नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क श्री मनीष सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
10 May 2023
भोपाल।
नव-नियुक्त आयुक्त जनसम्पर्क श्री मनीष सिंह ने आज जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। निवृत्तमान आयुक्त श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने चार्ज सौंपा और विभागीय गतिविधियों और कार्य-प्रणाली की जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय चर्चा कर संचालनालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन भी किया। अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता सहित संचालनालय के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से नागरिकों को मिलेगा 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
7 May 2023
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए प्रदेश में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जायेगा। मुख्य रूप से अभियान के 2 प्रमुख घटक होंगे। प्रथम घटक में ऐसे सभी विभागों, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, के कार्यालयों में लंबित आवेदनों का यथा-संभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। साथ ही सी.एम.हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण होगा। दूसरे घटक में सी.एम. हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज और वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त कर 83 लाख से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है।
विभाग एवं सेवाएँ
राजस्व विभाग की सेवाएँ -चालू खसरा/खतौनी और चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, अविवादित नामांतरण और अविवादित बँटवारा करना।
सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। विमुक्त, घुमक्कड़ समुदाय के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। जाति प्रमाण-पत्र में जन्म-तिथि, आधार, समग्र नंबर में सुधार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सेवाएँ -जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र का प्रदाय करना। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन देना। नगरीय क्षेत्रों के हेण्डपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र, फायर एनओसी (1) अस्थाई (2) नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस और विकास अनुज्ञा की समय-सीमा का विस्तार। अविवादित संपत्ति का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण)। अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विक्रय विलेख के बाद। भवन निर्माण (आवासीय) के लिये स्वीकृति आदेश जारी करना। नो डयूज प्रमाण-पत्र जारी करना। जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन सीवर कनेक्शन दिया जाना और भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ -ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिये अनुज्ञा-पत्र जारी करना।
योजना, आर्थिक एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ -जन्म के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति, मृत्यु के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति। जन्म प्रमाण-पत्र। मृत्यु प्रमाण-पत्र। विवाह पंजीयन और जन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सेवाएँ -नि:शक्तता प्रमाण-पत्र दिया जाना। आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत करना।
ऊर्जा विभाग की सेवाएँ -शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र प्रदान करना, जहाँ ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क में निम्न दाब स्थाई नवीन कनेक्शन देना। मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए मांग-पत्र जारी करना और उसके अनुसार राशि जमा करने के बाद मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग करना।
श्रम विभाग की सेवाएँ -प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना। निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में अपंगता होने पर सहायता, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना 2014 और राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना का लाभ दिया जाना।
आदिम जाति कल्याण विभाग की सेवाएँ -म.प्र. अनुसूचित जाति/जनजाति आकस्मिकता योजना नियम 1995 में राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन-पत्र का समाधान करना।
उच्च शिक्षा विभाग की सेवाएँ -नामांकन/माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदान करना। प्रोविजनल उपाधि/डुप्लीकेट अंक-सूची प्रदान करना। अंक-सूची में सुधार/नाम/उपनाम (सरनेम) सुधार करना। स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (समस्त महाविद्यालय) और चरित्र प्रमाण -पत्र उपलब्ध कराना।
म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सेवाएँ - हम्माल (मंडी क्रत्यकारी), तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी), व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी), पक्का आढ़तिया (मंडी क्रत्यकारी), प्र-संस्करणकर्ता/विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) और फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना।
सहकारिता विभाग की सेवाएँ - किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसान साख-पत्र जारी करना और इसी योजना में किसान साख-पत्र का नवीनीकरण करना।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की सेवाएँ -उपाधि प्रमाण-पत्र, डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण-पत्र/अंक-सूची, अस्थायी उपाधि प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के साथ अंक-सूची एवं अन्य प्रमाण-पत्रों में नाम सुधार करना।
उद्यानिकी विभाग की सेवाएँ -फल-पौधा रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण करना।
परिवहन विभाग की सेवाएँ -लर्निंग लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस और वाहन पंजीयन का नवीनीकरण करना।
वसुधैव कुटुंबकम की भावना ही श्रेष्ठता और विश्व को एकजुट रखने की भावना के साथ सम्पन्न हुआ PRSI भोपाल का जनसम्पर्क दिवस कार्यक्रम PRSI भोपाल का राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान और सम्मान समारोह सम्पन्न, जनसम्पर्क और संचार विशेषज्ञों का किया गया सम्मान
23 April 2023
भोपाल:राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर के तत्वावधान में रविवार को विशेष व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर व्याख्यान देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हम मुश्किल दौर से गुजर रहे है इसमें शांत रहना ही बेहतर विकल्प प्रतीत होता है। इंसान पहचान के संकट में फंसा हुआ है। भारत में व्यक्ति आज भी धर्म, जाति और वर्ग व्यवस्था से जूझ रहा है। वहीं रंगकर्मी व लेखक ओम कटारे ने कहा कि थियेटर ऐसी विधा है जो लोगों और मूल्यों को जोड़ने का काम काम करती है।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षक अजीत राय ने कहा कि आज के समय में जितनी भी बौद्धिक विधाएं हैं उसमें वसुधैव कुटुंबकम का ही समावेश है। जो भी फ़िल्म निर्माणकर्ता सिनेमा बनाते हैं उसमें वसुधैव कुटुम्बकम का भाव रहता है परंतु राष्ट्र की सीमाओं से यह टकराती है। उन्होंने कहा कि इतिहास की किताब से सच हटा सकते है फिल्मों से नहीं। हिंदुस्तान में सिनेमा ही ऐसी कला है जिसमें मूल्यों की बात नज़र आती है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर ने कहा कि किसी भी संगठन में वर्चस्व और सहयोग की भावना मूल में होती है जिसमें सहयोग हमेशा हावी रहता है इसी भावना से संगठन बनते और बढ़ते है। जी- 20 और भारतीय मूल्य की भी मूल अवधरणा भी यही है। इस अवसर पर पीआरएसआई भोपाल चैप्टर ने जी-20 और भारतीय मूल्य जनसम्पर्क के परिप्रेक्ष्य में जनसंपर्क स्मारिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों का सम्मान भी किया गया।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल के अध्यक्ष एवं नेशनल काउंसिल मेंबर श्री मनोज द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। सचिव पंकज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष केके शुक्ला, पीईआरएसआई के नेशनल काउंसिल सदस्य, श्री विजय बोन्द्रीय, श्री प्रकाश साकल्ले, श्री अविनाश बाजपेयी, योगेश पटेल, दिनेश शुक्ल, श्री सुयश भट्ट, सहित भोपाल चेप्टर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
पीआरएसआई द्वारा लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित पत्रकार :
जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अपर संचालक (जनसंपर्क) श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश गुप्ता, पत्रकार सुश्री श्रावणी सरकार एवं सुश्री श्रुति तोमर को लोकसम्पर्क सम्मान प्रदान किया गया।
सरकार तड़प-जिद-जुनून और जज्बे से दिन-रात जन-सेवा में जुटी : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री से देश भर से प्रदेश की यात्रा पर आए युवा प्रतिनिधि-मंडल ने की भेंट
युवा प्रतिनिधि-मंडल ने योजनाओं और जन-कल्याण के कार्यों की सराहना की
23 April 2023
