तीसरे चरण का मतदान आज
30 January 2015
जयपुर। पंचायत चुनावों के तहत पंचायत समिति और जिला परिष्ाद सदस्यों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। प्रदेश के 30 जिलों में विभिन्न स् थानों पर चुनाव होंगे। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। तृतीय चरण में जिला परिषद के सदस्यों की 254 सीटों के लिए चुनाव होना था, लेकिन पांच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण अब 249 सीटों के लिए चुनाव होगा। इन सीटों के लिए 702 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
इसी तरह पंचायत समिति के 1743 में से 32 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब 1711 सीटों के लिए 4 हजार 613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तृतीय चरण में चुनाव के लिए 10 हजार 641 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन पर 94 लाख 61 हजार 226 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
पंच-सरपंच के लिए 31 से नामांकन
तृतीय चरण के तहत पंच-सरंपच के चुनाव के लिए 31 जनवरी को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। नामंाकन पत्रों की जांच और नाम वापसी भी उसी दिन हो जाएगी। एक फरवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सरपंच एक को ही चुना जाएगा। उप सरपंच का चुनाव 2 फ रवरी को होगा।
जयपुर में छह पंचायतों के लिए पड़ेंगे वोट
शुक्रवार को तीसरे चरण में जयपुर जिले की कोटपूतली, विराटनगर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, पावटा और जालसू पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके लिए गुरूवार को मतदान दल रवाना किए गए, जिन्होंने शाम को सभी केन्द्रों पर व्यवस्थाएं संभाल ली। मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। इन छह पंचायत समिति क्षेत्रों में 731 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
सोलर एनर्जी से चलेगा टेक फेस्ट
30 January 2015
जयपुर। शहर में अगले महीने एक ऎसा इवेंट आयोजित होगा, जिसमें किसी बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य एनर्जी कंजर्वेशन और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है, ऎसे में आयोजक इवेंट वैन्यू पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाएंगे। तीन दिवसीय जयपुर टेक्निकल फेस्टिवल (जेटीएफ) 20 फरवरी से अमरूदों के बाग में आयोजित किया जाएगा। इंडियन सोसायटी ऑफ लाइटिंग इंजीनियर्स (आईएसएलई), इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (इशरे) और क्लब फर्स्ट की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।
एनर्जी कंजर्वेशन और ग्रीन बिल्डिंग थीम पर होने वाले इस इंटरेनशनल क्लीन एंड ग्रीन एक्स्पो में प्रमुख रूप से ऊर्जा बचाने का संदेश दिया जाएगा। क्लब फर्स्ट के एमडी भुवनेश मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल में काम आने वाली बिजली का उत्पादन पूरी तरह सोलर जनरेटर से ही किया जाएगा। इस दौरान इंजीनियरिंग और स्कूली स्टूडेंट्स के लिए टेक्निकल एक्टिविटीज, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, पैनल डिस्कशन, एक्सपर्ट टॉक और लाइव डेमोंस्ट्रेशन आयोजित होंगे।
जेटीएफ के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स के लिए एयरोमॉडलिंग, बिजनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिन्यूवेबल रिसोर्सेज प्रोजेक्ट और मैन्यूफेक्चरिंग क ॉम्पीटिशन होंगे। रोबोटिक्स का लाइव डेमोंस्ट्रेशन इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण होगा।
8वीं वैकल्पिक बोर्ड के अंक भले ही न जुड़ें, लैपटॉप मिलेंगे
30 January 2015
जयपुर। राज्य की आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा का अकादमिक रिकॉर्ड और कहीं काम आए न आए, लेकिन राज्य सरकार ने इसे लैपटॉप वितरण योजना का आधार बना दिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना पर सात माह से कायम असमंजस दूर करते हुए शिक्षा विभाग ने इसे नए कलेवर के साथ पेश कर दिया है।
वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 6000 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। जिलास्तर पर क क्षा 8 की वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 100-100 विद्यार्थी इस योजना में लैपटॉप प्राप्त करने के हकदार होंगे। पिछले सत्र में कुल 1.5 लाख छात्र आठवीं वैकल्पिक बोर्ड में बैठे थे जबकि इस सत्र में 10 लाख ने ये परीक्षा दी है। इसके साथ ही सत्र के दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स को भी लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। सरकार 2013-2014 की परीक्षा में उत्तीर्ण 27 हजार 900 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेगी।
सरकारी स्कूलों के लिए ही
खास बात ये है कि लैपटॉप राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को ही दिए जाएंगे। पूर्व सरकार ने आठवीं में हर सरकारी स्कूल के टॉपर को लैपटॉप दिया था। तब 35 हजार आठवीं के छात्रों को और 10-10 हजार दसवीं और बारहवीं के छात्रों को लैपटॉप दिए गए थे। इस बार संख्या घटाकर आधी से भी कम कर दी गई है। वहीं आठवीं में दूसरे से दसवें स्थान पर टेबलेट वितरित करने की योजना पर भी रोक लगा दी गई है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्यस्तरीय मेरिट के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला मेरिट के आधार पर लैपटॉप वितरण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।
कक्षा 10 में इनको दिए जाएंगे
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में प्रथम 6 हजार विद्यार्थियों को यह लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जिलास्तर पर जिलास्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 100-100 विद्यार्थी इस योजना में लैपटॉप प्राप्त करने के हकदार होंगे। राज्य स्तर पर इसके अंतर्गत कक्षा 10 की मेरिट के प्रथम 5975 विद्यार्थी तथा प्रवेशिका परीक्षा की मेरिट के प्रथम 25 विद्यार्थी पात्र होंगे।
कक्षा 12 में इन्हें मिलेंगे
कक्षा 12 की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज्यस्तरीय योग्यता सूची के अनुसार प्रथम 6000 विद्यार्थियों को तथा जिलास्तर पर न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले वाले प्रथम 100-100 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। इसमें राज्यस्तर पर विज्ञान वर्ग के प्रथम 2316, वाणिज्य वर्ग के प्रथम 864, कला वर्ग के प्रथम 2802 विद्यार्थी तथा वरिष्ठ उपाध्याय के प्रथम 18 विद्यार्थी पात्र होंगे।
निजी स्कूल बाहर
लैपटॉप योजना से इस साल निजी स्कूल बाहर हो गए हैं। शिक्षा विभाग ने जो निर्देश जारी किए हैं। उनमें स्पष्ट उल्लेख है कि योजना राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है। पिछले साल दसवीं और बारहवीं में टॉपर्स चाहे किसी भी स्कूल के हों, उन्हें लैपटॉप दिए गए थे। हालांकि आठवीं कक्षा मेंं सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को ही लैपटॉप दिए गए थे
सेकंड ग्रेड भर्ती: जांच में अयोग्य मिले 1061 चयनित शिक्षक
29 January 2015
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2013 में 1061 अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन हो गया। बीकानेर निदेशालय में पिछले दिनों दस्तावेज की जांच हुई तो यह अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक के भर्ती की शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके बाद इन अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया गया है। बाहर हुए इन अभ्यर्थियों के कारण स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल पाए और कई स्कूलों में विषय अध्यापकों के पद रिक्त रह गए।
आयोग को 9084 पदों पर यह भर्ती करनी थी, लेकिन 1061 अयोग्य अभ्यर्थी बाहर हो गए और केवल 8023 शिक्षकों को ही नियुक्त मिल सकी। आयोग ने रिक्त रहे इन पदों के लिए चयन सूची जारी नहीं की है। मामले के अनुसार आयोग ने इस भर्ती में उन अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट दी थी, जो शैक्षणिक योग्यता के लिए आवश्यक डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठे थे। अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इस भर्ती की परीक्षा तिथि से पूर्व दिनों तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करनी होगी।
निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग की चयन सूची में ऐसे 1061 ऐसे अभ्यर्थियों का चयन हो गया। जिनके पास भर्ती की योग्यता नहीं थी। दस्तावेज जांच में यह अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक योग्यता के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल का कहना है कि बीकानेर से हमारे पास करीब 300 फॉर्म वापस आए हैं। अगर यह अयोग्य हैं तो जो अभ्यर्थी मेरिट में इनके बाद हैं, उनका चयन कर लिया जाएगा।
अगस्त 2013 में निकाली भर्ती
आयोग ने अगस्त 2013 में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती निकाली थी। विभिन्न विषयों के 9084 पदों के लिए यह भर्ती हुई थी। इसके बाद 21 से 25 फरवरी 2014 तक इस भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को इस तिथि से पहले तक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने थे।
प्रधानाचार्या हत्याकांड: महज तीस रूपए के लिए कर दी हत्या
29 January 2015
अलवर। मात्र 30 रूपए के लिए एक बाल अपचारी ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या की हत्या की थी। साढ़े 17 वर्ष का बाल अपचारी वारदात के समय नशे में था। यह खुलासा आरोपित से पूछताछ में हुआ है। पुलिस ने प्रधानाचार्या की कॉल डिटेल की मदद से बालअपचारी को पकड़ा है। उसने पुलिस पूछताछ में अपराध कबूला लिया है। नौकरानी का भाई बाल अपचारी 20 जनवरी को नशे में चंदकिरण के घर पहुंचा और पैसे मांगने लगा। विवाद बढ़ने पर बाल अपचारी ने चंदकिरण को धक्का मार दिया। सिर से खून बहने पर घबराए अपचारी ने शॉल से चंदकिरण की गला घोंटकर हत्या कर दी और भाग छूटा।
यह था विवाद
स्कीम नंबर 3 में रहने वाली सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या चंदकिरण अरोड़ा की 20 जनवरी की देर शाम घर में हत्या हो गई थी। दिसंबर में 15 दिन के लिए घर से बाहर गई थी। उसने अपनी नौकरानी के भाई को 20 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से घर की लाइट जलाने और देखरेख का काम सौंपा था। जबकि वह 50 रूपए रोज के मांग रहा था।
पाक से आया कांगो का आतंक
29 January 2015
जयपुर। राजस्थान में दहशत का कारण बना क्राइमीन-कांगो हेमेरेजिक फीवर (सीसीएचएफ) का वायरस पाकिस्तान से आया है। अब तक इस फीवर से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, करीब आधा दर्जन लोगों के इसकी चपेट में ओर होने की जानकारी सामने आई है। अब तक की जांच में सामने आया कि कांगों के कीटाणु पाकिस्तान से सटे राजस्थान के जोधपुर संभाग में अधिक फैल रहा है। इसका मुख्य कारण पाकिस्तान और भारत के बीच चलने वाली ट्रेन 'थार एक्सप्रेस' एवं पाकिस्तान से आने वाले जानवर विशेषकर ऊंट है। थार एक्सप्रेस में भारत आने वाले यात्री भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उतरते है और फिर वहीं से देश के अन्य हिस्सों में जाते है। ट्रेन में आने वाले अधिकांश यात्री राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर एवं पंजाब में जाते है। सीमा सुरक्षा बल ने इसे लेकर पश्चिमी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीमारी का वायरस पशुओं पर चिपके रहने वाले टिक के जरिए इंसानों में फैलता है, इसलिए बीएसएफ ने अपने ऊंटों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि कॉन्गो बुखार के कीट को लेकर सीमा पर विशेष ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बीएसएफ ऊंटों और कुत्ताों का खास ध्यान रख रहा है।
नेशनल ट्रेवल हेल्थ नेटवर्क एंड सेंसर की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पिछले एक साल में सीसीएचएफ के 128 मरीज सामने आए। इनमें 36 की मौत हो गई। अधिकतर मामले सिंध प्रांत के ब्लूचिस्तान में आए। पाकिस्तान केअलावा दक्षिण अफ्रीका, ओमा, जोर्जिया और रूस में भी पिछले दो सालों में कॉन्गो बुखार रिपोर्ट किया गया।
पशु चिकित्सकों ने बताया कि संभवत: पाकिस्तान के पशुओं पर चिपके टिक ने यहां प्रवेश किया है। थार एक्सप्रेस के जरिए भी पाक यात्रियों के साथ इस परजीवी के आने की आशंका है।
जोधपुर में चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ.युद्ववीर सिंह ने बताया कि थार एक्सप्रेस ट्रेन में आने वाले प्रत्येक यात्री की भविष्य में अधिक गहनता से चैकिंग की जाएगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार के चिकित्सकों की टीम यहां तैनात की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अबरार अहमद काजी ने बताया कि कॉन्गो से जुड़े टिक जेनस हेलौमा को लेकर सभी पशु चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। यह कीड़ा पशुओं में किसी तरह का रोग नहीं फैलाता, लेकिन मनुष्यों के लिए खतरा है। इसके इलाज के लिए आइवर मैक्सीन वैक्सीन निशुल्क दवा योजना में शामिल है। पशुओं में लगे कीड़ों की प्रयोगशाला जांच के लिए कहा है। केन्द्र ने एक हजार कीट एवं अतिरिक्त स्टाफ भेजा है। क्राइमीन-कांगो हेमेरेजिक फीवर के संभावित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाने के लिए अस्पतालों को राज्य सरकार ने निर्देश दिए है।
कलाम ने दिए बच्चों को कामयाबी के मंत्र
27 January 2015
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सेशन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। चूंकि कलाम स्कूली बच्चों और युवाओं से मिलना, संवाद करना खासा पसंद करते है, इसलिए काफी बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। कलाम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विचार पेश किए। उन्होंने बच्चों और युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि वे अपनी क्षमताएं पहचाने और बड़े सपने देखें।
डॉ. कलाम ने उन्हें सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि बड़े सपने और उनके लिए किया गया परिश्रम ही मनुष्य को बुलंदी तक पहुंचाता है। इसलिए खुद की क्षमता को पहचानो। छोटे लक्ष्य मत बनाओ।
कलाम ने बच्चों से कहा कि हार से भी सबक लो और अगली बार उन कमियों को दूर कर रणनीति के साथ आगे बढ़ों। हार में भी जीत का सबक छिपा होता है। उसे समझने की जरूरत है। डॉ. कलाम ने युवाओं को निराशा से दूर रहने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सफलता का रास्ता आपके सपनों और उनके लिए ईमानदारी से की गई मेहनत से ही निकलता है।
डॉ. कलाम से संवाद के लिए बच्चों ने काफी तैयारी की थी और उनसे पूछने के लिए सवाल भी सोच रखे थे लेकिन जेएलएफ में भीड़ के मुताबिक प्रबंध न होने के कारण उनके अरमान पूरे नहीं हो सके। हालत यह थी कि कार्यक्रम स्थल पर पैर कदम रखने की भी जगह शेष नहीं रही। क्षमता से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर दरवाजे बंद कर दिए गए। इससे कई बच्चे और युवा तो कलाम को देख तक नहीं सके।
बेटे कनिष्क को सुनने सबसे आगे बैठे शशि थरूर
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर के पुत्र कनिष्क थरूर भी शनिवार को लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा थे। शशि थरूर भी उन्हें सुनने के लिए दरबार हॉल में सबसे आगे बैठे। पिता के बाद अब वे भी कुछ लिखने के लिए उत्सुक है।
कनिष्क का कहना है, मां और पिता दोनों के लेखक होने के कारण मुझे यह ज्ञान विरासत में मिला है। ऐसे में जब भी छोटा-बड़ा या कोई कहानी लिखता हूं, पिता को दिखाकर आगे बढ़ता हूं। पिता मेरे लिखे को न केवल प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समीक्षा भी करते है। असल में कनिष्क न्यूयॉर्क में रहते है और इतिहास के स्टूडेंट है। विश्व भ्रमण करते है। पत्रकारिता कर रहे है। इसलिए लेखन की ओर उनका झुकाव है। यही कारण है कि माता-पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहते है। सेशन में जैंनिस पेरिया और प्रद्योत देब बर्मन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, मेरी मंगेतर कविता लिखती है। ऐसे में उससे लेखन का अलग भाव मिलता है। मेरी कुछ संक्षिप्त कहानियों का संग्रह दिसंबर में प्रकाशित होने वाला है। उसमें भी मूल रूप से ऐतिहासिक परिवेश को फिक्शन का रूप दिया है। कई गंभीर और मानवीय पहलुओं को व्यंग्यात्मक तरीके से लिखने की कोशिश की है।
स्वाइन फ्लू से एक और मौत, दो पॉजिटिव
27 January 2015
जयपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पॉजिटिव डेगाना (नागौर) निवासी 42 वर्षीय पन्नालाल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
अकेले जयपुर में जनवरी माह में 24 पॉजिटिव में से आठ की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दो पॉजिटिव मानसरोवर निवासी 33 वर्षीय लक्ष्मी तथा विजयनगर (अजमेर) निवासी 60 वर्षीय कैलाश माहेश्वरी में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है।
गणतंत्र दिवस पर राजस्थान सरकार करेगी 70 का सम्मान
27 January 2015
जयपुर। राजधानी में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह होगा। राज्यपाल कल्याण सिंह सुबह 9.30 बजे झंडारोहण करेंगे। इसके बाद यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, लेकिन अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान राजभवन में अपराह्न 3.30 बजे होगा। संभवत: ऎसा पहली बार हो रहा है, जब गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 70 अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित किया जाएगा। यह भी पहली बार ही हो रहा है कि इतने लोगों का सम्मान किया जा रहा हो, इससे पहले गणतंत्र दिवस पर 30 से 35 लोगों का ही सम्मान होता आया है। इससे पहले राज्यपाल राजभवन में झंडा रोहण करेंगे। करीब 9.15 बजे उनका अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है। यहीं से वे स्टेडियम जाएंगे। मुख्य सचिव सी. एस. राजन ने एक परिपत्र जारी कर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मौजूद रहने को कहा है।
डेढ़ घंटे में नहीं हो पाएगा सम्मान
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों की ओर से राज्य स्तरीय समारोह के लिए डेढ़ घंटे का कार्यक्रम तय किया गया था। यदि 70 लोगों का सम्मान एसएमएस स्टेडियम में करवाया जाता है तो कम से कम डेढ़ घंटा अतिरिक्त लगने की संभावना थी। इसी वजह से सम्मान का कार्यक्रम राजभवन में रखा गया है।
मुख्यमंत्री करेंगी झंडारोहण
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह 7.30 बजे अपने सरकारी आवास व 8 बजे बड़ी चौपड़ पर झंडा फहराएंगी। सुबह 9.05 बजे अमर जवान ज्योति पर देश के अमर शहीदों को नमन करेंगी। इसके बाद वे एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगी। राजे सुबह 11 बजे सचिवालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद वे शाम 4.30 बजे राजभवन में होने वाले एट होम कार्यक्रम में शामिल होंगी।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
सवाई मानसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के दौरान यातायात की विशेष्ा व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के लिए अलग-अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था है, साथ ही वाहनों की पार्किंग भी निर्घारित की गई है। सुबह 9 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा।
डायवर्ट होगा यातायात
समारोह सम्पन्न होने से 15 मिनट पहले स्टेच्यू सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक यातायात बंद किया जाएगा। अंबेडकर सर्किल से स्टेडियम, यूथ हॉस्टल, 22 गोदाम से अ ंबेडकर सर्किल की तरफ भी यातायात बंद रहेगा। अंबेडकर सर्किल से रामबाग चौराहा, भवानी सिंह रोड व रामबाग चौराहा से विश्वविद्यालय मोड़, यूथ हॉस्टल पर कोई वाहन पार्क नहीं होगा। टोंक रोड पर संचालित रोडवेज व मिनी बसों को गांधी नगर मोड़ एव नारायण सिंह तिराहा के बीच आवश्यकता पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं बड़ी चौपड़ पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमें देश और प्रदेश की समृद्धि के लिए एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवस भारतीय जनमानस की लोकतन्त्र और संविधान में आस्था का प्रतीक है। मेघवाल ने कहा कि भारतीय संविधान ने नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए हैं। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे प्रेरक और प्रवाहमान संविधान है। सभी वर्गो के लोगों को गणतंत्र दिवस के पर्व को उत्साह व उल्लास से मनाना चाहिए।
शेखावाटी में कोहरे का कहर, पारा-0.5 डिग्री, जयपुर में खिली धूप
12 January 2015
जयपुर। कोहरे का कहर प्रदेश में अब भी जारी है। शेखावाटी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम अधिकतम तापमान एकाएक गिरावट से ठिठुरन बढ़ गई है। कोहरे से रेल व सड़क यातायात के साथ सामान्य जन-जीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इधर, राजधानी जयपुर में धूप राहत बरसा रही है। हालांकि, सुबह 10 बजे तक कोहरे के चलते हवाई यातायात बाधित रहा।
फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में:
शेखवाटी में सुबह 11 बजे से पहले शाम पांच बजे के बाद चलने वाली सर्द हवाओं ने धूजणी छुड़ा दी है। रविवार को सुबह 10 बजे तक कोहरा भी छाया रहा। कोहरे के कारण कई ट्रेन चूरू देरी पहुंची। फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। रविवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री दर्ज किया गया।
कोहरे का जनजीवन पर असर:
प्रदेश में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे के कारण रेलमार्ग प्रभावित रहा। रेलवे की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों ले चल रही हैं। गाडिय़ों के विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन उड़ानें प्रभावित:
जयपुर में सुबह 10 बजे तक हवाई यातायात प्रभावित रहा। जयपुर पहुंचने वाले सुबह की कई उड़ानें देरी से पहुंची। एयर इंडिया की एआई 611 उड़ान के साथ जेट एयरवेज की उड़ान में भी देरी हुई।
पांच साल से बेच रहा था डिग्रियां, कितनी बेची याद नहीं: मेहता
12 January 2015
जोधपुर। एसओजी के रिमांड पर चल रहे जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चेयरमैन कमल मेहता ने पूछताछ में बताया कि सभी फर्जी डिग्रियां उनके हस्ताक्षर से ही बनी है। हर डिग्री में उन्हें 35 प्रतिशत के हिसाब से लगभग 6 हजार रुपए मिलते थे जो विश्व विद्यालय के खातों में जमा होते थे। फर्जी डिग्रियाें का गोरखधंधा वे 2010 से चला रहे हैं, मगर अब तक कितनी डिग्रियां बांट चुके हैं, यह उन्हें भी याद नहीं है।
पूछताछ में मेहता ने यह भी बताया कि फर्जी डिग्री बनाने के रैकेट के किंगपिन वे खुद थे, उन्होंने चार चैनल बना रखे थे और चारों के कॉर्डिनेटर थे। पहले उन्होंने कहा कि यह काम निचले स्तर के लोगों ने किया है, मगर जब हस्ताक्षर करने और खातों में पैसा जमा कराने के क्राॅस सवाल हुए तो उन्होंने मान लिया कि गलती उनकी ही रही है। उन्होंने कहा कि जब कई विश्व विद्यालय ऐसा कर रहे थे, तो उन्होंने भी यह गोरखधंधा शुरू कर दिया।
फर्जीवाड़े का रिकॉर्ड हार्ड कॉपी में नहीं, रद्दी में बेच डाल
अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि मेहता ने फर्जी डिग्री बनाने के लिए जो प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और मार्कशीट आदि का पूरा रिकॉर्ड सॉफ्ट कॉपी में वेब-साइट पर ही रखा हुआ है। हार्ड कॉपी में कोई रिकार्ड नहीं है। मेहता ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं एक माह तक रखते थे, बाद में उन्हें रद्दी में बेच देते थे।
> जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ने माना उनके हस्ताक्षर से ही बनी डिग्रियां हर डिग्री में 35% हिस्सा, फर्जी डिग्री रैकेट के चारों चैनल बताए।
> कौनसी डिग्रियां बेचीं?
बीए और एमए-1. ये दोनों कोर्स प्राइवेट विद्यार्थियों (पत्राचार वालों) के लिए बताकर हजारों डिग्रियां बांटी।
2. रेग्यूलर स्टूडेंट्स जो पढ़ रहे है उनकी डिग्रियों पर संदेह नहीं है।
> कितना पैसा लेते थे?
- 18,000 रुपए औसत - मेहता के अनुसार अलग-अलग डिग्री के हिसाब से पैसा कम या ज्यादा होता था।
> कितनी बेच चुके?
5 साल में इतनी बेच चुके है कि संख्या तक याद नहीं है।
> कैसे पैसा बनाया?
- मेहता ने पूछताछ में बताया कि उसे एक डिग्री पर औसत 6 हजार रुपए मिलते थे। यानि वह 35% हिस्सा खुद रखते थे और 65% हिस्सा कॉर्डिनेटर, सेंटर व सब-सेंटर को देते थे।
दंगा आरोपियों के खिलाफ केस वापस, सरकार को मिले 340 आवेदन
12 January 2015
जयपुर. अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को खुश करने में जुटी भाजपा सरकार ने दंगा फैलाने के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चल रहा मामला भी वापस लेने का फैसला कर लिया है। जबकि, स्थानीय पुलिस ने अपनी राय में कहा था कि इस प्रकरण को वापस नहीं लिया जाना चाहिए। लेकिन, राज्य सरकार ने पुलिस की रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया। राज्य सरकार अब तक 79 मामले वापस ले चुकी हैं और 261 मामलों के आवेदन पर गृह विभाग में मंथन चल रहा है। जिनमें कई और मामले ऐसे ही विवादित हैं।
राज्य के गृह विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मामला भीलवाड़ा जिले के काछोला थाने से जुड़ा है। जनवरी, 2012 को कुछ लोगों ने धार्मिक जुलूस रोकने की कोशिश की। पुलिस ने घनश्याम पोरवाल सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। मामला अदालत में है। सरकार ने पिछले दिनों यह मामला वापस ले लिया है। इस बारे में थानाप्रभारी बाघ सिंह का कहना है कि हम और हमारे अधिकारी यह मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार नहीं थे। हमने एक तरह से मुकदमा वापस नहीं लेने की रिपोर्ट भेजी थी।
गौरतलब है कि सरकार अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज प्रकरणों को वापस लेने में तेजी दिखा रही है। गृह विभाग को न्यायालय में प्रक्रियाधीन 340 मुकदमे वापस लेने के आवेदन मिले हैं। इनमें से 79 मुकदमे वापस लिए जा चुके हैं। जिनके खिलाफ मुकदमे वापस लिए गए हैं उनमें भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी व मदन दिलावर, पार्षद एवं युवा नेता अशोक लाहोटी, अनिल जैन सरीखे नेता शामिल है।
शरीया कोर्ट के नोटिस पर सवाल
10 January 2015
जयपुर। मुस्लिम दम्पती के तलाक के लिए कथित शरीया कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में कथित शरीया कोर्ट की क ार्यवाही पर रोक लगाते हुए उस कोर्ट से 6 सप्ताह में जवाब तलब किया है। साथ ही, कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ कथित शरीया कोर्ट से कोई आदेश होता है तो उसे मानने की बाध्यता नहीं है।
न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने मोहम्मद जाहिद खान की याचिका पर यह आदेश दिया है। तथ्यों के अनुसार प्रार्थी की जयपुर स्थित रामगढ़ मोड़ निवासी पत्नी ने जोधपुर स्थित मर्कजी दारूल काजा इमरत शरीया के सामने तलाक की अर्जी लगाई थी और उसी पर इस कथित शरीया कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। पति के खिलाफ जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि पत्नी के तलाक के प्रार्थना पत्र पर कथित शरीया कोर्ट ने प्रार्थी को नोटिस जारी क र दिया है, जबकि उसे नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं था। भारतीय संविधान में शरीया कोर्ट का प्रावधान नहीं है, ऎसे में किसी शरीया कोर्ट को वैधानिक कार्यवाही का अधिकार नहीं है। मुस्लिम विवाह कानून के तहत तलाक के मामले में केवल जिला न्यायाधीश ही कार्रवाई कर सकते हैं।
वल्र्ड लाफ्टर डे पर इतिहास रचेगा जयपुर
10 January 2015
जयपुर। आज वल्र्ड लाफ्टर डे है और यह खुशनुमा संयोग है कि इस मौके पर 100 हास्य कलाकार शहर को कॉमेडी के महाकुंभ में तब्दील कर देंगे और इसके गवाह बनेंगे जयपुरवासी। शायद दुनिया में ऎसा पहली बार होगा, जब वल्र्ड लाफ्टर डे पर इतनी बड़ी संख्या में हास्य कलाकार एक प्लेटफॉर्म पर जमा होंगे और जयपुरवासी हास्य की गंगा में गोते खाएंगे। इतिहास के सुनहरे पन्नों में पिंकसिटी की एक और नई पहचान दर्ज होगी। यह सब होगा, शनिवार से शुरू होने वाले जयपुर लाफ्टर फेस्टिवल में। रोटरी इ ंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3052 ,लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323 ई-1 और राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में होने जा रहे इस आयोजन में शहरवासी जिन हास्य के दिग्गजों से मिलने की तमन्ना रखते हैं, उनकी ख्वाहिश पूरी होगी। साथ ही कलाकार अपने जीवन से जुड़े उन अध्याय को भी साझा करेंगे, जो सार्वजनिक तौर अब तक खुले नहीं हैं।
हंसी के होंगे अनेक रंग
कार्यक्रम संयोजक सोमेन्द्र शर्मा ने बताया कि फेस्ट में कॉमेडियंस के अलावा खास तौर से बनाए गए लाफ्टर गांव में ऎसे कई नजारे देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। यहां गधे गुलाब जामुन खाते नजर आएंगे, भैंस के आगे बीन बजेगी और कुएं में भाग पड़ी होगी। फेस्ट का उद्देश्य सिर्फ शहरवासियों को ह ंसी का डोज देना ही नहीं, बल्कि मुरझाए चेहरों पर मुस्कराहट लाना भी है। कार्यक्रम से जुटाई जाने वाली धनराशि से हैपी स्कूल बनाए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवारा जा सके।
ये रहेगा आज का कार्यक्रम
"समाज में हास्य की भूमिका और योगदान"
समय : 12-1 बजे
स्पीकर्स : राजू श्रीवास्तव, पंकज मिश्रा ,अर्चना
पूरण सिंह और जय चनियारा
फ्यूचर ऑफ कॉमेडी
समय : 1.15-2.15बजे
स्पीकर्स : गुरूपाल सिंह, सुरेश अलबेला, राज शांडिल्य,संजय झाला और रासबिहारी गौड़
पति-पत्नी, परिवार और हास्य
समय : 2.30-3.30 बजे
स्पीकर्स : वीआईपी,राजीव निगम, खयाली, डॉ.तुषार शाह और प्रताप फौजदार
प्रादेशिक भाषा और हास्य
समय : 3.40-4.40 बजे
स्पीकर्स : राजीव निगम, अहसान कुरैशी, पन्या सैपट, सनील सांवरा और मधु आचार्य
भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की सूचियां आएंगी अंतिम समय पर
10 January 2015
जयपुर। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी भाजपा-कांग्रेस नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले ही प्रत्याशियों की घोष्ाणा करेगी। कांग्रेस द्वितीय चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची पर मंथन कर चुकी है, वहीं भाजपा ने शुक्रवार पूरे दिन कई जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया।
भाजपा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने शुक्रवार को विभिन्न जिलों की समितियों को बुलाकर टिकट पर मंथन किया। झुंझुनंू जिले में दो जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों का पैनल में नाम होने पर प्रदेश नेतृत्व ने खासी नाराजगी जताई। झुंझुनूं जिलाध्यक्ष को रिश्तेदारों के नाम पैनल से काटने के निर्देश दिए। शुक्रवार को 21 जिलों के पंचायत समिति और जिला परिष्ाद् सदस्यों के प्रत्याशियों को लेकर मंथन पूरा हुआ। रविवार को जयपुर देहात, दौसा, बारां, झालावाड़, करौली, बीकानेर, प्रतापगढ़ समेत 12 जिलों को लेकर बैठक करेगी। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया तबीयत खराब होने से बैठकों में नहीं आ सके।
कांग्रेस
कांग्रेस ने सूची लगभग तैयार कर ली है, लेकिन इसे रविवार से पहले जारी नहीं किया जाएगा। पर्यवेक्षकों की ओर से स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के आधार पर तैयार इस सूची पर प्रदेश नेतृत्व ने भी शुरूआती मंथन कर लिया है, लेकिन प्रत्याशी घोषित करने का फैसला जिलों के पर्यवेक्षक स्थानीय परिस्थितियों को देखकर ही करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा के अनुसार पर्यवेक्षकों ने 28 से 31 दिसम्बर तक जिलों के दौरे के वक्त ही संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया था। पिछले दिनों प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के साथ बैठक में पहले चरण के साथ बाकी दो चरणों के प्रत्याशियों के सम्भावित नामों पर भी चर्चा हो चुकी थी।
फर्जी डिग्री मामला- जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का चेयरमैन गिरफ्तार
09 January 2015
जयपुर । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फर्जी डिग्री के मामले में जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चेयरमैन कमल मेहता को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन से एसओजी टीम उनका पीछा कर रही थी। टीम ने गुरूवार शाम दिल्ली के कैलश ईस्ट से मेहता को गिरफ्तार कर लिया ।
एसओजी के एसपी लालचंद कायल ने बताया कि फर्जी डिग्री देने के मामले में आरोपित कमल मेहता के दिल्ली में होने की सूचना मिली। रविवार को एक टीम दिल्ली में पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि मेहता को अभ्भी फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया है। मेहता के खिलाफ श्याम नगर थाने में कॉपरेटिव बैंक से संबंधित दो मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने बुधवार को श्याम नगर थाने में दर्ज दोनों मामलों को एसओजी के पास ट्रांसफर कर दिए हैं। इन मामलों की भी एसओजी जांच करेगी।
21 दिसंम्बर को हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा
एसओजी ने घर बैठे घर बैठे जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की एमए, बीए की डिग्री देने वाले गिरोह का 21 दिसंम्बर को पर्दाफाश कर जयपुर स्थित जगतपुरा निवासी मनोज पारीक, चित्तौड़गढ़ की सुभाष्ा कॉलोनी निवासी श्याम सिंह और भीलवाड़ स्थित बसंत विहार निवासी दर्शित अजमेरा को गिरफ्तार किया था। मनोज पारीक जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नेशनल कॉर्डिनेटर था और सोढाला में विश्वविद्यालय की ओर से डाटा सेंटर संचालित कर रहा था। यहां पर ही फर्जी डिग्री तैयार की जाती थी। फर्जी डिग्री बनाने में विश्वविद्यायल के चेयरमैन कमल मेहता का नाम सबसे पहले सामने आया था।
जल्द मिलेगी गो एयर व इंडिगो की दिल्ली-जोधपुर-अहमदाबाद फ्लाइट्स
09 January 2015
जोधपुर. जोधपुर से दूसरे शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए आगे आई दो एविएशन कंपनियों गो एयर और इंडिगो ने अहमदाबाद सेक्टर में फ्लाइट्स संचालित करने की अनुमति मांगी है। दोनों कंपनियाें ने सुबह जल्दी दिल्ली से जोधपुर व अहमदाबाद और वापसी में शाम को अहमदाबाद से जोधपुर व दिल्ली के बीच फ्लाइट संचालित करने का प्रस्ताव दिया है।
फ्लाइट शुरू करने को लेकर अभी दिन तय होना है। इस बारे में दिल्ली में उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है। गत सप्ताह ही दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में आयोजित बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है। अभी जोधपुर से जेट एयरवेज और एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर में संचालित हो रही हैं, यहां से सुबह-शाम की कोई फ्लाइट नहीं है।
वैन-बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत
09 January 2015
केकड़ी । समीपवर्ती ग्राम नायकी में गुरूवार को वैन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना में आठ अन्य लोग घायल भी हो गए।
जूनियां निवासी अमित गौड़ (24), देवेन्द्र सेन (25) व नरेन्द्र सेन (32) मोटरसाइकिल पर केकड़ी आ रहे थे। इसी दौरान बागुदार से परिजन की अस्थियां लेकर नायक परिवार के महिला-पुरूषों को हरिद्वार लेकर जा रही वैन व बाइक में नायकी के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे मे बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वैन में सवार बागुदार निवासी बसूराम नायक (40), निरमा नायक (30), अभिषेक (3), लाली नायक (35), पार्वती नायक (50), संगीता नायक (10), सुरेश नायक (25) एवं सांपला निवासी वैन चालक नारायण सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मोटर साइकिल झाडियों में जा गिरी वहीं वैन पलटी खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी जगदीश नारायण बैरवा, पुलिस उप अधीक्षक चंचल मिश्रा, तहसीलदार साधुराम जाट व थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे व घायलों एवं मृतकों को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। नारायण सिंह, सुरेश एवं निरमा को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया। पांचों अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन को सौंप दिए गए। घटना की सूचना मिलने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम अस्पताल पहुंचे व हादसे में मृत युवकों के परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 युवतियां गिरफ्तार
08 January 2015
जयपुर। शहर के मालवीय नगर के सेक्टर-6 में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का ठिकाना पकड़ा गया। मालवीय नगर एसीपी और जवाहर सर्किल की पुलिस ने शाम पांच बजे एक मकान में चल रहे मसाज पार्लर में कार्रवाई कर चार युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया। एक युवती दिल्ली की जबकि अन्य तीनों जयपुर की निवासी हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी।
एसीपी शालिनी राज के अनुसार सेक्टर-6 के एक मकान में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। पहले गोपनीय तरीके से इसका पता लगाया गया। शिकायत पुख्ता होने पर शाम को एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर पार्लर भेजा। वहां सौदा तय होने पर कार्रवाई की गई। इस बीच पार्लर संचालक भाग निकला। गिरफ्तार युवतियां सरिता उर्फ सारिका, रजनी और प्रिया उर्फ पारूल मानसरोवर की निवासी हैं, जबकि सोनिया दिल्ली की मूल निवासी है। ग्राहक मानसरोवर निवासी रमेश भाटिया को भी गिरफ्तार किया गया है।
अब एनी टाइम मिल्क मशीन
08 January 2015
उदयपुर। आपने रूपए देने वाले एटीएम तो देखे हैं, लेकिन सरस डेयरी 24 घंटे दूध देने वाले एटीएम (एनी टाइम मिल्क मशीन) लगाने जा रही है। उदयपुर से इस सेवा की शुरूआत होगी। उदयपुर डेयरी ने प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेज दिया है। मशीन लगाने के लिए सरस ने बिटा सहित अन्य कंपनियों से संपर्क साधा है।
डेयरी अधिकारियों के अनुसार पहले मशीन में दूध की व्यवस्था की जाएगा। इसके बाद सरस की छाछ, दही, लस्सी और अन्य उत्पाद भी इस एटीएम के जरिए मिल सकेंगे। मशीन में एक समय में 180 लीटर दूध रखने की क्षमता है। एक मशीन की लागत लगभग 3 लाख रूपए आएगी। अभी इस तरह की मशीन पड़ोसी राज्य गुजरात में लगी हैं। इसे देखने जल्द ही डेयरी के अधिकारी वहां जाएंगे।
यूं करेगी काम
दूध वाली मशीन बैंक के एटीएम की तरह ही काम करेगी। इस पर स्क्रीन और रूपए रखने का ब्लॉक होगा। जैसे ही रूपए ब्लॉक में रखे जाएंगे, निर्देशिका खुल जाएगी।
ग्राहक आर्डर करेगा और उत्पाद नोट की तरह निकलकर ग्राहक के सामने होगा। यह मशीन सिक्के, नोट और स्मार्ट कार्ड स्वीकार करेगी।
अगर ग्राहक ने 100 रूपए का नोट डाला है और उत्पाद की कीमत 50 रूपए है तो मशीन 50 रूपए लौटा देगी।
मारपीट से व्यथित छात्र ने पीया कीटनाशक
08 January 2015
मारवाड़ जंक्शन/पाली। शिक्षकों की डांट-फटकार व पिटाई से व्यथित छात्र ने मंगलवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से जोधपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर प्रधानाध्यापक व शिक्षक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार शेष्ााराम चौधरी (16) आउवा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नवीं का छात्र है। सुबह 10 बजे स्कूल गया था। मध्यांतर के बाद पांचवें कालांश में सामाजिक विष्ाय के शिक्षक झूमरलाल पढ़ा रहे थे। इसी दौरान शारीरिक शिक्षक शिवराम जाट आए और उसे खड़ा कर दिया। शिक्षक ने अभद्रता की। छात्र ने इसे गलत बताकर स्पष्टीकरण दिया। जाट नहीं माने और उसे उठक-बैठक लगाने को कहा।
छात्र ने आरोप लगाया कि उसे थप्पड़ भी मारे गए। इस बीच प्रधानाचार्य जगदेव चौधरी भी आए और पिटाई कर दी। प्रधानाचार्य कक्ष में ले जाकर नोटिस थमा दिया। प्रधानाचार्य ने छात्र को जो नोटिस दिया, वह शेष्ााराम के पिता हिम्मताराम के नाम था। उसमें लिखा था कि विद्यालय में छात्र का व्यवहार अशोभनीय है और अनुशासनहीनता बरतता है। पुलिस ने आरोपित प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
23 रूपए किलो की सरसों के भुने दाने 640 रूपए किलो
07 January 2015
जयपुर। सरसों सॉस, सरसों पेस्ट के बाद अब सरसों के रोस्टेड दाने बाजार में आने की बारी है। सरसों का सबसे अधिक उत्पादन करने वाले राजस्थान में अच्छी किस्म के दाने तो होते हैं, लेकिन इससे उत्पाद बनाने की तकनीक नहीं है। जहां सरसों 23 रूपए किलो मिल जाती है, वहीं इसके रोस्टेड दाने 640 रूपए किलोग्राम तक मिलते हैं। ऎसे में रोस्टेड दाने बनाने की तकनीकी इकाई जल्द राज्य में लगेगी।
इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है। रोस्टेड दाने बनाने के दो प्लांट फिलहाल दक्षिण भारत में लगे हैं, जिनका सारा उत्पादन इंडोनेशिया को सप्लाई होता है। महंगा होने के कारण दाने यहां नहीं बिक पाते। भुने दाने दिल की बीमारियों के लिए रामबाण माने जाते हैं।
फिलहाल नि:शुल्क पाउच बांटेंगे
भुने दानों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फिलहाल इसके पाउच सार्वजनिक स्थलों व मण्डियों में नि:शुल्क बांटे जाएंगे। खासकर किसानों को इनकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद व्यावसायिक उत्पादन के लिए तकनीक आदि मंगाई जाएगी।
आरएएस परीक्षा-2012 के साक्षात्कार आज से
07 January 2015
अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 के साक्षात्कार बुधवार से शुरू होंगे। प्रथम चरण में एक माह तक चलने वाले साक्षात्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 1211 पदों के लिए होने वाली भर्ती में 3164 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के अनुसार 300 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे हैं। साक्षात्कार सुबह नौ बजे व दोपहर बाद 1.30 बजे से लिए जाएंगे। प्रतिदिन करीब 15 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। तीन सदस्यों कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. आरडी सैनी, सदस्य केआर बगडिया व एसएल मीणा में से दो सदस्यों का एक बोर्ड बनेगा। एक वरिष्ठ आईएएस व एक आईपीएस (आईजी रैंक स्तर) बोर्ड में बैठेंगे। इस परीक्षा का परिणाम गत वष्ाü 27 जनवरी को घोçष्ात किया था। 3 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने थे। इस बीच अभ्यर्थियों ने स्केलिंग प्रणाली को लेकर कोर्ट की शरण ले ली। हाल में कोर्ट ने साक्षात्कार कराने की अनुमति दे दी।
आरपीएससी ने गत वष्ाü 14 सितम्बर को आयोजित कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी व सहायक कृçष्ा अनुसंधान अधिकारी (कृçष्ा रसायन विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2011 की अंतिम संशोधित उत्तर कुंजियां म ंगलवार को जारी कर दीं। फिर आपत्ति होने पर इसे 8 से 10 जनवरी तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है।
स्कूल बस पलटी, शिक्षक की मौत
07 January 2015
जयपुर/कोटखावदा। लालसोट-कोटखावदा मार्ग पर हीरापुरा डूंगरी के पास घुमाव पर मंगलवार को एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में एक शिक्षक गोपाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। गंभीर घायलों को चाकसू व बाद में जयपुर रैफर किया गया। हादसा अपराह्न साढ़े तीन बजे उस समय हुआ जब आदर्श विद्या मंदिर की स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मृतक शिक्षक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास हजार रूपए सहायता राशि देने की घोष्ाणा की गई है।
चिकित्सा विभाग में 40,000 भर्तियों की खुली राह
06 January 2015
जयपुर। चिकित्सा विभाग में नर्सेज और पैरा मेडिकल कर्मियों के 40 हजार पदों पर भर्ती की राह खुल गई है। बोनस अंकों के विवाद को लेकर ये भर्तियां वर्ष 2013 से अटकी हुई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले में राज्य सरकार के विशेष अनुमित याचिका (एसएलपी) को वापस लेने के आग्रह को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडलीय उप समिति व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम एस. अग्रवाल की समिति के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विशेष अनुमति याचिका वापस लेने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी।
लागू होगा आदेश
अब एसएलपी वापस लेने के बाद राज्य सरकार को भर्तियों में हाईकोर्ट का पूर्व में दिया गया आदेश ही लागू करना होगा।
ये था हाईकोर्ट का आदेश
भर्तियों में संविदा कर्मियों को अनुभव के आधार पर 10, 20 और 30 बोनस अंक देने का प्रावधान था। हाईकोर्ट ने बोनस अंक घटाकर 5, 10 और 15 करने को कहा था।
यूं चला मामला
- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के संविदा पदों के स्थायीकरण और विभाग में खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की।
- भर्ती में बोनस अंकों का मामला बना विवाद का कारण।
- हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ वर्ष 2013 में सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची।
ये हैं पद
नर्स ग्रेड-2, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफर वगैरह।
एसएलपी वापस लेने के बाद अब राज्य सरकार अटकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी करे।
देवाराम चौधरी, अध्यक्ष, राज. एनआरएचएम नर्सेज एसोसिएशन
बोनस अंकों के साथ लिखित परीक्षा भी हो। इससे फ्रेशर्स को भी भर्ती में मौका मिल सकेगा।
भरत बेनीवाल, अध्यक्ष, राज. स्टूडेंट मेडिकल एसोसिएशन
घूंघट में नामांकन पत्र भरने आईं विधायक की एमकॉम पास बहू
06 January 2015
उदयपुर। खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र के उठारड़ा के वार्ड 16 से पंचायत समिति सदस्य के लिए नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान की पुत्रवधु प्रियंका कुंवर चौहान ने नामांकन पत्र भरा। एमकाम पास प्रियंका घूंघट में नाम निर्देशन पत्र भरने आई। भाजपा ने देर शाम तक इस पंचायत समिति के प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है।
नामांकन दाखिले में यह ध्यान रखें
जुलूस- 100 फीट दूरी तक (कोर्ट चौराहा और देहलीगेट पर)
प्रतिबंधित- पार्टी की चुनाव सामग्री और पांच से अधिक समर्थक
कलेक्ट्रेट- जिला परिषद दावेदार
पंचायतों- पंचायत समिति दावेदार
संभावना- 40 से अधिक प्रत्याशी पहुंचने की
प्लांट बन जाए तो यहां गैस बेच कर कमा सकते हैं रोजाना 50 हजार
06 January 2015
जोधपुर. शहर के अधिकांश हिस्से से बिना ट्रीट किए सीवरेज का पानी जोजरी नदी में जाने से रोकने के लिए बासनी बेंदा में प्रस्तावित 40 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम डेढ़ साल से अटका हुआ है, जबकि इसके लिए पिछली सरकार ने 25 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए थे।
यह प्लांट बन जाता है ताे शहर के उद्योगों को गैस मिलेगी। साथ ही शहरवासियों को गंदे पानी की सब्जियों से भी निजात मिल सकती है। यहां से मिलने वाली गैस बेच कर रोजाना 50 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन नगर निगम व जेडीए के बीच खींचतान के कारण एसटीपी का काम शुरू ही नहीं हो पाया। एसटीपी निर्माण के लिए वर्ष 2013 के बजट में घोषणा कर नगर निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया था और उसे गत वर्ष अप्रैल तक काम शुरू करना था।
निगम को एसटीपी के लिए जमीन ही नहीं मिली। इस पर सरकार ने अप्रैल में जेडीए को कार्यकारी एजेंसी बना दिया, लेकिन निगम ने जेडीए को न तो इसकी फाइल सौंपी और न ही फंड दिया। दोनों के बीच इस मामले में पत्राचार ही होता रहा।
राजस्थान में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू
05 January 2015
जयपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया। नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शनिवार से शुरू हो गया, 6 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 16 जनवरी को मतदान होगा।
पहले चरण में 2305 पंचायत समिति सदस्य, 3562 सरपंच और 39189 पंचों के लिए चुनाव होंगे।
घोटालों में सरपंच और रिश्वत लेने में पुलिस अव्वल
05 January 2015
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2014 में जो कार्रवाई की है, उसके मुताबिक पद का दुरूपयोग कर घोटाले के मामले में सरपंच अव्वल और दूसरे नम्बर रहे हैं नगरीय विक ास विभाग के अधिकारी। घोटालों के बाद रिश्वत के मामले में पुलिस अव्वल रही है। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक मामलों की संख्या ज्यादा रही है।
एसीबी ने 2014 में आय से अधिक सम्पत्ति, पद के दुरूपयोग व रिश्वत के 460 मामले दर्ज किए। इनमें सबसे अधिक कार्रवाई पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों व क र्मचारियों के खिलाफ रही। सरपंचों, सचिवों , ग्रामसेवकों व इंजीनियरों के खिलाफ 79 मामले दर्ज किए। इनमें सबसे अधिक मामले सरपंचों के खिलाफ हैं। एसीबी की कार्रवाई का चालीस सरपंचों ने सामना किया है। लगभग सभी मामले पद के दुरूपयोग कर घोटाले करने के हैं। ग्रामसेवकों के खिलाफ 8, सचिव - 6 विकास अधिकारी - 4 व एईएन के खिलाफ तीन मामले दर्ज हुए हैं। घोटालों में दूसरा नम्बर नगरीय विकास विभाग का है। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ 38 मामले दर्ज हुए।
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के मामले में पुलिस महकमा सबसे ऊपर है। पुलिस अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ 70 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 65 मामले रिश्वत लेने के हैं। पांच मामले आय से अधिक सम्पत्ति के हैं। घोटालों को लेकर पुलिस के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। एसीबी की कार्रवाई से साफ है कि अधिकारी भ्रष्टाचार में मातहत कर्मचारियों को हथियार बनाते हैं। यही कारण है कि रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने जाने के मामलों में छोटे कर्मचारियों की संख्या अधिक है। राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ 154 तो अराजपत्रित अधिकारियों पर 306 मामले दर्ज हुए।
राजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ ट्रेप के 56 तो अराजपत्रित अधिकारियों के खिलाफ 206 मामले दर्ज हुए। यह अंतर आय से अधिक सम्पत्ति व पद के दुरूपयोग के मामलों में खत्म हो गया। दोनों स्तर के अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के 13-13 तथा पद के दुरूपयोग के 86-86 मामले दर्ज हुए।
फैक्ट फाइल
विभाग मामले ट्रेप आय से पद का
अधिक सम्पत्ति दुरूपयोग
पंचायत 79 17 1 61
पुलिस 70 65 5 0
राजस्व 60 47 2 11
यूडीएच 56 16 2 38
ऊर्जा 36 31 2 3
पंचायत के काम में पारदर्शिता अधिक है, जिससे भ्रष्टाचार छिपना मुश्किल है। एसीबी छोटी मछलियों पर कार्रवाई करती है। मोटी मछलियों तक उसकी पहंुच ही नहीं है, जो सरकार को सबसे अधिक नुकसान पहंुचाते हैं।
- निखिल डे, सामाजिक कार्यकर्ता
राज्य सरकार की वेबसाइट्स हैक!
