचालन इकाई का सरकार द्वारा पुनर्गठन किए जाने के बाद संस्थान के साथ सेन का लगभग एक दशक पुरान संबंध खत्म हो गया था.



नोटबंदी : लालू यादव ने कविता के जरिये किया पीएम मोदी पर कटाक्ष, बताया-देश का 'अंकल पोड्जर'
25 November 2016
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री पर तंज कसा. लालू ने मोदी की तुलना 'अंकल पोड्जर' से की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुझे पढ़ाई के समय की एक कविता याद आती है, 'अंकल पोड्जर हैंग्स द पिक्चर'. नोटबंदी के इस पूरे हो-हल्ला में मुझे मोदी 'अंकल पोड्जर' जैसे ही नजर आ रहे हैं.'



नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी का सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित : मायावती
24 November 2016
हुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित है. बसपा अध्यक्ष ने उन्हें लोकसभा भंग करके चुनाव कराने की चुनौती भी दी. मायावती ने संसद के बाहर कहा, "मोदीजी का सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित है. अगर उनमें हिम्मत है तो वह लोकसभा भंग करके चुनाव का सामना करें, तभी असली सर्वे होगा." मायावती की टिप्पणी बुधवार को सरकार के इस दावे के बाद आई है कि एक ऐप आधारित सर्वे में शामिल लोगों में से 93 प्रतिशत ने नोटबंदी के कदम का समर्थन किया है. मोदी ने मंगलवार को लोगों को उनके आधिकारिक ऐप के जरिए केंद्र के नोटबंदी के कदम पर अपनी राय रखने को कहा था.



पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बताई नोटबंदी की ये 10 खामियां
24 November 2016
पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद देश के कई हिस्सों में फैली अफरातफरी पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. इस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने कहा कि 'नोटबंदी सबसे बड़ा कुप्रबंधन है, जिसे लेकर देश में कोई दो राय नहीं. राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भाषण की खास बातें इसके उद्देश्यों को लेकर असहमत नहीं हूं, लेकिन इसके बाद बहुत बड़ा कुप्रबंधन देखने को मिला, जिसे लेकर पूरे देश में कोई दो राय नहीं. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कहता हूं कि हम इसके अंतिम नतीजों को नहीं जानते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 50 दिन रुक जाइये, यह छोटी अवधि है, लेकिन गरीबों और वंचितों के लिए ये 50 दिन काफी विनाशकारी प्रभाव वाले हैं. लोगों ने बैंकों में अपने पैसे जमा कराए, लेकिन उसे निकाल नहीं सकते... जो हो रहा है उसकी निंदा के लिए इतना ही काफी है. आम लोगों को हो रही परेशानियां दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए रचनात्मक प्रस्ताव पेश करना चाहिए. नियमों में हर दिन हो रहा बदलाव प्रधानमंत्री कार्यालय और भारतीय रिजर्व बैंक की खराब छवि दर्शाता है. मुझे बहुत खेद है कि भारतीय रिजर्व बैंक की इस तरह से आलोचना हो रही है, लेकिन यह जायज़ है. इस योजना को जिस तरह से लागू किया गया, वह प्रबंधन के स्तर पर बहुत बड़ी विफलता है. यह संगठित लूट और वैध लूट का मामला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पीड़ितों को राहत देने के लिए व्यावहारिक कदम निकालेंगे.



नरेश अग्रवाल से ऐसा कटाक्ष सुन पीएम मोदी और अरुण जेटली हो गए हंसने को मजबूर
24 November 2016
राज्यसभा में नोटबंदी पर बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने तो वित्तमंत्री अरुण जेटली तक को कॉन्फिडेंस में नहीं लिया, कितना सच है पता नहीं, लेकिन अगर लिया होता तो वह हमें कान में जरूर बता देते. यह सुनकर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. खुद पीएम मोदी और अरुण जेटली भी इस पर जोर-जोर से हंसे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप (पीएम मोदी) जब भावुक होकर जान को खतरा होने की बात करते हैं तो हमें बहुत दुख होता है. आप उत्तर प्रदेश में बेफिक्र होकर घूम सकते हैं, क्योंकि हमारे राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी है.



नोटबंदी से परेशान जनता को सहयोग दें अधिकारी : सीएम अखिलेश यादव
23 November 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह नोटबंदी की वजह से परेशानी झेल रही जनता को सहयोग दें. उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से परेशान राज्य की जनता को प्रदेश सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री कार्यालय से बुधवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि नोटबंदी के मामले में जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार के जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मौसम में रबी की बुआई का काम चल रहा है. सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों को नोटबंदी के कारण बीज एवं उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई न हो. मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ-साथ पूरे देश एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ेगा इसलिए सभी जिलाधिकारी सतर्क रहकर रबी फसल की बुआई से संबंधित किसानों की समस्याओं का तत्काल निपटान करवाएं. े।


चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को लगाई फटकार
23 November 2016
सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले की सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को फटकार लगाई. मामले की सुनवाई को टालने की मिश्रा की मांग पर सुप्रीम कोर्ट नाराज भी हुआ. कोर्ट ने कहा, आपके मामले की सुनवाई को टालने की मंशा से हम सहमत नहीं हैं. हमने आपका हलफनामा भी देखा है और हम यहां 20 साल से काम कर रहे हैं. कोर्ट ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि जनवरी से लेकर अभी तक आपने केस की तैयारी क्यों नहीं की. आप बार-बार केस को टालने की मांग करते हैं और फिर कहते हैं कि अदालतों में बहुत केस लंबित हैं. अब चार हफ्ते बाद सुनवाई होगी और किसी को भी और वक्त नहीं मिलेगा. चारा घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और अन्य पर से कुछ धाराएं हटाये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू को राहत देते हुए उन पर लगे घोटाले की साजिश रचने के आरोप हटा दिए थे. हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि एक ही अपराध के लिए किसी व्यक्ति को दो बार सजा नहीं दी जा सकती है.


RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने कहा- जो टैक्स नहीं देते, वे काला पैसा तकिए के नीचे नहीं रखते
23 November 2016
देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने केंद्र सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले के प्रति आलोचनात्मक रवैया अपनाया है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भी इस बाबत विचार किया गया था लेकिन फिर इसे लागू न करने का फैसला लिया गया. उन्होंने यह भी आगाह कहा कि यदि अगले छह महीने के भीतर करेंसी नोट रिप्लेस नहीं किए गए तो अव्यवस्था फैल जाएगी. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं. इस इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या ब्लैक मनी पर प्रतिबंद लगाना क्या संभव है, उन्होंने कहा कि करीब 17 लाख करोड़ रुपए तक की रकम काला धन नहीं है. यदि यह पैसा उन लोगों के हाथ में जाता है जो टैक्स नहीं देते, तब यह ब्लैक मनी हो जाता है और यदि यह उन लोगों के हाथ में जाता है जो टैक्स देते हैं, तब यह काला धन नहीं है. विमुद्रीकरण के जरिए हम सिर्फ नोट को खत्म कर रहे हैं, उन्हें नहीं पकड़ रहे जिन्होंने टैक्स नहीं दिया है. इसके लिए हमारे पास आईटी विभाग है लेकिन वे अपना काम नहीं कर रहे हैं. गरीब नकदी का संचय करता है. वे अमीर जो टैक्स नहीं देते अपने तकिए के नीचे काला धन नहीं रखते हैं.


भारत ने किया अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
22 November 2016
भारत ने आज परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-1’ का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकती है. इस परीक्षण को ओडिशा के तट पर स्थित परीक्षण रेंज से अंजाम दिया गया. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सतह से सतह पर मार सकने में सक्षम इस मिसाइल को अब्दुल कलाम आइलैंड (व्हीलर आइलैंड) की लॉन्च पैड संख्या 4 से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया. इस परीक्षण को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि मध्यम दूरी तक मार करने वाली की एकल चरण मिसाइल का परीक्षण ‘भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमान के प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है. उन्होंने कहा, इस परीक्षण को रणनीतिक बल कमान ने तय अंतराल पर होने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तौर पर अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षण से जुड़े पथ का निरीक्षण आधुनिक रडारों, टेलीमीट्री पर्यवेक्षण स्टेशनों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक यंत्रों और नौवहन पोतों की मदद से किया गया. यह निरीक्षण मिसाइल के प्रक्षेपण से लेकर उसके लक्ष्य तक पहुंच जाने तक सटीकता के साथ किया गया.



कानपुर-झांसी रूट पर रेल यातायात शुरू, मरने वालों की संख्या 148 हुई
22 November 2016
रविवार को इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद आज तड़के कानपुर झांसी रूट पूरी तरह सामान्य हो गया और सुरक्षा जांच के बाद इस रूट पर रेलगाड़ियों का आवागमन फिर से शुरू हो गया. इस बीच अस्पताल में भर्ती दो और घायलों की मृत्यु के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 148 हो गई. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कल आधी रात के बाद कानपुर झांसी रूट का ट्रैक ठीक हो गया. उसके बाद सबसे पहले इस ट्रैक पर ट्रायल रन के तौर पर कानपुर से एक खाली मालगाड़ी रवाना की गई. टेक्निकल टीम ने मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद एक बार फिर रेल पटरी की जांच की और इसे रेल यातायात के आवागमन के लिए सुरक्षित पाया. इसके बाद आज तड़के से इस कानपुर-झांसी रूट पर रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया. अब कानपुर झांसी रूट की सभी ट्रेनें निर्धारित समय से चल रही हैं.



आरएसपुरा में बीएसएफ ने एक संदिग्ध पाक घुसपैठिये को मार गिराया
22 November 2016
जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाक घुसपैठिये को मार गिराया है. बीएसएफ के मुताबिक, आज आरएस पुरा सेक्टर में सुबह धुंध और कोहरे का फायदा उठाकर एक संदिग्ध आदमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बाड़ के करीब आ गया था. जब बीएसएफ के चौकस जवानों ने उसे चुनौती दी तो उसने कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा बीएसएफ ने उसे मार गिराया. फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. गौरतलब है कि भारतीय सेना के लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव काफी बढ़ गया है



सैनिक शहीद होने के बजाय,पहले ही दुश्मन को गोली मारें : मनोहर पर्रिकर
21 November 2016
मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कश्मीर में सेना को आतंकवादियों के उनके ऊपर गोली चलाने का इंतजार करने और ‘‘शहीद होने’’ के बजाय उन बंदूकधारियों पर गोली चलाने का पूरा अधिकार है. बीती रात गोवा के वास्को में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘जब मैंने रक्षा मंत्री का पदभार संभाला तो वो पहली चीज जो मैंने उनसे (सैनिकों से) कही वह यह थी कि अगर आप किसी भी शख्स के हाथ में मशीनगन या पिस्तौल देखें तो उससे यह उम्मीद नहीं करें कि वह आपसे ‘हलो’ करने आया है. इससे पहले कि आप शहीद हों, आपको उसे खत्म कर देना चाहिए.’’ पर्रिकर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के केंद्र में सत्ता में आने के बाद से सेना का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में हमारी सेना आतंकवादियों से लड़ रही है. कांग्रेस सरकार ने उन्हें यह निर्देश दिया था कि जब तक सामने वाले की (आतंकवादियों की) ओर से उन पर गोली नहीं चलाई जाए तब तक वे जवाबी कार्रवाई नहीं करें.’’ पाकिस्तान की ओर से हो रहे जबरदस्त संघर्ष विराम उल्लंघनों की पृष्ठभूमि में पर्रिकर ने कहा कि भारतीय सैनिकों को यह पूरा अधिकार है और वे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.



कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लगी आग, ममता बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचीं
21 November 2016
कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में आग लग गई. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर हैं. ममता बनर्जी भी हादसे की जगह पहुंच गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी. जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी मिली लोग इधर-उधर भागने लगे. एसएसकेएम के महत्वपूर्ण अस्पताल है जहां हर रोज सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं. चौथी मंजिल होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं. तस्वीरों में धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.



नोटबंदी : बैंकों के बाहर कतारें छोटी पर ATM पर राहत नहीं, कुछ शाखाओं पर छुटपुट झड़पें भी
21 November 2016
सरकार द्वारा पुराने नोटों को बदलने पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों के बाद बैंकों के बाहर लोगों की कतार छोटी हुई है लेकिन एटीएम के बाहर स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है. यहां लोग अभी भी नए नोट पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. कल रविवार की छुट्टी के बाद आज फिर खुले बैंकों के बाहर लोग अपने 500 और 1000 रुपये के चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों को बदलवाने के लिए लाइन में जुटने लगे हैं. नोटों को बंद करने के आज 12वें दिन भी एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं क्योंकि अधिकतर मशीनें अभी तक चालू नहीं हुई हैं और जो काम कर रही हैं उनमें पर्याप्त नकदी नहीं है. देशभर में कई स्थानों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंक शाखाओं में नकदी की कमी के चलते लोगों का बैंकों के कर्मचारियों से झगड़ा हुआ है और कुछ शाखाओं पर तो छुटपुट झड़पें भी हुई हैं. इसके अलावा ऐसे परिवार जहां किसी की शादी होने वाली है,उनको नकदी निकासी में सरकार की ओर से राहत देने के पांच दिन बाद भी अभी तक लोग अपने खातों से ढाई लाख रुपये की निकासी नहीं कर पा रहे हैं.



बेंगलुरु : सब्ज़ी और फलों का भुकतान प्लास्टिक मनी से ले रहे विक्रेता
19 November 2016
बेंगलुरु का सबसे पुराना खुदरा बाजार रसल मार्किट के सब्ज़ी और फलों के खुदरा व्यापारियों ने नोटबन्दी की वजह से आई मंदी से निपटने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइपिंग मशीन लगाई है. अब लोग एक किलो फल या सब्ज़ी का पेमेंट इन कार्ड्स के ज़रीए कर सकते हैं. हालांकि कुछ सब्ज़ी व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने 50 रुपये की स्लैब तैय की है. यानी कम से कम 50 रुपये की खरीदारी पर ही इस सुविधा का लाभ ग्राहक बगैर किसी अतिरिक्त खर्चे के उठा सकते हैं. रसेल मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव इदरीस अहमद के मुताबिक 475 दुकानों में से सिर्फ 150 के आस-पास दुकाने खुली हैं. नकदी की कमी की वजह से न तो किसानों का भुगतान हो पा रहा था और न ही आम लोग 50 या 100 रुपये या इससे भी कम की रकम का सामान खरीद पा रहे थे.



हादसे में घायल प्रमुख सचिव को एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा गया
19 November 2016
उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को हुए एक हादसे में गंभीर रूप से घायल सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को शनिवार सुबह एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल सहगल को सुबह किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से मेदांता भेजा गया. सहगल को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाना है. डाक्टरों ने उन्हें मेदांता अस्पताल भेजने का निर्णय शुक्रवार देर रात ही ले लिया था. ज्ञात हो कि सहगल शुक्रवार को उन्नाव में लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे पर आयोजित एयर शो के बाद कार से लखनऊ लौट रहे थे. औरास इलाके में अटिया गांव के पास कानपुर की ओर जा रहे वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सहगल के अलावा उनके चालक और उनके साथ मौजूद आईएएनएस के वरिष्ठ संवाददाता मोहित दुबे भी घायल हो गए थे.


राजस्थान में बठिंडा- जोधपुर पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पलटने से 12 यात्री घायल
19 November 2016
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में प्रेमनगर गांव के पास आज तड़के बठिंडा-जोधपुर यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पलट जाने से 12 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बठिंडा-जोधपुर ट्रेन संख्या 54703 प्रेमनगर गांव के पास देर रात दो बजे पटरी से उतर गई, जिससे गाड़ी के चार डिब्बे पलट गए. ट्रेन में सवार करीब 12 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके गन्तव्य स्थानों पर भेज दिया गया. बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम सी. आर. कुमावत ने बताया कि अहमदाबाद जम्मू तवी, कोटा श्रीगंगानगर, अवध असम एक्सप्रेस, हरिद्वार- बाड़मेर सहित कई ट्रेनें सादुलपुर से होकर अपने गन्तव्य स्थानों तक जाएंगी जबकि जयपुर-सूरतगढ़, लालगढ़-अबोहर बठिंडा पैसेंजर और दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे, डीआरएम, संभागीय आयुक्त सुआलाल और श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. राजियासर पुलिस थाना अधिकारी गणेश कुमार ने बताया ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और उन्हें गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पलटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और सूरतगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेनों का आवागमन रद्द हो गया है. इस मार्ग पर हनुमानगढ़ कोटा, बीकानेर-सरायरोहिल्ला सहित छह गाड़ियों को बीकानेर एवं सूरतगढ़ में ही रोका गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं डीआरएम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.



बिना तैयारी के सब कुछ बदल डालने से पिछड़ जाएगी अर्थव्यवस्था : अखिलेश यादव
18 November 2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और हजार रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद किसानों और मजदूरों को हो रही दिक्कतों को लेकर केन्द्र सरकार को एक बार फिर घेरते हुए कहा कि देश को बिना तैयारी के सबकुछ बदल डाले जाने का खामियाजा अर्थव्यवस्था के पिछड़ने के रूप में भुगतना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना तैयारी के बड़े करंसी नोट का चलन बंद कर देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है. हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा. तब तक गरीबों का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा ‘‘सोचिए अगर किसान बर्बाद हो गया तो अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े पीछे हो जाएंगे. रोजगार पर सबसे पहले असर पड़ेगा. अब तो पूरा देश यह कह रहा है कि सरकार ने बिना तैयारी के सबकुछ बदल दिया. अगर आप (भाजपा) पर भरोसा कर लिया और पड़ोसी देशों से कुछ मामला बन गया और आपकी तैयारी नहीं होगी, अभी तो पैसे में फंसाया है, आने वाले समय में हो सकता है कि आप (भाजपा) देश को फंसा दें. आपकी तैयारी नहीं होगी तो देश के सामने संकट पैदा होगा.’’



शिवपुरी : बाल आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण, संचालिका गिरफ्तार
18 November 2016
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा नाबालिग बच्चियों के लिए चलाए जा रहे माधव बाल आश्रम में यौन शोषण और दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आश्रम की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संचालिका का पिता फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के पटेल नगर में शकुंतला परमार्थ समिति के माध्यम से संचालित बाल आश्रम की लड़कियों ने उनके यौन उत्पीड़न की शिकायत जिलाधिकारी से लिखित में की थी, जिसके आधार पर महिला बाल विकास विभाग की टीम ने जांच की. सूत्रों के अनुसार, बालिकाओं ने जांच के दौरान बताया कि उनके साथ संचालिका शैला अग्रवाल के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता केएन अग्रवाल अनैतिक कार्य करते हैं और जब लड़कियां इसकी शिकायत शैला अग्रवाल से करती हैं तो वह उनकी पिटाई करती है. महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर के साथ दो काउंसलर को बालिकाओं ने बताया कि उन्हें नशीली दवाएं दी जाती हैं और उनका यौन शोषण किया जाता है. 11 से 18 वर्ष की इन बालिकाओं ने आश्रम में व्याप्त अन्य गड़बड़ियों के बारे में भी जांच दल को बताया.



हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के मामले पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट में तकरार बढ़ी
18 November 2016
हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के बीच तकरार और बढ़ गई है. कोर्ट ने केंद्र को हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए 43 की नियुक्ति के आदेश दिए और कहा कि तीन हफ्ते में केंद्र नियुक्ति दे. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की इन लोगों की नियुक्ति पर विचार करने की दलील खारिज कर दी है. केंद्र ने इस सूची को वापस भेजा था पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि नए जजों की नियुक्ति की कोई फाइल सरकार के पास नहीं है. 77 सिफारिशों में से 34 जजों की नियुक्तियां कर दी गई हैं जबकि 43 सिफारिशों को दोबारा देखने के लिए कोलेजियम को भेजा गया है.



गोवा : मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में घायल महिला को पहुंचवाया अस्पताल
17 November 2016
गोवा की राजधानी पणजी में बस स्टैंड के निकट आज सुबह दोपहिया वाहन चला रही एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गई. उसी दौरान वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मदद से उसको अस्पताल पहुंचाया गया. पारसेकर अपने विधानसभा क्षेत्र मानड्रेम में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और सड़क हादसे की वजह से उनका काफिला रूक गया. मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों को घायल महिला की मदद करने के लिए कहा जिसके बाद उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस निरीक्षक सिद्धनाथ शिरोडकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘महिला का दोपहिया वाहन एक निजी वाहन से टकरा गया. यह हादसा मुख्यमंत्री के वाहनों के काफिले के आगे हुआ.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पारसेकर उस महिला की मदद के लिए खुद अपनी कार से नीचे उतरे.



नोटबंदी के बाद मुंबई में चोरी घटी, कुल अपराध में 30 फीसदी की कमी
17 November 2016
नोटबंदी का असर क्या आम आदमी के साथ अपराधियों पर भी पड़ा है? मुंबई शहर में दर्ज अपराध के आंकड़े से ऐसा ही लग रहा है. मुंबई में अपराध के ग्राफ में 30 फीसदी कमी के संकेत मिले हैं. वहीं नासिक में तो घर में चोरी की एक ऐसी वारदात, जिसमें चोर ने घर में रखे सिर्फ 100-100 के नोट लिए जबकि 1000-500 के नोट छोड़ दिए. मतलब यह कि नोटबंदी का असर सिर्फ आम जनता पर नहीं तो अपराधियों पर भी पड़ता दिख रहा है. सिर्फ मुंबई की बात करें तो 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से 13 नवंबर तक मुंबई शहर में 290 ही गंभीर किस्म के अपराध दर्ज हुए हैं, जबकि उसके पहले सप्ताहभर में 390 अपराध दर्ज हुए थे. नोटबंदी के पहले के सप्ताह और उसके बाद के सप्ताह की तुलना करें तो 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 118 चोरी, 51 सेंधमारी तो 127 जख्मी करने के मामले दर्ज हुए थे, जबकि 7 नवंबर से 13 नवंबर तक 99 चोरी, 36 सेंधमारी तो 67 जख्मी करने के मामले ही दर्ज हुए हैं.



'मालिक बोलता है पहले नोट बदलवाओ फिर दिहाड़ी मिलेगी.
17 November 2016
सरकार कह रही है कि नोटबंदी का सबसे ज़्यादा फ़ायदा समाज के आखिरी पायदान पर खड़े गरीबों को होगा लेकिन कतारों में खड़े मजदूरों से बात करने पर हक़ीकत कुछ और ही सामने आती है. हम रिपोटर्स पिछले 9 दिनों से नोटबंदी के बाद न जाने कितने लोगों को की कहानियां दिखा-बता रहे हैं , आज सुबह जब फिर कतारों खड़े लोगों की तक़लीफ़ों को जानने एक बैंक पहुंचा तो पता चला कि कुछ मजदूर अपने मालिकों का पैसा बदलवाने कतारों में खड़े होते हैं. ऐसा ही एक मजदूर हमें मिला लेकिन कैमरे के डर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ लेकिन बहुत समझाने के बाद और इस शर्त पर कि हम उसकी पहचान या उसके मालिक की पहचान नहीं बताएंगे वो हमसे बात करने को तैयार हो गया. हमारे कैमरामैन गिरीश ने मजदूर का चेहरा मफ़लर से ढक दिया, उसने बताया कि उसकी फैक्ट्री में कुल 100 मजदूर काम करते हैं और मालिक उन्हें दिहाड़ी तब ही देता है जब वो मालिक के 4500 रुपये अपने पहचान पत्र दिखा कर बदलवा कर नहीं लाते. हालत इतनी ख़राब है कि मालिक ने सबके मूल पहचान पत्र अपने पास जमा कर लिए हैं और रोज़ नोट बदलवाने के लिए फोटोकॉपी दे देता है. यहां सारे मजदूर दिल्ली के बाहर के है, अपने पहचान पत्र छोड़ कर घर भी नहीं जा सकते। स्याही भी अभी लगना शुरु नहीं हुई है गरीब आदमी क्या करे. ऐसी न जाने कितने मजदूर बैंकों की कतार में न जाने किसके किसके नोट बदलवाने खड़े रहते हैं, न ही इनके पास बैंक खाते हैं न ही जमा कराने के लिए पैसे.



नकदी समस्या बरकरार : बैंक, एटीएम के बाहर लंबी कतार से कोई राहत नहीं
16 November 2016
नकदी की समस्या से लोग अभी भी परेशान है और सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कभी ना खत्म होने वाली कतारें लग गई हैं. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के नकदी चाहते हैं और चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट लेने के लिए कतारों में खड़े हैं. बैंकों के अधिकतर ग्राहक एटीएम के जल्द खाली हो जाने की वजह से परेशान नजर आए. इसके अलावा अभी हजारों एटीएम ने काम करना शुरू नहीं किया है. कुछ एटीएम में नकदी है लेकिन वे भी तकनीकी खामी के चलते लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं.



नोटबंदी : किसानों और व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे अरविंद केजरीवाल
16 November 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 500 एवं 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने के केंद्र के कदम के मद्देनजर शहर में किसानों, व्यापारियों एवं श्रमिकों के साथ कल बैठक करेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘नोटों को चलन से बाहर करने के खिलाफ आजादपुर मंडी में पूर्वाह्न 11 बजे जनसभा होगी. नोटों को चलन से बाहर किए जाने के कारण समस्याओं का सामना कर रहे लोग वहां पहुंचें.’’ दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने भी कहा कि 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद करने के मामले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए व्यापारियों, किसानों एवं श्रमिकों के साथ बैठक होगी.



वेबसाइटों पर लिंग परीक्षण संबंधी विज्ञापनों का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने डिलीट करने को कहा
16 November 2016
कई वेबसाइटों पर लिंग परीक्षण से संबंधित विज्ञापनों के मामले पर आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट कहा है कि इन विज्ञापनों को हटाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने सर्च इंजन गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट को वेबसाइटों पर लिंग परीक्षण पर दिए गए विज्ञापन 36 घंटे में डीलीट करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने केंद्र को ऐसे विज्ञापनों की शिकायत दर्ज करने के लिए नोडल एजेंसी का गठन करने का आदेश भी दिया. यह एजेंसी शिकायतों को सर्च इंजनों को देगी और फिर सर्च इंजन ऐसी सूचनाओं और विज्ञापनों को 36 घंटे में हटाएंगे. मामले पर अंतिम सुनवाई 17 फरवरी को होगी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ये भी तय करेगा कि क्या ये बैन सूचना के अधिकार का उल्लंघन है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे विज्ञापनों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ऐसे हालात हो गए हैं कि लड़कों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. लड़का कैसे होगा और लड़की कैसे होगी? ऐसी जानकारी की देश में कोई जरूरत नहीं. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वेबसाइट पैसा कमाएं या ना कमाएं, लेकिन ऐसे विज्ञापनों को इजाजत नहीं दी जा सकती जो देश में लिंगानुपात को प्रभावित करें. इन विज्ञापनों को वेबसाइटों के कॉरीडोर से देश में आने की मंजूरी नहीं देंगे. ये विज्ञापन सीधे-सीधे PNDT एक्ट का उल्लंघन हैं.



यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगले आवंटन का मामला : कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा
15 November 2016
उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगले के आवंटन के मामले सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में बंगला आवंटन के लिए सरकार के नए कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. कोर्ट ने राज्य को चार हफ्तों में जवाब देने को कहा है. बता दें कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने के आदेश दिए थे. इसके बाद यूपी सरकार ने विधानसभा में बिल पास किया था. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के बंगला खाली करने के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुश्किल में आ गए थे, लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने विधानसभा में इस बारे में बिल पास कर दिया. यानी पूर्व मुख्यमंत्रियों को हुए बंगलों के आवंटन पर कानूनी मुहर लगा दी गई.



नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों में 5.0 तीव्रता का भूकंप, असम का करीमगंज था केंद्र
15 November 2016
पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.0 मापी गई. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. यहां क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बांग्लादेश से सटे असम के करीमगंज जिले में था. भूकंप विज्ञानियों द्वारा पूर्वोत्तर के सात राज्यों - असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को दुनिया में भूकंप की आशंका वाली छठी सबसे बड़ी बेल्ट माना जाता है



कैश क्रंच से निपटने के लिए सरकार का कदम : नोट बदलवाने पर उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा
15 November 2016
नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारों के बीच सरकार ने कैश क्रंच से निपटने के लिए नए नियम जारी किए हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा आज से नोट बदलवाने पर उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा. यह वैसा ही निशान होगा जैसा वोट देते समय लगता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बार बार बैंक पहुंच रहे हैं. दास ने कहा कि पर्याप्त कैश मौजूद, लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है. दास ने कहा कि मंदिरों और ट्रस्टों में दान देने वालों पर नज़र रखी जा रही है और साथ ही जनधन खाते में पैसा जमा होने पर भी सरकार की नजर है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर चल रही अफ़वाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.



मेरी कड़क चाय गरीबों को पसंद आती है, अमीरों का मुंह बन जाता है : नरेंद्र मोदी
14 November 2016
पीएम मोदी ने यूपी के गाजीपुर में मजाकिया अंदाज में अपने नोटबंदी के फैसले को 'कड़क' फैसला बताते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो गरीब लोग मुझसे कहते थे कि मोदी जी जरा कड़क चाय बनाना. मेरी कड़क चाय गरीबों को पसंद आती है लेकिन अमीर का मुंह बन जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी देखा था कि गंगा में लोग 500 और 1000 के नोट बहा रहे हैं.वहीं पहले लोग गंगा में सिक्के डालते थे. गंगा में पैसे बहाकर भी आपका पाप धुलने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ लड़ने के लिए चुना गया. इसलिए मैं यह काम कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जब गांव का आदमी भी देश की ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने के लिए तैयार है, तो देश सुधरेगा.


मुद्रा में बदलाव : कांग्रेस, तृणमूल की केंद्र सरकार को संसद में घेरने की तैयारी, बैठक आज
14 November 2016
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आज शाम बैठक होगी जिसमें 16 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान, मोदी सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने के विरोध में सत्ता पक्ष को संयुक्त रूप से घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय से मिलेंगे. विपक्ष के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा के सांसद बंदोपाध्याय से कांग्रेस नेताओं की यह मुलाकात आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले होगी. बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन के भी मौजूद रहने की संभावना है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य विपक्षी दलों को बुलाया गया है या नहीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सरकार के विमुद्रीकरण के कदम के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताने का विचार पेश किया था.



उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर किया करारा हमला,
14 November 2016
उत्तर प्रदेश के बनारस से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजीपुर में एक रैली को संबोधित किया. सबसे पहले पीएम मोदी ने भोजपुरी में बोलकर लोगों को कुछ मिनटों तक संबोधित किया और फिर वह हिंदी में बोलने लगे. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. खासतौर पर कांग्रेस को देश में 19 महीनों तक आपातकाल लागू करने की याद दिलाई और वजह भी पूछा कि आखिर वह आपातकाल क्यों लागू किया गया था. साथ ही पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि जनता को कुछ दिनों तक कष्ट है फिर कालाधन पर अंकुश के लगने की पूरी उम्मीद है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा - पीएम मोदी ने कहा कि दो साल में दो बार गाजीपुर आने का मौका मिला. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लोगों से अपने पर भरोसा करने की अपील की थी. आप लोगों ने मेरी बात मानी, मुझपर भरोसा किया. यहां से मनोज सिन्हा जीते. और केंद्र में सरकार बनी. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में अगर यूपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में मदद न करता तो कालाधन वाले और भ्रष्टाचारियों को चिंता न होती. गरीब चैन की नींद सो रहा है और कालाधन वाले परेशान हैं. नींद की गोली खरीब रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल में गरीबों की बीमारी को लेकर हम सोचा और इसका रास्ता निकाल रहे हैं. यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. उत्तर प्रदेश ने देश को कई पीएम दिए. पीएम मोदी ने कहा कि सांसद विश्वनाथ प्रताप ने रोते हुए संसद में भाषण दिया. उन्होंने पीएम नेहरू को कहा था कि पूर्वांचल में गरीबी भयानक है. यहां के लोग गोबर से गेहूं के दाने निकालकर पेट भर रहे हैं.


जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद
12 Nov. 2016
श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में आज सेना का एक जवान शहीद हो गया.
पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि इस घटना में सेना का जवान हर्शिद बदार्या की जान चली गई.
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.



एटीएम के सुचारु होने में लगेंगे दो से तीन सप्ताहः वित्तमंत्री
12 Nov. 2016
नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर बोलते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार लगातार नोटों की कमी पर ध्यान रखते हुए निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग धैर्य बनाए रखें, शुरुआती कुछ दिनों तक तकलीफ हो रही है पर जल्द ही यह समस्या दूर कर ली जाएगी, लोगों को घबराने और परेशान होने की जरुरत नहीं है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अनुमान थे कि शुरुआती दिनों में ऐसी परेशानियां देखी जा सकती है। नए नोटों के साइज अलग हैं जिनके चलते एटीएमों में दिक्कत हो रही है। एटीएमों के तकनीकी परिवर्तन में 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है, बाद में समस्या दूर हो जाएगी। आंकडो को बताते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे तक एसबीआई ने 58 लाख लोगों का ट्रांजेक्शन किया है, करीब 2.88 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं। जेटली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में ही शनिवार की दोपहर तक 47,868 करोड़ रुपये जमा हुए। उन्होंने बताया कि पूरे देश में सभी बैंकों में जमा हुई धनराशि का 20 फीसदी अकेले स्टेट बैंक में जमा हुआ है।
करीब 33 लाख लोगों ने एसबीआई से अब तक पैसे निकाले हैं। उन्होंने लोगों को धैर्य दिलाते हुए कहा कि आरबीआई के पास नोटों की कमी नहीं है। तकनीकि के चलते परेशानी हो रही है, जिसको सुधारने को लेकर करीब 2 लाख एटीएमों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है।
वित्तमंत्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां गैर जिम्मेदाराना बयान देकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। पहले ही दिन पीएम ने बताया था कि शुरु में थोड़े दिन तक परेशानी हो सकती है, इतने बड़े व्यवस्था परिवर्तन को रातों रात करना संभव नहीं है, इसमें समय लगता है। बैंक के कर्मचारी दिन रात लगातार काम कर रहे हैं योजना को गुप्त बनाए रखने के लिए पहले से कोई कदम नहीं उठाया गया। बिना नाम लिए जेटली ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने अपने आप से ही अपने मन में कुछ धारणाएं बना ली हैं और लागों को धैर्य दिलाने की जगह भड़काने का काम कर रहे हैं।
जेटली ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के आरोप के विपरीत विमुद्रीकरण की घोषणा से पहले सितंबर के सिवाय किसी महीने में बैंकों में धनराशि जमा करने में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “सितंबर में भी इसमें वृद्धि इसलिए हुई, क्योंकि सातवें वेतन आयोग के लिए धनराशि का वितरण किया गया था।जेटली ने कहा कि इसलिए इन दावों में बिल्कुल दम नहीं है कि विमुद्रीकरण की जानकारी लीक की गई थी।


हैदराबाद में नमक के संकट की अफवाह से मची अफरा-तफरी
12 Nov. 2016
देश में बड़े नोट के बंद होने के बाद कई जगहों पर नमक और चीनी की कमी की अफवाह फैल गई। यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों में नमक और चीनी की कमी की अफवाह के कारण स्थिति खराब हो गई है।
हैदराबाद में भी इस अफवाह के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह ही लोगों ने दुकानों को घेर लिया। बाजार में नमक की कमी की अफवाह के बाद कई व्यापारियों ने नमक 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बेचा जबकि इसकी कीमत 17 रुपये प्रति किलो तक है।
चीनी भी दोगुनी कीमत करीब 80 रुपये प्रति किलो के दाम पर बेची गई। हालांकि अधिकारियों ने राज्य में नमक और चीनी की कमी की बात से इन्कार किया है। उन्होंने लोगों से इस अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर महेंद्र रेड्डी ने कहा कि सोशल मीडिया में नमक कमी की अफवाह फैल रही है। ये पूरी तरह से झूठ और आधारहीन है। बाजार में नमक की कमी नहीं है। रेड्डी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - S



नोटबंदी के बाद अब निशाने पर हवाला कारोबार, दिल्‍ली समेत कई शहरों में इनकम टैक्स के छापे जारी
11 November 2016
देश में काले धन पर अंकुश लगाने के मकसद से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में इनकम टैक्स विभाग के छापे शुक्रवार को भी जारी हैं. आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक, मुंबई में तीन जगहों और चंडीगढ़, लुधियाना के साथ-साथ कई शहरों में अवैध तरीके से नोट बदलने और हवाला कारोबार के शक में छापे डाले हैं. दक्षिण भारत में भी दो शहरों में छापे मारे जाने की खबर है. विभाग को सूचना मिली थी कि 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद व्यापारियों द्वारा हटाई गई करेंसी को बदलने के लिए मुनाफा काटा जा रहा है और साथ ही कर चोरी की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि यह छापेमारी गुरुवार शाम शुरू की गई, जो कि एक दिन बाद भी कई जगहों पर जारी है. टैक्स अधिकारी चाहते थे कि भुगतान काउंटरों पर कुछ नकदी एकत्रित हो जाए, तो उनकी कार्रवाई प्रभावी साबित हो सके. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम चार स्‍थानों करोल बाग, दरीबा कलां और चांदनी चौक में छापेमारी की गई. मुंबई में तीन स्थानों पर छापा मारा गया. इसके अलावा चंडीगढ़ और लुधियाना में भी छापेमारी की गई. रिपोर्ट आने तक यह पता चला था कि आयकर विभाग ने दक्षिण भारत के दो शहरों में भी छापेमारी की कार्रवाई की है. इस बीच दिल्ली के चांदनी चौक में आयकर छापेमारी के डर से कई दुकाने बंद रही.



राज्यों को एंट्री टैक्स लगाने का अधिकार है : सुप्रीम कोर्ट
11 November 2016
सुप्रीम कोर्ट में आज स्टेट एंट्री टैक्स मामले पर अहम सुनवाई की. कोर्ट की नौ जजों की संविधान पीठ ने फैसला लिया है कि राज्यों को एंट्री टैक्स लगाने का अधिकार है. ये टैक्स राइट टू फ्री ट्रेड का उल्लंघन नहीं है. एंट्री टैक्स संवैधानिक है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की संविधान पीठ ने राज्यों द्वारा सीमा पर सामान पर लगने वाले एंट्री टैक्स मामले मामले में अपना फैसला सुनाया है. दरअसल, कई राज्यों में ये टैक्स लगाया गया है और कई व्यापारियों ने इस टैक्स को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिका में कहा गया है कि राज्यों ने जो एंट्री टैक्स लगाया है, वह संविधान के दिए मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.


100-100 के नोट जमा नहीं किए, डॉक्टरों ने कथित रूप से इलाज किया बंद, मरीज़ की मौत
11 November 2016
1,000 और 500 रुपये के नोट बंद कर दिए जाने और परिवार वालों द्वारा छोटी रकम के नोटों का बंदोबस्त नहीं कर पाने के चलते उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद में एक अस्पताल में कथित रूप से मरीज का इलाज बंद कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मरीज़ के परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने पर मेडिकल कॉलेज कर्मियों से उनकी हाथापाई भी हुई. स्थानीय पत्रकार जितेंद्र के मुताबिक, बुधवार रात को आगरा हाईवे स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज में भूत नगरिया गांव के निवासी रामवीर को दाखिल करवाया गया था. उसकी हालत देखते हुए उसे आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. अस्पताल के स्टाफ ने रामवीर के परिवार से 10,000 रुपये जमा करवाने के लिए कहा था, जिसने बताया कि एटीएम बंद होने की वजह से उनके पास कुल 4,000 रुपये होने की बात उन्होंने अस्पताल को बताई, और यह भी कहा कि शेष धनराशि अगले दिन जमा करवा देंगे. रामवीर के परिवार का दावा है कि उनके पास 500 और 1,000 रुपये के नोट थे, जिन्हें लेने से अस्पताल ने इंकार कर दिया था. रामवीर के परिवार वालों का आरोप है कि उनके बार-बार अनुरोध करने पर भी अस्पताल वालों ने उनकी नहीं सुनी, और वेंटिलेटर हटा लिया गया, जिससे रामवीर की मौत हो गई. इस पर जब रामवीर के परिजनों ने हंगामा किया, तो अस्पताल के स्टाफ से उनकी हाथापाई हुई. वैसे, पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जबकि पुलिस चौकी अस्पताल परिसर में ही मौजूद है.



ये अघोषित आर्थिक इमरजेंसी : नोटबंदी पर मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
10 November 2016
हुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार पर 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की वैधता समाप्त करके देश में ‘अघोषित आर्थिक इमर्जेन्सी’ जैसा वातावरण पैदा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने ढाई साल के अपने कार्यकाल में अपना ‘पूरा बंदोबस्त’ करने के बाद जनता में त्राहि-त्राहि मचाने वाला यह कदम उठाया. मायावती ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख अपनी कमियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए चुनाव से ऐन पहले देश में कालेधन पर अंकुश लगाने के लिये इमर्जेन्सी लगाने जैसा वातावरण पैदा किया है. इससे देश में 90 प्रतिशत लोग दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले के बाद लोगों में यह चर्चा है कि केन्द्र ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में अपना और अपनी पार्टी की आर्थिक मजबूती का ‘सारा बंदोबस्त’ कर और पूंजीपतियों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने के बाद आम जनता को परेशान करने का ये कदम उठाया है. जब यह पूरा काम हो गया तो उनको काले धन की याद आई.



अरुण जेटली का पलटवार : राहुल गांधी अक्ल का इस्तेमाल करें, किसानों की आय अब भी करमुक्त है
10 November 2016
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस आरोप को खारिज किया कि बड़े नोटों का चलन बंद किए जाने से किसानों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को 'अपनी अक्ल का इस्तेमाल करना चाहिए' और समझना चाहिए कि किसानी में लगे लोग अपना पैसा बैंक में रखें या घर में, उन पर कोई कर नहीं लगता है. अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस आरोप से इंकार किया कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर निकालने से आम आदमी को असुविधा होगी. वित्तमंत्री ने पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के 2000 रुपये के नए नोटों के छापने की लागत के अनुमान को भी खारिज किया और कहा कि उन्होंने यह अनुमान 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर' पेश किया है. जेटली ने कहा, "जहां तक राहुल गांधी का सवाल है, उन्हें समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति, खासकर गरीब और साधारण आदमी, को कोई परेशानी नहीं होगी..." उन्होंने कहा कि कृषि आयकर से मुक्त है. किसान चाहे अपना पैसा बैंक में रखें या घर में, उन पर कोई कर नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थिति में उन पर कर नहीं लगेगा.


कश्मीर : घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी मारा गिराया गया
10 November 2016
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. पुलिस के अनुसार, सैनिकों ने उड़ी सेक्टर के रामपुर इलाके में आतंकवादियों को चुनौती दी. पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.



38 साल बाद फिर बंद हुए बड़े नोट, तब भी एक गुजराती ही पीएम थे
9 November 2016
पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाकर एक बड़ा कदम उठाया, लेकिन यह पहली बार नहीं है. 38 साल पहले गुजरात से आने वाले मोरार जी देसाई ने भी यह 1000, 5000 और 10,000 के नोट को बैन करने का फैसला लिया था. यह इत्तेफाक ही है कि इस बार भी गुजरात से ही आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया. उस समय आरबीआई गवर्नर आईजी पटेल थे और इस बार उर्जित पटेल हैं. हालांकि 2000 का नोट लाने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं. 1000 के नोट दोबारा अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में वापस आए. उस समय भी यह फैसला काले धन और उससे चल रही समांनतर अर्थव्यवस्था को रोकने के लिए किया गया था. इस फैसले को हाई डेमोमिनेशन बैंक नोट ऐक्ट 1978 के तहत लागू किया गया था.



जब बेंगलुरु के मंदिर में साड़ी पहनकर पहुंचीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे
9 November 2016
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने तीन दिन की अपनी भारत की यात्रा के अंतिम दिन प्राचीन श्री सोमेश्वर मंदिर साड़ी पहनकर पहुंचीं. शहर में अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालते हुए टेरीजा ने दो पुजारियों के साथ हलासुरू में मंदिर का दौरा किया. इस दौरान वह सुनहरे और हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थीं. उन्होंने भगवान शिव की आराधना भी की. थेरेसा ने यहां अपना तीन दिवसीय भारत दौरा भी पूरा किया.


जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने सड़क किनारे रखे आईईडी को निष्क्रिय किया
9 November 2016
सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा सड़क किनारे रखे गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर एक बड़े हादसे को टाल दिया है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा के टूटीगुंड इलाके में सड़क किनारे रखे गए एक आईईडी को निष्क्रिय कर एक बड़े हादसे को टाल दिया है.



जब देश के मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान कहा- क्या ऐसे प्रदूषण में कोई योग कर सकता है?
7 November 2016 सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें योगाभ्यास को देश के सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को आवश्यक रूप से करवाने का आदेश देने का आग्रह किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसी पर योग जबरन लागू नहीं करा सकते. यह सरकार और संबंधित पक्षों का काम है कि वह पाठ्यक्रम में योग लागू करे या नहीं. CJI टीएस ठाकुर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि ऐसे प्रदूषण में कोई योग कर सकता है? याचिकाकर्ता लोगों को जाकर योग करने को प्रोत्साहित करें. चाहे तो पहले से चल रहे एक मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि स्वास्थ्य के अधिकार को योग और स्वास्थ्य शिक्षा के बिना सुनिश्चत नहीं किया जा सकता. याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 21 (जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता का अधिकार) को अनुच्छेद 39 ई, एफ और 47 के साथ पढ़ा जाना चाहिए, जिसमें राज्यों का यह कर्तव्य बताया गया है कि वे नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित कदम उठाएं. साथ ही इस बारे में आवश्यक सूचनाएं, निर्देश और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएं. याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क, 2005 कहता है कि योग प्राथमिक शिक्षा का आवश्यक विषय है. इसे अन्य विषयों के साथ बराबरी का दर्जा देने की जरूरत है.


पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंढर सेक्टर में बरसाए मोर्टार, भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया
7 November 2016
पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार से गोले बरसाए जिसका भारत के सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया." उनके मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए स्वचलित हथियारों से गोलीबारी की और 120 मिमी तथा 82 मिमी के गोले दागे. सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. अंतिम खबर आने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. कल यानी रविवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के पुंछ सेक्टर और नियंत्रण रेखा के कृष्ण घाटी सेक्टर के जरिए घुसपैठ की दो कोशिशों को अंजाम देने के लिए गोलीबारी की आड़ दी थी. इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. घायलों में दो जवान, एक बीएसएफ का अधिकारी और दो महिलाएं शामिल हैं.


बीमार सोनिया गांधी को प्रदूषण की वजह से कार्यसमिति बैठक में जाने से रोका डॉक्टरों ने
7 November 2016
सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जाना था, जो उनके घर से कुछ ही दूरी पर होने वाली थी. बाहर गाड़ी उनका इंतज़ार भी कर रही थी, लेकिन फिर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया और घर पर ही रहने का फैसला किया. दिल्ली के प्रदूषण को उनके इस फैसले की वजह बताया जा रहा है, जो इन दिनों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया की हेडलाइन बना हुआ है. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि श्रीमती गांधी अस्वस्थ हैं और उनका गला ठीक नहीं है. बता दें कि सोनिया गांधी पार्टी के अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाली थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगस्त में वाराणसी में एक चुनावी यात्रा के दौरान बीमार होने के बाद अस्वस्थ चल रहीं सोनिया गांधी को आज भी उनके डॉक्टरों ने घर पर रहने की ही सलाह दी.


अखिलेश- आपने हमें तलवार भेंट की है, तो अब हम उसका इस्तेमाल भी करेंगे
5 November 2016
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने के मौक़े पर रजत जयंती समारोह चल रहा है. इस समारोह की शुरुआत में लालू यादव मंच पर एक साथ अखिलेश-शिवपाल को लेकर आए. अखिलेश और शिवपाल दोनों के हाथ में तलवार थी. लालू उनदोनों को मिलवाले की कोशिश कर रहे थे, वहीं चाचा शिवपाल यादव के पैर अखिलेश ने छुए. उस वक़्त मंच पर इनके साथ मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, एचडी देवेगौड़ा, अजित सिंह और अभय चौटाला मौज़ूद थे. इसके बाद शिवपाल ने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के उत्थान में नेताजी के योगदान का ज़िक्र किया. इस मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे जिन्होंने एनडीटीवी इंडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का प्रतिबंध लोकतंत्र पर हमला है.


एनडीटीवी इंडिया पर बैन का सरकार ने किया बचाव, वेंकैया नायडू बोले- फैसले की आलोचना राजनीति से प्रेरित
5 November 2016
एनडीटीवी इंडिया पर लगे एक दिन के बैन को न्यायसंगत बताते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि यह कदम राष्ट्र की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू ने शनिवार की सुबह दिए बयान में कहा 'एक टीवी चैनल को एक दिन के लिए बंद करने की कार्यवाही देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.' बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आने वाले बुधवार को एनडीटीवी इंडिया के प्रसारण पर एक दिन के लिए रोक लगाने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने पठानकोट हमले के दौरान चैनल द्वारा किए गए कवरेज पर आपत्ति जताते हुए सज़ा के तौर पर यह प्रतिबंध लगाया है. एनडीटीवी ने इस दावों को झुठलाया है जिसमें कहा गया है कि उसके हिंदी चैनल ने आतंकी हमले के दौरान संवेदनशील सूचना सार्वजनिक की है. एनडीटीवी ने अपने बयान में कहा है कि 'बेहद आश्चर्य की बात है कि NDTV को इस तरह एक मामले में अलग किया गया. तब जबकि सभी समाचार चैनलों और अखबारों की कवरेज एक जैसी ही थी. वास्‍तविकता में NDTV की कवरेज विशेष रूप से संतुलित थी. आपातकाल के काले दिनों के बाद जब प्रेस को बेड़ियों में जकड़ लिया गया था, उसके बाद से NDTV पर इस तरह की कार्रवाई अपने आप में असाधारण घटना है. इसके मद्देनजर NDTV इस मामले में सभी विकल्‍पों पर विचार कर रहा है.'


सुषमा स्वराज ने भारतीय की पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा के आग्रह का जवाब दिया
5 November 2016

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुबई में रहने वाले एक भारतीय की ओर से अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा के संदर्भ में किए गए आग्रह पर जवाब दिया. यासीन ने ट्वीट किया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था. उनका बेटा बीमार है, जिसकी देखभाल के लिए वह अपनी पत्नी को मुंबई भेजना चाहते हैं.


OROP पर राहुल का सीधे पीएम मोदी पर हमला, बोले- ये पैसे का नहीं, पूर्व सैनिकों के इज्जत का मामला है
4 Nov. 2016
ई दिल्ली: 2वन रैंक वन पेंशन को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के सुसाइड को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार को कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने शुक्रवार को भी मोदी सरकार पर OROP को लेकर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि ये पैसे का नहीं, इज्जत का मामला है.
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों से किया अपना वादा अब तक पूरा नहीं किया है. राहुल की मानें तो सरकार ने अब तक जानबूझकर OROP को लागू नहीं किया है. सरकार जनता के साथ-साथ सेना को भी धोखा को दे रही है. राहुल ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. लेकिन किसानों और जवानों के लिए इनके पास कुछ नहीं है. OROP की मांग को लेकर पूर्व सैनिक 509 दिनों से धरने पर हैं.
राहुल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शहीद के परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया. राहुल की मानें तो दिल्ली पुलिस ने रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों को घसीटा. पिता की लाश अस्पताल में थी और परिवार के लोगों को बेवजह थाने में बंद कर दिया गया. जबकि रामकिशन ग्रेवाल ने अपनी पूरी जिंदगी देश सेवा में लगाई.
खुद को हिरासत में लिए जाने पर राहुल ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जो भी इस सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की कोशिश करेगा, उसके साथ ये सरकार यही सलूक करेगी. राहुल ने कहा रामकिशन के परिवार के साथ जो पुलिस ने गलत व्यवहार किया उसको लेकर सरकार को माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि हरियाणा के रहने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल दिल्ली में OROP की मांग को लेकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद सुसाइड मामले को लेकर सियासत जारी है. गुरुवार को भिवानी में रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार हुआ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दलों के नेता वहां पहुंचे. शाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जंतर मंतर से कैंडल मार्च भी निकाला. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.



