स्पोर्ट्‍स डाइजेस्ट Slideshow Image Script
फोटो गैलरी



आई पी एल क्रिकेट में चेन्‍नई ने 5वीं बार जीता IPL खिताब, सस्पेंस से भरे फाइनल में गुजरात को अंतिम गेंद पर हराया
30 may 2023
आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लेकिन, गुजरात के बल्‍लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए 214 रन बना डाले। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने महज 47 गेंदों पर 96 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात के 215 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके ने चार रन ही बनाए थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद सीएसके को 15 ओवर 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य दिया गया। इसके जवाब में सीएसके ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर पांच विकेट से जीत लिया। एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके का यह पांचवां खिताब है।

गुजरात टाइटंस के 215 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम बिना विकेट गंवाए 0.3 ओवर में चार रन पहुंची थी। ऋतुराज गायकवाड़ 3 गेंदों पर 4 रन और डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले नाबाद थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। इसके थोड़ी देर बाद बारिश रुकी तो 9.45 बजे पिच का इंस्‍पेक्‍शन किया गया, लेकिन ग्राउंड गीला होने की वजह से 11.30 बजे फिर से इंस्‍पेक्‍शन किया गया।

अंपायर्स ने 11.30 बजे पिच और मैदान का गहनता से निरीक्षण के बाद 12.10 बजे से मैच शुरू करने की बात कहते सीएसके को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रन का संशाधित लक्ष्‍य दिया गया। चेन्‍नई को एक बार फिर उसकी सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (23) और डेवोन कॉनवे (27) अच्‍छी शुरुआत दी। उन्‍होंने पावर प्‍ले (4 ओवर) में 52 रन कूट डाले।

सीएसके को 7वें ओवर पहला झटका 74 रन के स्‍कोर पर लगा। जब ऋतुराज गायकवाड़ सिक्‍स लगाने के चक्‍कर में नूर अहमद की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे। ऋतुरात ने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। नूर की 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेवोन कॉनवे मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली।


आई पी एल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस का सामना कल दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस से होगा
25 may 2023
आई पी एल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस का सामना कल अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस से होगा। हारने वाली टीम इस स्‍पर्धा से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम आगामी रविवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से खिताबी मुकाबला खेलेगी। पहले क्‍वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्‍नई रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल के लिए पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी है। आइए सुनते हैं कल के क्‍वालीफायर 2 पर खेल

आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। इस लीग में अब सिर्फ दो ही मुकाबले बचे हैं. चेन्नई ने पहले ही गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब कल मुंबई और गुजरात के बीच में क्वालीफायर 2 खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच मुश्किल है। एक तरफ जहां गुजरात अपने होमग्राउंड पर मैच खेल रही है. वहीं दूसरी ओर मुंबई की टीम एलिमिनेटर जीत कर इस मैच के लिए आ रही है और उसके हौसले बुलंद हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबला काफी टक्कर वाला होगा। आपको बताते हैं दोनो टीमों के लिए कल के मुकाबले में क्या ताकत हैं और क्या कमजोंरियां हैं। मुंबई के लिए इशान, सूर्यकुमार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। कल के मैच के बाद तो रोहित को एक आकाश के रुप में एक दमदार गेंदबाज मिल गया है। वहीं गुजरात की बात करें तो सबसे पहला नाम शुभमन गिल का ही आता है। गिल के साथ हार्दिक, राशिद सभी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। मुंबई के लिए तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. साथ में निचले क्रम पर तेजी से रन बनाने वाला कोई बल्लेबाजों में आत्‍मविश्‍वास की कमी है। वहीं गुजरात के लिए सलामी जोड़ी में समस्या बनी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा की चेन्‍नई के बाद कौन सी टीम फाइनल में पहुंच कर आईपीएल के खिताब के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी।


आईपीएल में आज चेन्‍नई में एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्‍स का लखनऊ सुपर ज्‍वाइंट्स से होगा सामना
24 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज चेन्‍नई के एम ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियन्‍स का सामना लखनऊ सुपर ज्‍वाइंट्स से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम शुक्रवार को अहमदाबाद में नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में दूसरे क्‍वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। कल चेन्‍नई में पहले क्‍वालीफायर मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस को पंद्रह रन से हराकर दसवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

आईपीएल, गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
22 may 2023
आईपीएल क्रिकेट के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा कर उसे मुकाबले से बाहर कर दिया है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी कर विराट कोहली की 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से नूर अहमद ने दो विकेट लिए। जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 19 ओवर और एक गेंद में चार विकेट पर 198 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी ओर से शुभमन गिल ने आईपीएल की अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली। इससे पहले कल मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

गुजरात टाइटन्स की जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गया है जबकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्ले-ऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

पहले क्वालीफायर में पिछले बार के चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा जबकि बुधवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा।


आईपीएल क्रिेकेट में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
21 may 2023
आईपीएल क्रिेकेट में आज हुए पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद कायम रखी है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर दो सौ रन बनाए और मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस को दो सौ एक रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे मुंबई इंडियन्‍स ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक अग्रवाल ने 83 रन और विवरांत शर्मा ने 69 रन की पारी खेली। विवरांत शर्मा ने मुंबई इंडियन्‍स के खिलाफ इस पारी में 69 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और वे आईपीएल इतिहास में अपने डैब्‍यू मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। विवरांत शर्मा ने आज 47 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड

स्वप्निल असनोदकर के नाम था, जिन्‍होंने 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए के. के. आर. के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थी।


आईपीएल, पंजाब किंग्स का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा
19 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। कल हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। बैंगलोर ने 19 ओवर और दो गेंदों में दो विकेट पर एक सौ 87 रन का लक्ष्य हासिल किया। विराट कोहली ने 63 गेंदों में सौ रन बनाए।

आईपीएल क्रिकेट में आज शाम धर्मशाला में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा
17 may 2023
कल रात लखनऊ सुपर जायन्‍टस ने लखनऊ में मुंबई इंडियंस को पांच रन से हरा दिया। 178 रन के जवाब में मुंबई इंडियन्‍स निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायन्‍टस ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाए।



आईपीएल, आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
11 may 2023
आईपीएल किक्रेट में आज शाम साढ़े सात बजे ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जायेगा।

आईपीएल किक्रेट में कल चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के 168 रन के जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिले रोसौव ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिशेल मार्श ने 3, अक्षर पटेल ने दो और खलील अहमद, ललित यादव और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए। टूर्नामेंट में आज शाम साढ़े सात बजे ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।


आईपीएल क्रिकेट में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला डेल्‍ही कैपिटल्‍स से
10 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज शाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला डेल्‍ही कैपिटल्‍स से होगा। मैच चेन्‍नई के एम.ए. चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। कल रात मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को छह विकेट से हराया। बैंगलौर ने छह विकेट पर 199 रन बनाये। जवाब में मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए दो सौ रन का लक्ष्‍य 16 ओवर और तीन गेंद में पूरा कर लिया। सूर्य कुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रन बनाये।

आईपीएल क्रिकेट, आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्‍स से होगा
8 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्‍स से होगा। यह मैच कोलकाता के ईड‍ेन गार्डन्‍स में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा।

अहमदाबाद में कल गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद में 81 रन और शुभमन गिल ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए थे। इससे पहले, एक अन्य मैच में जयपुर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।


आईपीएल मे गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से पराजित किया
7 may 2023
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 56 रन से पराजित किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए। 228 रन के लक्ष्‍य के जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

आईपीएल क्रिकेट में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से और राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से
7 may 2023
आईपीएल में आज दोपहर साढे तीन बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढे सात बजे सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

इससे पहले कल रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेल्ही कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेल्ही कैपिटल्स ने फिलिप साल्ट और रिले रोसौव की विस्फोटक पारियों की मदद से 16 ओवर और 4 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये। फिलिप सॉल्ट ने 87 रन बनाए जबकि रिले रोसौव ने नाबाद 35 रन बनाए। फिलिप सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 55 रन और महिपाल लोमरोर ने नाबाद 54 रन बनाए। डेल्ही कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श ने दो विकेट झटके जबकि खलील अहमद और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

एक अन्य मैच में आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए 140 रन का टारगेट रखा था। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी।


आईपीएल क्रिकेट, आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से और देलही कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा
6 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। एक अन्य मुक़ाबला, दिल्ली में शाम 7.30 बजे से देलही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा।

प्रतियोगिता में कल गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रायल्स पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।


आईपीएल, आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा
5 may 2023
आईपीएल में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।

कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। उसकी ओर से रिंकू सिंह ने 46 और नितीश राणा ने 42 रन की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मार्को जानसेन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी। उसकी ओर से एडन मार्करम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए।


आईपीएल में आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद का कोलकता नाईट राइडर्स से होगा मुकाबला
4 may 2023
आईपीएल में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकता नाईट राइडर्स से होगा। कल रात मुंबई इंडियंस ने मोहाली में पंजाब किंग्स को छह विकेट से पराजित किया।

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए दो सौ 15 रन चाहिए थे। उसने सात गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर दो सौ 16 रन बनाकर जीत हासिल की।


आईपीएल,आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा
3 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज लखनऊ में दिन में साढे तीन बजे से लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। आज ही मोहाली में शाम साढे सात बजे से पंजाब किंग्‍स का सामना मुम्‍बई इंडियन्‍स से होगा।

कल रात अहमदाबाद में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने गुजरात टाइटन्‍स को पांच रन से हरा दिया। डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकट में 130 रन बनाये। 131 रन के लक्ष्‍य के जवाब में गुजरात टाइटन्‍स 125 रन ही बना पाई।


आई.सी.सी. क्रिेकेट टेस्‍ट और टी-ट्वेंटी टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर
2 may 2023
भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये नंबर एक के स्‍थान पर रहा। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं। इस वार्षिक अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे इसमें शामिल हैं। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है। बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके।

उधर, पुरूषों की टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वनडे टीम रैंकिंग की वार्षिक अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नंबर वन बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की नंबर वन टीम बनने पर भारतीय टीम को बधाई। देश और विदेश में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम का शीर्ष पर पहुंचना टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसके कमिटमेंट को दर्शाता है।



आईपीएल में आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला होगा
2 may 2023
आईपीएल में आज अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला होगा। इससे पहले, इस सीजन में दोनों टीमों का सामना नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स पर छह विकेट से जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में मोहम्‍मद शमी, राशिद खान, बी. साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया था। आज दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का यह पांचवां मैच होगा। इससे पहले, कल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने लखनऊ सुपर जॉएंट्स को 18 रन से हरा दिया। एक सौ सत्‍ताईस रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 19 ओवर और पांच गेंदों में 108 रन ही बना सकी।>


आईपीएल क्रिकेट में आज शाम लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा
1 may 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर से होगा। मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

कल रात, मुम्बई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराया। मुम्बई ने 213 रन का लक्ष्य चार विकेट पर 19 ओवर और तीन गेंद में हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में 124 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आईपीएल के इतिहास में यह एक हजारवां मैच था। बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों ने खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को स्मृति चिह्न भेट किए।

कल के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया। 201 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।


पंजाब किंग्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया
30 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में पंजाब किंग्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया। चेन्नई में 201 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्‍स ने मैच की आखरी गेंद पर छह विकेट खोकर हासिल किया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर दो सौ रन बनाए। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के डेवेन कॉन्‍वे को उनकी 92 रन की शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।




आई.पी.एल. क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे मुम्‍बई के वानखेडे स्‍टेडियम में मुम्‍बई इंडियंस का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से
30 April 2023
आई.पी.एल. क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे मुम्‍बई के वानखेडे स्‍टेडियम में मुम्‍बई इंडियंस का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स से होगा। 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास का यह 1000वां मुकाबला होगा।

इस एतिहासिक मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई एक भव्‍य कार्यक्रम आयोजित करेगा। मुम्‍बई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सेमसन को विशेष स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किया जाएगा।

अंक तालिका में मुम्‍बई इंडियंस छह अंकों के साथ आठवें पायदान पर है जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स के 10 अंक है और वो दूसरे स्‍थान पर है।

इससे पहले दिन में साढे तीन बजे चेन्‍नई के एम ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पंजाब किंग्‍स आमने-सामने होंगे।

अंक तालिका में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स चौथे पायदान पर है जबकि पंजाब किंग्‍स छठे स्‍थान पर है।


आईपीएल क्रिकेट, आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा
29 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर बाद साढे तीन बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का एक अन्‍य मैच देलही कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में शाम साढे सात बजे से होगा।

कल रात पंजाब के मोहाली में लखनऊ सुपर जायंटस ने पंजाब किंग्‍स को हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंटस के मार्कस स्‍टोइनिस को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मार्कस ने 40 गेंदों में 72 रन बनाए थे।




आईपीएल किक्रेट, आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला
27 April 2023
आईपीएल किक्रेट, आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

आईपीएल किक्रेट में कल रात बेंगलुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर एक सौ उनासी रन ही बना सकी।




आईपीएल क्रिकेट, आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
26 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
कल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हरा दिया। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। शुभमन गिल ने 34 गेंद में 56 रन और डेविड मिलर ने 22 गेंद में 46 रन जोड़े। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 152 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस 10 अंकों के साथ आईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर बना हुआ है।


आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और मुम्‍बई इंडियंस के बीच मुकाबला
25 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुम्‍बई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा।
हैदराबाद में डेल्ही कैपिटल्स ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हरा दिया। डेल्‍ही कैपिटल्‍स के 145 रन के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इससे पहले डेल्ही कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए।




आईपीएल क्रिकेट, आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का सामना सनराईजर्स हैदराबाद से होगा
24 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में शाम साढे सात बजे से शुरू होगा।कल रात ईडन गार्डन्‍स में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आठ विकेट खोकर 186 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स दस अंक लेकर आईपीएल 2023 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। कल एक अन्‍य मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात रन से हराया।


आईपीएल में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया
23 April 2023
आईपीएल में आज बेंगलुरू में खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात रन से हरा दिया है। 190 रन के लक्ष्‍य के जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे।




आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से
22 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज लखनऊ में गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच दोपहर बाद साढे तीन बजे से खेला जाएगा। एक अन्‍य मैच में शाम साढे सात बजे मुंबई में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्‍स से होगा।
कल रात चेन्‍नई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। 135 रन के लक्ष्‍य के जवाब में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। इससे पहले सनराइजर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाये। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के रविन्‍द्र जडेजा को प्‍लेअर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आईपीएल क्रिकेट में, आज चेन्नई में शाम साढ़े सात बजे चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
21 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में, आज चेन्नई में शाम साढ़े सात बजे चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। कल डेल्‍ही कैपिटल्स ने वर्षा से प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में डेल्‍ही कैपिटल्स ने 19 ओवर 2 गेंद में छह विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एक अन्य मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 24 रन से हरा दिया।

आज पंजाब किंग्‍स-रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स-कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला
20 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज मोहाली में पंजाब किंग्‍स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर से होगा। यह मैच दोपहर बाद साढे तीन बजे से खेला जाएगा। आज के दूसरे मुकाबले में दिल्‍ली में शाम साढे सात बजे से दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा।




आई.पी.एल. क्रिकेट में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 155 रन लक्ष्‍य रखा है
19 April 2023
आई.पी.एल. क्रिकेट में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 155 रन लक्ष्‍य रखा है।
लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। काइली मेयर्स ने 51 रन की पारी खेली।
प्रतियोगिता में कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मोहाली में, पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच दोपहर साढे तीन बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच दिल्‍ली में, शाम साढ़े सात बजे डेल्‍ही कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा।

आईपीएल क्रिकेट, आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा
19 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।






मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया
19 April 2023
कल आईपीएल में मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने पांच विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19 ओवर और पांच गेंद में 178 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियन्स के लिए सर्वाधिक 64 रन बनाने वाले कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।



अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में लौटने से उत्साहित मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी
17 April 2023
मुंबई और सनराइजर्स दोनों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। इन दोनों टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि सूर्यकुमार फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई में 25 गेंदों पर 43 रन बनाए जिससे उनकी टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीता।
यदि सूर्यकुमार की पारी आकर्षक थी तो ईशान किशन की आक्रामक पारी भी लाजवाब थी। उन्होंने 25 गेंदों पर 58 रन बनाए और मुंबई सनराइजर्स के खिलाफ भी इन दोनों से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा। पहले दो मैचों में संघर्ष करने वाली मुंबई की टीम अब संतुलित नजर आ रही है। तिलक वर्मा अच्छी लय में है जबकि कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने भी जरूरत पड़ने पर उपयोगी योगदान दिया है। गेंदबाजी विभाग में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि युवा ऋतिक शौकीन ने उनका अच्छा साथ दिया है। हालांकि जोफ्रा आर्चर के नहीं खेल पाने के कारण मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण में पैनापन नहीं है।
आर्चर की कोहनी की चोट उभर आई है। उनकी अनुपस्थिति में पिछले दो मैचों में रिले मेरेडिथ तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर और डुआन यानसन को कल पदार्पण का मौका दिया और इन दोनों के इस मैच में भी अंतिम एकादश में शामिल रहने की संभावना है। दूसरी तरफ सनराइजर्स को हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो नए नायक मिले हैं जिन्होंने उसके पिछली दो जीत में अहम भूमिका निभाई। ब्रूक ने 48 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। कप्तान एडेन मार्कराम ने इन दोनों मैचों में दूसरे छोर से उपयोगी योगदान दिया।
गेंदबाजों में स्पिनर मयंक मारकंडे ने सनराइजर्स की तरफ से अब तक सर्वाधिक छह विकेट लिए हैं जबकि उमरान मलिक, मार्को यानसन और भुवनेश्वर कुमार ने भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा है। इस मैच में दो जुड़वां भाई मार्को और डुआन भी आमने सामने हो सकते हैं।

पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंटस को दो विकेट से हराया
16 April 2023
आईपीएल क्रिकेट में कल पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराया। लखनऊ में पंजाब ने 160 रन का लक्ष्‍य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। एक अन्‍य मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने डेल्ही केपिटल्‍स को 23 रन से पराजित किया। आज मुम्‍बई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से और गुजरात टाइटंस का सामना गुजरात रॉयल्‍स से होगा।


बैंगलूरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराया
15 April 2023
आई.पी.एल. क्रिकेट में बैंगलूरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जीत के लिए मिले 175 रन के जवाब में डेल्ही कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए थे।



आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है
14 April 2023
आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना लिये हैं। कोलकाता ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंक लेकर तालिका में चौ‍थे स्‍थान पर है। हैदराबाद के तीन मैच में एक जीत के साथ दो अंक हैं और वह नौवे स्‍थान पर है।



आईपीएल में आज चेन्‍नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्स से
12 April 2023
आई पी एल क्रिकेट में आज शाम साढे सात बजे चेन्‍नई के एम ए चिदम्‍बरम स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्स के साथ होगा।
कल रात दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इससे पहले मुम्‍बई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। और दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 19 ओवर दो गेंदों में 173 रन पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्न ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने मात्र 25 गेंदों में 54 रन बनाये। मुंबई इंडियंस के लिए, जेसन बेहरेनडॉर्फ और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आईपीएल के 16वें सीज़न के शेड्यूल, गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना हैं पहला मैच
25 March 2023
IPL। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान हो गया है. लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी.
टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है.

आईपीएल 2023 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच

आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे. इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में ही होगा. देशभर के कुल 12 मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे. एक टीम लीग स्टेज में सात मैच अपने घर पर और सात मैच विपक्षी टीम के घर पर खेलेगी.

FIFA: ठुकराई सुआरेज की अपील,नहीं हटेगा बैन
11 July 2014
ज्यूरिख। फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा की याचिका समिति ने उरुग्वे के विवादित स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और उरुग्वे फुटबॉल संघ द्वारा सुआरेज पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। फीफा की याचिका समिति ने अनुशासन समिति द्वारा सुआरेज पर लगाए प्रतिबंधों को भी बरकरार रखा है।
गौरतलब है कि ब्राजील में जारी फीफा विश्व कप-2014 के एक ग्रुप मैच के दौरान इटली के खिलाड़ी जॉर्जियो चिलीनी को दांत काटने का दोषी पाए जाने पर फीफा ने सुआरेज पर नौ मैच और चार महीने के लिए फुटबॉल की किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।
सुआरेज और उरुग्वे खेल संघ के पास हालांकि अभी खेल पंचाट न्यायालय में याचिका दायर करने का विकल्प मौजूद है। फीफा ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि फीफा की याचिका समिति ने सुआरेज और उरुग्वे फुटबॉल संघ द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज करने का निर्णय लिया है, और फीफा की अनुशासन समिति द्वारा 25 जून, 2014 को दिए गए फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया है।

