|
मीडिया न्यूज़ |
|
||
रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लिबरल आर्ट्स के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार कैंपस न्यूजलेटर "कैंपस मीमांसा" का अनावरण 28 Feb 2024 वनमाली कथा सम्मान 2024 भोपाल|रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार न्यूजलेटर "कैंपस मीमांसा" का अनावरण किया गया। विश्विद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे के साथ ही इस अवसर पर प्रख्यात लेखक श्री शिवमूर्ति, श्री अरविंद मिश्र, श्रीमती प्रत्यक्षा, श्री कुणाल सिंह मौजूद थे। न्यूजलेटर का संपादन पत्रकारिता के शिक्षक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर श्री योगेश पटेल ने किया है। लेआउट डिजाइन श्री मंगेश जाधव का है। न्यूजलेटर का लक्ष्य विश्वविद्यालय के कैंपस में हो रही महत्वपूर्ण गतिविधियों, समाचार और सम्मेलनों की मीमांसा करना है। इसने विद्यार्थियों को स्वतंत्र विचार और अभिवादन की स्वतंत्रता दी है, और वे अपने दृष्टिकोण को साझा करने और पत्रकारिता सीखने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। इस न्यूजलेटर के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने विचार और प्रतिबद्धता को साझा किया है, जिससे वे समाज में अधिक जागरूक और सक्रिय बन रहे हैं। इस पहल के माध्यम से स्टूडेंट्स ने अपने नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी पालन किया है, जो विश्वविद्यालय के मूल्यों को और भी मजबूत बनाता है। डीन डॉ रुचि मिश्र तिवारी ने बताया इस तरह के रचनात्मक कार्यों से स्टूडेंट्स का लेखन भी निखरता है और यह उनके भविष्य के करियर निर्माण में भी सहायक है। लिखते समय देश और समाज के हित पर विचार जरूरी-मंत्री श्री नागर सिंह चौहान 25 Feb 2024 पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' आयोजित भोपाल| मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवम अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मीडिया में लिखते समय उससे बनने वाली छवि का भी ध्यान रखा चाहिये। श्री चौहान ने अलीराजपुर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ' वार्तालाप' में यह बात कही। श्री चौहान ने कहा कि लिखते समय इस पर विचार होना चाहिए कि उसका देश और समाज का हित कितना होना है। श्री चौहान ने कहा कि आम लोगों के विश्वास मिलने पर हर घटना या विषय की सही जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छी चीजें भी लिखी जानी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान से देश की दुनिया में छवि बनी है. उनकी इसी प्रेरणा से अलीराजपुर में शत प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग कर रहे है। परिणामस्वरूप अलीराजपुर में हर ओर सफाई दिखती है । मीडिया कार्यशाला ' वार्तालाप' में जिला कलेक्टर डा. अभय अरविन्द बेडेकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए प्रेस की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से ही आम लोगो की भावनाएं शासन तक पहुंच सकती हैं। उन्होंने समाचार की सत्यता को परखे जाने की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि इससे बेहतर समन्वय स्थापित होगा। डा. बेडेकर ने प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम यह चर्चा की जानी चाहिए कि हमें कैसे आगे बढ़ाना है । मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने कहा कि सूचना को पहुंचाते समय भाषा पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने जिले की मीडिया की तारीफ़ करते हुए कहा कि किसी भी सूचना का द्विपक्षीय संतुलन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी सूचना का आकलन करते है इसलिए प्रस्तुत करते समय दोनों पक्षों का मिश्रण होना चाहिए और यही रिपोर्टिंग का स्वरुप होना चाहिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा जिले में संचालित हो रही योजनाओं की संक्षेप में जानकारी दी । श्री चौधरी ने कहा कि लोगो तक इनका लाभ पहुंच रहा है , विशेषकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाये गए हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे जनसामान्य तक योजनाओं की सूचना अवश्य पहुचाएं। कार्यक्रम के आरंभ में पत्र सूचना कार्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री प्रशांत पाठराबे ने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही फीडबैक एकत्रित करके उच्च स्तर तक पहुंचाने का काम भी करता है। श्री पाठराबे ने कहा कि इस कार्यशाला में पत्रकारों के हितों से सम्बंधित विषयों पर भी चर्चा की जानी है । इसके अलावा आर एन आई से सम्बंधित नई जानकारियों को भी साझा किया जाना है उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी। मीडिया कार्यशाला में पत्रकारों ने कई विषयों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। मीडिया कार्यशाला में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो की इंदौर इकाई द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। मीडिया कार्यशाला के आयोजन में जिला प्रशासन के साथ ही जनसम्पर्क कार्यालय का महत्वपूर्ण समन्वय रहा। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आधुनिक मीडिया परिदृश्य के लिए परिवर्तनगामी पोर्टल का अनावरण किया 22 Feb 2024 पत्रिकाओं/समाचार पत्रों के पंजीकरण में आदर्श बदलाव लाने के लिए प्रेस सेवा पोर्टल पारदर्शी एम्पैनलमेंट मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली: सरकार की 360 डिग्री संचार में दक्षता बढ़ाना नेविगेट भारत पोर्टल: सरकारी वीडियो के लिए एकीकृत हब एलसीओ के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर: केंद्रीकृत संग्रह के माध्यम से केबल क्षेत्र को मजबूत करना Delhiसूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज चार परिवर्तनगामी पोर्टल लॉन्च किए, जो भारत में मीडिया परिदृश्य में क्रांति लाने को तत्पर हैं। इस पहल का उद्देश्य समाचार पत्र प्रकाशकों और टीवी चैनलों के लिए अधिक अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देकर व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करना, सरकारी संचार में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना, प्रामाणिक सरकारी वीडियो तक आसान पहुंच प्रदान करना और स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) का एक व्यापक डेटाबेस बनाना तथा सरकार को भविष्य में केबल टेलीविजन क्षेत्र में नियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने में सक्षम बनाना है। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि आज भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में देखा जाता है, जहां वैश्विक कंपनियां व्यवसाय स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं। परिवर्तनगामी शासन और आर्थिक सुधारों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि इससे भारत में व्यापार करने में आसानी में काफी सुधार हुआ है। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे मौजूदा व्यवसायों और नए उद्यमों, दोनों से निवेश में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्टार्टअप इको-सिस्टम फला-फूला है, जिसमें स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। व्यापार सुगमता में सुधार की दिशा में सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए, श्री ठाकुर ने कहा कि इन्हें विश्व स्तर पर मान्यता मिली है, जैसा कि विश्व बैंक के व्यापार सुगमता सूचकांक और लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक जैसे अंतर्राष्ट्रीय सूचकांकों में इसकी बेहतर रैंकिंग से पता चलता है। श्री ठाकुर ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) जैसे प्लेटफार्मों की सफलता एमएसएमई और छोटे व्यवसायों के लिए समान अवसर बनाने के सरकार के प्रयासों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में न केवल आर्थिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया है, बल्कि मानसिकता परिवर्तन को बढ़ावा देने, उद्यमियों को राष्ट्रीय विकास में भागीदार के रूप में मान्यता देने पर भी ध्यान केंद्रित किया है। इस दृष्टिकोण से धन सृजन, नौकरी के अवसर और उच्च आय में वृद्धि हुई है, जिससे देश के समग्र कल्याण और विकास को लाभ हुआ है। इससे पहले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने कहा कि इन पहलों से हमें मीडिया के साथ अपने जुड़ाव को सुव्यवस्थित करने और बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पारदर्शिता और नवप्रवर्तन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी। प्रेस सेवा पोर्टल: समाचार पत्र पंजीकरण को सुव्यवस्थित करना- प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (पीआरजीआई -पूर्ववर्ती आरएनआई) द्वारा प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण अधिनियम, 2023 (पीआरपी अधिनियम, 2023) के तहत विकसित प्रेस सेवा पोर्टल, पूर्ण स्वचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसमें समाचार पत्र पंजीकरण और अन्य संबंधित प्रक्रियाएं जुड़ी हैं। पीआरपी अधिनियम 2023 के तहत डिजाइन किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य औपनिवेशिक पीआरबी अधिनियम, 1867 के तहत प्रचलित बोझिल पंजीकरण प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। प्रेस सेवा पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं: ऑनलाइन आवेदन: प्रकाशक आधार-आधारित ई-हस्ताक्षर का उपयोग करके शीर्षक पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल कर सकते हैं। संभाव्यता मीटर: शीर्षक उपलब्धता की संभावना को दर्शाता है। एप्लिकेशन स्थिति की वास्तविक समय में ट्रैकिंग: सहज रूप से डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड के माध्यम से पहुंच योग्य। समर्पित डीएम मॉड्यूल: जिला मजिस्ट्रेटों को एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड में प्रकाशकों से प्राप्त आवेदनों को प्रबंधित करने में सक्षम बनाता है। नई वेबसाइट: पोर्टल के साथ, वेबसाइट प्रासंगिक जानकारी तक आसान पहुंच प्रदान करती है, जिसमें उपयोगकर्ता के अनुकूल बातचीत के लिए एआई-आधारित चैटबॉट की सुविधा है। स्वचालन के लाभ: शीर्षक पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सेवाएं, ई-हस्ताक्षर सुविधाओं के साथ कागज रहित प्रक्रियाएं, प्रत्यक्ष भुगतान गेटवे का एकीकरण, क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल प्रमाणपत्र, प्रेस रखने वालों/मालिक के लिए प्रिंटिंग प्रेस के बारे में ऑनलाइन सूचना सक्षम करने वाला मॉड्यूल, समाचार पत्र पंजीकरण की कुशल ट्रैकिंग और चैटबॉट-आधारित इंटरैक्टिव शिकायत समाधान सॉफ़्टवेयर के माध्यम से त्वरित शिकायत समाधान। पारदर्शी एम्पैनलमेंट मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली: मीडिया योजना में क्रांतिकारी बदलाव, प्रेस सेवा पोर्टल के अलावा, मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के लिए पारदर्शी एम्पैनलमेंट, मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली की शुरुआत कर रहा है। सीबीसी, मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू और स्वायत्त निकायों को व्यापक 360 डिग्री मीडिया और संचार समाधान प्रदान करता है। सीबीसी की नई प्रणाली मीडिया नियोजन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है और मीडिया उद्योग को पेपरलेस और फेसलेस वातावरण में व्यवसाय करने के लिए एंड-टू-एंड ईआरपी समाधान प्रदान करती है। इसकी मुख्य विशेषताओं में निम्नलिखित तथ्य शामिल हैः सुव्यवस्थित एम्पैनलमेंट प्रक्रिया: पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए समाचार पत्र, पत्रिकाओं, टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया के एम्पैनलमेंट के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली। स्वचालित मीडिया योजना: न्यूनतम मैन्युअल हस्तक्षेप के साथ मीडिया योजनाओं की ऑनलाइन पीढ़ी के लिए उन्नत उपकरण और सुविधाएं, जिसके परिणामस्वरूप मीडिया योजना तैयार करने में लगने वाले समय में भारी कमी आई है। स्वचालित बिलिंग: निर्बाध और पारदर्शी बिल जमा करने, सत्यापन और भुगतान के लिए ई-बिलिंग प्रसंस्करण प्रणाली का एकीकरण। मोबाइल ऐप: संगठित निगरानी के लिए हस्तक्षेपरोधी टाइमस्टैम्प और जियो टैगिंग कार्यक्षमता वाले भागीदारों के लिए एक व्यापक मोबाइल ऐप। विश्वसनीय और बुद्धिपरक समाधान: पोर्टल वास्तविक समय में विश्लेषणात्मक रिपोर्ट बनाने में सहायता करने और संगठन को डेटा-संचालित निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए नवीनतम तकनीक के साथ एकीकृत है। व्यवसाय सुगमता को बढ़ावा देना: ऑनलाइन पारदर्शी प्रणाली तेजी से सूचीबद्धता, कठिनाई मुक्त व्यापार वातावरण, स्वचालित अनुपालन और तेज भुगतान सुनिश्चित करती है, जिससे व्यवसाय सुगमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। त्वरित समस्या समाधान के लिए समर्पित आईवीआर हेल्पडेस्क: सीबीसी ने ग्राहकों और भागीदारों के लिए त्वरित पूछताछ और समस्या समाधान सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबरों के साथ सीबीसी में तैनात एक समर्पित आईवीआर सहायता टीम की स्थापना की है। नेवीगेट भारत पोर्टल: भारत का राष्ट्रीय वीडियो गेटवे मंत्रालय के न्यू मीडिया विंग द्वारा विकसित 'नेवीगेट भारत' पोर्टल यानी, नेशनल वीडियो गेटवे ऑफ भारत, एक एकीकृत द्विभाषी मंच है, जो सरकार के विकास-संबंधी और नागरिक कल्याणोन्मुख उपायों की संपूर्ण श्रृंखला पर वीडियो होस्ट करता है। 'नेवीगेट भारत' फिल्टर-आधारित उन्नत खोज विकल्प के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं, पहलों और अभियानों से संबंधित वीडियो को खोजने, स्ट्रीम करने, साझा करने और डाउनलोड करने के लिए एक इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ एकल मंच प्रदान करके नागरिकों को सशक्त बनाता है। पोर्टल कई स्रोतों से आधिकारिक और विश्वसनीय जानकारी खोजने की दिक्कतों को खत्म करता है, मीडिया और आम जनता के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। 'नेवीगेट भारत' कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपायों से जोड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश के भविष्य को आकार देने वाली पहलों को समझने में कोई भी पीछे न रहे, क्योंकि यह एक विकसित भारत बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। 'नेविगेट भारत' पोर्टल की मुख्य विशेषताएं: - मंत्रालयों, क्षेत्रों, योजनाओं, अभियानों के लिए समर्पित पेज नेवीगेट भारत मंत्रालयों, क्षेत्रों, योजनाओं और अभियानों के लिए समर्पित पेज प्रदान करता है। सभी वीडियो के विस्तृत विवरण के साथ, ये पृष्ठ सरकारी पहलों का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। - आसान नेविगेशन और खोज उपयोगकर्ताओं के लिए उन वीडियो को ढूंढ़ना आसान है, जिन्हें वे खोजना चाहते हैं - वर्गीकरण एवं टैगिंग श्रेणियां या टैग जो उपयोगकर्ताओं को विषय/कीवर्ड के आधार पर वीडियो खोजने की अनुमति देंगे - निर्बाध वीडियो प्लेबैक और स्ट्रीमिंग वीडियो को निर्बाध रूप से देखने के अनुभव के लिए वीडियो प्लेयर और स्ट्रीमिंग क्षमताएं - डाउनलोड और साझा करने के विकल्प उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो डाउनलोड करने और दूसरों के साथ साझा करने की अनुमति दी जाएगी - उन्नत खोज कार्यक्षमता होम पेज और पोर्टल के प्रत्येक अनुभाग पर फ़िल्टर-आधारित उन्नत खोज कार्यक्षमता एलसीओ के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर: केबल क्षेत्र को मजबूत करना स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर वर्तमान में देश भर में फैले डाकघरों में एलसीओ के पंजीकरण को एक केंद्रीकृत पंजीकरण प्रणाली के तहत लाने के लिए पहला कदम है। राष्ट्रीय रजिस्टर के उद्देश्य से स्थानीय केबल ऑपरेटरों से जानकारी एकत्र करने के लिए एक वेब फॉर्म डिज़ाइन किया गया है। एलसीओ के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर भी ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है और इसे नियमित रूप से अद्यतन किया जा रहा है। यह एलसीओ के लिए राष्ट्रीय पंजीकरण संख्या के साथ अधिक संगठित केबल क्षेत्र की गारंटी देता है, जिससे केबल ऑपरेटरों के लिए जिम्मेदार सेवा और सुविधा के लिए नई नीतियां बनाना आसान हो जाता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल विकास की प्रक्रिया में है। एलसीओ नेशनल रजिस्टर सुविधा विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, केबल क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलती है। ये पहलें सामूहिक रूप से भारत में डिजिटलीकृत और आधुनिक मीडिया परिदृश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उछाल का प्रतीक हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय मीडिया क्षेत्र में नवाचार, पारदर्शिता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। पृष्ठभूमि प्रेस और आवधिक पंजीकरण अधिनियम, 2023 प्रेस और आवधिक पंजीकरण अधिनियम, 2023 (पीआरपी अधिनियम, 2023) पत्रिकाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाता है, भौतिक प्रस्तुतीकरण की आवश्यकता के बिना शीर्षक आवंटन और पंजीकरण के लिए एक सहज ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत करता है। यह कुशल दृष्टिकोण, विशेष रूप से छोटे और मध्यम प्रकाशकों के लिए फायदेमंद, जिला मजिस्ट्रेटों के साथ कई घोषणाएं जमा करने के लिए आवश्यकता को समाप्त करता है। इसके बजाय, प्रकाशक अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से एक एकल ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो जाएगी। इसमें पहले आठ चरण शामिल थे। विशेष रूप से, 2023 अधिनियम प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम, 1867 के कड़े प्रावधानों की तुलना में गैर-अपराधीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का भी प्रतीक है। इन परिवर्तनों का सामूहिक उद्देश्य पंजीकरण परिदृश्य को आधुनिक और सरल बनाना है, जिससे तीव्रता और कुशलता के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा मिलता है। इससे प्रकाशनों की शुरूआत और संचालन में सुविधा होगी। पीआरपी अधिनियम को दिसंबर 2023 में राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है और निकट भविष्य में इसे अधिसूचित किए जाने की संभावना है। यह अधिनियम मौजूदा पीआरबी अधिनियम 1867 का स्थान लेगा। अधिनियम के तहत भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार कार्यालय को भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसे 8 दिसंबर, 2017 को पूर्ववर्ती विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी), क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) और गीत एवं नाटक प्रभाग (एस एंड डीडी) के एकीकरण के माध्यम से स्थापित किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, जो अपने 23 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) और 148 क्षेत्रीय कार्यालयों (एफओ) के साथ रेडियो, आउटडोर, वेबसाइट, सोशल मीडिया और उभरते डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के जरिए प्रिंट, टीवी सहित विभिन्न मीडिया वर्टिकल के माध्यम से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू और स्वायत्त निकायों को व्यापक संचार समाधान प्रदान करता है। केंद्रीय संचार ब्यूरो सरकार की मीडिया और संचार आवश्यकताओं के 360 डिग्री समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित लगभग 1100 ग्राहक मंत्रालयों/विभागों/पीएसयू/संस्थानों के साथ साझेदारी करता है। 7000 से अधिक प्रकाशक (समाचार पत्र/पत्रिकाएं), लगभग 551 टेलीविजन चैनल, 388 निजी एफएम चैनल और लगभग 360 सामुदायिक रेडियो स्टेशन वर्तमान में सीबीसी के साथ सूचीबद्ध हैं तथा सरकारी निकाय के साथ नियमित व्यापार करते हैं। प्रसार भारती ने जिलों में स्ट्रिंगरों के लिए आवेदन आमंत्रित किये 19 Feb 2024 भोपाल!दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश हेतु समाचार संकलन के लिये प्रसार भारती द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्ट्रिंगरों का सूचीकरण किया जा रहा है। इसके लिए प्रसार भारती द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक प्रसार भारती की वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/ पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य भर में पूर्व से पैनलबद्ध स्ट्रिंगरों को भी पुनः सूचीकरण के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। जनसंचार के अप्रतिम विमर्शकार हैं प्रो. संजय द्विवेदी -गिरीश पंकज 18 Feb 2024 विश्व पुस्तक मेले में हुआ 'इस मीडिया समय में' का लोकार्पण नई दिल्ली !प्रख्यात साहित्यकार श्री गिरीश पंकज का कहना है कि संजय द्विवेदी भारतीय मीडिया के अप्रतिम विमर्शकार हैं। वे समाधानपरक पत्रकारिता और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के ध्वजवाहक भी हैं। श्री पंकज आज यहां विश्व पुस्तक मेले में प्रो.संजय द्विवेदी की नई किताब 'इस मीडिया समय में' का लोकार्पण कर रहे थे। पुस्तक का प्रकाशन संस्मय प्रकाशन, इंदौर ने किया है। उन्होंने कहा संजय की यह किताब मीडिया और हमारी भाषा के सामने उपस्थित संकटों पर बात करती है। प्रख्यात व्यंग्यकार श्री सुभाष चंदर ने कहा कि संजय का जीवन और लेखन नयी पीढ़ी के पत्रकारों के लिए एक उदाहरण है। संजय अपने लेखन में समावेशी हैं और जीवन में लोकसंग्रही। उन्होंने कहा कि संजय की सृजनात्मक सक्रियता अप्रतिम है। लोकार्पण अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.अविनाश वाजपेयी, प्रो.पवित्र श्रीवास्तव, हिंदी की प्राध्यापक और कथाकार डा.पूनम सिंह, भाजपा नेता गणेश मालवीय, राष्ट्र पत्रिका (नागपुर) के संपादक कृष्ण नागपाल, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष अर्पण जैन, भावना शर्मा,भारतीय जन संचार संस्थान के डा.पवन कोंडल,मो.शाकिब, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के डा.योगेश पटेल, लेडी इरविन कालेज से डा.दिवाकर दुबे, राजभाषा विभाग के रघुवीर शर्मा सहित दिल्ली की अनेक संस्थाओं के मीडिया विद्यार्थी उपस्थित रहे। पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संगोष्ठी एवं राष्ट्र गौरव सम्मान सम्पन्न 07 Feb 2024 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समझने की आवश्यकता : कुलपति प्रो.केजी. सुरेश, पत्रकारिता के जरिए समाज एवं राष्ट्र की सेवा करें : राजेंद्र शर्मा हमारा संविधान, हमारी संस्कृति को रिफ्लेक्ट करता है : शरद द्विवेदी भोपाल !माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के माखनपुरम बिशनखेड़ी परिसर में बुधवार को आजाद भारत सनातन संघ (आभास) एवं यूथ कैंपस के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं राष्ट्र गौरव सम्मान का आयोजन किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में संविधान, अभिव्यक्ति व आजादी विषय पर आयोजित संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा थे । जबकि मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि. के कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश ने की । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली हस्तियों जिनमें श्री गोपाल जैन, श्री राकेश विदुवा, श्री राममोहन चौकसे, सुश्री आरती शर्मा, सुश्री रुबी सरकार, श्री योगेश साहू, शिवहर्ष शुहालका, डॉ. अरुण खोबरे को "राष्ट्र गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया । पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय,अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए आभास संस्था द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री धनराज गिरि ने कुलपति प्रो. डॉ. के. जी. सुरेश को सौंपा । इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र विकल्प का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो केजी सुरेश ने संविधान, अभिव्यक्ति व आजादी विषय पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समाज और राष्ट्र से बड़ी नहीं है । प्रो. सुरेश ने कहा कि बोलना तो सभी को आता है, लेकिन कब कहां बोलना है और नहीं बोलना है ये आना बहुत जरुरी है । उन्होंने वर्तमान दौर की भाषा पर चिंता प्रकट करते हुए एमसीयू में भाषा प्रयोगशाला की स्थापना करने की बात कही । मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरा इस विश्वविद्यालय की स्थापना से ही नाता रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से भिन्न होता है क्योंकि पत्रकारिता से समाज एवं राष्ट्र की सेवा की जाती है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए है । श्री शर्मा ने कहा कि हमारा जन्म लेना तब सार्थक हो जाता है, जब हम पत्रकारिता के जरिए समाज एवं राष्ट्र की सेवा करें । उन्होंने वर्तमान समय की हिंदी पत्रकारिता में भाषा पर चिंता जताई । उन्होंने कहा कि यदि आज के युवा पत्रकार इन सब बातों का ध्यान रखकर पत्रकारिता करेंगे तो सही मायनों में यही दादा माखनलाल जी को सच्ची श्रृद्धांजली होगी । वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी ने कहा कि हमारा संविधान अद्भुत है । उन्होंने कहा कि संविधान की शिक्षा प्राथमिक स्कूल से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर तक दी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान, हमारी संस्कृति को रिफ्लेक्ट करता है। श्री द्विवेदी ने कहा कि भारत का संविधान मूल्यों एवं परंपराओं पर टिका है । उन्होंने कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्रता, समानता, और बंधुता की बात करता है इसलिए हमें यह समझने आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह राजपूत एवं आभार प्रदर्शन प्रो.शिवकुमार विवेक ने किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुरेश ने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विवि.के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। बिशनखेड़ी का नया परिसर अब माखनपुरम कहलाएगा :कुलपति प्रो.केजी सुरेश 18 Jun 2023 एमसीयू आवासीय परिसर के जिम का कुलपति प्रो.सुरेश किया उद्घाटन, भोपाल !माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन आवासीय परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ.) केजी सुरेश ने लचित बोरफुकन व्यायाम शाला का उद्घाटन किया । प्रो सुरेश ने इस अवसर पर कहा कि काम के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बहुत आवश्यक है, इसीलिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जिम को बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इस व्यायाम शाला (क्लब हाउस) में अत्याधुनिक जिम के उपकरण हैं, इनडोर गेम में टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज हैं, वहीं स्वीमिंग पूल भी क्लब हाउस में बनाया गया है । प्रो. सुरेश ने कहा कि होली मिलन, दीवाली मिलन, जन्मदिन पार्टी या अन्य परिवारिक कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन भी इस क्लब हाउस में आप सभी आवासीय परिसर के लोग कर सकते हैं । इस विशेष अवसर पर कुलपति प्रो सुरेश ने बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का नाम माखनपुरम करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्याई है कि दो कमरों से शुरु हुआ ये विश्वविद्यालय आज इतना भव्य रुप ले चुका है, इसीलिए उनके नाम से अब यह परिसर माखनपुरम कहलाएगा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ अविनाश वाजपेयी ने कहा कि अब हम सब इस नवीन परिसर में आ गए हैं, इसीलिए आवासीय परिसर एवं व्यायाम शाला को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी आपकी और हम सबकी है । क्लब हाउस के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के दतिया, रीवा, खंडवा के मेंटर डॉ. मणि नायर, सहा.प्राध्यापक एवं विशेष अधिकारी डॉ अरुण कुमार खोबरे, उपयंत्री मुकेश चौधरी, क्लब मैनेजर हर्षित पांडे, आवासीय परिसर के सभी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या उपस्थित रहे । प्रदेश में 4 हजार 700 नए सीएम जनसेवा मित्रों की होगी भर्ती: मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 Jun 2023 भोपाल !मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रदेश के विकास और जनता की सेवा करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का मिशन है। प्रदेश में 4 हजार 700 नए सीएम जनसेवा मित्रों की और भर्ती की जाएगी, जिससे पंचायत स्तर तक उनकी पहुँच हो सके और सरकार के कार्यों में उनका योगदान मिल सके। लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में जनसेवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय के समत्व भवन में सीएम जनसेवा मित्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे थे। लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार में जनसेवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता की बेहतरी के लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जनसेवा मित्रों ने अच्छी भूमिका निभाई है। जनसेवा मित्रों ने लाड़ली बहना योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनसेवा मित्रों को आगे भी अपनी भूमिका ठीक ढंग से निभानी है। अलग-अलग माध्यमों से इस योजना को बहनों तक पहुँचाना है।मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी बेहतर प्रचार-प्रसार हो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी प्रचार-प्रसार करें। जनता की कठिनाइयों और समस्याओं को भी मेरे पास पहुँचाए। योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले। जनहित के अनेक कार्यों में नागरिकों की भागीदारी हो। इस बात का प्रयास किया जाए कि जनसेवा मित्रों की पंचायतों में पहुँच हो जाए। उन्होंने जनसेवा मित्रों से कहा कि मतदान के यज्ञ में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करें। प्रशासन और सरकार का सहयोग जनसेवा मित्रों को मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनसेवा मित्र सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं।स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चल कर कार्य करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चल कर कार्य करें। जनसेवा मित्रों में अनंत क्षमता है, जिसका प्रकटीकरण कार्यों को बेहतर करने में करें। पूरी क्षमता, संवर्धन और प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर तरीके से जनसेवा में जुट जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को जनसेवा मित्र के रूप में ज्वाइन करने के लिए शुभकामनाएँ दी। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 25 जनसेवा मित्र उपस्थित थे। जिलों से जनसेवा मित्र वर्चुअली जुड़े।अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की मई माह की बैठक संपन्न 12 Jun 2023 भोपाल !अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) की बैठक सोमवार को आंचलिक विज्ञान केंद्र में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने पिछले माह में समिति के सदस्यों द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। श्री पाठराबे ने कहा कि समिति के सदस्य विभाग भारत सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर चल रही गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की कि उनके द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। श्री पाठराबे ने पत्र सूचना कार्यालय भोपाल की ओर से पिछले माह में चलाई गई गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इस मौके पर आंचलिक विज्ञान केंद्र के श्री साकेत सिंह कौरव ने बताया कि आचंलिक विज्ञान केंद्र द्वारा भारत सरकार की नौ वर्ष में की गई उपलब्धियों के बारे में जन सामान्य को दी गई जानकारी के बारे बताया। आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश के श्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की उपलब्धियों को श्रोताओं तक पहुंचाने के समाचार और कार्यक्रम प्रसारित किए गए । केंद्रीय संचार ब्यूरो के श्री अजय उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 100वें संस्करण के संदर्भ में राजभवन में आयोजित प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के श्री मनोज कुमार कुर्मी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 17 और 18 जून को जी 20 से संबंधित कार्यक्रम सांची में आयोजित किया जाना है। आकाशवाणी के श्री सचिन भागवत ने बताया कि आकाशवाणी भोपाल द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। NITTTR भोपाल की प्रतिनिधि डॉ. आर. प्रधान ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी पर प्रकाश डाला। सीआरसी, भोपाल के डॉ. गणेश अरुण जोशी ने बताया कि उनके विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया के संबंध में जन सामान्य तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। दूरदर्शन भोपाल के श्री गोपाल मंडलोई ने बताया कि कार्यक्रम अनुभाग द्वारा फ्लेगशिप कार्यक्रमों की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांश के श्रीकांत सुकुमार ने बताया कि एकांश द्वारा कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जिनमें मिनी कॉन्क्लेव मुख्य रहा। सीएसआईआर- एम्प्री के श्री आर.एस. अहिरवार ने कहा कि भारत सरकार की वैज्ञानिक प्रगति को जन-जन तक पुहंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवोदय विद्यालय समिति के श्री लेखराज मीणा ने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की योजना है। नाबार्ड के श्री महेश रायचंदानी ने बताया कि राजभाषा के उत्थान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बहुचर्चित मैंगो फेस्टिवल भी आयोजित किया जा रहा है। आईईसी ब्यूरों की प्रमिला पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विभाग द्वारा जिंगल और टॉक शो कराए जा रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माह में योग दिवस पर केंद्रित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार किए जाएंगे। बैठक में पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक श्री सत्येंद्र शरण, श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, सीबीसी के श्री समीर वर्मा, आईआईएफएम के श्री ए.के. सिन्हा, श्री संजीव शर्मा, श्री संजय त्रिपाठी, श्री श्याम सिंह मेवाड़ा, डॉ. संध्या बडवेलकर भी उपस्थित थीं। समिति के सदस्यों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया और गतिविधियों की जानकारी ली। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश जैन का निधन:दैनिक भास्कर में नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे, अंतिम संस्कार इंदौर में 9 Jun 2023 इंदौर /भोपाल !दैनिक भास्कर के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर अवनीश जैन का गुरुवार रात निधन हो गया। वे लंबे समय से लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। पिछले 10 दिनों दिल्ली के यकृत एवं पित्त संस्थान में भर्ती थे। बुधवार को उन्हें दिल्ली से एयर एंबुलेंस से इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। जहां गुरुवार रात करीब 9.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा आज उनके निवास बी-2, 408 आनंदवन, पीपल्याहाना से सुबह 9 बजे तिलक नगर मुक्तिधाम जाएगी। निधन की खबर मिलने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है। जैन इससे पहले लंबे समय से वे मप्र-छग के राज्य संपादक रहे हैं। जैन इंदौर में भी दैनिक भास्कर के संपादक रह चुके हैं। वे 1996 से दैनिक भास्कर समूह से जुड़े थे। श्री नरेंद्र मोदी सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन 29 may 2023 भोपाल:भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सभागार में आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 3 मई, 2023 को जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक कम्युनिकेशन टुडे की 79वीं वेबिनार आयोजित की गई। 