भारतीय मूल के नील मोहन YouTube के नए CEO बने
भारतीय मूल के नील मोहन को YouTube का नया CEO बनाया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था।
सूसन ने नील को यूट्यूब का CEO बनाए जाने पर बधाई दी। सूसन ने कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है। नील हमें लीड करने के लिए सही व्यक्ति हैं। मुझे यूट्यूब पर उतना भरोसा है, जितना 9 साल पहले था। यूट्यूब के सर्वोत्तम दिन अभी आने वाले हैं।
नील मोहन के बारे में जान लीजिए
नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया। इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए। फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।
एयरलाइन को 470 विमानों के लिए रखने होंगे 6,500 से ज्यादा पायलट, अभी सिर्फ 1,600 हैं
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया ने 2 दिन पहले एयरबस और बोइंग के साथ 470 एयरक्राफ्ट की दुनिया की सबसे बड़ी सिविल एविएशन डील साइन की है। अब इन 470 एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करने के लिए एअर इंडिया को 6,500 से ज्यादा पायलटों को हायर करने की जरूरत होगी। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।
एअर इंडिया के एयरबस को दिए ऑर्डर में 210 A320/321 नियो/XLR और 40 A350-900/1000 शामिल हैं। वहीं बोइंग फर्म को दिए ऑर्डर में 190 737-मैक्स, 20 787s और 10 777s शामिल हैं।
अभी एअर इंडिया के पास हैं 1,600 पायलट
वर्तमान में एअर इंडिया के पास अपने 113 एयरक्राफ्ट्स की फ्लीट को ऑपरेट करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं। वहीं कुछ दिनों से क्रू मेंबर्स की कमी के कारण अल्ट्रा-लॉन्ग हॉल फ्लाइट्स कैंसिल या डिले होने के मामले भी सामने आए हैं।
वहीं टाटा ग्रुप की ही एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया के पास अपने 54 एयरक्राफ्ट्स को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। जबकि, विस्तारा के पास 53 एयरक्राफ्ट्स के लिए 600 से ज्यादा पायलट हैं। यानी एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के टोटल 220 एयरक्राफ्ट्स के लिए 3,000 से ज्यादा पायलट हैं।
नील मोहन के बारे में जान लीजिए
नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया। इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए। फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।
अक्षय ज्वेलर्स पर विजेता हुए पुरस्कृत
सराफ़ा चोक स्थित अक्षय ज्वेलर्स पर ब्राइडल ज्वेलरी फेस्टिवल के उपलक्ष्य में लकी ड्रा का आयोजन किया गया | इसमें ग्राहकों ने आकर्षक पुरस्कार जीते| लकी ड्रा में सानिध्य मिश्रा, श्री जोशी , सुनीता लटारिया , तबस्सुम तथा और भी ग्राहकों ने उपहार जीते| अगला लकी ड्रा 30 जून को आयोजित किया जाएगा
अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन की वेब साइट
सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के श्योगी कंपनी अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन ने आपने ग्राहकों को आपने प्रोजेस्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने की लिए वेब साइट रिलंच की है| जिसका एड्रेस हैं| इस साइट में ग्राहकों कंपनी के प्रोजेस्ट्स को विस्तार पूर्वक देखने के साथ- साथ इनके वीडियो भी देख सकते हैं| शीघ्र ही इस साइट में ३६० डिग्री व्यू देखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जावेगी|
अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन की वेब साइट
देना बैंक के नए चेयरमैन बने अश्विनी कुमार
1 Jan. 2013
मुंबई। इलाहाबाद बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके अश्विनी कुमार देना बैंक के नए चेयरमैन बन गये हैं। मंगलवार को जारी एक बयान में देना बैंक ने बताया कि अश्विनी कुमार एक जनवरी से बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे। कुमार नुपूर मित्रा की जगह लेंगे। इससे पहले इलाहाबाद बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके कुमार के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का 31 वर्ष का लंबा अनुभव है। देना बैंक में कार्यभार संभालने तक कुमार कॉरपोरेशन बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
आज टाटा ग्रुप की कमान संभाल लेंगे मिस्त्री
21 Dec. 2012
मुंबई। टाटा गु्रप के चेयरमेन के तौर पर सायरस मिस्त्री सोमवार को टाटा संस की कमान संभाल लेंगे। टाटा समूह के 144 साल के इतिहास में यह विशिष्ट पद संभालने वाले वे सिर्फ छठे व्यक्ति होंगे। जमशेदजी नसरवानजी टाटा (1868-1904), सर दोराब टाटा (1904-1932), सर नौरोजी सकलातवाला (1932-1938), जेआरडी टाटा (1938-1991) और रतन टाटा (1991-2012) के विशाल पदचिन्हों पर कदम रखकर सायरस मिस्त्री आज से इस ग्रुप के मुखिया होंगे। टाटा संस टाटा औद्योगिक समूह की पैतृक कंपनी है और टाटा संस की अधिकांश शेयर होल्डिंग विभिन्न टाटा पारमार्थिक ट्रस्ट में है। हालांकि, रतन समूह के मानद चेयरमैन बने रहेंगे। रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर पिछले साल जब साइरस मिस्त्री का चयन किया गया था तब टाटा समूह से बाहर उन्हें कम ही लोग जानते थे। वे टाटा संस के सबसे बड़े शेयरधारक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के सबसे छोटे बेटे हैं। शापूरजी के पास टाटा संस की 18.5 फीसद हिस्सेदारी है। रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की शादी साइरस की बहन से हुई है। चार जुलाई, 1968 को जन्मे मिस्त्री ने लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड मेडिसिन से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है।
बैंक कर्मियों के समक्ष नई चुनौतियां
21 Dec. 2012
दसवां द्विपक्षीय वेतन समझौता शुरू होने के पूर्व ही भारत सरकार व इंडियन बैंक्स एसोसिएशन बैंक कर्मियों के समक्ष नई चुनौदियां खड़ी कर रही है। उससे केवल कर्मचारी हित ही नहीं बल्कि समाजहित और देशहित भी बाधित होगा। इसलिए इन चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहें। यह अव्हान नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी राणा ने किया। वे गत 25 व 26 अगस्त कोनागपुर में एनओबीडब्ल्यू द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यासवर्ग के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पश्चिम क्षेत्र के इस अभ्यासवर्ग में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और मध्यप्रदेश के चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अश्वनी राणा ने अपने भाषण में खंडेलवाल समिति की सिफारिशें, कैसे कर्मचारी विरोधी हैं, बैंकिंग अमेंडमंेट एक्ट की प्रस्तावित सुधारों से बैंकों का स्वामित्व और हमारा आर्थिक सार्वभौमित्व को कैसे हानि होगी, निजीकरण के बढ़ते दायरे से रोजगार निर्मिती मे क्या बाधा उत्पन्ना होगी इसकी विस्तृत जानकारी दी। बैंकों में हाल ही में हुई देश्ाव्यापी हड़ताल की भी समीक्षा उन्होंने की। अभ्यासवर्ग में औद्योगिक विवाद, भारतीय मजदूर संघ की विशेषता, डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी, द्विपक्षीय वार्ता का इतिहास, खाता पद्धति आदि विषयोंपर रवि रामन, अरविंद खांडेकर, सतीश सहाबुद्धे, अशोक भुताड़, सुनील खरे, चंद्रकांत खानझोड़े तथा वसंतराव पिंपलापुरे ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। संचालन प्रकाश सोवनी तथा चंद्रकांत खानझोड़े ने आभार प्रदर्शन किया।
हमारा अर्थतंत्र कैसे बनेगा जनहित का तंत्र?
रमेश लक्ष्मण ताम्बे
21 Dec. 2012
जब हम सोचते हैं कि साधना से सुख प्राप्त करना यह हमारा चिंतन है तो एक बात ध्यान में रखना होगा कि शरीर में पित्त, प्रपंच में वित्त एवं परमार्थ में चित्त आवश्यक है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि अर्थ और काम का अभाव नहीं होना चाहिए। अर्थ के विषय में कहा गया है कि 'भूखे भजन न होत गोपाला"। जो आदमी भूखा है वो साधना कैसे करेगा। समर्थ रामदास ने कहा-तुम्हारे पास पैसा नहीं तो खाओगे क्या ? परिवार का पेट कैसे भरोगे और परिवार की चिंता में ही यदि तुम्हारा सारा समय बीत जाता है तो परमार्थ और भगवान का चिंतन कब करोगे।
राजनीतिक स्वतंत्रता के बाद हमने अर्थ के विषय पर गंभीरता से विचार करना बंद कर दिया। आर्थिक स्वतंत्रता के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता अधूरी है। यह विचार जरूत हमारे नेताओं ने प्रस्तुत किया, लेकिन हमारे तंत्र में इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई। औद्योगिक क्रांति ने मशीनीकरण के युग का सूत्रपात किया। उसी समय महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें ऐसी मशीनें नहीं चाहिए जो व्यक्ति के हाथ काट दें। लेकिन आवश्यक की मांग कहकर धीरे-धीरे हमने उसे भी स्वीकार किया। स्वतंत्रता के बाद हमने गांवों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के स्थान पर ऐसी विकास नीतियां एवं शिक्षा पद्धति अपनाई, जिसमें शहरीकरण एवं उनका विस्तार इसी पर ध्यान दिया। यह हमारे स्थापित गांव आधारित अर्थतंत्र के विरुद्ध था। शहरीकरण के साथ-साथ कुछ समय तक तो वही व्यक्ति शहर की तरफ दौड़ता था, जिसके जीवन यापन हेतु पैसा प्राप्त करने की व्यवस्था होती थी। परंतु धीरे-धीरे हमने ऐसे अर्थतंत्र को विकसित किया कि मशीनीकरण एवं शिक्षा पद्धति से गांव की नई पीढ़ी यह सोचने लगी थी अगर पैसा कमाना हो तो शहरों की तरफ भागना आवश्यक है। शहर के विस्तार केलिए श्रम शक्ति आवश्यक थी तो इसकी पूर्ति के लिए हमारे तथाकथित इंडियन नौकरशाहों ने राजनेताओं के माध्यम से ऐसे कानून बनाए, जिनमें सबसे पहले वनों का राष्ट्रीयकरण करके वनवासियों को जमीन से बेदखल करवाया एवं उनको शहरों में काम की तलाश में भटकने हेतु बाध्य किया। इस प्रकार शनै: शनै: हमने बेरोजगारों की फौज निर्माण की। परंतु हमारा आर्थिक तंत्र उनको आवश्यक अर्थ अर्जन में मदद नहीं कर सका एवं इसी से समाज में नवीन वर्ग का निर्माण हुआ जिसे वंचित समाज कहा गया। भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्री ठेंगड़ी जी ने इन्हीं के विषय में कहा कि हमें संगठन के माध्यम से ऐसे लोगों का आर्थिक शोषण रोकना होगा। इन वंचितों की आर्थिक अवस्था में सुधार करने हेतु जिस अवस्था में देश फंसा है एवं जो व्यवस्था उन्हें यह ग्यारंटी नहीं देती उस व्यवस्था को हमें बदलना होगा। यह हमारा ध्येय है।
1991 की उदारीकरण की आर्थिक नीतियों के बाद वंचित समाज की संख्या कम होने के स्थान पर बढ़ती जा रही है और आज स्थिति बद से बदतर हो गई है। इसमें से निकलने का तुरंत हल केवल एक ही हो सकता है कि पैसे का प्रवाह हर घर तक पहुंचे। इसी के कारण युवा आर्थिक चिंतक श्री भरत गांधी, जिन्होंने भारतीय सोच के अनुरूप 1999 में आर्थिक आजादी आंदोलन परिसंघ का गठन व नेतृत्व किया। वर्ष 2004 में परिसंघ के संसदीय प्रकोष्ठ का गठन कर 14 वीं लोकसभा में मतदाता वृत्ति हेतु 133 सांसदों द्वारा दोनों सदनों में प्रस्ताव पेश किया। इन सांसदों में करीब सभी पक्षों एवं राज्यों के सांसद सम्मिलित थे। सिवाए वामपंथी दलों के। इसमें यह मांग की गई थी कि प्रत्येक मतदाता को सरकार द्वारा घोषित प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय रुपए 3,500 का कम से कम 50 प्रतिशत नकद भुगतान किया जावे। इन सासंदों में 50 से अधिक सांसद भाजपा के थे। परंतु लोकतंत्र की दुहाई देने वाले इस राजनीतिक पक्ष ने अपने संसदीय दल ने तक इसको अनसुना करके अपने सांसदों को यह चेतावनी दी कि वे ऐसे विचार से दूर रहें।
कोई भी विचार इस प्रकार दफनाया नहीं जा सकता एवं आज जब 1991 की आर्थिक नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है एवं आगामी चुनाव की आहट सुनाई दे रही है। तो क्या कोई राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र मं मतदाता वृत्ति को लागू करने की बात कहने का साहस दिखाऐगा। इस अर्थतंत्र को जनहित का तंत्र बनाने की दिशा में यह पहला कदम होगा और यहीं से साधना से सुख प्राप्त करने की हमारी कामना को आधार मिलेगा और धीरे-धीरे हम अपनी स्वदेशी की अर्थनीति के माध्यम से पुन: वैभवशाली भारत की स्थापना का लक्ष्य वर्ष 2020 तक अवश्य प्राप्त करेंगे।
रतन होंगे टाटा समूह के मानद चेयरमैन
12 Dec. 2012
रतन होंगे टाटा समूह के मानद चेयरमैन
मुंबई। टाटा समूह के चेयरमैन पद से रिटायर होने के बावजूद 75 वर्षीय रतन टाटा समूह के मानद चेयरमैन बने रहेंगे। 28 दिसंबर को उनकी जगह साइरस पी मिस्त्री को समूह की सौंपी जाएगी। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की है। वैसे पिछले बृहस्पतिवार को ही कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला कर लिया था। साइरस को पिछले साल नवंबर में ही रतन का उत्तराधिकारी चुन लिया गया था। 44 वर्षीय मिस्त्री फिलहाल टाटा समूह के डिप्टी चेयरमैन हैं। टाटा संस के बोर्ड में उन्हें वर्ष 2006 में बतौर निदेशक शामिल किया गया था। इससे पहले उनका नाता प्रमुख निर्माण कंपनी शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी से रहा है। यह कंपनी टाटा संस की सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसके पास समूह की 18 फीसद हिस्सेदारी है। टाटा समूह का कारोबार नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक फैला है। 100 अरब डॉलर के इस समूह में सौ से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं।
आमेर बेकरी हट का शहर में पाँचवा आउटलेट्स
12 Dec. 2012
भोपाल। शहर में होटेल व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए आमेर ग्रुप ने आमेर बेकरी हट का शहर में पाँचवा आउटलेट्स खोलने की घोषणा की है। लिंक रोड नंबर 1, प्रकाश तरण पुष्कर परिसर में खुले आउटलेट्स में कॉन्टीनेंटल व्यंजनों के साथ इंटर नेशनल मीनू में पास्ता, स्पेगेटी, स्टिक्स सिजलर, क्रस्ट पिज़्ज़ा, चिकन पेरी-पेरी आदि ग्राहकों को परोसे जाएँगे।