05 January 2015
जयपुर। पाकिस्तानी हैकर्स ग्रुप की एक और करतूत। रविवार को राज्य सरकार की वेबसाइट्स हैक करने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। "राजस्थान गवर्नमेंट हैक्ड" संदेश से 18 वेबसाइट्स के नाम भी जारी कर दिए। हालांकि, जिन वेबसाइट्स का जिक्र किया गया है वे सभी चालू हैं।
मनचलों की फोटो वाट्सअप पर भेजिए, पुलिस करेगी कार्रवाई
01 January 2015
जयपुर. आपके मोबाइल में वाट्सअप है तो बदमाशों के खिलाफ शिकायत करने अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। अब पुलिस के वाट्सअप मोबाइल नंबर पर घटनास्थल से बदमाशों का वीडियो बनाकर, फोटो खींचकर या फिर वाइस मैसेज करके पुलिस को सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी।
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को जयपुर व जोधपुर कमिश्नरेट और कोटा शहर में वाट्सअप सेवा शुरू कर दी है। मनचलों से परेशान छात्राएं उनके गाड़ी का फोटो और वाइस मैसेज के जरिए वाट्सअप नंबरों पर शिकायत करेगी तो पुलिस नाकाबंदी कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सूचना देने वाले पीड़ित लोगों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। डीजीपी ओमेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि वाट्सअप नंबरों की मोनिटरिंग संबंधित जिले के पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी। मैसेज मिलने के बाद संबंधित थाना पुलिस और चेतक का सूचना दी जाएगी, ताकि बदमाशों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।
इन नंबरों पर करें शिकायत
जयपुर कमिश्नरेट में 08764868100, 08764868200
जोधपुर : 09530440800 कोटा : 09468800005
3 बड़ी जरूरतें पूरी हों तो जोधपुर के लोगों की जिंदगी आसान हो जाए
01 January 2015
जयपुर। नई पीढ़ी को चेहरे नहीं देखने, उसे नतीजे चाहिए। हर चेहरे पर एक उम्मीद जरूर है। फैसले लेने और उन्हें लागू करने में आप जितनी देर करेंगे, समझ लीजिए, उतना ही युवाओं को पीछे कर देंगे।
3 बड़ी जरूरतें पूरी हों तो जिंदगी आसान हो
मेरा मोहल्ला साफ-सुथरा होगा?
उम्मीद है, क्योंकि... वेस्ट कलेक्शन का माइक्रो प्लान बना है
बार-बार उधार के विफल सफाई अभियानों की जगह अब निगम खुद हाथ में ले रहा है सफाई की कमान।
जोश-2015 के तहत एक वार्ड को 10 भागों में बांटा जाएगा। प्रत्येक भाग में 350 घर। बस, ईमानदारी से काम करना होगा।
प्रदूषण बंद होगा?
हां, बंद होगा क्योंकि... प्रोजेक्ट तीन माह में पूरा होने वाला है
रीको की सभी 200 इंडस्ट्रीज के लिए 10 करोड़ लागत की 25 किमी पाइपलाइन का काम 3 माह में पूरा होना है।
सभी इंडस्ट्रीज का पानी पाइपलाइन से सीईटीपी में जाकर साफ होगा। तीन माह बाद खुले में प्रदूषित पानी बिल्कुल नहीं बहेगा।
पीने को शुद्ध पानी मिलेगा?
हां, काफी हद तक... नई पाइपलाइन का काम पूरा होगा
60 किमी में से 20 किमी पाइपलाइन बदली जा चुकी है। शेष 40 किमी का 80 फीसदी काम इसी साल पूरा हो जाएगा
पीएचईडी ने 73 करोड़ का बजट दिया है। 9 जगह पानी के ओवरहेड टैंक बनने हैं। उचित दबाव से पानी मिलेगा।
सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में राजस्थान का जवान शहीद
01 January 2015
जोधपुर. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ कमांडर श्रीराम गवाड़िया शहीद हो गए। उनके पैतृक गांव खतेहपुरा में उनकी पार्थिव देह शुक्रवार को लाई जाएगी। शहीद की शुक्रवार को राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि होगी।
गुरुवार शाम पार्थिव देह दिल्ली लाई जा चुकी थी। वहां से सड़क मार्ग से झुंझुनूं के लिए रवाना की गई है। उनकी शहादत का पता गांव तक बुधवार रात चला। गवाड़िया दीपावली पर घर आए थे। 13 नवंबर को छुट्टियां बिताकर गए थे। जनवरी में वे फिर घर आने वाले थे।
लेकिन यह क्या...उनकी पार्थिव देह को लाना पड़ रहा है। मार्च 1999 में बीएसएफ में भर्ती हुए श्रीराम गवाडिय़ा की शादी केशरीपुरा में घोटी देवी से हुई। माता रामप्यारी एवं पिता भागूराम का निधन हो चुका है। बड़े भाई सरदारसिंह भी फौज में थे। एक भाई मोहरसिंह खेती करते हैं। सबसे छोटे रघुवीर गवाडिय़ा सरकारी शिक्षक हैं।
मावठ से ठंड भी ठिठुरी, बूंदों और ओलों के किया 2015 का स्वागत
01 January 2015
जयपुर। साल का अंतिम दिन देश-प्रदेश के लिए सर्द बरपाने वाला रहा। शीतलहर और गलन से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें मावठ ने बढ़ा दी। कोटा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी जिले के अधिकांश क्षेत्रों में शाम को आधा घंटे तक हल्की बरसात हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजधानी सहित प्रदेश के आधा दर्जन शहर कोहरे में लिपटे रहे। फतेहपुर में छठे दिन तापमान माइनस में दर्ज हुआ। बूंदी और हिन्डौनसिटी में दो लोगों की मौत हो गई। कोहरे से ट्रेनें 15 घंटे लेट चलीं।
राजधानी में कोहरे के कारण सुबह 8 बजे तक दृश्यता मात्र 50 मीटर रहने से राहगीरों व वाहन चालकों को दिक्कत हुई। शीतलहर ने दिनभर धूजणी छुड़ाए रखी। हनुमानगढ़ में जिला कलक्टर ने बारहवीं तक के स्कूलों में 5 जनवरी तक छुियां कर दीं। बर्फीली हवा के झोंकों ने थार को कंपकंपा दिया। जैसलमेर के चांधण में पारा जमाव बिंदु से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
जयपुर एयरपोर्ट पांच घंटे ठप
जयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता स्तर कम होने से उड़ानों का आगमन सुबह सवा 10 बजे बाद शुरू हो सका। यहां करीब पांच घंटे तक वायु यातायात प्रभावित रहा। 11 घरेलू उड़ानें चार घंटे की देरी तक पहुंची। इधर, रेलवे ने गुरूवार को ऋçष्ाकेश-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी। उत्तर पश्चिम रेलवे की 17 ट्रेनों में से अधिकांश देरी से गंतव्य पर पहुंची। हावड़ा-श्रीगंगानगर सवा चौदह घंटे, वाराणसी-जोधपुर 10 घंटे, और अमृतसर-अजमेर 5.50 घंटे लेट चलीं।
मौसम इसलिए बदला
अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसके कारण बादल, गरज चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनी है। अगले दो दिन ऎसा ही मौसम बना रहेगा।
ये करें किसान
कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक यदि रात का पारा 5 डिग्री नीचे जाता है तो पाले की संभावना बढ़ जाती है। किसान ऎसी स्थिति में खेत के चारों ओर अलाव जलाकर धुंआ करें , ताकि पाले का असर फसल पर न हो।
मार्च में शुरू होगी मेट्रो!
01 January 2015
जयपुर। जयपुर में मेट्रो ट्रेन का संचालन आगामी मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। यह जानकारी मंगलवार को जयपुर मेट्रो के निदेशक मण्डल की बैठक में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निहाल चंद गोयल ने दी।
बैठक में बताया गया कि जयपुर मेट्रो का फेज 11 मानसरोवर से चांदपोल तक निर्माणाधीन है और सिविल वर्क पूरे हो चुके हैं तथा अधिकांश सुरक्षा प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर लिए गए हैं।
गोयल ने बताया कि सभी प्रक्रियाएं पूरी कर मानसरोवर से चांदपोल तक मेट्रो रेलगाड़ी का संचालन आगामी मार्च तक शुरू किया जा सकेगा।
अब आवासीय जमीन पर खोल सकेंगे स्कूल और अस्पताल
01 January 2015
जयपुर. शहरी क्षेत्रों में अब बिना लैंड यूज चेंज कराए आवासीय जमीन पर स्कूल या अस्पताल खोले जा सकेंगे। अभी इसके लिए आवासीय का संस्थानिक में लैंड यूज चेंज कराना अनिवार्य है। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा गठित स्वायत्त शासन विभाग की स्टेट लेवल लैंड यूज चेंज कमेटी की पहली बैठक में सोमवार को लिया गया। कमेटी ने स्कूल और अस्पताल को आबादी के लिए परमिशेबल एक्टिविटी मानते हुए यह बड़ा फैसला किया है। कमेटी का तर्क है कि आवासीय आबादी में स्कूल-अस्पताल आदि खोलते वक्त भू उपयोग परिवर्तन कराने के लिए छह माह से एक साल तक लोग निकायों के चक्कर काटते रहते हैं। निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह छूट दी गई है। अब आवासीय जमीन पर ही स्कूल और अस्पताल के नक्शे पास किए जा सकेंगे। कमेटी की अध्यक्षता स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव मनजीतसिंह ने की।
40 फीट से चौड़ी सड़क होना जरूरी
स्टेट कमेटी के फैसले के बाद अब आवासीय क्षेत्र में स्कूल-अस्पताल खोलने के लिए मास्टर प्लान में निर्धारित साइज का भूखंड आवेदक के पास होना चाहिए। इसके अलावा भूखंड के आगे 40 फीट से चौड़ी रोड आवश्यक रखी गई है। इसके अलावा कोई बाध्यता नहीं रहेगी।
शहरी मास्टर प्लान में आ रहे गांवों में भी लैंड यूज जरूरी नहीं
वरिष्ठ नगर नियोजक आरके विजयवर्गीय के अनुसार स्टेट कमेटी ने शहरी मास्टर प्लान में शामिल किए गांवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए भी बड़ा फैसला किया है। अब मास्टर प्लान में आ रहे गांवों की 500 मीटर की परिधि में स्कूल या अस्पताल खोलने के लिए कृषि का अकृषि या आवासीय का संस्थानिक में भू उपयोग परिवर्तन नहीं कराना पड़ेगा।
2 साल बाद बैठक, 55 केसों की सुनवाई
शहरी निकायों में लैंड यूज चेंज से जुडे़ केसों के निबटारे के लिए 2 साल बाद बैठक हुई। कमेटी ने 55 में से 40 प्रकरणों का निस्तारण कर मंजूरी दे दी। 8 प्रकरण अगली बैठक के लिए रैफर किए, 4 को तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया। इनको अंतिम मंजूरी के लिए नगरीय विकास मंत्री राजपालसिंह शेखावत के पास भेज दिया। कमेटी ने आवासीय, औद्योगिक, शैक्षणिक, होटल, व्यावसायिक प्रयोजनार्थ भू उपयोग परिवर्तन के तहत स्वीकृत किए प्रकरणों में एलईडी लाइट लगाना अनिवार्य किया।
एक और अध्यादेश, भूमि अधिग्रहण कानून बदला
रक्षा, सस्ते घर, बिजली, सड़क जैसे प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करना अब आसान हो जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। ये बदलाव अध्यादेश के जरिए जारी होंगे। एक अनुमान के मुताबिक अधिग्रहण की अड़चनों के कारण सड़क, रेल, स्टील और खनन समेत विभिन्न सेक्टर की 20 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं रुकी हुई हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में 13 प्रावधान ऐसे थे जो उद्योग के खिलाफ थे। इसीलिए एक साल के भीतर इस कानून में बदलाव की जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि संशोधन में औद्योगिक विकास और किसान हितों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई है। मुश्किल प्रावधानों को आसान किया गया है तो किसानों के मुआवजे का भी ख्याल रखा गया है।
इन प्रोजेक्ट के लिए 80 फीसदी लोगों की सहमति अब जरूरी नहीं
-राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा उत्पादन
-ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर (बिजली, सड़क आदि)
-सस्ते आवास, गरीबों के लिए घर
-इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
-सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्फ्रास्ट्रक्चर के पीपीपी प्रोजेक्ट। जमीन का मालिकाना हक सरकार के पास रहेगा।
इन प्रोजेक्ट के लिए सामाजिक और खाद्य सुरक्षा प्रभाव के अध्ययन की भी जरूरत नहीं होगी। प्रभावित लोगों को पुनर्वास का पैकेज भी मिलता रहेगा।
2013 के कानून में क्या था : पीपीपी प्रोजेक्ट के लिए 70 फीसदी और निजी कंपनियों के लिए 80 फीसदी लोगों की सहमति जरूरी थी। इसमें किसी सेक्टर विशेष को छूट नहीं दी गई थी। सोशल इंपैक्ट अध्ययन जरूरी था। खाद्य सुरक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए खेती की ज्यादा जमीन अधिग्रहीत नहीं की जा सकती थी।
क्यों आई नौबत : उद्योग जगत के साथ कई राज्यों ने भी यूपीए सरकार द्वारा लागू कानून का विरोध किया था। जनवरी 2014 में कानून लागू होने के बाद अधिग्रहण लगभग ठप हो गया था। औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए राज्य इसमें बदलाव चाहते थे। विरोध करने वालों में कांग्रेस शासित राज्य भी थे। सोशल इंपैक्ट के अध्ययन में वक्त लगने से अधिग्रहण वर्षों लटक सकता था।
क्या अधिग्रहण में तेजी आएगी : उम्मीद कम है। जब तक ये बदलाव कानून का रूप नहीं ले लेते तब तक असमंजस बना रहेगा। कंपनियां तब तक निवेश नहीं करेंगी। कांग्रेस ने विरोध का फैसला किया है। इससे बजट सत्र में बिल राज्यसभा में अटक सकता है।
किसान : उनके लिए मुआवजे में कोई बदलाव नहीं है। ग्रामीण इलाकों में बाजार दर की चार गुना और शहरों में बाजार दर की दोगुना कीमत मिलेगी। लेकिन विशेष परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में उनकी असहमति बेमतलब होगी।
उद्योग : इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत चुनिंदा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की राह आसान होगी। दूसरे प्रोजेक्ट के लिए अब भी 80 फीसदी जमीन मालिकों की सहमति अनिवार्य।
सरकार : मोदी सरकार बिजनेस के हित में माहौल बनाना चाहती है। अध्यादेशों से यह साफ होता है। संसद के शीत सत्र के बाद वह बीमा में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने और कोल ब्लॉक की नीलामी पर भी अध्यादेश ला चुकी है।
कांग्रेस करेगी विरोध : प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बजट सत्र में इसका विरोध करेगी। यूपीए सरकार ने यह कानून तीन साल के विचार-विमर्श के बाद तैयार किया था। विपक्ष के सुझाव भी जोड़े गए थे। मोदी सरकार लुके-छिपे रूप में इसमें परिवर्तन करना चाहती है। इसीलिये उसने संशोधन का विधेयक पिछले सत्र में पेश नहीं किया।
कश्मीर से ठण्डा रहा मरूभूमि का फतेहपुर
31 December 2014
जयपुर।प्रदेश के मरूस्थलीय इलाके में स्थित फतेहपुर में बीती सोमवार रात तापमान लुढ़क कर शून्य से नीचे 4.6 डिग्री दर्ज किए जाने से यहां न्यूनतम तापमान कश्मीर से भी कम रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में सूर्योदय के समय खेतों में बर्फ की चादर बिछी दिखाई दी। वहीं नलों में पानी जमा हो जाने से जनजीवन प्रभावित हो गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि फतेहपुर में गत वर्ष 31 दिसम्बर की रात न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार रात यह लुढ़क कर माइनस 4.6 डिग्री हो जाने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग बेहाल रहे।
राजधानी जयपुर में सोमवार रात का तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ गुलाबी नगर में 29 दिसम्बर को कड़ाके की सर्दी का सात साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं मरूभूमि में स्थित चूरू तथा फतेहपुर में पारा जमाव बिन्दु पर बना हुआ है। प्रदेश में कई स्थानों पर बीती रात ओंस की बूंदें जम गई और तड़के प्रदेश के उत्तरी इलाकों, पिलानी, सरहदी गंगानगर तथा चूरू में घना कोहरा छाए रहने से वाहनों की रफ्तार थम गई।
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा छाए रहने से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर से आ रही अधिकांश रेलगाडियां विलम्ब से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया।
आबू पर्वत पर तापमान शून्य से कम हो जाने के कारण घरों के बाहर खड़े वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। वहीं पेड़-पौधों के पत्तों पर भी सुबह ओंस की बूंदें जमी दिखाई दीं। प्रदेश में गत दो सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर बना हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते लोगों का रजाई छोड़ने का मन नहीं कर रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात पिलानी में 0.5 डिग्री, चूरू में 0.1 डिग्री, सीकर तथा उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर 3 डिग्री, सरहदी गंगानगर में पारा 3.2 डिग्री, मरूनगरी बीकारनेर में 4.9 डिग्री, जैसलमेर में 5.7 डिग्री, कोटा में 7.2 डिग्री, जोधपुर तथा अजमेर में 7.5 डिग्री एवं बाड़मेर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार पारा गिरने के कारण कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की आशंका है।
नियुक्ति की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
31 December 2014
जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के गणित और सामाजिक विज्ञान विष्ाय के अभ्यर्थी मंगलवार शाम को नियुक्ति देने की मांग पर शिक्षा संकुल के पास महावीर उद्यान में टंकी पर चढ़ गए। दिन में ये अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार से मिले थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को उन्हें 60 दिन में नियुक्ति देने का आदेश दिया था जबकि सरकार अब इस मामले में फिर से रिव्यू याचिका लगाने की बात कह रही है।
शाम पौने सात बजे 18 अभ्यर्थी टंकी पर चढ़े थे, जिनमें चार उसी समय नीचे उतर गए। रात सवा आठ बजे डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि सुबह शिक्षा सचिव से वे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे। इस पर अभ्यर्थी नीचे उतर गए। पुलिस ने इनके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, बारां, सीकर, अलवर और भरतपुर से आए अभ्यर्थी थे।
यह है प्रकरण
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2011 में सामाजिक अध्ययन और गणित विष्ाय की परीक्षा में गलत प्रश्नों के कारण तीन बार संशोधित परिणाम जारी किया गया। हाईकोर्ट की खंड पीठ ने दूसरी बार आए परिणाम के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया था जिस पर बाहर हो रहे अन्य अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में गए थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवम्बर को आदेश देकर 2 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को कहा था। इसमें सामाजिक विज्ञान विष्ाय के 262 व गणित के 138 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जानी है।
आईपीएस राजेश मीणा के बाद एएसपी सोनवाल भी बहाल
31 December 2014
अजमेर। थानामंथली प्रकरण में फंसे आईपीएस राजेश मीणा की बहाली के दूसरे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार ने एएसपी लोकेश सोनवाल को भी बहाल कर दिया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोनवाल की बहाली के आदेश दिए हैं। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उधर, मीणा और सोनवाल की बहाली के बाद इस प्रकरण में निलंबित चल रहे थाना प्रभारियों की बहाली का रास्ता साफ होता नजर आने लगा है। मीणा की गिरफ्तारी के बाद सोनवाल भूमिगत हो गए थे।
10मई 2013 को कोर्ट के आदेश पर उन्होंने जयपुर में आत्मसमर्पण किया था। करीब 10 माह तक सोनवाल न्यायिक अभिरक्षा में रहे। इस मामले में सोनवाल को पुलिस मुख्यालय से दो बार चार्जशीट दी गई। बहाली के बाद एएसपी सोनवाल ने कहा कि उन्हें सरकार से न्याय मिला है। वे इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं। एसीबी ने 3 जनवरी 2013 को मंथली प्रकरण का खुलासा किया था। इस मामले में तत्कालीन एसपी राजेश मीणा, एएसपी लोकेश सोनवाल सहित 12 थाना प्रभारियों के नाम उजागर हुए थे। एसीबी ने सोनवाल को फरार घोषित किया था। यह प्रकरण देशभर में सुर्खियों में रहा था।
सीकर सांसद को आया गुस्सा, कहा-फिर बाबा बन मांग कर खा लूंगा
30 December 2014
सीकर। सीकर के एसके अस्पताल में गेट लगाने के विवाद पर रविवार रात व्यापारियों के आक्रोश से व्यथित सांसद सुमेधानंद सरस्वती क्रोधित हो गए। उन्होंने लोगों से कहा कि मुझे सत्ता का लालच नहीं। गेट से मरीजों को फायदा होगा, मुझे नहीं। मैं तो पहले भी बाबा था, आगे भी बाबा ही रहूंगा। मांग के खा लूंगा। सांसद के कड़े तेवर देख व्यापारी सहम गए।
अस्पताल की ओर से रविवार शाम गेट लगाया जाना था लेकिन मेडिकल व्यापारियों ने काम रूकवा दिया। बोले कि इससे मरीजों और एसके कॉलेज के विद्यार्थियों को असुविधा होगी। सूचना पर खुद सांसद सुमेधानंद सरस्वती मौके पर पहुंचे और गेट का मुआयना कर इसका समर्थन किया। उन्होंने कहाकि, गेट आवारा पशुओं व अनावश्यक वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लगाया जा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए उसमें दो खिड़कियां भी रखी हुई है।
लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे तो सुमेधानंद ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने व्यापारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि पहले तो हम पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हो और तब काम करते हैं तो करने नहीं देते। बाद में बातचीत पर अस्पताल के खुले पड़े रास्ते पर गेट की सहमति बनी।
आईपीएस राजेश मीणा और अजय सिंह बहाल, रिश्वत मामलों में फंसे थे
30 December 2014
जयपुर. अजमेर में पुलिस थानों से मंथली रिश्वत बंधी प्रकरण मामले में फंसे आईपीएस राजेश मीणा और रिश्वत के ही एक अन्य मामले में फंसे आईपीएस अजय सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार सुबह दोनों अफसरों की बहाली का आदेश दिया। अजय सिंह पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों में कोर्ट से बरी हो चुके हैं। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने उनको बहाल करने के आदेश जारी किए थे।
राजेश मीणा को 10 जनवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। उसके बाद से वे निलंबित चल रहे थे। चूंकि निलंबन के दौरान भी सरकार से 75 प्रतिशत तनख्वाह देनी पड़ती है। ऐसे में आईपीएस अफसरों को सरकार बहाल करके नॉन फील्ड पोस्टिंग देकर उनसे काम लेने की तैयारी है।
राजेश मीणा मंथली प्रकरण में हुए थे गिरफ्तार
अजमेर के थानों से मंथली वसूली करने के मामले में एसीबी ने 3 जनवरी 2013 को आईपीएस राजेश मीणा को उनके सरकारी आवास पर जोधपुर निवासी दलाल रामदेव ठठेरा के मार्फत रिश्वत लेते पकड़ा था। पिछले दिनों आईपीएस मीणा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी
अजय सिंह का यह था मामला :
एसीबी ने आईपीएस अजय सिंह के रीडर प्रेमसिंह को 21 जून 2012 को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रेम सिंह ने एसीबी की पूछताछ में रिश्वत की राशि आईपीएस अजय सिंह के लिए लेने की बात कबूली थी। बाद में कोर्ट ने इसे प्रथम दृष्टया सही नहीं मानते हुए आईपीएस अजय सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया। इसके बाद अजय सिंह ने झूठा फंसाने के आरोप लगाए तो कैट के आदेश पर गृह विभाग ने एसीबी के दो अफसरों के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी किए। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भी आईपीएस को बहाल करने के आदेश भी दे दिए।
दुष्कर्मी की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्सा फूटा, लोगों ने रैली निकाली
30 December 2014
जयपुर. सांगानेर के कागजी मोहल्ले में मदरसे में तालीम लेने गई छह साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के छह दिन भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर उसे नामजद भी नहीं कर सकी। दूसरी तरफ, रेनवाल थाना इलाके के करणसर गांव से शनिवार को अगुवा की गई छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी का दूसरे दिन भी पता नहीं चला।
मदरसे की घटना में पुलिस की नाकामी के खिलाफ सोमवार को नेशनल वुमन फ्रंट ऑफ इंडिया और अन्य सामाजिक संगठनों ने सांगानेर कस्बे में निकाली। शाम करीब 5 बजे कागजी मोहल्ले से रवाना हुई रैली में सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने हिस्सा लिया। रैली सांगानेर बस स्टैंड सर्किल पर बने एसीपी सांगानेर कार्यालय पर पहुंची, जहां महिलाएं धरने पर बैठी।
संगठन पदाधिकारी मेहरुन्निसा खान, मोहम्मद शकील, सिकंदर अली व अन्य लोगों ने एसीपी अशोक चौहान को ज्ञापन देकर दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने, बच्ची को आर्थिक सहायता, मुफ्त उपचार व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। उसके बाद रैली सांगानेर कस्बे के बाजारों से होकर वापस कागजी मोहल्ले में पहुंची। रैली के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि कागजी मोहल्ला निवासी 6 साल की बच्ची मदरसे में तालीम लेने गई तो एक युवक उसे छत पर ले गया और दुष्कर्म कर भाग निकला था।
हस्तलिखित पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त होगी
29 December 2014
जयपुर. हस्तलिखित पासपोर्टो की अब समय सीमा समाप्त की जाएगी। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वीजा बनाने में अपनाई गई नई तकनीक में हस्तलिखित पासपोर्टो को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे पासपोर्टो का नवीनीकरण करने के लिए वर्ष 2015 के नवम्बर माह तक का समय दिया गया है। इसके बाद ये पासपोर्ट वैध नहीं रहेंगे। वर्ष 2001 से पहले पासपोर्ट हस्तलिखित थे। उनमें एंट्री हाथ से होती थी। इसके बाद प्रिंटेड पासपोर्ट बनने लगे, जिन्हें मशीन रीडेबल पासपोर्ट कहा जाता है। पासपोर्ट की तकनीक बदलने के बाद वीजा बनाने की प्रक्रिया भी बदली गई। वहां पासपोर्ट को जांचने के लिए मशीनें लगाई है। सभी पासपोर्ट को मशीन रीडेबल बनाने के लिए पुराने पासपोर्ट अब खत्म किए जा रहे हैं। वर्तमान में पासपोर्ट दस वर्ष के लिए बनता है। पहले यह सीमा बीस वर्ष के लिए थी। उस समय के कई पासपोर्ट अभी लोगों के पास है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि वीजा के लिए न्यूनतम छह माह की वैद्यता वाला पासपोर्ट जरूरी है। पासपोर्ट में वीजा के लिए कम से कम दो पेज खाली हों। अक्सर वीजा के कारण पासपोर्ट के पेज भर जाते हैं और नए वीजा के समय पासपोर्ट धारक इस ओर ध्यान नहीं देते। ऐसी स्थिति में वीजा लेने से पहले पासपोर्ट का नवीनीकरण कराएं। जयपुर पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए एक वर्ष का समय दिया गया है। इस दौरान हस्तलिखित पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने से असुविधा से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जहां दो लाख पासपोर्ट जारी हुए थे, वहीं यह संख्या अब ढाई लाख पहुंचने वाली है। ढाई लाख से अधिक पासपोर्ट जारी होने पर राजस्थान का पासपोर्ट कार्यालय ए श्रेणी में शामिल हो जाएगा। वर्तमान में जयपुर कार्यालय बी श्रेणी में शामिल है। ढाई लाख का आंकड़ा पार करने पर ए श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
गर्दन पर गेंद लगने के बाद राजस्थान के बल्लेबाज की मौत
29 December 2014
उदयपुर। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के गर्दन पर बॉल लगने से हुई मौत की तरह रविवार सुबह राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दर्दनाक घटना हुई। जिले के करणपुर में युवक रणजीत सुथार (18) की जान चली गई। वह 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था।
वल्लभनगर करणपुर में रविवार को तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने किया था। बामणिया बनाम अमरपुरा गांव की टीम के बीच चल रहे मैच में रणजीत अमरपुरा टीम की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था। जांगिड़ सुथार ब्राह्मण समाज की इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया।
नहीं बचा पाया हेलमेट
हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने आए युवक रणजीत सुथार के गर्दन पर बॉल लगी। चोट लगते ही रणजीत पिच पर गिरकर बेहोश हो गया। उसे निजी चिकित्सालय ले गए जहां एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
कप्तान पंकज ने दी शानदार शुरुआत, टीम नहीं उठा सकी फायदा
29 December 2014
जयपुर. कप्तान पंकज सिंह (4/85) ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान राजस्थान को विदर्भ के खिलाफ शानदार शुरुआत दी, लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। विदर्भ के शलभ श्रीवास्तव ने नाबाद शतकीय पारी (105) खेलते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी कराई और पहले दिन का खेल पूरा होने तक विदर्भ ने 6/236 रन बना लिए थे।
रविवार को शुरू हुए मुकाबले में पंकज सिंह ने टॉस जीत पहले फील्डिंग का फैसला किया और चार रन पर दो विकेट लेते हुए अपने फैसले को सही भी साबित किया। पंकज ने राजस्थान को तीसरी सफलता अनिरुद्ध का विकेट लेते हुए दिलाई।
विदर्भ को संभाला शलभ ने
23 रन तक तीन विकेट गंवा चुकी विदर्भ को बद्रीनाथ (47) ने शलभ के साथ संभालने का प्रयास किया, लेकिन वे भी पंकज का शिकार हुए। इसके बाद शलभ ने रवि जांगिड़ (43) के साथ पांचवें विकेट पर 101 रन जोड़ टीम को ठहराव दिया और अमोल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। शलभ ने शतकीय पारी में 224 गेंदों का सामना कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े। राजस्थान के अनिकेत चौधरी ने दो विकेट चटकाए।
टिकट नहीं मिलने पर अधिकृत प्रत्याशी को ही जिताना होगा
27 December 2014
जयपुर. पंचायत समित और जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से दावेदारी करने वालों को तमाम आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए अपने बायोडेटा में ही यह लिखकर देना होगा कि वे पार्टी के हर निर्णय का स्वागत करेंगे। भाजपा टिकट के हर आवेदक से यह पहले ही लिखित में लेगी कि वो टिकट कटने की स्थिति में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए ईमानदारी पूर्वक सहयोग करेंगे।
पहली बार भाजपा ने दावेदारी करने वालों से घर में शौचालय होने, आपराधिक मुकदमा, संतान की जन्म तिथि एवं संख्या, दसवीं की अंक तालिका भी मांगी है। इसके साथ ही सौ प्राथमिक सदस्य बनाए जाने की सूची भी बॉयोडेटा में देनी होगी। आवेदन के लिए भाजपा ने एक फार्मेट बनाया है। वो ही भरकर जमा कराना अनिवार्य है। भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेंद्र सिंह तंवर ने शुक्रवार को जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए दावेदारों से अपना संपूर्ण विवरण जिला मुख्यालयों पर दिए जाने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप सभी जिलाध्यक्षों को भिजवाया है। तंवर के मुताबिक इस प्रारूप को पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय, जिला मुख्यालय और भाजपा की ई-मेल से प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित सूचियां जारी
27 December 2014
जयपुर। शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को पदस्थापन करने के बाद अब संशोधित सूचियां भी जारी कर दी हैं। संशोधित सूचियों में परिवेदनाओं के आधार पर शिक्षकों को इच्छित स्थानों पर लगाया गया है। विभाग का कहना है कि इसमें पीडित, विधवा, विकलांग आदि को वरियता दी गई है। हालांकि सूचियां पंचायत चुनाव अधिसूचना लागू होने के बाद जारी की गई हैं, लेकिन इनमें तिथि उससे पहले की अंकित है।
पाकिस्तानी हिंदू अब देश में बनवा सकेंगे आधार कार्ड
27 December 2014
अजमेर. देश में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता दिए जाने की राह खुलती नजर आ रही है। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की हाल ही हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि ऐसे लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाएगा। इसके बाद ये देश में रहते हुए अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी बनवा सकेंगे।
वीजा संबंधी अधिकार राज्य सरकारों को दिए जाएंगे। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। देशभर से ऐसे 15 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने की थी पाकिस्तानी लोगों को यह आधिकार देने की मांग
राजस्थान से जोधपुर और अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इस बैठक में शिरकत की। जोधपुर के लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा और अजमेर से भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने बैठक में भाग लेकर नागरिकता के इच्छुकों की ओर से पक्ष रखा। पाकिस्तान से भारत आकर बस गए इन नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की मांग विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी करती रही है। चूंकि अब भाजपा खुद सत्ता में है, इसलिए यह राहत दी जा रही है।
पायलट बोले- जो 10वीं पास नहीं क्या उन पर भी फैसला?
