आदिपुरुष का ट्रेलर देख भड़के रामायण के लक्ष्मण बोले- इन चीजों के साथ खिलवाड़ मत करो
11 May 2023
भोपाल।बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग मूवी आदिपुरुष का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस शानदार ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ओम राउत की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रभास और कृति सेनन इस फिल्म में राम और सीता के अवतार में दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने इसकी तुलना रामानंद सागर के रामायण से की तो लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने आदिपुरुष फिल्म के कई सीन्स पर सवाल उठा दिए।
दरअसल सुनील लहरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आदिपुरुष के ट्रेलर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, 'मेकर्स ने जबरदस्ती इस फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाने की कोशिश की है। इसी कारण से वो जो दिखाना चाहते हैं, वो क्लियर नहीं दिख रहा है। ट्रेलर में कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। कई चीजों को जबरदस्ती फिल्म में डालने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हनुमान जी के ऊपर भगवान राम बैठे हुए हैं और तीर चलाते दिख रहे हैं। रामायण में ऐसा किसी भी जगह नहीं है, बल्कि लक्ष्मण ने ऐसा किया था, वो भी हनुमान के आग्रह करने के बाद।'
इसके आगे सुनील ने कहा 'हनुमान के कंधे पर राम जरूर बैठे होते हैं, लेकिन तीर नहीं चलाते हैं। अगर ऐसा होता तो भगवान इंद्र का रथ ही काफी होता, राम जी को भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ती, वो हनुमान संग उड़कर रावण को मार सकते थे।' इसके साथ ही सुनील आदिपुरुष के कलाकारों के कॉस्ट्यूम से भी निराश थे। उन्होंने कहा 'फिल्म में वनवास के दौरान राम, सीता और लक्ष्मण को पूरे कपड़े पहने दिखाया गया है, जबकि राम ने वनवास के दौरान सिर्फ एक भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था। इस तरह ट्रेलर में राम का रूप दिखाकर इसके चार्म को खराब किया गया है।'
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज ने किया ऐलान
6 May 2023
भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज सुबह कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी को लेकर विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रीत है।
सीएम शिवराज ने कहा कि दे केरल स्टोरी आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती है, उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। आतंकवादी के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमें जागरुक करती है।
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले ही हमने मतांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन यह फिल्म जागरुक करती है, इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। पालकों को भी देखना चाहिए और बच्चों को भी देखना चाहिए। बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।
सिनेमाघरों में दोबारा दिखेगी सुशांत राजपूत की एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, जानें किस दिन होगी रिलीज
5 May 2023
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एमएस धोनी पर बनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. दरअसल, साल 2016 में रिलीज हुई लेजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित बायोपिक 12 मई को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है. गौरतलह है कि यह महेंद्र सिंह धोनी के भूमिका को निभाने वाले स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
डिज्नी स्टार स्टूडियोज के हेड बिक्रम दुग्गल ने एक इंटरव्यू में कहा, “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी न केवल स्टार स्टूडियोज के लिए, बल्कि दुनियाभर के इंडियन्स के लिए एक ए खास फिल्म रही है, जो हमारे सबसे सफल क्रिकेट कैप्टन की प्रेरक जर्नी को दिखाती है. फिर से रिलीज का उद्देश्य देश भर में उनके फैंस को बड़े पर्दे पर क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को फिर से जीने का एक और मौका देना है, ”
गौरतलब है कि इससे पहले धोनी ने सालों पहले फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कैसे एक बार वह फिल्म की तैयारी के दौरान सुशांत पर आपा खो बैठे थे. उन्होंने कहा था, "सुशांत एक सवाल बार-बार पूछते थे और अगर उन्हें एक जैसा ही जवाब मिलता था तो वह मानते थे कि मैं ईमानदार हूं और फिर वह अगले सवाल की ओर बढ़ते थे. शुरुआत में अपने बारे में बात करना थोड़ा अजीब था. 15 मिनट के बाद आप अपने बारे में बात करते-करते ऊब जाते हैं और मुझे लगा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, मैं जा रहा हूं" .
बता दें, धोनी की बायोपिक में काम करने वाले सुशांत के लिए यह करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं. गौरतलब है कि एक्टर का निधन 14 जून, 2020 को मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर पर हुआ.
बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचे Kartik Aryan, सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख फैंस बोले- 'ये होती है दोस्ती'
2 May 2023
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे चहीते एक्टर्स में एक हैं। इन दिनों इनका इंडस्ट्री में खूब बोलबाला है। एक के बाद एक धड़ा धड़ा इन्हें कई फिल्में मिल रही हैं। इन्हें इनकी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने फैंस को बहुत प्यार करते हैं और कार्तिक इस बात को बहुत ही अच्छी तरह जानते हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने फैंस के कारण ही हैं। कार्तिक आर्यन किसी तरह का स्टारडम फ्लॉन्ट करने की बजाए अपने फैंस से बहुत ही शालीनता से मिलते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वो अपने स्टाफ के साथ भी बहुत प्यार से पेश आते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह अपने बॉडीगार्ड सचिन के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल में एक्टर हाल ही में अपने बॉडीगार्ड सचिन की शादी में पहुंचे थे। उन्हें शादी में देख हर कोई हैरान रह गया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉडीगार्ड सचिन और उनकी पत्नी सुरेखा के साथ फोटो शेयर कर दोनों को शादी की बधाई दी है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि बधाई हो! सचिन और सुरेखा, तुम दोनों की मैरिज लाइफ हैप्पी बनी रहे।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन ने इस शादी से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कार्तिक आर्यन, सचिन, सचिन की पत्नी सुरेखा सहित अन्य कई लोग नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्टर का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फोटो में कार्तिक ने बॉडीगार्ड का गला पकड़ा हुआ है।
वहीं दूसरी तस्वीर की बात करें तो कार्तिक आर्यन कपल के साथ सेल्फी ले रहे हैं। तस्वीर में सभी स्माइल कर रहे हैं। बॉडीगार्ड की शादी में पहुंचने पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ये होती है दोस्ती, कार्तिक भाई लव यू यार। वहीं कई यूजर्स लगातार कार्तिक के बॉडीगार्ड को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स कमेंट कर कार्तिक से पूछ रहे हैं कि आखिर वो शादी कब करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इससे पहले दोनों भूल भुलैया में नजर आ चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
आखिरकार हो गया खुलासा, इस दिन यहां होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई
2 May 2023
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में खूब घूम रहा है। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के डेटिंग के रूमर्स सुर्खियों में हैं। दोनों मुंबई में लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद से दोनों की अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई है। दोनों की शादी के चर्चे जोरों पर है। पिछले दिनों दोनों के रोके को लेकर खबर सामने आई थी और दोनों की सगाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सगाई की डेट सामने आ गई है। दोनों इसी महीने सगाई करने वाले हैं।
आपको याद हो तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दोनों का रोका हो चुका है। इसके बाद से फैंस इसे लेकर नए अपडेट्स का इंतजार कर रहे थे। अब उनकी सगाई को लेकर नई खबर सामने आई है, जिसमें दोनों की सगाई की डेट का खुलासा हो गया है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि परिणीति और राघव इसी महीने सगाई करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 13 मई को नई दिल्ली में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे से सगाई करेंगे। इस खबर से परिणीति के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि अब तक इसपर परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
पिछले महीने खबर आई थी कि एक निजी कार्यक्रम में दोनों का रोका हो चुका है। इसके बाद परिणीति की अंगूठी ने सबका ध्यान खींचा। फैंस का मानना था कि दोनों ने चोरी छिपे रोका कर लिया है।
वहीं खबर ये भी थी कि राघव और परणीति की शादी इस साल अक्टूबर में हो सकती है। शादी के कार्यक्रम शुरू करने से पहले दोनों अपने कामकाज खत्म कर लेना चाहते हैं। शादी को लेकर दोनों किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वे यूके में पढ़ाई कर रहे थे। ख़बरों के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ रही थीं तो वहीं राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट रहे हैं। इसी साल जनवरी में लंदन में हुए यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड्स में दोनों शामिल हुए थे।
'सिटाडेल' से लेकर 'गुड बैड मदर तक', इस हफ्ते ओटीटी पर एक्शन-कॉमेडी की मजेदार डोज
24 April 2023
नई दिल्ली.21 अप्रैल को सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। जहां दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए थिएटर्स में भाईजान की यह फिल्म हाजिर है, वहीं ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर भी इस हफ्ते कई शो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
इस हफ्ते ओटीटी पर अलग-अलग जॉनर के कंटेंट में लोगों के लिए देखने के लिए बहुत कुछ है। आइये जानते हैं कि नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और कंटेंट के तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौन से शो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
लव आफ्टर म्यूजिक
'लव आफ्टर म्यूजिक' वेब सीरीज अर्जेंटिना के रॉकस्टार फिटो पेज की लाइफ और करियर को दिखाने वाली कहानी है। अंग्रेजी भाषी यह सीरीज 26 अप्रैल से स्ट्रीम की जा सकेगी।
द गुड बैड मदर
ड्रामे और कॉमेडी के तड़के को लेते हुए बनी यह सीरीज मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग को दिखाती है। व्यूवर्स को यह वेब शो नेटफ्लिक्स पर 26 अप्रैल को देखने को मिलेगा।
द नर्स
क्राइम थ्रिलर से भरपूर नेटफ्लिक्स की यह अपकमिंग सीरीज 'द नर्स' वह स्टोरी है, जिसमें मरीजों की अप्रत्याशित रूप से मौत हो जाती है। इस सीरीज में लगातार हो रही रहस्यमयी मौतों की परतें किस तरह खुलती हैं, यह दिखाया जाएगा। यह सीरीज 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
स्वीट टूथ: सीजन 2
यह अमेरिकन फैंटसी ड्रामा है, जिसमें आधे जानवर और आधे इंसान हैं की कहानी को दिखाया गया है। यह शो हिट सीरीज का सीजन 2 है, जो कि गुरुवार 27 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।
इंडियन मैचमेकर
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज शादी के लिए अपना परफेक्ट मैच ढूंढ रहे लोगों की मदद करती है। इंडिया कल्चर को दिखाते हुए होने वाले अरेंज मैरिज के कॉन्सेप्ट को दिखाता यह रियलिटी शो भी 27 अप्रैल को शुरू हो रहा है।
सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा की चर्चित वेब सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज इसी हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होगी। शो में प्रियंका और रिचर्ड मैडन जासूस एचेंट के रोल में नजर आएंगे, जो कि 'सिटाडेल' नाम की एजेंसी के लिए काम करते हैं।
पीटर पैन एंड वेंडी
पीटर पैन एंड वेंडी' डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वह अपकमिंग अमेरिकन फैंटसी फिल्म है, जिसमें तीन अजनबियों की कहानी को दिखाया जाएगा। यह तीनों 'नेवरलैंड' नाम की मैजिकल दुनिया में जाते हैं, जहां इनकी मुलाकात कैप्टन कुक से होती है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
दसरा
30 मार्च को रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म दसरा भी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है। सुपरस्टार नवीन बाबू और कीर्ति सुरेश की यह हिट फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।
वेड
'वेड' रितेश देशमुख और जिनिलिया डीसूजा की सुपरहिट मराठी फिल्म है। मूवी में इनकी लव स्टोरी को कमाल तरीके से दिखाया गया है। जिन लोगों ने इस मूवी को थिएटर में नहीं देखा या जो व्यूवर्स इस फिल्म को दोबारा देखना चाहते हैं, वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मूवी को 28 अप्रैल को देख सकते हैं।
यू टर्न
मर्डर मिस्ट्री को दिखाती यह फिल्म अलाया एफ की तीसरी फिल्म है। मूवी में उनका किरदार राधिका बख्शी का है, जो जर्नलिस्ट है, और एक कत्ल को लेकर संदेह के घेरें में आ जाती है।
अविनाश त्रिपाठी महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
19 April 2023
भोपाल.जयपुर के प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और फिल्ममेकर अविनाश त्रिपाठी को, मुंबई के जुहू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। अविनाश को उनकी सामाजिक विषयों पर फिल्म और रचनात्मक लेखन के लिए यह प्रसिद्ध अवार्ड दिया गया। प्रसिद्ध उद्योगपति कैप्टन डॉ ए डी मानेक ने अविनाश त्रिपाठी को अवार्ड देते हुए कहा कि अविनाश आज देश के सर्वाधिक वर्सेटाइल मीडिया पर्सनालिटी है, जो पत्रकारिता ,फिल्म लेखन, गीत लेखन, फिल्म निर्माण सहित बहुत सारी विधाओं में विश्व स्तर का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक विष्णु ने अविनाश त्रिपाठी के बारे में बोलते हुए कहा कि अविनाश त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 750 लघु फिल्मों का का निर्माण और निर्देशन कर अपनी प्रतिभा को बड़ी ऊंचाई दी है। स्नेहा इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरुण राठी ने भी अविनाश त्रिपाठी की बहुआयामी प्रतिभा की बहुत प्रशंसा की। गौरतलब है कि अविनाश, जयपुर के प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य कर चुके है। अविनाश के लिखे गीत, प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर शान, कविता कृष्णमूर्ति, अनवेषा ,अभिषेक रे ,अनुपमा राग सहित बहुत सारे प्रसिद्ध कलाकार गा चुके हैं। अविनाश अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर भी है जो कलाकारों को विश्व स्तर का प्लेटफार्म प्रदान करती है। अविनाश ने हाल ही में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ एक स्क्रीन्राइटर के तौर पर अनुबंध भी किया है। महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवार्ड में अविनाश के अलावा मास्क टीवी के के मालिक संजय भट्ट, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और बिग बॉस प्रतिभागी पंडित जनार्दन, और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरुण राठी को भी यह पुरस्कार दिया गया।
करोड़ों का सेट, बड़े-बड़े सितारे, गर्दा उड़ाने को तैयार हैं ये 5 महंगी फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज
14 April 2023
नई दिल्ली. एक वक्त था जब बॉलीवुड में एक या दो ही ऐसी फिल्म बनती थी जिसका बजट 100 करोड़ रुपये या 200 करोड़ रुपये के पार जाता था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मानो इंडस्ट्री में महंगी फिल्में बनाने की होड़ सी लग गई हो. आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड में एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनका बजट 100 करोड़ के पार है.
इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और साउथ के ‘बाहुबली’ प्रभास की फिल्में भी शामिल हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों के नाम पर और साथ ही जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में-
प्रोजेक्ट के-
‘प्रोजेक्ट के’ में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, दीपिका पादुकोण और प्रभास नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है, ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी.
आदिपुरुष-
प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. VFX पर आधारित ये फिल्म काफी महंगी है. हालांकि, फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है.
जवान-
‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान एक और फिल्म में धासू एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा नजर आने वाली हैं. अटली की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का है. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने जा रही है.
टाइगर 3-
जहां एक तरफ शाहरुख खान इस साल ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ से धमाल मचाने को तैयार हैं. तो वहीं सलमान खान भी ‘टाइगर 3’ के साथ वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फिल्म इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सालार-
तेलुगू फिल्म ‘सालार’ में प्रभास, राजकुमार सुकुमारन, श्रुति हासन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है. हालांकि, ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की कोई भी बड़ी बजट फिल्म हिट नहीं हो पाई है. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है.
ऑस्कर 2023 में भारत को दो पुरस्कार मिले: फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया
13 March 2023
ऑस्कर अवॉर्ड्स में आज भारत का जलवा रहा। ऑस्कर 2023 में भारत को दो पुरस्कार मिले हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘लिफ्ट मी अप’, ‘टॉप गन मेवरिक’ से ‘होल्ड माए हैंड’, ‘एव्रीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स से दिज इज ए लाइफ और टेल इट लाइक वुमन’ से सॉन्ग ‘अप्लॉज’ को भी नॉमिनेट किया गया था।
इस सभी को कड़ी टक्कर देकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मारी है और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है। अवॉर्ड को जीतने के बाद अब मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। नाटू-नाटू गाने ने एक बार फिर देश को प्राउड फील कराया है।
आपको बता दें कि ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। लेकिन पूरा वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया। इस गाने में एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है और गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है।
भारत ने जीते दो-दो ऑस्कर
भारत को साल 2023 में पहली बार ऑस्कर मिला और एक नहीं बल्कि दो-दो अवॉर्ड देश ने अपने नाम किए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के अलावा गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस की फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह एक शॉर्ट फिल्म है। इसे बेस्ट डॉक्युमेंट्री की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। यह एक कहनी एक जानवरों और इंसानों के बॉन्ड पर आधारित है।
मुंबई के अनोखे डिजाइन फेयर सीज़न 3 का भव्य उद्घाटन
21 December 2019
मुंबई । सांसद गोपाल शेट्टी की मौजूदगी में मुंबई के आदित्य कॉलेज में बोरीवली डिजाइन फेयर सीज़न 3 का आज उद्घाटन हुआ। इस बार यह फेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसोसियशन के साथ हो रहा है। इस बार इस फेयर का तीसरा साल है। एमपी गोपाल शेट्टी के अलावा इस फेस्ट की ओपनिंग सेरेमनी के अवसर पर आर्किटेक्ट प्रेम नाथ, आर्किटेक्ट तरुण मोटा, हरिश्चन्द्र मिश्रा और गुरुनाथ दलवी भी मौजूद थे। इस फेस्ट में कल्चरल इवेंट्स, बिज़नस ऑपॉर्चुनिटिज, कॉन्फ्रेंस, वर्क शॉप, कैरियर काउंसलिंग, कंपटीशन ऐंड क्विज, डिजाइन एग्जिबिशन इत्यादि का आयोजन किया गया है।
मनीष पॉल को मिला 'मोस्ट स्टाइलिश होस्ट' का अवार्ड
21 December 2019
अभिनेता मनीष पॉल हमेशा ही अपनी बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने और पहचाने गए हैं। मनीष ने अब तक कई अनगिनत टेलीविजन शो के साथ कई अवार्ड तथा कई समारोह को होस्ट किया है। जब भी वे होस्ट करते हैं सभी दर्शको को वे रोमांचित करते हैं। उनमे यह हुनर है कि वह समां को बांध देते हैं।
होस्टिंग की बात करें तो मनीष कई गुना आगे है। जब भी किसी शो या समारोह की बात हो तो मनीष पॉल यह नाम सबसे पहले उभरकर आता है। इतना ही नहीं, वह हर साल अलग अलग अवार्ड शो में बेस्ट होस्ट से नवाजे गए हैं। मनीष जब भी किसी टीवी शो को होस्ट करते हैं तो उस शो की टीआरपी चरम पर होती है। मनीष के पंचेस और वनलाइनर कभी स्क्रिप्टेड नहीं होते। वह कई ऐसी बाते करते हैं जो किं स्क्रिप्टेड नहीं होती और दर्शको को खूब पसंद आती हैं। उनके इसी जलवे के कारण वे बच्चों से लेकर व्यस्क लोगों में भी मशहूर है और इसीलिए सभी मनीष पॉल को सुल्तान ऑफ़ द स्टेज के नाम से भी जानते हैं। मनीष पॉल की इन सब खूबियों के चलते उन्हें इस साल का "मोस्ट स्टाइलिश होस्ट" इस अवार्ड से नवाजा गया है। इस मौके पर अवार्ड स्वीकार करते हुए उन्होंने सभी दर्शकों का तथा प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
फिल्म के सेट पर कंगना का पंगा
21 December 2019
मुंबई : डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी और फॉक्स स्टार प्रोडक्शन की फिल्म पन्गा में एक्ट्रेस कंगना रानौत तैयार हैं आपसे दो दो हाथ करने के लिए। कबड्डी खेल से जुड़े खिलाडी के जीवन के पहलुओं को दिखाती ये फिल्म हर दिल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं पर इसके पहले बात करते हैं एक्ट्रेस कंगना रानौत और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी के बीच हुयी दोस्ती और मस्ती के बारे में।
फिल्म की शूटिंग और फिल्म खत्म होने तक इन दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गयी है। पर क्या आप जानते हैं कि अपने इस दोस्त की एक बात मानना डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी को महंगा पड़ गया था। दरअसल अश्विनी अपनी फिल्म के हर सीन को पहले करके बताती हैं और उसके बाद शूट करती हैं तांकि सीन करने में कोई कमी न हो। तो बस फिर क्या उन्हें सूरज उगते हुए कंगना का एक शॉट लेना था जहा उन्हें कंगना का ट्रैक के अगल बगल भागते हुए शॉट लेना था।
कंगना भी चुटकी लेने के लिए अश्विनी से जोर देने लगी कि ये सीन को खुद करके बताये। अश्विनी ने कहा कि इसकी कोई जरुरत नहीं क्योंकि कंगना खुद जानती हैं कि उन्हें किस पॉइंट तक और कैसे भागना हैं लेकिन कंगना इस बात पर अड़ी रही। और फिर क्या अंत में हार मानते हुए अश्विनी को ऐसा करना पड़ा और ब्रेथलेस होते हुए भी उन्हें अपने दोस्त को ये सीन करके दिखाना पड़ा।
खैर डायरेक्टर और एक्टर के बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री ही फिल्म को शानदार बनाती हैं। दोनों के बीच का तालमेल ही फिल्म के हर पहलू को पूरा करता हैं और कुछ ऐसा ही देखने मिलेगा जब पहली बार अश्विनी के साथ कंगना पन्गा लेंगी। फिल्म पन्गा कबड्डी खेल से जुडी एक महिला के जीवन की कहानी हैं जिसे निर्देशित किया हैं डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी और प्रोड्यूस किया हैं फॉक्स स्टार प्रोडक्शन ने।
श्रोताओं को लुभा रहा है म्यूज़िक एलबम 'क्यों हो गई जुदा'
21 December 2019
मुंबई : 12 राज्यों में सिग्नेचर विज़न द्वारा प्रमोट किए जा रहे म्यूज़िक फितूर कंपनी का एल्बम "क्यों हो गई जुदा" श्रोताओं के दिल को गुदगुदा रहा है। इसकी प्रोड्यूसर ललिता परमार हैं और डायरेक्टर हैं जितेंद्र सिंह तोमर। इस गाने को अनुराग मौर्य ने गाया है। संगीत उर्मिला वरू का है और लिखा है अनुपम मौर्य ने। गीत में दिलकश अंद़ाज़ में नज़र आ रहे हैं नील, फेलिशा (पूजा) और हितेश गिरधर। इस गाने में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। बता दें कि नील का चयन टिकटॉक पर हुई लोकप्रियता की वजह से हुआ है जबकि हितेश गिरधर इसके पहले कुछ सीरियल में नज़र आ चुके हैं।
गैंग्स ऑफ बिहार" में शामिल हुआ जगीरा
21 December 2019
भोपाल। मुंबई : जगीरा को लेकर आजतक अटकलें लगाई जाती रही थीं कि वह आखिर कहाँ उड़न छू हो गया। उसकी हैवानियत के किस्से तो गब्बर सिंह से भी डरावने थे। जगीरा कुत्तों तक को नहीं बख्शता था। दहाड़ता था-मेरा मन, मैं कुत्ता काट के खाऊं! "चाइना गेट" से निकल भागने के बाद भी वह लगातार सक्रिय रहा। 'रिफ्यूजी' के भेष में भी अड़ जाता था, अकड़ जाता था, कहता था - 'जान पे खेलेंगे हम'। किसी भी तरह की 'हवा' 'हवाएं' उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकी और वह "ज़मीन" पर "गंगाजल" छिड़कते छिड़कते जा पहुंचा "एल ओ सी कारगिल" के पार। लेकिन, 'यहां' भी उसकी 'हवस' मिटी नहीं, "अपहरण" और "गोलमाल" जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा। उसे "देशद्रोही" करार दिया गया, फिर भी, वह माना नहीं, "सन ऑफ सरदार" के गेटअप में "चेन्नई एक्सप्रेस" से दक्षिण भारत पहुंच "मोहिनी" का "सेकंड हैंड हस्बैंड" बन गया।
आखिर में अपने पुराने रूप में आकर "गैंग्स ऑफ वासेपुर" ज्वायन कर झारखंड में उत्पात् मचाने लगा। पर, यहां भी इस "बिन बुलाए बाराती" ने बाकी लोगों की नाम में दम कर दिया। इसी बीच चतुर मो० शफीक़ सैफी ने एक ऑफर लेटर दिया, आजा मेरे "गैंग्स ऑफ बिहार" में शामिल हो जा। तू भी खुश, मैं भी खुश! मामला जम गया और आज जगीरा "गैंग्स ऑफ बिहार" का कमांडर इन चीफ है।
अब शंका का समाधान। पहली बात तो आप जिसे हत्यारा, बदमाश समझ रहे हैं, वह मूलतः जगीरा नहीं, मुकेश तिवारी है और यह सैफी भी गैगस्टर नहीं एक फिल्म प्रोड्यूसर है। दोनों ही निहायत सज्जन हैं। मुकेश तिवारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली के अपने समय के सर्वश्रेष्ठ छात्र रहे हैं। पहली फिल्म "चाइना गेट" में ही जगीरा के रूप में बॉलीवुड में ही नहीं, सरहद के पार भी चर्चा में आ गए थे। ए ए ए एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर मो० शफीक़ सैफी ने एक रीयल क्राईम स्टोरी पर आधारित फिल्म शुरू की है, जिसका शीर्षक है, "गैंग्स ऑफ बिहार"। कुमार नीरज द्वारा लिखित पटकथा पर उनके ही निर्देशन में बनने जा रही इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर में मुकेश तिवारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरित्र विजय यादव की भूमिका निभायेंगे। नज़ीब खान कैमरामैन हैं और अफरोज़ खान संगीत निर्देशक। क्रिसमस तक कास्टिंग खत्म करने के बाद होली में जगीरा, सॉरी मुकेश संग जोगीरा गाकर फिल्म फ्लोर पर जायेगी।
कामसूत्र स्वीकार्य है, पर सेक्स से परहेज़ क्यों-गीतल पटेल
21 December 2019
भोपाल। मुंबई: कामुक संगीत वीडियो वेमबेम पिछले दिनों मुंबई में लॉन्च किया गया। वेमबेम एक पश्चिमी विषय पर आधारित गीत है जिसमें गीतल पटेल, प्रॉम गुर्जर, दुष्ट सनी और रेखा ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है। मेकिंग रिगियन प्रोडक्शंस के बैनर तले इस गीत का म्यूज़िक शिवांग माथुर ने दिया है और गीत लिखा है शायरा अपूर्वा ने। यह कामुक गीत शिवांग माथुर और सुभच मोहंती द्वारा गाया गया है। प्रोड्यूसर गीतल पटेल इस संगीत वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उसने कहा, "कामुकता की जानकारी होना बेहद जरूरी है। जहां हम एक तरफ यह मानते हैं कि भारत में कामसूत्र की शुरूआत हुई वहीं दूसरी तरफ यहां हम सेक्स को एक निषेध के रूप में मान रहे हैं। मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि यहां यौन संबंध बनाना कोई समस्या नहीं है।" उन्होंने वीडियो में विशेषता के बारे में आगे कहा कि यह एक साहसिक विषय है और मुझे उम्मीद नहीं है कि अन्य लोग इस बोल्ड सब्जेक्ट को पसंद करेंगे।
बॉलीवुड में अनन्या दे दस्तक देने को तैयार
17 August 2019
बॉलीवुड में अनन्या दे स्क्रीन पर अपना जादू दिखाने जा रही हैं मुंबई की रहने वाली अनन्या बॉलीवुड में हीरोइन बनना चाहती हैं। मात्र 3 साल की उम्र से वह क्लासिकल डांसर हैं और अब तक वह 300 से अधिक स्टेज शोज कर चुकी हैं।
अनन्या दे ने चार म्यूज़िक विडिओ में काम किया है। बिग मैजिक के हिंदी सीरियल "किस दिन मेरा ब्याह होवेगा", डीडी वन के शो "जब जब बहार आए" और बिंदास चैनल के लिए "ये आशिकी" जैसे शोज में भी अनन्या ने अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए हैं। साथ ही अनन्या ने कई विज्ञापन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। फिलहाल वह एक तमिल फिल्म कर रही हैं, लेकिन उनकी नजरें बॉलीवुड मूवीज पे टिकी हुई हैं।
वह कहती हैं "डांस मेरा पैशन है। तीन साल की उम्र से डांस कर रही हूं और चार साल की उम्र में पहली बार स्टेज पे परफॉर्म किया था।" एक्ट्रेस में वह किसी को फॉलो नहीं करना चाहती मगर उन्हें आलिया भट्ट बेहद पसंद हैं। वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं। अनन्या किक बॉक्सिग जानती हैं और मार्शल आर्ट्स सीखने की भी तैयारी कर रही हैं। हाल ही में की तमिल फिल्म में उन्होंने एक्शन भी किए हैं।
इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने दी सास डेनिस को जन्मदिन की बधाई, कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मदर इन लव
13 July 2019
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस से शादी के बाद लॉस एंजिलिस जाकर बस गई हैं। उन्होंने निक के परिवार को बखूबी अपना लिया है। एक अच्छी बहू की तरह प्रियंका ने अपनी सास डेनिस जोनस को उनके बर्थडे पर बधाई दी।
सास के लिए खास प्रियंका की खास पोस्ट
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सास डेनिस की फोटो शेयर की। फोटो पर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मदर इन लव। ढेर सारा प्यार मम्मा जे। ये दिन आपके लिए बेहद खास बने।'
निक ने दी मॉम को बधाई
प्रियंका की ही तरह निक ने भी मॉम के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कुछ वक्त पहले प्रियंका अपने जेठ-जेठानी जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचीं थीं। इस दौरान पूरा जोनस परिवार एक साथ नजर आया था। शादी के बाद प्रियंका और निक छुट्टियां मनाने इटली पहुंचे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी। इस फिल्म प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जायरा ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। अगर वो अपने फैसले में अडिग रहती हैं तो ये उनकी आखिरी फिल्म होगी। ये फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज होगी।
फोर्ब्स लिस्ट में शामिल अक्षय की कमाई पर तापसी ने ली चुटकी, जवाब मिला-माफ कीजिए
13 July 2019
अक्षय कुमार को फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में 33वां स्थान दिया है। वह इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर (444 करोड़ रुपए) है। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए से 68 करोड़ रुपए तक लिए। 2018 की लिस्ट में अक्षय 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।उनकी इस उपलब्धि पर तापसी ने उन्हें बधाई दी।
Total Dhamaal Box Office: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'टोटल धमाल' ने कमाए इतने करोड़
23 February 2019
मुंबई। फिल्म टोटल धमाल ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। बिना किसी हॉलीडे के इस कलेक्शन को काफी अच्छा माना जा रहा है। अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ने 16 करोड़ 50 लाख रुपए से ओपनिंग ली है। 'टोटल धमाल 'को भारत में 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 786 स्क्रीन्स मिली हैं। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है।
हालांकि इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। कहीं इसे बुरा बताया जा रहा है और कहीं इसकी तारीफ है। ऐसे में आने वाले दो दिन तय करेंगे कि फिल्म अपनी तगड़ी लागत निकाल पाएगी या नहीं। इसके सामने कोई फिल्म नहीं है लेकिन अभी भी लोग 'गली बॉय' को देख रहे हैं। 'उरी' भी अभी खासी रकम बटोर रही है। इससे खासा नुकसान होना तय है।
बता दें कि फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर लीड में हैं और साथ में अजय देवगन का खास रोल है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी और पितोबश भी यहां दिखेंगे l इतनी बड़ी स्टारकास्ट और महंगी शूटिंग ने इसकी लागत काफी बढ़ा दी है। नई 'धमाल' में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए।
इस नई फिल्म की कहानी में 50 करोड़ रुपए की बात है। टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जाकर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l इसी फिल्म में क्रिस्टल नामक एक बंदरिया भी एक्टिंग करेगी , जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रही है l क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं. उसने हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम में काम किया है
Box Office : 'मणिकर्णिका' ने फिर दिखाया दम, वीकेंड पर बढ़िया कमाया।
11 February 2019
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' ने वीकेंड शानदार कमाई से वापसी की है। शुक्रवार को केवल सवा करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म ने शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई की। तीसरा वीकेंड इसे 7.15 करोड़ रुपए दे गया है। अब कुल कमाई 91.70 करोड़ रुपए हो गई है। इससे उम्मीद जगी है कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। इसके पास चार दिन हैं। 'गली बॉय' अगले शुक्रवार रिलीज होना फिर कंगना की फिल्म कोई नहीं देखने वाला। ऐसे में सेंचुरी मुश्किल हो सकती है।
इसके तीसरे हफ्ते की कमाई शुरू हो गई है। पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते में कमाई एक तिहाई रह गई थी। पहले सात दिनों में इसने 61.15 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे सप्ताह में इसे 23.40 करोड़ रुपए मिले। बता दें कि 50 करोड़ रुपए कमाने में इस फिल्म ने 5 दिन का वक्त लिया। 75 करोड़ के आंकड़े को पार करने में इसे 10 दिन लग गए।
कंगना रनौत की फिल्म ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई की और अच्छा यह रहा कि पहले हफ्ते में इसकी कमाई एक भी दिन चार करोड़ रुपए से नीचे नहीं गई। लेकिन दूसरे हफ्ते में रकम सीधे तीन करोड़ से नीचे आ गई थी। भारत में इसे पहले हफ्ते में करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थी, अब तीसरे हफ्ते में यह संख्या काफी कम है। विदेश में स्क्रीन्स की संख्या पहले हफ्ते में 700 थी। 'मणिकर्णिका' फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जा रही है। कंगना 'मणिकर्णिका' बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ हुई l ये फिल्म दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ हुई थी l
इसे करीब 110 करोड़ के बजट में बनाया गया। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं।
फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने 'तात्या टोपे', जिशु सेनगुप्ता ने 'गंगाधर राव', डैनी ने 'गुलाम गौस खान', सुरेश ओबेरॉय ने 'पेशवा बाजीराव', वैभव तत्ववादी ने 'पूरण सिंह' और ताहेर शब्बीर ने 'संग्राम सिंह' के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार 'झलकारी बाई' का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, 'काशीबाई' बनी हैंl प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है। 'बाहुबली' के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन (बीच में छोड़कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
नया 'मुंगड़ा' पसंद नहीं आया लताजी को, 'टोटल धमाल' के गाने ने छेड़ी बहस
9 February 2019
1971 में आई फिल्म 'इंकार' का गीत 'मुंगड़ा मुंगड़ा' न जाने कितनी बार रीक्रिएट किया जा चुका है। इस बार इसे शामिल किया गया है 'टोटल धमाल' में। गाने के नए संस्करण ने कई हस्तियों को बोलने पर मजबूर कर दिया है। इनमें सबसे बड़ा नाम लता मंगेशकर का है।
लता मंगेशकर ने कुछ इस तरह अपनी बात कही है 'हमसे किसी ने नहीं पूछा कि हमें यह पसंद है या नहीं। हमारे गानों को बदलने से पहले दरअसल हमसे कोई पूछ ही नहीं रहा है।' इसी के साथ 'डेक्कन क्रॉनिकल' अखबार से उषा मंगेशकर ने भी अपने विचार रखे हैं। उषा कहती हैं 'हमारे गाने संवेदनशीलता और संभाल के साथ बनाए गए थे, उनके पीछे एक सोच होती थी। उनकी इस तरह चीर-फाड़ सही नहीं है।'
बता दें कि इस गाने को बनाने वाले राजेश रोशन ने भी माना है कि इंडस्ट्री में संगीत तैयार करने का कॉन्फिडेंस संगीतकार खो चुके हैं, उनके पास बेहद सीमित इंस्पिरेशन मौजूद हैं। 'टोटल धमाल' के निर्देशक इस बात को अलग ही दिशा में मोड़ देते हैं और खुद को भी पीड़ित बताते हैं 'हमें किसी से कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जब 'गोलमाल अगेन' के लिए 'नींद चुराई मेरी' बनाया गया तो हमसे नहीं पूछा गया था। उसके राइट्स म्यूजिक लेबल के पास थे, वे जो चाहे वो कर सकते हैं।'
बता दें कि इस नए 'मुंगड़ा' पर नाचती दिख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, वे सिर्फ इसमें यह डांस नंबर करने आई हैं। आजकल सोनाक्षी अक्सर ऐसे गानों में नजर आती हैं। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ''हैप्पी फिर भाग जाएगी में'' हेलन के हिट गाने मेरा नाम 'चिन चिन चू' को गाया भी था और परफॉर्म किया था l लगता है सोनाक्षी का हेलन कनेक्शन कुछ तगड़ा हो गया है और तभी तो उन्होंने हेलन के एक और हिट गाने पर स्पेशल डांस नंबर किया है फिल्म ''टोटल धमाल'' के लिएl साल 1971 में फिल्म इन्कार में 'मुंगड़ा' को हेलन पर फिल्माया गया था और अब इस नए सिरे से इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल के लिए इस्तेमाल किया गया हैl राज एन सिप्पी की फिल्म के हिट गाने को उषा मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी थीl ये गाना फिल्म टोटल धमाल में स्पेशल नंबर की तरह है जो हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।
इस गीत में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। कुछ देर पहले सोनाक्षी ने गीत से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस गीत के बारे में जानकारी दी थी। इससे पहले इस फिल्म का एक रीमिक्स 'पैसा ये पैसा' जारी किया जा चुका है। यह मल्टीस्टारर फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।
बता दें कि अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, बमन ईरानी और संजय मिश्रा स्टारर ये कॉमेडी फिल्म धमाल सीरीज़ का तीसरा भाग है l पहला भाग 2007 में रिलीज़ हुआ था और दूसरा 2011 में डबल धमाल के नाम सेl
Box Office : फरहान की फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' को 50 लाख भी मिले तो बड़ी बात
8 February 2019
शुक्रवार को 'द फकीर ऑफ वेनिस' रिलीज हो रही है। इसे सिनेमाघरों को मुंह देखना था 2009 में। अब यह करीब दस साल बाद रिलीज हो रही है। इसके बारे में कोई हलचल नहीं है, ना ही लोगों को इस फिल्म का नाम पता है। फरहान अख्तर जैसे कलाकार के होते हुए भी लोग इससे अनजान हैं। अन्नु कपूर की मौजूदगी की बात तो जाने ही दीजिए। इसका प्रचार भी नहीं किया गया है, ऐसे में यह समझ से परे है कि इसे रिलीज ही क्यों किया जा रहा है!
तय है कि इसके बेहद सीमित शो सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे। कई शो शायद शुरू भी नहीं हो पाएं, क्योंकि देखने वाले ही नहीं पहुंचेंगे। फरहान इसका प्रचार कर सकते थे लेकिन वे अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'गली बॉय' के प्रचार में व्यस्त हैं।
ऐसे हालात में इस फिल्म को बड़ी कमाई नहीं होगी। 50 लाख रुपए भी पहले दिन मिल जाते हैं तो बड़ी बात होगी। हफ्ताभर यह सिनेमाघरों में शायद ही टिक पाए। वीकेंड के बाद इसके शो कम किए जा सकते हैं। सामने रिलीज होने वाली अमावस के लिए यह अच्छे संकेत हैं। वैसे भी कई दिनों से कोई डरावनी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। नरगिस फाखरी इसमें हीरोइन हैं और सचिन इसके हीरो हैं।
Box Office: 'मणिकर्णिका' की हालत खराब, सिर्फ दो करोड़ पर लुढ़की कमाई
6 February 2019
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की हालत रोज कमजोर हो रही है। मंगलवार को तो इस फिल्म ने केवल दो करोड़ रुपए पांच लाख रुपए ही कमाए। ऐसे में यह फिल्म कहीं जाती नहीं दिख रही है। भले ही इसकी कुल कमाई 80.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गई हो लेकिन लागत वसूली से यह फिल्म दूर है। डिजीटल और टीवी राइट्स हटा दें तो यह फिल्म सिनेमाघरों से अपनी लागत वसूलती नहीं दिख रही है। यह भी लगभग तय है कि इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ के पार नहीं जाने वाली।
कंगना रनौत की फिल्म ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई की और अच्छा यह रहा कि पहले हफ्ते में इसकी कमाई एक भी दिन चार करोड़ रुपए से नीचे नहीं गई। लेकिन दूसरे हफ्ते में रकम सीधे तीन करोड़ से नीचे आ गई है। भारत में इसे पहले हफ्ते में करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थी, दूसरे हफ्ते में यह संख्या थोड़ी कम हुई हैं। विदेश में स्क्रीन्स की संख्या पहले हफ्ते में 700 थी। इसके सामने रिलीज हुई है फिल्म 'ठाकरे'। काफी दर्शक उसने भी खींचे हैं। 'मणिकर्णिका' फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जा रही है। कंगना 'मणिकर्णिका' बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ हुई l ये फिल्म दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ हुई थी l
इसे करीब 110 करोड़ के बजट में बनाया गया है। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं।
फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने 'तात्या टोपे', जिशु सेनगुप्ता ने 'गंगाधर राव', डैनी ने 'गुलाम गौस खान', सुरेश ओबेरॉय ने 'पेशवा बाजीराव', वैभव तत्ववादी ने 'पूरण सिंह' और ताहेर शब्बीर ने 'संग्राम सिंह' के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार 'झलकारी बाई' का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, 'काशीबाई' बनी हैंl प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है। 'बाहुबली' के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन (बीच में छोड़कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
Breakup के बाद आलिया से कभी नहीं मिले सिद्धार्थ मल्होत्रा, रिलेशनशिप पर कही ये बातें
4 February 2019
मुंबई। करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर नजर मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दिए। इस शो के दौरान करण जौहर ने सिद्धार्थ से उनके और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप पर सवाल पूछा। जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि, ब्रेकअप के बाद वे आलिया भट्ट से नहीं मिले। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि, ब्रेकअप की वजह से उनके और आलिया के रिश्ते में कोई कड़वाहट नहीं है।
आलिया और अपने रिलेशनशिप को नॉर्मल बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि, 'हमारे ब्रेकअप को काफी वक्त हो गया है। जब दो लोग अलग होने का फैसला लेते हैं तो कोई न कोई वजह जरूर होती है। उस वक्त हमारे बीच भी काफी कुछ हो रहा था। लेकिन ,जब आप उस परिस्थिति से बाहर निकालते हैं तो आप सिर्फ अच्छी यादों को ही सहेजना चाहते हैं।' सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में सिद्धार्थ ने कहा कि, 'मैंने स्टूडेंट ऑफ द इयर के समय अपना पहला शॉट आलिया के साथ ही दिया था तो हमारी दोस्ती तो काफी पहले से ही रही है।'
बता दें कि, साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2016 से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू किया था। लेकिन, साल भर के बाद ही सिद्धार्थ और आलिया भट्ट का ब्रेकअप भी हो गया।
जैकलीन और कियारा से रिलेशनशिप पर सिद्धार्थ ने कहा कि, 'जैकली काफी एनर्जी से भरी हैं। मुझे उसके साथ हैंगआउट करना अच्छा लगता है। हम दोनों के बीच 'ए जेंटलमैन' के वक्त से अच्छी बॉन्डिंग हैं। वहीं, कियार के बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि, 'कियारा और मेरे बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है काश वो सच हो।' रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। हालांकि, सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में कहा है कि वे सिंगल हैं।
Box Office : 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को पहले दिन मिली इतनी-सी कमाई
2 February 2019
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के पीछे सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर तीनों की ताकत है फिर भी यह फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं ले पाई है। देशभर में इसे 1500 स्क्रीन्स मिली हैं, जिनसे पहले दिन पांच करोड़ रुपए आने की उम्मीद थी। लेकिन इस मामले में यह फेल हुई है। पहले दिन इसे केवल 3.30 करोड़ रुपए मिले हैं।
शुक्रवार को सुबह वाले शो तो लगभग खाली ही चले थे। शाम को जरूर ये लगभग आधे भर पाए। फिल्म को कई जगह समीक्षाओं में तारीफ मिली है। इससे उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को यह कमाई काफी बढ़ेगी। वैसे बता दें कि यह फिल्म जब शुरू हुई थी तो सोनम स्टार थीं और राजकुमार राव का तब टिकट खिड़की पर कोई अस्तित्व नहीं था। अब जब यह रिलीज हुई है तो राजकुमार राव के खाते में भी 'स्त्री' की भारी सफलता है।
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' इमोशनल कहानी पर बनी फिल्म है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक-ठाक चलेगी l वैसे एक फरवरी को फिल्म अमावस भी रिलीज़ हुई है लेकिन यह इतनी बड़ी रिलीज नहीं है और इसका ज्यादा असर नहीं है।
1994 में आई ‘1942 अ लव स्टोरी’ में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला ने अपनी प्रेम कहानी बनाई थी इसी में गाना था 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'। इस बार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आहूजा तैयार हैं राजकुमार राव के साथ। इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। और साथ में जूही चावला भी मां के अहम् किरदार में हैं। ‘1942 अ लव स्टोरी’ फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और अब उनकी बहन शैली चोपड़ा धर ने बनाई है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ l पहले इसे 'सियापा लव स्टोरी' का नाम दिया गया था। यानि ऐसी प्रेम कहानी जिसमें कई बार कुछ न कुछ गड़बड़ हो ही जाती है। 'एक लड़की को ...’ में पिता -पुत्री के रिश्तों के साथ रोमांस का भी स्कोप है और इसलिए राजकुमार और सोनम की जोड़ी बनाई गई है। दोनों ने इससे पहले 'डॉली की डोली' में काम किया है।
फिल्म को लेकर उतना माहौल नहीं बन पाया। दो घंटे लंबी इस फिल्म को बनाने में 30 से 35 करोड़ रुपए की लागत आई है।
Box Office : 'मणिकर्णिका' की एक हफ्ते की दौड़ पूरी, यह है कुल कमाई
1 February 2019
'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई कर ली है। यह अच्छा है कि इसकी कमाई एक भी दिन चार करोड़ रुपए से नीचे नहीं गई। सप्ताह के आखिर दिन यानी गुरुवार को इसने 4.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। कुल कमाई 61.15 करोड़ रुपए हो गई है। पहले हफ्ते में यह फिल्म लगभग आधी लागत ही वसूल कर पाई है।
बता दें कि बुधवार को इसकी कमाई 4.50 करोड़ रुपए रही थी। इससे पहले मंगलवार को इसे 4.75 करोड़ रुपए मिले थे और मंडे को इसे 5.10 करोड़ रुपए ही हासिल हुए थे। फिल्म आने वाले हफ्ते में भी यही रफ्तार रहती है तो लागत तो निकाल ही लेगी। बता दें कि इसका दो छुट्टियों वाला वीकेंड संडे को पूरा हुआ और इन तीन दिनों में फिल्म ने ठीक-ठीक कमाई कर ली थी। भारत में इसे करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थी, दूसरे हफ्ते में यह संख्या थोड़ी कम हुई है। विदेश में स्क्रीन्स की संख्या पहले हफ्ते में 700 थी। इसके सामने रिलीज हुई है फिल्म 'ठाकरे'। काफी दर्शक उसने भी खींचे हैं। 'मणिकर्णिका' फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जा रही है। कंगना 'मणिकर्णिका' बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ हुई l ये फिल्म दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ हुई थी l
इसे करीब 110 करोड़ के बजट में बनाया गया है। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं।
फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने 'तात्या टोपे', जिशु सेनगुप्ता ने 'गंगाधर राव', डैनी ने 'गुलाम गौस खान', सुरेश ओबेरॉय ने 'पेशवा बाजीराव', वैभव तत्ववादी ने 'पूरण सिंह' और ताहेर शब्बीर ने 'संग्राम सिंह' के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार 'झलकारी बाई' का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, 'काशीबाई' बनी हैंl प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है। 'बाहुबली' के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन (बीच में छोड़कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
URI WorldWide Collection : इस वीकेंड पर 250 करोड़ से आगे होगी विक्की कौशल की फिल्म
30 January 2019
'उरी' ने भारत में 200 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई कर ली है। भारत में नेट आंकड़ा अभी 160.78 करोड़ रुपए का है। विदेश से इसे 23 करोड़ रुपए मिले हैं। इस तरह कुल 223.97 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई इसे दुनियाभर से मिली है। वीकेंड तक यह आंकड़ा 250 करोड़ रुपए से आगे होना चाहिए।
'उरी' अभी भी ऐसे कमाई कर रही है जैसे इसका पहला हफ्ता चल रहा है। पहले हफ्ते में इसने 71.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसे 62.54 करोड़ रुपए मिले थे। तीसरे हफ्ते की दौड़ जारी है। बता दें कि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से किसी ने अपनी लागत भी बाहर नहीं की है। पहले हफ्ते में खास फिल्में नहीं लगी थीं, दूसरे हफ्ते में 'उरी' के साथ 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई। अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फ्लॉप रही है। बता दें कि इस फिल्म को 35 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 7 करोड़ इसके प्रचार पर खर्च हुए। इस तरह केवल 42 करोड़ में तैयार हुई फिल्म अपनी लागत का चार गुना कमा चुकी है।
लग रहा है कि कम से कम दो हफ्ते 'उरी' सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। ऐसे में तगड़ी कमाई की उम्मीद है। 'उरी' फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। इस फिल्म में 'देवों के देव महादेव' से खासे लोकप्रिय हुए मोहित रैना भी हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। 'उरी' को औसत तीन स्टार की रेटिंग भी मिली है। विक्की कौशल की सिंगल रिलीज की बात की जाए तो यह अभी तक की उनकी सबसे बड़ी रिलीज है।
Box Office : 'मणिकर्णिका' की कमाई में मंडे को 10 करोड़ की गिरावट
29 January 2019
मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' की कमाई में मंडे को 10 करोड़ रुपए की गिरावट आई। इतनी बड़े फॉल के कारण फिल्म संकट में है। संडे को इसने 15.70 करोड़ रुपए कमाए थे, मंडे को इसे 5.10 करोड़ रुपए ही मिले। 10.60 करोड़ रुपए की कमी आना सामान्य नहीं है। चार दिन बाद भी फिल्म 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। यह जोड़ सभी भाषाओं का है। अभी इसकी कुल कमाई 47.65 करोड़ रुपए है।
बता दें कि इसका दो छुट्टियों वाला वीकेंड संडे को पूरा हुआ। इन तीन दिनों में फिल्म ने ठीक-ठीक कमाई कर ली थी। भारत में इसे करीब 3000 स्क्रीन्स मिली हैं। विदेश में स्क्रीन्स की संख्या 700 है। इसके सामने रिलीज हुई है फिल्म 'ठाकरे'। काफी दर्शक उसने भी खींचे हैं। 'मणिकर्णिका' फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झांसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जा रही है। कंगना 'मणिकर्णिका' बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ हुई l ये फिल्म दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ हुई है l
इसे करीब 110 करोड़ के बजट में बनाया गया है। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर भी हैं।
फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने 'तात्या टोपे', जिशु सेनगुप्ता ने 'गंगाधर राव', डैनी ने 'गुलाम गौस खान', सुरेश ओबेरॉय ने 'पेशवा बाजीराव', वैभव तत्ववादी ने 'पूरण सिंह' और ताहेर शब्बीर ने 'संग्राम सिंह' के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार 'झलकारी बाई' का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, 'काशीबाई' बनी हैंl प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है। 'बाहुबली' के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है। राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन (बीच में छोड़कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है।
Box Office : 'उरी' की कमाई 150 करोड़ पार, 200 करोड़ तक पहुंचने में लगेगा इतना वक्त
28 January 2019
बातें अब 200 करोड़ की हो रही हैं। 'उरी' को रिलीज हुए ढाई हफ्ते हो गए हैं, लेकिन यह फिल्म अभी भी ऐसे कमाई कर रही है जैसे इसका पहला हफ्ता चल रहा है। बीतें दो दिनों में इसने लगभग 19 करोड़ रुपए कमाए हैं। इतना तो नई फिल्म 'ठाकरे' भी नहीं जोड़ पाई। 26 जनवरी को 9.75 करोड़ रुपए कमाने वाली 'उरी' ने 27 जनवरी को 9.20 करोड़ कमाए। फिल्म की कुल कमाई 157.38 करोड़ रुपए हो गई है। आने वाले हफ्ते की कमाई में यह 180 करोड़ के करीब होगी। अगले हफ्ते में ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो इसके पास 200 करोड़ रुपए होंगे।
पहले हफ्ते में इसने 71.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसे 62.54 करोड़ रुपए मिले थे। तीसरे हफ्ते की दौड़ जारी है। बता दें कि इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से किसी ने अपनी लागत भी बाहर नहीं की है। पहले हफ्ते में खास फिल्में नहीं लगी थीं, दूसरे हफ्ते में 'उरी' के साथ 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई। अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फ्लॉप रही है। बता दें कि इस फिल्म को 35 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 7 करोड़ इसके प्रचार पर खर्च हुए। इस तरह केवल 42 करोड़ में तैयार हुई फिल्म अपनी लागत का चार गुना कमा चुकी है।
लग रहा है कि कम से कम दो हफ्ते 'उरी' सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। ऐसे में तगड़ी कमाई की उम्मीद है। 'उरी' फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। इस फिल्म में 'देवों के देव महादेव' से खासे लोकप्रिय हुए मोहित रैना भी हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। 'उरी' को औसत तीन स्टार की रेटिंग भी मिली है। विक्की कौशल की सिंगल रिलीज की बात की जाए तो यह अभी तक की उनकी सबसे बड़ी रिलीज है।
'फैंस से नाराज हुईं शिल्पा शिंदे, कहा-'जब तक जिंदा हूं ट्विटर पर कभी नहीं आउंगी
24 January 2019
मुंबई। बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने किसी कमेंट या नए शो की वजह से नहीं बल्कि अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की वजह से सुर्खियों में हैं। फैंस के साथ ही बहस के बाद शिल्पा ने अपना सोशल अकाउंट डिलीट कर दिया है। इतना ही नहीं शिल्पा ने कसम खाई हैं कि, 'जब तक जिंदा हूं अब ट्विटर पर कभी नहीं आउंगी'।
बता दें कि, शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह ट्विटर पर अपने कमेंट्स और स्टेट्स के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। हालही में उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की वजह बताते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया एक क्रूर फ्लेटफॉर्म है। निगेटिव कमेंट्स या अपने विचार व्यक्त करने को लेकर मैं कई बार ट्रोल हुई हूं, लेकिन मेरे फैंस को इस बात की जरा भी परवाह नहीं है। मैं अपने हेटर्स से थोड़ी परेशान हूं।' शिल्पा ने कहा कि, 'मुझे लगता था कि सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं, लेकिन मैं गलत थी। मुझे लगता है सोशल मीडिया मेरे लिए तो नहीं बना है। इसलिए मैंने अपना सोशल अकाउंट डिलीट कर दिया है।' शिल्पा के इस फैसले से उनके फैन्स को बड़ा धक्का लगा है।
शिल्पा ने बताया कि, 'मेरे एक फैन ने मुझे टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मैंने अपने विचार व्यक्त किए। जिसके बाद मैंने देखा कि मेरे ही फैंस मुझे समझा रहे हैं कि आप दूसरों के मैटर में क्यों पड़ते हो? मैं काफी शॉक्ड हुई। मैं जब भी कुछ शेयर करती हूं या किसी के बारे में अपने विचार लिखती हूं, तो मेरे फैंस ही मुझे समझाने आ जाते हैं। ऐसा लगता है कि मेरे फैंस ही मुझे कंट्रोल कर रहे हैं। जो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आया। बता दें कि शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया था। इस सीजन में उन्होंने टीवी अभिनेत्री हिना खान और विकास गुप्ता को पछाड़ ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से शिल्पा को अभी तक किसी शो में नहीं देखा गया है।
