Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
  

:: सागर ::


सागर में दिव्यांगजनों के लिये विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास खुलेगा
21 February 2018
सागर जिले में दिव्यांगजनों के लिये विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इस 100 सीटर विशेष विद्यालय एवं छात्रावास के निर्माण के लिये 6 करोड़ 67 लाख 58 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। राज्य निराश्रित निधि की राशि से पीआईयू भोपाल को भवन निर्माण की मंजूरी भी दी गई है। मध्यप्रदेश निराश्रित एवं निर्धन व्यक्ति की सहायता अधिनियम के तहत बने नियम के अन्तर्गत एवं परियोजना संचालक लोक निर्माण विभाग से प्राप्त प्राक्कलन पर यह सशर्त स्वीकृति दी गई है। इसमें विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास भवन का निर्माण अनुमोदित नक्शा तकनीकी प्राक्कलन अनुसार पीआईयू भोपाल द्वारा करवाया जाएगा। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये जाने पर आगामी देय किश्तों का भुगतान नहीं किया जाएगा। भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। भवन का अधिपत्य सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के पास ही रहेगा।
सागर जिले के ओला-वृष्टि प्रभावित खेतों में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान
16 February 2018
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सागर जिले की बीना तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित जोद, गिरोल और लहरवास गाँवों में पहुँचे। श्री चौहान ने खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने कृषकों से बात कर उन्हें ढाँढस बँधाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है। श्री चौहान ने कहा कि इन परिस्थितियों का मुकाबला मिलकर करेंगे। सभी प्रभावित गांवों का सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे टीम में पटवारी, कृषि विभाग का अमला और गाँव के पंच शामिल होंगे। सर्वे की सूची पंचायत में चस्पा की जाएगी ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला-वृष्टि से प्रभावित कृषकों को फसल बीमा राशि सहित 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि भी दी जाएगी। कर्ज वसूली स्थगित की जाएगी और ब्याज की शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद-बीज के लिये किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण मिलेगा। श्री चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि ओला-वृष्टि से प्रभावित सभी कृषकों के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। इस मौके पर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा किसान मौजूद थे।
हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ
10 March 2016
वित्त और जल संसाधन जयंत कुमार मलैया ने कहा है मानसून पर खेती की निर्भरता कम करने के उद्देश्य से हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ की है। इस योजना में तीन मंत्रालय जिसमें जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा पूर्नउद्धार मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग एवं कृषि मंत्रालय की विभिन्न जल संरक्षण, संचयन एवं भूमि जल संवर्धन तथा जल वितरण संबंधित कार्यो को समेकित किया गया है। योजना अंतर्गत हर खेत को पानी तथा प्रति बूंद अधिक फसल उत्पादन के साथ-साथ पूरे देश में खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
उन्होने कहा हर खेत तक सिंचाई जल लाने की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में जल संरचना, संचयन एवं संवर्धन कार्य में संलग्न समस्त इकाईयों को अपसी समन्वय एवं कन्वर्जेन्स स्थापित कर एवं सभी चल रहे प्रयासों को एक छतरी में लेते हुए तथा स्थान विशेष में नवाचार आदि से प्रत्येक बूंद का सदुपयोग कर अधिकतम फसल उत्पादन प्राप्त करना मुख्य है।
विगत कई दशकों के प्रयास के बावजूद कृषि योग्य भूमि का अधिकांश भाग वर्षा आधारित है। वर्षा के आभाव में किसानों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर, जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर सिंचाई योजना तैयार कर हर खेत तक जल पहुंचाना, कृषि योग्य भूमि का विस्तार करना, सिंचाई का प्रबंधन, जलाशय पुनर्भरण, सतत् जल संरक्षण प्रणाली प्रचलनों के साथ-साथ भूमि जल सृजन, पानी के बहाव को रोककर उपयोग में लाना तथा जल उपलब्धता के अनुसार फसलों का चयन एवं आधुनिक सिंचाई प्रणाली, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर आदि कार्यक्रम को लागू करना है। योजना अंतर्गत ग्राम स्तर तक सिंचाई क्षेत्र में निवेश को बढ़ाकर हर खेत को पानी उपलब्ध कराना तथा उपलब्ध जल का प्रबंधन कर पर ड्राप मोर क्राप लक्ष्य का प्राप्त करना है।

योजना के मुख्य घटक

ए.आई.बी.पी. वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजनाएं पूर्ण करने में विशेष ध्यान दिया जायेगा। हर खेत को पानी लघु सिंचाई द्वारा नये जलस्त्रोत का निर्माण अ-सतही संरचनाएं ब-भूमिगत संरचनाएं पुरानी जल संरचनाओं का सुधार एवं नवीनीकरण, कमांड क्षेत्र का विकास कर खेतों तक पानी पहुंचाना और अभावग्रस्त क्षेत्र में भूमिगत का विकास करना, जल संरचनाओं का जल प्रबंधन एवं जल वितरण प्रणाली में सुधार कर सूक्ष्य सिंचाई पद्धति द्वारा सिंचाई क्षमता बढ़ाना।
पर ड्राप मोर ड्राप ड्रिप, स्प्रिंकलर, रेनगन आदि के माध्यम से सिंचाई जल का प्रभावी उपयोग करना, योजना अंतर्गत सिंचाई क्षेत्र में 40 प्रतिशत सीमा के अंतर्गत इनलेट, आउटलेट सिल्ट ट्रेप आदि का निर्माण करना। लद्युतम सिंचाई के अंतर्गत नलकूप, कुंआ आदि का निर्माण करना। (डार्क ग्रे एरिया को छोड़कर) डीजल पंप, विद्युत पंप, सोलर पंप, एवं पाईप लाइन सिस्टम को बढ़ावा देना। जल संरक्षण एवं सस्य क्रियाओं के लिए कृषि विस्तार गतिविधियों पर ध्यान देना और सिंचाई प्रबंधन पद्धतियों का प्रशिक्षण सभी विस्तार कार्यकताओं को पी एम के एस वाय योजना प्रशिक्षण दिलाना। जल ग्रहण क्षेत्र विकास भूमि एवं जल संरक्षण कार्य सतही जल का प्रभावी प्रबंधन एवं मिट्टी तथा नमी संरक्षण गतिविधियों की ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट पद्धति से उपचार करना। मनरेगा योजना अंतर्गत पूर्व क्षमता के साथ जल स्त्रोंतों का निर्माण करना तथा परम्परागत जल स्त्रोतों का नवीनीकरण।

ए.आई.बी.पी. एवं वाटरशेड

एआईबीपी प्रगतिरत राष्ट्रीय वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने पर ध्यान केन्द्रित करना। वाटरशेड जल संरचनाएं चैक डेम, नाला, बंधान, खेत तालाब एवं तालाब इत्यादि। क्षमता वर्धन, एन्ट्री प्वाइंट एक्टिविटी, रिज एरिया ट्रीटमेंट, ड्रेनेज लाईन ट्रीटमेंट मृदा एवं नमी संरक्षण, नर्सरी विकास, वनीकरण, उद्यानिकी, चारागाह विकास, संपत्ति विहीन व्यक्तियों के लिए आजीविका गतिविधियां, लद्यु एवं सीमांत कृषकों हेतु उत्पादन प्रणाली एवं लद्यु उद्यम प्रभावशाली वर्षा जल प्रबंधन मेड बंधान, कंटूर भूमि समतलीकरण, मल्चिंग आदि।
ग्राम स्तर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन कार्य में संलग्न समसत विभागों जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, वाटरशेड मिशन, ग्रामीण विकास मनरेगा एवं कृषि विभाग आदि का आपस में कन्वर्जेन्स स्थापित कर एक पूर्ण सिंचाई प्लान विकसित करना। इस हेतु ग्राम स्तर, जिला स्तर अथवा ब्लाक स्तर पर सिंचाई प्लान तैयार करना और ग्राम स्तर विकास खण्ड तथा जिले में पानी की अधिकतम भौतिक उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सिंचाई रकवा को बढ़ाकर बोनी के रकवे में बढ़ोत्तरी लाना है।

हर खेत में जल

माईनर इरीगेशन सतही एवं भूमिगत के माध्यम से नवीन जल स्त्रोतों का सृजन जल स्त्रोतों की मरम्मत सुधार एवं नवीनीकरण, परंम्परागत जल स्त्रोतों की वहन क्षमता को सुढृढ़ करना। जल संचय के लिए वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण करना। कमाण्ड एरिया डेवलपमेंट जल स्त्रोत से खेत तक के तंत्र का सृजन सुदृढ़ीकरण उपलब्ध जल स्त्रोत जिसका उसकी पूर्ण क्षमता तक दोहन नहीं हो पाता, का लाभ हेतु जल प्रबंधन एवं वितरण तंत्री में सुधार करना कम से कम 10 प्रतिशत तक एरिया को माइक्रो इरीगेशन के अंतर्गत लेना विभिन्न स्थानों से जल की दिशा का परिवर्तन कर, विशेष रूप से ऐसे स्थानों से जल की बहुतायत है, जल की कमी वाले क्षेत्रों तक ले जाना, कम उंचाई वाले स्थानों से जल संरचनाओं, नदियों से लिफ्ट सिंचाई पद्धति के माध्यम से सिंचाई करना आई डब्ल्यू एम पी एवं मनरेगा से मांग पूर्ति नहीं की गयी। जल संरक्षण प्रणलियों का सृजन एवं नवीनीकरण कटाव, बहाव, बावड़ी, चंदेल कालीन तालाब आदि स्थानों पर किया गया है।
प्रतिबूंद ज्यादा फसल