आमेर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हरविंदर सिंह व डायरेक्टर गुलशान ने बताया कि न्यू मार्केट, बिटन मार्केट, एमपी नगर जैसे क्षेत्रों को ध्यान में रखकर खोले जेया रहे इस आउटलेट्स में ओपन लॉन में 150 व इनसाइड सिटिंग में 50 लोगों के एक साथ बैठने की शानदार व्यवस्था है। हरविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले समय में यहाँ पंजाबी, हैदराबादी, साऊथ इंडियन, चाइनीस के कारण यह आउटलेट्स युवा वर्ग, लेडीज़, किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी का प्रमुख केंद्र होगा।
राजधानी में 16 दिसंबर से मिलेगा आईपैड मिनी
11 Dec. 2012
भोपाल। देश के बाजारों के लिए एप्पल ने आईपैड मिनी और न्यू आईपैड की कीमतें तय कर दी हैं। आईपैड मिनी की प्राइस 21,900 रुपए और आईपैड 4 जी की प्राइस 31,900 रुपए से शुरू होगी। भोपाल में आईपैड मिनी 16 दिसंबर से उपलब्ध होगा। करीब 20 ग्राहक इसके लिए पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। एप्पल इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वह भारत जैसे उभरते बाजारों पर अधिक फोकस कर रहा है। इसी के चलते दुनिया के बाजारों में लांच होने के महज 7 दिनों के भीतर उसने यहां के बाजारों में मिनी आईपैड उपलब्ध करा दिया है। एप्पल के उत्पादों के स्थानीय विक्रेता अनिल सिंघई ने बताया कि दुनिया के बाजारों में लांच होने के बाद से ही मिनी आईपैड को लेकर राजधानी के युवाओं में खासी उत्सुकता है। भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराए जा रहा एप्पल टीवी एक दरअसल एक सेट टॉप बॉक्स है। इसकी मदद से इंटरनेट के कंटेंट टीवी पर देखे जा सकेंगे। एप्पल के मार्केट शेयर में पिछले चार साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में इसके शेयर 6.9 फीसदी की गिरावट के साथ 538 डॉलर पर आ गए। यह 17 दिसंबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे में कंपनी ग्रोथ के लिए भारतीय बाजारों की ओर उम्मीद से देख रहा है। इसके खास फीचर 7.9 इंच (टच स्क्रीन, 1024 गुणे 768 पिक्सल), ए5 ड्यूल कोर एएस प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा विथ 1080 पी वीडियो, 1.2एमपी फ्रंट कैमरा विथ 720पी वीडियो, 10 घंटे का बैटरी बेक अप, 7.2 एमएम थिक स्क्रीन 308 ग्राम वजन हैं ।
बाजार में फिर दिख रही है रौनक
21 Nov 2012
मुंबई। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी बढऩे से घरेलू बाजारों में फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। सेंसेक्स 97 अंक की तेजी के साथ 18,426 के स्तर पर और निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ 5,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अन्य एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.6 फीसदी तेज होकर 9,205 के स्तर पर और हैंगसेंग 0.3 फीसदी चढ़कर 21,296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ताईवान वेटेड और और शांघाई कंपोजिट में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू बाजारों में सिप्ला सेंसेक्स की टॉप गेनर है। कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी है। आई-सी-आई-सी-आई बैंक, सन फार्मा, टाटा पावर, जिंदल स्टील और आईटीसी के शेयरों में 1.1 से 1.6 फीसदी की तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।
जबकि बीएचईएल टॉप लूजर है। कंपनी के शेयरों में 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और मारुति सुजूकी के शेयरों में 0.6 से 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडिसेज में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक करीब 1.3 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, बैंकेक्स और आईटी इंडेक्स 0.6 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सकारात्मक खबरों के आधार पर डीबी रियल्टी और स्पाइस जेट के शेयरों में तेजी का रुख देखा जा रहा है।
शुभ मुहूर्त में बाजार ग्राहकों से गुलजार
7 Nov 2012
भोपाल। पुष्य नक्षत्रों के महासंयोग पर राजधानी के सभी प्रमुख बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। शुभ मुहूर्त पर सोना-चांदी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्सऔर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर खरीद हुई। कई ग्राहकों ने तो एक हफ्ते पहले ही बुकिंग करा ली थी। जानकारों के अनुसार सोना-चांदी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम में इस दौरान 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
राजधानी में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 करोड़ का कारोबार हुआ। मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तुलसी नैनवानी कहते हैं त्योहारी सीजन में पुष्य नक्षत्र ने बोनस सेल दी। एंट्री लेवल की कारों में न्यू ऑल्टो 800, ईओन और स्पार्क जैसे मॉडलों की पूछपरख और 100 सीसी की बाइक की बंपर सेल के चलते 24 घंटे में 500 से अधिक दोपहिया और 250 कारों की बिक्री हुई। शुभ मुहूर्त पर गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीमित होने से परेशान लोगों ने इंडक्शन कूकर में खास रुचि दिखाई। साथ ही एलसीडी और एलईडी की भी जोरदार बिक्री हुई। लैपटॉप और अल्ट्रा बुक की भी जमकर बिक्री हुई। पिछले दो दिनों में आकर्षक ऑफर के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम ग्राहकों से भरे रहे। इस दौरान करीबन 15 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। सोना-चांदी के सिक्कों के साथ ज्वैलरी, बर्तन और गिफ्ट आइटम कीखरीदारी का जोर रहा। रिलायंस मनी ने पोस्ट ऑफिस के जरिए 40 किलो से अधिक के सोने के सिक्के बेचे। ज्वैलर्स ने सिक्कों के साथ चांदी के बने स्पेशल गिफ्ट सेट, क्वाइन और सोने के हल्के जेवर और पहली बार बाजार में आए नोटों की बिक्री की। इसके साथ गोल्ड ईटीएफ और एमसीएक्स के जरिए भी सोने में जमकर निवेश हुआ।
2012-13 में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत रहेगा: चिदंबरम
29 oct 2012
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की रूपरेखा सोमवार को पेश की। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकोषीय स्थिति मजबूत करने पर केलकर समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली है । वर्ष 2012-13 में राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत रहेगा।
चिदंबरम ने कहा कि राजकोषीय स्थिति मजबूत होने से नरम मुद्रास्फीति और तीव्र वृद्धि दर की ओर रुख करने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि मैं प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) की समीक्षा कर रहा हूं, इसे संसद में पेश किया जाएगा। जीएसटी पर बैठक 8 नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को वर्ष 2012.13 में चालू खाता घाटा 70.3 अरब डालर या जीडीपी का 3.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। चिदंबरम ने कहा कि हमें चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का भरोसा है।
रिजर्व बैंक पर होगी हर किसी की नजर
29 oct 2012
मुंबई। रिजर्व बैंक 30 अक्टूबर, 2012 यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही की मौद्रिक नीति का रिव्यू करेगा। इस बैठक में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में कटौती को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
तिमाही नतीजे - तिमाही नतीजों की घोषणाओं के चलते शेयर बाजारों में स्टॉक विशेष में एक्शन देखा जा सकता है। इस सप्ताह जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें भेल, मारुति सुजुकी, डॉ. रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन व विप्रो के नाम शामिल हैं। गुरुवार को ऑटोमोबाइल व सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होने जा रहे हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, इन आंकड़ों के आधार पर इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में खासी उठापटक देखी जा सकती है। इस हफ्ते घरेलू बाजार में हर किसी की निगाह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर लगी रहेगी। विश्लेषकों का मानना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति को लेकर होने वाली कोई भी घोषणा बाजारों पर सीधा असर डालेगी। साथ ही, कंपनियों द्वारा घोषित किए जाने वाले तिमाही वित्तीय नतीजों से स्टॉक विशेष में खरीद-बिक्री प्रभावित होगी। जबकि, मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होने के चलते ऑटोमोबाइल व सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के शेयर भी लाइमलाइट में रहेंगे। रिजर्व बैंक 30 अक्टूबर, 2012 यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही की मौद्रिक नीति का रिव्यू करेगा। इस बैठक में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट में कटौती को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। कईं लोगों का मानना है कि ऊंची महंगाई दर के मद्देनजर रिजर्व बैंक मुख्य ब्याज दरों में किसी तरह की कटौती करने से बचेगा। लेकिन, दूसरी ओर बहुत सारे विश्लेषक ऐसे भी हैं, जिन्हें रेट कट होने का पूरा भरोसा है। इनका मानना है कि निवेशकों को सकारात्मक संकेत देने और सिस्टम में पूंजी प्रवाह बढ़ाने के मकसद से रिजर्व बैंक मुख्य ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील माने जाने वाले ऑटोमोबाइल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स व बैंकिंग जैसे सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढऩा तय है और लंबी अवधि में बाजारों की बढ़त को इस कदम से खासा बल मिलेगा।
किंगफिशर की हड़ताल खत्म, कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी
26 oct 2012
नई दिल्ली। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी किंगफिशर में पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद तात्कालिक रुप से खत्म होता दिख रहा है। ये संकट किंगफिशर मैनेजमेंट द्वारा तालाबंदी के फैसले को वापस लेने और कर्मचारियों को दिसंबर तक उनके बकाया चार महीने की तनख्वाह वापस देने के फैसले के बाद हुआ है।
मैनेजमेंट के इस आश्वासन के बाद किंगफिशर के कर्मचारी फौरन काम पर लौटने के लिए तैयार हो गए हैं। विजय माल्या की शान में बट्टा लगाने के जो मंसूबे बांधे जा रहे थे। उस पर फौरी तौर पर पानी फिर गया है।फर्राटा रेस भरने से पहले विवाद और फजीहत में फंसे किंगफिशर के प्रमुख फिलहाल राहत की सांसें ले सकते हैं क्योंकि एफ1 रेस के दौरान उनके विरोध में ट्रैक पर बैठने का ऐलान करने वाले कर्मचारियों ने अब अपना फैसला बदल लिया है। ऐसा किंगफिशर मैनेजमेंट से मिले भरोसे के बाद किया गया है।
भोपाल में 528 करोड़ के निवेश का करार
25 oct 2012
भोपाल। भोपाल में 528 करोड़ रुपए की लागत से स्पिनिंग, आईसक्रीम और ऑटो पाट्र्स सहित अन्य उद्य्रोगों की दस यूनिट खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें 1500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट से पहले बुधवार को उद्योगपति और ट्रायफेक के एमडी के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। उद्योग विभाग के अफसरों को भोपाल में कुल 1600 करोड़ रुपए के करार पक्के होने की उम्मीद है। इसके प्रस्ताव भी तैयार हैं।
ऑटो पाट्र्स इंडस्ट्री के लिए सरकार से करार करने वाले राजधानी के उद्यमी तुलसी नैनवानी कहते हैं कि अब तक भोपाल में ऑटो पाट्र्स बनाने की ये पहली यूनिट होगी। इसे लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर मोहन चतुर्वेदी कहते हैं कि 25 करोड़ रुपए से ज्यादा के 10 एमओयू पर करार पक्का हो गया है। अगले कुछ दिनों में 25 करोड़ रुपए से कम लागत के उद्योगों के लिए किए गए एमओयू पर भी दस्तखत हो जाएंगे। चतुर्वेदी के मुताबिक राजधानी में इस बार 120 उद्योगपतियों से करीब 1600 करोड़ रुपए के एमओयू दस्तखत होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी इन्वेस्टर्स से आवेदन ले लिए गए हैं।
डीआईसी अधिकारियों के मुताबिक भोपाल जिले में इकाइयां स्थापित हो जाने से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि अभी गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में करीब 1200 इकाइयां हैं। जिनमें करीब 40 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। गोविंदपुरा क्षेत्र में भी करीब पांच हजार कर्मचारियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस संस्पेंड
22 oct 2012
नई दिल्ली। भारी कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस शनिवार को निलंबित कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा निर्धारित समय में नोटिस का जबाब नहीं देने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अचानक उडानें रद्द कर देने के किंगफिशर के फैसले के मद्देजनर गत पांच अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
रिलायंस को केजी-डी 6 की गैस के लिए मिलेगी ऊंची कीमत
22 oct 2012
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपने केजी-डी6 क्षेत्र की गैस के लिए अप्रैल, 2014 से अधिक कीमत मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आदेश दिया है कि अनुबंध के अनुसार, कंपनी को बाजार मूल्य खोजने की अनुमति दी जाए। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पुलक चटर्जी द्वारा 24 सितंबर को बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया कि यदि उपभोक्ता मौजूदा 4.2 एमएमबीटीयू की मौजूदा दर से अधिक के भुगतान के लिए तैयार हों तो अप्रैल, 2014 में दरों में संशोधन के समय रिलायंस को बोली के जरिये यह मूल्य खोजने की अनुमति दी जाए।