भोपाल:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से देश भर से प्रदेश की यात्रा पर आए युवा प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जन-कल्याण और विकास के विभिन्न कार्य और गतिविधियाँ तेजी से हो रही हैं। सरकार तड़प, ज़िद, जुनून और जज्बे के साथ दिन-रात जनता की सेवा में लगी हुई है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण का अभिनव प्रयास है। सुशासन की दृष्टि से भी कई प्रयोग किए जा रहे हैं। प्रदेश में शिकायतों के निवारण के लिए समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्प लाइन और जन-सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, कृषि, शिक्षा, स्वच्छता और सुशासन के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। आज मध्यप्रदेश का बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रूपए हो गया है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रूपए से बढ़ कर अब एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है। टेक्नॉलाजी का उपयोग करते हुए विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश की जीडीपी में मध्यप्रदेश का 4.6 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में 68 हजार करोड़ रूपए के सिंचाई परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं। सीएम राइज स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा रहा है। वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करते हुए कचरे से बिजली बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। जैविक खेती में मध्यप्रदेश नम्बर वन है। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये प्रदेश में युवा नीति बनाई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक बनाया गया है। ओंकारेश्वर में जगत गुरू आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और अद्भुत लोक स्थापित होगा।
युवा प्रतिनिधि-मंडल ने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और अन्य विशेषताओं की सराहना की। प्रतिनिधि-मंडल में सर्वश्री रोहित चहाल, अभिनव प्रकाश सिंह, वैभव पवार, रंजीत सिंह चौहान सहित अन्य युवा शामिल थे।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर 23 अप्रैल को पीआरएसआई भोपाल द्वारा विशेष व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन
जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों का किया जाएगा सम्मान
22 April 2023
भोपाल:राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा राजधानी भोपाल में विशेष व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । यह आयोजन होटल पलाश रेसीडेंसी, न्यू मार्केट, भोपाल में 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर विशेष व्याख्यान और जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जनसंपर्क और संचार विशेषज्ञों का सम्मान किया जाएगा।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल के अध्यक्ष एवं नेशनल काउंसिल मेंबर श्री मनोज द्विवेदी ने बताया है कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर होने वाले इस आयोजन में भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक श्री गिरिजा शंकर, नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश भारद्वाज, मुंबई से लेखक, रंगकर्मी एवं जनसंचार विशेषज्ञ श्री ओम कटारे तथा नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक श्री अजित राय अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे एवं जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में जी-20 और भारतीय मूल्य विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर पी आर एस आई भोपाल द्वारा जनसंपर्क स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा एवं जनसंपर्क एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए अपर संचालक (जनसंपर्क) श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश गुप्ता, सुश्री श्रावणी सरकार एवं सुश्री श्रुति तोमर को लोकसंपर्क सम्मान प्रदान किया जाएगा।
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के मौके पर पी.आर.एस.आई. के सदस्यों ने किया पौधरोपण
21 April 2023
भोपाल:राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्मार्ट सिटी पार्क में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, भोपाल चैप्टर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में नीम का पौधरोपण किया।
पी.आर.एस.आई. भोपाल, चैप्टर के अध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जनसम्पर्क दिवस की बधाई दी। इस मौके पर नेशनल कॉउंसिल सदस्य विजय बोन्दिया, उपाध्यक्ष अविनाश वाजपेयी, सचिव पंकज मिश्रा, संयुक्त सचिव योगेश पटेल, कोषाध्यक्ष के.के शुक्ला, कार्यकारी सदस्य प्रकाश साक्ल्ले, डॉ बबिता अग्रवाल, दिनेश शुक्ला, गीत धीर, इरफान हैदर सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम बसई में किया सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन
20 April 2023
भोपाल.गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को दतिया के ग्राम बसई में 38 करोड़ 96 लाख रूपये लागत के सीएम राइज स्कूल का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में बसई पीछे नहीं रहेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सीएम राइज स्कूल सभी सुविधाओं से पूर्ण रहेगा और यहाँ पढ़ाई की सुविधा भी उत्कृष्ट श्रेणी की होगी। बच्चों को लाने-ले जाने के लिये बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिक्षा के हब के रूप में विकसित होते दतिया के विकास में बसई की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किये जा रहे पंजीयन की भी जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने आश्वस्त किया कि सभी पात्र बहनों को योजना का लाभ मिलेगा।
मध्यप्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है: मुख्यमंत्री श्री चौहान
17 April 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत की अतिथि देवो भव की परंपरा रही है। मध्यप्रदेश की धरती पर तेलुगु भाई-बहनों का हमेशा स्वागत है। सांस्कृतिक रूप से भारत सदैव एक था, एक है और एक रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मध्यप्रदेश की विकास दर निरंतर आगे बढ़ रही है। कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास पर "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" योजना में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को साझा करने की पहल तेलुगु संगमम् कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश, तेलुगु संगमम् के संस्थापक श्री पी. मुरलीधर राव, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह, सासंद श्री वी.डी. शर्मा, संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, श्री आईवायआर कृष्णाराव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित तेलुगु भाषी भाई-बहन और अन्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मैं "एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना" में भारत दर्शन यात्रा में पधारे तेलुगु भाई-बहनों का स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्य में कई समानताएँ हैं। मध्यप्रदेश हीरों की खान है। यहाँ सतपुड़ा, पेंच, कान्हा जैसे कई टाइगर रिजर्व हैं। प्रदेश सड़क, बिजली, सिंचाई सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है। यह आपका अपना ही प्रदेश है, अपने आप को कभी अलग नहीं समझना। आत्मीयता और स्नेह से मध्यप्रदेश की धरती पर हमेशा पधारें।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजनांतर्गत तेलुगु संगमम् का अभिनव प्रयास किया है। तेलंगाना और मध्यप्रदेश की संस्कृति की अनुभुति इस कार्यक्रम से हो रही है। वास्तव में हमारी संस्कृति एक ही है। हमारी अध्यात्मिक परंपरा हम सबको जोड़ती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में श्रेष्ठ बन रहा है।
तेलुगु संगमम् के संस्थापक श्री पी. मुरलीधर राव ने कहा कि तेलुगु भाई-बहन एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजनांतर्गत भारत दर्शन के लिए निकले हैं। आज तीसरे दिन भोपाल में पहुँचे हैं। यहाँ आकर ऐसा लगता है कि हम अपने घर में ही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना की पहल सराहनीय है। हम सब एक हैं।
श्री आई.वाय.आर. कृष्णाराव ने कहा कि सांस्कृतिक एकता भारत की पहचान है। भारत ने अपनी सांस्कृतिक एकता की विदेशों में भी अमिट छाप छोड़ी है। मध्यप्रदेश शासन ने सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन में श्री महाकाल लोक का निर्माण कराया है।
सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पहल की है। हम गौरवान्वित हैं कि प्रदेश में तेलुगु भाषी भाई-बहन भारत दर्शन यात्रा में भोपाल पधारे हैं। मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूँ।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-वर्षा कर तेलुगु भाषी भाई-बहन का स्वागत किया। कार्यक्रम में 30 कलाकारों के दल द्वारा तेलुगु नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। अतिथियों का स्मृति-चिन्ह और स्टॉल भेंट कर तेलंगाना और मध्यप्रदेश राज्य की कला-संस्कृति अनुसार अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अब वायुयान से भी यात्रा करेंगे श्रद्धालु
