खिलाड़ी Slideshow Image Script
पाठकों की पसंद
>> अमिताभ को काफी पसंद आया 'किक' का ट्रेलर
हिंदुत्व को परिभाषित नहीं किया जा सकता
दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूजीसी विवाद : दाखिले की प्रक्रिया टली
रेल पर NDA के कुनबे में रार, उद्धव का जेटली को फोन
कैमरून के खिलाफ ब्राजील का यह प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ: नेमार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, रुपये में तेजी
इराक:भारतीय बंधक का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मनमोहन को छूट पर अमेरिकी सरकार से जवाब-तलब
इराक के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा : केरी
हज यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर सुषमा का जोर


अफ्रीका बनाम यूएई : जब ‘फॉर अ चेंज’ डिविलियर्स से नहीं बना शतक
12 March 2015
वेलिंग्टन : संयुक्त अरब अमीरात के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा नहीं कर पाए। वे 82 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन पर आउट हुए।
वर्ल्ड कप के दौरान 99 रन पर आउट होने वाले डिविलियर्स महज तीसरे बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 99 रन बनाए थे। इसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी 99 रन पर आउट हुए थे।
वैसे यह जानना दिलचस्प है कि वर्ल्ड कप के दौरान अब तक शतकों की संख्या तो 150 के पार पहुंच चुकी है, लेकिन 99 का स्कोर महज तीन ही बार बना है।
डिविलियर्स के 99 रन पर आउट होने को आप उनकी बल्लेबाज़ में फॉर चेंज मान सकते हैं, क्योंकि उन्हें तो अब बड़ी पारी खेलने की आदत पड़ चुकी है, यही वजह है कि अपने वनडे करियर में वे पहली बार 99 रन पर आउट हुए हालांकि ये छठा मौका है जब वनडे मैचों में उन्होंने नर्वस नाइंटीज़ का स्कोर बनाया है हालांकि इसमें दो बार वे 90 रन के बाद नॉट आउट रहे यानी नवर्स नाइंटीज के शिकार डिविलियर्स अब तक चार बार ही बने हैं।

मुर्तजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध
12 March 2015
हैमिल्टन। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा के गले में खराश और पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्व कप ग्रुप-ए लीग मैच में खेलना संदिग्ध है। मुर्तजा ने आज अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया है। टीम के कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने कहा, उनके गले में खराश है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसके बारे में शुक्रवार को ही फैसला किया जाएगा। यह 31 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से भी परेशान था। इस मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किये थे और ऐसे में मुर्तजा पर एक मैच के लिये बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। बांग्लादेश पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। यदि मुर्तजा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं और फिर से उनकी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो बांग्लादेशी कप्तान को अंतिम आठ के मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है।
रणजी फाइनल जीतने के करीब कर्नाटक
12 March 2015
मुंबई: पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करके पहले ही खिताब लगभग तय कर चुके गत चैम्पियन कर्नाटक ने रणजी ट्राफी फाइनल के चौथे दिन आज यहां 113 रन तक तमिलनाडु के तीन विकेट चटकाकर जीत की ओर कदम बढ़ाए.
तमिलनाडु को पहली पारी में सिर्फ 132 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने पहली पारी में 762 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने दूसरी में तीन विकेट पर 113 रन बनाए और वह अब भी 515 रन से पिछड़ रहा है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.
यहां वानखेड़े स्टेडियम में मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तो भी कर्नाटक पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीत लेगा.
कर्नाटक ने आज दिन की शुरूआत सात विकेट पर 618 रन से की और 144 रन जोड़कर अपने बाकी विकेट भी गंवा दिए.
पहले दिन चाय के बाद से बल्लेबाजी कर रहे कर्नाटक की पारी 1044 मिनट तक चली.
गत चैम्पियन टीम ने तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर (328) का विकेट जल्द ही गंवा दिया लेकिन कप्तान आर विनय कुमार (105) ने दूसरा रणजी शतक जड़ते हुए टीम का स्कोर 762 रन तक पहुंचा दिया.
दिन की शुरूआत 41 रन से करने वाले विनय कुमार ने 319 गेंद की अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के मारे.
वह रणजी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले कप्तान हैं. इसके अलावा वह रणजी फाइनल में पांच विकेट और शतक जड़ने वाले विजय हजारे के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.
पहले दिन से बल्लेबाज कर रहे नायर लोकेश राहुल के 337 रन के स्कोर को पार करने में नाकाम रहे जो कर्नाटक की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है. नायर की 14 घंटे से अधिक की पारी का अंत आज पहले घंटे के आखिरी लम्हों में हुआ जब विजय शंकर ने उन्हें पगबाधा आउट किया.
नायर ने अपने कल के स्कोर में 18 रन जोड़े और रणजी ट्राफी फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने बड़ौदा के बल्लेबाज गुल मोहम्मद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1946-47 में होल्कर के खिलाफ 319 रन बनाए थे.
नायर ने 872 मिनट की अपनी पारी के दौरान 46 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने विनय कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 142 रन जोड़े.
विनय कुमार ने नायर के आउट होने के बाद श्रीनाथ अरविंद (50) के साथ नौवें विकेट के लिए 83 रन जोड़े. अरविंद ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.
ऑफ स्पिनर मालोलन रंगराजन ने एचएस शरत को आउट करके कर्नाटक की पारी का अंत किया लक्ष्मीपति बालाजी ने 120 जबकि रंगराजन ने 183 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाए. अश्विन क्रिस्ट ने 140 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
दूसरी पारी में भी तमिलनाडु की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही कप्तान अभिनव मुकुंद (13) का विकेट गंवा दिया. मौजूदा रणजी सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज विनय कुमार ने इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (27) को पगबाधा आउट करके तमिलनाडु का स्कोर दो विकेट पर 47 रन किया.
जुड़वां भाई बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत इसके बाद क्रीज पर थे और टीम को उम्मीद थी कि वे और झटके नहीं लगने दिए. इंद्रजीत ने हालांकि कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद अपना विकेट गंवा दिया. इंद्रजीत ने श्रेयस गोपाल पर छक्का और फिर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे.
दिन का खेल खत्म होने पर अपराजित 36 जबकि विजय शंकर 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

संगकारा ने रचा इतिहास, वनडे में लगातार 4 शतक बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने
11 March 2015
होबार्ट : श्रीलंका के कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। संगकारा ने बुधवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं वह किसी एक विश्व कप में चार सैकड़े जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।
संगकारा ने यहां स्काटलैंड के खिलाफ 124 रन की पारी खेलकर यह रिकार्ड बनाया। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 105, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 117 और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाये थे। इस तरह से पहली बार वनडे में किसी बल्लेबाज ने लगातार चार मैचों में शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया। इससे पहले जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकाक और रोस टेलर ने लगातार तीन मैचों में शतक जमाये थे। संगकारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर इस क्लब में शामिल हुए थे लेकिन अब वह इन सभी खिलाड़ियों से आगे निकलने में सफल रहे।
संगकारा किसी एक विश्व कप में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन- तीन शतक लगाये थे। यही नहीं यह पहला अवसर है जबकि किसी एकदिवसीय श्रृंखला या टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज चार शतक लगाने में सफल रहा। इससे पहले 17 अवसरों पर किसी एक टूर्नामेंट में या श्रृंखला में एक बल्लेबाज ने तीन-तीन शतक लगाये थे। संगकारा ने विश्व कप 2015 में अपने रनों की संख्या 496 पर पहुंचा दी है और वह अभी वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे स्थान पर हैं।
किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे। संगकारा ने आज अपने करियर का 25वां शतक लगाया। वनडे में उनसे अधिक शतक केवल तेंदुलकर (49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) के नाम पर दर्ज हैं। दिलशान ने भी अपना 22वां शतक लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की।

स्पेनिश लीग में 32 हैट्रिक लगा मेसी ने लहराया परचम
11 March 2015
बार्सिलोना। लियोनेल मेसी ने रविवार को एफसी बार्सिलोना पर 6-1 की जीत दर्ज कर स्पेनिश लीग में सबसे अधिक 32 हैट्रिक लगाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कैम्प नोउ में हुए इस मुकाबले में मेसी ने मध्यांतर के बाद तीन गोल किए जबकि लुइस सुआरेज ने भी दो गोल लगाये। एथलेटिक बिल्बाओ के लिए खेलने वाले तेल्मो जारा ने इससे पहले स्पेनिश लीग में सबसे अधिक 31 हैट्रिक लगाई थी। इस जीत ने एफसी बार्सिलोना को स्पेनिश लीग तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंचा दिया है। अब उसके 62 अंक हो चुके है जबकि रियल मेड्रिड के 61 अंक हैं। आपको बता दें कि शनिवार को हुए मुकाबले में बिल्बाओ ने रियल को हराया था। गौरतलब है कि दो सप्ताह बाद कैम्प नोउ में रियल और बार्सिलोना के बीच मुकाबला होना है। एक अन्य मैच में एटलेटिको मेड्रिड को अपने घर में वेलेंसिया से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। एटलेटिको स्पेनिश लीग तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि वेलेंसिया चौथे स्थान पर है।
धवन का धमाका, भारत की पांचवींजीत
11 March 2015
हेमिल्टन। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्वकप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मुकाबले में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने भारत के सामने 260 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने शिखर धवन (100) और रोहित शर्मा (64) के विकेट गंवाकर 36.5 ओवरों में हासिल कर लिया। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 33 रनों पर नाबाद लौटे। विश्व कप में यह भारत की लगातार नौवीं जीत है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 259 रन बनाए थे। उसकी ओर से नियाल ओब्रायन ने सबसे अधिक 75 रन बनाए जबकि कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड के बल्ले से 67 रन निकले। यह इस विश्वकप में भारत की लगातार पांचवीं और 2011 से लेकर अब तक लगातार नौवीं जीत है। आयरलैंड द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धवन और रोहित शर्मा (64) के बीच पहले विकेट के लिए हुई रिकार्ड 174 रनों की साझेदारी के कारण 36.5 ओवरों में दो विकेट खोकर जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया। धवन और रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 33 रनों पर नाबाद लौटे। रोहित और मैन ऑफ द मैच चुने गए धवन ने विश्व कप में भारत के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। इन दोनों ने 1996 विश्व कप में केन्या के खिलाफ बनाए गए सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के 163 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। रोहित सबसे पहले आउट हुए। रोहित ने 66 गेंदों का सामना कर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। रोहित ने 31 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ एकदिवसीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के 14वें बल्लेबाज हैं। इसके बाद धवन ने इस विश्वकप में अपना दूसरा और कुल आठवां शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के तुरंत बाद वह हालांकि 190 के कुल योग पर आउट हो गए। धवन ने 85 गेंदों की पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके बाद कोहली और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 70 रन जोड़े। कोहली ने 42 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने 28 गेंदों की पारी में छह झन्नाटेदार चौके लगाए। आईसीसी विश्वकप में भारत की यह लगातार नौवीं जीत है। धौनी ने सौरव गांगुली के लगातार आठ जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड की बराबरी की। विश्वकप में लगातार सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2011 के बीच लगातार 24 मुकाबले जीते थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार विश्व खिताब जीता। धौनी की कप्तानी में भारत ने अब तक 14 मैच खेले हैं और 12 में जीत हासिल की है। एक मैच में उसे हार मिली है और एक टाई रहा है। 2011 विश्व कप में 20 मार्च को वेस्टइंडीज पर मिली 80 रनों की जीत के बाद से भारत ने लगातार नौ मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब भी जीता है। धौनी भारत के लिए सबसे अधिक 175 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1990 से 1999 के बीच भारत के लिए 174 मैचों में कप्तानी की थी। इससे पहले, नियाल ओब्रायन (75) और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (67) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 259 रन बनाए। तीन मैचों में भारत के खिलाफ यह आयरलैंड का अब तक का सबसे बड़ा योग है। पोर्टरफील्ड ने पॉल स्टर्लिंग (42) के साथ पहले विकेट के लिए 15 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी की। यह आयरिश पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। स्टर्लिग का विकेट 89 रन के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने लिया जबकि 92 के कुल योग पर सुरेश रैना ने एड जॉयस (2) को बोल्ड किया। स्टर्लिग ने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए। इसके बाद हालांकि पोर्टरफील्ड और नियाल ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर नुकसान की भरपाई की। पोर्टरफील्ड 145 के कुल योग पर आउट हुए। आयरिश कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान की विदाई के बाद एंडी बालबिर्नी (24) ने नियाल के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। बालबिर्नी का विकेट 206 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए।

रोहित के एकदिवसीय में 4000 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपने एकदिवसीय करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह भारत के 14वें बल्लेबाज हैं। रोहित ने सेडन पार्क मैदान पर आयरलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्वकप-2015 के पूल मुकाबले में 31 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ यह मुकाम हासिल किया। रोहित अपने करियर के 132वें मैच में यह मील का पत्थर हासिल किया। रोहित विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दो बार दोहरे शतक लगाए हैं। उनके नाम एकदिवसीय मैचों का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग (264) है। रोहित ने अब तक अपने करियर में छह शतक लगाए हैं और एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 49 के औसत से रन बटोरे हैं।

गेंदबाजों ने अपना स्तर सुधारा: धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को आयरलैंड पर मिली जीत के बाद कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने जारी विश्वकप में अपना स्तर काफी ऊंचा कर लिया है और इसलिए वे लगातार पांच मैचों में प्रतिद्वंद्वी टीमों को आउट करने में कामयाब हुए है। विश्वकप से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय गेंदबाजों की खूब आलोचना हुई थी। विश्वंकप में हालांकि भारतीय गेंदबाज अलग रंग में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम ने मंगलवार को पूल-बी के मुकाबले में आयरलैंड को 49 ओवरों में 259 रनों पर आउट कर दिया। मैच के बाद धौनी ने कहा, एक कोच मुझसे कह रहे थे कि भारतीय गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली। आईसीसी विश्वकप-2015 के पूल-बी के एक मुकाबले में आयरलैंड पर मिली आठ विकेट की जीत के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय टीम को बधाई दी। राष्ट्रपति ने भारत द्वारा जारी विश्वकप में लगातार पांच जीत दर्ज करने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, आयरलैंड को हराने के साथ ही विश्वकप-2015 में लगातार पांच जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को बधाई। प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी और लिखा, शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया आपको बधाई।

यिहान को हरा ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंची साइना
07 March 2015
बर्मिंघम। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने चीन की यिहान वैंग को दो साल से भी अधिक समय में पहली बार हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत की तीसरी वरीय खिलाड़ी ने 39 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में चीन की पांचवीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 21-19, 21-6 से जीत दर्ज की। इस मैच से पहले साइना सिर्फ एक बार यिहान को हरा पाई थी जबकि चीन की खिलाड़ी ने आठ बार जीत दर्ज की थी।
अंतिम चार के मुकाबले में साइना का सामना चीन की ही सुन यू से होगा जिन्होंने थाईलैंड की आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन के मुकाबले के बीच से हटने पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंतानोन जब मुकाबले से हटी तब सुन यू 21-11, 19-21, 19-13 से आगे चल रही थी।
साइना ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और ऐसी खिलाड़ी को हराया जिनके खिलाफ उन्होंने ेएकमात्र जीत भी विरोधी खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण हटने पर दर्ज की थी। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन साइना ने धर्य से खेलते हुए इसे जीत लिया। दूसरे गेम में साइना पूरी तरह हावी रही और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।

Pak vs SA: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
07 March 2015
नई दिल्ली। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी ही गेंद पर अपनी पहली विकेट गंवा दी. पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद इरफान ने क्विंटन डी कॉक को चलता किया.
इससे पहले वर्ल्ड कप के अपने अहम मैच में पाकिस्तान की टीम 222 रन ऑल आउट हो गई . डकवर्थ लुईस नियम के चलते मैच को 47 ओवर कर दिया गया है और दक्षिण अफ्रीका को इसी नियम के हिसाब से 232 का संशोधित लक्ष्य मिला है. बारिश के कारण मैच को दो बार रोकना पड़ा था.
पाकिस्तान की ओर से मिसबाह उल हक ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली. मिसबाह ने 56 रन बनाए. मिसबाह के अलावा वर्ल्ड कप अपना पहला मैच खेल रहे सरफराज अहमद ने 49 रन बनाए. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान की टीम की ओर से कोई ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं सका.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन 30 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया. अहमद शहजाद 18 रन बनाकर को काइल अबॉट ने डेल स्टेन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सरफराज अहमद युनिस खान ने 62 रन की साझेदारी की.
92 के स्कोर पर रन आउट के रूप पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. सरफराज अहमद एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए और उन्हें मिलर व डिकॉक ने रन आउट कर दिया. पाकिस्तान का तीसरा विकेट 132 के स्कोर पर युनिस खान के रूप में गिरा. युनिस ने 37 रन बनाए और कप्तान डिविलियर्स ने रौसो के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान को चौथा झटका शोएब मकसूद के रूप में लगा, शोएब ने सिर्फ 8 रनों का योगदान दिया. उमर अकमल और शाहिद अफरीदी भी पाकिस्तान के स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सकें. उमर 13 और अफरीदी 22 रन बनाकर आउट हुए. अफरीदी के आउट होने के वक्त पाकिस्तान का स्कोर 212 रन था, जिसमें पाक टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने सिर्फ 10 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टेन ने 10 ओवर में 30 देकर 3 विकेट लिए जबकि एबॉट और मोर्केल ने 2-2 विकेट लिए और ताहिर और डिविलियर्स के खाते में 1-1 विकेट आया.
अब तक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत खराब रही है , लेकिन दो कमजोर टीमों को हराने के बाद उसके सामने दक्ष‍िण अफ्रीका की कठिन चुनौती आन पड़ी है. पाकिस्तान को अच्छी तरह पता होगा कि इस मुकाबले में हार उसे वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंचा सकती है. पूल बी के अपने पहले दो मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलने वाला पाकिस्तान अगर दक्ष‍िण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत लेता है तो ग्रुप में उसकी स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी.
साल 1992 के चैम्पियन पाकिस्तान की नजरें अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुद को बेहतर साबित करने पर टिकी हैं जो भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इससे पहले वर्ल्ड कप में हुए तीनों मुकाबलों (1992, 1996, 1999) में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया है.
दक्षिण अफ्रीका ने चार में से अपने तीन मैच जीते हैं और इनमें दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया. लेकिन टीम को ग्रुप चरण में अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण आक्रमण का सामना करना होगा. पाकिस्तान के पास बायें हाथ के अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करते हैं. आज के मैच में जीत क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जगह लगभग पक्की कर देगी.

विश्व कप: धोनी ने जीत का श्रेय गेंदबाज़ों को दिया
07 March 2015
पर्थ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां विश्व कप लीग मैच में वेस्टइंडीज पर संघर्षपूर्ण जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया जिससे भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
पूल बी में शीर्ष पर चल रहे भारत ने वाका पर खेले गये मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया। गेंदबाजों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 182 रन पर आउट करके भारत की जीत की नींव रखी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। वे अपनी लाइन और लेंथ पर कायम रहे। विकेट में थोड़ी उछाल थी जिससे कुछ बाउंसर वाइड भी गये लेकिन हमने इन बाउंसर पर विकेट भी लिये। इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल विकेट था। इसमें कुछ असमान उछाल थी। बाद में यह ठीक हो गया लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को नयी गेंद से कुछ स्विंग भी मिली।’’
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा लेकिन धोनी ने खुशी जतायी कि इससे निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आखिर में परखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल लक्ष्य था क्योंकि यह पता नहीं लग रहा था कि शॉट कहां जाकर खेलना है। हमारे निचले मध्यक्रम को परखने का यह अच्छा मौका था। अश्विन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा (जो 13 रन पर आउट हुए) को बेहतर खेल दिखाना होगा।’’
भारत को आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले दो लीग मैच खेलने के लिये न्यूजीलैंड जाना है और धोनी का मानना है कि टीम को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम न्यूजीलैंड गये थे तो जीवंत विकेट थे। हमें यह देखना होगा कि वहां किस तरह के विकेट मुहैया कराये जाते हैं लेकिन अमूमन वहां थोड़ी उछाल होती है। वहां के मैदान भी छोटे हैं।’’
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम ने यदि कुछ और रन बनाये होते तो परिणाम भिन्न होता।
होल्डर ने कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी के फैसले पर खेद नहीं है। यह अच्छा विकेट था लेकिन हमने शुरू में ही लय गंवा दी और फिर उससे उबरना मुश्किल था। हमारी योजना पूरे ओवर तक बल्लेबाजी करना था। यदि हमने कुछ और रन बनाये होते तो हमारे पास मौका होता।’’
मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत पर बोले धोनी- हमारी टीम का प्रदर्शन मुकम्मल रहा
23 February 2015
मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर विश्व कप में मुकम्मल प्रदर्शन किया .
भारत की विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत थी. टीम 1992, 1999 और 2011 में दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी .
धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि नतीजे से अधिक यह अहम था कि हम खेले कैसे. लगातार दो मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है लिहाजा यह मुकम्मल प्रदर्शन था.’’
उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान उनके लिये यह देखना सुखद रहा कि टीम ने मैदान पर रणनीति पर खूब अमल किया .
उन्होंने कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि हम रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे हैं . तेज गेंदबाज ढीली गेंदें नहीं फेंक रहे हैं और बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं . तेज गेंदबाजों ने नेट पर जितनी मेहनत की है, वह असर दिखा रही है .’’
धोनी ने कहा ,‘‘ जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की . आम तौर पर वह जैसी सपाट और तेज गेंद डालता है, वैसी नहीं थी .’’ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के लिये भी भारत की तारीफ की .
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दो रनआउट से बहुत खुश हूं . आम तौर पर विरोधी टीमें डीप में अपने तेज गेंदबाजों को पिटते देखती हैं . ’’ धोनी का मानना है कि टास जीतना अच्छा रहा क्योंकि फ्लड लाइट्स में विकेट बदल गया था .
उन्होंने कहा ,‘‘ हम सिर्फ अटकल ही लगा सकते हैं कि टास जीतना कितना अहम था . मुझे लगता है कि विकेट बदल गया था . लाइट्स में हम गेंद को स्विंग करा पा रहे थे .’’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि दो रन आउट और डेविड मिलर का विकेट मैच का निर्णायक मोड़ रहा .
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें रन आउट काफी महंगे साबित हुए क्योंकि हमने उसी समय खुलकर खेलना शुरू किया था .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया . एक समय लग रहा था कि भारत 350 रन बनायेगा लेकिन उन्हें 307 रन पर रोकने के लिये गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी .’’ मैन आफ द मैच शिखर धवन ने कहा कि उन्होंने संयम के साथ खेला और गेंद के हिसाब से शाट खेले .
उन्होंने कहा ,‘‘ शतक बनाकर बहुत अच्छा लगता है . बड़ा स्कोर बनाने के लिये साझेदारियां जरूरी थी . हमने आज शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिया . हम विकेट पर डटकर खेलना चाहते थे . उनके पहले तीन गेंदबाज बहुत अच्छे हैं और अच्छी गेंदों का हमने सम्मान किया .’’

क्रिकेट विश्व कप: मोइन की बदौलत इंग्लैंड ने खोला खाता
23 February 2015
क्राइस्टचर्च। मोइन अली (128, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हागले ओवल मैदान पर सोमवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 119 रनों से हरा दिया। यह इस विश्व कप में लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की पहली जीत है।
इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा था, जो इस गैर टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम के लिए काफी बड़ा साबित हुआ। स्कॉटिश टीम 42.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन, मोइन और क्रिस वोक्स को दो-दो सफलता मिली। मोइन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्कॉटलैंड के लिए केल कोएत्जर ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 26 और विकेटकीपर मैथ्यू क्रास ने 23 रन जोड़े। मोमसेन और कोएत्जर ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोडे। अपनी 84 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाने वाले कोएत्जर ने स्कॉटलैंड के लिए विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। सबसे बड़ी पारी 76 रनों की रही है, जो जीएम हेमिल्टन ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी।
इंग्लैंड को इससे पहले के दो पूल मैचों में हार मिली थी। उसे पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी थी। दूसरी ओर, स्काटिश टीम अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुकी है। स्कॉटलैंड को इससे पहले न्यूजीलैंड ने हराया था।
इससे पहले, स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान प्रेस्टन मोमसेन का यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब मोइन और इयान बेल (54) ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत आधार दिया।
बेल और मोइन ने विश्व कप में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। इसी नींव पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 3०3 रनो का मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवे ने चार विकेट लिए लेकिन वह इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं रोक सके। मोइन ने 107 गेंदों का सामना कर 12 चौके और पांच छक्के लगाए। वह 27 साल के अंतराल के बाद न्यूजीलैंड में एकदिवसीय शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने। इससे पहले नेपियर में क्रिस ब्रॉड ने 106 रनों की पारी खेली थी।
बेल ने 85 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। इन दोनों के अलावा कप्तान इयोन मोर्गन ने 42 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। मोर्गन ने जेम्स टेलर (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 और फिर जोस बटलर (24) के साथ छठे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। स्कॉटिश टीम ने 23 रन अतिरिक्त के तौर पर लुटाए।

बांग्लादेशी खिलाड़ी ने तोड़ा "कर्फ्यू", वर्ल्ड कप से छुट्टी
23 February 2015
सिडनी। टीम कर्फ्यू की पालना न करना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन को भारी पड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम कर्फ्यू तोड़ने के चलते उन्हें वापिस बांग्लादेश भेजा जाएगा। टीम मैनेजर खालिद महमूद ने बताया कि, अल अमीन टीम होटल में रात 10 बजे तक आने में नाकाम रहे।
उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट को बताया कि, यदि कोई खिलाड़ी 10 बजे के बाद बाहर रूकता है तो उसे मैनेजमेंट से अनुमति लेनी होती है। हमें अमीन के बाहर रहने की जानकारी नहीं थी और बाद में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इस बात की जानकारी दी। उन्हें जल्दी ही वापिस घर भेजा जाएगा। अमीन ने 19 फरवरी को नियम का उल्लंघन किया था।
वे अब तक बांग्लादेश की ओर से 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। हालांकि वे अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं इसी तरह का मामला वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के साथ भी हुआ था। पाक टीम के सात खिलाडियों ने भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम कर्फ्यू तोड़ा था और उन पर जुर्माना लगाया गया था।

शोएब अख्तर को पाक के तेज गेंदबाज इरफान की फिटनेस पर संदेह
21 February 2015
कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मौजूदा विश्व कप में राष्ट्रीय टीम में शामिल बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं।
अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा, मुझे इरफान की फिटनेस पर संदेह है। मुझे नहीं लगता कि वह मैच खेलने के लिए फिट है। सात फीट एक इंच लंबे इरफान को विश्व कप में इमरान खान और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था लेकिन भारत के खिलाफ वह संघर्ष करते दिखे और उन्हें पिच पर दौड़ने के लिए चेतावनी भी दी गई।
अख्तर से कहा कि टीम प्रबंधन को इरफान का सतर्कता से इस्तेमाल करने की जरूरत है क्योंकि टूर्नामेंट में अब भी काफी मैच बाकी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तान शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में उमर अकमल को ही विकेटकीपर के रूप में उतारेगा। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे टीम में यूनिस खान के अलावा और कोई बदलाव नजर नहीं आता।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में बारिश के कारण देरी
21 February 2015
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच विश्व कप क्रिकेट का मैच भारी बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया। तूफान मर्सिया ने गुरुवार को क्वीन्सलैंड के तट को छुआ जिससे यहां काफी बारिश हुई। यदि पूल-ए का यह मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को इस मैच से वापसी करनी है। वह लंबे समय से हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाये थे। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 111 रन से जीता था।
पाक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 रन पर गंवाए 4 विकेट
21 February 2015
क्राइस्टचर्च। आईसीसी विश्व कप 2015 में पाकिस्तान ने पना दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान महज 160 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से उमर अकमल ही टिक कर खेल सके। जेरोल टेलर को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
लेकिन इस मैच में पाकिस्तान ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे वो याद नहीं रखना चाहेगी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महज 1 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम की सबसे कम स्कोर पर 4 विकेट खोने का रिकॉर्ड है।
इससे पहले यह कनाडा ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोए थे। पहले 4 ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 2 ओवर में 1 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
टेलर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर नासिर जमशेद को शून्य पर रसेल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद आखिरी गेंद पर यूनुस खान को भी विकेटकीपर रामदीन के हाथों लपकवाया। इसके बाद तीसरे ओवर में भी टेलर ने हारिस सोहेल को शून्य पर पवेलियन भेजा। रही सही कसर होल्डर ने अहमद शहजाद को 1 रन पर आउट कर पूरी कर दी। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर था 1 विकेट पर चार रन।
भारत से हार का सामना कर चुकी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तानी टीम को 311 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम शुरु से ही मैच में लय नहीं बना पाई। पाकिस्तानी टीम ने महज 25 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए हैं। हालांकि शोएब मकसूद ने पारी को कुछ हद तक संभाला और स्कोर 60 के पार पहुंचाया। दोनों ही टीमों को जारी टूर्नामेंट में अपने पहली जीत का इंतजार है। पाकिस्तान को जहां पहले मैच में भारत ने हराया वहीं, कैरेबियाई टीम को आश्चर्यजनक रूप से आयरलैंड ने मात दी। दोनों ही टीमें इस समय खराब दौर से गुजर रही हैं। विश्व कप-1992 के चैम्पियन पाकिस्तान को जहां अपने आखिरी 13 एकदिवसीय मैचों में 11 में हारा का सामना करना पड़ा है वहीं, दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी आठ मैचों में से सात गंवाए हैं।
पिछले विश्व कप के बाद से यह दोनों टीमें 11 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं जिसमें छह बार पाकिस्तान जबकि चार बार वेस्टइंडीज विजयी रहा है। एक मैच टाई रहा। वहीं, विश्व कप में दोनों टीमों ने नौ बार एक-दूसरे का सामना किया है जिसमें छह बार वेस्टइंडीज जबकि तीन बार पाकिस्तान विजयी रहा है।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया
20 February 2015
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने विश्व कप पूल ए के मैच में आज इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया । इससे पहले तेज गेंदबाज टिम साउदी के रिकार्ड सात विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने विश्व कप पूल ए के मैच में आज इंग्लैंड को 123 रन पर आउट कर दिया । साउदी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीसरे गेंदबाज हो गए जिन्होंने नौ ओवर में 33रन देकर सात विकेट लिये । इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
पांच ओवर के पहले स्पैल में दो विकेट लेने वाले साउदी की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में आउट हो गई । ट्रेंट बोल्ट, डेनियल विटोरी और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला । साउदी का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में किसी कीवी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । उनहोंने शेन बांड को पछाड़ा जो अब टीम के गेंदबाजी कोच हैं । बांड ने 2005 में बुलावायो में भारत के खिलाफ 19 रन देकर छह विकेट लिये थे ।
इंग्लैंड के लिये सिर्फ जो रूट कुछ देर टिककर खेल सके जिन्होंने 46 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज मोईन अली ने 20 रन का योगदान दिया । इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 103 रन था जिसके बाद विकेट ताश के पत्तों की तरह गिर गए । इंग्लैंड ने आखिरी सात विकेट सिर्फ 19 रन पर गंवा दिये ।
पहले स्पैल में इयान बेल ( 8 ) और अली को साउदी ने बोल्ड किया । दूसरे स्पैल में उन्होंने जेम्स टेलर ( 0 ), जोस बटलर ( 3 ), क्रिस वोक्स ( 1 ), स्टुअर्ट ब्राड ( 4 ) और स्टीवन फिन ( 0 ) को पवेलियन भेजा । उन्होंने पांच विकेट सिर्फ 18 गेंद के भीतर ले डाले । विश्व कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और आस्ट्रेलिया के ही एंडी बिकल ने किया है ।

भारतीय बल्लेबाजी कोहली तक सीमित नहींः डोमिंगो
20 February 2015
मेलबर्न। विराट कोहली भले ही विश्व कप क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार हों लेकिन दक्षिण अफीकी कोचि रसेल डोमिंगो ने आज कहा कि उन्होंने दोनों टीमों के बीच रविवार को होने वाले पूल चरण के मैच से पहले इस सदाबहार बल्लेबाज के लिये किसी तरह की रणनीति नहीं बनायी है।
डोमिंगो ने आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पत्रकारों से कहा, ``हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली पिछले दो वर्षों से भारत का बेहतरीन बल्लेबाज है। उनके रिकार्ड अद्वितीय हैं। वह निश्चित तौर पर बल्लेबाजी लाइन अप का मुख्य आधार है लेकिन हमने कल रात डिनर के दौरान सुरेश रैना, रोहित शर्मा, महेंद सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों पर चर्चा की। ''
उन्होंने कहा, ``भारत की बल्लेबाजी बहुत अच्छी है और बल्लेबाजी लाइनअप में किसी एक खिलाड़ी को निशाने पर रखना हमारी शैली नहीं है। हम इस तरह से अपनी रणनीति नहीं बनाते हैं। हम पूरी टीम को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी लाइन अप में शुरू से लेकर आखिर तक मैच विजेता हैं। ''
डोमिंगो से जब पूछा गया कि दक्षिण अफीका ने अब तक मौजूदा चैंपियन को विश्व कप में तीनों मुकाबलों ः 1992, 1999 और 2011 ः में हराया है तो उन्होंने कहा कि भारत को पिछले रिकार्ड को देखकर कम करके नहीं आंका जा सकता है।
दक्षिण अफीकी कोच ने कहा, ``मुझे नहीं पता कि हम इस बारे में इस तरह से सोचते हैं। हमारा पूरा ध्यान तैयारियों पर है। मैं नहीं जानता कि इसका मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा या नहीं लेकिन हम भारत को हल्के से नहीं ले सकते हैं। भारत अभी मौजूदा विश्व चैंपियन है और उसकी वनडे टीम शानदार है। रविवार को जब खेलेंगे तो हमने पहले क्या किया था वह खास मायने नहीं रखेगा। '' इस मैच के परिणाम से दोनों टीमों के क्वार्टर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन डोमिंगा इस तरह की सोच नहीं रखते। उन्होंने कहा, ``परिणाम हमेशा महत्वपूर्ण होता है। बहुत अधिक दर्शकों के सामने यदि हम भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं तो इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा। हर बार जब आप क्रिकेट मैच जीतते हो तो उसे आपकी सराहना की जरूरत होती है क्योंकि आप हर दिन अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीतते। यदि हम शुरूआती चरण में भारत को हराते हैं तो इसके कई सकारात्मक पहलू होंगे। ''
डोमिंगो ने इस मैच को लेकर जुड़ी हाइप को कम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ``हमने सुना है कि सभी टिकट बिकने के करीब है। यह हमारे कुछ खिलाड़ियों के बड़ा मंच होगा जिन्हें अब तक इस तरह के माहौल में खेलने का अनुभव नहीं है। अच्छे परिणाम से आप व् ढाफी कुछ हासिल कर सकते हो। दक्षिण अफीका के लिये हम जो भी मैच खेलते हैं वह बड़ा मैच होता है। हम जानते हैं कि जब भारत सामने हो तो थोड़ी हाइप बनी रहती हैं। उन्हें अपार समर्थन हासिल है और उनकी टीम में वास्तव में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं।''
डोमिंगो ने धोनी के इस विचार पर सहमति जतायी कि त्रिकोणीय श्रृंखला के आखिर मैच के बाद आ" दिन के विश्राम में तरोताजा हो गयी थी और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का उसका यह कारण रहा।न्होंने कहा, ``ईमानदारी से कहूं तो हमने वह मैच ः भारत बनाम पाकिस्तान ः ज्यादा नहीं देखा क्योंकि हम अपने मैच में व्यस्त थे। हमारा ध्यान पूरी तरह से अपने मैच पर था। '' डोमिंगो ने कहा, ``मैंने सुना है कि धोनी ने कहा था कि उनकी टीम को आ" दिन का विश्राम मिला और इससे टीम तरोताजा थी। यह बात सही हो सकती है। आस्ट्रेलिया का उनका दौरा मुश्किल रहा लेकिन अब विश्व कप उनकी प्राथमिकता है। हम जानते हैं कि वे तरोताजा होकर मैच में उतरेंगे। हमें इस मैच में हावी की जरूरत होगी। ''
दक्षिण अफीका को दबाव में बिखर जाने के कारण भले ही `चोकर्स' का तमगा मिला हो लेकिन उनके कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक की जरूरत नहीं है क्योंकि अच्छा कौशल होने से खिलाड़ी खुद ही मुश्किल परिस्थितियों से पार पा लेते हैं।
डोमिंगो ने कहा, ``कोच के तौर पर मेरे डेढ़ साल के कार्यकाल में पिछले आ" नौ महीनों से हमारे पास मनोवैज्ञानिक नहीं है। मैं नहीं चाहूंगा कि मनोवैज्ञानिक हमेशा हमारे पास रहे। पैडी ः उपटन ः एक कोच की तरह है। वह क्वालीफाइड खेल मनोचिकित्सक नहीं है। '' उन्होंने कहा, ``मैं अच्छे कौशल पर विश्वास करने वाला इंसान हूं। मेरा मानना है कि यदि आपके पास कौशल है तो फिर दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये मानसिक रूप से तैयार रहते हैं। यदि आप मानसिक रूप से मजबूत हो लेकिन कौशलपूर्ण नहीं हो तो आपको सफलता नहीं मिलेगी। '' डोमिंगो ने कहा, ``आपका मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ कौशलपूर्ण होना भी जरूरी है। यदि आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हो तो फिर मुझे लगता है कि हम मुश्किल परिस्थितियों से भी उबर सकते हैं। ''

टीम प्रबंधन ने किया अश्‍िवन और भुवनेश्वर के फिट होने का दावा
20 February 2015
सिडनी। भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आफ स्पिनर आर अश्‍िवन की फिटनेस से संबंधित सभी रिपोर्टोंं का खंडन करते हुए कहा है कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और रविवार को मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में गेंदबाजी करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया था कि भुवनेश्व र कुमार बुधवार को मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान अधिक सक्रिय नहीं नजर आए। वहीं ऑफ स्पिनर अश्विन के बारे में खबर थी कि उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद खेलते समय चोट लग गई थी।
इन सभी रिपोर्टों का खंडन करते हुए टीम इंडिया के मैनेजर डॉ. बाबा ने एक ई मेल में कहा कि हमें मीडिया से बहुत सारी कॉल आई जिनमें भुवनेश्वर और अश्‍िवन की फिटनेस को लेकर सवाल पूछे गए थे। मैं साफ कर देता हूं कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं।
उन्होंने कहा कि अश्‍िवन और भुवनेश्वर पूरी तरह फिट और तैयार हैं तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में जरूर खेलेंगे। गत चैंपियन भारत ने विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए गत रविवार को एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 76 रन से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है।

विश्वकप : यूएई ने जिम्बाब्वे को दिया 286 का बड़ा लक्ष्य
19 February 2015
नील्सन। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्वकप-2015 के आठवें मैच में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे यूएई के बल्लेबाजों ने टीम की तरह प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवरों में शाइमान अनवर (67) के एकमात्र अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 285 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।
शुरूआती 11 ओवरों तक जिम्बाब्वे का मैच पर कहीं अधिक नियंत्रण लग रहा था और यूएई को दो झटके दे चुका था। हालांकि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जिम्बाब्वे के अनुभवी विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर, एंड्री बेरेंगर (22) का कैच टपका बैठे। कृष्ण चंद्रन ((34) और खुर्रम खान (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 82 रनों की साझेदारी ने यूएई को जरूर स्थिरता प्रदान की। सोलोमन मायर ने 28वें ओवर की पही गेंद पर 122 के कुल योग पर इस साझेदारी को तोड़ा। चंद्रन 63 गेंदों में तीन चौके लगाने के बाद कप्तान एल्टन चिगुंबरा को कैच थमा पवेलियन लौटे।
चंद्रन के जाने के थोड़ी ही देर बाद खुर्रम खान भी तेंदई चतारा का शिकार हो गए। खुर्रम का कैच सीन विलियम्स ने लपका। खुर्रम ने 43 वर्षीय खुर्रम ने थोड़ा खुलकर हाथ दिखाए और 55 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके जड़े। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए एक बार फिर स्वप्निल पाटिल (32) और अनवर के बीच 82 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत यूएई 200 का आंकड़ा पार कर गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 7.13 के औसत से ये रन बटोरे।
स्वप्निल का विकेट सीन विलियम्स ने 42वें ओवर की चौथी गेंद पर रेगिस चकाब्वा के हाथों कैच कराकर लिया। स्वप्निल के बाद बल्लेबाजी करने आए रोहन मुस्तफा (4) खास नहीं कर सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए।
अर्धशतक बनाकर अच्छी लय में खेल रहे अनवर का विकेट भी विलियम्स ने चटकाया। अनवर ने 50 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया। अनवर के बाद अमजद जावेद (नाबाद 25) और मोहम्मद नवीद (नाबाद 23) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी 35 गेंदों में 53 रन जोड़ डाले और यूएई को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। यूएई के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई से नीचे रहे और उनके कुल योग में जिम्बाब्वे द्वारा अतिरिक्त के रूप में लुटाए गए 26 रन भी शामिल हैं।
जिम्बाब्वे के कप्तान चिगुंबरा ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, हालांकि सफलता सिर्फ चतारा, विलियम्स और मायर को मिली। चतारा ने तीन जबिक मायर और विलियम्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

गोल्फ: सिद्दिकुर पर होगा खिताब बचाने का दबाव
19 February 2015
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे बांग्लादेश के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी सिद्दिकुर रहमान गुरुवार से शुरू हो रहे 15 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में जब उतरेंगे तो उनकी कोशिश न केवल खिताब बचाने बल्कि अपनी लय को भी वापस पाना रहेगा.
सिद्दिकुर पिछले दो बार से आखिरी कट में जगह बनाने में नाकाम रहे लेकिन दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) हमेशा से उनके लिए अच्छा साबित हुआ है. दिल्ली गोल्फ क्लब में वह एक बार चैम्पियन रह चुके हैं तथा आठ बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान वह दो बार उपविजेता भी रहे.
सिद्दिकुर का सफर हालांकि इस बार आसान नहीं रहने वाला है. उन्हें अभी शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के अनिर्बान लाहिड़ी, राशिद खान, जीव मिल्खा सिंह, एस.एस.पी. चौरसिया, अर्जुन अटवाल और ज्योति रंधावा से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
एशियन और यूरोपियन टूर की ओर से संयुक्त रूप से अनुमोदित इस टूर्नामेंट में स्पेन के मिगुएल जिमेनेज, आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड, थाईलैंड के प्रोम मिसावाट और कनाडा के रिचर्ड ली आदि भी हिस्सा लेंगे. मिगुएल 2008 के बाद पहली बार भारतीय जमीन पर खेलेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के साथ गैरी कर्स्टन की मौजूदगी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा: गावस्कर
19 February 2015
मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका गैरी कर्स्टन और माइक हसी की मदद से भारत को हराने की रणनीति तैयार कर रहा है लेकिन महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और आस्ट्रेलिया के इयान चैपल का मानना है कि इनकी मौजूदगी से गत चैम्पियन के खिलाफ विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका की संभावनाओं पर अधिक असर नहीं पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व भारतीय कोच कर्स्टन के अलावा हसी की सेवाएं ली हैं जिन्हें आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का काफी अनुभव है। गावस्कर ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि इससे कुछ मदद मिलेगी लेकिन काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि वे मैदान पर कैसे खेलते हैं। चैपल ने कहा कि उन लोगों से (दक्षिण अफ्रीका को) तभी मदद मिलेगी जब भारत कर्स्टन और हसी के बारे में काफी अधिक सोचेगा। ये चीजें सतही होती हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक विश्व कप में भारत के खिलाफ सभी तीन मैच जीते हैं। वह 1992, 1999 और 2011 में जीत दर्ज करने में सफल रहा। ये दोनों टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आमने सामने होंगी।
गावस्कर ने कहा कि कर्स्टन को पता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। हसी भी आईपीएल में खेला है। वह यह बताने का प्रयास करेंगे कि भारतीय स्पिनरों को कैसे खेलें, स्पिन के 20 ओवर से कैसे निपटें।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को गैरी कर्स्टन ने बताई टीम इंडिया की कमजोरियां: सूत्र
18 February 2015
नई दिल्ली। 22 फरवरी को क्रिकेट वर्ल्ड कप के तहत भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। पाकिस्तान से जीत के बाद अब टीम इंडिया के फैंस को दूसरी धमाकेदार जीत का इंतजार है।
लेकिन एक खबर भारतीय टीम के प्रशंसकों की चिंता बढ़ा सकती है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में दिखे। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों को कुछ टिप्स दिए और टीम इंडिया की कमजोरियां भी बताई। सूत्रों के मुताबिक 2015 में गैरी कर्स्टन अपनी ही टीम को विश्व विजेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।
गौर हो कि गैरी कई साल तक टीम इंडिया के कोच रहे हैं और वह टीम इंडिया की खूबियों और कमजोरियों से बेहतर तरीके से वाकिफ है। वर्ष 2011 में भारत ने जब क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था तब उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ही थे। गैरी के गुरों की बदौलत ही टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था।
वर्ल्ड कप 2015 में पहले ही मैच को पटखनी देने वाली टीम इंडिया को अगले मुकाबले में विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। 22 फरवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होगी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कबूली 2010 में स्पॉट फिक्सिंग की बात
18 February 2015
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने स्वीकार किया है कि वह 2010 के स्पाट फिक्सिंग मामले में लिप्त थे.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बट ने पीसीबी के समक्ष पहले पूरे इकबालिया बयान में स्वीकार किया है कि वह 2010 के स्पाट फिक्सिंग मामले में लिप्त थे. स्पाट फिक्सिंग मामले में बट , मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर प्रतिबंध लगाया गया था.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,‘बट ने लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान से मुलाकात के दौरान स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस पर चौथे टेस्ट में स्पाट फिक्सिंग का उन्हें इल्म था और वह इसमें शामिल थे.'
उन्होंने आसिफ और आमिर को नोबाल डालने के लिये कहा था. उन्होंने कहा ,‘ बट ने इस पर खेद जताया और कहा कि वह आईसीसी से पूरा सहयोग करने को तैयार है.’
सूत्र ने बताया कि बट ने अपना गुनाह तब कबूल किया जब आईसीसी ने पीसीबी से कहा कि वह उसके पिछले बयान से संतुष्ट नहीं है.

अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को 5वां झटका, हसन आउट
18 February 2015
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के पूल ए के मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर तक 4 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं. 119 रनों तक बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद शाकिब अल हसन और मुशफिकर रहीम ने मिलकर पारी को संभाला.
अनामुल हक और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद मीरवैस अशरफ ने तमीम इकबाल के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका दिया. हक (29), तमीम (19), सौम्य सरकार (28) और महमुद्दुल्लाह (23) पवेलियन लौट चुके हैं. अशरफ और शापूर जरदान ने दो-दो विकेट लिए हैं. एशिया कप 2014 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया था. बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और अनामुल हक ने पारी की शुरुआत की है.

प्लेइंग इलेवन-

बांग्लादेशः अनामुल हक, तमीम इकबाल, मोमीनुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम, शबीर रहमान, महमुद्दुल्लाह, मशरेफ मुर्तजा, सोम्या सरकार, रुबेल हसन, तस्कीन अहमद.
अफगानिस्तानः अफसर जजई, जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, असगर स्तानिकजई, समीउल्लाह शेनवरी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, मीरवैस अशरफ, आफताब आलम, शापूर जदरान, हामिद हसन.

ट्विटर-फेसबुक पर छाया रहा भारत-पाक वनडे
17 February 2015
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिस भारत-पाकिस्तान मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था वो सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट साबित हुआ। 15 फरवरी को हुए मैच की चर्चा हर ओर थी और हर किसी को नतीजे का बेसब्री से इंतजार था। सोशल मीडिया पर तो इसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गए विश्वकप मुकाबले के बारे में फेसबुक पर करीब 90 लाख लोगों ने चर्चा की। जबकि इसे लेकर ट्विटर पर करीब 17 लाख ट्वीट किए गए। इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया कि किसी मैच को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर इस कदर कमेंट आए हों।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि फेसबुक पर रविवार को हुए मैच के बारे में ढाई करोड़ टिप्पणियां की गईं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित रहे शतकवीर विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल खान। हार के बाद जहां भारत के लोग झूम रहे थे, वहीं पाकिस्तान की तरफ से मायूसी और आलोचना भरे कमेंट किए गए।

धोनी ने कहा, कुछ दबाव कम हो गया
17 February 2015
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रन से हराकर विश्व कप में शानदार आगाज करने के बाद कहा कि गत चैम्पियन टीम के कंधे से कुछ दबाव कम हो गया है.
धोनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ दबाव कम हो गया है क्योंकि इस मैच को लेकर काफी हाईप और आकर्षण था.’’
आस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले ढाई महीने के दौरान पहली अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने लोगों ने अपील की कि घरेलू और विदेशी सरजमीं पर मिली जीत में अंतर नहीं निकालें.
धोनी ने टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘कभी कभी हम भारत के बाहर खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला या त्रिकोणीय श्रृंखला या देश के बाहर खेली जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला को काफी तवज्जो देते हैं. मुझे लगता है कि ये सभी एक जैसी हैं. हमें घरेलू सरजमीं पर मिली जीत पर गर्व होना चाहिए और विदेशों में भी जीत की कोशिश करनी चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई तुलना नहीं होनी चाहिए कि उसने शतक बनाया है लेकिन उसे विदेशों में भी रन बनाने होंगे. इसलिए ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है जिससे युवाओं पर दबाव बने.’’
पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत के जीत के 6-0 के रिकार्ड के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘‘रिकार्ड अच्छा है लेकिन इसके बारे में मैं अधिक बात नहीं करना चाहता क्योंकि कभी ना कभी ऐसा समय आएगा जब हम हारेंगे. फिर भले ही यह इस विश्व कप में हो, अगले विश्व कप में या चार विश्व कप बाद.’’
कप्तान ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि दुनिया के चलने तक यह कायम रहेगा. इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. जहां तक विश्व कप का सवाल है तो हमें निश्चित तौर पर इस पर गर्व है लेकिन कभी ना कभी यह रिकार्ड टूट जाएगा.’’
धोनी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ओवराल रिकार्ड (51 जीत और 72 हार) अब भी काफी अच्छा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमें इस बात पर गर्व है कि हमने एक बार फिर कर दिखाया लेकिन आप भारत-पाक मुकाबलों के आंकड़े देखो तो आपको पता चलेगा कि हम काफी पीछे हैं. उन्होंने हम पर दबदबा बनाया है. मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर वि कप में हम गर्व कर सकते हैं लेकिन आप देखेंगे कि ओवराल उनकी टीम शानदार है.’’
यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार हार के बावजूद वह टीम का मनोबल कैसे ऊंचा रख पाए. धोनी ने कहा, ‘‘यह कप्तान का काम है. टीम प्रबंधन के नजरिये से हम चाहते थे कि टीम का मनोबल ऊंचा रहे. यह काफी अहम है क्योंकि अगर मनोबल गिरता है तो वापसी करना अधिक मुश्किल हो जाता है.’’
भारतीय कप्तान का मानना है कि आत्मविश्वास काफी अहम है. धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारा एक दूसरे पर विश्वास और भरोसा है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि यह प्रतिस्पर्धी खेल है. हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. कभी कभी हालात हमारे से अधिक विरोधी टीम के अनुकूल होते हैं. आपको ये सब कुछ स्वीकार करना होता है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम आत्मविास रखें और इसके लिए सहायक स्टाफ और 15 खिलाड़ियों की सोच अहम है फिर बाकी लोग चाहे कुछ भी सोचें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम एक ही दिशा में आगे जा रहे हैं और हम एकजुट हैं तो हमारी मजबूत वापसी करने संभावना अधिक है.’’

पाकिस्तान को हराने के बाद दबाव कुछ कम हुआ : महेंद्र सिंह धौनी
17 February 2015
ड्यूनेडिन। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने मंगलवार को यहां अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी का प्रदर्शन ‘बेजोड़’ रहा जिन्होंने विश्व कप ग्रुप ए मैच में अपनी खौफनाक गेंदबाजी से स्काटलैंड की बल्लेबाजी को चरमराकर जीत की नींव रखी। बोल्ट ने छह ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। साउथी ने आठ ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
इन दोनों ने पांच ओवरों के अंदर स्काटलैंड का स्कोर चार विकेट पर 12 रन कर दिया था। आखिर में स्काटलैंड की टीम 142 रन पर आउट हो गयी। मैकुलम ने मैच के बाद कहा कि बोल्ट और साउथी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वे टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से हमारे साथ जुड़े हुए हैं। जब आप टास जीतते हो, पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हो और आपके गेंदबाज उसे सही ठहराते हैं तो यह बेजोड़ होता है। कीवी कप्तान ने हालांकि बल्लेबाजी को लेकर चिंता जतायी। न्यूजीलैंड ने भले ही 25.1 ओवर शेष रहते हुए ही जीत दर्ज कर ली लेकिन इस बीच उसने सात विकेट गंवाये। मैकुलम ने कहा कि स्काटलैंड को श्रेय जाता है जिसने इस तरह के मुश्किल विकेट पर अच्छा स्कोर बनाया। मैं आखिर में परिणाम से खुश हूं। हमने आखिर में अपना जज्बा दिखाया। परिणाम हमारे अनुकूल रहा और हम मैच से अंक हासिल करने में सफल रहे। गेंदबाजी में वास्तव में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है।

आईपीएल आठ की नीलामी में रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में बिके युवराज सिंह
16 February 2015
बंगलुरु। आक्रामक आलराउंडर युवराज सिंह आज आईपीएल आठ की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा। युवराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें खरीदने को लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच जोरदार खींचतान देखने को मिली। बंगलुरु की टीम ने ही उन्हें पिछले साल 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।
युवराज का हालांकि पिछले साल की तुलना में अधिक राशि में बिकना हैरानी भरा है, क्योंकि पिछले काफी समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रिचर्ड मेडले द्वारा संचालित नीलामी में भारत की 2011 विश्व कप की जीत के हीरो रहे युवराज को खरीदने को लेकर शुरुआत में राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स ने बोली लगाई थी, लेकिन बोली की राशि सात करोड़ तक पहुंचने के बाद राजस्थान और पंजाब की टीमें पीछे हट गईं।
नीलामी में हिस्सा ले रही आठ फ्रेंचाइजियों के बीच सर्वाधिक 39 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने श्रीलंका के कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी सात करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो नीलामी के पहले दो दौर में तीसरी सबसे अधिक राशि है।
युवराज और मैथ्यूज को हासिल करने की दावेदारी में दिल्ली से पिछड़ने वाले रायल चैलेंजर्स बंगलुरु ने दिनेश कार्तिक को 10 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो आज की अब तक की दूसरे सबसे बड़ी बोली रही। कार्तिक को पिछले साल दिल्ली ने 12 करोड़ में खरीदा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिल्ली ने पिछले साल नौ करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज वह सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिके। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा।
अन्य खिलाड़ियों में भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़, लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली ने साढ़े तीन करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को मुंबई इंडियन्स ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन को एक करोड़ 50 लाख और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 60 लाख रुपये में खरीदा।
श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा तथा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले दो दौर में नहीं बिकने वाली मार्की खिलाड़ियों में शामिल रहे। नीलामी के दौरान नीता अंबानी, रिकी पोंटिंग, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन, राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन, स्टीफन फ्लेमिंग, विजय माल्या और प्रीति जिंटा आदि मौजूद रहे।

वर्ल्ड कप: बड़ा उलट-फेर, आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हराया
16 February 2015
ओवल। ओवल में सोमवार को खेले गए पूल बी के पांचवें वर्ल्ड कप मैच में आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को 4 विकेट से हराते हुए बड़ा उलट-फेर कर दिया है। 304 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे आयरलैंड ने 46वें ओवर्स में ही जीत हासिल कर ली। पीआर स्टर्लिंग(92), ईसी जॉयस(84) और एनजे ओ'ब्रायन(79 नॉट आउट) की शानदार पारी की बदौलत आयरिश टीम ने यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने सिमन्स की सेंचुरी की बदौलत बड़ा लक्ष्य दिया था, मगर बोलिंग में कुछ खास न कर पाने की वजह से यह मैच गंवाना पड़ा।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया था। आठवें ओवर में वेस्ट इंडीज को पहला झटका मिला और ओपनर ड्वेन स्मिथ 18 के स्कोर पर कैच थमा बैठे। इसी ओवर की आखिरी गेंद में ब्रैवो भी रन आउट होकर बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। सधी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज के बैट्समैन हाथ नहीं खोल पा रहे थे। 22वें ओवर में क्रिस गेल(34) भी आउट हो गए।
इसके बाद वेस्ट इंडीज की टीम थोड़ी सी प्रेशर में नजर आई मगर सिमन्स ने पारी को संभाला। वह आखिर तक एक छोर पर टिके रहे और 50वें ओवर में 102 रन के स्कोर पर आउट हुए। डैरन सैमी ने भी हाफ सेंचुरी लगाई और वह 89 के स्कोर पर आउट हुए। 50 ओवर्स में वेस्ट इंडीज़ ने 7 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए।
आयरलैंड की बोलिंग की बात करें तो डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा ओ'ब्रायन, सोरनसन और मूनी ने एक-एक-विकेट झटका।
आयरलैंड के हिसाब से 304 रनों का लक्ष्य बड़ा लग रहा था, मगर इसके ओपनर्स ने सूझबूझ का परिचय दिया। पोटरफील्ड और स्टरलिंग के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में पोटरफील्ड 23 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद अगला विकेट 28वें ओवर में स्टरलिंग के रूप में गिरा, जिन्होंने 92 रन बनाए।
आयरिश खिलाड़ियों ने रन बनाने की रफ्तार बनाए रखी। तीसरा विकेट 40वें ओवर में गिरा, जब आयरलैंड का स्कोर 273 रन हो चुका था। जॉएस 84 रन के स्कोर पर पविलियन लौटे। एक तरफ से विकेट गिरते रहे मगर दूसरे छोर ब्रायन ने पारी संभाले रखी। 6 विकेट गंवा चुके आयरलैंड ने आखिरकार 46वें ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया और वेस्ट इंडीज को 4 विकेट्स से हरा दिया।
वेस्ट इंडीज की बोलिंग की बात करें तो टेलर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, मगर उन्होंने सबसे ज्यादा 71 रन भी दिए। उनके अलावा गेल और सैमुअल्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।
आयरलैंड भले ही असोसिएट टीम है और वनडे रैंकिंग में वह सबसे निचले पायदान पर है, लेकिन उसकी पहचान उलट-फेर करने वाली टीम के तौर पर बन चुकी है। 2007 वर्ल्ड कप में उसने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था। 2011 में आयरिश टीम इंग्लैंड को भी हरा चुकी है। इस बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीतकर आयरलैंड ने दिखा दिया है कि अब उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। टीम इंडिया को आयरलैंड से 10 मार्च को भिड़ना है।

पाकिस्तान को हराने के बाद दबाव कुछ कम हुआ : महेंद्र सिंह धौनी
16 February 2015
एडिलेड। पाकिस्तान को 76 रन से मात देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि अब हमारी टीम के कंधे से दबाव कुछ कम हो गया है. धौनी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, कुछ दबाव कम हो गया है क्योंकि इस मैच को लेकर काफी हाईप और आकर्षण था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले ढाई महीने के दौरान पहली अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज करने के बाद धौनी ने लोगों ने अपील की कि घरेलू और विदेशी सरजमीं पर मिली जीत में अंतर नहीं निकालेंं.
धौनी ने टीम की जीत के बाद कहा, कभी- कभी हम भारत के बाहर खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला या त्रिकोणीय श्रृंखला या देश के बाहर खेली जाने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला को काफी तवज्जो देते हैं. मुझे लगता है कि ये सभी एक जैसी हैं. हमें घरेलू सरजमीं पर मिली जीत पर गर्व होना चाहिए और विदेशों में भी जीत की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ऐसी कोई तुलना नहीं होनी चाहिए कि उसने शतक बनाया है लेकिन उसे विदेशों में भी रन बनाने होंगे. इसलिए ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है जिससे युवाओं पर दबाव बने.

सटोरियों के अनुसार विश्‍व कप में फिर पाक को मात देगी टीम इंडिया
14 February 2015
मुंबई। विश्‍व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सबसे चर्चित और बड़े मुकाबले के लिए अटकलों का दौर जारी है। यह मैच भारत और उसके परंपरागत प्र‍तिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच रविवार को होना है।
इस मैच के नतीजे के लिए सट्टा बाजार ने पहले से ही भविष्यवाणी कर दी है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बावजूद सटोरियों की नजर में भारत मजबूत स्थिति में है और यह मैच भारत ही जीतेगा।
सटोरियों को टीम इंडिया की जीत पर इतना भरोसा है कि भारत का भाव 32 पैसा है, जबकि पाकिस्तान का 1 रुपया 28 पैसा है। सटोरियों की गतिविधियों की खबर मुंबई पुलिस को देने वाले दानिश पटेल के मुताबिक ऐसा इसलिए है, क्योंकि विश्व कप में भारत ही विजयी रहा है।
सटोरियों की नजर में विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है। इसलिए उसका भाव सबसे कम यानी सिर्फ 1 रुपया 10 पैसे है। 10 दिन पहले तक पांचवें नंबर पर रहे भारत अब 1 रुपया 50 पैसे के साथ दूसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रिका 2 रुपये 50 पैसे के साथ तीसरे नंबर पर और 4 रुपये के साथ इंगलैंड चौथे नंबर पर, जबकि पाकिस्तान का भाव 14 रुपये है।

विश्व कप 2015 : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया
14 February 2015
क्राइस्टचर्च। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में आज न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया दिया। कप्तान ब्रैंडन मैकलम और कोरी एंडरसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड को मैकलम (65) और मार्टिन गप्टिल (49) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 111 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई। केन विलियमसन ने 57 जबकि एंडरसन ने 75 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम हेग्ले पार्क की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
मैकलम ने 49 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान ने गप्टिल के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 77 रन तक पहुंचाया। मैकलम ने इस दौरान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चौथे और पारी के आठवें ओवर में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बटोरे। चार ओवर के पहले स्पैल में मलिंगा ने 42 रन लुटाए जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया। मलिंगा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने मैच में 10 ओवर में 84 रन दिए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह हालांकि पारी के 47वें ओवर में दर्भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने सोचा कि उन्होंने ल्यूक रोंची को आउट कर दिया है लेकिन अंपायर ने इसे नोबाल करार दिया। न्यूजीलैंड के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन दो ओवर में बाद टीम ने मैकलम का विकेट गंवा दिया जो बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े जीवन मेंडिस को कैच दे बैठे। गप्टिल 23वें ओवर में पवेलियन लौटे। विकेटकीपर कुमार संगकारा ने सुरंगा लकमल की गेंद पर अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका।
लकमल, हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की रन गति पर लगाम कसी। लेग स्पिनर मेंडिस (पांच रन पर दो विकेट) ने 34वें ओवर में विलियमसन और रॉस टेलर (14) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा जिससे श्रीलंका की वापसी की उम्मीद जगी।
लेकिन एंडरसन ने 46 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेलकर आसानी से टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने रोंची (नाबाद 29) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और नुवान कुलशेखरा की पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए
श्रीलंका की ओर से मेंडिस के अलावा लकमल ने भी 62 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हेराथ और कुलशेखरा को भी एक-एक विकेट मिला।

आस्‍ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,फिंच और बेली आउट, Australia 228/5 (38.1 ov)
14 February 2015
मेलबर्न। विश्व कप के दूसरे मैच में आज आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत हो रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है. आस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने एरोन फिंच और डेविड वार्नर मैदान में उतरे . लेकिन उन्हें ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने का मौका नहीं मिला स्टुअर्ड ब्रॉड ने उन्हें 22 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद बैंटिंग करने शेन वाट्सन को भी ब्रॉड ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया. समझदारी भरे खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्­ट्रेलियाई बल्­लेबाज काफी संजीदगी से खेल रहे हैं और वे संभल कर खेलने का भी प्रयास कर रहे हैं.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में आज यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ हाल में उसका रिकार्ड खराब रहा है. पहले विश्व कप खिताब की तलाश में जुटी इंग्लैंड की टीम को हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों लगातार तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पडा है जिसमें फाइनल में 112 रन की शिकस्त भी शामिल है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को एमसीसी पर लगभग 90000 संभावित दर्शकों की मौजूदी में आस्ट्रेलिया में पिछले 15 मैचों में सिर्फ दो जीत के रिकार्ड में सुधार करना होगा.
टीम को अब तक तीन बार विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पडा है और पिछली हार उसे आस्ट्रेलिया में ही 1992 में मिली थी. इसके अलावा इंग्लैंड को मुश्किल पूल ए में जगह मिली है जिसमें 1996 का विजेता श्रीलंका और लगातार सुधार कर रहा सहमेजबान न्यूजीलैंड शामिल है. आस्ट्रेलिया ने 23 साल पहले जब विश्व कप की मेजबानी की थी तो उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों ही शिकस्त का सामना करना पडा था और टीम इससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी.
आस्ट्रेलियाई टीम अपने शुरुआती मैच में कप्तान माइकल क्लार्क के बिना उतरेगी जो हैमस्ट्रिंग के आपरेशन के बाद पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं. इस सह मेजबान की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ छह हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने पर टिकी है. पांचवें विश्व कप खिताब की तलाश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर पहुंची है और पिछले 12 वनडे मैचों में उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पडा है.
आस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में घरेलू श्रृंखला में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हराया था और फिर विश्व कप से पूर्व हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी चिंतित हैं. वह पिछली चार पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल पाए हैं और उन्हें मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला है.
मोर्गन ने कहा, 'मैं काफी चिंतित नहीं हूं. मैंने कुछ मैचों में कम रन बनाए लेकिन मैं शनिवार को अगर 10 से 20 गेंद खेल पाया तो इसके फायदा उठाने की कोशिश करुंगा.' उन्‍होंने कहा, 'चार या पांच मैच पहले मैंने शतक बनाया है इसलिए मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी पीछे तक देखने की जरुरत नहीं है.

रंगारंग समारोह के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का भव्य आगाज
13 February 2015
क्राइस्टचर्च। महान क्रिकेटरों के साथ बच्चों की मौजूदगी और मंच पर ‘माओरी वारियर्स’ और ‘मोरिस डांसर्स’ की प्रस्तुति के बीच आज यहां रंगारंग समारोह में क्रिकेट विश्व कप का उद्घाटन हुआ।
हेग्ले पार्क में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 23 साल में पहले विश्व कप के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसके औपचारिक हिस्से की शुरूआत एकमात्र ‘बैगपाइपर’ के साथ हुई जबकि इसका अंत आतिशबाजी के साथ हुआ। फरवरी 2011 में भूकंप में शहर को पहुंचे नुकसान के बाद यहां यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। तब आए भूकंप में 185 लोगों की जान चली गई थी।
इस त्रासदी के कुछ निशान अब भी मौजूद हैं जो उन खाली जगहों पर नजर आते हैं जहां कभी इमारतें हुआ करती थी लेकिन इसके बावजूद आज हुए समारोह में क्राइस्टचर्च के लोगों ने जबर्दस्त जज्बा दिखाया। मेयर लीने डेलजिएल ने कहा कि जब भूकंप आया तब क्राइस्टचर्च 2011 रग्बी विश्व कप की तैयारी मेजबानी की तैयारी कर रहा था और इससे होटलों तथा आयोजन स्थलों को नुकसान पहुंचा जिसके बाद मैचों को अन्य केंद्रों पर स्थानांतरित करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
मेयर लीने ने लोगों से कहा, ‘हम वापस आ गए हैं।’ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान की ने कहा कि भूकंप ने क्राइस्टचर्च से रग्बी विश्व कप की मेजबानी का मौका छीन लिया था और क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन समारोह की मेजबानी के लिए इसका चुना जाना सही है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह दुनिया को यह कहने का तरीका है कि क्राइस्टचर्च वापस आ गया है।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने क्रिकेट विश्व कप ट्राफी का अनावरण किया। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को विश्व कप के पहले मैच की मेजबानी करने वाले हेग्ले ओवल ने 1867 में प्रथम श्रेणी मैच की मेजबानी की थी लेकिन लेंकेस्टर पार्क के भूकंप से ध्वस्त होने के बाद यह शहर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल बन गया है और इसमें काफी सुधार किया गया है।
आज के समारोह के साथ क्रिकेट के प्यार और प्रतिस्पर्धी देशों की संस्कृति के जश्न के अलावा क्राइस्टचर्च के जज्बे का जश्न भी शुरू होगा जो मुश्किल हालात से उबरकर क्रिकेट के इस महाकुंभ के उद्घाटन समारोह और उद्घाटन मैच के लिए तैयार हुआ। समारोह के दौरान जाने माने खिलाड़ियों के साथ 80 बच्चे मौजूद थे और चार बड़े अंडाकार हिस्सों पर क्रिकेट खेला गया जिन्हें 14 मैदानों में बांटा गया था जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 14 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इन सभी चार हिस्सों के सामने मंच बना था जिस पर श्रीलंका और भारत के सांस्कृतिक कलाकारों के अलावा वेस्टइंडीज के स्टील बैंड्स, स्काटलैंड और आयरलैंड के नर्तकों तथा स्वदेशी माओरी हाका समूहों ने प्रस्तुति दी। कुल मिलाकर 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। साथ ही न्यूजीलैंड में मौजूद टीमों के कप्तानों को दर्शकों के सामने पेश किया गया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है लेकिन, ‘हम अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी के साथ आए हैं और ट्राफी स्वदेश ले जाने को लेकर उत्सुक हैं।’ रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेलने वाले जिंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने कहा कि उनकी टीम प्रबल दावेदार नहीं है लेकिन इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी बात यह है कि जो टीम किसी भी दिन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी वह जीत सकती है।
क्राइस्टचर्च में रहने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, ‘क्राइस्टचर्च जिस दौर से गुजरा उसके बाद यहां विश्व कप के पहले मैच का आयोजन शानदार है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस विश्व कप को कोई भी जीत सकता है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आपको अच्छे विकेट दिखेंगे जिसमें मैच विनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रत्येक टीम में मैच विजेता हैं और वह 10 से 15 ओवर में मैच का पासा पलट सकते हैं।’

44 दिनों में होंगे 49 मैच

2015 विश्व कप का पहला मुकाबला 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला (डे-नाइट) उसी दिन मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को एडिलेड में होगा। इसके अलावा भारत का दूसरा मुकाबला 22 फरवरी को मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को पर्थ में क्वालीफायर 4 के खिलाफ, चौथा मुकाबला 6 मार्च को पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ, पांचवां मुकाबला 10 मार्च को हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ और छठा मुकाबला 14 मार्च को ऑकलैंड में जिंबॉब्वे के खिलाफ होगा।
2015 विश्व कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 4 क्वालीफायर टीमें होंगी। दोनों ग्रुप में दो-दो क्वालीफायर टीमें हिस्सा लेंगी। आयरलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, जो कि ग्रुप बी में है। इस विश्व कप में कुल 49 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 42 ग्रुप मुकाबले होंगे, 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे, 2 सेमीफाइनल मुकाबले और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 24 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 मार्च को सिडनी में खेला जाएगा। इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलबोर्न में खेला जाएगा।

भारतीय गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार : लक्ष्मण
13 February 2015
इंदौर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि भारत को एक बार फिर विश्वकप विजेता बनाने के लिये गेंदबाजों को खास मेहनत करनी होगी।
लक्ष्मण ने यहां एक इवेंट के दौरान कहा कि भारत के लिये बल्लेबाजी कोई चिंता का विषय नहीं है। लेकिन यह महत्वपूर्ण रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। गत चैंपियन भारत इस बार विश्वकप में अपना खिताब बचाने के लिये उतरेगा।
भारतीय खिलाड़ियों की योग्यता पर लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढल सकते हैं। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि पूरी टीम पिछले तीन महीनों से वहां मौजूद है और लगातार मैच खेल रही है। त्रिकोणीय सीरीज के दौरान भी टीम ने वहां की पिचों पर मेहनत की थी और अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि हम यह सीरीज हार गये।
लक्ष्मण ने खिलाड़ियों में अनुभव की कमी पर पूछे गये एक सवाल पर कहा कि विश्वकप के लिये मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का पर्याप्त अनुभव है। खिलाड़ियों ने बहुत से अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपनी योग्यता से कई बार जीत का परचम भी लहराया है। गत चैंपियन भारत का 11वें आईसीसी विश्वकप में पहला मुकाबला रविवार को एडिलेड के मैदान पर पाकिस्तान से होना है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1992 में विश्वकप खिताब अपने नाम किया था जबकि भारत दो बार विश्वकप चैंपियन रहा है।
पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि जीत और हार इस बात पर निर्भर करती है कि मैदान पर भिड़ने वाली टीमें विकट परिस्थितियों का किस तरह से सामना करती हैं। हां लेकिन अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो जाहिर तौर पर भारतीय टीम पाकिस्तान से ऊपर नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि भारत इस बार खिताब बचाने के लिये उतरेगा। लेकिन इस बार विश्वकप मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका भी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। साथ ही अन्य टीमें भी पूरे दम के साथ तैयार है।

पीएम मोदी के 16 ट्वीट, खेलो दिल से विश्व कप लाओ फिर से
13 February 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शनिवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना दी है. मोदी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम के हर सदस्य को ट्वीट के जरिये शुभकामना दी. उन्होंने कहा - क्रिकेट विश्व कप 2015 शुरू हो रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को मेरी शुभकामनाएं. खेलो दिल से, वल्र्ड कप लाओ फिर से. उन्होंने पहले दो ट्वीट में लिखा - कैप्टन कूल एमएस धौनी को मेरी शुभकामना. डट कर खेलो, अच्छे से कप्तानी करो और भारत को गौरवान्वित करो. मैं आपको जानता हूं और मुङो यकीन है कि आप ऐसा करेंगे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुभकामना देते हुए उन्होंने लिखा - मैं आक्रामक उपकप्तान विराट कोहली को शुभकामना देता हूं.
पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने आगे लिखा - शिखर धवन को शुभकामना. भारत को हर मैच में अच्छी शुरुआत दो. ज्यादा से ज्यादा रन बनाओ. हम सभी आपकी हौसलाअफजाई करेंगे. वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरे शतक जमानेवाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा को उन्होंने लिखा : रोहित के फन के लाखों मुरीद हैं. भारत को फिर गौरवान्वित करो. अजिंक्य रहाणे के लिए उन्होंने लिखा : मैं युवा दोस्त अजिंक्य रहाणे को शुभकामना देता हूं. विश्व कप बेहतरीन हो और इस शानदार मौके का पूरा फायदा उठाओ.
सुरेश रैना के लिए मोदी ने लिखा : सुरेश रैना फील्ड में बहुत चुस्त रहता है और बल्ले से आक्रामक. गेंदों को मैदान से बाहर जाने दो, बाउंसर्स को भी. अंबाती रायडू के लिए उन्होंने लिखा : यह टूर्नामेंट बेहतरीन हो. मुझे यकीन है कि आप रन बनाते रहेंगे और टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभायेंगे. सर जडेजा का प्रशंसक कौन नहीं है. हम सभी चाहते हैं कि आप हरफनमौला प्रदर्शन करके टीम को जीत तक ले जायें. आर अश्विन : मुझे यकीन है कि आपकी स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों को हैरान कर देगी. हमें जीत दिलाओ और अच्छा खेलो. अक्षर पटेल : युवा अक्षर पटेल अपनी शानदार फिरकी और उछाल से बल्लेबाजों को चकमा दे सकता है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और दबाव के बिना खेलो. भुवनेश्वर कुमार : शुभकामनाएं. हर मैच को हमारे पक्ष में स्विंग करो.
आपके विकेटों से तय होगा कि हम मैच कितनी जल्दी जीत सकते हैं. मोहित शर्मा : हमारा युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा बेहतरीन लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी कर सकता है. वह शानदार खिलाड़ी है. मोहम्मद शमी : मैं युवा और बेहद प्रतिभाशाली मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए शुभकामना देता हूं. अच्छा खेलो और विकेट लो. स्टुअर्ट बिन्नी : स्टुअर्ट बिन्नी के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. उसे विश्व कप के लिए शुभकामना. उमेश यादव : शुभकामना. बल्लेबाजों को अपनी प्रभावी रफ्तार और रिवर्स स्विंग से आउट करो.

वर्ल्ड कप से पहले धोनी के घर आई नन्ही परी
07 February 2015
गुड़गांव। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पापा बन गए हैं। धोनी की पत्नी साक्षी ने एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। धोनी वर्ल्ड कप के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं जो 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार धोनी को यह खुशखबरी दे दी गई है कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
धोनी और साक्षी के परिजन सुबह से ही अस्पताल में मौजूद थे। साक्षी ने शाम लगभग 4 बजे बेटी को जन्म दिया। भारतीय कप्तान के लिए वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाओ शुरू करने से पहले यह एक बड़ी खुशखबरी है। धोनी और साक्षी का यह पहला बच्चा है।

दीपा करमाकर ने फ‍िर से एक साथ पांच स्‍वर्ण पदकों पर किया कब्‍जा
07 February 2015
जयपुर। राष्‍ट्रीय खेलों में होने वाली जिमानास्टिक स्‍पर्धा में त्रिपुरा की दीपा करमाकर ने जीत का बेहतरीन परचम फहराया है. बता दें कि दीपा ने स्‍पर्धा में पांच स्‍वर्ण पदक एकसाथ जीतकर राष्‍ट्रीय खेलों में इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि दीपा ने पिछले राष्‍ट्रीय खेलों में भी पांच पदक जीते थे, लेकिन इस बार कुछ अलग है. इस बार उन्‍होंने जिम्नास्टिक की जिन पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, उन सभी स्‍पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया और अपनी बादशाहत को कायम रखा. दीपा करमाकर ने व्यक्तिगत तौर पर ऑलराउंड, बैलेंसिंग बीम, फ्लोर एक्सरसाइज, टेबल वॉल्ट और अनइवन बार्स में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया.

क्‍या कहना है दीपा का

इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद दीपा का कहना है कि पिछले खेलों की तरह ही इस बार भी इन वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल करके वह बहुत खुश और रोमांचित महसूस कर रही हैं. उन्‍होंने कहा कि वह अपने ओवरऑल प्रदर्शन से काफी खुश हैं और पहले की तुलना में उन्‍होंने ज्‍यादा अंक भी हासिल किये. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि इन सबके बाद भी वह टेबल वाल्ट में कुछ कम अंक मिलने से काफी निराश हैं. इसको लेकर उन्‍होंने कहा कि वह आगे इस वर्ग में प्रदर्शन में सुधार करेंगी.

रजत पहुंचे सेमीफाइनल में

राजस्थान निवासी रजत चौहान तीरंदाजी की प्रतियोगिता के पुरुष कम्पाउंड वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गये हैं. बताते चलें कि क्वार्टरफाइनल में रजत ने मध्यप्रदेश के सानातुम्बा को 144-137 से शिकस्‍त दी थी. रविवार को अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला तेलंगाना के डी. क्रांति से होगा. वहीं एक अन्य तीरंदाज सर्वेश पारीक क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर हार गये. इनके अलावा पहले दिन मुक्केबाजी में राजस्थान के हरि सिंह ने 91 किग्रा वर्ग के पहले राउंड में नॉकआउट जीत दर्ज की.

लॉन बॉल में कौन रहा आगे

इनके बाद लॉन बॉल के पुरुष युगल के लीग मैच में राजस्थान के प्रोबीर नंदी और अमर नाथ झा की जोड़ी ने मणिपुर को 24-12 से शिकस्‍त दी. इनके अलावा जिम्नास्टिक के पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता आशीष कुमार ने पैरेलल बार्स में रजत व टेबल वॉल्ट में कांस्य पदक झटका. इस बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ व दिल्ली ने क्रमश: पुरुष व महिला वर्ग स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों में गुजरात को रजत व दिल्ली ने कांस्य पदक जीता, जबकि महिलाओं में छत्तीसगढ़ और हरियाणा की टीम ने क्रमश: रजत व कांस्य पदक जीता.

शुरू हुई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता

बॉक्सिंग इंडिया के राष्ट्रीय खेलों के बहिष्कार करने और राज्य संघों को प्रतिबंधित करने की धमकी के बावजूद शुक्रवार से खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. ऐसे में सभी 27 राज्य मुक्केबाजी संघों व सेना के मुक्केबाज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे. वो बात और है कि इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ. ऐसा इसलिये क्योंकि आयोजकों ने पुरानी स्कोरिंग प्रणाली के मुताबिक ही मुकाबले कराने का फैसला लिया. उन्‍होंने इसका कारण नये सॉफ्टवेयर का नहीं होना बताया. फ‍िलहाल इसका विरोध करते हुए सभी टीमों ने इस बात की मांग की, कि पुराने नियमों के अनुसार मुक्केबाजों को हैड गार्डस पहनने की अनुमति देनी होगी.

निशानेबाजी में सेना रही आगे

निशानेबाजी प्रतियोगिता में सेना का दबदबा कायम रहा. ऐसे में सेना ने 30 स्वर्ण पदकों में से 13 पदकों को अपने नाम किया. सेना के निशानेबाजों ने 13 स्वर्ण पदक, चार रजत व छह कांस्य समेत कुल 23 पदकों को अपने नाम किया. इसके साथ ही महाराष्ट्र 11 पदकों के साथ दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर रहा. सेना के सत्येन्द्र सिंह ने पुरुषों की 50 मी. राइफल थ्री स्‍पर्धा का खिताब अपने नाम किया.

विश्वकप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच कल, सभी टिकट बिके
07 February 2015
एडीलेड: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और एडीलेड ओवल में रविवार को भारत एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच के सभी टिकट बिक गये हैं.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रविवार को एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच होने वाले मैच और सिडनी के ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपार्क में पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लिए कोई टिकट नहीं बचा है. टिकट के बिना आने वाले प्रशंसकों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
विश्व कप से पहले विभिन्न टीमें कुल 14 अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी जो आठ से 13 फरवरी के बीच एडीलेड, क्राइस्टचर्च, मेलबर्न और सिडनी में खेले जायेंगे.

विश्व कप: आस्ट्रेलिया है सबसे मजबूत दावेदार
06 February 2015
एडिलेड। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 23 वर्ष पहले जब मौजूदा चैम्पियन के तौर पर न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी, तब वह अपना खिताब बचाने में असफल रहे थे, लेकिन इस बार अपनी घरेलू परिस्थितियों में चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम कहीं मजबूत दावेदार नजर आ रही है।
वास्तव में 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 में शीर्ष एकदिवसीय टीम के रूप में प्रवेश करने वाली आस्ट्रेलिया का दावा इस बार सर्वाधिक मजबूत माना जा सकता है।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप-1992 में आस्ट्रेलिया नॉकआउट में भी पहुंचने में असफल रही थी। ऐसे में आस्ट्रेलिया पर अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
पिछले 23 वर्षो में हालांकि बहुत कुछ बदल चुका है और क्रिकेट की दुनिया में आस्ट्रेलिया ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। सर्वाधिक चार बार विश्व कप खिताब हासिल कर चुकी आस्ट्रेलियाई टीम ने इन वर्षो में अपनी सफलता को बरकरार रखने का भी हुनर सीखा है।
भारत और इंग्लैंड के साथ हाल ही में संपन्न हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में चैम्पियन रही आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने धुरंधर खेल का प्रदर्शन कर दिया है।
माइकल क्लार्क की चोट हालांकि टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता का सबब है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने क्लार्क को 15 सदस्यीय टीम में शामिल तो किया है, लेकिन साथ ही उन्हें 21 फरवरी तक फिट होने की समयसीमा भी दी है। आस्ट्रेलिया को 21 फरवरी को विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेलना है।
क्लार्क की चोट के कारण अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आस्ट्रेलियई टीम आखिर किसके नेतृत्व में विश्व कप में उतरेगी। क्लार्क की जगह टीम का नेतृत्व संभाल रहे जॉर्ज बेले का फॉर्म भी अभी खराब दौर से गुजर रहा है और अंतिम-11 में उनके बने रहने पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है।
इस बीच स्टीवन स्मिथ की बतौर कप्तान और खिलाड़ी अप्रत्याशित सफलता ने आस्ट्रेलिया के लिए एक नया विकल्प प्रदान किया है, लेकिन फिर भी टीम एक अनुभवी कप्तान के साथ जाना शायद ज्यादा पसंद करेगी।
अनुभव के मामले में निश्चित ही क्लार्क सबसे बेहतर हैं।
आस्ट्रेलिया के पास मजबूत बल्लेबाजी है और डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वाटसन, मिशेल मार्श सहित ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज टीम को किसी भी मुश्किल से निकालने का माद्दा रखते हैं।
गेंदबाज के तौर पर मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क और वाटसन टीम का मजबूत पक्ष हैं।
इन सबके बीच हालांकि खिलाड़ियों की चोट ही टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकती है। हाल में तेज गेंदबाज जानसन और जोस हैजलवुड इस समस्या से जूझते नजर आए।
बहरहाल, अगर सभी परिस्थितियों पर नजर डालें तो यह साफ हो जाएगा कि अगर टीम के सभी शीर्ष खिलाड़ी फिट और अपनी लय में रहे तो आस्ट्रेलिया अपनी जमीन पर एक और इतिहास रचने में कामयाब हो सकता है।

राष्‍ट्रीय खेल: पांचवा दिन बिहार तो छठा दिन रहा राजस्‍थान के नाम
06 February 2015
जयपुर। जयपुर राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार का दिन राजस्थान के लिये बेहद अच्छा साबित हुआ. यहां राजस्‍थान के खाते में एक स्वर्ण व दो रजत समेत कुल तीन पदक आये. एशियाई खेलों की पदक विजेता व गत चैम्पियन निशानेबाज शगुन चौधरी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्द्धा का खिताब जीता. बताते चलें कि राजस्थान का इन खेलों में यह पहला स्वर्ण पदक है. इसके अलावा राजस्थान को दो रजत पदक लॉन बॉल टीम स्पर्द्धाओं में मिले.