26 December 2014
जयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनाव में शिक्षा के प्रावधान लाने के लिए सरकार पर फिर प्रहार किया। पायलट ने गुरुवार शाम प्रेस काॅन्फ्रेंस में पंचायती राज के 11 जनप्रतिनिधियों की सूची पेश की, जो अशिक्षित हैं, लेकिन अपने काम के दम पर कई पुरस्कार-सम्मान प्राप्त किए हैं। पायलट ने कहा कि राज्य में 5,273 पंचायत समिति सदस्यों में से 3,371 सदस्य 10वीं पास नहीं हैं। यानी 70.49 फीसदी मौजूदा जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा एससी के 77.43 फीसदी, ओबीसी के 71.04 फीसदी, एसटी के 70.01 फीसदी और सामान्य के 60.65 फीसदी हैं।
सात सौ से अधिक नए शिक्षकों की नियुक्तियां अटकी
26 December 2014
बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही नवचयनित द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही अटक गई है। हालांकि विभाग ने करीब आठ हजार नियुक्तियां तो कर दी है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विष्ाय के साढ़े सात सौ से अधिक नवचयनित वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्तियां अब पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण अटक गई है।
इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि आरपीएससी से नवचयनित सामाजिक विज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के फार्म विभाग को मिल चुके हैं।
इन अभ्यर्थियों के फार्मो की जांच का काम भी अंतिम चरण में है। इसके बाद मंडल आबंटन का काम होगा लेकिन पदस्थापन सरकार की ओर से आगामी मार्गदर्शन आने पर ही होगा।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व विभाग ने नौ मंडलों में विभिन्न विषयों के 7700 शिक्षकों का पदस्थापन किया जा चुका है।
वहीं डीपीसी प्रक्रिया में पदोन्नत हुए करीब साढ़े दस हजार शिक्षकों का पदस्थापन भी किया जा चुका है। कुल मिलाकर इससे विभाग की राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 18 हजार वरिष्ठ अध्यापक नए मिल चुके हैं।
पीक सीजन में मंत्री ने घेरे दो कमरे
26 December 2014
जयपुर। पीक सीजन नववर्ष पर जहां सरिस्का के गेस्ट हाउस में आमजन को एक कमरा तक मिलने में मुश्किलें आ रही है, वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने दो कमरे घेर रखे हैं। ये बात और है कि मंत्री चार दिन से यहां नहीं आए हैं। कमरों में गनमैन और ड्राइवर आराम फरमा रहे हैं। मंत्री ने अपने नाम से कमरों को 22 से 31 दिसंबर तक बुक करा रखा है, लेकिन वे खुद निजी पैलेस में ठहरे हुए हैं। सरिस्का भडाना के गृह जिले में आता है।
टका सा जवाब
अब कोई पर्यटक गेस्ट हाउस में फोन पर रूकने के लिए कमरे की पूछताछ करता है तो उसे टका सा जवाब मिलता है। वन विभाग के कर्मचारी सबसे कह रहे हैं कि यहां कमरों की कमी है।
सैलानियों की भीड़
सरिस्का में टाइगर देखने, नववर्ष का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। रणथम्भौर अभ्यारण्य में भीड़ से बचने के लिए भी पर्यटक यहां आ रहे हैं, लेकिन उन्हें रूकने का स्थान नहीं मिल रहा। आरटीडीसी के होटल टाइगर डेन की हालत देखभाल और स्टाफ की कमी से खराब है।
विभाग को कहा, मत देना किसी को
गेस्ट हाउस वन विभाग का है। मंत्री भडाना ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक इन दो कमरों को किसी को नहीं दिया जाए। मंत्री के नाम से गेस्ट हाउस के दो और तीन नंबर के कमरे अधिकारियों ने दस दिन तक स्थाई रूप से ही बुक कर दिए। साथ ही रजिस्टर में उनके नाम से इंद्राज भी कर दिया।
ये बताई मजबूरी
चुनाव का समय और साल के आखिरी दिन हैं। इस समय कमरे मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए दो कमरे बुक करवा लिए थे। एक मेरे लिए है और एक में ड्राइवर-गनमैन रूके हुए हैं। हेम सिंह भडाना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
अरविंद सिंह शक्तावत
हादसा निर्माणाधीन भवन की ढही छत, 10 घायल
25 December 2014
मालपुरा/लाम्बाहरिसिंह/टोंक। टोडारायसिंह उपखण्ड के संवारिया गांव मे बुधवार शाम निर्माणाधीन भवन की छत ढहने से तीन मजदूरों जीतराम कुमावत, लाम्या निवासी रतनलाल कुमावत और संवारिया निवासी कैलाश रैगर की मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य श्रमिक भी घायल हो गए। मलबे में और भी श्रमिकों के दबे होने की आशंका पर राहत और मलबा हटाने का कार्य देर रात तक जारी रहा।
जयपुर की श्रीराम एग्रो यूनिट की ओर से संवारिया-केकड़ी मार्ग स्थित एक खेत पर सीमेंट पोल के लिए फैक्ट्री भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम मंजिल की छत क रीब 25 दिन पूर्व डाली गई थी। इसके अधिकांश हिस्से से फन्टे हटा दिए गए थे। शेष हिस्से मे फन्टे खोलने व प्लस्तर का कार्य जारी था। साथ ही दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य भी जारी है। बुधवार दोपहर बाद प्रथम मंजिल की छत ढहने से छत के नीचे व ऊपर कार्य कर रहे श्रमिक मलबे मे दब गए।
सवाई माधोपुर मे मिट्टी ढहने से दबे दो मजदूर
तलावड़ा (सवाईमाधोपुर). दिल्ली-मुबंई रेलमार्ग के निमोदा एवं मलारना रेलवे स्टेशन के बीच मांडा रेलवे फाटक नं. 171 के पास चल रहे अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बुधवार सुबह मिट्टी ढहने से आधा दर्जन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सबको बाहर निकाला। हादसे में विजय सिंह गुर्जर निवासी मांडा तथा राजू धोबी निवासी पदावली (बयाना) गंभीर घायल हो गए। दोनों करीब बीस फीट गहरे गड्ढे में काम कर रहे थे। मेगा ब्लॉक के कारण कई गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें अपने निश्चित समय से देरी से पहुंची।
दिल्ली के धमाके से चार दिन की जंग में चित हुआ राजस्थान
25 December 2014
जयपुर. मेजबान दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच में बुधवार को राजस्थान पर पारी व सात रन से जीत दर्ज कर ली। पहली पारी में 239 रन से पिछड़ने वाली राजस्थान टीम की दूसरी पारी मैच के आखिरी दिन 232 रन पर सिमट गई। सिद्धार्थ सर्राफ ने एक छोर संभालते हुए 88 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिलने के कारण वे हार नहीं टाल सके।
मैच में 10 ओवर पहले ही सिमट गई राजस्थान की टीम
मैच में जब 10 अोवर का खेल शेष था, तभी राजस्थान पारी सिमट गई, वरना टीम के पास ड्रॉ कराने का मौका था। दिल्ली के लिए युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने चार व शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिए। वरुण सूद को दो सफलताएं मिलीं। राजस्थान का अगला मुकाबला 28 दिसंबर से नागपुर में विदर्भ से होगा।
पदोन्नति से भरे जाएंगे प्राचार्य और उप-प्राचार्य के पद
25 December 2014
जयपुर। सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के साथ ही प्राचार्यो और उप-प्राचार्यो की भारी कमी से उच्च शिक्षा विभाग पिछले दो साल से जूझ रहा है। फिलहाल राज्य के 80 सरकारी कॉलेजों में प्राचार्य-उप-प्राचार्य के पद खाली हैं।
इन सभी जगहों पर कार्यवाहक के रूप में ही वरिष्ठ शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। लम्बे समय से आ रही समस्या के बाद विभाग अब पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से ये पद भरने जा रहा है। जयपुर संभाग सहित सभी संभागों के कॉलेजों में यही स्थिति है। राज्य में इस समय 188 सरकारी कॉलेज हैं।
डीपीसी के बाद 10 दिन में पदस्थापन
कॉलेजों के प्राचार्य, उपप्राचार्य के लिए बुधवार को पदोन्नति समिति की बैठक होगी। इसके बाद इसी सप्ताह पदोन्नति के बाद पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कि 10 दिन बाद पदस्थापन दिया जाएगा।
कॉलेज बांटने से भी बढ़ी जरूरत
राज्य सरकार की नई व्यवस्था के तहत पांच हजार से ज्यादा छात्र संख्या वाले कॉलेजों को विभाजित किया जा रहा है। पहले चरण में पिछले माह 13 नए कॉलेज सृजित कि ए गए हैं जो मौजूदा कॉलेजों से बांटकर ही बनाए गए हैं। इनमें भी नए प्राचार्य का जिम्मा दिया गया है। आगामी सत्र से कुछ और कॉलेजों को भी विभाजित किया जाएगा।
क्या है दिक्कतें
- प्रदेश के 80 सरकारी कॉलेजों में खाली हैं पद
- पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से भरेंगे पद
- आगामी सत्र से विभाजित होंगे कुछ और कॉलेज
तीन कृçष्ा विवि में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों की नियुक्ति
कृçष्ा विभाग ने प्रदेश के कोटा, जोबनेर और जोधपुर कृçष्ा विश्वविद्यालयों के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बॉम) में सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इन नामों को हरी झंडी दी थी, जिसके बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। दुर्गापुरा स्थित कृçष्ा अनुसंधान संस्थान के उद्यान विभाग में कार्यरत रविन्द्र पालीवाल को जोबनेर, निमेटोलॉजी (सूत्रकर्मी) के प्रोफेसर सुभाष्ा भार्गव को कोटा और जोधपुर में सेवानिवृत प्रोफेसर एल एल शर्मा को भर्ती चयन समिति का सदस्य बनाया है।
यह होंगे बॉम के सदस्य
जोबनेर- श्री कर्ण नरेन्द्र कृçष्ा विश्वविद्यालय में कृçष्ा व्यापारी की श्रेणी में कृष्ण कुमार अग्रवाल, महिला सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी में मंजू शर्मा, शिक्षाविद् की श्रेणी में आई एन गुप्ता एवं यू एस शर्मा और प्रगतिशील किसान की श्रेणी में नीतू शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
कोटा- कृçष्ा विश्वविद्यानय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में कृçष्ा व्यापारी की श्रेणी में तारांचद गोयल, प्रगतीशील किसान की श्रेणी में खेमराज सिंह, शिक्षाविद् की श्रेणी में मधूसुदन आचार्य और महिला सामाजिक कार्यक्रर्ता की श्रेणी में अरूणा मीणा को सदस्य बनाया गया है।
जोधपुर- कृçष्ा विश्वविद्यालय में कृçष्ा व्यापारी की श्रेणी में ओम प्रकाश मित्तल, शिक्षाविद् की श्रेणी में बी के शर्मा और ओ पी शर्मा, प्रगतिशील किसान की श्रेणी में रतन लाल डागा और महिला सामाजिक कार्यकर्ता की श्रेणी में राधिका लbा को सदस्य बनाया गया है।
हटेंगे अप्रासंगिक हो चुके कानून-नियम
24 December 2014
जयपुर। राज्य सरकार ऎसे कानून, अधिनियम और नियमों को खत्म करने जा रही है, जो आज के दौर में अप्रासंगिक हो चुके हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री सलाहकार परिष्ाद की कार्यकारी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसकी घोष्ाणा की थी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस बारे में मंगलवार को प्रमुख विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें इस पर चर्चा की गई है। प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा के निर्देशन में ऎसे अधिनियम, कानून और नियमों की सूची तैयार की जाएगी। प्रारम्भिक तौर पर इसकी सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन एक बार सभी विभागों के प्रमुख सचिवों से भी बुधवार को मुख्य सचिव सीएस राजन बातचीत करेंगे। इसके बाद सभी एसीएम और प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक अपने विभागों के ऎसे कानूनों की सूची तैयार करेंगे जो आज के दौर में अप्रासंगिक हो चुके हैं।
रियासतकालीन कानून आज भी
सूत्रों के मुताबिक आज भी ऎसे पुलिस कानून अस्तित्व में हैं, जो रियासतकाल के हैं। राजस्थान में लोकतंत्र व्यवस्था स्थापित हुए 65 साल हो चुके हैं, लेकिन इनको आज भी नहीं हटाया है। सरकार चाहती है कि जब ऎसे कानूनों का कोई मतलब ही नहीं रहा है तो फिर क्यों इन्हें अस्तित्व में रखा जाए।
केन्द्र भी कर रहा है बदलाव
सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार भी ऎसे कई कानूनों की समीक्षा कर रही है, जिनकी आज के दौर में कोई प्रासंगिकता नहीं बची है या फिर उन कानूनों से कई अड़चनें खड़ी हो रही हंै। इसलिए केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय अपने पांच कानूनों में संशोधन की तैयारी में जुटा है।
सीट बैल्ट और हेलमेट ने बचाई दो जानें
24 December 2014
जयपुर। मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड पर मंगलवार रात को एक ट्रक आगे चल रही कार को टक्कर मारने के बाद करीब 20 फीट तक कार को घसीट ले गया। कार उछलकर बीआरटीएस की रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर कॉरिडॉर में घुस गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सीट बैल्ट के कारण चालक को खरौंच तक नहीं आई। पुलिस ने बताया कि कार को न्यू सांगानेर रोड क्षेत्र में ही रहने वाले बृजेश अग्रवाल चल रहे थे। वे सांगानेर पुलिया से मानसरोवर धर्म कांटा की तरफ आ रहे थे। हीरा पथ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया। जबकि घबराए हुए ब्रजेश पांच मिनट तक सीट पर ही बैठे रहे। बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकले और उन्हें सकुशल देख लोगों ने राहत की सांस ली।
हेलमेट ने बचाई जान
उधर, अग्रवाल फार्म पर भारत सरकार की कार से टक्कर के बाद स्कूटी सवार मुनमुन गुप्ता गिर गई। लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। कॉलेज से कूपरवाला घर जा रही मुनमुन को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए।
3 साल बाद भी जर्मनी से नहीं ला पाए 48 हत्याओं के आरोपी प्रुफर को
24 December 2014
कोटा। चंबल हैंगिंग ब्रिज गिरने के मामले में आरोपी दी लुईस बर्जर ग्रुप कॉर्पोरेशन का सीनियर इंजीनियर जे. प्रुफर तीन साल बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस ने सालभर पहले रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके अलावा भी कुछ आरोपी अभी तक पुलिस हाथ नहीं आ सके हैं। 5 साल पहले निर्माणाधीन हैंगिंग ब्रिज गिर गया था, इसमें 48 जनों की मौत हुई थी। प्रुफर को 13 जनवरी 2010 को गिरफ्तार किया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर 18 फरवरी 2010 को उसे जमानत मिली थी। कोर्ट ने उसकी प्रार्थना पर 20 अक्टूबर 2011 को पासपोर्ट देने के आदेश दिए थे। पासपोर्ट लेने के बाद वह फरार हो गया।
क्या था मामला
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2009 को चंबल हैंगिंग ब्रिज का एक हिस्सा नीचे गिरने से मलबे में दबकर 48 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर गैमन इंडिया कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे और कई दिनों तक मलबे से शव निकाले जाते रहे थे। पुलिस ने 19 मार्च 2010 को पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी।
इन पर है जांच लंबित
पुलिस ने हैंगिंग ब्रिज के मामले में 5 जनों के खिलाफ चालान पेश कर दिया और गैमन इंडिया के प्लांट मैनेजर सुब्रह्मण्यम, हुंडई के प्लानिंग इंजीनियर नितिन नागर, हुंडई के सिविल इंजीनियर, नेशनल हाइवे अथॉरिटी के तत्कालीन प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनूप कुलश्रेष्ठ और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के टेक्निकल मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता के विरुद्ध जांच लंबित है। सीआई राजेश सोनी का कहना है कि आरोपी उन्हें नहीं मिल रहे हैं।
इनकी हुई थी गिरफ्तारी
25 दिसंबर 2009 को जेवाईयू व रजत चट्टोपाध्याय, 6 जनवरी को डब्ल्यू वाई पार्क, यूएन सिंह व 12 जनवरी को जे प्रुफर को गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली से पिछड़ा राजस्थान, सहवाग ने खेली घमाकेदार पारी
23 December 2014
जयपुर। नाकाम बल्लेबाजी के बाद राजस्थान के गेंदबाज भी मेजबान दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेअसर रहे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहे ग्रुप-बी के इस मैच के दूसरे दिन सोमवार को मेजबान टीम ने 3/201 रन बना लिए और पहली पारी में 60 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। राजस्थान की पहली पारी 141 रन पर ही सिमट गई थी।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और 90 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजी उन्मुक्त चंद 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। सोमवार को दिल्ली के दो विकेट गिरे। एक सफलता अनिकेत चौधरी को मिली और दूसरी शैलेंद्र गहलोत को। शैलेंद्र ने सहवाग को आउट किया।
लंच के बाद शुरू हो पाया खेल
घने कोहरे के कारण सोमवार को लंच के बाद ही खेल शुरू हो पाया। 1/10 रन से दिन की शुरुआती करने वाली दिल्ली टीम को वरुण सूद (8) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद चायकाल तक राजस्थान टीम विकेट को तरसती रही। दूसरे दिन 52 ओवर का ही खेल हो सका।
दिल्ली हाईवे : 15 किमी में 5 किलर पॉइंट, एक साल में 109 की मौत
23 December 2014
जयपुर/कोटपूतली. जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर-8 पर कोटपूतली के पास 15 किलोमीटर एरिया में पांच किलर पॉइंट हैं। हाईवे की चौड़ाई बढाने का कार्य 2009 से शुरू हुआ था। इसके बाद से अब तक इन पॉइंट्स पर 1665 हादसों में 548 लोगों की मौतें हो चुकीं। इन किलर पॉइंट्स पर इस वर्ष सबसे ज्यादा 342 हादसे हुए, जिनमें 109 लोगों की मौत हो गई।
हाईवे अथॉरिटी का एक ऑफिस कोटपूतली में होने के बावजूद किलर पॉइंट्स के कारणों का निवारण नहीं करती। हादसों के कारणों के बारे में कोटपूतली, प्रागपुरा और पनियाला थानों की पुलिस ने हाईवे अथॉरिटी को कई बार लिखित में दिया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। भास्कर टीम ने इस 15 किलोमीटर एरिया में हादसे के आसार पर नजर डाली, खतरा हर जगह नजर आया।
इंजीनियरों से पाॅइंट चैक कराएंगे
हाईवे अथॉरिटी के जयपुर-दिल्ली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष जानू ने बताया- पुलिया की स्लिप लेन को बनाने के लिए पीसीपीएल से बात करेंगे। हाईवे पर हादसों के पॉइंट्स की इंजीनियरों से जांच कराएंगे।
120 टन के डंपरों से टूटती है स्लिप लेन
पिंकसिटी एक्सप्रेस हाईवे प्रा.लि. के वाइस प्रेसिडेंट एलआर सिंह ने बताया- नीमकाथाना से दिल्ली-गुडगांव जाने वाले डंपरों का वजन 120 टन होता है। इन्हीं के कारण पुलिया की स्लिप लेन टूटती है।
ये हैं हाईवे के 5 किलर पॉइंट
1. गोवर्धनपुरा राजनोता मोड़- बिना पुलिस मदद सड़क पार नहीं कर सकते ग्रामीण
यहां पुलिया का कार्य पांच वर्ष से अधूरा है। जगह रोकने के कारण सीमेंट के बैरिकेड्स लगाकर हाईवे को तीन लेन से एकदम सिंगल लेन में कर दिया। इस लेन में भारी वाहनों के साथ स्थानीय लोग भी गुजरते हैं। यहां तीन ट्रैफिक जवान तैनात हैं। हेडकांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि हादसों से डरे ग्रामीण पैदल हाईवे को पार नहीं कर पाते। ट्रैफिक कर्मी को हाईवे पर वाहनों को रोककर उन्हें पार करवाना पड़ता है।
रन के साथ सर्द सुबह का मजा
23 December 2014
जयपुर। गुलाबी नगर की रविवार की सर्द सुबह को जयपुराइट्स ने रन के साथ एंजॉय किया। कोई सांता क्लॉज बनकर आया, तो कोई स्पोर्टी लुक में दिखा। मौका था जयपुर मैराथन की ओर से आयोजित "अल्ट्रा रन" का। रन सुबह छह बजे सेंट्रल पार्क से शुरू हुई। रन के फ्लैग ऑफ से पहले पार्टिसिपेंट्स ने वॉर्मअप और डिस्कशन किया। पं. सुरेश मिश्रा ने फ्लैग ऑफ किया।
रनर रवि गोयनका और लालचंद मीणा के नेतृत्व में पार्टिसिपेंट्स ने पार्क में लगे राष्ट्रध्वज के नीचे रन शुरू की और पार्क के लगभग 13 राउंड लगाए। रनर्स को चीयर करने में ब्ाच्चे भी पीछे नहीं रहे। 30 किमी रन के बाद रनर्स का मेडिकल चैकअप किया गया और फिट रनर्स को रन कम्प्लीट करने की परमिशन दी गई। रन में जयपुराइट्स ने 50 किमी. की रन में हिस्सा लिया।
सांता ने किया विश
रनिंग में लगभग 50 सांता ने भी हिस्सा लिया। रन के दौरान सांता ने पार्क में बच्चों को टॉफियां बांटी। क्रिसमस की विशेज दी।
मुश्किल में गुंजल, हो सकती है 7 साल की जेल
22 December 2014
जयपुर। सीएमएचओ से मोबाइल पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले राजस्थान के भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल मुश्किल में फंस गए है। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि यदि उन पर लगे आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें सात सात की जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। कोटा में दर्ज इस मामले की जांच अब सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है। गुंजल और उनके एक समर्थक दिलीप शुक्ला पर आईपीसी के सेक्शन 387 , सेक्शन 353 और सेक्शन 189 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गुंजल और उनके समर्थक पर आईटी एक्ट के सेक्शन 66ए (कम्प्यूटर या अन्य किसी दूरसंचार माध्यम से आपत्तिाजनक मैसेज भेजना) के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है।
गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि आईपीसी के सेक्शन 387 के अंतर्गत गुंजल दोषी पाए जाते है तो उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है। इधर अब बूंदी जिले की नैनवां नगर पालिकाध्यक्ष की दबंगई सामने आई है। पालिकाध्यक्ष ने नैनवां के पुलिस उपाधीक्षक को न सिर्फ धमकाया बल्कि उन्हें अपशब्द कहे। तीन महीने पुराने 1.35 मिनट की यह ऑडियो क्लिप अब वॉट्स एप पर वायरल हुई है।
जानकारी के अनुसार यह मामला 13 सितंबर, 2014 का है, जब बूंदी जिले में धार्मिक स्थल के विवाद को लेकर कर्फ्यू लगा हुआ था। तब नैनवां नगरपालिका में भी कर्फ्यू घोषित था।
पालिकाध्यक्ष ने डीवाईएसपी वीरेन्द्र जाखड़ को फोन पर कुछ महिलाओं पर पुलिस कार्रवाई की शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस महिलाओं पर डंडे बरसा रही है। इसी के साथ उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि वर्दी पहनकर तुम क्या खुदा बन गए हो।
इस बारे में नैनवां पालिकाध्यक्ष प्रमोद जैन का कहना है कि कर्फ्यू में महिलाओं के साथ पुलिस के बर्बर बर्ताव की शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र जाखड़ को फोन किया था। भावावेश में था, इसलिए गालियां दे दी होंगी, पुलिस की बर्बरता का विरोध करना मेरी जिम्मेदारी थी। वहीं पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि कर्फ्यू के समय पालिकाध्यक्ष ने फोन किया था, उनका रवैया आपत्तिाजनक था। अब क्लिप सामने आई है, तो इस पर मेरा कुछ भी कहना ठीक नहीं।
वसुंधरा का जोधपुर को 2000 करोड़ का गिफ्ट
22 December 2014
जोधपुर. सरकार के एक साल में बजट आया, केबिनेट की मीटिंगों में कई फैसले भी लिए और संभागों के दौरों में भी घोषणाएं की, मगर जोधपुर के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं थी। लिहाजा जोधपुर को यह महसूस होने लगा कि पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यहां की उपेक्षा कर रही हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को आईं तो जोधपुर के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रख गईं।
सोलर प्रोजेक्ट पर 600 करोड़ और पेयजल योजना पर 396 करोड़
जैसा वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान बिलाड़ा और नरेंद्र मोदी की रतकूड़िया की सभा में कहा था, यह बात उन्होंने रविवार को भी दोहराई कि गहलोत का गृह जिला होने के बावजूद इस क्षेत्र की अनदेखी हुई थी, भाजपा सिर्फ वादे ही नहीं करती, उन्हें पूरा करने में भी विश्वास रखती है। इसी बात पर मुहर लगाने के लिए वसुंधरा राजे ने नांदिया में सोलर प्रोजेक्ट के तौर पर 600 करोड़ का निवेश कराया, 396 करोड़ की पांचला-घेवड़ा-चिराई पेयजल योजना शुरू करते हुए दो साल में पूरा करने के भी निर्देश दिए।
बाद में कांकाणी में 1062 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राज्य विद्युत प्रसारण निगम के जीएसएस का भी शिलान्यास किया। भाषण में यह भी कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर नागौर बाइपास, फलौदी-बीकानेर व जोधपुर-पचपदरा सड़क योजनाएं भी शुरू कराई है।
"हमराह" बने जयपुराइट्स
22 December 2014
जयपुर। ताजगी और उल्लास का संचार करने के लिए "हमराह" का जयपुराइट्स ने रविवार को जमकर लुत्फ उठाया। सेहतमंद सुबह की कल्पना के साथ राजस्थान पत्रिका इनिशिएटिव "हमराह" में लोगों ने खुशनुमा पल जिए। इस बार राजापार्क के पंचवटी सर्किल से शांति पथ पर सुबह 7 से 11 बजे तक लोग हमराही बने। साथ ही रामनिवास बाग में भी लोगों का उत्साह चरम पर था। कोई डांस करने में मशगूल नजर आया, तो कोई खुद को फिट रखनेे के लिए एक्सरसाइज कर रहा था। स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए होड़ लगी थी, तो महिलाएं भी इसमें कहीं पीछे नहीं रहीं। ऎसा ही नजारा रामनिवास बाग में भी देखने को मिला, जहां शहर के लोग खुशनुमा सुबह को सेहतमंद सुबह में बदलने आए। मंडली बनाकर बैठे कई लोग जो एक-दूसरे को नहीं जानते, एक साथ बैठकर अपनी सुबह को एनर्जेटिक बना रहे थे। यही "हमराह" की सफलता है।
लहंगा-लूगड़ी पहने हुए लड़कों ने जब राजस्थानी फोक सॉन्ग्स पर डांस शुरू किया, तो राजापार्क की सर्द सुबह में हजारों लोग एक साथ थिरकने लगे। साइक्लिंग करते बच्चे, गाना गाते लोग, मंच पर कॉमेडी करते नौनिहाल, सैंकड़ों स्केटर्स, हाथ में छड़ी लिए टहलते बुजुर्ग। साथ ही कई एक्टिविटीज में शामिल लोगों ने एक बार फिर "हमराह" का कारवां आगे बढ़ाया। मानसरोवर से आए सुमित शर्मा ने बताया कि यह शहर की सेहत को लेकर लिया गया अब तक का सबसे बढिया इनिशिएटिव है। अब हर संडे हमराह का इंतजार रहता है, क्योंकि यहां हजारों लोग वही कर रहे होते हैं, जो आप हर सुबह करना चाहते हैं। स्थानीय पाष्ाüद चंद्र भाटिया और राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैयर ने "हमराह" को सफल आयोजन बताया।
पदोन्नति के लिए पदों की संख्या कर दी 10000
20 December 2014
जयपुर। मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए पिछली कांग्रेस सरकार के समय बढ़ाए गए 26 हजार ऊपरी पदों की संख्या को राज्य सरकार ने घटाकर 10 हजार कर दिए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। सभी विभागों से पूछताछ के बाद तार्किक आधार पर यह संख्या तय की गई है।
जानकार सूत्रों के अनुसार हाल ही हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव रखा गया था। मंत्रिमण्डल ने मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया। राजे ने पदोन्नति के लिए ऊपरी पदों की संख्या 10 हजार 763 रखने की मंजूरी दी है। इसके तहत पदनाम भी बदले गए हैं। वित्त विभाग व कार्मिक विभाग इन पदों के लिए वेतन नियम व सेवा नियमों में परिवर्तन करेंगे। इसके बाद औपच ारिक आदेश जारी होंगे।
अस्तित्व में नहीं थे
प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार के समय मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में अधिक अवसर देने के लिए ऊपरी पदों की सं ख्या में 26 हजार की बढ़ोतरी की गई थी। इसके लिए निचले पदों की संख्या को उतना ही कम किया था। इस कारण पदों की कुल संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ। बढ़ाए गए 26 हजार पदों के लिए वित्त विभाग ने आदेश भी निकाल दिए थे, लेकिन कार्मिक विभाग की ओर से नियम नहीं बनाए जाने के चलते ये पद अस्तित्व में नहीं आ पाए।
यह दिया फायदा
पिछली सरकार के समय संस्थापन अधिकारी का ग्रेड पे 54 सौ रूपए रखा गया था। राज्य सरकार ने इसे बढ़ा 6 हजार रूपए कर दिया। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री के पदों की संख्या तय करने के बाद अनिश्चितता खत्म हो गई है। औपचारिक आदेश जारी होने के बाद पदोन्नति हो सकेगी। इन ऊपरी पदों की संख्या और बढ़ाई जानी चाहिए।
तय होगी शिक्षकों की जवाबदेही : देवनानी
20 December 2014
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता के लिए शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयु ज्ञान के आधार पर प्रवेश देने और नैतिक शिक्षा के साथ सामाजिक सहभागिता के लिए आगामी शिक्षा सत्र में राज्य सरकार विशेष कदम उठाएगी। देवनानी शुक्रवार को राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए आयोजित प्रदेश के शिक्षाविद्ों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समितियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अध्यापकों की पढ़ाने के प्रति जवाबदेही के संबंध में प्राप्त शिक्षाविद्ों के सुझावों पर मंथन करके गुणवत्ता वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किए जांएगे।
भाजपा विधायक गुंजल ने सीएमएचओ को धमकाया, नोटिस मिला
20 December 2014
जयपुर। शिक्षा विभाग में पदस्थापन प्रक्रिया के साथ ही चल रही तबादला प्रक्रिया फिलहाल पूरी नहीं हो सकेगी। मुख्यमंत्री के यहां से इस संबंध में निर्देश आने के बाद विभाग ने प्रक्रिया रोक दी है। शिक्षक संगठनों ने भी बीच सत्र में तबादला प्रक्रिया का विरोध किया था। जबकि पिछले आठ दिन से बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कई अधिकारी तबादला सूचियां बनाने के लिए जयपुर आए हुए थे।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता और शिक्षा अधिकारियों के तबादलों की सूचियां बन रही थी। इन्हें विधायकों की अनुशंसा के आधार पर अंतिम रूप दिया जा रहा था। शिक्षा विभाग में दो माह पहले ही द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले हुए थे। तब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई गई थी। इसके तुरंत बाद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग का जिम्मा कालीचरण सराफ की बजाय वासुदेव देवनानी को दिया गया था।
जयपुर-आगरा शताब्दी में "अंग्रेज" ही करते हैं सफर!
19 December 2014
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहे विदेशों में अपना भाषण हिन्दी में दे रहे हों या फिर उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हर साल हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन कर रहा हो, लेकिन जयपुर से आगरा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में "अंग्रेजी" को ही तवज्जो दी जा रही है।
रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन में केवल अंग्रेजी के जानकार लोग ही सफर करते हैं। इसलिए इन दिनों शताब्दी एक्सप्रेस में अंग्रेजी अखबार तो यात्रियों को दिया जा रहा है, लेकिन हिन्दी अखबार मांगने पर भी मुहैया नहीं कराया जाता है। जयपुर से बुधवार को आगरा गए एक यात्री ने रेलवे की नोटबुक में इस संबंध में शिकायत की है।
ट्रेन में मौजूद प्रभारी पदाधिकारी ने भी नोटबुक में अंकित किया है कि इस ट्रेन में 70 प्रतिशत यात्री हिन्दी अखबार मांगते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हिन्दी अखबार दिया जाना चाहिए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन ने इस बारे में बताया कि शताब्दी ट्रेन में हिंदी न्यूज पेपर दिया जा रहा है या नहीं? इसकी जांच करवाएंगे।
प्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बढ़ाया वैट
19 December 2014
जयपुर। राज्य सरकार ने गुरूवार को पेट्रोल-डीजल पर वेट में चार-चार फीसदी की वृद्धि कर दी। इससे राज्य में पेट्रोल व डीजल में पौने दो से दो रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है। यह दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। वित्त विभाग के मुताबिक डीजल पर वसूले जा रहे वेट को 19 से बढ़ाकर 22 फीसदी और पेट्रोल के वेट को 26 से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है।
घाटे की भरपाई के लिए बढ़ाया वेट
सरकारी सूत्रों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में पेट्रो पदार्थो की कीमतों में कमी होने से राज्य सरकार को वेट के रूप में करीब 900 करोड़ रू पए कम मिले हैं। इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थो के उत्पादन से मिलने वाली रॉयल्टी से भी करीब 900 करोड़ रूपए कम मिले हैं। इस 1900 करोड़ के घाटे के अनुपात में वेट बढ़ोतरी से अब भरपाई के रूप में 325 करोड़ रूपए ही मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम पदार्थो पर वेट राज्य सरकार पहले ही कई पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक ले रही थी। अब इस बढ़ोतरी के बाद वेट में मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है।
पेट्रोल
नई 66.28
पुरानी 64.30
डीजल
नई 55.16
पुरानी 53.40
भाजपा विधायक गुंजल ने सीएमएचओ को धमकाया, नोटिस मिला
19 December 2014
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कोटा के मुख्य चिकित्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आर एन यादव को धमकाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर पांच दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने गुरूवार देर रात बताया कि परनामी ने गुंजल को नोटिस देकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई वार्तालाप के प्रकाशित समाचार के बारे में अपना पक्ष पांच दिन में रखने को कहा है।
उधर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया सेंटर की चेयरपर्सन डॉ.अर्चना शर्मा ने गुंजल द्वारा यादव को धमकाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। गौरतलब है कि गुंजल द्वारा दवाईयों के गबन में फंसे मेल नर्स को मनमाफिक जगह पर पदस्थापित नहीं करने पर धमकाने के समाचार के तूल पकड़ लेने के बाद परनामी ने गुंजल से स्पष्टीकरण मांगा है।
सरपंच बनने के लिए 8वीं पास होना जरूरी
18 December 2014
जयपुर. अब सरपंच बनने के लिए आठवीं और पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य बनने के लिए 10वीं पास होना जरूरी होगा। हालांकि, आदिवासी इलाकों में सरपंच के लिए शैक्षिक योग्यता 5वीं पास रखने का प्रस्ताव है। पंचायती राज विभाग ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है।
मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। फिर राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। वहां से अध्यादेश जारी होते ही पंचायतीराज अधिनियम की धारा 19 में संशोधन लागू हो जाएगा। अभी इनके लिए कोई शैक्षिक योग्यता तय नहीं है।
अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो जनवरी में होने वाले पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता की शर्त को अनिवार्य कर दिया जाएगा। हालांकि, वार्ड पंच के लिए किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने की शर्त का प्रस्ताव नहीं है।
बदलाव इसलिए
> वित्तीय लेन-देन में सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख के हस्ताक्षर से ही चेक जारी होते हैं। शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने के पीछे तर्क है कि हस्ताक्षर करने से पहले ये जनप्रतिनिधि खुद पढ़कर समझ सकेंगे।
>विभिन्न बैठकों की प्रोसिडिंग समझकर टिप्पणी लिख सकेंगे और आदेश जारी कर सकेंगे।
> योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर सकेंगे।
> बिना पढ़े-लिखे पुरानी पीढ़ी के लोगों की जगह नई जेनरेशन को मौका मिल सकेगा।
ठंडा हुआ राजस्थान, सीकर में तापमान माइनस 0.5 डिग्री
18 December 2014
जयपुर। सीकर में उतरी पूर्वी हवाओं के चलते बुधवार को पारा माइनस 0.5 डिग्री तक पहुंच गया। सर्दी से पूरा प्रदेश त्रस्त रहा। चूरू में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री तक लुढ़क गया। वहीं माउण्ट आबू में यह एक डिग्री पर अटका रहा। इधर, जयपुर में शाम ढलते ही शीत लहर ने फिर धूजणी छुड़ा दी। राजधानी का दिन का तापमान बुधवार को 1.4 डिग्री बढ़त के साथ 23.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 6.4 डिग्री रहा।
फ्लाइट व ट्रेनें देरी से
कोहरे के कारण बुधवार को दिल्ली-जोधपुर फ्लाइट 2 घंटे 36 मिनट, मुम्बई-जोधपुर फ्लाइट 1 घंटे 27 मिनट देरी से जोधपुर पहुंची। उद यपुर में दिल्ली आने और जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान निरस्त हो गई। इधर, भोपाल-जोधपुर पैसेंजर 3 घंटे 15 मिनट, हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट 2 घंटे 50 मिनट, कालका-बाड़मेर एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट और बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस निर्घारित से 53 ç मनट देरी से जोधपुर आई।
कोहरे से हादसे में दो की मौत
श्रीगंगानगर मार्ग पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते कैंटर से भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार दीपूराम और भगवान राम की मौत हो गई। वहीं इनका अन्य साथी रतनलाल व चपेट मे आए दो राहगीरों सुशील उर्फ धोनी एवं मनोहर लाल को गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हनुमानगढ़ में सतीपुरा और चूना फाटक के बीच स्कूल बस व निजी बस की भिड़ंत में दो दर्जन लोग घायल हो गए। बस चालकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गिर रहा पारा
माउंट आबू - 1.0 डिग्री
चूरू 2.5 डिग्री
डबोक 4.0 डिग्री
श्रीगंगानगर 4.7 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 5.0 डिग्री
पिलानी 5.4 डिग्री
बीकानेर 5.8 डिग्री
सौराष्ट्र ने झेला फॉलोऑन, राजस्थान को मिले तीन अंक
18 December 2014
जयपुर। राजस्थान और सौराष्ट्र के बीच यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी का मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर पंकज सिंह की अगुवाई वाली टीम राजस्थान को तीन अंक मिले, जबकि सौराष्ट्र को एक अंक प्राप्त हुआ।
हालांकि राजस्थान ने तेज गेंदबाजों पंकज (70 पर 4), दीपक चाहर (90 पर 3) और शैलेन्द्र गहलोत (46 पर 2) के बेहतरीन प्रदर्शन से सौराष्ट्र को पहली पारी में 269 रन पर समेट उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। पंकज व चाहर ने फॉलोऑन खेलने उतरी सौराष्ट्र टीम की सलामी जोड़ी को महज दो रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन भेज जीत की उम्मीद भी जगाई थी, लेकिन बाद में वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए और मेजबान टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
टिके रहे जैक्सन
शेल्डोन जैक्सन (नाबाद 71) ने दूसरी पारी में अर्पित वसावदा (36) के साथ टिककर बल्लेबाजी करते हुए शेष्ा समय निकाल दिया और मैच ड्रा करा लिया। मैच समाप्त होने तक सौराष्ट्र ने तीन विकेट पर 117 रन बना लिए थे। पहली पारी में 118 रन बनाने वाले राजस्थान के विनीत सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के बाद टीम राजस्थान चार अंक लेकर ग्रुप-बी की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। अब उसे अगला मुकाबला दिल्ली से खेलना है।
सलमान के लिए कोर्ट पहुंची बहन अलवीरा
17 December 2014
जोधपुर। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के खिलाफ चल रहे अवैध हथियारों के मामले में 17 साल बाद मंगलवार को अंतिम बहस शुरू होने से ठीक पहले नया मोड़ आया। कोर्ट में सलमान खान की बहन अलवीरा ने अधिक्ता हस्तीमल सारस्वत व श्रीकांत शिवदे के माध्यम से एक प्रार्थना-पत्र पेश कर मुंबई पुलिस के तत्कालीन डीसीपी द्वारा 1999 में जारी शो कॉज नोटिस, जिसमें सलमान के लाइसेंस को निरस्त करने को कहा गया था, की मूल प्रति सहित डीसीपी को कोर्ट में तलब करने की गुहार लगाई। इस कारण मंगलवार को अंतिम बहस शुरू नहीं हाे सकी। प्रार्थना-पत्र पर बुधवार को बहस होगी।
दलील- 1999 में निरस्त नहीं था तो 1998 में अवैध कैसे?