बाजार में खरीदारी करते पकड़ा गया लश्कर का आतंकी
4 Nov. 2016
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोगाम (लोलाब-कुपवाड़ा) में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के दुर्दात कमांडर अबु बकर को उसके अंगरक्षक रियाज समेत मुठभेड़ में उलझा लिया, जबकि उनका एक पाकिस्तानी साथी अबु उकाशा बाजार में खरीदारी करते जिंदा पकड़ा गया।इस बीच बांडीपोर के सुमलर इलाके में भी सुरक्षाबलों ने लश्कर के छह आतंकियों को जंगल में घेर लिया है।
अबु उकाशा उर्फ हंजुला की गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। बीते पांच माह के दौरान उत्तरी कश्मीर में जिंदा पकड़ा जाने वाला उकाशा तीसरा पाकिस्तानी आतंकी है। वह बीते साल नवंबर-दिसंबर के दौरान ही जम्मू-कश्मीर में सरहद पार से अपने पांच अन्य साथियों के साथ दाखिल हुआ था।
उकाशा को शाम करीब सात बजे सोगाम के मुख्य बाजार में पुलिस के विशेष अभियान दल ने पकड़ा। वह अपने दो साथियों के साथ रोजा-ए-इफ्तारी का सामान खरीदने आया था। उसके कब्जे से पुलिस ने 38 हजार रुपये की नकदी के अलावा एक ग्रेनेड बरामद किया। उससे देर रात गए तक पूछताछ जारी थी।
अधिकारियों ने बताया कि उकाशा के साथ उसके दो साथी रियाज और अबु बकर भी थे। रियाज स्थानीय ही है, जबकि अबु बकर पाकिस्तानी मूल का आतंकी है और वह लश्कर का डिवीजनल कमांडर है। वे उकाशा से करीब 30 मीटर की दूरी पर एक अन्य दुकान में थे। उकाशा को पकड़े जाते देख वे भाग निकले।
उकाशा से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया और सोगाम बाजार से करीब दो किलोमीटर दूर नागबल-शेखनाड़ इलाके में स्थित जंगल में उन्होंने आतंकियों को घेर लिया।
बताया जाता है कि अबु बकर व रियाज समेत वहां पांच से छह आतंकी हैं। रात आठ बजे शुरू हुई मुठभेड़ देर रात तक जारी थी। नागरिक क्षति से बचने के लिए सुरक्षाबलों ने सोगाम की जामिया मस्जिद से लोगों को सूचित किया कि वह सुबह सूरज निकलने तक अपने घरों से बाहर न आएं।
आपात परिस्थितियों में वह निकटवर्ती चौकी में फोन पर संपर्क करें, उन्हें आवश्यक सहायता तत्काल दी जाएगी। इसी दौरान बांडीपोर जिले के सुमलर जंगल में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकियों को घेर लिया। देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।


लद्दाख में फिर चीनी सेना ने की घुसपैठ, रोका मनरेगा का काम
4 Nov. 2016
लेह/नई दिल्ली/ इटानगर | चीनी सेना ने लद्दाख इलाके में फिर घुसपैठ की है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के करीब 55 जवान बुधवार दोपहर काे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पर लेह से 250 किमी दूर डेमचौक सेक्टर में आए और उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे काम को रोक दिया। यहां पर एक गांव को गर्म पानी के झरने से जोड़ने का काम चल रहा था। खबर मिलते ही सेना और आटीबीपी की टीम पहुंची और चीनी सैनिकों की दबंगई को रोका। रात को चीनी सैनिक लौट गए थे, लेकिन गुरुवार सुबह दोबारा आए और अपनी पोजीशन को लेकर अड़ गए। दोनों सेनाओं ने बैनर लगा दिए हैं।
चीन सीमा पर पहुंचा वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर : भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर पहली बार मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर उतरा। यह चीन सीमा से 29 किमी पर है। 6200 फीट की ऊंचाई पर केवल 4200 फीट लंबी पट्‌टी पर उतरकर विमान ने अपनी क्षमता को जाहिर किया है। इस विमान से जवानों और सामग्री को तुरंत सीमा पर ले जाया जा सकता है।
चीनी सेना ने चारदिंग-निलुंग नाले के पास तंबू भी लगा लिए हैं। भारतीय सेना और आईटीबीपी के 70 सदस्यों की टीम ने घेराबंदी कर उनको वहां रोक दिया है। चीनी सेना का कहना है कि दोनों पक्षों को कोई भी काम शुरू करने से पहले अनुमति लेनी होगी। भारतीय पक्ष ने इससे इनकार करते हुए कहा कि यह केवल रक्षा संबंधी निर्माण के लिए लागू होता है।
सेना ने कहा, विवाद नहीं :
सेना के अफसरों ने हालांकि कहा, कोई विवाद नहीं है। ऐसी स्थिति बनती रहती है। प्रक्रिया के तहत मसले को सुलझाया जा रहा है।
दो साल पहले भी हुआ था टकराव :
निलुंग नाला क्षेत्र पर चीन के साथ टकराव होता रहा है। इसी क्षेत्र में 2014 में भी चीनी सेना के साथ हमारी सेना का आमना-सामना हुआ था। उसके बाद निलुंग नाला पर मनरेगा के तहत छोटी सिंचाई नहर बनाने का फैसला हुआ था।


विवाद से बचने के लिए राकेश मारिया को ‘प्रमोट’किया गया था : सीएम फडणवीस
3 November 2016
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शीना बोरा हत्या मामले में ‘बहुत अधिक रुचि’लेने के लिए राकेश मारिया को मुम्बई पुलिस प्रमुख पद से हटाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद कहा है कि ‘विवादों से बचने’ के लिए अधिकारी को थोड़ा पहले ‘पदोन्नत’ कर दिया गया था. फडणवीस ने पीटीआई से कहा, ‘उस समय दो तीन विवाद पैदा हुए थे. एक ललित मोदी के बारे में था जिसमें मारिया ने एक स्पष्टीकरण दिया और हमने उसे स्वीकार कर लिया. दूसरे जब वह शीना बोरा जांच में काफी रुचि ले रहे थे, सवाल उठे कि एक पुलिस आयुक्त इतना रुचि क्यों ले रहा है. हालांकि मारिया को आपराधिक जांच में अधिक रुचि लेने के लिए जाना जाता था. इसलिए इसकी काफी संभावना है कि वह अपने इस स्वभाव के कारण रुचि ले रहे हों.’ उन्होंने कहा कि मारिया का स्थानांतरण नहीं किया गया बल्कि उन्हें पदोन्नत किया गया और एक पुलिस आयुक्त को तय समय से कुछ सप्ताह पहले पदोन्नत करने में कुछ भी असाधारण नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मैं यह कहूं कि मुझे पता था कि शीना बोरा जांच सही नहीं चल रही थी और इसीलिए मैंने उनका स्थानांतरण किया, यह एक पश्चातवर्ती विचार होगा. यद्यपि हां, इन विवादों के कारण जो हो रहे थे, मैंने सोचा कि मैं विवादों पर विराम लगाने के लिए उन्हें थोड़ा पहले पदोन्नत कर दूं.’



पीएम मोदी के राज में किसान, जवान कर रहे हैं खुदकुशी : अरविंद केजरीवाल
3 November 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके राज में किसान और जवान खुदकुशी कर रहे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी ‘एक रैंक, एक पेंशन’ :ओआरओपी: योजना के मुद्दे पर ‘‘झूठ’’ बोल रहे हैं कि योजना लागू की गई है और कहा कि अगर केन्द्र सरकार योजना लागू कर रही होती तो पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने खुदकुशी नहीं की होती. ‘आप’ नेता ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, ‘मोदी राज में किसान और जवान दोनों खुदकुशी कर रहे हैं. इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि ओआरओपी लागू की गई है. अगर ओआरओपी लागू की गई होती तो क्यों राम किशन जी आत्महत्या करते.



कर्मचारियों ने बताया, अर्णब गोस्वामी ने टाइम्स ग्रुप से दिया इस्तीफा
3 November 2016
प्रमुख अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने मंगलवार को टाइम्स ग्रुप को छोड़ दिया है. चैनल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी. अर्णब ने टाइम्स नाउ के कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग में अपने इस्तीफे की घोषणा की. कुछ कर्मचारियों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि इस्तीफे के बाद अर्णब ने कुछ सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा, अर्णब ने साल 2006 में टाइम्स नाउ के लॉन्च पर कही गई बात को दोहराते हुए कहा, 'हमने न्यूज इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया' और यह एक बार फिर होगा. कर्मचारियों ने अर्णब गोस्वामी की बात को दोहराते हुए कहा, 'खेल शुरू हो गया है' अर्णब गोस्वामी चैनल पर प्राइम टाइम टीवी शो 'द न्यूजआवर' को एंकर करते रहे हैं. अर्णब इस शो में अपने तीव्र और आक्रामक शैली में सवाल करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अर्णब गोस्वामी के टाइम्स ग्रुप छोड़ने की खबर आने के साथ ही, टाइम्स नाउ ने मंगलवार रात एक टिकर भी चलाया था, इस टिकर पर लिखा था, 'अर्णब गोस्वामी इस बैक टुनाइट.'



विवाद से बचने के लिए राकेश मारिया को ‘प्रमोट’किया गया था : सीएम फडणवीस
2 November 2016
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शीना बोरा हत्या मामले में ‘बहुत अधिक रुचि’लेने के लिए राकेश मारिया को मुम्बई पुलिस प्रमुख पद से हटाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद कहा है कि ‘विवादों से बचने’ के लिए अधिकारी को थोड़ा पहले ‘पदोन्नत’ कर दिया गया था. फडणवीस ने पीटीआई से कहा, ‘उस समय दो तीन विवाद पैदा हुए थे. एक ललित मोदी के बारे में था जिसमें मारिया ने एक स्पष्टीकरण दिया और हमने उसे स्वीकार कर लिया. दूसरे जब वह शीना बोरा जांच में काफी रुचि ले रहे थे, सवाल उठे कि एक पुलिस आयुक्त इतना रुचि क्यों ले रहा है. हालांकि मारिया को आपराधिक जांच में अधिक रुचि लेने के लिए जाना जाता था. इसलिए इसकी काफी संभावना है कि वह अपने इस स्वभाव के कारण रुचि ले रहे हों.’ उन्होंने कहा कि मारिया का स्थानांतरण नहीं किया गया बल्कि उन्हें पदोन्नत किया गया और एक पुलिस आयुक्त को तय समय से कुछ सप्ताह पहले पदोन्नत करने में कुछ भी असाधारण नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मैं यह कहूं कि मुझे पता था कि शीना बोरा जांच सही नहीं चल रही थी और इसीलिए मैंने उनका स्थानांतरण किया, यह एक पश्चातवर्ती विचार होगा. यद्यपि हां, इन विवादों के कारण जो हो रहे थे, मैंने सोचा कि मैं विवादों पर विराम लगाने के लिए उन्हें थोड़ा पहले पदोन्नत कर दूं.’



पीएम मोदी के राज में किसान, जवान कर रहे हैं खुदकुशी : अरविंद केजरीवाल
2 November 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके राज में किसान और जवान खुदकुशी कर रहे हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी ‘एक रैंक, एक पेंशन’ :ओआरओपी: योजना के मुद्दे पर ‘‘झूठ’’ बोल रहे हैं कि योजना लागू की गई है और कहा कि अगर केन्द्र सरकार योजना लागू कर रही होती तो पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने खुदकुशी नहीं की होती. ‘आप’ नेता ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, ‘मोदी राज में किसान और जवान दोनों खुदकुशी कर रहे हैं. इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि ओआरओपी लागू की गई है. अगर ओआरओपी लागू की गई होती तो क्यों राम किशन जी आत्महत्या करते.



लगातार बढ़ते प्रदूषण से बढ़ी दिल्ली सरकार की चिंता, बुलाई हाई लेवल मीटिंग
1 November 2016
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे. साथ ही इस बैठक में स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन और जल मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा अलग-अलग विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि 'वायु प्रदूषण दिल्ली के स्वास्थ्य के गंभीर चिंता का विषय है. आज 1 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, युद्ध स्तर पर पर काम सुनिश्चित करने के लिए.' असल में दिल्ली की आबोहवा दीवाली से पहले से ही खराब होनी शुरू हो गई थी. सर्दी के मौसम की शुरुआत, पंजाब और हरियाणा में फसलों के अवशेष से धुआं, और दिल्ली में दिल्ली से पहले के जाम से प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन दीवाली के पटाखे और हवा की गति कम रहने के चलते प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया.



यादव परिवार की जंग के बीच सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें तेज
1 November 2016
सियासी गठबंधन के इस मौसम में यूपी विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गठबंधन की चर्चा चली है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों दल इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन यह बहुत कुछ इस पर निर्भर होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीटें देती है. हाल में यूपी के 20 कांग्रेसी विधायकों ने राहुल गांधी को चुनावी गठबंधन की राय दी है. हाल के दिनों में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे की तारीफ़ भी की, जिससे इन अटकलों को और बल मिल रहा है. वैसे यादव परिवार की जंग में सबसे बड़ा मुद्दा अमर सिंह हैं. मुलायम उन्हें भाई कहते हैं और अखिलेश यादव दुश्मन. मुलायम मानते हैं कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया है जबकि अखिलेश को यकीन है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं. मुलायम उनका साथ छोड़ने को तैयार नहीं, लेकिन अखिलेश के साथी उनका पुतला जला रहे हैं. आखिर इस शख्स में ऐसा क्या है, जो पिता के जितना करीब है, बेटे से उतना ही दूर. सो परिवार की जंग अभी जल्द सुलझने के आसार नहीं दिख रहे.



पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच यह नोटिस बयां कर रहा है LoC के पास रह रहे लोगों की मुश्किलें
1 November 2016
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से करीब एक किलोमीटर दूर दुइयां गांव में पिछले शुक्रवार सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 16 साल के अजय कुमार की मौत हो गई. वह अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दुइयां के पास ही स्थित खौर शहर में एक नया नोटिस लगाया गया है, जिसमें लोगों से घरों की बत्तियां बंद रखने और अनजान लोगों व फोन पर किसी तरह की सूचना साझा करने से मना किया गया है. इस नोटिस में लिखा है, 'सेना/बीएसएफ/पुलिस/ या दूसरे सुरक्षा बलों की स्थिति एवं शक्ति की सूचना किसी के साथ भी साझा न करें. किसी अंजान नंबर से फोन का जवाब न दें, चाहें वह खुद सेना या पुलिस का अधिकारी ही क्यों न बता रहा हो. किसी अजनबी पर भरोसा न करें.' इसके साथ इसमें कहा गया है कि सीमा के आस-पास वाले इलाकों अगर आपको कोई अजान विकलांग दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचित करें. ये नोटिस सिर्फ खौर में ही नहीं बल्कि इलाके के दूसरे कस्बों और गांवों में भी लगाई गई है. इसी इलाके के निवासी अतुल सिंह कहते हैं, 'हमनें कई वर्षों में एक नोटिस नहीं देखा.'



सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
26 October 2016
अभिनेता सलमान खान के बॉडी गॉर्ड शेरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि शेरा ने अत्तर कुरैशी नाम के शख्स के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. शेरा के खिलाफ 326,506 (2),323,504,34 भादवि के साथ हथियार कानून के तहत भी मामला दर्ज किया है. मामले में शेरा सहित कुल 4 आरोपी है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे के मुताबिक, वाकया 26 अक्टूबर की रात 2 बजे के करीब का है.पीड़ित अत्तर कुरैशी ने पुलिस को बताया कि रात में वो अपने दो दोस्तों के साथ ऑडी कार में जा रहे थे तभी इंडियन आयल नगर के पास लिंक रोड पर उन्हें शेरा खड़ा दिखा. कार में बैठे दोस्त ने कुरैशी को अपना मोबाइल देकर शेरा के पास भेजा और बात कराने को कहा. लेकिन शेरा अचानक से नाराज हो गया. कुरैशी का आरोप है कि शेरा ने बंदूक निकालकर उसे धमकाया और बट से उसके कंधे पर प्रहार किया और फिर भाग गया. पीड़ित कुरैशी अभी अस्पताल में है. स्थानीय डीसीपी सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक, हम शिकायत की जांच कर रहे हैं. मौका-ए-वारदात के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.



निकोबार, म्यांमार में भूकंप के झटके
26 October 2016
हिंद महासागर क्षेत्र में बुधवार सुबह अलग-अलग तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने कहा कि मध्यम तीव्रता का भूकंप का एक झटका म्यांमार में दर्ज किया गया. वहीं, कुछ कम तीव्रता के झटके निकोबार द्वीप समूह में महसूस किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप सुबह 7.52 बजे म्यांमार में दर्ज किया गया, जबकि भारत के निकोबार द्वीप क्षेत्र में 4.7 तीव्रता के झटके तड़के 3.30 बजे महसूस किए गए. निकोबार में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था, जबकि म्यांमार में इसका केंद्र केल कस्बे के पास 90 किलोमीटर की गहराई में था.



पटना से अगवा व्यवसायी के बेटे लखीसराय से मुक्त, 5 गिरफ्तार
26 October 2016
बिहार में पटना हवाईअड्डे से शुक्रवार को अपहृत दिल्ली के मार्बल व्यवसायी के दोनों बेटों को पुलिस ने बुधवार को राज्य के लखीसराय जिले के कजरा क्षेत्र से सकुशल मुक्त करा लिया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर के सेक्टर आठ में रहने वाले कारोबारी बाबूलाल शर्मा के अपहृत दोनों बेटे कपिल शर्मा और सुरेश सुरेश शर्मा को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है. इन दोनों को अगवा कर कजरा क्षेत्र की पहाड़ियों में छिपाकर रखा गया था. व्यवसायी बेटों की रिहाई के बदले चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. सुरेश और कपिल के पिता बाबूलाल शर्मा दिल्ली के एक बड़े मार्बल व्यवसायी हैं और उनका कारोबार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि पटना जिला पुलिस, लखीसराय जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम ने एक साझा अभियान के बाद दोनों भाइयों को जंगल से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.



सपा बैठक में घमासान के बावजूद शिवपाल यादव बोले, पार्टी और मुलायम परिवार में ऑल इज वेल
25 October 2016
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की प्रमुख बैठक में घमासान के बाद प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि पार्टी और मुलायम परिवार में सब कुछ ठीक है. शिवपाल ने कहा, ‘पार्टी और मुलायम परिवार में सब ठीक ठाक है. मैं नेता जी के साथ हूं. वह जो भी निर्देश देंगे हम उसका पालन करेंगे.’कल पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झूठा बता कर उनसे माइक छीन लेने वाले शिवपाल ने यह बात आज संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कही. शिवपाल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर गये, जो कि दांत में दर्द के कारण अपने घर पर ही आराम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भी अलग से सपा प्रमुख के घर गए. बहरहाल सपा मुख्यालय के बाहर आज भी तनाव का माहौल रहा और शिवपाल तथा अखिलेश के समर्थकों के बीच नारेबाजी होती रही. तनाव को देखते हुए पार्टी मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वहां जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग पर अवरोधक लगा दिए गए हैं.



जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में तीन स्कूलों को आग के हवाले किया गया
25 October 2016
कश्मीर में पिछले 24 घंटे के भीतर कुछ अज्ञात लोगों ने तीन स्कूल की इमारतों को आग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नूरबाग इलाके के एक सरकारी स्कूल को आज तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, लेकिन दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि स्कूल की इमारत आग लगने और अग्निशमन अभियान में क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल को आग लगाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के समय पर कार्रवाई करने से स्कूल को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि कल रात बांदीपुरा जिले में सदरकोट बल के सरकारी माध्यमिक स्कूल में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पंहुचीं. घटना के पीछे असमाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह है. अधिकारी ने इन घटनाओं के मद्देनजर स्कूली इमारतों के आसपास सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है, ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा न हों..



आंध्र प्रदेश के रोड ट्रांसपोर्ट अधिकारी पर छापे में मिले 14 फ्लैट-घर,
25 October 2016
: कम से कम 14 फ्लैट और घर, एक दाल मिल, 60 किलोग्राम चांदी के सामान से भरा एक कमरा, एक किलोग्राम सोना, और 20 लाख नकद... यह सब बरामद हुआ है आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी के घर पर पड़े एन्टी-करप्शन ब्यूरो के छापे में... अधिकारी के सिर्फ एक घर पर छापा मारने वाले ब्यूरो के मुताबिक, 34 साल की नौकरी में रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के इस अधिकारी ने इससे कहीं ज़्यादा धन-संपदा जमा की हो सकती है. 55-वर्षीय पूर्णचंद्र राव ने वर्ष 1981 में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के रूप में करियर शुरू किया था, और अपनी नौकरी के दौरान वह गुंटूर, ऑन्गोल तथा नेल्लोर की रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में कार्यरत रहा. पूर्णचंद्र राव की अचल संपत्तियों में विनूकोंडा में सात फ्लैट और दो घर, गुंटूर में एक घर, हैदराबाद और विजयवाड़ा में दो-दो फ्लैट तथा विनूकोंडा में ही एक दाल मिल शामिल है.



ऑटोरिक्शा में छह साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
24 October 2016
मुम्ब्रा से 48 वर्षीय एक मजदूर को ऑटोरिक्शा के अंदर छह साल की एक बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुम्ब्रा पुलिस थाना के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) पीए पोर के मुताबिक, घटना 21 अक्तूबर को उस वक्त हुई जब पीड़ित शाम में कुछ खाने का सामान खरीदने के लिए अमृत नगर इलाका स्थित अपने घर से बाहर निकली थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद नसीर अब्दुल राशिद शेख के तौर पर की गई है और यह बच्ची उसके पड़ोस में रहती थी. शेख ने बच्ची को सड़क पर खड़े ऑटोरिक्शा के अंदर खींचा और उसका यौन उत्पीड़न किया. बाद में उसने बच्ची को इस बात का खुलासा किसी से करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद, दर्द में कराहती बच्ची अपने घर की ओर दौड़ी और उसने सारी आपबीती अपने माता पिता को बताई, जिसके बाद शेख के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया. बताया जाता है कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसे घटना के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने शेख को 28 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.



विवादों से गहरा नाता लेकिन सियासत में हमेशा जरूरत बने हुए हैं अमर सिंह
24 October 2016
यूपी के सबसे शक्तिशाली यादव परिवार में विवाद इस समय राष्‍ट्रीय राजनीति में भी चर्चा का विषय है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. इस घमासान में मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल, सीएम अखिलेश के पक्ष में हैं तो सपा सुप्रीमो ने भाई शिवपाल यादव के पक्ष में आवाज बुलंद कर रखी है. ऊपरी तौर पर यह विवाद भले ही यादव परिवार की अंदरूनी लड़ाई माना जा रहा हो, लेकिन इसके केंद्र बिंदु 60 साल के ठाकुर नेता अमर सिंह हैं. मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव खुलकर अमर सिंह की पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे हैं जबकि मुलायम और शिवपाल उनके साथ खड़े हुए हैं. दरअसल अमर सिंह का व्‍यक्तित्‍व ही ऐसा है. राजनीति में भले ही विवादों से घिरे रहे हों लेकिन उनकी अपरिहार्यता हमेशा बनी रही. अमर सिंह के विरोधी उन्‍हें बेहद महत्‍वाकांक्षी और साजिश रचने वाला मानते हैं तो उनके समर्थक उन्‍हें फंड रेजर और क्रा‍इसिस मैनेजमेंट का माहिर बताते हैं. शायद यही कारण रहा कि सीएम अखिलेश यादव और पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे माने जाने वाले आजम खान के पुरजोर विरोध के बावजूद अमर सिंह की पार्टी में न सिर्फ ससम्‍मान वापसी हुई बल्कि उन्‍हें राष्‍ट्रीय महासचिव पद से नवाज दिया गया. कारोबारी अमर सिंह के बारे में कहा जाता है कि उनके संबंध सभी पार्टियों में हैं जिसके कारण वे 'संकटमोचक' के तौर पर उभरते हैं.



स्कूली लड़की से बलात्कार के आरोपी बिहार के विधायक राजबल्लभ यादव की बढ़ सकती है मुश्किल
24 October 2016
बिहार में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी आरजेडी के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई 26 अक्तूबर तक टाल दी गई है. हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, जब तक पीड़ित के बयान कोर्ट में रिकॉर्ड नहीं होते तब तक राजबल्लभ को जेल भेजा जाना चाहिए. फिलहाल ट्रायल कोर्ट में पीड़िता की गवाही पर रोक जारी रहेगी. सुनवाई के दौरान बिहार सरकार और पीड़िता की ओर से कहा गया कि पीड़िता की गवाही होने तक राजबल्लभ तो बिहार से बाहर भेजा जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ये देखना जरूरी है कि पीड़िता की बिना किसी डर और दबाव के गवाही हो जाए. बिहार में नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत रद्द करने की मांग वाली बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. बिहार सरकार का कहना है कि आरोपी के डर से पीड़िता कोर्ट में गवाही नहीं दे पा रही है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की गवाही पर रोक लगा दी थी. इस मामले में यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. नवादा से विधायक राजबल्लभ यादव पर आरोप है कि उन्होंने इस साल फरवरी महीने में बिहारशरीफ स्थित अपने निवास पर एक स्कूल जाने वाली लड़की के साथ कथित दुष्कर्म किया था.



त्रिपुरा की सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार, 74 पुलिस थानों को अलर्ट
22 October 2016
त्रिपुरा की सेंट्रल जेल में 2012 से सजायाफ्ता तीन कैदी फरार हो गए हैं. सिपाहीजला जिले के पुलिस प्रमुख सुदिप्ता दास ने बताया, "तीनों कैदी मिलन देबबर्मा (28), स्वर्णा कुमार त्रिपुरा (22) और रबिंद्र त्रिपुरा (24) शुक्रवार रात बिशालगढ़ जेल से फरार हो गए. नियमित हाजिरी के दौरान वे लापता पाए गए." उन्होंने बताया कि व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और राज्य के सभी 74 पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. दास ने बताया, "कैदियों के बांग्लादेश भागे की आशंका को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सीमाओं पर नजर बनाए रखने को कहा गया है."



गार्ड हत्या के बाद उम्र कैद काट रहे बीड़ी कारोबारी पर आरोप, जेल से चला रहा है
22 October 2016
केरल के करोड़पति बीड़ी कारोबारी मोहम्मद निशाम को एक सुरक्षा गार्ड पर अपनी हमर कार से कुचलने के आरोप में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. निशाम कन्नूर की सेंट्रल जेल में है और उनके रिश्तेदारों ने शिकायत दर्ज की है कि वह जेल से ही अपना करोड़ों का कारोबार चला रहे हैं. इस साल जनवरी में निशाम को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई और शिकायत में लिखा गया है कि उन्हें जेल में वीआईपी सुविधाएं दी गई हैं जिसके तहत उन्हें दो मोबाइल फोन मुहैया करवाए गए हैं. एनडीटीवी ने दोनों ही मोबाइल नंबर डायल किए जिन्हें निशाम का ऑफिस स्टाफ कथित तौर पर रिचार्ज करता है और जिसे व्यावसायिक फैसले लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि 40 साल के कारोबारी को जब पुलिस पूछताछ के लिए बेंगलुरू ले जा ही थी, तब निशाम के साथ उसके मैनेजर और एक दोस्त को भी चलने की इजाज़त दी गई थी. शिकायतकर्ताओं ने एनडीटीवी को बताया कि निशाम ने पुलिस की निगरानी में रहते हुए एक दोस्त के फोन से अपने भाईयों को भी धमकी दी है. इस मामले में कन्नूर जिले के पुलिस प्रमुख संजय कुमार गुरुदिन ने जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि 'पुलिस एस्कॉर्ट टीम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर यह पक्की खबर है तो एक्शन लिया जाएगा.'



दिल्ली के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लाखों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी पक्के होंगे
22 October 2016
ल्ली के अलग अलग विभागों में काम करने वाले लाखों कर्मचारी पक्के होंगे. पंद्रह नवंबर तक सभी विभागों को अपने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की संख्या बतानी होगी. फिर इनको पक्का करने के लिए कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कैबिनेट बैठक करके इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि पंद्रह नवंबर तक सारे विभाग कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का प्रस्ताव भेजेंगे. फिर इन्हें पक्का करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. हालांकि पहले भी इस तरह का प्रस्ताव दिल्ली सरकार की तरफ से भेजा गया था लेकिन उसमें कई अड़चनें आ गई थीं. अब केजरीवाल का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट के मामले पर गेस्ट टीचर के मामले पर उमा देवी जजमेंट है जिसमें कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट के लोगों को आयु और अनुभव का वेटेज दिया जा सकता है लेकिन उन्हें बिना कंपटीशन के नहीं रखा जा सकता है लेकिन अब फिर से फाइल एलजी के पास भेजेंगे.


हिज्बुल मुजाहिदीन के बुलावे पर कश्मीरी पंडितों ने कहा, अपनी शर्तों पर लौटेंगे कश्मीर
21 October 2016
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जाकिर राशिद भट्ट की ओर से कश्मीरी पंडितों से घाटी में लौटने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद समुदाय के प्रतिनिधियों ने उसकी इस अपील को खारिज कर दिया और कहा कि वे अपने हिसाब से समय का चुनाव करके कश्मीर लौटेंगे. 'कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस' (केपीसी) के प्रमुख कुंदन कश्मीरी ने कहा, 'हम उसकी पेशकश को सिरे से खारिज करते हैं, क्योंकि कश्मीर का ऐतिहासिक रूप से ताल्लुक कश्मीरी पंडितों से है तथा वे अलगाववादियों और आतंकवादियों अथवा सीमा पार बैठे उनके आकाओं द्वारा तय एजेंडे पर नहीं लौंटेंगे.' उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय अपनी शर्तों और हालात तथा अपने द्वारा चुने गए समय के हिसाब से घाटी लौटेगा.