शेयर बाजारों में रहा तेजी का रुख
18 oct 2012
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.30 बजे 20.67 अंकों की तेजी के साथ 18,631.44 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.15 अंकों की तेजी के साथ 5,663.40 पर कारोबार करते देखे गए।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.83 अंकों की तेजी के साथ 18,653.60 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.05 अंकों की तेजी के साथ 5,675.30 पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का होम, ऑटो लोन सस्ता
12 oct 2012
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने होम और ऑटो लोन पर ब्याज दर में ०.२५ से १' तक की कटौती की है। सिंडिकेट बैंक ने भी कर्ज सस्ता किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 30 लाख रुपए के ऊपर का स्लैब खत्म कर दिया है। 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर अब 10.5' के बजाय 10.25' ब्याज देना होगा। इससे ज्यादा के कर्ज पर 10.5' ही ब्याज लगेगा। पहले 30 से 70 लाख रुपए के कर्ज पर 11' ब्याज लगता था। जबकि 70 लाख से ज्यादा के कर्ज पर 11.5' ब्याज देना पड़ता था।
आईसीआईसीआई बैंक ने ऑटो लोन भी करीब 0.75' सस्ता किया है। फेस्टिव सीजन के तहत बैंक का ये ऑफर 31 दिसंबर तक खुला है। सिंडिकेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.25 से 1.1' तक घटाई है। 25 साल की अवधि के लिए 25 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए बैंक 10.75' के बजाय 10.5' ब्याज लेगा। वहीं, 25 से 75 लाख रुपए के कर्ज पर 10.75' ब्याज देना होगा। जबकि 75 लाख रुपए से ज्यादा के कर्ज पर 10.9' का ब्याज लगेगा। सिंडिकेट बैंक ने ऑटो लोन पर 11.25' से घटाकर ब्याज 10.75 किया है। फेस्टिव ऑफर के तहत बैंक होम और ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।
बाजार से करीब 5 लाख वाहन वापस लेगी होंडा
08 oct 2012
टोक्यो। जापान की वाहन निर्माता कम्पनी `होंडा मोटर कार्पोरेशन` ने पावर विंडो स्विच में आई गड़बड़ी की वजह से अमेरिका और यूरोप में बेचे गए अपने 489,000 `सीआर-वीएस` वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी।
कंपनी के मुताबिक बारिश का पानी चालक के दरवाजे से वाहनों के पावर विंडो स्विच में जा सकता है, जिस वजह से स्विच के गर्म होकर आग पकड़ने का खतरा हो सकता है। होंडा के प्रवक्ता ने बताया कि कम्पनी यूरोप से 220,000 और अमेरिका से 268,000 और अफ्रीका से 100 से वाहनों को वापस लेगी। इन सभी वाहनों को 2002 और 2006 के बीच बनाया गया था। कंपनी ने इस वापसी की अनुमानित लागत के बारे में नहीं बताया है। इससे पहले कंपनी ने एक अक्टूबर को उत्तरी अमेरिका से 603,000 `एकार्ड` वाहन वापस बुला लिए थे।
शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 49 अंक लुढ़का
08 oct 2012
मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.23 बजे 49.39 अंकों की गिरावट के साथ 18,889.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5726.45 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 30.73 अंकों की तेजी के साथ 18,969.19 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 5,751.85 पर खुला।
10 लाख करोड़ कम हुई शेयरों की कीमत
06 oct 2012
मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुक्रवार सुबह कोहराम जैसी स्थिति देखने को मिली। सुबह 9.50 बजे एनएसई निफ्टी में लोअर सर्किट लगने से कैश में ट्रेडिंग अपने-आप रुक गई थी। करीब 15 मिनट तक कारोबार ठप रहा जिससे निवेशकों के शेयरों की कीमत 10 लाख करोड़ रु. कम हो गई। एनएसई पर कैश सेगमेंट में सर्किट फ्रीज होने के कारण एसबीआई, सेसा गोवा और सिप्ला समेत कई शेयरों में अधिक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, बाद में इन शेयरों में सुधार देखा गया।
एपल के खिलाफ सैमसंग ने फिर दायर किया मुकदमा
03 oct 2012
सियोल। सैमसंग ने एपल के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में एक नया मुकदमा दायर किया है। उसका आरोप है कि एपल के आईफोन-5 में उसके कई पेटेंट का उल्लंघन किया गया है।
सैमसंग ने मंगलवार को इस संदर्भ में एक बयान जारी किया। इसके अनुसार, 'हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। हमें अपने इनोवेशन और बौद्धिक संपदा अधिकारों को बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।' वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ही एक अमेरिकी कोर्ट ने सैमसंग के गैलेक्सी टैब 10.1 की अमेरिका में बिक्री पर लगी रोक हटा दी है। ज्यूरी ने पाया कि सैमसंग ने किसी तरह के पेटेंट विवाद का उल्लंघन नहीं किया है। कुछ दिनों पहले एपल ने इसी तरह के एक अन्य पेटेंट विवाद में जीत हासिल की थी। इसके चलते सैमसंग को अमेरिकी कोर्ट ने एक अरब डॉलर (करीब 52 अरब रुपए) अदा करने का आदेश दिया था।
सेंसेक्स मजबूती के साथ शुरु
03 oct 2012
मुंबई। कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 18841 और निफ्टी 9 अंक चढ़कर 5728 पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ रही है।
पावर, हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस शेयर 0.5 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू, बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल शेयर 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हैं। ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में मामूली तेजी है। आईटी और तकनीकी शेयर फिसले हैं। सीमेंट शेयरों में तेजी बकरार है और अंबुजा सीमेंट, इंडिया सीमेंट, जेपी एसोसिएट्स, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2-0.5 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है। एचडीएफसी, सिप्ला, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा पावर, ओएनजीसी, एचयूएल, कोल इंडिया, आईडीएफसी, हिंडाल्को, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, पावर ग्रिड, सेसा गोवा, एनटीपीसी 1-0.5 फीसदी मजबूत हैं। सितंबर के खराब बिक्री आंकड़ों की वजह से हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो 1-0.5 फीसदी कमजोर हैं। वहीं, बिक्री 12.6 फीसदी बढ़ने की वजह से अशोक लेलैंड 2.5 फीसदी चढ़ा है। इंवेस्टा कैपिटल द्वारा 1022 रुपये के भाव पर करीब 8 लाख शेयर खरीदने की खबर से टेक महिंद्रा 1.5 फीसदी टूटा है। उड़ानें शुरू न होने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस में 5 फीसदी की गिरावट है। सोमवार को भी शेयर लोअर सर्किट पर पहुंचा था।
स्पेन के राहत पैकेज की मांग पर बढ़ती अनिश्चिताओं की वजह से एशियाई बाजारों में कमजोरी है। निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान इंडेक्स में हल्की गिरावट है। हालांकि, सिंगापुर निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है। मंगलवार को यूरोजोन पर बढ़ती चिंता और बेरोजगारी बढ़ने का अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा। नैस्डैक कंपोजिट में करीब 0.25 फीसदी की बढ़त दिखी। वहीं, डाओ जोंस करीब 0.25 फीसदी लुढ़का।
शेयर मार्केट 14 माह के सर्वोच्च स्तर पर
29 Sep 2012
नई दिल्ली। बाजार में डॉलर की आवक बढऩे के चलते रुपये के पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच जाने और यूरोप से मिले सकारात्मक संकेतों को देखते हुए निवेशकों ने शुक्रवार को ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी व मेटल सेक्टर के शेयरों में जमकर लिवाली की।
इससे बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 183.24 अंक यानी 0.99 फीसदी बढ़कर 18,762.74 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 15 माह का सबसे ऊंचा बंद स्तर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 53.80 अंक की बढ़त के साथ 5,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 5,703.30 अंक पर रहा। ब्रोकरों के मुताबिक, सरकार द्वारा हाल में की गई आर्थिक सुधारों की घोषणा से देश में निवेश और आर्थिक ग्रोथ के फिर से रफ्तार पकडऩे की उम्मीद पक्की हो गई है। इसे देखते हुए विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू शेयरों में लगातार लिवाली कर रहे हैं। उधर, स्पेन व फ्रांस द्वारा सरकारी खर्च घटाने के लिए उठाए गए कदमों से यूरोजोन के कर्ज संकट का समाधान निकलने की उम्मीदें फिर से बढ़ गईं हैं। घरेलू स्तर पर सुबह के कारोबार में रुपया डॉलर का तुलना में पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। जानकारों का मानना है कि इससे आयात पर निर्भर कंपनियों के मार्जिन पर खासा सकारात्मक असर पड़ेगा। सितंबर माह की बिक्री के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने ऑटो सेक्टर के शेयरों में जमकर लिवाली की।
अगले माह आएगी न्यू ऑल्टो 800
24 Sep 2012
कोच्चि। देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बहुप्रतिक्षित न्यू ऑल्टो अक्टूबर में देशी बाजारों में लांच होगी। मानसेर प्लांट में हुई हिंसा के बाद संकट से जूझ रही कंपनी इससे बड़ी उम्मीद है। कंपनी कार बाजार में अपने खोए बाजार को इस कार के जरिए हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। न्यू ऑल्टो बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार ऑल्टो का स्थान लेगी।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और ब्याज दरें छोटी कारों की बिक्री को प्रभावित कर रही है। अप्रैल-अगस्त की समयावधि में ऑल्टो की बिक्री में 34.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पिछले साल की 1.22 लाख यूनिट के मुकाबले कंपनी ने सिर्फ 89 हजार कारें बेची। 2009 की शुरूआत में टाटा मोटर्स ने लखटकिया कही जा रही नैनो को बाजार में उतारकर हलचल मचा दी थी। भारी बुकिंग के चलते ग्राहकों को कार पाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ा था। इस बार भी वाहन उद्योग सुस्ती का शिकार है। ऐसे में सबकी निगाहें इस कार को मिलने वाले रिस्पांस पर है। इसकी अच्छी बुकिंग वाहन क्षेत्र के लिए माहौल बनाएगी।
बिल गेट्स ने सबसे ज्यादा कमाया, गंवाने वालों में जकरबर्ग टॉप पर
21 Sep 2012
न्यूयॉर्क. मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने अमीर अमेरिकियों की सालाना सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकियों को भी शामिल किया है। माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स लगातार 19वें साल पहले स्थान पर बरकरार हैं। सूची में 400 लोग शामिल किए गए हैं। 56 वर्षीय गेट्स की इस साल की संपत्ति 66 अरब डॉलर (करीब 35.8 खरब रु.) आंकी गई है। इसमें 2011 के मुकाबले सात अरब डॉलर वृद्धि हुई है। वारेन बफे (46 अरब डॉलर) दूसरे और लैरी एलीसन (41 अरब डॉलर) तीसरे स्थान पर हैं।
भरत देसाई नंबर एक भारतीय मूल के अमेरिकी : भारतीय मूल के अमेरिकियों में भरत देसाई सबसे ऊपर हैं। वे दो अरब डॉलर के साथ सूची में 239वें स्थान पर हैं। रोमेश टी. वाधवानी (250वें स्थान पर) दूसरे और कवितार्क राम श्रीराम (298वें) तीसरे स्थान पर हैं। मनोज भार्गव (311वें) चौथे और विनोद खोसला (328वें) पांचवें स्थान पर हैं।
जकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (9.4 अरब डॉलर) को इस साल सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मई के मुकाबले उनकी संपत्ति 8.1 अरब डॉलर घट गई है। वे सूची में 36वें स्थान पर हैं।
सूची में शामिल भारतीय अमेरिकी
भरत देसाई (१.०८ खरब), सिंटेल
रोमेश वाधवानी (०.०३ खरब) सिंफोनी टेक्नोलॉजी
कवितार्क राम श्रीराम (८६.८ अरब) गूगल बोर्ड के सदस्य
मनोज भार्गव (८१.४ अरब) '5-ऑवर एनर्जी'
विनोद खोसला (७५.९ अरब) खोसला वेंचर्स
एप्पल का नया स्मार्टफोन आइफोन 5
13 Sep 2012
नई दिल्ली। एप्पल ने सैन फ्रांसिस्को में बुधवार को कंपनी का नया आइफोन 5 लांच किया। कंपनी का यह 4 जी रेडी हैंडसेट अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसका डिस्प्ले पिछले आइफोन 4एस से चार इंच बड़ा है। साथ ही यह उसकी तुलना में 20 फीसदी हल्का है।
एप्पल ने प्रतिस्पर्धी गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन से मिल रही चुनौतियों के चलते इसे नई खूबियों के साथ उतारा है।
के सीईओ टिम कुक के अनुसार इस फोन में एप्पल की डिजाइन की हुई एक चिप लगी है। ये चिप इस फोन को बाकी पिछले मॉडलों के मुताबिक दोगुना शक्तिशाली बनाती है। यही नहीं इसमें आईफोन-4 की तरह आठ मेगापिक्सल का ही कैमरा लगा है। आईफोन-5 और उसके साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर के जरिए कम रोशनी में पहले से ज्यादा अच्छी तस्वीरें खींची जा सकेंगी। यह पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है। यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी हल्का है। पहले के आईफोन के मुकाबले हर चीज को कॉम्पैक्ट करने की कोशिश की गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 एमपी सेंसर है। एप्पल का दावा है कि नए आइफोन की इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है।
नए आइफोन का डिस्पले भी आधा इंच बढ़ाकर 4 इंच किया गया है। इस आईफोन की स्क्रीन पहले से बड़ी है। इसमें यूजर आसानी से ज्यादा एप्लिकेशन देख सकते हैं।
पीएनबी ने होम और ऑटो लोन सस्ता किया
4 Sep 2012
