|
|
:: बिजली विभाग :: |
यहां कर सकते हैं बिजली संबंधी शिकायत
कंट्रोल रूम टोलफ्री- 18004203300, 6600000 -------------------------------
न्यू सर्विस कनेक्शन -2900400, 2581001 -------------------------------
एके खत्री (महाप्रबंधक)-2678242, 9406902218
हाईटेंशन लाइन गड़बड़ तो इन्हें बताएं
सीके पवार डीजीएम मेंटेनेंस-2678251/9406902685
बिजली चोरी की जानकारी इन्हें दें
संजय निहलानी, एज़ीएम विजिलेंस-2678225, 9406902044
अपने क्षेत्र की शिकायत इन्हें करें ---------------------------------------------------------------------------------
पीएस चौहान ,उपमहाप्रबंधक (उत्तर)- 9406902202
---------------------------------------------------------------------------------
ज़ाहिद ख़ान, उपमहाप्रबंधक (दक्षिण)- 9406902145
---------------------------------------------------------------------------------------
अमृतपाल सिंह, उपमहाप्रबंधक (पूरब)- 9425303951
----------------------------------------------------------------------------------------------------
अक्षय खरे, उपमहाप्रबंधक (पश्चिम)- 9406902167
|
बकाया बिजली बिल माफी से गरीबों के घर फिर हुए रौशन
10 July 2018
विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के शरीफ और रीवा जिले के लोहदवार निवासी संतोष सिंह के अंधेरे घरों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिल माफी योजना लागू करने से रौशनी वापस आ गई है। इनका कहना है कि बिजली बिल माफी योजना से हमारे अंधेरे घर फिर से रौशन हो गये हैं, परिवार वाले खुश हैं, बच्चे मन लगाकर पढ़ने लगे हैं। बकाया बिल के चलते घरों के बिजली कनेक्शन कट जाने से हम अँधेरे में रहने को मजबूर थे। योजना से लाभांवित इन लोगों ने अगले महीने से मिलने वाला 200 रूपये तक का बिजली बिल समय पर भरने का संकल्प लिया है।
विदिशा जिले के शरीफ का 17 हजार 559, रीवा जिले के लोहदवार निवासी संतोष सिंह का 40 हजार 834, रघुनाथ प्रसाद सेन का 24 हजार और राम स्वयंवर कोल का 36 हजार 600 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ हुआ है। संतोष सिंह ने बताया कि उनके घर में अँधेरा और पड़ोसी के घर में उजाला रहने पर बच्चे उदास हो जाते थे। बिल ज्यादा और आमदनी कम होने से बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। धीरे-धीरे बकाया बिल बढ़ता गया। संतोष सिंह ने संकल्प लिया है कि अब 200 रूपये महीना बिल की सुविधा मिल गई है, हर महीना नियमित बिजली बिल जमा करेंगे।
11 जुलाई को सभी जिलों में होंगे बिजली बिल माफी योजना के कार्यक्रम
9 July 2018
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संबल योजना प्रदेश में गरीबों का संबल बन गयी है। यह जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस योजना के अंतर्गत गरीबों के लिये मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना वरदान सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 जुलाई को सभी जिलों में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र देने और नये हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम रतलाम जिले के जावरा में आयोजित होगा। श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं जावरा से पूरे प्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन दोपहर तीन बजे से सभी जिलों में सुना जा सकेगा।
श्री चौहान आज अपने निवास से सभी संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई के बाद बिजली बिल माफी और पंजीयन की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद जहाँ-जहाँ ट्रांसफार्मर कटे हैं, वे सब एक साथ जोड़ दिये जायेंगे और एक दिन प्रकाश पर्व मनाया जायेगा।
श्री चौहान ने जिला कलेक्टरों और जन-प्रतिनिधियों से कहा कि 11 जुलाई को जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन करें और बिजली बिल माफ करने तथा पंजीयन कराने के संबंध में जो भी कठिनाईयां आती हैं, उनका तत्काल समाधान भी करें। श्री चौहान ने कहा कि 11 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के बाद स्थानीय जन-प्रतिनिधि सुविधानुसार विधानसभावार भी बिजली बिल माफी के कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। विद्युत सब स्टेशनों पर भी विद्युत अधोसंरचना और निर्माण से संबंधित कामों का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि इस योजना को अपने-अपने जिलों में नेतृत्व प्रदान करें और प्रभावी तरीके से इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि गरीबों को योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। स्थानीय कार्यक्रमों में सांसद, जन-प्रतिनिधि, नगरीय पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हों और गरीब हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवायें।इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ जन-प्रतिनिधियों का समन्वय आवश्यक है। इसके लिये पहले से प्लानिंग कर लें। बरसात को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम रखें।
श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना, बकाया बिजली बिल माफी योजना और सरल बिजली बिल योजना गरीबों के सिर से अनावश्यक आर्थिक बोझ उतारने वाली योजनायें हैं। ये गरीबी से लड़ने का सहारा देने वाली योजनाएं हैं। कोई भी पात्र गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिये। श्री चौहान ने कहा कि वे संबल योजना और बकाया बिजली बिल माफी योजना की निरंतर समीक्षा करेंगे और हर दिन कम से कम चार जिला कलेक्टरों से बात करेंगे। श्री चौहान ने बताया कि भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीबद्ध श्रमिकों का भी स्वाभाविक रूप से संबल योजना में पंजीयन मान्य किया जायेगा। उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनियों के फील्ड अमले की सराहना करते हुये कहा कि मैदानी अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, स्थानीय जन-प्रतिनिधि प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल, श्री विवेक अग्रवाल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मानसून पूर्व रखरखाव के काम को जल्दी पूरा करें : डॉ. संजय गोयल
मीटरीकृत उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के आधार पर ही देयक जारी किए जाएं
25 May 2018
भोपाल 25 मई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोयल ने कहा कि मानसून पूर्व रखरखाव के काम को जल्दी पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक ही फीडर मरम्मत के लिए बार-बार बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरों में ट्रिपिंग का स्तर न्यूनतम हो और ट्रिपिंग आने पर विद्युत आपूर्ति को तत्परता से सुचारू किया जाए। डॉ. संजय गोयल ने कहा कि सौभाग्य योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, आईपीडीएस, मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना के कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कंपनी के अभियंताओं एवं कार्मिकों से कहा कि बिजली वितरण में दक्षता एवं उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा पर विशेष ध्यान दें और हमारा प्रयास हो कि उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि के हर संभव प्रयास करें। डॉ. गोयल भोपाल रीजन के विदिशा सहित अन्य जिलों की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे।
डॉ. गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं के खराब तथा जले मीटरों को प्राथमिकता से बदला जाए और मीटरीकृत उपभोक्ता को मीटर रीडिंग के आधार पर ही देयक जारी किया जाए। डॉ. गोयल ने कहा कि फीडरवार राजस्व का विश्लेषण किया जाए तथा अधिकारियों और कार्मिकों को अपने प्रयासों में सजगता और सक्रियता लाना होगा। उन्होंने कहा कि कंज्यूमर इंडेक्सिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए और शहरी क्षेत्रों के शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के यहॉं मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाए।
बिजली से संबंधित हर जानकारी और समस्याओं के समाधान हेतु काल सेंटर स्थापित किया गया है। जहां 18002331912, 1912 एवं 0755-2551222 पर काल कर बिजली से संबंधित शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाता है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में अब आनलाइन भी बिजली से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने और उसके समाधान की व्यवस्था है।
|
|
|