खेत में प्रभावों जल वहन एवं पूर्ण जल के उपयोग को बढ़ावा देने वाले उपकरणों ड्रिप्स स्प्रिंकलर मनरेगा के अंतर्गत वह कार्य है जो 40 प्रतिशत सामग्री के अंतर्गत पूरे नहीं होते को पूरो करना, वितरक को बढ़ावा, लाइनिंग करना इत्यादि। जो कार्य PMKSY (WR.) PMKSY (वाटरशेड) और MGNREGS द्वारा समॅथत नहीं है उन कार्यो में स्त्रोत सृजन को बढ़ाने के लिए माइक्रो इरीगेशन संरचनाओं का निर्माण नहर प्रणाली के tail end पर माध्यमिक भंडारण संरचनाओं का निर्माण जिससे जब जल उपलब्घ हो तब भण्डारण कर उपयोग किया जा सके। जल लिफ्ट करने के उपकरण जैसे डीजल, सौर ऊर्जा, बिजली से चलने वाले पंप और पाइप क्षमता वर्धन एवं प्रशिक्षिण गतिविधियां, जल के बेहतर इस्तेमाल के वैज्ञानिक तरीके को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान, कृषि गतिविधियों का प्रचार प्रसार सामुदायिक सिंचाई गतिविधियों को बढ़ावा देना।
जिला स्तर पर जिला सिंचाई योजना तैयार किये जाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव को अध्यक्षता में नेशनल स्टीयरिंग कमेटी तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में नेशनल एक्जक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया है। जिला सिंचाई योजना आगामी पांच वर्ष के लिए तैयार की जानी है। इस योजना की मानिटरिंग सीधे भारत सरकार द्वारा की जायेगी।
पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयारी के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक जौहरी ने ली बैठक
10 March 2016
पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची 01 जनवरी 2016 की स्थिति में तैयारी के पर्यवेक्षण के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारतीय वन सेवा (सेवा निवृत्त) के.एम.जौहरी ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। प्रेक्षक श्री जौहरी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची को पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदा कुशरे भी मौजूद थी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदा कुशरे ने पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची तथा निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्रेक्षक को दी। बैठक में एसडीएम दमोह राकेश कुशरे, हटा नंदलाल सामरथ, तेन्दूखेड़ा डॉ. सी.पी.पटैल, पथरिया एस.के.अहिरवार सहित समस्त तहसीलदार, समस्त जनपद सीईओ, लाईजनिंग आफीसर जलग्रहण क्षेत्र मिशन डॉ. प्रकाश गौतम, मास्टर ट्रेनर दिलीप जोशी, मोहन राय, निर्वाचन पर्यवेक्षक मनोज राज, अनिल दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
खजुराहो नृत्य समारोह का दूसरे दिन मोहिनी अट्टम नृत्य से हुआ शुभारंभ
22 February 2016
उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी एवं म.प्र. संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा आयोजित भारतीय शास्त्रीय नृत्य कलाओं पर केंद्रित 42 वें खजुराहो नृत्य समारोह की दूसरे दिन पश्चिम मंदिर समूह के चित्रगुप्त स्मारक के आभामंडल से सजे मुक्ताकाशी मंच पर नृत्यांगना मैथिल देविका के मोहिनीअट्टम नृत्य से शुरूआत हुई। जिसमें शिव शक्ति की आराधना एवं साधना का स्वरूप प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मधु नटराज एवं साथियों द्वारा कथक एवं समकालीन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अंत में नाट्य बैले सेंटर द्वारा ओडिसी समूह की प्रस्तुति दी गई। दूसरे दिन खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन विधायक महाराजपुर श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
नृत्य समारोह में म.प्र. राज्य रूपंकर कला पुरस्कार व प्रदर्शनी-अलंकरण का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मणिपुर की प्रदर्शनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला-आर्ट मार्ट, देशज कला परंपरा का मेला-हुनर भी आयोजित किया गया है। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र है। समारोह में इस बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रभाग कला परंपरा और कलाकारों पर केंद्रित फिल्मों का उपक्रम-चल चित्र का भी आयोजन किया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ पर्व 2016 पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई है।
समारोह के तीसरे दिन 22 फरवरी को डेनियल द्वारा कथक, मधुस्मिता मोहंती-रमेश चंद्र जेना द्वारा ओडिसी युगल तथा सुकांत कुमार आचार्य द्वारा सराईकेला (छाऊ) नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। चौथे दिन 23 फरवरी को प्रतीक्षा काशी द्वारा कुचिपुड़ी, अनु सिन्हा और साथियों द्वारा कथक ओडिसी एवं समकालीन तथा लुबना मरियम द्वारा मणिपुरी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी।
नृत्य समारोह के पांचवे दिन 24 फरवरी को देवयानी द्वारा भरत नाट्यम, निशी सिंह-वाणी माधव द्वारा कथक एवं ओडिसी तथा अल्पना वाजपेयी द्वारा कथक समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। छठवंे दिन 25 फरवरी को नव किशोर मिश्र द्वारा ओडिसी, श्रीजीत नाम्बयार-पार्वती मैनन द्वारा भरत नाट्यम युगल तथा दीपिका रेड्डी द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। अंतिम दिन 26 फरवरी को राजेन्द्र गंगानी द्वारा कथक, शरण्या चंद्रन एवं राधाकृृष्णन अमृताश्रुति द्वारा भरतनाट्यम युगल तथा अनिता गुहा द्वारा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुति दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और म.प्र. संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री अनिल कुमार, इंडियन ऑयल एवं एलआईसी के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, विदेशी पर्यटक एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
प्रेरणा अभियान के तहत प्रदेश में जिले को मिला दूसरा स्थान
22 February 2016
कलेक्टर डॉ श्री निवास शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से प्रेरणा अभियान के तहत दमोह जिले ने लक्षित सेवा में शत्-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान अर्जित किया है। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्रीमति गौरी सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए़क़े ब़ड़ोनिया को परिवार के आकार को सीमित रखने की दिशा में उनके प्रेरणादायी एवं कुशल मार्गदर्शन में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उन्हे बधाई प्रेषित की है। संचालक परिवार कल्याण डॉ ओ हरी एवं उपसंचालक डाँ प्रभाकर तिवारी ने भी सफलता पूर्वक 8741 ऑपरेशन कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ ब़ड़ोनिया को बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ब़ड़ोनिया ने बताया हितग्राहियों ने बिना किसी प्रलोभन के परिवार के आकार को छोटा रखने में अपनी रूचि दिखाई है, दो या दो से अधिक बच्चे वाले परिवार से सीधा संवाद स्थापित कर परिवार की खुशहाली के लिए छोटा परिवार अपनाने के संबंध में स्वास्थ्य अमले ने जरूरी परामर्श दिया तथा हितग्राहियों को स्थायी शिविर में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थायी सेवा ऑपरेशन कराकर शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई। इस कार्य में स्वास्थ्य अमले ने जनसंख्या वृद्घि रोकने में अपना अहम योगदान दिया है डॉ ब़ड़ोनिया ने सिविल सर्जन सहित,समस्त सीब़ीए़मओ, सर्जन, एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इसे लगन निष्ठा से आगे भी कार्य करने का विश्वास जताया है।
अनंतिम चयन सूची जारी
16 February 2016
एकीकृत बाल विकास परियोजना लवकुशनगर कार्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की अनंतिम चयन सूची जारी की गयी है, जिसके तहत नगर पंचायत चंदला के वार्ड 11 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के रिक्त पद पर किरण तिवारी एवं ग्राम पंचायत हर्रई के तहत वघारी आंगनबाड़ी केंद्र के लिये सुषमा नामदेव का अनंतिम रूप से चयन किया गया है। अनंतिम चयन सूची के संबंध में 17 फरवरी तक दावा-आपत्ति संबंधित परियोजना कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे।
जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
16 February 2016
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। जिला कलेक्टर समिति के अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग समिति के सदस्य-सचिव होंगे। समिति में 9 सदस्य नामित किये गये हैं।
दमोह और हटा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
10 February 2016
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र दमोह में विधायक कप का आयोजन 11 से 13 फरवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर किया जा रहा है, जिसमें टेनिस बाल क्रिकेट खेल का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता बालक वर्ग में आयोजित की जायेगी इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले टीमें ही भाग लेने की पात्र होगीं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को विभाग द्वारा कप प्रदाय किये जायेगें। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.के.भल्ला ने बताया 10 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति के साथ जिला कार्यालय दमोह में जमा कर सकते हैं। विधायक कप प्रतियोगिता का समापन 13 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे वित्त मंत्री म.प्र.शासन जयंत कुमार मलैया के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र हटा में विधायका उमादेवी खटीक के मुख्य आतिथ्य में विधायक कप का आयोजन 12 फरवरी को ग्राम मड़ियादो के खेल मैदान पर किया जा रहा है, जिसमें व्हालीबाल खेल का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता बालक वर्ग में आयोजित की जायेगी इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र हटा के अंतर्गत आने वाली टीमें ही भाग लेने की पात्र होगीं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को विभाग द्वारा कप प्रदाय किये जायेगें। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी.के.भल्ला ने बताया 11 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति के साथ हरिराम अहिरवाल ग्रामीण युवा समन्वयक ब्लाक हटा अथवा जिला कार्यालय दमोह में जमा कर सकते हैं।
विधायक सहित कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा और जनप्रतिनधियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
10 February 2016
जिले के तहसील पटेरा में गत दिवस अंत्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर आयोजित में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का विधायक उमादेवी खटीक, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा तथा जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी स्टालों में जाकर अधिकारियों से जानकारी हासिल की और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पीएचई विभाग ने पानी की जाँच करने की प्रक्रिया बताई तथा जरमेक्स वितरण आदि के संबंध में बताया। उद्यानिक विभाग ने हल्दी उत्पादन के साथ सांग सब्जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग ने सोयाबीन से पत्थर निकालने वाले यंत्र का प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित किये गये व्यंजनों को भी देखा।

बायोमैट्रिक मशीन का प्रदर्शन

कलेक्टर ने खाद्य विभाग के स्टाल पर लगाये गये वायोमैट्रिक मशीन प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। खाद्य अधिकारी ने बताया खाद्यान्न वितरण में हो रही परेशानी को रोकने के लिये इस मशीन का उपयोग किया जायेगा। मशीन में थम्ब लगाने के बाद एक पर्ची निकलेगी उसी आधर पर दुकान से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा।

आधार पंजीयन

इस दौरान कलेक्टर आधार पंजीयन स्टाल पर पहुंचे और आधार पंजीयन की जानकारी ली। बताया गया 10 व्यक्तियों के आधार पंजीयन किये गये है। कलेक्टर द्वारा कारण पूंछने पर बताया गया व्यक्तियों द्वारा आधार पंजीयन के लिये साक्ष्य नहीं लाने के कारण ऐसा हुआ है। कलेक्टर ने आधार पंजीयन करने वाले कर्मचारियों को शिविर के पूर्व क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।

जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी

कलेक्टर ने जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी को देखा और सराहना की। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार-सामग्री का वितरण किया गया।