13 April 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश के श्रद्धालु अब मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विभिन्न तीर्थ-स्थलों की यात्राएँ वायुयान से भी कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि आगामी 21 मई से 19 जुलाई तक योजना में 25 जिलों के तीर्थ-यात्री वायुयान से यात्रा करेंगे।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्राएँ वायुयान से करेंगे। तीर्थ-यात्राओं के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया है कि तीर्थ-यात्री नियमित विमान सेवा से तीर्थ-यात्रा करेंगे। प्रत्येक वायुयान में 33 सीट उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक जिले से 32 तीर्थ-यात्री एवं एक अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में शासकीय अधिकारी जायेंगे। योजना का क्रियान्वयन इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरटीसी) द्वारा किया जा रहा है। इसलिये आईआरटीसी द्वारा नियत एक टूर मैनेजर भी तीर्थ-यात्रियों के साथ यात्रा करेगा।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिये तीर्थ-यात्रियों की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिये और वे आयकर दाता नहीं होना चाहिये। जिले के लिये निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी से चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय के दूरभाष नम्बर 0755-2767116 तथा ई-मेल dndvmp@gmail.com, dharmasva.mantralaya@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया है कि 21 मई को भोपाल से प्रयागराज, 23 मई को आगर-मालवा से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 25 मई को बैतूल से वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 26 मई को देवास से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 3 जून को खण्डवा से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जून को हरदा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जून को मंदसौर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 8 जून को नर्मदापुरम से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 9 जून को नीमच से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 15 जून को बड़वानी से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जून को इंदौर से गंगासागर, 18 जून को दमोह से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 19 जून को बुरहानपुर से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 19 जून को ही रतलाम से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 20 जून को शाजापुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 22 जून को सागर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 23 जून को खरगौन से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 23 जून को ही उज्जैन से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 2 जुलाई को विदिशा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 3 जुलाई को अलीराजपुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जुलाई को राजगढ़ से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जुलाई को सीहोर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 7 जुलाई को धार से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जुलाई को रायसेन से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट और 19 जुलाई को झाबुआ से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट से तीर्थ-यात्री दर्शन के लिये रवाना होंगे। गंगासागर जाने वाले सभी तीर्थ-यात्री वाया कोलकाता एयरपोर्ट पहुँचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेहटी के गौरव दिवस पर दी अनेक सौगातें लाड़ली बहना योजना बहनों के सशक्तिकरण को बढ़ायेगी रेहटी नगर के विकास के लिये मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएँ
10 April 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना दुनिया की अपने तरह की अकेली योजना है जो महिलाओ को सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी के सहयोग की उम्मीद के साथ रेहटी में नर्मदा नदी से पेयजल के लिए 15 करोड़ रूपये की योजना को स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने रेहटी कॉलेज में पीजी की एम.ए., एम.एससी, एम.कॉम की कक्षाएँ इसी सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रेहटी में इंडोर स्टेडियम के साथ जिम की स्थापना करने और मालीबाया तक के मार्ग को फोर लेन लाइन बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को रेहटी के गौरव दिवस पर दशहरा मैदान में विशाल जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने गीत गाकर जताया बहनों से स्नेह संबंध
मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना योजना की अवधारणा बताते हुए भावुक हो गए और उन्होंने अपने स्नेह तथा संबंधों को "फूलों का तारो का, सबका कहना है, लाखों हजारों में मेरी बहना है" गाकर व्यक्त किया। बहनों ने भी मुख्यमंत्री के स्वर में स्वर मिला कर संबंधों की प्रगाड़ता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के बनाई गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, शिक्षक भर्ती में 50 और पुलिस में 30 फीसदी आरक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों के आत्म-सम्मान की योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना परिवार में प्रेम बढ़ाने, आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के साथ जीवन में बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक क्रांति है जो मध्यप्रदेश की धरती से शुरू हुई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजनाओं के सकारात्मक परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बिटियाँ बोझ नहीं लखपति हो रही है और लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है। उन्होंने रेहटी के नागरिकों के द्वारा किए गए भावपूर्ण स्वागत के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनता का विश्वास हमेशा बनायें रखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बना कर मेरी जिंदगी सफल और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ है। मैं बचपन से ही बेटी और बहनों के प्रति संवेदनशील रहा हूँ। बेटियों के प्रति अन्याय को रोकने के लिये मैंने पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, जिसके सफल क्रियान्वयन ने प्रदेश में बेटी को अभिशाप से वरदान बना दिया। अब मेरे दिल से उपजी यह योजना मेरी बहनों को आत्म-निर्भर बनाने के साथ उन्हें सामाजिक रूप से भी सशक्त करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिल कर प्रदेश में नया जमाना लेकर आए, जहाँ सब सुखी हों, किसी की आँख में आँसू न हो। सबके चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट हो। भैया-बहन एक साथ मिल कर चलें और प्रदेश का विकास करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेहटी के गौरव दिवस पर अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने रेहटी सहित बुधनी और सीहोर के विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, इछावर तथा सीहोर के विधायक सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित रहे।
प्रदेश में 730 पी.एम. श्री स्कूलों की स्थापना का अनुसमर्थन
4 April 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में 730 पी.एम. श्री स्कूलों की स्थापना का अनुसमर्थन किया। प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में अधिकतम 02 स्कूल (313 विकासखण्डों में 626) और 52 जिलों के नगरीय निकायों में 104 स्कूल, इस तरह अधिकतम 730 स्कूलों को पी.एम. श्री स्कूल के रूप चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित स्कूलों में से एक प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा पहली से आठवीं) एवं एक विद्यालय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिये संचालित होगा। पी.एम. श्री स्कूल की लागत 60:40 के अनुपात में केन्द्र और राज्य द्वारा वहन की जाएगी। सभी 730 पी.एम. श्री स्कूलों पर प्रतिवर्ष 277 करोड़ 40 लाख रूपए का व्यय भार आयेगा, जिसमें से राज्यांश 110 करोड़ 96 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगा। यह परियोजना 5 वर्ष की है और इस अवधि में 554 करोड़ 80 लाख रूपए का व्यय भार राज्य सरकार पर आएगा। योजना के 5 वर्ष बाद इसका संचालन पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पी.एम. श्री स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के समग्र रूप से अनुपालन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता, समानता एवं शिक्षा सुविधा की पहुँच का समावेश किया जायेगा। ये स्कूल अन्य विद्यालयों के लिये उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मृतकों के परिजन से मिल कर ढाँढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की
31 March 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में हुई घटना की मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश दिए गए हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जाँच के आधार पर जिम्मेदारी तय कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण करने की है। शेष प्रभावितों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। राज्य सरकार द्वारा घायलों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। पीड़ित परिवारों की सहायता में किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन से चर्चा की तथा ढाँढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य शासन पूरी तरह से उनके साथ है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार की सुबह अल्प प्रवास पर इन्दौर पहुँचे थे। उन्होंने अस्पताल पहुँच कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घटना स्थल पहुँच कर स्थिति का मुआयना भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं स्वयं भी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और प्रशासन के संपर्क में रहा। घायलों का अस्पताल में बेहतर इलाज किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता में कोई कसर नहीं छो़ड़ेगी। पुलिस ने प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहाँ भी ऐसे ढँके हुए कुएँ और बावड़ियाँ हैं, उनकी जाँच कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। खुले रह गए बोरवेल की जाँच के भी निर्देश दिए गए हैं। बोरवेल खुले होने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, इन्दौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भारत की सेना विश्व की सबसे अधिक सक्षम सेनाओं में से एक: मुख्यमंत्री श्री चौहान
