रिज़ल्ट Slideshow Image Script
पाठकों की पसंद
>> अमिताभ को काफी पसंद आया 'किक' का ट्रेलर
हिंदुत्व को परिभाषित नहीं किया जा सकता
दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूजीसी विवाद : दाखिले की प्रक्रिया टली
रेल पर NDA के कुनबे में रार, उद्धव का जेटली को फोन
कैमरून के खिलाफ ब्राजील का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ: नेमार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, रुपये में तेजी
इराक:भारतीय बंधक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मनमोहन को छूट पर अमेरिकी सरकार से जवाब-तलब
इराक के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा : केरी
हज यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर सुषमा का जोर


प्रदेश के बेटे ने रच डाला इतिहास, ऑल इंडिया टॉपर बनकर किया नाम रोशन
भोपाल. 29 May 2013
जबलपुर। जितना भी पढ़ो, पूरे मन से पढ़ो। फिर कोई वजह नहीं है कि आपको मनचाही मंजिल न मिले। अच्छे अंक स्कोर करने का यही एक मात्र मंत्र मानते हैं ऑल इंडिया टॉपर सोपान खोसला। सिटी भास्कर से हुई चर्चा में उन्होंने अपने सपने, मेहनत और मंजिल से जुड़ी बहुत सी बातें साझा कीं।
उम्मीद से बेहतर रहा रिजल्ट मैंने तो सिर्फ अच्छे अंकों के लिए मेहनत की थी, ऑल इंडिया टॉप करूंगा ऐसा सोचा भी नहीं था। उमीद से बेहतर रहा है रिजल्ट। सोपान के पिता आईटीबीपी में कमाण्डेंट हैं।
तो रिकॉर्ड ब्रेक हो जाता सोपान ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही जैल पेन यूज़ करने की आदत रही है, जबकि बोर्ड एग्जाम में जैल पेन की सख्त मनाही रहती है। चूंकि प्रैक्टिस जैल पेन से की थी और पेपर बॉल पेन से देना पड़ा इसीलिए इंग्लिश के फर्स्ट पेपर में वो स्पीड नहीं आ पाई। मैथ्स, फिजिस, केमेस्ट्री और कप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक पाने वाले सोपान को इंग्लिश में 95 अंक प्राप्त हुए हैं। महज़ पांच अंकों से चूके सोपान अगर इंग्लिश में पूरे नंबर पा जाते तो शत-प्रतिशत अंकों वाला रिकॉर्ड ब्रेक हो जाता।
रोज़ पढऩा ज्यादा बेहतर है एग्ज़ाम टाइम में रात-रात भर जागकर पढ़ाई करने से बेहतर है कि रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ाई की जाए। अच्छे मार्स के लिए मैंने कोई एस्ट्रा स्ट्रेटजी प्लान नहीं की थी, बल्कि स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई गई चीजों को घर आकर दोहराता था। पांच घंटे रोज़ पढ़ता था।
खेल से किया तनाव दूर :पढ़ाई करते हुए जब थक जाता था, तो बैडमिंटन और क्रिकेट खेलकर अपना स्ट्रेस रिलीव करता था। माइंड फ्रेश करने के लिए स्पोटर्स सबसे कारगर तरीका है, मैं भी अपने आपको वैसे ही चार्जअप करता हूं।
अब आईआईटी की तैयारी
एमपीपीईटी की वरीयता सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सोपान अब आईआईटी की तैयारी में जी जान से जुटे हैं। वैसे जेईई मेन में उन्होंने 360 में से 312 अंक प्राप्त किए हैं। आगामी दिनों में होने वाली जेईई एडवांस में भी अच्छा स्कोर हासिल करने की पूरी उम्मीद है।
सोपान खोसला
मार्क्स- 99%
स्ट्रीम- मैथ्स साइंस
पेरेंट्स- रीता, संदीप खोसला
स्कूल- डीपीएस मंडला रोड


CBSE 12th का रिजल्ट घोषित
भोपाल. 29 May 2013
भोपाल। सीबीएसई स्कूलों के कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज सुबह घोषित कर दिए गए है। बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मार्च में हुई 12वीं की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस बार परीक्षा में 87.8 प्रतिशत लड़कियों को कामयाबी हासिल हुई है।
भोपाल के तीन बच्चों ने टॉप किया। नंदिता मसंद ने कॉमर्स संकाय से 97.2 अंक अर्जित किए। इसी संकाय से ऋषभ गुप्ता ने भी 97.2 अंक हासिल किए। कॉर्मल कान्वेंट की एक छात्रा ने भी टॉप किया। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एम.एल. चौहान ने बताया कि बोर्ड के अजमेर रीजन के तहत मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दादर नागर हवेली क्षेत्र में 1129 स्कूल हैं। 12वीं क्लास एग्जाम में रीजन के 1,01,738 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इनमें करीब 94,279 नियमित और 7,459 प्राइवेट हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10 वीं क्लास का रिजल्ट बाद में घोषित कर रहा है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां click करें ...
http://cbseresults.nic.in/class12/cbse122013.htm


माशिमं की कक्षा 10 वीं में देवास की छात्रा हर्षा अव्वल
भोपाल. 5 June 2012
माशिमं की कक्षा 10 वीं में देवास की छात्रा हर्षा अव्वल
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने सोमवार को दो घंटे की देरी से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. देवास की छात्रा हर्षा मित्तल ने 97.8 % अंक हासिल कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि रतलाम की छात्रा झलक काकानी दूसरे व जबलपुर की छात्रा मनीषा पासी तीसरे स्थान पर रही. नियमित परीक्षार्थियों का रिजल्ट 53.90 फीसदी रहा। इस दफा छात्राएं पीछे रह गई और छात्र निकल आगे गए। 54.04 प्रतिशत नियमित छात्र और 53.72 प्रतिशत नियमित छात्राएं परीक्षा में पास हुई। वहीं 21.79 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी पास हुए। मैरिट लिस्ट से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के विद्यार्थी गायब हैं। परीक्षा में लगभग साढ़े नौ लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में निजी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पछाड़ दिया। सरकारी स्कूलों का परीक्षाफल 50.82 प्रतिशत और निजी स्कूलों का 57.71 प्रतिशत रहा। इसी तरह प्रावीण्य सूची में भी निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के दावे करता है।
परीक्षा में व्यक्तिगत नकल प्रकरणों की संख्या 2009 रही। सामूहिक नकल के 3402 मामले रहे। मंडल ने 374 परीक्षार्थियों की परीक्षा पात्रता न होने के कारण निरस्त की। गौरतलब है कि मंडल ने करीब 20 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम रोके हैं। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि पात्रता की जांच की वजह से परिणाम रोके गए थे। अगर इन परिणामों में कोई कमी नहीं पाई गई तो परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि ऎसी संस्थाओं के परीक्षा परिणाम रोके गए थे जहां 500 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।
दो घंटे देरी से आया रिजल्ट
स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्धारित समय पर नही आने के कारण प्रदेश के लाखों छात्रों और उनके अविभावकों को करीब दो घंटे तक परेशन होना पड़ा. वहीं शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस की देरी से नाराज़ मीडिया ने पत्रकारवार्ता का बहिष्कार कर दिया.

प्रदेश की मेरिट लिस्ट

विद्यार्थी का नाम जिला स्थान
हर्षा मित्तल देवास पहला
झलक काकानी रतलाम दूसरा
मनीषा पासी जबलपुर तीसरा
स्नेहा अग्रवाल बैतूल चौथा
सुमित बारस्कर बैतूल चौथा
पारस गुप्ता दतिया पांचवां
शिवानी सिंह जबलपुर पांचवां
साकेत पटेल मंडला पांचवां
शिवाशीष दुबे दतिया छठवां
विकास मिश्र सतना छठवां
अनिकेत सिंह रीवा सातवां
रुपाली श्रीवास्तव विदिशा सातवां
मृत्युंजय त्रिपाठी सतना आठवां
रोहित दांगी दतिया नौवां
प्रियंका मौर्य सतना नौवां
ऋषिराज ताम्रकार दतिया दसवां
शिखा जायसवाल शहडोल दसवां
अभय जोशी देवास दसवां
पूजा लोधी विदिशा दसवां
आशुतोष मिश्रा कटनी दसवां


सीबीएसई की कक्षा 10 वीं में कई स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा
भोपाल. 25 May 2012
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने गुरुवार को देर शाम 7 बजे कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया. निर्धारित समय के अनुसार परिणाम दोपहर 4 बजे तक घोषित होना था लेकिन कुछ देर बाद सीबीएसई की वेबसाइट से खबर मिली की रिजल्ट 7 बजे तक घोषित हो सकता है। भोपाल से लगभग 5,500 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। डीपीएस में 56 बच्चों का सीजीपीए 10/10 रहा। मिठी गोविंदराम स्कूल के प्राचार्य मनीष जैन ने बताया कि स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। अधिकांश स्टूडेंट्स ने 10 से 8 ग्रेड पाइंट हासिल किए हैं, जबकि सात स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए मिला है। सेंट जोसफ स्कूल ईदगाह से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। वल्र्ड वे इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा। सेंट पॉल स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। शारदा विद्या मंदिर के 24 छात्रों ने ए ग्रेड हासिल किया है। पिछले दो साल से 10वीं में अंकों का खेल खत्म हो चुका है और स्टूडेंट्स को ग्रेड और क्यूमिलेटिव ग्रेडिंग पॉइंट एवरेज (सीजीपीए) दिया जाता है। जाहिर है कि स्टूडेंट्स सीजीपीए के माध्यम से ही अपना स्तर जानने की कोशिश में लगे रहे।

संपादकीय

मध्यप्रदेश जनसंपर्क करे संपूर्ण पारदर्शिता की पहल
उम्मीद की किरण की तरह है चौटाला पिता पुत्र को मिली सज़ा
मध्य प्रदेश में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं
देवी को पूजने वाले देश में औरतों की आबरू सुरक्षित नहीं
अभी से करनी होगी पानी की चिंता
मोदी का कद बढ़ने से भाजपा मे घमासान
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के फ़ैसले ने खड़े किए कई सवाल