'इस वजह से 4:15 AM को रिलीज होगी 'ठाकरे', इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
23 January 2019
मुंबई। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म 'ठाकरे' रिलीज के लिए तैयार है। आपको बता दें कि, बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फिल्म को निर्धारित समय से पहले रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की रिलीज का टाइम 4:15 AM रखा गया। रिलीज से पहले इस फिल्म बहुत चर्चा हो चुकी है। 'ठाकरे' में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब ठाकरे का रोल निभाया है।
महाराष्ट्र् में शिवसेना पार्टी का गठन करने वाले बाल ठाकरे ने अपनी पहचान एक कद्दावर नेता की बनाई। अपने दबंग रवैये और मुखर स्वभाव के चलते बाल ठाकरे को लोगों ने काफी पसंद किया। इस वजह से लोग नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मुख्य किरदार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर साल की शुरुआत से ही काफी बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा पहली दफा हो रहा है जब किसी फिल्म को नियमित समय से पहले सुबह 4.15 बजे रिलीज किया जा रहा है।
बता दें कि, फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही लोग उत्साहित हैं और ऐसे में आज जब फिल्म रिलीज हो गई है तब इसे अच्छी ओपनिंग मिलने की संभावनाएं हैं। स्पॉटब्वाय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की रिलीज का टाइम 4:15 AM रखा गया। मुंबई के एक सिनेमा हॉल के मालिक ने बताया, 'बाल ठाकरे को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग किस्म के सवाल हैं। लोग बाल ठाकरे की कहानी देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए फिल्म को लेकर महाराष्ट्र में काफी डिमांड है। लोगों की डिमांड की वजह से फिल्म के शो टाइम में बदलाव किया गया है।
'गली बॉय' के नए गाने में रणवीर बता रहे अपनी गली के हाल
22 January 2019
बारह दिन पहले 'गली बॉय' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, अब इसके गानों के रिलीज होने के सिलसिला जारी है। अब जो नया गाना आया है उसके बोल हैं 'मेरी गली में'। इसमें रणवीर अपनी गली का हाल सुनाते दिख रहे हैं। इस गाने में उन्हें हिप-हॉप करते देखा जा सकता है। इसे जोया अख्तर ने बढ़िया फिल्माया है। रणवीर सिंह कमाल का नाचे हैं।
इसका ट्रेलर पहले रिलीज हुए टीजर की कहानी को ही आगे बढ़ा रहा था। इसमें आलिया को बात करते देखा जा सकता है और रणवीर को गाते। इससे पता चलता है कि रणवीर फिल्म में एक कार ड्रायवर के बेटे का रोल कर रहे हैं और अपने सपने के पीछे भाग रहे हैं।
ट्रेलर में फिल्म के लगभग हर किरदार को दिखाया गया है। रणवीर यहां भी हिप-हॉप करते नजर आ रहे हैं। आलिया के तेवर कुछ अलग ही हैं।
काफी पहले 'गली बॉय' का पहला पोस्टर दर्शकों के लिए रिलीज किया गया था। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर 'गली बॉय' के पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में रणवीर सिंह का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन कुछ देर बाद रणवीर सिंह ने दूसरा पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें दोनों ही स्टार्स के फेस साफ नजर आ रहे थे।
गली बॉय के पोस्टर पर लिखा है ये
इस नए पोस्टर में रणवीर सिंह ने ब्लू कलर का हुड पहन रखा है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'अपना भी टाइम आएगा।' इस फिल्म के जरिए पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बड़े परदे पर एक साथ दिखाई देंगे। दोनों के ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले फैंस ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री सिर्फ टीवी एड में देखी है, जो लोगो को बेहद पसंद आई।
फरवरी में आएगी 'गली बॉय'
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। हालही में जो रणवीर सिंह ने पोस्टर शेयर किया है उस पोस्टर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का न्यू लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस पोस्टर में दोनों एक साथ बैठे कान में हेडफोन लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में आलिया भट्ट मुस्लिम लड़की के लुक में नजर आ रही हैं, वहीं रणवीर सिंह अपने पुराने अंदाज में काफी कूल लग रहे हैं।
Box Office : 'उरी' ने मार दी सेंचुरी, 100 करोड़ कमाने में लगे केवल 10 दिन
21 January 2019
उरी' की कमाई सौ करोड़ के आंकड़ें को पार गई है। केवल दस दिन में इस छोटे बजट की फिल्म ने यह कमाल कर दिखाया है। इसी के साथ इसने अपनी लागत से दोगुना रकम जेब में कर ली है। 42 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म की कुल कमाई 108 करोड़ रुपए हो गई है। बीते वीकेंड पर इसने 38 करोड़ रुपए कमाए। सबसे ज्यादा धन संडे को आया, कल इसने 17.06 रुपए कमाए।
यह लगभग 35 करोड़ रुपए में बनी, इसमें प्रचार के 7 करोड़ रुपए जोड़ लें तो कुल लागत 42 करोड़ रुपए हो जाती है। चार दिन में लागत बाहर कर 'उरी' 2019 की पहली हिट बन गई थी। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से किसी ने अपनी लागत भी बाहर नहीं की है। पहले हफ्ते में खास फिल्में नहीं लगी थीं, दूसरे हफ्ते में 'उरी' के साथ 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' रिलीज हुई। अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फ्लॉप रही है।
कम से कम दो हफ्ते 'उरी' सिनेमाघरों में टिकी रहेगी। 'मणिकर्णिका' के आने के बाद ही इसकी विदाई संभव है। ऐसे में तगड़ी कमाई की उम्मीद है। 'उरी' फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। रिलीज से पहले ही जबरदस्त तारीफ इस मिल रही थी क्योंकि इसे पत्रकारों को दिखाया गया था और सभी इसकी तारीफ कर रहे थे। अनुपम खेर की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को भारत में 1300 स्क्रीन्स मिली हैं और उरी को 2000 से ज्यादा मिली हैं। इस फिल्म में 'देवों के देव महादेव' से खासे लोकप्रिय हुए मोहित रैना भी हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। 'उरी' को औसत तीन स्टार की रेटिंग भी मिली है। विक्की कौशल की सिंगल रिलीज की बात की जाए तो यह अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज है। कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' के आने तक यह कम से कम 125 करोड़ कमा चुकी होगी।
फिल्म रिव्यू: Why Cheat India की नैया पर कर ही देते हैं इमरान
18 January 2019
भारतीय एजुकेशन सिस्टम को लेकर कई फिल्में बनी हैं। फिल्म 'वाय चीट इंडिया' भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है लेकिन यहां पर बात हो रही है एजुकेशन सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी चीटिंग की। इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म में भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी परेशानियों और परीक्षा के दौरान होने वाले वाली चीटिंग को दर्शाया गया है जिसे चीटिंग माफिया अंजाम देते हैं। फिल्म अच्छी है पर इसका विषय कही न कही ड्राय सा लगता है जिससे हर व्यक्ति को इससे जोड़ पाना आसान नजर नहीं आता।
फिल्म वाय चीट इंडिया में चीटिंग माफिया का पर्दाफाश किया गया है कि वह किस प्रकार दीमक की तरह एजुकेशन सिस्टम को खराब करता है। कहानी राकेश सिंह उर्फ रॉकी की है जो पारिवारिक समस्या और मजबूरियों के कारण चीटिंग माफिया बन जाता है। वह गलत राह पर निकल पड़ता है और इसे वह खुदके साथ दूसरों के लिए भी सही मानने लगता है। वह एजुकेशन सिस्टम की खामियों का फायदा उठाता है। गरीब मेधावी छात्रों की बुद्धि और योग्यता का इस्तेमाल करके वह अमीर बच्चों को एक्जाम में पास करवाता है और फिर उनके माता-पिता से पैसे बसूलता है।
अगर किरदार की बात करें तो इमरान हाशमी का फिल्म में नेगेटिव ग्रे कैरेक्टर है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।लेकिन फिल्म में नेगेटिव ग्रे कैरेक्टर क्रिमिनल लेवल पर ज्यादा ग्रे नजर आता है। और इस कारण से दर्शकों की सहानुभूती हासिल करने में कमजोर लगता है। इस किरदार से कनेक्ट भी बीच-बीच में कई बार टूट जाता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इमरान हाशमी ने हमेशा की तरह बेहतरीन परफॉर्म किया है। इमरान ने दूसरी बार कॉनमैन (चीट करने वाला व्यक्ति) की भूमिका अदा की है। इससे पहले वे फिल्म राजा नटरवरलाल में इस प्रकार का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म में श्रेया धनवंतरी ने भी अच्छा परफॉर्म किया है जिनकी यह पहली फिल्म है।
निर्देशक सौमिक सेन ने फिल्म के विषय एजुकेशन सिस्टम को चीटिंग माफिया से होने वाले नुकसान को दर्शकों के सामने सफल तरीके से रखा है। फिल्म अच्छी है लेकिन दर्शकों के साथ बीच-बीच में कनेक्ट जरूर टूट जाता है लेकिन इमरान हाशमी का अभिनय इसे संभाल लेता है। फिल्म में शानदार डॉयलॉग्स भी है जो दर्शकों को पसंद आएंगे। फिल्म में आठ गाने हैं जिन्हें गुरु रंधावा, सौमिक सेन, अरमान मलिक और तुलसी कुमार ने आवाज दी है। कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है जो एजुकेशन सिस्टम में चीटिंग माफिया की पोल खोलती है।
Box Office : एक महीने के अंतराल में चार फिल्में हुईं हिट, फिल्मी दुनिया का बेहतरीन दौर
17 January 2019
बेहद बिरला होता है कि महीनेभर की अवधि में चार फिल्में हिट हो जाएं। 7 दिसंबर 2018 से 11 जनवरी 2019 तक के 35 दिन में रिलीज हुई तमाम फिल्मों में से चार को सफलता मिली है। सबसे बड़ी बात जो इससे जाहिर होती है वो यह कि अगर फिल्म अच्छी है तो देखने वाले बार-बार खर्च कर सकते हैं।
'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने निर्माताओं को मुनाफा पहुंचाया। 62 करोड़ रुपए का इसने लाइफ टाइम बिजनेस किया। यह सारा अली खान की पहले फिल्म थी और उनकी खूब तारीफ भी हुई। इस फिल्म ने 29 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' से सामना किया था, जिसने टिकट खिड़की पर केवल हिंदी क्षेत्र में 188 करोड़ रुपए कमाए हैं।
21 दिसंबर को 'केजीएफ' का चैप्टर वन रिलीज हुआ। यह अभी तक कमाई कर रहा है। मूलत: साउथ को टारगेट कर बनाई गई इस फिल्म ने हिंदी इलाकों में भी भारी कमाई की। इसकी बुधवार तक की कमाई 41 करोड़ रुपए थी।
28 दिसंबर को 'सिंबा' लगी। यह फिल्म अभी भी कमाई कर रही है और एक हफ्ते तक करती रहेगी। मंगलवार तक कुल कमाई 230 करोड़ रुपए हो गई है। यह रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। इसने कमाई के मामले में रोहित की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे कर दिया है। इसने बीते वीकेंड पर करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कमाई की रफ्तार इस हफ्ते अब धीमी रहेगी क्योंकि 'उरी' बढ़िया कमा रही है।
11 जनवरी को यानी बीते शुक्रवार को 'उरी' लगी। इसे अच्छी ओपनिंग मिली और कमाई भी तगड़ी हुई। 'उरी' ने पांच दिन में 54 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है। यह फिल्म तेजी से 100 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है।
यही वो दौर है जिसका इंतजार हर इंडस्ट्री को रहता है। पांच हफ्ते में अगर चार हिट फिल्में मिल रही हैं तो यह वाकई बढ़िया संकेत हैं।
हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल के साथ 'टोटल धमाल' करेंगे अजय देवगन
15 January 2019
मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' में एक हॉलीवुड सेंसेशन की एंट्री हुई है। बता दें कि यह कोई मशहूर अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है, बल्कि क्रिस्टल नामक एक बंदर है, जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रहा है।
जी हां, क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं, जो कि कई हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी ब्लॉकबस्टर में हिस्सा रही हैं। इन फिल्मों में 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल', 'नाईट एट म्यूजियम' के नाम शामिल हैं। 'टोटल धमाल' में वह खास भूमिका में होंगी। 'टोटल धमाल' की टीम इस बात से बेहद ख़ुश है। यह पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें क्रिस्टल किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगी।
इंद्र कुमार और अजय देवगन ने अपने टि्वटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अजय के कंधे पर क्रिस्टल बैठी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, सांय मिश्र, पितोबश, जावेद जाफरी जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं और फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिलकपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, वहीं अजय देवगन के साथ भी माधुरी ने लंबे समय से काम नहीं किया था। ऐसे में यह इन सभी कलाकारों को एक साथ देखना अलग अनुभव होगा।
तीन दिन में बजट निकालकर मुनाफे की ओर है 'उरी', शानदार रहा पहला वीकेंड
14 January 2019
मुंबई। विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा है। फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं होने के बावजूद फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लिया है। बजट पूरा करने के बाद अब ये फिल्म मुनाफा कमा रही है। रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 12.43 करोड़ और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 35.73 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टोटल बजट ही 25 करोड़ रुपए था।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कमाई को लेकर ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट किया है। बता दें कि, इस फिल्म को समीक्षकों के भी अच्छे रिव्यू मिले थे। रिव्यू और अब तक की कमाई से यह अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और आगे भी ये अच्छी कमाई करती ही जाएगी।
बता दें कि, यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। रिलीज से पहले ही जबरदस्त तारीफ इस मिल रही है क्योंकि इसे पत्रकारों को दिखाया गया है और सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसके सामने एक और फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी रिलीज हुई। 'उरी' के पास इससे ज्यादा स्क्रीन्स हैं। अनुपम खेर की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को भारत में 1300 स्क्रीन्स मिली हैं और उरी को 2000 से ज्यादा मिली हैं।
Box Office : भारत में 'ज़ीरो' का सफर लगभग थमा, 100 करोड़ से रह गई इतनी-सी दूर
12 January 2019
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का सफर भारत में अब लगभग थम गया है। इसकी कमाई 97.50 करोड़ रुपए के करीब है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यह आंकड़ा 98 करोड़ रुपए तक भी नहीं पहुंच पाएगा। फिल्म ने भारी नुकसान उठाया है। सुपरस्टार की यह फिल्म100 करोड़ से केवल 2.50 करोड़ रुपए दूर रह गई। अभी भी कुछ शहरों में इसके गिने-चुने शो चल रहे हैं, लेकिन फिर भी 100 करोड़ की कमाई यह हासिल नहीं कर पाएगी।
दुनियाभर से मिले कलेक्शन की बात करें तो यह 2018 में रिलीज हुई टॉप टेन बॉलीवुड ग्रॉसर्स में शामिल हो गई है। इसने इस लिस्ट से 'स्त्री' को बेदखल किया है। दुनियाभर से मिली रकम जोड़ ली जाए तो इसकी कमाई 173 करोड़ रुपए है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी विदेश से थोड़ी बहुत कमाई ला रही है।
बता दें कि इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' 38 करोड़ रुपए कमा चुकी है और हिंदी टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई है। 'जीरो' को 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। विदेश में इसे 1585 स्क्रीन्स मिली थीं। इस तरह कुल 5965 स्क्रीन्स पर यह लगी थी। इसे मिले-जुले रिव्यू मिले थे। यह जरूर है कि 'जीरो' अलग तरह की फिल्म है। फिल्म थोड़ी लंबी थी और इसे देखने के लिए पौने तीन घंटे की फुरसत की जरूरत पड़ी। लगभग 16 महीनों के बाद शाहरुख कोई फिल्म लाए थे। फिल्म 'ज़ीरो', चार फीट से कुछ अधिक कद के मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह की कहानी है, यह रोल शाहरुख़ खान ने निभाया है। 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा एक साइंटिस्ट के रोल में हैं जो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रस्त हैं। फिल्म की दूसरी हीरोइन कटरीना कैफ हैं जो एक फिल्म स्टार का रोल कर रही हैं। फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया का भी अहम् रोल है l फिल्म के एक ख़ास सीन में करिश्मा, करीना, रानी और आलिया सहित श्रीदेवी भी नज़र आने वाली हैं। एक गाने में ख़ास तौर पर सलमान खान के किंग खान के साथ जुगलबंदी है।
फिल्म ज़ीरो इमोशनल और मसाला कांसेप्ट होने के साथ हाई टेक्निकल फिल्म है क्योंकि फिल्म को एक ख़ास तरीके से शूट किया गया है। भरपूर स्पेशल इफेक्ट्स हैं। अमेरिका में लंबे समय तक शूटिंग की गई है। इन सबको मिला कर फिल्म का बजट 200 करोड़ के पार पहुंच गया था। एक ख़बर के मुताबिक फिल्म के थियेट्रिकल राइट्स 100 करोड़ रुपए में बेचे गए थे।
PM मोदी और सेलेब्स की सेल्फी हुई वायरल, यूजर्स ने ढूंढ निकाली ऐसी-ऐसी कमियां
11 January 2019
मुंबई। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, 'पीएम ने फिल्मी इंडस्ट्री से नई पीढ़ी के स्टार्स को इस बात पर चर्चा करने के लिए बुलाया था कि कैसे फिल्में समाज पर असर डालती हैं।' इस चर्च में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, एकता कपूर, वरुण धवन, विकी कौशल, राजकुमार राव औरआयुष्मान खुराना सहित भूमि पेडनेकर भी कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सेलेब्स के माथे पर बांध दी पट्टी
बता दें कि, इस मुलाकात की एक फोटो पीएम मोदी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, 'इन पॉपुलर फिल्म पर्सनालिटीज से बात करते हुए मजा आया।' पीएम और स्टार्स की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक यूजर ने सेल्फी में पीएम मोदी और करण जौहर को छोड़ अन्य स्टार्स के सिर पर जय श्री राम की पट्टी लगी हुई एक फोटो शेयर की। इसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है कि, ये सभी बॉलीवुड स्टार्स साल 2019 के लिए पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने गए हैं। कुछ फैंस को यह सेल्फी काफी पसंद आ रही हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस सेल्फी पर सवाल भी उठाए हैं।
फैन ने उड़ाया आलिया भट्ट का मजाक
पीएम मोदी के एक फैन ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, '11 सेक्टर, 4 एक्ट्रेस और एक महा कलाकार।' वहीं, दूसरे ने लिखा 'मोदी जी के सामने सब फिके पड़ गए।' फोटो में नजर आ रही आलिया भट्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि, 'उम्मीद है कि अब आलिया भट्ट को पता चल गया होगा कि देश की पीएम कौन है।'
एक यूजर ने पूछा-'कहां है तीनों खान'
पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड स्टार्स की इस वायरल सेल्फी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने सवाल किया कि बॉलीवुड के खान नजर नहीं आ रहे हैं। वही, एक अन्य यूजर ने विवेक ओबरॉय के बारे में भी पूछा। बता दें कि, विवेक पीएम मोदी की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। इससे पहले भी पीएम मोदी ने बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स को बुलाया था। उस मुलाकात की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हुई थी। पीएम मोदी के साथ रणवीर सिंह ने अपने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Box Office : 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' लगेगी कल, इतनी हो सकती है पहले दिन कमाई
10 January 2019
विवादित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। आशंका है कि कुछ राज्यों में इसे लगने नहीं दिया जाएगा। और इसका सीधा असर कमाई पर होगा। जानकार मान रहे हैं कि पहले दिन इसकी कमाई दो करोड़ के करीब हो सकती है। जिस स्तर पर इसकी चर्चा है, यह आंकड़ा काफी कम दिख रहा है। यह भी गौर करने वाली बात है कि इसके सामने विक्की कौशन की फिल्म 'उरी' रिलीज हो रही है और इसके रिव्यू काफी अच्छे आ रहे हैं। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। अभी तक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को मीडिया को नहीं दिखाया गया है तो इसके रिव्यू नहीं आए हैं।
बता दें कि, फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में अनुपम खेर हैं। फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं जो कि पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। बारू की किताब पर इस फिल्म को बनाया गया है।
विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेताअनुपम खेर और अक्षय खन्ना सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि, फिल्म के जरिए देश के कई बड़े राजनेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने के लिए अनुपम खेर ने भी पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि, फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए फैक्ट्स पर बनाया गया है। फिल्म पर हो रही कंट्रोवर्सी पर अक्षय खन्ना ने कहा था कि, 'जब आप किसी राजनीतिक विषय पर फिल्म बनाएंगे तो उस पर कई तरह की बातें होंगी। सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्म पर लोगों के रिएक्शन आना स्वाभाविक है। हमारे लिए निराशा की बात तब होती जब ट्रेलर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। मैं विरोध कर रहे लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि, यह सिर्फ एक फिल्म ही है, कोई सुनामी या फिर भूकंप नहीं है।'
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कार्यकाल के दौरान हुए राजनैतिक बदलाव और उस समय की राजनीतिक स्थित को दर्शाया गया है। खास तौर पर शुरुआत इस बात से की जाती है कि महाभारत में दो परिवार थे लेकिन भारत की राजनीतिक परिस्थिति में सिर्फ एक परिवार है। डॉ. मनमोहन सिंह को भीष्म पितामह की संज्ञा दी गई है जिनमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन सोनिया गांधी ने ही डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना था। इसके बाद क्या-क्या हुआ यह ट्रेलर बयां करता है। इस बात को कहने की कोशिश की गई है कि डॉ. मनमोहन सिंह पार्टी के प्रेशर के चलते अपने निर्णय स्वतंत्र होकर नहीं ले पाते थे।
PM Narendra Modi: मोदी लुक में ऐसे नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय, जारी हुआ पहला पोस्टर
8 January 2019
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला पोस्टर जारी हुआ है। विवेक ओबेरॉय नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में विवेक पूरी तरह मोदी लुक को मैच कर रहे हैं। पीछे राष्ट्रीय ध्वज लहराता नजर आ रहा है। फिल्म की पंचलाइन है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में जारी किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने सोमवार को मुंबई में यह पोस्टर लांच किया। ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, वहीं सुरेश ओबेरॉय व संदीप सिंह प्रॉड्यूसर हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हो सकती है फिल्म
फिल्म कब रिलीज होगी, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन देश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा रहा है। ऐसे में यह फिल्म भी चर्चा में रहेगी। फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कई घटनाओं को दिखाया जाएगा। मोदी समर्थकों के साथ ही विरोधियों की भी नजर फिल्मम पर रहेगी।
''सोन चिड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस के अलावा आपस में भी भिड़ रहे डकैत
7 January 2019
अभिषेक चौबे की नई फिल्म 'सोन चिड़िया' का फर्स्ट लुक ठीक एक साल पहले जारी किया गया था, अब इसका ट्रेलर आया है। फिल्म की रिलीज डेट भी तय हो गई है, ठीक महीने भर बाद यानी 8 फरवरी को यह सिनेमाघरों में होगी। ट्रेलर में यह फिल्म 1970 के दशक की बात करती है। चंबल के डाकुओं की यह कहानी है, जिसमें पुलिस तो है ही, आपसी दुश्मनी भी है। रणवीर शौरी इसमें चौंकाते हैं। भूमि पेडनेकर भी प्रभावित करती हैं।
इसके फर्स्ट लुक में तो सुशांत सिंह राजपूत पूरे डाकू नजर आ रहे थे। ट्रेलर में उनका अंदाज अलग ही है। अभिषेक चौबे की इस फिल्म में आशुतोष राण और मनोज बाजपेयी भी हैं।
इसके नाम की भी अलग कहानी है। ''उड़ता पंजाब' के बाद अब अभिषेक चौबे अपनी अगली फिल्म का नाम भी कुछ हट कर रखना चाह रहे थे। वर्किंग टाइटिल के रूप में 'सोन चिड़िया' रखा गया था, बाद में इसे ही पक्का कर लिया गया। कहानी पूरी तरह देसी होगी जैसी कि अभिषेक की फिल्मों की रहती है। 'उड़ता पंजाब' बनाने वाले अभिषेक की पहली फिल्म 'इश्किया' का शीर्षक भी बाकी फिल्मों से अलग था। इससे यह बात साबित हो सकती है कि अभिषेक अलग तरह के शीर्षक का चयन करने में उस्ताद रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अभिषेक की इस फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होगी। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। महीनेभर पहले ही इसका टीजर जारी हुआ था।
'Box Office : 'सिंबा' की हफ्तेभर की दौड़ पूरी, यह है सात दिन की कमाई'
5 January 2019
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। केवल सात दिन की दौड़ में यह फिल्म 150 करोड़ की वसूली टिकट खिड़की पर कर चुकी है। अब निगाहें 200 करोड़ पर हैं और यह लक्ष्य अगले हफ्ते में पूरा होता दिख रहा है। आने वाले वीकेंड पर फिर इसे कम से कम तीस करोड़ रुपए कमाने का मौका है। गुरुवार को इस फिल्म ने 11.78 करोड़ रुपए की कमाई की। पूरे हफ्ते में यही वो दिन था जिसमें सबसे कम कमाई हुई, वरना हर दिन फिल्म 14 करोड़ से ज्यादा ही कमाती रही।
जैसे बुधवार को कामकाजी दिन होते हुए इसने 14.49 करोड़ रुपए कमाए थे। नए साल का जश्न पूरा होने के बाद भी इसे देखा जा रहा है। मंगलवार की कमाई से यह 100 करोड़ी हो गई । केवल पांच दिन की कमाई में इसने यह मुकाम हासिल कर लिया। 2018 में रिलीज हुई यह 13 वीं फिल्म है जो 100 करोड़ से ज्यादा कमाने में कामयाब हुई है। साल के पहले दिन यानी मंगलवार को इसने 28.19 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे कुल कमाई 124.54 करोड़ हो गई है। इसने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 23.33 करोड़ रुपए कमाए, संडे को इसकी जेब में 31.06 करोड़ रुपए आए। सोमवार को इसे 21.24 करोड़ रुपए मिले थे। अभी तक की कमाई में इसकी लागत वसूल हो चुकी है।
4020 स्क्रीन्स पर यह लगी है। विदेश में इसे 963 स्क्रीन्स मिली हैं। देश में इसे रिव्यू भी अच्छे मिल रहे हैं। यह मसाला फिल्म है, लोग इसे देखेंगे ही। वैसे भी निर्देशक हैं रोहित शेट्टी, जिन्हें कॉमेडी और एक्शन का मास्टर कहा जाता है। पहले उन्होंने अजय देवगन के साथ सिंघम बनाई, अब रणवीर सिंह आ रहे हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान और सोनू सूद का अहम् रोल है। सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। वो डॉन (सोनू सूद) एक बार रणवीर सिंह की बहन का ही अपहरण करवा लेता है और फिर घमासान शुरू होता है।
फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन ने अपना सिंघम अवतार दिखाया था लेकिन रोहित के इस नए पुलिसवाले में फ़र्क इतना ही है कि वो मिज़ाज से ‘खडूस’ नहीं मस्त मौला है। जमकर एक्शन करता है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर ‘आंख मारे...’ भी करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रीमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। पिछले दिनों रोहित शेट्टी ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी को पिछले दिनों महिलाओं को लेकर हुई घटनाओं को देखते हुए चुना है। फिल्म में नाच गाना तो है लेकिन फिर फिल्म टर्न लेगी और सीरियस इश्यू पर बात करेगी। फिर वह उस इश्यू से हटती नहीं है l तब फिल्म में कोई कॉमेडी नहीं है। सिंबा, शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली और सारा अली खान के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म है।
सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास सिंबा का रनिंग टाइम दो घंटे 38 मिनिट है। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है।
'The Accidental Prime Minister: कंट्रोवर्सी पर बोले अक्षय- 'फिल्म ही तो है सुनामी या भूकंप नहीं'
4 January 2019
मुंबई। फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर हो रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे। फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अक्षय खन्ना मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर अक्षय खन्ना का कहना है कि, 'सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्म पर लोगों के रिएक्शन आना स्वाभाविक है। यह एक फिल्म ही तो है, कोई सुनामी या भूकंप नहीं।'
बता दें कि, यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है। लेकिन, ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फिल्म विवादों के घेरे में आ गई। फिल्म को विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए देश के बड़े राजनेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं, कुछ फिल्म के कंटेट को कुछ लोग प्रोपगेंडा बता रहे हैं।
ऐसी फिल्मों पर लोगों के रिएक्शन आना स्वाभाविक है
फिल्म पर हो रही कंट्रोवर्सी पर अक्षय खन्ना ने कहा कि, 'जब आप किसी राजनीतिक विषय पर फिल्म बनाएंगे तो उस पर कई तरह की बातें होंगी। सच्ची घटनाओं पर बनने वाली फिल्म पर लोगों के रिएक्शन आना स्वाभाविक है। हमारे लिए निराशा की बात तब होती जब ट्रेलर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। मैं विरोध कर रहे लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि, यह सिर्फ एक फिल्म ही है, कोई सुनामी या फिर भूकंप नहीं है।
विवाद के बीच रिलीज हुआ नया पोस्टर
फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद के बीच गुरुवार को फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर फीचर हैं। फिल्म के नए पोस्टर में अनुपम खेर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि, 'मैं मनमोहन सिंह शपथ लेता हूं।' अक्षय खन्ना ने बताया कि, ये फिल्म पूरी तरह से किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। फिल्म में ऐसा कोई भी तथ्य शामिल नहीं किया गया है, जो कि किताब में नहीं है। फिल्म में दिखाए गए सभी फैक्ट पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं। हमने तो बस किताब में लिखे तथ्य को मनोरंजन का रूप दिया है।
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के खिलाफ केस दर्ज, राजनेताओं से जुड़ी है वजह
3 January 2019
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर हो रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेताअनुपम खेर और अक्षय खन्ना सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि, फिल्म के जरिए देश के कई बड़े राजनेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
अनुपम खेर सहित 14 लोगों पर केस दर्ज
शिकायतकर्ता वकील सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि, फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित देश के दूसरे बड़े नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की है। याचिका की सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में 8 जनवरी को होगी। जबकि यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस मामले में शिकायतकर्ता सुधीर ने फिल्म की कास्ट अनुपम खेर, अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज कराया है।
पहले हो रही थी लुक की तारीफ, ट्रेलर के बाद शुरू हुआ विवाद
शिकायतकर्ता वकील सुधीर ओझा का कहना है कि, इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव और मायावती को अपमानित किया गया है। बता दें कि, ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ये फिल्म विवादों में है। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले लोग फिल्म के कलाकरों के लुक की जमकर तारीफ कर रहे थे।
फिल्म की पूरी टीम के लिए मांगी सुरक्षा
बता दें कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस भी सवाल खड़े कर चुकी है। बढ़ते विवादों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने अनुपम खेर और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की टीम को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी।
अनुपम खेर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने के लिए अनुपम खेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि, फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए फैक्ट्स पर बनाया गया है। सेंसर बोर्ड को देखाने के बाद हमने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और अब 11 जनवरी को इसे रिलीज कर रहे हैं।
मौत के बाद रिलीज होगी कादर खान की ये बड़ी फिल्म, श्रीदेवी के साथ भी हुआ था ऐसा
2 January 2019
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और लेखक कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। लंबी बीमारी के चलते 81 वर्षीय कादर खान का एक जनवरी को निधन हो गया। वे अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी एक फिल्म अभी भी लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। निर्देशक नीरज वोरा और अहमद खान की अगली फिल्म में कादर खान अपने फैंस को हंसाते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि श्रीदेवी की आखिरी फिल्म भी उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।
बता दें कि, एक्टर कादर खान 'हेराफेरी' सीरीज की तीसरी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म 'हेराफेरी-3' जुलाई 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा और अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। कादर खान की ये आखिरी फिल्म होगी। बेहतरीन एक्टर और जबर्दस्त डायलॉग लिखने वाले कादर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एंटरटेनर रहे हैं।
श्रीदेवी की मौत के बाद रिलीज हुई थी उनकी ये फिल्म
श्रीदेवी के निधन के लगभग 10 महीने बाद 'जीरो' फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी कैमियो रोल में नजर आईं। बता दें कि, श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। श्रीदेवी की तरह ही कादर की आखिरी फिल्म भी उनकी मौत के बाद रिलीज होने वाली है।
यहां से की करियर की शुरुआत
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी।
इन फिल्मों के लिखे संवाद
कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर 'धर्म वीर', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'कुली' 'देश प्रेमी', 'सुहाग', 'अमर अकबर एंथनी' और मेहरा के साथ 'ज्वालामुखी', 'शराबी', 'लावारिस' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में लिखी। खान ने 'कुली नंबर 1', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'कर्मा', 'सल्तनत' जैसी फिल्मों के संवाद लिखे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।
Box Office : चीन में भी नहीं चली 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां', पहले दिन की कमाई में इन सबसे पिछड़ी
29 December 2018
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' चीन में रिलीज हो गई है। चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी इसके वही हाल हैं जो भारत में थे। यानी फिल्म ने पहले दिन से फ्लॉप होने की राह पकड़ ली है। शुक्रवार को इसने चीन में केवल 10.75 करोड़ रुपए कमाए हैं, इसमें पेड रिव्यूज से मिली रकम भी शामिल है। इससे पहले लगी आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 'ठग्स' से करीब पांच गुना रकम कमाई थी। आमिर की ही 'दंगल' को इससे दोगुनी रकम पहले दिन चीन में मिली थी। शनिवार से उम्मीद है कि कुछ तो कमाई बढ़ेगी।
भारत में यह फिल्म जैसे-तैसे 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई थी, वो भी दक्षिण भारत की कमाई का सहारा लेकर l भारत में इस फिल्म ने 52 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी लेकिन 17वें दिन इसने सिर्फ़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया। साफ है रोज कमाई कम ही होती गई l
भारत में यह फिल्म, सलमान खान की औसत मानी जाने वाली फिल्म 'रेस 3' के लाइफ़ टाइम कलेक्शन 169 करोड़ और शाहरुख़ की दिलवाले के 148 करोड़ 72 लाख रुपए से भी कम रह गई थी l Thugs Of Hindostan, अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच की कहानी है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम रोल हैं। कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l
गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद/खुदाबक्श (अमिताभ बच्चन) था और उसकी अपनी फ़ौज l 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का फील देने के लिए इसके स्पेशल इफ़ेक्ट्स पर काफ़ी खर्चा किया गया और इसी कारण फिल्म का बजट प्रचार को छोड़ कर करीब 275 करोड़ रुपए हो गया।
Movie Review: 'सिंबा' को मिले इतने स्टार, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
28 December 2018
मुंबई। कमर्शियल जोन में एंटरटेनर फिल्म बनाना सबसे मुश्किल काम होता है। कमर्शियल फिल्म का फॉर्मूला साफ है, एक नायक होता है जो सुपरहीरो होता है। फिल्म में एक नायिका भी होती है जो हीरो के साथ गाने गाती है। और एक खलनायक होता है जिस पर जीत हासिल करके हीरो 'सुपरहीरो' बनता है। लेकिन, इस फॉर्मूले पर भी लगातार नयापन देते हुए मनोरंजक फिल्म बनाना एक बहुत मुश्किल काम है, जिसमें रोहित शेट्टी को महारत हासिल हो गई है।
सिंबा की कहानी में भले नयापन ना हो मगर एक अलग ट्रीटमेंट के साथ रोहित शेट्टी ने पूरी तरह मनोरंजक फिल्म बनाई है। फिल्म के एक-एक फ्रेम पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है। फिल्म की भव्यता के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी ने इस फिल्म को भी भव्यता की चरम पर लाकर खड़ा कर दिया है।
फिल्म देती है सशक्त संदेश
फिल्म में कॉमेडी है, एक्शन है, रोमांस है और साथ ही साथ एक सशक्त संदेश भी है। अभिनय की बात करें तो 'बाजीराव' और 'अलाउद्दीन खिलजी' से और एक कदम आगे जाते रणवीर सिंह को स्क्रीन पर देखते ही बनता है। इमोशन हो या फिर कॉमेडी एक्शन रणवीर सिंह हर पहलू पर 100 प्रतिशत खरे उतरते हैं। उनके इस यादगार परफॉर्मेंस से एक बात तय हो गई कि सिंबा का सफर यहां नहीं रुकेगा। ये सफर तो सिंबा 2 और सिंबा 3 से भी कहीं आगे जाता हुआ नजर आता है।
इंडस्ट्री का नायाब तोहफा है सारा
सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नायाब तोहफा बनकर आई हैं, जिसे उन्होंने पहली फिल्म से साबित कर दिया है। सोनू सूद एक अलग अंदाज में नजर आते हैं। उनको देखकर एहसास होता है यह पात्र सचमुच इतना खतरनाक हो सकता है। यह पात्र जितना खतरनाक है उतना ही मानवीय भी। मराठी के सुपरस्टार सिद्धार्थ जाधव ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। ईमानदार हवलदार बने आशुतोष राणा अपने किरदार को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अरुण नलावडे और अश्विनी कलसेकर समेत बाकी सभी अभिनेताओं में अपने-अपने किरदारों में जान फूंकी है।
चार्टबस्टर है संगीत
कमर्शियल सिनेमा के रग-रग से वाकिफ हो चुके रोहित शेट्टी ने एक छोटे से ही किरदार में सिंघम की एंट्री करा कर एक्स्ट्रा तालियों और सिटीओं का इंतजाम कर लिया। अजय देवगन को देख कर आप खुद को सीटी बजाने से नहीं रोक पाएंगे। बादशाह, तनिष्क बागची, अमर मोहिले समेत सभी संगीतकारों ने चार्टबस्टर संगीत दिया है। जोमोन टी जॉन की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को ना सिर्फ भव्य बनाती है बल्कि मंत्रमुग्ध कर देती है। बंटी नागी ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से एडिट किया है। कुल मिलाकर 'सिंबा' एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है, जिसका आनंद आप सपरिवार उठा सकते हैं।
अनिल कपूर-सोनम की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का ट्रेलर रिलीज
27 December 2018
अनिल कपूर और सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जून के आखिरी हफ्ते में इसका टीजर आया था। फिल्म एक फरवरी को रिलीज होगी। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को 'सियापा लव स्टोरी' कहा जा रहा है यानि इस प्रेम कहानी में पेंच पड़ने ही वाले हैं।
साल 1994 में आई ‘1942 अ लव स्टोरी’ में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला ने अपनी प्रेम कहानी बनाई थी और इस बार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आहूजा तैयार हैं राजकुमार राव के साथ। इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। और साथ में जूही चावला भी मां के अहम् किरदार में। फिल्म का टीज़र भी उसी पुरानी फिल्म के गाने से शुरू हो रहा है और फिर आज के जनरेशन की कहानी को बताया जा रहा है। चूंकि फिल्म का नाम, 1942 अ लव स्टोरी के सुपरहिट गाने से लिया गया है तो ज़ाहिर है इस फिल्म की जान भी वो गाना ही होगा, जिसे टीज़र में प्रमुखता दी गई है।
एक लड़की को ...’ पिता -पुत्री के रिश्तों के साथ रोमांस का भी स्कोप है और इसलिए राजकुमार और सोनम की जोड़ी बनाई गई है। दोनों ने इससे पहले डॉली की डोली में काम किया है। राजकुमार राव के मुताबिक वो विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मों के फ़ैन रहे हैं।
राजकुमार की अनिल कपूर के साथ ये लगातार दूसरी फिल्म होगी। दोनों , ऐश स्टारर फिल्म फन्ने खान में भी हैं। इस फिल्म को भी संजू की तरह विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी फिल्मस के साथ फॉक्स स्टार प्रोड्यूस कर रहा है।
एक लड़की को देखा....गाना
साल 1994 में 15 अप्रैल को रिलीज़ हुई विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित 1942 अ लव स्टोरी का ये गाना उस ज़माने में सुपरहिट हुआ था और आज भी लोगों की पसंद हैं। आर डी बर्मन ने इस फिल्म का संगीत दिया था और जावेद अख्तर ने ख़ूबसूरत बोल लिखे थे। कुमार शानू ने गाना गाया था। इन तीनों को उस साल इसी गाने के लिए फिल्मफेयर सहित ढ़ेरों अवॉर्ड्स मिले थे।
वादियों की दिलकश लोकेशंस में फिल्माए गए इस गाने में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला के प्रेम की कशिश दिखाई देती है।
दीपिका से डरते हैं रणवीर सिंह, शादी के बाद बदल लिया अपना सरनेम
25 December 2018
मुंबई। दीपिका पादुकोण ने हालही में फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में रणवीर और खुद से जुड़े कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए। दीपिका ने कहा कि, 'रणवीर अपने पेरेंट्स से ज्यादा मुझसे डरते हैं।' बता दें कि, 14 और 15 नवंबर को इस कपल ने इटली के लेक कोमो में कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज से शादी की। इनकी शादी को एक महीने से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन इनका चार्म कम नहीं हुआ।
ये है रणवीर का नया नाम
इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर अपनी मैरीड लाइफ के बारे में खुलकर बातें कर रहे हैं। बता दें कि फिल्मफेयर के शो में दीपिका पादुकोण गेस्ट थीं। इस दौरान एंकर जीतेश पिल्लई ने पूछा क्या मैं आपको 'दीपिका पादुकोण सिंह भवनानी' बुलाऊं? इस पर दीपिका ने कहा कि, 'मैंने आपको बताया था कि मेरा नाम है दीपिका पादुकोण वाइफ ऑफ रणवीर सिंह पादुकोण। शादी के बाद मैंने नहीं बल्कि रणवीर ने अपना सरनेम बदल लिया है। अब वह रणवीर सिंह पादुकोण हो गया है।'
दीपिका ने शेयर की शादी की सबसे अच्छी बात
दीपिका कहती हैं कि, मैं कई साल से अकेले रह रही थी। अब मैं और रणवीर साथ रहते हैं। रणवीर अपने काम पर जाते हैं, मैं भी अपने काम से बाहर चली जाती हूं। लेकिन, सुबह हम एक साथ उठते हैं। ये शादी की सबसे अच्छी बात है।
शादी की रस्मों का किया जिक्र
शादी की रस्मों के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा कि, 'जब रणवीर मेरी मांग भर रहे थे तो मुझे फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक चुटकी सिंदूर की कीमत वाला डायलॉग याद आ रहा था। अक्सर फिल्मों और रियल लाइफ में लोगों को शादी करते हुए देखा है। वही सबकुथ जब मेरे साथ हो रहा था तो बहुत अच्छा लग रहा था।' दीपिका आगे कहती हैं कि रणवीर अपने पेरेंट्स से ज्यादा मुझसे डरते हैं।
शाहरुख खान की 'जीरो' का पहला गाना रिलीज
23 November 2018
शाहरुख़ खान की 'ज़ीरो' का नया गाना रिलीज़ हुआ है। कह सकते हैं कि देव दीपावली पर शाहरुख़ खान ने ने होली गीत रिलीज़ किया है l आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ज़ीरो का ये पहला गाना है l इस रोमांटिक सॉन्ग का नाम 'मेरे नाम तू' है l इस गाने में शाहरुख़ और अनुष्का के रोमांटिक अंदाज़ के अलग रंग है l गाने को अजय अतुल ने कम्पोज़ किया है और इरशाद कामिल ने लिखा है l इस गाने को अभय जोधापुरकर ने बेहतरीन अंदाज़ में गाया है l
ख़बरें आ रही थीं कि शाहरुख़ खान खान की फिल्म ज़ीरो का पहला गाना जो रिलीज होगा, वह गाना सलमान और शाहरुख पर फिल्माया हुआ गाना होगा, वो गलत निकलीं। बता दें कि खबरें यह भी थी कि मेकर्स ने तय किया था कि शाहरुख़ खान और सलमान खान वाला गाना सबसे पहले दिखाएंगे लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के लिए सलमान और शाहरुख़ के इस गाने को और धमाके के साथ दिखाया जाएगा और इसके लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा l मेकर्स इसकी रिलीज़ के लिए कुछ खास तैयारी कर रहे हैं लेकिन उससे पहले शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गाया होली गीत दर्शकों के सामने पहले हैं l बता दें कि शाहरुख़ की यह फिल्म बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक हैं l इस फिल्म में वो बौने के किरदार में हैं. फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी l
2005 में ही हो गई थी प्रियंका की शादी की सही भविष्यवाणी, 45 की उम्र में चुनेंगी यह करियर
22 November 2018
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी खबरों में हैं। यह शादी दिसंबर में होना है लेकिन अलग-अलग बातों के कारण इसकी चर्चा बनी हुई है। अब एक मजेदार बात सामने आई है। 36 साल की उम्र में प्रियंका की शादी होगी, इस बात की भविष्यवाणी 2005 में ही हो गई थी। दरअसल फिल्मफेयर में मैगजीन ने 2005 में एक आर्टिकल छापा था, जिसमें एस्ट्रो-न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ये भविष्यवाणी की थी। इस आर्टिकल के मुताबिक 'प्रियंका 36 साल की उम्र में शादी कर सकती हैं'। आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका 36 साल की हुई हैं। इस लेख में यह भी कहा गया है कि प्रियंका 45 साल की उम्र में राजनीति में रुचि दिखा सकती हैं और अगर वे ऐसा करती हैं तो सफल भी होंगी।
बता दें कि प्रियंका की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वैसे प्रियंका खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग से पहले की तैयारी को लेकर पोस्ट करती रही हैं। रोका से लेकर बैचलर पार्टी तक सब कुछ उन्होंने अपने फैन्स को बताया है। दिसंबर में होने वाली इस 'राजसी' शादी का वेन्यू जोधपुर का उमैद भवन पैलेस तय हो चुका है। शादी से कुछ दिन पहले 17 नवंबर को प्रियंका के मंगेतर निक ने अपने बारे में एक खुलासा इंस्टाग्राम पर किया था।
उन्होंने लिखा था '13 साल पहले मुझे आज ही के दिन टाइप 1 डायबिटीज डाइगनोज हुई थी। ये जो तस्वीर है, उसी दौरान की है। काफी वजन उन दिनों कम हुआ था। एक तस्वीर इस समय की है। हैप्पी और हेल्दी। हेल्दी खाकर, वर्क आउट करके मैंने शुगर को कंट्रोल में रखा है। इस काम में परिवार ने भी मेरी काफी मदद की, उनका शुक्रगुजार हूं। और आप सब फैन्स का भी।'
बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी अस्थमा की बीमारी के बारे में लोगों को बताया था। तब उन्होंने कहा था कि बीमारी के बारे में क्या छुपाना।
तैमूर की डॉल पर करीना ने एेसा दिया रिएक्शन, सैफ को समझाना पड़ा
21 November 2018
तैमूर अली ख़ान की फ़ैन फ़ॉलोइंग उनके सुपरस्टार्स पेरेंट्स सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान से कम नहीं है। दो साल पहले इस दुनिया में आए तैमूर ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता हुआ है, ये कहीं दिख जाए और आपकी नज़रें इनसे हट जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। अब एक बाजार इस क्यूटनेस को भुनाने के लिए तैयार हो रहा है, इसकी शुरुआत तैमूर जैसी डॉल से हुई है।
दरअसल, मार्केट में एक टॉय है जो इन दिनों ख़ूब बिक रहा है। इसे बनाने वाले ने तैमूर की क्यूटनेस को बहुत बारीकी से खिलौने के रूप में ढाला है। वही आंखें, वैसे ही बाल और कपड़े भी तैमूर जैसे ही पहनते हैं वैसे ही पहनाऐं हैं। पिछले कई दिनों से तैमूर के फ़ैन क्लब में इस टॉय की तस्वीर वायरल हो रही थी और बताया जा रहा है कि यह टॉय केरल के किसी मार्केट में मिल रहा है। इस टॉय को बहुत अच्छी तरह पैक किया है और इसे तैमूर का नाम भी दिया गया है।
इस बात पर करीना ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है 'तैमूर अपनी लोकप्रियता से भाग नहीं सकता और ना ही उसके पैरेंट्स। जब मैंने यह डॉल देखी तो मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं क्या करूं। सैफ ने मुझे समझाया कि ऐसा सिर्फ लोगों के प्यार की वजह से है। लोग वाकई उसे दिल से चाहते हैं इसलिए उसकी तस्वीर खींचने देना और डॉल बनाने से रोकना बुरा है। लेकिन लोगों को यह भी समझना होगा कि वो सिर्फ दो साल का है और उसे भी नॉर्मल जिंदगी जीने का हक है। फिर भी मीडिया से दूर रखना मुश्किल है।
करीना और सैफ दोनों ने ही तैमूर को कभी मीडिया से छुपाया नहीं बल्कि हमेशा उन्हें मीडिया क्लिक्स के लिए आगे किया है और अब ये हाल है कि तैमूर बड़े प्यार से मीडिया फ़ोटोग्राफर्स को पहचानने लग गए हैं। तस्वीरों के लिए स्माइल देने, पोज़ देने और सभी को हंसते हुए देखना अब तैमूर सीख चुके हैं।
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर को अब आदत है अपना नाम सुनने की। जैसे ही मीडिया फ़ोटोग्राफर्स उनका नाम लेते हैं तो वो ख़ुश हो जाते हैं। अभी वो बहुत छोटे हैं इसलिए जानते नहीं कि ये सभी उनकी तस्वीरें निकाल रहे हैं। और यह बात भी सच है कि तैमूर हमसे भी बड़े स्टार है।
यही नहीं तैमूर की दादी यानि शर्मीला टैगोर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर बहुत ही पॉपुलर हैं और शायद उनसे भी ज्यादा। तैमूर पटौदी परिवार की हर पार्टी की शान होते हैं। इनकी कैंडिड तस्वीरें भी मिनटों में इन्टरनेट पर वायरल हो जाती है। तैमूर के अलावा शाहिद कपूर के बच्चे मिशा और ज़ैन, सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया, करण जौहर के बच्चे यश और और रूही भी पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब, इन स्टार किड्स के टॉयज़ भी मार्केट में उपलब्ध होंगे।
Box Office: '2.0' ने रिलीज के पहले हासिल किए 125 करोड़, रिकॉर्ड कलेक्शन
20 November 2018
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' ने रिलीज के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। 29 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को प्री-रिलीज थिएट्रिकल एडवांस के रूप में करीब 125 करोड़ रुपए मिले हैं। आज तक किसी तमिल फिल्म को इतनी बड़ी रकम हासिल नहीं हुई है। बल्कि यह पहली कॉलीवुड फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। भारत की यह सबसे महंगी फिल्म है, जिसकी लागत करीब छह सौ करोड़ बताई जा रही है। तमिल, तेलुगु और हिंदी में इसे रिलीज किया गया है। यह पहली भारतीय फिल्म है जो पूरी तरह से 3डी फॉर्मेट में शूट हुई है।
बता दें कि फिल्म '2.0' का बहुप्रतिक्षित ट्रेलर 3 नवंबर को लॉन्च हुआ था। इस ट्रेलर को देखना ही अपने आपमें एक अनुभव है। भव्य इवेंट में इस लॉन्च करते हुए निर्माताओं ने दावा किया कि तकनीक के मामले में यह फिल्म भारतीय सिने इतिहास में माइलस्टोन है। यह भारत की पहली फिल्म है जिसमें 4D साउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है।
शंकर के निर्देशन में बनी रही रोबोट/इंधीरन का ये सीक्वल पिछले दो साल साल से चर्चा में है। फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कुल लागत अब 600 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ के बाद दस भाषाओं में भी डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी।
इससे पहले निर्देशक एस शंकर ने फिल्म में अक्षय कुमार भूमिका के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि लोग अक्षय के बारे में जो सोच रहे हैं वैसा उनका किरदार नहीं है। शंकर ने बताया कि जो लोग इस बात की कयास लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार इस फिल्म में एक क्रोमैन ( कौवा-मानव) की भूमिका निभा रहे हैं, वह निराधार है। भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का टीज़र जब पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया गया तो उसे करोड़ों लोगों ने देखा।
Box Office : 'बधाई हो' ने पछाड़ दिया 'राजी' को, अभी भी कमा रही करोड़ों
19 November 2018
बधाई हो' के लिए यह वीकेंड भी कमाल का रहा। पिछले वीकेंड पर तीन दिनों में लगभग छह करोड़ इसने कमाए थे, इस बार तीन दिन में 4.70 करोड़ रुपए आए हैं। इस तरह अब इसकी कुल कमाई 125.10 करोड़ रुपए पार हो गई है। यह अब आलिया भट्ट की हिट फिल्म 'राजी' से आगे हैं, 'राजी' की कुल कमाई 124 करोड़ रुपए थी। 'बधाई हो' की कमाई अभी भी करोड़ों में है। यह शानदार आसार हैं। पांचवा हफ्ता चल रहा है और फिल्म थक नहीं रही है। मप्र से कमाई का बड़ा हिस्सा आ रहा है।
बड़े बच्चों की मां की प्रेग्नेंसी के बाद उपजे हालातों पर बनी अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा निर्देशित बधाई हो सुपरहिट हो चुकी है। बधाई हो को पहले हफ़्ते में 66 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन मिला था। दूसरे हफ़्ते में 28 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की। हाल ही में 'अंधाधुन' के साथ 50 करोड़ क्लब में पहली बार शामिल होने वाले आयुष्मान अब 100 करोड़ रुपए का भी स्वाद चखने लिया है।
बधाई हो एक फ़ैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग है। लड़के का रोल आयुष्मान खुराना ने किया है जबकि मां बनी हैं नीना गुप्ता। दंगल वाली सान्या मल्होत्रा, आयुष्मान की लेडी लव हैं और गजराज राव ने पिता का रोल निभाया है। इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिसमें सात करोड़ रुपए प्रचार के भी शामिल हैं।
आयुष्मान खुराना के लिए ये एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी उपलब्धि है l पांच अक्टूबर को उनकी फिल्म अंधाधुन रिलीज़ हुई थी l श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 63 करोड़ से अधिक का कारोबार किया हैl
नोरा के 'दिलबर' की पहली झलक हुई जारी, नोरा ने गाया भी है
16 November 2018
फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' जो सुपरहिट रहा। सोशल मीडिया पर इस गाने की धमाल किया है। खास बात यह है कि, इस गीत पर बैले डांस करने वाली नोरा फतेही अब इसका अरेबिक वर्जन लेकर आ रही हैं। नोरा इस वर्जन पर डांस तो करेंगी ही, गाएंगी भी। इस गाने की कुछ तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की हैं।
बता दें कि 'दिलबर' ने नोरा को खासी लोकप्रियता दी। नोरा ने सोशल मीडिया पर लिखा है 'मैं चाहती हूं दिलबर का अरेबिक वर्जन जल्द से जल्द आपके सामने हो। इसमें आप मुझे पहली बार गाते हुए भी सुनेंगे।'
वैसे हाल ही एक वीडियो में नोरा अपने फैंस को भी डांस मूव्स सिखा रही थीं। इसमें नोरा बैले डांसिंग को लेकर टिप्स दे रही हैं और परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले इस गीत की मेकिंग का वीडियो भी अॉफिशियली रिलीज किया गया था।
फिल्म रिव्यू: ‘मोहल्ला अस्सी’ उनके लिए है जो कुछ अलग देखना चाहते हैं
15 November 2018
अगर आप भारतीय राजनीति, धर्म, संस्कृति और आस्था के मर्म को समझते हैं और आपकी जानकारी इन सभी विषयों पर है तो ‘मोहल्ला अस्सी’ आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप एक मनोरंजक सिनेमा की तलाश में हैं, ऐसी फिल्मों को देखने के आदी हैं जिस पर बिल्कुल सोचना ना पड़े तो शायद आप ‘मोहल्ला अस्सी’ बिल्कुल ही पसंद ना करें!
प्रसिद्ध साहित्यकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म राजनीति पर करारी चोट करती है। भारतीय समाज के मूल्यों को कैसे बाजारवाद ने प्रभावित किया है इसे संस्कृत भाषा को मेटाफर बना कर बहुत ही मार्मिकता से दर्शाया गया है। फिल्म के पहले ही दृश्य में निर्देशक ‘मोहल्ला अस्सी’ के प्रकृति का वर्णन कर देता है कि- ‘हिंदुस्तान में संसद दो जगह चलती है एक दिल्ली में और दूसरी मोहल्ला अस्सी की चाय की दुकान पर।’ इसीलिए लाज़मी ही फिल्म में दृश्यों से ज्यादा संवाद का सहारा लिया गया है।
हालांकि आज की सिनेमा का फॉर्मेट यह नहीं है मगर फिल्म के उल्लेखित विषयों का विस्तार देखते हुए संवादों का इस्तेमाल ज्यादा जरूरी हो गया था। 6 साल से रिलीज की लड़ाई लड़ रही मोहल्ला अस्सी पर समय का असर तो पड़ा है मगर समाज की आस्था, नैतिक मूल्य ,राजनीतिक गिरावट और धर्म के नाम पाखंड जैसे मुद्दे कभी भी पुराने नहीं हो सकते और यही मोहल्ला अस्सी के लिए 6 साल बाद भी सामयिक बने रहने का कारण है!
