लाइफस्टाइल | बिजनेस | राजनीति | कैरियर व सफलता | राजस्थान पर्यटन | स्पोर्ट्स मिरर | नियुक्तियां | वर्गीकृत | येलो पेजेस | परिणय | शापिंगप्लस | टेंडर्स निविदा | Plan Your Day Calendar



:: हमारे मेहमान ::

 


राहुल आज, मनमोहन 21, सोनिया 22 को राजस्थान दौरे पर

17 September 2013
जयपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जयपुर में हुई एतिहासिक रैली के बाद अब कांग्रेस ने भी आक्रामक चुनाव अभियान चलाने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत कांग्रेस ने आगामी छह दिन में तीन दिग्गज नेताओं की पांच बड़ी सभा आयोजित कर चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की योजना बनाई है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राज्य के सहरिया बाहूल्य बारां जिले का दौरा करेंगे। राहुल यहां परवन नदी पर बनने वाले पूल और पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने के साथ ही बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अब तक भाजपा के गढ़ रहे सहरिया बाहूल्य इस जिले में अपनी पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस काफी समय से प्रयास कर रही है, अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यहां राहुल का दौरा कराने से कांग्रेस को अपना वोट बैंक बढ़ने की उम्मीद है।
बड़े नेताओं की सभाओं के सिलसिले के तहत ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 21 सितम्बर को अजमेर के किशनगढ़ में एयरपोर्ट का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को प्रधानमंत्री जयपुर में भूमिगत मेट्रो रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे। वे जयपुर में भी सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे के एक दिन बाद ही 22 सितम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह बाड़मेर में रिफायनरी का शिलान्यास करेंगी और दोपहर बाद भीलवाड़ा में मेमू रेलवे कोच फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगी। इन दोनों ही स्थानों पर सोनिया गांधी बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगी।
छह दिन में पांच बड़ी जनसभाओं का आयोजन राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से तय किया गया है।
सोनिया पहले जहां कांग्रेस के लिए मुश्किल माने जा रहे जोधपुर संभाग के बाड़मेर में रिफायनरी का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेगी, वहीं दोपहर बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सी.पी.जोशी के निर्वाचन क्षेत्र भीलवाड़ा में रेलवे कोच फैक्ट्री का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेगी।
भीलवाड़ा जिला उदयपुर संभाग में आता है और गुजरात से निकट होने के कारण यहां नरेन्द्र मोदी का प्रभाव नजर आता है, इसी लिहाज से यहां कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं अब तक भाजपा के गढ़ रहे कोटा संभाग के बारां में राहुल का दौरा तय कांग्रेस ने सहरिया मतदाताओं पर कब्जा करने की चाल चली है।
इधर केन्द्रीय राज्यमंत्री सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र अजमेर के किशनगढ़ में एयरपोर्ट बनाने का जनता से वायदा किया था, अब विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव निकट आते देख उन्होंने यहां एयरपोर्ट का शिलान्यास का कार्यक्रम तय कर वाया है।


विपक्ष को सिर्फ अमीरों की चिंता

17 September 2013
जयपुर। सबको पेट भर भोजन का हक देने का कानून बनाने के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों को हवाई जहाज में उड़ने का सपना भी दिखाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की लोकलुभावन योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर भी परोक्ष रूप से प्रहार किया। पूरी रोटी खाएंगे और कांग्रेस को जिताएंगे का नारा बुलंद करते हुए राहुल ने विपक्ष को गरीब विरोधी और सिर्फ अमीरों का हमदर्द भी करार दिया।
राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को किसान रैली में राहुल ने कहा, 'कांग्रेस की सोच है कि सड़क बनाने वाला मजदूर भी अपनी बेटी को हवाई जहाज में सफर कराने का सपना देखे। वहीं, दूसरी पार्टी विकास तो चाहती है, लेकिन सड़क बनाने वाले मजदूर के विकास की बात नहीं करती।' राहुल ने कांग्रेस को गरीबों की हिमायती और भोजन गारंटी जैसी योजनाओं का बखान करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इसी कड़ी में जमीन अधिग्रहण बिल के जरिये गरीब किसान को होने वाले फायदे भी गिनाए। साथ ही दावा किया कि इस कानून के बाद अब किसानों से औने-पौने दाम में जबरन जमीन नहीं ली जा सकेगी। भाजपा पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि 'ये जब चुनाव हार गए तो संसद की कार्यवाही रोकने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।' कांग्रेस ने जो भी वादे किए थे, उन सभी को पूरा करके दिखाया।
तेज होती सियासी सरगर्मी
राजस्थान में सरगर्मियां दिनों-दिन तेज होती जा रही हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की जयपुर में रैली के बाद कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ भीड़ जुटाने में लगी है। आलम ये है कि राहुल गांधी एक हफ्ते में दूसरी बार राजस्थान पहुंचे। सलूबर के बाद बारां में किसान रैली से पहले राहुल ने छबड़ा व कालीसिंध में तीन विद्युत इकाइयों का लोकार्पण और छबड़ा में सुपर क्रिटिकल की पहली इकाई का शिलान्यास किया। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत, सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान भी मौजूद थे।