सीएम अखिलेश यादव पर सौतेली मां ने किया काला जादू, साजिश में शिवपाल भी शामिल
21 October 2016
उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर पहले से मचा घमासान और गहराता जा रहा है. अखिलेश यादव के करीबी और एमएलसी उदयवीर सिंह ने बुधवार को ही सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को चिट्ठी लिखकर इस बात की मांग की है कि वे खुद पार्टी के संरक्षक बनें और अपनी कुर्सी (वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष) अपने बेटे सीएम अखिलेश को सौंप दें. उदयवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि इसमें उन्होंने अपने निजी विचार प्रकट किए हैं, लेकिन यह पार्टी के भीतर अधिकतर साथियों का विचार है. उदयवीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा कि परिवार के भीतर से भी अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश हो रही है और शिवपाल यादव इसमें शामिल हैं. यही नहीं इस खत में सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना अपने सौतेले बेटे अखिलेश यादव के प्रति द्वेष की भावना रखती हैं और शिवपाल यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पॉपुलेरिटी से जलते हैं.



यूपीए काल के एम्ब्रायर विमान सौदे में एफआईआर, रक्षा एजेंट विपिन खन्ना को बनाया
21 October 2016
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर के वर्ष 2008 में हुए एम्ब्रायर विमान सौदे में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें प्रवासी भारतीय कन्सल्टेंट विपिन खन्ना को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है, जिसने सौदा करवाने के लिए ब्राज़ीली कंपनी से कथित रूप से लगभग 60 लाख डॉलर हासिल किए. केंद्र सरकार ने पिछले महीने ब्राज़ीली विमान निर्माता कंपनी एम्ब्रायर से पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए सौदे की जांच करने के लिए कहा था. इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमान निर्माता एम्ब्रायर से उन मीडिया रिपोर्टों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था, जिनमें कहा गया था कि कंपनी ने यूके में बसे एक भारतीय बिचौलिये को यह सौदा करवाने के लिए काम पर रखा था.



हैदराबाद में मेडिकल के पीजी कोर्स की छात्रा ने खुदकुशी की
20 October 2016
मेडिकल के पीजी कोर्स की छात्रा ने टीके के जरिए अत्यधिक मात्रा में स्लाइन का सेवन करके कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव जामबाग स्थित उसके घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि तेलंगाना के सूर्यापेट शहर की रहने वाली श्रावणी ओस्मानिया मेडिकल कॉलेज में एनेस्थेसिया विभाग में स्नातकोत्तर कोर्स की छात्रा थी. कल रात उसने अपने बांये हाथ में टीका लगाकर अत्यधिक मात्रा में स्लाइन ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. अफजलगंज थाना के इंस्पेक्टर सी अंजैया ने बताया, ‘‘यह खुद को टीका लगाकर स्लाइन की अत्यधिक मात्रा लेकर खुदकुशी करने का मामला है.’’ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार ऐसा लगता है कि उसने कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण खुदकुशी की है. उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ



बीएसएफ ने छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
20 October 2016
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रॉकेट वाले ग्रेनेडों (आरपीजी) की भारी गोलाबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सात करीब पौने बारह बजे कठुआ के बोबिया में चार से छह आतंकवादियों के एक दल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के इस पार आने की कोशिश की, उसने गश्ती वाले जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन पर आरपीजी से हमला किया. उसके बाद दोनों पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई. अधिकारी के अनुसार यह वाहन घुसपैठ के प्रयास के वक्त सीमा पर गश्ती पर था. सीमा की चौकसी करने वाले बीएसएफ प्रहरियों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट पर गोलीबारी चली. माना जा रहा है कि इस घुसपैठ के समर्थन में पाकिस्तान की सीमा अग्रिम चौकी से गोलियां दागी गयीं.



सोशल मीडिया पर दिखा वीडियो, हंसते-बोलते, गले मिलते दिखाई दे रहे हैं
20 October 2016
हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसमें आतंकवादी एक दूसरे का अभिवादन करते और गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में 12 आतंकवादी एक बाग में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें इन्सास राइफलें भी हैं, जो पुलिस से छीनी हुई लगती हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बीते 8 जुलाई को मारा गया हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी भी युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया का सक्रियता से इस्तेमाल किया करता था. उसने मारे जाने से पहले दुष्प्रचार वाले कई वीडियो बनाए थे. इस नए वीडियो में भी आतंकवादी युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के प्रयास के तहत एक दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं



कश्मीर में तनाव कतई नई बात नहीं, लेकिन अब जुड़ी नई चिंता - मिले चीन के झंडे
19 October 2016
कश्मीर में तनाव की स्थिति कतई नई बात नहीं है, लेकिन अब चिंता की एक नई वजह इसमें जुड़ गई है. दरअसल, अब सुरक्षाबलों को छापों में कथित रूप से आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों - पेट्रोल बम, भारत-विरोधी प्रचार सामग्री, अनधिकृत सेलफोन तथा जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज़ - के अलावा चीन के झंडे भी बरामद हुए हैं. 100 दिन तक शांत रहने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के 22-वर्षीय आतंकवादी बुरहान वानी के जुलाई माह में मारे जाने के बाद पिछले तीन महीने से घाटी में फैले असंतोष के दौरान बारामूला ही सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका रहा है. राजधानी श्रीनगर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर बसे बारामूला में प्रदर्शनकारियों का खासा नियंत्रण रहा है, और वे बार-बार कर्फ्यू तोड़कर सुरक्षाबलों तथा उनके वाहनों और कार्यालयों पर हमले करते रहे. प्रदर्शनकारियों द्वारा पाकिस्तान के झंडे लहराया जाना यहां नई बात नहीं रही है, लेकिन अब खुफिया एजेंसियों को हालिया वक्त में बड़े-बड़े प्रदर्शनों के दौरान चीन के झंडे दिखाया जाना चिंता का विषय लग रहा है.



उम्मीद है इस सरकार के रहते हुए राम जन्मभूमि पर मंदिर बन जाएगा
19 October 2016
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भगवान राम को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. जहां केंद्र सरकार अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने के लिए प्रयत्नशील है. हाल ही में केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने अयोध्या का दौरा किया था दो जमीनों को देख जिस पर रामायण संग्रहालय बनाया जा सकता है. इस संबंध में अयोध्या में राम मंदिर के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी सांसद (राज्यसभा) विनय कटियार ने एनडीटीवी से बातचीत में राज्य सरकार पर लॉलीपॉप देने का आरोप लगाया. रामायण संग्रहालय के समय राम थीम पार्क बनाने की घोषणा की है. यूपी सरकार के रामायण संग्रहालय के लिए जो जमीन देनी चाहिए थी, वह अभी तक नहीं दी है. कटियार ने कहा, रामायण संग्रहालय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लॉलीपॉप दे रही है. उन्होंने कहा कि संग्रहालय के लिए जमीन अभी भी तय नहीं है. केंद्र सरकार पिछले एक साल से यह प्रयास कर रही है और उन्होंने इसके लिए 225 करोड़ रुपये रखे हुए हैं.



तेजाब से लदा ट्रक पलटा, धुआं फैलने से नजदीक के स्‍कूल और चुंगी चौकी को खाली कराया गया
19 October 2016
यहां व्यस्त घोड़बंदर रोड पर बुधवार सुबह तेजाब से लदा एक कंटेनर ट्रक पलट गया और क्षेत्र में तेजाब का धुआं फैल गया जिसके कारण अधिकारियों ने नजदीक के एक स्कूल को खाली करा लिया. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कई ड्रम हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक सुबह करीब 8 बजे गैमुख चुंगी चौकी के नजदीक पलट गया. इसके परिणामस्वरूप ड्रमों से तेजाब निकलने लगा. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में तेजाब का धुआं फैल जाने के कारण दुर्घटनास्थल के नजदीक एक स्कूल और चुंगी चौकी को बंद कर दिया गया तथा बच्चों और कर्मचारियों को घर भेज दिया गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है. कदम ने बताया कि दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि सड़क से ट्रक को हटाने के लिए काम चल रहा है. इस बीच, इसी इलाके में एक अन्य कंटेनर ट्रक भी पलट गया. इसके चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए.



कर्नाटक : पुलिसवाले ने ऑफिस में खुद को गोली मारकर खुदकुशी की
18 October 2016
कर्नाटक में एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर अपने ऑफिस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बेंगलुरु से 70 किलोमीटर दूर कोलार में स्थित ऑफिस में इंस्पेक्टर राघवेंद्र मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक, 44 साल के पुलिस इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उनकी एक बेटी है.2012 में राघवेंद्र लोकायुक्त और एंटी करप्शन की जांच के दायरे में आ गए थे. जांच के बाद उन्हें कार्यकारी अधिकारी का पद मिला. कर्नाटक में इससे पहले भी पुलिसवालों के खुदकुशी के कई मामले सामने आ चुके हैं. जुलाई में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एमके गणपति ने एक होटल में फांसी लगा ली थी



फैजाबाद में ‘भड़काऊ गीत’ को लेकर 500 के खिलाफ मामला दर्ज
18 October 2016
वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने को लेकर आयोजित समारोह ‘राम बारात’ में ‘भड़काऊ गीत’ बजाने और ‘आपत्तिजनक नारेबाजी’ करने के मामले में करीब 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जुलूस की अगुवाई जाने माने दक्षिणपंथी नेतागण और इससे जुड़े संगठन कर रहे थे. जुलूस के 15 अक्तूबर को संवेदनशील गल्ला मंडी से गुजरने के दौरान लाउडस्पीकर से भड़काऊ गीत बजाया गया.सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को आपत्तिजनक गीत बजाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.



एबीवीपी सदस्यों से कथित झगड़े के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ जेएनयू का छात्र
18 October 2016
राजधानी नई दिल्ली स्थित जाने-माने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का एक छात्र अपने होस्टल में हुए झगड़े के बाद शनिवार से लापता है. स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में पढ़ने वाला नजीब अहमद लापता होने से सिर्फ 15 दिन पहले कैम्पस में रहने आया था, और अब उसके माता-पिता उसके होस्टल के बाहर बैठे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मेस कमेटी के चुनाव के लिए हर छात्र के पास जाकर प्रचार करने के दौरान शुक्रवार रात को नजीब अहमद का झगड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से हुआ था. नजीब ने एबीवीपी के प्रत्याशी को कथित रूप से चांटा मार दिया था, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया, और अन्य कार्यकर्ताओं ने होस्टल में आकर कथित रूप से नजीब की पिटाई की. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की छात्र शाखा एबीवीपी ने इस आरोप से इंकार किया है.



पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस : सुप्रीम कोर्ट सख्त; आरोपियों को जमानत नहीं
17 October 2016
बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती अपनाई है. हत्या के इस मामले में छह आरोपियों को फिलहाल जमानत नहीं मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश देते हुए तीन और अहम आदेश जारी किए हैं. पहला आदेश है कि सीबीआई तीन महीने के भीतर जांच पूरी करे. दूसरा आदेश है कि सिवान के सेशन जज सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाख़िल कर बताए कि शहाबुद्दीन और तेज प्रताप को समारोह में बुके देने वाले फ़ोटो के वक़्त आरोपी मोहम्मद कैफ़ और मोहम्मेद जावेद को क्या भगोड़ा घोषित किया गया था या गैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया था या कोई और कार्रवाई की गई थी या नहीं. तीसरा आदेश है कि सीबीआई को स्टेट्स रिपोर्ट को दाख़िल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन और तेज प्रताप का बचाव करते हुए कहा- जब आरोपी की फोटो दोनों के साथ आई तब आरोपी के खिलाफ कोई गैर-जमानती वारंट नहीं हुआ था. वहीं तेजप्रताप और शहाबुद्दीन ने कहा है कि वह एक पब्लिक समारोह में आरोपियों से मिले थे और यह सब अचानक था. वैसे भी उस वक्त उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी नहीं हुए थे. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के वकील से पूछा कि मामले में किस धारा के तहत चार्जशीट दाखिल हुई तो वे बता नहीं पाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- हम केस को दिल्ली ट्रांसफर कर देंगे. अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.



बेंगलुरू में RSS कार्यकर्ता की दिनदहाड़े खंजरों से हत्या के बाद संघ ने किया बंद का ऐलान
17 October 2016
रविवार दोपहर लगभग 12:45 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने व्यस्त कमर्शियल स्ट्रीट पर बने बाज़ार के निकट 35-वर्षीय रुद्रेश आर की छोटी तलवारों, या बड़े खंजरों से गोद-गोदकर हत्या कर दी थी. रुद्रेश आर नामक यह कार्यकर्ता केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक संरक्षक कहे जाने वाले संगठन आरएसएस की पास ही के इलाके में हुई बैठक से अपनी मोटरसाइकिल पर लौट रहा था. दोनों हमलावरों ने पहले रुद्रेश को मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया, और फिर खंजरों से उस पर हमला कर उसे गोद डाला, और भाग निकले. रुद्रेश को तुरंत ऑटोरिक्शा के ज़रिये पास ही मौजूद बॉरिंग अस्पताल (Bowring Hospital) ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी. पुलिस की पांच टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हई हैं, जो काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, और हेलमेट से अपने चेहरे छिपाए हुए थे. पुलिस का कहना है कि निजी दुश्मनी समेत सभी पहलुओं से हत्या के इस मामले की जांच की जा रही है. बेंगलुरू पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (पूर्वी) पी. हरीशेकरण ने कहा, "हम कुछ सुरागों पर काम कर रहे हैं, और उम्मीद है दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा..." रुद्रेश ठेकेदार के रूप में काम करता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं.



लॉ कमिशन का सवालनामा निष्पक्ष नहीं, मुसलमान करेंगे बॉयकॉट
13 October 2016
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर लॉ कमिशन के सवालनामे पर अपना पक्ष रखा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के मुसलमान लॉ कमिशन के सवालनामे का बॉयकॉट करेंगे और इसमें शामिल नहीं होंगे. उनका आरोप है कि इसे निष्पक्ष होकर तैयार नहीं किया गया है. उनका कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इस मुल्क के लिए मुनासिब नहीं है. इस देश में तमाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. संविधान ने हम सबको अपने धर्म की आजादी दी है. सरकार और लॉ कमिशन संविधान के विपरीत काम कर रही है. यह धर्म की आजादी की भावना के खिलाफ है. उन्होंने उधाहरण दिया कि अमेरिका के हर प्रदेश में अपने-अपने पर्सनल लॉ है. हम भारत में वैसे तो हर बात में अमेरिका के पिछलग्गू बनते हैं लेकिन ऐसे मामलों में हम ऐसा नहीं करते हैं.



लॉ कमिशन का सवालनामा निष्पक्ष नहीं, मुसलमान करेंगे बॉयकॉट
13 October 2016
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर लॉ कमिशन के सवालनामे पर अपना पक्ष रखा. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के मुसलमान लॉ कमिशन के सवालनामे का बॉयकॉट करेंगे और इसमें शामिल नहीं होंगे. उनका आरोप है कि इसे निष्पक्ष होकर तैयार नहीं किया गया है. उनका कहना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इस मुल्क के लिए मुनासिब नहीं है. इस देश में तमाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. संविधान ने हम सबको अपने धर्म की आजादी दी है. सरकार और लॉ कमिशन संविधान के विपरीत काम कर रही है. यह धर्म की आजादी की भावना के खिलाफ है. उन्होंने उधाहरण दिया कि अमेरिका के हर प्रदेश में अपने-अपने पर्सनल लॉ है. हम भारत में वैसे तो हर बात में अमेरिका के पिछलग्गू बनते हैं लेकिन ऐसे मामलों में हम ऐसा नहीं करते हैं.



गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री मोदी को क्या उम्मीदें हैं
13 October 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश होगी कि इस हफ्ते के अंत में भारत में होने वाले ब्रिक्स समारोह से वह इस समूह में जान फूंकने का काम करें जो एक डगमगाई अर्थव्यवस्था से जूझ रहे हैं. 2011 में ब्रिक्स समूह का गठन हुआ था जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. इसका मकसद अपने आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से पश्चिम के आधिपत्य को चुनौती देना है. इन देशों का कुल अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 160 ख़रब है और इस समूह ने वॉशिंगटन स्थित इंटरनैशनल मोनेटरी फंड और विश्व बैंक की टक्कर में अपना खुद का बैंक स्थापित किया है. साथ ही जी7 की तर्ज पर यह अपना एक शिखर सम्मेलन भी आयोजित करता है. लेकिन दुनिया की 53 प्रतिशत आबादी को जगह देने वाले यह देश अब वैश्विंग मांग में कमी और कमोडिटी के गिरते दाम की मार झेल रहे हैं, वहीं कुछ देशों में भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए हैं. रूस और ब्राज़ील मंदी का शिकार हैं, दक्षिण अफ्रीका भी पिछले महीने इसका सामना करने से बाल बाल बचा है, वहीं विश्व विकास का इंजिन समझी जा रही चीन की अर्थव्यवस्था की भी रफ्तार कम हुई है. इस उदास माहौल में अगर भारत की बात करें तो यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जिसकी जीडीपी से उम्मीद है कि 2016-17 में यह 7.6 प्रतिशत से विकास करेगी.



बेंगलुरू एयरपोर्ट पर नकली पांव हटाने के लिए मजबूर किया गया : पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता
13 October 2016
भारतीय पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता के पांव से खून बहता रहा, जब उन्हें बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नकली पांव उतारने के लिए मजबूर किया गया. उनके साथ ऐसा पिछले दो महीने में दूसरी बार हुआ है. बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान आदित्य को नकली पांव हटाकर दिखाने के लिए कहा गया, और उसके बाद उड़ान पकड़ने की जल्दी की वजह से वह उसे वापस पहनते हुए घायल भी हो गए. आदित्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई को हैदराबाद से फोन पर बातचीत करते हुए बताया, "उन्होंने मुझे नकली पांव हटाने के लिए मजबूर किया... उसे वापस पहनने में मुझे 45 मिनट लगे... जब मैं उसे वापस पहन रहा था, अधिकारी मुझसे जल्दी बाहर आने के लिए कह रहे थे, क्योंकि उड़ान का वक्त नज़दीक था... उसी टेंशन में मैंने स्टंप को ज़्यादा ज़ोर से दबाना शुरू कर दिया, और घर आकर पांव हटाने पर पता चला, उससे खून बह रहा था..."



तमिलनाडु में बस यात्री की गोली मारकर हत्या, दोनों बंदूकधारी हमलावर फरार
12 October 2016
तमिलनाडु में बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई, और हत्या के बाद बस में मची अफरातफरी में दोनों बंदूकधारी निकल भागने में कामयाब रहे. करूप्पासामी नामक व्यक्ति की हत्या की यह वारदात राजधानी चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर बसे कस्बे सत्तूर में हुई. पुलिस का मानना है कि हत्यारे भी करूप्पासामी के साथ कोविलपट्टी से ही बस में सवार हुए थे, और लगभग 25 किलोमीटर का सफर करने के बाद उन्होंने सत्तूर में गोलियां चलाईं.



पंपोर में 50 घंटे से जारी है मुठभेड़, दो आतंकी ढेर किए गए, तीसरा अब भी छिपा हो सकता है
12 October 2016
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के निकट पंपोर में एक सरकारी इमारत में घुसे आतंकवादियों से 50 घंटे से भी अधिक वक्त से लगातार चली आ रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं, और सुरक्षाबलों ने सात-मंज़िला इमारत में प्रवेश कर लिया है. यह जानकारी सेना ने दी है. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मंगलवार को मार गिराया गया था, जबकि एक को बुधवार को ढेर किया गया. सुरक्षाबल अब इमारत में मौजूद तीसरे संभावित आतंकवादी की खोज कर रहे हैं. कश्मीरी युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस इमारत में छिपकर बैठे आतंकियों को बाहर निकालने या मार गिराने की कोशिश में सुरक्षाबलों ने अब तक 50 से ज़्यादा रॉकेट, मशीनगनों तथा अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया है.



भारत ने मॉस्को से कहा, पाकिस्तान के साथ रूस का सैन्य अभ्यास दिक्कतें बढ़ाएगा
12 October 2016
भारत ने रूस को बता दिया है कि जो राष्ट्र आतंकवाद को पाल रहा है और बढ़ावा दे रहा है उसके साथ साझा सैन्य अभ्यास भविष्य में दिक्कतें ही पैदा करेगा. यह बात भारत ने मॉस्को से उसके पाकिस्तान के साथ साझा सैन्य अभ्यास को लेकर कही. रूस की समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती के साथ एक इंटरव्यू में भारत के अंबेसेडर ने पंकज सरन ने कहा कि हमने रूस को अपने विचारों से अवगत करा दिया है. हमने कहा कि जो देश आतंकवाद को बढ़ाना देने को अपनी राष्ट्रीय नीति का हिस्सा मानता हो उसके साथ साझा सैन्य अभ्यास भविष्य में मुसीबतें से खड़ा करेगा. 14 अक्टूबर को गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत आने वाले हैं. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच मुलाकात होगी और इस मुलाकात से पहले भारतीय अंबेसेडर का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछले माह पहली बार भारत ने रूस और पाकिस्तानी सेनाओं के साझा सैन्य अभ्यास पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में नाराजगी जाहिर की थी. भारत की प्रतिक्रिया पर रूस ने ज्यादा तवज्जो ने देते हुए साफ कहा था कि इस प्रकार का सैन्य अभ्यास दूसरे देशों के साथ भी चलता रहता है.



श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के मछुआरों पर कथित रूप से हमला किया, नावें डुबोई
6 October 2016
श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के मछुआरों पर कथित तौर पर हमला करते हुए उन पर पथराव किया तथा उनकी एक मशीनीकृत नौका को डुबो दिया और मछली पकड़ने वाले जाल नष्ट कर दिए. घटना तब हुई जब मछुआरे धनुषकोटि अपतटीय क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे. तमिलनाडु मशीनीकृत मछुआरा संगठन के अध्यक्ष पी सेसुराजा ने संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंकाई नौसैनिकों ने करीब 70 नौकाओं के जाल नष्ट कर दिए और पत्थरबाजी की तथा बोतलें फेंकी. इस कारण 2,000 से अधिक मछुआरों को भागने पर मजबूर होना पड़ा और वे आज सुबह यहां समुद्र तट पर लौट आए. उन्होंने बताया कि कुछ नावों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है. सेसुराजा ने बताया कि इस क्षेत्र के मछुआरे बीती रात मछली पकड़ने वाली 437 मशीनीकृत नौकाओं के साथ समुद्र में गए थे और धनुषकोटि अपतटीय क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे. उसी समय श्रीलंकाई नौसेना के जवानों ने उनकी नौकाओं में से एक को कथित तौर पर टक्कर मार दी. उन्होंने दावा किया कि टक्कर के परिणामस्वरूप नाव के दो टुकड़े हो गए और यह डूब गई. उन्होंने बताया कि नाव पर पांच मछुआरे सवार थे जिन्हें साथी मछुआरों ने बचाया. े।


कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यूपी में सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक पोस्टरों पर उठाए सवाल
6 October 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा के पार पाक अधिकृत कश्मीर में हुई सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बढ़-बढ़कर तथा बिना अधिकृत किए बोलने के खिलाफ अपने मंत्रियों को चेताया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलने के लिए अधिकृत किया गया है, सिर्फ वही इस पर बोलेंगे. एनडीटीवी से बात करते हुए पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पीएम मोदी का यह बयान रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के बड़बोलेपन के खिलाफ है. चिदंबरम ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिए गए मनोहर पर्रिकर के बयान को 'ओछा' बताया. बता दें कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवाद निरोधक कार्रवाई के बाद अपने पहले बयान में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान की हालत की तुलना सर्जरी के बाद 'बेहोशी की हालत वाले रोगी' से की और कहा कि हनुमान की तरह भारत की सेना को अपनी शक्तियों का पता चल गया है.


डेंगू-चिकनगुनिया पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर जताई नाराजगी, आज दोबारा मीटिंग का दिया आदेश
6 October 2016
दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फिर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. कोर्ट में रखे गए ब्योरे में मुख्यमंत्री और हेल्थ मिनिस्टर का जिक्र नहीं है, क्या वह चुपचाप बैठे थे. कोर्ट ने आज फिर शाम 5.30 पर फिर से मीटिंग करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न हों. हम उम्मीद करते हैं कि मीटिंग में दिल्ली के हित के लिए सोचा जाएगा और सब आपस में सहयोग और मिलजुलकर इन बीमारियों का हल निकालेंगे. इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्तूबर को होगी.


भारत में घुसने की ताक में हैं करीब 100 आतंकवादी, सुरक्षा बैठक में पीएम मोदी को बताया गया
5 October 2016
भारत पर हमले की मंशा लिए करीब 100 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करने की फिराक में हैं. सूत्रों ने मुताबिक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति (सीसीएस) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल की रिपोर्ट में बताया गया. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के सात लॉन्च पैड पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीसीएस की बुधवार को दूसरी बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, एनएसए ने सीसीएस की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचनाओं से अवगत कराया. इस बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि गृह, विदेश और रक्षा मंत्रियों के इस समूह को बताया गया कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी थल सेना नियंत्रण रेखा के पास बने आतंकियों के ठिकानों की सुरक्षा में जुट गई है. उन्होंने बताया कि ऐसे दर्जन भर लॉन्च पैड्स का लोकेशन पता चला है.



एलजी नजीब जंग से हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सतेंद्र जैन- सब मिलकर काम करेंगे
5 October 2016
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा है कि अब दिल्ली के अंदर सभी विभाग मिलकर काम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एलजी हाउस पर डेंगू और चिकनगुनिया पर हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसके बाद सतेंद्र जैन ने यह बात कही है. सतेंद्र जैन ने बताया कि उपराज्यपाल के साथ डेंगू-चिकनगुनिया पर बैठक हुई, जिसमें सभी डिपार्टमेंट को बुलाया गया और रिव्यू लिया गया. अब सभी डिपार्टमेंट मिलकर काम करेंगे. इस मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल नजीब जंग ने की. मीटिंग में सीएम अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत भारत सरकार और दिल्ली सरकार के अधिकारी मौजूद थे. मीटिंग लगभग 50 मिनट चली. सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली को आने वाले समय के लिए तैयार रहने को कहा गया है. जैन ने बताया कि नगर निगम से कहा गया है कि सफाई ज्यादा अच्छे से रखें और रोकथाम का काम उनको दिया गया है. अस्पतालो में मरीज़ कम हुए है, अभी कल बारिश हुई है हमें और सतर्क रहना होगा.



कुपोषण से मौत पर महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- बच्चे मर रहे हैं
5 October 2016
महाराष्ट्र में इस साल कुपोषण की वजह से बच्चों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बच्चों की मौत से आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा. राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही, तो आप (वकील) भी सरकार से कोई निर्देश नहीं ले रहे.' कुपोषण से 600 आदिवासी बच्चों की मौत से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को कहा, 'आपको क्या लगता है कि हम यहां मजे लेने के लिए बैठे हैं. हमने मीडिया रिपोर्ट देखी हैं कि महाराष्ट्र में 500-600 बच्चों की कुपोषण से मौत हुई है. आपको लगता है कि बड़ी जनसंख्या वाले देश में कुछ लोगों के कुपोषण से मरने पर कोई फर्क नहीं पड़ता.' दरअसल सुप्रीम कोर्ट सूखे को लेकर स्वराज अभियान की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिस पर महाराष्ट्र सरकार के वकील का कहना था कि इस बारे में सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है.