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने होम लोन और ऑटो लोन सस्ता कर दिया है। पीएनबी ने होम लोन की दरें 0.25 फीसदी घटाकर 10.5 फीसदी कर दिया है। वहीं पीएनबी ने ऑटो लोन की दरें 0.5 फीसदी घटाकर 11.5 फीसदी कर दी हैं। ऑटो लोन की ब्याज दरों में ये कटौती 3 साल की अवधि वाले लोन के लिए ही है। पीएनबी की ओर से ब्याज दरों में कटौती आज से ही लागू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई समेत आईओबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉर्पोरेशन बैंक जैसे कई सरकारी बैंक करीब 0.5 फीसदी तक कर्ज सस्ता कर चुके हैं।
भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा औद्योगिक नगर
4 Sep 2012
भोपाल। भोपाल-इंदौर के बीच एक नया औद्योगिक नगर बनेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर के बीच में एक औद्योगिक नगर विकसित करने के लिये जमीन चिन्हित की जाए। चौहान सोमवार को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इन्दौर एयरपोर्ट से पीथमपुर के बीच प्रस्तावित इकानॉमिक कॉरिडोर के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। चौहान ने कहा कि भोपाल-बीना, भोपाल-इन्दौर तथा जबलपुर-सिंगरोली इंडस्ट्रियल कारीडोर के कामों के विकास में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने भिंड, मुरैना और दतिया जिले में उद्योगों के लिये ए.बी.रोड के आस पास भी जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के माय होम इंडस्ट्रीज के प्रबंध संचालक जे रंजीत राव से मुलाकात की। यह समूह सतना जिले में पांच मिलियन टन क्षमता वाला सीमेंट प्लांट लगाना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और लोगों को रोजगार दिलाने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
एसबीआई प्रमुख बोले संडे को भी खोलेंगे बैंक
27 Aug 2012
नई दिल्ली। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो एसबीआई अब रविवार को भी खुला रहेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि रविवार को शाखाएं खुली रखने से बिजनेस बढ़ेगा और बैंकिंग के लिए ज्यादा वक्त मिल पाएगा। पिछले वर्ष गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को बैंक ने अपनी शाखाएं खुली रखकर ग्राहकों को सुखद आश्चर्य में डाल दिया था। इत्तफाक से उस दिन रविवार भी था। चौधरी ने कहा कि रविवार और राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद उस दिन शाखाओं पर ग्राहकों का जो हुजूम दिखा, वह हमें बेहद खुश करने वाला था। चौधरी का कहना था कि रविवार को शाखाएं खुली रखने से उन युवा परिवारों को खासा फायदा होगा, जिनमें पति और पत्नी दोनों कामकाजी हैं। देशभर में एसबीआई की करीब 14,000 शाखाएं हैं।
सरकारी बैंकों को स्मॉर्ट बनने की सलाह
27 Aug 2012
नई दिल्ली। सार्वजनिक बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए अब निजी बैंकों की तरह स्मार्ट बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी कर रहे हैं। बैंक इसके तहत कम से कम समय में कर्ज प्रस्तावों को स्वीकृत करने और तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल करने पर जोर देंगे। सरकार ने सरकारी बैंकों को स्मॉर्ट बनने की सलाह दी है।
सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में बैंक रिटेल लोन पर खास तौर से फोकस करेंगे। बैंक इसके तहत होम लोन, ऑटो लोन, गोल्ड लोन और एजुकेशन लोन के लिए खास तरह के उत्पाद ला सकते हैं। इसके अलावा बैंकों का जोर इस बात पर भी रहेगा कि वे कम से कम कर्ज आवेदनों को खारिज करें। वित्त मंत्रालय के नए निर्देश के अनुसार सार्वजनिक बैंकों को निजी बैंकों को चुनौती देनी है। बैंकों का इसके तहत शहरी ग्राहकों पर खास फोकस रहेगा जहां निजी बैंक उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वित्त मंत्रालय के निर्देशों के तहत वे ग्राहकों को ज्यादा और जल्द कर्ज देने पर जोर देंगे।
बैंक हड़ताल से देश को 30 हजार करोड़ का नुकसान
24 Aug 2012
नई दिल्ली। देश के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के अपनी मांगों के समर्थन में की गई बैंक हड़ताल से देश को 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।
बैंकिग क्षेत्र में सुधार और निजी क्षेत्र से सेवाओं की आउटसोर्सिंग के विरोध में बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने 22 और 23 अगस्त को दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया था। हड़ताल की वजह से चेक क्लियरिंग और कोष हस्तांतरण की गतिविधियां करीब-करीब बंद रही हैं। हड़ताल के कारण देश भर की 87 हजार सरकारी बैंकिंग शाखाओं में लेन देन नहीं हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के देश में लगभग 63 हजार एटीएम हैं और 75 प्रतिशत बैंकिंग क्षेत्र पर सरकारी बैंकों का ही कब्जा है। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल (एसौचेम) ने कहा है कि आज की बैंक हड़ताल से तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। हड़ताल से वाणिज्यिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, अहमदाबाद और अन्य सभी प्रमुख शहरों में बैंकिंग कामकाज नहीं हुआ। बैंक कर्मचारी खंडेलवाल समिति की सिफारिशों का भी विरोध कर रहे हैं। बैंकिंग क्षेत्र के श्रम संगठनों की इस दो दिवसीय हड़ताल में 27 सरकारी, 12 निजी और आठ विदेशी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हैं। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एस वेंकटचलम ने हड़ताल को पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बैंकिग सेवाएं पूरी तरह ठप रही हैं। नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर के महासचिव अश्विनी राणा ने बताया कि करीब दस लाख कर्मचारियों, अधिकारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में बैकिंग गतिवधियां अस्त व्यस्त रहीं। राणा ने बताया कि हड़ताल बैंकिग क्षेत्र में सुधार के लिए बैंकिग क्षेत्र कानून संशोधन विधेयक के विरोध, पेंशन, आवास ऋण में संशोधन और पांच दिन का कारोबारी सप्ताह करने और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। सरकार बैकिंग क्षेत्र में सुधार कर विदेशी शेयरधारकों के वोटिंग अधिकार पर रोक को हटाने तथा निजी निवेशकों के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वोटिंग अधिकार बढ़ाने के पक्ष में है।
हड़ताल की वजह से ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राहकों को अपनी नगदी की जरुरत के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि अधिकतर एटीएम ने नगदी खत्म हो जाने की वजह से काम करना बंद कर दिया।
रोजाना अब 20 मैसेज भेज सकेंगे
24 Aug 2012
नई दिल्ली। रोजाना अब आप अधिकतम 20 एसएमएस या एमएमएस भेज सकेंगे। सरकार ने थोक एसएमएस-एमएमएस पर लगी रोक पर राहत देते हुए यह निर्णय लिया है। संचार मंत्रालय ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि एक दिन में अधिकतम मैसेज की संख्या बढ़ा दी गई है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। केंद्र ने 18 अगस्त को थोक मैसेज पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका कारण पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ मैसेज के जरिए फैल रही अफवाह पर रोक लगाना था। प्रतिबंध के बाद एक दिन में अधिकतम पांच मैसेज किए जा सकते थे।
गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स
24 Aug 2012
मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के चलते घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले। फिलहाल बाजार में करीब आधे फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर 11 बजकर 25 मिनट तक सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 17,799 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 5,392 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजारों में मंदी दर्ज की गई। डाउ जोंस और एसऐंडपी 500 करीब 1 फीसदी के साथ बंद हुए। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1 फीसदी गिरकर 9,064 के स्तर पर और हैंगसेंग करीब 1 फीसदी गिरकर 19,904 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ताईवान और शाघाई के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
मारुति मैनेजमेंट के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेंगे मजदूर
17 Aug 2012
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र के निकाले गए कर्मचारी गुस्से में हैं। उन्होंने आंदोलन की धमकी दी है। वे शुक्रवार को गुड़गांव में रैली निकालने वाले हैं। प्लांट के मारुति कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीव कुमार ने 546 श्रमिकों को निकालने के कंपनी फैसले को गलत ठहराया है। उनका कहना है कि एक बारगी इतने श्रमिकों के सड़क पर आने से औद्योगिक अशांति को बढ़ावा मिलेगी। उधर, सीटू के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह का कहना है कि श्रमिकों का आक्रोश शुक्रवार को रैली में नजर आएगा। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने गुरुवार को घोषणा की थी कि मानेसर प्लांट में 21 अगस्त से कामकाज फिर से चालू हो जाएगा। संयंत्र में 18 जुलाई को हिंसा हुई थी। तीन दिन बाद इसे बंद कर दिया गया। हिंसा की घटना में जनरल मैनेजर एचआर अवनीश कुमार देव (50) की मौत हो गई थी, जबकि 100 के करीब लोग घायल हो गए थे। कंपनी ने इस हिंसा के आरोप में 546 स्थायी श्रमिकों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया है। भार्गव ने कहा कि कंपनी के सामने कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है। इसलिए हिंसा में शामिल श्रमिकों को वापस नहीं लिया जाएगा। ऐसे श्रमिक जो अच्छे बर्ताव का आश्वासन नहीं देंगे उन्हें भी काम पर नहीं लिया जाएगा।
22-23 अगस्त को बैंकों में हड़ताल
17 Aug 2012
नई दिल्ली। सरकारी बैंक कर्मियों के एक वर्ग ने बैंकिंग क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों व नौकरियों की आउटसोर्सिंग के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बयान के मुताबिक हड़ताल 22-23 अगस्त को होगी। यूएफबीयू पांच बैंक कर्मचारी और चार बैंक अधिकारी यूनियनों का शीर्ष संगठन है। मुख्य श्रम आयुक्त ने हड़ताल के नोटिस पर 21 अगस्त को यूएफबीयू प्रतिनिधियों को समझौता वार्ता के लिए बुलाया है।
बैंक कर्मियों ने बैंकिंग क्षेत्र में रिफॉर्म बंद करने, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करने, ग्रामीण शाखाओं को बंद करने से रोकने तथा खंडेलवाल समिति की सिफारिशें एक तरफा लागू न करने की माँग की है।
फ्लैट खुले निफ्टी और सेंसेक्स
16 Aug 2012
मुंबई। गुरुवार को भी शेयर बाजार में उठापटक का दौर जारी है। मुंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 19.49 अंकों की नरमी के साथ 17,708.71 पर खुला। तीस शेयर आधारित सेंसेक्स बीते 2 सेशन में लगभग 171 अंक मजबूत हुआ है।
इसी तरह से नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 5.10 की गिरावट के साथ 5,375.25 दर्ज किया गया। आज संसद में कैग की तीन रिपोर्ट्स पेश होनी हैं, जिनमें से एक रिपोर्ट कोल माइन्स पर है। इस रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि प्राइवेट कंपनियों को 1.86 लाख करोड़ रुपये का अप्रत्याशित फायदा पहुंचा है। माना जा रहा है कि संसद में पेश होने जा रही इस रिपोर्ट के चलते ही बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
जुलाई में 8400 करोड़ का एफआईआई इन्वेस्टमेंट
30 July 2012
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों का 8,400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट इन्वेस्टमेंट हुआ है। इससे लगता है कि उन्होंने कमजोर मानसून, इकनॉमिक ग्रोथ की सुस्ती और ऊंची ब्याज दर की चिंताओं को दरकिनार कर दिया है।
सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तक लगातार बिकवाल रहे विदेशी निवेशकों ने जुलाई में 8,424 करोड़ रुपए का नेट इन्वेस्टमेंट किया। जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने पास रखने पर नए आर्थिक सुधारों का दौर शुरू होने की उम्मीद लगा रहे हैं। 3 से 27 जुलाई के बीच विदेशी निवेशक 44,192 करोड़ रुपए के ग्रॉस बायर थे। इस दौरान उन्होंने 35,768 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी।
भेल ने पहली तिमाही में 921 करोड़ रुपये कमाए
27 July 2012
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल ने 30 जून, 2012 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 921 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 13 फीसद का इजाफा हुआ है।
भेल के बयान के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने 815.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 8,326 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,132 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही के अंत तक कंपनी की आर्डर बुक 1,33,000 करोड़ रुपये थी। इनमें भूटान को 1,020 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के लिए उपकरण आपूर्ति का 950 करोड़ रुपये का आर्डर भी शामिल है, जो उसे पिछले महीने हासिल हुआ है।
सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सिस्टम लागू होगा
25 July 2012
भोपाल। साल के अंत तक प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग सिस्टम लागू हो जाएगा। मंगलवार को आयोजित सहकारिता विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह निर्णय में लिया गया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने नीमच जिले के लिए नए केन्द्रीय सहकारी बैंक के गठन का प्रस्ताव मंदसौर केन्द्रीय सहकारी बैंक से पुन: बुलाने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद भार्गव ने बताया कि कोर बैंकिंग सिस्टम लागू होने के बाद सहकारी बैंकों का व्यवसाय बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि मनरेगा में श्रमिकों की मजदूरी भुगतान के लिए सहकारी बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग शुरू किया जाए। बैठक में आयुक्त सहकारिता पीसी मीना ने बताया कि सहकारी बैंकों द्वारा 10 हजार 561 करोड़ के विरुद्ध जून माह तक 7,851 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। बैठक में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा एवं जेवियर मेढ़ा भी मौजूद थे।
पेट्रोल 90 पैसे महंगा
24 July 2012
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव खत्म होते ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल का दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है। यह मूल्यवृद्धि सोमवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है। भोपाल में पेट्रोल 90 पैसे/लीटर महंगा मिलेगा। मूल्य वृद्धि से पहले यहां पेट्रोल 72.82 रुपए/लीटर के भाव से मिल रहा था। तेल कंपनियों ने पिछले महीने पेट्रोल की कीमतों में दो बार कटौती की थी। तेल कंपनियों ने मई में पेट्रोल के दाम में रिकॉर्ड 7.54 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 3 जून को 2.02 रुपए और 29 जून को दाम 2.46 रुपए प्रति लीटर कम किए थे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपए में जारी उठापटक के मद्देनजर पेट्रोल का दाम बढ़ाया गया है।
महंगाई बढ़ा सकता कमजोर मानसून
24 July 2012
नई दिल्ली। वैश्विक निवेश बैंक मोर्गन स्टेनली के ताजा सर्वे के अनुसार कमजोर मानसून महंगाई भी बढ़ा सकता है। संस्था के सर्वे में कहा गया है, 'घरेलू मौसम की खराब होती स्थिति से खाद्य पदार्थों की महंगाई बढ़ सकती है। अगर ऐसा हुआ इससे ब्याज दरों में अपेक्षित कटौती भी नहीं हो पाएगी।' खाद्य पदार्थों की महंगाई मई महीने में 10.74 फीसदी थी। यह जून में बढ़कर 10.81 प्रतिशत हो गई है।
उधर मानसून ने खतरे की घंटी बजा दी है। देश भर में अब तक सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है। खतरे को भांपते हुए प्रधानमंत्री ने खुद मोर्चा संभाला है। पीएमओ ने सभी संबंधित विभागों और राज्य सरकारों से मौसम के हालात पर नजर रखने को कहा है। साथ ही हर हफ्ते निगरानी और हालात की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं। इस हालत में भी कृषि मंत्री शरद पवार गुरुवार से अपने मंत्रालय से गैरहाजिर हैं। कब तक दफ्तर पहुंचेंगे इसका कोई जवाब भी नहीं दे रहे।
पीएमओ ने सोमवार को बयान जारी किया है। इसके अनुसार, 'सरकार बारिश की कमी से पैदा होने वाली स्थिति से निपटने को तैयार है। इसके लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। प्रधानमंत्री खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं।' बयान में कहा गया है कि 'जुलाई के आखिर में बारिश की कमी से चिंता का माहौल है। अगले सप्ताह विशेष रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में बारिश की कैसी स्थिति रहती है इस पर नजर रखे जाने की जरूरत है।' साथ ही सरकार ने कहा है कि आपदा राहत कोष में 4,524 करोड़ रुपए की पर्याप्त राशि है।
पीएमओ के बयान के मुताबिक, 'देश में गेहूं और चावल की कीमतें स्थिर हैं। लेकिन दालों, सब्जियों और चीनी की कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं। इसे देखते हुए दालों पर सब्सिडी बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस पर आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय जल्द ही फैसला करेगी।'
एफडीआई के लिए न खोलें रिटेल क्षेत्र
23 July 2012
नई दिल्ली। यूपीए समर्थक समाजवादी पार्टी ने वाम दलों, जनता दल-एस के साथ मिलकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख मल्टी ब्रांड रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति न देने का आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि इस फैसले से छोटे असंगठित दुकानदार या व्यापारी बुरी तरह प्रभावित होंगे। इन दलों ने प्रधानमंत्री को इस विवादित मसले पर बिना व्यापक विचार-विमर्श के आगे न बढऩे की सलाह दी है। पत्र में कहा गया है कि कृषि के बाद रिटेल क्षेत्र रोजगार पैदा करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है। ऐसी खबरें हैं कि सरकार रिटेल क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने का फैसला बहाल करने जा रही है।
मारुति प्लांट में तालाबंदी का ऐलान
23 July 2012
गुड़गांव। मारुति सुजुकी प्रबंधन ने शनिवार को मानेसर प्लांट पर अनिश्चित काल के लिए ताला लगा दिया। यह अब बुधवार की हिंसा की जांच पूरी होने एवं कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी के बाद ही खुलेगा। प्रबंधन ने यह साफ किया कि मानेसर प्लांट हटाने की कोई योजना नहीं है। मारुति के मानेसर प्लांट में हिंसा के बाद इलाके के लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। गांव की पंचायतें मारुति प्रबंधन के समर्थन में आ गई हैं। अगर मारुति प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच चला आ रहा है गतिरोध जल्द ही खत्म नहीं होता है आसपास के करीब 40 गांवों में आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। आज सुबह 11 बजे एक और महापंचायत बुलाई गई जिसमें कंपनी से बने रहने की अपील की गई। होंडा, हीरो ग्रुप और मारुति इन नामों पर हरियाणा गर्व करता आया है लेकिन हाल के दिनों में बार बार हो रहे मजदूरों के बवाल से आईएमटी मानेसर की छवि खराब हुई है। मानेसर राष्ट्रीय राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर बसा है लेकिन बीते बुधवार को यहां मारुति के प्लांट में हुई हिंसा ने सारी हदें पार कर दी। मानेसर में संगठित क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। बहुत से लोग आस-पास के गांव से आते है। मानेसर, खोह और बाशकुसला गांव के लोगों को डर है कि अगर मारुति यहां से किसी और राज्य में जाती है तो उनको बहुत बड़ा नुकसान होगा।
मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव का कहना है कि कुछ कारों का उत्पादन कर पैसे बनाने की तुलना में साथियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।' बीते तीन दिन से मानेसर प्लांट में काम ठप रहने से करीब 210 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। मारुति प्रबंधन ने हरियाणा सरकार से इस घटना की जांच में तेजी लाने का आग्रह किया है। कंपनी भी अपनी ओर से जांच कर रही है। भार्गव ने कहा, ऐसा कभी नहीं सोचा था कि कर्मचारी दंगा कर सकते हैं। प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच विवाद हर कंपनी में होते हैं। लेकिन इस तरह की हिंसा असाधारण है। घटना के बाद 96 लोग अस्पताल गए। 24 को छोड़कर सबकी छुट्टी कर दी गई। अस्पताल में भर्ती लोगों में अधिकांश की दोनों हाथों की हड्डियां टूटी हैं। कइयों के पैर की हड्डियां टूटी हैं। उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा के दौरान 25 जुलाई को सुजुकी के मुखिया से मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह उन्हें गुजरात के साणंद में प्लांट लगाने के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की पेशकश कर सकते हैं।
रूपर्ट मर्डोक ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया
23 July 2012
लंदन। मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने न्यूज कॉरपोरेशन के ब्रिटेन, भारत, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के प्रकाशनों के निदेशक मंडलों से इस्तीफा दे दिया है। अटकलें हैं कि फोन हैकिंग मामले के बाद वे समाचार पत्र समूह को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। मर्डोक ने जून में ही घोषणा की थी कि वे अपने समाचार पत्र कारोबार को मूल कंपनी न्यूज कार्प के लाभदायक फिल्म एवं टेलीविजन कारोबार से अलग करेंगे। रविवार को भेजे गए एक ईमेल में ‘द टाइम्स’, ‘द संडे टाइम्स’ और ‘द सन’ को बताया गया कि ब्रिटिश समाचार पत्रों जिनमें न्यू ऑफ दि वर्ल्ड समूह भी शामिल है, के निदेशक मंडल में अपने पदों को छोड़ने के बावजूद मर्डोक चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को लेकर ‘पूरी तरह प्रतिबद्ध’ हैं। न्यूज इंटरनेशनल के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले हफ्ते मर्डोक ने कई समाचारपत्रों के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। इनमें से कई ब्रिटेन और अमेरिका में छोटे सहायक बोर्ड हैं।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘यह कंपनी के विभाजन से पहले औद्योगिक घरानों द्वारा किए जाने वाले सुधार से ज्यादा कुछ नहीं है।’ कंपनी ने कहा है कि यह कदम न्यूज कार्प को अलग-अलग समाचारपत्र तथा मनोरंजन परिचालन में विभाजित करने के लिए उठाया गया है। इससे न्यूज कार्प के फिल्म एवं टेलीविजन कारोबार को एक अलग कंपनी में बांटा जाएगा। दूसरी कंपनी न्यूज कार्प के सभी प्रकाशन कारोबार देखेगी। इन प्रकाशनों में वॉल स्ट्रीज जर्नल, द टाइम्स, द सन, द आस्ट्रेलियन, द न्यूयार्क पोस्ट और प्रकाशक हार्परकोलिंस शामिल हैं। कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल के अनुसार ब्रिटेन के समाचार पत्रों के निदेशक मंडल से इस्तीफे का मकसद दोनों कंपनियां के आगामी पुनर्गठन के लिए तैयारी करना है।
मारिसा मेयर बनी याहू की नई सीईओ
17 July 2012
सैन फ्रांसिस्को। इंटरनेट कंपनी याहू ने 37 वर्षीय मारिसा मेयर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है। मेयर प्रतिस्पर्धी कंपनी गूगल की कोर टीम में शामिल थीं। इसके साथ ही वह प्रौद्योगिकी और अमेरिकी कारपोरेट जगत की प्रमुख महिला हस्ती बन गई हैं।
मेयर मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता इंटरनेट ब्रांडों में से एक के लिए फिर से उत्पाद नवप्रवर्तन के जरिये उपयोक्ताओं और आमदनी को बढ़ाने का संकेत है। मेयर ने एक बयान में कहा कि मैं प्रमुख इंटरनेट गंतव्य याहू को नेतृत्व देने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और उत्साहित हूं। इसके उपयोक्ताओं की संख्या 70 करोड़ है। उन्होंने कहा कि मैं नवप्रवर्तित उत्पादों, सामग्रियों और विश्व भर में फैले उपयोक्ताओं और विज्ञापनदाताओं को जरूरत के मुताबिक सेवा प्रदान करने के लिए इस कंपनी के समर्पित कर्मचारियों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मेयर गूगल में गूगल मैप्स, गूगल अर्थ, जैगट, स्ट्रीट व्यू समेत स्थानीय और भौगोलिक उत्पादों से जुड़ी गतिविधियों को संभालती थीं। वह गूगल से 1999 में जुड़ी थी।
भारत फोर्ज मप्र में करेगा 400 करोड़ रुपए का निवेश
12 July 2012
पुणे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने महाराष्ट्र दौरे पर हैं। शिवराज ने बुधवार को पुणे के उद्योगपतियों, संस्थाओं और कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान ऑटो उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी भारत फोर्ज ने प्रदेश में 400 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है। श्री चौहान ने बताया कि फोर्ज के अधिकारी जल्द ही जमीन देखने के लिए प्रदेश आएंगे। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए आगामी 28 से 30 अक्टूबर के बीच इंदौर में विश्वस्तरीय निवेश सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें दुनियाभर से करीब दो हजार उद्योगपति शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे।
सुशील बने एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर'
11 July 2012
भोपाल। शहर के सुशील अग्रवाल को 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गत दिवस मुंबई के होटल शेरटन में ब्रांड्स एकेडमी द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में दिया गया। यह सम्मान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने प्रदान किया। आईबीएन7 एवं ब्रांड एकेडमी द्वारा यह पुरस्कार मध्य भारत में एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को दिया जाता है। गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश में सक्रिय मध्या एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुशील अग्रवाल को इससे पूर्व 'भोपाल गौरव', 'आउटस्टैंडिंग यूथ ऑफ द सिटी' जैसे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। मध्या एडवरटाइजिंग की ब्रांच भोपाल, इंदौर और रायपुर में भी सक्रिय है।
6 से 7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल करना संभव
चंडीगढ़। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि देश के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 6-7.0 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल करना संभव है।
प्रतिकूल वैश्विक हालात को देखते हुए यह अच्छा प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि थोड़े भाग्य के साथ हम 6.5-7 प्रतिशत के बीच वृद्धि दर हासिल कर सकते हैं। ऐसे हालात में जबकि पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई हो, यह प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा। आहलूवालिया यहां चंडीगढ मेडिकल संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुरू में जब बजट तैयार किया जा रहा था तो मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि लगभग 7.0-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान था। लेकिन मेरी राय में वृद्धि दर न केवल भारत बल्कि हर कहीं कमजोर हुई है। मुझे इस साल उस तरह की वृद्धि दर की अपेक्षा नहीं है। मानसून के बारे में आहलूवालिया ने कहा कि यह सच है कि अब तक मानसून कमजोर रहा है। मानसून में देरी का मतलब यह नहीं कि इसमें सुधार नहीं होगा। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि अगले तीन महीने में क्या होता है ?'
