ऑटोमोबाइल मिरर Slideshow Image Script
फोटो गैलरी












मेट्रोमिरर ऑटोडेस्क
Q-महिंद्रा एक्सयूवी 500 और महिंद्रा स्कॉर्पियो में से कौन-सी सेवन सीटर गाड़ी अच्छी रहेगी?
समीक्षा
A-आपने जिन दोनों गाड़ियों का चयन किया है उनें से एक भी आधिकारिक तौर पर सेवन सीटर नहीं है। हां, आप इसमें कोशिश करके सात लोग बैठा सकते हैं। यदि आप सही में सेवन सीटर कार लेना चाहते हैं तो आपको अर्टिगा, जॉय, मोबिलियो के बारे में विचार करना चाहिए। आप इनके डीजल या पेट्रोल वर्जन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। यदि आपको महीने में एक हजार किलोमीटर से अधिक चलना होता है तो आप डीजल वर्जन चुनें, अन्यथा पेट्रोल वर्जन ही ठीक रहेगा।
Q-होंडा सिटी और हुंडई वर्ना में से कौन-सी सिडान कार अच्छी रहेगी?
रवि
A-मेरी सलाह यही होगी कि आप वर्ना खरीदें। यह बहुत ही शानदार गाड़ी है। इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं जो आपको आराम देने के लिए काफी हैं। इसमें सामान रखने का स्पेस भी तुलनात्मक तौर पर ज्यादा है। ऐसे में यह आपकी सारी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होगी।
Q-हमें पांच या सात सीटर गाड़ी लेनी है। हमारा बजट चार लाख रुपए है। डस्टन गो बाजार में कब आएगी? क्या यह ठीक ऑप्शन है?
गरिमा
A-डस्टन गो अब बाजार में आ चुकी है। यह आपके बजट में भी है। यह अच्छी गाड़ी है। इसे लेने का विचार बनाया जा सकता है। फिर भी मेरी सलाह यही होगी कि आप किसी भी गाड़ी के चयन से पहले परिवार के साथ उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें। ऐसा करने से आपको सही वाहन का चुनाव करने में मदद मिलेगी। आप अपने परिवार की पसंद से वाहन चुनेंगी तो यह आपकी खुशियों को बढ़ाने के लिए काफी होगा।
Q-मेरे पति एसयूवी लेना चाहते हैं। हमारे परिवार में तीन ही सदस्य हैं। इसलिए मैं ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहती। आप कोई बेहतर ऑप्शन बताएं?
स्वाति
A-आजकल लो बजट में भी एसयूवी मिल जाती है। आप भविष्य का ध्यान रखते हुए इसका चयन कर सकती हैं। एसयूवी हर मामले में अच्छी ही होती है। इसमें स्पेस भी बहुत होता है और इसे ऑफ रोड भी चलाया जा सकता है। इसलिए आपके पति का चयन बेहतर होगा। आप फोर्ड ईको स्पोर्ट का चयन कर सकती हैं। यह लुक में छोटी है और बहुत महंगी भी नहीं है। इसके साथ आप यह ध्यान रखें कि पेट्रोल वर्जन का चयन बेहतर होगा। यह डीजल वर्जन के मुकाबले सस्ता होता है। इससे आपके बजट पर ज्यादा दबाव नहीं आएगा आैर पति की इच्छी भी पूरी हो जाएगी।
Q-मुझे महीने में 300 किलोमीटर चलना होता है। मैं डीजल वर्जन कार खरीदना चाहता हूं। हुंडई एक्सेंट और मारुति स्विफ्ट डिजायर में से कौन-सा ऑप्शन अच्छा रहेगा?
राजेश
A-धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल के दामों में अंतर कम होता जा रहा है। इसलिए डीजल वर्जन का चयन करना अब बहुत अच्छा विकल्प साबित नहीं होता। जब आपको बहुत अधिक सफर करना हो तभी डीजल कार खरीदनी चाहिए। इससे आपको उसकी अधिक कीमत वसूलने में मदद मिल सकेगी। आपने जिन दो कारों का चयन किया है वे दोनों ही अच्छी हैं। इनमें से किसी का भी चयन किया जा सकता है। लेकिन मैं मारुति को ज्यादा पंसद करता हूं। यदि आपकी जगह मैं होता ताे उसे ही चुनता।
Q-मुझे सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना है। मेरा बजट सत्तर हजार है। मुझे महीने में बहुत कम सफर करना होता है। मेरे लिए कौन-सा ऑप्शन ठीक रहेगा?
आदित्य
A-आप अपने परिवार के हिसाब से कार का चयन कर सकते हैं। मेरी सलाह यही होगी कि आप कार निर्माता कंपनी के सेकंड हैंड डिपार्टमेंट से वाहन खरीदें। इसके लिए मारुति या हुंडई के शोरूम में संपर्क किया जा सकता है। वे लोग अपने यहां अच्छी सेकंड हैंड गाड़ियां बेचते हैं। वे आपको गाड़ी देने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर लेते हैं। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों पर वे एक साल की वारंटी भी देते हैं। इससे आपको सर्विसिंग में कोई दिक्कत नहीं आती।
Q-मुझे गाड़ी में वूफर लगाना है। इसके लिए क्या कम्प्यूटर वाले वूफर का इस्तेमाल किया जा सकता है या कार के लिए अलग से वूफर होते हैं?
अभिषेक
A-आप किसी अच्छे मैकेनिक के पास जाएं। वह आपकी कार के हिसाब से सही वूफर के बारे में आपको जानकारी दे सकेगा। आपकी कार में कैसी जगह है और कितने साउंड की जरूरत है इसके हिसाब से वूफर का चयन करना बेहतर होगा।



ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर 4kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च:फुल चार्ज में 190KM की रेंज का दावा, 8 साल की वॉरंटी के साथ ₹1.10 लाख कीमत
04 Feb 2024
नई दिल्लीओला इलेक्ट्रिक ने भारत में S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया वैरिएंट बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। इसमें 4kWh बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर 190km की रेंज मिलेगी। कंपनी ने ई-स्कूटर के नए वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है।
S1X को अगस्त-2023 में 2kWh और 3kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इनकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। इसी के साथ कंपनी ने देशभर में ओला सर्विस सेंटर, चार्जिंग नेटवर्क और बैटरी वारंटी बढ़ाने की भी घोषणा की है।
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल/ 80,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी देने की भी घोषणा की है। कस्टमर्स 4,999 रुपए देकर 1,00,000 किलोमीटर और 12,999 रुपए देकर 1,25,000 किलोमीटर तक बैटरी वारंटी को एक्सटेंड कर सकते हैं।

ओला S1X : परफॉर्मेंस

S1X के 4kWh वैरिएंट में 2kWh और 3kWh वैरिएंट की तरह ही 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8bhp की पावर जनरेट करती है। यह 0-40kmph की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकेंड में पकड़ सकता है और टॉप स्पीड 90kmph है। 3 राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है।

ओला S1X : डिजाइन और फीचर्स

S1X स्कूटर डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप मिलेंगे। 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है। साथ ही स्कूटर में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलती हैं। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी अवेलेबल हैं।

सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाएगी कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक भारत में ओला सर्विस सेंटर बढ़ाएगी। कंपनी की प्लानिंग 50% सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की है और अप्रैल 2024 तक ओला सर्विस सेंटर नेटवर्क की संख्या 600 तक पहुंचाने की है। ओला का अपने चार्जिंग नेटवर्क को 10 गुना तक बढ़ाने का टारगेट है।
वर्तमान में देशभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिन्हें जून तक बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। कंपनी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगी जो होम चार्जर से 75% ज्यादा फास्ट चार्जिंग करेंगे और इनसे करीब 20 मिनट के चार्ज में 50km तक की रेंज मिलेगी। ग्राहक ₹29,999 में फास्ट चार्जर खरीदकर अपने घर या ऑफिस में भी इंस्टॉल करवा सकेंगे।

भारत में पहली बार हो रही है मोटोजीपी रेस, जानें टिकट बुकिंग से लेकर हर जानकारी
24 Jun 2023
नई दिल्लीभारत में पहली बार होने जा रही MotoGP Race (मोटोजीपी रेस) 22 सितंबर से 24 सितंबर, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की जाएगी। MotoGP Bharat 2023 (मोटोजीपी भारत 2023) के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। यहां आपको इस इवेंट और इससे जुड़ी हर जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

कौन हैं आयोजक?

मोटोजीपी भारत 2023 के आधिकारिक आयोजक फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने भारत में पहली बार हो रहे मोटोजीपी रेस के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। मोटोजीपी चैंपियनशिप भारत में 22 सितंबर से 24 सितंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस रेस के टिकट की बिक्री प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए पहले ही शुरू हो चुकी हैं और सामान्य टिकटों की बिक्री शनिवार से हो रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप इसे कैसे बुक कर सकते हैं।

टिकट कहां बुक करें?

भारत में मोटोजीपी के उद्घाटन सत्र के टिकट विशेष रूप से BookMyShow (बुकमायशो) वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए टिकट की बिक्री शुक्रवार से ही चालू हो गई थी। जबकि सामान्य टिकटों की बिक्री 24 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।

टिकटों की कीमत कितनी है?

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स विभिन्न प्राइस श्रेणी में भारतीय मोटोजीपी के लिए कुल 11 तरह की टिकटों की पेशकश कर रहा है। सबसे किफायती टिकट 800 रुपये से शुरू होता है, मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकटों की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है। और शानदार प्लेटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों की कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।

2.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ती है ये लग्जरी कार, कीमत 3.30 करोड़ रुपए
11 April 2023
नई दिल्लीजर्मन लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज बेंज ने मंगलवार (11 अप्रैल) को भारतीय बाजार में मर्सिडीज AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस फोर-डोर कूप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 3.30 करोड़ रुपए के एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये मर्सिडीज की अब तक की सबसे पावरफुल कार है।
इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मर्सिडीज AMG GT 63 SE : इंजन और परफॉर्मेंस

मर्सिडीज AMG GT 63 SE परफॉमेंस 4.0 लीटर के ट्विन टर्बो v8 इंजन के साथ आती है। साथ ही, इसमें एक एक्सल-माउंटेड 204hp इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। दोनों इंजन मिलकर 831 bhp पॉवर के साथ 1470 Nm का पीक टार्क जनरेट करते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये कार EV-ओनली मोड में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 12 किलोमीटर चल सकती है। वहीं इस कार में 7 ड्राइव मोड्स स्लिपरी, इंडिविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, इलेक्ट्रिक और रेस मिलते हैं।

मर्सिडीज AMG GT 63 SE : इंटीरियर

नई मर्सिडीज AMG GT 63 SE परफॉमेंस के इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीट्स कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा इंसर्ट्स के साथ AMG ट्रीटमेंट दिया है, जिसमें AMG की बैजिंग भी देखने को मिलती है। साथ ही, इसमें शॉर्टकट डॉयल के साथ AMG मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं।
AMG GT 63 SE परफॉमेंस में 12.4 इंच की दो स्क्रीन मिलती है, जिसमें से एक डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है।

मार्च क्वार्टर में मर्सिडीज बेंज ने बेची 4,694 कारें

मर्सिडीज बेंज ने भारत में इस साल यानी जनवरी से मार्च में 17% की बढ़ोतरी के साथ 4,697 कारें बेची हैं। पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी ने 4,022 कारें बेची थी।

एवेरेस्ट विजेता मेघा परमार ने लॉंच की फोर्ड इको स्पोर्ट कार-2020
25 February 2020