प्रार्थना-पत्र में कहा गया है कि तत्कालीन लाइसेंसिंग अथॉरिटी पुलिस मुख्यालय मुंबई में उपायुक्त दलबीर भारती ने 29 सितंबर 1999 को सलमान खान को नोटिस जारी कर पूछा था कि सलमान ने 1 व 2 अक्टूबर 1998 की मध्य रात्रि में हिरणों के शिकार में हथियारों का इस्तेमाल किया, इसलिए क्यों नहीं उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए? इस नोटिस के आधार पर सलमान के वकील का कहना था कि इसका तात्पर्य यह हुआ कि 29 सितंबर 1999 तक हथियार लाइसेंस वैध था, जिसे निरस्त नहीं किया गया था। ऐसी स्थिति में अक्टूबर 1998 में लाइसेंस अवैध कैसे हो सकता है? इसके आधार पर ही सलमान के वकील ने तत्कालीन डीएसपी को मूल नोटिस सहित तलब करने की गुहार लगाई है।
स्कूली बच्चों पर आतंकी घाटना मानवता पर कलंक : गहलोत
17 December 2014
जयपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाकिस्तान में आतंककारियों द्वारा 120 से अधिक स्कूली बच्चों की हत्या किए जाने की घाटना की निंदा करते हुए इसे मानवता पर कलंक बताया है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि इंसानियत को शर्मसार करनेवाली इस घिनौनी घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि आतंकी घाटनाएं दुनिया के किसी भी मुल्क में हो, उसकी हर धर्म, समाज एवं वर्गो द्वारा कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए। इस घटना से पीडित परिवारों पर क्या गुजर रही होगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहिंसा का संदेश आज भी प्रासंगिक है जिससे मानव में प्रेेम, मोहब्बत, भाईचारा, सद्भाव और शांति कायम रह सकती है।
शनिवार को लगेगा पासपोर्ट मेला, आवेदन आज से
17 December 2014
जयपुर। विदेश मंत्रालय के आदेश के बाद जोधपुर, जयपुर -सीकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर शनिवार को विशेष पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा। मेला का समय सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक का रहेगा। जयपुर में अजमेर रोड स्थित ऑरबिट मॉल में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में लगाया जाएगा।
पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को पूर्व में अपॉइंटमेंट नहीं लेना होगा। उन्हें सेवा केंद्र पर डब्ल्यू टोकन दिया जाएगा। मेला के लिए लोग पासपोर्ट की वेबसाइट पर तीन दिन तक नए आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए बुधवार सुबह 1 बजे से शुक्रवार रात्रि 12 बजे तक अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे। इसमें जयपुर में 300, जोधपुर में 150 और सीकर में 200 नए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मेले में तत्काल एवं पीसीसी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सौराष्ट्र के खिलाफ बोला राजस्थानी बल्लेबाजों का बल्ला
16 December 2014
जयपुर। सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच का दूसरा दिन राजस्थान के बल्लेबाजों विनीत सक्सेना (118) और रोबिन बिष्ट (नाबाद 83) के नाम रहा। सक्सेना और बिष्ट की उपयोगी पारियों से राजस्थान ने सोमवार को खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 264 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया।
खराब रोशनी के कारण खेल समाप्त किए जाने के समय अशोक मेनारिया 25 रन बना रोबिन के साथ क्रीज पर थे। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों के अनुकू ल विकेट पर सिद्धार्थ सर्राफ (24) और विनीत की सलामी जोड़ी ने 70 रन जोड़े। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने सर्राफ को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया।
दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
गुजरात के खिलाफ पहले मैच में शतक उड़ाने वाले रोबिन ने विनीत के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रन जोड़े। राजस्थान का दूसरा विकेट 219 रन पर तब गिरा जब विनीत को भी तेज गेंदबाज चिराग जॉनी ने पगबाधा आउट किया। सक्सेना ने 118 रन की पारी में 241 गेंदों का सामना किया और 14 चौके उड़ाए। यह विनीत के प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक है। उनके आउट होने के बाद मेनारिया और रोबिन बिना किसी नुकसान के राजस्थान का स्कोर 264 रन तक ले गए। रोबिन अपनी नाबाद पारी में अब तक 177 गेंदों का सामना कर नौ चौके उड़ा चुके हैं।
संदीप पाटिल रहे मौजूद
राजस्थान और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच के दूसरे दिन सोमवार को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के चेयरमैन संदीप पाटिल भी मौजूद रहे। पाटिल ने साउथ ब्लॉक में प्रेसीडेंट बॉक्स से खिलाडियों पर नजर रखी। उल्लेखनीय है कि खराब मौसम के कारण यहां पहले दिन केवल चार ओवर का ही खेल हो पाया था।
जेडीए का 1700 करोड़ का बजट प्लान
16 December 2014
जयपुर. जेडीए की ओर से वर्ष 2015-16 में लंबे-चौड़े प्रोजेक्ट हाथ में लिए जाएंगे। इन कार्यों को पूरा करने के लिए जेडीए करीब 1700 करोड़ रुपए का बजट प्लान कर रहा है। सोमवार को जेडीसी शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में फाइनेंस से जुड़े अफसरों की बैठक में यह तय किया गया। इस बजट प्लान को जेडीए अथॉरिटी की बैठक में रखा जाएगा। सामने आया इस बजट के लिए कई स्कीम, आवंटन, बड़े ऑक्शन की तैयारी करेगा।
इसके साथ ही बजट से जेडीए कई बड़े प्रोजेक्ट हाथ में लेगा। इसमें कई बड़े आरओबी-आरयूबी, पृथ्वीराज नगर में बिजली-पानी-सड़क के काम, प्लांटेशन, ट्रैफिक से जुड़े प्रोजेक्ट, शहर के आसपास रूरल क्षेत्रों की सड़कों सहित रिंग रोड और दूसरे कई प्रोजेक्ट पर काम करेगा।
जानकारी हो कि इस साल जेडीए की ओर से करीब 1200 करोड़ रुपए इकट्ठे किए गए हैं। 2015-16 के लिए जो बजट प्लान किया जा रहा है, वह अब तक का सर्वाधिक होगा। बैठक में जेडीसी ने जेडीए कर्मचारियों की पेंशन के लिए करीब 50 करोड़ रुपए अलग से रखने, सरकार और दूसरी लायबिलिटी को पूरा करने की बात तय हुई।
16 दिन की छुट्टी दो दिन में ही पूरी
16 December 2014
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त शिखर अग्रवाल 15 दिन की लंबी छुट्टी पर गए थे लेकिन दो दिन बाद ही सोमवार को वापस आ गए। साथ ही चर्चाओं का दौर भी खत्म हो गया। अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जेडीए अफसरों के ग्रुप को फिर से ज्वाइन कर लिया। हालांकि कोई निर्देश नहीं दिया। बताया जा रहा है कि शीर्ष स्तर पर हुए दखल के बाद ही अग्रवाल काम पर लौटे हैं।
फील्ड में पहुंचे
माना जा रहा था कि पैलेसिया परियोजना नक्शे निरस्त करने के बजाय सरकार से ही मार्गदर्शन मांगने व जेडीए ट्रिब्यूनल से कर्मचारियों को हटाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अग्रवाल शुक्रवार को 15 दिन के अवकाश पर चले गए थे।
इससे पहले उन्होंने जेडीए अफसरों के ग्रुप मैसेज पर "ब्ाॉय" का संदेश लिखा और फिर ग्रुप से बाहर हो गए। इसके बाद सोमवार को वे अचानक खुद की गाडी से जेडीए पहुंचे। उन्होंने दफ्तर में एक घंटे तक कामकाज निपटाया और फिर त्रिवेणी नगर चौराहे पर जारी कार्रवाई का निरीक्षण करने पहुंचे। दिनभर में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण बैठकें भी की।
चार कर्मचारियों के आदेश वापस
अग्रवाल के लौटने के साथ ही ट्रिब्यूनल कोर्ट से स्थानातरिंत किए गए 9 कर्मचारियों में से रीडर नरेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक विनोद गोधा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामनिवास शर्मा व कालूराम के आदेश वापस ले लिए गए। ये सभी कर्मचारी लम्बे समय से ट्रिब्यूनल में लगे हुए है। वहीं जेडीए की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं ने ट्रिब्यूनल में कामकाज भी शुरू कर दिया।
बैठक के लिए लौटना पड़ा काम पर
राज्य सरकार के स्तर पर 19 दिसम्बर को महत्वपूर्ण बैठक है, जिसके चलते काम पर लौटना पड़ा है। अब 25 दिसम्बर से पारिवारिक काम से अवकाश पर जाने का कार्यक्रम है।
शिखर अग्रवाल, जेडीसी
प्रियंका गांधी राजस्थान के दौरे पर
15 December 2014
जयपुर। प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिन के राजस्थान दौरे परे है। वे शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंची और शनिवार को पाली जिले के सुमेरपुर का दौरा किया। राजस्थान की पूर्व पयर्टन मंत्री बीना काक प्रियंका के साथ दौरे पर रही।
प्रियंका के साथ उनके बच्चे भी आए, यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत रहा। सुरक्षा एजेंसियों ने उनके दौरे की प्रदेश पुलिस को भी सूचना नहीं दी।
चार साल में छह गुना बढ़ गया योजना खर्च
15 December 2014
सीकर। सीवरेज की योजना पहले तो 15 सालों तक सरकारी फाइलों में उलझी रही। फिर काम वर्ष 2011 में शुरू भी हुआ लेकिन थोड़े समय बाद ही यह बंद हो गया। करीब साढ़े तीन साल से यह काम बंद है और अब नगर परिषद ने इस प्रोजेक्ट की दोबारा डीपीआर 310 करोड़ रूपए की बनाई है।
जबकि वर्ष 2010 में आरयूआईडीपी ने 38 करोड़ में 80 किलोमीटर सीवरेज का काम शुरू करवाया था। काम भी बंद हो गया और चार सालों में काम की रेट इतनी बढ़ गई कि अब राज्य सरकार इसे मंजूरी नहीं दे सकती। ऎसे में राज्य सरकार को भी केन्द्र के अनुदान का इंतजार है। सीकर का सीवरेज 15 साल तक चुनावी वादों में चलता रहा है।
अब तक यह हुआ
आरयूआईडीपी की ओर से शहर में 38 करोड़ की लागत से 80 किमी इलाके में सीवरेज का काम होना था। इसके लिए वष्ाü 2010 में रोशनगंज इलाके से काम शुरू हुआ। 21 किलोमीटर में ही यह काम हुआ है।
8 करोड़ का भुगातन
सीवरेज का जो काम हो चुका था इसके बदले पुरानी कंंपनी को करीब आठ करोड़ रूपए का भुगतान भी हो चुका है। पहले यह प्रोजेक्ट 2012 में पूरा होना था लेकिन बाद में इसकी अवधि बढ़ा दी गई।
शुरू होकर बंद हुआ सीवरेज का काम
वष्ाü 2011 में आठ करोड़ से 21 किलोमीटर में सीवरेज का काम भी हुआ, लेकिन फिर काम बंद हो गया। बाद में ये प्रोजेक्ट नगर परिष्ाद को सौंप दिया गया। नगर परिष्ाद ने इस प्रोजेक्ट की अब दोबारा डीपीआर बनाई तो लागत 38 करोड़ से 310 करोड़ पर पहुंच गई। अब इसकी स्वीकृति पर ही मुश्किल खड़ी हो गई है।
सीवरेज की लागत अब करीब 310 करोड़ रूपए हो गई है। भारत सरकार से प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद ही कोई कदम आगे बढ़ेगा। नगर परिष्ाद के पास प्रोजेक्ट अभी आया है। राजेन्द्र जोशी, आयुक्त, नगर परिष्ाद सीकर
भामाशाह कार्ड लाॅन्च करेंगी वसुंधरा
15 December 2014
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को अजमेर से भामाशाह कार्ड वितरण एवं लाभ हस्तांतरण योजना का शुभारंभ करेंगी। मुख्यमंत्री विधि कॉलेज भवन, मूक-बधिर व नेत्रहीन आवासीय विद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक वार्ड का भी लोकार्पण करेंगी। इस दौरान जन सभा का आयोजन भी होगा।
मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाइन हेलिपैड पर पहुंचेंगी। वहां से सीधे सीधे पटेल मैदान आएंगी। यहां पर राज्य सरकार की भामाशाह कार्ड वितरण एवं लाभ हस्तांतरण योजना का शुभारंभ किया जाएगा। राजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीसांगन पंचायत समिति के भांवता, किशनगढ़ पंचायत समिति के हरमाड़ा, रूपनगढ़ के करकेड़ी एवं जवाजा में भी भामाशाह कार्ड वितरण एवं लाभ हस्तांतरण योजना का शुभारंभ करेंगी।
लखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना व भामाशाह योजना सीधे तौर पर अमीर व गरीब की खाई को बांटकर सभी को देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ने की महत्ती योजना है। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पीयूष गोयल सहित मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विकास का जो संकल्प लिया है, उससे राज्य का जीवन स्तर ऊपर उठेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं तथा आने वाले समय में अजमेर देश के अग्रिम पंक्ति के शहरों में शुमार होगा। बैठक को पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश झामनानी शिवशंकर हेड़ा, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा ने भी संबोधित किया। बैठक में पार्टी पदाधिकारी धर्मेश जैन, जयकिशन पारवानी, आनंद सिंह राजावत, कंवल प्रकाश किशनानी, नरपत सिंह, रमेश सोनी, सीताराम शर्मा, सुलोचना शुक्ला, विनिता जैमन, शफी बक्श, देवेंद्र सिंह, डॉ. कमला गोखरू, दयालराम सिवासिया, भागीरथ जोशी, संपत सांखला, प्रकाश मीणा, जेके शर्मा, संजय खंडेलवाल, सतीश बंसल, अमित जैन, शरद गोयल, भारती श्रीवास्तव, तुलसी सोनी आदि मौजूद थे।
यह है योजना का उद्देश्य
-सभी राजकीय योजनाओं के नकद एवं गैर नकद लाभ को प्रत्येक लाभार्थी को सीधा पारदर्शी रूप से पहुंचाना।
-योजना में राशन कार्ड, पेंशन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति जैसे लाभ भी सम्मिलित होंगे।
-हर परिवार को भामाशाह कार्ड दिया जाएगा जो उनके बैंक खाते से जुड़ा होगा। यह खाता परिवार की मुखिया, जो कि महिला होंगी के नाम से होगा और वह ही इस खाते की राशि उपयोग कर सकेगी।
-यह कार्ड बायो-मैट्रिक पहचान सहित कोर बैंकिंग को भी सुनिश्चित करेगा।
प्रदेश को फिर से पटरी पर लाना है लक्ष्य : राजे
13 December 2014
जयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश को फिर से पटरी पर लाना बड़ा लक्ष्य है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में राजे ने कहा कि भाजपा ने 15 साल में प्रदेश को विकास की दृष्टि से कहां से कहां पहुंचा दिया, जबकि प्रदेश में 53 साल सत्ता में रही कांग्रेस ने प्रदेश को गड्ढे में धकेल दिया था।
उन्होंने कहा, मैं जनता के कर्ज को उतारने के लिए भरसक प्रयास करूंगी। एक रात में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता, इसके लिए थोड़ा समय लगेगा। लोकसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव तथा अन्य चुनावों के कारण हमें करीब पांच माह ही विकास कार्यो के लिए मिल पाए थे।
राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बड़ी उपलब्धी बताते हुए कहा कि शीघ्र ही शेष बचे चार संभागों में भी सरकार आपके द्वार जाएगी। प्रदेश में नियुक्तियां भी होंगी, लेकिन न्यायालय में फंसे मामलों में कोई बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निवेश को बढ़ा कर राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने का प्रयास किया जाएगा। बिजली के मुद्दे पर कहा कि बिजली कम्पनियों का घाटा 15 हजार करोड़ रूपए था जिसे कांग्रेस सरकार ने पांच साल में 77 हजार करोड़ रूपए तक पहुंचा दिया।
उन्होंने कहा कि छीजत को कम करने के साथ ही बिजली की लाइनों का ठीक से रखरखाव कर घाटे को कम करने के साथ ही प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
1 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी
13 December 2014
जयपुर। कांग्रेस ने राज्य सरकार के 1 साल पूरा होने पर किए जा रहे जश्न के मामले पर भाजपा पर हमला बोल दिया है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को राज्य सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है। ब्लैक पेपर में भाजपा के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा कि काम कुछ किया नहीं, क्राइम लगातार बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार रुक नहीं रहा, बेरोजगारी को खत्म नहीं कर पा रहे और मनाने चले हैं जश्न।
ये कोई जश्न का माहौल है क्या? जनता सड़क पर उतर कर जश्न मना रही है क्या? जनता में खुशी का माहौल है क्या? लोग गीत गा रहे हैं क्या? क्या मजाक है। इसके साथ ही पायलट ने कहा कि सरकार जश्न मनाने की जगह अपनी गिरेबां में झांक कर देखे कि उसने एक साल में किया क्या है।
इसी दौरान पायलट ने एक होर्डिंग का लोकार्पण भी किया, जिसमें अखबारों की कटिंग और मौके के चित्रों के माध्यम से एक साल के कामकाज की पोल खोलने की कोशिश की। पायलट ने कहा कि वे सुधारवादी दृष्टिकोण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन भाजपा विधायक और मंत्रियों के गलत काम के विरोधी हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर राज्य के मंत्रियों तक पर निशाना साधा। कहा, एक केंद्रीय मंत्री हैं, जिनके बारे में पुलिस को पता नहीं हैं कि वे कहां हैं? मैं उन्हें बता देता हूं कि संभवत: वे शनिवार को राज्य सरकार के जश्न में शरीक होने आ सकते हैं, चाहे तो पुलिस पकड़ सकती है।
विपक्ष- 1 साल में कोई काम नहीं, वसुंधरा- मुझे 5 साल के लिए चुना है
13 December 2014
जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज अपनी सरकार का एक साल पूरा कर रही हैं। यह सही है कि सरकारों के काम-काज को एक साल के छोटे से काल-खंड में बांटकर नहीं देखा जा सकता। किंतु, एक उम्दा प्रशासक, राज्य के संसाधनों का सही इस्तेमाल और सरकार की दूरगामी सोच को समझने के लिए एक साल का वक्त कम भी नहीं होता है। दरअसल, एक साल पहले भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र और वादों के जरिए मतदाताओं से जो जज्बाती रिश्ता कायम किया था उसी रिश्ते ने सत्ता भी दिलाई है।
यह रिश्ता अब उन वादों को धरातल पर उतरते भी देखना चाहता है। सरकार और जनता के बीच का यह नाजुक संतुलन अब एक साल पूरा होने के बाद कितनी दूर चला है, खुद वसुंधरा राजे ने कुछ यूं भास्कर से बातचीत में बयां किया....।
2015 में तीन लाख करोड़ रु. के निवेश की प्लानिंग भी हमने कर ली है
भास्कर- आपको तो इस बात के लिए नाराज बताया जा रहा था कि टीम मोदी में आपकी पसंद के सांसदों को पद नहीं मिला। खासतौर पर दुष्यंत सिंह को ?
जवाब- ऐसा नहीं है। देखिए, वंशवाद की परंपरा खुद कांग्रेस की है। किसी का बेटा, किसी का रिश्तेदार हमारी राजनीति नहीं है। योग्यता ही हमारे लिए चयन की कसौटी है।
भास्कर-आप कांग्रेस की पिछली सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाती रही हैं। उन्होंने आखिरी साल में इतनी घोषणाएं कर डालीं कि खजाना ही खाली हो गया। क्या वाकई ऐसा है?
जवाब- हां, पिछली सरकार ने पैसा पानी की तरह बहाया। 2003-04 में हमारी सरकार थी तब राजस्व घाटा 3424 करोड़ था। 2007-08 में 1653 करोड़ रु. सरप्लस कर दिया था। पिछली सरकार के कुप्रबंधन से राजस्व घाटा 2500 करोड़ रु. हो गया। इतना ही नहीं, 2003-04 में राजकोषीय घाटा 6 फीसदी से ज्यादा था इसे घटाकर 2007-08 में 1.75 फीसदी पर ले आए।
भास्कर- आपकी सरकार का एक साल पूरा हुआ है। विपक्ष कहता है- सालभर में कुछ नहीं हुआ, हमारी योजनाओं पर चलते तो काम दिख जाता। सच्चाई है या उनका फ्रस्ट्रेशन?
जवाब- मुझे पांच साल के लिए चुना गया है न कि एक साल के लिए। 365 दिन में से चुनाव, आचार संहिता, छुट्टियां निकाल दें तो काम के केवल 151 दिन मिले। और हां, पिछली सरकार ने जो उल्टे-सीधे फैसले किए हैं, मेरे अफसर उन मामलों में कोर्ट के चक्कर ही लगा रहे हैं। ऐसी योजनाओं को क्या आगे बढ़ाते, जिनसे प्रदेश दस साल पीछे चला गया। काम अच्छे थे तो लोगों ने इस कदर क्यों हराया।
"मंत्रीजी, आदत सुधारिए, लेट आना विधायक का अपमान"
12 December 2014
कोटा। कोटा संभाग की जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक में गुरूवार को जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी के 2.20 घण्टे देरी से आने पर लाडपुरा विधायक भवानीसिंह राजावत बिफर गए। देरी से आने पर विधायक ने न केवल जलदाय मंत्री की खिंचाई की, बल्कि बैठक में देरी से आने की आदत सुधार लेने की नसीहत भी दे डाली। राजावत ने माहेश्वरी के साथ आए परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा को भी आड़े हाथों ले लिया। वर्मा सफाई देने लगे, लेकिन राजावत ने उनकी एक नहीं सुनी।
जलदाय मंत्री को सुबह 12 बजे टैगोर हॉल में संभाग के जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेनी थी। बैठक में 12 बजे से पहले संभागीय आयुक्त ओंकारसिंह, जिला कलक्टर जोगाराम व चारों जिलों के अधिकारी पहुंच गए थे। कोटा, बारां तथा झालावाड़ जिले के 12 विधायक भी बैठक में पहुंचे। मंत्री के बैठक में देरी से आने की सूचना पर करीब 12.30 बजे संभागीय आयुक्त ने बारां तथा झालावाड़ जिले के अधिकारियों की बैठक लेना शुरू कर दिया। दोपहर 1.20 बजे तक अधिकारी व विधायक टाइम पास करते रहे। इस बीच चाय-नाश्ते के दौर भी खत्म हो गए। बाद में मंत्री वहां पहुंचीं।
यूं गर्माया माहौल
दोपहर 1.20 बजे जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी, राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा व बूंदी विधायक अशोक डोगरा मीटिंग स्थल पर पहंुचे तो यूं चला संवाद : -
राजावत : मंत्री जी यह अच्छी बात नहीं है। आप आदत सुधारिए...,हम ढाई घण्टे से यहां आपका इंतजार कर रहे हैं। बिना सूचना के इस तरह लेट आना एमएलए का अपमान है। आपको जाना था तो हमें पहले सूचना देते।
जलदाय मंत्री : भवानीसिंह जी कूल डाउन...कूल डाउन, मेरी बात सुनिए।
राजावत : बाबूलालजी आपको 12 बजे मिटिंग की जानकारी थी, फिर क्यों अपने क्षेत्र में मंत्रीजी को ले गए...., यह आपने अच्छा नहीं कि या।
परिवहन राज्य मंत्री वर्मा : मैं मंत्रीजी को नहीं लेकर गया, मैं तो बाद में पता चलने पर गया था।
राजावत : मुख्यमंत्री जी भी किसी बैठक में देरी से आती हैं तो सूचना भिजवा देती हैं, आपने तो यह भी उचित नहीं समझा।
जलदाय मंत्री : मैं सुबह 9 बजे एक अखबार में पेयजल संकट का फोटो देखकर समस्या देखने गई थी, मुझे लगा 12 बजे तक आ जाएंगे, लेकिन गांव बहुत दूर था, इस कारण देरी हो गई। सभी जनप्रतिनिधियों से देरी से आने की सॉरी..., चलिए मीटिंग शुरू कीजिए.....। इसके बाद शाम सवा पांच बजे तक मीटिंग चली।
कुप्रथाओं पर कानून नहीं बनाया तो घोषित कर देंगे पिछड़ा राज्य
12 December 2014
जोधपुर। कुप्रथाओं पर सरकारी उदासीनता पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में कुछ मामलों में महिलाओं की "डाकण" (डायन) बताकर हत्या करने या आपराधिक मामलों को आपसी समझौते (मौताणा) से रफा-दफा करने की कुप्रथाओं पर हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि 12 फरवरी तक सरकार ने कड़ा कानून नहीं बनाया तो राज्य को पिछड़ा प्रदेश घोषित कर दिया जाएगा।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी व न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने गुरूवार को कहा कि बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में डायन प्रथा पर रोक के कानून हैं। राजस्थान में कानून का नहीं होना दुखद है।
अब तक की कवायद बेनतीज
डायन प्रथा रोकने के लिए कानून बनाने की कवायद तीन साल से चल रही है। कानून का प्रारूप बना अध्यादेश के रूप में लागू करने के लिए वष्ाü 2013 में राष्ट्रपति की मंजूरी का प्रयास भी हुआ। लेकिन कवायद बेनतीजा रही। राज्य सरकार ने विधानसभा में विधेयक ही पेश नहीं किया।
आज जयपुर में सुनवाई
डायन प्रथा को लेकर वष्ाü 2012 में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सुनवाई होनी है। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने
कानून का प्रारूप कोर्ट में पेश किया था
यह था मामला
खंडपीठ ने कुछ दिन पहले एक मामले में कुप्रथा सामने आने पर सरकार को कानून बनाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि कई क्षेत्रों में कुप्रथाओं की आड़ में महिलाओं की हत्या व संगीन मामलों को निपटा दिया जाता है।
संविधान में आधारभूत दायित्व
कोर्ट ने कहा, संविधान में उल्लेखित नागरिकों के दायित्वों में अंधविश्वासों के चलते ऎसे कृत्य नहीं किए जा सकते, जिनसे मानवाधिकार प्रभावित होते हों। इसलिए सरकार ऎसी प्रथाओं पर अंकुश के लिए सख्त कानून बनाए।
पंचायत चुनाव का रास्ता साफ
12 December 2014
जोधपुर। उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने पंचायतों के पुनर्गठन सम्बन्धी मामलों में एकलपीठ द्वारा पांच नवम्बर की अधिसूचना पर लगाई गई रोक हटा दी है। खण्डपीठ ने गुरूवार को एकलपीठ का 20 नवम्बर का आदेश अपास्त करते हुए इस सम्बन्ध में दायर 257 याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया में दखल से इनकार कर दिया।
मुख्य न्यायाधीश सुनील अम्बवानी व न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खण्डपीठ ने याचिकाकर्ताओं को सुनवाई के लिए आगे समय देने से भी इनकार कर दिया। सरकार की ओर से महाधिवक्ता नरपतमल लोढ़ा व राज्य चुनाव आयोग के विकास बालिया ने एकलपीठ द्वारा लगाई रोक को संवैधानिक प्रावधानों के विरूद्ध बताया।
उन्होंने कहा कि पंचायतों का कार्यकाल 23 जनवरी को समाप्त हो रहा है। उससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। उनका कहना था कि उच्च न्यायालय को चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप का अधिकार न तो पंचायत अधिनियम में दिया गया और न ही संविधान के अनुच्छेद 247 (ओ) के तहत न्यायालय हस्तक्षेप कर सकता है। गौरतलब है कि एकलपीठ ने गत 20 नवम्बर को राज्य सरकार द्वारा 5 नवम्बर को जारी अधिसूचना के आधार पर वार्डो के गठन सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
आरक्षण लॉटरी 20 तक निकालने के निर्देश
राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों के चलते वार्ड पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिष्ाद्ों के वार्डो की आरक्षण की लॉटरी का काम 20 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह काम पूरा होने के बाद जयपुर में बीस दिसम्बर के आसपास ही जिला प्रमुख के पद की लॉटरी निकाली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक राज्य निवार्चन आयोग ने पंचायत चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है और बीस दिसम्बर के बाद कभी भी आचार संहिता लगाई जा सकती है। इसे देखते हुए सरकार आरक्षण व्यवस्था के तहत सभी जगह लॉटरी निकालकर काम पूरा करना चाहती है।
आरएएस साक्षात्कार को हरी झंडी
स्केलिंग पैटर्न के कारण विवादों में फंसी आरएएस भर्ती-2012 के मामले में हाईकोर्ट ने आरपीएससी को सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की अनुमति दी है। मुख्य न्यायाधीश सुनील अम्बवानी व न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खण्डपीठ ने सफल अभ्यर्थियों की विशेष अपील पर सुनवाई में एकलपीठ के फैसले पर रोक का आदेश दिया। अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी
एकलपीठ ने गत 26 नवम्बर को आरएएस भर्ती-2012 की मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द करते हुए आरपीएससी को नई गाइडलाइन से नए सिरे से परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। एकलपीठ ने आयोग को रॉ-मार्क्स के आधार पर परिणाम घोषित करने की छूट देते हुए विशेषज्ञ कमेटी गठित करने को भी कहा था। भर्ती में सफल अभ्यर्थी ललित कुमार विश्नोई व चन्दू परिहार ने विशेष अपील दायर कर एकलपीठ के आदेश को चुनौती दी।
अपीलार्थियों के अधिवक्ताओं ने गुरूवार को दलील दी कि स्केलिंग पैटर्न समाप्त करने और विशेषज्ञ कमेटी गठित करने के आदेश का कोई ठोस आधार नहीं है।
ज्वैलर की हत्या के विरोध में पाली बंद, पुलिस ने भांजीं लाठियां
11 December 2014
पाली. शहर में मंगलवार रात सरेआम ज्वेलर दीपक सोनी की गोली मार हत्या करने एवं बीच बचाव करने आए छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीपसिंह व ऋषिपालसिंह कुंपावत पर फायरिंग करने की घटना के विरोध में बुधवार को पाली पूरी तरह बंद रहा। सुबह कई जगहों पर दुकानें बंद कराने की बात को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस और लोगों से झड़पें हुईं।
बांगड़ कॉलेज के बाहर प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज व प्राइवेट बसों में तोड़फोड़ का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा। घटना के विरोध में लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शहर में बाजार, बैंक व पेट्रोल पंप बंद रहे। यहां तक कि कई बैंकों ने अपने एटीएम भी बंद कर दिए
प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस और आरएसी के जाब्ते के साथ स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की एक कंपनी व्रज के साथ शहर में गश्त करती रही। साथ ही जोधपुर आईजी सुनील दत्त भी पाली में ही कैंप कर कानून व्यवस्था पर नजर रखे रहे। इस बीच बुधवार दोपहर पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद ज्वेलर दीपक सोनी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि घटना के वक्त ज्वेलर को नजदीक से गोली मारी गई, जो उसकी कनपटी को चीरती हुई बाहर निकल गई। शाम को गमगीन माहौल में दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, घटना के 24 घंटे बाद भी फायरिंग कर भागे तीनों नकाबपोश बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।
एसपी अनिल टांक ने छह अफसरों की स्पेशल टीम तफ्तीश में लगाई है, जो इस बारे में तहकीकात में जुटी हुई है। सर्राफा व्यापारियों ने गुरुवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है। शाम को हालांकि शहर में शांति का माहौल था, लेकिन एहतियात के तौर पर देर रात तक शहर में पुलिस के साथ आरएसी, एसटीएफ के जवान गश्त पर तैनात हैं।
विधि विधिक कार्य विभाग में भर्ती, RPSC ने 31 दिसंबर तक मांगे आवेदन
11 December 2014
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए विधि रचनाकार के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भर्ती राजस्थान विधि रचना (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 1981 के तहत होगी।
रिक्तियां:
कुल 8 पद रिक्त हैं। इनमें से 1 पद एसटी, 1 पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। पदों की संख्या में वृद्धि भी का जा सकती है।
वेतनमान:
रनिंग पे-बैंड 9300-34800 रुपए और ग्रेड पे 4200 रुपए प्रतिमाह।
उम्र:
अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2015 को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चािहए। एससी, एसटी, ओबीसी विकलांगों को अधिकतम उम्र में सरकार प्रदत्त छूट मिलेगी।
योग्यता:
अभ्यर्थी के पास विधि की स्नातक डिग्री (एलएलबी) होनी चाहिए। बीए में उसके पास हिंदी अंग्रेजी या दोनों में से एक विषय ऐच्छिक तौर पर होना चाहिए। उक्त पद के लिए हिंदी में कार्य करने की क्षमता होना जरूरी है। साथ ही राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी आवश्यक है।
आवेदन प्रक्रिया :
आयोग की वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in या http://rpsconline.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। इस वेबसाइट पर विज्ञापन को विस्तार से दिया गया है। परीक्षा शुल्क के बारे में जानने के लिए वेबसाइट को ही देखें। यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन करना चाहता है तो वह आवेदन पत्र की प्राप्ति की अंतिम तिथि के बाद 30 दिन के अंदर निर्धारित शुल्क देकर ऑनलाइन/ऑफलाइन संशोधन करवा सकता है। इस बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट में दी गई है।
अंतिम तिथि :
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण 31 दिसंबर 2014 रात्रि 12 बजे तक ही होगा।
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक हासिल करने जरूरी हैं। परीक्षा अजमेर में होगी। यदि आवेदन पत्रों की संख्या अधिक हुई तो परीक्षा स्थलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है और दूसरे जिलों में इसके सेंटर खोले जा सकते हैं। परीक्षा की तिथि की घोषणा यथासमय की जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ लिखित प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा वर्णनात्मक होगी।
पूछताछ:
इस संबंध में किसी प्रकार की पूछताछ या जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0145-5151212 या 0145-5151200 पर संपर्क कर सकते हैं।
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2013 के परिणाम की तैयारी शुरू
11 December 2014
जयपुर। चौदह माह से लंबित पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की कवायद शुरू हो गई है। परिणाम को लेकर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की आरक्षण संबंधी समस्या को देखते हुए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।
सरकार की योजना के तहत फिलहाल शिक्षक पात्रता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम निकालकर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। टेट में आरक्षण प्राप्त शेष अभ्यर्थियों का परिणाम रोका जाएगा और उनकी सीटें रिक्त रखी जा सकती हैं। शेष अभ्यर्थियों का परिणाम इस मामले में लंबित एसएलपी पर फैसले के बाद आएगा। इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में अंतिम राय बन गई है। अब आगे की प्रक्रिया पर हरी झंडी के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता की राय ली जा रही है। राज्य के दो वरिष्ठ अधिकारी इसके लिए दिल्ली में मौजूद हैं।
यह है विवाद
आरटेट पास कर चुके अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा में उपस्थित हुए थे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद के नियम के तहत आरटेट में 60 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थियों को पात्र माना जाता है। जबकि राज्य सरकार ने इस मामले में विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण दिया था, जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने इसे गलत ठहराया था। इस पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर रखी है।
आरटेट में आरक्षण
40 अंक पर नि:शक्तजन पास
45 अंक पर एससी, एसटी महिला और विधवा, परित्यकता पास
50 अंक पर एससी, एसटी, ओबीसी पुरूष व सामान्य महिला पास
परीक्षा की स्थिति
11 अक्टूबर 2013 को हुई थी परीक्षा
20 हजार थे पद, जिनमें 11 हजार पांचवीं तक के स्कूलों के थे
5.5 लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे
60 प्रतिशत अंक वालों का परिणाम जारी किया गया तो करीब 14 हजार छात्र ही इस दायरे में आएंगे
छात्रा को विद्यालय में बंद कर शिक्षक स्कूल से निकले
10 December 2014
जोधपुर/कापरड़ा। भावी गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं वार्डन की लापरवाही छात्रा पर भारी पड़ी। प्रधानाध्यापिका नीरू कौशिक और वार्डन लता वैष्णव उसको स्कूल में अकेला छोड़कर ताला जड़कर अन्य छात्राओं के साथ श्ौक्षिक भ्रमण पर निकल गई। दोनों ने छात्राओं की गिनती तक नहीं कीं और बस में सवार हो कर चल दीं। रोने की आवाज सुनकर रात में लोगों ने सीढियां लगाकर छात्रा को दूसरी मंजिल पर बने कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान छात्रा का रो-रो क र बुरा हाल हो गया।
बिलाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चौहान ने मंगलवार सुबह उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच करवा कर दोषी प्रधानाध्यापिका एवं वार्डन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
नए साल से ई-मित्र पर बनेंगे राशन कार्ड
10 December 2014
जयपुर। प्रदेश में अब राशनकार्ड में नाम जुड़वाने-कटवाने सहित नए कार्ड बनवाने का काम राज्य सरकार ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से होगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जल्द ही इसकी प्रक्रिया तैयार करेगा। सरकार का प्रयास है कि नए साल में यह नई व्यवस्था शुरू हो जाए। मुख्य सचिव सी.एस. राजन की अध्यक्षता में दोनो विभागों के अधिकारियों की में इस बात पर सैद्धांतिक सहमति बनी कि यह काम अब ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ही हो।
अगले कुछ दिनों में इसकी प्रक्रिया तय कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ई-मित्र से मिलने वाले राशनकार्ड के लिए सरकार एक हॉलमार्क भी बनवाएगी, जिससे नकली राशनकार्ड नहीं बन सकें। इसका रंग भी अलग होगा और दरें भी नई होंगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक नए साल की शुरूआत से यह प्रयोग शुरू होगा और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यही व्यवस्था लागू होगी। संभवत: पंचायत चुनावों के बाद यह प्रयोग शुरू होगा।
सेना भर्ती रैली में पहले दिन दौडे 3566 अभ्यर्थी
10 December 2014
जयपुर। जयपुर में छह साल बाद आयोजित सेना भर्ती रैली के पहले दिन 3566 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई। इनमें से 161 को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित किया गया। बुधवार को यहां शाहपुरा और फागी तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की जाएगी। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रैली समाप्त होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एक फरवरी को जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में जयपुर जिले से करीब 500 युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा।
वहीं कोटपूतली में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली रैली की तारीख 16 दिसंबर कर दी गई है। मंगलवार सुबह टोकन जांच के बाद 4:50 बजे बस्सी, मौजमाबाद व दूदू के अभ्यर्थियों को अलग-अलग बैच में दौड़ाया। करीब 8:30 तक सभी ने दौड़ पूरी की। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और सीने का परीक्षण किया गया।
अच्छे कद के लड़के
दौड़ के बाद रैली स्थल पर सेना के उपमहानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर राजेंद्र भाटिया ने कहा कि जयपुर जिले में उन्हें सेना के लिए अच्छे कद के लड़के मिले हैं। इनकी दौड़ भी अच्छी रही, इसलिए हम अब हर वर्ष जयपुर में भी भर्ती रैली कराने की सोच रहे हैं। गलती की तो पकड़ा जाएगा: भाटिया ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी भर्ती रैली में शक्तिवर्घक या नशीली दवाएं और फर्जी दस्तावेज लगाकर भाग लेता है तो उसे नुकसान उठाना पडेगा। गलत तरीके से वह शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर भी लेता है तो बाद में मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों के परीक्षण में सच सामने आ जाएगा।
छह तहसीलों के अभ्यर्थी अतिरिक्त दिन भी लगाएंगे दौड़
सेना भर्ती में जयपुर जिले के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और सेना ने एक अतिरिक्त दिन भर्ती रैली कराने का निर्णय किया है। इस अतिरिक्त दिन में उन छह तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जहां अपेक्षा से अधिक आवेदन आए हैं। छह तहसीलों में जयपुर, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल, आमेर, चौमूं और सांगानेर तहसील शामिल हैं।
प्रशासन ने 15 दिसम्बर को इस अतिरिक्त रैली की तैयारी की है। अतिरिक्त जिला कलक्टर, तृतीय जसवंत सिंह ने बताया कि छह तहसीलों में पहले टोकन वितरण करने के बाद और अधिक अभ्यर्थी आ गए। ऎसे में इन तहसीलों में करीब सात हजार अतिरिक्त टोकन वितरण किए गए हैं। सम्बन्घित तहसीलों की रैली पूर्व निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। केवल अतिरिक्त अभ्यर्थियों को ही 15 दिसम्बर को मौका दिया जाएगा।
पदोन्नति के बाद शिक्षकों को गांव में ही नियुक्ति
09 December 2014
जयपुर। शहरों में पोस्टिंग की जुगत बैठाने में जुटे शिक्षकों के लिए बुरी खबर। शिक्षा विभाग ने शहरों में उनके पदस्थापन पर रोक लगा दी है। इसके लिए जारी आदेश के तहत इस सत्र में द्वितीय श्रेणी पद पर पदोन्नत शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही नियुक्ति दी जाएगी। इसमें भी पदस्थापन उसी विष्ाय के रिक्त पद वाले स्थान पर ही किया जा सकेगा।
शहर के सरकारी स्कूलों में शिक्षक हाउसफुल हो चुके हैं, इसके बावजूद अभी शिक्षक शहर में नियुक्ति के लिए जोर लगा रहे हैं। विभाग ने पदस्थापन में विधवा, परित्यक्ता, महिलाओं, पूर्व सैनिक तथा नि:शक्तजनों को पदस्थापन के मामले में छूट दी है।
इस श्रेणी में आने वालों को ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पद होने पर इच्छित स्थान पर जगाया जाएगा। वहीं अन्य शिक्षकों के लिए भी गली निकाली गई है। इसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत पदों पर शहरों में भी पदस्थापन किया जाएगा। माना जा रहा है कि कुछ खास लोगों को इन पदों पर लगाया जाएगा।
शहरों में लगे हैं जरूरत से ज्यादा
शिक्षा विभाग में सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहरों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक लगे हैं और गांवों में कम। रसूखदार शिक्षक पहुंच के दम पर शहर से बाहर नहीं जाते हैं। क ई स्कूल ऎसे हैं, जहां आठ साल पहले छात्रों की संख्या 500 से 1000 थी और इसी अनुपात में शिक्षक लगे थे। अब छात्रों की संख्या 200 से भी कम हो गई है, लेकिन शिक्षक पहले से भी ज्यादा हैं। हाल यह है कि सरकार बदलने के बाद एक साल में यहां अधिकांश शिक्षक कायम हैं, इसके बावजूद कई और नए शिक्षक लगा दिए गए जबकि इसके उलट ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज के इलाकों में वष्ाोü से पद खाली पड़े हैं।
विधायकों और मंत्रियों की सिफारिश
शिक्षा विभाग में पदस्थापन के लिए सिफारिशें आना शुरू हो गई हंै। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पदोन्नत शिक्षकों को शहरों में पदस्थापित करने के लिए भाजपा विधायकों और मंत्रियों की सिफारिशें ज्यादा आ रही हैं।
नहीं हटेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक
09 December 2014
