विधान सभा Slideshow Image Script
फोटो गैलरी



hj
















    मा. अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा
   श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
   (20.12.2023 से निरंतर)







पिता का नाम श्री मुंशी सिंह तोमर
जन्मतिथि 12 जून, 1957
जन्म स्थान ग्वालियर
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्‍नी का नाम श्रीमती किरण तोमर
संतान दो पुत्र,एक पुत्री
शैक्षनिक योग्यता स्नातक
व्‍यवसाय कृषि
अभिरूचि खेल, सामाजिक कार्य
स्थायी पता आर्य नगर, मुरार, जिला-ग्वालियर (म.प्र.)
स्‍थायी दूरभाष दूरभाष-(0751) 368642 , मोबाइल-9425603838
स्थानीय पता बी-144/1, प्रोफेसर्स कॉलोनी, भोपाल(म.प्र.)
स्थानीय दूरभाष 462002

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :

1974-77 में भारतीय युवा संघ के वार्ड अध्‍यक्ष. 1977-78 में भा.ज.यु. मोर्चा के मंडल अध्‍यक्ष. 1980 में भा.ज.यु. मोर्चा ग्‍वालियर के जिला मंत्री. 1980 से बॉक्सिंग एसोसिएशन ग्‍वालियर एवं दर्पण खेल संस्‍थान ग्‍वालियर के निरंतर अध्‍यक्ष. 1980-1984 अध्‍यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, ग्‍वालियर. 1983-87 पार्षद, नगर निगम ग्‍वालियर. 1984-1985 प्रदेश मंत्री, म.प्र. भा.ज.पा.यु. मोर्चा. 1986-1990 उपाध्‍यक्ष, म.प्र. भा.ज.पा.यु. मोर्चा. 1991 में केसरिया वाहिनी (एकता यात्रा) मध्‍यप्रदेश के प्रांतीय संयोजक. 1991-1996 अध्‍यक्ष, म.प्र. भा.ज.पा.यु. मोर्चा एवं 1996-98 में प्रांतीय प्रभारी. 1996 से निरंतर प्रदेश मंत्री भा.ज.पा. मध्‍यप्रदेश एवं भा.ज.पा. ग्‍वालियर चंबल संभाग के प्रभारी. 1998 में ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. 2003 में दूसरी बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित तथा मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, पशुपालन एवं मछली पालन तथा दिनांक 5.12.2005 से 8.2.2007 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग, जनसंपर्क रहे. दिनांक 20 नवम्‍बर, 2006 से मार्च 2010 तक अध्‍यक्ष, भाजपा, मध्‍यप्रदेश. जनवरी 2009 से मई 2009 तक सदस्‍य, राज्‍य सभा. 2009 में पन्‍द्रहवीं लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित तथा सदस्‍य, रसायन एवं उर्वरक संबंधी समिति. मई 2014 में दूसरी बार सोलहवीं लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 27 मई, 2014 से 9 नवम्‍बर 2014 तक मंत्री, खान, इस्‍पात, श्रम और रोजगार मंत्रालय. दिनांक 9 नवम्‍बर, 2014 से 5 जुलाई, 2016 तक मंत्री, खान और इस्‍पात मंत्रालय. दिनांक 5 जुलाई, 2016 से 3 सितम्‍बर, 2017 तक मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्‍वच्‍छता. दिनांक 18 जुलाई, 2017 से 3 सितम्‍बर, 2017 तक मंत्री, आवास और शहरी मामले. 3 सितम्‍बर, 2017 से 25 मई, 2019 तक मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खान. दिनांक 13 नवंबर, 2018 से 25 मई, 2019 तक मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खान और संसदीय कार्य मंत्रालय. मई 2019 में तीसरी बार सत्रहवीं लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 30 मई, 2019 से मंत्री, कृषि और कृषक कल्‍याण मंत्रालय. दिनांक 30 मई, 2019 से 7 जुलाई, 2021 तक मंत्री, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय. दिनांक 18 सितम्‍बर, 2020 से 7 जुलाई, 2021 तक मंत्री, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय. दिनांक 6 दिसम्‍बर, 2023 को लोक सभा की सदस्‍यता से त्‍याग पत्र. सन् 2023 में तीसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित।











    नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा
    श्री उमंग सिंघार
   (18.12.2023 से निरंतर)







पिता का नाम स्‍व. श्री दयाराम सिंघार
जन्मतिथि 23 जनवरी, 1974
जन्म स्थान धार
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्‍नी का नाम श्रीमती विनीता सिंघार
संतान 2 पुत्र
शैक्षनिक योग्यता बी.ए.
व्‍यवसाय कृषि
अभिरूचि खेलकूद, संगीत
स्थायी पता ब्‍लाक कालोनी, ग्राम-बारिया, पोस्‍ट-गंधवानी, बारिया, पंवा, गंधवानी, जिला-धार (म.प्र.) 454350, मोबाइल-9826040402, ई-मेल-umang.singhar@mpvidhansabha.nic.in
स्थानीय पता डी-102/19, शिवाजी नगर, भोपाल (म.प्र.)

सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम

सन् 1994-2003 में जिला युवा कांग्रेस के अध्‍यक्ष. सन् 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. सामान्‍य प्रशासन विभाग की परामर्शदात्री समिति एवं विधान सभा की याचिका समिति के सदस्‍य. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्‍ट्रीय सचिव. कांग्रेस की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्‍य. सह प्रभारी झारखण्‍ड. सन् 2013 में चौदहवीं एवं सन् 2018 में पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. दिनांक 29 दिसम्बर, 2018 से 20 मार्च, 2020 तक मंत्री वन विभाग रहे. सन् 2023 में चौथी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित।

सम्‍प्रति- दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा.




















श्री ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा ने मुंबई में 27 से 29 जनवरी तक आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन एवं विधायी निकायों के सचिवों के सम्मेलन में भाग लिया ।

इस वार्षिक सम्मेलन में लोकसभा व राज्य सभा के महासचिव तथा देश के राज्य विधानमंडलों के प्रमुख सचिव व सचिवगण उपस्थित हैं। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर समिति व्यवस्था और विधानमंडलों के कार्यसंचालन में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग विषय पर विचार व्यक्त किये गये।















75वें गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुरैना में झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुरैना जिले के जन प्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी तथा मुरैना के देश की सेवा में शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों के अलावा हज़ारों की तादाद में गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल ने सलामी दी एवं चंबल की कला संस्कृति की प्रस्तुति भी दी गई।















मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्य सचिव श्री सिंह को भेंट किया कृतज्ञता प्रस्ताव












सभी विभागों का मेन्युअल बनेगा : श्री परशुराम












स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारा लक्ष्य


श्री बसंत प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री सिंह 31 दिसम्बर 2018 को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री सिंह ने आयोग में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना उनका लक्ष्य है।










मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने कार्यभार ग्रहण किया


मुख्य सचिव ने की विधानसभा के लम्बित कार्यों की समीक्षा
10 December 2019
भोपाल.मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में विधानसभा के लम्बित कार्यों की समीक्षा की। श्री मोहन्ती ने निर्देश दिये कि सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था विकसित की जाए। बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव ने विधानसभा के दिसम्बर,2019 के सत्र में आने वाले संभावित विधेयकों की स्थिति की भी जानकारी ली। श्री मोहन्ती ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहकारिता तथा गृह विभाग को लम्बित कार्यो के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एम.गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव आध्यात्म, पशुपालन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विधानसभा परिसर में बनेगी पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ : विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति
17 September 2019
भोपाल.विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने कहा कि पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ भवन के लिये विधानसभा परिसर में स्थान देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस संबंध में निर्णय करेंगे। जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने कहा कि संसदीय विद्यापीठ के माध्यम से संसदीय प्रणाली की विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अन्य देशों में भी संसदीय प्रणाली की कार्यवाही देखने समझने का अवसर दिलाने के लिये विदेश टूर पर भेजा जायेगा। आज विधानसभा के मानसरोवर सभागार में संसदीय विद्यापीठ द्वारा संसदीय प्रणाली पर निबंध और वाद-विवाद और युवा संसद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं और शैक्षणिक संस्थाओं के पुरस्कार वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति और जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने उक्त बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में संसदीय प्रणाली की जानकारी से बेहतर नागरिक और चुने हुये जन प्रतिनिधि जिनको पहले से ही संसदीय प्रणाली की अच्छी जानकारी होगी, वे बेहतर संसदीय सदस्य बनेंगे। यह भारतीय लोकतंत्र के लिये बहुत अच्छी बात है। संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं से संसदीय प्रणाली की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाती है।
जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने देश के लोकसभा और राज्यसभा के सदनों की कार्यवाही से परिचित कराने के साथ ही दूसरे देशों की संसदीय प्रणाली को देखने समझने के लिये विदेश दौरो पर भी संसदीय विद्यापीठ के माध्यम से विद्यार्थियों का दल विदेश भेजा जायेगा।
कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता संचार विवि के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने भारतीय संसदीय प्रणाली के महात्व के संबंध में अनेक उदाहरण देते हुये कहा कि भारतीय संसदीय प्रणाली नागरिक को हर प्रकार के अधिकार देती है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव विधानसभा श्री ए.पी. सिंह, संचालक पंडित कुंजीलाल दुबे संचालक श्रीमति प्रतिमा दुबे और अन्य अतिथि छात्र-छात्रायें और शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक मौजूद थे।


दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
22 July 2019
भोपाल। विधानसभा में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और सदन के पूर्व सदस्य नेमीचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिवंगतों के सम्मान में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने शीला दीक्षित और नेमीचंद जैन के निधन का उल्लेख करते हुए सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखा गया और कार्यवाही मंगलवार सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश की राजनीति में शीला दीक्षित उन बिरले लोगों में शुमार रहीं, जिन्होंने केंद्र में मंत्री, किसी राज्य की राज्यपाल और मुख्यमंत्री के तौर पर लंबे समय तक काम किया हो। उन्होंने कहा कि श्रीमती दीक्षित ने दिल्ली के विकास का नक्शा बनाया। उन्हीं की बदौलत दिल्ली की सूरत बदल गई।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि श्रीमती दीक्षित ने देश की राजधानी को नई सूरत दी। उन्होंने कहा कि जब से श्रीमती दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री पद से हटीं, तब से एक रिक्तता आ गई।


विधानसभा की बैठकें 20 एवं 21 जुलाई को भी आयोजित होंगी जनहित को ध्यान में रखते हुए छुट्टी के दिन भी विधानसभा सत्र जारी रखना, कमलनाथ सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
11 July 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी एक बयान में प्रदेश की कमलनाथ सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की 8 जुलाई 2019 को संपन्न हुई बैठक की सिफारिशों को 9 जुलाई 2019 को सदन ने मंजूरी प्रदान की, जिसमें कमलनाथ सरकार का वह ऐतिहासिक निर्णय भी शामिल है, जिसमें छुट्टी के दिनों में भी जनहित का ध्यान रखते हुए विधानसभा की बैठकें आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि सदन ने कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिश को मंजूरी प्रदान करते हुए निर्णय लिया कि विधानसभा की जो बैठकें 15 एवं 16 जुलाई 2019 को होना निर्धारित की गई थीं, वे बैठकें अब शनिवार 20 जुलाई और रविवार 21 जुलाई 2019 को संपन्न होंगी। यह कमलनाथ सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इस निर्णय से यह भी साफ हो गया है कि कमलनाथ सरकार विधानसभा का सत्र चलाने व संवाद के साथ-साथ सकारात्मक और रचनात्मक सुझावों का चर्चा के जरिये न केवल स्वागत करती है, बल्कि संवाद के लिए अवसर भी प्रदान करती है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जो छुट्टी के दिन विधानसभा का सत्र चलाने का कार्य करने की मंशा रखती आई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि अप्रैल 1982 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी छुट्टी के दिन विधानसभा की बैठक हुई थी और उसमें जनहित के कार्यों पर चर्चा के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे।
श्रीमती ओझा ने कहा कि जनहित को लेकर कांग्रेस पार्टी की पवित्र मंशा को दर्शाने वाले इस जनहितैषी निर्णय के ठीक उलट, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार सदन को चलाने में विश्वास नहीं रखती थी, तभी तो प्रदेश की जनता ने, उन्हें प्रतिपक्ष की भूमिका में पहुंचा दिया है और कांग्रेस पार्टी को माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में सत्तापक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह निर्णय संसदीय पद्धति और प्रक्रिया के अंतर्गत लिया गया है। यह कार्य जहां संसदीय परंपरा और नियमों को नई ऊंचाई प्रदान करेगा, वहीं यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए लिया गया एक सुखद फैसला भी है।

भाजपा सरकार में चमगादड़ से बिजली गुल का पर्दाफाश
11 July 2019
प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अभय दुबे और प्रदेश कांगे्रस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने संयुक्त रूप से बताया है कि यह बेदह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने तथ्यात्मक रूप से इस बात को सदन में रखा कि चमगादड़ की बजह से लाईट (ट्रिपिंग) जाती है तो नेता प्रतिपक्ष ने उपहास उड़ाया और कहा कि यह संभव नहीं है।
मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी प्रामाणिक दस्तावेजों के साथ यह सिद्ध कर रही है कि भाजपा सरकार के दौरान कमलापार्क क्षेत्र में एक माह में ही अर्थात 10 मई 2018 से 30 मई 2018 तक अकेले कमलापार्क क्षेत्र में 35 बार रात 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक की अवधि में ट्रिपिंग हुई है। इतना ही नहीं सुपरवाईजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजीशन की इंदौर, भोपाल और जबलपुर की वृत की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 5 मिनिट से लेकर एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति भाजपा शासनकाल में अधिक बाधित होती थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश कांगे्रस कार्यालय पहुंचे, कांगे्रसजनों से मिले
11 July 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने निर्धारित दौरा कार्य के अनुसार सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचे। वे विधानसभा कार्यवाही देखने पहुंचे। उन्होंने वहां पर मीडिया से चर्चा की, तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचे।
श्री सिंधिया दोपहर में प्रदेश कांगे्रस कार्यालय पहुंचे जहां प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, मीडिया अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाध्यक्ष अभय दुबे और भूपेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, आदि ने सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री सिंधिया ने प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में कांगे्रस के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की। इसके बाद वे वरिष्ठ नेता सरताजसिंह का स्वास्थ्य हाल जानने नेशनल हाॅस्पिटल पहुंचे। श्री सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और मनोज माथुर के निवास पर भी सौजन्य भेंट करने पहुंचे। इस दौरान वे इंडियन काफी हाउस भी गये। उनका रात्रि विश्राम होटल नूर-उस-सबाह में रहेगा। श्री सिंधिया शुक्रवार को सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होकर सुबह 9.25 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में प्रवक्तागण जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, दुर्गेश शर्मा, स्वदेश शर्मा, संतोष सिंह गोतम, अब्बास हासमी, अजयसिंह यादव, शाहवर आलम, गिरीश शर्मा, युवा नेता कृष्णा घाड़गे सहित बड़ी संख्या में कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।