डीपी ज्वेलर्स ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर प्रस्तुत किया ज्वेलरी का नया कलेक्शन
08 August 2015
भोपाल| अगर आप रक्षाबंधन के लिए कुछ खास ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। डीपी ज्वेलर्स ने शहरवासियों के लिए डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन प्रस्तुत किया है। मालवीय नगर स्थित शोरूम पर फ्यूजन कलेक्शन, यलो, पोल्की, सॉलिटेयर्स, खास मेट्रो कलेक्शन, 226 कैरेट के एमरल्ड रॉयल नेकलेस के साथ ही डिटेचेबल ज्वेलरी का अलग-अलग शेप, डिजाइन व कलर में लेटेस्ट कलेक्शन संजोया गया है। डीपी ज्वेलर्स के इस नवीन शोरूम पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रोडक्ट अजवा एवं डिवाइन सोलिटेयर की आकर्षक रेंज भी उपलब्ध है। ग्राहकों काे अधिक लाभ पहंुचाने के लिए शोरूम सातों दिन खुला रहता है। इस अवसर पर डीपी ज्वेलर्स के स्टोर मैनेजर ऋषभ भंडारी ने बताया कि, शहरवासियों के लिए हमने आकर्षक कलेक्शन प्रस्तुत किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वो अपने पसंद के गहने रक्षाबंधन पर जरूर खरीद सकेंगे।
|