Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
 

संचार की दुनिया बदल देगी 4 जी टेक्नोलॉजी
संचार की दुनिया तेज़ी से बदल रही है. एक नई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी बाजार में आने के बाद पुरानी भी नही होती है की तुरंत नई टेक्नोलॉजी बाजार में आ जाती है. उदाहरण के लिए 3 जी टेक्नोलॉजी को ही ले लो. भारत के बाजार में 3 जी टेक्नोलॉजी ने अभी ठीक से पैर भी नही पसारे थे की 4 जी टेक्नोलॉजी ने बाजार में दस्तक दे दी. इस नेक्स्ट जेनरेशन सर्विस की मदद से आप मिनटों का काम सेकंडों में कर पाएंगे। डाउनलोड या अपलोड के लिए लंबा इंतजार अब बीते जमाने की बात हो जाएगी.
बेशक अभी दिल्ली वालों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन कोलकाता इसे एंजॉय करने लगे हैं। फिलहाल इसे एयरटेल ने लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही तिकोना, एयरसेल और रिलायंस भी इसे लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ऐसे में आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं रहेगी। अभी इंडिया में 3 जी सर्विस उम्मीद के मुताबिक सक्सेसफुल नहीं हो पाई है, लेकिन इंटरनेट की स्पीड से परेशान कस्टमर्स के लिए 4जी सर्विस फर्राटा साबित होगी। 4 जी में आप सर्फिंग से लेकर गाने सुनना और विडियो डाउनलोड तक सब कुछ सुपरफास्ट अंदाज में कर सकेंगे। इसकी तेजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह 2जी से करीब 10 गुना और 3जी से करीब 5 गुना फास्ट होगी। बेशक, 4जी यूजर्स के लिए डाटा अपलोड या डाउनलोड करना मिनटों की बजाय सेकेंडों का काम होगा। इसकी मदद से आप, जहां 100 एमबी की फाइल सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं 50 एमबी की फाइल को अपलोड करने के लिए भी सिर्फ 1 सेकंड का ही टाइम चाहिए। अगर आप 4जी को मोबाइल पर यूज करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल 4जी सर्विस सिर्फ इंटरनेट के लिए लॉन्च की गई है। इसे आप डोंगल या यूएसबी की मदद से कंप्यूटर या लैपटॉप से अटैच कर सकेंगे। मोबाइल पर इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। और हां, 4जी सर्विस को 3जी इनेबल मोबाइल पर यूज नहीं किया जा सकता। इसके लिए 4जी इनेबल मोबाइल चाहिए।
जानकारी के मुताबिक मोटोरोला जल्द ही कम्युनिकेशन के 4जी सिस्टम का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इसका नाम लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन रखा गया है।
ये 4 जी क्या है ?
ये 4 जी क्या है, इसे समझने के लिए पहले वन, टू और थ्री जी की बात करें। जी का मतलब है जेनरेशन और ये पीढ़ियां टेलिकम्युनिकेशन की हैं। आज भारत में जिस लेवल पर फोन का इस्तेमाल करते हैं, वह सेकंड जेनरेशन है। हर जेनरेशन में टेलिफोनी की पावर में इजाफा होता जाता है। मसलन 3जी में आप हाई स्पीड डेटा और भारी विडियो का मजा उसी आराम से ले सकते हैं, जैसे आज एसएमएस का लेते हैं। 4 जी तकनीक किसे कहेंगे, इस बारे में विदेशों में कुछ पैमाने तय किए गए हैं। इनके मुताबिक नेटवर्क क्षमता काफी बढ़ जानी चाहिए यानी हर सेल पर पहले से ज्यादा यूजर्स आने चाहिए। अगर यूजर तेज स्पीड से जा रहा है तो डेटा रेट 100 एमबी और अगर यूजर ठहरा हुआ है तो रेट एक जीबी होना चाहिए। दुनिया के किन्हीं दो स्थानों के बीच डेटा रेट कम से कम 100 एमबी होना चाहिए। इसे मौजूदा सिस्टम के साथ फिट बैठना चाहिए। इन पैमानों का मतलब है आपके मोबाइल फोन का किसी कंप्यूटर, मूवी थिएटर या ऐसे गैजेट में बदल जाना जो आपने साइंस फिल्मों में ही देखा होगा। हाई डेफिनिशन टीवी की पहुंच आपके मोबाइल तक होगी। ग्लोबल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में टाइम का फर्क खत्म हो जाएगा। चौथी जेनरेशन यानी 4 जी आने से इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरेक्टिव गेमिंग और मोबाइल विडियो तेजी से डाउनलोड कर सकेंगे।
