अक्षय ज्वेलर्स पर विजेता हुए पुरस्कृत
सराफ़ा चोक स्थित अक्षय ज्वेलर्स पर ब्राइडल ज्वेलरी फेस्टिवल के उपलक्ष्य में लकी ड्रा का आयोजन किया गया | इसमें ग्राहकों ने आकर्षक पुरस्कार जीते| लकी ड्रा में सानिध्य मिश्रा, श्री जोशी , सुनीता लटारिया , तबस्सुम तथा और भी ग्राहकों ने उपहार जीते| अगला लकी ड्रा 30 जून को आयोजित किया जाएगा
अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन की वेब साइट
सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के श्योगी कंपनी अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन ने आपने ग्राहकों को आपने प्रोजेस्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने की लिए वेब साइट रिलंच की है| जिसका एड्रेस हैं| इस साइट में ग्राहकों कंपनी के प्रोजेस्ट्स को विस्तार पूर्वक देखने के साथ- साथ इनके वीडियो भी देख सकते हैं| शीघ्र ही इस साइट में ३६० डिग्री व्यू देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी|
देना बैंक के नए चेयरमैन बने अश्विनी कुमार
1 Jan. 2013
मुंबई। इलाहाबाद बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके अश्विनी कुमार देना बैंक के नए चेयरमैन बन गये हैं। मंगलवार को जारी एक बयान में देना बैंक ने बताया कि अश्विनी कुमार एक जनवरी से बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे। कुमार नुपूर मित्रा की जगह लेंगे। इससे पहले इलाहाबाद बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके कुमार के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का 31 वर्ष का लंबा अनुभव है। देना बैंक में कार्यभार संभालने तक कुमार कॉरपोरेशन बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
आज टाटा ग्रुप की कमान संभाल लेंगे मिस्त्री
21 Dec. 2012
मुंबई। टाटा गु्रप के चेयरमेन के तौर पर सायरस मिस्त्री सोमवार को टाटा संस की कमान संभाल लेंगे। टाटा समूह के 144 साल के इतिहास में यह विशिष्ट पद संभालने वाले वे सिर्फ छठे व्यक्ति होंगे। जमशेदजी नसरवानजी टाटा (1868-1904), सर दोराब टाटा (1904-1932), सर नौरोजी सकलातवाला (1932-1938), जेआरडी टाटा (1938-1991) और रतन टाटा (1991-2012) के विशाल पदचिन्हों पर कदम रखकर सायरस मिस्त्री आज से इस ग्रुप के मुखिया होंगे। टाटा संस टाटा औद्योगिक समूह की पैतृक कंपनी है और टाटा संस की अधिकांश शेयर होल्डिंग विभिन्न टाटा पारमार्थिक ट्रस्ट में है। हालांकि, रतन समूह के मानद चेयरमैन बने रहेंगे। रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर पिछले साल जब साइरस मिस्त्री का चयन किया गया था तब टाटा समूह से बाहर उन्हें कम ही लोग जानते थे। वे टाटा संस के सबसे बड़े शेयरधारक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के सबसे छोटे बेटे हैं। शापूरजी के पास टाटा संस की 18.5 फीसद हिस्सेदारी है। रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की शादी साइरस की बहन से हुई है। चार जुलाई, 1968 को जन्मे मिस्त्री ने लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड मेडिसिन से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है।
बैंक कर्मियों के समक्ष नई चुनौतियां
21 Dec. 2012