आज है ऑटो एक्सपो 2020 का आखिरी दिन, जानिए किन शानदार गाड़ियों की रही धूम
12 February 2020
दिल्ली इस महीने यानी कि 7 फरवरी से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2020 का आज आखिरी दिन है. इसमें काफी वाहनों को शोकेस किया गया. दो सालों में एक बार होने वाले इस इवेंट में दुनिया भर की कार निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी धूम रही. दुनिया भर की तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने नए नए मॉडल्स को लॉन्च भी किया. चीन, नॉर्वे और यूनाइटेड स्टेट्स से क्लीन मोबिलिटी के मामले में भारत भी पीछे नहीं है. भारत की भी कार निर्माता कंपनियों ने भी कई इलेक्ट्रिक वीकल पेश किए.
उदाहरण के लिए भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कॉन्सेप्ट फ्यूटूरो-ई को शोकेस किया. इस कार को कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने नई पेट्रोल ब्रेज़ा (New Petrol Brezza) और नई इग्निस (New Ignis) को शोकेस किया.
मारुति का कहना था कि ऑटो एक्सपो में उनका थीम 'मिशन ग्रीन मिलयन' है. आने वाले समय में दस लाख ग्रीन वीकल्स बनाने और बेचने का उनका मिशन है. मारुति के अलावा टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें शोकेस की हैं. टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है. वहीं महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वीकल eKUV100 की कीमत सिर्फ 8.25 लाख रुपये है. इसके साथ ही एमजी मोटर्स ने 20.88 लाख रुपये की कीमत वाली ZS EV और इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी मार्वेस एक्स को शोकेस किया जो कि आने वाले समय में भारतीय बाजार में आ सकती है.
लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन सिर्फ कारों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पियाजियो (Piaggio) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा (Electric Scooter Vespa) को शोकेस किया गया, वहीं ओकीनावा ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक क्रूज़र स्कूटर EeVe को शोकेस किया. इसके अलावा ऑटो एक्सपो में देश का पहला इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री व्हीलर भी शोकेस किया गया. लेकिन ऐसा नहीं था कि पूरे ऑटो एक्सपो में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों की ही धूम रही बल्कि कुछ कन्वेशनल फ्यूल वाली शानदार कारों को भी लॉन्च किया गया.
जैसे कि पहले ही बताया जा चुका है कि मारुति ने पेट्रोल ब्रेजा और इग्निस को शोकेस किया. वहीं हुंडई ने क्रेटा 2020 को लॉन्च किया. स्कोडा ने 'मेड फॉर इंडिया' कॉम्पैक्ट एसयूवी विज़न इन को डिस्प्ले पर रखा जबकि मर्सिडीज़ ने वी-क्लास का मार्को पोलो एडीशन और एएमजी जीटी 63एस को शोकेस किया गया जो कि दुनिया में सबसे तेज़ चार डोर वाली एएमजी है.कहा जा सकता है कि यह ऑटो एक्सपो काफी बेहतरीन था. हालांकि, कुछ बड़ी कंपनियां इसमें शिरकत नहीं कर पाईं. जैसे- जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा उनमें से एक थी. ऑडी भी इसमें हिस्सा नहीं ले पाई. वहीं हीरो और टीवीएस जैसी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां भी इसमें उपस्थित नहीं थीं.
सौजन्य:News18.com

मारुति ने माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च की, शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपए
30 September 2019
मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे दो ट्रांसमिशन और चार वैरिएंट (स्टैंडर्ड, LXI, VXI और VXI+) में लॉन्च किया है। ये 6 कलर्स में मिलेगी। इस कार को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट         कीमत
स्टैंडर्ड         3.69 लाख रुपए
एल एक्स आई          4.05 लाख रुपए
वी एक्स आई         4.25 लाख रुपए
वी एक्स आई प्लस         4.48 लाख रुपए
वी एक्स आई एएमटी         4.68 लाख रुपए
वी एक्स आई प्लस एएमटी         4.91 लाख रुपए
इंजन : एस-प्रेसो में 1.0 लीटर का नया BS-6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एस-प्रेसो एक लीटर पेट्रोल में 21.7 किलोमीटर का माइलेज देगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो जैसी कारों से हो सकता है। लुक : एस-प्रेसो सामने से काफी हैवी और बोल्ड लुक में नजर आ रही है। इसका फ्रंट लुक महिंद्रा TUV जैसा है। फ्रंट और रियर बंपर भारी दिख रहा है। प्रोजेक्टर हैडलैम्प दिए हैं, तो ग्राउंड क्लियरेंस भी हैचबैक से ज्यादा दिख रहा है। कार का लुक एसयूवी जैसा है। एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो हल्का होने के साथ अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरा उतरता है। डैशबोर्ड : डैशबोर्ड को डुअल कलर टोन दी गई है। ये मैटेलिक ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम में है। ऐसा माना जा रहा है कि कार जिस कलर में होगी, कार का इंटीरियर उसी डुअल टोन में मिलेगा। खास बात है कि इसमें डायनामिक सेंट्रल कंट्रोल दिया है। यानी स्पीडोमीटर स्टीयरिंग के सामने नहीं, बल्कि सेंटर में इन्फोटेनमेंट सिस्टम के ऊपर दिया है। एसी विंग्स और स्पीडोमीटर के ऊपर ऑरेंज कलर के बैंड दिए हैं, जिससे ये ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। डैशबोर्ट में एक बॉक्स और ओपन ट्रे दी गई है। इसमें स्ट्रीयरिंग माउंटेड कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। एसी कंट्रोल के लिए नॉर्मल बटन दिए गए हैं। इंटीरियर : कार का इंटीरियर काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। आगे की तरफ 2 कप होल्डर और एक ट्रे मौजूद है। साथ ही डुअल कलर थीम वाली सीट दी गई हैं। फ्रंट सीट कप स्टाइल की हैं। वहीं, बैक सीट फ्लैट मिलेगी। सभी सीटों में हेडरेस्ट दिया गया है। बैक सीट में लेग स्पेस भी काफी दिख रहा है। कार में ऑटोमैटिक गियर सिस्टम सिलेरियो जैसा होगा। सेफ्टी : कार में डुअल एयरबैग मिलेगा, जो ड्राइवर सीट और साइड पैसेंजर के लिए होगा। साथ ही, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगे। बेस वैरिएंट में भी कई स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। बूट स्पेस : मारुति एस-प्रेसो भले ही कॉम्पैक्ट कार है, लेकिन इसमें बूट स्पेस काफी मिलेगा। फोटो में दो बड़े सूटकेस, एक बैग, फुटबॉल और गिटार दिखाई गई है। इसके बाद भी इसमें काफी स्पेस नजर आ रहा है।