छठे दिन किसने जीता क्‍या

ट्रैप स्पर्द्धा में पदक से चूकीं शगुन ने इस बार 93 के कुल स्कोर के साथ खिताब जीता. सेना की वर्षा तोमर 91 के स्कोर के साथ रजत और बिहार की श्रेयसी सिंह (81) ने कांस्य पदक हासिल किया. महिलाओं की 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन स्पर्द्धा में केरल की ए सुसान कोशी चैम्पियन बन गईं. महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने 25 मी. पिस्टल स्पर्द्धा का खिताब जीता. लॉन बॉल में महिला युगल में शशि छाबरा व बी. नोशीर फ्रे मजी ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया. स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक दिल्ली ने जीता, जबकि कांस्य पदक बिहार व झारखण्ड ने जीता.

पांचवें दिन पर एक नजर

इनके अलावा नवरत्न मोहता, प्रोबीर, मनोज शर्मा व अमरनाथ झा की चौकड़ी ने मेंस फोर स्पर्द्धा का रजत पदक अपने नाम किया. यहां पश्चिम बंगाल की टीम खिताब जीतने में सफल रही. तीरंदाजी की मिश्रित युगल स्पर्द्धा मे राजस्थान के रजत चौहान व स्वाति ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली. वहीं बात करें बुधवार के ख्‍ोलों की तो राष्‍ट्रीय खेलों की 35वीं पारी के पांचवें दिन बिहार का खाता खाता खुला था. बिहार को लॉन बॉल में एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ कुल दो पदक और शूटिंग में एक पदक मिला. इसी के साथ अब तक पदक तालिका में सबसे नीचे चल रहा बिहार तीन पदक जीतने के बाद अब 24वें नंबर पर जाकर काबिज हो गया है.

लॉन बॉल में क्‍या रहा खास

खेले गये खेलों में लॉन बॉल के पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में प्रिंस महतो को झारखंड के सुनील बहादुर ने 21-4 से शिकस्‍त दी. इससे उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इनके साथ ही महिलाओं की युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की अनवारी खातून व सुनीता कुमारी की जोड़ी को दिल्ली की मनु कुमारी पाल व पिंकी की जोड़ी के हाथों 14-21 से शिकस्त मिली.

निशानेबाजी का सच

इनके साथ ही निशानेबाजी में बिहार को श्रेयसी सिंह से जैसी उम्मीद की गई थी, वह उस पर पूरी तरह से तो खरी नहीं उतर सकीं, लेकिन पदक जीतने में सफल रहीं. श्रेयसी (81 अंक) ने महिला के डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक झटका. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक राजस्थान की शगुन चौधरी ने जीता. वहीं रजत पदक सर्विसेज की वर्षा हीना ने जीता. इसके अलावा तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार को असफलता ही हाथ लगी. वह मणिपुर के 219 अंक के मुकाबले 214 अंक बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

पाकिस्तान की विश्व कप टीम में जुनैद की जगह राहत अली
06 February 2015
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज घोषणा की कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज राहत अली को चोटिल तेज गेंदबाज जुनैद खान के स्थान पर पाकिस्तान की विश्व कप टीम में शामिल किया गया है.
बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने राहत को इस क्रिकेट महाकुंभ के लिये भेजने का दौरा चयन समिति का आग्रह स्वीकार कर लिया है
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य चयनकर्ता मोइन खान की सिफारिश पर राहत आस्ट्रेलिया जाएगा. ’’ राहत को शामिल करने का मतलब है कि आलराउंडर बिलावल भट्टी को वापसी स्वदेश लौटना पड़ेगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भट्टी ने 93 रन लुटाये थे. छब्बीस वर्षीय राहत ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिये हैं. उन्होंने केवल एक वनडे मैच जून 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें विकेट नहीं मिला था.
उन्हें मुख्य रूप से टेस्ट गेंदबाज माना जाता है. हाल के समय में पाकिस्तान के सफल गेंदबाज रहे जुनैद को पहले विश्व कप टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे.
जनवरी में घुटने की चोट से उबरने के बाद वह न्यूजीलैंड रवाना होने से ठीक पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने के नीचे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

ईशांत और भुवनेश्वर कुमार का वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल
05 February 2015
नई दिल्ली। बवर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया से आईं खबरों की मानें तो भारत के दो तेज गेंदबाज़ों - ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार अभी तक अपनी अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और काफी मुमकिन है कि दोनों वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो जाएं। भुवनेश्वर तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ही अनफिट थे और सिडनी टेस्ट खेलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी फिटनेस का अंदाजा हो जाएगा।
ईशांत को टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी फिटनेस टेस्ट 7 तारीख को होना है, जिसके बाद वर्ल्ड कप में इनके शामिल होने पर फैसला हो जाएगा। मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को पहले से ही इन दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में तैयार रखा गया है।.

8 फरवरी को चेन्नई में होगी BCCI की बैठक
05 February 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई की सालाना बैठक पर फैसला 8 फरवरी को लिया जा सकता है। बोर्ड की वर्किंग कमेटी चेन्नई में चुनाव को लेकर 8 फरवरी को बैठक कर रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे टाल दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन को भी बोर्ड अध्यक्ष का पद या फिर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक में से किसी एक को चुनने को कहा है।
इस बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य कोर्ट के फैसलों के बाद के माहौल पर बात करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च का या उससे पहले चुनाव कराने का आदेश दिया था। चूंकि बीसीसीआई के नियम के तहत चुनाव के 21 दिन पहले इसकी सूचना देनी होती है, ऐसे में 12 फरवरी से पहले नोटिफिकेशन जारी करना होगा।

वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगा भारत: सौरव गांगुली
05 February 2015
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा चैंपियन भारत इस महीने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के फाइनल में पहुंच सकता है.
गांगुली ने यहां विश्व कप पर लिखी गयी किताब का विमोचन करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि इस विश्व कप में भारत की जीत की बहुत अच्छी संभावना है. ’
उन्होंने कहा, ‘आपको एक दिन में एक मैच पर ध्यान देना है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस टीम में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी. ’

आठ फरवरी को बीसीसीआई की बैठक, तय होगा एन श्रीनिवासन का भविष्य
04 February 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई की अधिकार संपन्न कार्यकारी समिति की आठ फरवरी को चेन्नई में बैठक होगी जिसमें वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की तिथि पर फैसला किया जाएगा. इसके अलावा इसमें निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की भविष्य रणनीति पर भी जानकारी मिलेगी. पता चला है कि कार्यकारी समिति के अधिकतर सदस्य सात फरवरी को चेन्नई में मिलेंगे जहां श्रीनिवासन कुछ सदस्यों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर सकते हैं.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, हमें सर्कुलर मिला है कि कार्यकारी समिति की बैठक आठ फरवरी को होगी. इसलिये चेन्नई में पांच फरवरी को होने वाली सदस्यों की अनौपचारिक बैठक अब नहीं होगी. संभावना है कि श्रीनिवासन बैठक से पहले सात फरवरी को कार्यकारी समिति में शामिल चुनिंदा इकाईयों के प्रतिनिधियों से मिल सकते है. उन्होंने कहा, कार्यकारी समिति में वे इकाईयां भी शामिल हैं जो पूरी तरह से श्रीनिवासन के खिलाफ हैं. वह अगले दिन बैठक में भाग लेने से पहले केवल अपने वफादारों से ही बात करना पसंद करेंगे.
लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी भविष्य की योजना के बारे में कुछ नहीं बताया है. उच्चतम न्यायालय के फैसले ने उन्हें चुनावों से प्रभावी तौर पर बाहर कर दिया है. उच्चतम न्यायालय ने 22 जनवरी को अपने फैसले में कहा था, व्यावसायिक हित रखने वाले किसी भी व्यक्ति को चुनाव लडने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसका मतलब है कि श्रीनिवासन तब तक बीसीसीआई प्रमुख पद का चुनाव नहीं लड सकते हैं जब तक कि वह हितों के टकराव के आरोपों से खुद को अलग नहीं नहीं कर देते हैं.
न्यायालय ने इसके साथ ही बीसीसीआई को फैसले के छह सप्ताह के अंदर अपनी एजीएम बुलाने और चुनाव करवाने के भी निर्देश दिये थे. नियमों के अनुसार एजीएम की तिथि घोषित करने से पहले बीसीसीआई को बैठक से पहले अपने सभी सदस्यों को तीन सप्ताह का नोटिस देने की जरुरत है. इसका मतलब है कि श्रीनिवासन और उनके सहयोगियों को 12 फरवरी तक एजीएम की तिथि पर फैसला करना होगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के हिसाब से एजीएम मार्च के पहले सप्ताह तक हो जानी चाहिए.
न्यायालय ने कहा था कि श्रीनिवासन को चेन्नई सुपरकिंग्स से पूरी तरह से नाता तोडना होगा जिसकी पूर्व मुख्य न्यायाधीय आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति जांच कर रही है. इस समिति का गठन अदालत ने किया था. समिति को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को मिलने वाली सजा के बारे में फैसला करने के लिये छह महीने का समय दिया गया है और ऐसे में श्रीनिवासन के लिये छह सप्ताह के अंदर फ्रेंचाइजी से नाता तोडकर बीसीसीआई चुनाव लड़ना व्यावहारिक तौर पर असंभव होगा.

क्लार्क की फिटनेस को लेकर तंग आ चुका हूं: लीमन
04 February 2015
मेलबर्न। कप्तान माइकल क्लार्क की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में गिरती लोकप्रियता को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम देते हुए कोच डेरेन लीमन ने कहा कि आस्ट्रेलयाई कप्तान देश में प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद है और प्रत्येक चाहता है कि वह फिट होकर जल्द मैदान पर वापसी करें। लीमन ने कहा, ‘वह आस्ट्रेलिया का कप्तान है। यह प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद है। हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान अच्छा प्रदर्शन करे।’ उन्होंने एडिलेड रेडियो स्टेशन ‘फाइवएए’ से कहा, ‘जब उसने अच्छा खेल दिखाया तो उसने एडिलेड में शतक जड़ा और हमने टेस्ट मैच जीता। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान था और हमने जोखिम उठाया था। यह इतिहास था लेकिन हमने अच्छे के लिये ऐसा किया था और सभी यह जानते हैं। ’
लीमन ने कहा, ‘हम अपने कप्तान को फिट चाहते हैं। यह हर चार साल में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले बहुत अच्छी बात होगी। हमें विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है और फिर एशेज में खेलना है और हम चाहते हैं कि वह इनके लिये पूरी तरह तैयार रहे क्योंकि उसने इस टीम की बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की है। ’ क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद से ही बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्टीवन स्मिथ ने टीम की अगुवाई की।
लीमन ने क्लार्क की फिटनेस के बारे में कहा, ‘मैं इससे तंग आ चुका हूं। मुझे भी उसकी वापसी का इंतजार है। उसने सप्ताहांत में ग्रेड क्रिकेट में हिस्सा लिया जो कि अच्छी बात है। वह गुरूवार को यहां खेलेगा और मुझे उसे देखने का मौका मिलेगा। ’ उन्होंने कहा, ‘मेरी उससे बात हुई थी और ग्रेड स्तर का मैच खेलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा था। उसकी प्रगति अच्छी है और उसके समय से पहले फिट होने की उम्मीद है। मुझे लगता है कि उसने भी मीडिया में ऐसी बात कही थी। ’

35वें राष्ट्रीय खेलः शूटर विजय कुमार का 'गोल्डन डबल'
04 February 2015
तिरुअनंतपुरम। ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार ने राष्ट्रीय खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को दो स्वर्ण पर निशाना लगाया, जबकि सर्विसेस स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) कुछ समय के लिए हरियाणा के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था, लेकिन वह बाद में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहा। उसके नाम पर अब 25 पदक (16 स्वर्ण, 2 रजत और 7 कांस्य) दर्ज हैं। उसके बाद हरियाणा का नंबर आता है जिसके 24 पदक (15 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य) हैं। महाराष्ट्र नौ स्वर्ण, 15 रजत और छह कांस्य (कुल 30 पदक) के साथ तीसरे स्थान पर है।
पिछले साल एशियन गेम्स में टीम स्पर्धा का रजत जीतने वाले विजय शानदार फॉर्म में नजर आए और 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में सर्विसेस के लिए उन्होंने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता। हिमाचल प्रदेश के अनुभवी निशानेबाज समरेश जंग ने रजत और सर्विसेस के ही पेम्बा तमांग का निशाना कांस्य पर लगा। पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में स्टार निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू ने पंजाब के लिए स्वर्ण जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के अनवर सुल्तान ने रजत पदक और उनके टीम के साथी अनिरुद्ध सिंह ने कांस्य जीता।
शूटिंग रेंज पर कुछ अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिले जहां एलिजाबेथ कोसी ने निशानेबाजी में केरल को इन खेलों के इतिहास का पहला स्वर्ण दिलाया। कोसी ने 50 मीटर महिला राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण जीता, जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत भी भाग ले रही थीं। स्पर्धा का रजत हरियाणा की मीना कुमारी के हिस्से गया और कांस्य पश्चिम बंगाल की कुहेली गांगुली ने जीता। कुश्ती के पावरहाउस हरियाणा को उसके दूसरे स्थान पर बनाये रखने में पहलवानों ने अहम भूमिका निभायी। हरियाणा के मनोज कुमार ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर प्रदेश के एक अन्य मनोज को पटखनी देते हुए स्वर्ण जीता। महिला वर्ग के 60 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की साक्षी ने भी उत्तर प्रदेश की गार्गी यादव को पछाड़ कर सोना जीता। झारखंड की प्रियंका कुमारी और मध्य प्रदेश की छाया शर्मा के हिस्से कांसा गया।
रितु ने हरियाणा को 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण दिलाया। ग्रीको रोमन के 130 किग्रा भारवर्ग में हालांकि हरियाणा को कांस्य से संतोष करना पड़ा। यह पदक सोनू ने दिलाया। स्वर्ण सर्विसेस के नवीन ने और रजत पंजाब के गुरसेवक सिंह के हिस्से में गया। 97 किग्रा फ्रीस्टाइल में पंजाब के गुरपाल सिंह ने पश्चिम बंगाल के अरविंद कुमार को हराकर सोना जीता। हरियाणा के सत्यव्रत और मध्यप्रदेश के योगेश की झोली में कांस्य आया। भारोत्तोलन में कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता विकास ठाकुर (85 किग्रा) ने स्नैच एवं क्लीन एंड जर्क (153+186) में नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता। उन्होंने कुल 339 किग्रा भार उठाया। कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन सतीश शिवलिंगम ने अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पुरुषों के 77 किग्रा में 307 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

हरियाणा के शुभम वर्मा को रजत और छत्तीसगढ़ के अजयदीप सारंग को कांस्य मिला। महिलाओं के 63 किग्रा भार वर्ग में पंजाब की जसवीर कौर ने 212 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की वंदना गुप्ता ने रजत और पश्चिम बंगाल की राखी हलदर ने कांस्य पदक हासिल किया।स्क्वॉश में तमिलनाडु के खिलाडि़यों ने दबदबा बनाये रखा। राज्य के सौरव घोषाल जहां पुरुष सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे, वहीं महिला वर्ग में जोशना चिनप्पा और आर लक्ष्य ने तमिलनाडु के लिए स्वर्ण और रजत पदक पक्का किया। घोषाल का भी फाइनल में राज्य के ही हरिंदर पाल सिंह संधू से मुकाबला होगा।

वर्ल्डकप के लिए न चुने जाने से निराश हूं: युवराज
03 February 2015
नई दिल्ली। साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने इस बार की विश्वकप टीम में जगह नहीं मिलने पर निराशा जताई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने कहा कि भारतीय चयनर्कताओं ने हरभजन, वीरेन्द्र सहवाग, जहीर, गंभीर और मुझ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा प्रतिभओं को मौका दिया है। विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाना निराशाजनक है। लेकिन इसमें आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब मेरा पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर है। मैं रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रर्दशन कर वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहा हूं। वहीं गौतम गंभीर ने भी निराशा जताते हुए कहा कि मेरे अंदर रनों की बहुत भूख बाकी है और मैं भारत के लिए अधिक से अधिक मैच जीतना चाहता हूं 1 मैं टीम में नहीं चुने जाने से निराश हूं।

भारतीय गेंदबाजों में निरंतरता की कमी : हरभजन सिंह
03 February 2015
नयी दिल्ली : सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज निरंतर लय बनाये रखने में नाकाम रहा है जिसके कारण भारत को हाल में ऑस्ट्रेलयाई दौरे में मुंह की खानी पडी.
हरभजन ने 'क्रिकेट कनक्लेव' में कहा, भुवी को छोड़कर मुझे नहीं लगता कि अन्य गेंदबाज निरंतर एक जैसी लय बरकरार रख पा रहे हैं. मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं लेकिन वे एक लाइन से गेंदबाज नहीं कर पाये हैं. उन्होंने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की. इस स्तर पर यदि बल्लेबाज को प्रत्येक ओवर में दो या तीन हिट करने वाली गेंद मिल जाती है तो फिर गेंदबाजी करने वाली टीम की मुश्किल बढ जाती है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हरभजन (413 विकेट) ने कहा कि किसी को भी ग्लेन मैकग्रा के स्तर की लय हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए. हरभजन ने कहा, मेरे करियर के दौरान ग्लेन मैकग्रा ऐसा गेंदबाज था जो 100 में से 90 गेंदें एक स्थान पर पिच करा सकता था. यदि यह प्रतिशत रहता है तो फिर आप मैच जीत सकते हो. 'शोएब अख्तर और इंजमाम उल हक के साथ बैठे हरभजन ने उस घटना को याद किया जबकि 2010 में एशिया कप मैच के दौरान छक्का जडे जाने के बाद 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' तमतमा गया था.
हरभजन ने कहा, मैंने शोएब पर छक्का जडा और इसके बाद वह लगातार मुझ पर ताने कसता रहा. मैं कहता रहा हूं कि शांत रहो क्योंकि गेंद मेरे बल्ले पर अच्छी तरह से आ गयी थी. हरभजन से पूछा गया कि किस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उन्हें सबसे अधिक परेशान किया, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सईद अनवर और इंजी भाई दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनके बारे में मुझे लगता था कि ये कभी आउट नहीं हो सकते. मुझे याद है कि इंजी भाई कितनी तरह के शाट लगा सकते थे. वह स्क्वायर लेग पर आगे स्वीप कर सकते थे और यदि मैं वहां क्षेत्ररक्षक लगाता तो वह स्क्वायर लेग पर पीछे मुझ पर शॉट लगा देते थे.

श्रीनिवासन ने करीबी सहयोगियों की बैठक बुलाई
03 February 2015
नई दिल्ली: आसुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर चुनाव लड़ने से रोक लगा दिया है, वहीं अब भविष्य की रणनीति तय करने के लिए श्रीनिवासन ने गुरुवार को चेन्नई में कुछ मान्यता प्राप्त इकाइयों की अनौपचारिक बैठक बुलाई है. बैठक में भाग लेने चेन्नई जा रहे बीसीसीआई के एक सदस्य ने कहा, ‘श्रीनिवासन ने पांच फरवरी को चेन्नई में बैठक बुलाई है. इसे करीबी संघों की कोर समिति की बैठक कहा जा सकता है. निश्चित रूप से उस दिन एजीएम की तारीख और भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा. हमें श्रीनि की भविष्य की रणनीतियों की स्पष्ट तस्वीर भी पता चल जाएगी.’.
बताया जाता है कि सचिव संजय पटेल, अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव जैसे कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. हालांकि संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर जानकारी नहीं मिलने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद के बेहद करीबी सूत्र ने कहा, ‘ठाकुर सात फरवरी को होने वाले चुनाव के कारण दिल्ली में व्यस्त रहेंगे. लेकिन यह हैरानी की बात है कि श्रीनिवासन ने बैठक के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया. उन्हें बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के जरिए ही बैठक का पता चला.’.
खबरों के मुताबिक, अनुराग ने अपने कुछ करीबी सहयोगियों से कहा कि श्रीनिवासन को स्पॉट फिक्सिंग विवाद और फिर गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद पद छोड़ने के लिए सीधे तौर पर कहना नागवार गुजरा. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, असम क्रिकेट संघ के सचिव विकास बरुआ को श्रीनिवासन ने न्यौता दिया है. शुक्ला को यदि पूर्वी क्षेत्र की इकाइयों से समर्थन मिलता है तो वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. लेकिन सोमवार तक बंगाल क्रिकेट संघ को चेन्नई की बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

इस कैरेबियाई ने तेंदुलकर को बताया वनडे का "बादशाह"
02 February 2015
सेंट जोंस। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचड्र्स ने कहा कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनकी सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर रिचड्र्स ने अपने स्तंभ में लिखा, ""सबसे पहला नाम जो दिमाग में उभरता है वह तेंदुलकर का है। सीधे शब्दों में मैं उन्हें महानतम कहना चाहूंगा। वह हमेशा से मेरे पसंददीदा बल्लेबाज रहे और पैसे खर्च कर भी मैं उनकी बल्लेबाजी देखना चाहूंगा।""
वेस्टइंडीज को दो बार (1975, 1979) विश्व विजेता बनाने वाले रिचड्र्स ने कहा, ""विश्व क्रिकेट में अन्य दिग्गज खिलाडियों की तरह वह शारीरिक रूप से विशाल नहीं हैं, लेकिन दुनिया की हर अच्छी चीज छोटे पैकेट में ही आती है। वह कमाल के बल्लेबाज थे।"" रिचड्र्स ने शीर्ष कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी तेंदुलकर के समकक्ष बताया।
उन्होंने कहा, ""मैं लारा को सचिन के बराबर ही मानता हूं। मैं उन्हें भी बल्लेबाजी करते देखने के लिए पैसे खर्च को तैयार हूं और मैं उन्हें बार-बार देखना चाहूंगा।""
रिचड्र्स जिन बल्लेबाजों को खेलता देखने के लिए पैसे खर्च करना चाहेंगे, उनमें मौजूदा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 10वें नंबर पर हैं।
रिचड्र्स ने कोहली को भी दिग्गज बल्लेबाज बताया और कहा कि कुछ लोगों को यह निर्णय चौंका सकता है, लेकिन लोग इस बल्लेबाज को आने वाले समय में दिग्गज बनता हुआ देखेंगे।
रिचड्र्स की बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल, क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन, माइकल हसी, विरेंद्र सहवाग अब्राहम डिविलियर्स भी शामिल हैं।

आत्मविश्वास की बदौलत जीते थे भारत से फाइनल : मार्टिन
02 February 2015
पर्थ। 11वां वनडे विश्व कप नजदीक है और इसे लेकर प्रशंसकों के साथ पूर्व क्रिकेटरों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई विश्व कप से जुड़ी बातों को शेयर करने को आतुर है। ऐसे ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन ने भी वर्ष 2003 के फाइनल की यादें ताजा की हैं।
फिलहाल कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले मार्टिन ने कहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास था जिसने खिताबी मुकाबले में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम को हराने में मदद की।
मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि सभी रोमांचित थे और टीम में फाइनल को लेकर काफी ऊर्जा थी। यह अच्छा विकेट, अच्छी आउटफील्ड और अच्छे दर्शक थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर खड़ा करने के बाद हमें पता था कि भारत दबाव में होगा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 67 टेस्ट और 208 वनडे खेलने वाले मार्टिन ने कहा कि हमें अपने ऊपर विश्वास था कि हम भारत को हरा सकते हैं और पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद हमने काम को आधा अंजाम दे दिया था।
भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी हमने चीजों को हल्के में नहीं लिया। भारत के पास सचिन के अलावा भी कुछ अच्छे खिलाड़ी थे और हमें पता था कि अच्छे विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है हम बस वही करने का प्रयास कर रहे थे जो कि हम पूरे विश्व कप में कर रहे थे और हमने फाइनल में ऐसा ही किया। टीम वर्क और मानसिकता आपको प्रतियोगिता में आगे तक ले जा सकते हैं।
फाइनल में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने रिकी पोटिंग (140) और मार्टिन (88) के बीच तीसरे विकेट की 234 रन की नाबाद साझेदारी की मदद से 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारत को 39.2 ओवर में 234 रन पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ग्लेन मैकग्रा (53/3) ने सचिन (4) का बेशकीमती विकेट हासिल किया। वीरेंद्र सहवाग (82) और राहुल द्रविड़ (47) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में हावी रही।

इंग्‍लैंड को 112 रन से हराकर ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज पर कब्‍जा जमाया
02 February 2015
पर्थ : आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले और गेंद से करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में आज यहां इंग्लैंड पर 112 रन आसान जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के 95 रन की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा. मेजबान टीम ने 60 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मैक्सवेल ने टीम को संभाला.
मैक्सवेल ने इसके बाद गेंदबाजी में की कमाल दिखाते हुए 46 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम 39.1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक महीने बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जोश हेजलवुड ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने 59 गेंद में सर्वाधिक 33 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मोइन अली ने 26, जो रुट ने 25 और स्टुअर्ट ब्राड ने 24 रन की पारी खेली. मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज हालांकि अच्छी शुरुआत को बडी पारी में नहीं बदल पाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब विश्व कप में और अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगी और उसे 14 फरवरी को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड का ही सामना करना है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही. हेजलवुड ने चौथे ओवर में ही इयान बेल (08) को विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के हाथों कैच करा दिया. जानसन ने इसके बाद जेम्स टेलर (04) को बैकवर्ड प्वाइंट पर मैक्सवेल के हाथों कैच कराया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज जानसन ने इसके बाद अली को स्लिप में आरोन फिंच के हाथों कैच कराया जबकि अगली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन (00) को बोल्ड करके टीम का स्कोर 46 रन पर चार विकेट किया. बोपारा ने हालांकि जानसन को हैट्रिट पूरी नहीं करने दी.
जेम्स फाकनर ने इसके बाद जो रुट को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. इस तेज गेंदबाज को हालांकि सिर्फ 2.3 ओवर की गेंदबाजी के बाद चोटिल होकर वापस लौटना पडा. इसके बाद मैक्सवेल की फिरकी का जादू देखने को मिला. मैक्सवेल ने जोस बटलर (17) और क्रिस वोक्स (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.
इस कामचलाउ स्पिनर ने इसके बाद ब्राड और बोपारा की पारियों का भी अंत करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. गेंदबाजी स्पैल में वापसी करने वाले हेजलवुड ने स्टीवन फिन (06) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पिछले 12 मैचों में 11वीं जीत दिलाई. जेम्स एंडरसन पांच रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल के अलावा मिशेल मार्श (60) और फाकनर (नाबाद 50) ने भी अर्धशतक जडते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. फाकनर ने सिर्फ 24 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 60 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन मैक्सवेल और मार्श ने पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जेम्स एंडरसन (38 रन पर दो विकेट) ने पारी के पहले और सातवें ओवर में क्रमश: आरोन फिंच (00) और डेविड वार्नर (12) को पवेलियन भेजा. कप्तान जार्ज बैली (02) भी वाका के अतिरिक्त उछाल से परेशान दिखे और स्टुअर्ट ब्राड (55 रन पर तीन विकेट) का शिकार बने.
स्टीवन स्मिथ (40) कुछ देर टिके रहे लेकिन स्पिनर मोइन अली (39 रन पर एक विकेट) की गेंद को आगे बढकर खेलने की कोशिश में जोस बटलर ने उन्हें स्टंप कर दिया. मैक्सवेल ने इसके बाद मार्श के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने सतर्कता और आक्रामकता के मिश्रण के साथ बल्लेबाजी की.
ब्राड ने हालांकि नौवां अर्धशतक जडने वाले मैक्सवेल को पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से महरुम किया जब वह इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटकीपर बटलर के हाथों में खेल गए. मैक्सवेल ने 98 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके मारे. मार्श भी अपना चौथा एकदिवसीय अर्धशतक जडने के बाद रन आउट हो गए. उनकी 68 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.
फाकनर ने इसके बाद मोर्चा संभाला और चार चौके और चार छक्के जडे जिससे ऑस्ट्रेलिया अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोडने में सफल रहा. इससे पहले मैक्सवेल और मार्श ने 25वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया जबकि दो ओवर बाद इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. मैक्सवेल ने 30वें ओवर में 64 गेंद में अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया.
मैक्सवेल और मार्श ने बल्लेबाजी पावर प्ले में 46 रन बटोरे और इस दौरान शतकीय साझेदारी भी पूरी की. दोनों ने 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मैक्सवेल हालांकि शतक से चूक गए जब वह ब्राड की गेंद को हवा में लहरा गए और बटलर ने आसान कैच लपका. दूसरी तरफ मार्श ने 64 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वह दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में 89 रन लुटाए जबकि उन्हें एक भी विकट नहीं मिला.

संपादकीय

मध्यप्रदेश जनसंपर्क करे संपूर्ण पारदर्शिता की पहल
उम्मीद की किरण की तरह है चौटाला पिता पुत्र को मिली सज़ा
मध्य प्रदेश में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं
देवी को पूजने वाले देश में औरतों की आबरू सुरक्षित नहीं
अभी से करनी होगी पानी की चिंता
मोदी का कद बढ़ने से भाजपा मे घमासान
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के फ़ैसले ने खड़े किए कई सवाल