आरबीआई की वेबसाइट बताएगी नोट असली या नकली
नई दिल्ली। अगर आप नकली नोट को लेकर असमंजस में हैं तो अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आप अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट से नकली नोट की पहचान कर सकते हैं।
आम लोगों के बीच नकली नोटों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आरबीआई ने एक वेबसाइट लॉन्च की है। आरबीआई ने 'पैसा बोलता है' नाम वाली इस वेबसाइट पर नकली नोटों की शिनाख्त करने के तरीकों का जिक्र किया है। आरबीआई ने इस वेबसाइट का लिंक अपनी मेन वेबसाइट पर भी दिया है। इस वेबसाइट पर 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों की पहचान करने के बारे में बताया गया है। वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे दिए गए नोट्स के फोटो पर क्लिक करिए। स्क्रीन पर बड़ा सा नोट उभर कर आएगा और उस पर कुछ विशेषताएं नंबर्स के साथ लिखी होंगी। विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए उन नंबर्स पर क्लिक करें। डाउनलोड सेक्शंस से आप पीडीएफ फाइल में पोस्टर भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिनमें ऐसे ही नोट पहचानने के बारे में बताया गया है। आरबीआई और बाकी बैंकों में हर साल पहले से ज्यादा नकली नोट पकड़े जा रहे हैं। आरबीआई ने बताया है कि 2008-09 में 398,111 नकली नोट पकड़ में आए। 2009-10 में 401,476 और 2010-11 में 435,607 नकली नोट पकड़े गए।
तेजी से बढ़ रही है चीन की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री
पेइचिंग। चीन की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। चीन की सरकार की अनुकूल कर नीतियों के बल पर यहां का सॉफ्टवेयर उद्योग इस साल के पहले पांच महीनों में साल दर साल 27.2 प्रतिशत की दर से बढ़कर 860.8 अरब यूआन (136.4 अरब डॉलर) पर पहुंच गया है।
चीन के उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मई में सॉफ्टवेयर उद्योग का कारोबार साल दर साल 30.8 प्रतिशत बढ़कर 208.8 अरब यूआन पर पहुंच गया जो अप्रैल के मुकाबले 5.6 प्रतिशत अधिक है। चीनी सरकार ने मई में सॉफ्टवेयर व एकीकृत सर्किट उद्यमों के लिए तरजीही कर नीतियों की घोषणा की जिससे सॉफ्टवेयर उद्योग में तेजी आई। मई से पहले, इस उद्योग की वृद्धि दर थोड़ी सुस्त थी।
800 सीसी के छोटे डीजल इंजन वाली कार धूम मचाएगी
मुंबई। मारुति सुजुकी दो सिलिंडर वाला 800 सीसी का एक छोटा डीजल इंजन विकसित करने में लगी है। गजब के इंजन वाली यह कार अगले कुछ ही महीनों में बाजार में मिलने लगेगी। माना जा रहा है कि छोटी कारों के सेगमेंट में उसके पुराने सुनहरे दिनों की वापसी हो सकती है।
जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी साझेदार जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर यह कारनामा अंजाम देने की कोशिश में है। प्रॉजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि इस इंजन से जुड़े परीक्षण जापान में चल रहे हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 6-12 महीने में यह भारत आ जाएगा, जिसके बाद इसके देसीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। मोटे अनुमानों के मुताबिक 2015 में यह देश में बाजार में उतारने की स्थिति में आ जाएगा। मारुति 800 के पेट्रोल वर्जन ने 1980 के दशक में पूरे कार बाजार को बदल कर रख दिया था। अगर कंपनी 800 सीसी के डीजल इंजन में एक्सपेकेटेड स्टैंडर्ड को हासिल करने में कामयाब रहती है, तो यह बाजार में एक बड़ा कदम होगा, ऐसा ऑटो क्षेत्र के जानकारों का मानना है।
42 अंक की मजबूती पर खुला सेंसेक्स
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 42 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार सुधारों की रफ्तार तेज करेगी। शुरुआती कारोबार में यह 42.24 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,010 अंक पर खुला।
इससे बाजार की धारणा को बल मिला। डेरिवेटिव खंड में निपटान के अंतिम दिन सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 85.60 अंक चढ़ा था।
बिजली, धातु और टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों के शेयर लाभ में थे। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.40 अंक या 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 5,154.30 अंक पर पहुंच गया।
बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने और आर्थिक सुधारों की गाड़ी बढने की उम्मीदों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल शाम 61 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। इसके अलावा यह 24 अंक सुधरा भी था। कल सेंसेक्स करोबार के दौरान एक समय 17,000 से उपर तक पहुंच गया था पर अंत में कुल मिला कर 61.18 अंक की बढत के साथ 16,967.76 अंक पर टिका। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.10 अंक के लाभ से 5,141.90 अंक पर बंद हुआ।
न बाजार संभला-न रुपया
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कमजोर रुपए की सेहत सुधारने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को कई एलान किए। घरेलू कंपनियों के लिए विदेशी वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) और सरकारी बांड में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा दी गई। इसके फौरन बाद डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई। बाद में बाजार भी गिर गया।
आरबीआई का कहना है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इन उपायों से विदेशी निवेश बढ़ेगा। आने वाले समय में रुपया मजबूत होगा। शनिवार को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि सोमवार को सरकार बड़ी घोषणा करेगी। इसलिए बाजार ने भारी उम्मीदें बांध रखी थीं। उधर, आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई को मंजूरी देने, जीएसटी को जल्द लागू करने जैसे कदम भी उठाने होंगे।
चीनी कंपनियां गुजरात में निवेश करने को तैयारी
शंघाई। चीन की कई बड़ी कंपनिया गुजरात में निवेश करने की तैयारी में हैं। ये कंपनियां प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, हेवी इंजीनियरिंग, अक्षय ऊर्जा और टैक्सटाइल के क्षेत्र की हैं।
जानकारी के मुताबिक गुजरात का एक प्रतिनिधिमंडल अभी-अभी चीन से लौटा है। यह दल हाल ही में शंघाई गया था, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों को वाइबरेंट गुजरात 2012-13 में शिरकत करने का न्योता दिया गया। इस दौरान कई दौर की वार्ताएं भी हुईं, जिसमें कई कंपनियों ने सम्मेलन में आने के लिए हामी भर दी है। इस सम्मेलन में आने का मतलब राज्य को ढेर सारा निवेश प्राप्त होना है।
इस दल ने अपने शंघाई दौरे के दौरान मुख्य रेजीडेंट कमिश्नर भरत लाल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल ने गुजरात के ढोलेरा स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी पर फोकस किया। इस मुलाकात में शंघाई के कई कॉर्पोरेट ग्रुप्स से मुलाकात हुई। यही नहीं चाइना काउंसिल फॉर प्रोमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड के सदस्यों के साथ हुई वार्ता ने भी गुजरात के लिए निवेश के द्वार खोले।
यूरोजोन को 560 अरब रुपए देगा भारत
मैक्सिको। भारत यूरोजोन के 17 सदस्य देशों को मौजूदा वित्तीय संकट से उबारने में मदद करेगा। इसके लिए भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को लगभग 560 अरब रुपए देगा।
जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान अपने 15 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि आईएमएफ को यूरोजोन में स्थिरता लाने में एक महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभानी है। सभी सदस्य देशों को आईएमएफ की मदद करनी चाहिए।
यह राशि दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर पडऩे वाले विपरीत असर को रोकने में भी इस्तेमाल होगी। आईएमएफ के इस 430 अरब डॉलर (लगभग 24,080 अरब रुपए) के कोष में भारत सहित ब्रिक्स समूह के देश ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका कुल 75 अरब डॉलर का योगदान देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सब्सिडी घटाने और राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाने जैसे कड़े निर्णय लेने को प्रतिबद्ध है। दूसरे देशों की तरह हम लोगों ने भी 2008 के बाद प्रोत्साहन के लिए राजकोषीय घाटा बढऩे दिया। अब हम इसे घटाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके लिए सब्सिडी पर लगाम लगाने समेत कठोर निर्णय करने होंगे। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई कि देश फिर आठ से नौ फीसदी की सालाना विकास दर हासिल कर लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी विकास दर 2011-12 में गिरकर 6.9 प्रतिशत रह गई जो इससे पहले 8.4 प्रतिशत थी। लेकिन देश की जनता ऊंची विकास दर पर वापस लौटने को लेकर अधीर हो रही है।'
शेयर बाजारों में तेजी का रुख
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44 अंकों की तेजी के साथ 16,903 पर खुला, जबकि निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 5114 पर खुला। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 10.28 बजे 25 अंकों की तेजी के साथ 16,885 पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह लगभग 10.29 बजे 14 अंकों की तेजी के साथ 5,117 पर कारोबार कर रहा था।
डॉलर के मुकाबले रुपया 56 के पार
मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले फिर 56 के स्तर को पार कर गया। बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 56.05 पर खुला।
सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 53 पैसे की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निम्न स्तर 55.93 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार बैंक तथा आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने तथा रेटिंग एजेंसी फिच की तरफ से भारत की वित्तीय साख घटाए जाने से रुपये की धारणा पर असर पड़ा।
सोना 30,750 रुपये की नई ऊंचाई पर
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई तेजी से घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने की भाव में 325 रुपये की तेजी आई है। सोने के दाम 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 12 दिनों में सोने की कीमतों में 41 डॉलर प्रति औंस की तेजी आकर भाव 1,631 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने का भाव बढ़कर 1,631 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया जबकि 18 जून को इसका भाव 1,628 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
एसएमसी इन्वेस्टमेंट एंड एडवाइजर लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डी. के. अग्रवाल के अनुसार मंगलवार से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में राहत पैकेज देने का ऐलान होने की संभावना बनी हुई है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के दाम बढ़ रहे हैं जिसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ रहा है।
दिल्ली बुलियन वेलफेयर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि ऊंचे दाम होने के कारण सोने के गहनों में मांग काफी कम है। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों में 800 रुपये की तेजी आकर भाव 55,800 रुपये प्रति किलो हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान चांदी की कीमतें 28.74 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 28.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई।
एसबीआई की किसी भी शाखा से अब लेन-देन फ्री
इंदौर। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में अब किसी भी ब्रांच से लेन-देन करना फ्री हो गया है। बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए कोर-बैकिंग सर्विस चार्ज को पूरी तरह से हटा लिया है। अभी तक इस सेवा के लिए खाताधारकों को 25 रुपए से लेकर 250 रुपए तक शुल्क देना पड़ता था।
सोमवार को जारी एसबीआई सर्कुलर में सभी ब्रांचों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि अब खाताधारकों से यह चार्ज न वसूला जाए। आदेश में कहा गया है कि कोर बैकिंग चार्ज अधिक होने से कई खाताधारक दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर नए बैंक में खाता खुलवा लेते थे। इससे बैंक का बिजनेस शिफ्ट होने लगा था। इसलिए तत्काल प्रभाव से कोर बैकिंग चार्ज हटाना जरूरी हो गया था।
डीजल कारें ढाई लाख तक हो सकती हैं महंगी
नई दिल्ली। यह खबर पेट्रोल महंगा होने पर डीजल कार खरीदने का मन बनाने वालों को झटका दे सकती है. अगर पेट्रोलियम मिनिस्टर जयपाल रेड्डी की चली तो छोटी डीज़ल कारें 1.7 लाख तक महंगी हो जाएंगी। बड़ी कारों की कीमत 2.55 लाख तक बढ़ेगी। रेड्डी ने 7 जून को वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर डीजल कारों पर अडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। इसमें रेड्डी ने डीजल कारों से सरकार पर बढ़ रहे बोझ का जिक्र किया है और कारों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का तर्क भी दिया है।प्रस्ताव के मुताबिक डीजल कार की औसत उम्र 10 साल होती है। वह सालाना करीब 18, 000 किलोमीटर चलती है। रेड्डी के मुताबिक प्रस्तावित एक्साइज ड्यूटी का आकलन डीजल कार मालिक को पेट्रोल की तुलना में होने वाले फायदे को ध्यान में रखकर किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.16 और डीजल की कीमत 40.91 है।
जकरबर्ग की संपत्ति में 4 अरब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट
न्यूयॉर्क। फेसबुक के शेयर प्राइस में आई भारी गिरावट ने 28 वर्षीय मार्क जकरबर्ग जकरबर्ग को जोर का झटका दिया है। इस गिरावट ने उनकी निजी संपत्ति पर भी खासा असर डाला है। महज तीन हफ्तों के अंदर जकरबर्ग की संपत्ति में 4 अरब 50 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, जकरबर्ग अपने 12 करोड़ 60 लाख शेयरों को सार्वजनिक कर 4 अरब 78 लाख डॉलर भुना चुके हैं।
स्टॉक एक्सचेंजों के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीते 18 मई को फेसबुक के शेयर सूचीबद्ध हुए थे और उसी दिन जकरबर्ग की प्रॉपर्टी 15 अरब 50 करोड़ डॉलर से 11 अरब डॉलर पर आ गई थी। उसकी वजह थी निवेशकों का बाजार में फेसबुक की संभावनाओं को लेकर चिंतित होना। तीन हफ्ते के अंदर कंपनी के शेयर की वैल्यू में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में पहले दिन जिस शेयर की कीमत 38 डॉलर थी, वह बीते शुक्रवार को 27.10 डॉलर पर आ गया था। 38 डॉलर की वैल्यू पर जकरबर्ग के 40 करोड़ 80 लाख शेयरों की कीमत 15 अरब 50 करोड़ डॉलर आंकी गई थी।
पीएनबी मुख्यालय में भीषण आग
नई दिल्ली। संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के हेडक्वॉर्टर में बुधवार शाम आग लग गई। आग में कुछ एसी, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। ज्यादा नुकसान ग्राउंड फ्लोर पर ही हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त वक्त बैंक में 500 से अधिक कर्मचारी और कस्टमर थे। आग बुझाने के लिए पहले बैंक कर्मचारियों ने ही कोशिश की, मगर आग बढ़ने पर शाम 4:40 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाडि़यों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। इनमें तीन स्काई लिफ्ट भी थी। करीब 150 लोगों को फायर ब्रिगेड वालों ने बाहर निकाला। पीएनबी के सीएमडी के. आर. कामत और जीएम वी. के. खन्ना ने बताया कि कस्टमर्स को इससे कोई नुकसान नहीं होगा। बैंक में सभी लॉकर सुरक्षित हैं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि सभी कंप्यूटर का बीमा था। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने से कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, बिल्डिंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिल और हैं। अभी तक की जांच में पता लगा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग की लपटें ग्राउंड फ्लोर पर ही नुकसान कर पाईं, मगर ऊपर तक धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। इसी बीच अलार्म बजाया गया और अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को इसकी सूचना दी गई.