15 दिन के पहले चालान नहीं काट सकेगी यातायात पुलिस
12 September 2019
केंद्र सरकार ने 1 सितम्बर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है। यह देशभर मई लागू हो चुका है । हालांकि राज्य सरकार ने फ़िलहाल बड़ी हुई दंड राशि लागु नहीं की है।बहरहाल, नए कानून के तहत जहाँ आर्थिक दंड की राशि दस गुना तक बढ़ा दी गई है ,वहीं वाहन चालकों को भी राहत मिली है।

तत्काल नहीं देनी होगी
केंद्रीय मोटरयान अधिनियम के नियम 139 में प्रावधान है की पुलिस या परिवहन विभाग की चेकिंग में वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस , पोल्युशन अंडर कण्ट्रोल सर्टिफिकट ,वाहन का रजिस्ट्रेशन,परमिट ,इनश्योरेंस इत्यादि नहीं मिले तो यह जुर्म नहीं माना जायगा। वाहन स्वामी को अधिकतम 15 दिन का समय दिया जाएगा,ताकि वह दस्तावेज़ ट्रैफिक पुलिस या सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष पेश केर सके। यदि उसके बाद भी वाहन स्वामी पेपर नहीं दिखा पाए तो नियम अनुसार जुर्माना भरना होगा।
सात दिन का वक़्त
सड़क दुर्घटना या किसी खास मामलों मे पकडे जाने पर वाहन चालक को तत्काल दस्तावेज नहीं दिखाना होगा।एक्ट की धारा 158 के तहत ऐसी परिस्तिथि में डी एल ,आरसी इत्यादि दस्तावेज 7 दिन में दिखा सकते हैं। यदि कागजात तत्काल नहीं दिखाने पर पुलिस चालान काट देती है तो वाहन चालक कोर्ट से ख़ारिज करा सकेंगे।वाहन चालक यदि ये साबित कर देगा की उसके पास सभी दस्तावेज हैं। और उसे पेश करने के लिए तय समय नहीं दिया गया हैं। तो वह चालान रद्द हो सकता हैं
गवाह पेश करना भी जरुरी
पुलिस को चालान बनाने के लिए एक गवाह के हस्ताक्षर भी लेने होंगे। पुलिस जब कोर्ट में चालान पेश करेगी तो विटनेस को पेश करना होगा।पुलिस अगर कोर्ट में गवाह पेश नहीं कर पाई तो चालान माफ़ हो सकता हैं। अक्सर कई मामलों में ट्रॉयल के दौरान पुलिस गवाह पेश नहीं कर पाती हैं ,जिसका लाभ वाहन चालक को मिलता हैं ।