29 March 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति की उपासना का पर्व है। मध्यप्रदेश और भोपाल का सौभाग्य है कि नवरात्रि में फौजी मेला और शस्त्र प्रदर्शनी से हमें शक्ति की आराधना का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केन्द्र सरकार द्वारा भोपाल में फौजी मेला आयोजित करने के लिए आभारी हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वर्ष का हजारों साल लम्बा ज्ञात इतिहास रहा है। हमारा शौर्य और वीरता भी हजारों वर्षों से स्थापित है। भारत के विचार, संस्कार, संस्कृति ने विश्व को दिशा दिखाई है। यदि हम शक्तिहीन हैं तो कोई हमारी बात नहीं सुनता है। भारत की सेना विश्व की सबसे अधिक सक्षम सेनाओं में से एक है। हमारे जवान कठिनतम परिस्थितियों में रह कर माँ भारती की रक्षा कर रहे हैं। सेना के त्याग, तपस्या के परिणामस्वरूप ही हम उत्सव और त्यौहार मना पाते हैं। मैं अपनी अद्भुत सेना के शौर्य, साहस और वीरता को प्रणाम करता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में फौजी मेला और शस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। कमांडिंग इन चीफ नॉर्दन आर्मी कमांड लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फीता काट कर तथा गुब्बारे छोड़ कर फौजी मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को फौजी मेला-2023 का स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया।
युवाओं के सहयोग से एक नया और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश गढ़ेंगे: मुख्यमंत्री श्री चौहान
23 March 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैसे चिड़िया अपने बच्चों को घोंसलों में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का क्रियान्वयन एक जुलाई से आरंभ होगा। इसमें प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़ कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे। ऐसे युवाओं को हर माह कम से कम 8 हजार रूपए दिए जाएंगे। प्रतिष्ठान अपनी ओर से अलग से भी राशि देंगे। युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा। युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए राज्य शासन हर संभव व्यवस्था करने और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। इसी कड़ी में आज राज्य की युवा नीति लांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने यूथ महापंचायत में आये युवाओं का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया।
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति : मुख्यमंत्री श्री चौहान
20 March 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्रांति हो रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में आरक्षण, आजीविका मिशन और संबल जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिनसे न केवल महिलाओं का समग्र विकास होगा, अपितु समाज में उनका मान-सम्मान और आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बहनों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन किया और पुष्प-वर्षा कर बहनों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को बहनों ने राखी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में दीदी कैफे संचालित करने वाली बहन अंजली चौरे को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 5 लाख से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित
16 March 2023
भोपाल.राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 17 मार्च को शाम 4 बजे प्रदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प. उद्धवदास मेहता आयुर्वेद सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे।
पुरस्कार समारोह पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद संस्थान भोपाल में होगा। इसमें वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक की अवधि में पुरस्कार के लिये चयनित 5 व्यक्ति एवं संस्थाओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 5 लाख से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित
15 March 2023
भोपाल.सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब तक 5 लाख 33 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। राज्य सरकार द्वारा इस पर 1283 करोड़ रुपये खर्च किये गये। मुख्यमंत्री निकाह योजना में 55 हजार हितग्राहियों को लाभ मिला है।
श्री पटेल ने यह जानकारी आज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी। समिति सदस्य विधायक श्री सीताराम, श्री विजय राघवेन्द्र सिंह, सुश्री चन्द्रभागा किराड़े और विभागीय आयुक्त श्री ई. रमेश कुमार उपस्थित थे।
मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद स्तर पर शिविर लगाकर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करने के निर्देश दिये। बैठक में दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि सभी दिव्यांगजनों को यूपीआईडी कार्ड दिए जा रहे है। इसी तरह ट्रांसजेंडर्स को 611 पहचान प्रमाण-पत्र दिये गये हैं।
स्व.पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे : मुख्यमंत्री श्री चौहान
14 March 2023
भोपाल.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्व. श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह निष्काम कर्मयोगी और अहंकारशून्य व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री ने उनके नाम से पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी एवं संचार विश्वविद्यालय में एक कक्ष स्व. पुष्पेन्द्र पाल सिंह के नाम पर किया जायेगा। कक्ष में उनके लेखों का संग्रह भी होगा। साथ ही उनकी स्मृति में व्याख्यान माला भी होगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. पुष्पेन्द्र पाल सिंह सामान्य सीट पर बैठक कर ही विद्यार्थियों से बात करते थे। वे सदैव उत्साह से भरे रहते थे और सचमुच में भगवान कृष्ण के सात्विक कार्यकर्ता थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में स्व. सिंह (पीपी सर) की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विधायक, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में स्व. पी.पी. सर के शिष्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. सिंह विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान और मदद करते थे। उनके मन में सहयोग का भाव रहता था। वे हम सबको रूला कर चले गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी कई यादें हमारे जहन में हैं।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह के जीवन-दर्शन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन और कॉफी टेबिल बुक का विमोचन भी हुआ।
श्योपुर की धरती पर बरस रहा है विकास का रंग : मुख्यमंत्री श्री चौहान
12 March 2023
भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्योपुर बदल रहा है, यहाँ विकास की गंगा बह रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विकास और जन-कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित हैं। सरकार, जन-प्रतिनिधि, प्रशासन और श्योपुरवासी मिल कर संकल्प लें कि प्रगति और विकास की इस दौड़ में पूरी प्रतिबद्धता के साथ हर संभव सहयोग करेंगे। साथ ही श्योपुर में शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार गरीब-कल्याण और विकास को समर्पित है। रंगपंचमी पर श्योपुर की धरती पर विकास का रंग बरस रहा है। चीतों के आगमन, राष्ट्रीय राजमार्ग, ब्रॉडगेज रेल के बाद श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात विकास का नया इतिहास रच रही है। श्योपुर जैसे पिछड़े जिलों की प्रगति के लिए राशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज श्योपुर में 768 करोड़ रूपये के मेडिकल कॉलेज भवन, मूंझरी वृहद सिंचाई परियोजना, प्रेमसर-रिनीखेड़ा मुढला मार्ग और सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के शिलान्यास और 245 करोड़ 41 लाख रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 167 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत वाली चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लागू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्योपुर की बहनों ने 51 फीट लंबी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ौदा में कॉलेज खोलने की घोषणा भी की।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर
18 February 2023
भोपाल.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम, गढ़ा में आयोजित कन्या विवाह महामहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बालाजी सरकार के दर्शन एवं पूज्य संतों से आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम सरकार पूज्य पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा आयोजित निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह में नव विवाहित दंपत्तियों को सफल एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएँ दी।
14th पी.आर.सी.आई (PRCI) ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉनक्लेव 6-7 मार्च 2020 के बैंगलोर में होगा।। 2 November 2019
भोपाल.राष्ट्रीय जनसम्पर्क और मीडिया प्रोफेशनल्स की संस्था पी.आर.सी.आई द्वारा चौदहवें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉनक्लेव का आयोजन बैंगलोर में 6 -7 मार्च 2020 को होगा ।इसमें देश-विदेश के जाने - माने जनसम्पर्क ,मीडिया और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स भाग लेँगे। पी.आर.सी.आई के डायरेक्टर (NE) श्री शिव हर्ष सुहालका ने बताया की इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.publicrelationscouncilofindia.com देखें या whatsapp No . 9893096880 पर संपर्क करें। Click Here..
