घर-संसार Slideshow Image Script
पाठकों की पसंद
>> अमिताभ को काफी पसंद आया 'किक' का ट्रेलर
हिंदुत्व को परिभाषित नहीं किया जा सकता
दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूजीसी विवाद : दाखिले की प्रक्रिया टली
रेल पर NDA के कुनबे में रार, उद्धव का जेटली को फोन
कैमरून के खिलाफ ब्राजील का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ: नेमार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, रुपये में तेजी
इराक:भारतीय बंधक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मनमोहन को छूट पर अमेरिकी सरकार से जवाब-तलब
इराक के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा : केरी
हज यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर सुषमा का जोर


ब्यूटी टिप्स

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम,आज कल अपना ध्यान रखना भूल जातें हैं । ऐसे में आजमाए कुछ आसान घरेलू नुस्खें -

त्वचा की रंगत निखारे-
दो चम्मच दही में, एक चुटकी हल्दी पाउडर व आधा चम्मच बेसन मिला के चहरे पर लगाये,हल्का गीला रहने पर हाथों से रगड़ के निकाल ले । ठन्डे पानी से मुँह धो ले।

स्क्रब -
संतरे व नीबू के छिलकों को सुखाकर पीस ले,उसमे मुल्तानी मिट्ठी ,बेसन व हल्दी मिलाकर पाउडर बना ले । नहाने के समय मलाई व पानी के साथ लगाएं ।

आँखों के लिए -
रात को सोने से पहले सूती कपडे को बर्फ के पानी में भिगों के अच्छी तरह निचोढ़ ले और आँखों पर रखें , इससे आँखों को राहत मिलती है, व आँखों की जलन कम होती है ।

होटों के लिए -
रात में सोतें समय नाभि में नारियल का तेल लगाने से होंट नरम व मुलायम रहतें है ।

बालों के लिए -
हफ्तें में एक बार खट्टें छाछ से बालों को धोने से रूसी खत्म होती है तथा नहाने के बाद गीले तौलिये को बालों में बांधने से बालों का झड़ना काम होता है ।

प्रिंयका परे

मैंगों स्मूदी

आम टुकड़ों में कटा हुआ-२ प्याला
संतरे का ताजा रस एक प्याला
अदरक एक इंच का टुकड़ा [फ्रिज में रखा हुआ ]
वनीला आइस-क्रीम एक प्याला
शहद दो चम्मच
कुछ बर्फ के टुकड़े।

विधि:


मैंगो स्मूदी बनाने की विधि-

एक जार में आम के टुकड़े, संतरे का रस, वनीला आइस-क्रीम, अदरक किसा हुआ, शहद व कुछ बर्फ के टुकड़े मिला कर सारी सामग्री को एकसार पीस लें ।
अच्छी तरह पीस जाने पर एक गिलास में निकाल के कुछ बर्फ के टुकड़े मिला कर सर्व करे ।


जल्दी स्नैक्स बनाने के लिए चार किचन प्रोडक्ट
1. 30 मिनट से कम में घर में बन जाएगी मनपसंद, लज़ीज़ आइसक्रीम
गर्मी में आइसक्रीम से लजीज दूसरा कुछ नहीं। यह इंस्टेंट आइसक्रीम मेकर है। जिसमें 30 मिनट से कम वक्त में आइसक्रीम बन जाती है। इसमें फ्रूट क्रीम, फ्रोज़न योगर्ट, आइस कोल्ड ड्रिंक्स आसानी से बन जाती है। हाइजीन को ध्यान में रखते हुए इसमें ईजी-टु-रिमूव बाउल है जिसकी कैपेसिटी 1 लीटर है। बाउल को करीब 8 घंटे प्री-फ्रीजिंग टाइम की जरूरत पड़ती है।

कीमत: 4890 रुपए
ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाला नॉन स्टिक वैफर मेकर
ये वैफर मेकर है। हीट रेज़िस्टेंस के लिए इसे स्टेनलेस स्टील कवर दिया है। इसकी नॉन-स्टीक कोटिंग से खाना चिपकने का या जलने का खतरा नहीं होता है। इसमें पावर और रेडी-टु-यूज़ इंडिकेटर है। थर्मोस्टेट को मर्जी के मुताबिक सेट कर सकते हैं। इसमें वर्टिकल स्टोरेज उपलब्ध है जिससे जगह की बचत हो सकेगी। मॉडर्न डिज़ाइन के कारण ये आकर्षण का केंद्र है।

कीमत: 3960 रुपए
12 ब्रेड सेटिंग और 3 क्रस्ट सेंटिंग से लैस मॉडर्न ब्रेड मेकर
पौष्टिक ब्रेड बनाने के लिए यह परफेक्ट ब्रेड मेकर है। इसे कूल-टच हाउसिंग से डिज़ाइन किया गया है। इसमें यूज़र फ्रैंडली एलईडी डिसप्ले और बेकिंग साइकिल सिलेक्टर है। इसमें नीडिंग और बेकिंग ऑपरेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। बेकिंग होने के बाद ब्रेड को करीब एक घंटे गर्म रखता है। अलग तरह की ब्रेड बनाने के लिए इसमें 12 सेटिंग और 3 क्रस्ट सेटिंग हैं।

कीमत: 8990 रुपएी।
डीप फ्रायर जिसके सभी फंक्शन हैं फुली ऑटोमेटिक
यह फोल्डेबल हैंडल वाला डीप फ्रायर है। इसके कंटेनर में नॉन-स्टीक कोटिंग और हीट इंसुलेटेड प्लास्टिक हाउसिंग है। इसकी कैपेसिटी 2.5 लीटर है। जिसमें फ्राइंग कैपेसिटी-500 ग्राम है। किसी को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए इसमें थर्मल सेफ्टी कट-आउट दिया है। इसमें मेन इंडिकेटर और स्टैंड बाय इंडिकेटर लाइट है। ऑटोमेटिक लिड रिलीज के लिए पुश बटन है।

कीमत: 4890 रुपए

टिप्स आपके लिए
जीवन व्यवस्थित करना चाहते हैं और कामों को वक्त पर निबटाने की इच्छा रखतेहैं, तो अपनाएं ये टिप्स-

आॅफर से बच कर
आॅफर, छूट, सेल जैसे प्रलोभनों से बचें। इनके चक्कर में हम कम गुणवत्ता वाला गैरजरूरी सामान खरीद लेते हैं। इन्हें घर में जगह देने में मुश्किल तो होती ही है, ऐसी खरीदारी में पैसों के साथ वक्त भी बर्बाद होता है, सो अलग!

सब अलग-अलग
हम कई तरह की चीजों या कागजात को एक ही बक्से/फाइल में रखकर उस पर ‘मिसलेनियस’ की पट्टी लगा देते हैं और बाद में खुद ही भूल जाते हैं कि उसमें क्या-क्या रखा था। इसलिए, हर तरह के सामानों की अलग-अलग लेबलिंग करें।

समस्या संूघना सीखें
एकदम व्यवस्थित दैनंदिनी में अचानक कोई समस्या आ जाती है और सबकुछ गड़बड़ा जाता है। सो, समस्याओं को पहले से सूंघना, ताड़ना और उन्हें टालना सीखें। वर्षा ऋतु में छाता लेकर नहीं निकलेंगे, तो दोष किसका कहलाएगा |

मदद मांगना अच्छा है
कहा गया है कि काम बिगाड़ने का अच्छा जरिया है सारे कामों को खुद करने की कोशिश करना। व्यवस्थित और पाबंद लोग मदद मांगने से नहीं हिचकते। इससे उनका समय बचता है, जिसे वे ज्यादा जरूरी कामों में लगा पाते हैं।

इतना तो चलता है
कार्यकुशल और व्यवस्थित लोग अपनी पूरी ऊर्जा महत्वपूर्ण कार्यो में लगाते है। और बाकी कामों को परिपूर्ण तरीके से करने के चक्कर में अनावश्यक रूप से ज्यादा समय नहीं खपाते। छोटे-छोटे मामलों में वे ‘चला लेते’ हैं।

बड़े काम की छोटी चीजे़ं
घर में छोटी-छोटी चीजे़ं उन कामों में भी मददगार हो सकती हैं, जिन्हें लेकर हमें सिर धुनना पड़ता है। घर की हर चीज़ उपयोगी है, यह हम जानते हैं, लेकिन क्या यह भी जानते हैं कि छोटी-छोटी चीज़ें कई तरीकों से उपयोगी हैं

छांटें और जमाएं
तमाम कोशिशों के बावजूद घर-आॅफिस अव्यवस्थित होते रहते हैं। और एक दिन यह अवयवस्था बहुत बढ़ जाती है, तो हम सिर धुनने लगते हैं। बेहतर है, नियमित तौर पर चीजों, दस्तावेजो को छांटते, श्रेणीवार बांटते और जमाते रहें।

बाद में कभी...
जरूरी कामधाम छोड़कर घर जमाने बैठना भी गड़बड़झाले को आमंत्रण देना ही है। यदि किसी चीज के बारे में तत्काल निर्णय न कर पा रहे हों, तो उसे एक खास जगह रख दें और जब भी आपको समय मिले, उसके बारे में फैसला कर लें।

चीजों से चिपकें नहीं
अपनी चीजों से भावनात्मक लगाव होना स्वाभाविक है, लेकिन यह लगाव चुनिंदा चीजों के साथ ही हो, तो अच्छा है। यदि हर चीज से यादें जुड़ी होंगी, तो आप कुछ भी फेंक नहीं पाएंगे और अपने घर को कबाड़खाना बना लेंगे।


संपादकीय

मध्यप्रदेश जनसंपर्क करे संपूर्ण पारदर्शिता की पहल
उम्मीद की किरण की तरह है चौटाला पिता पुत्र को मिली सज़ा
मध्य प्रदेश में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं
देवी को पूजने वाले देश में औरतों की आबरू सुरक्षित नहीं
अभी से करनी होगी पानी की चिंता
मोदी का कद बढ़ने से भाजपा मे घमासान
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के फ़ैसले ने खड़े किए कई सवाल