टोयोटा यारिस राजपाल टोयोटा पर लांच
1 May 2018
भोपाल, 1 मई, 2018। लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर ने अपनी नई वर्ल्ड क्लास सिडान टोयोटा यारिस की प्री.बुकिंग शुरू होने की घोषणा कर दी है। 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित होने के बाद से ही इस कार के डिजाइन को खूब सराहा जा रहा है। ग्राहक अब गाड़ी की बुकिंग करा सकते हैं और मई से डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। टोयोटा यारिस के वैरिएंट्स 8,75,000 रुपए से 14,07,000 रुपए तक उपलब्ध होंगे। टोयोटा ने तय किया है कि पूरे भारत में गाड़ी की कीमत एक ही रहेगी। भोपाल स्थित टोयोटा शोरूम राजपाल टोयोटा पर इस कार को आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान लांच किया गया। इस अवसर पर राजपाल टोयोटा के डीलर प्रिंसिपल श्री दीपक राजपाल ने पत्रकारों को बताया कि टोयोटा यारिस को अपने बेहतरीन फीचर्स, शानदार कम्फर्ट और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के लिए पहले ही देशभर में काफी सराहना मिल चुकी है। भारत में बी-हाई सिडान सेगमेंट में टोयोटा की यह पहली कार है और ग्राहकों द्वारा इतने अच्छे वेलकम के लिए हम उनका विशेष धन्यवाद देते हैं। अपने सेगमेंट में वर्ल्ड क्लास सिडान टोयोटा यारिस के वैल्यू प्रपोजीशन को ग्राहक पसंद करेंगे, हमें इस बात की पूरी उम्मीद है। होशंगाबाद रोड और कोहेफिजा पर स्थित हमारे शोरूम्स पर आप टोयोटा यारिस की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और इसे बुक करा सकते हैं। श्री राजपाल ने ग्राहकों द्वारा अप्रत्याशित रूप से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया पर खुशी जताते हुए बताया कि भोपाल और आसपास के इलाकों से उन्हें 78 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। भारतीय मार्केट में यह कार 7 स्पीड सीवीटी -कॉन्टीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन- या 6 स्पीड एमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन) ऑपशन्स में 1.5 लीटर ड्युअल वीवीटीआई गैसोलीन इंजन के साथ उपलब्ध होगी। एक्स शोरूम लेवल पर पूरे भारत में यारिस की कीमत एक ही होगी, जबकि स्थानीय रोड टैक्स आदि की वजह से ऑन रोड कीमतों में अंतर हो सकता है। 50 हजार रुपए देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यारिस के साथ टोयोटा मिड.साइज़ सिडान सेगमेंट में कदम रख रहा है और इस कार में आपको टोयोटा के रियल एक्सपीरिएंस के साथ भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई अत्याधुनिक फीचर्स और फंक्शन्स भी मिलेंगे। हमेशा से ही टोयोटा अपने ग्राहकों को क्यूडीआर क्वॉलिटी, ड्यूरेबिलिटी और रिलायबिलिटी का तोहफा देता आया है और इस प्रचलन को बरकरार रखते हुए कंपनी इस मॉडल के साथ भी कई बेस्ट इन क्लास फीचर्स लेकर आई हैः सेफ्टीः एसआरएस एयरबैग्स (एसआरएस डी़पी एयरबैग्स, एसआरएस साइड एयरबैग्स, एसआरएस कर्टेन शील्ड एयरबैग्स और एसआरएस नी एयरबैग्स) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल फ्रंट ऐंड रियर पार्किंग सेंसर्स ऑल 4.व्हील डिस्क ब्रेक्स कम्फर्ट धूप और गर्मी को अबजॉर्ब करने की बेहतर क्षमता, विंडशील्ड के लिए अकाउस्टिक और वाइब्रेशन कंट्रोल ग्लास और मजबूत दरवाजे ताकि गाड़ी के अंदर बाहर का शोर कम से कम पहुंचे पावर ड्राइवर सीट पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए कार केबिन की छत पर एयर फ्लो और शानदार लाइटिंग का इंतजाम रियर सेंटर हेडरेस्ट को अडजस्ट करने का फीचर 60ः40 के अनुपात वाली स्पिलिट रियर सीट्स पुश स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री टच स्क्रीन नैविगेशन से लैस इन्फोटेनमेंट सिस्टम सीवीटी़ क्रूज कंट्रोल के लिए पैडल शिफ्ट डिजाइन हेड और टेल लैंप्स में एलईडी लाइन गाइज पियानो ब्लैक इंटीरियर्स वॉटरफॉल डिजाइन वाला इन्सट्रूमेंटल पैनल
पीथमपुर में बनकर तैयार हुआ एशिया का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग ट्रेक
28 January 2018
केन्द्रीय राज्य मंत्री भारी उद्योग श्री बाबुल सुप्रियो और प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को धार जिले के पीथमपुर में एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रेक का उद्घाटन किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सुप्रियो ने इस मौके पर कहा कि पीथमपुर में ट्रेक निर्माण हो जाने से देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और टेक्नालॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में पीथमपुर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने 4 हजार एकड़ भूमि नेट्रिप को उपलब्ध करवाई है। इसमें से नेट्रिप द्वारा 3 हजार एकड़ भूमि में नेशनल ऑटो टेस्टिंग ट्रेक विकसित किया गया है। शेष एक हजार एकड़ भूमि पर उद्योगपति अपनी ऑटोमोबाइल यूनिट स्थापित कर सकते हैं। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह ट्रेक देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास की धुरी साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिये औद्योगिक क्रांति जरूरी है। प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग आने पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे। प्रदेश के अधोसंरचना विकास की चर्चा करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली के मामले में सरप्लस स्टेट है। यहाँ हाल ही के वर्षों में फोरलेन सड़कों का बड़ी संख्या में निर्माण भी करवाया गया है। श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पीथमपुर में महिन्द्रा, फोर्स, मान ग्रुप हेवी इंडस्ट्रीज, अर्थ मूविंग और कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट बनाने वाली कम्पनियाँ हैं। उन्होंने केन्द्रीय राज्‍य मंत्री से आग्रह किया कि पीथमपुर में अगर अर्थ मूविंग एवं कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट की टेस्टिंग फेसेलिटी उपलब्ध करवाई जाती है तो पीथमपुर के ऑटोमोबाइल एवं कमर्शियल वाहनों के लिये यह मददगार साबित होगी। समारोह को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ऑटो कम्पनी के एमडी श्री पवन गोयनका, आयशर एवं वाल्वो कम्पनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री आर.एस. सचदेवा ने भी संबोधित किया।

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7, गलैक्सी S7 Edge
Our Correspondent :09 March 2016
नई दिल्ली: कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारत में गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन पेश किए। इनकी कीमत 48,900 रुपये से शुरू होती है। ये फोन इस महीने के आखिर तक बाजार में आ जाएंगे। सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के निदेशक मनु शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ गैलेक्सी एस7 और एस7 एज (56,900 रुपये) परिष्कृत डिजाइन, उन्नत इमेजिंग क्षमता, जबरदस्त साफ्टवेयर एवं बेजोड़ संपर्क का आदर्श उदाहरण है।’
भारतीय उपभोक्ताओं को फोन को जरूरत के मुताबिक उपयोग करने की सुविधा देने के लिए कंपनी ने फोन के भीतर ‘सैमसंग कॉनसियर्ज’ डाला है। गैलेक्स एस7 में 5.1 इंच का डिसप्ले और 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि एस7 एज में 5.5 इंच का डिसप्ले और 3,600 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इसमें 4जीबी का रैम लगा है।