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा-2012 में संशोधित परिणाम से वरीयता सूची से बाहर हुए शिक्षकों को सेवा से हटाने के राज्य सरकार के आदेश को अपास्त कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश सुनील अम्बवानी व न्यायाधीश प्रतापकृष्ण लोहरा की खण्डपीठ ने इस सम्बन्ध में दायर 187 विशेष अपीलों को आंशिक रूप से मंजूर करते हुए यह आदेश दिया। सभी पक्षों को सुनने के बाद खण्डपीठ ने सभी विशेष अपीलों को निस्तारित करते हुए 30 अगस्त 2013 के आदेश को उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में दिए आदेशों के आधार पर निरस्त कर दिया।
राजस्थान विवि. छात्रसंघ: एनएसयूआई का दबदबा, चार पद जीते
09 December 2014
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के रविवार को घोषित नतीजे हैरत भरे रहे। देश भर में युवाओं की पसंद के रूप में उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) भायी। एनएसयूआई ने राज विवि छात्रसंघ पर दस साल बाद अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का सफाया हो गया। विवि छात्रसंघ के किसी भी पद पर एबीवीपी का प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं करा सका। हालांकि, परिणाम हाईकोर्ट में लंबित याचिका के अंतिम फैसले के अधीन रहेगा। कोर्ट में अपील करने वाले शोध छात्र संघ प्रत्याशी बंशीलाल भहड़ा ने भी जीत दर्ज की। वे किसी छात्र संगठन से नहीं जुड़े हैं।
राज विवि. छात्रसंघ में अनिल चौपड़ा अध्यक्ष, अनिल चौहान उपाध्यक्ष, विजयदीप सिंह तामडिया महासचिव तथा सुरभि मीणा संयुक्त सचिव चुने गए।
भाजपा : हार के बाद बदले सुर
एबीवीपी की जीत के लिए भाजपा ने खुलकर काम किया था। इसमें राजधानी के कई भाजपा विधायक व पाष्ाüद शामिल थे। लेकिन हार के बाद भाजपा नेता प्रतिक्रिया देने से बच कर एबीवीपी को अलग संगठन बताने का सुर अलापने में जुटे रहे।
कांग्रेस : जीत से बयानी बोल
विधानसभा, लोकसभा और हालिया निकाय चुनावों में हार के बाद अग्रिम संगठन की जीत से कांग्रेस के स्वर "युवा" हो गए। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एनएसयूआई को बधाईयों का तांता लगा दिया।
रणथम्भौर पहुंचे सैफ-करीना
08 December 2014
सवाईमाधोपुर। बॉलीवुड फिल्म स्टार सैफ अली खान एवं करीना कपूर रविवार को रणथम्भौर पहुंचे। फिल्म अभिनेत्री एवं सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी उनके साथ आई हैं। शर्मिला टैगोर का सोमवार को जन्म दिन है। ये सब पहली बार रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान आए है। इस दौरान उन्होंने जोन नम्बर तीन में बाघिन टी-19 व उसके तीन शावकों को निहारा। शावकों की अठखेलियां देखकर दोनों ही खुशी से चहक उठे। वे वहां करीब 15 मिनट तक रूके। उनके फोटो भी लिए। इसके बाद उन्होंने जोन नम्बर तीन पर ही करौंजी के नाले में बाघ टी-28 को विचरण करते देखा।
शिकार पर थी टी-19
करीना व सैफ ने जब बाघिन को देखा तो उसने रणथम्भौर के जोन नम्बर तीन के राजबाग इलाके में सांभर का शिकार कर रखा था। आसपास उसके तीनों शावक भी अठखेलियां कर रहे थे। सैफ व करीना ने जयपुर से सवाईमाधोपुर तक का सफर कार से ही तय किया। वे दोपहर करीब डेढ़ बजे रणथम्भौर पहुंचे। करीना ने काले रंग का कोट पहन रखा था। जबकि सैफ ने कैमोफ्लेज रंग का जैकेट पहिने हुए थे। उन्होंने पार्क में जाते समय हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया। वे सोमवार को भी पार्क भ्रमण को जाएंगे।
पूर्व मुख्य सचिव मेहता का निधन
08 December 2014
जयपुर। पूर्व मुख्य सचिव मीठालाल मेहता का रविवार शाम मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया। 75 वर्षीय मेहता को श्वांस लेने में तकलीफ पर 19 नवंबर को संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां ह्वदयाघात, निमोनया, फेंफड़ों में संक्रमण के बाद 26 नवंबर को मुंबई ले जाया गया। मेहता राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अध्यक्ष और राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाई जाएगी। दोपहर 3.30 बजे लाल कोठी श्मशान स्थल पर अंत्येष्टि होगी।
मेहता के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के चेयरमैन एम.एल.मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया। संवेदना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह योग्य, कुशल एवं ईमानदार प्रशासक थे।
राजस्थान के विकास में उनका योगदान अतुलनीय रहा। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राज्य की विकास योजनाओं की सफल क्रियान्विति में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मेहता की प्रशासनिक दक्षता, सूझ-बूझ एवं दूरदर्शिता पे्ररणास्पद है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मेहता के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा में और सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश के विकास व सामाजिक कार्यो में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक प्रीमियम एक्सप्रेस आज से
08 December 2014
जयपुर। जयपुर-यशवंतपुर-जयपुर साप्ताहिक प्रीमियम एक्सप्रेस नई रेलगाड़ी का शुभारंभ रविवार को यशवन्तपुर से किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि यशवन्तपुर-जयपुर उद्घाटन विशेष रेल सेवा सात दिसम्बर को बेंगलूरू के यशवन्तपुर से दोपहर बारह बजे प्रस्थान कर नौ दिसम्बर को प्रात: 08.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जैन बताया कि इसी तरह यह गाड़ी वापसी में जयपुर-यशवन्तपुर उद्घाटन विशेष रेल सेवा मंगलवार को जयपुर से रात 10.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को सायं 05.55 बजे यशवन्तपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी नियमित रू प से 18 दिसम्बर से संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 22695 यशवन्तपुर-जयपुर साप्ताहिक प्रीमियम एक्सप्रेस यशवन्तपुर से 18 दिसम्बर से प्रत्येक गुरूवार पूर्वाह्न 11.30 बजे रवाना होकर प्रत्येक शनिवार प्रात: 06.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22696 जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक प्रीमियम एक्सप्रेस20 दिसम्बर को प्रत्येक शनिवार रात 10.15 बजे रवाना होकर प्रत्येक सोमवार सायं 05.55 बजे यशवन्तपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी अजमेर, वडोदरा, पुणे, गुलबर्गा एवं यदगिर स्टेशनों पर रूके गी।
उदयपुर में कंट्रोल रूम के पास मिले 5 डेटोनेटर
06 December 2014
उदयपुर. देश में शुक्रवार को आतंकी हमले के अलर्ट के बीच सुबह शहर के व्यस्त देहली गेट क्षेत्र में 5 डेटोनेटर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ये डेटोनेटर यहां पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक पीछे जमीन पर पड़े हुए थे। पुलिस और एटीएस की टीम ने डेटोनेटर जब्त कर सीज कर लिए। दोपहर बाद हरकत में आई पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई और सभी होटल्स की चेकिंग की गई। सभी डेटोनेटर की बम डिस्पोजल स्क्वॉयड से जांच की जा रही है। थाना पुलिस और खुफिया तंत्र जांच में लगे हैं कि ये डेटोनेटर आखिरकार यहां कैसे आए।
प्रदेश में हाई अलर्ट
अयोध्या में विवादित ढांचे को हटाने की बरसी पर आतंकी घटनाओं की आशंका को लेकर एटीएस ने प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी किया है। एटीएस ने सभी जिला एसपी, जयपुर व जोधपुर कमिश्नर को पत्र लिखा है। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाई।
जयपुर : वाहनों की तलाशी
आगरा रोड पर सघन तलाशी का अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात था।
भरतपुर : आतंकी हमले की आशंका
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की आशंका के मद्देनजर यहां सघन तलाशी अभियान चलाया गया। आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया।
6 बैंकों में निकली कई हजार भर्तियां
06 December 2014
जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों में लिपिकीय संवर्ग में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार केवल एक राज्य और एक बैंक के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी को उस राज्य विशेष के लिए निर्धारित केंद्र से परीक्षा देनी होगी। इस भर्ती परियोजना के लिए उम्मीदवार केवल एक ही बार परीक्षा में भाग ले सकता है।
बैंकवार रिक्तियां :
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में 725 पद,
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला 1200 पद,
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर 1300 पद,
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) 1000 पद,
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में 2200 पद रिक्त हैं।
एसबीबीजे की राजस्थान में 830 रिक्तियां हैं।
शैक्षिक योग्यता :
बैचलर डिग्री। उम्मीदवार को अंग्रेजी में लिखना और बोलना आना चाहिए। स्थानीय भाषा का ज्ञान अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी।
उम्र:
1 दिसंबर 2014 को अभ्यर्थी की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उसका जन्म 1 दिसंबर 1986 और 1 दिसंबर 1994 के बीच का होना चाहिए। एससी/एसटी को उम्र में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, विकलांगों को 10 से 15 वर्ष की छूट मिलेगी। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाओं को 9 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आरक्षण:
एसबीबीजे की 830 रिक्त पदों में से 141 पद एससी, 108 पद एसटी, 166 पद ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।
वेतनमान:
7200-400/3-8400-500/3-9900-600/4-12300-700/7-17200-1300/1-18500-800/1-19300 रु (समीक्षाधीन)
आवेदन शुल्क :
शुल्क 600 रु लगेगा। एससी/एसटी/विकलांग/पूर्व सैनिकों को 100 रु ही देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया :
बैंक की वेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। शुल्क का भुगतान उसके बाद होगा। ऑफलाइन भुगतान के लिए वेबसाइट से शुल्क भुगतान चालान का प्रिंट लेकर उससे एसबीआई की किस भी शाखा में रािश जमा कराई जा सकती है।
अंतिम तिथि :
ऑनलाइन पंजीकरण 9 दिसंबर 2014 तक ही हो सकेगा। ऑनलाइन शुुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि भी 9 दिसंबर 2014 है। ऑफलाइन शुल्क 11 दिसंबर 2014 तक जमा कराया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया :
चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें विपणन कार्य में क्षमता/कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
प्रोबेशन:
चयनित व्यक्ति को 6 माह के प्रोबेशन पर रखा जाएगा।
कॉल सेंटर :
बैंक की वेबसाइट से 7 जनवरी 2015 से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र :
राजस्थान में परीक्षा अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर में ली जाएगी।
एक्सईएन ने 54 बार रिमाइंडर भेजा, नहीं हटी बिजली लाइनें
06 December 2014
जयपुर. शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने जेडीए को जो जिम्मा सौंपा है, उस दिशा में काम शुरू होते ही हालात सुधरने के बजाए बद से बदतर हो चुके हैं। मास्टर ड्रेनेज की 1500 करोड़ की योजना है। इसके लिए जेडीए ने पहली ही स्टेज में अव्वल तो बगैर किसी प्लानिंग के एक साथ 8 मेजर साइट पर 30 करोड़ की लागत से काम शुरू कर दिए।
इसके बाद काम आगे बढ़ता, जमीन में जहां-तहां बिछी बिजली की भारी लाइनें सामने आ गई। फिर भी जैसे-तैसे काम आगे बढ़ाते गए, लेकिन फिर लाइनों से जुड़ी परेशानी आती देख सिविल फर्मों और फिर इंजीनियरों ने भी हाथ पीछे खींच लिए।
जेडीए के सिविल इंजीनियर ने इस काम के लिए इलेक्ट्रिक विंग के इंजीनियरों से मदद मांगी। उनके मुताबिक मदद नहीं मिली। लाइनें हटाने के लिए इतनी बार लिखा गया कि कागजी फाइलें मोटी होती गईं। एक्सईएन (सिविल) लाइनें हटाने के लिए 54 बार रिमांइडर दे चुके हैं। ड्रेनेज लाइनों की राह में बाधा बनी लाइनों का बोझ फिर भी नहीं हटा।
जब इंजीनियरों की लापरवाही से ही काम अटका तो फर्में हावी हो गईं, जिनका सिविल इंजीनियरों के पास भी कोई माकूल जवाब नहीं रहा। मामले की गंभीरता इससे आंकी जा सकती है कि संबंधित सिविल एक्सईएन की ओर से बिजली लाइनों को हटाने के लिए करीब 54 बार इलेक्ट्रिक इंजीनियरों को लिखा जा चुका। आरोप है कि इसके बावजूद न तो इलेक्ट्रिक विंग ने किसी एक पत्र का जवाब दिया, न ही लाइनें हटाने के लिए ठोस कार्रवाई की। इस मसले पर जब दोनों पक्षों को खंगाला तो वे रुके हुए कार्यों के लिए एक-दूसरे पर तोहमत झड़ते नजर आए
एमआई रोड पर काम छोड़ा, अब फिर होगा वर्कऑर्डर
एमआई रोड पर ड्रेनेज का काम करने वाली फर्म ने यह कहते हुए विड्राल कर लिया कि लाइनें शिफ्ट नहीं हो रहीं, जिसका नुकसान वो क्यों भुगते? इस देरी के लिए अब कई कार्यों के दुबारा से वर्कऑर्डर देने होंगे या काम को एक्सटेंड करना होगा, जिससे काम की लागत बढ़ जाएगी। अन्य फर्में भी देरी की वजह से फाइनेंशियल लायबिलिटी का भार जेडीए पर मढ़ रही है।
ड्रेनेज सुधरेगा तो भूजल बढ़ेगा, सड़कें भी नहीं टूटेंगी
मास्टर ड्रेनेज काम का असल उद्देश्य बरसात के दौरान सड़क, चौराहों, बाजारों में भरने वाले पानी का ‘अल्टीमेट डिस्पोजल’ कर गंदे नाले या अमानीशाह तक छोड़ना है। ड्रेनेज के नाले भी 50 साल को ध्यान में रख बनाए जा रहे हैं, ताकि इनके ओवर फ्लो होने की नौबत नहीं आए। वहीं ऐसा होने पर हर साल बरसात के बाद टूटती सड़कों से शहर को राहत मिलेगी और इन टूटी सड़कों पर खर्च होने वाले 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी।
लंबे-चौड़े गड्ढों में झांकते तार दिखेंगे
1. झोटवाड़ा रोड पर चांदपोल श्मशान घाट
2. चिंकारा केंटीन से कलेक्ट्रेट सर्किल
3. कबीर मार्ग-राम मंदिर, पुराना पावर हाउस
4. शिव हीरापथ पृथ्वीराज रोड
5. एमआई रोड, पांचबत्ती, घाटगेट
6. लेडीज क्लब, महावीर मार्ग, बीडी रोड
7. परनामी मंदिर से नारायण सर्किल
8. एसएल मार्ग .
बेटे के नाबालिग साले ने बहन के बदले के लिए की थी हत्या
05 December 2014
जयपुर। रिश्ते हुए लहूलुहान। बेटे के नाबालिग साले ने अपने वाहन चोर साथी के साथ नकदी और जेवर लूट के लिए बैंक अधिकारी रामकेश मीणा की पत्नी सोमवती (50) की सोमवार को हत्या की थी। महेशनगर स्थित सैनी कॉलोनी ए में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 72 घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया। 11वीं के छात्र 15 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके साथी विनोद मीणा को गुरूवार को सांगानेर से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी-जेवर बरामद किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि नाबालिग को किशोर न्यायालय तथा विनोद को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले करवाई मेहमान नवाजी किसी ने नाबालिग छात्र को बताया था कि रामकेश के घर में काफी मात्रा में जेवर व नकदी है। लूट की नीयत से उसने करौली सपोटरा के मांगरौली में घर के पास रहने वाले सहायक लेखाधिकारी भरतलाल मीणा का बेटे विनोद के साथ साजिश रची। दोनों एक दिसंबर को रामकेश के घर पहुंचे। सोमवती ने बेटे के साले व उसके साथी के लिए दो बार चाय व भोजन पकाया।
हत्या कर खंगाला घर
कुर्सी पर बैठी सोमवती के पीछे जाकर विनोद ने तौलिया डाल कर गला घोंटा। सोमवती नीचे गिर गई तो उन्होंने बिजली के तार से फिर गला घोंट मुंह में तौलिया ठूंस हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। सोमवती के निढाल होने पर दोनों तकिए से फिर मुंह दबाया। हत्या कर दोनों ने लगभग 15-20 मिनट तक घर को खंगाला और जेवर-नकदी लेकर भाग छूटे।
वाहन चोरी में पकड़ा जा चुका
विनोद पूर्व में करौली, सांगानेर व जवाहर सर्किल थाने में वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। तीनों मामलों में चालान भी पेश हो चुका है। रामकेश की कार भी वह बेचने की नीयत से ले गया था। लेकिन नाकाबंदी में पकड़े जाने के डर से महारानी फार्म पर छोड़ भागा। इन दिनों वह सांगानेर में अपने भाई- बहन के साथ रहकर बी.कॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।
ये हुई बरामदगी
20 हजार नकद, कार के कागज, सोने की चेन, अंगूठी, नामी कंपनी की घड़ी, मोबाइल फोन व अन्य जेवर।
खुलासे में इनका योगदान
वारदात के खुलासे में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़, अति. उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, थाना प्रभारी उम्मेदसिंह, तकनीकी टीम के रतनदीप समेत अन्य कुछ पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
सास को सबक सिखाना चाहता था!
पुलिस के अनुसार नाबालिग की बहन की अपनी सास सोमवती से नहीं बनती थी। ऎसे में वह सोमवती को सबक सिखाना चाहता था। ह त्या के बाद लूट के इरादे से उसने विनोद को साथ लिया। वारदात के बाद दोनों सांगानेर चले गए। रात काटने के बाद नाबालिग अपने गांव चला गया। दोनों 30 नवंबर को जयपुर आकर सांगानेर में रूके थे।
परीक्षा के लिए आने के कॉल ने फंसाया
रामकेश के मोबाइल पर 30 नवंबर को एक जने ने उसके गांव का बता एक दिसंबर को रेलवे की परीक्षा देने जयपुर आने पर उनके घर में ठहरने की बात कही। रामकेश ने एक दिसंबर को सोमवार होने के कारण परीक्षा के बारे में पूछा तो फोन कट गया। ये नंबर विनोद का था। पुलिस ने विनोद से पूछताछ की तो हत्या का मामला खुल गया।
अम्बेडकर सर्किल से सोढ़ाला तिराहे तक बनेगी एलिवेटेड रोड
05 December 2014
जयपुर। अम्बेडकर सर्किल को सीधे सोढ़ाला से जोड़ने के लिए प्रस्तावित शहर की तीसरी एलिवेटेड रोड की राह साफ हो गई है। करीब चार साल से ठण्डे बस्ते में पड़ी योजना के संशोधित प्रस्ताव को जेडीए की परियोजना कार्य समिति (पीडब्ल्यूसी) की बैठक में गुरूवार को मंजूरी दे दी गई। इस एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण पर करीब 180 करोड़ रूपए खर्च होंगे। बैठक में पृथ्वीराज नगर, सेज व ग्रामीण सड़कों समेत अन्य विकास कार्यो के लिए करीब 400 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी जारी की गई।
जेडीसी शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के विकास कार्यो से जुड़े 70 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस दौरान एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण के अलावा सहकार मार्ग को जोड़ने वाले प्रस्तावित द्वितीय चरण पर भी चर्चा की गई। जेडीए अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण को भी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है, जिसका काम पहले चरण के बाद शुरू किया जाना तय किया गया है।
पहले चरण में यहां काम
पहले चरण में एलिवेटेड रोड अम्बेडकर सर्किल से शुरू होकर 22 गोदाम सर्किल, राम मंदिर सर्किल, नन्दपुरी चौराहा होते हुए सोढाला तिराहे पर जाकर अजमेर रोड वाली एलिवेटेड रोड से मिलेगी। इस रोड को न्यू सांगानेर रोड से जोड़ने के लिए चम्बल पावर हाउस के पास अलग से रैम्प उतारा जाएगा। इसी तरह सोढाला से रामबाग की तरफ जाने वालों के लिए चम्बल पावर हाउस के आगे से एलिवेटेड रोड शुरू होगी, जो भवानी सिंह रोड पर नाले के ठीक आगे जाकर उतरेगी। अम्बेडकर सर्किल से सोढाला तक एलिवेटेड रोड की लम्बाई 2.8 किमी. व चम्बल पावर हाउस से भवानी सिंह रोड पर नाले तक 1.8 किमी. होगी।
एक शुरू, दूसरी का इंतजार
अजमेर पुलिया :- अजमेर पुलिया पर मेट्रो ट्रैक के नीचे से लेकर सोढाला फल-सब्जी मण्डी मोड़ तक एलिवेटेड रोड पिछले दिनों आम जनता के लिए खोल दी गई।
दुर्गापुरा, टोंक रोड :- एलिवेटेड रोड का काम वष्ाü 2008 से चल रहा है, जिसके सितम्बर 2015 में पूरा होने की उम्मीद है। यहां कुल 273 सेगमेंट में से 40 लॉंन्च हो चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी के लिए पंकज सिंह को राजस्थान टीम की कप्तानी
05 December 2014
जयपुर। अनुभवी खिलाड़ी पंकज सिंह के नेतृत्व में पहले दो रणजी ट्रॉफी मैच के लिए राजस्थान टीम की घोष्ाणा कर दी गई हैं। राजस्थान का पहला मैच गुजरात तथा दूसरा मैच सौराष्ट्र से होगा। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 7 से 10 दिसम्बर तक होने वाले मुकाबले के लिए गुजरात टीम गुरूवार को गुलाबीनगर पहुंच गई।
पार्थिव पटेल की कप्तानी में खेलने वाली गुजरात टीम में अक्षर पटेल के अलावा पेशेवर खिलाड़ी वेणुगोपाल और रमेश पोंवार शामिल हैं। पटेल का विश्व के तीस सम्भावित खिलाडियों में चयन हुआ है। दोनों ही टीम शुक्रवार को आरसीए क्रिकेट एकेडमी पर अभ्यास करेंगी। मैच रैफरी विनय कुमार, अभ्पायर के. श्रीनिवासन और नवदीप सिंह होंगे।
कानिटकर फिट नहीं
ऋçष्ाकेष्ा कानिटकर को पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राजस्थान टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। कानिटकर की पुरानी चोट उबर आई है और इसी कारण टीम राजस्थान के चयनकर्ताओं ने उनसे अनुबंध नहीं किया है। कुछ दिन पूर्व कानिटकर ने राजस्थान की ओर से फिर खेलने के लिए सहमति जताई थी।
टीम राजस्थान
पंकज सिंह कप्तान, अशोक मेनारिया उप कप्तान, विनीत सक्सेना, सिद्धार्थ सर्राफ, प्रणय शर्मा, रोबिन बिष्ट, राजेश बिश्नोई, पुनीत यादव, अर्जित गुप्ता, दिशांत याग्निक, अजीम अख्तर, दीपक चाहर, मनजीत कुमार चौधरी, श्ौलेन्द गहलोत, आरिष्ठ सिंघवी। मैनेजर: विजेन्द्र यादव, कोच: अमित असावा, सहायक कोच: पी. कृष्ण कुमार, फिजियो: रविन्द्र कुमार यादव, ट्रेनर: संजीब दास।
छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के खिलाफ खंडपीठ में होगी अपील
04 December 2014
जयपुर। छात्र संघ चुनाव रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील करेगा। फैसले के विरोध में छात्र संगठनों की ओर से जारी आंदोलन के बीच मंगलवार को विवि प्रशासन ने इस रणनीति का खुलासा किया। एबीवीपी की ओर से विवि के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्र नेताओं की कुलपति से मुलाकात करवाई।
कुलपति ने उन्हें खंडपीठ में जाने के विवि के फैसले से अवगत कराया। वहीं विवि की ओर से गठित कमेटी के सदस्यों को बुलाया, जिन्होंने विवि की खंडपीठ में जाने की तैयारी के संबंध में ड्राफ्ट तैयार कर कुलपति को प्रस्तुत किया। खंडपीठ में जाने से पहले विवि राज्य के महाधिवक्ता से राय लेगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 27 नवम्बर को छात्र संघ चुनाव रद्द करने का फैसला सुनाया था।
कुलपति से ये मिले
कुलपति से मिलने वाले छात्र नेताओं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मिथलेश गौतम, महानगर मंत्री अनिल चोपड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर गोरा और अशोक स्वामी प्रमुख थे। गौतम ने कहा कि विवि का कदम ठीक है और परिषद इसका समर्थन करेगी। संगठन खुद भी कोर्ट में जाने के फैसले पर विचार कर रहा है।
सरकार के निर्देश के बाद हुआ फैसला
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सरकार ने विवि प्रशासन को खंडपीठ में जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एबीवीपी के लगातार पांचवें दिन प्रदर्शन और संगठन के वरिष्ठ नेताओं की ओर से सरकार पर सवाल उठाने के बाद यह फैसला लिया। परिषद के प्रदेश स्तर के नेताओं ने गृहमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से सम्पर्क किया था और राष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार की भूमिका की शिकायत की थी। राज्य सरकार ने कार्यवाहक कुलपति को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा था।
महाधिवक्ता से लेंगे राय
चुनाव पर रोक लगने के फैसले के खिलाफ हम उच्च न्यायालय की खंडपीठ में अपील करेंगे। इससे पहले महाधिवक्ता से राय ली जाएगी। विवि पूर्व में ही शपथपत्र देकर स्पष्ट कर चुका है कि परिसर में लिंगदोह समिति के निर्देशों की पालना हुई थी।
हनुमान सिंह भाटी
कार्यवाहक कुलपति, राजस्थान विवि
सलमान को सेलिब्रिटी समझ कोर्ट ने सजा रोकी: सरकार
04 December 2014
जोधपुर. 16 साल पुराने हिरण शिकार प्रकरण में आरोपी सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में पेश शपथ पत्र दिया है। इसमें कहा है कि वे एक साधारण व्यक्ति हैं। कोर्ट ने भी उन्हें हमेशा ऐसा ही समझा। यह शपथ पत्र राज्य सरकार द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) के खिलाफ दिया गया है। सरकार ने यह एसएलपी हाईकोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ दायर की थी, जिसमें सलमान को विदेश जाने की छूट देने के लिए शिकार प्रकरण से संबंधित एक मामले में सुनाई गई सजा पर रोक लगाने के आदेश दिए गए थे।
सरकार ने एसएलपी में कहा कि हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाते समय यह ध्यान नहीं रखा कि कानून के समक्ष सभी समान हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने का लाभ दे दिया। जवाब में सलमान ने कहा, हाईकोर्ट ने मेेरे व्यवहार और तथ्यों को देखते हुए याचिका स्वीकार की थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय व आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने राज्य सरकार की एसएलपी पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा है।
सलमान ने शपथ-पत्र में यह कहा
> मैं जिस प्रोफेशन में हूं उससे देश को टैक्स के रूप में आय होती है। व्यक्तिगत तौर पर मैं खुद सर्वाधिक आयकर देने वालों में हूं।
> जिन फिल्मों में काम करता हूंं, उनसे और अन्य पेशेवर कार्यों जैसे- ब्रांड एंबेसडरशिप, फिल्म प्रमोशन आदि से देश को विदेशी मुद्रा मिलती है।
> भारतीय फिल्म उद्योग की विदेशों में पहचान बनाने, क्रॉस कल्चर कोलेबरेशन को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन में मदद मिलती है।
पुलिस-लुटेरों में एक घंटे तक गोलीबारी, एक लुटेरे ने की आत्महत्या
04 December 2014
बीकानेर। कार में आए चार हथियारबंद युवक ने बीकानेर जिले के लूणकरणसर के पास राजमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से बुधवार सुबह 80 हजार रूपए लूट कर भाग छूटे। पुलिस ने पीछा कर लुटेरों को घेसूरा गांव के धोरों में घेर लिया। इस दौरान पुलिस व लुटेरों में करीब घंटे भर फायरिंग हुई।
पुलिस का दावा है कि गोलीबारी के बीच पंजाब के होशियारपुर निवासी अमनजोत सिंह ने गोली मार आत्महत्या कर ली। जबकि हरियाणा के शेखुपुरा निवासी संदीपसिंह व लुधियाना निवासी रॉबिन उर्फ रमाकांत ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि लुधियाना के गगनदीप को पुलिस ने गोलियां खत्म होने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक संतोष चालके के अनुसार आरोपितों ने पहले मंगलवार रात को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में एटीएम लूट की कोशिश की थी।
ये हुई बरामदगी
3 देशी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, एक लोडेड मैग्जीन, 41 हजार 900 रूपए। कार से दो गैस सिलेंडर, एक गैस कटर, स्कार्फ, दस्ताने आदि सामान मिला है। कार में गाड़ी की दो नंबर प्लेट भी मिली है।
डीजल भरा कर तानी पिस्तौल
पुलिस के अनुसार चारों ने लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर पहले कार में डीजल भरवाया। फिर एकाएक पंप कर्मी राजेंद्र की कनपटी पर पिस्तौल तान कर 80 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए।
रेत में फंसी लुटेरों की कार
अंडरब्रिज के रास्ते रामबाग की तरफ भागते समय लुटेरों की कार रेत में फंस गई। आरोपित गाड़ी छोड़ दो गुटों में बंट घेसूरा के धोरों पर छिप गए और पुलिस पर गोली बरसाने लगे।
लुटेरों ने दागे 10 राउंड
पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन राउंड और आरोपितों ने करीब 9-10 राउंड फायर किए। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में पीलीबंगा में लूट करना स्वीकार किया है।
सभी लुटेरे सुखा गैंग से जुडे हैं
सभी आरोपितों के पंजाब के सुखा गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है। आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। एक आरोपित ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
लक्ष्मीनारायण मीना, पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज
जश्न मनाने बच्चों के बीच पहुंचे शाहरुख खान
03 December 2014
जयपुर। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को जयपुर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की सफलता का जश्न मनाया। वे यहां फिल्म निर्देशक फराह खान, सोनू सूद और विवान के साथ पहुंचे और शानदार अंदाज में अपने फेंस का शुक्रिया अदा किया।
शाहरुख शहर के एसएमएस स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच भी पहुंचे और उनके बीच अपने चुनिंदा डायलॉग सुनाए। इस अवसर पर उनके साथ पूरी टीम ने ''हैप्पी न्यू ईयर'' के टाइटल सॉन्ग 'हम इंडिया वाले' सहित छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर 'कुछ कुछ होता है' गाने पर परफॉर्मेस भी दी।
शाहरुख छात्र-छात्राओं से बोले कि कल आप में से बहुत लोग ना जाने क्या-क्या बनेंगे। कोई इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट तो कोई फिल्म मेकर जैसे प्रोफेशन को चुनेगा लेकिन एक बात हमेशा याद रखिएगा अगर आप काम से खुश है तो समझ जाइएगा कि आप अपने प्रोफेशन के साथ न्याय कर रहे हैं। ये बात मुझे मेरे टीचर ने बताई थी और दुनिया आपके काम को पसंद करेगी।
विमान हादसा टला
03 December 2014
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर हवाई अड्डे पर आज दोपहर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान का टायर फटने से बड़ा हादसा टल गया। विमान में 125 यात्री सवार थे।
एयर इंडिया एवं हवाई अड्डा अधिकारी फिलहाल अधिक जानकारी देने को तैयार नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जोधपुर पहुंच रहे विमान जब लैंड कर रहा था तभी अचानक टायर फट गया। पायलट ने हालात को देखते हुए सूझबूझ विमान को उतारा।
दस माह बाद सचिन पायलट ने बनाई कार्यकारिणी
03 December 2014
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के करीब दस माह बाद अंतत: सचिन पायलट ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर ही दी। काफी मशक्कत के बाद घोषित कार्यकारिणी में पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सी.पी. जोशी के समर्थकों को कोई विशेष तवज्जोह नहीं दी। हालांकि गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को महासचिव अवश्य बनाया गया है। नई कार्यकारिणी में पायलट ने युवाओं विशेषकर स्वयं के समर्थकों को अधिक स्थान दिए है।
नई कार्यकारिणी के माध्यम से पायलट ने समूचे प्रदेश में अपने समर्थकों की टीम तैयार करने का प्रयास किया है। कई ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है जो कि अब तक सक्रिय राजनीति से दूर थे।
राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष, 26 महासचिव, 43 सचिव एवं दो प्रवक्ता बनाए गए है। गहलोत, जोशी, मोहन प्रकाश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास सहित 19 नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान को हटाकर केन्द्र में मंत्री रहते हुए पायलट को पीसीसी अध्यक्ष बनाया गया था।
अध्यक्ष पद संभालने के कुछ समय बाद हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 संसदीय सीटों पर कांग्रेस की हार हुई। स्वयं पायलट भी चुनाव हार गए। लेकिन करीब दो माह पूर्व चार विस. सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत से पायलट का कद बढ़ा।
हालांकि पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई। स्थानीय निकाय चुनाव में हार के बाद पायलट ने दो दिन पूर्व ही अपनी कार्यकारिणी भंग की थी।
आधा सत्र बीतने के बाद भी विज्ञान की पढ़ाई शुरू नहीं
24 November 2014
जगदलपुर। आधा सत्र गुजर चुका है, सिर पर बोर्ड की परीक्षाएं है लेकिन प्रमुख विष्ायों के एक भी अध्याय की पढ़ाई नहीं हुई है। यह हाल है दरभा ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय हाईस्कूल का। इन स्कूलों में बिना शिक्षकों के विद्यार्थी अपने बलबूते विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन बिना किसी मार्गदर्शन के कठिन सिलेबस अब बच्चों की समझ से परे है।
बीस साल से पढ़ाने वाले का टोटा
दरभा के शासकीय स्कूल में विगत 20 साल से फिजिक्स व केमिस्ट्री के बगैर ही विज्ञान विष्ाय की पढ़ाई हो रही है। यहां विज्ञान के एकमात्र शिक्षक हैं जो कि बॉयोलॉजी विष्ाय पढ़ाते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य फिजिक्स के शिक्षक हैं लेकिन शासकीय कार्यो में उलझे रहने के चलते उन्होंने इस सत्र में एक भी कक्षा नहीं ली है।
इन स्कूलों में शिक्षक नहीं
दरभा ब्लॉक के 16 स्कूल ऎसे हैं जहां हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल तो खोल दिए गए लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। इनमें छोटेकड़मा, कटेनार, मावलीपदर, पखनार, कोलेंग, कुकावाड़ा व तीरथगढ़ प्रमुख हैं।
विद्यार्थियों की पसंद विज्ञान : स्कूल में कला विष्ाय के पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद यहां विद्यार्थियों की पहली पसंद विज्ञान विष्ाय है। इस सत्र में ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा में करीब 150 बच्चों ने विज्ञान विष्ाय की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि इसके मुकाबले 40 बच्चों ने ही कला विष्ाय को चुना है।
संवेदनशील इलाका
संवेदनशील इलाका होने से शिक्षक यहां रूकना नहीं चाहते। ब्लॉक के 90 फीसदी हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूलों का यहीं हाल है। कई बार नियुक्ति किए जाने के बाद भी शिक्षक अटैचमेंट कर शहरी क्षेत्र के नजदीक बने रहता चाहते हैं जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है। एमएल जोशी, बीईओ दरभा
रक्षा मंत्रालय में रिक्त पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती
24 November 2014
जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग ने रक्षा मंत्रालय में ग्रेड बी के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद अराजपत्रित अलिपिकीय वर्ग के अंतर्गत माना गया है।
रिक्तियां: कुल 6 पद रिक्त हैं। इनमें से एक पद एससी के लिए और एक पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है। विकलांगों के लिए यह पद अनुपयुक्त माना गया है।
वेतनमान: 5200-20200 रु और ग्रेड पे 2800 रु प्रतिमाह।
उम्र:
12 दिसंबर 2014 को अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसटी के लिए उम्र में 5 साल की ओबीसी के लिए 3 साल की छूट रहेगी। विभागीय या सरकारी कर्मचारियों को 40 वर्ष तक छूट।
योग्यता:
गणित या गणितीय सांिख्यकी या कम्प्यूटर विज्ञान में स्नातक। डाटा एंट्री काम के लिए प्रति घंटे 8 हजार कुंजी डिप्रेशन या इससे ज्यादा स्पीड होनी चाहिए।
तैनाती:
चयनित अभ्यर्थी को देश में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है। वैसे नियुिक्त नई दिल्ली में होने की संभावना अधिक है।
शुल्क:
अभ्यर्थी को 60 रु शुल्क चुकाना होगा जो केंद्रीय भर्ती शुल्क टिकट (सेंट्रल रेक्रूटमेंट फी स्टैम्प्स) के रूप में होगा। ये टिकट सभी डाकघरों में उपलब्ध हैं। महिलाओं/एसटी/पूर्व सैनिकों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदनपत्र के लिए वेबसाइट http://ssckkr.kar.nic.in देखें। प्रपत्र को डाउनलोड कर क्षेत्रीय निदेशक (क.क.क्षे) कर्मचारी चयन आयोग, पहली मंजिल, िवंग, केंद्रीय सदन, कोरमंगला, बंगलोर 560034 पते पर पूर्ण रूप से भरकर भेजें। आवेदित लिफाफे के ऊपर पद का उल्लेख जरूर करें। आवेदन के साथ अपना पता लिखे दो लिफाफे (12 X25सेमी आकार के ) भेजें, जिन पर 6 रु के डाक टिकट लगे हों।
अंतिम तिथि :
आवेदन उक्त पते पर 12 दिसंबर 2014 (शाम 5 बजे ) तक पहुंच जाना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
कर्मचारीचयन आयोग प्राप्त आवेदनों की छंटनी कर अभ्यर्थियों की मेरिट बनाएगा। उसके बाद अभ्यर्थी की लिखित प्रवीणता परीक्षा ली जाएगी।
भाजपा व कांग्रेस से ये 4 प्रत्याशी हैं महापौर पद के दावेदार
24 November 2014
जयपुर. निगम चुनाव के परिणाम कल (मंगलवार) आएंगे, लेकिन भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की बाड़बंदी/ट्रेनिंग शुरू कर दी। साथ ही मेयर के लिए दिग्गज नेताओं में जोर आजमाइश शुरू हो गई है। अब तक अशोक लाहोटी का नाम सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर सत्यनारायण धमाणी हैं। वहीं, कांग्रेस का भी बोर्ड बनाने का दावा है। रविवार को दिग्गजों ने बैठक की। मेयर के लिए गुलाबनबी व मंजू शर्मा के नाम आगे किए जा रहे हैं।
भाजपा : मंत्री-विधायक 4 नाम पर कर रहे विचार
अशोक लाहोटी
दावेदारी का आधार : राज विवि में छात्रसंघ व भाजयूमो के अध्यक्ष रह चुके। अशोक लाहोटी एक बार सिविल लाइंस से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वैश्य समाज के प्रतिनिधि व युवा वर्ग में लोकप्रिय हैं। मुख्यमंत्री के नजदीक माने जाते हैं।
निर्मल नाहटा
दावेदारी का आधार : निवर्तमान में निगम की अपराधों का शमन व समझोता समिति के चेयरमैन रहे। भाजपा में स्वच्छ छवि का चेहरा है। बतौर जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप में ही टिकट मिला। समाज का बड़ा वर्ग इन्हें मेयर बनाना चाह रहा है।
सत्यनारायण धामाणी
दावेदारी का आधार : भाजपा व संघ परिवार का वरिष्ठ चेहरा। लंबे समय तक विभिन्न चुनावों में जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है। संघ पृष्ठभूमि के हैं और मुख्यमंत्री के नजदीक माने जाते हैं। वैश्य समाज के प्रतिनिधि।
अशोक गर्ग
दावेदारी का आधार : वैश्य समाज के प्रतिनििध हैं। पार्टी में लंबे समय तक कई जिम्मेदारियों निभा चुके हैं। भाजपा में जयपुर शहर अध्यक्ष के लिए भी दावेदारी जताई थी। अभी निगम की समिति के सदस्य हैं। कालीचरण सराफ के नजदीकी माने जाते हैं।
"बच्चों को परोसने से पहले चखें पोषाहार"
22 November 2014
नागौर। मिड-डे-मिल योजना के तहत आठवीं तक की सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने काफी सख्ती दिखाई है। कलक्टर ने शुक्रवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को पोषाहार परोसने से पहले अध्यापक खुद चखें। इसके साथ भोजन तैयार करने में खुले मसालों का प्रयोग नहीं करने के निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित मिड-डे-मील योजना की बैठक में कलक्टर राजन विशाल ने उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिड-डे-मील सम्बन्धी सूचनाओं का एमआईएस पोर्टल पर नियमित रूप से पूरा इंद्राज किया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी आवंटन पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली सूचना के आधार पर ही किया जाएगा। कलक्टर ने कहा कि भोजन परोसने से पहले अध्यापक खुद चखें। इसका रजिस्टर संधारण किया जाए तथा रजिस्टर में पूरी सूचना का इंद्राज की जाए। कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन तैयार करने में खुले मसालों का प्रयोग नहीं किया जाए।
पैकेट बंद तथा ट्रेडमार्क वाले मसाले काम में लेने के निर्देश देते हुए कलक्टर ने कहा कि आगामी समय में नमूने के तौर पर तेल-मसालों की गुणवत्ता की लैब जांच भी कराई जाएगी।
किचन शेड की नई स्वीकृतियां लें
किचन शेड के बारे में निर्देश देते हुए कलक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयों में किचन शेड की स्वीकृति पूर्व में मिल चुकी है तथा लम्बे अरसे से काम शुरू नहीं हो पाया है उनक ी सूची बनाकर विकास अधिकारी के माध्यम से जिला परिषद को भेजकर स्वीकृतियां रद्द करवाएं तथा नए प्रस्ताव बनवाकर किचन शेड के लिए नई स्वीकृतियां जारी करवाने की प्रक्रिया भी साथ ही शुरू कर दें।
कुक-हैल्परों की हो नियमित स्वास्थ्य जांच
कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में लगे कुक-कम-हैल्परों का प्रति तीन माह में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र से प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद ही कुक-कम-हैल्पर को निरन्तर रखा जाए।
मिड-डे-मील योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर पत्रिका ने समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है। गत एक नवम्बर को "पोषाहार जांच में अफसरों की रूचि नहीं" शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को उजागर किया था।
पत्नी संग किरोड़ीलाल होंगे बंगले से बाहर
22 November 2014
जयपुर. राज्य मंत्रिमंडल के फेरबदल के बाद सरकार ने 9 मंत्रियों को बंगले आवंटित कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार अस्पताल रोड स्थित बंगला नंबर 2 विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उनकी पत्नी विधायक गोलमा देवी को खाली करना होगा। बंगले को सामान्य प्रशासन व संपदा मंत्री जीतमल खांट को आवंटित किया गया है।
पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहते डॉ. किरोड़ीलाल को यह बंगला मिला था। इसके बाद अशोक गहलोत सरकार में किरोड़ी की पत्नी गोलमा देवी खादी राज्य मंत्री बनाई गईं तो यह बंगला उन्हीं के पास रहा। अब दोनों में कोई मंत्री नहीं है, ऐसे में यह नया आवंटन हुआ है।
नतीजों से पहले भाजपा को बढ़त
22 November 2014