अभिनय की बात करें तो सनी देओल एक अलग अवतार में नजर आते हैं। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय है। साक्षी तंवर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराती है इसके अलावा रवि किशन अपने किरदार को जी जाते हैं। उपाध्याय बने कला सौरभ शुक्ला और अस्सी घाट के दूसरे सदस्य मुकेश तिवारी ता वी एम बडोला, राजेंद्र मेहता, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे कलाकार अपने अपने किरदारों में जचे हैं। सीमा आज़मी ने अपने अभिनय से प्रभावित किया है।
कुल मिलाकर ‘मोहल्ला अस्सी’ उन दर्शकों के लिए है जो वाकई हटकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। खासकर जिनकी रुचि भारतीय राजनीति,धर्म और साहित्य में है या कम से कम ये सब जानने की कोशिश में है।
दीपिका और रणवीर ने मेहंदी सेरेमनी के दौरान की सगाई, आज लेंगे 7 फेरे
14 November 2018
मुंबई। इटली के लेक कोमो में शादी समारोह से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को अभिनेता रणवीर सिंह ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सगाई की अंगूठी पहनाई।
खबर है कि सगाई समारोह सिंधि और कोंकणी रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। बुधवार को दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। मंगलवार को संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया।
इसमें सबसे खास प्रस्तुति रणवीर सिंह की रही। जी हां, दूल्हे राजा जो खुद दूसरों की शादियों की जान रहते हैं, वह अपनी ही शादी में यह मौका कैसे छोड़ते। उन्होंने अपनी फिल्म गुंडे के हिट गाने पर जमकर डांस किया।
उन्हें देखकर दीपिका खूब शरमाईं। मेहंदी समारोह के दौरान दीपिका भावुक होकर रोने लगीं। रणवीर सिंह ने भी मेंहदी लगा रखी है। उन्होंने मेहंदी से दीपवीर लिखवाया है। दीपिका के पिता ने नारियल देकर रणवीर का स्वागत किया।
Box Office : 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की हालत देश के बाहर भी खराब
13 November 2018
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की हालत देश में ही नहीं विदेश में भी खराब है। विदेश में इसे लगभग 2000 स्क्रीन्स पर लगाया गया और चार दिन की कमाई केवल 47 करोड़ रुपए है। अंदाजा इसी बात से लगाइए कि आमिऱ खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने ही विदेश में 11 मिलियन डॉलर(लगभग 75 करोड़ रुपए) कमाए हैं जबकि इसमें चीन की कमाई शामिल नहीं है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' तो इसे छूने का भी सोच नहीं सकती। देश की तरह ही विदेश में भी पहले दिन से कमाई जो कम होना शुरू हुई तो फिर बढ़ न पाई। भारत में इसके हिंदी संस्करण की कुल कमाई अब 119 करोड़ रुपए है।तमिल-तेलुगु संस्करण से चार दिन में चार करोड़ मिले हैं।
बता दें कि भारत में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ थी और खूब महंगे टिकट थे। एेसे में कमाई तो होना ही थी। पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया। इसके हिंदी संस्करण ने 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के पास यह रिकॉर्ड था जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरी भाषाओं की कमाई जोड़ें तो पहले दिन का आंकड़ा 52.25 करोड़ का था। दिवाली के बड़े मौके पर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' से बड़ी कमाई की उम्मीद थी। जो फिल्म की समीक्षाओं के बाद कमजोर पड़ती दिख रही है। इसे समीक्षकों ने बुरी तरह धोया है। दर्शक भी इसे पसंद नहीं कर रहे। शुरूआती दिनों के तेवर के बाद इसका सुस्त पड़ना तय है। 'यशराज' फिल्म्स ने इसे बड़े पैमाने पर रिलीज किया है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है। ये किसी भी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी साउथ लैंग्वेज रिलीज़ है। हिंदी में ये फिल्म करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है जबकि साउथ में 500 से ज्यादा स्क्रीन्स इसे हासिल हुई हैं। देशभर में एक दिन में इसके करीब 23000 शो चल रहे हैं।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म के जरिये आदित्य चोपड़ा ने एक बड़ा दांव भी खेला है। करीब दो साल से बन रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का फील देने के लिए इसके इस्पेशल इफ़ेक्ट्स पर काफ़ी काम किया गया और इसी कारण फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए हो गया।
सेंसर से यू/ए सर्टिफिकेट में पास की गई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का रनिंग टाइम दो घंटे 44 मिनट और 30 सेकेंड है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम् रोल हैं। इसमें हैरान करने वाले दृश्यों की भरमार है और आमिर- अमिताभ के बीच पहली बार बड़े परदे पर जुगलबंदी है। ये फिल्म अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच की कहानी है। कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद/खुदाबक्श (अमिताभ बच्चन) थाl
फिल्म रिव्यू: 'लुप्त' डराती है लेकिन नए तरीकों से
2 November 2018
भले ही भारत में फिल्म निर्माताओं का ध्यान हॉरर फिल्म की तरफ कम ही जाता है, मगर फिर भी सिने प्रेमियों के बीच हॉरर फिल्म का चहेता वर्ग हमेशा बना रहा। आज जब दुनियाभर का सिनेमा आपके मोबाइल में आ गया है, एेसे में दर्शकों को डराना अब एक चुनौती बन गया है। खासकर हॉलीवुड के बड़े बजट और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के सामने भारतीय हॉरर फिल्में सिर्फ अपने कंटेट के बल पर ही मुकाबला कर सकती है। और यह वाकई बहुत मुश्किल काम है। हॉरर फिल्म के सेट फॉर्मूले को तोड़ने का प्रयास कुछ गिनी चुनी फिल्मों ने ही किया है। लेकिन इस कोशिश में एक फिल्म लुप्त शामिल हो गई है।
फिल्म की कहानी हर्ष टंडन की है जो एक बड़ा बिजनेसमैन है। वह एेसा बिजनेसमैन है जो अपने परिवार से ज्यादा अपने बिजनेस को अहमियत देता है। हर्ष को आत्मा या भूत दिखाई देने लगते हैं। एेसे में डॉक्टर के पास जाने पर क्रोनिक इंसोम्निया होने की बात सामने आती है। इससे बचने के लिए डॉक्टर उसे काम से ब्रेक लेने की सलाह देती है। ऋषभ परिवार के साथ शिमला कार से निकलता है। सफर के दौरान रात में डरावना खेल शुरू होता है। फिर आगे किस प्रकार डर का साया मंडराता है वह फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है।
एक्टिंग की बात करें तो जावेद जाफरी हमेशा की तरह अलग फॉर्म में नजर आते हैं। हर्ष टंडन के किरदार में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। जिस तरह से उनकी इमेज है उसी प्रकार उन्होंने परफॉर्म किया है। उन्होंने सीरियस कैरेक्टर को बखूबी निभाया है। विजय राज हमेशा की तरह फॉर्म में नजर आते हैं। करण आनंद ने भी अच्छा परफॉर्म किया है। कुल मिलाकर निर्देशक प्रभुराज की यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर क्या रंग दिखाती है यह भले ही न कहा जा सकता हो, मगर इस बात की शाबासी तो बनती है कि उन्होंने हॉरर के सेट फॉर्मूले को तोड़कर कुछ अलग कर दिखाने की हिम्मत की है। लुप्त कोई महान फिल्म नहीं है लेकिन एक बार जरूर देखा जा सकता है। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।
अब 'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर ने आलोक नाथ पर लगाए आरोप
10 October 2018
मुंबई। जैसे ही मी टू कैम्पेन शुरू हुआ, रोजाना फिल्म इंडस्ट्री का एक अलग ही चेहरा सामने आ रहा है। राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर विनीता नंंदा ने खुलासा किया था कि सीरियल 'तारा' में काम करते हुए आलोक नाथ ने उनके साथ सेट पर और अन्य जगहों पर गलत हरकतें की थी। भले ही विनीता ने अपनी चिट्ठी में सीरियल के लीड एक्टर कहकर आरोप लगाए लेकिन सोशल मीडिया पर आलोक नाथ का नाम ही तेजी से चल रहा है। लेकिन अब आलोक नाथ पर 'हम साथ साथ हैं' की एक क्रू मेंबर ने आरोप लगाया है। फिल्म के क्रू में शामिल इस महिला के मुताबिक रात के समय की शूटिंग थी और जब वह कॉस्ट्यूम लेकर आलोक नाथ के पास पहुंची तो वह एक्टर उनके सामने ही कपड़े उतारने लगे। ये देखकर वह झिझकी और तुरंत ही कमरे से बाहर निकलने लगी तो उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने जबरदस्ती की कोशिश की। वह किसी तरह आलोक नाथ से बचकर कमरे से भाग पाई थी।
वह यह बात सूरज बड़जात्या को बताना चाहती थी लेकिन वह रूक गई। उसे डर था कि इस मामले में कुछ नहीं होने वाला क्योंकि आलोक नाथ, बड़जात्या के करीबी थे। उसके मुताबिक, ' मुझे नहीं पता था कि वो मेरा भरोसा करेंगे या नहीं।'
महिला के मुताबिक इस घटना के बाद वह इस कदर डर गई कि उसने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। वह कहती है, 'मैं अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हूं। उस घटना ने मेरा करियर ही बदल दिया।'
वह कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि सिन्टा उनके खिलाफ एक्शन ले रहा है। मैं विनीता के साहस को सलाम करती हूं। काश मैं ऐसा साहस दिखा पाती।'
Box Office: वेनम रह गई पीछे, संडे की कमाई में 'अंधाधुन' ने पछाड़ा
8 October 2018
शुक्रवार को आई 'वेनम' की पहले दिन की कमाई देखकर लग नहीं रहा था कि इस हफ्ते लगी कोई बॉलीवुड फिल्म इसे छू भी पाएगी। ये कारनामा कर दिखाया है, आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' ने।
'वेनम' को संडे को मिली रकम है 6.20 करोड़ रुपए। 'अंधाधुन' ने इसके मुकाबले कमाए हैं 7.20 करोड़। यानी एक करोड़ ज्यादा।
बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर मार्वल कॉमिक्स के किरदारों की आजकल बमबारी सी हो रही है। इसी कड़ी में हॉलीवुड की एक और अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म वेनम ने भी इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक दी थी । रूबेन फ्लीशर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 15 करोड़ 61 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन चार करोड़ चार लाख रुपए का कलेक्शन किया।
टॉम हार्डी, मिशेल विलियम्स, रिज़ अहमद और रीड स्कॉट स्टारर फिल्म वेनम, कहानी एक ऐसे पत्रकार की है जो एक एलियन सिम्बियोट को शक्तियां दिलवाता है और बाद में उसे एक विलेन में बदल देता है। इसे स्पाइडरमैन फिल्मों का स्पिनऑफ भी कहा जा रहा है। फिल्म में एक विशेष प्रकार के जीव को दिखाया गया है जो अपने अंदर की शक्ति के जरिये दुनिया को कंट्रोल में रखना चाहता है।
इस फिल्म का इंडिया से भी कनेक्शन है। फिल्म के रैप थीम सॉंग में भारत और महात्मा गाँधी का जिक्र किया गया है। इस फिल्म को बनाने में करीब 100 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है। हालांकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की फिल्म नहीं थी लेकिन फिर भी छोटे बजट की दो फिल्मों को पहले दिन वेनम की ओपनिंग से झटका जरूर लगा है क्योंकि वेनम ने लव यात्री और अंधाधुन का हिस्सा झपट लिया ।
Movie Review: मनोरंजक सफर पर ले जाएगी 'लव यात्री', मिले इतने स्टार्स
5 October 2018
स्टार कास्ट: आयुष शर्मा, वरीना हुसैन और रोनित रॉय
निर्देशक: अभिराज मीनावाला
निर्माता: सलमान खान फिल्म्स
अवधि: 2 घंटे 20 मिनट
रेटिंग: पांच (5) में से तीन (3) स्टार
किसी डेब्यू जोड़ी का रोमांटिक फिल्मों से आगाज इन दिनों बदलते समय में मुश्किल-सा ही हो गया है। लव स्टोरीज के तमाम सारे पहलू अब घिसे पिटे फॉर्मूले से लगने लगे हैं। एेसे में डेब्यू कलाकारों की रोमांटिक फिल्म बनाना वाकई चुनौती है। लेकिन इसमें निर्देशक अभिराज मीनावाला काफी हद तक कामयाब रहे। लव स्टोरी के फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए भी उन्होंने एक अलग तरह का कंटेंट जनरेट करने में कामयाबी हासिल की है। यह कोई महान फिल्म नहीं है लेकिन एक मनोरंजक फिल्म जरूर है जो आज के युवाओं को निश्चत की आकर्षित करेगी।
कहानी वडोदा में होने वाले गरबा आयोजन की है जिससे सुश्रुत (आयुष शर्मा) का बहुत लगाव है क्योंकि उसका सपना है एक गरबा अकेडमी खोलना। इसके अलावा उसे कुछ और नजर नहीं आता। एेसे में 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि फेस्टिवल से किस प्रकार सुश्रुत की जिंदगी में मिशेल (वरीना हुसैन) की एंट्री होती है, उसका फिल्मांकन बखूबी किया गया है। फिल्म को फैमिली ड्रामा बनाने की कोशिश जरूर की गई लेकिन यह कोशिश अधूरी सी लगती है।
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कलाकारों में इस प्रकार का आत्मविश्वास शुरूआत में कम ही देखने को मिलता है जो आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को देखकर लगता ही नहीं कि यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में दोनों का परफॉर्मेंस अच्छा है। इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में नए सितारों का आगाज हुआ है जो आने वाले समय में और निखर कर बेहतरीन कलाकारों के रूप दर्शकों के सामने आएंगे। राम कपूर की उपस्थित सशक्त रही। रोनित रॉय की पर्दे पर उपस्थित ही पर्दे में जान डाल देती है।
फिल्म के संगीत की बात करें तो यह बहुत अच्छा है। खास तौर पर गाने बहुत कर्णप्रिय हैं और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ते हैं। तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किए गए गीत ढोलिडा और चोगड़ा काफी एनर्जेटिक हैं। गानों की कोरियोग्राफी भी शानदार है जो नए स्टेप्स को जन्म देती है।
डायरेक्शन की बात करें तो अभिराज मीनावाला भी ने भी बतौर डायरेक्टर सफल डेब्यू किया है। फिल्म में कई मोमेंट्स और ड्रामा को खूबसूरती से क्रिएट किया गया है। लवयात्री को लेकर यह कहा जा सकता है कि कमर्शियल स्पेस में यह एक मनोरंजक फिल्म है जो खास तौर पर यंगस्टर्स को पसंद आएगी।
Box Office : 'सुई धागा' की कमाई में जबरदस्त कमी, एक दिन में 70 प्रतिशत की गिरावट
4 October 2018
यश राज' बैनर की फिल्म 'सुई धागा' ने गांधी जयंति को 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बुधवार को यह लगभग ढह गई है। बुधवार को इसे सिर्फ 3.80 करोड़ रुपए मिले। ये हैरान कर देने वाला आंकड़ा है। कमाई में अचानक इतनी गिरावट अच्छे संकेत नहीं हैं।
वैसे इसका सोमवार कमाल का रहा था। बिना छुट्टी वाले दिन अगर फिल्म 7 करोड़ रुपए कमाएगी तो अच्छा ही कहा जाएगा। चार दिन में ही इस फिल्म ने अपनी लागत वसूलते हुए 43.60 करोड़ रुपए कमा लिए थे। अब छह दिन बाद इसकी कुल कमाई 59.15 करोड़ रुपए है।
इसका टिकट खिड़की पर वीकेंड शानदार गुजरा था। टिकट खिड़की पर शुक्रवार को दो अलग-अलग मिज़ाज की फिल्में रिलीज़ हुई थीं। 'सुई धागा' साफ तौर पर विजेता है। 'सुई धागा' की पहले दिन की कमाई 8.30 करोड़ रुपए रही। शुक्रवार को एशिया कप क्रिकेट का फाइनल था जिसमें इंडिया भी खेल रहा था, तो कमाई पर इसका भी असर रहा। दूसरे दिन कमाई बढ़ी और 12.25 करोड़ रुपए हो गई। संडे को इसे 16.05 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
तीन दिन में 36.60 करोड़ रुपए इसे मिले थे। उम्मीद की जा रही थी कि वीकेंड पूरा होते-होते यह 40 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी, यह थोड़ी पीछे रह गई। अनुष्का शर्मा - वरुण धवन की फिल्म के पीछे 'यश राज' का हाथ है, 2500 स्क्रीन्स के बड़े पैमाने पर यह रिलीज हुई है।
मिले-जुले रिएक्शन फिल्म को हासिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म कई जगह बोर है। दो घंटे की फिल्म में भी बोरियत होना अच्छे लक्षण नहीं हैं।
बॉक्स ऑफ़िस पर इस शुक्रवार यानि 28 सितंबर को 'फ़लसफ़ा', 'राष्ट्रपुत्र' जैसी फिल्में भी आई हैं। पटाखा और सुई धागा बड़ी रिलीज हैं।
बता दें कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर 'सुई धागा' का पूरा नाम 'सुई धागा मेड इन इंडिया' रखा गया है। देश में हस्तशिल्प और बुनकरी की खस्ता होती हालत और स्वदेशी की अवधारण को एक कहानी के जरिए सामने लाने की कोशिश है। 'यश राज' ने इसे प्रोड्यूस किया है और शरत कटारिया इस फिल्म के निर्देशक हैं।
उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को दक्षिण भारत में अंग्रेजी सब टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया है। वरुण धवन और अनुष्का पहली बार साथ में किसी फिल्म में काम कर रहे हैं
Box Office : 'स्त्री' की मंगलवार की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, लाखों से करोड़ों पर आई
3 October 2018
स्त्री' ने जो रकम मंगलवार को कमाई है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सोमवार को केवल 61 लाख रुपए कमाने वाली इस फिल्म ने मंगलवार को 1.24 करोड़ रुपए की कमाई की। गांधी जयंति की छुट्टी का खासा फायदा इसने उठाया।
इसकी पांचवे हफ्ते की दौड़ जारी है। अपने पांचवे वीकेंड पर इसने चौंकाने वाली कमाई की थी। उन तीन दिनों में इसने टिकट खिड़की पर 2.91 करोड़ रुपए कमाए थे।
कुल कमाई अब 127.42 करोड़ रुपए है। पांचवे हफ्ते में भी 'स्त्री' थकती नहीं दिख रही है। शुरू में इसे केवल 1950 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, जो अब काफी कम हो गई हैं। बता दें कि यह फिल्म सुपरहिट हो गई है।
पहले शुक्रवार को यानी पहले दिन इसे 6.83 करोड़ रुपए मिले थे। 'स्त्री' से पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद नहीं थी। जानकार मान रहे थे कि इस फिल्म को पहले दिन तीन से चार करोड़ रुपए मिल सकते हैं। उम्मीद से लगभग तीन करोड़ ज्यादा आए। पहले दिन से ही शो 50 फीसद से ज्यादा भरे चल रहे थे।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को खूब तारीफ भी मिल रही है। लोगों को कहना है कि यह फिल्म खूब डराती है और साथ ही हंसाती भी है। समीक्षकों ने भी इस कोशिश को हरी झंडी दिखाई है। तमाम अखबारों और वेबसाइट्स पर इस तीन स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है
फिल्म का बजट कम था ऐसे में उम्मीद थी कि लागत को वीकेंड पर ही वसूल हो जाएगी और ऐसा ही हुआ। पहले वीकेंड पर ही इसे करीब 32 करोड़ रुपए मिले। सोमवार को जन्माष्टमी का फायदा भी इसे मिला।
निर्देशक अमर कौशिक की इस फिल्म में एक से एक कलाकार है और खूब मजेदार कहानी है। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी के शानदार एक्टिंग से फिल्म जरा बोर नहीं करती है। इस हफ्ते में यह कम से कम दो करोड़ और कमाएगी।
तनुश्री दत्ता ने अब लगाए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप
29 September 2018
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को बॉलीवुड के कलाकार प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर और ट्विंकल खन्ना द्वारा उन्हें समर्थन दिए जाने के बाद अब और खुलकर सामने आ रही हैं l
अब उन्होंने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैंl तनुश्री ने विवेक पर प्रताड़ित करने और चिल्लाकर बात करने का आरोप लगाया है l तनुश्री ने एक बातचीत में बताया है कि वो जब फिल्म चॉकलेट डीप डार्क सीक्रेट में काम कर रही थीं तो फिल्म के सेट पर अभिनेता इरफान के साथ उनका सीन था l जोकि एक शॉट दे रहे थे और शॉट में में उनका काम भी नहीं थाl इरफान का क्लोज अप था और उस शॉर्ट में इरफान को कुछ देखकर के अपने चेहरे के अलग-अलग अंदाज में एक्सप्रेशन देने थेl
तनुश्री दत्ता का कहना है कि उसे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह कपड़े उतारे और डांस करेंl वो इरफ़ान को क्यू दें ताकि इरफान एक्सप्रेशन दे सकें। इस बारे में आगे बताते हुए तनुश्री दत्ता कहती हैं कि इस मौके पर सुनील शेट्टी और इरफान ने विवेक की बात का समर्थन नहीं किया और इरफान खान ने डायरेक्टर को यह भी कहा कि नहीं चाहते कि तनुश्री उनके कपड़े उतारे और डांस करेंl साथ ही तनुश्री दत्ता ने यह भी कहा कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर कमेंट के लिए उन्हें डांटा भी थाl गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि नाना पाटेकर ने उन्हें प्रताड़ित किया था जिस पर नाना पाटेकर ने कहा है कि वह तनुश्री दत्ता पर कानूनी कार्रवाई करेंगेl
Box Office:लागत वसूली के करीब भी नहीं पहुंची श्रद्धा-शाहिद की फिल्म
28 September 2018
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' ने अपनी रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया।फिल्म बॉक्स ऑफ़िस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी बत्ती गुल मीटर चालू ने एक हफ़्ते में 34 करोड़ 43 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को गुरुवार को दो करोड़ 45 लाख रुपए का कलेक्शन मिला। फिल्म बेहद कमजोर तरीके से शुरू हुई और पहले वीकेंड में भी अच्छा नहीं कर पाई थी। फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपए रहा और इस हिसाब से फिल्म फ्लॉप की तरफ़ बढ़ रही है। इस 6 करोड़ 76 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी और पहले वीकेंड में 23 करोड़ 26 लाख रुपए का कलेक्शन मिला था।
अक्षय कुमार को लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले निर्देशक की ये फिल्म बढ़े हुए बिजली के बिल के मुद्दे पर है। बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी टिहरी गढ़वाल की है जहां बिजली के बढ़े हुए बिल के कारण एक परिवार संकट में है और शाहिद कपूर का किरदार वकील बन कर लड़ता है l इस फिल्म को 2200 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था।
उधर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री ने चौथा हफ़्ता पूरा करने के साथ 122 करोड़ 66 लाख रुपए की कमाई कर ली है। अमर कौशिक की ये हॉरर कॉमेडी करीब 30 करोड़ के बजट में बनी है। अब तक फिल्म का रिपोर्ट कार्ड ऐसा रहा है .
बॉक्स ऑफ़िस पर आज शुक्रवार यानि 28 सितंबर को फ़लसफ़ा, पटाखा और सुई धागा रिलीज़ हुई। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर सुई धागा का पूरा नाम सुई धागा मेड इन इंडिया रखा गया है। देश में हस्तशिल्प और बुनकरी की खस्ता होती हालत और स्वदेशी की अवधारण को एक कहानी के जरिये सामने लाया जाएगा। यशराज जैसा बड़ा बैनर इसे प्रोड्यूस कर रहा है और शरत कटारिया इस फिल्म के निर्देशक हैं।
विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा भी रिलीज़ हुई । कहानी दो बहनों की है और किस्से उनके झगड़ों के। दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और टीवी स्टार राधिका मदान फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म में सुनील ग्रोवर का भी अहम् रोल है।पटाखा का नाम पहले छुरियां था। ये फिल्म छुटकी और बड़की नाम की दो बहनों की कहानी है। कहानी के बैकड्राप राजस्थान का है। विशाल लंबे समय से इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे।
तुम्बाड' में ट्रेलर में हैं खौफनाक आवाजें
25 September 2018
सोहम शाह स्टारर फिल्म "तुम्बाड" का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस हॉरर फिल्म की झलक देखना वाकई डरावना अनुभव है।
ट्रेलर में ही जबरदस्त माहौल बना दिया गया है। इसमें ज्यादा पात्र नहीं है जो बताता है कि सारा ध्यान कहानी यानी पटकथा पर रखा गया है। खौफनाक आवाजें ट्रेलर में खूब डराती हैं।
यह महाराष्ट्र के कोंकण में आज़ादी से पहले की एक कहानी है। इसकी प्रामाणिकता को परदे पर बनाए रखने के लिए, उस तरह का सेट तैयार किया गया था।
फिल्म के निर्माताओं ने न केवल पुराने पुणे शहर की तरह हू-ब-हू एक सेट बनाया बल्कि इस सेट को विंटेज लुक देने के लिए हर बारीकी पर ख़ास तौर से ध्यान दिया गया। फिल्म तुम्बाड में इस्तेमाल होने वाले वाहन, कपड़े और प्रॉप्स उसी दौर के हिसाब से बनाए गए थे।
सोहम शाह "तुम्बाड" में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे और अपने किरदार का सार पकड़ते हुए वह महाराष्ट्र के कोंकणस्थ ब्राह्मण की ठेठ पोशाक में दिखाई देंगे। मध्ययुगीन काल से महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों को दिखाते हुए, "तुम्बाड" के टीज़र ने पौराणिक और डरावनी कहानी के एक दिलचस्प मिश्रण के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
यह दावा किया गया है कि आनंद एल राय की तुम्बाड एक रोमांचकारी फिल्म है। 'तुम्बाड' को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है l तुम्बाड 12 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
सामने आ गया 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के आमिर खान का 'फिरंगी' लुक
24 September 2018
मुंबई। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के अब तक सारे किरदारों की झलक दर्शकों तक पहुंच गई थी। लेकिन आमिर खान का लुक अभी तक सामने नहीं आया था। लेकिन यशराज फिल्म्स ने एक दिलचस्प अंदाज में आमिर खान का लुक पेश किया है।
आमिर खान का इस फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें आमिर खान एक घोड़े पर बैठे नजर आ रहे हैं और हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह फिरंगी के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम फिरंगी होगा। इस फिल्म के अब तक के सारे किरदारों में सिर्फ आमिर खान का ही लुक सरप्राइज के रूप में रखा गया था। आमिर खान लंबे समय से इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे
बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खासतौर से अपनी नाक में पियर्सिंग कराई थी। उन्होंने कुछ दिनों पहले बातचीत में बताया भी था कि उन्हें इसकी वजह से काफी दर्द भी महसूस होता रहा, लेकिन वह नकली पियर्सिंग अपने किरदार में नहीं दिखा सकते थे। उन्होंने कानों में भी पियर्सिंग कराई है।
आमिर ने यह भी बताया था कि फिल्म में जो ओपनिंग एक्शन सीन है वो अमिताभ के साथ है। इस बात से भी आमिर बहुत खुश हैं। फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को दर्शकों के सामने होगा।
इस फिल्म में कटरीना 'सुरैया' नहीं हैं। देखिए कटरीना की झलक:
दंगल' गर्ल फातिमा सना शेख इस फिल्म में वारियर के रूप में दिख रही है। वह 'जाफिरा' के किरदार में हैं।
अमिताभ बच्चन 'खुदावक्श' के किरदार में नजर आएंगे:
जॉन क्लाइव फिल्म में खलनायक की भूमिका में है। ब्रिटिश सेना के इस खतरनाक अफसर का अंदाज भी देखने लायक है।
Box Office: 'द नन' ने सिर्फ तीन दिन में कमाए इतने करोड़
10 September 2018
स्त्री' को हंसते हंसते 100 करोड़ के करीब पहुंचाने जा रहे दर्शकों को पिछले शुक्रवार को हॉलीवुड से 'द नन' के रूप में एक और खौफ़नाक ‘सौगात’ मिली थी। दर्शकों ने इसे भी पैसों से लाद दिया है। इस फिल्म ने तीन दिन में भरपूर कमाई की है।
कोरिन हार्डी के निर्देशन में बनी द नन ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के तीन दिनों में 28 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। ये सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म कॉन्जूरिंग सीरीज़ की पांचवी और कॉन्जूरिंग 2 का स्पिन ऑफ़ है। डेमियन बिचर और टीसा फ़ार्मिंगा स्टारर द नन को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ का कलेक्शन मिला था।
पहले दिन (शुक्रवार) - आठ करोड़ रुपए
दूसरे दिन (शनिवार) - 10 करोड़ 20 लाख रुपए
तीसरे दिन (रविवार) - 10 करोड़ रुपए
इस फिल्म को इंडिया में 1603 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। बता दें कि 'द नन' के कारण ही पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई भारतीय फिल्मों का हाल बुरा हुआ।
साल 2016 में आई इसी सीरीज़ की पिछली फिल्म कॉन्जूरिंग 2 ने तीन दिन में 19 करोड़ 75 लाख रुपए का बिज़नेस किया था
फिल्म को 61 करोड़ 78 लाख रुपए का लाइफ़ टाइम कलेक्शन मिला था
पिछले साल आई इसी सीरीज़ की एनाबेल क्रिएशन ने पहले तीन दिन में 22 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की
द नन, 1952 में रोमानिया के सैंट कार्टा में उस ऐबी यानि नन के रहने की जगह, की कहानी है, जिसके एक दरवाजे के अंदर शैतान भी रहता है। जो उस दरवाजे के भीतर जाता है, मारा जाता है। शैतान से बचने के लिए नन तो फांसी तक लगा लेती है। बाद में एक पादरी और सिस्टर नन को वहां भेजा जाता है। धीरे धीरे कर वो उस शैतान के साथ संघर्ष करते हैं। इस फिल्म को दर्शक इसके बैकग्राउंड स्कोर और कुछ ऐसे डरावने सीन्स के कारण पसंद कर रहे हैं जो आमतौर पर भारतीय फिल्मों में देखे नहीं जाते।
फिल्म रिव्यू: 'स्त्री' है कमाल की, डराती है और खूब हंसाती भी
31 August 2018
सिनेमा में तेजी से बदलाव आ रहा है उसका असर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है नए-नए प्रयोग रहे हैं, नई टेक्निक आ रही है। नए जॉनर की तलाश की जा रही है। उसी कड़ी में सिने प्रेमी दर्शकों को एक अलग ही तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने को मिलने वाली है। इस फ़िल्म का नाम है- 'स्त्री'।
निर्देशक अमर कौशिक अपने इस प्रयोग में पूरी तरह से सफल रहे हैं। फिल्म स्त्री आप को डराती भी है आप को हंसाती भी है और साथ ही आपको सोचने पर भी मजबूर कर देती है। यह बहुत ही मुश्किल काम है की कॉमेडी और हॉरर के साथ-साथ आप कोई संदेश दे पाए मगर फिल्म के अंत में आपको लगने लगता है अभी तक जो कहा गया जो मनोरंजन किया गया उसका उद्देश्य सिर्फ आपको मनोरंजक तरीके से बांधे रख कर अनोखा मैसेज पहुंचाना भर था। अगर हमारा समाज स्त्री का सम्मान नहीं करेगा, उसे दबाने की कोशिश करेगा तो उसका खामियाजा समाज को भी भुगतना पड़ेगा!
अभिनय की बात करें तो राजकुमार राव एक्टिंग के पिच पर सचिन तेंदुलकर की तरह धुआंधार पारी खेलते नजर आते हैं। सीन दर सीन अभिनेता के तौर पर जो प्रोजेक्शन उन्होंने अपने किरदार को दिया है वो काबिले तारीफ है। श्रद्धा कपूर शुरू से आखिर तक आप को बांधे रखती हैं उनके परफॉर्मेंस से रहस्य और गहराता है।
पंकज त्रिपाठी शानदार सशक्त अभिनेता हैं और वह अपने किरदार से जिस तरह से खेलते हैं वो किसी कद्दावर अभिनेता के ही बस का है। अपारशक्ति खुराना भी अपने किरदार के साथ न्याय करते दिखे हैं।
कुल मिलाकर 'स्त्री' एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है जिसका आनंद आप उठा सकते हैं। फिल्म देखकर कहीं आप डरते हुए सीट पकड़ कर बैठेंगे तो कहीं आप जमकर ठहाके लगायेंगे। और अंततः निर्देशक की सोच की दाद देते हुए मुस्कुराते हुए बाहर आयेंगे।
जाह्नवी कपूर बोलीं 'लोगों को मजा आता है महिलाओं को आमने-सामने करने पर'
29 August 2018
श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया। इस साल सैफ अली खान की बेटी सारा भी डेब्यू करेंगी। जाह्नवी कपूर से जब स्टारकिड्स से कॉम्पीटिशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, कॉम्पीटिशन वाली बात बिल्कुल भी नहीं है।
जाह्रवी कपूर बॉलीवुड में आ चुकी हैं। अब बारी सैफ की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की है। हाल ही में जाह्रवी कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्टारकिड्स से कॉम्पीटिशन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा 'मुझे पता नहीं कि हर कोई ऐसा क्यों कह रहा है कि हम सभी एक दूसरे के विरुद्ध मैदान में खड़े हैंl मुझे लगता है लोगों को ऐसा करने में आनंद आता हैl यह लोग जिस प्रकार कहते हैं, उससे प्रतिस्पर्धा बुरी बात लगने लगती हैl यह बहुत विचित्र है कि आप मात्र महिलाओं को ही महिलाओं के विरुद्ध खड़ा दर्शाते हैंl यह प्रश्न लोग ईशान खट्टर से क्यों नहीं पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें भी प्रतिस्पर्धा की भावना हैl लोगों को महिलाओं को एक दूसरे के विरुद्ध खड़ा करने में आनंद आता है लेकिन असल में हम एक दूसरे की सफलता को लेकर खुश हो सकते हैंl एक दूसरे के साथ रहना आसान है अगर आप अच्छा काम कर रहे हैं तोl’
जाह्रवी कपूर ने आगे कहा 'एक दर्शक के तौर पर मैं सारा अली खान, अनन्या पांडे और तारा को काम करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूंl सारा अली खान और अनन्या पांडे बहुत अच्छे हैं। मैं इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूंl मुझे लगता है उनका काम शानदार होगाl इतनी सारी नई प्रतिभाओं को फिल्म इंडस्ट्री में आते देख बहुत अच्छा लग रहा हैl'
जाह्रवी कपूर का नाम करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की स्टारकास्ट में शामिल है। यह फिल्म 2019 में फ्लोर पर आएगी और बताया जा रहा है कि 2020 में रिलीज होगी। सारा अली खान इस साल के अंत में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करेंगी। अनन्या पांडे 'स्टूडेंट अॉफ द ईयर 2' से डेब्यू करेंगी।
Box office : 'गोल्ड' की कमाई 100 करोड़ पार, लेकिन अभी भी हिट नहीं
28 August 2018
अक्षय कुमार की 'गोल्ड' ने सेंचुरी मार ही दी। 13 दिन की मेहनत के बाद इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार हुई है।
सोमवार को इसने 1.45 करोड़ रुपए कमाए। इस कमाई से कुल आंकड़ा 100.45 करोड़ हो गया। यह अक्षय कुमार की नौवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है।
इसका संडे बढ़िया रहा था। संडे को कमाई 4.75 रही। रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म 'गोल्ड' ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने दूसरे शुक्रवार को एक करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। शनिवार को इसे लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए मिले थे।
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया था, उस दिन बुधवार था। पहले शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी। पहले वीकेंड (शुक्रवार से रविवार) में 37 करोड़ 95 लाख रुपए का। करीब 80 करोड़ रुपए में बनी और 3000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी गोल्ड। फिल्म की कहानी साल 1948 में लंदन में हुए ओलम्पिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हॉकी का पहला ओलम्पिक गोल्ड लाने की है। इसमें अक्षय कुमार उसी भारतीय हॉकी टीम के ज्वॉइंट मैनेजर तपन दास की भूमिका में हैं। साथ में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध भी हैं।
जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी अच्छा कर रही है। अभी यह फिल्म 100 करोड़ रुपए के आंकड़े से काफी पीछे है लेकिन कम बजट की वजह है हिट घोषित हो गई है।
अक्षय की फिल्म को हिट कहलाने के लिए कम से कम 130 करोड़ रुपए कमाने होंगे। जो काफी मुश्किल लग रहा है।
Happy Raksha Bandhan: वरुण धवन ने अपनी बहनों को दिया ऐसा गिफ्ट, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप'.
25 August 2018
नई दिल्ली: वरुण धवन अपने तरीके से ऐसे उत्कृष्ट हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके लिए भारत दुनिया भर में जाना जाता है. वरुण हर साल अपनी बहनों और चचेरे भाई के साथ राखी मनाते हैं. लेकिन इस साल, वह कुछ अलग करना चाहते है. वरुण की रिलीज होने वाली अगली फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया है. इसमें वो एक टेलर मास्टर की भूमिका निभा रहे है. इस रोल ने उनके भीतर भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए शिल्प और कपड़े में गहरी रूचि विकसित की है. इसलिए, इस राखी पर उन्होंने विशेष रूप से हस्तनिर्मित गिफ्ट हैम्पर्स तैयार किए है, जो भारतीय कपड़े और शिल्प से बने है. वे इसे अपनी बहनों को उपहार के तौर पर देंगे.
वरुण कहते हैं, 'हर साल मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा गिफ्ट करूं जो उन्हें पसंद आए. भारतीय कला और शिल्प की सुंदरता अद्वितीय है. सुई धागा में काम करने के दौरान इस कला और शिल्प के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा ही उपहार देना चाहता था, जो हस्तनिर्मित हो.
वरुण ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें दुपट्टा, साड़ी, स्टोल और हस्तनिर्मित डायरी आदि का गिफ्ट दूंगा. इस उपहार में फुलकारी कला, चंदेरी कपड़े, तुसर रेशम, कंठा और एप्लिक वर्क हैं. मुझे आशा है कि मेरी बहनों को ये उपहार उतना ही पसंद आएगा, जितना मजा मुझे इन उपहारों को चुनने में आया था
मिठाई के शौकीन ऐश्वर्या-अभिषेक की अगली फिल्म का नाम 'गुलाब जामुन'.
24 August 2018
अभिषेक बच्चन एक बार फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बड़े परदे पर नजर आने जा रहे हैं। फिल्म 'गुलाब जामुन' में दोनों साथ नजर आने वाले हैं। यह लंबे अरसे के बाद होगा कि दोनों एक साथ पर्दे पर नजर आयेंगे।
अभिषेक ने कहा है कि 'गुलाब जामुन' शानदार लव स्टोरी होगी, जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन फिल्मों में 'गुरु', 'रावण', 'कुछ न कहो', 'ढाई अक्षर प्रेम के' जैसी फिल्में रही हैं। हालांकि इन फिल्मों में 'गुरु' सबसे कामयाब फिल्म रही है। फिल्म 'बंटी और बबली' में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कजरारे सॉन्ग में गेस्ट अपीयरेंस दिया था। इसके बाद अब वह गुलाब जामुन में साथ होंगे।
अभिषेक कहते हैं कि वह चाहते थे कि जब दोनों साथ आए तो किसी मजेदार कहानी के साथ आएं। अभिषेक कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है। फिल्म के निर्देशक सर्वेश निवारा हैं, उन्होंने एक डेढ़ साल पहले हमें कहानी सुनाई थी। हालांकि अभी वह इस पर काम कर ही रहे हैं और इसे अभी डेवलप कर ही रहे हैं। तो हम दोनों को ही ऐसी कहानी का इंतजार था। ऐसी कहानी हमने अब तक किया नहीं था, तो हमने तय किया कि हम इसे करेंगे। फिलहाल फिल्म शुरू कब से होगी, यह अभी तय नहीं है।
मिठाइयों के शौकीन
अभिषेक कहते हैं कि मैं और ऐश्वर्या मिठाइयों के बेहद शौक़ीन हैं। सिर्फ गुलाब जामुन ही नहीं, हम हर तरह की मिठाइयों के शौक़ीन हैं। सो, हमें इस फिल्म का नाम भी काफी आकर्षित किया। अभिषेक कहते हैं कि उन्हें भारत की कोई भी मिठाई काफी पसंद आती है और दोनों को ही जब भी मौक़ा मिलता है, इसे खूब खाना पसंद करते हैं। अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म मन्मर्जियां के बारे में कहते हैं कि अनुराग के साथ उन्होंने पहले काम नहीं किया था। इसलिए चाहते थे कि एक बार उनके साथ काम जरूर करें। अनुराग अपने कलाकारों से मेथड एक्टिंग नहीं करवाते। वह एक्टर को एक्सप्लोर करने का मौक़ा देते है। पंजाब में अपने अनुभव को शेयर करते हुए वह कहते हैं कि उन्होंने अनुराग के साथ पंजाब काफी एक्सप्लोर किया। खासतौर से ढाबे का खाना और लस्सी काफी एक्सप्लोर किया और एन्जॉय किया।
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स में अक्षय ने सलमान को पीछे छोड़ा.
23 August 2018
न्यूयॉर्क। जहां एक तरफ अक्षय कुमार की गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है वहीं सलमान खान फिलहाल मालता में अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं। इन दिनों यह दोनों ही एक्टर्स की फिल्मे खूब चल रही हैं लेकिन इस रेस में भी अक्षय कुमार सलमान से आगे निकल गए हैं।
फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि, अक्षय इस लिस्ट में सलमान से आगे हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी का नाम है जिनकी कमाई 239 मिलियन डॉलर है। उनके बाद द रॉक यानी ड्वायन जॉन्स और तीसरे नंबर पर एवेंजर्स एक्टर रॉबर्ट डावनी जूनियर हैं। लिस्ट में अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सातवें नंबर पर हैं वहीं सलमान खान 38.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 9वें नंबर पर हैं।
अकेलेपन के कारण शाहिद कपूर के बचपन में आया था यह बड़ा बदलाव.
21 August 2018
शाहिद कपूर ने कहा है कि उनकी मां का तलाक हो जाने के कारण वह बचपन में ही बड़े हो गए। शाहिद कपूर कम आयु में ही बड़ी जिम्मेदारियों को समझने लगे थे।
इस मौके पर शाहिद कपूर ने यह भी कहा कि तब घर में छोटा होने के कारण कोई भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता था। शाहिद कपूर कहते हैं,”मैं बचपन से ही मां के संघर्ष को देखते हुए बहुत जल्दी बड़ा हो गया था और अपने दायित्व को समझने लगा था। मुझे कई बार ऐसा लगा कि एक जवान के शरीर में कोई बूढ़ा व्यक्ति है। लेकिन ऐसा होने के बाद भी कोई मेरी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था। ऐसा मुझे लगता है। उम्र के साथ अब मैं उस पड़ाव पर आ चुका हूं जहां पर मेरी बातों को लोग कब गंभीरता से लेने लगे हैं।”
शाहिद ने कहा “हालांकि मैं पहले से ही ऐसा रहा हूं। इसका एक कारण यह भी है कि मैं बचपन से ही सिंगल मदर का पहला बड़ा बच्चा था जिसके चलते मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी समझता था।” बता दें कि शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम हैं, जिनका काफ़ी पहले ही पंकज कपूर से तलाक हो गया था।
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का प्रमोशन कर रहे हैं । फिल्म में वो ऐसे वकील की भूमिका में हैं जो बिजली के बिल से परेशान परिवार को न्याय दिलाने निकला है । फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका है। साथ में यामी गौतम भी हैं। फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या शाहिद ऐसा मानते हैं कि स्टार्स इस तरह के इश्यू को लेकर आते हैं तो अधिक लोगों तक कहानी पहुंच पाती है। शाहिद कहते हैं कि यह सच है कि इस तरह की कहानियों में अगर मौका मिलता है, तो स्टार्स को फिल्म करनी चाहिए।
Box Office: ‘गोल्ड’ की वापसी, पांच दिन में इतना कमाया..
20 August 2018
अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘गोल्ड’ ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया है। इसने वापसी करते हुए 70 करोड़ से अधिक जमा कर लिए हैं।
देशप्रेम के जज़्बे पर सवार अक्षय की फ़िल्म ‘गोल्ड’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म ने पहले दिन 25.25 करोड़ का शानदार आंकड़ा हासिल किया। हालांकि दूसरा दिन (16 अगस्त) मंदी में बीता और फ़िल्म की कमाई गिरकर 8 करोड़ पर आ गयी, मगर तीसरे दिन (17 अगस्त) यानि शुक्रवार को गोल्ड ने फिर उछाल मारी और 10.50 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर लिया। चौथे दिन (18 अगस्त) गोल्ड ने 12.50 करोड़ जमा किए जबकि पांचवे दिन (19 अगस्त) को 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसके ही फ़िल्म का 5 दिनों का कलेक्शन 72.25 करोड़ हो चुका है, जिसकी उम्मीद पहले ही की जा रही थी।
रीमा कागती निर्देशित गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी टीम के मैनेजर के रोल में हैं, जो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का सपना पाले हुए हैं और इसे पूरा करने के लिए पूरी जान लड़ा देते हैं। गोल्ड में टीवी सुपरस्टार मौनी रॉय ने अक्षय की पत्नी का किरदार निभाया है, जिनकी यह डेब्यू फ़िल्म है। गोल्ड ने अक्षय की पिछली फ़िल्म पैडमैन के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ग़ौरतलब है कि इसी साल फरवरी में आयी पैडमैन ने ओपनिंग वीकेंड में 40.05 करोड़ जमा किए थे। शुक्रवार को गोल्ड ने बढ़त लेकर अपने इरादे जता दिये थे। शनिवार-रविवार को ‘गोल्ड’ के मज़बूत होने के आसार पहले ही लग रहे थे।
वैसे स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अक्षय कुमार बॉक्स ऑफ़िस की बाज़ी जीतते आए हैं। पिछले साल 15 अगस्त के मौक़े पर अक्षय की फ़िल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ आई थी, जो 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। यह फ़िल्म 133 करोड़ से ज़्यादा कमाकर सुपरहिट रही है। 2016 में 15 अगस्त पर अक्षय की फ़िल्म ‘रुस्तम’ का मुक़ाबला रितिक रोशन की फ़िल्म ‘मोहनजो-दाड़ो’ से हुआ था, जिसमें बाज़ी अक्षय के हाथ लगी थी।
दोनों फ़िल्में 12 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। ‘रुस्तम’ 127 करोड़ से अधिक जमा करके सुपहिट रही तो ‘मोहनजो-दाड़ो’ 58 करोड़ ही जमा कर सकी थी। 2015 में 14 अगस्त को अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म ‘ब्रदर्स’ आयी। इस फ़िल्म ने 82 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया था और औसत रही थी।
Gold Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की 'गोल्ड' की बढ़ी चमक, पीछे रह गई जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते'...
18 August 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार में तेजी दिखाई है. पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'गोल्ड' दूसरे दिन जबदस्त तरीके से गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद अब सिर्फ वीकेंड पर कमाई की रफ्तार बढ़ने की उम्मीदें हैं. फिल्म ने पहले दिन 25.25 करोड़ की कमाई करके चौंका दिया था. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी रिलीज हुई थी, लेकिन अक्षय कुमार के सामने टिक नहीं पाई. फिलहाल बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 'गोल्ड' ने तीसरे दिन 25 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई और 10 करोड़ की कमाई कर डाली.
तीन दिन में 'गोल्ड' की कुल कमाई 43.25 करोड़ हो चुकी है, जबकि जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने तीसरे दिन 7.50 करोड़ की कमाई करके कुल कमाई 33.50 करोड़ तक पहुंच गई. दोनों ही फिल्मों को अब वीकेंड के शनिवार और रविवार का सहारा है. अक्षय कुमार की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह से लोग ज्यादा आकर्षिक हो रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि वीकेंड पर कौन सी फिल्म ज्यादा कमाल दिखाने में सफल हो पाती है.
बता दें, अक्षय कुमार की 'गोल्ड' को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि 'सत्यमेव जयते' 5वीं पोजिशन पर है. तरण आदर्श के मुताबिक, 'बागी-2' को पछाड़ 'गोल्ड' ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया. 34.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' पहले नंबर पर है, जबकि दूसरी पोजिशन पर सलमान खान की 'रेस-3' है.
गोल्ड' एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था. इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है. अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से मौनी रॉय अपना डेब्यू किया है. फिल्म में अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर अहम किरदार में हैं.
सुपरस्टार जॉन अब्राहम के माता-पिता आज भी करते हैं बस और ऑटो में सफर...
16 August 2018
मुंबई। जॉन अब्राहम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गठीला शरीर वाले जॉन फिल्मों में संजीदा भूमिकाएं निभाने वाले ऐसे अभिनेता हैं, जो आज भी खुद को लाइम लाइट से दूर रखते हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि मैं बेहद साधारण परिवार से आता हूं। मेरे स्टार होने के बावजूद मेरे माता-पिता आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।
जॉन के पिता जहां आज भी कहीं आने-जाने के लिए बस का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं उनकी मां ऑटो में सफर करती हैं। जब माता-पिता के ऐसे संस्कार हों, तो भला बेटा कैसे इसे भूल सकता है।
साल 2016 में एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया था कि मेरे साथी कलाकार अक्सर मुझसे शिकायत करते हैं कि कई बार तुम किसी फंक्शन या पार्टी में भी शूज नहीं पहनते हो, तो मैं उनसे कहता हूं कि मुझे चप्पल में रहना ज्यादा पसंद है। मैं अपनी मिडल क्लास वैल्यू जानता हूं और यही मेरा प्लस प्वाइंट भी है।
जॉन को अवॉर्ड शो में जाना भी पसंद नहीं है। इसके अलावा वह शादियों में डांस और ग्रैंड पार्टीज से भी दूर ही रहते हैं। वह कहते हैं कि ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन टीआरपी के लिए होते हैं, जो कि फिक्स रहते हैं। अवॉर्ड फंक्शन मुझे भरोसेमंद नहीं लगते और ये किसी सर्कस के शो की तरह हैं, लिहाजा मैं इनसे दूरी बनाकर रखता हूं। जॉन ने 2014 की न्यू ईयर ईव पर उन्होंने अमेरिका में प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी।
जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज हुई। इसमें जॉन एक सीरियल किलर का रोल प्ले कर रहे हैं। इससे दो महीने पहले रिलीज हुई जॉन की फिल्म 'परमाणु' सुपरहिट रही है, जो भारत के परमाणु कार्यक्रम पर आधारित थी। इसके अलावा वह 'जिस्म', 'धूम', 'जिंदा', 'वाटर', 'दोस्ताना', 'फोर्स', 'शूटआउट एट वडाला', 'मद्रास कैफे', 'वेलकम बैक' और परमाणु जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' सक्सेसफुल रही थी।
Sui Dhaga की कहानी सुनते ही अनुष्का शर्मा ने कर दिया था फिल्म Reject, बताई वजह...
14 August 2018
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ और आते ही इसके वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया. 1 दिन के भीतर इसे 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया. ट्रेलर में वरुण घवन मौजी तो अनुष्का शर्मा सीधी-साधा घरेलू महिला का किरदार निभा रही हैं. अनुष्का ने कहा है कि फिल्म में ममता का किरदार निभाने को लेकर वह डर रही थीं. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें फिल्म की पटकथा पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने किरदार निभाने से इनकार कर दिया था.
अनुष्का बताती हैं, "जब शरत मेरे पास पटकथा लेकर आए, तो मैं इसे पढ़ने के लिए रोमांचित हो गई. मैंने उनकी पिछली फिल्में देखी थी और उन्हें पसंद किया था. जब मैंने 'सुई धागा' की पटकथा पढ़ी तो मुझे पसंद आई और वह जो कहानी के साथ करना चाह रहे थे, वह बात मुझे अच्छी लगी. मुझे अच्छा लगा कि यशराज फिल्म्स इस फिल्म को बना रहा है, लेकिन फिर भी मैंने पहले फिल्म को ना कह दिया.
अभिनेत्री आगे कहती हैं, "मैं समझ नहीं सकी कि कैसे मैं इस किरदार को निभाऊंगी. मैं हमेशा बतौर कलाकार खुद को चुनौती देना चाहती थी, लेकिन यह एक अलग स्तर पर मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग था. तो मैं डरी हुई थी और उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह किरदार निभा सकती हूं." अनुष्का ने कहा कि फिल्म में काम करने के लिए वह राजी सिर्फ इसलिए हुईं, क्योंकि निर्देशक और निर्माता ने उन पर भरोसा किया. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने पर गर्व है.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि यह धारणा सरासर गलत है कि बिना मेकअप किये अभिनेता या अभिनेत्री अच्छा अभिनय करते हैं. अनुष्का ने फिल्म के ट्रेलर लान्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि बिना ग्लैमर के फिल्म करने के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. यह कोर्इ बड़ी बात नहीं है. यदि उनका चरित्र इस तरह का है तो वह मेकअप नहीं करेंगी. तीस साल की अभिनेत्री ने कहा कि अच्छा अभिनय मजबूत किरदार पर आधारित होता है. यह बाहरी कारकों पर निर्भर नहीं करता.
यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं. 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' की पटकथा भी मनीष शर्मा ने ही लिखी है. इसकी कहानी महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'मेक इन इंडिया' अभियान की भी झलक देखने को मिलेगी. 'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है. फिल्म का लोगो देश के स्थानीय कारीगरों ने बनाया है. यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी
Box Office: 'विश्वरूप 2' दक्षिण में हिट, उत्तर में फ्लॉप.
13 August 2018
उम्मीद के मुताबिक कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' ने दक्षिण भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिन में 20 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है लेकिन हिंदी में फिल्म बुरी तरह पिट गई है। हिंदी में फिल्म को 'विश्वरूप 2' के नाम से रिलीज़ किया गया था।
कमल हासन के निर्देशन में बनी 'विश्वरूपम 2' ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को पहले दिन छह करोड़ 15 लाख रुपए की ओपनिंग लगी थीं। इस रविवार यानि तीसरे दिन फिल्म ने सात करोड़ रुपए की कमाई की। लेकिन कमल हासन, तमिलनाडु में रजनीकांत से पीछे रह गए जिनकी फिल्म काला ने तीन दिन में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कमल हासन की लिखी कहानी पर बनी फिल्म हिंदी और तमिल में ओरिजनल शूट की गई है और तेलुगु में इसे डब किया गया है। दूसरे भाग में भी कमल हसन आतंकियों से निबटने के लिए एक मिशन पर हैं और रॉ एजेंट के किरदार में अलग अलग रूप बदल कर दुश्मनों का सफाया करते हैं। उनकी लड़ाई इस बार भी एक धर्म विशेष के नाम पर आतंक फ़ैलाने वालों के ख़िलाफ़ है।
फिल्म विश्वरूप 2 में कमल हासन के अलावा राहुल बोस, वहीदा रहमान,पूजा कुमार और शेखर कपूर भी भी अलग-अलग किरदारों में नज़र आएंगे। कमल हासन इस दूसरे भाग में कहानी रॉ एजेंट वसीम अहमद कश्मीरी के साथ चलती है। उसका काम आतंकी संगठन चलाने वाले ओमार कुरैशी का सफाया करना है। ओमार न्यूयॉर्क शहर को उड़ाने का प्लान करता है जिसे खत्म करने के लिए वसीम तत्पर है।
कमल हासन के लिए विश्वरूप 2 बेहद अहम् पड़ाव है क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई है और इस फिल्म की सफतला पर उनका फिल्मों में बने रहने का फैसला निर्भर करेगा। विश्वरूप 2 का अब अच्छे आल इंडिया कलेक्शन नहीं हो पायेगा। इस 15 अगस्त को अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते रिलीज़ होगी l
सरफरोश 2' में दिखेंगे जॉन अब्राहम, आमिर खान को रिप्लेस करने पर बोली ये बात..
4 August 2018
नई दिल्ली: अभिनेता जॉन अब्राहम ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में काम करने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसे लेकर उत्साहित हैं और एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जॉन मैथ्यू मथान के निर्देशन में बनी ‘सरफरोश’ 1999 में रिलीज हुई थी और उसमें आमिर, नसीरूद्दीन शाह एवं सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में थे. अब्राहम ने कहा, ‘‘जॉन मैथ्यू मथान’ और मैं फिल्म का सहनिर्माण कर रहे हैं. हम अब भी पटकथा पर काम कर रहे हैं लेकिन हां, इसमें मैं काम कर रहा हूं. हमारी अगले साल शूटिंग शुरू करने की योजना है.’’
अभिनेता ने कहा, ''वह (मैथ्यू) संभवत: अकेले ऐसे निर्देशक हैं, 'सरफरोश' देखने के बाद जिनके घर मैं गया और उनसे कहा कि वाह, आपने क्या फिल्म बनायी.'' यह पूछे जाने पर कि मूल फिल्म में आमिर थे, इस वजह से क्या उनमें कोई घबराहट है, अब्राहम ने कहा, ''असल में मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं. मुझे आमिर खान बहुत पसंद हैं, मैं उनका एक बड़ा प्रशंसक हूं. यह एक चुनौती है लेकिन यह एक अलग किरदार, अलग कहानी है हालांकि स्वभाव अलग है. इसमें काफी मजा आने वाला है.''
बता दें कि जॉन अब्राहम की इस महीने 15 अगस्त के दिन 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने वाली है. 'सत्यमेव जयते' में जॉन और मनोज के अलावा आयशा शर्मा और अमृता खनवलकर भी हैं.
ट्रेलर रिलीज के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा, "सत्यमेव जयते पूरी तरह से कॉमर्शियल फिल्म है." जबकि मनोज वाजपेयी फिल्म के बारे में कहते हैं, "हर शुक्रवार को इंडस्ट्री में लोग बदल जाते हैं लेकिन जॉन हमेशा ही एक से रहते हैं." 'सत्यमेव जयते' को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है.
Fanney Khan के प्रमोशन पर ऐश्वर्या राय बच्चन को आया गुस्सा, बोलीं- दिस साइड कहते हुए निकल गई..
3 August 2018
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और राजकुमार राव की 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है, और पूरी टीम फिल्म का बहुत ही जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही है. अनिल कपूर और राजकुमार राव कुछ दिन पहले मुंबई की सड़कों पर फिल्म को प्रमोट करते नजर आए थे और अनिल कपूर ने तो 'राम लखन' का अपना सिग्नेचर स्टाइल करते हुए फिल्म को प्रमोट किया था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का 'फन्ने खां (Fanney Khan)' के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय थोड़ी अपसेट नजर आ रही हैं क्योंकि उन्हें सही से बताया नहीं जा रहा है कि उन्हें कहां जाना है.
ऐश्वर्या राय इस वीडियो में कह रही हैंः "दिस साइड कहते हुए जाना किधर है भगवान जाने...दिस साइड कहते हुए निकल गई." इस तरह ऐश्वर्या राय इस वीडियो में थोड़ी नाखुश नजर आ रही हैं क्योंकि वे मीडिया पर्सन्स के साथ अकेली हैं और उन्हें कोई कुछ भी सही जानकारी देने वाला नजर नहीं है. वैसे भी सुपरस्टार्स के साथ इस तरह का बिहेवियर बहुत ही कम देखने को मिलता है, वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं.
अतुल मांजरेकर की 'फन्ने खां' में अनिल और ऐश्वर्या 'ताल' के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएंगे. म्यूजिकल कॉमेडी 'फन्ने खां' एक पिता की कहानी है जो अपनी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है. ऐश्वर्या राय बच्चन 'फन्ने खां' में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका निभा रही हैं. 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. अब देखना यह है कि अनिल और ऐश्वर्या का साथ आना क्या रंग लाता है.
अक्षय कुमार लेकर आए Good News, 10 साल बाद करीना कपूर के साथ करेंगे ये काम..
2 August 2018
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म Gold के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. साथ ही वह साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म '2.0' को लेकर भी चर्चाओं में बने हैं. इसी बीच अक्षय कुमार की नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है. अक्षय की जोड़ी एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ पूरे 10 साल बाद जमेगी. अक्षय और करीना की नई फिल्म 'गुड न्यूज' का एनाउंसमेंट गुरुवार को हुआ. 'गुड न्यूज' 19 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी. अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "'गुड न्यूज'. यह हमारी फिल्म का नाम है और इसलिए यह खबर साझा कर रहा हूं. यह 'ड्रामेडी' है. 19 जुलाई, 2019." फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों 'अजनबी', 'कमबख्त इश्क', 'टशन' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 'कमबख्त इश्क (2009)' के पूरे 10 साल बाद दर्शक दोबारा करीना और अक्षय को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा पाएंगे. 'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं.
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी इसे धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी.
Box Office: 'मिशन इम्पॉसिबल' के आगे फीकी पड़ी हिंदी फिल्में..
