भारत डाइजेस्ट Slideshow Image Script
फोटो गैलरी





प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में 17 हजार 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
28 Feb 2024
तमिलनाडु:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु में 17 हजार 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने थूथुकुडी में वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

इस टर्मिनल के बनने से पूर्वी तट के लिए यह बंदरगाह एक ट्रांसशिपमेंट हब का रूप ले लेगा, जिससे भारत वैश्विक व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए तटीय सीमा और भौगोलिक स्थिति का लाभ उठा सकेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह को देश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब पोर्ट के रूप में स्थापित करने वाली अलवणीकरण संयंत्र, हाइड्रोजन उत्पादन और बंकरिंग सुविधा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। श्री मोदी ने हरित नौका पहल के अंतर्गत देश के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग पोत की भी शुरुआत की। इससे स्वच्छ ऊर्जा और नेट-जीरो लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

प्रधानमंत्री ने दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइटहाउसों में पर्यटक सुविधाओं का भी लोकार्पण किया और वांची मनियाच्ची - नागरकोइल रेल लाइन तथा मेलाप्पलायम - अरलवायमोली खंड के दोहरीकरण के उद्देश्य से रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

लगभग एक हजार चार सौ 77 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस परियोजना से कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों का यात्रा समय को कम करने में मदद मिलेगी।

तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाने, सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में तीर्थ यात्राओं को सुविधाजनक बनाने के लिए लगभग चार हजार पांच सौ 86 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल पोत गंगा नदी के रास्ते काशी की यात्रा करेगा और यह तमिलनाडु के लोगों की ओर से उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लिए एक उपहार होगा।

श्री मोदी ने कहा कि इस तरह के कदमों से एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ईंधन सेल देश के भविष्य को सतत विकास के मार्ग पर ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में तमिलनाडु में अनेक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा किया है। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार मीडिया को उनकी सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करने से रोक रही है। उन्‍होंने पिछली यूपीए सरकार पर राज्य के विकास की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा दिया है जिससे राज्‍य में कई गुना वृद्धि सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई मल्टी मॉडल परियोजनाएं प्रदूषण रहित परिवहन प्रदान करेंगी और जलमार्ग से यात्रा की लागत में भी कमी आएगी। श्री मोदी ने कहा कि वीओसी बंदरगाह अलवणीकरण संयंत्र और हरित हाइड्रोजन बंकरिंग सुविधाएं विकसित भारत के विजन को पूरा करने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ईंधन आधारित परिवहन जीरो कार्बन फुटप्रिंट के साथ पर्यावरण अनुकूल सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में वृद्धि और विकास सुनिश्चित करने के लिए समुद्री क्षेत्र में मजबूत बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 45 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं से तमिलनाडु और केरल के बीच रेल और सड़क सेवाएं बढ़ेंगी तथा पर्यटन समेत सभी क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विकास सुनिश्चित करना राजनीतिक विचारधारा नहीं बल्कि विकासवादी विचारधारा है। विकास से युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा, रोजगार के अवसर बढेंगे और यही प्रधानमंत्री की गारंटी थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तीसरी बार उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो वे अपना वादा पूरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इस मौके पर कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में 11 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं लागू की गईं हैं और भारत को चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचाने का सौभाग्य मिला है।

इससे यह साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत महाशक्ति बनकर उभरेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में अंतरिक्ष-क्षेत्र की लगभग 1800 करोड़ रुपए की बुनियादी-ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया
27 Feb 2024
केरल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया और अंतरिक्ष क्षेत्र की लगभग 18 सौ करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र की पीएसएलवी एकीकृत सुविधा, महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई 'सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा' और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र तिरुवनंतपुरम में 'ट्राइसोनिक विंड टनल' शामिल है।

श्री मोदी ने गगनयान मिशन की तैयारियों की भी समीक्षा की और इस मिशन के लिए चुने गए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की। ये अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं। प्रधानमंत्री ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा के दौरान इन चारों को एस्‍ट्रोनॉट विंग्‍स प्रदान किए। गगनयान मिशन भारत का पहला मानवयुक्‍त अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम है, जिसके लिए इसरो के विभिन्न केंद्रों पर व्यापक तैयारी चल रही है।

श्री मोदी तिरुवनंतपुरम में भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित 'पदयात्रा' के समापन समारोह में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। केरल के बाद श्री मोदी दो दिन की यात्रा पर तमिलनाडु जाएंगे। तमिलनाडु में वे 17 हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


अंतरिक्ष के अज्ञात-विस्तार को जानने के लिए 2035 तक भारत के पास होगा अपना अंतरिक्ष-स्टेशनः प्रधानमंत्री मोदी
27 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया और अंतरिक्ष क्षेत्र की लगभग 18 सौ करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2035 तक भारत का अंतरिक्ष में अपना अंतरिक्ष केंद्र होगा, जो अंतरिक्ष में अज्ञात क्षेत्रों के अध्ययन में मदद देगा। श्री मोदी ने कहा कि अमृत काल की अवधि में भारतीय अंतरिक्ष यात्री हमारे रॉकेट पर से चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का बीजारोपण कर रही है।

श्री मोदी ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनारायी और केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी विभिन्न इसरो परियोजनाओं की प्रदर्शनी देखी। श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की राज्य शाखा द्वारा आयोजित तिरुवनंतपुरम पद यात्रा समारोह के समापन के अवसर पर जनसभा को भी संबोधित किया।


सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का मुम्‍बई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में हुआ निधन
26 Feb 2024
नई दिल्ली:सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का आज मुम्‍बई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में लम्‍बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। उनकी बेटी नायाब ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में इसकी जानकारी दी। श्री पंकज उधास की प्रसिद्ध गजलों में चिट्ठी आई है, ना कजरे की धार, चांदी जैसा रंग, एक तरफ उसका घर और आहिस्‍ता शामिल हैं। श्री उधास को उनकी मधुर आवाज के लिए जाना जाता है। उनके परिवार में पत्‍नी-फरीदा, बेटियां- नायाब और रेवा, उनके भाई निर्मल और मनहर उधास हैं। ये सभी गायक हैं।

अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास में मुख्य बाधा थी--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
20 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास में मुख्य बाधा थी। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इसे वर्ष 2019 में निष्प्रभावी कर दिया था।
हमारे जम्मू संवाददाता ने प्रधानमंत्री का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास हुआ है। जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य भागों के लिए अनेक परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने जम्मू के एम ए स्‍टेडियम में विशाल रैली को संबोधित किया। इनमें 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाएं जम्‍मू-कश्‍मीर में और 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश के अन्य भागों के लिए शुरू की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र दशकों तक वंशवादी राजनीति का खामियाजा भुगत रहा था। वंशवादी राजनीति में लिप्त राजनीतिक दलों ने केवल अपने हित की परवाह की। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के आम लोगों को संविधान में निहित सामाजिक न्याय का आश्वासन मिला और आज जम्मू-कश्मीर को लेकर पूरी दुनिया में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मतलब विकसित जम्मू-कश्मीर है।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित किए गए। जम्मू-कश्मीर में ही 50 नए डिग्री कॉलेज स्थापित किए गए। श्री मोदी ने जम्मू-कश्‍मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया हैं। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लगभग डेढ हजार नए चयनित हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए और 'विकसित भारत, विकसित जम्मू' कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है और आगामी लोकसभा चुनावों से पहले यह महत्वपूर्ण हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने बनिहाल - खडी - सुंबर - संगलदान और बारामूला - श्रीनगर - बनिहाल - संगलदान रेल खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान और बारामूला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 25 फरवरी को पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थानों का लोकार्पण करेंगे
19 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 25 फरवरी को आयुष्‍मान भारत, विकसित भारत के अंतर्गत पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थानों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात में आयोजित होगा। इनमें गुजरात के राजकोट, आंध्रप्रदेश के मंगलागिरि, पंजाब के बठिंडा, उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली और पश्चिम बंगाल के कल्‍याणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान शामिल हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में चिकित्‍सा महाविद्यालयों और नर्सिंग महाविद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परियोजनाओं की उन्नत अनुसंधान प्रयोगशालाओं का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कई राज्यों में उन्नत खाद्य सुरक्षा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। डॉक्‍टर मंडाविया ने कहा कि इन परियोजनाओं की कुल लागत 11 हजार 391 करोड़ रुपये से अधिक है। ये परियोजनाएँ देश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के साथ-साथ सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि नए चिकित्‍सा महाविद्यालय और नर्सिंग महाविद्यालय देश में चिकित्‍सों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की अगली पीढ़ी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि नई स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश को स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध भविष्‍य प्रदान करेंगी।
केवल दस दिन में सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थानों का उद्घाटन हो रहा है। हरियाणा के रेवाडी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का शिलान्‍यास शुक्रवार को किया गया था, जबकि जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज हरियाणा के रेवाड़ी में नौ हजार 750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
16 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज हरियाणा के रेवाड़ी में 9 हजार 7 सौ करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। इनमें शहरी परिवहन, स्‍वास्‍थ्‍य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
देशभर के सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरुप रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान एम्‍स का शिलान्‍यास किया गया। इस संस्‍थान के निर्माण पर लगभग एक हजार 6 सौ 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 7 सौ 20 बिस्‍तरों का अस्‍पताल, सौ सीट वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीट वाला नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्‍तरों का आयुष ब्‍लाक होगा।
प्रधानमंत्री ने रोहतक-मेहरम-हांसी के बीच नई रेल लाईन का शिलान्‍यास किया और नई रेल सेवाओं को रवाना किया। उन्‍होंने गुरुग्राम में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर लगभग 5 हजार 4 सौ 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल 28 किलोमीटर और पांच सौ मीटर लंबी यह मेट्रो लाईन मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेस 5 से जोड़ेगी। यह मौजूदा रेपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम और द्वारका एक्‍सप्रेस वे से भी जुडेगी।
प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित अनुभव केंद्र ज्‍योतिसर का उद्घाटन भी करेंगे। 17 एकड़ में फैला यह संग्रहालय लगभग 2 सौ 40 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
16 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनसे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल और सड़क नेटवर्क से राजस्थान के विभिन्न जिलों को संपर्क सुविधा मिलेगी बल्कि पड़ोसी राज्यों के साथ भी संपर्क मजबूत होगा।
यूपीए के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश में निराशा का माहौल था लेकिन अब देश बड़े सपनों का साकार करने का संकल्प ले रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत केवल एक शब्द नहीं है बल्कि यह देश के प्रत्येक परिवार का जीवन समृद्ध करने का अभियान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दूरदर्शी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती। यही वजह है कि देश में बिजली की कमी रहती थी। लेकिन उनकी सरकार ने ध्यान देकर और विशेष नीतियां बनाकर इस समस्य़ा को दूर किया। उन्होंने कहा कि आज भारत सौर ऊर्जा क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों में है। श्री मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये सरकार चार वर्गों - युवाओं, महिलाओं, किसानों और निर्धनों को सशक्त बना रही है। राजस्थान की भाजपा सरकार ने इनके सशक्तीकरण के लिये अनेक उपाय किये हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉंग्रेस देश की प्रगति के लिये उठाये जा रहे कदमों का भी विरोध करती है। परिवारवाद और वंशवाद को बढ़ावा देने के कारण आज हर एक व्यक्ति कांग्रेस से अलग हो रहा है।
यह कार्यक्रम राजस्थान के सभी जिलों में लगभग 200 स्थानों पर आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम जयपुर में हुआ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य सरकार के अन्य मंत्री, सांसद, और विधायक भी जयपुर के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए।


प्रधानमंत्री मोदी ने रोज़गार मेले में एक लाख से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित किए, कहा- हमारी सरकार में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़
12 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने भर्ती की समूची प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है और भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का काम किया जा रहा है, ताकि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपनी-अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का समान अवसर मिल सके। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मचारियों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से रोजगार मेले में एक लाख से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित किए।
श्री मोदी ने कहा कि प्रत्‍येक युवा यह जानता है कि वह यदि कठिन परिश्रम करेगा, तो अपने लिए सही स्‍थान बना पाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 से उनकी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि देश के युवाओं को विकास प्रक्रिया में भागीदार बनाया जाए।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि विगत दस वर्षों में उनकी सरकार ने पिछली सरकार के दस वर्षों के दौरान दी गई नौकरियों के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक रोजगार दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान नौकरी देने के लिए विज्ञापन जारी करने में बहुत समय लगता था। उन्‍होंने कहा कि इस प्रक्रिया में रिश्‍वत दी जाती थी, जिससे इस काम में देरी होती थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल आज बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारतीय रेल का पूर्ण परिवर्तन दशक के अंत तक किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र प्रगति होती है। उन्‍होंने कहा कि इससे नए व्‍यापार और पर्यटन को वृद्धि करने में मदद मिलती है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि वंदेभारत एक्‍सप्रेस जैसी चालीस हजार आधुनिक बोगियां तैयार की जाएंगी और उन्‍हें इस वर्ष के बजट के अंतर्गत सामान्‍य रेलगाड़ियों में लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों की सुविधा और आराम को अधिक बेहतर बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे में निवेश विकास में तेजी लाने के लिए किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 लाख करोड़ रुपए हाल ही के बजट में बुनियादी ढांचे के लिए निवेश के लिए तय किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि नई रेल सड़क, विमानपत्‍तन और जल-मार्गों की परियोजनाएं भी नई नौकरियों के अवसरों का सृजन करेंगी।
श्री मोदी ने कहा कि भारत का इस समय तीसरी सबसे बड़ी स्‍टार्टअप इकोसिस्टम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अब लगभग एक लाख 25 हजार स्‍टार्टअप हैं और ये स्‍टार्टअप युवाओं के लिए बहुत अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं। उन्‍होंने इस बात का उल्‍लेख किया कि बजट में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए के कोष की घोषणा की गई है।
सरकार के प्रयासों से नए क्षेत्रों में युवाओं के लिए स्‍व रोजगार और रोजगार के अवसरों के सृजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उल्‍लेख किया कि एक करोड़ रूफटॉप सौर संयंत्रों के बारे में बजट घोषणा से परिवारों के बिजली बिल में कमी आएगी और वे ग्रिड में विद्युत आपूर्ति के माध्‍यम से धन अर्जित कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना लाखों नई नौकरियों का भी सृजन करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकांश नई नियुक्तियां अर्ध सैनिक बलों में की जाती हैं। इसलिए उन्‍होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों के लिए चयन की प्रक्रिया में सुधार जरूरी है और बताया कि आगामी जनवरी से परीक्षाएं हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्‍य भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे लाखों उम्‍मीदवारों में से प्रत्‍येक को समान अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने सीमा क्षेत्र और उग्रवाद से प्रभावित जिलों के लिए कोटे में वृद्धि के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में प्रत्‍येक सरकारी अधिकारी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आज तैनात किए जा रहे एक लाख नवनियुक्‍त कर्मचारी नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नए कर्मचारी किस विभाग में तैनात किए जाएंगे, लेकिन उनके प्रयास राष्‍ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी क्षमता निर्माण के लिए सरकार ने कर्मयोगी भारत पोर्टल की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में समेकित परिसर कर्मयोगी भवन के प्रथम चरण का भी शिलान्‍यास किया। इस परिसर का उद्देश्‍य सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देते हुए मिशन कर्मयोगी की विभिन्‍न शाखाओं को भी सक्रिय बनाना है।
रोजगार मेला देशभर में 47 स्‍थानों पर आयोजित किया गया। नए कर्मचारियों की भर्तियां केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों में की जा रही है तथा केंद्रशासित प्रदेश इस पहल में सहयोग कर रहे हैं। नवनियुक्त कर्मचारी सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों में तैनात किए जाएंगे।


लोकसभा में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण- -प्रतिष्ठा पर चर्चा शुरू
10 Feb 2024
नई दिल्ली:लोकसभा में ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आज चर्चा शुरू हुई। चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि पिछले महीने की 22 तारीख को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ऐतिहासिक अवसर था। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी लोगों के हैं और वे सभी के प्रेरणास्रोत हैं। श्री सिंह ने कहा कि राम सबके भाव हैं, संस्कृति हैं। उन्होंने राम की अनदेखी के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि कांग्रेस की मौजूदा हालत इसी का नतीजा है। श्री सिंह ने कहा, राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि मानवता इस देश के लोगों की सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि क्या देश के पिछड़े, वंचित और अल्पसंख्यक वर्तमान में खुश हैं क्योंकि रामराज्य सभी के कल्याण की बात करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार कई गुना बढ़ गया है। अगर कोई नफरत पालता है तो वह भगवान राम का सच्चा भक्त नहीं हो सकता।
बहस में हस्तक्षेप करते हुए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन का हिस्सा बनकर वह भाग्यशाली हैं। गौरव गोगोई की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उन कारसेवकों के बारे में भी बात करनी चाहिए थी जिन्होंने पुलिस गोलीबारी में अपने प्राण गवाएं। जनता दल यूनाई‍टेड के रामप्रीत मंडल ने मांग की कि माता सीता की जन्मस्थली माने जाने वाले सीतामढ़ी में एक भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। भाजपा के प्रताप चंद्र षडंगी ने कहा कि भगवान राम देश को एकजुट कर सकते हैं क्योंकि वह जाति, पंथ और धर्म से ऊपर सभी के लिए हैं। शिवसेना के डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आजादी के बाद होना चाहिए था, औपनिवेशिक मानसिकता के कारण इसमें कई दशक लग गए।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह राम मंदिर निर्माण के लिए दशकों से चली आ रही लड़ाई के समापन का दिन है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 ऐसा दिन है जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया। श्री शाह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कानूनी और संवैधानिक तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा, भारत की संस्कृति को रामायण से अलग नहीं किया जा सकता और राम तथा रामचरितमानस के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती। श्री शाह ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा ने 1528 से चले आ रहे लंबे आंदोलन को विराम दिया। गृह मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी ने देश को विश्व गुरु के रास्ते पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। चर्चा जारी है।
इससे पहले, जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, द्रमुक सदस्य तमिल मछुआरों की सुरक्षा के मुद्दे पर खड़े होकर नारे लगाने लगे। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव पेश करने की कोशिश की, जिसे अध्‍यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद वे विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गये।


सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को भारत रत्‍न देने की घोषणा की है
09 Feb 2024
नई दिल्ली:सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विशिष्‍ट विद्वान और राजनेता राव गुरू ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से देश सेवा की। श्री राव ने भारत को आर्थिक रूप से उन्‍नत बनाने और देश की समृद्धि तथा अर्थिक वृद्धि की ठोस बुनियाद रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा के क्षेत्रों में राव गुरू का योगदान बहुपक्षीय विरासत है।
श्री मोदी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने आपातकाल के विरूद्ध सराहनीय कार्य किया।
प्रधानमंत्री ने एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। श्री मोदी ने कहा कि डॉ. एम एस स्वामीनाथन ने कृषि और किसानों के कल्याण में उल्लेखनीय योगदान किया। उन्‍होंने चुनौतीपूर्ण दौर में कृषि क्षेत्र में देश को आत्‍मनिर्भर बनाने और भारतीय कृषि के अधुनिकीकरण के लिए असाधारण प्रयास किये। नवप्रवर्तक के रूप में उनके बहुमूल्‍य कार्य को महत्‍वपूर्ण बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि डॉ. स्‍वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्‍व ने भारत की कृषि का कायाकल्‍प किया और राष्‍ट्र की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की।



राज्यसभा में अंतरिम केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा फिर से शुरू हुई
08 Feb 2024
नई दिल्ली:राज्यसभा में आज अंतरिम केंद्रीय बजट और जम्मू-कश्मीर के अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा फिर से शुरू हुई। कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया गया वायदा पूरा नहीं करने को लेकर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत दी जानी चाहिए और दावा किया कि सरकार ने अंतरिम बजट में उर्वरकों पर सब्सिडी कम कर दी है।

बीजू जनता दल के अमर पटनायक ने खुशी जताई कि अंतरिम बजट में 2023-24 की तुलना में में इस बार कम उधारी होने का अनुमान लगाया गया है। राष्‍ट्रीय जनता दल के ए. डी. सिंह ने कहा कि रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद का केवल 1.89 प्रतिशत है। इसका अधिकांश हिस्सा सशस्त्र बलों के वेतन और पेंशन के भुगतान में जाता है और बलों के आधुनिकीकरण के लिए बहुत कम बचा है। उन्होंने वित्त मंत्री से सकल घरेलू उत्‍पाद का कम से कम 4 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने का अनुरोध किया।



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-सरकार के बड़े और साहसिक नीतिगत फैसलों से भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है
07 Feb 2024
नई दिल्ली:राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के साहसिक और बड़े नीतिगत फैसलों के कारण भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए की सरकार के दौरान देश पांच कमजोर अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल था। उन्‍होंने बल देकर कहा कि उस सरकार का चरित्र ही कमजोर नीतियों का था जबकि पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार के महत्‍वपूर्ण और स्‍पष्‍ट फैसलों को हमेशा याद किया जाएगा।

श्री मोदी ने विभ‍िन्‍न क्षेत्रों में उठाए गए सरकार के महत्‍वपूर्ण कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में स्‍कूलों और उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में छात्रों का नामांकन बढा है और स्‍कूल छोडने वालों की संख्‍या घटी है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍च शिक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के छात्रों की संख्‍या बढी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की संख्‍या कम होने की बात बेबुनियाद है क्‍योंकि वर्ष-2014 में जहां इनकी संख्‍या दो सौ 34 थी वहीं बढकर दो सौ 54 हो चुकी है। श्री मोदी ने कहा कि आज अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां रिकॉर्ड रिटर्न दे रही हैं और निवेशक उन पर भरोसा दिखा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में विकसित भारत के सपने को पुराने परिप्रेक्ष्य के साथ साकार नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि यह मोदी की गारंटी है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद के महत्व पर जोर दिया है और राज्यों को तेजी से प्रगति के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री के जवाब से असंतुष्‍ट कांग्रेस, डीएमके और वामदलों सहित विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया। सदन ने कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए संशोधनों को अस्वीकार करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न प्रदान किया जाएगा
03 Feb 2024
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत-रत्‍न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री आडवाणी को फोनकर उन्हें यह सम्मान दिये जाने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री आडवाणी मौजूदा समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री आडवाणी ने जीवन जमीनी स्तर से लेकर उप-प्रधानमंत्री तक के रूप में देश की सेवा की है। उन्‍होंने कहा कि श्री आडवाणी ने गृहमंत्री तथा सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में विशेष प्रतिष्ठा अर्जित की और उनका संसदीय जीवन अनुकरणीय तथा समृद्ध अंतर्दृष्टि से युक्त रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में श्री आडवाणी की कई दशकों की सेवा पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट निष्ठा का उदाहरण रही है। उन्‍होंने कहा कि श्री आडवाणी ने राजनीतिक नैतिकता के मामले में अनुकरणीय मानक स्थापित किये हैं और राष्ट्रीय एकता तथा सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दृष्टि से उनके प्रयास अद्वितीय रहे हैं। श्री मोदी ने यह भी कहा कि श्री आडवाणी को भारत-रत्‍न से सम्‍मानित किया जाना उनके लिए बेहद भावुक पल है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में ग्‍यारह हजार पांच सौ निन्‍यानबे करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

02 Feb 2024
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम में ग्‍यारह हजार पांच सौ निन्‍यानबे करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गुवाहाटी में आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर कल शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे।

श्री सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री कामाख्या मंदिर में तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्वोतर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल-पीएम डिवाइन योजना के अंतर्गत मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर और धारापुर को जोड़ने वाली 6 लेन की सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री तीन हजार 444 करोड़ रुपये की लागत से असोम माला परियोजना के अंतर्गत दक्षिण एशिया उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 38 पुलों सहित राज्य भर में 43 सड़कों को डबल लेन का करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

श्री सरमा ने बताया कि गुवाहाटी के नेहरू फुटबाल स्टेडियम को फीफा मानक के अनुसार उन्‍नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह स्‍टेडियम पूर्वोतर भारत का सबसे बड़ा खेल परिसर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों के लिए गुवाहाटी के चंद्रपुर में एक मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री गुवाहाटी चिकित्‍सा महाविद्यालय और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखेंगे। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र भी होगा। प्रधानमंत्री करीमगंज जिले के रतबारी में एक चिकित्‍सा महाविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की चार लेन की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनायें ईटानगर से संपर्क को बेहतर बनाने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्‍साहन देने में सहायता करेंगी।


सरकार ने कहा है कि 30 करोड़ से अधिक आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके हैं
02 Feb 2024
नई दिल्ली:सरकार ने कहा है कि 30 करोड़ से अधिक आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण मंत्री एस.पी. बघेल ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कहा कि आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना दुनिया की सबसे बड़ी जन वित्‍त पोषित स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है।

इस योजना का उद्देश्‍य प्रत्‍येक परिवार को हर वर्ष में पांच लाख रूपये तक की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस बीमा के तहत आने वाले 55 करोड़ लाभार्थी भारत की जनसंख्‍या की 40 प्रतिशत है। इस योजना के अंतर्गत 27 हजार 742 अस्पतालों का चयन किया गया है।


जी-20, गुजरात के केवडिया में आज से व्‍यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू
10 July 2023
नई दिल्ली:भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के एक भाग के रूप में गुजरात के केवडिया में आज से व्‍यापार और निवेश पर कार्य समूह की तीसरी बैठक शुरू हुई। जी-20 के सदस्‍य देशों के 75 से अधिक प्रतिनिधि तीन दिन की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान प्रतिनिधि व्‍यापार संबंधी बुनियादी ढांचे के संबंध में एक संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं। इसके बाद आज वह विश्‍व प्रसिद्ध स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी भी देखने जायेंगे। यह बैठक भारत की अध्‍यक्षता में लाए गए वैश्विक व्‍यापार और निवेश संबंधी मुद्दों से जुड़े प्रस्‍तावों को स्‍वीकार करने के सिलसिले में सहमति बनाने पर केंद्रित होगी। बैठक का औपचारिक उद्घाटन कल होगा। इस दौरान कल और उसके अगले दिन कई तकनीकी सत्र आयोजित होंगे जिनमें जी-20 के सदस्‍य देश भारत की अध्‍यक्षता में रखे गए प्रस्‍ताव पर अपने विचार देंगे।





श्री अमरनाथ यात्रा तीन दिन स्थगित रहने के बाद पंचतरणी और शेषनाग आधार शिविर से शुरू
9 July 2023
नई दिल्ली:श्री अमरनाथ यात्रा तीन दिन स्थगित रहने के बाद आज दोपहर बाद पंचतरणी और शेषनाग आधार शिविर से शुरू हो गई। पूरे कश्मीर क्षेत्र में खराब मौसम के कारण यह यात्रा पिछले तीन दिन से रूकी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पवित्र गुफा के आस-पास आज दोपहर आसमान साफ होने के बाद पहलगाम यात्रा मार्ग खोल दिया गया और फंसे हुए यात्रियों को श्री अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई।

हालांकि बालताल मार्ग से यात्रा अभी रूकी हुई है और अधिकारियों ने मार्ग पर फिसलन होने के कारण आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी है। बालताल आधार शिविर के निदेशक किशोरी लाल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि दोमेल-बालताल मार्ग पर यात्रा का पुन: शुरू होना मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस बीच कश्मीर घाटी से लगातार दूसरे दिन भी श्री अमरनाथ यात्रा के नए जत्थे को कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन क्षेत्र में पन्थयाल के निकट बंद है। लद्दाख में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और एक कार पर एक चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस बीच करगिल के निचले इलाकों में बरसात और ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। हिमपात, बाढ़ और पत्थर खिसकने से क्षेत्र में सड़कें बंद हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में छह हजार करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
8 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में छह हजार करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में कई परियोजनाएं अलग-अलग चरणों में जारी है। यह राज्‍य आस-पड़ोस के आर्थिक केंद्रों को जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना में संपर्क सुविधाओं पर विशेष ध्‍यान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विश्‍व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने में तेलंगाना की विशेष भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है।





1971 में बांग्‍लादेश मुक्ति योद्धाओं की मदद करने वाले पहले भारतीय अधिकारी सीमा सुरक्षा बल के कमांडर परिमल कुमार घोष का निधन
7 July 2023
नई दिल्ली:बांग्‍लादेश के लोग उन्‍हें महान भारतीय कमांडरों में से एक मानते हैं जिन्‍होंने बांग्‍लादेश के लिए लडाई लडी। लोगों का यह भी मानना है कि मुक्ति वाहिनी के निर्माण में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका थी।

बांग्‍लादेश मुक्ति आन्‍दोलन की शुरूआत के समय घोष त्रिपुरा में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 92वें वी. बटालियन के कमांडरों में से एक थे। उन्‍होंने कहा था कि वे पाकिस्‍तानी सेना द्वारा मार्च 1971 में बंगालियों पर किए गए अत्‍याचार और आतंक से दुखी थे।



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के चिंतन शिविर की अध्यक्षता की
6 July 2023
नई दिल्ली:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के चिंतन शिविर की अध्यक्षता की। चिंतन शिविर के दौरान घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण सामग्री को बढ़ावा देने, पूर्व सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य दिलाने और पेंशन सेवाएं प्रदान करने, लेखा और अधिक दक्षता सहित कई नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

श्री सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि दिन भर चले चिंतन शिविर में व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने और पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। रक्षामंत्री ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार करने तथा 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 7 और 8 तारीख को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे
5 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 7 और 8 तारीख को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यात्रा के पहले दिन श्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगभग छह हजार चार सौ करोड़ रुपये मूल्य वाली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उसी दिन वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे। वाराणसी में श्री मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री तेलंगाना के वारंगल में करीब छह हजार एक सौ करोड़ रुपये लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना सहित विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बाद में प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर में 24 हजार तीन सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी वहां 30 बिस्तरों वाला एक नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल भी समर्पित करेंगे




भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पंजाब में नए प्रदेश अध्‍यक्षों की नियुक्तियां की
4 July 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्‍यों में नये प्रदेश अध्‍यक्षों की नियुक्तियां की हैं। केन्‍द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना तथा पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री डी. पुरनदेश्‍वरी को आन्‍ध्र प्रदेश का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है। झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबू लाल मरांडी राज्‍य में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष होंगे जबकि श्री सुनील झाखड को पंजाब भाजपा इकाई की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी है। भाजपा अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन नियुक्तियों को स्‍वीकृति दी है।





शंघाई सहयोग संगठन को सीमापार आतंकवाद को अपनी नीति के रूप में उपयोग करने वाले देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
4 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कुछ देश सीमापार आतंकवाद को अपनी नीतियों में जगह देते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में हिचकना नहीं चाहिए। संगठन के शिखर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से सम्‍बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ऐसे गम्‍भीर मामलों में दोहरे मापदंड नहीं रखे जाने चाहिए। उन्‍होंने आतंकवाद के लिए वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता की समस्‍या से निपटने में भी परस्‍पर सहयोग की जरूरत पर बल दिया। आतंकवाद को क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बडा खतरा बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के देशों को आतंकवाद से मिलकर लडना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्‍तान के मामले में भारत की अपेक्षाएं और चिन्‍ता शंघाई सहयोग संगठन के अधिकांश देशों के समान ही हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्‍ते हैं और भारत ने अफगानिस्‍तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि अफगानिस्‍तान की जमीन का उपयोग पडोसी देशों में अस्थिरता फैलाने या कट्टरपंथी विचारधाराओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए नहीं होने देना चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन, पिछले दो दशकों में सम्‍पूर्ण एशिया क्षेत्र में शांति, खुशहाली तथा विकास के लिए महत्‍वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। उन्‍होंने कहा कि संगठन के बहुआयामी सहयोग को नई उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए भारत ने अध्‍यक्ष के रूप में निरन्‍तर प्रयास किये हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने संगठन में सहयोग के पांच नये स्‍तम्‍भ स्‍थापित किये हैं। ये हैं- स्‍टार्टअप और नवाचार, पारम्‍परिक औषधि, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन तथा साझा बौद्धिक विरासत। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किये हैं कि संगठन के भीतर सहयोग केवल सरकारों तक ही सीमित न रहे। उन्‍होंने कहा कि भारत की अध्‍यक्षता में लोगों के बीच सम्‍पर्क बढाने के नये प्रयास किये गये हैं। पहली बार शंघाई सहयोग संगठन में मोटा अनाज खाद्य उत्‍सव, फिल्‍मोत्‍सव, सूरजकुंड शिल्‍प मेला, बुद्धिजीवियों का सम्‍मेलन तथा साझा बौद्धिक विरासत पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संघर्ष, तनाव और वैश्विक महामारी से घिरे विश्‍व में खाद्य, ईंधन तथा उर्वरक संकट से निपटना सभी देशों के लिए महत्‍वपूर्ण चुनौती है। उन्‍होने इस पर मिलकर विचार करने को कहा कि क्‍या एससीओ, संगठन के रूप में लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने में समर्थ है। श्री मोदी ने कहा कि संगठन विश्‍व की लगभग 40 प्रतिशत आबादी और लगभग एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था का प्रतिनिधित्‍व करता है इसलिए एक दूसरे की जरूरतों और संवेदनशीलता को समझना संगठन के देशों की साझा जिम्‍मेदारी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत संगठन में सुधारों और आधुनिकीकरण के प्रस्‍तावों का समर्थन करता है। उन्‍होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन, संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित वैश्विक संस्‍थाओं में सुधारों की महत्‍वपूर्ण आवाज बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान एस सी ओ परिवार का नया सदस्‍य बनने वाला है।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मध्य प्रदेश में आज ‘राष्ट्रीय रक्ताल्पता उन्मूलन मिशन’ की शुरुआत करेंगे
1 July 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के लालपुर गांव में लोगों में राष्ट्रीय सिकल सेल रक्ताल्पता उपचार अभियान-2047 की शुरुआत करेंगे। सिकल सेल एक ऐसी आनुवंशिक बीमारी है जिसमें खून की कमी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित के खून में ऑक्सीजन पहुंचाने वाली लाल रक्त कणिकाओं की कमी हो जाती है।

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इनमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन करोड़ सत्‍तावन लाख कार्ड का वितरण कार्यक्रम भी शामिल है। श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री पकरिया गांव जायेंगे जहां वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलेंगे। श्री मोदी अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत व्यवस्था की उपलब्धता संबंधी कानून के अंतर्गत बनी समितियों के सदस्यों से मिलेंगे। वे जनजातीय-बहुल गांवों के फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे और उनके साथ भोजन में भी शामिल होंगे।


समाज की भलाई और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति डॉक्टरों के योगदान और समर्पण को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है चिकित्सक दिवस
1 July 2023
नई दिल्ली:आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है। यह दिन मशहूर डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्‍मृति में मनाया जाता है। उनका जन्म पहली जुलाई 1882 को हुआ था और आज के ही दिन वर्ष 1962 में उनकी मृत्यु हुई थी। डॉ. रॉय एक राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी के साथ शिक्षा के प्रबल समर्थक भी थे।

चिकित्सक दिवस का आयोजन समाज की भलाई के लिए स्वास्थ्य सेवा के प्रति चिकित्‍सकों के समर्पण तथा उनके योगदान के सम्मान-स्वरूप किया जाता है। डॉक्‍टर समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कोविड काल के असमंजस भरे दौर में भी भारतीय चिकित्‍सकों ने अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा किया और वैज्ञानिकों की मदद से स्वदेशी रूप से तैयार किए गए टीकों और उपयुक्त दवाओं के माध्‍यम से कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।

गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टर दिवस पर चिकित्सक समुदाय को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि चिकित्सक समुदाय समर्पण और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है और लोगों को स्‍वस्थ और कुशल बनाए रखने के प्रति उनका संकल्प अटूट रहा है। श्री शाह ने कहा कि चिकित्सकों ने विश्व समुदाय पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉक्टरों की सेवाएं मानव जीवन में सकारात्‍मक परिवर्तन लाती रहेंगी। गृहमंत्री ने उन सभी डॉक्‍टरों के प्रति आभार प्रकट किया जिनका समाज में अहम योगदान रहा है।


देश में विश्वविद्यालयों की संख्या 720 से बढ़कर एक हजार 133 हो गई है : वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन
30 Jun 2023
नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि पिछले नौ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से देश में हर सप्‍ताह एक कॉलेज खोला गया। आज चेन्नई के पास वेल्‍स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष एक नए आईआईटी की स्थापना होती है। देश में विश्वविद्यालयों की संख्या भी 720 से बढ़कर एक हजार 133 हो गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि एमबीबीएस में सीटों की संख्या भी 51 हजार 348 से बढ़कर 99 हजार 763 हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी 387 से बढ़कर 700 हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर तक चार लाख 28 हजार लोगों को रोजगार मिला और देश में कुशल मानव संसाधन विकसित करने के लिए 700 जिलों में 1000 अटल टिंकरिंग लैब बनाए गए हैं।


केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की
28 Jun 2023
नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई नई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इन योजनाओं को आज मंजूरी दी गई। इसके अंतर्गत किसानों को 242 रुपये प्रति 45 किलोग्राम बैग की कीमत पर यूरिया की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने का फैसला किया गया। वर्ष 2022-23 से 2024-25 के लिए यूरिया सब्सिडी के लिए तीन लाख 68 हजार करोड रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। देश में 195 एलएमटी पारंपरिक यूरिया के बराबर 44 करोड़ तरल नैनो यूरिया की बोतलों का उत्पादन करने वाले आठ नैनो यूरिया संयंत्र 2025-26 तक चालू हो जाएंगे। सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से किसानों की आय बढ़ेगी, प्राकृतिक और जैविक खेती को प्रोत्‍साहन मिलेगा, मिट्टी की उर्वरता बढेगी और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत नैनो यूरिया का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहला देश है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने गोबरधन संयंत्रों में जैविक उर्वरकों के उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए बाजार विकास सहायता-एमडीए के अंतर्गत एक हजार चार सौ 51 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। गोबरधन योजना के तहत कचरे से कंचन बनाने के 500 नए संयंत्र लगाने में मदद मिलेगी। केंद्र ने मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए और सल्फर लेपित यूरिया-यूरिया गोल्ड के उत्‍पादन का भी फैसला किया है।

डॉ. मांडविया ने कहा कि केंद्र ने वैकल्पिक उर्वरकों और रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने और इसके लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएमप्रणाम योजना को भी मंजूरी दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
27 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। प्रधानमंत्री ने आज एक ट्वीट में कहा कि ये ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर सबसे पहले विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग और स्कैच भेंट किए। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। प्रधानमंत्री भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64 हजार 100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित कर रहे हैं। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री इनसे सीधा संवाद करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया; कहा भारत और अमेरिका मिलकर विश्व को बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे
23 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका मिलकर विश्व को बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-अमरीकी साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए शुभ है। उन्होंने कहा कि अमरीका सबसे पुराना और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसकी संस्कृति ही विचार और अभिव्यक्ति आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है और हम अमेरिका के साथ खास रिश्ता साझा करते हैं। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आधुनिक भारत में महिलाएं हमें बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही हैं। भारत का दृष्टिकोण सिर्फ महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाला विकास नहीं है। यह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है जहां महिलाएं प्रगति की यात्रा का नेतृत्व करती हैं। एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से निकलकर एक महिला हमारी राष्ट्रप्रमुख बनी हैं। लोकतंत्र, समावेश और स्थिरता की भावना हमें परिभाषित करती है। भारत अपने ग्रह के लिए जिम्मेदार होते हुए भी विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पृथ्वी हमारी माता है और हम उसकी संतान हैं। भारतीय संस्कृति पर्यावरण और हमारे ग्रह का गहरा सम्मान करती है।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया में परिवर्तन के साथ हमारी संस्थाओं को भी बदलना होगा। श्री मोदी ने कहा कि दो शताब्दियों में महान अमरीकी और भारतीय शख्सियतों के जीवन ने दोनों देशों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर और महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तियों के जीवन से भारत और अमरीका दोनों ही प्रेरित हुए हैं जिससे दोनों देशों के बीच संबंध गहरे बने हैं।

इससे पहले, उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई ।

संबोधन के बाद प्रधानमंत्री राजकीय भोज के लिए व्हाइट हाउस पहुंचें। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पत्नी जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रि भोज का आयोजन किया। इस आयोजन के लिए दोनों को धन्यवाद देते हुए श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की उपस्थिति ने इस शाम को और विशेष बना दिया है।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा समय बिताया और आज का यह आयोजन भारत और अमरीका के बीच मैत्री के अटूट बंधन का जश्न मनाने का अवसर है।

प्रधानमंत्री मोदी 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।


भारत और अमेरिका ने प्रौद्योगिकी साझेदारी के 25 क्षेत्रों की पहचान की
23 Jun 2023
नई दिल्ली:अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत में प्रौद्योगिकी सहयोग पर मुख्‍य रूप से विचार विमर्श किया गया। वाशिंगटन डीसी में श्री मोदी की अमरीकी यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विनय मोहन क्‍वात्रा ने कहा कि भारत और अमरीका ने दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के प्रत्‍यक्ष परिणाम के रूप में संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में प्रौद्योगिकी साझेदारी के लगभग 25 क्षेत्रों की पहचान की है। उन्‍होंने कहा कि रक्षा सहयोग के अंतर्गत प्रौद्योगिकी का स्‍थान बरकरार रहेगा। जीई का भारत के एचएएल के साथ एक ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर के साथ एक महत्‍वपूर्ण घोषणा हुई है। इसके अनुसार जीई 414 अंतरिक्ष इंजन का उत्‍पादन भारतीय हल्‍के लडाकू विमानों के लिए किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि श्री मोदी ने कहा कि 9/11 हमले के दो दशक और 26/11 हमले के एक दशक के बाद भी आतंकवाद की समस्‍या वैश्विक समुदाय के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। विदेश सचिव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के लिए आवश्‍यक है कि वे आतंकवाद को प्रायोजित करने तथा समर्थन देने वाले लोगों के लिए समाज की सुरक्षा और संरक्षा को गंभीर चुनौती समझते रहें और इससे बहुत सख्‍ती से निपटा जाना चाहिए।

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि अमरीका, भारत में अहमदाबाद और बेंगलुरू में दो नए वाणिज्‍य दूतावास खोलने की प्रक्रिया शुरू करेगा जबकि भारत, अमरीका में अपना एक वाणिज्‍य दूतावास सिऐटल में और दो अन्‍य स्‍थानों पर खोलेगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका में स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और अर्थ जगत के विशेषज्ञों से भेंट की
21 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री ने अमरीका में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञों के एक समूह से भी व्‍यापक बातचीत की। उन्‍होंने अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल सहित स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर चर्चा की।श्री मोदी ने विभिन्‍न थिंक टैंक विशेषज्ञों के साथ विकास और भू राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत की। उन्‍होंने इन विशेषज्ञों से भारत में अमृतकाल के दौरान हो रहे बदलाव में योगदान देने को कहा।




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नई दिल्ली में वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फेन वेन जियांग के साथ वार्ता शुरू
19 Jun 2023
नई दिल्ली:रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस समय नई दिल्‍ली में वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फेन वेन जियांग के साथ द्वि‍पक्षीय वार्ता कर रहे हैं।
भारत और वियतनाम के बीच रक्षा सहयोग बढाने के लिए वार्ता की जा रही है।
दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान कर रहें हैं।

श्री जियांग दो दिन की सरकारी यात्रा पर कल भारत पहुंचे। वियतनाम के रक्षामंत्री का भारत में प्रवास के दौरान आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।

भारत और वियतनाम व्‍यापक सामरिक भागीदारी साझा करते हैं। द्वि‍पक्षीय रक्षा संबंध भागीदारी का सशक्‍त स्‍तंभ हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति प्रयासों और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग, उच्‍च स्‍तरीय दौरों, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, देशवासियों को भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है
17 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने और सम्मान देने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं, इस पहल से युवाओं तथा भारतीय संस्कृति के बीच संबंध और गहरा हुआ है। श्री मोदी ने आज ट्वीट संदेश में कहा कि देशवासियों को भारत की समृद्ध तथा विविधतापूर्ण संस्कृति पर गर्व है।
सरकार ने देश के तीर्थ स्थलों और आस्था के केन्‍द्रों को फिर से जीवंत करने के लिए बहुत से उपाय किए हैं। योजनाबद्ध तरीके तथा प्राथमिकता के आधार पर बौद्ध सर्किट, कृष्ण सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट और जनजातीय सर्किट सहित देश में 15 सर्किटों के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना को स्वीकृति दी गई है। सरकार ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बौद्ध संस्कृति और भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए कई प्रयास किए हैं। आदिवासी हस्तशिल्प, संस्कृति, परंपराओं और भोजन को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय कार्यक्रम 'आदि महोत्सव' भी शुरू किया गया था।




चक्रवात बिपरजॉय दक्षिण राजस्‍थान की ओर बढ़ा, क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है
16 Jun 2023
नई दिल्ली:चक्रवात बिपरजॉय अब दक्षिण राजस्‍थान की ओर बढ़ गया है और क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है। इसे ध्‍यान में रखते हुए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने राजस्‍थान के जालौर में एक टीम भेजी है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने कर्नाटक में चार और महाराष्‍ट्र में पांच टीमें भी तैनात की हैं। आज दोपहर बाद नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के टकराने के पहले दो लोगों की मृत्‍यु हुई, जबकि चक्रवात के टकराने के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। उन्‍होंने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं। बिजली आपूर्ति लगभग एक हजारों गांवों में रोक दी गई है।




भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौदयोगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध- केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
15 Jun 2023
नई दिल्ली:केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत व्‍यापार, ज्ञान और प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण के क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के साथ सम्‍बन्‍ध और सुदृढ करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गोयल ने आज नई दिल्‍ली में भारत-अफ्रीका विकास भागीदारी पर सी आई आई - एक्सिम बैंक सम्‍मेलन के 18वें संस्‍करण को सम्‍बोधित करते हुए भारत के साथ गठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।

उन्‍होंने कहा कि 74 अरब डॉलर के निवेश के साथ अफ्रीका में भारत पांचवां सबसे बडा निवेशक है। उन्‍होंने द्विपक्षीय व्‍यापार पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह पिछले साल नौ से दस प्रतिशत बढा है। भारत-अफ्रीका व्‍यापार को दो सौ अरब डॉलर करने के लक्ष्‍य का उल्‍लेख करते हुए श्री गोयल ने कहा कि अफ्रीकी देशों में भारतीय कम्‍पनियां और अधिक अवसर तलाश रही हैं।


तूफान बिपरजॉय के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका
15 Jun 2023
नई दिल्ली:अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। राज्‍य राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में चक्रवात की रफ्तार में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की गति अभी धीमी हुई है लेकिन खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के गुजरात के मांडवी और पाकिस्‍तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को एक सौ पचास किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार से पार करने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अर्ल्‍ट जारी किया है। राज्‍य सरकार ने अब तक 8 जिलों में 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जैसे-जैसे तूफान तट के पास पहुंचेगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। संभावित तूफान से प्रभावित होने वाले 8 जिलों के 55 तालुकों में पिछले तीन दिन में कुल 2248 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य सरकार ने आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्‍वय किया है और आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की गई हैं। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में चक्रवात से प्रभावित हो सकने वाले क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की।

पश्चिमी नौसेना कमान आवश्यकता पड़ने पर गुजरात तट पर मानवीय और आपदा राहत पहुंचाने के लिए तैयार
14 Jun 2023
नई दिल्ली:गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में चक्रवात तूफान 'बिपारजॉय' को देखते हुए भारतीय नौसेना की पश्चिमी नौसेना कमान आवश्यकता पड़ने पर गुजरात तट पर मानवीय और आपदा राहत पहुंचाने के लिए तैयार है।

पश्चिमी नौसेना कमान के चार युद्धपोतों को खाने के पैकेट, पानी, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसी राहत सामग्री के साथ सहायता के लिए तैनात कर दिया गया है। नौसेना इकाइयों ने पोरबंदर और ओखा में प्रत्येक में पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल भी तैनात किए है, जो नागरिकों की सहायता के लिए तैयार हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया
12 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश के माध्‍यम से वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि दक्षिण देशों के लिए विकास प्रमुख मुद्दा है और उन्‍हें सतत विकास लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की आवश्‍यक कार्य योजना के बारे में पूरे विश्‍व को मजबूत संदेश देना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण दुनिया के दक्षिणी देशों पर गंभीर असर पड़ा है, जबकि भू-राजनीतिक तनावों ने खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट को जन्म दिया है। इन स्थितियों में इन देशों का निर्णय पूरी मानवजाति के लिए महत्‍वपूर्ण होगा। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर कल से आरंभ हुई विकास मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक कल तक चलेगी। दो सौ से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारंपरिक भारतीय दर्शन का उल्‍लेख किया जो प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देता है। उन्‍होंने कहा कि भारत में नदियों, वृक्षों, पर्वतों और समस्‍त प्रकृति के प्रति महान आदर का भाव है। जी-20 देशों के समक्ष विकास का मॉडल रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एक सौ से अधिक सुविधावंचित आकांक्षी जिलों में लोगों के जीवन में सुधार का प्रयास किया है। ये जिले अब विकास के उत्‍प्रेरक के रूप में उभर रहे हैं। श्री मोदी ने जी-20 देशों के विकास मंत्रियों से विकास के इस मॉडल का अध्‍ययन करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि यह वर्ष 2030 का एजेंडा प्राप्‍त करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण होगा। सतत विकास लक्ष्‍यों की प्राप्ति के लिए स्‍त्री-पुरूष की समानता और महिला सशक्‍ति‍करण के महत्‍व को रेखांकित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत केवल महिला सशक्‍ति‍करण तक सीमित नहीं है, बल्कि वह महिला नीत विकास की ओर उन्‍मुख है। उन्होंने कहा कि महिलाएं विकास का एजेंडा तय कर रही हैं और वे परिवर्तन की वाहक भी हैं। उन्‍होंने महिला नीत विकास के लिए कार्य योजना अपनाने का आग्रह किया।काशी के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सदियों से ज्ञान, गहन चिंतन, विचार-विमर्श, संस्‍कृति और आध्‍यात्मिकता का केंद्र रहा है। इसके साथ ही काशी भारत की विविधता पूर्ण विरासत को रेखांकित करते हुए देश के सभी भागों के लोगों का समागम स्‍थल भी है। श्री मोदी ने जी-20 विकास एजेंडा के काशी तक पहुंचने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सरकारी अधिकारियों से कहा-शासन प्रणाली में जनता का भरोसा बढ़ाने के प्रयास करें
11 Jun 2023
नई दिल्ली:श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र में प्रथम राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार में कभी भी प्रतिभाशाली, समर्पित और दृढ़निश्चयी अधिकारियों की कमी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में सेना की विश्वसनीयता की तरह शासन प्रणाली में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को प्रयास करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सरकारी कार्यों में सेवाभाव, आम जनता में स्वामित्व की भावना, पदानुक्रम को तोड़ने और संगठन में प्रत्येक व्यक्ति के अनुभव को प्रयोग करने की आवश्यकता, जन भागीदारी, शासन प्रणाली में सुधार और नवाचार की भावना तथा अन्य बातों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम इस तरह से विकसित किए जाने चाहिए कि ये सभी पहलू सरकारी अधिकारियों में समाहित हो सके। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों में तैनाती को दंड मानने के दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, अमृत सरोवर और डिजिटल भुगतान की सफलता का श्रेय जनभागीदारी को दिया। उन्होंने कहा कि आई-जीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म प्रशिक्षण में सभी को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए लाया गया है। इस पर दस लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुका है जो यह दिखाता है कि शासन प्रणाली में शामिल लोग सीखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिभागियों को देश में प्रशिक्षण के बुनियादी ढ़ांचे में सुधार के लिए कार्रवाई योग्य सुझाव देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन नियमित अंतराल के बाद आयोजित होने चाहिए। सम्मेलन का उद्देश्य देशभर में लोकसेवकों के लिए प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इसका आयोजन क्षमता निर्माण आयोग ने किया है। सम्मेलन में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के एक हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इन संस्थानों में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, क्षेत्रीय और मंडलीय प्रशिक्षण संस्थान और शोध संस्थान शामिल हैं। इसके अलावा केन्द्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और स्थानीय शासन निकायों तथा निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी सम्मेलन में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन सरकार के सीखने और बेहतर सेवा देने के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने क्षमता निर्माण, पृथक्करण और सेवा बढ़ाने की उपयोगिता का उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि सरकार नए भारत के लिए चुनौतियों को अवसरों में बदलना जारी रखेगी।

कनाडा से भारतीय छात्रों की वापसी रोकने के फैसले पर भारत सरकार के प्रयास मददगार साबित हुए हैं
11 Jun 2023
नई दिल्ली:कनाडा सरकार के कुछ भारतीय विद्यार्थियों को वापस भेजने के फैसले पर रोक लगाने में भारत सरकार के प्रयास मददगार साबित हुए हैं। कनाडा प्रशासन के पास कथित रूप से फर्जी प्रवेश पत्र जमा कराने के आरोप में इन भारतीय विद्यार्थियों पर देश वापसी का संकट गहरा गया था। भारत ने इन विद्यार्थियों का मुद्दा कनाडा सरकार के समक्ष उठाया। सूत्रों ने बताया कि मीडिया में इन विद्यार्थियों की संख्‍या सात सौ बताई गई, जबकि इनकी वास्‍तविक संख्‍या काफी कम है। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी वर्ष 2017 से 2019 के दौरान कनाडा गए थे और कुछ ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद काम करने के लिए अनुमति हासिल की थी। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहृमण्‍यम जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री के साथ इन विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया। विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव सौरभ कुमार ने भी इस वर्ष अप्रैल में अपनी कनाडा यात्रा के दौरान इन विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के बारे में कनाडा सरकार से बात की थी। टोरंटो में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास के अधिकारी भी इन विद्यार्थियों से मिले। इनमें से ज्‍यादातर विद्यार्थी टोरंटो में ही रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि कनाडा सरकार से बार-बार आग्रह किया गया था कि इस पूरे मामले में सही और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं और इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं है। पूरे मामले में कनाडा सरकार को व्‍यवस्‍था में खामियों और तत्‍परता की कमी के बारे में भी बताया गया। इसके परिणामस्‍वरूप विद्यार्थियों का वीजा मंजूर किया गया और उन्‍हें कनाडा में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद से ही कनाडा में विभिन्‍न दलों के सांसद इन विद्यार्थियों के समर्थन में आगे आए हैं। कनाडा के प्रवासन मंत्री सीन फ्रेजिर ने संकेत दिया कि अनिश्‍चय की स्थिति का सामना कर रहे इन अंतर्राष्‍ट्रीय विद्यार्थियों की समस्‍या का तेजी से हल निकाला जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी इन विद्यार्थियों के पक्ष में सही व्‍यवहार किए जाने की बात स्‍वीकार की है। कुछ विद्यार्थियों को उनके देश वापस भेजे जाने के नोटिस पर रोक लगाने से जुडे आदेश प्राप्‍त हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि कनाडा सरकार का इन विद्यार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण स्‍वागत योग्‍य कदम है।

गृहमंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्‍ली में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की अध्यक्षता की
10 Jun 2023
नई दिल्ली:गृहमंत्री अमित शाह ने पहली जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल नई दिल्‍ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में, श्री शाह ने कहा कि बाधारहित तीर्थयात्रा और सहजता से दर्शन मोदी सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे और रेलवे स्‍टेशन से यात्रा आधार-शिविर तक सभी सुविधाएं दी जाएं। श्री शाह ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर और जम्‍मू से रात्रिकालीन विमान सेवा आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडरों और उन्हें भरे जाने की भी पूरी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए। श्री शाह ने चिकित्‍सकों का अतिरिक्‍त दल उपलब्‍ध कराने को भी कहा। गृहमंत्री ने कहा कि आपात चिकित्सा की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बिस्‍तरों का प्रबंध हो और एंबुलेंस तथा हेलीकॉप्‍टर तैनात किए जाएं। उन्‍होंने तीर्थयात्रियों को यात्रा, आवास, बिजली, पानी, संचार और स्‍वास्‍थ्‍य सहित सभी सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सभी तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले पहचान-पत्र दिए जाएंगे ताकि उनकी मौजूदगी के स्थान की सटीक जानकारी मिल सके। प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए पांच लाख रूपये और पशुधन के लिए 50 हजार रूपये का बीमा तय किया गया है। बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आसूचना ब्‍यूरो के प्रमुख तपन डेका और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद थे। 62 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 31 अगस्‍त को संपन्न होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है
9 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लैवेंडर की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के एक ट्वीट को साझा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान भी इस बारे में चर्चा की थी। श्री मोदी ने अपने मन की बात से एक क्लिप भी साझा किया जिसमें उन्होंने लैवेंडर के विषय का उल्‍लेख किया था।



ओडिसा में बालेश्‍वर रेल दुर्घटना में राहत कार्य जारी; मृतकों की संख्या दो सौ इकसठ हुई
3 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए दोपहर बाद ओडिसा में बालेश्‍वर दुर्घटना स्‍थल का दौरा करेंगे। वे कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में घायलों से मिलेंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है। रेलवे ने अपने बुलेटिन में बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 261 हो गई है और लगभग 900 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। ओडिसा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शवों की पहचान निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की गई है। पहचान के बाद कुछ शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव दुर्घटना स्‍थल पर हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और राहत कार्य जारी हैं। रेल मंत्री ने बताया कि दुर्घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाएगी। इसके अलावा रेल सुरक्षा आयुक्‍त भी स्‍वतंत्र रूप से जांच करेंगे। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। यह घटना कल शाम सात बजे हुई जब शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्‍सप्रेस बहनागा स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्‍थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्‍ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई। ओडिसा के विशेष राहत आयुक्‍त कार्यालय ने आपात नियंत्रण कक्ष नम्‍बर जारी किया है - 6782 2622 86 पर डायल करके जरूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा रेलवे ने चार हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी किए हैं - हावडा के लिए - 0332 2638 2217, खड़गपुर के लिए - 8972 0739 25, 9332 3923 39, बालेश्‍वर के लिए - 8249 5915 59, 7978 4183 22 और शालीमार के लिए - 9903 3707 46. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मृतकों के निकट परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की, साथ ही दो देशों के बीच कार्गो रेल सेवा का भी उद्घाटन किया गया
1 Jun 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड ने आज नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय बैठक की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अर्थव्‍यवस्‍था, ऊर्जा, अवसंरचना, शिक्षा और जनसंपर्क के क्षेत्रों में भारत नेपाल संबंधों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बातचीत के बाद कई महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए।नेपाल के प्रधानमंत्री आज शाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे। आज सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड भारत की चार दिन की यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंचे थे। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद श्री दहल की यह पहली विदेश यात्रा है। श्री दहल कल उज्‍जैन और इंदौर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल रेल सेवा के अंतर्गत बथनाहा स्‍टेशन से, आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर कार्गो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा से बथनाहा और विराट नगर के कस्‍टम यार्ड जुड़ जाएंगे। दोनों नेता नई दिल्‍ली से बथनाहा और विराट नगर कस्‍टम यार्ड के बीच नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन किया । पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे ने बथनाहा स्‍टेशन पर मुख्‍य समारोह का आयोजन किया है। यह परियोजना फोर्ब्‍सगंज-बथनाहा-विराट नगर रेल परियोजना का हिस्‍सा है और इसका प्रमुख भाग बिहार के अररिया जिले से होकर गुजरता है। नई रेल सेवा से दोनों देश पेट्रोलियम, अनाज, निर्माण सामग्री जैसी ढुलाई सेवा का लाभ उठाएंगे। इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापार और वाणिज्‍य को भी बढ़ावा मिलेगा।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के महीने भर चलने वाले जनसम्‍पर्क अभियान की अजमेर से शुरूआत की, कहा- एन डी ए सरकार देशवासियों की सेवा और सुशासन के लिए समर्पित
31 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। आज शाम राजस्‍थान के अजमेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने एन.डी.ए. सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के महीने भर चलने वाले जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। रैली में प्रधानमंत्री ने देशवासियों के सामने अपनी सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और वंचितों को प्राथमिकता देने कारण देश में बड़े बदलाव हुए हैं। श्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में 19 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ और सुविधाएं मिली हैं। सरकार ने पिछले तीन साल में करोड़ों घरों में नल से जल की सुविधा पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन लागू करने के बाद से देश के पूर्व सैनिकों की जेब में 65 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने छोटे किसानों की मुश्किलों को समझा और नौ साल में छह बार कृषि बजट बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए पहली बार कई पहल की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में विकास कार्यों के लिए धन की कभी कमी नहीं रही, लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था के कारण देश का विकास प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले नौ साल में सरकार को लूटने के रास्ते बंद कर दिए हैं और इसलिए देश का विकास हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने आधुनिक राजमार्गों और रेलवे पर लगभग 24 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिए गरीबों के बैंक खातों में 29 लाख करोड़ रुपए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी है। पिछले नौ साल में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए गरीबों के लिए मकान बनाने पर खर्च किए गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस दौरान केंद्र सरकार ने बेटियों और महिलाओं की हर समस्या पर ध्यान देकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की हर सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत और उनका पसीना बहाना है। भारत की जनता ही है जो कोविड के बाद देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयों पर ले गई है। श्री मोदी ने नए संसद भवन का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्‍होंने देश की भावनाओं का अपमान किया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य की सरकार ने आज तक किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि इस दशक के आने वाले सात साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। 140 करोड़ देशवासियों को परिवार का सदस्य बताते हुए प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाया कि वह राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे। इससे पहले, श्री मोदी अजमेर के निकट पुष्कर पहुंचे और वहां ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की।

जे.पी.नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों को सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण का दौर बताया है
30 may 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्षों को सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण का दौर बताया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, विश्व में भारत की स्थिति, आर्थिक सशक्तीकरण और अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुईं। श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक भी पंहुचे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा पार्टी महासचिव तरूण चुघ ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश नीतिगत ठ‍हराव से निर्णायक नीतिगत बदलाव का साक्षी रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह अत्‍यन्‍त गर्व का विषय है कि भारत लगभग दो सदी तक स्‍वयं पर शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे कर, विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री चुघ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केन्‍द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में महीने भर का लोक सम्‍पर्क अभियान शुरू करने का फैसला किया है। श्री चुघ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अजमेर से, एक जनसभा को संबोधित कर, इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। देशभर में 51 महारैलियों का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा निर्वाचन स्‍तर पर पांच सौ बैठकें आयोजित होंगी। पार्टी महासचिव ने बताया कि अभियान के दौरान अगले महीने की तीस तारीख तक छह सौ स्‍थानों पर संवाददाता सम्‍मेलनों का आयोजन होगा। चार हजार से भी अधिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है
28 may 2023
नई दिल्ली:देश को आज नया संसद भवन मि‍ल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है। नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद श्री मोदी ने नई संसद को नई नियति के साथ एक नया प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है। श्री मोदी ने कहा कि संसद का नया भवन भारत के विकास के साथ-साथ विश्व के विकास का आह्वान करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ एक इमारत नहीं है। ये आत्‍मनिर्भर भारत का प्रति‍बिंब है।

श्री मोदी ने सेंगोल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संसद भवन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, सेंगोल हमें प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह संसद भवन में पुजारियों अर्थात अधीनम के साथ प्रवेश किया और हवन किया। श्री मोदी ने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला के साथ सेंगोल स्‍थापित किया और पट्टिका का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने भवन के निर्माण में शामिल लोगों को सम्‍मानित भी किया। प्रधानमंत्री सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। श्री मोदी ने इस भवन की आधारशिला 10 दिसम्‍बर 2020 को रखी थी।

नया संसद भवन 65 हजार वर्ग मीटर में बना है। तिकोने आकार के कारण इसमें स्‍थान का अधिकतम उपयोग हुआ है। लोकसभा कक्ष में आठ सौ 88 सीटें हैं और इसकी विषय-वस्‍तु राष्‍ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित है। राज्‍यसभा कक्ष में तीन सौ 84 सीटें हैं और यह राष्‍ट्रीय पुष्‍प कमल पर आधारित है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हर नई बुनियादी ढांचा परियोजना के साथ, हर क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिल रहा है
26 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकारी व्‍यवस्‍था को वर्तमान समय के अनुसार स्‍वंय को परिवर्तित करना चाहिए। उन्‍होंने कल गुवाहाटी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 44 हजार से अधिक कर्मियों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल गुवाहाटी के वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी ने आजादी का अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। नई आधारभूत परियोजनाओं का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचे को बहुत तेज गति से लाखों करोड़ रूपये खर्च करके आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने राष्‍ट्रीय राजमार्गों, एक्‍सप्रेस वे, रेल लाइनों, बंदरगाहों और अन्‍य अधोसंरचनाओं का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक नई परियोजना के साथ हर एक क्षेत्र में रोजगार और स्‍व-रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। नव-नियुक्त कर्मियों के व्यवहार, सोच, कार्य के प्रति दृष्टिकोण और जनता पर प्रभाव के महत्व पर श्री मोदी ने कहा कि नव-नियुक्‍त कर्मचारी आम नागरिकों के लिए असम सरकार का चेहरा होंगे। प्रधानमंत्री ने युवाओं और सभी सरकारी विभागों से नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्‍य से समय की मांग के अनुरूप स्‍वंय को बदलने का आग्रह किया। उन्‍होंने सरकारी कर्मचारियों में देश के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जिम्‍मेदारी का भाव उत्‍पन्‍न करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने नव-नियुक्त कर्मियों से समर्पण के साथ आगे बढ़ने की भी सलाह दी। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी कर्मचारी नई बातों और प्रणालियों को सीखें तथा समाज और व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री ने असम डाइरेक्‍ट रिक्रूटमेंट कमीशन के माध्यम से बड़ी संख्या में पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भर्तियों के लिए असम सरकार की सराहना की और सभी नव-नियुक्‍त कर्मियों को शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने कहा कि भारत बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और इससे युवाओं को रोजगार के पर्याप्‍त अवसर मिल रहे हैं। इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीमन्‍त शंकरदेव कलाक्षेत्र से गुवाहाटी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कैंपस शिलान्यास समारोह को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। उन्‍होंने अपराध सिद्धि के लिए न्याय प्रणाली के साथ फोरेंसिक विज्ञान जांच को एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दिन असम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि अब गुवाहाटी में भी छात्र फोरेंसिक का अध्ययन कर सकेंगे। श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में विशिष्ट विश्वविद्यालय है और यह शत-प्रतिशत रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रम है। गृहमंत्री ने कहा कि जब तक वैज्ञानिक रूप से जांच नहीं की जाती है, तब तक किसी भी अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता। इसलिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण हो जाता है कि फोरेंसिक विज्ञान के विशेषज्ञों को उन सभी अपराधों के मामले में घटनास्‍थल का दौरा करना चाहिए, जिनमें छह वर्ष या उससे अधिक सजा का प्रावधान है। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की सहायता से अपराध सिद्धि के आंकड़ों में बढोतरी होगी। श्री अमित शाह ने कहा कि देश फोरेंसिक विज्ञान तथा इसकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और अगले कुछ वर्षों में काफी बडी संख्या में फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञ उपलब्‍ध होंगे। उन्‍होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान, अपराधी को दंडित करने के लिए आवश्‍यक साक्ष्‍य प्रदान कर सकता है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि युगाण्‍डा में एक संस्‍थान होने के साथ ही पूरे देश में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दस कैम्‍पस अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि गुवाहाटी स्थित कैम्‍पस काफी उपयोगी साबित होगा, क्‍योंकि इसमें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के छात्र और अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर की भी शुरुआत की। श्री शाह ने असम पुलिस सेवा सेतु इंटरएक्टिव ऐप का शुभारंभ भी किया। इस ऐप के माध्‍यम से ई-एफआईआर सहित पुलिस स्टेशनों पर गए बिना ही 26 तरह की सेवाएं ली जा सकती है। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखा जाना असम के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है और उनकी सरकार इस कैम्पस को पूरे देश में उत्‍कृष्‍टता के केन्‍द्र के तौर पर विकसित करेगी। श्री शर्मा ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान से दोष सिद्धि की दर में वृद्धि होगी और इससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा।

वर्ष 2070 तक देश के शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण : विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
25 may 2023
नई दिल्ली:विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्ष 2070 तक देश के शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अधिक सुरक्षित और टिकाऊ भविष्‍य के लिए मिलकर काम करें।

श्री सिंह ने नई दिल्ली में जॉइंट 8वें मिशन इनोवेशन मिनिस्ट्रियल एमआई-8 और 14वें क्लीन एनर्जी मिनिस्ट्रियल की वेबसाइट और लोगो की शुरूआत करने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। डॉ. जितेंद्र सिंह और ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने संयुक्त रूप से इसकी शुरूआत की।


जम्‍मू कश्‍मीर में जी-20 पर्यटन समूह की बैठक का तीसरा दिन: श्रीनगर के विभिन्‍न दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर रहे हैं प्रतिनिधि
24 may 2023
नई दिल्ली:जम्‍मू कश्‍मीर में जी-20 पर्यटन समूह की बैठक के तीसरे दिन प्रतिनिधि श्रीनगर के विभिन्‍न दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर रहे हैं। सुबह योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया। इसके बाद वे निशात के प्रसिद्ध मुगल गार्डन जायेंगे। बैठ‍क में शामिल प्रतिनिधि बाजार, शिल्‍प बाजार और अन्‍य महत्‍वपूर्ण जगहों पर भी जाएंगे।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर आधारित हैं--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
23 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है और इसके पीछे असली वजह भारतीय समुदाय है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भौगोलिक दूरी और अलग-अलग जीवन शैलियों के बावजूद योग और क्रिकेट ने दोनों देशों के लोगों को युगों युगों से जोडे रखा है। उन्‍होंने कहा है कि टेनिस और फिल्‍में भी दोनों देशों के बीच अब सेतु का काम कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि आस्‍ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी शेन वार्न के निधन पर लाखों भारतीय दुखी हुए थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत में विश्‍व का सबसे बडा प्रतिभा का भंडार है और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष भारत को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण स्‍थल का दर्जा देता है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में अगर कोई देश मजबूती से खड़ा रहा है तो वह भारत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकार्ड निर्यात किया। पिछले नौ वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लोगों के लगभग 50 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं तथा सार्वजनिक पहुंच के पूरे तंत्र में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह विश्व में स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता के मामले में भी शीर्ष पर है। श्री मोदी ने कहा कि भारत हजार वर्षों से एक जीवंत सभ्यता है और लोकतंत्र की जननी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत को आज वैश्विक सहायता बल यानी फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है। हाल ही में तुर्किये का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी आपदा की स्थिति में भारत मदद के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि ब्रिसबेन में भारत नया वाणिज्‍य दूतावास खोलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज ने कहा कि इस वर्ष उन्‍होंने जब भारत की यात्रा की तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा जुड़ाव महसूस किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कहते हुए उनकी प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने सिडनी उपनगर का नाम बदलकर लिटिल इंडिया रखने की घोषणा की।

गलत सूचनाओं और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित है अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट : अरिंदम बागची
17 may 2023
नई दिल्ली:विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी रिपोर्ट गलत सूचनाओं और त्रुटिपूर्ण समझ पर आधारित हैं। रिपोर्ट के बारे में मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफसोस है कि ऐसी रिपोर्ट गलत खबर और दोषपूर्ण समझ पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लक्षित और पक्षपातपूर्ण टिप्पणियों से ऐसी रिपोर्टों की विश्वसनीयता और भी कम हो जाती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अमरीका के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देता है और आपसी मुद्दों पर स्पष्टता से संवाद जारी रखेगा।

जल जीवन मिशन ने बारह करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति प्रदान करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
17 may 2023
नई दिल्ली:जल जीवन मिशन ने बारह करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति प्रदान करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी। इसका लक्ष्य 2024 तक गावों में हर घर को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। मिशन की घोषणा के समय ग्रामीण क्षेत्रों में केवल तीन करोड़ 23 लाख परिवारों को पाइप से जलापूर्ति की जा रही थी। जल शक्ति मंत्रालय ने बताया है कि वर्तमान में पांच राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में शत-प्रतिशत परिवारों को नल से जल आपूर्ति का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं- गोवा, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, पुदुचेरी, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह। मंत्रालय के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों की बदौलत नौ लाख से अधिक स्कूलों और नौ लाख 39 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में नल से जल आपूर्ति प्रदान की गई है।

इंदौर से भारत गौरव पर्यटन रेलगाडी श्रृंखला में इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा रेलगाडी रवाना
16 may 2023
नई दिल्ली: रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर से भारत गौरव पर्यटन रेलगाडी श्रृंखला में इंदौर-पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा रेलगाडी को रवाना किया। इसमें 458 यात्री सवार हैं।

सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए संचार साथी पोर्टल का शुभारम्‍भ किया
16 may 2023
नई दिल्ली:मोबाइल फोन उपभोक्‍ता अब एक पोर्टल के जरिये अपने खोये हुए हैंडसेट की खोज कर सकेंगें और उसे ब्‍लाक करना उनके लिये आसान होगा। केन्‍द्रीय संचार मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने आज नई दिल्‍ली में एक समारोह में नागरिक केन्द्रित पोर्टल - संचार साथी का उदघाटन किया। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग की एक पहल है।

इससे मोबाइल का इस्‍तेमाल करने वाले लोग अपने नाम से जारी कनेक्‍शनों का पता लगा सकेंगे, अनावश्‍यक कनेक्‍शन को बंद कर सकेंगें। इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में अनेक सुधार किये जा रहे हैं। इन सुधारों से दूरसंचार उद्दयोग सुदृढ और निवेश उन्‍मुखी बन गया है।



देश से कृषि और अन्‍य संबंधित उत्‍पादों का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है
13 may 2023
नई दिल्ली: देश से कृषि और अन्‍य संबंधित उत्‍पादों का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है। कृषि और परिवार कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि पिछले वर्षों में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है और इसने वैश्विक खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री तोमर कल वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे। बैठक में रूस, उज्‍बेकिस्‍तान, कजाख्‍स्‍तान, किर्गिजस्‍तान, तजाकिस्‍तान, चीन और पाकिस्‍तान ने भागीदारी की। भारत की अध्‍यक्षता में संगठन के सदस्‍य देशों ने स्‍मार्ट कृषि परियोजना को मंजूरी दी। श्री तोमर ने कहा कि भारत क‍ृषि क्षेत्र में विश्‍व में सबसे अधिक‍ रोजगार देने वाला देश है, जहां आधी से अधिक जनसंख्‍या कृषि और सहयोगी क्षेत्र में कार्यरत है। उन्‍होंने कहा कि किसानों का हित और कृषि क्षेत्र का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगभग चार हजार चार सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया
13 may 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार असमानता को दूर कर रही है। सरकार हर लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित कर रही है। श्री मोदी ने आज गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास उनकी सरकार की आस्था और प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा की दशकों से विभिन्न आवास योजनाओं के बावजूद 75 प्रतिशत आबादी के पास शौचालयों की उचित सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर केवल एक आश्रय स्थल ही नहीं है बल्कि यह आस्था का वह स्थान है जहां सपने साकार होते हैं और नई संभावनाएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाभ पहुंचाते समय धर्म या जाति नहीं देखती है और यही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आवास को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मजबूत आधार बनाया है। इससे गरीबों का सशक्तिकरण होगा और सम्मान बढ़ेगा।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में गरीबों को लगभग चार करोड़ आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत आवास महिलाओं के नाम पर हैं। यह माताओं और बेटियों को लखपति दीदी बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों को अपने जीवन की बुनियादी जरूरतों की चिंता कम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार जीवन सुगमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों पर बराबर जोर दे रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत का विकास उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और आस्‍था
12 may 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार असमानता को दूर कर रही है। सरकार हर लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित कर रही है। श्री मोदी ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास उनकी सरकार की आस्था और प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा की दशकों से विभिन्न आवास योजनाओं के बावजूद 75 प्रतिशत आबादी के पास शौचालयों की उचित सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर केवल एक आश्रय स्थल ही नहीं है बल्कि यह आस्था का वह स्थान है जहां सपने साकार होते हैं और नई संभावनाएं पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाभ पहुंचाते समय धर्म या जाति नहीं देखती है और यही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आवास को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मजबूत आधार बनाया है। इससे गरीबों का सशक्तिकरण होगा और सम्मान बढ़ेगा।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में गरीबों को लगभग चार करोड़ आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से लगभग 70 प्रतिशत आवास महिलाओं के नाम पर हैं। यह माताओं और बेटियों को लखपति दीदी बना रही हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों को अपने जीवन की बुनियादी जरूरतों की चिंता कम होती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार जीवन सुगमता और जीवन की गुणवत्ता दोनों पर बराबर जोर दे रही है।
गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो हजार 450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें नगर विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।
इन परियोजनाओं में बनासकांठा जिले में बहु ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार, अहमदाबाद में रिवर ओवरब्रिज, नरोडा जीआईडीसी में जल निकासी संग्रह नेटवर्क, मेहसाणा और अहमदाबाद में सीवेज उपचार संयंत्र, दहेगाम में सभागार, अन्य शामिल हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें जूनागढ़ जिले में बड़ी पाइपलाइन परियोजना, गांधीनगर जिले में जलापूर्ति योजनाओं का विस्तार, पुलों का निर्माण, नया जल वितरण स्टेशन, विभिन्न सड़कें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने लगभग 1950 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया और कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से बातचीत भी की।


इलेक्ट्रिोनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत प्रौदयोगिकी के क्षेत्र में एक प्रमुख देश बनेगा
11 may 2023
नई दिल्ली:इलेक्ट्रिोनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत प्रौदयोगिकी के सभी क्षेत्र में एक प्रमुख देश बनेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार, वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला में भारत को एक गंभीर प्रतिस्‍पर्धी भागीदार की दिशा में आगे बढाने पर ध्‍यान दे रही है। नई दिल्‍ली में लोक कार्य मंच की वार्षिक आम बैठक में श्री चंद्रशेखर ने बताया कि कैसे एप्‍पल, सैमसंग और सिस्‍को जैसी दुनिया की प्रमुख कंपनियां भारत का रूख कर रही हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत, वर्ष 2026-27 तक विश्‍व की तीन प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक होगा।

श्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारत की प्रौदयोगिकी का यह दशक, आई टी और आई टी ई केंद्र के रूप में भारत की छवि को बदल रहा है। उन्‍होंने कहा कि इसमें अब इंटरनेट और उपभोक्‍ता प्रौदयोगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्‍नोलॉजी समाहित हो रही है।


विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज नई दिल्‍ली में वार्ता की
9 may 2023
नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने आज नई दिल्‍ली में वार्ता की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इस्राइल के संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस बीच, श्री कोहेन ने अपने देश में सुरक्षा संबंधी हालात को देखते हुए भारत की तीन दिवसीय यात्रा में कटौती करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि वे आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात के बाद इस्राइल वापस लौट जाएंगे।

देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित होगा
8 may 2023
नई दिल्ली: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय आज देश भर के 200 से अधिक ज़िलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आयोजित करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय युवाओं को प्रासंगिक शिक्षुता प्रशिक्षण अवसर प्रदान करने के लिए कई स्थानीय व्यवसायों और संगठनों को इस शिक्षुता मेले का भाग बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली कई कंपनियों की भागीदारी का गवाह बनेगा। मेले में भाग लेने वाले संगठन एक मंच के माध्यम से, युवाओं के आजीविका के अवसरों को मजबूत करते हुए, संभावित प्रशिक्षुओं के साथ जुड़ सकते हैं और उनकी योग्यताओं के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। लोग वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर मेले के लिए पंजीकरण करा सकते हैं और मेले के निकटतम स्थान का पता लगा सकते हैं। वे उम्मीदवार जो कक्षा 5वीं से 12वीं पास हैं या जिनके पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र है या आईटीआई प्रमाणपत्र धारक हैं या डिप्लोमा धारक हैं या स्नातक हैं, वे इस शिक्षुता मेले में आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि अप्रेंटिसशिप मेला भारत के युवाओं के लिए उद्योग से जुड़ने और प्रासंगिक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण अवसरों का लाभ उठाने का एक सुनहरा अवसर है।

शिक्षुता मेले पूरे देश में हर महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित किए जाते हैं। इन मेलों में, चयनित व्यक्तियों को शिक्षुता के अवसरों की पेशकश की जाती है, जिसके दौरान उन्हें नए कौशल हासिल करने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार मासिक मानदेय मिलता है। अप्रेंटिसशिप को कौशल विकास का सबसे टिकाऊ मॉडल माना जाता है और स्किल इंडिया मिशन के तहत इसे काफी बढ़ावा मिल रहा है।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
6 may 2023
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों ने बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की है ताकि साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों का समाधान किया जा सके। संगठन के विदेश मंत्रियों की गोवा बैठक के बाद, कल संवाददाताओं से उन्‍होंने कहा कि भारत में संगठन के आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत, शंघाई सहयोग संगठन की अपनी अध्‍यक्षता के दौरान, सदस्‍य देशों को सुरक्षित बनाने को प्राथमिकता दे रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संगठन में सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान के भी प्रयास किए गए हैं।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि आतंक को शह देने के कारण, बैठक में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के आतंकरोधी विचारों को महत्व नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्‍तान की विश्‍वसनीयता उसके विदेशी भंडार से भी अधिक तेज गति से समाप्‍त हो रही है। यह पूछे जाने पर कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच वार्ता की संभावना है या नहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि आतंक को शह देने वालों के साथ आतंक पीड़ित की वार्ता नहीं हो सकती। डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि बैठक में ईरान और बेलारूस को संगठन की पूर्ण सदस्‍यता के मामले की समीक्षा भी गई।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर त्‍यागपत्र वापस लिया
5 may 2023
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से आज अपना इस्तीफा वापस ले लिया। श्री पवार ने कहा कि वह लोगों की भावनाओं की उपेक्षा नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इस्तीफा वापस लेने की मांग और वरिष्ठ नेताओं द्वारा पारित प्रस्ताव का वह सम्मान करते हैं।

श्री पवार ने मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। इससे पहले आज मुंबई में पार्टी कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्‍ताव में उनसे पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया गया। बैठक में पार्टी नेता अजीत पवार और सुप्रिया सुले शामिल थे।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एशियाई विकास बैंक से सतत विकास के लिए जलवायु वित्‍त पोषण की आवश्यकता पर बल दिया
4 may 2023
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एशियाई विकास बैंक- ए डी बी को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा है कि बैंक को सतत और सुदृढ़ क्षेत्रीय विकास के लिए परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने सियोल में एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गर्वनर की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही। सुश्री सीतारामन ने एडीबी से अनुरोध किया कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना का खुलासा करे तथा भारत जैसे मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के लिए जलवायु वित्त की रियायती व्यवस्था पर विचार करे।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सरकार की अतिसक्रिय नीतियों और सशक्तिकरण वाले विकास के कारण मौजूदा आर्थिक अनिश्चिताओं के बावजूद मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का ध्यान बुनियादी सुविधाओं के रणनीतिक और एकीकृत विकास पर केंद्रीत है और सरकार अभूतपूर्व पूंजीगत व्यय से प्रतिस्पर्धी आर्थिक वातावरण तैयार कर रही है। वित्त मंत्री ने जलवायु वित्त पोषण तथा अन्य क्षेत्रों में एशियाई विकास बैंक के प्रयासों को भारत का समर्थन जारी रखने का भरोसा दिलाया।


उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि वह तलाक मंजूर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है
1 may 2023
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि वह हर संभव प्रयासों के बावजूद विवाह टूटने के मामलों में तलाक मंजूर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी पूर्ण शक्तियों का इस्तेमाल कर सकता है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अन्य की संविधान पीठ ने व्यवस्था दी कि हिंदू विवाह अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित छह महीने की अवधि छोड़ी जा सकती है।

हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 12बी के अंतर्गत निर्धारित कानूनी बाध्यकारी अवधि की प्रतीक्षा के लिए पारिवारिक न्यायालय में मामला भेजे बिना विवाह विच्छेद के लिए शीर्ष न्यायालय की पूर्ण शक्तियों के उपयोग संबंधी याचिकाओं पर यह फैसला दिया गया। अनुच्छेद 142 शीर्ष न्यायालय को किसी भी मामले में पूरा न्याय उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक आदेश देने के लिए अधिकृत करता है।


रक्षामंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन के देशों से आतंकवाद को समर्थन और धन उपलब्‍ध कराने वालों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने का आह्वान किया
29 April 2023
नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों से आतंक के उन्मूलन और आतंकी गतिविधियों को शह देने या धन उपलब्ध कराने वालों की जवाबदेही तय करने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है। कल नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त होना या उसे समर्थन देना मानवता के प्रति अपराध है और इसका समाधान किए बिना शांति संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं के कट्टरपंथ की ओर प्रवृत्त होने को एक बड़ी सुरक्षा चुनौती और समाज की सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए बाधक बताया।

रक्षामंत्री ने कहा कि भारत, क्षेत्रीय सहयोग की एक ऐसी व्यवस्था का पक्षधर है जिसमें सभी सदस्य देशों के हितों का ध्यान रखा जाए एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो। उन्होंने कहा कि भारत, संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुसार शांति और सुरक्षा बनाए रखने में विश्वास रखता है और सदस्य देशों में विश्वास और सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

श्री राजनाथ सिंह ने प्रशिक्षण और रक्षा उपकरणों के सह-निर्माण और सह-विकास के माध्यम से सदस्य देशों की रक्षा क्षमता बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चुनौती किसी एक देश तक सीमित नहीं है, इसलिए भारत साझा हितों को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में सहयोग की भावना से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी मानवीय सहायता और आपदा राहत सहयोग में भारत अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि कोविड महामारी हो या तुर्किए में हाल का भूकंप, भारत ने सदैव वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से कार्य किया है। बैठक के अंत में, शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों ने प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और क्षेत्र को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बताया कि संगठन के सभी सदस्य देशों ने आतंक से निपटने, वंचितों की सहायता और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति व्यक्त की है। बैठक में चीन, रूस, ईरान, बेलारूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजिकिस्तान के रक्षामंत्री उपस्थित थे।

दिल्ली में कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन
27 April 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नई दिल्ली में कृषि मशीनरी प्रौद्योगिकी पर आधारित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ और ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि देश में लगभग 85 प्रतिशत छोटे किसान हैं, जिन्हें प्रौद्योगिकी और मशीनरी का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।

श्री तोमर ने कहा कि राज्यों को 2014-15 से 2022-23 तक कृषि मशीनीकरण सब-मिशन के तहत छह हजार 120 करोड़ और 85 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। समारोह में भारतीय उद्योग परिसंघ के विभिन्न पदाधिकारी सहित उपकरण निर्माता, नीति नियोजक, आपूर्तिकर्ता और उत्पाद विकास तथा डिजाइन फर्मों के हितधारक भी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार ने देश में एक हजार 570 करोड़ रुपये की लागत से 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति-2023 को भी स्‍वीकृति
26 April 2023
नई दिल्ली:सरकार ने देश में वर्तमान मेडिकल कॉलेजों के पास 15 सौ 70 करोड़ रुपये कीलागत से 157 नए सरकारीनर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है। यह निर्णय आज नई दिल्ली मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समितिकी बैठक में लिया गया। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा किप्रत्येक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सहित विश्वस्तर पर बी.एस.सी नर्सिंग की मांग बढ़ी है और नए नर्सिंग कॉलेजों के खुलने से इस मांग कोपूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये नर्सिंग कॉलेज अगले 24 महीनों में तैयार हो जाएगे।

सरकारने राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 कोभी मंजूरी दे दी है। भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा है। देशमें चिकित्सा उपकरण क्षेत्र का बाजार 2020 मेंलगभग 90 हजार करोड़ रुपये का रहने का अनुमान है औरवैश्विक बाजार में इसकी हिस्सेदारी डेढ़ प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस नीति सेचिकित्सा उपकरण क्षेत्र अगले पांच वर्षों में वर्तमान 11 अरब डॉलर से 50 अरबडॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्रीडॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस नीति से चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को और विकसितकरने में मदद मिलेगी।

छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान पहुंचाए बिना ई-कॉमर्स को भारत के विकास के इंजन के रूप में बनाएं- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
25 April 2023
नई दिल्ली:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे खुदरा विक्रेताओं को नुकसान पहुंचाए बिना ई-कॉमर्स को भारत के विकास के इंजन के रूप में बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्‍होंने आज नई दिल्ली में भारत को सक्षम बनाने वाले दूसरे चरण के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में बड़ी तकनीकी कंपनियों के दबदबे के कारण समस्या पैदा हो रही है और यह देश भर में छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि हालांकि ई-कॉमर्स भारत के केवल तीन से चार प्रतिशत खुदरा व्यापार को प्रभावित करता है, लेकिन नीति निर्माताओं को इसके बारे में सोचना होगा और इसका समाधान खोजना होगा।


भारत को विकसित देश बनाने के लिए गाँवों की सामाजिक, आर्थिक और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा: प्रधानमंत्री श्री मोदी
हमारी सरकार ने करोड़ों दीदियों को लखपति दीदी बनाया मध्यप्रदेश की नारी शक्ति बधाई की पात्र
गाँव के हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता पीएम स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश में हुआ बेहतर कार्य समावेशी विकास के लिए हर नागरिक को जुटना होगा
हम सब को समझना होगी "धरती की पुकार" डबल इंजन सरकार ने की खुशियाँ डबल
4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश म.प्र को दी 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात
7853 करोड़ की समूह जल प्रदाय योजनाओं का किया शिलान्यास ई-ग्राम स्वराज और ई-जैम एकीकृत पोर्टल का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री श्री मोदी रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए
प्रधानमंत्री की मंशानुरूप किसानों की आय दोगुना करने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हुआ पूरा : मुख्यमंत्री श्री चौहान


24 April 2023
भोपाल:प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गाँव- गरीब का जीवन आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने जो योजनाएँ बनाई हैं, उन्हें पंचायती राज संस्थाएँ प्रभावी तरीके से जमीन पर उतार रही हैं। आज मध्यप्रदेश के विकास से जुड़ी 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। यह परियोजनाएँ प्रदेशवासियों का जीवन आसान बनाने में मददगार होंगी। साथ ही रोजगार सृजन के नए अवसर भी निर्मित होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज कर बेहतरीन कार्य किया है। मध्यप्रदेश की 50 लाख से अधिक महिलाएँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्यप्रदेश की नारी शक्ति को मैं बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के इस कार्यक्रम से देश के 30 लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि जुड़े हैं। यह भारत के लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर है। हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और देश तथा लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं। "जन सेवा से राष्ट्र सेवा" ही हम सब का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ-साथ विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह की उपस्थिति में रीवा के विशेष सशस्त्र बल मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रूपये की लागत की रीवा, सतना और सीधी जिलों के लिए स्वीकृत 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित कर 2300 करोड़ रूपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए समर्पित भाव से निरंतर प्रयासरत हैं। विकसित भारत के लिए गाँवों की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था में सुधार और पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करना आवश्यक है। हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। देश में वर्ष 2014 के पहले पंचायतों के लिए मात्र 70 हजार करोड़ रूपये का वित्त आयोग का अनुदान था, जो हमारी सरकार के दौरान 2 लाख करोड़ से अधिक का हुआ है। पंचायतों को सुदृढ़ करने की दिशा में पिछले 8 साल में 30 हजार से अधिक पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। पंचायतों तक ऑप्टिकल फायबर की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए 2 लाख से अधिक गाँवों में ऑप्टिकल फायबर का जाल बिछाया गया है। स्वतंत्रता के पहले से देश में व्यवस्था का आधार रही पंचायती राज संस्थाओं पर पिछली सरकारों ने भरोसा नहीं किया। पंचायतों के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई। हमारी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया और आज परिणाम सामने हैं। पंचायतें देश के विकास की प्राण-वायु बन कर उभरी हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पंचायतों की मदद से गाँव और शहरों के बीच की खाई को कम करने की प्रयास भी निरंतर जारी है। डिजिटल माध्यम से पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। अमृत सरोवरों के निर्माण में ड्रोन से सर्वे कराने के साथ निर्माण प्रक्रिया में अद्यतन तकनीक का उपयोग किया गया है। आज लोकार्पित किया गया एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल पंचायतों को अधिक सशक्त और उनकी व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनायेगा। आधुनिक तकनीक का लाभ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में स्पष्टत: दिखाई दे रहा है। गाँवों के आबादी क्षेत्र के ड्रोन टेक्नोलॉजी से हुए सर्वे और मानचित्रीकरण से सम्पत्ति के संबंध में बनने वाली विवाद की स्थितियाँ निर्मूल हुई हैं। देश के 75 हजार गाँवों में इसका कार्य पूर्ण हो गया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश की आधी से अधिक आबादी गाँवों में रहती है। उनकी बेहतर व्यवस्था के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमारी सरकार ने वर्ष 2014 के बाद गाँवों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उज्ज्वला योजना में रसोई गैस के 10 करोड़ से अधिक कनेक्शन और गाँवों में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक आवासों का निर्माण इसका स्पष्ट प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से गाँवों के लाखों घरों में बिजली पहुँची है। जल जीवन मिशन से देश के 9 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को घर में नल से जल मिल रहा है। इनमें से 60 लाख घर मध्यप्रदेश के हैं। पिछली सरकारों ने गाँव के लोगों का देश के बैंकों पर अधिकार ही नहीं माना। गाँव के लोगों के न बैंक में खाते थे और न ही उन्हें बैंक से कोई सुविधा मिल पाती थी। हमारी सरकार ने जन-धन योजना में 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाए, पोस्ट ऑफिस का उपयोग कर गाँवों तक बैंकों की पहुँच बढ़ाई और बैंक मित्र एवं बैंक सखी के माध्यम से लोगों को बैंकों से जोड़ा। इस अभियान का प्रभाव गाँवों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। खेती-किसानी से लेकर व्यापार तक में ग्रामीणों को बैंकों की मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में करीब ढाई लाख करोड़ रूपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। इस योजना से मध्यप्रदेश के लगभग 90 लाख किसानों को 18 हजार 500 करोड़ रूपए मिले हैं। रीवा के किसानों को इस निधि से लगभग 500 करोड़ रूपए प्राप्त हुए हैं। एमएसपी बढ़ाने से गाँवों में अतिरिक्त राशि पहुँच रही है। साथ ही गाँव में रहने वाले गरीब परिवारों को कोरोना काल से मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब कल्याण की इस योजना पर भी 3 लाख करोड़ रूपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। गाँवों में हो रहे इन कार्यों से रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। गाँव के युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से संचालित मुद्रा योजना में 24 लाख करोड़ रूपये की मदद दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि धरती हमारी माँ है और माँ को मारने का हक किसी को नहीं है। खेती में बढ़ते रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के उपयोग ने धरती के लिए संकटपूर्ण स्थिति निर्मित कर दी है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों को धरती की सेहत सुधारने के लिए कृत-संकल्पित होना होगा। हम प्राकृतिक खेती अपना कर और लोगों को यह पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित कर अपना योगदान दे सकते हैं। पंचायतें प्राकृतिक खेती पर केन्द्रित जन-जागरण अभियान चलाएँ।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार से प्रदेशवासियों को हुए लाभ, पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं और रोजगार के नए अवसरों तथा किसानों, विद्यार्थियों, कारोबारियों को होने वाली सुविधा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात के 100 एपिसोड पूर्ण होने के संबंध में कहा कि मध्यप्रदेश के अनेक लोगों की उपलब्धियों का उल्लेख मन की बात में आया है। उन्होंने आगामी रविवार को मन की बात के 100वें एपिसोड से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की।

प्रदेशवासी 30 अप्रैल को मन की बात के 100वें एपिसोड से अवश्य जुड़ें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देशवासियों के दिल में बसते हैं। उनकी मन की बात, देशवासी सुनते भी हैं और आत्मसात भी करते हैं। यह सौभाग्य का विषय है कि मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा। प्रदेश के सभी पोलिंग बूथ, वार्डों और पंचायतों में मन की बात सुनने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेशवासी 30 अप्रैल को प्रात: 10.45 बजे से मन की बात कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का रीवा में सुपारी से बनने वाले खिलौना भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है। विंध्य क्षेत्र में भी रोड कनेक्टिविटी और सिंचाई क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान की आय दोगुनी करने का वचन दिया था। प्रदेश में गेहूँ, धान और सरसों का उपार्जन बढ़ा है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप किसानों की आय दोगुना करने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है। जल जीवन मिशन में ग्रामवासियों को घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ जारी हैं। विंध्य क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी के साथ नये एयरपोर्ट की सौगात भी मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण के लिए अपनी भावनाएँ व्यक्त की हैं। प्रदेशवासी पर्यावरण-संरक्षण और धरती की सेहत में सुधार के लिए संकल्पित हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को बिजली बचाने, पानी बचाने, पेड़ लगाने, प्राकृतिक खेती को अपनाने और स्वच्छता में योगदान देने का संकल्प दिलाया। केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में पधार कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्रामवासियों का उत्साह बढ़ाया है। यह इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गाँव, गरीब और किसान से निकट से जुड़े हैं। उन्होंने पंचायती राज और ग्रामीण विकास की बेहतरी के लिए निरंतर प्रेरणा दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कार्बन न्यूट्रल पंचायत, पानीयुक्त गाँव, ग्रीन पंचायत के माध्यम से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की।

एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश भर की पंचायतों के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का लघु फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय शुभारंभ किया। इस एकीकृत पोर्टल से पंचायतें सामान और सेवाओं की खरीद और उनका भुगतान डिजिटल तरीके से कर सकेंगी।

"एकम समावेशी विकास" वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के लिए समावेशी विकास थीम का भी शुभारंभ किया। लघु फिल्म से "एकम समावेशी विकास" वेबसाइट और मोबाइल एप को राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया गया। सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने "विकास की ओर साझे क़दम" अभियान का भी शुभांरभ किया। समावेशी विकास पर केन्द्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश का 1 करोड़ 25 लाखवां स्वामित्व संपत्ति कार्ड सिंगरौली जिले के ग्राम गड़हरा की श्रीमती सीता साकेत तथा श्री सूरजलाल साकेत को प्रदान किया। इसमें गाँव की आबादी भूमि और घरों के सर्वे तथा मानचित्रण के बाद भूमि स्वामियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक और अधिकार अभिलेख उपलब्ध कराए जाते हैं। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश में प्रारंभ से ही अग्रणी है। "स्वामित्व- मेरी संपत्ति मेरा हक" पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ।

2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लगभग 2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया। इनमें रीवा से इतवारी (नागपुर) व्हाया छिन्दवाड़ा, छिन्दवाड़ा से नैनपुर और नैनपुर से छिन्दवाड़ा चलने वाली ट्रेन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 535 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया।

जल जीवन मिशन की 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की लगभग 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें रीवा जिले की 2319 करोड़ 45 लाख रूपये लागत की 1411 गाँव में पानी पहुँचाने वाली रीवा बाणसागर परियोजना, रुपये 2153 करोड़ 12 लाख लागत की रीवा और सतना जिले के 295 गाँव को लाभान्वित करने वाली सतना बाणसागर-2 परियोजना जल-प्रदाय योजना, रूपये 1641 करोड़ 52 लाख रूपये लागत की 677 गाँव में पीने का पानी पहुँचाने वाली सीधी बाणसागर समूह नल-जल योजना, रूपये 951 करोड़ 18 लाख रूपये लागत की रीवा जिले के 630 गाँव को लाभान्वित करने वाली टमस समूह नल-जल योजना और रूपये 788 करोड़ 63 लाख रूपये लागत की 323 गाँव को लाभान्वित करने वाली गुलाब सागर समूह जल-प्रदाय योजना शामिल है। इन योजनाओं से 4 हजार 36 गाँव के लगभग 9 लाख 48 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।

"धरती कहे पुकार के" शीर्षक की सांस्कृतिक प्रस्तुति

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और नवाचारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होमस्टे, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना, बाणसागर परियोजना, व्हाइट टाइगर प्रोजेक्ट और कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर केंद्रित स्टाल थे। कार्यक्रम के आरंभ में "धरती कहे पुकार के" शीर्षक से सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह का साक्षी बनने के लिए देश की सभी ग्राम सभाएँ कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ी। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटील, केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, श्री जनार्दन मिश्र, श्री गणेश सिंह, श्रीमती रीति पाठक, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, विधायक, जन-प्रतिनिधि, केन्द्र, मध्यप्रदेश शासन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को मध्‍यप्रदेश में समावेशी विकास विषय के अंतर्गत 9 अभियानों का शुभारंभ करेंगे
22 April 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मध्‍यप्रदेश में राष्‍ट्रीय पंचायती राज्‍य दिवस के दौरान इस महीने की 24 तारीख को समावेशी विकास विषय के अंतर्गत 9 अभियानों का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर समावेशी विकास के मोबाइल ऐप और वेबसाइट का भी शुभारंभ करेंगे। मोबाइल ऐप जन भागीदारी के कार्यक्रमों का लेखा जोखा सुनिश्‍चित करने के उद्देश्‍य से तैयार की गई है। वेबसाइट से समावेशी विकास अभियान के अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधियों की वास्‍तविक प्रगति की जानकारी मिलेगी। वेबसाइट प्रौद्योगिकी उपकरण के जरिये अभियानों की प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने और मूल्‍यांकन तथा निगरानी करने में सरकार को सक्षम भी बनाएगी।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि युवा लोक सेवक, अमृतकाल के दौरान न्‍यू इंडिया के विकास में अंत्‍यत महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
21 April 2023
नई दिल्ली:राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर सभी लोक सेवकों को बधाई दी है। नई दिल्‍ली में आज लोक सेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के सरकारी कर्मचारियों से कोई भी फैसला लेते समय केवल देशहित को ध्‍यान में रखने का आह्वान किया। सुशासन को कुंजी बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि किसी अधिकारी की निपुणता को उसकी व्‍यक्तिगत उपलब्धियों के आधार पर नहीं, बल्कि उनके कार्य के माध्‍यम से लोगों के जीवन में आये बदलाव से आंका जाएगा। उन्‍होंने कहा कि युवा प्रशासनिक अधिकारी, अमृतकाल के दौरान न्‍यू इंडिया के विकास में अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अमृतकाल में स्‍वतंत्रता सेनानियों के स्‍वप्‍न पूरे करना सबका सामूहिक दायित्‍व है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले नौ वर्षों के दौरान उपलब्धियों की बडी छलांग लगाई है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल भुगतान में भारत प्रथम स्‍थान पर है और यहां पूरे विश्‍व के सबसे सस्‍ते मोबाइल डेटा उपलब्‍ध कराने वालों में से एक है। उन्‍होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के बावजूद भारत विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और विश्‍व का तीसरा सबसे बडा र्स्‍टाटअप इकोसिस्‍टम बना है। इस अवसर पर श्री मोदी ने लोक प्रशासन में उत्‍कृष्‍टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार प्रदान किए।

भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
19 April 2023
नई दिल्ली:भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल है। नीचे देखिए 40 स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट। उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद के अंत के बाद सभी की नजर योगी आदित्यनाथ पर है।


कर्नाटक में जारी है भाजपा का चुनाव प्रचार

इस बीच, भाजपा का चुनाव प्रचार जारी है। बुधवार को पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुर में रोड शो किया। उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र इसी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शिगगांव में सीएम बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई ने चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा, मैं यहां अपने पिता का समर्थन करने के लिए हूं। मेरी जिम्मेदारी उनका निर्वाचन क्षेत्र है। सीएम बोम्मई आज विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे

रोजगार मेले में शामिल हुए PM नरेंद्र मोदी, 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
13 April 2023
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने 71,000 कर्मियों को नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्मियों को संबोधित किया। कहा कि 70 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। आप सभी को बधाई। एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

भारत सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने की अर्थव्यवस्था है। आज का नया भारत जिस नीति और रणनीति पर चल रहा है। उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, युवाओं के सामने कई सेक्टर खुल गए हैं, जो 10 वर्ष पहले युवाओं के सामने उपलब्ध नहीं थे। स्टार्टअप हमारे सामने उदाहरण है। इसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोच और अप्रोच स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल से ज्यादा है। यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है। उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत गांव से लेकर शहरों तक रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है।'

टॉय इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर तैयार हुए

पीएम मोदी ने कहा कि आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक भारत में ही निर्मित हो रहे हैं। भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण आपके सामने है। दशकों तक भारतीय बच्चे विदेशों खिलौने से ही खेलते थे। उनकी क्वालिटी न तो अच्छी थी और ना ही भारतीय बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। उन्होंने आगे कहा, 'हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर तय किए और स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया। 3-4 साल में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के नए अवसर तैयार हुए।'

NHRC ने कहा- बंगाल में पुलिस ने हिंसा होने दी:हालात का जायजा लेने गई टीम की पुलिस से बहस हुई, पीड़ितों से मिलने नहीं दिया
10 April 2023
नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा पर NHRC ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने हिंसा होने दी, उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्‍ट‍िस नरसिम्हा रेड्डी व NHRC की 6 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगे प्री प्लांड थे और भड़काए गए थे।
टीम ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस ने उन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के साथ उन जगहों पर भी नहीं जाने दिया जहां धारा 144 नहीं लागू की गई। टीम के मुताबिक, शनिवार को रिसड़ा जाते समय पुलिस ने उन्हें झड़प वाली जगह से लगभग 3 किमी दूर श्रीरामपुर में रोक दिया। टीम का कहना है कि पुलिस को डर है कि अगर हम वहां गए तो हमें हकीकत पता चल जाएगी।

नरसिम्हा रेड्डी का आरोप- बंगाल पुलिस तानाशाह की तरह बर्ताव कर रही

रिटायर्ड चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें पीड़ितों से नहीं मिलने दिया गया। बंगाल पुलिस हमारे फोन का भी जवाब नहीं दे रही है। हमें लगता है पुलिस ने हिंसा रोकने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले में बंगाल पुलिस तानाशाह की तरह एक्ट कर रही है। वह (पुलिस) एक पार्टी के एजेंडा को प्रमोट करने में लगे हुए हैं।

फैक्ट-फाइंडिंग टीम की पुलिस से बहस हुई

शनिवार को रिसड़ा जाने से रोके जाने पर फैक्ट-फाइंडिंग टीम के सदस्यों की पुलिस से बहस हुई। टीम के सदस्यों का कहना था कि उनका इरादा स्थानीय लोगों से बात करना था और जानकारी लेकर वापस आना था।

पुलिस ने दिया कानून व्यवस्था का हवाला

वहीं पुलिस का कहना है कि 6 सदस्यीय टीम को उन अशांत इलाकों में जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती जहां धारा 144 अभी भी लागू है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो धारा 144 का उल्लंघन करते हुए उनके आसपास कई लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

भाजपा विधायक ने की थी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग

रामनवमी के दौरान हुगली में हुई हिंसा को लेकर भाजपा विधायक बिमान घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने और पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी।

कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 6,050 मामले सामने आए
7 April 2023
नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,050 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

एक्टिव मामलों की संख्या 28,303

4 अप्रैल को कोरोना वायरस के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे। भारत में संक्रमण में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट देखा गया है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। पिछले 23 घंटे में 3,329 लोग रिकवर हुए थे। वहीं, अब तक 44185858 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

दिल्ली में सामने आए 606 नए केस

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 606 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण की दर 16.98% रही। यह पिछले वर्ष अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। राजस्थानी में 26 अगस्त को 620 केस सामने आए थे। वहीं, बुधवार को 509 मामले दर्ज किए गए।

मध्यप्रदेश के पांच जिलों में 26 नए मरीज मिले

राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 25 से ज्यादा मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 744 सैंपलों की जांच में 26 केस सामने आए। इस तरह संक्रमण दर 3.4 फीसदी रही। नए केसों में 12 भोपाल, 4 इंदौर, 3 नर्मदापुरम, 3 जबलपुर, 3 सागर और 1 राजगढ़ का है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 164 है।

बीजेपी की कांग्रेस फाइल्स में कोयला घोटाले का एपिसोड:तीसरे वीडियो का टाइटल दिया- कोयले की दलाली में हाथ काला
4 April 2023
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरे दिन कांग्रेस फाइल्स का तीसरा वीडियो जारी किया है। BJP के ट्विटर हैंडल पर रिलीज किए इस वीडियो में UPA गवर्नमेंट में कोयला घोटाले के बारे में बताया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया है- 'कोयले की दलाली में काले हुए हाथ की कहानी।'

अब पढ़िए इस वीडियो में क्या-क्या बताया गया

1.2004 से 2009 के बीच कोयला खदानों के ठेके दिए गए। जब ये घोटाला सामने आया तो पूरी UPA सरकार पर कालिख पुत गई थी।
2.मनमोहन सिंह जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन उनके कार्यकाल की कम और घोटाले की ज्यादा चर्चा रही।
3.इसी बीच 100 कंपनियों को नियमों के विरुद्ध जाकर कोयला खदानों का ठेका दिया गया। बेहद सस्ती कीमतों पर और बगैर नीलामी किए, ठेके निजी कंपनियों को दिए गए।
4.इससे 1 लाख 86 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। इस दौरान कोयला मंत्रालय शिबू सोरेन और मनमोहन सिंह के पास था।

पहला वीडियो: ये तो बस झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है

तीन मिनट के पहले एपिसोड के वीडियो की शुरुआत होती है कांग्रेस का मतलब समझाने से। जिसमें लिखा है- कांग्रेस मतलब करप्शन। इस वीडियो में नैरेटर ने कांग्रेस के 70 साल के शासन के घोटालों का जिक्र किया है। इसमें कोयला घोटाला, 2G स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र है। आखिरी मिनट में नैरेटर कहता है- कांग्रेस के घोटालों की ये तो सिर्फ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है।

दूसरा वीडियो : पेंटिंग से कमाए 2 करोड़ सोनिया के इलाज में खर्च

कांग्रेस फाइल्स के दूसरे वीडियो में एमएफ हुसैन की पेंटिंग की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातें बताई गई हैं। इस पेंटिंग को यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने प्रियंका गांधी से 2 करोड़ में खरीदा था। इस वीडियो में ये भी कहा गया है कि इन पैसों का इस्तेमाल सोनिया गांधी के इलाज में किया गया। राणा ने प्रियंका गांधी को 2 करोड़ चेक से भुगतान किए थे। इस चेक की फोटो भी वीडियो में शेयर की है।

कांग्रेस ने चलाई डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड सीरीज

इससे पहले कांग्रेस ने भी अडाणी मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला था और 'हम अडाणी के हैं कौन' अभियान के तहत सवालों के कई सेट रिलीज किए थे। जिसे डेमोक्रेसी डिस्क्वालिफाइड नाम दिया गया है। इसके तहत एएम सिंघवी, जितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह गोहिल, अलका लांबा, राजीव शुक्ला वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट बोला-धर्म के साथ राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा:कहा- जब नेता दोनों को अलग कर देंगे, हेट स्पीच बंद हो जाएगी
30 March 2023
नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने हेट स्पीच मामले पर सुनवाई की। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा- 'हर रोज टीवी और सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। क्या ऐसे लोग खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते?
जिस दिन राजनीति और धर्म अलग हो जाएंगे। नेता राजनीति में धर्म का उपयोग करना बंद कर देंगे। उसी दिन नफरत फैलाने वाले भाषण भी बंद हो जाएंगे। हम अपने हालिया फैसलों में भी कह चुके हैं कि पॉलिटिक्स को राजनीति के साथ मिलाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।'
वहीं, जस्टिस बीवी नागरत्ना ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की मिसाल देते हुए कहा, 'वाजपेयी और नेहरू को याद कीजिए, जिन्हें सुनने के लिए लोग दूर-दराज से इकटठा होते थे। हम कहां जा रहे हैं?'

कोर्ट ने राज्यों के रवैये पर भी टिप्पणी की

लाइव लॉ के मुताबिक, जस्टिस केएम जोसेफ ने मामले में राज्य सरकार के रवैये पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'राज्य नपुंसक हैं। वे समय पर काम नहीं करते। जब राज्य ऐसे मसलों पर चुप्पी साध लेंगे तो फिर उनके होने का मतलब क्या है?'

हेट स्पीच पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार विफल: याचिकाकर्ता

शाहीन अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट राज्यों को कई बार हेट स्पीच पर लगाम लगाने के आदेश दे चुका है। इसके बावजूद हिंदू संगठनों की हेट स्पीच पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार विफल रही है। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील निजामुद्दीन पाशा ने कोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को एक हिंदू संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन पिछले चार महीने में 50 से अधिक रैलियां आयोजित कर चुका है।

कोर्ट के आदेश के हर उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट ध्यान नहीं दे सकता

पिछली सुनवाई में जस्टिस नागरत्ना ने कहा था कि हेट स्पीच को लेकर कोर्ट के आदेश के हर उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट ध्यान नहीं दे सकता है। अगर हर छोटी अवमानना की याचिका पर सुनवाई होने लगे तो सुप्रीम कोर्ट देश भर से हजारों याचिकाओं से भर जाएगा। सुनवाई के दौरान जस्टिस केएम जोसेफ ने इस बात पर जोर दिया कि अवमानना याचिका की सुनवाई होनी चाहिए। नफरती बयानों यानी हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। जस्टिस केएम जोसफ ने कहा- यह 21वीं सदी है। हम धर्म के नाम पर कहां आ पहुंचे हैं? हमें एक धर्मनिरपेक्ष और सहिष्णु समाज होना चाहिए, लेकिन आज घृणा का माहौल है। सामाजिक तानाबाना बिखरा जा रहा है। हमने ईश्वर को कितना छोटा कर दिया है। उसके नाम पर विवाद हो रहे हैं।

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की न्यूज चैनल्स को फटकार, नफरत को रोकना एंकर की जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच से भरे टॉक शो और रिपोर्ट टेलीकास्ट करने पर टीवी चैनलों को जमकर फटकार लगाई है। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने महीने भर पहले हुई सुनवाई में कहा कि यह एंकर की जिम्मेदारी है कि वह किसी को नफरत भरी भाषा बोलने से रोके। बेंच ने पूछा कि इस मामले में सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है?
केंद्र सरकार ने 5 साल के लंबे परामर्श के बाद सोशल मीडिया पर नफरत भरे कंटेंट रोकने के लिए एंटी हेटस्पीच कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। हेटस्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों, अन्य देशों के कानूनों और अभिव्यक्ति की आजादी के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानून का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।


राहुल का मोदी सरनेम पर कर्नाटक में बयान, सूरत में केस दर्ज; अब देशभर में चर्चा
24 March 2023
नई दिल्ली:लोकसभा से अयोग्य घोषित होने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं। उनसे पहले इनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी की सदस्यता भी समाप्त हो चुकी है। हालांकि सोनिया गांधी ने लाभ के पद के मामले में सदस्यता समाप्त होने की अधिसूचना होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य राहुल को सूरत की निचली अदालत से गुरुवार को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। इसके बाद से ही उनकी सदस्यता पर तलवार लटक रही थी। आखिर लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार दोपहर उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया।

सांसदी जाते ही जेल भेजी गई इंदिरा

आइरन लेडी के रूप में लम्बे समय तक देश की प्रधानमंत्री रही राहुल की दादी इंदिरा को 1978 में मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था। वे आपातकाल के बाद कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कर्नाटक के चिकमंगलूर से उप चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी। उनके खिलाफ इसी दौरान सरकारी अफसरों का अपमान करने और पद के दुरुपयोग के मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर सात दिन तक बहस चलने के बाद विशेषाधिकार समिति बनी। इसे एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया। समिति ने आरोपों को सही बताते हुए सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की। इस आधार पर इंदिरा की सदस्यता समाप्त कर उन्हें जेल भेज दिया गया। कांग्रेस ने इसे सियासी रूप से खूब भुनाया। ढाई साल चली जनता पार्टी सरकार आपसी तभेदों के चलते गिर गई और इंदिरा भारी बहुमत से सत्ता में लौट आई।

सोनिया ने पहले ही दे दिया इस्तीफा

साल 2006 में लाभ के पद के मामले में कांग्रेसाध्यक्ष रही राहुल की मां सोनिया गांधी की लोकसभा सदस्यता दांव पर लग गई, लेकिन अयोग्य घोषित होने से पहले ही उन्होंने रायबरेली की सांसदी छोड़ दी। दरअसल, सोनिया यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार समिति की मुखिया थी। इसे लाभ का पद माना गया। इससे सदस्यता सवालों के घेरे में आ गई तो बड़ा बवाल होने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वे रायबरेली से दुबारा जीतकर लोकसभा पहुंची।

Opinion: पीएम मोदी ने दुनिया के सामने भारतीय उदारता की मिसाल पेश की
23 February 2019
नई दिल्ली:तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिना समय गंवाए फौरन सेना और NDRF की टीमों को रवाना करने का फैसला.
भूकंप प्रभावित तुर्की को राहत और बचाव कार्यों के साथ मेडिकल सुविधाओं की मदद. संकट से जूझ रहे श्रीलंका को आर्थिक सहायता. तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान को 200 करोड़ रुपये का विकास सहायता पैकेज. पिछले साल अफगानिस्तान को खाद्यान्न संकट से निपटने के लिए 50 हज़ार टन गेहूं की खेप. नेपाल में 2015 के भूकंप आपदा के दौरान रेस्क्यू टीम भेजना. कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया के अलग-अलग देशों को टीके की भारी-भरकम खेप ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जो दुनिया में भारतीय उदारता के प्रमाण है. देश की दरियादिल छवि को और प्रखर बनाते हैं. मुश्किल में घिरे पड़ोसी देश हों या फिर दुनिया का कोई भी देश, हर जरुरतमंद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार मदद का हाथ बढ़ा कर सबसे पहले खड़ी होती है.
तुर्की में 6 फरवरी को पिछले 100 सालों के सबसे प्रलयंकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 30 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं और मरने वालों का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तुर्की के अंताक्या, उर्फा और अलेप्पो जैसे कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. चारों तरफ मलबे के ढेर पड़े हुए हैं और मलबे के इन्हीं ढेरों में भारतीय राहत दल जिंदगी की तलाश कर रहा है, जो सोमवार को आए भूकंप के बाद सबसे पहले तुर्की पहुंचा था. यूं तो इस वक्त 60 से ज्यादा देशों की रेस्क्यू और मेडिकल टीमें तुर्की के अलग – अलग शहरों में मौजूद हैं और मिशन जिंदगी को अंजाम दे रही हैं लेकिन भूकंप की तबाही के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिना समय गंवाए फौरन सेना और NDRF की टीमों को रवाना करने का फैसला किया और तुर्की में इस मिशन को नाम दिया गया “ऑपरेशन दोस्त”. भारतीय रेस्क्यू टीम सबसे पहले पहुंचने वाली टीमों में से एक है और सबसे बड़ी टीम भी है. भारत की अब तक 5 से ज्यादा टीमें तुर्की के अलग-अलग शहरों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर तुर्की की मदद के लिए “ऑपरेशन दोस्त” के तहत C-17 ग्लोबमास्टर विमानों से राहत सामग्री, 30 बिस्तरों वाला मोबाइल अस्पताल, मेडिकल सामग्री समेत संकट में राहत के लिए सभी जरूरी सामान ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचाए जा चुके हैं.
तुर्की के लिए भारत की ये मदद इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि तुर्की और भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. कई मौकों पर तुर्की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ ही खड़ा दिखा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले का तुर्की ने उस वक्त विरोध भी किया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सारी बातें भुलाकर आपदा के इस मुश्किल वक्त में तुर्की के लिए ना सिर्फ बड़ा दिल दिखाया है, बल्कि इंसानियत और मदद के सभी दरवाजे खोल दिए हैं. तभी तो भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल कहते हैं “दोस्त वही होता है जो मुश्किल वक्त में काम आता है.”
सिर्फ तुर्की ही नहीं, किसी भी देश को जब मदद की जरूरत पड़ी है, प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार संकटमोचक बनकर खड़ी हुई है, चाहे वो पाकिस्तान जैसा कट्टर विरोधी देश ही क्यों न हो. पिछले साल अगस्त के महीने में पाकिस्तान भीषण बाढ़ की आपदा से जूझ रहा था, तब भी भारत ने अनाज, खाद्यान्न और जरूरत की दूसरी चीजों से पाकिस्तान की मदद की थी. थोड़ा और पीछे चलें तो आज जिस तरह की आपदा तुर्की में आई है, ठीक उसी तरह का भूकंप 2015 में नेपाल में आया था, वहां भी मदद का सबसे पहला हाथ मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का ही बढ़ा था. भूकंप के महज 4 घंटों के अंदर भारतीय रेस्क्यू टीम नेपाल में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंच चुकी थी. अगले 24 घंटों में 10 और टीमें रेस्क्यू मिशन में जुट गईं. भारतीय रेस्क्यू टीमों ने 40 दिनों तक “ऑपरेशन मैत्री” चलाया, हज़ारों लोगों को मलबे से निकाला. घायलों के लिए मोबाइल अस्पताल, कंबल, तंबू, पैरामेडिक्स, आरओ, ऑक्सीजन रीजेनेरेटर, स्ट्रेचर, दवाइयां, बिस्तर, बर्तन, रेडिमेड भोजन, दूध, सब्जियां और दूसरी जरूरत की चीजें पहुंचाई गईं.
कोविड काल में दुनिया के बड़े देशों की भी मदद की


केंद्र ने कश्मीर में भेजी अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां
23 February 2019
नई दिल्ली/श्रीनगर। केंद्र सरकार का आकंतियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां श्रीनगर भेज दी हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सरकार सख्त कदम उठा रही है और श्रीनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार रात जेकेएलएफ के प्रमुख और अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पुलिस के गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट में धारा 35ए पर होने वाली सुनवाई के मद्देनजर हुई है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार घाटी ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां भेजी गई हैं। इनमें सीआरपीएफ की 45 कंपनियां, 35 बीएसएफ की और सशस्त्र सेना बल के अलावा आईटीबीपी की 10-10 कंपनियां शामिल हैं। घाटी में जारी सरकार की कार्रवाई से अलगाववादी घबराए हुए हैं। पिछले दिनों घाटी में जमात-ए-इस्लामी के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार के इन कदमों को जमात-ए-इस्लामी नेक्षेत्र को अनिश्चितता में डालने के लिए तैयार साजिश करार दिया है। इस कार्रवाई से महबूबा मुफ्ती भी नाखुश नजर आईं और उन्होंने ट्वीट कर इसकी आलोचना की है। उन्होंने लिखा है कि पिछले 24 घंटों में हुर्रियत नेताओं और कईं जमात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इसे समझ नहीं पा रहे हैं।
चुनाव में कांग्रेस ने माओवादियों के साथ किया था गठबंधन : जेटली
11 February 2019
रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री अस्र्ण जेटली के एक टि्वट ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोमवार को जेटली ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर सीधे नक्सलियों का समर्थन करने और शहरी नक्सलियों