दसवां द्विपक्षीय वेतन समझौता शुरू होने के पूर्व ही भारत सरकार व इंडियन बैंक्स एसोसिएशन बैंक कर्मियों के समक्ष नई चुनौदियां खड़ी कर रही है। उससे केवल कर्मचारी हित ही नहीं बल्कि समाजहित और देशहित भी बाधित होगा। इसलिए इन चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहें। यह अव्हान नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी राणा ने किया। वे गत 25 व 26 अगस्त कोनागपुर में एनओबीडब्ल्यू द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यासवर्ग के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम क्षेत्र के इस अभ्यासवर्ग में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और मध्यप्रदेश के चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अश्वनी राणा ने अपने भाषण में खंडेलवाल समिति की सिफारिशें, कैसे कर्मचारी विरोधी हैं, बैंकिंग अमेंडमंेट एक्ट की प्रस्तावित सुधारों से बैंकों का स्वामित्व और हमारा आर्थिक सार्वभौमित्व को कैसे हानि होगी, निजीकरण के बढ़ते दायरे से रोजगार निर्मिती मे क्या बाधा उत्पन्ना होगी इसकी विस्तृत जानकारी दी। बैंकों में हाल ही में हुई देश्ाव्यापी हड़ताल की भी समीक्षा उन्होंने की। अभ्यासवर्ग में औद्योगिक विवाद, भारतीय मजदूर संघ की विशेषता, डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी, द्विपक्षीय वार्ता का इतिहास, खाता पद्धति आदि विषयोंपर रवि रामन, अरविंद खांडेकर, सतीश सहाबुद्धे, अशोक भुताड़, सुनील खरे, चंद्रकांत खानझोड़े तथा वसंतराव पिंपलापुरे ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। संचालन प्रकाश सोवनी तथा चंद्रकांत खानझोड़े ने आभार प्रदर्शन किया।
हमारा अर्थतंत्र कैसे बनेगा जनहित का तंत्र?
रमेश लक्ष्मण ताम्बे
21 Dec. 2012
जब हम सोचते हैं कि साधना से सुख प्राप्त करना यह हमारा चिंतन है तो एक बात ध्यान में रखना होगा कि शरीर में पित्त, प्रपंच में वित्त एवं परमार्थ में चित्त आवश्यक है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि अर्थ और काम का अभाव नहीं होना चाहिए। अर्थ के विषय में कहा गया है कि 'भूखे भजन न होत गोपाला"। जो आदमी भूखा है वो साधना कैसे करेगा। समर्थ रामदास ने कहा-तुम्हारे पास पैसा नहीं तो खाओगे क्या ? परिवार का पेट कैसे भरोगे और परिवार की चिंता में ही यदि तुम्हारा सारा समय बीत जाता है तो परमार्थ और भगवान का चिंतन कब करोगे।
राजनीतिक स्वतंत्रता के बाद हमने अर्थ के विषय पर गंभीरता से विचार करना बंद कर दिया। आर्थिक स्वतंत्रता के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता अधूरी है। यह विचार जरूत हमारे नेताओं ने प्रस्तुत किया, लेकिन हमारे तंत्र में इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई। औद्योगिक क्रांति ने मशीनीकरण के युग का सूत्रपात किया। उसी समय महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें ऐसी मशीनें नहीं चाहिए जो व्यक्ति के हाथ काट दें। लेकिन आवश्यक की मांग कहकर धीरे-धीरे हमने उसे भी स्वीकार किया। स्वतंत्रता के बाद हमने गांवों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के स्थान पर ऐसी विकास नीतियां एवं शिक्षा पद्धति अपनाई, जिसमें शहरीकरण एवं उनका विस्तार इसी पर ध्यान दिया। यह हमारे स्थापित गांव आधारित अर्थतंत्र के विरुद्ध था। शहरीकरण के साथ-साथ कुछ समय तक तो वही व्यक्ति शहर की तरफ दौड़ता था, जिसके जीवन यापन हेतु पैसा प्राप्त करने की व्यवस्था होती थी। परंतु धीरे-धीरे हमने ऐसे अर्थतंत्र को विकसित किया कि मशीनीकरण एवं शिक्षा पद्धति से गांव की नई पीढ़ी यह सोचने लगी थी अगर पैसा कमाना हो तो शहरों की तरफ भागना आवश्यक है। शहर के विस्तार केलिए श्रम शक्ति आवश्यक थी तो इसकी पूर्ति के लिए हमारे तथाकथित इंडियन नौकरशाहों ने राजनेताओं के माध्यम से ऐसे कानून बनाए, जिनमें सबसे पहले वनों का राष्ट्रीयकरण करके वनवासियों को जमीन से बेदखल करवाया एवं उनको शहरों में काम की तलाश में भटकने हेतु बाध्य किया। इस प्रकार शनै: शनै: हमने बेरोजगारों की फौज निर्माण की। परंतु हमारा आर्थिक तंत्र उनको आवश्यक अर्थ अर्जन में मदद नहीं कर सका एवं इसी से समाज में नवीन वर्ग का निर्माण हुआ जिसे वंचित समाज कहा गया। भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्री ठेंगड़ी जी ने इन्हीं के विषय में कहा कि हमें संगठन के माध्यम से ऐसे लोगों का आर्थिक शोषण रोकना होगा। इन वंचितों की आर्थिक अवस्था में सुधार करने हेतु जिस अवस्था में देश फंसा है एवं जो व्यवस्था उन्हें यह ग्यारंटी नहीं देती उस व्यवस्था को हमें बदलना होगा। यह हमारा ध्येय है।
