|
::रेल डाइजेस्ट :: |
|
||
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन व रेल सुविधाओं की सौगात दी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 Feb 2024 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 41 हजार करोड़ लागत की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को की समर्पित मध्यप्रदेश में 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास और मिलेगी 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास की सौगात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं का किया अनावरण मुख्यमंत्री डॉ. यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सीहोर से हुए शामिल भोपाल।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधुनिक और तेज रेलवे के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास, उद्घाटन समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर से शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं, प्रदेश में रेलवे सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर जिले की जन आभार यात्रा में शामिल हुए। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया। डबल इंजन की सरकार से हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है, रेलवे अधोसंरचना के विकास की यहां बहुत संभावनाएं हैं। यहां देश की दो प्रमुख रेलवे लाइनें तो संचालित हैं हीं, इसके साथ ही सीहोर होकर रामगंज मंडी तथा बुधनी की रेल लाइन बिछाने के कार्य को भी गति दी जा रही है। रेलवे अधोसंरचना के विकास को तेजी से पूरा किया जाएगा, इससे प्रदेश के विकास को और भी गति मिलेगी। हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।भोपाल-सीहोर-रायसेन, भोपाल-विदिशा, उज्जैन-इंदौर और उज्जैन-देवास ट्विन सिटी के रूप में विकसित होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग, रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही है। किसी भी योजना के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीहोर नगर पालिका द्वारा उनके सम्मुख रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर का विकास समन्वित रूप से ट्विन सिटी के आधार पर होगा। दोनों नगरों को जोड़कर आवागमन के साधन, आवासीय परियोजनाएं और रोजगार के अवसरों के समग्र विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उज्जैन-इंदौर, उज्जैन-देवास, भोपाल-विदिशा, भोपाल-सीहोर-रायसेन जिले अमृत काल में 2047 तक ट्विन सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे।प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगति से दुनिया में देश का नाम स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति बड़ी उपलब्धियां है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा, अंतरिक्ष में और अधिक उपलब्धियों के साथ ही गरीबों और महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, सीहोर सहित प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।अंतरिम बजट 2024-25 में पश्चिम मध्य रेल को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण। 05 Feb 2024 रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2024-25 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स इस प्रकार है। पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 9398 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 8811 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 587 करोड़ से अधिक बजट प्राप्त हुआ है। जिसमें बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है :-
ट्रैक रिन्यूवल - रुपये 860 करोड़।
प्रमुख नई लाइनों एवं परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत :-
अन्य प्रमुख परियोजनायें-
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ाई। 23 Jun 2023 रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.10.2023 तक चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 29.06.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02.07.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे क्रमशः दिनांक 28.09.2023 तथा 01.10.2023 तक बढ़ाया गया है। गाड़ी की समय सारणी- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.06.2023 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे होशंगाबाद पहुँचकर, 16.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 17.05 बजे इटारसी पहुँचकर, 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 19.55 बजे अगरतला स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.07.2023 तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 14.40 बजे इटारसी पहुँचकर,14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.08 बजे होशंगाबाद पहुँचकर, 15.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया गौहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा एवं टेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी। कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। सुरक्षा कारणों से रानी कमलापति स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर-1 की तरफ से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा 23 Jun 2023 पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 27.06.2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 24.06.2023 को गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-1 तथा दिनांक 25.06.2023 को गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नम्बर-2 बन्द रहेगा। इस अवधि में प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए सेकेंड एंट्री (बीएचईएल साइड) से आवागमन करें। माह- अप्रैल में मंडल को रुपये 184.97 करोड़ की कमाई हुई। गत वर्ष के इसी माह में हुई कमाई रुपये 147.40 करोड़ की तुलना में 25.49 प्रतिशत की बढोत्तरी। 8 May 2023 मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बन्दोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम माह (अप्रैल 2023) में मण्डल को कुल रुपये 184.97 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 147.40 करोड़ से 25.49 प्रतिशत अधिक है। इसमें से 29.72 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 71.71 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 7.39 करोड़, माल परिवहन से रुपये 94.38 करोड़, विविध आय रुपये 11.49 करोड़ शामिल है। भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। |