खेल बजट में बढ़ोतरी का पूरा फायदा नहीं उठा सकेंगे खिलाड़ी
11 July 2014
नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत को लगता है कि एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये घोषित किये बजट में 100 करोड़ रूपये की वृद्धि का पूरा फायदा नहीं उठा सकेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अभ्यास में जुटे खिलाड़ी 23 जुलाई से तीन अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट और इसके बाद एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये गुरुवार को घोषित किये बजट में 100 करोड़ रूपये की वृद्धि का पूरा फायदा उठाने में नाकाम रहेंगे.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को पेश किये आम बजट में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिये खेल बजट की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की.
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के अधिकारी ने कहा, ''हर साल काफी खेल स्पर्धाओं को करीब तीन से चार करोड़ रूपये दिये जाते हैं, इसे देखते हुए 100 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी बहुत अधिक है. लेकिन मुझे संशय है कि इस राशि का इस्तेमाल किस तरह किया जायेगा क्योंकि राष्ट्रमंडल खेल तो महज दो हफ्ते बाद हैं.''
100 करोड़ रूपये की राशि राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली 185 करोड़ रूपये की राशि से इतर है जो एथलीटों की देखरेख करती है. भारत ग्लास्गो राष्ट्रंडल खेलों में 17 प्रतिस्पर्धाओं में से 13 में शिरकत करेगा जबकि इंचियोन में 36 में से 30 स्पर्धाओं में भाग लेगा.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने इन दो प्रतियोगिताओं से टीम को हटाने की धमकी दी थी, उन्हें उम्मीद है कि जेटली द्वारा घोषित राशि में से उन्हें कम से कम 25 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी
FIFA WC:4-2 से जीता अर्जेटीना,रविवार को जर्मनी से खिताबी मुकाबला
11 July 2014
साओ पाउलो। पेनाल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-2 से हरा कर अर्जेटीना की टीम फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंच गयी. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का फैसला किया गया, जिसमें अर्जेटीना ने 4-2 से जीत दर्ज की. अब रविवार को होनेवाले फाइनल में अर्जेटीना का मुकाबला जर्मनी से होगी.
इससे पहले विश्व कप फुटबॉल के दूसरे सेमीफाइनल का अतिरिक्त समय भी गोल रहित बराबर रहा. अतिरिक्त समय के 15वें व 17वें मिनट में अर्जेटीना की ओर से लगातार हमले किये गये, लेकिन नीदरलैंड के गोलकीपर ने शानदार बचाव कर गोल नहीं होने दिये. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर काउंटर अटैक किये, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. अतिरिक्त समय के 99वें मिनट में नीदरलैंड के रॉबेन ने दूर से शॉट खेला, जो सीधे अर्जेटीना के गोलकीपर रोमारियो के हाथों में गया.
इससे पूर्व निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. बुधवार देर रात खेले गये इस मैच में अर्जेटीना को बढ़त हासिल करने का बेहतरीन मौका 15वें मिनट में मिला था, लेकिन नीदरलैंड के गोलकीपर जैसपर सिलिसन ने मेसी की फ्री किक को डाइव लगा कर रोक दिया था.

विदेशी जमीन पर पहला शतक लगाने के बाद बोले मुरली विजय
10 July 2014
नॉटिंघम। विदेशी सरजमीं पर अपना पहला और करियर का चौथा शतक जड़ने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय खुश हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन शतक जमाना सपना सच होने जैसा है.
विजय अभी 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 259 रन बना चुका है. विजय ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं अभ्यास मैच और नेट्स पर गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा था. इसलिए मैं सकारात्मक सोच के साथ उतरा था और टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहता था. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी और मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था. मैंने इसका सपना देखा था और यह सच हो जाने से बहुत खुश हूं.'
मुरली विजय ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी आठ पारियों में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन वह केवल अर्धशतक लगा पाए थे. उन्होंने बताया कि यह बात किसी हद तक उनके दिमाग में थी लेकिन उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला. विजय ने कहा, 'वहां जो कुछ हुआ उसके लिये मेरे पास कोई बहाना नहीं है मैं कुछ अच्छी गेंदों पर आउट हो गया लेकिन आखिर में सच यही था कि मैंने वहां रन नहीं बनाए थे. इसलिए मैंने उससे सबक सीखा और इस बारे में ज्यादा सोचे बिना आगे बढ़ गया.'
उन्होंने कहा, 'मैंने धैर्य बनाए रखने पर ध्यान दिया. आपको क्रीज पर समय बिताना होता है और जल्दबाजी से बचना होता है. यह पांच दिनों का मैच है और आपको विरोधी टीम को थकाना होता है. यही मेरी रणनीति थी और इस बीच मैं इसी पर काम कर रहा था. एक बार जब आपके पांव जम जाते हैं और लय बन जाती है तो फिर आपको बल्लेबाजी में मजा आने लगता है.'

ब्राजील को 7-1 से रौंद जर्मनी फाइनल में
10 July 2014
ब्राजील। पांच बार के चैम्पियन ब्राजील के फुटबॉल इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखते हुए जर्मनी ने उसे 7-1 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही फुटबॉल का दीवाना मेजबान देश शोक के सागर में डूब गया।
घायल सुपरस्टार नेमार के बिना जज्बातों से भरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली ब्राजीली टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में यह सबसे शर्मनाक हार है। जर्मनी ने जापान में 2002 फाइनल में 0-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
जर्मनी के लिए थॉमस मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मिरोस्लाव क्लोसे (23वां), टोनी क्रूस (24वां और 26वां), सैमी केदिरा (29वां) और आंद्रे शूएरले (69वां और 79वां) ने गोल दागे।
ब्राजील के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में ऑस्कर ने किया लेकिन तब तक टीम का फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय हो चुका था।
ऐसा लग रहा था मानो ब्राजीली फुटबॉल खेलना ही भूल गए हैं क्योकि पहले आधे घंटे में उन्होंने पांच गोल गंवा दिये। निलंबित कप्तान थिएगो सिल्वा के बगैर टीम अमैच्योर क्लब टीम से भी बदतर खेल रही थी
क्लोसे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आज 16वां गोल दागा। उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा जिनके नाम 15 गोल हैं। इसके अलावा वह चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए।
दूसरी ओर मैदान को पीले सागर में डुबोने वाले ब्राजीली प्रशंसक इस शर्मनाक हार के बाद सदमे में नजर आये। अब तक ब्राजीली रियो डी जिनेरियो के माराकाना स्टेडियम पर खेले गए 1950 विश्व कप फाइनल में उरूग्वे से मिली हार को राष्ट्रीय त्रासदी मानते आये थे लेकिन अब देखना होगा कि 64 साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे देश पर जर्मनी के हाथों इस हार का कितना असर होगा।
वहीं लगातार चौथा विश्व कप सेमीफाइनल खेल रहे जर्मन खिलाड़ियों ने पहले ही हाफ में मैच का नतीजा साफ कर दिया था जब उन्होंने सात मिनट के भीतर चार गोल किये। मूलर के गोल के बाद ब्राजीली डिफेंस तितर बितर हो गया।
मैच के पहले कॉर्नर पर किसी ब्राजीली डिफेंडर ने मूलर को मार्क ही नहीं किया था। मूलर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल किया क्योंकि उनका पहला शॉट ब्राजीली गोलकीपर जूलियो सेसार ने बचा लिया था।
अगले मिनट में क्रूस ने जर्मनी की बढ़त तीन गोल की कर दी। मेसुत ओजिल ने कप्तान फिलीप लाम को पास दिया जिसने ब्राजीली बाक्स की ओर गेंद बढ़ाई। मूलर चूक गए लेकिन क्रूस ने गेंद को लपककर गोल के भीतर डाल दिया।
क्रूस ने तीन मिनट के भीतर दूसरा गोल किया। केदिरा ने जर्मनी के जवाबी हमले की अगुवाई करते हुए क्रूस को पास दिया। केदिरा ने भी 29वें मिनट में ओजिल और क्लोसे के मूव को फिनिशिंग तक पहुंचाया।
ब्राजील को पहले 15 मिनट में गोल का अंतर कम करने के मौके मिले लेकिन खिलाड़ी उन्हें भुना नहीं सके। खेल के 58वें मिनट में क्लोसे की जगह आये शर्रेल ने 10 मिनट के भीतर दो गोल दागे। अब जर्मनी का सामना रविवार को फाइनल में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।
मुरली का शतक, भारत 4 विकेट पर 259 रन
10 July 2014
नॉटिंघम। मुरली विजय ने नाबाद 122 रन की बेशकीमती पारी खेलते हुए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज 4 विकेट पर 259 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतक जमाया। दोनों बल्लेबाज दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद पवेलियन लौटे।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को उनके हाल के शानदार प्रदर्शन का ईनाम देते हुए उन्हें टेस्ट पदार्पण करने का मौका दिया। विजय और शिखर धवन (12) ने भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए सात ओवर में 33 रन जोड़े। धवन को शुरू में संघर्ष करना पड़ा और वह 24 गेंदों पर 12 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर को कैच थमा बैठे।
विजय ने फिर विश्वसनीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की मजबूत साझेदारी की। विजय ने अपना अर्धशतक 68 गेंदों में 11 चौकों की मदद से पूरा किया। लंच के समय भारत का स्कोर 30 ओवर में एक विकेट पर 106 रन था। लंच के समय विजय 55 और पुजारा 38 रन पर नाबाद थे लेकिन लंच के बाद भारत को जल्दी-जल्दी दो झटके लगे। पुजारा ने एंडरसन की गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद को हवा में उछाल बैठे। इयान बेल ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।
भारत का दूसरा विकेट 106 के स्कोर पर गिरा। इसके एक रन बाद ही विराट कोहली को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना शिकार बना लिया। कोहली दूसरी स्लिप में बेल को कैच थमा बैठे। दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद भारत की स्थिति नाजुक नजर आने लगी थी लेकिन विजय और रहाणे की साझेदारी ने भारत को उबार लिया। रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान धोनी क्रीज पर आए जिन्होंने विजय के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की और अंत तक मैदान में डटे रहे।

फीफा ने सिल्वा का निलंबन वापस लेने से इनकार किया
09 July 2014
रियो दि जिनेरियो। फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मेजबान ब्राजील की शर्मनाक हार ने लाखों दिलों के साथ ढेरों रिकॉर्ड भी तोड़े। जर्मनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान और पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को 7-1 से रौंदकर फाइनल की सीट पक्की कर ली।
ब्राजील की सबसे बड़ी और सबसे घटिया हार के दौरान ढेरों रिकॉर्ड बने। उनका ब्योरा कुछ इस प्रकार से है -

ब्राजील की सबसे बड़ी पराजय

94 साल बाद ब्राजील इतने बड़े अंतर से पराजित हुआ है। इससे पहले 1920 में हुए कोपा अमेरिका कप में उरुग्वे ने ब्राजील को 6-0 से हराया था।

वर्ल्ड कप की सबसे घटिया पराजय

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील की यह अब तक की सबसे बड़ी पराजय है। 1998 के फाइनल में उसे फ्रांस ने 3-0 से रौंदा था।

39 साल बाद घर में मिली हार

39 साल बाद यह पहला मौका है जब ब्राजील की टीम घरेलू मैदान पर खेलते हुए कोई इंटरनेशनल मैच हारी है। इससे पहले 1975 के कोपा अमेरिका कप में पेरी ने उसे 3-1 से हराया था। वह मैच भी बेलो हॉरिजॉन्टे में था।
यही नहीं, किसी भी लेवल के मैच में घर पर खेलते हुए यह ब्राजील की 2002 के बाद पहली पराजय है। तब पराग्वे ने उसे 1-0 से पराजित किया था।

80 साल बाद खाए 7 गोल

ब्राजील ने 80 साल बाद विपक्षी टीम के हाथों 7 गोल खाए हैं। इससे पहले 1934 में यूगोस्लाविया के खिलाफ फ्रेंडली मैच में ब्राजील 4-8 से पराजित हुआ था।

जर्मन क्लोस ने रचा इतिहास

जर्मनी की जीत में योगदान देने वाली मिरोस्लाव क्लोज ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मैच के 23वें मिनट में गोल कर उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। यह उनका 16वां गोल था। उन्होंने मेजबान टीम के पूर्व दिग्गज रोनाल्डो के 15 वर्ल्ड कप गोल के रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।
संयोग से जब क्लोज ने यह रिकॉर्ड गोल किया, तब रोनाल्डो ग्लोबो टेलीविजन पर मैच की कमेंट्री कर रहे थे।