1991 की उदारीकरण की आर्थिक नीतियों के बाद वंचित समाज की संख्या कम होने के स्थान पर बढ़ती जा रही है और आज स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसमें से निकलने का तुरंत हल केवल एक ही हो सकता है कि पैसे का प्रवाह हर घर तक पहुंचे। इसी के कारण युवा आर्थिक चिंतक श्री भरत गांधी, जिन्होंने भारतीय सोच के अनुरूप 1999 में आर्थिक आजादी आंदोलन परिसंघ का गठन व नेतृत्व किया। वर्ष 2004 में परिसंघ के संसदीय प्रकोष्ठ का गठन कर 14 वीं लोकसभा में मतदाता वृत्ति हेतु 133 सांसदों द्वारा दोनों सदनों में प्रस्ताव पेश किया। इन सांसदों में करीब सभी पक्षों एवं राज्यों के सांसद सम्मिलित थे। सिवाए वामपंथी दलों के। इसमें यह मांग की गई थी कि प्रत्येक मतदाता को सरकार द्वारा घोषित प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय रुपए 3,500 का कम से कम 50 प्रतिशत नकद भुगतान किया जावे। इन सासंदों में 50 से अधिक सांसद भाजपा के थे। परंतु लोकतंत्र की दुहाई देने वाले इस राजनीतिक पक्ष ने अपने संसदीय दल ने तक इसको अनसुना करके अपने सांसदों को यह चेतावनी दी कि वे ऐसे विचार से दूर रहें।
कोई भी विचार इस प्रकार दफनाया नहीं जा सकता एवं आज जब 1991 की आर्थिक नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है एवं आगामी चुनाव की आहट सुनाई दे रही है। तो क्या कोई राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र मं मतदाता वृत्ति को लागू करने की बात कहने का साहस दिखाऐगा। इस अर्थतंत्र को जनहित का तंत्र बनाने की दिशा में यह पहला कदम होगा और यहीं से साधना से सुख प्राप्त करने की हमारी कामना को आधार मिलेगा और धीरे-धीरे हम अपनी स्वदेशी की अर्थनीति के माध्यम से पुन: वैभवशाली भारत की स्थापना का लक्ष्य वर्ष 2020 तक अवश्य प्राप्त करेंगे।
रतन होंगे टाटा समूह के मानद चेयरमैन
12 Dec. 2012
रतन होंगे टाटा समूह के मानद चेयरमैन
मुंबई। टाटा समूह के चेयरमैन पद से रिटायर होने के बावजूद 75 वर्षीय रतन टाटा समूह के मानद चेयरमैन बने रहेंगे। 28 दिसंबर को उनकी जगह साइरस पी मिस्त्री को समूह की सौंपी जाएगी। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की है। वैसे पिछले बृहस्पतिवार को ही कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला कर लिया था। साइरस को पिछले साल नवंबर में ही रतन का उत्तराधिकारी चुन लिया गया था। 44 वर्षीय मिस्त्री फिलहाल टाटा समूह के डिप्टी चेयरमैन हैं। टाटा संस के बोर्ड में उन्हें वर्ष 2006 में बतौर निदेशक शामिल किया गया था। इससे पहले उनका नाता प्रमुख निर्माण कंपनी शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी से रहा है। यह कंपनी टाटा संस की सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसके पास समूह की 18 फीसद हिस्सेदारी है। टाटा समूह का कारोबार नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक फैला है। 100 अरब डॉलर के इस समूह में सौ से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं।
आमेर बेकरी हट का शहर में पाँचवा आउटलेट्स
12 Dec. 2012
भोपाल। शहर में होटेल व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए आमेर ग्रुप ने आमेर बेकरी हट का शहर में पाँचवा आउटलेट्स खोलने की घोषणा की है। लिंक रोड नंबर 1, प्रकाश तरण पुष्कर परिसर में खुले आउटलेट्स में कॉन्टीनेंटल व्यंजनों के साथ इंटर नेशनल मीनू में पास्ता, स्पेगेटी, स्टिक्स सिजलर, क्रस्ट पिज़्ज़ा, चिकन पेरी-पेरी आदि ग्राहकों को परोसे जाएँगे।
आमेर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हरविंदर सिंह व डायरेक्टर गुलशान ने बताया कि न्यू मार्केट, बिटन मार्केट, एमपी नगर जैसे क्षेत्रों को ध्यान में रखकर खोले जेया रहे इस आउटलेट्स में ओपन लॉन में 150 व इनसाइड सिटिंग में 50 लोगों के एक साथ बैठने की शानदार व्यवस्था है। हरविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले समय में यहाँ पंजाबी, हैदराबादी, साऊथ इंडियन, चाइनीस के कारण यह आउटलेट्स युवा वर्ग, लेडीज़, किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी का प्रमुख केंद्र होगा।
राजधानी में 16 दिसंबर से मिलेगा आईपैड मिनी
11 Dec. 2012
भोपाल। देश के बाजारों के लिए एप्पल ने आईपैड मिनी और न्यू आईपैड की कीमतें तय कर दी हैं। आईपैड मिनी की प्राइस 21,900 रुपए और आईपैड 4 जी की प्राइस 31,900 रुपए से शुरू होगी। भोपाल में आईपैड मिनी 16 दिसंबर से उपलब्ध होगा। करीब 20 ग्राहक इसके लिए पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। एप्पल इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वह भारत जैसे उभरते बाजारों पर अधिक फोकस कर रहा है। इसी के चलते दुनिया के बाजारों में लांच होने के महज 7 दिनों के भीतर उसने यहां के बाजारों में मिनी आईपैड उपलब्ध करा दिया है। एप्पल के उत्पादों के स्थानीय विक्रेता अनिल सिंघई ने बताया कि दुनिया के बाजारों में लांच होने के बाद से ही मिनी आईपैड को लेकर राजधानी के युवाओं में खासी उत्सुकता है। भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराए जा रहा एप्पल टीवी एक दरअसल एक सेट टॉप बॉक्स है। इसकी मदद से इंटरनेट के कंटेंट टीवी पर देखे जा सकेंगे। एप्पल के मार्केट शेयर में पिछले चार साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में इसके शेयर 6.9 फीसदी की गिरावट के साथ 538 डॉलर पर आ गए। यह 17 दिसंबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे में कंपनी ग्रोथ के लिए भारतीय बाजारों की ओर उम्मीद से देख रहा है। इसके खास फीचर 7.9 इंच (टच स्क्रीन, 1024 गुणे 768 पिक्सल), ए5 ड्यूल कोर एएस प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा विथ 1080 पी वीडियो, 1.2एमपी फ्रंट कैमरा विथ 720पी वीडियो, 10 घंटे का बैटरी बेक अप, 7.2 एमएम थिक स्क्रीन 308 ग्राम वजन हैं ।
बाजार में फिर दिख रही है रौनक
21 Nov 2012
मुंबई। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी बढऩे से घरेलू बाजारों में फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स 97 अंक की तेजी के साथ 18,426 के स्तर पर और निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ 5,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अन्य एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.6 फीसदी तेज होकर 9,205 के स्तर पर और हैंगसेंग 0.3 फीसदी चढ़कर 21,296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ताईवान वेटेड और और शांघाई कंपोजिट में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू बाजारों में सिप्ला सेंसेक्स की टॉप गेनर है। कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी है। आई-सी-आई-सी-आई बैंक, सन फार्मा, टाटा पावर, जिंदल स्टील और आईटीसी के शेयरों में 1.1 से 1.6 फीसदी की तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।
जबकि बीएचईएल टॉप लूजर है। कंपनी के शेयरों में 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और मारुति सुजूकी के शेयरों में 0.6 से 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडिसेज में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक करीब 1.3 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, बैंकेक्स और आईटी इंडेक्स 0.6 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सकारात्मक खबरों के आधार पर डीबी रियल्टी और स्पाइस जेट के शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है।
शुभ मुहूर्त में बाजार ग्राहकों से गुलजार
7 Nov 2012
भोपाल। पुष्य नक्षत्रों के महासंयोग पर राजधानी के सभी प्रमुख बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। शुभ मुहूर्त पर सोना-चांदी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्सऔर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीद हुई। कई ग्राहकों ने तो एक हफ्ते पहले ही बुकिंग करा ली थी। जानकारों के अनुसार सोना-चांदी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम में इस दौरान 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
राजधानी में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 करोड़ का कारोबार हुआ। मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तुलसी नैनवानी कहते हैं त्योहारी सीजन में पुष्य नक्षत्र ने बोनस सेल दी। एंट्री लेवल की कारों में न्यू ऑल्टो 800, ईओन और स्पार्क जैसे मॉडलों की पूछपरख और 100 सीसी की बाइक की बंपर सेल के चलते 24 घंटे में 500 से अधिक दोपहिया और 250 कारों की बिक्री हुई। शुभ मुहूर्त पर गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीमित होने से परेशान लोगों ने इंडक्शन कूकर में खास रुचि दिखाई। साथ ही एलसीडी और एलईडी की भी जोरदार बिक्री हुई। लैपटॉप और अल्ट्रा बुक की भी जमकर बिक्री हुई। पिछले दो दिनों में आकर्षक ऑफर के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम ग्राहकों से भरे रहे। इस दौरान करीबन 15 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। सोना-चांदी के सिक्कों के साथ ज्वैलरी, बर्तन और गिफ्ट आइटम कीखरीदारी का जोर रहा। रिलायंस मनी ने पोस्ट ऑफिस के जरिए 40 किलो से अधिक के सोने के सिक्के बेचे। ज्वैलर्स ने सिक्कों के साथ चांदी के बने स्पेशल गिफ्ट सेट, क्वाइन और सोने के हल्के जेवर और पहली बार बाजार में आए नोटों की बिक्री की। इसके साथ गोल्ड ईटीएफ और एमसीएक्स के जरिए भी सोने में जमकर निवेश हुआ।
2012-13 में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत रहेगा: चिदंबरम
29 oct 2012
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की रूपरेखा सोमवार को पेश की। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकोषीय स्थिति मजबूत करने पर केलकर समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली है । वर्ष 2012-13 में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत रहेगा।
चिदंबरम ने कहा कि राजकोषीय स्थिति मजबूत होने से नरम मुद्रास्फीति और तीव्र वृद्धि दर की ओर रुख करने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि मैं प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) की समीक्षा कर रहा हूं, इसे संसद में पेश किया जाएगा। जीएसटी पर बैठक 8 नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को वर्ष 2012.13 में चालू खाता घाटा 70.3 अरब डालर या जीडीपी का 3.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। चिदंबरम ने कहा कि हमें चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का भरोसा है।
रिजर्व बैंक पर होगी हर किसी की नजर
29 oct 2012
मुंबई। रिजर्व बैंक 30 अक्टूबर, 2012 यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही की मौद्रिक नीति का रिव्यू करेगा। इस बैठक में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में कटौती को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
तिमाही नतीजे - तिमाही नतीजों की घोषणाओं के चलते शेयर बाजारों में स्टॉक विशेष में एक्शन देखा जा सकता है। इस सप्ताह जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें भेल, मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन व विप्रो के नाम शामिल हैं। गुरुवार को ऑटोमोबाइल व सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होने जा रहे हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, इन आंकड़ों के आधार पर इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में खासी उठापटक देखी जा सकती है। इस हफ्ते घरेलू बाजार में हर किसी की निगाह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर लगी रहेगी। विश्लेषकों का मानना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली कोई भी घोषणा बाजारों पर सीधा असर डालेगी। साथ ही, कंपनियों द्वारा घोषित किए जाने वाले तिमाही वित्तीय नतीजों से स्टॉक विशेष में खरीद-बिक्री प्रभावित होगी। जबकि, मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होने के चलते ऑटोमोबाइल व सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के शेयर भी लाइमलाइट में रहेंगे। रिजर्व बैंक 30 अक्टूबर, 2012 यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही की मौद्रिक नीति का रिव्यू करेगा। इस बैठक में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में कटौती को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। कईं लोगों का मानना है कि ऊंची महंगाई दर के मद्देनजर रिजर्व बैंक मुख्य ब्याज दरों में किसी तरह की कटौती करने से बचेगा। लेकिन, दूसरी ओर बहुत सारे विश्लेषक ऐसे भी हैं, जिन्हें रेट कट होने का पूरा भरोसा है। इनका मानना है कि निवेशकों को सकारात्मक संकेत देने और सिस्टम में पूंजी प्रवाह बढ़ाने के मकसद से रिजर्व बैंक मुख्य ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील माने जाने वाले ऑटोमोबाइल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व बैंकिंग जैसे सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढऩा तय है और लंबी अवधि में बाजारों की बढ़त को इस कदम से खासा बल मिलेगा।
किंगफिशर की हड़ताल खत्म, कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी
26 oct 2012
नई दिल्ली। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी किंगफिशर में पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद तात्कालिक रुप से खत्म होता दिख रहा है। ये संकट किंगफिशर मैनेजमेंट द्वारा तालाबंदी के फैसले को वापस लेने और कर्मचारियों को दिसंबर तक उनके बकाया चार महीने की तनख्वाह वापस देने के फैसले के बाद हुआ है।
मैनेजमेंट के इस आश्वासन के बाद किंगफिशर के कर्मचारी फौरन काम पर लौटने के लिए तैयार हो गए हैं। विजय माल्या की शान में बट्टा लगाने के जो मंसूबे बांधे जा रहे थे। उस पर फौरी तौर पर पानी फिर गया है।फर्राटा रेस भरने से पहले विवाद और फजीहत में फंसे किंगफिशर के प्रमुख फिलहाल राहत की सांसें ले सकते हैं क्योंकि एफ1 रेस के दौरान उनके विरोध में ट्रैक पर बैठने का ऐलान करने वाले कर्मचारियों ने अब अपना फैसला बदल लिया है। ऐसा किंगफिशर मैनेजमेंट से मिले भरोसे के बाद किया गया है।
भोपाल में 528 करोड़ के निवेश का करार
25 oct 2012
भोपाल। भोपाल में 528 करोड़ रुपए की लागत से स्पिनिंग, आईसक्रीम और ऑटो पाट्र्स सहित अन्य उद्य्रोगों की दस यूनिट खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें 1500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट से पहले बुधवार को उद्योगपति और ट्रायफेक के एमडी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। उद्योग विभाग के अफसरों को भोपाल में कुल 1600 करोड़ रुपए के करार पक्के होने की उम्मीद है। इसके प्रस्ताव भी तैयार हैं।
ऑटो पाट्र्स इंडस्ट्री के लिए सरकार से करार करने वाले राजधानी के उद्यमी तुलसी नैनवानी कहते हैं कि अब तक भोपाल में ऑटो पाट्र्स बनाने की ये पहली यूनिट होगी। इसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर मोहन चतुर्वेदी कहते हैं कि 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के 10 एमओयू पर करार पक्का हो गया है। अगले कुछ दिनों में 25 करोड़ रुपए से कम लागत के उद्योगों के लिए किए गए एमओयू पर भी दस्तखत हो जाएंगे। चतुर्वेदी के मुताबिक राजधानी में इस बार 120 उद्योगपतियों से करीब 1600 करोड़ रुपए के एमओयू दस्तखत होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी इन्वेस्टर्स से आवेदन ले लिए गए हैं।
डीआईसी अधिकारियों के मुताबिक भोपाल जिले में इकाइयां स्थापित हो जाने से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि अभी गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में करीब 1200 इकाइयां हैं। जिनमें करीब 40 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र में भी करीब पांच हजार कर्मचारियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस संस्पेंड
22 oct 2012
नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस शनिवार को निलंबित कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा निर्धारित समय में नोटिस का जबाब नहीं देने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अचानक उडानें रद्द कर देने के किंगफिशर के फैसले के मद्देजनर गत पांच अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
रिलायंस को केजी-डी 6 की गैस के लिए मिलेगी ऊंची कीमत
22 oct 2012
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने केजी-डी6 क्षेत्र की गैस के लिए अप्रैल, 2014 से अधिक कीमत मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आदेश दिया है कि अनुबंध के अनुसार, कंपनी को बाजार मूल्य खोजने की अनुमति दी जाए। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पुलक चटर्जी द्वारा 24 सितंबर को बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया कि यदि उपभोक्ता मौजूदा 4.2 एमएमबीटीयू की मौजूदा दर से अधिक के भुगतान के लिए तैयार हों तो अप्रैल, 2014 में दरों में संशोधन के समय रिलायंस को बोली के जरिये यह मूल्य खोजने की अनुमति दी जाए।
शेयर बाजारों में रहा तेजी का रुख
18 oct 2012
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.30 बजे 20.67 अंकों की तेजी के साथ 18,631.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.15 अंकों की तेजी के साथ 5,663.40 पर कारोबार करते देखे गए।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.83 अंकों की तेजी के साथ 18,653.60 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.05 अंकों की तेजी के साथ 5,675.30 पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का होम, ऑटो लोन सस्ता
12 oct 2012
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने होम और ऑटो लोन पर ब्याज दर में ०.२५ से १' तक की कटौती की है। सिंडिकेट बैंक ने भी कर्ज सस्ता किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपए के ऊपर का स्लैब खत्म कर दिया है। 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर अब 10.5' के बजाय 10.25' ब्याज देना होगा। इससे ज्यादा के कर्ज पर 10.5' ही ब्याज लगेगा। पहले 30 से 70 लाख रुपए के कर्ज पर 11' ब्याज लगता था। जबकि 70 लाख से ज्यादा के कर्ज पर 11.5' ब्याज देना पड़ता था।
आईसीआईसीआई बैंक ने ऑटो लोन भी करीब 0.75' सस्ता किया है। फेस्टिव सीजन के तहत बैंक का ये ऑफर 31 दिसंबर तक खुला है। सिंडिकेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.25 से 1.1' तक घटाई है। 25 साल की अवधि के लिए 25 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए बैंक 10.75' के बजाय 10.5' ब्याज लेगा। वहीं, 25 से 75 लाख रुपए के कर्ज पर 10.75' ब्याज देना होगा। जबकि 75 लाख रुपए से ज्यादा के कर्ज पर 10.9' का ब्याज लगेगा। सिंडिकेट बैंक ने ऑटो लोन पर 11.25' से घटाकर ब्याज 10.75 किया है। फेस्टिव ऑफर के तहत बैंक होम और ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।
बाजार से करीब 5 लाख वाहन वापस लेगी होंडा
08 oct 2012
टोक्यो। जापान की वाहन निर्माता कम्पनी `होंडा मोटर कार्पोरेशन` ने पावर विंडो स्विच में आई गड़बड़ी की वजह से अमेरिका और यूरोप में बेचे गए अपने 489,000 `सीआर-वीएस` वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी।
कंपनी के मुताबिक बारिश का पानी चालक के दरवाजे से वाहनों के पावर विंडो स्विच में जा सकता है, जिस वजह से स्विच के गर्म होकर आग पकड़ने का खतरा हो सकता है। होंडा के प्रवक्ता ने बताया कि कम्पनी यूरोप से 220,000 और अमेरिका से 268,000 और अफ्रीका से 100 से वाहनों को वापस लेगी। इन सभी वाहनों को 2002 और 2006 के बीच बनाया गया था। कंपनी ने इस वापसी की अनुमानित लागत के बारे में नहीं बताया है। इससे पहले कंपनी ने एक अक्टूबर को उत्तरी अमेरिका से 603,000 `एकार्ड` वाहन वापस बुला लिए थे।
शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 49 अंक लुढ़का
08 oct 2012
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.23 बजे 49.39 अंकों की गिरावट के साथ 18,889.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5726.45 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 30.73 अंकों की तेजी के साथ 18,969.19 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 5,751.85 पर खुला।
10 लाख करोड़ कम हुई शेयरों की कीमत
06 oct 2012
मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुक्रवार सुबह कोहराम जैसी स्थिति देखने को मिली। सुबह 9.50 बजे एनएसई निफ्टी में लोअर सर्किट लगने से कैश में ट्रेडिंग अपने-आप रुक गई थी। करीब 15 मिनट तक कारोबार ठप रहा जिससे निवेशकों के शेयरों की कीमत 10 लाख करोड़ रु. कम हो गई। एनएसई पर कैश सेगमेंट में सर्किट फ्रीज होने के कारण एसबीआई, सेसा गोवा और सिप्ला समेत कई शेयरों में अधिक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बाद में इन शेयरों में सुधार देखा गया।
एपल के खिलाफ सैमसंग ने फिर दायर किया मुकदमा
03 oct 2012
सियोल। सैमसंग ने एपल के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में एक नया मुकदमा दायर किया है। उसका आरोप है कि एपल के आईफोन-5 में उसके कई पेटेंट का उल्लंघन किया गया है।
सैमसंग ने मंगलवार को इस संदर्भ में एक बयान जारी किया। इसके अनुसार, 'हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। हमें अपने इनोवेशन और बौद्धिक संपदा अधिकारों को बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।' वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ही एक अमेरिकी कोर्ट ने सैमसंग के गैलेक्सी टैब 10.1 की अमेरिका में बिक्री पर लगी रोक हटा दी है। ज्यूरी ने पाया कि सैमसंग ने किसी तरह के पेटेंट विवाद का उल्लंघन नहीं किया है। कुछ दिनों पहले एपल ने इसी तरह के एक अन्य पेटेंट विवाद में जीत हासिल की थी। इसके चलते सैमसंग को अमेरिकी कोर्ट ने एक अरब डॉलर (करीब 52 अरब रुपए) अदा करने का आदेश दिया था।
|