जयपुर। राजस्थान में शनिवार को हो रहे निकाय चुनावों के नतीजे 25 नवंबर को घोषित होंगे लेकिन भाजपा ने नतीजों से पहले ही कांग्रेस पर बढ़त हासिल कर ली है। दरअसल, प्रदेश के कुल 7,391 प्रत्याशी में से 16 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं, इनमें भाजपा के 10 और कांग्रेस के छह हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अजमेर को छोड़ शेष छह निगमों, 18 परिषदों और 22 पालिकाओं में चुनाव हो रहे हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए 32,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव परिणाम 25 नवंबर को आएंगे। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। गौरतलब है कि 63,09,009 कुल वोटर 7391 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 29,89,246 महिला और 33,19,738 पुरुष वोटर हैं। प्रदेश में जहां 7391 प्रत्याशी है वहीं जयपुर में 530 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रदेश में सबसे कम वोटर (9,183) कानोड़(उदयपुर) में हैं और सबसे ज्यादा वोटर (20,38,234) जयपुर में हैं।
‘नोटा’ भी बिगाड़ सकता है गणित
निकायचुनाव में पहली बार नोटा का इस्तेमाल होगा। वार्डों का छोटा क्षेत्र होने से कम मतदाता होते हैं। ऐसे में ज्यादा प्रत्याशी वाले वार्डों में नोटा से हार-जीत का गणित बिगड़ सकता है। नोटा के जहां ज्यादा बटन दबेंगे, हार-जीत के अप्रत्याशित परिणाम आएंगे। जिन वार्डों में प्रत्याशियों को आम मतदाता नहीं जानता, असमंजस में नोटा उसके लिए ऑप्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में यह भी संभव है कि जीतने वाले उम्मीदवार से ज्यादा वोट नोटा के खाते में चले जाएं।
दोनों पार्टियों के लिए मौका- चुनौती:
भाजपा:
पिछले 4 निकाय परिणामों को देखें तो सत्ताधारी पार्टी ही ज्यादा फायदे में रही है।
इस बार टिकट बंटवारे को लेकर ज्यादातर निकायों में असंतोष और कुछ नेताओं की नाराजगी उसके लिए बड़ी चुनौती भी है।
इसीलिए निकाय चुनाव में भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
कांग्रेस:
भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल की एंटी इन्कमबेंसी का फायदा मिल सकता है।
उप चुनाव में 4 में से 3 सीट जीतने का उत्साह भी अभी बाकी है।
मोदी लहर के चलते विधानसभा लोकसभा चुनावों की वार्ड-वार बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है।
फैक्ट फाइल - निकाय चुनाव 2009:
16 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं, इनमें भाजपा के 10 और कांग्रेस के छह।
2009 के चुनाव में निकायों के 29 मेयर-चेयरमैन कांग्रेस के, 10 भाजपा और 1 बसपा के तथा 6 निर्दलीय थे।
प्रदेश में कांग्रेस को 45.52%, भाजपा को 38.85% मत मिले थे।
जयपुर में कांग्रेस को 47.32% और भाजपा को 45.84% मत मिले थे।
549 कॉलेज शिक्षकों को चयनित वेतनमान मंजूर
21 November 2014
जयपुर। राज्य के सरकारी कॉलेज व्याख्याताओं के लिए अच्छी खबर है। दिसम्बर 2008 से लंबित चयनित वेतनमान की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई। अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आर.डी. सैनी की अध्यक्षता में कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत वरिष्ठ एवं चयनित वेतनमान श्ृंखला की बैठक आयोजित की गई। इसमें कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्रवण साहनी, उप सचिव उच्च शिक्षा कन्हैयालाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
साहनी ने बताया कि सीएएस के तहत 31 दिसम्बर 2008 से 30 जून 2008 तक के पात्र कॉलेज शिक्षकों को पदोन्नति दी गई। बैठक में 190 शिक्षकों को वरिष्ठ एवं 359 को चयनित चयनित वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इधर, लंबे समय से सीएएस की मांग कर रहे राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मुख्यम ंत्री वसुंधरा राजे और उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ को इसके लिए बधाई दी है। संगठन के महामंत्री डॉ. नारायणलाल गुप्ता ने कहा कि अब 30 जून 2013 से आगे के प्रकरण एवं प्राचार्य, उपप्राचार्य की डीपीसी भी जल्द की जाए।
मोदी के अभियान को जेठमलानी ने भी अपनाया
21 November 2014
जयपुर/कोटपूतली. राज्य सभा सदस्य राम जेठमलानी ने सांसद आदर्श गांव योजना के तहत कोटपूतली के बनेठी गांव को गोद लिया है। उधर, राज्य सभा के सदस्य विजय गोयल ने अलवर में बहरोड़ तहसील के तसींग गांव को गोद लिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट ने गांव गोद लेने का राम जेठमलानी का प्रस्ताव गुरुवार को कलेक्टर कृष्ण कुणाल को सौंप दिया। विजय गोयल शुक्रवार को अलवर के तसींग में ही गांव गोद लेने की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे तसींग को आदर्श गांव बनाने की कोशिश करेंगे। करीब 506 घरों वाले इस गांव में सिर्फ 10 फीसदी घरों में ही शौचालय हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के सहयोग से बुनियादी सुविधाओं में सुधार के उपाय किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से एक-एक गांव गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने की अपील की थी।
गहलोत ने वसुंधरा के 1 साल के कार्यकाल को बताया निकम्मेपन का इतिहास
21 November 2014
जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल में निकम्मेपन का इतिहास बनाया है। मुख्यमंत्री को अहम, घमंड और इतनी खुमारी है कि उनको जनता तो दूर अपने विधायकों व मंत्रियों तक की परवाह नहीं है।
गहलोत ने गुरुवार को यहां रेजिडेंसी रोड स्थित एक होटल में निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने महामंदिर में जनसभा में कहा कि जनहित, विकास और सामाजिक सरोकार की योजनाओं को बंद करना अपराध है। प्रदेश की सरकार एक साल से यही काम कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर भाजपा में शामिल, परनामी ने माला पहनाकर किया स्वागत
20 November 2014
चित्तौड़गढ़। राजनीति में चुनाव के समय आदर्श और सिद्धांत मायने नहीं रखते। ऎसा ही एक उदाहरण मंगलवार रात राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भाजपा की ओर से आयाजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में देखने को मिला। कार्यक्रम में सदर थाना के एक हिस्ट्रीशीटर सुनील मेनारिया को भाजपा में शामिल किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मेनारिया को माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाने में सेंती निवासी सुनील पुत्र कालूराम मेनारिया की हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। उसके खिलाफ सदर थाने में दस मामले दर्ज है। इनमें प्राणघातक हमला, आम्र्स एक्ट एवं मारपीट के मामले शामिल हैं। इन्हीं के आधार पर पुलिस ने सुनील की हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। चित्तौड़गढ़ सदर थाना प्रभारी दिनेश सुखवाल ने बताया कि सुनील मेनारिया का नाम हिस्ट्रीशीट में है। कितने मामले हैं, यह अभी ध्यान नहीं है।गौरतलब है कि सुनील भाजपा की सदस्यता ग्रहण से करने पहले जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव रहा है।
सदस्यता खत्म करने का अधिकार
सम्मेलन के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का स्वरूप काफी बढ़ गया है। लोग इंटरनेट एवं एसएमएस के जरिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। ऎसे में यदि कोई गलत व्यक्ति भी पार्टी में शामिल हो गया तो उसकी पड़ताल कर सदस्यता खत्म करने का अधिकार तो पार्टी का ही है।
कटारिया ने किया सचिन पर हमला, बोले- नाम के आगे क्यों लिखते हैं पायलट
20 November 2014
जयपुर। सचिन पायलट और राजेश पायलट के नाम को लेकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को गंगानगर में व्यंग्य बाण चलाए तो इस पर सचिन पायलट ने भी दो-टूक जवाब दिया। कटारिया ने नाम के आगे पायलट लगाने को लेकर सवाल खड़े किए तो सचिन पायलट ने अपनी डिग्री का हवाला देते हुए कटारिया को अपने बारे में अपडेट कर दिया।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट थे, लेकिन इनके पूरे परिवार ने ही अपने नाम के साथ पायलट लगाना शुरू कर दिया। मेरे पिता डाक्टर थे तो क्या मैं व मेरा परिवार भी नाम के आगे डाक्टर लगाना शुरू कर दें? इसी तरह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी हमेशा नेहरू परिवार ही काबिज रहा है। पहले नेहरू, फिर इंदिरा व राजीव गांधी। अब सोनिया गांधी। आगे राहुल गांधी और भविष्य में उसके बच्चे। भाजपा में ऐसा नहीं है। यहां मेहनती व जमीन से जुड़ा व्यक्ति ही अध्यक्ष बनता है।
विधायक का चुनाव हारे, अब पार्षद की उम्मीदें
20 November 2014
जोधपुर। इस बार निगम चुनाव में मैदान में उतरे कई दिग्गज हार का सामना भी कर चुके हैं। कुछ एक बार तो कोई दो बार हार का स्वाद चख चुका है। जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया व प्रसन्नचंद मेहता ने चुनाव में हार का मुंह देख रखा है।
यह भी एक रोचक संयोग है कि इन चारों दिग्गजों में से तीन प्रत्याशियों ने तो विधानसभा का चुनाव लड़ा और तीनों ही सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए। सोलंकी, गहलोत व लोहिया ने सरदारपुरा विस क्षेत्र से ही चुनाव लड़ा है। इनमें राजेन्द्र गहलोत व लोहिया को तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पराजित किया। वहीं राजेन्द्र सोलंकी एक बार राजेन्द्र गहलोत से पराजित हो चुके हैं। गहलोत को भी अब तक दो बार पराजय का सामना करना पड़ा है। हालांकि यह पराजय विधानसभा चुनावों में हुई हैं। पार्षद का चुनाव वे पहली बार ही लड रहे हैं।
कौन-कब हारा चुनाव
राजेन्द्र सोलंकी ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 1993 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। वे भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत से पराजित हुए थे। "
प्रसन्न चंद मेहता 2009 में महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर दाधीच से 34 हजार 772 मतों से पराजित हुए।
मेघराज लोहिया ने 1999 के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ा और पराजित हुए। लोहिया ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था।
राजेन्द्र गहलोत 1990 व 1993 के विधानसभा चुनाव में सरदारपुरा सीट से जीते और दो बार एमएलए बने। मंत्री भी रहे। लेकिन 1998 के विस चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी मानसिंह देवड़ा व 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से हार चुके हैं।
कटारिया बोले- ये पब्लिक है रगड़ मारेगी, पायलट- ये पब्लिक है, सब जानती है
19 November 2014
जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैतृक निवास क्षेत्र महामंदिर तीसरी पोल में निकाय चुनाव में उतरे भाजपा प्रत्याशियों की एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि देश की आजादी के 65 सालों में 55 साल तक दिल्ली में उनकी सरकार रही।
राजस्थान में 51 साल तक कांग्रेस ने राज किया, लेकिन अब कांग्रेस की दुर्गति तो देखिए, देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता बनाने के लिए जितने सदस्यों की जरूरत होती है, वह भी उसके पास नहीं है। अब एक के बाद एक कर सूपड़ा साफ कर दिया। देश में नरेंद्र मोदी आैर प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार बन गई, लेकिन अब पांच साल काम नहीं किया तो ये पब्लिक है, रगड़ मारेगी।
तेवर- खजाना किसी के ‘काकाजी’ का नहीं है
कटारिया बोले, खजाना किसी के काकाजी का नहीं है। जनता सरकार का खजाना भरती है, इसलिए हिसाब भी रखती है। कोई अंदर ही अंदर टांका मारता है तो ऐसे दुष्टों को बाहर का रास्ता दिखा देती है।
ये पब्लिक है, सब जानती है: पायलट
पायलट ने कहा- ये पब्लिक है, सब जानती है। हमने पिछला चुनाव जरूर हारा है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है। चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की शुरुआत अभी से करें।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मेरिट फिर बनेगी
19 November 2014
जयपुर। हाईकोर्ट ने वर्ष 2012 की तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में विषय विशेषज्ञों की कमेटी बना विवादित प्रश्नों की जांच का आदेश दिया है। कमेटी की सिफारिश पर 22 दिसंबर को अंतिम उत्तरकुंजी जारी होगी और पुन: परिणाम जारी कर मेरिट से नियुक्ति मिलेगी। इस मेरिट के आधार पर भर्ती से बाहर हो रहे उन शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा, जो नियुक्ति पा चुके हैं। वे नई मेरिट में वरिष्ठता में नीचे रहेंगे और नई नियुक्ति पाने वालों को पिछली बार परिणाम जारी होने की तारीख से वरिष्ठता मिलेगी।
लेकिन उन्हें नियुक्ति से पहले की अवधि का वेतन नहीं मिलेगा। न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी ने रामधन कुमावत व अन्य 191 याचिकाओं को निस्तारित करते हुए आदेश दिया। जिला परिषदों के जरिए वर्ष 2012 में शिक्षक भर्ती हुई थी। इसमें 40 हजार पद भरने थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में आरटेट संबंधी मामला लंबित होने से नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है।
याचिकाओं में कहा था कि कुछ विवादित प्रश्नों पर विशेषज्ञ कमेटी की सिफारिश पर वर्ष 2013 में मेरिट पुन: जारी हुई, लेकिन 30 जुलाई 2014 को ऑनलाइन हुई ओएमआर सीट और उत्तर कंुजी से सामने आया है कि अब भी अनेक प्रश्न या उनके उत्तर गलत रह गए हैं। इन प्रश्न या उत्तरों के बारे में आपत्तियों का निस्तारण कर नए सिरे से मेरिट जारी हो और उसके आधार पर नियुक्ति दिलाई जाए।
कोर्ट ने तय किया टाइम शिड्यूल
28 नवंबर तक : पंचायती राज विभाग विषय के जानकार शिक्षकों की विशेषज्ञ कमेटी बनाएं।
15 दिसंबर तक : विशेषज्ञ कमेटी राज्य सरकार को मॉडल उत्तर कुंजी सौंप दे और उत्तर का आधार भी बताए। उत्तर स्कूलों या सरकार द्वारा अधिकृत पाठयपुस्तकों के आधार पर ही तय किया जाए। इस पूरी जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
19 दिसंबर तक : इस उत्तर कुंजी पर आपत्तियां स्वीकार की जाए।
22 दिसंबर तक : उत्तर कुंजी को अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंपा जाए।
जनता के तीखे सवालों के आगे असहज हुए प्रत्याशी
19 November 2014
जोधपुर. पार्षद यानी लोगों का सबसे करीबी जनप्रतिनिधि...सफाई, सीवरेज, रोड लाइट्स- कोई भी समस्या हो, वार्डवासियों के लिए सीधे तौर पर वही जिम्मेदार। नगर निगम चुनाव में वोट मांगने जा रहे प्रत्याशियों को जन समस्याओं को लेकर मतदाताओं के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा पार्षदों से पूछा जा रहा है कि पिछले पांच सालों में समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाए तो उन्हें वोट क्यों दिए जाएं? भास्कर टीम ने अलग-अलग वार्डों में प्रत्याशियों के जनसंपर्क के दौरान ऐसे कई नजारे देखे। एक रिपोर्ट-
वार्ड 11- हमारा बोर्ड बनेगा तो समस्याएं दूर करेंगे
भाजपा प्रत्याशी व महापौर पद के प्रबल दावेदार घनश्याम ओझा बंद रोड लाइटें चालू करवाने के लिए अफसरों को हाथोहाथ फोन कर रहे हैं। अन्य समस्याओं पर कह रहे हैं- हमारा बोर्ड बने, इसके बाद पार्षद कार्यालय खोलेंगे, एक-एक कर सभी समस्याओं को हल करेंगे।
"आईएएस अफसरों के कारण हो रही है शिक्षा की दुर्गति"
18 November 2014
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति के.सी. सोढ़ानी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग को आईएएस अधिकारी चला रहे हैं। उच्च शिक्षा की दुर्गति तब हो जाती है, जब कभी भेड़, पशुपालन विभाग को संभालने वाले आईएएस को उच्च शिक्षा महकमा थमा दिया जाता है। उन्होंने यह बात वर्तमान में शिक्षा की स्थिति एवं शिक्षकों के सम्मान में गिरावट को लेकर कही।
वह अजमेर के सेंट्रल एकेडमी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। सोढ़ानी ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री भी कुलपतियों से शिक्षा के विकास को लेकर कभी चर्चा नहीं करते। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एजुकेशन फैकल्टी की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने शिक्षक का सम्मान घटने पर चिंता जताई।
शिक्षक पर ध्यान नहीं
सरकार भावी शिक्षक पर एक रूपया खर्च नहीं करती, जबकि एम्स में भावी डॉक्टर पर 1.70 करोड़ रूपए खर्च करती है। मेडिकल कॉलेज में भी एक चिकित्सक पर 20 लाख रूपए खर्च हो रहे हैं। बावजूद इसके वे डॉक्टर विदेशों में सेवाएं देते हैं। शिक्षक का समर्पण और त्याग नजरअंदाज किया जा रहा है।
राजस्थान सरकार करेगी 20,000 शिक्षकों की भर्ती
18 November 2014
जयपुर। राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक शिक्षा विभाग में द्वितीय श्रेणी के 20 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द ही हो जाएगी। करीब साढ़े दस हजार पद तृतीय श्रेणी से पदोन्नति कर भरे जाएंगे। वहीं राज्य लोक सेवा आयोग चयनित साढ़े नौ हजार शिक्षकों को भी जल्दी नियुक्ति दे दी जाएगी। इस सत्र में प्रदेश की करीब तीन लाख सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएगी।
तीसरी-पांचवीं का बोर्ड नहीं बनेगा: देवनानी
18 November 2014
बीकानेर। प्रदेश में तीसरी और पांचवीं कक्षा का बोर्ड नहीं बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करवाए जा रहे हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 परीक्षा परिणाम के लिए उच्चतम न्यायालय से पूर्व में लगाई गई एसएलपी पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सरकार अपने स्तर का काम कर देगी। बीकानेर व चूरू में मंडल उपनिदेशक के पद रिक्त होने के कारण अटकी डीपीसी और चयन सूची जारी होने के बावजूद अटकी प्रबोधक भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि निस्तारण जल्द कर दिया जाएगा।
12वीं का रिजल्ट 100% पहुंचा तो ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को तोहफे में दी कार
17 November 2014
सीकर. राजस्थान के सीकर के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा ने एक मिसाल कायम की है। भागीरथ मल के मेहनत का ही फल है कि स्कूल के बच्चों का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है। स्कूल में पहले 325 छात्र पढ़ते थे, जिनकी संख्या बढ़कर 1150 हो गई है।
सरकारी स्कूल में अच्छी शिक्षा मिलने से गांव के लोग भी खुश हैं। गांव के लोगों ने रविवार को प्रिंसिपल भागीरथ मल और स्कूल के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में ग्रामीणों ने प्रिंसिपल भागीरथ मल को एक अल्टो कार दी। तीन साल तक पेट्रोल और रिपेयरिंग का खर्च भी ग्रामीण देंगे। इनके अलावा 22 शिक्षकों को 40 ग्राम चांदी के मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सरकार ने टीचर नहीं लगाए तो संविदा पर अध्यापक लगा लिए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढांढण में तीन साल पहले महज 325 छात्र थे और औसत रिजल्ट 80 और 90 प्रतिशत के बीच था। 2011 में आए प्रिंसिपल के प्रयोग से स्कूल ने नया मुकाम हासिल किया। अब छात्रों की संख्या 1150 हो गई है। सरकार ने टीचर नहीं लगाए तो संविदा पर अध्यापक लगा लिए। बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर वाहन लगा रखे हैं। इसका नतीजा यह है कि साइंस-आटर्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत पहुंच गया है।
तीन साल पहले आए थ
ग्रामीण का श्रेय प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा को देते हैं। रविवार को उनके लिए रखे शिक्षक सम्मान समारोह में उपहारों की बौछार हो गई। प्रिंसिपल को अल्टो कार और तीन साल को ईधन और रिपेयरिंग खर्चा दिया जाएगा। 22 शिक्षकों को 40 ग्राम चांदी के मैडल सम्मान के तौर पर दिए गए। गांव के सरपंच सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा बताते हैं, स्कूल की पहचान बरसों पुरानी है। लेकिन, तीन साल पहले आए प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा ने कुछ नए प्रयोग किए तो शिक्षा का स्तर बढ़ गया। यह बदलाव रात्रिकालीन क्लास, सरकारी स्कूल में हॉस्टल जैसी सुविधाओं से मुमकिन हो सका है।
बच्चों के लिए स्कूल में हॉस्टल की भी सुविधा कर रखी है
इस स्कूल में रात्रिकालीन क्लास लगाई जाती हैं। सरकारी स्कूल होने के बावजूद हॉस्टल की सुविधा है, जिसमें सिर्फ डाइट शुल्क लिया जाता है। राज्य सरकार की पॉलिसी के कारण स्कूल में शिक्षकों की कमी है। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसलिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छह शिक्षक संविदा पर लगा रखे हैं। इन्हें हर साल सात लाख रुपए का वेतन ग्रामीण और ढांढण डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है। चार साल से स्कूल का रिजल्ट बेहतरीन है। ग्रामीणों ने आसपास के गांवों से बच्चों को लाने के लिए जीप, ऑटो रिक्शा का इंतजाम किया हुआ है।
साइंस-आर्ट्स का पिछले दो साल का रिजल्ट
12वीं विज्ञान में सन 2014 में 99%, सन 2013 में 100%
12वीं कला में सन 2014 में 100%, सन 2013 में 100%
प्रिंसिपल पहले इतिहास पढ़ते हैं फिर पढ़ाते हैं
इतिहास का अध्यापक नहीं है। प्रिंसिपल खुद अर्थशास्त्र के अध्यापक हैं। इसलिए वे पहले इतिहास की पढ़ाई करते हैं और फिर छात्रों को पढ़ाते हैं।
वाट्सएप से परख रहे जवानों की चौकसी
17 November 2014
जयपुर। अब तक वायरलैस और फिर जीपीएस सिस्टम से लोकेशन लेकर जवानों की मुस्तैदी परखने वाली पुलिस अब वाट्सएप के सहारे जवानों की हर घंटे लोकेशन जांच कर रही है। इस तकनीक का यह प्रयोग डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने शुरू किया है। पीसीआर, मोबाइल, पिकेट जवानों को हर घंटे डयूटी प्वाइंट पर अपनी फोटो खींचकर वाट्सएप पर बनाए पूर्व क्षेत्र के ग्रुप में डालने होंगे। गूगल मैप से जुड़े ग्रुप से खुद-ब-खुद प्वाइंट का पता चल जाएगा।
ऎसे चेक की जा रही मुस्तैदी
वाट्सएप पर पूर्व क्षेत्र का ग्रुप बनाया। इसमें स्मार्टफोन धारक पुलिसकर्मियों को थानावार जोड़ा गया। हर मोबाइल को गूगल मैप से जोड़ा है। कार्य विशेष के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए हैं ताकि, पुलिस के आला अधिकारियों के जरूरी संदेश गैर अधिकृत व्यक्ति तक न पहुंच सकें।
डीसीपी ईस्ट टीम
इस ग्रुप में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, सभी क्षेत्राधिकारी, एसएचओ और थानों के उपनिरीक्षक तक के अधिकारी जुड़े हैं। घटना होने, विशेष सूचना होने पर बिना फोन किए ही अधिकारियों तक सूचना पहुंचती है। इसी तरह अधिकारी के निर्देश एसआई तक सीधे ही पहुंचते हैं।
जुटाएंगे छात्रों का विवरण
हमारे एसीपी, थानाधिकारी और ज्यादातर एसआई अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब तकनीक हमारे हाथ में है तो उसका उपयोग पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में करना चाहिए। यह प्रयोग अभी शुरू किया है। रेहड़ी-ठेले वालों के बाद अब क्षेत्र के हॉस्टल व पीजी में रह रहे छात्रों का विवरण जुटाएंगे। संदिग्ध व्यक्ति खुद ही विवरण देने से बचता है।
- कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी पूर्व
डीसीपी ईस्ट गश्त ग्रुप
इस ग्रुप में पीसीआर डयूटी वाले अधिकारी को गश्त के दौरान डयूटी प्वाइंट पर मिले सिपाही की फोटो खींचकर भेजनी होती है। सिपाही के न मिलने पर उस डयूटी प्वाइंट की फोटो भेजनी होती है। डयूटी पर नहीं मिले सिपाही से कारण तलब किया जा रहा है।
फेरी वालों का भी हो रहा सर्वे
सर्वे ग्रुप: यह पुलिसकर्मियों से अलग नया ग्रुप है। इसमें थानेवार फेरी लगाने वाले, कबाड़ उठाने वाले, अस्थाई दुकानदारों का अस्थाई-स्थाई पता, कार्य की प्रकृति, कार्यक्षेत्र और मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड मय फोटो अपलोड करना होता है। इसका मकसद है कि क्षेत्र में होने वाली वारदातों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान तुरंत की जा सके।
अधिकतर पुलिसकर्मी वाट्सएप से दूर
डीसीपी पूर्व ने इस नए प्रयोग को शुरू तो कर दिया, लेकिन विभाग में तैनात पुलिसकर्मी अब भी इस तकनीक से दूर हैं। ऎसे में वाट्सएप और उस पर भी गूगल मैप की तक नीक परंपरागत तरीकों से काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती से कम नहीं।
पायलट ने किया वसुंधरा पर हमला
17 November 2014
उदयपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का विधानसभा उप चुनाव के नतीजों से भी बुरा हश्र निकाय और पंचायत चुनाव में होने वाला है। वसुंधरा सरकार के 11 माह के कुशासन के खिलाफ साइलेंट किलिंग मेंडेट आएगा। पायलट रविवार को यहां आरएमवी सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. गिरिजा व्यास ने कहा कि पिछले चार बोर्ड में नालियां, सड़कें बनाने के अलावा कोई काम नहीं हुए।
इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप करने की मानसिकता वाला एक भी मेयर नहीं चुना गया। उदयपुर की प्रमुख समस्या ट्रैफिक असंतुलन की है। एयरपोर्ट की तरफ से शहर में प्रवेश स्थल पर बना प्रतापनगर चौराहा पिछले चार बोर्डों की नाकामयाबी की दास्तां सुना रहा है। बैठक में अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सैंकड़ों लोग एक्सीडेंट में मर गए मगर मेयर व सभापतियों को दर्द नहीं हुआ। ठोकर चौराहा ओवर ब्रिज, सिख कॉलोनी चौराहा ओवर ब्रिज, उदियापोल से कोर्ट चौराहा एलिवेटेड रोड, भुवाणा- बलीचा बायपास का विस्तार जैसी जरूरतों की तरफ नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया। शहर में पेयजल की पुरानी पाइप लाइनें बदलने व नई कॉलोनियों में पाइप लाइनें बिछाने की जरूरत 20 वर्षों में बने चार बोर्डों ने नहीं समझी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा निगम डवलप नहीं कर पाया।
सलमान खान कोर्ट में पेश हुए
15 November 2014
जयपुर। अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर की एसीजेएम कोर्ट में पेश हुए। वे 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान आर्म्स एक्ट और काले हिरण के शिकार प्रकरण की सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर हुए।
हालांकि सलमान को इस सुनवाई में आना जरूरी नहीं था लेकिन पेशी के साथ-साथ उन्होंने व्यक्तिगत कार्य भी निपटाए। अगली सुनवाई आठ दिसंबर को होगी। वह अपनी बहन अलवीरा के साथ चार्टर्ड प्लेन से आए थे।।
बागियों को बिठाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की सियासत
15 November 2014
जयपुर. नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन। भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दल आखिरी समय (शुक्रवार दोपहर 3 बजे) तक अपने बािगयों को तलाशते रहे। हर तरह की जुगत लगाकर उन्हें बिठाने में लगे रहे। पूरे प्रदेश में दिनभर यही चला। बालोतरा की यह तस्वीर भी इसी तरह का सियासी किस्सा बयां कर रही है।
चुनाव से पहले 15 प्रत्याशी बने पार्षद, नाम वापसी के बाद 7392 प्रत्याशी मैदान में
>नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्य के 46 निकायों में 1913 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए।
> नामांकन खारिज होने और नाम वापसी के बाद भाजपा के आठ और कांग्रेस के सात प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद निर्वाचित।
> जयपुर के 91 वार्डों के लिए 530 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। यहां 743 प्रत्याशियों ने 815 नामांकन दाखिल किए थे।
> वोटिंग 22 नवंबर को।
पहले घेरा
बालोतरा के वार्ड नंबर 3 से भाजपा के बागी हनुमान पालीवाल का पर्चा वापस लेने के लिए मशक्कत चली। पहले पालीवाल को मनाया गया। नहीं माने तो जैसे तैसे एसडीएम ऑफिस तक लाए।
भाजपा को बता दूंगा कांग्रेस क्या है : सचिन पायलट
15 November 2014
सीकर, चूरू, झुंझुनूं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस क्या है ? यह मैं भाजपा को बर्तन की तरह मांज कर बता दूंगा। मेरे पास न कोई कारखाना है और नहीं कोई खेत है, जहां हल जोतना हो। पायलट शुक्रवार को निकाय चुनाव प्रचार को लेकर शेखावाटी के दौरे पर थे।
पायलट ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं व बिसाऊ की सभा में जोश फूंका। उन्होंने बड़े नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पद व लालबत्ती लेकर तथा बड़ी गद्दी पर बैठकर कोई व्यक्ति सम्मान ले सकता है, लेकिन संबंध नहीं बना सकता है। संबंध बनाने आया हूं।
सरकार असंवेदनशील
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार संवेदनशील नहीं होने से लगातार दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही है। गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि दो माह में जयपुर में दुष्कर्म की 11 घटनाओं सहित प्रदेश में 35 घटनाएं हुई हैं। अजमेर में तीन साल की मासूम के साथ हुई घटना अति गंभीरता की श्रेणी में आती है। अफसोस यह है कि महिला मुख्यमंत्री होने के बाद प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म बढ़ रहे हैं।
बाल दिवस पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पं. नेहरू ने पूरा जीवन स्वतंत्रता संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में लगा दिया। कुछ फिरकापरस्त ताकतें सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रही हैं। पूर्व में इनके खिलाफ बयानबाजी करने वाले पहले तो देश से माफी मांगे।
केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार घर पहुंचे जाट
14 November 2014
अजमेर। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाट का कद बढ़ा तो उनका रूतबा भी बढ़ गया। सर्किट हाउस पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कलेक्टर आरुषि मलिक भी उनसे मिलने पहुंचीं। ब्यावर के विधायक शंकरसिंह रावत ने जब उनसे कहा कि पहले आप जिले, फिर प्रदेश और अब पूरे देश के हो गए हो तो जाट ने तपाक से जवाब दिया, कहीं के ही हों, हम आपके हैं। सर्किट हाउस में खाना खाने के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल समेत अन्य नेताओं से निकाय चुनाव की खैर खबर ली। जाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी ने जिम्मेदारी बढ़ा दी है, सब मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे
उन्होंने पुष्कर विधायक सुरेश रावत व ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत से चुनाव की स्थिति पूछी। पार्टी के बागी के बारे में बताने पर जाट ने कहा कि अब कंपीटिशन शुरू हो गया है, पुरानी बातें नहीं रही। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल को उन्होंने जब मंत्री जी कहकर हाल पूछे तो उन्होंने कहा, आप तो अनिता ही बोलो ना।
राज्यों की आपसी सहमति से नदियों को जोड़ेंगे : जाट
केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट ने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ने की दिशा में सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इसके लिए कार्य भी शुरू किया जा चुका है। पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को आपस में जोड़ने की घोषणा की थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें जोड़ने पर अमल कर रहे हैं, जिससे पूरे देश मे पानी की समस्या का समाधान हो सके। अजमेर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ने के लिए पहले राज्यों की आपसी सहमति बनाकर बातचीत को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए पहले भी बातचीत चल रही थी और अब एक बैठक होने वाली है। इसमें जो भी प्वाइंट विवादित नहीं है, उन्हें आपसी सहमति से जोड़ा जाएगा। बारिश के सरप्लस पानी को बहकर जाने से रोका जाएगा जिससे कुएं, तालाब व बावड़ियां रिचार्ज हो सकेंगी।
90% प्रत्याशियों के बैंक खाते में 10 हजार भी नहीं
14 November 2014
सीकर। पार्षद प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्यौरा दिलचस्प है। सीकर के 90 फीसदी उम्मीदवारों के बैंक खाते में सिर्फ 900 से 9 हजार रुपए तक हैं। छह फीसदी के पास ही वाहन हैं। यह अलग बात है कि भाजपा-कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी लखपति हैं। 70 फीसदी के पास ज्वैलरी से ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी है।
सिर्फ एक फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने शेयर मार्केट में भी किस्मत आजमा रखी है। केवल छह फीसदी ने अपने पास वाहन बताया है। हालांकि उन्होंने शपथ पत्र में कहा कि वाहन के लिए लोन ले रखा है। इनमें से अधिकांश के तो पति-पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट हैं। उम्मीदवारों के नामांकन के साथ दिए गए संपत्ति के ब्यौरे का विश्लेषण किया तो यह रोचक आंकड़े सामने आए। सूत्र बताते हैं कि संपत्ति बताने में सभी प्रत्याशियों ने खानापूर्ति की है।
वार्ड 11 से निर्विरोध निर्वाचन होना तय
वार्ड 11 से कांग्रेस के मुबारक रंगरेज का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। इस वार्ड से भाजपा का कोई प्रत्याशी नहीं था। दो निर्दलीय प्रत्याशी थे जिन्होंने अपने नाम वापस ले लिए। अब यहां से केवल मुबारक का ही आवेदन बचा है। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा शुक्रवार को नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद की जाएगी। वार्ड 11 से तसलीम व असराफ ने अपने नाम वापस लिए। वहीं वार्ड 25 से भी राजेंद्र भी मैदान से हट गए हैं।
मतदान के दिन रहेगा अवकाश
कलेक्टर एलएन सोनी ने आदेश जारी कर सीकर नगरपरिषद, नगरपालिका नीमकाथाना, नगर पालिका फतेहपुर के वार्ड संख्या 14 व नगरपालिका श्रीमाधोपुर के वार्ड संख्या एक के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
आय से अधिक संपत्ति पर एक्सईएन को दो साल कारावास
14 November 2014
जोधपुर. भ्रष्टाचार निवारण मामलात की विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के तत्कालीन अधिशासी अभियंता को दो वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार जैन ने जोधपुर में नेहरु पार्क निवासी अभियंता संपतराज बाफना को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का दोषी ठहराते हुए गुरुवार को ये सजा सुनाई।
सरकार की ओर से सहायक निदेशक अभियोजन बरकत अली का कहना था कि 29 अगस्त 2009 को एसीबी को सूचना मिली थी कि बाफना गंगानगर से बस में 27 हजार रु. जोधपुर लेकर आ रहे हैं। एसीबी ने बस को रुकवा तलाशी ली तो राशि मिल गई। इसका बाफना ने संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया।
इसके तहत अभियंता के नेहरु पार्क स्थित आवास की तलाशी में भी विभिन्न लिफाफों में रखे 2 लाख 77 हजार रुपए बरामद हुए, जिसका भी अभियंता ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। न्यायाधीश जैन ने फैसले में कहा कि आरोपी ने लोक सेवक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
अलवर पुलिस की तर्ज पर सभी जिलों में कोबरा टीम करेगी क्राइम कंट्रोल
13 November 2014
जयपुर. प्रदेश में क्राइम कंट्रोल के लिए अब अलवर जिला पुलिस की तर्ज पर सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की कोबरा टीम बनाई जाएगी। यह निर्णय गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पहली बैठक में लिया। उन्होंने डीजीपी को सभी जिलों में कोबरा टीम बनाकर विभिन्न ऑपरेशन चलाने के लिए निर्देश दिए।
करीब तीन घंटे चली बैठक में कानून-व्यवस्था, सड़क दुर्घटनाएं रोकने, पुलिस में रिक्त पदों, पदोन्नति, नवाचार, पुलिस एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने और पुलिसकर्मियों को सेवाकाल के दौरान ट्रेनिंग मिलने जैसे बिंदुओं पर कटारिया ने डीजीपी ओमेन्द्र भारद्वाज, स्पेशल डीजी नवदीप सिंह और सभी शाखाओं के एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
साथ ही अब प्रत्येक बुधवार को पुलिस की गतिविधियों को जानने और समस्याएं दूर करने के लिए समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया है। कटारिया ने कहा कि पुलिस में मॉनिटरिंग करने की गुंजाइश है। बैठक में पुलिस एक्ट 2007 को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
कैमरे लगाने के लिए एमएलए और एमपी से बजट मांगा जाएगा
कटारिया ने बाद में मीडिया को बताया कि प्रदेश में एक साल में हत्या के 150 मामले, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में करीब 2500 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटनाओं का कारण जानने के लिए नेशनल हाईवे और मुख्य शहरों में कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी खरीद व फिट करने पर करीब 50 करोड़ रु. खर्च आएगा। इसके लिए सरकार के अलावा सांसदों व विधायकों से बजट लिया जाएगा।
तीन बार से ज्यादा किसी मामले की जांच नहीं होगी
कटारिया ने कहा परिवादी और अपराधी किसी का भी सहारा लेकर बार-बार जांच बदलवा लेते हैं। अब एक मामले की तीन बार से ज्यादा बार जांच नहीं हो सकेगी। चौथी बार यदि किसी मामले की जांच होगी तो इसका निर्णय डीजीपी और गृहमंत्री लेंगे। अपराध में कमी और वृद्धि होना पुलिस का मापदंड नहीं है। परिवादी को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कितने समय में न्याय मिल रहा है, उसकी समीक्षा की जाएगी और कारणाें का पता किया जाएगा कि न्याय दिलाने में समय क्यों लग रहा है। इसके लिए केस ऑफिसर स्कीम के तहत कार्रवाई और बीट प्रणाली में भी सुधार किया जाएगा।
छात्रावास में बालिकाओं से दुराचार, संचालक गिरफ्तार
13 November 2014
जयपुर। जयपुर के झोटवाड़ा के तारा नगर में गरीब परिवार की बच्चियों के लिए संचालित छात्रावास में रह रही दो बालिकाओं के साथ संचालक के कई माह से दुराचार करने का मामला उजागर हुआ है। बçच्चयों ने बुधवार को आपबीती स्कूल शिक्षिकाओं को बताई, इसके बाद झोटवाड़ा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी होने के बाद भी उसे छिपाए रखने वाली संचालक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार जॉनसन चाको (52) खिरणी फाटक के पास तारा नगर में मर्सी होम नाम से छात्रावास चलाता है। वह पत्नी के साथ उसी घर में रहता है, जहां 19 बालिकाएं रहती हैं। ये सभी बालिकाएं पास ही स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। इनमें से एक बालिका ने बुधवार को शिक्षिका को बताया कि चाकों ने उससे दुराचार किया। स्कूल की शिक्षिकाएं बालिका को लेकर सीधे थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। महिला कांस्टेबल ने बालिका से आपबीती जानी तो मामला उजागर हुआ। इस पर एसीपी झोटवाड़ा व थानाधिकारी शिव कुमार भारद्वाज छात्रावास पहुंचे और जोनसन व उसकी पत्नी को हिरासत में लिया।
दो वर्ष से कर रहा था बुरा काम
सात वर्षीय बालिका ने बताया कि मंगलवार को जॉनसन ने उसे एक कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ बुरा काम किया। दूसरी बच्चियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिलने पर असहाय रही। पुलिस ने अन्य बालिकाओं से बात की तो सामने आया कि ग्यारह वर्षीय बालिका के साथ भी उसने दुराचार किया था। बालिका ने बताया कि वह दो वर्ष से उसके साथ ऎसा कर रहा था।
महिला ने धमकाकर चुप कराया
बालिकाओं ने पूछताछ में बताया कि मददगार के रूप में सबसे पहले उन्होंने जॉनसन चाको की पत्नी को चुना। उसने मदद करने के बजाय यह कह कर चुप करा दिया कि बुराई करोगे तो तुम्हें पाप लगेगा। बालिकाएं इससे डर गई। अत्याचार बढ़ता गया।
अवैध रूप से चल रहा छात्रावास
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि छात्रावास अवैध रूप से संचालित है। कानूनन ऎसे छात्रावास जेजे एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होने चाहिए। बच्चों को छात्रावास में प्रवेश के लिए बाल कल्याण समिति का आदेश जरूरी होता है। पुलिस अब इन सब तथ्यों की भी पड़ताल कर रही है। सभी बच्चियों को अब समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में भिजवाया गया है।
पूर्व में पकड़े गए हैं फर्जी छात्रावास
इससे पहले एनजीओ व पुलिस ने एक ही व्यक्ति की ओर से संचालित तीन छात्रावास पकड़े थे। जवाहर सर्किल स्थित छात्रावास में 22 लड़के मिले थे। इसके अलावा मानसरोवर से 29 बालिकाओं को छुड़ाया गया। संचालक के मालवीय नगर स्थित आवास पर भी दो लड़कियां मिली थीं। इसी तरह कोनाता में समाज कल्याण विभाग से स्वीकृत छात्रावास में भी बालिकाओं के साथ ज्यादती का मामला सामने आया था।
सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा, अध्यापकों को 5 साल की सजा देना
13 November 2014
शिवगंज/सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के मोरली गांव में मंगलवार शाम 13 वर्षीय जिगर ने घर की रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने स्कूल के तीन अध्यापकों और तीन विद्यार्थियों पर लगातार प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। नोट में उसने तीनों अध्यापकों को पांच साल और तीनों विद्यार्थियों को तीन साल की सजा देने की मांग की।
पालड़ी एम की सुबोध बाल विद्या मंदिर के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले जिगर की आत्महत्या की सूचना पुलिस को बुधवार सुबह मिली। थाना प्रभारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि 10 नवंबर को जिगर स्कूल से निकल गया था। इस पर प्रधानाध्यापक सुमेरसिंह ने उसके दादा सरूपाराम को सूचना दी। परिजनों ने उसे दिनभर तलाशा तो वह खेत में मिला। 11 नवंबर को भी वह स्कूल नहीं गया और शाम छह बजे रसोई में जाकर उसने रस्सी से फंदे से खुद को लटका लिया। पुलिस ने विद्यालय स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने अध्यापक भरत कुमार, ताराराम, सुमेरसिंह और तीन साथी छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