श्री संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव जनसम्पर्क पदस्थ 7 September 2019
भोपाल.राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. राजेश कुमार राजौरा प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं जनसम्पर्क तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम सिर्फ प्रमुख सचिव जनसम्पर्क और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम के प्रभार से मुक्त होंगे।
मंत्री श्री शर्मा ने शिक्षकों को किया सम्मानित 6 September 2019
भोपाल.जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज बाणगंगा क्षेत्र के प्रियंका प्रायमरी स्कूल के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री शर्मा ने स्कूल की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये शीघ्र बनेगा स्टेडियम
29 January 2019
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये स्टेडियम निर्माण हेतु भोपाल के समीप ग्राम बरखेड़ा नाथू में जमीन का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।
श्री शर्मा ने स्टेडियम के निर्माण के लिए दस्तावेजों का अवलोकन किया। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण पूरा होने पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर खेल सकेंगे। श्री शर्मा ने संचालक खेल एवं युवक कल्याण श्री एस.एल. थाउसेन से अपेक्षा जताई कि एक महीने में स्टेडियम की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी के साथ एक बार पुन: संयुक्त रूप से निर्मण स्थल का मौका मुआयना कर प्रशासनिक कार्यवाही को अंतिम स्वरूप प्रदान कर देंगे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में प्राथमिकता की माँग पर उन्हें आश्वस्त किया कि स्टेडियम के निर्माण से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा बल्कि क्षेत्र का तीव्र गति से विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम बरखेड़ा नाथू में 50 एकड़ की जमीन पर स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी शामिल है। इससे क्षेत्र में विकास के नये रास्ते खुलेंगे और अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्री अरूणेश्वर सिंहदेव और पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान मौका मुआयना के वक्त मौजूद थे।
ऊर्जा संरक्षण के उपायों को सरकार प्राथमिकता से लागू करेगी - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री शर्मा
29 January 2019
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-एडवांस (टीआईटी) कॉलेज में "इंमरजिंग टेक्नोलॉजिस इन इंजीनियरिंग एण्ड साइंस'' विषय आधारित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में आए प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि यदि कॉन्फ्रेंस में ऊर्जा को संरक्षित करने पर विचार मंथन कर संरक्षण संबंधी उपाय निष्कर्ष स्वरूप आते हैं, तो सरकार उन्हें प्राथमिकता से लागू करने के प्रयास करेगी।
श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इंजीनियरिंग और विज्ञान में उभरती हुई नवीन तकनीकों का विकास में अहम योगदान है। इन तकनीकों के विकास के साथ ही एक बेहतर वातावरण, सुसंस्कृत और शांति प्रिय सामाजिक माहौल को बनाये रखना भी आज की आवश्यकता है। इंजीनियरिंग के छात्र जीवन में प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुँचाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने क्रिकेट के इरापल्ली प्रसन्ना और वेंकटराघवन जैसे गेंदबाजों के उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी इंजीनियर होने के बाद भी गेंद को स्पिन कराते हुए बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करते थे। श्री शर्मा ने टीआईटी के ग्रुप चेयरमेन डॉ. आर.आर. करसोलिया को आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों के हित में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में सरकार हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर है।
कॉन्फ्रेंस को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जर्मनी के रिसर्च स्कालर एवं प्रो. डॉ. एस. डीकोवैन, डॉ. हेल्मूट ग्लॉक और डॉ. बर्नार्ड ग्लूक भी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया
29 January 2019
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज ग्राम पंचायत बाग मुगालिया छाप में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना'' की क्रियान्वयन संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में ऋण माफी के लिए भरवाए जा रहे प्रपत्रों का अवलोकन किया।
श्री शर्मा ने ग्राम पंचायतों में किसानों से चर्चा की। उन्होंने पूछा कि उन्हें योजना के फार्म भरने में दिक्कतों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा हैं। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने कृषकों के उत्तर देते संतुष्ट किया। श्री शर्मा ने किसानों से पंजीयन संबंधी मैसेज मोबाइल पर प्राप्त होने की पड़ताल की। उन्हें बताया गया कि मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हो रहे हैं। श्री शर्मा ने स्वयं पंजीयन संबंधी मैसेज कृषकों को दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत किसानों के ऋणों को माफ किया जा रहा है। फरवरी माह की 22 तारीख से किसानों के खातों में राशि जमा होना प्रारंभ हो जाएगी।
बाग मुगालिया छाप में खुलेगा पंजीयन केन्द्र
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा को बाग मुगालिया छाप के कृषकों द्वारा सरकारी समिति का केन्द्र ग्राम कोड़िया में होने से उन्हें हो रही दिक्कतों से अवगत कराया गया। कृषकों ने बताया कि कोड़िया की समिति में 17 गांव के कृषक अपनी फसलों का पंजीयन भी कराते है और तुलावटी संबंधी कार्य होने से समस्या का सामना करता पड़ता है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े को बाग मुगालिया छाप में नवीन पंजीयन केन्द्र खोलते हुए आसपास गांव को जोड़ने के निर्देश दिए।
मंदिर की दीवार का भूमिपूजन
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने बाग मुगालिया छाप में शिव मंदिर की दीवार के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। उक्त निर्माण कार्य तीन लाख 40 हजार रूपए की लागत से किया जा रहा है।
सरपंच को बैठाया मुख्य कुर्सी पर
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्री लीलाकिशन पाटीदार को मुख्य कुर्सी पर बैठाया। वे स्वयं सरपंच के पास कुर्सी पर बैठे। श्री शर्मा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सरकार हैं। प्रदेश सरकार पंचायतों को सशक्त बनाना चाहती है।
बच्चों के विरूद्ध अपराध रोकने सजग है राज्य सरकार : मंत्री श्री शर्मा
28 January 2019
विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि बच्चों के विरूद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य सरकार सजग है। इन अपराधों में लिप्त अपराधियों को तुरंत दंडित कराने के लिए सरकार फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की पहल करने जा रही है। श्री शर्मा ने आज यहाँ बीएसएस कॉलेज में बाल यौन शोषण के खिलाफ 20 जनवरी से चल रहे जागरूकता अभियान के समापन अवसर पर यह जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने पुस्तक 'मेरा शरीर! यहाँ मेरी मर्ज़ी चलेगी!'' और न्यूज लेटर 'मध्यप्रदेश दर्पण'' का विमोचन किया।
विधि एवं विधायी मंत्री श्री शर्मा ने बाल यौन शोषण को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सब का एकजुट होकर इस विषय पर गंभीर चर्चा करना भी सामाजिक क्रांति का सूचक है। आज से कुछ वर्षों पहले तक हम सार्वजनिक रूप से इस प्रकार की चर्चा से भी परहेज करते थे। श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों को जागरूक बनाने और इसके लिए 'चुप्पी तोड़ो'' अभियान निरंतर चलाना होगा। अभियान सफल बनाने में राज्य सरकार हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने जागरूकता अभियान चलाने वाली संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के डायरेक्टर डॉ. वर्गीस जैकब का आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह को बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, ग्राम बचई जिला नरसिंहपुर की सुश्री लक्ष्मी मेहरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बाल शोषण के विरूद्व बच्चों ने सुझाव दिये। इस अवसर पर श्रीमती मंजू शर्मा और एक दिन के लिए बाल आयोग की अध्यक्ष रही तानिया भी मौजूद थी।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने होशंगाबाद में ध्वजारोहण किया
27 January 2019
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी वर्गों को विकास के समुचित अवसर उपलब्ध हो जिससे प्रदेश तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर हो सके।
होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देश-भक्ति आधारित गीतों पर रंगा-रंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। श्री शर्मा ने मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों के विजेताओं के साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया।
समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, संभाग आयुक्त श्री उमाकांत उमराव, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.सी.जैन, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ ही विद्यार्थी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
पुष्पेन्द्र पाल सिंह फिर चुने गए पीआर सोसाइटी भोपाल के आध्यक्ष। संजीव गुप्ता सचिव के रूप में और श्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष होगे ।
20 January 2019
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी भोपाल में, एजीएम श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह को फिर से सर्वसम्मति से आध्यक्ष चुना गया। जबकि श्री संजीव गुप्ता सचिव के रूप में और श्री मनोज द्विवेदी पीआर समाज के कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए ।
श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा, “अब हमारे पास भोपाल में 2020 PRSI वार्षिक सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने की चुनौती है। मैं इस सम्मेलन को सबसे यादगार बनाने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों की मदद और मार्गदर्शन मांग रहा हूं ”
एजीएम वार्षिक रिपोर्ट तथा परीक्षित लेखा, सचिव श्री संजीव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत और पढ़े गए। साथ ही सभी सदस्यों ने एक साथ दोपहर के भोजन का आनंद लिया।
श्री सुहालका ने नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं दी
1 January 2019
मेट्रो मिरर डॉट कॉम के प्रधान संपादक और फॉरवर्ड इंडिया फोरम थिंकटैंक के फाउंडर श्री शिवहर्ष सुहालका ने आज पाठकों और शुभचिंतकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी उन्होंने नववर्ष 2019 शुभ व फलदाई होने की कामना की। श्री सुहालका ने नई सरकार के गठन पर खुशी जाहिर की और कहा की सरकार जनता की आशाओं पर खरा उतरेगी।
श्री सुहालका ने डा॰ नरोत्तम मिश्रा को नववर्ष की शुभकामनाए दी ।
2 January 2018
आज जनसम्पर्क मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से डिजिटल प्रैस क्लब के अध्यक्ष ओर मेट्रोमिरर डॉट कॉम के प्रधान संपादक श्री शिव हर्ष सुहालका ने उनके निवास पर भेट कर नववर्ष की शुभकामनाए दी ।
श्री सुहालका ने उन्हे नववर्ष 2018 शुभ व फलदायी होने की कामना की।
कर्मठ और विकास प्रिय हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी
Our Correspondent :18 September 2017
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी की 17 सितंबर को जन्म वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत को
समग्र विकास, स्वच्छता, स्वच्छ पर्यावरण, शिक्षा, संचार, स्वास्थ्य और स्वालम्बन में नई पहचान देने का कार्य किया है। इसके
साथ ही उन्होंने भारत को विश्व में नई गरिमामय पहचान दिलाने वाले कर्मठ प्रधानमंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनायी
है। यह एक महत्वपूर्ण संयोग है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की ही तरह कर्मशील विकासप्रिय व्यक्ति के रूप में मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी अलग पहचान बनाई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी बतौर मुख्यमंत्री श्री
मोदी की तरह राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री मोदी ने गुजरात को विकास का उदाहरण बना दिया। यही
कार्य मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान कर रहे हैं। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरह मध्यप्रदेश में
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के विचार को क्रियान्वित किया है। इस समय देश और प्रदेश दोनों
जगह सक्षम और समर्थ नेतृत्व जनता के कल्याण के लिए सजग और सक्रिय है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 17 सितंबर
को स्वच्छता के लिए श्रमदान का आव्हान कर जनता को प्रेरित किया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में
मनाया जाए।
जब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभाला था तब देश की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा
नहीं है। एक व्यापक दृष्टि और राष्ट्र के कल्याण को एक उद्देश्य मानकर कार्य करने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के
समस्याओं को बहुत नजदीक से देखा है। दरअसल उन्होंने जनता के नब्ज टटोली है और उसके अनुसार ही अपनी कार्य
योजना बनाकर कदम आगे बढ़ाए है। उन्होंने आम व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने के लिए जिन योजनाओं की कल्पना
की उन्हें जमीन पर उतारने के लिए उतने ही ठोस प्रयास भी किए। उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की बात
की जाए। इस योजना से देश की लाखों महिलाओं को रसोई गैस की सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इसके पहले शहरी
और ग्रामीण महिलाएं चूल्हे के धुएं से परेशान होकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने को विवश होती थीं।
आज उनके जीवन में कम से कम प्रदूषण रहित वातावरण में कार्य करना संभव हो सका है। इसी तरह हर व्यक्ति के
लिए आवास और गाँव तक पक्की सड़कों के निर्माण की दिशा में किए गए सशक्त प्रयास भारत को समृद्धि का नया
मार्ग उपलब्ध करवा रहे हैं। वस्तु एवं सेवाकर की नई व्यवस्था से देश में एक कर प्रणाली लागू करने जैसे क्रांतिकारी कदम
उठाकर अर्थ व्यवस्था को दीर्घकालिक सुधारों का लाभ दिलवाने की दूरदर्शिता प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव थी। उन्होंने
मुख्यमंत्री के रूप में भी समृद्धि के नए कदम उठाए।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी प्रधानमंत्री श्री मोदी की कार्यप्रणाली के अनुसार संगठन
स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यह देश का सौभाग्य है कि श्री मोदी और श्री शाह के परस्पर समन्वय से प्रांतों में
तरक्की की जो कोशिशें आकार ले रही हैं वे साधारण श्रेणी न होकर ऐतिहासिक श्रेणी की हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी को उनके
जन्म दिवस पर बधाई देते हुए यह कामना है कि मध्यप्रदेश सहित देश के सभी प्रदेशों में जनकल्याण की उनकी कल्पनाओं को
साकार करने के लिए हम सब भी सहभागी बनें और राष्ट्र कल्याण के इस यज्ञ में अपनी आहुति जरूर दें। सेवा दिवस के रूप में
आज का दिन इस मायने में किसी त्यौहार से कम नहीं है। त्यौहार हमारी जिंदगी में खुशियां लाते हैं और स्वच्छता के
साथ विकास के संकल्प को अमल में लाने के किए यदि सभी मिलकर हाथ बढ़ाते हैं तो यह अवसर किसी त्यौहार में
मिलने वाली बड़ी खुशी से कम नहीं है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह में शामिल हुए
Our Correspondent :30 May 2017
जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर
माधवराव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य
अतिथि हिस्सा लिया। मंत्री डॉ. मिश्र ने समारोह में पत्रकार श्री विजय मनोहर तिवारी को माधवराव सप्रे
पुरस्कार और कला समीक्षक श्री विनय उपाध्याय को महेश सृजन सम्मान से सम्मानित किया।
अध्यक्षता प्रधान आयकर निदेशक मध्यप्रदेश डॉ. राकेश कुमार पालीवाल ने की।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि संग्रहालय के कार्यक्रम सार्थक और उत्साहवर्धक होते हैं।
सम्मानित हुए पत्रकार और लेखक अपने क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। डॉ. मिश्र ने श्री
तिवारी और श्री उपाध्याय को बधाई दी।
संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक श्री विजयदत्त श्रीधर ने डॉ. नरोत्तम मिश्र का पुष्प-गुच्छ और शाल से
स्वागत किया। श्री राकेश पाठक ने संग्रहालय की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री राकेश दीक्षित ने
आभार माना। इस अवसर पर राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, पत्रकारिता के शोधार्थी उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री ने किया मैथिलीशरण गुप्त धर्मशाला का भूमि-पूजन
Our Correspondent :17 April 2017
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले की नगर पंचायत बडौनी में गहोई वैश्य समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन किया।
धर्मशाला का नाम राष्ट्रकवि दादा मैथिलीशरण गुप्त के नाम पर रखा गया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि जहाँ संगठन और एकता नहीं वहाँ समाज एवं व्यक्तियों में समन्वय नहीं बैठता।
संगठित समाज ही तस्वीर बदलते हैं। उन्होंने इस अवसर पर धर्मशाला की बाउण्ड्री वाल के लिए पाँच लाख रुपये देने की घोषणा की। अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
जनसंपर्क मंत्री ने दैनिक भास्कर समूह के प्रमुख श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया
Our Correspondent :12 April 2017
जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दैनिक भास्कर समाचार-पत्र समूह के प्रमुख श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के अवसान पर दुख व्यक्त किया है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री अग्रवाल ने हिन्दी पत्रकारिता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। देश में जब अंग्रेज अखबारों के श्रंखलाबद्ध प्रकाशन होते थे उस दौर में उन्होंने हिन्दी दैनिक का विस्तार करते हुए राष्ट्र भाषा के प्रचार को भी बल दिया। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि स्व. श्री अग्रवाल ने पत्रकारिता के माध्यम से समाज हित में अपने दायित्वों का निर्वहन किया। श्री अग्रवाल हँसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने समाज-सेवा के कार्यों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता।
जनसंपर्क मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
पुष्प चक्र अर्पित
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने स्व. श्री रमेशचंद्र अग्रवाल की पार्थिव देह अहमदाबाद से आज शाम भोपाल के स्टेट हैंगर पहुँचने पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दी उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को बधाई
Our Correspondent :20 March 2017
जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ लखनऊ में उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री श्री
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उन्हें इस
दायित्व के निर्वहन में सफल होने की शुभकामनाएँ दीं। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने
शपथ ग्रहण समारोह में आए अनेक राष्ट्रीय नेताओं से भी भेंट की।
अशोक मनवानी
जनसम्पर्क हस्ती एन. डी. राजपाल नही रहे : पी. आर. सी. आई के फाउंडर अध्यक्ष थे।
पब्लिक रिलेशन कांउसिल ऑफ़ इंडिया के फाउंडर अध्यक्ष और जनसम्पर्क के महारथी श्री एन. डी. राजपाल ने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। श्री राजपाल एन डी टीवी की इकॉनामिक एडिटर और जानी मानी एंकर श्वेता राजपाल के पिता है।
पब्लिक रिलेशन कांउसिल ऑफ़ इंडिया के पितामह श्री राजपाल को खोकर हम बहुत दुखी है -
एम बी जयराम, मेंटर , पी आर सी आई
श्री एन. डी. राजपाल जनसम्पर्क की जानी मानी हस्ती और एक अच्छे इंसान थे। पी. आर. सी. आई उन्हें कभी नही भूल पायगी।
बी एन कुमार , राष्ठ्रीय अध्यक्ष, पी. आर. सी. आई
पी. आर. सी. आई , मीडिया और जनसम्पर्क जगत क लिए श्री एन. डी. राजपाल को खोना सदमे की तरह है। श्री राजपाल जनसम्पर्क के बहादुर विद्वान और नेक दिल इंसान थे।
शिवहर्ष सुहालका डायरेक्टर (मीडिया) पी. आर. सी. आई और प्रधान संपादक मेट्रोमिरर डॉट कॉम
नागरिकों ने ली वातावरण स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी
Our Correspondent :3 December 2016
जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वच्छता अभियान में दतिया नगर के मुख्य मार्ग पर नागरिकों के लिए एक हजार डस्टबिन वितरित करवाईं। स्वच्छता अभियान को समर्थन देते हुए व्यापारियों और नागरिकों ने खुद अपने आसपास का परिवेश स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ली है। आज समारोह में जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने माँ पीताम्बर पीठ के पास स्थानीय बाजार में सड़कंन और गलियाँ साफ-सुधरी रखने के लिए एक हजार डस्टबिन वितरित की। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को भी ट्रालियाँ प्रदान की गई।
कार्यक्रम में नगर पालिका दतिया के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री रामजी खरे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे
पत्रकारिता और साहित्य का अनूठा केन्द्र हैं सप्रे संग्रहालय
Our Correspondent :29 September 2016
जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय पहुँचकर संग्रहीत पुराने समाचार-पत्र, पत्रिकाओं और अन्य महत्वपूर्ण साहित्य सामग्री और दस्तावेज का अवलोकन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह संग्रहालय एक विशिष्ट धरोहर की रक्षा और उससे नई पीढ़ी को अवगत करवाने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है। यह संग्रहालय ज्ञान का अदभुत सागर और अनूठा केन्द्र है। अन्य संस्थाओं के लिए भी इस केन्द्र का काम अनुकरणीय है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा को संग्रहालय के संबंध में जानकारी देते हुए श्री विजय दत्त श्रीधर ने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 के स्वतंत्रता संग्राम तक समाचार-पत्रों द्वारा देश की आज़ादी के लिए जनता में जागृति लाने संबंध सामग्री का भी संकलन किया गया है। इसके अलावा प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं की दुर्लभ प्रतियाँ, अनेक लेखकों की मूल पांडुलिपियाँ भी संग्रहालय में सहेजी गई हैं। अनेक पुराने गजट, जिलों के गजेटियर और ग्रंथ इस संग्रहालय में व्यवस्थित रखे गए हैं। वर्ष 1984 में संग्रहालय ने आकार लेना प्रारंभ किया था। इस समय यह देश में अपनी तरह का अनोखा संग्रहालय बन चुका हैं। लाखों लोग संग्रहालय का अवलोकन कर चुके हैं। विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए यह संग्रहालय इसलिए महत्व रखता है क्योंकि एक स्थान पर शोध सामग्री उपलब्ध हो जाती है। अनेक साहित्य प्रेमी और पत्रकार समय-समय पर संग्रहालय आकर वांछित सामग्री का अवलोकन भी करते हैं। संग्रहालय द्वारा पत्रकारिता से संबंधित अनेक प्रकाशन भी किए गए हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्री श्रीधर को इस संग्रहालय के संचालन और प्रबंधन के लिए बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने संग्रहालय के विभिन्न खण्ड का अवलोकन भी किया।
र।
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल के पुष्पेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष, संजीव गुप्ता सक्रेटरी और मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष बने।
Our Correspondent :16 May 2016
भोपाल। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ़ इंडिया , भोपाल चेप्टर की वार्षिक साधारण सभा और चेप्टर के चुनाव आज कृषक जगत हाउस पर संपन्न हुआ। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह मध्य प्रदेश माध्यम के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुने गये। श्री संजीव गुप्ता सक्रेटरी , श्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष और श्री के के दुबे उपाध्यक्ष बने। इस अवसर पर श्री विजय बोडिया , श्री शिवहर्ष सुहालका , श्री संजय द्विवेदी और श्री संजय सीठा भी उपस्थित थे। प्रारम्भ में चेप्टर अध्यक्ष श्री संजय सीठा ने स्वागत भाषण दिया और श्री संजीव गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।
श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने मेट्रोमिरर को बताया की आगामी वर्षों में भोपाल चेप्टर नई ऊचाईयां छुएगा और जनसम्पर्क की विभिन्न विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। font>
समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन समाज-हित में
Our Correspondent :29 March 2016
भोपाल। जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी संस्था के समग्र विकास के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन समाज-हित में सार्थक है। उन्होंने कहा कि जन-अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने जन-अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। श्री शुक्ल आज सतना में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के एक-दिवसीय सम्मेलन-सह-कार्यशाला 'संवाद' को संबोधित कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के जरिये पूरे राज्य का परिदृश्य बदल दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएँ समाज के प्रत्येक तबके को लाभान्वित करने के लिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक कार्यकर्ता कमजोर तबके को जागृत करते हुए इन योजनाओं को जरूरतमंद तक ले जाये। श्री शुक्ल ने कहा कि समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत के निर्माण का सपना पूरा होने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएँ एवं विकास कार्यक्रम गरीब और किसानों को केन्द्र-बिन्दु रखकर क्रियान्वित किये जा रहे हैं।
समाजसेवी श्री कृष्ण माहेश्वरी तथा परिषद के संभागीय समन्वयक श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर महापौर श्रीमती ममता पाण्डेय, परिषद के सलाहकार श्री शशिकांत मणि त्रिपाठी और जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी उपस्थित थे।
बेला-सतना फोर लेन मार्ग का निरीक्षण
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा से सतना आते समय बेला से लेकर रामपुर, सज्जनपुर बाईपास सहित बेला-सतना फोर लेन मार्ग की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों तथा संविदाकार को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।
जनहित के लिए सम्प्रेषण जनसंपर्क का अंतिम उद्देश्य- प्रो. कुठियाला
Our Correspondent :09 March 2016
भोपाल।जनहित के लिए सम्प्रेषण जनसंपर्क का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए। शासन की सकारात्मक बातों को जनता के सामने लाने का प्रयास जनसंपर्क करता है। पत्रकारिता और जनसंपर्क में मुख्य अंतर यह है कि पत्रकारिता उन चीजों को प्रकट करती है जो असाधारण होती है चाहे उनमें नकारात्मकता ही क्यों न हो, जबकि जनसंपर्क सकारात्मक बातों को समाज के सामने लाता है। यह विचार आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित जनसंपर्क अधिकारियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने व्यक्त किए।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज विश्वविद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुई। प्रशिक्षण कार्यशाला का विषय 'जनसंपर्क में नवीन मीडिया का उपयोग' है। इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश एवं मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए प्रो. कुठियाला ने कहा कि आधुनिक जनसंपर्क के लिए जन इच्छा महत्वपूर्ण है। जन इच्छा या जनमत को समझने के लिए जनता से भी सीधा संवाद जरूरी है। इसके लिये मीडिया भी एक माध्यम है। मानव प्रजाति के लिए संवाद अनिवार्यता है और संवाद एवं सम्प्रेषण यदि प्रोफेशनल तरीके से किया जाए तो वह जनसंपर्क का रूप ले लेता है। आज जनसंपर्क जनता एवं शासन के बीच सेतु का कार्य करता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इस सेतु पर सूचनाओं का आवागमन दो तरफा हो अर्थात शासन की सूचनाएँ जनता तक पहुँचें और जन इच्छा से शासक वर्ग अवगत हो सके।
पिछले दस, बारह वर्षों में सूचनाओं के सम्प्रेषण में एक बड़ी क्रांति न्यू मीडिया ने की है। आज इंटरनेट आधारित सम्प्रेषण सम्बन्धों का आधार बन रहे हैं। न्यू मीडिया हमें नियंत्रित जनमाध्यम से लोकतांत्रित जनमाध्यम की ओर ले जा रहा है और यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। परम्परागत जनमाध्यमों जैसे- समाचारपत्र, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा आदि ने नियंत्रित सम्प्रेषण की अवधारणा को विकसित किया था इसके विपरीत न्यू मीडिया ने संवाद और सम्प्रेषण की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रारम्भ किया है, जिसमें हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा ने कहा कि शासन की गतिविधियों में नवीन मीडिया का प्रयोग दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। आज ट्विीटर, फेसबुक आदि से दी गई सूचनाएँ मीडिया में महत्वपूर्ण स्थान पा रही हैं। जनसंपर्क अधिकारियों के लिए नवीन मीडिया का उपयोग अब अनिवार्य हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि जनसंपर्क की सफलता द्विपक्षीय सम्प्रेषण पर आधारित होती है, जिसमें नया मीडिया का उपयोग सहायक हो सकता है। आज कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यशाला के दूसरे दिन मोबाईल एप्लीकेशंस, कंटेंट राईटिंग और इंटरनेट के उपयोग आदि विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।।
पब्लिक रिलेशन सोसायटी भोपाल का ईद मिलन समारोह
पी आर सी आई का १० वां ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉनक्लेव कोलकत्ता में संपन्न : नो निगेटिव मंडे सहित दैिनक भास्कर को मिले 11 अवॉर्ड्स
Our Correspondent :22 January 2016
दैनिक भास्कर को पीआरसीआई (पब्लिकेशन रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया) कोलैटरल्स अवॉर्ड्स में 10 अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा भास्कर को चाणक्य अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस तरह कुल 11 अवार्ड्स हासिल करने पर दैनिक भास्कर चैंपियन ऑफ चैम्पियंस के रूप में द्वितीय स्थान पर रहा।
कोलकाता में आयोजित हुई पीआरसीआई की ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव के दौरान 'हॉल ऑफ फेम इन पीआर एंड कार्पोरेट कोलैटरल्स 2016' सेरेमनी में दैिनक भास्कर को ये पुरस्कार प्रदान किए गए।
पाठकों के प्रत्येक सप्ताह को पॉजिटिव शुरुआत देने वाले अभियान नो निगेटिव मंडे को विभिन्न कैटेगरी में तीन अवॉर्ड मिले हैं। इसके आलावा सालभर आयोिजत िकए जाने वाले सामाजिक सरोकार के विभिन्न अभियानों (सीएसआर) के लिए दो अवॉर्ड मिले। जबकि भास्कर की गृह पत्रिका संवाद को प्लेटिनम अवॉर्ड प्राप्त हुआ।
दैनिक भास्कर के नो निगेटिव मंडे और सामाजिक अभियानों कंप्यूटर एजुकेशन, तिलक होली, एक पेड़ एक जिंदगी, मिट्टी के गणेश, सार्थक दीपावली और अन्नदान आदि को पाठकों ने बेहद पसंद किया और भरपूर सराहना की है। पीआरसीआई कोलैटरल्स में मिले अवॉर्ड्स पाठकों की इसी सराहना का नतीजा हैं।
पब्लिक रिलेशन (पीआर) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को प्रत्येक वर्ष पीआरसीआई कोलैटरल्स अवॉर्ड्स प्रदान किए जाते हैं। जबकि चाणक्य अवॉर्ड उन लोगों या कंपनियों को प्रदान किया जाते हैं जिन्होंने विगत कुछ वर्षों में समाज एवं देश के प्रति अहम योगदान दिया है।
सोशल लीडरशिप कैटेगरी में चाणक्य अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।
इन श्रेिणयों में िमले अवाॅर्ड
इिनशिएटिव कैटेगरी अवॉर्ड
नो निगेटिव मंडे आइडिया ऑफ द ईयर गोल्ड
नो निगेटिव मंडे कार्पोरेट एडवरटाइजिंग कैंपेन गोल्ड
नो निगेटिव मंडे सोशल मीडिया कैंपेन ऑफ द ईयर सिल्वर
संवाद हाउस जरनल प्लेटिनम
एनुअल रिपोर्ट एनुअल रिपोर्ट सिल्वर
कार्पोरेट ब्रोशर कार्पोरेट ब्रोशर ब्रोंज
डायरी-2016 डायरी-2016 स्मॉल गोल्ड
सीएसआर पब्लिक सर्विस कैंपेन सिल्वर
सीएसआर सीएसआर ब्रोंज
कार्पोरेट इवेंट बेमिसाल भोपाल ब्राॅन्ज
जनहित के लिए सम्प्रेषण जनसंपर्क का अंतिम उद्देश्य- प्रो. कुठियाला
Our Correspondent :09 March 2016
भोपाल।जनहित के लिए सम्प्रेषण जनसंपर्क का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए। शासन की सकारात्मक बातों को जनता के सामने लाने का प्रयास जनसंपर्क करता है। पत्रकारिता और जनसंपर्क में मुख्य अंतर यह है कि पत्रकारिता उन चीजों को प्रकट करती है जो असाधारण होती है चाहे उनमें नकारात्मकता ही क्यों न हो, जबकि जनसंपर्क सकारात्मक बातों को समाज के सामने लाता है। यह विचार आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आयोजित जनसंपर्क अधिकारियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने व्यक्त किए।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज विश्वविद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुई। प्रशिक्षण कार्यशाला का विषय 'जनसंपर्क में नवीन मीडिया का उपयोग' है। इस कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश एवं मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए प्रो. कुठियाला ने कहा कि आधुनिक जनसंपर्क के लिए जन इच्छा महत्वपूर्ण है। जन इच्छा या जनमत को समझने के लिए जनता से भी सीधा संवाद जरूरी है। इसके लिये मीडिया भी एक माध्यम है। मानव प्रजाति के लिए संवाद अनिवार्यता है और संवाद एवं सम्प्रेषण यदि प्रोफेशनल तरीके से किया जाए तो वह जनसंपर्क का रूप ले लेता है। आज जनसंपर्क जनता एवं शासन के बीच सेतु का कार्य करता है। हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इस सेतु पर सूचनाओं का आवागमन दो तरफा हो अर्थात शासन की सूचनाएँ जनता तक पहुँचें और जन इच्छा से शासक वर्ग अवगत हो सके।
पिछले दस, बारह वर्षों में सूचनाओं के सम्प्रेषण में एक बड़ी क्रांति न्यू मीडिया ने की है। आज इंटरनेट आधारित सम्प्रेषण सम्बन्धों का आधार बन रहे हैं। न्यू मीडिया हमें नियंत्रित जनमाध्यम से लोकतांत्रित जनमाध्यम की ओर ले जा रहा है और यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। परम्परागत जनमाध्यमों जैसे- समाचारपत्र, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा आदि ने नियंत्रित सम्प्रेषण की अवधारणा को विकसित किया था इसके विपरीत न्यू मीडिया ने संवाद और सम्प्रेषण की एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रारम्भ किया है, जिसमें हर व्यक्ति अपनी बात कह सकता है। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा ने कहा कि शासन की गतिविधियों में नवीन मीडिया का प्रयोग दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। आज ट्विीटर, फेसबुक आदि से दी गई सूचनाएँ मीडिया में महत्वपूर्ण स्थान पा रही हैं। जनसंपर्क अधिकारियों के लिए नवीन मीडिया का उपयोग अब अनिवार्य हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि जनसंपर्क की सफलता द्विपक्षीय सम्प्रेषण पर आधारित होती है, जिसमें नया मीडिया का उपयोग सहायक हो सकता है। आज कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यशाला के दूसरे दिन मोबाईल एप्लीकेशंस, कंटेंट राईटिंग और इंटरनेट के उपयोग आदि विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।।
|