यह सरकार को तय करना है वह वायुसेना की ताकत का प्रयोग करे या न करे : IAF चीफ अरूप राहा
4 October 2016
भारतीय वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि रफाल किस्म के लड़ाकू जहाज पर दुनिया की हर वायुसेना को गर्व होगा. खुशी है कि रफाल को लेकर समझौता हो गया है. राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास इतनी ताकत है कि वह अपने दुश्मनों को सजा दे सके. यह सरकार को तय करना है कि वह इस ताकत का प्रयोग करे या न करे. राहा ने कहा कि पठानकोट में एयरबेस पर हमला हमारे लिए एक धक्का था. वायुसेना प्रमुख राहा ने कहा कि 1962 में वायुसेना का प्रयोग करने के पहले यह सोचा गया था कि इससे स्थिति और खराब हो जाएगी.



ओम पुरी ने किया जवानों की शहादत का अपमान, कहा, 'हमने कहा था फोर्स में जाओ?'
4 October 2016
उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने के मुद्दे पर भारत में बहस जारी है. कुछ लोग बैन का समर्थन कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि कला और कलाकारों को इन सब चीज़ों से अलग रखना चाहिए. एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम में कला और सीमा पर तनाव जैसे मुद्दों को अलग रखने की वकालत करते हुए दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने शहीद जवानों की शहादत से संबंध में विवादास्पद बयान दे दिया. जब उनसे उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा- 'तो हमने उनसे कहा था क्या कि फोर्स में जाएं?' उन्होंने आगे कहा, '15-20 लोगों को तैयार करें जो शरीर पर बम बांधकर पाकिस्तान जाएं और वहां सब तोड़फोड़ कर दें.' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलिस्तीन न बनाएं. उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों के परिवार पाकिस्तान में और वहां के कई लोगों के परिवार यहां रहते हैं. ऐसे में जंग की बात करने की बजाए सुलह के रास्ते तलाशने चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी फौज में थे.



हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
4 October 2016
मुंबई की हाजी अली दरगाह के भीतरी भाग तक महिलाओं को जाने की इजाज़त के बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेश को हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में जल्द सुनवाई की मांग की गई. सुप्रीम कोर्ट 7 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेगा. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को 2012 से महिलाओं के जाने पर लगी पाबंदी को असंवैधानिक बताते हुए हटा दिया था. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दरगाह जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. 2011 तक महिलाओं के प्रवेश पर यहां कोई पांबदी नहीं थी, लेकिन 2012 में दरगाह मैनेजमेंट मे यह कहते हुए महिलाओं की एंट्री पर रोक लगा दी थी कि शरिया कानून के मुताबिक, महिलाओं का कब्रों पर जाना गैर-इस्लामी है. हाजी अली दरगाह न्यास इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना चाहता था और न्यास की ओर से दायर याचिका के कारण हाईकोर्ट ने अपने इस आदेश पर छह हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी.



कश्मीर घाटी में बेहतर हो रहे हैं हालात, लोगों की आवाजाही बढ़ी
3 October 2016
कश्मीर घाटी में लगभग तीन महीने तक चला आंदोलन अब ठंडा पड़ता दिख रहा है. आज पूरी घाटी में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. हालांकि कश्मीर में अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण आज लगातार 87वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए बाजार समेत कुछ इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियां बिना किसी खौफ के कर सकें. अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में हर नए दिन के साथ हालात बेहतर हो रहे हैं और श्रीनगर के बाहरी इलाकों तथा व्यावसायिक इलाके लाल चौक पर निजी तथा सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही भी बढ़ी है, हालांकि बसें अभी भी नहीं चल रही हैं. शहर के कई इलाकों में रेहड़ी वाले लौट आए हैं और फल-सब्जी, चाय-नाश्ता आदि बेच रहे हैं. हालांकि शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों, जिला मुख्यालय और कस्बों समेत घाटी के अन्य हिस्सों में अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण लगातार 87वें दिन जनजीवन प्रभावित रहा.



'अम्मा हमें आपकी जरूरत है...' अस्पताल के बाहर बैठे जयललिता के प्रशंसक हटने को तैयार नहीं
3 October 2016
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत अब बेहतर है - डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि कर दी है लेकिन अम्मा के हज़ारों प्रशंसकों का दिल तब तक नहीं मानेगा जब तक 68 साल की जयललिता ठीक ठाक घर नहीं पहुंच जाती. जिस दिन जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं, उसी दिन से मोदुराम पोन्नुसामी बाहर डेरा डालकर बैठे हैं. मोदुराम का मतलब होता है उंगली की अंगूठी और यह अपने नाम पर एकदम खरे उतरते हैं क्योंकि इन्होंने अपने दोनों हाथों में दो बड़ी बड़ी अंगूठियां पहन रखी हैं जिसमें जयललिता और उनकी पार्टी (AIADMK) के संस्थापक एमजी रामचंद्रन की तस्वीर है. अगर इससे भी आप अम्मा से इनके जुड़ाव का अंदाज़ा नहीं लगा सकते तो फिर इनके गले में मौजूद नेकलेस पर गौर फरमाइए जिसमें सीएम की फोटो लगी है. यहां तक की उनके फोन की रिंग टोन भी एमजीआर की एक फिल्म का गीत है. (जयललिता और एमजीआर दोनों ही फिल्म स्टार रह चुके हैं.) जब मोदुराम को पता चला कि अम्मा की तबियत ठीक नहीं है तो वो अपने खेत से 10 घंटे का सफर करके चैन्नई पहुंचे जहां वह अभी भी टिके हुए हैं. वह बताते हैं 'जब एमजीआर की तबियत बिगड़ी थी तब मैंने पदयात्रा की थी. मैं मंदिर, मस्जिद, चर्च सब जगह उनके लिए दुआ मांगने गया था. और अमेरिका से लौटकर उन्होंने फिर सरकार चलाई. अम्मा के साथ भी यही होगा


बिहार के गया में संदिग्ध नक्सलियों ने थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या की
3 October 2016
नक्सल प्रभावित गया जिले में सोमवार को संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिस थाना प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सौरभ कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध नक्सलियों ने कोठी पुलिस चौकी के प्रभारी कय्यूम अंसारी को चार गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डीआईजी ने कहा कि हमलावरों ने अंसारी पर आज सुबह उस समय हमला किया जब वह टहलने गए हुए थे. कोठी पुलिस चौकी गया शहर से लगभग 125 किलोमीटर दूर है. यह झारखंड के पलामू जिले की सीमा पर स्थित है. डीआईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी और अर्धसैन्य बल घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा स्थिति का जायजा ले रहे हैं.



'नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की' : सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी
30 September 2016
भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर बुधवार देर रात सर्जिकल स्ट्राइक के खुलासे के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि पीएम मोदी को मेरा पूरा समर्थन है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है. सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ढाई साल में पहली बार एक प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है. राहुल ने आगे कहा कि केंद्र औऱ राज्य सरकार को गरीबों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना ध्यान कमजोर लोगों पर भी डालें.



पाकिस्‍तान में कैद किए गए भारतीय सैनिक को छुड़ाने के सभी प्रयास किए जा रहे : राजनाथ
30 September 2016
भारत अपने सैनिक को रिहा कराने का मुद्दा आधिकारिक तौर पर पाकिस्‍तान के समक्ष उठाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, सेना ने बताया है कि यह सैनिक गुरुवार को गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार चला गया था और इसे गिरफ्तार कर लिया गया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'भारत इस मुद्दे को पाकिस्‍तान के समक्ष उठाएगा. पाकिस्‍तान की कैद में आए सैनिक को रिहा कराने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.'भारत की ओर से बुधवार आधी रात को एलओसी के पार सर्जिकल हमले की घोषणा के कुछ घंटों बाद भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान के पाकिस्‍तान में गिरफ्तार किए जाने की खबर आई. पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने एक भारतीय सैनिक के पकड़े जाने की जानकारी दी थी. सेना के अनुसार, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स का सैनिक चंदू चौहान सर्जिकल हमले का हिस्‍सा नहीं था.यह आर्मी पोस्‍ट पर ड्यूटी पर था और गलती से एलओसी के पार चला गया था. वैसे, सेना के सूत्र बताते हैं कि दोनों देशों के सैनिकों का राह भटककर दूसरे के क्षेत्र में चला जाना कोई नई बात नहीं है. इसका कारण एलओसी के आसपास एक जैसे जंगल और पहाड़ होना है. दोनों देशों की होने वाली बैठक में यह मुद्दे उठाए जाते हैं और उसके बाद सैनिकों को लौटा दिया जाता है, लेकिन सर्जिकल हमले के चलते यह मामला कुछ पेचीदा हो गया है.



नीतीश कुमार को झटका, पटना हाईकोर्ट ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून रद्द किया
30 September 2016
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जोरशोर से अभियान चला रहे नीतीश कुमार को झटका लगा है. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में लागू शराबबंदी कानून को रद्द कर दिया है. राज्य में शराबबंदी के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने इस कानून के कई प्रावधान पर ऐतराज जताया था, जिसमें शराब मिलने पर पूरे परिवार को जेल भेजने जैसे कानून शामिल थे. बेहद सख्त माने जा रहे बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 में शराब (जहरीली) पीने से हुई मौत के मामले में फांसी का प्रावधान किया था. पिछले महीने बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी. तब राज्य में लागू इस सख्त मद्यनिषेध कानून की कई ओर से आलोचना हुई थी और विपक्ष का कहना था कि इस कानून की वजह से शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिला है.



पाक सेना का भारत के सर्जिकल हमले से इनकार, कहा-क्रॉस बार्डर फायरिंग में हमारे दो जवान मारे गए
29 September 2016
भारत ने कल रात पाकिस्‍तानी क्षेत्र में सर्जिकल ऑपरेशन किया. सेना की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ किया गया जो घुसपैठ कर जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पाकिस्‍तान ने ऐसे किसी हमले होने से इनकार किया है. उसने आरोप लगाया कि भारत की ओर से सीमा से फायरिंग की गई जिसमें दो पाकिस्‍तानी सैनिकों की जान गई है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हवाले से वहां के मीडिया ने कहा, 'हम ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं. शांति बरकरार रखने के हमारे प्रयासों को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए.' ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘‘नापाक मंसूबे’’ को नाकाम कर सकता है. शरीफ ने ‘‘नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों के बिना भड़कावे के खुले तौर पर किए हमले की’’ कड़ी निंदा की.



'जयललिता की तबीयत एकदम ठीक है, अफवाहों पर ध्यान न दें' : एआईएडीएमके
29 September 2016
चेन्नई के अस्पताल में पिछले सात दिनों से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत से जुड़ा कोई भी मेडिकल अपडेट पिछले 60 घंटो में सामने नहीं आया है. उनकी पार्टी एआईएडीएमके ने समर्थकों को आश्वासन दिया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि बुखार और शरीर में पानी की कमी की वजह से मुख्यमंत्री को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है. पार्टी के सदस्य सी आर सरस्वती ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा 'मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान न दें. अम्मा बिल्कुल ठीक हैं, वह एकदम भली चंगी हैं.' सरस्वती ने यह भी बताया कि किस तरह जयललिता अस्पताल में ही बैठक और अपने अधिकारियों से मिल रही हैं. साथ ही दिल्ली में कावेरी मामले पर उनके प्रतिनिधि द्वारा जो भाषण दिया जाना है उसे भी उन्होंने अस्पताल में लिखवाया है. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या के साथ होने वाली बैठक में तमिलनाडु सरकार का रुख़ क्या होगा, इस पर भी मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं.



भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 5 से 7 आतंकी कैंपों को बनाया निशाना : सूत्र
29 September 2016
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के बाद गुरुवार को रक्षा तथा विदेश मंत्रालयों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुधवार रात को भारतीय सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूद आतंकी गुटों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया. मिलिटरी ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी. हालांकि इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सेना ने यह सर्जिकल स्ट्राइक्स पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में देर रात 2 से 4 बजे के बीच की हैं जिनमें मुख्यरूप से 5 से 7 आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया गया था. सेना के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा के पार पाक इलाके में तीन किलोमीटर भीतर तक गई भारतीय सेना हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया. एलओसी पर मौजूद सात लॉन्चपैड खत्म किए गए. इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन को बारामूला, राजौरी और कुपवाड़ा में तैनात सेना की 19, 25 और 28 डिविज़न्स के जवानों ने अंजाम दिया है. सुबह अमेरिकी एनएसए सूज़न राइस ने अजित डोभाल से इस बारे में भी बातचीत की है. यह हमले आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख़्ता सूचना होने पर किये गए हैं.



भारत सिंधु जलसंधि से 'एकतरफा' तरीके से किनारा नहीं कर सकता, अंतरराष्ट्रीय पंचाट में जाएंगे : पाकिस्तान
27 September 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते' वाले चेतावनीयुक्त बयान के अगले ही दिन पाकिस्तान ने घोषणा कर दी है कि भारत 'एकतरफा' तरीके से इस महत्वपूर्ण जलसंधि से किनारा नहीं कर सकता है. दरअसल, इसी महीने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने संकेत दिए थे कि वह बदले की कार्रवाई के तहत सिंधु जलसंधि खत्म करने पर विचार कर सकता है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामलों में सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने मंगलवार को कहा, "अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार, भारत एकतरफा तरीके से इस संधि से खुद को अलग नहीं कर सकता है..." 18 सितंबर को उरी में भारतीय सेना के बेस पर हुए आतंकी हमले में 18 सैनिक शहीद हुए थे, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि हमले का बदला ज़रूर लिया जाएगा. भारत इस समय संयुक्त राष्ट्र के ज़रिये पाकिस्तान को दुनियाभर से अलग-थलग कर देने की कोशिशों में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकेत दे चुके हैं कि वह पाक के खिलाफ कड़ी सैन्य नहीं करेंगे, लेकिन वह पाकिस्तान को बैकफुट पर लाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे.



महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए
27 September 2016
नई दिल्ली: जउरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने का अल्टीमेटम देने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब उन भारतीय फिल्मकारों का भी विरोध करना शुरू कर दिया है जो अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को अभिनय करने का मौका देते हैं. ऐसे फिल्मकारों में एमएनएस की लिस्ट में सबसे ऊपर करण जौहर लग रहे हैं. उनके दफ्तर और घर के सामने आज एमएनएस चित्रपट सेना के 30 से 35 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया



जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान को दिया ऑफर- कश्मीर चाहिए तो बिहार भी साथ लेना पड़ेगा
27 September 2016
अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए विवादों में घिरते रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा. काटजू के इस पोस्ट पर बिहार के राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार काटजू के इस बयान से बेहद खफा दिखे. उन्होंने काटजू से कहा कि बिहार के माई-बाप मत बनिए. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद काटजू ने सफाई देते हुए यह कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे. दरअसल जस्टिस काटजू ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तानियों, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म करते हैं. हम आपको कश्मीर देते हैं, लेकिन बस इस शर्त पर कि आपको बिहार भी लेना पड़ेगा. यह एक पैकेज डील है. या तो आप पूरा कश्मीर और बिहार लीजिए या फिर आपको कुछ नहीं मिलेगा.



आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार
26 September 2016
क्या आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत बरकरार रहेगी या उन्हें वापस जेल भेजा जाएगा, सुप्रीम कोर्ट इस पर बुधवार 28 सितंबर को सुनवाई करेगा. बिहार सरकार ने कहा कि इस पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है. कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर मामला इतने अर्जेंट था तो जब हाईकोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था, उस समय रोक की मांग क्यों नहीं की. शहाबुद्दीन की ओर से कहा गया कि उसे केस में जवाब दाखिल करने के लिए वक्त चाहिए. वह सारे सवालों का जवाब देंगे लेकिन फिलहाल वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी उपलब्ध नहीं हैं. मीडिया ने इस केस को बेवजह उछाला है. उन्हें 7 सितंबर को जमानत मिली और 10 सितंबर को वह बाहर आए. लेकिन याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में स्टे की मांग नहीं की और 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई इसलिए सुनवाई को गुरुवार तक टाल दिया जाए.



सिंधु नदी समझौते को असंवैधानिक बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल
26 September 2016
सुप्रीम कोर्ट में सिंधु नदी समझौते को लेकर चुनौती दी गई है जिसमें कहा गया है कि 1960 की संधि अंवैधानिक है. यह याचिका एमएल शर्मा ने दाखिल की है जिसके मुताबिक जवाहर लाल नेहरू द्वारा हस्ताक्षर की गई यह संधि असंवैधानिक है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है. चीफ जस्टिस ठाकुर ने कहा कि यह संधि 1960 की है जबकि अब 2016 चल रहा है. हमें इस मामले में जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं दिखाई पड़ती. उधर वकील एमएल शर्मा ने कहा कि ऐसा करने पर मामले में राजनीति दखलअंदाजी बढ़ेगी. जिस पर कोर्ट का जवाब था कि राजनीति से कोर्ट को दूर रखिए, याचिका पर सामान्य तरीके से सुनवाई की जाएगी. बता दें कि उरी आतंकी हमले के बाद से देश में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि भारत, पाकिस्तान पर कार्रवाई के नाम पर क्या कदम उठाएगा? तमाम विकल्पों में से एक विकल्प सिंधु जल समझौते को खत्म करने का है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिंधु जल समझौते के बारे में एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें कई उच्च अधिकारी शामिल होंगे.



फिर 'झुके' अखिलेश यादव, कैबिनेट विस्तार में हो सकती है दो हफ्ते पहले बर्खास्त हुए मंत्री की वापसी
26 September 2016
सी महीने की शुरुआत में लिए कुछ कड़े फैसलों से पलटने का सिलसिला सोमवार को उस समय पूरा हो जाएगा, जब विवादास्पद मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने आठवें मंत्रिमंडल विस्तार के तहत फिर कैबिनेट में शामिल करेंगे. इस विस्तार के तहत अखिलेश की टीम में मौजूद तीन रिक्तियों को भरा जाना है. खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को अखिलेश यादव ने लगभग दो सप्ताह पहले एक अन्य मंत्री राजकिशोर सिंह के साथ भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया था. इस फैसले से अखिलेश की उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ 'जंग' शुरू हो गई, जिसमें आखिरकार अखिलेश को ही झुकना पड़ा, क्योंकि उनके पिता समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इस जंग में अपने छोटे भाई शिवपाल का साथ दिया, जिससे अखिलेश को अपने फैसले पलटने के लिए मजबूर होना पड़ा. अपने चाचा से महत्वपूर्ण मंत्रालय छीन लेने के तीन ही दिन बाद अखिलेश यादव ने घोषणा कर दी थी कि वह अधिकतर विभाग अपने चाचा को लौटा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद हुई 'संधि' के बाद शिवपाल यादव को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष पद भी संभालने को मिल गया, जो कुछ ही महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की वजह से काफी महत्वपूर्ण है, और इससे पहले यह पद भी अखिलेश यादव के पास ही था.



तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी
24 September 2016
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता तबियत खराब होने की वजह से यहां एक अस्पताल में भर्ती हैं और वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी. मुख्यमंत्री को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अपोलो अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी सुब्बैया विश्वनाथन ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘माननीया मुख्यमंत्री अभी निगरानी में हैं. ’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को सामान्य आहार दिया जा रहा है. जयललिता को गुरवार को बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, राज्यपाल विद्यासागर राव, डीएमके नेता एम करणानिधि, एम के स्टालीन सहित कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने अन्नाद्रमुक प्रमुख के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.


उरी आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई पर पीएम मोदी ने तीनों सेना के प्रमुखों से की चर्चा
24 September 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर तीनों सेना के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 7 लोककल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, वायुसेना के प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा और नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह शामिल हुए. शनिवार सुबह हुई इस बैठक का फिलहाल ज्यादा ब्योरा तो नहीं मिल पाया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, इस बैठक में उरी हमले पर जवाबी कार्रवाई और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि बीते रविवार की सुबह जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस निंदनीय कृत्य को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.



यूपी सीएम अखिलेश यादव का 8वां मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को, गायत्री फिर बनेंगे मंत्री
24 Septemtember 2016
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बीच अखिलेश मंत्रिमंडल का आठवां विस्तार 26 सितंबर को होगा. मंत्रिमंडल से निकाले गए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की वापसी तय है. जियाउद्दीन रिजवी भी नए मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राजभवन में सोमवार को जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, उनमें गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ बलिया के जियाउद्दीन रिजवी का नाम लगभग तय है. साथ ही अखिलेश यादव मंत्रिमंडल से हटाए गए मंत्रियों में से दो को फिर से मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 सितंबर को राज्यपाल को पत्र भेजकर मंत्रियों को शपथ दिलाने का अनुरोध किया था. राज्यपाल के शपथग्रहण के लिए 26 सितंबर की तिथि तय करने के बाद से मंत्री पद हासिल करने के लिए लॉबिंग तेज हो गई है.



भारत क्यों नहीं रोकना चाहेगा सिंधु का बहाव...
23 September 2016
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के बयान से ये अटकलें लगने लगीं कि क्या भारत सिंधु नदी समझौता तोड़ देगा. क्या भारत 1960 में हुई इस संधि की अनदेखी करते हुए सिंधु का पानी रोकेगा? भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का बिगुल बजाने के उत्सुक लोगों को ये बात भले ही उत्साहित करने वाली लगे, लेकिन सिंधु का पानी रोकना न तो व्यवहारिक विकल्प है और न ही ये आर्थिक रूप से संभव होगा. 56 साल पुरानी सिंधु जल संधि है भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के बीच ये संधि 1960 में हुई. इसमें सिंधु नदी बेसिन में बहने वाली 6 नदियों को पूर्वी और पश्चिमी दो हिस्सों में बांटा गया. पूर्वी हिस्से में बहने वाली नदियों सतलज, रावी और ब्यास के पानी पर भारत का पूर्ण अधिकार है, लेकिन पश्चिमी हिस्से में बह रही सिंधु, चिनाब और झेलम के पानी का भारत सीमित इस्तेमाल कर सकता है.



भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों के लिए करीब 59,000 करोड़ की डील पर हुए हस्ताक्षर
23 September 2016
नई दिल्ली: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल विमानों के लिए करीब 59,000 करोड़ की डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस सौदे के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री 22 सितंबर को ही दिल्ली आ गए थे. यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. यह हर तरह के मिशन पर जा सकता है. राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने में सक्षम है. इसकी अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा है.चीन के पास भी इसकी टक्कर का कोई विमान नहीं है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. सौदे को लेकर शुरुआती बातचीत 1999-2000 में हुई थी. उन दिनों वायुसेना लड़ाकू विमानों के घटते बेड़े को लेकर चिंतित थी. राफेल सौदे पर हस्ताक्षर होने के 36 महीने के भीतर यानी 2019 में विमान आना शुरू जाएंगे. सभी 36 विमान 66 महीने के भीतर भारत आ जाएंगे.


कावेरी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश नकारकर अब विधायकों को जोड़ रही है कर्नाटक सरकार
23 September 2016
बेंगलुरू: पानी की किल्लत से जूझ रहे तमिलनाडु को कावेरी नदी का अधिक पानी दिए जाने या नहीं दिए जाने पर फैसला करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को विधानसभा की विशेष बैठक आहूत की है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के रोज़ाना 6,000 क्यूसेक पानी तमिलनाडु को दिए जाने के आदेश को टालने का फैसला किया था, और अब राज्य विधानसभा द्वारा उस फैसले का सर्वसम्मति से अनुमोदन किए जाने की संभावना है. कर्नाटक का कहना है कि उनके पास पीने के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है, सो, ऐसे में तमिलनाडु की फसलों के लिए पानी देना उनके लिए संभव नहीं है. कर्नाटक ने कोर्ट से यह भी कहा कि उसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाने की भी आशंका है, क्योंकि दोनों राज्यों के बीच दशकों से चले आ रहे कावेरी मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में राज्यभर में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. NDTV के साथ खास बातचीत में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि अगले सात दिन तक तमिलनाडु को रोज़ 6,000 क्यूसेक पानी दिए जाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला 'अवांछित' है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को पानी नहीं दिए जाने का उनका फैसला उनके हिसाब से कोर्ट की अवमानना नहीं है..



दिल्ली में हो रही सार्क सुरक्षा बैठक में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान
22 September 2016
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद हुए तनाव के बीच पाकिस्तान आज से शुरू हो रहे सार्क देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खुफिया ब्यूरो के निदेशक, दिनेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित बैठक में दक्षेस देशों -नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और अफगानिस्तान- की खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक आफताब सुल्तान बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. गुरुवार और शुक्रवार की बैठक आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग पर सार्क मंत्रीस्तरीय घोषणा-पत्र की सिफारिशों के अनुसार आयोजित की जा रही है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दो दिवसीय बैठक में सिर्फ सुरक्षा संबंधित मामलों और आतंकवाद रोधी गतिविधियों में क्षेत्रीय सहयोग को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी.



पाक पीएम तो हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर की तरह बात कर रहे थे : बीजेपी नेता राम माधव
22 September 2016
ई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी आंदोलन का नेता बताया जाना कड़ी आलोचनाएं बटोर रहा है. गुरुवार को बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ तो हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर की तरह बात कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पीएम ने सबसे बुरे अवतार में थे, वह पाकिस्तान के प्रमुख की तरह नहीं हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर की तरह बात कर रहे थे..वह खुलेआम एक आतंकी कमांडर बुरहान वानी की तरफदारी कर रहे थे. जम्मू कश्मीर में बीजेपी का प्रतिनिधित्व करने वाले राम माधव ने कहा कि पूरा देश शरीफ के भाषण से नाराज़ है जिसमें उन्होंने कश्मीर में हालिया हुए प्रदर्शनों के मसले को भी उछाला.


जानें महाराष्ट्र में मराठा समुदाय आखिर क्यों निकाल रहा है 'मूक मोर्चा'
22 September 2016
रायगढ़ (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लोगों ने अपना अभियान मुंबई के करीब ले जाते हुए नवी मुंबई में एक 'मूक मोर्चा' निकाला. कोपर्डी बलात्कार-हत्याकांड में सख्त कार्रवाई सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर मराठा समुदाय राज्य के विभिन्न शहरों में पहले ही कई मार्च निकाल चुका है. अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए मराठा समुदाय के लोगों ने खारघर स्थित कोंकण संभागीय आयुक्त के कार्यालय तक मार्च निकाला और कोपर्डी बलात्कार कांड सहित कई मुद्दे उठाए . इस कांड में पीड़िता मराठा समुदाय से थी . रायगढ़ जिले के खारघर के सेंट्रल पार्क से शुरू हुआ 'मूक मोर्चा' बेलापुर स्थित कोंकण भवन तक गया. भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने छह किलोमीटर का सफर तय किया. उनके हाथ में भगवा झंडे थे. मार्च का हिस्सा रहीं पांच लड़कियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाद में कोंकण के संभागीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख से मुलाकात की और सकल मराठा समाज की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बलात्कार कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की. नवी मुंबई पुलिस ने बड़ी संख्या में अपने जवानों की तैनाती कर रखी थी, ताकि किसी तरह के उपद्रव को रोका जा सके.



तमिलनाडु की सीएम जयललिता से सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामलों में जवाब मांगा
21 September 2016
नई दिल्ली: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा राजनीतिक विरोधियों पर आपराधिक मानहानि के मामले दर्ज कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है. मामले की सुनवाई अक्तूबर के तीसरे हफ्ते में होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जयललिता को नसीहत देते हुए कहा था कि आप पब्लिक फिगर हैं तो आपको आलोचना सहनी चाहिए. आपको इन मामलो में आमने-सामने की लड़ाई लड़नी चाहिए ना कि सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए. तमिलनाडु अकेला राज्य है जिसमें मानहानि के मामलों में बड़े पैमाने पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने जया को दोबारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. तमिलनाडु की ओर से बताया गया था कि पांच साल में 213 मामले दर्ज किए गए हैं. पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से दो हफ्ते में उन आपराधिक मानहानि मामलों की लिस्ट मांगी थी जो राज्य सरकार ने दर्ज कराए हैं. कोर्ट ने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार और नाकामी को मानहानि नहीं कहा जा सकता.



भारत ने इस्राइल के साथ मिलकर किया लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण
20 September 2016
बालेश्वर: हवा में अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा करते हुए भारत ने आज ओडिशा तट से दूर एक रक्षा प्रतिष्ठान से सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 13 मिनट पर यहां से निकट चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर के जरिए भारत और इस्राइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित लंबी दूरी के मिसाइल का परीक्षण किया गया. डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने बताया कि परीक्षण सफल रहा और जल्दी ही कुछ और दौर के परीक्षण किए जाने की संभावना है. अधिकारी ने बताया, मिसाइल के साथ ही इस प्रणाली में मिसाइल का पता लगाने, उसकी स्थिति पर नजर रखने और उसे दिशा देने के लिए मल्टी फंक्शन सर्विलांस और खतरा चेतावनी रडार (एमएफ स्टार) को भी शामिल किया गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि एमएफ स्टार युक्त मिसाइल से उपयोगकर्ता किसी भी हवाई खतरे से निपटने में सक्षम हो पाएंगे,



मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल सेवा प्रभावित
20 September 2016
कोल्लम: केरल के करूनागप्पली स्टेशन पर सोमवार रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिसके कारण तिरूवनंतपुरम और एर्नाकुलम रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ. दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि खाद लेकर कोल्लम जा रही मालगाड़ी बीती रात पटरी से उतर गई और कोल्लम और कयामकुलम स्टेशनों के बीच सिंगल लाइन से यातायात संचालित करना पड़ा. विज्ञप्ति में बताया गया है कि किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द नहीं किया गया


जजों की नियुक्ति से संबंधित एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया
20 September 2016
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए अलग से संगठन की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा - - क्या संविधान में संशोधन के बिना ये संभव है? - क्या कोर्ट संविधान में संशोधन के आदेश दे सकता है? - क्या कोर्ट संविधान से अलग ये आदेश दे सकता है कि एक ऐसा संगठन बने जिसमें न्यायपालिका या सरकार का कोई नुमाइंदा ना हो? - सुप्रीम कोर्ट को किसी भी व्यक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.ै



जैश सरगना मसूद अजहर को रिहा करके NDA सरकार ने देश की सुरक्षा से समझौता किया : दिग्विजय
19 September 2016
नई दिल्ली: उरी हमले के पीछे मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 1999 में भारतीय विमान अपहरण के बाद आतंकवादी मसूद अजहर को रिहा करने को लेकर तत्कालीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को कटघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती एनडीए सरकार ने ऐसा करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. इस आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपने कई ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की पुरजोर वकालत की और नियंत्रण रेखा के पास मौजूद सेना के शिविर की सुरक्षा में इसकी 'नाकामी' की भी पड़ताल करने पर जोर दिया.


उरी हमले में शहीद हुए इन 17 जवानों को सलाम
19 September 2016
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में देश ने अपने 17 वीर सपूतों को खो दिया. देश के लिए शहीद हुए इन जवानों के शव सोमवार को उनके घर पहुंचेगे, जहां कल से ही मातम का माहौल है. इस हमले में शहीद हुए इन 17 जवानों को सलाम... सूबेदार करनैल सिंह, गांव- शिबू चाक, तहसील-बिशनाह, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर

हवलदार रवि पॉल, गांव- सांबा, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर
सिपाही राकेश सिंह, गांव- बद्दजा, जिला कैमूर, बिहार
नायक एसके विद्यार्थी, गांव- बोकनारी, जिला-गया, बिहार
हवलदार अशोक कुमार सिंह, गांव- राक्तु टोला, भोजपुर, बिहार
सिपाही जावड़ा मुंडा, गांव- मेराल, जिला- खूटी, झारखंड
सिपाही नैमान कुजुर, गांव-गुमला, चैनपुर, झारखंड
लांस नायक आरके यादव, गांव- बलिया, यूपी
सिपाही गणेश शंकर, गांव- घूरापल्ली, संत कबीर नगर, यूपी
सिपाही हरिंदर यादव, गांव- गाजीपुर, यूपी
सिपाही राजेश कुमार सिंह, जौनपुर, यूपी
सिपाही उइकी जनराव, गांव-नंदगांव, अमरावती, महाराष्ट्र
लांस नायक जी. शंकर, गांव- जाशी, जिला- सतारा, महाराष्ट्र
सिपाही टीएस सोमनाथ, गांव- खडानगली, नासिक, महाराष्ट्र
हवलदार एनएस रावत, गांव- राजावा, जिला-राजसमंद, राजस्थान
सिपाही बिस्वजीत घोरई, गांव- गंगा सागर, जिला- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल सिपाही जी. दलाई, गांव जमुना बलिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल


आय से अधिक संपत्ति मामला : मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
19 September 2016
नई दिल्ली: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और उनके परिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम सीबीआई से स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को नहीं कह सकते. इस केस में कोर्ट 13 दिसंबर 2012 को ही आदेश जारी कर चुका है कि सीबीआई खुद इस मामले की जांच करे. याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने याचिका दाखिल कर मामले में नियमित FIR दर्ज करने की मांग की थी. कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा है कि 2007 में उनके आरोपों पर सीबीआई ने प्राथमिक जांच में मामला बनने की बात भी कही थी, फिर भी अभी तक नियमित केस दर्ज नहीं किया गया. चतुर्वेदी ने कहा कि चार अलग-अलग अर्जियों पर 10 फरवरी 2009 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन फैसला अब तक नहीं सुनाया गया है.


शिवपाल यादव को PWD वापस नहीं मिला, सिंचाई, राजस्व, चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपे गए
17 September 2016
लखनऊ: काफ़ी उठापटक के बाद आख़िरकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा और काबिना मंत्री शिवपाल यादव को सिंचाई और राजस्व विभाग वापस दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्‍हें चिकित्सा शिक्षा और लघु सिंचाई विभाग भी दिया गया है. हालांकि अहम यह है कि शिवपाल यादव को पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग वापस नहीं दिया गया है. इससे पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा दखल दिए जाने बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरम रुख दिखाते हुए एक ट्वीट करते हुए चाचा शिवपाल यादव को तीन महत्वपूर्ण मंत्रालय देने की बात कही थी, जो उनसे पिछले हफ्ते छीन लिए थे. अखिलेश और शिवपाल के गुटों में बंटे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता : पार्टी मुख्यालय पर किया प्रदर्शनों


पैलेट गन से घायल युवक का शव मिलने के बाद श्रीनगर में तनाव, हरवन इलाके में कर्फ्यू
17 September 2016
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पैलेट-गन से घायल युवक का शव बरामद होने के बाद अशांत कश्मीर में मरने वालों की संख्या 81 पहुंच गई। शव मिलने के बाद से श्रीनगर में तनाव है और हरवन इलाके में कर्फ्यू जारी कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात श्रीनगर के हरवन निवासी किशोर मोमिन अल्ताफ गनई का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गनई के शव पर पेलेट गन की गोलियों के निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा, "श्रीनगर के हरवन इलाके में आज सुबह से कर्फ्यू लगाया गया है." हरवन में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कल हुई झड़प में यह किशोर घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि झड़प के तुरंत बाद से ही यह किशोर लापता था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को घाटी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्‍मदिन पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राहुल गांधी समेत कई ने दी बधाई
17 September 2016
नई दिल्‍ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66 वें जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने फोन पर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से बधाई स्वीकार की. पीएम मोदी इस समय गुजरात में हैं. यहां दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी. राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरुआत करे.' राष्‍ट्रपति मुखर्जी ने कहा, 'ईश्वर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दें


पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से शारजाह को उड़े सुखबीर बादल, कैप्टन अमरिंदर बोले, 'वापस मत आना'
16 September 2016
चंडीगढ़: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश के लिए पहली उड़ान में शारजाह गए. उनके साथ 8 मंत्री और अफसरों का दल भी गया है. सरकार का दावा है कि प्रतिनिधिमंडल दुबई से कारोबारी रिश्ते मज़बूत करने के लिए गया लेकिन विपक्ष ने इसे जनता के पैसे कि फ़िज़ूल खर्ची करार दिया है. सीआईआई के 18 और मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 5 सदस्य भी पहली फ्लाइट का हिस्सा बने. विपक्ष के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'वापस मत आना.' वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ख़त लिखकर सरकारी विज्ञापनों में मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिखने पर विरोध जताया है. पत्र में लिखा गया है कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट के उद्घाटन के मौक़े पर हवाई अड्डे को मोहाली का बताया गया जबकि अभी तक केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट का नाम तय नहीं किया है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए जो ख़र्च आया उसका पचास फ़ीसदी केंद्र सरकार और बाक़ी हिस्सा पंजाब और हरियाणा ने बराबर-बराबर दिया था, इस लिहाज़ से दोनों राज्यों का एयरपोर्ट पर समान हक़ बनता है..


अरुणाचल कांग्रेस में फिर बगावत, सीएम पेमा खांडू सहित 46 में से 43 विधायक पीपीए में शामिल
16 September 2016
नई दिल्ली: अरुणाचल की कांग्रेस सरकार एक बार फिर संकट में है. शुक्रवार को कांग्रेस के 46 में से 43 विधायक पीपीए में शामिल हो गए. खास बात यह कि बागियों में वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं. 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 46 विधायक हैं, जबकि 11 विधायक बीजेपी के हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के 46 में से 43 विधायकों ने पीपीए का दामन थाम लिया, जिससे कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बागियों में अरुणाचल के वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं. पेमा खांडू पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे हैं. खांडू ने कहा, "मैंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करके उन्हें यह सूचना दी है कि हमने कांग्रेस का पीपीए में विलय कर दिया है.'


महाराष्ट्र : गणेश विसर्जन के दौरान 16 लोगों की मौत, दो के लापता होने की सूचना
16 September 2016
मुंबई: महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेशोत्सवक समाप्त होने के बाद गुरुवार को शुरू हुई विसर्जन प्रक्रिया में शुक्रवार सुबह तक 16 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं. नासिक में गुरुवार को भारी बारिश के बीच विसर्जन के दौरान सात लोगों की मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान मुसालगांव के एक तालाब में सेना के जवान संदीप शिरसत और एक अन्य स्थानीय नागरिक रामेश्वर की डूबने से मौत हो गई, जबकि जिले के अन्य गांवों में नीलेश पाटिल, भूषण कास्बे, सुमित पवार, अमोल पाटिल और रोशन साल्वे की डूबकर मौत हो गई. वर्धा जिले में नदी में विसर्जन के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सेल्फी लेने के क्रम में तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई, जबकि उनके एक दोस्त को स्थानीय नागरिकों ने बचा लिया. गोदावरी में विसर्जन के दौरान वालुज के एक स्कूल शिक्षक परमेश्वर शेनगुले की डूबने से मौत हो गई, जबकि नांदेड़ में एक सफाईकर्मी की भी मौत हो गई. जलगांव की कांग नदी में दो युवा पानी के तेज प्रवाह में बह गए. एक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक अन्य लापता है. पुणे में विसर्जन के बाद से दो लोग लापता हैं. अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है.



परिवार को कहा गया, लापता हुए एन-32 विमान के सभी लोगों को मृत मान लिया जाए : सूत्र
15 September 2016
ई दिल्ली: 22 जुलाई को लापता हुए भारतीय वायुसेना के AN32 विमान के मलबे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सरकार ने विमान के साथ लापता लोगों के परिवार को कह दिया है कि वे लोग मृत मान लिए जाएं. परिवार को लोगों को कह दिया गया है कि वे इंश्योरेंस से जुड़े काम और अन्य प्रशासनिक काम के लिए आगे बढ़ सकते हैं. यह विमान 22 जुलाई को लापता हो गया था और इसमें 29 लोग सवार थे. सैटेलाइट से हासिल तस्‍वीरों में कुछ चीज तैरते दिखने की ओर संकेत किया गया है, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं मिला है.



शर्मनाक : बिहार पुलिस ने शव को रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा
15 September 2016
वैशाली: बिहार के वैशाली में एक इंसानियत पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस ने एक शव के गले में रस्सी बांधकर काफी दूर तक खींचा. जिस दौरान यह वाकया हुआ उस दौरान वहां बड़ी तादाद में आम लोग भी मौजूद थे. लोगों के विरोध के बाद ही पुलिस ने यह कार्य रोका. इस शव को गंगा नदी में कुछ गांव वालों ने देखा था. सूचना देने के 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला


बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर नीतीश कुमार पर किया हमला
15 September 2016
नई दिल्ली: बिहार के बाहुबली नेता और आरडेडी के पूर्व सासंद मोहम्मद शहाबुद्दीन को बेल और 11 साल बाद जेल से रिहाई के बाद से लगातार बिहार सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य की बीजेपी के साथ-साथ कई राष्ट्रीय दलों के नेताओं ने भी हमले किए हैं. ताजा हमला बीजेपी के सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की ओर से आया है. परेश रावल ने आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की रिहाई के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है और सीधा निशाना नीतीश कुमार पर दागा है. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा, 'जिस राज्य के CM के लिये इशरत जहां बेटी के समान हो वहाँ शहाबुद्दीन का खुला घुमना तो आम बात है!'


ईद पर कर्फ्यू लगाना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय, लेकिन जरूरी था : नईम अख्तर
14 September 2016
ईद पर कर्फ्यू लगाना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय, लेकिन जरूरी था : नईम अख्तर नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज कहा कि मंगलवार को ईद-उल-अजहा पर कर्प्यू लगाना ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ निर्णय था लेकिन अलगाववादियों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक एक मार्च निकालने के आह्वान के कारण लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए ऐसा ‘मजबूरन’ करना पड़ा. वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि यह कदम 2010 में घटी ऐसी ही एक घटना की पुनरावृत्ति होने से बचने के लिए उठाया गया जब प्रदर्शनकारियों ने ईद की नमाज के बाद हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुख के नेतृत्व में एक मार्च में हिस्सा लेते हुए ‘विध्वंसक कार्रवाई’ की थी। इस विवादास्पद निर्णय को लेने की मजबूरी के बारे में उन्होंने बताया कि ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमें कर्फ्यू लगाना पड़ा. लेकिन यह निर्णय एक विशेष परिस्थिति में लिया गया, जिसमें कुछ लोगों ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक एक मार्च निकालने का आह्वान किया था.


पंजाब सरकार में मंत्री ब्रिकम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस विधायक ने फेंका जूता
14 September 2016
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक तरलोचन सिंह सूंध ने बादल सरकार के मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया. कांग्रेस के 28 विधायक पिछले 36 घंटे से अधिक समय से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हैं, जहां न बिजली है न पानी. कांग्रेसी विधायक सोमवार को बादल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पूरी कराए बग़ैर वोटिंग कराए जाने से नाराज़ हैं. वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया था, जिसके बाद नाराज़ कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए थे. कुछ देर बाद विधानसभा के अंदर की बिजली काट दी गई, लेकिन कांग्रेसी विधायक वहीं डटे रहे.



अनाथालय की 'चौखट' तक पहुंची सरोगेट बच्ची को लेकर सुषमा स्वराज ने किया ब्रिटिश सरकार से सवाल
14 September 2016
मुंबई: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक ब्रिटिश दंपति की समस्या को उठाया है, लेकिन साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए 'कड़े' सरोगेसी नियंत्रक विधेयक की आलोचना करने वालों से 'जवाब भी तलब' किया है. क्रिस तथा मिशेल न्यूमैन मेडिकल वीसा लेकर मुंबई आए थे, जहां उन्होंने सरोगेसी के ज़रिये एक बच्ची हासिल की, लेकिन अब वे उसे अनाथालय में छोड़ने के लिए मजबूर होते दिख रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब तक बच्ची के लिए ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल नहीं हुआ है. इसी दंपति की समस्या के बारे में बताते हुए विदेशमंत्री ने ट्वीट में सवाल किया, "क्या किसी सरोगेट बेबी के भाग्य में अनाथालय ही बदा होना चाहिए...?" क्रिस तथा मिशेल न्यूमैन का मेडिकल वीसा एक्सटेंड किया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद वह 7 अक्टूबर को एक्सपायर होने जा रहा है. उधर, मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई स्थित ब्रिटिश वाणिज्य दूतावास ने चेताया है कि उनकी तीन महीने की बेटी लिली को यात्रा के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ उससे पहले (7 अक्टूबर से पहले) नहीं मिल पाने की भी आशंका है.



बुंदेलखंड का छह दिवसीय दौरा करेंगे राहुल गांधी
14 September 2016
बांदा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 15 सितंबर से बुंदेलखंड के छह दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव साकेत बिहारी मिश्र ने बताया कि राहुल 15 सितंबर को इलाहाबाद से चलकर चित्रकूट पहुंचेंगे. मिश्र ने बताया कि चित्रकूट में रात्रि विश्राम के बाद 16 सितंबर को बांदा जाएंगे और 17 सितंबर को महोबा में रहेंगे. इस दौरान वह खाट सभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 21 सितंबर को हमीरपुर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.



बुंदेलखंड का छह दिवसीय दौरा करेंगे राहुल गांधी
13 September 2016
बांदा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 15 सितंबर से बुंदेलखंड के छह दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव साकेत बिहारी मिश्र ने बताया कि राहुल 15 सितंबर को इलाहाबाद से चलकर चित्रकूट पहुंचेंगे. मिश्र ने बताया कि चित्रकूट में रात्रि विश्राम के बाद 16 सितंबर को बांदा जाएंगे और 17 सितंबर को महोबा में रहेंगे. इस दौरान वह खाट सभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 21 सितंबर को हमीरपुर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.



ठाणे : पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार, 42 महंगे फोन, 77 डेबिट कार्ड जब्त
13 September 2016
मुंबई: ठाणे पुलिस के हत्थे एक ऐसा झपटमार चढ़ा है, जो अब तक ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई के कई मॉल में चोरी किया करता था. पुलिस ने इसके पास से 42 महंगे फोन, 77 डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं. गिरफ्तार शातिर चोर का नाम बप्पी भट्टाचार्य है. पुलिस के मुताबिक, भट्टाचार्य मॉल में आने वाली अकेली महिलाओं को टारगेट करता था. मौका मिलते ही भट्टाचार्य उनका बैग लेता और उसमे रखे मोबाइल फोन और क्रेडिट कार्ड को निकालकर बैग वापस उसी जगह रख देता. आरोपी की पूरी करतूत एक मॉल के सीसीटीवी में कैद हुई.



उत्तर प्रदेश में लाखों पेशनरों की बढ़ेगी 'टेंशन', लटक सकती है 'पेंशन'!
13 September 2016
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेंशनरों की टेंशन बढ़ने वाली है. अधिकारियों के अनुसार, लाखों पेंशनरों को सरकार से मिलने वाली पेंशन लटक सकती है. इन लाभार्थियों का आधार नंबर अभी तक उनकी पेंशन योजनाओं के पोर्टल से लिंक नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक, पेंशन का भुगतान बिना आधार नंबर के नहीं किया जाएगा. इसके बाद से विभाग पेंशनरों का आधार नंबर लेने में जुट गए हैं. दरअसल, समाजवादी पेंशन, वृद्धावस्‍था, निराश्रित महिला (विधवा) और विकलांग पेंशन में आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया गया है. मौजूदा समय में इन चारों सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 2,15,654 है. इनमें से अभी तक मात्र 28,590 पेंशनरों के आधार नंबर ही पेंशन पोर्टल से जोड़े जा सके हैं. अभी तक समाजवादी पेंशन में सबसे अधिक करीब 20 हजार लाभार्थियों का आधार लिंक हुआ है. अन्य पेंशन योजनाओं में यह आंकड़ा मात्र 10 फीसदी है.ा.



अमित शाह ने साधा भूपिंदर सिंह हुड्डा पर निशाना, 'दिल्ली के दामाद' को खुश करने का आरोप लगाया
12 September 2016
जींद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ‘दिल्ली के दामाद’ को खुश करने के लिए उन्होंने राज्य के गरीब लोगों को लूटा. उनका इशारा संभवत: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की ओर था. शाह ने यह कहने के लिए भी हु्ड्डा को आड़े हाथ लिया कि सरकारी एजेंसियां द्वारा जांच राजनीतिक बदले की कार्रवाई के तहत शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इसलिए बेचैन है कि भाजपा सरकार ने यह बेनकाब करना शुरू कर दिया कि कैसे उनके शासन में किसानों का शोषण किया गया. केन्द्रीय मंत्री एवं प्रमुख जाट नेता बीरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित गौरव रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा विकास के पथ पर चल रहा है. राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के विकास में हरियाणा का बड़ा योगदान है. कृषि क्षेत्र में हरियाणा की कई उपलब्धियां हैं. खेल के क्षेत्र में भी हरियाणा ने देश का नाम रोशन किया है



झारखंड : पुलिस मुठभेड़ में ईनामी नक्सली ढेर, सिर पर 25 लाख का था ईनाम
12 September 2016
रांची: झारखंड के गुमला में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष माओवादी कमांडर को ढेर कर दिया. इस माओवादी के सिर पर 25 लाख रुपये का ईनाम था. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के एक संयुक्त दल ने बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (बीजे-एसएसी) के सदस्य आशीष यादव को कल जिले के बोराडीह जंगलों में एक मुठभेड़ में मार गिराया. उन्होंने बताया कि यादव के सिर पर 25 लाख रुपये का ईनाम था और उसने दो राज्यों में सुरक्षा बलों पर हुए कई नक्सली हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. नक्सली के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर और उच्च कैलिबर वाली राइफल जब्त की गई.



क्या बिग बॉस में नहीं रहेगी सलमान खान की आवाज? तृप्ति देसाई ने ऑर्गेनाइजर से की महिला आवाज की मांग
12 September 2016
मुंबई: शनि शिंगणापुर मंदिर और हाजीअली दरगाह में महिलाओं के अधिकार के लिए आंदोलन कर चर्चित हुईं भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को बिग बॉस से ऑफर मिला है यानि तृप्ति बिग बॉस के शो में दर्शकों के सामने हो सकती हैं. तृप्ति देसाई ने एनडीटीवी को बताया कि 19 अगस्त को मुंबई के होटल में बिग बॉस की टीम से इस संबंध में मीटिंग भी हो चुकी है. लेकिन, अभी तक मैंने हामी नहीं भरी है क्योंकि अभी तक के 9 सीजन में बिग बॉस की आवाज हमेशा पुरुष की रही है. मैं चूंकि औरतों के अधिकार के लिए काम करती हूं इसलिए मैंने उन्हें बिगबॉस के लिए महिला की आवाज रखने का आग्रह किया है. जब तक बिग बॉस वाले मुझे आश्वासन नहीं देते मैं उस रिअलिटी शो में हिस्सा नहीं लूंगी. हालांकि उन्होंने इस सम्बन्ध में विचार करने का आश्वासन दिया है.



कश्मीर घाटी में कर्फ्यू तोड़कर लोगों ने किया प्रदर्शन, कई घायल
10 September 2016
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए, जिनमें कुछ किशोरों समेत कई लोग घायल हो गए. अलगाववादियों ने श्रीनगर की जामा मस्जिद तक मार्च का आह्वान किया था. इसके मद्देनजर अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया था. लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल आए. कश्मीर घाटी में 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से तनाव बना हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि श्रीनगर और उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर के कई शहरों, कस्बों व गांवों में प्रदर्शन और झड़प हुईं हैं. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक भीड़ पर उस वक्त फायरिंग की, जब वह सेना के एक कैंप पर धावा बोलने जा रही थी. तीन किशोरों को गोली लगी है, जबकि कुपवाड़ा के लोलाब में झड़प के दौरान एक किशोर के सिर पर चोट लगी है. आंसू गैस का गोला उसके सिर पर गिरने से उसे चोट लगी.
श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए एक मस्जिद से संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर तक मार्च निकाला. उनके हाथों में हरे झंडे थे. इन लोगों ने संयुक्त राष्ट्र दफ्तर के बाहर नारों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 'हमें आजादी चाहिए' के नारे लगा रहे थे और कश्मीर मसले को हल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के दखल की मांग कर रहे थे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर घाटी में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया.
पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को लाठीचार्ज कर और आंसू गैस का इस्तेमाल कर तितर-बितर किया. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. श्रीनगर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र, लाल चौक पर भी ऐसा ही प्रदर्शन हुआ.
कई अन्य जगहों पर भी लोगों ने मार्च निकाले. इनमें उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर और सोपोर शहर भी शामिल हैं, जहां उस अशांति के बीच भी अपेक्षाकृत शांति बनी हुई थी जिसमें करीब 50 लोग मारे जा चुके हैं. अशांति के गढ़ दक्षिण कश्मीर के कई शहरों में लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर रात भर प्रदर्शन किया. गुरुवार रात के बाद शुक्रवार को दिन भर दक्षिण कश्मीर में प्रदर्शन होते रहे.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में लोगों ने जुमे की नमाज के बाद कई रैली निकाली. कई जगहों पर हिंसा हुई. सेना के कैंप, पुलिस पिकेट और पुलिस स्टेशन पर हमले की कोशिश की गई. शोपियां में एक सरकारी भवन को आग के हवाले कर दिया गया.
सुरक्षा कर्मियों ने पथराव करने वालों पर आंसू गैस और पैलेट गन का इस्तेमाल किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने श्रीनगर जामा मस्जिद तक शुक्रवार को मार्च निकालने का आह्वान किया था. इसे देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया था.
पुलिस ने गिलानी और फारूक को उस वक्त एहतियातन हिरासत में ले लिया, जब वह मार्च के लिए अपने घरों से बाहर निकले. ये लोग घर में नजरबंद हैं. वानी के मारे जाने के बाद से मलिक श्रीनगर जेल में हैं.
अलगाववादियों ने अपने बंद का आह्वान बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है. इससे लग रहा है कि अभी कश्मीर में शांति के आसार कम हैं. अलगाववादियों ने कहा है कि शाम 7 बजे के बाद लोग कुछ देर के लिए खरीदारी कर सकते हैं. अलगाववादियों ने लोगों का आह्वान किया है कि वे शनिवार और रविवार को दोपहर और शाम की नमाज सड़क पर पढ़कर सरकार द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा को तोड़ें.



दाऊद की भाभी ने HC में दायर की याचिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जाने के लिए मांगा पासपोर्ट
10 September 2016
नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की भाभी रिजवाना इकबाल हसन ने दिल्ली हाई कोर्ट मे याचिका दायर करके कहा है कि उन्हें विदेश घूमने के लिए भारत सरकार से पासपोर्ट चाहिए. वो ऑस्ट्रेलिया और यूके जाना चाहती हैं. याचिका में रिजवाना ने इन देशों में जाने की वजह भी बताई है.
रिजवाना ने बताया कि उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया मे पढ़ रही है और बेटे का एडमिशन अभी यूके की यूनिवर्सिटी मे हुआ है. लिहाजा वो वहां जाकर उनको सेटल डाउन करना चाहती हैं. फिलहाल भारत सरकार ने रिजवाना को भारत से दुबई और दुबई से भारत यात्रा करने का ही पासपोर्ट जारी किया हुआ है. वो किसी और देश मे यात्रा नहीं कर सकती. ऐसा उसके दाउद इब्राहिम से पारिवारिक रिश्तों के चलते किया गया है.
केंद्र ने कहा- इंटेलीजेंस एजेंस‍ियों से लेनी होगी राय
केंद्र सरकार ने इस मामले मे हाई कोर्ट को बताया है कि भारत और विदेशों की इंटेलीजेंस एजेंसियों से इस बारे मे राय लेना जरूरी है. लिहाजा इस मामले में 4 हफ्तों का समय चाहिए. फिलहाल रिजवाना मुंबई मे रहती हैं. और उन्हें जो पासपोर्ट मिला है, उसमें दुबई के आलावा किसी देश मे यात्रा करने की अनुमति भारत सरकार ने नहीं दी है.
29 सितंबर को अगली सुनवाई
केद्र के जवाब के बाद ही हाई कोर्ट ये तय कर पाएगा की इस मामले मे रिजवाना को पूरी दुनिया में बिना शर्तों के घूमने के लिए भारत सरकार से पासपोर्ट मिल पाएगा या नहीं. हाई कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 सितंबर को करेगा.



मुलायम सिंह के गढ़ में राहुल गांधी, जौनपुर में करेंगे लंच, शाम तक पहुंचेंगे आज़मगढ़
10 September 2016
नई दिल्ली: देवरिया से दिल्ली की 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर और आज़मगढ़ में होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक जौनपुर पहुंचने पर राहुल गांधी यहां के ऐतिहासिक गुरैनी मदरसे में लंच करेंगे. शाम को उनका काफ़िला जौनपुर से आज़मगढ़ के लिए रवाना होगा जहां वह एक खाट सभा को संबोधित करेंगे. राहुल के इस दौरे को लेकर दोनों ज़िलों के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी के तमाम नेता राहुल के इस दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं. आज़मगढ़ के बाद रविवार को राहुल मऊ और गाज़ीपुर का दौरा करेंगे. इसके बाद ईद को देखते हुए 12 और 13 सितंबर को उनकी यात्रा दो दिन के लिए स्थगित रहेगी. वह 14 सितंबर को अपनी यात्रा दोबारा शुरू करेंगे. इस संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी.



बिहार : आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव छुट्टी पर गए, कहा- 'मेरा रिप्लेसमेंट ढूंढ लें'
9 september 2016
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से यह भी दरख्वास्त की है कि उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया जाए. बताया जा रहा है कि पाठक आबकारी विभाग के एक अधिकारी की गिरफ्तारी से नाराज हैं. दरअसल उस अधिकारी ने जनता दल (यूनाइटेड) के स्थानीय अध्यक्ष चंद्रदेव कुमार सेन को शराबखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में नालंदा कोर्ट ने अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन इस घटना के बाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई नहीं चाहता कि प्रदेश में शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.



पटना : स्कूटी को ओवरटेक कर बाइक सवारों ने डॉक्टर को मारी गोली, मौके पर मौत
9 September 2016
पटना: बिहार की राजधानी पटना के दीघा आइटीआई के सामने शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने पटना के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अफजल अली की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर अली अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी दीघा आइटीआई के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर नजदीक से गोली मार दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए. घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए और विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे.



हम नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव 'किसी घटना' में बदले : अमेरिका
9 September 2016
वॉशिंगटन: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से क्षेत्र के सुरक्षा हितों के मद्देनजर तनाव कम करने के लिए वार्ता करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह नहीं चाहता है कि 'तनाव नियंत्रण से बाहर हो जाए' और उसकी परिणति 'किसी किस्म की घटना' में हो. दैनिक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, 'भारत या पाकिस्तान दोनों के साथ अपनी बातचीत में हम इन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को पुरजोर बढ़ावा देते हैं. यह साफ तौर पर क्षेत्र की सुरक्षा हितों में है कि दोनों देश तनाव कम करने का प्रयास करें और आपस में बातचीत करें'. उन्होंने कहा, 'इसके लिए हम लगातार प्रोत्साहन देते रहे हैं. हम नहीं चाहते कि तनाव इस हद तक बढ़े कि नियंत्रण से बाहर हो जाए और उसके कारण कोई घटना हो जाए'. एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा, 'यह दोनों देशों और दोनों सरकारों के लिए जरूरी है कि वे मजबूत, मैत्रीपूर्ण ओर उपयोगी संबंध बनाए रखें'. उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ और कार्रवाई करे



सुरक्षा पर मंडराने वाला साझा खतरा है 'आतंकवाद का निर्यात' : आसियान देशों से पीएम मोदी
8 September 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की ओर स्पष्ट संकेत देते हुए हुए आज 'आतंकवाद के बढ़ते निर्यात' पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र की सुरक्षा पर मंडराने वाला एक साझा खतरा है. उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए आसियान के सदस्य देशों से समन्वित प्रतिक्रिया देने की अपील की. यहां 14वें आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घृणा की विचारधारा के कारण बढ़ता कट्टरपंथ और अत्यधिक हिंसा का प्रसार सुरक्षा से जुड़े कुछ अन्य खतरे हैं. नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते वाक्युद्ध के बीच मोदी ने दो दिन में दूसरी बार पाकिस्तान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का निर्यात, बढ़ता कट्टरपंथ और अत्यधिक हिंसा का प्रसार हमारे समाजों की सुरक्षा पर मंडराने वाले साझा खतरे हैं'. पीएम मोदी ने कहा, 'यह खतरा स्थानीय, क्षेत्रीय और इसके साथ-साथ परिवर्तनशील है. आसियान के साथ हमारी साझेदारी विभिन्न स्तरों पर समन्वय और सहयोग के जरिए प्रतिक्रिया चाहती है'. उन्होंने कहा कि बढ़ती पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक चुनौतियों के मद्देनजर संबंधों में राजनीतिक सहयोग बेहद महत्वपूर्ण हो गया है.



कुलगाम में नेता के घर धावा बोलकर पुलिसकर्मियों की राइफलें ले गए आतंकवादी
8 September 2016
रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता के घर में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर फरार हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात कुलगाम के बेगम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राशिद खानडे के आवासीय परिसर में आतंकी घुस आए और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की चार सर्विस राइफलें लेकर चंपत हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादी पुलिसकर्मियों की दो इन्सास राइफलें, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल लेकर फरार हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बीच, आतंकवादियों ने बुधवार रात पुलवामा थाने पर गोलियां भी चलाई थीं, लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ.



अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति रद्द की
8 September 2016
नई दिल्‍ली: अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है. उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त करने के दिल्ली सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है. उल्‍लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के खिलाफ राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि ये नियुक्तियां असंवैधानिक हैं और मुख्यमंत्री को अधिकार नहीं है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा था कि 13 मार्च 2015 को मुख्यमंत्री ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया, जो विभिन्न मंत्रियों की मदद करेंगे, वह पूरी तरह गैर-कानूनी और संविधान के खिलाफ है. ऐसे में सारी नियुक्तियों को रद्द किया जाना चाहिए. इस याचिका में संविधान की धारा 239 AA का जिक्र किया गया. यही मुद्दा भी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग की वजह बना था. उधर, चुनाव आयोग ने भी बीते मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा से एक बार फिर छह सवालों का जवाब मांगा है. आयोग ने ये जवाब दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए 21 आप विधायकों के मुद्दे पर मांगा. चुनाव आयोग ने संसदीय सचिवों को दी कुछ सुविधाओं का ब्योरा मांगा है.



असम : मुठभेड़ में एनडीएफबी (एस) का उग्रवादी मारा गया
6 September 2016
कोकराझार (असम): जिले के एक घने जंगल में मुठभेड़ में एनडीएफबी (एस) का एक उग्रवादी आज मार गिराया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एल आर बिश्नोई ने बताया कि मैनाओपुर इलाके के पांच किलोमीटर उत्तर जंगल में पुलिस के साथ आज सुबह में हुई मुठभेड़ में अगुन बसुमतारी मारा गया. बिश्नोई ने बताया कि मारे गए उग्रवादी के पास से एक एके-81, एक मैग्जीन, 11 राउंड गोलियां, 21 खाली कारतूस, दो ग्रेनेड, एक मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किए गए.


कश्मीर 59वें दिन भी बंद, मरनेवालों की संख्या 75 हुई
6 September 2016
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों तथा पुराने श्रीनगर शहर में मंगलवार को 59वें दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात जारी रखे गए है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, घाटी में जारी हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या 75 हो गई है. कश्मीर के सोपोर कस्बे के वादूरा इलाके में 4 सितम्बर को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए 17 वर्षीय युवक मुसैब मजीद की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई. मजीद, कमीर के कुपवाड़ा जिले के सोनारवानी जिले का रहने वाला था. अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर शहर के छह पुलिस थाने के इलाकों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें नौहट्टा, खानयार, सफाकदल, एम.आर, गुंज, रैनावारी और मैसुमा शामिल हैं. पुलिस का हालांकि, यह कहना है कि मंगलवार को घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। जिन स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा किसी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही थी।


कावेरी जल विवाद: तमिलनाडु को पानी देने का आदेश, कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन और बंद
6 September 2016
बेंगलुरु: दक्षिणी कर्नाटक के मांड्या जिले में किसानों और कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बंद बुलाया गया है. ये लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि कर्नाटक को अपने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को कावेरी से पानी देना होगा. मांड्या कावेरी बेसिन का सबसे महत्वपूर्ण इलाका है. इस क्षेत्र में आमतौर पर कावेरी के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन होते रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले पर विरोध के लिए जुलूस निकालने की योजना भी बनाई है. साथ ही व्यस्त माने जाने वाले बेंगलुरु-मैसूर हाइवे आज दिन भर के लिए रुक-रुक कर अवरुद्ध हो सकता है.



जम्मू कश्मीर में शब्बीर अहमद मीर की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी
5 September 2016
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में शब्बीर अहमद मीर की मौत के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्तों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. अभी हैदराबाद लैब से बैलेस्टिक रिपोर्ट और राज्य से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है इसलिए चार हफ्तों का वक्त दिया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन हफ्तों में सुनवाई करेंगे. जम्मू-कश्मीर में शब्बीर अहमद मीर की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 12 अगस्त शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच करने के आदेश दिए थे. श्रीनगर में जिले के प्रमुख जज की देखरेख में कार्रवाई करने और प्रमुख जज के सुझाव पर डॉक्टरों के पैनल को पोस्टमार्टम करने को कहा था. इसके बाद तीन हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देने को कहते हुए नसीहत दी थी कि प्यार और दुलार से सब संभव है.



देशभर में देशद्रोह के केस दर्ज करने का मामला : सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश जारी करने से इंकार
5 September 2016
नई दिल्ली: देशभर में देशद्रोह के केस दर्ज करने का मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 124 A को लेकर पहले से संविधान पीठ ने 1962 में गाइडलाइन दी थी, इसलिए इसके लिए सुनवाई की जरूरत नहीं है. अगर किसी केस में सही नहीं हुआ तो उसे चुनौती दी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट NGO कॉमन कॉज की उस जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें कहा गया है कि देशभर में देशद्रोह के कई केस लगाये गए हैं. इस तरह के केस सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन



मेरठ : नहीं मिली एम्बुलेंस, सारी रात बेटी की लाश गोद में लिए अस्पताल के बाहर बैठी रही महिला
5 September 2016
मेरठ: अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मां को सारी रात अपनी मर चुकी बेटी को गोद में लिए अस्पताल के बाहर बैठे रहना पड़ा, क्योंकि वहां मौजूद एम्बुलेंस ड्राइवरों ने उसे उसके घर तक ले जाने से कथित रूप से मना कर दिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला की पहचान इमराना के रूप में हुई है, और उसकी दो-वर्षीय बेटी पिछले हफ्ते गुज़र गई थी.
इमराना ने एएनआई को बताया कि एम्बुलेंस ड्राइवर ने लगभग 50 किलोमीटर दूर उसे उसके गांव तक ले जाने के लिए 1,000 से भी ज़्यादा रुपये की मांग की, जो उसके पास थे ही नहीं. इमराना ने कहा, "एम्बुलेंस ने मुझसे मेरी बेटी की लाश को घर तक छोड़कर आने के लिए 1,500 रुपये मांगे थे... मैंने एम्बुलेंस हासिल करने के लिए 108 (हेल्पलाइन) पर फोन किया था...



कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक : राजनाथ सिंह ने कहा, सभी पक्षों से बातचीत करेंगे
3 September 2016
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पिछले क़रीब दो महीनों से जारी हिंसा और तनाव के बीच 28 सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कल कश्मीर जाने वाला है. इससे पहले आज दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें सरकार की ओर से राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, जितेंद्र सिंह, अनंत कुमार, रामविलास पासवान शामिल हुए.
राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद कहा कि सभी पक्षों से बातचीत होगी. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, ग़ुलाम नबी आज़ाद और अंबिका सोनी थीं. गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि हम सब चाहते हैं कि हालात ठीक हो जाएं. लेफ़्ट की ओर से बातचीत में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को भी निमंत्रण भेजे जाने की मांग रखी गई है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में विश्वास पैदा करने वाले क़दमों की घोषणा करने जैसे कि पैलेट गन को हटाकर मिर्ची बम लाया जाए जाने की मांग रखी गई है. इसी मुद्दे पर आज सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई.



महाराष्‍ट्र में 2 अक्‍टूबर तक 50 स्‍वच्‍छ शहर होंगे : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वादा
3 September 2016
मुंबई: महाराष्‍ट्र में दो अक्‍टूबर तक 50 स्‍वच्‍छ शहर होंगे. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह यह बात कही, इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में 7,000 गांवों में अब खुले में शौच से मुक्त हैं. मुख्‍यमंत्री फडणवीस मुंबई में नेगा स्‍वच्‍छ इंडिया के महा क्लीनेथॉन में कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन के साथ मौजूद थे, जहां उन्‍होंने यह बात कही. शहर में जेजे हॉस्पिटल और उसके आसपास साफ-सफाई के लिए बारिश के बावजूद जब अमिताभ-फडणवीस कार्यक्रम में मंच पर आए तो छात्रों और स्‍वयंसेवियों ने उत्‍सुकता में तालियों की गूंज के बीच उनका स्‍वागत किया.
मुख्‍यमंत्री ने वादा करते हुए कहा कि 'महाराष्‍ट्र की योजना सबसे अधिक स्‍वच्‍छ शहरों की है'. मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने कहा, 'एक साल के वक्‍त में, महाराष्ट्र ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का नेतृत्व करेगा. हम कचरे के हर हिस्‍से को रिसाइकिल करेंगे'.



बदले की भावना से कोई फ़ाइल नहीं खोली: रॉबर्ट वाड्रा मामले में कांग्रेस के आरोपों पर बोले पीएम मोदी
3 September 2016
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बीते ढाई सालों में राजनीतिक बदले की भावना से कोई भी कदम नहीं उठाया है. ये बात उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर कांग्रेस के आरोपों के जवाब में कही. रॉबर्ट वाड्रा मामले पर ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट को लेकर उठे राजनीतिक बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे खुद 14 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं और इस दौरान राजनीतिक बदले की भावना से एक भी फाइल नहीं खोली गई. एक निजी चैनल से इंटरव्यू में बिना कोई नाम लिए कहा कि कानून अपना काम करेगा.
उल्‍लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक जांच की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि जबसे उन्होंने देश की सत्ता संभाली है, उनके विरोधी राजनीतिक बदले के शिकार हो गए हैं.



आतंक के खिलाफ लड़ाई में मोदी ने मिस्र से मांगा साथ, बांधे तारीफों के पुल
2 Sept. 2016
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने विस्तृत वार्ताओं के दौरान आतंकवाद एवं कट्टरपंथ की दोहरी चुनौतियों से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए आपसी रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बड़े स्तर पर बढ़ाने का आज निर्णय लिया। भारत एवं मिस्र दोनों आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, ऐसे में दोनों नेताओं ने इस समस्या को ‘‘सबसे गंभीर खतरों’’ में से एक बताया और रक्षा सहयोग बढ़ाने के अलावा इससे निपटने के लिए बड़े स्तर पर सूचना एवं संचालनात्मक आदान प्रदान करने का निर्णय लिया। मिस्र पूर्वोत्तर एशिया एवं पश्चिम एशिया के बीच अहम लिंक है।
मोदी ने सीसी से मुलाकात के बाद कहा, ‘हमारा मानना है कि बढ़ता कट्टरपंथ, हिंसा और आतंकवाद इस क्षेत्र में एक वास्तविक खतरा है।’ दोनों देशों ने व्यापारिक एवं वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया और माना कि दोनों देशों में ऐसे आर्थिक अवसरों को भुनाने के कई मौके हैं जिनका अभी दोहन नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा व्यापार, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण बढ़ाने का निर्णय लेने के अलावा कई क्षेत्रों में संबंधों को आगे ले जाने के लिए ‘कार्रवाई उन्मुख एजेंडे’ पर सहमति जताई। यहां कल तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सीसी ने कहा कि उनकी सरकार द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश सहयोग को बढ़ाने का रोडमैप तैयार करने के साथ साथ भारत के साथ मजबूत सुरक्षा सहयोग विकसित करने की दिशा में काम करेगी।
वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया, ‘दोनों नेता आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक बताया। उन्होंने सभी स्तरों पर आतंकवाद को हराने के लिए आपसी सहयोग मजबूत करने का अपना संकल्प दोहराया।’ बयान में कहा गया, ‘उन्होंने समग्र अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सम्मेलन (सीसीआईटी) के संबंध में संयुक्त राष्ट्र में मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।’
प्रधानमंत्री ने मीडिया में जारी अपने बयान में कहा कि भारत के 1.25 अरब लोग खुश हैं कि मिस्र के राष्ट्रपति यहां आएं हैं और दोनों पक्षों के बीच सहयोग के बहु स्तम्भों के निर्माण पर दोनों ने सहमति जताई।



श्रीनगर में कई जगहों पर फिर लगा कर्फ्यू
2 Sept. 2016
भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर के कई इलाकों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया है.
शुक्रवार की नमाज को देखते हुए ये कर्फ्यू लगाया गया है.
इस वजह से शुक्रवार को भी यहां रोजमर्रा के कामकाज ठप्प हो गए हैं.
बुरहान वानी की मौत के बाद ये 56वां दिन है जब श्रीनगर में कर्फ्यू है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पूरे श्रीनगर ज़िले और घाटी के कुछ दूसरे शहरों में सावधानी के तहत कर्फ्यू लगाई गई है.”
पुलिस के मुताबिक जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा है उनमें अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और पाटन शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की नमाज के बाद हिंसा की आशंका को देखते हुए कर्फ्यू लगाई गई है.
सोमवार को कश्मीर के ज़्यादातर हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया और दो दिन तक कर्फ्यू हटा रहा.
हालांकि अलगाववादियों की हड़ताल के कारण आम जनजीवन पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है.
स्कूल कॉलेज, निजी दफ़्तर बंद हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन सड़कों पर नहीं दिख रहे.
अलगाववादियों ने अपनी 8 सितंबर तक के लिए अपनी हड़ताल बढ़ा दी है.
अलगाववादियों ने लोगों से अपील की है कि वो तीन और चार सितंबर को श्रीनगर एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क का घेराव करें.
इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय नेताओं की टीम के साथ श्रीनगर पहुंच रहे हैं.



दाऊद पर मोदी सरकार का नया ब्लू प्रिंट, काले कारोबार पर शिकंजे के लिए 50 अफसरों की बनाई टीम
2 Sept. 2016
नई दिल्ली। इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने नया ब्लू प्रिंट तैयार किया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि दाऊद के काले कारोबार और उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए 50 लोगों की टीम काम कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभाग के अफसरों के साथ साथ रॉ, ईडी, इनकम टैक्स, एफआईयू और सीबीआई की संयुक्त टीम काम कर रही है. दाऊद इब्राहिम पिछले कुछ महीनों से कहीं भी मूवमेंट नहीं कर पा रहा है. यहां तक की वो कोई भी फोन भी अटेंड नहीं कर रहा है.
जानकारी यह भी है कि दाऊद बहुत बीमार है. कराची में वह और उसका पूरा परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है. इसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार खरीदी गई है. इस समय दाऊद कराची में शेख हनीफ मर्चेन्ट के नाम से लोगों के बीच में जाना जाता है.
दाऊद के सभी फोन कॉल्स उसकी पत्नी मेहजबीन शेख अटेंड करती है. मेहजबीन कराची के पते DC-13, ब्लॉक-4, KDA, SCH-5 में रहती हैं. यही नहीं दाऊद का संदेश अगर कराची के बाहर भी किसी को देना होता है तो वो दाऊद खुद न देकर अपनी पत्नी मेहजबीन शेख से दिलवाता है.
दाऊद के हर एक मैसेज को उसके लोगों तक पहुंचाने का काम उसकी पत्नी मेहजबीन शेख करती है. अब उसके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार अमेरिका की होम लैंड सिक्योरिटी से उससे जुड़े लोगो की लिस्ट साझा करेगी. इसको टेररिस्ट स्क्रीनिंग सेंटर (TSC) में साझा किया जायेगा.
बताते चलें कि दाऊद कराची के अपने ठिकानों से ही दुनियाभर में फैले अपने बिजनेस पर नजर रखता है. वह हीरे के अपने नए बिजनेस को जमाने की कोशिश कर रहा है. उसके व्हाइट हाउस, क्लिंफटन हाउस नंबर 37, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी वाले तीनों घरों को बहुत सुरक्षित माना जाता है.



पीएम मोदी ने मानी नीतीश की मांग, चार सदस्यीय टीम को भेजा फौरन बिहार
1 September 2016
पटना: इन दिनों अधिकांश गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का यही रोना रहता है कि मोदी सरकार उनकी सुनती नहीं है. कुछ भी मांगने पर टालमटोल वाला रवैया अपनाती है. लेकिन ताजा उदाहरण बिहार का है जहां यह लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान लिया है. नीतीश ने केंद्र से मांग की थी कि जल्द से जल्द राज्य की नदियों खासकर गंगा नदी में बाढ़ के कारणों और सिल्ट की समस्या के अध्ययन के लिए एक टीम भेजी जाए. बृहस्पतिवार को केंद्र की एक चार सदस्यीय टीम पटना आ रही है. इस टीम के प्रमुख हैं, एके सिंह जो गंगा बाढ़ नियंत्रण बोर्ड के सदस्य हैं. उनके अलावा एसके साहू जो केंद्रीय जल आयोग के चीफ इंजीनियर हैं और आईआईटी दिल्ली के प्रोफसर एके गोसाईं व केंद्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सलाहकार रजनीश रंजन शामिल हैं.
नीतीश कुमार की मांग थी कि जो दल भेजा जाए उसमें निष्पक्ष विशेषज्ञ रहें. सबसे बड़ी बात यह है कि इस टीम को अगले दस दिनों तक गंगा नदी में बाढ़ की वजह का पता लगाने के अलावा फरक्का बैराज के निर्माण के बाद सिल्ट की समस्या पर भी अध्ययन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.



अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से बोले पीएम मोदी, 'लगता है कि बारिश ने आपका स्‍वागत गर्मजोशी से किया '
1 September 2016
नई दिल्‍ली.: देश की राजधानी नई दिल्‍ली में मानसून की बारिश और इसके कारण कुछ जगह बनी 'बाढ़ की सी स्थिति' बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच हुईबैठक के दौरान चर्चा का विषय बन गई. केरी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में कहा,'लगता है कि बारिश ने आपका बेहद गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया.'
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण जॉन केरी का काफिला करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा. अमेरिकी विदेश मंत्री सोमवार राहत को भारत-अमेरिका सामरिक और वाणिज्‍यिक बातचीत में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. बुधवार को जब वे छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तो भारी बारिश के कारण सड़कों में पानी भरा हुआ था और उनकी कार इसके बीच ऐसे गुजर रही थी मानो किसी बहती हुई नदी के बीच गुजर रही हो.



सेक्स सीडी में नहीं हूं, मैं दलित, मेरे खिलाफ साजिश हुई : दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार
1 September 2016
नई दिल्ली: आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद दिल्ली के महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री के पद से हटाए गए संदीप कुमार ने इस मामले पर सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफ दिया है. सेक्स सीडी में वह नहीं हैं. यह जांच का विषय है. VIDEO: यहां देखें संदीप कुमार की सफाई
संदीप ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का सिपाही हूं. मेरे खिलाफ षड्यंत्र हुआ है. मैं दलित हूं और दलितों का हमेशा उत्पीड़न हुआ है. मैं समाज के लिए बलिदान देने वाला आदमी हूं. मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है. संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं. वह केजरीवाल सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बने थे. भिखारियों को दिल्ली से हटाने के लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाया. विरोध के बाद केजरीवाल ने इस योजना को बंद किया था.



दिल्ली में बारिश के बाद लगे जाम में सेना प्रमुख दलबीर सुहाग भी कई देर फंसे रहे
31 August 2016
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज झमाझम हुई बारिश से दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी सेना के प्रमुख भी अछूते नहीं रहे. सेना प्रमुख तेज बारिश और ट्रैफिक जाम के चलते एक प्रोग्राम में देरी से पहुंचे. उन्होंने खुद समारोह में पहुंचकर बताया कि रास्ते में उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर भी वहां जैसे-तैसे करके पहुंचे हैं.
थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को आज सुबह 10 बजे दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेंटर पहुंचना था. मौका था सेना के डिजाइन ब्यूरो के लॉन्च का, लेकिन सेना प्रमुख समारोह में पूरे 35 मिनट बाद यानी 10.35 मिनट पर वहां पहुंचे. उन्होंने देर से आने का कारण भी बताया. सेना प्रमुख ने अपने भाषण की शुरुआत सुबह से हो रही तेज बारिश से की . उन्होंने कहा कि वे अपने घर से 9.45 मिनट पर निकले थे. रास्ते में वह ट्रैफिक जाम में फंसे तो उनके स्टॉफ ऑफिसर ने वापस लौटने की सलाह दी. लेकिन वह नहीं लौटे. यह बात जरूर थी कि वह समारोह में पहुंचने में 35 मिनट लेट जरूर हो गए.



सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य विधायक साइकिलों से पहुंचे विधानसभा
31 August 2016
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को पर्यावरण अनुकूल परिवहन अपनाने का संदेश देने के लिए आज अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे. 62 वर्षीय खट्टर और कई अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक की एक किलोमीटर की दूरी को साइकिल के जरिए तय किया. कुछ महिला विधायक ई-रिक्शा के माध्यम से विधानसभा पहुंचीं. मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों का ज्यादा इस्तेमाल करने का संदेश देना चाहते हैं.



किशोर करेंगे मानहानि का मुकदमा : सूत्र
31 August 2016
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद पर बैठे प्रशांत किशोर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चुनावी रणनीतिकार ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने का फैसला किया है. मंगलवार को सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि प्रशांत किशोर को लगभग नौ करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है, ताकि वह बिहार के विकास के लिए नई विस्तृत योजना तैयार करें, और उसका प्रचार भी करें. बीजेपी नेता ने कहा कि 39-वर्षीय प्रशांत किशोर को इस रकम का भुगतान दिल्ली के निकट नोएडा में रजिस्टर की गई फर्म 'सिटिज़न्स एलायंस प्राइवेट लिमिटेड' के ज़रिये किया गया.
प्रशांत किशोर के नज़दीकी सूत्रों का कहना है कि मानहानि के दावे में इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि हालांकि प्रशांत ने वर्ष 2013 में गैर-मुनाफा पॉलिसी ग्रुप के रूप में सिटिज़न्स एलायंस की स्थापना में मदद की थी, लेकिन अब वह एक अन्य गैर-मुनाफा संस्था I-PAC या इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के ज़रिये काम करते हैं. सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के बाद सिटिज़न्स एलायंस को खत्म कर दिया गया था, और अब प्रशांत किशोर का उससे कोई लेना-देना नहीं है.



बिहार : कम हो रहा है गंगा, सहायक नदियों का जलस्तर
30 August 2016
पटना: बिहार में गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. बाढ़ से 12 जिलों के 2029 गांव की 37.74 लाख आबादी प्रभावित है. बाढ़ से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, पुनपुन तथा सोन नदी के अलावा गंगा की तमाम सहायक नदियों के जलस्तर में हालांकि लगातार कमी हो रही है, लेकिन अभी भी गंगा और बूढ़ी गंडक कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, मंगलवार को भी गंगा और सोन सहित सभी नदियों के जलस्तर में कमी आई है. पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर सुबह 10 बजे 49.77 मीटर दर्ज किया गया. बाढ़ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता रविंद्र प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि इंद्रपुरी बैराज में सोन नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है. सुबह 10 बजे इंद्रपुरी बैराज के पास जलस्तर 53,928 क्यूसेक दर्ज किया गया.
गंगा नदी बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना, वैशाली, भोजपुर और सारण जिले के दियारा क्षेत्र बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं. बिहार में गंगा नदी के ऊफान पर होने के कारण बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.



गुजरात में मिली दुनिया की पहली शहरी बस्ती, जिसे शायद सुनामी ने किया था तबाह
30 August 2016
गुजरात में मिली दुनिया की पहली शहरी बस्ती, जिसे शायद सुनामी ने किया था तबाह पणजी: समुद्री पुरातत्वविदों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने गुजरात में दुनिया की पहली प्राचीनकालीन शहरी बस्ती ढूंढ निकाली है, जो संभवतः सुनामी की वजह से तबाह हुई थी.
पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समुद्रविज्ञान संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी) के निदेशक एसडब्ल्यूए नकवी ने कहा कि गुजरात में कच्छ के रण में स्थित ढोलवीरा नामक पुरातात्विक महत्व का इलाका मिला है, जो बहुत योजनागत तरीके से स्थापित शहरी बस्ती था, और लगभग 3,450 साल पहले सुनामी की वजह से तबाह हो गया था. उन्होंने कहा, "यह दुनिया का सबसे पुराना ज्ञात इलाका है, जो हमारा मानना है कि सुनामी की चपेट में आया था.



डांस बार में पैसे उड़ाने की इजाजत नहीं मिलेगी : सुप्रीम कोर्ट
30 August 2016
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई डांस बार मामले में साफ किया है कि बार में डांस के वक्त पैसे उड़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती. यह महिलाओं के गौरव, सभ्यता और शिष्टाचार के खिलाफ है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पैसे उड़ाने से महिलाओं को बुरा लगेगा या अच्छा. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को नए एक्ट पर नोटिस देकर कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है. डांस बारों में नोट उड़ाने को लेकर राज्य सरकार ने भी नए एक्ट में बैन लगाया है. इसका सुप्रीम कोर्ट ने भी समर्थन किया है.सुनवाई के दौरान डांस बार वालों की तरफ से कहा गया कि राज्य सरकार ने जो नया एक्ट बनाया है उसमें कई खामियां हैं. अश्लील डांस करने पर तीन साल की सजा की प्रावधान रखा गया है जबकि IPC में अश्लीलता के तहत तीन माह की सजा का प्रावधान है. एक्ट में कहा गया है कि अगर डांस बार का लाइसेंस है तो आर्केस्ट्रा का लाइसेंस नहीं मिलेगा.



बिजली कंपनियों से जुड़े दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम के बयान को एलजी ने बताया झूठा और भ्रामक
29 August 2016
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को फिर निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा बिना बताए ज्यादा देर के लिए बिजली की कटौती करने पर बिजली कंपनी पर जुर्माना लगाने के फैसले को पलट दिया है. आम आदमी पार्टी, पार्टी के नेता और खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा ऐसे ट्वीट कर लोगों को बताया गया है कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें बिजली कंपनियों की मनमानी पर रोक के लिए कदम उठाए गए थे. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसा करके एलजी और केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों के अधिकारों पर हमला कर रहे हैं.
दरअसल जून महीने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक आदेश जारी कर दिल्ली की बिजली कंपनियों को आदेश दिया था कि अगर बिना बताए बिजली गई तो उनको ग्राहक को मुआवजा देना होगा लेकिन अगस्त की शुरुआत में दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश से साफ़ हुआ कि बिना एलजी के दस्तखत ऐसे आदेश की कोई कानूनी वैद्यता नहीं इसलिये एलजी ने ऐसे सभी आदेशों की फाइलें अपने पास मंगवाई थी, जिसके बाद में रविवार को दिल्ली के नजफ़गढ़ में केजरीवाल ने दावा किया कि एलजी ने उनके इस आदेश को रद्द कर दिया है।



भारत ने बलूचिस्तान में दखल बढ़ाया तो चीन-पाकिस्तान मिलकर कदम उठाएंगे : चीनी थिंकटैंक
29 August 2016
बीजिंग: चीन के एक प्रभावी थिंक टैंक ने कहा है कि अगर भारत के किसी 'षड्यंत्र' ने बलूचिस्तान में 46 अरब डॉलर लागत की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को बाधित किया तो फिर चीन को 'मामले में दखल देना पड़ेगा, और चीन व पाकिस्तान मिलकर कदम उठाएंगे.' भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से दिए अपने संबोधन में बलूचिस्तान में मानवाधिकारों की बुरी स्थिति पर चिंता ज़ाहिर किया जाना भी चीनी विद्वानों के लिए 'चिंता का विषय' है.
चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ कंटम्पररी इंटरनेशनल रिलेशन्स के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एंड साउथ-ईस्ट एशियन एंड ओसिनियन स्टडीज़ के निदेशक हू शीशेंग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान का जिक्र, चीन और इसके विद्वानों की 'ताजा चिंता' है. चीन की स्टेट सिक्योरिटी के मंत्रालय से संबद्ध इस प्रभावी थिंकटैंक के अध्ययनकर्ता ने यह भी कहा कि भारत का अमेरिका से बढ़ता सैन्य संबंध और दक्षिण चीन सागर पर इसके रुख में बदलाव चीन के लिए खतरे की घंटी के समान है. े।


कश्मीर में नई शुरुआत के साथ ही जारी है नया राज्यपाल तलाश करने की कवायद
29 August 2016
नई दिल्ली: एक ओर प्रधानमंत्री कार्यालय कश्मीर में तनाव का शांतिपूर्ण हल तलाश करने में लगातार जुटा हुआ है, लेकिन साथ ही वह जम्मू एवं कश्मीर में भेजे जाने के लिए नया राज्यपाल भी तलाश कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार मौजूदा राज्यपाल एनएन वोहरा के स्थान पर भेजे जाने के लिए नया चेहरा चुनने का काम बहुत ध्यान से करना होगा, और उन्होंने ज़ोर देकर यह भी कहा कि इस बदलाव को एनएन वोहरा के कार्यकाल से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
दिल्ली में बैठे एक मंत्री ने कहा, "वह (एनएन वोहरा) बेहद तजुर्बेकार हैं... उन्होंने बेहद अच्छा काम किया है... उन्हें इस बात का श्रेय भी मिलना चाहिए कि कश्मीर में लंबे समय तक शांति बनी रही, विशेष रूप से अनिश्चितता के उन दिनों में, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का पद पर रहने के दौरान निधन हो गया था, और उनकी पुत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर फैसला करने में कई हफ्ते लगा दिए थे..." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएन वोहरा को बदले जाने की ज़रूरत पर सबसे पहले चर्चा 18 अगस्त को वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ की थी, जबकि राज्य में सत्ता में भागीदार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना था कि उनकी पार्टी कश्मीर घाटी में जनाधार खोती जा रही है, जहां से उन्हें वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शानदार बहुमत हासिल हुआ था.


कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को गोली मारी, मौके पर ही मौत
27 August 2016
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अलगाववादी आतंकवादियों ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, "सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद गनई ड्यूटी के लिए कोइल गांव स्थित अपने घर से निकले ही थे कि आतंकवादी सामने आ गए और काफी करीब से उन्हें गोली मार दी. उनकी घटनास्थल पर ही जान चली गई."
दो दिन पहले पुलवामा जिले में ही भीड़ में छिपे आतंकवादियों ने भीड़ नियंत्रित कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंके थे, जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.



'ग़रीब विरोधी छवि' को बदलने पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम
27 August 2016
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. इस बैठक में सरकार की ग़रीब विरोधी बनती छवि को दूर करने पर चर्चा होगी. साथ ही संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल की कोशिशों पर भी ज़ोर रहेगा. बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे. यह बैठक राज्यों में पार्टी की कोर कमेटी नेताओं की हुई एक दिवसीय कार्यशाला के बाद होने जा रही है.
कार्यशाला में पीएम मोदी ने समाज के सभी तबकों, खास तौर से गरीबों तक पहुंचाने की वकालत की थी. वहीं अमित शाह ने संगठन और समन्वय का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया था. पीएम ने कहा था कि जब पार्टी सत्ता में है तो लक्ष्य सरकार के काम से जन साधारण का भरोसा जीतना होना चाहिए. उन्होंने पार्टी नेताओं को ऐसे तत्वों से सचेत रहने की सलाह दी जो विकास के एजेंडे से ध्यान भटकाने की कोशिश में जुटे हैं.



खाड़ी देशों में बेरोज़गारी की मार झेल रहे भारतीय, इधर घरवाले चुका रहे हैं कीमत
27 August 2016
चेन्नई: चेन्नई से लगभग 100 किमी दूर कांचीपुरम जिले के वेंबक्कम में पांच परिवारों में हर एक सदस्य खाड़ी देशों में काम करता है. इन्हीं परिवारों में से एक परिवार पांडीश्वरी का है. पांडीश्वरी का पति बालामुर्गन शादी के महज सात माह बाद ही कुवैत चला गया था. लगभग एक साल से घर नहीं लौटा है. यहां तक कि अपनी बेटी युवैती को देखने भी नहीं आया.
एक फोन कॉल के लिए तरस रहे परिजन कच्चे तेल के दामों में मंदी के कारण बालामुर्गन जैसे कई भारतीय बेरोजगार हो गए हैं. 24 वर्षीय पांडीश्वरी ने बताया कि उसके पति की जब नौकरी चली गई थी तब वह कॉल कम किया करते थे. कोई खबर न होने पर उसके लिए हर रात अपने पति के फ़ोन का इंतजार करना किसी दु:स्वप्न से कम नहीं था. संयुक्त परिवार होने के कारण वह अपने पति से बात भी नहीं कर पाती थी. हालांकि, अब बालामुर्गन को नौकरी मिल गई है. आज वह भाग्यशाली है कि उसकी अपने पति से वीडियो पर बात हो गई.



भारत को बदलाव की चुनौतियों से निपटना है तो रत्ती-रत्ती आगे बढ़ने से काम नहीं चलेगा: नरेंद्र मोदी
26 Aug. 2016
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के तीव्र परिवर्तन के बारे में विचार प्रकट करते हुए शुक्रवार (26 अगस्त) को कहा कि इसके लिए देश को कानूनों में बदलाव, अनावश्यक औपचारिकताओं को समाप्त करने और प्रक्रियाओं को तीव्र करने की आवश्यकता है क्यों कि ‘केवल रत्ती-रत्ती प्रगति’ से काम नहीं चलेगा। मोदी ने नीति आयोग की ओर से यहां आयोजित ‘भारत परिवर्तन’ विषय पर पहला व्याख्यान देते हुए कहा, ‘यदि भारत को परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना है तो केवल रत्ती-रत्ती आगे बढने से काम नहीं चलेगा। आवश्यकता कायाकल्प की है। इसलिए भारत में मेरा विचार है कि यहां रत्ती-रत्ती प्रगति नहीं बल्कि तीव्र परिवर्तन हो।’
राज-काज में बदलाव के जरिए परिवर्तन लाने की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि यह काम 19वीं सदी की प्रशासनिक प्रणाली के साथ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘राज-काज बदलाव मानसिकता में बदलाव के बिना नहीं हो सकता और मानसिकता में बदलाव तब तक नहीं होगा जब तक की विचार परिवर्तनकारी न हों।’ मोदी ने कहा, ‘हमें कानूनों में बदलाव करना है, अनावश्यक औपचारिकातओं को समाप्त करना है, प्रक्रियाओं को तेज करना है और प्रौद्योगिकी अपनानी है। हम 19वीं सदी की प्रशासनिक प्रणाली के साथ 21वीं सदी में आगे नहीं बढ़ सकते।’
श्रोताओं में मोदा का पूरा मंत्रिमंडल उपस्थित था। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बदलाव वाह्य और आंतरिक दोनों कारणों से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर देश के अपने अनुभव, संसाधन और ताकत होती है। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है, तीस साल पहले देशों की दृष्टि केवल अपने अंदर तक ही सीमित रहती हो और वे अपने समाधान अपने अंदर से ही ढूंढते रहे हों। पर आज देश परस्पर निर्भर पर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आज कोई देश अपने को दूसरों से अलग रख कर विकास नहीं कर सकता। हर देश को अपने काम को वैश्विक कसौटियों पर कसना होता नहीं, किसी ने ऐसा नहीं किया तो वह पीछे छूट जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलाव की आवश्यकता आंतरिक वजहों से भी आवश्यक है। आज युवा पीढ़ी की आकांक्षाएं इतनी ऊंची हो गई हैं कि कोई सरकार अतीत में अटकी नहीं रह सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रशासनिक मानसिकताओं में समान्यत: कोई बुनियादी बदलाव तभी आता है जब कि अचानक कोई झटका लगे या संकट खड़ा हो जाए। उन्होंने कहा, भारत में एक मजबूत लोकतांत्रिक राजव्यवस्था है। इसके बीच कायाकल्प करने वाले बदलाव लागने के लिए विशेष प्रयासर करने होंगे। उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर हम किताबों या लेखों से नए विचार प्राप्त कर सकते हैं। किताबें हमारे मस्तिष्क का दरवाजा खोलती हैं। पर जब तक हम सब मिल कर विचार मंथन नहीं करते, वे विचार व्यक्तियों के मस्तिष्क में ही सीमित रहते हैं।’
मोदी ने कहा कि एक ऐसा समय था जबकि माना जाता था कि विकास पूंजी और श्रम की उपलब्धता पर निर्भर करता है, पर आज यह संस्थानों और विचारों की गुणवत्ता भी उतना ही महत्वपूर्ण हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफार्मिग इंडिया आयोग (नीति आयोग) नाम से एक नई संस्था खड़ी की गई। नीति की स्थापना प्रमाणों पर आधारित शोध करने वाली एक संस्था के रूप में की गयी है जो भारत के कायाकल्प के लिए राहें सुझा सके। उन्होंने कहा कि नीति का काम यह भी है कि वह देश विदेश के विशेषज्ञों के साथ सहयोग कर बाहर से प्राप्त विचारों को भी सरकार की प्रमुख नीतियों के साथ जोड़वा सके।
मोदी ने कहा कि इस संस्था को बाकी दुनिया विश्व, वाह्य विशेषज्ञों और नीतियों को लागू करने वालों आदि के साथ भारत सरकार के संपर्क सूत्र की भी भूमिका निभानी है। साथ ही इसे एक ऐसे उपकरण के रूप में काम करने है जिसके माध्यम से बाहरी विचारों को देश की नीतियों में समायोजित किया जा सके। मोदी ने कहा कि नए सुझाव सुन और समझ तो लिए जाते हैं पर उन पर काम नहीं होता क्योंकि यह काम किसी एक व्यक्ति के वश का नहीं होता। ‘यदि हम साथ बैठें तो हमारे अंदर इन विचारों क्रियान्वित करने की एक सामूहिक शक्ति होगी।’
उन्होंने कहा, ‘हमें सामूहिक तौर पर अपने अपने मस्तिष्क के द्वार खोलने, उसमें नई, वैश्विक सोच को जगह देने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए हमें व्यक्तिगत की जगह सामूहिक रूप से नए विचार ग्रहण करने होंगे। इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।’ केंद्र और राज्य सरकारों की लंबी प्रशासनिक परंपरा है जिसमें ऐतिहासिक रूप से देशी और विदेशी विचार शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘इस प्रशासनिक परंपरा कई तरीके से भारत के लिए अच्छे काम की रही है। सबसे बढ़ कर इसने वैभवपूर्ण विविधता वाले इस देश में लोकतंत्र, संघीय व्यवस्था, एकता और अखंडता की रक्षा की है। यह कोई छोटी उपलब्धियां नहीं हैं। फिर भी हम अब एक ऐसे दौर में रहते हैं जाहां बदलाव ही निरंतर है, और हम परिवर्तनशील हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से वे बैंकरों, पुलिस अधिकारियों और सरकारी सचिवों के साथ खुल कर विचार विमर्श करते रहे हैं और इससे निकले किसी भी तरह के विचार को नीतियों में शामिल किया जा रहा है।



मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने की आत्महत्या
26 Aug. 2016
फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक सीआईएसएफ के जवान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के लिए जवान ने खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान अल्पेश ठाकुर के तौर पर हुई है उसके शव के पास से सुसाईड नोट भी मिला है। इस मामले में जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस जवान ने मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या कर ली। स्टेशन पर जैसे ही लोगों ने गोली चलने की आवाज़ सुनी वैसे ही लोग वहां दौड़कर पहुंचे।
जब सीआईएसएफ के जवान सीसीटीवी रूम में पहुंचे तो वे आश्चर्य में पड़ गए। अल्पेश ठाकुर घायल अवस्था में था। जवान को अस्पताल ले जाया गया मगर उसे बचाया नहीं जा सका।
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी में यह कहा गया है कि अल्पेश पारिवारिक कारणों से परेशान था। अल्पेश को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि वह मूल रूप से गुजरात का निवासी था।



राजनाथ की यात्रा से भी नहीं बदले हालात, कश्मीर में 49वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध
26 Aug. 2016
श्रीनगर। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दो दिवसीय श्रीनगर यात्रा के बाद भी कश्मीर के अशांत हालात में कुछ खास बदलाव होते नजर नहीं आ रहे. घाटी में शुक्रवार को लगातार 49वें दिन कर्फ्यू और प्रतिबंध का दौर जारी है, लिहाजा जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है.
पुलिस का कहना है कि अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और श्रीनगर में बिना किसी ढील के कर्फ्यू जारी रहेगा, जबकि घाटी में अन्य जगह प्रतिबंध जारी रहेंगे. अलागववादी नेताओं ने शुक्रवार को रैली का आह्वान किया है.
हिरासत में लिए गए अलगाववादी नेता
पुलिस और सुरक्षा बल के जवान हर परिस्थिति से निपटने के लिए सर्तक हैं. एहतियात बरतते हुए सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक समेत अधिकतर वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है या गिरफ्तार कर लिया गया है. मीरवाइज को गुरुवार शाम उनके घर से पास के निगीन पुलिस थाने ले जाया गया. प्रशासन ने पहले उन्हें उनके ही घर में नजरबंद कर रखा था.
सूत्रों के मुताबिक, मीरवाइज शुक्रवार को पुराने श्रीनगर में टेलीफोन के जरिए सभा को संबोधित करने वाले थे, जिससे उन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया गया.
गुरुवार को भी झड़प और प्रदर्शन की खबर
इस बीच सरकार ने घाटी में बीएसएफ समेत पारामिलिट्री फोर्स के और जवान भेजने का निर्णय किया है. आतंकी बुरहान वानी के खात्मे के बाद से ही घाटी में हिंसा और अशांति का माहौल है. गुरुवार को भी कई इलाकों में झड़प और विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं. बीते 48 दिनों की हिंसा में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,000 के करीब लोग घायल भी हुए हैं.
राजनाथ और महबूबा ने की अपील
गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इसमें दोनों नेताओं ने कश्मीरी आवाम से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन लोगों की पहचान करने की मांग की, जो युवाओं और बच्चों के हाथ में पत्थर थमाते हैं या उन्हें विरोध के लिए उकसाते हैं.
बीजेपी ने की सुरक्षा बलों को खुली छूट देने की अपील
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर की बीजेपी शाखा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे. पार्टी ने मांग की है कि अशांति भड़काने वालों के प्रति कोई उदारता नहीं बरती जाना चाहिए.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने गुरवार को कहा, 'हमने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की और उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें घाटी के मौजूदा हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट देने की मांग की है.



सरकार को दही हांडी उत्सव पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट देना चाहिए : शिवसेना
25 August 2016
मुंबई: महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सवों को लेकर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पृष्ठभूमि में शिवसेना ने गुरुवार को कहा है कि सरकार को शीर्ष अदालत के आदेश को पलटने के लिए एक अध्यादेश लाना चाहिए. शिवसेना ने कहा कि पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के अपने तय काम को करने के बजाय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए एक जगह से दूसरी जगह तक घूमती रहेगी और मानव पिरामिड की ऊंचाई और 'गोविंदाओं' (ऐसे युवक जो दही से भरे मटके को फोड़ने के लिए मानवीय पिरामिड बनाते हैं) की उम्र पर नजर रखेगी.
भाजपा की सहयोगी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में कहा है, 'परंपरागत तरीके से उत्सव मनाने का समर्थन करने वाले राजनेता अब शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करने में जुट गए हैं और लोगों से अनुशासन बनाए रखने और बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कह रहे हैं. यह संभव नहीं है कि सरकार अदालत के आदेश को लेकर मन में गुस्सा उमड़ने के बावजूद उसे पलटने के लिए एक अध्यादेश ला सके'. इसमें कहा गया है कि 'हालांकि, सरकार ने आज अवकाश की घोषणा की है, लेकिन यदि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश को पलटने के लिए कुछ किया होता तो लोगों को ज्यादा खुशी होती



गांधी की हत्या' में RSS की भूमिका वाले बयान पर राहुल ने नहीं लिया यू-टर्न : दिग्विजय सिंह
25 August 2016
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज उन सुझावों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में आरएसएस वाले बयान पर यू-टर्न लिया है और कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष अपने उस कथन पर कायम हैं कि जिस व्यक्ति ने महात्मा गांधी की हत्या की वह इसी संगठन से था.
कांग्रेस महासचिव ने कई ट्वीट के जरिए कहा, आरएसएस पर राहुल गांधी ने यू-टर्न नहीं लिया. उन्होंने जो कहा था वह उस पर कायम हैं. जिसने उनकी (महात्मा गांधी की) हत्या की वह आरएसएस से ही था. यह नफरत और हिंसा की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. राहुल गांधी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए एक संस्था के तौर पर आरएसएस पर कभी आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनकी हत्या के पीछे इस संस्था से जुड़े व्यक्ति का ही हाथ था



कश्मीर घाटी के कुछ जिलों में 48वें दिन भी कर्फ्यू, प्रतिबंध जारी
25 August 2016
श्रीनगर: कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर घाटी में गुरुवार को लगातार 48वें दिन भी कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि गांदरबल, बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, शोपियां, कुलगाम और बडगाम जिलों में बंद जारी रहेगा." पुलवामा जिले के पिंगलिना गांव में सुरक्षाबलों के साथ बुधवार को हुई झड़प में एक किशोर के मारे जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.
पुलवामा में उग्र भीड़ द्वारा सुरक्षाबलों पर दो ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में 25 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर श्रीनगर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने शीर्ष लोक, पुलिस, अर्धसैनिकबलों, खुफिया एजेंसियों और सेना के अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षी बैठकें भी की.
राजनाथ नई दिल्ली रवाना होने से पहले श्रीनगर के नेहरू गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे.


"लगता है, यह हैकिंग का मामला है" : स्कॉरपीन लीक पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर - 10 खास बातें
24 August 2016
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने ऑस्ट्रेलियाई समाचारपत्र द्वारा लीक की ख़बर दिए जाने के बाद कहा, "मुझे लगता है, यह हैकिंग का मामला है... सबसे महत्वपूर्ण यह पता लगाना है कि क्या यह हमसे जुड़ा है..." (देखें वीडियो रिपोर्ट) रक्षामंत्री के अनुसार, उन्हें लीक के बारे में मंगलवार-बुधवार की आधी रात को पताा चला, और उन्हें दो दिन में विस्तृत जानकारी मिल जाने की उम्मीद है. समाचारपत्र 'द ऑस्ट्रेलियन' ने कहा है कि उसे पनडुब्बी से जुड़ी गोपनीय जानकारी वाले लीक हो चुके 22,400 पृष्ठ, जिन पर 'रेस्ट्रिक्टिड स्कॉरपीन इंडिया' (Restricted Scorpene India) लिखा हुआ है, पढ़ने का मौका मिला है. ये पृष्ठ दरअसल पनडुब्बी के संचालन के लिए बनाए गए पूर्ण
दस्तावेज़ (ऑपरेटिंग मैनुअल) का हिस्सा हैं. 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के इस सौदे के तहत बनने वाली कुल छह पनडुब्बियों में से पहली आईएनएस कलवरी इस समय मुंबई के मझगांव डॉक में बनाई जा रही है. इन पनडुब्बियों को अपनी तरह की पनडुब्बियों में सबसे आधुनिक माना जाता है. ये पानी के भीतर इतनी कम आवाज़ करती हैं कि इनकी भनक लगना नामुमकिन न सही, बेहद मुश्किल ज़रूर होता है. जो गोपनीय दस्तावेज़ अब सार्वजनिक हो चुके हैं, उनमें नई सबमरीन फ्लीट की युद्धक क्षमता के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है. हज़ारों पृष्ठों में पनडुब्बी के सेंसरों के बारे में और कुछ हज़ार पृष्ठों में इसके संचार तथा नेवीगेशन सिस्टमों के बारे में विस्तार से बताया गया है. लगभग 500 पृष्ठों में सिर्फ टॉरपीडो लॉन्च सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई है. 'द ऑस्ट्रेलियन' के अनुसार डीसीएनएस का कहना है कि संभव है कि दस्तावेज़ भारत में लीक हुए हों, फ्रांस में नहीं. हालांकि दैनिक ने कहा कि इन दस्तावेज़ों के बारे में माना जाता है कि वे वर्ष 2011 में फ्रांस से ही उस पूर्व फ्रांसीसी नौसेनाधिकारी ने निकाले, जो उस वक्त डीसीएनएस का सब-कॉन्ट्रैक्टर था.
समाचारपत्र के अनुसार, माना जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी को ईमेल किए जाने से पहले ये दस्तावेज़ दक्षिणपूर्वी एशिया में मौजूद कंपनियों के ज़रिये इधर-उधर किए जाते रहे थे. डीसीएनएस ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन प्रेस में छपी ख़बरों के बारे में पता है, और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीएनएस के मुताबिक, "जांच में पता लगाया जाएगा कि किस तरह के दस्तावेज़ लीक हुए हैं, उनसे हमारे ग्राहकों को क्या-क्या नुकसान हो सकता है, और इस लीक के लिए कौन लोग दोषी हैं..." गौरतलब है कि इसी पनडुब्बी के अन्य वेरिएंट मलेशिया और चिली इस्तेमाल करते हैं, और ब्राज़ील भी 2018 में इन्हीं को तैनात करने वाला है. इसके अलावा इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया ने भी डीसीएनएस के साथ 50 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का सौदा किया है, लेकिन उनकी 12 शॉर्टफिन बैराकुडा पनडुब्बियों के लिए गुप्त युद्धक प्रणाली अमेरिका द्वारा दी जा रही है.




footer advertisements goes here