जिगर का सुसाइड नोट
मैं अपनी मजबूरी की वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मेरे घरवालों को मालूम नहीं है कि स्कूल में पंद्रह दिन से रोज एक-एक घंटे तक मुझे लकड़ी के डंडे से मारा जाता है। मैं अक्टूबर माह में बहुत बीमार रहा था। इसलिए मैं अपना स्कूल का काम नहीं कर पाया। दिवाली की छुटि्टयों में अपना पहले का काम खत्म कर दिया। इसी बीच दिवाली का काम भूल गया। मैंने दिवाली के बाद सारा काम खत्म करने की बहुत कोशिश की, लेकिन खत्म ही नहीं हो रहा। हमारे स्कूल के दो सर तारजी और भरतजी सर मेरी बात सुने बगैर मुझे सुमेरसिंह सर के पास भेजते थे। वो मुझे लोहे की स्कैल से पीटते थे। मार खाने के बाद जब मैं क्लास में आता तो एक-एक घंटे तक मुझे लकड़े के मोटे डंडे से मारते थे और बोलते थे कि घर पे कहा तो मारूंगा मैं तेरे मम्मी-पापा से नहीं डरता। हमारी स्कूल में कई बार शराब भी लाई जाती है। हमारे भरतजी सर हमारी लाइन के लड़कों को बहुत मारते हैं। वो भी बिना किसी गलती के। पूछने पर वे कहते हैं मुझे मजा आता है और गालियां देते हैं। इनके साथ मिलकर कुछ लड़के हैं जो पूरा दिन बहुत परेशान करते थे। वो हमेशा मुझे गालियां देते हैं और झूठ बोलकर मुझे सर से पिटवाते हैं कृपया उन्हें कम से कम तीन साल की सजा हो
उन टीचरों के नाम भरतजी, तारजी सर उनको कम से कम पांच साल की सजा हो। मेरी आखिरी इच्छा है मैं कोर्ट से निवेदन करूंगा कि उन्हें सजा दो। मेरे प्यारे मनोज और साक्षी। वो दोनों कैसे भी हैं, है तो मेरे भाई-बहन। मैं तुम्हें जाते-जाते कुछ दे जा रहा हूं। तुम खूब पढ़ना। तुम मेरा कैमरा, साइकिल और चश्मा ले लेना। मैंने तुम्हें इतना प्यार किया ही नहीं। सॉरी मैं तुम्हें समझ ही नहीं पाया। आई एम वैरी-वैरी सॉरी प्लीज। तुम पढ़ना कभी मत छोड़ना। मैं तो माता-पिता का नाम रोशन नहीं कर पाया। तुम जरूर करना और एक बड़ा आदमी बनना। मेरे मम्मी-पापा जैसा दुनिया में कोई भी नहीं हो सकता। जरूर अगले जन्म में मैंने कुछ अच्छा किया होगा तभी आप मिले। दादा-दादी जब आप मरने की बात करते हैं तो मुझे बहुत रोना आता है। मुझसे अगर कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना। मैं मनोज के जैसा इतना काम करने वाला नहीं था। आई एम वैरी-वैरी सॉरी टू से माय फैमिली। मैंने आप सबको बहुत दु:ख दिया। मुझे माफ कर देना।
यदि पता होता कि बेटा ऎसा कदम उठा लेगा तो स्कूल छुड़वा देता। दूसरे स्कूल में पढ़ लेता, लेकिन वो आंखों के सामने तो होता। मेरे बच्चे को इंसाफ मिले। ऎसा और किसी बच्चे के साथ न हो।
मरहौरा स्टेशन पर जयपुर-कामाख्या का अस्थाई ठहराव
12 November 2014
जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मरहौरा में सालाना उर्स के अवसर पर जयपुर-कामाख्या-जयपुर कवि गुरू एक्सप्रेस का मरहौरा स्टेशन पर बुधवार से 18 नवम्बर तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, तरूण जैन के अनुसार कवि गुरू एक्सप्रेस बुधवार से मरहौरा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का 15 नवम्बर से संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल रेल सेवा बिलासपुर से सायं 6.05 बजे प्रस्थान कर 17 नवम्बर को रात्रि 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
आसाराम समर्थकों ने महिला हैड कांस्टेबल को पीटा, 5 गिरफ्तार
12 November 2014
जोधपुर। नाबालिग से यौन दुराचार के मामले में आरोपी आसाराम को जेल से कोर्ट में पेशी पर ले जाने के दौरान मंगलवार दोपहर मोहनपुरा पुलिए के पास खड़ी समर्थकों ने महिला हैड कांस्टेबल से मारपीट की। रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच महिला समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
एएसआई भगवान सिंह के अनुसार आसाराम को दोपहर में सुरक्षा के बीच जेल से कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा था। मोहनपुरा पुलिए से पहले घुमटी के पास महिलाएं व पुरूष समर्थक खड़े थे। रातानाडा थाने की फ्लाइंग प्रभारी हैड कांस्टेबल सरोज ने उन्हें सड़क से हटकर खड़े होने के संबंध में समझाइश करने लगी। यह देख महिला समर्थक आवेश में आ गई और हैड कांस्टेबल सरोज से मारपीट करने लगी।
अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। महिला हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया। प्रकरण में महिला समर्थक प्रीति बहन, तमन्ना प्रवीण, भाग्यश्री, उमा निसाद व रूपम कुमारी को गिरफ्तार किया गया है।
डण्डे फटकारने पड़े
उधर, कोर्ट परिसर के पीछे वाली रोड पर आसाराम को ले जा रही जीप के आगे आ रहे समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को डण्डे फटकारने पड़े। इस दौरान एक समर्थक पुलिस जीप में बैठकर वायरलैस सैट सुनने लगा।
सुप्रीम कोर्ट ने दी सामाजिक विज्ञान की सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती को हरी झंडी
12 November 2014
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान में सामाजिक विज्ञान के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट ने कहा, तीसरी सूची में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए, पद शेष रहें तो अन्य दोनों सूची से भी नियुक्ति दी जाए।
जस्टिस रंजन गगोई और आरएफ नारीमन की खंडपीठ ने केशवसिंह व अन्य की विशेष अनुमति याचिकाओं को सभी पक्षों की सहमति के बाद यह आदेश दिया। हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश पर आरपीएससी ने तीसरी बार चयन सूची जारी की थी, लेकिन खंडपीठ ने इसे रद्द कर दिया। इसी आदेश के खिलाफ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में भर्ती, 15 नवंबर है अंतिम तिथि
11 November 2014
जयपुर। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड में सुरक्षा अधिकारी ग्रेड ‘ख’ के तहत 10 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती खुली प्रतिस्पर्धा से होगी।
रिक्तियां:
कुलरिक्त 10 पदों में से 1 पद एससी के लिए, 2 पद ओबीसी के लिए 1 पद विकलांगों के लिए आरक्षित है।
उम्र:
अभ्यर्थी की उम्र 1 अक्टूबर 2014 को 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, विकलांगों को 5 वर्ष की छूट रहेगी।
योग्यता:
अभ्यर्थी के पास बैचलर डिग्री होना जरूरी है। थलसेना/नौ सेना/वायु सेना में 5 वर्ष की सेवा या एसएसपी/डीएसपी के रैंक में काम करने का 5 वर्ष का या अर्द्ध सैनिक बलों में समान रैंक के अधिकारी पद पर 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
आवेदन प्रक्रिया:
बैंक की वेबसाइट www.idbi.com पर जाकर प्रपत्र के प्रारूप के अनुसार ए-4 आकार के कागज पर आवेदन करें। विधिवत रूप से भरे आवेदन को साधारण डाक से महाप्रबंधक, भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन विकास, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई टावर, 21वीं मंजिल, डब्ल्यूटीसी कॉम्प्लेक्स, कफ्फे पेरेड, मुँंबई-400005 पते पर भेजें। लिफाफे के ऊपर “सुरक्षा अधिकारी ग्रेड ‘ख’ के पद के लिए आवेदन” अवश्य लिखें।
अंतिम तिथि:
आवेदन 15 नवंबर 2014 तक निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए।
आवेदन शुल्क:
600 रु लगेगा जो किसी भी आईडीबीआई बैंक शाखा पर जाकर नकद भुगतान किया जा सकता है। एससी/विकलांग/पूर्व सैनिकों को 100 रु ही देने पड़ेंगे। भुगतान के लिए चालान की कॉपी वेबसाइट पर है। बैंक में चालान की प्रति नहीं मिलेगी। शुल्क की अंतिम तिथि भी 15 नवंबर 2014 है।
"मैं रोती रही, सब हंस रहे थे"
11 November 2014
राजसमंद/चारभुजा। मैं शनिवार की दोपहर अपनी झोंपड़ी में बैठी थी। बाहर बस्ती और आसपास की ढाणियों के लोगों का जमावड़ा लगा था। शोर-शराबा, आरोप, सबक सिखाने की बातें चल रही थीं। अचानक कुछ लोग ऊपर आ गए। मुझे कहा, तू हत्यारी है। वरदी सिंह को तूने मारा है। इतना कहते ही उन्होंने मेरे पैर पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। सीढियों से खींचकर ले गए। यह कहते-कहते पीडिता फफक पड़ी। ये दुखद दास्तां है राजसमंद जिले के थुरावड़ गांव की महिला की जिसे पंचायत के फरमान के बाद निर्वस्त्र कर घुमाया गया।
गांव में निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद सोमवार को जब पत्रिका संवाददाता पीडिता से मिलने पहुंचा तो उसने यों अपनी पीड़ा बयां की: मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, चिल्लाई, रोई पर वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। मेरे पति को पीटा, बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। चौपाल में ले जाकर खड़ा किया। पूरी जमात जमी थी। तमाशबीन उत्सुक थे मेरी इज्जत को तार-तार होते देखने के लिए। वहां हंसी-ठिठोली हो रही थी। कैंची, कालिख और गधे का इंतजाम पहले से किया हुआ था। उन्होंने मेरे बाल काटे, फिर बदन से सारे कपड़े उतारे। वे हंसते जा रहे थे, मैं शर्म से मरती जा रही थी। मुझे गधे पर बैठा दिया, कालिख पोत दी। मेरी आंखों से बहते आंसुओं को कालिख छिपा गई। मेरी आवाज भीड़ के कोलाहल में दब गई। थोड़ी देर बाद मैं खामोश हो गई।
वहीं इस मामले में पुलिस ने सोमवार दोपहर 30 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जिसमें से चार लोगों को दो दिन की रिमाण्ड पर लिया, शेष 26 जनों को जेल भेज दिया। इससे पहले सुबह पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार 9 आरोपितों को भी न्यायालय में पेश किया था, जिन्हें भी जेल भेज दिया गया। पीडित महिला व उसके परिजनों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही महिला पुलिसकर्मी लगातार पीडिता की काउंसलिंग भी कर रही है।
टूटे पहिए पर 120 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ी शताब्दी एक्सप्रेस
11 November 2014
जोबनेर। दिल्ली-अजमेर सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस का पहिया टूटने से सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर ट्रेन को नहीं रोका जाता तो ट्रेन पलट सकती थी। शताब्दी सुबह 11.35 बजे बोबास रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। उसी समय स्टेशन मास्टर रामअवतार को बोगी के पहिए से धुआं निकलता दिखा। वह कुछ करते इससे पहले ही ट्रेन स्टेशन से गुजर गई।
सहायक स्टेशन मास्टर ने तुरंत अगले स्टेशन आसलपुर के रेलवे अधीक्षक कालूराम मीणा को सूचना दी। कालूराम ने ट्रेन को रोका। जांच की तो एक बोगी का पहिया आधा टूटा मिला। इसकी सूचना जयपुर दी गई और लगभग दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। जिस बोगी का पहिया टूटा हुआ था, उसे अलग किया गया और ट्रेन को दूसरी लाइन पर ले जाकर रवाना किया। इस दौरान यात्रियों में अफ रा-तफ री मच गई।
नजर नहीं पड़ी
शताब्दी जैसी ट्रेन का आधा पहिया टूटा था उसके बावजूद वह 30 किलोमीटर दूर आसलपुर स्टेशन तक पहंुच गई। रेलवे के किसी कर्मचारी की नजर उस पर नहीं पड़ी।
प्रधानाचार्य समेत 19 पद खाली
10 November 2014
तिजारा। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओं सहित 19 पद लम्बे समय से रिक्त हैं। इस कारण विद्यालय संचालन व पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह विद्यालय नोडल केन्द्र भी है। इस कारण अन्य कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं।
कस्बे के जैन नसियाजी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लम्बे समय से प्रधानाचार्य के अलावा उर्दू, संस्कृत, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, चित्रकला, वाणिज्य, गणित आदि व्याख्याताओं के पद खाली है। इसके अलावा विद्यालय में लिपिक ग्रेड एक व दो के एक-एक पद तथा प्रयोगशाला सहायक के दो तथा चतुर्थ श्रेणी क र्मचारी के दो पद रिक्त हैं।
विद्यालय से ही 60 से अधिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की डाक का आदान-प्रदान होता है। विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक 989 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। क ार्यवाहक प्रधानाचार्य कई बार उच्च अधिकारियों व शिक्षामंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
यह है स्थिति: सन् 1998 के बाद से ही चित्रकला के व्याख्याता का पद रिक्त है। गणित संकाय में कक्षा 11 व 12 में 210 छात्र हैं, लेकिन फरवरी, 2010 के बाद से गणित के व्याख्याता नहीं हैं।
प्रधानाचार्य नहीं होने से कई कार्यो में रूकावट आती है। विद्यालय नोडल केन्द्र होने के कारण अन्य कार्य भी होते हैं, जिनका संचालन करने में परेशानी होती है। व्याख्याताओं के कई पद रिक्त हैं। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
- रामकिशोर शर्मा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राउमावि तिजारा
पिंकसिटी में बना फर्स्ट हिंदी "टि्वटर" मूषक
10 November 2014
जयपुर। देश का पहला हिंदी "टि्वटर" मूषक जयपुराइट पुनीत शर्मा ने बनाया है। "मूषक डॉट इन" पर यूजर्स हिंदी में माइक्रोब्लॉगिंग कर रहे हैं। यूथ के बीच यह काफी पॉपुलर हो रहा है। अब तक इसके 10 हजार से ज्यादा यूजर बन चुके हैं, जबकि पिछले दिनों शुरू हुई प्लेस्टोर पर "मूषक" एप से नौ हजार से ज्यादा डाउनलोड्स भी हो चुके हैं।
हालांकि अभी किसी सेलेब्रिटी ने इसे जॉइन नहीं किया है, लेकिन स्टूडेंट्स का कहना है कि इस पर डाले गए ईजी टु एक्सेस ऑप्शन और यूजर्स के रीयल टाइम रिप्लाई इसे रोचक बना रहे हैं। पुनीत ने अपने दो दोस्तों, लखनऊ के प्राचीर कुमार और पुणे के अनुराग गौड़ के साथ मिलकर इसे बनाया है।
क्या खास है "मूषक" में
खास बात यह है कि "मूषक" पर हिंदी इनपुट सॉफ्टवेयर डाला गया है, जिससे इंग्लिश के की-बोर्ड से अपने व्यूज टाइप करने पर उसकी लिपि हिंदी हो जाएगी। साइट पर हिंदी में हैशटैग डाला गया है, वहीं टि्वटर से 110 शब्द ज्यादा लिख सकते हैं। दूसरी ओर, रीयल टाइम हिंदी जोक्स, शायरी और न्यूज जैसे ऑप्शंस भी इसे युवाओं के बीच पॉपुलर बना रहे हैं। "मूषक" के इनोवेटर इस पर स्टेटस डालने के लिए गुजराती और मराठी लिपि पर भी काम कर रहे हैं।
सेविंग्स से शुरू की साइट
बीकॉम स्टूडेंट रहे पुनीत के अनुसार, एक दिन उन्होंने फेसबुक पर किसी हिंदी पेज को लाइक किया था। उसी पेज को प्राचीर और अनुराग ने लाइक किया हुआ था। इसके बाद तीनों ने एक दूसरे को मैसेज किए और उनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। एक दूसरे के विचार समझने लगे। इसके बाद तीनों ने हिंदी में माइक्रोब्लॉगिंग की प्लानिंग शुरू की। सभी ने "मूषक" के लिए अपनी सेविंग्स लगा दीं और हिंदी दिवस पर इसे लॉन्च किया गया। आज यह उनके ग्रुप में सबसे पॉपुलर साइट बन चुकी है। अनुराग मूषक का टेक्निकल पार्ट संभालते हैं।
हिंदी के लिए कैंपेनिंग
स्टूडेंट्स माइक्रोब्लॉगिंग के जरिए हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों में कैंपेनिंग में जुटे हैं। जयपुर में विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स और पॉलिटीशियंस को भी मेंबर बनने के लिए इन्वाइट कर रहे हैं। साथ ही अगले महीने लखनऊ में कैंपेनिंग की तैयारी कर रहे हैं। "मूषक" मेकर्स का कहना है कि लोगों के रूझान को देखकर लग रहा है कि यह उनके लैंग्वेज बैरियर को तोड़ने में कामयाब होगा।
महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
10 November 2014
राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के थुरावड़ गांव में शनिवार शाम जातीय पंचायत के फरमान ने मानवता को शर्मसार कर दिया। महिला को रिश्तेदार की हत्या करवाने की आशंका में निर्वस्त्र कर गधे पर बिठा गांव में घुमाया। पति और बच्चे बंधक बना लिया। रविवार को पीडित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 29 जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थुरावड़ निवासी वरदी सिंह की 2 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बिना सूचना उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बाद में वरदी की पत्नी सुंदर बाई और ग्रामीण सुंदर सिंह ने हत्या की आशंका जताई। दोनों ने पीडित महिला पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए प्रताडित करना शुरू कर दिया। शनिवार को शोकसभा के पश्चात गांव की पंचायत बुलाई गई। पंचों ने महिला पर हत्या करवाने का शक जाहिर करते हुए सबक सिखाने का फरमान जारी किया।
घर से खींचकर चौक पर लाए
पुलिस के अनुसार गांव के कुछ लोग पीडित के घर में घुसे और बालों से खींचकर चौक में लाए। जहां उसे निर्वस्त्र कर बाल काट दिए। उसका मुंह काला कर गधे पर बिठाया और पूरे गांव में घुमाया। बाद में घायल अवस्था में छोड़कर चले गए। पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने रविवार शाम घटनास्थल का जायजा लिया।
जांच कर 30 जनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौका निरीक्षण किया है। पंचायत करने वाले जिम्मेदार लोगो को नामजद किया गया है
राजस्थान से कौन बनेगा केन्द्र में मंत्री, जाट, राठौड़ या शेखावत?
08 November 2014
जयपुर। नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को होगा और राजस्थान के लोगों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। हाल-फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए तीन नाम चर्चा में है। अजमेर सांसद सांवरलाल जाट, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम सबसे आगे हैं। सूत्रों की मानें तो राठौड़ और शेखावत में से किसी एक को मंत्री पद मिल सकता है।
इसके साथ ही रेप के आरोपों के चलते कटघरे में आए निहालचंद मेघवाल को हटाने पर बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को मंत्री पद दिया जा सकता है। लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर विजय पताका लहराई थीं। मंत्रिमंडल गठन के दौरान राजस्थान से केवल एक सांसद को मंत्री पद सौंपा गया था। सूत्रों का दावा है कि इस बार राजस्थान को मंत्रिमंडल में पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधित्व मिल सकता है।
गजेन्द्र सिंह शेखावत पहली बार सांसद चुने गए हैं और उन्होंने पूर्व मंत्री चन्द्रेश कुमारी कटोच को हराया था। वहीं राज्यवर्धन राठौड़ भी पहली बार संसद में पहुंचे हैं। उन्होंने दिग्गज कांग्रेस नेता डॉ.सीपी जोशी को हराया था। राठौड़ पीएम मोदी की पसंद बताए जा रहे हैं। सांवरलाल जाट की दावेदारी भी कम नहीं है, उन्होंने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को हराया था। कोटा से सांसद ओम बिड़ला को भी मंत्रिमडल में जगह दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
10 लाख लोगों के नौकरी के सपने पर राजे सरकार ने आंखें मूंदी
08 November 2014
जयपुर। प्रदेश के 10 लाख से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक इन दिनों दुविधा में हैं। शिक्षा विभाग उनके सपनों को पंख देने के बजाय उनकी ओर पीठ किए बैठा है। विभाग न तो एक वर्ष पूर्व 20 हजार पदों के लिए हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है और न ही बीएड डिग्रीधारी युवाओं के लिए रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) आयोजित करवा रहा है। ऎसे में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी तो मिल नहीं रही और निजी स्कूलों में नौकरी मिलने में भी परेशानी हो रही है। रीट की घोषणा राज्य सरकार ने छह महीने पहले की थी, लेकिन यह परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है।
इससे पहले टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) की परीक्षा होती थी। यह परीक्षा केन्द्र सरकार द्वारा अप्रेल 2010 में लागू शिक्षा का अधिकार कानून के तहत अब तक चार बार होनी थी, लेकिन मात्र दो बार ही हो सकी है। आखिरी बार यह परीक्षा 2012 में हुई थी जबकि केन्द्र सरकार अपने विद्यालयों के लिए यह परीक्षा सीटेट के नाम से हर वर्ष दो बार करवा रही है।
रीट पर चुप्पी
न तो रीट के नियम कायदों और नोटिफिकेशन का अता पता है और न ही कोई विभागीय अधिकारी या मंत्री इस मामले में मुंह खोल रहे हैं। प्रदेश के 800 से अधिक बीएड और 200 से अधिक बीएसटीसी कॉलेजों में डेढ़ लाख से अधिक नए प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक इस साल फिर तैयार हो रहे हैं जबकि उनकी उम्मीद की किरण शिक्षक भर्ती परीक्षा या रीट के अब तक कोई संकेत नहीं हैं।
निजी स्कूल की नौकरी से भी दूर
शिक्षक बनने के लिए बीएड के बाद टेट या रीट पास करना जरूरी है। यह नियम सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी लागू है। टेट परीक्षा पिछले ढाई वर्ष से नहीं हुई है और इसके स्थान पर छह माह पहले घोषित रीट अब तक नहीं हुई है। ऎसे में लाखों युवाओं के पास बीएड की डिग्री तो है लेकिन रीट की परीक्षा नहीं होने से उनके पास इसकी डिग्री नहीं है। सरकारी भर्ती हो नहीं रही और निजी स्कूल बिना रीट पास के युवाओं को नौकरी नहीं दे रहे।
परिणाम में अड़ंगा
अक्टूबर 2013 में करीब 20 हजार पदों के लिए 5 लाख से अधिक छात्रों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा दी थी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, दिल्ली (एनसीटीई) के नियमों के तहत सभी अभ्यर्थियों के लिए टेट में 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है लेकिन इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग के लाखों अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिनके 60 प्रतिशत से कम अंक थे, हालांकि वे राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के मापदंडों को पूरा करते थे। अभ्यर्थी टेट में 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता के मामले को न्यायालय में ले गए। उच्च न्यायालय ने 60 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता को सही माना। इस फैसले के खिलाफ राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सरकार बदलने के बाद शिक्षा विभाग ने इस एसएलपी को वापस लेने की बात कही गई लेकिन यह एसएलपी अब तक वापस नहीं ली गई है।
सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला
बेरोजगारों को रोजगार सरकार की प्राथमिकता है। इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी की सुनवाई जल्द होनी है, इसके बाद तृतीय श्रेणी परीक्षा 2012 का परिणाम आएगा। इस परिणाम के तुरंत बाद खाली पदों की स्थिति स्पष्ट कर जल्द रीट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वासुदेव देवनानी,
शिक्षा राज्य मंत्री
जल्द सुलझाया जाए कानूनी पेंच
रीट के नियम व नोटिफिकेशन जल्द स्पष्ट किए जाएं और शिक्षक भर्ती संबंधी कानूनी पेच भी जल्द सुलझाना चाहिए।
संदीप कल्वानिया, एडवोकेट
सिसोदिया रानी बाग में शादी-समारोह पर रोक
08 November 2014
जयपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राजधानी जयपुर स्थित सिसोदिया रानी बाग को संरक्षित वन क्षेत्र में मानते हुए यहां शादी व अन्य समारोहों के आयोजन पर रोक लगा दी है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक व वृत्त अधीक्षक तथा इसकी देखरेख करने वाले अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इसमें शादी और पार्टी के आयोजन, आतिशबाजी, तेज संगीत और वन क्षेत्र के प्रतिकूल किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाए।
ट्रिब्यूनल की भोपाल बेंच ने जयपुर के आगरा रोड स्थित खानिया निवासी आशीष्ा गौतम के प्रार्थना-पत्र को निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया। ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य दलीप सिंह और विशेष्ाज्ञ सदस्य पीएस राव की बेंच ने आदेश में कहा कि राज्य सरकार ने जवाब में सिसोदिया रानी बाग को संरक्षित वन क्षेत्र माना है।
यह किया था आग्रह
सिसोदिया रानी बाग संरक्षित वन क्षेत्र में है। समारोहों में यहां टै्रफिक बढ़ाने के साथ-साथ लेजर लाइट्स, आतिशबाजी, तेज संगीत से पर्यावरण व वन्य जीवों पर प्रतिकूल असर होता है। यह भी निर्देश दिया जाए कि वन क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
1 जनवरी से गैस सब्सिडी सीधे खाते में भेजने की फिर से तैयारी
07 November 2014
जयपुर. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी सीधे जमा करने के लिए फिर से तैयारी कर ली है। योजना प्रदेश में 1 जनवरी से लागू होना प्रस्तावित है। इस बारे में गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें उपभोक्ताओं से आधार नंबर गैस एजेंसी और बैंक में सीड करवाने के लिए कहा गया है। इस बार ऐसे उपभोक्ता भी योजना का लाभ उठा सकेंगे जिनके पास केवल बैंक खाता है।
योजना को लागू करने में आ रही समस्याओं के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने 30 जून को इसे स्थगित कर दिया था। कई उपभोक्ताओं के पास आधार नंबर नहीं थे, तो कई के पास बैंक खाता। इस बार ऐसे उपभोक्ताओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है जिनके पास केवल बैंक खाता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बड़ी संख्या में लोगों के खाते खोले गए हैं। तेल कंपनियों के अनुसार प्रदेश के 99 प्रतिशत घरेलू गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
देशभर में राजस्थान से चल रहा पेपर लीक करने का नेटवर्क, चार गिरफ्तार
07 November 2014
जयपुर. राजस्थान और यूपी से देशभर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह का नेटवर्क संचालित हो रहा है। यह खुलासा गुरुवार को यूपी एसटीएफ की ओर से लखनऊ में गिरफ्तार किए गए चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। राजस्थान एटीएस एंड एसओजी के एडीजी डॉ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि इनमें दो युवक प्रदेश के करौली व सवाईमाधोपुर जिले के हैं। आरएएस-प्री का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी आरके सिंह, दिलीप, सुनील मीणा, अमृतलाल मीणा सहित अन्य आरोपियों ने खुलासा किया था कि उनके साथी राजस्थान के अलावा बिहार, मप्र, दिल्ली, प. बंगाल और गुजरात में सक्रिय हैं।
अब उनका गिरोह कलकत्ता रेलवे भर्ती बोर्ड की लोको पायलेट परीक्षा के सैकंड चरण की परीक्षा का पेपर लीक करने की तैयारी कर रहे हैं। पूछताछ के बाद एसओजी ने यूपी एटीएस को सूचना दी थी।
प्रिंटिंग प्रेसों से सांठगांठ
गैंग के सदस्यों ने पेपर प्रिंट करने वाली प्रेस के कर्मचारियों से सांठगांठ कर रखी है। सीकर, बीकानेर, करौली व दौसा के बदमाश इस गैंग के संपर्क में थे।
ये हैं आरोपी
बिहार निवासी दिनेश तिवाड़ी, सवाईमाधोपुर के बगलोई का नरसीलाल मीणा, करौली के हिंडौनसिटी का प्रहलाद मीणा और सुल्तानपुर (उप्र) का विजय बहादुर। इनसे पांच मोबाइल, लेपटॉप, प्रवेश पत्र, 32,780 रु. बरामद।
कांग्रेस से एमएलए-एमपी चुनाव हारने वाले चुनेंगे पार्षद प्रत्याशी
07 November 2014
जोधपुर. नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। एक तरफ विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मात खाने वाली कांग्रेस निगम में लगातार चौथे बोर्ड का रिकॉर्ड बनाने की कवायद कर रही है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जोरदार जीत के साथ सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी स्थानीय स्तर पर भी कांग्रेस को पटखनी देने के मंसूबे बांधे हुए है। दोनों ही दलों से संबंधित एक रोचक तथ्य है जो इन दिनों खूब कहा और सुना जा रहा है।
कांग्रेस में जो नेता टिकट तय करने में लगे हुए हैं, उन्हें खुद जीत का स्वाद चखे लंबा अरसा हो गया है। दूसरी ओर भाजपा के टिकट पर विधायक बनने वाले नेता कभी इतने पार्षदों को नहीं जिता सके कि निगम में उनकी पार्टी का बोर्ड बन सके। इन तथ्यों को लेकर भास्कर की पड़ताल-
कांग्रेस- चंद्रेश कुमारी, जाखड़, चंद्रभान, काबरा, अंसारी, भंडारी, जैफू खां सभी हारे, लेकिन निगम चुनाव में अहम भूमिका
1. जैफू खां- सूरसागर विस के 21 टिकट तय कर रहे हैं। दो बार ही चुनाव लड़ा, पहले फलौदी से चुनाव हारे, इस बार सूरसागर से।
2. सईद अंसारी- पार्टी ने तीन बार विस चुनाव में मौका दिया, हार गए। वे सभी 65 वार्ड के टिकट में हस्तक्षेप रख रहे हैं।
3. जुगल काबरा- प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। गहलोत ने इन्हें भी तीन बार मौका दिया, मगर जीते एक ही बार। शहर विस के 23 वार्ड के प्रत्याशी तय कर रहे हैं।
4. राजेंद्र सोलंकी- यूआईटी व जेडीए के चेयरमैन रहे। 1982 में पार्षद बने, 1994 में विस चुनाव हार गए। फिर कभी चुनाव नहीं लड़ा।
5. डॉ. चंद्रभान- निगम चुनाव में जोधपुर के प्रभारी हैं। कांग्रेस में आने के बाद एक बार मंत्री बने। मगर पिछले तीन विस चुनाव हारे हैं।
6. बद्रीराम जाखड़- जोधपुर से लोकसभा चुनाव हारे, बाद में पाली से सांसद बने। इस बार टिकट ही नहीं लिया, बेटी को उतारा। वह भी हार गई।
7. चंद्रेश कुमारी- हिमाचल प्रदेश में 40 साल का राजनीतिक सफर तय करने के बाद 2009 में जोधपुर की सांसद बनीं। मगर इस बार जोधपुर की जनता ने उन्हें रिकॉर्ड 4.94 लाख वोटों से हराया।
...इसलिए अंतिम मोहर गहलोत की
जोधपुर कांग्रेस में एक परंपरा बनी हुई है कि चाहे कोई भी चुनाव हो, उम्मीदवारों के बारे में अंतिम फैसला पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही करते हैं। अब भी ऐसा ही हाेगा। पैनल गहलोत के पास जाएगा और वे ही समीक्षा कर टिकट देंगे।
भाजपा- डेढ़ दशक से दबदबा, फिर भी पिछले 3 निकाय चुनावों में हारी
डेढ़ दशक से जोधपुर शहर भाजपा का गढ़ है। सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास लगातार तीसरी बार जीतीं, एक बार शहर से व दो बार सूरसागर से। पहले मोहन मेघवाल ने सूरसागर सीट पर कब्जा बनाए रखा। शहर विधानसभा से कैलाश भंसाली लगातार दूसरी बार जीते हैं। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। अभी गजेंद्रसिंह शेखावत रिकॉर्ड मतों से जीते हैं तो चंद्रेश कुमारी से पहले दो बार जसवंतसिंह विश्नोई सांसद रहे हैं। यानी पंद्रह सालों से दबदबा होने के बावजूद भाजपा निगम बोर्ड पर कब्जा नहीं कर पाई और लगातार तीन बार कांग्रेस ने बोर्ड बना लिया। इस तरह लोकसभा-विधानसभा में विनर होते हुए भी निगम में लूजर बने रहे।
विनर्स की पूअर परफाॅर्मेंस
सूरसागर- लगातार तीसरी बार भाजपा विधायक, पिछली बार 23 वार्ड में 9 सीटें मिलीं।
परफाॅर्मेंस 39 %
शहर- लगातार तीसरी बार भाजपा विधायक, लेकिन 21 वार्ड में से 10 सीटें मिलीं।
परफाॅर्मेंस 48 %
सरदारपुरा- लगातार तीसरी बार गहलोत विधायक, 21 वार्ड में से सिर्फ 3 सीटें।
परफाॅर्मेंस 14 %
सांसदों-विधायकों के विवाद में अटकी सूची
06 November 2014
जयपुर. प्रदेश में भले ही 26 जिलों के 46 नगरीय निकायों में 22 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश भाजपा में संगठन के लिहाज से बना रखे 39 जिलों में जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं। नगर निकाय चुनाव सिर होने के बाद भी अभी तक सूिचयां जारी न होने से कार्यकर्ता पसोपेश की स्थित में हैं।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी अभी तक कार्य समिति के सदस्यों की नियुक्तियां नहीं कर पाए हैं। ये सारी नियुक्तियां अटकी हैं। दरअसल हर जिले में स्थानीय विधायक, सांसद और जिलाध्यक्षों के बीच खींचतान और विवाद के चलते जिलों और मोर्चों की टीम विवादों में आ गई है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष परनामी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, इसके बावजूद अभी तक विवादों का हल नहीं निकल पाया है। अधिकांश जिलाध्यक्षों ने जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की सूचियां तैयार करके प्रदेशाध्यक्ष को भेज रखी है। विवाद की असली वजह विधायक और सांसदों की तरफ से अलग से भेजे गए नाम और उसके लिए बनाया जा रहा दबाव है। बताया जा रहा है कि हर जिले से स्थानीय आरएसएस की तरफ से भी जिला संगठन में पदाधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इस वजह से प्रदेश नेतृत्व उलझन में है। मंडल अध्यक्ष बनने के बाद वार्ड अध्यक्षों की नियुक्तियां होनी हैं। उसके बाद आगे बूथ स्तर तक संगठन की टीमें बनेंगी। इतना ही नहीं विधायक, सांसद और जिलाध्यक्षों की ओर से अपने विरोधी खेमे की तरफ से सुझाए गए नामों के बारे में कमियां बताकर कारसेवा भी की जा रही है।
युवा मोर्चा को लेकर सबसे ज्यादा विवाद
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सबसे ज्यादा दबाव में बताए जा रहे हैं। क्योंकि मोर्चे में अपने चहेते लोगों को पदाधिकारी बनाए जाने के लिए हर विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेताओं का भारी दबाव बताया जा रहा है। युवा मोर्चा में तीन महामंत्री को लेकर सबसे ज्यादा उलझन है। अभी तक बड़े नेताओं को भी यह पता नहीं चल पाया है कि जोशी ने जो सूची तैयार कर रखी है वो फाइनल रहेगी है या ऊपर से तैयार कर रखी सूची सीधे ही साइन करवाकर घोषित कर दी जाएगी। क्योंकि ऊपर वालों की कुछ युवा विधायकों को युवा मोर्चा में एडजस्ट करने की मजबूरी बताई जा रही है।
सीकर में तिवाड़ी के बेटे को लेकर विवाद
सीकर के जिलाध्यक्ष झाबर सिंह खर्रा ने तो परनामी से अनुमोदन किए बिना ही अपनी जिला पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी थी। खर्रा ने अपनी टीम में भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी को जिला उपाध्यक्ष बना दिया था। इस वजह से यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा और परनामी ने सीकर की कार्यकारिणी पर ही रोक लगा दी।
हम जल्दी सभी जिलों की कार्यकारिणी और मोर्चों में पदाधिकारियों की घोषण कर देंगे। हमारे यहां किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। - अशोक परनामी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष
जयपुर ने की पहल : अभी तक पूरे प्रदेश में से जयपुर में ही शहर अध्यक्ष संजय जैन ने मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। नगर निगम के चुनाव देखते हुए जयपुर में समय पर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने जरूरी थे। अब मंडल अध्यक्षों को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज फिर कोर्ट में पेश होंगे अंकुर-अनूप
06 November 2014
कोटा | रुद्राक्ष अपहरण और हत्याकांड में पुलिस गुरुवार को अंकुर व अनूप को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। पुलिस ने अंकुर व अनूप को फिर रिमांड पर लेने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस ने 27 अक्टूबर को दोनों काे गिरफ्तार किया था। जिनका 28 अक्टूबर को 10 दिन का रिमांड मिला था। इधर, कोर्ट में पीड़ित पक्ष की ओर से निशुल्क पैरवी के लिए अभिभाषक परिषद ने 3 वरिष्ठ वकीलों को नियुक्त किया है।
परिषद के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि इसके लिए वकीलों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रुद्राक्ष के परिजनों से मिला था। उन्होंने पिता पुनीत हांडा, मां श्रद्धा हांडा और दादाजी मदन मोहन हांडा से निशुल्क पैरवी के लिए सहमति मांगी। जिसके बाद वरिष्ठ वकील जमील अहमद, हरीश चंद शर्मा और संदीप जैन को नियुक्त किया है।
वीसी बोले- सरकार के नाम से कार्यकर्ता करते हैं बेइज्जती
06 November 2014
जोधपुर. कार्यकर्ता काम लेकर आते हैं और कहते हैं कि हमारी सरकार है, हमारा काम तो करना ही पड़ेगा। यह कुलपति जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले की बेइज्जती नहीं है तो क्या है? कार्य तो वो ही कर सकते हैं जो नियम के हिसाब से सही हो, सरकार बदलने से नियम तो बदल नहीं सकते।' ये कहना है जेएनवीयू के कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित का। सरकार बदलने के साथ ही कुलपति को हटाने या कथित रूप से उनके हाथ बांधने के बारे में उन्होंने कहा कि कुलपति का पद एक संवैधानिक पद है। सरकार बदलने से विश्वविद्यालय के कुलपति को तो कोई फर्क पड़ना ही नहीं चाहिए। सरकार कार्य नहीं रोकती, कार्य तो स्थानीय नेता व कार्यकर्ता रोकते हैं।
सरकार बदलते ही तेवर दिखाने लगे नेता
प्रो. राजपुरोहित बताते हैं कि एक वर्ष पहले जब सरकार बदली तो स्थानीय नेता, कार्यकर्ता व छात्र संगठनों ने कहना शुरू कर दिया कि अब तो हमारी सरकार है। बैठकों में व्यवधान करना, कार्य के लिए दबाव बनाना और कहना कि हमारी सरकार है, ये बातें ही परेशानियां बढ़ाती हैं।
विधायकों ने सिंडीकेट की बैठक तक नहीं होने दी : प्रो. राजपुरोहित के मुताबिक करीब छह माह पूर्व आयोजित सिंडीकेट की एक बैठक में इंजीनियरिंग में पदोन्नति व नियुक्तियों के नियम 317(4) में संशोधन किया जाना था। सिंडीकेट में अनुमोदन के बाद प्रस्ताव सरकार के पास जाता, लेकिन यहां के स्थानीय विधायकों ने सिंडीकेट की बैठक तक नहीं होने दी।
पद पर विचारधारा नहीं थोप सकते
प्रो. राजपुरोहित का कहना है कि किसी व्यक्ति की कोई भी राजनीतिक विचारधारा हो सकती है, लेकिन वे इस विचारधारा को कुलपति जैसे संवैधानिक पद पर नहीं थोप सकते। उन्होंने कहा- मैंने पूरा जीवन एक शिक्षक के रूप में निकाला, इसी विश्वविद्यालय में पढ़ा और इसी विश्वविद्यालय में नौकरी की। यहां असिस्टेंट, एसोसिएट व फिर प्रोफेसर और वाणिज्य संकाय का डीन बना। अब कुलपति हूं।
सरकार ने न फंड न कोई काम रोका, न जिम्मेदारी छीनी
कुलपति का कहना है कि प्रदेश की राज्य सरकार को एक साल पूरा हो जाएगा। उनके कार्यकाल में सरकार की ओर से किसी तरह का फंड नहीं रोका गया और न ही विश्वविद्यालय से कोई जिम्मेदारी छिनी गई। पूर्व राज्य सरकार के कार्यकाल तक जेएनवीयू केवल पीटीईटी करवाती थी, इस सरकार ने विश्वास जताया और प्री बीएसटीसी का भी जिम्मा दिया।
अजमेर जेल में उतरा हॉट बैलून, प्रशासन में हड़कंप
05 November 2014
अजमेर। पुष्कर से विदेशी सैलानियों को सैर कराने को लेकर उड़े निजी कंपनी के तीन हॉट एयर बैलून मंगलवार को दिशा भटककर अरावली की पहाडियों को लांघ कर अजमेर आ गए। इनमें से एक बैलून के सेंट्रल जेल में उतरने से जेल प्रशासन, पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बैलून में पायलट समेत दो विदेशी महिला पर्यटक सवार थीं। पायलट बैलून को आनासागर में उतारने से बचने के लिए जेल में लैंडिंग करा बैठा। जेल प्रशासन ने बैलून कंपनी व पायलट के खिलाफ सुरक्षा तोड़कर अनाधिकृत रूप से जेल में प्रवेश करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। अतिरिक्त कलक्टर हरफूल सिंह ने बताया कि जेल के पास बैलून उतरने की जांच डीजीसीए से कराई जाएगी
3 बैलून, 18 पर्यटक
तीनों बैलून पुष्कर से शाम करीब साढ़े चार बजे कुल 18 विदेशी पर्यटकों को लेकर उड़े। दो बैलून में 8-8 और एक बैलून में दो विदेशी महिला पर्यटक सवार थीं। विपरीत हवा के कारण पायलट बैलून को पुष्कर की सीमा में नहीं उतार पाए।
दो सुरक्षित उतरे
दूसरा हॉट एयर बैलून वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय में तथा तीसरा रसूलपुरा-घूघरा में अजमेर-पुष्कर रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षित उतर गया।
अनुमति निरस्त, कमेटी गठित
कलक्टर आरूषी अजेय मलिक ने देर रात संबंधित कंपनी को दी गई बैलून उड़ाने की अनुमति निरस्त कर दी है। मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की है।
हेकड़ी में मत रहना कि जीत खुद के दम पर हुई: कटारिया
05 November 2014
कोटा। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कोटा में मंगलवार शाम को दो अलग-अलग बैठकों को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत पर अभिमान नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, यदि काम नहीं करेंगे तो जनता हमें भी बदल देगी। देश में भाजपा को जीत इसलिए मिली क्योंकि कांग्रेस सरकार में फैले भ्रष्टाचार और कुराज से लोगों में निराशा थी। यह जीत ईश्वरीय चमत्कार की करामात है। कांग्रेस राज में लोग घास भी खा गए।
उन्होंने कहाकि जनता सोच रही थी आखिर कैसे बचेगा मेरा देश। ईश्वर ने मोदी को भेजा। इसलिए हमें अभिमान करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन से त्रस्त जनता ने हमें जिताया, नहीं तो हम तो रोज धोक मारते थे, फिर भी जमानतें जप्त हो जाती थी। 50-50 हजार से हमारी जीत हुई, लेकिन इस हेकड़ी में मत रहना की जीत खुद के दम पर हुई है। ईश्वरीय शक्ति यह कर रही है।
इनका भाग्य देखो, विधायक बन गए
विधायक संदीप शर्मा का नाम लेते हुए कहा, इनको ख्वाब में भी नहीं पता था कि ये विधायक बन जाएंगे, लेकिन भाग्य है। कार्यकर्ता अपने अंदर ऎसी सोच पैदा करे, जिसमें देश पहले, पार्टी दूसरे और खुद तीसरे स्थान पर रहे।
वीजा नहीं देने वाले कर रहे स्वागत
कटारिया ने कहा, देश में अभी जो हो रहा है वो ईश्वरीय शक्ति कर रही है। जो वीजा नहीं देते थे, वो पैरों के नीचे लाल गलीचा बिछाकर स्वागत कर रहे हैं। मोदी से न खाऊं गा और न ही खाने दूंगा, यह वाक्य प्रभु ने बुलवाया।
देसी स्टाइल में की समझाइश
कैथून व सांगोद पालिका चुनाव के लिए झालावाड़ रोड स्थित पुरूषार्थ भवन में और उसके बाद शहर भाजपा द्वारा मोदी कॉलेज में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को उन्होंने देसी स्टाइल में समझाइश की। इस दौरान कटारिया के एक के बाद एक संवाद पर कार्यकर्ताओं ने कभी जमकर तालियां बजाई तो कभी ठहाके मारकर हंसे।
उन्होंने कहा "कोई देखे न देखे, ऊपरवाला सबकी बैलेंसशीट बना रहा है। अइंया-टइंया मिलाओगे तो ढिबरी टाइट हो जाएगी।" लोकसभा चुनाव की तर्ज पर स्थानीय निकाय चुनाव में सभी 46 निकायों में कमल खिलाकर कांग्रेस मुक्त गांव-शहर बनाओ। जनता ने दिल खोलकर मौका दिया है, यदि अब भी कुछ नहीं किया तो करम फूटे तेरे।
बाड़मेर से 30 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन और होगा!