नौकरी ज्वाइन करने वालों से बान्ड भरवा रही बैंक
रायपुर। 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों के पदों को भरने के लिए पिछले वर्ष से शुरू हुई आईबीपीएस (इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) परीक्षा की यह प्रक्रिया अब बैंकों को भारी पड़ने लगी है।
देखने मे आ रहा है की एक बैंक में चयनित हो चुके छात्र दूसरी बैंक से बुलावा आने पर पहली बैंक छोड़कर दूसरी बैंक ज्वाइन कर रहे हैं. कई मामले तो ऐसे भी देखे गए हैं जिसमे चयनित उम्मीदवार ने कई बैंकों को ज्वाइन किया है। जब छात्र चुनी हुई नौकरी छोड़ देता है तब बैंकों को नए सिरे से पद भरने की प्रक्रिया शुरू करनी होती है। लेकिन अब बैंकों ने इसका तोड़ खोज लिया है।
एक बैंक अब नौकरी ज्वाइन करने वालों से तत्काल एक बान्ड भरवा रही है। इस बान्ड में स्पष्ट लिखा होता है कि यदि प्रतिभागी नौकरी छोड़ता है तो उसे कितनी राशि जुर्माने के रूप में अदा करनी होगी। अलग-अलग बैंकों के लिए यह राशि अलग-अलग है। आईबीपीएस परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड के आधार पर बैंक खाली पदों के लिए प्रतिभागियों को इंटरव्यू कॉल करते हैं। एक प्रतिभागी के पास कई बैंक कॉल करते हैं। ऐसे में यदि किसी प्रतिभागी के पास चार बैंकों से कॉल आए और उसमें से एक बैंक ने सबसे पहले अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली। प्रतिभागी ने पसंद न होने के बावजूद रिस्क न लेते हुए उस बैंक में नौकरी ज्वाइन भी कर ली। लेकिन यदि भविष्य में बाकी के बचे तीन बैंक यह प्रक्रिया पूरी करते हैं और पहले से चयनित हुए प्रतिभागी का चयन हो जाता है तो प्रतिभागी उस पसंदीदा बैंक में नौकरी ज्वाइन कर लेता है। इस तरह पहली बैंक में एक पद फिर से खाली हो जाता है। इंटरव्यू और नियुक्ति की इस पूरी प्रक्रिया में बैंकों का काफी पैसा और समय खर्च होता है। इसी पैसे की भरपाई के लिए बैंकों ने बान्ड भरवाने का प्रावधान शुरू किया है। बान्ड तोड़ने पर मुकदमा चलाने का भी प्रावधान है।
कामत आई आई एम इंदौर के चेयरमैन
नई दिल्ली केवी कामत आई आई एम इंदौर बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे| वह इन्फ़ोसिस के चेयरमैन व आई सी आई सी आई बैंक के नान एक्सीक्यूटिव चेयरमैन है
एग्री बिजनेस इन्वेस्टर समिट के पहले दिन 28 उद्यमी उद्योग लगाने के लिए आगे आये|
मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंदौर में आज से आयोजित दो दिवसीय एग्री बिजनेस इन्वेस्टर समिट के पहले दिन 28 उद्यामियों ने उद्योग लगाने के इच्छा पत्रों पर हस्ताक्षर किये। राज्य शासन की ओर से स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार श्री पी.के.दाश, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.एम. उपाध्याय, ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री पी.के.दास, ए.के.वी.एन के प्रबंध संचालक श्री संजय दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
एग्री बिजनेस इन्वेस्टर समिट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उद्यमियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रथम सत्र में श्री पी.के. दाश, श्री एम.एम. उपाध्याय तथा उद्यानिकी संचालक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने उद्यामियों को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं एवं खाद्य प्र-संस्करण पर आधारित उद्योग लगाने के संबंध में जानकारियां दी। दूसरे सत्र में ग्लोबल एग्री सिस्टम के चेयरमैन श्री गोकुल पटनायक, राष्ट्रीय कृषि सहकारिता मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध संचालक श्री राजु गुप्ता तथा सोनिक बायोसिम के प्रबंध संचालक श्री गिरीश मतलानी ने सहकारिता के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों एवं परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।
इन्वेस्टर समिट के तीसरे एवं अंतिम सत्र में श्री एम.एम. उपाध्याय, दुग्ध महासंघ की प्रबंध संचालक श्रीमती सुधा चौधरी, आदि ने डेयरी विकास के क्षेत्र में उपलब्ध असीम संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात उद्यमियों ने लगाये जाने वाले उद्योगों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक-एक कर चर्चा की। चर्चा के पश्चात ही 28 उद्यमियों ने उद्योग लगाने के इच्छा पत्र पर हस्ताक्षर किये।
एग्री बिजनेस इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 12 मई को द्वितीय एवं अंतिम दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ होटल फार्च्युन लैण्ड मार्क में प्रातः 9.30 बजे से होगा। इस सत्र को किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ.रामकृष्ण कुसमारिया संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री एम.एम. उपाध्याय, प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री आर.के. स्वाई, एग्रो के प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10.45 से 11.45 बजे तक ‘‘अर्पोचयूनिटी अवैलेबल एक्रास द वैल्यू चेन इन फोकस कमोडिटी एण्ड इम्प्रूविंग एक्सेस टू फाइनान्स फॉर एग्री बिजनेस’’ विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। सबेरे 11.45 से दोपहर 12.45 बजे तक ‘कानकरेन्ट मास्टर क्लासेस’ के रूप में समिट में आये किसानों की आपस में चर्चा करायी जाएगी। समिट का समापन दोपहर 12.45 से आयोजित अंतिम सत्र में होगा।
महगाई ने शेयर बाजार पर असर दिखाया |
महगाई के १० % के स्तर पर जाने से सप्ताह मे रिजर्व बैंक भी अपनी ब्याज दरे बढ़ा चढ़ा रहा है, इसी का असर बिकवाली पर पद रहा है |
एक्सन २०११ २३ नबम्बर से २७ नबम्बर तक बैग्लौर मे आयोजित होगा |
६वे कन्स्ट्रॅकशन टेक्नोलोजी का ट्रेड फेयर आगामी माह मे २३ से २७ नबम्बर तक CII के तत्वाधान मे बैग्लौर
मे होगा |
मध्यप्रदेश CII ने शहर मे स्थित लेक व्यू अशोका होटल मे एक सेमिनार मे यह जानकारी दी|
सेमिनार को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सी आइ आइ के पूर्व अध्यक्ष उत्तम गांगुली ने बताया की भारत मे बड़े प्रॉजेक्ट आने वाले है|
इसी को देखते हुए सी आइ आइ ने देश विदेश के कई प्रतिष्टित संस्थाओ को एक साझा मंच पर इकट्ठा करने के लिए बंगलौर मे २३ से २७ नबंबर तक एक्सन फेयर आयोजन करने का तय किया है |
कार्यक्रम मे स्चीग स्ट्रेटर के अध्यक्ष आनंद सुदर्शन ने अतिथिओ का स्वागत किया|
बही सी आइ आइ भोपाल के अध्यक्ष अजय मोहगावकर ने बताया की भोपाल मे इनफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र मे कई प्रॉजेक्ट चल रहे है| इसके चलते बैग्लौर जाकर नई तकनीकी व निर्माण संबंधित जानकारी प्राप्त करने से निश्चित फ़ायदा होगा|
गौरतलब है की बैग्लौर मे होने वेल एक्सन २०११ मे ६०० से ज़्यादा स्टाले होगी जिससे कई जानकारिया मिल सकेगी |
म. प्र. के डिप्टी कमीशनर एंड हाउसिंग इंडस्ट्रीय ने कहा की यह एक सुनहरा अवसर है जिसमे अधिक से अधिक कन्स्ट्रॅकशन से जुड़े लोग भाग ले |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चीन यात्रा से आज लौटेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी चीन यात्रा से आज लौटेंगे। मुख्यमंत्री वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के आमंत्रण पर नौ दिवसीय यात्रा पर चीन गये थे। उन्होंने फोरम द्वारा चीन के विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की और निवेशकों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया। निवेशकों के साथ अपनी चर्चाओं के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाओं, संसाधनों तथा मध्यप्रदेश की उद्योग हितैषी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रतिनिधि मंडल में उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित 28 सदस्य शामिल थे। मुख्यमंत्री की यात्रा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि मंडल भी उनके साथ गया था और इसके सदस्यों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं से वहां के निवेशकों और उद्योगपतियों को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी यात्रा के पहले दिन 13 सितंबर को डालियान शहर के समीप स्थित एसेनडाज आईटी पार्क का भ्रमण किया। इसे ग्रीन सिलिको वेली के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत की साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के वर्क स्पेस का अवलोकन किया। उन्होंने एक अन्य साफ्टवेयर कंपनी ‘‘याडिताब’’ का भी भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री ने 14 को डालियान शहर में वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी की। उन्होंने ‘‘मास्टरिंग क्वालिटी ग्रोथ इन इंडिया’’ विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लिया। उन्होंने इंट्रेक्टिव सेशन के दौरान इनसाईड फ्राम इमरजिंग मार्केट ऑन अर्बन डेवलपमेंट कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने वन-टू-वन मीटिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और राजनेताओं से चर्चा की। फोरम में आये प्रतिनिधियों तथा चीन के उद्योगपतियों के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री से 15 सितंबर को फोरम में भाग लेने आये विशिष्ट व्यक्तियों और उद्योगपतियों ने भेंट की। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उन्होंने मध्यप्रदेश में पीपीपी के जरिये अधोसंरचना क्षेत्र के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सफलताओं के बारे में बताया।
मुख्यमंत्री ने से 16 सितंबर को बीजिंग में ‘‘मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर’’ विषय पर संगोष्ठी में भाग लिया। उन्होंने प्रदेश में स्थापित हो रहे सीमेंट प्लांट, आयरन और वेनिफिकेशन प्लांट तथा विद्युत संयंत्रों में हो रहे पूंजी निवेश की जानकारी चीन के उद्योगपतियों को दी। मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर को बीजिंग में टियानजिन बिनाई हाई-टेक औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। वे यूनियन स्टेमसेल एण्ड जेन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड भी देखने गये। उन्होंने टियानजिन सैक्सियांग टेक्नोलाजीज कंपनी लिमिटेड का भी भ्रमण किया। उन्होंने यिंगली सोलर पार्क को भी देखा। इसी दिन मुख्यमंत्री थियानमेन चौक, चीन की दीवार मूटियान्यू सेक्शन भी देखने गये। मुख्यमंत्री ने 18 सितंबर को बीजिंग में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित भोज में पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के आयोजन में मध्यप्रदेश की यह भागीदारी प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र के विकास में निवेशकों को आमंत्रित करने और यहां मौजूद अवसरों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने 19 सितंबर को संघाई में मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय उद्योग महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मध्यप्रदेश मीट में चीनी निवेशकों को मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश का आमंत्रण दिया। उन्होंने हांगक्वायो ट्रांसपोर्टेशन हब और सुजलो इण्डस्ट्रियल पार्क सहित महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने संघाई में अर्बन प्लानिंग म्युजिम, परल टी.वी. टॉवर बुद्धा टेम्पल को भी देखा। मुख्यमंत्री 20 सितंबर को संघाई से स्वदेश के लिये रवाना हुये।
अनोखी कारः 1 लीटर से भी कम में चलेगी 100 किलोमीटर!
दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियां भी ऐसी कारें बनाने पर जोर दे रही हैं जो बेहतर माइलेज दे सकें। ऐसी ही एक कार तैयार की है यूरोप की जानी मानी कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने। इसका नाम है फोक्सवैगन ‘एक्सएल 1’ । आपको बता दें कि यह एक डीजल-इलेक्ट्रीक हाइब्रिड कार है जो 1 लीटर से भी कम डीजल (0.91 लीटर) में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है।
कंपनी ने अपनी इस कार को इसी साल कतर में हुए ऑटो शो में शो-केस किया था। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि साल 2013 में जर्मनी और ब्रिटेन के बाजारों के लिए सीमित संख्या में इसका कमर्शियल प्रोडक्शन किया जाएगा। और अगर लोगों को यह कार पसंद आती है तो अन्य देशों के लिए भी इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 22 लाख रुपए के आस पास हो सकती है। आपको यह भी बता दें कि इस कार में केवल दो लोगों के बैठने के लिए ही जगह है। यह कार मात्र 11.9 सेकेंड में ही 62 मील प्रति धंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार को तैयार करने के लिए कंपनी ने काफी हल्के मटिरियल का इसका इस्तेमाल किया है जिसके चलते इसका वजन सिर्फ 795 किलोग्राम है।
सोने ने लगाई जबर्दस्त छलांग, चांदी भी चमकी
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय संकेतों के मद्देनज़र बहुमूल्य धातुओं में आज जबर्दस्त तेजी आई। सोने ने फिर एक रिकॉर्ड बनाया जबकि चांदी में 1,000 रुपए की तेजी आई।
राजधानी दिल्ली में सोने में आज 150 रुपए की तेजी आई और वह 23,270 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी सोना तेज हुआ है क्योंकि सभी को अब अमेरिका की चिंता सता रही है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना 1,594.90 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा।
चांदी में आज 1,000 रुपए प्रति किलो की तेजी आई और वह 57,000 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। औद्योगिक इकाइयों द्वारा चांदी की अच्छी मांग रही।
चांदी के सिक्कों में भी तेजी आई और वे बढ़कर 61,500 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
एयरटेल ने आई फोन ४ लांच किया
एयरटेल ने मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ में आई फोन ४ लांच किया
डा के.सी. अब्राहम एशिया पैसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड २०११ हेतु नामित
कोचीन - कुन्नाथ फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक डा. के. सी. अब्राहम को प्रतिष्ठित अवार्ड - एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड, २०११ के लिए चुना गया है |
सिटिज़न्स इंटीग्रेशन पीस सोसायटी नई दिल्ली द्वारा संघटित यह अवार्ड उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया है जिन्होंने भारत के विकास में विशिष्ट योगदान दिया |
अवार्ड काठमांडू - नेपाल में आयोजित इंडो - नेपाल इंटीग्रेशन एंड इकोनोमिक कांफ्रेंस में प्रस्तुत किया जायेगा |
इस मौके पर डा . के. सी. अब्राहम ने कहा कि निश्चित तौर पर यह अवार्ड समाज के प्रति मेरी प्रतिबद्धता के सम्मान का प्रतीक है |
पी.आर.सी.आइ उधम एवं उधमिता अवार्डस हेतु नामांकन आमंत्रित
ifCyd fjyskUl dkWmUlhy vkWQ bfUM;k] Hkksiky psIVj vkSj esVksfejj MkWV dkWe-fFkad e/;iznsk Qksje m/ke ,oa m/kferk vokMZl gsrq e/;iznsk ds fctusl m?kksx baQzkLVZdpj,fk{kk,vkbzZVh,ehfM;k, Ik;ZVu, vkSj ukyst lfoZl lsDVj eas fofk"B ;ksxnku ds fy, ukekadu vkeaf=r djrs gSA
m/ke ,oa m/kfe;ksa (cMs-e/;e NksVs dk p;u fofHkUu {ks=ksa ds foks"kKks dh iSuy )kjk djsaxs vkSj iqjLdkjks dk forj.k ,d xfjeke; lekjksg esa fofHkUu {ks=ksa dh izfrHkk'kkyh gfLr;ksa dh mifLFkrh esa fd;k tk;sxk A ukekadu gsrq fofHkUu m/kfe;ksa ls vuqjks/k gSa fd oks vkosnu i= gsrq laidZ sdjsa ifCyd fjys'ku dkmfUly vkQW bfUM;k Hkksiky psIVj izkbe Iyktk] rhljh eafty] kb3 -46 vjsjk dWkyksuh]10 uEcj Hkksiky] Qksu ua 9893096880 / 9755523574
ckj&ckj bUosLVlZ ehV djds D;k ik;k\
ns'k ds pkjksa dksuksa es m|ksxifr;ksa ds lkFk QkboLVkj gksVy es ckrphr dk nkSj] jksM 'kkst+vkSj mlds ckn bUnkSj tcyiqj lkxj vkSj vc Xokfy;j es djksZMksa :i;s [kpZ dj bUosLVjlZ ehV djds e/;izns'k ljdkj u D;k ik;k vkSj D;k [kks;kA bl ckr dk tk;tk fy;k esVªksfejj MkWV dkWe Vhe us ] fofHkUUk m|ksxifr;ksa vkSj turk ds izfrfuf/k;ksa ls gqbZ ckrphr ds va'k--------
jktsk [kjs izsflMsUV bUMLVht ,lksfl,'ku xksfoUniqjk Hkksiky
Jh [kjs us crk;k fd fuos'k dks vkdf"kZr djuk vPNh ckr gS ysfdu e/;izns'k es igys bUQzkLVDPkj dks fodflr djus ij /;ku nsuk pkfg;s rkfd lgh m|ksxifr;ksa dks okLro es bUosLVesUV djus gsrq vkdf"kZr fd;k tk ldsA e/;izns'k es vkt Hkh fctyh lM+d vkSj ikuh dh leL;k gS] ftls lcls igys nwj djus ds iz;kl fd;s tkus pkfg;sA
mUgksus vkxs crk;k fd lcls igys ljdkj dks e/;izns'k es LFkkfir NksVs vkSj e/;e m|ksxksa dks fodflr djus gsrq iz;kl djus pkfg;s vkSj muls tqMh lHkh leL;kvksa dk funku djuk pkfg;sA mlds ckn gh ckgjh fuos'kdksa ds ckjs es lkspuk pkfg;sA ckj&ckj bUosLVlZ ehV dj ljdkj dsoy ckgjh yksxksa ds gkFkksa viuh cgqeqy; tehusa dks<+h ds Hkko csp jgh gSA blds vykok okLrfod m|ksxifr;ksa dks viuk m|ksx LFkkfir djus ds fy;s nj nj HkVduk iM+rk gS] vkSj m|ksx yxus ds ctk; ljdkjh Qkbyksa es my> dj jg tkrs gSA
mUgksus crk;k fd xqtjkr es okLro es m|ksx yxrs gS vkSj dke gksrk gS tcfd e/;izns'k es dsoy fn[kkok vkSj Hkz"Vkpkj ds dkj.k ge vPNs m|ksxifr;ksa dks vkdf"kZr ugha dj ikrs gSA
tequk nsoh] usrk izfri{k
tequk nsoh us crk;k fd izns'k es fctyh] lM+d o ikuh fd leL;k T;ksa fd R;ksa cuh gqbZ gS blfy;s lcls igys bu ij /;ku fn;k tkuk pkfg;sA NksVs m|ksxksa dk lgha fodkl ljdkj ugha dj ik jgh gS tks fd okLro es csjkstxkjh nqj djus es lgk;d gksrs gSA ljdkj rks dsoy Xykscy ehV djokdj izpkj gkfly dj jgh gS vkSj tehus ckV jgh gSA muds vuqlkj vHkh rd fd rhuksa bUosLVlZ ehV ds dksbZ Bksl ifj.kke lkeus ugha vk;s gS vkSj pkSFkh ehV Xokfy;j es djds ge D;k gkfly dj ysxsaA
ftrsUnz frokjh ,fXtD;qfVo MkW;jsDVj vkWQ lsMesi
ftrsUnz frokjh ds vuqlkj bUosLVlZ ehV es ftrus Hkh ,evks;w lkbZu gw, mles ls 40&50 izfr'kr Hkh izkstsDV~l es fuos'k gksrk gS rks gekjk fodkl laHkao gSA vHkh rd ftrus Hkh czkMsM dEifu;ksas us ,evks;w lkbZu fd;s oks viuk uke [kjkc djus ds fy;s ,evks;w ugh rksMs+xh D;ksfd oks viuk uke [kjkc ugh djuk pkgsxh] ysfdu blds fy;s ;g t:jh gksxk fd ljdkj mUgsa gj rjg ls lgk;rk nsA dkiksZjsV {ks= dks Qk;nk pkfg;s blfy;s ljdkj dks 50 &60 izfr'kr dj es NwV]tehuksa ds nkeksa es NwV vkSj vk/kkjHkwr lqfo/kk;sas nsuh pkfg;s ftlls gekjs gj {ks= dk fodkl laHko gks tk;sxkA
vejthr ,l [kkylk] Mhu esustesaV foHkkx vkbij dkWyst
vejthr [kkylk ds vuqlkj fodkl dh vksj mBk ljdkj dk dne lFkZd gSA izns'k es cMs m|ksxksa ds vk tkus ij NksVs cMs {ks=ksa es jkstxkj izns'k dh turk dks feysxk ysfdu bl vksj 'kklu iz'kklu lgh rjhds ls dke tkjh j[ksaa vkSj ftrus Hkh ,evks;w lkbZu gw, gS mudk iwjk C;ksjk turk ds lkeus yk;sa rkfd turk lHkh igyvksaq ls voxr jgsaA Hkfo"; eas ljdkj cnyus ij ,evks;w u cnys bl vksj gekjh ljdkj dks etcwr fu;e cukus gksxaaas ,evks;w gksus ds ckn Hkh m|ksxifr;ksa dk nwljh txg fuos'k djuk Bhd ugha gSA bl ckr ij rks bruk gh dgk tk;sxk fd ftldks tgkW lqfo/kk;s vkSj Qk;nk feysxk igys oks ogh m|ksx Mkysxk ge fdlh ij ncko ugha Mky ldrs gSA Lokxr es gw, [kpsZ xyr ugha gS ges bruk rks djuk gh iM+sxkA
lat; [k.Msyoky ] v/;{k bUMLVht ,lksfl,'ku e.Mhnhi
lat; [k.Msyoky ds vuqlkj fodkl fd n`f"V ls mBk ljdkj dk dne cgqr vPNk gS ftlls gekjs ;gkW jkstxkj izfrO;fDr vk;]jgu lgu vkfn c<+sxkA vHkh rd ftrus Hkh ,evks;q lkbZu gq, oks ljdkj ds lkeus ljdkjh vf/kdkfj;ksa }kjk fd;s x;s blfy;s ges vf/kdkfj;ksa fd yxke dluh gksxh rkfd dke lgh le; ij gks] lkFk gh vf/kdkfj;kas dks fuos'kdks ds lkFk nksLrkuk O;ogkj djuk gksxk rkfd os fuos'k fd izfØ;k tkjh j[ksaA yksxksa dk ;g dguk xyr gksxk fd ljdkj lLrs nkeksa ij tehaus csp jgh gS] fuos'kd dks tc vuqdwy yxsxk rc os dke pkyw djsxs ge mUgs ckf/kr ugh dj ldrsA ehV ij gks jgsa [kpsZ fxukuk xyr gksxk D;ksfd Lokxr ds fy;s ;g t:jh gS] igys ges viuh udkjkRed lksp cnyuh gksxhA
mek'kadj xqIrk] izoDrk Hkktik
mek'kadj xqIrk ds vuqlkj 'kklu uhfr ?kksf"kr gks jgh gS Hkktik ftl rjg cMs m|ksxifr;ksa dks izns'k ykus es lQy gwbZ gS mles ls dbZ m|ksx ewrZ :i ys pqds gSSA fiNys 10 lkykssa es fnfXot; ljdkj fdlh Hkh m|ksx dks izns'k es ugha yk ikbZ vkSj dbZ m|ksx can Hkh gw,A izns'k es fLFkkfir NksVs m|ksxifr;ksa dks dguk xyr gksxk fd ljdkj mudh vksj /;ku ugha nsrh gS ]tcfd ljdkj mUgsa gj rjg ls lgk;rk iznku dj jgh gS ]vxj oks lgh rjhds ls ugh pyk ik jgs gS rks bles xyrh mudh gSA ljdkj ij tks vkjksi yx jgs gS fd ljdkj flQZ fn[kkos esa iSlk cjckn dj jghs gS vkSj lLrs nkeks ij tehaus ckV jgh gS bles dgus okyksa fd vksNh ekufldrk gS tks [kqn dqN ugh dj ik;s os flok; vkykspuk ds D;k djsaxsaaA
ljdkj lHkh dk;Z [kqys :i eas dj jgh gS ehV esa eq[;ea=h ls ysdj lHkh vkyk vf/kdkjh 'kkfey gksrs gS rkfd dke lgh rjhds ls le; ij gksA
vjfoan ekyoh; dkaxzsl izoDrk
dkaxzsl izoDrk ds vuqlkj vHkh rd bZUosLVlZ ehV es chtsih ljdkj us djksMksa vjcksa :i;s [kpZ flQZ izpkj es fd;s gS] tcfd lky 95&96 es vkoafVr 50000 djksM :i;s dk ,evks;w dsUnz 'kklu us vfuy vackuh ds lkFk fd;k Fkk ]ml ,evks;w dk Js; vkt chtsih ys jgh gSA ftrus fuos'kd dsUnz foRr ea=ky; es gq;s mudk 'ks;j fofHkUu jkT;ks dks feyk D;ksfd 500 djksM ls T;knk fdlh Hkh izns'k es iwath fuos'k gksus ij dsUnz foRr ea=ky; dks lwfpr fd;k tkrk gSA tc ckcwyky xkSj eq[;ea=h Fks mUgksus fons'k ;k=k ij 70000 djksM ds ,evks;w lkbZu fd;s ]ml le; e/;izns'k es dsoy 900 djksM dk fuos'k gqvk FkkA vHkh gq, fuos'k es 99 izfr'kr fuos'kdrkZvksa us jkT; es ,d Hkh iSlk fuos'k ugh fd;k ] ljdkj flQZ dksMh;ksa ds Hkko tehusa csp jgh gSA chtsih 'kklu dky es rks oDr gh crk;sxk fdrus ,evks;w ewrZ :i ys ldsaxsa tcfd rdfjcu 40 izfr'kr ,evks;w jkT; }kjk fujLr fd;s tk pwds gSA izns'k es iwath fuos'k vk/kkjHkwr < kps ij fuHkZj djrk gS ] tgk 2000 esxkokV fctyh miyC/k ugh ogk dksbZ fuos'k D;kas djsxk \
MkW iz'kkar tSu ] xzwi Mk;jsDVj&lkxj xzwi vkWQ bUlVhfV;w'ku
iz'kkar tSu ds vuqlkj vHkh rd tks Hkh ,evks;w 'kS{kf.kd {ks= dks ysdj gq, vkSj dgk x;k dbZ lkjh ;wfuoflZVht e/;izns'k es LFkkfir gksaxh ] vkbZVh lsDVj dks c<+kok fn;k tk;sxk] ij ,slk vHkh rd dqN ns[kus dks ugh feykA vxj fuos'kdksa es ls 50 izfr'kr Hkh fuos'kd gekjs izns'k es vkrs gS rks gekjh jkstxkj vkSj fodkl ls tqMh leL;kvksa dk fuokj.k gks tk;sxkA m|ksfxd fodkl gksuk t:jh gS muds vk tkus ls ;gkW LFkkfir NksVs m|ksxks dks Qk;nk gh feysxk ]Hksy¼ch,pbZ,y½ tSls cMs m|ksx ds vk tkus ls dbZ NksVs m|ksx fodflr gq,A ysfdu dke tks Qkbyksa es vVd tkrk gS ] oks lgh rjhds ls gks lds rkfd ge fodkl fd vksj vxzlj gkssaA ges m|ksxksa es QfeZflfVdy {ks= dks ykuk pkfg;sA |