बालिका छात्रावास की छात्राओं ने बनाये माडल

अंत्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर में बालिका छात्रावास राजाबंदी की छात्राएं पार्वती अठ्या, रचाना विश्वकर्मा तथा पूजा अहिरवार ने सहायक वार्डन कुमारी सुनीता श्रीवास्तव एवं रामप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में विस्कुट का मंदिर, न्यूज पेपर से बैलून तथा ज्वालामुखी के मॉडल बनाये और उनको प्रदर्शन के लिये शिविर में रखे। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलों की सराहना की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, जनपद अध्यक्ष बद्री पटैल, लालचंद खटीक, सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया, एसडीएम नंदलाल सामरथ, सीईओ पंकज दरौठिया, सहित जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय पत्रकार तथा बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन मौजूद थे।
25 फरवरी को आयोजित होगा युवा स्वरोजगार मेला
09 February 2016
आगामी 25 फरवरी को खजुराहो में युवा स्वरोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। यह मेला राजनगर विकासखण्ड के अंत्योदय मेला के साथ आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा दी गयी। उन्होंने सभी अधिकारियों को हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगारपरक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिये। बैठक के दौरान आगामी 21 से 23 फरवरी तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ठाकुर ने पल्स पोलियो अभियान को गंभीरतापूर्वक लेने एवं शून्य से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटने नहीं देने के लिये संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसके सेवले, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, एसीईओ श्री एबी खरे, महाप्रबंधक उद्योग श्री आदित्य चौबे, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी
09 February 2016
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने जनभागीदारी योजना वर्ष 2015-16 में प्राप्त आवंटन एवं तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 15 लाख 60 हजार 5 सौ रूपये के निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है। स्वीकृत राशि से शासकीय शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में जीर्णोद्धार का कार्य कराया जायेगा। इस कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग छतरपुर को निर्माण एजेंसी नामित किया गया है। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने संबंधित एजेंसी को निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित शर्तों का पालन करने के निर्देश दिये हैं।
मंत्री सुश्री मेहदेले ने किया आधुनिक बोरिंग मशीन का लोकार्पण
18 January 2016
सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य द्वारा स्थानीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय परिसर में नवीन आधुनिक बोरिंग मशीन का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन उपरांत किया गया। जिले में गर्मियों में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश शासन ने यह मशीन आवंटित की है। यह बोरिंग मशीन सभी तरह की नर्म, ठोस, पथरीली, बलुहन भूमि में 5 से 7 इंच व्यास का साढ़े 3 स्क्वेयर फीट गहरा खनन कर सकती है। मशीन में मुख्य रूप से यह विशेषता है कि बोर के दौरान पथरीली जमीन के धस जाने के उपरांत मशीन धसी हुई मिट्टी पत्थरों को वापस बाहर निकल देती है। इस अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी, कार्यपालन यंत्री ई मैकेनिकल के साथ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री सुश्री मेहदेले ने किया पल्सपोलियो अभियान का शुभारंभ
18 January 2016
जिलेभर में 5 साल तक के शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाने के लिए तीन दिवसीय पल्सपोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने शिशुओं को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 5 साल तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाए। यदि एक भी शिशु पोलियो से वंचित रह गया तो इसका खतरा बना रहेगा। सबके प्रयासों से पोलियो का लगभग उन्मूलन हो गया है। सभी माता पिता 5 साल तक के शिशुओं को जनवरी तथा फरवरी में पोलियो की दवा पिलाकर पूरी पीढ़ी को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें। पहाडी कोठी वस्ती में आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने तीन शिशुओं को पल्सपोलियो की दवा पिलाई। जिलेभर में बनाए गए पोलियो बूथों में शिशुओं को पोलियो की दवा दी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एन. गौतम, सिविल सर्जन डॉ. राजेश श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.के. तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. गुप्ता तथा टीकाकरण दल उपस्थित रहे।
छात्रवृति के कार्य में लापरवाही बरतने पर 8 प्राचार्यों को नोटिस
12 January 2016
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने छात्रवृति स्वीकृत करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के 8 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। इन प्राचार्यों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवारा के प्राचार्य श्री पीके रैकवार, बारीगढ़ के श्री सोहन लाल चौरसिया, घूरा के श्री एसके सक्सेना, सटई के श्री एसके मिश्रा, महाराजपुर के श्री आरपी चौरसिया, ईशानगर के श्री हरीश रैकवार, खडडी के श्री क्रिस्टोफर तिरकी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजावर के श्री एच आर अहिरवार शामिल हैं। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने बताया कि नोटिस का स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्राप्त नहीं होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि विगत 4 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर में आयोजित बैठक में समग्र छात्रवृति वर्ष 2015-16 की शतप्रतिशत मैपिंग, रजिस्ट्रेशन एवं स्वीकृति करने के निर्देश दिये गये थे किन्तु उक्त विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा अभी तक निराशाजनक कार्य किया गया है एवं कई छात्र-छात्राओं की छात्रवृति स्वीकृत की जाना शेष है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की अनंतिम सूची जारी
12 January 2016
एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की अनंतिम सूची जारी कर दी गयी है। अनंतिम सूची में आंगनबाड़ी केन्द्र पटौरी के लिये कु. कल्पना अहिरवार का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिये अनंतिम चयन किया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र कदवारा के लिये श्रीमती रामप्यारी अहिरवार का आंगनबाड़ी सहायिका पद पर अनंतिम चयन किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र कर्री के लिये श्रीमती तुलसा बाई गौड़ का मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर अनंतिम चयन किया गया है। उक्त अनंतिम सूची के विरूद्ध आवे-आपत्तियां 14 जनवरी तक एकीकृत बाल विकास परियोजना बिजावर में प्रस्तुत की जा सकती हैं।
मंत्री मलैया ने गाड़ी रूकवाकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की
11 January 2016
प्रदेश के वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने आज प्रातः 11 बजे दमोह से पंचमनगर जा रहे थे कि शहर के फुटेरा तालाब में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता तालाब के सफाई के कार्य में लगे हुए थे। मंत्री मलैया ने गाड़ी रूकवाकर इन कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और उनसे बात भी की। इन सफाई कार्य में संलग्न युवाओं ने मंत्री से नगरपालिका के द्वारा बुलडोजर मुहैया कराने की मांग की गई। मंत्री ने स्थल पर मौजूद इंजीनियर सुशील अग्रवाल को तत्काल ही सफाई के लिए बुलडोजर और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है- वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया
11 January 2016
प्रदेश के वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने ग्राम खडेरी में राष्ट्रीय व्हालीवॉल टूर्नामेन्ट का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राम खडेरी में यह प्रतियोगिता कई वर्षाे से हो रही है। दमोह में हॉकी और इस क्षेत्र में व्हालीवॉल के प्रति खिलाड़ियों में रूझान है। यह ग्राम व्हालीवॉल की नर्सरी है। वित्त मंत्री ने कहा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेणास्त्रोत है। श्री मलैया ने छोटे से ग्राम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने पर आयोजकों को बधाई दी। खेड़री में बनेगा खेल परिषद वित्त मंत्री मलैया ने ग्राम की जनता की मांग पर ग्राम में खेलकूद स्टेडियम बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कल ही समन्ना में 80 लाख की लागत से बनने वाले इनडोर और आऊट डोर स्टेडियम का भूमि पूजन किया गया है। वित्त मंत्री ने ग्राम में पहुंचने पर ग्राम की जनता ने फूल मालाओं गाजे बाजे से भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर विधायक लखन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष पं. नरेन्द्र व्यास एवं बिहारी लाल गौतम, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं कपिल शुक्ला, अजीत मोदी, सतीश ताम्रकार, सुरेश पटेल, ब्रिजेश पटेल विशेष रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर और माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत् रूप से खेल की शुरूआत की गई।
सेना भर्ती रैली की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
07 January 2016
छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। भर्ती रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा किया जायेगा। भर्ती रैली की तैयारियों हेतु आज कलेक्ट्रट सभाकक्ष में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ. अख्तर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा सेना भर्ती के लिये सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने सेना भर्ती के लिये आने वाले अभ्यर्थियों के लिये ठहरने, पानी की व्यवस्था, टेंट एवं ठंड से बचाव के लिये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेटिंग एवं इंटरनेट कनेक्षन आदि व्यवस्थाओं के संबंध मे भी निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि इसके पहले भी छतरपुर में सेना भर्ती रैली आयोजित की गयी थी। उस भर्ती रैली के दौरान जो कमी रह गयी थी, वह इस बार नहीं रहे। बैठक में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के डायरेक्टर कर्नल आर रमेश ने कहा कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ सेना भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में शामिल होने के दौरान शालीनता बरतें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय गवालियर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सूखा राहत संबंधी शिकायतों का एक सप्ताह में करें निराकरण-कलेक्टर
07 January 2016
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने बैठक में उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले में सूखा राहत राशि वितरण संबंधी कुछ शिकायतें आयीं है। इन शिकायतों की जांच करवाकर एक सप्ताह में निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने कहा कि फौती नामांतरण संबंधी प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन के प्रकरण लंबित नहीं रहें। उन्होंने कोटवारों का मानदेय समय पर देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में राहत राशि पहुंचाये जाने का कार्य समय पर करें। उन्होंने वन एवं राजस्व भूमि के सीमा विवाद संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नये निर्माण कार्यों की जानकारी राजस्व अभिलेख में दर्ज करायें। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अपीलीय प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा राशि बांटने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने कहा कि लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने एवं उनके वितरण का कार्य 15 दिवस में पूरा किया जाये। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा आदि की जानकारी ऑनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं पीजी सेल के प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने छूटे हुये अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों के लिये पात्रता पर्ची जारी करने का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने कहा कि जिले में पटवारियों के माध्यम से गेहूं की बौनी का सर्वे करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आये, इसके लिये अभी से ही गेहूं की बौनी का सर्वे कराया जाना जरूरी है। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने राजस्व अधिकारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों एवं शालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पटवारियों के भ्रमण के लिये रोस्टर निर्धारित कर दिया जाये। यदि कोई पटवारी अपने कार्य में लापरवाही करता है, तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी सहित जिले के विभिन्न अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसम्पर्क कार्यालय हेतु भवन की आवश्यकता
03 December 2015
स्थानीय शांति नगर कॉलोनी, गली नम्बर 1 में संचालित हो रहे जिला जनसम्पर्क कार्यालय हेतु लगभग 5 कमरों के भवन की आवश्यकता है। अतः जनसम्पर्क कार्यालय हेतु किराये पर भवन देने के इच्छुक भवन मालिक 10 दिसंबर 2015 तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन जिला जनसम्पर्क कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
धमौरा मण्डी सदस्य पद का उप निर्वाचन 20 दिसम्बर को
03 December 2015
जिले की कृषि उपज मण्डी समिति 178 छतरपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 धमौरा में आगामी 20 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक सदस्य (अनारक्षित) पद के निर्वाचन हेतु वोट डाले जायेंगे। इस क्रम में सदस्य पद का चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी 7 दिसम्बर को सायं 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर सकते हैं। 9 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं अभ्यर्थी 11 दिसम्बर को सायं 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों की अंतिम सूची एवं प्रतीक चिन्ह का प्रकाशन 12 दिसम्बर को किया जायेगा। 20 दिसम्बर को मतदान पश्चात सायं 3.30 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा, जबकि निर्वाचन परिणाम की घोषणा 21 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे की जायेगी। मण्डी निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 22 दिसम्बर तक आदर्ष आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर ने उप निर्वाचन हेतु अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार छतरपुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका निर्वाचन के लिये मतदान सामग्री का वितरण आज
07 September 2015
सागर जिले की मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका आम निर्वाचन 2015 के निर्वाचन हेतु मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के लिये मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज 7 सितम्बर को सुबह 8 बजे शासकीय इंदिरा गांधी कॉलेज में किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह ने मतदान दलों में शामिल अधिकारियों को समय पर सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। मतदान दलों को विशेष वाहनों में बैठाकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा।
शीघ्र नये भवन में संचालित होगी अजयगढ़ कोर्ट-मंत्री सुश्री मेहदेले
07 September 2015
अजयगढ़ में पुराने तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य का सम्मान किया गया। समारोह में मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि अजयगढ़ में नया न्यायालय भवन तैयार हो गया है। इसमें शीघ्र ही कोर्ट संचालित होगा। यदि कोर्ट में पर्याप्त संख्या में प्रकरण है तो एडीजे कोर्ट भी प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता संघ की मांगों के संबंध में कहा कि मैं स्वयं अधिवक्ता हूं इसलिए अधिवक्ताओं की कठिनाई समझ सकती हूं। आपकी सभी मांगें पूरी की जाएगी। उन्होंने नये न्यायालय परिसर में फ्रीजर सहित वाटर कूलर लगाने तथा वकीलों के बैठने के लिए टीनशेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने अधिवक्ता संघ की लाईब्रेरी के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की।
समारोह में श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि अधिवक्ता संघ की सभी मांगों को मंत्री जी ने पूरा कर दिया है। नये परिसर में जाने पर पेयजल तथा अन्य कठिनाईयां दूर हो जाएगी। समारोह में अजयगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए विभिन्न मांगें रखी। समारोह में अधिवक्तागण तथा आमजन उपस्थित रहे।