मारुति ने लॉन्च की COMPACT SUV विटारा ब्रेजा, कीमत 6.99 लाख रुपए
Our Correspondent :09 March 2016
मुंबई: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना बहुप्रतीक्षित मॉडल ‘विटारा ब्रेजा’ को मंगलवार को लांच किया गया। इस कार की दिल्ली के शोरूम में आमंत्रण मूल्य 6.99 रुपये से 9.68 लाख रुपये के बीच है। इसके साथ कंपनी ने कांपैक्ट एसयूवी खंड में कीमत को लेकर जंग छेड़ दी है। कंपनी का यह माडल फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी300 से मुकाबला करेगा जिनकी कीमतें 7 लाख रुपये से 10.65 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची आयुकावा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘भारतीय बाजार के सबसे महत्वपूर्ण खंडों में से एक कांपैक्ट एसयूवी में हमारी उपस्थिति नहीं थी। विटारा ब्रेजा ने इस खंड में हमारी उपस्थिति दर्ज करा दी है।’ इस नए माडल के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई, जबकि डिलीवरी इस महीने के अंत तक की जाएगी। नए कांपैक्ट एसयूवी के विकास पर उन्होंने कहा, ‘ यह मारुति सुजुकी के इंजीनियरों का काम है जिन्होंने सुजुकी की मुख्य प्रौद्योगिकी एवं वैश्विक विकास प्रक्रिया का उपयोग किया।’
कंपनी का दावा है कि यह नया एसयूवी एक लीटर में 24.3 किलोमीटर का माइलेज देगा जोकि ‘एसयूवी वर्ग में सबसे अधिक और इस खंड में मौजूदा माडलों से 10-20 प्रतिशत अधिक है।’ यह वाहन केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है और इसमें 1300 सीसी का इंजन लगा है।


सैमसंग का धमाका,बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Galaxy S7, Galaxy S7 Edge
22 February 2016
नई दिल्ली: स्पेन के बर्सिलोना में शुरू हुए दुनिया का सबसे बड़े स्मार्टफोन मेले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 से एक दिन पहले ही कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने धमाका किया है. सैमसंग ने अपने इस साल के फ्लैगशिप डिवाइसेस – Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge से पर्दा उठा लिया है. मंगलवार से प्री-ऑर्डर के साथ ही 11 मार्च से ये दोनों स्मार्टफोन कुछ चुनिंदा देशों में मिलना शुरू हो जाएंगे.
पिछले साल सैमसंग के फ्लैगशिप – Galaxy S6 ने इस साल लांच होने वाले Galaxy S7 से उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं. सैमसंग ने इस बार अपने दोनों फ्लैगशिप वेरिएंट में खुद का एक्सायनस 8890 प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर को जगह के हिसाब से चुना है. कुछ जगहों पर इन दोनों स्मार्टफोन को हाइब्रिड डुअल सिम के साथ पेश किया जायेगा. हाइब्रिड सिम होने से यूजर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड या फिर दोनों सिम को एक साथ चला सकते हैं.
सैमसंग Galaxy S7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जबकि सैमसंग Galaxy S7 Edge में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल है. यह हैंडसेट आईपी68 सर्टिफाइड है यानी डस्ट और वाटर प्रूफ है. दोनों ही एलजी के जी5 स्मार्टफोन की तरह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं, जिससे बिना फोन को टच किये ही टाइम और तारीख जैसे जरूरी नोटिफिकेशन चेक किये जा सकते हैं.
बात की जाये कैमरे की दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है. सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सैमसंग के इस फ्लैगशिप के दोनों वेरिएंट में 4 जीबी की दमदार रैम है. साथ ही Galaxy S7 और एस7 एज 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के दो वेरिएंट में है. इनकी मोमोरी को (200 जीबी तक) माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बड़ाया जा सकता है. Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge में एक्सायनस 8890 ऑक्टा-कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर+ 1.7गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर) प्रोसेसर या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर (2.15 गीगाहर्ट्ज़ डुअलकोर+ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर) प्रोसेसर दिया गया है.
सैमसंग Galaxy S7 में 3000 एमएएच की बैटरी है जो वायरलेस और वायर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है,वहीं Galaxy S7 Edge में बैटरी 3600 एमएएच की है. Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन में कैटेगरी 9 के साथ एलटीई सपोर्ट है जो 450 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड जबकि 50 एमबीपीएस की अपलिंक स्पीड देता है.

फेरारी की नई कार: स्पीड- 325 किलोमीटर/घंटा, कीमत- 3.88 करोड़ रुपए
19 February 2016
नई दिल्ली: एक कार जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपए हो और उसकी रफ्तार प्रति घंटे 325 किलोमीटर है। क्या आपको यकीन नहीं है? लेकिन यह सच बात है। महंगी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी फेरारी ने भारत में 488 जीटीबी माडल पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 3.88 करोड़ रुपए है। कार की उच्चतम गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह विश्व भर में उपलब्ध कानूनी तौर पर सड़क पर चलने वाली सबसे तेज कार है।

फेरारी 488 जीटीबी की खासियत

फेरारी 488 जीटीबी में 3.9 लीटर वी8 टर्बो इंजन लगा हुआ है। यह 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन इंजन लगा हुआ है। यह ​अधिकतम 325 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है। 0 (जीरो) से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड की रफ़्तार पकड़ने में इसे महज 3 सेकंड का समय लगता है। जबकि 100 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार यह महज 5.3 सेकंड में बना सकती है। इसके इंजन को फ्यूल एफिशिएंट बनाया गया है। यह 11.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

रिंगिंग बेल्स आज लॉन्च करेगी सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन Freedom 251, बुकिंग कल से शुरु
17 February 2016
नई दिल्ली। देश की मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स आज देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 251 रुपए रखी है। इसलिए इस फोन का नाम फ्रीडम 251 (Freedom 251) रखा गया है। रिंगिंग बेल्‍स के इस फोन के मार्केट में आने से स्‍मार्टफोन बाजार में नया कंप्‍टीशिन शुरू होगा। कंपनी की योजना 500 रुपए से कम के स्‍मार्टफोन मार्केट में उतारने की है।
इस फोन के लिए गुरुवार (18 फरवरी) से 21 फरवरी तक बुकिंग शुरू होगी। इसके बाद 30 जून तक डिलिवरी मिल जाएगी। बुकिंग सुबह छह बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि फ्रीडम 251 फोन में जबरदस्‍त फीचर है।
रिंगिंस बेल्स के स्मार्टफोन Freedom 251 को केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आज लांच करेंगे। कंपनी ने प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है। नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 500 रुपए के अंदर रखी गई है। लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं।
फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्‍वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 2जीबी इंटरनल मैमेरी है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है।
गौर हो कि इस समय बाजार में सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 1500 रुपए के आसपास है। ऐसे में यह फोन अन्य फोन दूसरी कंपनियों के लिए परेशानी और चुनौती का कारण बन सकता है। हाल ही में रिंगिंग बेल्‍स ने 2,999 रुपए में 4जी स्‍मार्टफोन को मार्केट में लॉन्‍च कि‍या था। इसके अलावा, मार्केट में कंपनी के दो फीचर फोन भी मौजूद हैं।

Tata Motors ने पेश की ZICA, 25KM प्रति लीटर का माइलेज
21 December 2015
मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित हैचबैक कार Zica की तस्वीरें जारी कर दी हैं. कंपनी की इस कार को लेकर बाजार में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी के साथ कंपनी इसी हफ्ते इस कार को मीडिया के सामने पेश करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने आज ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नई कारों की तस्वीरें भी जारी की है. सबसे ज्यादा खास बात ये है कि कंपनी की ये कार उस सेगमेंट में उतर रही है जिस सेगमेंट में कंपनी ने आज तक कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया था.

क्या है इस कार की खासियत

टाटा जीका में 1.05 लीटर का 3 सिलिंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे कार को 64BHP की शक्ति मिलेगी तथा 25 किमी प्रतिलीटर का माइलेज भी मिलेगा. वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 3 सिलिंडर का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रोन इंजन लगा है. पूरा इंजन एल्‍युमिनियम से बनाया गया है. ऐसी उम्‍मीद है कि जीका का AMT गियरबॉक्‍स युक्‍त वेरिएंट भी पेश किया जाएगा. जीका में टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्‍स, फोन तथा ऑडियो सिस्‍टम भी लगाया गया है. इसके अलावा ब्‍लूटूथ सपोर्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्‍स, एबीएस, इलेक्ट्रिक्‍ली एडजस्‍टेबल रियर व्‍यू मिरर्स तथा फॉगलैम्‍प भी दिए गए हैं.

क्या हो सकती है कीमत

कंपनी टाटा जीका की कीमत 3.5 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए के बीच रख सकती है. बाज़ार में Tata Zica का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में पुष्टि नहीं हुई है.।

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किए 20MP कैमरे वाले हाईटेक स्मार्टफोन्स
21 December 2015
मुंबई। माइक्रोसॉफ्ट आज भारत में अपनी लुमिया सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लुमिया 950 और लुमिया 950 XL लॉन्च किए है. भारत में लॉन्च होने वाले ये पहले स्मार्टफोन हैं जो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. लॉन्चिंग इवेंट दिल्ली में आयोजित किया गया. इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक और माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइस के कंट्री हेड अजय मेहता भी मौजूद थे.
यह फोन 11 दिसंबर से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी ने लुमिया 950 की कीमत 43,699 रुपए रखी है.

क्या है खासियत

माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया 950 में 3GB रैम लगाई है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 32GB है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं. साथ ही इसमें लिकि्वड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 20MP का कैमरा ट्रिपल LED फ्लैश के साथ दिया गया है और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4K वीडियो रिकॉडिंग की जा सकती है.

स्क्रीन और डिस्प्ले में क्या है खास

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 में 5.2 इंच स्क्रीन है, QHD (2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी देती है. इसके साथ, ये 564ppi (पिक्सल पर इंच) डेनसिटी भी देती है. दूसरी तरफ, माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL की 5.7 इंच स्क्रीन है, QHD (2560x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी देती है. इसके साथ, ये 518ppi (पिक्सल पर इंच) डेनसिटी भी देती है. डेनसिटी के मामले में लुमिया 950 ज्यादा बेहतर है. दोनों हैंडसेट में स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.।

बजाज ऑटो ने बाजार में उतारी सफेद रंग में 'Pulsar RS200'
21 December 2015
मुंबई। बजाज ऑटो ने पल्सर RS-200 मोटरसाइकिल सफेद रंग में भी पेश की. इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 1,18,500 रुपए और ABS संस्करण की कीमत 1,30,268 रुपए हैं.
कंपनी ने कहा कि उनकी योजना प्रतिमाह पल्सर RS-200 की 2,500 इकाइयां बेचने की है. बाइक की पॉपुलैरिटी के चलते बजाज इसे और भी कई रंगों में उतारने की योजना बना रहा है. लॉन्च होने के समय ये बाइक सिर्फ लाल, पीले और काले रंग में आई थी.

फोर्ड नें लांच की नई इकोस्पोर्ट कार
09 October 2015
इंडिया ने आज अपनी लोकप्रिय एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया मॉडल लॉन्च किया जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.44 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
नयी इकोस्पोर्ट तीन तरह के ईंजन के विकल्प में आएगी। पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर का ईंजन होगा जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपए होगी से 9.93 लाख रुपए के बीच होगी। इसके अलावा फोर्ड ने एक लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल ईंजन भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 8.53 लाख रुपए से 9.89 लाख रुपए है। इधर 1.5 लीटर वाले डीजल ईंजन वाले मॉडल की कीमत दिल्ली के शोरूम में 7.98 लाख रुपए से 10.44 लाख रुपए है।


भारत में मर्सिडीज ने बेचीं 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां
09 October 2015
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज ने चालू वर्ष के पहले नौ महीने जनवरी से सितंबर के दौरान देश में 10079 कारें बेंची है जो पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई 7529 कारों से 34 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बुधवार को यहां बताया कि नए माडलों के बल पर उसकी बिक्री में तेजी बनी हुई है। कंपनी ने इस वर्ष 15 नए माडल पेश करने का लक्ष्य रखा था जिसमें से अधिकांश कारें बाजार में आ चुकी हैं। उसने कहा कि वर्ष 2014 में उसने कुल मिलाकर 10210 कारें बेची थीं जबकि इस वर्ष पहले नौ महीने में ही उसने 10 हजार से अधिक कारें बेची हैं। जुलाई से सितंबर के दौरान 3420 कारें बेची गई हंै।