3 may 2023 भोपाल:वेबिनार को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के पूर्व कुलपति प्रो सुभाष धूलिया ने कहा कि आज पूरी दुनिया में प्रेस की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। उनका मानना था कि प्रेस के व्यावसायीकरण ने उसके कंटेंट को काफी हद तक नियंत्रित किया है । उनकी स्पष्ट मान्यता थी कि प्रेस अब व्यापार में परिवर्तित हो गया है । पहले हमें यह स्पष्ट करना होगा कि हम कौन सी प्रेस की बात कर रहे हैं? मुख्यधारा की प्रेस जहां नियंत्रित है वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सभी को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता है। कश्मीर यूनिवर्सिटी के एकेडमिक अफेयर्स के डीन एवं पत्रकारिता के प्रोफ़ेसर डॉ शाहिद रसूल ने प्रश्न उठाया कि प्रेस की स्वतंत्रता से अभिप्राय किसकी स्वतंत्रता से है ? पत्रकारों की या मालिकों की? उनका मानना था कि टीआरपी और प्रसार की दौड़ में पत्रकारिता से मुख्य मुद्दे गायब होते जा रहे हैं तथा टेलीविजन चैनलों की डिबेट बॉक्सिंग रिंग के रूप में परिवर्तित हो गई है। मीडिया को सत्ता और कॉर्पोरेट घरानों ने नियंत्रित करना शुरू कर दिया है। अब हम मीडिया कन्वर्जेंस के दौर में आ गए हैं जहां प्रेस को अधिक उत्तरदायी ढंग से काम करना होगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ विशाल विक्रम सिंह ने 1990 के बाद के भारतीय सामाजिक- राजनीतिक परिवेश का विश्लेषण करते हुए कहा कि इस सदी के प्रारंभ में सांप्रदायिकता व पूंजीवाद का गठजोड़ बढ़ता चला गया जिससे लोकतांत्रिक संस्थाओं को चुनौती मिलने लगी। स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्य भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में धीरे-धीरे कमजोर होने लगे। जिन व्यक्तियों पर इन संस्थाओं को बचाने का दायित्व था वे ही उसे खत्म करने लगे। उन्होंने फासिस्टवादी ताकतों के उदय तथा भीड़ तंत्र, पूंजीवाद और प्रेस के अंतर संबंधों पर भी प्रहार करते हुए प्रेस से जवाब देह बनने की अपेक्षा की। वेबिनार के प्रारंभ में शहीद मंगल पांडे पीजी गर्ल्स कॉलेज,मेरठ की अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर तथा वेबिनार श्रृंखला की आयोजन सचिव डॉ उषा साहनी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ सभी का स्वागत किया।। उन्होंने बताया कम्युनिकेशन टुडे के इस मंच पर मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर अलग-अलग क्षेत्रों के अनेक विशेषज्ञों ने सार्थक संवाद किया है। उन्होंने कम्युनिकेशन टुडे के प्रकाशित विशेषांको का भी उल्लेख किया। कम्युनिकेशन टुडे के संपादक एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष संजीव भानावत ने विषय की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने परंपरा की जानकारी देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि भारत में जब-जब भी प्रेस की स्वतंत्रता पर संकट आए हैं तो न्यायपालिका ने उस के समर्थन में फैसला देते हुए स्वतंत्र प्रेस को लोकतंत्र की मूल आत्मा के रूप में स्वीकार किया । उन्होंने समस्त मूल अधिकारों की रक्षा में प्रेस की भूमिका का भी उल्लेख किया। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए भारतीय जनसंचार संस्थान, ढेंकानाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रो मृणाल चटर्जी ने सिविल सोसाइटी की भूमिका को रेखांकित किया। भारतीय जन संचार संस्थान, दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर डॉ हेमंत जोशी ने मध्य वर्ग की प्रतिबद्धता का प्रश्न उठाते हुए कहा कि माफियाओं से टकराते समय यदि किसी पत्रकार की हत्या हो जाती है तो उसमें सरकार का दोष नहीं है। उन्होंने पत्रकारिता की जनपक्षधरता की भी चर्चा की। इस चर्चा में सूरत से डॉ किरण मित्तल, हिसार से डॉ प्रज्ञा कौशिक व पूना से जयवीर सिंह आदि ने सार्थक हस्तक्षेप किया। वेबिनार का तकनीकी पक्ष आईआईएमटी यूनिवर्सिटी , मेरठ की मीडिया शिक्षक डॉ पृथ्वी सेंगर ने संभाला। वेबिनार में देश के विभिन्न अंचलों से 258 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। पीएम मोदी की झाड़ू विजन से ही इंदौर बना देश की स्वच्छता की राजधानी: कृषि मंत्री कमल पटेल 18 April 2023 इंदौर /भोपाल !कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब के तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सम्मेलन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर से झाड़ू हाथ में लेते हुए स्वच्छता अभियान का संदेश देकर निकले थे। तब लोगों को और मीडिया को यह बात बहुत छोटी लगी थी। मैं आज इंदौर में हूं। आपके बीच हूं। मैं आपको क्या बताऊं ? आप सबको जानकारी है कि इंदौर आज देश की स्वच्छता की राजधानी है। इंदौर का स्वच्छता राजधानी बनना वही लाल किले की पीएम मोदी की छोटी बात है। जो 6 साल से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। मंत्री पटेल ने कहा कि जो 60- 70 सालों में देश में नहीं हुआ । वह पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है। इसके पीछे सकारात्मक, रचनात्मक और अच्छे काम की सोच है। क्योंकि कि लोगों को यह काम बहुत छोटा लगा था। लेकिन लोगों ने इसके पीछे का उद्देश्य क्या था यह नहीं देखा। इसीलिए मैं कहता हूं कि मोदी विजन के पीछे कोई न कोई बड़ा उद्देश्य छिपा रहता है। एक सकारात्मक, रचनात्मक अच्छे काम लिए भले ही छोटा काम हो लेकिन उसके उद्देश को समझकर उसकी गंभीरता को देख कर अगर हम आगे बढ़ेंगे और उसे प्रोत्साहित करेंगे तो पत्रकारिता की भी विश्वसनीयता बढ़ेगी और समाज के लिए उपयोगी हो सकेगी। मंत्री पटेल ने कहा कि 3 दिन के इस मंथन में आप सब छोटे-छोटे मंथन से बड़ा मंथन निकालेंगे ऐसा मेरा सोचना है लेकिन पहले देश, समाज और फिर हम। यह सोच रख कर काम करेंगे। तो निश्चित रूप से देश शक्तिशाली समृद्धशाली, वैभवशाली बनेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ है। चारों स्तंभ अपने-अपने क्षेत्रों में देश और समाज के लिए काम करेंगे ।तो हम सब का जीवन सार्थक होगा। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने भोपाल में मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया 30 March 2023 भोपाल.दिनांक ३० मार्च २०२३ को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने एक जागरूकता अभियान में मीडिया कर्मियों को उनके चलाये जानेवाले विभिन्न पाठ्यकर्मों और प्रक्षिणों के बारे में बताया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को बताया की- वैश्वीकरण के युग में आजकल जहां चुनौतियां आसान हुई हैं वही हमारे सामने खतरे भी पैदा हुए हैं. सबसे ज्यादा खतरा आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में हो गया है. इस चुनौती से निपटने के लिए हमें दक्ष और कुशल मानवीय स्रोत की आवश्यकता पड़ती है जो आपराधिक न्याय पद्धति में एक प्रमुख भूमिका निभा सके. भारत सरकार ने वर्तमान में रोजगारपरक शिक्षा पर बल दिया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने देश की प्रथम आंतरिक सुरक्षा यूनिवर्सिटी के रूप में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना गांधीनगर, गुजरात, २०१० में की. जिसका उद्देश्य सुरक्षा के क्षेत्र में अध्ययन और अध्यापन तथा शोध शिक्षा पर विशेष बल देना है. आजकल भारत में सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में रोज़गार की बेहतर संभावनाएं हैं. राज्य के पुलिस बल अथवा अर्ध सैनिक बल के क्षेत्र में करिअर के इच्छुक प्रतियोगी विभिन्न विषयों में पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं है. निजी क्षेत्रों में कुशल व्यक्ति द्वारा सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना अब ज्यादा सहज हो गया है. पुलिस सम्बंधित विषयों पर जब छात्र गहन अध्ययन करके आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाए देंगे तो इससे न केवल रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी बल्कि सुरक्षा के उच्च मानकों का सम्मान होगा. सामान्य जन मानस को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है. भारत के संविधान के अनुसार देश की सुरक्षा में हम समस्त नागरिको का कर्तव्य है. इस लक्ष्य की प्राप्ति तभी संभव होगी जब हम सभी नागरिक अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे. भारत में अलगाववादी, आतंकवादी एवं विघटनवादी ताकतें आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कड़ी चुनौतियां बनकर उभरी हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए योग्य एवं प्रशिक्षित उपाधिधारको को शिक्षा प्रदान कर काफी हद तक इस समस्या से निपटा जा सकता है. कानून के क्षेत्र में भी यदि कोई अपराध विधि में शिक्षा का इच्छुक है तो उनके लिए भी कुछ ऐसे विशेष रोजगार है जो न्यायालय में अभियोजन अधिकारी, आपराधिक जगत में अधिवक्ता के रूप में अथवा अध्यापक के रूप में अपना करिअर बना सकते हैं. विशेषतया उन प्रतियोगियों के लिए जो सुरक्षा शिक्षा एवं सेवा को अपना प्राणाधार बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. किन विषयों में पढ़ाई करें ? फोटोग्राफी प्रमाणपत्र (फोरेंसिक) डिप्लोमा इन पुलिस विज्ञान, बी.ए. (सुरक्षा प्रबंधन), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन पुलिस विज्ञान, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी, एल. एल. एम. (अपराध और सुरक्षा विधि), एम. ए. (पुलिस प्रशासन), एम. ए. (अपराधशास्त्र), एम. फिल. (अपराधशास्त्र), पी.एच.डी. (विधि), पी.एच.डी. (फॉरेंसिक) पी. एच. डी. (अपराधशास्त्र), पी. एच. डी. (आंतरिक सुरक्षा), किन-किन क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर ? 1. पुलिस विभाग (देश के विभिन्न प्रान्तों में राज्य स्तरीय परीक्षा मंडल का गठन किया गया है जिसमें पुलिस या सुरक्षा प्रबंधन से सम्बंधित विषयों के उपाधि धारकों को वरीयता मिलना अवश्यम्भावी है. गुजरात में स्थापित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रो को पुलिस भर्ती में अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाते हैं. पुलिस सेवा की परीक्षाओं में भी भविष्य में पुलिस प्रशासन विषय में विशेषज्ञता प्राप्त लोगों को भी साक्षात्कार में सरकार कुछ विशेष नियम बना सकती है. इसके पीछे तर्क यह है कि विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान कानून, फॉरेंसिक, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, अपराधशास्त्र, सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रायोगिक और लिखित ज्ञान हासिल करते हैं.) 2. प्रवर्तन निदेशालय (आर्थिक अपराध के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का उचित अवसर इस प्रकार के कई विश्वविद्यालयों में दिया जाता है जिसमें मनी लांड्रिंग, फेमा जैसे विषयों का ज्ञान प्राप्त कर प्रवर्तन विभाग में रोज़गार के अवसर का सृजन अधिकारपूर्वक किया जा सकता है.) 3. फोरेंसिक विभाग (अपराध जगत में साक्ष्य एकत्रित करना सुरक्षा एजेंसी के सामने एक कठिन चुनौती होती है. क्योंकि अपराध करने के उपरांत अपराधी या तो साक्ष्य मिटा देता है या फिर पुलिस की पहुँच से दूर हो जाता है. फॉरेंसिक विज्ञान इन समस्याओं से निपटने के लिए सक्षम है और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस प्रकार पीड़ित एव अभियुक्त दोनों को न्याय दिलाने में इस विषय की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इसीलिए इस प्रकार की शिक्षा आजकल सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार के प्रमुख अवसर प्रदान करती है) 4. विश्वविद्यालय शिक्षक (पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय के क्षेत्र में आजकल भारत में विभिन्न विश्वविद्यालय संचालित हैं जिसमें विश्वविद्यालयों में शिक्षक बनने की अपार संभावनाएं है. इच्छुक अभ्यर्थी अपना कॅरिअर इस क्षेत्र में चुन सकते हैं.) 5. अपराधशास्त्री (समाज में दिन प्रतिदिन नित नए अपराध के तरीके देखने में आ रहे हैं. अपराध के कारणों, अपराधी की मनःस्थिति, सामाजिक परिप्रेक्ष्य इत्यादि विषय पर विशेषज्ञता प्राप्त कर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए अपराध शास्त्र विषय का अध्ययन कारगर हो सकता है. 6. मनोवैज्ञानिक विभाग (मानसिक तनाव के कारणों, हताशा, निराशा एवं जीवन के प्रति निरुत्साह सुरक्षा कर्मचारियों में आजकल आम बात हो गयी है. मनोविज्ञान की शिक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र का अभिन्न अंग बन गया है. सरकार एंव निजी क्षेत्र में इस विषय की भारी मांग है.) 7. निजी सुरक्षा प्रबंधन (स्वयं सेवा संगठन, सरकारी संस्थान सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयत्नसाध्य हैं. आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की शिक्षा निश्चित ही रोज़गार के नए आयाम खोलेगी) 8. आपदा प्रबंधन (बी ए (सुरक्षा प्रबंधन) में उपाधि हासिल करने के बाद आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार का बेहतर भविष्य है. यह शिक्षा भारत के एकमात्र विश्विद्यालय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में अभी तक उपलब्ध है. यहां से इस विषय में अध्ययन कर ना केवल आपदा प्रबंधन बल्कि सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों में सेवायोजन के बहुलक्षी अवसर उपलब्ध हैं. यहां तक की गुजरात सरकार पुलिस सेवा की भत्ती में पुलिस डिप्लोमाधारी एवं सुरक्षा प्रबंधन डिग्री उपधिधारको को साक्षात्कार में अतिरिक्त अंक प्रदान करती है. 9. अभियोजन विभाग (आपराधिक एंव सुरक्षा विधि में विशेषज्ञता हासिल करना किसी रोमांच से कम नहीं है. यू जी सी ने जब इस विषय में एल एल एम का प्रस्ताव सुझाया उसके पीछे मानस यह था कि अभियोजन के क्षेत्र में कुशल मानवीय स्रोत का सृजन किया जा सके. आजकल एल एल एम (आपराधिक एव सुरक्षा विधि) विधि शिक्षा का बेहतर विकल्प है. इसे ना केवल अभियोजन बल्कि अपराध के क्षेत्र में अधिवक्ता, क्राइम मीडिया एवं शिक्षक के रूप में भी कॅरिअर के रूप में चुना जा सकता है. 10. साइबर सुरक्षा (जीवन में सांस के लिए जितनी आवश्यकता होती है उतनी आवश्यकता सुरक्षा की भी होती है. आज के इस वैज्ञानिक युग में सुदूर बैठकर खरीदारी का लुत्फ़ लिया जा सकता है. किन्तु यह शौक एक मंहगा मनोरंजन हो सकता है यदि लेन देन की सुरक्षा की बारीकियों को ना समझा जाय. सायबर सुरक्षा एक चुनौती है पर आजकल इस क्षेत्र में शिक्षा हासिल कर इस क्षेत्र में ना केवल निजी बल्कि सरकारी क्षेत्रों में अपना उज्ज्वल भविष्य तलाशा जा सकता है. सोशल नेटवर्किंग, ई -लेन देन, ऑन लाइन शापिंग, हैकिंग, जीपीएस इत्यादि क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर हैं. 11. सूचना प्रौद्योगिकी (इसके बिना सुरक्षा की कल्पना मुश्किल है. यह अपराधी को पकड़ने में वैज्ञानिक और त्वरित तरीके उपलब्ध कराती है) 12. निजी क्षेत्र में तटरक्षक (निजी क्षेत्र की तेल कम्पनियों को सुरक्षा की विशेष आवश्यकता होती है. अतः इस क्षेत्र में भी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है) 13. यातायात सुरक्षा (ट्रैफिक पुलिस के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं) 14. पुलिस संचार (अपराधी को पकड़ने के लिए संचार तकनीक एक बेहतर वैज्ञानिक विकल्प है. संचार के क्षेत्र में अध्ययन, साइबर सुरक्षा, जीपीएस सभी की दक्षता प्राप्त कर इसे कॅरिअर का बेहतर विकल्प बनाया जा सकता है. 15. अस्पताल सुरक्षा (निजी क्षेत्र में आजकल सुरक्षा एजेंसी आउट सोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाती है. इस क्षेत्र में अपना भविष्य देखा जा सकता है. 16. शौपिंग सेंटर (बिग बाज़ार, शॉपिंग मॉल, बाज़ार हब की इस दुनिया में सुरक्षा कर्मचारियों की बेहतर मांग है, इस क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाने के लिए औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में स्नातत्कोत्तर डिप्लोमा जैसी उपाधि की खूब मांग है.) 17. बैंकिंग सेक्टर (बैंकिंग का क्षेत्र इससे अछूता नहीं है इस क्षेत्र में सेवायोजन की अपार संभावनाएं हैं.) 18. निजी औद्योगिक क्षेत्र (इस क्षेत्र में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं) 19. विश्वविद्यालय परिसर में भी सुरक्षा के सुनहरे अवसर तलाशे जा सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया एव समय : ज्यादातर विश्वविद्यालयों में मैरिट के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाता है. प्रवेश के लिए सुझाये गए विश्वविद्यालयों की वेब साइट समय-समय पर देखते रहे. वैसे प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल से प्रारंभ हो जाती है जो जून माह तक चलती है. इस विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया आने वाले अप्रैल २०२३ में शुरू होगा जिसमे प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थिओं का नामांकन उनके मेरिट लिस्ट के तहत होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.rru.ac.in पे visit कर सकते हैं। वहीं पीआईबी के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए जो मुद्दे हैं उनके संभालने के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरुरत है जोकि राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी केर रही है। जो विद्यार्थी IT और उनसे जुड़े हुए पाठ्यकर्मो में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उनके लिए राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी एक बेहतर यूनिवर्सिटी है। राकेश शर्मा को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान 27 March 2023 भोपाल.2 अप्रैल को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित होगा सम्मान समारोह इंदौर, 27 मार्च। देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका ‘वीणा’ (इंदौर)के संपादक राकेश शर्मा को इस वर्ष के पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। सम्मान समारोह 2 अप्रैल को सायं 4:00 बजे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा होंगे एवं वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में पत्रिका ‘सरस्वती’ के संपादक रविनंदन सिंह, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. सोनाली नरंगुदे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर पर पर इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी भी मौजूद रहेंगे। 1 जुलाई, 1961 को उत्तर प्रदेश के गांव न्यामतपुर, जिला इटावा में जन्मे राकेश शर्मा हिंदी साहित्य की बहुविधि सेवा कर रहे हैं।15 से अधिक पुस्तकों के लेखक राकेश शर्मा अब तक 10 से अधिक पत्रिकाओं एवं पुस्तकों का संपादन भी कर चुके हैं, जिनमें 'बहुरंग', 'विचार की अनवरत यात्रा', 'आरोग्यम' एवं 'मालव ज्योति' आदि विशेष हैं। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में 31 वर्ष तक सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर कार्यरत रहे शर्मा वर्तमान में वर्ष 1927 से निरंतर प्रकाशित हिंदी की सबसे पुरानी पत्रिका ‘वीणा' के संपादक हैं। साहित्यिक अवदान के लिए उन्हें मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के ‘श्रीकृष्ण सरल’ सम्मान सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। यह दूसरा मौका है, जब ‘वीणा’ के संपादक को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान दिया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2007 में वीणा के तत्कालीन संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास को यह सम्मान प्रदान किया गया था। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इस अवॉर्ड का यह 15वां वर्ष है। ‘मीडिया विमर्श’ द्वारा शुरू किए गए इस अवॉर्ड के तहत ग्यारह हजार रुपए, शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र दिया जाता है। पुरस्कार के निर्णायक मंडल में नवभारत टाइम्स, मुंबई के पूर्व संपादक विश्वनाथ सचदेव तथा इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी शामिल हैं। इससे पूर्व यह सम्मान ‘दस्तावेज’ (गोरखपुर) के संपादक डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, ‘कथादेश’ (दिल्ली) के संपादक हरिनारायण, ‘अक्सर’ (जयपुर) के संपादक डॉ. हेतु भारद्वाज, ‘सद्भावना दर्पण’ (रायपुर) के संपादक गिरीश पंकज, ‘व्यंग्य यात्रा’ (दिल्ली) के संपादक डॉ. प्रेम जनमेजय , ‘कला समय’ (भोपाल) के संपादक विनय उपाध्याय, ‘संवेद’ (दिल्ली) के संपादक किशन कालजयी, ‘अक्षरा’ (भोपाल) के संपादक कैलाशचंद्र पंत, ‘अलाव’ (दिल्ली) के संपादक रामकुमार कृषक, ‘प्रेरणा’ (भोपाल) के संपादक अरुण तिवारी, ‘युगतेवर’ (सुल्तानपुर) के संपादक कमल नयन पाण्डेय, ‘अभिनव इमरोज़’ (दिल्ली) के संपादक देवेन्द्र कुमार बहल, एवं ‘साहित्य परिक्रमा’ (राजस्थान) के संपादक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष को दिया जा चुका है। स्व.पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे : मुख्यमंत्री श्री चौहान 14 March 2023 भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्व. श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री ने उनके नाम से पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी एवं संचार विश्वविद्यालय में एक कक्ष स्व. पुष्पेन्द्र पाल सिंह के नाम पर किया जायेगा। कक्ष में उनके लेखों का संग्रह भी होगा। साथ ही उनकी स्मृति में व्याख्यान माला भी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. पुष्पेन्द्र पाल सिंह सामान्य सीट पर बैठक कर ही विद्यार्थियों से बात करते थे। वे सदैव उत्साह से भरे रहते थे और सचमुच में भगवान कृष्ण के सात्विक कार्यकर्ता थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्व. सिंह (पीपी सर) की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में स्व. पी.पी. सर के शिष्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. सिंह विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान और मदद करते थे। उनके मन में सहयोग का भाव रहता था। वे हम सबको रूला कर चले गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी कई यादें हमारे जहन में हैं। श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह के जीवन-दर्शन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन और कॉफी टेबिल बुक का विमोचन भी हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया 7 March 2023 भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश माध्यम के महाप्रबंधक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- श्री सिंह अपने कार्यों और विचारों से हमारे हृदय में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह अपने आप में पत्रकारिता के संस्थान थे। उन्होंने पत्रकारिता के अनेक विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच वे ''पीपी सर'' के नाम से लोकप्रिय थे। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह का असमय जाना किसी क्षति से कम नहीं है। उन्होंने जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। शोकाकुल परिजन को दी सांत्वनामुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुलमोहर कॉलोनी पहुँच कर श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर स्व. श्री सिंह के परिजन को सांत्वना दी और ढाँढस बँधाया। महिला दिवस और होली के अवसर परवूमेन प्रेस क्लब में वुमनिया होली का आयोजन 7 March 2020 भोपाल.महिला दिवस और होली के अवसर पर वूमेन प्रेस क्लब में वुमनिया होली का आयोजन किया ....जिसमें कांग्रेस मीडिया सेंटर के प्रभारी शोभा ओझा महिला, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सीमा सिंह ने शिरकत की... इसके अलावा अलग-अलग वर्गों की विशिष्ट महिलाएं भी कार्यक्रम का हिस्सा बनी... जिसमें प्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही मेघा परमार गायिका वाणी राव ,ज्योतिषाचार्य अंजना गुप्ता कवित्री नम्रता निगम और कई समाजसेवी महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस की महिलाओं के बीच एक छोटी सी मस्ती भरी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें उन्होंने गायन और नृत्य के जरिए अपनी कला के जौहर दिखाए... इसके अंत में होली के गीतों पर बहुत सारे डांस के साथ पार्टी का समापन हुआ.. जिसमें वूमेन प्रेस क्लब की अध्यक्षा दीप्ति चौरसिया जूही वर्मा कोमल शर्मा संयुक्ता बनर्जी चिन्मयी शर्मा शैली आचार्य एवं दीपाली सहित अन्य प्रेस क्लब के सदस्य भी मौजूद थे दूरदर्शनके समाचार विश्वसनीय हैं: ओ पी श्रीवास्तव संचालक जनसंपर्क (दूरदर्शन स्ट्रिंगर कार्यशाला से संबंधित समाचार) 29 February 2020 भोपाल.जनसम्पर्क दूरदर्शन न्यूज के साथ समन्वय कर सभी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचायेगा। यह घोषणा जनसम्पर्क के नव नियुक्त संचालक ओ पी श्रीवास्तव ने दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा प्रदेश भर के स्ट्रिंगरों के लिये भोपाल में आयोजित कार्यशाला में की। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के लिये दूरदर्शन समाचार आज भी सबसे विश्वसनीय माध्यम है। ग्राउण्ड रिपोर्टिंग के लिये बेहतर शैलियों को अपनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला के प्रति खुशी जाहिर करते हुये उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वन की जानकारी संकलित करना एक दुरुह कार्य हैं । जिसे स्ट्रिंगर दूरस्थ ग्रामीण अंचल से एकत्रित कर समाज तक पहुंचा रहे है। इस मौके पर पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक प्रशान्त पाठराबे ने कहा कि समय के साथ दूरदर्शन के समाचार प्रभाग की प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां बढ़ी हैं । ऐसे में फ्लैगशिप योजनाओं की रिपोर्टिंग के लिये स्ट्रिंगरों को नई सोच और तकनीक अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा आयोजित यह कार्यशाला स्ट्रिंगरों और समाज दोनों को लाभकारी होगी। कार्यषाला के उद्घाटन सत्र में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये स्ट्रिंगरों को प्रेरित करते हुये कहा कि रिपोर्टिंग के साथ समाज के प्रति उनकी जवाबदेही है और सूचना देते समय इसका अवश्य ख्याल रखें। उन्होंने जनसंचार में मातृभाषा के उपयोग की प्रासंगिकता पर बल देते हुये कहा कि यह संदेश देने के लिये जरुरी है। इस अवसर प्रादेशिक समाचार एकांश की प्रमुख पूजा पी वर्धन ने कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी देते हुये बताया कि दूरदर्शन केंद्र लोक प्रसारक होने के नाते विचारों के केन्द्र की भूमिका भी निभा सकता है। कार्यशाला में भी लोगो ने अपने विचार साझा किये जिससे दूरदर्शन केंद्र के प्रसारित समाचारों एंव कार्यक्रमों को और भी अधिक विकासोन्मुखी बनाया जा सकेगा । पूरे दिन भर आयोजित इस कार्यशाला में पृथक पृथक विषयों पर आम जन के बीच उच्चतम संदेश संचार की तैयारी के लिये विशेषज्ञों के रुप में स्वास्थ्य संचार में मिशन इन्द्रधनुष के नितिन कोठारी, किसानों के हितों के प्रति बेहतर संचार के लिये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के एच आर प्रभाकर, ग्राउण्ड में आम जन के बीच बेहतर कव्हरेज के लिये माखन चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और सोशल मीडिया पर संचार के लिये यहीं के प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी ने स्टिंªगरों को सूक्ष्मतम जानकारी उपलब्ध कराई और परिसंवाद किया। सहायक निदेषक डॉ सत्येन्द्र शरण ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन दिया। पीआईबी,भोपाल में आईएमपीसीसी की बैठक संपन्न 26 February 2020 भोपाल.अंतर माध्यम प्रचार समन्वय समिति (IMPCC- Inter Media Publicity Co-ordination Committee) की बैठक का उद्देश्य भोपाल स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों के बीच एक बेहतर समन्वय बनाना है। आईएमपीसीसी के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्यालयों एक-दूसरे के करीब आने का एक प्लेटफॉर्म मिलता है और इनके बीच सूचना के प्रचार- प्रसार को गति मिलती है। यह बात पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित आईएमपीसीसी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बैठक में शामिल सभी सदस्यों को पीआईबी, भोपाल द्वारा हाल ही में आयोजित नागपुर प्रेस टूर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीआईबी, भोपाल द्वारा 15 फरवरी से 19 फरवरी 2020 तक प्रेस टूर का आयोजन किया गया था। इसके जरिए मीडियाकर्मियों को वेस्टर्न कोलफील्ड्स (WCL) के खुली और भूमिगत खदानों को देखने के साथ ही WCL द्वारा किए गए नवाचारों को भी समझने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि प्रेस टूर के दौरान मीडियाकर्मी नागपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट्स, एनएचएआई के प्रोजेक्ट्स, नीरी, जीएसआई, सेंट्रल साइट्रस फ्रूट रिसर्च सेंटर और सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर कॉटन रिसर्च के कार्यक्लापों से रूबरू हुए। कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के निदेशक श्री अजित सिंह ने साई भोपाल में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध सुविधाओं से सदस्यों को परिचित कराया। दूरदर्शन भोपाल के उप महानिदेशक श्री आशीष पोतनिस ने दूरदर्शन भोपाल द्वारा प्रसारित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। दूरदर्शन समाचार की उप निदेशक सुश्री पूजा पी वर्धन ने दूरदर्शन समचार के कार्यों से सदस्यों को रूबरू कराया। कार्यक्रम में पीआईबी, भोपाल के संयुक्त निदेशक श्री अखिल नामदेव, केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त श्री सौमित श्रीवास्तव, डाक विभाग के श्री संजय दुबे, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी आई.ए. सिद्दीकी, सीआरसी की तृप्ति मंगलम, इग्नू के अंशुमन उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार के श्री संजीव शर्मा, आकाशवाणी (कार्यक्रम) के श्री सचिन भागवत, दूरदर्शन भोपाल के श्री आशीष पोतनीस, एनसीसी के श्री राहुल गुप्ता, भारतीय मानक ब्यूरो के सैयद अशफाक अहमद, दूरदर्शन समाचार के श्री सत्येंद्र शरण, इंदिरागांधी मानव संग्राहलय के श्री अशोक कुमार शर्मा, आरओबी, भोपाल के श्री मधु आर शेखर, इग्नू के डॉ. एस. आर. नायक, केंद्रीय मृदा विज्ञान संस्थान के श्री संजय श्रीवास्तव और पीआईबी, भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल सदस्यों ने बैठक को और बेहतर बनाने के कई सुझाव दिए। प्रजातंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका - मंत्री श्री शर्मा 7 February 2020 भोपाल.जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बैतूल में जिला जनसम्पर्क कार्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे विकास के सही तथ्यों को सामने लाकर सरकार का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं में काफी बढ़ोत्तरी की है तथा निरतंर प्रयत्नशील है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री शर्मा ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग केवल एक शासकीय कार्यालय बनकर न रहे बल्कि आमजन के लिए सूचना प्राप्ति का महत्वपूर्ण स्रोत बने। जनसम्पर्क मंत्री ने 50 लाख लागत के नव-निर्मित भवन की बाउण्ड्रीवॉल के लिए 14 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यालय में स्टाफ की पूर्ति भी शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के पत्रकारों के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में सदैव अग्रणी रहे हैं। पत्रकार विकास कार्यों को समाचार-पत्रों और टेलीविजन के माध्यमों से जनता तक पहुंचाते रहे हैं। उन्होंने जिले के विकास में सकारात्मक सहयोग के लिए पत्रकारों का आभार माना। कार्यक्रम को विधायक श्री निलय डागा, श्री धरमूसिंह सिरसाम एवं श्री ब्रह्मा भलावी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति सदस्य श्री सुनील शर्मा शामिल हुए। घर के कचरे को बना डालो 'डिजिटल मनी' - दीपक चौरसिया सफलता के तीन सूत्र, पर शुरूआत स्वच्छता के साथ 25 January 2020 भोपाल । देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया ने कहा कि स्वच्छ मन से ही स्वच्छ समाज बनता है. यही सफलता की पहली सीढ़ी भी है. जिसके लिए जरूरी है कि हम वेस्ट को वेल्थ में तब्दील करना सीखें. कूड़ा धन किताब के लेखक श्री चौरसिया ने कहा कि इस किताब को लिखते समय उन्हें कई लोगों से मिलने का मौका मिल और कचरे को उपयोगी बनाने के उनके तरीके सुन वो प्रभावित भी हुए. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग को बंद नहीं किया जा सकता लेकिन उसकी रिसाइक्लिंग पर विचार करना जरूरी है. संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से खचाखच भरे सभाग्रह में वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया के 'वेस्ट से वेल्थ' बनाने के इनोवेटिव आइडिए को सुनकर सभाग्रह तालियों से गूंज उठा. मीडिया की फेमस पंच लाइन 'चैन से सोना है तो जाग जाओ' का उपयोग करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में भी इस बात को फॉलो करना जरूरी हो गया है. इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्रों को सफलता के तीन सूत्र भी दिए. पहला हिम्मत मत हारना, सीखना खत्म तो जीतना खत्म, निगेटिव माइंडसेट से दूर रहना जरूरी है. वे वूमेंस प्रेस क्लब द्वारा स्वच्छता क्रांति में युवाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी में शिरकत करने मंगलवार को भोपाल आए थे. संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित इस संगोष्ठी में दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी श्री दिलीप सूर्यवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. देश के जाने माने पत्रकार श्री दीपक चौरसिया ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिलीप सूर्यवंशी ने कहा कि भारत में स्वच्छता को लेकर क्रांति का आगाज हो चुका है. कॉलेज और स्कूल की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा जिम्मेदारी आप सब पर है. क्योंकि युवा पीढ़ी ही है जो छोटों में स्वच्छता के संस्कार डाल सकती है और बड़ों का हाथ बंटा सकती है. श्री सूर्यवंशी ने कहा कि बाहरी स्वच्छता को बनाए रखने से पहले जरूरी है खुद का मन स्वच्छ होना. इसलिए कभी बच्चों को शिक्षा न दें कि दुनिया में बहुत बुरे लोग हैं. ये दुनिया अच्छाई से भरी हुई है. जितना स्वच्छ देखेंगे उतनी स्वच्छता बनाए रखेंगे. इस मौके पर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि युवा कभी भी अपने माता पिता का सम्मान करना न भूलें. माता पिता की इबादत सफलता की पहली सीढ़ी है. संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने बताया कि प्रदेश के पहले प्लास्टिक मुक्त कैंपस होने का श्रेय संत हिरदाराम नगर स्थित संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज को ही जाता है. जहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर पहले से ही बैन लगा है. अब कॉलेज की इस पहल को घर घर तक पहुंचाना है. इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सुश्री दीप्ति चौरसिया ने कहा कि प्रदेश की अग्रणी महिला पत्रकारों का ये समूह सामाजिक सरोकारों के कार्यों से भी हमेशा जुड़ा रहा है. ये संगोष्ठी भी उसी क्रम में एक नई पहल है. संगोष्ठी में संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. चरणजीत कौर एवं कल्ब की अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं. श्री विष्णु खन्ना का निधन 26 December 2019 भोपाल । शहर के वरिष्ठ जनसंपर्ककर्मी एवं भेल, भोपाल के सेवानिवृत्त जनसंपर्क अधिकारी श्री विष्णु खन्ना का आज शाम कस्तूरबा अस्पताल में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। श्री खन्ना अपने पीछे अपनी पत्नी और दो पुत्र व पुत्रवधु छोड़ गए। अत्यंत मिलनसार एवं मृदु व्यवहार के धनी श्री खन्ना विगत कुछ समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 26 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे सुभाष विश्रामघाट पर किया जाएगा। श्री खन्ना पब्लिक रिलेशंस सोसायटी आॅफ इंडिया, भोपाल चैप्टर के संस्थापक सदस्य एवं रोटरी क्लब ईस्ट, भोपाल के पूर्व अध्यक्ष रहने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद, भोपाल चैप्टर के सदस्य भी थे। श्री खन्ना के नेतृत्व में रोटरी क्लब द्वारा अनेकों रक्तदान शिविरों, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों व विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। मलयालम मीडिया पर शोध ग्रंथ सरीखा है मीडिया विमर्श का विशेषांकःगफूर 21 December 2019 त्रिश्शूर,(केरल) । मीडिया विमर्श पत्रिका के मलयालम विशेषांक का लोकार्पण मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी (एम.