उर्वरकों का उठाव 15 सितम्बर तक करने पर नहीं लगेगा ब्याज
01 September 2015
मध्यप्रदेश शासन द्वारा, पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले में रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण योजना प्रारम्भ की गयी है। किसानों द्वारा उर्वरकों का अग्रिम उठाव करने पर 15 सितम्बर तक कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा। रबी मौसम में पंजीकृत कृषक जिन्हें गेहूं उपार्जन हेतु पंजीकृत किया गया है एवं किसान क्रेडिटधारी कृषक रबी मौसम हेतु उर्वरकों के अग्रिम उठाव अवश्य करें। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि कल्याण ने बताया कि जिले की सेवा सहाकारी समितियों में उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण किया गया है। जिला विपणन अधिकारी छतरपुर के द्वारा समितियों में उर्वरक भण्डारण की प्रक्रिया जारी है। कृषक भाईयों से अनुरोध है कि अभी से रबी बोबाई हेतु रसायनिक उर्वरकों का भण्डारण कर लें जिससे बोबाई के समय उन्हें उर्वरकों की कमी न हो। कृषकों द्वारा अभी उर्वरक क उठाव करने से आने वाले रैक के उर्वरक का भण्डारण समितियों में किया जा सकेगा। भविष्य में उन्हें पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता बनी रहेगी। अतः समितियों में पहुंचकर कृषक उर्वरकों का उठाव अवश्य करें।
जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी 67 आवेदकों की समस्यायें
01 September 2015
प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले के 67 आवेदकों की समस्यायें सुनी। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को अपात्र व्यक्तियों के नाम गरीबी रेखा सूची से हटाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कुछ आवेदक अपना नाम गरीबी रेखा सूची में जुड़वाने के लिये उपस्थित हुये। जनसुनवाई में कुछ आवेदकों ने रोजगार दिलाये जाने की भी मांग की। इसी तरह कुछ निःशक्तजन आवेदकों ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर आवश्यक सहायता की मांग की। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री एबी खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री माथुर का संशोधित दौरा कार्यक्रम जारी
24 August 2015
कमिश्नर श्री आर.के.माथुर हर माह संभाग अंतर्गत जिलों में सतत् भ्रमण कर वहां संपादित योजनाओं की समीक्षा करते है। इसी क्रम में वे 24 अगस्त से 28 अगस्त तक दमोह, पन्ना, टीकमगढ और छतरपुर जिलो का भ्रमण कर वहां संपादित योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेश राय ने बताया कि संभागायुक्त श्री माथुर 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे सागर से दमोह प्रस्थान करेंगे और दमोह में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात आप अपरान्ह 2.30 बजे दमोह से पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 4 बजे से पन्ना में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। कमिश्नर रात्रि विश्राम पन्ना में ही करेंगे और 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे पन्ना से सागर के लिये प्रस्थान करेंगे।
कमिश्नर श्री माथुर 26 अगस्त को सायं 7 बजे सागर से टीकमगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। आप 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे से टीकमगढ़ में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बैठक उपरांत आप बल्देवगढ़ तहसील अंतर्गत विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे और रात्रि में छतरपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री माथुर 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे छतरपुर में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बैठक उपरांत आप बडा मलहरा जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे और रात्रि 9 बजे सागर पहुंचेगे।
कंट्रोल रूम स्थापित
24 August 2015
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। नगर पालिका परिषद के निर्वाचन के संचालन हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा श्री प्रणयकमल खरे, मेडीकल आफिसर सागर को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07582-221448 है।
अभी से ही पूरी करें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी : प्रेक्षक श्री शुक्ला
17 September 2014
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री शरद चंद्र शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओ को आगामी नगरीय निकायों के चुनाव के लिये अभी से ही पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये तैयारियां पूरी की जायें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह बनाई रखी जाये। शांति भंग करने वाले लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने अंतर्राज्यीय समन्वय बनाये रखने, वारंटों की तामीली, बल्नरेबल क्षेत्रों पर विशेश ध्यान देने, अवैध शराब पकड़ने, मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, चुनाव सामग्री का वितरण एवं वापसी सही ढंग से करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण समय पर कर लिया जाये। उन्होंने निर्वाचन संबंधी जानकारी मीडिया को भी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बिलकुल वर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्वाचन के कार्य में गलती नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में रैम्प की व्यवस्था होना जरूरी है। जहां रैम्प नहीं बन सकते हैं तो वहां अस्थाई रैम्प की व्यवस्था की जाये। उन्होंने अभियान चलाकर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिये कर्मचारियों के डाटाबेस तैयार करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सहायक कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्र, संयुक्त कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री रविन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बीएलओ सस्पेंड प्रेक्षक श्री शरद चंद्र शुक्ला के निरीक्षण के दौरान छतरपुर नगरपालिका अंतर्गत नियुक्त बीएलओ श्री संजय कुमार अग्रवाल अपने मतदाता सूची दावा-आपत्ति केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा निर्वाचन संबंधी कार्य में उनकी अन्य लापरवाही भी पाई गई। इस पर संज्ञान लेते हुये कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने बीएलओ श्री अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल पीएचई कार्यालय छतरपुर में सहायक ग्रेड 3 के रूप में पदस्थ थे।
कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर एवं बैशाखी का वितरण किया
17 September 2014
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में 3 हितग्राहियों को टा्रइसाइकिल, 2 हितग्राहियों को वैशाखी तथा एक हितग्राही को व्हीलचेयर का वितरण किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक वीरेश सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। उप संचालक श्री बघेल ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत नहदौरा, राजनगर निवासी राम दयाल प्रजापति, ग्राम बूदौर निवासी लल्लू नाई एवं ग्राम कर्री, राजनगर निवासी संतोश कुमार सैनी को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया, जबकि ग्राम पंचायत घटरा, बारीगढ़ निवासी बाबू अली एवं कर्री, राजनगर निवासी संतोश कुमार सैनी को दो-दो नग वैशाखी तथा शहर के संकट मोचन पहाड़ी निवासी कु. खुश्बू को व्हील चेयर प्रदान की गई।
प्रेक्षक श्री शुक्ला ने किया निरीक्षण
16 September 2014
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री शरद चंद्र शुक्ला ने आज नगर पालिका निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति केंद्रों में प्राप्त की जा रही दावा-आपत्तियों के कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री शुक्ला के निरीक्षण में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय तथा पीएचई कार्यालय में बने केंद्र पर 3 प्राधिकृत अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह मॉडल बेसिक स्कूल में दो अधिकारी अनुपस्थित मिले, जबकि 1 प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित पाया गया। क्रिश्चियन स्कूल में तीनों अधिकारी उपस्थित पाये गये। प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा दावा-आपत्ति केंद्रों पर अनुपस्थित पाये गये प्राधिकृत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा नगर पालिका नौगांव, महाराजपुर एवं गढ़ीमलहरा के दावा-आपत्ति केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने खजुराहो, राजनगर तथा लवकुशनगर नगर पंचायतों के मतदाता सूची कार्य की भी समीक्षा की। प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका छतरपुर एवं बड़ामलहरा के निर्वाचन कार्य की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से एसडीएम एवं तहसीलदार तथा सीएमओ के साथ बैठक करेंगे। श्री शुक्ला 17 सितम्बर को नगर पंचायत सटई, बक्स्वाहा एवं बिजावर के दावा-आपत्तियों के कार्य की समीक्षा नगर पंचायत बिजावर के कार्यालय में करेंगे।
व्यावसायिक शिक्षक पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित
16 September 2014
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय क्रमांक 1 में सत्र 2014-15 के दौरान कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। उक्त दोनों व्यवसायों में अध्यापन कार्य के इच्छुक उम्मीदवार 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के संबंध में अधिक जानकारी के लिये एजुकेशन पोर्टल अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
विश्राम भवन का केयर टेकर निलम्बित
15 September 2014
कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह ने सागर विश्राम भवन क्रमांक-दो के केयर टेकर मु.सईद खान को मनमाने ढंग से स्वयं विश्राम भवन के कक्षों का आरक्षण करने की शिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि मु.सईद खान केयर टेकर विश्राम भवन क्रमांक-दो की विश्राम भवन आरक्षण संबंधी निर्देशों का पालन न कर स्वयं मनमाने ढंग से स्वयं विश्राम भवन के कक्षों का आरक्षण करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। यह प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाई गई। श्री खान का उक्त कृत्य म.प्र.सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। अतएव मु.सईदखान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। श्री खान का निलम्बन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय सागर रहेगा। उन्हें नियम अनुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
तीर्थयात्रियों का जत्था सागर से 16 सितम्बर को जगन्नाथपुरी रवाना होगा
15 September 2014
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सागर जिले से तीर्थयात्रियों का जत्था 16 सितम्बर 2014 को विशेष ट्रेन द्वारा जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होगा। डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि सागर रेल्वे स्टेशन से 16 सितम्बर को रात्रि 8.30 बजे 320 तीर्थ यात्रियों का जत्था विशेष ट्रेन से जगन्नाथपुरी रवाना किया जायेगा। उन्होनें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे रेल्वे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को सम्मान विदाई देने के लिये उपस्थित होवे।
जिले में 695.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
12 September 2014
जिले में इस वर्ष 1 जून 2014 से अभी तक 695.5 मि.मी. अर्थात 27.4 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो कि गतवर्ष से 970 मि.मी. कम है। गत वर्ष इसी अवधि में 1665.5 मि.मी. अर्थात 65.5 इंच औसत वर्षा रिकार्ड हुई थी। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त वर्षा के आंकड़ो अनुसार जिले के दमोह वर्षा मापी केन्द्र पर 713.3 मि.मी., हटा 624 मि.मी., जबेरा 696 मि.मी., पथरिया 618 मि.मी., तेन्दूखेड़ा 809.3 मि.मी., बटियागढ़ 679 मि.मी. और पटेरा वर्षा मापी केन्द्र पर 732 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटो के दौरान वर्षामापी केन्द्र हटा में 24 मि.मी., जबेरा में 32 मि.मी.,पथरिया में 10 मि.मी. तथा पटेरा में 3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मि.मी. है।
महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों का कलेक्टर श्री सिंह ने किया अवलोकन
12 September 2014
कलेक्टर दमोह श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज विकासखंड, तेन्दूखेडा के डीपीआईपी ग्राम नरगुवांमाल एवं इमलीडोल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दोनों ही ग्रामों में डीपीआईपी परियोजनांतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों एवं संगठन की महिलाओं से रूबरू होकर आमने सामने बैठकर उनके द्वारा ग्राम विकास एवं स्वयं की आजीविका चलाने हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। ग्राम-नरगुवांमाल में डीपीआईपी के सहयोग से हैण्ड इन हैण्ड संस्था से प्रशिक्षण प्रदान करवाकर ग्राम में ही संचालित गतिविधियों सीएलएफ एवं दोना निर्माण का अवलोकन एवं महिलाओं से चर्चा के बाद कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह अविभूत हो गये तथा उनके द्वारा डीपीआईपी परियोजना के तहत अपनाई गई गतिविधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा जिला परियोजना प्रबंधक, डॉ.के.के.सक्सेना से कहा कि ’’ऐसी गतिविधियाँ अधिक से अधिक ग्रामों में प्रारंभ कराई जायें।’’ साथ ही ग्राम उत्थान समिति नरगुवांमाल की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला को 26 जनवरी 2015 में पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शासन की एसडब्ल्यूआई, एसआरआई, ड्रिप इरिगेशन, पॉली हाउस, जननी सुरक्षा, परिवार नियोजन, शौचालय निर्माण, बच्चों को पाठशाला में भेजने आदि को विस्तारपूर्वक महिलाओं को समझाते हुये इसे अपनाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर एसडीएम तेन्दूखेड़ा, डॉ.सी.पी.पटेल, जिला परियोजना प्रबंधक, डीपीआईपी, डॉ.के.के.सक्सेना, जिला समन्वयक-श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री सतीष शर्मा, श्री संजीव शर्मा, श्री नीलेश दुबे, श्री शशांक शर्मा, संकुल समन्वयक श्री जयदीप विद्यार्थी, अखिलेश काम्बले एवं संकुल सदस्य सलाहकार श्री सुमित तिवारी, श्री ललित रघुवंशी, श्री सुधीर दुबे, श्री रंजीत पटेल, श्री कन्हैया तिवारी, श्री नितिन ताम्रकार उपस्थित रहे।
किसानों से अनुदान पर मशीन लेने की अपील
11 September 2014
सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की सुविधा हेतु विभिन्न उपकरणों पर शासन द्वारा अनुदान प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में बैलों की निर्भरता कम होने के कारण पावर टिलर मशीन, ट्रैक्टर विथ रोटावेटर मशीन, पोटैटो प्लांटर जैसे उपकरण सब्जी, बागवानी एवं बगीचे के कार्य में काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। इन उपकरणों के माध्यम से कटाई, बुवाई, निदाई, मेढ़ बधान, माल वाहक जैसे कार्य भी सुगमतापूर्वक किये जा सकते हैं। अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने एवं अधिक जानकारी के लिये किसान महोबा रोड स्थित सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
शस्त्र लायसेंसधारी डाटाबेस संबंधी जानकारी जमा करें
11 September 2014
जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों के राष्‍ट्रीय डाटाबेस तैयार किये जाने हैं। अतः जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्ति कलेक्ट्रेट की शस्त्र शाखा में सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर एक सप्ताह के भीतर जमा करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शस्त्र लाइसेंसधारियों के आनलाइन डाटाबेस तैयार किये जायेंगे।
उड़द का पीला चितेरी रोग नियंत्रण के उपाय
10 September 2014
कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में उड़द फसल में पीला चितेरी रोग से बचाव के लिये किसानों को समझाइस जारी की गई है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सागर श्री चौहान ने बताया कि जिले में लगभग एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द की फसल की बोनी की गई है जिले में इस वर्ष उन्नत किस्मों के बीज की काफी कमी थी। जिले के किसानों ने अपने स्वयं के पास उपलब्ध उड़द बीज की बोनी की है। जिले में बोई गई उड़द की किस्मे पीला चितेरी रोगप्रतिरोधी अथवा सहनशील नही होने के कारण उड़द फसल में पीला चितेरी रोग का बहुत ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। पीला चितेरी रोग वायरस जनित रोग है। इस रोग से प्रभावित पोधों के पत्ते हल्के पीले पड़ते है तथा धीरे-धीरे सभी पत्ते पीले हो जाते है, ज्यादा प्रकोप की अवस्था में कलियां तथा फलियां आदि भी पीले हो जाते है। प्रभावित पोधों में फलियां बहुत कम बनती है जो फलियां बनती है उनमें बीज नही बनते है। परिणामस्वरूप प्रभावित पोधों से उत्पादन शून्य हो जाता है। यह रोग मिट्टी, हवा या स्पर्श द्वारा नही फैलता है यह एक प्रकार की सफेद मक्खी द्वारा फैलाया जाता है यह मक्खी रोगी पौधे का रस चूसकर रोग फैलाती है। रोग की रोकथाम के लिये सर्वप्रथम प्रभावित पौधे को उखाड़ कर नष्ट कर दे। खरपतवार नियंत्रण करे तथा सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए एसिटामिप्रिड दवा की दस ग्राम मात्रा प्रति पम्प (15 ली. पानी में) अथवा थायोमेथाक्जम दवा की दस ग्राम मात्रा प्रति पम्प अथवा इमिडाक्लोप्रिड की 8-10 मिली दवा प्रति पम्प अथवा मिथाइल डेमीटान अथवा रोगोर की 35-40 मिली दवा प्रति पम्प 150-200 ली. पानी प्रति एकड़ छिड़काव करें।