05 November 2014
बाड़मेर। देश के सबसे तेजी से बढ़ रहे पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र थार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। तेल खोज के बाद उत्पादन और ऊष्मीय तेल पाइपलाइन से तेल परिवहन के बाद केयर्न इंडिया ने अब यहां दुनिया का सबसे बड़ा पॉलीमर फ्लड अभियान शुरू कर दिया है। यह विशेष तकनीक तेल उत्पादन बढ़ाने में सहायता करती है।
केमिकल ईओआर के चलते बाड़मेर के तीन सबसे बड़े तेल क्षेत्रों मंगला, भाग्यम, ऎश्वर्या (एमबीए) से ही पूरे उत्पादन काल में 30 करोड़ बैरल तेल अतिरिक्त उत्पादन की संभावना जताई गई है। तेल उत्पादन शब्दावली में पॉलीमर इंजेक्शन के नाम से जानी जाने वाली इस तकनीक को बाड़मेर से 35 किलोमीटर दूर स्थित तेल भंडार "मंगला" में शुरू किया गया है। सामान्य स्तर पर शुरू की गई इस गतिविधि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
ऎसी है तकनीक
विशेषज्ञ इसे केमिकल फ्लडिंग या केमिकल ईओआर के नाम से भी जानते हैं। दुनिया के दूसरे हिस्सों में इसे पुराने तेल क्षेत्रों से अधिक तेल उत्पादन करने के लिए कारगर तरीका माना जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान पर्यावरण अनुकूल रासायनिक बहुलक को पानी में मिला कर जैली की तरह गाढ़ा कर लिया जाता है। इस पॉलीमर युक्त पानी को इंजेक्शन कूप के माध्यम से तेल भंडार तक पहुंचाया जाता है।
रंध्र युक्त चट्टानों के बीच स्थित तेल के साथ मिल कर यह दबाव के साथ उसको ऊपर जमीन तक लाने का काम सहज बना देता है। इस तकनीक के उपयोग से हैवी ऑयल का उत्पादन भी सरलतापूर्वक किया जा सकता है। चीन और अमरीका के कुछ क्षेत्रों में यह तकनीक प्रचलित है लेकिन बाड़मेर जितने बड़े भण्डारों और वृहद स्तर पर किया जाने वाला यह विश्व का पहला ईओआर अभियान है।
एमबीए है इसके लिए उचित
थार के "मंगला", "भाग्यम" और "ऎश्वर्या" (एम.बी.ए.) तेल क्षेत्रों में शुरूआती उत्पादन के दौरान ही वहां ईओआर के महत्व का आकलन कर लिया था। इन तेल भंडारों की प्रकृति "ए", तेल की गुणवत्ता और वातावरण का तापमान सभी मिल कर बाड़मेर को पॉलीमर और एल्कलाइन सर्फेक्टेंट पॉलीमर (एएसपी) फ्लडिंग के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं। पॉलीमर फ्लड के अगले कदम के रूप में एएसपी पायलट प्रोग्राम मंगला फ ील्ड में शुरू कर दिया गया है तथा कंपनी उसके परिणामों से उत्साहित है।
अलवर में कांग्रेस पार्टी संगठन में प्राण फूंकने की कोशिश करेंगे पायलट
04 November 2014
जयपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रदेश के सिंहद्वार से बुधवार को अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। पायलट अलवर में बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के साथ ही अपने चुनावी कार्यक्रम को प्रारंभिक तौर पर तय कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सचिन पायलट बुधवार को दिल्ली से सीधे अलवर जाएंगे। वे वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ जिले, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों तथा हर स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे यहां मरी पड़ी कांग्रेस में फिर से प्राण फूंकने की कोशिश करेंगे।
विस चुनाव में 3 लाख वोटों से हारे थे भंवर जितेंद्र:
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अलवर शहर कांग्रेस का बुरा हाल हुआ था। विधानसभा चुनाव में तो कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी भंवर जितेंद्र सिंह करीब 3 लाख वोटों से हार गए थे। इसके बार पार्टी संगठन में बेहद निराशा छाई हुई है।
चुनावी दौरे में चलेगा बैठकों, जनसभाओं का दौर:
असल में यहां पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह से खासे नाराज हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें एकजुट करने और उत्साह का संचार करने के लिए ही सबसे पहले सचिन पायलट अलवर जा रहे हैं। इसके बाद वे शुरुआती दौर में सभी चुनावी जिलों में बैठकें लेंगे, फिर जनसंपर्क, सभाएं, बैठकों के कार्यक्रम होंगे।
सीतापुरा-अम्बाबाड़ी मेट्रो का बदल सकता है रूट, सरकार ने शुरू की तैयारी
04 November 2014
जयपुर। राज्य सरकार ने मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के सीतापुरा से लेकर अम्बाबाड़ी के बीच प्रस्तावित दूसरे चरण के रूट को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा रूट को यात्रियों की संख्या के हिसाब से फिजिबल बताने वाली रिपोर्ट से सरकार सन्तुष्ट नहीं है। सरकार ने नए सिरे से कन्सलटेंट नियुक्त कर फिजिबल रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया है। नया कन्सलटेंट जिस फिजिबल रूट की सिफारिश करेगा, उसी पर मेट्रो के लिए निजी कम्पनी से अनुबंध किया जाएगा।
सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अम्बाबाड़ी पानी पेच तक के मौजूदा रूट को डीएमआरसी ने तय किया है। रूट को लेकर पिछले दिनों हुई बैठक में इसे मंजूरी नहीं देते हुए इसकी फिर से समीक्षा करने का फैसला किया गया। इस चरण की अन्तिम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) डीएमआरसी ने मई 2014 में बनाई थी। अब इसकी समीक्षा किसी दूसरी एजेन्सी, कम्पनी, विशेषज्ञ से कराने का फैसला किया गया। इसके बाद जेएमआरसी ने सिंगापुर से इस चरण के लिए निवेश आने संबंधी प्रस्ताव मिलने के बाद विशेषज्ञ, कन्सलेन्ट, कम्पनी आदि का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रिव्यू का उद्देश्य
राज्य में नई सरकार बनने के बाद वित्त विभाग ने जेएमआरसी से पूछ था कि दूसरे चरण के लिए सीतापुरा से अम्बाबाड़ी के रूट का चयन ही क्यों हुआ और यह संचालन के लिए वित्तीय दृष्टि से कितना उपयोगी है। क्यों न जो मौजूदा डीपीआर है, उसकी क्रॉस जांच भी करवाई जाए, ताकि इस रूट के चयन और संभावित यात्री भार को उचित मानने का आधार स्पष्ट हो।
डीपीआर में यह...
सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से शुरू होकर अम्बाबाड़ी तक जाने वाले 23 किलोमीटर लंबे इस रूट में कुल 20 स्टेशन हैं। ये स्टेशन हैं सीतापुरा, प्रताप नगर, हल्दीघाटी मार्ग, सांगानेर एयरपोर्ट, दुर्गापुरा, महावीर नगर, गोपालपुरा, देव नगर, टोंक फाटक, गांधी नगर मोड़, एसएमएस स्टेडियम, नारायण सिंह सर्किल, एसएमएम अस्पताल, अजमेरी गेट, गवर्नमेंट हॉस्टल, सिंधी कैम्प, कलक्ट्रेट सर्किल, पानी पेच और अम्बाबाड़ी।
रिपोर्ट विपरीत तो...
यदि रिव्यू के बाद इस रूट के विपरीत रिपोर्ट आई या इसके एलाइनमेन्ट को लेकर कोई परिवर्तन हुआ तो इस चरण में फिर जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को बदलाव करने पड़ेंगे।
यह माना यात्री भार
इस रूट पर वर्ष 2014 में रोजाना तीन लाख 20 हजार यात्री भार माना गया है। वर्ष 2021 तक चार लाख 90 हजार और 2031 तक छह लाख 80 हजार लोगों को रोजाना यात्रा के लिए प्रस्तावित माना है।
निगम चुनाव 2014: भाजपा वोट बैंक तो कांग्रेस यूथ के भरोसे
04 November 2014
उदयपुर। निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ जुटी है। कांग्रेस में उत्साह इस बात को लेकर है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में उसने प्रदेश में चार में से तीन सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं भाजपा इसलिए आत्म विश्वास से भरी है कि उसे लोकसभा चुनाव में निगम के 55 में से 52 वार्डों में बढ़त मिली थी। कांग्रेस सिर्फ वार्ड 6, 20 व 46 में ही उससे आगे थी। फिर भी दोनों ही पार्टियों के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं। निकाय चुनाव इसलिए अलग माना जाता है क्योंकि इसमें व्यक्तिगत पसंद, नापसंद, नाराजगी व प्रत्याशी कौन है, ये सारे फैक्टर भी काम करते हैं। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि हमें वोट बैंक पर भरोसा है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा का कहना है कि लोग बदलाव चाहते हैं। इस बार युवाओं के साथ ही महिला वर्ग भी कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस का बोर्ड भी बनेगा।
चार बोर्डों का चुनावी गणित
पहला बोर्ड - (कुल वार्ड 50,सभापति किरण माहेश्वरी ) : भाजपा 36, कांग्रेस 13, माकपा 1
दूसरा बोर्ड - (कुल वार्ड 50,सभापति युधिष्ठिर कुमावत) : भाजपा 34, कांग्रेस 15, माकपा 1
तीसरा बोर्ड - (कुल वार्ड 50, सभापति रविंद्र श्रीमाली) : भाजपा 36,कांग्रेस,11,माकपा 1, निर्दलीय 2
चौथा बोर्ड - (कुल वार्ड 55, मेयर रजनी डांगी) : भाजपा 36, कांग्रेस 18, माकपा 1
निर्दलीय-बागी बिगाड़ते हैं खेल
- चौथे बोर्ड के लिए हुए चुनाव में कमलेश जावरिया व ज्योति टांक निर्दलीय जीते थे। बाद में जावरिया भाजपा व टांक कांग्रेस में शामिल हो गए। जावरिया को गंदी बस्ती सुधार समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
- पहले तीन बोर्डों के लिए हुए चुनाव में वार्ड 13 से लगातार दो बार भाजपा चुनाव जीती, मगर तीसरे में यहां भाजपा के बागी बने गंगाराम गायरी ने उससे वार्ड छीन लिया।
-वार्ड 19 में पहले व दूसरे बोर्ड में दो बार भाजपा प्रत्याशी चुन कर आए, मगर तीसरे बोर्ड मेें यहां कांग्रेस के बागी हीरालाल डांगी ने भाजपा की गणित बिगाड़ दी। डांगी ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह शेखावत को पराजित किया और बाद में भाजपा में शामिल हो गए।
सभी वार्डों में लड़ेगी बसपा, माकपा के 7 प्रत्याशी तय
बसपा के प्रदेश सचिव जगदीश चंद्रपाल ने बताया कि पार्टी शहर के सभी 55 वार्डों में प्रत्याशी उतारेगी। सोमवार को हुई बैठक में तीरथसिंह खेरालिया,चंद्र प्रकाश खटीक,भंवर मेघवाल व बालूराम मेघवाल मौजूद थे।
माकपा के घोषित प्रत्याशी : जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि वार्ड 19 से जितेंद्र सिंह राठौड़, वार्ड 1 से दामोदर कुमावत, 14 से फारूख कुरैशी, वार्ड 16 से राजेंद्र वसीटा, वार्ड 23 से केशर देवी, वार्ड 31 से तारादेवी, 33 से दुर्गा गमेती को प्रत्याशी बनाया गया है।
'सरकार काम नहीं करने दे रही, इससे अच्छा इस्तीफा ले ले'
03 November 2014
जयपुर. ‘सरकार अगर मुझे काम ही नहीं करने देना चाहती तो बेहतर है मेरा इस्तीफा ले ले’। राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवस्वरूप ने शनिवार को राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी। देवस्वरूप ने राज्यपाल से कहा- जब सरकार मुझ पर विश्वास ही नहीं कर रही है तो मेरे लिए भी यूनिवर्सिटी के लिए काम करना आसान नहीं है। राजभवन ने अभी कुलपति के इस्तीफे की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। डा. देव स्वरूप ने 24 जुलाई 2013 को पद संभाला था। उनका कार्यकाल तीन साल का होता है, फिलहाल 15 महीने ही हुए हैं।
बजट पास नहीं होने दिया था
सरकार के प्रतिनिधियों ने इस साल छह माह तक सिंडीकेट का बजट पास नहीं होने दिया था। आखिर में बजट पास कराने के लिए वोटिंग करानी पड़ी। कुलपति को खुद मत का उपयोग करना पड़ा था।
कुलसचिव का तबादला
तत्कालीन कुलसचिव ओपी गुप्ता के साथ कुलपति की अच्छी ट्यूनिंग थी। उनकी मर्जी के खिलाफ कुलसचिव का तबादला कर दिया।
क्लर्क भर्ती स्थगित करवाई थी
सिंडीकेट की बैठक से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों तक में सरकारी प्रतिनिधि 100 पदों की क्लर्क भर्ती का लगातार विरोध करते रहे। आखिर में भर्ती स्थगित ही करवा दी।
सिंडीकेट में विरोध करने वाले बोले
सरकारी प्रतिनिधियों का दायित्व है कि गड़बड़ियां रोकें। किसी बात पर शक है तो जाहिर करें। हमने भी राजस्थान यूनिवर्सिटी में बतौर सिंडीकेट सदस्य ऐसा ही किया।- सुरेंद्र पारीक विधायक व सिंडीकेट सदस्य
हम वीसी के विरोध में हैं। उनके कार्यकाल व समस्त निर्णयों की जांच एसीबी से कराने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं। -डॉ अनिल बंसल, सिंडीकेट सदस्य व आरयू के शिक्षक
अब मैं सिंडीकेट सदस्य ही नहीं रहा, इसलिए नो कमेंट्स।-राजपाल सिंह, नगरीय विकास मंत्री
वीसी आज फिर राजभवन जाएंगे
राज्यपाल और वीसी के बीच शनिवार को मुलाकात करीब पौने घंटे की रही। रविवार को भी कुलपति राजभवन गए। लेकिन राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी। अब संभवत: सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे डॉ. देव स्वरूप राज्यपाल से मिलेंगे।
आसाराम समर्थकों एवं ग्रामीणों में झगडा, 12 से ज्यादा घायल
03 November 2014
राजसमंद। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर खरण्डिया गांव में रविवार सुबह संत आसाराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उनके समर्थकों व ग्रामीणों में हुई झड़प में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने खरण्डिया व सापोल गांव में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है। वहीं दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार योग वेदांता सेवा समिति की ओर से जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा सहित खरण्डिया गांव में भण्डारे का कार्यक्रम था।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में संत आसाराम के समर्थकों ने जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा निकाली, इसमें बड़ी संख्या में चारपहिया व दोपहिया वाहन शामिल रहे। शोभायात्रा समाप्ति के बाद सभी वाहनों पर सवार हो सुबह करीब 11 बजे खरण्डिया गांव जा रहे थे, जहां भोजन-प्रसादी की व्यवस्था थी। समर्थकों का काफिला गांव के बाहर पहुंचा। वहां निर्माणाधीन मकान में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाल रखी थी जो सड़क से होकर गुजर रही थी। आसाराम समर्थकों ने वाहन निकालने के लिए मकान मालिक करण सिंह से सड़क से पाइप लाइन हटाने को कहा। इस दौरान करण ने संत से संबंधित कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
इससे भड़के समर्थकों ने करणसिंह व उसके परिजनों से मारपीट कर दी। वे वहां से भण्डारा स्थल पर चले गए। इधर, करणसिंह से मारपीट की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भण्डारा स्थल पर पहुंचे और आसाराम समर्थकों की पिटाई शुरू कर दी। इससे आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई। समर्थक जैसे-तैसे बस व टेम्पो पर सवार होकर भागने तो ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक बस व ऑटो में सवार समर्थकों का पीछा कर सापोल गांव के पास बस में आग लगा दी, वहीं टेम्पो पलट दिया। सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी पुलिस उपाधीक्षक ओम कुमार, गजेन्द्रसिंह व चंदनसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में जाप्ता तैनात किया गया।
यह हुए घायल
आशाराम समर्थकों में संत पोखरराम (जयपुर), विपुल मिश्रा (उत्तरप्रदेश), जसविंदरसिंह, सोहनसिंह (हरियाणा), बालेश्वर विश्वकर्मा (आमेट), मंजुला पटेल (सूरत), सावित्री ठाकुर (दिल्ली), रमेश खाट (बाड़मेर), गीता जाट (पलवल) हरियाणा सहित 10 अन्य घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों में करण सिंह, गोवर्द्धन सिंह, देवेन्द्र सिंह, पाबू सिंह, पप्पू सिंह सहित पांच अन्य घायल हुए। पुलिस घायलों को आरके अस्पताल लेकर आई।
देर से पहुंची दमकल
घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारियों के पहुंचने के बाद भी दमकल व 108 एम्बुलेंस की गाड़ी देर से पहुंची। इस दौरान धूं-धूं कर जलती बस को पुलिस ने ग्रामीणों से पानी मांग कर बुझाने की कोशिश की। करीब आधे घण्टे बाद दमकल आई, जिसके पpात आग पर काबू पाया जा सका। इसी प्रकार घायलों को ले जाने के लिए पुलिस वाहनों का प्रयोग करना पड़ा। वहीं ग्रामीण अपने स्तर पर घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। आग से बस में रखा आसाराम का साहित्य जलकर खाक हो गया।
अस्पताल बना छावनी
जिला मुख्यालय स्थित आरके अस्पताल में घायलों को लाया गया। आसाराम समर्थक व ग्रामीणों की उपस्थिति से स्थिति यहां भी तनाव पूर्ण बन गई। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अस्पताल परिसर में भी जाब्ता तैनात किया। चिकित्सालय प्रशासन ने भी घायल आसाराम समर्थकों व ग्रामीणों के इलाज की अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की।
पुलिस सुरक्षा में भेजा
खरण्डिया गांव में भण्डारा महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसलिए यहां पर भक्तों के रूकने व भोजन पानी की व्यवस्था की गई थी। माहौल बिगड़ने के बाद बड़ी संख्या में बाहर से आए आशाराम भक्तों ने गांव स्थित समाज के नोहरे में शरण ली। पुलिस की सुरक्षा में तैयार खाद्य सामग्री, राशन, ठहरने का सामान व भक्तों को पुलिस सुरक्षा में आमेट स्थित संत आसाराम के आश्रम में स्थानांतरित किया गया।
जश्न मनाने बच्चों के बीच पहुंचे शाहरुख खान
03 November 2014
जयपुर। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने आज जयपुर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की सफलता का जश्न मनाया। वे यहां फिल्म निर्देशक फराह खान, सोनू सूद और विवान के साथ पहुंचे और शानदार अंदाज में अपने फेंस का शुक्रिया अदा किया।
शाहरुख शहर के एसएमएस स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और उनके बीच अपने चुनिंदा डायलॉग सुनाए। इस अवसर पर उनके साथ पूरी टीम ने ''हैप्पी न्यू ईयर'' के टाइटल सॉन्ग 'हम इंडिया वाले' सहित छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर 'कुछ कुछ होता है' गाने पर परफॉर्मेस भी दी।
शाहरुख छात्र-छात्राओं से बोले कि कल आप में से बहुत लोग ना जाने क्या-क्या बनेंगे। कोई इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट तो कोई फिल्म मेकर जैसे प्रोफेशन को चुनेगा लेकिन एक बात हमेशा याद रखिएगा अगर आपके काम से खुश है तो समझ जाइएगा कि आप अपने प्रोफेशन के साथ न्याय कर रहे हैं। ये बात मुझे मेरे टीचर्स ने बताई थी और दुनिया आपके काम को पसंद करेगी।
पुष्कर मेले का धार्मिक, ग्रामीण व पर्यटन रूप, तीन संस्कृतियों का संगम
01 November 2014
पुष्कर। सबसे पहले तो पुष्कर मेला धर्म और अध्यात्म का मेला होता है, जहां बड़ी संख्या में साधु-संत आते हैं, उनके बीच धार्मिक-आध्यात्मिक सत्संग व आदान-प्रदान होता है।
धर्म का एक प्राचीनतम केन्द्र
पुष्कर और आस-पास के गांवों में प्रमुख संतों, पीठ के आश्रम हैं। देश के सभी साधु संतों और संन्यासियों का पुष्कर आगमन निरंतर रहने से माहौल धर्ममय बना रहता है। पुष्कर के करीब नाग पहाड़ में भी अनेक मंदिर बने हैं जहां साधु संतों ने आश्रम बना रखे हैं। विदेशी लोग भी पुष्कर के धार्मिक रंग में रंग जाते हैं, कुछ विदेशी यहां बसकर समाजसेवा और धार्मिक कार्य कर रहे हैं। विभिन्न समाजों के मंदिर और धर्मशालाएं भी यहां हैं।
कैसे मजबूती देते हैं?
साधु-संतों का समाज पुष्कर में अपनी उपस्थिति मात्र से ही मेले को धार्मिक और सामाजिक वैधता प्रदान करता है।
वे अपनी पवित्र उपस्थिति से यह संदेश देते हैं कि भारत कितना प्राचीन और कैसी दैवीय आभा वाला देश है।
वे यहां गांव-शहर के आम लोगों को सहज ही दर्शन देते हैं और उन्हें धर्म एवं अध्यात्म की ओर प्रेरित करते हैं।
अच्छे साधु-संत जब यहां सत्संग करते हैं, भजन-किर्तन करते हैं, तो पुष्कर को नया जीवन और बल मिलता है।
कैसे कमजोर करते हैं?
कई ऎसे कथित साधु-संत भी होते हैं, जो धर्म और अध्यात्म का दिखावा करते हैं, जिससे लोग भ्रमित होते हैं।
अनेक साधु-संतों को जगह-जगह चिलम जलाते देखा जाता है, चिलम में अफीम, गांजे का नशा किया जाता है।
साधु समाज अपने में मस्त रहता है, जबकि उसे धर्म और समाज सुधार के लिए मेले का उपयोग करना चाहिए।
दुख की बात है कि पुष्कर में अधिकांश साधु-संतों ने सरकारी जमीन पर काबिज होकर अपने मठ, आश्रम बनाए हैं।
किसी भी मेले का महत्वपूर्ण पक्ष होता है अर्थ-बाजार।
किसी भी मेले की सफलता को कई बार अर्थ-बाजार के हिसाब से ही आंका जाता है, वह इसी से घटता-बढ़ता है।
कैसे मजबूती देते हैं?
अर्थ-बाजार के सक्रिय पक्ष मेले में आने वाले विभिन्न वर्गो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंतजाम करते हैं।
पुष्कर में करीब दो सौ से अधिक होटल, गेस्ट हाउस और रेस्तरां हैं, जो मेले को हर तरह से मजबूती देते हैं।
स्थानीय आधुनिक-पारंपरिक वस्तुओं के व्यापार को मजबूती मिलती है और विश्व स्तर पर बाजार भी मिलता है।
पशुओं के व्यापार के अलावा चमड़े और ऊंट से जुड़े नए-पुराने उत्पादों के लिए भी पुष्कर मेले को जाना जाता है।
कैसे कमजोर करते हैं?
बाजार में जो गलत तत्व हैं, वे मेले के समय मिलावटी या नकली सामान के जरिये ठगी, मुनाफाखोरी में जुट जाते हैं।
विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ी है, तो अफीम, चरस, गांजा, स्मैक जैसे नशीले पदार्थो की तस्करी यहां की जाती है।
ग्राहकों के अनुरूप चलने की पूंजीवादी प्रवृत्ति भारतीय बाजार और उसकी संस्कृति को नुकसान पहुंचाती है।
विदेशी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यहां के युवा पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप स्वयं को ढालने लगे हैं।
पुष्कर मेले की ख्याति पशु मेले के रूप में भी है। हालांकि समय के साथ पशुओं की खरीद-फरोख्त कम हो रही है, लेकिन तब भी मनुष्य का पशु प्रेम इस मेले में देखते बनता है।
कैसे मजबूती देते हैं?
मेले में इंसानों के साथ बड़ी संख्या में पशु भी आते हैं, जो मेले को सुंदरता, वैधता और विस्तार प्रदान करते हैं।
पशु प्रेमियों के लिए यह मेला एक बहुत अच्छा अवसर होता है, वे अपने पशु सम्बंधी ज्ञान-शोध को बढ़ाते हैं।
ऊंटों, घोड़ों, बैलों, गायों व अन्य पालतू पशुओं की देशी नस्लों के संवर्द्धन को इस मेले से बहुत बल मिलता है।
पशुपालक लाभान्वित होते हैं साथ ही नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति के उदार प्राकृतिक पशु प्रेम से रू-ब-रू होती है।
कैसे कमजोर करते हैं?
ऊंट या किसी पालतू पशु को गंभीर बीमारी होने की स्थिति में संक्रमण की आशंका मेले के समय बढ़ जाती है।
अनेक पशुपालक न बिक पाने वाले नाकारा पशुओं, बछड़ों को मेला स्थल पर ही लावारिस छोड़ जाते हैं।
पशु मेला पर जोर होने से धार्मिक मेला कमजोर होता है। पशुओं को कत्लखाने के लिए क्रय किया जाता है।
साफ-सफाई प्रभावित होती है। मिलावटी खाद्य पदार्थो से पशुपालकों/व्यापारियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़।
पुष्कर मेले में अनेक प्रकार की सजावटें, जीवन शैलियां, कलाएं अपनी ऊंचाई पर होती हैं। लोग आधुनिक और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन देखने के लिए ही मेले में आते हैं।
कैसे मजबूती देते हैं?
मेले के माध्यम से राजस्थान की प्राचीन लोक संस्कृति और कलाओं को सदियों से बढ़ावा मिलता आया है।
लुप्त प्राय: हो रही लोक संस्कृति का संरक्षण होता है, नए कलाकारों को कला संजोने की प्रेरणा मिलती है।
यहां आने वाले दुर्लभ कलाकार मेले में आने वाले विदेशी और देशी पर्यटकों का खूब मनोरंजन करते हैं।
लोक संगीत, पारंपरिक देहाती खेलों, करतबों, परम्पराओं को देश-विदेश तक पहुंचाने की प्रेरणा मिलती है।
कैसे कमजोर करते हैं?
अनेक लोक कलाकार मेले के दौरान सिर्फ विदेशी पर्यटकों के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं, परेशान करते हैं।
अनेक कलाकार अपना चिर-परिचित हुनर दिखाने के बजाय मनमाफिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने लगते हैं।
अनेक लोक कलाकार पारंपरिक लोकगीतों-नृत्यों के साथ जबरन आधुनिक शैली को मिलाकर गलत करते हैं।
पर्यटकों को समझा नहीं पाते, मनमाना पारिश्रमिक मांगते हैं, बीच में कार्यक्रम छोड़ने का दबाव डालते हैं।
पुष्कर जब से विदेशियों की निगाह में आया है, तब से यह उनका एक पसंदीदा स्थान है। आम दिनों में भी कई विदेशी यहां रहते हैं, मेले के दिनों में उनकी संख्या बहुत बढ़ जाती है।
कैसे मजबूती देते हैं?
विदेशी पर्यटकों के आने से देश और प्रदेश को अच्छी-खासी मात्रा में विदेशी मुद्राओं का लाभ होता है।
सरकार के राजस्व में वृद्धि होती है। विदेशी भी अच्छी चीजों, कलाओं के लिए खुलकर पैसे खर्च करते हैं।
सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलता है, वे भारतीय संस्कृति का प्रभाव अपने देश में भी ले जाते हैं।
विदेशी पर्यटक मेले को बहुसांस्कृतिक रूप देते हैं, जिससे पुष्कर क्षेत्र को भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलती है।
कैसे कमजोर करते हैं?
विदेशी पर्यटकों के जरिये दूसरे देशों की किसी भी संक्रमित बीमारी के भारत आने की आशंका बढ़ जाती है।
ऎसे विदेशी पर्यटक भी आते हैं, जो नशेड़ी होते हैं, जो कड़े कानून के कारण अपने देश में नशा नहीं कर सकते।
कई बार विदेशियों की आधुनिक या खुली, बेढंगी संस्कृति यहां की पारंपरिक संस्कृति को कुरूप बनाती है।
यह बात भी गौर करने की है कि मेले के दौरान विदेशी पर्यटन के बढ़ने से धार्मिक पर्यटन को नुकसान होता है।
f
बिल्डरों के यहां 57 करोड़ की अघोषित आय मिली
01 November 2014
जयपुर. आयकर विभाग की ओर से दिल्ली रोड पर प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटी संचालक व दो बिल्डरों पर हुई आयकर छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। बिल्डरों ने 57 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर कर दी है। डॉक्टर फैमिली पर कार्रवाई जारी है और संभवत शनिवार को अघोषित आय उजागर होगी। इस कार्रवाई में कुल ढाई करोड़ रुपए व्यवसायियों के घरों से मिले है। विभाग के अधिकारी इस जांच में जुटे है कि ये राशि काले धन की श्रेणी में तो नहीं है।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार तिलक नगर व आदर्श नगर में निवास करने वाले रियल एस्टेट व्यवसायी ने 40 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है। वहीं श्याम नगर में रहने वाल करने वाले रियल एस्टेट व्यवसायी ने 17 करोड़ रुपए की अघोषित आय सरेंडर की है। उधर डॉक्टर फैमिली के मामले में आयकर छूट की सीमा लागू होती है। ऐसे में विभाग के अधिकारी इस गणना में जुटे है कि आयकर छूट की श्रेणी में कितनी आय रखी जाए और अघोषित आय कितनी रखी जाए। साथ ही एडमिशन के संबंध में लिए गए अघोषित डोनेशन का भी पता लगाया जा रहा है।
मोटा डोनेशन देकर एडमिशन कराने वाले भी आयकर जांच के घेरे में
विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की है, जिन्होंने अपने बेटे-बेटियों का एडमिशन मोटा डोनेशन देकर इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कराया था। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स ऐसे लोगों को भविष्य में टारगेट कर सकता है।
मेले में जहरखुरान गिरोह सक्रिय
01 November 2014
पुष्कर। पुष्कर मेले के आगाज के साथ ही जहरखुरान गिरोह सक्रिय हो गए हैं। गिरोह ने चौबीस घंटे में दो वारदात अंजाम देकर जिला पुलिस व प्रशासन के मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। गिरोह ने आठ पशुपालकों को जहरीली वस्तु खिलाकर शिकार बनाया।
इसमें से चार पशुपालकों से करीब 8 लाख रूपए उड़ाए। तीन व्यापारियों के होश में नहीं होने के कारण लूट की रकम का खुलासा नहीं हो सका है। खास बात यह रही कि जहरखुरानी की वारदातों से मेला मजिस्ट्रेट अंजान रहे।
पुलिस के अनुसार गुरूवार रात उत्तरप्रदेश के बांस बरेली निवासी 5 पशुपालक मेला मैदान में जहरखुरानी के शिकार हो गए। शुक्रवार सुबह अन्य व्यापारियों ने उन्हें अचेत देखा तो 108 एम्बुलेंस से पुष्कर चिकित्सालय में भर्ती कराया।
उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। पीडित व्यापारी बरेली निवासी अबरार ने बताया कि वे चार दिन पहले मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए आए थे। गुरूवार रात मेला मैदान में लगे टेन्ट में रोजमर्रा की तरह खाना बना खाकर सो गए। सुबह खुद को चिकित्सालय में पाया।
आठ लाख हुए पार
अबरार ने बताया कि किसी ने उनके भोजन में जहरीली वस्तु मिला दी। चार जनों की जेब में रखे करीब 8 लाख रूपए ले गए। इनमें उसकी जेब से सवा लाख रूपए, बदरू की जेब से 70 हजार रूपए, सबीर की जेब से 5 लाख रूपए व मुकेश की जेब से करीब 70 हजार रूपए निकाले गए हैं। रिजवान नामक अचेत व्यापारी की जेब में कुछ नहीं था।
अगली रात फिर वारदात
पुलिस इस वारदात के आरोपितों को पकड़ पाती, इससे पहले ही शुक्रवार रात करीब 9 बजे उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के खेड़ा गांव के तीन और व्यापारी जहरखुरानी के शिकार हो गए। व्यापारी जयप्रकाश, चरणदास व रमेश को अचेत अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। तीनों व्यापारियों के होश में आने के बाद ही लूट की रकम का खुलासा हो सकेगा।
मेला मजिस्ट्रेट बोले, तीन एनआरआई के साथ हुई वारदात
मेला मैदान में दो दिन में आठ व्यापारियों के साथ जहरखुरानी की वारदात की मेला मजिस्ट्रेट संजय माथुर को सही जानकारी तक नहीं है।
दूसरी वारदात के बारे में "पत्रिका" संवाददाता के जानकारी मांगने पर रात करीब 9 बजे मेला मजिस्ट्रेट माथुर ने बताया कि अभी जानकारी मिली है कि तीन एनआरआई के साथ इसी प्रकार की जहरखुरानी की वारदात हुई है। मैंने तहसीलदार को भेज दिया है। साथ ही एसपी को भी अवगत करा दिया है। सादा वस्त्रधारी जवान लगाए जाएंगे। जबकि हकीकत है कि दूसरी वारदात भी पशु व्यापारियों के साथ हुई, ना कि एनआईआर के साथ।
इनका कहना है...
पशु व्यापारी व मेले में आने वाले श्रद्धालुओं अनजान व्यक्ति से सतर्क रहें। बिना पहचान किसी अंजान व्यक्ति से कुछ ना लें। सादा वस्त्र में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जल्द मेले की भीड़ में सक्रिय गिरोह को पकड़ा जाएगा। महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक