एक्सक्युसिव इंटरव्यू : डॉ० सुरजीत सिंह चौहान , अध्यक्ष , नगर निगम, भोपाल 8 February 2018
भोपाल नगर निगम के युवा ,उत्साही और जनप्रिय अध्यक्ष डॉ० सुरजीत सिंह चौहान से मेट्रो मिरर के प्रधान सम्पादक श्री शिव हर्ष सुहालका ने उनके निवास पर विशेष साक्षात्कार
लिया ,पेश है उनसे हुई बातचीत :
मेट्रोमिरर--नगर निगम की प्रमुख उपलब्धिया क्या है ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान--स्मार्ट सिटी,नर्मदा जल से पानी की समस्या से छुटकारा ,राजा भोज सेतू ,भानपुर खंती अब प्रदूषण नहीं होगा।
मेट्रोमिरर-- भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने मे क्या अडचने आ रही है ,इनका समाधान केसे होगा ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- कोई भी अड़चन नहीं आ रही है , 2018 मे स्मार्ट सिटी आकार लेने लगेगी ,काम दिखेगा ।
मेट्रोमिरर-- स्वच्छता मे भोपाल नं॰ 1 या 2 बना रहे इसके लिए क्या रणनीति बनाई गई है ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान --कही भी कचरे के ढेर दिखाई नहीं दे इसके लिए बड़े कचरा घर बनाये है । गीला और सूखा कचरा उठाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गये है। स्थानीय एनजीओ
,डॉक्टर्स के संगठन ,नुक्कड़ नाटक और समाज के विभिन्न वर्गो का सहयोग मिल रहा है ।आशा है इस बार हम नं 1 का खिताब जीतेंगे ।
मेट्रोमिरर--भानपुर खंती मे आग लगने के बाद भोपाल के पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु क्या कदम उठाये गये है ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- षड्यंत्र हुआ है ,अब दोबारा कोई हादसा न हो इसके पुख्ता इंतजाम किये गये है । नगर निगम भोपाल के पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु हमेशा सजग रहता हे ।
मेट्रोमिरर-- अक्सर मीडिया मे नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियो मे व्याप्त भष्टाचार और काम के प्रति लापरवाही के बारे मे आता रहता है ऐसा क्यो होता है ? ईमानदारी और पारदर्शिता से सभी
वर्गो का काम हो इसके लिए क्या कदम उढ़ाये गये है ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- भाजपा सरकार आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली मे काफी बदलाव किये गये है । हमेशा मुख्यमंत्री ,मेयर और कमिश्नर सभी के यही प्रयास रहते है कि ईमानदारी और पारदर्शिता से जनता के सभी काम आसानी से हो |
नगर निगम समय समय पर भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करता रहा है ।
मेट्रोमिरर--शहर मे अतिक्रमण कि शिकायतों के निपटन काफी समय लगता है ,क्या अतिक्रमण अमले को और शसक्त बनाया जाएगा ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान--ऐसा नहीं है, हमारा अतिक्रमण अमला शसक्त है अतिक्रमण के मामले काफी होते है ,लेकिन हम कोशिश करते है कि शीघ्र निपटान किया जाये और इसमे कोई भेदभाव या पूर्वाग्रह
से काम न हो |
मेट्रोमिरर-- आपके बचपन ,शिक्षा और शौक़ के बारे मे बताइये ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान-- मैने बी॰ कॉम ॰ ,एल॰ एल ॰ बी ,पी एच डी किया है मेरी जन्म और कर्मस्थली भोपाल ही है समाज सेवा ही मेरा मुख्य शौक़ है ।
मेट्रोमिरर-- आप मीडिया से क्या सहयोग चाहते है ?
डॉ० सुरजीत सिंह चौहान --हमारे विकास के कार्यो को जन-जन तक पहुचाने मे मीडिया का अहम रोल है। आशा है मीडिया का सहयोग हमेशा रहेगा ।
मेट्रोमिरर डॉट कॉम के प्रधान संपादक ने पीडब्ल्यूडी एवं सूचना प्रघोगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से खास बातचीत मे उनके विभागो से संबंधित विभिन्न मुददों पर सवाल किये। मेट्रोमिरर&आपके कार्यकाल मे पाँच ऐसे प्रमुख कार्य बताइये जो आपके विभाग द्रारा किये गये ऑर जिन पर आपको गर्व हो\ कैलाश विजयवर्गीय&ने कहा 72000 हज़ार किमी सड़क मे से 40000 हज़ार किमी सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण हमारे द्रारा किया गया है। प्रदेश मे पहली बार सड़क लोड के आधार पर सड़कों का निर्माण किया गया ताकि अलग अलग यातायात क्षमता के अनुसार
सड़के बनाई जाये। पीडब्ल्यूडी विभाग के बारे मे उन्होने कहा 1 साल के बजट मे हमारे विभाग मे 3350 करोड़ रूपये खर्च किए गये जबकि पिछले 10 सालो मे काँग्रेस सरकार द्रारा सिर्फ 2900 करोड़ रूपये इस विभाग मे खर्च किए गये| पीडब्ल्यूडी मे कम स्टाफ होने के बावजूद भी हमने कार्ये किया लेकिन अगली सरकार मे हम इस विभाग मे स्टाफ बड़ायेगे
।अभी 3-4 महीने मे हम भोपाल व इंदौर को वाई -फ़ाई प्रणाली से जोड़ने जा रहे है जिसका खर्च सरकार की बजाए निजी कंपनी द्रारा उठाया जाएगा।
आईटी क्षेत्र के जरिये ई -टेड़रिंग प्रणाली से ट्रेजरी ,सेल टेक्स ,परिवहन ,एवं मंडियो को जोड़ा गया है। हमारी सरकार चाहती है कि सभी विभाग इंटरनेट के द्रारा जुड़े ताकि पूर्ण जानकारी व विश्वनीयता बनी रहे। मेट्रोमिरर& आपके द्रारा किये गये कार्य को दस मे से कितने अंक दिये जाये \ कैलाश विजयवर्गीय& 7-5 अंक ,क्योंकि अभी विकास कार्य बाकी है जो एचएम अगली सरकार मे पूरा कर देंगे । मेट्रोमिरर& ,ऐसे कोण से कार्य हे ,जो आपका सपना हो ऑर उन्हे आप पूरा करना चाहते हो \ कैलाश विजयवर्गीय& जिला मुख्यालयो को संभागीय विभागो से ऑर संभागीय मुख्यालयों को राजधानी से 4 लेन सड़क निर्माण कर जोड़ेंगे। साथ ही भोपाल व इंदौर शहर को आईटी शहर बनाएँगे
ताकि यहा के छात्रो को प्रदेश मे ही रोजगार मिले ऑर उन्हे बाहर न जाना पड़े ,साथ ही बाहरी बेरोजगार युवको के लिये प्रदेश मे ही रोजगार के द्रारा खुल जाये । मेट्रोमिरर&भाजपा सरकार द्रारा इन 4 1/2 सालो मे किये कार्यो को आप कितने अंक देना चाहोगे \ कैलाश विजयवर्गीय& सरकार द्रारा किये गये कार्यो मे मे उन्हे 98 प्रतिशत दूंगा ।वेसे तो पिछली सरकार के मुक़ाबले प्रदेश सरकार का कार्य 100 प्रतिशत है ,लेकिन अभी विकास कि दष्टि से कार्य ऑर बाकी है जो हम आगामी सरकार मे पूरा करेंगे। मेट्रोमिरर& भाजपा को जनता वापिस क्यो वोट दे \ कैलाश विजयवर्गीय& हमारी सरकार ने विकास मे जो तेजी राखी हे ,वो पिछले दस साल मे काँग्रेस नही दिखा पाई। हम आगामी सरकार मे विकास के मुददों को वापस लाएँगे ऑर हम प्रदेश को विकसित प्रदेश कि क्षेणी मे खड़ा कर देंगे ।
एम॰एन बुच से साक्षात्कार
व्रक्ष ही निशाना क्यों \
मध्यप्रदेश के रिटायर्ड चीफ सेकेट्री एवं पर्यवरणविद एम॰एन बुच की "मेट्रोमिरर डॉट कॉम " के साथ एक खास मुलाक़ात हुई जिसमे पर्यावरण के प्रति उनके विचार जाने गए ईसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण बाते भी हुई
बूच साहब का कहना हे की पर्यावरण स्वच्छ रहे इसके लिए देश के हर नागरिक का फर्ज़ बनता है की वह हर समय पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सचेत रहे ओर हमारी सुख -सूविधाओ व अवश्यकताओ के लिए पेड़ पोधों को किसी प्रकार की कोई हानी न पहुचाए हमारे
प्रश्न --------
मेट्रोमिरर& इंदौर मे पर्यावरण पर हाल मे हुई एक मीटिंग मे पेड़ो को काटे जाने के बारे मे आपके विचार क्या रहे \ बुच सा& मेरा कहना तो ये हे कि यदि कोई पेड़ ,साधारण व्यक्ति द्रारा काटा जाता हे तो उस पर कड़ी कार्यवाही कि जाती है ओर किसी बड़े अधिकारी कि अध्यक्षता मे ऐसा कुछ किया जाता है तो कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है \ मेट्रोमिरर & इस प्रकार से गैर कानूनी ढंग से हो रहे कार्यो के बारे मे आपके क्या विचार हे \ बुच सा-& सड़क निर्माण के लिए पेड़ो को निशाना क्यों बनाया जाता है \ बिल्डिंगे क्यों नहीं तोड़ी जाती है \ मेट्रोमिरर & पर्यावरण मे पेड़ो के महत्वपूर्णता के बारे मे आप क्या कहेगे \ बुच सा-& पोधों के पेड़ बनाने मे लगभग 15 से 20 सालो का समय लगता है ऑर उसे काटने मे सिर्फ 15 मिनट लगते है प्रतिदिन हजारो पेड़ काटे जाते है ,तो फिर पर्यावरण के स्वच्छ रहने कि उम्मीद क्यों कि जाती है \ मेट्रोमिरर & पेड़ो के काटने पर सजा का प्रावधान बनाए गए ,या जो नियम बनाए गए है उनके बारे मे आपकी क्या प्रतिक्रिया है \ बुच सा-& लोकतन्त्र मे नियम कानून देश के सभी नागरिकों के लिए बने है ,चाहे वह साधारण व्यक्ति हो या फिर कोई खास ही क्यों न हो ,सजा सभी के लिए बराबर होना चाहिए मेट्रोमिरर- & पेड़ो को नुकसान पाहुचाने वालों के बारे मे आप ऑर क्या कहेगे \ बुच सा-& मीने पहले ही कहा हे कि पेड़ो को काटना महापाप है ,ऑर उन्हे काटने वाला महापापी चाहे वह कलेक्टर ही क्यों न हो उसे पेड़ पर लटका देना चाहिए मेट्रोमिरर- &जनता को आप क्या संदेश देना चहेगे \ बुच सा-& यदि जनता पर्यावरण कि बर्बादी से खुश है तो कोई बात नहीं ऑर यदि जनता को हमारे पर्यावरण कि चिंता है तो उन्हे ऐसे लोगो का कठोर विरोध करना चाहिए