देशी नस्ल की गायों के लिए मिलेगा गोपाल पुरस्कार
10 September 2014
भारतीय मूल की देशी गायों तथा गौवंशी पशुओं के संरक्षण के लिए शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार दिया जाता है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर सर्वाधिक दूध देने वाली देशी गाय के पशु पालक को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डॉ. आर.पी. गहरवार ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी वर्गो के पशुपालक भाग ले सकते हैं। इसमें प्रतिदिन 4 लीटर अथवा उससे अधिक दूध देने वाली भारतीय नस्ल की देशी गाय को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 10 से 20 सितंबर तथा जिला स्तर में 24 से 30 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विकास खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये दूसरा पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये तथा तीसरा पुरस्कार 5 हजार रूपये दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा 7 पशुपालकों को 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक तथा पात्र पशुपालक अपने नजदीकी पशु औषधालय से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
रद्दी की नीलामी 19 को
09 September 2014
जिला जनसम्पर्क कार्यालय छतरपुर में आने वाले समाचार पत्र, पत्रिकाओं व फर्नीचर सहित अन्य निष्प्रयोज्य सामग्रियों की रद्दी की नीलामी आगामी 19 सितम्बर 2014 को अपरान्ह 3 बजे से जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शांति नगर, छतरपुर में रखी गई है। रद्दी क्रय के इच्छुक व्यक्ति/संस्थान अपनी निविदा जनसम्पर्क कार्यालय में 18 सितम्बर 2014 को सायं साढ़े 5 बजे तक सीलबंद लिफाफे में जमा कर सकते हैं। प्राप्त निविदायें निविदाकारों के समक्ष 19 सितम्बर 2014 को अपरान्ह 3 बजे खोली जायेंगी। नियम-शर्तों एवं रद्दी का अवलोकन जिला जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर किया जा सकता है।
मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 सितंबर तक
09 September 2014
राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति का लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक के कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया जाता है। इसके तहत चयनित विद्यार्थी को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वी में 55 प्रतिशत से अधिक अंक होना तथा कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय तथा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये अधिक नही होनी चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 22 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जा रहे हैं। यह परीक्षा निःशुल्क है। मीन्स कम मैरिट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रातः 10.45 बजे से 12.30 बजे तक मानसिक योग्यता परीक्षा तथा दोपहर 12.30 बजे से 2.15 बजे तक शैक्षणिक प्रतियोगिता की परीक्षा होगी। इसमें सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी संकुल प्राचार्यो तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को कमजोर वर्ग के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाईन के अधीकृत कियोस्क सेन्टर तथा वेबसाईट www.mponline.gov.in पर भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
जैसीनगर में अंत्योदय मेला अब 12 सितंबर को होगा
08 September 2014
शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाये, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अंत्योदय मेला आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में 12 सितंबर 2014 को जैसीनगर में अंत्योदय मेला आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जैसीनगर में 8 सितंबर 2014 को अंत्योदय मेला आयोजित होना था, जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है।
ममता रथ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
08 September 2014
जिले भर में महिलाओं तथा शिशुओं की स्वास्थ्य रक्षा के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ममता अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रत्येक गांव में ममता रथ के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रथ में लगी एलसीडी के माध्यम से महिलाओं को रौचक स्वास्थ्य रक्षा फिल्में दिखाई जा रही है। अजयगढ विकासखण्ड के भ्रमण के समय कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ग्राम बरियातरे में ममता रथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम देख रही महिलाओं से भी स्वास्थ्य रक्षा की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य रक्षा के संदेश देने के साथ-साथ उनसे संवाद करें। उन्हें 5 से 10 मिनट फिल्म दिखाने के बाद उनसे चर्चा करके शंकाओं का समाधान करें। शिशुओं के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को अच्छा तथा पोषक आहार देने, समय पर जांच कराने के संबंध में जागरूक करें। रथ जिस गांव में जाता है उसके पहले गांव की महिलाओं को इसकी सूचना दें। रथ के भ्रमण के समय आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महिलाओं को पहल करके स्वयं बुलाकर लाएं। उन्हें 108 आपात सेवा तथा जननी सुरक्षा वाहन की सेवा प्राप्त करने के संबंध में मार्गदर्शन दें। निरीक्षण के समय एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम विनोद भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निपटारे के संबंध में निर्देश
06 September 2014
शासकीय कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में उत्पन्न होने वाले इलेक्ट्रानिक वेस्ट का प्रबंधन व निस्तारण करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ई-वेस्ट प्रबंधन एवं संचालन नियम 2011 बनाया गया है, जो कि 1 मई 2012 से प्रभावी है। ऐसे व्यक्ति अथवा संगठन, जो इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं, उपभोक्ता की श्रेणी में आते हैं। इन उपकरणों का निर्धारित समयावधि तक उपयोग करने के पश्चात् अनुपयोगी हो जाने पर इनका पर्यावरण के अनुकूल निस्तारण करना चाहिये। जिससे खतरनाक तत्वों व किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य व पर्यावरण पर न पड़े। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा भी प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों को ई-वेस्ट को अधिकृत डीलर को सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही बल्क कन्ज्यूमर को प्रत्येक साल के 30 जून तक प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कार्यालय में जमा कराने के लिये कहा गया है। ई-वेस्ट को निविदा अथवा नीलामी के माध्यम से बेचना नियम विरूद्ध है।
निःशक्तजन शिविर में 91 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
06 September 2014
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर के निर्देशन में स्थानीय उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 में निःशक्तजन कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन कुल 91 निःशक्तजनों का पंजीयन कर दिल्ली एवं जबलपुर से आई अस्थि निःशक्तता से संबंधित विशेषज्ञ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि जिन निःशक्तजनों का परीक्षण कर लिया गया है, उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग एवं उपकरण जैसे हाथ, पैर, कैलीपर्स, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ब्लाइंड स्टिक आदि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर 6 सितम्बर को भी जारी रहेगा। निःशक्तजनों से अपील है कि वे इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठायें।
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाओं से 12 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित
27 August 2014
राज्य शासन द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को समय-समय पर कौशल उन्नयन कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में दमोह जिले को 218 युवाओं, युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिये ऐसे प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाएं, अर्द्धशासकीय संगठन (एनजीओ) स्वयं सेवी संस्थायें जो विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक व तकनीकी प्रशिक्षण देने की गतिविधियों में संलग्न हो, ऐसे न्यास, कम्पनी या सोसायटी एक्ट भागीदारी फर्म आदि के अंतर्गत पंजीबद्ध हो, जीओआई, एमओएल एण्ड ई के डायरेक्टर जनरल, सम्पलॉयमेंट एण्ड ट्रेनिंक, भारत सरकार के परिपत्र 13 मई 2014 द्वारा एसडीआई स्कीम में संशोधित गाईड लाईन अनुसार व्हीटीपी आधारित प्रशिक्षण संस्थाओं के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जो गत एक जुलाई से प्रभावशील हो गये हैं। इन नवीन दिशा निर्देशानुसार एक जुलाई 2014 के उपरांत इस जिले में कार्य करने का व्हीटीपी रजिस्ट्रेशन प्राप्त रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाओं के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। जिला अंत्यावसायी सह.विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद उदैनिया ने बताया कि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिये संस्था के पास प्रशिक्षण में उच्च गुणवत्ता, आई.एस.ओ. प्राप्त संस्थायें जो वित्तीय रूप से सक्षम हों, संस्था के पास संबंधित विषय में प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रदान करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो, संस्थान के पास प्रशिक्षण केन्द्र चलाने के लिये आवश्यक परिसर, पुस्तकालय, प्रशिक्षण के लिये अपेक्षित उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ जैसी अधोसंरचना आवश्यक है। संस्थानों के चयन के लिये संस्था की सफलता की दर को ध्यान रखा जायेगा इसके लिये विगत तीन वर्षो की सफलता, प्लेसमेंट की औसत पर विचार किये जाने के पश्चात अधिक सफलता दर वाले संस्थानों को पात्रता अनुसार प्राथमिकता दी जायेगी। इस योजनांतर्गत वर्ष 2014-15 में इलेक्ट्रीशियन एण्ड डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, मोबाईल रिपेरिंग, ड्राइवर कम मैकेनिक, इन्टीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइन, फिटर, नर्सिंग, हॉस्पीटलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटीपार्लर एवं अन्य रोजगारोन्मुखी व्यवसाय (जिसमें संस्था द्वारा प्लेसमेंट दिलाने की संभावना हो) में प्रशिक्षण संचालित किये जाना है, प्रशिक्षण एम.ई.एस. गाईडलाईन जो एक जुलाई 2014 से प्रभावशील है, अनुसार दिलाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के लिये चयनित संस्था को कम से कम 70 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट प्रदाय करना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्थाएं अपना आवेदन एक हजार रूपये शुल्क जमा कराकर अपने प्रस्ताव समस्त चाहे गये उक्त प्रमाणपत्रों सहित प्रशिक्षण देने के प्रस्ताव 12 सितम्बर 2014 तक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दमोह में कमरा नम्बर 20 कलेक्टर कार्यालय परिसर दमोह में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन शुल्क की राशि वापसी योग्य नहीं होगी। शासकीय संगठन आवेदन शुल्क से मुक्त रहेंगे।
मतदाता सूची पर दावे-आपत्ति प्राप्ति केन्द्रों पर बोर्ड लगवायें
27 August 2014
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जारी है। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये बनाये गये केन्द्रों एवं सहायक केन्द्रों के सूचना पटल पर फ्लेक्स बोर्ड लगवाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये हैं। बोर्ड में प्राधिकृत कर्मचारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का नाम और मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से लिखवाया जाये। इससे मतदाताओं को सुविधा होगी।
तिराहा नामकरण के लिये प्रस्ताव 5 सितम्बर तक आमंत्रित
26 August 2014
तहसील ग्राउन्ड दमोह के समीप ऐतिहासिक किले से जेल तिराहा, जेल तिराहे से नेहरू पार्क एवं दमोह क्लब तक मार्ग पर फुटपाथ निर्माण, वाउण्ड्री वालएवं तिराहे का सौन्दर्यीकरण का कार्य एजेन्सी नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा किया जा रहा है। इस तिराहे का गत दिनों कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। यहां पर नागरिको को पैदल भ्रमण हेतु निर्मित होने वाले वाकिंग ट्रेक पर लेम्प पोस्ट एवं चेयर आदि लगा कर व्यवस्थित किया जा रहा है। इस स्ट्रीट (रोड) का नामकरण के लिये सर्व साधारण एवं इच्छुक व्यक्तियों से नाम एवं सुझाव आमंत्रित किये गये है। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री कपिल खरे ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाए हुए नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह श्री मनोज सिंह ठाकुर के पास 05 सितम्बर को शाम 5 बजे तक बन्द लिफाफे में अथवा मोबाइल नं. 9425356908 पर एसएमएस के द्वारा प्रेषित कर सकते है। प्राप्त विभिन्न नामों में से किसी एक सर्वश्रेष्ठ एवं उपयुक्त नाम का चयन करने के उपरान्त इस मार्ग का विधिवत नामकरण किया जावेगा।
चिकित्सा शिविर सम्पन्न
26 August 2014
जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजीव चौधरी के निर्देशन में गत दिवस शासकीय आयुष औषधालय पिपरौधा द्वारा सरपंच श्रीमती उषा पटैल की उपस्थिति में ग्राम मोठा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. इन्द्रकुमार ने 104 रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी। सुप्रभात ग्राम विकास समिति पिपरौधा वि.खण्ड बटियागढ़ के अध्यक्ष श्री रतनसिंह व कमल विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
शहर के ईर्द गिर्द की पंचायतों को ग्रामीण विकास विभाग गोद लेगा
25 August 2014
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज रजाखेड़ी मकरोनिया व गम्भीरिया उप नगरीय क्षेत्र में 2 करोड़ 10 लाख 57 हजार रूपये लागत की तीन सड़कों के निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधार शिला रखी। इसके साथ ही शहर से लगी ग्राम पंचायतों के अधोसरंचना विकास हेतु अनेक कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सी.सी.रोड निर्माण के शिलान्यास समारोह में पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने तय किया है कि वह शहर से लगी ग्राम पंचायतों को गोद लेकर व्यवस्थित बसाने के लिये अधोसरंचना कार्य स्वीकृत कर विकसित करायेगा। आपने बताया कि इसी कड़ी में सागर जिले की आठ ग्राम पंचायतों मकरोनिया, रजाखेड़ी, गम्भीरिया, पथरिया, बम्होरी, देगुवां सिद्गुवां आदि ग्राम पंचायतें विभाग ने गोद लेकर उन्हें विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सामान्यतया शहरों से लगी पंचायतों में बड़े-बड़े मकान व कालोनी बेतरतीव वन जाती है जहां ना तो सड़के होती है, ना पानी की निकासी और ड्रेनेज,विद्युतीकरण तथा पेयजल के प्रबंध भी नहीं रहते है। इन कमियो को दूर किया जायेगा। श्री भार्गव ने कहा कि आप आवश्यकताएं बताएं हम पूरी करायेगे, सरकार पैसे की कमी नहीं आने देगी। शिलान्यास समारोह में स्थानीय विधायक की मांग के अनुसार पंचायत मंत्री ने गम्भीरिया में आधा कि.मी.मार्ग हेतु 40 लाख रूपये, मकरोनिया में 1 कि.मी.मार्ग हेतु 80 लाख रूपये तथा रजाखेड़ी में भी 1 कि.मी.मार्ग के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपये की सड़के बनाये जाने की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की हाट बाजार और रैन बसेरा की स्वीकृति पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मकरोनिया रेल्वे स्टेशन के पास हाट बाजार योजना के तहत 25 दुकाने निर्मित कराने के लिये 30 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके साथ ही यदि गम्भीरिया ग्राम पंचायत में जगह होगी तो वहां स्टेशन के पास ही यात्रियो को रात में ठहरने के लिये 30 लाख रूपये की लागत से प्रतीक्षालय सह रैनबसेरा निर्मित कराये जाने के प्रति आश्वस्त किया। समारोह में सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने नरयावली विधायक द्वारा उप नगरीय क्षेत्र में विकास के लिये पंचायत मंत्री से की जाने वाली मांगों को सही ठहराया और पंचायत मंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति पर संतोष व्यक्त किया। पूर्व में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने होने वाले सड़क निर्माण कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत मंत्री आज गम्भीरिया में रेल्वे स्टेशन से सेन्ट्रल स्कूल तक 450 मीटर लम्बी सी.सी.रोड़ जिसकी लागत 35 लाख 33 हजार है उसका शिलान्यास कर रहे है। इसी तरह मकरोनिया में नेहानगर में 1 कडोर 6 लाख लागत की आंतरिक सड़क और रजाखेड़ी में 69.14 लाख आंतरिक सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन कर रहे है। आपने कहा कि पंचायत मंत्री को इस उपनगरीय क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी स्वयं है और वे स्वयं इस क्षेत्र के विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यो की स्वीकृति देगे। समारोह में मकरोनिया सरपंच श्रीमती लता बानखेडे ने भी अपने विचार रखे।
कलेक्टर ने जेल का औचक निरीक्षण किया
25 August 2014
कलेक्टर श्री शिवनारायण रूपला ने आज केन्द्रीय जेल सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया। रविवार को कलेक्टर श्री रूपला ने प्रातः11 बजे अचानक जिला जेल सागर में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां संचालित गौशाला, पाठशाला और उद्योग परिसर का निरीक्षण किया। भोजन के किचिन में पहुंचकर कलेक्टर ने वहां तैयार की जा रही रोटियॉं देखी। उन्होंने जिला जेल के अस्पताल में जाकर डा शाक्य से स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जानकारी हासिल की। बार्डो के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बंदियों से पूंछा कि उन्हें खाने में क्या मिलता है। इस संबंध में कैदियों ने बताया कि सुबह चाय व नाश्ता 11 बजे खाना और दोपहर को चाय के बाद रात में भी खाना मिलता है। बीमार होने पर जेल का स्वास्थ्य रक्षक उन्हें आस्पताल तक ले जाता है। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जेल अधिकारियों से कहा कि जेल में मच्छरों का प्रकोप ना हो इसके पुख्ता इंतजाम किये जाये। कलेक्टर के निरीक्षण के समय उपस्थित जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने जेल में निरूद्व बंदियों की जानकारी दी और अधीक्षक ने बताया कि जेल में 1520 कैदी है। महिला बैरक को मिलाकर 32 बैरक स्थापित है। गौशाला में 150 गाय है। यहां प्रतिदिन 30 से 40 लीटर दूध होता है जिसे जेल में बीमार व वृद्व कैदियों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जेल में दरी कालीन बनाने के साथ बेहतर सिलाई कढाई की ट्रेनिंग दी गई है। अभी होमगार्ड की ड्रेस भी जेल से सिलवाई गई है। यहां स्क्रीन प्रिटिंग, बढई गिरी,अगरवत्ती का प्रशिक्षण दिया गया है। महिला वार्ड के महिला कैदियों के छोटे बच्चों को जेल परिसर में झूलाघर भी संचालित है।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर होगी कार्यवाही
14 August 2014
विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बी.ए.सी. एवं सी.ए.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र छतरपुर द्वारा विगत दिनों आकस्मिक रूप से विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 10.30 बजे प्राथमिक शाला काशीपुरवा (निवारी) एवं 11 बजे प्राथमिक शाला खबरी बंद पायी गयी। इसके अतिरिक्त शासकीय प्राथमिक शाला कलानी में शिक्षक उपस्थित मिले परन्तु बच्चों का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इस पर समस्त शिक्षकों को छात्रों का शैक्षणिक स्तर दो माह में सुधारने के निर्देश दिये गये। शासकीय प्राथमिक शाला पिडपा में दो शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि शासकीय प्राथमिक शाला बरद्वाहा में छात्रों की उपस्थिति अत्यंत कम एवं विद्यालय की व्यवस्थायें खराब पाई गयीं। शासकीय प्राथमिक शाला इकारा, पटपरन पुरवा, हिम्मतपुरा एवं माध्यमिक शाला इकारा, हिम्मतपुरा का निरीक्षण कर छात्रों की दक्षतायें पूर्ण कराने एवं मीनू अनुसार मध्यान्ह् भोजन वितरण के निर्देश दिये गये। शासकीय प्राथमिक शाला इकारा में मूल्यांकन अभिलेख अवलोकन के लिये प्राप्त नहीं हुआ तथा छात्रों का शैक्षणिक स्तर भी अच्छा नहीं मिला। निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला बृजपुरा, नन्हें का पुरवा, माध्यमिक शाला बृजपुरा एवं कदारी के निरीक्षणों में नन्हें के पुरवा में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता विहीन वितरण होना पाया गया। पडुवन पुरवा में छात्र उपस्थिति न्यून होने के कारण विद्यालय प्रभारी को छात्र उपस्थिति शत प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बंधीकला में शाला प्रभारी न होने के कारण रिकार्ड अवलोकन हेतु प्राप्त नहीं हुआ। शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती पठवा पुरवा (बंधीकला) में एक शिक्षक एवं चार अथिति शिक्षक कार्यरत पाये गये। शाला प्रभारी के पास कोई भी रिकार्ड अवलोकन के लिए नहीं पाया गया एवं शाला में एस.एम.सी. द्वारा संचालित एम.डी.एम. की गुणवत्ता अत्यन्त खराब पायी गई। इस पर शाला प्रभारी को शाला की व्यवस्थायें दुरूस्त रखने एवं रिकार्ड शाला में ही रखने के निर्देश दिये गये। शासकीय प्राथमिक शाला आमखेरा में 3.30 बजे पर कक्षाऐं संचालित पायी गई तथा माध्यमिक शाला आमखेरा के शिक्षक शाला से जा चुके थे जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की अनुशंसा की गई। बन्द विद्यालय के शिक्षकों एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया।
बच्चों के टीकाकरण पर दें विशेष ध्यान: कलेक्टर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश
14 August 2014
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने आज सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। उन्होंने जिले में बच्चों के टीकाकरण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शत्-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण समय पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में ही टीकाकरण करने के लिए समुचित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में ईशानगर, बिजावर एवं गौरिहार विकासखण्ड के अंतर्गत टीकाकरण की स्थिति काफी कम है। इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के मुताबिक उपलब्धियों की डाटा एण्ट्री समय पर कराने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले के अस्पतालों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है, वहां नियमानुसार मरम्मत करा ली जाये। उन्होंने वर्षा एवं वैक्टर जनित बीमारियों जैसे डेंगू पर काबू पाने के लिए लोगों को समझाईश देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों में बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जाये। उन्होंने कहा कि किसी ग्राम में बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त हो तो चिकित्सक तत्काल वहां पहुंचे। उन्होंने अस्पतालों में मरीजों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. के. के. चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ. आर एस त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम चरण की काउंसिलिंग पश्चात रिक्त सीटों की पूर्ति के लिये काउंसिलिंग 14 अगस्त को
13 August 2014
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि सत्र 2014-15 में संस्था में प्रथम चरण की काउंसिंलिग पश्चात रिक्त सीटों की पूर्ति के लिये (पीपीटी मेरिट अंकों के आधार पर) प्रवेश के लिये कालेज लेवल की काउंसिलिंग 14 अगस्त को आयोजित की गई है। प्रवेश के लिये इच्छुक उम्मीदवार पृथक से पंजीयन कराकर संस्था में नियत तिथि को मूल दस्तावेजों एवं उनकी छायाप्रति तथा निर्धारित शुल्क लेकर संस्था में 10 बजे उपस्थित हो सकेंगे। रजिस्ट्रेशन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा। रिक्त सीटों की जानकारी mponline एवं dtempcounselling पर उपलब्ध है।
नगर पालिका सामान्य सभा की बैठक में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन सम्पन्न
13 August 2014
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2014-15 में प्रथम बार फोटोयुक्त मतदाता सूची का उपयोग करने के संबंध में आज नगर पालिका परिषद दमोह के कार्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणान्मुखी बनाने के लिये परिषद के जनप्रतिनिधियों को नवीन कर्त्तव्यों से भलिभांति परिचित कराने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों के सुझाव पर पुनः हर वार्ड में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जाये तथा इसकी सूचना वार्ड पार्षद को पहले दी जाये ताकि प्रदर्शन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि निकाय द्वारा शीघ्र कार्यक्रम तेयार कर वार्डवार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कराया जायेगा। विदित है कि नगरीय निकाय द्वारा पूर्व में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का नगर में प्रदर्शन कराया जा चुका है।
पंचायत निर्वाचन में भी अभ्यर्थियों से भरवा जायेगा शपथ-पत्र
21 July 2014
विधानसभा निर्वाचन की तरह आगामी पंचायत आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन-पत्र के साथ शपथ-पत्र लिया जायेगा। गैर सामाजिक संगठन चुनाव के पूर्व, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद भी स्थानीय स्व-शासन को मजबूत करने के लिये काम करेंगे। यह बातें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (सेन्स) में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और गैर सामाजिक संगठनों के साथ हुई परिचर्चा में बताई गई। आयोग के उप सचिव श्री बुद्धेश वैद्य ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन त्रुटिरहित मतदाता सूची बनवाने में सहयोग करें। श्री वैद्य ने बताया कि सिर्फ पंच का चुनाव मत पत्र से होगा। जिला और जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से होगा। इस चुनाव में मतगणना विकासखण्ड, तहसील और जिला स्तर पर की जायेगी। पहले मतदान केन्द्र पर ही मतगणना होती थी। अवर सचिव सुश्री शीला दाहिमा ने बताया कि जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मतदाता जागरूकता अभियान का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। पंचायत पदाधिकारियों को नई ईव्हीएम से परिचित करवाने के लिये पंचायतों की साधारण सभा की बैठकों में ईव्हीएम का प्रदर्शन करवाया जा रहा है। आयोग की वेबसाइट में पंचायत मतदाता सूची श्री वैद्य ने बताया कि आगामी पंचायत आम निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध रहेगी। इसमें मतदाता अपना नाम देख सकता है। मतदाताओं को मतदाता पर्ची भी उपलब्ध करवाई जायेगी। श्री वैद्य ने संगठन के पदाधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। मास्टर ट्रेनर प्रो. संजय दीक्षित ने ईव्हीएम का प्रदर्शन किया। गैर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 35 जिलों के 134 विकासखण्ड में सामाजिक संस्थाओं ने जागरूकता अभियान में सहभागिता की कार्ययोजना बनाई है। शेष विकासखण्ड में भी सक्रिय सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लिया जायेगा। इसके लिये प्रदेश स्तर पर कार्य समूह बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द नहीं हो तथा मतदान का प्रतिशत अधिकतम हो।
पंचायत उप चुनाव में संशोधित डायरी का उपयोग करें पीठासीन अधिकारी
21 July 2014
आगामी पंचायत उप निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी संशोधित डायरी का उपयोग करें। सरपंच के चुनाव के लिये उपयोग में ली जाने वाली ई.व्ही.एम. की फर्स्ट लेवल चेकिंग समय पर करें। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने यह निर्देश भोपाल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में पंचायत उप निर्वाचन एवं आम निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उप निर्वाचन में प्रशिक्षण और जन-जागरूकता अभियान के लिये दी गई ई.व्ही.एम. का उपयोग किया जाये। सभी पद के मत-पत्रों में नोटा का उल्लेख होना आवश्यक है। उप निर्वाचन में ई.व्ही.एम. का रेण्डमाइजेशन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सामग्री आयोग से समय पर प्राप्त करें। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी पंचायत आम निर्वाचन के लिये विकासखंडवार रिटर्निंग ऑफिसर बनाये जायेंगे। डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिलों में की जा रही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही की तुरन्त ऑनलाइन एण्ट्री करें। ई.व्ही.एम. के भण्डारण कक्ष की मरम्मत अतिशीघ्र करवायी जाये। उन्होंने केम्पस एम्बेसडर के संबंध में जानकारी भेजने और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्लान भेजने को भी कहा।
पशुपालन, उद्यानिकी मंत्री आज सतना आकर पन्ना जावेगीं
19 July 2014
प्रदेश की पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रस्संकरण, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, विधि और विधायी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले 19 जुलाई की प्रातः रेंवाचल एक्सप्रेस से सतना आकर कार द्वारा पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगीं। मंत्री सुश्री महदेले 20 जुलाई की सायं 7.30 बजे पन्ना से कार द्वारा सतना आकर यहां से रेंवाचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगीं।
राज्य सूचना आयुक्त 25 जुलाई को सतना में
19 July 2014
मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के आयुक्त जयकिशन शर्मा 25 जुलाई की रात्रि 8 बजे रीवा से सतना आयेगें। राज्य सूचना आयुक्त श्री शर्मा यहां 26 जुलाई की प्रातः 11 बजे कलेक्टर न्यायालय सतना में सुनवाई करने के पश्चात् 27 जुलाई की प्रातः 8 बजे सतना से दमोह के लिये प्रस्थान करेगें।
जिले में 201.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
18 July 2014
जिले में इस वर्ष 1 जून 2014 से अभी तक 201.9 मि.मी. अर्थात 8 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो कि गतवर्ष से 557.5 मि.मी. कम है। गत वर्ष इसी अवधि में 759.4 मि.मी. अर्थात 29.9 इंच औसत वर्षा रिकार्ड हुई थी। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त वर्षा के आंकड़ो अनुसार जिले के दमोह वर्षा मापी केन्द्र पर 221.8 मि.मी., हटा 163 मि.मी., जबेरा 139 मि.मी., पथरिया 196 मि.मी., तेन्दूखेड़ा 249.8 मि.मी., बटियागढ़ 332 मि.मी. और पटेरा वर्षा मापी केन्द्र पर 112 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। दैनिक वर्षा के तहत बीते 24 घंटो के दौरान हटा में 14 मि.मी., जबेरा में 40 मि.मी., पथरिया में 3 मि.मी., तेन्दूखेड़ा में 30.2 मि.मी., बटियागढ़ में 2 मिमी. तथा पटेरा में 15 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1246.6 मि.मी. निर्धारित है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तेन्दूखेड़ा के देवी प्रसाद साहू किराना दुकान पर लगा
18 July 2014
अपर कलेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत न्याय निर्णयन अधिकारी श्री अनिल शुक्ला ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत साहू मुहल्ला वार्ड नम्बर 4 तेन्दूखेड़ा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान देवी प्रसाद साहू किराना दुकान पर चल रहे एक साल पुराने मामले में निर्णय देते हुये पाँच हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार देवीलाल साहू किराना दुकान प्रतिष्ठान स्वामी श्री देवी प्रसाद पिता होरीलाल साहू निवासी साकिन साहू मुहल्ला वार्ड नम्बर-4 तेन्दूखेड़ा को अगले पन्द्रह दिवस के भीतर अर्थदण्ड की यह राशि जमा करने को कहा गया है। अर्थदण्ड की राशि समयावधि में जमा नहीं करने पर यह राशि भू-राजस्व की बकाया राशि की भांति बसूल की जायेगी। मामला कुछ यूं है कि दिनांक 16 मार्च 2013 को लगभग शम 4 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रश्मि शुक्ला द्वारा देवी प्रसाद साहू किराना दुकान तेन्दूखेड़ा का औचक रूप से निरीक्षण किया गया था, जिसमें दुकान द्वारा ग्राहकों को बेचा जा रहा टोस्ट (पापुलर मावा) खाद्य सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं मिलकर अमानक स्तर का पाया गया था। जिस पर प्रतिष्ठान के विरूद्ध प्रकरण तैयार किया गया। प्रतिष्ठान के स्वामी को अपना पक्ष रखने को कहा गया, प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा आरोपों को अस्वीकार किया गया। प्रकरण में टोस्ट (पापुलर मावा) का नमूना लेकर इसकी जाँच कराई थी जो अमानक पाई गई। टोस्ट (पापुलर मावा) नमूने की जाँच में यह मिसब्रान्ड पाया गया, जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 23,26 (2) 27 एवं 52 एवं के तहत अर्थदण्ड की शास्ति अधिरोपित की गई है। सुनवाई उपरांत इस प्रकरण पर अंतिम कार्यवाही करते हुये अपर कलेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत न्याय निर्णयन अधिकारी श्री अनिल शुक्ला ने 14 जुलाई 2014 को आदेश पारित कर देवीलाल साहू किराना दुकान प्रतिष्ठान स्वामी पर पाँच हजार रूपये का नकद जुर्माना लगाया है।
स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयुक्त पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण श्री उपाध्याय ने किया शालाओं का निरीक्षण
15July 2014