अशोक लेलैंड के दोस्त ने सेल्स में छूआ एक लाख का आंकड़ा
18 August 2015
भोपाल| हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) दोस्त की एक लाख बिक्री का जश्न मनाया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोस्त अशोक लेलैंड और निसान के बीच संयुक्त उपक्रम का पहला प्रोडक्ट है। चार साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाला दोस्त अपने क्षेत्र में तेज विकास करने वाले ब्रांड्स में एक है। इसके साथ ही यह अशोक लेलैंड पोर्टफोलियो में सबसे बड़े वोल्यूम वाला ब्रांड भी है। इस अवसर पर अशोक लीलैंड के रीजनल मैनेजर साइबल सिन्हा ने कहा कि एलसीवी की एक लाख की सेल 11 देशों में हुई जोकि इसके बेहतर प्रॉडक्ट डिजाइन, जानदार इंजीनियरिंग और मजबूत मार्केट स्वीकृति का प्रतीक है। अपने क्षेत्र में नंबर दो ब्रांड बन चुके इस एलसीवी की हर 6 वर्किंग मिनट में एक बिक्री हो रही है। वहीं कंपनी के एरिया मैनेजर मप्र शनिज गुप्ता ने कहा कि देशभर में 350 एक्सक्लूसिव मॉडर्न आउटलेट्स पर इसका एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। इस उपलब्धि पर देशभर में मुफ्त सर्विस चेकअप कैंप, लॉयल्टी और रेफरल प्रोग्राम प्लान आयोिजत िकये जा रहे हैं।


पहली फोर्ड फिगो एस्पायर की चाभी सौंपी गई, ग्राहक ने सराहे कार के फीचर्स
18 August 2015
भोपाल| सभी आधुनिक तकनीकी, फीचर्स और खूबियों से लबरेज फोर्ड फिगो एस्पायर के पहले ग्राहक बने हैं हिमांशु डाबर। साईं फाेर्ड पर ग्रुप के बिजनेस हेड पवन कोहली ने उन्हें कार की चाभी सौंपी। श्री डाबर ने कार के फीचर्स की खूब सराहना की। इस अवसर पर श्री कोहली ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की फोर्ड एस्पायर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। तीन इंजन ऑप्शंस, दो पेट्रोल और एक डीजल, 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन, डैश माउंटेड स्क्रीन के साथ फोर्ड सिंक सिस्टम, ब्लूटुथ टेलीफोनी, वॉइस कमांड, एयूएक्स-इन, यूएसबी-इन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स इसे और अधिक शानदार बनाते हैं।


ऑटो पार्ट्स कारोबार में आया उतार चढाव
नई दिल्ली । वाहनों की बिक्री में कमी, ऊंची लागत और ब्याज दरों में कमी तथा निवेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के कारण वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के कारोबार में 2013-14 में पिछले छह वित्त वर्ष के दौरान पहली बार उतार देखा गया। ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मेनुफेक्चरिंग एसोसिएशन (एसीएमए) की ओर से गुरूवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष के दौरान ऑटो पार्ट्स उद्योग में कुल 2117 करोड़ रूपए का कारोबार हुआ जो वित्त वर्ष 2012-13 के 2160 करोड़ रूपए के मुकाबले लगभग दो प्रतिशत कम है।
उल्लेखनीय है पिछले वित्त वर्ष से पहले लगातार चार साल इसमें बढ़ोतरी हुई थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश लक्ष्मण ने बताया कि देश में इस समय ब्याज दरें दुनिया के किसी अन्य देश के मुकाबले अधिक हैं जिससे पूंजी लागत बढ़ रही है। साथ ही निवेश गिरकर पांच साल के न्यूनतम स्तर 32 से 44 करोड़ रूपए के बीच रह गया जबकि वित्त वर्ष 2012-13 में यह 69 से 95 करोड़ रूपए के बीच रहा था। हालांकि उन्होंने कहा कि बुरा वक्त अब पीछे छूट चुका है और वाहनों की बिक्री एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है जिससे आने वाले समय में ऑटो पार्ट्स के कारोबार को भी गति मिलेगी।
लक्ष्मण ने कहा कि इस दौरान अच्छी बात यह रही कि निर्यात में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2012-13 के 526 करोड़ रूपए से बढ़कर 614 करोड़ रूपए हो गया। हालांकि आयात भी 744 करोड़ रूपए से बढ़कर 771 करोड़ रूपए पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ऑटो पार्ट्स उद्योग की विकासदर चार से छह प्रतिशत रहने की उम्मीद है जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 10 प्रतिशत विकास की उम्मीद की जा सकती है।
एसीएमए के उपाध्यक्ष रमेश सूरी ने बताया कि पिछले दो साल की मंदी से उबरने में उद्योग को समय लगेगा और चालू वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बिजली और आधारभूत ढांचा उद्योग के सामने दो सबसे बड़ी समस्या है। नई सरकार आने के बाद उन्होंने इस दिशा में नीतियों में बदलाव की उम्मीद की। सूरी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित कामगारों की कमी और अनुसंधान एवं विकास का उपेक्षित रहना भी एक बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा कि एसीएमए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेनुफेक्चरर्स और राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) के साथ मिलकर प्रशिक्षित कामगार तैयार कर रहा है। इसके तहत वर्ष 2020 तक दो करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। सूरी ने बताया कि अनुसंधान एवं विकास में सरकार से भी सहयोग की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि इस समय देश की आटो पार्ट्स कंपनियां इस दिशा में सिर्फ एक प्रतिशत निवेश करती हैं जबकि जापान तथा जर्मनी जैसे देशों में इस दिशा में तीन से पांच प्रतिशत खर्च किया जाता है।