कैरियर |
|
||
"इंटरव्यू स्किल पर निःशुल्क वर्कशॉप' "MPPSC -2015 हेतु रणनीति सत्र" भोपाल में पदस्थ दो अधिकारी सुझाएंगें PSC हेतु आदर्श रणनीति आगामी 9 मई को आयोजित होने वाली 'राज्य सेवा परीक्षा -2014' में बैठ रहे छात्रों को परीक्षा के लिए उपयुक्त रणनीति सुझाने के उद्देश्य से शासकीय मौलाना आज़ाद सेंट्रल लाइब्रेरी ने इस रविवार दो अधिकारियों को आमंत्रित किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के ये अधिकारी रविवार सुबह 11 बजे एक ओपन सत्र को सम्बोधित करेंगें। शहर का कोई भी परीक्षार्थी इस सत्र में आकर अपनी जिज्ञासाओं और प्रश्नों को इन अधिकारियों के समक्ष रख सकता है। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार हैं - कार्यक्रम का नाम - MPPSC रणनीति सत्र दिनांक - 8 फरवरी 2015 रविवार समय - सुबह 11 बजे से स्थान - सेंट्रल लाइब्रेरी भोपाल वक्ता - 1 . विकास मिश्रा - एडिशनल कलेक्टर भोपाल 2 . रश्मि खरया - डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस भोपाल कौन भाग ले सकता है - PSC की तैयारी कर रहा कोई भी छात्र PSC परीक्षा हेतु सेंट्रल लाइब्रेरी के आगामी निःशुल्क आयोजन :- 1 .मेगा मध्यप्रदेश क्विज (22 फरवरी 2015) 2. निःशुल्क MPPSC टेस्ट सीरीज (8 मार्च 2015 से प्रति रविवार) MPPSC परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि - 8 फरवरी 2015 आईआईएम डायरेक्टर पर प्रोफ़ेसरों को इडियट कहने का आरोप इंदौर। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के डायरेक्टर के खिलाफ सात प्रोफेसरों ने याचिका दायर कर डायरेक्टर पर इडियट कहने का सीधा आरोप लगाया है. प्रोफेसरों ने डायरेक्टर एन. रविचंद्रन पर हिटलरशाही के आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शिक्षकों के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वे शिक्षकों को इडियट्स (बेवकूफ), यूजलेस (अनुपयोगी) व अनफिट कहते हैं। डायरेक्टर के मुताबिक नहीं चलने वाले शिक्षकों को डराया व धमकाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के केस को जर्नल्स में प्रकाशित किया- डायरेक्टर इंदौर मैनेजमेंट जर्नल्स के संपादक भी हैं। उन्होंने इसमें सुप्रीम कोर्ट के कई केस प्रकाशित किए। यह शोध चोरी का प्रकरण बनता है। इससे आईआईएम इंदौर की साख को धक्का लगा। डायरेक्टर मेहनती हैं, लेकिन उनका व्यवहार बड़ा घमंडी व अड़ियल टाइप का है। बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन एम.एन. बुच की ईमानदारी पर शक नहीं है, लेकिन उन्होंने डायरेक्टर के मामले में लापरवाही से काम लिया. मेडिकल हत्याकांड के दो आरोपी पकड़े गए जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुसकर मरीज की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिये चूल्हा गोलाई के समीप बरगी नहर के पास छिपे थे। इनके पास से घटना में उपयोग की गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। मुख्य आरोपी ने दिलेरी से कहा कि उसने भाई और भाभी की हत्या के बाद ही कसम खा ली थी कि खून का बदला खून से लिया जाएगा। गौरतलब है कि जेडीए कॉलोनी बाजनामठ में दिलीप पटेल और उसकी पत्नी राखी पटेल की प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 20 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप दयाशंकर यादव और लल्लू तिवारी पर आया था। दिलीप की हत्या से उसका भाई छोटू उर्फ घनश्याम पटेल यादव परिवार से बदला लेने आतुर था। उसने और उसके साथियों ने कुछ दिन पहले दयाशंकर के पिता डेलन यादव पर चाकुओं से हमला कर दिया। 38 हजार परीक्षार्थी देंगे पीएमटी भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की 0 जून को 14 शहरों में होने जा रही प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) परीक्षा में 38 हजार 671 उम्मीदवार शामिल होंगे। व्यापमं ने बुधवार को परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। वहीं प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट 17 जून को होगा। व्यापमं ने बुधवार को पीपीटी 2012 के टेस्ट एडमिशन कार्ड मंडल की बेवसाइट पर अपलोड कर दिए।
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू
स्किल डेवलपमेंट से सुलझेगी बेकरी की समस्या भोपाल. देश मे आज बेकारी सबसे बड़ी समस्या है. बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्या से निजात पाने में स्किल डेवलपमेंट जैसे तकनीकी अभियान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. यह विचार राज्यपाल रामनरेश यादव ने गुरुवार को आइसेक्ट और एनएसडीसी के पार्टनरशिप प्रोग्राम की लॉन्चिंग के मौके पर व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश से आइसेक्ट जैसे बड़े नेटवर्क के समन्वय में यह मिशन एक ऐतिहासिक अध्याय लिखेगा। समारोह में उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा, जिस काम को सरकार प्राथमिकता से कर रही है आइसेक्ट पिछले 27 वर्षों से करती आ रही है। संस्थान आइसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी ने मिलकर 13 लाख युवकों को प्रशिक्षण देने का बीड़ा उठाया है। इसी के मद्देनजर एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की लॉन्चिंग की गई। समारोह में कंचन जैन, प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग विभाग, गौरी गुप्ता, एनएसडीसी लीड स्ट्रेटेजी एंड प्रोग्राम डेवलपमेंट, नई दिल्ली, जेएन कनसोटिया सचिव, उच्च शिक्षा मप्र, आशुतोष चड्ढा डायरेक्टर अफेयर्स ग्रुप साउथ एशिया इनटेल, संतोष चौबे, चेयरमैन आईसेक्ट और निदेशक आइसेक्ट सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी सभा को संबोधित किया। इससे पहले 'रोजगार-मंत्र' बेवसाइट, रोजगार पोर्टल, आइसेक्ट एंड एनएसडीसी पार्टनरशिप फोल्डर लांच किया गया. श्री विजय कान्त वर्मा आईसेक्ट प्रथम कुलपति बने, विजय सिह रजिस्ट्रार आई सेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल के प्रथम कुलपति प्रो. विजयकांत वर्मा बनाए गए हैं | उन्होंने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण क्र लिया | वरिष्ठ इलेक्ट्रोनिक्स तथा कम्युनिकेशन इंजिनियर प्रो. वर्मा देश तथा विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं | उन्होंने विश्वाश व्यक्त किया कि आई सेक्ट आने वाले वर्षों में गुणवक्ता शिक्षा के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगी | आईसेक्ट विश्व विद्यालय में दूसरी नियुक्ति विजय सिंह की रजिस्ट्रार के रूप में हुई है | विश्व विद्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया की सिंह पहले से ही आईसेक्ट ग्रुप में निदेशक एवं अन्य पदों पर रहकर सेवाएं दे चुके हैं | |