ई.एस ) के अध्यक्ष डॉ .पी.ए .फसल गफूर जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । पत्रिका की प्रथम प्रति दक्षिण अफ्रीका के अरबा मिंच विश्व विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो.डॉ गोपाल शर्मा ने स्वीकार किया। केरल राज्य के एम्.इ.एस कल्लटी कालेज, त्रिश्शूर के भाषा विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित द्विदिवसीय अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘महात्मा : सरहदों से परे’ के उदघाटन सत्र में इस विशेषांक के अतिथि सम्पादक डॉ.सी जयशंकर बाबु के प्रयास को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह अंक मलयालम मीडिया पर एक शोध ग्रंथ सरीखा है। इस अवसर मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ .पी.ए .फसल गफूर जी ने कहा कि “यह अंक दक्षिण भारत के मलयालम मीडिया को हिंदी के पाठकों के समक्ष रखने का अद्भुत प्रयास है।इससे भारतीय भाषाओं की एकता में अभिवृद्धि होगी।” प्रो.डॉ गोपाल शर्मा ने बताया की “देश-विदेश में फैले हिंदी पाठक समूह को इस पत्रिका में प्रकाशित मलयालम मीडिया के रचनाकार,संपादक,फिल्म निदेशक,विभिन्न पत्र-पत्रिकाएँ आदि का परिचय प्राप्त होगा। इस क्षेत्र में तुलनात्मक अध्ययन अब शैशव दशा में है । इस दृष्टि यह शोधार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करेगा ।उनके विचार में मलयालम भाषी भी इस अंक को पढ़ना और पढ़वाना चाहेंगे”। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.रंजित एम् ने इस अंक को महात्मा गांधी जी के व्यापक भाषा दृष्टि से जोड़ा और कहा इस अंक का यहाँ इस रूप में लोकार्पण होने से गांधी जी के हिंदी दर्शन को आगे बढ़ावा भी मिलेगा। सभा में उपस्थित सभी विद्वानों ने अतिथि संपादक की भूरी –भूरी प्रशंसा की और कहा मूलतः तेलुगु भाषी एवं हिंदी के वरिष्ठ विद्वान् एवं संपादक डा.जयशंकर बाबूजी ने मलयालम भाषा के अनेक विद्वानों से मीडिया संबंधी विषयों पर अनुग्रह पूर्वक लिखवाकर दक्षिण की भाषा पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है,और आशा की जानी चाहिए की सभी भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता पर विशेषांक निकाला जायेंगे। विमोचन समारोह में कोलेज के एम्.इ.एस कल्लटी कोलेज प्रबन्धन समिति के सचिव जनाब पी .यु मुजीब,चेयरमान के.सी.के.सैद अली, प्राचार्य टी.के जलील, एम्.इ.एस पालक्काट,जिला अध्यक्ष जब्बार अली, शाजिद वलांचेरी,श्रीमती ए.रमला आदि भी शामिल थे । उल्लेखनीय है कि त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श निरंतर भाषाई पत्रकारिता पर काम करते हुए अब तक उर्दू पत्रकारिता, तेलुगु मीडिया, गुजराती मीडिया पर विशेषांकों का प्रकाशन कर चुकी है। मलयालम चौथी भारतीय भाषा है जिस पर पत्रिका ने विशेषांक का प्रकाशन किया है। बृजलाल द्विवेदी स्मृति पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किए जाएंगे कमलनयन पाण्डेय 11 December 2019 भोपाल । पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष त्रैमासिक पत्रिका ‘युगतेवर’ (सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश) के संपादक कमलनयन पाण्डेय को दिया जाएगा। सम्मान समारोह आगामी 09 फरवरी, 2020 (रविवार) को भोपाल स्थित गांधी भवन में आयोजित किया जाएगा। ‘मीडिया विमर्श’ पत्रिका के कार्यकारी संपादक प्रो. संजय द्विवेदी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री कमलनयन पाण्डेय साहित्यिक पत्रकारिता के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर होने के साथ-साथ जाने-माने साहित्यकार और लेखक भी हैं। 38 वर्षों से वे समकालीन लेखन को समर्पित साहित्यिक पत्रिका ‘युगतेवर’ का संपादन कर रहे हैं। पूर्व में यह पत्रिका ‘तेवर’ नाम से भी प्रकाशित होती रही है, 2006 में इसका नाम ‘युगतेवर’ कर दिया गया। सम्मान का यह बारहवां वर्ष है। त्रैमासिक पत्रिका ‘मीडिया विमर्श’ द्वारा प्रारंभ किए गए इस अखिल भारतीय सम्मान के तहत साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले संपादक को ग्यारह हजार रुपए, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र से अलंकृत किया जाता है। पुरस्कार के निर्णायक मंडल में सर्वश्री विश्वनाथ सचदेव(पूर्व संपादकः नवभारत टाइम्स,मुंबई), रमेश नैयर (पूर्व निदेशकः छत्तीसगढ़ ग्रंथ अकादमी, रायपुर), तथा डा. सच्चिदानंद जोशी( सदस्य सचिवः इंदिरा गांधी कला केंद्र,दिल्ली) शामिल हैं। इसके पूर्व यह सम्मान वीणा(इंदौर) के संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास, दस्तावेज (गोरखपुर) के संपादक डा.विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, कथादेश (दिल्ली) के संपादक हरिनारायण, अक्सर (जयपुर) के संपादक डा. हेतु भारद्वाज, सद्भावना दर्पण (रायपुर) के संपादक गिरीश पंकज, व्यंग्य यात्रा (दिल्ली) के संपादक डा. प्रेम जनमेजय, कला समय (भोपाल) के संपादक विनय उपाध्याय, संवेद (दिल्ली) के संपादक किशन कालजयी, अक्षरा (भोपाल) के संपादक कैलाशचंद्र पंत, अलाव (दिल्ली) के संपादक रामकुमार कृषक और प्रेरणा (भोपाल) के संपादक अरुण तिवारी को दिया जा चुका है। डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नीदरलैंड की पत्रकार टैंजा वैन बर्गेन ने फेक न्यूज को बताया बड़ी चुनौती विभिन्न राज्यों से आए 75 से अधिक शोधार्थियों की शोधपत्र प्रस्तुति 10 November 2019 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में शनिवार से “डिजीटल कम्युनिकेशन: ए चैलेंज फॉर डेवलपिंग नेशन्स” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। पहले दिन शनिवार को उद्घाटन सत्र में की-नोट स्पीकर के रूप में एम्सटर्डम (नीदरलैंड) से आयी जानी मानी पत्रकार टेंजा वैन बर्गेन ने संबोधित किया। बर्गेन ने कहा कि पत्रकारिता बिजनेस नहीं एक प्रोफेशन है, जिसे ईमानदारी से करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि डिजीटल कम्युनिकेशन की वजह से पत्रकारिता और पत्रकारिता शिक्षा तेजी से बदल रही है, बर्गेन ने समाचार चैनलों के कंटेंट एवं खोजी पत्रकारिता की सार्थकता पर भी विस्तार से अपने विचार रखे। अपने विशेष उद्बोधन के बाद सुश्री बर्गेन ने मीडिया शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी संवाद किया। IMPRESS-ICSSR के सहयोग से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में अपने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने डिजीटल कम्युनिकेशन के माध्यम से फैलाए जा रही फेक न्यूज को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि इसकी समीक्षा आवश्यक है। इस दौरान की प्रीसीडिंग का भी विमोचन किया गया जिसमें देश भर से आए 100 शोधपत्रों के एब्सट्रेक्ट का प्रकाशन किया गया है। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. थापा, सोशल मीडिया एक्सपर्ट डॉ. हेमा, वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुज खरे, श्री दयाशंकर मिश्रा, श्री आशीष वर्मा ने भी विशेष सत्रों में डिजीटल मीडिया के समसामयिक और ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे। सोमवार तक चलने वाले इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पहले दो दिनों में अभी तक 7 डिजीटल कम्युनिकेशन विषय पर विभिन्न शीर्षकों पर 40 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं। विभिन्न तकनीकी सत्रों में की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ. श्रीकांत सिंह, प्रो. सी.पी. अग्रवाल, प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. दिलीप मंडल, प्रो. शशिकला, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. राखी तिवारी ने विचार रखे। अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, सह-संयोजक डॉ. अविनाश वाजपेयी, कुलसचिव श्री दीपेंद्र बघेल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। अधिमान्य वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 10 हजार करने का निर्णय 31 October 2019 भोपाल । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धानिधि 7 हजार रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर सम्मान निधि 10 हजार रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा-2 की अनुसूची में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एण्ड सर्जन, मुम्बई के 6 पत्रोपाधि पाठयक्रमों को शामिल करने संबंधी संशोधन विधेयक की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया। इस संशोधन के फलस्वरूप प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा। मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन भत्ते, ग्रेच्युटी अंशदान एवं अकादमिक प्रशासनिक आदि मदों के खर्चों की प्रतिपूर्ति भी संस्कृति संचालनालय की योजना क्रमांक 7073-मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मद से करने का अनुमोदन एवं निरंतरता का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के नगरीय निकायों में लगने वाले विभिन्न श्रेणियों के विज्ञापनों का नियंत्रण मध्यप्रदेश आउटडोर मीडिया नियम 2017 के तहत करने का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम द्वारा सेक्स सार्टेड सीमन प्रोडक्शन फेसिलिटी योजना का क्रियान्वयन करने की मंजूरी दी। मंत्रि-परिषद ने विशेष प्रकरण मानकर स्व.श्री हर्षवर्धन सोलंकी उप निरीक्षक की पत्नी श्रीमती पूजा सोलंकी को बालाघाट जिला पुलिस बल में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2017 में प्रस्तावित संशोधन अधिसूचना का अनुमोदन दिया। मंत्रि-परिषद ने शासकीय विमान बी 200, उसके स्पेयर्स एवं स्पेयर इंजिन को विक्रय करने के लिए अधिकतम 8 करोड़ 55 लाख 10 हजार रूपये का प्रस्ताव देने वाली संस्था, मेसर्स विंग एविएशन प्रा.लि. मुम्बई को बेचने का निर्णय लिया। इसी प्रकार मंत्रि-परिषद ने शासकीय हेलीकाप्टर बेल-430 उसके स्पेयर्स तथा स्पेयर्स इंजिन के विक्रय के लिए प्रथम अधिकतम राशि का प्रस्ताव देने वाली संस्था मेसर्स थम्बी एविएशन प्रा.लि. केरला द्वारा विक्रय अनुबंध के अनुसार प्रतिउत्तर नहीं देने पर ई.एम.डी. की राशि 2 लाख 66 हजार 160 रुपये राजसात करने का निर्णय लिया। साथ ही उक्त हेलीकाप्टर के विक्रय के लिए द्वितीय अधिकतम राशि 2 करोड़ 71 लाख 99 रुपये का प्रस्ताव देने वाली निविदाकार संस्था मेसर्स सिम साम एयरवेज प्रा.लि. मुम्बई को बेचने संबंधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया। राज्य पुनर्निर्माण उपकोष का गठन : मंत्री देंगे एक माह का वेतन मंत्रि-परिषद में राज्य पुनर्निर्माण उपकोष के गठन पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलों, सामान्य जन की व्यक्तिगत अचल संपत्तियों, शासन व अन्य विभिन्न संस्थाओं की अचल संपत्तियाँ एवं अधोसंरचनाएँ व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। क्षतिग्रस्त सम्पत्तियों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं किसानों की सहायता के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन जुटाने के उदद्देश्य से राज्य पुनर्निर्माण उपकोष की स्थापना करने की आवश्यकता बताई गई। मंत्रि-परिषद को प्राप्त सुझाव में कई व्यक्ति एवं संस्थाएँ इस प्रयोजन के लिए सहायता उपलब्ध कराना चाहती हैं। राज्य सरकार की कतिपय संस्थाओं में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध राशि को इस उपकोष में लाया जाएगा। लघु वन उपज संघ में लगभग एक हजार करोड़ की ऐसी राशि की उपलब्धता है। अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों द्वारा जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते की पाँच प्रतिशत बढ़ी हुई राशि के एरियर को इस उपकोष में देने की इच्छा व्यक्त की है। इस प्रकार हरसंभव स्त्रोतों से उपकोष के लिए राशि जुटाने के प्रयास किये जायेंगें। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने भी इसके लिए एक माह का वेतन देने की इच्छा व्यक्त की है। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी, भोपाल चैप्टर का दीवाली मिलन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकारों का करेंगे सम्मान 30 October 2019 भोपाल । पब्लिक रिलेशन सोसाइटी, भोपाल चैप्टर ने अरेरा गार्डन में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया। इस दौरान कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई । कार्यक्रम के दौरान आगामी 9 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य में काम कर रहे साहित्यकारों के सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । 13-14 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित होने वाले पीआरएसआई के नेशनल कांफ्रेंस में भागीदारी को लेकर भी सुझाव सभी सदस्यों से लिये गए। पिछले दिनों सफलतापूर्वक रूप से संपन्न हुई विज्ञान फ़िल्म कार्यशाला की आयोजक टीम का आभार भी प्रकट किया गया। मौके पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अविनाश बाजपाई, सचिव डॉ. संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, संयुक्त सचिव गोविंद चौरसिया, इरफान हैदर, नेशनल कौंसिल सदस्य विजय बोन्द्रिया, विकास बोन्द्रिया, प्रकाश शाकल्य, संजय सीठा, कमल किशोर दुबे, शैलेन्द्र ओझा, दिनेश शुक्ल, उमा भार्गव, श्रीकांत सिंह, प्रो. राजपाल सिंह, शिव हर्ष सुहालका, मीना सुहालका, अमित पाठे, शीतल पाठे, राजेश गाबा, विनय द्विवेदी, डॉ. वी एन पाठक, मानसी ओझा, मीना ओझा, सुयश भट्ट, जे के चौरसिया, दिनेश मिश्र, पंकज मिश्रा, एन के सूर्यवंशी, वैभव सिंह, सनी जावला, जयराम वर्मा, सुहृद तिवारी भी मौजूद रहे। सिनेमा लेखन में महत्वपूर्ण है कल्पनाशीलताः अशोक मिश्र 14 October 2019 प्रख्यात पटकथा लेखक एवं फिल्मकार श्री अशोक मिश्र का कहना है कि फिल्म निर्माण एक कठिन विधा है, वहीं उसकी समीक्षा के लिए दृष्टि और समझ जरूरी है। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में मुख्यवक्ता के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सिनेमा पूरी दुनिया की दास्तां कहने वाली विधा है। स्क्रीन प्ले एक तरह से किसी की जिंदगी को दिखाना होता है। एक ही कहानी को पांच लेखक पांच तरह से लिखेंगे। इसलिए इस विधा में हमारी कल्पनाशीलता और दृष्टि बहुत महत्त्वपूर्ण हो जाती है। श्री मिश्र ने कहा कि सिनेमा में जो अधूरापन आ रहा है, उसे दूर करने की जरूरत है। इसलिए कई बार भारत जैसे कहानियों के देश में भी कथाओं का अकाल लगता है। इसके लिए नई पीढ़ी को नई नजर और संवेदना विकसित करने की आवश्यकता है। मुंबई से आई फिल्मकार सुश्री तनुजा चतुर्वेदी ने कहा कि दुनिया का सबसे युवा आर्ट फार्म सिनेमा ही है, क्योंकि इसमें हमेशा संभावनाएं बनी और बची रहती हैं। यहां सब प्रकार की कलाओं को एक मंच पर समन्वित किया जा सकता है। हमारी कहानी कहने की जो परंपरा है, उससे सिनेमा को हमेशा शक्ति मिलती है। फिल्मकार श्री सुनील शुक्ला ने कहा कि फिल्म डिजायन का एक उत्कृष्ट नमूना है। कैसे देखें से क्या देखें, ये ज्यादा जरूरी बात है। इससे फिल्म की समझ विकसित होती है। फिल्म बनाना एक लंबी प्रक्रिया है, इसकी बेहतर समझ अभ्यास और अध्ययन से ही आती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि फिल्म एप्रीसिएशन एक विशेषज्ञतापूर्ण कार्य है। मनोरंजन उद्योग जिस प्रकार विकसित हो रहा है, उसमें संभावनाएं बहुत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि देश को बहुत सारे अच्छे फिल्ममेकर्स का इंतजार है, क्योंकि जहां मुख्यधारा का मीडिया असफल हो रहा है, वहां फिल्में अपनी बात कह रही हैं। श्री तिवारी ने कहा कि सिनेमा एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है, जिसमें बदलाव लाने की शक्ति है। कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के संयोजक और जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा.संजीव गुप्ता ने किया। सिनेमा को समर्पित इस पांच दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में प्रख्यात पटकथा लेखक श्री अशोक मिश्र(मुंबई), मप्र नाट्य विद्यालय के निदेशक श्री आलोक चटर्जी, जाने-माने लेखक श्री उदयन वाजपेयी, फिल्मकार तनूजा चतुर्वेदी(मुंबई), शिव कदम(औरंगाबाद), अनवर जमाल(दिल्ली), फिल्म समीक्षक डा. अनिल चौबे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। पुरातन संस्कृति को सारे विश्व में फैलाकर भारत को विश्व गुरू बना रहीं ब्रम्हाकुमारीज - राजयोगी करूणा जी आने वाले समय में मीडिया के माध्यम से भारत विश्वगुरू बनेगा - पी. नरहरि भारत कों विश्वगुरू बनाने 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का शानदार आगाज ब्रह्माकुमारीज भोपाल जोन का पूरे मध्यप्रदेश में आयोजन 14 October 2019 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्र कार्य रहे हैं, जिनका संचालन बहनें करती हैं। और ये बहनें केवल पुरातन संस्कृति ही सिखाती हैं। ब्रह्माकुमारीज में तीन बातें सिखाई जाती हैं। एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार। ब्रम्हाकुमारीज में 40000 समर्पित बहनें, 10000 समर्पित भाई, एवं 10 लाख परिवार प्रतिदिन ईश्वरीय ज्ञान एवं योग अर्थात पुरातन संस्कृति प्रतिदिन ब्रह्माकुमारीज में जाकर सीखते हैं। ईश्वर की संतान हैं, सबको एक करना ब्रह्माकुमारीज में सिखाया जाता है। जो बातें खुलकर नहीं दी जा रहीं थीं, वही शिक्षाएं निर्भय होकी ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से पूरे विश्व में दी जा रही हैं। जिनके माध्यम से भारत निश्चित ही निकट भविष्य में विश्व गुरू बन कर रहेगा। उक्त उद्गार ब्रह्मकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगी करूणा भाई जी भारत को विश्व गुरू बनानें में सर्व वर्गों का योगदन विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के पहले दिन आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी. नरहरि जी, आई.ए.एस.,आयुक्त, जनसंपर्क, म.प्र. शासन भोपाल नें कहा कि प्रदेश एवं भारत की मीडिया अपने सर्वश्रेष्ठ कार्योे के माध्यम से चैथा स्तंभ बनकर मार्गदर्शन करता आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में निश्चित ही मीडिया के माध्यम से हम विश्व गुरू बनने जा रहे है। हमें फल की चिंता किए बगैर अपना कार्य बेहतर तरीके से करना है। मीडिया आइने के समान है, मीडिया शुभचिंतक है। मीडिया के द्वारा हम बेहतर तरीके से कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन की निदेशिका राजयोगिनी बी. के. अवधेष बहन जी नें कहा कि मीडिया वर्ग सभी वर्गों में ध्रुवतारे के समान है। आज झीलो की नगरी भोपाल ऊभारत के विश्वगुरू बनने का बीजारोपण हो रहा है। निकट भविष्य में संपूर्ण भारत विश्वगुरू बनेगा। भारत विश्वगुरू भगवान की अवतरण भूमि है। भगवान हमारे पिता है, एवं भारत माता है तो भारत विश्व गुरू हो ही गया। उन्होने आगे कहा कि भारत एक वो थाली है जिसमें सभी मूल्य सजे हुए थे। पाश्चात्य सभ्यता दैवीय सभ्यता नहीं है, वह हमें अपनी सभ्यता से दूर ले जा रही है। भोपाल अर्थात भू को पालने वाला। संसार की रचना संकल्पों से होती है। मीडिया वाले शांति का पैगाम फैलाएंगे तो भारत अवश्य ही विश्व गुरू बन जाएगा। ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक, बी. के. सुषांत भाई जी कहा कि भगवतगीता में लिखा है कि कोई भी कार्य तभी सफल होता है जब योग एवं घ्यान से प्रारंभ करते है। तो पाजिटिव एनर्जी से ओतप्रोत हो जाते है। मीडिया हमको अंतर्रात्मा से कनेक्ट करनें का कार्य भी करते हैं। ब्रह्माकुमारीज का मीडिया प्रभाग जनतागृति लानें के लिए सन् 1980 से सक्रिय है। समाज में 10 प्रतिशत सकारात्मक एवं 90 प्रतिष्शत नकारात्मक ऊर्जा है। आध्यात्मिक ज्ञान से मीडिया एवं जनमानस को सकारात्मक सोच से जोड़ना है। तभी भारत विश्व गुरू बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा टी.वी., के पूर्व कार्यपालक निदेशक, दिल्ली से पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल जी, नें कहा कि विश्वगुरू बनने की बात ही नहीं है। हम तो पहले भी विश्व गुरू थे, अब भी हैं, और आगे भी विश्व गुरू रहेंगे। उसका आधार यह है कि हर युग में ऐसी परंपरा रही है जिसे कहते हैं ज्ञान की परंपरा। ज्ञान की प्रामाणिकता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित होती है तब हम विश्व गुरू कहताए। हम विश्वगुरू की जगह प्रतिष्ठित है। पाश्चात्य सभ्यता बादलों के समान हमारे समाज में आ गई है। ये पाश्चात्य सभ्यता रूपी बादल हमारे समाज में आ गई है जिससे हमारी मीडिया पटरी से उतर गई है। मीडिया में सामाजिक समरसता एवं आध्यात्मिकता होने से पाश्चात्य सभ्यता रूपर बादलों को छांटने मे मदद कर सकती है तभी भारत विश्व गुरू बन सकता है। राजी खुषी के संपादक वरिष्ठ पत्रकार प्रो कमल दीक्षित जी, नें कहा कि मन की सुप्त शक्तियों को आध्यात्मिकता से जगाकर विचलन को दूर कर भारत को विश्व गुरू बना सकते है। लोकमत, म.प्र. के ब्यूरो चीफ श्री षिव अनुराग पटेरिया जी, वरिष्ठ पत्रकार नें कहा कि मीडिया आज खतरनाक मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है। पहले मीडिया मिशन एवं फिर प्रोफेसन के लिए कार्य करती थी, परंतु आज मीछिया न जाने कहां आकर खड़ी हो गई है। आधुनिक बाजारों एवं सरकारों नें मीडिया को बहुत प्रभावित किया है। मीडिया को आत्मअनुशासन में मन्सा, वाचा कर्मणा में ला सकते है। समाज के अच्छे लोगों को संरक्षण देकर दिव्य गुणों को अपने आप में समाकर समाज के मन को बदलकर विश्व गुरू बन सकते है। बंसल न्यूज, ब्यूरो चीफ भोपाल श्री शरद द्विवेदी जी, वरिष्ठ पत्रकार नें कहा कि गुलाब स्वतः खुशबू देता है ऐसे ही अच्छे गुणों का वर्णन करने की आवश्यकता नहीं है। जिस तरह ब्रह्माकुमारीज संस्थान अपना उत्तरदायित्व निभा रहा है उसी तरह मीडिया भी अपने उत्तरदायित्वों को पूरा कर भारत को विश्व गुरू बनाने में सहयोग देना है। रायपुर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी नें कहा कि समय की यही पुकार है कि हम अपनें में परिवर्तन लाएं। ब्रह्माकुमारज संस्थान नें लोगों के पांव से कांटा निकालनें का कार्य किया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में माउंट आबू से पधारे मधुरवाणी ग्रुप के सतीश भाई एवं गौतम भाई नें सुंदर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम में दिल्ली से पधारी ब्रह्माकुमारीज ओमशांति रिट्रीट सेन्टर, दिल्ली की निदेशिका राजयोगिनी बी. के. शुक्ला दीदी नें आषीर्वचन दिए। कार्यक्रम में रूस एवं चीन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। श्री सोमदत्त शाष्त्री जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं श्री सरमन नगेले जी, वरिष्ठ पत्रकारए डिजियाना न्यूज के रिजवान अहमद सिद्दीकी नें कार्यक्रम प्रति अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में रीवा सेवाकेन्द्र प्रभारी बी. के. निर्मला जी नें आभार प्रदर्षन किया। बी. के. डाॅ. रीना बहन, सेवाकेन्द्र प्रभारी, गुलमोहर कालोनी, भोपाल नें कुशल मंच संचालन किया। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कुमारी आकृति, कुमारी यशस्वी एवं ग्रुप नें नृत्य के माध्यम ये अपने भावों को व्यक्त किया। समाज में बदलाव लाने एवं उसके विकास में मीडिया की भूमिका अहमः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. वीरेद्र कुमार टीकमगढ़ में मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का सफल आयोजन 30 September 2019 भोपाल। समाज में बदलाव लाने एवं उसके विकास में मीडिया की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों को समाज में हो रहे सकारात्मक कार्यों को आम जनता के सामने लाना चाहिए ताकि लोगो में इससे एक सकारात्मक संदेश जाए और वे इससे प्रेरणा ले सकें। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पीआईबी, भोपाल द्वारा शनिवार को टीकमगढ़ में आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मीडिया का प्रभाव समाज पर बहुत ज्यादा है और लोगों में सकारात्मकता का संचार करने में यह प्रभावी भूमिका निभाता है। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ में मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ आयोजित करने के लिए पीआईबी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार- प्रसार में ऐसी कार्यशालाएं काफी सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर लगाई गई प्रदर्शनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सफलता में भी आप मीडियाकर्मियों का सहयोग काफी आवश्यक है। उन्होंने मीडिया से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि आज के युग में ज्ञान के साथ-साथ सूचना और उसके साधन ही असली ताकत हैं। समाचार किस रूप में जनता तक पहुंचे यह बहुत हद तक मीडिया तय करता है। मीडिया को समालोचना करनी चाहिए न कि सिर्फ आलोचना। श्री सुमन ने कहा कि असल में पत्रकारिता का धर्म ही समालोचना है। उन्होंने कहा कि समाचारों को लिखते समय पत्रकारों को अपने आग्रह- पूर्वाग्रह को दूर रखकर उसके हर पहलू को सबके सामने लाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि पत्रकारों को समाचारो के प्रस्तुतीकरण में अपने व्यक्तिगत एजेंडा को शामिल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को उत्सुकता, जल्दीबाजी या टीआरपी के चक्कर में गलत सूचना देने से बचना चाहिए। श्री सुजानिया ने टीकमगढ़ के पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के मीडिया का रवैया काफी सहयोगात्मक है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से अपनी बात रखी और कहा कि जन जागरूकता में मीडिया का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने कहा मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है। इसके जरिए हमें आप पत्रकार बंधुओं की समस्याओं को जानने का मौका मिला और आपकी चुनौतियों व सुझावों से भी हम रूबरू हुए। अपर संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग टीकमगढ़ सुश्री रिजुता चौहान ने सरकार द्वारा चलाए जा रही महिला एवं बाल विकास योजनाओं खासकर पोषण अभियान पर विस्तार से अपनी बात कही। वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक ने ‘सामाजिक सरोकार एवं महात्मा की दृष्टि’ विषय पर विचार रखा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री आर.के. प्रजापति ने ‘जल संरक्षण एवं जलशक्ति अभियान’ के बारे मे पत्रकारों को अवगत कराया। कार्यशाला में पीआईबी, भोपाल के संयुक्त निदेशक श्री अखिल नामदेव ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र अधर्व्यू, श्री रघुवीर सहाय पस्तूर और श्री सुधीर जैन समेत कई मीडियाकर्मियों ने अपने विचारों से लोगों को रूबरू कराया। कार्यशाला में केंद्र सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा। रवीश कुमार ने फेसबुक पर चाहने वालों को कहा शुक्रिया 17 September 2019 भोपाल। मेरे पास गोरखपुर की पारुल को शुक्रिया कहने का कोई और ज़रिया नहीं है। क़लम मिल गई है। लिफ़ाफ़े पर नंबर नहीं था। पारुल के इस तोहफ़े को हम सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं लेकिन मेरे लिए कुछ न ख़रीदें और न भेजें। अच्छा रहेगा। हल्का लगता है। उस अनाम शख़्स को अभी तक याद कर रहा हूँ जो कल रात पीले गुलाबों के गुच्छों को मेरे लिए छोड़ आए। किसी वजह से मुलाक़ात न हुई या आपने आग्रह नहीं किया, इसके लिए माफ़ी और आपके गुलाबों के लिए शुक्रिया। गुजरात के अमरेली के लीलिया गाँव के हार्दिक भाई दवे का शुक्रिया जिन्होंने स्थानीय अख़बार में विज्ञापन देकर अभिनंदन किया। मैं हार्दिक भाई के इस प्यार से अभिभूत हूँ। आपका प्यार काफी है। जबलपुर के आर्डिनेंस फ़ैक्ट्री से 58 पोस्टकार्ड आए हैं। सबने अपने हाथ से मेरे लिए लिखा है और भेजा। मुझे बहुत अच्छा लगा है। आप दर्शकों पर गर्व है। आप लोगों के प्यार के डर से सीधा रहता हूँ ! यहाँ लिख रहा हूँ ताकि आप सभी को पता चल जाए कि हमने आपके पोस्ट कार्ड देखें। एक और वजह से लिख रहा हूँ कि यहाँ रिकार्ड के रूप में दर्ज हो जाए। ज़िंदगी के किसी छोर के एकांत में आप सभी को अकेला याद करना चाहता हूँ। आप सभी के सैंकड़ों पत्र मिले हैं। सभी मैंने खोले हैं और पढ़ा है। बस जवाब नहीं दे पाया। साथ में तमिल, ओड़िया और पंजाबी अख़बारों में छपे लेख यहाँ लगा रहा हूँ। ख़ुद को दूसरी भाषाओं में देख कर गुदगुदी होने लगती है। पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र ही लागू किया जायेगा : मंत्री श्री शर्मा 25 August 2019 भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने के लिए वचनबद्ध है। यह बात जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश 'जम्प' द्वारा आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कही। कार्यक्रम में आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि ने जनसम्पर्क विभाग को पत्रकारों एवं सरकार के बीच का सेतु बताया। कार्यसमिति की बैठक संबंधी रूप-रेखा पर जम्प के महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी ने विस्तार से प्रकाश डाला। मंत्री श्री शर्मा ने आयोजकों को आश्वास्त किया कि उनके द्वारा दिये जाने वाले मसौदे पर विभाग गंभीरता से विचार-विमर्श कर निर्णय लेगा। कार्यसमिति में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रज्ञानंद चौधरी, महासचिव श्री शिवकुमार अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री अश्विनी दुबे सहित जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के पदाधिकारी और देश-प्रदेश से आये पत्रकार उपस्थित थे। आभार जम्प के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री खिलावन चंद्राकर ने माना। श्री प्रशांत पाठराबे (आईआईएस) ने पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया 19 August 2019 भोपाल। 1993 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के अधिकारी श्री प्रशांत पाठराबे ने आज दिनांक 19 अगस्त 2019 को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), मध्य क्षेत्र, भोपाल के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। पीआईबी, भोपाल में कार्यभार ग्रहण करने से पहले श्री पाठराबे फिल्म प्रभाग मुंबई में अपर महानिदेशक पद पर सेवा देने के साथ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। इंजीनियरिंग ग्रैजुएट और आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा करने वाले श्री पाठराबे का सूचना सेवा के अधिकारी के तौर पर करियर काफी शानदार रहा है। श्री पाठराबे जुलाई 2015 से अप्रैल 2016 तक देश के प्रख्यात संस्थान फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे के निदेशक रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2016 से मई 2017 तक डीएवीपी के निदेशक के तौर पर भी कार्य किया है। नवंबर 2006 से सितंबर 2014 तक श्री पाठराबे पत्र सूचना कार्यालय, पुणे के निदेशक भी रहे हैं। साथ ही उन्होंने नेशनल फिल्म आर्काइव, पुणे के निदेशक के तौर पर भी सेवा दिया है। वह नवंबर 2006 से मध्य 2011 तक पीआरओ डिफेंस एवं प्रवक्ता के पद पर भी रहे हैं। श्री पाठराबे की पहली नियुक्ति 1993 में पीआईबी, नई दिल्ली मे हुई थी। 53 वर्षीय श्री पाठराबे ने क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया से न्यू मीडिया की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले, अमेरिका से ‘कम्यूनिकेशन एंड सोशल मीडिया’ में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री पाठराबे ने रूस, लाओस, थाइलैंड और अमेरिका की यात्रा की है। श्री पाठराबे की अगुवाई में प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन, मुंबई को बेस्ट रीजलन यूनिट अवार्ड, 2002 से नवाजा गया। सुरेश शर्मा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव बने 13 August 2019 भोपाल। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एन यू जे आई) की विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में 3 और 4 अगस्त को हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। एन यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक मलिक ने कार्यसमिति की सर्वानुमति के बाद श्री शर्मा के नाम की घोषणा की। देशभर से आए पदाधिकारियों तथा कार्य समिति के सदस्यों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया। सुरेश शर्मा के नेशनल सेक्रेट्री जनरल बनने पर एन यू जे आई के अध्यक्ष अशोक मलिक, उपाध्यक्ष सर्वश्री मनोज मिश्रा दिल्ली, अवतार सिंह चंडीगढ़, ललित शर्मा जयपुर, सहित मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रामभुवन सिंह कुशवाह, बालमुकुंद भारती, रवींद्र बाजपाई, अरुण पटेल, महेंद्र दुबे, डॉ आनंद शुक्ला, दिनेश शर्मा, श्रीमती आभा निगम, चम्पालाल गुर्जर सहित अन्य ने हार्दिक बधाई दी है। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि देश के बड़े पत्रकार संगठन का यह महत्पूर्ण पद मध्यप्रदेश को मिला है। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को मिला 2019 का 'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार 2 August 2019 नई दिल्ली: पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. इस बार उन्हें वर्ष 2019 के 'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एनडीटीवी के रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला है. 'रैमॉन मैगसेसे' को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है. बता दें कि रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है. पुरस्कार संस्था ने ट्वीट कर बताया कि रवीश कुमार को यह सम्मान "बेआवाजों की आवाज बनने के लिए दिया गया है." रैमॉन मैगसेसे अवार्ड फाउंडेशन ने इस संबंध में कहा, "रवीश कुमार का समाचार कार्यक्रम 'प्राइम टाइम' आम लोगों की वास्तविक जीवन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित है." अवॉर्ड संस्था ने कहा, "यदि आप लोगों की आवाज बन गए हैं, तो आप एक पत्रकार हैं." रवीश कुमार ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है. इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है. एनडीटीवी के लिए ये एक गौरव का दिन है. रवीश कुमार ने बहुत लंबा सफर तय किया है. बहुत नीचे से उन्होंने शुरुआत की और यहां तक पहुंचे हैं. वर्ष 1996 से रवीश कुमार एनडीटीवी से जुड़े रहे हैं. शुरुआती दिनों में एनडीटीवी में आई चिट्ठियां छांटा करते थे. इसके बाद वो रिपोर्टिंग की ओर मुड़े और उनकी सजग आंख देश और समाज की विडंबनाओं को अचूक ढंग से पहचानती रही. उनका कार्यक्रम 'रवीश की रिपोर्ट' बेहद चर्चित हुआ और हिंदुस्तान के आम लोगों का कार्यक्रम बन गया.बाद में एंकरिंग करते हुए उन्होंने टीवी पत्रकारिता की जैसे एक नई परिभाषा रची. इस देश में जिसे भी लगता है कि उसकी आवाज कोई नहीं सुनता है, उसे रवीश कुमार से उम्मीद होती है. टीवी पत्रकारिता के इस शोर-शराबे भरे दौर में उन्होंने सरोकार वाली पत्रकारिता का परचम लहराए रखा है. सत्ता के खिलाफ बेखौफ पत्रकारिता करते रहे. आज उनकी पत्रकारिता को एक और बड़ी मान्यता मिली है. रवीश कुमार के अलावा वर्ष 2019 रैमॉन मैगसेसे अवार्ड के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब और दक्षिण कोरिया से किम जोंग हैं. मुंशी प्रेमचन्द एवं नामवर सिंह जयंती पर होंगे व्याख्यान 26 July 2019 भोपाल। संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी द्वारा मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर श्री रामप्रकाश त्रिपाठी, स्वराज भवन, भोपाल में 31 जुलाई की शाम 5.30 बजे व्याख्यान देंगे। व्याख्यान का विषय है 'आज के समय में प्रेमचन्द की प्रासंगिकता'। सुप्रसिद्ध कवि एवं समालोचक स्व. नामवर सिंह की स्मृति में 28 जुलाई को सागर के आदर्श संगीत महाविद्यालय में डॉ. अमितेश कुमार और डॉ. आशुतोष कुमार वक्तव्य देंगे। इलेक्ट्रॉनिक नहीं, सांस्कृतिक माध्यम है रेडियो : डॉ. महावीर सिंह 24 July 2019 भोपाल। रेडियो मात्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक माध्यम है। यह भारत की संस्कृति को संभालकर चलता है। दूरदर्शन, फिल्म और निजी चैनल जैसे अन्य माध्यमों को लेकर यह प्रश्न उठा कि यह संस्कृति को बिगाड़ देंगे, लेकिन यह प्रश्न रेडियो को लेकर कभी नहीं उठा। यह विचार आकाशवाणी के भोपाल केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ. महावीर सिंह ने 23 जुलाई को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। डॉ. महावीर सिंह ने कहा कि भारतीय परिवारों में रेडियो की उपस्थिति एक सदस्य के रूप में है। रेडियो के प्रति हमारा आत्मीय लगाव रहता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता को स्थापित करने और विकास कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने में रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कंटेंट और माध्यम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि माध्यम कभी भी कंटेंट से बड़ा नहीं हो सकता। माध्यम केवल कहने वाले और सुनने वाले को सुविधा देता है, प्रमुख तो कंटेंट ही होता है। रेडियो की पहुँच को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि जहाँ न पहुँचे प्राणी, वहाँ पहुँचे आकाशवाणी। रेडियो की ताकत उसकी पहुँच है। शिक्षित और अनपढ़ दोनों रेडियो का उपयोग कर सकते हैं। आकाशवाणी के भोपाल केंद्र के उप निदेशक श्री धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी माध्यम कमजोर नहीं होता, यदि हम कंटेंट की विश्वसनीयता बनाए रखें। आकाशवाणी की विशेषता यही है कि इससे प्रसारित जानकारी विश्वसनीय होती है। आकाशवाणी निष्पक्ष रूप से जनसामान्य तक सूचना पहुँचाता है। उन्होंने बताया कि साउंड ब्राडकास्टिंग के लिए रेडियो को सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त, 1947 की रात को भारत की स्वतंत्रता पर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जो ऐतिहासिक भाषण दिया था, वह आज भी आकाशवाणी के अर्काइव्स में सुरक्षित है। आकाशवाणी अनेक ऐतिहासिक अवसरों का साक्षी रहा है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता के समय भारत के 2.5 प्रतिशत भूभाग तक आकाशवाणी की पहुँच थी, जो आज बढ़कर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि वैसे तो भारत में 1923 से ही रेडियो प्रसारण की शुरुआत हो गई थी, लेकिन यह क्लब स्तर पर थी। संस्थागत रूप से 23 जुलाई, 1927 से रेडियो प्रसारण प्रारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि रेडियो एक पैसिव मीडियम है, जिसको सुनते हुए आप दूसरे अन्य कार्य भी कर सकते हैं। आकाशवाणी के कार्यक्रमों की विविधता उसे विशेष बनाती है। उन्होंने बताया कि यदि आप रेडियो सुनेंगे तो स्क्रिप्ट लिखने की कला स्वत: आ जाएगी। कुलपति श्री तिवारी ने रेडियो की सिग्नेचर ट्यून के बारे में बताया कि जर्मन मूल के वाल्टर कॉफमैन ने शिवरंजनी राग पर बनाई थी। भारतीय संगीत में उनकी गहरी रुचि थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यदि मीडिया के विद्यार्थी रेडियो में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उन्हें रेडियो के कार्यक्रम सुनने की आदत डालनी चाहिए। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के प्रोड्यूसर श्री दीपक चौकसे ने ‘भारतीय रेडियो प्रसारण का इतिहास’ पर प्रस्तुतीकरण दिया। आभार प्रदर्शन जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने और कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री अरुण खोबरे ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा "सोच बदलें-जीवन बदलें" पुस्तक का विमोचन 24 July 2019 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज विधानसभा में रवि सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक 'सोच बदलें-जीवन बदलें' का विमोचन किया। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर एवं किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव तथा मीडिया प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विषय-वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा देने और उन्हें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने में यह पुस्तक मदद करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनिल शास्त्री ने कहा कि पुस्तक युवा पीढ़ी की नकारात्मक सोच को सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक होगी। पुस्तक के लेखक श्री रवि सक्सेना ने बताया कि आज युवा पीढ़ी में आ रहे भटकाव और निराशा को रोकने एवं उन्हें रचनात्मकता से जोड़ने के उद्देश्य से इस पुस्तक को लिखा गया है। इस मौके पर डॉ. मीना सक्सेना, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्री अमिताभ बाजपेयी, श्री आर.पी. सिंह, श्री संदीप वासवानी, श्री दुर्गेश शर्मा, श्री के.के. सक्सेना, श्री मुदित शास्त्री उपस्थित थे। पत्रकार निडर तथा निष्पक्ष होकर प्रश्न पूछें और आलोचना भी करें 20 July 2019 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पत्रकारों से कहा है कि निष्पक्षता के साथ निडर होकर सरकार से प्रश्न पूछें और आलोचना भी करें। श्री नाथ आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के "उत्कृष्टता की ओर सत्रारंभ 2019" का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने पेशे का सम्मान करें और इसकी शपथ भी लें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि पत्रकारिता प्रलोभन और दबाव से दूर रहकर भारत के संविधान को आत्मसात करे, जो हमें विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सुविधा होती है, जब मैं अपनी सरकार की योजना और व्यवस्था की आलोचना अखबारों में पढ़ता हूँ। मैं उस पर एक्शन लेता हूँ। इससे मुझे अपनी सरकार की कमियों को दूर करने में सहायता मिलती है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता का अध्ययन कर रहे नवागत छात्र-छात्राओं से कहा कि वे एक ऐसे पेशे से जुड़े हैं, जो लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। इसलिए निष्पक्ष होकर काम करें क्योंकि निर्भीक और निष्पक्ष लेखन प्रजातंत्र को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार और समाचार-पत्र सरकार के प्रकाशन नहीं हैं। आपको आलोचना करने का अधिकार है और यह आपका कर्त्तव्य भी है। श्री कमल नाथ ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा और ज्ञान के मूल अंतर को समझें। शिक्षा प्राप्त करने की सीमा है लेकिन ज्ञान जीवन पर्यन्त अर्जित करते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से कहा कि वे अपनी शिक्षा पद्धति को आज के समय की पीढ़ी से जोड़ें। विश्व और देश में जो परिवर्तन हो रहे हैं, उसके अनुसार हमारी शिक्षा हो, तभी हम अपनी भावी पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि भारतीय संविधान पूरे विश्व में अनूठा है। कई देशों ने हमारे संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर की सहायता से अपने देश का संविधान बनाया है। हमारा संविधान ऐसा है, जो अनेकता में एकता का संदेश देता है। यही विशेषता पूरी दुनिया में भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति जोड़ने की है। जो देश बाँटने पर विश्वास करते हैं, वे कभी पनप नहीं पाते। सातवाँ वेतनमान मिलेगा मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवाँ वेतनमान, विश्वविद्यालय के अध्ययन संस्थान में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और कर्मचारियों के बीमा में विश्वविद्यालय द्वारा अंशदान देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का जो संकल्प लिया है, उसमें सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय से निकलने वाला हर विद्यार्थी स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकार बनकर अपने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने नए सत्र के सिलेबस का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को शाल-श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा स्वागत पुस्तक भेंट की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की संकल्पना थी। उन्होंने 32 वर्ष पूर्व खंडवा में पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में इसकी अभिव्यक्ति की थी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को संविधान की विचारधारा के अनुरूप उत्कृष्ट बनाने के मार्ग पर चल रहे हैं। कई नवाचार के साथ सोशल मीडिया में फेक न्यूज का जो चलन बढ़ रहा है, उससे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सजग-सतर्क करने के लिए अलग से प्रोपेगेंडा विभाग स्थापित किया जा रहा है। यह विभाग उन्हें सोशल मीडिया की अज्ञानता और फेक न्यूज से सजग और सतर्क रहने के लिए शिक्षित करेगा। मीडिया के लिये भयमुक्त वातावरण बनाने के प्रयास: मंत्री श्री शर्मा 20 July 2019 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ मानस भवन में एक साहित्यिक पत्रिका के प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश में मीडिया के लिये भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। श्री शर्मा ने 'खुशियों का डेरा' पुस्तक का विमोचन किया। मंत्री श्री शर्मा ने समारोह में विभिन्न प्रांतों के साहित्यकारों, पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मोहन तिवारी आनंद ने कार्यक्रम का संचालन किया। ‘‘गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ अंक का 50वां स्वर्णिम अंक 15 जुलाई को प्रसारित होगा 13 July 2019 प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन मध्यप्रदेश द्वारा आदर्श व्यक्तियों एवं संगठनों के कृतित्व की सफलता की कहानियों को समाहित कर प्रसारित किये जा रहे ‘‘गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ अंक का 50वां स्वर्णिम अंक विशेष कलेवर के साथ प्रसारित किया जायेगा। अचम्भित करने वाले इस अंक को दर्शक आगामी 15 जुलाई 2019 सोमवार को सुबह नौ बजे से दूरदर्शन मध्यप्रदेश चैनल पर देख सकेंगे। इस 50वें स्वर्णिम अंक का पुनः प्रसारण आगामी 21 जुलाई दिन रविवार को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। ‘‘गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ के इस 50वें स्वर्णिम अंक के लिये प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा राज्य भर से चुनिंदा खास कहानियों को संकलित किया गया है।’’ मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री हंसराज शर्मा के निधन पर शोक 5 February 2019 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री हंसराज शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री नाथ ने कहा कि श्री शर्मा ने निष्ठापूर्वक पत्रकारिता के पवित्र पेशे की सेवा करते इसे समृद्ध किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकमग्न परिजनों, मित्रों को यह दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सरकार बदलते ही माखनलाल विवि में तबादले का दौर शुरू, नोएडा से डॉ. सौरभ मालवीय का हुआ तबादला 29 January 2019 मुख्यमंत्री कमलनाथ के सत्ता मे आते ही माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में काफी फ़ैरबदल देखने को मिला है। कुछ दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने और कुलाधिसचिव (रैक्टर) लाजपत आहूजा के इस्तीफे के बाद यह विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चाओं में है। दरअसल, विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर में कार्यरत और संघ व बीजेपी से जुड़े असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मालवीय का भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है। डॉ.मालवीय, वाजपेयी सरकार में बीजेपी मीडिया सेल से जुड़े और वर्ष 2010 तक मीडिया सेल में समन्वयक के रूप में बेहद लोकप्रिय भी रहे हैं। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर पीएचडी करने वाले सौरभ मालवीय ने राष्ट्रवादी लेखक और वक्ता के नाते अपनी खास पहचान बनाई है। डॉ. सौरभ टीवी डिबेट में शामिल होते रहे हैं। साथ ही नोएडा कैंपस में ही कार्यरत प्रोफेसर अरुण कुमार भगत का भी ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया है। जानकारी से पता चला है कि कैंपस के कुछ नए खुले सेंटरों को भी बंद करने का आदेश आ चुका है। एफटीआईआई और एसआरएफटीआई की फैकल्टीज ने युवाओं को सिखाए फिल्म निर्माण के गुर भोपाल में एफटीआईआई का 'एडमिशन 2019' सेमिनार संपन्न 27 January 2019 भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई), कोलकाता में नामांकन के इच्छुक युवाओं को पीआईबी, भोपाल के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित सेमिनार में FTII और SRFTI की फैकल्टीज श्री ललित तिवारी और श्री श्यामल कर्माकर व FTII की एलुमिनी सुश्री राजुला शाह ने फिल्म और टेलिविजन के विविध आयामों से परिचित कराया। सेमिनार ‘एडमिशन 2019’ को संबोधित करते हुए श्री ललित तिवारी ने कहा कि FTII और SRFTI देश स्तर पर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर के प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान हैं। श्री तिवारी ने उपर्युक्त दोनों संस्थानों में नामांकन के लिए आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET) के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए विस्तार से बताया और इस बारे में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया। उन्होंने सिनमैटोग्राफी की विधा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। SRFTI, कोलकाता में संपादन विभाग के प्रमुख प्रो. श्यामल कर्माकर ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप खुद की क्षमता को पहचाने और अपनी क्रिएटीविटी को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करें। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए आप किस परिवेश से आते हैं और आप कौन सी भाषाएं जानते हैं, इस बात का कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ ग्लैमर की वजह से फिल्म और टेलिविजन कोर्स से ना जुड़ें। श्री कर्माकर ने कहा कि सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, स्क्रीनप्ले, आर्ट डाइरेक्शन और साउंड जैसे तकनीकी विधाएं भी काफी महत्वपूर्ण हैं, आपको इसके बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण का कार्य पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। श्री कर्माकर ने कहा कि FTII और SRFTI में अन्य संस्थानों की तुलना में फीस कम है और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है। FTII की एलुमिनी सुश्री राजुला शाह ने कहा कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए सिर्फ बजट ही सिर्फ महत्वपूर्ण नहीं है। आज के समय में कम बजट में भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं, बस आपके पास अच्छे आइडियाज होने चाहिए। समय के साथ फिल्म निर्माण की तकनीक भी बदली है और फाइनेंस के तरीके भी। उन्होंने कहा कि कोर्स ज्वाइन करने से पहले खुद से सवाल करें कि कौन सा कोर्स आपके लिए ज्यादा उपयुक्त है, वही कोर्स ज्वाइन करें। सेमिनार में मध्य प्रदेश ‘माध्यम’ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. पुष्पेंद्र पाल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज कुमार सहित भोपाल एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और फिल्म निर्माण से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को एक्सपर्ट के सामने रखा। फोटो के कैप्शंसः 1. पीआईबी, भोपाल के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित सेमिनार ‘एडमिशन 2019’ को संबोधित करते हुए FTII के प्रोफेसर श्री ललित तिवारी। 2. पीआईबी, भोपाल के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित सेमिनार ‘एडमिशन 2019’ को संबोधित करते हुए SRFTI के प्रोफेसर श्री श्यामल कर्माकर। 3.पीआईबी, भोपाल के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित सेमिनार ‘एडमिशन 2019’ को संबोधित करती हुईं FTII की एलुमिनी सुश्री राजुला शाह। 4. पीआईबी, भोपाल के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित सेमिनार ‘एडमिशन 2019’ में मध्य प्रदेश ‘माध्यम’ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. पुष्पेंद्र पाल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज कुमार सहित भोपाल एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। पत्रकारिता विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जांच के लिए गठित समिति की पहली बैठक सम्पन्न 27 January 2019 भोपाल, 27 जनवरी, 2019: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जांच करने के लिए गठित समिति की बैठक आज 27 जनवरी, 2019 को विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य श्री एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव, जनसम्पर्क, श्री भूपेन्द्र गुप्ता, ओएसडी, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् श्री संदीप दीक्षित उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पी. नरहरि से भेंटकर जांच के संबंध में चर्चा की। समिति के सदस्यों ने विश्वविद्यालय से जांच के संदर्भित बिन्दुओं पर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में कथित अनियमितताओं को लेकर सर्वसंबंधितों से शिकायतें आमंत्रित की जायें। इस निर्णय के आधार पर शिकायतकर्ता विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायतें 10 दिवसों के अंदर mcucomplaint@gmail.com पर भेज सकते हैं। शिकायतकर्ता अपनी पहचान गुप्त रखते हुए भी शिकायतें भेज सकते हैं। शिकायत की हार्ड कॉपी कुलसचिव, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं। DD और AIR की नई पहल, जल्द ही मिलेगी लोगों को नई सेवा । 20 January 2019 देश में आम चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में लगभग सभी निजी मीडिया संस्थानों ने चुनावी कवरेज को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सब अपने-अपने तरीके से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। ऐसे में दूरदर्शन (DD) और ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं रहना चाहते हैं और अपनी कवायद में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैश्विक स्तर पर दर्शकों के लिए ‘डीडी इंडिया’ में जल्द ही कुछ बदलाव किए जाएंगे और इसे अंग्रेजी न्यूज चैनल के रूप में स्थापित किया जाएगा। वहीं ‘एआईआर’ भी अगले कुछ हफ्तों में 24×7न्यूज सेवा शुरू करने जा रहा है। इस पर मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी में न्यूज बुलेटिन का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर लोगों को न्यूज उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रसार भारती’ जल्द ही 24×7डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रही है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म विदेशी मीडिया में भारत विरोधी रुख को चुनौती देते हुए वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय खबरों को प्रसारित करेगा। यह प्लेटफॉर्म ऐप आधारित होगा और विभिन्न भाषाओं में न्यूज उपलब्ध कराएगा। एआईआर’ की नई न्यूज सेवा के बारे में ‘प्रसार भारती’ के सीईओ शशि शेखर वेम्पती का कहना है, ‘एआईआर के पास इससे पहले ऐसा कोई चैनल नहीं था और न्यूज बुलेटिन को नेटवर्क पर निश्चित समय में प्रसारित किया जाता रहा है। अब एआईआर की खबरों को विस्तार मिलेगा और इसकी पहुंच भी बढ़ेगी।’ गौरतलब है कि सरकार ने फिलहाल एफएम रेडियो चैनल्स को कुछ दिशा निर्देशों के साथ रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचारों के इस्तेमाल की इज़ाज़त दी है। फ़िलहाल यह योजना ट्रायल बेसिस पर है। इसके तहत सभी एफएम चैनल 8 से जनवरी से 31 मई तक ऑल इंडिया रेडियो के समाचारों का मुफ्त प्रसारण कर पाएंगे। पुष्पेन्द्र पाल सिंह फिर चुने गए पीआर सोसाइटी भोपाल के आध्यक्ष। संजीव गुप्ता सचिव के रूप में और श्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष होगे । 20 January 2019 पब्लिक रिलेशन सोसाइटी भोपाल में, एजीएम श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह को फिर से सर्वसम्मति से आध्यक्ष चुना गया। जबकि श्री संजीव गुप्ता सचिव के रूप में और श्री मनोज द्विवेदी पीआर समाज के कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए । श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा, “अब हमारे पास भोपाल में 2020 PRSI वार्षिक सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने की चुनौती है। मैं इस सम्मेलन को सबसे यादगार बनाने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों की मदद और मार्गदर्शन मांग रहा हूं ” एजीएम वार्षिक रिपोर्ट तथा परीक्षित लेखा, सचिव श्री संजीव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत और पढ़े गए। साथ ही सभी सदस्यों ने एक साथ दोपहर के भोजन का आनंद लिया। पत्रकारों का सम्मान बरकरार रखा जाएगा -जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा 20 January 2019 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज यहाँ जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ एमपी (जम्प) की कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पास आवश्यक परीक्षण के लिए भेज रही है। तत्पश्चात शीघ्र ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। यूनियन के प्रदेश महासचिव श्री नवीन आनंद जोशी ने श्री पी.सी. शर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंटकर मांग-पत्र सौपा। अब फेसबुक देगी खबरों को बढ़ावा, बड़े निवेश की है तयारी 16 January 2019 सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने स्थानीय खबरों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत फेसबुक अगले तीन सालों में पत्रकारिता में 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। फेसबुक के इस कदम से छोटे व क्षेत्रीय स्तर के अखबारों को भी काफी फायदा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक का मानना है कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खबरें पढ़ना चाहते हैं, लेकिन डिजिटल युग में उन्हें यह खबरें उतनी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में लोगों को आसानी से ज्यादा से ज्याद स्थानीय खबरें उपलब्ध हो सकें, इसलिए फेसबुक ने यह कदम उठाया है। कंपनी के ग्लोबल न्यूज पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष कैंबेल ब्राउन ने कहा कि फेसबुक यह निवेश समाचार कार्यक्रम, पार्टनरशिप और कंटेंट पर करेगा। बताया जाता है कि कंपनी ने टुडे इन के नाम से एक नया फीचर भी लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को गुमशुदा हुए व्यक्तियों, सड़क बंद, अपराध समाचार, स्कूल व कॉलेज से जुड़ी खबरें दी जा रही हैं। फिलहाल इस फीचर को अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया है। फेसबुक की योजना अमेरिका में लोकल रिपोर्टिंग, रिसर्च बेस्ड न्यूज को बढ़ावा देने और न्यूज को बेहतर बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में मदद करने की भी है। फेसबुक ट्रेनी कम्युनिटी जनर्लिस्ट की भर्ती करेगी और उन्हें लोकल न्यूज कवरेज करने और किसी प्रोग्राम के लिए फंड जुटाने में भी मदद करेगी। फेसबुक की योजना पांच वर्षों के भीतर लोकल न्यूज रूम्स में 1,000 जर्नलिस्ट्स की भर्ती करने की भी है। दुनिया को अलविदा कह गए वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रभु 16 January 2019 वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया ट्रेड यूनियन अभियान के अग्रणी नेता राजेंद्र प्रभु का निधन हो गया है। वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे। 85 साल के प्रभु ने सोमवार रात को ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। उन्होंने मृत्यु के उपरांत अपने शरीर को चिकित्सा विज्ञान को दान करने की घोषणा की थी। उनकी इच्छा को देखते हुए पार्थिव देह को मेडिकल कालेज को दान कर दिया गया है। पत्रकारों के विभिन्न संगठनों ने उनके निधन पर शोक जताया है। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) द्वारा जारी बयान में कहा गया है लगभग एक महीने पहले प्रभु की कार्डियक सर्जरी हुई थी और तब से वह ठीक नहीं चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे व दो बेटियां हैं। प्रभु का जन्म केरल के कोच्चि में हुआ था। वह छात्र जीवन से ही ट्रेड यूनियन आंदोलन से जुड़ गए थे। बाद में वह भोपाल आए और रेलवे से जुड़ गए। इसके बाद उन्होंने ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ समाचार पत्र में काम करना शुरू किया। इसके बाद वह हिन्दुस्तान टाइम्स सहित विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े। उन्होंने 1972 में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और इसके शीर्ष पदों पर रहे।प्रभु ने श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए समय-समय पर गठित होने वाले वेतन बोर्डों में भी ट्रेड यूनियन नेता के तौर पर सक्रिय योगदान दिया। सरकार पत्रकारों के लाएगी पत्रकार सुरक्षा कानून 15 January 2019 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की दसवीं कार्यसमिति की बैठक हाल ही में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रदेश के पांच मंत्री प्रेस क्लब के बुलावे पर बैठक में शामिल हुए। ये पहला मौका है, जब एक साथ राज्य सरकार के पांच मंत्रियों ने इस तरह बैठक में शिरकत की है। पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं से मंत्रियों को अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को दस सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें मुख्यरूप से पत्रकार भवन की लीज़ डीड भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ को दिलाने और भवन से जुड़ी कुछ अन्य समस्याओं का जिक्र है। पत्रकारों के बुलावे पर पहुंचे मंत्रियों में पीसी शर्मा के अलावा, ब्रजेंद्र सिंह राठौर, ओमप्रकाश सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे और लखन घनघोरिया शामिल रहे। मंत्रियों ने पत्रकारों की सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन देने के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द बनाने की भी बात कही। इस मौके पर पत्रकार संघ के मोहम्मद अली, सुरेश शर्मा, केके अग्निहोत्री, कैलाश देवलिया, अरशद अली खान, राजेन्द्र पुरोहित, राजेश दिवेदी, दिलीप भदौरिया और शिशुपाल तोमर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रिजवान सिद्दकी ने किया। इस बड़े मीडिया ग्रुप ने बंद किया अपना अखबार 11 January 2019 ‘दैनिक भास्कर’ समूह का अंग्रेजी अख़बार ‘डीबी पोस्ट’ बंद हो गया है। राजधानी भोपाल से प्रकाशित होने वाले इस अख़बार का आखिरी अंक 7 जनवरी को आया था। इससे पूर्व 6 जनवरी को प्रबंधन द्वारा इस संबंध में एक सूचना प्रकाशित की गई थी। ‘डीबी पोस्ट’ भास्कर समूह का दूसरा असफल प्रयोग साबित हुआ है। इससे पहले समूह ने बिज़नेस की दुनिया में अपने पैठ ज़माने के लिए ‘बिज़नेस भास्कर’ लांच किया था, लेकिन वो भी लंबी दूरी तय नहीं कर सका। सूत्रों के मुताबिक, ‘डीबी पोस्ट’ के कुछ कर्मियों को भास्कर के मुंबई या दूसरे कार्यालयों में शिफ्ट किया गया है। अधिकांश को तीन महीने की सैलरी देकर विदा कर दिया गया है। प्रबंधन द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से पत्रकारों के सामने नए साल की शुरुआत में ही नई नौकरी खोजने का संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे घाटे के मद्देनजर भास्कर प्रबंधन ने काफी पहले ही तय कर लिया था कि नए साल की शुरुआत में ‘डीबी पोस्ट’ को बंद कर दिया जाएगा। प्रबंधन अब डिजिटल प्लेटफार्म पर ‘डीबी पोस्ट’ की उपस्थिति को मजबूत करने पर जोर दे रहा है। Network18 समूह ला रहा है अपना अखबार, जानें लॉन्चिंग डेट 11 January 2019 देश के बड़े मीडिया ग्रुप ‘नेटवर्क18’ (Network18) से बड़ी खबर आई है। बताया जाता है कि यह ग्रुप जल्द ही अपना नया अखबार शुरू करने जा रहा है। खास बात यह है कि यह इस ग्रुप का पहला अखबार होगा। इस बारे में अगले हफ्ते आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। अंग्रेजी भाषा के इस अखबार को ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) के नाम से पब्लिश किया जाएगा। इस नाम से अभी डिजिटल वेंचर का संचालन किया जाता है। सूत्रों के अनुसार, इस अखबार की लॉन्चिंग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर की जाएगी। नए साल पर रेडियो इंडस्ट्री को होगा बड़ा फायदा 11 January 2019 प्राइवेट एफएम रेडियो चैनलों के लिए नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रही है। दरअसल, सरकार ने कई वर्षों की मांग को पूरा करते हुए FM रेडियो चैनल्स को रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचारों के इस्तेमाल की इज़ाज़त दे दी है। हालांकि, उनके लिए कुछ दिशा निर्देश तैयार किये गए हैं। फ़िलहाल यह योजना ट्रायल बेसिस पर है। इसके तहत सभी एफएम चैनल 8 से जनवरी से 31 मई तक ऑल इंडिया रेडियो के समाचारों का मुफ्त प्रसारण कर पाएंगे। इस साल चुनाव भी आने वाले हैं। इसके अलावा आईपीएल और वर्ल्ड कप को देखते हुए इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि पिछले साल की तुलना में इस साल रेडियो बिजनेस में दो अंकों की ग्रोथ हो सकती है। पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों की जाँच करायेंगे- जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा 9 January 2019 जनसम्पर्क, विधि-विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह में कहा कि पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों की जाँच कराई जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने के बाद पत्रकार निर्भय होकर अपना कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी ट्रेड यूनियन जैसे ही हर वर्ग के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने ट्रेड यूनियन मूवमेंट के दौरान गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों की मदद किये जाने का भी आश्वासन दिया। श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारी आंदोलन के दौरान गैर हाजिर रहने वालों की समस्याओं को यदि उनके संज्ञान में लाया जाता है, तो उसका भी निराकरण किया जायेगा। सत्यनारायण तिवारी सम्मान 2019 लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड डॉ. राकेश पाठक एडिटर इन चीफ और चैनल हेड डी.एन.एन, डिजियाना मीडिया ग्रुप, सत्यनारायण तिवारी संपादक सम्मान श्री अजय त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार, सत्यनारायण तिवारी सम्मान (अंतर्राज्यीय) श्री धमेन्द्र सिंह भदौरिया, विशेष संवाददाता, सत्यनारायण तिवारी सम्मान (मध्यप्रदेश) से सुश्री वंदना श्रोती, श्री वैभव श्रीधर दैनिक नव-दुनिया, श्री प्रवीण सावरकर और श्री अर्पण खरे को सम्मानित किया गया। अरनब गोस्वामी दिखे अपने पुराने अंदाज़ मे, BJP प्रवक्ता पर किए तीखे सवाल 8 January 2019 मीडिया मे अपनी तीखी वाणी और दमदार अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले पत्रकार अरनब गोस्वामी राजनीति के क्षेत्र में खूब चर्चा मे रहते हैं ,लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी छवि भाजपा समर्थक पत्रकार की बन गई थी। मगर इस बात मे कितनी सच्चाई है ये एक अलग बात है,, पर लोगों का मानना है कि रिपब्लिक टीवी के अस्तित्व में आने के बाद से अरनब प्रो भाजपा हो गए हैं। यानी वह ऐसे मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने से कतराते हैं, जो सीधे तौर पर भाजपा को प्रभावित करते हैं और पार्टी नेताओं से पूछे जाने वाले सवालों में अब तीखापन भी नज़र नहीं आता। शायद अरनब को भी इसका अहसास है, और इसलिए उन्होंने पुरानी राह पर चलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसकी एक झलक उनके ‘संडे डिबेट’ शो में देखने को मिली। इस शो में अन्य अतिथियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी भी उपस्थित थे। ‘संडे डिबेट’ में जो कुछ हुआ उसकी उम्मीद न तो दर्शकों और न ही शायद सुधांशु त्रिवेदी को रही होगी। शो शुरू होते ही अरनब ने एक के बाद एक सवाल त्रिवेदी पर दागने शुरू किए। खास बात ये रही कि सवालों का तीखापन बिलकुल वैसा ही था, जैसा पहले हुआ करता था। डिबेट में कुछ मौकों पर यह साफ़ तौर पर नज़र आया कि अरनब अपनी ‘भाजपा समर्थित’ छवि से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी को ‘मास्टर लायर्स’ तक कह डाला। साथ ही अलग अलग मुद्दो पर बात की और सवाल पूछे डाले जानने के लिए देखिये ये विडियो लिंक https://twitter.com/twitter/statuses/1081951275279732736 कुल मिलकर कहा जाए तो अरनब गोस्वामी ने इस डिबेट के माध्यम से एक तरह से अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित करने का प्रयास किया है। उन्होंने यह देखा दिया की जब वो सवाल करते हैं तो किसी की नई चलती उनका दमदार अंदाज़ उनके प्रशंसकों बेहद पसंद आया होगा। वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने जॉइन किया नया मीडिया समूह, चैनल भी लॉंच किया 7 January 2019 टीवी न्यूज की दुनिया के चिर-परिचित नाम विजय त्रिवेदी के बारे में खबर है कि उन्होंने अब अपनी नई पारी एक न्यूज एजेंसी के साथ शुरू की है। मिली जानकारी के मुताबिक वे अब बीजेपी सांसद आर.के.सिन्हा की स्वामित्व वाली कंपनी हिन्दुस्तान समाचार का हिस्सा बन गए हैं। बताया गया है कि वे यहां एजेंसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म के संपादक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। साथ ही उन्होंने एजेंसी के यूट्यूब चैनल HS News की भी लॉन्चिंग कर दी है। गौरतलब है कि 2017 में उन्होंने सहारा न्यूज नेटवर्क जॉइन कर लिया था। वे यहां एडिटर (कंटेंट) की भूमिका में ग्रुप के सभी चैनलों के कंटेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विजय त्रिवेदी इसके पहले ‘न्यूज नेशन’ के यूपी से संचालित होने वाले रीजनल चैनल ‘न्यूज स्टेट’ की पूरी जिम्मेदारी संभाला करते थे। वे यहां चैनल के सीईओ के पद पर कार्यरत थे और मार्च, 2017 में ही उन्होंने चैनल को विदा ली थी। वे ‘न्यूज नेशन’ चैनल में भी वरिष्ठ पद पर काम कर चुके हैं। स्वाभाव से बेहद सरल विजय त्रिवेदी की गिनती अच्छे जानकार और बेहद मिलनसार पत्रकारों में की जाती है। त्रिवेदी ‘राजस्थान पत्रिका’ में नेशनल एडिटर और ‘एनडीटीवी इंडिया’ में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभा चुके हैं। ‘राजस्थान पत्रिका’ में वे दो बार अपनी पारी खेल चुके हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी ‘राजस्थान पत्रिका’ से ही की थी। ‘एनडीटीवी’ में रहते हुए विजय त्रिवेदी संसद और राजनीतिक खबरें कवर करते थे। राजनीतिक विषय पर इनकी जबर्दस्ती पकड़ है। इन्होंने ‘चक्रव्यूह’, ‘आज का एजेंडा’, ‘हॉटलाइट’, ‘सवाल आपके’ और ‘रविवार आईना’ जैसे कई मशहूर शो होस्ट किए हैं। इसके अलावा विजय त्रिवेदी एनडीटीवी इंडिया पर साप्ताहिक शो ‘इंडिया दिस वीक’ भी होस्ट करते थे। दिनमान, धर्मयुग, साप्ताहिक, हिन्दुस्तान और रविवार के लिए नियमित स्तंभ लिख चुके विजय त्रिवेदी जी न्यूज, दूरदर्शन और एआईआर पर भी कई शो की एंकरिंग कर चुके हैं। ‘राजस्थान पत्रिका’ में करियर शुरू करने के बाद उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ के जयपुर एडिशन और ‘इंडिया टुडे’ के लिए भी काम किया। टीवी में उनकी शुरुआत विनोद दुआ की ‘परख’ की टीम से हुई। वे लोकसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी के जॉइंट सेकेट्री भी रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा पर एक किताब भी लिखी है, जो बेहद ही लोकप्रिय है- ‘हार नहीं मानूंगा- एक अटल जीवन गाथा’। इस किताब की प्रकाशक कंपनी हॉर्पर कॉलिन्स इंडिया है। गोयनका अवॉर्ड्स: कई बेहतरीन पत्रकारो को मिले अवॉर्ड 4 January 2019 पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को इंडियन एक्सप्रेस समूह की ओर से दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स 4 जनवरी, 2019 को दिए गए। यह अवॉर्ड्स का 13वां संस्करण था, जिसमें 18 श्रेणियों में प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया के 29 पत्रकारों को वर्ष 2017 के दौरान किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह अवॉर्ड्स दिए। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विजेताओं को यह अवॉर्ड्स प्रदान किए। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने आपातकाल के दिनों का स्मरण करते हुए दिवंगत रामनाथ गोयनका को याद किया। उन्होंने बताया कि एक बार भीषण दबाव के चलते रामनाथ गोयनका ने अखबार ही बंद करने का फैसला ले लिया था। अगर वह उस समय झुक जाते तो इंडियन एक्सप्रेस एक पेपर तो कहा जाता, लेकिन विश्वसनीय न्यूजपेपर नहीं बन पाता। गौरतलब है कि रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स की शुरुआत एक्सप्रेस समूह ने अपने संस्थापक रामनाथ गोयनका की याद में वर्ष 2006 में की थी। इस पुरस्कार का मकसद पत्रकारिता में उत्कृष्टता, साहस और प्रतिबद्धता की पहचान करना और पूरे देश के पत्रकारों के असाधारण योगदान को सबके सामने लाना है। इस अवॉर्ड के तहत प्रत्येक विजेता को एक ट्रॉफी और एक लाख रुपए दिए जाते हैं। राजनाथ सिंह बोले, सरकार को इस तरह का ‘आईना’ न दिखाए मीडिया 4 January 2019 13वें रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड' चार जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 29 पत्रकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों को ये अवॉर्ड्स दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता बहुत जरूरी है, क्योंकि यह देश को ताकत देने का काम करती है। उन्होंने इमरजेंसी के दौर में रामनाथ गोयनका के साहसिक निर्णयों की चर्चा करते हुए कहा कि पहरेदार जितना जागरूक व निडर होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आज खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, जो इस पेशे का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया को चाहिए कि वह सरकार को आईना दिखाए, लेकिन वह आईना रंगीन न हो।’ सोशल मीडिया की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि परंपरागत मीडिया की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी, लेकिन इसके लिए सही तथ्यों को पेश करना होगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात की जाती है। इमरजेंसी के समय में जिन लोगों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात की गई थी, उनके सवालों का भी जवाब हमें तलाशने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास नहीं करता कि मीडिया और सरकार के बीच दोस्ती नहीं हो सकती। भले ही वे दोस्त न हों, लेकिन उन्हें एक-दूसरे को लेकर कटुता की भावना नहीं रखनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि निडरता और राष्ट्रवाद के स्तंभों पर पत्रकारिता टिकी है। सिंह ने कहा, ‘जो पत्रकारिता देश के खिलाफ है और भ्रष्टाचार के दृष्टांतों को छिपाती है, वह पत्रकारिता नहीं है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया दिया कि पत्रकारिता सिर्फ लोकतंत्र का पहरुआ नहीं है, बल्कि यह बैरोमीटर भी है, जिसपर इसे मापा जाता है। उन्होंने कहा, ‘सच्ची पत्रकारिता राष्ट्र मजबूत करती है। पत्रकारिता जितनी मजबूत होती है, लोकतंत्र की चमक उतनी तेज होती है।’ उन्होंने इंगित किया कि वर्षों से यह भरोसा बना है जो लोगों और मीडिया के संबंधों को परिभाषित करता है। यह भरोसा न डिगे, इसके लिए मीडिया को चौकन्ना रहने की जरूरत है। गृहमंत्री ने इस पर भी चर्चा की कि ‘सोशल मीडिया और फेक न्यूज के रूप में पारंपरिक मीडिया को किस प्रकार से चुनौतियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पारंपरिक मीडिया का महत्त्व तब तक बना रहेगा, जब तक यह अपनी विश्वसनीयता बनाए रखेगी।’ उन्होंने कहा कि अखबार या मीडिया समूहों की अपनी विचारधारा हो सकती है, लेकिन यह खबरों में नहीं दिखनी चाहिए। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर सिंह ने कहा कि परंपरागत मीडिया का महत्व नहीं घटेगा, चाहे नई मीडिया कितना भी आगे बढ़ जाए। Zee समूह ने कांग्रेस को भेजा पत्र सुधीर चौधरी ने किया पब्लिक, राहुल की चुप्पी पर उठे सवाल 2 January 2019 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ की एडिटर स्मिता प्रकाश पर निशाना साधे जाने के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, नए साल पर स्मिता प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी ने स्मिता प्रकाश के लिए 'लचीला' (pliable) शब्द का इस्तेमाल किया था। इस बयान के बाद राहुल की आलोचना भी हुई और तब से यह मामला मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। अब इस मसले को एक कदम आगे ले जाते हुए जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी ने जी समूह द्वारा कांग्रेस को भेजा गया एक पत्र सार्वजनिक कर दिया है। साथ ही उस पत्र का जवाब न देने पर कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी पर सवाल भी उठाए गए हैं। सुधीर चौधरी ने अपने ट्वटिर हैंडल पर वह पत्र शेयर भी किया है। ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से आई ये बुरी खबर 2 January 2019 ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, प्रसार भारती ने इसका राष्ट्रीय चैनल बंद कर दिया है। इतना ही नहीं, पांच शहरों में स्थित रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी पर भी गाज गिरी है। खर्चों में कटौती के चलते यह कदम उठाया गया है। प्रसार भारती का कहना है कि खर्चों की लगातार बढ़ती सूची को छोटा करने और सेवाओं को अधिक तर्कसंगत बनाने के लिए राष्ट्रीय चैनल सहित अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, शिलांग और तिरुवनंतपुरम की रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है। 24 दिसंबर 2018 को आकाशवाणी के महानिदेशक को भेजे एक पत्र में प्रसार भारती ने इसकी जानकारी दी। शाम 6 से सुबह 6 बजे तक प्रसारित होने वाला राष्ट्रीय चैनल 1987 में अस्तित्व में आया था। ये चैनल उस वक़्त शुरू हुआ था जब रेडियो को सूचना और मनोरंजन के एकमात्र साधन के रूप में देखा जाता था। इस चैनल पर हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किए जाते थे। खासतौर पर मुशायरे और शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम काफी लोकप्रिय रहा था। ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के मुताबिक, टोडापुर और नागपुर आदि में राष्ट्रीय चैनल में काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा ट्रेनिंग एकेडमी के कर्मियों की पदस्थापना संगठन की जरूरत के मुताबिक की जा सकती है। 1923 में पहला कार्यक्रमः भारत में रेडियो प्रसारण का पहला कार्यक्रम 1923 में रेडियो क्लब ऑफ मुंबई द्वारा किया गया था। इसके बाद 1927 में प्रसारण सेवा का गठन हुआ। 1936 में इसे ऑल इंडिया रेडियो का नाम दिया गया। आज इसके 200 से ज्यादा केंद्र हैं। ऑल इंडिया रेडियो अपने प्राथमिक चैनल के साथ विज्ञापन प्रसारण सेवा विविध भारती, एफएम चैनल और विदेश प्रसारण चैनल भी संचालित करता है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने श्री नैयर के निधन पर किया शोक व्यक्त 23 August 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप नैयर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री नैयर एक लोकप्रिय स्तंभ लेखक थे। ज्वलंत राष्ट्रीय मुददों पर उनकी लेखनी पाठकों को बहुत प्रभावित करती थी। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि स्व. नैयर दशकों तक सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले कलमकार बने रहे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने स्व. नैयर की दिवगंत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से विनती की है। वरिष्ठ पत्रकारों की श्रद्धा-निधि में एक हजार रुपये की वृद्धि का निर्णय 30 July 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धा-निधि 6 हजार रूपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धा-निधि के लिये आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के गैर अधिमान्य पत्रकारों को बीमा योजना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिये जाने का निर्णय लिया है। उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू मंत्रि-परिषद ने प्याज और लहसुन की फसल के लिये उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत प्याज के लिये 400 रू. प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिये 800 रू. प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि बोनी के सत्यापित रकबे तथा निर्धारित औसत उत्पादकता की सीमा को ध्यान में रखते हुए किसान के खाते में सीधे जमा करवायी जाएगी। प्राईस सपोर्ट स्कीम मंत्रि-परिषद ने प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिये म.प्र राज्य सहकारी विपणन संघ और नागरिक आपूर्ति निगम को राज्य शासन द्वारा स्वीकृत नि:शुल्क बैंक गारंटी की अवधि 2 माह से बढ़ाकर 6 माह करने का निर्णय लिया है। खुरई में खुलेगा कृषि महाविद्यालय मंत्रि-परिषद ने सागर जिले की तहसील खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आरंभ होने वाले इस महाविद्यालय में वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में 60 छात्र-छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी। सागर जिले की रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के निर्णय को भी मंत्रि-परिषद ने अनुमोदित किया। मगरौनी बनेगा नगर परिषद मंत्रि-परिषद ने शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत मगरौनी को नगर परिषद स्वरूप में गठित करने की अनुशंसा राज्यपाल को भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, मंत्रि-परिषद ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित केन्द्र प्रवर्तित किशोरी बालिका योजना को प्रदेश के सभी 51 जिलों में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में योजना के क्रियान्वयन पर होने वाले व्यय के लिये रू. 209 करोड़96 लाख की स्वीकृति भी प्रदान की गई। मंत्रि-परिषद के अन्य निर्णय मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सा शिक्षक आदर्श सेवा नियम,2018 को मंजूरी दी है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग की सूची में सौधिंया जाति प्रविष्टि क्रमाँक 12 को विलोपित करने और कैफियत में सौधिंया राजपूत भी शामिल होने का उल्लेख कर एवं पृथक से क्रमांक 93 में दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने पिछड़ा वर्ग की सूची के सरल क्रमाँक 58 पर अंकित खैरूवा जाति को सूची से विलोपित करने का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने एशियन डेवलपमेंट बैंक ऋणांश एवं मध्यप्रदेश राज्यांश से मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किये जाने वाले ग्लोबल स्किल्स पार्क, भोपाल की स्थापना, प्रशासन एवं प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश फर्म्स एवं सोसायटी अधिनियम 1973 के अन्तर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क समिति का गठन एवं पंजीयन का अनुमोदन किया। ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का रोजगार परख प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे उन्हें देश एवं विदेश में उच्च वेतनमान के रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। युवाओं को स्व-रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे ग्लोबल स्किल्स पार्क में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की कार्य-कुशलता एवं जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सकेगा। मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिये प्रोजेक्ट स्टेयरिंग कमेटी और प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी और का गठन कर उत्तरदायित्व एवं शक्तियों का निर्धारण तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर के उत्तरदायित्व एवं शक्तियों का निर्धारण किया गया है। मंत्रि परिषद द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी 'ग' श्रेणी को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान और मुख्य नगर पालिका अधिकारी 'ख' श्रेणी के अनुरूप रूपये 8000-13500 स्वीकृत किया गया। निर्णय के फलस्वरूप 267 अधिकारी लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपे गये नगरीय विकास के राष्ट्रीय पुरस्कार 30 July 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने मध्यप्रदेश को नगरीय विकास में नवाचारों के लिये मिले राष्ट्रीय पुरस्कार सौंपे। ये पुरस्कार विगत 27-28 जुलाई को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय नगरीय विकास कार्यशाला में मध्यप्रदेश को भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये हैं। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल, भोपाल निगमायुक्त श्री अविनाश लवानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री संजय कुमार भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विगत 28 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इन्टीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेन्टर के लिये भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा और अमृत योजना में बाँड जारी करने के नवाचार के लिये इंदौर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण गौड़ को राष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत किया था। इसके पूर्व 27 जुलाई को कार्यशाला में केन्द्रीय शहरी विकास, आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी ने मध्यप्रदेश को नगरीय विकास के क्षेत्र में नवाचारों के लिये चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया था। ये पुरस्कार भोपाल के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पब्लिक बाइक शेयरिंग, बी-नेस्ट इंक्यूबेशन सेंटर और जबलपुर स्मार्ट सिटी के एनडीएमसी के स्मार्ट क्लॉस-रूम एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिये प्रदान किये गये। श्री याग्निक की लेखनी राजनेताओं को जगाने का काम करती थी-मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 July 2018 मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार श्री कल्पेश याग्निक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा कि श्री याग्निक की विचारोत्तेजक पत्रकारिता और लेखनी में राजनेताओं को जगाने की क्षमता थी। समाचार विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद उन्होंने ओजपूर्ण संपादकीय लेखन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समकालीन, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक मुद्दों पर श्री कल्पेश याग्निक की बेबाक टिप्पणियाँ हमेशा याद रहेंगी। उनकी प्रतिभा संपूर्ण रूप से अभिव्यक्त होने के पहले ही उनका विदा होना पत्रकार जगत के लिये अपूर्णीय क्षति है। मध्यप्रदेश की हिन्दी पत्रकारिता के लिये उनका असमय चले जाना दु:खद क्षण है। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों एवं पत्रकार साथियों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मंत्री डॉ. मिश्र, श्री शुक्ल और श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा शोक व्यक्त 13 July 2018 दैनिक भास्कर समूह के संपादक श्री कल्पेश याग्निक के निधन पर जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गहन शोक व्यक्त किया है। मंत्रीगणों ने कहा है कि श्री याग्निक ने समाज को दिशा देने के लिये तीखी लेखनी की मिसाल कायम की। हिन्दी पत्रकारिता जगत में कल्पेश जी की कमी हमेशा महसूस की जाएगी। मंत्रीगणों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया देश के प्रथम मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन 4 July 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय, भोपाल में नीति आयोग के सहयोग से स्थापित मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला मीडिया इन्क्यूवेशन सेंटर है। इस सेंटर में मीडिया उद्यमशीलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उद्यमियों को समय-समय पर मेंटरिंग करने की भी योजना है। उल्लेखनीय है कि मीडिया के सभी संस्थानों में विषय-वस्तु बनाना एवं मीडिया प्रबंधन का प्रशिक्षण भली प्रकार दिया जा रहा है, परंतु वास्तविक मीडिया के परिवेश में स्वतंत्र विषय वस्तु बनाने वालों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए मीडिया में उद्यमशीलता का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नीति आयोग के सहयोग से अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना करने का निर्णय लिया। यह केन्द्र मीडिया उद्यमियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने का कार्य करेगा। सेंटर का संचालन संवाद भारती संस्था के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा और कुलसचिव प्रो. संजय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थति थे। मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर को बनाएं विशिष्ट केन्द्र : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र 4 July 2018 नीति आयोग द्वारा मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का चयन एक विशेष उपलब्धि है। इस सेंटर को सक्षम, उपयोगी और विशिष्ट केन्द्र बनाकर मीडिया के क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाए। यह बात जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज यहाँ विश्वविद्यालय की प्रबंध उप-समिति की बैठक में कही। डॉ. मिश्र ने आज विश्वविद्यालय में प्रारंभ मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपए की राशि आवंटन करने और सोशल मीडिया रिसर्च सेंटर के लिए दो करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजट राशि मंजूरी का अनुमोदन भी किया गया। विश्वविद्यालय की महा-परिषद पूर्व में इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति ले चुकी है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि देश में इस तरह के इन्क्यूबेशन सेंटर का सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में शुरू होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया जाए। डॉ. मिश्र ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा दतिया में प्रारंभ परिसर के विकास के साथ ही अन्य केन्द्रों की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। मंत्री डॉ. मिश्र ने बैठक में विश्वविद्यालय की नवीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डॉ. मिश्र ने प्रारंभ में नीति आयोग के सहयोग से विश्वविद्यालय में स्थापित विशेष मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा, संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मीडिया को सहयोग के लिए सरकार संकल्पबद्ध- जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र 26 Jun 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज यहां स्टेट एनिमल हसबेंड्री ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सभागार में टीवी चैनल जेके 24x7 न्यूज के दो दिवसीय संवाददाता सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लिया। जनसम्पर्क मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व निभाया जा रहा है। इन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने टीवी रिर्पोटर्स को शुभकामनाएं दी। सहकारिता, भोपाल गैस, त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि व्यक्ति और समाज के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री सारंग ने सकारात्मक खबरों को पर्याप्त स्थान देने और विघटनकारी नकारात्मकता फैलाने वाली ताकतों को पनपने से रोकने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष और सशक्त है, यह बहुत अच्छी बात है। डॉ. मिश्र और श्री सारंग ने टीवी चैनल द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। चैनल के स्टेट ब्यूरो हेड श्री सुभाष श्रीवास्तव ने मंत्री डॉ. मिश्र और श्री सारंग का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। अपर संचालक, जनसम्पर्क श्री सुरेश गुप्ता को मातृ शोक 19 Jun 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसम्पर्क विभाग के अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता की माताश्री श्रीमती लक्ष्मीबाई गुप्ता के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्रीमती गुप्ता के निधन पर जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री पी. नरहरि, संचालक श्री ए.पी. सिंह, विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मीडिया जगत ने शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं। श्रीमती लक्ष्मीबाई गुप्ता पिछले एक पखवाड़े से बीमार थीं। आज सुबह 91वें वर्ष की उम्र में उनका भोपाल में निधन हुआ। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह २०१८ सम्पन्न 31 May 2018 रतलाम। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसके लिए हमन २० पत्रकार संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश में सबसे बड़ी रैली आयोजित कर पहल की और हम इसे शीघ्र लागू करवाकर ही रहेंगे। उन्होंने मालवा क्षेत्र में मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इन कार्यों को निरंतर जारी रखने का स्थानीय इकाई को निर्देश दिए। उक्त विचार मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल पाठक ने रतलाम प्रेस क्लब में आयोजित मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह २०१८ के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएसपी विवेक सिंह चौहान नपुलिस और पत्रकार का काम कई मायनो में समान होता है दोनों ही समाज में बुराई को मिटाकर समाज की प्रगति के लिए काम करते है पुलिस का काम कानून सम्मत होता है और यही काम पत्रकार लेखनी के द्वारा करता है। जिला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अशोक चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम मौके आते हैं जब पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाता है मुझे बहुत खुशी है कि मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ और श्रमजीवी पत्रकार संघ मिलकर यह काम किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि साल के 365 दिन पत्रकार समाज की सेवा करता रहता है और समाज में व्याप्त विसंगतियों को उजागर कर समाज की भलाई के लिए काम करता है किंतु बहुत कम अवसर आते हैं जब पत्रकार का सम्मान किया जाता है समाज को पत्रकार के कार्यों को देखते हुए उसका सम्मान करते रहना चाहिए इससे उसे अपने कार्य के लिए और ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है और वह मजबूती और ताकत के साथ मजलूम की आवाज उठा सकता है। म. प्र. शासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद पहली बार दो पत्रकार संगठनों मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मिलकर पत्रकार सम्मान समारोह का इतने वृहद स्तर पर आयोजन किया जिसमें बकायदा प्रदेश के ख्यातनाम वरिष्ठ पत्रकारों व समाजसेवियों की स्मृति में सम्मान स्थापित किया तथा सम्मानित होनेवाले पत्रकारों के परिचय का भी प्रकाशन किया जिससे आज की पीढ़ी के पत्रकारों को भी प्रेरणा मिलेगी और समाजसेवा की अलख भी जगेगी। संबोधन के उपरांत पत्रकार श्री प्रकाश उपाध्याय की स्मृति में नई दुनिया के पत्रकार श्री नरेंद्र जोशी का सम्मान किया गया पत्रकार श्री रमेश लालवानी की स्मृति में बंसल न्यूज़ के श्री सुशील खरे का सम्मान, श्री ओमप्रकाश दवे की स्मृति में श्री हेमंत कोठारी का सम्मान, श्री रवींद्रनाथ भट्ट की स्मृति में श्री विजय मीणा का सम्मान, श्री राधेश्याम ओझा की स्मृति में श्री सुधीर जैन (ईटीवी) का सम्मान, श्री सुशील नाहर की स्मृति में श्री अजीत मेहता का सम्मान स्वर्गीय श्रीमती सूरजबाई जैन की स्मृति में समाजसेवी मोहनलाल पिरोदिया का सम्मान व श्री साँई एकेडमी संचालक व समाजसेवी श्री राकेश देसाई का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पिछले वर्ष मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दो सफल आयोजन पर संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। जिनमें मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय सचिव श्री दीपेश ओझा, रतलाम जिलाध्यक्ष श्री संतोष तलोदिया, जिला महासचिव श्री लखन गेहलोत, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश तँवर, जिला उपाध्यक्ष श्री विष्णु व्यास, जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा, जिला संगठन सचिव श्री राजेश जैन का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल पाठक विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री श्री अशोक चौटाला, भाजपा नेत्री श्रीमती अनिता कटारिया, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान थे। किसानों को सबसे ज्यादा राहत देने वाला प्रदेश बन गया है मध्यप्रदेश 25 May 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली के पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश अब किसानों को सबसे ज्यादा राहत देने वाला प्रदेश बन गया है। यहाँ किसानों के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। वर्तमान में किसान समृद्धि योजना में किसानों को गेहूँ के विक्रय पर 265 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि तथा चना, मसूर और सरसों के विक्रय पर 100 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि दी जा रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना में अब तक 8 लाख आवास बनाये जा चुके हैं और वर्ष के अंत तक 15 लाख आवास बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री की पत्रकारों से चर्चा के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और आयुक्त जनसंपर्क श्री पी. नरहरि भी मौजूद थे। श्री चौहान ने पत्रकारों को बताया कि मध्यप्रदेश आज विकास और जनकल्याण के कार्यों में देश-दुनिया का अग्रणी राज्य है। यहॉ कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा सड़क, बिजली, सिंचाई, और किसान कल्याण सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ है। गरीबी हटाने के लिये गरीबों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अन्य जरूरी सुविधाएं देने का काम भी किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना है। प्रदेश में गरीबों के नि:शुल्क इलाज के लिये योजना चलाई जा रही हैं। गरीबी दूर करने के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है। प्रदेश में अब शिक्षकों का एक ही कैडर रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी चुनाव चेहरों से नहीं, परफार्मेंस से जीता जाता है। चुनाव में विकास ही हमारा एजेण्डा रहेगा। प्रदेश में हम ने अनेक नवाचार किये हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए स्थानीय स्वशासी सरकारों सहित शिक्षकों के पदों में 50 प्रतिशत और अन्य सभी शासकीय सेवाओं में 33 प्रतिशत (वन विभाग को छोड़कर) आरक्षण की व्यवस्था की गई है। बेटियों को परिवार बोझ नहीं माने, उनकी शिक्षा की उचित सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रदेश में वर्ष 2006 में ही लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि किसानों को प्रदेश में शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। प्राकृतिक आपदा के समय किसानों की भरपूर मदद की जाती है। भावांतर योजना जैसे राहत के अनेक प्रभावी तरीकों से फसलों की क्षतिपूर्ति भी की जाती है। क्षति का आंकलन 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से किया जाता है। राज्य में कानून बनाकर गरीब व्यक्ति को रहने की जमीन का मालिक बनाया गया है। गरीब प्रतिभाओं को प्रगति के अवसर मिलें, धन का अभाव प्रतिभा के विकास में बाधा नहीं बने, इसके लिये मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना शुरु की गयी है, जिसमें मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस का राज्य सरकार भुगतान करती है। श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में विगत पांच वर्षों से कृषि वृद्धि दर औसतन बीस प्रतिशत बनी हुई है। सिंचित क्षेत्र साढ़े सात लाख से बढ़ाकर चालीस लाख हेक्टेयर हो गया है। इसे अस्सी लाख हेक्टेयर तक ले जाने के लिये प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि नदी जोड़ो परियोजनाओं में नर्मदा-क्षिप्रा जुड़ गयीं हैं। नर्मदा-गंभीर का कार्य पूर्णता पर है। श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश को पर्यटन में बेस्ट राज्य का पुरस्कार मिला है। इस वर्ष के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। देश की गरिमामयी संस्कृति की रक्षा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका 24 May 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज बालाघाट में पत्रकार महाअधिवेशन में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के कार्यों में पत्रकार बंधुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारतीय संस्कृति को जीवंत और सम्माननीय बनाए रखने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। आधुनिक समाज और संचार क्रांति के इस दौर में यह आवश्यक है कि देश की गरिमामय संस्कृति की रक्षा की जाए। इसके लिए सम्पूर्ण मीडिया जगत को सजग रहकर निरंतर कार्य करना होगा। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में अनेक कदम उठाए हैं। अधिमान्यता कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक वर्ष के स्थान पर दो वर्ष कर दी गई है। स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में अब दो लाख के स्थान पर चार लाख रुपये तक कैशलेस उपचार और आकस्मिक दुर्घटना की दशा में असमय मृत्यु हो जाने पर पाँच लाख के स्थान पर दस लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने पत्रकारों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वरिष्ठ पत्रकार श्री वोरा के निधन पर शोक व्यक्त 14 May 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दैनिक समाचार-पत्र अमृत संदेश, रायपुर के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंदलाल वोरा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा है कि श्री वोरा का पूरा जीवन सादगी,सिद्धाँतों और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित रहा। उनका आमजन से सीधा संवाद रहता था। उन्होंने पत्रकारिता का दीर्घ जीवन हमेशा सच के लिए लड़ते हुये जिया। श्री वोरा के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि श्री गोविंदलाल वोरा दैनिक समाचार-पत्र अमृत संदेश में स्थापना के समय से ही प्रधान संपादक के रूप में कार्य कर रहे थे। श्री वोरा लगभग 28 वर्ष तक नवभारत और क्रानिकल, रायपुर के संपादक रहे। उनका निधन गत दिवस 84 वर्ष की आयु में दिल्ली में हो गया। दतिया में पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर का शुभारंभ आज 11 May 2018 जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों से दतिया में प्रारंभ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परिसर 12 मई से शुरू होगा। दतिया में शुरू हो रहा यह परिसर सिर्फ दतिया नगर ही नहीं, बल्कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पत्रकारिता प्रशिक्षण की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परिसर के लिए जिला प्रशासन ने भवन व्यवस्था की है। परिसर में इसी सत्र से पाठ्क्रम प्रारम्भ होगा। विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के बी.ए. (जनसंचार), बी.कॉम. (कम्प्यूटर), पीजीडीसीए, डीसीए आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा। स्वतंत्रता के बाद मीडिया का दायित्व बढ़ा है 3 May 2018 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि संसार का आधार परिवार है तथा परिवार की धुरी स्त्री है। चाहे वो बेटी को रूप में हो या पत्नी के रूप में अथवा बहन के रूप में। बिना स्त्री के किसी परिवार की कल्पना नहीं की जा सकती। महिलाओं के लिये स्वस्थ व सुरक्षित समाज निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्रता के बाद मीडिया दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। श्रीमती चिटनिस आज बुरहानपुर में विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मीडिया के कारण हमें अपने आलोचनात्मक आत्म विश्लेषण करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि मीडिया में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता आज भी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ आज घर के बाहर निकलकर पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं हैं। इसके बावजूद घर में भी महिलाएँ पुरूषों की अपेक्षा अधिक जिम्मेदारी से काम कर रही हैं। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, नई दिल्ली ईटीवी समूह के श्री विनोद कश्यप, इंडिया टुडे पत्रिका के श्री राहुल नरोन्हा, इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश हिन्दुस्तानी, दैनिक सुबह सबेरे अखबार के पत्रकार श्री अजय बोकिल, समागम पत्रिका के सम्पादक श्री मनोज कुमार, पत्रकार श्री सोमदत्त शास्त्री और देशबंधु समाचार पत्र की प्रतिनिधि सुश्री रूबि सरकार ने भी प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व पर विचार रखें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओपी रावत ने किया मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल का लोकार्पण 10 April 2018 भोपाल, प्रदेश में सोशल मीडिया और पीआर की अग्रणी संस्था मीडियावाला के न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला डॉट इन का लोकार्पण भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओपी रावत ने होटल जहांनुमा पैलेस में ब्यूरोक्रेट्स, राजनीतिज्ञ, जाने-माने पत्रकार और समाज के अन्य क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में किया। मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए श्री ओपी रावत ने कहा कि मीडियावाला के न्यूज़ पोर्टल का लोकार्पण करते हुए मुझे खुशी है। मैं मीडियावाला ग्रुप से काफी पहले से जुड़ा हूं और इसकी सक्रियता का प्रशंसक रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह न्यूज़ पोर्टल कुछ अलग काम करने पर सफल होगा। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी कहा कि भारत में शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक चुनाव कराने में चुनाव आयोग अगर सफल है तो इसका मतलब यह नहीं कि निर्वाचन आयोग कोई जादूगर है। जादूगर तो वो थे, जिन्होंने हमारा संविधान लिखा।जिन्होंने हमें ऐसी व्यवस्था दी, जिस कारण हम यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करा पाते हैं। वे लोग सब कुछ जानते थे। वे भविष्य को देखना जानते थे। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने यह बात समझ ली थी कि भविष्य में क्या-क्या समस्याएं सामने आ सकती हैं, इसलिए उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की। इस मौके पर आयोजित 'चुनाव, जनमत और सोशल मीडिया' संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश के संस्कृति और वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव,जी हिन्दुस्तान के सम्पादक डॉ बृजेश कुमार सिंह और दैनिक भास्कर के राष्ट्रीय संस्करण के संपादक आनंद पांडे ने भी अपने विचार रखे। श्री पांडे ने कहा कि आज की दुनिया में इंटरनेट और वेब पोर्टल की महत्ता बहुत ज्यादा है। यहां तक कि इंटरनेट की खबरों से प्रभावित होकर अखबारों में खबरों को प्राथमिकता मिलने लगी है। ज़ी हिंदुस्तान के संपादक श्री बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि मानवीय व्यवहार को सोशल मीडिया बदल देगा, इसकी आशा नहीं थी। उन्होंने 1952 के पहले आम चुनाव से लेकर आगामी 2019 के आम चुनाव तक की समीक्षा की। संस्कृति और वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया के उपयोग और दुरूपयोग की आशंकाओं और उससे निपटने के प्रयासों के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता साधना थी, लेकिन अब वह एकाराधना होती नजर आ रही है। पत्रकारिता साधना है, लेकिन वर्तमान समय में वह साधन होती जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब मीडिया पूरी तरह से मानवीय व्यवहार को बदलने में सफल हो जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मीडियावाला डॉट इन के सलाहकार डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी में मीडियावाला न्यूज पोर्टल के उद्देश्य और कार्यप्रणाली स्पष्ट करते हुए आशा व्यक्त की कि यह न्यूज़ पोर्टल निश्चित ही अपनी अलग छवि बनाने में सफल होगा। संगोष्ठी में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत ने कहा कि सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सख्त चुनाव-कानून बनाए जाना जरूरी है। सोशल मीडिया पर चलने वाली न्यूज़ पोर्टल फेक न्यूज़ और झूठी खबरों को भी कभी भी पोस्ट नहीं करें तो उनकी उपयोगिता स्पष्ट होगी। प्रकाश हिंदुस्तानी ने इस अवसर पर श्री ओपी रावत को आश्वस्त किया कि मीडियावाला न्यूज़ पोर्टल निश्चित ही इस दिशा में कदम उठाएगा। मीडियावाला डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का संचालन मीडियावाला समूह द्वारा किया जा रहा है, जिसके प्रबंध संचालक सुरेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि हम बिना किसी बड़ी भारी पूंजी या विदेशी धन के प्रयास कर रहे हैं. हमने मीडियावाला को एक साल में ही नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है मीडियावाला ने न केवल जनसंपर्क के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है, बल्कि पुस्तकों का प्रकाशन भी कर रहा है। कार्यक्रम में श्री ओ पी रावत का शाल ओढ़ाकर और श्रीफल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती स्वाति तिवारी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी, जनसम्पर्क विभाग के पूर्व आयुक्त और सिया के चैयरमैन राकेश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री सलीना सिंह, सहकारिता निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात पाराशर, भोपाल के संभागायुक्त अजातशत्रु श्रीवास्तव, कलेक्टर सुदाम खाड़े, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, अपर सचिव ,राजीव शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी मौजूद थे। पत्रकारों को आवास निर्माण ऋण और ब्याज अनुदान मिलेगा 10 April 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस इलाज की व्यवस्था को बढ़ाकर 4 लाख रूपये करने की घोषणा की है। अभी तक यह सीमा दो लाख रूपये की है। उन्होंने पत्रकारों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने की अधिकतम राशि को भी एक लाख से बढ़ाकर चार लाख रूपये करने, पत्रकारों के कैमरे क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये करने और पत्रकारों को 25 लाख रूपये तक के आवास ऋण पर पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिये जाने की घोषणा की है। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारिता असाधारण और चुनौतिपूर्ण कार्य है। पत्रकार को विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। सूचना को खबर का आकार देने की तड़प और संघर्ष आसान नहीं होता है। लोकतंत्र में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। व्यवस्था का आधार स्तंभ है। गलतियों को उजागर करना उनका महत्वपूर्ण दायित्व है। खबरों की खबर निकालने के लिये किये जाने वाला संघर्ष सामान्यत: दिखाई नहीं देता है। प्राकृतिक विपदा, साम्प्रदायिक तनाव या आतंकी घटनाओं की खबरों की खोज में कई बार जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की सच्चाई को सही ढ़ंग से सामने लाने और समाज को सही दिशा देने का कार्य पूरी सक्रियता और सजगता के साथ करते रहें। मध्यप्रदेश सरकार सामाजिक सरोकारों में पत्रकारों की भूमिका का सम्मान करती है और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को बखूबी समझती है। इसी भाव से वरिष्ठ पत्रकारों के लिये श्रद्धानिधि स्थापित की है। श्री चौहान ने पत्रकारिता के बदलते दौर का जिक्र करते हुये कहा कि देश की आजादी, स्वतंत्रता आंदोलन, आपातकाल के दौरान पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय है। उन्होंने वर्तमान युग की पत्रकारिता पर आधुनिक तकनीक के प्रभावों का जिक्र किया। साथ ही देश और प्रदेश के मूर्धन्य पत्रकारों का उल्लेख किया। उन्होंने वर्ष 2015 एवं 2016 के लिये राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से 30 पत्रकारों को अलंकृत किया। जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निरंतर सजग और सक्रिय रहना होता है। प्रतिदिन नई चुनौतियों का सामना और दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। राज्य सरकार पत्रकारों की इस भूमिका का सम्मान करती है। आभार प्रदर्शन आयुक्त जनसंपर्क श्री पी.नरहरि ने किया। इस अवसर पर सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस.के. मिश्रा सहित वरिष्ठ पत्रकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सम्मानित पत्रकारगण राष्ट्रीय सम्मान : माणिकचन्द्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री रामबहादुर राय, दिल्ली और श्री रमेश पतंगे, मुम्बई को दिया गया। गणेशशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री अश्विनी कुमार, दिल्ली, सुश्री नलिनी सिंह, दिल्ली, विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री अभिलाष खाण्डेकर, भोपाल और श्री पी. नारायणन, केरल को दिया गया। राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार श्रेणी में श्री मनोज शर्मा को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत कैमरामेन श्रेणी में श्री आर.सी. साहू को भी सम्मानित किया गया। राज्य-स्तरीय सम्मान : सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य-स्तरीय पत्रकारिता सम्मान श्री अरुण पटेल और श्री गणेश साकल्ले को दिया गया। राज्य-स्तरीय चैनलों के पत्रकारों को पत्रकारिता सम्मान श्री राकेश अग्निहोत्री और श्री अजय त्रिपाठी को दिया गया। महेन्द्र चौधरी राज्य-स्तरीय फोटो पत्रकारिता सम्मान श्री संजीव गुप्ता और श्री महेश झा को दिया गया। राज्य स्तरीय चैनलों के कैमरामेन श्रेणी में श्री मकरंद जंभोरकर और श्री अजय पाण्डेय को सम्मानित किया गया। आंचलिक पत्रकारिता सम्मान : शरद जोशी (भोपाल) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री ओ.पी. श्रीवास्तव और श्री अनिल दुबे को, राहुल बारपुते (इंदौर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री जयप्रकाश तापड़िया और श्री रमण रावल को, रतनलाल जोशी (ग्वालियर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और श्री गणेश सांवला, जीवनलाल वर्मा विद्रोही (जबलपुर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार श्री चैतन्य भट्ट और श्री योगेश कुमार को, कन्हैयालाल वैद्य (उज्जैन) पत्रकारिता सम्मान डॉ. घनश्याम बटवाल और श्री संदीप कुलश्रेष्ठ को, मास्टर बल्देव प्रसाद (सागर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री रमेश राजपूत और श्री शैलेन्द्र ठाकुर को और श्री बनारसी दास चतुर्वेदी (रीवा) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से श्री गया प्रसाद श्रीवास एवं श्री संजय कुमार पयासी को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 अप्रैल को पत्रकारों का करेंगे सम्मान 9 April 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अप्रैल को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में राज्य शासन के सम्मानों के लिये चयनित पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। चयनित पत्रकारों को राष्ट्रीय, राज्य-स्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समारोह में जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय सम्मान : माणिकचन्द्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री रामबहादुर राय, दिल्ली और श्री रमेश पतंगे, मुम्बई को दिया जायेगा। गणेशशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री अश्विनी कुमार, दिल्ली, सुश्री नलिनी सिंह, दिल्ली, विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री अभिलाष खाण्डेकर, भोपाल और श्री पी. नारायणन, केरल को दिया जायेगा। राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार श्रेणी में श्री मनोज शर्मा को सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय चैनलों के मध्यप्रदेश में कार्यरत कैमरामेन श्रेणी में श्री आर.सी. साहू को सम्मानित किया जायेगा। राज्य-स्तरीय सम्मान : सत्यनारायण श्रीवास्तव राज्य-स्तरीय पत्रकारिता सम्मान श्री अरुण पटेल और श्री गणेश साकल्ले को दिया जायेगा। राज्य-स्तरीय चैनलों के पत्रकारों को पत्रकारिता सम्मान श्री राकेश अग्निहोत्री और श्री अजय त्रिपाठी को दिया जायेगा। महेन्द्र चौधरी राज्य-स्तरीय फोटो पत्रकारिता सम्मान श्री संजीव गुप्ता और श्री महेश झा को दिया जायेगा। राज्य स्तरीय चैनलों के कैमरामेन श्रेणी में श्री मकरंद जंभोरकर और श्री अजय पाण्डेय को सम्मानित किया जायेगा। आंचलिक पत्रकारिता सम्मान : शरद जोशी (भोपाल) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री ओ.पी. श्रीवास्तव और श्री अनिल दुबे को, राहुल बारपुते (इंदौर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री जयप्रकाश तापड़िया और श्री रमण रावल को, रतनलाल जोशी (ग्वालियर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और श्री गणेश सांवला, जीवनलाल वर्मा विद्रोही (जबलपुर) आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार श्री चैतन्य भट्ट और श्री योगेश कुमार को, कन्हैयालाल वैद्य (उज्जैन) पत्रकारिता सम्मान डॉ. घनश्याम बटवाल और श्री संदीप कुलश्रेष्ठ को, मास्टर बल्देव प्रसाद (सागर) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री रमेश राजपूत और श्री शैलेन्द्र ठाकुर को और बनारसी दास चतुर्वेदी (रीवा) आंचलिक पत्रकारिता सम्मान श्री गया प्रसाद श्रीवास एवं श्री संजय कुमार पयासी को दिया जायेगा। शासन द्वारा गठित वरिष्ठ पत्रकारों की जूरी द्वारा इन पत्रकारों का चयन किया गया है। यह सम्मान वर्ष 2015 और 2016 के लिये दिए जा रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय प्रासंगिक तथा सम-सामयिक है- राज्यपाल 1 April 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मीडिया महोत्सव-2018 को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना केन्द्रीय विषय बनाना न सिर्फ प्रासंगिक है बल्कि सम-सामयिक भी है। भारत की सुरक्षा की जितनी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन और सुरक्षा बलों की है उससे कम जिम्मेदारी पत्रकारों की नहीं है क्योंकि पत्रकार ही वह माध्यम होता है जो जनता को सूचनाएं प्रेषित करता है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की भी रिर्पोटिंग पर कोई भी कोताही कितनी भारी पड़ सकती है इसका खामियाजा 2008 में मुंबई हमले के समय देख चुके हैं। इस घटना से हमें सबक लेना चाहिए और एक रूपरेखा बनाकर उसका पालन करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार, वरिष्ठ विचारक एवं चिंतक श्री के.एन.गोविन्दाचार्य, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने, म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविन्द्र कान्हेरे, निस्केयर सीएसआईआर के निदेशक डॉ. मनोज कुमार पटेरिया, और आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री एस.के.राउत उपस्थित थे। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना और सूचना तकनीक का महत्व सर्वाधिक है। सूचना और संचार के क्षेत्र में नित्य नई खोजें हो रही हैं। यह एक प्रकार से संचार-क्रांति का दौर कहा जा सकता है।उन्होंने कहा कि संचार माध्यमों और संचारकों का उद्देश्य ही ज्ञानयुक्त, शिक्षित, जागरूक और संवेदनशील समाज का निर्माण है। यह तभी संभव है जब ये गुण माध्यमों और संचारकों में भी विद्यमान हों। मीडिया चौपाल का उद्देश्य भी है कि समाज की जरूरतों के लिहाज से विकास, विज्ञान, पर्यावरण, संस्कृति और गैर राजनीतिक आदि संदेशों को भी वाजिब स्थान और समय मिले। मीडिया के अंदरूनी प्रतिस्पर्धा से भी कभी-कभी कुछ समाचारों को ज्यादा असरकारक ढंग से दिखाया जाता है, जिससे विवादास्पद स्थिति निर्मित होने का डर रहता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमने भारत की 126 करोड़ जनता के सामने एक सपना रखा है कि हम एक नया भारत बनायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत एकता,शांति और अहिंसा का पक्षधर है यहां गोली-बारी की जगह नहीं है। हमारे देश में विकास ही एक मात्र मुददा है। हमारा संविधान विश्व का सबसे लोकप्रिय संविधान है। वरिष्ठ विचारक एवं चिंतक श्री के.एन.गोविन्दाचार्य ने कहा कि भारत कोई भूखण्ड नहीं है। भारत एक सभ्यता और अखंड राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि भारत को पश्चिमी नजरिये से देखना बंद करना चाहिए, उसे भारत की ही नजर से देखना होगा। इसलिए मीडिया को सही बात बोलना चाहिए। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री एस.के.राऊत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक अनिल सौमित्र ने स्वागत भाषण दिया। पत्रकारों की सुरक्षा का कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी 1 April 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वे आज यहां मीडिया महोत्सव 2018 के अंतर्गत आयोजित ''भारत की सुरक्षा, मीडिया, विज्ञान एवं तकनीकी की भूमिका' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि व्यापक अर्थ में राष्ट्रीय सुरक्षा में महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और गरीबों की सुरक्षा भी शामिल है। उन्होने कहा कि मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है। श्री चौहान ने कहा कि बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के मानव अधिकार नहीं होते। इनका महिमामंडन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेटियों की गरिमा को धूमिल करने वालों को फांसी देने का कानून बनाया गया है। श्री चौहान ने कहा कि झूठी खबरों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की जरूरत होती है। इसलिये श्रमिकों को जमीन और घर देने तथा महिलाओं को सुरक्षा देने जैसे कदम उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में चुनावों की तैयारियां चलती रहती हैं और सरकारों को विकास पर फोकस करने के लिय कम समय मिल पाता है। इसीलिये लोक सभा और विधान सभा के चुनावों को एक साथ कराने पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया को भी इस विषय पर विचार करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री निखिल दवे की किताब ''अंतस यात्रा'' और श्री ओम प्रकाश की किताब 'सृजन समुच्चय' का लोर्कापण किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विचारक श्री के एन गोविंदाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश उपाध्याय, श्री शिव अनुराग पटैरिया, कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री प्रियंका चतुर्वेदी और बडी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। 50 लाख मुआवजे की मांग 26 March 2018 भोपाल,26 मार्च। सेंट्रल प्रेस क्लब ने स्टिंग ऑपरेशन कर पुलिस और रेत माफिया का गठजोड़ का भंडाफोड़ करने वाले इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर मौत की निंदा करते हुए राज्य सरकार से पत्रकार के परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग है साथ ही प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर हमले होने की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर ठोस उपाय किए जाएं। सेंट्रल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्र्थना की कि परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने शक्ति प्रदान करे। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जगदीश उपासने ने किया कार्यभार ग्रहण 23 March 2018 भोपाल, 23 मार्च। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 23 मार्च, शुक्रवार को कुलपति पद पर श्री जगदीश उपासने ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने श्री उपासने को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर एक औपचारिक एवं परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो. कुठियाला ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं प्राध्यापकों से श्री उपासने का परिचय कराया। श्री उपासने युगधर्म, जनसत्ता, इंडिया टुडे, हिंदुस्थान समाचार सहित कई प्रमुख समाचार-पत्रों एवं समाचार एजेंसियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आप अभी पाञ्चजन्य एवं ऑर्गेनाइजर के समूह संपादक थे। इससे पूर्व श्री उपासने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर में अध्यापन कार्य से भी जुड़े रहे हैं। पत्रकार सुरक्षा: केन्द्र सरकार के पत्रों की धज्जियां उडाते मध्यप्रदेश सरकार के अफसर 21 March 2018 भोपाल, 21 मार्च। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन विगत चार वर्ष से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की निरंतर मांग कर रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने प्रदेश भर में सड़क मार्ग द्वारा लगभगत 3200 किमी से अधिक स्थानों की यात्रा की, यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, परन्तु अफसोस है कि बार-बार केन्द्र सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गए निर्देशों, पत्रकारों के ज्ञापनों, प्रदर्शनों के उपरांत भी राज्य सरकार के संबंधित विभाग की कुंभकर्णी नींद नहीं खुली। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने मांग को और मुखरता से उठाने के लिए यूनियन के युवा एवं कर्मठ पत्रकार रवि कुमार गुप्ता जौरा (मुरैना) को अधिकृत किया कि वे पत्रकारों की सुरक्षा से संबंधित मामले में केन्द्र सरकार से पत्र व्यवहार करें। इसके उपरांत प्रांतीय सह सचिव रवि कुमार गुप्ता ने पहला पत्र 8 सितम्बर 2010 को केन्द्रीय गृह मंत्री को लिखा। 23 नवम्बर 2017 को केन्द्रीय गृह विभाग ने क्र. VI/23014/12/2017-VS दिनांक 23 नवम्बर 2017 को म.प्र. के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेश को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा। केन्द्र सरकार के गृह विभाग से यूनियन द्वारा पूर्व में भी पत्र व्यवहार किया गया था। उस पत्र व्यवहार पर संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय गृह विभाग ने 24013/46/MPSC/2013 - CSR-111 दिनांक 20 अक्टूबर 2017 को संचालक एन.के.भल्ला ने देश के समस्त गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेश को पत्र भेजा और सख्त लहजे में लिखा कि पत्रकारों के प्रकरण की जांच समय सीमा में न्याय हित में करें। जब हमने राज्य सरकार के संबंधित विभाग द्वारा केन्द्र के आदेशों को कचरा पेटी में डालते देखा तब पुन: पत्र व्यवहार किया गया तब 16 जनवरी एवं 27 फरवरी को पुन: म.प्र. के गृह सचिव को केन्द्र द्वारा पुन: प्रकरण पर संज्ञान लेने लिखा। बार-बार सरकारी अधिकारियों को टोकने और केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुपालन का दबाव डालने के उपरांत आखिरकार सरकार का जनसम्पर्क विभाग नींद से जागा और अपर संचालक ने 14 मार्च 2018 को प्रदेश के समस्त अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को पत्र भेजा जिसमें लिखा वर्तमान कानूनी प्रावधानों के अतिरिक्त कुछ विशेष प्रावधान की आवश्यकता है तो सुझाव दें। मेरा मानना है कि प्रदेश के पत्रकारों को वर्तमान में प्रचलित प्रावधान की जानकारी नहीं होगी। मेरी जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2010 को जारी गृह विभाग के आदेश जो कि स्पष्ट नहीं है का भी पालन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता और ना ही जनसम्पर्क विभाग ने उक्त आदेश के पालन हेतु प्रयास किया। बार-बार दबाव बनाने के उपरांत विभाग द्वारा बेमन से की गई कार्रवाहियों, स्पष्ट आदेश ना देने से यह प्रतीत होता है कि मध्यप्रदेश का जनसम्पर्क विभाग पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कतई गंभीर नहीं है और केवल खानापूर्ति के लिए कार्यवाही करता है। इतना ही यूनियन ने पत्रकारों की सुरक्षा के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखे जिसमें मांग की गई कि जब तक सुरक्षा कानून नहीं बनता तब तक एक जांच समिति ही सरकार बना दे। जांच समिति बनने से ही समस्या समाप्त हो जाएगी। परन्तु सरकार के आला अफर जो मुख्यमंत्री के निकट हैं शायद समिति नहीं बनने देंगे। पुष्पेंद्र पाल सिंह के शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाने उनके आवास पर पहुँचे मुख्यमंत्री 20 March 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ मध्यप्रदेश माध्यम के प्रधान संपादक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह के आवास पर उनकी पत्नी अनिता सिंह के देहांत पर शोक जताने पहुँचे। G- 2, 132 गुलमोहर कालोनी त्रिलंगा स्थित उनके आवास पर मुख्यमंत्री कल लगभग 7 बजे शाम को पहुचें। इस दुखद घड़ी में लगभग आधे घण्टे तक मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पत्रकार श्री पांडे के निधन पर शोक व्यक्त 9 March 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पाण्डेय के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। विकास और जनकल्याण कार्यों में अग्रणी राज्य है मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 February 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मरमेंस का नया चलन प्रारंभ हुआ है। इसमें विकास करने वालों को ही सफलता मिलेगी। मध्यप्रदेश आज विकास और जनकल्याण कार्यों में अग्रणी राज्य है। डेढ़ दशक पूर्व इसकी पहचान पिछड़े और बीमारू राज्य के रूप में थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विकसित और तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य है। कृषि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, लोक सेवा गांरटी एक्ट, पर्यटन, सौर ऊर्जा, स्वच्छता सर्वेक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, सड़क, बिजली, सिंचाई, महिला शक्तिकरण और किसान कल्याण के कार्यों में देश का अव्वल राज्य है। श्री चौहान आज विधानसभा परिसर में कर्नाटक राज्य के पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. नरहरि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास और जनकल्याण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, अनेक नवाचार किये हैं, प्रभावी योजनाएं बनाई हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए स्थानीय स्वशासी सरकारों तथा शिक्षकों के पदों में 50 प्रतिशत और अन्य सभी शासकीय सेवाओं में 33 प्रतिशत (वन विभाग को छोड़कर) आरक्षण की व्यवस्था की गई है। बेटियों को परिवार बोझ नहीं मानें, शिक्षा की उचित सुविधा उपलब्ध हो; इसके लिए वर्ष 2006 में मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई। आज प्रदेश में 37 लाख लाड़ली लक्ष्मियां हैं। समय-समय पर शिक्षा के लिए और 21 वर्ष की होने पर 1 लाख रूपये से अधिक की राशि इन लाड़लियों को दी जा रही है। महिला सशक्तिकरण प्रयासों के सुखद परिणाम भी दिखने लगे हैं। लैंगिक अनुपात में प्रदेश का भिंड जिला सबसे पिछड़ा था, आज वहां का लैंगिक अनुपात भी सुधर रहा है। महिलाओं के प्रति अपराधों के दोषियों को कड़ा दंड देने, बेटियों के साथ बलात्कार का जघन्य अपराध करने वाले को मृत्यु दंड देने संबंधी विधेयक विधानसभा से पारित कर राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिये भेजा गया है। इसी तरह किसानों को प्रदेश में जीरो प्रतिशत पर ऋण दिया जाता है। प्राकृतिक आपदा के समय राज्य सरकार द्वारा भरपूर मदद की जाती है। भावांतर योजना आदि राहत के अनेक प्रभावी कदमों के साथ ही फसलों की क्षति पूर्ति भी की जाती है। क्षति आंकलन 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से किया जाता है। प्रयास है कि किसान विपरीत परिस्थितियों में भी हताश नहीं हों। राज्य में कानून बनाकर गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाया गया है। गरीब प्रतिभाओं को प्रगति के अवसर मिलें, धन का अभाव प्रतिभा के विकास में बाधा नहीं बने; इसके लिये मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना शुरु की गयी है। इसमें मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरती है। श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश को विगत पांच वर्षों से कृषि कर्मण पुरस्कार मिल रहा है। कृषि वृद्धि दर औसतन बीस प्रतिशत बनी हुई है। सिंचित क्षेत्र साढ़े सात लाख से बढ़ाकर चालीस लाख हेक्टेयर हो गया है। इसे अस्सी लाख हेक्टेयर तक ले जाने पर तेजी से कार्य हो रहा है। नदी जोड़ो परियोजनाओं में नर्मदा-क्षिप्रा जुड़ गयी हैं। नर्मदा-गंभीर का कार्य पूर्णता पर है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश प्रथम है। पर्यटन में बेस्ट राज्य का पुरस्कार भी मिला है। लोक सेवा गारंटी प्रदाय कानून बनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। गत वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में चयनित सौ शहरों में बाईस शहर मध्यप्रदेश के थे। पर्यावरण संरक्षण की जागरुकता और कर्तव्य बोध में भी देश का अग्रणी राज्य है मध्यप्रदेश। नर्मदा सेवा यात्रा के रुप में नदी संरक्षण का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान यहां संचालित हुआ है। नर्मदा नदी के तटों पर बारह घंटों की अवधि में 6.73 करोड़ पौधों का रोपण प्रदेशवासियों ने किया है। श्री चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए देश में एक साथ चुनाव करवाये जाने के पक्ष का पुरजोर समर्थन किया। इस दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों को अभिनंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनाव होने से विकास बाधित होता है। चुनाव एक साथ कराना देश के हित में है। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की शीघ्र ही होने वाली बैठक में वे स्वयं इस संबंध में चर्चा करेंगे। पत्रकार राजनेताओ के दरबारी ना बनें : शिव चौबे 7 February 2018 भोपाल। शहीद भवन, भोपाल में आयोजित एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शिव चौबे जी, अध्यक्ष मप्र खनिज विकास निगम एव रमेश शर्मा जी राज्यमंत्री एव अध्यक्ष एकता परिषद द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अपने उद्बोधन में शिव चौबे जी ने कहा की में भी एक पत्रकार हूं, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा को आज 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी एक युवा की तरह पत्रकार हित में काम करने हेतु शुभकामनाएं एवं उनके दीर्घायू होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि पत्रकार आज भी स्वाभिमान और सम्मान से जीते है और सन्देश दिया की राजनेताओ के दरबारी ना बने क्यों की आज की पत्रकारिता का पैमाना ही बदल गया है जिसके बाद श्री चौबे जी ने प्रदेशाध्यक्ष एव अन्य अतिथियो के साथ प्रदेश के कई पत्रकारो को देवऋषि नारद सम्मान से सम्मानित करा जिसके बाद माननीय श्री चौबे जी यूनियन की प्रांतीय सचिव सुश्री लक्षमी दुबे ने प्रतीक चिन्ह भेट कर शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। रमेश शर्मा जी ने पत्रकारो को संबोदित करते हुए कहा की हमारी सरकार ने पत्रकारो को श्रद्धा निधि एव बीमा योजना की सौगात दी है उन्होनें सरकार के द्वारा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों को विस्तार बताया। प्रदेश से आए 500 से अधिक पत्रकारों एवं आमंत्रित अतिथियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के सभी पत्रकारों की पीड़ा को समझना जरूरी है, उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा कानून एवं जांच समिति बनाने का मांग भी पुरजोर तरीके उठाई। सारी परम्पराओं को तोड़कर मैंने सबसे पहले प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को रखना उचित समझा, कारण स्पष्ट है आज इस मंच पर अतिथि आसीन हैं जिन्हें यूनियन का मुखिया होने के नाते सर्वानुमति से लिए गए निर्णयों से पत्र ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था, परन्तु किन्हीं कारणों से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में उमाशंकरजी गुप्ता को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके द्वारा यूनियन के पत्र पर डीजीपी को समिति बनाने हेतु लिखा। परन्तु किन्हीं कारणों से तत्कालीन डीजीपी अथवा अन्य अधिकारियों ने उस पत्र पर किए आदेश का पालन नहीं दिया। सरकार याने मुख्यमंत्री, मंत्री के आदेश का पालन करना सरकारी सेवक का धर्म है। सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्री के आदेशों का पालन करना ही उनका पहला और अंतिम कत्र्तव्य है। ना मानना हर प्रकार से अनुचित और आचरण संहिता का उल्लंघन है। इसी प्रकार हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्रकारों के लिए भाड़ा क्रय योजना के तहत गृह निर्माण मंडल से आवास उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिखा था। जिसे माननीय रामपाल सिंह जी से चर्चा उपरांत 6 0 आवास देने की बात हुई। उस समय मेरे मन में विचार आया कि कार्य सामूहिक जवाबदारी का है अत: तत्कालीन यूनियन के एक उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई परन्तु आगे क्या हुआ भरोसा तोड़ा गया, लाभ लिया गया। खैर दुनिया की रीत है उसी अनुरूप उन्होंने कार्य किया। उन्होंने कहा कि मंच पर हमारी यूनियन के संरक्षक और मुख्यमंत्री के बाल सखा, सलाहकार एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष माननीय शिव चौबे जी भी मंचासीन है जो कि स्वभाव से भगवान भोलेनाथ की तरह भोले हैं के माध्यम से हमारे पत्रकार साथियों या उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारी के अवसर पर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता निधि से सहायता दिलाई। इन सभी के उपरांत उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून एवं जांच समिति बनाने की मांग को उद्धृत करते हुए कहा कि हम विगत 6 वर्ष से लगातार सरकार के सामने अलग-अलग माध्यम द्वारा रख रहे हैं पिछले एक माह से हमारी यूनियन के पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में इन दोनों मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। सरकार को चलाने के लिए विधायिका न्यायपालिका, कार्यपालिका जितनी महत्वपूर्ण है उनसे अधिक महत्वपूर्ण खबर पालिका है। जब तक खबर पालिका जनता की समस्या को अपनी कलम के माध्यम से नहीं उठाता तब तक तीनों स्तंभों को कोई जानकारी नहीं होती है। विधायिका कई बार समाचारों को आधार बनाकर कानून बनाती है, न्यायपालिका उस कानून पर निर्णय देती है और कार्यपालिका उस कानून का क्रियान्वयन करती है, परन्तु खबर पालिका के लिए एक छोटा सा कानून बनाने में राज्य सरकार क्यों विलम्ब कर रही है समझ से परे है, या फिर भ्रष्ट तंत्र कानून नहीं बनाने दे रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन की अंत में कहा कि जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम जी के पास समाचार पत्रों और पत्रकारों से संबंधित विभाग है यदि यह विभाग श्रद्धानिधि को 6 हजार के स्थान पर 10 हजार तथा गंभीर बीमारी में त्रस्त पत्रकारों को जिन्हें श्रद्धानिधि मिलती है को बीमारी के इलाज के लिए रुपए 15 हजार प्रतिमाह की व्यवस्था करें। हम न तो विज्ञापन की बात करते और न ही अधिमान्यता की ये काम नियमों में आने पर अपने आप होते हैं। इस अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों का देवर्षि नारद, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, कर्म-श्री एवं कर्मठ कार्यकर्ता सम्मान से भी सम्मानीत किया गया। सकारात्मक खबरों को प्राथमिकता दे मीडिया : मंत्री श्री गोपाल भार्गव 4 February 2018 मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद् में तीन नये सदस्य नियुक्त किये गये हैं। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इन नये सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने श्री नारायण सिंह कुशवाह को मंत्री एवं श्री बालकृष्ण पाटीदार तथा श्री जालम सिंह पटेल को राज्य मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, मंत्रि-परिषद् के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित थे। साहित्य का अर्थ है आत्मा से संवाद' 4 February 2018 भोपाल, 04 फरवरी, 2018। समाचार-पत्र जो काम नहीं कर सकते, वह काम साहित्य करता है। साहित्य के शब्द आत्मा से संवाद करते हैं। जब हम एकांत में होते हैं तो साहित्य के शब्द गुनगुनाते हैं। जब हम आत्मा के पास जाते हैं, तब भी हम साहित्य से संवाद करते हैं। यह विचार वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय बहादुर सिंह ने पंडित बृजलाल द्विवेदी अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान समारोह में व्यक्त किए। मीडिया विमर्श की ओर से आयोजित समारोह में दसवाँ पं. बृजलाल द्विवेदी सम्मान साहित्यिक पत्रिका 'अलाव' के संपादक रामकुमार कृषक को दिया गया। साहित्यिक पत्रकारिता की निष्पक्षता के संबंध में डॉ. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता राजनीति के पक्ष में खड़ी हो सकती है, किंतु साहित्य कभी किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं लिखा जाता। उन्होंने कहा कि साहित्य सत्य पर टिका होता है। जब कभी सच संदिग्ध दिखाई देता है, तो लोग सच जानने के लिए साहित्य के पास जाते हैं। महाभारत और रामायण यह कभी झूठे नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में शब्द को ब्रह्म कहा गया है। वेद-उपनिषद ब्रह्म हैं। डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि शब्द के ब्रह्म होने की सबसे अधिक संभावना जिस क्षेत्र में बनती है, वह साहित्य का क्षेत्र है। कवि में निवास करती है संस्कृति : साहित्यकार डॉ. विजय बहादुर सिंह ने कहा कि कवि में एक पूरी संस्कृति निवास करती है। जब पूछा जाता है कि आपकी संस्कृति क्या है, तब हम कहते हैं कि महाभारत और रामायण हमारी संस्कृति है। अर्थात् कवि हमारी संस्कृति की पहचान होते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय कवि नहीं बना सकता। कवि पैदा होते हैं। जिस प्रकार पीपल का वृक्ष उगता है, पहाड़ से नदी निकलती है, उसी तरह कवि भी नैसर्गिक होता है। त्रुटियों की अपेक्षा समाधान की बात हो : कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने कहा कि हम वर्तमान परिदृश्य की त्रुटियों की ओर ध्यान देते हैं। संगोष्ठियों में सामाजिक संवाद के माध्यमों को विवादित बना कर चल देते हैं। हम समाधान और सहमति के लिए संवाद क्यों नहीं करते हैं? उन्होंने कहा कि उस समय की प्रतीक्षा है जब विमर्श में शामिल होने वाले विभिन्न विचारधारा के विद्वान सहमति बनाकर उठना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संवाद में पक्षहीन हस्तक्षेप होना चाहिए। प्रो. कुठियाला ने कहा कि नये मीडिया में युवाओं द्वारा जो सृजन किया जा रहा है, वह समाज में प्रभाव उत्पन्न कर रहा है। यह माध्यम बहुत तेजी से विस्तारित हुआ है। इसलिए हमें इस माध्यम की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के बौद्धिक आयोजनों में हमें विचार करना चाहिए कि समाज से नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। पत्रकारिता एक लोकतांत्रिक कर्म : समारोह में सम्मानित साहित्यकार एवं संपादक रामकुमार कृषक ने कहा कि पत्रकारिता एक लोकतांत्रिक, जनतांत्रिक कर्म है। इसका पक्ष-विपक्ष हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा की पत्रकारिता की पहुँच समाज में व्यापक होती है। वहीं, साहित्यिक पत्रकारिता की पहुँच सीमित होती है। ऐसे में साहित्यिक पत्रकारिता के प्रयासों को जब हम सम्मान देते हैं तो इसका अर्थ होता है कि हम मूल्यों से जुड़े रहना चाहते हैं। अपनी पत्रिका अलाव के संबंध में उन्होंने कहा कि अगस्त, 1988 में अपने कुछ मित्रों के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। वह यात्रा 51वें अंक तक पहुँच गई है। हमारी कोशिश रही है कि अपने समय के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और भाषा-साहित्य से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात की जाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि हम जिस पत्रकारिता को जी रहे हैं, उसे गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे पत्रकारों ने सींचा है। साहित्यिक पत्रकारिता एवं साहित्यकार आज मुख्यधारा की पत्रकारिता को समृद्ध करने में अपना योगदान दे सकते हैं। डॉ. द्विवेदी ने कहा कि भारत में पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब भी देश का प्रश्न आता है, पत्रकारिता अपने सभी प्रकार के हित छोड़कर देशहित में सामने आती है। इससे पूर्व वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज ने श्री कृषक के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे विचारों की ऐसी खेती करते हैं, जिसकी फसल अलाव के रूप में सामने आती है, जो समाज का बौद्धिक पोषण करती है। उन्होंने हम देखते हैं कि आज साहित्यकारों के अनेक चश्मे हैं। किंतु, एक चश्मा ऐसा भी होना चाहिए जो वंचित समाज की पीड़ा को देख सके। मतभेद कभी भी मनभेद में परिवर्तित नहीं होने चाहिए। आज हम देखते हैं कि मतभेद न केवल मनभेद में बदले हैं, बल्कि हिंसक भी हो गए हैं। श्री पंकज ने कहा कि साहित्यिक पत्रकारिता के संपादकों को समाज को बेहतर बनाने के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर कवि एवं पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना ने कहा कि आज बड़े समाचार-पत्रों में साहित्य के लिए स्थान सिकुड़ता जा रहा है। जबकि एक समय में समाचार-पत्र साहित्य की नर्सरी हुआ करते थे। उन्होंने इस पुरस्कार के संबंध में कहा कि मीडिया विमर्श का यह सम्मान साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में स्थापित हो चुका है। दस वर्षों में कभी भी पुरस्कार को लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी। मीडिया विमर्श के चयन मण्डल ने सदैव ही श्रेष्ठता का चयन किया है। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण एवं पुरस्कार की पृष्ठभूमि मीडिया विमर्श के कार्यकारी संपादक प्रो. संजय द्विवेदी ने रखी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभद्रा राठौर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सौरभ मालवीय ने किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, देशभर से आए पत्रकार एवं संचार के क्षेत्र में कार्यरत लोग उपस्थित रहे। पुस्तकों का विमोचन : इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। युवा पत्रकार केशव पटेल की पुस्तक 'न्यू मीडिया : न्यू फ्रंटियर्स ऑफ कम्युनिकेशन' और युवा पत्रकार हेमंत पाणिग्रह की पुस्तक 'मोदी युग : एक मूल्यांकन'। मोदी युग : एक मूल्यांकन प्रो. संजय द्विवेदी की पुस्तक 'मोदी युग' की समीक्षाओं का संकलन है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया शोक व्यक्त 3 February 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रविन्द्र जैन के पिताश्री श्री भगवानदास जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। डॉ. मिश्र ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। जनसम्पर्क मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। देवर्षि नारद एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सम्मान से सम्मानित होंगे पत्रकार 31 January 2018 भोपाल, 31 जनवरी 2018 । शहीद भवन में 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश भर के पत्रकारों का एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा। यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में भोपाल एवं प्रदेशभर से लगभग 500 से अधिक पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि सर्व श्री शिवराज सिंह चौहार, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, श्री रामपाल सिंह, लोक निर्माण मंत्री, मध्यप्रदेश, श्री शिव चौबे, अध्यक्ष खनिज विकास निगम, श्री महेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता परिषद, श्री रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता परिषद, श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, विधायक भोपाल मध्य, श्री ओम मेहता, वरिष्ठ पत्रकार, श्री अशोक त्रिपाठी, समूह संपादक, समय-जगत, श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा कार्यक्रम की अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, करेंगे। अतिथियों द्वारा पत्रकारिता के विभिन्न विषयों पर उद्बोधन के उपरांत पत्रकारों को देवर्षि नारद, सुभाषचन्द्र बोस, कर्म-श्री एवं कर्मठ कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानीत किया जाएगा। देवर्षि नारद सम्मान: साधना न्यूज चैनल: श्री हित किशोर शर्मा, सुबह सवेरे: श्री अरूण पटेल, नवदुनिया: श्री राहुल शर्मा, दैनिक भास्कर: श्री रूपेश राय, दैनिक जागरण: श्री विवेक झा, हरिभूमि: श्री चन्द्रभान सक्सेना, कर्म-श्री सम्मान: महेन्द्र नारोलिया प्रदेश टुडे: श्री प्रदीप शर्मा, सच एक्सप्रेस: श्री आत्माराम सोनी, इंडिपेंडेंट मेल: श्री प्रवीण चौहान, बिजनेस स्टेण्डर्ड: श्री शशिकांत त्रिवेदी, आंचलिक जागरण: श्री श्याम चतुर्वेदी, लटेरी दबंग दुनिया: श्री आशीष मिश्रा खंड़वा। इसी अवसर पर यूनियन के सहयागी श्री विनोद तिवारी, श्री एन.पी. अग्रवाल एवं श्री अवधेश भार्गव का भी सम्मान किया जाएगा। सुभाषचन्द्र बोस सम्मान: श्री हरीश राय, दमोह, सुश्री लक्ष्मी दुबे, बालाघाट, श्री शिव कुमार नीखरा, गाडरवारा, श्री रमाकांत पांचाल, उज्जैन, श्री मुकेश सक्सेना, राजगढ़, श्री जावेद खान, झाबुआ, श्री खेमराज राठौर, बुरहानपुर, श्री गेंदालाल तिवारी, सोनकच्छ, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा 'विकलÓ, शिवपुरी, श्री गणेश बैरागी 'गन्नू भैयाÓ, मंडला, श्री अरूण सक्सेना, भोपाल, श्री हिदायतउल्ला खान, नीमच, श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा, होशंगाबाद, श्री नवल वर्मा, बैतुल, श्री गोविन्द सिंह रघुवंशी, उदयपुरा, श्री दीपक चौधरी, भिंड, श्री श्याम निगम, ब्यावरा-राजगढ़, श्री राकेश सोनी, रतलाम, श्री अभय पाठक, अनूपपुर, श्री दीपक सिंह, सिंगरौली, श्री मुकेश सक्सेना, गुना, श्री राजेश राठौड़, बड़वानी, श्री वीरेन्द्र सिंह, अनुपपुर। कर्म-श्री सम्मान: श्री व्यंकटेश शारदा, श्री श्रीनिवास चौबे 'सोनूÓ, श्री ललित कुमार, श्री अजय ताम्हने, सुश्री राखी बाला, श्री किशोर सिंह। कर्मठ कार्यकर्ता सम्मान: सर्व श्री कमलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष, रीवा, अखिलेश दुबे, जिला अध्यक्ष शिवपुरी, दिनेश चौरसिया, रायसेन जगदीश जोशी, जिला अध्यक्ष, रायसेन संजय पाराशर, जिला अध्यक्ष, खरगौन, रायसिंह सेंधव, जिला अध्यक्ष, देवास, संजय चौधरी, जिला महासचिव, रतलाम, श्याम पटेल, जिला अध्यक्ष, सतना, मुस्तान खान, संभागीय सचिव, जबलपुर, गयाप्रसाद सोनी, जिला अध्यक्ष, छिंदवाड़ा, संदीप ठाकुर, जिला अध्यक्ष, सिवनी, साजिद पठान, जिला अध्यक्ष, डिंडोरी सुधीर कसार, जिला अध्यक्ष, मंडला, ओ. पी. त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष, टीकमगढ़, कमलेश पंवार, जिला अध्यक्ष, धार, डी. एस. चौहान, जिला अध्यक्ष, हरदा, दीपक चौधरी, जिला अध्यक्ष, भिंड, निलेश जाट, जिला अध्यक्ष, नरसिंहपुर, राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष, पन्ना, सुनील वर्मा, सदस्यता प्रभारी, शाजापुर, सलीम खान, जिला अध्यक्ष, सीहोर, घनश्याम लौहार, जिला अध्यक्ष, मंदसौर, संदीप पाठक, भोपाल, जमील खान, सदस्यता प्रभारी, गंज बासोदा, श्याम सुन्दर जैन, दमोह नीरज गुप्ता, अनूपपुर, रज़ी खान, सिरोंज, नथमल गुप्ता, सबलगढ़, मुरैना, राजीव अग्रवाल, होशंगाबाद, उम्मेदसिंह, शिवपुरी जनसंपर्क मंत्री जी को ज्ञापन भेंट 23 January 2018 भोपाल 23 जनवरी। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जनसंपर्क मंत्री माननीय श्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल स्थित चार इमली बंगले पहुंचकर लघु पत्र-पत्रिकाओं को 25 हजार रू. का प्रति महिने विज्ञापन देने का ज्ञापन दिया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने जनसंपर्क संचनालय के संबंध में मंत्री जी से चर्चा की। मंत्री जी से भेंट करने वालों में सर्व श्री राजेन्द्र विजवे संपादक नगरीय एवं पंचायत समाचार, श्री नरेंद्र नामदेव संपादक टाॅप स्टार न्यूज, श्रीमती रूपा शर्मा संपादक विदिशा टुडे, श्री संतोष हिगंणकर संपादक दिव्य खोज न्यूज, श्री नितीन गुप्ता संपादक नित्य नमन टाईम्स, श्री अनिल गुप्ता संपादक चन्द्र सा प्रकाश, श्री चंचल जी संपादक गोल्डन प्रभास, श्री रईस खान संपादक न्यू संचार समंदर, श्री मुनीर अंसारी जी संपादक मून लाईन एक्सप्रेस, श्री धन सिंग रिपोर्टर चन्द्र सा प्रकाश, श्री इकवाल खान संपादक एकल सत्य श्री कमल सिंह सिसोदिया जी संपादक गंगा एक्सप्रेस न्यूज, श्री लवकेश नामदेव जी विदीशा टाईम्स, श्री सुनील शर्मा जी संपादक कलम का हमला, श्री मोहन ंिसह चैहान संपादक सत्ता का मंथन अरविंद सिंह चैहान संपादक घातक रिपोर्टर, संपादक मीडिया डेमोके्रसी सहित पत्रकार बंधु उपस्थित थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र मिले जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी 16 January 2018 जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र से आज निवास पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश, इंदौर शाखा के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। भेंट करने वालों में श्री ओमप्रकाश फरकिया, श्री चम्पालाल गुर्जर, श्री राजेन्द्र पुरोहित, श्री ओमप्रकाश जैन, श्री ओम बाबा, श्री संतोष वाजपेयी, श्री घनश्याम सोनी और श्री अशोक बड़गुजर आदि शामिल थे। डॉ. त्रिखा ने संस्कारवान पत्रकारों की पीढ़ी तैयार की : मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 January 2018 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया शिक्षाविद् डा. नंद किशोर त्रिखा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. त्रिखा का आज नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। श्री चौहान ने कहा है कि डॉ. त्रिखा ने अपने जीवन में पत्रकारिता अध्यापन और मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किये। संस्कारवान पत्रकारों की नई पीढ़ी को तैयार करने में उनका योगदान अतुलनीय है। श्री चौहान ने पुण्यात्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक : रीता चौधरी 13 January 2018 नई दिल्ली : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की निदेशक और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखिका डॉ. रीता चौधरी का कहना है कि साहित्य एवं पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं और पत्रकारिता साहित्य को आगे बढ़ाने में दूत का काम करता है। डॉ. रीता चौधरी प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में हॉल नं. 8 स्थित साहित्य मंच पर शुक्रवार को आयोजित परिचर्चा में विचार व्यक्त कर रही थीं। परिचर्चा का विषय था ‘साहित्य और पत्रकारिता : कितने दूर, कितने पास।‘ परिचर्चा का आयोजन राष्ट्रीय साहित्य संगम के निमित्त ‘उड़ान’ एवं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के तत्वावधान में किया गया था। डॉ. चौधरी ने इस बात पर चिंता भी जताई कि पत्रकारिता में भाषा का स्तर कमजोर होता जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक अनंत विजय ने अपने वक्तव्य में देश में साहित्यकार पत्रकारों की एक लंबी और समृद्ध परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि साहित्य और पत्रकारिता में गंभीर संबंध है परंतु आज इन दोनों को अलग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खांचे में बांटने से साहित्य को काफी नुकसान पहुंचाया गया है, इसी प्रकार पत्रकारिता को खांचे में बांटने से नुकसान हो रहा है। सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. आलोक पुराणिक ने कहा कि पहले पत्रकारिता में साहित्यिक होना आवश्यक माना जाता था परंतु आज स्थिति ठीक इसके ठीक उल्टी हो गई है। उन्नीस सौ अस्सी तक साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के बेहद करीब थे लेकिन उसके बाद से कलेवर बदल गए हैं। आज साहित्यिक होना पत्रकारिता में अयोग्ता मान ली जाती है जबकि सभी विषयों में साहित्य का पढ़ाया जाना अनिवार्य होना चाहिए तभी सही समझ बन सकती है। चर्चित उपन्यासकार राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पत्रकारिता देश में आंचलिक, प्रदेश और राष्ट्रीय तीनों अलग-अलग स्तर पर चलती है। तीनों में कोई तालमेल नहीं है। आंचलिक चिंताएं राष्ट्रीय चर्चा का विषय नहीं बन रहीं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि पत्रकारिता में आज सकारात्मक तथ्य गायब दिखते हैं। इस कार्यक्रम में भारत प्रकाशन के प्रबंध निदेशक विजय कुमार, पांचजन्य –ऑरगेनाइजर के समूह संपादक जगदीश उपासने, पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर, सुप्रसिद्ध साहित्यकार विनोद बब्बर, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल एवं अनुरंजन झा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन लोकसभा टीवी के जानेमाने एंकर अनुराग पुनेठा ने किया एवं इस सत्र के संयोजक संजीव सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थापित होगा मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर 10 January 2018 मीडिया के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिये माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जायेगा। इसके लिये नीति आयोग से मंजूरी मिल गयी है। समाज में सामाजिक, आर्थिक विषमता फैलाने वाले कारकों और उनके समाधान के विषयों पर विश्वविद्यालय द्वारा विस्तृत अध्ययन कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति और महापरिषद की बैठक में ये निर्णय लिये गये। मुख्ममंत्री श्री चौहान ने कहा कि विश्वविद्यालय में अद्वैत वेदांत विषय पर भी शोध और अध्ययन किया जाये। नये पदों की पूर्ति उच्च शिक्षा तथा यूजीसी नियमों के अंतर्गत की जाये। बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय में भाषा अध्ययन केन्द्र तथा संस्कृति अध्ययन केन्द्रों ने कार्य शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय में विदेशी मीडिया अध्ययन केन्द्र स्थापित किया जायेगा जिसमें पाकिस्तान, चीन और नेपाल के मीडिया में प्रकाशित समाचारों का विश्लेषण किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा बी.सी.ए. की परीक्षा ऑनलाइन ली गयी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीते एक वर्ष में 210 नयी अध्ययन संस्थाओं को मान्यता दी गई है। इस अवधि में विद्यार्थियों की संख्या 12 प्रतिशत बढ़ी है। विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत की पहली न्यूज मैग्जीन अतुल्य भारतम का प्रकाशन किया गया है। विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया रिसर्च सेंटर बनाया गया है। बैठक में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, जनसम्पर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री आलोक संजर, कुलपति डॉ. बी.के. कुठियाला सहित महा-परिषद के अशासकीय और शासकीय सदस्यगण उपस्थित थे। हिन्दू अखबार के आठ संपादकों को मिली थी जेल की सजा । 6 January 2018 एक व्यवसायी प्रधान समाज होते हुए भी सिंधी पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन का लम्बा इतिहास रहा है। देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भी सिंधी अखबारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्ष 1911 मील का पत्थर था, जब राष्ट्रवादी विचार धारा के लोकुराम शर्मा ने सिंध से भास्कर नामक अखबार प्रकाशित किया था। तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीति के कारण उन्हें कारावास जाना पड़ा। जिसकी वजह से अखबार बंद हो गया। लेकिन लोकुराम शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ वर्ष बाद कारावास से बाहर आने के बाद वर्ष 1924 में दैनिक अखबार हिंदू का प्रकाशन शुरू कर दिया। कराची से वर्ष 1947 तक निरंतर यह अखबार प्रकाशित हुआ और बाद में इसका नाम हिन्दुस्तान हो गया। इस अखबार के एक के बाद एक आठ संपादक ब्रिटिश सरकार द्वारा बंदी बनाए गए। लेकिन उन्होंने हार न मानी और बाधाओं के बावजूद बार-बार फिर से अखबार का प्रकाशन प्रारंभ कर जन जागृति के लिए सक्रिय भूमिका अदा की गई। स्वतंत्रता प्राप्ति और देश विभाजन के बाद भी लगभग 45 वर्ष अर्थात 1992 तक यह अखबार निरंतर छपा। बलदेव गजरा जैसे संपादक ने भी इस अखबार को लोकप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह जानकारी आज विधायक विश्राम गृह परिसर स्थित शहीद भवन, भोपाल में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अखण्ड सिंधु संसार से सहयोग से आयोजित सिंधी पत्रकारिता पर दो दिवसीय संगोष्ठी में प्रदान की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डॉ. रोशन गोलाणी, अहमदाबाद, डॉ. सुरेश बबलाणी, अजमेर और बल्लू चौइथाणी, भोपाल ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इंदौर के किशोर कोडवानी ने उनके पिता स्व. श्री दीपक कोडवानी के संपादन में निकले मातृभूमि और शकुंतला समाचार पत्रों की लोकप्रियता और प्रभाव का विवरण दिया। संगोष्ठी के संयोजक ज्ञान लालवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अजमेर से डॉ. कमला गोकलाणी, अहमदाबाद से चंदर सावनाणी, इंदौर से ईश्वर झामनाणी, भुसावल से दीपक चांदवाणी, रायपुर से प्रेम तनवाणी, कटनी से संजय खूबचंदानी, शहडोल से चंदन बहरानी, इटारसी से श्याम शिवदासानी, मनोज बुधवानी, बिलासपुर से विजय दुसेजा और भोपाल के अनेक पत्रकार और संपादक उपस्थित थे। संगोष्ठी में सिंधी समाचार पत्रों द्वारा भाषा संरक्षण और सामाजिक एकता के लिए निभाई जा रही भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन से संबंधित समस्याओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। रविवार को संगोष्ठी दोपहर 3 बजे से समन्वय भवन, न्यू मार्केट, भोपाल में आयोजित की जाएगी। अशोक बुलानी के निर्देशन में शाम 6 बजे से दो सिंधी नाटक भी मंचित किए जाएंगे। श्री सुहालका ने डा॰ नरोत्तम मिश्रा को नववर्ष की शुभकामनाए दी । 2 January 2018 आज जनसम्पर्क मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से डिजिटल प्रैस क्लब के अध्यक्ष ओर मेट्रोमिरर डॉट कॉम के प्रधान संपादक श्री शिव हर्ष सुहालका ने उनके निवास पर भेट कर नववर्ष की शुभकामनाए दी । श्री सुहालका ने उन्हे नववर्ष 2018 शुभ व फलदायी होने की कामना की। मूर्धन्य पत्रकार कवि, लेखक श्री महेश श्रीवास्तव सरस्वती सम्मान से सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां शब्द साधक एवं मूर्धन्य पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव को सरस्वती सम्मान से विभूषित किया । नगर निगम भोपाल द्वारा सरस्वती सम्मान प्रभावशाली पत्रकारिता, लेखक से समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले कवि को सम्मानित करने के लिये स्थापित किया गया है। श्री महेश जी को सम्मान में शाल श्रीफल और दो लाख रूपये की सम्मान निधि भेंट की गई। यह सम्मान समारोह नगर निगम भोपाल का रचनात्मक प्रयास है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री महेश श्रीवास्तव गद्य और पद्य दोनों पर एक समान अधिकार के साथ लेखन करते है। उन्हें पढ़ते हुए कविता पढ़ने का सहल आभाष होता है। उनका लेखन कवितामय लेखन है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को एकसूत्र में बांधने का गीत श्री महेशजी ने लिखा। प्रदेश की भावनात्मत्मक एकता के बिना विकास संभाव नही है। मध्य प्रदेश गान लिखकर उन्होंने अद्भुत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि श्री महेशजी में अद्भुत प्रतिभा है। वे ज्ञान, भक्ति और कर्म के संगम है। वे मध्यप्रदेश रत्न है। श्री महेश श्रीवास्तव ने अपने सम्मान के भावनात्मक उत्तर में कहा कि नागरिको के प्रेम की नदियां मुझमें गिर रही है और मैं समुद्र हो गया हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान जनता की सेवा करने वाले मुख्यमंत्री है। उन्होंने पत्रकारिता की नई पीढ़ी को सीख देते हुए कहा कि जो पत्रकार झुकता नही है वही पत्रकारिता की मूर्ति गढ़ते है। पत्रकार को डूबने का खतरा उठाना सीखना चाहिए। विभिन्न संस्थाओं ने भी श्री महेश श्रीवास्तव का सम्मान किया। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के संस्थापक श्री विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि श्री महेश श्रीवास्तव ने जो कहा और लिखा उसे आम नागरिकों ने शब्दशः समझा। यही अभिव्यक्ति की सुंदरता है। उन्होंने कहा श्री महेशजी संपादकीय गरिमा के सशक्त हस्ताक्षर है। भोपाल के नागरिकों को उन पर गर्व है। महापौर भोपाल श्री आलोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम को श्री महेश श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए गर्व है। वे आदर और प्रेरणा के केंद्र है। वे पत्रकारिता के चलते फिरते विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने श्री महेश श्रीवास्तव की संपादकीय टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होने पत्रकारिता को नई दिशा दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महेश जी के व्यक्तित्व और रचनाकर्म पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन किया। राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग, श्री महेश श्रीवास्तव की धर्मपत्नि श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, नागरिक आपूर्ति निगम ने अध्यक्ष डॉ हितेश वाजपेयी, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष्र श्री ओम यादव और राजधानी के गणमान्य नागरिक लेखक, पत्रकार बुद्धिजीवी उपस्थित थे। अध्यक्ष नगर निगम श्री सुरजीत सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया। सिंचाई रकबा बढ़ाने नदी जोड़ो अभियान को देंगे नई गति : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र
नदी जोड़ो अभियान को नई गति देते हुए मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षेत्र में आशातीत वृद्धि की जाएगी। जिस तरह नर्मदा और क्षिप्रा को जोड़ा गया, उस पद्धति से अन्य नदियों को भी परस्पर जोड़ने की परियोजनाएं अमल में लाई जाएगी। जो रोडमेप तैयार किया गया है, उसके अनुसार प्रदेश का सिंचित रकबा वर्ष 2022-23 तक 60 लाख हेक्टेयर तक ले जाया जाएगा। यह बात जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज एक निजी चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। जनसम्पर्क मंत्री ने कार्यक्रम के विशेष सत्र में उपस्थित नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। डॉ. मिश्र ने बताया कि आज प्रदेश का सिंचाई रकबा चालीस लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के विकास के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि आज प्रदेश में अच्छी सिंचाई के फलस्वरूप कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। यह क्रम जारी रहेगा। हर खेत तक पानी पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प 'पर ड्राप मोर क्रॉप'' को भी गंभीरता से क्रियान्वित किया जाएगा। जनसम्पर्क मंत्री ने मध्यप्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, नगरीय विकास, पेयजल, विद्युत, सड़क निर्माण, उद्योग, रोजगार और अन्य क्षेत्रों में हुए विकास का भी सिलसिलेवार ब्यौरा दिया। इसके पूर्व उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शत-प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की विकास की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, श्रम, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी उपस्थित थे। मीडिया का काम है गलतियां उजागर करे और सरकार का काम है उसे सुधारे: श्री एस.के. मिश्रा
भोपाल, 16 दिसंबर, 2017 । नई पीढ़ी के पत्रकारों को पुरानी पीढ़ी के और वरिष्ठ पत्रकारगण न केवल प्रशिक्षण दें, बल्कि मार्गदर्शन भी करें। सेन्ट्रल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों के सम्मान में राष्ट्रीय हिन्दी मेल द्वारा आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री एस.के. मिश्रा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क विभाग ने कहा कि मीडिया का काम है गलतियां उजागर करे और सरकार का काम है उसे सुधारे। मध्यप्रदेश में मीडिया और सरकार के बेहतर संवाद की स्थिति का जिक्र करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों को कोई ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए, जिससे नई पीढ़ी के पत्रकारों की कार्यक्षमता में इजाफा हो और पत्रकारिता के प्रति उनकी रूचि समाज एवं सरकार के हित में कारगर साबित हो। प्रमुख सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि आज जरूरत है कि जिन पत्रकारों ने अपनी आयु का एक लंबा समय पत्रकारिता के अनुभव समेटने में गुजारे हैं वे अपने अनुभव आज की नई पीढ़ी के पत्रकारों के साथ साझा करें, जिससे उनका मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि मीडिया का काम होता है कि जहां जो गलतियां हो रहीं है उन्हे उजागर करे और सरकार का काम होता है कि मीडिया द्वारा बताई गई कमियों में सुधार करे जिससे समाज की बेहतरी के लिए कार्य हो सके। श्री मिश्रा ने सेन्ट्रल प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं राजधानी के पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि सिर्फ राजधानी के ही नहीं प्रदेश के सभी पत्रकारों के कल्याण के लिए योजनाओं पर अमल किया जाएगा। मिलन समारोह में राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय एकता समिति के अध्यक्ष श्री महेश श्रीवास्तव, स्वदेश के प्रधान संपादक और वरिष्ठ पत्रकार, श्री राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री एन.के. सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीजाशंकर, राष्ट्रीय एकता समिति उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री ओमप्रकाश मेहता के अलावा सेन्ट्रल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश साकल्ले, महासचिव श्री राजेश सिरोठिया, उपाध्यक्ष श्री सरमन नगेले, श्रीमती दीप्ति चौरसिया, श्री रवीन्द्र जैन, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री अजय त्रिपाठी, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री धनंजय प्रताप सिंह, सचिव श्री अक्षत शर्मा, श्री भरत शास्त्री, श्री राजेश भाटिया, श्रीमती आरती शर्मा, श्री शिव हर्ष सुहालका, श्री इरशाद खान, कोषाध्यक्ष श्री केडी शर्मा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। प्रारंभ में राष्ट्रीय हिन्दी मेल की ओर से सभी पत्रकारों एवं मुख्य अतिथि श्री एस.के. मिश्रा का स्वागत करते हुए प्रधान संपादक विजय कुमार दास ने कहा कि सेन्ट्रल प्रेस क्लब भोपाल में सन् 2003 से संचालित हो रहा है और यह एक मात्र ऐसी संस्था है जिसने पुरानी एवं नई पीढ़ी के पत्रकारों को एक साथ पत्रकारों के इस महत्वपूर्ण मंच पर लाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि 1973 से भोपाल में शुरू हुई पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार साथियों के बीच वे लगातार काम कर रहे हैं और जीवन के अंतिम क्षणों तक पत्रकार साथियों के लिए समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेन्ट्रल प्रेस क्लब के महासचिव श्री राजेश सिरोठिया ने कहा कि राजधानी में सेन्ट्रल प्रेस क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए सभी वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकार परिवारों का मिलन समारोह शीघ्र ही आयोजित होगा, ताकि पत्रकार परिवार भी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें और परिवार के लोग भी यह जान सकें कि पत्रकारिता का मार्ग कितना कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। दतिया में 25 राज्यों के क्रिकेटर आएंगे जनसम्पर्क मंत्री ने बैठक ली
जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में 7 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट (दतिया ट्राफी) के संबंध में बैठक में चर्चा की। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बाहर से आने वाली क्रिकेट टीमों की ठहरने एवं खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष को स्टेडियम के साथ ही व्यवस्था संबंधी अन्य तैयारी के लिए भरपूर मदद करें। बताया गया कि 25 प्रदेशों की टीमों से चर्चा कर आमंत्रित कर दिया है। जिसमें देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी भी आने की संभावना है। टीमों में प्रसिद्ध नेशनल खिलाड़ी श्री अमित मिश्रा का भी आगमन हो रहा है।
बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुंदेला सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
सेन्ट्रल प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार दास का जन्मदिन आज 65 वर्ष पूर्ण होने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई और शुभकामनाएं भोपाल, 8 दिसंबर। मध्यप्रदेश और अविभाजित छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ और ख्यात पत्रकार विजय कुमार दास का आज जन्म दिन है। उन्होंने 65 वर्ष पूर्ण कर 66 वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर प्रदेश और देश के धर्मगुरुओं, राजनेताओं, पत्रकारों और नौकरशाहों के साथ-साथ उद्योगजगत व समाजसेवियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके दिर्घायु व यशस्वी जीवन की कामना की है। श्री विजय कुमार दास 'राष्ट्रीय हिन्दी मेल' समाचार पत्र के संस्थापक एवं प्रधान संपादक है। श्री दास एक रॉयल फैमिली छत्तीसगढ़ राजनांदगांव मूल के हैं। विजय कुमार दास की पत्रकारिता की यात्रा 1973 से प्रारंभ हुई है। उन्होंने लगभग चार दशक से अधिक पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल नए मानदण्ड बनाएं हैं, बल्कि पत्रकारिता के पवित्र पेशे को प्रोत्साहित करने का भरपूर प्रयास किया है और अनवरत कर भी रहे हैं। श्री दास ने 2003 में मध्यप्रदेश की राजधानी से संचालित होने वाले 'सेन्ट्रल प्रेस क्लब' की स्थापना में प्रारंभ से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे उसके संस्थापक के साथ-साथ समन्वयक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। सेन्ट्रल प्रेस की स्थापना के बाद से आपकी अगुवाई में अभी तक अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के अलावा अनेक राजनेताओं की 'मीट द प्रेस' सफलता पूर्वक संपन्न हुई है। श्री विजय दास की विशेष पहल और प्रयास के चलते सेन्ट्रल प्रेस की टीम को लगभग 200 से अधिक भोपाल के पत्रकार, फोटो पत्रकार एवं विडियो जर्नलिस्ट को निजी आवास के लिए भूमि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आवंटित की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से असम के पत्रकारों की भेंट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ असम राज्य के पत्रकारों के दल ने सौजन्य भेंट की। यह दल राज्य के इतिहास, कला-संस्कृति, सुशासन के प्रयासों और विकास मंत्र को जानने के लिये प्रदेश के दौरे पर है।
मुख्यमंत्री ने असम राज्य के जीवन मूल्यों और लोक संस्कृति की चर्चा करते हुये कहा कि असम की कला, संस्कृति, लोक जीवन और प्राकृतिक सौन्दर्य ने असम को भारत का विशिष्ट राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि असम और मध्यप्रदेश परस्पर एक-दूसरे से सीखकर अपने-अपने राज्यों में विकास के लिये नई पहल करेंगे। उन्होंने असम के नागरिकों को मध्यप्रदेश की ओर से शुभकामनाएँ दीं। पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल के 12 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और असम राज्य मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास' पर आगे बढ़ेंगे और देश को आगे बढ़ायेंगे। पत्रकारों के दल ने असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को लिखे गये पत्र की प्रति भेंट की। श्री सोनोवाल ने पत्र में लिखा है कि श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने श्री चौहान की तारीफ करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश ने सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर विकास करने का नया मॉडल विकसित किया है।
दल के सदस्यों ने राज्य की विकास प्रक्रियाओं की जानकारी ली। इस दौरे से दोनों राज्यों के बीच परस्पर विकास, सांस्कृतिक समझ और संबंध को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। असम के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ सूचना अधिकारी श्री जाहिद ए. तपादार ने असम के मुख्यमंत्री का पत्र पढ़कर सुनाया। असम के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक श्री प्रणजीत हजारीका ने दल की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का पारम्परिक परिधान पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस.के. मिश्रा एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि उपस्थित थे।
डिजिटल प्रेस क्लब का गठन:शिव हर्ष सुहालका बने अध्यक्ष: डिजिटल मीडिया का विकास और जन सरोकार होगा प्रमुख मुददा डिजिटल मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण पत्रकारों की बैठक में डिजिटल प्रेस क्लब का गठन किया गया. इसमें क्लब के पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ क्लब के भविष्य के कामकाज पर गंभीर चर्चा हुई.
डिजिटल प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष शिव हर्ष सुहालका ने क्लब के गठन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की डिजिटल मीडिया में काम कर रहे पत्रकारों के मुद्दों तथा डिजिटल मीडिया के समक्ष पैदा हो रही चुनौतियों के लिए क्लब की जरुरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. साथ ही पत्रकारिता के इस दौर में मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए क्लब की महत्ता और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में जारी क्षरण से पत्रकारिता भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में पत्रकारीय सरोकारों को पत्रकारिता के एजेंडे में प्रमुखता से बनाये रखना आवश्यक है. सहालका ने कहा की डिजिटल प्रेस क्लब का गठन इन्हीं सवालों को लेकर किया गया है.
क्लब की बैठक में शामिल पत्रकारों ने पत्रकारिता और क्लब के गठन से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में सर्वसम्मत से क्लब के पदाधिकारी मंडल का भी गठन किया गया. इसमें शिव हर्ष सुहालका अध्यक्ष, डॉ नवीन आनंद जोशी और के के अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, विनय द्विवेदी सचिव, कैलाश गुप्ता और आशीष महिर्षि सह सचिव तथा अनिल सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं.
बैठक में क्लब के भविष्य के कामों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने म. प्र. जनसंपर्क संचालनालय संचालक
श्री अनिल माथुर को भेंट किया अभिनन्दन-पत्र भोपाल। मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय के संचालक श्री अनिल माथुर से मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के
प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की व उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्योंहेतु मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने स्मृति-चिन्ह
भेंट किया ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एवं भोपाल-उज्जैन संभाग प्रभारी श्री दीपक जैन, जिला महासचिव श्री दीपेश ओझा,
जिला उपाध्यक्ष श्री लखन गेहलोत, पं. श्री राजेश शर्मा, जिला संगठन सचिव श्री दिलीप शर्मा, जिला सहसचिव श्री विष्णु
व्यास, पत्रकार श्री प्रियेश कोठारी मौजूद रहे। यह जानकारी सचिव संतोष तलोदिया ने दी
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण पर राज्य-स्तरीय मीडिया कार्यशाला 22 नवम्बर को पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 22 नवम्बर 2017 को 'जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण'' पर एक-दिवसीय राज्य-स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एप्को ऑडिटोरियम भोपाल में होने वाली कार्यशाला में भोपाल, रीवा, ग्वालियर, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल के मीडिया प्रतिनिधि भाग लेंगे। उक्त जिलों के जनसम्पर्क कार्यालयों से अपने-अपने जिले के विकासात्मक पर्यावरणीय और जलवायु परिवर्तन मुद्दों पर लिखने वाले 5-5 पत्रकारों को नामांकित कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी 16 नवम्बर 2017 तक ई-मेल ecoevents.epco@gmail.com पर भेजने को कहा गया है।
कार्यपालन संचालक श्री अनुपम राजन ने बताया कि एप्को द्वारा जलवायु परिवर्तन के संबंध में हर जिले से निकलने वाले हिन्दी और अंग्रेजी के समाचार पत्र-पत्रिकाओं में लिखने वाले पत्रकारों के जमीनी स्तर के विचार, अनुभवों के आलेखों का संकलन कर एक मोनोग्राफ प्रकाशित किया जा रहा है। कार्यशाला इस प्रयोजन में सहायक सिद्ध होगी। जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण के बारे में जनता को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया जलवायु परिवर्तन से संबंधित विषयों पर सटीक कव्हरेज कर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाता है। कार्यशाला के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों को जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण विषय पर गहराई से जानने और अपनी उत्सुकताओं के समाधान का मौका मिलेगा।
कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था एप्को द्वारा की जाएगी।
पत्रकार पण्डित दीनदयाल जी ने दिया नया दर्शन दीनदयाल जी ने अपने राजनीतिक लेखों में एक नया वाद पैदा किया जिसे समन्वयवाद नाम दिया। राजनीतिक लिप्सा के आकांक्षी लोगों के लिए उन्होंने लिखा कि शिखर पर बैठने की इच्छा सबकी होती है मगर मंदिर के शिखर पर तो कौए भी बैठते हैं? हमें तो उस नींव का पत्थर बनने की आकांक्षा करनी चाहिए जो अपने कंधों पर मंदिर को भव्य स्वरूप देता है। उपाध्याय जी ने इसे खुद पर भी लागू किया। प्रसिद्ध विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी एक जगह लिखते हैं कि जनसंघ का अध्यक्ष बनने के लिए उन्हें दो बार आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
----
हिन्दुस्तान की रत्नगर्भा धरा ने भारतीय पत्रकारिता में जिन महापुरूषों को जन्मा, उन्हीं में से एक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी भी हैं। उनका पत्रकारीय-जीवन महज 20 साल रहा लेकिन अपने विचारों और लेखों से दुनिया को खासा प्रभावित किया। 1963 में जब दीनदयाल जी लन्दन गए और वहां पर विपक्ष के नेता के तौर पर जो उद्बोधन दिया, उस पर स्थानीय अखबार द गार्जियन ने लिखा कि यह वह शख्स है जिस पर भारत को विशेष ध्यान देना होगा। भविष्यवाणी तब सही साबित हुई जब पण्डित जी ने 1965 में दुनिया को एकात्म मानव-दर्शन दिया। इसके पहले विश्व, माक्र्सवाद और समाजवाद जैसे दर्शनों में अपना कल्याण देख रहा था।
एक पत्रकार के तौर पर पण्डित जी का उद्भव सन् 1947 माना जाता है। उनके लिए धर्म और राष्ट्र से बड़ी मानवता थी इसलिए अपनी पत्रकारिता में भी इसे सर्वोपरि रखा। सृष्टि के प्रथम संचारक नारदजी हों या तिलक की लोकमान्य पत्रकारिता या जैसा गांधीजी ने 1888 में इंडियन ओपिनियन में कहा कि कोई भी धर्म या देश मनुष्यता से बड़ा नही हो सकता। इसी के समानांतर पण्डित उपाध्याय जी ने लोक कल्याण को ही पत्रकारिता का प्रमुख आधार माना। मशहूर पत्रकार थाम्पसन फ्रीडमैन के मुताबिक व्हाट वी पब्लिशड ऑर ब्राडकास्ट मे बी हर्टफुल, बट वी शुड बी अवेयर ऑफ द इम्पेक्ट ऑफ अवर वर्डस एण्ड इमेजेस ऑन द मिलियंस ऑफ लाइवस.
पण्डित जी के पास खबरों का न्यायवादी दृष्टिकोण था। उनके लेखों, उपन्यासों व नियमित कॉलमों का अध्ययन करने पर हम पाते हैं कि उन्होंने निष्पक्ष आलोचना, उचित व सम्माजनक शब्दों का प्रयोग और सत्यपरक खबरों को ही मानवता के अनुकूल बताया। जुलाई 1953 में पांचजन्य ने वित्तीय बजट पर एक विशेषांक निकाला तो उन्होंने समीक्षा करते हुए लिखा कि पंचवर्षीय योजना को लेकर जिस तरह सरकार के केंद्रीय मंत्री की आलोचना हुई है, बाकी दलों को क्यों छोड़ दिया गया? उन्होंने सम्पादकीय में मूर्खतापूर्ण जैसे शब्द की जगह किसी अन्य शब्द का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
पं. दीनदयाल जी जब भी अखबार के दफतर आते तो न्यूज बनाने या शीर्षक कैसे लगाना इत्यादि पर सलाह-मशविरा करते। लखनऊ में जब संत फतेह सिंह किसी मुद्दे पर आमरण अनशन कर रहे थे तो पांचजन्य ने खबर का शीर्षक दिया : अकाल तख्त के काल.... मगर पण्डितजी ने इस शीर्षक को हटवाते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में कटुतापूर्ण शब्दों का प्रयोग नही होना चाहिए। आर्गनाइजर के पूर्व संपादक के.आर. मल्कानी के अनुसार, तीन दिनों से भी कम अवधि में जब हरियाणा, पश्चिम बंगाल तथा पंजाब की गैर-कांग्रेसी सरकारें गिरा दी गईं तो पांचजन्य ने एक व्यंगयचित्र छापा जिसमें तत्कालीन गृह मंत्री चव्हाण लोकतंत्र के बैल को काटते हुए दर्शाए गए थे। बहुतों को यह अतिवाद लगा। इस पर उपाध्याय जी की प्रतिक्रिया थी, चाहे व्यंगयचित्र में ही क्यों ना हो, गौ-हत्या का यह दृश्य मन को धक्का पहुंचाने वाला है। आज तो हम गाय काटते हुए वाीडियो देख रहे हैं। साफ है कि मानवता, पशुता के स्तर पर पहुंच गई है।
राष्ट्रवादी पत्रकारिता पण्डितजी के विचारों में रची-बसी थी। इसका बेहतरीन उदाहरण देखते हैं कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने एक बार कहा कि अंग्रेज गए तो उन्होंने हमको बताया नही कि देश की सीमा क्या है? इसलिए कच्छ का यह हिस्सा हमारा था या नही, यह हमको पता नही। इस पर पण्डित जी ने बेबाकी से लिखा कि जिसको देश की सीमा ही मालूम नही, वह प्रधानमंत्री के दायित्वपूर्ण पद पर भला कैसे बने रह सकता है? उपाध्याय जी एक राजनीतिज्ञ थे इसलिए पत्रकारों या अखबारों की टीका-टिप्पणी को स्वच्छ आलोचना के तौर पर लेते थे। 1962 में एक अंग्रेजी अखबार ने पण्डित जी के भारत-पाक युद्ध पर लिखे लेख की कटु आलोचना की तो पण्डितजी ने उसका सहर्ष स्वागत किया। एक पत्रकार के रूप में हम गांधीजी को भी पाते हैं। 1942 में टाइम्स ऑफ इण्डिया की एक खबर पर महात्मा गांधी जी इस कदर नाराज हुए थे कि पूरा दिन उपवास कर बैठे थे!
उपाध्याय जी ने अपने राजनीतिक लेखों में एक नया वाद पैदा किया जिसे समन्वयवाद नाम दिया। राजनीतिक लिप्सा के आकांक्षी लोगों के लिए उन्होंने लिखा कि शिखर पर बैठने की इच्छा सबकी होती है मगर मंदिर के शिखर पर तो कौए भी बैठते हैं? हमें तो उस नींव का पत्थर बनने की आकांक्षा करनी चाहिए जो अपने कंधों पर मंदिर को भव्य स्वरूप देता है। उपाध्याय जी ने इसे खुद पर भी लागू किया। प्रसिद्ध विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी एक जगह लिखते हैं कि जनसंघ का अध्यक्ष बनने के लिए उन्हें दो बार आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
पण्डित जी की राजनीतिक डायरी में प्रकाशित लेखों का अध्ययन करने पर मालूम चलता है और जो महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया, उसके मुताबिक उन्होंने देश की राजनीति को विकास का एम-7 मॉडल दिया। हवा-पानी-भाप-तेल-गैस-बिजली-आणविक शक्ति का न्यूनतम उपयोग करते हुए आवश्यकतानुरूप उत्पादन किया जाना चाहिए साथ ही शिल्पज्ञान को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। यह उनकी विकासवादी पत्रकारिता का प्रतीक है। स्पष्ट है कि एक पत्रकार के तौर पर पं. दीनदयाल जी की मानवतावादी दृष्टि, भारत के साथ-साथ विश्व के लिए भी मार्गदर्शीय और अनुकरणीय है। यही रास्ता पत्रकारिता का कल्याण और सर्वे भवन्तु सुखिन: के लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह भोपाल। खरगौन जिले के पत्रकार बंधुओं के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2017 में कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किये। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश मीडिया संघ खरगौन द्वारा सम्मानित किया गया एवं खरगौन जिले के समाज सेवियों, पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
खरगौन के वल्लभा मैरिज गार्डन, आरती टाॅकिज, डायवर्सन रोड के हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से पधारे चैरेवेति पत्रिका के प्रमुख संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जयकृष्ण गौड़, भगवानपुरा विधायक, समाजसेवी श्री जोशी जी एवं मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने पुरस्कार वितरण किये।
कार्यक्रम में पांच जिलों के पत्रकार बंधुआंे ने भाग लिया एवं उनके परिवारजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजधानी में प्रारंभ होगा मीडिया उद्यमिता केन्द्र माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के अंतर्गत राजधानी में एक मीडिया
उद्यमिता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। यह केन्द्र नीति आयोग की पहल के अनुरूप कार्य करेगा। मीडिया
में उद्यमशीलता के प्रशिक्षण, मीडिया प्रबंधन और एक से अधिक माध्यमों में दक्षता के उद्देश्य से इस
केन्द्र को महत्वपूर्ण माना गया है।
जनसंपर्क मंत्री और विश्वविद्यालय की प्रबंध उप समिति के अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में
आज मंत्रालय में प्रबंध उप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में केन्द्र की उपयोगिता पर
विस्तार से चर्चा करते हुए केन्द्र प्रारंभ करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा, संचालक जनसंपर्क श्री अनिल माथुर
उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि देश में अपनी तरह के इस प्रथम केन्द्र में मीडिया के वर्तमान परिदृश्य के
अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। विश्वविद्यालय की विद्या परिषद द्वारा भी बीते माह इस केन्द्र को
प्रारंभ करने का अनुमोदन दिया जा चुका है। केन्द्र के लिए विशेषज्ञों और सहयोगियों संस्थाओं के चुने
जाने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। आज की बैठक में सोशल मीडिया के क्षेत्र में गहन शोध की जरूरत
को देखते हुए विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक शोध केन्द्र स्थापित करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश की प्रत्येक तहसील में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध केन्द्र संचालित
किया जाएगा, जो विभिन्न पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को जोड़ेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न
विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। बैठक में
विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के निर्माण, नई अध्ययन संस्थाओं को विश्वविद्यालय से प्रदान की गई
सम्बद्धता और अनुमोदन से संबंधित चर्चा हुई।
गौरी लंकेश ही नहीं, आवाज बुलंद करने के बदले इन 12 पत्रकारों ने भी गंवाई जान नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या के बाद एक बार फिर से व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हमलावरों ने गौरी लंकेश के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी गई. पिछले कुछ साल पर नजर डालें तो कई मौकों पर पत्रकारों की हत्या कर दी गई. हमारे देश के संविधान में पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है, लेकिन हाल के कुछ वारदातों पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि इस पेशे से जुड़े लोगों का जीवन खतरे में है. आइए हाल के उन 12 वारदातों पर नजर डालें जिसमें पत्रकार की हत्या कर दी गई.
पत्रकार बीमा योजना का लाभ लेने 4 सितम्बर तक करें आवेदन पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र पत्रकार 4 सितम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पत्रकारों की बीमा पालिसी अगस्त माह में खत्म हो रही थी, उसे 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिन पत्रकारों की पालिसी अक्टूबर माह तक है, उन्हें भी 4 सितम्बर 2017 आवेदन करना अनिवार्य है। अब पालिसी एक साथ एक अक्टूबर से संचालित की जायेगी।
आवेदन-पत्र, प्रीमियम की तालिका और योजना की विस्तृत जानकारी जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। आवेदन सीधे जनसम्पर्क संचालनालय (अधिमान्यता शाखा) भोपाल भेजना है।
जन्म-दिवस (तीन अगस्त) पर विशेष
पेड न्यूज से संबंधित प्रकरणों पर हो त्वरित कार्यवाही पेड न्यूज से संबंधित प्रकरणों में रिटर्निंग आफिसर त्वरित कार्रवाई करें। कार्रवाई के बाद राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी.) को भी जानकारी दें। राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. की बैठक में पेड न्यूज से संबधित प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के विषय में चर्चा हुई।
बैठक में सदस्य श्री मोती सिंह ने कहा कि संबंधित नगरीय निकायों में प्रसारित एवं प्रकाशित खबरों पर नजर रखी जाये। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि सभी रिटर्निंग आफिसर्स को इस संबंध में निर्देशित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगरपालिका परिषद और 23 नगर परिषद में निर्वाचन होगा। अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन 2 नगरपालिका परिषद और 2 नगर परिषद में होगा। अध्यक्ष को पद से वापस बुलाये जाने के लिये 2 नगरपालिका परिषद और एक नगर परिषद में निर्वाचन होगा।
अनुसूचित क्षेत्र के नगरीय निकायों में खण्डवा जिले की नगर परिषद छनेरा, रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना, बैतूल जिले की नगरपालिका परिषद सारनी, नगर परिषद आठनेर एवं चिचोली, झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ, नगर परिषद रानापुर, थांदला, पेटलावद, अलीराजपुर जिले की नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, नगर परिषद भाभरा, जोबट, खरगौन जिले की नगर परिषद भीकनगाँव, महेश्वर, मण्डलेश्वर, बुरहानपुर जिले की नगरपालिका परिषद नेपानगर, छिन्दवाड़ा जिले की नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव, दमुआ, पांढुरना, सौंसर, नगर परिषद हर्रई, मोहगाँव, सिवनी जिले की नगर परिषद लखनादौन, मण्डला जिले की नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, नगर परिषद निवास, बम्हनी बंजर, बिछिया, डिण्डोरी जिले की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, बालाघाट जिले की नगर परिषद बैहर, शहडोल जिले की नगरपालिका परिषद शहडोल, नगर परिषद जयसिंह नगर, बुढ़ार, अनूपपुर जिले की नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी और उमरिया जिले की नगरपालिका परिषद पाली में निर्वाचन होगा।
अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन जिला खरगोन की नगरपालिका परिषद सनावद, ग्वालियर की नगरपालिका परिषद डबरा, सतना की नगर परिषद जैतवारा और मुरैना की नगर परिषद कैलारस में होगा। अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिये जिला नरसिंहपुर के नगरपालिका परिषद गाडरवारा, मुरैना जिले की नगरपालिका परिषद सबलगढ़ और विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद में निर्वाचन होगा। मतदान 11 अगस्त को और मतगणना 16 अगस्त को होगी।
बैठक में उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री गिरीश शर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री आर.बी. त्रिपाठी, समिति के सदस्य श्री गिरीश उपाध्याय और श्री महावीर सिंह उपस्थित थे।
सुचरित्र युवा ही राष्ट्र निर्माण करेंगे - दीदी मंदाकिनी प्रसिद्ध कथावाचक और औजस्वी वक्ता दीदी मंदाकिनी ने युवाओं से आव्हान किया कि वे पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण न करें। पाश्चात्य संस्कृतिक की आंधी की परत जमा हो गई है, आवश्यकता इस बात की है कि हम अपनी अस्मिता को जागृत करें और उसे विकसित करें। सुचरित्र युवा और समाज ही राष्ट्र को शक्ति प्रदान करेंगे और राष्ट्र निर्माण करेंगे।
रामचरितमानस मर्मज्ञ दीदी मंदाकिनी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्रारंभ समारोह में द्वितीय दिवस ‘राष्ट्रनिर्माण में युवा’ विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राम राज्य में भौतिक दरिद्रता नहीं थी, रावण राज्य में भी नहीं थी, लेकिन वहां मानसिक दरिद्रता थी। युवाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि आज संस्कार, संस्कृति, ज्ञान सभी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी युवाओं में भटकाव है। इस पर सबको मिलकर विचार करना चाहिए। उन्होंने आने वाले पत्रकारों से आव्हान किया कि वे कलम की शक्ति का सदुपयोग कर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाएँ।
सामाजिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आज चहुँओर विकास हो रहा है। सड़कें, सेतु, विद्यालय, अस्पताल, तेज गति के वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन क्या यह वास्तव में विकास है। अस्पतालों की संख्या बढ़ने का अर्थ है कि रोग बढ़ रहे हैं। न्यायालयों की संख्या बढ़ रही है, इसका अर्थ है कि झगड़े बढ़ रहे हैं। तेज गति के वाहनों के कारण दूरियाँ कम हो रही हैं, लेकिन हृदयगत दूरी बढ़ रही है।
रामचरितमानस के लक्ष्मण एवं सुपर्णखा के एक प्रसंग का वर्णन करते हुए दीदी मंदाकिनी ने कहा कि बढ़े हुए नाखून वासना का प्रतीक है। यह जब देह से आगे बढ़ जाये तो उसे काटना आवश्यक होता है, उसी प्रकार मनुष्य की वासना अमर्यादित हो जाये तो समाज में व्यक्ति के नाक-कान कट जाते हैं। प्रेम और वासना में अंतर है, पाश्चात्य संस्कृति के लोग इस बात को नहीं समझ पाते हैं।
आज है विश्वास का संकट
विद्यार्थियों को एक घटना का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को मनुष्य के ऊपर ही विश्वास नहीं रहा इसीलिए वह चैकीदारी के लिए वह कुत्ते पाल रहा है। प्रतिदिन मीडिया की खबरें देखकर, पीड़ा और दुख होता है। ऐसा लगता है कि सकारात्मक चिंतन समाप्त हो गया है । सफलता की होड़ यदि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए हो तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन यह प्राणलेवा बन गई है। इसने आक्रामकता और टकराव का रूप ले लिया है। राजनीति ही नहीं कला, संगीत और खेल जगत में भी आक्रामकता देखने को मिलती है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने दीदी मंदाकिनी का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने किया।
समय, ईश्वर और स्वयंभू है- डॉ. अग्रवाल देश के राष्ट्रपति के पूर्व सचिव रहे डॉ. विजय अग्रवाल ने कहा कि समय, ईश्वर की तरह है और स्वयंभू है, जिसका निर्माण किसी ने नहीं किया। समय प्रबंधन कुछ भी नहीं है, स्वयं का प्रबंधन ही समय प्रबंधन होता है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्रारंभ समारोह के दूसरे दिन ‘समय प्रबंधन’ विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अक्सर लोग समयबद्धता का पालन न करने के कारण दूसरों पर आरोप लगाकर बहाना बनाते हैं, जबकि वास्तव में कोई भी आपको आपके मन के विरूद्ध नहीं ले जा सकता और आपके समय में हस्तक्षेप कर सके। व्यक्ति ही समय प्रबंधन करने वाला मूल तत्व है। समय ईश्वर की तरह ही अदृश्य है।
समय की कीमत को बताते हुए उन्होंने कहा कि समय का मापन नहीं किया जा सकता, यह एकमात्र एहसास है। समय ही जिंदगी में एकमात्र ऐसी अनमोल कीमती वस्तु है, जिसको ईश्वर ने सभी को समान रूप से दिया है। भगवान शिव ही हैं जो समय से परे हैं, इसीलिए उन्हें महाकाल कहा गया है। दुनिया में जितने भी महान लोग हुए हैं, उनके पास कुछ अतिरिक्त योग्यता नहीं थी, केवल उन्होंने समय का सही उपयोग करके खुद को महान बनाया। विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने को लेकर उन्होंने कहा कि आप जिस समय जो काम करें उसी में ही तल्लीनता से लगें। इससे काम की गुणवत्ता में फर्क आयेगा।
उन्होंने कहा कि समय आपकी पसंद या नापसंद के आधार पर मापा जाता है। जिस काम को आप पसंद करते हैं उसमें समय के बीतते का पता नहीं लगता। मन और समय के रिश्ते को समझना बहुत जरूरी है। ज्ञानयोग, कर्मयोग और भक्तियोग तीनों का मिश्रण ही समययोग का निर्माण करता है। इस सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा भी मंच पर मौजूद थे। सत्र का संचालन कम्प्यूटर विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. मनीष माहेश्वरी ने किया।
पत्रकारिता के लिए संवेदनशील बने- श्री अंसारी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सत्रारंभ
कार्यक्रम में शुभारम्भ के बाद तीन सत्र भी आयोजित हुए। ‘टीवी न्यूज़ का भविष्य’ विषय पर हुए सत्र को
संबोधित करते हुए आज तक के न्यूज़ एंकर श्री सईद अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता में संवेदनशील होना बहुत
आवश्यक है। दूसरों के दर्द, तकलीफ को महसूस करने वाला व्यक्ति ही सफल और अच्छा पत्रकार होता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य सिर्फ पेशा नहीं होना चाहिए,बल्कि मिशन होना चाहिए क्योंकि मिशन
है तो ही मीडिया इंडस्ट्री में लम्बे समय तक टिका जा सकता है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को लेकर उन्होंने
कहा की टीवी न्यूज़ में भविष्य उज्जवल है।आने वाले समय में विषय आधारित चैनल होंगे। स्कोप बढेगा लेकिन
प्रतिस्पर्धा भी बढेगी, इसके लिए उन्हें तैयार होना चाहिए। आज टेलीविज़न न्यूज़ में भाषा और खबरों की समझ
होने के साथ सृजनात्मकता होना भी आवश्यक है। एक टेलीविज़न न्यूज़ चैनल में लगभग 20 विभाग होते है
जिनके लिए मानव संसाधन चाहिए। मीडिया में आने वाला समय विशेषज्ञता का होगा। विद्यार्थियों को प्रयास
करना चाहिए कि इंटर्नशिप के दौरान ही वह अपनी नौकरी पक्की कर ले। टीवी न्यूज़ के भविष्य का उल्लेख करते
हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर शुरू हुए न्यूज़ चैनल के कारण पत्रकारों के लिए काफी अवसर उपलब्ध है।
पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ राखी तिवारी ने सत्र का संचालन किया।
नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी ने किया युवाओं से आव्हान
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह में शामिल हुए
नरेन्द्र मोदी भारत के लिए ईश्वरीय वरदान तीन साल में भारत की छवि विश्व शिखर पर- शिवराज सिंह चौहान
राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन, अंत्योदय भाजपा का विचार- श्री विजेश लुणावत
अपनी उपयोगिता सिद्ध करें मीडिया प्रभारी - लोकेन्द्र पाराशर
सकारात्मकता और नकारात्मकता के बीच खड़ा है सोशल मीडिया
पीआरएसआई भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष अरविन्द चतुर्वेदी का सम्मान
भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन
जनसंपर्क मंत्री ने दैनिक भास्कर समूह के प्रमुख श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया
गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह 14 अप्रैल को |