जिले का हर बच्चा स्कूल जाये, इसके लिये समाज के हर वर्ग द्वारा अपने महती प्रयास किये जा रहे हैं। जिले की शालाओं में दर्ज बच्चों की उपस्थिति लगभग शत-प्रतिशत है। स्कूल चलें हम अभियान की प्रगति का भौतिक मुआयना करने के लिये राज्य शासन के आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री विश्वमोहन उपाध्याय आज दमोह पहुंचे। दमोह पहुंचकर उन्होंने शालाओं का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बच्चों से बातें की और समुदाय से चर्चा कर बच्चों के हित में सबको साझा प्रयास करने की अपील की। इस मौके पर कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.नेमा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शासकीय केशोराम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने आज सबसे पहले शासकीय केशोराम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मौजूद कन्या माध्यमिक शाला व कन्या प्राथमिक शाला में पढ़ रही बच्चियों से रू-ब-रू चर्चा कर उनकी शैक्षणिक क्षमता का आंकलन किया। बच्चियां पढ़ने लिखने में बहुत तेज निकली। उन्होंने श्री उपाध्याय को कविता जुबानी सुना दी। पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। बताया कि वे रोजाना खाना खाने से पहले हाथ धोती हैं, रोजाना ब्रश करती हैं। नहा-धोकर साफ कपड़े पहनकर ही स्कूल आती हैं। आयुक्त श्री उपाध्याय बच्चियों की जागरूकता और पढ़ाई के प्रति उनकी लगन देखकर बेहद अभिभूत हुये। उन्होंने कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह को बधाई देकर कहा कि इस जिले में जागरूकता का प्रतिशत और जिलों से बेहद अधिक है। उन्होंने शाला में पदस्थ समस्त स्टाफ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। शासकीय प्राथमिक शाला समन्ना का निरीक्षण दमोह की शाला के निरीक्षण के पश्चात आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्री विश्वमोहन उपाध्याय ग्राम समन्ना की इंदिरा आवास कालोनी में मौजूद शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे। यहां उन्होंने पहली से लेकर पाँचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से बड़ी आत्मीयता पूर्वक चर्चा की। बच्चियों से कविताएं पूंछी। पूंछा क्या आप बरगर और मैगी खाते हैं, क्या आप लस्सी पीना पसंद करते हैं। बच्चों ने स्वभाविक रूप से हाँ में जबाव दिया। बच्चों की जागरूकता और उत्साह देकर आयुक्त पुनः बेहद अभिभूत हो गये। कक्षा पहली में दर्ज बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया इस मौके पर कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसी वर्ष कक्षा पहली में दर्ज हुये सभी बच्चे और बच्चियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और रोजाना स्कूल आकर पढ़ने लिखने की मनुहार भी की। आयुक्त एवं कलेक्टर ने ग्राम समन्ना के प्रेरकों से भी चर्चा की और उनका उत्साह वर्धन किया। आयुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि गांव का विकास इसी में निहित हैं कि हमारे गांव का हर बच्चा हर हाल में स्कूल जाये, पढ़े लिखे और अपने भविष्य को संवारे। प्रेरकों ने भी प्रेरणा ली और स्कूल चलें हम अभियान का ध्वज उठाकर प्रण लिया कि उनके गांव के हर बच्चे को वे स्कूल भिजवाकर ही रहेंगे। मालूम हो कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत ग्राम समन्ना में 100 प्रेरक बनाये गये हैं।
मध्यान्ह भोजन और सांझा चूल्हा हेतु खाद्यान्न का उठाव समय पर किया जाये
15 July 2014
जिले के किसी भी विभाग को भवन निर्माण आदि हेतु भूमि की आवश्यकता हो तो बतायें, उन्हें भूमि आवंटित कर दी जायेगी। यहां पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। इस हेतु तहसीलदार दमोह से संपर्क किया जा सकता है। इस आशय की बात आज कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक में व्यक्त की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल शुक्ला और सीईओ जिला पंचायत डॉ. जगदीश जटिया खासतौर पर मौजूद थे। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा वे अपने कार्य के प्रति प्यार करें। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ विभागों के अधिकारियों की रूचि पर सराहना करते हुये यह बात कही। श्री सिंह ने मध्यान्ह भोजन और सांझा चूल्हा के खाद्यान्न उठाव व वितरण की चर्चा करते हुये कहा सभी स्थानों पर खाद्यान्न का उठाव समय पर हो जाये, संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम और अन्य राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र के दौरे पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया जुलाई से सितम्बर तक का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और अन्य स्थानों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। शिक्षा ऋण शिविर लगायें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक के दौरान शिक्षा ऋण शिविर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत भी केम्प लगाकर हितग्राहियों को लाभांन्वित करने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा जिन विभागों के पास जनभागीदारी राशि मिलती है वे जनभागीदारी योजना तहत राशि की मांग कर निर्माण कार्य करायें जा सकते हैं, राशि मुहैया कराई जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने उद्यान और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में चर्चा करते हुये कहा आगामी सप्ताह विभागीय समीक्षा की जायेगी, अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें। बैठक के दौरान जन अभियान परिषद के अधिकारियों को प्रस्फुटन समिति को पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये। प्राक्कलन तैयार करें कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को महिला बाल विकास विभाग का कार्यालय भवन का प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान भू-प्रबंधन के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक शिक्षा निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये 709 वाहन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने मानस भवन में ए.सी. लगवाये जाने के लिये भी हिदायत दी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाये जाने की जानकारी दी गई। बैठक में उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
दमोह नगर की पेयजल समस्या के निदान हेतु कृत संकल्पित हैं-वित्त मंत्री श्री मलैया
14 July 2014
दमोह नगर में पेयजल के लिये वर्ष 1919 में राजनगर जलाशय योजना का निर्माण कार्य नगर की आबादी के अनुसार किया गया था। नगर की आबादी बढ़ने के कारण राजनगर जलाशय में निर्मित जल क्षमता शहर की माँग पूर्ति करने में सक्षम नहीं थी। इसलिये राज्य शासन ने कोपरा एनीकट का निर्माण करवाकर दोनों योजनाओं से नगरवासियों को पेयजल की आपूर्ति कर तत्कालिक जल समस्या का निदान किया गया, किन्तु समय के साथ-साथ नगर की आबादी बढ़ने के फलस्वरूप पेयजल आपूर्ति में समस्या उत्पन्न होने लगी। इस समस्या से निपटने के लिये वर्ष 2005-06 में राजनगर जलाशय की ऊंचाई बढ़ाकर जल क्षमता में वृद्धि की गई। उसी दौरान वर्ष 2005 में अतिवृष्टि के कारण कोपरा एनीकट क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्षतिग्रस्त कोपरा एनीकट से जल आपूर्ति के बाधित होने से नगरवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रदेश के वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जयंत मलैया ने नगरवासियों की पेयजल समस्या को समझा और पेयजल समस्या के निदान के लिये उन्होंने ठान लिया की नगरवासियों की पेयजल समस्या का निराकरण हर हाल में किया जायेगा। उनके अथक प्रयास से कोपरा एनीकट जल आवर्धन एवं बाढ़ नियंत्रण योजना स्वीकृत कराकर कोपरा एनीकट को जल ग्रहण योग्य बनाया जा चुका है। दमोह नगर की आबादी वृद्धि के कारण आगामी 30 वर्षाे की जल समस्या के निदान के लिये वित्त मंत्री श्री मलैया ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से यू.आई.डी.एस.एम.टी योजनांतर्गत 4008.76 लाख रूपये की दमोह नगर के लिये जल आवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान करवाई गई। इनमें जुझारघाट स्टापडेम के सुदृढ़ीकरण का कार्य 104.06 लाख रूपये एवं राजनगर जलाशय योजना की क्षमता वृद्धि का कार्य 180.21 लाख रूपये शामिल है। इस कार्य को पूरा करने के लिये जल संसाधन विभाग दमोह के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेन्द्र पीतलिया मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जो इस योजना का 7.09 प्रतिशत है। श्री पीतलिया ने बताया कि दमोह नगर की पेयजल समस्या के निदान के लिये जल संसाधन संभाग दमोह ने तीन योजनायें तैयार कर लगभग 1.50 लाख आबादी को जल आपूर्ति के लिये उल्लेखनीय योगदान दिया है। दमोह नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिये जुझारघाट स्टाप डेम एवं कोपरा एनीकट में माह जुलाई से माह दिसम्बर तक आवश्यकता से अधिक पानी होने के कारण दमोह को जल प्रदाय किया जा सकता है। माह जनवरी से माह जून तक राजनगर जलाशय योजना से 2 लाख 13 हजार की आबादी को पेयजल के लिये पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद दमोह नगरमें आगामी 30 वर्षों तक पेयजल समस्या नहीं होगी। नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा जुझारघाट स्टाडेम पर इन्टेक वेल का निर्माण, पानी के लिये राइजिंग मेन 14.5 कि.मी. लम्बाई की बिछाना, पम्प स्थापन, ओव्हर हैड टैंक निर्माण, वितरण प्रणाली बिछाकर एचटी फीडर इत्यादि का कार्य 3724.49 लाख रूपये का किया जाना है, कार्य प्रगति पर है। इसी तरह कोपरा एनीकट पर राइजिंग मेन बिछाने इत्यादि का कार्य नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा प्रस्तावित है। दमोह नगर में 200.00 लाख रूपये की लागत से डिस्ट्रिव्यूसन नेटवर्क बिछाकर दमोह के कोने-कोने में पेयजल प्रदाय किया जायेगा, जिससे नगरवासियों को पेयजल की समस्या का निदान हो सकेगा। राजनगर जलाशय (पेयजल योजना) का 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण राजनगर जलाशय योजना दमेह जिले की तहसील एवं विकासखण्ड, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह में वर्ष 1919 में निर्मित की गई थी। उस समय दमोह नगर की आबादी काफी कम थी। समय के साथ आबादी बढ़ने पर पेयजल की समस्या के समाधान के लिये राजनगर जलाशय योजना के भराव क्षेत्र में वर्ष 2005-06 में बढ़ोत्री कर बांध का पूर्ण जल स्तर 357.50 मीटर किया गया, जिससे जलाशय की भराव क्षमता 74.48 एस.सी.एफ.टी. हो गई, वर्ष 2013-14 में पेयजल समस्या के समाधान के लिये बांध का पूर्ण जलस्तर 360.00 मीटर किया गया, जिससे भराव क्षमता 183.00 एम.सी.एफ.टी. (5.18 डबनउ) की गई है। इस प्रकार वर्तमान में उपलब्ध जल क्षमता से 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से 6 माह (180 दिन) 2 लाख 13 हजार 168 व्यक्तियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा, दमोह नगर की आबादी वर्तमान में डेढ़ लाख के लगभग है। उपरोक्त इस क्षमता के लिये योजना कार्य जल संसाध संभाग दमोह द्वारा जून 2014 तक 65 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्य 6 माह के लिये जल प्रदाय हेतु जल आपूर्ति जुझारघाट स्टापडेम से प्रस्तावित है। राजनगर जलाशय की क्षमता वृद्धि के लिये 180.21 लाख की राशि स्वीकृति यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजनांतर्गत नगरीय प्रशासन एवे विकास विभाग भोपाल द्वारा गत जनवरी 2014 में प्रदाय कर दी गई है। जुझारघाट स्टापडेम योजना का 70 प्रतिशत कार्य जून माह तक पूर्ण जुझारघाट स्टापडेम योजना दमोह जिले की तहसील एवं विकासखण्ड एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55- दमोह में व्यारमा नदी पर निर्मित है। यह योजना 600 हेक्टर में कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिये निर्मित की गई थी, परन्तु दमोह नगर में पेयजल के समाधान के लिये जुझारघाट स्टापडेम का सुदृढ़ीकरण एवं दोनों बिंगवाल तथा कीबाल की लम्बाई बढ़ाने का कार्य जल संसाधन विभाग दमोह संभाग दमोह द्वारा लगभग 70 प्रतिशत जून 2014 तक पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना में पर्याप्त पानी होने के कारण राज्य शासन द्वारा पाईप लाईन के माध्यम से दमोह शहर में शेष अवधि 6 माह तक जल प्रदाय किये जाने की योजना है। इस कार्य में विद्युत स्टेशन का निर्माण, जैकवेल, इंटेकवेल, राईजिंग मेन लगभग 14 कि.मी. पाईप लाईन बिछाने का कार्य नगर पालिका दमोह द्वारा प्रस्तावित किया गया है। योजना के पूर्ण होने पर दमोह शहर के प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष भर पानी उपलब्ध हो सकेगा। जुझारघाट स्टापडेम योजना के सुदृढ़ीकरण के लिये यू.आई.डी.एस.एम.टी. योजना अंतर्गत 104.06 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कोपरा एनीकट योजना का कार्य 542.53 लाख रूपये की लागत से हुआ पूरा जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री सुरेन्द्र पीतलिया ने बताया कि पूर्व में कोपरा एनीकट से दमोह नगर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जाती थी, किन्तु वर्ष 2005 में अतिवृष्टि के कारण दांये पार्श्व में कटाव हो जाने के कारण जल भराव नहीं होने से जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो गई थी, जल संसाधन संभाग दमोह द्वारा कोपरा एनीकट जल संवर्धन एवं बाढ़ नियंत्रण योजना का कार्य जून 2012 में 542.53 लाख रूपये में पूर्ण किया जा चुका है। नगर पालिका दमोह द्वारा पंपिंग सिस्टम तैयार कर दमोह नगर को अतिरिक्त जलापूर्ति की जा सकेगी।
होमगार्ड कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
14 July 2014
होमगार्ड कार्यालय, छतरपुर में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-248471 है। जिला सेनानी, नगर सेना करण सिंह ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 10 होमगार्ड सैनिक 24 घंटे तैनात रहेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल बाढ़ से बचाव के संबंध में कार्यवाही की जायेगी। बाढ़ के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना कंपनी कमांडर बी पी नामदेव के मोबाइल नंबर 9424781334, सहायक उप निरीक्षक एल पी सेन के मोबाइल नंबर 8349329125 एवं प्लाटून कमांडर महा प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर 9630499276 पर भी दी जा सकती है।
शासकीय अनुसूचित जाति प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास की अधीक्षिका निलंबित
08 July 2014
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा 6 जुलाई को शास.अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सागर का आकस्मिक निरीक्षण करने पर उक्त छात्रावास में ताला लगा पाया गया एवं छात्रावास प्रांगण अव्यवस्थित तथा मेस संचालित नही था। इससे स्पष्ट होता है कि श्रीमती विजया कार्लो अधीक्षिका अपने कर्त्तव्य के प्रति उदासीन एवं लापरवाह है। उक्त कृत्य म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्रीमती विजया कार्लो अधीक्षिका शा.अनु.जाति कन्या छात्रावास सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती कार्लो का मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य नवीन कन्या आश्रम बडतुमा रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आर्थिक सहायता
08 July 2014
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के एक जरूरतमंद व्यक्ति के इलाज हेतु 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अपने स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की है। अधीकृत जानकारी के अनुसार जिले की बीना तहसील अंतर्गत ग्राम हिंगटी निवासी श्री सीताराम राय को जवाहरलाल नेहरू कैंसर हास्पिटल भोपाल में इलाज कराने हेतु 15 हजार रूपये की सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है।
पेंशन अदालत जबलपुर में 10 एवं 11 जुलाई को
07 July 2014
टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को सूचित किया गया हैं कि जिनकी पेंशन कम आ रही है और जिन्हें बैंक द्वारा पेंशन कम प्रदान की जा रही है, वह अपनी शिकायत 10 एवं 11 जुलाई 2014 को जबलपुर में होने वाली पेंशन अदालत में यदि सम्मिलित कराना चाहते है, तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के दूरभाष नंबर 07683-240709 पर संपर्क कर अपने लिये फार्म ले-ले और समय पर भरकर भिजवायें ताकि उनका केस पेंशन अदालम में भिजवाया जा सके। जो स्वयं जाना चाहते है, वह अपने साथ अपनी डिस्चार्ज बुक और पी.पी.ओ. तथा बैंक पास बुक साथ में अवश्य ले जायें और सीधे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जबलपुर के फोन नं. 0761-2667331 पर संपर्क करे।
ई-पंजीयन हेतु सेवा प्रदाताओं से आवेदन प्राप्त आमंत्रित
07 July 2014
जिला पंजीयक टीकमगढ़ ने बताया है कि जिले में एक अगस्त 2014 से ’’ ई-पंजीयन ’’ परियोजना का पायलेट प्रारंभ होना है। इसके अंतर्गत स्टाम्पों का विक्रय एवं दस्तावेजों का पंजीयन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होगा। इस अनुक्रय में सेवा प्रदाताओं का चयन किया जाना है जिनके द्वारा ई-स्टाम्पिंग, रजिस्टेशन, इनीशियेशन, दस्तावेजों की ऑनलाईन सर्च, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति का प्रदाय आदि कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नवीन प्रस्तावित स्टाम्प नियमों के अनुसार सेवाप्रदाताओं को अनुज्ञप्ति देने के लिये आवेदन तिथि पर आयु 21 वर्श से कम नहीं होनी चाहिये, किसी शासकीय उपक्रम/स्थानीय निकाय में नियोजित नहीं होना चाहिये, भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899, भारतीय रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 तथा इनके अंतर्गत बनाये गये नियमों का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिये तथा चरित्र एवं मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिये। साथ ही न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के रूप में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये, ई-स्टाम्पों के विक्रय एवं अन्य अनुषंगी सेवायें प्रदाय करने के लिये आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिये, कम्प्यूटर तकनीक के संबंध में आवश्यक ज्ञान होना चाहिये तथा उसके पास विभाग के साफ्टवेयर के परिचालन हेतु निर्धारित स्पेशीफेकेशन के कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा इन्टरनेट की उपलब्ध होनी चाहिये। अर्हताओं की पूर्ति हेतु सेवाप्रदाताओं से प्रारूप पर शपथ पत्र तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की अंकसूची तथा हाईस्कूल परीक्षा की अंकसूची अपेक्षित होगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़ में उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति पंजीयक कार्यालय से निर्धारित आवेदन प्रपत्र निःशुल्क प्राप्त कर 8 जुलाई 2014 तक निर्धारित अनिवार्यताओं के साथ जमा कर सकते है।
लोक निर्माण मंत्री ने परखी सड़कों की गुणवत्ता
11 June 2014
लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह द्वारा आज बंडा एन.एच.रोड का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने केंट पटकुई रोड,चम्बावैन पथरिया रोड की जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुरखी विधायक श्रीमती पारूल साहू की पहल पर मसुरहाई तोड़ा रोड का निरीक्षण किया तथा रोड वनवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेंट भेजने के निर्देश दिए। मसुरहाई के सरपंच श्री दातारसिंह मीणा ने मंत्री जी का गाजेबाजे के साथ स्वागत कर माला पहनाई। सिहोरा के पास धसान नदी पर चल रहे कार्य का मंत्री जी ने गाड़ी रूकवाकर निरीक्षण किया। स्थानीय सर्किट हाऊस की साफ-सफाई आदि व्यवस्था से मंत्री जी बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त कर सर्किट हाउस में छः अतिरिक्त कमरों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। लोक निर्माण मंत्री ने पूर्व मंत्री श्री हरनाम सिंह राठौर के निवास पर जाकर उनसे सौजन्य भेंट की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। भ्रमण के दौरान नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, सुरखी विधायक श्रीमती पारूल साहू एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चालकों/परिचालकों पंजीयन शिविर आज से
11 June 2014
जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चालकों/ परिचालकों के समग्र पंजीयन के लिए तीन दिवसीय पंजीयन शिविर का आयोजन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सतना में 11 जून से 13 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए आवेदक को पहचान प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र तथा चालक, परिचालक लाइसेन्स प्रस्तुत करना होगा। पंजीयन होने के उपरांत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता राशि स्वीकृत
10 June 2014
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के दो जरूरतमंद व्यक्तियों के उपचार हेतु अपने स्वेच्छानुदान मद से कुल तीन लाख 90 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अधीकृत जानकारी के अनुसार सागर जिले के केशवगंज वार्ड निवासी श्री अजय कुमार सोनी को रेनबो चिल्ड्रन हास्पिटल सहकार भवन न्यू मार्केट भोपाल में नवजात शिशु के उपचार हेतु दो लाख रूपये तथा किशन कम्पाउण्ड सागर निवासी श्रीमती प्रीति नेरियस को संचालक चोईथराम हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर माणिक बाग रोड इंदौर में किडनी के उपचार हेतु एक लाख 90 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है।
बुन्देलखण्ड विकास के तहत कार्यशाला 12 जून को
10 June 2014
बुन्देलखण्ड विकास के परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों से सहभागिता तथा सुझाव प्राप्त करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन 12 जून 2014 को सायं 4 बजे होटल दीपाली सभागार बण्डा रोड सागर में किया गया है। संबंधितों से कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की गई है।
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम शिविर स्थगित
06 June 2014
अधीक्षण अभिंयता (संचा./संधा.) म. प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लि. दमोह वृत्त दमोह ने जानकारी दी है कि दमोह जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिये 6 जून को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर द्वारा आयोजित शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है।
स्कूल चलें हम अभियान के मोटिवेटर (प्रेरक) की बैठक 7 जून को
06 June 2014
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप स्कूल चलें हम अभियान जन आंदोलन के रूप में मनाने के लिये विभिन्न स्तरों पर मोटिवेटर का सहयोग लिया जाना है। मोटिवेटर के पंजीयन एवं सहयोग के लिये समस्त स्वयंसेवी संस्थायें, मीडिया कर्मी, समाज सेवक, खिलाड़ी, रोटरीक्लब, सेवानिवृत्त कर्मचारी/शिक्षक, स्वयं सेवकों की बैठक 7 जून को जिला शिक्षा केन्द्र, सर्वशिक्षा अभियान दमोह के सभाकक्ष में रखी गई है। बैठक की सूचना संबंधितों को मोबाईल के जरिये भेजी जा रही है, उन्होंने सभी प्रेरकों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
104 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई
28 May 2014
आम लोगों की समस्याओं के तुरंत निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 104 आवेदन प्राप्त हुये। अपर कलेक्टर श्री अनिल शुक्ला ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नंदा कुशरे एवं डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी. पाण्डे के साथ जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान एक कृषक ने ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का सर्वे न होने तथा फसल क्षति की राशि न मिलने की शिकायत के संबंध में आवेदन दिया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री शुक्ला ने सामाजिक सुरक्षा/वृद्धावस्था पेंशन के प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने राशन कार्ड एवं बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने की मांग पर अपर कलेक्टर श्री शुक्ला ने आपूर्ति विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई में विशेष रूप से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का समाधान करते हुए बताया कि आगामी 08 जून को सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जनसुनवाई में शिक्षा, स्वास्थ, खाद्य विभाग, विद्युत मण्डल, सहकारिता विभाग समाजिक न्याय, तथा राजस्व विभाग के नामांत्रण बांटवारा एवं सीमांकन संबंधित प्राप्त समस्याओं के निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में मुख्यमंत्री एवं स्वरोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत कुटीर बनवाने तथा राजस्व अभिलेखों में सुधार एवं महिला बाल विकास, कृषि विभाग तथा अतिक्रमण हटवाने संबंधित आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए विभाग प्रमुखों को समस्याओं का निराकरण करने को निर्देशित किया।
कृषि विभाग द्वारा समसामयिक सलाह जारी
28 May 2014
गत खरीफ मौसम के दौरान अतिवृष्टि से फसल खराब होने के कारण सोयाबीन एवं अन्य फसलों के बीजों में कमी आई है। वर्तमान में सोयाबीन बीज 70 से 75 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बोया जाता है, जबकि 50 से 55 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बोने की सलाह दी जाती है। अतः किसानों से 55 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर बोनी करने की अपील की गई है, जिससे 25 प्रतिशत बीजों की बचत हो सके। इसके अतिरिक्त खरीफ मौसम 2014 में बीज पूर्ति के लिये किसान स्वयं के पास उपलब्ध बीजों का गत वर्षों में वितरित स्पाइरल ग्रेडर से बीज छानकर तैयार कर बीजोपचार ड्रम के द्वारा बीजोपचार दवा ट्राइकोडर्मा या कार्बनडाइजिम व मैंकोजेब के मिश्रण से उपचारित कर बोनी करें, जिससे किसानों की आवश्यकतानुसार बोनी के लिये बीज की पूर्ति हो सके।
आज का तापमान
26 May 2014
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रिसोर्स गुप हेतु आवेदन आमंत्रित
26 May 2014
टीकमगढ़ : जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया है की विभाग द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं दक्षता संवर्धन हेतु रिसोर्स ग्रुप बनाया जाना है
ओला पीड़ित किसानों के खातों में राहत राशि जमा
23 May 2014
कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने बताया है कि जिले के ओला पीड़ित किसानों के बैंक खातों में राहत राशि जमा करा दी गई है। उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि ओला पीड़ित किसानों की राहत राशि में से ऋण की वसूली नहीं की जाये।
कलेक्टर ने किया गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
23 May 2014
कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं की विभिन्न व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुये नौगांव एवं हरपालपुर क्षेत्र में निरीक्षण किया। उन्होंने मउसहानिया के समीप बनाये गये खरीदी केंद्र चौहान वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मउसहानिया, वृहताकार प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित नौगांव एवं वृहताकार सहकारी समिति हरपालपुर (कुकरेल) खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि उ.प्र. से आने वाले व्यापारियों का गेहूं नहीं खरीदें। खरीदी केंद्रों पर पंजीकृत किसानों से ही गेहूं खरीदा जाये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी के दौरान यह ध्यान रखा जाये कि गेहूं अच्छी गुणवत्ता वाला हो। यदि गेहूं में कुछ खराबी है तो उसे नहीं खरीदें। गेहूं में कचड़ा एवं कंकड़ होने पर उसे छानकर खरीदा जाये। उन्होंने कहा कि किसानों से तौल के रूप में अधिक गेहूं न लिया जाये। कलेक्टर डॉ. अख्तर ने गेहूं खरीदी केंद्र प्रभारियों को खुले में पड़े हुये गेहूं का परिवहन शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी के पश्चात् गेहूं का भण्डारण कराने के लिये परिवहन समय पर सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदे गये गेहूं के बोरों की तुलाई भी करवाई, जिसमें निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही गेहूं पाया गया। गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसानों की कोई भी समस्या सामने नहीं आई। उन्होंने वृहताकार सहकारी समिति हरपालपुर, कुकरेल में खरीदे गये गेहूं की जानकारी ली तो बताया गया कि यहां पंजीकृत 864 किसानों में से 387 किसानों ने अपना गेहूं विक्रय किया है। अभी तक यहां 7 हजार 475 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि उ.प्र. से लगे हुये गेहूं खरीदी केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे उ.प्र. का गेहूं बिकने नहीं आ सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौगांव श्रीमती दिव्या अवस्थी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भरत कूप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्थानीय चुनाव के लिए आएंगी ईव्हीएम
21 May 2014
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले में नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले के लिए 800 कन्ट्रोल यूनिट तथा 2400 वेलेट यूनिट तथा 800 अतिरिक्त यूनिट राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई हैं। सभी ईव्हीएम मशीने 30 जून तक जिले को प्राप्त हो जाएंगी। इन्हें शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। मशीनों को राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त करके स्ट्रांग रूम में सुरक्षित करने की जिम्मेदारी जिला कोषालय अधिकारी को सौंपी गई है। स्ट्रांग रूम का संचालन डबल लॉक सिस्टम से किया जाएगा। एसडीएम पन्ना तथा जिला कोषालय अधिकारी की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। मशीनों के सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, जिला कोषालय अधिकारी तथा एसडीएम पन्ना को शामिल किया गया है। समिति राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त ईव्हीएम मशीनों का भौतिक सत्यापन करेगी।
वन जैव विविधता विषय पर कार्यशाला 22 मई को
22 May 2014
अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सागर में 22 मई को वन जैव विविधता विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने स्थानीय जिला पंचायत सभाकक्ष में 22 मई को दोपहर 11.30 बजे से आयोजित इस कार्यशाला में सर्व संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बाल विवाह रूकवाया
20 May 2014
शहर के बकायन मार्ग, बीड़ी कॉलोनी स्थित लक्ष्मण सिंह चौहान के मकान में आयोजित हो रहे बाल विवाह को महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव एवं उनकी टीम में शामिल विधि सह परिवीक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, संरक्षण अधिकारी अनिल तिवारी एवं देवीदीन द्वारा मौके पर पहुंचकर रूकवाया गया। इस दौरान पुलिस की निर्भया टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी एवं सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक व आरक्षक भी उपस्थित थे। महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शांति नगर कॉलोनी, वार्ड नंबर 29, गली नंबर 3, निवासी राम हरक सिंह चौहान के पुत्र उदय सिंह चौहान तथा पेप्टेक सिटी कॉलोनी, बंगला नंबर 29 निवासी स्व. लाला कृष्ण गोपाल खरे की पुत्री ज्योत्सना खरे का विवाह सम्पन्न होने जा रहा था। इस दरम्यान वर-वधू की जन्म तिथि की पड़ताल करने पर वर की जन्मतिथि 5 जुलाई 1989 तथा वधू की जन्मतिथि 29 अक्टूबर 1996 पायी गई। अतः वधू ज्योत्सना खरे की उम्र लगभग 5 महीने कम पाये जाने पर बाल विवाह को पंचनामा बनाने के पश्चात् आपसी सहमति से रोक दिया गया।
प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि तीन दिवस में वितरित नहीं हुई तो कठोर कार्यवाही होगी
20 May 2014
कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने आज सागर में राजस्व अधिकारियों की आकंस्मिक बैठक लेकर उन्हें ओला प्रभावित किसानों को राहत राशि का शीघ्र वितरण कराने के निर्देश दिये। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने स्पष्ट किया कि ओलाप्रभावित किसानों के खाते में 22 मई तक राहत राशि अनिवार्यता वितरित हो जाये, अन्यथा संबंधित एस.डी.एम.व तहसीलदार के निलम्बन के प्रस्ताव कमिश्नर को प्रेषित किये जायेंगे। कलेक्टर ने अब तक जिले में राहत राशि वितरण कार्य की समीक्षा में प्रभावित किसानों के बैंक खाते खुलवाने में रूचि नहीं लेने वाले केसली के नायव तहसीलदार श्री रामचरण लाल शाक्य के निलम्बन के प्रस्ताव संभाग कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिये। इसके साथ ही राहतगढ़ व मालथौन तहसील में भी बैक खाता खोलने की प्रगति कम पाये जाने पर दोनों नायव तहसीलदारों को कल तक की मोहलत दी और प्रगति नहीं मिलने पर निलम्बित करने के संबंध में सचेत किया। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री संदीप माकिन को निर्देश दिये कि वे स्वयं कल देवरी व केसली तहसीलदार का दौरा कर राहत वितरण कार्य की प्रगति देखे। इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट एवं नजूल अधिकारी श्रीमती अर्चना सोलंकी भी खुरई,मालथौन व बीना तहसील में राहत वितरण कार्य की निगरानी करेगी। बैठक में कलेक्टर ने समस्त एस.डी.एम.और तहसीलदारों को राहत राशि वितरण कार्य के संबंध में समय सीमा निर्धारित कर उत्तरदायित्व पूरे करने की हिदायत दी। तद्नुसार जिले में ओला प्रभावित किसान जिनके बैंक खाते खुले है उन सभी खातो में 20 मई को शाम 4 बजे तक राहत राशि वितरित कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्ति जिन प्रभावित किसानों के बैंक खाते अभी तक नहीं खुले है उनके खाते 21 मई की शाम तक अनिवार्यतया खुल जायें और इन नवीन खातों में 22 मई को राहत राशि वितरित हो जाये। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित उप पंजीयक को हिदायत दी कि वे जिले की समस्त साख समितियों और बैक शाखाओं को आज से तीन दिवस तक रात्रि में भी खोले रखे जाने के निर्देश जारी करे। उन्होंने हर हाल में जिले के समस्त ओलाप्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि 22 मई तक जमा कराने के निर्देश दिये।







 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE