Slideshow Image Script
फोटो गैलरी




यशवंत क्लब का मामला, करीब 90 साल पुराने क्लब की प्रतिष्ठा प्रभावित होने से सदस्यों में नाराजगी
Our Correspondent : 11 Dec 2023
स्वतंत्रता के पहले से शहर और प्रदेश के श्रेष्ठी वर्ग की प्रतिनिधि संस्था रही इंदौर का यशवंत क्लब इन दिनों नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में हैं। क्लब की ऐतिहासिक सफेद इमारत पर इन दिनों बार-बार विवादों के छींटे पड़ रहे हैं। यहां पारिवारिक माहौल में पीढ़ियां बिता चुके सदस्य आंतरिक राजनीति के इस कुरूप चेहरे को देखकर दुखी हैं। वरिष्ठ सदस्य चाहते हैं कि कथित सत्ता संघर्ष और आपसी खींचतान क्लब की प्रतिष्ठा की कीमत पर नहीं होना चाहिए।
यशवंत क्लब की स्थापना वर्ष 1934 में इंदौर के महाराजा सर तुकोजीराव तृतीय ने अपने पुत्र यशवंत राव होलकर की खेलों के प्रति रुचि के कारण करवाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू भी क्लब के अध्यक्ष रह चुके हैं। तब से अब तक शहर और प्रदेश के अभिजात्यवर्ग का क्लब से जुड़ाव रहा है। नई कार्यकारिणी ने करीब दो दशक से बंद नई सदस्यता को पुन: प्रारंभ करने की पहल की। तर्क था कि क्लब के विकास कार्यों के लिए पूंजी जुटेगी।
उद्देश्य सकारात्मक था, एजीएम और ईओजीएम जैसी प्रक्रिया से क्लब सदस्यों की रजामंदी भी ली गई। मगर मामला कानूनी पेचीदगियों में उलझा है। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के बीच यह मामला चर्चा में है। सदस्य चाहते हैं कि परिवार की बातें परिवार में ही तय हों। पहले भी क्लब में विवाद हुए हैं, लेकिन कतिपय निजी महत्वकांक्षाओं से क्लब की प्रतिष्ठा प्रभावित करने के प्रयास नहीं हुए।


मुख्यमंत्री श्री चौहान को कृषि मंत्री ने अवार्ड सौंपा
Our Correspondent :28 March 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को फार्म गेट एप के लिये अवार्ड मिलने पर किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल और कृषि विभाग को शुभकामनाएँ दी। आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान को कृषि मंत्री श्री पटेल और एमडी मंडी बोर्ड श्रीमती जी.व्ही. रश्मि ने दिल्ली में मिला अवार्ड सौंपा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश को कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा राज्य सरकारों की प्रोजेक्ट केटेगरी में फॉर्म गेट एप के लिए 20वाँ सीएसआई-एसआईजी ई-गर्वेनेंस अवार्ड-2022 प्रदान किया गया है।

एम.पी. फार्म गेट ऐप

यह एप एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है। इसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निशुल्क डाउनलोड कर सकता है। इससे किसान अपनी मर्जी अनुसार अपनी उपज को अपने घर, खलिहान, गोदाम से विक्रय में सक्षम हुआ है। किसानों को अपनी उपज मंडी में लाकर विक्रय करने के साथ-साथ अपने घर बैठे अपनी उपज अपने दाम पर विक्रय की आजादी मिली है। मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश में इकलौता राज्य है। उक्त प्रणाली को भारत सरकार द्वारा बहुत सराहा गया है।
मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों में संचालित एम.पी. फार्मगेट एप प्रदेश की 8 मंडियों भोपाल‚ हरदा‚ इंदौर‚ देवास‚ गुना‚ सागर‚ जबलपुर एवं सतना में 1 अगस्त, 2022 से पायलट के रूप में एंड्राइड एप के माध्यम से प्रारंभ किया गया। साथ ही दिनांक 27 सितंबर, 2022 से उज्जैन मंडी को पायलट योजना में शामिल किया गया है। एम.पी. फार्म गेट एप का मध्यप्रदेश की समस्त 259 कृषि उपज मंडी समितियों में संचालन किया जा रहा है।
एमपी फार्म गेट एप का उपयोग कर 12981 कृषको द्वारा 64 लाख क्विंटल विभिन्न कृषि उपज विक्रय की गई है। फार्म गेट से किसानों से सीधा क्रय‚ पूर्व में सौदा पत्रक पोर्टल के माध्यम से अप्रैल 2021 से किया गया है। वर्तमान तक कुल 91 लाख टन विभिन्न कृषि उपजों के सौदे हुए हैं। धीरे-धीरे इस एप का प्रयोग ज्यादातर किसानों द्वारा किया जाने लगा है। अब तक इस एप का उपयोग कर मंडी प्रांगण में 16 प्रतिशत तक की आबक हो चुकी है।

श्रीमती रश्मि अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री मनोनीत
Our Correspondent :26 November 2019
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष श्री गोविंद गोयल की स्वीकृति के उपरांत श्रीमती रश्मि अग्रवाल को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई का प्रदेश महामंत्री मनोनीति किया गया है। श्री गोविंद गोयल ने श्रीमती रश्मि अग्रवाल की नियुक्त पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से देश और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा वैश्य बंधुओं को आपस में जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है। जिससे वैश्य समाज की एकता पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सके।
श्री गोयल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की 10 देशों में शाखाएं हैं, जिसके वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कई देशों में काफी ख्याति एवं शक्ति प्राप्त कर चुका है। प्रदेश में महिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत करने से महिलाएं भी इस संस्था से अधिकाधिक जुड़ सकेंगी।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने भी श्रीमती अग्रवाल के मनोनयन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


वर्षा का स्वागत, वृक्षारोपण के साथ किया सागर स्टेट कॉलोनी के रहवासियों ने
Our Correspondent :9 Jun 2018
अयोध्या बाईपास रोड,भोपाल स्थित सागर स्टेट कॉलोनी में महिलाओं द्वारा संचालित सागर स्टेट कल्याण रहवासी समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में रिमझिम बौछारों के बीच पर्यावरण संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए वृक्षारोपण किया.. . सागर स्टेट कल्याण रहवासी समिति की अध्यक्ष मंजू नामदेव,उपाध्यक्ष संगीता सक्सेना, सचिव प्रमिला मलिक, सह सचिव गुंजन वर्मा कोषाध्यक्ष सारिका सैनी नलिनी मर्सकोले,चंद्रप्रभा तिवारी सहित सहित अन्य पदाधिकारियों और रहवासियों ने विभिन्न औषधीय गुणों के करीब 50 वृक्ष लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया.. कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों उत्साह के साथ वृक्षारोपण में हाथ बढ़ाया और वृक्षों की देखभाल करने की वचनबद्धता दोहराई.. वेगत्व एजु टेक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षमित्र श्री सुनील दुबे ने सागर स्टेट कॉलोनी के रहवासियों को पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी देते हुए वृक्षारोपण करने और वृक्षों के संरक्षण करने का संदेश दिया


लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी द्वारा निर्मित लायंस चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण
Our Correspondent :21 March 2018
भोपाल - लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी द्वारा स्वामी विवेकानंद आवासीय परिसर, बीडीए कटारा हिल्स, भोपाल में निर्मित लायंस चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण दिनांक 18 मार्च रविवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल भंडारी जी एवं भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बुधेश वैद्य के हाथों सम्पन्न हुआ। क्लब कोर्डिनेटर लायन राजेश भाटिया ने बताया कि " लायंस चिल्ड्रन पार्क लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी का परमानेंट प्रोजेक्ट है एवं शीघ्र ही तीन और भी ऐसे पार्क शहर में निर्मित कर लोकार्पित किये जायेंगे , इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन ञानदेव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक पार्क में बच्चों के खेलने के लिए कई प्लेयिंग यन्त्र लगाये गए हैं एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल पूरे देश भर में ४०० पार्क सी एस आर गतिविधि के तहत निर्मित कर रहा है , इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अरुण गोयल , चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन महेंद्र मिश्रा एवं कोशाध्यक्ष लायन दिनेश प्रजापति ने पूरी टीम को बधाई दी और भोपाल विकास प्राधिकरण का आभार माना


यूनाईटेड मलयाली एसोसिएशन एक नवंबर को 34 वाँ स्थापना दिवस मनायेगा
Our Correspondent :3 January 2018
रतलाम । ऑल इंडिया जैन कटारिया फाउंडेशन द्वारा तृतीय राष्ट्रीय सम्मेलन दिं. ०६-०७ जनवरी २०१८ को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ, राजगढ़ मे आयोजित किया जा रहा है । ऑल इंडिया जैन कटारिया फाउंडेशन शाखा जिला रतलाम के मीडिया प्रभारी विमल कटारिया पत्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया दिं. ०६-०७ जनवरी २०१८ को आयोजित होने वाले ऑल इंडिया जैन कटारिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुलाबचंद कटारिया (गृह मंत्री राजस्थान सरकार, विधायक उदयपुर, निमंत्रक संघवी प्रकाश मिश्रीमलजी कटारिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के आतिथ्य में सम्मेलन आयोजित होगा । सम्मेलन सूत्रधार श्री केवलचंद कटारिया (आधार स्तम्भ), श्री अशोक कटारिया (निर्वतमान अध्यक्ष), श्री घेवरचंद कटारिया, श्री बाबुलाल डी. कटारिया, श्री रविन्द्र कटारिया (सी.ए.) है । वहीं सम्मेलन के लाभार्थी संघवी नथमलजी प्रागजी कटारिया परिवार (नेनावा) है । सम्मेलन की रूपरेखा इस प्रकार है दिं. ०६ जनवरी २०१८ को रजिस्ट्रेशन एवं नाश्ता प्रात: ८ बजे से , समुह दर्शन प्रात: १० बजे, सम्मेलन एवं उदघाटन प्रात:१०.३५ से, दोपहर का भोजन दोप.१ बजे, संस्कारों का सींचन दोप. २.३०, नेटवर्किंग सत्र दोप. ४ बजे, चौविहार शाम ५.१५ बजे, बी २ बी सत्र शाम ६. १५ एवं शाम ७.३० बसे सुप्रसिद्ध संगीतकार दि$व्येशभाई पीपाज एवं पार्टी द्वारा भक्ति भावना एवं समुह आरती का आयोजन किया जाएगा । तत्पश्चात दिं. ७ जनवरी २०१८ को प्रात: ७ बजे योगा एवं आरोग्य सत्र, प्रात: ८ बजे नाश्ता एवं सेवा पूजा, समापन सत्र प्रात: ११ बजे, एवं कार्यक्रम समापन दोप. २.३० फिर मिलने की आशा के साथ कार्यक्रम समापन होगा । फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियो ंएवं सदस्यों न ऑल इंडिया कटारिया परिवार से कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है । अधिक जानकारी के लिए श्री प्रदीप कटारिया मो. ८०८५१९११११, श्री राजेश कटारिया मो. ९४२५३५५८२२, श्री पृथ्वीराज कटारिया मो. ९३२७१४४४४२ पर सम्पर्क कर सकते है ।


यूनाईटेड मलयाली एसोसिएशन एक नवंबर को 34 वाँ स्थापना दिवस मनायेगा