|
|
|||
INTERVIEWS 8 February 2018 भोपाल नगर निगम के युवा ,उत्साही और जनप्रिय अध्यक्ष डॉ० सुरजीत सिंह चौहान से मेट्रो मिरर के प्रधान सम्पादक श्री शिव हर्ष सुहालका ने उनके निवास पर विशेष साक्षात्कार लिया ,पेश है उनसे हुई बातचीत : मेट्रोमिरर--नगर निगम की प्रमुख उपलब्धिया क्या है ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान--स्मार्ट सिटी,नर्मदा जल से पानी की समस्या से छुटकारा ,राजा भोज सेतू ,भानपुर खंती अब प्रदूषण नहीं होगा। मेट्रोमिरर-- भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने मे क्या अडचने आ रही है ,इनका समाधान केसे होगा ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- कोई भी अड़चन नहीं आ रही है , 2018 मे स्मार्ट सिटी आकार लेने लगेगी ,काम दिखेगा । मेट्रोमिरर-- स्वच्छता मे भोपाल नं॰ 1 या 2 बना रहे इसके लिए क्या रणनीति बनाई गई है ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान --कही भी कचरे के ढेर दिखाई नहीं दे इसके लिए बड़े कचरा घर बनाये है । गीला और सूखा कचरा उठाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गये है। स्थानीय एनजीओ ,डॉक्टर्स के संगठन ,नुक्कड़ नाटक और समाज के विभिन्न वर्गो का सहयोग मिल रहा है ।आशा है इस बार हम नं 1 का खिताब जीतेंगे । मेट्रोमिरर--भानपुर खंती मे आग लगने के बाद भोपाल के पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु क्या कदम उठाये गये है ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- षड्यंत्र हुआ है ,अब दोबारा कोई हादसा न हो इसके पुख्ता इंतजाम किये गये है । नगर निगम भोपाल के पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु हमेशा सजग रहता हे । मेट्रोमिरर-- अक्सर मीडिया मे नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियो मे व्याप्त भष्टाचार और काम के प्रति लापरवाही के बारे मे आता रहता है ऐसा क्यो होता है ? ईमानदारी और पारदर्शिता से सभी वर्गो का काम हो इसके लिए क्या कदम उढ़ाये गये है ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- भाजपा सरकार आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली मे काफी बदलाव किये गये है । हमेशा मुख्यमंत्री ,मेयर और कमिश्नर सभी के यही प्रयास रहते है कि ईमानदारी और पारदर्शिता से जनता के सभी काम आसानी से हो | नगर निगम समय समय पर भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करता रहा है । मेट्रोमिरर--शहर मे अतिक्रमण कि शिकायतों के निपटन काफी समय लगता है ,क्या अतिक्रमण अमले को और शसक्त बनाया जाएगा ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान--ऐसा नहीं है, हमारा अतिक्रमण अमला शसक्त है अतिक्रमण के मामले काफी होते है ,लेकिन हम कोशिश करते है कि शीघ्र निपटान किया जाये और इसमे कोई भेदभाव या पूर्वाग्रह से काम न हो | मेट्रोमिरर-- आपके बचपन ,शिक्षा और शौक़ के बारे मे बताइये ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- मैने बी॰ कॉम ॰ ,एल॰ एल ॰ बी ,पी एच डी किया है मेरी जन्म और कर्मस्थली भोपाल ही है समाज सेवा ही मेरा मुख्य शौक़ है । मेट्रोमिरर-- आप मीडिया से क्या सहयोग चाहते है ? डॉ० सुरजीत सिंह चौहान --हमारे विकास के कार्यो को जन-जन तक पहुचाने मे मीडिया का अहम रोल है। आशा है मीडिया का सहयोग हमेशा रहेगा ।
मेट्रोमिरर डॉट कॉम के प्रधान संपादक ने पीडब्ल्यूडी एवं सूचना प्रघोगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से खास बातचीत मे उनके विभागो से संबंधित विभिन्न मुददों पर सवाल किये। |