जर्मनी ने रचा इतिहास
जर्मनी की टीम फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 7 गोल करने वाली पहली टीम बन गई है। उससे पहले 1954 के वर्ल्ड कप में वेस्ट जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को सेमीफाइनल में 6-1 से पराजित किया था।
1930 के सेमीफाइनल मैचों में अर्जेंटीना और उरुग्वे ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-1 से हराया था।
यही नहीं, जर्मनी ने ब्राजील पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले 1986 में हुए एक दोस्ताना मैच में जर्मनी ने ब्राजील को 2-0 से हराया था।

नॉटिंघम टेस्ट : पिछली हार से उबरने के लिए उतरेगी टीम इंडिया
09 July 2014
नॉटिंघम। कई नए चेहरों से सुसज्जित भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पांच टेस्ट मैचों के शृंखला का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो विदेशी धरती पर तीन वर्षों से चले आ रहे सूखे को समाप्त करना चाहेगी।
2011 में विश्व कप जीतने के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय टीम को 0-4 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
अब देखना होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा भारतीय टीम इंग्लैंड में मिली पिछली हार से उबर पाती है या नहीं। भारतीय टीम में पिछली बार की अपेक्षा इस बार कई नए चेहरे हैं, जो इंग्लिश वातावरण में पहली बार खेलेंगे। धोनी के अलावा पिछले इंग्लैंड दौरे पर आने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ गौतम गंभीर और इशांत शर्मा ही मौजूदा टीम में शामिल हैं।
युवा खिलाड़ियों में विराट कोहली से सबसे अधिक उम्मीदें हैं, वहीं शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए यह दौरा अपनी काबिलियत साबित करने वाला होगा।
इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता अपनी गेंदबाजी को लेकर है। स्टेडियमों में स्थापित नए ड्रेनेज सिस्टम के कारण पिचों की प्रकृति काफी बदल चुकी है और यह नई पिच स्पिन गेंदबाजी के अधिक अनुकूल मानी जा रही है।
इंग्लैंड का पिछला दौरा तेंदुलकर और द्रविड़ की बेहतरीन पारियों का गवाह बना था, वहीं आगामी शृंखला देश को नए टेस्ट सितारे दे सकता है।
भारतीय गेंदबाजी दल में सात तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और इशांत शर्मा को वरुण एरॉन, ईश्वर पांडेय, स्टुअर्ट बिन्नी और पंकज सिंह जैसे युवा गेंदबाजों का साथ मिला है। इनमें इशांत को छोड़कर सभी गेंदबाजों का यह पहला इंग्लैंड दौरा है।
इंग्लैंड टीम ने 2011 में जब भारतीय टीम का सफाया किया था, उस समय बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केविन पीटरसन, ग्रीम स्वान और एंड्र स्ट्रॉस इस बार नहीं हैं। लेकिन कुक, इयान बेल और मैट प्रायर का अनुभव उनके साथ जरूर है।
कुक हालांकि पिछले वर्ष एशेज शृंखला हारने के बाद से विवाद के चलते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कई दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की, लेकिन इसके बावजूद ईसीबी ने उन पर भरोसा बनाए रखा।

टीमें :

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), सैम रॉब्सन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जोए रूट, मोइन अली, मैच प्रायर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, लिएम प्लंकेट, जेम्स एंडरसन और जोस बटलर।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, ईश्वर पांडेय, इशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन, रिद्धिमान साहा, पंकज सिंह।
फीफा विश्व कप : डच 'तिकड़ी' के सामने मेसी की चुनौती
09 July 2014
साओ पाउलो। फीफा विश्व कप-2014 का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को नीदरलैंड्स और दो बार के चैम्पियन अर्जेटीना के बीच एरेना कोरिंथियंस में खेला जाएगा। यह मैच डच तिकड़ी नाम से मशहूर अर्जेन रोबेन, वेस्ले श्नाइडर और कप्तान रोबिन वैन पर्सी के सामने अर्जेटीनी कप्तान लियोनेल मेसी की चुनौती का गवाह बनेगा। मेसी जहां अकेले दम पर अपनी टीम को 1986 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाने की मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे वहीं नीदरलैंड्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल करना चाहेगी।
गत उपविजेता नीदरलैंड्स ने स्पेन के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज कर मौजूदा विश्व कप की बेहद आक्रामक शुरुआत की और अब वह खिताब से दो कदम दूर है। नीदरलैंड्स एकमात्र ऐसी टीम है जो तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद अब तक खिताब से महरूम है।
इस बार लेकिन गत उपविजेता नीदरलैंड्स की खिताब के प्रति बेताबी उनके तेज-तर्रार और दृढ़ प्रदर्शन से साफ-साफ झलक रही है। रोबेन और पर्सी जैसे बेहद तेज-तर्रार फॉरवर्ड खिलाड़ियों की बदौलत सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी डच टीम की राह की अगली बाधा है
अर्जेटीनी टीम अब तक अपने सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जरूर गई है, लेकिन उसमें उसके स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी का एकल प्रयास ज्यादा ही नजर आया है। स्विट्जरलैंड के खिलाफ अंतिम-16 दौर के मैच में एकमात्र गोल करने वाले एंजेल डी मारिया के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण उनकी मुश्किल और बढ़ चुकी है।
हमले करने के मामले में अर्जेटीना 280 हमलों के साथ मौजूदा विश्व कप में सबसे आगे है, वहीं नीदरलैंड्स 12 गोल कर गोल करने के मामले में कोलंबिया के साथ संयुक्त रूप से सबसे ऊपर है।
अर्जेटीना का नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले हुए हैं, जिसमें अर्जेटीना को सिर्फ एक बार सफलता मिली है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुए चार मैचों में अर्जेटीना को एक जीत मिली है, जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रा रहा।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों टीमों के बीच हुए आठ मैचों में चार मौकों पर नीदरलैंड्स जीता है जबकि एक मौके पर अर्जेटीना जीता है। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।
अर्जेटीना हालांकि इस मामले में किस्मत का धनी कहा जाएगा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली एकमात्र जीत उसे 1978 के विश्व कप के फाइनल में मिली थी, जिसकी बदौलत अर्जेटीना पहली बार विश्व विजेता बना था।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार भी अर्जेटीना की किस्मत उसका साथ देगी, या मेसी का जादू उसे नीदरलैंड्स से पार दिलाएगा?
नीदरलैंड्स टीम ने हालांकि पिछले चार वर्षो से लगातार उम्दा फुटबाल खेल का प्रदर्शन किया है और एक टीम के रूप में जर्मनी के बाद वह सबसे सशक्त टीम नजर आ रही है। दूसरी ओर 24 वर्षो के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाला अर्जेटीना अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है।
मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर गौर करें तो अर्जेटीना जहां अब तक अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है, वहीं नीदरलैंड्स को चार में जीत मिली है और एक मैच ड्रा रहा है। नीदरलैंड्स ने हालांकि इस दौरान 12 गोल किए हैं, जबकि अर्जेटीना सात गोल ही कर सका है।
नीदरलैंड्स के शॉट की एक्यूरेसी 70 फीसदी है, तो अर्जेटीना के 60 फीसदी शॉट सही लगे हैं। हालांकि पास के मामले में दोनों टीमों की एक्यूरेसी बराबर (80 प्रतिशत) है।
इस टीम ने रोबेन और पर्सी की बदौलत पहले ही मैच में मौजूदा चैम्पियन स्पेन को 5-1 से हराकर यह संकेत दिया कि वह 2010 की गलतियों से सीख लेकर इस बार अपनी रूठी किस्मत को जगाने के लिए किस कदर उतावला है।

फीफा ने सिल्वा का निलंबन वापस लेने से इनकार किया
08 July 2014
रियो दि जिनेरियो। फीफा ने कप्तान थियागो सिल्वा को जर्मनी के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने की अनुमति देने का ब्राजील का अनुरोध ठुकरा दिया है। फीफा की अनुशासन समिति ने एक बयान में ब्राजील के इस अनुरोध को खारिज करते हुए कहा कि इस मांग का कोई कानूनी आधार नहीं है।
सिल्वा को कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीला कार्ड मिला था। समिति के प्रमुख ने कोलंबियाई डिफेंडर जुआन कैमिलो जुनिगा पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी ठुकरा दी। जुनिगा ने ब्राजीली सुपरस्टार नेमार की पीठ में घुटने से मारा था जिसके बाद उनकी रीढ की हड्डी टूट गई और वह विश्व कप से बाहर हो गए।
बयान में कहा गया कि समिति को उस घटना का दुख है और वह नेमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी है। जुनिगा को हालांकि दंड नहीं दिया जा सकता क्योंकि उस घटना को मैच अधिकारियों ने देखा था। अनुशासनात्मक कार्रवाई उसी दशा में हो सकती है जब रैफरी गलती करने वाले खिलाड़ी को लाल या पीला कार्ड दिखाता है।

फ़ीफा: सेमीफाइनल में ब्राजील के सामने होगी जर्मनी की दीवार
08 July 2014
ब्राजील। ब्राजील और जर्मनी मंगलवार को विश्व कप फुटबाल के सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे तो दोनों यूरोप और दक्षिण अमेरिकी फुटबाल प्रतिद्वंद्विता के पुराने फलसफों की नयी परिभाषाएं गढी जाएंगी। विश्व कप की दोनों महाशक्तियां 24वीं बार सेमीफाइनल खेल रही हैं लेकिन 2002 फाइनल के बाद पहली बार एक दूसरे के मुकाबिल हैं।
उस समय जर्मन टीम के पास ओलिवर कान के रू प में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर था तो ब्राजील के पास ‘आर तिकड़ी’ यानी रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो और रिवाल्डो थे। गोल के सामने दीवार की तरह अडिग रहने वाले कान ने उस रात गलती की जिससे लुई फिलीप स्कालरी की टीम ने पांचवां (पेंटा) खिताब जीता। बारह साल बाद एकमात्र समानता यह है कि स्कालरी फिर ब्राजील के कोच है और जर्मनी के पास भी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर मैनुअल नूयेर है।
जर्मनी ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 500 पास आपस में दिये हैं जो ब्राजील से 1000 ज्यादा है । टीम हालांकि चिली से पीछे है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जर्मनी ने 2006 में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के बाद से पिछले तीन विश्व कप में 40 गोल किये हैं जिससे वह लगातार चार बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अल्जीरिया और फ्रांस को हराकर अंतिम चार में पहुंचने वाली जर्मन टीम ने अपने फुटबाल इतिहास की कुछ कड़वीं यादों के जख्मों पर भी मरहम लगाया है।
आधुनिक फुटबाल में जर्मन टीम को उसकी कलात्मक शैली के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले तीन विश्व कप में वह आखिरी बाधाएं पार नहीं कर सकी। 2002 फाइनल में तो 2006 और 2010 सेमीफाइनल में उसे पराजय झेलनी पड़ी। दूसरी ओर ब्राजील का एकमात्र मकसद अपनी सरजमीं पर खिताब जीतना है और वे काफी आक्रामक खेल दिखा रहे हैं। स्कालरी की टीम ने कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 31 फाउल किए जो इस विश्व कप में किसी टीम के सर्वाधिक फाउल हैं।
जर्मनी के बास्टियन श्वेनस्टाइगर ने कहा कि मैं साफ सुथरी चुनौतियों के लिए तैयार हूं लेकिन एक या दो टक्कर ऐसी रही जिसमें सीमा पार कर दी गई थी। ब्राजील की टीम बदल गई है और उसके खेलने की शैली भी। हमें और रैफरी को इससे सजग रहना होगा। ब्राजील के पोस्टर ब्वाय नेमार ने कहा कि उन्हें गंदे तरीके से जीतने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन क्वार्टर फाइनल में यह रणनीति उल्टी पड़ गई और रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वह खुद विश्व कप से बाहर हो गए।
सानिया मिर्जा पहली बार शीर्ष पांच में
08 July 2014
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में अपने करिअर में पहली बार पांचवीं पायदान पर पहुंच गर्इं। पिछले 11 साल से टेनिस खेल रही सानिया का यह डबल्स रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सानिया और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक विंबलडन में दूसरे दौर में बाहर हो गर्इं थीं लेकिन इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें 130 रैंकिंग अंक मिले थे।
सानिया ने कहा कि तीसरे आपरेशन के बाद वापसी करना मेरे लिए काफी कठिन सफर था क्योंकि उस समय लग रहा था कि मेरा करिअर खत्म हो गया है।
इस तरह वापसी करके विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचना संतोषजनक है। सिंगल्स रैंकिंग में अंकिता रैना एक पायदान चढ़कर 285वें नंबर पर पहुंच गर्इं। एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन दस पायदान गिरकर 135वें स्थान पर आ गए। डबल्स में लिएंडर पेस 13वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि रोहन बोपन्ना तीन पायदान नीचे आ गए।

फेडरर को हराकर नोवाक जोकोविच ने जीता दूसरी बार विंबलडन का खिताब
07 July 2014
लंदन। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी और 17 ग्रैंड स्लैम के विजेता रोजर फेडरर को हरा कर विंबलडन में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह जोकोविच का विंबलडन में दूसरा और कुल सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
उन्होंने इससे पहले यहां 2011 में खिताबी जीत दर्ज की थी. जोकोविच ने पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-6, 5-7, 6-4 से जीत दर्ज की. इस तरह फेडरर का दो साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. साथ ही अगर फेडरर जीत जाते तो वह सबसे अधिक उम्र में विंबलडन जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते.
पहले सेट में दोनों खिलाडि़यों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. फेडरर ने इसे अंतत: टाइब्रेकर में अपने नाम किया. इसके बाद जोकोविच लय में लौटे और अगले दो सेट जीत कर मैच में बढ़त हासिल कर ली. जोकोविच ने भी तीसरा सेट टाइब्रेकर में ही जीता. चौथे सेट में एक समय सर्बियाई खिलाड़ी आगे था और ऐसा लग रहा था कि वह इसे जीतकर मैच अपने नाम कर लेगा. लेकिन, फेडरर के इरादे कुछ और थे. उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच को दो-दो सेटों की बराबरी पर ला दिया. आखिरी सेट में भी दोनों खिलाडि़यों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतत: बाजी सर्बियाई स्टार के हाथ लगी.

नीदरलैंड पहुंचा सेमीफ़ाइनल में, कोस्टा रिका को हराया
07 July 2014
ब्राजील। ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने पेनल्टी शूट आउट में कोस्टा रिका को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
निर्धारित समय और उसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.
पेनल्टी शूट आउट में नीदरलैंड्स के लिए वॉन पर्सी, रोबेन, श्नाइडर और कूयट ने गोल किए. कोस्टा रिका के लिए बोर्गेस, गोंज़ालेज़ और बोलानोस ने गोल किए लेकिन रूइज़ और यूमाना गोल करने में नाकाम रहे.
पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मेज़बान ब्राज़ील का सामना जर्मनी से और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना अर्जेंटीना से होगा.
नीदरलैंड्स इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.
अमला के शतक से द अफ्रीका जीता
07 July 2014
कोलंबो। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के शतक तथा गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 75 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. अमला ने 130 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का की मदद से 109 रन बनाये. उन्होंने कप्तान एबी डिविलियर्स (75) के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की टीम 40.3 ओवर में 229 रन पर आउट हो गयी. जब तक कुमार संगकारा (88) क्रीज पर थे तब तक मैच जीवंत लग रहा था. उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका को जीत दर्ज करने में देर नहीं लगी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने तीन विकेट लिये.

बादशाहत के लिए भिड़ेंगे जोकोविच और फेडरर
05 July 2014
लंदन। मैराथन मैन के नाम से मशहूर सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जाएंट किलर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव की कड़ी चुनौती पर शुक्रवार को 6-4, 3-6, 7-6, 7-6 से काबू पाते हुए विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली जहां उनके सामने 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर होंगें।
चौथी सीड फेडरर ने दूसरे सेमीफाइनल में एक और युवा तुर्क आठवीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक को लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से धो दिया। स्विस मास्टर ने यह मुकाबल एक घंटे 41 मिनट में जीता।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने चार सेटों तक चला यह मुकाबला तीन घंटे दो मिनट में जीता। वर्ष 2011 में यहां चैंपियन रह चुके जोकोविच ने गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को टूर्नामेंट से बाहर करने वाले दिमित्रोव को अपनी जबर्दस्त संघर्ष क्षमता के दम पर खिताबी मुकाबले में पहुंचने से रोक दिया।
जोकोविच चौथे सेट के टाईब्रेक में 3-6 से पिछड़े हुए थे और उस समय ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला पांचवें सेट तक जाएगा। लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 6-6 से बराबर किया और फिर टाईब्रेक को 9-7 से निपटाकर फाइनल में जगह बना ली।
सात बार विंबलडन जीत चुके फेडरर ने ग्रास कोर्ट पर अपनी 'कलास' का नमूना पेश करते हुए सात में से तीन ब्रेक भुनाए, छह एस और 32 विनर्स लगाए। राओनिक को एक ब्रेक अंक मिला जिसे वह भुना नहीं पाए। राओनिक ने हालांकि 17 एस और 36 विनर्स लगाए लेकिन उनके चार डबल फॉल्ट और 17 बेजां भूलें उन्हें भारी पड़ीं।
32 वर्षीय फेडरर इस जीत के साथ नौवीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए और अब वह रिकॉर्ड आठवें खिताब से एक कदम दूर रह गए हैं। फेडरर ने 23 वर्षीय राओनिक पर जीत दर्ज करने के बाद अपनी मुट्ठी जश्न में हवा में लहरा दी।
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में छह बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर अपने शानदार खेल से दिखाया कि क्यों उन्हें मैराथन मैन कहा जाता है और 11वीं सीड दिमित्रोव जैसे युवा तुकरे को अभी उनके स्तर तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ेगा।
अपना 23वां ग्रैंड सेमीफाइनल खेल रहे जोकोविच ने 23 वर्षीय दिमित्रोव को बेसलाइन पर अपने बेहतरीन खेल से निर्णायक मौकों पर रोके रखा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को सेंटर कोर्ट की बेसलाइन पर ग्राउंड पर टिके रहने को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ा। दोनों खिलाड़ी कई बार फिसले लेकिन दोनों ने ही लाजवाब टेनिस का प्रदर्शन किया।
जोकोविच ने पहला सेट 6-4 से जीता जबकि दिमित्रोव ने दूसरेसेट में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत हासिल की। तीसरा सेट टाईब्रेक में खिंचा और इस सेट के टाईब्रेक को जोकोविच ने 7-2 से जीता। यह सेट 52 मिनट तक चला।
चौथा सेट सबसे ज्यादा लंबा रहा और 61 मिनट तक चला। इस सेट का टाईब्रेक टॉप सीड खिलाड़ी ने 9-7 से जीता। जोकोविच ने मैच में 17 एस लगाए और सिर्फ दो डबल फॉल्ट किए जबकि दिमित्रोव ने 15 एस तो मारे लेकिन आठ डबल फॉल्ट भी कर बैठे। जोकोविच ने छह में से तीन ब्रेक अंक भुनाए वहीं दिमित्रोव 11 में से तीन ब्रेक अंक भुना पाए।
दोनों खिलाड़ियों के विनर्स लगभग एक बराबर रहे। लेकिन बेजाभूलें करने में दिमित्रोव आगे रहे। जोकोविच के रैकेट से 45 विनर्स और 26 बेला भूलें निकली तो दिमित्रोव ने 48 विनर्स लगाने के अलावा 33 बेजा भूलें की। इस हार के साथ किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहली बार खेल रहे पहले बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

फीफा 2014 : ब्राजील को झटका, नेमार विश्वकप से बाहर
05 July 2014
ब्राजील। अपनी मेजबानी में विश्वकप जीतने का ख्वाब देख रही ब्राजील की टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसका सबसे चर्चित खिलाड़ी नेमार रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
नेमार को यह चोट कल क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया पर मिली 2-1 से जीत के दौरान लगी।
कोलंबियाई डिफेंडर जुआन जुनिग के साथ यहां मैच के अंतिम मिनटों में गेंद लपकने के प्रयास में नेमार इस कोलंबियाई खिलाड़ी के घुटने से टकराकर मैदान पर गिर गए और उन्हें दर्द से कराहते हुए स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
नेमार की चोट और कप्तान थिएगो सिल्वा के अगले मैच के निलंबन जैसी बुरी खबरों के बीच डेविड लुइज के सनसनीखेज गोल ने ब्राजील को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया जहां उसका मुकाबला जर्मनी से होगा।
टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लासमर ने संवाददाताओं से कहा कि अस्पताल में हुई जांच में पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है।
ब्राजीलियाई कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नेमार को पूरे टूर्नामेंट में निशाना बनाया गया और उन्हें घेरने के लिए किसी को कोई सजा नहीं मिली।
उन्होंने कहा, 'मैं पिछले तीन मैचों से कह रहा हूं कि नेमार को निशाना बनाया गया है लेकिन अन्य सभी देश कह रहे थे कि यह सच नहीं है बल्कि उनके खिलाड़ियों को घेरा जा रहा है।'
कोलंबियाई गोलकीपर डेविड ओस्पिना को रोकने पर सिल्वा को टूर्नामेंट में दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया जिससे अब वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। स्कोलरी ने कहा कि जुनिग को पीला कार्ड तक नहीं दिखाया गया जबकि सिल्वा को बिना किसी कारण पीला कार्ड दिखा दिया गया।
ब्राजील 12 साल में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन टीम के विश्वकप जीतने का दावा करने वाले स्कोलारी के सामने अब कड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
कोलंबियाई फुटबालर जेम्स रोड्रिगेज पांच मैचों में छह गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने कल ब्राजील के खिलाफ पेनल्टी स्पॉट से गोल किया।
इस मैच में गोल करने वाले लुइज ने कहा, 'प्रदर्शन शानदार रहा क्योंकि मैंने ऐसी जगह से बिल्कुल सटीक शाट मारा जहां से गेंद कई दिशाओं में जा सकती थी और गोलकीपर के लिए यह रोकना मुश्किल था।'
'रिपोर्ट आने दीजिए और फिर मैं बोलूंगा': श्रीनिवासन
05 July 2014
नई दिल्‍ली। आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने खुद को पाक-साफ बताया. श्रीनिवासन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि आईपीएल में मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे क्रिकेट की छवि खराब हुई है. इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा आईपीएल मैच फिक्सिंग मामला अभी अदालत में चल रहा है इस पर बोलना अभी ठीक नहीं है.
बॉलीवुड कलाकार विंदू दारा सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये. उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में दावा किया था कि पूरा का पूरा आइपीएल ही फिक्स है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. विंदू ने आइपीएल फिक्सिंग कांड के खुलासे के पीछे मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की जंग को जिम्मेदार बताया.
उन्हेंने दावा किया ललित मोदी किसी भी सूरत में एन श्रीनिवासन को बोर्ड से बाहर करना चाहते थे और शरद पवार ने इसमें ललित मोदी की मदद की. विंदू दारा सिंह ने खुद को इस मामले में छोटी मछली बताया, जो थोड़ी बहुत सट्टेबाजी किया करता था.
विंदू ने आइपीएल फिक्सिंग में ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ के मालिक विजय माल्या पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. उनके मुताबिक विजय माल्या एक आइपीएल से फिक्सिंग के जरिये 100-200 करोड़ रुपये आसानी से कमाते हैं.
ये था मामला

आइपीएल मैच फिक्सिंग मामले में एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्‍पन को दोषी पाया गया था. फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली उच्चस्तरीय मुद्गल समिति ने बीसीसीआई मुखिया श्रीनिवासन के विवादास्पद दामाद मयप्पन को दागी करार दिया.
जांच समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी के तौर पर और आइपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित होती है

द्रविड ने कहा,रनों की संख्या में तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर होंगे कैलिस
04 July 2014
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने दक्षिण अफ्रीका के महान आल राउंडर जाक कैलिस की तारीफ की है. उन्‍होंने जाक कैलिस को क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा महान खिलाड़ी करार दिया. जाक कैलिस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले पांचवें विश्व कप में भाग लेने की तैयारियों में जुटे हैं.
द्रविड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो डाट काम में नई वीडियो सीरीज मार्डन मास्टर्स में कहा, मुझे लगता है कि वह (कैलिस) सचमुच कुछ रिकार्ड तोड़ रन जुटायेगा. अगर आप देखो तो मुझे लगता है कि वह तेंदुलकर के ओवरआल रनों के बाद शायद दूसरे नंबर पर रहेगा. द्रविड ने इस 38 वर्षीय खिलाड़ी, जो इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका में हैं, के बारे में कहा, वह इतने दबाव के बावजूद बहुत फिट दिखता है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखते हुए उन्‍हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है. ऐसा लगता है कि वह कुछ समय के लिये ऐसे ही शानदार तरीके से खेलेगा.
द्रविड को लगता है कि टेस्ट में 13289 रन और वनडे में 11574 रन को देखते हुए कैलिस की उपलब्धियां शानदार हैं जबकि क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर का टेस्ट में 15921 रन और वनडे में 18426 रन का रिकार्ड हैं. उन्होंने कैलिस की बल्लेबाजी तकनीक की बड़ी प्रशंसा की.

डर्बीशर के खिलाफ भारत की जीत, दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों का जलवा
04 July 2014
डर्बीशर। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले डर्बीशर के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच में पांच विकेट की मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। भारत ने अपने गेंदबाजों को अभ्यास का मौका देने के लिए सुबह अपनी पहली पारी बुधवार के स्कोर छह विकेट पर 341 रन पर समाप्त घोषित कर दी थी। डर्बीशर ने भी अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 156 रन के स्कोर पर घोषित करके मैच में रोमांच भर दिया। पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 142 रन का लक्ष्य मिला और उसने 36.3 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (9) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद मुरली विजय (रिटायर्ड आउट 41) और अजिंक्य रहाणे (रिटायर्ड आउट 39) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। ये दोनों अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए पवेलियन लौट आए। इसके बाद कप्तान धौनी ने रोहित शर्मा को भेजा। रोहित ने चौके से खाता खोला, लेकिन वह केवल दस रन बनाकर डेविड वेनराइट की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटे। ऋद्धिमान साहा (19) भी मैच खत्म होने से पहले आउट हो गए। विजयी चौका जड़ने वाले गौतम गंभीर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत ने सुबह डर्बीशर को दूसरी पारी खेलने का मौका दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले अभ्यास मैच की तुलना में अच्छी गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद शमी और स्टुअर्ट बिन्नी को एक-एक विकेट मिला। शमी ने पिंडली की संभावित चोट से उबरकर 11 ओवर किए और पाल बोरिंगटन को पगबाधा आउट किया। भारत के लिए अच्छी खबर इशांत शर्मा की गेंदबाजी रही जिन्होंने सात ओवर के अपने पहले स्पैल में केवल दस रन दिए। दिलचस्प बात यह रही कि पंकज सिंह, ईश्वर पांडे और वरुण एरोन से गेंदबाजी नहीं करवाई गई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जुलाई से नॉटिंघम में खेला जाएगा।
विंबलडन:डबल्स के सेमीफाइनल में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी
04 July 2014
लंदन। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस विंबलडन के पुरूष युगल में अपने जोड़ीदार स्टेपानेक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. पेस और स्टेपानेक की पांचवीं वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद जिम्नोजिच की जोड़ी को 3-6, 7-6(7-5), 6-3, 6-4 से मात दे दी.
इससे पहले पेस ने विंबलडन में अपना पुरूष युगल खिताब 1999 में जीता था. हालांकि, उसके बाद से वह विंबलडन के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ सके हैं. गौरतलब है कि इस बार पेस के लिए विंबलडन में 14 साल का सूखा खत्म करने का मौका है. पेस इस बार खिताब जीतकर अपने आपको साबित करना चाहेंगे.

विम्बलडन : नोवाक जोकोविक सेमीफाइनल में, एंडी मरे बाहर
03 July 2014
विंबलडन। सर्वोच्च वरीय सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन के नौंवे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। पुरुष एकल वर्ग में हालांकि मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के एंडी मरे को हारकर बाहर होना पड़ा। कोर्ट-1 पर बुधवार को हुए मुकाबले में जोकोविक ने पांच सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिलिक को 6-1, 3-6, 6-7(4-7), 6-2, 6-2 से हरा दिया। यह मैच तीन घंटा 18 मिनट तक चला।
जोकोविक ने पहले सेट में सिलिक को मात्र 27 मिनट में मात देकर शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे सेट में ही सिलिक ने जोरदार वापसी करते हुए उन्हें मात दे दी।
तीसरे सेट में जोकोविक ने संघर्ष करने की बहुत कोशिश की हालांकि इस सेट में भी उन्हें टाईब्रेकर में हार झेलनी पड़ी। इसके बाद जोकोविक ने अपनी लंबी स्टेमिना दिखाई और चौथे तथा पांचवें सेट में थक चुके सिलिक को आसान मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। जोकोविक और सिलिक दोनों ही खिलाड़ियों ने 10-10 एस लगाए, बल्कि सिलिक ने जोकविक के 32 विनर्स की अपेक्षा 42 विनर्स लगाने में सफलता पाई। हालांकि छह डबल फाल्ट और 48 बेजा गलतियों का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
इससे पहले पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मरे बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से हारकर बाहर हो गए।
तीसरे वरीय मरे को दिमित्रोव ने बुधवार को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में सीधे सेटों में 6-1, 7-6(7-4), 6-2 से मात दे दी।दिमित्रोव ने इसके साथ ही किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार प्रवेश किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन में रहा था, जहां वह क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे थे।
दिमित्रोव ने पहले सेट में मात्र 25 मिनट में मरे को मात दे दी। इसके बाद दूसरे सेट में मरे ने संघर्ष कर वापसी की भरसक कोशिश की, हालांकि टाईब्रेकर तक खिंचे इसे सेट में भी उन्हें 4-7 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा सेट 61 मिनट तक चला। तीसरे सेट में दिमित्रोव एक बार फिर लय में लौटते नजर आए और 35 मिनट में यह सेट अपने नाम करते ही दिमित्रोव ने करियर के करियर के पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। दिमित्रोव ने मरे के पांच एस की अपेक्षा 10 एस लगाए। दिमित्रोव ने नेट पर शानदार प्रदर्शन किया और 22 में से 20 अवसरों पर नेट पर अंक हासिल करने में सफलता पाई।
दिमित्रोव का सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक और क्रोएशिया के मैरीन सिलिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से मुकाबला होगा।

अमेरिका को बाहर कर अंतिम ८ में बेल्जियम
03 July 2014
सल्वाडोर। केविन डी ब्रुएने और रोमेलू लुकाकू के अतिरिक्त समय में किये गये गोलों की बदौलत बेल्जियम ने अमेरिका को 2-1 से नॉकआउट कर अंतिम आठ का टिकट कटा लिया है जहां उसका मुकाबला अब अर्जेंटीना से होगा। मैच का पहला और फिर दूसरा हॉफ गोलरहित रहा और खिलाडिय़ों तथा स्टेडियम में बैठे सैंकड़ों अमेरिकी और बेल्जियम के दर्शकों की चिंता भी चरम पर पहुंच गई। रोमांचक इस मुकाबले के निर्धारित 90 मिनट खत्म होने के बाद अतिरिक्त समय में मैच का फैसला किया गया। मैच के 93वें मिनट में बेल्जियम के डी ब्रुएने ने अमेरिकी गोलकीपर टिम होवर्ड को छकाते हुये सात मीटर की दूरी से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाकर आखिरकार टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इस समय तक फोंटे नोवा एरिना में चिंता का माहौल था जबकि बेल्जियम बढ़त के साथ कुछ राहत महसूस कर रहा था। इसके बाद टीम के स्टार स्ट्राइकर लुकाकू ने बु्रएने के बेहतरीन पास पर 105वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। दूसरी आेर अमेरिकी फारवर्ड क्लांट डैम्पसी भी इस समय तक स्कोर बराबरी के करीब पहुंच गये थे लेकिन उनका शॉट सफल नहीं हो सका। बेल्जियम के कोच मार्क विल्मोट्स ने कहा, हमारे पास गोल करने के 15 मौके आये और मुझे लगता है कि हमने मुकाबले में पूरी तरह से नियंत्रण बनाकर रखा हुआ था। हम जीत के हकदार थे लेकिन आखिर में हमें एक गोल खाना भी पड़ा। हमारे खिलाडिय़ों ने क्वालिफाई करने के लिये अपनी क्षमताओं से अधिक प्रयास किया और अब पूरा बेल्जियम इस जीत का जश्न मना सकता है। बेल्जियम का क्वार्टरफाइनल में 5 जुलाई को अर्जेंटीना से मुकाबला होगा। इससे पहले एक अन्य अंतिम 16 मुकाबले में अर्जेंटीना ने भी अतिरिक्त समय में किये गये एकमात्र गोल की मदद से स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।
2019 एशियाई खेलों की मेजबानी को लेकर भारत को झटका
03 July 2014
नई दिल्ली। वर्ष 2019 के एशियाई खेलों की मेजबानी हासिल करने की भारत की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें अंतिम दावेदारी करने से जुड़े दस्तावेज जमा करने के लिए समयसीमा में 15 दिनों के इजाफे की मांग की गई थी. अंतिम दावेदारी करने की समयसीमा मंगलवार को खत्म हो गई पर सरकार ने अब तक इस मुद्दे पर फैसला नहीं किया है. आईओए ने ओसीए को पत्र लिखकर समयसीमा बढ़ाने की मांग की थी पर उसके अनुरोध को नहीं माना गया.
ओसीए ने आईओए के भेजे अपने जवाब में कहा है कि वक्त की कमी के चलते यह मुमकिन नहीं है कि समयसीमा को बढ़ाया जाए. हमें इसका दुख है.

फीफा विश्व कप: अमेरिका को हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में
02 July 2014
ब्राजील। केविन डि बूएन और रोमेलु लुकाकु के अतिरिक्त समय में किये गये गोल की बदौलत बेल्जियम ने एक रोमांचक मैच में अमेरिका को 2-1 से हराकर विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बेल्जियम को क्वार्टर फाइनल में शनिवार को ब्रासीलिया में दो बार के विजेता अर्जेंटीना से भिड़ना होगा.
साल्वाडोर में अंतिम 16 के इस मुकाबले में नियमित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी थी. डि ब्रूएन ने 92वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा. इस मिडफील्डर ने लुकाकु के पास पर गेंद को गोल के हवाले किया.
लुकाकु ने 106वें मिनट में बेल्जियम की बढ़त 2-0 कर दी. इस बार डि ब्रूएन ने उनकी मदद की. इससे टूर्नामेंट के छुपे रुस्तम माने जा रहे बेल्जियम की क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की लगने लगी लेकिन अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में बायर्न म्यूनिख के किशोर खिलाडी जुलियन ग्रीन मैदान पर उतरे और उन्होंने आते ही गोल दाग दिया. बेल्जियम को इसके बाद कुछ तनावपूर्ण क्षणों से गुजरना पड़ा था. बेल्जियम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में रहा था. तब वह सेमीफाइनल में पहुंचा था.

फिक्सिंग में शामिल रहने पर ईसीबी ने लगाया आजीवन प्रतिबंध: विंसेंट
02 July 2014
लंदन / वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कलंकित क्रिकेटर लू विंसेंट के मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात सार्वजनिक रू प से कबूल करने और खेल व अपने देश को शर्मसार करने के लिए ‘दिल से माफी’ मांगने के कुछ घंटों बाद ही इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। विंसेंट ने भावनात्मक बयान में कहा- मेरा नाम लू विंसेंट हैं और मैं धोखेबाज हूं। मैंने फिक्सिंग के लिए पैसे लेकर कई अवसरों पर पेशेवर खिलाड़ी के रू प में अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई सालों तक इस कड़वी सच्चाई के साथ जीता रहा लेकिन कुछ महीने पहले मैं उस स्थिति में पहुंचा जहां मैंने फैसला किया कि मुझे आगे आकर सच्चाई बयां करनी चाहिए।
विंसेंट ने कहा कि यह सच्चाई है जिसने न्यूजीलैंड और दुनिया भर में हंगामा खड़ा कर दिया। मैंने अपने देश को शर्मसार किया, मैंने अपने खेल को शर्मसार किया, मैंने उन लोगों को शर्मसार किया जो मेरे करीबी है और इस पर मुझे गर्व नहीं है। इस बयान के कुछ घंटे बाद ही विंसेंट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। ईसीबी ने अपने बयान में कहा- इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषित किया कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लू विंसेंट को क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने ईसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद यह फैसला किया गया।
ईसीबी ने बयान में कहा कि विंसेंट को 18 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इनमें चार उल्लंघन लंकाशर और डरहम के बीच जून 2008 में टी20 मैच से संबंधित है। बाकी 14 आरोप होव में 2011 में खेले गए दो मैचों से जुड़े हैं। इनमें ससेक्स और लंकाशर के बीच टी20 मैच और ससेक्स और केंट के बीच सीबी-40 मैच शामिल है। विंसेंट पर चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 ने भी आजीवन प्रतिबंध लगाया है। चैंपियंस लीग टी20 ने बयान में कहा कि चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 घोषणा करता है कि आकलैंड एसेस के पूर्व बल्लेबाज लू विंसेंट को स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े सात आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद टूर्नामेंट में भाग लेने से आजीवन प्रतिबंधित किया गया है।
यह पाया गया है कि विंसेंट ने दक्षिण अफ्रीका में 2012 में खेली गई चैंपियंस लीग के दौरान आकलैंड एसेस के दो मैचों में गड़बड़ी करने की कोशिश की थी। विंसेंट ने इसके अलावा स्वीकार किया है कि उन्होंने भंग इंडियन क्रिकेट लीग के दौरान भी मैच फिक्स करने के लिए रिश्वत ली थी। उन्हें पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने की रिपोर्ट नहीं करने का दोषी भी पाया गया है।
न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट मैच खेलने वाले 35 वर्षीय विंसेंट ने कहा कि मेरा खुद पर से भरोसा उठ गया। मैंने उस खेल से धोखा किया जिसे मैं चाहता हूं। मुझे अब चीजों में सुधार करना होगा। सच्चाई सामने लाकर कि मैंने गलत काम किया था, एकमात्र रास्ता है जिससे मैं चीजों को फिर से सही ढर्रे पर लाने की शुरुआत कर सकता हूं। ईसीबी ने कहा कि विंसेंट पर जो 18 आरोप लगाए गए थे उनमें से 11 में आजीवन प्रतिबंध का प्रावधान है। ईसीबी ने कहा कि ईसीबी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुसार विंसेंट ने सभी तरह कि क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध स्वीकार कर लिया है। उनके 11 अपराधों में आजीवन प्रतिबंध का प्रावधान है।
बयान के अनुसार- प्रतिबंध लगने के बाद वह ईसीबी, आइसीसी और अन्य राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्डों से मंजूरी या मान्यता प्राप्त किसी भी क्रिकेट में खिलाड़ी, कोच या अन्य किसी भी रूप में भाग नहीं ले सकते हैं। प्रतिबंध को ईसीबी के स्वतंत्र क्रिकेट अनुशासन आयोग की मंजूरी मिलना जरू री है। इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अपनी पत्नी की प्रेरणा से ही वह सच बोलने का साहस जुटा पाए। उन्होंने कहा कि अब मेरे लिए समय आ गया है कि मैं इंसान के रू प में उनका सामना करूं और जो भी परिणाम हों उन्हें स्वीकार करूं। मैं अपनी गलतियों के साथ नहीं जी सकता और अपनी भावी पत्नी सूसी से मिलने, बिना शर्त का प्यार क्या होता है यह जानने के बाद, मैंने उसे यह बता पाया कि मैंने क्या किया है और उसने मेरे माता पिता, मेरे सारे परिवार और फिर संबंधित अधिकारियों को बताने के पीड़ादायक कदम को उठाने में मेरी मदद की।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा कि उनके बोर्ड और आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इाकई के बीच प्रभावी समन्वय से ही विंसेंट को पकड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि यह जटिल मामला था जिसमें क्रिकेट से जुड़े कई अधिकार क्षेत्र शामिल थे। इसमें हमारी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई, अन्य घरेलू बोर्डो और आईसीसी की एससीएसयू के बीच करीबी सहयोग की जरूरत थी। हमें खुशी है कि इस मसले का संतोषजनक हल निकल गया।
विंसेंट ने अपने बयान में आगे कहा है कि अपना अपराध स्वीकार करने के बाद वह अपने बच्चों से आंख मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिन लोगों को चाहता हूं मुझे उन पर गर्व है, विशेषकर मेरा परिवार और दोस्त। उनकी ताकत, समर्थन और क्षमा के कारण मैं कुछ गहरे और असहज मसलों से निबट पाया। विंसेंट ने कहा कि मैं अब अपने बच्चों से आंख मिला सकता हूं। मैं उन्हें कह सकता हूं कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। हालांकि एक समय यह सबसे मुश्किल काम लगता था। मैं अब एक इंसान के रूप में खुद पर भरोसा करता हूं और अब मैं हर सुबह खुद को घृणित मानकर नहीं उठता हूं।
विंसेंट ने कहा कि आज वह दिन है जब लोगों, क्रिकेट जगत, इसके प्रशंसकों, समर्पित कोचों, स्टाफ और पूर्व और वर्तमान समय के खिलाड़ियों से मैं दिल से माफी की पेशकश करता हूं। विंसेंट ने आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक व सुरक्षा इकाई का भी अपनी गलतियां स्वीकार करने के दौरान उनका समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह तनाव से गुजर रहे थे। इस क्रिकेटर ने कहा कि मैंने जो हरकतें की मुझे उसका जीवन भर खेद रहेगा।
उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जतायी कि उनका मामला उन लोगों के लिए एहतियात का काम करेगा जो भ्रष्ट तत्वों की चपेट में आ जाते हैं। विंसेंट ने कहा कि लंबे समय बाद पहली बार मैं अपने भविष्य को लेकर सकारात्मक हूं। मैं आखिर में वैसा इंसान बन गया जैसा मैं बनना चाहता था। मुझे अपनी गलतियों का सामना करना होगा और उन्हें सुधारना होगा। मैंने लंबे समय तक अपना सिर नीचे करके रखा। आज मैं सिर उठाकर चल सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अब सही काम कर रहा हूं।
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्हें जो भी सजा मिलेगी उसे वह स्वीकार करेंगे। विंसेंट ने कहा कि यह पूरी तरह से मेरी गलती है और मैं फिर से इस खेल में खड़ा नहीं हो सकता। यह पूरी तरह से मेरी गलती है कि मैं भविष्य के क्रिकेटरों को तैयार करने के लिए अपने कौशल का सकारात्मक उपयोग नहीं कर पाऊंगा। लेकिन यह संभव है कि मैं अन्य को बता सकता हूं कि कभी कोई गलत काम नहीं करना।
इंग्लैंड के साथ आगे भी खेली जाएगी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
02 July 2014
मुंबई। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा है कि भारत और इंग्लैंड भविष्य में भी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे जबकि अब तक तीन या चार टेस्ट की श्रृंखलायें खेलते आये हैं .
पटेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘ अगले आठ साल के चक्र में : 2015 से 2023 तक : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला होगी जबकि आस्ट्रेलिया से चार टेस्ट खेलेंगे .’’ पटेल ने कहा कि नये एफटीपी करार और सहमति पत्र पर सभी दस पूर्णकालिक टेस्ट देशों ने दस्तखत किये हैं .
नये एफटीपी के तहत भारत हर सत्र में अक्तूबर से मार्च के बीच में दो घरेलू टेस्ट श्रृंखलायें खेलेगा बशर्ते उसे आस्ट्रेलिया दौरा ना करना होगा . आस्ट्रेलिया को मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी का अधिकार मिला हुआ है .
वेस्टइंडीज टीम इस सत्र में चार अक्तूबर से 18 नवंबर तक भारत दौरा करके तीन टेस्ट और बेस्ट आफ फाइव वनडे श्रृंखला खेलेगी . इससे पहले 14 सितंबर से चार अक्तूबर तक चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट भारत में ही खेला जायेगा .

अफ्रीकी उम्मीदों को तोड़कर फ्रांस और जर्मनी क्वार्टर फाइनल में
01 August 2014
ब्राजील। तीन बार के विश्व चैंपियन जर्मनी ने अतिरिक्त समय में दो गोल दागकर अल्जीरिया की जुझारू टीम को -1 से जबकि फ्रांस ने नाइजीरिया को 2-0 से हराकर विश्व कप फुटबाल में अफ्रीकी उम्मीदों को समाप्त करने के साथ ही एक दूसरे के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जंग की नींव रखी।
अल्जीरिया को मैच से पहले ही कमतर आंका जा रहा था लेकिन उसने जर्मनी को कम से कम 90 मिनट के नियमित समय में गोल नहीं करने दिया। यह अलग बात थी कि मैच में जर्मनी का खेल बेहतर रहा लेकिन वह नियमित समय में अल्जीरियाई रक्षण विशेषकर उसके गोलकीपर अब्दुलमोउमेन दोबू की दीवार को भेदने में नाकाम रहा। जर्मनी ने आखिर में अपनी कुशलता का परिचय दिया और बढ़त बनायी।
मध्यांतर के बाद मारियो गोएट्ज की जगह मैदान पर उतरे चेल्सी के फारवर्ड आंद्रे शुर्ले ने अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में थामस मुलर के क्रास पर फ्लिक करके पहला गोल किया जबकि आर्सनल की तरफ से खेलने वाले मेसुट ओजिल ने 120वें मिनट में विजयी गोल दागा। अब्दुलमोउमेन दोबू ने इंजुरी टाइम के पहले मिनट में अल्जीरिया की तरफ से गोल किया लेकिन उससे हार का अंतर ही कम हो पाया। जर्मनी यूरोप के अपने प्रतिद्वंद्वी फ्रांस से शुक्रवार को रियो डि जनेरियो के ऐतिहासिक मकराना स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगा। फ्रांस ने इससे पहले ब्रासिलिया में नाईजीरिया को 2-0 से हराया था। फ्रांस और जर्मनी के बीच यह मुकाबला 1986 के विश्व कप के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगा जिसमें तत्तकालीन पश्चिम जर्मनी ने जीत दर्ज की थी।
यदि पहले हाफ में स्पोर्टिंग लिस्बन के स्ट्राइकर इस्लाम सिलमानी का गोल आफ साइड होने के कारण अमान्य करार नहीं दिया जाता तो फिर जर्मनी मुसीबत में पड़ सकता था। जर्मनी के पास आया पहला सर्वश्रेष्ठ मौका अल्जीरिया के गोलकीपर राइस मबोही ने अपनी चपलता से नाकाम साबित किया। उन्होंने पहले टोनी क्रूस और बाद में मारिया गोएट्ज के रिबाउंड को रोका। शुर्ले ने मध्यांतर के बाद मैदान पर उतरे ही अपना प्रभाव छोड़ा। उनका 48वें मिनट में लगाया गया शाट बेहद करीब से बाहर किया गया। मबोही ने इसके बाद हवा में लहराते हुए अपनी उंगलियों के सहारे फिलिप लैम के प्रयास के असफल किया।
जब दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाई तो खेल अतिरिक्त समय तक खिंच गया। शुर्ले आखिर में मबोही नाम की दीवार को पार करने में सफल रहे। ओजिल ने अतिरिक्त समय के आखिरी मिनट में गोल दागा जबकि इसके तुरंत बाद दोबू ने गोल किया। उधर ब्रासीलिया में खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में फ्रांस और नाईजीरिया में से कोई भी पहले हाफ में गोल नहीं कर पाया था। फ्रांस की तरफ से युवेंटस के स्टार पाल पोग्बा ने 79वें मिनट नाइजीरियाई गोलकीपर विंसेंट एनयीमा को छकाते हुए हेडर पर गोल किया। इसके बाद इंजुरी टाइम में मथियू वाल्बूना के क्रास पर जोसेफ योबो ने गेंद अपने ही गोल में डाल दी थी।
नाइजीरिया के लिये एमैन्युअल एमेनाइक ने 19वें मिनट में पहला मूव बनाया और उन्हें लगा कि अहमद मूसा के पास पर उन्होंने गोल कर दिया है लेकिन रैफरी ने उसे आफसाइड करार दिया। फ्रांस को 40वें मिनट में गोल करने का मौका मिला था जब मथियू ने डेबूची को सर्कल के भीतर गेंद सौंपी लेकिन उनका निशाना चूक गया। फ्रांसीसी स्ट्राइकर ओलिवियर गिरोड और करीम बेंजेमा पहले हाफ में नाइजीरिया के मजबूत डिफेंस के आगे कुछ नहीं कर सके। दूसरे हाफ में नाइजीरिया ने तेज शुरुआत की। ओडेमविंजी गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन फ्रांसीसी कप्तान हुजो लोरिस ने उन्हें कामयाबी नहीं मिलने दी।
गिरोड की जगह अंतोइने ग्रिएजमैन को उतारने का फ्रांसीसी कोच का फैसला सही साबित हुआ जिनके आने से खेल में तेजी आई। बेंजेमा 70वें मिनट में पहली बार खतरनाक दिखे लेकिन विक्टर मोसेस ने उन्हें भी सफलता से वंचित रखा। लगातार हमलों का फायदा फ्रांस को मिला जब पोग्बा ने आठवें कार्नर पर टीम को सफलता दिलाई। यह अभी तक चट्टान की तरह गोल के सामने टिके रहे एनयीमा की पहली गलती थी। फ्रांस ने अतिरिक्त समय में बढत दुगुनी कर ली जब मथियू से गेंद छीनने के प्रयास में योबो ने आत्मघाती गोल किया।

जर्मनी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में
01 August 2014
ब्राजील। आंद्रे शुर्ले और मेसुट ओजिल के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से जर्मनी ने सोमवार को पोटरे अलेग्रे अंतिम-16 के मुकाबले में अल्जीरिया को 2-1 से हराकर विश्वकप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला फ्रांस से होगा। दोनों टीमें निर्धारित समय तक गोलरहित बराबरी पर थी जिसके बाद चेल्सी के फारवर्ड शुर्ले ने 92वें मिनट में पहला गोल किया जबकि आर्सनल की तरफ से खेलने वाले ओजिल ने 120वें मिनट में विजयी गोल दागा।
अब्दुलमोउमेन दोबू ने इंजुरी टाइम के पहले मिनट में अल्जीरिया की तरफ से गोल करके हार का अंतर कम किया। अल्जीरिया पहली बार विश्वकप नॉकआउट में पहुंचा था और उसने तीन बार के विश्व चैंपियन को कड़ी मशक्कत करवाकर सम्मान के साथ विदाई ली।
पहले हाफ में स्पोर्टिंग लिस्बन के स्ट्राइकर इस्लाम सिलमानी का गोल ऑफ साइड होने के कारण अमान्य करार दिया गया जबकि जर्मनी के पास आया पहला सर्वश्रेष्ठ मौका अल्जीरिया के गोलकीपर राइस मबोही ने अपनी चपलता से नाकाम साबित किया।
उन्होंने पहले टोनी क्रूस और बाद में मारिया गोएट्ज के रिबाउंड को रोका। जर्मनी के कोच जोचिम लोउ ने मध्यांतर के बाद गोएट्जे की जगह शुर्ले को मैदान पर उतारा और उन्होंने आते ही अपना प्रभाव छोड़ा। शुर्ले का 48वें मिनट में लगाया गया शाट बेहद करीब से बाहर किया गया।
मबोही ने इसके बाद हवा में लहराते हुए अपनी उंगलियों के सहारे फिलिप लैम के प्रयास के असफल किया।
जब दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पायी तो खेल अतिरिक्त समय तक खिंच गया। शुर्ले आखिर में मबोही नाम की दीवार को पार करने में सफल रहे। उन्होंने 92वें मिनट में मुलर के क्रास पर गोल के करीब से फ्लिक करके गेंद जाली में भेजी।
इसके बाद ओजिल ने गोल दागा जबकि इसके तुरंत बाद दोबू ने गोल किया। फ्रांस और जर्मनी के बीच शुक्रवार को रियो डि जनेरियो के मकराना में क्वार्टर फाइनल मैच होगा। यह 1986 के विश्वकप के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी जिसमें तत्तकालीन पश्चिम जर्मनी ने जीत दर्ज की थी।
FIFA: अमेरिका और बेल्जियम में होगी कड़ी टक्कर
01 August 2014
साल्वाडोर। फीफा वर्ल्ड कप में अमेरिका और बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आज आमने-सामने होंगे. अमेरिका ने अभी तक वर्ल्ड कप में उम्मीदों के विपरीत कार्य किया है. आज अमेरिका बेल्जियम के खिलाफ अंतिम 16 के मैच में रक्षण की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगा.
अमेरिकी कोच जर्गेन क्लिंसमैन का मानना है कि अगर उनकी टीम को टूर्नामेंट में छुपा रुस्तम माने जा रहे बेल्जियम को हराना है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उनकी सबसे बड़ी चिंता आक्रमण को लेकर है. पहले चरण की समाप्ति के बाद फीफा ने जो आंकड़ें जारी किये उसके अनुसार अमेरिका ने तीन मैचों में केवल 72 बार हमले किये और इस श्रेणी में वह 32 टीमों में 31वें स्थान पर रहा.
अमेरिका की स्थति अधिक मजबूत लग रही है. अमेरिका ने टूर्नामेंट से पहले की सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए ग्रुप जी में जर्मनी के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था. इस ग्रुप में कई दिग्गज टीमें है, जिन्हें पछाड़कर अमेरिका ने अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा. आज होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना सब कुछ झोंक देंगी.

गौरतलब है कि नॉकआउट सिस्टम में जो भी टीम हारेगी उसकी टूर्नामेंट से रवानगी होनी तय है.

ब्राजील : फीफा वर्ल्ड कप प्री क्वार्टर फाइनल की जंग में जर्मनी ने अल्जीरिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है. जर्मनी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया. आंद्रे शुर्ले और मेसुट ओजिल के अतिरिक्त समय में किये गये गोल की मदद से जर्मनी ने अल्जीरिया को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया.
मैच में दोनों ही टीमें शुरुआत में कोई गोल नहीं कर सकी थी. इसी बीच 92 वें मिनट में फारवर्ड शुर्ले ने पहला गोल व ओजिल ने 120 वें मिनट में दूसरा और विजयी गोल किया. अब्दुलमोउमेन दोबू ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में अल्जीरिया की तरफ से गोल करके हार का अंतर कम किया.
अल्जीरिया पहली बार विश्व कप नाकआउट में पहुंचा था और उसने तीन बार के विश्व चैंपियन को कड़ी मशक्कत करवाकर सम्मान के साथ विदाई ली. दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं किया था इसलिए मैच में कोई निर्णय निकले, उसके लिए अतिरिक्त समय दिया गया था.
गौरतलब है कि फ्रांस और जर्मनी के बीच शुक्रवार को रियो डि जनेरियो के मकराना में क्वार्टर फाइनल मैच होगा.