1 August 2018
टॉम क्रूज़ स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल फ़ॉलआउट' ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अपना राज बनाए रखा है। सोमवार को भी अच्छी कमाई कर इस विदेशी फिल्म ने तमाम देसी फिल्मों की हालत ख़राब कर दी है।
क्रिस्टोफर मैकक्वैरी के निर्देशन में बनी और टॉम क्रूज़ सहित हेनरी केविल, विंग रेहम्स और सिमोन पेग स्टारर मिशन इम्पॉसिबल की इस छठवीं कड़ी ने सोमवार को करीब छह करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने करीब दस करोड़ से ओपनिंग ली थी यानि गिरावट 40 प्रतिशत के करीब है। फिल्म को अब भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 42 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन मिला है और उम्मीद है कि ये 'डेडपूल 2' के 48 करोड़ 18 लाख रुपए के एक हफ़्ते के कलेक्शन को अपना हफ़्ता पूरा होने से पहले ही तोड़ देगी।
वैसे 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में पहली तीन दिनों में 56 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस बार के 'मिशन इम्पॉसिबल' से एक बात तो साफ़ है कि ये फिल्म एक हफ़्ते में 50 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है। मिशन इम्पॉसिबल फ़ॉलआउट को पूरी दुनिया में 153.50 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लगी है, जिसमें सिर्फ़ उत्तर अमेरिका से 61.5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ 1996 में शुरू हुई थी। फिर साल 2000 और 2006 में दूसरा और तीसरा भाग बना। साल 2011 में 'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकाल' आई और उसके चार साल बाद मिशन इम्पॉसिबल- रफ़ नेशन। ये इस सीरीज़ का छठा भाग है। सीरीज़ दुनिया भर में लोकप्रिय है और इसके हैरतअंगेज़ एक्शन दमदार। फिल्म के गज़ब के स्टंट और खासकर हेलिकॉप्टर स्टंट्स ने फिल्म को सुर्ख़ियों में रखा है।
टॉम क्रूज़ के भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर इस तरह के आक्रमण से धड़क की रफ़्तार कमजोर पड़ी है और साहब बीवी और गैंगस्टर 3 को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क के सोमवार के फिगर कुछ सांत्वना देने वाले हैं। फिल्म ने इस सोमवार को डेढ़ करोड़ का कलेक्शन किया जो कि दूसरे शुक्रवार के दो करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई के हिसाब से ठीक ठाक रहे। फिल्म को अब तक 64 करोड़ 89 लाख रुपए का कलेक्शन मिल चुका है।
तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनी 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' ने सोमवार को सिर्फ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। एक करोड़ रुपए से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म को पांच करोड़ रुपए की वीकेंड कमाई हुई थी और अब फिल्म का कुल कलेक्शन पांच करोड़ 75 लाख रुपए है।
प्रियंका चोपड़ा का 'भारत' छोड़ना रहा कैटरीना कैफ के लिए लकी, पांचवी बार सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस..
30 July 2018
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बी-टाउन की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म से कमबैक करने जा रही थीं. अचानक एक्ट्रेस ने फिल्म से अलविदा कहकर चौंकाया. खबरें गर्म हैं कि प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर और बॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर ली है, इसी वजह से उन्हें इस फिल्म से कन्नी काटती पड़ी. 'भारत' छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि प्रियंका की जगह कौन-सी एक्ट्रेस लेंगी? आखिरकार इस सवाल से पर्दा उठ चुका है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. 'भारत' के निर्देशन अली अब्बास जफर ने इसकी घोषणा की है.
सलमान और कैटरीना आखिरी बार साल 2017 में आई हिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में साथ नजर आए थे. इसका निर्देशन भी अली ने किया था. अली एक बार फिर इस जोड़ी के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं. अली ने एक बयान में कहा, " मैं 'भारत' में सलमान और कैटरीना के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं. हमने पहले भी एक साथ अच्छा काम किया है और एक बार फिर दोनों के साथ काम करना मजेदार होगा
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी शुरुआत से ही पॉपुलर है. साल 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया?' में इन्हें पहली बार ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देखा गया था. इसके बाद पार्टनर (2007), युवराज (2008), एक था टाइगर (2017), टाइगर जिंदा है (2012) में इन्होंने साथ काम किया. 'भारत' इनकी 5वीं फिल्म होगी, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी. कैटरीना के बारे में निर्देशक अली अब्बास जफर कहते हैं, "कैटरीना आखिरी समय में फिल्म का हिस्सा बनी हैं और प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ एकबार फिर काम करना दिलचस्प होगा.
अली ने हाल ही में ट्वीट कर प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने की जानकारी दी थी और कहा था कि उन्होंने 'खास वजह' से यह फिल्म छोड़ी है. प्रियंका के अमेरिकी गायक निक जोनस से सगाई करने की खबरें चर्चा में बनी हुई है. सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. सलमान के बहनाई अतुल अग्निहोत्री 'भारत' के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओडे टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है
भोजपुरी सिनेमा का खुला सबसे बड़ा राज; आम्रपाली, रानी और काजल लेती हैं इतनी फीस..
28 July 2018
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दिग्गज हीरोइनों को कितनी फ़ीस मिलती है, इसका ख़ुलासा हो गया है. रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), अंजना सिंह (Anjana Singh) और गार्गी पंडित (Gargi Pandit) जैसी स्टार्स के फिल्म के कितने पैसे लेती हैं ये राज अब खुल चुका है. भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इन हीरोइनों का फ़ीस के बारे में जानकारी दी है, और इनकी फ़ीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है और वे भोजपुरी की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. रानी चटर्जी एक फिल्म का 12 लाख रुपये लेती हैं.
आम्रपाली दुबे
भोजपुरी की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली दूसरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं जिन्हें एक फ़िल्म का 10 लाख रुपया मिलता है. आम्रपाली दुबे को यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है.
गार्गी पंडित
आम्रपाली के बाद बारी आती है काजल राघवानी की जिन्हें एक फ़िल्म के लिए नौ लाख रुपये मिलते हैं. अक्षरा सिंह को एक फ़िल्म का सात लाख रुपया मिलता है
अंजना सिंह
जबकि अंजना सिंह को एक फ़िल्म के लिए पांच लाख रुपये दिए जाते हैं.
काजल राघवानी
तो क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं? इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद यूजर्स ने किये ये सवाल
रानी चटर्जी
गार्गी पंडित को एक फ़िल्म के चार लाख रुपये मिलते हैं. भोजपुरी सिनेमा की नई सेंसेशन अवंतिका अवस्थी को साढ़े तीन लाख रुपये मिलते हैं.
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ ऋतु सिंह
ऋतु सिंह को तीन लाख रुपये मिलते हैं जबकि मणि भट्टाचार्य भी तीन लाख रुपये लेती हैं. गुंजन पंत एक फ़िल्म के ढाई लाख रुपये लेती हैं.
'Genius Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भारी पड़ा सनी देओल का 'बेटा', 37 लाख बार देखा गया Trailer..
26 July 2018
Genius Trailer: 'गदर एक प्रेम कथा' में सनी देओल के बेटे का रोल अदा कर चुके एक्टर उत्कर्ष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'जीनियस' (Genius) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 'जीनियस' का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. इस ट्रेलर को यूट्यूब पर 23 जुलाई को रिलीज किया गया था. ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में एक युवा देशभक्त के रूप में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सबसे इंटरेस्टिंग बात यह होगी कि विलेन के तौर पर बॉलीवुड में निगेटिव किरदार के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. वह इस फिल्म में अलग-अलग रूप में दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में नवाज न सिर्फ एक कॉउबॉय हैट और ब्लैक लॉन्ग जैकेट में दिखे बल्कि एक 'साधू' के भी भेष में दिखाई दिये. फिल्म में दमदार एक्शन के अलावा जबरदस्त डायलॉग भी हैं. ट्रेलर में एक और बड़े स्टार मिथुन चक्रवर्ती का भी अहम किरदार है. स्टूडेंट ही नहीं उत्कर्ष शर्मा अलग-अलग रोल और लुक में दिखाई देने वाले हैं.
बता दें, 2001 में आई 'गदरः एक प्रेम कथा' सुपरहिट रही थी, और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड भी कायम किए थे. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे, और अब वे 'जीनियस (Genius)' फिल्म से अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं. इस एक्शन-लव स्टोरी में आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. बताया जा रहा है कि 'जीनियस' एक युवक की कहानी है, जिसके प्रयोग विज्ञान के प्रति हमारे नजरिए को ही बदल देते हैं.
'जीनियस' से इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है और 'जीनियस' 24 अगस्त को रिलीज होगी. 'जीनियस' का टीजर और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का पहला गाना 'तेरा फितूर (Tera Fitoor)' भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें उत्कर्ष एक्ट्रेस इशिता चौहान के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. उत्कर्ष रोमांटिक और एक्शन अवतार में दिखे हैं.
'Box Office : पहले हफ्ते की कमाई में 'धड़क' पछाड़ देगी आलिया की पहली फिल्म को...
25 July 2018
'धड़क' कितनी भी धीमी कमाई कर ले, यह तो तय है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की पहले हफ्ते की कमाई को तो पछाड़ ही देगी। आलिया, वरुण धवन स्टारर फिल्म ने पहले हफ्ते में 48 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
मंगलवार के 5 करोड़ रुपए मिलाकर जाह्नवी-ईशान की 'धड़क' की कुल कमाई 44.19 करोड़ रुपए हो गई है। इसका पहला वीकेंड कमाल का रहा था। सोमवार से मामला बदलता लग रहा है। संडे को फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपए कमाए थे, सोमवार को यह कमाई एक तिहाई रह गई थी। सोमवार को इसे केवल 5.52 करोड़ रुपए मिले थे। यह गिरावट 60 प्रतिशत है। अच्छी स्थिति में यह गिरावट 40 से 50 फीसद होना थी। फिर भी यह तय है कि पहले हफ्ते की कमाई में ही यह 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।
वैसे शुरुआती तीन दिन में ही इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत वसूल ली है। संडे को मिली 13.92 करोड़ रुपए की रकम की बदौलत ईशान-जाह्नवी की फिल्म ने तीन दिन में 33.67 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को इसे 8.71 करोड़ रुपए मिले थे और शनिवार की कमाई 11.04 करोड़ रुपए थी।
यह उम्मीद के मुताबिक कमाई कर रही है। 2235 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है, विदेश में इसे 556 स्क्रीन मिली हैं। वर्ल्डवाइड आंकड़ा 2791 स्क्रीन का है।
पहले दिन की कमाई की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन में ही बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से यह आगे निकली है। आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
करीब दो घंटे 17 मिनट की 'धड़क' को बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आई है। बता दें कि फिल्म का अंत बदल दिया गया है। यह 'सैराट' के क्लाइमैक्स से थोड़ा अलग है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म होने के कारण इसको लेकर अलग ही माहौल है। करीब दो साल से 21 साल की ये लड़की सुर्ख़ियों में है। श्रीदेवी की बेटी होने का प्रेशर और बड़े परदे पर करण जौहर जैसे बड़े बैनर के साथ लॉन्च होना, जाह्नवी कपूर के लिए भी बड़ी चुनौती है। जाह्नवी के साथ फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। ईशान का भी हिंदी फिल्मों में ये प्रवेश है। उन्होंने इससे पहले माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम किया था। ईशान, शाहिद कपूर की मां के बेटे (दूसरे पिता से) हैं और जाह्नवी के नाम के पीछे श्रीदेवी और बोनी कपूर हैं।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'धड़क' की अपनी कोई ओरिजनल कहानी नहीं है क्योंकि ये मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने जिस इश्क़ के अमीरी-गरीबी वाले फ़साने को 'सैराट' में बयां किया था ठीक वैसा है पार्वती यानि जाह्नवी और मधुकर यानि ईशान पेश करेंगे। 'सैराट' में मोहब्बत में बगावत और उसके दुखद अंत को दिखाया गया था, माना जा रहा है करण जौहर की टीम ने उसे बदला नहीं होगा। 'धड़क' में आशुतोष राणा, ऐश्वर्या नारकर और अंकित बिष्ट का भी अहम् रोल है। फिल्म को सेंसर ने 'यू' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।
फिल्म मेट्रो में अच्छा कर सकती है लेकिन उसके लिए गुजरात और राजस्थान से भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म में इस भाग का फ्लेवर दिया गया है। लेकिन एक बड़ा ख़तरा ये है कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक 'धड़क', 'सैराट' की धड़कनों से बाहर आती नहीं दिखी है। यदि मेकर्स ने इसमें कुछ ट्विस्ट एंड टर्न लाये होंगे और जाह्नवी कपूर की सुर्खियां उनके हुनर को परदे पर लाने में सफ़ल हुई तो ही फिल्म लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।
'धड़क' के निर्देशक शशांक खेतान ने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया बनाई थी। साल 2014 में आई वरुण धवन- अलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद आई उनकी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला।
धड़क, असल में जाह्नवी नहीं श्रीदेवी के बॉलीवुड में हासिल किये गए स्टारडम की भी परख है। हालांकि बेटी को इस बात का अफ़सोस ज़िंदगी भर रहेगा कि उनकी मां उन्हें पड़े परदे पर देखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। कपूर परिवार के सहारे जाह्नवी ने अपने को टूटने से तो बचा लिया लेकिन श्रीदेवी के सपने को पूरा करने के लिए अब उन्हें अपनी अग्निपरीक्षा के परिणाम का इंतज़ार है।
'पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की स्मोकिंग करते तस्वीरें हुईं Leak, मिला ऐसा रिएक्शन....
24 July 2018
नई दिल्ली: पाकिस्तान एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) इन दिनों विवादों में हैं. वजह बनी उनकी लीक तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में इरफान खान स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम (Hindi Medium)' की एक्ट्रेस सबा सिगरेट पीती दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं और अपने फोटोशूट के लिए तैयार हो रही हैं. बिहाइंड-द-सीन फोटो में उन्होंने हाथ में सिगरेट पकड़ रही है. इसकी वजह से उनकी बेहद आलोचना हो रही है. ट्विटर पर यूजर्स उनपर भड़ास निकाल रहे हैं.
याद दिला दें कि पिछले साल 'रईस' एक्ट्रेस माहिरा खान को भी जमकर ट्रोल किया गया था. लीक हुईं माहिरा की तस्वीरों में वह लंदन की एक होटल के बाहर सिगरेट पीती दिखी थीं. उनके साथ रणबीर कपूर भी मौजूद थे.
माहिरा के बाद अब सबा कमर भी कुछ वैसे ही सिचुएशन से गुजर रही हैं. मामले में सबा की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन कई पाकिस्तानी स्टार्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें, 34 वर्षीय सबा कमर की गिनती पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में होती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'मैं औरत हूं (2005)' के जरिए की थी. सबा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' के जरिए की. इरफान खान स्टारर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुईं. फिल्म में सबा कमर की एक्टिंग को काफी सराहा गया.
'Dhadak Box Office Collection Day 3: बंपर कमाई कर रही जाह्नवी कपूर की 'धड़क', तीन दिन में बटोरे इतने करोड़...
23 July 2018
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म Dhadak ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. ईशान खट्टर की यह फिल्म बॉक्स ऑपिस पर दिन-ब-दिन बेहतरीन कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'धड़क' ने पहले वीकएंड पर 33.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है
धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिस रफ्तार से 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, उससे अनुमान लगा सकते हैं कि फिल्म अपना बजट पहले हफ्ते में ही निकाल लेगी. 'धड़क' ने पहले दिन 8.71 करोड़ और शनिवार को 11.04 करोड़ रुपये बटोरे थे. शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में करीब 30% की बढ़त देखने को मिली और इसके खाते में 13.92 करोड़ रुपये आए. पहले वीकएंड पर 'धड़क' ने 33.67 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर फिल्म बनाई है. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें टिकी थीं. फिल्म के कलेक्शन से अनुमान लगाया जा सकता है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई.
बता दें, जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान ने ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से इंडस्ट्री में कदम रखा था, यह 20 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म 'सैराट' की ऑफिशियल रीमेक 'धड़क' की कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपती लव-स्टोरी पर आधारित है. ‘सैराट’ का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था.
'Box Office : 'धड़क' में खासी भीड़, उम्मीद से ज्यादा होगी कमाई..
20 July 2018
धड़क' अब सिनेमाघरों में है। पहले दिन पहले शो के माहौल को देखकर लग रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों में टिकेगी।
सुबह के शो में खासी भीड़ रही है, शो औसत रूप से 50 फीसद भरे हैं। कई शहरों में 70 फीसद तक सीट्स भरीं। 2235 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है, विदेश में इसे 556 स्क्रीन मिली हैं। वर्ल्डवाइड आंकड़ा 2791 स्क्रीन का है।
करीब दो घंटे 17 मिनट की इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपए की लागत आई है। जानकार मानते हैं कि 'धड़क' को पहले दिन आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन मिल सकता है लेकिन मौजूदा हालात बता रहे हैं कि दस करोड़ रुपए की कमाई अब संभव है।
बता दें कि फिल्म का अंत बदल दिया गया है। यह 'सैराट' के क्लाइमैक्स से काफी अलग है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म होने के कारण इसको लेकर अलग ही माहौल है। ऐसे में फिल्म की पहले दिन की कमाई से भी खासी उम्मीद है।
करीब दो साल से 21 साल की ये लड़की सुर्ख़ियों में है। श्रीदेवी की बेटी होने का प्रेशर और बड़े परदे पर करण जौहर जैसे बड़े बैनर के साथ लॉन्च होना, जाह्नवी कपूर के लिए भी बड़ी चुनौती है। जाह्नवी के साथ फिल्म में ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। ईशान का भी हिंदी फिल्मों में ये प्रवेश है। उन्होंने इससे पहले माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम किया था। ईशान, शाहिद कपूर की मां के बेटे (दूसरे पिता से) हैं और जाह्नवी के नाम के पीछे श्रीदेवी और बोनी कपूर हैं।
शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'धड़क' की अपनी कोई ओरिजनल कहानी नहीं है क्योंकि ये मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने जिस इश्क़ के अमीरी-गरीबी वाले फ़साने को 'सैराट' में बयां किया था ठीक वैसा है पार्वती यानि जाह्नवी और मधुकर यानि ईशान पेश करेंगे। 'सैराट' में मोहब्बत में बगावत और उसके दुखद अंत को दिखाया गया था, माना जा रहा है करण जौहर की टीम ने उसे बदला नहीं होगा। 'धड़क' में आशुतोष राणा, ऐश्वर्या नारकर और अंकित बिष्ट का भी अहम् रोल है। फिल्म को सेंसर ने 'यू' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।
फिल्म मेट्रो में अच्छा कर सकती है लेकिन उसके लिए गुजरात और राजस्थान से भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म में इस भाग का फ्लेवर दिया गया है। लेकिन एक बड़ा ख़तरा ये है कि फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक 'धड़क', 'सैराट' की धड़कनों से बाहर आती नहीं दिखी है। यदि मेकर्स ने इसमें कुछ ट्विस्ट एंड टर्न लाये होंगे और जाह्नवी कपूर की सुर्खियां उनके हुनर को परदे पर लाने में सफ़ल हुई तो ही फिल्म लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।
'धड़क' के निर्देशक शशांक खेतान ने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया बनाई थी। साल 2014 में आई वरुण धवन- अलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद आई उनकी 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला।
धड़क, असल में जाह्नवी नहीं श्रीदेवी के बॉलीवुड में हासिल किये गए स्टारडम की भी परख है। हालांकि बेटी को इस बात का अफ़सोस ज़िंदगी भर रहेगा कि उनकी मां उन्हें पड़े परदे पर देखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। कपूर परिवार के सहारे जाह्नवी ने अपने को टूटने से तो बचा लिया लेकिन श्रीदेवी के सपने को पूरा करने के लिए अब उन्हें अपनी अग्निपरीक्षा के परिणाम का इंतज़ार है।
'धड़क' स्क्रीनिंग पर रेखा ने जाह्नवी-ईशान को लगाया गले, कुछ यूं हुए इमोशनल..
19 July 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' के रिलीज से पहले स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने यहां पर शिरकत की. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जबकि इस फिल्म की स्क्रीनिंग बुधवार की शाम मुंबई में की गई. यहां पर बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस रेख समेत कई बड़ी सेलिब्रिटी भी पहुंचे. स्क्रीनिंग के पूर्व कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेखा भावुक होकर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर से बात की और गले लगा लिया
इस दौरान ईशान खट्टर काफी भावुक हो गए और रेखा को गले लगाते वक्त आंखे नम हो गई. जाह्नवी कपूर के लिए यह काफी अहम पल है और ऐसे मौके पर उनके पिता बोनी कपूर उनके हर कदम पर साथ दिखे. यहां पर करिश्मा कपूर ने भी दोनों स्टार्स को फिल्म के लिए बधाई दी. बता दें कि इसी साल फरवरी माह में जाह्नवी की मां श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश टब में गिरने से मौत हो गई थी. हालांकि जाह्नवी फिल्म रिलीज से पहले कई टीवी शोज पर गईं और काफी स्ट्रांग दिखीं
आमतौर पर फिल्म प्रमोशन स्टार्स के लिए काफी थकाऊ होता है, लेकिन Dhadak स्टार्स ने प्रमोशनल इवेंट को काफी एन्जॉय किया. प्रमोशन के साथ-साथ इन्होंने अपने फेवरेट फूड भी खाए. पिछले दिनों कपल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जाह्नवी कपूर एक ढाबे पर जाने की जिद कर रही थीं, लेकिन ईशान ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया.
बता दें, शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर फिल्म बनाई है. 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के काम को लेकर सबकी नजरें हैं. देखना यह है कि श्रीदेवी की बेटी एक्टिंग के मामले में किस तरह अपनी फैन फॉलोइंग बनाती हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में आई 'मिस्ट्री गर्ल', लिखा- ये लड़की मेरे 'रोम-रोम में' है..
18 July 2018
नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'सैक्रेड गेम्स (Sacred Gamed)' में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है, और इस वेब सीरीज को उनकी एक्टिंग की वजह से खूब पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इससे भी बड़ा धमाल अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विदेशी लड़की के साथ फोटो डाली है और लिखा हैः 'ये लड़की मेरे रोम-रोम में है...' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस मिस्ट्री गर्ल के नजर आने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस फोटो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में बात करें तो पिछले दिनों उन्हें और उनकी पत्नी को लेकर तरह-तरह की बातें आई थीं, और दोनों के बीच कुछ सही नहीं होने का इशारा भी किया गया था. लेकिन अब इस लड़की को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि ये किसी फिल्म का सीन भी हो सकता है. लेकिन अभी तक नवाजुद्दीन या उनसे जुड़े किसी सूत्र ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के छात्र रह चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने को अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे (2007)' से बड़ा ब्रेक मिला था, और जब भी वे अनुराग कश्यप के साथ आए हैं उन्होंने धमाका ही किया है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनका किरदार सुपरहिट रहा था, और अब 'सैक्रेड गेम्स' तो उनकी एक्टिंग की वजह से सफलता की नित नई ऊंचाइयां छू रहा है. दोनों ही में अनुराग कश्यप का डायरेक्शन था
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्मों में उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक 'मंटो', बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' और अनिल शर्मा के बेटे की डेब्यू फिल्म 'जीनियस' शामिल हैं. हालांकि 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
Forbes’ 100 Highest Paid: अक्षय कुमार को मिली जगह, कमाई में सलमान खान से भी आगे.
17 July 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्में भले ही सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों से कम बिजनेस करती हों. बावजूद इसके अक्षय इन तीनों खान्स से कहीं ज्यादा कमाते हैं. फोर्ब्स (Forbes) की सबसे अधिक कमाई करने वाली 100 हस्तियों की लिस्ट में अक्षय कुमार ने अपनी खास जगह बनाई है. लिस्ट से आमिर खान और शाहरुख खान का नाम गायब है, लेकिन सलमान खान इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने में कामयाब रहे हैं. इस सूची में अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर ने टॉप पोजिशन हासिल किया है.
फोर्ब्स की साल 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हस्तियों की सूची में अक्षय 76 वें और सलमान 82 वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार (50) ने इस साल 4.05 करोड़ डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपए) की कमाई की है. ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्में देने के साथ ही अभिनेता ने करीब 20 ब्रैंड का प्रचार कर भी मोटी कमाई की. वहीं, फोर्ब्स के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इस साल 3.77 करोड़ डॉलर (लगभग 2.57 अरब रुपए) की कमाई की. लिस्ट में टॉप पोजिशन पर काबिज मुक्केबाज मेवेदर की साल भर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर (लगभग 19.49 अरब रुपए) रही.
फोर्ब्स ने कहा कि विश्व के इन 100 लोगों की पिछले 12 महीनों की कुल कमाई 6.3 अरब डॉलर (लगभग 4.31 खरब रुपए) है, जो कि इससे पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. इस सूची में 11 ऐसे सितारे भी हैं जिनकी कमाई 10 करोड़ डॉलर (लगभग 6.83 अरब रुपए) से अधिक रही है.
इस सूची में अभिनेता जॉर्ज क्लूनी दूसरे नंबर पर और टीवी स्टार एवं महिला उद्योगपति काइली जेनर तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (10), पॉप स्टार कैटी पेरी (19), टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (23), गायिका बियॉन्से नॉलेस (35), लेखिका जे के रॉलिंग (42) और गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स (66) स्थान पर हैं
टाइगर श्रॉफ की 'भयानक' बॉडी देख हो जाएंगे दीवाने, ऋतिक रोशन से ली टक्कर
14 July 2018
'नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार बनकर उभरे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गये हैं. उनकी अगली फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो फर्स्ट ब्लड' में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन के लुक में दिखने वाले हैं. हालांकि उससे पहले फिल्म डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी होने के करार पर है. इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'रैंबो' होगी, जिसकी तैयारी में वह अभी से जुट गये हैं. दमदार बॉडी और रैंबो के लुक में दिखने के लिए टाइगर जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं
फिलहाल टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह जिम में भारी-भरकम डंबल लेकर बॉडी-बिल्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी 'भयानक' बॉडी देख आप भी कायल हो जाएंगे.
टाइगर ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बड़ा सुपरहीरो की तरह दिखने के लिए नए अवतार की जरूरत है. तैयारी शुरू हो चुकी है.' इस वीडियो में उनके कैप्शन में एक बेहद शानदार चीज देखी गई, जो टाइगर ने हैशटैग यूज किया. उन्होंने अपने कैप्शन में '#HrithikVsTiger' (ऋतिक वर्सेज टाइगर) लिखा है. यानी अब वह बॉलीवुड के दूसरे सुपरहीरो ऋतिक रोशन से टक्कर ले रहे हैं.
बता दें, टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्शन और डांस में खुद को माहिर बनाने में खूब पसीना बहाया था, और इस वीडियो में वे काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 2' में हैरतअंगेज एक्शन दिखाए थे और दिशा पटानी के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया गया था.
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की दोस्ती को लेकर आए दिन खबरें आती भी रहती हैं. बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है.
'संजू' तीसरा शतक जमाने के करीब, 300 करोड़ के क्लब में रणबीर कपूर की होगी पहली फिल्म
13 July 2018
'संजू (Sanju)' रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर कपूर के लिए 'संजू' में संजय दत्त बनना लकी रहा और राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि उन्हें जनता की नब्ज पकड़ना आता है. तभी तो संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और बॉक्स ऑफिस की सरताज बन चुकी है. 'संजू' ने 14 दिन के अंदार 289.83 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर 'संजू' को लेकर क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि 'संजू' इस वीकेंड पर 300 करोड़ रु. के आंकड़े को छू लेगी.
बॉक्स इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'संजू' ने 14वें दिन 5.50 करोड़ रु. का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म 14 दिन में 300 करोड़ रु. के और करीब पहुंच गई है. फिल्म ने पहले हफ्ते 200 करोड़ रु. का कारोबार किया था जबकि दूसरे हफ्ते 89.75 करोड़ रु. इसने कमाए हैं. इस तरह संजू का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर रहा है, और अब जल्द ही इसके 300 करोड़ रु. के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है. 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक है और इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी संजय दत्त के सुपरहिट मुन्नाभाई सीरीज बना चुके हैं जबकि उन्होंने आमिर खान के साथ 'पीके' और '3 ईडियट्स' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्मों का रिकॉर्ड रहा है कि उनका करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर जल्द खत्म नहीं होता है.
'दिशा पटानी ने लहराए अपने बाल, 15 लाख बार देखा गया Video
11 July 2018
नई दिल्ली: दिशा पटानी बॉलीवुड के उन हसीन चेहरों में से हैं, जिनपर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं. दिशा पटानी की फिल्में हो या कोई प्रोजेक्ट्स, हर चीज पर उनके फैन्स की नजर रहती है. दिशा सोशल मीडिया की क्वीन भी हैं और उनके वीडियो और तस्वीरें खूब हिट रहते हैं. एक दिन पहले दिशा ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसे अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में दिशा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. यह एक स्टिल फोटो है, जिसमें वे अपने घने-लंबे बाल लहराती दिख रही हैं
मालूम हो कि, दिशा पटानी ने बॉलीवुड में 'MS Dhoni: The Untold Story (2016)' से पारी शुरू की थी. हालांकि इससे पहले 2015 में तेलुगू फिल्म 'लोफर' में नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थी. दिशा पटानी की 2017 में जैकी चैन के साथ 'कूंग फू योगा' में भी दिखी थीं, ये फिल्म भारत और चीन के संयुक्त प्रयासों से बनी थी. टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी फिल्म 'बागी 2' साल 2018 की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है और फिल्म में टाइगर-दिशा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
'Housefull 4 की शूटिंग शुरू: अभिषेक बच्चन हुए बाहर, बॉबी देओल की एंट्री
10 July 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों आगामी फिल्म 'गोल्ड' का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है.
मालूम हो कि, 'हाउसफुल' सीरीज की सभी फिल्मों में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने अहम रोल निभाया. पहले पार्ट में इनके अलावा अर्जुन रामपाल, दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम और सीरीज की तीसरी फिल्म में अभिषेक बच्चन थे. अब अभिषेक बच्चन की जगह अभिनेता बॉबी देओल ने ले ली है.
इस फ्रेंचाइजी के साथ पहली बार जुड़े बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की. फिल्म की टीम से जुड़े बॉबी ने रितेश देशमुख और अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए 'हाउसफुल 4' के बारे में बताया. अक्षय ने भी वहीं तस्वीर साझा करते हुए कहा, "चार गुना मस्ती के साथ हम आ रहे हैं, इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे."
बता दें कि, बॉबी देओल लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से गायब थे. सलमान खान स्टारर 'रेस 3' से उन्होंने कमबैक किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. जल्द ही वह पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना दोबारा' में नजर आएंगे.
'तारक मेहता के डॉ. हंसराज हाथी की हार्ट अटैक से मौत
9 July 2018
मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के रूप में नजर आने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। डॉ. हंसराज हाथी के नाम से पहचाने जाने वाले कवि कुमार की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कवि कुमार रविवार रात कोमा में चले गए थे।
जानकारी के अनुसार कवि कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और उन्हें मुंबई के मीरा रोड स्थित वॉकहार्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रविवार रात वो कोमा में चले गए और सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
कवि कुमार के निधन की शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पुष्टि कर दी है। अपने एक बयान में असित कुमार ने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे वरिष्ठ कलाकार कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही दिल का दौरा पड़ा था। वो एक शानदार कलाकार थे और सकारात्मक इंसान थे। उन्होंने आज सुबह ही कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और शूट पर नहीं आ पाएंगे।
बता दें कि कवि कुमार टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे। उन्होंने आमीर खान के साथ मेला और परेश रावत के साथ फंटूश में काम किया था।
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में सोनू सूद ने खुद किए एक्शन और तलवारबाजी स्टंट
7 July 2018
नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में सभी स्टंट उन्होंने खुद किए और इसका आनंद लिया. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है. इसके निर्देशक कृष हैं और इसका निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से 'जी स्टूडियो' कर रहा है. फिल्म में कंगना रनौत शीर्षक भूमिका निभा रही हैं. सोनू की ओर से मिले एक बयान के मुताबिक, सोनू ने फिल्म में ढेर सारा एक्शन और तलवारबाजी की है. सोनू ने कहा, "मुझे खुद के स्टंट करने में मजा आता है और यह मुझे ऊर्जावान रखता है। मुझे लगता है कि इस तथ्य से भी आत्मविश्वास आता है कि आप जानते हैं कि चीजों व्यवस्थित हैं."
उन्होंने कहा, "जब आप एक प्रतिभाशाली निर्देशक, ढेर सारे कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम के साथ काम करते हैं, तो गलत होने का सवाल ही नहीं." एक सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं ने उन्हें 'बॉडी डबल' लेने का सुझाव दिया था लेकिन सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए. बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है.
गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.
BOX OFFICE : 'संजू' की कमाई 200 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर, बनेगी रणबीर की सबसे बड़ी हिट
5 July 2018
रणबीर कपूर की 'संजू' की कमाई पहली बार 20 करोड़ रुपए से कम हुई। बुधवार को इसने 18.90 करोड़ रुपए कमाए। इससे इसकी कुल कमाई 186.41 करोड़ रुपए हो गई है। गुरुवार की कमाई से 200 करोड़ होने की पूरी उम्मीद है।
यह तय है कि 'संजू' के जरिए रणबीर कपूर पहली बार 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेंगे। बता दें कि मंगलवार को भी अपनी कमाई 20 करोड़ रुपए से ऊपर बनाए रखी थी। इस दिन फिल्म को 22.10 करोड़ रुपए मिले थे।
बीते सोमवार को कोई छुट्टी नहीं थी, टिकट के भाव भी कम थे.. फिर भी इस फिल्म ने 25.35 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि संडे को इसने जो कमाई की थी वो आज तक भारतीय फिल्म इतिहास में किसी फिल्म को नसीब नहीं हुई। संडे को इसने 46.71 करोड़ रुपए कमाए। यह रकम भारत में कभी किसी फिल्म को एक दिन में नहीं मिली। 'बाहुबली 2' ने अपने पहले संडे को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे। यह रिकॉर्ड एक साल में ही 'संजू' ने तोड़ दिया। 'संजू' की तीन दिन(पहले वीकेंड) की कमाई 120.06 करोड़ रुपए थी।
पहले दिन 'संजू' ने लगभग 35 करोड़ रुपए कमाए थे। रणबीर कपूर की 'संजू' ने तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे और भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग(बिना छुट्टी वाले दिन की) हासिल करने वाली फिल्म बन गई थी। सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए थे, यह भी छुट्टी का दिन नहीं था। रणबीर की फिल्म ने 34.75 कमाए हैं।
शनिवार को इसे 38.60 करोड़ रुपए मिले थे और अब संडे कमाल का रहा। वैसे फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। यह राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों से अलग है। कई समीक्षाओं में इसे उनकी सबसे कमजोर फिल्म बताया गया है। संजय दत्त की केवल दो बुराइयों पर यह फोकस करती है। ड्रग्स और टाडा के दाग को यहां साफ करने की कोशिश की गई है।
फिल्म के लिए माहौल काफी अच्छा बना तो इसके शो फुल चल रहे हैं। इसे बिना किसी शक के साल 2018 की सबसे बड़ी रिलीज कहा जा सकता है। 'संजू' की सबसे बड़ी ओपनिंग का इंतजाम फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया ता। इसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। इतनी तादाद पर यह फिल्म 48 करोड़ रोज तक कमा सकती है।
फिल्म की लंबाई पौने तीन घंटे की है। इस वजह से शो कम ही है। एक दिन में एक स्क्रीन पर 5 शो की गुंजाइश बनती है, इसलिए टिकट महंगे हैं। यह भी संभावना है कि यह ज्यादा दिनों तक चले और एक स्तर पर रोज कमाई करती रहे।
संजय दत्त इसमें अपनी कहानी खुद सुना रहे हैं। दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा सबकी मौजूदगी इसे खास बनाती है। रणबीर कपूर सब पर भारी हैं। विक्की कौशल फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। उनका रोल हर हीरोइन से ज्यादा है। विक्की ने किया भी बढ़िया है। रणबीर के बाद वे ही इस फिल्म में याद रहते हैं।
Sonali Bendre कैंसर से लड़ रही हैं जंग, New York में करवा रही हैं Treatment, Twitter पर दी जानकारी
4 July 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेलीविजन पर बतौर जज नजर आने वालीं सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने ट्विटर पर चौंकाने वाली खबर दी है. सोनाली बेंद्रे ने बताया है कि उन्हें हाई ग्रेड कैंसर (Cancer) है और वो इसका इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक कैंसर (metastatic cancer) हुआ है. उन्होंने ट्विटर में कहा है कि उन्हें इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं चला. डॉक्टरों की सलाह पर मेरा इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है. मैं कैंसर से जंग लड़ रही हूं और मैं जानती हूं कि मेरा परिवार और दोस्तों की ताकत और दुआएं मेरे साथ हैं. सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' सुपरहिट रही थी. हालांकि सोनाली बेंद्रे ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई का तरीका यही है कि इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए
सोनाली बेंद्रे पिछले कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री और बी-टाउन से दूर ही रही हैं. फिलहाल वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. सोनाली ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'आग' से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इसके बाद सोनाली ने 'सरफरोश', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से काफी छा गईं.
उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' में एक्टिंग की है. सोनाली अब पहले से और ज्यादा ग्लैमरस दिखती हैं. सोनाली के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोनाली कई टीवी शोज जैसे 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियन आइडल 4' जैसे शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.
Box Office : सोमवार की कमाई में टॉप पर 'संजू', बड़ी-बड़ी फिल्में पीछे रह गईं
3 July 2018
रणबीर कपूर की 'संजू' ने सोमवार को 25.35 करोड़ रुपए कमा कर कीर्तिमान तोड़े हैं। इस साल एेसी सोमवार की कमाई किसी फिल्म ने नहीं की है।
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में 'पद्मावत' टॉप पर थी जिसने सोमवार को 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर 'रेस 3' थी, जिसने मंडे को 14.24 करोड़ कमाए थे। 'बागी 2' ने अपने पहले सोमवार को 12.10 करोड़ रुपए जुटाए थे।
बता दें कि इस सोमवार को कोई छुट्टी नहीं थी, टिकट के भाव भी कम थे.. फिर भी 'संजू' ने 25.35 करोड़ रुपए कमा लिए। यह वाकई अद्भुत है।
चार दिन की कमाई 145.41 करोड़ रुपए हो गई है। इस कमाई से यह फिल्म इस साल की चौथी बड़ी फिल्म बन गई है। जल्द ही यह और आगे होगी।
बता दें कि संडे को इसने जो कमाई की है वो आज तक भारतीय फिल्म इतिहास में किसी फिल्म को नसीब नहीं हुई। संडे को इसने 46.71 करोड़ रुपए कमाए। यह रकम भारत में कभी किसी फिल्म को एक दिन में नहीं मिली।
'बाहुबली 2' ने अपने पहले संडे को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे। यह रिकॉर्ड एक साल में ही 'संजू' ने तोड़ दिया। 'संजू' की तीन दिन की कमाई 120.06 करोड़ रुपए थी।
पहले दिन 'संजू' ने लगभग 35 करोड़ रुपए कमा लिए थे। रणबीर कपूर की 'संजू' ने तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे और भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग(बिना छुट्टी वाले दिन की) हासिल करने वाली फिल्म बन गई थी। सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए थे, यह भी छुट्टी का दिन नहीं था। रणबीर की फिल्म ने 34.75 कमाए हैं।
शनिवार को इसे 38.60 करोड़ रुपए मिले थे और अब संडे कमाल का रहा। वैसे फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। यह राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों से अलग है। कई समीक्षाओं में इसे उनकी सबसे कमजोर फिल्म बताया गया है। संजय दत्त की केवल दो बुराइयों पर यह फोकस करती है। ड्रग्स और टाडा के दाग को यहां साफ करने की कोशिश की गई है।
फिल्म के लिए माहौल काफी अच्छा बना तो इसके शो फुल चल रहे हैं। इसे बिना किसी शक के साल 2018 की सबसे बड़ी रिलीज कहा जा सकता है। 'संजू' की सबसे बड़ी ओपनिंग का इंतजाम फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया ता। इसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। इतनी तादाद पर यह फिल्म 48 करोड़ रोज तक कमा सकती है।
फिल्म की लंबाई पौने तीन घंटे की है। इस वजह से शो कम ही है। एक दिन में एक स्क्रीन पर 5 शो की गुंजाइश बनती है, इसलिए टिकट महंगे हैं। यह भी संभावना है कि यह ज्यादा दिनों तक चले और एक स्तर पर रोज कमाई करती रहे।
संजय दत्त इसमें अपनी कहानी खुद सुना रहे हैं। दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा सबकी मौजूदगी इसे खास बनाती है। रणबीर कपूर सब पर भारी हैं। विक्की कौशल फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। उनका रोल हर हीरोइन से ज्यादा है। विक्की ने किया भी बढ़िया है। रणबीर के बाद वे ही इस फिल्म में याद रहते हैं।
वरुण धवन से इम्प्रेस हुए सैफ अली खान, करियर को लेकर बोली बड़ी बात
2 July 2018
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का मानना है कि अपने सीमित दायरे में रहना लुभावना हो सकता है लेकिन बड़े और सम्मानजनक करियर के लिए एक अभिनेता का अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना आवश्यक है. वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सैफ ने वर्ष 2006 में आई ‘ओमकरा’ से बतौर अभिनेता अपना एक नया रूप दर्शकों को दिखाया. सिने जगत के मुख्यधारा अभिनेताओं में सैफ की अपनी एक अलग पहचान है और अब अभिनेता ‘नेटफ्लिक्स आर्जिनल’ की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से डीजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
सैफ ने कहा , ''अगर आप एक तरह की चीज में सफल रहते हैं, तो आप इसे बदलना नहीं चाहते. लेकिन आप अगर ऐसे लोगों को देखें जिनके करियर लंबे, व्यापक और सम्मानजनक रहे हैं, वे वह लोग हैं जिन्होंने अलग-अलग तरह के काम करें हैं.'' अभिनेता ने कहा कि देश का फिल्म जगत परिपक्व है जहां सिर्फ कमर्शियल नहीं बल्कि सभी तरह की फिल्में बनाई जाती हैं.
उन्होंने कहा, ''कई ऐसे लोग हैं जो अलग-अलग चीजें करते हैं जैसे वरुण धवन को हमने हाल ही में ‘बदलापुर’ करते देखा. वह एक अच्छा चयन था. इससे मेरा उस अभिनेता के लिए सम्मान बढ़ा और मेरा मानना है कि सभी को ऐसा ही लगता होगा.'' ‘नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल’ की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है. इसका प्रसारण छह जुलाई से शुरू होगा.
कास्टिंग काउच पर बोलीं चित्रांगदा, टैलेंट के दम पर मिले काम
30 Jun 2018
कास्टिंग काउच को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि राष्ट्रीय महिला आयोग कुछ कड़े कदम उठाने वाला है।हालांकि अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं हुई है कि वे कदम क्या होंगे। ऐसे में जब चित्रांगदा सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में तो उन्हें जानकारी नहीं कि ऐसी कोई योजना बन रही है।
चित्रांगदा कहती हैं अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा है। इस बात को लेकर लॉ बन रहे हैं और इसके माध्यम से प्रोटेक्ट करने की कोशिश की जा रही है तो यह अच्छी बात है। अगर वे कानून लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में जस्टिफाई करता है तो यह बहुत अच्छा है। कास्टिंग काउच बिल्कुल गलत है। सबसे अच्छी बात है कि पूरी दुनिया में इस बात को लेकर बातचीत हो रही है और लोगों ने इसे लेकर मन की बात रखी है। तो कहीं न कहीं अगर यह हमारी सिस्टम को भी लग रहा है कि इसे लेकर कदम उठने चाहिए तो यह अच्छे संकेत हैं। इसे करना चाहिए।
चित्रांगदा कहती हैं कि टैलेंट ही एक मात्र मापदंड होना चाहिए, जिसके आधार पर किसी को भी काम करने का मौका मिले। चित्रांगदा कहती हैं कि मेरे पापा हमेशा कहते थे, कि हर चीज का एक चक्र होता है, तो जहां आपको लगेगा कि आपकी फिल्म को बेंचने के लिए टैलेंट की जरूरत है, कंटेंट की जरूरत है तो आपको अच्छी फिल्में बनानी होगी और टैलेंट को ही मौका देना होगा।
चित्रांगदा पहली बार प्रोडयूसर की कुर्सी संभाल रही हैं और उनका कहना है कि जब उन्हें अच्छी फिल्में नहीं मिल रही थीं, उस वक्त उन्होंने काफी कुछ लिखना और पढ़ना शुरू किया। उसी दौरान सूरमा की कहानी उनसे टकराई थी। लेकिन उन्हें इस कहानी को फिल्म का रूप देने में काफी संघर्ष करना पड़ा। जिस दौर में वह यह फिल्म का प्रस्ताव लेकर प्रोडक्शन हाउसेज़ के पास जा रही थीं, उनका कहना था कि उस वक्त काफी बायोपिक बन रही है तो ये और बायोपिक क्यों?
फिर चित्रांगदा को इस बात को लोगों को समझाने में वक्त लगा था कि संदीप सिंह की कहानी क्यों कही जानी चाहिए। फिलहाल फिल्म बन कर तैयार है। फिल्म 13 जुलाई को रिलीज़ होगी और फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है। फिल्म में दिलजीत सिंह ने संदीप सिंह की भूमिका निभाई है।
'Sanju Movie Review: रणबीर कपूर के परफेक्शन और राजकुमार हिरानी के शानदार डायरेक्शन की जुगलबंदी है ‘संजू’.'
29 Jun 2018
Sanju Movie Review: ‘मुन्नाभाई’ सीरीज के जरिये संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी ने ‘संजू’ में उनकी जिंदगी को ही परदे पर उतार दिया है. राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को परदे पर संजय दत्त बनाया है, और उन्होंने संजू के किरदार को बखूबी निभाया भी है. राजकुमार हिरानी ‘संजू (Sanju)’ में कहीं भी जजमेंटल नहीं हुए हैं, और उन्होंने संजय दत्त को किसी खाके में बांधकर पेश करने की कोशिश भी नहीं की है. राजकुमार हिरानी ने ‘संजू’ में संजय दत्त की ड्रग्स से जंग और मुंबई बम विस्फोट तथा आर्म्स एक्ट में नाम आने की वजह से जो-जो झेला उसको बखूबी दिखाने की कोशिश की है. ‘संजू’ पूरी तरह से संजय दत्त के जिंदगी में लिए गए कई गलत फैसले और उनकी वजह से पैदा हुए संघर्ष पर फोकस है.
‘संजू’ की कहानी संजय दत्त की जिंदगी को पेश करती है. संजू को अपनी कहानी लिखवानी है और वह इस काम का जिम्मा एक जर्नलिस्ट को सौंपता है, और फिर अपनी जिंदगी के बारे में परत दर परत बातें बताता जाता है. ड्रग्स से जंग, मां का जिंदगी से जाना, आर्म्स एक्ट, जेल, मुंबई बम विस्फोट और पिता के साथ रिश्ता. ये सारी बातें फिल्म में आती जाती हैं. राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी के साथ कहानी को गढ़ा है, और फिल्म में अधिकतर उन्हीं बातों को पेश किया है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है. राजकुमार हिरानी का फोकस ड्रग्स से जंग और संजू बाबा आतंकी नहीं है, इसी बात पर ज्यादा रहा है.
संजू’ में रणबीर कपूर ने बेहतरीन एक्टिंग की है. रणबीर कपूर ने दिखा दिया है कि वे एक स्टार होने के बावजूद डायरेक्टर्स एक्टर हैं. राजकुमार हिरानी अपने कैरेक्टर्स को मजबूती के साथ परदे पर पेश करने के लिए पहचाने जाते हैं, और ‘संजू’ में यह बात एक बार फिर सही साबित होती है. रणबीर को देखते हुए कुछ समय बाद ऐसा लगता ही नहीं है कि वे रणबीर कपूर हैं. वे एकदम संजय दत्त लगने लगते हैं. सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल ने अच्छी एक्टिंग की है, और कई सीन्स में वे बहुत इमोशनल भी कर जाते हैं. फिल्म में विक्की कौशल ने संजू के दोस्त का किरदार निभाया है, और दिखा दिया है कि वे एक शानदार एक्टर हैं. मनीषा कोइराला का रोल छोटा, लेकिन दमदार है. इनके अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और दीया मिर्जा ने भी अपने रोल अच्छे से किए हैं.
राजकुमार हिरानी ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्नाभाई’ सीरीज जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं, ऐसे में उन्हें कहानी बुनना और दर्शकों की नब्ज पता है. ‘संजू’ में राजकुमार हिरानी ने उसी नब्ज को दबाया भी है. संजय दत्त राजकुमार हिरानी के अच्छे दोस्त भी हैं, इस बात को राजकुमार फिल्म में भूलते नहीं हैं.
फिल्म का संगीत अच्छा है, और पुराने दौर को भी जिंदा करता है. 'संजू' की जान, रणबीर कपूर हैं. ‘संजू’ का बजट लगभग 100 करोड़ रु. बताया जाता है, ऐसे में इसे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी मेहनत करनी होगी, वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा क्रेज है. अच्छा सिनेमा देखने के शौकीनों के लिए परफेक्ट फिल्म है ‘संजू’.
'धड़क' का गाना 'जिंगाट' रिलीज, जाह्नवी से ज्यादा अच्छा नाचे ईशान.'
27 Jun 2018
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना रिलीज हुआ है। 'जिंगाट' के इस नए रूप से वो लोग निराश हो सकते हैं जिन्होंने 'सैराट' में ओरिजनल 'जिंगाट' सुन और देख रखा है।
राजस्थानी परिदृश्य में इस गाने का फील ही गायब हो गया है। फिर भी जाह्नवी और ईशान के कारण इसे देखा जा सकता है। ईशान इसमें ज्यादा अच्छा नाचे हैं।
यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। एेसे में फिल्म का प्रचार तेज हो रहा है और इस सिलसिले में इसका पहला गाना कुछ दिन पहले जारी किया गया था। यह टाइटल ट्रैक था। गाना बढ़िया है और जबरदस्त रोमांटिक है। अजय-अतुल ने कमाल की धुन बनाई है। श्रेया घोषाल और अजय गोगावले ने इसे मिलकर गाया है। वीडियो में ईशान और जाह्नवी के प्यार को देखा जा सकता है। दोनों के बीच वो बात अब जाकर नजर आ रही है, जो इसके ट्रेलर से गायब थी।
बता दें कि 11 जून को श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। पूरे परिवार के लिए यह एक इमोशनल मोमेंट भी था। बड़े भाई अर्जुन कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के पहले जाह्नवी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक दिल का छूने और उन्हें एनकरेज करने वाला पोस्ट किया तो बहन खुशी दोपहर में ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हो गई। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी बहन जाह्नवी के सपने को हकीकत में बदलते हुए देख बहन खुशी के आंसू निकल पड़े।
करण जौहर के प्रोडक्शन की यह मूवी मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है जिसे शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर में भी इनकी केमिस्ट्री और भी ज्यादा गहरी दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में एक मैगजीन के लिए हुए अपने इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था कि खुशी मेरा बहुत ध्यान रखती है। अब तो वह कभी-कभी मुझे दुलार देते हुए सुलाती भी है। जाह्नवी ने स्वीकारा कि वह पूरी तरह से मां श्रीदेवी पर निर्भर थी। वह कहती हैं, 'मैं हमेशा उनके सामने बच्ची थी। मुझे नींद से उठते से ही सबसे पहले अगर कुछ चाहिए था तो वो मम्मी ही थी।'
फिल्म की पूरी कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर है, जबकि 'सैराट' महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। फिल्म में ओनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है। यही वजह है कि फिल्म की कहानी को हरियाणा शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं।
शाहरुख खान को मिला Oscar से न्यौता, तब्बू समेत ये 20 बॉलीवुड सितारे हो सकते हैं शामिल..'
26 Jun 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जीरो' को लेकर चर्चा में बना हुए हैं. आनंद एल राय की इस फिल्म में अभिनेता बौने के किरदार में दिखेंगे. ईद के मौके पर 'जीरो' का दूसरा प्रोमो रिलीज हुआ और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. इसी बीच शाहरुख से जुड़ी एक खुशखबरी एकेडमी अवॉर्ड्स की ओर से आई है. अभिनेता को ऑस्कर एकेडमी 2018 की क्लास में शामिल होने के लिए न्यौता मिला है.
निर्माताओं आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा और संगीत कलाकारों उषा खन्ना व स्नेहा खानविलकर के साथ अभिनेता शाहरुख खान, सौमित्र चटर्जी, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, माधुरी दीक्षित, अली फजल और अनिल कपूर उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर एकेडमी की 2018 की क्लास में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. यह घोषणा सोमवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट 'एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट्स एंड साइंसेज' पर की गई. ऑस्कर निकाय का यह निमंत्रण अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों और श्वेत, अश्वेत हर रंग व नस्ल के लोगों व महिलाओं को और ज्यादा शामिल करने की योजना का हिस्सा है.
निमंत्रण सूची का हिस्सा फिल्म 'दंगल' के एडिटर बल्लू सलूजा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और डॉली अहलूवालिया, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता, अभिनेत्री माधवी मुखर्जी, प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे भी हैं. बयान के मुताबिक, जो लोग निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, सिर्फ वे ही एकेडमी की 2018 की सदस्यता का हिस्सा होंगे.
अब हिंदी में देख पाएंगे Bad Genius, यह डायरेक्टर बना रहा थाई सुपरहिट फिल्म का रीमेक..'
25 Jun 2018
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने अज्यूर इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर थाई ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बैड जिनियस' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. फिल्ममेकर नीरज पांडे इसके निर्देशक और निर्माता होंगे. फिल्म की कहानी उन बच्चों की असल जिंदगी पर आधारित होगी जो विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए चीटिंग करते हैं.
फिल्म के बारे में नीरज पांडे का कहना है, "हम लगातार अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं. 'बैड जिनियस' एक शानदार फिल्म है. हम इसे इंडियन कल्चर को मद्देनजर रखते हुए बनाएंगे. उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी."
बता दें, 'बैड जिनियस' साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह थाई फिल्म इंडस्ट्री की साल 2017 की सबसे पॉपुलर फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया. न सिर्फ थाई इंडस्ट्री में बल्कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बेहतरीन कमाई की है. नतीजतन 'बैड जिनियस' थाई फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म बनी.
Race 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान का जलवा बरकरार, पहले हफ्ते की कमाई 250 करोड़ के पार..'
23 Jun 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' ने पहले हफ्ते का जबरदस्त कलेक्शन किया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों से 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है, जबकि ओवरसीज कलेक्शन लगभग 100 करोड़ के पार है. सलमान खान प्रोडक्शन के मुताबिक 'रेस 3' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 255 करोड़ रुपए के पार है. फिलहाल फिल्म के रिव्यू ज्यादा खास नहीं आ सके लेकिन फिल्म को सलमान खान के स्टारडम की वजह से सक्सेस मिल गई. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने फिल्म की कहानी और एक्शन सीन को बेहतर दिखाने में असफल रहे, जबकि सलमान के फैन्स ने फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया.
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने यूके, नॉर्वे, स्पेन, पुर्तगाल व अन्य देशों से ओवरसीज कमाई कमाल की रही. ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो वीकेंड होने की वजह से 'रेस 3' आठवें दिन का लगभग 8-10 करोड़ के बीच कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म 150 करोड़ रु. का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा.
सलमान खान की 'रेस 3' के लिए अच्छी बात यह है कि इस शुक्रवार को बॉलीवुड कोई भी फिल्म रिलीज नहीं करने जा रहा है. सिर्फ हॉलीवुड की दो फिल्में 'इनक्रेडिबल्स 2 (incredibles 2)' और 'ओशंस 8 (Ocaeas 8)' रिलीज होंगी. इस तरह 'रेस 3' को बॉक्स ऑफिस पर किसी और फिल्म से टक्कर नहीं मिलने वाली है. ऐसे में दूसरा वीकेंड भी सलमान खान के लिए अहम हो गया है. फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, अगर ऐसे में फिल्म इस वीकेंड 200 करोड़ रु. का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है तो यह सलमान के लिए अच्छी खबर नहीं होगी.
बता दें, एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये कमाए. सलमान की 'रेस 3' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. इस तरह फिल्म अपने बजट से तो आगे निकल ही चुकी है. अगर इसके सैटेलाइट राइट्स की बात करें तो ये 130 करोड़ रुपये में बिके थे.
मुन्ना भाई के लुक में रणबीर कपूर ने मारा ये डायलॉग, देखें 'संजू' का दूसरा टीजर..'
22 Jun 2018
नई दिल्ली: संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' के रिलीज होने में अभी सिर्फ कुछ दिन ही बचे हुए हैं. उससे पहले फॉक्स स्टार्स हिन्दी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त की कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में जिस तरह से संजय दत्त ने अपना किरदार निभाया है, ठीक उसी तरह रणबीर का एक टीजर भी रिलीज हो गया है. टीजर में वह काफी अलग अंदाज में दिखाई दिये. रणबीर संजय दत्त के लुक में बिल्कुल मिलते-जुलते हुए नजर आए. इस वीडियो में वह बोमन ईरान के क्लास में सवाल करते हुए नजर आए.
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अन्य कई स्टार्स हैं. इस फिल्म में संजू के पिता सुनील दत्त का रोल परेश रावल निभा रहे हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में पांच महिलाओं का भी बेहद अहम योगदान है. मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभाएंगी.
वहीं सोनम कपूर संजू की पहली गर्लफ्रेंड के किरदार में होंगी और अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट और बायोग्राफर के तौर पर दिखेंगी. वहीं दीया मिर्जा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता का रोल निभाएंगी. ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 5 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिले.
Unfinished के जरिए खुलेंगे प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी के राज़, अगले साल होगी रिलीज...'
21 Jun 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंटरनेशनल आइकॉन बनीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकी सिंगर नीक जोनस के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने 'अनफिनिश्ड' नाम से अपना संस्मरण लेकर आने का ऐलान किया है. प्रियंका का कहना है कि वह हमेशा से ही अपने जीवन पर किताब लिखना चाहती थीं, लेकिन लाइफ में और उपलब्धियां हासिल करने का इंतजार कर रही थीं. प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कहा, "जीवन के अंत से पहले कुछ अनुभवों और उपलब्धियों को हासिल करना अकथनीय अहसास है और आज मैं उसी पल को जी रही हूं.
प्रियंका ने यह पोस्ट अपनी किताब के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के एक दिन बाद की है. उनका यह संस्मरण अगले साल भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में रिलीज होगा. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं हमेशा से किताब लिखना चाहती थीं, लेकिन कभी सही समय नहीं लगा. हर अवसर के साथ मुझे लगा कि मुझे सही समय का इंतजार करना चाहिए क्योंकि अभी मुझे काफी कुछ हासिल करना है."
प्रियंका ने कहा, "मैं किताब लिखने से पहले और जीना चाहती हूं, और हासिल करना चाहती हूं और अपनी उन चीजों को जगजाहिर करना चाहती हूं, जो अभी तक दुनिया से छिपी हैं." प्रियंका के जीवन पर आधारित यह किताब पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी
बता दें, 'क्वांटिको सीजन 3' के अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्मों में बिजी प्रियंका जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगी. वह सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे.
''IIFA 2018: 20 साल बाद स्टेज पर उतरेंगी रेखा, लाइव परफॉर्मेंस से लूटेंगी सुर्खियां...'
20 Jun 2018
नई दिल्ली: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में गुरुवार से अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (IIFA 2018) अवॉर्ड्स शुरू होने जा रहे हैं. IIFA के स्टेज पर बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 20 साल बाद परफॉर्म करती नजर आएंगी. आईफा के 19वें संस्करण के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों ने 2,000 सीटों वाले सियाम निरामित थिएटर को चुना है. बता दें, आईफा समारोह 24 जून तक चलेगा.
आईफा के रेड कार्पेट पर रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुसरत भरुचा जैसी फिल्मी सितारे नजर आएंगी, लेकिन मंच पर रेखा की परफॉर्मेंस निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र होगी. रितेश देशमुख और करण जौहर इस अवॉर्ड शो की मेजाबनी करेंगे.
आईफा में अभिनेता बॉबी देओल भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. बॉबी ने इस बारे में आईएएनएस से कहा, "मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं. मेरे लिए आईफा में सात साल बाद परफॉर्म करना कुछ ऐसा है, जिसका मैं इंतजार कर रहा था. मेरी पहले की फिल्मों के गानों और 'रेस-3' के गानों पर मैं परफार्म करूंगा.
''राजी' को हुए 40 दिन, यह है अभी तक की कुल कमाई...'
19 Jun 2018
'राजी' को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं और यह फिल्म अभी भी कमाई कर रही है। छठे हफ्ते की कमाई जारी रखते हुए इसने सोमवार तक 122.07 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बताे दें कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। केवल 37 करोड़ रुपए में बनी 'राज़ी' जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 35 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं।
करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर 'फिलहाल' से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'तलवार' ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है।
फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं।
यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
'निरहुआ के खिलाफ जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज, सलमान की 'रेस 3' से टकराई थी 'बॉर्डर'...'
18 Jun 2018
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की नई फिल्म 'बॉर्डर' ईद पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने बिहार और यूपी के कुछ सेंटर्स में सलमान खान की 'रेस 3' को जबरदस्त टक्कर भी दी. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से फिल्म की टीम बेहद खुश है लेकिन फिल्म के लीड एक्टर निरहुआ के लिए बुरी खबर आई है. निरहुआ के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है. भोजपुरी सिनेमा के पीआरओ और पत्रकार शशिकांत सिंह ने निरहुआ के साथ अपनी इस बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया है और उन पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.
उधर, निरहुआ के छोटे भाई और फिल्म एक्टर परवेश लाल यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से शशिकांत सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर' के खिलाफ नेगेटिव अभियान चलाए हुए थे. नेगेटिव बातें फैला रहे थे. हालांकि उन्होंने निरहुआ और शशिकांत की बातचीत के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा, लेकिन ये माना कि दोनों में गरमागर्मी हुई थी.
निरहुआ की हालिया रिलीज को लेकर शशिकांत लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिख रहे थे. वे फिल्म से जुड़े अलग-अलग तथ्य दे रहे थे. शशिकांत ने निरहुआ के साथ हुई इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर रखा है, और इस बारे में निरहुआ को भी बातचीत के दौरान जानकारी दी थी. इस ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है वह कथित तौर पर निरहुआ की बताई जा रही है. शशिकांत ने निरहुआ के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी है
निरहुआ के भाई परवेश लाल यादव का कहना है कि वे भी पटना में शशिकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकांत लंबे समय से 'बॉर्डर' के खिलाफ नेगेटिव अभियान चलाए हुए थे. फिल्म में मेहनत का पसीना लगा होता है, ऐसे में इस तरह की बातें करना सही नहीं है. आरोपों का दौर शुरू हो चुका है और मामला पुलिस तक पहुंच गया है. अब निरहुआ के बयान का इंतजार किया जा रहा है.
'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर...'
15 Jun 2018
नई दिल्ली: फ़िल्म 'रेस 3' की कहानी है एक परिवार की जिसमें शमशेर सिंह, सिकंदर सिंह, सूरज, संजना और यश जैसे कई सदस्य हैं और इस परिवार का मुखिया हैं शमशेर सिंह. शमशेर सिंह की भूमिका में हैं अनिल कपूर और सिकंदर की भूमिका में हैं सलमान खान. ये परिवार अल्शिफ़ा नाम के एक आइलैंड पर है और शमशेर सिंह हथियार बनाता है. इन सदस्यों के बीच जलन और लालच है जिसके लिए ये अलग-अलग चाल चलते रहते हैं और धीरे धीरे कहानी की परतें खुलती हैं.
क्या हैं खूबियां
फ़िल्म 'रेस 3' की अच्छाइयों की बात करें तो बहुत सारे सस्पेंस हैं, खास तौर से क्लाइमेक्स में. क्लाइमेक्स को अच्छा गढ़ा गया है. फ़िल्म का दूसरा भाग अच्छा है और फ़िल्म की रफ्तार भी ठीक है. पर्दे पर अच्छे और सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं यानी लोकेशन और सिनेमेटोग्राफी अच्छी है. फ़िल्म का एक्शन अच्छा है. गाड़ियों के चेज़ और उड़ाने के सीक्वेंस भी अच्छे हैं. एक्शन के दृश्यों में सलमान और बॉबी जमे हैं. अनिल कपूर का अभिनय अच्छा है.
क्या है खामियां
बात फ़िल्म की खामियों की तो इस फ़िल्म की सबसे कमजोर कड़ी है इसकी कहानी और पटकथा जो काफी धीमी है. खास तौर से फ़िल्म का पहला भाग बेहद कमजोर है. फ़िल्म देखकर मालूम नहीं क्यों ऐसा मुझे लग रहा था कि नक़ल करने की कोशिश की गई है. फ़िल्म का संगीत कमज़ोर है. वजह जो भी रही हो मगर निर्देशक रेमो डिसूज़ा ने एक अच्छा मौक़ा गंवाया है और इतनी बड़ी कास्ट होने के बावजूद उन्होंने एक कमज़ोर फ़िल्म बनाई है. ये फ़िल्म सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के स्टारडम के कंधों पर खड़ी होगी.
कहानी या फ़िल्म के हिसाब से हम 'रेस 3' को कोई बेहतरीन फ़िल्म नहीं कह सकते लेकिन अगर आप इस तरह की मसाला फ़िल्म और सलमान खान के फैन हैं तो आप इस फ़िल्म को देख सकते हैं. फ़िल्म रेस 3 के लिए मेरी रेटिंग है 2.5 स्टार
शिर्डी साईं बाबा फाउंडेशन अब मंत्रो के जरिये युवापीढ़ी में नई ऊर्जा और जोश पैदा करेगी'
15 Jun 2018
मुंबई। साईं बाबा फाउंडेशन (एसएसबीएफ) के प्रबंध ट्रस्टी व फिल्म और धारावाहिकों के निर्माता तथा अभिनेता आशिम खेत्रपाल ने ३० धार्मिक मंत्रों की रिकॉर्डिंग शनिवार ९ जून २०१८ को मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित ए टू स्टूडियो में शुरू किया।जिसमें 'शिव मंत्र',' गणेश मंत्र','साई मंत्र' जैसे ३० धार्मिक मंत्रो की रिकॉर्डिंग गायक आशिम खेत्रपाल की आवाज में रिकॉर्ड हो रहा है और जिसे संगीतकार अमर प्रभाकर देसाई ने संगीत से संवारा है।और यह पूरा काम मशहूर लेखक विकास कपूर के देखरेख में हो रहा है।
धार्मिक मंत्रों की रिकॉर्डिंग के बारे में आशिम खेत्रपाल ने कहा," मंत्रो में बड़ी शक्ति होती है।उसके सुनने भर से हमें नई शक्ति और जोश मिलता है।आज सभी लोग परेशान है,चाहे किसी भी रूप में।यह सभी मंत्र काफी काम करते है,इससे लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।जोकि आप कभी भी सुन सकते है,जिससे मन एकाग्र हो जाता है।जब भी हम किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते है तो हमको मानसिक शांति मिलती है।जिसका कारण है वहाँ पर चलने वाले वैदिक मंत्र,उपदेश,श्लोक इत्यादि।"
धारावाहिक' ॐ नमः शिवाय','श्री गणेश','जय संतोषी माँ' जैसे सुपरहिट धार्मिक धारावाहिको और फिल्मों में पिछले २२ साल से लेखक के तौर पर मशहूर लेखक विकास कपूर ने कहा," आज लोग धीरे धीरे लोग मंत्र की शक्ति को लोग भूलते जा रहे है। यह एक तरह से मैडिटेशन का काम करता है।और हमारे शरीर में नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान करता है। हमलोग शिरडी साईं बाबा फाउंडेशन की तरफ से यह कोशिश कर रहे है कि आज की युवा पीढ़ी जागृत हो और इन मंत्रो की शक्ति को समझे। "
विश्वरूपम 2' का ट्रेलर देखने के बाद आमिर खान का ट्वीट, लिखा- 'प्यारे कमल सर...'
14 Jun 2018
नई दिल्ली: अभिनेता कमल हासन अभिनीत 'विश्वरूप 2' का ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे आमिर खान व जूनियर एनटीआर की भी प्रशंसा मिली है. 'विश्वरूप 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को कमल ने ही लिखा, निर्मित, निर्देशित किया है और साथ ही अभिनय भी किया है. तमिल और हिंदी में शॉट हुई फिल्म 2013 की 'विश्वरूप' की सीक्वल है. यह तेलुगू में डब भी की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसे काफी सराहना मिल रही है. ट्रेलर को यूट्यूब और फेसबुक पर कुल 75 लाख बार देखा गया है.
आमिर ने ट्रेलर की सराहना करते हुए कहा, "प्यारे कमल सर, आपको और आपकी फिल्म की पूरी टीम को बधाई. शुभकामनाएं." वहीं कमल की बेटी श्रुति हसन ने भी ट्रेलर की तारीफ में लिखा, "ट्रेलर बहुत उत्साहजनक है." फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा.
तमिल वर्जन और तेलुगू में डब संस्करण का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा आस्कर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए की गई है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 'विश्वरूपम-2' के हिंदी ट्रेलर का लॉन्च किया.
विश्वरूप-2 (Vishwaroopam 2)' में राहुल बोस, पूजा कुमार, शेखर कपूर, वाहीदा रहमान, जयदीप अहलावत, युसुफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
Box Office : 'वीरे दी वेडिंग' हुई सुपरहिट लेकिन 100 करोड़ मिलना मुश्किल
13 Jun 2018
वीरे दी वेडिंग' की कमाई जबरदस्त है। आम दिनों में भी ये बढ़िया कमा रही है। मंगलवार को इसे 1.97 करोड़ इसे मिले। सोमवार की कमाई 2.03 करोड़ थी। इसकी कुल कमाई 73.68 करोड़ रुपए है।
इसने पहले वीकेंड पर भी जमकर कमाई की थी। पहले वीकेंड पर इसने 36.50 करोड़ रुपए कमाए। पहले हफ्ते की कमाई 56.96 करोड़ रुपए रही। दूसरा वीकेंड 12.72 करोड़ का रहा था।
अब सफर मुश्किल है। इस हफ्ते 'रेस 3' लगने वाली है। एेसे में करीना स्टारर की कमाई कम होना तय है।
वैसे अभी तक की कमाई के बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी। फिल्म जबरदस्त लोकप्रिय हुई है। बोल्ड कंटेट के बावजूद इसे खूब देखा जा रहा है।
लड़कियों के झुंड इसे देखने आ रहे हैं और फिल्म का खासा मजा भी ले रहे हैं। फिल्म माहौल बनाने में सफल हुई है और जिन लोगों के लिए यह फिल्म बनाई गई है वो इसे देखने पहुंच रहे हैं। बता दें कि इसे 2177 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। विदेश में इसे 470 स्क्रीन्स मिले थे।
समीक्षाओं में फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन हासिल हुए हैं। कुछ जगह पर इसकी तारीफ है तो कुछ इसे कमजोर बता रहे हैं। एेसे में लोग मुंह-जबानी पर ज्यादा भरोसा करेंगे।
इसकी स्टारकास्ट में करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया शामिल हैं। करीना कपूर ख़ान 'वीरे दी वेडिंग' फ़िल्म से कमबैक कर रही हैं। अनिल कपूर प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म शादी की ही कहानी सुनाती है। पांच-छह गालियां तो ट्रेलर में ही थी और अब पूरी फिल्म इससे भरी है। सभी हीरोइन कई बोल्ड मसलों पर बात करती यहां दिख जाएंगी।
बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना की यह पहली फ़िल्म है। करीना आखिरी बार 'उड़ता पंजाब' में नज़र आई थीं। दो साल बाद वे बड़े परदे पर आई हैं। इस फ़िल्म से सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी निर्माता के रूप में जुड़ी हुई हैं। एकता कपूर भी बतौर निर्माता इसका हिस्सा हैं।
बॉर्डर' के प्रमोशन के लिए पहुंचे निरहुआ का फैन्स ने किया गजब का वेलकम, सलमान को ईद पर यूं देंगे टक्कर
12 Jun 2018
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अपनी अगली फिल्म 'बॉर्डर' का इन दिनों जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. देशभक्ति के जज्बे पर आधारित फिल्म 'बॉर्डर' ईद पर रिलीज हो रही है और इसमें आम्रपाली दुबे, परवेश लाल यादव और विक्रांत सिंह राजपूत जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 'बॉर्डर' के प्रमोशन के लिए जब दिनेश लाल यादव निरहुआ बिहार पहुंचे तो उनका गजब का स्वागत किया गया. निहुआ के ऊपर फूलों की बारिश की गई और चारों ओर से उनको फैन्स ने घेर रखा था. फिल्म प्रमोशन के दौरान इस तरह के नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं क्योंकि ये वेलकम एकदम देसी अंदाज वाला था.
यही नहीं, 'बॉर्डर'के प्रमोशन के लिए वे बिहार के विभिन्न जिलों में क्रिकेट खेलेंगे. इस दौरान निरहुआ बिहार के बक्सर, मोतिहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में अपनी टीम के साथ स्थानीय क्रिकेट टीम के साथ दो-दो हाथ करेंगे. फिल्म के प्रमोशन स्ट्रेटजी को लेकर निर्माता परवेश लाल यादव ने बताया कि मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ के कलाकारों की टीम सोमवार 11 जून से बिहार के विभिन्न शहरों में जाकर वहां की स्थानीय क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट का मैच खेलेगी. यह अपने आप में भोजपुरी सिनेमा के लिए अनोखा प्रमोशनल इवेंट होगा, जिसका मकसद फिल्म के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों का प्रमोशन भी है. इस प्रोमोशन अभियान को 'बॉर्डर के जवान खेल के मैदान' नाम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 11 जून को बक्सर, 12 जून को गोपालगंज, 13 जून को मोतिहारी, 14 जून को बेगूसराय और 15 जून की सुबह मुजफ्फरपुर में मैच खेले जाएंगे, जिसमें बॉर्डर 11 का नेतृत्व खुद दिनेशलाल यादव निरहुआ करेंगे. उनके अलावा टीम में प्रवेश लाल यादव, फिटनेस स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, आदित्य ओझा, विशाल सिंह, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, गौरव झा, अंशुमान सिंह राजपूत, दीवाकर श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह राजपूत, हरिकेश यादव, संतोष पहलवान, ध्रुव तिवारी और सोनू पांडेय होंगे.
Soorma Trailer: संदीप सिंह के किरदार में दिलजीत दोसांझ, चैम्पियन मरा पर लेजंड जिंदा
11 Jun 2018
नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि तापसी पन्नू उनकी लव-इंटरेस्ट के रोल में हैं, जो उन्हें हॉकी खेलने पर प्रेरित करती हैं.
ट्रेलर में संदीप सिंह की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं में दिखाया गया है. बचपन में उन्हें हॉकी में दिलचस्पी नहीं होती, लेकिन जिंदगी में प्रीत की एंट्री होने के बाद वह हॉकी से अपना रिश्ता जोड़ते हैं. लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं होता, क्योंकि एक समय ऐसा भी आता है जब वह व्हीलचेयर पर आ जाते हैं. बावजूद इसके संदीप हार नहीं मानते हैं देश का नाम रोशन करते हैं. फिल्म की टैगलाइन है, "चैम्पियन मरा और लेजंट जिंदा हुआ."
बता दें, संदीप सिंह एक लीजेंड हॉकी खिलाड़ी है और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है. संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है. इनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें 'फ्लिकर सिंह' के नाम से भी जाना जाता है. संदीप सिंह 'कमबैक किंग' के नाम से भी मशहूर हुए.
शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अंगद बेदी भी इसमें अहम रोल में दिखेंगी. अगंद पूर्व हॉकी खिलाड़ी व मेंटर बिक्रमजीत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.
Kaala Box Office Collection Day 1: रजनीकांत के तूफान ने बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की जबरदस्त कमाई'
8 Jun 2018
Kaala में Rajinikanth की ऐसी धांसू एक्टिंग, जिसे देखने के बाद हर कोई फिल्म की वाहवाही कर रहा है. पहले दिन सिनेमाघरों के पर्दे पर जैसे ही रजनीकांत की एंट्री हुई, फैन्स अपनी सीट पर खड़े होकर सीटियां बजाई. तीन भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने साउथ में ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. 'थलाइवा' रजनीकांत के शहर चेन्नई में ऐसा पहली बार हुआ जब रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया गया हो. ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक सिर्फ चेन्नई शहर में पहले दिन ओपनिंग डे पर 1.76 करोड़ रुपए की कमाई की है.
रजनीकांत की फिल्म 'काला' चेन्नई सिटी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. शहर में मानों कोई त्यौहार या जश्न मनाया जा रहा है. वहीं विदेश की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन अमेरिका में लगभग 75000 डॉलर यानी 50 लाख से ज्यादा की कमाई की. फ्रांस में इस फिल्म के प्रीमियर शोज के कुल 1445 टिकटों की बिक्री हुई, जिसका कलेक्शन लगभग 16 लाख से ज्यादा है.
हालांकि अभी उत्तरी भारत व अन्य भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म के आंकड़े आने बाकी है. फिलहाल कर्नाटक राज्य में 'काला' शुक्रवार को रिलीज हुई है. केरल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन 40 शोज हुए, जिसमें 10.30 लाख रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन हुआ.
बता दें कि 'काला' फिल्म का निर्देशन पी रंजीत ने किया है. 67 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2016 में ‘कबाली’ फिल्म का साथ में निर्देशन किया था. संतोष नारायण ने फिल्म का संगीत दिया है. यह गाना तीन भाषा तेलगु, तमिल और हिन्दी में आया है. बता दें कि इस नई फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में हैं.
Parmanu Box Office Collection: जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग, कमाई 50 करोड़ के पार'
7 Jun 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' को शानदार रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का जोरदार फायदा मिला. जॉन अब्राहम की फिल्म ने 'परमाणु' ने सिनेमाघर से 50 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकएंड तक 20.78 करोड़ रुपये की कमाई थी, जबकि दूसरे हफ्ते के बुधवार को यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है.
फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पैंटी भी अहम किरदार में हैं. 'परमाणु' फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर लिया गया था. फिल्म में बमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं. 'परमाणु' की कहानी 11 और 13 मई 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट के इर्द -गिर्द घूमती है. जहां अमेरिका को गच्चा देकर भारत एक न्यूक्लियर देश के तौर पर उभरा है.
फिल्म की सफलता पर लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम ने कहा, "गुमनाम नायकों का जश्न मनाने के हमारे प्रयासों का पूरे भारत में दर्शकों द्वारा समर्थन करने पर मुझे जितनी खुशी हो रही है उसके मुकाबले आज मुझे किसी और बात से खुश नहीं हो सकती! मुझे वितरकों और प्रदर्शकों के पास से फोन आ रहे हैं और उनमें से प्रत्येक के समर्थन के लिए मैं आभारी हूं.
तो इसलिए फिल्म का नाम रखा 'संजू', मां के रोल में कुछ ऐसे दिखेंगी मनीषा कोइराला'
6 Jun 2018
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म "संजू" का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें नरगिस दत्त की भूमिका में मनीषा कोइराला नज़र आ रही हैं. निर्देशक ने बताया कि फ़िल्म का शीर्षक "संजू" है क्योंकि संजय दत्त की मां और प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस दत्त अभिनेता को प्यार से संजू कह कर पुकारती थी. प्रेम-प्रसंग, बाप-बेटे का याराना और संजय दत्त की दोस्ती से वाकिफ़ करवाने के बाद, राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मीडिया पर नरगिस दत्त की भूमिका में मनीषा कोइराला पर आधारित फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है.
मनीषा कोइराला को विंटेज ब्लैक एंड वाइट युग मे दर्शाते हुए, पोस्टर में प्रसिद्ध अभिनेत्री नरगिस दत्त की झलक साफ़ दिखाई दे रही है. संजय दत्त और उनकी मां के बीच भावनात्मक बंधन से हमे रूबरू करवाने के बाद, "संजू" मां-बेटे की प्यारभरी जोड़ी को पेश करने के लिए तैयार है
हाल ही में रिलीज हुए संजू के ट्रेलर में पॉवर-पैक कलाकरों की टुकड़ी ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. निर्देशक ने फिल्म से कई पोस्टर जारी किए है, जो बायोपिक से रणबीर कपूर के विभिन्न रूपों पर आधारित थे. संजय दत्त से हूबहू मिलती पर्सनालिटी के कारण, सभी पोस्टर को दर्शकों और आलोचकों से समान प्रशंसा प्राप्त हुई है.
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है. वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.
Veere Di Wedding Box Office: मंडे टेस्ट पास करने के साथ 'वीरे दी वेडिंग' ने 4 दिन में निकाली लागत'
5 Jun 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सोनम कपूर स्टारर वुमन सेंट्रिक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने पहले वीकएंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद सोमवार को अच्छा बिजनेस किया है. बोल्ड कंटेंट से भरपूर यह फिल्म उत्तर भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालांकि, वीकएंड बिजनेस के मुकाबले सोमवार को 'वीरे दी वेडिंग' के कलेक्शन में गिरावट होना लाजमी है, बावजूद इसके फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में 42.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 40-45 करोड़ रुपये है, इस लिहाज से देखा जाए तो 4 दिन में यह अपनी लागत निकालने में कामयाब रही है.
तरण आदर्श के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने 6.04 करोड़ रुपये बटोरे, जो शुक्रवार की कमाई के मुकाबले 43.55% कम है. बता दें, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़ और रविवार को 13.57 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. तरण ने उम्मीद जताई है कि पहले हफ्ते में फिल्म 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी.
बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म में पहली बार करीना और सोनम की जोड़ी दिखी है. इसमें स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास अहम रोल निभा रहे हैं. 'वीरे दी वेडिंग' के जरिए करीना दो साल बाद कमबैक कर रही हैं. बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद यह उनकी पहली फिल्म है.
फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है. फिल्म में 'परमानेंट रूममेट' फेम सुमित व्यास करीना के लव-इंटरेस्ट के किरदार में हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जून को रिलीज हो चुकी है.
आशिकों की फौज का उस्ताद बना यह टीवी एक्टर, गर्लफ्रेंड के खातिर बदल लिया नाम'
4 Jun 2018
नई दिल्ली: प्यार में आशिक कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है, यदि बात अपने पार्टनर के चेहरे पर एक मुस्कान लाने की हो तो. कोई अपने प्यार का इजहार महंगे गिफ्ट्स या सरप्राइजेस से करता है तो कोई उनके नाम का टैटू गुदवा लेता है. इन सब से परे 'बिग बॉस सीजन 9' के विनर प्रिंस नरूला ने अपनी गर्लफ्रेंड के खातिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. जी हां, आमतौर पर लड़कियां शादी के बाद अपना नाम बदलते हुए पति का सरनेस अपना नाम के साथ लगाती हैं. वैसे, आजकल हसबैंड का भी शादी के बाद नाम बदलने का ट्रेंड जोरों पर है. इससे एक कदम आगे बढ़कर प्रिंस नरूला ने अपनी गर्लफ्रेंड के खातिर इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर प्रिंस युविका नरूला रख लिया है.
'बिग बॉस सीजन 9' के विनर प्रिंस नरूला और उसी सीजन की कंटेस्टेंट रहीं युविका चौधरी अक्सर अपनी लव-लाइफ को लेकर सुखियों में बने रहते हैं. प्रिंस और युविका उन सेलेब्स में शामिल हैं जो अपने प्यार का इजहार करने से झिझकते नहीं. हाल ही में एक फैशन शो के दौरान प्रिंस ने युविका को रैम्प पर जाकर न सिर्फ प्रपोज किया था, बल्कि हाथों में गुलाब देने के बाद रैम्प पर वह दीवानों की तरह गिर भी गए थे.
बता दें, बिग बॉस 9 के सेट पर इनकी मुलाकात हुई और जोड़ी के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इस साल की शुरुआत में दोनों ने सगाई की और प्रिंस ने युविका के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, "मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
बता दें, 'बिग बॉस 9' में प्रिंस और युविका के लव-लाइफ काफी चर्चित रही थी. प्रिंस ने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल के आकार का पराठा बनाया था. बिग बॉस जीतने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए. युविका और प्रिंस एक म्यूजिक वीडियो 'हैलो हैलो' में साथ नजर आ चुके हैं. प्रिंस बिग बॉस के बाद 'बढ़ो बहू' और एमटीवी रोडीज से बतौर जज चुके हैं. वहीं युविका ने 'तो बात पक्की' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Veere Di Wedding' Movie Review: बोल्ड और ब्यूटीफुल लड़कियों का एंटरटेनिंग ड्रामा है 'वीरे दी वेडिंग'
1 Jun 2018
नई दिल्ली: 'वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding)' ऐसी फिल्म है जिसने बॉलीवुड में विमेन ओरियंटेड एक नए किस्म के सिनेमा का आगाज कर दिया है. बालीवुड में अभी तक यारों-दोस्तों का कॉन्सेप्ट ही हिट होता था, जिसकी मिसाल 'जिंदगी मिलेगी न दोबारा' और 'दिल चाहता है' जैसी फिल्में थीं. लेकिन अब सहेलियाँ भी किसी से कम नहीं. 'वीरे दी वेडिंग' Why should boys have all the fun के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इस फिल्म को देखते हुए 'सेक्स एंड द सिटी' की चार सहेलियां भी आपके जेहन में घूम सकती हैं. फिल्म मॉडर्न समय और मॉडर्न गर्ल्स को ध्यान में रखकर लिखी गई है. डायरेक्टर शशांक घोष ने कहानी को मजेदार ढंग से बुना है, और सेकंड हाफ की थोड़ी सुस्त चाल छोड़ दी जाए तो फिल्म दिलचस्प है.
करीना, सोनम, स्वरा और शिखा चार बेस्ट फ्रेंड्स हैं और मस्ती से लेकर जीवन के कई जरूरी फैसले एक साथ लेती हैं. फिल्म की कहानी करीना की शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. करीना शादी करना चाहती हैं लेकिन कमिटमेंट को लेकर उन्हें दिक्कत है और डरती हैं. शादी के जरिये ग्रेट इंडियन फैमिली एक्सपेक्टेशंस को दिखाया गया है, और यह काफी मजेदार है. सोनम करियर ओरियंटेड है, स्वरा बिंदास और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीना चाहती है जबकि शिखा की कहानी कुछ अलग ही है. इस तरह कैरेक्टर बहुत ही शानदार ढंग से बुना गया है. पहला हाफ मजेदार है, दूसरे हाफ में करीना का अलग ही रूप देखने को मिलता है, और वह पूरी फिल्म पर हावी हो जाती हैं. लेकिन सेकंड हाफ को तोड़ा तराशा जा सकता था, और फिल्म की ड्युरेशन कम करके मजे को दोगुना करना संभव था.
करीना कपूर की बॉलीवुड में वापसी सफल रही है. फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों में वे अलग ही अंदाज में नजर आती हैं, और दिखा देती हैं कि एक्टिंग में वे माहिर हैं. सोनम कपूर ने बहुत ही खुलकर एक्टिंग की है और ये रोल उन्हें अलग ही अंदाज में पेश करता है. लेकिन कहीं-कहीं उनकी एक्टिंग थोड़ी-सी चुभती है. शिखा तल्सानिया ने ठीक-ठाक काम किया है जबकि स्वरा भास्कर ने एक बार फिर यादगार कैरेक्टर निभाया है. उनका बोल्ड अंदाज और तेवर दर्शकों को जरूर पसंद आएंगे. बाकी फिल्म के सभी कैरेक्टर ओके हैं.
'वीरे दी वेडिंग' के सॉन्ग 'तरीफां' और 'भंगड़ा ता सजदा' मजेदार हैं. ये फिल्म लव, सेक्स, रिलेशनशिप और समाज के नए ताने-बाने को लेकर बुनी गई है. शशांक घोष ने बहुत ही समझदारी के साथ सभी एक्ट्रेसेस को स्क्रीन स्पेस दिया है. उन्होंने 'वीरे दी वेडिंग' में मॉडर्न तेवर से लेकर एंगेजिंग कहानी तक सब कुछ पिरोया है. कुछ बोल्ड सीन हिंदी सिनेमा में पहली बार ही देखने को मिलेंगे. एकता कपूर हमेशा कुछ नया और बोल्ड देने के लिए पहचानी जाती हैं, और ऐसा करने में वे सफल भी रही हैं. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रु. बताया जाता है. जिसमें प्रमोशन बजट भी शामिह है. बेशक आधी आबादी इस फिल्म को पसंद करेगी और यूथ भी इससे कनेक्ट कर सकेगा. यह देखना मजेदार होगा कि 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर बॉक्स ऑफिस से क्या सगुन आता है.
Sanju Trailer: 'संजू' के अवतार में हिट रणबीर कपूर, 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
31 May 2018
नई दिल्ली: राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की लाइफ पर आधारित फिल्म Sanju की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. फिल्म के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और बुधवार को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर में रणबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त के अवतार में दिखाई दिए. उनकी एक्टिंग, उनके अंदाज और लुक्स को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया गया. आलम यह है कि 'संजू' का ट्रेलर यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. 24 घंटे पहले रिलीज हुए इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Sanju में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं. संजय दत्त की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कैसे उनकी जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है. ट्रेलर में संजू का एक डायलॉग बहुत जबरदस्त हैः "मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं... लेकिन टेररिस्ट नहीं."
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अन्य कई स्टार्स हैं. इस फिल्म में संजू के पिता सुनील दत्त का रोल परेश रावल निभा रहे हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में पांच महिलाओं का भी बेहद अहम योगदान है. मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभाएंगी.
वहीं सोनम कपूर संजू की पहली गर्लफ्रेंड के किरदार में होंगी और अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट और बायोग्राफर के तौर पर दिखेंगी. वहीं दीया मिर्जा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता का रोल निभाएंगी. ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 5 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिले
संजय के शुरुआती करियर से लेकर अब तक जितने भी अच्छे-बुरे पड़ाव आए हैं, फिल्म में सभी परिस्थितियों को दिखाया जाएगा. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं. फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी
दिनांक 2 जून 2018 को रीवा में कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम के लोकार्पण पर विशेष
31 May 2018
सफेद बाघों की धरती रीवा में चार वर्ष पूर्व विन्ध्य महोत्सव का छोटा सा आयोजन इतना विशाल रूप ले लेगा कभी सोचा ही नही गया था। विन्ध्य की लोक कलाओं एवं प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें निखारने के साथ ही सैकड़ों साल पुरानी धरोहरों को पर्यटन के क्षेत्र में जोड़ने के उद्देश्य से विन्ध्य महोत्सव की शुरुआत की गई थी। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विन्ध्य की इन धरोहरों को संरक्षित करने के उद्देश्य से विन्ध्य महोत्सव की शुरुआत की थी, जिसे अब पंख लग चुके है। दरअसल रीवा के नक्शे को लांघता हुआ यह आयोजन प्रदेश के बाद अब देश के नक्शे तक पहुँच गया है।
विन्ध्य महोत्सव ने जाने-माने फ़िल्म अभिनेता स्व. राजकपूर की रीवा से जुड़ी यादों को पुनर्जीवित कर दिया। चौतरफा विकास का एक सकारात्मक विजन लेकर चलने वाले मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के जूनुन और जज्बें के साथ उनकी यादों को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए एक भव्य कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम की कल्पना को साकार किया। इस सपने के साकार स्वरूप को आगामी 2 जून को स्व. कपूर के परिजनों और फ़िल्म जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में जनता के लिए समर्पित किया जा रहा है। यह ऑडिटोरियम अब विलुप्त होती जा रही स्थानीय लोक कलाओं को न सिर्फ प्राणवायु प्रदान कर पुनर्जीवित करेगा बल्कि उन्हें निखारते हुए उचित मंच भी प्रदान करेगा।
एक हजार सीट के इस ऑडिटोरियम का निर्माण 3301 वर्ग मीटर क्षेत्रफल क्षेत्र में किया गया है। यह वातानुकूलित ऑडिटोरियम 18 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है। इसमें थियेटर, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट और दो लॉन तथा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया गया है। पार्किंग के लिये भी पर्याप्त जगह रखी गई है।
विन्ध्य क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरदार जोगिन्दर सिंह से लेकर कई प्रतिभाओं ने कला और गायन के क्षेत्र में अपना स्थान बना लिया है। स्व. राजकपूर जी की शादी की साक्षी रीवा के अलावा फिल्म बिंदिया और बंदूक की शूटिंग रीवा में भी हुई थी। इसके बाद कई धारावाहिक और टेली फिल्में यहाँ बनाई गई। फ़िल्म अशोका में प्रयुक्त तोप और तलवारे रीवा राजघराने से ली गई थी। पर्यटन की दिशा में विन्ध्य बहुत समृद्ध है। मशहूर चचाई प्रपात, क्योटी प्रपात, बहुती प्रपात, बसामन मामा, टाइगर सफारी जैसे कई ऐसे स्थान को अब ज्यादा आकर्षक बनाया गया है, जहाँ बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा सकता है।
कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम का भूमि-पूजन अभिनेता रणधीर कपूर ने किया था। राजकपूर के पारिवारिक मित्र जयप्रकाश चौकसे इसे खासतौर पर देखने आए थे। प्रसिद्ध सिने कलाकार और पेशे से आर्किटेक्ट राजीव वर्मा ने पिछले साल जब इस निर्माणाधीन ऑडिटोरियम को देखा तो यह कहने से नहीं चूके कि यह एक विश्व-स्तरीय कला एवं रंगमंच होगा। कम से कम मध्यप्रदेश में तो ऐसा कोई प्रेक्षागार नहीं है।
कुछ मित्रों को यह खटकता है कि यह राजकपूर के नाम से क्यों? शादी बारात के बाद उनका क्या योगदान? योगदान तो लता मंगेशकर का भी इंदौर के लिए कुछ नहीं और न ही किशोर कुमार का खंडवा के लिए है, पर इंदौर और खंडवा के लोग इन दो महान शख्सियतों को पलभर के लिए भी बिसराना नहीं चाहते। राजकपूर का तो समूचा करियर ही रीवा की स्मृति की बुनियाद पर खड़ा हुआ है। यकीन न हो तो उनके द्वारा अभिनीत फिल्म “आह“ देखिए। रीवा को लेकर उनकी क्या कशिश है, समझ जाएंगे। रीवा का कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम कलाजगत के लिए विन्ध्य का सांस्कृतिक गान है।
अटूट रिश्ते की कहानी-
राजकपूर यानी की भारतीय फिल्म इतिहास का वह महान व्यक्तित्व जिन्होनें अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक क्षितिज में स्थापित किया। जिनके फिल्मों के गीत गुनगुनाने वाले रूस, जापान में हैं तो अमेरिका और अफ्रीका में भी। ऐसे व्यक्तित्व का विन्ध्य की संस्कारधानी रीवा के साथ प्रगाढ़ रिश्ता होना समूचे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। हाँ श्री कपूर रीवा के पाहुन (दामाद) हैं। उनकी बारात यहीं पहुंची, परिणय हआ सौभाग्यकांक्षिणी कृष्णा के साथ। बात 1946 की है। वस्तुत: रीवा राज्य के पुलिस महानिरीक्षक थे श्री करतार नाथ मल्होत्रा। कृष्णाजी उन्हीं की सुपुत्री हैं। वे रीवा में पली-बढ़ी और पढ़ी। श्री राजकपूर के साथ दाम्पत्य सूत्र में जुड़ने के बाद वे बॉलीवुड की सर्वाधिक सम्मानीय महिला बनीं, जिनकी तीसरी पीढ़ी आज भी फिल्म जगत में कपूर खानदान के यश की ध्वजा फहराए हुए है।
श्री राजकपूर का रीवा से पहला वास्ता वर्ष 1944-45 में पड़ा जब उनके पिता श्री पृथ्वी राज कपूर अपना थियेटर लेकर यहाँ पधारें। किशोरवय राजकपूर को रीवा की गलियाँ, सड़कें और आबो-हवा इतनी भाइ कि वे इसी शहर के पाहुन बन गए। कारण सरदार करतार नाथ सिंह और पृथ्वीराज कपूर तथा राजकपूर और प्रेमनाथ की मित्रता। सुविख्यात फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ कृष्णाजी के अग्रज थे। दिसंबर 1946 में जब कृष्णा-राजकपूर का परिणय संबंध हुआ तब कृष्णाजी 16 तथा राजकपूर 20 वर्ष के थे। श्री राजकपूर का रीवा के साथ इतना गहरा भावनात्मक संबंध रहा कि उन्होनें न सिर्फ अपनी एक पुत्री का नाम रीमा (रीवा का मूल नाम रीमा ही है) रखा अपितु अपनी ‘‘फिल्म’’ ‘‘आह’’ में रीवा को केन्द्रीय विषय में रखा। तांगे का वह चर्चित और अमर दृश्य जिसमें राजकपूर का पात्र तांगेवाला बने मुकेश (सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक) से कहता है मुझे रीवा जाना है.....।
राजकपूर की स्मृतियों को सहेजने की यह अनूंठी पहल उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की। श्री शुक्ल ने विन्ध्य की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया और राजकपूर स्मृति सांस्कृतिक केन्द्र तथा प्रेक्षागृह ने अपना आकार लेना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 13 सितंबर 2014 को राजकपूर स्मृति सांस्कृतिक केन्द्र तथा प्रेक्षागृह का भूमि-पूजन किया गया था। शीघ्र ही यह अभिनव केन्द्र कला जगत में नयी पहचान के साथ बनकर उभरने को तैयार है..... हाँ एक विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि सांस्कृतिक केन्द्र उसी परिसर में बनकर तैयार हो रहा है, जिस परिसर में स्थित पुलिस बंगले में श्री राजकपूर की बारात आयी और परिणय हुआ।
ग्रेटेस्ट शो मैन-राजकपूर-
राजकपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर [पाकिस्तान] के दक्की मुनव्वरशाह में हुआ था। पृथ्वीराज कपूर की छह संतानों में वे सबसे बड़े थे। उनके दोनों भाई शम्मी तथा राशि कपूर फिल्म जगत के नामचीन अभिनेता रहें। राजकपूर के दादा विशेषरनाथ कपूर दीवान थे। बंटवारे के बाद परिवार भारत आ गया। राजकपूर की प्रारंभिक शिक्षा कर्नल ब्राडन स्कूल देहरादून तथा सेंट जोवियर स्कूल में हुई। वर्ष 1935 में दस वर्ष की उम्र में ‘इंकलाब’ फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर अभिनय किया। 24 वर्ष (1948) की उम्र में उन्होंने आर.के. स्टेडियो की स्थापना की। इसके बाद एक के बाद एक फिल्मों ने इतिहास गढ़ा। उन्होंने जग प्रसिद्ध कलाकार चार्ली चैप्लिन की अभिनय शैली को बालीवुड में स्थापित किया। राजकपूर ऐसे पहले अभिनेता थे जिन्हें दुनिया के अन्य देशों में भी अपार लोकप्रियता मिली। सोवियत रूस में उनके दीवानों की बड़ी संख्या थी। उन्हें 1986 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीवन के उत्तरार्द्ध में वे दमे से पीड़ित थे और यही उनकी मृत्यु का कारण बना। सन 2 जून 1988 में फिल्मी दुनिया का महान कलाकार पार्थिव देह छोड़कर अमूर्त दुनिया में चला गया।
Bhojpuri Song: निरहुआ के लिए खेसारी लाल ने 'बॉर्डर' में गाया गाना, बोले- 'दीवानी भइली नगमा निरहुआ के प्यार में.
30 May 2018
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के लिए सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने फिल्म 'बॉर्डर' में एक गाना (Bhojpuri Song) गाया है. इस गाने के बोल, 'पूरब छोड़ के पचिम ओरिया उगले सुरुज देवता...भइली नगमा अब निरहुआ के प्यार में' है. यह गाना उन्होंने निरहुआ की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर' के लिए गाया है, जिसका ट्रेलर आज मुंबई में लांच कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर के साथ -साथ फिल्म के गाने चर्चा का बिषय बन गए हैं. 'बॉर्डर' देशभक्ति पर आधारित निरहुआ की बेहद महत्वपूर्ण है. इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है, जिस वजह से कास्ट से लेकर फिल्म के हर हिस्से पर काफी मेहनत की गई है. फिल्म मे जबरदस्त एक्शन है और कमाल के सीन हैं.
निरहुआ की मानें तो खेसारीलाल यादव बेहद अच्छे सिंगर-एक्टर हैं. वे हमारी फिल्म में तो नहीं हैं, मगर उन्होंने हमारी फिल्म के लिए एक गाना जरूर गाया है. उस गाने के बोल बेहद प्यारे हैं. जल्द ही यह गाना यू-ट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. खेसारी इंडस्ट्री के कुछेक सिंगरों में से हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इसलिए मुझे लगता है कि मेरी इस मल्टीस्टारर फिल्म के एक स्टार वे भी हैं, जो अपनी आवाज के दम पर फिल्म में मौजूद हैं. हमें उम्मीद है खेसारीलाल के गाने को और फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे.
वहीं, खेसारीलाल यादव ने बताया कि दिनेशलाल यादव निरहुआ इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर और इंसान हैं. वे हमारे भाई की तरह हैं, इसलिए मैंने उनकी फिल्म में एक गाना गाया है. वैसे तो उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ काफी मजबूत फिल्म है, इसलिए दर्शकों से अपील करूंगा कि वे जरूर इस फिल्म को देखें. फिल्म में मैंने जो गाना गाया है, उसके बोल और मयूजिक काफी अच्छे हैं. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना अच्छा लगा. देशभक्ति पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर अभी मैंने देखा, जिसमें निरहुआ समेत सभी कलाकारों ने मस्त काम किया है. इसलिए दर्शकों को कहना चाहूंगा कि इस शानदार फिल्म को जरूर हॉल में जाकर देखें.
कॉमेडी हिंदी नाटक 'गोलमाल -दी प्ले 'मुंबई के 'रंग शारदा' में सुपरहिट हुआ
29 May 2018
मुंबई।लखबीर लेहरी और लकी हंस के निर्देशन में विंदू दारा सिंह के हिंदी कॉमेडी नाटक 'गोलमाल -दी प्ले' का शो शनिवार २६ मई २०१८ को मुंबई के 'रंग शारदा आडिटोरियम' हुआ, जोकि हॉउसफुल रहा,सभी दर्शक हंस हंस के लोटपोट हो गए।इसके मुख्य कलाकार विंदू दारा सिंह, फिल्म अभिनेत्री शीबा,राजेश पूरी, पायल गोगा कपूर,लखबीर लेहरी,सुरलीन कौर और आकाशदीप थे।यह नाटक आज के एजुकेशन सिस्टम की सच्चाई उजागर करता है, किस तरह लोग आजकल अपने बच्चों के एडमिशन अंग्रेजी स्कूल में करवाने के लिए परेशान होते और क्या क्या पापड़ बेलते हैं?वही बड़े अनूठे ढंग से व्यंगात्मक कॉमेडी के रूप में दर्शाया था। इसको देखने कई फ़िल्मी हस्तियां आयी थी,जैसे कि भाग्यश्री, सोनू निगम, अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी,अलका याग्निक,अवतार गिल इत्यादि लोग थे।जिन्होंने जमकर शो की तारीफ़ की। इस नाटक में काम करने वाले सभी कलाकारों ने विंदू दारा सिंह के तारीफ़ की। उनलोगों का कहना है कि विंदू दारा सिंह बहुत अच्छे निर्माता है,वे हमलोगों को हर तरह की सुविधा देते है।
विजय माल्या को परदे पर उतारेंगे पहलाज निहलाणी, गोविंदा को बना डाला 'रंगीला राजा'.
29 May 2018
नई दिल्ली: पहलाज निहलानी और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही है. जब भी दोनों आए हैं सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक बार फिर सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने फेवरिट सितारे के साथ फिल्म बना रहे हैं. लेकिन इस बार गोविंदा भारत के सबसे बड़े घोटालेबाज विजया माल्या का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का नाम 'रंगीला राजा' होगा. फिल्म में गोविंदा विजय माल्या के सारे शेड्स को दिखाएंगे. दिलचस्प यह है कि फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है और पिछले हफ्ते फिल्म का एक सॉन्ग शूट भी कर लिया गया है. हालांकि पहलाज निहलानी ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है क्योंकि वे और गोविंदा चाहते हैं कि सस्पेंस थोड़े समय के लिए बने रहे.
रंगीला राजा' पर बहुत तेजी से काम चल रहा है और फिल्म के अगस्त तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है. पहलाज निहलानी ने एएनआई से बातचीत में बताया, "मैं विजय माल्या की लाइफ से इंस्पार्य एक फिल्म बना रहा हूं. गोविंदा इसमें लीड रोल में हैं. गोविंदा का नया अवतार देखकर ऑडियंस हैरान रह जाएंगे. यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग होगी." फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा पहलाज निहलानी के हाथों में है.
गोविंदा के साथ काम करने को लेकर पहलाज निहलानी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे उनके साथ काम करके पुराने दिनों जैसा लग रहा है. हमने गोविंदा की डेब्यू फिल्म 'इल्जाम' एक साथ की थी. गोविंदा पहले से भी कहीं ज्यादा फिट हैं. गोविंदा ने पहले जैसा डांस किया है और ऐसा नहीं है कि उन्होंने आसान डांस स्टेप्स किए हों." चलिए गोविंदा को इस नए अंदाज में देखना वाकई दिलचस्प होगा.
राज़ी’ ने कमाए 100 करोड़ रुपए, बनी ब्लॉकबस्टर.
28 May 2018
‘राजी’ ने भारतीय टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया है। संडे को आलिया भट्ट की इस फिल्म ने 4.42 करोड़ रुपए कमाए। इस तरफ बीते वीकेंड पर ही इसे करीब 10.87 करोड़ रुपए मिले हैं।
पहले हफ्ते में इसकी कमाई 56.59 करोड़ रुपए थी। दूसरे हफ्ते इसे 35.04 करोड़ रुपए मिले। अब कुल रकम 102.50 करोड़ रुपए हो गई है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।
केवल 37 करोड़ रुपए में बनी ‘राज़ी’ जबरदस्त मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हो रही है। इस बजट का ज्यादातर पैसा तो सैटेलाइट, म्यूजिक, डिजिटल राइट्स से पहले ही वसूला जा चुका है। विदेश से 26 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं। कुल मिलाकर सारी जेब ठसाठस भरी हुई हैं।
करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। मेघना ने अपना करियर ‘फिलहाल’ से शुरू किया था। उनकी पिछली फिल्म ‘तलवार’ ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इतनी नहीं। पहली बार मेघना की किसी फिल्म को इतनी रकम मिल रही है।
फिल्म को कई समीक्षाओं में तारीफ मिली है। कुछ समीक्षाओं में यह भी लिखा गया है कि गुलजार की बेटी मेघना से इससे ज्यादा अपेक्षा थी। वे इस फिल्म को भावनात्मक रूप से और मजबूती दे सकती थीं।
वैसे आलिया ने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया और नतीजा यह है कि इस फिल्म के लिए खासी उत्सुकता है। आलिया ‘सहमत’ नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बड़ी सीधी-साधा लगती है, लेकिन असल में भारतीय जासूस हैं। आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक, आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। वहां भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है।
यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ का फिल्मी रूपांतरण है। आलिया की 2018 में ये पहली रिलीज़ है। पिछले साल आलिया ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थी। यह फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कामयाब रही थी। आपको बता दें कि, इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं जिन्होंने अालिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
सलमान खान को देख बेकाबू हुए फैन, लगे चिल्लाने- इंदौर से हैं भाई इंदौर से..
26 May 2018
नई दिल्ली: सलमान खान की दीवानगी उनके फैन्स में जबरदस्त है और भाईजान कहीं भी चले जाएं, वे उन्हें ढूंढ ही लेते हैं. सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'रेस 3' को लेकर काफी व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म के दो गाने रिलीज हुए हैं और इसमें से एक गाना तो सलमान खान ने ही लिखा भी है. 'रेस 3' के इस गाने को सलमान की दोस्त यूलिया वंतूर ने गाया है. सलमान खान का एक वीडियो आया है जिसमें वे डबिंग के बाद बाहर निकल रहे हैं और बाहर उनके फैन्स की भीड़ उनका इंतजार कर रही है. वह सलमान खान को देखकर बेकाबू हो जाती है.
सलमान खान फैन्स की परवाह नहीं करते हैं और वे सीधे कार में जाकर बैठ जाते हैं. कुछ फैन्स चिल्ला रहे होते हैं कि भाई, आई लव यू तो कुछ चिल्लाते हैं 'इंदौर से हैं भाई इंदौर से.' लेकिन सलमान इन सबको इग्नोर कर देते हैं. सलमान के साथ इस वीडियो में 'रेस 3' के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और प्रोड्यूसर रमेश तोरानी भी नजर आ रहे हैं. 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हो रही है और फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप भी है.
'किक' की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नजर आने वाली है. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं. हालांकि 'रेस 3' की स्टारकास्ट और सॉन्ग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना है.
पाकिस्तान में ईद पर 'रेस 3' नहीं, शाहरुख की इस एक्ट्रेस की फिल्म होगी रिलीज
25 May 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' इस बार ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. हर साल की तरह इस बार भी सभी को उम्मीद है कि ईद के मौके पर उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में सलमान खान के लाखों फैन्स हैं, जोकि उनकी फिल्म पहले दिन पहला शो देखना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार ईद पर पाकिस्तानी फैन्स के लिए शॉकिंग और बुरी खबर है. पाकिस्तान सरकार ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन, ब्रॉडकास्टिंग, नेशनल हिस्ट्री ऐंड लिटररी हेरिटेज (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स) ने ईद के मौके पर किसी भी भारतीय फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है.
पाक सरकार के इस आदेश में लिखा गया है, 'स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री को रिवाइव और प्रमोट करने के उद्देश्य से संघीय सरकार ने फैसला लिया है कि ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के मौकों पर कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. यह प्रतिबंध ईद से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते बाद तक लागू रहेगा.' हालांकि बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी फिल्म ईद के मौके पर ला रही हैं.
शाहरुख की 'रईस' में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली माहिरा खान भले ही अब बॉलीवुड में एक्टिंग नहीं पा रही हों, लेकिन वह अपने पाकिस्तानी फैंस के दिलों में बसने को तैयार हैं. भारत में जहां ईद के मौके पर 'रेस 3' रिलीज होगी, वहीं पाकिस्तान में ईद के ही दिन माहिरा खान की अपनी फिल्म '7 दिन मोहब्बत इन' फिल्म रिलीज होगी.
पाकिस्तानी सलमान खान फैंस अब ईद के दिन मजबूरन माहिरा की फिल्म देखना चाहेंगे. बता दें कि माहिरा की पहली पाकिस्तानी डेब्यू फिल्म 'बोल' में अपनी शानदार एक्टिंग से काफी पहचान बनाई थी. माहिरा खान की अभी एक और फिल्म आनी है, जिसका नाम 'मौला जट 2' होगा. उन्होंने कई टीवी शो 'एमटीवी मोस्ट वान्टेड', 'वीकेंड विद माहिरा', 'नियत', 'हमसफर' जैसे प्रोग्राम में होस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
2002 में दूरदर्शन से करियर शुरू करने वाली इस एक्ट्रेस को मिला राजीव गांधी अवार्ड
23 May 2018
नई दिल्ली: एक्ट्रेस स्वीटी छाबरा इन दिनों अपने बिज़नेस और समाज सेवा में काफी रुचि लेती हुई नजर आ रही हैं. स्वीटी का कहना है, मैंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है और आगे भी काम करती रहूंगी, लेकिन इन दिनों मैं थोड़ा अपने बिज़नेस और समाज सेवा करने के लिए अपना समय दे रही हूं क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है. उनके कार्यों को देखते हुए अभिनेत्री स्वीटी छाबरा को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा 21वें राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. स्वीटी को ये अवार्ड देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन और रेसलर द ग्रेट खली भी मौजूद थे.
स्वीटी ने अपना करियर 2002 में दूरदर्शन पर आने वाला शो 'हवाएं' से शुरू किया. उसके बाद स्वीटी ने अगले साल 2003 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर परेश रावल के साथ फिल्म 'फंटूश' से डेब्यू किया. स्वीटी ने बॉलीवुड के साथ-साथ रीजनल भाषाओं (भोजपुरी, गुजराती) में भी फिल्में करनी शुरू कर दी. स्वीटी ने एक गुजराती फिल्म की एक फेमस सिंगर देवांग पटेल के साथ 2006 में म्यूजिक वीडियो 'परी हूं मैं' में दिखीं, जिसको स्टार सिंगर फाल्गुनी पाठक ने गया था. इसके बाद स्वीटी ने 'थम के बरस' म्यूजिक वीडियो किया, जिसे कुमार शानू और अलका याग्नि ने गया था.
स्वीटी ने भोजपुरी में भी अपना जलवा दिखाना शुरू किया. उन्होंने फिल्म 'गवनवा लाइफ राजा जी', 'दुल्हन अइसन चाही', 'सौगंध', 'लगल रहे राजा जी', 'दाग', 'रणभूमि' जैसी फिल्मों में काम किया. स्वीटी ने सुपरस्टार एक्टर दिनेशलाल यादव (निरहुआ) और पवन सिंह के साथ भी फिल्में की. 2017 में स्वीटी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'होगी प्यार की जीत' में खेसारीलाल यादव के साथ अहम किरदार निभाया. स्वीटी के इसी तरह के लगातार भोजपुरी सिनेमा में उद्योग के प्रति समर्पण के लिए उन्हें 2017 में I&B मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया.
सलमान खान ने बांधे जैकलीन की तारीफों के पुल, इन एक्ट्रेसेस से बताया बेहतर
22 May 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों फिल्म 'रेस 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके पहले गाने हीरिए.. को खूब पसंद किया गया. साथ ही साथ फिल्म में एक्ट्रेस डेजी शाह के डायलॉग 'आर बिजनेस इज आर बिजनेस, नन ऑफ यूअर बिजनेस' की जमकर खिल्ली उड़ रही है. सलमान खान की एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस उनकी लेडी लव का किरदार निभा रही हैं. सल्लू मियां का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी में जैकलीन फर्नांडिस से बेहतर कोई एक्ट्रेस नहीं है.
हाल ही में 'रेस 3' की टीम फिल्म का प्रचार करने के लिए माधुरी दीक्षित के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचे थे. इस मौके पर सलमान और जैकलीन 'रेस 3' के रोमांटिक गाने 'हीरिए' पर थिरकते नजर आए
शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत के दौरान जैकलीन ने 'एक दो तीन' गीत को रीक्रिएट करने पर अपनी भावनाएं जाहिर की. जैकलिन ने कहा, "उन्हें नहीं पता था कि भगवान उन पर इतने मेहरबान होंगे कि उन्हें 'एक दो तीन' जैसे पॉपुलर गाने और उस पर डांस करने का मौका मिलेगा."
इससे पहले जैकलिन अपनी बात पूरी कर पाती, सलमान ने तुरंत उन्हें रोका और कहा कि वह इस जनरेशन की बेस्ट एक्ट्रेस हैं. सलमान खान ने यह भी कहा, "मौजूदा पीढ़ी में आपसे बेहतर कोई और नहीं है.
किक' की सफलता के बाद, सलमान खान और जैकलीन की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में एक साथ नज़र आने वाली है. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. 'रेस' फ्रेंचाइसी की तीसरी फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी शामिल हैं.
Deadpool 2 Box Office Collection Day 3: दुनियाभर में 'डेडपूल-2' का तहलका, जानें अब तक की कमाई...'
21 May 2018
नई दिल्ली: मार्वल सीरीज की सुपरहीरो फिल्म 'Deadpool 2' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'डेडपूल 2' ने शुरुआती दो दिनों में तकरीबन 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि तीसरे दिन भी फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोर लिए हैं. तरण आदर्श के मुताबिक, 'डेडपूल 2' ने रविवार को 11.50 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के पहले दिन फिल्म के खाते में 11.25 करोड़ और शनिवार को 10.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'डेडपूल-2' दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. इसे 176 मिलियन डॉलर्स (1198 करोड़ रुपये) की ओपनिंग मिली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इसे नंबर वन आर रेटेड फिल्म बताया है. यूके, कोरिया, रूस, भारत समेत टॉप 10 मार्केट की कमाई मिलाकर 176 मिलियन डॉलर रही है.
बता दें, 'डेडपूल 2' में रेयान रेनॉल्ड्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. जबकि इसके हिंदी वर्जन में रेयान की जगह आपको बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगी. भारत में फिल्म के इंग्लिश वर्जन के साथ हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
'डेडपूल 2' में रेयान के अलावा 'अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखेंगे. वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं. उनके अलावा, मोनेका बकारिन, जूलियन डेनिसन, जैजी बीट्ज और टीजे मिलर भी नजर आएंगे. 'डेडपूल 2' को डेविड लेच ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसरों में रेयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हैं
सलमान खान की 'रेस 3' से पर बोले करण जौहर, 'हम मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि....'
19 May 2018
नई दिल्ली: फिल्मकार व निर्माता करण जौहर का कहना है कि 'लस्ट स्टोरीज' के निर्माताओं को सलमान खान के बड़े कद के साथ मुकाबला करने का कोई हक नहीं है. सलमान की फिल्म 'रेस-3' भी इस फिल्म के साथ 15 जून को ही रिलीज हो रही है. अपनी आगामी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की रिलीज की तैयारी कर रहे करण जौहर ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भूमि पेडनेकर, संजय कपूर, जोया अख्तर, जयदीप अहलावत, दिबाकर बनर्जी, निर्माता रोनी स्क्रूवाला और आशी दुआ के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.
यह पूछे जाने पर कि क्या 'लस्ट स्टोरीज' में 15 जून को सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' से मुकाबला करने का दमखम है तो करण ने कहा, "बिल्कुल नहीं. सलमान खान एक अलग मंच पर हैं. वह मुख्यधारा सिनेमा के उस्ताद हैं." करण ने कहा कि 'रेस-3' एक बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है. हम उनसे मुकाबला नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "हमारे पास सलमान खान या 'रेस-3' से मुकाबला करने की क्षमता नहीं है. हम बेहद खुश चार फिल्मकार हैं, जिन्होंने एक छोटी सी फिल्म बनाई है, जिसके लिए हम नेटफ्लिक्स के आभारी हैं. हमें सलमान के बड़े कद से मुकाबला करने का हक नहीं है. मैं 15 जून को शायद 'लस्ट स्टोरीज' के बजाय 'रेस-3' देखने जाऊं
'लस्ट स्टोरीज' में चार लघु फिल्में शामिल हैं. उनमें से हर एक का निर्देशन करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने किया है. फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' 15 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Deadpool 2 Movie Review: 'डेडपूल' दिल में आता है, समझ में नहीं...'
18 May 2018
नई दिल्ली: Deadpool 2: मसखरा, बात-बात पर गालियां निकालने वाले सुपरहीरो 'डेडपूल 2' की वापसी हो गई है, और यह वापसी काफी मजेदार भी है. रेयान रेनॉल्ड्स की 'डेडपूल' के सीक्वल 'डेडपूल 2' का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा था, और फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार होने की बात कही जा रही थी, ऐसा हुआ भी. रेयान रेनॉल्ड्स की मजेदार एक्टिंग, 'अवेंजर्स' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन और मुटेंट्स की एंट्री, बॉलीवुड स्टाइल कहानी और ढेर सारा एक्शन. 'डेडपूल' के फैन्स के लिए हर वह मसाला मौजूद है, जो इस सीरीज के फैन्स को पसंद आएगा, और सुपरहीरोज में कुछ अलग देखने वालों की चाहत को भी पूरा करेगा. फिर रणवीर सिंह भी तो हैं.
फिल्म की कहानी वेड विल्सन उर्फ डेडपूल की है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एनिवर्सरी मना रहा होता है कि तभी कुछ दुश्मन हमला कर देते हैं, और गर्लफ्रेंड इसमें मारी जाती है. डेडपूल पूरी तरह से टूट जाता है और आत्महत्या की कोशिश करता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. फिर उसे कोलोसस एक्स मैन का हिस्सा बनाने के लिए अपने साथ ले आता है. फिर एक दिन मुटेंट बच्चा आता है, जिसमें आग की ताकत है. उसे बचाने के चक्कर में डेडपूल कानून तोड़ देता है और उसे मुटेंट्स की जेल में रखा जाता है. वहीं वह उस बच्चे के साथ रहता है. लेकिन उस बच्चे को कत्ल करने के लिए भविष्य से केबल (जोश ब्रोलिन) की एंट्री होती है. जिसके पास अपार ताकतें हैं. बस डेडपूल को उस बच्चे को बचाना है तो केबल को उसे मारना. इस तरह जबरदस्त एक्शन, ढेर सारी गालियां और वो भी रणवीर सिंह की आवाज में.
डेडपूल 2' में हिंदी फैन्स को टारगेट करते हुए रणवीर सिंह से डबिंग कराई गई है. डेडपूल के अंदाज में रणवीर ने बहुत ही मजेदार डबिंग की है, और डायलॉग सुनने में मजेदार भी लगते हैं. फिर डेडपूल का हर काम हंसते-हंसते कर देना मजा देता है. उसकी हीलिंग पॉवर कमाल की हैं, क्योंकि फिल्म में दो टुकड़े हो जाने के बावजूद वह दोबारा से पहले जैसा हो जाता है, यह सीन वाकई कमाल है. फिर हिंदी के डायलॉग तो बॉलीवुड के ऑडियंस को ध्यान में रखकर गढ़े गए हैं जो वाकई मजेदार हैं.
हॉलीवुड की एक्शन और सुपरहीरो मूवीज का भारत में अच्छा-खासा क्रेज है, और इस बात का इशारा 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' से भी मिल जाता है जिसने भारत में 200 करोड़ रु. की कमाई की है जो अभी तक की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली मूवी है. इस हफ्ते 'डेडपूल 2' को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है, ऐसे में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने का अच्छा मौका है.
रेटिंगः 4 स्टार
डायरेक्टरः डेविड लेच
कलाकारः रेयान रेनॉल्ड्स, जोश ब्रोलिन और मोरेना बैकारिन
दिशा पटानी को मिला सलमान खान का साथ तो बोलीं- 'अब और इंतजार नहीं...'
17 May 2018
नई दिल्ली: अभिनेत्री दिशा पटानी आगामी सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' में दिखाई देंगी. यह फिल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने गुरुवार को ट्विटर पर यह घोषणा की. उन्होंने दिशा की तस्वीर साझा करते हुए सेट पर उनका स्वागत किया. जफर ने लिखा, "दिशा पटानी 'भारत' की यात्रा में आपका स्वागत है. सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा." इस ट्वीट पर दिशा पटानी ने बेहद खुश होकर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर, मैं काफी उत्साहित हूं. अब और इंतजार कर सकती...' इस ट्वीट पर फैन्स के भी पॉजिटिव रिएक्शन आए हैं.
फिल्म 'भारत' में अब तक के स्टार कास्ट में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर को फाइनल कर लिया गया है. बता दें कि यह सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उनके साथ वह 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं. प्रियंका 11 साल बाद, सलमान के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले वर्ष 2008 में वह 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आ चुके हैं.
भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. यह अतुल अग्निहोत्री के रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है. बता दें कि दिशा पटानी की टाइगर श्रॉफ के साथ आई फिल्म 'बागी 2' ने काफी धमाल मचाई. इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में दिशा की 'बागी 2' भी शामिल होंगी. उनकी इस सफलता के चलते उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. 'टाइगर जिंदा है' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर अकाउंट पर दिशा की तस्वीर के साथ यह अनाउंस किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की शूटिंग पूरी करने के बाद किया ट्वीट, दिया ये मैसेज
16 May 2018
नई दिल्ली: फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की शूटिंग पूरी हो गई है और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए यह शानदार सफर रहा है. सोनाक्षी ने उन्हें मौका देने के लिए मंगलवार रात को फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और पूरी टीम का आभार जताया. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, "और फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की शूटिंग पूरी हो गई. शानदार टीम के साथ यह शानदार सफर रहा है. मुदस्सर अजीज मुझे जीवन में खुशी लाने का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया और मेरे अब तक के सबसे मजेदार शूटिंग में से एक के लिए सभी कलाकारों और टीम का आभार. 24 अगस्त का इंतजार नहीं कर सकती."
अजीज ने फिल्म के सभी कलाकारों का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "सोनाक्षी सिन्हा, जस्सी गिल, जिम्मी शेरगिल, पियूष मिश्रा, अली फैजल, डायना पेंटी, अपारशक्ति..आप सबका धन्यवाद। आनंद एल. राय यह आपके लिए.. 24 अगस्त, हम आ रहे हैं." फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' साल 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है, जो 24 अगस्त को रिलीज होगी.
Cannes 2018: डैशिंग लुक में धनुष, किया 'फकीर' को प्रमोट
15 May 2018
नई दिल्ली: 71वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनोट ने अपने फैशन का जलवा दिखाया. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मंटो' की स्क्रीनिंग कान में हुई. इसके अलावा मल्लिका शेरावत, हुमा कुरैशी और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की एक्ट्रेस माहिरा खान इस इंटरनेशनल फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. इनके अलावा रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डैशिंग लुक में नजर आए.
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए एक्टर, फिल्मकार और सिंगर धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉरपेट पर शिरकत की. धनुष ने मंगलवार सुबह फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में वह एक सफेद शर्ट और काला सूट पहने नजर आ रहे हैं.
इस फोटो के साथ धनुष ने कैप्शन में लिखा, "कान्स 2018. 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर'..रेड कारपेट. फकीर का अगला पड़ाव पेरिस होगा. आप सबसे जल्द मुलाकात होगी
धनुष की पत्नी की बहन और फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.
'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' हास्य से भरपूर एक अंग्रेजी और फ्रेंच फिल्म है. यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' पर आधारित है. धनुष ने कान्स में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया.
शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर ने 'सांसों को सांसों में ढलने दो जरा...' पर किया इस अंदाज में रोमांस,
14 May 2018
नई दिल्ली: शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने इन दिनों धमाल मचा रखा है. शिल्पा और सुनील क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के कॉकटेल 'जियो धन धना धन' को होस्ट कर रहे हैं और जमकर मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. इस शो में सुनील ग्रोवर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू और शिल्पा शिंदे गुगली देवी के किरदार में हैं. दोनों की ट्यूनिंग खूब मजे दिला रही है और मस्ती करती भी नजर आ रही है. शूटिंग के दौरान उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं, ऐसा ही एक वीडियो ताजा एपिसोड से आया है जिसमें दोनों पानी में भीगे 'सांसों को सांसों में ढलने दो जरा...' पर इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं.
सुनील और शिल्पा ने इस गाने पर बहुत ही बढ़िया एक्सप्रेशंस दिए हैं और डांस भी किया है. वैसे भी शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर की केमिस्ट्री वाकई कमाल की है.
वैसे भी जब से दोनों इस शो में आए हैं दोनों ने खूब मजे लगाए हैं और अपने फैन्स को एंटरटेनमेंट की डबल डोज दी है.
सुनील और शिल्पा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. वैसे भी शिल्पा शिंदे की लोकप्रियता में 'बिग बॉस 11' में कई गुना इजाफा हो गया है. बिग बॉस में शिल्पा शिंदे ने ऐसे हाथ दिखाए कि सबको हैरान कर दिया और आखिरी में शो जीतने में भी सफल रहीं. वैसे भी अपने शो 'भाबीजी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' के तौर पर भी शिल्पा शिंदे खूब लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. यही नहीं, सुनील ग्रोवर भी कॉमेडी के माहिर हैं और डॉ. मशहूर गुलाटी तथा गुत्थी वैसे भी सुपरहिट हैं. दोनों की ये जुगलबंदी काफी पसंद की जा रही है.
Raazi Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की फिल्म को मिली अच्छी ओपनिंग, कमाए इतने करोड़ रु
12 May 2018
नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी (Raazi)' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले थे और हर किसी ने फिल्म को सराहा था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आए अच्छे नंबरों ने फिल्म के लिए अच्छी जमीन तैयार कर दी है. आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7.53 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म के लिए यह अच्छी शुरुआत है. 'राज़ी' का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु. बताया जाता है. इस तरह फिल्म के लिए यह पॉजिटिव स्टार्ट है.
राज़ी' के ये नंबर इस मायने भी हौसला बढ़ाने वाले हैं क्योंकि फिल्म हीरोइन ओरियंटेड है. फिल्म ने मेट्रो सेंटर्स में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ ने भी फिल्म के फेवर में काम किया है. वैसे भी 'राज़ी' एक स्पाइ ड्रामा है, जिसमें आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्ता में रहकर भारत के लिए जासूसी करती है.
'राज़ी' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसमें विकी कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के नंबर और ऊपर जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है आलिया भट्ट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी आगे तक जा सकती है. मेघना गुलजार की पिछली फिल्म 'तलवार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए यह उनके लिए भी अच्छी खबर है.
आम्रपाली और निरहुआ की 'बॉर्डर' का धमाकेदार टीजर रिलीज, 100 दिन में 2 फिल्में हुईं बनकर तैयार
11 May 2018
नई दिल्ली: ईद पर सलमान खान को टक्कर देने के लिए भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कमर कस ली है. निरहुआ और आम्रपाली स्टारर भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' का टीजर रिलीज हो गया है, और यह काफी धमाकेदार भी है. बॉर्डर, और गोला बारूद के धमाके से इस टीजर की शुरुआत होती है और फिर निरहुआ का सीटीमार डायलॉग बैकग्राउंड में सुनाई देता है. डायलॉग कुछ इस तरह हैः 12 बरस लिए कुक्कर जिए, 16 बरस लिए जिए सियार, देश के काम न आइल जवानी ऐसी जवानी के धिक्कार...लगभग एक मिनट का टीजर देशभक्ति के जज्बे से सराबोर है. 'बॉर्डर' 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी हैं.
निरहुआ एंटरटेनमेंट की सहयोगी कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के अधिकृत यू ट्यूब पेज पर इसे लांच किया गया है. साथ ही इस मौके पर निरहुआ एंटरटेनमेंट ने बिहार झारखंड में अपने वितरण कार्यालय की भी शुरुआत की है. बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट को दो फिल्मे 'बॉर्डर' और 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' की शूटिंग सौ दिन तक लगातार चली और सेट पर ही ऑनलाइन एडिटिंग की व्यवस्था की गई थी.
एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू ने फिल्म की समाप्ति के साथ ही एडिटिंग भी पूरी कर ली थी. लेखक-निर्देशक संतोष मिश्रा की 'बॉर्डर' के निर्माता प्रवेश लाल यादव है. कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं और प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं. फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है .
Neha Dhupia Marries Angad Bedi: 37 की उम्र में नेहा बनीं दुल्हन, इनसे शादी कर चौंकाया
10 May 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अचानक शादी की खबर देकर चौंकाया. 37 वर्षीय एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपनी उम्र से दो साल छोटे अभिनेता अंगद बेदी से पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार आज शादी की है. आनंद कारज की रस्में दिल्ली में हुई. जल्द ही स्टार्स ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर, अपनी शादी से जुड़ी जानकारी देंगे. नेहा धूपिया फिल्मों और टीवी का चर्चित चेहरा हैं, अचानक आई उनकी वेंडिग की खबर से बेशक फैन भी हैरान रह गए होंगे. ट्विटर पर खुशखबरी देते हुए नेहा ने लिखा कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली और यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला है. वहीं, अंगद ने भी ट्विटर पर नेहा के साथ शादी की तस्वीर जारी कर उन्हें अपनी पत्नी बताया है.
तस्वीरों में नेहा हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को उन्होंने हेवी ज्वैलरी और मांग टीका से कम्पलीट किया. वहीं अंगद बेदी सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता करण जौहर ने शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं.
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं और उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक्टिंग में कदम रखा. अंगद बेदी ने रेमी डीसूजा की 'फालतू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अंगद 'उंगली', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' में नजर आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म 'सूरमा' है.
अंगद बेदी टीवी पर खतरों के खिलाड़ी और 24 जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं और लंबे समय से नेहा धूपिया के साथ उनकी दोस्ती चल रही थी.
सोनम कपूर के रिसेप्शन पर आउट ऑफ कंट्रोल हुए पापा अनिल कपूर, सबको यूं किया हैरान
9 May 2018
नई दिल्ली: सोनम कपूर अब आनंद आहूजा की हो गई हैं और 8 मई को ये जोड़ा विवाह बंधन में बंध गया. लेकिन इस शादी की खासियत रही पापा अनिल कपूर की एनर्जी. 61 साल के अनिल कपूर ने दिखा दिया कि बात बेटी की शादी की हो तो उनका मुकाबला करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. अनिल कपूर सोनम कपूर की मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक पर जमकर डांस करते नजर आए हैं और एक पिता की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आती है.
सोनम की शादी के रिसेप्शन से एक वीडियो आया है जिसमें अनिल कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ के लखन के अंदाज में नजर आ रहे हैं, और अपने हिट गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. अनिल कपूर की एनर्जी और चेहरे की चमक देखते ही बनती है. यह वीडियो वाकई कमाल है, और उन्होंने उन सारी अवधारणाओं को भी ध्वस्त कर दिया है जिनके मुताबिक शादी पर सारी मस्ती सिर्फ लड़के वाले ही करते हैं. वाकई अनिल कपूर का यह अंदाज लंबे समय तक याद रहेगा.
इससे पहले वे मेहंदी पर भी जमकर नाचे और उन्होंने कई दिग्गज फिल्म स्टार्स को अपने साथ नचवाया भी था. जी हां, शिल्पा शेट्टी और करण जौहर के साथ तो वे यूं जमकर नाचे थे कि उनका वीडियो खूब वायरल हुआ और इसे जमकर देखा भी गया था. अनिल कपूर की आंखों की शरारत और बिंदास अंदाज उनके डांस को और भी अपीलिंग बना देता है.
Sonam Kapoor Wedding: आनंद आहूजा की सालियों का स्वैग, स्टनिंग अवतार में की एंट्री.
8 May 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली हैं. बांद्रा स्थित सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के पुश्तैनी बंगले रॉकडेल में आनंद कारज की रस्में पुरी हुईं. पंजाबी परंपरा से होने वाली इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए. आनंद आहूजा की सालियों का स्वैग शादी में देखने को मिला. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने फंक्शन की सारी लाइमलाइट बटोर ली.
जाह्नवी और खुशी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का स्टनिंग लहंगा पहना. धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिंक और लाइट ब्लू लहंगा में दिखीं, जबकि खुशी कपूर ने येलो-ब्लू लहंगा कैरी किया. जबकि शनाया कपूर, पिंक एंड गोल्डन लहंगा चोली लुक में नजर आ रही हैं.
वैसे, आनंद आपनी सालियों के फेवरेट हैं, इसका अंदाजा आप बीती रात हुई मेहंदी सेरेमनी की इस तस्वीर से लगा सकते हैं, जिसमें वह रिया कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं
अमिताभ बच्चन अनिल कपूर की बेटी को शुभकामनाएं देने पहुंचे. अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा ने भी पार्टी की शान बढ़ाई. आमिर खान पत्नी किरण राव और बेटे जुनैद खान के साथ स्पॉट हुए. करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की को-स्टार सोनम की शादी में बेटे तैमूर अली खान, पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ शामिल हुईं. सोनम कपूर की बेस्ड फ्रेंड्स और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जैकलीन फर्नांडिस, डिजाइनर मशाबा गुप्ता वेन्यू के बाहर नजर आईं.
रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, करण जौहर, संजय कपूर, महीप कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, मोहित मारवाह समेत कई सेलेब्स रॉकडेल के बाहर स्पॉट हुए.
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई. आनंद कारज की रश्म के बाद 8 मई की शाम मुंबई की लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी
बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं.
Deadpool 2 Hindi Trailer: थानोस की हुई वापसी, 'डेडपूल' के लिए रणवीर सिंह ने की डबिंग.
7 May 2018
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2 (Deadpool 2)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बिंदास, बेलौस और मुंहफट सुपरहीरो डेडपूल की हिंदी डबिंग 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह ने की है. रणवीर सिंह भी अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं, और डेडपूल जैसे सुपरहीरो के लिए उनके द्वारा डबिंग करना परफेक्ट है. रणवीर सिंह बहुत ही मस्ती के साथ डेडपूल के डायलॉग बोल रहे हैं. वैसे भी हॉलीवुड के सुपरहीरो को हिंदी डायलॉग बोलते देखना हमेशा ही दिलचस्प अनुभव रहा है. 'डेडपूल 2' में 'अवेंजर्स इंफिनी वॉर (Avengers: Infinity War)' के थानोस भी नजर आएंगे.
डेडपूल (Deadpool)' सीरीज की ये फिल्म और भी दिलचस्प रहने वाली है क्योंकि 'डेडपूल 2' में मार्वल के नए सुपरहीरो भी नजर आने वाले हैं. 'डेडपूल' 18 मई को रिलीज होने वाली हैं. 2016 में रिलीज हुए इसके पहले पार्ट को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
0
टिप्पणियां
Deadpool के किरदार में इस बार भी रेयान रेनॉल्ड्स नजर आएंगे. 'डेडपूल 2' में रेयान के अलावा 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखेंगे. वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं. उनके अलावा, मोनेका बकारिन, जूलियन डेनिसन, जैजी बीट्ज और टीजे मिलर भी नजर आएंगे. 'डेडपूल 2' को डेविड लेच ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसरों में रेयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हैं.
Omerta Movie Review: आतंकी दिमाग में झांकने की कोशिश है ‘Omerta’, राजकुमार राव फिर से बेमिसाल.
4 May 2018
नई दिल्ली: Omerta (ओमर्टा) के जरिये राजकुमार राव और हंसल मेहता का डेडली कॉम्बिनेशन एक बार फिर दर्शकों के सामने है. यही वही जोड़ी है जिसने ‘सिटीलाइट्स’, ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी असल जिंदगी की हकीकत दिखाती फिल्में दी हैं. हंसल की खासियत रही है कि वे सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्में बनाते हैं और उनमें जिंदगी की कड़वी हकीकत होती है. इन फिल्मों के असल जिंदगी के किरदारों को जिंदा करने का काम राजकुमार राव करते हैं. ऐसा ही कुछ ‘Omerta (ओमर्टा)’ में भी हैं. फिल्म ओमार सईद शेख की कहानी है, एक ऐसा आतंकी जिसने पूरी दुनिया को अपनी खौफनाक हरकतों से दहला दिया है. फिल्म अच्छी है लेकिन डॉक्यु-ड्रामा जैसी लगती है. ‘ओमर्टा’ किसी आंतकी या उसकी हरकतों को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताती है बल्कि आतंकियों के अंदर क्या चलता है उसे बताने की कोशिश है. बता दें कि ‘ओमर्टा’ इटैलियन शब्द है, जो अपराधियों और माफिया में एक-दूसरे के प्रति वफादार रहने की कसम होती है.
Omerta (ओमर्टा)’ की कहानी खतरनाक आतंकवादी ओमार शेख सईद की है. कहानी 2002 में ब्रिटिश पत्रकार डेनियल पर्ल की बेरहमी से हत्या, 1994 में कश्मीर में विदेशी पर्यटकों के अपहरण जैसी घटनाओं के ईर्द-गिर्द घूमती है. ओमार उन तीन आतंकियों में शामिल था जिन्हें 1999 में अपहृत विमान को छोड़ने की एवज में रिहा करने के लिए कहा गया था. किस तरह वह घटनाओं को अंजाम देता है, किस तरह शांत दिखने वाला हाईली एजुकेटेड युवा आतंकवाद को चुनता है. उसके मन में क्या चलता है और किस तरह वह प्लानिंग करता है, और उन्हें अंजाम देता है. पाकिस्तान की आतंक को हवा देने में भूमिका, जैसी बातें सामने आती हैं, और किसी रिपोर्ताज की तरह लगती है. फिल्म डॉक्युमेंट्री जैसा एहसास देती है, और इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो बहुत नया हो.
एक्टिंग के मोर्चे पर तो राजकुमार राव कमाल हैं. हंसल मेहता का साथ मिलते ही उनकी एक्टिंग निखरकर सामने आती है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. इस डार्क कैरेक्टर को उन्होंने शानदार ढंग से निभाया है. लेकिन जिस आसानी से वे किरदार में उतर जाते हैं, वह वाकई कमाल है. फिल्म के बाकी सभी साथी कलाकार ठीक-ठाक हैं लेकिन राजकुमार राव शानदार है.
‘ओमर्टा’ कई पुरस्कार समारोहों में अपना डंका बजा चुकी है. लेकिन एक खास तरह के ऑडियंस को टारगेट करती है. फिर इसके तेवर भी कुछ-कुछ डॉक्युमेंट्री जैसे हैं. लेकिन कैरेक्टराइजेशन के साथ ही फिल्म की कम अवधि इसकी यूएसपी हैं. आतंकी के दिमाग को समझने के लिए यह एक अच्छी कोशिश है.
मध्यप्रदेश को ’सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य’ के लिये मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
3 May 2018
मध्यप्रदेश को आज सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा को प्रदान किया। पुरस्कार के रूप में एक ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र दिया गया है। इस मौके पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री श्री राजवर्धन राठौर और मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन श्री हरिरंजन राव भी मौजूद थे।
पुरस्कार का चयन रमेश सिप्पी की अध्यक्षता में गठित ज्यूरी ने किया। ज्यूरी में प्रख्यात फिल्म निर्माता श्री नागार्जुन मंजुले, श्री राजाकृष्ण मेनन, श्री विवेक अग्निहोत्री और मोशन पिक्चर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रबंध निदेशक श्री उदय सिंह शामिल थे। ज्यूरी द्वारा मध्यप्रदेश को फिल्मांकन में सहूलियतें सुनिश्चित करने के प्रयासों को देखते हुए 'सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य' पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मध्यप्रदेश में सुव्यवस्थित वेबसाइट बनाने और फिल्म अनुकूल बुनियादी ढांचा स्थापित करने के साथ विभिन्न तरह की सहूलियतें दी गई हैं। प्रदेश में संबंधित डाटाबेस का बढ़िया ढंग से रख-रखाव, विपणन और संवर्द्धन संबंधी पहल भी की जा रही है। ज्यूरी ने 16 राज्यों में से सर्व-सम्मति से मध्यप्रदेश का चयन किया।
मध्यप्रदेश को उन जाने-माने फिल्म निर्माताओं की ओर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ अनुकूल फीडबैक मिला है, जो यहाँ पहले फिल्मांकन कर चुके हैं। मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट बुनियादी सहायता एवं फिल्मांकन संबंधी बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के साथ फिल्म बनाने के लिए एक सूचनाप्रद वेबसाइट भी बनायी गयी है। साथ ही, अनेक प्रोत्साहनों की भी पेशकश की गई है।
'Mom' श्रीदेवी का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेंगी खुशी कपूर, रिहर्सल की फोटो वायरल.
3 May 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमेटी ने बेस्ट एक्ट्रेस चुना, जो उनकी बेटी जाह्नवी, खुशी और पति बोनी कपूर यह अवॉर्ड ग्रहण करेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस पुरस्कार समारोह का रिहर्सल बुधवार को हुआ. यहां पर दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ पहुंचे. इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी जगह पर बैठे हुए दिखाई दी. जाह्नवी कपूर अपनी पैरेंट्स की सबसे करीब रही हैं. जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग भी कर रही हैं.
बता दें कि फरवरी महीने में एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई के होटल में दुर्घटनावश निधन हो गया था. जिसके बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. श्रीदेवी के निधन के बाद बेटी जाह्नवी की आने वाली फिल्म 'धड़क' की शूटिंग महज 13 दिन बाद शुरू कर दी थी. ऐसे में उनके इस साहस की काफी सराहना हुई. बता दें, खुशी फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, जबकि जाह्नवी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वह अपने करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क' से करने जा रही हैं.
मराठी फिल्म 'सैराठ' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में जाह्नवी की जोड़ी शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ जमेगी. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
रुस्तम' के कॉस्ट्यूम नीलाम करने पर बोले अक्षय कुमार, किसी को कोई समस्या है तो.
2 May 2018
नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि 'रुस्तम' फिल्म में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका के लिए पहने गये परिधान की नीलामी पर मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि वह और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना जरा भी विचलित नहीं हैं. पिछले सप्ताह अक्षय ने धर्मार्थ और पशु बचाव एवं कल्याण कार्य के लिए 2016 में आई अपनी फिल्म में पहने गए परिधान की नीलामी की घोषणा की थी.
परिधान को 'असली नौसैन्य वर्दी' बताए जाने वाले अक्षय कुमार के इस ट्वीट की जम कर आलोचाना की गई. ट्वीट करने वालों ने टिप्पणी की कि जैसा कि यह दंपत्ति दावा कर रहे हैं वैसा नहीं है. यह एक फिल्म का परिधान है ना कि नौसेना के एक असली अधिकारी की वर्दी.
फेसबुक पर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की टिप्पणी के बाद खासतौर से टि्वंकल लोगों के निशाने पर रहीं. इस व्यक्ति ने कहा था कि अगर टि्वंकल ने वर्दी के नाम पर परिधान की नीलामी की तो वह उन्हें हानि पहुंचाएगा. अभिनेत्री से लेखिका बनी टि्वंकल ने कहा कि टिप्पणी करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगी.
कल शाम एक समारोह में इस मामले में टि्वंकल को ट्रोल किये जाने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा कि वह एक 'अच्छे काम' के लिए परिधान नीलाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या है तो वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.
अनन्या पांडे के बाद क्या अहान को लॉन्च करेंगे करण जौहर, चंकी पांडे ने दिया जवाब
1 May 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. अनन्या के बाद खबरें गर्म हैं कि उनके कजिन भाई अहान पांडे अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत के लिए रेडी हैं. इस बारे में चंकी पांडे ने कहा है कि उनका भतीजा अहान भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है, लेकिन उसे करण जौहर लॉन्च नहीं कर रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या अहान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे? उन्होंने कहा, "मेरा भतीजा अहान मेरे बेटे जैसा है. वह फिलहाल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी लोकप्रिय है. मैं जहां भी जाता हूं, लड़कियां मुझसे उसके बारे में पूछती हैं."
उन्होंने कहा, "वह कठिन परिश्रम करने वाला लड़का है और उससे जुड़ी घोषणा भी जल्द होगी. वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत नहीं कर रहा है, बल्कि किसी दूसरे प्रोडक्शन के साथ.. यह यशराज(फिलम्स) हो सकता है. मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता, लेकिन एक बहुत अच्छी खबर की घोषणा जल्द होने वाली है."
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अनन्या पांडे को करियर से जुड़ी कोई सलाह देते हैं? उन्होंने कहा, "मैं अपनी कोई सलाह देकर अनन्या को कन्फ्यूज नहीं करना चाहता. वह जो कर रही है, अच्छा कर रही है. वह एक बड़े बैनर के साथ है. मुझे लगता है कि वे लोग उसे अच्छे से प्रशिक्षित करेंगे और उसका व्यक्तित्व निखारेंगे.
बता दें, अहान अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं. चिक्की ने फिटनेस ट्रेनर डिना पांडे से शादी की है. जोड़ी के दो बच्चे हैं अलाना और अहान.
"Dus Ka Dum Promo: सलमान खान ने पूछा भारतीय लड़कों से जुड़ा ऐसा सवाल कि देनी पड़ी Free Kiss
30 April 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए रेडी हैं. सोमवार को सलमान ने ट्विटर पर अपने आगामी गेम शो 'दस का दम' का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सल्लू मियां शो की कंटेस्टेंट सुप्रिया से एक मजेदार सवाल पूछते हैं. सलमान उनसे जानना चाहते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय लड़के, लड़कियों को पटाने के लिए इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करते हैं. सुप्रिया जवाब में 80% कहती हैं और सलमान उनसे खुश होकर चैक के साथ उनके गालों पर 'फ्री किस' दे जाते हैं.
सलमान खान 'दस का दम' के साथ 9 साल के लंबे समय के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. हाई एनर्जी परफॉर्मेंस और हाई-ऑक्टेन आवाज के लिए मशहूर मीका सिंह, इसके टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देंगे. इस म्यूजिक वीडियो में सलमान खान देसी अंदाज में थिरकेंगे. सलमान के अंदाज और मीका की आवाज वाले इस म्यूजिक वीडियो को जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
बता दें, काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए जाने के बाद सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई. दो दिन जोधपुर जेल में बिताने के बाद सलमान को जमानत मिली. फिलहाल अभिनेता कश्मीर में आने वाली फिल्म 'रेस 3' के गाने की शूटिंग करने में बिजी हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'रेस 3' में जैकलीन, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह अहम रोल निभा रहे हैं.
"संजू" में संजय दत्त की 308 गर्लफ्रैंड के रहस्य का होगा खुलासा
28 April 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त की ज़िंदगी जितनी रंगीन थी, उतनी ही अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी. संजय दत्त का उनकी हीरोइनों से नाम जुड़ना आम बात बन गयी थी. संजय दत्त की पर्सनालिटी और लुक इतना आकर्षक था कि उनपर दिल हारना कोई बड़ी बात नहीं थी और ये ही वजह की संजय दत्त अब तक अपने जीवन में 308 लड़कियों से इश्क़ फ़रमा चुके है. राजकुमार हिरानी अपनी आगामी बायोपिक "संजू" में संजय दत्त की इन्ही रोचक कहानी से पर्दा उठाएंगे और दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाएंगे.
संजय दत्त एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार कर चुके है वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन कभी भी पकड़े नहीं गए. "संजू" में कुछ मज़ेदार कहानियों से दर्शकों को रूबरू करवाया जाएगा फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है. वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.
Avengers: Infinity War Movie Review - खलनायकों के बादशाह के आगे फीके पड़े सुपरहीरो, मस्टवॉच है फिल्म
27 April 2018
नई दिल्ली: 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)' का लंबे समय से मारवल कॉमिक्स के सुपरहीरो फैन्स इंतजार कर रहे थे. इतने ढेर सारे सुपरहीरो इससे पहले कभी नहीं देखे गए. इसके साथ ही थानोस जैसा खतरनाक और धांसू विलेन अभी तक सिनेमा के इतिहास में नहीं देखा गया है, जिससे खत्म करने के लिए सारे के सारे सुपरहीरो एक हो गए हैं, फिर भी वह उन्हें नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर देता है. लगभग एक दशक की मेहनत का नतीजा है 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर.' 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' में सुपरहीरो के दीवानों के लिए हर वह मसाला मौजूद है जो उन्हें उनका फैन बनने के लिए मजबूर करता है. फिर इस बार सिर्फ एक-दो या तीन नहीं बल्कि ढेर सारे सुपरहीरो हैं. अवेंजर्स की टीम से लेकर गैलक्सी ऑफ गार्डियंस तक की टीम और कई ऐसे सुपरहीरो जो शायद कभी छोटे-मोटे सीन में दिखे हैं.
अस्गार्ड (थॉर का घर) तबाह हो चुका है. थॉर और उसका भाई लॉकी के पास ताकत नहीं बची है. उधरस थानोस का कहर जारी है. वह महाशक्तिशाली बनने के लिए इंफिनिटी स्टोन्स चाहता है. ये इंफिनिटी स्टोन्स हैं जो ब्रह्मांड में अलग-अलग ठिकानों पर है. थानोस का इरादा इस दुनिया की आधी आबादी का खात्माहै. लेकिन उसकी इस राह के रोड़े सुपरहीरो हैं. थानोस के खिलाफ जंग अलग-अलग ठिकानों पर चल रही हैं, अलग-अलग सुपरहीरो उससे टकराते हैं. लेकिन थानोस को रोक पाना इतना आसान नहीं है. कई सुपरहीरो इस बार खतरे में भी नजर आएंगे. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने सारे सुपरहीरो को संजोकर फिल्म को यादगार बनाने का काम किया है. इस चक्कर में कहानी थोड़ी छितरा जाती है लेकिन सुपरहीरो मजा दिलाते रहते हैं.
Avengers: Infinity War का ट्रेलर
मारवल सुपरहीरो सीरीज की ये 19वीं फिल्म हैं, और इस फिल्म की कहानी को अच्छे से समझने के लिए अवेंजर्स सीरीज, कैप्टन अमेरिका सीरीज और ब्लैक पैंथर जैसी फिल्में देखने से मजा दोगुना हो जाता है. डायरेक्शन कमाल का है और कहानी को कहने की कहीं भी जल्दबाजी नहीं दिखाई गई है. बहुत ही सिम्पल तरीके से कहानी आगे बढ़ती है और फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, परतें खुलती जाती हैं.
हॉलीवुड ने एक बार फिर दिखा दिया है कि टेक्नोलॉजी के मामले में उसका कोई सानी नहीं. जहां 3-4 सुपरहीरो वाली फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है, वहां इस तादाद में सुपरहीरो लाए गए हैं वह ताज्जुब की बात है. फिर बॉलीवुड में तो दो टॉप एक्टर एक साथ काम करने को तैयार नहीं होते लेकिन 'अवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर' में हॉलीवुड के अधिकतर सुपरस्टार और विश्व प्रसिद्ध कलाकार मौजूद हैं. ये फिल्म पूरी तरह से सुपरहीरो फैन्स के लिए है और वैसे भी 'अवेंजर्स सीरीज' का भारत में अच्छा प्रदर्शन रहा है और आंकड़ा 100 करोड़ रु. तक पहुंच चुका है तो ऐसे में इस फिल्म से भी उम्मीदें जबरदस्त हैं.
0
टिप्पणियांरेटिंगः 4 स्टार
डायरेक्टरः एंथनी रूसो और जो रूसो
कलाकारः रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन
अपनी अदाओं से तहलका मचाने वाली रानी चटर्जी का नया अवतार, कुछ ऐसे बनाएंगी दीवाना
26 April 2018
नई दिल्ली: सिने स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी ने आज अपनी आवाज में फिल्म ‘राजा वेड्स रानी’ के लिए दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराये हैं, जिसको दीपक तिवारी ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. सभा वर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं. रानी के साथ इस फिल्म के लिए निशा पांडेय ने भी गाने गाये हैं. इस नई पारी के लिए रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर गाना गाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. यूं ही गुनगुना लेना और उसको स्टूडियो में जाकर गाना दोनों अलग बात है. लेकिन मैंने गाना रिकॉर्ड कराया. यह मेरे लिए एडवेंचरस एक्सपीरीयंस था.
वैसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर दूसरी भाषाओं की फिल्मों में ऐसे प्रयोग देखने को खूब मिल रहे हैं, जहां अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्म में कुछ गाने खुद गा रहे हैं और उसे पसंद भी किया जा रहा है. आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इसकी बेस्ट उदाहरण हैं. अब रानी भी उसी रास्ते पर हैं. वैसे रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रिएटिव नेचर की हैं. और अब वे गाने भी गाने लगी है, जो ये साबित करता है कि रानी में अपने काम के प्रति कितनी भूख है.
गौरतलब है कि रानी इन दिनों बलकार सिंह बाली की पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्मों के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर रानी चर्चे में रहती हैं.
एक्टिंग से दिल जीतने के बाद रानी चलीं सिंगर बनने
25 April 2018
नई दिल्ली: सिने स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से सबको घायल करने वाली क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी अब सिंगर बनने चली हैं. रानी ने आज अपनी आवाज में फिल्म ‘राजा वेडस रानी’ के लिए दो खूबसूरत गाने रिकॉर्ड कराये हैं, जिसको दीपक तिवारी ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. सभा वर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं. रानी के साथ इस फिल्म के लिए निशा पांडेय ने भी गाने गाये हैं. इस नई पारी के लिए रानी का कहना है कि अभिनय तक तो ठीक है, मगर गाना गाना मेरे लिए काफी चाइलेंजिंग था. यूं ही गुनगुना लेना और उसको स्टूडियो में जाकर गाना दोनों अलग बात है. लेकिन मैंने गाना रिकॉर्ड कराया. यह मेरे लिए एडवेंचरस एक्सपीरीयंस था.
वैसे इन दिनों बॉलीवुड से लेकर दूसरी भाषाओं की फिल्मों में ऐसे प्रयोग देखने को खूब मिल रहे हैं, जहां अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्म में कुछ गाने खुद गा रहे हैं और उसे पसंद भी किया जा रहा है. आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इसकी बेस्ट उदाहरण हैं. अब रानी भी उसी रास्ते पर हैं. वैसे रानी के बारे में कहा जाता है कि वे क्रिएटिव नेचर की हैं. और अब वे गाने भी गाने लगी है, जो ये साबित करता है कि रानी में अपने काम के प्रति कितनी भूख है.
गौरतलब है कि रानी इन दिनों बलकार सिंह बाली की पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ की शूटिंग भी कर रही हैं. साथ ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबपर जादू चलाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल माध्यम यू-ट्यूब पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्मों के साथ अपने यू-ट्यूब चैनल को लेकर रानी चर्चे में रहती हैं.
Sanju Teaser: 308 लड़कियों को डेट कर चुके संजय दत्त, बायोपिक से खुलेंगे जिंदगी के राज
24 April 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म 'संजू' का टीजर मंगलवार को रिलीज हो चुका है. फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में रणबीर हू-ब-हू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं और उनकी फिल्मों के अलग अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं. डेढ़ मिनट का यह टीजर देखने में काफी दिलचस्प है और इसमें संजय दत्त के शुरुआती करियर से लेकर जेल से वापसी तक के किस्से को दिखाया गया है. इसमें संजू बने रणबीर कपूर कहते हैं कि उन्होंने घड़ियां और हथकड़िया दोनों पहनी है. 308 लड़कियों के साथ डेटिंग भी कर चुके हैं. टीजर देख फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट बेशक दोगुना हो गया है.
टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि संजय दत्त की जिंदगी सांप-सीढ़ी की तरह है, कभी अप कभी डाउन. 22 साल की उम्र में ड्रग्स की वजह से वह बीमारी की चपेट में आए, कुछ महीनों बाद बॉडी बनाकर सबको चौंकाया. संजय दत्त की लाइफ से जुड़ी छोटी-बड़ी बातों का जिक्र टीजर में किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. 'संजू' में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में है.
फिल्म से जुड़े सवाल पर रणबीर का कहना है कि संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में अभिनेता के जीवन के अच्छे और बुरे दोनों पक्षों को दिखाया गया है. रणबीर ने बताया कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए दत्त ने बहुत ईमानदारी से अपनी जिंदगी की कहानी के बारे में जानकारी दी है. रणबीर ने भाषा को बताया, "उन्होंने अपने जीवन के बारे में ढोंग नहीं किया. ऐसे में, यह एक प्रचार वाली फिल्म नहीं है इसमें उन्हें भगवान की तरह दिखाने का प्रयास नहीं किया गया है."
उन्होंने आगे कहा, "हम संजय दत्त के बहुत मानवीय पक्ष, उनकी विपत्ति, उनके पतन, उनके संघर्ष की दास्तां, उनके जेल में बिताए समय, आतंकवाद के आरोप, उनके मादक पदार्थ सेवन करने का दौर, उनकी पहली फिल्म प्रदर्शित होने से दो दिन पहले उनकी मां की मौत के दौरान उन्होंने खुद को कैसे संभाला, उनके अपने पिता के साथ संबंधों की कहानी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. यह उनके जीवन का मानवीय संघर्ष है."
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म विधु चोपड़ा और हिरानी द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी
महेश बाबू की Bharat Ane Nenu पर फिदा हुए 'बाहुबली' के डायरेक्टर, बोले- महेश की बेस्ट परफॉर्मेंस
23 April 2018
नई दिल्ली: महेश बाबू की 'भारत अने नेनु' में उनके शानदार प्रदर्शन को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी खूब सराह रहे हैं. 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली, सुधीर बाबू, हरीश शंकर और कई अन्य लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर महेश के काम की सराहना कर रहे हैं. साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक इस राजनैतिक ड्रामा में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं. 'भारत अने नेनु' एक युवा ग्रेजुएट की कहानी है. जो अपने राज्य के युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ता है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाबी मिल रही है.
'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने कहा,"@urstrulyMahesh ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. कास्टिंग बहुत अच्छी है. हर कोई फिल्म के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है. दानय्या गरु और #BharatAneNenu की टीम को बधाई हो."
सुधीर बाबू ने सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए लिखा," #BarathAneNenu सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी है. महेश का प्रदर्शन मेरे लिए उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. संपूर्ण पूरी टीम को सुपर बधाई हो
जूनियर एनटीआर ने लिखा, "अभी #BharathAneNenu देखी. @urstrulyMhehesh के प्रदर्शन और @sivakoratala के लेखन और डायरेक्शन ने मेरे होश उड़ा दिए हैं. अद्भुत फिल्म. उल्लेखनीय फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई."
फिल्म निर्माता हरीश शंकर ने सुपरस्टार की प्रशंसा करते हुए लिखा,"#BharatAneNenu में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए सुपरस्टार @urstrulyMhehesh को बधाई और @Sivakoratala को अपने शानदार लेखन और @ThisIsDSP को उत्कृष्ट काम के लिए मुबारकबाद हो. बहुत प्रेरणादायक फिल्म है."
यूपी अंडरवर्ल्ड के इस 'गैंगस्टर' को एक्टर बनने का चढ़ा शौक, होना चाहते हैं 'भैयाजी सुपरहिट'
12 April 2018
नई दिल्ली: सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. कॉमेडी फिल्म के इस पोस्टर में सनी देओल के अलावा अरशद वारसी, श्रेयद तलपदे, संजय मिश्रा, प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल नजर आ रहे हैं. सनी देओल का फिल्म में डबल रोल है. यह पहला मौका होगा जब सनी देओल डबल रोल करेंगे. 'भैयाजी सुपरहिट' 14 सितंबर को रिलीज होगी. इस कॉमेडी फिल्म को नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं. सनी देओल फिल्म में ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जो एक्टर बनना चाहता है. प्रीति जिंटा फिल्म में उनकी बीवी का किरदार निभा रही हैं.
भैयाजी सुपरहिट' कॉमेडी फिल्म है जिसमें इमोशंस का भी अच्छा-खासा छौंक लगाया गया है. फिल्म में बॉलीवुड और यूपी अंडरवर्ल्ड दोनों ही तरह की दुनिया देखने को मिलेगी. 'भैयाजी सुपरहिट' में संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव भी हैं. लंबे समय से 'भैयाजी सुपरहिट' को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब जाकर इसकी रिलीज डेट आ गई है.
सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल आएंगी, और दोनों ही लंबे समय से सिल्वरस्क्रीन से नदारद हैं. अमीषा और प्रीति के लिए ये फिल्म मायने रखती है. वैसे भी सनी देओल पहली बार डबल रोल में दिखेंगे और कॉमेडी का जबरदस्त छौंक भी कहा जा रहा है. फिल्म का नाम भी काफी दिलचस्प है. सनी देओल की 'मोहल्ला अस्सी' को भी रिलीज के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, ऐसे में उनके फैन्स के लिए गुड न्यूज है.
'कपिल शर्मा को लेकर अब 'बंपर' ने भी बोला, 'मुझे बड़ा बुरा लगेगा अगर...'
11 April 2018
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुए जर्नलिस्ट विवाद के बाद अब उनके को-स्टार्स ने सपोर्ट करना शुरू कर दिया हैं. कपिल के सेट पर 'बंपर' का किरदार निभाने वाले एक्टर कीकू शारदा ने भी कपिल के पक्ष में बोलते हुए मीडिया से रिक्वेस्ट की है. एक मीडिया इवेंट में पहुंचे कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के विवाद को लेकर कहा, 'मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं उनके साथ काफी अर्से से काम कर रहा हूं, आप लोग भी उनके शोज को देखते आ रहे हैं. बहुत खुशियां फैलाई हैं और बहुत हंसी-मजाक किया है. तो अगर आज जब वह खुद कहते हैं कि उनकी तबियत खराब है तो उन्हें थोड़ा सा स्पेस दीजिए.'
कीकू शारदा ने मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, 'मैं सभी दोस्तों, मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगा कि उन्हें थोड़ा सा स्पेस दे दो, उन्हें थोड़ा रिलैक्स फील करने दो. वह अभी खुद को अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. लेकिन मुझे बड़ा बुरा लगेगा अगर ऐसा बड़ा कलाकार, जिनके साथ हम काम कर चुके हैं; वह वापस नहीं दिखाई देते हैं या कम वक्त के लिए दिखाई देते हैं. मैं उनके लिए दुआ करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए. वह जरूर जोरदार अंदाज में वापस आएंगे. मुझे क्या पूरे देश को इंतजार रहता है कि वह कब अपना शो करें और जोश में करें.'
कीकू ने कपिल के जर्नलिस्ट विवाद को लेकर भी कहा, 'कपिल एक स्पेसिफिक पोर्टल की वजह से हेजिटेट हुए, मेरे बारे में भी भला-बुरा कहा गया है. मैं भी उस पोर्टल को इग्नोर करने की कोशिश करता हूं, क्योंकि वह अपनी इन्फॉर्मेशन कहां से लाते हैं. इस बात पर गुस्सा होना वाजिब है, हमको भी बुरा लगता है कि हमारे बारे में अजीब-अजीब लिखा जाता है.' बता दें कि इससे पहले बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी कपिल का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था.
'Naagin 3: करिश्मा तन्ना के सपोर्ट में आईं मौनी रॉय, वीडियो के जरिए दी नई नागिन को बधाई
10 April 2018
नई दिल्ली: एकता कपूर ने 'नागिन 3' की मिस्ट्री पर से सोमवार को पर्दा उठाया. 'नागिन 3' की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो की पहली नागिन से फैन्स को इंट्रोड्यूस कराया. शो के पहला पोस्टर में बिग बॉस फेम करिश्मा तन्ना धांसू अंदाज में नजर आ रही हैं. फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स को करिश्मा तन्ना का यह अवतार काफी पसंद आया. 'नागिन' और 'नागिन 2' की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने करिश्मा तन्ना को शुभकामनाएं भेजी हैं, इसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जारी किया है.
बता दें, टीवी के बाद मौनी अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इसी वजह से एक्ट्रेस 'नागिन 3' में नजर नहीं आ पाएंगी. मौनी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म कर ली है. इसके अलावा वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं
बता दें, 'नागिन 3' की पहली नागिन का स्वागत सीरियल और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "लीजिए पहली नागिन आ गई है! करिश्मा तन्ना तुम्हारा 'नागिन 3' में स्वागत है! जल्द ही टेलीविजन पर नजर आएगा." सुरभि ज्योति ने ऑन लोकेशन का वीडियो पोस्ट किया था, जो काफी वायरल हो रहा है, इसे उनकी फैन पेज ने शेयर किया है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून में शुरू, हीरोइन के नाम पर सस्पेंस जारी
9 April 2018
नई दिल्ली: धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग देहरादून में शुरू हो गई है. निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म का सीक्वल है. धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उत्तराखंड की राजधानी में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा , "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर पहला दिन. आज निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और उनकी टीम ने सेंट टेरेसा में टाइगर श्रॉफ और महिला अदाकारों के साथ अपने सफर की शुरुआत की." फिल्म की एक्ट्रेसेस के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. बुधवार को हीरोइन के नाम की घोषणा की जाएगी.
याद दिला दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 6 साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तीनों स्टार्स आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.
खबरें गर्म हैं कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं. अनन्या के अलावा तारा सुतारिया भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी. अनन्या की गिनती बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार बेटियों में होती है. अनन्या को अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ देखा जाता है. अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अक्सर ये डिनर पार्टी, मूवी डेट में शामिल होने एक-साथ पहुंचती हैं.
बात करें तारा सुतारिया कि तो वह एक एक्टर, सिंगर और डांसर हैं. तारा सुतारिया ने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग यूके से ली है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी की है. तारा ने वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है.
''Baaghi 2 Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ पार हुई 'बागी 2', 6 दिन में कर दिखाया यह कारनामा?..
5 April 2018
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म Baaghi 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. महज 6 दिन में फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, Baaghi 2 साल 2018 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है. फिल्म ने बुधवार को 9.10 करोड़ रुपये बटोरे, इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपये हो चुका है.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इसके बाद लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. अब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म Baaghi 2 ने 6 दिन में यह कारनामा कर दिखाया है.
60 करोड़ के बजट में बनी Baaghi 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार को इसकी कमाई 20.40 करोड़ और रविवार को 27.60 करोड़ रही. सोमवार को भारत बंद होने के बावजूद Baaghi 2 के खाते में 12.10 करोड़ रुपये आए. 6वें दिन फिल्म ने 9.10 करोड़ कमाए और इसकी कुल कमाई 104.90 करोड़ रुपये हुई
बता दें, Baaghi 2 में न सिर्फ टाइगर श्रॉफ का एक्शन बल्कि दिशा पटानी के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. 'बागी-2' साल 2016 में आई टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' का सीक्वल है. Baaghi 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है.
''रेस 3' की शूटिंग खत्म कर वापस लौटे सलमान और जैकलीन, कुछ यूं लगाया गले?..
4 April 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग दुबई में खत्म हो चुकी है. अब फिल्म के लगभग सभी स्टार वापस आ चुके हैं और अब प्रमोशन के लिए जुट जाएंगे. सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज भी अबु धाबी से वापस लौटकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां दोनों अलग-अलग कार में जाते वक्त एक दूसरे को गले लगाया. इस वीडियो में दोनों एक्टर्स की बॉन्डिंग देखी जा सकती है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी तीन दिन पहले अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. 'रेस 3' ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी
'रेस 3' की शूटिंग फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा के बर्थडे के मौके पर पार्टी के साथ खत्म की गई. रेमो का बर्थडे 2 अप्रैल को अबु धाबी के एक होटल में मनाया गया. रेमो के बर्थडे पर सलमान खान ने उन्हें केक भी खिलाया. इस पार्टी का वीडियो जैकलीन ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है, जोकि सोशल मीडिया पर आ चुका है.
फिल्म 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम हैं. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तोरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जा रहा है. रेमो डिसूजा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके यानी 15 जून को रिलीज होगी
'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता या पोपटलाल? किसके यहां खायेगा खाना जेठालाल?..
3 April 2018
नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस कहानी की शुरुआत तब होती है जब बाघा और नट्टू काका अख़बार में अपनी भाग्यराशि देखते वक्त अपने मालिक जेठालाल का भाग्य भी देखते हैं. उसमें साफ साफ लिखा है कि जेठालाल की राशि वाले लोगों के सर पर बुरा समय मंडरा रहा है और उनके नुकसान उठाने की बड़ी संभावना है. तो वे जेठालाल को दुकान पर आने से मना कर देते हैं.उसी समय जेठालाल को सुंदर का फोन आता है. वही सुंदर जिसने जेठालाल को अब तक सबसे अधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.
जेठालाल और तारक उससे पांच सितारा होटल में मिलते हैं और वो दया को अपने साथ अहमदाबाद वापस ले जाना चाहता है. जेठालाल हां कर देता है. पर शाम को वो दया को याद कर रहा होता है तभी बबिता जी आती हैं और पूरे परिवार को स्वादिष्ट बंगाली खाने का निमंत्रण देती हैं. जेठालाल तुरन्त हां कर देता है पर दूसरी तरफ बापूजी पोपट से रात के खाने का निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं. रात को बापूजी जेठालाल को बोलते हैं कि वो बबिता जी को मना कर दे
क्या करेगा जेठालाल? मना कर पायेगा क्या वो बबिता जी को? कैसा लगेगा बापूजी को जब जेठालाल उनकी इच्छा के विरुद्ध जायेगा?
'Baaghi 2 की बंपर कमाई से खुश टाइगर श्रॉफ ने फैन्स का ऐसे किया शुक्रियादा..
2 April 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ फिलहाल अपनी फिल्म 'बागी 2' को मिल रही आपार सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 3 दिनों में 73 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रियादा किया और उन्हें धन्यवाद कहा. दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये की कमाई कर तहलका मचाया. फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 20.40 करोड़ रुपये बिजनेस किया, जबकि रविवार को 27.60 करोड़ रुपये की शानदार ग्रोथ देखने मिली, यानी कुल मिलाकर फिल्म ने सफलतापूर्वक 73.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
बेहतरीन प्रतिक्रिया से अभिभूत, टाइगर श्रॉफ ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने कहा,"हैलो, मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, मुझे और 'बागी 2' की टीम के प्रति के अपना प्यार और समर्थन जाहिर करने के लिए शुक्रिया. बहुत बहुत धन्यवाद, जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई सपना देख रहा हूं, क्योंकि यह ऐसा कुछ है जिसके बारे में, मैं कभी सपनो में भी सोच नही सकता और ना ही ऐसा सपना देखने की ज़ुर्रत कर सकता हूं. जो कुछ हुआ उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. जैसे की मैंने 'बागी 2' की टीम की तरफ से कहा, हम बहुत आभारी हैं और शुक्रगुजार हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं आपको इस वीडियो के जरिए पर्याप्त कुछ कह सकता हूं, बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आपको नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है. आप सभी का धन्यवाद, जिन्होंने समर्थन में ट्वीट किया और जनता जनार्दन का धन्यवाद, दोस्त, परिवार सभी को उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद."
'बागी 2' 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है और फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक अनदेखे अवतार में नजर आ रहे है जो इस भाग का बेस्ट पार्ट है. युवा हिट मशीन टाइगर श्रॉफ द्वारा अभूतपूर्व संख्या ने बॉक्स ऑफिस को तोड़ दिया है, जबकि ऐसे आंकड़े सिर्फ इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ ही देखे गए थे, टाइगर श्रॉफ भारतीय बॉक्स ऑफिस का चेहरा बदलते हुए दिख रहे हैं.
फिल्म की रिलीज ने पूरे देश के सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. टाइगर श्रॉफ के आइडल ऋतिक रोशन और बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने युवा अभिनेता को बॉलीवुड के एक्शन स्टार की उपाधि दे दी है.
'बेपनाह' ने मारी लंबी छलांग, BARC की टॉप 5 सीरियल लिस्ट में बनाई जगह.
30 March 2018
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने नए शो 'बेपनाह' में कुछ ऐसी एंट्री मारी कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा जारी टॉप 5 सीरियल्स की सूची में शामिल हो गई. पिछले हफ्ते शुरू हुए इस शो को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. ऐसा कम ही सीरियल देखने को मिले हैं, जिनके शुरू होते ही इतनी टीआरपी मिल जाती है. इन दिनों जेनिफर विंगेट हर घर की फेवरेट टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बार्क की इस लिस्ट में टॉप पर 'कुंडली भाग्य' सीरियल लोगों की पसंद बनी हुई है, जबकि दूसरे पोजिशन पर 'कुमकुम भाग्य' है.
टॉप 5 में तीसरे स्थान पर सब टीवी पर आने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने जगह बना रही रखी है. चौथे पोजिशन पर खिसकने वाली 'ये है मोहब्बतें' अब नए प्लान के साथ शूटिंग कर रहे हैं. शो की लीड टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर करण पटेल इन दिनों लंदन में शूट कर रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि वह टीआरपी में टॉप 3 में बने रहें. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नए शो 'बेपनाह' के शुरू होते ही बार्क के टॉप 5 में शामिल हो गई और पांचवे पोजिशन हासिल किया.
बता दें कि 'बेपनाह' रोमांटिक ड्रामा है जो एक रहस्यमय दुर्घटना से दो अजनबियों के करीब आने की असंभव कहानी बताता है. इस कहानी में आदित्य और जोया को उनके पहले प्यार ने धोखा दिया है, और दोनों ही एक चौराहे पर खड़े हैं. इसमें जेनिफर विंगेट को जोया के रूप में, हर्षद चोपड़ा आदित्य के रूप में, सेहबान अजीम को यश (जोया के पति) और नमिता दुबे पूजा (आदित्य की पत्नी) के रोल कर रहे हैं. 2001 से अब तक जेनिफर कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. बेहद (2016-17) में माया की सशक्त भूमिका निभाने के बाद जेनिफर नए टीवी शो 'बेपनाह' से छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है.
Baaghi 2: मॉम और डैड से टाइगर श्रॉफ को लगता है डर, शाहरुख-सलमान को रिप्लेस करने पर कही ये बात.
29 March 2018
नई दिल्ली: Baaghi 2 में टाइगर श्रॉफ के एक्शन को लेकर जबरदस्त क्रेज है. 'बागी 2' में पहली बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी नजर आएगी. Baaghi 2 के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए टाइगर श्रॉफ ने एनडीटीवी से खास बातचीत में अपने एक्शन से लेकर असल जिंदगी में किनसे डर लगता है, जैसे रहस्यों पर से परदा उठाया. 'बागी' टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि आपको सबसे ज्यादा डर किससे लगता है तो उन्होंने जवाब दिया, "मॉम और डैड से. खासकर मम्मी से बहुत डर लगता है." यह पूछने पर कि वे सलमान खान और शाहरुख खान में से भविष्य में किसे रिप्लेस कर सकते हैैं तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता. मैं रिप्लेस करने की कोशिश भी करूं तो भी नहीं कर सकता. सलमान सर और शाहरुख सर तो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं."
यही नहीं, टाइगर श्रॉफ ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले से ही मॉम डैड को प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखा है. वर्ना लोगों को लगता है कि जैकी श्रॉफ को बेटा है, उसके लिए सब कुछ आसान है. इसीलिए मुझे साबित करना था. बस यही कोशिश थी."
'बागी 2' में हॉलीवुड स्टाइल के एक्शन नजर आ रहे हैं, और फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद भी किया गया है. टाइगर श्रॉफ ने यूथ को फिट रहने का फंडा भी बताया, "टाइम पर सोना, टाइम पर खान और बेसिक चीजों को फॉलो करेंगे तो फायदा होगा." जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि उन्हें डांस मुश्किल लगता है या एक्शन तो उन्होंने कहा, "मुझे एक्शन मुश्किल लगता है क्योंकि उसमें छोटी-मोटी चोटी लगती रहती हैं. लेकिन डांस में ऐसा नहीं है."
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नजर आएगी. 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी दिखेंगे. 'बागी 2' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और अहमद खान इसके डायरेक्टर हैं
'डमरू' को लेकर इस एक्टर का दावा- भोजपुरी सिनेमा को पवित्र कर देगी ये फिल्म.
28 March 2018
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म 'डमरू' 6 अप्रैल से देशभर में रिलीज होगी, मगर इससे पहले फिल्म के अभिनेता पद्म सिंह ने दावा किया है कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा को पवित्र कर देगी. उनका मानना है कि यह फिल्म उन लोगों को जरूर देखनी चाहिए, जो भोजपुरी फिल्मों से कन्नी काटते हैं. इस फिल्म में गुरु-शिष्य परंपरा के साथ भोजपुरिया समाज और संस्कृति का बेहतर सामंजस्य देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म 'डमरू' में पद्म सिंह फिल्म की एक्ट्रेस याशिका कपूर के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनकी शख्सियत एक दबंग जमींदार की है
गंगाजल', 'अपहरण', 'चक दे इंडिया', 'द लेजंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पद्म सिंह की मानें तो युवा निर्देशक राजनीश मिश्रा और प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा ने ने मिलकर फिल्म 'डमरू' जैसी शानदार फिल्म बनाई है. उन्होंने हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कहा कि दोनों इंडस्ट्री काफी अलग हैं और दोनों का अपना महत्व है. जहां तक बात डमरू की है, तो यह भी किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है. संवेदना और भाव भंगिमा ही अभिनय की मूल में हैं, जो इस फिल्म में बखूबी देखने को मिलेगी.
उन्होंने बताया कि ईश्वर का महत्व भक्ति से है. इसलिए युग बदले, मगर नहीं बदला तो ईश्वर के प्रति भक्ति भाव. आराध्य उस वक्त भी थे और आराध्य आज भी हैं. भक्ति हर जगह विद्यमान है. चाहे विवेकानंद की भक्ति हो या द्रोणाचार्य की गुरु-शिष्य परंपरा में. ईश्वर की भक्ति का न तो अंत हो सकता है और न होगा. उन्होंने बताया कि फिल्म 'डमरू' के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा हैं, जो खुद भी भोजपुरिया माटी से आते हैं और उनकी सोच भोजपुरी सिनेमा के स्तर को उपर उठाना है. इसी सोच के तहत वे भोजपुरिया संस्कार, भाषा और मर्यादा के मर्म दुनिया के सामने रखने का प्रयास करते रहते हैं. उनकी इसी सोच की उपज है फिल्म 'डमरू'
भोजपुरी फिल्मों पर लगते रहे अश्लीलता के आरोप पर अपनी बेबाक राय रखी और कहा कि अर्थ में अनर्थ तलाशने पर अनर्थ ही मिलेगा. फूहड़ता की जहां तक बात है, तो फिल्म की कहानी समाज के बीच की ही होती है. उन्हीं परिवेश को हम पर्दे पर दिखाते हैं. जिसका मतलब ये कभी नहीं होता है कि हम उसे बढ़ावा दे रहे हैं.
अब अमेरिका और कनाडा में Da-Bangg Tour करेंगे सलमान खान, ये सेलेब्स होंगे साथ.
27 March 2018
नई दिल्ली: अपनी दबंग यात्रा के तहत लंदन, हांगकांग, ऑकलैंड और मेलबर्न में भारतीय प्रवासियों का मनोरंजन कर चुके सुपरस्टार सलमान खान अब अमेरिका और कनाडा की यात्रा करने की तैयारी में हैं. सलमान ने सोमवार को ट्वीट किया, "अमेरिका/ कनाडा .. अगली बारी तुम्हारी! आ रहे हैं हम, स्वाग के साथ (नेक्स्ट इज उस/कनाडा! स्वाग के साथ आ रहे हैं) दबंग रीलोडेड, द-बंग यात्रा."
सलमान के साथ इस यात्रा में जैकलिन फर्नाडीज, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी शाह और मनीष पॉल जैसे सितारे भी शामिल होंगे.
इस यात्रा का पिछला पड़ाव दिसंबर 2017 में दिल्ली में था, जहां सितारे 'मुझसे शादी करोगी', 'गरम चाय की प्याली हो', 'मुन्नी बदनाम', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'स्वाग से स्वागत' जैसे गीतों पर थिरकते नजर आए थे.
आयोजकों के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा' के अभिनेता की द-बंग यात्रा 10 मार्च को काठमांडू में होने वाली थी, लेकिन नेत्रा बिक्रम चंद 'बिप्लव' के नेतृत्व वाले एक समूह से खतरे का हवाला देकर उसे स्थगित कर दिया गया था
Beyond The Clouds Trailer: भाई की तारीफ में शाहिद कपूर बोले- एक्टिंग इसके खून में है...
26 March 2018
नई दिल्ली: शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर इन दिनों श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में बिजी हैं. अक्सर दोनों स्टार्स को सेट पर शूटिंग करते हुए या किसी पार्टी में साथ देखा जाता है. वैसे, आपको बता दें कि यह ईशान की डेब्यू फिल्म नहीं है. वह अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ईरानी निर्माता माजिद मजीदी की हॉलीवुड फिल्म 'बियोन्ड द क्लाउड्स' से करने जा रहे हैं. सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. शाहिद कपूर ने भाई ईशान की फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक्टिंग तो खून में है. इसे देखो. तुम इतने बड़े कब हो गए."
ट्रेलर देखकर साफ है कि इसकी कहानी पूरी तरह से मुंबई की पृष्टभूमि पर आधारित है. फिल्म भाई और बहन की दिल छू लेने वाली कहानी है. 'बियोन्ड द क्लाउड्स' के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि फिल्म के स्टार्स ईशान खट्टर और मालविका मोहनन अपने दिल छू लेने वाले अभिनय से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे. दोनों स्टार्स ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की भारतीय पृष्ठभूमि पर निर्मित इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं.
जी स्टूजियोज और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में 20 अप्रैल को रिलीज होगी. जी स्टूडियोज के बिजनेस प्रमुख सुजय कुट्टी ने कहा, "माजिद मजीदी की हर फिल्म रिश्ते, भावनाओं और परिवार पर आधारित होती हैं. 'बियोन्ड द क्लाउड्स' में उन्होंने इस विश्वास को और भी बल दिया है, जिसमें उन्होंने खून से नहीं बल्कि प्यार से बंधे पारिवारिक रिश्तों को दर्शाया है."
कुट्टी ने आगे कहा, "ट्रेलर में दर्शकों को दो प्रतिभाशाली नए चेहरों के माध्यम से इन खूबसूरत भावनाओं की झलक दिखाई गई."
बस स्टॉप पर वरुण धवन से कुछ यूं रूठीं अनुष्का शर्मा, लग गई भीड़
24 March 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर रही हैं. हालांकि फिल्म के सूत्रों के मुताबिक भोपाल का शूट पूरी तरह से खत्म हो गया है. भोपाल की शूटिंग को रैपअप करने से पहले बस स्टॉप पर आखिरी सीन फिल्माया गया. अनुष्का और वरुण के शूटिंग को देखने के लिए बस स्टॉप पर भारी-भरकम भीड़ जुटी. दोनों ही एक्टर को देखने के लिए भोपाल की जनता ने चारों तरफ से घेर लिया. इस सीन में जहां अनुष्का शर्मा रूठी हुई दिखाई दे रही हैं, तो वहीं वरूण उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि भोपाल में शूटिंग के दौरान वरुण और अनुष्का के फैन क्लब ने सेट की कई तस्वीरें साझा की. एक अन्य फोटो में वरुण पिंक शर्ट और ट्राउजर लुक में मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि अनुष्का ने ब्लू साड़ी के साथ ग्रे स्वेटर पहन रखा है. 'सुई धागा' की पटकथा मनीष शर्मा ने लिखी है
दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी.
'डांस, रोमांस और एक्शन से भरपूर है कल्लू की फिल्म 'आवारा बलम', टीजर हुआ रिलीज!
23 March 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म 'आवारा बलम' का टीजर वेब म्यूजिक के द्वारा लांच किया गया है, जिसमें वे तनुश्री और प्रियंका पंडित के साथ रोमांस करते नजर आये हैं. टीजर से साफ पता चलता है कि 'आवारा बलम' फुल फ्लेज एक्शन फिल्म है, जिसमें रोमांस का भी शानदार तड़का है. फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म 'आवारा बालम' अब रिलीज को तैयार है. फिल्म की कहानी में कल्लू, तनुश्री और प्रियंका की शानदार केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी.
पीएनजे. फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'आवारा बलम' को लेकर उत्साहित कल्लू कहते हैं कि इस फिल्म में डांस, रोमांस और एक्शन की भरमार है. साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी खासा ख्याल रखा गया है. यह भोजपुरी सिनेमा के हक में है कि ऐसी फिल्में बन रही है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नई प्रेम कहानी के साथ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के रोमांस वाले सिक्वेंस और इमोशन लोगों के दिल को छू जायेंगे.
फिल्म के निर्माता निशिकांत झा को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि टीजर जारी होने के बाद दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस आया है. हम जल्द ही इसका ट्रेलर भी लांच करेंगे और फिल्म के रिलीज की डेट की भी घोषणा करेंगे. गौरतलब है कि‘आवारा बलम’ की कथा-पटकथा चंदन उपाध्याय की ही है जबकि डायलॉग्स राजेश पांडे के हैं. गीत प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती, आज़ाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू का है
'Race 3: सलमान खान ने रिलीज किया Daisy Shah का फर्स्ट लुक, अंदाज देखकर कहेंगे OMG!
22 March 2018
नई दिल्ली: सलमान खान ने 'रेस 3' से सबसे पहले खुद का सिकंदर के रूप में परिचय दिया था, जिसके बाद अभिनेता ने जैकलीन फर्नांडिस को जेसिका के रूप में और बॉबी देओल को यश के किरदार में जनता के सामने पेश किया और अब सलमान ने संजना यानी डेजी शाह को इंट्रोड्यूस कर दिया है. सलमान खान ने वादा किया था कि वे इस हफ्ते एक-एक कर 'रेस 3' परिवार के सदस्यों से जनता को रू-ब-रू करवाएंगे और वादे के अनुसार सलमान ने आज सोशल मीडिया पर डेजी शाह के किरदार संजना को जनता के सामने पेश किया है. डेजी शाह संजना के किरदार में बेहद हॉट लग रही हैं, और इस पोस्टर के बाद इशारा मिल गया है कि वे खतरनाक अंदाज में नजर आने वाली हैं.
सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सिजलिंग संजना धमाके लिए तैयार है...." डेजी शाह ने सलमान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "खतरनाक होने का समय आ गया है! आपको लगता है आप इसे संभाल पाएंगे?" को-स्टार बॉबी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "ताकत और खूबसूरता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज और डेजी शाह ने अपने स्कवैश सेशन से बहुत-सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं और दोनों ही फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. फिलहाल अबू धाबी में एक्शन सीन की शूटिंग चल रही है जहां फिल्म की पूरी कास्ट रेस में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. "रेस 3" में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकारों की टोली है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
'कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में बोलीं कंगना रनोट, 'कयास लगाने से पहले जांच करें
21 March 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने ठाणे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मामले में अपना नाम सामने आने पर बुधवार को कहा कि कोई भी धारणा बनाने या कयास लगाने से पहले मामले की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए. खबरों के मुताबिक, कॉल डिटेल रिकॉर्ड घोटाले में कंगना का नाम आया है. अभिनेत्री के बारे में कहा गया कि उन्होंने अभिनेता ऋतिक रोशन का नंबर वकील रिजवान सिद्दीकी को मैसेज किया और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वकील ने ऋतिक का भी कॉल रिकॉर्ड करवाया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की बहन रंगोली चंदेन ने कहा, "जब हम एक नोटिस का जवाब देते हैं, हम सारी जानकारी वकील को देते हैं. यह अनुमान लगाना कि इन जानकारियों का इस्तेमाल कानून का उल्लंघन करने के लिए हुआ और अनुमान के आधार पर बयानबाजी करना और एक कलाकार को बदनाम करना अभिषेक त्रिमुखे (डीसीपी, ठाणे) के पक्ष को कमजोर बनाना है." उन्होंने आगे कहा, "कोई भी कयास लगाने से पहले अच्छी तरह जांच होनी चाहिए.
गैर-कानूनी तरीके से कॉल डिटेल निकलवाने के मामले में रिजवान सिद्दीकी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी नाम सामने आया है. उन पर अपनी पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाकर उसकी जासूसी करने का आरोप है
'ईशान खट्टर ने सिर्फ 12 दिन में घटाया 8 किलो वजन, आ रही है डेब्यू फिल्म
20 March 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने अपनी पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए आठ किलो वजन कम किया. ईशान ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी की भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उनके स्पोकपर्सन ने कहा, ईशान ने 8 किलो वजन कम किया है. उन्होंने अपने निर्देशक से इनपुट लिया और 'पतले' होने को मिशन की तरह ले लिया.
प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने अपने वर्कआउट के तरीके में बदलाव किया. खास तौर पर उनका ध्यान स्प्रिंट और साइकिल चलाने पर रहा. जी स्टूडियोज और नमाह पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 20 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में ईशान अपनी एक्टिंग से आपका दिल जीत लेंगे. फिल्म में ईशान के अलावा एक्ट्रेस मालविका मोहनन नजर आ रही है. फिल्म की कहानी प्यार, जिंदगी, रिश्तों और अपराध पर आधारित लगती है
'63 की उम्र में ऋतिक रोशन की मां ने चौंकाया, 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video
19 March 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में शुमार ऋतिक रोशन किसी और की फिटनेस पर फिदा हैं. ये कोई और नहीं बल्कि उनकी मां पिंकी रोशन हैं. एक्टर ने हाल ही में 63 वर्षीय अपनी मां पिंकी रोशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते और वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं. इसके कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं, "नहीं जानता कि इसे प्रेरणा, मोटिवेशन या फिर कॉम्पिटीशन के रूप में लूं? मां मुझे आप पर गर्व है. मेरी मां होने के लिए आपको ढेर सारा प्यार और धन्यवाद
ऋतिक रोशन के इस वीडियो को उनके फैन्स ने खूब सराहा है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक साढ़े 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ऋतिक रोशन इन दिनों 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार की लाइफ पर बन रही बायोपिक में बिजी हैं. अपनी शानदार बॉडी और लुक के लिए ऋतिक को 2018 में विश्व के सबसे खूबसूरत अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया था लेकिन 'सुपर 30' में अपने रोल की खातिर उन्होंने अपनी परफेक्ट बॉडी में काफी बदलाव किए हैं. इस रोल की खातिर उनको एकदम सामान्य दिखना है. वे इसी लुक को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. एक्टर आम तौर पर अपने किरदार के लिए विभिन्न प्रकार की वेट ट्रेनिंग लेते हैं लेकिन 'सुपर 30' की शूटिंग शुरू करने से पहले ऋतिक ने जिम को पूरी तरह से भुला दिया. यह बड़ी तैयारी का एक छोटा सा हिस्सा था जो ऋतिक ने अपने रोल के लिए किया है.
सुपर 30' के पहले शेड्यूल को वाराणसी में पूरा कर लिया गया है और फिलहाल सांभर में फिल्म की शूटिंग चल रही है. आनंद कुमार पर आधारित बायोपिक में ऋतिक गणित के शिक्षक आनंद का किरदार निभा रहे हैं, जो हर साल आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली 30 छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स की 'सुपर 30' को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं, और फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.
'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी ने बताया, किसके साथ मनाएंगी गुड़ी पड़वा
17 March 2018
नई दिल्ली: 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल करने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने गुड़ी पड़वा के मौके पर अपनी यादें फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया कि यह त्यौहार किसके साथ मनाती हैं. एक इंटरव्यू में शुभांगी ने बताया कि वह अपने पैरेंट्स के साथ यह पर्व मनाना पसंद करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी त्यौहार को नहीं मिस करतीं. अपनी बचपन की यादे ताजा करते हुए अंगूरी भाभी ने बताया कि गुड़ी पड़वा के दिन वह जल्दी उठकर तैयार हो जाती थीं और अपनी मां के साथ गुड़ी बनाने के लिए मदद करती थीं.
शुभांगी ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल के पहले दिन घर पर स्वादिष्ट भोजन, मिठाई और विशेष रूप से श्रीखंड भी बनाया जाता था. मैं बच्ची थी तो मुझे इस दिन सबसे गिफ्ट भी मिलता था. उनसे पूछा गया कि इस बार आप किसके साथ गुड़ी पड़वा मनाएंगी, तो इस पर उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता यहां मेरे साथ मौजूद हैं, इसलिए इस बार मैं अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाऊंगी.
इस मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए विशेष मैसेज देते हुए कहा कि मैं अपने सभी फैन्स को गुड़ी पड़वा की बधाई देती हूं. जीवन का हर दिन महत्वपूर्व है इसलिए इस दिन का भी पूरा आनंद लीजिए. यह एक शुभ दिन और इस दिन आप कोई भी शुभ कार्य शुरू कर सकते हैं.
अजय देवगन ने काजोल के साथ फिल्म करने पर कहा, हम दोनों को कास्ट करना आसान नहीं है
16 March 2018
नई दिल्ली: अजय देवगन की 'रेड' फिल्म आ रिलीज हो गई है. 'रेड' में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनका रोल काफी इंटेंस है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अजय देवगन से उनकी पत्नी काजोल के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काजोल के साथ काम करने के लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी. अजय और काजोल ने इससे पहले 'इश्क', 'राजू चाचा', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. हालांकि शादी के बाद की दोनों फिल्मों 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम' दोनों की जोड़ी को पसंद नहीं किया गया और फिल्में फ्लॉप रही थीं.
अजय देवगन ने आईएएनएस को बताया, "यह निर्भर करता है. जब भी हमें अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी. हम दोनों को एक फिल्म में कास्ट करना आसान नहीं है. इसके लिए अच्छी पटकथा की जरूरत होगी." अजय ने काजोल के साथ 1999 में शादी की थी, दोनों के दो बच्चे नयासा (15) और बेटा युग (8) हैं
अजय ने काम और निजी जिंदगी के बीच संतुलन के बारे में कहा, "मैं अपने काम और परिवार को बहुत अच्छी तरह से संतुलित रखता हूं. मैं बच्चों के साथ बहुत समय बिताता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप काम में फंस जाते हैं लेकिन ज्यादातर समय मैं देखता हूं कि मैं बच्चों को समय दे सकूं. मैं अपनी बेटी नयासा के साथ समय बिताने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं और यहां भी मैं आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करता हूं और रविवार को छुट्टी लेता हूं.
तीन अरब लोगों के चहेते बने आमिर खान, भरोसा नहीं है तो देख लें ये हैरान करने वाले Facts
13 March 2018
नई दिल्ली: पिछले कुछ साल में आमिर खान ने साबित कर दिया है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे उनका बोलबाला है. इसिलए भारत के साथ-साथ चीन में भी आमिर के प्रशंसक अनगिनत है. चीन में 1.4 अरब और भारत में 1.35 अरब की जनसंख्या के साथ, बिना किसी शक के आमिर खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए है. आमिर की पिछली तीन फिल्में पीके (2014), दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फ़िल्मों में शामिल है
दंगल ने 1908 करोड़ और सीक्रेट सुपरस्टार ने 874 करोड़ की कमाई के साथ दोनों फ़िल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी, वही पड़ोसी देश में अभिनेता की पहली फ़िल्म 831 करोड़ के साथ अपनी शानदार ओपनिंग दर्ज करने में कामयाब रहे. चीन में आमिर खान चीनी अभिनेता के रूप में सबसे ज़्यादा देखे गए अभिनेता है और पड़ोसी देश में उनकी स्टारडम साबित करने के लिए यह काफ़ी है.
पड़ोसी देश से प्राप्त हुए जबरदस्त प्यार के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, चीन में मेरी लोकप्रियता महज एक हादसा है. कई लोग यह नहीं जानते कि 2009 में 3 इडियट्स चीन में पायरेसी के जरिये रिलीज हुई थी. मुझे लगता है कि वे वास्तव में शिक्षा प्रणाली के इस विषय के साथ खुद को जोड़ने में संभव रहे. उसके बाद पीके और यहां तक कि टीवी शो सत्यमेव जयते के साथ उन्होंने मेरे काम को फॉलो करना शुरू किया. और जब तक चीन में दंगल रिलीज हुई, वहां की जनता मुझे और मेरे काम के बारे में जानती थी.
इसके अलावा, चीन में फ़िल्म के शानदार बिज़नेस की वजह स्क्रीन की अधिक संख्या है. भारत में, जहां हमारे पास 5,000 थिएटर है वही चीन थिएटर की संख्या 45,000 है. भले ही दोनों देशों की जनसंख्या (लगभग 1.35 अरब भारत में और 1.4 अरब चीन) में ज़्यादा अंतर नहीं है. हालांकि फिल्म "सीक्रेट सुपरस्टार" में मेरा कैमियो रोल है, फिर भी प्रदर्शकों द्वारा इसे चीन में 11,000 थिएटर में रिलीज किया गया था. जरा इस बड़े पैमाने के बारे में सोचिए!"
जब उन्हें दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का टाइटल दिया गया तो, अभिनेता ने कहा, "हां, यह एक तथ्य यह है कि भारत और चीन की जनसंख्या सबसे अधिक है. यदि आप इन दोनों देशों में लोकप्रिय है तो तक़रीबन तीन अरब लोग आपको पसंद करते है जो आधे दुनिया की जनसंख्या के बराबर है. अमेरिका में लगभग 650 मिलियन लोग है और पूरे यूरोप को मिलाकर करीब 750 मिलियन लोग है. ऐसे में जब भारत और चीन की बात आती है तो इसकी कोई तुलना नहीं कर सकता है. संख्या के मामले में, पश्चिम हमें हरा नहीं सकता
हालांकि आमिर खान मनोरंजन के धागे की मदद की भारत और चीन को एल दूसरे के करीब ले आये है. पिछले कुछ वर्षों में, आमिर खान एक मात्र अभिनेता है जिनकी फ़िल्मो को चीन में जबरदस्त प्यार और प्रशंसा प्राप्त हो रही है. दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देशों के प्यार और प्रशंसा के साथ, दुनिया की लगभग आधी जनसंख्या आमिर खान के नाम है जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए काफ़ी है.
श्रीदेवी के निधन के बाद करन जौहर की 'शिद्दत' में कौन करेगा उन्हें रिप्लेस, आया ये जवाब
12 March 2018
नई दिल्ली: करन जौहर ने श्रीदेवी को अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'शिद्दत' के लिए साइन किया था. इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर करने वाले थे. लेकिन श्रीदेवी के इस दुनिया से अचानक अलविदा कहने ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई संशय पैद कर दिए. अब खबर आ रही है कि करन जौहर श्रीदेवी की जगह किसी और एक्ट्रेस को ढूंढ रहे हैं और माधुरी दीक्षित का नाम फाइनल होने की खबर भी आई थी. लेकिन अब करन जौहर से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने ने बताया है, "करन श्रीदेवी को बहुत पसंद करते थे, और दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध थे. करन को उनके रिप्लेसमेंट की अभी कोई जल्दी नहीं है. यह बात उनकी वरीयता सूची में कहीं भी नहीं है."
सूत्र ने बताया, "श्रीदेवी के निधन को अभी दो हफ्ते ही हुए हैं. करन जल्द ही अपनी टीम के साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे कि श्रीदेवी को ऑफर किए गए रोल के लिए किसका चयन किया जाना चाहिए. इस संबंध में लगाए जा रहे सभी कयास एकदम गलत है."
श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट में 'दुर्घटनावश डूबने' को बताया गया था. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में 28 फवरी को किया गया था, और उनकी इस अंतिम यात्रा में उनके फैन्स की जबरदस्त भीड़ थी. श्रीदेवी की आखिरी रिलीज फिल्म 'मॉम' थी और खबर है कि वे शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की 'जीरो' में एक कैमियो में नजर आ सकती हैं. 'जीरो' दिसंबर में रिलीज होगी.
Oscar जीतते ही इस डायरेक्टर ने कर दिया तलाक का ऐलान, जानें क्या है वजह
10 March 2018
नई दिल्ली: आस्कर पुरस्कारों में ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए दो ऑस्कर जीतने वाली डायरेक्टर गिलियर्मो देल तोरो ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया है. देल तोरो ने एक मैक्सिकन मैग्जीन को बताया है, “पिछले साल फरवरी में हम अलग हो गए थे, और सितंबर में तलाक हो गया. लेकिन इस बारे में कछ ही लोग जानते थे.” यह जानकारी पीटीआई के हवाले से दी गई है. कयास लगाने उसी समय शुरू हो गए थे जब ऑस्कर रेड कारपेट में देल तोरो स्क्रीनराइटर किम मॉर्गन के साथ नजर आए थे.
पत्नी लॉरेंजा न्यूटन के साथ उनकी शादी तीन दशक तक चली. अब उन्होंने ऑस्कर जीतने के बाद यह ऐलान कर दिया है. देल तोरो की दो बेटिया हैं. ऑस्कर पुरस्कारों में उनकी फैंटसी फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ ने खूब वाहवाही लूटी थी. उनकी फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट पिक्चर के ऑस्कर से नवाजा गया था. उन्होंने अपनी ऑस्कर स्पीच में मॉर्गन का भी आभार जताया था.
हालांकि देल तोरो ने मॉर्गन को तलाक की वजह मानने से इनकार किया है. लेकिन अब उनके तलाक का ऐलान हो गया है तो नए तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. देल तोरो मैक्सिकन फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और नॉवेलिस्ट हैं. देल तोरो के नाम ‘पैन्स लेबिरिंथ’, ‘ब्लेड 2’, ‘हेलबॉय 1-2’ और ‘पैसिफिक रिम’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. इन फिल्मों ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई है. उनकी फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ को क्रिटिक्स की जमकर वाहवाही मिली थी, और शुरू से अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी ये फिल्म ऑस्कर की प्रबल दावेदार है.
दीपिका पादुकोण को इस मैगजीन ने दिया सम्मान, इंटरनेशनल वुमन्स इम्पैक्ट रिपोर्ट में किया शामिल
9 March 2018
नई दिल्ली: महिला दिवस के मौके पर वराइटी मैगज़ीन ने एक सूची का अनावरण किया है जिसमें दुनिया भर की महिलाओं को उनके काम से होने वाले प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया है. इस सूची में भारत की लीडिंग अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सिनेमा में उनके योगदान और परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के साथ-साथ विवादों को सरलता से संभालने के लिए सम्मानित किया गया है. अपनी विशाल फ़िल्म पद्मावत की सफ़लता का लुत्फ उठा रही, दीपिका पादुकोण को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंडियन आइकॉन के रूप में माना जाता है.
इस सूची में परफ़ॉर्मर, अधिकारियों, निर्माता और कार्यकर्ताओं के रूप में एशिया और अफ्रीका, यूरोप और लैटिन अमेरिका से 50 महिलाएं शामिल है. अभिनेत्री का परिचय देते हुए, वराइटी मैगज़ीन ने लिखा, हालिया सुपरहिट फिल्म "पद्मावत" की अभिनेत्री को अपनी फिल्म की ख़ातिर कई समूह से जान से मारने की धमकी और गंदी-गंदी बाते कही गई थी.
प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण मॉडलिंग शुरू करने से पहले इस खेल में एक्टिव थी और अब वह भारत की सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में एक है और दीपिका ने बॉलीवुड फिल्में "ओम शांति ओम" और "चेन्नई एक्सप्रेस" से लेकर पिछले साल आई हॉलीवुड फिल्म "xxx: रिटर्न ऑफ झंडर केज" तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया है
दीपिका सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय है जहां अभिनेत्री ने मानसिक बीमारी को मद्देनजर रखते हुए 'लिव लव लाफ' नाम का एक फाउंडेशन शुरू किया हैं जो लोगों को मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद करता है. इस सूची में अंतराष्ट्रीय अभिनेत्री निकोल किडमैन, सलमा हायेक, गल गडोट, डेज़ी रिडले सहित कई गणमान्य महिलाओं के नाम शामिल है.
Women's Day पर बोलीं टीवी एक्ट्रेस: आज की महिलाएं कमजोर नहीं, लड़ना जानती हैं
8 March 2018
नई दिल्ली: 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसमनाया जाता है. इंटरनेशनल विमेंस डे पर गूगल ने डूडल बनाकर महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम किया है. बॉलीवुड के साथ टीवी स्टार्स ने भी विमेंस डे के मौके पर अपने फैन्स को बधाई दी है. टीवी शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में सशक्त भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि उनकी पीढ़ी की महिलाएं कमजोर नहीं हैं और उनका मानना है कि हमेशा सही के लिए लड़ना चाहिए. सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में उनके किरदार को एक एपिसोड में छेड़छाड़ का सामना करता है
तेजस्वी ने कहा, "छेड़छाड़ वाला दृश्य काफी दिलचस्प था क्योंकि मैं इस तरह के मुद्दों से वास्तविक जीवन में भी निपट सकती हूं. हमारी पीढ़ी की लड़कियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. वे स्वतंत्र, मजबूत और आत्मविश्वास से भरी हैं."
न्होंने कहा, "वह खराब स्थिति में बैठकर रोने वालों में से नहीं है. महिला दिवस (8 मार्च को) पर मैं पूरी दुनिया की महिलाओं मैं अधिक शक्ति का प्रसार करना चाहती हूं. सही के लिए लड़ें और हार न मानें, मैं ये मजबूती से मानती हूं.
श्रीदेवी की अंतिम यात्रा: पिता का सहारा बने अर्जुन कपूर, तस्वीरों में देखें आखिरी सफर
28 February 2018
नई दिल्ली: श्रीदेवी का अंतिम सफर शुरू हो चुका है और उनके साथ अपार जनसमूह भी है. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा. श्रीदेवी को मुंबई पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देगी. तीन राउंड फायरिंग कर उन्हें सलामी भी दी जाएगी. अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोट्स क्लब से तिरंगे में लपेटकर पवनहंस शवदाह गृह ले जाया जा रहा है. सफेद रंग के शव विमान में श्रीदेवी के साथ पति बोनी कपूर, सौतेले बेटे अर्जुन कपूर, देवर अनिल और संजय कपूर के अलावा भतीजे मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह मौजूद हैं. इस दुखद दौर में अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर का सहारा बने
अंतिम दर्शन के लिए दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और रेखा भी आ गई हैं. भारी भीड़ के बीच सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंच गई हैं. उनके अलावा माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, काजोल और जैक्लिन फर्नांडिस सरीखे सुपरस्टार भी पहुंच गए हैं. श्रीदेवी के देवर संजय कपूर और भतीजे हर्षवर्धन कपूर भी वहां पहुंच चुके हैं
सोनम कपूर और फराह खान भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए आ गए हैं. फिल्म अभिनेता अनु कपूर, अरबाज खान, फराह खान, उर्वशी रौतेला अंतिम यात्रा में शामिल होने यहां पहुंचे. सोनम कपूर कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ नजर आईं. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था.
Sridevi Death: आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं श्रीदेवी, जब जिंदगी में हुई बोनी कपूर की एंट्रीः रामगोपाल वर्मा
27 February 2018
नई दिल्ली: रामगोपाल वर्मा ने साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं और उन्होंने श्रीदेवी के साथ कई फिल्में भी बनाई हैं. वे श्रीदेवी को बहुत करीब से जानते थे और उन्होंने श्रीदेवी के सफर को करीब से देखा भी है. वे श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद से उनके बारे में अपने फेसबुक एकाउंट पर लिख रहे हैं और उनको लेकर अपना प्यार और श्रद्धा का भी इजहार कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर 'माय लव लैटर टू श्रीदेवी फैन्स' लिखा है. जिसमें उन्होंने श्रीदेवी की जिंदगी के रहस्यों पर से पर्दा उठाने की कोशिश की है
राम गोपाल वर्मा ने लिखा है, "मैं उनकी जिंदगी के बारे में तब से जानता था जब पहली बार उनसे मिला था. मैंने अपनी आंखों से देखा है कि जब तक उनके पिता जिंदा थे, उनकी जिंदगी आकाश में उड़ते परिंदे जैसी थी और उसके बाद उनकी मां की हद से ज्यादा केयर ने उनकी जिंदगी को पिंजरे में कैद पक्षी जैसा बना दिया था. उन दिनों एक्टरों को अधिकतर पैसा ब्लैक मनी में दिया जाता था और इनकम टैक्स के छापों के डर की वजह से उनके पिता ने सारा पैसा अपने भरोसेमंद दोस्तो और रिश्तेदारों के पास जमा करा रखा था. लेकिन पिता की मौत के बाद सब ने उन्हें धोखा दे दिया. लेकिन उनकी लापरवाह मम्मी ने कई गलत फैसलों ने और हालत खराब कर दी. जब बोनी कपूर उनकी जिंदगी में आए तो इन सब वजहों से उनके आर्थिक हालात काफी खराब थे. बोनी भी कर्ज के नीचे दबे थे, और वे सिर्फ उनका दुख ही बांट सकते थे.
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था. फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताया गया है.
Sridevi: श्रीदेवी के निधन की खबर मिलते ही ऋषि कपूर हुए आगबबूला, Twitter पर निकाला गुस्सा
26 February 2018
नई दिल्ली: श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है, और पूरा बॉलीवुड अपने तरीके से सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जता रहा है. लेकिन ऋषि कपूर ने इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी बेबाकी की वजह से पहचान रखने वाले ऋषि कपूर ने काफी गुस्से में ट्वीट किया है और मीडिया की जमकर खबर ली है. ऋषि कपूर ने इस बात पर गुस्सा निकाला है कि श्रीदेवी को किस तरह खबरों में मात्र शरीर में तब्दील कर दिया गया है. श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. उन्होंने इस ट्विटर के जरिये अपना गुस्सा निकाला है.
श्रीदेवी के साथ 'नगीना' और 'चांदनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके ऋषि कपूर ने ट्वीट किया हैः किस तरह श्रीदेवी अचानक से सिर्फ एक 'पार्थिवर शरीर' में तब्दील होकर रह गई हैं? सभी टेलीजिन रिपोर्टिंग कर रहे हैं, "पार्थिव शरीर को रात को मुंबई लाया जाएगा?" क्या आपकी वैयक्तिकता एकदम से मर गई है और वे सिर्फ एक शरीर बनकर रह गई हैं."
अकसर देखा गया है कि इन मौकों पर ऋषि कपूर ऐसे मेल करते हैं जिनका काफी इम्पैक्ट भी रहता है. पिछले साल अप्रैल में उनका गुस्सा उस समय फूटा था जब विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार पर युवा सितारे कहीं नजर ही नहीं आए थे. उन्होंने ट्विटर पर उनको जमकर लताड़ा था, और कहा था कि यह बहुत ही शर्मनाक है. एक बार फिर उन्होंने अपने साथी कलाकार के दुनिया से अलविदा कहने पर यूं अपने गुस्से का इजहार किया है.
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के छात्राओं की फिल्म ‘वुमनहुड’ को मिला पहला पुरस्कार
24 February 2018
भोपाल, 24 फरवरी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की छात्रा स्वेता दत्त एवं उपासना द्वारा निर्मित फिल्म ‘वुमनहुड’ को गुवाहाटी में आयोजित आठवें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव-2018 में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसके तहत फिल्म को ‘गोल्डन वीवर अवार्ड’ दिया गया है। फिल्म का चयन शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की श्रेणी में किया गया। इस श्रेणी में देशभर से 25 फिल्में आईं थीं। पुरस्कार में 75 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। फिल्म का संपादन विश्वविद्यालय के प्रोडयूसर मनोज पटेल ने किया है।
छात्रा स्वेता ने बताया कि इस फिल्म में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को दिखाया गया है। फिल्म की विशेषता यह है कि इसमें न केवल समस्याओं को दिखाया गया है, बल्कि उसके प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है। फिल्म के माध्यम से सेनेटरी पैड्स के प्रयोग को प्रोत्साहित किया गया है। फिल्म में विशेषतौर पर ग्रामीण परिवेश की महिलाओं की समस्याओं को दिखाया गया है। स्वेता ने बताया कि फिल्म निर्माण के दौरान शहरी लड़कियों और महिलाओं से इस विषय पर बात करना आसान रहा, किंतु ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कैमरा देखकर ही डर जाती थीं और इस बारे में बात करने में बहुत संकोच करती थीं। यह लघु फिल्म 11 मिनट की है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य फिल्मों के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक को बढ़ावा देना है।
Pooja Bhatt Birthday: 17 साल की उम्र में बन गई थीं एक्ट्रेस, शराब की लत ने कर दिया था जीना मुहाल
24 February 2018
नई दिल्ली: पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी, 1972 को हुआ था और आज वे 46 साल की हो गई हैं. पूजा भट्ट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी हैं और उन्होंने 'डैडी (1989)' से 17 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. फिल्म की कहानी शराबी पिता और बेटी के संबंधों को लेकर थी. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पूजा भट्ट खुद भी असल जिंदगी में शराब की लत का शिकार रही हैं और इस लत से छुटकारा पाने में उनके डैडी महेश भट्ट के एक मैसेज ने अहम भूमिका निभाई थी. पूजा ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. आमिर खान के साथ उनकी 'दिल है कि मानता नहीं' सुपरहिट रही थी.
पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 21 दिसंबर, 2016 को महेश भट्ट ने दिल्ली से उन्हें मैसेज किया था और वे दोनों देश के मौजूदा हालत पर बात करने लगे. फोन रखते हुए महेश भट्ट ने पूजा से कहा, "आई लव यू बेटा." इस पर पूजा का जवाब था, "आई लव यू टू पापा. दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरे लिए कुछ और नहीं है." उन्होंने जवाब दिया, "यदि तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर बसता हूं." बस इस बात ने उनकी पूरी जिंदगी की दिशा ही बदल दी और डैडी के एक मैसेज ने उन्हें शराब की लत से दूर करने में मदद की. फिर 'कैबरे' फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले शराब की लत पूजा भट्ट के लिए अतीत की बात हो चुकी थी.
पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ कई हिट फिल्में दीं. इसमें पूजा भट्ट की 'दिल है कि मानता नहीं (1991)', 'सड़क (1991)', 'सर (1992)' और 'फिर तेरी कहानी याद आई (1992)' जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि उनकी बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उन्हें बहुत बड़ी कामयाबी नहीं दिला सकीं. पूजा ने 2003 में बतौर डायरेक्टर 'पाप' फिल्म बनाई जो बॉक्स आफिस पर असफल रही. बतौर डायरेक्टर भी वे बहुत बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी हैं. सनी लियोन को बॉलीवुड में उन्होंने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' से लॉन्च किया था.
Baaghi 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ के एक्शन का दीवाना हुआ PadMan, बताया- वन मैन आर्मी
23 February 2018
नई दिल्ली: Baaghi 2 का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है और टाइगर श्रॉफ का एक्शन अंदाज उनके फैन्स के दिलोदिमाग पर छा गया है. टाइगर श्रॉफ को 'बागी-2' का एक और फैन मिल गया है. ये फैन और कोई नहीं Padman अक्षय कुमार हैं. अक्षय कुमार को साजिद नाडियाडवाला की फिल्म "बागी 2" का ट्रेलर खूब पसंद आया और ट्रेलर में दिखाए गए टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन ने अक्षय को हैरत में डाल दिया है. वाकई टाइगर श्रॉफ जैसा अंदाज उनके दौर के दूसरे सितारों के पास नहीं है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए लिखा हैः "फ्लाइंग, पंचिंग और किकिंग. टाइगर श्रॉफ 'बागी-2' के ट्रेलर में पूरी तरह से वन मैन आर्मी नजर आ रहे हैं . टाइगर और साजिद नाडियाडवाला को बहुत-बहुत बधाई." वैसे साजिद नाडियादवाला और अक्षय कुमार बहुत अच्छे दोस्त हैं और इस खास दोस्ती के अलावा दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. अक्षय कुमार ने अपने दोस्त साजिद और टाइगर को फिल्म की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं
अक्षय कुमार ने खुद ढेर सारी एक्शन फिल्म की है और उन्हें एक्शन फिल्म और स्टंट्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में अक्षय कुमार के मुंह से टाइगर श्रॉफ की प्रशंसा अभिनेता के लिए वास्तव में सराहनीय है. बीते दिन रिलीज हुआ 'बागी 2' के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. एक्शन-पैक ट्रेलर में रॉनी उर्फ की टाइगर श्रॉफ वापसी कर रहे हैं जो रिया नामक की छोटी सी लड़की की खोज में निकलता है
'बागी-2' में दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं, दिशा फिल्म में रॉनी की प्रेमिका के रूप में नेहा नाम की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं. अहमद खान निर्देशित 'बागी-2' 30 मार्च को रिलीज होगी.
भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है ये ब्राजीलियन एक्ट्रेस, इस सॉन्ग में दिखाएंगी अपने डांस का कमाल
22 February 2018
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार टेलीविजन और बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां एक साथ थिरकतीं हुई नजर आएंगी. ये सारे सितारे भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' में दिखेंगे. इस फिल्म से राघव नय्यर और शिप्रा गौर को लॉन्च किया जा रहा है. मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित फिल्मीस्तान स्टुडियो में लगाये गए भव्य सेट पर एक खास गाना शूट किया गया. जिसमें टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजामुराद, एहशान कुरेशी, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्राजीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला ने अपना डांस दिखाया. ब्रूना 'ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आ चुकी हैं, इस फिल्म में वे रितेश देशमुख के साथ थीं.
इस गाने का कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ने कोरियोग्राफ किया. फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है जबकि निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह. इस मौके पर राघव ने बताया कि मुझे पारिवारिक और कॉमेडी तथा एक्शन फिल्में काफी पसंद आती हैं. 'हल्फा मचाके गईल' को दूसरी फिल्मों से अलग बताते हुए निर्माता रमेश नय्यर ने कहा कि यह फिल्म रूटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है.
निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने फिल्म के नायक राघव नय्यर की जमकर तारीफ की और कहा कि वे काफी मेहनती हैं. दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और शिप्रा गौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाइगर, समर्थ चर्तुवेदी, अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली और माही सिंह हैं.
पापड़ बेचते हुए दिखाई दिए ऋतिक रोशन, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप
21 February 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहीरो कहे जाने वाले एक्शन हीरो ऋतिक रोशन आजकल पापड़ बेचते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा पहनावा पहना हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा. ऋतिक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूट में व्यस्त दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऋतिक की यह फोटो भी इसी फिल्म की है. यह फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है. एक तरह से यह कहा जा सकता है कि आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म में वह आनंद के गेटअप में नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन की पापड़ बेचते हुए कई फोटो सामने आई है. इतना ही नहीं, उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ-साफ सुना जा सकता है कि ऋतिक साइकिल चलाते हुए बोल रहे हैं 'पापड़ ले लो'. बॉलीवुड में एक्शन और सुपरहीरो का रोल निभा चुके ऋतिक रोशन को इस नए अवतार में देखने के बाद हर कोई स्तब्ध रह जाएगा.
फिलहाल यह एक फिल्म का सीन है, जिसमें वह कुछ ऐसे दिखाई दे रहे हैं. अभी बाकी शूट होना बाकी है, जिसमें वह कई अलग-अलग तरह से देखे जाएंगे. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस से मौके पर रिलीज होनी है.
बता दें कि फिल्म सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन के संघर्षों पर आधारित है. सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है. इस संस्थान से पढ़कर अब तक 400 से अधिक छात्र आईआईटी पहुंच चुके हैं.
विकास बहल द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, ऋतिक रोशन अभिनीत 'सुपर 30' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी
Tiger Shroff और Disha Patani हेलिकॉप्टर पर करने जा रहे हैं ये काम, जानकर रह जाएंगे हैरान
20 February 2018
नई दिल्ली: 'बागी 2' के निर्माता मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. बागी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का ट्रेलर पेश करते हुए, फिल्म की मुख्य जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की एंट्री थोड़ी अनोखी और हटके होगी. 'बागी 2' के ट्रेलर लॉन्च में टाइगर और दिशा दमदार एक्शन अवतार में एंट्री लेंगे, जहां दोनों कलाकार मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे और स्वैग के साथ वहां मौजूद लोगों से रूबरू होंगे.
फिल्म में एक्शन सीन की भरमार होगी जिसमे से फिल्म का सबसे अहम सीन हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है. इसलिए फिल्म की यह एक्शन-पैक जोड़ी अपने ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिन्दगी मे दोहराने के लिए तैयार है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बागी 2' का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर टाइगर अनदेखे अवतार में दिखाई देंगे जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नही होगा
'बागी 2' में पहली बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता ने 'बागी 3' की घोषणा कर इस उत्साह को एक स्तर ऊपर कर दिया है. 'बागी 3' की शूटिंग दिसंबर, 2018 से शुरू होगी. साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा. अहमद खान निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.
Secret Superstar Box Office Collection Day 31: चीन में आमिर खान का दबदबा बरकरार, बटोरे 760 करोड़
19 February 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 31 दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन अब भी जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस 31 दिन में 117.66 मिलियन डॉलर (759.92 करोड़ रुपये) कमा लिए है. दिलचस्प बात यह है कि जब 'सीक्रेट सुपरस्टार' इंडिया में रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने देशभर से सिर्फ 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था
आमिर खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर टॉप-3 पोजिशन पर कब्जा कर रखा है. लिस्ट पर पहले नंबर पर 'दंगल (2016)', दूसरे पर 'सीक्रेट सुपरस्टार (2017)' और तीसरी पोजिशन पर 'पीके' है. वैसे, रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आमिर खान ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ना सलमान खान और शाहरुख खान के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा
भारत में पिछले साल 19 अक्टूबर को रिलीज हुई अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी है. फिल्म में जयारा वसीम ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार निभाया है. फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जाता है, फिल्म ने भारत में लगभग 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रु. रहा था.
Aiyaary Movie Review: मनोज वाजपेयी की दमदार एक्टिंग, ध्यान नहीं भटकने देंगे फिल्म के किरदार
16 February 2018
नई दिल्ली: अय्यारी कहानी है कर्नल अभय सिंह और उसके शिष्य मेजर जय बक्शी की. ये दोनों आर्मी की एक सीक्रेट टुकड़ी का हिस्सा हैं और आर्मी में फैले भ्रष्टाचार के चलते मेजर जय बक्शी को आर्मी के प्रति अपना समर्पण बेमानी लगने लगता है, सो, वह बाग़ी हो जाता है. अब कर्नल अभय सिंह को अपने शिष्य को क़ाबू करना है, साथ ही बचानी है आर्मी की साख. इसके अलावा उन्हें रोकना है हथियारों की एक डील को, पर वह यह सब कर पाएंगे या नहीं, उसके लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी
फिल्म की खूबियां
सबसे बड़ी खूबी फिल्म की यह है कि फ़िल्म ज़्यादातर आपका ध्यान हटने नहीं देती और ऊपर से जब मनोज बाजपेई हों तो वो ऐसा कोई मौक़ा नहीं देते की आप उनपर से नज़र हटा सकें. एक समर्पित, ईमानदार और ज़िद्दी आर्मी अफ़सर का रंग उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपने अभिनय में उतारा है. वहीं सिद्धार्थ ने सहज और सजग अभिनय का प्रदर्शन किया है, कई जगह उनकी डायलॉग डिलिवरी भी अच्छी है. फ़िल्म का दूसरा छोर उन्होंने बखूबी संभाला है.
वहीं नसीरूद्दीन शाह छोटे से किरदार में भी बड़े साबित होते हैं. साथ ही उनके दृश्य आपको भावनाओं को झकझोरते भी हैं, फ़िल्म का नरेटिव और स्क्रीन प्ले कई लोगों को उलझा सकता है पर मुझे अच्छा लगा क्योंकि ये आपको फ़िल्म से ध्यान हटाने नहीं देता, रकुल स्क्रीन पर अच्छी लगती हैं पर उनके पास ज़्यादा करने को कुछ नहीं है. विक्रम गोखले को काफी वक्त के बाद बड़ी स्क्रीन पर देख कर अच्छा लगा और कुमुद मिश्रा के दृश्य में वह प्रभावशाली हैं. अय्यारी मेरे हिसाब से सबको एक बार देखनी चाहिए और मेरी ओर से इसे 3 स्टार्स मिलने चाहिए.
फिल्म की खामियां
फ़िल्म की लम्बाई थोड़ी ज़्यादा है, कुछ दृश्य आपको बोर तो नहीं करते पर सिर्फ़ किरदारों को ज़माने के लिए और फ़िल्म के नाम को जीवंत करने के लिए ये दृश्य रखे गए हैं. मसलन कश्मीर का एक दृश्य जो फ़िल्म में काफ़ी बाद में आता है, फ़िल्म का नरेटिव ध्यान ना देने पर आपको उलझन में डाल सकता है, सिद्धार्थ और रकुल की लव स्टोरी थोड़ा फ़िल्म को धीमा करती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि फ़िल्म का मुद्दा बहुत अच्छा है लेकिन हल की ओर फ़िल्मकार नहीं जाता बल्कि मुद्दा फ़िल्म की कहानी में अस्थायी तौर पर घटनाक्रम में खत्म हो जाता है. यह ख़ामी मेरे लिए बड़ी नहीं है क्योंकि शायद नीरज दर्शकों को ज़्यादा ज्ञान नहीं देना चाहते थे और उन्होंने एक घटना को फ़िल्म का हिस्सा बनाकर उसके इर्द-गिर्द कहानी बुनी। फ़िल्म का बैकग्राउंड स्कोर फ़िल्म के सीन्स को बल नहीं देता बल्कि शोर ज़्यादा लगता है.
कास्ट एंड क्रू
कास्ट: मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जूही बब्बर, अनुपम खेर
निर्देशन, लेखन और संवाद: नीरज पांडेय
संगीत: रोचक कोहली और अंकित तिवारी
बैकग्राउंड स्कोर: संजोय चौधरी
Tiger Zinda Hai बनी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, टॉप-10 में आमिर पर भारी पड़े सलमान खान
15 February 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 55 दिन पहले सिनेमाघरों पर आई इस फिल्म की कमाई अब भी जारी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' घरेलु बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन (नेट कमाई) करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. सलमान खान की इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 55 दिनों में 'टाइगर जिंदा है' ने 339 करोड़ रु. बटोरे हैं, इसकी कमाई अब भी जारी है
एक नजर टॉप-10 फिल्मों के घरेलु बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन पर...
1. बाहुबली- द कन्क्लूजन (2017) - 510.36 करोड़ रु.
2. दंगल (2016) - 374.53 करोड़ रु.
3. टाइगर जिंदा है (2017) - 339 करोड़ रु (कमाई जारी है)
4. पीके (2014) - 337.72 करोड़ रु.
5. बजरंगी भाईजान (2015) - 315.49 करोड़ रु.
6. सुल्तान (2016) - 300.67 करोड़ रु.
7. धूम 3 (2013)- 260.63 करोड़ रु.
8. पद्मावत (2018) - 248 करोड़ रु. (कमाई जारी है)
9. किक (2014) - 211.63 करोड़ रु.
10. चेन्नई एक्सप्रेस (2012) - 207.69 करोड़ रु.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों में सलमान खान की 4 पिक्चर है. 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'बजरंगी भाईजान (कमाई 315.49 करोड़)', 'सुल्तान (कमाई 300.67 करोड़)' और 'किक (कमाई 211.63 करोड़)' को इस लिस्ट में जगह मिली है. आमिर खान की तीन फिल्में ('दंगल', 'पीके' और 'धूम 3') टॉप-10 में शामिल हैं. शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्ट्रेस' 207.69 करोड़ की कमाई के साथ 10वीं पोजिशन पर है.
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' लिस्ट में 8वें नंबर पर है, फिल्म की कमाई अब भी जारी है. उम्मीद है जल्द ही यह 'धूम-3' का रिकॉर्ड तोड़ 7वीं पोजिशन पर कब्जा जमा लेगी. जबकि, साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' नंबर-1 पोजिशन पर है. 'बाहुबली-2' एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने सिर्फ देश से ही 510.36 करोड़ रु. कमाए.
Viral Video से सनसनी मचाने वाली प्रिया प्रकाश इंस्टाग्राम पर हिट, देखें Photos
14 February 2018
नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले मलयाली फिल्म 'ओरू अदार लव' से देशभर के लोग बेखबर थे, लेकिन जैसे ही फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों - फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप - पर वायरल हुआ, पूरा देश एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर से रूबरू हो गया. 18-वर्षीय प्रिया अपने गाने की क्लिप से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गई, और फोटो शेयरिंग साइट 'इंस्टाग्राम' पर उन्हें 29 लाख नए लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया.
उमर लुलू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12वीं के विद्यार्थियों की कहानी बयां करती है और इसमें नवोदित कलाकारों ने काम किया है. बतौर अदाकारा प्रिया की यह पहली फिल्म है. फिल्म के गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी' में प्रिया ने अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों का मन मोह लिया है. गाने के बाद प्रिया की फिल्म का टीज़र इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है. एक दिन पहले रिलीज़ हुए इस टीज़र को 33 लाख से ज्यादा यूट्यूब व्यूज़ मिल चुके हैं
लोगों से मिले प्यार से भावविभोर हुई प्रिया कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि क्या कहूं... मैंने वह किया, जो मुझसे करने के लिए कहा गया था और मुझे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतना हिट हो जाएगा..." बता दें, इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.
मनोज तिवारी की पर्दे पर वापसी, 'यादव पान भंडार' का फर्स्ट लुक आया सामने
13 February 2018
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की सिनेमा के पर्दे पर वापसी हो रही है. उनकी भोजपुरी फिल्म 'यादव पान भंडार' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें वे पान की दुकान पर पान लगाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण जाने माने फिल्मकार जितेश दुबे ने पायल दुबे के साथ मिलकर किया है. जितेश दुबे ने 'धर्मवीर', 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली', 'मारदेब गोली केहू ना बोली' जैसी हिट फिल्में दी हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिले तो खुशी होती है. 'यादव पान भंडार' की स्क्रिप्ट लाजवाब है. इसमें मनोज तिवारी और गुंजन पंत की जोड़ी एक साथ नजर आएगी. 'यादव पान भंडार' एक्शन ,ड्रामा और इमोशन से भरपूर है
ये भोजपुरी फिल्म एक पानवाले की जिंदगी पर आधारित है,फिल्म में यादव का किरदार मनोज तिवारी निभा रहे है. इस फिल्म में मनोज तिवारी और गुंजन पंत के साथ-साथ संजय पाण्डेय,बृजेश त्रिपाठी,सीमा सिंह भी नजर आएंगे. फिल्म में म्यूजिक पर खास काम किया गया है. इसमें मधुकर आनंद का संगीत है. 'यादव पान भंडार' अगले महीने रिलीज होगी.
Box Office पर इन दो सुपरस्टार से रजनीकांत ने लिया पंगा, भिड़ंत 27 अप्रैल को
12 February 2018
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर होने वाले टकराव सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हो रहे हैं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं हैं. ऐसा ही कुछ महामुकाबला 27 अप्रैल को देखने को मिलेगा. रजनीकांत ने साउथ के दो युवा सितारों को टक्कर देने का फैसला ले लिया है. रजनीकांत की 2.0 की रिलीज डेट अभी कोई फिक्स नहीं हुई है लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘काला’ के लिए 27 अप्रैल तय कर दी है. इस तरह महेश बाबू और अलू अर्जुन को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत के तूफान को सहना पड़ेगा
27 अप्रैल को महेश बाबू की 'भारत आने नेनु' रिलीज होगी. यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर है और इसमें महेश बाबू मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं. वहीं अलू अर्जुन की एक्शन फिल्म ‘ना पेरू सूर्या’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है, यह फिल्म सेना को लेकर बनाई गई है. इस तरह साउथ के तीन सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार है.
तीनों ही सुपरस्टार की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. लेकिन रजनीकांत इन दोनों सितारों में बड़े हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनका जबरदस्त जलवा है.
ऐसे में महेश बाबू और अलू अर्जुन अगर इसी दिन फिल्म रिलीज करते हैं तो यह त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प होगा, और किसी न किसी को जरूर जोर का झटका लगेगा. वैसे इंतजार रहेगा कि कोई इनमें से अपनी फिल्म को आगे सरकाने का फैसला लेता है.
पैडमैन' में दिखे अमिताभ बच्चन, डायरेक्टर आर बाल्की ने कही ये बात
10 February 2018
नई दिल्ली: फिल्मकार आर बाल्की का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन से उन्हें बहुत प्यार है और लगभग हर दिन एक पटकथा के साथ उनसे संपर्क करते हैं. बहरहाल, उन्होंने उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें उनके बिग बी के साथ फिल्म करने की बात कही जा रही है. बाल्की ने अमिताभ के साथ फिल्म ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ में काम किया है. फिल्मकार की फिल्म ‘पैडमैन’ में बिग बी एक अतिथि भूमिका में नजर आए. पिछले कुछ दिनों से बाल्की के एक बार फिर ‘पीकू’ अभिनेता के साथ आने की खबरें थीं लेकिन निर्देशक ने इसे खारिज कर दिया.
बाल्की ने कहा, मैंने एक फिल्म के लिए श्री बच्चन से संपर्क किया था. लेकिन जो भी आप इन दिनों सुन रहे हैं वह सच नहीं है, वह सब अफवाहें हैं. ऐसा कुछ नहीं हो रहा. जिस फिल्म के बारे में लोग बात कर रहे हैं वह मेरी नहीं, मेरे एक दोस्त की है. मैं बस उनकी मदद कर रहा हूं, मैं प्रत्यक्ष रूप से उससे जुड़ा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि उनके पास अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कई विचार हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ लिखा नहीं हैं.
साथ ही निर्देशक को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. ‘पैडमैन’ तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनंतम की कहानी है जिसने ग्रामिण महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिंस बनाए. फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में है
102 Not Out: 27 साल बाद बूढ़े अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दमदार कैमेस्ट्री, देखें Teaser
9 February 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज नायकों की बात की जाए तो महानायक अमिताभ बच्चन और रोमांटिक हीरो के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर ऋषि कपूर लगभग 27 साल बाद एक बार फिर से प्रमुख किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. दोनों ने ही आखिरी बार साल 1991 में आई फिल्म 'अजूबा' में लीड एक्टिंग करते हुए स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म '102 नॉट आउट' में दोनों ही एक साथ कुछ अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. ऋषि कपूर और बिग बी ओल्डेज होम की कहानी को मस्तीभरे अंदाज में लेकर आ रहे हैं
अपनी हर फिल्मों में नए लुक के लिए पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन इस फिल्म में भी काफी अलग से दिखाई दे रहे हैं. वहीं ऋषि कपूर पर भी बूढ़े व्यक्ति का रोल काफी भा रहा है. हालांकि उन्होंने इससे पहले भी 'कपूर एंड सन्स' में वृद्ध का किरदार निभा चुके हैं. बता दें कि 'ओह मॉय गॉड' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला इस फिल्म को बना रहे हैं
टीजर में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में पिता और बेटे के रिश्तों को दिखलाया गया है. फिल्म के लेखक सौम्या जोशी हैं. यह फिल्म इस साल 4 मई 2018 को रिलीज होने वाली है.
सोनाक्षी-मनीष मल्होत्रा ने दिए अटपटे सवालों के जवाब, आलिया-रणबीर को बताया 'कपल ऑफ द ईयर'!
8 February 2018
नई दिल्ली: कलर्स के पार्टनर टीवी चैनल कलर्स इनफिनिटी पर आने वाले शो 'बीएफएफ विद वोग' में इस बार डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आएंगे. इस शो की होस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया है. इस शो में नेहा सेलिब्रिटी मेहमानों से सवाल-जवाब करती हैं. शनिवार को आने वाले एपिसोड में नेहा अपने मेहमानों से ऐसे सवाल करने वाली हैं, जिन्हें सुनने के बाद कोई भी चौंक जाएगा. उन्होंने सोनाक्षी-मनीष से साल के तीन बड़े सवाल पूछे, जोकि काफी शॉकिंग है. वोग इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो भी शेयर किया गया है
प्रोमो में नेहा ने सबसे पहले यह सवाल पूछा कि एक कपल जो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन स्वीकार नहीं करते. इस पर झट से जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण. वहीं नेहा ने दूसरा सवाल पूछा कि 2018 की हुक अप जोड़ी कौन-सी होगी, जिस पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जवाब दिया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर. यह जवाब काफी चौंकाने वाला रहा. प्रोमो में दिखाए गए आखिरी सवाल में नेहा धूपिया ने पूछा कि साल 2018 की ब्रेकअप जोड़ी कौन-सी होगी? इस सवाल का जबाव भी सोनाक्षी ने दिया.
सोनाक्षी ने कहा कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा. इस सवाल का जवाब देने के बाद सोनाक्षी का रिएक्शन देखने लायक रहा. इस रिएक्शन के बाद नेहा धूपिया ने तुरंत सवाल दागते हुए कहा कि तो आप मानती हैं कि आलिया और सिड एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बी-टाउन की ऐसी ही कई गॉसिप और सवाल-जवाब इस शो पर पूछे जाएंगे
Padmaavat Box Office Collection Day 13: दूसरे हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'पद्मावत', जानें अब तक का कलेक्शन
7 February 2018
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. भारत के साथ फिल्म विदेश में भी उम्मीद से बेहतर कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोर रही है. रिलीज के दूसरे वीकएंड पर 46 करोड़ कमाने के बाद 'पद्मावत' ने वीकडे पर भी अच्छी कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'पद्मावत' ने दूसरे मंगलवार 5.75 करोड़ का कलेक्शन बटोरा है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 225.25 करोड़ रु. पहुंच गई है.
200 करोड़ के बजट में बनी 'पद्मावत' ने रिलीज के पहले हफ्ते 166.50 करोड़ रु. कमाए. दूसरे वीकएंड फिल्म के खाते में 46 करोड़ आए. जबकि सोमवार को फिल्म की कमाई 7 करोड़ रु. रही है.
25 जनवरी को रिलीज हुई 'पद्मावत' अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है. हालांकि, अब करणी सेना ने फिल्म का विरोध बंद कर दिया है, इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही 'पद्मावत' इन तीन राज्यों में रिलीज होकर, शानदार कमाई करेगी.
1983 विश्वकप पर बन रही फिल्म में होंगे रणवीर सिंह, आ गई रिलीज होने की डेट
5 February 2018
नई दिल्ली: भारत के 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीतने की कहानी पर आधारित रणवीर सिंह की फिल्म '83' 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह घोषणा की. रिलायंस एंटरटेंमेंट और फैंटम फिल्म इस फिल्म का निर्माण विर्बी मीडिया एवं कबीर खान फिल्म के साथ मिलकर कर रही है. रिलायंस एंटरटेंमेंट ने ट्वीट किया, "अपने कैलेंडर पर निशान लगा लीजिए! '83' 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे.
रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे नए कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले फिल्म के निर्माता इसे अप्रैल, 2019 में रिलीज करने का मन बना रहे थे
हेट स्टोरी 4’ के ‘आशिक बनाया...’ के लिए उर्वशी रौतेला ने सीखा पोल डांस, आपने देखा क्या
3 February 2018
नई दिल्ली: ‘हेट स्टोरी 4’ की ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें फिल्म के बोल्ड तेवर साफ नजर आ रहे हैं. इसके बाद फिल्म का पहला गाना ‘आशिक बनाया आपने’ भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में उर्वशी रौतेला जमकर हंगामा कर रही हैं, और अपने डांस मूव्ज का जलवा दिखा रही हैं. उर्वशी रौतेला ने इस गाने के लिए काफी प्रैक्टिस भी की है और पोल डांस भी सीखा है. उर्वशी रौतेला ने प्रोफेशनल बैक डांसर्स के साथ तालमेल करने के लिए जमकर पसीना बहाया है.
उर्वशी रौतेला से जुड़े सूत्र बताते हैं, “उर्वशी कमाल की डांसर हैं. वे पोल डांस को एकदम परफेक्ट करना चाहती थीं. प्रोफेशनल बैंक डांसर्स लंदन से बुलाए गए थे. उर्वशी ने उनके लेवल को मैच करने के लिए क्लासेस ली और जबरदस्त ढंग से इस शूट किया.
उर्वशी रौतेला की ‘हेट स्टोरी-4’ 9 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या हैं. ‘हेट स्टोरी-4’ में उर्वशी रौतेला के अलाव टीवी एक्टर करण वाही, विवान भाटेना, पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे
Padmaavat Box Office Collection Day 8: फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार, रणवीर-दीपिका की एक्टिंग कमाले
2 February 2018
नई दिल्ली: 'पद्मावत' अब बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल करते हुए दिखाई दे रही है. देश के चार प्रमुख राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में अभी भी भीड़ दिखाई दे रही हैं. जितना फिल्म को रिलीज होने को लेकर किया जा रहा था, अब लगभग सभी जगह सामान्य ही दिखाई दे रहा है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 'पद्मावत' ने अभी तक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन मिलाकर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल घरेलू सिनेमा घरों की बात करें तो कमाई 155 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के अनुसार गुरुवार को फिल्म पद्मावत ने लगभग 1.5 करोड़ की कमाई कर सकी. लेकिन फिल्म का रिस्पॉन्स विदेशों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. उत्तर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में फिल्म बंपर कमाई कर रही है. हफ्तेभर में फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से 106 करोड़ रु. बटोर लिए हैं. इस हिसाब से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 308 करोड़ रु. हो चुका है
बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पद्मावत' ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़ कमाए. रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़, रविवार को 31 करोड़, सोमवार को 15 करोड़ रुपए, मंगलवार को 14 करोड़ और बुधवार को इसकी कमाई तकरीबन 12 करोड़ रु. रही है
नाराज अमिताभ बच्चन का फैसला, बोले- छोड़ दूंगा ट्विटर!े
1 February 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों दुखी हैं. बिग बी किसी अपने से नहीं बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से नाखुश हैं. ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या के संबंध में मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. बता दें, ट्विटर पर बिग बी के तीन करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स थे जो अब घटकर तीन करोड़ 29 लाख हो चुके हैं.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर तुमने मेरे प्रशंसकों की संख्या कम कर दी...हा हा हा हा हा..... यह मजाक है... तुम्हें छोड़ने का समय आ गया है...इस सफर के लिए शुक्रिया...समुद्र में और भी जहाज है, जो इससे कहीं अधिक मनोरंजक भी हैं.
बिग बी की तरह अब सुपरस्टार शाहरुख खान के भी ट्विटर पर तीन करोड़ 29 लाख प्रशंसक हैं. ट्विटर के अलावा अमिताभ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने ब्लॉग को लेकर भी वह हमेशा चर्चा में रहते हैं. बता दें, इन दिनों महानायक आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और ऋषि कपूर के साथ फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में बिजी हैं.
Chandra Grahan 2018: ग्रहण पर बनी ये फिल्में उड़ा देंगी होश, लज्जा शंकर से लेकर Hellboy तक खड़े कर देंगे रोंगटे
31 January 2018
नई दिल्ली: Chandra Grahan (Lunar Eclipse) को लेकर भारत में चर्चाओं का माहौल गर्म है. 31 जनवरी की रात को चांद पहले की अपेक्षा ज्यादा चमकीला दिखेगा और चांद के सुपर मून (Super Moon) और ब्लू मून (Blue Moon) रूप नजर आएंगे. यह 2018 का पहला ग्रहण होगा. इस खगोलीय घटना को सुपर ब्लू ब्लड मून (Super Blue Blood Moon) के नाम से पहचाना जाता है. बताया जा रहा है कि यह संयोग 152 साल बाद बन रहा है. ये शाम 5.58 मिनट पर शुरू होगा और 8.41 तक चलेगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण 77 मिनट तक रहेगा. ग्रहण न सिर्फ एक महत्वपूर्ण घटना है बल्कि समय-समय पर हॉलीवुड और बॉलीवुड ने अपनी फिल्मों में भी इनका इस्तेमाल किया है. कभी डराने के लिए तो कभी किसी तरह की आध्यात्मिक ताकत हासिल करने के लिए. आइए नजर डालते हैं ग्रहणों पर बनी कुछ फिल्मों परः
संघर्ष (1999)
साइको किलर को लेकर बनी तनूजा चंद्रा की इस फिल्म का विलेन लज्जा शंकर (आशुतोष राणा) ताकत हासिल करने के लिए बच्चों की बलि देता है और अक्षय कुमार तथा प्रीति जिंटा को उसे ऐसा करने से रोकना है. फिल्म का अंत सूर्य ग्रहण पर होता है. फिल्म में लज्जा शंकर के किरदार ने रोंगटे खड़े कर दिए थे
हेलबॉय (2004)
अमेरिकी सुपरहीरो में जबरदस्त एक्शन है, और इसमें चंद्र ग्रहण फिल्म का सेंटर पॉइंट है. हेलबॉय को चंद्र ग्रहण के दौरान नरक का द्वार खोलना होता है ताकि विलेन असीमित ताकतें हासिल कर सके. फिल्म सुपरहिट रही थी, और इसका ये सीन काफी पसंद किया गया था
द एक्लिप्सः कोर्टशिप ऑफ द सन ऐंड द मून (1907)
सायलेंट एरा की इस फिल्म में सूर्य ग्रहण को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया है. पूर्ण सूर्य ग्रहण को सूरज और चांद के इश्क के तौर पर दिखाया गया है. बेशक ये फिल्म रूमानी अंदाज में बनाई गई है, और हां बच्चों को तो यह कतई नहीं देखनी चाहिए वरना उनके लिए ग्रहण का अर्थ ही बदल जाएगा.
द फिफ्थ एलिमेंट (1997)
ये साइ-फाइ फिल्म है जिसमें एक टैक्सी ड्राइवर को ये पता चलता है कि दुनिया को सिर्फ वही बचा सकता है. कहानी 23वीं सदी की है. फिल्म का ये कोट काफी कुछ कह जाता हैः “जब तीन ग्रहों पर ग्रहण लगा होता है, तब काला दरवाजा खुल जाता है और सारी शैतानी ताकतें बाहर आ जाती हैं.”
लारा क्रॉफ्टः टॉम्ब रेडर (2001)
एंजेलिना जोली की ये एक्शन फिल्म तो उनके फैन्स को अच्छे से याद होगी. इस फिल्म में ग्रहण का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और ग्रहण का इस्तेमाल अहम सीक्वेंस में किया गया है. वैसे भी हॉलीवुड की साइ-फाइ और हॉरर फिल्मों में ग्रहण का अपना अलग ही महत्व रहता है
Padmaavat Box Office Collection: दुनियाभर में Top-5 में शामिल होकर 'पद्मावत' ने दी हॉलीवुड फिल्मों को करारी टक्कर
30 January 2018
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. लंबे विवाद के बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की परफॉर्मेंस, भंसाली का डायरेक्शन, कहानी से लेकर हर चीज की तारीफ हो रही है. कई राज्यों में रिलीज न हो पाने के बावजूद देशभर में फिल्म ने महज 5 दिनों में 130 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है. दिलचस्प बात यह है कि 'पद्मावत' सिर्फ इंडिया में नहीं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर 'पद्मावत' ने दूसरी पोजिशन पर जगह बनाई है
रमेश बाला के अनुसार, जनवरी के चौथे वीकएंड पर फिल्म 'पद्मावत' और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टॉप-5 पर कब्जा जमाया है. लिस्ट में पहला नंबर 'मेज रनर' का है जिसने 86 मिलियन डॉलर (करीब 548 करोड़ रु.) कमाए. दूसरे नंबर पर 35 मिलियन डॉलर (करीब 222 करोड़ रु.) के साथ 'पद्मावत' है. पिछले हफ्ते चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' लिस्ट में 5वीं पोजिशन पर है. रिलीज के दूसरे हफ्ते फिल्म ने 19 मिलियन डॉलर (120 करोड़ रु.) बटोरे हैं
मालूम हो कि 'पद्मावत' दुनिया भर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म इंडिया, यूएई, न्यूजीलैंड के बॉक्सऑफिस पर पहले नंबर पर बनी हुई है. इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और यूके के बॉक्स ऑफिस पर भी 'पद्मावत' का जलवा बरकरार है.
Grammy Awards 2018: Despacito नहीं ब्रूनो मार्स ने यह गाना बना 'सॉन्ग ऑफ द ईयर'
29 January 2018
नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में गायक ब्रूनो मार्स के एकल गीत 'दैट्स वाट आई लाइक' को सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. ब्रूनो मार्स ने इस गीत के गीतकारों क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, जेम्स फॉन्टलेरॉय, फिलीप लॉरेंस, रे चार्ल्स मैकलॉग द्वितीय, जेरेमी रीव्स, रे रोमुलस और जोनाथन यीप के साथ मंच साझा किया. अवॉर्ड जीतने के बाद ब्रूनो ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रसंशकों का धन्यवाद किया.
ब्रूनो के इस गाने ने लुइस फॉन्सी, डैडी यांकी और जस्टिन बीबर के अभिनय वाले गीत 'देसपसितो', 'जे-जी' के '4:44' जूलिया माइकल्स के 'इशूज' को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता
समारोह में पिछले साल लास वेगास में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई. कंट्री गायकों मैरेन मॉरिस, एरिक चर्च और ब्रदर्स ओसबोर्न ने एरिक क्लैप्टन के ग्रैमी विजेता गाने 'टीयर्स इन हैवन' गाकर मृतकों को याद किया. गौरतलब है कि पिछले साल रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में एक शख्स ने होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, इस घटना में 58 लोग मारे गए थे.
कैरी फिशर, लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार
अभिनेत्री कैरी फिशर और गायक लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत 2018 ग्रैमी पुरस्कारों से नवाजा गया है. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'स्टार वार्स' श्रृंखला की फिल्मों के लिए जानी जाने वाली फिशर ने रविवार रात यहां 'द प्रिंसेस डायरिस्ट' के लिए पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता. फिशर का 27 दिसंबर 2016 को देहांत हो गया था.
दिग्गज कनाडाई गायक कोहेन जिनका पिछले साल नवंबर में 83 साल की उम्र में निधन हो गया था, उन्हें 'यू वॉन्ट इट डार्कर' के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. फिशर की बेटी बिली लुअर्ड (25) ने अपनी मां के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "'प्रिंसेस डायरिस्ट' अंतिम पेशेवर काम था, जो मैंने और मेरी मां ने साथ किया. काश वह मेरे साथ रेड कॉर्पेट पर फूलों के काम वाले परिधान में सजी मौजूद होती, लेकिन हम इसका जश्न कैरी स्टाइल में मनाएंगे. टीवी के सामने बिस्तर में कोल्ड कोका कोला और गर्म ई-सिगरेट के साथ. मुझे बेहद गर्व है."
'पद्मावत' में निगेटिव रोल करके छाए रणवीर सिंह, रिलीज के बाद पहली बार बोली ये बात
27 January 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बताया कि 'पद्मावत' में खिलजी की भूमिका निभाने से पहले बहुत से लोगों का कहना था कि नायक को खलनायक की भूमिका नहीं निभानी चाहिए. उनकी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की. निर्माता भंसाली प्रोडक्शन और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के अनुसार, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'पद्मावत' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 19 करोड़ रुपये कमाए. रणवीर की पिछली फिल्म 'गुंडे' ने पहले दिन 16.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' ने 16 करोड़ रुपये कमाए थे
उन्होंने कहा, मैं दर्शकों से इतना प्यार पाकर अभिभूत हूं. मैं आभारी हूं कि सभी ने मेरे अभिनय को सराहा. आलोचकों ने भी सराहना की है कि रणवीर ने अपने प्रदर्शन के जरिए बॉलीवुड को सबसे अच्छा खलनायक दिया है. वहीं अभिनेता ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पद्मावत का प्रस्ताव मिला तो ज्यादातर लोगों का कहना था कि नायक को खलनायक की भूमिका नहीं निभानी चाहिए.
उन्होंने कहा, लेकिन मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था। मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी
Padmaavat रिलीज पर बोलीं दीपिका पादुकोण, बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म
25 January 2018
मुंबई: संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार गुरुवार (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. करणी सेना और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म पर रोक लगा दी गई थी. सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बावजूद राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. रिलीज के एक दिन पहले 'पद्मावत' की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुंबई में आयोजित इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2018 के रेड कारपेट पर बनारसी साड़ी लुक में उतरीं. मीडिया से बातचीत करते हुए दीपिका काफी इमोशनल हो गईं
विवादों से घिरी फिल्म के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, "हर चीज का वक्त आता है. फिल्म के बारे में हर तरफ बात हो रही है. लोगों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिले हैं, जो कि काबिलेतारीफ है. मैं इस वक्त बहुत इमोशन और उत्साहित हूं. कई विवाद झेलने के बाद फिल्म रिलीज हो पाई है और लोगों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अपने काम पर मिली तारीफ से बेहद खुश हूं.
फिल्म की कमाई पर दीपिका कहती हैं, "मैं वैसी नहीं हूं जो बॉक्स ऑफिस कमाई से उत्साहित हो. लेकिन इस बार कहना ही पड़ेगा, क्योंकि मुझे लगता है फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.
मालूम हो कि, फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, शाहिद कपूर ने चित्तौड़ के राजा रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है.
Oscar Nominations 2018: भारत के 2 एक्टर्स को भी मिली ऑस्कर में एंट्री, जानें कौन सी फिल्में हुईं नॉमिनेट
24 January 2018
लॉस एंजेलिस: भारतीय अभिनेता अली फजल की भूमिका वाली फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो नामांकन और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को एक श्रेणी में नामांकन मिला है, जबकि फैंटेसी फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वाधिक 13 नामांकन हासिल हुए हैं. 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के बीच एक अनोखे संबंधों के बारे में है. इस फिल्म के पास सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजान एवं मेक-अप तथा हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में पुरस्कार जीतने का मौका है. फिल्म में अली ने अब्दुल का किरदार निभाया है, जबकि रानी विक्टोरिया का किरदार हॉलीवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है
अनुमप की 'द बिग सिक' को लेखन (मौलिक पटकथा) श्रेणी में नामांकन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और एमिली वी. गॉर्डन ने लिखा है. 'द शेप ऑफ वाटर' बाल्टीमोर में 1962 में एक गोपनीय, उच्च सुरक्षा वाली सरकारी प्रयोगशाला में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली एक गूंगी महिला और एक जलीय राक्षस के बीच की प्रेम कहानी है. यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणियों में नामित होने के अलावा सैली हॉकिंस, ऑक्टिवा स्पेंसर और रिचर्ड जेंकिंस को क्रमश: फिल्म की मुख्य अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री और सहायक अभिनेता की श्रेणियों में नामित किया गया है.
इस फिल्म को सिनेमाटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाइन, फिल्म संपादन, संगीत, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग और लेखन (मौलिक पटकथा) के लिए भी नामित किया गया है. हास्य अभिनेत्री टिफैनी हदीश और अभिनेता-निर्देशक एंडी सर्किस ने एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेस के अध्यक्ष जॉन बैली के साथ मिलकर मंगलवार को एक वैश्विक सजीव प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी इस मौके पर मौजूद थीं.
उल्लेखनीय है कि भारत की ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि 'न्यूटन' को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में ही छांट दिया गया था. स्वीडन, चिली, लेबनान, रूस और हंगरी की फिल्मों को अंतिम सूची में स्थान मिला था
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को देश नहीं बल्कि विदेश में मिले 3 अवार्ड, जानकर गर्व करेंगे आप
23 January 2018
नई दिल्ली: फिल्म 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास जफर और फिल्म के कलाकार अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तेहरान अंतर्राष्ट्रीय खेल फिल्मोत्सव में विजेता रहे. फिल्म के प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जफर को फिल्म की भावात्मक कहानी के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए एक मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. वहीं, सलमान और अनुष्का को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया. दोनों कलाकारों को भावात्मक कहानी के खंड में भी उपाधि प्रदान की गई.
जफर ने कहा, फिल्म 'सुल्तान' ने खेल से जीवन में आने वाले बदलावों को दर्शान में जबरदस्त कहानी, अभिनय और नेक नीयती के जरिए सरहदों, रवायतों और भाषाओं संस्कृतियों की सारी हदें तोड़ दी हैं. टीम और मैं तेहरान अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फिल्मोत्सव के आयोजकों के प्यार और प्रशंसा के लिए बहुत आभारी हैं.
'सुल्तान' एक अधेड़ उम्र के पहलवान की कहानी है, जो पहलवानी छोड़ देता है. वर्षो बाद वह दोबारा अपने करियर को जिंदा करता है, क्योंकि उसे पैसों की जरूरत होती है और वह अपना खोया सम्मान वापस पाना चाहता है
Padmaavat: रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी को लेकर किया कुछ ऐसा कमेंट जो हो गया है वायरल
22 January 2018
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को लेकर हंगामा बदस्तूर जारी है और करणी सेना समेत विभिन्न संगठन इसके विरोध में लगे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोल कर रहे हैं. वे फिल्म में जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसके लिए जबरदस्त मेहनत भी की है. लेकिन उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर ही ट्वीटर पर ऐसी बात कह दी है जो खूब वायरल हो रही है.
रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अलाउद्दीन खिलजी के किरदार का एक कोलाज डाला है, उस कोलाज के साथ उन्होंने लिखा है 'मॉन्स्टर (राक्षस).' रणवीर ने सोमवार सुबह ट्विटर पर कोलाज साझा किया. इसमें रणवीर द्वारा निभाए गए खिलजी के चरित्र की अलग-अलग तस्वीरें हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "राक्षस, खिलजी, पद्मावत." विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावत' आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है
फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि इस फिल्म पर भारतीयों को गर्व होगा. 'पद्मावत' का बजट लगभग 200 करोड़ रु. बताया जाता है, और फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है.
Dhadak में दिखेगी 'लव बर्ड' जाह्नवी और ईशान की ऐसी केमेस्ट्री, आ गई रिलीज डेट
20 January 2018
नई दिल्ली: मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की हिन्दी रीमेक फिल्म में डेब्यू करने जा रहे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. करण जौहर ने ट्वीट करके फिल्म के रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी रोमांटिक दिखाई जाएगी, जिसमें दोनों एक लवबर्ड की तरह नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल 20 जुलाई को रिलीज होगी. फिलहाल मराठी फिल्म सैराट को इस फिल्म के लिए काफी सराहा गया था.
डेब्यू कर रहे दोनों ही एक्टर अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इस फिल्म को लेकर कई जगह प्रमोशन के लिए भी दिखेंगे. फिल्म की कहानी में दोनों का किरदार एक नए जोड़े के प्यार पनपने से लेकर अंत होने तक दिखाया गया है.
बता दें कि ईशान खट्टर बतौर लीड एक्टर की यह डेब्यू फिल्म होगी. जबकि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में साल 2005 में 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' में रोल निभा चुके हैं. वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म कर रही हैं.
फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान को उम्मीद है कि यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होगी. देखना होगा कि रीमेक फिल्म में दोनों के किरदार को लोग कितना पसंद करते हैं. पोस्टर में दोनों ही डेब्यू स्टार एक लवबर्ड की तरह दिखाई दे रहे हैं, जबकि फिल्म के नाम के अंत में खून का धब्बा दिखाई दे रहा है.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को 6 महीने पहले से प्रमोट किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग पहली दिसंबर से राजस्थान में पूरे जोर-शोर के साथ चल रही थी और जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने पूरी जी-जान लगाकर फिल्म की शूटिंग की
'सैराट' एक प्रेम कहानी है जिसे खूब पसंद किया गया है. इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रिंकू गुप्ता को इस किरदार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था
परेश रावल के बाद अब इस एक्टर कहा, 'मैं जो भी करता हूं उसमें सलमान खान हमेशा
19 January 2018
नई दिल्ली: रोमानियाई टीवी प्रस्तोता यूलिया वंतूर के साथ गीत 'हरजाई' के साथ गायन की शुरुआत करने वाले अभिनेता मनीष पॉल का कहना है कि वह जो भी करते हैं, उसमें सुपरस्टार सलमान का उसमें पूरा सहयोग रहता है. मनीष ने बताया, मैं जो कुछ भी करता हूं, सलमान सर का उसमें पूरा सहयोग रहता है. मेरे पास एक गाना था और मैंने उन्हें बताया. उन्होंने कहा, हां, तुम्हें पेशवर रूप में गाना चाहिए. वो भाईजान हैं और मैं कुछ भी करता हूं वो मेरे साथ होते हैं. वह बहुत मदद करते हैं.
उन्होंने कहा, मैं उनसे बहुत कुछ साझा करता हूं और वह हमेशा मेरे साथ हैं. टीसीरीज द्वारा प्रस्तुत 'हरजाई' सचिन गुप्ता द्वारा लिखित और रचित है. उन्होंने यूलिया के साथ ट्यूनिंग के बारे में पूछने पर कहा, यूलिया के साथ गाना अद्भुत है. मुझे लगता है कि वह महान गायिका हैं. वह अद्भुत हैं
आज से इन्टरनेशनल पाँच दिवसीय स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टिबल
18 January 2018
प्रदेश में चल रही एकात्म यात्रा के सांस्कृतिक आयाम के रूप में भोपाल में 5 दिवसीय स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टीवल एक साथ तीन सांस्कृतिक स्थल भारत भवन, जनजातीय संग्रहालय एवं राज्य संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विश्व सिनेमा की चुनिंदा आध्यात्म केन्द्रित फिल्में, जिनका सतत रूप से महत्व रहा है, को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रमुख सचिव,संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्कृति विभाग द्वारा आईएसएफएफआई कोलकाता के समन्वय से यह आयोजन किया जा रहा है।
आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित फिल्म के प्रदर्शन से होगा शुभारंभ
भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा समन्वित इस समारोह का शुभारंभ 19 जनवरी को सुबह 11 बजे भारत भवन में प्रख्यात फिल्मकार श्री जी.वी.अय्यर की आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित फिल्म के प्रदर्शन से होगा। इसी स्थान पर गौर हरि दास्तान, उप्पिना काकड़ा आदि फिल्म का प्रदर्शन होने के साथ ही ' चेतना जगाता सिनेमा' विषय पर परिचर्चा होगी। राज्य संग्रहालय में इसी दिन दोपहर 2 बजे से फिल्म प्रदर्शन एवं कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें फिल्म समीक्षा को लेकर संवाद,मुक्ति भवन, बुद्धा एवं द थिंकिंग बॉडी फिल्मों के प्रदर्शन होंगे।
दूसरे दिन भारत भवन में सुबह 10 बजे से कॉफीन मेकर, डॉ. प्रकाश बाबा ऑमटे, रेधा एवं अदामिन्ते माकान अबू फिल्म प्रदर्शन,सिनेमा में आध्यात्म की धूरि, संगीत एवं कला पर चर्चा होगी। जनजातीय संग्रहालय में सुबह 10 बजे से योग कार्यशाला, इन सर्च आफ शंकरा, आउकास्ट दर हाऊस देट केरोल बिल्ट एवं पाथ टू हेप्पीनेस आदि का फिल्म प्रदर्शन होगा।
तीसरे दिन 21 जनवरी को भारत भवन में सुबह 11 बजे से यात्रिक, रस-यात्रा, अवेक द लाइफ ऑफ योगानन्द आदि फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही परिचर्चा होगी। इसी दिन सुबह 10 बजे से जनजातीय संग्रहालय में कार्यशाला के अलावा ' बेक्कू द कैट फिल्म का प्रदर्शन होगा।
चौथे दिन के समारोह की शुरूआत भारत भवन में सुबह 10 बजे से कठोपनिषद, सौबाला,खोभ आदि फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला, उद्बोधन एवं संवाद सत्र आयोजित होंगे। इसी दिन जनजातीय संग्रहालय में सुबह 10 बजे से ही फोटोग्राफी कार्यशाला एवं फिल्म बनारस द अनएक्सप्लोर्ड को दिखाया जायेगा।
समारोह के आखरी दिन 23 जनवरी को भारत भवन में सुबह 10 बजे से अल्जीरिया ए ह्यूमेनिटेरियन एक्सपीडिशन, स्वामी विवेकानंद, समाधि मया द इल्यूजन एवं धुन में ध्यान फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फेस्टिबल का समापन इसी दिन भारत भवन में शाम 6 बजे से होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि इन्टरनेशनल स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टिबल में देश- दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्मकलाकार, सिने-विश्लेषकों, मीडिया एवं आलोचकों की भागीदारी हो रही है । । इसमें अनंत नारायण महादेवन, अजीत राय, रत्नोत्तमा सेनगुप्ता, डी.आर.कार्तिकेय, राजीव मेहरोत्रा, सोमा घोष, अखिलेश, मानसी महाजन, बिन्नी सरीन,यू.राधाकृष्णन, टी.एस. नागभरणा एवं चन्द्रशेखर तिवारी विभिन्न संवाद, परिचर्चा सत्रों में विचार प्रसतुत करेंगे। समारोह को फिल्मकार सुश्री सुमना मुखर्जी क्यूरेट करेंगी।
Padmaavat के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, राज्यों में बैन के खिलाफ कल होगी सुनवाई
17 January 2018
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 5 संशोधन के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. बावजूद इसके 4 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया है. इस मामले को लेकर 'पद्मावत' के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. निर्माताओं ने राज्यों में फिल्म की रोक के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इसकी सुनवाई गुरुवार को होगी. निर्माताओं की याचिका में कहा गया है कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है, तो कई राज्यों में 'पद्मावत' पर बैन क्यों लगाया गया?
पद्मावती' के 'पद्मावत' होने के बावजूद इस फिल्म का फिर से विरोध मुखर जारी है. 5 संशोधन के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिली. लेकिन कई राज्यों ने इसे बैन कर दिया है. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद मंगलवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बारे में ट्वीट किया. विज ने ट्वीट किया, "फिल्म पद्मावती/पद्मावत हरियाणा में प्रतिबंधित
दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म 16वीं सदी के सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी के महाकाव्य ‘पद्मावत’ और राजपूत रानी पद्मावती पर आधारित है. पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रुमानी सपने के दृश्य को लेकर फैली अफवाहों के बाद विभिन्न राजपूत एवं अन्य संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ और जन भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया था
प्रोड्यूसर्स के लिए सिरदर्द साबित हो रहे सैफ अली खान: 5 साल में एक भी हिट नहीं, Kaalakaandi भी फुस्स
16 January 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. यहां हम उनकी पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. 2013 से अब तक उनकी कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है. इस शुक्रवार रिलीज हुई सैफ स्टारर 'कालाकांडी' ने महज 4 दिन में ही हथियार डाल दिए है. 'कालाकांडी' सैफ अली खान के करियर के लिए डिजास्टर साबित हो रही है और 4 दिनों में फिल्म 3.40 करोड़ रु. का कलेक्शन कर पाई है. आमिर खान से लेकर कई सेलेब्स तक 'कालाकांडी' में सैफ की एक्टिंग, वेरिएक्शन और परफॉर्मेंस की तारीफ कर चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म ने बेहद कम कमाई की है.
25 करोड़ के बजट में बनी 'कालाकांडी' ने रिलीज के पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 95 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन सिर्फ 50 लाख रु. की कमाई की है. 4 दिन में 3.40 करोड़ बटोर पाई 'कालाकांडी' को बॉक्सऑफिस इंडिया ने डिजास्टर फिल्म बताया है.
साल 2017 में सैफ की दो फिल्में आई 'शेफ' और 'रंगून'. दोनों ही फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी रही. फैंटम (2015), हैप्पी एंडिंग (2014), हमशक्ल्स (2014), बुलेट राजा (2013), गो गोवा गोन (2013) सैफ की ये सभी फिल्में प्रोड्यूसर्स के लिए सिरदर्द से कम नहीं थी. सैफ को आखिरी कामयाबी साल 2013 में मिली थी. उनकी फिल्म 'रेस-3' ने 93 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये Bigg Boss विनर करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन के साथ फरमाएंगे इश्क
15 January 2018
नई दिल्ली: बिग बॉस-10 के साथ बिग बॉस में कॉमनर का कॉन्सेप्ट आया था, और आम लोगों के लिए बिग बॉस के दरवाजे खोले गए थे. मनवीर गुर्जर घर में एंट्री करने वाले कॉमनर्स में थे. जिन्होंने शुरू से लेकर आखिरी तक सॉलिड गेम खेला और दर्शकों का दिल जीतने सफल रहे. उन्होंने दर्शकों को मजे भी दिलाए, दोस्ती की मिसाल भी पेश की और हमेशा सही के साथ दिखे. आखिर में वे शो के विजेता बने. वे 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आए और अब खबर है कि वे बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. वे 'आज की अयोध्या' फिल्म के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
'आज की अयोध्या' की मनवीर गुर्जर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म में उनके साथ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में नजर आ चुकीं श्रद्धा दास हैं. मनवीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा हैः "दिन में 15 घंटे शूटिंग चल रही है...सुना है मेहनत हमेशा रंग लाती है...अपना प्यार और दुआएं बनाए रखें..." श्रद्धा बाबूमोशाय... में अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी गई थीं. उन्होंने 'घूंघटा...' गाने से तहलका मचाया था
मनवीर गुर्जर उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं और 'आज की अयोध्या' भी उत्तर प्रदेश आधारित फिल्म है. फिल्म को नरेश दुदानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मनवीर के साथ संजय मिश्रा भी नजर आएंगे. मनवीर का बिंदास अंदाज और स्टाइल उनके फैन्स को काफी पसंद आता है. वैसे भी उनका देसी अंदाज बिग बॉस में भी हिट रहा था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Black Hogwarts, जानें हैरी पॉटर से क्यों जुड़ा है मामला
13 January 2018
नई दिल्ली: सोशल मीडिया ट्विटर पर आजकल 'ब्लैक हॉगवर्ट्स' शब्द का हैशटेग काफी चर्चा में है, जिसके तहत लोग हैरी पॉटर सीरीज के सभी पात्रों के अश्वेत होने की कल्पना कर रहे हैं. हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग को यह सब बेहद पसंद आ रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स की कल्पनाओं में हैरी पॉटर, हरमाइनी ग्रेंजर, डम्बलडोर से लेकर प्रोफेसर स्नेप और लॉर्ड वॉल्डेमॉर्ट सभी किरदारों को अश्वेत कलाकारों ने निभाया है, जो वेब पर पोस्ट तस्वीरों में देखे जा सकते हैं.
एक प्रशंसक के कलाकारों की सूची के मुताबिक, कैलेब मैकलॉगलिन पॉटर हो सकते हैं, जबकि यारा शाहिदी हरमाइनी की भूमिका में हो सकती हैं और मोर्गन फ्रीमैन डम्बलडोर का किरदार निभा सकते हैं. हैरी पॉटर के प्रशंसक फिल्म के कलाकारों के अलावा विशेष दृश्यों और प्लॉट को भी एडिट कर रहे हैं.
जैसा कि लोग हॉगवर्ट्स की जादुई दुनिया में अपनी कल्पनाओं को शामिल कर रहे हैं, एक प्रशंसक ने हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग से पूछा कि क्या उन्होंने हैशटैग को देखा है. इस पर लेखिका ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "उन्होंने देखा हैं और बेहद पसंद भी आ रहा है
Bigg Boss 8: करिश्मा तन्ना ने मिर्ची डालकर गौतम गुलाटी को बनाया था हीरो, जानें कौन बना था Winner
12 January 2018
नई दिल्ली: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट बनने से दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. कई बार विवाद होने की वजह से सलमान खान ने शो छोड़ने की बात भी कही थी, लेकिन शो के प्रोड्यूर्स ने उन्हें मनाए रखा और व्यूअर्स को घटने नहीं दिया. वजह साफ हो गई थी कि बिग बॉस के दर्शकों को सलमान खान की होस्टिंग काफी रास आने लगी. बिग बॉस की लोकप्रियता को इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसका प्रसारण होने लगा.
बिग बॉस सीजन 8 की शुरुआत 21 सितंबर 2014 को हुई और 3 जनवरी 2015 तक चली. इस बार के आखिरी एपिसोड में सलमान खान की जगह कुछ समय के लिए डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी होस्ट किया था. वजह यह थी कि सलमान इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' के शूटिंग में बिजी थे.
किन कंटेस्टेंट ने ली थी एंट्री?.
बिग बॉस के 8वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत कुल 19 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. जिसमें से 5 कंटेस्टेंट फाइनल राउंड तक पहुंचे थे. सीजन में आने वाले सदस्य सोनाली राउत (एक्ट्रेस व मॉडल), करिश्मा तन्ना (टीवी एक्ट्रेस), उपेन पटेल (एक्टर व मॉडल), सोनी सिंह (टीवी एक्ट्रेस), आर्य बब्बर (राज बब्बर के बेटे व एक्टर), डियांड्रा सॉरस (मॉडल व फैशन डिजाइनर), सुशांत दिवगिकर (मॉडल व टीवी एंकर), गौतम गुलाटी (टीवी व फिल्म एक्टर), सुकृति कांडपाल (मॉडल व टीवी एक्ट्रेस), प्रणीत भट्ट (टीवी एक्टर), नताशा स्टैनकोविक (मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस), मिनिषा लांबा (बॉलीवुड एक्ट्रेस), दीपशिक्षा (टीवी व फिल्म एक्ट्रेस), पुनीत इस्सर (बॉलीवुड व पंजाबी एक्टर), प्रीतम सिंह (आरजे) थे. वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री में अली कुली मिर्जा (सिंगर), रीनी ध्यानी (रिएलिटी शो) और निगार खान (टीवी एक्ट्रेस) आए थे.
क्या हुआ था विवाद?
बिग बॉस के इस सीजन में अली कुली मिर्जा ने कई विवाद खड़े किए थे, जिनमें से एक विवाद यह भी था जिसके चलते उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ा था. सोनाली राउत ने अली कुली को नेशनल टेलीविजन पर सभी के सामने जोरदार थप्पड़ जड़ा था, क्योंकि उन्होंने अली पर आरोप लगाया था कि कंबल के अंदर गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं, अली ऐसे पहले सदस्य थे जो घर के छतों को लांघकर बाहर निकल गए थे.
कौन बना था विनर?.
इस बार सीजन के विनर बने थे टीवी एक्टर गौतम गुलाटी. गौतम को सीजन के शुरूआत में ही ऑडियंस का सपोर्ट मिल गया था, क्योंकि करिश्मा तन्ना ने एक टास्क के दौरान उनपर मिर्ची लगा दी थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था. इसका फायदा गौतम को फिनाले राउंड तक मिला. इस सीजन में दूसरे पोशिजन पर करिश्मा तन्ना रही थीं.
क्या कर रहे हैं गौतम गुलाटी?.
बिग बॉस का विनर बनने के बाद गौतम गुलाटी ने बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए उतरें. हालांकि उन्हें कोई बड़ा रोल ऑफर अभी तक नहीं हुआ. फिलहाल अभी वह टीवी शो व सीरियल में एक्टिंग कर रहे हैं, जबकि उनकी कुछ फिल्में आने भी वाली हैं
अब भारत को स्वच्छ कराने चलीं काजोल, इस अभियान की बनीं अंबेसडर
11 January 2018
नई दिल्ली: स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की सक्रिय समर्थक अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं. काजोल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया. काजोल ने कहा, "हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत 'हाथ मुंह बम' के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है.
बता दें कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान काजोल ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद लोगों को संबोधित करत हुए कहा कि मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं. इस दौरान काजोल के पति व अभिनेता अजय देवगन ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है
किराया न चुकाने की खबरों पर भड़कीं Mallika Sherawat, कहा- पेरिस में न अपना, न किराए का घर
10 January 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने घर का किराया न चुकाने के कारण पेरिस में घर से बाहर निकाल दिए जाने की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने साथ ही कहा है कि पेरिस में न ही उनका खुद का घर है और न ही किराए का. इन अटकलों के बीच मल्लिका ने ट्वीट किया, "मैं पहले भी कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं. मेरे पास पेरिस में न ही अपना और न ही किराए पर घर है. मैं पिछले 8 महीनों से लॉस एंजेलिस और भारत में रह रही हूं.
खबरें थीं कि फ्रांस की एक अदालत ने मल्लिका को 60 लाख किराया ना जमा करने पर घर खाली करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि अदालत ने मल्लिका और फ्रांसीसी मूल के उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफैंस को 59, 826,30 रुपये चुकाने का आदेश दिया है. अदालत ने उनका फर्नीचर भी जब्त करने के आदेश दिए हैं
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 18: 500 करोड़ कमाकर अब 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'टाइगर
9 January 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 'टाइगर जिंदा है' दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली सलमान खान की तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' ने यह कारनामा दिखाया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की 7वीं हाईएस्ट वर्ल्डवाइल्ड ग्रोसर फिल्म बनकर उभरी है
रिलीज के 18 दिनों में 519 करोड़ रु. का कलेक्शन कर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने ऑल टाइम वर्ल्डवाइड बॉलीवुड ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में 7वीं पोजिशन पर जगह बना ली है. जल्द ही यह फिल्म आमिर खान की 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसने 524 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ और दूसरे हफ्ते 85 करोड़ रु. कमाए. फिल्म तीसरे हफ्ते भी शानदार बिजनेस कर रही है. तीसरे वीकएंड 17.61 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 18वें दिन (8 जनवरी को) फिल्म ने 2.75 करोड़ रु. कमा लिए है. इसी के साथ 'टाइगर' की कुल कमाई 311.73 करोड़ रु. पहुंच गई है
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है
Golden Globes 2018: भारतीय मूल के अभिनेता ने जीता पहला 'गोल्डन ग्लोब', निकोल किडमैन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
8 January 2018
लॉस एंजिल्स: भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर अजीज अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल/कॉमेडी वर्ग में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. अंसारी ने रविवार रात को समारोह के दौरान पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, "मुझे सचमुच नहीं लग रहा था कि मैं जीतूंगा क्योंकि सभी वेबसाइट्स कह रही थीं कि मैं हार जाऊंगा. साथ ही मुझे यह पुरस्कार जीतने की बेहद खुशी है क्योंकि लगातार दो बार हार जाने पर सचमुच बेहद निराशा होती." यह अंसारी का दूसरा गोल्डन ग्लोब नोमिशन और पहली जीत है.
इससे पहले 2016 में उन्हें 'मास्टर ऑफ नन' के लिए ही नामांकित किया गया था. अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के साथी कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों और अपने माता-पिता के साथ ही हॉलीवुड फॉरन प्रेस को धन्यवाद दिया. अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के साथी कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों और अपने माता-पिता के साथ ही हॉलीवुड फॉरन प्रेस को धन्यवाद दिया
अभिनेत्री निकोल किडमैन को 'बिग लिट्ल लाइस' में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर यौन उत्पीड़न के मामलों के चलते पिछले दिनों चर्चा में रहे 'हॉलीवुड' पर परोक्ष रूप से बात करते हुए निकोल ने कहा कि सही तरह की कहानियां बयां करना जरूरी है. शो में निकोल एक शिक्षित, समृद्ध महिला के किरदार में है जो एक अपमानजनक शादी का शिकार हो जाती हैं.
दूसरी ओर, एलिजाबेथ मोस ने अपनी जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखते हुए 'द हैंडमेड्स टेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा टीवी श्रेणी में पुरस्कार जीता. पिछले साल अभिनेत्री ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए एमी अवार्ड भी अपने नाम किया था.
'लेडी बर्ड' के लिए अभिनेत्री साइओर्स रोनन को म्यूजिकल/कॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. 'लेडी बर्ड' को बेस्ट मोशन पिक्चर्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. दो पुरस्कार मिलने से इस साल मार्च में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों में फिल्म की स्थिति मजबूत हो गई है.
निर्देशक गुइलेरमो डेल तोरो को गोल्डन ग्लोब्स के अपने पहले ही नामंकन में जीत हासिल हुई. उन्हें 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया. इस श्रेणी में यह उनका पहला नामंकन था. इनकी इस जीत के साथ इस फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार में जीत हासिल करने की उम्मीदें भी बड़ गई हैं
Race 3' में अनिल कपूर के Look का हुआ खुलासा, कैदी बने हुए आएं नजर
6 January 2018
नई दिल्ली: 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के बाद सलमान खान की अगली फिल्म 'रेस 3' होगी. पिछले महीने में सलमान खान ने बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, कि वह इस फिल्म के कलाकारों की सूची में शामिल होने वाला नया चेहरा हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से ही शुरू हो गई थी और अनिल कपूर का पहला लुक भी सामने आ चुका है. अनिल कपूर कैदी बने हुए नजर आ रहे हैं. इस लुक में उनकी दो से तीन फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है. वह फिल्म की सेट पर कैदी के ड्रेस के अलावा सफेद दाढ़ी और काले बाल में दिखाई दे रहे हैं
बता दें कि बी-टाउन की इस जोड़ी यानी सलमान खान और अनिल कपूर ने कई फिल्मों में एकसाथ अभिनय किया है. रेस 3 अनिल कपूर की रेस फ्रेंचाइज़ी में वापसी के रूप में चिह्नित होगी, क्योंकि इससे पहले अभिनेता ने रेस की पिछली किस्त में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
रेस और रेस 2 की पिछली किस्त में अनिल कपूर को एक नम्र हृदय वाले पुलिस की भूमिका में देखा गया था जिसे फ़िल्म की कहानी के अनुसार अपराधों को सुलझाने के लिए भेजा गया था. अनिल कपूर को एकबार फिर रेस की फ्रेंचाइज़ी में देखना दिलचस्प होगा, जहां इस बार अभिनेता सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे.
सलमान, जैकलिन फर्नांडीज और अब अनिल कपूर के अलावा, फिल्म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह भी शामिल हैं. रेस 3 निर्देशक रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित है और एसकेएफ फिल्म्स और टिप्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2018 की ईद में रिलीज होगी. फिल्म को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं निर्माता रमेश तौरानी हैं.
Akshay Kumar को टक्कर देने आए 'माधवन', Breathe का टीजर देखना तो बनता है Boss
5 January 2018
नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुके एक्टर आर माधवन की वेब सीरीज 'ब्रीद' का टीजर ऑनलाइन आ चुका है. 'ब्रीद' में पहली बार आर माधवन ओटीटी स्पेस में दर्शकों के सामने पेश होंगे. डिजिटल श्रृंखला की पहली झलक रिलीज हो गयी है और यह निश्चित रूप से दर्शको को रोमांच से भर देगी. 26 जनवरी के दिन 'ब्रीद' को लॉन्च किया जाएगा. इस वेब सीरीज की कहानी काफी इंट्ररेस्टिंग है. आर माधवन के अलावा अमित साध और सपना पब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
'ब्रीद' एक मनोवैज्ञानिक नाटक है जिसमे एक साधारण व्यक्ति का जीवन असाधारण परिस्थितियों से परिपूर्ण है. कबीर सावंत (अमित साध), एक शानदार लेकिन मुंबई अपराध शाखा के अपरंपरागत अधिकारी है जो असंबद्ध लोगों की मृत्यु को एक साथ जोड़ता है जो बाद में संदिग्ध असंभाव्य की भावना पैदा कर देता है. डैनी मैस्करेनहस नाम के किरदार में आर माधवन एक मिलनसार व्यक्तित्व दिखाई दे रहे हैं. डैनी नैतिकता और अपने मरने वाले बेटे के जीवन को बचाने के बीच एक कठिन चुनौती का सामना करते हैं, लेकिन कबीर तब नहीं रुकते जब तक कि वह मामले को सुलझा नही देते और न्याय प्रदान नहीं करते
ब्रीद के टीज़र में एक खुशहाल पिता-पुत्र को जन्मदिन का जश्न मानते हुए दिखाया गया है, जो जश्न के बीच मे ही बच्चे की बिगड़ी चिकित्सा स्थिति के साथ समाप्त होता है. इसी के साथ आर माधवन द्वारा निभाए गए एक पिता की भावनात्मक रूप से जकड़ी यात्रा की शुरुआत होती है जो उन्हें जीवन के बीच रास्ते मे पुलिस अधिकारी अमित साध से मिलवा देती है. दिल और दिमाग को झंझोड़कर रख देने वाला ब्रीद का टीज़र भावनाओं से जकड़ा हुआ है. ब्रीद अमेज़ॅन की पहली त्रिभाषी डिजिटल श्रृंखला है जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में जारी किया जाएगा.
अबुंदांटिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है "ब्रीद" भारत का अगला अमेज़ॅन प्राइम ओरिजनल है जिसमे आर माधवन, अमित साध और सपना पब्बी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी
Dangal को मिली Tiger Zinda Hai से पटखनी, इस मामले में नंबर-1 बनीं सलमान खान की फिल्म
4 January 2018
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर, एक के बाद एक रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं और इसके खाते में 286 करोड़ रु. आ चुके हैं. जल्द ही यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सलमान-कैटरीना की यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी रिकॉर्ड बना रही है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म फिजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि 'टाइगर जिंदा है' फिजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और यह फिजी में सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी हैं. सलमान खान की इस फिल्म ने आमिर खान स्टारर 'दंगल (2016)', अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन (2017)', 'प्रेम रतन धन पायो (2015)' और शाहरुख खान की 'दिलवाले (2015)' को पीछे छोड़ लिया है.
एक नजर फिजी की टॉप-5 बॉलीवुड फिल्मों पर
1- 'टाइगर जिंदा है': कमाई (392,502 डॉलर)
2- 'दंगल': कमाई (343,262 डॉलर)
3- 'गोलमाल अगेन': कमाई (339,907 डॉलर)
4- 'प्रेम रतन धन पायो': कमाई (321,723 डॉलर)
5- 'दिलवाले': कमाई (308,074 डॉलर)
मालूम हो कि, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है. जल्द ही फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही थी.
Bigg Boss 11: इस बार सलमान खान के साथ 'हिचकी' लेने आ रही है रानी मुखर्जी, होगा कुछ खास
3 January 2018
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 में इस हफ्ते होस्ट सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी नजर आने वाली हैं. वह अपनी फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन को लेकर बिग बॉस पर आ रही हैं. सलमान के साथ रानी मुखर्जी 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके', 'हैलो ब्रदर', 'कुछ कुछ होता है', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'बाबुल' जैसी फिल्मों में अभियन कर चुकी हैं. रानी मुखर्जी इससे पहले के सीजन में भी बिग बॉस के सेट पर नजर आ चुकी है. एक अंग्रेजी अखबार के सूत्र के मुताबिक रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन के वक्त देखी जाएंगी. दोनों ने लगभग एक दशक तक फिल्मों में साथ काम किया है. सलमान के साथ उनकी कुल 7 फिल्में हैं.
बता दें कि बिग बॉस का सेमीफाइनल वीक चल रहा है. इस हफ् |