आइए जानते हैं 4जी आने से यूजर को क्या मिलेगा और- स्पीड
2जी - 0.5 एमबीपीएस
3जी - 21 एमबीपीएस (असल स्पीड 1 से 2.5 एमबीपीएस)
4जी - 100 एमबीपीएस (सैद्धांतिक तौर पर हां)
वायरलाइन ब्रॉडबैंड - 2.5 एमबीपीएस से 8 एमबीपीएस
ईवीडीओ - 14.7 एमबीपीएस
जीपीआरएस - 0.12 एमबीपीएस
फोन, टैब्लेट या डेस्कटॉप के लिए?
4जी स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध नहीं हैं। पर अगर आपका 3जी फोन वाई-फाई को सपोर्ट करता है तो आप 4जी नेटवर्क पर जा सकते हैं। पर 4जी नेटवर्क असेस करने के लिए आपको एक इंटरमीडियरी डिवाइस मसलन कस्टमर प्रिमाइस इक्विपमेंट (सीपीई) की जरूरत होगी। सीपीई एक प्लग एंड प्ले (वायरलेस) मॉडम है या आप इसे 4जी यूएसबी डोंगल भी कह सकते हैं। आप चाहें तो डोंगल को लैपटॉप, टैब्लेट या डेस्कटॉप के यूएसबी पोर्ट पर प्लग करें और 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करें। अगर आप 4 जी पर जाने के लिए अपने 3 जी फोन से वाई फाई के जरिए कनेक्ट होना चाहते हैं तो सीपीई का यूज करें।
कितना खर्च होगा ?
4 जी इंटरनेट अगर बेलगाम इस्तेमाल करेंगे तो यह आपकी जेब में बड़ा छेद कर सकता है। मसलन , ऑनलाइन विडियो असेस ही आपके महीने का वायरलेस डेटा का कोटा (2 से 3 जीबी ) चंद घंटों में खत्म कर देगा।
यूएसबी डोंगल - 7,999 रुपये
सीपीई - 7,750
एंट्री लेवल के ये सीपीई और यूएसबी डोंगल एयरटेल कस्टमरों को 4 जी की स्पीड 20 से 40 एमबीपीएस की रेंज में देगा। जबकि वायर्ड ब्रॉडबैंड ऑपरेटर सिर्फ 2 एमबीपीएस की स्पीड ही ऑफर कर रहे हैं। आने वाले महीनों में एयरटेल और भी अडवांस्ड सीपीई और डोंगल लाने की तैयारी कर रहा है।
4 जी फोन ?
2012 के आखिर तक भारतीय मार्केट में कुछ बढि़या 4 जी स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। मसलन - एचटीसी इवो 4 जी , मोटोरोला ड्रॉइड रेजर मैक्स , सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस , सैमसंग गैलेक्सी एस 2 स्काई रॉकेट , नया आईफोन , ब्लैकबेरी बोल्ड 9900 4 जी , एचटीसी सेंसेशन 4 जी और एटी एंड टी से पैंटेक बर्स्ट। नोकिया भी लूमिया 900 का 4 जी वर्जन लाने जा रहा है।
4 जी क्यों ?
चूंकि 3 जी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है , इसलिए टेलिकॉम कंपनियां 4 जी पर जा रही हैं। वैसे भी मोबाइल विडियो 4 जी में काफी तेज देखे जा सकते हैं और कंपनियों को इन्हीं से सबसे ज्यादा रेवेन्यू की उम्मीद है।
यह नहीं मिलेगा
आवाज , इसके लिए अभी भी 2 जी की जरूरत रहेगी।
खतरा किसको ?
वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर मसलन बीएसएनएल।
4जी का मजा
- 2जी से 10 गुना और 3जी से 5 गुना फास्ट है 4जी
- 4जी की डाउनलोडिंग स्पीड 100 एमबीपीएस
- यानी डेढ़-दो घंटे की 700-800 एमबी की फिल्म सिर्फ 8 सेकंड में डाउनलोड
- 4जी की अपलोडिंग स्पीड 50 एमबीपीएस
- यानी डेढ़-दो घंटे की 700-800 एमबी की फिल्म अपलोड सिर्फ 16 सेकंड में
- सर्फिंग और गाने सुनना हो जाएगा सुपरफास्ट
- अभी सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप पर वायरलैस ब्रॉडबैंड के तौर पर उपलब्ध
- फ्रीक्वेंसी बैंड 2-8 गीगा हर्ट्ज
- 4जी डोंगल का रेट - 7999 रुपये
- रेंट - 999 से लेकर 1999 रुपये मंथली


शेहला मसूद हत्याकांड :
प्यार, जलन और महत्वकांक्षा की दास्तान

भोपाल के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की सीबीआई द्वारा की गयी जाँच लगभग पूरी हो गयी. 11 महीने पहले हुए इस हत्याकांड ने शहर के साथ ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों मे सनसनी फैला दी थी. सीबीआई ने दावा किया है कि उसने पूरा मामला सुलझा लिया है, लेकिन कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशना बाकी है. बहरहाल जो भी हो इस चर्चित हत्याकांड में कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिसमें प्यार, जलन और महत्वकांक्षा की कहानी सामने आई है जिसने प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश को झझकोर कर रख दिया.
इस पूरे मामले के केंद्र बिंदु रहे भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह को सीबीआई ने क्लीनचिट दे दी है जबकि पाँच लोगो को आरोपी करार दिया है. इनमें जाहिदा, सबा, शाकिब डेजर, ताबिश और इरफान शामिल है. इस मामले मे जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार जाहिदा को शेहला की ध्रुव नारायण सिंह से करीबी पसंद नही थी. शेहला की ध्रुव से करीबी न केवल जाहिदा को बैचेन कर रही थी बल्कि भविष्य के लिए ख़तरा भी महसूस करा रही थी. ज़ाहिदा को शेहला की ध्रुव से नज़दीकी जब बर्दास्त के बाहर हो गई तो उसने शेहला को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इस काम में उसका साथ दिया उसकी सहेली सबा फारूखी ने. वहीं अन्य साथियों मे शाकिब डेजर, ताबिश और इरफान शामिल थे.
इरफान की गिरफ्तारी के बाद हुआ था खुलासा
इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कानपुर स्थित बेकनगंज थाना क्षेत्र में इरफान उर्फ श्याम की गिरफ्तारी के बाद हुआ था. इरफान के अनुसार शेहला मसूद की हत्या का कांट्रेक्ट शार्प शूटर शानू के साथ तीन लोगों ने लिया था। शानू की दो माह पहले गैंगवार में डीआईजी आफिस के सामने हत्या कर दी गयी थी। आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई को हत्या का ठेका देने वाली महिला ज़ाहिदा परवेज की गिरफ्तारी के बाद अहम सुराग मिले थे। इसी के बाद तलाक महल निवासी इरफान उर्फ श्याम को एसटीएफ के सीओ त्रिवेणी सिंह ने मंगलवार रात घर के पास से एक तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इरफान मुख्य रूप से चरस की तस्करी का काम करता है। सीबीआई के भोपाल मुख्यालय पर हत्या की मुख्य आरोपी ज़ाहिदा व उसके साथी के गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में उसके हाथ का पता चला। इरफान शहर के कुख्यात अपराधी रहे शानू ओलंगा का दाहिना हाथ है। शानू को इसी साल जनवरी माह में डीआईजी आफिस के सामने गोलियों से भून दिया गया था। इरफान के मुताबिक शेहला की हत्या का ठेका शानू ओलंगा ने लिया था। शेहला की हत्या करने से पहले उसने भोपाल जाकर एक सप्ताह तक उनकी गतिविधियों की रैकी की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।
अवैध संबंध को वजह बताया था
इसके बाद जाहिरा परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया था. ज़ाहिदा ने शेहला की हत्या कराने का अपराध कबूल कर लिया था. शुरुआती पूछताछ में ज़ाहिदा ने शेहला की हत्या के पीछे अपने पति से उसके अवैध संबंध को वजह बताया था. यद्यपि सीबीआई को आशंका थी कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. उसके अनुसार उसके पति और शेहला के बीच अवैध संबंध होने की आशंका थी। इसी कारण उसने शेहला को मरवाने का फैसला किया। उसके इस कबूलनामा पर पुलिस को यकीन नहीं था. हालाँकि सीबीआई के अनुसार जाँच में दूसरी ही बात सामने आई. खुद ज़ाहिदा के ध्रुव के साथ अवैध संबंध थे. वहीं खुद ध्रुव के कई महिलाओं के साथ संबंध होने की जानकारी सामने आई. गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद को भोपाल स्थित उनके घर के बाहर 11 अगस्त 2011 को सुबह 11:19 बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे पिछले साल 16 अगस्त को अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोध आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करने जा रही थी. पुलिस को उनकी हत्या का कोई भी चश्मदीद गवाह भी नहीं मिला था। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने हत्यारे का सुराग देने के लिए 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी. 28 फ़रवरी को सीबीआई ने भोपाल की ही एक इंटीरियर डिज़ाइनर ज़ाहिदा परवेज़ को शेहला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
पल-पल की जानकारी रखती थी.
सीबीआई के अनुसार आरोपी जाहिदा परवेज शेहला की पल-पल की जानकारी रख रही थी. मसलन, वो कहां-कहां जाती है, किससे मिलती है? अण्णा के आंदोलन में क्यों शामिल हुई? सीबीआई के अनुसार शेहला मसूद को उसके ऑफिस के कर्मचारी ने हत्या के तीन दिन पहले ही आगाह कर दिया था कि जाहिदा परवेज उसकी पल-पल की जानकारी रख रही है। यह बात शेहला के कर्मचारी इरशाद ने सीबीआई को बयान में दिए। उसे सीबीआई ने गवाह बनाते हुए बयान को चार्जशीट में शामिल किया है। हालाँकि आरोपी जाहिदा और सबा फारुखी की वकील नफीस खान का कहना है कि सीबीआई ने पन्नों की संख्या बढ़ाने के मकसद से अनावश्यक चीजें चार्जशीट में शामिल की हैं। सीबीआई ने चार्जशीट में जाहिदा की निजी तस्वीरों को बिना वजह शामिल कर दिया है। साथ ही अखबारों की ऐसी कतरनों को भी शामिल किया है जिसका मामले से कोई लेना-देना ही नहीं है। संदेह के घेरे में चल रहे ध्रुव के बयानों को सीबीआई ने शामिल हीं नहीं किया है। सीबीआई द्वारा जब्त सबूत में कई ऐसे राज छुपे हुए हैं जिनका खुलासा होना बाकी है. उल्लेखनीय है कि सीबीआई द्वारा जाहिदा के ऑफिस से जब्त सीडी सुर्खियों में रही थी। तब जाहिदा ने सीबीआई कोर्ट इंदौर में कहा था कि वह सीडी शेहला और ध्रुव की है जबकि सीडी उसकी और ध्रुव की निकली थी।
अब आगे क्या ?
शेहला मसूद की हत्या के मामले की सुनवाई अब इंदौर में हो या भोपाल में? इस बात का फैसला आगामी 11 जून को होगा। इंदौर में सीबीआई की विशेष अदालत ने सीबीआई और आरोपियों के वकील की दलील सुनने के बाद यह बात कही। इधर चार्जशीट दाखिल किए जाने के दूसरे दिन आरोपी जाहिदा परवेज व सबा फारुखी ने कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में दोहराया कि आखिर सीबीआई ने गुनहगार को बचाकर बेगुनाहों को फंसा दिया। शुक्रवार को सीबीआई जार्चशीट पेश की थी। शनिवार को इस मामले के पांचों आरोपी जाहिदा, सबा, शाकिब डेजर, ताबिश और इरफान को मजिस्ट्रेट डॉ. शुभ्रा सिंह के समक्ष पेश किया गया। इस मामले की सुनवाई इंदौर में करने के संबंध में सीबीआई ने अपील प्रस्तुत करते हुए प्रमाण के तौर पर कुछ दस्तावेज पेश किए, वहीं दूसरी तरफ आरोपियों की ओर से मामले की सुनवाई भोपाल की सीबीआई अदालत में कराने की मांग की गई। अगली सुनवाई 11 जून को होगी। इससे पूर्व सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक हेमंत शुक्ला ने सभी आरोपियों को चार्ज शीट की कॉपियां उपलब्ध कराई। कोर्ट में मौजूद जाहिदा-सबा की वकील नफीसा खान ने चालान की कॉपियां अपने पास रखी, जबकि शेष तीनों आरोपियों की ओर से कोई वकील मौजूद नहीं होने पर चालान की प्रति वे अपने साथ जेल ले गए।
इस मामले के खुलासे मे सबसे ज़्यादा मदद ज़ाहिदा की डायरी से मिली. डायरी के कुछ अंश इस तरह हैं-
2 मई 2009 - आज ध्रुव पहली बार मेरे ऑफिस आए। उनके आने को लेकर मैं बहुत खुश थी।
14 मई 2009- आज मेरे पति असद पहली बार ध्रुव से मिले। उन दोनों की मीटिंग मैंने पहले ही तय कर दी थी लेकिन बेवकूफ असद 8 बजे ही सो गए थे। मैंने उन्हें जिद करके कहा कि वो ध्रुव से नहीं मिलेंगे तो उसे काम नहीं मिलेगा।
1 जुलाई 2009 - ध्रुव मेरे ऑफिस आए हमने एक दूसरे को गले भी लगाया फिर हमने मस्ती के लिए सब कुछ किया।
14 जुलाई 2009- आज मेरे से बहुत बड़ी गलती हुई। मैंने ध्रुव के रिलायंस के नंबर पर एसएमएस कर दिया। उसमें लिखा की मेरी जान हो तुम, आई लव यू। यह मैसेज ध्रुव की पत्नी वंदना ने देख लिया। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और हम दोनों में कुछ दिन बातचीत बंद हो गई।
18 जुलाई 2009 -गलती से सबक लेकर हमने तय किया था कि आगे से हम कोडवर्ड में बात करेंगे।
3 फरवरी 2010- मुझे यह चीज परेशान कर रही है कि उसके शेहला, माहिरा सभी से अब तक रिलेशन हैं।
19 फरवरी 2010 - वो बहुत सारी जगह जाते हैं, कई महिलाओं से उनके शारीरिक संबंध हैं।
13 फरवरी 2010 -ध्रुव मैं तुमसे नफरत करती हूं। क्या फायदा ऐसे रिश्ते का। कोई काम के नहीं हैं ये रिश्ते। जाओ ध्रुव आपको शेहला या निशि का साथ मुबारक हो, मेरी किस्मत में तुम नहीं हो शायद।


,d ckcw dh vkRe dFkk

cgqr le; igys d`'u pUnj lkgc dk ,d miU;kl ns[kk ftldk 'kh"kZd Fkk ^x/ks dh vkRe dFkk^ tks fd cgqr gh izsjd FkkA bldks i<+us ds igys esjk euuk Fkk fd vkRe dFkk dk uSfrd vkSj lkekftd gd flQZ usrkvksa f[kykfM+;ksa ;k rFkk dfFkr egku gfLr;ksa dks gh gSA bl miU;kl dks i<+us ds ckn viuh xyr lksp ij vk'p;Z gqvkA i<+us ds ckn ;g Kkr gqvk] fd tc x/kk vkRe dFkk fy[k ldrk gSA rks eSa D;ksa ugha] bl miU;kl dks viuk izsj.kk L=ksr cuk fy;kA

dWkyst dh i<+kbZ lkekU; :i ls lekIr djus ds ckn vius jaxhu lius dks lkdkj djus ds edln ls eSus vius fiRkk fd lykg ls iz'kklfud lsaokvksa ds fy, QkeZ Hkj fn;kA ijUrq iz'kklfud lsokvksa ds inksa ij fu;qDr u gksus ds dkj.k gj NksVs cMs+ inksa ds fy, vkosnu Hkstuk 'kq: dj fn;k] ijUrq gj txg fujk'kk gh gkFk yxhA ukSdjh ikus ds fy, esjs ikl vko';d ;ksX;rk rks Fkh] ysfdu firkth ds bekunkjh ls dekus ls nky&jksVh rks fey xbZ] ij csfld vkSj fMlk;jsoy ;ksX;rk dgk ls vkrhA dgrs gSa fd ckjg lky esa rks ?kwMs+ ds fnu Hkh fQj tkrs gS blh dkj.k esjs fnu Hkh tYnh fQj x;s] vkSj ,d NksVs in ds fy, esjk p;u gks x;k A

firkth ds ,d lh[k bZekunkjh vkSj esgur dh jksVh ges'kk iprh gS ijUrq csbZekuh vkSj gjke[kksjh dk eqxkZ tYn gh ckx nsus yxrk gS] blh dks xkB cka/kdj ukSdjh dh 'kq:vkr dhA cgqr cM+k foHkkx gksus ds dkj.k blesa lSdM+ksa deZpkjh] vf/kdkjh vkSj yksxksa dk vkuk&tkuk yxk jgrk FkkA dqN fnuksa ds ckn esjh bZekunkjh ls ckgj okys gh ugha cfYd eq>ls lkFk okys Hkh [kQk jgus yxsA lHkh eq>s le>kus yxs fd ;g dy;qx gS blesa iSlk gh lc dqN gSA ysfdu eSa mudh bl ckr dks gal dj Vkyrk x;k] eq>s blh ckr dk larks"k Fkk fd bl ukSdjh dks eSa iw.kZ bZekunkjh ls dj jgk gwWA

ifjokfjd ftEesnkjh vkSj c<+rs gq;s [kpksZ us esjs vanj ds mlwyksa vkSj vkn'kksZ dks fgyk dj j[k fn;kA vkn'kksZ vkSj gdhdr dh bl yM+kbZ esa vkf[kdkj thr gdhdr dh gh gqbZA lR;eso t;rs dk okLrfod vFkZ mlh fnu le> vk;kA

Vsªfuax ds nkSjku ,d O;fDr vk;k mlus oEkkZ ckcw dk irk iwNk mUgsa ugha ik dj okil ykSV x;kA ml le; eSa [kwu dk ?kwaV ihdj igys xzkgd dk bartkj djus yxkA dqN gh nsj ckn og O;fDr okil vk;k esjh mlls lkjh ckr gks pqdh Fkh vkSj eq>s bruk rks irk Fkk fd ;g O;fDr de ls de iakp lkS :i;s bl dke ds t:j nsxkA ysfdu tc mlus ,d gtkj ds uksV esjs gkFk esa /kj fn;k rks esjk dystk eqag dks vk x;kA ml le; esjh eu dh fLFkfr j.kHkwfe ls yksVs fot;h ;kS)k ds leku FkhA esjk eu ckj&ckj dg jgk Fkk fd tks eq>s udkjk vkSj vokafNr le>rs Fks mUgsa ph[k&ph[k dj crk nw fd gs ckcw yksx eSa rqEgkjh gh fcjknjh dk gwW vkSj /khjs&/khjs lc lh[k tkaÅxk A eSa Hkh vc fl)krksa vkSj mlwyksa dh vkoj.k ls ckgj vk x;k gwW ,ao bl ;qx ds vuqlkj vius dks cuk pqdk gwWA blfy, gs ckcwyksx vkxs c<+ksa vkSj eq>s vius xys ls yxk yks ,ao vius esa 'kkfey dj yksA

ftUnxh ds bl fdrkc esa vHkh cgqr ls ist ckfd gS ftu ij gkykr dh ekj vkSj le; dk cnyrk :i vafdr gSA ftUnxh ds fdrkc fd ;g dgkuh fQj dHkh fQygky vkids fy, bruk ghA

ys[kd& iadt lDlsuk

 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE