Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
  \

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों के सामने करना पड़ा संघर्ष: शेन वाटसन
30 January 2016
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन ने निराशा जताई कि उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना करने में नाकाम रहे जबकि गेंद अधिक टर्न नहीं ले रही थी। उन्होंने अपनी टीम की दूसरे टी20 मैच में 27 रन की हार के लिए इसे मुख्य कारण बताया। वाटसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसके लिये कोई बहाना या कारण नहीं है कि आखिर क्यों हम भारतीय स्पिनरों के सामने खुलकर नहीं खेल पाये जबकि गेंद अधिक टर्न भी नहीं ले रही थी। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाये।
उन्होंने कहा कि भारत में गेंद अधिक स्पिन लेती है लेकिन मैदान छोटे हैं। एडिलेड में सामने की बाउंड्री बड़ी है और एमसीजी में दोनों छोर चुनौतीपूर्ण हैं और इसलिए आप सहज नहीं हो सकते कि आप का शाट छक्के के लिये ही जाएगा। हम इन परिस्थितियों में काफी खेले हैं और हम किसी भी अन्य से परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं। वाटसन ने स्वीकार किया कि भारत ने पिछले दो मैचों में आस्ट्रेलिया को हर विभाग में मात दी और भारतीय स्पिनरों के खिलाफ खेलना वास्तव में चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये स्पिनर कितने महत्वपूर्ण हैं। निश्चित तौर पर धोनी जानते हैं कि इन स्पिनरों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाना है। केवल यहीं नहीं बल्कि आईपीएल में भी। वह उनके साथ सहज महसूस करता है और वह जानता है कि उसे क्‍या हासिल होगा।
कप्तान आरोन फिंच के चोटिल हो जाने के कारण वाटसन संवाददाता सम्मेलन में आये। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को यदि भारत में मार्च-अप्रैल में होने वाली विश्व टी20 चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे तेजी से सबक लेना होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमें तेजी से सीखना होगा क्योंकि जब आप भारत जाओगे तो गेंद्र अधिक टर्न लेगी। वाटसन ने विराट कोहली और भारतीय क्षेत्ररक्षकों विशेषकर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की, जिन्होंने उनका बेहतरीन कैच लिया।


मुझे नहीं पता था कि स्मिथ ने माइक लगा रखा है : कोहली
30 January 2016
नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ के आउट होने पर की गयी प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि इसका आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के माइक्रोफोन लगाये रखने से कोई संबंध नहीं था। एडिलेड ओवल में पहले टी20 के दौरान कोहली ने स्मिथ का कैच लेने के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ मजाक किया था।
स्मिथ आउट होने से ठीक पहले चैनल नाइन के कमेंटेटरों से बात कर रहे थे। कोहली ने शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच के दौरान चैनल नाइन से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि उसने माइक लगा रखा है। वह हमारे जूनियर गेंदबाजों पर हर तरह से हावी होना चाह रहा था। मैंने अंपायरों से उस पर नजर रखने के लिये कहा था। उन्होंने कुछ नहीं किया और आखिर में मैंने उससे कहा कि वह अब ड्रेसिंग रूम में जाकर बात करे। इसका कमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं था।’’

आधी रात में बिना रोशनी के भी बल्लेबाजी कर सकता है कोहली: गावस्कर
30 January 2016
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को यहां कहा कि इस समय विराट कोहली जिस तरह की फार्म में हैं वह यहां तक कि आधी रात में बिना रोशनी के भी रन बना सकते हैं। युवा कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अर्धशतक बनाकर भारत को दूसरे टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘उन्होंने भविष्य के खिलाड़ियों के ऊंचे मानदंड तय कर दिये हैं। वह बेहतरीन फार्म में है। ऐसी फार्म जिसका कोई भी खिलाड़ी सपना देखता है। वह आधी रात में बिना रोशनी के भी बल्लेबाजी कर सकता है और तब भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। आस्ट्रेलियाई उसे आउट नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें उसकी गलती के लिये इंतजार करना होगा।’’
गावस्कर से पूछा गया कि वह रोहित शर्मा और कोहली में से किसे गेंदबाजी करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से किसी को भी नहीं। मैं उन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा। रोहित अपने शाट से आपको मार देगा और कोहली आपकी जान नहीं बख्शेगा। किसी भी हालत में आपको मरना पड़ेगा।’’
इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत भले ही श्रृंखला जीत चुका है लेकिन उसे बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव नहीं करना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या युवराज सिंह को कुछ अभ्यास दिलाने के लिये आखिरी टी20 में तीसरे नंबर पर उतारा जाना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि भारत 3-0 से श्रृंखला जीते। कोहली को नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। युवराज एशिया कप, विश्व टी20 के दौरान बल्लेबाजी कर सकता है। भारत को अभी क्लीन स्वीप करने दो।’’

सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आज जीत पक्की करने उतरेगा भारत
29 January 2016
नयी दिल्ली। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब मेलबर्न क्रिकेट मैदान श्रृंखला का दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो उसका उद्देश्य जीत हासिल कर श्रृंखला अपने नाम करने की रहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का जोर आज तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने पर होगा।
पहला मैच 37 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम इस दौरे पर पहली बार अपना दबदबा कायम कर सकी है। वनडे सीरीज के दौरान टीम में ऐसा आत्मविश्वास देखने को नहीं मिला था। भारत का इरादा दूसरे मैच के जरिये ही सीरीज अपने नाम करने का होगा ताकि सिडनी में आखिरी मैच में वह प्रयोग कर सके। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में आखिरी वनडे के जरिये भारत ने जीत का स्वाद चखा। इसके बाद एडीलेड में पहला टी-20 जीता और अब टीम प्रबंधन इस लय को कायम रखना चाहेगा।
पहला मैच 37 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम इस दौरे पर पहली बार अपना दबदबा कायम कर सकी है। वनडे सीरीज के दौरान टीम में ऐसा आत्मविश्वास देखने को नहीं मिला था। भारत का इरादा दूसरे मैच के जरिये ही श्रृंखला अपने नाम करने का होगा ताकि सिडनी में आखिरी मैच में वह प्रयोग कर सके। आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में आखिरी वनडे के जरिये भारत ने जीत का स्वाद चखा। इसके बाद एडीलेड में पहला टी20 जीता और अब टीम प्रबंधन इस लय को कायम रखना चाहेगा। भारतीय खेमा अभी तक सही संयोजन नहीं तलाश सका है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरकीरत मान और रिषि धवन को उतारकर अतिरिक्त स्पिनर को नहीं चुना। युवराज सिंह और सुरेश रैना का खेलना तय था जिससे धोनी के पास गेंदबाजी के विकल्प भी बढ़े। आर अश्विन ने पहले टी20 में वापसी की जबकि जसप्रीत बुमरा ने अपने पदार्पण मैच में प्रभावित किया।
गेंदबाजी अब भारत के लिये कोई समस्या नहीं लग रही और बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है। अजिंक्य रहाणे हालांकि अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्होंने कल सिर्फ थ्रो डाउन का अभ्‍यास किया लिहाजा धोनी उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। एडीलेड में जीत के बाद धोनी ने स्वीकार किया कि अभी कई समस्यायें है लेकिन यह नहीं बताया कि वह क्या हल निकालेंगे। वह उसी एकादश को उतारेंगे जिससे युवराज और रैना पर फोकस रहेगा। रैना ने एडीलेड ओवल पर 34 गेंद में 41 रन बनाये। विराट कोहली के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारतीय बल्लेबाजों को आखिरी दस ओवरों में कोई दिक्कत नहीं आई। रैना ने सहयोगी की भूमिका बखूबी निभाई। धोनी टी20 मैचों में बायें-दायें का संयोजन पसंद करते हैं। रैना को यदि पिछले मैच में मौका मिला तो अब युवराज को बल्लेबाजी के लिये पहले उतारा जा सकता है। युवराज ने पिछले मैच में पूरे 20 ओवर फील्डिंग के अलावा एक ओवर गेंदबाजी भी की।
वहीं, आस्ट्रेलियाई टीम टी20 में टेस्ट और वनडे वाले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी है। पांच दिनी प्रारूप में रैंकिंग में लगातार शीर्ष पर रहने वाली और वनडे में पांच विश्व कप जीतने वाली टीम का टी20 में रिकार्ड खराब रहा है। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से टीम मजबूत हुई है लेकिन कप्तान आरोन फिंच को कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा।

टीमें: भारत: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, गुरकीरत मान, रिषि धवन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे।
आस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, क्रिस लिन, जेम्स फाकनेर, मैथ्यू वेड, नाथन लियोन, कैमरून बायस, ट्रेविस हेड, जान हेस्टिंग्स, स्काट बोलैंड, केन रिचर्डसन, एंड्रयू टाये, शान टैट, शेन वाटसन।

कोहली को मेरे साथ ऐसा मजाक नहीं करना चाहिये था- स्टीव स्मिथ
29 January 2016
नई दिल्ली। विराट कोहली पर पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि पहले टी-20 मैच में उनके आउट होने के बाद इस भावनात्मक भारतीय खिलाड़ी को गपियाने जैसा हाव-भाव दिखाने की जरूरत नहीं थी।

'कोई आउट हो तब ऐसा नहीं करना चाहिये'

स्मिथ टीवी कमेंटेटर के साथ सीधी बातचीत करने के तुरंत बाद आउट हो गये थे। इससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि तकनीकी के आने से इस खेल को फायदा पहुंच रहा है या नुकसान। स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, 'वह (कोहली) मैदान पर बहुत भावुक हो जाता है, क्या ऐसा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि किसी के आउट होने पर आपको इस तरह की हरकत करनी चाहिए। मैदान पर थोड़ा बहुत मजाक चलता है लेकिन जब कोई आउट हो जाए तो मेरा मानना है कि तब ऐसा नहीं करना चाहिए।'

अगली बार कोई गलती नहीं करूंगा- स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने कहा कि वह कमेंटेटरों के साथ बातचीत करने के कारण नहीं बल्कि गलत शॉट खेलने की वजह से आउट हुए। उन्होंने कहा, 'तब कमेंट्री चल रही थी लेकिन मैं गलत शॉट खेलने के कारण आउट हुआ। मैंने चौका या छक्का जड़ने के बजाय उसे कम से कम दो रन के लिये भेजने की कोशिश की। अगली बार मैं ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा।'

पहले ही मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आईसीसी की फटकार
29 January 2016
नई दिल्ली। भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने के कारण आईसीसी की फटकार सुननी पड़ी है।

पंड्या ने मानी अपनी गलती

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर की है जब क्रिस लिन को आउट करने के बाद पंड्या ने बल्लेबाज के पास आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था। भारत ने वह मैच 37 रन से जीता। पंड्या ने अपनी गलती स्वीकार करके मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

आईसीसी की आचार संहिता का किया उल्लंघन

पंड्या की शिकायत मैदानी अंपायरों सिमोन फ्राय और जॉन वॉर्ड, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अधिकारी गेरार्ड एबूड ने की थी। पंड्या को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी बल्लेबाज के आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया के संदर्भ में है। पहले अपराध पर न्यूनतम सजा फटकार और अधिकतम मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना है।

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज बोले- टीम इंडिया है टी-20 विश्वकप की दावेदार
28 January 2016
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का धमाकेदार आगाज करने वाली धोनी ब्रिगेड अपने ही घर में हो रहे विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रसेल अर्नोल्ड ने टीम टीम इंडिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया।

क्या बोले दिग्गज?

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने ट्वीट किया, 'भारत टी-20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार दिख रहा है।' इस पर गावस्कर ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा, 'टीम इंडिया ने जैसा खेल दिखाया और रसेल अर्नोल्ड ने जिस अंदाज में बात की उससे लगता है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं।'

...इसलिये जीत सकती है टीम इंडिया

गावस्कर ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में विराट और रोहित बेहतरीन फॉर्म में है। धवन भले ही बहुत रन नहीं बना रहा है लेकिन ओवरऑल स्थिति टीम इंडिया के लिए अच्छी दिख रही है।' गावस्कर के मुताबिक घरेलू परिस्थियां भी टीम के अनुकूल रहेगी। जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह को शामिल करने से टीम मजबूत दिख रही है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया-मार्टिना फाइनल में, बोपन्ना-चान की जोड़ी को मिली शिकस्त
28 January 2016
नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, रोहन बोपन्ना की इस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई। उन्हें और चीनी ताइपे की उनकी जोड़ीदार युंग जान चान को मिश्रित युगल में उलटफेर का सामना करना पड़ा।लगातार जीत का नया रिकार्ड बना रही सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने जूलिया जार्ज और कारोलिना पिल्सकोवा की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को राड लेवर एरेना में केवल 54 मिनट में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी और लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनायी।

फाइनल में आंद्रिया और लूसी के साथ भीड़ेंगी सानिया-हिंगिस की जोड़ी

सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी फाइनल में आंद्रिया हलावचकोवा और लूसी हार्डेका की चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में सानिया और मार्टिना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की पहले सेट में दो बार सर्विस तोड़ी। यह सेट 26 मिनट तक चला। इसके बाद दूसरे सेट में तो उन्होंने जर्मनी और चेक गणराज्य की जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन के अलावा सत्र की आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स भी जीता था।

बोपन्ना और चान की जोड़ी को करना पड़ा शिकस्त का सामना

इस साल भी उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी है और आज की जीत से उन्होंने अपना अजेय अभियान 35 जीत तक पहुंचा दिया है। इन दोनों ने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ब्रिस्बेन और सिडनी इंटरनेशनल में लगातार दो खिताब जीते थे। इससे पहले बोपन्ना और चान की तीसरी वरीय जोड़ी को स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपाक और फिलीपीन्स के ट्रीट हुए की गैरवरीय जोड़ी ने सिर्फ 55 मिनट में 6-2 7-5 से हराया। बोपन्ना और चान की जोड़ी ने दूसरे सेट में तीन सहित कुल चार ब्रेक प्वाइंट गंवाए जिससे इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, मिश्रित युगल सेमीफाइनल में एक भारतीय खिलाड़ी का खेलना तय है क्योंकि सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस कल अपने अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे।
इस बीच जूनियर लड़कियों के वर्ग में करमन कौर थंडी और प्रांजला यादलापल्ली की एकल और युगल वर्ग में शिकस्त के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। एकल में करमन को तीसरे दौर में आस्ट्रेलिया की सारा टोमिच के खिलाफ 6-3 5-7 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि 10वीं वरीय प्रांजला को रूस की अनास्तासिया पोतापोवा के खिलाफ 5-7 5-7 से हार झेलनी पड़ी। युगल में भी करमन और प्रांजला की पांचवीं वरीय जोड़ी को मेडिसन इंग्लिस और जेमी फोरलिस की आस्ट्रेलियाई जोड़ी के खिलाफ 6-7 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

फेरर को हराकर मरे ने आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई
28 January 2016
नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे पुरुष एकल के चार सेट तक चले कड़े मुकाबले में यहां स्पेन के डेविड फेरर को हराकर सात साल में छठी बार आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचे। चार बार के उप विजेता मरे ने तीन घंटे और 20 मिनट में आठवें वरीय फेरर को 6-3, 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना मिलोस राओनिक और गेल मोनफिल्स के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
फेडरर ने मरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन स्काटलैंड के खिलाड़ी को तीसरे सेट में कोर्ट की छत बंद करने का फायदा मिला। तूफानी के कारण छत को बंद करन पड़ा था। मरे ने कहा, ‘मुझे रिटर्न करने में आसानी हुई। जब छत खुली हुई थी तो काफी हवा चल रही थी इसलिए रिटर्न करना आसान नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ समय का ब्रेक मिलना असल में अच्छा था क्योंकि हमने तीसरे सेट की शुरूआत में कुछ कड़ी रैली खेली और दूसरे सेट के अंत में भी जिससे मैं तरोताजा होकर लौटा।’ फेरर के खिलाफ यह मरे की 13वीं जीत है जबकि छह मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत फिर नंबर एक
27 January 2016
नयी दिल्ली। इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका पर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद भारत ने मंगलवार को लगभग साढ़े चार साल बाद फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक स्थान हासिल किया। इससे पहले शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में आखिर टेस्ट मैच में 280 रन से जीत दर्ज की लेकिन इससे उसकी टीम खुद को रैंकिंग तालिका में तीसरे स्थान पर खिसकने से नहीं बचा पायी।
भारत अब 110 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हो गया है। उसके बाद आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है। पाकिस्तान चौथे, इंग्लैंड पांचवें, न्यूजीलैंड छठे, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर है। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद भारत टेस्ट रैंकिंग में आधिकारिक तौर पर नंबर एक बन गया।’ भारत अगस्त 2011 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचा है। वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा था।

कोहली-रैना ने तोड़ा छह साल पुराना रिकॉर्ड, अब पीछे हो गये युवराज
27 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार के बाद टीम इंडिया ने टी-20 का बेहतरीन आगाज किया। इसी साल भारत में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह गणतंत्र दिवस का शानदार तोहफा था। आज के मैच में जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने।

कोहली-रैना ने तोड़ा छह साल पुराना रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से तीसरे विकेट के लिये सबसे बड़ी पार्टनरशिप (134 रन) का रिकॉर्ड अब विराट कोहली और सुरेश रैना के नाम हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह और सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मई 2010 को खेले गये मैच में 88 रनों की साझेदारी की थी।

किसी भी विकेट के लिये तीसरी बड़ी पार्टनरशिप

कोहली-रैना की यह साझेदारी ने भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में कोहली-रोहित शर्मा 138 रनों के साथ सबसे आगे है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े थे। वहीं दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर 2007 को पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे।

कोहली ने बनाया करियर बेस्ट

विराट कोहली ने 90 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जो उनका सर्वोच्च स्कोर है। कोहली ने आज 55 गेंदों पर 9 चौकों और दो छक्कों के सहारे शानदार पारी खेली, जिसके लिये उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। यह उनके करियर का 10वां अर्धशतक भी था।

टी-20 में रैना बने एक हजारी

स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लिये हैं, ऐसा करने वाले वे विराट कोहली (1106 रन) के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेली गई 41 रनों की पारी के दौरान रैना ने यह उपलब्धि हासिल की, अब उनके खाते में 1024 रन हो गये हैं। रैना अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

पहला टी-20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान धोनी ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ
27 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पदार्पण कर रहे हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह युवा अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम को जरूरी स्थिरता दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब भारतीय गेंदबाजों को निशाना बना रहे थे तब पांड्या ने अच्छे यॉर्कर फेंके और शुरुआत में जूझने के बाद 37 रन देकर दो विकेट चटकाए।

शानदार थी गेंदबाजी- धोनी

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि पहला ओवर फेंकने के बाद उसने कहीं बेहतर गेंदबाजी की। वह अच्छे यॉर्कर फेंक रहा था, वह वाइड गेंद अच्छी तरह फेंक रहा था। कुल मिलाकर यह अच्छा प्रयास था और मुझे लगता है कि वे हमें स्थिरता दे सकते हैं जिसकी हमें जरूरत है।'

'हमने बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने पर मजबूर किया'

धोनी से जब यह पूछा गया कि क्या वे इससे खुश हैं कि भारत की जीत के कारण एक से अधिक रहे तो उन्होंने कहा, 'यह अच्छा मैच था। यह देखकर अच्छा लगा कि हमारे गेंदबाज बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर कर रहे थे। रोहित ने अच्छी शुरुआत की, उसके बाद विराट ने और रैना ने अच्छा साथ दिया। इसके बाद आशीष ने अच्छा काम किया। यह काफी अहम है क्योंकि आप टीम के रूप में जीतना चाहते हो।'

...इसलिये युवी से पहले आए धोनी

उन्होंने कहा, 'रैना ने अच्छी बल्लेबाजी की। उसने और युवी ने सिर्फ एक नेट सत्र में हिस्सा लिया था इसलिए मैं युवराज से पहले खेलने आया। घरेलू टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम की फील्डिंग खराब थी और इसका टीम पर काफी खराब असर पड़ा। उन्होंने कहा, 'विराट ने शानदार पारी खेली। जब वह लय में होता है तो उसे रोकना आसान नहीं होता। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन क्षेत्ररक्षण ने हमें निराश किया। 170 रन तक का स्कोर सही रहता।'

कोहली बोले यह सबसे अच्छे मैदानों में से है

नाबाद 90 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच बने कोहली ने कहा, 'मुझे इस स्टेडियम में खेलने में काफी मजा आता है। यह स्टेडियम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैदानों में से एक है। मैं प्रशंसकों का यहां आकर समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'

ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा की बड़ी छलांग, कप्तान धोनी को हुआ नुकसान
25 January 2016
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही टीम इंडिया चार मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के दम पर अपने वनडे करियर के शिखर पर पहुंच गये हैं। सीरीज के दौरान 441 रन बनाने वाले रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गये हैं। सिडनी वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बचा लिया। जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर हैं।

टॉप 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गये रोहित ने आठ पायदान की छलांग लगाई। सीरीज में रोहित ने दो शानदार शतक लगाये, जबकि सिडनी में खेले गये आखिरी वनडे में उन्होंने 99 रनों की शानदार पारी खेली। टॉप 10 में रोहित के अलावा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं, जबकि शिखर धवन सातवें स्थान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।

धोनी-अश्विन को हुआ नुकसान

कप्तान धोनी खराब प्रदर्शन के चलते 13वें स्थान पर और अजिंक्य रहाणे खिसककर 25वें स्थान पर पहुंच गये हैं। खराब गेंदबाजी के चलते ऑफ स्पिनर अश्विन को दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वे शीर्ष 10 से बाहर होकर 11 स्थान पर चले गए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार सात पायदान नीचे खिसककर 20वें, अक्षर पटेल चार पायदान नीचे खिसककर 33वें, उमेश यादव पांच पायदान नीचे खिसककर 41वें और इशांत शर्मा 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अंडर-19 विश्वकपः टीम इंडिया ने कनाडा को 372 रनों से रौंदा
25 January 2016
नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने दो शानदार शतकों के सहारे कनाडा को 372 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। भारत के लिये कप्तान इशान किशन ने 86 गेंदों में 16 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 138 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा रिकी भुई ने 71 गेंदों पर 10 चौकों और सात छक्कों के सहारे 115 रनों बनाए।

इशान ने की दो शतकीय साझेदारियां

बांग्लादेश में हो रहे इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 485 रनों का बेहद बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान इशान ने ऋषभ पंत (62) के साथ पहले विकेट के लिए महज 12.1 ओवरों में 113 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद मैदान में उतरे भुई ने इशान के साथ महज 10.1 ओवरों में 117 रन जोड़ डाले।

आखिरी ओवर में बने 30 रन

28वें ओवर की समाप्ति पर कप्तान इशान रिटायर्ड हो गये। इसके बाद जब टीम का स्कोर 363 रन तक पहुंचा तो भुई भी रिटायर्ड हो गये। लेकिन रनों की बरसात इसके बाद भी जारी रही। सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे महिपाल लोमरोर (नाबाद 55) ने बेहद आक्रामक रुख अपना लिया। लोमरोर ने आखिरी ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाते हुए 30 रन बटोरे और भारत को 485 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया।

लड़खड़ा गई कनाडाई बल्लेबाजी

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कनाडाई टीम बड़े स्कोर के आगे लड़खड़ा गई। हर्ष ठाकेर (25) ने टीम के लिये सबसे बड़ी पारी खेली। भारत के लिए लोमरोर ने सर्वाधिक तीन, जबकि शुभम मावी और जीशान अंसारी ने दो-दो विकेट चटकाए। आवेश खान, राहुल बाथम और सरफराज को एक-एक विकेट मिला।'

युवी और केपी का IPL नीलामी में सबसे अधिक बेस प्राइस
25 January 2016
नई दिल्ली। आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गये युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाड़ियों ने बेंगलुरू में छह फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिये अपना आधार मूल्य सर्वाधिक रखा है।
‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 714 खिलाड़ियों की सूची में सबसे अधिक आधार मूल्य रखा है। इन 714 खिलाड़ियों में अंतिम पूल का चयन कल किया जाएगा। इन तीनों के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है उनमें शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये हैं। भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जब 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद हुई तो छह फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 61 खिलाड़ियों को रिलीज किया।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने उतरी टीम इंडिया
23 January 2016
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 हार से बुरी तरह पस्त टीम इंडिया आज यहां 5वें और आखिरी वनडे मैच खेल रही है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। इस मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे की जगह जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह का यह पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव किये गये हैं। मैक्सवेल और रिचर्डसन को टीम से बाहर किया गया है उनके स्थान पर शॉन मार्श और बोलैंड को शामिल किया गया है।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के निर्मम रवैये पर किसी तरह अंकुश लगाकर क्लीन स्वीप से बचना और सीरीज का सकारात्मक अंत करके ट्वेंटी-20 मैचों के लिए आत्मविश्वास हासिल करना होगा। भारतीय टीम पहले तीन मैचों में 300 से अधिक रन के स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही और कैनबरा में चौथे मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद उसे आखिर में हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम को हतोत्साहित करने वाली पराजयों को भूलकर 26 जनवरी से एडिलेड में शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले एक सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए कुछ खास प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इन दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है और भारतीय टीम शर्मनाक आंकड़े के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज नहीं कराना चाहेगी। भारतीय टीम जहां जीत का मंत्र ढूंढने में व्यस्त है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सड़क मार्ग से यहां पहुंचने के बाद एक दिन विश्राम किया। उनकी टीम आखिरी मैच से पूर्व पूरी तरह से सहज नजर आ रही है। इस मैच पर मौसम की मार भी पड़ सकती है। भारतीय टीम नम परिस्थितियों के कारण आज अभ्यास नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र चिंता ग्लेन मैक्सवेल को लेकर है जो अपने बायें घुटने में चोट के कारण कैनबरा में मैदान छोड़कर बाहर चले गये थे। लेकिन सीरीज में पहले भी देखा गया है कि उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी दूसरे की जगह भरने में सक्षम हैं।
भारत की चिंता अधिक वास्तविक है क्योंकि उसे सीरीज में लगातार हार झेलनी पड़ी है। टीम के इस दौरे का लक्ष्य सीमित ओवरों की क्रिकेट विशेषकर टी20 के अनुरूप खुद को ढालना था क्योंकि जल्द ही टी20 विश्व चैंपियनशिप होने वाली है। इस हिसाब से टी20 सीरीज महत्वपूर्ण है लेकिन मेहमान टीम पहले चरण में भी क्लीन स्वीप से बचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अजिंक्य रहाणे का मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनके दायें हाथ में टांके लगे हैं। उन्होंने कैनबरा में बल्लेबाजी की क्योंकि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे। वह टी20 टीम का भी अहम अंग है और इसलिए टीम प्रबंधन चाहेगा कि वह अगले सप्ताह से होने वाली सीरीज से पहले पूरी फिटनेस हासिल करें।
धोनी पर सभी की निगाह टिकी रहेंगी क्योंकि वह अब तक बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और पिछले मैच में 349 रन के लक्ष्य के सामने भी वह आते ही पवेलियन लौट गये थे। उन्हें विश्व टी20 तक कप्तान बनाया गया है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और फिर एशिया कप (टी20) में ही खेलना है और इस बीच वह कोई वनडे मैच नहीं खेलेगा। धोनी की कप्तानी में पिछली तीन वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन अनुकूल नहीं रहा। आगे के कार्यक्रम को देखते हुए यह वनडे कप्तान का फिलहाल आखिरी वनडे होगा। यदि उनके संन्यास की अटकलबाजियों पर ध्यान दिया जाए तो यह 2011 की विश्व विजेता टीम के कप्तान का आखिरी वनडे होगा लेकिन यह समय ही बताएगा।

टीमें इस प्रकार हैं:-

ऑस्ट्रेलिया :- स्टीव स्मिथ (कप्तान) आरोन फिंच, डेविड वार्नर, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड : विकेटकीपर :, जेम्स फाकनर, जान हेस्टिंग्स, स्काट बोलैंड, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन ओर शॉन मार्श में से।
भारत :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, गुरकीरत मान, ऋषि धवन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और बरिंदर सरण में से।

शाहरुख ने किया था एमसीए में प्रवेश पर बैन हटाने का आग्रह- MCA उपाध्यक्ष
23 January 2016
नई दिल्ली। शरद पवार की अगुआई वाले मुंबई क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक में शुक्रवार को यहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर कोई चर्चा नहीं हुई। उपाध्यक्ष शेलार ने शाहरूख पर लगे बैन को हटाने पर भी बयान दिया।

बीसीसीआई के जवाब का इंतजार

एमसीए उपाध्यक्ष आशीष शेलार ने यहां एजीएम के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एजीएम में लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर कोई चर्चा नहीं की गई। हमने प्रबंध समिति की बैठक में इस पर चर्चा की थी। हमने प्रत्येक बिंदु का जवाब दिया है और हमारी सिफारिश बीसीसीआई को भेजी जाएगी। हमें उनके जवाब का इंतजार है।'

शाहरूख पर भी मांगी जानकारी

उन्होंने कहा, 'जहां तक पारदर्शिता और जवाबदेही की बात है हमारा मानना है कि सिफारिशों को स्वीकार किया जाना चाहिए। कुछ मुद्दों को लागू करना मुश्किल होगा। इनके बारे में हम अपना नजरिया बीसीसीआई के सामने रखेंगे।' शेलार ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर लगा पांच साल का प्रतिबंध हटाने पर भी जानकारी मांगी गई।

'हमने फैसला किया- जाने दो, छोड़ो'

शेलार ने कहा, 'पूछा गया था कि क्या उन्होंने इसके लिए आग्रह किया था और पवार ने जवाब दिया कि शाहरूख ने आग्रह किया था और हमने फैसला किया कि जाने दो, छोड़ो। बाद में उन्होंने एमसीए को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखा और ट्वीट भी किया।'

ग्रैंडस्लेम टूर्नामेंट में 300 मैच फेडरर ने रचा इतिहास, एक और रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर
23 January 2016
नई दिल्ली। रोजर फेडरर ने अपने ग्रैंडस्लैम करियर में रिकॉर्ड 300वीं जीत दर्ज की, जबकि नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया।

अभी भी अजेय माने जा रहे हैं जोकोविच

फेडरर ने भले ही रिकॉर्ड जीत दर्ज की लेकिन जोकोविच अब भी वह खिलाड़ी हैं जिन्हें पुरूष एकल में हराना मुश्किल माना जा रहा है। उन्होंने आंद्रियास सेपी की कड़ी चुनौती तोड़कर अंतिम 16 में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त और मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने तीसरे सेट में दो सेट पॉइंट बचाए और फिर अगले चार पॉइंट हासिल करके 6-1, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की।

डेविड गोफिन से अगला मुकाबला

यह उनकी इटली के सेपी के खिलाफ उनकी लगातार 33वीं जीत है। इससे पहले 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने बुल्गारिया के 27वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से एक सेट गंवाया लेकिन आखिर में वह यह मैच 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से जीतकर चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उनका सामना 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन से होगा।

एक और रिकॉर्ड से कुछ कदम दूर

फेडरर की ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में यह 300वीं जीत है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। वह मार्टिना नवरातिलोवा के 306 जीत के रिकॉर्ड से अब ज्यादा दूर नहीं हैं। उन्होंने ‘बेबी फेड’ के नाम से मशहूर दिमित्रोव के खिलाफ अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं।

शारापोवा को करनी पड़ी मशक्कत

महिला वर्ग में विश्व में पांचवें नंबर की शारापोवा को लॉरेन डेविस के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। इस रूसी खिलाड़ी ने आखिर दो घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 103वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी को 6-1, 6-7, 6-0 से पराजित किया। शारापोवा के करियर की यह 600वीं जीत है।

अच्छे प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं: हास्टिंग्स
22 January 2016
नयी दिल्ली। तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है। हास्टिंग्स ने कैनबरा में चौथे एकदिवसीय मैच में शतकवीर शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को लगातार चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हास्टिंग्स ने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। अब मैं इसका हिस्सा महसूस कर रहा हूं और कुछ विकेट चटकाना और जीत में योगदान देना निश्चित तौर पर अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी युवा गेंदबाजी समूह है इसलिए मुझे लगता है कि मैं 30 साल की उम्र में कुछ अधिक उम्र का हूं। जहां संभव को मैं इन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे मुझसे और मैं कुछ उनसे सीख पाउंगा। हम एक साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं।’

अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी 14 फरवरी तक
22 January 2016
नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ माइकल आथर्टन और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज क्रिकेटर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को लेकर बेताब हैं और उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपने आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ परखने का मौका देता है।
ग्यारहवें अंडर 19 विश्व कप का आयोजन 27 जनवरी से 14 फरवरी तक बांग्लादेश के चार शहरों में किया जाएगा और इसमें टेस्ट खेलने वाले नौ देशों के अलावा सात एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य हिस्सा लेंगे जिसमें अफगानिस्तान, कनाडा, फिजी, नामीबिया, नेपाल, आयरलैंड और स्काटलैंड शामिल हैं।
भारत की ओर से 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले और दोनों प्रारूपों में 10000 से अधिक रन बनाने वाले द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की जबकि उन्होंने स्वयं कभी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। जब 1988 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया तो वह 15 साल के थे। इसके बाद दूसरा टूर्नामेंट 1998 में हुआ।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कोचिंग देने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मांग के अनुरूप अनुभव हासिल करने का शानदार मौका देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता सीखने और अन्य देशों के क्रिकेटरों से सीखने का मौका देता है जिनके खिलाफ सीनियर स्तर पर आपको काफी वषरें तक खेलना पड़ सकता है।’’

मैंने अपने कैरियर के दौरान मैच फिक्सिंग नहीं देखी: ग्रैंडस्लैम चैम्पियन अगासी
22 January 2016
नई दिल्ली। आठ बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन आंद्रे अगासी ने कहा है कि अपने खेलने के दिनों में उनका मैच फिक्सिंग से कभी पाला नहीं पड़ा।
2006 में संन्यास ले चुके अगासी ने कहा कि उनका टेनिस में किसी तरह के भ्रष्टाचार से सामना नहीं हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि टेनिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आधुनिक टेनिस में भी मैच फिक्सिंग नहीं हो।
उन्होंने कहा, ‘किसी भी खेल में यह बड़ी समस्या है क्योंकि यह खेल के लिये बाहरी खतरा बन गया है। हर खेल को इससे बचाव के संजीदा उपाय करने चाहिये।’ अगासी ने कहा, ‘मैंने 21 साल तक पेशेवर टेनिस खेली और मेरा फोकस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने पर था। फिक्सिंग से कभी मेरा सामना नहीं हुआ। मैं नहीं जानता कि वे मुझसे संपर्क नहीं कर पाये या मैं अपनी ही दुनिया में था लेकिन मेरा इससे सामना नहीं हुआ।’

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कड़े कदम उठाने की जरूरत: गावस्कर
21 January 2016
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने कई बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बावजूद अपनी अतीत की गलतियों से सबक नहीं लिया हैं।
गावस्कर ने चौथे एकदिवसीय मैच में हार के बाद पांच मैचों की श्रृंखला में भारत के 0-4 से पिछड़ने के बाद कहा, ‘श्रृंखला के बाद हमें कड़े कदम उठाने होंगे। मैं आमूलचूल बदलाव के लिए नहीं कह रहा लेकिन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी अतीत की गलतियों से नहीं सीखे हैं। ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीन या चार बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैुं लेकिन अपनी गलतियों से नहीं सीखे हैं। अगर हम 2021 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं तो हमें कुछ युवाओं को शामिल करना होगा।’
गावस्कर ने टीम को निराश करने के लिए गेंदबाजों की अधिक आलोचना की और साथ ही कहा कि लगातार दूसरे मैच में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने का फैसला समझ से परे है।
उन्होंने कहा, ‘अश्विन को लगातार दूसरे मैच में नहीं खिलाना अच्छा फैसला नहीं है। मुझे लगता है कि कैनबरा के हालात उसके अनुकूल होते। ऐसा लग रहा है कि कुछ अन्य गेंदबाज लगातार वही गलतियां कर रहे हैं।’ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हार की जिम्मेदारी लेने पर गावस्कर ने कहा, ‘उसने खुद कहा कि उस स्थिति से उसे मैच खत्म करना चाहिए था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह सिर्फ दो गेंद खेल पाया।’

कोहली और धवन के शतक से भी नहीं टूटा भारत की हार का सिलसिला
21 January 2016
नई दिल्ली। विराट कोहली और शिखर धवन के शतकों के बावजूद भारतीय टीम चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के करीब पहुंचकर 25 रन से हार गई जबकि आस्ट्रेलिया ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली।
फिंच के शानदार शतक और डेविड वार्नर के 93 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 348 रन बनाये। जवाब में भारत का स्कोर एक समय 38वें ओवर में एक विकेट पर 277 रन था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 9 विकेट सिर्फ 46 रन के भीतर गंवा दिये। आस्ट्रेलिया के लिये केन रिचर्डसन ने 10 ओवर में 68 रन देकर पांच विकेट लिये।
कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिये 212 रन जोड़कर जीत का मार्ग प्रशस्त किया था लेकिन निर्णायक मौके पर दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हो गए। कोहली ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाये जो उनका 25वां वनडे शतक है। वहीं धवन ने लंबे अर्से बाद शतकीय पारी खेलते हुए 113 गेंद में 126 रन बनाये। इसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल थे।
भारत को रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरूआत दी जिन्होंने धवन के साथ पहले विकेट के लिये आठ ओवर में 65 रन जोड़े। केन रिचर्डसन ने रोहित को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित ने 25 गेंद में 41 रन बनाये जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।<
इसके बाद धवन और कोहली ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच के जरिये आस्ट्रेलिया दौरे पर पहली जीत का स्वाद चखेगा लेकिन जान हेस्टिंग्स ने 38वें ओवर में धवन को जार्ज बेली के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।
खराब फार्म से जूझ रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खाता भी नहीं खोल सके और अगले ही ओवर में हेस्टिंग्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। भारत को सबसे करारा झटका 40वें ओवर में लगा जब खुलकर खेल रहे कोहली अपना विकेट रिचर्डसन को गंवा बैठे जबकि स्मिथ ने शानदार कैच लपका। इसी विकेट के साथ आस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया। चोटिल अजिंक्य रहाणे हाथ में चार टांकों के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन दो रन बनाकर रिचर्डसन का अगला शिकार हुए। गुरकीरत सिंह (5) और रिषि धवन (9) जैसे नये खिलाड़ियों से दबाव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की उम्मीद थी लेकिन दोनों नाकाम रहे।
इससे पहले आस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत देते हुए फिंच और आरोन ने पहले विकेट के लिये 187 रन जोड़े जबकि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 51 और ग्लेन मैक्सवेल ने 41 रन का योगदान दिया। फिंच ने 107 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 107 रन बनाये जो उनका सातवां वनडे शतक है। वहीं वार्नर ने 92 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। यह उनका 13वां वनडे अर्धशतक था। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना।
मेजबान टीम ने दो बदलाव करते हुए वार्नर और नाथन लियोन को टीम में शामिल किया। वहीं भारतीय टीम में बरिंदर सरन की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया। आर. अश्विन इस मैच में भी टीम से बाहर रहे। फिंच और आरोन ने खुलकर खेलते हुए उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर आसानी से रन बनाये। पर्थ वनडे के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर ने नयी गेंद संभाली लेकिन केाई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
वार्नर ने भुवनेश्वर के चौथे ओवर में तीन चौके जड़े और एक ओवर बाद यादव का भी यही हाल किया। आस्ट्रेलिया के 50 रन सातवें ओवर में बने जिसमें नौ चौके शामिल थे। भारत के लिये ईशांत शर्मा ने 77 रन देकर चार और यादव ने तीन विकेट लिये। वार्नर ने अपना अर्धशतक 14वें ओवर में 46 गेंदों पर पूरा किया जबकि फिंच ने 61 गेंद में पचासा पार किया। रविंद्र जडेजा को 17वें ओवर में गेंद सौंपी गई और उनके पहले ही ओवर में 15 रन बने।
आस्ट्रेलिया के 100 रन 17वें ओवर में बने। रिषि धवन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 53 रन दिये। अजिंक्य रहाणे को 20वें ओवर में फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी और वह लौटकर फील्डिंग को नहीं आये। उनके दाहिने हाथ में चार टांके आये हैं हालांकि वह बल्लेबाजी के लिये उतरे थे। इससे पहले अंपायर रिचर्ड केटेलबरो को भी छठे ओवर में चोट लगी थी और उन्हें मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। इसके बाद पाल विल्सल हेलमेट पहनकर मैदान पर जान वार्ड के साथ अंपायरिंग करने उतरे।
इस बीच वार्नर और फिंच ने 26वें ओवर में 150 रन पूरे किये। ईशांत ने 30वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा जब उन्होंने वार्नर को बोल्ड किया। बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए मिशेल मार्श 42 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर फिंच ने अपना शतक 34वें ओवर में 97 गेंद पर पूरा किया। इसके बाद वह जल्दी ही उमेश की गेंद पर ईशांत को कैच देकर लौटे।
आस्ट्रेलिया का स्कोर 40वें ओवर में दो विकेट पर 237 रन था। इसके बाद स्मिथ ने 29 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। वहीं मैक्सवेल ने 20 गेंद में 41 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। इस बीच में आस्ट्रेलिया ने मार्श, स्मिथ, जार्ज बेली (10) और जेम्स फाकनेर (7) के विकेट गंवा दिये।

धोनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हार की जिम्मेदारी ली
21 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि शिखर धवन और विराट कोहली के शतक के बाद उन्हें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था।
मनुका ओवल में 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय एक विकेट पर 277 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 46 रन पर नौ विकेट गंवाए जिससे पूरी टीम 49.2 ओवर में 323 रन पर ढेर हो गई। भारत ने मैच 25 रन से गंवाया और सीरीज में 0-4 से पिछड़ रहा है जिससे धोनी निराश हैं।
धोनी ने कहा, ‘मैं नाराज नहीं हूं, मैं निराश हूं। यह ऐसा मैच था जिसमें हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। मैं जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे पारी को आगे बढ़ाना चाहिए था लेकिन मैं ऑउट हो गया। युवाओं पर कुछ दबाव था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दबाव का खेल है, आपको सही शॉट के बारे में सोचना होता है।’ धवन (126) और कोहली (106) ने दूसरे विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को बैकफुट पर डाल दिया लेकिन केन रिचर्डसन ने पांच विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया। धोनी ने धवन और कोहली की तारीफ करने के अलावा अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का बचाव भी किया।

DRS से आहत BCCI करेगा टीम इंडिया से बातः अनुराग ठाकुर
19 January 2016
नयी दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान वनडे क्रिकेट सीरीज के दौरान अंपायरों के कुछ गलत फैसलों के कारण निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) फिर से चर्चा में है और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि टीम के स्वदेश लौटने पर इसके सशर्त उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

पर्थ वनडे में हुआ था भारत को नुकसान

उन्होंने कहा कि पहले वनडे के दौरान भारत को तब बड़ा नुकसान हुआ जब जॉर्ज बेली ने बरिंदर सरन की पहली गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे दिया था लेकिन अंपायर ने अपील ठुकरा दी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तब दो विकेट पर 21 रन था। बेली ने बाद में शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में भी डीआरएस नहीं होने से बेली को नाबाद करार दिया।

पूरी तरह से सही नहीं है डीआरएस

बीसीसीआई सचिव ने कहा कि यदि पगबाधा के लिये गेंद की ट्रैकिंग तकनीक को हटा दिया जाता है तो वे इस पर विचार कर सकते हैं। ठाकुर से जब आईसीसी के प्रचार कार्यक्रम के दौरान जब पूछा गया, उन्होंने कहा, 'मैं पहले की बात पर कायम हूं कि डीआरएस वर्तमान रूप में पूरी तरह सही नहीं है। लेकिन यदि पगबाधा वाला हिस्सा हटा दिया जाता है तो हम इस तकनीक के सशर्त उपयोग पर विचार कर सकते हैं। खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद हम इस मसले पर उनसे बातचीत करेंगे।'

'रियो ओलंपिक से रूसी खिलाड़ियों से प्रतिबंध हटाना कठिन फैसला होगा'
19 January 2016
नई दिल्ली। रूस एथलेटिक्स महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि रियो ओलम्पिक खेलों से पहले रूसी एथलीटों पर से प्रतिबंध को हटाया जाना बड़ा कठिन फैसला होगा। रूस के लिये समय तेजी से निकला जा रहा है। ऑल रशिया एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिमित्री शलेयाकातिन ने इस शनिवार को ही यह पद संभाला है। उनके कंधों पर रूसी खिलाड़ियों साख बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

ओलंपिक में भाग लेने का मौका 50-50

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रियो ओलम्पिक में भाग लेने के हमारे 50 फीसदी ही मौके हैं हमें अपने खिलाड़ियों का मनोबल लगातार बढ़ाए रखना होगा। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ हमसे उम्मीद कर रहा है कि हम जल्दी से जल्दी कड़े से कड़े कदम उठाएं। हमें मार्च तक आईएएएफ को रिपोर्ट देनी है कि हमने अपने डोपिंग में दोषी पाये गये सभी खिलाड़ियों के खिलाफ क्या-क्या किया है।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भारतीय महिला टीम को मदद मिलेगी: मिताली राज
19 January 2016
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे से टीम की स्वदेश में होने वाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। मिताली ने टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम 2009 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं।'

ये है ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

मिताली ने कहा- 'हालांकि वहां विकेट भिन्न होगा, उसमें उछाल होगी लेकिन इससे विश्व टी-20 चैंपियनशिप की तैयारियों में हमें मदद मिलेगी। इससे हमें खुद का आकलन करने का मौका मिलेगा।' इस दौरे में टीम एडिलेड (26 जनवरी), मेलबर्न (29 जनवरी) और सिडनी (31 जनवरी) में तीन टी-20 मैच और इसके बाद कैनबरा (2 फरवरी) और होबार्ट (5 फरवरी) में दो वनडे मैच खेलेगी।

वनडे सीरीज भी महत्वपूर्ण होगी

विश्व महिला टी-20 चैंपियन भी भारत में पुरुषों की प्रतियोगिता के साथ ही आयोजित की जाएगी। मिताली ने कहा, 'वनडे भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने न्यू जीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज जीती थी लेकिन अंकों के आधार पर महिला विश्व कप में जगह नहीं बना पाए थे। हमें विश्व कप 2017 के लिये क्वालीफाई करने के लिये शीर्ष चार में आने की जरूरत है।'

मेरी कप्तानी की समीक्षा के लिए जनहित याचिका (PIL) की जरूरत: महेंद्र सिंह धोनी
18 January 2016
नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार खराब परिणामों के कारण हो रही आलोचनाओं के संदर्भ में कहा कि उनकी कप्तानी की समीक्षा केवल जनहित याचिका (PIL) के जरिये ही संभव है। भारत को धोनी के नेतृत्व में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा।
धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मजाकिया लहजे में कहा, यदि मैं अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर देता हूं तो यह हितों का टकराव होगा। हमें कप्तान के रूप में मेरे प्रदर्शन का आकलन करने के लिए जनहित याचिका दायर करनी होगी। मजाक से इतर उन्होंने कहा कि टीम को गेंदबाजों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि वे कम अनुभवी हैं। उन्होंने कहा, यह कप्तान से जुड़ा हुआ नहीं है। अभी मैं कप्तान हूं और बाद में कोई यह जिम्मेदारी संभालेगा। महत्वपूर्ण यह है कि हम उन क्षेत्रों पर गौर करें जिनमें हम कमजोर है, जिनमें छोटे प्रारूप में हमें सुधार की जरूरत है।
उन्होंने कहा, हमारे पास सीम गेंदबाजी का ऑलराउंडर नहीं है और इसलिए मैं इस विषय पर बात नहीं करना चाहता। यदि आप सीरीज पर गौर करो तो हमारे पास अपेक्षाकृत अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण है। ईशांत शर्मा ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है लेकिन वह इस प्रारूप में नियमित तौर पर नहीं खेला है। धोनी ने कहा, उमेश यादव टीम से अंदर बाहर होता रहा है और बाकी अन्य हैं जिन्होंने यहां पदार्पण किया। इसलिए हमें इस समय यह आकलन करना होगा कि एक खिलाड़ी कितना अच्छा है और वे क्या कर रहे हैं और उनकी प्रगति की दर क्या है।
धोनी ने कहा, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसने लगातार सुधार किया है। भारतीय बल्लेबाजों में छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ वह सर्वश्रेष्ठ है। आज जिस तरह से उसने अपनी पारी संवारी वह पहले दो मैचों से थोड़ी भिन्न थी। लेकिन वह वास्तव में मैच का अच्छा आकलन करता है जो कि बीच के ओवरों में बेहद महत्वपूर्ण है। विराट ऐसा खिलाड़ी है जिस पर हम भविष्य के लिये गौर कर सकते हैं क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो लंबे समय तक टीम को आगे ले जाएगा।
उन्होंने कहा, वह (कोहली) ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसने वास्तव में बहुत अच्छी प्रगति की। मुझे अब भी वे दिन याद हैं जब वह पहली बार टीम का हिस्सा बना था और फिर उसे टीम से बाहर कर दिया गया और फिर उसने वापसी की। मुझे याद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ली थी और उसने हमारे लिये पारी का आगाज किया और बाद में निचले क्रम में बल्लेबाजी की।
धोनी ने कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वह टॉप क्रम का बल्लेबाज और एक बार जब उसे मौका मिला तो उसने इसका पूरा फायदा उठाया। अब उस बल्लेबाजी क्रम के बारे में कोई किसी से कोई बात नहीं कर सकता है जो कि अच्छी बात है। आज के मैच में हार के लिये धोनी ने खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, यह हार पचाना मुश्किल है। हमने आज अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया। कम से कम तीन बाउंड्री हमें आसानी से रोकनी चाहिए थी।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामला: अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला आज
18 January 2016
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज बड़ा फैसला आने वाला है। बीसीसीआई की अनुशासन समिति आज अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला लेगी। इस समिति के अध्यक्ष शशांक मनोहर हैं।
तीन सदस्यीय समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी हैं। यह समिति पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ पर भी फैसला ले सकती है जो 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नामजद थे।
चंदीला और शाह समिति के सामने पिछले साल 24 दिसंबर को पेश हुए थे। उन्हें उन पर लगाए गए आरोपों पर 4 जनवरी तक लिखित जवाब देने को कहा गया था। इसके बाद समिति ने रउफ को भी नोटिस जारी करके आरोपों का जवाब देने को कहा था। समिति की 5 जनवरी को हुई बैठक में शाह ने लिखित जवाब दिया था। समिति ने रउफ को जवाब देने के लिए और मोहलत दी थी।

टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करना चाहता है ऑस्ट्रेलियाः मैक्सवेल
18 January 2016
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ चल रही सीरीज पहले अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया के पिंच हिटर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि अब उनकी टीम वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहती है।

'जो चाहता था उसका उल्टा हुआ'

रविवार को मेलबर्न वनडे में मैक्सवेल ने 96 रन बनाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 296 रन का लक्ष्य हासिल कर पांच मैचों में सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की। मैक्सवेल ने कहा, 'मैं जैसा चाहता था उसका उल्टा हुआ लेकिन इसका वास्तव में फायदा मिला। मैं गेंदबाजों को निशाना बनाने में सफल रहा क्योंकि उन्होंने मेरे लिए अलग तरह की फील्डिंग लगाई थी।

इसीलिये हम नंबर वन हैं- मैक्सवेल

उन्होंने कहा, 'हमारा पहला लक्ष्य इस सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करना है जिसके लिए हम बेताब हैं और फिर उसके बाद उम्मीद है कि हम टी20 सीरीज में भी 3-0 से जीत दर्ज करेंगे। भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत के बारे में मैक्सवेल ने जोहानिसबर्ग में 400 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करने वाले मैच को याद किया। साथ ही कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अभी हम जो कर रहे हैं वैसा अधिकतर टीमें कर सकती है। इससे पता चलता है कि हम आखिर नंबर वन टीम क्यों हैं।

चेक बाउंस को लेकर विराट कोहली की शिकायत का निपटान
16 January 2016
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा दायर चेक बाउंस के एक मामले में तलब किए गए एक रीयल एस्टेट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि मध्यस्थता के जरिए दोनों पक्षों के बीच मामले का निपटान कर लिया गया है।
कोहली ने मेसर्स ब्लू कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इसके दो निदेशकों मनोज जोशी और संजय सूरी एवं कंपनी के अतिरिक्त निदेशक गौरव पांडेय के खिलाफ चेक बाउंस का एक मामला दर्ज किया था जिसमें फर्म द्वारा जारी 4,88,160 रुपये का चेक बाउंस होने का आरोप लगाया गया था।
एक मजिस्ट्रेट की अदालत के पिछले साल 4 मार्च के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षा याचिका दाखिल करने वाले उस अधिकारी ने अतिरिक्त सत्र जज राकेश पंडित को बताया कि चूंकि मामला निपटा लिया गया है, इसलिए वह अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं।

धोनी संघर्ष कर रहा है लेकिन वह अकेला दोषी नहीं : गावस्कर
16 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ‘संघर्ष कर रहा है लेकिन हार के लिये केवल उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।’

भारत के गौरव हैं धोनी

भारत को लगातार दो मैचों में 300 से अधिक स्कोर बनाने के बजाय हार का सामना करना पड़ा। गावस्कर ने कहा, 'उसे फिनिशर माना जाता है। वह भारत का गौरव है लेकिन अभी वह थोड़ा संघर्ष कर रहा है। जब आप नियमित तौर पर नहीं खेल रहे होते तो थोड़ा मुश्किल होती है। इससे आपका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। लेकिन मेरी सलाह है कि उसे अकेले छोड़ दो क्योंकि उसने भारत के लिये कई मैच जीते हैं।'

20-30 रन और होते तो भी जीत जाता ऑस्ट्रेलिय

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि केवल उसी पर उंगली उठाई जाए। आखिरी 10 ओवरों में प्रत्येक का योगदान होने पर भारत 20-30 रन अधिक बनाता लेकिन ऑस्ट्रेलिया तब भी जीत सकता था क्योंकि वह एक ओवर शेष रहते हुए जीत गया था। इसलिए मेरा मानना है कि यह टीम प्रयास है। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बेहतर करना होगा। अभी बल्लेबाजी चल रही है लेकिन बाद के बल्लेबाज अधिक योगदान नहीं दे रहे हैं।'

अतिरिक्त रनों पर लगाना होगा अंकुश

गावस्कर को लगता है कि भारत एक ‘जादुई व्यक्ति’ को नहीं खोज पा रहा है जो अतिरिक्त अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाए। उन्होंने कहा, 'दोनों मैचों में भारत के एक खिलाड़ी ने शतक बनाया और भारत हार गया। भारत को अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी। उसे वाइड और नो बॉल देने से बचना होगा। दुर्भाग्य से भारत के पास पिछले कुछ समय वह जादुई व्यक्ति नहीं रहा जो अतिरिक्त प्रदर्शन करे।'।

पर्थ के बाद ब्रिस्बेन में भी रोहित का धमाल, फिर लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
16 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को अपनी फेवरिट टीम बना चुके रोहित शर्मा ने पर्थ के बाद ब्रिस्बेन में भी जमकर रन बरसाए। इस पारी से रोहित ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के नाम हुए ये रिकॉर्ड्स

- ब्रिस्बेन के मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अब रोहित (124 रन) के नाम हो गया, इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (91 रन) के नाम था। वे इस मैदान पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी बन गये हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में ही खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित (चार बार) ने अपने नाम कर लिया है। वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रोहित का कुल पांचवां शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण (तीन बार) के नाम था।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो पारियों में शतक लगाकर रोहित वीवीएस लक्ष्मण और ग्रीम हिक के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं।
- पर्थ वनडे में रोहित और विराट ने 207 रन की साझेदारी की थी, यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई बल्लेबाज हेंस और रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 1979 में 205 रनों की साझेदारी की थी।
- पर्थ वनडे में 163 गेंदों पर नॉट आउट 171 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर बनाए गये सर्वोच्च स्कोर का कैरेबियाई बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का 37 साल पुराना 153 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मामले में टॉप पांच पारियों में रोहित के दो रिकॉर्ड हो गये हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक लगाने के लिये रोहित ने सिर्फ 20 पारियां खेली। इससे पहले सचिन 21 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं। इन 20 पारियों में रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिये। उनसे पहले ब्रायन लारा और तेंडुलकर यह कारनामा कर चुके हैं।
- रोहित शर्मा ने एक पारी में चौथी बार 150 या अधिक रन बनाए हैं। इस मामले में अब उनसे आगे केवल सचिन (पांच बार) ही हैं। क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या ने भी चार-चार बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा- वनडे क्रिकेट भी गुलाबी गेंद से खेले
15 January 2016
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि अब वनडे क्रिकेट में भी गुलाबी गेंद का उपयोग शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सफेद गेंद से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है। वनडे में अब अक्सर बड़े स्कोर बनते है और यहां तक कि 300 का स्कोर भी मैच जीतने के लिये पर्याप्त नहीं रहा है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले वनडे में तीन विकेट पर 309 रन बनाये लेकिन फिर भी टीम हार गयी। गावस्कर ने कहा, ‘सफेद गेंद से गेंदबाजों को कुछ भी मदद नहीं मिल रही है। मैं असल में इसे कुछ भी नहीं करने वाली गेंद कहूंगा।’ इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि शुरुआती दिन-रात्रि टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया और अब वनडे भी इसे आजमाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘गुलाबी गेंद की सफलता के बाद इसका सीमित ओवरों की क्रिकेट में उपयोग किया जा सकता है ताकि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना रहे।’

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, कोहली पवेलियन लौटे
15 January 2016
नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया (संभावित) : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, जॉन हेस्टिंग्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, जोस हाजलेवुड, जोएल पेरिस।

भारत (संभावित) : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गुरकीरत मान, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर उमेश यादव, बारिंदर सरन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, ऋषि धवन।

सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार 29वां मैच जीतकर बनाया विश्व रिकार्ड
15 January 2016
नई दिल्ली। भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस ने आज लगातार 29वां महिला युगल मैच जीतकर 22 साल पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ दिया और डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल के महिला युगल फाइनल में भी जगह बना ली।
दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारू और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 4-6, 6-3, 10-8 से मात दी। उन्होंने पुएर्तो रिको की जिजि फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा ज्वेरेवा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे।
सानिया और हिंगिस ने 2015 में नौ खिताब जीते जिनमें विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल शामिल था। इस साल का शानदार आगाज करते हुए उन्होंने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बना ली। पिछले सप्ताह उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था। फाइनल जीतने पर उनके एक साथ 11 डब्ल्यूटीए खिताब हो जायेंगे।
सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा और डेढ घंटे तक चला। एक सेट से पिछड़ने के बाद सानिया और हिंगिस ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता। टाइब्रेकर लंबा चला जिसमें विरोधी के डबलफाल्ट का सानिया और हिंगिस ने फायदा उठाया।

मास्टर्स चैम्पियन्स लीग के लिए पाक क्रिकेटरों ने बड़ी संख्या में लिया रिटायरमेंट
14 January 2016
नयी दिल्ली। पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने आज (बुधवार) अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 28 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने से इनकार कर दिया था।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया।
एक घंटे बाद टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की। मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और तौफीक उमर ने भी एनओसी मांगी थी।
यूसुफ ने कहा, ‘सभी को पता है कि अब हम संन्यास ले चुके हैं और फिर भी हम पूर्व खिलाड़ियों की लीग में खेलकर पैसा नहीं कमा सकते।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे चाहते हैं कि हम संन्यास की घोषणा करें तो हम ऐसा करेंगे लेकिन हम इस समय अच्छा पैसा कमाने का मौका नहीं गंवा सकते।’ यूसुफ और रज्जाक के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अभी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर साझा किया अपने स्कूल के दिनों की डरावनी घटना
14 January 2016
नई दिल्ली। महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने स्कूल दिनों में हुई एक डराने वाली घटना को याद किया। सचिन ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह पर इस घटना को याद किया।
महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने स्कूल दिनों में हुई एक डराने वाली घटना को याद करते हुए कहा, 'मैंने 11 साल की उम्र से रेल में सफर करना शुरू कर दिया था। मैं जब सफर करता था तो मेरे साथ मेरा किटबैग होता था। मुझे भी रेल में धक्के खाने का अनुभव है और यह मेरे साथ हमेशा रहेगा।'
सचिन ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, 'मैंने 11 साल की उम्र से रेल में सफर करना शुरू कर दिया था। मैं जब सफर करता था तो मेरे साथ मेरा किटबैग होता था। मुझे भी रेल में धक्के खाने का अनुभव है और यह मेरे साथ हमेशा रहेगा।'
उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, 'मैं विले पार्ले में अपने एक दोस्त के यहां गया था। हम पांच-छह लड़के थे। हमने सुबह अभ्यास किया और फिर उसके यहां लंच पर गए। उसके बाद हमने फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद हमें अभ्यास में पहुंचने में देरी हो गई थी इसलिए हमने रेल पटरी को पार करना तय किया और पार कर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए और दादर की रेल में चढ़ गए।'
उन्होंने कहा, 'पटरी को पार करते समय बीच में हमें महसूस हुआ कि रेल काफी तेजी से आ रही है। हम पटरी पर किटबैग के साथ अपने घुटनों तक झुक गए थे। यह काफी डरावना अनुभव था लेकिन इसके बाद हमने कभी पटरी पार नहीं की।' सचिन ने यात्रियों से रेल पटरी पर न बैठने और भीड़ अधिक होने पर यात्रा न करने की अपील की।
सचिन ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज हर एक मिनट कीमती है। हर जगह प्रतिस्पर्धा है। मैं कई बार सोचता हूं कि अगर हम रेल की पटरी पार करेंगे तो हम जल्दी पहुंचेंगे और पुल के सहारे हम प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो पांच मिनट की देरी हो सकती है, यह छोटी बात है। लेकिन पांच मिनट के लिए आप कानून तोड़ रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'आपके दोस्त और आपका परिवार घर पर आपका इंतजार करते हैं। अगर आप पांच मिनट देरी से पहुंचेंगे तो यह मायने नहीं रखता। जरुरी यह है कि आप घर पर सुरक्षित पहुंचें। मैं आपसे अपील करता हूं कि रेल पटरी पर न बैठें और रेल में ज्यादा भीड़ होने पर यात्रा न करें। सभी के पास कम समय है लेकिन फिर भी नियम न तोड़ें।'

ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों के खराब प्रदर्शन से महेंद्र सिंह धोनी चिंतित
14 January 2016
नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की हार के बाद इस स्पिन जोड़ी के उप महाद्वीप के बाहर प्रभाव पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली ने मंगलवार को इन दोनों के खिलाफ 18 ओवर में जिस तरह 129 रन बनाए वह महेंद्र सिंह धोनी के लिए चिंता का सबब है। धोनी ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की जरूरत पर बल दिया था क्योंकि मौजूदा टीम में कामचलाऊ गेंदबाजों की कमी है।
धोनी को अपने स्पिनरों पर काफी भरोसा है लेकिन सपाट पिच पर अश्विन और जडेजा की नाकामी से टीम संयोजन को लेकर भारतीय कप्तान को अपने सबसे बुरे सपने का सामना करना पड़ा।
निराश धोनी ने हार के बाद कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्पिनरों के लिए दिन बेहद खराब रहेगा और बाकियों को जिम्मेदारी बांटनी पड़ेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने (कामचलाऊ) गेंदबाजों के) बोझ साझा करने की बात की थी तो मैंने किसी एक तेज गेंदबाज के बुरे दिन की बात की थी।’

2016 में भारत-पाक सीरीज पर बोले ठाकुर- 'ऐसा कोई प्लान नहीं'
13 January 2016
नयी दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना से इनकार किया और कहा कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में इस तरह की किसी सीरीज का कार्यक्रम नहीं है।

एशिया कप में होगा भारत-पाक मुकाबला

ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, 'एफटीपी में पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में निर्धारित सीरीज थी लेकिन 2016 में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है। लेकिन भारत उसके खिलाफ एशिया कप और विश्व टी-20 के मैच में जरूर खेलेगा क्योंकि ये बहुउद्देशीय टूर्नामेंट है और भारत उससे ऐसे टूर्नामेंटों में कई सालों से खेल रहा है।'

पीसीबी को थी सीरीज की उम्मीद

पिछले महीने सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हो पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच इस साल यूनाईटेड किंगडम में द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया से हार पर बोले धोनी डीआरएस होता तो बदल सकता था मैच
13 January 2016
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के उपयोग के संबंध में भारत के उदासीन रवैये को बनाये रखा लेकिन कहा कि वह इससे सहमत हो सकते हैं कि इस तकनीकी का उपयोग नहीं होने से उनकी टीम को नुकसान हो रहा है।

अंपायर ने नहीं मानी धोनी की अपील

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तब दो विकेट पर 21 रन था जब बरिंदर सरन की गेंद जॉर्ज बेली की दस्ताने से लगकर धोनी के पास पहुंची थी। स्निकोमीटर दिखा रहा था कि गेंद बेली के दस्ताने से लगकर भारतीय कप्तान के पास पहुंची थी। धोनी ने अपील की लेकिन गेंदबाज पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था और अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया।

...तो बदल सकता था मैच का परिणाम- धोनी

बेली ने शतक जमाया और कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 242 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने जब धोनी से पूछा कि क्या 50-50 वाले फैसलों को लेकर अंपायर भारत को सजा दे रहे हैं तो धोनी ने कहा, 'मैं आपसे सहमत हो सकता हूं।' उन्होंने कहा कि यदि तब तीसरा विकेट निकल गया होता तो मैच की स्थिति बदल सकती थी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह चाहते हैं कि अंपायर अधिक से अधिक सही फैसले दें।

'क्रिकेट में मिलीमीटर भी मायने रखता है'

धोनी ने कहा, 'मैच का परिणाम बदल सकता था लेकिन इसके साथ ही हम चाहते हैं कि अंपायर अधिक से अधिक से सही फैसले करें। आपको देखना होगा कि कितने 50-50 फैसले हमारे पक्ष में नहीं गये। हमेशा इस पर गौर किया जाता है लेकिन मैं अब भी डीआरएस को लेकर आश्वस्त नहीं हूं।' उन्होंने कहा, 'डीआरएस को निर्णय करने वाली प्रणाली होनी चाहिए थी लेकिन इसमें कुछ कमियां हैं और इसको बनाने वाले भी इससे सहमत हैं। क्रिकेट में प्रत्येक इंच मायने रखता है और केवल इंच ही नहीं यहां तक मिलीमीटर भी मायने रखता है।'

पर्थ वनडे में धड़ाधड़ टूट गये दशकों पुराने रिकॉर्ड, रोहित के नाम कई कीर्तिमान
13 January 2016
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वाका की उछाल भरी पिच पर हुए हाई स्कोरिंग मैच में दशकों पुराने कई रिकॉर्ड टूट गये। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर देने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड

- ऑस्‍ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में टीम इंडिया ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (309 रन) बनाया। इससे पहले टीम ने 2004 में ब्रिस्बेन में 303 रन बनाए थे।
- ऑस्‍ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने तीन शतक लगाए हैं। इस मामले में रोहित ने लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी की है।
- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 207 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई बल्लेबाज हेंस और रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 1979 में 205 रनों की साझेदारी की थी।
- 163 गेंदों पर नॉट आउट 171 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर बनाए गये सर्वोच्च स्कोर का कैरेबियाई बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का 37 साल पुराना 153 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मामले में टॉप पांच पारियों में रोहित के दो रिकॉर्ड हो गये हैं।
- रोहित शर्मा ने एक पारी में चौथी बार 150 या अधिक रन बनाए हैं। इस मामले में अब उनसे आगे केवल सचिन (पांच बार) ही हैं। क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या ने भी चार-चार बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए ये रिकॉर्ड

- कप्‍तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (242 रन) अपने नाम कर लिया। दोनों ने 2003 विश्वकप के फाइनल में जोहानिसबर्ग में भारत के ही खिलाफ हुई रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे बड़ी पारी खेलने वालों की लिस्ट में स्मिथ (149 रन) तीसरे नंबर पर आ गये हैं। इस मामले में पोंटिंग 164 रन के साथ पहले और जॉर्ज बैली 156 रन के साथ दूसरे स्थान पर शामिल हैं।

स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने रचा इतिहास, 'बालों दिओर' पुरस्कार जीता
12 January 2016
नयी दिल्ली। अर्जेटीना और बार्सीलोना स्टार लियोनेल मेस्सी ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का रिकार्ड पांचवीं बार फीफा बालों दिओर पुरस्कार जीता। उन्होंने तीन बार के विजेता क्रियिानो रोनाल्डो का स्थान लिया।
ज्यूरिख में इस पुरस्कार की घोषणा की गई। यह पहले ही माना जा रहा था कि मेसी तीन बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो से यह ट्राफी वापस हासिल कर सकते हैं। अर्जेंटीना के मेसी के अलावा बार्सिलोना में उनके साथी और ब्राजीली स्ट्राइकर नेमार भी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की दौड़ में शामिल थे। नेमार को पहली बार उन आखिरी तीन खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली जो इस पुरस्कार की दौड़ में बने हुए थे।
गौर हो कि मेसी ने इससे पहले 2009 से 2012 तक लगातार चार बार यह पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने 2015 में बार्सिलोना की तरफ से 48 गोल किये। दूसरी तरफ रोनाल्डो के लिये यह उतार चढ़ाव वाला वर्ष रहा। पुर्तगाल के इस स्ट्राइकर ने भले ही 52 मैचों में 54 गोल किये लेकिन उनकी टीम रीयाल मैड्रिड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। रोनाल्डो ने 2008, 2013 और 2014 में यह पुरस्कार हासिल किया था। नेमार इस बार मेसी और रोनाल्डो के बैलून डि’ओर पर आधिपत्य को समाप्त करने के लिये सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे। इन दोनों के इस पुरस्कार पर आधिपत्य जमाने से पहले काका आखिरी खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2007 में इसे जीता था। नेमार ने पिछले सत्र में 42 गोल किए।

पर्थ वनडे LIVE, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संभाली पारी
12 January 2016
नई दिल्ली। पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पर्थ की उछाल भरी पिच पर मंगलवार को टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा होनी है।
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत 2014-15 में मिली हार का बदला लेने की कोशिश में होगा। 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से और उसके बाद हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमें आखिरी बार 2015 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनने के उसके सपने को तोड़ दिया था।

टीम:

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, जोस हेजलवुड, जोएल पेरिस।
भारत (सम्भावित) : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गुरकीरत मान, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, बारिंदर सरण, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, ऋषि धवन।

आईपीएल: फिर से धोनी की कप्तानी वाली टीम के चीफ कोच बने स्टीफन फ्लेमिंग
12 January 2016
नई दिल्ली। न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पुणे फ्रेंचाइजी का चीफ कोच बनाया गया है। इस टीम की कमान आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है।
सात साल तक सीएसके के कोच रहे हैं फ्लेमिंग

पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने इसकी घोषणा की। इससे पहले भी फ्लेमिंग धोनी की ही कप्तानी वाली टीम के चीफ कोच थे। फ्लेमिंग सात साल से चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच थे। फ्लेमिंग के साथ पुणे फ्रेंचाइजी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से लिए खेलने वाले उनके कप्तान धोनी, अश्विन और डु प्लेसी का साथ मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिर कमाल, 249 पर ढेर होने के बावजूद जीती टीम इंडिया
11 January 2016
नयी दिल्ली। पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने दूसरा अभ्यास मैच भी अपने नाम कर लिया। पर्थ में खेले गए दूसरे मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से हरा दिया। हालांकि पहले मैच में कमाल करने वाले धोनी, कोहली और धवन इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे।

249 पर ही ऑलआउट हो गई टीम इंडिया

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य दिया। ड्र्यू पोर्टर (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 249 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 185 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ऐसी रही गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवाए। उमेश यादव (29 रन, एक विकेट) ने बोस्तितो (13) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि अश्विन (32 रन, दो विकेट) ने डॉर्सी शॉर्ट (10) का विकेट लिया। वहीं अक्षर पटेल (29 रन, दो विकेट), जडेजा (38 रन, दो विकेट) और ऋषि धवन (28 रन, दो विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
पांडे की अहम साझेदारियां

घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल किए गए मनीष पांडे ने मध्य क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 58 रन बनाए। पांडे ने जडेजा (25 गेंद, 26 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 60 रन और कप्तान धोनी के साथ भी 40 रन की साझेदारी की।

रोहित-रहाणे की अच्छी पारी, फेल हुए बड़े स्टार

पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित ने 82 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की दमदार पारी खेली। वहीं रहाणे ने 53 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। जबकि पहले अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाने वाले शिखर धवन (04 रन), धोनी (35 गेंद, 15 रन) और टेस्ट कैप्टन विराट कोहली (07 रन) वनडे में फेल हो गये।

उमर अकमल ने किया ICC ड्रेस कोड का उल्लंघन, एक टी20 मैच का प्रतिबंध
11 January 2016
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 जनवरी को होने वाले पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि घरेलू मैच के दौरान आईसीसी ड्रेस कोड के उल्लंघन के लिये उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।
पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा कि उमर ने पिछले सप्ताह कायदे आजम ट्रॉफी फाइनल में सुई नार्दर्न गैस की तरफ से खेलते हुए संहिता का उल्लंघन किया था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन पर प्रतिबंध लगाया। वकार ने आज (रविवार) सुबह राष्ट्रीय टीम के न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले कहा, ‘मैच रेफरी अनवर खान ने मैच मे उसे एक के बजाय दो लोगो पहनने के लिये आगाह किया लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया।’
पाकिस्तानी टीम मैनेजर इंतिखाब आलम ने कहा कि उमर ने आईसीसी की पोशाक संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया है। वकार ने कहा कि उमर को अब अपने रवैये में बदलाव करके पाकिस्तान की तरफ से अच्छा खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘वह 2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में है और अब समय आ गया है कि वह टीम में खुद को स्थापित करे और लगातार अच्छा प्रदर्शन करे। टीम प्रबंधन के लिये यह निराशाजनक है कि उमर बेवजह के विवादों में संलिप्त रहता है। इससे उसके क्रिकेट करियर को मदद नहीं मिल रही है और इससे वह क्रिकेट पर भी ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है।’।

मुनरो और गुप्टिल के रिकॉर्ड प्रदर्शन से श्रीलंका पर न्यू जीलैंड की बड़ी जीत
11 January 2016
नई दिल्ली। मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को श्रीलंका को दस ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ विकेट पर 142 रन बनाये। उसके केवल दो बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 81) और तिलकरत्ने दिलशान (28) ही दोहरे अंक में पहुंचे। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रांट इलियट ने 22 रन देकर चार जबकि मिशेल सैंटनर और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट लिये।
न्यूजीलैंड ने हालांकि उसका यह स्कोर बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलामी बल्लेबाज गुप्टिल ने 25 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्होंने इस बीच 19 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड बनाया। उनका यह रिकार्ड हालांकि केवल 20 मिनट तक बने रहा और मुनरो ने केवल 14 गेंद पर अर्धशतक बनाकर इसे तोड़ दिया।
मुनरो ने विजयी छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 14 गेंद की पारी में एक चौका और सात छक्के लगाये। मुनरो ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर है जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। न्यूजीलैंड ने इस तरह से केवल दस ओवर में एक विकेट पर 143 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की।
कप्तान केन विलियमसन 32 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले उसने टेस्ट मैचों में 2-0 और वनडे में 3-1 से जीत दर्ज की थी।

वकील का दावा-धोनी के खिलाफ अदालत का आदेश गलत
09 January 2016
नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी को आंध्र प्रदेश में स्थानीय अदालत से कभी कोई समन नहीं मिला जिसको नजरअंदाज करने का उन पर आरोप लगाया गया है। यह दावा आज धोनी के वकील रजनीश चोपड़ा ने किया और कहा कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट ‘गलत’ है।
धोनी को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर में 25 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने के लिये कहा गया है। उनके खिलाफ एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर भगवान विष्णु के रूप में दिखाये जाने का आरोप है। इसके लिये उनके खिलाफ कथित तौर पर हिन्दू भगवान का ‘अपमान’ करने के लिये मामला दर्ज किया गया था। धोनी के वकील चोपड़ा ने बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन असल में उन्हें वर्तमान मामले के संदर्भ में निजी तौर पर कभी कोई समन नहीं मिला, इसलिए यह आदेश गलत प्रतीत होता है।’’
धोनी का प्रबंधन करने वाले रिति स्पोर्ट्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यहां तक इसी तरह के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरू में जिला अदालत में एक मामला लंबित है और उच्चतम न्यायालय ने उस पर रोक लगा रखी है।’’ एक स्थानीय कार्यकर्ता ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि धोनी को एक बिजनेस पत्रिका के कवर पेज पर भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया है और उन्होंने अपने हाथों में कई चीजें थाम रखी हैं। उनके एक हाथ में जूते भी हैं।

लोढ़ा समिति की सिफारिशें भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छीः अनिल कुंबले
09 January 2016
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने शुक्रवार को कहा कि लोढ़ा समिति की कई सिफारिशें अगर लागू की गईं तो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।

खिलाड़ी संघ के गठन की हुई थी सिफारिश

कुंबले ने कहा, 'लोढ़ा समिति की सिफारिशों के कई पहलू काफी अच्छे हैं, विशेषकर खिलाड़ियों के संघ की संचालन समिति का गठन।' सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त लोढ़ा समिति ने चार सदस्यीय संचालन समिति के जरिये खिलाड़ियों के संघ के गठन की सिफारिश की थी।

पहले बीसीसीआई खारिज कर चुका है सिफारिशें

इस समिति में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै (चेयरपर्सन) और भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, कुंबले और डाइना इदुलजी (भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान) को शामिल किया था। बीसीसीआई अतीत में खिलाड़ियों के संघ के गठन के विचार को सिरे से खारिज कर चुका है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत के साथ शुरुआत- कोहली, धोनी और धवन ने मचाया धमाल
09 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये एक 20 ओवर के अभ्यास मैच में भारत ने 74 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा का प्रदर्शन चिंताजनक रहा लेकिन धोनी, कोहली और शिखर ने भारतीयों की उम्मीदें बढ़ा दी।

ऐसे बनाए टीम इंडिया ने ढेर सारे रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट 118 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बावजूद अच्छा लक्ष्य रखा।

धोनी ने भी खूब धोया

महज 12 रन के टीम के स्कोर पर रोहित शर्मा (6 रन) के रूप में तगड़ा झटका लगने के बाद शिखर धवन (46 गेंद पर 74 रन) और विराट कोहली (44 गेंदों पर 74 रन) ने टीम इंडिया की नैया पार लगा दी। बाद में अजिंक्य रहाणे महज 2 रन बनाकर आउट हो गये। बाद में कप्तान धोनी ने नाबाद रहते हुए महज 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन की धुआंधार पारी खेली।

गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया

193 रन का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के नए तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने हिलाकर रख दिया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें दो जोरदार झटके दिए। सरन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा जडेजा और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए। टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।
वर्ल्ड कप 2015 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट और वनडे दोनों में हरा दिया था। वर्ल्ड कप में भी भारत के विजय रथ पर कंगारूओं ने ही लगाम लगाई थी। ऐसे में यह जीत टीम इंडिया के मनोबल के लिहाज से टॉनिक का काम करेगी।

ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, 12 जनवरी से होगी सीरीज
08 January 2016
नयी दिल्ली। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। दोनों देशों के बीच 12 जनवरी से पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया पर्थ पहुंची है। भारत को सीरीज का पहला वनडे मैच यहीं खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया 8 जनवरी और 9 जनवरी को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद की तस्वीर शेयर की है। विराट ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। अब यहां जीतने की बारी है। 2016 के आगाज के लिए बेहतरीन जगह। यहां आकर अच्छा लग रहा है।'
टीम इंडिया को पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में, दूसरा 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में, तीसरा 17 जनवरी को मेलबर्न में, चौथा 20 जनवरी को कैनबरा में और पांचवां वनडे मैच 23 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है। इसके बाद 26, 29 और 31 जनवरी को भारत को क्रम से एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में तीन टी-20 मैच खेलने हैं। 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, डिविलियर्स संभालेंगे कमान
08 January 2016
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने सबको चौंकाते हुए टेस्ट कप्तान के पद इस्तीफा दे दिया। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच बुधवार को दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके बाद अमला ने कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया।
भारत के खिलाफ सीरीज 0-3 से गंवाने और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद अमला को कप्तानी को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने यहां न्यूजीलैंड में 201 रन की पारी खेलकर आलोचकों के जवाब दिया लेकिन कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। सीरीज के बाकी दो टेस्ट में एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुवाई करेंगे।
अमला को 2014 में ग्रीम स्मिथ की जगह टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी और मौजूदा श्रृंखला कप्तान के रूप में उनकी छठी श्रृंखला थी। श्रीलंका, जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली तीन श्रृंखला जीतने के बाद बांग्लादेश में वर्षा से प्रभावित श्रृंखला ड्रॉ रही जबकि भारत में उनकी टीम को विदेशी सरजमीं में नौ साल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।

अपूर्वी चंदेला एक और गोल्ड जीत कर ‘सर्वश्रेष्ठ शूटर’ बनी
08 January 2016
नई दिल्ली। भारत की अपूर्वी चंदेला ने लगातार दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीत कर स्वीडन के सावजो में चल रही स्वीडिश कप ग्रां प्री में ‘सर्वश्रेष्ठ शूटर’ बनने का खिताब हासिल किया। 23 वर्षीय चंदेला ने 10 मीटर की त्रिश्रृंखला (ट्राई सीरीज) के महिला फाइनल में 208.9 का निशाना लगाकर पहला स्थान हासिल किया।
रियो ओलम्पिक के लिये कोटा हासिल करने वाली चंदेला ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला पदक विश्वरिकार्ड के साथ 211.2 निशाने लगा कर जीता। उसने चीन के ओलम्पिक पदक विजेता यी शिलिंग के 211 के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया। नार्व की मालिन (208.4) ने रजत और नार्वे की ही एक अन्य निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता।
चंदेला ने पिछले माह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उसने कोरिया में पिछले साल अप्रैल में आयोजित विश्व कप चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर ओलम्पिक कोटा हासिल किया था।

क्रिस गेल पर फ्लर्टिंग मामले में कई और महिला पत्रकारों ने लगाये आरोप
07 January 2016
नयी दिल्ली। स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के लाइव टीवी साक्षात्कार के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रजेंटर के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने के बाद पैदा हुए विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया जब कुछ अन्य महिला पत्रकारों ने इस कैरेबियाई के व्यवहार को लेकर आरोप लगाये।
इस धाकड़ बल्लेबाज ने नेटवर्क टेन की रिपोर्टर मेल मैकलाघलिन से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की जिसके लिये उन पर 7000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद कुछ अन्य महिला पत्रकारों ने भी वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को लेकर शिकायत की है। फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्टर नेरोली मीडोज ने इस जमैकाई को ‘लिजलिजा’ करार दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन से कहा, ‘वह लगातार ऐसा करता है। वह लिजलिजा है।’ उन्होंने कहा कि 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान गेल उनके पास आया और बोला, ‘सॉरी, आपके खूबसूरत चेहरे के कारण मेरा ध्यान पूरी तरह से भंग हो गया था, क्या आप सवाल दोहरा सकती हैं।’
नाइन न्यूज की रिपोर्टर यावोने सैम्पसन ने कहा कि गेल ने उसे इंटरव्यू लेते हुए देखा था और उसके सामने ‘डेट’ पर चलने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्विटर के जरिये बताया गया था कि क्रिस गेल मुझे डिनर पर ले जाना पसंद करेगा। मैं कभी उससे नहीं मिली। क्रिस गेल वूमनाइजर (महिलाओं में रूचि रखने वाला) है। यह वास्तव में अच्छा शब्द नहीं है लेकिन वह ऐसा ही है।’

अपूर्वी चंदेला ने स्वीडन में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता
07 January 2016
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रां प्री में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
चंदेला ने कल (मंगलवार) हुई प्रतियोगिता में 211.2 अंक बनाये और चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकार्ड को तोड़ा। चंदेला के लिये यह वर्ष की सकारात्मक शुरुआत है। वह रियो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। स्वीडन की एस्ट्रिड स्टीफेन्सन (207.6) और स्टीन नीलसन (185.0) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। चंदेला ने कहा, ‘स्वीडन में इस स्वर्ण पदक से इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।’
इस निशानेबाज ने पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

सहवाग ने किया खुलासा- सचिन के लिए बदली थी बैटिंग तकनीक
07 January 2016
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में सचिन तेंदुलकर का अनुकरण करने के लिये अपनी तकनीक में बदलाव किये थे। सहवाग ने कहा, ‘जब मैं छोटा था तो मैंने दस और 12 ओवरों के कई मैच खेले थे। मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता था और मुझे केवल दस के आसपास गेंदें ही खेलने के लिये मिलती थी और मैं उनमें अधिक से अधिक स्कोर बनाने की कोशिश करता थां मैंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यही रवैया अपनाया और लोग मेरे स्ट्राइक रेट की तारीफ करते थे जो टेस्ट क्रिकेट में 80 या 90 से अधिक था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं केवल अपना खेल खेलता था और इस बारे में नहीं सोचता था कि मुझे तेजी से रन बनाने हैं या कुछ अलग करना है सिवाय इसके कि जब मैं टीम से जुड़ा तो तब तेंदुलकर की तरह बल्लेबाजी करना चाहता था। मुझे अहसास हुआ कि तेंदुलकर केवल एक हो सकता है और मैंने अपना स्टांस और बैकलिफ्ट बदली। मुझे अहसास हुआ कि मुझे अपना खेल बदलना चाहिए और मैंने ऐसा किया। इसके बाद मैं अपनी तकनीक से खेलने लगा।’ अब 37 वर्ष के सहवाग भारत की तरफ से 2013 तक खेले। उन्होंने 104 टेस्ट मैचवों में 8586 रन और 251 वनडे में 8273 रन बनाये।
इस धाकड़ बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या वहां सहवाग भी केवल एक ही था, उन्होंने कहा, ‘हां, क्योंकि मेरी मानसिकता और टीम पर मेरे प्रभाव के कारण लेकिन वहां केवल एक ही तेंदुलकर था। ’ उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई को सुझाव देता हूं कि यदि वे इस पर विचार कर सकते हैं और घरेलू क्रिकेट को सम्मान देते है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरफ से घरेलू क्रिकेटरों को भी विश्राम का समय दिया जाना चाहिए। आप अक्तूबर में इसकी शुरूआत करके मार्च-फरवरी में इसे समाप्त कर सकते हैं।’ सहवाग से पूछा गया कि क्या वह भारत की तरफ से अधिक मैचों में कप्तानी करना पसंद करते, उन्होंने कहा, ‘मैंने तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी की। जब राहुल (द्रविड़) ने कप्तानी छोड़ी तो मैं टीम का हिस्सा नहीं था। यदि मैं टीम का हिस्सा होता तो संभवत: दो साल तक कप्तान रहता। यदि मैं तब कप्तान के रूप में अच्छा करता तो आगे भी कप्तान बने रह सकता था लेकिन यह सब मौकों पर निर्भर करता है।’
उन्होंने कहा, ‘धोनी कप्तानी के लिये सही व्यक्ति था और उसने कप्तान के रूप में बहुत अच्छी भूमिका निभायी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि हमने विश्व कप जीता और दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बने। हम यह हासिल करना चाहते थे। आप अपने भाग्य से नहीं लड़ सकते हो।’ उन्होंने कहा कि उनके भारत की सीमित ओवरों के कप्तान धोनी के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे उसके साथ अच्छे संबंध हैं। लोगों ने शिकायत की लेकिन मैंने उसका आभार (संन्यास के दौरान भाषण में) व्यक्त नहीं किया। मैंने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया, इसलिए उसमें वह भी शामिल था।’ सहवाग ने भविष्य के बारे में कहा, ‘मैं कोच, मेंटर या बल्लेबाजी सलाहकार बनना पसंद करूंगा। मैं हिन्दी में कमेंट्री करना चाहूंगा।’

BCCI वार्षिक पुरस्कारः कोहली को बेस्ट क्रिकेटर अवॉर्ड
06 January 2016
नयी दिल्ली। मंगलवार को हुए बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2015 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवॉर्ड के तौर पर पॉली उमरीगर ट्रॉफी दी गई। साथ ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया। ये पुरस्कार बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने दिये।

धोनी की तारीफ में बोले सैयद किरमानी

66 साल के सैयद किरमानी भारत का पहला वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। इस मौके पर किरमानी को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 25 लाख रुपये भेंट किये गए। किरमानी ने कहा कि आज-कल विकेटकीपिंग तकनीक के बारे में नहीं नतीजा देने के बारे में सोचा जाता है। कप्तान धोनी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि धोनी ने अच्छा काम किया वे ऐसा करने में सफल रहे हैं।

बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार 2015 में इन्होंने मारी बाजी-

बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पॉली उमरीगर ट्रॉफी) - विराट कोहली
रणजी ट्रॉफी 2014-15 में बेस्ट ऑलराउंडर - जलज सक्सेना, मध्य प्रदेश
सीमित ओवर फॉर्मेट में बेस्ट ऑलराउंडर 2014-15 - दीपक हुड्डा (बड़ौदा)
रणजी ट्रॉफी में उपलब्धि के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार 2014-15
सर्वाधिक रन - रॉबिन उथप्पा, कर्नाटक
सर्वाधिक विकेट - विनयकुमार (कर्नाटक), शार्दुल ठाकुर (मुंबई)

एमए चिदंबरम ट्रॉफी 2014-15

सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 क्रिकेटर - अलमास शौकत, यूपी
सर्वश्रेष्ठ अंडर 19 क्रिकेटर - अनमोलप्रीत सिंह, पंजाब
सर्वश्रेष्ठ अंडर 16 क्रिकेटर - शुभमन गिल, पंजाब
सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला क्रिकेटर - मिताली राज, रेलवे
सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला क्रिकेटर - देविका वैद्य, महाराष्ट्र
घरेलू सर्किट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर - ओ नंदन, कर्नाटक



क्रिकेट में 1009* रन के रिकॉर्ड पर बोले एमएस धोनी- 'ये इतना आसान नहीं'
06 January 2016
नई दिल्ली। नाबाद 1009 रन बनाकर क्रिकेट के इतिहास की अद्भुत पारी अपने नाम करने वाले मुंबई के प्रणव धनावड़े जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी क्रिकेटरों ने इस पारी की दिल खोलकर तारीफ की।

धोनी ने कहा- इतना आसान नहीं

प्रणव की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा- 'दुनिया की किसी भी परिस्थिति में, कहीं भी इतने सारे रन बनाना मायने रखता है। यह इतना आसान नहीं होता। इस मामले में खिलाड़ी की उम्र का जिक्र करना भी बेहद महत्वपूर्ण है। हमें इस समय उसकी ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहिये।'
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मुंबई के ही क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (546 रन) का रिकॉर्ड तोड़कर प्रणव ने अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर दिया। प्रणव क्रिकेट के इतिहास में 1000 रन आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं।

...अब तक प्रणव ने बनाये ये रिकॉर्ड

गौरतलब है कि मंगलवार को एक स्कूली मैच के दौरान एक पारी में नाबाद 1009 रन बनाकर प्रणव ने 117 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रणव ने 1000 रन पूरे कर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया। यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है। अभी भी नॉट आउट प्रणव अपनी इस पारी में अब तक 59 छक्के और 127 चौके लगा चुके हैं। प्रणव ने पहले दिन अपनी 652 रनों की पारी में 78 चौके और 30 छक्के जड़े थे।

भ्रष्टाचार मामला: BCCI ने चंदीला और शाह पर 18 जनवरी तक टाला फैसला
06 January 2016
नई दिल्ली। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपी क्रिकेटरों अजित चंदीला और हिकेन शाह पर फैसला 18 जनवरी तक टाल दिया है। इस मामले के तीसरे आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने अपना पक्ष पेश करने के लिये अधिक समय मांगा है। चंदीला और शाह से पहले ही बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह की तीन सदस्यीय समिति पूछताछ कर चुकी है। रउफ को पैनल ने नोटिस जारी करके उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों को जवाब देने के लिये कहा था। रउफ के खिलाफ स्पाट फिक्सिंग मामले में आरोप पत्र दायर है।
उन्हें पाकिस्तान के 15 सट्टेबाजों के साथ वांछित आरोपी’ घोषित किया गया था। मंगलवार को हुई बैठक में रउफ को जवाब देने के लिये अधिक समय देने का फैसला किया गया। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बोर्ड की अनुशासन समिति की आज मुंबई में बैठक हुई। हिकेन शाह स्वयं उपस्थित थे और उन्होंने जांच में निष्कर्षों को लेकर मौखिक और लिखित जवाब पेश किया। समिति ने असद रउफ की जवाब देने के लिये अधिक समय देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया।’
इसमें कहा कहा गया है, ‘समिति की अब 18 जनवरी 2016, सोमवार को क्रिकेट सेंटर में बैठक होगी।’ रउफ ने खुद को निर्दोष करार दिया और आरोप लगने के बाद वह कभी भारत दौरे पर नहीं आये। चंदीला को 2013 में आईपीएल मैचों को स्पाट फिक्स करने की कोशिश में राजस्थान रायल्स के अपने साथियों श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ गिरफ्तार किया गया था। श्रीसंत और चव्हाण पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा रखा है। शाह ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अपने साथी जो आईपीएल टीम का भी सदस्य था, के सामने अनुचित पेशकश की थी। जिस खिलाड़ी से यह अनुचित पेशकश की गयी थी उसने अपनी फ्रेंचाइजी टीम को इसकी जानकारी दी जिसने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू ) को इसकी सूचना दी।

हैदराबाद हंटर्स जीते लेकिन बेंगलुरु के श्रीकांत चमके
05 January 2016
नयी दिल्ली। हैदराबाद हंटर्स ने दोनों ट्रंप मैचों में शानदार जीत की बदौलत बेंगलुरु टॉप गन्स को स्टार स्पोर्ट्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में रविवार को 3-2 से हरा दिया लेकिन दिन का सबसे बड़ा आकर्षण बेंगलुरु के किदांबी श्रीकांत की विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई पर शानदार जीत रही।
श्रीकांत का मैच शुरू होने से पहले हैदराबाद ने 3-1 की अपराजेय बढ़त के साथ इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया था। विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पूर्व नंबर एक और मौजूदा रैंकिंग में पांचवें नंबर के मलेशिया के ली चोंग वेई को 15-12, 6-15, 15-7 से हराकर अपनी टीम को कुछ राहत दी। हैदराबाद ने यह मुकाबला 3-2 से जीता।
हैदराबाद ने हालांकि पहला एकल मैच गंवाया लेकिन इसके बाद उसने पुरुष युगल और पुरुष एकल के मैच जीत लिए। पुरुष युगल और पुरुष एकल के मैच इस मुकाबले के ट्रंप मैच थे। पुरुष युगल का मैच हैदराबाद का ट्रंप मैच था जिसे जीतकर उसे एक बोनस अंक हासिल हुआ जबकि पुरुष एकल मैच बेंगलुरु का ट्रंप मैच था जिसे गंवाकर बेंगलुरु को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा।



BCCI से दूर रहें नेता और मंत्रीः लोढ़ा समिति की सिफारिश
05 January 2016
नई दिल्ली। जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति ने विवादों से घिरे बीसीसीआई में आमूलचूल परिवर्तनों की सिफारिशें की हैं जिनमें नेताओं व मंत्रियों को पद हासिल करने से रोकना, पदाधिकारियों की उम्र और कार्यकाल की समय सीमा तय करना तथा सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता देना शामिल है।
पूर्व सीजेआई जस्टिस आर एम लोढ़ा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति ने कठोर सुधारों की कड़ी में सुझाव दिए हैं कि एक राज्य का प्रतिनिधित्व केवल एक इकाई करेगी। कमेटी ने संस्थानिक और शहर आधारित इकाइयों के मतदान अधिकार वापस लेने की सिफारिश की है।
समिति का मानना है कि सट्टेबाजी को कानूनी करने से खेल में भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी। समिति ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों को छोड़कर लोगों को पंजीकृत वेबसाइट्स पर सट्टा लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
समिति ने सोमवार को दी रिपोर्ट में बीसीसीआई के प्रशासनिक ढांचे के पुनर्गठन का सुझाव भी दिया है और सीईओ के पद का प्रस्ताव रखा है जो नौ सदस्यीय शीर्ष परिषद के प्रति जवाबदेह रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट में 159 पन्नों की रिपोर्ट सौंपने के बाद खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने बोर्ड अधिकारियों, क्रिकेटरों और अन्य हितधारकों के साथ 38 बैठकें की। अब शीर्ष न्यायालय यह फैसला करेगा कि बीसीसीआई इन सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य है या नहीं।
लोढ़ा ने कहा कि बीसीसीआई के 30 पूर्णकालिक सदस्य हैं। इनमें से कुछ सदस्यों जैसे सेना, रेलवे आदि का कोई क्षेत्र नहीं है। इनमें से कुछ टूर्नामेंट नहीं खेलते। कुछ राज्यों में कई सदस्य हैं जैसे कि महाराष्ट्र में तीन और गुजरात में तीन सदस्य है। हमने जो बातचीत की उनमें से कुछ को छोड़कर बाकी सभी इस पर सहमत थे कि बीसीसीआई में एक राज्य से एक इकाई का प्रतिनिधित्व सही विचार होगा। एक व्यक्ति एक समय में बीसीसीआई पदाधिकारी और राज्य संघ का पदाधिकारी दोनों पदों पर आसीन नहीं हो सकता।
लोढ़ा ने कहा, बीसीसीआई के पदाधिकारियों के संबंध में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए पात्रता मानदंड तय किए हैं। जैसे कि वह भारतीय होना चाहिए, वह 70 साल से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए, वह दिवालिया नहीं होना चाहिए, वह मंत्री या सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और जिसने नौ साल की संचयी अवधि के लिए बीसीसीआई में कोई पद नहीं संभाला हो।
समिति ने कहा कि अंदरूनी टकरावों से निपटने के लिए बोर्ड का लोकपाल भी होना चाहिए। बोर्ड ने पिछले साल नवंबर में एपी शाह की नियुक्ति करके यह सुझाव पहले ही मान लिया है।
समिति ने निर्वाचन अधिकारी का पद सृजित करने का भी प्रस्ताव रखा है जो पदाधिकारियों के चुनावों से जुड़ी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को देखेगा।
पैनल ने कहा कि खिलाड़ियों का संघ भी होना चाहिए जिससे बोर्ड के कामकाज में खिलाड़ी भी अपनी बात रख सकें। खिलाड़ियों के संघ का गठन एक संचालन समिति करेगी जिसकी अगुवाई पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लै करेंगे और इसमें पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ और अनिल कुंबले तथा पूर्व महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी शामिल होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष तीन साल के दो कार्यकाल में रह सकता है कि लेकिन अन्य पदाधिकारी तीन कार्यकाल तक रह सकते हैं। सभी पदाधिकारियों के लिए प्रत्येक कार्यकाल के बीच अंतर अनिवार्य होगा।

आईपीएल :

- मुख्य संचालन संस्था को संचालन परिषद के रूप में जाना जाएगा जिसमें नौ सदस्य होंगे।
- बीसीसीआई के सचिव और कोषाध्यक्ष इस आईपीएल संचालन परिषद के पदेन सदस्य होंगे।
- आईपीएल संचालन परिषद के दो अन्य सदस्य पूर्ण सदस्यों द्वारा नामित-निर्वाचित होंगे।
- बाकी पांच सदस्यों में से दो फ्रेंचाइजी द्वारा नामित, एक खिलाड़ी संघ का प्रतिनिधि और एक प्रतिनिधि सीएजी से नामित होगा।
- संचालन परिषद बीसीसीआई की आमसभा के प्रति जवादेह होगी। इसलिए आईपीएल संचालन परिषद के लिए सीमित स्वायत्तता सुझाई गई है।

सुंदर रमन को क्लीन चिट

लोढा समिति ने आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन को साक्ष्यों के अभाव में 2013 स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड के संबंध में क्लीन चिट दे दी। सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में समिति ने कहा, सुंदर रमन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे और यह पक्का नहीं था कि वह विंदु दारासिंह को जानते थे।

एशेज सीरीज में हो सकता है डे-नाइट टेस्ट मैच
05 January 2016
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली अगली एशेज सीरीज में दिन रात्रि टेस्ट मैच भी हो सकता है।
सदरलैंड ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी इस साल के आखिर में उनके दौरों के दौरान दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के लिये बात कर रहा है। उन्होंने 2017-18 में एशेज दिन रात्रि टेस्ट मैच की संभावना भी जतायी।
पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान एबीसी रेडियो से कहा, निश्चित तौर पर हम इस पर विचार कर रहे हैं। हमारी हालांकि अभी तक ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से इस पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, एडिलेड टेस्ट मैच की सफलता के बाद हमारा मानना है कि हमें (2016 में) कम से कम एक दिन रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन करना होगा। यह 2017-18 में एशेज दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए नैसर्गिक प्रगति होगी।

ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, लियोन को मिला 100वां विकेट
04 January 2016
नयी दिल्ली। नाथन लियोन ने वर्षा से प्रभावित तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को ऑउट करके आस्ट्रेलिया में अपना 100 टेस्ट विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ब्रेथवेट ने दो बार बारिश के खलल के बीच 85 रन की पारी खेली। यह बल्लेबाज अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूककर लियोन का शिकार बना। यह ऑफ स्पिनर लियोन का ऑस्ट्रेलिया में 100वां और कुल 184वां विकेट है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 207 रन बनाए थे। दिनेश रामदीन 23 जबकि कालरेस ब्रेथवेट 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट जीतकर पहले ही फ्रेंक वारेल ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और अब उसकी नजरें 3-0 से क्लीनस्वीप पर टिकी हैं। क्रेग ब्रथवेट उम्दा पारी खेलने के बाद लियोन की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैच दे देकर पवेलियन लौटे।
कप्तान जेसन होल्डर भी इसके बाद सिर्फ एक रन बनाकर बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की गेंद पर शार्ट लेग पर जो बर्न्‍स को कैच दे बैठे। इससे पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका की जगह अंतिम एकादश में वापसी करने वाले शाई होप ने सकारात्मक शुरूआत की लेकिन वह सिर्फ नौ रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे।



इरफान पठान ने 13 रन देकर चटकाए 5 विकेट, टीम इंडिया में फिर होगी वापसी!
04 January 2016
नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए अपना जलवा दिखा चुके ऑलराउंडर इरफान पठान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पठान ने बड़ौदा की और से गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर असम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उम्मीद है पठान के इस प्रदर्शन को टीम इंडिया सेलेक्टर नजरअंदाज नहीं करेंगे।
इरफान पठान के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में शनिवार को असम को 49 रन से हरा दिया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार देवधर (48) और दीपक हुड्डा (48) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। असम की ओर से जे सैयद मोहम्मद ने 28 जबकि अबु नेचिम ने 35 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में असम की टीम पठान (13 रन पर 5 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। पठान की तूफानी गेंदबाजी के सामने असम ने एक समय 6 विकेट 27 रन पर गंवा दिए थे लेकिन सैयद मोहम्मद (नाबाद 42) ने अच्छी पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में रणतुंगा भाईयों की शर्मनाक हार
04 January 2016
नई दिल्ली। श्रीलंका के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान अजरुन रणतुंगा और उनके भाई निशांत को आज (रविवार) यहां देश के क्रिकेट बोर्ड के चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जबकि तिलंगा सुमतिपाल को अध्यक्ष चुना गया।
संसद के मौजूदा उपाध्यक्ष सुमतिपाल को आज (रविवार) कड़ी सुरक्षा के बीच खेल मंत्रालय में हुए श्रीलंका क्रिकेट के चुनाव में 88 वोट मिले। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी निशांत को अध्यक्ष पद की दौड़ में सिर्फ 56 वोट मिले। चुनाव के लिए मंत्रालय के परिसर के आसपास विशेष कार्यबल के सैनिकों को भी तैनात किया गया था।
मौजूदा जहाजरानी मंत्री और देश के एकमात्र एकदिवसीय विश्व कप विजेता कप्तान अजरुन जो भी उपाध्यक्ष पद की दौड़ में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें जयंत धर्मदास के खिलाफ 22 वोट से हार का सामना करना पड़ा जो सुमतिपाल के गुट से ताल्लुक रखते हैं। सुमतिपाल को तीसरी बार एसएलसी अध्यक्ष चुना गया है।
सुमतिपाल के पिछले दोनों कार्यकाल के दौरान खेल मंत्रालय को बोर्ड को बर्खास्त करना पड़ा और एसएलसी के संचालन के लिए अंतरिम समितियों की नियुक्ति करनी पड़ी।'

ICC से बोले केविन पीटरसन- टेस्ट मैचों में मेहनताना बढ़ाओ
02 January 2016
नयी दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आईसीसी को लंबी अवधि की क्रिकेट की तरफ क्रिकेटरों का ध्यान खींचने के लिये टेस्ट का मेहनताना बढ़ाना चाहिए। पीटरसन ने बिग बैश में शनिवार को होने वाले मैच से पहले शुक्रवार को यहां बच्चों की टेस्ट के प्रति घटती दिलचस्पी पर निराशा जताई।
उन्होंने इंग्लैंड से मेलबर्न पहुंचने पर कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिये कुछ किये जाने की जरूरत है। मैंने महीनेभर पहले दुनियाभर के बच्चों को दुबई में अपने फाउंडेशन में कोचिंग दी। मुझे तब पता चला कि उनकी टेस्ट क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। कतई नहीं।'
पीटरसन ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ से कहा, 'आईसीसी विश्व क्रिकेट को संचालित करती है और उसे कहना चाहिए कि हां हमें क्रिस गेल चाहिए और हमें यहां तक कि कीरोन पोलार्ड की जरूरत है। हमें डेरेन सैमी, हमें डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल चाहिए। आंद्रे रसेल बिग बैश में 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है और बड़े छक्के जड़ रहा है। उसे ऐसा टेस्ट मैचों में करना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'यह दुखद है कि ये खिलाड़ी यहां खेल रहे है जो दुनिया में आकर्षण का केंद्र है। यह वास्तव में दुखद है कि वे लंबी अवधि की क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेटरों को मोटी धनराशि दी जानी चाहिए। ऐसा करके ही हम खिलाड़ियों को फिर से इस प्रारूप से जोड़ पाएंगे। हमें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने से जितनी धनराशि मिल रही है उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिये भी इतनी धनराशि मिलनी चाहिए।'



युवी, नेहरा और भज्जी के लिये अहम होगा सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट
02 January 2016
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 सीरीज से पहले शनिवार को शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट चैंपियनशिप कई खिलाड़ियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज और नेहरा जैसे खिलाड़ियों के अलावा दूसरी श्रेणी के खिलाड़ी भी इसमें अच्छा प्रदर्शन करके मार्च में होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 की टीम के लिये अपना दावा पेश करेंगे।

...इसलिये टी-20 से पहले होगा आयोजन

घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों को प्रभावित करने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने सकारात्मक कदम उठाते हुए विश्व टी-20 को ध्यान में रखकर मुश्ताक अली टी-20 का आयोजन पहले करने का फैसला किया है।

घरेलू खिलाड़ियों को होगा फायदा

पिछले दो वर्षों से इस टूर्नामेंट को जल्दबाजी में इंडियन प्रीमियर लीग से पहले आयोजित किया जाता था, जिससे इसका महत्व कम हो गया था। नीलामी समाप्त होने से पहले घरेलू खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों को प्रभावित करने का मौका नहीं मिलता था। पंजाब के कप्तान हरभजन और युवराज कोच्चि में राजस्थान के खिलाफ जबकि लगभग साढ़े चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले नेहरा दिल्ली की तरफ से रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

न्यू जीलैंड दौरे के लिये पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ दागी गेंदबाज
02 January 2016
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग मामले में कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की है।
2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का प्रतिबंध और जेल काट चुके आमिर की टीम में वापसी तय थी चूंकि उन्हें राष्ट्रीय शिविर में जगह दी गई थी। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा, 'हमने आमिर को न्यू जीलैंड दौरे के लिये टीम में चुना है क्योंकि उसने काफी मेहनत की है और वापसी के लिये प्रतिबद्धता जताई है।'
उन्होंने कहा कि उसकी वापसी न्यू जीलैंड दौरे के लिये वीजा और मंजूरी मिलने पर निर्भर होगी। यदि उसके यात्रा के दस्तावेजों में दिक्कत हुई तो वह दौरे पर नहीं जा सकेगा। ऐसे में टी-20 टीम में उसकी जगह मोहम्मद इरफान लेगा जिसे बाहर रखा गया है क्योंकि हम उसे ब्रेक देना चाहते हैं।'

भारतीय पिचों पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का डगमगाया आत्मविश्वास: मिकी आर्थर
01 January 2016
नयी दिल्ली। पिछले दिनों भारत में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व कोच मिकी आर्थर ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत की कठिन पिचों पर आत्मविश्वास खो दिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था।
आर्थर ने एक समाचार पत्र से कहा, ‘भारत में विकेट काफी कठिन है और पूरे बल्लेबाजी क्रम ने आत्मविश्वास खो दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी भरत में ऐसा ही हुआ था। हमें भी वहां ऐसी ही पिचें मिली जिन पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिक्कत आती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन को स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को विकेटकीपर के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।।



IPL 9: डेयरडेविल्स ने युवराज को रिलीज किया, सनराइजर्स ने ईशांत को निकाला
01 January 2016
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो में अनुभवी खब्बू बल्लेबाज युवराज टीम को टीम से रिलीज कर दिया। जबकि भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाला। आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की टी20 टीम में जगह पाने वाले युवराज को दिल्ली टीम ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा था। वह 14 मैचों में 20 से भी कम की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे। डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा, ‘ युवराज सिंह महान खिलाड़ी हैं और उन्हें बाहर करने का मकसद अपना बजट सुधारना है । वह अच्छे फार्म में है और भारतीय टीम में उन्होंने वापसी की है । हमने बजट के कारण यह फैसला लिया । मैंने खुद युवराज से बात की है और हमारे आपसी संबंध अच्छे हैं ।’ आईपीएल की मौजूदा छह टीमों में से डेयरडेविल्स फरवरी को होने वाली नीलामी में 36 करोड़ 85 लाख रुपये लेकर उतरेगी ।
डेयरडेविल्स के पास नीलामी के लिये 36 .85 करोड़ रुपये होंगे जबकि सनराइजर्स के पास 30 करोड़ 15 लाख रुपये का पर्स होगा । मुंबई इंडियंस के पास 14 करोड़ 40 लाख रुपये होंगे । केकेआर के पास 17 करोड़ 95 लाख रूपये जबकि पंजाब और आरसीबी के पास क्रमश: 23 करोड़ और 21 करोड़ 62 लाख रुपये होंगे । सलामी बल्लेबाज जहीर खान को डेयरडेविल्स ने टीम में रखा है जिनका यह आखिरी सत्र होगा । दिल्ली ने मनोज तिवारी और आरसीबी ने अशोक डिंडा को रिलीज कर दिया । केकेआर ने गौतम गंभीर और राबिन उथप्पा को टीम में रखा है जबकि पंजाब ने डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जानसन को बरकरार रखा है । मुंबई ने कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा को जबकि आरसीबी ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को बरकरार रखा है ।

सौरव गांगुली राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब के कार्यकारी परिषद में निर्वाचित
01 January 2016
नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को गुरुवार को नेशनल क्रिकेट क्लब की कार्यकारी परिषद में चुना गया । ईडन गार्डन पर हुई इसकी सालाना आम बैठक में गांगुली का चयन किया गया। कार्यकारी समिति तीन महीने के भीतर पदाधिकारियों का चुनाव करेगी । गांगुली इसके अध्यक्ष बन सकते हैं चूंकि यह पद जगमोहन डालमिया के निधन के बाद से रिक्त है ।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली को 600 से अधिक वोट मिले। मशहूर वकील उषानाथ बनर्जी का भी 21 सदस्यीय कार्यकारी समिति में चयन हुआ । कार्यवाहक अध्यक्ष और मुख्य सरकारी अभियोजक मानिक भट्टाचार्य के हस्ताक्षर वाले संयुक्त बयान के मुताबिक बैठक में 614 सदस्य प्रत्यक्ष या प्राक्सी के जरिये मौजूद थे । कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा ,‘ बैठक काफी सौहाद्र्रपूर्ण रही । हमारे पास समिति में कुछ बेहद अनुभवी सदस्य है जो तीन महीने के भीतर पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे ।’।

बीच सीरीज़ से बाहर किए जाने पर छलका सहवाग का दर्द
31 December 2015
नयी दिल्ली। दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को स्वीकार किया कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 की टेस्ट श्रृंखला के बीच में टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं की तरफ से बिना किसी जानकारी के बाहर किए जाने से आहत थे। गौरतलब है कि सहवाग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के बाद बाहर कर दिया गया था। सहवाग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाये थे इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे आखिरी दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अभी मौके मिलेंगे और यदि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं तो मुझे बाहर कर दिया जाएगा। यदि चयनकर्ताओं ने मुझे दो टेस्ट मैच खेलने का यह मौका दिया होता और कहते कि आप इन दो टेस्ट मैच में खेलो और फिर संन्यास ले लो तो मैं इस पर जरूर विचार करता।’
सहवाग ने कहा, ‘जब मैंने अपनी आखिरी श्रृंखला खेली तब तेंदुलकर टीम में थे। कोहली और धोनी टीम में थे। पुजारा तीसरे नंबर पर खेल रहे थे। तेंदुलकर चौथे और कोहली पांचवें नंबर पर खेल रहे थे। इसका मतलब था कि मुझे छठे नंबर पर तेंदुलकर के बाद खेलना होता क्योंकि आप तेंदुलकर को तीसरे या पांचवें नंबर पर खेलने के लिये नहीं कह सकते थे।
इसलिए मेरे पास मध्यक्रम में खेलने का कोई मौका नहीं था।’ सहवाग ने हालांकि स्वीकार किया कि इसके बाद उन्होंने दिल्ली की तरफ से घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिससे उनकी वापसी की संभावना खत्म हो गयी। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे बाहर किया गया तो मुझे लग रहा था कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं और भारतीय टीम में वापसी कर सकता हूं लेकिन मैं तब भी इस मानसिकता में जी रहा था कि मैं एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हूं जो रन बना सकता है लेकिन मैं यह नहीं समझ पाया कि घरेलू क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह भिन्न है और मैं तब भी उसी तरह से खेल रहा था।’।



ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
31 December 2015
नई दिल्ली। बंगाल टीम में चुने जाने के दो दिन बाद पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने आज (बुधवार) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। बंगाल की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाले शुक्ला ने आज यहां मोहन बागान क्लब में अपने छह वर्षीय बेटे अगस्त्य के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले एक महीने से मैं सही प्रेरणा हासिल नहीं कर पा रहा था। मैं क्रिकेट के प्रति पहले जैसा महूसस नहीं कर रहा था।’
इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने भावनात्मक भाषण में कहा, ‘मानसिक तौर पर मैं फिर से खेलने के लिये तैयार नहीं था। एक महीने पहले से मुझे ऐसा अहसास हो रहा था और मैं सही तरह से सो नहीं पा रहा था। अब मैं शांति से सो सकता हूं।’ शुक्ला ने हालांकि कहा कि यदि उनके क्लब बागान को लगेगा कि उसे उनकी सेवाओं की जरूरत है तो वह उपलब्ध रहेंगे।
शुक्ला ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले संन्यास का फैसला कर लिया था। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखे पत्र की प्रति भी जारी किया जिस पर कल की तारीख पड़ी है। भारत की तरफ से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 रन और एक विकेट लेने वाले इस आलराउंडर को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये बंगाल की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिये बंगाल की टीम के रवाना होने से एक दिन पहले घोषणा की है। पता चला है कि शुक्ला ने यह कड़ा फैसला गांगुली के साथ उनकी बैठक के बाद किया जो विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बंगाल के बाहर होने से नाखुश थे। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भी बैठक में उपस्थित थे।

बांग्लादेश के क्रिकेटर पर नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप
31 December 2015
नई दिल्ली। बांग्लादेश पुलिस ने आज राष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन पर 11 वर्ष की लड़की को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये जिसे उसने गैरकानूनी तौर पर नौकरानी के रूप में रखा था।
पुलिस ने कहा कि बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट मैच खेलने वाले हुसैन और उसकी पत्नी निरितो शहादत पर मारपीट और प्रताड़ित करने के लिये मंगलवार को औपचारिक तौर पर आरोप तय किये गये।
पुलिस इंस्पेक्टर शफीउर रहमान ने कहा, हमारी प्राथमिक जांच में शहादत और उसकी पत्नी के खिलाफ आरोप साबित हो गये हैं। इस 29 वर्षीय क्रिकेटर ने आरोपों से इन्कार किया है। उसे 13 सितंबर को सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।

टीवी पर भिड़े दिग्गज पाक क्रिकेटर, हद से आगे निकली जुबानी जंग का वीडियो वायरल
29 December 2015
नयी दिल्ली। दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान टीम में शामिल करने के मुद्दे पर दो दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई विवादित और निम्न स्तर की टिप्पणियां देखने को मिली।

युसूफ ने रमीज को कहा सिफारिशी खिलाड़ी

जियो सुपर चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस झड़प में यूसुफ ने रमीज को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह अच्छे क्रिकेटर नहीं सिर्फ अंग्रेजी के अच्छे टीचर हैं। रमीज को सिफारिशी खिलाड़ी बताते हुए युसूफ ने यहां तक कह दिया कि वह क्रिकेट नहीं जानते।

रमीज ने भी किया पलटवार

युसूफ की इस टिप्पणी के बाद रमीज आपा खो बैठे। उन्होंने दाढ़ी रखने वाले यूसुफ को फर्जी मुल्ला कहा और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिये परेशानियां खड़ी की हैं। चंद घंटों में ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।



मैसी बने बेस्ट प्लेयर ऑफ 2015, ग्लोबल सॉकर अवॉर्ड्स में मिला खिताब
29 December 2015
नई दिल्ली। स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी को साल 2015 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया है। सातवें ग्लोब सॉकर अवॉर्ड्स समारोह में मैसी को इस खिताब से नवाजा गया, इसके साथ ही उनके क्लब बार्सिलोना को सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार मिला।

मैसी की अगुवाई में बार्सिलोना की धमाल-2015

पुरस्कार हासिल करने के बाद मैसी ने कहा- 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसे पाकर मुझे बहुत खुशी हुई है।' उल्लेखनीय है कि मैसी की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए बार्सिलोना क्लब ने 2015 में स्पेनिश लीग, कोपा डेल रे कप, चैंपियंस लीग, यूरोपियन सुपर कप और वर्ल्ड क्लब कप समेत पांच बड़े खिताब अपने नाम किए हैं।

विलमोट्स बने सर्वश्रेष्ठ मैनेजर

समारोह में बेल्जियम के कोच मार्क विलमोट्स को सर्वश्रेष्ठ मैनेजर चुना गया, जबकि बेन्फिका को सर्वश्रेष्ठ क्लब अकादमी का खिताब प्रदान किया गया। इसके अलावा इटली के आंद्रिया पिरलो और इंग्लैंड के फ्रैंक लैम्पार्ड को प्लेयर करियर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी गुजरात के नाम, पार्थिव ने लगाया पहला वनडे शतक
29 December 2015
नई दिल्ली। कप्तान पार्थिव पटेल के करियर के पहले शतक और तेज गेंदबाज आरपी सिंह और जसप्रीत बमराह की बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात ने सोमवार को हुए एकतरफा फाइनल मैच में दिल्ली को 139 रन से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

14 साल के करियर में पार्थिव का पहला शतक

पार्थिव ने 105 रन बनाए जो सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगभग 14 साल पहले पदार्पण करने के बाद उनका पहला शतक है। उन्होंने रूजुल भट (60) के साथ तीसरे विकेट के लिये 149 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। बाद के बल्लेबाजों में केवल चिराग गांधी (नाबाद 44) और रस कलारिया (21) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाये। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 32.3 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। बमराह ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर पांच विकेट लिये। उत्तर प्रदेश की बजाय इस सत्र में गुजरात की तरफ से खेल रहे आरपी सिंह ने दिल्ली के शीर्ष क्रम को तहस-नहस किया। उन्होंने 42 रन देकर चार विकेट लिये।

पहली बार चैंपियन बना गुजरात

दिल्ली के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। उसके आठवें नंबर के बल्लेबाज पवन नेगी ने 47 गेंदों पर 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि उन्मुक्त चंद ने 33 रन बनाये। गुजरात पहली बार विजय हजारे चैंपियन बना है। आरपी सिंह ने पारी की पहली गेंद पर ही ऋषभ पंत को बोल्ड किया।
शिखर धवन (05) की खराब फॉर्म बरकरार रही। आरपी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर उन्होंने कवर में कैच थमाया। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर (09) को पहली स्लिप में कैच देने के मजबूर किया और फिर मिलिंद कुमार को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो खाता भी नहीं खोल पाये।।

अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में 1000 शतक लगाने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
28 December 2015
नयी दिल्ली। स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को शतकीय पारी खेलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉरमैट में अपने एक हजार शतक पूरे कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया विश्व की पहली टीम बन गई है। उस्मान ख्वाजा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार 144 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1000वां शतक बनाया। शतक बनाने वाली टीमों में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है जिसने 964 शतक बनाए हैं।
भारत ने कुल 688 शतक जड़े हैं और शतक बनानें वाली सूची में तीसरे स्थान पर है। सूची में वेस्टइंडीज की टीम 629 शतकों के साथ चौथे स्थान पर है, और पाकिस्तान 543 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर एवं 77 शतकों के साथ बांग्लादेश अंतिम 10वें स्थान पर रही।
इसके अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका टीम ने 501, श्रीलंका ने 393, न्यूजीलैंड ने 377, एवं जिंबाब्वे ने 107 शतक बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दो शतकों की अवश्यकता थी और बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन जो बर्न्स और फिर ख्वाजा ने शतक लगाकर कंगारुओं को इस उपलब्धि तक पहुंचा दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वन-डे और टी-20 मैचों के दौरान बनाए गए शतक शामिल हैं।



इंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीका: ब्रॉड ने पहले टेस्ट पर इंग्लैंड की वापसी कराई
28 December 2015
नई दिल्ली। स्‍टुअर्ट ब्रॉड (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्‍लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर रविवार को पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन लगाम कस दी। इंग्‍लैंड की पहली पारी 303 पर समेटने के बाद दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए हैं। डीन एल्‍गर (67) और टेंबा बावुमा (10) रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्‍लैंड को ऑलआउट करने के बाद ब्रॉड ने मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। उन्‍होंने वेन जिल (0) को पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया। हाशिम अमला (7) ब्रॉड का दूसरा शिकार बने। उन्‍हें ब्रॉड ने विकेटकीपर बेयरस्‍टॉ के हाथों झिलवाया।
इसके बाद एल्‍गर और एबी डी'विलियर्स ने मैदान संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। ब्रॉड ने वापसी करते हुए डी'विलियर्स को अर्धशतक पूरा करने से वंचित कर दिया। ब्रॉड ने डी'विलियर्स को विकेटकीपर के हाथों झिलवाकर दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया। डी'विलियर्स ने 79 गेंदों में सात चौके व एक छक्‍के की मदद से 49 रन बनाए।
फाफ डु प्‍लेसिस (2) को मोइन अली ने अपनी फिरकी में उलझाकर क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। डीन एल्‍गर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से साहसिक प्रदर्शन करते हुए 155 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए।
इससे पहले इंग्‍लैंड ने अपने कल के स्‍कोर 4 विकेट पर 179 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेन स्‍टोक्‍स (21) को मोर्केल ने डुमिनी के हाथों झिलवाकर दक्षिण अफ्रीका को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद निक कॉम्‍पटन (85) को मोर्केल ने शतक पूरा नहीं करने दिया और विकेटकीपर डी'विलियर्स के हाथों की शोभा बनाया। कॉम्‍पटन ने 236 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 85 रन बनाए।
इसके बाद मोर्ने मोर्केल ने जल्‍दी-जल्‍दी मोइन अली (0) और क्रिस वोक्‍स (0) को आउट किया। डेल स्‍टेन ने स्‍टीवन फिन (12) को एलबीडब्‍ल्‍यू करके मेहमान टीम की पारी का अंत किया। स्‍टुअर्ट ब्रॉड 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह डोप टेस्ट में नाकाम, ICC ने किया सस्पेंड
28 December 2015
नई दिल्ली। आईसीसी ने पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण आज (रविवार) अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। ’यासिर का 13 नवंबर को प्रतियोगिता के दौरान नमूने लेकर परीक्षण किया गया था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है।’ जिस दिन परीक्षण किया गया पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था।
आईसीसी ने कहा, ‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरूप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।’ अब इस मसले से संहिता की प्रक्रिया के अनुसार निबटा जाएगा और तब तक आईसीसी इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

सैफ चैंपियनशिप : भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर की विजयी शुरुआत
26 December 2015
नयी दिल्ली। स्ट्राइकर रोबिन सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को 2-0 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। रोबिन ने 51वें और 73वें मिनट में गोल करके भारत को पूरे अंक दिलाये।
फीफा विश्व कप 2018 के क्वालीफाईंग में लचर प्रदर्शन करने वाली और सैफ कप में छह बार की चैंपियन भारतीय टीम ने पिछले मैचों से इतर आज अच्छा खेल दिखाया। भारत ने पहले हाफ में पूरे समय दबदबा बनाये रखा लेकिन आखिरी क्षणों में चूक के कारण वह गोल नहीं कर पाया।
मध्यांतर तक स्कोर गोलरहित बराबरी था। इसके बाद 26 वर्षीय रोबिन ने दूसरे हाफ के छठे मिनट में टीम को बढ़त दिलायी। अनुभवी सुनील छेत्री ने बायें छोर से मूव बनाया और रोबिन को गेंद थमायी जिन्होंने बायें पांव से करारा शाट जमाकर उसे गोल में डाला। इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया और उन्होंने श्रीलंका को पूरी तरह से दबाव में ला दिया। फिर से छेत्री और रोबिन की जोड़ी ने टीम का स्कोर 2-0 किया। इस बार छेत्री के हेडर पर रोबिन ने गेंद जाली में उलझायी। इससे पहले संजू प्रधान के पास पर जेजे लेलपेखलुआ के पास गोल करने का मौका था लेकिन उनका हेडर श्रीलंकाई गोलकीपर ने बड़ी कुशलता से रोक दिया।



संजीता, रमन्ना को राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
26 December 2015
नई दिल्ली। संजीता चानू और कोरादा रमन्ना ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में आज यहां क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 56 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते।
महिलाओं के 48 किग्रा में संजीता ने स्नैच में 78 और क्लीन एवं जर्क में 95 किग्रा भार उठाया। इस तरह से उन्होंने कुल 173 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता। मीराबाई चानू को रजत और चंद्रिका तरफदार को कांस्य पदक मिला।
पुरूषों के 56 किग्रा में रमन्ना ने स्नैच में 109 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 142 किग्रा भार उठाया। उन्होंने इस तरह से कुल 261 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जमजांग देरू (246 किग्रा) को रजत और गुरू राजा (242 किग्रा) को कांस्य पदक मिला।

लंबे समय बाद टीम इंडिया में लौटे युवराज ने कहा- मुझ पर भरोसा रखें
26 December 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किये गये स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि वे शानदार प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्ध हैं और टीम को उन पर भरोसा रखना चाहिये।
बीसीसीआई टीवी से बातचीत में युवी ने कहा, 'मीरपुर में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 21 बॉल में 11 रन की पारी पिछले डेढ़ साल से मेरे जहन में रही। मैंने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी सत्र में नतीजे अच्छे आएंगे।'

टी-20 वर्ल्डकप खेलना है लक्ष्य

युवराज ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिये टीम में जगह बनाना है। हमने 2007 में विश्वकप जीता था और इसका पूरा मजा लिया था।' 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे युवराज ने कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते समय खुद को प्रेरित करना मुश्किल होता है, लेकिन यही एक तरीका है।

ऑस्ट्रेलिया दौराः कपिल-लक्ष्मण ने बताया टीम इंडिया को जीत का दावेदार अगले महीने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना
25 December 2015
नयी दिल्ली। अगले महीने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। कंगारुओं से उन्हीं की धरती पर मुकाबला आसान नहीं होगा। हालांकि भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और स्टाईलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस दौरे पर भारत को जीत का प्रमुख दावेदार बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी बेहद मजबूत टीम है और आसानी से हार मानने वाली नहीं है।

'बुलंद हैं टीम के हौंसले'

एक कार्यक्रम के दौरान कपिल ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है। टीम की मौजूदा फॉर्म और संतुलन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की संभावना बढ़ गई है।' उन्होंने कहा कि विराट, धोनी, रोहित, रहाणे की मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाजी की स्थिति मजबूत है।

वनडे टीम में रैना के नहीं होने से हैरान हूं'

अपनी बल्लेबाजी तकनीक के लिये चर्चित रहे लक्ष्मण ने कहा कि यह युवा टीम है जिसमें चुनौतियों से लड़ने का जज्बा है। टीम में एक तरफ शांत और गंभीर रहने वाले कप्तान एमएस धोनी हैं तो दूसरी तरफ विराट जैसे आक्रामक खिलाड़ी भी हैं जो किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने सुरेश रैना को वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हैरानी जताई।

युवी-नेहरा का आना अच्छा कदम- लक्ष्मण

युवराज और नेहरा की वापसी पर को बढ़िया कदम बताते हुए उन्होंने कहा- 'दोनों शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ अनुभवी भी हैं और उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। नेहरा की स्विंग कराने की क्षमता उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर और घातक बना देगी।

जड़ेजा-अश्विन हैं बड़े काम के

इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, अश्विन और जड़ेजा की जुगलबंदी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में सक्षम है। साथ ही जड़ेजा और अश्विन बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकते हैं।



2014 फाइनल का खराब प्रदर्शन हमेशा मेरे जेहन में था : युवराज
25 December 2015
नई दिल्ली। बायें हाथ के स्टायलिश बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि मीरपुर में टी20 विश्व कप फाइनल में 21 गेंद में 11 रन की पारी पिछले डेढ़ साल से हमेशा उनके जेहन में रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टी20 टीम में वापसी करने वाले युवराज को यकीन है कि वह अंतरराष्ट्रीय कैरियर फिर बहाल करने में कामयाब रहेंगे।
उन्होंने बीसीसीआई कहा, ‘2014 में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। फाइनल में प्रदर्शन खराब था और यह हमेशा मेरे जेहन में रहा है। मैंने अपनी फिटनेस, फील्डिंग और बल्लेबाजी पर मेहनत की और पिछले डेढ़ साल से वही कर रहा हूं। उम्मीद है कि आगामी सत्र में नतीजे अच्छे आयेंगे।’ उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने पर है।
उन्होंने कहा, ‘हमने 2007 में टूर्नामेंट जीता और इसका पूरा मजा लिया। पूरा देश हमारे लिये रोमांचित था। यदि हम उसे दोहरा सके तो 2011 विश्व कप के बाद यह हमारे लिये बड़ी जीत होगी।’

कीर्ति आजाद के समर्थन में CSI, सहयोग की पेशकश
25 December 2015
नई दिल्ली। खेलों को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के अभियान क्लीन स्पोर्ट्स (सीएसआई) ने गुरुवार को क्रिकेटर राजनीतिज्ञ बने कीर्ति आजाद के सामने सहयोग की पेशकश की। गौर हो कि कीर्ति आजाद को डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है।
सीएसआई ने बयान में कहा, ‘क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे कीर्ति आजाद को निलंबित करने की भाजपा की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है।’ उसने कहा, ‘इस मसले पर पूर्व क्रिकेटरों की चुप्पी से सीएसआई निराश है। बिशन सिंह बेदी जैसे कुछ क्रिकेटरों को छोड़कर अधिक पूर्व क्रिकेटरों ने भारत में भ्रष्ट क्रिकेट प्रबंधन के साथ समझौता कर लिया है।

ICC अवॉर्ड्स में स्मिथ छाये
24 December 2015
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सालाना पुरस्कारों में बाजी मारी जिसमें स्टीव स्मिथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर चुने गये जबकि भारतीयों की झोली खाली रही. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाडी बन गये जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली. उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), मिचेल जॉनसन (2009 और 2014), माइकल क्लार्क (2013) यह ट्रॉफी जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं.
इनके अलावा राहुल द्रविड़ (2004) , एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जैक कैलिस (2005), शिवनारायण चंद्रपॉल (2008), सचिन तेंडुलकर (2010) , जोनाथन ट्रॉट (2011) और कुमार संगकारा (2012) यह ट्रॉफी पा चुके हैं. स्मिथ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. वह द्रविड़ (2004), कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013) और जॉनसन (2014) के बाद एक ही साल में दो पुरस्कार पाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गये. 18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 की वोटिंग अवधि के दौरान स्मिथ ने टेस्ट में 13 मैचों में 82.57 की औसत से 1734 रन बनाये. इसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 26 वनडे में 1249 रन बनाये जिनमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल थे. स्मिथ 2015 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे. इससे पहले उन्हें वर्ष की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में भी शामिल किया गया जिसका चयन आईसीसी चयन समिति ने किया. इसके अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले थे.

पुरस्कार जीतने पर गर्व : स्टीवन स्मिथ

स्मिथ ने पुरस्कार मिलने पर कहा , ‘दुनिया में इतने सारे महान खिलाड़ी हैं लिहाजा मैं ये पुरस्कार पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. टीम की सफलता हमेशा मेरा लक्ष्य रहा और इस तरह के पुरस्कार काफी खास होते हैं. पिछले साल अपनी धरती पर आइसीसी विश्व कप जीतना खास रहा, मैं कप्तान भी बना लेकिन एशेज हारना निराशाजनक रहा.’ आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने स्मिथ को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं स्मिथ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.’

एबी डिविलियर्स लगातार दूसरे साल वनडे में बेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया. डिविलियर्स ने वोटिंग अवधि में 20 पारियों में 1265 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 128.4 रहा. उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक जमाये. इस महीने की शुरुआत में उन्हें आइसीसी वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था. डिविलियर्स ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. यह साल यादगार रहा जिसमें हमने कई उपलब्धियों को हासिल किया लेकिन निराशा भी हाथ लगी.'"

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान को भी पुरस्कार

ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लेनिंग को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया जबकि वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर चुना गया. डिविलियर्स के साथी और दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को स्पिरिट आफ क्रिकेट पुरस्कार के लिये चुना गया. उन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल में खेलभावना का प्रदर्शन करते हुए डिविलियर्स और उनकी टीम को न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में बुलाया था.



धोनी के लिए सबसे खराब साल रहा 2015
24 December 2015
नई दिल्ली। पिछले साल जिस वजह से टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वो मैदान पर उल्टा दांव नजर आया। टेस्ट से आराम हासिल करने के बावजूद धोनी भारतीय टीम को छोटे फॉर्मेट में बंपर सफलता नहीं दिला सके। अगर वल्र्ड कप में सेमीफाइनल तक के सफर को छोड़ दिया जाए तो धोनी के लिए ये साल उनकी कप्तानी के लिहाज से सबसे खराब रहा है।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वल्र्ड कप के साथ पिछले 12 महीने में 5 सीरीज गंवाई जिसमें 4 वनडे की और 1 टी-20 की शामिल है। इस दौरान भारत ने 20 वनडे खेले जिसमें 10 में जीत मिली और 9 में हार। 10 जीत में से अकेले वल्र्ड कप की ही 7 जीत शामिल हैं। टीम के लिए सबसे बड़ी हार रही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज। लेकिन करीब 45 दिन के ब्रेक के बाद धोनी एक बार फिर मैदान पर लौटे हैं। धोनी ने घरेलू टूर्नामेंट से नई शुरूआत करने का फैसला किया है।
दरअसल टीम इंडिया को 12 जवनरी को ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। 31 जनवरी को ये दौरा खत्म होने के बाद 24 फरवरी से 6 मार्च तक बांग्लादेश में एशिया कप खेलना है और इसके बाद भारत में 11 मार्च से 3 अप्रैल तक टी-20 वल्र्ड कप खेला जाना है। अगर बल्लेबाजी की बात करे तो भी पिछले 5 साल में धोनी का इस बार सबसे कम औसत और स्ट्राइक रेट है। 2015 में पिछले 5 साल में धोनी का वनडे औसत 50 से नीचे गया (45.71), वहीं स्ट्राइक रेट भी 86.83 ही रह गया।
वहीं अपने करियर में पहली बार संकट के दौर से गुजरने वाले धोनी सिर्फ पुरानी साख और किसी की सहानूभूति के भरोसे नहीं रहना चाहते। 8 साल बाद झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पहुंचे धोनी वहां भी अपने बल्ले का कमाल दिखाने में सफल नहीं हुए। इस दौरान धोनी ने पहले मैच में 24 गेंदो पर 9 रन, दूसरे मैच में 64 गेंदों पर 44 रन, तीसरे मैच पर 31 गेंदों में 18 रन, पांचवें मैच में 9 गेंदों में 1 रन बनाए। धोनी ने 18 की मामूली औसत से सिर्फ 72 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 44 का रहा।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के लिये ऐतिहासिक साल रहा 2015
24 December 2015
नई दिल्ली। सानिया मिर्जा के लिये 2015 उपलब्धियों से भरा रहा जिसमें वह महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी और युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची जबकि युकी भांबरी भी नये अवतार में नजर आये।
सानिया ने मार्च में स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई और दोनों का तालमेल गजब का रहा। दोनों ने अपने पहले ही टूर्नामेंट इंडियन वेल्स में खिताब जीता और सत्र के आखिर तक अपना दबदबा कायम कर लिया। चार्ल्सटन में सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ ही सानिया युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और उसे बरकरार रखा।
सत्र के आखिर तक दोनों ने नौ खिताब अपने नाम कर लिये जिनमें विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और सत्र का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स शामिल है।
दोनों ने साथ में 16 टूर्नामेंट खेला और उनका जीत हार का रिकार्ड 55.7 रहा है। टेनिस एकल में भारत को हालांकि उतनी कामयाबी नहीं मिली लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि टेनिस में युगल वर्ग में भी लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद सानिया के रूप में दूसरा चैम्पियन पैदा करने में भारत को करीब 15 साल लग गए। सानिया ने 2015 में कुल 10 खिताब जीते जिनमें नौ मार्तिना के साथ और एक अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीता।

DDCA मुद्दे पर सहवाग और गंभीर के बाद जेटली के समर्थन में आए गांगुली
23 December 2015
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने डीडीसीए मुद्दे को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बचाव किया है। गांगुली ने कहा कि नेता चुनाव के जरिए चुने जाते हैं और उनके पावर को चुनौती नहीं दी जा सकती।
गौर हो कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार का कथित आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का समर्थन किया था। घरेलू राज्य दिल्ली की तरफ से ही खेलने वाले सहवाग और गंभीर ने ट्वीटर पर अरूण जेटली का बचाव किया था।
दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि जेटली के दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष रहते हुए संस्था में कई वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये।



सानिया-हिंगिस की जोड़ी बनी वर्ल्ड टेनिस चैंपियन 2015
23 December 2015
नई दिल्ली। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की स्टार जोड़ी को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने 2015 सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को महिला युगल विश्व चैम्पियन घोषित किया।
वर्ष 2000 में एकल में विश्व चैम्पियन बनी हिंगिस को 15 साल बाद दोबारा आईटीएफ विश्व चैम्पियन चुना गया है। सानिया और हिंगिस ने इस साल मार्च में जोड़ी बनाई थी और इसके बाद पूरे सत्र में इस जोड़ी का दबदबा देखने को मिला। इस जोड़ी ने दो ग्रैंडस्लैम विंबलडन और अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के अलावा सात और टूर्नामेंट भी जीते।
इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन की शुरुआत से पिछले 22 मैच जीते हैं और इसमें ग्वांग्झू, वुहान, बीजिंग के अलावा डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब भी शामिल है। सानिया और हिंगिस ने साल में 55 मैच जीते जबकि सिर्फ सात मैच गंवाए।
सानिया ने कहा, 'मेरे और मार्टिना के लिए शानदार साल के बाद मैं आईटीएफ से यह पुरस्कार हासिल करके काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह बेजोड़ है कि एक साथ खेलते हुए इतने कम समय के दौरान हमने इतना सब कुछ हासिल किया। मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरी मदद की और उम्मीद करती हूं कि मेरी सफलता भारत में अन्य लड़कियों को प्रेरित करेगी।'
आईटीएफ ने साथ ही अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 2015 का आईटीएफ विश्व चैम्पियन चुना। सेरेना को छठी बार महिला विश्व चैम्पियन चुना गया जबकि जोकोविच पांचवीं बार पुरुष चैंपियन बने।

IPL स्पॉट फिक्सिंगः इस हफ्ते दो और खिलाड़ियों पर फैसला
23 December 2015
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उलझे दो और खिलाड़ियों पर 24 दिसंबर को फैसला आ सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के नेतृत्व में तीन सदस्यों का अनुशासन पैनल इन पर फैसला लेगा। दोनों खिलाड़ियों अजीत चंडीला और हिकेन शाह पर 2013 में मैच फिक्स करने का आरोप लगा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 दिसंबर को होने वाली बैठक में पैनल के पास स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े क्रिकेटरों को सजा देने का अधिकार है। इसमें सजा आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है। अजीत चंडीला और हिकेन शाह फिलहाल निलंबित हैं। पैनल में मनोहर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी शामिल हैं।

श्रीसंथ और चव्हाण पर लगा था प्रतिबंध

चंडीला को पुलिस ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के अपने साथी खिलाड़ियों श्रीसंथ और अंकित चह्वाण के साथ आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। बीसीसीआई ने श्रीसंथ और चह्वाण दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है।

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में फिर छा गये अश्विन
22 December 2015
नयी दिल्ली। स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं, वहीं रवींद्र जड़ेजा पांचवें स्थान पर हैं। अश्विन का टेस्ट बल्लेबाजी में औसत 31.68 है, जबकि उच्चतम स्कोर 124 है। वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से काफी ऊपर हैं। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीती घरेलू सीरीज में 31 विकेट लिये। वह गेंदबाजों की सूची में डेल स्टेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी सूची में भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है जबकि न्यू जीलैंड के केन विलियमसन दो पायदान चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ग्लेन टर्नर के बाद विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट टीमों में दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है।



एमसीएल ब्रैंड एंबेसडर धोनी ने की टिकट बेचने की शुरुआत
22 December 2015
नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को मास्टर्स चैंपियन्स लीग (एमसीएल) के ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर इस लीग की टिकट बिक्री की शुरुआत की।
धोनी को हाल में एमसीएल की आयोजन कंपनी ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप ने भी तीन साल के लिये ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया था। एमसीएल 28 जनवरी को शुरू होगा और इसका पहला मैच धोनी के पुराने साथियों सौरव गांगुली की लिब्रा लीजेंड्स और वीरेंद्र सहवाग की जेमिनी अरेबियन्स के बीच दुबई में खेला जाएगा।
फाइनल 13 फरवरी को होगा। धोनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं आपके सामने एक क्रिकेटर नहीं बल्कि क्रिकेट प्रशंसक के रूप में खड़ा हूं। मैं आपको यहां यह बताने के लिये आया हूं कि हमारे पसंदीदा क्रिकेटर फिर से खेलने के लिये मैदान पर उतर रहे हैं। प्रत्येक प्रशंसक एक बात तो जरूर कहेगा, हम छक्के लगते हुए देखना चाहते हैं।'

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर केन विलियमसन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज
22 December 2015
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर केन विलियमसन दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन का इस साल टेस्ट क्रिकेट में औसत 90.15 रहा जो सर्वश्रेष्ठ था जबकि दूसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस का औसत 76.83 रहा। यह कारनामा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 108 रन की नाबाद पारी खेलकर किया।
विलियमसन ने एक कैलेंडर वर्ष में 1172 टेस्ट रन का न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बनाया। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 2633 रन बना चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वालों की सूची में वह रोस टेलर के साथ दूसरे स्थान पर है। केन विलियम्सन ने टेस्ट मैचों में 13 शतक पूरे कर लिये हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्टिन क्रो के नाम हैं, जिन्होंने 17 शतक लगाए हैं। साल 2015 केन विलियम्सन के लिए बेहद कामयाब रहा है। उन्होंने इस साल 90.15 की औसत से 1172 रन बनाए जिनमें 5 शतक शामिल हैं। उनकी बराबरी पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं जिन्होंने भी 5 शतक लगाये हैं।
केन विलियमसन के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में 5 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज जीत ली। विलियमसन का यह 13वां और इस साल का 5वां टेस्ट शतक था। जीत के लिये 189 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को आज चौथे दिन 47 रन की जरूरत थी। बी जे वाटलिंग ने विजयी रन लिया लेकिन जीत के सूत्रधार विलियमसन रहे। वह 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 164 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में पहला टेस्ट 122 रन से जीता था।

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने किया जेटली का बचाव
21 December 2015
नयी दिल्ली। डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होने के आरोपों के बीच कई क्रिकेटरों ने उनका समर्थन किया है। गंभीर और सहवाग के बाद इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है।
कोहली ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से जेटली का समर्थन करते हुए लिखा कि- उन्होंने हमेशा खेल को सुधारने और खिलाड़ियों की मदद करना चाहा। उन्हें हमारे एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर देखना मेरे लिये खुशी की बात है।



पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पाकिस्तान ने एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया
21 December 2015
नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंस को पाकिस्तान में एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। हालांकि जहां जोंस इसके पीछे अपूर्ण दस्तावेजों को वजह बता रहे हैं तो एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वीजा खत्म होने के कारण वापस भेजा गया है
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड टीम के मुख्य कोच बनाए गए जोंस सुबह बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और कथित तौर पर उन्हें बताया गया कि उनका पाकिस्तान का वीजा खत्म हो गया है। हवाई अड्डे के आव्रजन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें पता चला है कि उनके पास पाकिस्तान के प्रवेश के लिए वैध वीजा नहीं है और हमने आव्रजन नियमों के तहत उन्हें निर्वासित कर दिया।' लाहौर में सोमवार और मंगलवार को होने वाले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में हिस्सा लेने के लिए जोंस इस्लामाबाद पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार जोन्स ने वीजा मुद्दा सुलझाने में मदद के लिए इस्लामाबाद फ्रेंचाइजी के मालिकों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्हें कह दिया गया कि उनका वीजा वैध नहीं है। वहीं अपने ट्विटर अकाउंट पर जोंस ने दावा किया कि उनके पास पाकिस्तान का वैध वीजा था लेकिन उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे। वह दुबई में दस्तावेज पूरे कर रहे हैं और जल्द ही लाहौर लौटेंगे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें निर्वासित नहीं किया गया।

सबसे खराब था टीम से बाहर रहनाः युवराज सिंह
21 December 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाले टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह पाने वाले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने रविवार को कहा कि बेहद खराब दौर से गुजरने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में वापस लौटने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
युवराज ने कहा, 'जीवन का यह चरण काफी खराब था और यह इससे बदतर नहीं हो सकता था। लेकिन मैं मजबूत बनकर उभरा। हमेशा वापसी का दबाव था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा दबाव होता है। लोग हमेशा उम्मीद करते हैं कि आप अपना पुराना प्रदर्शन और रिकॉर्ड दोहराओगे।'
विश्व कप 2011 का मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद कैंसर से जूझने वाले युवराज ने कहा कि समय के साथ उनकी पुरानी फॉर्म लौट आएगी। युवराज ने कहा, 'मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और प्रशसंकों के भरोसे से यह समय के साथ लौट आएगी। मुझे नतीजे हासिल करने की उम्मीद है।' भारत में अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए युवराज को जनवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज
19 December 2015
नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिये भारतीय टीम में चयन तय लग रहा है जिसका ऐलान आज राष्ट्रीय चयनकर्ता यहां करेंगे। टीम इंडिया 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह पर भी नजर है, उनका भी चयन हो सकता है। युवराज घरेलू टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कल (19 दिसंबर) युवराज के 98 रन पारी की बदौलत पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के करो या मरो के मैच में सेना को 3 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले इसी टूर्नानेट में राजस्थान के खिलाफ पंजाब की और से युवराज ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलायी। यानी युवराज का बल्ला बो रहा है, टीम इंडिया में चयन तो बनता है!
इनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों पर नजरें होंगी जिनमें फिट हो चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय भी हैं। विजय तमिलनाडु के लिये वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हें और खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन की जगह पारी का आगाज भी कर सकते हैं। चयनकर्ता आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन करेंगे हालांकि कम से कम 12 खिलाड़ी तो तय हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 विकेट लेने के साथ 109 रन बनाने वाले जडेजा 6 महीने बाद वनडे टीम में लौटेंगे। उन्हें आर अश्विन के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल पर तरजीह मिल सकती है। ईशांत शर्मा ने भी टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हें एक साल बाद जगह मिल सकती है। ईशांत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना गया था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह बाहर रहे।
मोहम्मद शमी पर भी सभी की नजरें होंगी जिन्होंने वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन कराके विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। अभी तक दो मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए शमी की वापसी से तेज आक्रमण मजबूत होगा। उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा भी दौड़ में हैं।
तीसरे स्पिनर को शामिल करने पर बहस हो सकती है और इसमें हरभजन सिंह, पटेल और अमित मिश्रा में मुकाबला होगा। हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5.30 की औसत से 4 मैचों में 6 विकेट लिये थे। तेज गेंदबाज हरफनमौला के अभाव में स्टुअर्ट बिन्नी को फिर मौका दिया जा सकता है। बल्लेबाजी क्रम लगभग तय है जिसमें धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और धोनी का चुना जाना तय है। यदि 16 सदस्यीय टीम होती है तो गुरकीरत सिंह मान अतिरिक्त बल्लेबाज हो सकते हैं।



मैक्कुलम में बनाया टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड, डिविलियर्स को पीछे छोड़ा
19 December 2015
नई दिल्ली। न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 10 दिसंबर 2004 को अपना पहला टेस्ट खेलने वाले इस कीवी खिलाड़ी ने लगातार 99 टेस्ट मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स (98 मैच) को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान वे किसी भी वजह से टीम से बाहर नहीं हुए।

भारतीयों में द्रविड़ सबसे आगे

मैक्कुलम और एबी के बाद लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट (96), चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (93), पांचवे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (84) का नाम है।।

टी20 विश्वकप में भारत से टकराने के लिए तैयार है पाकिस्‍तान : अफरीदी
19 December 2015
नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप मैच में टकराने के लिए तैयार हैं। उनकी टीम मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के कड़े अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है।
अफरीदी ने कहा- यह हमारे लिए कठिन ड्रॉ है और हम धर्मशाला में भारत के विरुद्ध होने वाले दूसरे मैच के लिए उत्साहित है। हमें विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कम समय मिलेगा और अगले माह में न्यूजीलैंड में अपने टीम कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा- टी-20 क्रिकेट में कोई दूसरा मौका नहीं होता है। हाल के मैचों में हमने कई गलतियां की है, लेकिन हमें उसे भुलाकर आगे बढ़ना होगा। भारत के खिलाफ मैच बहुत बड़ा होगा और हम भारतीया चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेरी इस विश्व कप के बाद संन्यास लेने की योजना है।
अफरीदी ने कहा- 19 मार्च को होने वाले इस मैच के लिए सभी उत्सुक है। हम जानते है कि विश्व कप या टी-20 विश्व कप में हम भारत को कभी हरा नहीं पाए है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि यह रिकॉर्ड हमें बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के लिए प्रेरित करेगा। 2009 के विजेता पाकिस्तान को सुपर 10 राउंड के ग्रुप 2 में मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है। पाकिस्तान को 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाक टीम वन-डे विश्व कप में अभी तक 6 बार भारत से हार चुकी है।
अफरीदी ने कहा- 'मैं रिकॉर्ड्‍स से प्रभावित होने वाला नहीं हूं। अच्छे खेल से परिणाम बदला जा सकता है। जो पहले हो चुका है, वह इतिहास है। मैं इतना कह सकता हूं कि हम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।' भारत के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज के बारे में पूछे जाने पर अफरीदी ने कहा- इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जो फैसला करेगी, वह हमें मंजूर होगा। एक क्रिकेटर के रूप में मैं जानता हूं कि भारत-पाकिस्तान सीरीज पर विश्वभर की निगाहें जमी होती है।

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर जल्द बनेगी फिल्म
18 December 2015
नयी दिल्ली। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर जल्द ही फिल्म बनकर तैयार होगी। इस फिल्म को तारे जमीं पर के निर्देशक अमोल गुप्ते बनाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। साइना के पिता हरवीर सिंह का कहना है कि अमोल गुप्ते साइना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग 2016 से शुरू होगी।










फीफा विश्व कप 2014 फाइनल टीवी पर एक अरब से अधिक लोगों ने देखा
18 December 2015
नई दिल्ली। फीफा के आंकड़ों के अनुसार 2014 विश्व कप फाइनल को दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों ने टेलीविजन पर देखा था। फीफा और केंटर मीडिया की रिसर्च के अनुसार रियो डि जनेरियो के मराकाना स्टेडियम में अतिरिक्त समय में अर्जेन्टीना पर जर्मनी की 1-0 की जीत के दौरान एक अरब एक करोड़ तीन लाख लोगों ने कम से कम एक मिनट के लिए इस मैच को देखा था।
एक वेबसाइट के अनुसार इस दौरान घर में और सार्वजनिक स्थान पर मैच देखने वाले टीवी दर्शकों की गणना की गई जबकि ऑनलाइन और मोबाइल फोन पर इस मैच को देखने वालों को शामिल नहीं किया गया है। फीफा के अनुसार टीवी रेटिंग में सात प्रतिशत का इजाफा हुआ।

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया का चयन होगा
18 December 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई की चयन समिति 12 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के लिये भारतीय टीम का चयन यहां शनिवार को करेगी ।
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में शाम पांच बजे होगी जिसमें आस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिये भारतीय टीम चुनी जायेगी।’ भारतीय टीम तीन सप्ताह के दौरे पर आस्ट्रेलिया में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी । इस दौरे पर भारत एमसीजी, एससीजी, वाका , एडीलेड ओवल और गाबा पर मैच खेलेगा ।

कार्यक्रम

वनडे सीरीज
12 जनवरी - पहला वनडे
पर्थ 15 जनवरी - दूसरा वनडे
ब्रिसबेन 17 जनवरी - तीसरा वनडे
मेलबर्न 20 जनवरी - चौथा वनडे
कैनबरा 23 जनवरी : पांचवां वनडे
सिडनी टी20 मैच 26 जनवरी : पहला टी20
एडीलेड ओवल 29 जनवरी : दूसरा टी20
मेलबर्न 31 जनवरी : तीसरा टी20

शेन वार्न की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली
17 December 2015
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चौथे नंबर के बल्लेबाज जबकि सौरव गांगुली को कप्तान के रूप में अपनी भारतीय टेस्ट एकादश में शामिल किया है।
वार्न अपने फेसबुक पेज पर विभिन्न देशों की अपनी टेस्ट एकादश का चयन कर रहे हैं। इस बार भारत का नंबर था। चयन का मानदंड यह है कि वार्न ने चयनित खिलाड़ियों के खिलाफ जरूर मैच खेला हो। इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं रही कि वार्न ने नंबर चार बल्लेबाज के रूप में विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर को चुना है। पारी का आगाज करने का जिम्मा वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपा गया है। उनके बाद भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को तीसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया गया है। अपने करियर में 200 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से 15,921 रन बनाने वाले तेंदुलकर का चयन तो तय था लेकिन वार्न ने कहा कि छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद अजहरूद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण में से किसी एक का चयन करने को लेकर वह असमंजस में थे।
वार्न ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मैंने जितनी टीमों का चयन किया उनमें यह सबसे मुश्किल थी क्योंकि मैं कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों जैसे दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, मनोज प्रभाकर के खिलाफ भी खेला जो अपने करियर के अवसान पर थे। इसी तरह से जहीर खान जैसा वर्तमान खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, मैंने जो भारतीय टीम चुनी है वह बहुत मजबूत है ओर उसके खिलाफ खेलना आसान नही है। मुझे जिस बल्लेबाजी स्थान के लिये सबसे अधिक माथापच्ची करनी पड़ी वह नंबर छह स्थान था जिसमें मुझे अपने दोस्त वीवीएस या अजहरूद्दीन में से किसी एक का रखना था।
महान आलराउंडर कपिल देव और सीमित ओवरों की टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी वार्न की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। धोनी ने वार्न के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन उन्हें आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले के आधार पर टीम में चुना गया। वार्न की टीम में अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे।

वार्न की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट एकादश इस प्रकार है:-

वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (कप्तान), मोहम्मद अजहरूद्दीन, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, वीवीएस लक्ष्मण (12वां खिलाड़ी)।


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान 19 को
17 December 2015
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से एक भारतीय जुड़ने जा रहा है। मेजबान भारत की परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी और पूर्व भारतीय वनडे क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभाएंगे।
2017 में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होना है और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हसी व पूर्व वनडे खिलाड़ी श्रीराम को भारतीय परिस्थितियों को बेहतर ढंग से अवगत कराने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
वनडे वर्ल्डकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 खिताब नहीं जीता है और भारत की मुश्किल परिस्थितियों में खेलना निश्चित ही टीम के लिए बड़ी चुनौती है। इसके अलावा उसके तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस साल टी-20 मैच खेलने का अधिक मौका भी नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल जनवरी में भारत की मेजबानी करेगा जिसमें तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। इसके बाद वह मार्च में वर्ल्डकप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीन टी-20 मैच खेलेगा। वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मार्च को होगा। इसी दौरान हसी टीम का हिस्सा बनेंगे और शुरुआती दो सप्ताह तक टीम के साथ रहेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी पैट होवार्ड ने कहा, ‘हसी हमारे सबसे सफल क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने विभिन्न फॉरमैट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी बड़ी संख्या में टेस्ट और वनडे खेले हैं और उनकी सलाह हमारे लिए अहम होगी। इसके अलावा हसी को भारत में आईपीएल में काफी समय तक खेलने का अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को वहां की परिस्थितियां समझाने में मददगार साबित होंगे।’
2012-13 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हसी ने भी बतौर सलाहकार टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुये कहा, ‘एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के तौर पर मैं आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 खिताब के अपनी टीम के अभियान से जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं अपने खिलाड़ियों की तैयारियों में उनकी मदद करने को लेकर उत्साहित हूं।’
पूर्व भारतीय वनडे क्रिकेटर श्रीराम 2000 से 2004 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे और वह दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेंटर होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीराम को बंग्लादेश दौरे में अपना सलाहकार कोच नियुक्त किया था लेकिन सुरक्षा कारणों से वह दौरा रद्द रहा था। होवार्ड ने श्रीराम को लेकर कहा, ‘भारत जाने से पहले हम दक्षिण अफ्रीका में तीन टी-20 खेलेंगे और वहां श्रीराम टीम की मदद करेंगे।’

आईएसएल दूसरा चरण: चेन्नई और गोवा में होगी खिताबी जंग
17 December 2015
नई दिल्ली। चेन्नईयन एफसी ने एटलेटिको डी कोलकाता के विरुद्ध सेमीफाइनल का दूसरा चरण फ़िलहाल बुधवार को 1-2 से खो दिया लेकिन वह सेमीफाइनल के दोनों चरण के कुल 4-2 के स्कोर की बदौलत इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंच गया जहां उसका मुकाबला एफसी गोवा से होगा।
भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मालिक टीम चेन्नई ने सेमीफाइनल का पहला चरण 3-0 से जीता था और गत चैंपियन कोलकाता को फाइनल में प्रवेश करने के लिए यह मुकाबला कम से कम चार गोल के अंतर से जीतना था लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही और लगातार दूसरे वर्ष खिताबी मुकाबले में पहुंचने का उसका सपना भी पूरा नहीं हो सका।
साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक टक्कर में कोलकाता की टीम को उसके घरेलू प्रशंसकों का भरपूर समर्थन मिला। कोलकाता ने इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया और 22वें मिनट में देजन लेकिक ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों ही टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 से कोलकाता के ही पाले में रहा। ।

साल 2015 में खेलों की दुनिया में सामने आए घोटाले
16 December 2015
नयी दिल्ली। खेलों में कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ ईमानदारी और धैर्य भी बेहद जरूरी है। लेकिन समय से पहले सबकुछ हासिल करने की जल्दी खिलाड़ियों, प्रबंधकों और प्रशिक्षकों को गलत रास्ते पर खींच ले जाती है। खेलों की दुनिया में साल 2015 में कई छोटे-बड़े मामले सुर्खियों में रहे।

आईपीएल फिक्सिंग घोटाला

श्रीसंथ के टॉवेल कांड से शुरू हुआ आईपीएल फिक्सिंग का मामला दो चैंपियन टीमों के निलंबन तक जा पहुंचा। खेलप्रेमियों का खेल में विश्वास कायम करने और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए दो श्रेष्ठ टीमों महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली एन श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और शिल्पा शेट्टी के मालिकाना हक वाली राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिये निलंबित कर दिया गया। वहीं विंदू दारा सिंह, गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा जैसे लोगों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए। आईपीएल में हितों के टकराव को लेकर एक समय क्रिकेट सम्राट कहे जाने वाले एन श्रीनिवासन को भी अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। उल्लेखनीय है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का सबसे पहला खिताब जीतने वाली टीम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

डोपिंग के आरोपों के बाद रूस का ओलंपिक से निलंबन

वैश्विक महाशक्तियों में शुमार रूस को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने निलंबन कर दिया है। डोपिंग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत जांच नहीं करने के चलते रूस के एथलीट्स रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने से वंचित हो सकते हैं। वाडा के फाउंडेशन बोर्ड ने समिति ने एक सुझाव पारित किया। वाडा की एक स्वतंत्र जांच पेनल द्वारा प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम के खुलासे में विश्लेषण के लिये मांगे गए नमूनों को नष्ट करने का आरोप था।

फीफा घोटाला

मई 2015 में एक होटल में रिश्वत के आरोप में फीफा अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद जमकर सुर्खियों में आए विवादों ने फुटबॉल की इस सबसे बड़ी संस्था की पोल खोल कर रख दी। भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच जब आगे बढ़ी तो माइकल प्लाटिनी और सैप ब्लाटर जैसे दिग्गजों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दरअसल, फुटबॉल विश्वकप के आयोजन के दौरान फीफा के वितरण नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया। जिससे खेल और अन्य आयोजक देशों को जमकर नुकसान उठाना पड़ा। ज्यूरिख में हुई इस जांच के बाद कई देशों के अधिकारियों को मामले में लंबी कानूनी कार्रवाई से जूझना पड़ रहा है।

वेटलिफ्टरों का निलंबन

देश के 21 वेटलिफ्टरों को प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल के आरोप में निलंबित कर दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये इन खिलाड़ियों पर चार साल के निलंबन की तलवार लटक रही है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा सजा बढ़ाए जाने के बाद अब इस मामले में पहली बार दोषी पाए गये खिलाड़ियों को चार साल के लिए प्रतिबंध झेलना होगा। मामले में दोषी खिलाड़ियों के कोचों पर भी कार्रवाई हो सकती है।


विजय हजारे ट्रॉफी: झारखंड ने कर्नाटक को 47 रन से हराया, धोनी फिर फ्लॉप
16 December 2015
नई दिल्ली। झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में आज कर्नाटक को 47 रन से हराकर चार अंक हासिल कर लिये हालांकि भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया जिस पर झारखंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 216 रन बनाये। कर्नाटक की टीम 45 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई।
झारखंड के लिये ईशांत जग्गी ने 95 गेंद में चार चौकों की मदद से 50 रन बनाये जबकि कुमार देवब्रत ने 55 गेंद में 47 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये। सौरभ तिवारी ने 51 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 43 रन बनाये। धोनी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
कर्नाटक के लिये जगदीशा सुचित ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये। कर्नाटक की पारी में केएल राहुल ने 42 और सुचित ने 34 रन बनाये। झारखंड के लिये शाहबाज नदीम और सोनू कुमार सिंह ने तीन तीन विकेट लिये जबकि राहुल शुक्ला को दो विकेट मिले।

आईपीएल 2016: राजकोट की कप्तानी की दौड़ में सुरेश रैना और मैकुलम
16 December 2015
नई दिल्ली। इंटेक्स के स्वामित्व वाली राजकोट की टीम ने भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ सुरेश रैना को आज आईपीएल ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना और पूरी संभावना है कि वह इस नयी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे।
रैना को ड्राफ्ट प्रणाली से राजकोट फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा और उन्हें कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रैना इससे पहले नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर सीमित ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान भी संभाली है।
ड्राफ्ट के नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने ट्वीट किया, आईपीएल में खूबसूरत शहर राजकोट के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं। टीम के नये साथियों और गुजरात के लोगों के समर्थन को लेकर उत्सुक हूं। पुणे टीम ने धोनी को चुना है और वही कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद भी हैं। राजकोट की फ्रेंचाइजी की नजरें निश्चित तौर पर रैना पर ही टिकी होगी जिन्होंने आईपीएल के आठ सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।
स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी राजकोट की टीम में हैं लेकिन वह कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं। कप्तानी की दौड़ में एक अन्य दावेदार न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जो आईपीएल के दूसरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर चुके हैं।

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर किया निराश
15 December 2015
नयी दिल्ली। भारत के वनेड और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड सोमवार को यहां केरल को 5 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये ग्रुप बी के इस मैच में सभी की निगाह धोनी पर टिकी थी। झारखंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था। धोनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जूझ रही थी। धोनी 36 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच उन्होंने 31 गेंदें खेली लेकिन केवल 18 रन बना पाये। उन्होंने युवा ऑफ स्पिनर फाबिद अहमद को वापस कैच थमाने से पहले अपनी पारी में एक चौका लगाया।
धोनी के आउट होने से झारखंड का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया लेकिन तिवारी और कौशल सिंह (48) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। झारखंड ने आखिर में 47 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले केरल ने सलामी बल्लेबाज वी ए जगदीश (60) और कप्तान सचिन बेबी (61) के अर्धशतकों और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाये थे। झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कप्तान वरूण आरोन ने 10 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया।


आज तय होगा धोनी, जडेजा, रैना, अश्विन किस टीम में होंगे शामिल!
15 December 2015
नई दिल्ली। भारत के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा उनके साथी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आज (मंगलवार) यहां होने वाले आईपीएल ड्राफ्ट में दोनों नयी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों से जोड़ने की कोशिश करेंगी। आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी पसंद के दस खिलाड़ियों का चयन करने के लिये आईपीएल प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन आज (15 दिसंबर) मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित क्लब हाउस में किया जाएगा। बीसीसीआई सू़त्रों ने कहा, इसका आयोजन बीकेसी क्लब हाउस में 15 दिसंबर को 12 बजकर 15 मिनट से किया जाएगा।
संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने 8 दिसंबर को दिल्ली में हुई रिजर्व बोली प्रक्रिया में पुणे फ्रेंचाइजी जबकि इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी को खरीदा था। ये दोनों टीमें 2016 और 2017 में सस्पेंड चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी। इस टी20 लीग में दोनों नयी फ्रेंचाइजी कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को अपनी टीमों से जोड़ सकती हैं। इनमें न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई शेन वाटसन, वर्तमान कप्तान स्टीवन स्मिथ और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।
पिछले साल चेन्नई और रॉयल्स से खेलने वाले लगभग 50 क्रिकेटर ड्राफ्ट में रखे जाएंगे। पुणे को मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में होने वाले ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने का पहला मौका दिया जाएगा क्योंकि उसने दो साल के नई टीम खरीदने के लिये सबसे कम बोली लगायी थी। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिये निलंबन के बाद ये दो नई टीमें इस टूर्नामेंट से जोड़ी गयी है। चेन्नई और रॉयल्स दो साल के निलंबन के बाद वापस लीग से जुड़ जाएंगी।
बीसीसीआई सूत्रों ने ड्राफ्ट से कहा, दोनों नयी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम पांच खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा। जिन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा जाएगा उन्हें अगले साल फरवरी में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ट्रेडिंग विंडो (किसी अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को खरीदारी के लिये रखना) भी 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुली रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत के टी20 और विश्व कप विजेता कप्तान धोनी अब भी वैसा ही रूतबा रखते हैं जैसा कि वह चेन्नई की अगुवाई करते हुए रखते थे। चेन्नई ने 8 साल पहले खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें भारी भरकम कीमत में खरीदा था। चेन्नई की 8 साल तक अगुवाई करने वाले धोनी को ड्राफ्ट की पहली सूची में जगह मिलने की संभावना है।
फ्रेंचाइजी जिन पहले दो खिलाड़ियों का चयन करेंगी उनकी कीमत 12.5 करोड़ रुपये होगी। इनमें से प्रत्येक टीम के पास एक-एक खिलाड़ी जाएगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि राजकोट अपने घरेलू खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पर दांव लगाता है या नहीं। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद जडेजा महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गये हैं।

ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

भारतीय (33)- रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, आशीष नेहरा, इरफान पठान, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, संजू सैमसन, मोहित शर्मा, राहुल शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, एकलव्य द्विवेदी, दीपक हुड्डा, विक्रमजीत मलिक, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, करूण नायर, पवन नेगी, ईश्वर पांडे, प्रदीप साहू, दिनेश सालुंखे, बरिंदर सिंह सरन, अंकित शर्मा, प्रत्युष सिंह, प्रवीण तांबे, राहुल तेवतिया, सागर त्रिवेदी और दिशांत याग्निक।
विदेशी (17)- काइल एबोट, सैमुअल बद्री, ड्वेन ब्रावो, बेन कटिंग, फाफ डु प्लेसिस, जेम्स फाकनर, मैट हैनरी, माइकल हसी, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस मौरिस, केन रिचर्डसन, ड्वेन स्मिथ, स्टीवन स्मिथ, टिम साउथी, जुआन थेरोन, एंड्रयू टाइ और शेन वाटसन।

भारत-पाक सीरीज पर फैसले के लिये पीसीबी ने बीसीसीआई फिर दी समय सीमा
15 December 2015
नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े मसलों में शुमार हो चुकी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर सार्वजनिक तौर पर पल्ला झाड़ने की बात कहने वाले पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को फिर से कहा कि इस सीरीज पर अंतिम फैसला लेने के लिये बीसीसीआई को सोमवार रात तक की समयसीमा दी है।
लाहौर में मीडिया से बात करते हुए पीसीबी प्रमुख ने कहा कि अब तक आधिकारिक तौर पर सीरीज रद्द नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'मैंने जाइल्स क्लार्क (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) से कहा है कि वह भारत का जवाब बताएं। वह शाम को मुझे फोन करके भारत का अंतिम जवाब बताएंगे।'
माना जा रहा है कि क्लार्क भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं और पिछले महीने दुबई में शहरयार और बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर के बीच बैठक के दौरान भी वह मौजूद थे।
भारत ने अब तक सीरीज को लेकर स्पष्ट तौर पर हां या ना नहीं कहा है लेकिन शहरयार भी समयसीमा को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। मीडिया ने शहरयार को याद दिलाया कि भारत के साथ सीरीज खेलने पर पीसीबी के जोर देने और इस मुद्दे पर उनके रोजाना के बयान से आलोचना बढ़ रही है तो पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह क्रिकेट के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीसीबी सिर्फ इतना चाहता है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाए और हम इस संबंध में प्रयास कर रहे हैं।'

एक दूजे के हुए रोहित शर्मा और रितिका, शादी में आए सचिन
14 December 2015
नयी दिल्ली। टीम इंडिया में बेहतरीन बल्लेबाज और धमाकेदार ओपनर रोहित शर्मा अब अपनी जिंदगी की बल्लेबाजी में एक पायदान और ऊपर चढ़ गए गए हैं। उन्होंने रविवार (13 दिसंबर 2015) को अपनी मंगेतर रितिका सजदेह से मुंबई के ताज लैंड्स होटल में शादी कर ली। इस अवसर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह और बॉलीवुड स्टार सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलिब्रिटीज मौजूद थे। शादी मुबंई के बांद्रा वेस्ट स्थित होटल ताज लैंड्स में दोपहर में हुई। रात में रिसेप्शन की पार्टी हुई।
शादी से पहले मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हरभजन सिंह-गीता बसरा और रोहित शर्मा-रितिका सजदेह को शुक्रवार को ग्रैंड पार्टी दी थी। जिसमें बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्ती से लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने शिरकत की थी। क्रिकेटर सुरेश रैना, वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ, युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ पार्टी में शामिल हुए थे। इनके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार-ट्विंकल, आमिर खान-किरण राव, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी, परिणीति चोपड़ा, अनिल कुंबले, सुनील सेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, शिखर, आदित्य रॉय कपूर, सहित तमाम बड़े सितारों ने पार्टी का लुत्फ उठाया था।
अपने जन्मदिन से दो दिन पहले रोहित शर्मा ने इसी साल 28 अप्रैल को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को जीवन साथी बनने के लिए प्रपोज किया था। जिसे रितिका नकार नहीं सकी। रोहित ने उसी दौरान रितिका को अंगूठी भी पहनाई थी। रितिका मुंबई की रहने वाली हैं। दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे सैमुअल्स
14 December 2015
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मलरेन सैमुअल्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से 12 महीने के लिये प्रतिबंधित किया गया है। इस महीने के शुरू में ब्रिस्बेन में उनके एक्शन की स्वतंत्र जांच के बाद यह फैसला किया गया।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन को लेकर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच गाले में 14 से 17 अक्टूबर के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच के दौरान सवाल उठाये गये थे।
आईसीसी के बयान के अनुसार मैच अधिकारियों ने सैमुअल्स के एक्शन की रिपोर्ट की जिसके बाद आईसीसी नियमों के अनुसार ब्रिस्बेन में आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनकी स्वतंत्र जांच की गयी। जांच से पता चला कि गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री के तय मानक से अधिक मुड़ती है।
सैमुअल्स पर इससे पहले दिसंबर 2013 में तेज गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। दो साल में दूसरी बार रिपोर्ट किये जाने और स्वतंत्र जांच में नाकाम रहने के कारण उन पर स्वत: ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 महीने तक गेंदबाजी नहीं करने की रोक लग गयी।
सैमुअल्स स्वतंत्र जांच के किसी प्रक्रियागत पहलू को लेकर अपील कर सकते हैं हालांकि वह एक साल के निलंबन के बाद ही अपने गेंदबाजी एक्शन का फिर से आकलन करने के लिये आईसीसी से संपर्क कर पाएंगे।

घरेलू क्रिकेट में फेल हो रहे हैं एमएस धोनी
14 December 2015
नई दिल्ली। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। हालांकि सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड ने रविवार को केरल को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में सभी की निगाहें धोनी पर टिकी थी। झारखंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था। धोनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जब टीम तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जूझ रही थी। धोनी 36 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच उन्होंने 31 गेंदें खेली लेकिन केवल 18 रन बना पाये। उन्होंने युवा ऑफ स्पिनर फाबिद अहमद को वापस कैच थमाने से पहले अपनी पारी में एक चौका लगाया।
धोनी के आउट होने से झारखंड का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया लेकिन तिवारी और कौशल सिंह (48) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। झारखंड ने आखिर में 47 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले केरल ने सलामी बल्लेबाज वीए जगदीश (60) और कप्तान सचिन बेबी (61) के अर्धशतकों और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाये थे। झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कप्तान वरुण आरोन ने दस ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

पहलवान सुशील कुमार बाहर, लेकिन मिला विराट कोहली का साथ
12 December 2015
नयी दिल्ली। आज से दिल्ली के केडी जाधव रेसलिंग स्टेडियम (इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम) में पहली प्रो रेसलिंग लीग शुरू हो रही है। पहले दिन पंजाब रॉयल्स और रेवान्ट्स गरुड़ टीमों के बीच मुकाबले होने हैं। लीग की शुरुआत से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का इस लीग से जुड़ना कुश्ती के लिए अच्छी खबर है। विराट कोहली बेंगलुरु योद्धाज फ्रेंचाइजी के सह-मालिक बन गए हैं। विराट कोहली आज के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर भी आने वाले हैं।
एक दिन पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रो रेसलिंग की यूपी वॉरियर्स टीम का सह मालिक बनने की खबर आई थी, लेकिन लीग के शुरू होने से ठीक पहले डबल ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के बाहर होने की खबर आ गई जो लीग के लिए अच्छी खबर नहीं मानी जा सकती। लेकिन लंदन ओलिंपिक्स के कांस्य पदक विजेता योगेशवर दत्त, 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव,. गीता और बबीता फोगाट बहनें इस लीग की रौनक को फीका पड़ने से रोक सकती हैं।
इन सबके अलावा इस घरेलू लीग में तीन बार की अमेरिकी वर्ल्ड चैंपियन एडेलिन ग्रे, यूक्रेन की वर्ल्ड चैंपियन ओकसाना हरहेल, जॉर्जिया के वर्ल्ड चैंपियन ब्लादिमिर कुश्ती के चाहने वालों के लिए इस लीग के आकर्षण की मुख्य वजह बन सकते हैं।
छह टीमों की ये प्रो रेसलिंग लीग (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें) में राउंड रॉबिन मैचों के आधार पर घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदानों पर खेली जाएगी। 15 करोड़ की इनामी राशि वाली इस लीग की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल होगी।
10 से 27 दिसंबर तक चलने वाली इस लीग के पहले दिन पंजाब की ओर से गीता फोगाट, प्रियंका फोगाट और मौसम खत्री जैसे कुश्ती के जाने-माने नाम अपना दम दिखाते दिख सकते हैं, जबकि मुंबई गरुड़ की ओर से रितु फोगाट और अमित धनकड़ जैसे नामों के साथ दोनों ही टीमों के कुछ मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग को चमकाने में अपना रोल अदा करेंगे।


साइना ने विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया
12 December 2015
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराकर बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में जोरदार वापसी की। बुधवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली साइना ने गुरुवार को एक घंटे और 15 मिनट चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हराया। साइना अपने अंतिम लीग मैच में शुक्रवार को पिछली चैंपियन ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी।
उधर, किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में सीधे गेम में हार से लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। अब अगले दौर में जाने की उनकी उम्मीद जापान के केंटो मोमोटा और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। गुंटूर के 22 साल के श्रीकांत शुक्रवार को अपने अंतिम लीग मैच में टिएन चेन से भिड़ेंगे।

साइक्लिस्ट डेबोराह हेरॉल्ड की वर्ल्ड रैंकिंग 4 हुई
12 December 2015
नई दिल्ली। क़रीब दस साल पहले आई सुनामी का सामना कर चुकीं अंडमान निकोबार की डेबोराह हेरॉल्ड की वर्ल्ड रैंकिंग 10 से 4 हो गई है। 20 साल की इस एथलीट ने पिछले महीने दिल्ली में ख़त्म हुई एशिया कप साइक्लिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते और अपनी 500 मीटर की टाइम ट्रायल रेस में 2011 प्वाइंट्स हासिल कर वर्ल्ड एलीट UCI रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गईं।
डेबोराह के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत की रैंकिंग भी एशिया में सबसे बेहतर 13वें नंबर पर पहुंच गई है। चीन इस इवेंट में 15वें नंबर पर है। डेबोराह वर्ल्ड नंबर 1 बनने का ख़्वाब पालने लगी हैं जो उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए बहुत मुश्किल नहीं लगता।
उन्हें इस बात को लेकर भी फ़ख़्र है कि उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है जो अब तक किसी और भारतीय साइक्लिस्ट एथलीट ने हासिल नहीं किया है। अगले साल जापान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के होने तक डेबोराह स्विट्ज़रलैंड में ट्रेनिंग करेंगी। उनकी इस कामयाबी पर उनके कोच आरके शर्मा कहते हैं कि पिछले 40-50 सालों में किसी भारतीय साइकिल राइडर को इतनी ऊंचाई पर पहुंचते नहीं देखा, यह भारतीय साइक्लिंग के लिए अच्छा संकेत है।

BWF सुपर सीरीज फाइनल्स: साइना ने विश्व चैम्पियन मारिन को हराया, श्रीकांत हारे
11 December 2015
नयी दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन को हराकर बीडब्ल्यूएफ (BWF) सुपर सीरीज फाइनल्स में जोरदार वापसी की लेकिन किदांबी श्रीकांत को पुरूष एकल में सीधे गेम में हार से लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उन पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली साइना ने गुरुवार को एक घंटे और 15 मिनट चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हराया। साइना अपने अंतिम लीग मैच में कल गत चैम्पियन ताइ जू यिंग से भिड़ेगी।
इससे पहले दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। अब अगले दौर में जाने की उनकी उम्मीद जापान के केंटो मोमोटा और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। गुंटूर के 22 साल के श्रीकांत आज अपने अंतिम लीग मैच में टिएन चेन से भिड़ेंगे।


झारखंड जीता, लेकिन नहीं चल पाए कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी
11 December 2015
नई दिल्ली। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी पर रहे भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ नौ रन बना पाए लेकिन इसके बावजूद झारखंड ने गुरुवार को यहां विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में जम्मू एवं कश्मीर को पांच रन से हरा दिया।
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इशांक जग्गी (54) और कौशल सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए। आठ साल बाद झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे धोनी हालांकि 24 गेंद की पारी के दौरान सिर्फ नौ रन बनाए।
जम्मू एवं कश्मीर की ओर से वसीम रजा ने धोनी के विकेट सहित 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राम दयाल और रोहित शर्मा के खाते में दो दो विकेट गए। इसके जवाब में जम्मू एवं कश्मीर की टीम शुभम खजूरिया :60: और परवेज रसूल (63) के अर्धशतकों के बावजूद 50 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। शुभम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और अपनी पारी के दौरान 116 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा।
झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने 28 रन देकर तीन जबकि राहुल शुक्ला ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।’

भारत-पाक सीरीज पर फैसला अब भी सरकार पर निर्भर: अनुराग ठाकुर
11 December 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज (गुरुवार) स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर समय निकलता जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि बोर्ड को कोई भी फैसला करने से पूर्व सरकार की स्वीकृति का इंतजार है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पांच जनवरी को रवाना होना है और ऐसे में इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के आयोजन के लिए काफी कम समय बचा है। ठाकुर ने कहा, ‘मीडिया को उम्मीद थी कि सुषमा स्वराज का दौरा क्रिकेट श्रृंखला का भाग्य तय करेगा। लेकिन जब दोनों देशों के रिश्तों की बात है तो काफी कुछ दांव पर लगा होता है और निश्चित नतीजे पर पहुंचने से पूर्व कई चीजों को ध्यान में रखना होता है।’
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के इतर ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत सरकार जब भी इस पर फैसला करेगी हम आपको जानकारी दे देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह उनका (पीसीबी) का फैसला है कि श्रृंखला की मेजबानी के लिए कौन का समय उनके अनुकूल है। हम ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच जनवरी को रवाना होंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लंबी श्रृंखला के बाद खिलाड़ियों को चार-पांच दिन का आराम देना बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए आदर्श स्थिति यह है कि अगर आपको पांच को रवाना होगा है तो आप 30 (दिसंबर) तक खाली हो जाओ।’’

दो दिन में भारत से मंजूरी नहीं मिली तो क्रिकेट सीरीज रद्द: पीसीबी
10 December 2015
नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट श्रृंखला के लिये अब समय कम बचा है और पीसीबी ने कहा है कि यदि भारत सरकार अगले दो दिन में इसे मंजूरी नहीं देती तो इसे रद्द कर दिया जायेगा । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि पीसीबी एक दो दिन इंतजार करेगी जिसके बाद श्रृंखला रद्द कर दी जायेगी । दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की छोटी श्रृंखला इस महीने श्रीलंका में प्रस्तावित है ।
उन्होंने कहा ,‘ उसके बाद श्रृंखला रद्द कर दी जायेगी ।’ शहरयार ने कहा कि श्रृंखला के आयोजन की संभावना अब बहुत कम है क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक में इस पर बात नहीं की ।
उन्होंने कहा ,‘ ईमानदारी से कहूं तो इस श्रृंखला की संभावना बहुत कम है क्योंकि हमें बताया गया है कि भारतीय विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात में इस पर बात नहीं की गई ।’ उन्होंने कहा ,‘ यदि श्रृंखला नहीं होती तो हमें चार से पांच करोड़ डालर का नुकसान होगा क्योंकि हमने श्रीलंका में श्रृंखला की तैयारियां शुरू कर दी थी । हमें उम्मीद थी कि भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच बातचीत में क्रिकेट का मसला भी उठेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । हम निराश हैं ।’
शहरयार ने कहा कि पीसीबी अपनी भावी नीतियों की समीक्षा करके संचालक बोर्ड के सदस्यों को इस पर जानकारी देगा। उन्होंने कहा ,‘ भारत के खिलाफ श्रृंखला नहीं होना आर्थिक तौर पर हमारे लिये झटका है । हमें उम्मीद थी कि भारतीय बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिल जायेगी चूंकि उन्होंने हमारे साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं । हमें बाकी श्रृंखलाओं के भविष्य के बारे में भी सोचना है ।’ उन्होंने कहा कि मार्च में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी का फैसला उनकी सरकार से मंजूरी पर निर्भर होगा । उन्होंने कहा ,‘ सरकार ने हमें श्रीलंका में भारत के खिलाफ छोटी श्रृंखला खेलने की अनुमति दी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं लग रहा है ।’


विराट को आराम, दिल्ली के लिये खेलेंगे शिखर और ईशांत
10 December 2015
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बड़ौदा के खिलाफ कल विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट में दिल्ली के पहले ग्रुप मैच में आराम करने का फैसला किया है जबकि शिखर धवन और ईशांत शर्मा खेलेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच विजय दहिया ने इसकी पुष्टि की कि शिखर और ईशांत बड़ौदा के खिलाफ खेलेंगे । उन्होंने कहा, ‘विराट यह मैच नहीं खेल रहा है। हमने स्टैंडबाय ( वैभव रावल ) रखा है । शिखर और ईशांत ने सुबह अभ्यास किया और वे यह मैच खेलेंगे । टीम में फिटनेस की कोई समस्या भी नहीं है ।’
यह पूछने पर कि क्या कप्तान गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयेंगे चूंकि अब शिखर खेल रहे हैं, दहिया ने कहा ,‘ गौतम और शिखर पारी की शुरूआत करेंगे । उन्मुक्त तीसरे नंबर पर उतरेगा ।’ उन्होंने टूर्नामेंट के लिये क्षेत्रीय प्रारूप का भी स्वागत किया । उन्होंने कहा ,‘यह अच्छी बात है कि शीर्ष टीमें शुरू से खेल रही है । खिलाड़ी इस नये प्रारूप से खुश होंगे क्योंकि शुरू ही से उन्हें अच्छी टीमों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा । बड़ौदा के पास अंबाती रायुडू, पठान बंधु और दीपक हुड्डा जैसे अच्छे खिलाड़ी है लिहाजा मुकाबला अच्छा होगा ।’

यूपी वारियर्स कुश्ती लीग टीम के सह-मालिक बने रोहित शर्मा
10 December 2015
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के बाद अब भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा भी प्रो कुश्ती लीग से जुड़ गए हैं जो यूपी वारियर्स के सह मालिक बने। सलामी बल्लेबाज रोहित ने कहा, ‘भारत का कुश्ती का लंबा और गौरवशाली इतिहास रहा है। मुझे गर्व है कि मैं प्रो कुश्ती लीग में यूपी वारियर्स टीम का सह मालिक बना हूं। हमारे पास भारत के सबसे बड़े पहलवान सुशील कुमार समेत काफी अच्छी टीम है।’ इस कदम के बारे में प्रो स्पोर्टीफाइ के निदेशक विशाल गुरनानी ने कहा, ‘रोहित शर्मा भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से हैं। हम उनका यूपी वारियर्स टीम के सह मालिक के रूप में स्वागत करते हैं।’
विराट कोहली को पीछे छोड़ भारत के शीर्ष टेस्‍ट बल्‍लेबाज बने अजिंक्‍य रहाणे
09 December 2015
नयी दिल्ली। भारतीय बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 14 पायदान की छलांग लगाई। वह 12वें स्थान पर हैं जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रहाणे श्रृंखला से पहले 26वें स्थान पर थे लेकिन चौथे टेस्ट में 127 और नाबाद 100 रन बनाने के बाद वह 12वें स्थान पर आ गए। वहीं, कप्तान विराट कोहली दो पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर हैं। टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ अब अजिंक्‍य रहाणे भारत के शीर्ष टेस्‍ट बल्‍लेबाज बन गए हैं।
वहीं, भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गए जो चार पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर हैं जबकि आर अश्विन आल राउंडर की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। जडेजा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले 30वें स्थान पर थे लेकिन श्रृंखला में लगातार अच्छे प्रदर्शन से उपर आ गए। तेज गेंदबाज उमेश यादव 13 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर हैं जिन्होंने आखिरी टेस्ट में पांच विकेट लिए। गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर बने हुए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में मुरली विजय चार पायदान गिरकर 16वें और चेतेश्वर पुजारा दो पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है।
आखिरी टेस्ट में 56 रन बनाने और सात विकेट लेने वाले अश्विन पांच पायदान चढ़कर बल्लेबाजों की सूची में 46वें स्थान पर आ गए। वह हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर शीर्ष पर आ गए।


24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हो सकती है भारत-पाक श्रृंखला: सूत्र
09 December 2015
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच छोटी द्विपक्षीय श्रृंखला 24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हो सकती है बशर्ते इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला को इस हफ्ते भारत सरकार से हरी झंडी मिल जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार तीन एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इस श्रृंखला के लिए अस्थाई तारीखों पर बात हुई है। सूत्र के अनुसार, ‘यह श्रृंखला संभवत: श्रीलंका में इस तरह से होगी कि दोनों टीमें कोलंबो से ही न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के अपने दौरों पर रवाना हो जाएं।’
सूत्र ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड :बीसीसीआई: ने संकेत दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले अपने खिलाड़ियों को 10 से 12 दिन का आराम देना चाहता है। भारत को छह या सात जनवरी के आसपास आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है जबकि पाकिस्तान को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सात जनवरी को न्यूजीलैंड जाना है। सूत्र ने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि दोनों टीमें कोलंबो से सीधे अपने दौरों के लिए जाएंगी।’ सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने पीसीबी को सूचित किया है कि अगर भारत के खिलाफ श्रृंखला होती है तो वे मैचों से पहले श्रीलंका में एक हफ्ते का शिविर लगाना पसंद करेंगे।
सूत्र ने कहा कि संभावना है कि श्रृंखला को दो एकदिवसीय और दो टी20 मैचों तक सीमित कर दिया जाए क्योंकि पीसीबी के लिए साजो सामान और व्यवस्था से जुड़े काम के लिए समय काफी कम बचा है। उन्होंने कहा, ‘पीसीबी को यह तथ्य भी ध्यान में रखना होगा कि कोलंबो में दिसंबर में बारिश का मौसम है और उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से सतर्कता के साथ सलाह मशविरा करके स्थल का चयन करना होगा जिससे कि इन मैचों पर खराब मौसम का असर नहीं पड़े।’

डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में बदलाव पर उठाई सवालिया उंगली
09 December 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव के प्रस्तावों पर सवालिया उंगली उठाते हुए कहा है कि वह पारंपरिक क्रिकेट में बदलाव को लेकर काफी चिंतित हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडीलेड में पिछले महीने दिन रात के पहले टेस्ट के साथ ही इस बदलाव का आगाज हो गया। यह टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में दिन रात का पहला मैच था। दर्शकों और प्रसारकों को यह बदलाव पसंद आया और दोनों कप्तानों ने भी इसकी सराहना की। वार्नर ने हालांकि स्काय स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, हम इतने लंबे समय से चले आ रहे खेल में बदलाव क्यों करना चाहते हैं। आखिरकार हम सभी जानते हैं कि यह क्यो हो रहा है। यह व्यवसाय है और खिलाड़ियों को इसे अपनाना होगा। गुलाबी गेंद से खेलने के बारे में उन्होंने कहा, उससे अधिक मेहनत करनी पड़ती है। आपके सामने सही उत्पाद होना चाहिये और यदि नहीं भी है तो भी खेलना तो पड़ता है।।

टेस्ट में भारत के 3-0 से जीतने से हैरान हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
08 December 2015
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर चार टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की 3-0 की जीत से हैरान हैं लेकिन उनका मानना है कि मेहमान टीम भारतीय पिचों पर खेलने के लिए सक्षम नहीं थी।
गावस्कर ने कहा, मैंने भारत के टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद की थी लेकिन 3-0 से नहीं। लेकिन खिलाड़ियों ने यह हासिल किया और यह उनके जज्बे को दिखाता है विशेषकर टी20 और वनडे सीरीज में हार के बाद। गावस्कर ने एक बार फिर दोहराया कि सीरीज के दौरान पिचों को जो अत्यधिक मुद्दा बनाया गया वैसा करने की जरूरत नहीं थी।
उन्होंने कहा, जब भारत विदेशी सरजमीं पर हारता है तो क्या कोई कहता है कि वे पिचों के तेज और उछाल भरा होने के कारण हार गए। दक्षिण अफ्रीका सीरीज हारा क्योंकि उनके बल्लेबाज भारतीय पिचों पर खेलने में अक्षम थे। यह सामान्य सी बात है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में 31 विकेट चटकाकर अपने 32 टेस्ट के करियर में पांचवीं बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) और वीरेंद्र सहवाग (104 टेस्ट) के रिकॉर्ड की बराबरी की।
गावस्कर ऑफ स्पिनर अश्विन की सफलता से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं इससे बिलकुल भी हैरान नहीं हूं। पिछले एक साल में उसमें काफी सुधार हुआ है। उसके काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया है और एक ओवर में छह अलग तरह की गेंद फेंकने की कोशिश नहीं करता। बल्लेबाज के रूप में उसके योगदान को मत भूलिए। मैं उसे रविंद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा से ऊपर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। गावस्कर ने तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी तारीफ की जिन्होंने पांचवें और अंतिम दिन आखिरी सत्र में जल्दी जल्दी तीन विकेट चटकाकर भारत की 337 रन की जीत सुनिश्चित की।


मास्टर्स चैंपियंस लीग: गिलिक्रिस्ट और कैलिस पर लगी सबसे अधिक बोली
08 December 2015
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी जैक कैलिस के लिए सोमवार को यहां मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) की खिलाड़ी की नीलामी में सबसे अधिक एक लाख 75 हजार डॉलर की बोली लगी जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को एक लाख 70 हजार डॉलर में खरीदा गया। इस लीग में संन्यास ले चुके पूर्व शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को लियो लायंस ने एक लाख डॉलर में खरीदा जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड के लिए कैपरिकोर्न कमांडर्स ने 140000 डॉलर की बोली लगाई। ब्रेट लीग को वर्गो सुपरकिंग्स ने एक लाख डॉलर जबकि मुथैया मुरलीधरन को जेमिनी अरेबियंस ने 120000 डॉलर में खरीदा। टूर्नामेंट जनवरी 2016 में खेला जाएगा।
इसमें कुल 12 मार्की खिलाड़ी थे जिन्हें नीलामी से पहले टीमों के बीच आवंटित किया गया। अब्दुल रज्जाक और माइकल वान कमांडर्स के खाते में गए जबकि स्कॉट स्टायरिस और हीथ स्ट्रीक लियो लायंस से खेलेंगे। सौरव गांगुली और ग्रीम स्वान लिब्रा लीजेंड्स का हिस्सा होंगे जबकि वीरेंद्र सहवाग और कुमार संगकारा अरेबियंस टीम की ओर से खेलेंगे।
महेला जयवर्धने और डेनियल विटोरी सेगीटेरियस सोल्जर्स टीम का हिस्सा होंगे जबकि ग्रीम स्मिथ और अजहर महमूद को सुपरकिंग्स में जगह मिली। सोल्जर्स टीम के मालिक आरेंज लिमिटेड के अशफाक शेख हैं जबकि कमांडर्स के सहमालिक अभिनेता सोहेल खान और परवेज खान हैं। लीजेंड्स के मालिक पापकोर्न स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जबकि अरेबियन के मालिक खेतान होल्डिंग्स है। सुपरकिंग्स को रीती स्पोर्ट्स ने खरीदा है जबकि लायंस का मालिकाना हक मान्यता दत्त और परिवार के पास है।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके साइना और ली चोंग वेई
08 December 2015
नई दिल्ली। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ली चोंग वेई के लिए आज यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे अधिक एक लाख डॉलर की बोली लगी जबकि पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को क्रमश: 95000 और 80000 डॉलर में खरीदा गया।
दुनिया की नंबर दो महिला खिलाड़ी साइना और पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी ली चोंग वेई को कल रात नीलामी पूर्व बोली में क्रमश: लखनऊ के अवध वारियर्स और हैदराबाद हंटर्स ने लगभग 66 लाख 70 हजार 745 रुपये में खरीदा। इन दोनों का नाम हालांकि आज नीलामी सूची में मौजूद था।
विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू के लिए दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की टीमों ने आक्रामक बोली लगाई लेकिन अंतत: उन्हें चेन्नई स्मैशर्स ने लगभग 63,37,208 रूपये में खरीदा। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी और इस सत्र में स्विस ओपन और इंडिया सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले श्रीकांत के लिए मुंबई राकेट्स ने लगभग 53,40,756 रूपये खर्च किए।
चोट से उबर रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप को हैदराबाद की टीम ने 35000 डॉलर (लगभग 23,34,760 रुपये) में खरीदा। इसी राशि में अजय जयराम को दिल्ली की टीम ने खरीदा। युगल खिलाड़ी बी सुमित रेड्डी अपने आधार मूल्य 25000 डॉलर (लगभग 16,67,686 रुपये) में बेंगलुरु टॉप गन्स की टीम के खाते में गए। सुमित के युगल जोड़ीदार मनु अत्री को भी आधार मूल्य पर मुंबई रॉकेट्स ने खरीदा।
राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को 30000 डॉलर में उनकी घरेलू टीमों हैदराबाद और बेंगलुरु ने ही खरीदा। हालांकि पीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार इन दोनों में से प्रत्येक को 60000 डॉलर मिले। एचएस प्रणय के लिए देव्यानी लीजर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली मुंबई फ्रेंचाइजी ने 47000 डॉलर (लगभग 31,35, 250 रुपये) की बोली लगाई।
रूस के व्लादिमीर इवानोव को मुंबई राकेट्स ने 42000 डॉलर (लगभग 28,01,712 रुपये) में खरीदा। इंग्लैंड के राजीव ओसेफ और इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन टामी सुगियार्तो को दिल्ली ऐसर्स ने दो घंटे देर से शुरू हुई नीलामी में क्रमश: 36000 (24,01,468 रुपये) और 74000 डॉलर (49,36,351 रूपये) में अपने नाम किया।
सभी छह टीमों हैदराबाद हंटर्स, मुंबई राकेट्स, दिल्ली ऐसर्स, बेंगलुरू टाप गन्स, अवध वारियर्स और चेन्नई स्मैशर्स में से प्रत्येक के पास बोली लगाने के लिए 270000 डालर (लगभग एक करोड़ 80 लाख 11 हजार 11 रुपये) की राशि थी। साइना और ली चोंग वेई आज नीलामी का हिस्सा नहीं थे क्योंकि कल पर्दे की पीछे की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों ने भारतीय स्टार के लिए अधिकतम स्वीकृत राशि एक लाख डॉलर की बोली लगाई और बाद में पीबीएल के नये नियमों के तहत लाटरी के जरिये फैसला किया गया कि वह किस टीम से जुड़ेंगी।
मुंबई और हैदराबाद की टीमें ली चोंग वेई को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और उन्होंने मलेशियाई खिलाड़ी के लिए अधिकतम बोली लगाई लेकिन लाटरी के बाद वह एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की हैदराबाद फ्रेंचाइजी के खाते में गए। भारतीय बैडमिंटन संघ ने 2013 में पहली बार इंडियन बैडमिंटन लीग का आयोजन किया था लेकिन इसके बाद 2014 और 2015 में यह लीग नहीं हुई। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अब पीबीएल के रूप में दोबारा हो रही है। इसकी शुरुआत दो जनवरी को मुंबई में उद्घाटन समारोह के साथ होगी जबकि 17 जनवरी को यहां फाइनल खेला जाएगा।

हॉकी वर्ल्ड लीग: भारत ने 33 साल बाद जीता पदक, ऑस्ट्रेलिया के नाम खिताब
07 December 2015
रायपुर। भारत ने वापसी का शानदार नमूना पेश करके बेहद रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट के जरिये 3-2 से हराकर हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 33 साल से पदक नहीं जीत पाने का सूखा भी खत्म किया। भारत ने इससे पहले किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आखिरी बार पदक 1982 में एम्सटर्डम में खेली गई चैंपियन्स ट्राफी में जीता था। तब उसने पाकिस्तान को कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में 5-4 से हराया था।
भारत और नीदरलैंड कांस्य पदक के इस रोमांचक मुकाबले में नियमित अंतराल तक 5-5 से बराबरी पर थे। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया जिसमें भारत ने 3-2 से बाजी मारी। इससे भारतीय टीम ने नीदरलैंड के हाथों लीग चरण में 1-3 की हार का बदला भी चुकता कर दिया।
भारत ने धीमी शुरूआत के बाद आखिरी क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया। उसने दूसरे हाफ में अपने आक्रामक रवैये से विश्व में दूसरे नंबर की टीम को पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीदरलैंड ने मैच शुरू होने के बाद पहले दो क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली। उसकी तरफ से ये गोल मिर्को प्रूइसर (नौवें मिनट) और निक वान डर स्कूट (25वें मिनट) ने किए। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी दस मिनट में कम से कम छह गोल दागे गए। इमनें से भारत और नीदरलैंड दोनों की तरफ से तीन-तीन गोल किए गए।
दूसरी तरफ विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम को 2-1 से हराकर हॉकी विश्व लीग फाइनल का खिताब जीता। पिछले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रहा था लेकिन इस बार उसने शुरू से बेहतरीन प्रदर्शन किया और विश्व में सातवें नंबर के बेल्जियम के खिलाफ दबदबे वाला खेल दिखाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जेरेमी हेवार्ड (16वें मिनट) और मैथ्यू डाउसन (37वें मिनट) ने गोल किए। बेल्जियम की तरफ से एकमात्र गोल मैच के अंतिम क्षणों में सिमोन गोगनार्ड ने पेनल्टी कार्नर पर किया।


ISL : डायनामोज को 3-2 से हरा शीर्ष पर पहुंचा गोवा
07 December 2015
नई दिल्ली। एफसी गोवा ने रविवार को दिल्ली डायनामोज को उनके घरेलू मैदान पर हुए आईएसएल के दूसरे संस्करण के आखिरी लीग मैच में मध्यांतर तक 0-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मध्यांतर के बाद तीन गोल करते हुए 3-2 से हरा दिया।
इस जीत के साथ गोवा ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोनाल्डो ग्रान ने 31वें और आदिल नबी ने 40वें मिनट में गोल कर मध्यांतर तक डायनामोज को 2-0 की बढ़त दिला दी।
लेकिन 56वें मिनट में स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे मिडफील्डर रोमीयो फर्नाडीज ने 68वें और 69वें मिनट में गोवा के लिए लगातार दो गोल करते हुए अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया।
इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में स्पेन के स्ट्राइकर जोफ्रे मैत्यू ने शानदार गोल कर गोवा को जीत दिला दी। गोवा लीग चरण में 14 मैचों में सात जीत, चार ड्रॉ और तीन हार से 25 अंक हासिल कर शीर्ष पर रहा।।
दूसरी ओर 14 मैचों में छह जीत, चार ड्रॉ और चार हार से 22 अंक हासिल कर डायनामोज भी चौथे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।

दिल्‍ली टेस्‍ट, अंतिम दिन Live: टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर
07 December 2015
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों की सीरीज के अंतिम मैच का आज आखिरी दिन है। दक्षिण अफ्रीका भारत द्वारा दिये गये 481 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बल्लेबाजी कर रहा है। आज भारत को जीत के लिये आठ विकेट हासिल करने पड़ेंगे।
मैच के चौथे दिन अजिंक्य रहाणे (100 रन) और कप्तान विराट कोहली (88 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 267 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी की बढ़त के आधार पर 481 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 72 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर महज 72 रन बनाए।
दोनों पारियों में शतक लगाने के साथ ही रहाणे एलीट क्लब में शामिल हो गये हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 206 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे। दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके बाद मैच ड्रॉ कराने के लक्ष्य के साथ उतरी। कप्तान हाशिम अमला ने मोर्चा संभाला और बेहद रक्षात्मक होकर खेलते हुए 207 गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की धीमी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगता है कि अमला ने सलामी बल्लेबाज तेंबा बावुमा (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38.4 ओवर में सिर्फ 44 रन जोड़ने के बाद एबी डिविलियर्स (91 गेंद में नाबाद 11) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29.2 ओवर में 23 रनों की अटूट साझेदारी की।
दिन के अंतिम दो सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 34 और 33 ओवरों में क्रमश: 35 और 28 रन ही जुटाए। मेहमान टीम का स्कोर 50 ओवर के बाद दो विकेट पर 49 रन था जो 2002 से 50 ओवर के बाद किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के नाम था जिसने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रन बनाए थे।

दिल्‍ली टेस्‍ट, तीसरा दिन LIVE: दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी
05 December 2015
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट का आज तीसरे दिन है। भारत आज दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा है। भारत ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 334 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में रविंद्र जडेजा की फिरकी के सामने 121 रन पर ढेर हो गई।
जडेजा ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे फिरोजशाह कोटला मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 49.3 ओवर में ही ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने जडेजा का अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 26 और 32 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तेंबा बावुमा (22), डीन एल्गर (17) और डेन विलास (11) ही दोहरे अंक में पहुंच गए।
दक्षिण अफ्रीका के 213 रन से पिछड़ने के बावजूद भारत ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और शनिवार को मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेगी। इससे पहले रहाणे (127) के पांचवें टेस्ट शतक और अश्विन (56) के साथ आठवें विकेट की उनकी 193 गेंदों में 98 रन की साझेदारी से भारतीय टीम श्रृंखला में पहली बार 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। रहाणे मौजूदा श्रृंखला में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 215 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के मारे।
श्रृंखला के पहले तीन मैचों की तरह इस बार भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। डीन एल्गर और श्रृंखला में पहला मैच खेल रहे बावुमा ने 15वें ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। एल्गर हालांकि 50 गेंद में 17 रन बनाने के बाद उमेश की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़ने की कोशिश में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे।
भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में शानदार गेंदबाजी की जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 83 रन जोड़कर अपने सभी नौ विकेट गंवाए। चाय के बाद विराट कोहली ने गेंद जडेजा को थमाई और पहले ही ओवर में उन्होंने बावुमा को बोल्ड कर दिया जो गेंद को विकेटों पर खेल गए। डिविलियर्स ने जडेजा के अगले ओवर में दो चौके मारे लेकिन अमला बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद को कट करने की कोशिश में साहा को कैच दे बैठे। जडेजा के अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले रहाणे को आसान कैच दे बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया। डु प्लेसिस श्रृंखला की छह पारियों में तीसरी बार खाता भी नहीं खोल पाए।
उमेश ने इसके बाद जेपी डुमिनी (01) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया जबकि इशांत ने डेन विलास को बोल्ड किया। काइल एबोट (05) ने अश्विन पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए। पीट (05) भी जडेजा की तेजी से स्पिन लेती गेंद पर पहली स्लिप में रहाणे को आसान कैच दे बैठे। डिविलियर्स ने भी जडेजा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर इशांत को कैच थमा दिया और बाएं हाथ के इस स्पिनर का पांचवां शिकार बने।
जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए। अश्विन के अगले ओवर में कप्तान कोहली ने इमरान ताहिर (01) का कैच टपकाया लेकिन यह बल्लेबाज उनके अगले ओवर में स्थानापन्न खिलाड़ी लोकेश राहुल को कैच दे बैठा जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत हुआ। इससे पहले भारतीय पारी को संवारने में रहाणे और अश्विन की साझेदारी की अहम भूमिका रही। भारतीय टीम एक समय 139 रन छह विकेट गंवा चुकी थी लेकिन निचले क्रम के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
रहाणे का भारतीय सरजमीं पर यह पहला टेस्ट शतक है जबकि मौजूदा श्रृंखला में कोई टीम पहली बार 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 215 रन था जो भारत ने नागपुर में बनाया था। इतना ही नहीं पहले सत्र में भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया और यह श्रृंखला में पहला मौका है जब किसी सत्र में सिर्फ एक विकेट गिरा और 95 रन बने। रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और भारतीय सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ा। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर शतक जड़ चुके हैं।
इससे पहले रहाणे इसी मैदान पर टेस्ट पदार्पण करते हुए वह दोनों पारियों में सात और एक रन ही बना पाए थे। भारतीय टीम शुक्रवार को सात विकेट पर 231 रन से आगे खेलने उतरी। रहाणे ने काइल एबोट पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका जड़कर 180 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद ऑफ स्पिनर डेन पीट पर दो छक्के मारे। वह हालांकि 101 रन के स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब बाएं हाथ के स्पिनर डीन एल्गर की गेंद पर विकेटीपर विलास ने उनका कैच टपका दिया।
रहाणे हालांकि इसके बाद इमरान ताहिर की फुल लेंथ गेंद को सीधे कवर्स में खड़े डिविलियर्स के हाथों में खेल बैठे। अश्विन ने भी रहाणे का अच्छा साथ निभाया और ढीली गेंदों पर आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके जड़े और इस दौरान ताहिर पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अश्विन लंच के बाद एबोट की गेंद को अच्छी तरह पुल नहीं कर पाए और डिविलियर्स को कैच दे बैठे। एबोट ने दो गेंद बाद इशांत (00) को पगबाधा आउट करके भारत की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबोट ने 40 रन देकर पांच जबकि पीट ने 117 रन देकर चार विकेट चटकाए।


रियो ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में मेरीकॉम ने पक्का किया पदक
05 December 2015
नई दिल्ली। पिछले एक साल में पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा) ने शुक्रवार को यहां रियो डि जनेरियो में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर खुद और भारत के लिये पदक पक्का किया।
इस भारतीय मुक्केबाज ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला की कार्ला मैगलियोको को 3-0 से हराया। इस प्रतियोगिता के लिये विश्व संस्था और रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने मुक्केबाजों को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया है। मेरीकॉम का अगला मुकाबला शनिवार को वर्जीनिया फुच से होगा। पुरूष वर्ग में रोहित टोकस (60 किग्रा) पहले दौर में वेनेजुएला के लुईस काबरेरा से 0-3 से हारकर बाहर हो गए।

गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर उठाए सवाल
05 December 2015
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में पिचों को लेकर हो रही आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि दिक्कत दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में है जिनमें तकनीक और धैर्य की कमी है।
भारत ने मोहाली और नागपुर में पहला और तीसरा टेस्ट मैच जीता। ये दोनों टेस्ट टर्निंग विकेट पर तीसरे दिन समाप्त हुए। इसके बाद पिचों की कड़ी आलोचना हुई थी। कोटला की पिच को हालांकि बेहतर माना जा रहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के 334 रन के जवाब में 121 रन पर ढेर हो गई।
गावस्कर ने कहा, 'नागपुर में भी पिच में कोई गड़बड़ी नहीं थी। वह थोड़ा टर्न ले रही थी। यदि आप ऐसी पिचों पर खेलने की उम्मीद कर रहे हो जिसमें गेंद सीधे बल्ले पर आए तो ईमानदारी से कहूं कि सड़क पर जाकर खेलना चाहिए, क्योंकि सड़क पर ही गेंद सीधी आएगी।'
एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होती है और यह स्वीकार करना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पा रहे हैं। उनमें तकनीक और धैर्य की कमी है।'
अजिंक्य रहाणे की 127 रन की पारी की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज यदि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज से सीख लेते तो उनका स्कोर बेहतर रहता। उन्होंने कहा, 'भारत ने शानदार क्रिकेट खेली। रहाणे और अश्विन (56) ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और बाद में गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई।'
उन्होंने कहा, 'रहाणे ने बेहतरीन क्रिकेट खेली। यह ठेठ टेस्ट पारी थी। उन्होंने अपने शरीर के करीब बल्ला लाकर बल्लेबाजी की। यदि दक्षिण अफ्रीका ने उसका अनुसरण किया होता तो उनका स्कोर कार्ड बेहतर दिखता।'

साइना ने कहा- चोटें मेरा पीछा नहीं छोड़ रही, कई खिताब जीतने से रह गई वंचित
04 December 2015
नई दिल्ली। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मानना है कि यह साल उनके कैरियर के लिये बहुत अच्छा रहा लेकिन सिलसिलेवार चोटों के कारण वह और खिताब जीतने से वंचित रह गई। साइना कहा, ‘मैं और टूर्नामेंट जीत सकती थी लेकिन पूरे साल चोटों ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। जब आप फिट होते हैं तो जीत खुद ब खुद मिलती जाती है।’ उसने कहा, ‘तीन महत्वपूर्ण फाइनल (ऑल इंग्लैंड, विश्व चैम्पियनशिप और चाइना ओपन) में से मैं तीनों में उपविजेता रही जहां दो में विजेता कैरोलिना (आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप) थी और तीसरा लि शूरूइ ने जीता ।’ साइना ने इस साल सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड, इंडिया ओपन सुपर सीरिज जीती और विश्व रैंकिंग में पहले स्थान तक पहुंची। वह विश्व चैम्पियनशिप, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और चाइना ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर में उपविजेता रही।
उसने कहा, ‘नंबर वन बनना सबसे संतोषजनक था लेकिन तीन टूर्नामेंटों में उपविजेता रहना बहुत अच्छा नहीं था। यह साल मेरे सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा लेकिन मैं और जीत सकती थी अगर मुझे चोटें नहीं लगी होती। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में लगभग सभी लड़कियां अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’ साइना इस साल हैदराबाद से बेंगलूरु शिफ्ट हो गई ताकि विमल कुमार के साथ अभ्यास कर सके। उसने कहा, ‘मैंने बेंगलूरु में इस साल विमल सर के साथ खूब अच्छा अभ्यास किया। एक खिलाड़ी की सफलता में शारीरिक फिटनेस, व्यक्तिगत कौशल और सर्वश्रेष्ठ अभ्यास का बहुत योगदान होता है।’।


कोटला टेस्ट: रहाणे ने जमाया सीरीज का पहला शतक
04 December 2015
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरू किया।अंजिक्य रहाणे ने सीरीज का पहला शतक जमाया। रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनका द. अफ्रीका के खिलाफ यह पहला शतक है। रहाणे ने करियर का 5वां और भारत में अपना पहला शतक जमाया।
भारतीय पारी के 30वें ओवर में क्रीज पर पहुंचे रहाणे ने अपने साथियों से उलट जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को पहले दिन ही ऑलआउट होने से बचा लिया। एक समय भारत ने 136 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रहाणे ने जडेजा फिर अश्विन के साथ मिलकर हालात से लड़ाई की और टीम को अच्छे स्कोर की ओर से अग्रसर किया। खराब रोशनी के कारण कोटला में पहले दिन 84 ओवरों का ही खेल हो सका। भारत ने 2.75 के औसत से रन बटोरे। यह इस सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने नागपुर में 215 रन बनाए थे, जो उसका तथा दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से पारी का सबसे बड़ा स्कोर था।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ऑफ ब्रेक गेंदबाज डेन पीड ने चार सफलता हासिल की जबकि केल एबॉट को तीन विकेट मिले हैं। नागपुर में पांच विकेट लेने वाले इमरान ताहिर इस पारी में अब तक सिर्फ सात ओवर डाल सके हैं। ताहिर ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
भारत ने टॉस जीतकर धीमी शुरुआत की। शिखर धवन (33) और मुरली विजय (12) काफी सुस्त नजर आए। यही कारण था कि भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला चौका लगा। तमाम सावधानी के बावजूद विजय 30 के कुल योग पर पीड की गेंद पर स्लिप में हाशिम अमला के हाथों लपके गए। विजय ने 59 गेंदों का सामना कर 12 रन बनाए। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय दूसरे स्लिप में लपक लिए गए थे लेकिन उनका सौभाग्य था कि केल एबॉट की वह गेंद नो बॉल करार दी गई। उस समय विजय 10 रनों पर खेल रहे थे।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (14) और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। धवन का विकेट भोजनकाल के ठीक बाद 62 के कुल योग पर गिरा। धवन ने 85 गेंदों पर चार चौके लगाए। कुल योग में अभी चार रन ही जुड़े थे कि पुजारा भी चलते बने। पुजारा 37 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। पुजारा की विदाई के बाद कप्तान के तौर पर दिल्ली में अपना पहला टेस्ट खेल रहे कोहली ने रहाणे के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली 62 गेंदों पर सात चौके लगाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हुए।
कोहली का विकेट 136 के कुल योग पर गिरा। उनका स्थान लाने आए रोहित ने एक बार फिर निराश किया। रोहित 138 के कुल योग पर पीड की गेंद पर इमरान ताहिर के हाथों लपके गए। रिद्धिमान साहा (1) का विकेट 139 के कुल योग पर गिरा। साहा का विकेट गिरने के बाद जडेजा और रहाणे ने 59 रनों की अहम साझेदारी निभाई। जडेजा 198 के कुल योग पर आउट हुए। जडेजा की 59 गेंदों की पारी में तीन चौके शामिल हैं।
इससे पहले, चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके भारत ने एक परिवर्तन के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। अमित मिश्रा के स्थान पर उमेश यादव को मौका दिया गया। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने तीन बदलाव किए। स्टीयान वान जिल, कागिसो राबाडा और साइमन हार्मर को बाहर रखा गया जबकि उनकी जगह तेम्बा बायूमा, डेन पीड और केल एबॉट को मौका मिला।

फ़ीफ़ा के 16 और अधिकारियों पर मुक़दमा
04 December 2015
नई दिल्ली। विश्व फ़ुटबॉल की नियामक संस्था फ़ीफ़ा में भ्रष्टाचार की जाँच कर रहे अमरीकी अधिकारियों ने 16 और अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है.
स्विट्ज़रलैंड की राजधानी ज्यूरिख़ में फ़ीफ़ा के दो उपाध्यक्षों की गिरफ़्तारी के चंद घंटों बाद ही ये मामले दर्ज किए गए हैं.
स्विट्ज़रलैंड के न्याय मंत्रालय के अनुसार अमरीकी अधिकारियों की अपील पर स्विस पुलिस ने फ़ीफ़ा के अधिकारियों को गिरफ़्तार किया था.
अमरीका की अटार्नी जनरल लोरेटा लिंच ने फ़ीफ़ा में भ्रष्टाचार की जाँच में 16 और लोगों पर मुक़दमा दर्ज किए जाने की जानकारी दी.
लिंच ने बताया, "ब्रुकलिन में एक संघीय ग्रांड जूरी ने 92 अभियोग दर्ज किए हैं. इसमें 16 नए अभियुक्त हैं जो सभी मौजूदा या पूर्व फ़ुटबॉल अधिकारी हैं. इन 16 अभियुक्तों में से सभी पर साज़िश रचने और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय फ़ायदा उठाने के आरोप हैं."
विश्व में फ़ुटबॉल की न्यामक संस्था फ़ीफ़ा के बड़े अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
फ़ीफ़ा का कहना है कि वह जाँच में पूरा सहयोग करेगा.
फ़ीफ़ा की कार्यकारी समिति सुधारों के मुद्दे पर ज्यूरिख़ में ही बैठक कर रही है.
जिन सोलह नए लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें से पाँच फ़ीफ़ा की मौजूदा कार्यकारी समिति में शामिल हैं.
नए अभियुक्तों में ब्राज़ील फ़ुटबाल फ़ेडेरेशन के मौजूदा और भूतपूर्व अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नीरो और रिकार्डो टीक्सीरा भी शामिल हैं.
लिंच का कहना है कि दो दशक से अधिक समय तक इन लोगों ने विश्व के सबसे चर्चित खेल को भ्रष्ट करने की साज़िश रची और बीस करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ली.
लोरेटा ने कहा, "जो विश्वासघात किया गया है वो सच में अपमानजनक है. हर उस दोषी व्यक्ति को ये स्पष्ट हो जाना चाहिए जो अभी तक जाँच से बचा हुआ है."
स्विट्ज़रलैंड और अमरीका के जाँच अधिकारी फ़ीफ़ा में फैले कथित व्यापक भ्रष्टाचार की जाँच में जुटे हैं. इसी साल मई में फ़ीफ़ा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को स्विट्ज़रलैंड में गिरफ़्तार किया गया था.।

बीसीसीआई ने वीरेंद्र सहवाग को किया सम्मानित
03 December 2015
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को उनके तमाम योगदान के लिए सम्मानित किया। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले हाल में संन्यास लेने वाले सहवाग को सम्मानित किया। गौर हो कि सहवाग ने इस साल 20 अक्टूबर को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इस मौके पर सहवाग के साथ उनकी पत्नी आरती और उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहे. खुद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने अपने हाथों से इस दिग्गज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुरस्कार लेने के बाद सहवाग ने टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से भी अभिवादन स्विकार किया। सबसे पहले कप्तान कोहली ने सहवाग को आगे आकर शुभकामनाएं दी। उसके बाद टीम के सभी साथियों ने सहवाग को बधाई दी।
भारतीय टीम के साथ ही मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी सहवाग को बधाई संदेश दिए। इस मौके पर सहवाग ने अपने दोनों बेटों के साथ स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के साथ भी तस्वीर क्लिक की और उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया।


दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
03 December 2015
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के साथ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में सिर्फ एक बदलाव करते हुए अमित मिश्रा के स्थान पर उमेश यादव को शामिल किया है, जबकि मेहमान टीम ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए हैं। उन्होंने कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर और वैन ज़िल के स्थान पर टेम्बा बावूमा, काइल एबॉट और डेन पीट को शामिल किया है।
गौर हो कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, और यदि वह दिल्ली टेस्ट भी जीत जाती है तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी। मोहाली में भारत ने 108 रनों की जीत के साथ खाता खोला था। इसके बाद बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश में धुल गया था। तीसरा मैच नागपुर में खेला गया, जहां भारत ने तीन दिनों में दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया था। भारत कोटला में बीते 12 साल से टेस्ट मैचो में अजेय है।

डेल स्टेन अंतिम भारत- द. अफ्रीका टेस्ट से भी बाहर
03 December 2015
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज डेल स्टेन के लिए भारत दौरे का अंत निराशाजनक रहा जब वह गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से भी बाहर हो गए। स्टेन इस तरह चोट के कारण चार मैच की टेस्ट श्रृंखला के तीन मैचों में नहीं खेल पाए। उन्होंने मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी।
दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है और ऐसे में टीम प्रबंधन ने अपने शीर्ष तेज गेंदबाज के साथ कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है। कप्तान हाशिम अमला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि डेल स्टेन इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेगा। वह हमारे लिए प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है। चयनकर्ताओं ने अब तक उसके विकल्प पर फैसला नहीं किया है।’
दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर नागपुर में खेलने वाली टीम में बदलाव करने का फैसला करती है तो काइल एबट या मर्चेन्ट डि लेंगे को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। पता चला है कि स्टेन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए और उन्हें आगे भी रिहैबिलिटेशन से गुजरने की जरूरत है।।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज जल्द फैसला करे सरकारः राजीव शुक्ला
02 December 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज के बारे में भारत सरकार को जो भी फैसला लेना है वह जल्द से जल्द ले ले, क्योंकि इस सीरीज की जरूरी तैयारियां भी करनी है।
शुक्ला मंगलवार को कानपुर के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो प्रस्तावित सीरीज होनी है उसके बारे में क्या हुआ। इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला भारत सरकार को लेना है, उसको जो भी फैसला लेना है जल्द से जल्द ले ले।


मैकग्रा और मुरली का सामना करना सबसे मुश्किलः राहुल द्रविड़
02 December 2015
नई दिल्ली। तकनीक के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि अपने चमकदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान उन्हें ग्लेन मैकग्रा और मुथैया मुरलीधरन को खेलने में सबसे अधिक परेशानी हुई।
बेदाग तकनीक के कारण ‘दीवार’ के नाम से पहचाने जाने वाले द्रविड़ ने 16 साल के करियर में 13 हजार से अधिक टेस्ट रन और 10,889 वनडे रन बनाए। द्रविड़ ने प्रशंसकों से ‘फेसबुक’ पर बातचीत के दौरान कहा, 'जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो मैंने जिनका सामना किया उनमें ग्लेन मैकग्रा को खेलना सबसे मुश्किल था। मैंने उनका तब सामना किया जब वह अपने करियर के चरम पर थे और वह सच में महान गेंदबाज थे।'
द्रविड़ ने कहा, 'जब वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो तब अपने ऑफ स्टंप का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता था। वह केवल ऑफ स्टंप पर आपको चुनौती पेश करता था, आपकी परीक्षा लेता था। वह चाहे अपना पहला, दूसरा या 25वां ओवर कर रहा हो, वह बेहद आक्रामक गेंदबाज था। वह हमेशा आपको चुनौती देता था।'
द्रविड़ का मानना है कि यदि स्पिनरों की बात की जाए तो श्रीलंका के मुरलीधरन का सामना करना मुश्किल होता था। उन्होंने कहा, 'मैं जिन स्पिनरों के खिलाफ खेला उनमें मुथैया मुरलीधरन सर्वश्रेष्ठ था। मुरली बेहद कौशलपूर्ण गेंदबाज था। वह दोनों तरफ गेंद को स्पिन करा सकता है और वह भी कम नहीं बहुत ज्यादा है। उनकी गेंदों को समझना बहुत मुश्किल था। वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता था और उनका अपनी गेंदबाजों पर बहुत अच्छा नियंत्रण था।'

क्रिकेट वर्ड वॉर: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को अश्विन का करारा जवाब
02 December 2015
नई दिल्ली। पिच विवाद को लेकर स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोडनी हॉग के बीच मंगलवार को वर्ड वॉर शुरू हो गया। हॉग ने कहा कि यह भारतीय स्पिनर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसलिए सफल रहा क्योंकि टेस्ट सीरीज के लिये स्पिनरों की मददगार पिचें बनाई गई हैं।
भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने अभी तक जो 50 विकेट लिये हैं उनमें से 47 विकेट तीनों स्पिनरों अश्विन, रविंद्र जड़ेजा और अमित मिश्रा ने लिये हैं। इनमें से अश्विन के नाम पर सर्वाधिक 24 विकेट दर्ज हैं।
भारतीय टीम प्रबंधन का टर्निंग विकेट तैयार करने के फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की जिनमें इंग्लैंड के माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन भी शामिल हैं। हॉग भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने आईसीसी, अश्विन और बीसीसीआई को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अश्विन को आइने के सामने खड़ा होकर खुद से पूछना चाहिए कि उन्हें जो सफलता मिली है वह स्पिनरों की मददगार पिचों के कारण मिली है।'
अश्विन ने भी करारा जवाब दिया और कहा कि हॉग को भी अनुकूल घरेलू परिस्थितियों के कारण स्वदेश में सफलता मिली। उन्होंने हॉग, आईसीसी और बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, 'यकीन है, चलो इस दर्पण को साझा किया जाए या फिर मैं दूसरे के लिये ऑर्डर करूं।

खिलाड़ी सुविधाओं की चिंता न करें, आगे बढ़ें, सरकार देगी हर सुविधा
02 December 2015
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। थोड़ी सी सुविधाएँ मिलने पर प्रदेश के खिलाड़ी आसमाँ छू सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि वे आगे बढ़े, सुविधाओं की चिंता न कर सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें। राज्य सरकार उन्हें पूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवायेगी। श्री चौहान तात्या टोपे स्टेडियम में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2015 में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि खेल न सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य देते हैं बल्कि गर्व की अनुभूति भी कराते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में खेल प्रतिभाओं की स्वीकार्यता ही सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने कहा कि खेल आनंद देते हैं। खेलों के माध्यम से देश और प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाना बड़ी बात है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार, विक्रम और विश्वामित्र पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने गत वर्ष के विक्रम पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियों से यह विश्वास और पक्का हो गया है कि आगामी ओलम्पिक में भी हमारा नाम होगा।
खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पिछले पाँच-छह साल में ही मध्यप्रदेश ने देश को 24 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये हैं। उन्होंने कहा कि 2016 रियो ओलम्पिक की भारतीय महिला हाकी टीम में मध्यप्रदेश की महिला हाकी अकादमी की छह बेटियों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मिशन ओलम्पिक 2020 का पहला पड़ाव हासिल हो गया है।
बेडमिंटन खिलाडी श्री पुलेला गोपीचंद पदमभूषण ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश खेलों को बढ़ावा देने वाले इक्का-दुक्का राज्यों में हैं। उन्होंने कहा कि खेलों की दुनिया में अब अन्य राज्यों के लोग भी मध्यप्रदेश की सराहना करते हैं। उन्होंने खेलों को प्रोत्साहन देने के मामले में मध्यप्रदेश को चमकता उदाहरण बताया।
खेल संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये बजट 40 गुना बढ़ा दिया है। वर्ष 2004 में प्रदेश का खेल बजट मात्र 4 करोड़ था, जो आज 200 करोड़ हो गया है। कार्यक्रम में सचिव खेल श्री सचिन सिन्हा, मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला, पुरस्कृत खिलाड़ियों के परिजन एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

इन्हें मिला सम्मान

एकलव्य - कीर्ति केवट (कयाकिंग-केनोइं) खरगोन, अरूंधती शर्मा (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, मनीष बारस्कर, (वुशू) भोपाल, प्रियांशु पांडे (शूटिंग) भोपाल, शुभम् उपाध्याय (तैराकी) इन्दौर, प्रणय खरे (घुड़सवारी) भोपाल, विशाल ठाकुर (सेलिंग) भोपाल, सुषमा सरयाम (कुश्ती) भोपाल, अनिल रजक (ताइक्वांडो) मुरैना, सरिता तोमर (बॉक्सिंग) भोपाल, मो. आवेश खान (क्रिकेट) इन्दौर, पूजा पारेख (सॉफ्टबाल) इन्दौर, नेहा और करिश्मा यादव संयुक्त (हॉकी) ग्वालियर और कृतिका चौहान (रोल बॉल) इन्दौर।
विक्रम अवार्ड- अंजली वशिष्ठ (कयाकिंग-केनोइंग) भोपाल, वर्षा वर्मन (शूटिंग) भोपाल, रिया डेविड (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, अजय यादव (कराते) ग्वालियर, अंकित रैकवार (वूशु) जबलपुर, रोहित इमोलिया (तैराकी) इन्दौर, सविता पारेख (सॉफ्टबाल) इन्दौर, अमी कमानी (स्नूकर) इन्दौर और गौरव मुछाल (बेडमिंटन) नि:शक्तजन इन्दौर ।
विश्वामित्र पुरस्कार - सुनील केवट (कयाकिंग-केनोइंग) भोपाल, मोहन शाक्य (रोइंग) भोपाल और सचिन कस्तूरे (सॉफ्टबॉल) इन्दौर । श्री चिन्तामण कश्यप, जबलपुर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार तथा श्री हर्ष यादव उज्जैन को स्व. प्रभाष जोशी स्मृति में मलखंभ खेल के लिये सम्मानित किया गया।।

बीसीसीआई-डीडीसीए की टालमटोल से अधर में सहवाग का सम्मान
01 December 2015
नई दिल्ली। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के सम्मान समारोह पर डीडीसीए ने गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी है।
डीडीसीए ने यह कहकर बात टालने की कोशिश की है कि बीसीसीआई ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। इससे पहले सहवाग को भी उसी तरह सम्मानित किये जाने का फैसला हुआ था, जैसे मुंबई में जहीर खान को किया गया था। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि सहवाग हरियाणा की तरफ से विदर्भ के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच (जो उनके करियर का अंतिम प्रथम श्रेणी मैच होगा) में खेलेंगे या नहीं।
हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान और अदालत से नियुक्त पर्यवेक्षक मुकुल मुद्गल ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा। पहले के वादे के अनुसार डीडीसीए ने अब तक राज्य के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाम पर कोटला के किसी स्टैंड या गेट का नाम नहीं रखा है और फिलहाल उन्हें सम्मानित करने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे।
चौहान ने कहा, 'हमें इस मामले में बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली है।' न्यायमूर्ति मुद्गल ने कहा कि उन्हें यह सूचना मिली है कि दिल्ली प्रशासन 1983 और 2011 की विश्वकप विजेता टीमों का सम्मान करना चाहती है।
उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं नहीं जानता कि इसके लिये क्या औपचारिकताएं होंगी। अभी तक के सभी रणजी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को कम्प्लीमेंट्री पास भेजे जाएंगे। हम इन टिकटों पर मनोरंजन कर अधिकारी की मुहर लगने का इंतजार कर रहे हैं।' डीडीसीए कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही 20 करोड़ रुपये का अनुदान जारी करेगा जिसमें उनके प्रसारण अधिकार का हिस्सा भी शामिल है।


इंग्लैंड से मिली हार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये आंख खोलने वालीः वकार
01 December 2015
कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने कहा है कि इंग्लैंड के हाथों यूएई में सीमित ओवरों की श्रृंखला में हार राष्ट्रीय टीम प्रबंधन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये आंख खोलने वाली घटना है।
पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतर स्पष्ट हो गया है और पाकिस्तान में इस खेल में बहुत अधिक निवेश करने की जरूरत है। वकार ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं क्रिकेट के स्तर से हैरान हूं और मेरे लिये परेशान करने वाली बात यह है कि इनमें से अधिकतर हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।'
उन्होंने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में आमूलचूल बदलाव की वकालत की और कहा कि इसे विदेशी कोचों को सौंपा जाना चाहिए जो यहां कार्यक्रम लागू कर सके। वकार ने कहा, 'मैं दोहराना चाहता हूं कि पीसीबी को एनसीए पर निवेश करने की जरूरत है। हमें वहां विदेशी कोचों की जरूरत है। वह मोटी रकम भी लें तब भी उन्हें रखा जाना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाना चाहिए। यदि हम आवश्यक कदम नहीं उठाते हैं तो फिर आगे भी हमारी क्रिकेट में बहुत गिरावट होगी।'

बीसीसीआई पर भरोसा नहीं, पीसीबी कम ही उम्मीद रखे: मियादाद
01 December 2015
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ पूरी सतर्कता के साथ काम करना चाहिए।
मियादाद ने कहा, 'मैं उन्हें बेहद सतर्क रहने की सलाह दूंगा क्योंकि भारतीय बोर्ड पर अपनी वादे पर बने रहने के लिये विश्वास नहीं किया जा सकता है।' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में वैश्विक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से इतर हाथ मिलाये और संक्षिप्त बातचीत की जिसके बाद मियादाद का यह बयान आया है।
मियादाद ने कहा, 'मैं कहूंगा कि चीजों के पीछे दौड़ो मत और भारतीय सीरीज से बहुत अधिक वित्तीय लाभ की उम्मीद नहीं लगाओ। भारतीय बोर्ड लगातार अपना रवैया बदल रहा है और ऐसा लगता है कि दोनों बोर्ड के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बावजूद वह नहीं खेलने के लिये बहाने ढूंढ रहा है। यदि वह हमारे साथ श्रीलंका में खेलने से इनकार कर देते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी।'

संदिग्ध बॉलिंग एक्शन को लेकर ICC ने लगाया नरेन पर बैन
30 November 2015
दुबई। वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन पर अवैध गेंदबाजी एक्श्न के कारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईसीसी ने कहा है कि एक स्वतंत्र जांच में पता चला कि नरेन का एक्शन तय मानकों के अनुरूप नहीं है और इसी कारण उन पर गेंदबाजी करने से रोक लगाई जा रही है।
स्वतंत्र जांच में पता चला है कि नरेन ने सभी प्रकार की गेंदों के दौरान 15 डिग्री के तय मानक का उल्लंघन किया है। नरेन पर ये टेस्ट 17 नवम्बर को आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त लॉफबॉरो विश्वविद्यालय की लैब में किए गए थे।
नवम्बर में श्रीलंका के साथ पालेकेले में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान नरेन के एक्शन को संदिग्ध करार दिया गया था। नरेन लगभग एक साल के अंतराल के बाद श्रीलंका में खेल रहे थे। अभी वह आईसीसी की एकदिवसीय और टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।


आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क को वापसी में समय लगेगा
30 November 2015
एडीलेड। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें अभी यह जानने में चार सप्ताह का समय लगेगा कि वह चोट के बाद वापसी कब कर सकते हैं । स्टार्क ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिर्फ नौ ओवर फेंके जब दाहिने पैर में चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा । बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है ।
उन्होंने घर लौटने से पहले कहा ,‘ मुझे नहीं पता कि वापसी में कितना समय लगेगा । देखते हैं कि चोट कितने दिन में भरती है । घर जाने पर मैं मेडिकल स्टाफ से बात करके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम तय करूंगा । फिलहाल मुझे लगता है कि तीन से चार सप्ताह बाद ही आकलन किया जा सकेगा । हड्डी जुड़ने में कितना समय लगता है, कोई नहीं बता सकता ।’

नागपुर पिच के समर्थन में गांगुली, कहा- अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की
30 November 2015
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच का समर्थन किया है। गांगुली ने नागपुर की पिच को 'अनूठा' बताते हुए कहा है कि बल्लेबाजों को खुद को इस पिच के अनुकूल ढालना चाहिए था। भारत ने नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जहां पहली पारी में 79 रनों पर समेट दिया, जो रंगभेद नीति खत्म होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का न्यूनतम स्कोर है।
नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन कुल 20 विकेट गिरे और दक्षिण अफ्रीका यह मैच तीसरे दिन 124 रनों से हार गया। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की श्रृंखला भी 0-2 से गंवा चुका है। श्रृंखला का चौथा मैच तीन दिसंबर से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शुरू होगा। गांगुली ने एक निजी समाचार चैनल के समारोह के दौरान ये बातें कहीं। गांगुली ने कहा कि मेरे ख्याल से बल्लेबाज थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। गेंद घूम रही थी, इसमें तो कोई संदेह नहीं है। स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच काफी मददगार थी। मेरे खयाल से यह अपने आप में अनूठी पिच थी। भारत में फिर ऐसी पिच नहीं बनेगी।
भारत के अग्रणी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नागपुर टेस्ट मैच के हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में 12 विकेट हासिल किए और इसके साथ ही वर्ष के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन इस वर्ष अब तक टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 51 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गांगुली ने अश्विन की सराहना करते हुए कहा कि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। इस तरह पिचों पर आपको सिर्फ सही जगह गेंद फेंकनी होती है।

गांधी-मंडेला फ्रीडम सीरीज में भारत ने बनाई 2-0 की अजेय बढत
28 November 2015
नागपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी गांधी-मंडेला फ्रीडम सीरीज में तीसरे टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों की जादूगरी के जाल में फंसाकर सात विकेट लेकर टीम को सस्ते में समेट दिया और भारत को यहां तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच तीसरे दिन ही महत्वपूर्ण 124 रन से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की लगातार दूसरी श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। इससे पहले उसने श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 22 वर्षो बाद 2-1 से हराया था। वही दक्षिण अफ्रीका ने नौ साल में पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला गंवायी। इससे पहले वह 2006 में श्रीलंकाई धरती पर श्रृंखला हार गया था। भारतीय धरती पर यह पहला टेस्ट मैच है जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं लगा।
रविचंद्रन अश्विन (66 रन पर 7 विकेट) और अमित मिश्रा (51 रन पर 3 विकेट) की फिरकी में फंसी नंबर एक टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन शुक्रवार को अपने घुटने टेक भारत की झोली में 124 रन से जीत के साथ सीरीज भी डाल दी। मेहमान टीम को मिली यह मात्र एक सीरीज हार नहीं है बल्कि इसने उसके विदेशी जमीन पर 9 वर्ष के अपराजेय रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
310 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम चायकाल के उपरांत 89.5 ओवरों में 185 रन पर जैसे ही ढेर हुई भारतीय खेमे ने मैदान पर आकर जश्न मनाना शुरू कर दिया। मोहाली की ही तरह भारतीय स्पिनरों ने अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन की बदौलत टीम को नागपुर में भी तीन ही दिनों में जीत दिला दी। इस जीत से भारत ने चार टेस्टों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच बेंगलुरू में वर्षा के कारण ड्रा रहा था।
भारतीय स्पिनरों ने फिर से अपनी बलखाती गेंदों का कहर बरपाया और विशेषकर अश्विन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये अबूझ पहेली बने रहे। उन्होंने 66 रन देकर सात और मैच में 98 रन देकर 12 विकेट लिये। लेग स्पिनर अमित मिश्रा (51 रन देकर तीन विकेट) ने लंच के बाद छह गेंद के अंदर अमला और डुप्लेसिस को आउट करके दक्षिण अफ्रीकी खेमे में लौट रही खुशी को छीना।
मोहाली में पहला टेस्ट 108 रन से जीतने वाले भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेंगलुरू में दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच नयी दिल्ली में तीन दिसंबर से खेला जाएगा। यह तीसरा अवसर है जबकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में पराजित किया। इससे पहले उसने 1996 में तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जबकि 2004 में दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह जब शुरूआत की तो वह लक्ष्य से 278 रन पीछे था। पहले तीन ओवर में कोई हलचल नहीं हुई लेकिन इसके बाद एल्गर ने अश्विन को छक्का लगाया। लेकिन जल्द ही अश्विन के चेहरे पर मुस्कान और एल्गर के चेहरे पर मायूसी थी। भारतीय आफ स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज को सिली प्वाइंट पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाया। बल्लेबाज कुछ देर क्रीज पर खड़ा रहा लेकिन बाद में मायूसी के साथ पवेलियन लौट गया।
इसके बाद डिविलियर्स क्रीज पर आये और आते ही जडेजा को चौका लगाया। अश्विन के अगले ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। डिविलियर्स क्रीज से बाहर निकले लेकिन स्टम्पिंग से बच गए चूंकि उन्होंने हाकी गोलकीपर की तरह अपने पैड से गेंद को रोक दिया था।
अश्विन ने हालांकि कैरम बाल पर उन्हें गच्चा देकर साफ पगबाधा आउट किया। इसके बाद अमला और डुप्लेसिस ने जिम्मा संभाला। इन दोनों ने लंच से एक घंटे पहले क्रीज पर कदम रखा और दूसरे सत्र में दूसरे घंटे तक क्रीज संभाले रखी। उन्होंने लंच के बाद भी एक घंटे तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा। इस बीच उन्होंने 19 ओवरों में 21 रन बनाये।
डुप्लेसिस को पहले सत्र में एक बार जीवनदान मिला था और दूसरे सत्र के शुरू में अश्विन ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। अश्विन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी। उनकी गेंदों में थोड़ी तेजी थी लेकिन बल्लेबाज रक्षात्मक मूड में थे और इसलिए इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
पांच साल पहले इसी मैदान पर 253 रन बनाने वाले अमला ने 219 मिनट तक क्रीज पर बिताये और 167 गेंद खेली तथा इस बीच दो चौके लगाये। डुप्लेसिस ने अपने कप्तान के पवेलियन लौटने से पहले संयम से बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके पांच गेंद के बाद वह भी मैदान से बाहर लौट रहे थे। उन्होंने मिश्रा की नीची रहती गेंद पर पुल करने का गलत फैसला किया जो उनका मिडिल स्टंप उखाड़ गयी। इन दो गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका की लक्ष्य तक पहुंचने की रही सही उम्मीद भी समाप्त कर दी।
अश्विन ने चाय के विश्राम के बाद बाकी बचे चारों विकेट निकालने में देर नहीं लगायी। जेपी डुमिनी (19) और डेन विलास (12) को एक ओवर में पवेलियन भेजा। डुमिनी उनकी गेंद को नहीं समझ पाये और पगबाधा आउट हुए जबकि आखिरी गेंद विलास के दस्ताने को चूमकर विकेटकीपर के पास पहुंची। यह अश्विन का पारी में पांचवां और मैच में दसवां विकेट था। कैगिसो रबादा को उन्होंने फुललेंग्थ गेंद पर गली में कोहली के हाथों लपकवाया और मोर्ने मोर्कल को बोल्ड करके भारतीय खेमे को जश्न में डुबो दिया।
यह 15वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। उन्होंने मैच में दस या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है।


शाकिब ने अंपायर से की 'गाली गलौच', लगा बैन
28 November 2015
मुंबई। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर से गाली गलौच करने के आरोप में बैन लगाया गया।
शाकिब ने सिल्हट सुपर स्टार्स के बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा को आउट करने के बाद अंपायर तनवीर अहमद को अपशब्द कहे। इससे पहले उन्होंने 13वें ओवर विरोधी बल्लेबाज मुशफिकर रहीम के खिलाफ अपील खारिज होने पर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
शाकिब पर शुक्रवार को 250 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनात्मक कारणों से उन पर छह महीने का निलंबन लगाया था जिसे उनके माफी मांगने के बाद कम कर दिया गया था।
वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान एक कैमरामैन के खिलाफ अभद्र इशारे करने के कारण उन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को एडिलेड में साथियों ने दी श्रृद्धांजलि
28 November 2015
एडिलेड। आज से ठीक एक साल पहले आस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज का दुखद इंतकाल हुआ था। ह्यूज को उनकी बरसी पर एडिलेड ओवल मैदान पर याद किया गया। ह्यूज की याद में आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को शुरू हुए पहले दिन-रात के टेस्ट के दौरान एक मार्मिक वीडियो दिखाया गया। इस दौरान मैदान में मौजूद 47 हजार लोगों और खिलाड़ियों ने उनके लिए दो मिनट का मौन रखा।
ह्यूज का टेस्ट कैप नम्बर 408 था और ठीक 4 बजकर आठ मिनट पर मैदान में मौजूद स्क्रीन पर ह्यूज से जुड़ा वीडियो चलाया गया। वीडियो देखकर और ह्यूज को याद करके लोगों की आंख नम हो गई।
ह्यूज की याद में आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने काला बैंड लगाया। यही नहीं, आस्ट्रेलिया में शुक्रवार को शुरू हुए तीन शेफील्ड शील्ड मुकाबलों के दौरान भी खिलाड़ियों ने काले बैंड पहने।

नागपुर टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका 79 पर ऑलआउट, अश्विन को 5, जडेजा को 4 विकेट
26 November 2015
नागपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फ्रीडम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के पहली पारी के 215 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच के दूसरे दिन महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार इंडिया को पहली पारी में 136 रन की बढ़त हासिल हुई। टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरु हो गई है। ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन क्रीज पर हैं।
दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 12 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। सूखी और धूलभरी पिच पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए। हालांकि जेपी डुमिनी (35) जरूर कुछ संघर्ष करते हुए दिखे, लेकिन वे भी स्पिन गेंदों के सामने पूरी क्रीज पर नाचते रहे और अंत में विकेट गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। डुमिनी टॉप स्कोरर रहे।

अश्विन-जडेजा ने निपटाया

दूसरे दिन की शुरुआत में ही आर अश्विन ने अपने पहले दो ओवर में डीन एल्गर (7) और हाशिम अमला (1) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को जोरदार झटके दिए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने खतरनाक माने जाने वाले एबी डिविलियर्स को शून्य के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच करके पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद जडेजा ने फॉफ डु प्लेसिस और डेन विलास को भी चलता कर दिया। अश्विन ने 16.1 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें 6 मेडन रहे। जडेजा ने 12 ओवर फेंके, जिनमें 33 रन देकर 4 विकेट झटके। लेगी अमित मिश्रा को एक विकेट मिला।

पहले दिन के खेल का अपडेट : गेंदबाजों के नाम रहा दिन

पहले दिन भारत को पहली सफलता ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने वान जिल को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाइट वॉचमैन इमरान ताहिर को 4 रन पर बोल्ड कर दिया।

हार्मर ने लिए 4 विकेट

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिन फ्रेंडली विकेट होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पेसर मॉर्ने मॉर्कल ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तेजी से परेशान किया और 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया, जबकि साइमन हार्मर को 4 विकेट और कागिसो रबाडा, डीन एल्गर और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।

फिफ्टी पार्टनरशिप के बाद 'तू चल मैं आया' वाली बैटिंग

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और दोनों ओपनरों ने संभलकर खेलते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की। हालांकि शिखर धवन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने विजय के साथ 50 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होने के कुछ ही देर बाद मुरली विजय भी चलते बने। उन्हें तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने 40 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। मुरली विजय अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 6 बार पगबाधा आउट हो चुके हैं।इंडिया को 94 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब चेतेश्वर पुजारा 21 रन पर साइमन हार्मर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
टीम इंडिया के वर्तमान बल्लेबाजों में तकनीकी रूप से मजबूत माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर टिककर नहीं खेल सके और 21 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने बोल्ड आउट किया। रहाणे के बाद कप्तान कोहली से कुछ आशाएं थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 22 रन बनाकर वापस लौट गए। टैलेंटेड रोहित शर्मा भी हमेशा की तरह चलते बने। रोहित को हार्मर की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने लेग स्लिप में कैच किया। उन्होंने 2 रनों का योगदान दिया।

जडेजा-साहा के बीच 48 रन की साझेदारी

125 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि कहीं टीम इंडिया 150 रन के भीतर ही न सिमट जाए, लेकिन रवींद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा ने 48 रन की अहम साझेदारी करके टीम का स्कोर 173 रन तक पहुंचा दिया। जडेजा को तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया। साहा 32 रन बनाकर आउट हुए।

धवन ने फिर किया निराश

इस सीरीज में शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और वे महज 12 रन बनाकर डीन एल्गर का शिकार हो गए। एल्गर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका।इससे पहले धवन मोहाली टेस्ट में भी बुरी तरह असफल रहे थे और दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि बारिश की भेंट चढ़े बेंगलुरू टेस्ट में वे 45 रन पर नाबाद रहे थे।

टीम इंडिया में दो बदलाव

इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए। तेज गेंदबाज वरुण आरोन की जगह बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में काइल एबॉट की जगह साइमन हार्मर को शामिल किया गया। जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन मैच के लिए फिट नहीं हो सके। कप्तान हाशिम अमला ने उम्मीद जताई कि वे चौथे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। स्टेन के नहीं होने से अफ्रीकी टीम को झटका लगा है।
बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में पहले दिन के बाद बारिश के कारण कोई खेल नहीं हो सका था, जबकि मोहाली में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया था।


शतक के बाद अर्जुन तेंडुलकर का कमाल, चार विकेट भी झटके
26 November 2015
मुंबई। सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की अंडर-16 पैडी ट्रॉफी के मुकाबले में शतक लगाने के बाद चार विकेट भी झटके।
अर्जुन ने सुनील गावस्कर एकादश की तरफ से रोहित शर्मा एकादश के खिलाफ दो दिनी मैच के पहले दिन 106 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन उम्दा गेंदबाजी करते हुए 73 रनों पर 4 विकेट भी झटके। 16 वर्षीय अर्जुन ने इस दोहरे प्रदर्शन के लिए सही जगह चुनी, क्योंकि यह मैच सचिन तेंडुलकर जिमखाना ग्राउंड पर खेला जा रहा है। अर्जुन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के बसाथ बाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते है। अर्जुन ने सितंबर में 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली थी।

अभी ओलंपिक के बारे में नहीं सोच रही: सानिया
26 November 2015
कोलकाता। दुनिया की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह ओलंपिक के लिए लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने के बारे में नहीं सोच रही क्योंकि इसमें अभी छह महीने से अधिक का समय बचा है। महेश भूपति के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग से पूर्व टेनिस मास्टर्स मुकाबले में पेस और मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी को हराने के बाद सानिया ने कहा कि मेरे लिए अब भी यह छह से सात महीने दूर है।
सानिया ने कहा कि फिलहाल मैं इसके बारे में नहीं सोच रही हूं। ओलंपिक के करीब आने पर फैसला करूंगी। सर्वश्रेष्ठ टीम को आगे किया जाना चाहिए। पांच-छह महीने में हम यह फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक से पहले हमें तीन ग्रैंडस्लैम खेलने हैं।
टेनिस खिलाड़ी के रूप में हमारे पास ऐसी सुविधा नहीं है कि हम ओलंपिक के लिए छह महीने पहले तैयारी शुरू कर दें। लेकिन जब हम वहां पहुंचेंगे तो देश के लिए पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करेंगे।

नागपुर टेस्टः भारत को पहला झटका, धवन 12 रन बनाकर आउट
25 November 2015
नागपुर। नागपुर टेस्ट में शिखर धवन के तौर पर भारत को पहला झटका लगा है। वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय क्रीज पर बने हुए हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुरली विजय और धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की।
भारतीय क्रिकेट टीम ने जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच के लिए भारत ने दो बदलाव किए हैं। वरुण एरॉन के स्थान पर रोहित शर्मा को मौका मिला है जबकि अमित मिश्रा ने अंतिम एकादश में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह ली है। भारत इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरा है।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने एक परिवर्तन किया है। केल एबाट की जगह साइमन हार्मर को खिलाया जा रहा है। डेल स्टेन फिट नहीं होने की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। उसने मोहाल में खेला गया पहला टेस्ट 108 रनों से जीता था। बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश में धुल गया था।

टीम- द. अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टीयान वान जिल, फाफ दू प्लेसिस, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास, साइमन हार्मर, कागीसो राबाडा, मोर्ने मोकल और इमरान ताहिर।
टीम- भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और रोहित शर्मा।


अश्विन की सफलता का राज बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना: कोहली
25 November 2015
नागपुर। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन का कारण बेसिक्स पर ध्यान देना और बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना है। अश्विन ने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभायी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी वह अपनी बलखाती गेंदों को जादू बिखेर रहे हैं।
कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यदि पिछले छह महीनों में आपने उसकी गेंदबाजी देखी होगी तो वह फिर से बेसिक्स पर आ गया है। वह अपनी गेंदबाजी में बहुत प्रयोग नहीं कर रहा है। आप उसे कैरम बाल करते हुए बहुत कम देखोगे जिसका मतलब है कि वह अपने नैसर्गिक गेंदबाजी एक्शन और स्टाक बाल पर भरोसा करता है।
उन्होंने कहा, वह (अश्विन) गेंद को फ्लाइट करता है। वह फिटनेस के स्तर पर भी मजबूत है जिससे उसे महत्वपूर्ण अवसरों पर गेंदबाजी करने में मदद मिलती है क्योंकि वह गेंद के पीछे ताकत लगाने में सक्षम हो जाता है और इससे उसे उन पिचों पर भी अधिक उछाल मिलती है जिन पर अन्य गेंदबाज संघर्ष करते हैं।

भारतीय हाकी टीम ने तीसरा टेस्ट 3-2 से जीता, लेकिन सीरीज गंवाई
25 November 2015
रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी हॉकी टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में फारवर्ड आकाशदीप सिंह के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया। भारत ने हालांकि बाद में अंतिम पेनल्टी शूट आउट में चूकने के साथ सीरीज गंवा दी।
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि मध्यांतर के बाद वापसी की जब ट्रेंट मिटन ने तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। यह उनका सीरीज का पहला गोल रहा। इस गोल में डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह की चूक की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने गेंद मिटन को गंवा दी और उन्होंने आसानी से भारतीय गोलकीपर हरजोत सिंह को पछाडकर गोल दाग दिया।
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच 3-2 से जीतने के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर की। दोनों टीमों ने सीरीज में बराबर गोल दागे जिससे विजेता टीम का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत धीमी रही और दोनों ही टीमें पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में वीआर रघुनाथ ने 17वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढत दिलाई।
रूपिंदर ने हालांकि अपनी गलती की भरपाई करते हुए 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को एक बार फिर 2-1 से आगे कर दिया। यह रूपिंदर के करियर का 50वां गोल था। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि भारत अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहेगा तब 54वें मिनट में मिटन ने एक और गोल दागकर आस्ट्रेलिया को 2-2 से बराबरी दिला दी।
रघुनाथ ने सीरीज में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। इस अनुभवी ड्रैग फ्लिकर ने इस साल 31 मैच में पेनल्टी कार्नर से 12 गोल दागे हैं।
आकाशदीप ने इसके बाद अंतिम मिनट में गोल दागकर भारत की 3-2 से जीत सुनिश्चित की और श्रृंखला को शूट आउट में जीतने का मौका बनाया।
शूट आउट में हालांकि भारतीय खिलाडय़िों ने काफी गलतियां की और आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला जीत ली। भारत की ओर से पेनल्टी शूट आउट में बीरेंद्र लाकड़ा और रूपिंदर ने गोल दागे जबकि सरदार सिंह, आकाशदीप और रघुनाथ गोल करने से चूक गए। आस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल बील, मैट गोडेस और क्रि स सिरिएलो ने गोल किए।
भारत ने भले ही श्रृंखला गंवा दी हो लेकिन इस हफ्ते से शुरू हो रहे एफआईएच वि लीग फाइनल से पूर्व उसे मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिला।

भारतीय हाकी टीम ने तीसरा टेस्ट जीता, पर श्रृंखला आस्ट्रेलिया को गंवाई
24 November 2015
कोलकाता। फारवर्ड आकाशदीप सिंह के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम हाकी टेस्ट में सोमवार को आस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारत ने हालांकि बाद में अंतिम पेनल्टी शूट आउट में चूकने के साथ श्रृंखला गंवा दी.
विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच 3-2 से जीतने के साथ भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर की. दोनों टीमों ने श्रृंखला में बराबर गोल दागे जिससे विजेता टीम का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें आस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीत दर्ज की.
मैच की शुरूआत धीमी रही और दोनों ही टीमें पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई. दूसरे क्वार्टर में वीआर रघुनाथ ने 17वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
रघुनाथ ने श्रृंखला में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे. इस अनुभवी ड्रैग फ्लिकर ने इस साल 31 मैच में पेनल्टी कार्नर से 12 गोल दागे हैं.
आस्ट्रेलिया ने हालांकि मध्यांतर के बाद वापसी की जब ट्रेंट मिटन ने तीसरे क्वार्टर में 36वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. यह उनका श्रृंखला का पहला गोल रहा. इस गोल में डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह की चूक की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने गेंद मिटन को गंवा दी और उन्होंने आसानी से भारतीय गोलकीपर हरजोत सिंह को पछाड़कर गोल दाग दिया.
रूपिंदर ने हालांकि अपनी गलती की भरपाई करते हुए 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को एक बार फिर 2-1 से आगे कर दिया. यह रूपिंदर के करियर का 50वां गोल था.
लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि भारत अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहेगा तब 54वें मिनट में मिटन ने एक और गोल दागकर आस्ट्रेलिया को 2-2 से बराबरी दिला दी.
आकाशदीप ने इसके बाद अंतिम मिनट में गोल दागकर भारत की 3-2 से जीत सुनिश्चित की और श्रृंखला को शूट आउट में जीतने का मौका बनाया.
शूट आउट में हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने काफी गलतियां की और आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला जीत ली.
भारत की ओर से पेनल्टी शूट आउट में बीरेंद्र लाकड़ा और रूपिंदर ने गोल दागे जबकि सरदार सिंह, आकाशदीप और रघुनाथ गोल करने से चूक गए.
आस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल बील, मैट गोडेस और क्रि स सिरिएलो ने गोल किए.
भारत ने भले ही श्रृंखला गंवा दी हो लेकिन इस हफ्ते से शुरू हो रहे एफआईएच वि लीग फाइनल से पूर्व उसे मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिला.।


भारतीय जूनियर हॉकी टीम को मिलेगा नकद पुरस्कार
24 November 2015
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने पाकिस्तान को हराकर आठवां जूनियर पुरुष एशिया हॉकी कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों एवं कोचों को नकद पुरस्कार देने की सोमवार को घोषणा की।
चैंपियन टीम के खिलाड़ियों और मुख्य कोच को एक-एक लाख रुपए तथा अन्य कोच एवं टीम के स्टाफ सदस्यों को 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
इसके अलावा भारत की जीत के हीरो और टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर विकास दहिया को अलग से एक-एक लाख रुपए की नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रविवार को भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 6-2 से रौंद कर तीसरी बार जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
टूर्नामेंट में सबसे अधिक 15 गोल करने वाले हरमनप्रीत सिंह को टूर्नामेंट का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया जबकि विकास दहिया को ‘सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, यह समय हम सब के लिए गौरवपूर्ण समय है। इस कड़ी मेहनत के लिए मैं खिलाड़ियों, कोचों और स्टाफ सदस्यों को बधाई देता हूं।
एशिया कप जीतना खेल के प्रति खिलाड़ियों की क्षमता और साहस को दिखाता है। इस जीत से टीम में विश्वास बढ़ेगा। मैं खिलाड़ियों के सफल भविष्य की कामना करता हूं।

नागपुर के हीरो का नागपुर टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बरकरार
24 November 2015
नागपुर। दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बीते दिन नेट्स में कुछ देर गेंदबाजी की जिससे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने की उम्मीद जगी है लेकिन उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार मोर्ने मोर्कल ने कहा कि अभी उनकी फिटनेस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
मोर्कल ने कहा कि बीते दिन स्टेन को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है और उन्हें टीम में शामिल करने का अंतिम फैसला यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन सुबह किया जाएगा.
मोर्कल ने बीते दिन संवाददाताओं से कहा, ‘‘डेल ने आज सुबह गेंदबाजी की. यह हमारे लिए खुशी की बात है. बेशक ग्रोइन नाजुक चोट है. इसलिए मुझे लगता है कि हम उस पर नजर रखेंगे और उसे फैसला करने के लिए बुधवार सुबह नौ बजे तक का समय देंगे.’’
मोर्कल ने कहा कि पांच साल पहले इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की पारी की जीत के दौरान 10 विकेट चटकाने वाले स्टेन पर फैसला टीम का मेडिकल स्टाफ लेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अंतिम फैसला करेगी. आप ऐसे गेंदबाज को नहीं चुनना चाहते जो मैच के बीच में चोटिल हो गए और टीम का संयोजन खराब हो. डेल मैदान पर उतरने को बेताब. दुआ कर रहे हैं.’’
चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ने के बाद मोर्कल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दुनिया की नंबर एक टीम है और आगामी मैच में उसे अच्छा प्रदर्शन करना ही चाहिए.
मोर्कल ने कहा, ‘‘हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं. :ड्रेसिंग रूम का माहौल: काफी सकारात्मक है. पहले टेस्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम बुधवार को नयी शुरूआत करेंगे. हम मैदान पर योगदान देने के लिये भूखे हैं. हम ड्रेसिंग रूप में यही बात कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘काफी अच्छी यादें :इस आयोजन स्थल को लेकर जहां दक्षिण अफ्रीका 2010 में पारी के अंतर से जीता: हैं लेकिन आपको इन चीजों को अलग रखना होगा और अनुशासित क्रिकेट पर ध्यान देना होगा. मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा. हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं. हमें यह दिखाने की जरूरत है. हालात कुछ भी हों लोगों आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी.’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पूरे दौरे के दौरान हम चोटों :स्टेन, वर्नन फिलेंडर चोट के कारण स्वदेश लौटे, जीन पाल डुमिनी हाथ में चोट के बाद फिट: से परेशान रहे. लेकिन हमारे लिए कोई बहाना नहीं है. हमें नतीजा देना होगा. उम्मीद करते हैं कि हम पांच दिन अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.’’
मोर्कल ने कहा कि टीम को यहां भी स्पिन के अनुकूल हालात की जानकारी है.
उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी इकाई के रूप में यहां आकर हम अपनी अनुकूल चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते. हमें पता है कि हमें स्पिन की अनुकूल पिचें मिलेंगी. हम किस तरह की तैयारी करेंगे यह हमारे लिए अहम है. निजी नजरिये से यह अच्छी गेंदबाजी करना है और अगर हम बल्लेबाजों पर दबाव बना पाए तो अच्छा रहेगा.’’
मोर्कल ने कहा कि टीम के पास दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरने का विकल्प है.
उन्होंेने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर विकल्प है. हमें देखना होगा. हमारे पास साइमन हार्पर और डेन पीट हैं.’’

ISL: गोवा को 4-0 से रौंदकर कोलकाता पहुंचा शीर्ष पर
23 November 2015
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीकी मिडफील्डर समीग दूती के बेहतरीन दो गोलों की मदद से गत चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र के मुकाबले में एफसी गोवा को 4-0 से रौंदते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता के अपने 12वें मुकाबले में मिली इस छठी जीत के बाद कुल 20 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है जबकि इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही गोवा की टीम को 11 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी है।
51 हजार से भी अधिक दर्शकों से खचाखच भरे सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में घरेलू टीम ने अपना दबदबा मैच के शुरू से अंत तक कायम रखा और दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय मिडफील्डर दूती ने 20वें मिनट में ही बेहतरीन गोल कर कोलकाता को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद ही भारत के 27 वर्षीय डिफेंडर अगस्टिन मेल्विन फर्नांडीज ने 22वें मिनट में शानदार गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 से कोलकाता के ही पक्ष में था।
हाफ टाइम के बाद कनाडा के 32 वर्षीय फॉरवर्ड इयान ह्यूम ने मेहमान टीम की गलती का लाभ उठाया और पेनल्टी पर टीम का तीसरा गोल किया। विपक्षी टीम गोवा के निकोलाऊ कोलाको ने दूती को बॉक्स में गिराया जिसके तुरंत बाद रेफरी ने घरेलू टीम को पेनल्टी का मौका दिया जिसका फायदा उठाते हुए ह्यूम ने 68वें मिनट में गोल कर दिया। दूती ने टीम का चौथा गोल 78वें मिनट में दागा जिसके बाद स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर मचना शुरू हो गया।
मैच के दौरान घरेलू टीम को दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिला और पूरे मुकाबले में दर्शकों का शोर सुनाई देता रहा और जैसे ही कोलकाता टीम के खिलाड़ी विपक्षी टीम के गोल के पास पहुंचते, तभी दर्शक जोर-जोर से शोर मचाने लगते थे और मुकाबले का पूरा आनंद उठाते रहे।।


भारत को वर्ल्डकप जीताने वाले 'क्रिकेट गुरु' गैरी कर्स्टन अब नहीं बनेंगे कोच
23 November 2015
जोहानिसबर्ग। भारत को क्रिकेट वर्ल्डकप दिलाने वाले दुनिया के बेहतरीन प्रशिक्षकों में शुमार गैरी कर्स्टन अब किसी भी टीम के फुल टाइम कोच नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी एकेडमी के काम से खुश हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी कर्स्टन ने कोच की भूमिका पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं अपनी एकेडमी से ही खुश हूं और फुल टाइम कोच बनने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।
उन्होंने कहा कि हर एक टीम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरती है और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्स्टन के कोच रहते हुए ही टीम इंडिया ने टेस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

पाक को 6-2 से रौंद भारत ने जीता जूनियर एशिया कप
23 November 2015
कुआनतन (मलेशिया)। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के तिकड़ी समेत चार गोल की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को रविवार को खेले गए फाइनल में 6-2 से हराकर तीसरी बार जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत ने 10वें, 15वें, 30वें और 53वें मिनट में चार गोल दागे, जबकि अरमान कुरैशी ने 44वें और मनप्रीत (जूनियर) ने 50वें मिनट में गोल किए। पाकिस्तान की तरफ से याकूब मोहम्मद ने 28वें और दिलबर मोहम्मद ने 68वें मिनट में गोल किया। भारतीय टीम मुकाबले में आधे समय तक 3-1 से आगे थी। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 गोल कर भारत के हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।

टूर्नामेंट में अजेय रही टीम

भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत ने टूर्नामेंट में अपने तीनों ग्रुप मैच जीतने के बाद क्वार्टरफाइनल तथा सेमीफाइनल एकतरफा अंदाज में जीते थे। सेमीफाइनल में टीम ने जापान को 6-1 से हराया था। खिताबी मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारतीय खिलाडि़यों के आक्रामक प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

पाकिस्तान को दूसरी बार फाइनल में दी मात

भारत ने तीसरी बार यह प्रतियोगिता जीती है और ऐसा कर उसने पाकिस्तान की बराबरी कर ली। साल 2004 में भारत पहली बार विजेता बना था, इसके बाद 2008 में दूसरी बार खिताब जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल में यह तीसरी टक्कर थी और इसमें भारत 2-1 से आगे है। 1996 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, वहीं 2004 में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

कोरिया को कांस्य पदक

इससे पहले कोरिया ने जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। मेजबान और पिछली बार के चैम्पियन मलेशिया ने बांग्लादेश को 8-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि चीन, ओमान को 7-2 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा।

पेश की विश्व कप की दावेदारी

भारत ने इस खिताबी जीत से दिसम्बर 2016 में अपनी मेजबानी में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारी का संकेत दे दिया है। जूनियर एशिया कप से विश्व कप के लिए चार स्थान दांव पर थे। मेजबान होने के नाते हालांकि भारत का स्थान पहले ही सुरक्षित था और टूर्नामेंट में उपविजेता रहे पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर रहे कोरिया और चौथे स्थान पर रहे जापान ने अगले वर्ष होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

'एशेज डायरी' में क्लार्क ने कुत्ते से की पूर्व कोच जॉन बुकानन की तुलना!
21 November 2015
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज में मिली हार के बाद संन्यास की घोषणा को लेकर हुई अपनी आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों एंड्रयू साइमंड्स और मैथ्यू हेडन ने एशेज सीरीज में क्लार्क की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। क्लार्क ने अपनी ‘एशेज डायरी 2015’ से इसका जवाब दिया है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन को भी आड़े हाथों लिया है। जिन्होंने उन पर तंज कसा था कि वह कभी देश के लिए नहीं खेले। क्लार्क ने लिखा, ‘एंड्रयू साइमंड्स ने टीवी पर मेरी कप्तानी की आलोचना की थी। मैं माफी चाहता हूं लेकिन वह किसी की कप्तानी पर टिप्पणी करने के लायक नहीं है। वह देश के लिए खेलते समय शराब पीकर आ गए थे। उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।’
उन्होंने हेडन के इस आरोप का भी जवाब दिया कि अपने कैरियर की शुरुआत में वह क्लोज में फील्डिंग नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 12 साल में साबित कर दिया है कि देश के लिए खेलने को मैं कितनी अहमियत देता था और मेरे लिए मेरी 389 बैगी ग्रीन के क्या मायने हैं। अगर रिकी पोंटिंग मुझसे हार्बर ब्रिज से कूदने को कहते तो भी मैं कूद जाता। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना उतना पसंद था।
पूर्व कोच जॉन बुकानन के बारे में माइकल क्लार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि जॉन को बैगी ग्रीन कैप के बारे में कुछ पता है क्योंकि उन्होंने कभी पहनी नहीं। उनके पास ऐसी टीम थी कि कोई भी, मेरा कुत्ता जेरी भी, उसे विश्व विजेता बना सकता था।


ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने मुंबई सिटी को 2-0 से हराया
21 November 2015
गुवाहाटी। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने दोनों हाफ में एक-एक गोल करके इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई सिटी एफसी को शुक्रवार को 2-0 से हराया।
नॉर्थईस्ट की तरफ से ब्रूनो हेररो ने 41वें मिनट में पेनल्टी किक पर पहला गोल किया जबकि डियोमान्सी कमारा ने 85वें मिनट में दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंचाया।
इस जीत से नॉर्थईस्ट के 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। पिछले मैच में एफसी गोवा के हाथों 7-0 की शर्मनाक हार झेलने वाली मुंबई सिटी की यह लगातार दूसरी और कुल पांचवीं हार है। उसके 11 मैचों में 12 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।
मुंबई ने शुरू में गोल करने के प्रयास किए लेकिन वह नॉर्थईस्ट था जिसने बढ़त बनाई। रावलिसन ने कमारा को बॉक्स के अंदर गिरा दिया था जिसके कारण नॉर्थईस्ट को पेनल्टी मिली। हेररो ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। नॉर्थईस्ट मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।
मुंबई की टीम दूसरे हाफ में कुछ प्रयास किए लेकिन नॉर्थईस्ट के गोलकीपर रहनेश ने उसके हमलों को अच्छी तरह से नाकाम किया। जब मुंबई बराबरी का गोल करने के प्रयास में लगा था तब कमारा ने नॉर्थईस्ट की तरफ से दूसरा गोल कर दिया। सिमाओं ने गेंद पेनल्टी क्षेत्र में पहुंचायी जहां सुब्रत पाल से उसे हाथ से रोकने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और कमारा ने आसानी से गेंद को गोल में पहुंचा दिया।

"अंडर-19 टीम के काम आ रहा द्रविड का अनुभव"
21 November 2015
कोलकाता। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अवेश खान ने शुक्रवार को कहा कि टीम के कोच और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड का अपार अनुभव ही टीम की सफलता का राज है। अवेश ने कहा कि कठिन हालात में खुद को खेल के अनुरूप ढालना द्रविड से बेहतर कोई और नहीं जानता और बतौर कोच वे यही गुण जूनियर खिलाडियों में झोंक रहे हैं।
द्रविड खुलकर अपना अनुभव खिलाडियों के साथ साझा करते हैं। वे गेंदबाजों को बल्लेबाजों के नजरिए से खेल के गुण समझाते हैं। वे हमेशा हमसे अपना 100 फीसदी देने की अपील करते हैं। उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय द्रविड ने 164 टेस्ट व 344 वनडे खेलने के बाद वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ISL: 'डायनामिक' जीत के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर
20 November 2015
नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए एफसी पुणे सिटी को गुरुवार को एकतरफा अंदाज में 3-1 से पीट कर इंडियम सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
दिल्ली ने आधे समय तक 2-0 की बढ़त बनाकर पुणे का संघर्ष एक तरह से समाप्त कर दिया था। मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा और पुणे का एकमात्र गोल इंजरी समय में हुआ। दिल्ली ने दूसरे सत्र में दस मैचों में यह पांचवीं जीत हासिल की और उसके शीर्ष पर चल रही गोवा टीम के बराबर 18 अंक हो गए लेकिन गोल औसत में गोवा की टीम पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है। पुणे को 11 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई।
दिल्ली डायनामोज ने अपने पिछले तीन मुकाबले 1-1 से ड्रॉ खेले थे लेकिन इस मुकाबले में उसने बेहतर प्रदर्शन कर जीत अपने नाम की। इंग्लैंड के फॉरवर्ड आदिल नबी ने 35वें मिनट में दिल्ली को बढ़त दिला दी। नबी ने फलोरेंट मालोदा के पास पर दिल्ली का पहला गोल दागा।
पहले गोल से जोश में आए दिल्ली के खिलाड़ियों ने 40वें मिनट में अपनी बढ़त 2-0 कर ली। मालोदा के बेहतरीन कॉर्नर पर भारतीय डिफेंडर एन एस एडाथोडिका ने शानदार हैडर लगाकर गोल कर दिया। मैच के 87वें मिनट में दिल्ली को पेनल्टी मिली और इस पर नॉर्वे के डिफेंडर जॉन आर्ने रीसे ने दिल्ली का तीसरा गोल दाग दिया।
पुणे को मैच के इंजरी समय में सांत्वना भरा गोल मिला जब एडरियन मुतू ने 24 मिनट की दूरी से फ्री किक पर शानदार गोल जड़ा।।


IND vs SA : विराट कोहली बोले, नागपुर में लय रहेगी बरकरार
20 November 2015
नागपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी फ्रीडम सीरीज का बेंगलुरू में आयोजित दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया। इसके बाद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, "जो यहां हुआ वो हमारे कंट्रोल में नहीं था। जो हमारे कंट्रोल में था वो हमने मैच के पहले दिन किया। और बहुत अच्छा किया। कोशिश ये ही रहेगी की आगे भी सीरीज में उस तरह का ही क्रिकेट खेलें।"
बेंगलुरू टेस्ट में सिर्फ एक दिन का ही खेल हो पाया। मगर एक दिन के खेल में ही यह साफ हो गया कि भारतीय गेंदबाजों ने मोहाली में मिली लय को बरकरार रखा है। वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट टीम को सिर्फ 59 ओवर में 214 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ना लाजिमी है। कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया इसी हौसले के साथ जब नागपुर में उतरेगी, तो प्रोटियाज के लिए अपनी रैंकिंग बचानी मुश्किल हो सकती है।
विराट कोहली कहते हैं, "टीम व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर चिंतित नहीं है। कौन कितना रन बना रहा है ये ज्यादा मायने नहीं रखता। हम बस जीतना चाहते हैं। यदि कोई 30 रन भी बनाता है, और उसका प्रभाव टीम के लिए बड़ा होता है, तो हम उस खिलाड़ी की तारीफ करेंगे। जीत के लिए बैटिंग और बॉलिंग में संतुलन जरूरी है। मोहाली में हमने यही किया। पहले दिन बेंगलुरू में भी हमारा खेल संतुलित था। टीम का हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है। ये बड़ी सकारात्मक बात है।"
बेंगलुरू में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। शिखर धवन मोहाली में चल नहीं पाए थे, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा। धवन ने 7 चौके के साथ 45 रनों की पारी खेली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया किसी फिक्स्ड फॉर्मूले के साथ नहीं खेल रही। हालात और जरूरत के मुताबिक प्लेइंग-11 का चयन किया जा रहा है।
आत्मविश्‍वास से भरे कोहली ने कहा, "टीम की रणनीति में लचीलापन रखने की कोशिश है। अमित मिश्रा का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उन्हें बेंगलुरू में नहीं खेलाया गया। ये बात उन्होने समझी कि चिन्नास्वानमी के हालात में स्टुअर्ट बिन्नी ज्यादा कारगर साबित होंगे। ये निर्णय हमने यहां खेल चुके खिलाड़ियों की सलाह पर लिया। प्लेइंग-11 के लिए कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। हर कोई कहीं भी खेलने के लिए तैयार है। हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है फिर चाहे उसे कोई भी भूमिका क्यों नहीं दी जाए। ये शुभ संकेत है।"
हालांकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। वर्ल्ड नंबर-1 टीम पिछले 9 साल में विदेशी जमीन पर एक सीरीज भी नहीं हारी है।

आईपीएल की तर्ज पर अफगानिस्तान में 'सिक्सर' ने मचाई धूम
20 November 2015
कोलकाता। अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बेहद लोकप्रिय है और इसकी देखादेखी वहां एक नया टूर्नामेंट शुरू किया गया है। इस टी20 टूर्नामेंट की अफगानिस्तान में कितनी लोकप्रियता है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की तर्ज पर अपना टूर्नामेंट शपगीजा यानी सिक्सर (छक्का) की 2013 में शुरूआत की और उसे काफी सफलता मिली।
इस टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य है ‘शांति के लिए एकता’। देश के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बावजूद इस टूर्नामेंट ने अफगानिस्तान के लोगों को मनोरंजन का साधन मुहैया कराया है। इस टूर्नामेंट में हर टीम में 11 की जगह 6 खिलाड़ी ही होते हैं और मैदान भी छोटा होता है।
शपगीजा, जिसे सिक्सर लीग के नाम से भी जाना जाता है, की शुरूआत के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार नावीद सायेम ने कहा, ‘आईपीएल इतना लोकप्रिय है कि जब इसके मैच चल रहे होते हैं तो अफगानिस्तान में जिंदगी थम सी जाती है। आप देखोगे कि हर दुकानदार स्कूल या कार्यालय जाने वाला व्यक्ति इसे देखता है।’ उन्होंने कहा कि आईपीएल को देखकर ही देश ने शपगीजा की 2013 में शुरूआत की थी।

गोवा ने मुम्बई को 7-0 से इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त दी
19 November 2015
फतोरदा। इंडियन सुपर लीग (ISL) के इतिहास में 17 नवंबर का दिन दर्ज हो गया है। एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को 7-0 के अंतर से धूल चटाकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
भारतीय फुटबॉलर थोंगखोसिएम हाओकिप और नाइजीरियाई स्टार मिडफील्डर डुडू ओमागबेमी की शानदार हैट्रिक की बदौलत एफसी गोवा ने मंगलवार को मुंबई सिटी एफसी को 7-0 के बड़े अंतर से रौंदते हुए टूर्नामेंट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की।
इसे भी पढेंः क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार जीता 'गोल्डन बूट', पुरस्कार जीतकर बनाया नया रिकॉर्ड प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही गोवा की टीम को पहले गोल के लिए 34 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और इसके बाद तो जैसे बांध ही टूट गया और गोवा ने एक के बाद एक सात गोल ठोक डाले। टूर्नामेंट के पहले और दूसरे सीजन में अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है।
कोई भी टीम अब तक पांच गोल से आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन गोवा ने सात गोल ठोक डाले। गोवा का पहला गोल भारतीय खिलाड़ी हाओकिप ने 34 वें मिनट में किया। उनका यह गोल टूर्नामेंट के इस सीजन का 110वां गोल था। यह संयोग है कि पिछले सीजन में भी 100वां गोल एक भारतीय खिलाड़ी रोमियो फर्नांडीज ने किया था और इस बार भी यह श्रेय भारतीय खिलाड़ी को ही गया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ टूर्नामेंट की अब तक की 5-1 की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली मुंबई टीम ने सपने भी यह नहीं सोचा होगा कि उसे टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।


वोक्स और टेलर ने दिलाई इंग्लैंड को पाक पर जीत
19 November 2015
हनोवर। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के चार विकेट और मध्यक्रम के बल्लेबाज जेम्स टेलर के नाटआउट अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मंगलवार की यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। वोक्स ने 40 रन देकर चार विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 208 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद टेलर ने अपना सातवां अर्धशतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने 41 ओवर में लक्ष्य हासिल करके चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उसने सपाट पिच पर पाकिस्तानी टीम को कम स्कोर पर ढेर किया और इसके बाद टेलर और जोस बटलर (नाटआउट 49) के बीच पांचवें विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी के दम पर चार विकेट पर 210 रन बनाकर जीत दर्ज की। टेलर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान पर दो चौके जमाने के बाद छक्का जड़कर 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कुल मिलाकर उन्होंने 69 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। टेलर और बटलर ने तब इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई जबकि टीम चार विकेट पर 93 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। बटलर ने विजयी छक्का जड़ा। इरफान ने जैसन राय (सात) को आउट करके पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाई जबकि बाएं हाथ के स्पिनर जफर गोहार ने जो रू ट (11) को पवेलियन भेजा। एलेक्स हेल्स (30) और इयोन मोर्गन (35) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। गोहार ने हेल्स को स्लिप में कैच आउट कराया जबकि शोएब मलिक ने मोर्गन की गिल्लियां बिखेरी। इससे पहले पाकिस्तान ने लचर बल्लेबाजी की और पिछले मैच में 33 रन देकर चार विकेट लेने वाले वोक्स ने फिर से कमाल दिखाया। पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरुआत की लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से उसका चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का सपना पूरा नहीं हो पाया। पाकिस्तान ने बीच में 29 रन के अंदर छह विकेट गंवाए। वहाब रियाज ने आखिरी क्षणों में 35 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाटआउट 33 रन की पारी खेली जिससे उसकी टीम 200 रन के पार पहुंचने में सफल रही। वोक्स ने बाबर आजम (22) को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। कप्तान अजहर अली (36) और अनुभवी मोहम्मद हफीज (45) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (26) और आलराउंडर मलिक (16) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स के अलावा मोईन अली, डेविड विली और रीस टोपले ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के पास अब संयुक्त अरब अमीरात में 2009 से 11 में से नौंवी सीरीज गंवाने से बचने के लिए शुक्रवार को दुबई में होने वाले चौथे और अंतिम एकदिवसीय मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान ने पहले मैच छह विकेट से जीता था जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच 95 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी।

बैडमिंटन: हांगकांग ओपन में पहले ही दिन ऐसे हारे सभी भारतीय खिलाड़ी!
19 November 2015
हांगकांग। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल की अनुपस्थिति में भारत के लिए 350,000 डॉलर इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपरसीरीज का पहला दिन बेहद निराशाजनक रहा। बुधवार को हांगकांग कॉलेजियम में खेले गए पहले दौर के मुकाबलों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी जीत हासिल नहीं कर सका और पहले ही दौर से टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, पी. वी. सिंधु, अजय जयराम, एच. एस. प्रनॉय और ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय महिला जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हार गए।
भारत को पहली बड़ी निराशा किदांबी श्रीकांत से लगी, जो सायना की अनुपस्थिति में भारत के पदक के सबसे बड़े दावेदार थे। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत को चीन के तियान हुवेई ने एक घंटा 13 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 15-21, 24-22 से हराया। इस वर्ष श्रीकांत पांचवीं बार किसी टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हुए हैं। 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त हुवेई ने श्रीकांत को पांचवें मुकाबले में पांचवीं बार मात दी।
जयराम के सामने मौजूदा विश्व चैम्पियन सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग की चुनौती थी, हालांकि उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। चेन लोंग ने जयराम को 40 मिनट में 21-17, 21-12 से हराया। चेन लोंग के खिलाफ जयराम की यह चार मैचों में चौथी हार है।
दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता रह चुकीं सिंधु भी मौजूदा विश्व चैम्पियन सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन के खिलाफ ज्यादा देर नहीं टिक सकीं। मारिन ने सिंधु को 35 मिनट में आसानी से 21-17, 21-9 से मात दी। सिंधु पिछले ही महीने डेनमार्क में मारिन को हराने में सफल रही थीं, लेकिन बुधवार के मैच में वह पिछले मैच के अपने प्रदर्शन का एक हिस्सा भी नहीं दे सकीं।
ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी को जुंग क्यूंग यून और शिन स्यूंग चान की दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने 21-12, 21-15 से मात दी। दोनों प्रतिद्वंद्वी जोड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था।
प्रनॉय ने जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ जरूर संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला। पूरे एक घंटे तक चले मुकाबले में प्रनॉय 15-21, 21-18, 6-21 से हारे। प्रनॉय की हार के साथ ही हांगकांग ओपन से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

भारत-पाक सीरीज ना हुई तो घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं धोनी
18 November 2015
बेंगलुरू। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ साल बाद फिर से घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं। यदि अगले महीने पाकिस्तान सीरीज नहीं होती है तो वह झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि इस स्टार क्रिकेटर ने राज्य की टीम से खेलने की इच्छा व्यक्त की है। वर्मा ने रांची से फोन पर कहा, 'हमने धोनी से बात की और उन्होंने कहा कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से खेलने के लिये संभवत: उपलब्ध रहेंगे।'
उन्होंने कहा, 'हमने इस पर चर्चा नहीं की कि वह कितने मैचों में खेलेंगे या वह टीम की अगुवाई करेंगे। लेकिन यदि वह चाहते हैं तो वही टीम का नेतृत्व करेंगे।' धोनी 2007 में आखिरी बार झारखंड की तरफ से पूर्व क्षेत्र चरण में सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में कोलकाता में मैच खेले थे।'
वर्मा ने कहा, 'उनकी उपस्थिति से निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। धोनी को जब भी मौका मिलता है वह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। एक दिन पहले ही मैंने उन्हें मुख्य स्टेडियम में अकेले अभ्यास करते हुए देखा था। अभी हमारी सीनियर टीम रणजी ट्रॉफी के लिये त्रिपुरा में है।'
धोनी अब टेस्ट खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यदि पाकिस्तान सीरीज नहीं होती है तो भारत को सीमित ओवरों की अगली सीरीज जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है। इस तरह से धोनी लगभग तीन महीने तक मैच अभ्यास नहीं कर पाएंगे। इसलिए वह 50 ओवरों के मैचों में खेलना चाहते हैं।


हनोवर फुटबॉल स्टेडियम में नहीं मिला कोई विस्फोटक: जर्मन मंत्री
18 November 2015
हनोवर। जर्मनी और नीदरलैंड के बीच मंगलवार को होने वाला मैच रद्द कर दिए जाने के बाद से अभी तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं किए गए हैं और न ही कोई गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी जर्मनी के एक क्षेत्रीय मंत्री ने दी है। लोअर सक्सोनी के गृहमंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस संबंधी अफवाहों की पुष्टि नहीं हुई है।
जर्मन गृहमंत्री थॉमस डी मेजियरे ने कहा कि हनोवर का मैच ‘जनता की सुरक्षा’ के लिए रद्द किया गया। चांसलर एंजेला मार्केल भी इस मैच को देखने आने वाली थीं। हालांकि मेजियरे ने इस संदर्भ में विशिष्ट जानकारी नहीं दी। हनोवर की स्थानीय पुलिस द्वारा बम के खतरे की जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने कहा, मैच रद्द करने के लिए ‘हमारे पास अच्छे कारण थे, कटु कारण थे।’ लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन कारणों को बताने से ‘‘लोगों के बीच चिंता पैदा हो सकती है।’

गोवा ने दर्ज की ISL इतिहास की सबसे बड़ी जीत, मुंबई को 7-0 से पीटा
18 November 2015
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में 17 नवंबर का दिन दर्ज हो गया है। एफसी गोवा ने मुंबई सिटी एफसी को 7-0 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
भारतीय फुटबॉलर थोंगखोसिएम हाओकिप और नाइजीरियाई स्टार मिडफील्डर डुडू ओमागबेमी की शानदार हैट्रिक की बदौलत एफसी गोवा ने मंगलवार को मुंबई सिटी एफसी को 7-0 के बड़े अंतर से रौंदते हुए टूर्नामेंट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की।
प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही गोवा की टीम को पहले गोल के लिए 34 मिनट तक इंतजार करना पड़ा और इसके बाद तो जैसे बांध ही टूट गया और गोवा ने एक के बाद एक सात गोल ठोक डाले। टूर्नामेंट के पहले और दूसरे सीजन में अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है।
कोई भी टीम अब तक पांच गोल से आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन गोवा ने सात गोल ठोक डाले। गोवा का पहला गोल भारतीय खिलाड़ी हाओकिप ने 34 वें मिनट में किया। उनका यह गोल टूर्नामेंट के इस सीजन का 110वां गोल था।
यह संयोग है कि पिछले सीजन में भी 100वां गोल एक भारतीय खिलाड़ी रोमियो फर्नांडीज ने किया था और इस बार भी यह श्रेय भारतीय खिलाड़ी को ही गया। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ टूर्नामेंट की अब तक की 5-1 की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली मुंबई टीम ने सपने भी यह नहीं सोचा होगा कि उसे टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
हाकिप ने 52 वें और 79 वें मिनट में अगले दो गोल दाग कर अपने गोलों की हैट्रिक पूरी की। वहीं डुडू ने 42वें 64वें और 65वें मिनट में गोल कर हैट्रिक पूरी की। गोवा के रीनाल्डो ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए अंतिम मिनट में अपना पहला और टीम का सातवां गोल दाग दिया।
गोवा के कातिलाना खेल के आगे मुंबई की टीम बिल्कुल बेबस नजर आई और पूरे मैच के दौरान एक गोल करने को तरस गई। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गोवा के 10 मैचों से 18 प्वॉइंट हो गए हैं और वह प्वॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है जबकि मुंबई इतने ही मैचों में 12 प्वॉइंट हैं और वह प्वॉइंट टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
17 November 2015
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पर्थ में चल रहे दूसरे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट के बाद वे क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे। मंगलवार को पर्थ टेस्ट का आखिरी दिन है। मिचेल से पहले माइकल क्लार्क, ब्रेड हैडिन, क्रिस रोजर्स, रेयान हैरिस और शेन वाटसन ने भी संन्यास ले लिया था।
जॉनसन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अलविदा कहने का यह सही समय है। मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं कि मेरा कॅरियर शानदार रहा और देश के लिए खेलते हुए मैंने हरेक क्षण का मजा लिया। यह अद्भुत सफर था लेकिन इस सफर को कहीं तो रूकना ही था और वाका में ऐसा करना स्पेशल है। मैंने काफी सोच विचार कर यह फैसला लिया है। मुझे नहीं लग रहा था कि इस मैच के बाद मैं उसी जोश से प्रदर्शन कर पाऊंगा।
जॉनसन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। जॉनसन ने 72 टेस्ट में 311 विकेट और 153 वनडे में 239 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पर्थ टेस्ट में डग ब्रेसवेल का विकेट लेकर ब्रेट ली को पीछे छोड़ा था। उनसे आग डेनिस लिली (355), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और शेन वार्न (708) हैं। जॉनसन को 2013-14 एशेज सीरिज में उनकी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। इस सीरीज में उन्होंने पांच टेस्ट में 37 विकेट लिए थे। इसके बाद उसी सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जॉनसन ने 22 विकेट लिए थे।


श्रीलंका में मैदानी झड़प के चलते निलंबन पर बोले इशांत- 'छोड़ो कल की बात'
17 November 2015
बेंगलुरू। श्रीलंकाई दौरे पर अपने आक्रामक व्यवहार के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि अब वह उस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। निलंबन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाने वाले इशांत ने कहा कि श्रीलंका में जो हुआ उसके बारे में सोचने के बजाय वह भविष्य पर ध्यान देना पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा, 'जिंदगी में कई बार हम पीछे मुड़कर देखते हैं और पुरानी बातों को याद करते हैं और सोचते हैं कि यदि मैं ऐसा करता या नहीं करता तो चीजें अलग होती। इसका कोई जवाब नहीं होता है। जब मुझ पर मोहाली टेस्ट का प्रतिबंध लगा तो मैंने फैसला किया कि मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। श्रीलंका में जो कुछ हुआ वह बीती बात है और मैं उस बारे में नहीं सोचना चाहता।'
श्रीलंकाई दौरे में अपने गुस्से के कारण इशांत को कई पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस दौरे में उनकी धम्मिका प्रसाद के साथ झड़प भी हुई थी। इशांत ने कहा, 'धम्मिका प्रसाद मेरे लिये बाउंसर कर रहा था। एक ओवर में आप केवल दो बाउंसर कर सकते हो लेकिन उसने तीसरा भी किया। मैं जानता था कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि गेंदबाजी करते समय मैंने उसके हाथ पर लगाई थी।'
बेहतर गेंदबाज बनने के लिये अपनी तकनीक में किये गये बदलावों के बारे में इशांत ने कहा कि वह अब अधिक गेंदबाजी और छोटे रन अप से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी गेंदबाजी पर बहुत काम नहीं किया। मैं केवल अधिक गेंदबाजी कर रहा हूं। सभी कहते हैं कि तेज गेंदबाजों को एशिया में विकेट नहीं मिलेंगे और यहां की पिचें स्पिनरों के अनुकूल होती है। लेकिन कुछ ऐसे दौर होते हैं जबकि कुछ नहीं होता और विकेट आसानी से नहीं मिलते हैं। तब एक तेज गेंदबाज होने के नाते आपको खुद से कहना पड़ता है कि मुझे अपने कप्तान के लिये विकेट लेना होगा। इसके लिये आपको आत्मविश्वास की जरूरत पड़ती है। मैंने अपना अधिक गेंदबाजी करके इसे हासिल किया।'
इशांत ने कहा, 'मैंने अपने रन अप को थोड़ा छोटा किया क्योंकि जब मैं दौड़ता था तो सहज महसूस नहीं करता था। कुछ कमी खलती थी। मैं कई नो बॉल भी कर रहा था। रन अप छोटा करने के बाद मैं अधिक सहज महसूस करता हूं और नो बॉल की संख्या में भी कमी आई है। जब आप अपने रन अप में सहज महसूस करते हो तो आपकी गेंदबाजी की लय में खुद ही सुधार होता है।'

IND Vs SA: गीले मैदान की वजह से चौथे दिन के खेल में भी देरी
17 November 2015
बेंगलुरू। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीचे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल भी गीली आउट-फील्ड होने के कारण देर से शुरू होगा.बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए ताज़ा बयान में गिले मैदान के कारण खेल शुरू होने में विलंब बताया गया है. अगला अपडेट ऑफीशियल्स के द्वारा सुबह 11:30 बजे मैदान का मुआयना करने के बाद बताया जाएगा.
इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश और गीले आउट फील्ड की वजह से रद्द कर दिया गया था.
दूसरे दिन से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला बीते सोमवार यानि टेस्ट के तीसरे दिन तक जारी रहा जिसकी वजह से मैदान पूरी तरह से गिला हो गया है.
मैच में खेले गए एकमात्र पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की धमाकेदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 214 रन पर ऑल आउट कर दिया था.
जिसके बाद भारत ने शिखर धवन और मुरली विजय की अच्छी शुरूआत की बदौलत बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे. पहले दिन के स्टंप्स होने के बाद से अब तक मैच शुरू नहीं हो सका है.
स्टम्प्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे. धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 134 रन पीछे है.
चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था.

बेंगलुरू टेस्ट : बारिश के कारण देर से शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
16 November 2015
बेंगलुरु। दो दिन से लगातार और झमाझम बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को खेल देर से शुरू होगा। खबर के अनुसार मैच लंच से पहले शुरू नहीं हो पाएगा।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन रविवार को पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही। सुबह 10 बजे एक बार खेल के लायक हालात बने थे लेकिन फिर बारिश के लौटने के बाद हालात खेल के लायक नहीं रहे। इसे देखते हुए दोपहर दो बजे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया।
सुबह 10 बजे के करीब बारिश रुक गई थी और खेल के 10:30 बजे शुरू होने की घोषणा की गई थी।
पहला सत्र 10:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया था। पहला सत्र तो बारिश में धुल ही गया था, दूसरे सत्र में भी खेल शुरू होने के आसार नहीं दिखे।
एक उम्मीद यह थी कि बारिश रुकने के बाद आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है। इसका कारण यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। भारत ने पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे।
स्टम्प्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे। धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं, जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 134 रन पीछे है। चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था।


युवराज सिंह ने की हेजल से सगाई की पुष्टि, शेयर की तस्वीर
16 November 2015
नई दिल्ली। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ अपनी सगाई की खबर की पुष्टि कर दी है। हरभजन ने ट्विटर और फेसबुक पर हेजल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि की कि दोनों ने सगाई कर ली है।
युवराज ने लिखा कि हां, मैंने सगाई कर ली है, क्योंकि हेजल में मुझे उम्रभर का दोस्त मिल गया है। मां भी कहती है कि हेजल में उनकी तरह ही है। वहीं दूसरी तरफ हेजल ने भी युवराज के साथ अपनी सगाई की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर दोनों की तस्वीर पोस्ट की। हेजल ने तस्वीर के साथ लिखा कि ये सच है कि मैं युवराज सिंह से शादी करने जा रही हूं, मैं खुशनसीब हूं जो मुझे ऐसा व्यक्ति मिला।
बता दें कि लंबे अर्से से युवराज और हेजल के अफेयर की खबरे थीं लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा था। जिसके बाद अभी कुछ दिन पहले खबरें आईं कि दोनों ने बाली में सगाई कर ली है।।

ISL: केरल ने नॉर्थईस्ट को 4-1 से किया ब्लास्ट
16 November 2015
बेंगलुरू। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम केरल ब्लास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन सुपर लीग के दूसरे सत्र में रविवार को नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को एकतरफा अंदाज में 4-1 से धो दिया।
गोलों की बरसात वाले इस मुकाबले में केरल ने पहले ही मिनट में अपना खाता खेलते हुए क्रिस डैगनेल के बेहतरीन गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। अंकतालिका में अंतिम स्थान पर काबिज केरल की टीम आज बिल्कुल बदले अंदाज में नजर आयी।
पहले ही मिनट में अपना खाता खोलने वाली केरल ने अपना जोरदार खेल जारी रखा और 21वें, 75वें और 76वें मिनट में अगले तीन गोल जड़ते हुए निर्धरित 90 मिनट तक अपनी बढ़त 4-0 कर ली। केरल की तरफ से दूसरा गोल केविन लोबो ने, तीसरा गोल एंटोनियो जर्मन ने और अंतिम गोल डैगनेल ने किया।
नॉर्थ ईस्ट की टीम की तरफ से एकमात्र गोल इंजरी समय में आया। यह गोल निकोलस वेलेज ने किया। केरल की इस जीत से 10 मैचों से 11 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि नॉर्थईस्ट के 10 मैचों से 13 अंक हैं और वह खिसकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है।

अश्विन ने दिए दक्षिण अफ्रीका को दो झटके, जिल-प्लेसी आउट
14 November 2015
बेंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रनों तक दो झटके दे दिए हैं।
आर अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में स्टिआन वान जिल (10) और फाफ डुप्लेसी (0) को आउट कर भारत को दो बड़ी सफलता दिलाईं। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट बिन्नी और ईशांत शर्मा की वापसी हुई है। बिन्नी को अमित मिश्रा की जबकि ईशांत को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।
वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल डेल स्टेन की जगह मोर्न मोर्केल टीम में वापसी कर रहे हैं। वर्नन फिलैंडर की जगह जे पी ड्युमिनी और सिमॉन हार्मर की जगह काइल एबॉट।
टीम इंडिया मोहाली टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

प्लेइंग इलेवन-

दक्षिण अफ्रीका- स्टिआन वान जिल, डीन एल्गर, फाफ डुप्लेसी, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेन विलास, काइल एबॉट, कसीगो रबादा, मोर्न मोर्केल, इमरान ताहिर।
भारत- मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, वरुण आरोन।


आईएसएल सीजन 2 में मुंबई सिटी एफसी का अबतक का सफर
14 November 2015
बेंगलुरू। मुंबई शहर फुटबॉल के बजाय क्रिकेटरों के शहर के नाम से ज्यादा जाना जाता है। ये शहर राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल क्लब के लिए आज भी तरस रहा है। दस सालों तक कोई भी राष्ट्रीय ख़िताब न जीत पाने की वजह से महिंद्रा यूनाइटेड जैसे क्लब को बंद होना पड़ा। ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल के दीवानों के लिए नई आशाएं लेकर आया है।
पहले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीजन में फ्रैंचाइज़ी ने सुनील छेत्री, सोनी नोर्ड और फ्रेडरिक पिक़िऔन को अपने साथ जोड़कर इस सीजन में टाइटल को हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। रणबीर कपूर की इस टीम के पिछले साल के बेहतरीन खिलाड़ियों सुब्रत पाल और पावेल मूव्स को अपनी टीम में बनाये रखा।
मुंबई एफसी ने इस बार भी टीम प्रबन्धन को लेकर काफी गलतियाँ की जिसकी वजह से वह अंकतालिका में ठीकठाक क्रम पर हैं। जिसे मुंबई को मैनेज करना है।

शुरूआती लड़खड़ाहट मुंबई एफसी को इस सीजन में पड़ी भारी

इस सीजन में मुंबई अपने शुरूआती मैचों में मिले मौकों को सही से भुना पाने में नाकाम साबित हुआ, जैसे पहले मैच में पुणे से हारने के बाद वह केरला ब्लास्टर से ड्रा खेलने पर ही मजबूर रहा।
इन मैचों में परिणाम भले ही मुंबई के खिलाफ रहा हो, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से इन दोनों मैचो के परिणाम बदल सकते थे। जिससे वह आसानी से 6 अंक हासिल कर सकते थे।
पुणे वाले मुकाबले में उन्होंने मौकों पर मौका गवांया तो वहीं केरला के खिलाफ उन्होंने पोस्ट तक गेंद पहुंचाकर गोल नहीं कर पा रहे थे। जबकि इन दोनों टीमों से उनका प्रदर्शन अच्छा था।
सुनील छेत्री और सुब्रत पाल की टीम में वापसी के बावजूद भी अपने घरेलू मैदान डीवाई पाटिल स्टेडियम में भी चेन्नयन एफसी उनसे तीनों अंक झटककर ले गयी। मेंडोज़ा का प्रदर्शन उन पर पूरी तरह भारी पड़ा और मुंबई अंकतालिका में सबसे नीचे पहुँच गया।

सुनील छेत्री की मदद से मुंबई जीत की पटरी पर वापस आयी

असिस्टेंट कोच ऑस्कर ब्रूजन ने चेन्नयन से मिली हार को सबसे खराब हार बताया और दिल्ली से होने वाले मैच से पहले पूरी टीम बहुत एनालिसिस किया। जिसका परिणाम सबके सामने है और मुंबई ने इस सीजन में अपना पहला मैच दिल्ली को हराकर दर्ज किया। उसके कुछ ही दिन बाद मुंबई ने गोवा को भी हरा दिया। लेकिन मुंबई को सबसे खास और बड़ी जीत नार्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मिली जिसे मुंबई ने 5-1 से जीता।
इन मैचों में जीत के पीछे सबसे बड़ा रोल भारत के कप्तान सुनील छेत्री का रहा। साथ उनके लिए मौके बनाने वाले सोनी नार्ड का भी रहा। छेत्री के आक्रामक खेल ने मुंबई को आईएसएल के अंकतालिका में दुसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
अपने जादुई खेल और रिकॉर्ड हैट्रिक गोलों की मदद से सुनील छेत्री ने न सिर्फ मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि वह आईएसएल जैसे टूर्नामेंट में असली भारतीय चेहरा बनकर उभरे हैं।

असफलता और प्रतिक्रिया

डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई का एटलेटिको कोलकाता से हुआ जो इससे पहले लगातार 3 मैच हार कर आई थी। जहाँ मुंबई लगातार तीन मुकाबले जीतकर आई थी।
मुंबई एफसी की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा था की संघर्ष करती हुई पिछली बार की चैंपियन टीम को वह धो देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोलकाता ने मुंबई को बुरी तरह से 4-1 से हराया। ये मुंबई के लिए ख़िताब की तरफ बड़ने में मानो किसी दुस्वप्न से कम नही है।
हालाँकि दिल्ली के खिलाफ निकोलस एनेल्का के प्रदर्शन ने रॉबिन सिंह की उन तमाम कोशिशों को रोक दिया था जिससे वह मैच को ड्रा की तरफ ले जाना चाहते थे। इससे उनकी टीम को 3 अंक मिल गये थे। ड्रा मुंबई के लिए बहुत ही बुरा साबित होता क्योंकि जिस तरह से वह पिछला मुकाबला हार गये हैं उससे तो यही लगता है।

अब मुंबई को खिताब की होड़ में अगर बने रहना है तो उन्हें सुनील छेत्री और सोनी नार्ड से ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। सलीम बेन्चौर और फ्रेडरिक को भी आने वाले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पूरी टीम को गोल करने की विविधता से परिपूर्ण प्रदर्शन करना होगा।

अभी मुंबई एफसी कहाँ स्टैंड करती है?

अभी तक 6 मैचों में मुंबई एफसी अंकतालिक की चार शीर्ष टीमों में बरकरार है। जिसमे उन्होंने अपने होम ग्राउंड के सात मैचों में से 5 मैच खेल लिए हैं। निकोलस एनेल्का की इस टीम को अंकतालिका में खुद को ऊपर ले जाना चाहिए।
लेकिन अन्लेका और कम्पनी ने कहा कि यदि वह 20 अंक हासिल कर लेते हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुँच सकते हैं। इस अंक को हासिल करने के लिए उन्हें पूरी टीम सहित जीजान लगाकर मेहनत करने की जरूरत है।
दिल्ली के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा था कि वह अब बहुत ही खतरनाक टीम हो गयी है। मुंबई के प्रदर्शन से अंकतालिका का परिणाम भी अब तय होगा। उम्मीद है कि उनके घर में बचे दो मैच उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना न तो कठिन है और न ही बहुत ही आसान उन्हें इसके लिए सबको ये दिखाना होगा की वह इस बार इस खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं। जो वह अपने आक्रामक खेल से उन लोगों को गलत साबित कर सकते हैं। जो उन्हें इसका दावेदार नहीं मानते हैं।

सहवाग को मैदान में गीत गाना पड़ा महंगा
14 November 2015
बेंगलुरू। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेंट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में जाने जाते है लेकिन मैदान में वह हमेशा ही मस्ती में खेलते है। ऐसा ही नजारा क्रिकेट ऑल स्टार्स के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई
दरअसल, जब वार्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया। तब सभी क्रिकेटर फैंन और खिलाड़ियों को सहवाग पर ही सबसे ज्यादा उम्मीद थी। तभी कमेंटेटर ने सहवाग से पूछा कि इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आपके मन में क्या चल रहा है। इस सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि मेरे मन में तो किशोर कुमार का गाना चल रहा है। मौका ताड़ सहवाग ने उनसे कहा कि अगर आप इजाजत दे तो मैं गीत गुनगुना लूं।
कमेंटेटर सहवाग बिना रोकते कहा, गीत गाए। उस समय गेंदबाजी अजित अगरकर कर रहे थे। जैसे ही सहवाग ने गीत गाया '' चला जाता हूं किसी की धुन में...'' उसी गीत पर अगरकर ने उन्हे क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

युवराज के बाद अब रॉबिन उथप्पा ने भी की सगाई
13 November 2015
नई दिल्ली। युवराज सिंह और हेजल कीच की सगाई के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा ने अपनी गर्लफ्रेन्ड शीतल गौतम से सगाई कर ली है।
उथप्पा ने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब में अपनी पूरी जिन्दगी इस खूबसूरत लड़की के साथ बिताउंगा'।
उथप्पा की गर्लफ्रेंड शीतल गौतम एक टेनिस खिलाड़ी हैं। उथप्पा शीतल को 2008 से डेट कर रहे हैं। दोनों इस बात को खुलकर कहते भी हैं। शीतल क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम में कम ही दिखाई देती हैं, लेकिन मीडिया इंटरव्यू में रॉबिन का खुलकर समर्थन करती हैं। इनके रिलेशन का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब जून 2014 में रॉबिन ने शीतल के बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
इससे पहले दीपवाली के दिन 11 नवंबर को युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई की थी। वहीं पिछले महीने हरभजन सिंह ने अभिनेत्री गीता बसरा के साथ शादी की थी।
केकेआर से आईपीएल खेलने वाले रॉबिन के लिए क्रिकेट करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है। ऐसे में शीतल ने उथप्पा का हर समय साथ दिया है। शीतल की मदद से ही उथप्पा टीम इंडिया में वापसी कर पाए।


चोटिल फिलेंडर सीरीज से बाहर, एबोट टीम में शामिल
13 November 2015
बेंगलुरू। भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से मात्र दो दिन पहले चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज काइल एबोट को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज फिलेंडर को यहां चिन्नास्वामी मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान टखने में चोट लग गई थी। अभ्यास के दौरान फिलेंडर बल्लेबाज डीन एल्गर के पैर पर चढ़ गए थे जिससे उनका बायां टखना मुड़ गया था। बाद में फिलेंडर को चोट के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में फिलेंडर की चोट गंभीर है और उन्हें इससे उबरने में छह से आठ सप्ताह का समय लग जाएगा। फिलेंडर उपचार के लिए जल्दी ही स्वदेश लौटेंगे और उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज एबोट को शामिल किया जाएगा। एबोट अब तक तीन टेस्ट मैचों में 19.84 के औसत से 13 विकेट ले चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ 1-0 से पिछड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए फिलेंडर की चोट से मुसीबतें बढ़ गई है। आक्रामक तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मांसपेशियों में खिचांव के कारण दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है जबकि मोर्ने मोर्कल भी पूरी तरह फिट नहीं है।

भारत ने आखिर चखा जीत का स्वाद, गुआम को हराया
13 November 2015
बेंगलुरू। भारत ने गुरुवार को गुआम को 1-0 से हराकर लगातार पांच हार के बाद 2018 फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
लगातार बारिश के कारण फिसलन भरे हालात में हुए ग्रुप डी के इस मुकाबले में 41वें मिनट में सहनाज सिंह को खतरनाक टैकल के बाद बाहर भेज दिया गया था जिससे भारतीय टीम दूसरे हाफ में पूरे समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेली लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही।
कांतीर्वा स्टेडियम में रोबिन सिंह ने 10वें मिनट में महत्वपूर्ण गोल दागकर भारत को तीन अंक दिलाए।
इस जीत के बावजूद भारत तीन अंक के साथ पांच टीमों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर चल रहा है। गुआम सात अंक के साथ चौथे स्थान पर है। भारत पहले ही 2018 विश्व कप के क्वालीफाइंग के अंतिम दौर की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन आज की जीत ने उसे 2019 एशिया कप में क्वालीफाई करने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
ग्रुप विजेता और चार सर्वश्रेष्ठ उप विजेता टीमें 2018 फीफा विश्व कप के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में जगह बनाएंगी। ग्रुप में ईरान और ओमान के छह मैचों के बाद समान 18 अंक हैं। क्वालीफाइंग के शुरुआती चरण की अगली सर्वश्रेष्ठ 24 टीमें एक अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी और 24 टीमों के 2019 एशिया कप के बाकी बचे 12 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी।
मैच में रोबिन ने जल्द ही भारत को बढ़त दिला दी। बेंगलुरू एफसी की ओर से खेलने वाले इस स्ट्राइकर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने क्लब के अपने साथी और कप्तान सुनील छेत्री से मिले पास पर गोल दागा।
मेजबान टीम को हालांकि 41वें मिनट में झटका लगा जब सहनाज को जस्टिन ली पर खतरनाक टैकल करने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। भारतीय ने हालांकि धैर्य बनाए रखा और जीत दर्ज की। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने गुआम के कई हमलों को नाकाम करके उसे बराबरी हासिल करन से महरूम रखा।

पाक सीरीज के लिए तैयार, फैसला करेगी सरकार : मनोहर
10 November 2015
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि इस वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के लिए बोर्ड तैयार है लेकिन इस बारे में कोई भी अंतिम फैसला सरकार को करना है. बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने सोमवार को वार्षिक आमसभा की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज पूरी तरह से रद्द नहीं हुई है लेकिन सीरीज के बारे में अंतिम फैसला सरकार को करना है और सीरीज का फैसला सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा.
मनोहर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत की टेस्ट सीरीज सात दिसंबर को समाप्त होगी और उसके बाद जनवरी में आस्ट्रेलिया से एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. ऐसे में निर्धारित कार्यक्रम को देखते हुए सरकार को सीरीज के बारे में फैसला करना है. बोर्ड अध्यक्षर ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का क्या होता है उसके आधार पर हमें फैसला करना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए हमें सरकार से इजाजत की जरुरत है और सरकार जो भी फैसला करेगी बोर्ड उस फैसले को स्वीकार करेगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को भारत की मेजबानी करनी है लेकिन शिवसेना के विरोध के कारण इस मुद्दे पर मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच मुुंबई में हाल में होने वाली बातचीत रद्द करनी पड़ी थी. इस बीच बीासीसीबाई ने छह नए टेस्ट केन्द्रों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है जिनमें पुणे, राजकोट, धर्मशाला, रांची और विशाखापत्तनम हैं.
मनोहर ने कहा, आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुासर भारत को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ 12 टेस्ट मैच खेलने है और इन केन्द्रों को अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना है. उन्होंने कहा कि नौ शहरों ने आईपीएल से निलंबित चेन्नई और राजस्थान की जगह दो नई टीमों की बोली लगाने का फैसला किया है उनमें राजकोट, पुणे, चेन्नई, विशाखापत्तनम, कटक, रांची, नागपुर, इंदौर और धर्मशाला शामिल है.


रहाणे को ए और रैना को बी अनुबंध, देखें पूरी सूची
10 November 2015
न्यूयार्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को खिलाड़ियों के अनुबंधों को फिर से रिवाइज किया. मध्यक्रम के बेहद विश्वसनीय बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे का अनुबंध दर्जा बढाते हुए उन्हें ग्रेड ए का अनुबंध प्रदान किया. वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे हरफनमौला खिलाडी सुरेश रैना का दर्जा घटाते हुए उन्हें वर्ष 2015-16 के लिए ग्रेड बी का अनुबंध प्रदान किया गया. तीनों ग्रेड मिलाकर कुल 26 क्रिकेटर्स को स्थान दिया गया है, जबकि आठ की छुट्टी हो गई.
बीसीसीआई ने बेहद अहम फैसला लेते हुए महिला क्रिकेटर्स को पहली बार अनुबंध दिया. रैना को 2014-15 के लिए ग्रेड ए का अनुबंध दिया गया था, लेकिन उनके मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए उनका अनुबंध दर्जा घटाया गया है. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में भी जगह हासिल नहीं कर सके.
भारतीय टी20 और एकदिवसीय टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का ग्रेड ए अनुबंध कायम रखा गया है, जिसके तहत उन्हें एक करोड रूपए वार्षिक दिए जाएंगे.
ग्रेड बी का अनुबंध हासिल करने वाले खिलाडियों में अंबाति रायुडू, रोहित शर्मा, मुरली विजय, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा व मोहम्मद शमी शामिल हैं. इन सभी खिलाडियों को अनुबंध के तहत प्रति वर्ष 50 लाख रूपए मिलेंगे.अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रिदि्धमान साहा, मोहित शर्मा, वरूण आरोन, कर्ण शर्मा, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह व श्रीनाथ अरविंद को ग्रेड सी का अनुबंध प्रदान किया गया है. इन सभी खिलाडियों को अनुबंध के तहत प्रति वर्ष 25 लाख रूपए मिलेंगे.
जिन खिलाडियों की अनुबंध से छुट्टी हुई है उनमें रोबिन उथप्पा, पंकज सिंह, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, परवेज रसूल, मनोज तिवारी, संजू सैमसन व कुलदीप यादव का नाम शामिल है. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिला क्रिकेट खिलाडियों को पहली बार अनुबंध प्रदान किया गया है.
महिला खिलाडियों को दो ग्रेड (ग्रेड ए और बी) में विभाजित किया गया है. ग्रेड-ए अनुबंध प्राप्त महिला खिलाडियों को प्रति वर्ष 15 लाख रूपए, जबकि ग्रेड बी का अनुबंध पाने वाली खिलाडियों को प्रति वर्ष 10 लाख रूपए दिए जाएंगे. अनुराग ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पहली बार अनुबंध प्रदान किया जा रहा है.
ग्रेड ए का अनुबंध पाने वाली महिला खिलाडियों में कप्तान मिथाली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और एमडी तिरूष्कामिनी शामिल हैं, जबकि ग्रेड बी का अनुबंध पाने वाली खिलाडियों में स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, एकता बिष्ट, वेद कृष्णमूर्ति, निरांजना नागराजन व पूनम राऊत शामिल हैं.

एथलेटिक्स में रूस पर प्रतिबंध की सिफ़ारिश
10 November 2015
मोहाली। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की एक रिपोर्ट में सिफ़ारिश की गई है कि एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए रूस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
वाडा के एक स्वतंत्र जांच आयोग ने रूसी खिलाड़ियों से जुड़े डोपिंग, मामले की लीपापोती और ज़बरन वसूली के आरोपों की पड़ताल की है.
जांच के दायरे में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संस्था आईएएएफ़ को भी शामिल किया गया था.
इसमें डोपिंग के लिए पांच खिलाड़ियों और पांच कोचों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने पर भी ज़ोर दिया गया है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ आईएएएफ़ डोपिंग पर क़ाबू पाने के लिए कोई प्रभावी कार्यक्रम लागू करने में असफल रहा है.
रूसी एथलीटों पर डोपिंग का संदेह होने के बावजूद रूसी एथलेटिक संस्था और आईएएएफ़ की निष्क्रियता साल 2012 के लंदन ओलंपिक में भी नज़र आई थी.
वहीं इस रिपोर्ट के आने से पहले आईएएएफ़ के अध्यक्ष लॉर्ड को ने कहा था, "ये एथलेटिक्स के लिए काले दिन हैं."
बीबीसी रेडियो-5 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जिस दिन मैं अध्यक्ष चुना गया, मैंने बड़े पैमाने पर समीक्षा शुरू की. मैं एथलेटिक्स की प्रतिष्ठा दोबारा क़ायम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. हालांकि सुधार का रास्ता काफ़ी लंबा है."
रूस ने अपने खिलाड़ियों पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

BCCI की AGM में श्रीनिवासन पर आ सकता है बड़ा फैसला
09 November 2015
मुंबई। बीसीसीआई की सोमवार को होने वाले 86वीं वार्षिक एजीएम के एजेंडे में बोर्ड की छवि में सुधार करने के लिए लोकपाल की नियुक्ति सहित अन्य सुधारवादी कदम और आईसीसी चेयरमैन के रूप में पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन के भविष्य पर चर्चा जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे।लोकपाल या नैतिक अधिकारी की नियुक्ति उन अहम बदलावों में शामिल है जिसका प्रस्ताव बीसीसीआई के ‘मेमोरेंडम ऑफ रूल्स एंड रेगुलेशन’ में रखा गया है और सोमवार को एजीएम में इस पर चर्चा होगी। सर्वोच्च न्यायलय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति संचालन में सुधार हो लेकर जल्द ही सिफारिश दे सकती है। इसे देखते हुए बोर्ड के सदस्य लोकपाल या नैतिक अधिकारी की नियुक्ति का रास्ता साफ करने की तैयारी कर चुके हैं जिसकी घोषणा शशांक मनोहर ने पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर दोबारा चुने जाने के दौरान की थी। एजीएम में जिस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी उसके मुताबिक लोकपाल की नियुक्ति किसी भी प्रशासक के खिलाफ हितों का टकराव, अनुशासनहीनता या बोर्ड के नियमों के उल्लंघन की शिकायत से निपटने के लिए की जाएगी। हितों के टकराव को लेकर सर्वोच्च न्यायलय के कड़े रूप को देखते हुए एजीएम के दौरान इससे निपटने के लिए कड़े नियम तैयार किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले सितंबर में होने वाली एजीएम को एक महीने से भी अधिक समय तक स्थगित करना पड़ा था। यह देखना भी रोचक होगा कि बीसीसीआई की आम सभा में उसके पूर्व अध्यक्ष और तमिलनाडु के अनुभवी प्रशासक एन श्रीनिवासन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में बरकरार रखा जाता है या नहीं। हाल में खबरें आई हैं कि बीसीसीआई आईसीसी में अपने नामित को बदलकर जून में होने वाली वैश्विक संचालन संस्था की अगली वार्षिक कांफ्रेंस तक मनोहर को नया चेयरमैन नामित कर सकता है। जून में भारत के नामित सदस्य का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। श्रीनिवासन के एजीएम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है और तमिलनाडु क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व उपाध्यक्ष पीएस रमन करेंगे। अगर बीसीसीआई उनकी जगह मनोहर के नाम को आईसीसी के पास भेजता है तो बोर्ड में श्रीनिवासन के दबदबे का पूरी तरह से अंत हो जाएगा।नियमों में बदलाव का एक अहम प्रस्ताव बीसीसीआई अध्यक्ष के राष्ट्रीय चयन पैनल द्वारा चुनी गई प्रत्येक टीम को स्वीकृति देना भी शामिल है। मौजूदा नियम के मुताबिक अध्यक्ष को चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम के संयोजन को स्वीकृति देनी चाहिए जबकि प्रस्तावित नियम के मुताबिक अध्यक्ष को पदाधिकारियों के साथ मिलकर समय समय पर राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम के संयोजन को स्वीकृति देनी चाहिए। एजीएम में नयी सीनियर, जूनियर और महिला चयन समिति भी चुनी जाएगी और हितों के टकराव से जुड़े नियमों को कड़े तरीके से लागू करने के प्रस्ताव को देखते हुए संदीप पाटिल की अगुआई वाले सीनियर चयन पैनल से दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि रोजर बिन्नी को हटाया जा सकता है क्योंकि उनका बेटा स्टुअर्ट सक्रिय क्रिकेटर है।f


ऑल स्टार्स सीरीज: वार्न्‍स वॉरियर्स ने सचिन्स ब्लास्टर्स को 6 विकेट से हराया
09 November 2015
न्यूयार्क। शेन वार्न के नेतृत्व वाली वार्न्‍स वॉरियर्स टीम ने शनिवार को खेले गए ऑल स्टार्स टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में सचिन्स ब्लास्टर्स टीम को छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ वार्न की टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सचिन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। इसमें वीरेंद्र सहवाग के 55, सचिन के 26, माहेला जयवर्धने के 18 रन शामिल हैं।
सचिन और सहवाग ने पुराने अंदाज में खेलते हुए पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 85 रन जोड़े। सहवाग ने 22 गेंदों का सामना कर तीन चौके और छह छक्के लगाए। सचिन ने 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।
वार्न की टीम की ओर से खुद कप्तान ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा एंड्रयू सायमंड्स ने दो ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी वार्न की टीम ने 17.2 ओवरों में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। रिकी पोंटिंग 38 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कुमार संगकारा ने 29 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा जोंटी रोड्स 20 रनों पर नाबाद लौटे। रोड्स ने 14 गेंदों पर तीन छक्के लगाए। जैक्स कैलिस ने भी 13 रन बनाए।
वार्न को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच 11 नवम्बर को ह्यूस्टन में खेला जाएगा।

वसीम ज़ाफर ने रणजी में 10,000 रन बनाए
09 November 2015
मोहाली। वसीम ज़ाफर रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले वे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने दस हज़ार रन बनाए हैं. वसीम विदर्भ की ओर से बंगाल के विरोध में खेल रहे थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के अनुसार 7 नवंबर 1996 को वसीम जाफ़र ने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास मैच में खेलते हुए 314 रन बनाए. वे उस समय केवल 18 साल की उम्र के थे.
खेल सांख्यकि विशेषज्ञ मोहनदास मेनन वसीम ज़ाफर के खेल प्रर्दर्शन के बारे में ट्विटर पर लिखते हैं, "उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में कुल 2,545 और ईरानी ट्रॉफी में 1,000 रन बनाए हैं."
साल 1996-97 में वसीम ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. जबकि अपना पहला टेस्ट मैच उन्होंने साल 2000 में खेला था.
1978 में मुंबई में जन्मे वसीम सीधे हाथ के बल्लेबाज़ हैं और अब तक भारत, भारत ए, मुंबई, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पश्चिमी ज़ोन और इंडियन बोर्ट प्रेसिटेंट्स इलेवेन के लिए खेल चुके हैं.

"सचिन बनाम वार्न" के रोमांच से रूबरू होगी दुनिया
07 November 2015
न्यूयॉर्क। क्रिकेट प्रेमी शनिवार को एक बार फिर "सचिन बनाम वार्न" के रोमांच से रूबरू होंगे, जब दिग्गजों की टी-20 सीरीज "क्रिकेट ऑल स्टार्स" का पहला मैच खेला जाएगा। ड्रॉ द्वारा टूर्नामेंट की दोनों टीमों सचिन ब्लास्टर्स और वार्न वॉरियर्स के खिलाड़ी तय कर दिए गए हैं।
सचिन की टीम में सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे भारतीय स्टार हैं तो वार्न की टीम में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जबकि ड्रॉ के बाद बचे एकमात्र खिलाड़ी शोएब अख्तर किस टीम का हिस्सा होंगे यह फैसला सिक्का उछाल कर किया गया।
शोएब अख्तर पहले ये इच्छा जता चुके थे कि वह सचिन की टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और टॉस के बाद हुआ भी ऐसा ही जब सचिन टॉस जीते और शोएब अख्तर उनकी टीम में शामिल हुए।
बेसबॉल के मैदान सिटी फील्ड पर खेले जाने वाले मैच से पूर्व सचिन तेंदुलकर ने मैच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि करीब 1000 उदीयमान क्रिकेटर मैच देखने के लिए दीर्घाओं में मौजूद होंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से कुछ सीख सकेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सीरीज के जरिये ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम को बल मिलेगा। इस महीने के आखिर में आईसीसी स्विट्जरलैंड में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से मिलकर 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की संभावना पर बात करेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

टीमें - सचिन्स ब्लास्टर्स: सचिन तेंडुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, कार्ल हूपर, लांस क्लूजनर, शॉन पोलक, मोईन खान, ग्रीम स्वान, मुथैया मुरलीधरन, शोएब अख्तर, ग्लेन मॅक्ग्राथ, कर्टली एम्ब्रोज।
वॉर्न्स वॉरियर्स: शेन वॉर्न (कप्तान), मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, माइकल वॉन, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, एंड्रयू साइमंड्‍स, जोंटी रोड्‍स, सकलैन मुश्ताक, वसीम अकरम, डेनियल विटोरी, कोर्टनी वॉल्श, एलन डॉनल्ड, अजीत आगरकर।
"हमारा मकसद क्रिकेट का वैश्वीकरण है। हम यहां युवाओं और महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करने आए हैं। हम यहां आपका मार्गदर्शन और हौसलाअफजाई करने आए हैं। ताली दोनों हाथों से बजती है। हमने हाथ उठा दिया है और सारे खिलाड़ी हमारे साथ हैं। अब आपको आगे आकर हाथ बढ़ाना है।"- सचिन तेंडुलकरf


ISL फुटबॉल टूर्नामेंट: रोबिन सिंह ने दिलायी दिल्ली डायनामोस को बराबरी
07 November 2015
नई दिल्ली। स्थानीय खिलाड़ी रोबिन सिंह के अंतिम सीटी बजने से चंद सेकेंड पहले किये गये गोल की मदद से दिल्ली डायनामोस एफसी ने शुक्रवार को मुंबई सिटी एफसी का अपने घरेलू मैदान से बाहर जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेरकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच 1-1 से बराबर कराया।
मुंबई सिटी को फ्रेडरिक पिक्वोन ने 70वें मिनट में बढ़त दिलायी। एक समय लग रहा था कि इस गोल की बदौलत मुंबई विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज कर लेगा लेकिन तभी सेमिनलेन डंगेल के स्थान पर मैदान पर उतरे रोबिन ने 90वें मिनट में गोल दागकर मैच ड्रा करा दिया। इस गोल से स्टेडियम में मौजूद लगभग 15 हजार दर्शक खुशी से झूम उठे। मैच के दौरान काफी तेज खेल देखने को मिला लेकिन गोल करने के कम ही मौके बनाये गये। इस ड्रॉ के बाद दिल्ली पहले की तरह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। उसके एफसी गोवा के समान आठ मैचों में 14 अंक हैं लेकिन जिको के कोचिंग वाली टीम बेहतर गोल अंतर के कारण आगे है। दूसरी तरफ मुंबई आठ मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वह पहले छठे स्थान पर था। उसकी टीम को अब भी बाहरी मैदान पर अपनी पहली जीत की दरकार है।

अश्विन बने टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
07 November 2015
मोहाली। चोट के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी कर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शुक्रवार को पांच विकेट के अपने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
अश्विन ने 24 ओवर में 51 रन पर दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने इसी के साथ अपने 29वें टेस्ट में 150 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया है और वह इसी के साथ सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले ने एक समान 34 टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
अश्विन ने मैच में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को आउट करते ही पारी के अपने पांच और करियर के 150 विकेट पूरे किए। उन्होनें अपने करियर में 13 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा भारतीय ऑफ स्पिनर ने इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के जादुई लेग स्पिनर शेन वार्न को भी पीछे छोड़ दिया है। वार्न ने जहां 31 टेस्टों में 150 विकेट लिए थे तो वहीं मुरलीधरन ने 36 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि अश्विन ने 29वें टेस्ट में ही यह कामयाबी हासिल कर ली है।
भारत को उसकी दूसरी पारी में 17 रन की अहम बढ़त दिलाने वाले अश्विन 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के संयुक्त पांचवें खिलाड़ी हैं। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के ह्यूज टेफील्ड और डेल स्टेन, इंग्लैंड के इयान बाथम और पाकिस्तान के सईद अमजल भी शामिल हैं।
हालांकि यह उपलब्धि हासिल करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सिडनी बार्नेस सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हैं जिन्होंने मात्र 24 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने 27 मैचों में और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लैरी ग्रिमेट ने 28 मैचों में यह कामयाबी हासिल की थी।
गौरतलब है कि अश्विन ने अपने 150 में से 100 विकेट घरेलू जमीन पर हासिल किए हैं। उल्लेखनीय है कि अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गये थे लेकिन उन्होंने टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट निकालते हुए मेहमान टीम पर बढ़त लेकर शानदार दबाव बनाया है।

अश्विन ने एल्गर को किया आउट, भारत ने लिया तीसरा विकेट
06 November 2015
मोहाली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने डीन एल्गर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दक्षिण अफ्रीका को 85 रन पर तीसरा झटका लगा।
एल्गर 37 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर कप्तान हाशिम अमला का साथ देने एबी डिविलियर्स आ गए हैं। इससे पहले एल्गर और अमला ने 76 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम को मुश्किल से उबारा।
28 रन पर दो विकेट से आगे खेलते हुए अमला और एल्गर ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान अमित मिश्रा की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एल्गर का कैच टपका दिया था। हालांकि वो काफी लो कैच था।
पहले घंटे में दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इससे पहले मैच के पहले दिन भारतीय टीम 201 रनों पर सिमट गई थी। मुरली विजय ने 75 रनों की पारी खेली थी जबकि एल्गर ने चार विकेट झटके थे।


नॉकआउट दौर में किया प्रवेश, रीयल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी
06 November 2015
मैड्रिड। रीयल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी चैंपियंस लीग के नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर गए हैं। मैड्रिड ने नैचो के शानदार गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से पराजय, जबकि मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को 3-1 से हार दी। टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी और सेविला के मध्य खेला गया काफी संघर्षशाली रहा, मैनचेस्टर की ओर से रहीम स्टर्लिंग, फर्नांडिहो और विलफर्ड बोनी बेहतरीन तरीके सेे गोल किए, इस हार के साथ सेविला टूर्नामेंट से बाहर निकल गया है। लीग गुप ग्रुप में रीयल मैड्रिड 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि मैनचेस्टर सिटी गुप डी के साथ नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है। जुवेंटिस और जर्मनी के क्लब बोरुरशिया के बीच रोमंाचक मेंच खेला गया चैंपियंस लीग एक अन्य मुकाबला 1-1 की बराबरी समानतम स्कोर पर छूटा, इस ड्रॉ के साथ जर्मनी के फुटबॉल क्लब की नॉकआउट दौर में पहुंचने की आशा खत्म हो गई। स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक ने कहा है कि टीम के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी अपेक्षा से कहीं तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, एनरिक ने हालांकि मेसी की मैदान में वापसी के बारे में कोई समय सीमा नहीं बताई.वहीं, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी को उम्मीद है कि वह 21 नवंबर को रीयल मैड्रिड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।

मैच फिक्सिंग से क्रिस केर्न्स ने कमाए थे 1.6 करोड़ रुपये
06 November 2015
लंदन। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने मैच फिक्सिंग के जरिए 250000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) कमाए हैं। लंदन की एक कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान इस बात का खुलासा हुआ।
केर्न्स साल 2008 में अपने पार्टनर के साथ डायमंड इंडस्ट्री में काम करने के लिए दुबई चले गए थे। वह खेल से संन्यास के बाद नए एरिया में करियर बनाना चाहते थे लेकिन जूरी को उनके शिफ्ट होने की असली वजह यह बताई गई कि यह उद्योगपति उनकी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए पैसा खर्च कर रहा था ताकि वह भारत में खेलने के दौरान मैच फिक्स करे।
केर्न्स पर यह आरोप भी लगाया गया कि उन्होंने तीन अन्य व्यक्तियों (इनमें से दो मैच फिक्सिंग के मामले में संदिग्ध) को भी मामले में शामिल करने के लिए पैसे दिए। प्री-जूरी ट्रायल के दूसरे दिन केर्न्स गवाह के कटघरे में खड़े थे। वह सुनवाई के दौरान मदद नहीं कर रहे थे और वकील साशा वास के सवालों के जवाब देने से बच रहे थे जिसके बाद जज ने उन्हें चेतावनी भी दी थी।
45 वर्षीय केर्न्स को इस डायमंड कंपनी की तरफ से ढाई लाख डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) दिए गए। केर्न्स की इस कंपनी के मालिक से एक चैरिटी मैच के दौरान मुलाकात हुई थी। केर्न्स ने कहा कि जिस राशि की बात की जा रही है, वह उन्हें दुबई में कारोबार जमाने के लिए दी गई थी जिससे उन्हें क्लाइंट्स से मुलाकात करने, उन्हें डिनर करवाने और कंपनी के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम करना था।
वास ने कहा कि यह रकम उन्हें मैच फिक्स करने के बदले दी गई थी। केर्न्स ने अपने साथी क्रिकेटर्स लू विंसेट और ब्रैंडन मैक्कलम को मैच फिक्सिंग में शामिल होने की पेशकश की थी।।

थापा ने किया कमाल, विश्व बॉक्सिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे
05 November 2015
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा मंगलवार को जारी समाचार के अनुसार इंटरनेशनल विश्व बॉक्सिंग रैंकिंग में दूसरे मंजिल ऊछाल मारा हैं और इस लिस्ट में वह टॉप भारतीय बन गए हैं। थापा ने पिछले माह दोहा में संपन्न हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग के रूप में मिला। शिवा को 56 किग्रा वर्ग में 1550 प्वॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान मिला है।
इस सूची में आयरलैंड के माइकल कॉनलेन 2150 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 22 वर्षीय शिवा तीसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है।
इससे पहले 2009 में विजेन्दर सिंह ने ब्रॉन्ज और विकास कृष्णन ने 2011 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दोहा में क्वार्टरफाइनल में पराजय रहने वाले विकास 75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग में छठे स्थान पर हैं। दोहा में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एक अन्य मुक्केबाज सतीश कुमार सुपर हैवीवेट (91 किग्रा से अधिक) भार वर्ग की रैंकिंग में सातवें नंबर पर बरकरार हैं। एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट एल देवेंद्रो सिंह 550 अंकों के साथ 49 किग्रा भार वर्ग में 13वें स्थान पर हैं। सुमित सांगवान 81 किग्रा वर्ग में 450 अंकों के साथ 18वें जबकि मनोज कुमार 64 किग्रा में 18वें स्थान पर हैं।े।


कुसल पेरेरा के 99 की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया
05 November 2015
कोलंबो। ओपनर कुसल पेरेरा अपना शतक पूरा करने से एक रन से चूक गए लेकिन उन्होंने श्रीलंकाई टीम को आज वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दिला दी।
25 वर्षीय पेरेरा ने 92 गेंदों में चार छक्के और छह चौकों की मदद से 99 रन बनाए। कोलंबो स्थित प्रेमदासा स्टेडियम में डे.नाइट मैच को बारिश की वजह से संक्षिप्त कर दिया गया था।
इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम को तीन मैचों की सीरीज में वेस्ट इंडीज पर 2..0 की बढ़त मिल गई है। इसी स्टेडियम में रविवार को पहला मैच श्रीलंका ने एक विकेट से जीता था।

टेस्ट क्रिकेट को शोएब मलिक ने कहा अलविदा, हर कोई रह गया दंग
05 November 2015
शारजहां। पाकिस्तानी के अनुभवी क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सभी को चौंकाते हुए मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा। शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सभी को हैरान करते हुये यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, 'हमारे पास टीम में बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और यह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है।' 33 वर्षीय शोएब ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने कहा, 'परिवार पहले है और यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा अंतिम टेस्ट मैच मेरे टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा।'
शोएब अपने करियर का 35वां टेस्ट खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे और 2019 में होने वाले अगले वर्लड कप तक खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'टीम में इस समय बेहतरीन युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। मुझे लगता है कि अब हमें 2019 के वर्ल्ड कप पर अपना फोकस रखना चाहिए।'
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज के लिए शोएब को पांच साल के बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने अपनी क्षमता को साबित करते हुए अबु धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 245 रन की उम्दा पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद वह अगली चार पारियों में मात्र नौ रन ही बना सके जिसमें दो बार तो वह शून्य पर आउट हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 9.5 ओवरों में मात्र 33 रन देकर इंग्लैंड की पहली पारी के चार विकेट झटके।

टेस्ट क्रिकेट को शोएब मलिक ने कहा अलविदा, हर कोई रह गया दंग
04 November 2015
नई दिल्ली। पाकिस्तानी के अनुभवी क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सभी को चौंकाते हुए मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा। शोएब ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सभी को हैरान करते हुये यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, 'हमारे पास टीम में बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और यह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है।' 33 वर्षीय शोएब ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी की थी। उन्होंने कहा, 'परिवार पहले है और यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा अंतिम टेस्ट मैच मेरे टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा।'
शोएब अपने करियर का 35वां टेस्ट खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे और 2019 में होने वाले अगले वर्लड कप तक खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'टीम में इस समय बेहतरीन युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। मुझे लगता है कि अब हमें 2019 के वर्ल्ड कप पर अपना फोकस रखना चाहिए।'
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज के लिए शोएब को पांच साल के बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने अपनी क्षमता को साबित करते हुए अबु धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 245 रन की उम्दा पारी खेली थी। हालांकि इसके बाद वह अगली चार पारियों में मात्र नौ रन ही बना सके जिसमें दो बार तो वह शून्य पर आउट हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 9.5 ओवरों में मात्र 33 रन देकर इंग्लैंड की पहली पारी के चार विकेट झटके।


तेंदुलकर ने की भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की वकालत
04 November 2015
न्यूयार्क। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से द्विपक्षीय सीरीज फिर से शुरू किए जाने का आह्वान किया है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक गतिरोध और सीमा पर अस्थिरता के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है और तेंदुलकर ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट संबंधों के जरिए रिश्तों में सुधार लाया जा सकता है। तेंदुलकर ने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों की सरकारों को निर्णय लेना होगा। मेरे ख्याल से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की जरूरत है।
अगर सरकारों को लगता है कि आगे बढ़ने का यह सबसे सही रास्ता है और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड भी ऐसा ही मानते हैं तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि हमें आपस में क्यों नहीं खेलना चाहिए। तेंदुलकर ने कहा कि अगर सरकारों को लगता है कि यह उचित नहीं है तो हम उनका निर्णय मानने के लिए बाध्य हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देशों ने 2023 तक छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने पर सहमति जताई है। इनमें से पहली सीरीज इसी वर्ष के आखिर में संयुक्त अरब अमीरात में खेली जानी है, लेकिन दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर चल रही अस्थिरता के कारण यह श्रृंखला रद्द होने की कगार पर है।
पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान द्विपक्षीय श्रृंखला बहाली के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बातचीत करने पिछले महीने मुंबई आए थे, लेकिन शिव सेना के उग्र प्रदर्शन के कारण बैठक नहीं हो सकी थी।

पहले दिन भारत ने जीते पांच पदक
04 November 2015
कुवैत। भारतीय निशानेबाजों ने 13वीं एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन को पांच पदक जीतकर शानदार शुरूआत की। हालांकि दिग्गज निशानेबाज रोंजन सोढी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
भारत को एकमात्र स्वर्ण दस मीटर एयर राइफल में युवा महिला टीम ने दिलाया। प्राची गडकरी, गायत्री और आशी रस्तोगी की तिकड़ी ने 1226.8 अंकों के साथ पीला तमगा जीता। रजत कोरिया और कांसा बांग्लादेश के खाते में गया।
प्राची ने दस मीटर की ही व्यक्तिगत स्पर्धा में कांसा भी जीता। जूनियर वर्ग में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में मापी दास और श्रीयांका एस की जोड़ी ने रजत पर निशाना साधा। हालांकि व्यक्तिगत में यह दोनों क्रमश: चौथे व सातवें स्थान पर रहीं।
जूनियर पुरूषों के वर्ग में सुमेध कुमार ने 50 मीटर फ्रीपिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके बाद सुमेध ने अर्जुन दास और सूरज भवानी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
सीनियर वर्ग में पुरूषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में मुहम्मद असब, अंकुर मित्तल और रोंजन सोढी क्रमश: सातवें, आठवें और 11वें स्थान पर रहे। यह तीनों फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

धौनी-विराट पर बोले कपिल, 'बेटा बाप की बराबरी नहीं कर सकता'
03 November 2015
नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर दिए बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली की कप्तानी की तुलना पर मंगलवार को कह दिया कि बेटा अभी बाप की बराबरी नहीं कर सकता।
कपिल ने सचिन को लेकर उनके बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन जब धौनी और विराट की कप्तानी की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई नाम न लेते हुये कहा, 'बेटा अभी बाप की बराबरी नहीं कर सकता। बाप अभी भी बाप है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि बेटा एक दिन बाप बन जाएगा।'
पूर्व भारतीय कप्तान ने कप्तानी के इस मुद्दे पर सीधे कुछ न कहते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर बहुत कुछ कह डाला। उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे उम्मीद है कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी।' सचिन को लेकर बार बार पूछे जाने पर कपिल ने दो टूक शब्दों में कहा, 'जो मुझे ठीक लगा मैंने वही कहा। सचिन पर मेरे बयान को लेकर आपको जो ठीक लगता है उसे अपने हिसाब से समझिए। लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।'
अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी वनडे में भारत की करारी हार के बाद पिच को लेकर उठे विवाद में टीम इंडिया डायरेक्टर रवि शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं इस मामले में पूरी तरह शास्त्री के साथ हूं। वानखेड़े की पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। जब सीरीज 2-2 से बराबर हो तो घरेलू टीम को ऐसी पिच मिलनी चाहिए कि घरेलू टीम सीरीज जीत सके। लेकिन आपने मेहमाननवाजी के चक्कर में ऐसी पिच बना दी कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज जीत गई।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'शास्त्री की तरह मुझे भी बड़ी तकलीफ हुई थी जब दूसरी टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर बना लिया और हमारी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हमें तो ऐसी पिच बनानी चाहिए थी जो हमारे हित में हो।'
पूर्व कप्तान ने टी-20 और वनडे सीरीज में मिली हार के लिए खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने अपने स्तर और क्षमता से नीचे का प्रदर्शन किया जो टीम की हार का कारण बना। खिलाड़ियों को अब टेस्ट सीरीज में अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा।'


आईपीएल से सुन्दर रमन का इस्तीफ़ा
03 November 2015
कोलंबो। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के चीफ़ अॅापरेटिंग अॅाफिसर सुंदर रमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई ने तुरंत ही सुंदर रमन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. हालांकि बीसीसीआई या सुन्दर रमन की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
इसके साथ ही सुन्दर रमन के भविष्य को लेकर सारी अटकलें समाप्त हो गई हैं.
शशांक मनोहर ने दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही सुन्दर रमन को पद पर बनाए रखने पर नाराज़गी जताई थी. आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में सुन्दर रमन पर भी सवाल उठाये गये थे.
सुंदर रमन ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का बचाव किया था.
बाद में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोपों में गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल से हमेशा के लिए अलग कर दिया गया.

INDvsSA: नंबर दो हो सकती है टीम इंडिया
03 November 2015
मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. गुरुवार से पहला टेस्ट मैच शुरु होगा. दो सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के पास मौका होगा कि अपने मैदान पर साउथ अफ्रीका को हरा कर टूर्नामेंट का सुखद अंत करे. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत जहां उसे टी-20 और वनडे के हार से बाहर निकालेगा वहीं सीरीज में बड़ी जीत उसे आईसीसी रैंकिंग में ऊंचे स्थान पर पहुंचा देगी.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. भारत अभी पांचवें स्थान पर है और जब उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा तो रैकिंग में काफी बदलाव हो सकता है. इस दौरान कई शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज में भारत के पास दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा और वह साउथ अफ्रीका से केवल एक अंक पीछे रहेगा. इसके लिये उसे हालांकि सभी चारों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इसके विपरीत यदि साउथ अफ्रीका सभी चार टेस्ट मैच जीत लेता है तो उसके 130 अंक हो जाएंगे और भारत के केवल 96 अंक रह जाएंगे.
साउथ अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स (तीसरे) और हाशिम अमला (चौथे) तथा फाफ डु प्लेसिस (16वें स्थान) जैसे शीर्ष बल्लेबाज खेलेंगे. डिविलियर्स और अमला के बीच केवल नौ अंकों का अंतर है. कप्तान विराट कोहली भारत के सर्वोच्च रैकिंग के बल्लेबाज हैं. वह 13वें स्थान पर हैं. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (19वें) और मुरली विजय (20वें) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं.
रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पांच ऑलराउंडरों में दूसरे स्थान पर हैं और वह सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे. विश्व में नंबर एक डेल स्टेन की अगुवाई वाले साउथ अफ्रीकी आक्रमण में वर्नोन फिलैंडर (सातवें) और मोर्ने मोर्कल (11वें) भी शीर्ष 20 में शामिल हैं. लेग स्पिनर इमरान ताहिर हालांकि 59वें स्थान पर हैं.
गुरूवार से ही दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना छठे नंबर की न्यूजीलैंड से होगा. इन दोनों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी जिसमें एडिलेड में होने वाला पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच भी शामिल है. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ साथ तीसरी रैकिंग का इंग्लैंड और चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में 26 अंकों का अंतर है. यदि पाकिस्तान शारजाह में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा देता है तो उसकी टीम पिछले लगभग एक दशक में पहली बार नंबर दो पर पहुंच जाएगी जबकि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से पीछे छठे नंबर पर खिसक जाएगा. यदि इंग्लैंड टेस्ट मैच जीत जाता है तो दोनों टीमों के सीरीज से पहले की रैंकिंग और अंक बरकरार रहेंगे.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद अपडेट की जाएगी जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान (यदि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करता है) से आगे बने रहने के लिये कम से कम 1-0 से सीरीज जीतनी होगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने अंकों की संख्या 110 तक पहुंचा सकता है लेकिन वह 99 अंक तक भी गिर सकता है. इसके विपरीत न्यूजीलैंड यदि 3-0 से जीत दर्ज करता है तो उसे सात अंकों का फायदा होगा लेकिन यदि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करता है तो उसके केवल 94 अंक रह जाएंगे.

गीता-हरभजन के शाही रिसेप्शन में पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंची
02 November 2015
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी के बंधन में बंधने के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट हरभजन सिंह ने दिल्ली के एक बड़े होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के अलावा क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी पहुचीं.
हरभजन के रिसेप्शन का आकर्षण प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी रही. पीएम मोदी ने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया.।






वर्षाबाधित मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया
02 November 2015
कोलंबो। तिलकरतने दिलशान के 32 गेंद में 59 रन की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हरा दिया. डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर जीत के लिए 26 ओवरों में 163 रन का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने सात गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. कल की इस जीत के साथ उसे तीन मैचों की श्रृंखला में 1 - 0 से बढ़त हासिल हो गयी है.
दिलशान ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 26 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाये थे. श्रीलंका का स्कोर एक समय दो विकेट पर 104 रन था लेकिन उसने सात विकेट 48 रन के भीतर गंवा दिये. पुछल्ले बल्लेबाज अजंता मेंडिस ने जानसन चार्ल्स की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा.
बारिश के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट देरी से शुरु हुआ. इससे मैच प्रति टीम 26 ओवर का भी करना पड़ा. दिलशान ने पहले विकेट के लिए कुसाल परेरा के साथ 46 और दूसरे विकेट के लिए लाहिरु तिरिमन्ने के साथ 43 रन जोड़े. वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर सुनील नारायण ने तीन जबकि कार्लोस ब्रेथवेट और जोनाथन कार्टर ने दो दो विकेट लिये. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने 24 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाये जबकि कप्तान जासन होल्डर ने 13 गेंद में 36 रन जोड़े.

सहवाग के विदाई मैच वाले बयान पर भड़के चयनकर्ता
02 November 2015
मुंबई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा पिछले दिनों दिए गए विदाई मैच वाले बयान पर राष्ट्रीय चयनकर्ता भड़क गए। चयनकर्ताओं ने इस पर निराशा जाहिर की।
वीरेंद्र सहवाग ने ठीक वहीं किया जो वे खेलने के दिनों में किया करते थे, जबर्दस्त शॉट लगाकर गेंदबाजों को हतप्रभ करना। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहवाग द्वारा विदाई मैच नहीं खेल पाने संबंधी बयान के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता भौंचक्के रह गए थे।
सहवाग ने इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में कहा था - 'यदि चयनकर्ता मुझे बता देते कि वे मुझे टीम से बाहर करने वाले हैं तो मैं उन्हें अपना अंतिम टेस्ट दिल्ली में खेलने (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) की अनुमति मांगता और संन्यास की घोषणा कर देता। लेकिन उन्होंने मुझे यह मौका नहीं दिया और विदाई मैच नहीं खेल पाने का दर्द मुझे हमेशा रहेगा।'
एक चयनकर्ता ने नाम उजागर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा- सहवाग द्वारा एक टीवी शो में दिए बयान को पढ़कर आश्चर्य हुआ। यदि हम उन्हें बता देते कि हम उन्हें नहीं चुनने वाले हैं तो वे विदाई टेस्ट की मांग करते, ऐसा कहकर उन्होंने स्वीकारा कि वे करियर के अंतिम पड़ाव पर थे। चयनकर्ताओं को किसी भी खिलाड़ी को यह कहने का अधिकार नहीं होता है कि उसे फिर से नहीं चुना जाएगा। कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाकर वापसी कर सकता है और हम इस बात को अच्छी तरह जानते हैं।
सहवाग ने उस टीवी शो में कहा था - देश के लिए 12-13 वर्षों तक खेलने वाला खिलाड़ी क्या विदाई मैच का भी हकदार नहीं है ? संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति ने इस आक्रामक बल्लेबाज को 2013 में हैदराबाद टेस्ट के बाद टीम में नहीं चुना। वीरू उस मैच में पीटर सिडल की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद अगला टेस्ट मोहाली में खेला गया था और चौथा और अंतिम टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुआ था।, जो सहवाग का होम ग्राउंड है और वे इस मैदान पर अंतिम मैच खेलना चाहते थे। इस चयनकर्ता ने कहा- सिर्फ एक टेस्ट मैच क्यों ? उन्हें कई टेस्ट मैच खेलने को मिल सकते थे। क्रिकेट में ऐसा ही होता है। वीरू जैसे उम्दा खिलाड़ी और अच्छे इंसान से इस तरह की बात सुनकर अच्छा नहीं लगा।
वैसे सहवाग भी उन खिलाड़‍ियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने आदर्श अंतिम टेस्ट खेलने को नहीं मिला। मोहम्मद अजहरूद्दीन को कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में लिप्तता की वजह से 100वां टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 99वें टेस्ट मैच में बेंगलुरू में द. अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर इयान हिली को गृहनगर ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में विदाई टेस्ट खेलने से मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने वंचित कर दिया।

मोहाली टेस्ट से भी बाहर हो सकते दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर जेपी डुमिनी
02 November 2015
मुंबई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी अभी भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पूर्ण रूप से फिट नहीं हैं और इसी वजह से उनका पांच नवंबर से मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
डुमिनी को राजकोट वनडे के दरमियान कैच लेते वक्त दाएं हाथ में चोट लग गई थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका पता 1 नवंबर को चलेगा जब उनके हाथ की पट्टियां खोली जाएंगी।
डुमिनी चोट लगने के बाद चेन्नई और मुंबई में अंतिम दोनों वनडे मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। मेहमान टीम के मीडिया मैनेजर लेराटो मालेकुटू ने बताया कि डुमिनी अभी अनफिट हैं और मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना 50-50 है।

ISL: आत्मघाती गोल से बचा पुणे, गोवा से मैच रहा ड्रॉ
31 October 2015
फातोरदा। इंग्लैंड के डिफेंडर रोजर जॉनसन के आत्मघाती गोल से पुणे एफसी को उबारने का काम भारतीय मिडफील्डर यूगेन्सन लिगदोह ने किया जिन्होंने शानदार गोल कर पुणे की टीम को शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के दूसरे सत्र में एफसी गोवा के खिलाफ मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिला दी।
ड्रॉ रहे इस मैच के बाद पुणे के सात मैचों में 13 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ गोवा के सात मैचों में 11 अंक हो गए हैं और वह मुंबई को पीछे छोड़ते हुए एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गई है।
दोनों ही टीमों ने सधा हुआ प्रदर्शन किया और एक दूसरे पर बराबर हावी रहीं। दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक एक भी गोल कर पाने में असफल रहीं लेकिन इसके ठीक दो मिनट बाद ही गोवा को जश्न मनाने का मौका मिल गया जब इंग्लैंड के डिफेंडर रोजर जॉनसन ने 47वें मिनट में आत्मघाती गोल कर पुणे को पीछे कर दिया और गोवा को 1-0 की बढ़त दे दी।
गोवा के खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाया। रोमियो फर्नांडिस ने जोनाथन लुक्का की तरफ से मिले पास पर सीधे एक दनदनाता हुआ शॉट मारा जो गोलपोस्ट से टकरा गया। लेकिन इसी बीच गोलकीपर की मदद के मकसद से आगे बढ़े पुणे के जॉनसन गलती से गेंद अपने ही गोल में डाल बैठे।
पिछड़ने के बाद पुणे के खिलाड़ियों ने हमले तेज कर दिए और 64वें मिनट में ही मौका हाथ लग गया। भारतीय मिडफील्डर यूगेन्सन लिगदोह ने हैडर से गोल दाग टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकीं।

WTA फाइनल्स: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस पहुंची सेमीफाइनल में
31 October 2015
सिंगापुर। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की विश्व की नंबर महिला युगल जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार 20वां मैच जीतकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सानिया और मार्टिना ने इस टेनिस टूर्नामेंट में हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना मालडेनोविच को अंतिम राउंड रोबिन मैच में 6-4, 7-5 से हराया।
इस जीत से सानिया और मार्टिना ने इस जोड़ी से इस साल रोम में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। सेमीफाइनल में सानिया और मार्टिना का मुकाबला चान हाओ चिंग और चान यंग जान की चीनी ताइपै की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। सानिया ने पिछले साल जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स का महिला युगल का खिताब जीता था।

ISL: इंजरी टाइम के गोल से दिल्ली ने कोलकाता को दी चोट
30 October 2015
कोलकाता। ब्राजील के फॉरवर्ड गुस्तावो सान्तोस के इंजरी समय में लगाए एकमात्र गोल से दिल्ली डायनामोज ने गत चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता को गुरुवार को इंडियन सुपर लीग के दूसरे सत्र के मुकाबले में 1-0 से चौंका दिया।
दिल्ली की छह मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 12 अंकों के साथ तालिका में पांचवे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गयी है जबकि गत चैंपियन टीम को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह सात अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।
मैच में दोनों ही टीमों ने सधा हुआ प्रदर्शन किया और 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। अंत में ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला गोलरहित बराबरी पर समाप्त होगा लेकिन इंजरी समय में ब्राजील के सान्तोस ने शानदार गोल करते हुए दिल्ली को 1-0 से बढ़त दिलाते हुए मैच में जीत दिला दी।
फ्रांस के मिडफील्डर फ्लारेंट मालौदा ने दायें छोर से ब्राजीली फॉरवर्ड को पास दिया जिस पर उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए बेहतरीन गोल दाग दिया। इसके बाद सान्तोस अपनी टी-शर्ट उतारकर मैदान में दौड़ पड़े जिस पर उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया लेकिन सान्तोस के लिए ज्यादा संतोष की बात यही रही कि उन्होंने अपनी टीम के लिए एकमात्र विजयी गोल दाग दिया।
दिल्ली की टीम निर्धारित समय के आखिरी चार मिनट और इंजरी समय में दस खिलाड़ियों के साथ खेली लेकिन जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के 86वें मिनट में दिल्ली के कप्तान एंडरसन चिकाओ ने कोलकाता के इयान ह्यूम को पीछे से पकड़कर गिराया जिस पर चिकाओ को पीला कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया। कोलकाता की टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और अंतिम समय में गोल खाकर हार गयी।

फिक्स था विश्वकप फुटबॉल 2018 की मेजबानी रूस को मिलेगी: ब्लैटर
30 October 2015
नई दिल्ली। फीफा के निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने 2018 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी पर एक बडा खुलासा कर सभी को चौका दिया है। उन्होंने 2018 विश्व कप की मेजबानी को लेकर मतदान होने के पहले ही रूस को मेजबानी देने पर सहमति बन गई थी।
ब्लैटर ने रूस की समाचार एजेंसी तास को भविष्य में होने वाल विश्वकप को लेकर साल 2010 में हुई चर्चा की जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि मतदान के वक्त आखिरी समय में हुए बदलाव की वजह से 2022 विश्व कप की मेजबानी क़तर को मिली। समझौते के तहत ये मेजबानी अमरीका को मिलनी थी।
79 वर्षीय ब्लैटर ने कहा कि, ‘ग्रुप के अंदर 2010 में ही यह तय हो चुका था कि 2018 की मेजबानी रूस को सौंपी जानी है और 2022 की मेजबानी अमेरिका को। लेकिन मिशेल प्लातिनी द्वारा अंतिम समय में 2022 विश्व कप के लिए कतर का पक्ष लेने के कारण अमेरिका इससे वंचित हो गया।’
ब्लैटर फिलहाल नब्बे दिनों के लिए निलंबित हैं। वो किसी भी तरह का ग़लत काम करने से इनकार करते रहे हैं। ये पूछे जाने पर कि क्या 2018 और 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए एक साथ मतदान कराना एक गलती थी, ब्लैटर ने कहा, ‘मतदान के पहले समूह के अंदर ये सहमति बन गई थी कि हम रूस का समर्थन करेगे क्योंकि पहले कभी पूर्वी यूरोप को मेजबानी नहीं मिली थी और 2022 के लिए हम अमरीका का समर्थन करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में दो सबसे बड़ी राजनीतिक शक्तियों में विश्व कप का आयोजन होता।’
ब्लैटर ने बताया कि यूरोप के चार वोटों के आखिरी वक्त में पाला बदलने से अमरीका की जगह क़तर को मेजबानी मिल गई। विश्व कप 2018 और 2022 की बिडिंग प्रक्रिया को लेकर ही स्विट्जरलैंड के जांचकर्ता जांच में जुटे हैं।
2018 विश्व कप की मेजबानी रूस को सौंपने का फैसला सैद्वांतिक रूप से वोटिंग के पहले ही हो गया था। इंग्लैंड, स्पेन-पुर्तगाल और बेल्जियम-हॉलैंड ने 2018 विश्व कप की मेजबानी पाने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए थे।

कोटला विवाद भूलकर ओड़ीशा के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली
30 October 2015
नई दिल्ली। कप्तान गौतम गंभीर से जुड़े कोटला विवाद को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली शुक्रवार से ओड़ीशा के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी क्रिकेट लीग मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ग्रुप ए में शीर्ष पर काबिज दिल्ली का बंगाल के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया पिछला मैच विवादों से घिरा रहा जब गंभीर विरोधी कप्तान मनोज तिवारी से भिड़ गए थे। उन पर मैच फीस का 70 फीसद और तिवारी पर 40 फीसद जुर्माना हुआ। आरोप प्रत्यारोपों के बाद गंभीर ने बयान जारी करके तिवारी को झूठे आरोप लगाने के बजाय अपने खेल पर फोकस करने को कहा। तिवारी ने आरोप लगाया था कि गंभीर ने बंगालियों और सौरव गांगुली को अपशब्द कहे थे। दिल्ली का इरादा अब नाकआउट से पहले लय हासिल करने का होगा। चार मैचों में 15 अंक लेकर उसका नाकआउट में प्रवेश तय है। पहले मैच में राजस्थान को तीन अंक गंवाने के बाद दिल्ली ने बोनस अंक के साथ विदर्भ पर जीत दर्ज की। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली हरियाणा टीम को हराया लेकिन पिछले मैच में बंगाल को तीन अंक गंवा दिए। शीर्षक्रम में उन्मुक्त चंद, गंभीर और ऋषम पंत ने रन बनाए हैं लेकिन ये तीनों लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि शीर्षक्रम ने अगर निराश किया तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाई है। नीतीश राणा, मिलिंद कुमार और प्रदीप सांगवान ने जरूरत के समय अच्छी पारियां खेली। ईशांत शर्मा की अगुआई में गेंदबाजी प्रभावी दिखी लेकिन उनकी गैरमौजूदगी का असर पड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर मनन शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और मध्यम तेज गेंदबाज सुमित नरवाल, परविंदर अवाना व प्रदीप सांगवान ने भी विकेट लिए हैं। गंभीर की कप्तानी भी बेहतरीन रही है। उन्हें हालांकि अपना संयम बरकरार रखना होगा वरना अनुशासनात्मक कारणों से प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। दूसरी ओर छठे स्थान पर काबिज ओड़ीशा के तीन मैचों में आठ अंक हैं। बिप्लव सामंतरे की अगुवाई वाली टीम में नटराज बहेड़ा और गोविंदा पोद्दार जैसे उपयोगी बल्लेबाज और बसंत मोहंती जैसा मध्यम तेज गेंदबाज है।
सानिया और हिंगिस की लगातार दूसरी जीत
29 October 2015
मुंबई। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस लगातार पांच गेम जीतकर रेड ग्रुप में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. विजय रथ पर सवार चल रही भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स के अपने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुये लगातार पांच गेम जीतकर बुधवार को रेड ग्रुप में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली.
टॉप सीड सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की जोड़ी आंद्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका को एक घंटे 17 मिनट में 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल के लिये अपनी दावेदारी मजबूत कर ली.
सानिया-हिंगिस ने पहला सेट दो ब्रेक के सहारे 34 मिनट में 6-3 से जीत लिया लेकिन विपक्षी जोड़ी ने दूसरे सेट में जवाबी प्रहार करते हुये 4-1 की बढ़त बनाकर सानिया-हिंगिस को चौंका दिया. इस साल आठ खिताब जीत चुकी शीर्ष वरीय जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुये लगातार पांच गेम जीतकर दूसरा सेट 6-4 से समाप्त करते हुये जीत अपने नाम कर ली.
भारतीय और स्विस जोड़ी ने मैच में पांच में चार ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि विपक्षी टीम छह में से दो ब्रेक अंक ही भुना पायी. सानिया इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन हैं. उन्होंने गत वर्ष जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ यह खिताब जीता था. सानिया इस सा में हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर दो ग्रैंड स्लेम सहित कुल आठ खिताब जीत चुकी हैं.
इस बीच एकल मुकाबलों में दूसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा और चौथी वरीय चेक गणराज्य की पे क्वीतोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. मुगुरुजा की व्हाइट ग्रुप में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि क्वीतोवा ने पहली जीत का स्वाद चखा। मुगुरुजा ने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को 6-4,6-4 से हराया.
क्वीतोवा ने लूसी सफारोवा को लगातार सेटों में हराकर व्हाइट ग्रुप में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि लगातार दूसरा मैच हारने के बाद सफारोवा की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं. चौथी वरीय क्वीतोवा ने आठवीं सीड और अपनी फेड कप टीम साथी सफारोवा को एक घंटे 48 मिनट में 7-5 ,7-5 से पराजित किया.
दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले मुकाबले हारे थे ऐसे में क्वीतोवा के लिये यह जीत टूर्नामेंट में बने रहने के लिये काफी अहम है. दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वीतोवा ने सफारोवा के खिलाफ बेहतरीन शुरूआत की और एक समय दोनों स्कोरबोर्ड पर लगभग बराबर चल रही थीं.
सफारोवा ने पहले सेट में बेजां भूलें की और 5-5 पर स्कोर बराबर होने के बाद क्वीतोवा को पहला ब्रेक प्वांइट मिला और फिर उन्होंने 7-5 से सेट जीतकर बढ़त बना ली. दूसरा सेट भी काफी रोमांचक रहा और सफारोवा ने दो बार क्वीतोवा की सर्विस ब्रेक कर 3-0 की बढ़त बनाई. लेकिन विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी क्वीतोवा ने वापसी करते हुये लगातार अच्छे शाट खेले और बराबरी हासिल कर ली.
क्वीतोवा ने फिर दो ब्रेक अंक बचाते हुये 5-3 की बढ़त बनाई. सफारोवा ने वापसी करते हुये स्कोर 5-5 से बराबर किया लेकिन क्वीतोवा ने सेट में टाईब्रेक की नौबत नहीं आने दी और यह सेट 7-5 से निपटाते हुये मैच अपने नाम किया. क्वीतोवा की इस जीत से उनका सफारोवा के खिलाफ करियर रिकार्ड 8-0 पहुंच गया.

पाकिस्तान से डरता है भारत, PCB के पीछे-पीछे आएगा BCCI: मियांदाद
29 October 2015
लाहौर। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह दरअसल सरकार के इशारों पर चलने वाला बोर्ड है जो हुक्मरानों की अनुमति से फैसला लेता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के संबंध में बीसीसीआई के रवैये से नाराज मियांदाद ने भारतीय बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि बीसीसीआई अपनी सरकार से निर्देश लेकर काम करता है। मियांदाद ने कहा, 'बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड नहीं है यह तो सरकार का बोर्ड है।'

'पाकिस्तान के पीछे आएगा BCCI'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'भारत का अन्य क्रिकेट देशों के साथ काफी खराब रवैया है और यह उसके पतन की शुरुआत है। वह दिन दूर नहीं जब भारत खुद पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने के लिए आग्रह करेगा। एक बात तो साफ है कि न ही बीसीसीआई और न ही सरकार, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए संजीदा है।'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान हाल में भारत दौरे पर गए थे जहां उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बातचीत करनी थी लेकिन यह बातचीत हो नहीं पाई और शहरयार को निराश स्वदेश लौटना पड़ा। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल ही में कहा था कि मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संभव नहीं है।

'बाकी क्रिकेट बोर्ड के लिए शर्मनाक है यह स्थिति'

58 वर्षीय मियांदाद ने साथ ही दुनिया के शीर्ष तीन क्रिकेट बोर्ड भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सारी क्रिकेट ताकत अपने हाथ में रखने पर आलोचना करते हुए कहा, 'इन तीन 'बिग थ्री' के बनने से पहले आईसीसी सभी देशों के लिये 10 साल का फ्यूचर टूर कार्यक्रम बनाता था लेकिन अब ये तीन फैसला करते हैं कि अन्य बोर्ड को क्या करना है जो वाकई शर्मनाक है।'

'पाकिस्तान से डरता है भारत'

पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक मियांदाद ने कहा कि जब लगातार अंतराल पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज होती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच में सीरीज क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा, 'भारत ही हमारे साथ नहीं खेलना चाहता क्योंकि वे पाकिस्तान से हारने से डरते हैं।'

'पाकिस्तान को करना चाहिए टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार'

मियांदाद ने साथ ही जोर दिया कि पाकिस्तान को अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर पीसीबी के लिए सम्मान मायने रखता है तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम नहीं भेजनी चाहिए। यह हमारे देश की इज्जत का सवाल है जिसका भारत सम्मान नहीं करता है।'

फीफा अध्यक्ष पद के लिये शुरू हुई जंग, सात उम्मीदवार मैदान में
29 October 2015
पेरिस। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था 'फीफा' ने बुधवार को घोषणा की कि उसके नये अध्यक्ष के लिये 26 फरवरी को होने वाले चुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इस पद के लिये नामांकन भरने वालों में प्रिंस अली बिन हुसैन, मुसा बिलिटी, जेरोम शैंपेन, जियानी इंफैनटिनो, माइकल प्लाटिनी, शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा और टोकियो सहवेल शामिल हैं।
फीफा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो के पूर्व फुटबॉलर डेविड नाकिड ने पिछले सप्ताह अपनी उम्मीद्वारी के लिये आवेदन किया था, लेकिन उसे इस आधार पर नामंजूर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने समर्थन में जिन पांच राष्ट्रीय फुटबॉल संघों का नाम दिया था, उसमें एक संघ पहले ही किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन कर चुका था।
नियमों के मुताबिक उम्मीदवार को फीफा के 209 संघों के सदस्यों में से कम से कम पांच का समर्थन चाहिए होता है। उसी के बाद उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाता है। फीफा ने विज्ञप्ति में बताया कि यूएफा प्रमुख प्लाटिनी को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों को निर्वाचन समिति के पास भेज दिया गया है।
प्लाटिनी को फीफा में भ्रष्टाचार के मामलों में अभी 90 दिन के लिये फुटबॉल संबंधी गतिविधियों से प्रतिबंधित किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, 'यह प्रतिबंध फीफा अध्यक्ष के चुनाव से पहले समाप्त हो जाएगा और ऐसे में निर्वाचन समिति फैसला करेगी कि उनकी उम्मीदवारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।'

सचिन और वॉर्न की इच्‍छा, ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी होना बेहद जरूरी
28 October 2015
मुंबई। वर्तमान में पूरी दुनिया में मशहूर क्रिकेट का खेल आज भी ओलिंपिक से बाहर हैं। ऐसे में अब इसे ओलिंपिक में शामिल कराने के लिए लेग स्पिनर शेन वॉर्न और बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर ने पहल की है। जिससे अब इसे लेकर अगले महीने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारी अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के बीच बैठक होगी।

टी20 क्रिकेट सबसे बेहतर

जानकारी के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न और भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर ने क्रिकेट को लेकर बड़ी पहल की है। उनका कहना है कि क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में मशहूर है। दुनिया के कई बड़े देश इसमें शामिल हैं। ऐसे में क्रिकेट भी ओलिंपिक का हिस्‍सा होना बेहद जरूरी है। एक हिंदी वेबसाइट की ओर से इस नई पहल को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्न का कहना है कि वह जाहिर तौर पर क्रिकेट को ओलिंपिक में देखना चाहते हैं। किसको पता जल्द ये मुमकिन भी हो जाए।'इसके अलावा वहीं सचिन का कहना है कि ये बेहतरीन आइडिया है और टी20 क्रिकेट इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प और जरिया है। इसके जैसा कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं हो सकता है।

तकरीबन तीन घंटे में

इतना ही नहीं सचिन का यह भी कहना है कि ओंलपिक की व्‍यस्‍तता को देखते हुए यह भी अन्य खेल की ही तरह तकरीबन तीन घंटे में खत्म हो जाएगा। जिससे अब लेग स्पिनर शेन वॉर्न और बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर की इस पहल को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारी भी सोच विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियों से बात चीत की है। ऐसे में अब अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) व अंतरराष्‍ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। यह बैठक अगले महीने नंवबर हो की होगी। बताते चलें कि 1900 से ओलिंपिक में क्रिकेट नहीं खेला गया। आईसीसी ने 50 ओवर विश्‍व कप और वर्ल्‍ड ट्वेंटी-20 के प्रति लोगों का रूझान कम देखकर ओलिंपिक से किनारे कर दिया था।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 178 रनों से धोया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
28 October 2015
मुंबई। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड को 178 रनों से मात दे दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान से चौथी पारी में मिले 491 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का संघर्ष 137.3 ओवरों में 312 रन बनाकर ही खत्म हो गया। इंग्लिश टीम दिन का खेल खत्म होने से कुछ आधे घंटे पहले ढेर हुई।
सीरीज का पहला मैच खराब रोशनी के चलते ड्रॉ रहा था। तीन विकेट पर 130 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम के लिए जो रूट (71) और जॉनी बेयरस्टो (22) तीसरे विकेट की साझेदारी को ठोस रूप देने की कोशिश में लगे थे कि दिन के 13वें ओवर में रूट के रूप में दिन का पहला विकेट गिर गया।
बेयरस्टो भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। 200 के स्कोर के भीतर इंग्लैंड के सात विकेट गिर चुके थे। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (30) ने आदिल राशिद (61) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की।
ब्रॉड के जाने के बाद राशिद ने एकबार फिर नौवें विकेट के लिए मार्क वुड (29) के साथ 55 रन जोड़े, लेकिन निचले क्रम के ये तमाम संघर्ष इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सके। पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने चार, जबकि जुल्फिकार बाबर ने तीन और इमरान खान ने दो विकेट चटकाए।
पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बाह उल हक (102) के शतक और शान मसूद (54), यूनिस खान (56) और असद शफीक (83) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 378 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की टीम हालांकि पहली पारी में महज 242 रन बना सकी थी, और पहली पारी में भी रूट (88) का योगदान सबसे ज्यादा था। कप्तान एलिस्टर कुक ने पहली पारी में 65 रनों की पारी खेली थी।
यासिर ने पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में यूनिस खान (118), मोहम्मद हाफिज (51), मिस्बाह उल हक (87) और असद शफीक (79) के बल पर छह विकेट पर 354 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को 491 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड के लिए मैच में सबसे ज्यादा पांच विकेट मार्क वुड ने लिए।’

अब सात नवंबर को होगा विजेंदर का दूसरा पेशेवर मुकाबला
28 October 2015
मुंबई। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का इंग्लैंड के डीन गिलेन के साथ दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी कारणों से 30 अक्टूबर को लंदन में होने के बजाय सात नवंबर को डब्लिन में होगा। विजदेंर ने असल कारण बताए बगैर लंदन से कहा, ‘कुछ तकनीकी कारणों से मेरा मुकाबला अब सात नंवबर को तय किया गया है।’ भारत स्थित प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस ने भी इस खबर की पुष्टि की है।
मैनचेस्टर में पहले पेशेवर मुकाबले में ब्रिटेन के सोनी वाइटिंग को नाकआउट करने के बाद शुरूआती कार्यक्रम के अनुसार विजेंदर को लंदन में 30 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में गिलेन का सामना करना था।

IPL में रूचि दिखा रही हैं तीन कंपनियां: अनुराग ठाकुर
27 October 2015
मुंबई। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल करने वाले वीवो के अलावा इन अधिकारों को हासिल करने की दौड़ में शामिल रही तीन कंपनियां अब भी इस लुभावनी लीग से जुड़ने को लेकर उत्सुक हैं। ठाकुर ने हालांकि यह विस्तार से नहीं बताया कि क्या इन कंपनियों की निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्य की जगह दो साल के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी है या नहीं।
ठाकुर ने संभावित जुड़ाव के संकेत देते हुए कहा कि आईपीएल टाइटिल प्रायोजन में चार पक्षों की रूचि थी और अन्य तीन (वीवो के अलावा) भी अन्य तरीकों से हमारे साथ जुड़ने की इच्छुक हैं। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आईपीएल से जुड़े विवाद इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को नुकसान नहीं पहुंचा पाए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अब भी काफी लोकप्रिय है और आईपीएल दुनिया के शीर्ष टूर्नामेंटों में से एक है। ठाकुर ने साथ ही कहा कि बोर्ड को लोढ़ा समिति की सिफारिशों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हमें बीसीसीआई में सुधारवादी कदमों पर लोढ़ा समिति की सिफारिश का इंतजार है। अब तक हमने सभी सिफारिशों को जस का तस लागू किया है।
IPL में रूचि दिखा रही हैं तीन कंपनियां: अनुराग ठाकुर ठाकुर ने हालांकि यह विस्तार से नहीं बताया कि क्या इन कंपनियों की निलंबित चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्य की जगह दो साल के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी है या नहीं।
कैब की ड्रेनेज प्रणाली के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा कि हम कैब को विश्व टी-20 चैम्पियनशिप से पहले ईडन गार्डन्स की ड्रेनेज प्रणाली में सुधार के लिए कहेंगे। ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज को रोमांचक करार दिया लेकिन स्वीकार किया कि भारतीय टीम कल अच्छा नहीं खेली। उन्होंने कहा कि हां, हम एकदिवसीय और टी-20 सीरीज हार गए। कल मुंबई का मैच फाइनल की तरह था। दुर्भाग्य से हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन एकदिवसीय सीरीज काफी रोमांचक थी।

वानखेड़े पर रवि शास्त्री और क्यूरेटर विवाद पर गौर करेंगे: ठाकुर
27 October 2015
मुंबई। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय से पहले वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नायक के साथ भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री की कथित बहस के मामले पर बोर्ड गौर करेगा.
ठाकुर ने कहा कि इस साल की शुरुआत में पर्थ में विश्व कप के दौरान प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार को विराट कोहली के अपशब्द कहने के दौरान जैसे मानक कार्य प्रक्रिया पर चला गया था इस बार भी वैसा ही किया जाएगा.
ठाकुर ने कहा, ‘हम टीम निदेशक (शास्त्री) के कथित तौर पर वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर से बहस करने के मामले पर गौर करेंगे. हमने ऑस्ट्रेलिया (कोहली और भारतीय पत्रकार के बीच की घटना का जिक्र किए बगैर कहा) में भी ऐसा ही किया था.’ शास्त्री को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नायक द्वारा तैयार सपाट पिच पसंद नहीं आई और उन्होंने विकेट को लेकर कथित तौर पर असंतोष जताया. टीम निदेशक ने कथित तौर पर कड़े शब्दों का प्रयोग किया और नायक ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
जहीर खान के भी कोच रहे नायक ने इसके बाद इस मामले की जानकारी मुंबई क्रिकेट संघ को दी. ठाकुर ने साथ ही कहा कि यहां 9 नवंबर को बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों के हितों के टकराव के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
उन्होंने कहा, ‘हितों का टकराव मुद्दे पर नौ नवंबर को सालाना आम बैठक के दौरान चर्चा होगी. दो टीमों के बारे में आपको एजीएम के बाद पता चलेगा. हमने अभी तय नहीं किया है कि निलंबित टीमों के कितने खिलाड़ियों को नयी टीमें रिटेन करेंगी.’

अब सात नवंबर को होगा विजेंदर का दूसरा पेशेवर मुकाबला
27 October 2015
मुंबई। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का इंग्लैंड के डीन गिलेन के साथ दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी कारणों से 30 अक्टूबर को लंदन में होने के बजाय सात नवंबर को डब्लिन में होगा। विजदेंर ने असल कारण बताए बगैर लंदन से कहा, ‘कुछ तकनीकी कारणों से मेरा मुकाबला अब सात नंवबर को तय किया गया है।’ भारत स्थित प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस ने भी इस खबर की पुष्टि की है।
मैनचेस्टर में पहले पेशेवर मुकाबले में ब्रिटेन के सोनी वाइटिंग को नाकआउट करने के बाद शुरूआती कार्यक्रम के अनुसार विजेंदर को लंदन में 30 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में गिलेन का सामना करना था।

एकदिवसीय सीरीज भी गंवाई भारतीय टीम ने
26 October 2015
मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने बडी हार के साथ ही सीरीज भी गंवा दी है। भारतीय टीम ने मैच 214 रन से पराजित हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।
मेहमान टीम ने पहल बल्लेबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों के शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर्स में 438 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 36 ओवरों में 224 रन बनाकर आउट हो गई। क्रिकेट इतिहास में भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। क्विंटन डि कॉक (109 रन), फॉफ डु प्लेसिस (133 रन) और एबी डिविलियर्स (119 रन) की एक के बाद एक तीन तूफानी शतक बना कर भारत को विशाल लक्ष्य के बोझ तले दाब दिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के अंतिम और पांचवें वनडे मैच में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को 23 के स्कोर पर मोहित शर्मा ने धोनी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। पहला विकेट अमला का जल्दी गिरने के बाद क्विंटन डि कॉक और प्लेसिस के बीच 154 रन, प्लेसिस ने 105 गेंदों में शानदार शतक जमाया। डि कॉक ने करियर की 8वीं सेन्चुरी और भारत के खिलाफ 5वीं सेन्चुरी लगाई। 87 बॉल में 17 चौके और एक सिक्स की मदद से 109 रन बनाने वाले डि कॉक को रैना की बॉल पर विराट ने कैच किया।
प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई। दक्षिण अफ्रीका ने 41वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए। प्लेसिस से पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 79 गेंदों पर शतक लगाया था।
क्विंटन डी कॉक ने 79 गेंदों पर शानदार शतक बनाया। डी कॉक को 109 रन के स्कोर पर सुरेश रैना ने कोहली के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। इन दो बड़ी साझेदारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार ने 106 रन, मोहित 84 रन देकर एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले श्रीलंका ने 29 अक्टूबर, 2000 को शरजाह में भारत को 245 रनों से हराया था। वहीं घरेलू पिच पर उसकी यह सबसे बड़ी हार है।
वानखेड़े में हो रहे पांचवे और निर्णायक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें एबॉट ने इमरान की बॉल पर कैच आउट किया। रोहित ने 20 बॉल में 3 चौके की मदद से 16 रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर 5.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन। इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर रबाडी की बॉल पर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट हुए। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (87) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया और शिखर धवन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 7.55 के औसत से 112 रनों की साझेदारी की। हालांकि भारत के लिए संघर्ष करने वाले वे दो ही बल्लेबाज रहे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (27) तीसरे बेस्ट स्कोरर रहे।
विराट के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे और शिखर ने 14.5 ओवर्स में जोरदार बैटिंग करते हुए 112 रन जोड़ डाले। यह जोड़ी खतरनाक होती दिख रही थी कि रबाडा की एक बॉल को शिखर ने जोरदार हिट किया। बॉल बाउंड्री की ओर बढ़ रही थी कि हाशिम अमला ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया। शिखर ने 59 बॉल में 8 चौके की मदद से 60 रन बनाए।
शिखर के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए सुरेश रैना को 12 रन के निजी स्कोर पर रबाडा ने बोल्ड किया। इसके बाद शानदार बैटिंग कर रहे रहाणे को स्टेन ने बेहरदीन के हाथों कैच आउट कराया। रहणे ने 58 बॉल में 9 चौके और 3 सिक्स के दम पर 87 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27, अक्षर पटेल 5 और अमित मिश्रा 4 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 29.4 ओवर में 200 रन है।
भारत को सातवां झटका लगा है। हरभजन सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 30.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने चार, डेल स्टेन ने तीन, इमरान ताहिर ने दो और काइल एबॉट ने एक विकेट चटकाया। क्विंटन डि कॉक को मैन ऑफ द मैच और एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ISL : मुंबई ने गोवा को 2-0 से हराकर चौंकाया
26 October 2015
मुंबई। अब तक सिर्फ एक जीत के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के 21वें मैच में रविवार को अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद एफसी गोवा को 2-0 से मात दे दी।
भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मुंबई को 33वें मिनट पर पेनल्टी पर गोल कर बढ़त दिलाई, जिसे 48वें मिनट में फ्रेडरिक पिक्विओने ने दोगुना कर दिया।
पिक्विओने का गोल मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
इस जीत के साथ मुंबई आठ टीमों की अंकतालिका में पांच मैचों से सात अंक लेकर छठे पायदान पर पहुंच गई, जबकि हार के बावजूद गोवा छह मैचों से 10 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है।
गोवा की टीम ने शुरुआत तो आक्रामक की, लेकिन वे अपने आक्रमणों को गोल में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन घरेलू दर्शकों के बीच मुंबई ने धीरे-धीरे लय हासिल कर ली और हर मायने में गोवा पर भारी साबित हुए।

टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद पिच क्यूरेटर पर भड़के रवि शास्त्री
26 October 2015
मुंबई। पांचवें और आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और पिच क्यूरेटर सुधीर नायक के बीच ठन गई है. टीम इंडिया की हार के बाद शास्त्री ने विकेट के रुख को लेकर नाइक पर सवाल उठाया तो नायक ने भी पलटवार करते हुए उन्हें ऐसे सवाल न करने की हिदायत दे डाली.
दरअसल, जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की उसे लेकर टीम भी नाखुश दिखी क्योंकि पिच ज्यादा सपाट थी और भारतीय टीम के तीनों स्पिनर रन लुटाते रहे. मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि विकेट ज्यादा सपाट होने की वजह से स्पिनर्स को परेशानी हुई और बाद में बल्लेबाजों के लिए 438 रनों का लक्ष्य मुश्किल हो गया.

मैच गंवाने के बाद हुई बहस

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिच को लेकर शास्त्री और नायक के बीच कहासुनी हुई है. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने मैच के बाद अपने रूम की ओर लौटते समय पिच को लेकर नायक पर तंज कसा था. जिस पर नायक ने पटलवार करते हुए कहा था कि वह पिच को लेकर उन पर सवाल न उठाएं तो ही बेहतर होगा, क्योंकि वह भी एक टेस्ट क्रिकेटर रह चुके हैं और अपना काम अच्छे से कर सकते हैं.
इस कहासुनी को लेकर अब तक किसी तरह की आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि नायक MCA के अधिकारियों से मिलकर शास्त्री के बयान की शिकायत करेंगे।

आईपीएल-9 में किसी और टीम के लिए खेलेंगे CSK कप्तान धौनी
24 October 2015
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में जब शुरू हुआ तब से महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते आए हैं। टीम इंडिया के कैप्टन कूल को सीएसके फ्रेंचाइजी से करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और तब से ही वो इस टीम की कमान संभालते आए हैं। लेकिन लगता है आखिरकार वो समय आ गया है कि जब धौनी किसी और टीम के लिए खेलेंगे।
सीएसके को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम बनाने में धौनी की अहम भूमिका रही है। आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स दो टीमों पर सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल का बैन लगाया है। पहले ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि शायद इस बार धौनी आईपीएल में हिस्सा ना लें।
एक अंग्रेजी अखबार में दावा किया गया है कि धौनी किसी और टीम के लिए खेलने को राजी हैं। अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा- 'धौनी आईपीएल में जरूर खेलेंगे। वो किसी नई टीम के साथ जुड़ेगे। सीएसके की तरफ से उनपर कोई दबाव नहीं है।'
इससे पहले शुक्रवार को धौनी ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन से उनके घर पर मुलाकात की। सीएसके के मालिक श्रीनिवासन के घर पर धौनी सुबह पहुंचे और करीब पौने बारह बजे वहां से रवाना हो गए। दो बार अपनी कप्तानी में सुपरकिंग्स को विजेता बना चुके धौनी और श्रीनिवासन के बीच इस मुलाकात की वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के बीच मुलाकात सुपरकिंग्स के भविष्य को लेकर हुई है।
आईपीएल-छह में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों की जांच कर रही जस्टिस लोढा समिति ने चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजियों को आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया था। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। बीसीसीआई ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि दो साल के निलंबन के बाद ये टीमें वापसी करेंगी और टूर्नामेंट 10 टीमों के साथ खेला जाएगा या नहीं।

BCCI में होंगे बड़े बदलाव, नियुक्त किया जाएगा एक लोकपाल
24 October 2015
नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) की 9 नवंबर को होने वाली वार्षिक आम सभा बैठक में बोर्ड के लिए लोकपाल नियुक्त किए जाने पर फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद शशांक मनोहर ने बोर्ड में स्वतंत्र अधिकारी नियुक्त करने की बात कही थी और अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने 9 नवंबर को होने वाली आम सभा बैठक(एजीएम) में बोर्ड लोकपाल नियुक्त किया जा सकता है। प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी की नियुक्ति बीसीसीआई के नियम और विनियम ज्ञापन में सुझाए बदलावों में से एक है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीसीसीआई की आम सभा लोकपाल नियुक्त करेगी जो एक अधिकारी द्वारा हितों के टकराव, अनुशासनहीनता या बोर्ड के नियमों के उल्लंघन या कदाचार की शिकायतों से निपटने के लिए कार्रवाई करेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल द्वारा किसी भी टीम चयन पर बोर्ड अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों की मंजूरी अहम होगी जो समय-समय पर टीम पर विचार करेगी।
4 अक्टूबर को बोर्ड अध्यक्ष पद संभालने वाले मनोहर ने सुझाव दिया है कि एजीएम समेत किसी भी बैठक के अध्यक्ष के पास कोई वोट नहीं होगा, जैसा पहले से हो रहा है। अगर जरूरत होती है तो उसके वोट डालने के अधिकार को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी सुझाव दिया गया है कि एक जोन से बोर्ड उपाध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी उम्मीदवार को कम से कम दो बार एजीएम में पूर्ण सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करना जरूरी है।
मनोहर के सुझाए अन्य बदलावों में से बीसीसीआई का स्वतंत्र लेखा परीक्षक बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्यों, एसोसिएट और संबद्ध सदस्यों के खातों का ऑडिट करेगा जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी बकाया राशि का भुगतान बोर्ड की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा खातों के स्टेटमेंट बोर्ड सदस्यों को किसी भी टूर्नामेंट के खत्म होने के 30 दिनों के भीतर जमा करनी होगी।
बैठक में इस पर भी विचार किया जाएगा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बोर्ड में एक चेयरमैन, प्रत्येक जोन से एक सदस्य और संन्यास ले चुके दो पूर्व क्रिकेटरों को शामिल करना आवश्यक है जिसके संयोजक बीसीसीआई सचिव होंगे। इसके अलावा किसी भी उप-समिति के सदस्यों की संख्या आठ से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फ्रेंच ओपनः सायना क्वार्ट्स में हारी, भारतीय चुनौती खत्म
24 October 2015
पेरिस। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई।
सायना को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन के हाथों सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी और वो 275,000 डॉलर इनामी फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
इससे पहले जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सायना को महिला सिंगल्स में आठवीं वरीयता प्राप्त इंतानोन के हाथों 39 मिनट तक चले मैच में 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इस भारतीय शटलर को इससे पहले जापान और डेनमार्क ओपन में भी निराशा हाथ लगी थी।
सायना की हार से फ्रेंच ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई। एच एस प्रणय, अजय जयराम और ज्वाला गुटटा-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी गुरुवार को दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे।
सायना ने इससे पहले दूसरे दौर में वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मितानी को 41 मिनट में 21-19, 21-16 से हराया था। मेंस सिंगल्स में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस ने प्रणय को 21-15, 21-10 से हराकर बाहर किया।
दो बार के डच ओपन विजेता जयराम भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। उन्हें चीन के तियान हुवेई से 18-21 8-21 से हार झेलनी पड़ी। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी नीदरलैंड की एफजी मुस्केन्स और सेलेना पीक से 15-21 18-21 से हार गई।

चेन्नई में विराट कोहली ने इस एक शतक से गांगुली को पछाड़ा
23 October 2015
नई दिल्ली। चेन्नई में विराट कोहली ने अपने बल्ले से चमक बिखेरी। उन्होंने बड़ा शतक बनाकर ना सिर्फ़ फ़ॉर्म में लौटने का संकेत दिया, बल्कि टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। वनडे फ़ॉर्मेट में विराट के बल्ले से करीब आठ महीने बाद शतक निकला है। 13 पारियों के बाद खेली 138 रनों की इस बड़ी पारी का जश्न भी विराट ने खास अंदाज़ में मनाया।
कप्तान धोनी के भी अपने सबसे बड़े मैच विनर के फ़ॉर्म में आने से खुश हैं। एमएस धोनी ने कहा, 'विराट की ये पारी स्पेशल थी, क्योंकि पिच पर सेट होने के बाद बल्लेबाज़ आख़िरी ओवर में आसानी से रन बना सकता है, नए बल्लेबाज़ को परेशानी होती है। 50 से 60 और फिर 100 से 110 रनों तक वह जिस तरह जाता है वह हमेशा बड़े स्कोर बनाता रहेगा'
नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट ने दिखा दिया कि बैटिंग ऑर्डर में ये उनके लिए सबसे सही जगह है। विश्व क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों कि लिस्ट में भी वह नंबर 3 है। विराट से आगे उनसे कहीं ज्यादा मैच खेलने वाले रिकी पॉन्टिंग और कुमार संगकारा ही हैं। पॉन्टिंग ने 335 वनडे में 29 शतक लगाए, वहीं संगकारा के नाम पर 243 वनडे में 18 शतक है, जबकि विराट के नाम नंबर 3 पर खेले 107 वनडे मैचों में ही 16 शतक हैं।
इसी के साथ विराट ने वनडे क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर के सबसे जल्दी 23 शतक पूरे करने के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। सचिन ने 214 पारियों में 23 वनडे शतक पूरे किए थे, वहीं विराट ने सिर्फ़ 157वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। विराट अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने शतक बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने 311 वनड़े मैचों में 22 शतक बनाए थे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की नज़र में विराट के पास वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करने का समय है। सुनील गावस्कर ने कहा, 'यकीनन वह ये रिकॉर्ड बने सकते हैं, हालाकि वह मंज़िल अभी दूर है... इसलिए मेरी टीम इंडिया को यही सलाह है कि विराट को नंबर 3 पर ही खिलाए, वह ही उनके लिए सही जगह है।'

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से डर रही है पाकिस्तानी टीम!
23 October 2015
नई दिल्‍ली। लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज की पैरवी कर रहे पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि वह निराश हैं और मुंबई में हाल ही में हुए पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन के बाद 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने को लेकर काफी चिंताएं हैं।
मिसबाह ने कहा, 'यह सिर्फ भारत पाकिस्तान की बात नहीं है। जो कुछ भी हुआ, वह निराशाजनक है। मेरा मानना है कि राजनीति को खेलों से अलग रखना चाहिए नहीं तो क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए मुश्किल हो जाएगी। हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने भी जब बांग्लादेश दौरा रद्द किया, वह निराशाजनक था।' पाकिस्तान ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की बात नहीं कही है लेकिन मिसबाह ने माना कि राजनीतिक तनाव के बीच भारत में खेलना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, 'इस तरह की बातें होती हैं तो आपके दिमाग में आशंका आ ही जाती है । मैं नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन चिंता तो है । हम तो हर जगह खेलना चाहते हैं।

सायना नेहवाल ने गंवाई नंबर-1 की कुर्सी
23 October 2015
नई दिल्‍ली। भारत की टॉप बैडमिंटन महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल अब दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी नहीं रह गई हैं। गुरुवार को जारी वर्ल्ड रैंकिंग में सायना दूसरे नंबर पर खिसक गईं।
जापान ओपन और डेनमार्क ओपन में खराब प्रदर्शन के कारण सायना को पहला स्थान गंवाना पड़ा। जापान ओपन और डेनमार्क ओपन में सायना को जापान की मिनात्सु मितानी के हाथों हार मिली थी। भारत की एक अन्य महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने के बावजूद 13वें स्थान पर बनी हुई हैं।
मेंस सिंगल्स में के. श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रनॉय को नुकसान हुआ है। श्रीकांत छठे नंबर पर खिसक गए जबकि कश्यप दो स्थान के नुकसान से साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए। पेरिस में चीन के महान खिलाड़ी लिन डान को हराने वाले प्रनॉय 17वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि अजय जयराम एक स्थान के फायदे के साथ 25वें क्रम पर पहुंच गए हैं।

संन्यास की खबरों को वीरेंद्र सहवाग ने किया खारिज
20 October 2015
दुबई। भारतीय क्रिकेट के सुल्तान माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपनी संन्यास की खबरों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने संन्यास के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.कल मीडिया में ऐसी खबरें आयीं थीं कि सहवाग संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 टेस्ट मैच और 251 वनडे मैच खेले हैं. वह इकौलते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है और ऐसा उन्होंने एक नहीं दो बार किया है. उल्लेखनीय है कि सहवाग ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंदों में 309 रन बनाए थे.
तेज गेंदबाज जहीर खान के संन्यास की घोषणा करने के दो दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की खबर आयी है. वेटरन्स 20-20 लीग के लांच के लिये दुबई गये सहवाग से जब पूछा गया कि वह संन्यास ले चुके खिलाडियों की लीग में कैसे खेल सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं संन्यास नहीं लेता हूं तो नहीं खेलूंगा. मैं भारत जाकर संन्यास की घोषणा करुंगा.'
सहवाग के साथ लांच के अवसर पर ब्रायन लारा, ग्रीम स्मिथ और अजहर महमूद भी उपस्थित थे. एमसीएल अगले साल फरवरी में खेला जाएगा जिसका मतलब है कि सहवाग हरियाणा की तरफ से रणजी ट्राफी में खेलकर वेटरन्स लीग से जुडेंगे. सहवाग पिछले दो साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था. ।

शिवसेना के हंगामे के बाद वसीम अकरम और शोएब अखतर भी लौटेंगे पाकिस्‍तान
20 October 2015
नई दिल्‍ली। मुंबई में सोमवार को बीसीसीआई दफ्तर पर शिवसेना के विरोध प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने मुंबई वनडे में कमेंट्री नहीं करने का फैसला किया है। वसीम अकरम और शोएब अख्तर 25 अक्टूबर को होने वाले मुंबई वनडे से पहले ही पाकिस्तान लौट जाएंगे। सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर शिवसैनिकों की ओर से किए गए विरोध-प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने यह फैसला लिया है। मुंबई और चेन्‍नई वनडे में अब ये दोनों पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री नहीं कर पाएंगे। गौर हो कि पाकिस्तान के दोनों मशहूर क्रिकेटर भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कॉमेंट्री के लिए कई दिनों से भारत में हैं।
गौर हो कि शिवसेना के हंगामे की वजह से पाकिस्‍तानी अंपायर अलीम डार चेन्नई और मुंबई वनडे में अंपायरिंग से हटाए गए हैं। अलीम डार भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अंपायरिंग कर रहे थे। इन्हें चेन्नई और मुंबई वनडे में भी अंपायरिंग करनी थी। शिवसैनिकों ने बीसीसीआई ऑफिस में घुसकर धमकी दी थी कि अलीम दार को 22 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले पांचवे वनडे से अलग रखा जाए। अंपायर अलीम दार को पहले भारत साउथ अफ्रीका सीरीज़ में सभी पांच मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। अलीम दार को फिलहाल इस सीरीज से अलग कर दिया गया है और उनकी जगह किसी दूसरे अंपायर के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी।
गौर हो कि पाकिस्तानी हस्तियों के खिलाफ अपने अभियान को आक्रामक तरीके से जारी रखते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्यालय में घुस गए, जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान के साथ दोनो देशों के क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के बारे में होने वाली बातचीत टाल दी गई।।

भारत-पाक सीरीज को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बैठक आज
20 October 2015
नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच मंगलवार को बैठक होगी। प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला पर वार्ता का कार्यक्रम नए सिरे से निर्धारित किया गया है और यह आज दिल्ली में होगी। गौर हो कि मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच बातचीत आज तक के लिये टाल दी गई।
वहीं, बीसीसीआई मुख्यालय पर शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद भारत के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने को लेकर मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से प्रस्तावित बातचीत की संभावना खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी स्वदेश लौटेंगे। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने हालांकि ‘निजी हैसियत’ से दिल्ली आने का फैसला किया है और उनके यहां कुछ शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों से मिलने की उम्मीद है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी आधिकारिक बैठक का कार्यक्रम नहीं है। लेकिन पूरी संभावना है कि शहरयार बीसीसीआई के आला अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच बैठक सोमवार को मुंबई में होने वाली थी लेकिन बीसीसीआई मुख्यालय पर सैकड़ों की तादाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं के घुसने और अध्यक्ष शशांक मनोहर का घेराव करने के बाद इसे टाल दिया गया। बोर्ड के आला अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बातचीत रद्द नहीं हुई है। मनोहर और खान एक दूसरे से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बातचीत रूकेगी नहीं। बीसीसीआई ने राष्ट्रहितों से कभी समझौता नहीं किया है।
पीसीबी अध्यक्ष शीर्ष सरकारी अधिकारियों से भी मिलेंगे। मनोहर ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान को दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला पर बातचीत के लिये बुलाया था। खान और पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी बैठक के लिये यहां आये हैं । इससे पहले उन्होंने दुबई में आईसीसी बैठक से इतर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से इस बारे में बात की थी। ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस महीने के आखिर में श्रृंखला पर फैसला हो जाएगा। उन्होंने ही उन्हें भारत आने के लिये मनोहर की ओर से न्यौता दिया था। ऐसी अटकलें हैं कि दोनों देश यूएई में द्विपक्षीय श्रृंखला या बांग्लादेश समेत त्रिकोणीय श्रृंखला दिसंबर में खेल सकते हैं।

बीसीसीआई के दफ्तर में घुसे 100 शिवसैनिक, भारत-पाक सीरीज के विरोध में की नारेबाजी
19 October 2015
मुंबई। मुंबई स्थित बीसीसीआई के दफ्तर में आज (सोमवार) करीब 100 शिवसैनिक घुस गए और नारेबाजी की। पुलिस ने 10-15 शिवसैनिकों को हिरासत में भी ले लिया है। ये शहरयार खान और शशांक मनोहर की बैठक का विरोध कर रहे थे।

दोनों देशों के बीच मुंबई हमले के बाद से सीरीज नहीं हुई

दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के अश्वासन दिया था कि सीरीज़ के होने या ना होने पर फ़ैसला इसी महीने हो जाएगा। दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध मुंबई हमलों के बाद बंद हो गए थे। 2012-2013 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली थी, जो पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

दिसंबर में होने वाली सीरीज के लिए राजी करने के लिए भारत आए हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान और पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी बीसीसीआई को दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिये राजी करने के लिए भारत आए हुए हैं।


शशांक मनोहर के निमंत्रण पर हो रहा है दौरा

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, यह दौरा शशांक मनोहर के निमंत्रण पर किया जा रहा है, जिन्होंने हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला। खान ने दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान भी बीसीसीआई सचिव ठाकुर से पूर्व निर्धारित सीरीज के बारे में चर्चा की थी। ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया कि अंतिम फैसला इस महीने के आखिर में लिया जा सकता है। उन्होंने शहरयार को भारत दौरा करने के लिए मनोहर की तरफ से निमंत्रण भी दिया।

सूत्रों के मुताबिक, सरताज अजीज से भी हुई है चर्चा

पीसीबी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार खान और सेठी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से चर्चा करने के बाद भारत रवाना हुए। उन्होंने कहा, पीसीबी कम मैचों की सीरीज के लिए भी तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि यह पाकिस्तान की घरेलू सीरीज हो जिसका आयोजन यूएई में किया जाए।

राजस्थान-चेन्नई दो वर्ष बाद आईपीएल में खेल सकेंगे
19 October 2015
मुंबई। बीसीसीआई ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बर्खास्त न करने का फैसला किया। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति के फैसले के अनुसार दो साल का निलंबन पूरा करने के बाद वर्ष 2018 में ये दोनों टीमें आईपीएल में वापसी कर सकेंगी। 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोनों टीमें निलंबित चल रही हैं।

दो नई टीमें आएंगी

बीसीसीआई की कार्यकारिणी की बैठक में दो नई टीमों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने का फैसला भी किया गया है। इसका मतलब है कि अगले दो आईपीएल टूर्नामेंट में भी आठ टीमें ही खेलेंगी। क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि जब चेन्नई और राजस्थान की वापसी होगी तो आईपीएल क्या दस टीमों का टूर्नामेंट होगा।

एक सिफारिश ही मानी

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा, आईपीएल के कार्यसमूह ने चार सिफारिशें की थीं जिसमें से बीसीसीआई कार्यकारिणी ने एक को स्वीकार किया। दो साल बाद आईपीएल में कितनी टीमें खेलेंगी इस पर फैसला बाद में होगा।
दोनों नई फ्रेंचाइजी क्या चेन्नई और जयपुर से ही होंगी, इस पर शुक्ला ने कहा कि शहर की प्राथमिकता नहीं होगी क्योंकि सबसे अधिक बोली लगाने वाले को चुना जाएगा। एक अन्य अहम फैसले में बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की तारीख 9 नवंबर तय की गई।

धोनी ने हार के बाद कहा, विकेट धीमा होता चला गया
19 October 2015
राजकोट। भारतीय कप्तान महेंद सिंह धोनी ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन की शिकस्त के बाद कहा कि 271 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन विकेट लगातार धीमा होता गया जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो गया।
दक्षिण अफ्रीका के 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत छह विकेट पर 252 रन ही बना सका और उसे सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 18 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
धोनी ने भारत की हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि 270 प्रतिस्पर्धी स्कोर था। हमने सोचा था कि मैच के दौरान विकेट समान रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह धीमा होता चला गया। इसके अलावा ओस भी नहीं थी जिससे हमें कोई मदद नहीं मिली।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘विकेट पर कुछ गेंद तेजी से जबकि कुछ रूककर आ रही थी जिससे बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो गया था।’ धोनी ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ियों को तलाश रहे हैं जो पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे बल्लेबाजों को ढूंढ रहे हैं जो पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें। बिना अनुभव दिलाए यह संभव नहीं हो पाएगा। जब तक वे इस स्थान पर नहीं खेलेंगे तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन उस स्थान पर सर्वश्रेष्ठ है।’
विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे स्थान पर खेले और उन्होंने 77 रन बनाए जिसके संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘अजिंक्य ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन विराट रन नहीं बना पा रहा था और हमें इस पर ध्यान देना था।’ गेंदबाजों की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 270 प्रतिस्पर्धी स्कोर था लेकिन विकेट लगातार धीमा होता गया।’ टॉस के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘टॉस जीतते तो बेहतर रहता। उन्होंने उस समय बल्लेबाजी की जब विकेट सर्वश्रेष्ठ था। वे भी डेथ ओवरों में रन नहीं बना सके जो इसका संकेत था कि विकेट धीमा हो रहा है।’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी अपने बल्लेबाजों विशेषकर क्विंटन डि काक की तारीफ की जिन्होंने 103 रन की पारी खेली।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह विशेष बल्लेबाजी प्रदर्शन था। क्विंटन ने काफी सवालों का जवाब दिया जैसे कि क्विंटन किसी काम को कैसे कर सकता है। हमें 37वें से 44वें ओवर के बीच में जूझना पड़ा लेकिन अंत में हमने अपनी राह खोज ली। मिलर को शीर्ष पर खिलाना हमारा शानदार विचार था। हम 250 को प्रतिस्पर्धी स्कोर के रूप में देख रहे थे लेकिन गेंद से हमने जैसी वापसी की वह विशेष था।’

सिंधु डेनमार्क ओपन के सेमीफ़ाइनल में
17 October 2015
मेलबर्न। भारत की पी वी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टरफ़ाइनल में छठी वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग को 21-18, 21-19 से हराया.
भारतीय खिलाड़ी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए यह मुक़ाबला 45 मिनट में जीता.
विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सेमीफ़ाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन से सामना होगा.
विश्व और यूरोपियन चैम्पियन मारिन ने क्वार्टरफ़ाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-14, 21-11 से हराया.
सेमीफ़ाइनल

मारिन और सिंधु के बीच अब तक हुए चार मुक़ाबलों से तीन बार भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है.
दूसरे सेमीफ़ाइनल में चीन की ली जुईरुई का मुक़ाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से होगा.
इस बीच पुरुष एकल में दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन दान को क्वार्टरफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
उन्हें छठी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने 21-8, 21-7 से शिकस्त दी.

'फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिये जर्मनी ने फीफा सदस्यों को दी थी रिश्वत'
17 October 2015
बर्लिन। फुटबॉल वर्ल्ड कप 2006 की मेजबानी हासिल करने के लिये जर्मनी ने फीफा कार्यकारिणी के सदस्यों को रिश्वत दी थी। जर्मनी की एक समाचार पत्रिका ने यह सनसनीखेज दावा किया है।
जर्मनी की एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका डर स्पीजेल के मुताबिक, 'जर्मनी की तरफ से बोली लगाने वाली समिति ने तब एक करोड़ तीन लाख स्विस फ्रैंक (उस समय लगभग एक करोड़ 60 लाख डॉलर) की धनराशि अवैध तरीके से खर्च करने के लिये रखी थी। यह राशि उसे एडिडास के पूर्व प्रमुख रॉबर्ट लुई ड्रेफस ने निजी हैसियत से मुहैया कराई थी।
पत्रिका ने कहा कि इस धनराशि का उपयोग फीफा की 24 सदस्यीय कार्यकारी समिति में एशिया के चार प्रतिनिधियों के वोट सुरक्षित करने के लिये किया गया था। इसके बाद छह जुलाई 2000 को जर्मनी को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी। एशियाई सदस्यों ने भी यूरोपीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जर्मनी को 12-11 से जीत दिला दी थी।
न्यूजीलैंड के चार्ल्स डेम्पसे ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। जो तीन एशियाई प्रतिनिधि अब भी जीवित हैं उनमें से स्पीजेल केवल दक्षिण कोरिया के चुंग मून जून की पहचान ही कर पाई है। उन्होंने पत्रिका से कहा कि 'यह सवाल प्रतिक्रिया के योग्य नहीं है।'

बीसीसीआई ने टटोला कस्र्टन का दिल
17 October 2015
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने टीम इंडिया को 2011 में विश्वकप का ताज दिलवाने वाले दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्र्टन से कोच बनने के लिये संपर्क साधा लेकिन गुरू गैरी ने फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया है।
डंकन फ्लेचर के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली पड़े भारतीय टीम के कोच पद को भरने की कवायद पिछले काफी समय से चल रही है और मीडिया रिपोर्टों में ऐसी खबरें आईं कि बीसीसीआई ने कोच पद के लिये एक बार फिर कस्र्टन का दिल टटोला है।
टीम इंडिया के सबसे सफल और सम्मानित कोच रहे कस्र्टन ने विश्वकप 2011 के बाद अपना कोच पद छोड़ दिया था। कस्र्टन को बोर्ड इस पद पर आगे भी बनाए रखना चाहता था लेकिन पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने निजी कारणों से अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था।
अपनी पत्नी की किताब के विमोचन के लिये मुंबई आए कस्र्टन ने भारतीय टीम के कोच पद को लेकर पूछे जाने पर कहा, मुझे एकाध बार फोन आया है लेकिन फिलहाल मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि कोच पद को लेकर कोई निर्णय कर सकूं। वैसे मैं कभी किसी बात से इंकार नहीं करता हूं।
वर्ष 2015 के विश्वकप के बाद से भारतीय टीम के पास कोई कोच नहीं है और टीम निदेशक रवि शास्त्री ही फिलहाल टीम की जिम्मेदारी उठा रहे हैं जिनका कार्यकाल हाल ही में अगले वर्ष भारत में होने वाले ट््वंटी 20 विश्वकप तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
कस्र्टन ने भविष्य में उनके पुन: टीम इंडिया का कोच बनने की संभावनाओं को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा लेकिन इस बात की पुष्टि की कि उन्हें आईपीएल के आठवें संस्करण के दौरान भी उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम के कोच पद के लिये संपर्क किया गया था। कस्र्टन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच थे।”
जोहान्सबर्ग। वर्ष 2011 में टीम इंडिया को विश्वकप चैंपियन बनाने वाले पूर्व कोच रहे गैरी कस्र्टन ने कैप्टन कूल महेंद्र ङ्क्षसह धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता है।
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कस्र्टन ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर धोनी की शानदार पारी का मजा टीवी पर देखकर उठाया। स्थानीय मीडिया से बातचीत में कस्र्टन ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग धोनी की आलोचना क्यों कर रहे हैं। लोग जब कह रहे हैं कि उसे टीम छोड़कर जाना चाहिए तो मुझे हैरानी हो रही है। मैंने हमेशा से कहा है कि धोनी महान खिलाड़ी है। मैंने उसके साथ एक कोच के तौर पर काम किया है और उनका प्रदर्शन पूरी दास्तान खुद ही बयां करता है।
कस्र्टन के मुताबिक आज भी विरोधी टीम में धोनी का खौफ है। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीकी टीम खुश होती अगर धोनी टीम इंडिया में नहीं होते। धोनी की जगह कौन ले सकता है उनके औसत पर नजर डालिए। मुझे लोगों की सोच समझ ही नहीं आ रही है। इसके अलावा पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर खेलने की तारीफ की।

पुरूषों के खिलाफ क्रिकेट खेलकर इतिहास रचेंगी सारा टेलर
16 October 2015
मेलबर्न। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन 26 वर्षीय खिलाड़ी सारा टेलर क्रिकेट में अलग तरह का इतिहास रचने जा रही हैं। शनिवार को सारा जब मैदान पर उतरेंगी तो वो पुरूषों के ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी। इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा नॉर्दन डिस्ट्रिक से मैच खेलने उतरेंगी। ये लीग 1897 में शुरू हुआ था। अब पहली बार किसी महिला खिलाड़ी को यहां मौका मिला है। यानी लीग के 118 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब कोई महिला पुरूषों के खिलाफ क्रिकेट टीम में खेलेगी। सारा टेलर ने इंग्लैंड के लिए 8 टेस्ट मैच और 98 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और 73 टीवंटी-20 मैच खेलने वाली सारा टेलर अपनी इस खास टीम के लिए भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी। उन्हें नंबर 8 पर बैटिंग के लिए भेजा जाएगा। सारा टेलर ने कहा कि वो इस नए चैलेंज के लिए नर्वस तो हैं लेकिन एक्साइटेड भी है।

BCCI ने गैरी कर्स्टन को भारतीय टीम के कोच के लिए अप्रोच किया: रिपोर्ट
16 October 2015
नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को भारतीय टीम का नया कोच बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए गैरी कर्स्टन को अप्रोच भी किया है। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 47 साल के गैरी कर्स्टन ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट में गैरी कर्स्टन के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई की तरफ से उन्हें दो या तीन कॉल की गई हैं। लेकिन, वह अभी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है।
कर्स्टन का कहना है कि इस प्रस्ताव के लिए हां और ना कहना काफी मुश्किल है। देखते हैं क्या परिस्थितियां होती हैं? हालांकि, कर्स्टन ने भारतीय टीम के कोच के रूप में लौटने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है। गौर हो कि गैरी कर्स्टन ने इससे पहले साल 2008 से लेकर 2011 तक भारतीय टीम के कोच की कमान संभाली थी। भारतीय टीम को कोचिंग देने के बाद कर्स्टन 2011 से 2013 तक अपनी घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका के भी कोच रहे।

धोनी जैसा कोई नहीं: मोंगिया
16 October 2015
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के मिडास टच खोने को लेकर हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने कहा कि अभी भी वह दुनिया में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक तो उन्हें कप्तान रहना चाहिये.
बतौर बल्लेबाज और कप्तान खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कल इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 92 रन की नाबाद पारी खेली.
मोंगिया ने कहा ,‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान तभी अच्छा होगा, जब टीम अच्छी होगी. यदि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो आप कप्तान को कसूरवार ठहराना शुरू कर देते हैं. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसकी 50 से अधिक की औसत इसकी गवाही देती है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘बतौर बल्लेबाज वह शानदार रहा है और कई साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि उसकी आलोचना क्यो हो रही है.’’
पूर्व विकेटकीपर ने कहा ,‘‘एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद हमारे पास धोनी है जो बेहतरीन है. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकाक और एबी डिविलियर्स (टी20 में) भी बेहतरीन है लेकिन विश्व क्रिकेट में इस समय धोनी सबसे सुरक्षित विकेटकीपर हैं.’’ मोंगिया ने यह भी कहा कि सीमित ओवरों की कप्तानी के लिये धोनी से बेहतर भारत में इस समय कोई नहीं है. मोंगिया ने कहा ,‘‘यह कहना मुश्किल है कि अभी धोनी के भीतर कितना क्रिकेट बाकी है. वह खुद ही तय कर सकता है कि कब तक खेलेगा. मुझे लगता है कि कम से कम टी20 विश्व कप तक तो वह खेल ही सकता है. हमें उसे संन्यास का फैसला खुद करने का सम्मान देना चाहिये.’’ धोनी के विकल्प के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रिधिमान साहा और नमन ओझा अच्छे विकल्प हैं लेकिन वह राबिन उथप्पा से ज्यादा प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘हमें वनडे और टी20 में धोनी का विकल्प खोजना होगा. टेस्ट मैचों के लिये रिधिमान साहा है. नमन ओझा को मौका मिला और उसने प्रभावित किया. भारत ए के लिये भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. राबिन उथप्पा जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके वरना वह टी20 और वनडे में सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. मैं उसका कायल हूं.’’

'जहीर खान आज करेंगे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा'
15 October 2015
नई दिल्ली। एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी के हीरो रहे मैच विनर खिलाड़ी जहीर खान ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं। बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि भी की है।
शुक्ला ने जहीर को संन्यास के बाद के जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जहीर आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।
जहीर खान ने 3 अक्टूबर 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उस यादगार मैच में जहीर ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे। जहीर ने अब तक भारत के लिये कुल 200 वनडे मैच खेलकर 282 विकेट हासिल किये हैं।
वहीं 2000 में ही बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। जहीर ने 92 मैच खेलकर 311 विकेट लिये हैं।

सौरव गांगुली की नई पारी, आज बनेंगे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
15 October 2015
कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रूप में आज अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं।
पिछले साल कैब के संयुक्त सचिव बनकर क्रिकेट प्रशासन में उतरे गांगुली जगमोहन डालमिया के निधन के बाद अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार थे। वहीं डालमिया के बेटे अभिषेक संयुक्त सचिव बनेंगे। हालांकि इस मामले में अब सिर्फ औपचारिकताएं ही शेष हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही यह ऐलान कर चुकी है।
गांगुली बंगाल की टीमों के लिये आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस को साझेदार के रूप में लाये। उन्होंने बंगाल की जर्सी के अनावरण के मौके पर कहा, 'मैंने जब खेलना शुरू किया तब 400 रुपये मिलते थे। हमारे पास कोई पैसा नहीं था लिहाजा मुझे पता था कि प्रायोजकों का सहयोग बेहद जरूरी है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटर उपेक्षित रहते हैं लेकिन हमें क्रिकेटर वहीं से मिलते हैं। उम्मीद है कि यहां से कुछ अच्छे का आगाज होगा।'

जीत के बाद धोनी ने कहा - कई लोग खुली तलवार लेकर खड़े हैं
15 October 2015
इंदौर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 92 रन बनाकर फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आलोचकों पर करारा हमला किया. वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए धोनी ने कहा कि कई लोग खुली तलवार लेकर इंतजार कर रहे हैं और जो चाहते हैं कि वह गलतियां करें.
लगातार हार और अपने खराब फॉर्म से उबरते हुए धोनी ने आज 86 गेंद में नाबाद 92 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने 22 रन से जीत दर्ज की.
धोनी ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह आसान खेल नहीं है. कई लोग खुली तलवार लेकर खड़े हैं और चाहते हैं कि आप गलतियां करें और वे इसका मजा लें.’’ उन्होंने कहा ,‘‘आज का मैच अच्छा था. कुछ विकेट सस्ते में निकल गए और हमारा स्कोर भी बहुत अच्छा नहीं था. गेंदबाजी का आगाज अच्छा नहीं रहा लेकिन स्पिनरों ने बाद में बेहतरीन प्रदर्शन किया. आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाजों ने भी उम्दा गेंदबाजी की.’’ धोनी ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं है लेकिन लगातार हार के बाद जीतना अच्छा लगा.
धोनी ने कहा ,‘‘ आप हर बार घरेलू हालात में हारते नहीं हैं. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हम अपनी क्षमता का 80 प्रतिशत भी नहीं खेल सके. बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हमने ऐसा स्कोर नहीं बनाया जिसे गेंदबाज बचा सके.’’ यह पूछने पर कि नौवें नंबर के बल्लेबाज कागिसो रबाडा की बल्लेबाजी के समय क्या वह तनाव में थे, धोनी ने कहा ,‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों के खेलने के समय हमेशा मुश्किल होती है. हमें पता था कि हमें दो अच्छी गेंदों और कुछ तकदीर की जरूरत है.’’
साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस हार के लिये बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा ,‘‘लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही.’’ उन्होंने कहा ,‘‘हमारी शुरूआत अच्छी थी. शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद हम लय कायम नहीं रख सके. एमएस और उसकी टीम को जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने अंत तक हार नहीं मानी और एम एस ने वाकई बेहतरीन प्रदर्शन किया.’’

रोहित शर्मा को रोकने के लिए साउथ अफ्रीका ने बनाई रणनीति
14 October 2015
इंदौर। पहले टी-20 और पहले वनडे में शतक लगाने वाले इन फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट करने के लिए साउथ अफ्रीका ने नई रणनीति बनाई है. मेहमान टीम कल यहां होने वाले दूसरे वनडे मैच में दायें हाथ के इस बल्लेबाज को पहली 10 गेंद में ही आउट करना चाहती है.
रोहित की आक्रामक क्षमता से वाकिफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट इस भारतीय बल्लेबाज को जल्द आउट करने की योजना बनाने में व्यस्त हैं.
लेंगवेल्ट ने कल यहां होल्कर स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘फिलहाल वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह भारतीय हालात में अच्छा खेलता है. वह शानदार खिलाड़ी है. उसे फेंकी जाने वाली पहली 10 गेंद महत्वपूर्ण हैं. आपको उसे पहले 10 गेंद में आउट करने की प्रयास करने की जरूरत है. हम संभवत: यह बेजोड़ गेंद करने की कोशिश करेंगे. वह उन खिलाड़ियों से एक है जो 20 रन बनाने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हैं.’’ दौरे पर अब तक साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन से खुश लेंगवेल्ट ने कहा कि भारतीय हाल में किसी भी टीम के लिए सफलता की कुंजी सामंजस्य बैठाना है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लेंगवेल्ट ने कहा, ‘‘अब तक सब कुछ शानदार रहा है. हमने तीन जीत दर्ज की हैं. अंतिम 10 ओवर में (कानपुर में) हम मुश्किल में थे लेकिन हमने बेहतरीन वापसी की और मैच जीता.’’ लेंगवेल्ट ने कहा, ‘‘दौर अब भी काफी लंबा है. हमने सिर्फ तीन जीत दर्ज की है लेकिन भारत मजबूत टीम है. भारत में आप अधिक रन बनाने की कोशिश करते हो इसलिए मुख्य चीज प्रतिस्पर्धा पेश करना है. हमें प्रत्येक गेंद में प्रतिस्पर्धा करनी होती है. अगर आप एक गेंद पर छक्का जड़ो तो अगली गेंद पर भी चुनौती देनी चाहिए. ये गेंदबाजी के लिए आसान हालात नहीं हैं. इसलिए अगर हम प्रत्येक गेंद पर चुनौती पेश करेंगे तो हमारे मैच जीतने की संभावना बनी रहेगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम तेजी से हालात से सामंजस्य बैठा लें तो हम चीजों में बदलाव की कोशिश कर सकते हैं. हम डेथ ओवरों में सिर्फ यार्कर ही नहीं फेंक सकते. जो खिलाड़ी तेजी से सामंजस्य बैठाते हैं उन्हें जल्दी सफलता मिलती है.’’ लेंगवेल्ट ने युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबादा की भी सराहना की जिन्होंने भारत के खिलाफ कानपुर में पहले एकदिवसीय मैच में अंतिम ओवर में 11 रन का सफलतापूर्व बचाव करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी.
गेंदबाजी कोच लेंगवेल्ट ने तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर का भी बचाव किया जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कल के मैच के संदर्भ में लेंगवेल्ट ने कहा कि जो टीम हालात से बेहतर सामंजस्य बैठाएगी उसका दबदबा रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘यह अधिक स्कोर वाला मैदान है. यह छोटा मैदान भी है. इसलिए गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी. आपको हालात से सामंजस्य बैठाने की जरूरत है.’’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच आज
14 October 2015
इंदौर। अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और लगातार हार का सामना कर रही भारतीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मौजूदा दौरे पर भारत ने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। उसे दो टी-20 मैचों में पराजय झेलनी पड़ी और कानपुर में पहला वनडे पांच रन से हार गई। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा
आलोचकों के कोपभाजन बने धोनी के लिये स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है। विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद से यह साल उनके लिये अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल फाइनल में हार के बाद बांग्लादेश के हाथों वनडे श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका से टी-20 श्रृंखला में मिली हार ने उनके सुनहरे कैरियर में काले अध्याय जोड़ दिये हैं।
बतौर बल्लेबाज भी वह अब ‘मैच फिनिशर’ नजर नहीं आ रहे। पहले वनडे में उनके पास वापसी का शानदार मौका था लेकिन वह निर्णायक मौके पर वह कमाल नहीं कर सके जो हमेशा करते आये हैं। भारत को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिये थे लेकिन ‘कैप्टन कूल ’जीत तक नहीं ले जा सके। अपनी 30 गेंद पर 31 रन की पारी में उन्होंने बस एक चौका जड़ा। टी-20 विश्व कप निकट है और ऐसे में धोनी के पास अब अधिक समय नहीं है। सभी की नजरें उन पर और उनकी कप्तानी पर होगी । भारत ने इस मैदान पर तीन वनडे खेलकर तीनों जीते हैं ।
टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान :, हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह और अमित मिश्रा ।
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स : कप्तान :, हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहार्डियेन, क्रिस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फागिंसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, काइल एबोट, कागिसो रबाडा । मैच का समय : दोपहर डेढ बजे से ।

आईसीसी बोर्ड बैठक में नहीं गए मनोहर, श्रीनि ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
14 October 2015
दुबई। आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने मंगलवार को दुबई में हुई आईसीसी की बोर्ड बैठक में एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व किया क्योंकि बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
आईसीसी की रिलीज के अनुसार संचालन संस्था की बोर्ड बैठक में हिस्सा ले रहे सदस्यों की सूची में चेयरमैन और भारतीय प्रतिनिधि दोनों ही जगह श्रीनिवासन का नाम था। पता चला है कि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के व्यावसायिक भविष्य पर चर्चा में श्रीनिवासन ने अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भी इस दौरान मौजूद थे लेकिन मनोहर की अनुपस्थिति में शायद वह भारत-पाक सीरिज पर चर्चा नहीं करा पाए होंगे जिसके आयोजन की अभी कम ही संभावना लगती है।
रिलीज के अनुसार, 'आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने बोर्ड और मुख्य कार्यकारियों की समिति के संयुक्त सत्र की अगुआई की जिसमें भविष्य की द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की अहमियत को बढ़ाने के तरीकों की पहचान और चर्चा की गई।' शुक्रवार को समाप्त हुई मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और पीसीबी के सुभान अहमद ने हिस्सा लिया।

रैना और भुवी के प्रदर्शन से दर्शक हुए मायूस
13 October 2015
कानपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में भारत की हार के बाद दर्शकों ने कोई उतपात नहीं मचाया। लेकिन जीत के करीब पहुंचने के बावजूद हार मिलने से कई दर्शकों की आंखें छलछला गई थी, जबकि ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी मायूस होकर घर लौटे।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपने घरेलू मैदान ग्रीन पार्क में खेलने वाले उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों बल्लेबाज सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार से काफी उम्मीदे थी लेकिन दोनों के नाकाम रहने से उनके प्रशंसकों को निराशा हुई।
भुवनेश्वर की गेंदों पर जब 48वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो छक्के पड़े तब दर्शकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। इसी तरह जब रैना ने बल्लेबाजी के लिए आए तो दर्शक उत्साहित हो गए लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज केवल तीन रन बनाकर आउट हो गया। स्टेडियम में इससे सन्नाटा छा गया।
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के आउट होने से दर्शक उठकर अपने-अपने घर जाने लगे। इससे दर्शकों की उम्मीद खत्म हो गई थी।
ग्रीन पार्क में पहली बार इस क्रिकेट मैच में पवेलियन छोर का नाम बदलकर परमट छोर कर दिया गया है। अब पवेलियन दूसरी तरफ नया बन गया है इसलिए जब उस तरफ से गेंदबाजी शुरू हुई तो पहले तो कमेंटटर ने उसे पवेलियन छोर ही बोला लेकिन तब उन्हें बताया गया कि वहां से पवेलियन हटाकर दूसरी तरफ कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने बताया कि उस तरफ एक पुराना मंदिर परमट है जिसके नाम पर इस छोर का नाम रखा है। उसके बाद कमेंटटरों ने परमट छोर बोलना शुरू कर दिया ।
मैच सुबह नौ बजे से शुरू होना था लेकिन दर्शकों को ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह साढ़े छह बजे से एंट्री दे थी। दर्शकों की लंबी लंबी कतारें सुबह पांच बजे से ही स्टेडियम के सभी गेटों पर लग गईं थी। आठ बजे तक स्टेडियम पूरी तरह से भर चुका था।
इस बीच हमेशा की तरह देर से आने वाले दर्शक बाहर ही खड़े रहे। इन दर्शकों ने स्टेडियम में हंगामा भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें स्टेडियम के अंदर आने की इजाजत नहीं दी। प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी स्टेडियम में बिना टिकटअधिकारियों और पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुफ्त में मैच का आनंद लिया। कुछ टिकट खरीदने वाले दर्शक मैदान के बाहर ही रह गए।
जिला प्रशासन के दावों के बावजूद स्टेडियम में लगे स्टॉल में तीन गुना कीमत पर खाने की वस्तुएं बेची गईं। पानी की बोतल 50 रुपए की, समोसा 20 रुपए का, छोला भटूरा 60 रुपए का जबकि चाय 20 रुपए में बिकी। कानपुर के ग्रीन पार्क तथा आसपास के इलाके को प्रशासन ने 'नो टोबैको जोन' घोषित कर रखा था और सिगरेट और पान मसाला बेचने वाले और खरीदने वाले पर जुर्माने का प्रावधान किया था लेकिन ग्रीन पार्क के अंदर बने खाने के स्टॉल पर सिगरेट और पान मसाला बिक रहा था ।
मैच में अव्यवस्था का आलम यह था कि एक पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर के साथ फोटो खिंचाने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में पुलिस अधिकारियों ने उस खिलाड़ी से दर्शकों को से दूर किया।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज मेरे लिये सबसे बड़ी परीक्षा: लोकेश राहुल
13 October 2015
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा होगी.
राहुल का पांच नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये टेस्ट टीम में जगह बनाना तय है लेकिन मुरली विजय और शिखर धवन की मौजूदगी के कारण उनके लिये सलामी बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा. लेकिन यह 23 वर्षीय खिलाड़ी दिमाग में यह बिठाकर तैयारियां कर रहा है कि उन्हें मोहाली में पांच नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है.
बेंगलुरू के रहने वाले राहुल ने कहा, ‘‘अभी तक यह (दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला) मेरे लिये सबसे बड़ी परीक्षा होगी. लेकिन सभी कुछ अपने आप में चुनौती है. श्रीलंका अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छी टीम है. आस्ट्रेलिया निसंदेह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. मुझे खुशी है कि मैं अपने करियर के शुरूआती दौर में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ खेल रहा हूं. इससे मुझे क्रिकेटर के रूप में मैं मजबूत बनने में मदद मिलेगी. ’’
राहुल ने अगस्त में आखिरी सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. वह चोटिल होने के कारण कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्राफी के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाये थे लेकिन उन्हें 15 अक्तूबर से विदर्भ के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है.
इस युवा बल्लेबाज के लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं करने के कारण सवाल उठाये जाते रहे हैं. उन्होंने दस टेस्ट पारियों में केवल 25 . 60 की औसत से रन बनाये हैं जबकि इसमें दो शतक भी शामिल हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने आफ स्टंप का ध्यान नहीं रखने के कारण भी उनकी आलोचना हुई.
राहुल ने इस बारे में कहा, ‘‘टीमें सलामी बल्लेबाज से काफी उम्मीद रखती हैं. यह बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने कुछ अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन किया तो कभी अच्छा नहीं खेल पाया. मैं अपनी गलतियों से सीख रहा हूं. इसलिए मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया. दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला अच्छी होगी. मैं क्रीज पर उतरने तथा अपने देश और टीम के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये इंतजार नहीं कर सकता. ’’
राहुल को यह भी पता है कि हो सकता है कि उन्हें ओपनर के रूप में खेलने का मौका नहीं मिले लेकिन वह इसको लेकर परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर चिंतित नहीं हूं. मैं केवल इस श्रृंखला के लिये अच्छी तैयारियां करने पर ध्यान दे रहा हूं और इस तरह से खुद को तैयार कर रहा हूं जैसे मुझे पहले टेस्ट मैच में खेलना है. चयन करना प्रबंधन का काम है. मैं किसी भी स्थान पर खेलने से खुश हूं. ’’

हॉकीः सुल्तान जोहोर कप में ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हराया
13 October 2015
मलेशिया। मौजूदा चैंपियन भारत पहले हाफ में बढ़त हासिल करने के बावजूद पांचवें सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में सोमवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गया।
भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन सोमवार को वह आखिरी क्षणों में गोल गंवाने के कारण अपना विजय अभियान जारी नहीं रख पाया।
इस जीत से ब्रिटेन ने पिछले साल फाइनल में भारत के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। ब्रिटेन पहले हाफ की समाप्ति पर 2-3 से पीछे चल रहा था लेकिन शानदार वापसी करके जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने शुरू में गोल करने के लिये आक्रामक तेवर दिखाये। जेम्स सिम्पसन ने छठे मिनट में मैदानी प्रयास से गोल करके ब्रिटेन को शुरुआती बढ़त दिलाई। उन्हें दसवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर ने उसे रोक दिया।
इसके बाद भारत ने आक्रमण जारी रखा और 17वें मिनट में वरुण कुमार दायें छोर से डी में घुसे। उस समय सुमित कुमार गोल पोस्ट के पास खड़े थे। वरुण ने उन्हें गेंद थमाने के लिये पास दिया लेकिन ब्रिटेन के कप्तान ल्यूक टेलर बीच में आ गये। वह हालांकि अच्छी तरह से गेंद पर कब्जा नहीं जमा पाये और सुमित ने तुरंत मौके का फायदा उठाकर बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने फिर से लय बनायी और सुमित 26वें मिनट में भारत को 2-1 से आगे करने में सफल रहे।
भारत ने इसके बाद भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती और 29वें मिनट में मनप्रीत ने ब्रिटिश गोलकीपर को चकमा दे कर टीम के लिये तीसरा गोल दाग दिया। लेकिन ब्रिटेन को अगले मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार टेलर ने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
पहला हाफ समाप्त होने में केवल दो मिनट का समय बचा था तब बराबरी का गोल करने के लिये बेताब ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय रक्षकों ने बड़ी मुस्तैदी से उसे बचा दिया। मध्यांतर तक भारत 3-2 से आगे था। भारत को दूसरे हॉफ में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर ने उसे बचा दिया। ब्रिटेन का पेनल्टी कॉर्नर भी गोलकीपर ने बचा दिया था। लेकिन जैक क्ली 47वें मिनट में रिबाउंड पर गोल करने में सफल रहे।
भारत को फिर से बढ़त हासिल करने का मौका मिला लेकिन इस बार भी वह पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाया। जब लग रहा था कि मैच ड्रॉ समाप्त हो जाएगा तब ब्रिटेन को 68वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार वह निर्णायक गोल दागने में सफल रहा। भारत अब 14 अक्टूबर को अर्जेंटीना से भिड़ेगा।

चाइना ओपन: जोकोविच छठी बार बने चीन के बादशाह
12 October 2015
बीजिंग। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी श्रेष्ठता फिर साबित की। उन्होंने पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल को रविवार को सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
टॉप सीड जोकोविच को पिछले दो साल में पहली बार किसी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे 14 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे जोकोविच को नडाल कोई चुनौती नहीं दे सके।
खिताबी मुकाबले को दो दिग्गज खिलाड़ी के बीच ड्रीम फाइनल के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन जोकोविच ने नडाल को कोई मौका नहीं दिया। दोनों के बीच यह 45वां मुकाबला था और जोकोविच ने नडाल से अपना करियर रिकॉर्ड 22-23 का कर लिया है। जोकोविच ने नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी जीत हासिल की थी।
जोकोविच ने यह मुकाबला एक घंटे 31 मिनट में निपटा दिया। नंबर एक खिलाड़ी ने मैच में सात ऐस लगाए और पांच में से चार ब्रेक अंकों को भुनाया। नडाल को भी ब्रेक अंक के दो मौके मिले लेकिन वह किसी का फायदा नहीं उठा पाए। पहली सर्विस के मामले में भी जोकोविच नडाल से बेहतर रहे। जोकोविच का इस साल का यह आठवां और ओवरऑल 56वां करियर खिताब है।
सर्बियाई खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में यह लगातार 29वीं जीत है। जोकोविच ने अपनी जीत के बाद कहा, 'यह मेरे लिए सबसे सफल टूर्नामेंट है और बीजिंग मेरे लिए काफी भाग्यशाली रहा है।'
जोकोविच स्पेन के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले आठ में से सात मुकाबले जीत चुके हैं। उनका इस साल 68-5 का रिकॉर्ड हो गया है।
इस जीत से उन्हें 500 एटीपी अंक और 654725 डॉलर की इनामी राशि मिली जबकि नडाल को 300 अंक और 295180 डॉलर मिले। दोनों खिलाड़ी अब शंघाई में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे।

वनडे सीरिज से बाहर हुए अश्विन, हरभजन टीम में शामिल
12 October 2015
कानपुर। वनडे सीरीज के शुरुआत में ही भारतीय टीम को दो झटके लगे हैं. स्पिनर आर. अश्विन को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह हरभजन सिंह को टीम में लिया गया है. इससे पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज 2-0 से हार चुकी है.
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहे वनडे मुकाबले में ऑफ स्पिनर आर अश्विन की मांसपेशियों में छिंचाव आ गया और उन्हें खेल के बीच में ही पैवेलियन जाना पड़ा. इस कारण वे अपने खाते का 5वां ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे.
अश्विन सिर्फ 4.4 ओवर गेंदबाजी कर सके. तीसरे ओवर की चौथी गेंद के दौरान उन्हें चोट लगी थी और वह ओवर नहीं पूरा कर सके थे. वह ओवर विराट कोहली ने पूरा किया था. इसके आधे घंटे के बाद अश्विन ने फिर मैदान में वापसी की और एक ओवर डाला, लेकिन फिर उन्हें बाहर जाना पड़ा और वह वापसी नहीं कर सके.
BCCI ने कहा है कि उसके डॉक्टर अश्विन की चोट का आकलन करेंगे और फिर बता सकेंगे कि वह कितने दिनों में फिट होकर टीम में वापसी कर सकेंगे. टी-20 टीम में रहने वाले हरभजन सिंह को वनडे के लिए बुला लिया गया है. वे इंदौर में होने वाले दूसरे मैच (14 अक्टूबर) से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

हॉकी टूर्नामेंट: भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया
12 October 2015
मलेशिया। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पांचवें 'सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट' के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम पिछली दो बार की चैंपियन है।
भारत की इस जबर्दस्त जीत से खुश दिखाई दे रहे कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा, 'मैं इस जीत से वाकई खुश हूं लेकिन अब भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां सुधार की गुंजाइश है। हम अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दे पाए लेकिन यह एक बढ़िया शुरुआत है। टूनामेंट में इस तरह की विजयी शुरुआत से लड़कों का मनोबल मजबूत होता है लेकिन मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी ज्यादा आत्मविश्वास में न आएं और अपने प्रदर्शन का स्तर बनाए रखें।'
भारत ने मैच में शानदार शुरुआत की और छठे ही मिनट में अजय यादव के गोल से बढ़त बना ली। समित कुमार ने 23वें मिनट में स्कोर 2-0 और अरमान कुरैशी ने 28वें मिनट में स्कोर 3-0 कर दिया। आधे समय से एक मिनट पहले परिवदर सिंह ने भारत का चौथा गोल दाग दिया।
दूसरे हाफ में मोहम्मद दिनबर ने 45वें मिनट में पाकिस्तान का एकमात्र गोल किया। संता सिंह ने 60वें मिनट में भारत का पांचवा गोल दागा। अपनी इस हार के बाद पाकिस्तान के कोच ताहिर जमान ने कहा कि टीम को अंतरराष्ट्रीय अनुभव की कमी खल रही है।
उन्होंने कहा, 'हमारे कई खिलाड़ियों का यह पहला टूर्नामेंट है जबकि भारत की टीम हमसे कहीं ज्यादा अनुभवी है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया और एक गोल दागा।'
भारत सोमवार को अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन से खेलेगा।

विजेंदर की पहली प्रो-बॉक्सिंग फाइट आज
10 October 2015
मैनचेस्टर (ब्रिटेन)। विजेंदर सिंह शनिवार को पहली बार प्रोफेशनल बॉक्सिंग की फाइट के लिए रिंग में उतरेंगे। ओलिंपिक मेडल विनर और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके विजेंदर मिडलवेट कैटेगरी में ब्रिटेन के सोनी विटिंग का सामना करेंगे। सोनी विटिंग का पेशेवर सर्किट पर जीत-हार का रेकॉर्ड 2-1 का है। चैनल सोनी सिक्स पर रात 10.20 पर इस मुकाबले को टेलिकास्ट किया जाएगा।
विजेंदर ने मुकाबले से पहले कहा, ''मैं लक्ष्य पर फोकस कर रहा हूं। मैं विटिंग को अपने मुक्कों से जवाब दूंगा।'' बता दें कि विजेंदर प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतरने वाले पहले भारतीय नहीं हैं। इससे पहले, गुरचरण सिंह और प्रदीप सिहाग भी इसमें हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, वे दोनों विजेंदर की तरह लाइमलाइट में नहीं रहे।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में मिलती है मोटी रकम

विजेंदर का प्रोफेशनल बॉक्सिंग की ओर रुख करने की अहम वजह इसमें मिलने वाली मोटी रकम को माना जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो-बॉक्सिंग की एक चैंपियनशिप जीतने पर 20-25 करोड़ रुपए तक की रकम बतौर इनाम मिलती है। हालांकि, इसमें प्रमोटर्स का भी हिस्सा होता है। ये प्रमोटर्स ही ट्रेनिंग और दूसरी जरूरतों का खर्च उठाते हैं। क्वींसबरी और आईओसी विजेंदर की प्रमोटर कंपनियां हैं। विजेंदर ने जुलाई में इन कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया था

विजेंदर का करियर

>कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 मेडल, एशियन गेम्स में 2 मेडल जीता
>वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलिपिंक में 1-1 मेडल जीता
>2010 में दुनिया के नंबर वन मिडलवेट (75 किलोग्राम कैटेगरी) बॉक्सर रहे
>टीवी शो 'एमटीवी रोडीज' और बॉलीवुड फिल्म 'फगली' में काम किया
>अभी विजेंदर की सालाना कमाई करीब 30-40 लाख के बीच (एड, पब्लिक अपीयरेंस, टीवी शो वगैरह से)

वनडे के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंची कानपुर
10 October 2015
कानपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कल 11 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिये कानपुर पहुंच चुकी है। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लैंड मार्क में ठहरे हैं। आज ये दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में प्रैक्‍टिस करेंगी। इस दौरान होटल लैंड मार्क से लेकर ग्रीन पार्क तक कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

खिलाड़ियों का स्‍वागत

कानपुर में 11 अक्टूबर को कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच होना है। ऐसे में आज दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्‍टेडियम पर प्रैक्‍टिस के लिए पहुंचेंगी। बतातें चले कि कल दोनों टीमों के खिलाड़ी कोलकाता से सीधे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद रात 9 बजे के करीब वह बस द्वारा कानपुर पहंचे। यहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ी, कोच व अन्‍य सदस्‍यों के रुकने का इंतजाम शहर के लैंडमार्क होटल में किया गया। जहां ये सभी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच होटल पहंचे। होटल में दोनों टीमों का जोरदार तरीके से स्‍वागत किया गया। खिलाड़ियों को रोली चंदन का टीका और गुलाब के फूल भेंट किए गए। इस बीच होटल के स्‍टाफ से लेकर मैनेजमेंट स्‍टाफ तक सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए आतुर दिखें।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी

इस दौरान शहर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्‍हें देखने के लिए आतुर रही, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के चलते खिलाड़ियों की झलक पाना काफी मुश्‍किल है। वहीं आज सुबह पहले दक्षिण अफ्रीका नेट प्रैक्‍िटस करेगी। उसके बाद टीम इंडिया नेट प्रैक्‍िटस करेगी। बताते चलें कि इस एक दिवसीय मैच को लेकर शहर का प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद है। होटल से लेकर ग्रीन पार्क मैदान तक कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। चारों ओर बैरीकेडिंग वाहन चेंकिग काफी तेजी से हो रही है। पुलिस के आला अफसर बार बार कड़े सुरक्षा पहरे का आदेश दे रहे हैं। बताते चलें कि बीसीसीआई ने होटल लैंडमार्क के पूरे 100 कमरे बुक कराएं हैं।

सानिया और हिंगिस चीन ओपन के फाइनल में
10 October 2015
बीजिंग। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस सत्र का आठवां युगल खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर पहुंची जब इस जोड़ी ने आज यहां चीन ओपन के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई।
भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चेन लियांग और यफान वैंग की चीन की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी को सेमीफाइनल में एक घंटे और छह मिनट में 6-2, 6-3 से हराया।
पिछले हफ्ते वुहान में खिताब जीतने वाली सानिया और हिंगिस को चीन की स्थानीय जोड़ी को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। शीर्ष वरीय जोड़ी ने पहले सेट में चार जबकि दूसरे सेट में एक बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी।
भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी को अब फाइनल आस्ट्रेलिया की कैसी डेलेक्वा और कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा तथा हाओ चिंग चान और युंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी के विजेता से भिड़ना होगा।
सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इस साल मार्च में खेलना शुरू किया था और तब से यह जोड़ी अब तक सात युगल खिताब जीत चुकी है जिसमें विंबलडन और अमेरिकी ओपन के रूप में दो ग्रैंडस्लैम के अलावा इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, ग्वांग्झू और वुहान में डब्ल्यूटीए खिताब शामिल हैं।

दिल्ली डायनामोस ने चेन्नैयन एफसी पर जीत से खाता खोला
09 October 2015
नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोस ने अपने ब्राजीली खिलाड़ी एंडरसन सेबेस्टियन काडरेसो के पेनल्टी किक पर किए गए गोल की मदद से गुरुवार को यहां चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर दूसरे इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
पिछले मैच में एफसी गोवा से हारने वाली दिल्ली की टीम को आठवें मिनट में पेनल्टी मिल गयी थी जिसे चिकाओ ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद राबर्ट कार्लोस के मार्गदर्शन में खेल रही टीम ने आखिर तक अपनी बढ़त बनाए रखकर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। चेन्नईयिन एफसी की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में एटलेटिको डि कोलकाता के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था।
डायनामोस ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबदबा भी बरकरार रखा। पिछले साल भी उसने चेन्नई की टीम को यहां अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 4-1 से हराया था जबकि चेन्नई में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच 2-2 से बराबर रहा था।
डायनामोस ने 20 हजार दर्शकों के सामने शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी। उसके कप्तान हंस मुल्डेर के शाट को मैनुएल ब्लासी ने हाथ से रोक दिया, जिसके लिए टीम को पेनल्टी मिली थी। इसकी शुरुआत डोस सांतोस के चेन्नईयिन के बायें हाफ से गेंद हासिल करने से हुई।
उन्होंने पेनल्टी एरिया में खड़े मुल्डेर को गेंद थमाई, जिन्होंने उस पर करारा शाट जमाया, लेकिन ब्लासी का उस पर हाथ लगाना चेन्नई को आखिर में भारी पड़ गया।
चेन्नईयिन ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल करने के लिए अपनी जीजान लगा दी लेकिन मार्को मातेराज्जी की टीम आखिरी क्षणों में गोल करने में असफल रहने की कमजोरी से उबरने में नाकाम रही। इस हाफ में हालांकि दोनों टीमों ने समान सात सात शाट गोल पर जमाए।
डायनामोस ने पिछले मैच की तुलना में आज रक्षापंक्ति में अच्छा खेल दिखाया। चेन्नईयिन को जेजे लालपेखलुआ की कमी खली जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे। फिकरू टेफेरा भी पूरी तरह फिट नहीं थे और केवल आखिरी दस मिनट ही मैदान पर बिता पाए। दिल्ली को हालांकि भारतीय स्ट्राइकर रोबिन सिंह की खास कमी नहीं खली।

बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी20, द. अफ्रीका ने सीरीज जीती
09 October 2015
कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टवेंटी़20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज भारी बारिश से आउटफील्ड गीली होने के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। उसने धर्मशाला में खेला गया पहला टी20 मैच सात विकेट से जबकि कटक में दूसरा मैच छह विकेट से जीता था। इन दोनों टीमों के बीच अब 11 अक्तूबर से कानपुर में पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होगी।
मैच अंपायर अनिल चौधरी और विनीत कुलकर्णी तथा मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने चार बार पिच का निरीक्षण किया लेकिन रात साढ़े नौ बजे तीसरे निरीक्षण के बाद उन्होंने आउटफील्ड को खेलने योग्य नहीं पाया और मैच रदद करने का फैसला किया।
ईडन गार्डन्स में मैदान सुखाने के लिए कम से कम तीन सुपर सोपर्स लगाए गए थे लेकिन शाम को भारी बारिश के कारण मैदान एक समय पानी से भर गया था जिसका असर आखिर तक बना रहा। पिच शुरू से कवर से ढकी हुई थी लेकिन अंपायरों ने पाया कि पिच अच्छी तरह से नहीं सूखी है। उन्होंने मैच रेफरी को इस बारे में अवगत कराया जिसके बाद मैच नहीं खेलने का फैसला किया गया। शाम को बारिश होने के कारण बहुत कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से जीतने के कारण आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि भारत दो पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है।
इससे इर्डन गार्डन्स की पानी की निकासी की व्यवस्था की भी कलई खुल गयी। अंपायरों ने सबसे पहले साढ़े छह बजे और फिर सात बजकर 30 मिनट पर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एक एक घंटे में आउटफील्ड की जांच की। कुछ दर्शक तब तक बैठे रहे क्योंकि उन्हें आखिर में पांच से सात ओवर तक का मैच होने की उम्मीद थी।
बंगाल क्रिकेट संघ की भी इससे किरकिरी हुई क्योंकि बारिश के सात घंटे बाद और तीन सुपर सोपर्स के उपयोग के बावजूद मैदान को खेलने योग्य नहीं बनाया जा सका। अनुभवी क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि बारिश की पहले ही भविष्यवाणी की गयी थी और इसके बावजूद आउटफील्ड को नहीं ढका गया।
रिकार्ड के लिए बता दें कि अलीपोर मौसम विभाग कार्यालय ने दोपहर बाद एक बजे से ढाई बजे के बीच 14.22 मिमी बारिश दर्ज की तथा कैब अधिकारियों के पास मैदान तैयार करने के लिये सात घंटे से भी अधिक का समय था।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी जी सी देबनाथ ने बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र को बताया। उन्होंने कहा, हो सकता है कि ईडन गार्डन्स पर कम या ज्यादा बारिश हुई हो। हमने वहां कोई उपकरण नहीं लगाये हैं।
सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाले कैब प्रबंधन की इसे अच्छी शुरूआत नहीं माना जा सकता है। इसे हैरानी भरा माना जा सकता है लेकिन बारिश के दौरान केवल पिच ड्रेसिंग रूम के दोनों तरफ के मैदान को ही कवर से ढका गया था जबकि ईडन गार्डन्स में पूरे मैदान को कवर करने के विकल्प हैं।
गांगुली ने बारिश थमने के तुरंत बाद मैदान का निरीक्षण किया था। शाम को बारिश नहीं हुई लेकिन इसके बावजूद मैच नहीं खेला जा सका। बीसीसीआई ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा। बाद में बारिश नहीं होने के बावजूद मैच नहीं हो पाया। अंपायर खुश नहीं थे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि भारी बारिश भले ही एक घंटे के लिये हुई हो लेकिन मैं जानता हूं कि इससे मैच शुरू होना मुश्किल होता है।

फुटबॉल: भारत की लगातार चौथी हार, तुर्कमेनिस्तान 2-1 से जीता
09 October 2015
एशगाबाट। भारत को कुछ अच्छे अवसर गंवाने के कारण 2018 फीफा विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैच में गुरुवार को मेजबान तुर्कमेनिस्तान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले दौर में पहुंचने की धुंधली सी उम्मीद भी समाप्त हो गयी।
भारत की यह क्वालीफाईंग में लगातार चौथी हार है। इससे पहले उसे ओमान, गुआम और ईरान से हार झेलनी पड़ी थी। भारत ग्रुप डी में अकेली ऐसी टीम है जिसने अब तक खाता नहीं खोला है। कोपेटडाग स्टेडियम में खेले गये इस मैच में तुर्कमेनिस्तान की तरफ से गुवांच अबीलोव ने आठवें मिनट में गोल करके अपनी टीम को आगे किया जबकि जेजे लालपेखुलवा ने 28वें मिनट में भारत को बराबरी दिलायी। अर्सलानमिरात अमानोव ने 60वें मिनट में गोल किया जिससे तुर्कमेनिस्तान ने मैच में दूसरी बार बढ़त बनायी। अमानोव का यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ। मैच में पहला मौका भारत को मिला लेकिन सातवें मिनट में फर्नाडिस फर्नाडिस का शाट गोल पोस्ट के बाहर निकल गया। तुर्कमेनिस्तान ने जवाबी हमला किया और अबीलोव ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी। भारत ने भी जवाबी हमला किया लेकिन सुनील छेत्री का करारा शाट गोलकीपर मामेट ओर्जामोहम्मद ने रोक दिया। भारत को इसके बाद उस समय भी अच्छा मौका मिला जब फर्नाडिस ने बड़ी खूबसूरती से जेजे के पास गेंद पहुंचायी लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।

ISL : एटलेटिको, एफसी गोवा के बीच मैच बेनतीजा रहा
08 October 2015
मडगाव (गोवा)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण में बुधवार को गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मेजबान एफसी गोवा को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा।
गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मैच में मध्यांतर तक एटलेटिको ने 1-0 की बढ़त ले ली थी।
मैच के 62वें मिनट में बलजीत साहनी को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया और एटलेटिको को शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। एटलेटिको के लिए भारत के अराता इजुमी ने और गोवा के लिए कीनन अलमीडा ने गोल किए।
दोनों ही टीमों के अब दो-दो मैचों से चार-चार अंक हैं। चेन्नइयन एफसी के खिलाफ जीत से आईएसएल-2 की शुरुआत करने वाली एटलेटिको में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए गए थे।
वहीं दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ शुरुआत करने वाली गोवा के कोच दिग्गज ब्राजीलियाई जिको ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया।
एटलेटिको को अराता ने 13वें मिनट में ही जावी लारा से मिले क्रॉस को साइड वॉली के जरिए गोलपोस्ट की दिशा दिखाकर 1-0 से बढ़त दिला दी।
पिछड़ने के बाद ब्राजीलियाई रीनाल्डो की अगुवाई में गोवा ने गोल की कई कोशिशें कीं, लेकिन मध्यांतर तक वे सफलता हासिल नहीं कर सके। इस बीच बलजीत को गोवा के डिफेंडर ग्रेगरी अर्नोलिन को गलत तरीके से बाधित करने के कारण फाउल दिया गया।
लेकिन इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं के बाद बलजीत ने ग्रेगरी को सर से धक्का मारा और रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाते हुए मैदान से बाहर कर दिया।
संख्या बल में अधिक होने का गोवा को फायदा मिला और मैच के 81वें मिनट में रीनाल्डो के बेहतरीन पास पर अलमीडा ने गोल कर गोवा को बराबरी दिला दी।

90 दिनों के लिए निलंबित हो सकते है फीफा अध्‍यक्ष सेप ब्लाटर
08 October 2015
ज्यूरिख। विवादों से घिरे फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के भविष्य को लेकर फैसला अब फीफा की नैतिकता समिति ट्रिब्यूनल फैसला लेगी. ट्रिब्यूनल यह भी फैसला करेगी कि युएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी और फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून के खिलाफ कार्रवाई करनी है या नहीं. तमाम नाटकीयता के बीच ब्रिटिश मीडिया ने कहा है कि नैतिकता समिति ने ब्लाटर को 90 दिन के लिये अस्थायी तौर पर निलंबित करने का सुझाव दिया है.
ब्लाटर के वकीलों ने हालांकि कहा कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं है. उनके वकीलों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘ब्लाटर को फीफा की नैतिकता समिति द्वारा किसी तरह की कार्रवाई किये जाने की कोई सूचना नहीं है.' उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि समिति पहले अध्यक्ष और उनके वकीलों को भी सुनेगी और गवाहों पर गौर करने के बाद कोई सुझाव देगी.'

IND vs SA: सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया
08 October 2015
कोलकाता। भारतीय टीम सही संयोजन तलाशकर आज तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ताकि वनडे सीरीज से पहले खोया मनोबल हासिल करके प्रतिष्ठा बचा सके।
कटक में दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। उस मैच में मेजबान टीम 92 रन पर आउट हो गई जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। यही नहीं दर्शकों की बदसलूकी के कारण मैच दो बार बाधित भी हुआ।
बांग्लादेश में जून में भी भारत को इस तरह के नतीजे का सामना करना पड़ा था जब आखिरी दो वनडे हारने के बाद वह पहली बार मेजबान से सीरीज में 1-2 से हार गया था।
ईडन मैच भले ही औपचारिकता का हो लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। वह पांच मैचों की वनडे सीरीज से पहले जीत की राह पर लौटना चाहेंगे। इसके लिए हालांकि धौनी को अपने पसंदीदा अंबाती रायुडू और अक्षर पटेल की जगह अजिंक्य रहाणे और अमित मिश्रा को चुनना होगा।
रहाणे की जगह रायुडू को चुनने के धौनी के फैसले की काफी आलोचना हुई है। ऐसी संभावना है कि रहाणे को उतारा जा सकता है। ईडन की पिच स्पिनरों की मद्दगार रहती है और भारत इसका फायदा उठा सकता है। ऐसे में मिश्रा का चयन अच्छा फैसला होगा लेकिन देखना यह है कि धौनी उन्हें पटेल और हरभजन सिंह पर तरजीह देते हैं या नहीं।
भारत के लिए सबसे सकारात्मक बात आर.अश्विन का फॉर्म है जिसने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया और दोनों मैचों में एबी डिविलियर्स जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किया। धौनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के अपने इस साथी खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।
टी20 और 50 ओवरों का विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुके भारत के सबसे सफल कप्तान होने के बावजूद कुछ हलकों में अटकलें हैं कि धौनी के दिन अब लद चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका से मिली हार से धौनी पर दबाव बढ़ा है। उनकी फिटनेस को लेकर कोई शंका नहीं है लेकिन स्ट्रोक्स खेलने की उनकी काबिलियत अब नजर नहीं आ रही जिससे उनका स्ट्राइक रेट गिरा है।
धर्मशाला में लग रहा था कि भारत 220 के करीब रन बनाए जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 72 गेंद में 138 रन की साझेदारी की लेकिन भारतीय टीम आखिरी पांच ओवरों में 41 रन ही बना सकी जबकि धौनी क्रीज पर थे।
कटक में तो शीर्षक्रम पूरी तरह नाकाम रहा और निचला क्रम साझेदारी नहीं बना सका जबकि धौनी छठे नंबर पर थे। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम इमरान ताहिर के रूप में एक स्पिनर को लेकर उतरी है और जेपी डुमिनी ने कामचलाउ स्पिनर की भूमिका निभाई है।
कप्तान फाफ डु प्लेसी अगर टीम में बदलाव नहीं करते हैं तो डुमिनी और डेविड मिलर गेंदबाजी में अतिरिक्त कार्यभार संभाल सकते हैं। उनके पास लेग स्पिनर एडी लेइ के रूप में एक और विकल्प है लेकिन देखना है कि फाफ उन्हें ईडन पर उतारते हैं या नहीं।
फाफ ने कहा था कि गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि यह टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। एल्बी मोर्कल ने शानदार वापसी करते हुए 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, स्टुअर्ट बिन्नी और एस अराविंद।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फरहान बेहार्डियेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकॉक, एडी लेइ, मर्चेंट डि लांगे, कयारा जोंडो।
मैच का समय : शाम सात बजे से।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
07 October 2015
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंगलवार शाम को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एक नस में खून के थक्के जमा होने से इसका बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। इस हालत को डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) कहा जाता है।
अपोलो अस्पताल के बयान के अनुसार मंगलवार शाम को उन्हें डीप वेन थ्रोम्बोसिस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अगर इसका इलाज समय पर नहीं किया गया तो यह बीमारी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इसमें खून के थक्के खून के सामान्य बहाव में दिक्कत पैदा कर देते हैं। इसका लक्षण सूजन और दर्द होना है जो अक्सर पांव में होता है।
सिद्धू के ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट की गई है। इसके साथ में लिखा गया है 'डाउन बट नॉट आउट' अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुरुआती इलाज के बाद सिद्धू की हालत स्थिर बनी हुई है। सिद्धू के खून को पतला करने का इलाज चल रहा है और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान से राजनीति की बिसात व बिग बॉस के घर और फिर कपिल शर्मा के टीवी कार्यक्रम से सिद्धू ने अपनी अलग पहचान बनाई है। क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहने के बाद सिद्धू ने राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लिया और अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सांसद भी चुने गए।

ISL: केरल ने नॉर्थ ईस्ट को 3-1 से हराकर किया ‘ब्लास्ट’
07 October 2015
कोच्चि। गत उपविजेता केरल ब्लास्टर्स ने क्रिकेट के भगवान और अपनी टीम के सहमालिक सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में जोशीला प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र में मंगलवार को 3-1 से ब्लास्ट कर दिया।
गत उपविजेता टीम ने पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में 23 मिनट के अंतराल में तीन गोल दागकर 3-0 की बढ़त के साथ मैच पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। नॉर्थ ईस्ट टीम ने अपना एकमात्र गोल 82वें मिनट में किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मैच के बाद सचिन ने मैदान में उतरकर अपनी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और अपने मोबाइल से दर्शकों की तस्वीरें भी खीचीं।
केरल के लिए स्पेन के युवा मिडफील्डर जोसु कुरियास ने 49वें मिनट में, फॉरवर्ड मोहम्मद रफी ने 68वें मिनट में और इंग्लैंड के सांचेज वॉट ने 72वें मिनट में गोल दागे। नॉर्थ ईस्ट के लिए एकमात्र गोल अर्जेंटीना के निकोलस लिएंद्रो वेलेज ने 82वें मिनट में किया।
पहले हाफ में दोनों टीमें लगातार संघर्ष करती नजर आयीं और एक गोल करने में भी कामयाब नहीं हो सकीं लेकिन बेहद तेज गति से खेले गए दूसरे हाफ में चार गोल हुए। स्पेन के युवा मिडफील्डर जोसु ने 49वें मिनट में केरल का पहला गोल किया। राहुल भेके की थ्रो पर सीके विनीत ने हेडर लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद जोसु के पास आयी और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में नॉर्थ ईस्ट के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर दिया।
इसके बाद 68वें मिनट में भारत के 33 वर्षीय फॉरवर्ड रफी ने राहुल भेके की थ्रो पर बेहतरीन हेडर लगाकर टीम का दूसरा गोल दागा। इसके चार मिनट बाद ही 72वें मिनट में इंग्लैंड के सांचेज वॉट ने शॉट लगाया जो विपक्षी गोलकीपर के पैरों के बीच से निकलता हुआ गोल में समा गया।
नॉर्थ ईस्ट टीम की ओर से अर्जेंटीना के निकोलस लिएंद्रो वेलेज ने 82वें मिनट में टीम का पहला और एकमात्र गोल किया। वेलेज ने अपने मार्कर को छकाया और बायें पैर से दनदनाता शॉट लगाकर गेंद को गोल में पहुंचा दिया। नॉर्थ ईस्ट ने अंतर तो जरूर कम किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अंत में गत उप विजेता टीम केरल ने 3-1 से जीत अपने नाम की। केरल की ओर से पहला गोल करने वाले जोसु कुरियस को हीरो ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में हुई शोएब मलिक की धमाकेदार एंट्री
07 October 2015
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर और भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. उन्हें बतौर 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
शोएब मलिक इंग्लैंड के साथ यूएई में होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. मलिक की टेस्ट टीम में वापसी पांच साल के बाद हुई है. पाकिस्तानी टीम के प्रबंधक इंतिखाब आलम ने चयनकर्ताओं से अनुरोध कर शोएब को टेस्ट टीम में जगह दिलाई है. आलम ने एकदिवसीय मैचों में शोएब के फार्म को देखते हुए यह अनुरोध किया था.
आलम के साथ ही टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने भी मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद से यह अनुरोध किया था. इसके बाद राशिद ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की अनुमति चाही. शहरयार खान ने अनुमति दे दी है.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यूएई में 13 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा. दूसरा टेस्ट दुबई और तीसरा शारजाह में खेला जाएगा.

टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, सीरीज गंवाई, दर्शकों के हंगामे से साख भी हुई खाक
06 October 2015
कटक। दक्षिण अफ्रीका ने बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे इंटरनेशनल टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले मैच में दो बार व्यवधान पड़ा. दर्शकों ने पहले भारतीय टीम के 92 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी. बाद में जब दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट पर 64 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था तब फिर से दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

सस्ते में निपटी टीम इंडिया

टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय पारी 17.2 ओवरों में 92 रनों पर समेट दी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवरों में 96 रन बनाकर मैच के साथ ही सीरीज भी जीत ली.

अश्विन ने की अच्छी गेंदबाजी

छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर से ही अपने स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया. पारी का दूसरा ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए चार ओवरों में 24 रन देकर अब्राहम डिविलियर्स (19), हाशिम अमला (9) और कप्तान फॉफ डू प्लेसी (16) के तीन अहम विकेट चटकाए. हालांकि लक्ष्य इतना कम था कि पिछले मैच के हीरो रहे जेपी डुमिनी (नाबाद 30) को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. टीम इंडिया के लिए अश्विन के अलावा अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिया.

नहीं चले भारतीय बल्लेबाज

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (22) ने शिखर धवन (11) के साथ अच्छी शुरुआत की. हालांकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर धवन के आउट होते ही भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. 67 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत पांच विकेट गंवा चुका था। सुरेश रैना (22) ही इस बीच थोड़ा संघर्ष कर सके. विराट कोहली (1), अंबाती रायडू (0), कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (5) पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारत के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए एल्बी मोर्कल ने सर्वाधिक तीन, जबकि इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट चटकाए. मोर्केल सबसे किफायती रहे, उन्होंने चार ओवरों के अपने स्पेल में सिर्फ 12 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में दो अक्टूबर को हुए पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराया था.

कटक : दर्शकों के व्यवहार ने दुनिया भर में कटवा दी भारत की नाक
06 October 2015
कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सोमवार को कटक में खेला गया दूसरा टी-20 मैच दुनियाभर में आज चर्चा का विषय बना हुआ है. एक या दो बार नहीं तीन बार दर्शकों के मैदान में बोतलें फेंकने से मैंच में बाधा आयी. भारत के खराब प्रदर्शन से गुस्साए लोगों ने ऐसा बर्ताव किया जिसकी दुनिया भर में इसकी आलोचना हो रही है. क्रिकेट जानकारों की माने तो खेल हार-जीत के लिए ही खेला जाता हैं लेकिन दर्शकों के ऐसे व्यवहार से भारत की नाक दुनियाभर में कट गयी है.
कटक के बाराबती स्टेडियम में सोमवार को भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी 20 मैच छह विकेटों से गंवाया. इससे अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. साथ ही दर्शकों ने उत्पात मचाकर भारतीय क्रिकेट और भारत की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 17.2 ओवर में 92 रनों पर ढेर हो गयी. भारत को इससे भी अधिक शर्मसार दर्शकों ने किया जिन्होंने मैच में दो बार व्यवधान डाला. दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाकर टी 20 सीरीज जीतकर दौरे की शानदार शुरुआत की. दर्शक तो तभी भड़क गये थे जब भारतीय बल्लेबाजों ने पवेलियन लौटने की जल्दबाजी दिखायी. उससे मैच का परिणाम पहले ही तय हो गया था.

सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे

भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. रोहित शर्मा (22) और सुरेश रैना (22) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. भारत ने दस ओवर पूरे होने से पहले ही शिखर धवन (11), विराट कोहली (एक), रोहित और अंबाती रायडू (शून्य) के विकेट गंवा दिये. धौनी (पांच) भी कुछ नहीं कर पाये, जबकि रैना सीमित ओवरों के अपने खास तेवरों को दिखाने में नाकाम रहे. पुछल्ले बल्लेबाजों में भी केवल रविचंद्रन अश्विन (11) ही दोहरे अंक में पहुंचे. एल्बी मोर्कल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लेने के साथ अपनी वापसी यादगार बनायी जबकि क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर ने दो -दो विकेट हासिल किये.

अधिकांश स्टेडियमों में हैं बोतल ले जाने पर पाबंदी

भारत में अधिकतर स्थानों पर पानी की बोतलों पर पाबंदी है और पानी के पाउच ले जाने की अनुमति है. लेकिन, ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारी ने कहा कि बाराबती स्टेडियम में स्थिति भिन्न है. मैच से पहले ओसीए अधिकारी ने कहा था, ‘हमने पानी की छोटी बोतलों और पाउच पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन यहां बड़ी बोतलों पर प्रतिबंध नहीं है.’ पुलिस ने शुरू में तो स्थिति पर नियंत्रण कर लिया था जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी समय पर शुरू हो गयी लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों की भी नहीं चली. ओसीए इस बीच दर्शकों से शांति बनाये रखने की भी लगातार अपील करता रहा.

फैक्ट

1. 92 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया. ट्वेंटी 20 क्रिकेट में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर है. भारत का न्यूनतम स्कोर 74 रन है जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में मेलबर्न में बनाये थे.
2. इस मैच से पहले भारतीय टीम कभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो ट्वेंटी 20 मैच नहीं हारी थी.
3. अश्विन ने पांचवीं बार ट्वेंटी 20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स को आउट किया है. इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में डिविलियर्स को सर्वाधिक बार आउट करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
4. यह लगातार चौथी ट्वेंटी 20 मैच है जिसमें कोई भारतीय ओपनर रन आउट हुआ है.

कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स की हौसला अफजाई करेंगे सचिन
06 October 2015
कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण में मंगलवार को अपना पहला मैच खेलेगी। इस दौरान सह-मालिक क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के यहां मौजूद रहने की उम्मीद है।
केरला ब्लास्टर्स का सामना नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी से होना है लेकिन इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश की भविष्यवाणी है।
26 सदस्यीय केरला टीम के कोच इंग्लैंड के पीटर टेलर हैं और इस टीम ने प्री-सीजन प्रैक्टिस केरल में ही किया है। ऐसे में भीगे मौसम में इसे खेलने का फायदा मिल सकता है।
दूसरी तरफ, बीते सत्र में सबसे नीचे रहे नार्थ ईस्ट एफसी के लिए यह मैच जीतना गर्व बचाने जैसा होगा। यह टीम अपने प्रशंसकों का विश्वास जीतने के लिए हर हाल में जीत चाहेगी।
ऐसे में जबकि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार बताया जा रहा है, ऐसी उम्मीद है कि हल्की बारिश खेल में परेशानी नहीं डालेगी।
सचिन की मौजूदगी से 50 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में जोश रहेगा, इसमें कोई शक नहीं लेकिन इस जोश को बनाए रखने के लिए केरला टीम को उम्मीद के मुताबिक खेलना भी होगा।

BCCI के नए बॉस शशांक मनोहर ने कहा- क्रिकेट में भी होगा लोकपाल
05 October 2015
मुंबई। शशांक मनोहर बीसीसीआई के दूसरी बार बॉस बन गए। रविवार को हुई क्रिकेट बोर्ड की बैठक में उन्हें बिना विरोध के प्रेसिडेंट चुन लिया गया। शशांक के खिलाफ कोई कैंडिडेट तक नहीं खड़ा किया गया। प्रेसिडेंट बनने के फौरन बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्रॉयरिटी बोर्ड की इमेज ठीक करना है। साथ ही भरोसा जताया कि दो महीने में बदलाव दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हितों का टकराव दूर करने के लिए लोकपाल लाया जाएगा। बता दें कि जगमोहन डालमिया के निधन के कारण नए प्रेसिडेंट का इलेक्शन कराया गया।
सवालः कोर्ट बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठा चुका है। आप क्या करेंगे कि फिर से भरोसा लौटे?
जवाबः बीसीसीआई क्रिकेट फैंस के कारण ब्रांड बना। कुछ घटनाओं के कारण भरोसा डिगा है। आप मुझे दो माह का समय दें। काफी कुछ दिखने लगेगा।
सवालः हितों का टकराव कैसे खत्म करेंगे?
जवाबः ऐसी शिकायतें दूर करने के लिए एक महीने के भीतर नियम बनाएंगे। लोकपाल या एथिक्स ऑफिसर की अप्वाइंट किया जाएगा। जो बोर्ड से इंडिपेंडेंट रहकर शिकायतों पर गौर करेगा।
सवालः भ्रष्टाचार के भी खूब आरोप लग रहे हैं...
जवाबः इससे निपटने के लिए खिलाड़ियों के लेवल पर भी काम होगा। सरकार से भी बात करेंगे कि क्या बोर्ड जांच एजेंसियों से करार कर सकता है। ताकि जांच जल्दी शुरू की जा सके। अभी बोर्ड के पास जांच का अधिकार नहीं है।
सवालः बोर्ड में पैसे का लेनदेन अंधेरे में क्यों रहता है?
जवाबः बीसीसीआई राज्य संघों को पैसे देता है। उसकी देखरेख के लिए बोर्ड ही ऑडिटर अप्वाइंट करेगा। ये राज्य संघों से इंडिपेंडेंट होंगे। बोर्ड की बैलेंसशीट और 25 लाख से अधिक खर्च की जानकारी भी वेबसाइट पर होगी।
सवालः खेल का स्तर सुधारने के लिए क्या होगा?
जवाबः हम चाहते हैं कि नेशनल क्रिक्रेट एकेडमी पूरे साल काम करे। ताकि बेंच स्ट्रैंथ बड़ी हो सके। महिला क्रिकेटरों को सेंट्रल अग्रीमेंट देकर उन्हें आगे लाएंगे।
सवालः टी-20 फिक्सिंग का अड्डा बन चुका है...
जवाबः अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। हमारी सबसे बड़ी कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट का बेदाग आयोजन हो।

कटक टी20: दमदार वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया
05 October 2015
कटक। गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पहले टवेंटी-20 में हार झेलनी वाली भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से निजात पाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आज होने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत की घरेलू सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे धर्मशाला में पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे अब कल का मैच उसके लिए करो या मरो जैसा बन गया है और इससे उस पर विशेषकर गेंदबाजों पर काफी दबाव रहेगा। दूसरी तरफ पहली जीत के बाद उत्साह से लबरेज दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।
तीन महीने बाद फिर से क्रिकेट में लौटने वाले सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भारत को फिर जीत की राह पर लौटाने का बड़ा जिम्मा है। धर्मशाला से उलट यहां और कोलकाता में तीसरे टी20 में धोनी और उनकी टीम के लिए परिस्थितियां आदर्श रहने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण यहां पिच में गेंद नीची रहने और धीमी गति से बल्लेबाज तक पहुंचने की संभावना है।
जब टीमें ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पहुंची तो यहां तेज आंधी के साथ बारिश आ रही थी जिसके कारण स्टेडियम तरणताल में बदल गया। कल के मैच से पहले मैदान की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों में रूक रूककर बारिश होने की संभावना जतायी है और ऐसे में कम ओवरों के मैच से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
सीरीज के शुरुआती मैच में रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक और विराट कोहली के 43 रन की पारी से भारत ने 199 रन बनाये जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर है। इन बल्लेबाजों से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन उनका यह प्रदर्शन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण बेकार चला गया। केवल रविचंद्रन अश्विन ही अच्छी गेंदबाजी कर पाये।
दक्षिण अफ्रीका के सामने 200 रन का लक्ष्य था। हाशिम अमला (36) और एबी डिविलियर्स (51) ने ठोस नींव रखी जिसके बाद जेपी डुमिनी (68) और फरहान बेहारडीन ने 105 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलायी।
डुमिनी ने 16वें ओवर में अक्षर पटेल पर लगातार तीन छक्के जड़कर मैच का नक्शा बदला। उस ओवर में 22 रन बने। इसमें दो राय नहीं कि धोनी अमित मिश्रा पर अक्षर पटेल को तरजीह देते हैं क्योंकि बायें हाथ का यह स्पिनर बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम में कुछ रन जुटा लेता है।
लेकिन श्रीलंका में तीन मैचों में 15 विकेट लेकर उत्साह से भरा मिश्रा यहां की धीमी परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकता है। मिश्रा और अश्विन दोनों मिलकर बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। अश्विन पहले मैच में भी गेंद को टर्न कराने में सफल रहे थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण भी रखा और बड़ी चतुराई से धीमी गेंद पर डिविलियर्स को आउट किया।
डुमिनी और बेहारडीन ने हालांकि दूसरे स्पिनर पटेल का निशाने पर रखा और उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई। जहां तक डिविलियर्स की बात है तो वह दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण को छिन्न भिन्न करने की क्षमता रखते हैं। उन पर सटीक गेंदबाजी और सही लाइन से किए गए यॉर्कर से कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और धर्मशाला में पदार्पण करने वाले एस अरविंद पांव को निशाना बनाकर यॉर्कर करने में नाकाम रहे।
यदि भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित और कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाज अच्छी फिनिश नहीं कर पाये। एक समय लग रहा था कि टीम 220 रन तक पहुंच जाएगी। लेकिन आखिरी पांच ओवर में केवल 41 रन बने। भारत आगे ऐसी किसी स्थिति से बचने की कोशिश करेगा और डेथ ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरना चाहेगा।
धोनी की पसंद अंबाती रायुडु हैं लेकिन वह पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाये थे। जिस तरह से पटेल के स्थान पर मिश्रा बेहतर विकल्प है उसी तरह से रायुडु की जगह अंजिक्य रहाणे का रखा जा सकता है। भले ही यह अभी देखना है कि धोनी अंतिम एकादश में कोई प्रयोग करते हैं या फिर पिछली टीम के साथ ही मैदान पर उतरते हैं।
अगले साल भारत में टी20 होना है लेकिन भारतीय टीम ने हाल में इस प्रारूप में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं। पिछले साल बांग्लादेश में टी20 चैंपियनशिप के बाद भारत ने चार जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच खेले हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, श्रीसंत अरविंद, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा में से।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहारडीन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबादा, काइल एबट, मर्चेंट डि लेंगे, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकॉक, एडी लेइ, एल्बी मोर्कल और कयाया जोंडो में से।।

ISL-2: गोवा एफसी ने की विजयी शुरुआत, दिल्ली ने गंवाएं मौके
05 October 2015
फातोरदा। भारत के मंदार राव देसाई और ब्राजील के रीनाल्डो डा क्रूज ओलिएविरा के शानदार एक-एक गोल की मदद से गोवा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए दिल्ली डायनामोज को रविवार को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया।
गोवा के फातोरदा स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में गोवा ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया जबकि दिल्ली की टीम पूरे मैच के दौरान संघर्ष करती नजर आयी। दिल्ली को गोल करने के कुछ मौके मिले थे लेकिन भाग्य जैसे उसके साथ नहीं था और सभी मौके उसके हाथ से निकल गए।
मिडफील्डर मंदार ने मुकाबले के शुरुआती तीसरे मिनट में ही गोल कर गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने अपने-अपने गोल का बेहतरीन बचाव किया लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले 45वें मिनट में ब्राजील के फॉरवर्ड रीनाल्डो ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
दिल्ली डायनामोज को मैच में गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन जैसे भाग्य उनके साथ नहीं था। मैच के 54वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ियों के दो प्रयास गोल पोस्ट से टकराकर बेकार चले गए। पहले डिफेंडर जॉन आर्ने रिसे का बायें पैर से लगाया शॉट पोस्ट से टकरा गया और इसके बाद बायें छोर से मिले क्रॉस पर मिडफील्डर फ्लारेंट मालोदा का हेडर दूसरे पोस्ट से टकरा गया। पोस्ट से टकराने के बाद रिबाउंड हुई गेंद पर दोस सांतोस शॉट गोल से बाहर मार गए।
मैच के 90वें मिनट में दोस सांतोस को खतरनाक तरीके से गिराने के कारण लुसियानो सोब्रोसा को पीला कार्ड दिखाया गया। दिल्ली को फ्री किक मिली और टीम के मार्की खिलाड़ी रोबर्टा कार्लोस ने फ्री किक खुद लेने का फैसला किया।
कार्लोस का शॉट डिफेंडरों की दीवार को चीरता निकल गया लेकिन गोवा के गोलकीपर के हाथों से गेंद छिटकने के बावजूद गोल लाइन पार नहीं कर पायी। गोलकीपर ने दूसरे प्रयास में गेंद को संभाल लिया। ये शर्तिया मौके थे जब दिल्ली को गोल मिल सकते थे लेकिन भाग्य उनसे रूठा रहा।
टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला एफसी पुणे सिटी और मुंबई सिटी एफसी के बीच सोमवार को पुणे में खेला जाएगा। गोवा को अपना दूसरा मुकाबला एटलेटिको डी कोलकाता से बुधवार को इसी मैदान में खेलना है जबकि दिल्ली की अगली भिड़ंत गुरुवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में चेन्नई एफसी से होगी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने पूरे किए 1000 रन
03 October 2015
नई दिल्‍ली। भारत के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 28 रन बनाते हुए 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. विराट ने यह उपलब्घि इमरान ताहिर की गेंद पर छक्का मारकर हासिल की. इस मैच से पहले कोहली ने 28 मैचों में 46.28 की औसत के साथ 972 रन बनाए थे. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं. उन्होंने 29 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

वुहान ओपन के फाइनल में पहुंची सानिया और हिंगिस
03 October 2015
वुहान। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी नजरें एक साथ सातवें खिताब पर टिकी हैं। भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में सिर्फ 53 मिनट में हाओ चिंग चान और युंग जान चान की चीनी ताइपै की चौथी वरीय जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया।
एकतरफा मुकाबले में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने 88 में से 53 अंक जीते और 10 में से पांच ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया। फाइनल में सानिया और हिंगिस का सामना ईरीना कामेलिया बेगु और मोनिका निकुलेस्कू की रोमानिया की गैर वरीय जोड़ी से होगा।ै।

गेंदबाजों की ओर से निरंतरता की कमी के चलते हारे: धोनी
03 October 2015
धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपने गेंदबाजों की ओर से निरंतरता की कमी पर अफसोस जताया और कहा कि उनकी टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने गेमप्लान को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर सकती थी जिसमें उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ऐसा भी समय आया जब हमने काफी रन दिये। इससे गेंदबाजों पर काफी दबाव पड़ता है। कोई भी ओवर में जब 20 रन से अधिक आते हैं, उससे काफी दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा, इस तरह के विकेट और इस तरह के मैदान पर प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होता है। हम और बेहतर कर सकते थे। हमे विरोधी टीम को गलत शॉट खेलने के लिए उकसा कर विकेट लेने होते हैं। धोनी ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का बचाव किया जिन्होंने 16वें ओवर में 22 रन दिये और यह भी समझाया कि उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले पार्ट-टाइम गेंदबाज सुरेश रैना से गेंदबाजी क्यों नहीं करवायी।
उन्होंने कहा, अक्षर अच्छी गेंदबाजी करते हैं, चाहे वह दाएं हाथ के बल्लेबाज को हो या बाएं हाथ के बल्लेबाज को। मैं रैना से गेंदबाजी करा सकता था लेकिन स्थितियों को देखते हुए वहां काफी मुश्किल था। यह पूछे जाने पर कि क्या पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 199 रन बनाने पर्याप्त थे, धोनी ने कहा, हमारे पास कुछ बराबर के करीब था, लेकिन ओस थी, अधिक उंचाई थी।

गोल मशीन रोनाल्डो का नया कारनामा, पूरे किए 500 गोल
01 October 2015
नई दिल्‍ली। रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब फ़ुटबॉल और अन्तरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में 500 गोल का आंकड़ा छू लिया है। चैंपियस लीग में रियाल का मुक़ाबला स्वीडन की क्लब टीम माल्मो से था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मुकाबले के पहले ही हाफ में गोल कर 500 गोल पूरे कर लिए। हालांकि इस शानदार खिलाड़ी ने दूसरे हाफ में भी गोल किया और अपने गोल की संख्या 501 पहुंचा दी। रियाल मैड्रिड की ओर से उन्होंने 323 गोल दागे हैं और क्लब के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने के राउल गोंज़ालेस के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली है। गौरतलब है कि 323 गोल करने के लिए राउल को 741 गेम खेलने पड़े जबकि रोनाल्डो ने सिर्फ 308 मैच में ये कारनाम कर दिखाया।

कैसे पूरे किए 500 गोल
रियाल मैड्रिड - 323 गोल
मैनचेस्‍टर यूनाइटेड - 118 गोल
स्‍पोर्टिंग सीपी - 5 गोल
पुर्तगाल - 55 गोल

रियाल के लिए प्रदर्शन

2011-12 - 69 गोल
2012-13 - 59 गोल
2013-14 - 62 गोल
2014-15 - 66 गोल।

इंडियन सुपर लीग 2015: नए सीज़न में नया रोमांच 3 अक्टूबर से
01 October 2015
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग यानी ISL का दूसरा सीज़न 3 अक्टूबर से शुरू होगा। लीग ने जहां एक ओर घरेलू खिलाड़ियों के लिए नए रास्ते खोले हैं वहीं भारतीय फुटबॉल को एक नई पहचान भी इसी लीग से मिली है।

सभी 8 टीमों की तैयारी शुरू

भारत में फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग के लिए लीग की सभी 8 टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। लीग का पिछला सीजन सुपर हिट रहा। इसमें बड़े विदेशी पुटबॉल स्टार्स के अलावा भारतीय खेल के बड़े चेहरों की मौजूदगी ने दर्शकों को मैदान तक लाने में अहम रोल निभाया। इस बार भी आयोजकों को उम्मीद है कि दर्शक अपने चहेते फुटबॉलरों को देखने के लिए मैदान में जरूर आएंगे।
आईएसएल का पहला मैच 3 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन एल्टिको डी कोलकाता और चेन्नईयन एफ़सी के बीच खेला जाएगा। कोलकाता को चैंपियन बनाने में विदेशी खिलाड़ियों का खास रोल रहा। भारतीय पुटबॉल के सबसे बड़े लीग में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी से घरेलू खिलाड़ियों को खूब फायदा हुआ है।

विदशी खिलाड़ियों के साथ से खेल में सुधार

मुंबई सिटी के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, 'जब आप विदेशी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे होते हैं तो आपके खेल में सुधार होता है। इन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने और खेलते देखने से न सिर्फ मेरे बल्कि बाक़ी खिलाड़ियों के खेल में भी सुधार होता है।'
आईएसएल में गोल करने के मामले में घरेलू खिलाड़ी किसी से पीछे नहीं रहे हैं लेकिन भाषा की बाधा ने उन्हें विदेशी खिलाड़ियों से पीछे कर दिया है। वहीं डेल्ही डायनमॉज़ के विदेशी खिलाड़ी फ़्लॉरेंट मलूदा का मानना है कि घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों में थोड़ा अंतर होता है।
मलूदा ने कहा, 'आपको अपना विचार रखना आना चाहिए। इसके लिए हम एक साथ समय बिताते है जिससे टीम को एक-जुट होने में मदद मिलती है। भारतीय खिलाड़ी थोड़े शर्मीले होते हैं लेकिन वो हमारा काफी सम्मान करते हैं। हम यहां उनके साथ अपना अनुभव बांटने आए हैं।'
यूरोप के लीग में इन विदेशी खिलाड़ियों के पास ज़्यादा मौके हैं लेकिन भारतीय पुटबॉल को बढ़ाने के लिए यह आईएसएल में शामिल हैं। जाहिर है इनकी मौजूदगी से खिलड़ियों के लिए नए रास्ते खुले हैं तो भारतीय फ़ुटबॉल को एक नई पहचान मिली है।

टी20 विश्वकप-2016 पर है फोकस: रोहित शर्मा
01 October 2015
धर्मशाला। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की हार को भारतीय टीम ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही और उनका मानना है कि शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में इस टीम को हराना बड़ी चुनौती होगी चूंकि हर प्रारूप में इसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।
रोहित ने एचपीसीए स्टेडियम पर मीडिया से बातचीत में कहा, ये अभ्यास मैच था। टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा और रिजर्व खिलाडि़यों को भी आजमाया। मैं कल के मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता। हर टीम अभ्यास मैचों में कुछ प्रयोग करती है लिहाजा उन्हें ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि हर प्रारूप में सबसे मजबूत टीमों में से है। भारत ए ने मंगलवार को दिल्ली में अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
यह पूछने पर कि भारत ज्यादा टी20 मैच नहीं खेल रहा है, रोहित ने कहा, मैं मानता हूं कि हमने एक टीम के रूप में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले लेकिन कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। हम आईपीएल के अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रारूप में एक टीम के रूप में अच्छा खेलना हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होगा।
रोहित ने कहा कि फोकस टी20 विश्व कप पर है जो पांच महीने बाद होना है। उन्होंने कहा, विश्व कप करीब है और हमें सभी टी20 मैचों का पूरा फायदा उठाना है। दक्षिण अफ्रीका के लिये भी यह चुनौतीपूर्ण होगा चूंकि उन्होंने भी ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं।
दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहला मैच तेज और उछालभरी पिच पर खेले जाने को लेकर हैरानी जताई थी। यह पूछने पर कि मेहमान टीम के तेज आक्रमण का सामना करने के लिये भारत क्या तैयारी कर रहा है, रोहित ने कहा कि टीम का फोकस स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों पर है।
उन्होंने कहा, उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि स्पिनर भी हैं जो यहां प्रभावी होंगे। सभी पहलुओं पर फोकस करना अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि लगातार विदेश दौरों से बल्लेबाजों को तेज आक्रमण का बेहतर तरीके से सामना करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, पिछले दो साल में हमने अधिकांश क्रिकेट बाहर ही खेली है जिससे आत्मविश्वास काफी बढा है। विदेश दौरे से एक बल्लेबाज के रूप में निखरने में मदद मिली है।
रोहित ने कहा कि यहां पहले आने से उनकी टीम की तैयारी दक्षिण अफ्रीका से बेहतर है। उन्होंने कहा, हम हालात के अनुकूल खुद को ढाल चुके हैं। यहां हम पहले ही आ गए थे और कड़ी मेहनत की है। यह दुनिया के शीर्ष पांच स्टेडियमों में से एक है और मैने भारत के बाहर ऐसा मैदान नहीं देखा।
टीम में उनकी भूमिका के बारे में रोहित ने कहा कि वह बाहरी आलोचना पर ध्यान नहीं देते और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलते हैं।
एम एस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा, दोनों की शैली अलग है और हम सभी को पता है कि वे कैसी कप्तानी करते हैं। हर किसी का अपना तरीका होता है।

पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को 15 रन से हराकर जीती टी-20 सीरीज
30 September 2015
एडिलेड। पाकिस्‍तान ने कल टी-20 मैच में जिम्‍बाब्‍वे के सामने शानदार प्रदर्शन किया। उसने दूसरे टी-20 मैच में जिम्‍बाब्‍वे को 15 रन से हराकर दो टी-20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। पाकिस्‍तान ने 136 रन के लक्ष्‍य का सफलतापूर्वक बचाव किया।

जल्‍दी-जल्‍दी चार झटके

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की शुरुआत सोहेल तनवीर चामू चिभाभा (3) को क्‍लीन बोल्‍ड करके बिगाड़ी। इसके बाद उसे जल्‍दी-जल्‍दी चार झटके लगे। सीन विलियम्‍स (नाबाद 40 रन) और सिकंदर रजा (36) ने पांचवे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके जिम्‍बाब्‍वे की जीत की उम्‍मीद जरूर जगाई। इमरान खान ने सिकंदर को बोल्‍ड करके मेजबान टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया। पाकिस्‍तान की तरफ से मोहम्‍मद इरफान और इमरान खान ने दो-दो विकेट लिए।

क्रीमर के हाथों झिलवाया

सोहेल तनवीर और इमाद वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पहले पाकिस्‍तान की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। अहमद शहजाद (7) को पयांगारा ने क्रीमर के हाथों झिलवाया। इसके बाद मोहम्‍मद हफीज (17) और शोएब मकसूद (26) ने पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद मेहमान टीम की हालत पतली हो गई। हालांकि उमर अकमल (नाबाद 38 रन) और इमाद वसीम (नाबाद 13 रन) ने पाकिस्‍तान को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से पनयांगरा और जोंगवे ने दो-दो तथा क्रीमर व उत्‍सेया ने एक-एक विकेट लिया।

भारत का वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच होगा बेंगलुरु में
30 September 2015
बेंगलुरु। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 2018 के वर्ल्ड कप के लिए गुआम के खिलाफ 12 नवंबर को होने वाला क्वलिफायर मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।
प्रफुल पटेल की अध्यक्षता में एआईएफएफ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुआम के खिलाफ होने वाला क्वालिफायर मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। बैठक में एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास, राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन और तकनीकी निदेशक स्कॉट ओ डोनेल भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस मैच के अलावा दो अन्य घरेलू मैच भी खेलने हैं। एआईएफएफ ने मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ को सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी दी है।

धर्मशाला टी20 के दौरान नहीं परोसी जाएगी शराब
30 September 2015
ब्रिजटाउन। धर्मशाला में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में वीआईपी और अतिथियों को शराब नहीं परोसी जाएगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में वीआईपी और अतिथियों को शराब नहीं परोसी जाएगी क्योंकि यह मैच महात्मा गांधी की जयंती के दिन खेला जाएगा.
कांगड़ा के डीसी रितेश चौहान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह मैच ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी के जन्मदिवस के दिन होगा इसलिए पूरे देश में ‘ड्राई डे’ रहेगा.
चौहान ने कहा, ‘भारत दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबले का आयोजन कर रहे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है कि दो अक्तूबर को सार्वजनिक स्थानों पर शराब परोसने पर प्रतिबंध है.’
एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला का पहला मैच है.

पंकज आडवाणी ने जीता अपना 14वां विश्व खिताब
29 September 2015
एडिलेड। भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को विश्व बिलियर्ड्स खिताब पर कब्जा किया. आडवाणी ने फाइनल में सिंगापुर को पीटर गिलक्रिस्ट को हराया. यह आडवाणी का 14वां विश्व खिताब है.
आडवाणी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गिलक्रिस्ट को 1168 अंकों के हराया. यह फाइनल मैच अधिकतम 300 मिनट का था और इस दौरान खिलाड़ी अधिक से अधिक अंक जुटा सकते थे.
इसके साथ ही आडवाणी ने गिलक्रिस्ट के हाथों बीते सप्ताह प्वाइंट फारमेट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया.

टीम इंडिया टी20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंची
29 September 2015
धर्मशाला। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महात्मा गांधी-मंडेला श्रृंखला के पहले मैच के लिए सोमवार की शाम को धर्मशाला पहुंच गई.
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां दो अक्तूबर से खेला जाएगा जिसके लिए टीम कड़ी शारीरिक फिटनेस ट्रेनिंग करेगी.
यह टीम निदेशक रवि शास्त्री की राय थी कि टीम यहां जल्दी पहुंचे जिससे कि खिलाड़ी ऊंचे स्थान पर मौजूदा इस आयोजन स्थल पर अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर सकें.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के प्रेस सचिव मोहित सूद ने कहा कि पहले खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के धर्मशाला 30 सितंबर को पहुंचने की योजना थी.
धर्मशाला आने से पहले भारतीय टीम ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनुकूलन शिविर में भी हिस्सा लिया.

वेस्टइंडीज क्रिकेट कोच पद से हटाए गए सिमंस
29 September 2015
ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस को चयन समिति की आलोचना करने के एक दिन बाद सोमवार को निलंबित कर दिया गया.
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, त्रिनिदाद के रहने वाले सिमंस ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए चुनी गई एकदिवसीय टीम से कीरन पोलार्ड और ड्वायन ब्रावो को बाहर किए जाने के निर्णय पर चयन समिति की आलोचना करते हुए कहा था कि चयन समिति के निर्णय में बाहरी हस्तक्षेप होता है.
हालांकि वेस्टइंडीज की इस एकदिवसीय टीम की अब तक घोषणा नहीं की गई है.
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में इसी वर्ष हुए आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद मार्च में सिमंस को कैरेबियाई टीम का कोच बनाया गया था.
सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाएं भी खेलीं.
श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए कैरेबियाई टीम सोमवार और मंगलवार को रवाना होने वाली थी.

ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को CAB का अगला अध्यक्ष घोषित किया
25 September 2015
चेन्नई। Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार का समर्थन मिलने के साथ ही ‘दादा’ को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।
पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद अब CAB की कमान गांगुली के हाथों में आई है। जगमोहन डालमिया के पुत्र अभिषेक डालमिया CAB के संयुक्त सचिव होंगे। यह स्थान सुजान मुखर्जी ने रिक्त किया था।
गांगुली और अभिषेक दोनों बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से मिले और करीब एक घंटे की लंबी चर्चा हुई। इस विषय पर गांगुली ने बात करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा,”डालमिया के निधन के तीन दिन के अंदर ही इस तरह की बात करना ठीक नहीं है। अटकलें होंगी, CAB कोई न कोई चला ही लेगा।” वहीं, डालमिया के बेटे अभिषेक ने कहा था कि वे 2 अक्टूबर को होने वाले श्राद्ध में सीएम को न्यौता देने आए थे।
आगे की रणनीति तय करने के लिए सभी CAB के सदस्यों की बैठक होनी तय है। गांगुली ने मीडिया से कहा,”सभी सदस्यों को बैठक के लिए बुलाना है। मुझे अध्यक्ष चुनने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहूँगा। अगर सभी 117 सदस्य राज़ी होते हैं, तो मैं अध्यक्ष का कार्यभार सँभालने के लिए तैयार हूँ। ये मेरे लिए चुनौती होगी। हम सब हर दिन और एक साथ काम करेंगे।”
ममता बनर्जी के असर को बताते हुए गांगुली ने कहा,”ये ममता बनर्जी के अकेले का निर्णय नहीं था। उन्होंने सभी से बात की। मुझे ख़ुशी है कि उन्होंने सदस्यों में अभिषेक को भी शामिल किया। यह उनके लिए एक भावनात्मक समय है और मैं उनके साथ हूँ। जब भी मुझे इस पद को छोड़ने को कहा जायेगा, मैं तुरंत छोड़ दूंगा।”
CAB की गुटबाजी के बारे में मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी है, लेकिन वे चाहती हैं कि सभी अपने मतभेद भुला कर एक साथ काम करें। CM के एक नज़दीकी व्यक्ति ने बताया,”ममता बनर्जी ने कहा कि वे सौरव का समर्थन करेंगी। उन्होंने सौरव से अभिषेक को भी साथ में लेने के लिए कहा। अपने पिता की तबीयत ख़राब होने के बाद से सभी काम अभिषेक ही संभाल रहे थे। उन्होंने बंगाल क्रिकेट के लिए डालमिया की विरासत और योगदान का सम्मान करने के लिए कहा।”
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ईस्ट जोन क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने से बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के चुनाव पर भी असर पड़ सकता हैं।

हंगामे के बाद दिल्ली रणजी टीम में शामिल किए गए इशांत
25 September 2015
नई दिल्ली। काफी हो हंगामे के बाद आखिरकार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने तत्काल प्रभाव से इशांत को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया.
डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इशांत ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच से अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, लेकिन हमने उन्हें तत्काल टीम में शामिल कर लिया है."
इशांत एक से चार अक्टूबर के बीच राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन वह दिल्ली के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
दिल्ली आठ से 11 अक्टूबर के बीच घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र का अपना दूसरा मैच खेलेगी.
डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता विनय लांबा ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि फोन कॉल और मैसेज का जवाब न देने के कारण इशांत को दिल्ली टीम से बाहर रखा गया है.

बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं श्रीनिवासन : पवार
25 September 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि एन. श्रीनिवासन ने उनके साथ बैठक के दौरान कहा कि वह बोर्ड अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं। पवार ने स्वीकार किया कि बुधवार रात यहां श्रीनिवासन उनसे मिले थे।
पवार ने कहा, ‘हम जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार के समय कोलकाता में नहीं मिल पाये थे क्योंकि मैं जल्द ही कोलकाता से लौट आया था और वह थोड़ा देर में आये थे। इसलिए उन्होंने मुझसे यहां नागपुर में मिलने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन को लगता है कि बीसीसीआई को वर्तमान माहौल अच्छा नहीं है और यह चुनाव अधिक कड़ुवाहट पैदा करेंगे इसलिए मुकाबला नहीं कराना बीसीसीआई के हित में होगा।’
डालमिया के निधन के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद खाली पड़ा है। पवार ने कहा कि हालांकि श्रीनिवासन जो अभी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं ने उनसे कहा कि वह इस पद को हासिल करने के इच्छुक नहीं हैं। दोनों ने इस पर सहमति जतायी कि इस समय नये अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

रायने के साथ शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन
24 September 2015
चेन्नई। आईपीएल की मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन 23 सितम्बर को दिग्गज दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राधिका की बेटी रायने राधिका के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
करीब एक हफ्ते पहले दोनों की सगाई हुई थी जिसके बाद कल चेन्नई में शादी हुई। रायने हरी कांचीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी मां राधिका और पिता सरथ कुमार उन्हें दुल्हन के रूप में देखकर बेहद खुश थे।
राधिका के परिवार के एक करीबी सूत्र ने ये जानकारी दी थी कि दोनों 23 सितम्बर को शादी करेंगे। रायने और अभिमन्यु काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों के परिवारों की रजामंदी से वह अब शादी कर रहे हैं।
मिथुन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए भी खेले हैं और साथ ही कुछ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
रायने वर्तमान में अपनी मां के साथ फिल्म प्रोडक्शन में हैं।

रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 9 मिनट में 5 गोल कर रचा इतिहास
24 September 2015
जर्मनी। रॉबर्ट लेवानडोस्‍की ने आधिकारिक समय आठ मिनट 59 सेकंड में पांच गोल जमाकर बुंदेसलीगा (जर्मन फुटबॉल लीग) में इतिहास रच दिया। लेवानडोस्‍की के धमाकेदार प्रदर्शन के सहारे बेयर्न म्‍यूनिख ने वोल्‍फ्सबर्ग को 5-1 से हरा दिया।
27 वर्षीय लेवानडोस्‍की ने स्‍वीकार भी किया उन्‍हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कितनी फूर्ति से गोल करने में सफल हो रहे हैं। डेनियल कैलिगुइरी ने शानदार गोल करते हुए वोल्‍फ्सबर्ग को 1-0 की बढ़त दिला दी। उनकी यह बढ़त तब तक कायम रही जब तक लेवानडोस्‍की बेंच पर बैठे रहे।
जी हां, लेवानडोस्‍की पहले बेंच पर बैठे थे। इसके बाद जब वो मैदान में उतरे तो बुंदेसलीगा के रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए। लेवानडोस्‍की ने सिर्फ तीन मिनट 19 सेकंड में हैटट्रिक पूरी की। रॉबर्ट ने 51वें मिनट से 55वें मिनट के बीच तीन गोल किए। इस लीग के इतिहास की यह सबसे तेज हैटट्रिक साबित हुई।
यही नहीं, इसके बाद उन्होंने दो गोल और किए जिसके साथ ही वो बुंदेसलीगा इतिहास में 9 मिनट के अंदर 5 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद रॉबर्ट ने कहा, 'ये अद्भुत था। पांच गोल, ये अविश्वसनीय है। मैं बहुत-बहुत संतुष्ट हूं। ये मेरे लिए एक शानदार शाम रही।'

श्रीनिवासन के वफादारों की बेंगलुरू में हो सकती है बैठक
24 September 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर बातचीत और रणनीतिक बैठकों का दौर गुरुवार से शुरू हो जाएगा जब बोर्ड के पूर्व प्रमुख एन. श्रीनिवासन और उनके वफादार बेंगलुरू में बैठक करेंगे।
श्रीनिवासन ने अपने वफादारों को इस औपचारिक बैठक के लिये आमंत्रित किया है। पता चला है कि आईसीसी चेयरमैन के साथ आठ या नौ इकाईयां बैठक करके विशेष आम सभा की बैठक के लिये खाका तैयार करने और पिछले रविवार को अंतिम सांस लेने वाले जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिये भावी उम्मीद्वार पर चर्चा करेंगे।
श्रीनिवासन के वफादार और एक राज्य इकाई के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘हां मुझे बेंगलुरू में उपस्थित होने के लिये संदेश भेजा गया है। मैं यह जानने के लिये वहां जाऊंगा कि भविष्य में क्या होने वाला है।’ संभावना है कि पूर्वी क्षेत्र से अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में उभर रहे अमिताभ चौधरी के दक्षिण क्षेत्र की अधिकतर इकाईयों और पूर्वी क्षेत्र की कुछ इकाइयों के साथ उपस्थित रहेंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) हालांकि इसमें उपस्थित नहीं होगा क्योंकि राज्य इकाई के अधिकारियों ने फैसला किया है कि जब तक दो अक्तूबर को ईडन गार्डन्स में डालमिया की शोक सभा संपन्न नहीं हो जाती है तब वे किसी औपचारिक या अनौपचारिक बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बीच बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी पूर्वी इकाईयों के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत शुरू कर दी है।

अब भारत से द्विपक्षीय सीरीज के लिये नहीं कहेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
23 September 2015
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पीसीबी अब दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित सीरीज खेलने के लिये भारत से नहीं कहेगा।
शहरयार ने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि हम इस सीरीज के बारे में बहुत कुछ कह चुके हैं और अब हम उसने और नहीं कहेंगे। गेंद अब उनके पाले में है और उन्हें तय करके हमें इस सीरीज के भविष्य के बारे में बताना होगा। आगामी सीरीज और भारत के साथ संबंध के बारे में अभी तक अपने सबसे तल्ख बयान में इस पूर्व राजनयिक ने कहा कि पीसीबी सीरीज खेलने और द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल करने को लेकर अपनी दिलचस्पी जाहिर कर चुका है।
उन्होंने कहा, मैं इस सीरीज पर और कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन हमारी चिंता का सबब यह है कि जो पत्र हमने सीरीज के बारे में भारतीय बोर्ड को भेजा था, वह अभी तक उनकी सरकार के पास नहीं पहुंचा है। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि यदि भारतीय बोर्ड सीरीज से पीछे हटता है तो पाकिस्तान आईसीसी और अन्य सदस्य बोर्ड से संपर्क करेगा। उन्होंने कहा, यह सीरीज दोनों बोर्ड के बीच एमओयू का हिस्सा है जिस पर दोनों बोर्ड के दस्तखत है और जरूरत पड़ने पर हम यह मसला उठायेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रूख साफ है कि क्रिकेट और सियायत को अलग रखना चाहिये।
शहरयार ने कहा,दोनों देशों के बीच संबंध अतीत में भी तनावपूर्ण रहे हैं लेकिन हम क्रिकेट खेलते आये हैं। भारत ने हालांकि 2007 से हमारे खिलाफ टेस्ट नहीं खेला है। अब हम उनके पीछे नहीं भागेंगे और अब उन्हें फैसला लेना है और द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली की अहमियत समझनी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है क्योंकि दिसंबर में सिर्फ दो टीमें खाली है।
उन्होंने कहा, एक जिम्बाब्वे है जिससे हम इस साल दो बार खेल ही चुके हैं और दूसरी बांग्लादेश है जो अपनी प्रीमियर लीग में मसरूफ होगी लेकिन हम दूसरे विकल्पों पर भी गौर कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कहा कि सिर्फ पाकिस्तान को ही भारत से खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि भारत को भी इसकी जरूरत है।
उन्होंने कहा, सिर्फ हम ही उनसे खेलना नहीं चाहते बल्कि यह भारत के लिये भी अहम है। भारत-पाक सीरीज से दोनों बोर्ड को काफी आर्थिक फायदा होगा और इस पैसे से जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढावा दिया जा सकता है। भारत भले ही आर्थिक शक्ति हो लेकिन उसे पता है कि वे पाकिस्तान से खेलकर और पैसा कमा सकते हैं।

पाक क्रिकेटर यूनिस खान के खिलाफ हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
23 September 2015
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ तल्ख बयानबाजी करने वाले पूर्व कप्तान यूनिस खान के खिलाफ पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सोच रहे हैं। यूनिस ने कल लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में दिये गए खान के बयान पर टिप्पणी से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें अपने प्रशंसकों पर फख्र है जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया।
यूनिस ने कहा, मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया। मेरे दिल में जो था, मैं कह चुका हूं। अब मैं पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला पर लगाना चाहता हूं। खान ने कहा कि यूनिस का वह बहुत सम्मान करते हैं और उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है लेकिन बोर्ड उनकी हालिया बयानबाजी को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।
उन्होंने कहा, यदि यूनिस कहते हैं कि उन्हें पीएसएल लोगो लांच में नहीं बुलाया गया तो यह गलत है। यदि हमने गलती की होती तो मैं खुद माफी मांग लेता। हम उनसे बात करेंगे लेकिन हमें कार्रवाई के बारे में भी सोचना होगा जो कड़ी भी हो सकती है और नहीं भी। उन्होंने कहा कि पीसीबी उम्मीद करता है कि उसके सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदारी से पेश आयें। पाकिस्तान के लिये 101 टेस्ट और 264 वनडे खेल चुके यूनिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला में नहीं चुने जाने और पीएसएल लोगो लॉन्च समारोह में नहीं बुलाये जाने पर निराशा जताई थी।

ओलम्पिक में पदक जीतने वाली जोडी बनना चुनौतिपूर्ण: सानिया
23 September 2015
मुंबई। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी और विश्व युगल की शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा ने कहा कि सिर्फ युगल मैचों में खेलना शारीरिक रूप से शरीर के लिए अच्छा है, लेकिन साथ ही यह मानसिक रूप से थकाने वाला है।
दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी ने ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ की मानद आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, ‘मैं सिर्फ एक प्रारूप में खेल रही हूं जो मेरे शरीर के लिए आसान है लेकिन मानसिक रूप से कड़ा है। साल में 25 हफ्तों तक शीर्ष पर रहना आसान नहीं होता।’
स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ पहले विंबलडन और फिर अमेरिकी ओपन के रूप में लगातार दो महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने बताया कि पेशेवर तरीके से लगातार खेलना कितना मुश्किल है।
मैं रियो ओलिंपिक की तैयारी की खातिर टूर्नामेंट खेलना कम नहीं करूंगी। ओलिंपिक भी मेरे लिए एक टूर्नामेंट से ज्यादा कुछ नहीं है। लोग चाहे कुछ भी सोचे लेकिन मेरा मानना है कि ओलिंपिक में पदक नहीं मिलने से जिंदगी रूक नहीं जाएगी। मुझे उसके बाद भी खेलते रहना है।
यह बेवाक बात विश्व की नंबर एक महिला युगल टेनिस स्टार और खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित सानिया मिर्जा ने कही। उन्होंने कहा, ‘2016 के रियो ओलिंपिक में मिश्रित युगल के लिए अपने जोड़ीदार का फैसला उन्होंने स्वयं करने का फैसला किया है।’
हिंगिस के साथ विंबलडन और यूएस ओपन महिला डबल्स का खिताब जीत चुकीं सानिया ने कहा है कि हिंगिस को उनकी कामयाबी की एकमात्र वजह मानना गलत है। सानिया ने कहा, ‘हिंगिस के अलावा वेस्नीना और कारा ब्लैक के साथ वे कई खिताब जीत चुकी हैं। अत: उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है।’
सानिया ने कहा,‘ मैं और मार्टिना एक साथ अच्छा कर रहे हैं। हम दोनों को दबाव पसंद है। जब हम अहम मैच खेल रहे होते हैं तो हम अपना गेम और मजबूत कर लेते हैं। हम दोनों एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और इस साल हमने करीब 50 मैच जीते हैं।

जगमोहन डालमिया के निधन के बाद राजीव शुक्ला होंगे अगले बीसीसीआई अध्यक्ष!
22 September 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बोर्ड का अध्यक्ष वर्तमान आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला हो सकते हैं। मेल टूडे की रिपोर्ट के अनुसार राजीव शुक्ला का नाम इस पद के लिए सबसे ऊपर चल रहा है, वे बीसीसीआई के अध्यक्ष हो सकते हैं। जगमोहन डालमिया के उत्तराधिरी का चुनाव बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक होगी। बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने इसके लिए बैठक बुलाई है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, बीसीसीआई के संविधान की धारा 16 डी में कहा गया है कि अध्यक्ष का निधन होने पर बोर्ड सचिव आमसभा की विशेष बैठक बुलाने का नोटिस जारी करेगा। 21 दिन के भीतर यह बैठक बुलाई जानी चाहिए जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन होगा।
बीसीसीआई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष का चुनाव या चयन आसान नहीं होगा। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के नाम की अटकलें लगाई जा रही है जो यूपीसीए के अध्यक्ष हैं। इसके लिए उन्हें पूर्वी राज्यों के सहयोग की जरुरत होगी। पूर्व से उपाध्यक्ष गौतम राय दावेदार हो सकते हैं जो पांचों उपाध्यक्षों में सबसे सीनियर है। सबसे पहले वह ग्वालियर में 1992 में हुई एजीएम में चुने गए थे। राय को हालांकि बीसीसीआई से अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली के सी के खन्ना की भी यही स्थिति है जो मध्य क्षेत्र से उपाध्यक्ष हैं।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और एनसीपी नेताशरद पवार भी मुकाबले में हैं लेकिन उन्हें बीसीसीआई में ज्यादा लोग दोबारा अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते। पवार दोबारा अध्यक्ष बनने की इच्छा भी जता चुके हैं।

भारत का टी-20 सीरीज में द. अफ्रीका के खिलाफ भारी रहेगा पलड़ा
22 September 2015
इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ट्‍वेंटी-20 मैचों की सीरीज धर्मशाला में 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इन दो टीमों के बीच भारत में पहली बार ट्‍वेंटी-20 मुकाबले में भिड़ंत होगी। वैसे तो अभी तक क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में इन दो शीर्ष टीमों के बीच कम ही मुकाबले हुए है, लेकिन इस तीन मैचों की सीरीज में घरू टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 8 अंतरराष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 मैच खेले जा चुके है जिनमें भारत ने 6 मैच जीते जबकि दक्षिण अफ्रीका मात्र 2 मैच ही जीत पाया। इनके बीच भारतीय उपमहाद्वीप में मात्र 2 टी-20 मैच खेला गए और दोनों में भारत विजयी रहा था। इन टीमों के बीच हुए पिछले दोनों टी-20 मैच भी भारत ने जीते है।

इन पर रहेगी निगाहें

टीम इंडिया इन तीन टी-20 मैचों की सीरीज में विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में उतरेगी। टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक और सुरेश रैना जैसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे। युवा गेंदबाजों की फौज को हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन का अनुभव मिलेगा। वैसे तो द. अफ्रीकी टीम में भी दिग्गज खिलाड़‍ियों की भरमार है। एबी डी'विलियर्स टीम का तुरुप का इक्का होंगे तो हाशिम अमला और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी घरू टीम के लिए चुनौती पेश करेंगे।

भारत लाभ की स्थिति में

आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़‍ियों को टी-20 क्रिकेट का जबर्दस्त अनुभव हो गया है। इस पैसे से लबरेज टूर्नामेंट में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं, इसके चलते भारतीय खिलाड़‍ियों को विपक्षी खिलाड़‍ियों की कमजोरियों और ताकत की अच्छी खासी जानकारी हो जाती है। जिसके अनुसार टीम इंडिया रणनीति बनाएगी और टी-20 में जीत के साथ सीरीज में शुरुआती दबाव बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 5 अक्टूबर को कटक में तथा तीसरा मैच 8 अक्टूबर को कोलकाता में होगा।

कोहली ने खेली थी मैच विजयी पारी

इनके बीच अंतिम बार टी-20 मैच में भिड़ंत पिछले वर्ष टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हुई थी जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीका ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे। कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने 58 और जेपी डुमिनी ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों पर 3 विकेट झटके थे। जवाब में टीम इंडिया ने कोहली की 72 रनों की नाबाद पारी के सहारे 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। कोहली ने 44 गेंदों में 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे ने 32 रनों का योगदान दिया था।
वैसे यदि अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत से ज्यादा मुकाबले खेले है। द. अफ्रीका ने 80 में से 47 मैच जीते जबकि टीम इंडिया 55 मैचों में से 31 मैच जीत चुकी हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबले

भारत विजयी - जोहानसबर्ग में 6 विकेट से - 1 दिसंबर 2006
भारत विजयी - डरबन में 37 रनों से - 20 दिसंबर 2007
द. अफ्रीका विजयी - नॉटिंघम में 12 रनों से - 16 जून 2009
भारत विजयी - ग्रास आइलेट में 14 रनों से - 2 मई 2010
भारत विजयी - डरबन में 21 रनों से - 9 जनवरी 2011
द. अफ्रीका विजयी - जोहानसबर्ग में 11 रनों से - 30 मार्च 2012
भारत विजयी - कोलंबो में 1 रन से - 2 अक्टूबर 2012
भारत विजयी - ढाका में 6 विकेट से - 4 अप्रैल 2014

यूरोपीयन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 में स्पेन ने जीता खिताब
22 September 2015
पेरिस। फ्रांस में जारी यूरोपीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 के टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन रविवार को अपने प्रतिस्पद्र्धी लिथुआनिया को 80-63 के अंतराल से परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया है। स्पेन का विगत चार वर्षो में यह लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है।
जैसा कि पूर्व से ही माना जा रहा था कि स्पेन बास्केटबॉल का यह खिताब अपने नाम कर लेगी और हुआ भी यही स्पेन को ज्यादा चुनौती का सामना नही किया और न ही लिथुआलिया कोई कठिन चुनौती पेश कर सका।
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पऊ गसोल को घोषित किया गया, उन्होंने 25 अंक, 12 रिबाउंड, 4असिस्ट, एक स्टील और बिना टर्नओवर के साथ इस पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
स्पेन ने 13 अंकों की बढ़त के साथ खाता खोला और उसे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लिथुआनिया से ज्यादा चुनौतियों का सामना नही करना पड़ा। लिथुआनिया को रजत पदक से ही संतोष करना पडा।
वही टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में फ्रांस और सर्बिया के बीच खेला गया, जिसमें फ्रांस ने सर्बिया को 81-68 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया।

डेविस कप : पेस-बोपन्ना हारे, भारत 1-2 से पिछड़ा
21 September 2015
नई दिल्ली। भारत को दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) परिसर में चेक गणराज्य के साथ जारी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को युगल मुकाबले में हार मिली। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना कोई करिश्मा नहीं कर सके, जिसका खामियाजा भारत को 1-2 से पिछड़कर भुगतना पड़ रहा है।
पेस और बोपन्ना की हार के साथ भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब भारत को विवा क नम्बर-1 टीम के खिलाफ यह मुकाबला अपने नाम करने और वर्ल्ड ग्रुप में पहुंचने के लिए रविवार को होने वाले दोनों उलट एकल रबर हर हाल में अपने नाम करने होंगे।
बीते सप्ताह स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन में मिश्रित युगल खिताब का स्वाद लेकर आए पेस और बोपन्ना और राडेक स्टेपानेक और एडम पावलासेक की जोड़ी ने 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे नौ मिनट चला।
दिग्गज स्टेपानेक और 20 साल के एडम ने भारी उमस के बीच अपने से ऊंचे वरीय भारतीय जोड़ीदारों को दोयम साबित किया। एडम अपने करियर का दूसरा डेविस कप मैच खेल रहे थे।
पेस तो कुछ हक तक अपने रंग में नजर आए लेकिन बोपन्ना उनका साथ नहीं दे सके। दोनों के बीच कई मौकों पर तालमेल की भी कमी देखी गई। पेस और बोपन्ना को जीतते हुए देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में दर्शकों ने आरके खन्ना स्टेडियम का रुख किया था।
पेस और बोपन्ना ने सात डबल फॉल्ट किए, 48 बेजां गलतियां कीं और बहुत ही कम विनर्स लगाए। पेस नेट पर अपने स्तर के साथ न्याय नहीं कर सके। साथ-साथ लगातार नहीं खेल रहे होने के कारण दोनों के बीच तालमेल की कमी दिखी, जो ओलम्पिक जैसे आयोजन के लिए भारत के लिए शुभ संकेत नहीं है।
वैसे पेस ने पेस ने कहा कि बोपन्ना के साथ वह पुरुष युगल वर्ग का ओलम्पिक खिताब जीत सकते हैं। पेस ने कहा कि बोपन्ना शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उनमें पूरा विश्वास है और मुझे यह भी विश्वास है कि हम साथ-साथ ओलम्पिक पदक जीत सकते हैं।
टेनिस में ओलम्पिक पदक जीतने वाले पेस भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अटलांटा ओलम्पिक-2196 में पुरुष एकल वर्ग का कांस्य पदक जीता था। पेस ने कहा कि यह हमारे खुद पर विश्वास पर निर्भर करता है, क्योंकि हम दोनों अच्छी टेनिस खेलते हैं और शारीरिक रूप से भी फिट हैं। रोहन के रूप में मुझे एक शानदार जोड़ीदार मिला है। उनमें टेनिस कूट-कूट कर भरा हुआ है। मुझे उनकी काबिलियत पर पूरा विश्वास है।
बहरहाल, मुकाबलों के पहले दिन युकी भाम्बरी पहला एकल मैच हार गए थे लेकिन सोमदेव देवबर्मन ने जोरदार खेल दिखाते हुए दूसरा एकल जीत भारत को बराबरी दिलाई थी। अब एक बार फिर पूरा फोकस युकी और सोमदेव पर आ गया है, जो रविवार को उलट एकल मुकाबले खेलेंगे।
विश्व के 125वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी युकी 40वीं वरीयता प्राप्त जिरी वेसेले से भिड़ेंगे। युकी को पहले एकल मैच में 85वें वरीयता प्राप्त लुकास रोसोल ने हराया था। सोमदेव ने वेलेसे को हराया था और अब वह रोसोल की चुनौती का सामना करेंगे।
इस तीन दिवसीय मुकाबले को जीतने वाली टीम को 2016 में वर्ल्ड ग्रुप में खेलने का मौका मिलेगा जबकि हारने वाली टीम को अपने क्षेत्र के ग्रुप-1 में लौटना होगा।

टेनिस के एक ही फॉरमेट में खेलना शारीरिक रूप से आरामदेह लेकिन मानसिक रूप से मुश्किल: सानिया मिर्जा
21 September 2015
मुंबई। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने का कहना है कि सिर्फ डबल्स मैचों में खेलना शारीरिक रूप से उनके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही यह मानसिक रूप से थकाने वाला है.

शरीर के लिए आसान लेकिन दिमाग के लिए कठिन

दुनिया की नंबर एक डबल्स प्लेयर सानिया ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया की मानद आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, 'मैं सिर्फ एक प्रारूप में खेल रही हूं जो मेरे शरीर के लिए आसान है लेकिन मानसिक रूप से कड़ा है. साल में 25 हफ्तों तक शीर्ष पर रहना आसान नहीं होता.'

काफी मुश्किल है मैनेज करना

स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ पहले विंबलडन और फिर अमेरिकी ओपन के रूप में लगातार दो महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने बताया कि पेशेवर सर्किट में लगातार खेलना कितना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'मुख्य चीज यह है कि ग्रैंडस्लैम के लिए शीर्ष पर रहो लेकिन यह काफी मुश्किल है और मानसिक रूप से सबसे मुश्किल चीज. लेकिन टेनिस खिलाड़ी इसके आदी होते हैं. मैं इस साल पहले ही 60 मैच खेल चुकी हूं. इसमें से लगभग 50 मैच मार्टिना के साथ खेले हैं जो काफी मैच होते हैं.'

हिंगिस के लिए लकी है इंडिया

मार्टिना हिंगिस ने सानिया के अलावा एक अन्य भारतीय लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स के खिताब भी जीते हैं जिसके संदर्भ में सानिया ने कहा, 'मार्टिन को भारत से प्यार है. भारत उसके लिए अच्छा रहा है.' सानिया को अब इस सीजन में सोमवार से ग्वांग्झू इंटरनेशनल वीमेन्स ओपेन और सिंगापुर में 25 अक्टूबर से डब्ल्यूटीए सीजन एंडिंग फाइनल्स में हिस्सा लेना है जहां ये जोड़ी गत विजेता है. इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैं पांच घंटे में चीन के लिए रवाना हो जाउंगी. वहां दो हफ्ते खेलूंगी, दो हफ्ते आराम और फिर सिंगापुर जाउंगी और इसके बाद यह सत्र मेरे लिए खत्म हो जाएगा. हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सब कुछ जीत जाएंगे. हम नंबर एक टीम हैं, व्यक्तिगत रूप से मैं नंबर एक और वह नंबर दो है. इसलिए खिताब से कुछ भी कम कागजों पर विफलता होगी. लेकिन किसी के लिए भी हर वह टूर्नामेंट जिसमें वह खेले उसे जीतना असंभव है.'

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया को थैंक्यू

मानद आजीवन सदस्यता के लिए CCI को धन्यवाद देते हुए सानिया ने अपने क्रिकेट संबंध के बारे में कहा, 'मेरे पति (पाकिस्तान के शोएब मलिक) क्रिकेटर हैं, मेरे परिवार में सभी लोगों ने क्रिकेट खेला है. क्रिकेट मेरे खून में है. मेरे पिता क्रिकेट खेलते थे और मेरे एक अंकल रणजी ट्राफी खेले हैं. मैंने यहां CCI में पहले कुछ टूर्नामेंट खेले हैं.

विराट कोहली भी डाल‍मिया के अंतिम संस्कार में हो सकते हैं शामिल
21 September 2015
कोलकाता। BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए उन्हें बड़े कद का खेल प्रशासक बताया. ममता ने यह ऐलान भी किया कि डालमिया का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के भी डालमिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री का आना तय है.

पवार और मनोहर भी होंगे शामिल

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, शरद पवार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शिरके डालमिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए साढ़े बारह बजे कोलकाता पहुंचेंगे जबकि राजीव शुक्ला 20 मिनट पहले यहां पहुंच जाएंगे. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मुखिया अमिताभ चौधरी पहले से कोलकाता में हैं. हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी और बीसीसाई उपाध्यक्ष भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे 75 वर्षीय डालमिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि डालमिया जी नहीं रहे. खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी ऊंचा था. वो बंगाल को प्यार करने वाले सच्चे इंसान थे. उनके निधन ने खेल जगत में अपूरणीय रिक्त-स्थान पैदा कर दिया है. शोकाकुल परिवार और मित्रों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

डालमिया के निधन से शोक की लहर

ममता ने बी एम बिड़ला अस्पताल, जहां डालमिया का निधन हुआ, में कहा, ‘हम डालमिया जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करेंगे. वह एक धरोहर थे.’ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. डालमिया को एक कुशल प्रशासक करार देते हुए त्रिपाठी ने कहा, ‘उनका निधन क्रिकेट के खेल के लिए बड़ी क्षति होगी.’ राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, ‘उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी डालमिया के निधन पर शोक जताया.
कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल से डालमिया का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया है. सोमवार सुबह अंतिम संस्कार के विधि-विधान होंगे. सुबह 11.30 बजे डालमिया का शरीर बंगाल क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां दोपहर 3.30 तक लोग उनके आखिरी दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें क्योरातला शमशान घाट ले जाया जाएगा जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट श्रीनिवासन मामले पर सुनवाई करेगा
19 September 2015
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें बीसीसीआई ने पूछा है कि क्या एन श्रीनिवासन बतौर तमिलनाडु क्रिकेट संघ अध्यक्ष बीसीसीआई की गवर्निग काउंसिल की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि वह मामले पर निकट भविष्य में सुनवाई करेगा, हालांकि न्यायालय ने कोई तारीख नहीं दी है।
बीसीसीआई की ओर से वरिष्ठ वकील के के वेणुगोपाल ने अदालत से बोर्ड की ओर से पिछले सप्ताह दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। बीसीसीआई ने 12 सितंबर को न्यायालय से स्पष्ट करने का अनुरोध किया था कि क्या बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा चेयरमैन एन श्रीनिवासन को बतौर तमिलनाडु क्रिकेट संघ अध्यक्ष बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति है या नहीं।
गौरतलब है कि अदालत ने इसी वर्ष 22 जनवरी को दिए अपने आदेश में श्रीनिवासन पर बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से रोक लगा दी थी।

अफरीदी ने कहा, बीसीसीआई के पीछे भागना बंद करे पीसीबी
19 September 2015
लाहौर। पाकिस्तान के सुपरस्टार ऑलराउंडर और ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दिसंबर में संभावित द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पीछे भागना बंद करे।
लाहौर में राष्ट्रीय अभ्यास कैंप के दौरान आफरीदी ने कहा कि पीसीबी पाकिस्तान दौरे के लिए दूसरी टीमों पर अपना ध्यान केन्द्रित करे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें भारत के साथ क्रिकेट सीरीज के लिए उस पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। मैं नहीं जानता कि द्विपक्षीय सीरीज के लिए हम बार-बार बीसीसीआई के पीछे क्यों भाग रहे हैं। यदि वे हमारे साथ खेलना नहीं चाहते तो हमें भी उनके पीछे नहीं पड़ना चाहिए।
वर्ष 2007 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2015-23 के बीच कम से कम छह बार क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं जिसके तहत पहली सीरीज आगामी दिसंबर में खेलने के लिए तय की गयी है। आफरीदी ने बताया कि वर्ष 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए भी आमंत्रित नहीं किया गया।
अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से ही भारत का स्वागत किया है और जब आखिरी बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था जिसे पूरे विश्व ने देखा। हमने मुश्किल समय में भी भारत का समर्थन किया है लेकिन यह सरकार का फैसला है।
उन्होंने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि दोनों देशों के लोग दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखना चाहते हैं। यदि हमारी टीमें खेलती हैं तो जाहिर तौर पर यह सीरीज एशेज से भी बड़ी क्रिकेट सीरीज होगी।
भारत में आयोजित होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर पीसीबी ने अगले वर्ष से पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि यदि पीएसएल क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होता।
अफरीदी ने कहा कि हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के बाद से हम पाकिस्तान में क्रिकेट संबंधों की समीक्षा के बारे में चर्चा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीमें भी यहां खेलने आयेंगीं। हमारा क्रिकेट हमारे देश में ही खेला जाना चाहिए। यह कितना अच्छा होगा जब हमारे देश के मैदान भी भीड़ से भरे होंगे और हमारे देश के खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक दो ट्वेंटी-20 मैच तथा तीन वनडे मुकाबले खेलेगा जिसके लिए टीम आगामी 23 सितंबर को हरारे के लिए रवाना होगी। अफरीदी पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने पीसीबी को इस तरह की सलाह दी है और संभावित क्रिकेट सीरीज के लिए भारत के पीछे भागने को मना किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भी गत सप्ताह कहा था कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में संभावित क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं होती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, पूर्व कप्तान रमीज राजा और राशिद लतीफ भी ऐसी ही बात कर चुके हैं।

लाजवाब सोमदेव ने दिलाई बराबरी
19 September 2015
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस के देव, सोमदेव देववर्मन ने जीवट भरा प्रदर्शन करते हुये विश्व रैंङ्क्षकग में अपने से कहीं ऊपर के खिलाड़ी जिरी वेस्ली को शुक्रवार को लगातार सेटों में 7-6 6-4 6-3 से ध्वस्त कर भारत को चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में 1-1 से बराबरी दिला दी। सोमदेव ने देश के नंबर एक खिलाड़ी यूकी भांबरी की पहले मैच में पराजय के बाद दूसरे मुकाबले में हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुये विश्व रैंङ्क्षकग में 40वें नंबर के वेस्ली को दो घंटे 41 मिनट में 7-6 6-4 6-3 से हरा दिया। इससे पहले यूकी को अपने मैच में लुकास रोसोल से एक घंटे 56 मिनट में 2-6 1-6 5-7 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा था कि भारत पहले दिन कम से कम एक मुकाबला जीतेगा और सोमदेव ने इस बात को सही साबित कर दिखाया। अब भारत को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी पेस और रोहन बोपन्ना के अनुभवी कंधों पर रहेगी जो शनिवार को युगल मैच में रादेक स्तेपानेक और एडम पाव्लासेक के खिलाफ उतरेंगे। रविवार को उलट एकल मैच खेले जाएंगे। डेविस कप में भारत के लिये कई यादगार जीत हासिल कर चुके सोमदेव ने जैसे ही अपने करियर की एक और बेहतरीन जीत हासिल की उन्होंने अपना रैकेट आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में हवा में ऊंचा उछाल दिया। कप्तान अमृतराज और टीम के बाकी खिलाड़ी सोमदेव के विजयी अंक हासिल करते ही खुशी से उछल पड़े। अमृतराज ने तो सोमदेव को गले लगा लिया जबकि बाकी खिलाडिय़ों ने सोमदेव की पीठ थपथपाते हुये उन्हें इस शानदार जीत की बधाई दी। वास्तव में यह ऐसी जीत थी जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था। विश्व रैंङ्क्षकग में वेस्ली की 40वीं रैंङ्क्षकग के मुकाबले सोमदेव 164वें स्थान पर हैं। दोनों के बीच 124 स्थान का लंबा फासला था लेकिन सोमदेव ने एक बार फिर इस बात को सही साबित कर दिखाया कि डेविस कप में देश के लिये खेलते समय रैंङ्क्षकग कोई मायने नहीं रखती है। पहले एकल मैच में यूकी की हार के बाद कोई उम्मीद नहीं लगा रहा था कि सोमदेव उलटफेर कर पाएंगे। लेकिन जीवट के धनी इस खिलाड़ी के लाजवाब प्रदर्शन और दिल्ली की उमस भरी गर्मी ने वेस्ली को इस कदर तोड़ा कि तीसरे सेट में तो कोर्ट में उनका मूवमेंट ही खत्म हो गया। सोमदेव ने बेहतरीन सर्विस,शानदार रिटर्न और लाजवाब कोर्ट कवरेज से वेस्ली को मुकाबले में लौटने का कोई मौका नहीं दिया।
सिंधू उलटफेर का शिकार, जयराम जीते
18 September 2015
सोल। भारतीय शटलर पीवी सिंधू कोरिया ओपन बैडिमटन टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं। अजय जयराम क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।
काफी वक्त से खराब फार्म से गुजर रही सिंधू एक बार फिर हार गईं। महिला एकल के दूसरे दौर में जापान की सायाका ताकाहाशी के हाथों 31 मिनट में 16-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
13वीं रैंक सिंधू और विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी ताकाहाशी दो बार भिड़ा चुकी हैं। जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं। लेकिन जापानी खिलाड़ी ने इस जीत से सिंधू के खिलाफ 2-1 का रिकार्ड बना लिया है।
पुरूष एकल में भारतीय खिलाड़ी जयराम ने विजयी अभियान बढ़ाते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। जयराम ने हांगकांग के वांग विंग की विसेट को कड़ी चुनौती देकर 53 मिनट में 18-21 21-15 21-15 से मात दी।
32वीं रैंक जयराम ने इस जीत से वांग के खिलाफ अपने रिकार्ड में सुधार कर रिकार्ड 2-1 कर लिया है। सिंधू के बाहर हो जाने से अब जयराम ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती संभाले हुए हैं।
जापान ओपन सुपर सीरीज के ठीक बाद इस दूसरे टूर्नामेंट में भी ज्यादातर भारतीय शटलरों का परफॉर्फेंस निराशाजनक रहा।
चौथी रैंक किदाम्बी श्रीकांत, आठवीं रैंक परूपल्ली कश्यप और एच एस प्रणय पुरूष एकल जबकि प्रदन्या गादरे और एन सिक्की रेड्डडी महिला युगल के पहले ही राउंड में अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गये हैं।

संगकारा ने फिर बनाया सेंचुरी का 'अनोखा' रिकॉर्ड
18 September 2015
नई दिल्ली। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन अभी भी उनका बल्ला थमा नहीं है और उससे लगातार रन बरस रहे हैं।
श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। इंग्लिश काउंटी टीम सरे की ओर से खेलते हुए संगकारा ने हाल ही में 166 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही वो इस साल सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

आईपीएल फिक्सिंग विवाद में कूदे स्वामी
18 September 2015
नई दिल्ली। सभाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग विवाद में कूद पड़े हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग विवाद में कूद पड़े हैं और उन्होंने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
शीर्ष अदालत में दाखिल अपनी याचिका में स्वामी ने आरोप लगाया है कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए बीसीसीआई फिक्सिंग विवाद का फायदा उठाकर चेन्नई से अपना आधार मुंबई में स्थानांतरित करना चाहता है. याचिका में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी ने पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग की है.
दरअसल, पूरा मामला श्रीनिवासन के बीसीसीआई की बैठक में भाग लेने से जुड़ा है. बीते दिनों श्रीनिवासन कोलकाता में हुई बीसीसीआई की बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए थे जिसके बाद आनन फानन में बैठक रद कर दी गई थी.
श्रीनिवासन बोर्ड की बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर कोर्ट से अपना रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया है.

सेतुरमन ने हरिकृष्णा को विश्व कप से बाहर किया
17 September 2015
बाकू। ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रीय चैम्पियन एस पी सेतुरमन ने विश्व कप शतरंज के तीसेर दौर में एंट्री ले ली है। सेतुरमन ने दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी हमवतन पी हरिकृष्णा को हरा दिया है।
दो गेम के मिनी मैच में खराब शुरुआत के बाद सेतुरमन ने सकारात्मक वापसी की और दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर किया। अब उनका सामना अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और दुनिया की टॉप महिला खिलाड़ी चीन की यिफान होउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
हरिकृष्णा ने रिटर्न मैच में काले मोहरों से खेलते हुए बर्लिन डिफेंस आजमाया। वह सेतुरमन की सटीक चालों के आगे जल्दी ही दबाव में आ गए और 46वीं चाल में बाजी हार गए। वहीं पहला गेम हारने के बाद रूस के ग्रैंडमास्टर सर्जेइ कर्जाकिन ने अमेरिका के अलेक्जेंडर ओनिस्चुक को हराया। अब दोनों के बीच विजेता के निर्धारण के लिए टाइब्रेकर खेला जाएगा।
पहले दौर के नायक चिली के क्रिस्टोबल वी हेनरीकेज को पेरू के जूनियो ग्रेंडा जुनिगा ने बाहर कर दिया। पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराने के बाद हेनरीकेज को दोनों मुकाबलों में जुनिगा के हाथों पराजय झेलनी पड़ी।
शीर्ष वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक आराम से तीसरे दौर में पहुंच गए। टोपालोव ने बेलारूस के सर्जेइ झिगाल्को को और क्रामनिक ने क्यूबा के ब्रूजोन लजारो को हराया।
चीन के लिरेन डिंग ने रूस के अर्नेस्टो इनारकीव से ड्रा खेला। वहीं शंगलेइ लू ने चीन के वांग हाओ को 2-0 से हराया।

ब्रिटिश सेना के लिए टी20 चैरिटी मैच खेलेंगे धौनी
17 September 2015
नई दिल्ली। भारत की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ब्रिटिश सेना की तरफ से कल लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले क्रिकेट फोर हीरोज टी20 क्रिकेट मैच में खेलेंगे।
हाल में भारतीय सेना की एलीट परा ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले धौनी के अलावा उनके साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी हेल्प फोर हीरोज एकादश टीम की तरफ से खेलेंगे जिसकी अगुवाई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास करेंगे जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।
इस टीम का सामना शेष विश्व एकादश से होगा जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, माहेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ के अलावा न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस और डेनियल विटोरी भी शामिल होंगे।
इस टीम के कोच गैरी कर्स्टर और मैनेजर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर होंगे। मैच से पहले धौनी और अन्य खिलाड़ियों की यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रक्षा मंत्री माइकल फैलन मेजबानी करेंगे। विश्व भर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए धन जुटाएंगे।

यूएस ओपन हार नहीं जीत था: सेरेना
17 September 2015
न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में अपनी हार को एक सबक बताया। उन्होंने कहा वो हार, जीत और एक सबक थी। वह अपनी प्रतिद्वंद्वी राबर्टा विंची के लिये खुश हैं, जिसने सेरेना का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा नहीं होने दिया।
सेरेना ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें एक दूसरे के लिये खुश होना चाहिये। उसने कहा मैंने लगातार चार ग्रैंडस्लैम जीते और एक के सेमीफाइनल में पहुंची। मैं दो बार ऐसा कर चुकी हूं, मैने काफी मेहनत की। मेरी प्रतिद्वंद्वी उस दिन मुझ पर भारी पड़ी। वह जीत की हकदार थी और मैं उसके लिये खुश हूं।
पिछले साल यूएस ओपन और अगले तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने कहा कि डिजाइनिंग से उसे टेनिस करीयर के दबाव से निजात पाने में मदद मिली। उसने कहा कि मुझे टेनिस से प्यार है लेकिन कई बार ब्रेक जरूरी होता है।

'सानिया करेगी मिश्रित युगल में जोड़ीदार का फैसला'
16 September 2015
नई दिल्ली। भारत के चोटी के युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आज यहां कहा कि अगले साल रियो ओलंपिक खेलों के मिश्रित युगल के लिए सानिया मिर्जा के साथ कौन जोड़ी बनाएगा इसका फैसला यह स्टार टेनिस खिलाड़ी करेगी। बोपन्ना ने चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रियो ओलंपिक में अपने संभावित जोड़ीदार को लेकर पूछे गए कुछ सवालों के जवाब मजाकिया अंदाज में भी दिए जिससे वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बोपन्ना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रियो खेलों में खेलने के लिए सानिया या लिएंडर पेस से बात की है, उन्होंने तुरंत कहा कि इसका फैसला सानिया करेगी। वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रही है। वह यह फैसला करेगी कि उसे किसके साथ खेलना है। मैं उसके साथ खेलना चाहता हूं। लिएंडर भी उसे साथ खेलना चाहता है।
उन्होंने कहा कि जब तक पुरूष युगल की बात है तो क्या हमारे पास कोई अन्य विकल्प (लिएंडर और उनके अलावा) है? यदि मैं गलत नहीं हूं तो हमें संयुक्त रैंकिंग 60.65 की जरूरत पड़ेगी और कोई भी अन्य खिलाड़ी (हमारे अलावा) इसमें फिट नहीं बैठ सकता। यहां तक यदि हम कोई संयोजन बनाने की कोशिश करते हैं तब भी हम ऐसा नहीं कर सकते।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारत दौरे की तैयारी तेज की
16 September 2015
जोहानसबर्ग। भारत दौरे की शुरूआत को अब जब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है तब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट के मार्गदर्शन में तैयारी शिविर में कड़ी तैयारी कर रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने आज लेंगवेल्ट के मार्गदर्शन में पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया। भारत दौरे की शुरूआत दो अक्तूबर को धर्मशाला में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी।
लेंगवेल्ट ने कहा, इस समय टी20 सबसे महत्वपूर्ण है।

भारतीय युवाओं के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका: द्रविड़
16 September 2015
नई दिल्ली। बांग्लादेश ए के खिलाफ श्रृंखला के संदर्भ में भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि तीन मैचों की यह श्रृंखला युवा भारतीय खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका देगी।
यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच पहले वनडे से पूर्व द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह रोमांचक श्रृंखला होगी क्योंकि यह हमारे खिलाड़ियों को बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का मौका देगी। उनकी टीम में सिर्फ एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हमें इसका स्वागत करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह हमारे खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका देगा।’’ जून में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारत की राष्ट्रीय टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन द्रविड़ ने कहा कि यह निराशाजनक नतीजा युवाओं पर दबाव नहीं डालेगा।
द्रविड़ का मानना है कि तीन मैच सीनियर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला से पूर्व मैच फिट होने का पर्याप्त मौका देंगे।
इस बीच मेहमान टीम के कप्तान मोमीनुल हक ने कहा कि युवा टीम सीनियर टीम की उपलब्धियों पर निर्भर नहीं रहेगी और जीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।
बांग्लादेश ए के कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा कि यह बांग्लादेश के पास भारत की अच्छी टीम के खिलाफ खेलकर प्रगति करने का अच्छा मौका है।।

विज्ञापन विवाद मामला: धोनी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
15 September 2015
नई दिल्ली। धार्मिक भड़काने के मामले में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने धोनी के खिलाफ एक आपराधिक मामले पर रोक लगा दी है.
गौरतलब है कि धोनी ने एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर भगवान विष्णु के रूप में पेश होकर हिंदू देवता का कथित अपमान करने के लिये उनके खिलाफ दायर मामले में कर्नाटक HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
धोनी की तरफ से दायर विशेष अनुमति याचिका में कर्नाटक HC के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसने बेंगलुरु में निचली अदालत में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही को खारिज करने से इनकार कर दिया था.
हाईकोर्ट ने पिछले महीने कहा था, धोनी जैसे क्रिकेटर और सेलेब्रिटी को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के परिणामों से अवगत होना चाहिए.

नया रिकॉर्ड बनाकर मेवेदर ने मुक्केबाजी से लिया संन्यास
15 September 2015
वाशिंगटन। अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर ने बॉक्सिंग को अलविदा कह दिया है. इससे पहले मेवेदर ने पूर्व चैम्पियन आंद्रे बेर्टो को जबरदस्त हार दी. बता दें कि उन्होंने यह जीत हासिल कर डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट खिताब भी बचा लिया है. खास बात यह है कि यह कारनामा कर उन्होंने अपना नाम विश्व के लीजेंड प्रोफेशनल मुक्केबाजों की सूची में शामिल कर लिया है.

रिकॉर्ड की बराबरी

इसी जीत के साथ मेवेदर ने पूर्व हैवीवेट चैम्पियन रॉकी मार्सियानो के 49-0 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अपने करियर की आखिरी जीत के बाद मेवेदर ने अपने सभी फैन्सों को धन्यवाद कहा. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अपने करियर को आधिकारिक रुप से अलविदा कहता हूं. मुझे लगता है कि ये संन्यास लेने का सही समय है और मैं अब मुकाबले नहीं खेलूंगा.’

और क्या कहा मेवेदर ने

उन्होंने ने कहा, ‘मैं 40 वर्ष का हो चुका हूं और पिछले 19 सालों से खेल रहा हूं. 18 साल तक वर्ल्ड चैम्पियन रहा और इस दौरान मैंने सभी रिकॉर्ड तोड़े. अब मुझे नहीं लगता कि मुक्केबाजी में साबित करने के लिए और भी कुछ बचा है. मैंने इस खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.
आपको बताते चले कि इस साल मई में मेवेदर ने मुक्केबाजी से संन्यास लेने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले वर्ष 2008 में भी उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन तब वह अपने बयान से पलट गए थे.

युकी ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
15 September 2015
नई दिल्ली। युकी भांबरी ने एटीपी शंघाई चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद एकल वर्ग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 125वीं रैंकिंग हासिल की।
इस सत्र के अंत में शीर्ष 100 में शामिल होने का लक्ष्य बनाने वाले युकी को इस जीत से 80 अंक मिले और उन्होंने 20 स्थान की छलांग लगाई। वह भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी हैं।
इस टूर्नामेंट में पहले दौर में शिकस्त झेलने वाले सोमदेव 12 स्थान के नुकसान से 164वें स्थान पर खिसक गए हैं। इन दोनों के बाद एटीपी एकल रैंकिंग में साकेत माइनेनी का नंबर आता है जो 195वें नंबर पर हैं। रविवार को कोयंबटूर में आईटीएफ फ्यूचर्स का एकल खिताब जीतने वाले रामकुमार रामनाथन 218वें स्थान पर हैं।
युगल में रोहन बोपन्ना 13वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं जबकि उनके बाद लिएंडर पेस (33) और पूरव राजा (95) का नंबर आता है।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतकर युगल में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। एकल में अंकिता रैना 238वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है।

नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकी ओपन खिताब जीता
14 September 2015
न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन फाइनल में रोजर फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर इस साल का अपना तीसरा और करियर का 10वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। बारिश के कारण तीन घंटे के विलंब और आर्थर एशे स्टेडियम पर फेडरर का समर्थन कर रहे दर्शकों को धता बताते हुए जोकोविच ने दूसरा अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2011 में यहां विजयी रहे थे।
इस हार के साथ ही 34 बरस के फेडरर का 45 साल में सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन चैम्पियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया। उन्होंने 17 ग्रैंडस्लैम खिताबों में से आखिरी 2014 विम्बलडन में जीता था। जोकोविच ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन खिताब भी जीते हैं। वह फ्रेंच ओपन फाइनल में स्टान वावरिंका से हारे नहीं होते तो उनका कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा हो गया होता। जोकोविच ने 10 ग्रैंडस्लैम जीतकर अमेरिका के बिल टिल्डेन की बराबरी कर ली। वह ब्योर्न बोर्ग और राड लावेर से एक खिताब पीछे हैं। फेडरर ने मैच में 54 सहज गलतियां की और 23 में से चार ही ब्रेक प्वाइंट भुना सके।
मैच के बाद जोकोविच ने कहा, मैं फेडरर और उनसे मिलने वाली चुनौती का बहुत सम्मान करता हूं। अब फेडरर और जोकोविच का एक दूसरे के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 21-21 का हो गया है। जोकोविच ने कहा, वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और मुझे पता था कि उसे हराने के लिये मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। फेडरर ने कहा कि वह 2016 में फिर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे टेनिस से प्यार है। मैं यहां अगले साल फिर लौटूंगा। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन नोवाक जैसे महान चैम्पियन के खिलाफ हमेशा मुश्किल होती है। मैच देखने के लिये राबर्ट रेडफोर्ड, सीन कोनेरी और डेविड बैकहम जैसी हस्तियां मौजूद थी जबकि इवा ए मूरे पुरूष एकल फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई।
जोकोविच ने पहले सेट से ही दबदबा बना लिया था। पिछले छह साल में पहला अमेरिकी ओपन फाइनल खेल रहे पांच बार के चैम्पियन फेडरर छह मिनट के पहले गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट ही बचा सके। जोकोविच ने इसके बाद उनकी सर्विस तोड़ी। बारिश के कारण कोर्ट पर जमी नमी के कारण जोकोविच अगले गेम में गिर भी गए लेकिन उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। दसवें गेम में फेडरर का बैकहैंड शाट नेट में लगने से जोकोविच ने सेट जीत लिया। इसके साथ ही जुलाई में विम्बलडन फाइनल में जोकोविच से हारने के बाद से फेडरर का लगातार 28 सेट जीतने का सिलसिला भी टूट गया।
दूसरे सेट में जोकोविच ने आठ मिनट के गेम में पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये। फेडरर को दसवें गेम में दो सेट प्वाइंट मिले जिनमें से एक उन्होंने गंवा दिया। फेडरर ने 14वें गेम में एक और सेट प्वाइंट गंवाया लेकिन चौथा भुनाकर सेट जीत लिया। फेडरर के दूसरा सेट जीतते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई चूंकि अधिकांश उन्हीं का समर्थन कर रहे थे। तीसरे सेट में जोकोविच ने 2-1 से बढत बना ली लेकिन उनकी सर्विस के दौरान दर्शकों ने उनका ध्यान भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे स्कोर 2-2 हो गया।
जोकोविच ने आठवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट बचाये लेकिन इसके बाद अचानक फेडरर की एकाग्रता भंग हुई और जोकोविच ने 5-4 से बढत बना ली। फेडरर दो ब्रेक प्वाइंट का भी फायदा नहीं उठा सके। चौथे सेट के पहले गेम में जोकोविच ने फेडरर की सर्विस तोड़ी और बाद में ब्रेक प्वाइंट बचाकर 4-2 की बढत बना ली। फेडरर ने दसवें गेम में तीन और ब्रेक प्वाइंट गंवाये। फेडरर के लंबे सर्विस रिटर्न पर जोकोविच ने जीत पर मुहर लगा दी।

सानिया मिर्जा को PM मोदी ने दी बधाई, सानिया ने जवाब में कहा- थैंक यू सर
14 September 2015
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन का महिला युगल खिताब जीतने पर आज बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘यूएस ओपन में अभूतपूर्व जीत पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई. आपकी उपलब्धियों ने हमें गौरवान्वित किया है.’।
नरसिंह ने ओलंपिक कोटा हासिल किया
14 September 2015
लास वेगास। नरसिंह पंचम यादव ने यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की पुरूष 74 किग्रा फीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत के लिए एकमात्र ओलंपिक कोटा हासिल किया।
तीसरे स्थान पर रहने के साथ नरसिंह इस प्रतिष्"ित टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले और 2016 रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले एकमात्र पहलवान हैं। प्रत्येक वर्ग में शीर्ष छह में रहने वाले पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे।पहली बार किसी भारतीय पहलवान ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पिछले एक साल से भी अधिक समय से प्रतियोगिताओं से दूर हैं जिससे नरसिंह 74 किग्रा में नियमित तौर पर हिस्सा ले रहे हैं।अब यह देखना रोचक होगा कि अनुभवी सुशील और 26 साल के नरसिंह में से कौन रियो ओलंपिक में इस वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करता है।
नियमों के अनुसार ओलंपिक कोटा देश का होता है और इसे हासिल करने वाले पहलवान का नहीं। नरसिंह के अलावा हालांकि आज समाप्त हुई चैम्पियनशिप में कुल मिलाकर भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनके अलावा कोई पोडियम पर जगह नहीं बना सका। नरिसंह के अलावा आज उतरे अन्य पहलवानों में अमित कुमार ः57 किग्राः, अरूण कुमार ः70 किग्राः और सुमित ः125 किग्राः क्वार्टर फाइनल से आगे ब़में नाकाम रहे।
नरसिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्राइल के हानोक रचामिन को 14-2 से हराने के बाद तुर्की के सोनेर देमिरतास को 4-3 से हराया। उन्होंने इसके बाद क्यूबा के लिवान लोपेज अजकाय को 16-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में हालांकि नरसिंह को मंगोलिया के उनुर्बात पुरेवजाव के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने हालांकि कांस्य पदक के प्ले आफ में फांस के जालिमखान खादिएव को 12-8 से हराकर पोडियम पर जगह बनाई।
अरूण ने शुरूआती राउंड में वियतनाम के टेट डु कान को 7-0 से हराया और फिर उक्रेन के सेमेन रादुलोव को 5-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह हालांकि अंतिम आ" में स्थानीय पहलवान जेम्स मैलकम ग्रीन से एकतरफा मुकाबले में 0-10 से हार गए। अमित ने भी अच्छी शुरूआत करते हुए तुर्की के सेजार अकगुल को 6-4 से हराया लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें रूस के विक्टर लेबेदेव के खिलाफ।-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी।सुमित को प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के आइयाल लजारेव ने 3-0 से हराया।

सेरेना का सपना तोड़ विंची फाइनल में
12 September 2015
न्यूयॉर्क। इटली की रोबर्टा विंची ने अपने करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को शुक्रवार हुए यूएस ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 2-6, 6-4, 6-4 से हरा कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गैर वरयिता प्राप्त विंची ने दो घंटे से कुछ अधिक समय में टूर्नामेंट की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर सेरेना का कैलेंडर स्लैम पूरा करने का सपना तोड़ दिया। विंची ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम की।
सेरेना ने इस साल ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और विंबलडन के खिताब अपने नाम किया था लेकिन यूएस ओपन के सेमीफइनल में मिली हार से उनका सपना टूट गया। विश्व की 43वें नंबर की खिलाड़ी विंची का अब फइनल में अपने ही देश की फ्लाविया पेनेटा के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में रोमानिया की दूसरी वरीय सिमोना हालेप को लगातार सेटे में 6-1, 6-3 से हराया।
यूएस ओनप के दोनो सेमी फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना और नंबर दो खिलाड़ी सिमोना को हार का मुंह देखना पड़ा। महिला एकल का खिताबी मुकाबला अब दो इतावली खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया
12 September 2015
लीड्स। बेहतरीन फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी से इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन वह ग्लेन मैक्सवेल ( 85) और जार्ज बेली ( 75) के बीच चौथे विकेट के लिये 137 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ( नाबाद 50 रन) और जान हेस्टिंग्स ( नाबाद 34 रन) के बीच आठवें विकेट के लिये 84 रन की अटूट साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 299 रन बनाने में सफल रहा।
इंग्लैंड का स्कोर भी एक समय तीन विकेट पर 89 रन था लेकिन मोर्गन ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा जेम्स टेलर ( 41) , बेन स्टोक्स (41), जैसन राय ( 36) और जानी बेयरस्टॉ ( 31) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे इंग्लैंड सात विकेट पर 304 रन बनाकर श्रृंखला में शानदार वापसी करने में सफल रहा। पैट कमिन्स ( 49) रन देकर चार विकेट और मैक्सवेल ने कुछ शानदार कैच लेकर आस्ट्रेलिया की उम्मीद बनाये रखी लेकिन मोइन अली ( नाबाद 21) और लियाम प्लंकेट ( 17 ) की पारियों से इंग्लैंड आखिर में 48 . 2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा।
डेविड विली ( नाबाद 12) ने विजयी छक्का लगाया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही एलेक्स हेल्स ( शून्य) का विकेट गंवा दिया। टेलर और राय ने हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों खिलाड़ी 16 रन के अंदर आउट हो गये। मोर्गन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिये 91 और बेयरस्टॉ के साथ पांचवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारियां की। जब लग रहा था कि वह शतक लगाने में सफल रहेंगे तब कमिन्स की गेंद पर मैक्सवेल ने एक हाथ से उनका खूबसूरत कैच लपककर आस्ट्रेलिया को वापसी दिलायी। मोर्गन ने आठ चौके और दो छक्के लगाये।
इससे पहले आस्ट्रेलिया जब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा तो बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ( 51) रन देकर तीन विकेट ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्होंने जो बर्न्‍स ( दो), कप्तान स्टीवन स्मिथ (पांच ) और एरोन फिंच ( 15 ) को पहले नौ ओवरों में पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन कर दिया। यदि इंग्लैंड का क्षेत्ररक्षण अच्छा रहता और मैक्सवेल के दो कैच नहीं छूटते तो स्थिति और बुरी हो सकती थी। मैक्सवेल ने हालांकि इसका फायदा उठाकर अच्छी पारी खेली।
उन्होंने मोइन अली (40 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 64 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाये। बेली ने विकेट बचाये रखने को तरजीह दी और सधी हुई पारी खेली। प्लंकेट ( 47 रन देकर दो विकेट ) ने तीन गेंद के अंदर मिशेल मार्श ( 17 ) और बेली को आउट करके इंग्लैंड को फिर से वापसी दिलायी। मोईन ने अपना पहला वनडे खेल रहे मार्कस स्टोनिस ( चार ) को आते ही पवेलियन की राह दिखादी जिससे स्कोर चार विकेट पर 210 रन से सात विकेट पर 215 रन हो गया। लेकिन वेड और हेस्टिंग्स ने डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाकर आस्ट्रेलिया को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने दिया। वेड ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये। उन्होंने मार्क वुड के पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के और फिर एक रन लेकर वनडे में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। हेस्टिंग्स ने भी 26 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और दो छक्के लगाये।।

US OPEN: पेस-हिंगिस बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन
12 September 2015
न्यूयॉर्क। भारत के लिएंडर पेस ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया है। चौथी वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में गैर-वरीयता प्राप्त घरेलू जोड़ी बैथीनी माटेक सैंडस और सैमी क्यूरी को 6-4, 3-6 (10-7) से मता दी। पेस-हिंगिस की जोड़ी का इस साल का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
पेस-हिंगिस ने पहला सेट 6-4 से जीता जबकि दूसरा सेट बैथीनी और क्यूरी ने 6-3 से अपने नाम किया। हालांकि तीसरे सेट में एक समय पेस-हिंगिस की जोड़ी 2-5 से पिछड़ रही थी फिर दोनों जोड़ियां 6-6 के बराबरी पर पहुंची इसके बाद पेस-हिंगिस की जोड़ी की बढ़ 8-7 की हो गयी। आखिरकर पेस-हिंगिस ने इस सेट को 10-7 से जीता कर मैच को अपने नाम कर लिया।
42 साल के लिएंडर और 34 साल की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस इस से पहले इस साल दो और ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके है। विंबलडन के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता है।

10 अक्‍टूबर को प्रोफेशनल बॉक्‍सिंग में दिखेंगे भारत के स्‍टार मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह
11 September 2015
नई दिल्ली। जानकारी है कि भारत के स्‍टार मुक्‍केबाज और बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंद्र सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस क्रम में बताया गया है कि दस अक्टूबर को पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। अभी फिलहाल इस मुकाबले में उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, इसका फैसला नहीं हो सका है।
जुलाई में ही हो गई थी शुरुआत

गौरतलब है कि जुलाई में 29 वर्षीय स्टार मुक्केबाज ने ब्रिटेन स्थित फ्रांसिस वारेन के स्वामित्व वाले क्वींसबेरी प्रमोशंस के साथ अनुबंध करके अपना एमेच्योर कॅरियर समाप्त करके प्रो मुक्केबाजी की तरफ कदम आगे बढ़ाया था। उन्हें पहले इस महीने पदार्पण करना था, लेकिन उनके नियोक्ता हरियाणा पुलिस के साथ कानूनी लड़ाई के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

सबसे लोकप्रिय भार वर्ग में लेंगे हिस्‍सा

इसको लेकर क्वींसबेरी प्रमोशंस और आईओएस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विजेंदर अपना पहला मुकाबला मिडिलवेट वर्ग में चार राउंड का खेलेंगे। साथ ही ये भी बताते चलें कि हालांकि अभी तक विजेंदर के प्रतिद्वंदी के नाम की पुष्‍टी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी पुष्टि भी कर दी जाएगी। विजेंदर विश्व मुक्केबाजी के सबसे लोकप्रिय भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। हरियाणा पुलिस ने दी अनुमति

भारत के लिए ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले विजेंद्र इंग्लैंड के मैनचेस्टर एरेना में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। हरियाणा पुलिस ने उन्हें पेशेवर सर्किट में भाग लेने की अनुमति दे दी है। इसके बाद ही यह फैसला किया गया है। फिलहाल इस खबर को सुनने के बाद विजेंदर के फैन्‍स में खासा उत्‍साह है।

ऐसा बोले विजेंद्र

वहीं खुद विजेंदर का इस बारे में कहना है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करने को लेकर खुद भी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वह इस बार ये दिखाना चाहते हैं कि भारत पेशेवर मुक्केबाजी की नई ताकत है। इस ताकत को वो हर भारतीय की ताकत बनाकर रहेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने अच्‍छे से अच्‍छा प्रदर्शन करने का भी वादा किया है।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा, ताहिर की वापसी
11 September 2015
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज के लिये तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को टीम में शामिल किया है। ताहिर और डेन पीएट की टीम में वापसी हुई है जबकि तीसरे स्पिनर साइमन हार्मर होंगे।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक लिंडा जोंडी ने कहा, ‘हम टेस्ट श्रृंखला के लिये सारे विकल्प खुले रखना चाहते हैं। जेपी डुमिनी भी स्पिन विभाग में विकल्प हैं। डेन चोट से लौट आये हैं और इमरान श्रीलंका के खिलाफ उपमहाद्वीप में पिछली टेस्ट श्रृंखला में हमारे नंबर वन स्पिनर थे।’ ताहिर ने टी20 टीम में भी आरोन फागिंसो की जगह ली है।
जोंडी ने कहा, ‘भारत दौरा काफी लंबा है जिसमें डेल स्टेन और मोर्नी मोर्कल पर ज्यादा बोझ नहीं डाल सकते। क्रिस मौरिस और मर्चेंट डि लांगे की टीम में वापसी हुई है। यह भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने विकल्पों को आजमाने का सुनहरा मौका है।’ उन्होंने कहा, ‘इमरान टी20 प्रारूप में हमारा नंबर एक गेंदबाज है। हम चाहते हैं कि वह अब से आईसीसी टूर्नामेंट तक सारी श्रृंखलायें खेले।’
टेस्ट टीम : हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्कन, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीएट, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल, डेन विलास।
वनडे टीम : एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, आरोन फागिंसो, कागिसो रबाडा, रिली रोसोयू, डेल स्टेन।
टी20 टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, क्विंटोन डिकाक, मर्चेंट डि लांगे, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेइये, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, डेविड वीसे, खाया जोंडो।
दक्षिण अफ्रीकी टीम का दो महीने लंबा भारत दौरा दिल्ली में 50 ओवरों के अभ्यास मैच से शुरू होगा। इसके बाद तीन टी20 मैच (दो, पांच और आठ अक्तूबर), पांच वनडे (11, 14, 18, 22 और 25 अक्तूबर) और पांच नवंबर से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।

कोरिया ओपन में नजर नहीं आएंगी सायना, ज्वाला
11 September 2015
सियोल। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा 15 से 20 सितंबर के बीच एस. के. हैंडबॉल स्टेडियम में होने वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी। महिला एकल वर्ग में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने जहां छह लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में पहले ही अपना नाम नहीं दिया था, वहीं ज्वाला ने अस्वस्थता के चलते अपना नाम वापस ले लिया। ज्वाला ने बुधवार को ट्वीट किया कि वायरल बुखार और सर्दी-जुकाम ने जकड़ लिया है, बहुत खराब लग रहा है, कोरिया ओपन से भी हट रही हूं..उम्मीद है जल्द वापसी करूंगी!!"
बुधवार को ही इससे पहले ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने 275,000 डॉलर इनामी राशि वाले जापान ओपन सुपरसीरीज के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। ज्वाला को हालांकि महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा के साथ जापान ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा। अश्विनी ने ट्वीट किया कि पहले ही दौर में हार से दुखी हूं। हालांकि मैच अच्छा रहा। ज्वाला ने शानदार खेल दिखाया, हालांकि वह काफी बीमार थीं। उम्मीद है वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।
कोरिया ओपन में नजर नहीं आएंगी सायना, ज्वाला शीर्ष भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा 15 से 20 सितंबर के बीच एस. के. हैंडबॉल स्टेडियम में होने वाले कोरिया ओपन सुपरसीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी।
ज्वाला के हटने से अश्विनी स्वत: ही कोरिया ओपन से हट गईं। इस बीच अगले सप्ताह होने वाले कोरिया ओपन में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप को क्रमश: चौथी और आठवीं वरीयता दी गई है। उनके अलावा एच. एस. प्रनॉय और अजय जयराम भी पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेंगे।
सायना की अनुपस्थिति में पी. वी. सिंधु महिला एकल वर्ग में भारत की एकमात्र प्रतिनिधि होंगी। सिंधु पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी। एन. सिक्की रेड्डी महिला युगल वर्ग में प्राद्न्या गडरे के साथ जबकि मिश्रित युगल वर्ग में तरुण कोना के साथ उतरेंगी।।

US OPEN: वीनस को हराकर सेरेना सेमीफाइनल में
10 September 2015
न्यूयॉर्क। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 1988 के बाद पहले कैलेंडर ग्रैंडस्लैम की ओर कदम रखते हुए अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 6-2, 1-6, 6-3 से हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में जगह बना ली।
तीन बार की गत चैम्पियन सेरेना अब इटली की 43वीं रैंकिंग वाली रॉबर्टा विंची से खेलेगी जिसने फ्रांस की 40वीं रैंकिंग वाली क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया।
सेरेना अब 27 साल बाद पहला करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने से सिर्फ दो जीत दूर है। स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह कारनामा किया था। सेरेना ओपन युग में ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी से भी एक खिताब पीछे है जबकि ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रिकॉर्ड से दो खिताब की दूरी पर है।
सेरेना ने क्वार्टर फाइनल मैच में 35 विनर और 12 ऐस लगाये और 22 सहज गलतियां की। वीनस ने 24 विनर, आठ ऐस लगाए जबकि 15 सहज गलतियां की। विंची के खिलाफ सेरेना का करियर रिकॉर्ड 4-0 का है।

US OPEN: पेस-हिंगिस जीत से सिर्फ एक कदम दूर
10 September 2015
न्यूयॉर्क। भारत के लिएंडर पेस ने अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। पेस-हिंगिस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में जगह बना चुकी है। इन दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में यांग जेन चैन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को 6-2, 7-5 से हराया।
पेस और हिंगिस की जोड़ी ने सिर्फ 21 मिनट में अपना पहला सेट जीता। इसके बाद बोपन्ना और चैन की जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन पेस और हिंगिस के सामने वो कामयाब न हो सके। करीब एक घंटे तक चले मुकाबले को जीतकर चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी का मुकाबला गैर-वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी बैथीनी माटेक सैंडस और सैमी क्यूरी की जोड़ी से होगा।
पेस और हिंगिस की जोड़ी हर हाल में इस साल तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहेंगे। दोनों इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं। अगर पेस यूएस ओपन का खिताब जीत लेते हैं, तो ये उनके करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा।

नमन और ईश्वर इंडिया-ए टीम में, शिखर धवन होंगे कप्तान
10 September 2015
इंदौर। मध्यप्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे का चयन इंडिया-ए टीम में हुआ है। ये टीम बांग्लादेश-ए के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगी। शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे। दौरे में वनडे टीम की कप्तानी उन्मुक्त चंद को सौंपी गई है। इसमें 16, 18 और 20 सितंबर को 3 वनडे मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे। उसके बाद एक तीन दिवसीय मैच खेला जाएगा। ये मैच 27 सितंबर से बेंगलुरू में शुरू होगा। उससे पहले बांग्लादेश ए टीम 22 सितंबर से रणजी चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ मैसूर में एक तीन दिवसीय मैच खेलेगी।
इंडिया ए टीम वनडे : उन्मुक्त चंद (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, केदार जाधव, संजू सैमसन, करुण नायर, कुलदीप यादव, जयंत यादव, कर्ण शर्मा, रिषि धवन, एस. अरविंद, धवल कुलकर्णी, रश कलारिया, गुरकीरत सिंह मान।
तीन दिवसीय मैच के लिए टीम : शिखर धवन (कप्तान), अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, बाबा अपराजित, नमन ओझा, जयंत यादव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण आरोन, ईश्वर पांडे, शेल्डन जैक्सन।

रवि शास्त्री-विराट कोहली की आक्रामकता पर बरसे संजय मांजरेकर
09 September 2015
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर खराब व्यवहार के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर सवाल उठाये हैं।
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कालम में लिखा, मैं विराट कोहली-रवि शास्त्री की जोड़ी को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। भारतीय ऑस्ट्रेलिया के बाद से ही अपने व्यवहार में नरमी लाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और यहां तक कि श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ भी उलझ गये। मैं पूछता हूं कि क्या यह उन्हें गलत आचरण के रूप में नहीं दिख रहा है।
मांजरेकर का मानना है कि यह आक्रामकता की गलत भावना है। उन्होंने कहा, शायद यह उनकी आक्रामक क्रिकेट के नये ब्रांड का हिस्सा है। यदि ऐसा है तो फिर क्रिकेट की दृष्टि से इसका कोई मतलब नहीं बनता। आक्रामक क्रिकेट के उनके संस्करण के कारण भारत को एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिये अपने स्ट्राइक गेंदबाज की सेवाओं से वंचित होना पड़ा है जो शानदार फार्म में है।
भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे खेलने वाले 50 वर्षीय मांजरेकर ने सवाल उठाया कि यदि मैच जीतने के लिये आक्रामकता जरूरी है तो फिर वे ऑस्ट्रेलिया में मैच क्यों नहीं जीत पाये। उन्होंने कहा, लेकिन भारत कह सकता है कि हमने सीरीज जीती और विजयी टीम बनने के लिये आपको थोड़ा आक्रामकता की जरूरत पड़ती है। लेकिन इसके बाद सवाल उठता है कि ऑस्ट्रेलिया में आक्रामकता के कारण आपको क्यों जीत नहीं मिली।

योगेश्वर दत्त विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर, WFI की किरकिरी
09 September 2015
नई दिल्‍ली। भारतीय दल के अगुआ योगेश्वर दत्त को घुटने की चोट के कारण लास वेगास में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से मजबूर होकर हटना पड़ा जिससे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की किरकिरी हो रही है। योगेश्वर भारतीय दल के साथ लास वेगास चले गये थे लेकिन चैंपियनशिप के चिकित्सकों ने उन्हें शत प्रतिशत फिट नहीं पाया। इसके बाद उन्हें पुरुषों के 65 किग्रा से हटने की सलाह दी गयी।
डब्ल्यूएफआई के एक शीर्ष अधिकारी से पूछा गया कि जब योगेश्वर शत प्रतिशत फिट नहीं थे तो उन्हें अमेरिका क्यों भेजा गया, उन्होंने कहा कि इस 32 वर्षीय पहलवान ने महासंघ को आश्वासन दिया था कि वह अच्छी स्थिति में है और टूर्नामेंट में भाग लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
अधिकारी ने कहा, अमेरिका रवाना होने से पहले वह घुटने की अपनी चोट से उबर गया था और 90 प्रतिशत से भी अधिक फिट था। दस सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले उसके पूरी तरह फिट होने की संभावना थी। लेकिन यदि वह इसमें हिस्सा लेता तो उसके घुटने को और नुकसान पहुंचने की संभावना थी इसलिए उसे टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया। डब्ल्यूएफआई ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था जिसके उनके घुटने को और नुकसान हो।
अधिकारी ने कहा, उसे गंभीर चोट नहीं थी। यह मामूली चोट है लेकिन ऐहतियात के तौर पर उसे विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने की सलाह दी गयी है। उसकी चोट बढ़नी नहीं चाहिए। ओलंपिक से पहले अभी चार और क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट हैं इसलिए जोखिम लेना समझदारी भरा कदम नहीं होता।
उन्हें पूर्ण विश्राम और घुटने का एक और आपरेशन करवाने के लिये कहा गया था। अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चाहते थे कि योगेश्वर के हटने पर 65 किग्रा में किसी और पहलवान को चुना जाए लेकिन अब समय पर्याप्त नहीं है। अमेरिकी दूतावास ने दूसरे पहलवान के वीसा साक्षात्कार के लिये कोई तिथि तय नहीं की है।
अधिकारी ने कहा, योगेश्वर के स्थान पर अमित धनकड़ 65 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता था लेकिन दूतावास ने पहलवान को वीसा साक्षात्कार के लिये कोइ तिथि नहीं दी है क्योंकि अब समय काफी कम है। पता चला है कि धनकड़ ने इससे पहले शिकायत की थी योगेश्वर पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस बीच डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है क्योंकि पिछले ओलंपिक में भी भारतीय पहलवानों ंने विश्व चैंपियनशिप से नहीं बल्कि बाद की प्रतियोगिताओं से क्वालीफाई किया था।
उन्होंने कहा, योगेश्वर को पहले चोट से उबरने पर ध्यान देना चाहिए। उसे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने को कई टूर्नामेंट में मिलेंगे। पिछले कुछ ओलंपिक में भी हमारे पहलवान पहले क्वालीफिकेशन से नहीं बल्कि बाद की प्रतियोगिताओं से कोटा हासिल करते रहे हैं। हमारे पास क्वालीफाई करने के लिये पर्याप्त समय है।

सानिया-मार्टिना की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में, लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम ख़िताब पर नज़र
09 September 2015
नई दिल्‍ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने यूएस ओपन के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल महिला डबल्स का विम्बलडन ख़िताब जीता है।
टॉप सीड सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने चाइनीज़ ताइपेइ की युंग जैन चैन और हाओ चिंग चैन की जोड़ी को 7-6, 6-1 से हरा कर टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। सेमीफ़ाइनल में सानिया-हिंगिस की टक्कर इटली की फ़्लाविया पानेता और सारा इर्रानी की जोड़ी से होगी।
सेमीफ़ाइनल में टॉप रैंकिंग वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। फ़्लाविया पानेता और सारा इर्रानी की जोड़ी को टूर्नामेंट में 11वीं रैंकिंग हासिल है।
क्रोएशिया के डिफ़ेंडिंग चैंपियन मारिन चिलिच ने फ्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा को 6-4, 6-4, 3-6, 6-7, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। डिफ़ेंडिंग चैंपियन चिलिच हालांकि पहला दो सेट जीत गए थे लेकिन सोंगा ने अगले दो सेट जीतकर मैच में वापसी की और पांचवां सेट 6-4 से अपने नाम कर लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
08 September 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वाटसन ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
दुनिया के टॉप हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार वाटसन का 10 साल का टेस्ट करियर चोट से प्रभावति रहा है. वाटसन काल्फ इंजरी से बहुत परेशान रहे और इसी इंजरी के चलते उन्हें संन्यास भी लेना पड़ा.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वाटसन के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की गयी है. वाटसन ने कहाए मैंने काफी सोच विचार करने के बाद यह फैसला किया है. मैं जानता हूं कि यह आगे बढ़ने का सही समय है. मुझे अब भी खेल के छोटे प्रारुपों वनडे और टी20 में खेलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, मेरे लिये, मेरे परिवार के लिए और विशेषकर टीम के लिए अच्छा क्या है, मैं लगातार इन सवालों से जूझता रहा.
िछले दो दिन से मेरे दिमाग में स्पष्ट हो गया कि मेरे लिये सही फैसला क्या है. मैं केवल इतना जानता हूं कि मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये. वाटसन ने एक टेस्ट और नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश की कप्तानी की. वह पिंडली की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया. वाटसन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 59 टेस्ट मैचों में 3731 रन बनाये और 75 विकेट लिये.

रोहित शर्मा के बचाव में उतरे टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगड़
08 September 2015
नई दिल्‍ली। रोहित शर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करे या फिर चेतेश्वर पुजारा ये बहस श्रीलंका सीरीज़ शुरू होने से पहले शुरू हुई और सीरीज़ ख़त्म होने के बाद भी जारी है। अब टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगड़ ने रोहित शर्मा का बचाव किया है। बांगड़ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा के ख़राब फ़ॉर्म के बाद रोहित को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करवाने का फ़ैसला टीम मैनेजमैंट ने लिया।
एक साल टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच के रूप में पूरा कर चुके बांगड़ ने कहा, 'हमें ये पता था कि अगर हम किसी खिलाड़ी को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने को कहते हैं तो उसे समय देना होगा। पुजारा ख़राब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे और रोहित को मौक़ा दिया गया। रोहित ने सिडनी टेस्ट में सही शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।'
हालांकि बांगड़ ने ये भी साफ़ कर दिया कि टीम मैनेजमैंट को एहसास हुआ कि रोहित को नीचे बल्लेबाज़ी करवाने से समस्या का हल हो सकता है जो बाद में किया गया। कोच के मुताबिक इससे रोहित पर भी दबाव कम हुआ है।
इसी के साथ बांगड़ ने कहा कि रोहित ने 14 टेस्ट में 40 के क़रीब औसत से 800 के क़रीब रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।
'मेरे ख्याल से जो रोहित की आलोचना करते है उन्हें रोहित के प्रदर्शन की तुलना बाक़ी खिलाड़ियों से करनी चाहिए जो कुछ समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं।'
सिडनी टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने हुए रोहित ने 53 और 39 रन बनाए लेकिन उसके बाद की दो पारियों में फ़्लॉप रहे। श्रीलंका में गॉल टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी रोहित का बचाव किया था।
गॉल में हार के बाद रोहित पर विराट कोहली ने कहा था कि हम बेस्ट खिलाड़ी को टीम में शामिल करते हैं। उन खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं जिन्हें मैच विनर मानते हैं। रोहित को चांस इसलिए मिला क्योंकि चेतेश्वर पुजारा ख़राब फॉर्म से गुजर रहे थे। रोहित को 3-4 मौका मिला है। होना तो यही चाहिए कि हम जिस खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं उस पर भरोसा कायम रखें।
वहीं नंबर तीन पर पुजारा हर मामले में रोहित से कई कदम आगे दिखाई देते हैं। पुजारा ने 24 टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 49.02 की औसत से 1814 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्द्धशतक भी निकले। श्रीलंका में पुजारा को ओपनिंग करने का मौक़ा मिला तो यहां भी उन्होंने अपनी काबि‍लियत दिखाई। ऐसे में रेगुलर ओपनर्स की वापसी के बाद अब टीम मैनेजमैंट के लिए पुजारा के पॉजिशन को लेकर कशमकश बढ़ गई है।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि कोई खिलाड़ी अगर टेस्ट मैच में सौ रन बनाता है तो वो काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में आने वाली सीरीज़ में पुजारा को बाहर करना मुश्किल होगा।
दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने में क़रीब एक महीना बचा है। टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली के पास रणनीति बनाने का अब भी पूरा समय है।

श्रीलंका के अंतरिम कोच बने जयरत्ने
08 September 2015
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के कोच प्रमुख जेरोम जयरत्ने को आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिये श्रीलंका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है।
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मर्वन अट्‍टापटु के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद 49 वर्षीय जयरत्ने को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रीलंका को पाकिस्तान और हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश अट्‍टापटु ने चार दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
44 वर्षीय अट्‍टापटु को पॉल फरब्रेस के बाद अप्रैल 2014 में टीम के कोच की जिम्मेदारी मिली थी। इससे पहले वह वर्ष 2011 से श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने 14 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज के दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और दो ट्वंटी-20 मुकाबले खेलेंगीं। सीरीज का आखिरी ट्वंटी-20 मुकाबला कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा।

राजस्थान की अपूर्वी ने निशानेबाजी में सिल्वर पर साधा निशाना
07 September 2015
नई दिल्ली। आईएसएसएफ राइफल एंड पिस्टल वर्ल्ड कप के फाइनल में राजस्थान की अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है.
फाइनल राउंड में 22 साल की अपूर्वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज वन प्रतियोगिता के पहले दौर के बाद 10.8 के दो शॉट दागे. दूसरी सीरीज में कुल 30.6 के साथ उनका स्थान फिसला, लेकिन वे पदक जीतने में कामयाब रहीं. अपूर्वी सिर्फ 0.6 अंक से पिछड़ गई और 206.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं अहमदी एलाहेह 207.5 अंकों के साथ अव्वल रहीं.
सर्बिया की आंद्रे अर्सोविक ने क्रोएशिया की वैलेन्टीना गस्टिन के साथ शूट-ऑफ में मिली सफलता के बाद कांस्य पदक हासिल किया.
कोरिया में हुई आईएसएसएफ (राइफल पिस्टल) प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर अपूर्वी चंदेला ने भारत के लिए रियो ओलंपिक में जगह बना ली है.
पदक के खास होने का कारण ये है कि क्‍योंकि इस साल आयोजित चार विश्व कप में इन्‍हें शीर्ष-9 स्कोर हासिल करने वाले निशानेबाजों को म्यूनिख विश्व कप फाइनल में हिस्सा लेने का मौका मिला है. पदक जीतने के बाद अपूर्वी ने खुशी का इजहार किया. वहीं उनका कहना है कि ये पदक उनके लिए काफी अहम है. साथ ही पदक पाकर वो बेहद खुश हैं.
भारत की ओर से पदक जीतने वाले अन्‍य प्रतिभागियों की बात करें तो अन्य निशानेबाज गगन नारंग (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) और जीतू राय (पुरुषों की 10 मीटर एअर पिस्टल) ने क्वालीफाई किया. यहां से क्‍वालीफाई करने के बाद सभी अपनी-अपनी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए.

यूएस ओपन : नडाल पांच सेट में हारे, सेरेना आगे बढ़ी
07 September 2015
न्यूयॉर्क। रफेल नडाल पिछले एक दशक में यूएस ओपन में सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कैलेंडर स्लैम पूरा करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
नडाल को ग्रैंडस्लैम में पहले दो सेट जीतने के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 32वें वरीय इटली के फाबियो फोगनीनी ने 3-6, 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
वर्ष 2005 में अमेरिका के जेम्स ब्लैक के हाथों तीसरे दौर में शिकस्त के बाद से नडाल कभी अमेरिकी ओपन से इतनी जल्दी बाहर नहीं हुए। स्पेन के आठवें वरीय और 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने इससे पूर्व पहले दो सेट जीतने के बाद ग्रैंडस्लैम में अपने सभी 151 मुकाबले जीते थे।
फोगनीनी प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन के 18वें वरीय फेलीसियानो लोपेज के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने कनाडा के 10वें वरीय मिलोस राओनिक को 6-2, 7-6, 6-3 से हराया। गत चैम्पियन सेरेना ने गलतियों से उबरते हुए तनाव भरे मुकाबले में 101वें नंबर की हमवतन अमेरिकी बेथानी माटेक सैंडस को 3-6, 7-5, 6-0 से हराया।
इस समय चारों मेजर टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली सेरेना को 1988 में स्टेफी ग्राफ के बाद कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने के लिए अब केवल चार और जीत की दरकार है। सेरेना अगर खिताब जीत लेती हैं तो यह उनका 22वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब होगा और वह स्टेफी के ओपन युग के सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगी।
सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम का सर्वकालिक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मारग्रेट कोर्ट के नाम दर्ज है जिन्होंने 24 एकल खिताब जीते हैं। यह पहला ग्रैंडस्लैम हो सकता है जिसमें सेरेना दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों से भिड़े बिना फाइनल में पहुंच जाए। वह अगले दौर में 19वीं वरीय अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेंगी।
इससे पहले दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 10वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 7-5, 7-5 से हराया।
इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच की इटली के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह लगातार 30वीं और सेप्पी के खिलाफ लगातार 11वीं जीत है। जोकोविच पिछली बार इटली के खिलाड़ी से 2004 में एटीपी पदार्पण के दौरान उमाग में हारे थे। तब उन्हें फिलिपो वोलांद्री ने शिकस्त दी थी।
गत चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच भी उलटफेर का शिकार होते होते बचे। इस गत चैम्पियन ने पांच सेट में दुनिया के 56वें नंबर के कजाखस्तान के खिलाड़ी मिखाइल कुकुशकिन को 6-7, 7-6, 6-3, 6-7, 6-1 से बाहर का रास्ता दिखाया।
इससे पहले सेरेना की बहन वीनस ने अपनी बहन के फाइनल तक ही राह की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया। वीनस ने 12वीं वरीय स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
बेलिंडा ने पिछले महीने टोरंटो में सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना को हराया था लेकिन वीनस के खिलाफ चार मुकाबलों में उन्हें पहली जीत का इंतजार है।
पैंतीस साल की वीनस ने 31 विनर लगाए और 15 सहज गलतियां की जबकि 18 साल की बेलिंडा ने 12 विनर और 12 सहज गलतियां की। 23वीं वरीय वीनस चौथे दौर में एस्टोनिया की दुनिया की 152वें नंबर की क्वालीफायर एनेट कोंटावीट से भिड़ेंगी और क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अपनी बहन वीनस से हो सकता है।
पुरुष एकल में फ्रांस के बेनोइट पेयरे स्पेन के टामी रोब्रेडो को 7-6, 6-1, 6-1 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। वह अगले दौर में अपने हमवतन जो विल्फ्रेड सोंगा से भिड़ेंगे जिन्होंने उक्रेन के सर्गेई स्टाखोवस्की को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
रूस की 13वीं वरीय एकाटेरिना मकारोवा भी खिंचाव की समस्या के बावजूद उक्रेन की एलिन स्वितोलिना को 6-3, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही। वह अगले दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच से भिड़ेंगी जिन्होंने रूस की दारिया कसात्किना को 6-2, 6-3 से हराया।

एशियन चैम्पियनशिप : बॉक्सिंग के फाइनल में विकास हारे, रजत पदक से करना पड़ा संतोष
07 September 2015
बैंकॉक। एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मिडिलवेट स्पर्धा (75 किलोग्राम) के फाइनल में भारतीय उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब शनिवार को भारतीय मुक्केबाज विकास कृशन यादव हार गए। उनको उज्बेकिस्तान के बेक्टेमिर मेलिकुजीव ने हराया। विकास को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
टूर्नामेंट में विकास फाइनल तक का सफर तय करने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे। विकास के रजत पदक के साथ भारत के पदकों की कुल संख्या चार हो गई, जिसमें तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके विकास इसी वर्ष अक्टूबर में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। गौरतलब है कि उन्होंने समिट चरण में इराक के वहीद अब्दुलरिद्धा को हराने के साथ ही क्वालीफाई कर लिया था।
फाइनल मुकाबले में भी विकास ने जमकर संघर्ष किया। पहला राउंड 30-27 से गंवाने के बाद यूथ ओलम्पिक-2014 में स्वर्ण पदक विजेता रहे विकास ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा राउंड 29-28 से जीत लिया।
हालांकि निर्णायक तीसरे राउंड में मेलिकुजीव बाजी मार ले गए।
मैच के बाद विकास ने कहा, "मेलिकुजीव ने बहुत तेज और आक्रामक शुरुआत की। मुझे सेट होने में थोड़ा वक्त लग गया। लेकिन जब मैं अपनी लय में लौटा तो मैंने ठीक-ठाक अंक बटोरे। यह एक अच्छा मुकाबला था।'"

यूएस ओपन में बोपन्ना की जीत, पेस और सानिया की जोड़ियां हारीं
05 September 2015
नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और ताइपेई की युंग जैन चैन की जोड़ी ने मिस्क्ड डबल्स के दूसरे राउंड में जगह पक्की कर ली। दूसरी रैंकिंग वाली बोपन्ना और चैन की जोड़ी ने बेलिंडा बेंचिच और फ़र्नांदो वेरदास्को की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हरा दिया। बोपन्ना और चैन की जोड़ी को यूएस ओपन के छठे दिन दूसरे राउंड की बाधा पार करनी होगी।
वहीं, भारत के लिएंडर पेस और स्पेन के फ़र्नांडो वेरदास्को की जोड़ी को यूएस ओपन के दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा। स्टीव जॉनसन और सैम कैरे की जोड़ी ने पेस और वेरदास्को की जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-3 से हरा दिया। दो साल पहले 2013 में पेस ने राडेक स्टेपानेक के साथ यूएस ओपन डबल्स का ख़िताब जीता था। छठे दिन लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड का मैच खेलेगी।
भारत की सानिया मिर्ज़ा और ब्रूनो सुआरेज़ की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
एंड्रिया व्लावाचकोवा और ल्यूकाश कूबोट की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और ब्रूनो सुआरेज़ की जोड़ी को पहले राउंड में 6-3, 6-3 से हरा दिया।
यूएस ओपन के छठे दिन सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की टॉप रैंकिंग वाली जोड़ी को महिला डबल्स में तीसरे राउंड का मैच खेलना है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इसी साल विंबलडन का ख़िताब जीता है, जबकि पिछले साल सानिया और ब्रूनो सुआरेज़ की जोड़ी यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स की विजेता रही थीं।

अमेरिकी ओपन के दौरान स्टेडियम में गिरा जब ड्रोन
05 September 2015
न्यूयॉर्क। यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में एक मैच के दौरान ऊपर ड्रोन मंडराने लगा और बाद में वह स्टेडियम के उस जगह गिरा जहां सीटें खाली पड़ी थी। अमेरिकी टेनिस संघ के प्रवक्ता क्रिस विडमेयर ने कहा कि कोई भी घायल नहीं हुआ है और न्यूयार्क पुलिस विभाग इसकी जांच कर रहा है।
यह घटना उस समय घटी जबकि इटली की फ्लेविया पेनेटा और रोमानिया की मोनिका निकोलेस्कु के बीच मैच चल रहा था। इस मैच में 6-1, 6-4 से जीत दर्ज करने वाली पेनेटा ने कहा कि उन्होंने ड्रोन के उड़ान भरने के बारे में सुना था लेकिन यह क्या था इसके बारे में उन्हें पक्के तौर पर कुछ पता नहीं है। उनकी शुरूआती प्रतिक्रिया थी कि यह बम भी हो सकता है। पेनेटा ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि यह डरावना था।’
उन्होंने कहा कि चेयर अंपायर और टूर्नामेंट के किसी अधिकारी ने उन्हें यह नहीं बताया कि यह वास्तव में ड्रोन था। ड्रोन नीचे गिरने के बाद टुकड़े टुकड़े हो गया। इससे मैच में थोड़ी देर के लिये व्यवधान पड़ा जबकि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी इसे देखने के लिये गये। यह घटना रात 8 बजकर 30 मिनट पर घटी जब लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम पर दिन का आखिरी मैच चल रहा था। इस स्टेडियम की क्षमता 10,000 दर्शकों की है। पेनेटा और निकोलेस्कु को पहले कोर्ट नंबर 17 पर खेलना था लेकिन आर्मस्ट्रांग पर पिछला मैच जल्दी छूटने के कारण उनका मैच यहां कराया या।

अजिंक्य रहाणे टेस्ट में पांचवें क्रम पर करें बल्लेबाजी : द्रविड़
05 September 2015
मुंबई। भारत-ए अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टेस्ट मैच में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहिए। द्रविड़ ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ रहाणे की साझेदारी निभा सकने की योग्यता और मध्यक्रम में उन्हें मिली सफलता को देखते हुए यह सुझाव दिया। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा, "मेरे खयाल से टेस्ट मैच में रहाणे चौथे और पांचवें क्रम पर अच्छा बल्लेबाज साबित होगा।"
द्रविड़ ने कहा, "मैं ऎसा नहीं कह रहा कि वह तीसरे क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकता। लेकिन पांचवें क्रम पर उसे जैसी सफलता मिली है, पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेल सकने की उसकी योग्यता और उसके पास मौजूद शॉट की विविधता, उसे पांचवें क्रम पर खास बल्लेबाज बनाती है।" उन्होंने कहा,"निश्चित तौर पर उसे टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करनी होगी। लेकिन मेरे लिए पांचवां क्रम रहाणे के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक उपयुक्त है।" द्रविड़ ने सतत प्रदर्शन करने के लिए रहाणे की सराहना की।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा, "मेरी ही तरह रहाणे ने भी टीम में शामिल होने के लिए कठिन मेहनत की। आप विदेशी धरती पर रहाणे का रिकॉर्ड देखें, तो आप पाएंगे कि उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगभग हर दौरे पर शतक लगाए हैं। वह एक महान खिलाड़ी के तौर पर विकसित हो रहा है।" भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीती है, जिसके लिए द्रविड़ ने टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की।
द्रविड़ ने कहा, "कोहली में मैंने एक खास बात देखी कि वह लगातार सुधार के लिए प्रयासरत रहता है और हर बार पिछली बार की अपेक्षा बेहतर करना चाहता है। क्रिकेट में आप पर लगातार सवाल उठाए जाते हैं और कोहली ने अब तक हर हल सवाल का जवाब दिया है।"

इशांत के कोच ने कहा, आक्रामकता के लिए कोहली-शास्त्री जिम्मेदार
04 September 2015
नई दिल्ली। अपनी धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका के खिलाफ 22 वर्षों बाद ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के बचपन के कोच श्रवण कुमार अपने शिष्य की कामयाबी से गर्व तो महसूस कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने शिष्य के नये आक्रामक रूप के लिए टीम निदेशक रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को जिम्मेदार माना है।
कोच श्रवण ने कहा कि इशांत ने मेजबान टीम के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए और टीम को बहुप्रतीक्षित जीत तक ले गए। इशांत ने सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 200 विकेट भी पूरे किये और इसके साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाले देश के चौथे तेज गेंदबाज बन
श्रवण ने इशांत को अति आक्रमकता के प्रति आगाह करते हुए कहा कि तेज गेंदबाजों में आक्रामकता होना जरूरी है और यही गुण मैदान में उनको ऊर्जावान बनाने के साथ विकेट लेने के लिए भी प्रेरित करता है लेकिन खेल की अपनी सीमाएं होती हैं और खिलाड़ियों को इसे हमेशा अपने जहन में रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने इशांत को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह मोहाली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले घरेलू मैच में नहीं खेल पाएंगे।
कोच ने कोहली और शास्त्री को इशांत की बेवहजह आक्रामकता का जिम्मेदार मानते हुए कहा कि उन्होंने इशांत को पहले कभी इतना आक्रामक होते नहीं देखा लेकिन ड्रेसिंग रूम में जब आपसे कोई लगातार आक्रामकता के बारे में बात करेगा तो आपको खुद को संयमित करना मुश्किल हो जाता है।
इशांत से बातचीत के बारे में कोच ने कहा कि मैं इस बारे में इशांत से जरूर बात करूंगा और मुझे लगता है कि अब तक इशांत को अपनी गलती का अहसास हो चुका होगा और उन्हें इस गलती से भविष्य के लिए सबक लेना होगा। उन्हें जानना होगा कि आक्रमकता की क्या सीमाएं होती हैं और इसे अपने खेल के साथ कैसे मिश्रित करना होगा।
श्रवण को इस बात का भी अफसोस है कि अपनी टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन करने वाले इशांत पर लगे एक मैच के प्रतिबंध को हटाने के लिए टीम प्रबंधन ने कोई प्रयास नहीं किया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाले इशांत को पूरी सीरीज के दौरान मेजबान खिलाड़ियों से उलझने के कारण दो बार दंडित किया गया। दूसरे टेस्ट में खराब व्यवहार के कारण जहां उन्हें मैच फीस का 65 फीसदी जुर्माना अदा करना पड़ा वहीं तीसरे टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों प्रसाद और तिरिमाने से भिड़ने के कारण उन्हें एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है।
इशांत ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 13 विकेट झटके जिसमें अकेले आठ विकेट उन्होंने निर्णायक और तीसरे मैच में लिए थे। उनके शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया 1993-94 के बाद श्रीलंका को उसी की धरती में हराने में सफल हो सका।

सेरेना, नडाल की संघर्षपूर्ण जीत, फिश ने कहा अलविदा
04 September 2015
नई दिल्ली। अमेरिकी खिलाडि़यों में न्यूयार्क में चल रहे यूएस ओपन टूर्नामेंट के साथ टेनिस को अलविदा कहने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। 2012 में एंडी रॉडिक ने तो 2013 में जेम्स ब्लेक ने इस टूर्नामेंट में हार के साथ पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी।
इस बार यूएस ओपन के मंच से खेल के तीसरे दिन विश्व के पूर्व नंबर सात और ओलंपिक रजत पदक विजेता मार्डी फिश ने टेनिस को अलविदा कह दिया।
दिन के अन्य मुकाबलों में छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को दूसरे दौर में जगह बनाने से पहले विपक्षी खिलाड़ी, गर्मी और अपनी गलतियों से पार पाना पड़ा। सेरेना ने क्वालीफायर किकि बेर्टस की चुनौती को दो कड़े सेट के मुकाबले में ध्वस्त करते हुए यह सुनिश्चित किया कि कैलेंडर स्लैम पूरा करने का उनका सपना दूसरे मैच में ही न टूटे।
उधर, 2013 के चैंपियन राफेल नडाल ने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में भी अर्जेटाना के डिएगो स्वार्टमैन पर कड़े संघर्ष के बाद 7-6, 6-3, 7-5 से जीत हासिल की, जबकि 2014 के चैंपियन मरिन सिलिच ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अपनी चमक बिखेरी, जिसके बाद पूर्व चैंपियन वीनस विलियम्स और नोवाक जोकोविक ने फ्लड लाइट में खेलते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

मैच ऑफ द डे

मार्डी फिश बनाम फेलिसियानो लोपेज। लोगों की नजर इस मैच पर थी क्योंकि 2012 में इसी टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण कोर्ट छोड़ने वाले फिश ने दोबारा इसी साल प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी।
बुधवार को 18 वरीय विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ फिश शुरुआत में एकदम तरोताजा नजर आए। वह आसानी से पूरा कोर्ट नाप रहे थे, नेट की तरफ चार्ज कर रहे थे, सर्विस भी जोरदार थी और अपना ट्रेड मार्क शॉट 'डबल हैंडड बैकहैंड' भी लगा रहे थे।
फिश ने 2-1 से बढ़त बना रखी थी और चौथे सेट में मैच के लिए सर्विस कर रहे थे। यहां से मैच ने नाटकीय मोड़ लिया और लोपेज ने जोरदार वापसी करते हुए पांच सेटों तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अपने आखिरी पेशेवर मैच में फिश को 6-2, 3-6, 6-1, 5-7, 3-6 से शिकस्त मिली।

प्लेयर ऑफ द डे

जब तक आखिरी सर्विस न हो जाए सेरेना को हारा हुआ नहीं माना जा सकता। इस अमेरिकी स्टार ने अपने करियर में यह बात कई बार साबित की है और यूएस ओपन के तीसरे दिन क्वालीफायर खिलाड़ी किकि बेर्टस के खिलाफ एक बार फिर साबित की।
सेरेना पहले सेट में 3-5 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मुकाबले को टाईब्रेकर में पहुंचाया। नीदरलैंड की खिलाड़ी ने एक बार फिर 4-0 से बढ़त बना ली, जब लगने लगा कि सेट सेरेना के हाथों से निकल जाएगा, तभी एक बार फिर शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने लगातार अंक लेते हुए 7-6 से सेट अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट तक लय में आ चुकी सेरेना ने 6-3 के स्कोर के साथ मैच समाप्त किया। सेरेना अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और शायद यही कारण है कि इस जीत की अहमियत ज्यादा है।

दिन का उलटफेर

एक साल पहले ब्रायन बंधुओं (बॉब और माइक) ने यूएस ओपन में चैंपियन बनने के साथ करियर में डबल्स की सौवीं खिताबी जीत दर्ज की थी। लेकिन इस साल डबल्स के पहले ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा।
अमेरिका के ही स्टीव जॉनसन और सैम क्वैरी की जोड़ी ने उन्हें 7-6, 5-7, 6-3 से हराया। 2001 के बाद से यह पहली बार है जब किसी बड़े टूर्नामेंट में ब्रायन बंधुओं को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी 2011 के यूएस ओपन में उन्हें पहले दौर में शिकस्त मिली थी।
कोट ऑफ द डे

'मैं जहां भी खेलता हूं वहां दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है। मेरे खयाल से टेनिस कोर्ट पर मैं हमेशा से ही सही चीजें करते आया हूं। मैं रैकेट नहीं तोड़ता, एक बार भी नहीं। कोर्ट पर बेवजह की चीजें नहीं बोलता। अंक मिलने पर जश्न मनाता हूं। अपने खराब खेल पर भद्दी बातें नहीं बोलता। शायद इन्हीं कारणों से दर्शक मुझसे प्यार करते हैं। क्योंकि ये चीजें बहुत मायने रखती हैं।' -राफेल नडाल, स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी

पेस-हिंगिस अगले दौर में

भारतीय टेनिस सितारों ने यूएस ओपन में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। अनुभवी लिएंडर पेस मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। पेस और मार्टिना हिंगिस ने स्थानीय जोड़ी टेलर हैरी फ्रिट्स और सी लुई को 6-2, 6-2 से हराया।
चौथी वरीयता प्राप्त पेस और हिंगिस ने सिर्फ 46 मिनट में यह मुकाबला जीता। इससे पहले रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। बोपन्ना-मर्जिया ने अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक और निकोलस मुनरो को 6-3, 6-4 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने मुकाबला एक घंटे सात मिनट में जीता। अब उनका सामना पोलैंड के मारिउज फ्राइस्टेनबर्ग और सैंटियागो गोंजालेस से होगा।

यूएस ओपन : पेस, बोपन्ना आगे बढ़े
04 September 2015
न्यूयॉर्क। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना यूएस ओपन के मिश्रित युगल तथा पुरुष युगल वर्गों में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत हासिल करने में सफल रहे।
पेस और मार्टिना हिंगिस की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में बुधवार को अमेरिका की क्लेयर लियू तथा टेलर हैरी फ्रिट्ज की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया।
इंडो-स्विस जोड़ी ने केवल 46 मिनटों में ही अमेरिकी जोड़ी को हराकर 86 अंकों में से 52 अंक हासिल किए।
टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में भारत के बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया की जोड़ी ने अमेरिका के ऑस्टिन क्राइचेक और निकोलस मुनरो की जोड़ी को 6-3, 6-4 से सीधे सटों से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
भारत-रोमानिया की छठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की जोड़ी को 67 मिनटों में मात देकर जीत हासिल की और मैच में 109 अंकों में से 61 अंक प्राप्त किए।
टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बोपन्ना और फ्लोरिन की जोड़ी का सामना मारिउज फ्रिस्टेनबर्ग तथा सैंटियागो गोंजालेज की पॉलिश-मेक्सिकन जोड़ी से होगा।

दिलेर विराट के निशाने पर श्रीलंका के बाद अब दक्षिण अफ़्रीका
03 September 2015
नई दिल्ली। श्रीलंका में 22 साल बाद विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज़ जीती। अब विराट की नज़र दक्षिण अफ़्रीकी टीम पर है जिसके ख़िलाफ़ टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई सीरीज़ नहीं जीत सकी है। दक्षिण अफ़्रीका की टीम 2 अक्टूबर से धर्मशाला में भारत के ख़िलाफ़ T20 मैच खेलकर सीरीज़ का आग़ाज करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन T20, पांच वनडे और चार टेस्ट खेले जाएंगे।
भारत और अफ़्रीकी टीम के बीच अब तक 11 टेस्ट सीरीज़ खेली गई हैं। इसमें से अफ़्रीकी टीम ने 6 और टीम इंडिया ने सिर्फ़ दो सीरीज़ जीती है। आख़िरी बार भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नवंबर 2004 में टेस्ट जीती थी। इस सीरीज़ में सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे, जहां सीरीज़ में दो ही टेस्ट खेले गए। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने 8 विकेट से जीता था।
इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 सीरीज़ खेली गई और दो बार अफ़्रीकी टीम ने बाज़ी मारी जबकि तीन बार सीरीज़ ड्रॉ पर ख़त्म हुई। दिसंबर 2006 में खेली गई सीरीज़ में अफ़्रीकी ज़मीन पर भारत ने जोहानिसबर्ग टेस्ट 123 रन से जीता लेकिन अगले दोनों टेस्ट में मेज़बान टीम ने बाज़ी मारी। दक्षिण अफ़्रीका ने डरबन टेस्ट 174 रन से जीता तो केप टॉउन टेस्ट 5 विकेट से जीता।
2008 में खेली गई 3 मैच की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर ख़त्म हुई। 2010 में दोनों टीमों के बीच दो सीरीज़ खेली गई और दोनों ड्रॉ रही। आख़िरी बार 2013 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली गई जो प्रोटियाज़ ने 1-0 से जीती। इस सीरीज़ में जोहानिस्बर्ग टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि डरबन टेस्ट अफ़्रीकी टीम ने 10 विकेट से जीता।
ऐसे में श्रीलंका में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके विराट के लिए एक नई चुनौती इंतज़ार कर रही है। ज़ाहिर है अपने तेवर के लिए मशहूर दिल्ली के दिलेर विराट के निशाने पर प्रोटियाज़ टीम होगी।

स्पाट फिक्सिंग आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची पुलिस
03 September 2015
नई दिल्ली। सुनवाई अदालत में विफल रहने के बाद पुलिस ने 2013 आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में भारत के टेस्ट क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण सहित सभी आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने को आज दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी।
दिल्ली पुलिस ने सुनवाई अदालत के 25 जुलाई के फैसले के खिलाफ अपील दायर की जिसमें कहा गया था कि जांचकर्ता सभी जरूरी साक्ष्य जुटाने में नाकाम रहे हैं जो प्रथम दृष्टया कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामले को स्थापित करें।
सुनवाई अदालत ने सभी 36 आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ किसी तरह के ‘गठजोड़’ या आरोपियों और कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डान दाउद अब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील द्वारा चलाए जा रहे सिंडिकेट के बीच संबंध स्थापित करने में विफल रहा है। इस मामले में दाउद और शकील के अलावा संदीप नाम के व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किया गया है।
तीन अन्य आरोपी जावेद चुटानी, सलामी और अहतेशम पाकिस्तानी नागरिक हैं और कभी पुलिस के हाथ नहीं आए। ये तीनों क्रिकेटर आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य थे और इस अपराध में कथित तौर पर शामिल होने के कारण इन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। पुलिस ने छह हजार पन्नों के आरोप पत्र में कुल 36 लोगों को आरोपी बनाया था।
पुलिस ने अपील में दावा किया है कि आरोप पत्र में पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए गए थे जिससे कि आरोपियों कसे आईपीसी की धारा 120 बी (षड्यंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) तथा कड़े मकोका के अंतर्गत सजा दी जा सके।

संगाकारा का ट्विटर हुआ हैक, आपत्तिजनक ट्वीट के लिए मांगी माफी
03 September 2015
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को हाल ही में अलविदा कहने वाले श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने बुधवार को कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।
उनके ट्विटर हैंडल को हैक कर एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई थी।
फोटो डिलीट होने के बाद संगाकारा ने तुरंत ट्वीट किया, ‘‘दोस्तों, मेरा ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था। मुझे अपना अकाउंट फिर से सेट करना पड़ेगा। काउंटी मैच के दौरान ऐसा होना अविश्वसनीय है, माफ कीजिए।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘जब तक मैं स्थिति के ठीक होने का संकेत नहीं देता तब तक इन सब चीजों को नजरअंदाज कीजिए। भगवान का शुक्र है कि हम खाने के लिए आ गए।’’
श्रीलंका के 37 वर्षीय दिग्गज संगकारा ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संगाकारा इस समय इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेल रहे हैं।।

ऑल इंडिया बाबा फरीद कप हॉकी 19 सितंबर से
02 September 2015
फरीदकोट। 24वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर की कम से कम 12 टीमें भाग लेंगी। पंजाब और सिंध बैंक पिछले साल विजेता और उत्तर रेलवे उपविजेता रहा था।
भारतीय वायुसेना नई दिल्ली, सेना एकादश रेड बेंगलूरु, सिगनल्स जालंधर, ईएमई जालंधर, रेल कोच फेक्टरी कपूरथला, पंजाब पुलिस जालंधर, सीमा सुरक्षा बल जालंधर, सीआरपीएफ नई दिल्ली, सीआईएसएफ जालंधर, उत्तर रेलवे नई दिल्ली, सीआईएसएफ दिल्ली और सीआरपीएफ दिल्ली इसमें भाग लेंगी।
इस बीच छठा बाबा फरीद गोल्ड कप महिला हॉकी टूर्नामेंट भी 21 से 23 फरवरी तक खेला जाएगा। इसमें रेल कोच फेक्टरी कपूरथला, फतेहगढ साहिब गुरू ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, चंडीगढ अकादमी और सोनीपत अकादमी की टीमें भाग लेंगी।
इस मौके पर तीन पूर्व ओलंपियनों बलबीर सिंह, मुखबैन सिंह और वरिंदर सिंह को सम्मानित भी किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर मेरे भगवान : महेंद्र सिंह धौनी
02 September 2015
न्यूयार्क। सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताते हुए भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि इस महान बल्लेबाज की विनम्रता और खेल के प्रति जज्बा उनके और अन्य लोगों के लिए प्ररेणा थी.
उत्तर अमेरिका बिहार झारखंड संघ द्वारा न्यूजर्सी में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी ने भारतीय प्रवासियों से कहा, जब हम बड़े हो रहे थे तो हम सचिन (तेंदुलकर) को खेलते हुए देखते थे, वह हम सभी के लिए भगवान की तरह थे. उनके आसपास ऐसी चमक थी. धौनी ने कहा कि तेंदुलकर काफी अच्छे आदर्श हैं क्योंकि वह सफल होने के साथ साथ विनम्र भी हैं.
धौनी ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था तो उन्होंने देखा कि कैसे वह (तेंदुलकर) प्रक्रिया में विश्वास करता है. वेब पोर्टल अमेरिकन बाजार में संक्षित वीडियो धौने कहा, वह जब भी मैदान पर उतरता था तब वह एक क्रिकेटर के रुप में सुधार करना चाहता था. मुझे लगता है कि वह अदर्श व्यक्ति है जिसे देखकर आगे बढ़ा जाए और हमने ऐसा ही किया.

अमेरिका में सम्मानित हुआ भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
02 September 2015
न्यूयॉर्क। निजी दौरे पर अमेरिका आए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर उनकी उपलब्धियों और जज्बे के कारण लोगों विशेषकर बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होने पर न्यूजर्सी में एक प्रस्ताव के जरिये सम्मानित किया गया।
एडिसन की ‘एडिसन काउंसिल आफ द टाउनशिप’ ने धोनी को न्यूजर्सी की टोम्स रिवर सिटी में निजी समारोह में सम्मानित किया। एडिसन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अतुल हुक्को ने धोनी को प्रस्ताव पेश किया जिसमें ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट के महानतम फिनिशर में से एक’ होने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
इस प्रस्ताव में क्रिकेट में धोनी की उपलब्ध्यिों का जिक्र था। इसमें 2004 में उनके पदार्पण से लेकर 2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी20, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम की अगुआई करते हुए शानदार जीतों का वर्णन है।
प्रस्ताव में कहा गया, अपने नेतृत्व कौशल, असाधारण आचरण और जज्बे, विनम्रता और मैदान पर प्रचार से दूर रहने के कारण धोनी सभी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणा है जिसमें न्यूजर्सी में दक्षिण एशिया के बच्चे भी शामिल हैं।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि एडिसन ‘ऑफ सीजन’ में घर से दूर धोनी का घर बन गया है। प्रस्ताव में कहा गया कि एडिसन के दक्षिण एशियाई माता पिता को धोनी की नेतृत्व क्षमता और विनम्रता अपने बच्चों में देखकर खुशी होगी जिससे कि वे दुनिया के बेहतर नागरिक बनें।
इससे पहले रविवार को धोनी ने अमेरिका में टोम्स रिवर में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की थी। धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने भी पूजा अर्चना की। इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और यह इस साल जनता के लिए खोला जाएगा।

बीजिंग विश्व चैम्पिनयशिप में केन्या का दबदबा
01 September 2015
नई दिल्ली। अपने लम्बी दूरी के धावकों के लिए विख्यात केन्या ने मास्को में दो साल पहले आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदकों के साथ चैथा स्थान हासिल किया था लेकिन बीजिंग में रविवार को समाप्त चैम्पियनशिप के 15वें संस्करण में उसने दिग्गजों को पछाड़ते हुए पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। मास्को में केन्या ने पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते थे लेकिन बीजिंग में केन्याई एथलीटों ने कुल 16 पदक जीते, जिसमें सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य हैं।
जमैका की टीम सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य के साथ कुल 12 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रही। अमेरिका ने 18 पदकों (छह स्वर्ण, छह रजत और छह कांस्य) के साथ तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। अमेरिकी दल मास्को में दूसरे स्थान पर रहा था। उसने छह स्वर्ण के साथ कुल 25 पदक जीते थे। रूस ने अपनी मेजबानी में सात स्वर्ण जीत पहला स्थान हासिल किया था लेकिन इस बार रूस दो स्वर्ण के साथ नौवें स्थान पर रहा। जमैका मास्को की ही तरह बीजिंग में भी दूसरे स्थान पर रहा।
केन्या ने बीजिंग में मध्यम और लम्बी दूरी की ट्रैक स्पर्धाओं में स्वर्ण झटके। यूलियस येगो के भाला फेंक स्पर्धा के स्वर्ण को छोड़ दिया जाए तो 800 मीटर से लेकर 10 हजार मीटर तक में अपना वर्चस्व बनाए रखा। जमैका जो कि अपने स्प्रिंट धावकों के लिए जाना जाता है, अपनी प्रतिष्ठा के साथ न्याय करने में सफल रहा। जमैका ने 100, 200, 100 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 100 तथा 4 गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धाओं में स्वर्ण झटके। अमेरिका को हमेशा से हरफनमौला देश माना जाता है।
इस साल भी अमेरिका ने अपनी इस प्रतिष्ठिा के साथ न्याय करने में सफल रहा। अमेरिका ने शॉट पुट, तिहरी कूद, 400 मीटर, लम्बी कूद, डेकाथलन, 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण जीते। एथलेटिक्स के इन तीन दिग्गजों के बाद ब्रिटेन ने सात पदकों (4 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य) के साथ चैथा, इथियोपिया ने आठ पदकों (तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य) के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष-10 में पोलैंड (8), कनाडा और जर्मनी 8-8, रूस (4) और क्यूबा 3) शामिल रहे। मेजबान चीन को एक स्वर्ण मिला।
चीन ने वैसे कुल नौ पदक जीते। उसके लिए महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल में हांग लियू ने स्वर्ण जीता। भारत की बात की जाए तो चंद सराहनीय प्रदर्शनों के अलावा भारत की झोली इस बार भी खाली रही। भारत ने विश्व चैम्पियनशिप के इस संस्करण के लिए कुल 17 एथलीट बीजिंग भेजे थे। इनमें से कोई भी एथलीट पदक नहीं जीत सका। ललिता बाबर ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा के फाइनल में आठवां स्थान हासिल करते हुए अंक अर्जित किया और यही इस चैम्पियनशिप में भारत का हासिल रहा।
टिंटू लुका, विकास गौड़ा ही दो ऐसे नाम थे, जिनसे भारत इस साल पदक की उम्मीद कर सकता था। एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में 800 मीटर चैम्पियन टिंटू ने हालांकि बुरी तरह निराश किया और फाइनल में भी नहीं पहुंच सकीं। इसी तरह चक्का फेक में एशियाई खेलों में रजत, एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेलो में स्वर्ण जीतने वाले गौड़ा ने भी निराश किया।
मास्को में भी भारत का खाता नहीं खुल सका था। पदक तालिका में उसे कोई जगह नहीं मिली थी लेकिन प्लेसिंग तालिका में उसे 53वां स्थान मिला था। उस साल भारत दो अंक जुटाने में सफल रहा था। इस साल भारत सिर्फ एक अंक जुटा सका और इसी आधार पर उसे प्लेसिंग तालिका में 65वां स्थान मिला। दाएगू में भी भारत को दो अंकों के साथ प्लेसिंग तालिका में 61वां स्थान मिला था।

यूएस ओपन 2015 : पहले राउंड में सेरेना विलियम्स की तूफानी जीत
01 September 2015
कोलंबो। कल से शुरू हुए साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट- यूएस ओपन के पहले राउंड में लगातार तीन बार चैंपियन रह चुकीं सेरेना विलयम्स ने तूफानी शुरुआत की है। टॉप सीड सेरेना विलियम्स ने रूस की विटाली डियाटचेंको (Vitaly Diatchenko) को मैच में एक गेम भी नहीं जीतने दिया।
विटाली दूसरे गेम में चोटिल होकर बाहर हो गईं। सेरेना ने यह मैच सिर्फ़ आधे घंटे के समय में 6-0, 2-0 से जीत लिया और दूसरे राउंड में जगह बना ली।
सिंगल्स में 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना ने इस साल के पहले तीनों ग्रैंड स्लैम जीत लिए हैं और अगर वह यूएस ओपन का खिताब भी सातवीं बार अपने नाम कर लेती हैं तो 1988 के बाद कैलेंडर स्लैम जीतने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। 1988 में ये कारनामा स्टेफ़ी ग्राफ ने किया था।
यूएस ओपन के पहले राउंड में 33 साल की सेरेना के खिलाफ रूस की डियाटचेंको के पास कोई जवाब नहीं दिखा। 25 साल की विटाली डियाटचेंको पैर में चोट की वजह से पहले सेट से ही घायल दिखीं और दूसरे सेट में 0-2 से पिछड़ने के बाद मैच से बाहर हो गईं। दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर 1 सेरेना की टक्कर हॉलैंड की किकि बर्टेन्स से होगी।
सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने पुएर्तो रिको की मोनिका पुइग (Monica Puig) को 6-4, 6-7, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली, जबकि पुरुष सिंगल्स में टॉप रैंकिंग वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्राज़ील के होआओ सूज़ा (Joao Souza) को 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर दूसरे राउंड में जगह पक्की कर ली।

कोलंबो टेस्ट: ऐतिहासिक जीत से भारत 6 कदम दूर
01 September 2015
कोलंबो। भारत ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच पर शिकंजा कस लिया है। मैच के 5वें दिन श्रीलंका ने 386 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 74 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए दिन की पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई। यादव की गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज जेके सिल्वा के बल्ले का किनारा लेते हुए मिडविकेट पर तैनात चेतेश्वर पुजारा के हाथों में समा गई।
सोमवार को भारत ने दूसरी पारी में 274 रन का स्कोर खड़ा किया और 111 रन की बढ़त बनाई। श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने दो रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सात ओवर में 14 रन ओपनर उपुल थरंगा (शून्य) और दिनेश चांडीमल (18) के विकेट लिए जबकि दिमुथ करूणारत्ने को उमेश यादव ने खाता खोले बिना आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। स्टम्प्स के समय कौशल सिल्वा 24 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।

अश्विन और रोहित के अर्द्धशतक

भारत की दूसरी पारी में नौंवे नंबर के बल्लेबाज अश्विन ने 87 गेंदों में सात चौके लगाकर 58 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि पांचवें नंबर के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 50 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। यह अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में पांचवां तथा रोहित का चौथा अर्द्धशतक है। इसके अलावा अमित मिश्रा ने 39, नमन ओझा ने 35, स्टुअर्ट बिन्नी ने 49 तथा कप्तान विराट कोहली ने 21 रन बनाए। अश्विन ने ताबड़तोड़ पारी से चायकाल के बाद भारत के स्कोर में 40 रन और जोड़ने में मदद की। उन्होंने आठवें नंबर के बल्लेबाज मिश्रा के साथ भारत की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। इससे पहले मध्यक्रम के बल्लेबाजों रोहित, बिन्नी और नमन ने भी बेहतरीन पारियां खेली। रोहित ने 72 गेंदों में चार चौके और एक छक्का तथा बिन्नी ने 62 गेंदों में सात चौके उड़ाए।

पुछल्ले बल्लेबाजों का उपयोगी योगदान

भारत ने एक समय सात विकेट खोकर 179 रन बनाए लेकिन निचले क्रम के शेष तीन बल्लेबाज फिर अगले करीब 25 ओवर तक मैच को खींचने में कामयाब रहे और 95 रन और जोड़ डाले। मिश्रा ने 62 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 39 रन जोड़े और अश्विन के साथ 15.5 ओवर में आठवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। अश्विन ने नौंवे विकेट के लिए उमेश यादव (चार) के साथ 7.4 ओवर में 35 रन जोड़े। मिश्रा को कौशल सिल्वा ने रन आउट कर भारत का आठवां विकेट हासिल किया। श्रीलंकाई गेंदबाज धमिका ने अश्विन को आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर भारत की पारी को समाप्त किया। धमिका ने अश्विन को कुशल परेरा के हाथों कैच कराया।
रविवार को दूसरी पारी में भारत के तीन विकेट मात्र सात रन पर गिरने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने सम्भल कर बल्लेबाजी की और लंच तक स्कोर पांच विकेट पर 132 तक पहुंचा दिया। कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी की। आखिरी बार वर्ष 1985 में भारत ने पारी में शुरूआती तीन विकेट गंवाने के बाद चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की थी। विराट ने 63 गेंदों की पारी में दो चौके लगाकर 21 रन बनाए।

मुक्केबाजी में राजेंद्र, विशाल व आयान को स्वर्ण
31 August 2015
मंडी। मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. पवन कुमार जम्बाल प्रधानाचार्य एमएलएसएम कॉलेज ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लेकर विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुक्केबाजी कोच नरेश वर्मा, कोच मान सिंह ठाकुर, सूरज ठाकुर, राजकुमार आदि मौजूद थे। जूनियर वर्ग में 36 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम ने अभिषेक को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। 40 किलो भार वर्ग में कर्ण ने स्वर्ण, साहिल ने रजत पदक प्राप्त किया। 60 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षय ने निखिल को हरा कर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। 48 किलोग्राम भार वर्ग में कमल ने स्वर्ण, सुशील ने रजत तथा अनुराग ने कांस्य पद हासिल किया। सब जूनियर वर्ग के 64 किलो ग्राम भार वर्ग में शम्मी ने स्वर्ण तथा अंकुल ने रजत पदक हासिल किया। 48 किलो ग्राम भार वर्ग में अविनाश ने स्वर्ण पद झटका है। अनिल को रजत तथा रविंद्र और कुलविंद्र को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। सीनियर वर्ग में राजेंद्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। विकास को सिल्वर तथा राजेश और सोनू को कांस्य पदक मिला है। 60 किलो ग्राम भार वर्ग में विशाल को स्वर्ण रवि को कांस्य तथा दीपक और राकेश को कांस्य पद मिला है। 75 किलोग्राम भारवर्ग में आयान को स्वर्ण तथा शिवम को रजत पदक हासिल हुआ है।

कोलंबो में तीसरे टेस्‍ट मैच का चौथा दिन: भारत बनाम श्रीलंका
31 August 2015
कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन के खेल का लाइव स्‍कोर और पूरा विवरण जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

इशांत शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 111 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की लेकिन गेंदबाजों ने श्रीलंका को वापसी दिलाते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्कोर 21 रन पर तीन विकेट कर दिया।
लगातार तीसरे दिन बारिश के खलल के कारण जब दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित किया गया तब रोहित शर्मा 14 जबकि कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की कुल बढ़त 132 रन की हो गई है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं जिससे कल मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक बनने की संभावना है जिसमें दोनों टीमें मैच पर शिकंजा कसने के इरादे से उतरेंगी। सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 65.1 ओवर के खेल में सिर्फ 242 रन बने जबकि 15 विकेट गिरे।
भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145) के नाबाद शतक की मदद से 312 रन बनाने के बाद इशांत शर्मा (54 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 201 रन पर समेटकर 111 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। स्टुअर्ट बिन्नी (24 रन पर दो विकेट) और अमित मिश्रा (25 रन पर दो विकेट) ने भी इशांत का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही। टीम ने दूसरी गेंद पर ही पुजारा को विकेट गंवा दिया जो पहली पारी में सलामी बल्लेबाजी के रूप में उतरकर पारी के अंत पर नाबाद लौटने वाले दुनिया के 45वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने थे। उन्हें धम्मिका प्रसाद ने बोल्ड किया।

शारापोवा ने पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन से नाम वापिस लिया
31 August 2015
न्यूयॉर्क। रूस की तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन से नाम वापिस ले लिया, जिससे शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स की कैलेंडर वर्ष ग्रैंडस्लैम की राह आसान हो गई है। अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट निदेशक डेविड ब्रीवर ने शारापोवा के नहीं खेलने की घोषणा की। इससे रूस की डारिया कासात्किना को मौका मिल गया।
शारापोवा ने ट्विटर पर लिखा, मैं इस साल अमेरिकी ओपन नहीं खेल सकूंगी । मैने पूरी कोशिश की लेकिन समय पर्याप्त नहीं था। अमेरिकी ओपन के ड्रा में सेरेना के लिये सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी शारापोवा थी। सेरेना की नजरें पहला कैरियर ग्रैंडस्लैम वर्ष खिताब पूरा करने पर है। स्टेफी ग्राफ ने 1988 में यह कमाल किया था।

बोल्ट की 200 मीटर दौड़ में बादशाहत बरकरार
28 August 2015
बीजिंग। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने 100 मीटर के बाद अब 200 मीटर में भी अपनी बादशाहत साबित कर दी। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के छठे दिन गुरुवार को बोल्ट ने 200 मीटर के फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को हराते हुए लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले 100 मीटर दौड़ में भी गैटलिन को पीछे छोड़ने वाले बोल्ट ने 200 मीटर में 19.55 सेकेंड का समय निकाला और इस तरह से फिर साबित कर दिया कि फर्राटा दौड में उनका कोई सानी नहीं है। ब‌र्ड्स नेस्ट स्टेडियम में सभी की निगाहें बोल्ट और गैटलिन पर टिकी हुई थीं। गैटलिन ने सेमीफाइनल में बोल्ट को पीछे छोड़ा था, लेकिन 100 मीटर की तरह जमैका के एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिए बचाकर रखा था। गैटलिन उनके करीब भी नहीं फटक पाए और उन्हें 19.74 सेकेंड के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के अनासो जोबोदवाना ने 19.87 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया। 20 सेकेंड से कम समय में इस साल यह रेस पूरी करने वालों में पनामा के ओलोंसे एडवर्ड भी हैं, लेकिन उन्हें 19.87 समय के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। बोल्ट का यह विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में चौथा स्वर्ण पदक है। उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों से लेकर अब तक 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 12 में से 11 स्वर्ण पदक जीते हैं। वह केवल दीगू में 2011 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर में गलत शुरुआत के कारण खिताब नहीं जीत पाए थे। तिहरी कूद में चमके टेलर : लंदन ओलंपिक में पुरुषों की तिहरी कूद का ताज अपने नाम करने वाले अमेरिका के क्रिस्टियन टेलर ने 18.21 मीटर की छलांग के साथ विश्व खिताब भी अपने नाम कर लिया। टेलर ने तिहरी कूद स्पर्धा की दूसरी सबसे बड़ी छलांग लगाई और आठ सेंटीमीटर के अंतर से 1995 में ब्रिटेन के जोनाथन एडव‌र्ड्स द्वारा बनाए गए 18.29 मीटर के विश्व रिकॉर्ड से चूक गए। मास्को में रजत जीतने वाले क्यूबा के प्रेडो पिकाडरे को एक बार फिर रजत से ही संतोष करना पड़ा। बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले पुर्तगाल के नेल्सन इवोरा ने 17.52 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पर कब्जा किया। हैमर थ्रो में अनीता को सोना : पोलैंड की अनीता लोडारजिक ने हैमर थ्रो स्पर्धा में नए चैंपियनशिप रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। अनीता ने चौथे प्रयास में 80.85 मीटर हैमर फेंका। तीसरे प्रयास में 80.28 मीटर से अनीता ने नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया था और अगले ही प्रयास में उसे तोड़ भी दिया। लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली अनीता ने इसी साल एक अगस्त को 81.08 मीटर के साथ विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। इस स्पर्धा का रजत चीन की वेनजियू झांग (76.33) ने, जबकि फ्रांस की एलेजेंड्रा तावेरनियर ने 74.02 मीटर केसाथ कांस्य जीता। फेलिक्स ने जीता नौवां स्वर्ण : अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियनशिप में अपने पदकों की संख्या नौ तक पहंुचा दी। 200 मी. की ओलंपिक चैंपियन फेलिक्स ने 49.26 सेकेंड का समय निकाला, जो इस वर्ष का सबसे तेज समय है। बहामास की शाउनी मिलर (49.67 सेकेंड) ने रजत और जमैका की शेरिका जैकसन ने कांस्य पदक जीता। फोटोग्राफर की टक्कर से गिर पड़े बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट की बादशाहत को भले ही उनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जस्टिन गैटलिन चुनौती न दे सके हो, लेकिन गुरुवार को यहां बोल्ट एक फोटोग्राफर से धक्का खाकर गिर पड़े। 200 मीटर के फाइनल में फिनिश लाइन टच करने के बाद बोल्ट अपने अंदाज में जश्न मना रहे थे। वह हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन कर ही रहे थे। तभी उनके पीछे सेगवे (दो चक्के वाली इलेक्टि्रक गाड़ी) पर खड़ा कैमरामैन उनसे जा टकराया। दरअसल, बाउंड्री लाइन पर सेगवे का चक्का फंस गया और कैमरामैन का बैलेंस बिगड़ गया। सेगवे सीधे बोल्ट से जा टकराई। बोल्ट और कैमरामैन दोनों जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बोल्ट उठे और मुस्कुराते हुए फिर से दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने लगे।

IND vs SL तीसरा टेस्ट : भारत को दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट
28 August 2015
नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट कोलंबो के सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी क्लब) मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (9) और विराट कोहली (8) क्रीज पर हैं।

रहाणे-राहुल ने किया निराश

श्रीलंका ने पहले ही ओवर में भारत को जोरदार झटका दिया, जब केएल 2 रन बनाकर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर आउट हो गए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी निराश किया और महज 8 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद में पगबाधा आउट हो गए।
नमन ओझा का पदार्पण

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में नमन ओझा 285वें टेस्ट प्लेयर के रूप में पदार्पण कर रहे हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा को ओपनर के रूप में शामिल किया गया है। ओझा को विकेटकीपर के रूप में चोटिल रिद्धिमान साहा के स्थान पर जबकि पुजारा को चोटिल मुरली विजय के स्थान पर टीम में रखा गया है।

निर्णायक मैच

गौरतलब है कि सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसे में यह मैच सीरीज का निर्णायक होगा। जहां भारत 22 साल बाद यह सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगा, वहीं श्रीलंका अपनी जमीन पर सीरीज जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहेगा।

चोटिल विजय और धवन बाहर

इस मैच में जहां भारत को मुरली विजय और शिखर धवन की कमी खलेगी, वहीं श्रीलंका को कुमार संगकारा की। भले ही संगकारा फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उनके टीम रहने से उनका आत्मविश्वास बना रहता।
भारतीय टीम में बल्लेबाजी का दारोमदार जहां रहाणे, राहुल, पुजारा, रोहित और कोहली पर होगा, वहीं गेंदबाजी में सबकी नजरें आर अश्विन और अमित मिश्रा पर रहेंगी। श्रीलंकाई टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल के कंधों पर होगी, वहीं गेंदबाजी में रंगना हेराथ उनका मुख्य हथियार होंगे।
टीम डाइरेक्टर रवि शास्त्री के अनुसार भारतीय टीम अपना आक्रामक खेल जारी रखेगी और पॉजिटिव सोच के साथ मैदान पर उतरेगी। शास्त्री ने कहा है कि वह सिर्फ जीत के लिए खेल रहे हैं और उस हालात में हैं कि मैच जीते तो सीरीज जीत जाएंगे, जो बहुत बड़ी बात होगी। तो फिर वह जीत के बारे में सोचने से क्यों झिझकें।
गौरतलब है कि भारत ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 278 रन से हराकर सीरीज बराबर करके भारतीय फैन्स में 22 साल बाद सीरीज जीतने की उम्मीद जगा दी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव,स्टुअर्ट बिन्नी और नमन ओझा।
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लहिरू थिरिमाने, उपुल थरंगा, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, रंगना हेराथ, थारिंदु कौशल, नुवान प्रदीप और धम्मिका प्रसाद।

यूनीसेफ के गुडविल एंबेसडर बने जोकोविच
28 August 2015
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनीसेफ के नए गुडविल एंबेसडर बन गए हैं।
सर्बिया के 28 वर्षीय जोकोविच पहले भी अपने देश के यूनीसेफ एंबेसडर के तौर पर बाल विकास के क्षेत्र में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूनीसेफ का गुडविल एंबेसडर बनना और बच्चों के अधिकारों और उनके विकास के लिए काम करते रहना मेरे लिए सम्मान की बात है।
बालकन्स युद्ध के दौरान पले बढ़े जोकोविच ने कहा कि युद्ध और आर्थिक संकटों से गुजरते हुए मैं कहीं अधिक मजबूत हो गया हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे देश सहित विश्वभर में अभी भी अनेकों ऐसे बच्चे हैं जो अपना जीवन ऐसी परिस्थितियों में गुजार रहे हैं।
इस दौरान यूनीसेफ की उपकार्यकारी निदेशक योका ब्रांत और विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम किम भी मौजूद रहे।

फिक्सिंग विवादों के छह साल बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी पाक क्रिकेट टीम
27 August 2015
लंदन। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के छह साल बाद पाकिस्तान टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) ने बुधवार को 2016 में होने वाले इस दौरे की घोषणा की।
इसीबी ने पुष्टि की कि हाल ही में एशेज श्रृंखला जीतने वाली उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। साथ ही पाक दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का 2010 का दौरा मैच फिक्सिंग के कारण विवादों में फंस गया था। पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर के साथ उनके एजेंट मजहर मजीद ने एक अंडरकवर रिपोर्टर के साथ पैसों की खातिर इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में जानबूझकर नो बॉल डालने का करार किया था।
बाद में इन तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अगले मंगलवार को समाप्त होगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने इन तीनों की अक्तूबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की संभावना से साफ इनकार किया है।।

ओलंपिक 2016 में जीतेंगे स्वर्ण पदक : योगेश्वर दत्त
27 August 2015
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त 7 से 12 सितंबर तक अमेरिका के लास वेगास में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पदक की उम्मीद होंगे। यह 2016 ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है।
योगेश्वर को उम्मीद है कि वह अबकी बार अमेरिका के लास बेगास में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में वे स्वर्ण पद जरूर जीतकर लाएंगे। ओलंपिक कोटा हासिल करने को लेकर आश्वस्त भारत के स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि जल्दी क्वालीफाई करने से उन्हें अपने दमखम पर मेहनत करने और रियो ओलंपिक से पहले प्रयोग करने में मदद मिलेगी।
योगेश्वर ने कहा, मुझे विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल करने का यकीन है। जल्दी क्वालीफाई करने से मुझे अपने दमखम पर काम करने का मौका मिलेगा। मैं अगले एक साल में कुछ प्रयोग करके देख सकूंगा कि मैं कहां ठहरता हूं। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता इस पहलवान ने कहा कि अगले साल चोट मुक्त रहना उनके लिये सबसे ब़डी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, मैंने अतीत में कई ऑपरेशन झेले हैं लिहाजा मेरा फोकस अगले एक साल फिट और चोटमुक्त रहने पर है।
32 वर्षीय योगेश्वर को हाल ही में घुटने में चोट लगी थी लेकिन अब वे पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा, मुझे चोटें लगती रहती है और इसमें मुझे बहुत सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में मेरे घुटने में चोट लगी थी लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं। मुझे इस बार स्वर्ण पदक जीतने का यकीन है। सिर्फ इसी टूर्नामेंट में अभी तक मैं गोल्ड मैडल नहीं जीत सका हूं।
मैं हर टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने के इरादे से ही उतरता हूं और इस बार भी लक्ष्य अलग नहीं है। उन्होंने कहा, मैं हर टूर्नामेंट में अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता हूं। इस बार तो प्रयास ज्यादा होगा क्योंकि यह ओलंपिक का पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है। योगेश्वर 29 अगस्त को अपने दोस्त और साथी पहलवान बजरंग का अजरून पुरस्कार समारोह होने के बाद अमेरिका जायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले हालात के अनुकूल ढलने का यकीन है।

सानिया मिर्जा को झटका खेल रत्न पर कर्नाटक उच्च न्यायालय की रोक
27 August 2015
बेंगलुरू। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने देश के अग्रणी खेल रत्न पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका को विचार योग्य पाया और खेल मंत्रालय और इस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को नोटिस जारी किया है। एचएन गिरीशा की याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिन ए एस बोपन्ना ने प्रतिवादियों को 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिये कहा है।
बेंगलुरु के पैरालिम्पिक खेलों में पदक विजेता पैरा एथलीट एचएन गिरिशा ने मंत्रालय के खिलाफ अदालत में रिट याचिका दाखिल कर सानिया को खेल रत्न के लिए नामांकित करने का विरोध किया है।
पैरा-ओलिम्पियन एचएन गिरीशा ने चुनौती दी है और कहा वे इसके हकदार हैं। एचएन गिरीशा ने 2012 के परौलीपिक में पुरुष वर्ग के ऊंची कूद यानी हाई जम्प में सिल्वर मेडल हासिल किया था और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं।
गिरीशा का कहना है कि 2011 से 2014 में सानिया मिर्जा ने एक भी पदक नहीं जीता, तो उन्हें किस बात का राजीव गांधी खेल रत्न दिया जा रहा है। गिरीशा ने दावा किया है कि उनका प्रदर्शन सानिया मिर्जा से कहीं ज्यादा अच्छा रहा है। 2011 से 2014 तक उन्होंने लंदन पैरालिंपिक्स 70 अंक हासिल किये और एशियाई खेलों में 2014 में 20 अंक अर्जित किये। यानि कुल मिलाकर 90 अंक हासिल किये, वहीं सानिया मिर्जा के खाते में तो शून्य अंक हैं। तो किस आधार पर उन्हें खेल रत्न के लिये चुना गया।
वकील एम.एस. शामसुंदर ने पत्रकारों से कहा, ‘न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना ने खेल मंत्रालय को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर प्रतिक्रिया मांगी है।’ खेल मंत्रालय की पुरस्कार समिति द्वारा 11 अगस्त को सानिया के नाम की सिफारिश की गई थी। कर्नाटक हाईकोर्ट अगर गिरिशा के पक्ष में फैसला देता है तो सानिया मिर्जा को अपना अवॉर्ड केंद्र को लौटाना होगा।
हाई कोर्ट की आज की कार्रवाई में जस्टिस बोपन्ना ने प्रतिवादियों से जवाब देने को कहा कि जब खेल रत्न के लिये अंक प्रणाली को लागू किया गया है तो फिर सानिया के पक्ष में गिरिशा के नाम को क्यों नजरअंदाज किया गया। पैरालंपिक खेलों के पदक विजेता गिरिशा ने अपनी याचिका में कहा कि वह सानिया की तुलना में यह पुरस्कार पाने के अधिक हकदार थे, क्योंकि उनके नाम पर 90 अंक हैं और प्रदर्शन आधारित अंक प्रणाली में टेनिस स्टार उनसे काफी पीछे है।
गिरिशा ने कहा कि सानिया का विंबलडन युगल खिताब इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये विचार करते समय नहीं गिना जाएगा क्योंकि सरकार द्वारा खेल रत्न पुरस्कार के लिये जारी अधिसूचना में शामिल खेल प्रतियोगिताओं में इसका जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को 2011 से ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी के नाम पर विचार करना चाहिए था।
राष्ट्रपति 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में खिलाडयिों को खेल रत्न, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कारों से सम्मानित करेंग।

वश्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी करेगा इंग्लैंड
26 August 2015
लंदन। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से पटखनी देने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान में बताया गया कि इंग्लैंड टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैच खेलेगी। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि पाकिस्तान और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों को ब्रिटेन में भरपूर समर्थन मिलेगा।
हैरिसन ने बताया कि इंग्लैंड टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे और एक ट्वेंटी-20 मुकाबला भी खेलेगी। श्रीलंका ने गत वर्ष लीड्स, डरहम और ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से शिकस्त दी थी और अब इंग्लैंड उससे इस हार का बदला चुकाने के लिए उतरेगा।
आगामी अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे का सामना करने के बाद अगले वर्ष एक बार फिर लॉर्डस, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और ओवल मैदान पर भिडेंगी।

कोहली रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर
26 August 2015
दुबई। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें और हरफनमौलाओं की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के कुमार संगकारा रैंकिंग में सातवें स्थान से क्रिकेट से विदा हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क अपने आखिरी टेस्ट के बाद रैंकिंग में 25वें स्थान पर रहे।
संगकारा दिसंबर 2007 में टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचे थे। वह 97 टेस्ट और 812 दिन तक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज रहे। आखिरी बार वह दिसंबर 2014 में शीर्ष पर पहुंचे थे और बाद में एबी डिविलियर्स ने उनकी जगह ली। क्लार्क अगस्त 2009 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और आखिरी बार फरवरी 2013 में चोटी पर रहे। वह कुल 11 टेस्ट और 70 दिन तक टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग के सरताज रहे।
भारत के अजिंक्य रहाणे दो पायदान चढकर 20वें स्थान पर पहुंच गए जबकि श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने भी दो पायदान चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंचे। इंग्लैंड के मोईन अली दो पायदान चढकर 48वें स्थान पर पहुंचे। लोकेश राहुल 30 पायदान की छलांग लगाकर 87वें स्थान पर पहुंचे जबकि विकेटकीपर रिधिमान साहा 15 पायदान चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गए।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर हैं जबकि कोलंबो टेस्ट में सात विकेट लेने वाले अश्विन आठवें स्थान पर हैं। भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा 42 पायदान चढ़कर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 39वीं रैंकिंग पर हैं।
अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष पर काबिज बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से वह 43 अंक ही पीछे हैं। बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे स्थान पर हैं।
शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत अगर 2-1 से जीत जाता है तो न्यूजीलैंड को पछाड़कर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ जाएगा। श्रीलंका जीतने पर भारत की जगह छठे स्थान पर आ जाएगा। ड्रा की स्थिति में भारत छठे स्थान पर ही रहेगा।

ओलंपिक 2016 की तैयारी में जुटे पहलवाल योगेश्वर दत्त
26 August 2015
कोलंबो। ओलंपिक कोटा हासिल करने को लेकर आश्वस्त भारत के स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि जल्दी क्वालीफाई करने से उन्हें अपने दमखम पर मेहनत करने और रियो ओलंपिक से पहले प्रयोग करने में मदद मिलेगी।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर 7 से 12 सितंबर तक अमेरिका के लास वेगास में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पदक की उम्मीद होंगे। यह 2016 ओलंपिक के लिये पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है।
योगेश्वर ने कहा, ‘मुझे विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल करने का यकीन है। जल्दी क्वालीफाई करने से मुझे अपने दमखम पर काम करने का मौका मिलेगा। मैं अगले एक साल में कुछ प्रयोग करके देख सकूंगा कि मैं कहां ठहरता हूं।’
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता इस पहलवान ने कहा कि अगले साल चोट मुक्त रहना उनके लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने अतीत में कई ऑपरेशन झेले हैं लिहाजा मेरा फोकस अगले एक साल फिट और चोटमुक्त रहने पर है।’
32 वर्षीय योगेश्वर को हाल ही में घुटने में चोट लगी थी लेकिन अब वे पूरी तरह से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे चोटें लगती रहती है और इसमें मुझे बहुत सावधान रहने की जरुरत है। हाल ही में मेरे घुटने में चोट लगी थी लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं।
मुझे इस बार स्वर्ण पदक जीतने का यकीन है। सिर्फ इसी टूर्नामेंट में अभी तक मैं गोल्ड मैडल नहीं जीत सका हूं। मैं हर टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने के इरादे से ही उतरता हूं और इस बार भी लक्ष्य अलग नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हर टूर्नामेंट में अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता हूं।
इस बार तो प्रयास ज्यादा होगा क्योंकि यह ओलंपिक का पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।’ योगेश्वर 29 अगस्त को अपने दोस्त और साथी पहलवान बजरंग का अजरुन पुरस्कार समारोह होने के बाद अमेरिका जायेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले हालात के अनुकूल ढलने का यकीन है।

विराट ने नहीं दुहराई गलतियां, टीम की तरह खेले भारतीय तभी मिली जीत: गावस्कर
25 August 2015
नई दिल्ली। विराट कोहली को पांच टेस्ट में कप्तानी के बाद पहली जीत हासिल हुई है तो जानकार उम्मीद करने लगे हैं कि अब बात दूर तलक जाएगी। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मानते हैं कि जिस तरह बल्लेबाजों को अपने पहले शतक का इंतजार होता है, उसी तरह कप्तान विराट कोहली को पहली जीत मिली है। वो उम्मीद करने लगे हैं कि अब टीम इंडिया जीत का सिलसिला भी कायम करेगी।
बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया 22 साल बाद श्रीलंका में फिर से सीरीज में जीत की उम्मीद करने लगी है। इनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान गावस्कर कहते हैं, "एक तो कुमार संगाकारा जैसै दिग्गज टीम से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, दूसरी पारी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के आउट होते ही लगने लगा कि श्रीलंकाई टीम कप्तान के आउट होते ही दबाव में आ जाती है।" यही नहीं गावस्कर का कहना है कि कोलंबो में गेंद गॉल की पिच की तरह नहीं घूम रही थी।
फिर श्रीलंकाई खिलाड़ी पिच में रहकर ही गेंद खेल रहे थे। इसलिए लगता है कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों में स्पिन को खेलने की अच्छी काबिलियत नहीं है। ये सभी इशारा करते हैं कि टीम इंडिया सीरीज में जीत करने की पुख्ता तैयारी कर सकती है।
सुनील गावस्कर ये भी मानते हैं कि टीम इंडिया मेजबान टीम से कहीं मजबूत है। उनके मुताबिक पहले टेस्ट के ज्यादातर सेशन में भारतीय पलड़ा भारी रहा। सिर्फ दिनेश चांदीमल के शतक (162) और रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी (7/48) के सहारे मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली, लेकिन दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट की गलतियों को नहीं दुहराया। इस बार विराट ने अश्विन को गेंदबाजी देने में देर नहीं की और नतीजा सबके सामने है।
गावस्कर का कहना है कि विराट कोहली अपनी गलतियों से सबक लेते हैं, जो उन्हें एक बड़ा कप्तान बना सकता है। गावस्कर ये भी मानते हैं कि ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग (कैच के अलावा ग्राउंड फील्डिंग) में भी खिलाड़ियों ने जोर लगाया जिससे खिलाड़ी टीम गेम का प्रदर्शन करते दिखे। यानी कोलंबो में जीत ने टीम इंडिया की सूरत बदल दी है। टीम इंडिया जीत के ऐतिहासिक सफर पर है। ऐसा मानने से भारतीय फैन्स बिल्कुल गुरेज नहीं करना चाहेंगे।

बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ में जीता 9वां स्वर्ण पदक
25 August 2015
बीजिंग। चीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में विश्व के सबसे तेज गति के धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने आज की 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत कर फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराया है। यह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट का 9वां स्वर्ण पदक है। बोल्ट ने 9.79 सेकेंड के समय के साथ दौड को पूरा किया।
वही अमेरिका के जस्टिन गाटलिन ने 9.80 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक से संतोष करना पडा। अमेरिका के ही टे्रवोन ब्रॉमवेल और कनाडा के आंद्रे ग्रेसी 9.92 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दोनों ने कांस्य पदक साझा किया।
बोल्ट ने लगभग आधी रेस के दौरान अमेरिका के अपने प्रतद्वंद्वी गैटलिन को पीछे छोड़ दिया था। गैटलिन ने हालांकि कड़ी टक्कर देते हुए मात्र एक सेकेंड के सौवें हिस्से से पिछड़ते हुए बर्ड नेस्ट स्टेडियम में रजत पदक हासिल किया। बोल्ट की इस जीत को अब तक की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है, क्योंकि इस प्रतिस्पद्र्धा में विश्व के दिग्गज धावक गाटलिन, टायसन गे और जमैका के ओसाफा पावेल की मौजूद थे।

श्रीलंका को रौंदकर भारत ने शान से चुकाया हिसाब
25 August 2015
कोलंबो। रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टैस्ट में 278 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी की और महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देने के श्रीलंकाई टीम के सपने को चूर कर दिया। जीत के लिए 413 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच के बाद 43.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह पहली टैस्ट जीत है।
भारतीय टीम ने पहले दिन से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा। गाले में पहले टैस्ट में मिली नाटकीय हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर संगाकारा के सुनहरे करिअर का यह निराशाजनक अंत रहा जो अपने आखिरी टैस्ट की दोनों पारियों में नहीं चल सके। श्रीलंका ने आखिरी सात विकेट 58 रन के भीतर गंवा दिए। इससे पहले बारिश के कारण लंच ब्रेक समय से पहले लिया गया था। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दुष्मंता चामीरा (4) के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट लिया। भारत ने लंच ब्रेक के बाद पांचवीं गेंद पर जीत दर्ज की।
अश्विन के अलावा मिश्रा ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। मेजबान टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 103 गेंद में 46 रन बनाए। उनके अलावा शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। अब दोनों टीमें 28 अगस्त से यहां निर्णायक तीसरा और आखिरी टैस्ट खेलेंगी। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर उसका विकेट गिर गया। अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 72 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने 22वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवाया। वे उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे र
िधिमान साहा को कैच देकर लौटे। मिश्रा ने 28वें ओवर में दिनेश चांदीमल (15) को पवेलियन भेजा। श्रीलंका के 100 रन 30वें ओवर में पूरे हुए। पहले घंटे के खेल के बाद उसका स्कोर चार विकेट पर 106 रन था। अश्विन ने छठी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने (11) को आउट किया जिन्होंने सिली प्वाइंट पर स्थानापन्न खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया। अगले ओवर में इशांत ने जेहान मुबारक (0) को पहली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में कप्तान कोहली के हाथों लपकवाया।
इसके बाद अश्विन ने 37वें ओवर में धम्मिका प्रसाद (0) को पवेलियन भेजा जिनका कैच मिडविकेट में मिश्रा ने लपका। दो ओवर बाद अश्विन ने करुणारत्ने को बोल्ड करके पांच विकेट पूरे किए। अगले तीन ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा लेकिन मौसम खराब होने लगा था। लंच से 14 मिनट पहले मिश्रा ने तारिंदु कौशल (5) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा। लंच के बाद चामीरा को आउट करके मिश्रा ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
स्कोर बोर्ड

भारत पहली पारी : 393 रन
श्रीलंका पहली पारी : 306 रन
भारत दूसरी पारी : आठ विकेट पर 325 रन पर पारी समाप्त घोषित
श्रीलंका दूसरी पारी : कौशल सिल्वा का बिन्नी बो अश्विन 01, दिमुथ करुणारत्ने बो अश्विन 46, कुमार संगाकारा का विजय बो अश्विन 18, एंजेलो मैथ्यूज का राहुल बो यादव 23, दिनेश चांदीमल बो मिश्रा 15, लाहिरू थिरिमाने का पुजारा बो अश्विन 11, जेहान मुबारक का कोहली बो इशांत 00, धम्मिका प्रसाद का मिश्रा बो अश्विन 00, रंगना हेराथ नाबाद 04, तारिंदु कौशल पगबाधा बो मिश्रा 05, दुष्मंता चामीरा पगबाधा बो मिश्रा 04
अतिरिक्त : सात रन, कुल योग 43.4 ओवर में 134 रन
विकेट पतन : 1-8, 2-33, 3-72, 4-91, 5-106, 6-111, 7-114, 8-123, 9-128
गेंदबाजी : अश्विन 16-6-42-5, यादव 7-1-18-1, इशांत 11-2-41-1, मिश्रा 9.4-3-29-3

बेंगलुरु बुल्स को हराकर यू मुंबा ने जीता प्रो कबड्डी खिताब
24 August 2015
मुंबई। यू मुंबा की टीम ने रविवार रात यहां खचाखच भरे एनएससीआई स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर दूसरी स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी ट्राफी जीती।
जीत की प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरने वाली मुंबई की टीम को बेंगलुरु की टीम को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेजबान टीम ने भी जीत की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा।
इस जीत के साथ यू मुंबा को एक करोड़ रुपये की शीर्ष इनामी राशि मिली जबकि बुल्स को उपविजेता के रूप में 50 लाख रूपये की राशि से संतोष करना पड़ा। हाफ टाइम के समय यू मुंबा ने 16-8 से बढ़त बनाई हुई थी और यह टीम अंतिम समय तक स्कोर में अंतर बनाए रखने में कामयाब रही।

विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में गैटलिन ने रोक दी बोल्ट की सांसें
24 August 2015
बीजिंग। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट की सांसें उस वक्त थम गई जब अमेरिकी धावक गैटलिन महज 0.01 सेंकेंड से उनसे पिछे रह गए। रेस के दौरान बोल्ट बार-बार स्क्रीन बोर्ड पर देख रहे थे और गैटलिन से एक सेकेंड के सबसे आखिरी हिस्से के अंतर से जीते। बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में 9.79 सेकेंड के समय के साथ जीत हासिल कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में 29 वर्षीय बोल्ट ने रोमांचक 100 मीटर दौड़ में पिछले दो सालों से ट्रैक पर बादशाहत बनाए रखने वाले अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को चौंका दिया। सेमीफाइनल दौड़े में भी गैटलिन ने बोल्ट को पीछे छोड़ दिया था लेकिन बोल्ट ने फाइनल दौड़ में गैटलिन को रोमांचक अंदाज में पस्त किया। दोनों एथलीट दौड़ की विजयी लाइन पर तकरीबन एक साथ ही पहुंचे लेकिन सेकेंड के सौवें हिस्से से बोल्ट ने जीत दर्ज कर ली। बोल्ट ने 9.79 सेकेंड से जीत दर्ज की जबकि गैटलिन 9.80 सेकेंड के साथ पीछे रह गए। 100 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड अब भी बोल्ट के नाम पर ही दर्ज है। बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकेंड में दौड़ पूरी करके ये रिकॉर्ड बनाया था।
भारत ने जीत की ओर बढ़ाए कदम, श्रीलंका के तीन विकेट झटके
24 August 2015
कोलंबो। कोलंबो टेस्ट के पांचवे दिन श्रीलंका ने भारत के 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अब भी 338 रन की दरकार है। दिनेश चंडीमल (0) और दिमुथ करुणारत्ने (25) क्रीज पर हैं।
चौथे दिन का खेल शुरू होते ही श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दिन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अंजिक्य रहाणे के शतक और अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी खेलने वाले कुमार संगकारा को जल्दी चलता कर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शिकंजा मजबूत कर लिया है। श्रीलंका ने इससे पहले भारत ने आठ विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और इस तरह श्रीलंका के सामने 413 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

श्रीलंका की खराब शुरुआत

दूसरी पारी में एक बार फिर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर कौशल सिल्वा एक रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। इसके बाद सभी की निगाह संगकारा पर टिकी थी। उन्हें जल्द ही अपनी आखिरी पारी खेलने के लिए क्रीज पर आना पड़ा, लेकिन वह महज 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय ने कैच किया। अश्विन ने 27 रन देकर दोनों ही विकेट लिए हैं।

भारत ने घोषित की पारी

इससे पहले भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार श्रीलंका के सामने जीत के लिए 413 रन की बड़ी चुनौती है। गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से थारिंदु कौशल और धम्मिका प्रसाद ने चार-चार विकेट लिए।

रहाणे का चौथा टेस्ट शतक

चौथे दिन का आकर्षण अजिंक्य रहाणे का शतक रहा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया। रहाणे 126 बनाकर आउट हुए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रिद्धिमान साहा 5 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 17 और आर अश्विन ने 19 रन बनाए।

विजय का अर्धशतक

इससे पहले दिन की शुरुआत में मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को शनिवार के स्कोर 70/1 विकेट से आगे बढ़ाया और 140 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत का स्कोर एक विकेट पर 143 रन पहुंचा दिया। मुरली विजय 82 के स्कोर पर थारिंदु कौशल का शिकार हुए।

कोहली-रोहित ने किया निराश

विजय के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली 10 रन पर ही थारिंदु कौशल की गेंद पर चकमा खा गए और पगबाधा आउट हो गए। रोहित शर्मा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 34 रन पर कौशल की गेंद पर जेहान मुबारक को कैच थमा दिया। रिद्धिमान साहा (13) और उमेश यादव (4) नाबाद रहे।

श्रीलंका अब भी 225 रन पीछे
22 August 2015
कोलंबो। श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को खेल शुरू कर दिया है। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर हैं। शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 215 रन पीछे है।
लाहिरू थिरिमान्ने (37) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (47) खेल रहे हैं। थिरिमान्ने और मैथ्यूज ने अब तक चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े हैं।
श्रीलंका ने अब तक सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने (1), कौशल सिल्वा (51) और अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (34) के विकेट गंवाए हैं।
एक रन के कुल योग पर करुनारत्ने का विकेट गिरने के बाद से संगकारा और सिल्वा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। एक रन बनाने वाले करुनारत्ने को उमेश यादव ने पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पगबाधा आउट किया।
संगकारा 75 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों बेहतरीन तरीके से लपके गए। संगकारा ने 87 गेंदों का उपयोग करते हुए चार चौके लगाए।
पवेलियन लौटते वक्त संगकारा ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। सिल्वा का विकेट 114 के कुल योग पर गिरा। सिल्वा ने 118 गेंदों पर आठ चौके लगाए। भारत की ओर से उमेश, अश्विन और अमित मिश्रा ने एक-एक सफलता अर्जित की है।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 393 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरे दिन रिद्धिमान साहा ने 56, अमित मिश्रा ने 24, रविचंद्रन अश्विन ने दो और इशांत शर्मा ने दो रन बनाए।
उमेश यादव दो रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने कुल 114 ओवरों का सामना किया। श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ ने चार विकेट लिए जबकि धम्मिका प्रसाद, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथ चमीरा को दो-दो विकेट मिले।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 319 रन बनाए थे। पहले दिन लोकेश राहुल ने 108, कप्तान विराट कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 79 रनों का योगदान दिया था।
रोहित का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। साहा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन अश्विन, साहा का साथ देने आए लेकिन 321 के कुल योग पर वह एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद साहा ने अमित मिश्रा (24) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 46 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। मिश्रा 50 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद 367 के कुल योग पर आउट हुए।
भोजनकाल तक साहा 56 और इशांत दो रनों पर नाबाद थे। भोजनकाल तक भारत ने 111 ओवरों का सामना किया था। भोजनकाल के बाद 112वें ओवर की तीसरी गेंद पर साहा को हेराथ ने चलता किया और फिर 114वें ओवर की अंतिम गेंद पर इशांत को पगबाधा आउट किया। भारत ने 3.44 रन प्रति ओवर के दर से बनाए।
तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसे गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से हार मिली थी।

सायना ने किया आईओएस के साथ 25 करोड़ का करार
22 August 2015
नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने शीर्ष खेल प्रबंधन कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ दो वर्ष का करार किया है। साइना ने 25 करोड़ की एक डील साइन की है।
आईओएस सायना की ब्रैंड प्रोफाइलिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, वित्तीय लेखा-जोखा समेत अन्य कार्यों का प्रबंधन संभालेगी। सायना हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं थी और गुरुवार को विश्व रैंकिंग में फिर नंबर एक बन गयीं।
आईओएस के साथ नए करार के बारे में इस शीर्ष खिलाड़ी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं और मेरे सभी ब्रैंड पोर्टफोलियो और व्यवसायिक कामकाजों का प्रबंधन के लिए मुझे किसी बेहतर कंपनी की तलाश थी। आईओएस मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प है और मुझे विश्वास है कि आईओएस मेरे व्यवसायिक लेखा जोखा का उचित तरीके से प्रबंधन करेगी।
सायना के साथ दो साल के नए अनुबंध के बारे में आईओएस के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने कहा कि मैं इस शानदार खिलाड़ी को विश्व चैंपियनशिप पर रजत पदक जीतने और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने पर बधाई देता हूं। हमें सायना के साथ नए करार से बेहद खुशी है।
गौरतलब है कि आईओएस इससे पहले क्रिकेटर सुरेश रैना, ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह, शीर्ष महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार के साथ करार कर चुका है।

17 सितंबर से होगी हॉकी इंडिया लीग के प्लेयर्स की नीलामी
22 August 2015
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग के चौथे सत्र के लिए 135 भारतीय और 142 विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी शहर के एक होटल में 17 सितंबर को होगी। छह टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, स्कॉटलैंड, मलेशिया, जापान और कोरिया के खिलाड़ियों के लिए बोली लगायेंगी।
इससे पहले अगस्त में हॉकी इंडिया लीग ने सभी टीमों को शीर्ष तीन भारतीय और विदेशी खिलाड़ी रखने का विकल्प दिया था जबकि बाकी सभी को मुक्त कर दिया गया था । कुल 278 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिनमें 135 भारतीय और 142 विदेशी हैं।
नियमों के तहत एक टीम में 20 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनमें 12 भारतीय और आठ विदेशी होंगे। गत चैम्पियन रांची रेज ने छह खिलाड़ियों को बरकरार रखा जिनमें कप्तान एशले जैकसन, बैरी मिडिलटन, फर्गुस के, मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और कोथाजीत सिंह हैं।
जेपी वॉरियर्स ने गोलकीपर जाप स्टॉकमैन को मुक्त कर दिया। अब उसके पास 4,72,500 डॉलर है जिसमें से 2,52,500 वह उन खिलाड़ियों पर खर्च कर चुका है जिन्हें बरकरार रखा गया है। पंजाब वॉरियर्स ने एस वी सुनील, सतबीर सिंह, वरुण कुमार, क्रिस सिरिएलो, मार्क नोल्स और जैकब वेटन को बरकरार रखा है।
दबंग मुंबई ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को बरकरार रखते हुए बाकी पूरी टीम को मुक्त कर दिया। दिल्ली वेवराइडर्स ने साइमन चाइल्ड, ट्रिस्टन व्हाइट, स्टीवन एडवडर्स, तलविंदर सिंह, युवराज वाल्मीकि और सुरेंदर कुमार को बरकरार रखा है। इसने भारतीय कप्तान स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह को मुक्त करके सभी को चौंका दिया।
टीम के पास अब 5,14,000 डॉलर का पर्स है। वहीं कलिंगा लांसर्स ने देविंदर वाल्मीकि, ललित उपाध्याय, गुरजिंदर सिंह के अलावा गोलकीपर एंड्रयू चार्टर और अरान जालेवस्की को बरकरार रखा है। यूपी विजाडर्स ने गोलकीपर पी आर श्रीजेश, स्ट्राइकर रमनदीप सिंह, ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ के अलावा जोली वूल्टर और एडवर्ड ओकेंडेन को बरकरार रखा है।
हॉकी लीग नीलामी 2015 का संचालन लंदन के बॉब हेटन करेंगे जिन्हें इस पेशे में 30 साल का अनुभव है।

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग: सायना बनीं 'नंबर वन'
21 August 2015
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बावजूद भारत की सायना नेहवाल गुरुवार को जारी हुई विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी बन गई।
सायना को गत रविवार को जकार्ता में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दिलचस्प है कि सायना हारने के बावजूद विजेता खिलाड़ी को पछाड़ फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है।
पहली बार विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचने वाली देश की स्टार खिलाड़ी सायना 82792 रेटिंग अंक हासिल कर रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई जबकि लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली मारिन इस जीत के बावजूद अपने 80612 अंकों को ही बरकरार रख पाई हैं।
मारिन को गत चैंपियन होने के कारण एक भी अंक का फायदा नहीं हुआ है। गत वर्ष क्वार्टरफाइनल में हारने वाली सायना को इस वर्ष फाइनल में पहुंचने से 3600 अंकों का फायदा मिला है जिससे उनके अंकों की संख्या 82792 पहुंच गई।
सायना इस वर्ष दो अप्रैल को पहली बार विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी और उसके बाद वह नंबर एक पर कुल पांच सप्ताह रही थीं। उनसे नंबर एक का स्थान 28 मई को छीना था। वह चार जून को तीसरे स्थान पर खिसकी थी लेकिन 11 जून से नंबर दो पर चली आ रही थी। हालांकि दो बार की कांस्य पदक विजेता और चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची सिंधू (45690)को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह विश्व की 14वीं रैंक खिलाड़ी बन गई हैं।
महिला एकल रैंकिंग में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग 70020 अंकों के साथ एक स्थान उठकर तीसरे स्थान पर जबकि विश्व चैंपियनशिप में भारत की पीवी सिंधू के हाथों उलटफेर का शिकार हुई ओलंपिक पदक विजेता चीन की ली जुईरूई एक स्थान के नुकसान के साथ 69887 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। थाईलैंड की इंतानोन रत्चानोक 69687 अंकों के साथ अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।
पुरुषों में भारत के किदाम्बी श्रीकांत को टूर्नामेंट से हारकर जल्दी बाहर हो जाने पर एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब पुरुष एकल रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता परूपल्ली कश्यप को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवीं रैंक पर पहुंच गए हैं। एच एस प्रणय अपने 12वें स्थान पर बरकरार हैं।
इस बीच जकार्ता में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की विशेषज्ञ युगल जोड़ी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंक पर पहुंच गई है। इस वर्ष कनाडा ओपन और यूएस ओपन जीत चुकी तथा 2011 की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी टूर्नामेंट में 12वीं रैंक जोड़ी के रूप में उतरी थी और अब वह दो स्थान उठकर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
हालांकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को पुरुष युगल रैंकिंग में पांच स्थानों का बड़ा नुकसान हुआ है और भारतीय जोड़ी खिसककर 22वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि मिश्रित युगल में शीर्ष 25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है।

कोलंबो टेस्ट : भारत के सात विकेट गिरे, स्कोर 325/7
21 August 2015
नई दिल्ली। कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान में खेले जा रहे भारत-श्रीलंका सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने सात विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। इससे पहले दिन का खेल शुरू होते ही भारत को सातवां झटका लगा, जब आर अश्विन 2 रन बनाकर आउट हो गए। कल के नाबाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (19) और अमित मिश्रा क्रीज पर हैं।
टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए। पहले दिन के आकर्षण का केंद्र केएल राहुल का शानदार शतक रहा। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज ने रोहित को पगबाधा आउट किया।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 108 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर आउट हुए। राहुल के करियर का यह दूसरा टेस्ट शतक है। भारत के पहले दो विकेट 12 रन पर ही गिर जाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने राहुल के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला, लेकिन वह 78 के स्कोर पर रंगना हेराथ की गेंद को समझ नहीं सके और मैथ्यूज को कैच थमा दिया।
श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ और धम्मिका प्रसाद को दो-दो विकेट मिले, जबकि एंजेलो मैथ्यूज और दशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत को मैच की चौथी ही गेंद पर तगड़ा झटका लगा, जब ओपनर मुरली विजय को धम्मिका प्रसाद ने शून्य पर पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी चार रन पर प्रसाद की गेंद पर करुणारत्ने को कैच थमा बैठे। हरभजन सिंह के स्थान पर टीम में शामिल किए गए स्टुअर्ट बिन्नी मात्र 10 रन बनाकर रंगना हेराथ का शिकार हो गए।
इस मैच में भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए। शिखर धवन, हरभजन सिंह और वरुण आरोन की जगह मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को शामिल किया गया, वहीं श्रीलंकाई टीम में नुवान प्रदीप की जगह दशमंता चमीरा को शामिल किया गया है।
शिखर धवन चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, जबकि गॉल टेस्ट में खराब रदर्शन करने वाले हरभजन और आरोन को बाहर बिठाया गया है।
इस मैच में जहां श्रीलंकाई टीम अपने महानतम बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी, वहीं पहले मैच में नाटकीय तरीके से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर जीत के उद्देश्य से उतरेगी। गौरतलब है कि भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है।
कोलंबो के पी सारा स्टेडियम की पिच में उछाल अधिक है, लेकिन यह भी स्पिनरों की मददगार होगी।
भारत ने पी सारा ओवल मैदान पर पिछली बार 2010 में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने शतक जड़े थे। ईशांत शर्मा, मुरली विजय और अमित मिश्रा भी उस जीत का हिस्सा थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी।
श्रीलंका :एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, धम्मिका प्रसाद, थारिंदु कौशल और दशमंता चमीरा।

एशेज टेस्ट: अंतिम मैच में स्मिथ और वार्नर ने खेली शानदार पारी
21 August 2015
लंदन। विश्व एशेज टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच के पहले दिन ओवल में अंग्रेजों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर ने अच्छी पारी खेली। खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले ही खेल को जब खत्म करने की घोषणा की गई तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया था।
इस मैच के बाद माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के भी कप्तान होंगे जबकि वार्नर उपकप्तान होंगे। दोनों ने क्रमश: 78 नाबाद और 85 रन बनाए। एडम वोग्स 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी इस पारी की बदौलत स्मिथ और उनके बीच 101 रन की अटूट साझेदारी हुई।
इससे पहले ट्रैंट ब्रिज में हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 78 रनों से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। वार्नर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत अच्छा था और टॉस हारना भी अच्छा रहा।

सेबस्टियन को मिली एथलेटिक्स की कमान, सर्जेई बुबका को हराया
20 August 2015
बीजिंग। पूर्व आेलिंपियन स्वर्ण पदक विजेता धावक सेबेस्टियन को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। को ने पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पोलवॉल्टर सर्जेई बुबका को हराया। सेबस्टियन को सेनेगालेस लेमाइन डियाक की जगह लेंगे जिन्होंने 16 सालों तक इस पद को संभाला। सेबस्टियन अपना पदभार अगले माह से संभालेंगे। 58 वर्षीय ब्रितानी नागरिक कोए ऐसे समय में अध्यक्ष पद संभालेंगे जब खेल डोपिंग जैसे गंभीर परेशानी से जूझ रहे हैं।
जिस तरह से अपने बच्चे का जन्म हमारे लिए सबसे बड़ा पल होता है उसी तरह से खेलों के भविष्य को सुधारने का जो मौका मुझे मिला है वह मेरे जीवन का दूसरा सबसे अहम मौका है।’ -सेबस्टियन को

भारत-श्रीलंका टेस्ट का स्कोरकार्ड
20 August 2015
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में शुरू हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
ये टेस्ट श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा का आख़िरी टेस्ट है. पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम ने इस टेस्ट के लिए टीम में तीन बदलाव किए हैं. शिखर धवन, हरभजन सिंह और वरुण ऐरॉन की जगह मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को टीम में शामिल किया है.

फेडरर की आसान जीत, किर्गियोस बाहर
20 August 2015
सिनसिनाटी। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और 17 ग्रैंड बार के स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में राबटरे बतिस्ता अगुत को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद फेडरर का यह पहला मुकाबला था। उन्हें पहले राउंड में बाई मिली थी। फेडरर ने मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए एक घंटे और नौ मिनट का समय लिया। उन्होंने कहा कि हार्ड कोर्ट सत्र का यह अगले करीब छह महीनों के लिए मेरा पहला राउंड था।
स्विस खिलाड़ी ने कहा कि मेरे दिमाग में हार्ड कोर्ट सीजन में बेहतरीन करने के लिए काफी चीजें हैं। सबसे पहले, आपको पूरी तरह फिट और स्वस्थ होना होगा क्योंकि आपको खेल के दौरान एक जगह पर रुककर दूसरी दिशा में घूम सकते हैं जो कि दूसरे मैदानों पर इतना आसान नहीं होता।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को पहले राउंड के एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्के ने 6-2, 6-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 12वीं सीड गास्के ने छह में से चार मौकों को भुनाते हुए आसान जीत दर्ज की। हालांकि किर्गियोस कमर की परेशानी से जूझते नजर आये। गास्के का अगले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के 20 वर्षीय थनासी कोकिनाकिस से मुकाबला होगा।
अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम क्वेरी ने हमवतन जॉन इस्नर को 6-3, 7-6 से हराया जबकि क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-5, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी। क्वेरी का अगले राउंड में स्पेन के टॉमी राबरेडो से मुकाबला होगा जिन्होंने हमवतन पाब्लो एंदुजार को 3-6, 6-3, 6-1 से हराया था।

धोनी ने लगाई पैराशूट से छलांग, 13 दिनों से ले रहे थे ट्रेनिंग
19 August 2015
आगरा। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेद्र सिंह धोनी ने बुधवार को पैरा जंपर बनने के लिए पहली छलांग लगाई। आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे धोनी सुबह 7:12 बजे साढे 1200 फुट की उंचाई से पैराशूट से कूदे। धोनी की छलांग सफल रही है और अब उन्हें चार बार ओर पैराजंपिग करनी होगी, इसके बाद ही उन्हें पैराजंपर का तमगा मिल सकेगा।
भारतीय वन डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह बीते 13 दिनों से आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में पैरा जंपर बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। बीते दो दिनों से खराब मौसम के कारण धोनी की छलांग टल रही थी। बुधवार को भी सुबह करीब साढे छह बजे उनकी छलांग प्रस्तावित थी। लेकिन पहले मौसम का जायजा लिया जाता रहा।
शुरुआत में एएन 32 विमान मलपुरा स्थित ड्रापिंग जोन में पहुंचा। वहां पहले एक एक कर दो जंपर कूदे। सूत्रों के मुताबिक उनके द्वारा हवा के दवाब को चेक किया गया। इसके बाद एएन 32 ने दोबारा चक्कर लगाया और धोनी ने छलांग लगाई। पैराशूट बांधकर कूदे धोनी निश्चित दूरी पर पैराशूट खोला और फिर सफलता से जमीन पर उतर गए। धोनी के पीछे एक-एक कर पांच और जंपरों ने भी जंप किया।

रोनाल्डो ने 121 करोड़ में खरीदा घर
19 August 2015
न्यूयार्क। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू के ट्रम्प टॉवर में 18.5 मिलियन डॉलर (करीब 121 करोड़ रूपये) में एक अपार्टमेंट खरीदा है जिसके बाद इन अटकलों को बल मिला है कि वह भविष्य में अमेरिका शिफ्ट हो सकते हैं।
रोनाल्डो ने ट्रम्प के पार्टनर एलेसांद्रो पोर्टो से 2509 वर्ग फीट का यह अपार्टमेंट खरीदा है। हालांकि रोनाल्डो अपना ज्यादातर समय यूरोप में बिताते हैं लेकिन उम्मीद है कि वह अमेरिका में भी अब अपना समय बितायेंगे। रियाल मैड्रिड और पुर्तगाली टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 वर्षीय रोनाल्डो ने हाल ही में अपने एजेंट को उसकी शादी में ग्रीक का एक द्वीप तोहफे में दिया था।
इस अपार्टमेंट के खरीदे जाने के बाद भी यह सवाल बरकरार है कि वह यहां सिर्फ खेलेंगे अथवा रहने के लिये आयेंगे। हालांकि उन्होंने यह अपार्टमेंट खरीदकर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) का हिस्सा बनने की अटकलों को हवा दे दी है। स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के साथ उनका अनुबंध वर्ष 2018 में समाप्त होना है। खबरों के मुताबिक, वह पहले लॉस एंजलिस में रहने के बारे में विचार कर रहे थे।

IPL स्पॉट फिक्सिंग पर प्रीति जिंटा का खुलासा
19 August 2015
नई दिल्ली। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा को शक है कि उनके कुछ खिलाड़ी मैच हारने से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे। जिंटा ने इस महीने बीसीसीआई अफसरों के साथ हुई मीटिंग में यह बात कबूली है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
खबर के अनुसार उन्होंने बैठक में कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के कुछ खिलाड़ियों का संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना मुमकिन है। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोध समिति इन आशंकाओं को प्रभावी रूप से काबू करने में नाकाम रही है।
अखबार की सूत्रों की माने तो बैठक में किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर ने कहा कि मैंने इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को करीब से देखा है। इन्हें लेकर मैं पहले ही बोलना चाहती थी, लेकिन मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया की कुछ आईपीएल मैच, जो कि मेरे टीम के साथ हुए, वे पूर्व निर्धारित पैटर्न को फॉलो कर रहे थे।
बता दें कि इस बैठक में आईपीएल वर्किंग ग्रुप के सभी चारों सदस्य आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली थे। हालाकि राजीव शुक्ला और अनुराग ठाकुर ने प्रीति जिंटा के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

टीम इंडिया को बड़ा झटका, धवन टेस्ट सीरीज से बाहर
18 August 2015
नई दिल्ली। भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन को पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के समय हाथ में चोट लगी थी। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वो 134 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकी दूसरी पारी में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था और उन्होंने 28 रन बनाए थे। धवन के बाहर हो जाने से अब चेतेश्वर पुजारा के लिए टीम में जगह बनती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ मुरली विजय भी फिट होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुमकिन है कि पहले मैच में फ्लॉप रहे ओनपर लोकेश राहुल भी अपनी जगह गवां सकते है्ं और दूसरे मैच में भारत एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगा।

मर्रे ने जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
18 August 2015
मांट्रियल। ब्रिटेन के एंडी र्मे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों आठ मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ते हुए आज एटीपी मास्टर्स टेनिस खिताब जीता। स्काटलैंड के र्मे इस जीत के साथ एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
उनकी जीत से चंद घंटे पहले ही उनकी कोच एमेली मोरेस्मो ने बच्चे को जन्म दिया था। र्मे ने यह खिताब मोरेस्मो को समर्पित करते हुए कहा ,‘‘ वह काफी थकी हुई होगी और मैं तथा मेरा खेल इस समय उसके जेहन में होगा लेकिन मुझे खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा।’’
र्मे ने सहायक कोच योनास ब्योर्कमैन के मार्गदर्शन में खेलते हुए दो साल में पहली बार जोकोविच को हराया। आखिरी बार उसने इस सर्बियाई खिलाड़ी को 2013 विम्बलडन फाइनल में मात दी थी।

दीपिका-चंपिया ने जीता रजत
18 August 2015
राकला। शीर्ष भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और मंगल ङ्क्षसह चंपिया को यहां मिश्रित रिकर्व टीम स्पर्धा में हार के कारण तीरंदाजी विश्वकप के तीसरे चरण में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है।
भारतीय मिश्रित जोड़ी को रविवार को हुये फाइनल मुकाबले में मैक्सिको की आइदा रोमन और जुआन रेने सेरानो की जोड़ी के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी स्वर्ण की उम्मीदें टूट गई।
दीपिका और चंपिया ने हालांकि अच्छी शुरूआत की और पहला सेट 36-36 से ड्रा कराकर मुकाबले को रोमांचक और प्रतिस्पर्धी बना दिया लेकिन दूसरे सेट में वे अपनी आक्रामकता को कायम नहीं रख सके और मैक्सिकन जोड़ी ने दो परफेक्ट शाट के साथ 37-35 से सेट जीत लिया।
तीसरे सेट में 1-0 की बढ़त के साथ उतरी मैक्सिको जोड़ी ने 37 स्कोर किया जबकि दीपका और चंपिया कड़े संघर्ष के बावजूद 36 का स्कोर ही बना सके और गेम के चौथे सेट तक पहुंचने की नौबत ही नहीं आई। विश्वकप में यह भारत का दूसरा रजत पदक है जबकि इससे पहले भारतीय तीरंदाज और विश्व के 18वें नंबर के खिलाड़ी अभिषेक वर्मा ने पुरूषों की कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में देश को स्वर्ण पदक दिलाया।

मर्रे ने जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
17 August 2015
गाले। ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हरा दिया। मर्रे ने जोकोविच को तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। तीन घंटे तक चले मुक़ाबले में मर्रे ने जोकोविच को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।
इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिलाफ मर्रे की लगातार आठ मैचों की हार का सिलसिला टूट गया है। वे 2013 के बाद पहली बार जोकोविच को हराने में कामयाब हुए हैं।
यह मर्रे के करियर का 35वां खिताब है। वैसे कुल मिलाकर उन्होंने 11वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है। उन्होंने अपने खिताबी जीत का श्रेय अपनी कोच एमिली मोरस्मो को दिया है। दिलचस्प संयोग है कि मर्रे की इस कामयाबी से कुछ ही घंटे पहले ही मोरस्मो ने एक बेबी को जन्म दिया। मोरस्मो दुनिया के प्रमुख खिलाड़ियों के कोचों में अकेली महिला कोच हैं। मर्रे ने जोकोविच को करियर का 25वां मास्टर्स खिताब नहीं जीतने दिया।
वैसे खिताबी जीत से पहले ही मर्रे ने नंबर 2 पर दावा सुनिश्चित कर लिया था। सेमीफ़ाइनल में केई निशिकोरी को हराने के बाद ही यह तय हो गया था कि नई एटीपी रैंकिंग में मर्रे, रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 खिलाड़ी बन जाएंगे। वे 2013 के बाद पहली बार नंबर दो के पायदान पर पहुंचे हैं। इस जीत के बाद 31 अगस्त से शुरू हो रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के लिए एंडी मर्रे का उत्साह निश्चित तौर पर काफी बढ़ गया होगा।

भारत को तीरंदाजी विश्व कप में रजत पदक
17 August 2015
नई दिल्ली। दीपिका कुमारी और मंगल सिंह चंपिया की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी तीरंदाजी विश्व कप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
दीपिका कुमारी और मंगल सिंह चंपिया की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में रविवार को पोलैंड में मैक्सिको के अपने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी से हार गयी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता मैक्सिकन जोड़ी आइदा रोमन ओर जुआन रेने सेरानो ने दूसरे दौर के बाद 3-1 से बढ़त हासिल कर ली और फिर एकतरफा मुकाबले में 5-1 से जीत दर्ज करके स्वर्ण पदक जीता.
इस तरह से भारत ने विश्व कप के तीसरे चरण में एक स्वर्ण और एक रजत के साथ अपने अभियान का समापन किया.
पुरूषों की कंपाउंड टीम में कांस्य पदक के प्लेआफ में हार झेलने वाले अभिषेक वर्मा ने शनिवार व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था.

टेस्ट रैंकिंगः अश्विन चमके, धवन ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग
17 August 2015
दुबई. पहले टेस्ट में हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल आया है। मैच में दस विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की बॉलर्स की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र इंडियन हैं। वे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट में सेन्चुरी के बाद 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ बैट्समैन की रैंकिंग में 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ये धवन के करियर की बेस्ट रैंकिंग है। गाले टेस्ट की पहली पारी में सेन्चुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 10वें स्थान पर बरकरार हैं, वे भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर हैं।
श्रीलंकाई क्रिकेटर्स को फायदाः

पहले टेस्ट में भारत पर 63 रन की जीत दर्ज करने वाली श्रीलंका की टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। बैट्समैन की लिस्ट मेें कप्तान एंजिलो मैथ्यूज पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेने जा रहे संगकारा अब मैथ्यूज के बाद छठे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज चांडीमल को हुआ है। गाले टेस्ट के मैन ऑफ द मैच चांडीमल 22 स्थान की लंबी छलांग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

दोनों टीमों के बॉलर्स को फायदाः

दोनों टीमों के बॉलर्स के अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट बॉलर्स की टॉप 10 रैंकिंग में बदलाव हुए हैं। श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेराथ 270 विकेट के साथ टेस्ट इतिहास में बाएं हाथ के सबसे सफल स्पिनरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ मैच में दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इस बीच भारतीय स्पिनर अश्विन तीन स्थान के फायदे के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे।

भारत के आगे श्रीलंका पस्त, 5 रन पर गवांए 3 विकेट
14 August 2015
गाले। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गाले स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया। दम्मिका प्रसाद 3 रन बनाकर वरुण एरॉन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे।
कुमार संगकारा (8) और एंजेलो मैथ्यूज (1) खेल रहे हैं। खबर लिखने तक श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे।
इससे पहले शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारियों से पहली पारी में 192 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को दूसरी पारी के शुरू में ही दो करारे झटके देकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया।
भारत की पहली पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 375 रन पर समाप्त हुई लेकिन इसके बाद उसने पहली पारी में 183 रन पर सिमटने वाले श्रीलंका के चार ओवर के अंदर दो विकेट निकाल दिये। श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर पांच रन बनाए हैं और इस तरह से पारी की हार से बचने के लिए उसे अब भी 187 रन की दरकार है।
धवन ने 134 रन बनाए जो उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 271 गेंद खेली तथा 13 चौके लगाए। कप्तान कोहली ने 103 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल हैं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 60 रन बनाए जो उनके करियर का पहला अर्धशतक है।
श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर तारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच जबकि मध्यम गति के गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 98 रन के देकर तीन विकेट लिए।
भारतीय स्पिनरों ने इसके बाद श्रीलंकाई खेमे में खलबली मचायी। कोहली ने पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी का आगाज करवाया और उन्होंने पहले ओवर में ही तेजी से टर्न लेती गेंद पर दिमुथ करूणारत्ने को बोल्ड कर दिया।
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दूसरे छोर से गेंद संभाली और अपनी गुगली पर दूसरे सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा की गिल्लियां बिखेरी। श्रीलंका का दारोमदार अब अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे कुमार संगकारा पर टिका है जो एक रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े नाइटवॉचमैन धम्मिका प्रसाद ने तीन रन बनाए हैं।
धवन और कोहली ने सुबह दो विकेट पर 148 रन से भारतीय पारी आगे बढ़ाई और पहले सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाये रखा। लगातार दूसरे दिन बारिश की भविष्यवाणी गलत साबित होने का इन दोनों को पूरा फायदा उठाया। यह अलग बात है कि कल के पहले सत्र की तुलना में पिच का मिजाज आज सुबह पूरी तरह से बदला हुआ था। वह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बन गयी थी।
धवन ने अपने साथी की तुलना में अधिक तेजी से रन बनाए। वह जब 79 रन पर थे तब कौशल की गेंद पर पगबाधा की विश्वसनीय अपील से बचे। उस समय ऐसा लग रहा था कि गेंद मिडिल स्टंप से लग रही थी लेकिन अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने उंगली नहीं उठायी। धवन ने पारी के 53वें ओवर में कौशल पर दो चौके जड़े जिससे भारत ने श्रीलंकाई स्कोर को पीछे छोड़ा।
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 178 गेंदों पर अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने जून में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह टेस्ट में भी 173 रन की पारी खेली थी। यह उनका भारतीय उपमहाद्वीप में तीसरा टेस्ट शतक है। धवन ने इस तरह से भारत (187), न्यूजीलैंड (115) और बांग्लादेश (173) के बाद श्रीलंका में भी अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा।
भारत ने लंच के बाद दो विकेट पर 227 रन से पारी आगे बढ़ाई लेकिन दूसरे सत्र में उसने 77 रन के अंदर कोहली, अजिंक्य रहाणे (शून्य), धवन और अश्विन (सात) के विकेट गंवाए। वह कौशल थे जिन्होंने कोहली और रहाणे के विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की। इसके बाद प्रदीप ने धवन और अश्विन को पवेलियन भेजा।
लंच के तुरंत बाद हेराथ की फुललेंथ गेंद कोहली के पैड पर टकरायी थी लेकिन अंपायर निजेल लांग ने पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया। कोहली ने पहले प्रदीप और बाद में कौशल की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़कर अपना 11वां टेस्ट शतक किया। लेकिन उसके तुरंत बाद कौशल की फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह चूक गए और पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। यह भी दिलचस्प है कि कोहली अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार 103 रन पर पगबाधा आउट हुए।
कौशल ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करना जारी रखा और इसका उन्हें जल्द ही रहाणे के विकेट के रूप में एक और इनाम मिला। रहाणे फ्लाइट लेती गेंद को रक्षात्मक रूप से खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन गेंद टर्न लेकर उन्हें पगबाधा आउट कर गयी।
साहा ने सतर्क शुरुआत की लेकिन उन्होंने कुछ ढीली गेंदों का फायदा उठाकर उन्हें बाउंड्री तक पहुंचाया। श्रीलंका ने आखिर में 86वें ओवर में नई गेंद ली जिसका उसे तुरंत ही फायदा मिला। धवन ने प्रदीप की गेंद अपने विकेटों में खेली। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में अश्विन को भी अच्छी लेंथ गेंद पर आउट किया जो बल्ले और पैड के बीच से निकलकर ऑफ स्टंप में समायी।
कौशल ने तीसरे सत्र के शुरू में हरभजन सिंह (14) का लेग स्टंप और अमित मिश्रा (10) का मिडिल स्टंप थर्राया। साहा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने प्रदीप की गेंद पर डीप मिडविकेट पर चौका जड़कर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रदीप पर लांग ऑफ पर छक्का जड़ा लेकिन इसी गेंदबाज पर हुक करने के प्रयास में उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया गया जबकि रीप्ले से साफ हो गया था कि गेंद हेलमेट से लगकर दिनेश चांदीमल के पास पहुंची थी। कौशल ने वरुण एरॉन (चार) को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया जिससे भारतीय पारी का अंत किया। इशांत शर्मा 39 गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

कोका कोला के सोशल एंबेसडर बने सौरव गांगुली
14 August 2015
नई दिल्ली। पेय पदार्थ निर्माता कंपनी कोका कोला इंडिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तीन वर्ष के लिए सोशल एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ करार था जो पिछले वर्ष खत्म हो गया था।
कोका कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी ने कहा कि गांगुली अब हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह 2017 में देश में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में हमारी कमान संभालेंगे। कोका कोला इस आयोजन का भागीदार है। भारतीय फुटबॉल इतिहास में यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा।
क्रिकेट खिलाड़ी से कमेंटेटर बने 43 वर्षीय गांगुली कोका कोला के फुटबॉल कार्यक्रम को संचालित करेंगे और जमीनी स्तर पर इस खेल के विकास में भूमिका निभायेंगे। वह कोका कोला के ‘सपोर्ट माय स्कूल मूवमेंट’ पर भी निगरानी रखेंगे।
इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को 14 करोड़ रुपए मे अनुबंधित किया था लेकिन कंपनी ने उस राशि का खुलासा नहीं किया जिसमें उसने गांगुली को अनुबंधित किया है। गांगुली आईपीएल संचालन समिति के सदस्य है और वे लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए गठित बीसीसीआई के कार्यसमूह के सदस्य भी हैं।

मेसी यूएफा अवॉर्ड की रेस में सबसे आगे, रोनाल्डो-सुआरेज से चुनौती
14 August 2015
पेरिस | यूएफा अवॉर्ड 2014-15 के लिए लियोनेल मेसी, लुईस सुआरेज और क्रिस्टियन रोनाल्डो के बीच जंग है। सत्र के ‘बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन वोटिंग जारी है। अभी मेसी रेस में सबसे आगे हैं। विजेता का ऐलान 27 अगस्त को चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के ड्राॅ के दौरान होगा। विजेता के चयन का आधार 2014-15 का प्रदर्शन होगा। एफसी बार्सिलोना के मेसी और रियल मैड्रिड के रोनाल्डो पहले भी यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। जबकि बार्सिलोना के सुआरेज को पहले खिताब की तलाश है।
सुआरेज
रोनाल्डो
मेसी

43 मैच
25 गोल
36 जीत
52 मैच 61 गोल 37 जीत
57 मैच 58 गोल 47 जीत

विश्व बैडमिंटन: सिंधू और के श्रीकांत की विजयी शुरुआत
12 August 2015
जकार्ता। भारत की पीवी सिंधू तथा विश्व के तीसरे नंबर के पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में विजयी शुरुआत की। विश्व स्पर्धा में 2013 और 2014 में लगातार दो बार कांस्य पदक जीत चुकी 11वीं सीड सिंधू ने महिला सिंगल के दूसरे दौर में डेनमार्क की लाइन जाएरफेल्ड को 50 मिनट के कड़े संघर्ष में 11-21 21-17 21-16 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधू को पहले राउंड में बाई मिली थी।
श्रीकांत 24 मिनट में जीते : पुरूषों में तीसरी वरीय श्रीकांत ने भी जीत के साथ खाता खोला और पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के माइकल फेयरमैन की चुनौती को 24 मिनट में 21-10 21-13 से निपटाते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। श्रीकांत का अगले दौर में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से मुकाबला होगा। श्रीकांत ने हाओ को गत वर्ष डेनमार्क में हराया था।

अब जुईरूई से मुकाबला :

सिंधु के लिए तीसरे दौर की चुनौती काफी मुश्किल होने वाली है, जहां उनकी भिड़ंत विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की ली जुईरूई से होगी। जुईरूई और सिंधू के बीच जीत हार का रिकॉर्ड 2-1 का है। तीसरी वरीय चीनी खिलाड़ी ने 2012 में उबेर कप के अलावा इसी वर्ष हुई एशिया चैंपियनशिप में भी सिंधु को हराया था। सिंधू ने तीन वर्ष पहले 2012 चाइना मास्टर्स में जुईरूई को एकमात्र बार हराया है।

गॉल टेस्ट लाइव : श्रीलंका के पांच खिलाड़ी आउट, अश्विन ने लिए तीन विकेट
12 August 2015
गॉल। भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका के 60 रन पर ही पांच विकेट गिर गए। श्रीलंका के दिग्ग्ज बल्लेबाज कुमार संगकारा को आर अश्विन ने महज 5 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन विकेट लिए, वहीं ईशांत शर्मा और वरुण आरोन को एक-एक विकेट मिले। श्रीलंका के दोनों ओपनर दिमुथ करुणारत्ने (9) और कौशल सिल्वा (5) भी सस्ते में ही आउट हो गए।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। की गेंद पर ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को ने भारतीय टीम में स्पिनर आर अश्विन और हरभजन सिंह के साथ लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी शामिल किया गया। मिश्रा की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है।
भारत के लिए यह टेस्‍ट सीरिज बेहद अहम है, क्‍योंकि श्रीलंका की धरती पर टीम इंडिया बीते 22 सालों में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकी है। आखिरी बार 1993 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने श्रीलंका को 1-0 से हराया था। लिहाजा, कप्‍तान विराट कोहली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि टीम सीरीज़ को लेकर बेहद उत्‍साहित है और जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही भारत का लक्ष्य आईसीसी की टीम रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करना भी है।
हालांकि गॉल के आसमान में बादल छाए हुए हैं और बरसात के चलते मैच के शुरू से ही बाधित होने के आसार हैं। सीरीज के शुरू होने से पहले तीन दिन हल्‍की बारिश की आशंका है।
भारत अगर यह सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा, तो वह आईसीसी की टीम रैंकिंग पायदान में पांचवें से तीसरे क्रम पर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए ओवल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार भी जरूरी होगी।
भारत इस मैच में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के बगैर ही मैदान में उतरेगी। जिम्बाब्वे दौरे में लगी चोट के कारण विजय गॉल में नहीं खेल पाएंगे। लोकेश राहुल इस मैच में विजय का स्थान लेंगे। राहुल ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 40 रनों दो पारियां खेली थीं। विजय की गैरमौजूदगी में राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।
कप्तान विराट कोहली को भी रन बनाने होंगे। वह भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। कोहली ने अभ्यास मैच में आठ और 18 रन बनाए थे।
हाांकि अभ्यास मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे हालांकि शानदार लय में हैं और उनकी मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूत करेगी। यही नहीं, रोहित शर्मा भी मध्यक्रम में रनों का अंबार लगाना चाहेंगे।
गेंदबाजी में इशांत शर्मा भारतीय टीम का चमकता चेहरा हैं। वरुण एरॉन को दूसरे छोर पर अनुभवी इशांत का साथ देना होगा। स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और दिग्गज हरभजन सिंह पिच की अधिक से अधिक मदद लेना चाहेंगे।
मेजबान टीम दूसरी ओर अपने स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर आश्रित रहेगी। संगकारा इसी सीरीज के दौरान अपने शानदार करियर का समापन करेंगे। कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमान्ने, दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, वरूण आरोन और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, दमीका प्रसाद, नुवान प्रदीप, थारिंदु कौशल।

टीम इंडिया के बॉलर्स का धमाल, श्रीलंका के 5 विकेट गिरे
12 August 2015
गाले। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 27 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के 82 रन बना लिए हैं। मैथ्यूज (38) और दिनेश चांडीमल (8) क्रीज पर हैं। अंतिम विकेट मुबारक (0) के रूप में गिरा। उन्हें आर. अश्विन ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।

श्रीलंका की खराब शुरुआत

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। 7वें और 8वें ओवर में उसके दोनों ओपनर बैट्समैन आउट हुए। 7वें ओवर में करुणरत्ने (9) के रूप में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। उन्हें इशांत शर्मा ने रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इसके अगले ही ओवर की पहली बॉल पर वरूण आरोन ने धवन के हाथों कौशल सिल्वा (5) को आउट कराया। इसके बाद बैटिंग करने आए कुमार संगकारा अधिक देर तक नहीं खेल सके। आर. अश्विन की एक बॉल को बैट अड़ा बैठे और लोकेश राहुल ने कैच किया। वे सिर्फ 5 रन बना सके। थिरिमने (13) को आर. अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच कराया।

चोटिल मुरली नहीं खेल रहे

इससे पहले श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत अगर यह सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा तो वह रैंकिंग में 5वें से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए ओवल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार भी जरूरी होगी। भारत अगर 2-1 से जीतता है तो उसे तीन अंकों का फायदा होगा। चोटिल मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल इस मैच में खेल रहे हैं। राहुल ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ हुए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 43 और 47 रन की पारियां खेली थीं।
प्लेइंग इलेवन

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, वरुण आरोन, रविचंद्रन अश्विन।
श्रीलंका: एंजिलो मैथ्यूज (कप्तान), कौशल सिल्वा, दिमुथ करूणारत्ने, कुमार संगकारा, लाहिरू थिरिमने (उपकप्तान), दिनेश चांडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, पी.एच.टी कौशल।

भारत रत्न मामले में सचिन तेंडुलकर को मिली राहत, HC ने खारिज की याचिका
11 August 2015
जबलपुर। म.प्र हाईकोर्ट ने मास्टर ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंडुलकर के खिलाफ जनहित याचिका को खारिज कर दिया। सोमवार को हाईकोर्ट जस्टिस राजेन्द्र मेनन व जस्टिस एस के गुप्ता की युगलपीठ ने याचिका को हस्ताक्षेप के अयोग्य मानते हुए खारिज कर दिया। युगलपीठ ने याचिकाकर्ता को निर्देशित किया है कि वह इस संबंध में केंद्र सरकार के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

भारत रत्न पर उठाए थे सवालः

कुछ महीने पहले भोपाल निवासी वीके नस्वा की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि किक्रेट जगत के लिए सचिन तेंदुलकर महानायक हैं और उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किए हैं। वह देश के आईकॉन हैं और लोगों में बहुत अधिक लोकप्रिय भी हैं। भारत रत्न से नवाजे जाने के बावजूद वह विभिन्न उत्पादकों के व्यावसायिक विज्ञापन कर रहे हैं और ऐसे में भारत रत्न अवॉर्ड तथा सचिन तेंडुलकर के नाम के साथ भारत रत्न लिखा जा रहा है, जो अनुचित है। दायर याचिका में कहा गया कि सचिन तेंडुलकर को नैतिकता के आधार पर भारत रत्न अवॉर्ड वापस कर देना चाहिए। यदि वे स्वेच्छा से भारत रत्न नहीं लौटाते तो उनसे भारत का सर्वोच्च सम्मान वापस ले लिया जाए।

कोर्ट ने किया खारिजः

याकिचाकर्ता की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिकपीठ द्वारा 15 दिसम्बर 1995 को पारित आदेश की प्रति याचिका में प्रस्तुत की गई है, जिसमें कहा गया है कि भारत रत्न अवॉर्ड है, टाइटल नहीं। इसलिए इसका उपयोग नाम के आगे या पीछे नहीं किया जा सकता है। सोमवार को युगलपीठ ने याचिका को हस्ताक्षेप के आयोग्य मानते हुए खारिज कर दी।
इसके बाद याचिकाकर्ता ने बताया किया अब वह केंद्र सरकार को इस संबंध में अभ्यावेदन देंगे। केंद्र सरकार अवश्यक कार्यवाही नहीं करती है तो सर्वोच्च उच्चतम न्यायालय में सचिन तेंडुलकर के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।

भारत की निगाहें टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
11 August 2015
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की स्थिति में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है और विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया यह मुकाम हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत अभी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की जीत से रैंकिंग में उसे दो स्थान का फायदा हो सकता है। अंतिम नतीजा एशेज सीरीज के परिणाम पर भी निर्भर करेगा। पांचवां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के जीतने की स्थिति में भारत तीसरी रैंकिंग पर पहुंच सकता है।
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 97 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। सीरीज को 3-0 से जीतने की स्थिति में भारत के 104 अंक हो जायेंगे और 2-1 से जीतने की स्थिति में भारत 100 अंक तक पहुंच जाएगा जबकि सीरीज के 1-1 से ड्रॉ रहने की स्थिति में भारत को एक भी अंक हासिल नहीं होगा जबकि श्रीलंका को एक अंक मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका अभी 92 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है। श्रीलंका की 3-0 से जीत की स्थिति में उसे आठ अंकों का फायदा मिलेगा और वह पांचवें स्थान तक पहुंच जाएगा और उसके 100 अंक हो जाएंगे जबकि भारत 89 अंक पर खिसक जाएगा। श्रीलंका के 2-1 से जीत की स्थिति में उसके 96 अंक हो जायेंगे। इस परिस्थिति में भारत को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है और उसके 93 रेटिंग अंक पहुंच जाएंगे।
भारत ने आखिरी बार वर्ष 2010 में श्रीलंका का दौरा किया था और उस समय सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। यदि इस बार भी ऐसी स्थिति होती है तो श्रीलंका को एक अंक का फायदा होगा जबकि भारत 97 अंक पर ही रहेगा।

ललित मोदी का बड़ा प्लान, ICC को टक्कर देने के लिए बना रहे अलग क्रिकेट बोर्ड
11 August 2015
सिडनी। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी क्रिकेट में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आईसीसी के बराबर एक नई क्रिकेट संस्था खोलने की तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) को दिए एक इंटरव्यू में ललित मोदी ने इस बात खुलासा किया।
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे ललित मोदी ने खुलासा किया है कि एक ऐसे प्लान पर वो कई सालों से काम कर रहे हैं। मोदी के अनुसार, “हम अलग क्रिकेट सिस्टम की बात कर रहे हैं। इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है। मैं इसकी प्लानिंग में शामिल रहा हूं। इसके बारे में मैंने पहली बार बात की है।” क्रिकेट की दूसरी संस्थाः

मोदी हमेशा से ही आईसीसी के मॉडल और कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। मोदी के अनुसार आईसीसी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से प्रभावित है, लेकिन हम क्रिकेट में दूसरी संस्था लाएंगे। इसके लिए कुछ बिलियन डॉलर्स की जरूरत होगी, लेकिन ये कोई बड़ी समस्या नहीं है।
ओलिंपिक संघ से होगी मान्यताः

मोदी की क्रिकेट की ये नई संस्था ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त होगी। इसमें आईसीसी जैसा ही क्रिकेट कैलेंडर होगा, जिसमें टेस्ट और टी20 मैच करवाए जाएंगे। मोदी की ये नई संस्था 50 ओवर के वनडे मैचों से दूर रहेगी।

टी20 पर बनेगा बड़ा प्लानः

मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि टेस्ट और टी20 ही भविष्य की जरूरत है। इसलिए सिर्फ इन्हें ही खेला जाना चाहिए। टी20 को दुनिया के बड़े खेल इवेंट्स में शामिल किया जाए, इसे लेकर भी बड़ी प्लानिंग की जा रही है। मोदी ने ये भी कहा कि वो लंबे समय से आईसीसी से इस बारे में बात कर रहे थे, लेकिन मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। पर मुझे यकीन है कि यदि इस प्लान को लागू कर दिया जाए तो ये क्रिकेट में नया इतिहास लिख देगा।
बता दें कि 2010 में भारत से गए मोदी तभी से लंदन में रह रहे हैं। इसी साल उन्हें आईपीएल के चेयरमैन पद से भी हटा दिया गया था। 2013 में बीसीसीआई ने उन पर किसी भी तरह से क्रिकेट से जुड़े रहने पर से बैन लगा दिया था।।

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर जीती सीरीज
08 August 2015
हरारे। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को 38 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
हरारे में खेले गए तीसरे मैच में कप्तान केन विलियमसन ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एकदिवसीय मैच में लगातार छठी बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 42, जेम्स नीशाम ने नाबाद 37 और ग्रांट इलियट ने 36 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 273 रन बनाए। जिम्बाब्वे के स्पिनर ग्रीम क्रेमर और जान नयाम्बू ने अच्छी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 300 रनों तक नहीं पहुंचने दिया।
जबाव में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 47.4 ओवर में 235 रन पर ही आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसकाद्जा ने 57 रन बनाए। चामू चिभाभा और क्रेग इर्विन दोनों ने 32 रनों की पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। स्पिनर ईश सोढ़ी ने 47 रन के बदले दो विकेट हासिल किए। विलियमसन को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया।
जिम्बाब्वे ने शुरुआत अच्छी की। मसकाद्जा और चिभाभा ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसका एक और बड़े लक्ष्य को हासिल करके श्रृंखला जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

स्पिनरों को कहीं बेहतर खेल सकते हैं: द्रविड़
08 August 2015
चेन्नई। भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों 119 रन की हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरियों का हल ढूंढ़ना होगा और त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।
भारत की टीम आज 334 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 215 रन पर सिमट गई जिसके बाद द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हर तरफ से निराशाजनक प्रदर्शन रहा, पहले गेंद से, क्षेत्ररक्षण में भी और बल्लेबाजी में। अच्छी चीज यह है कि हमारे पास संभवत: चार मैच हैं और हम इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।
द्रविड़ ने कहा कि आज मैदान पर रणनीति सही तरह से लागू नहीं किया गया लेकिन उनके खिलाड़ी प्रेरित हैं और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि ये सभी खिलाड़ी युवा हैं और सभी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे प्रत्येक मैच को लेकर बेताब हैं।.

मैच के दौरान धवल कुलकर्णी और एडम जांपा में झड़प
08 August 2015
चेन्नई। भारत ए के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के मैच के आखिरी क्षणों में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के लेग स्पिनर एडम जांपा के साथ बहस में उलझ गए।
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब 41वें ओवर में यह घटना घटी। जांपा तब अपना दसवां ओवर कर रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि यह मामला अगले ओवर तक खिंच गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के करीबी क्षेत्ररक्षकों को कुलकर्णी और भारत के आखिरी बल्लेबाज संदीप शर्मा पर फिकरे कसते हुए देखा गया। आखिर में मैदानी अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।
इस घटना के बारे में जब जांपा से पूछा गया, उन्होंने कहा कि मैदान पर कुछ हुआ था। क्रिकेट ऐसा खेल है जो खेल भावना से खेला जाना चाहिए। मेरे हिसाब से जो भारतीय खिलाड़ियों ने किया वह निराशाजनक था। दो घटनाएं खेल भावना के अनुकूल नहीं थी। इस घटना का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने कहा कि इस तरह की बहसें खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब टीमें अपने देशों की तरफ खेलती हैं तो खेल के प्रति जुनूनी हो जाती है। यदि दोनों टीम जीत के लिए नहीं खेलती तो मुझे तब निराशा होती।

स्टुअर्ट ब्राड की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 60 रन पर ढेर
07 August 2015
नाटिंघम। स्टुअर्ट ब्राड ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए यहां 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन यहां लंच से पहले ही 60 रनों पर ढेर कर दिया। खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे।
खेल समाप्त होने तक जे रूट 124 रन बनाकर नाबाद थे वहीं एम वुड दो रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड को अब तक 214 रनों की बढ़त मिल चुकी है। चोटिल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में आक्रमण की कमान संभाल रहे ब्राड ने इस बीच टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किये और आस्ट्रेलिया की पारी को केवल 18.3 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभायी। उसकी पारी केवल 94 मिनट चली।
इंग्लैंड यदि इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। बादल छाये रहने और पिच में नमी के कारण इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद ब्राड ने पहले ओवर से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। पिच इतनी खराब भी नहीं थी लेकिन ब्राड ने बेहतरीन लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करके आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिये।

रियो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू
07 August 2015
रियो दि जिनेरियो। रियो ओलंपिक शुरू होने में अब पूरा एक साल बाकी रह गया है और अधिकारियों ने खेलप्रेमियों को तमाम अड़चनों से उबरकर शानदार खेलों की सौगात देने का वादा किया है.
रियो के मेयर एडुआडरे पेस ने ओलंपिक पार्क में पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘सारा निर्माण कार्य समय पर चल रहा है. अब खेलों में 12 महीने रह गए हैं. यह मैराथन खत्म होने जैसा है.’’
पांच अगस्त 2016 को ओलंपिक मशाल की रिले खत्म होगी और इसे माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में प्रज्जवलित किया जायेगा.
रियो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष कालरेस नुजमैन ने बताया कि इन खेलों में 206 देश भाग लेंगे जिनमें सबसे नया साउथ सूडान है. इसके अलावा 17 दिन तक 10500 खिलाड़ी 42 खेलों में पदकों के लिये मशक्कत करेंगे.
दक्षिण अमेरिका में यह पहले ओलंपिक खेल है और ब्राजील के पास भ्रष्टाचार और आर्थिक संकटों से उबरकर अपनी अलग पहचान बनाने का यह सुनहरा मौका है. पेस ने बताया कि ओलंपिक पार्क 82 फीसदी तैयार हैं जबकि खेलगांव 89 प्रतिशत बन चुका है.

रहाणे के शतक से भारत मजबूत
07 August 2015
कोलंबो। विश्वसनीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे (नाबाद 109) के शानदार शतक और ओपनर शिखर धवन की 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में पहले दिन गुरूवार को 6 विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
पांचवें नंबर पर खेलने उतरे रहाणे ने शानदार फार्म का संकेत देते हुये 127 गेंदों पर नाबाद 109 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शतक जडऩे वाले शिखर ने अपनी फार्म बरकरार रखते हुये 107 गेंदों पर 62 रन में सात चौके लगाये।
लोकेश राहुल ने ओपनर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित करते हुये 96 गेंदों पर 43 रन में छह चौके लगाये जबकि छठे नंबर पर खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 89 गेंदों पर 42 रन में पांच चौके जड़े। रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने मौके का फायदा नहीं उठाया और दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये।
रोहित ने 14 गेंदों में 7 रन और विराट ने नौ गेंदों में 8 रन बनाये। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा आठ गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गये। स्टम्प्स के समय रविचंद्रन अश्विन 38 गेंदों में 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 12 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व इस एकमात्र अभ्यास मैच में हालांकि टास हार गये लेकिन राहुल और शिखर ने पहले विकेट के लिये 29.4 ओवर में 108 रन जोड़कर भारत को ठोस शुरूआत दी। हालांकि इसके बाद भारत का शीर्षक्रम लडख़ड़ा गया और उसने 133 रन तक जाते जाते अपने चार विकेट खो दिये।
राहुल टीम के 108 के स्कोर पर, रोहित 121 पर, विराट 130 पर और शिखर 133 के स्कोर पर आउट हुये। लोकेश राहुल को निसाला तराका ने आउट किया जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज कसून रजिता ने रोहित, विराट और शिखर के विकेट झटक लिये।
रहाणे और पुजारा ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिये 134 रन की मजबूत साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर विश्वसनीय अंदाज में स्ट्रोक खेले। खासतौर पर रहाणे ने काफी उम्दा और तेज बल्लेबाजी की। रहाणे के लाजवाब शतक ने भारत को दिन की समाप्ति तक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
पुजारा जब अपने अर्धशतक से आठ रन दूर थे तो उन्हें जेफरी वांडेरसे ने आउट कर दिया। साहा भी क्रीज पर आने के कुछ देर बाद ही वांडेरसे का दूसरा शिकार बने। भारत ने पांचवां विकेट 267 के स्कोर पर और छठा विकेट 273 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन इसके बाद रहाणे ने अश्विन के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 41 रन जोड़ दिये।
श्रीलंका की ओर से रजिता ने 47 रन पर तीन विकेट, वांडेरसे ने 76 रन पर दो विकेट और तराका ने 65 रन पर एक विकेट लिया।

भारत ने पहले हॉकी टेस्ट में फ्रांस को हराया
06 August 2015
नई दिल्ली । चिंगलेनसाना सिंह और एसवी सुनील के गोल की बदौलत भारत ने सोमवार को दो मैचों की सीरीज के पहले हॉकी टेस्ट में फ्रांस को 2-0 से हरा दिया। चिंगलेनसाना ने भारत के लिए खाता खोला जबकि कमबैक मैन सुनील ने दूसरा गोल दाग यूरोपियन टूर पर शुरुआती मुकाबले में जीत दिला दी। भारत ने बेल्जियम में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भी फ्रांस को हराया था।

जिम्बाब्वे दौरे पर मिले मौके को भुना नहीं सका: रॉबिन उथप्पा
06 August 2015
बेंगलुरु। भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने का कहना है कि वो जिम्बाब्वे में मिले मौके को ठीक से भुना नहीं सके। उन्होंने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में ये बात कही। गौरतलब है की 8 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर जिम्बाब्वे टूर के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, जिसमें रॉबिन उथप्पा भी शामिल थे।

वनडे में नहीं रहा अच्छा प्रदर्शनः

राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर उत्सुक उथप्पा ने यहां कर्नाटक प्रीमियर लीग के एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “टी20 में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, लेकिन वनडे में मैं उतना अच्छा नहीं कर पा रहा हूं। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उम्मीद है कि दोबारा से मैं भारतीय टीम का हिस्सा बन सकूं।” कर्नाटक के उथप्पा जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वनडे सीरीज में उन्होंने 0, 3 और 31 रन की पारियां खेली थीं। हालांकि, टी20 में उन्होंने 39 और 42 रन बनाए। उथप्पा ने कहा, “ मैंने जिम्बाब्वे में पांचवें नंबर पर खेलते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया क्योंकि मुझे इस क्रम पर खेलने का अनुभव नहीं है। मेरे लिए यह नया था और मैंने कुछ गलतियां कर दी।” उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर वो आश्वस्त हैं। मेरी तैयारियां अच्छी चल रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग के जरिए मुझे तैयारी का मौका मिलेगा।

स्पेशल ओलंपिक में भारत ने जीते 173 पदक
06 August 2015
कोलकाता। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 2 अगस्त को संपन्न हुए स्पेशल ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 173 पदक जीते। स्पेशल ओलंपिक भारत के बैनर तले हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने 47 स्वर्ण पदक, 54 रजत पदक और 72 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में सर्वाधिक पदक हासिल किए। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 47 पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं। सॉफ्ट बॉल स्पर्धा में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत की राष्ट्रीय निदेशक मुक्ता नारायण थिंड ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि वे हर बार शानदार प्रदर्शन करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी चमक बिखेरी। हम अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं, क्योंकि इस बार भी वे पदकों की संख्या में इजाफा करने में सफल रहे।
मुक्ता ने कहा कि पिछली बार वे 150 के करीब पदक जीते थे, जबकि इस बार पदकों की संख्या 173 हो गई। हमें अपने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व है।

भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराया, सीरीज में ली 1-0 की जोरदार बढ़त
05 August 2015
ले टोक्वे (फ्रांस)। चिंगलेनसाना सिंह और एस. वी. सुनील के शानदार गोलों की मदद से यूरोप दौरे पर आई भारतीय हॉकी टीम ने सोमवार को खेले गए पहले टेस्ट में फ्रांस को 2-0 से हरा दिया। दो मैचों की सीरीज में भारत ने इसके साथ ही 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को होगा। सोमवार को हुए मैच में चिंगलेनसाना ने भारत के लिए पहला गोल किया और फिर सुनील ने स्कोर को दोगुना करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। दोनों ही टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और पहला गोल हासिल करने के लिए उनके बीच कड़ी होड़ देखी गई।
दोनों ओर से कई तेज हमलों के बीच चिंगलेनसाना फ्रांस के पाले में प्रवेश करने में सफल रहे और मैच के 18वें मिनट में तेज शॉट के साथ मैच का पहला गोल कर दिया। पहले गोल के साथ बढ़त हासिल करने के बाद आठवीं विश्व वरीय भारतीय टीम ने मैदान पर नियंत्रण बना लिया और फ्रांस को दबाव में ला दिया। भारतीय टीम ने अधिकांश समय गेंद पर कब्जा जमाए रखा और फ्रांस को कोई मौका नहीं लेने दिया।
कप्तान सरदार सिंह, मिडफील्डर एस. के. उथप्पा, दानिश मुज्तबा और देविंदर वाल्मिकी बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और कई मौके बनाए। इस बीच स्ट्राइकर सुनील ने आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह के साथ फ्रांस पर कई हमले भी किए। लगातार दबाव बनाते हुए किए गए हमलों का भारत को जल्द ही फायदा मिला और मैच के 26वें मिनट में सुनील ने ड्रिबलिंग के जरिए फ्रांस के डिफेंडरों को छकाते हुए मैच का दूसरा गोल कर दिया और भारत की बढ़त 2-0 कर दी।

पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की जोरदार वापसी, जिम्बाब्वे को रिकॉर्ड 10 विकेट से रौंदा
05 August 2015
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की और रिकॉर्ड के साथ जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल और टाम लैथम के नाबाद शतकों की मदद से बिना विकेट गंवाए ही पा लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए यह सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड है. इससे पहले का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने भी सेंचुरी जड़ी

जिंबाब्वे ने सिकंदर रजा (नाबाद 100) के शतक की मदद से खराब शुरुआत से उबरकर नौ विकेट पर 235 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने गुप्टिल (नाबाद 116) और लैथम (नाबाद 110) के नाबाद शतकों की मदद से 7.4 ओवर शेष रहते ही बिना विकेट खोए 236 रन बनाकर जीत दर्ज की. गुप्टिल ने 138 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लैथम ने 116 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े. यह लैथम की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय वनडे पारी भी है.
इससे पहले रजा उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब जिंबाब्वे की टीम 68 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. उन्होंने इसके बाद 95 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

चिगुंबरा का गलत फैसला

जिंबाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का हैरानी भरा फैसला किया. पिछले तीन साल में इस मैदान पर सिर्फ दो टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और 2013 में पाकिस्तान तथा 2014 में ऑस्ट्रेलिया दोनों को जिंबाब्वे के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. चिगुंबुरा का यह फैसला जल्द ही गलत साबित हो गया जब टीम ने 18 ओवर के भीतर पांच विकेट गंवा दिए. ग्रांट इलियट ने क्रेग इरवाइन और चिगुंबुरा को पवेलियन भेजा. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले दो विकेट हासिल किए.
रजा ने सीन विलियम्स के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पारी को संभाला. मार्टिन गुप्टिल ने विलियम्स को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद जिंबाब्वे का स्कोर आठ विकेट पर 146 रन हो गया. रजा को इसके तिनाशे पनयंगारा (33) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रजा को इस बीच 67 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला. रजा ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना तीसरा एकदिवसीय शतक पूरा किया. सोढ़ी ने अपने दूसरे ही वनडे में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
सीरीज का निर्णायक मैच भी इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाएगा.

तेंदुलकर ने मलिंगा की तारीफों के पुल बांधे
05 August 2015
हैदराबाद। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तारीफ करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि श्रीलंका का यह क्रिकेटर विश्व स्तरीय गेंदबाज है और उनके साथ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना शानदार अनुभव रहा।
तेंदुलकर ने कहा कि यह मुश्किल जवाब है। मलिंगा का एक्शन बिलकुल अलग तरह का है। मुक्षे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज को मैंने उसके 50 प्रतिशत तक भी करीब पहुंचते हुए देखा हो। विश्व स्तरीय गेंदबाज, सच्चा चैम्पियन।
उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियन्स के लिए उसके साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। मजाक में बोलूं तो जब कई लोग मुझसे पूछते हैं कि उसका सामना कैसे करना है तो मैं कहता हूं, बाल को नहीं, गेंद को देखो।
तेंदुलकर ने यह प्रतिक्रिया इस सवाल के जवाब में दी कि मलिंगा को कैसे खेला जाए। हैदराबाद को पसंद करने के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह और पूरी टीम हैदराबाद में खेलने और बिरयानी के लिए बेताब रहती थी जिसके लिए शहर मशहूर है। तेंदुलकर ने कहा कि एक बार उन्होंने शहर के फलकनुमा पैलेस में अपने परिवार के साथ दो दिन का समय भी बिताया था।

राफेल नडाल ने जीता साल का तीसरा खिताब, ढाई घंटे चला मुकाबला
04 August 2015
हैम्बर्ग। टॉप सीड राफेल नडाल ने एटीपी हैम्बर्ग ओपन जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में इटली के फेबियो फाेगनिनि को हराया। यह उनका इस साल का तीसरा और करियर का 67वां सिंगल्स खिताब है। स्पेनिश खिलाड़ी ने रविवार को इतालवी प्रतिद्वंदी को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। नडाल को मुकाबला जीतने में दो घंटे 35 मिनट लगे।
फोगनिनि इस मैच से पहले इस साल नडाल को दो बार हरा चुके थे। उन्होंने इस बार भी पहले ही गेम में नडाल की सर्विस ब्रेक की। लेकिन पूर्व नंबर वन नडाल ने चौथे गेम में फोगनिनि की सर्विस ब्रेक कर 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद नडाल ने इतालवी खिलाड़ी को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सातवां मुकाबला था, जिसमें नडाल ने पांचवीं जीत दर्ज की। 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने 2008 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं। तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था।

यांकोविच ने जीता जियांगजी ओपन:

सर्बिया की येलेना यांकोविच ने डब्ल्यूटीए जियांगजी ओपन का खिताब जीत लिया है। टॉप सीड यांकोविच ने फाइनल में काई चेन चांग को 6-3, 7-6(6) से हराया। गैरवरीय ताइवानी ने दूसरे सेट में यांकोविच को कड़ी टक्कर दी लेकिन उलटफेर नहीं कर सकीं। यह मुकाबला एक घंटे 59 मिनट तक चला। यांकोविच को इस जीत से 20 हजार डॉलर (करीब 12.7 लाख रु.) इनामी राशि मिली। खिताबी जीत के बाद उनकी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 160 अंक बढ़ जाएंगे। हार्डकोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट 2014 में ही शुरू हुआ है। टूर्नामेंट का पहला खिताब चीन की ही शुआंग पेई ने जीता था।

टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश को 6 अंकों का फायदा
04 August 2015
मीरपुर। बारिश के कारण दूसरा टेस्ट परिणाम रहित समाप्त होने के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ होने का बांग्लादेश को सीधे-सीधे टेस्ट रैंकिंग में छह अंकों का फायदा मिला।
वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के मुताबिक, शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भी गीले आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका। पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नौवें पायदान पर मौजूद बांग्लादेश के रैंकिंग अंक बढ़कर 47 हो गए।
बांग्लादेश इससे पहले जून में भारत के खिलाफ हुआ टेस्ट भी ड्रॉ खेला था। इस तरह बांग्लादेश को पिछले तीन टेस्ट में सिर्फ छह दिन खेलकर कुल आठ अंकों का फायदा हुआ। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के लिए सारा श्रेय बारिश को नहीं देते।
मुशफिकुर ने कहा, 'कई लोग कह रहे हैं बारिश ने बांग्लादेश को बचा लिया। लेकिन ऐसा नहीं है। इसी मैच की बात करें तो इस पिच पर बनाए गए 246 रन किसी और मैदान पर 350 रनों के बराबर हैं। मैंने खुद बैटिंग की और महसूस किया कि इस विकेट पर खेलना उतना आसान भी नहीं था। हमने पिछले टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इस सीरीज में काफी कुछ हासिल किया।'।

कोहली की कप्तानी में पहली जीत दर्ज करने श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया
04 August 2015
कोलंबो। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी से वापसी होने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है. भारतीय टीम कप्तान कोहली सहित बीते सोमवार शाम को श्रीलंका पहुंची.
इसके साथ ही कप्तान कोहली की कप्तानी की इस दौरे पर अग्निपरीक्षा भी होनी है, अब तक पहली जीत का सूखा झेल रहे कोहली को इस दौरे पर पहले दौरे पर जीत की तलाश है.
टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट 12 अगस्त से श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जिसके बाद दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से और तीसरा टेस्ट 28 अगस्त से खेला जाएगा.
हाल ही में भारतीय टीम एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में ज़िम्बाबवे का सफल दौरा कर देश लौटी टीम इंडिया के सामने ये मुश्किल चुनौती हो सकती है. साथ ही कप्तान कोहली की टेस्ट कप्तानी में भारतीय टीम को अब भी पहली जीत का इंतज़ार है.
श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कहा कि, 'अब हमारे पास बहानेबाज़ी का समय नहीं है, अब हमें श्रीलंका से लड़ना होगा.' जबकि धवन ने कहा कि, 'कोहली की कप्तानी में आक्रामकता है जिससे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों में मैदान पर जोश भर जाता है और ज्यादा ताकत के साथ मैदान पर खेलते हैं.'

वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे शाहरुख खान, एमसीए ने हटाया प्रतिबंध
03 August 2015
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर लगा बैन हटा दिया है। एमसीए के उपाध्यक्ष आशीष शेलार के अनुसार एमसीए ने यह निर्णय कल हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया है।
शाहरुख पर साल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि शाहरुख केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच के दरमियान सुरक्षाकर्मियों और एमसीए के अधिकारियों से उलझ गए थे।
वैसे तो शाहरुख से यह प्रतिबंध साल 2017 तक हटना था। लेकिन उन्होंने 3 वर्ष तक इस बैन का अच्छे से पालन किया और कभी वानखेड़े स्टेडियम में घुसने की भी कोशिश नहीं की। इसलिए उन पर से यह बैन समय से पहले ही हटा दिया गया।

राफेल नडाल ने जीता साल का तीसरा खिताब, ढाई घंटे चला मुकाबला
03 August 2015
हैम्बर्ग। टॉप सीड राफेल नडाल ने एटीपी हैम्बर्ग ओपन जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में इटली के फेबियो फाेगनिनि को हराया। यह उनका इस साल का तीसरा और करियर का 67वां सिंगल्स खिताब है। स्पेनिश खिलाड़ी ने रविवार को इतालवी प्रतिद्वंदी को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी। नडाल को मुकाबला जीतने में दो घंटे 35 मिनट लगे।
फोगनिनि इस मैच से पहले इस साल नडाल को दो बार हरा चुके थे। उन्होंने इस बार भी पहले ही गेम में नडाल की सर्विस ब्रेक की। लेकिन पूर्व नंबर वन नडाल ने चौथे गेम में फोगनिनि की सर्विस ब्रेक कर 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद नडाल ने इतालवी खिलाड़ी को बढ़त लेने का मौका नहीं दिया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सातवां मुकाबला था, जिसमें नडाल ने पांचवीं जीत दर्ज की। 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने 2008 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं। तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था।

यांकोविच ने जीता जियांगजी ओपन:

सर्बिया की येलेना यांकोविच ने डब्ल्यूटीए जियांगजी ओपन का खिताब जीत लिया है। टॉप सीड यांकोविच ने फाइनल में काई चेन चांग को 6-3, 7-6(6) से हराया। गैरवरीय ताइवानी ने दूसरे सेट में यांकोविच को कड़ी टक्कर दी लेकिन उलटफेर नहीं कर सकीं। यह मुकाबला एक घंटे 59 मिनट तक चला। यांकोविच को इस जीत से 20 हजार डॉलर (करीब 12.7 लाख रु.) इनामी राशि मिली। खिताबी जीत के बाद उनकी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 160 अंक बढ़ जाएंगे। हार्डकोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट 2014 में ही शुरू हुआ है। टूर्नामेंट का पहला खिताब चीन की ही शुआंग पेई ने जीता था।

TEAM INDIA 22 साल बाद श्रीलंका में सीरीज जीतने उतरेगी
03 August 2015
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया जब श्रीलंका दौरे पर मैदान में उतरेगी तो उसका टारगेट 22 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में जीत प्राप्त करना होगा। टीम इंडिया ने श्रीलंका में अंतिम बार सन् 1993 में 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1-0 से जीती थी।
लेकिन उसके बाद से भारत श्रीलंकाई जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज जीत नहीं हासिल कर पाया है। भारतीय टेस्ट टीम पांच साल के अंतराल के बाद श्रीलंका का दौरा कर रही है। आखिरी बार भारत ने 2010 में श्रीलंका का दौरा किया था और तब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। भारतीय टीम तीन अगस्त को श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी।
उसे छह अगस्त से कोलंबो में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है जबकि पहला टेस्ट 12 अगस्त से गाले में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से कोलंबो में और तीसरा टेस्ट 28 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा। विराट को इस वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान महेंद्र सिंह धौनी के कप्तानी छोडऩे के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। विराट का पूर्ण टेस्ट सीरीज में यह पहला दौरा होगा और उनके कंधों पर भारतीय टीम को 22 साल के अंतराल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
भारत श्रीलंका के टेस्ट संबंध 1982-83 में शुरू हुए थे और भारत ने पहली बार 1985 में श्रीलंका का दौरा किया। तब भारत ने तीन टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई। भारत 1993 में अजहरूद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर दूसरी बार किया और उसने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। भारत ने 1997 में श्रीलंका का अगला दौरा किया और दो टेस्टों की सीरीज में कोई परिणाम नहीं निकला।
भारत ने 2001 में श्रीलंका के दौरे में तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाई। उस समय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली थे। वर्ष 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका दौरे में तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी जबकि 2010 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। श्रीलंका ने तब पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता, दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने तीसरा टेस्ट पांच विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली।
भारतीय टीम के मौजूदा खिलाडिय़ों के लिए श्रीलंका का यह दौरा बेहद अहम होगा। विराट का श्रीलंका का यह पहला टेस्ट दौरा है। आफ स्पिनर हरभजन सिंह, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ओपनर मुरली विजय 2010 में पिछले श्रीलंकाई टेस्ट दौरे की भारतीय टीम के सदस्य थे।

टेनिस सनसनी सानिया होंगी मोनी की शो स्टॉपर
01 August 2015
मुंबई। हाल में पहला वूमेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ‘इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक’ (आईआईजेडब्ल्यू) 2015 में डिजाइनर मोनी अग्रवाल की शो स्टॉपर होंगी।
वह मोनी के शाही और खूबसूरत जोहराक्षी जेवरात संग्रह को प्रदर्शित करेंगी।
मोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘जोहराक्षी गहनों के माध्यम से मेरी अभिव्यक्ति हैं। हमारी हल्की-फुल्की जेवर सीरीज आज की महिलाओं-सुरुचिपूर्ण लेकिन नियंत्रित, क्लासिक लेकिन अग्रसर, सशक्त लेकिन कोमल के बारे में है। सानिया इन सभी का उम्दा तरीके से प्रतिनिधित्व करती हैं।’’
मोनी अपने काम को मंच पर प्रदर्शित करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर साल आईआईजेडब्ल्यू का हिस्सा होती हूं और इस साल अपने संग्रह जोहराक्षी को पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मुझ जैसे डिजाइनरों के लिए एक जबर्दस्त मंच है। मैं अपने आपको इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ तरीके से व्यक्त कर सकती हूं। मैं इस खास दिन के लिए रोमांचित हूं।’’

स्टुअर्ट लॉ ने टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा जताई
01 August 2015
चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के नये कोच को चुनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और इसी बीच ऑस्ट्रेलिया-ए क्रिकेट टीम के सहायक कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस पद को संभालने के लिए अपनी तरफ से इच्छा जाहिर की है।
स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि मैं दूनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के साथ काम करना चाहता हूं। मैंने कुछ वक्त इंडिया में बिताया है और मैं यहां की परिस्थितियों को पूरी तरह से समझता हूं। इस वजह से अगर कोई मुझसे इस पद के बारे में पूछेगा तो मुझे बहुत खुश होगी और मैं उनके प्रस्ताव पर विचार करूंगा।
स्टुअर्ट लॉ साल 2011 के वल्र्डकप के दरमियान श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच रहे थे और इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेशी टीम को भी कोचिंग दी है। स्टुअर्ट लॉ ने इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कैप्टन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुये कहा कि उनमें काबलियत है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बेहतरीन अगुवाई की थी।

ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त भी बनाई
01 August 2015
बर्मिंघम। फास्ट बॉलर स्टीवन फिन (6/79) की अगुवाई में इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 168 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 265 रन बनाकर आउट हो गई। नेविल ने 59 और मिशेल स्टार्क ने 58 रन बनाए। इस तरह से इंग्लैंड को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला। अंग्रेजों ने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इयान बेल 65 और जो रूट 38 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। पहली पारी में 145 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने गुरुवार को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट महज 168 रन पर झटके लिए। कंगारू टीम के पास केवल 23 रन की बढ़त थी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने आक्रामक 77 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

ब्रॉड-मोइन ने जोड़े 87 रन

इससे पहले 133 रनों पर तीन विकेट से पारी को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पारी के 31वें ओवर में बैरिस्टो (5) और बेन स्टोक्स (0) को पवेलियन भेज टीम को दबाव में ला दिया। रूट भी 9 चौके और एक छक्के की बदौलत 63 रन बनाने के बाद मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। मोइन अली ने स्टुअर्ट ब्राड (31) के साथ 8वें विकेट के लिए 87 रन जोड़ इंग्लैंड को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। मोइन ने हेजलवुड का शिकार बनने से पहले 59 रनों की अपनी पारी में 11 चौके जड़े। हेजलवुड और लियोन ने तीन-तीन जबकि जॉनसन और स्टार्क ने दो- दो विकेट लिए।

विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिट हो जाउंगी : साइना नेहवाल
31 July 2015
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल को विश्वास है कि जकार्ता में अगले महिने से प्रारम्भ हो रही विश्व चैम्पियनशिप से पूर्व वह कंधे के दर्द से छुटकारा पाकर पूरी तरह फिट हो जाएगी।
साइना ने कहा कि कंधे में हल्का दर्द है। मुझे आशा है कि टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाउंगी। साइना को हमेशा विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझना पड़ता रहा है। दो वर्ष पूर्व उनके पेट में गड़बड़ थी और वर्ष 2009 में चेचक के कारण वह नहीं खेल सकी थी।
साइना अपने अभियान की शुरूआत दूसरे दौर में करेगी जिसमें उसका सामना हांगकांग की चिउंग एंगान यि और एस्तोनिया की केटी टोलमोफ के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

एशेज टेस्‍ट सीरीज: फिन की बदौलत इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़
31 July 2015
बर्मिघम। तेज गेंदबाज स्टीवन फिन के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली तथा ऐसे में वह यह मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 की बढत कायम कर सकता है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान 168 रन बनाए थे। ऐसे में उसे अभी सिर्फ 23 रनों की बढ़त मिली है। मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज फिन ने 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इससे पहले इयान बेल (54) और जो रूट (63) की अर्धशतकीय पारियों के बाद मोईन ने भी 59 रन की जोरदार पारी खेली। उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड (31) के साथ आठवें विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की जिससे आखिरी तीन विकेट चार रन के अंदर गंवाने के बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन बनाने में सफल रहा। पहली पारी में केवल 136 रन पर आउट होने वाले आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 73 रन बनाये थे और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने सात विकेट खो दिए। पांच मैचों की श्रृंखला में अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं।

पे टीएम ने बीसीसीआई से 2019 तक प्रायोजन अधिकार खरीदे
31 July 2015
नई दिल्ली। पे टीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने आज भारत में अगले चार साल तक होने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अधिकार 203.28 करोड़ रूप में खरीद लिए। बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक में वन97 को 2019 तक अधिकार देने का फैसला किया गया।
प्रति मैच आधार मूल्य एक करोड़ 68 लाख रुपये था जो आखिर में बढ़कर दो करोड़ 42 लाख रुपये प्रति मैच पर पहुंची। यह रकम माइक्रोमैक्स द्वारा पिछले साल बोर्ड को दी गई रकम से 40 लाख रुपये प्रति मैच अधिक है। अब से घरेलू रणजी टूर्नामेंट को पे टीएम रणजी ट्राफी कहा जाएगा।
भारत में 2019 तक होने वाले 84 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20) के लिए सिर्फ दो बोली लगाने वाले मैदान में थे। मार्केटिंग समिति की करीब पांच घंटे तक चली बैठक में बोलियां खोली गई।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह पे टीएम को घरेलू सीरीजों का टाइटल प्रायोजक बनाकर खुश है। उन्होंने कहा कि वह नई पीढ़ी की कंपनियों में से एक है और हम उनके साझीदार बनकर खुश हैं। अगले चार साल में लगभग 84 मैच खेले जाने हैं तथा इस बीच दुनिया के प्रमुख देश भारत में खेलने के लिये आएंगे इसलिए हमें उम्मीद है कि पे टीएम क्रिकेट के साथ मजबूत और रणनीति साझेदारी स्थापित करने में सफल रहेगा।
समिति के एक सदस्य ने बताया, माइक्रोमैक्स की बोली खोली भी नहीं गई क्योंकि वे जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर सके थे। पे टीएम ने एकतरफा यह अधिकार हासिल किए।

एस श्रीसंत पर प्रतिबंध नहीं हटाएगा बोर्ड : अनुराग ठाकुर
30 July 2015
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कल कहा कि कोर्ट से बरी कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स के तीनों क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदिला से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपना बैन नहीं हटाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने तीनों प्लेयरों समेत आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग केस में सभी आरोपियों को 14 जुलाई को बरी कर दिया था। बीसीसीआई ने हालांकि उसी दिन कहा था कि खिलाडिय़ों पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा। बीसीसीआई सचिव ने मीडिया से कहा कि बोर्ड की अनुशासन समिति द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखने के पूर्व फैसले को जारी रखा जाएगा।
ठाकुर ने आगे कहा कि इन क्रिकेटरों के विरूद्ध अनुशासन भंग करने के इलजाम में अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते भ्रष्टाचार-रोधी इकाई से मिली रिपोर्ट के तथ्य पर यह बैन लगाया गया। इसलिए इन प्लेयरों पर बैन लगा रहेगा।

सोमदेव अटलांटा ओपन से बाहर
30 July 2015
अटलांटा। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन अमेरिकी क्वालीफायर जारेड डोनाल्डसन से हारकर एटीपी अटलांटा ओपन से बाहर हो गए। तीस बरस के सोमदेव ने क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था। उन्हें 18 बरस के डोनाल्डसन ने 6-1, 3-6, 6-4 से हराया।
पूरे मैच में सोमदेव अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस सिर्फ एक बार तोड़ सका। उसे इस मैच से कोई रैंकिंग अंक नहीं मिले लेकिन 6050 डालर कमाई जरूर हुई। भारत के पूरव राजा युगल में फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन के साथ खेलेंगे जिनका सामना ट्रे हुए और स्टीव जानसन की जोड़ी से होगा।

पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से रोकने उतरेगा श्रीलंका
30 July 2015
कोलंबो। श्रीलंका कल से यहां शुरू हो रही दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में जीत दर्ज करके पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोकने के इरादे से उतरेगा।
पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 2-1 से और वनडे सीरीज 3-2 से जीतकर 2006 के बाद पहली बार श्रीलंका में दोहरी जीत दर्ज की। वहीं टी20 विश्व चैम्पियन श्रीलंका इस प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। उसका लक्ष्य दो मैचों की सीरीज जीतकर प्रतिष्ठा बचाने का होगा।
दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ खेलेंगी। श्रीलंका की कमान जहां लसिथ मलिंगा के हाथ में होगी, वहीं पाकिस्तान की अगुवाई शाहिद अफरीदी करेंगे। मलिंगा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और पांच में से चार वनडे खेले हैं।
वहीं अफरीदी सिर्फ टी20 खेलते हैं और इस दौरे पर पहली बार खेलेंगे। भारत में टी20 विश्व कप सिर्फ आठ महीने दूर है और दोनों टीमें नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगी। श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में पांच नये खिलाड़ी हैं जिनमें बल्लेबाज शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो और लेग स्पिनर जैफरी वेंडरसे शामिल हैं। टेस्ट और वनडे टीम के सदस्य दिनेश चांदीमल और लाहिरू तिरिमन्ने को बाहर कर दिया गया है लेकिन नुवान कुलशेखरा की वापसी हुई है।
अफरीदी उन पांच खिलाड़ियों में से हैं जो पाकिस्तान की टेस्ट या वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। चोटिल तेज गेंदबाज वहाब रियाज की जगह जिया उल हक को शामिल किया गया है। वहीं लेग स्पिनर यासिर शाह की चार साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। तैतीस बरस के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को भी चुना गया है।

टीमें:

श्रीलंका: लेसिथ मलिंगा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुशल परेरा, के वितानागे, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, चमारा कापूगेदारा, शेहान जयसूर्या, तिसारा परेरा, जेफ्री वेंडेरसे, नुवान कुलशेखरा, बिनुरा फर्नांडो, चतुरंगा डिसिल्वा, मिलिंदा सिरिवर्धना।
पाकिस्तान: शाहिद अफरीदी (कप्तान), अहमद शहजाद, नोमान अनवर, मोहम्मद हफीज, मुख्तार अहमद, उमर अकमल, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, यासिर शाह, सोहेल तनवीर, इमाद वसीम, अनवर अली, मोहम्मद इरफान, जिया उल हक।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले घोषित होगा भारतीय कोच: अनुराग ठाकुर
29 July 2015
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच पद खाली है, कभी खबर आई की सौरव गांगुली कोच बन सकते हैं तो कभी पता चला की राहुल द्रविड़ के नाम के बारे में भी बीसीसीआई ने विचार किया, लेकिन बाद में ये सभी खबरें अफवाह ही साबित हुई।
अब बीसीसीआई के सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा है की भारतीय कोच का निर्णय जल्द ही किया जाएगा। और हो सकता है की इसका फैसला कुछ महीनों में होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले हो।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, 'हमने कोच का नाम सजेस करने के लिए तीन लोगों की कमेटी बना दी है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्ष्मण हैं। हमें इनके सुझाव का इंतजार है।'
'श्रीलंका दौरे तक रवि शास्त्री को ही इस टीम की कमान सौंपी गई है, और हो सकता है की आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ही ये घोषणा हो जाए। जैसे ही ये कमेटी नाम का चयन करती है, वैसे ही बोर्ड इस विषय में विचार करेगा।'
कुछ दिनों पहले भारत बांग्लादेश में एक सीरीज खेलने गई थी, जहां वन डे सीरीज में भारत की पहली बार बांग्लादेश से 2-1 से हार हुई थी। इस हार के बाद ही कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे की बिना कोच के भारतीय टीम कब तक खेलेगी।
अब देखना होगा की भारतीय टीम को कब तक एक कोच मिलेगा, क्योंकि आने वाले समय में टी20 विश्वकप से पहले भी काफी एहम सीरीज होने वाली हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर मिशिगन में तिरंगा फहरायेंगे मिल्खा सिंह
29 July 2015
चंडीगढ। महान धावक मिल्खा सिंह इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मिशिगन में तिरंगा फहरायेंगे जहां भारतीय समुदाय ने फ्लाइंग सिख के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। मिल्खा दो अगस्त से एक महीने की अमेरिका और कनाडा यात्रा पर जा रहे हैं जहां भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से अमेरिका और कनाडा में भारतीय समुदाय मुझे बुला रहा था। मैं मिशिगन, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, टोरंटो जाउंगा। 15 अगस्त को मैं मिशिगन में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लूंगा जहां मैं तिरंगा फहराउंगा।

विश्व टेनिस रैंकिंग : नडाल की बराबरी पर पहुंचे जोकोविच
29 July 2015
मैड्रिड। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ताजा जारी विश्व टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं और इसी के साथ उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल के 56 सप्ताह तक लगातार नंबर एक बने रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
विंबलडन चैंपियन जोकोविच 13845 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि महिलाओं में वर्ष के तीनों ग्रैंड स्लेम जीतने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी अपने शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। सर्बियाई खिलाड़ी लगातार 56 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले पूर्व नंबर एक नडाल की बराबरी पर पहुंच गये हैं। यदि वह लगातार 58 सप्ताह तक शीर्ष पर रहते हैं तो वह दिग्गज टेनिस स्टार जान मैकेनरो के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे।
पुरुषों की विश्व रैंकिंग में शुरुआती 10 स्थानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले कुछ समय से अपनी खराब फार्म के कारण 10वें स्थान पर खिसक गये पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल अभी भी उसी स्थान पर बरकरार हैं जबकि विंबलडन फाइनल में जोकोविच से हारे स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे और ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे नंबर पर है।
महिलाओं में 21 ग्रैंड स्लेम की मालकिन सेरेना शानदार 13191 रेटिंग अंकों के साथ चोटी पर बरकरार हैं और फिलहाल लंबे समय तक उन्हें इस स्थान से हटाना किसी के लिये भी आसान नहीं होगा। रूस की मारिया शारापोवा दूसरे नंबर पर हैं। महिलाओं की विश्व रैंकिंग में भी शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं है। लेकिन इटली की सारा इरानी दो स्थान उठकर 17वें और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका एक स्थान उठकर 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

प्रोफेशनल कुश्ती लीग में सुशील, योगेश्वर दिखाएंगे दम
28 July 2015
नई दिल्ली। क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल और कबड्डी की तर्ज पर सोमवार को प्रोफेशनल कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) ग्लैमर के तड़के के साथ लांच हो गई। भारतीय कुश्ती महासंघ और प्रो स्पोर्टीफाइ ने सोमवार को पहलवानों के रैंप शो के बीच इसको शुरू करने की घोषणा की। इसमे 30 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि और नीलामी खर्च रखा गया है। पीडब्ल्यूएल इस वर्ष आठ से 29 नवंबर तक खेली जाएगी, जिसमें सुशील कुमार, योगेश्वर कुमार, गीता फोगट, बबीता कुमारी सहित 66 देसी और विदेशी पहलवान छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेलेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, प्रो स्पोर्टीफाइ के कार्तिकेय शर्मा और सह प्रमोटर आशीष चढ्ढा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मौजूदगी में इस लीग का एलान किया। सुशील ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय कुश्ती के लिए बहुत जरूरी हो गया था कि एक प्रोफेशनल लीग आयोजित की जाए। मैं इसके लिए महासंघ के अध्यक्ष को बधाई देता हूं। इस लीग से हमें रियो ओलंपिक के लिए काफी मदद मिलेगी और जूनियर पहलवानों को भी फायदा होगा। बिकना पसंद नहीं : जब सुशील से पूछा गया कि अब आपकी भी बोली लगाई जाएगी तो उन्होंने कहा कि सच बताऊं तो बिकना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन अब समय की मांग है और समय के साथ सभी को बदलना चाहिए। अब फ्रेंचाइजी खिलाडिय़ों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी तो सभी की बोली लगाई जाएगी। वहीं बृजभूषण ने कहा कि मुझे भी खिलाडिय़ों को खरीदना और बेचना शब्द पसंद नहीं। हम इसे प्रोत्साहन राशि का नाम देंगे। खास बातें -आठ से 15 नवंबर तक होगा टूर्नामेंट -चार जोन के शहरों लुधियाना, चंडीगढ़, हिसार, दिल्ली, गुडग़ांव, लखनऊ, रांची, कोलकाता, मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, हैदराबाद और बेंगलूर में से चुनीं जाएंगी छह फ्रेंचाइजी -20 ओलंपिक और आठ विश्व चैंपियनशिप पदक विजेताओं सहित पूरे विश्व के 66 (36 पुरुष और 30 महिला) पहलवान भाग लेंगे -हर फ्रेंचाइजी में 11-11 पहलवान होंगे -हर टीम का आधार मूल्य तीन करोड़ रुपये होगा। टीमों की घोषणा सात सितंबर तक होगी -खिलाडिय़ों की बोली 15 सितंबर को लगेगी -ओलंपिक और युनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग के नियमों के आधार पर खेली जाएगी लीग -बेस्ट ऑफ नाइन (पांच पुरुष और चार महिला बाउट) के फॉर्मेट में मुकाबले होंगे -हर बाउट में तीन राउंड होंगे और हर राउंड तीन मिनट का होगा। दो बाउट के बीच 30 सेकेंड का ब्रेक होगा -हर फ्रेंचाइजी दूसरी फ्रेंचाइजी से कम से कम एक बार जरूर भिड़ेगी -हर बाउट जीतने पर एक अंक मिलेगा -21 दिन में 15 लीग गेम्स और 150 बाउट होंगी -150 देशों में होगा प्रसारण

कोच की भूमिका में नजर आयेंगे गांगुली
28 July 2015
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाहकार समिति के सदस्य सौरभ गांगुली बहुत जल्द कोच की भूमिका में नजर आयेंगे और उन्हें बंगाल क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) गांगुली को बंगाल क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त कर सकता है जिसके लिये उन्होंने हामी भी भर दी है।
बंगाल टीम के वर्तमान कोच अशोक मल्होत्रा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है जिसके बाद इस जिम्मेदारी के लिये गांगुली से बात की गयी थी और उन्होंने इस टीम को कोचिंग देने के लिये अपनी ओर से रजामंदी भी दी है। वह पूर्व में बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से खेले भी हैं।
हालांकि इस नई जिम्मेदारी के लिये उन्हें बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी और यदि बोर्ड ने इस पर कोई आपत्ति नहीं दिखायी तो गांगुली युवा टीम को कोङ्क्षचग देेंगे। ‘दादाÓ के नाम से मशहूर गांगुली टीम इंडिया के नये कोच की रेस में भी बने हुये हैं।
हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाने वाले गांगुली ने अपना आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्वालियर में खेला था। अपने वनडे कॅरियर में 311 मैचों में 11363 रन बनाने वाले गांगुली वर्ष 2008 तक भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े रहे थे।

72 दिवसीय’ दौरे में द.अफ्रीका की मेजबानी करेगा भारत
28 July 2015
नई दिल्ली। भारत इस वर्ष सितंबर से लेकर दिसंबर तक चलने वाले 72 दिनों के लंबे दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा जिसमें तीन ट््वंटी, पांच वनडे और चार टेस्टों की सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को दोनों देशों के बीच होने वाले इस आगामी दौरे के लिये कार्यक्रम की संयुक्त घोषणा कर दी। यह दौरा सितंबर से शुरू होकर दिसंबर के शुरूआत तक चलेगा।
सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने अपने बयान में कहा, मुझे बीसीसीआई के साथ संयुक्त रूप से इस बात की घोषणा करते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस वर्ष के अंत में भारत दौरे के लिये आएगी। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का अब तक का सबसे लंबा भारत दौरा होगा। लोर्गट ने कहा, दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चलने वाले इस दौरे में हम पहली बार भारत के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज खेलने जा रहे हैं। दोनों देश इस सीरीज को अहम सीरीज बनाने के लिये काम कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे लिये यह भी खुशी की बात है कि हम पहली बार भारत में भारत के खिलाफ पहला ट््वंटी 20 मैच खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने साथ ही कहा, दूसरा टेस्ट बेंगलुरू मे खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वर्ष 2000 में अपनी पिछली सीरीज में भारत के खिलाफ भारत में एकमात्र बार टेस्ट सीरीज जीती थी। यदि सभी चीजें स्थिति के अनुसार चलती हैं तो यह मैच ए बी डीविलियर्स का 100वां टेस्ट मैच होगा और यह ए बी के लिये उपयुक्त स्थान भी होगा क्योंकि वह आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी हैं जिसका यह घरेलू मैदान है।
लोर्गट ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में यह एक यादगार दौरा होगा। मैं बीसीसीआई को इसके लिये धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इसे संभव बनाने में भारतीय बोर्ड ने बहुत मेहनत की है और इस दौरे का कार्यक्रम तैयार किया है। हमारा ध्यान अब इस दौरे में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पर लगा है।ट््वंटी

20 टूर मैच, 29 सितं दिल्ली

पहला ट््वंटी 20, 2 अक्टू. धर्मशाला
दूसरा ट््वंटी 20, 5 अक्टू. कटक
तीसरा ट््वंटी 20, 8 अक्टू. कोलकाता

वनडे सीरीज

पहला वनडे, 11 अक्टू. कानपुर
दूसरा वनडे, 14 अक्टू. इंदौर
तीसरा वनडे, 18 अक्टू. राजकोट
चौथा वनडे, 22 अक्टू. चेन्नई
पांचवां वनडे, 25 अक्टू. मुंबईटेस्ट सीरीज
30 और 31 अक्टूबर को दो दिवसीय अभ्यास मैच- द. अफ्रीका बनाम बोर्ड अध्यक्ष एकादश (मुंबई)
पहला टेस्ट, 5 से 9 नवं. मोहाली
दूसरा टेस्ट, 14 से 18 नवं. बेंगलुरू
तीसरा टेस्ट, 25 से 29 नवं. नागपुर
चौथा टेस्ट, 3 से 7 दिसं. दिल्ली

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंटरनेशल चैंपियंस कप में बार्सीलोना को हराया
27 July 2015
नई दिल्ली। वेन रूनी की अगुआई में टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बार्सीलोना को 3-1 से हराया और अमेरिका के अपने सत्र पूर्व दौरे पर अजेय रहा.
रूनी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से आठवें मिनट में हैडर से पहला गोल दागा जबकि 65वें मिनट में जेसे लिंगार्ड ने दूसरा गोल किया. अदनान जानुजाज ने इसके बाद 90वें मिनट में स्कोर 3-0 कर दिया.
अदनान के गोल के 30 सेकेंड बाद रफीन्हा ने बार्सीलोना की ओर से एकमात्र गोल दागकर हार के अंतर को कम किया.
इंटरनेशल चैंपियंस कप में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपने तीनों मैच जीते.
मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इसके साथ ही इंग्लिश प्रीमियर लीग की अच्छी तैयारी भी की जहां पहले मैच में उसे आठ अगस्त को ओल्ड ट्रैर्फड में टोटेनहैम हाट्सपर का सामना करना है.

विराट कोहली के भारत ‘A’ के लिए खेलने के फैसले की द्रविड़ ने तारीफ़ करी
27 July 2015
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के इंडिया ‘A’ की तरफ से खेलने के फैसले की तारीफ़ की है। BCCI ने विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया ‘A’ के खिलाफ होने वाले दूसरे अनधिकृत टेस्ट में खेलने की अनुमति दे दी है।
द्रविड़ ने कहा कि ये दर्शाता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान श्रीलंका दौरे की अपनी तैयारियों को लेकर कितने गंभीर हैं।
“श्रीलंका दौरे के लिए वो अभ्यास करना चाहते हैं और इस बात से हम बहुत खुश हैं।”
भारत ‘A’ के कोच ने ये भी कहा कि युवाओं के लिए टेस्ट कप्तान के सामने अपने आप को साबित करने का मौका होगा।
द्रविड़ ने वेबसाइट से ये भी कहा,”टीम में भारतीय कप्तान का होना हमेशा अच्छा होता है और युवाओं के लिए ये बहुत ही अच्छा अवसर है कि वो अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित कर सकें। वो उनके साथ ही खेलेंगे।”
द्रविड़ ने इसके बाद पहले अनधिकृत टेस्ट के बारे में कहा कि विकेट ऐसा होने के कारण इस मैच में कोई परिणाम नही आ पाया।
“हम जानते थे कि अगर हमें जीतना है तो उनका स्कोर 40 पर 3 के आसपास करना होता और अगर उन्हें जीतना था तो उन्हें एक या दो विकेट के नुक्सान पर 170 तक पहुंचना होता।”
“विकेट काफी स्लो था और तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल था। पिच ने थोडा बहुत टर्न लिया लेकिन ये एक बेहतरीन 5 दिन वाली विकेट थी। अभाग्यवश हम रिजल्ट के लिए नही जा सके।”

श्रीलंका की पाकिस्तान पर बड़ी जीत
27 July 2015
नई दिल्ली। कुशाल परेरा की अगुआई में चोटी के बल्लेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले श्रीलंका ने रविवार को गेंदबाजी में भी अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया.
पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 165 रन से करारी शिकस्त दी. परेरा ने 109 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 116 रन बनाए जो उनके कॅरियर का दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान (62) के साथ पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े. बाद में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (40 गेंदों पर नाबाद 70) और मिलिंदा श्रीवर्धना (26 गेंदों पर नाबाद 52) ने आखिरी नौ ओवरों में 114 रन की साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले श्रीलंका ने चार विकेट पर 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के सामने दबाव में आ गए और उसकी पूरी टीम 37.2 ओवरों में 203 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक (37) और कप्तान अजहर अली ने 35 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान (29) और सरफराज अहमद (27) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. श्रीलंका श्रृंखला पहले ही गंवा चुका था लेकिन उसने आखिर में जीत के साथ सीरीज का अंत किया. श्रीलंका की तरफ से आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 39 रन देकर तीन विकेट लिये. तिसारा परेरा ने 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मैथ्यूज, श्रीवर्धना और लाहिरू गमागे ने एक-एक विकेट लिया.
पाकिस्तान ने इस तरह से यह श्रृंखला 3-2 से जीती. इससे वह आईसीसी रैकिंग में वेस्ट इंडीज से आगे बढ़ने में सफल रहा जिससे उसकी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है. श्रीलंका के दिलशान के लिए यह यादगार मैच रहा. वह अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें और श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले सनथ जयसूर्या, माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने श्रीलंका की तरफ से यह मुकाम हासिल किया था.
श्रीलंका ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर नौ विकेट पर 349 रन था जो उसने 1996 में सिंगापुर में बनाया था. पाकिस्तान के चार गेंदबाजों मोहम्मद इरफान, राहत अली, अनवर अली और यासिर शाह ने 70 से अधिक रन लुटाए. इनमें से केवल राहत अली को सफलता मिली. उन्होंने 74 रन देकर दो विकेट चटकाए. परेरा और दिलशान दोनों रन आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया के फरहार्ट होंगे भारत के नए फिजियो
25 July 2015
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक फरहार्ट नए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने वाले हैं। वह सहायक स्टाफ में जुड़ने वाले तीन नए लोगों में शामिल है जो कम से कम एक साल तक टीम के साथ रहेंगे। फरहार्ट श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार लगभग तीन दशक का पेशेवर अनुभव रखने वाले फरहार्ट को नितिन पटेल की जगह नियुक्त किया गया है जिन्होंने हाल में निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
फरहार्ट के अलावा शंकर बासु और अरूण कनाडे को भी सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है। बासु को अनुकूलन विशेषज्ञ जबकि अरूण को मालिशिये के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है।
इन तीनों को एक साल का अनुबंध दिया गया है। अरूण ने इस महीने की शुरुआत में जिंबाब्वे दौरे के दौरान जिम्मेदारी संभाल ली थी। फरहार्ट और बासु 12 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपना पद संभालेंगे।
फरहार्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स से जुड़े हैं जबकि बासु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ट्रेनर है।

एक स्थान की छलांग के साथ भारत रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचा
25 July 2015
लुसाने। ताजा जारी विश्व हॉकी रैंकिंग में भारत एफआईएच हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत एक नंबर की छलांग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के अब 1454 अंक हो गए है।
एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल्स जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पुरुष तथा हॉलैंड महिला टीम अपने-अपने वर्ग में नंबर एक स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम को वहीं हॉलैंड ने कोरिया को मात दी थी। पुरुष रैंकिंग में हॉलैंड दूसरे जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर है।

महेंद्र सिंह धौनी नौवें मोस्ट मार्केटेबल खिलाड़ी
25 July 2015
रांची। फोर्ब्स पत्रिका में हाल ही विश्व के 100 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनानेवाले भारतीय वनडे टीम के कप्तान और सबसे अधिक कमाई करनेवाले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लियोनेल मैसी को पीछे छोड़ उनसे भी बड़े ब्रांड बन गये हैं.
हाल ही में टेस्ट क्रि केट से संन्यास लेनेवाले धौनी लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं. टॉप 20 खिलाड़ियों की इस सूची में धौनी एकमात्र क्रि केटर हैं, जो नौवें मोस्ट मार्केटेबल खिलाड़ी चुने गये हैं. भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान धौनी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो क्रिस्टियानो और अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी के अलावा टेनिस स्टार रूस की मारिया शारापोवा, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
विंबलडन फाइनल में भले ही स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन वह इस सूची में टॉप पर काबिज हैं. फेडरर के बाद स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स दूसरे, गोल्फर फिल मिकेल्सन तीसरे और बास्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स चौथे नंबर पर हैं.
धौनी से पहले नोवाक जोकोविक सातवें, स्पेन के राफेल नडाल आठवे नंबर पर हैं, जबकि रोनाल्डो 10वें और मैसी 13वें क्रम पर हैं. महिलाओं में शारापोवा दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड मानी जाती हैं और वह इस सूची में 12वें क्रम पर रखी गयी हैं, जबकि विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स महिला खिलाड़ियों में दूसरे क्र म पर और सूची में 20वें नंबर पर हैं.

20 खिलाड़ियों की सूची

क्रम सं खिलाड़ी खेल

1. रोजर फेडरर टेनिस
2. टाइगर वुड्स गोल्फ
3. फिल मिकेलसन गोल्फ
4. लीब्रोन जेम्स बास्केटबॉल
5. केविन डुरैंट बास्केटबॉल
6. रोरी मैक्लेरॉय गोल्फ
7. नोवाक जोकोविच टेनिस
8. राफेल नडाल टेनिस
9. एमएस धौनी क्रिकेट
10. क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल
11. कोबे ब्रायंट बास्केटबॉल
12. मारिया शारापोवा टेनिस
13. लियोनेल मैसी फुटबॉल
14. यूसेन बोल्ट एथलेटिक्स
15. नेमार जूनियर फुटबॉल
16. एंडी मरे टेनिस
17. केई निशिकोरी टेनिस
18. डेरिक रोज बास्केटबॉल
19. फ्लॉयड मेवेदर बॉक्सिंग
20. सेरेना विलियम्स टेनिस।

कन्धा मारने की घटना के कारण क्विंटन डी कॉक पर लगा 75% जुर्माना
24 July 2015
नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है जैसे प्रोटीस टीम ICC के नियमों को गंभीरता से नही ले रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही रिली रूसो के ऊपर कन्धा मारने के कारण 50% मैच फीस का जुर्माना लगा था और अभी चल रहे चटगांव टेस्ट में इसी घटना के लिए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के ऊपर भी 75% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
संयोग से इन दोनों ही घटनाओं में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल शामिल थे।
साइमन हार्मर के 30वें ओवर फेंकने के बाद जब लंच की घोषणा हुई तब तमीम ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे। तभी क्विंटन डी कॉक से उनकी कुछ बहस हुई और कन्धा मारने वाली घटना भी तभी हुई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने इस मामले में बीच बचाव किया।
ESPNcricinfo के मुताबिक मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा कि लंच के पहले का ओवर समाप्त होते ही क्विंटन डी कॉक स्टंप्स के आगे तमीम इकबाल से भिड़ने आ गए। इसके बाद उन्होंने तमीम के कंधे को धक्का दिया। इस धक्के के कारण दोनों में काफी कहासुनी हुई। ब्रॉड ने कहा कि ऐसी घटनाओं का क्रिकेट फील्ड पर कोई काम नही है।
ICC के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.7 के मुताबिक किसी भी अन्तराष्ट्रीय मैच में गलत तरीके से किसी भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या और किसी भी व्यक्ति को, जिसमें दर्शक भी शामिल हैं, धक्का देने या कन्धा मारने की स्थिति में वो खिलाड़ी दोषी पाया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लेंगवेल्ट ने ऐसी किसी भी घटना को नकारा तो वहीँ महमुदुल्लाह ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

उसेन बोल्ट को अपना जादुई फॉर्म फिर से हासिल करना होगा
24 July 2015
लंदन। चोटिल होने की वजह से छह महीने आराम करने के पश्चात आज से शुरू होने वाले लंदन डायमंड लीग के जरिये शुक्रवार को ट्रैक पर लौट रहे ओलंपिक चैम्पियन फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट पर बीजिंग में विश्व चैम्पियनशिप से महज चार सप्ताह पहले अपना फॉर्म और फिटनेस साबित करने का उन पर भारी दबाव होगा।
ब्रिटिश सितारों मो फराह और जेसिका एनिस हिल की तरह बोल्ट भी उसी ट्रैक पर मिडास टच हासिल करना चाहेंगे जहां उन्होंने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण जीता था। बोल्ट ने अंतिम बार 13 जून को रेस में भाग लिया था जब न्यूयॉर्क डायमंड लीग के 200 मीटर वर्ग में उन्हें अपने 19 बरस के ट्रेनिंग साझेदार जारनेल हयूजेस को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बोल्ट को अपना वह जादुई फॉर्म फिर से हासिल करना होगा जिसके दम पर उन्होंने ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर का खिताब जीता था।

करीबी होगी भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज : वीरेंद्र सहवाग
24 July 2015
लखनऊ। भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारत के आगामी श्रीलंका दौरे में मैच काफी करीबी होंगे, लेकिन उम्मीद जताई कि मेहमान टीम 12 अगस्त से गाले में शुरू होने वाली सीरीज में जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।
सहवाग ने लखनऊ में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुकाबला करीबी होगा। श्रीलंका दौरे में भारत तीन टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट 12 अगस्त से गाले में शुरू होगा जिसके बाद दो मैच कोलंबो में क्रमश: 20 और 28 अगस्त से खेले जाएंगे।
दिल्ली का यह बल्लेबाज जब शहर के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में टहल रहा था, तो प्रशंसकों ने उन्हें घेर दिया। लोगों में इस क्रिकेटर के साथ 'सेल्फी' लेने की होड़ मच गई। उनके कुछ फैन्स ने 'सहवाग वापसी करो' के नारे भी लगाए।

गोवा में होगा आईएसएल का फाइनल
23 July 2015
नई दिल्ली। गोवा में इस बार फुटबाल प्रेमियों की क्रिसमस की खुशियां दोगुनी होने जा रही हैं जब यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे सत्र का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
आईएसएल के प्रमोटर फुटबाल स्पोट्र्स डेवलेपमेंट लिमिटेड ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह मेगा फाइनल राज्य के पैटोरदा स्टेडियम में 20 दिसम्बर को खेला जायेगा.
गौरतलब है कि गोवा में फुटबाल काफी लोकप्रिय है और यहां से फुटबाल के बड़े बड़े खिलाड़ी निकले हैं. इनमें से अधिकतर खिलाड़ी इस समय आईएसएल लीग में विभिन्न क्लबों की तरफ से खेल रहे हैं.
तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे दूसरे सत्र का पहला मैच चेन्नई में गत चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता और चेन्नईयिन एफसी के बीच खेला जाएगा.
लीग चरण के दौरान 56 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद दो चरण वाले नाकआउट राउंड होंगे. गोवा में 20 दिसंबर को होने वाले फाइनल के साथ टूर्नामेंट का अंत होगा.

राहुल शतक से चूके
23 July 2015
चेन्नई। ओपनर लोकेश राहुल (96) और कप्तान चेतेश्वर पुजारा (55) की बेहतरीन पारियों से भारत ए ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को 77.1 ओवर में छह विकेट पर 221 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
राहुल मात्र चार रन से शतक बनाने से चूक गये। राहुल ने 185 गेंदों पर 96 रन की पारी में 14 शानदार चौके लगाये। उन्होंने कप्तान पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 107 रन और श्रेयस अय्यर (39) के साथ चौथे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की।
कप्तान पुजारा ने 122 गेंदों पर 55 रन में सात चौके लगाये जबकि श्रेयस ने 58 गेंदों पर 39 रन में सात चौके लगाये।
राहुल पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 214 के स्कोर पर आउट हुये। उनके आउट होने के कुछ देर बाद नमन ओझा (10) भी पवेलियन लौट गये। भारत ए चार विकेट पर 214 रन की सुखद स्थिति से थोड़ा लडख़ड़ा गया और स्टम्प्स तक उसका स्कोर छह विकेट पर 221 हो गया। दिन का खेल 12.5 ओवर पहले समाप्त करना पड़ा।
स्टम्प्स के समय विजय शंकर चार और अमित मिश्रा शून्य पर नाबाद थे। एंड्रयू फेकेट ने 38 रन पर दो विकेट और स्टीफन कीफे ने 66 रन पर दो विकेट लिये।

पाकिस्तान टी20 टीम में यासिर शाह को मिली जगह
23 July 2015
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टी20 टीम में स्पिनर यासिर शाह को भी शामिल किया गया है। यासिर ने 2011 में अपना एकमात्र टी20 मैच खेला था। सितंबर में टेस्ट और वनडे टीम में वापसी के बाद यासिर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और अब वो टी20 टीम का हिस्सा भी बन चुके हैं। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के पेसर जिया उल हक को भी वहाब रियाज के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। वहाब अब भी हाथ में लगी चोट से पूरी तरह उभर नहीं सके हैं। वहीं, पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पेसर सोहेल तनवीर को भी इस टीम में शामिल किया है। सोहेल तनवीर ने हाल में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान सबको प्रभावित किया था। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने सबको चौंकाते हुए उमर अकमल को भी टी20 टीम में शामिल किया जिनको कंडीशनिंग कैंप में न पहुंचने के कारण वनडे टीम से बाहर किया गया था।

- पाकिस्तान टी20 टीमः शाहिद अफरीदी (कप्तान), अहमद शहजाद, मुख्तार अहमद, नोमान अनवर, मुहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, अनवर अली, मुहम्मद इरफान, उमर अकमल, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर, इमाद वसीम, यासिर शाह, मुहम्मद रिजवान, वहाब रियाज और जिया उल हक (अतिरिक्त खिलाड़ी)।

BCCI ने वर्ल्ड T20 2016 के वेन्यूज़ की घोषणा करी
22 July 2015
नई दिल्ली। BCCI ने 2016 में होने वाले पुरुषों और महिलाओं के T20 विश्व कप के वेन्यूज़ की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन 11 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक भारत में होगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज उन शहरों के नाम घोषित किए, जहाँ मैच खेले जाएँगे। बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर और नई दिल्ली के अलावा कोलकाता भी वेन्यज़ में शामिल है। कोलकाता में फाइनल भी खेला जाएगा।
BCCI के सेक्रेटरी, अनुराग ठाकुर ने कहा, “BCCI इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहा है। जितने भी वेन्यूज़ घोषित किये गए हैं, उन्होंने कई बड़े मैचों का आयोजन किया है। इस घोषणा के साथ ही हम अपनी तैयारियां भी शुरू कर रहे हैं।
“हम चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट फैन्स और टीमों के लिए यादगार हो। मुझे पूरा भरोसा है कि ये सारे वेन्यूज़ मिलकर एक शानदार टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे।”

ICC वर्ल्ड टी20 के लिए एक मैनेजिंग कमिटी का भी गठन किया गया है, जिसके प्रमुख BCCI के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया होंगे। कमिटी के बाकी सदस्य इस प्रकार हैं:
अनुराग ठाकुर, कंवेनर और सेक्रेटरी, BCCI
अमिताभ चौधरी, जॉइंट सेक्रेटरी, BCCI
अनिरुद्ध चौधरी, खजांची, BCCI
जी.गंगा राजू, वाईस-प्रेसिडेंट, BCCI
राजीव शुक्ला, चेयरमैन, IPL
आशीष शेलार, वाईस-प्रेसिडेंट, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन
आशिर्बाद बेहेरा, सेक्रेटरी, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन

प्रो कबड्डी लीगः यूं मुंबा का जलवा जारी, लगाया जीत का 'चौका'
22 July 2015
मुंबई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में यू मुंबा टीम का जलवा लगातार जारी है। मंगलवार को इस टीम ने शबीर बापू और रिषांक देवाडिगा की अगुआइ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुनेरी पलटन को 28-21 से पराजित कर जीत का चौका लगाया। यू मुंबा की यह चार दिन में लगातार चौथी जीत है और उसने घरेलू चरण का शानदार अंत किया। बापू ने मैच में आठ, जबकि देवाडिगा ने सात अंक जुटाए। मध्यांतर के समय मुंबा की टीम 10-9 से आगे चल रही थी। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम 20 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है। सोमवार को तेलुगु टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलने वाली पुनेरी पलटन की यह दूसरी हार है। पिछले साल के उपविजेता यू मुंबा ने अपने पहले तीन मैचों में गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स को हराया था। - राष्ट्रगान गाएंगे गांगुली कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को यहां दूसरे प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण शुरू होने पर राष्ट्रगान गाएंगे। इसमें प्रत्येक आठ फ्रेंचाइजी टीमों के शहर में अलग-अलग चरणों में मैच खेले जाते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता चरण का उदघाटन करेंगी, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा। अमिताभ बच्चन ने मुंबई में राष्ट्रगान गाया था। बंगाल वारियर्स फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, 'प्रत्येक स्थल पर शहर की कोई बड़ी हस्ती राष्ट्रगान गाकर संबंधित फ्रेंचाइजी के शुरुआती चरण का उदघाटन करेगा। यहां सौरव को यह सम्मान मिलेगा।' बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स : रात आठ बजे से बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स : रात नौ बजे से
हांगकांग ने विश्व टी20 के लिये क्वालीफाई किया
22 July 2015
नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज बाबर हयात की आखिरी ओवर की करिश्माई बल्लेबाजी के दम पर हांगकांग ने एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.
हांगकांग ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर भारत में अगले साल होने वाली आईसीसी टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया.
विश्व टी20 क्वालीफायर के पहले क्वालीफाईंग प्लेआफ के इस मैच में हांगकांग को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी. पाकिस्तान में जन्में 23 वर्षीय हयात ने पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद मोहम्मद नबी की दूसरी गेंद पर चौका और अगली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर जीत के लिये जरूरी दो रन लेकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया.
इससे पहले अफगानिस्तान ने नवरोज मंगल के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 161 रन बनाये थे. विश्व टी20 के लिये हर बार क्वालीफाई करने वाले अफगानिस्तान को भारत का टिकट पक्का करने के लिये अभी एक और मौका मिलेगा. उसे क्वालीफायर तीन में पापुआ न्यूगिनी से भिड़ना होगा. इस मैच का विजेता विश्व टी20 के लिये क्वालीफाई करेगा.
हांगकांग ने दूसरी बार विश्व टी20 में जगह बनायी थी. वह 2014 में भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा था जहां उसने मेजबान बांग्लादेश को हराकर सनसनी फैला दी थी. आज उसकी जीत की नींव जेमी एटकिन्सन (47) और मार्क चैपमैन ने रखी थी लेकिन आखिर में हयात नायक बनकर उभरे.
हांगकांग ने इसके साथ ही विश्व टी20 क्वालीफायर के सेमीफाइनल में भी जगह बनायी जहां उसका मुकाबला स्काटलैंड से होगा.
आयरलैंड और स्काटलैंड पहले ही विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. अभी तीन अन्य टीमों का फैसला होना बाकी है.

भारतीय हॉकी कोच बर्खास्त!
21 July 2015
नई दिल्ली। भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम के कोच पाल वान एस को उनके पद संभालने के पांच महीने बाद ही बर्खास्त कर दिया गया है। पाल वान की बर्खास्तगी की खबरें मीडिया में आ रही हैं लेकिन हॉकी इंडिया की ओर से इस संदर्भ में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पाल वान एस की भारतीय टीम के साथ भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। वह हिमाचल प्रदेश के शिलारू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में शुरू हुये राष्ट्रीय टीम के शिविर में रविवार को समय से रिपोर्ट नहीं कर पाये थे।
हालैंड के इस भारतीय कोच ने हाल में बेल्जियम के एंटवर्प में एफआईएच वल्र्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर अपनी रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार माना जाता है कि वान एस की वल्र्ड लीग सेमीफाइनल्स में मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच के बाद हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा के साथ सार्वजनिक रूप से बहस हुई थी।
रिपोर्टों में कहा गया है कि मैच के बाद बत्रा ने मैदान में प्रवेश किया और खिलाडिय़ों के साथ बातचीत करने लगे जिस पर वान एस ने हस्तक्षेप करते हुये बत्रा को मैदान से जाने के लिये कहा। यह बात संभवत: हॉकी इंडिया के अध्यक्ष को नागवार गुजरी।
यदि मीडिया रिपोर्टों पर यकीन किया जाए तो वान एस की इस समय बर्खास्तगी से भारत की रियो ओलंपिक की तैयारियों पर गहरा असर पड़ सकता है। कोचों को लगातार बदलने का सीधा असर खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर दिखाई देता है। गत वर्ष इंचियोन एशियाई खेलों में रियो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई करने वाली पुरूष हॉकी टीम के कोच टैरी वाल्श को भी अपना पद छोडऩा पड़ा था।

दूसरे टी-21 में हार से रहाणे दुखी, लेकिन ओवरऑल प्रदर्शन से खुश
21 July 2015
हरारे। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने बल्लेबाजों की नाकामी पर निराशा जताई, लेकिन कहा कि वह यहां के क्रिकेट दौरे में टीम के ओवरऑल प्रदर्शन से खुश हैं।
रहाणे ने दूसरे टी-20 में टीम की 10 रन से हार के बाद कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम इसे स्वीकार करते हैं। हमने लगातार विकेट गंवाए, जिससे दबाव बना। मैच गंवाना निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा, ...लेकिन हमने वनडे और टी-20 में अच्छा खेल दिखाया। ओवरऑल मैं खिलाड़ियों के इस दौरे में प्रदर्शन से खुश हूं।
भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे शृंखला में 3-0 से हराया, जबकि पहले टी-20 मैच में भी जीत दर्ज की। रहाणे ने कहा कि 146 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे को भी अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विशेषकर आखिरी पांच ओवरों में उनका प्रदर्शन शानदार था। लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जिम्बाब्वे को श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली और वे जीत के हकदार थे।
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, हम जानते थे कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए हैं। कुछ मूल गलतियों के कारण ऐसा हुआ, लेकिन आखिर में हमारी हार का सिलसिला टूट गया। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यदि हम एक ओवर में एक रन रोकते हैं, तो आखिर में 20 रन बचाएंगे। उम्मीद है कि हम और मैच जीतेंगे।

यूपी छोड़ गुजरात से खेलेंगे आरपी सिंह
21 July 2015
कानपुर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान आरपी सिंह ने यूपी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे अब गुजरात के लिए खेलेंगे। आरपी के यूपी क्रिकेट छोड़ने के इस फैसले की पुष्टि उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव शुक्ला ने भी की है। उनका कहना है कि यूपीसीए ने उन्हें एनओसी दे दी है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी रणजी टीम के कप्तान रह चुके मो कैफ के उत्तरप्रदेश से क्रिकेट खेलना छोड़ आंध्रप्रदेश से क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद यूपी क्रिकेट के लिए उसके स्टार गेंदबाज आरपी का उत्तरप्रदेश छोड़ देना एक बड़ा झटका है। रायबरेली के रहने वाले टीम इंडिया की तरफ से 14 टेस्ट मैच और 58 वनडे मैच खेलने वाले 29 वर्षीय आरपी सिंह ने बताया ‘हां, मैं आगामी सत्र से गुजरात के लिए क्रिकेट खेलूंगा।’ उनसे इसका कारण पूछने पर उन्होंने बताया मैं एक प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मैंने अब गुजरात से खेलने का फैसला किया है ताकि मेरी क्रिकेट और बेहतर हो सके और मैं अपनी गेंदबाजी में और धार दें सकूं। ।
जिंबाब्वे ने भारत को 10 रन से हराया, टी20 सीरीज हुई ड्रॉ
20 July 2015
हरारे। जिंबाब्वे और भारत के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम मुकाबले में मेजबान जिंबाब्वे ने टीम इंडिया को चौंकाते हुए 10 रन से जीत दर्ज की। जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। भारत के सामने 146 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। इसके साथ ही दो मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
जिंबाब्वे को पहला झटका हैमिल्टन मसाकाद्जा के रूप में लगा जिनको संदीप शर्मा ने कीपर उथप्पा के हाथों कैच कराया। ये संदीप शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट था। इसके बाद जिंबाब्वे को दूसरा झटका सिकंदर रजा के रूप में लगा जो ऑफ साइड पर शॉट खेलने के प्रयास में सीधे संजू सैमसन के हाथों में कैच थमा बैठे। ये संजू सैमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला कैच रहा। इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में सियन विलियम्स (17) आउट हुए जिनको अक्षर पटेल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपकते हुए आउट किया। जबकि 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने जिंबाब्वे को चौथा झटका दिया। बिन्नी ने कॉवेंट्री (4) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर चिभाभा को बोल्ड कर दिया। चिभाभा ने 51 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी साबित हुआ। वहीं, इसी ओवर की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर ने क्रेग इरविन (7) को भी बोल्ड कर दिया। जबकि अंतिम ओवर में मोहित शर्मा ने उत्सेया (1) को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया और जिंबाब्वे को सातवां झटका दिया। जिंबाब्वे ने इसके साथ ही 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे पारी की तीसरी ही गेंद पर 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कुछ देर उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो लगा टीम इंडिया ने वापसी कर ली है लेकिन फिर क्रेमर के सातवें ओवर में 57 के कुल स्कोर पर भारत ने अपने दो विकेट गंवा दिए। विजय 13 रन बनाकर बोल्ड हुए जबकि मनीष पांडे शून्य पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद चार रन के अंदर अगले ओवर में विलियम्स ने अपनी ही गेंद पर कैच करके उथप्पा (42) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं, नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर 69 के कुल स्कोर पर केदार जाधव (5) भी रन आउट हो गए।
इसके बाद 16वें ओवर की पहली गेंद पर क्रेमर ने फिर कमाल किया और इस बार फील्डिंग में चिभाभा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। इस गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी ने लांग ऑन पर लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन बाउंड्री से चिभाभा दौड़ते हुए आए और एक शानदार डाइविंग कैच को अंजाम दिया। इसके बाद 117 से 131 के कुल स्कोर के बीच भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये खिलाड़ी थे सैमसन (19), अक्षर पटेल (13) और भुवनेश्वर कुमार (9)। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन वे 135 के स्कोर पर आकर ही अटक गए और जिंबाब्वे ने ये मैच 10 रन से जीत लिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। जिंबाब्वे की तरफ से क्रेमर ने 3 विकेट, जबकि मुजरबानी, मोफू और विलियम्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पत्थर से हमला
20 July 2015
कोलंबो। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंकाई फैन्स द्वारा मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई, जिसके कारण खेल आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

दूसरी पारी में हुई पत्थरबाजी

मैच की दूसरी पारी के 34वें ओवर में यह घटना घटी। उस वक्त श्रीलंका 158 रन पर 7 विकेट गंवा चुका था और उसकी हार लगभग तय दिख रही थी। उस ओवर की तीसरी बॉल समाप्त होते ही पाकिस्तानी फील्डर के करीब एक पत्थर गिरा, जिसकी शिकायत अंपायर से की गई। अंपायर ने तुरंत एक्शन लेते हुए खेल रोक दिया। अंपायर ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम भेज दिया।

मामला सिक्योरिटी गार्ड्स और मैच रेफरी तक पहुंचा। सिक्योरिटी की लिहाज से स्कोरबोर्ड के करीब के दो स्टैंड खाली करवा दिए गए। इसके बाद पत्थर फेंकने वालों की खोजबीन शुरू हो गई, लेकिन कोई हाथ में नहीं आया। खेल दोबारा शुरू करने का प्रयास किया गया लेकिन मैच रेफरी और अंपायर ने यह साफ किया कि जबतक पूरी तरह से सेक्योरिटी चेक नहीं हो जाएगा, खेल शुरू नहीं होगा।

गाड़ियों को भी पहुंचा नुकसान

इसी दौरान यह पता चला कि पत्थर स्टेडियम के बाहर से आया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि स्टेडियम के बाहर कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे थे। इस दौरान पार्किंग में खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। इसके बाद स्टेडियम के अंदर और बाहर और सुरक्षाकर्मियों को लगा दिया गया, जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। इस दौरान आधे घंटे का समय निकल चुका था।

किसी की गिरफ्तारी नहीं

पुलिस अभी भी छानबीन में जुटी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी।

घटना की निंदा
श्रीलंकाई फैन्स द्वारा की गई इस हरकत की इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने काफी निंदा की। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोंस ने ट्विटर पर लिखा, "प्रेमदासा स्टेडियम में यह सब क्या हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अभी तो सेलिब्रेशन का टाइम है।"
पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने ट्विटर पर लिखा, "खेल में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। कुछ दर्शक ऐसे होते हैं जो इस दौरान अपना आपा खो देते हैं और खेल को नुकसान पहुंचाते हैं। यह निंदनीय घटना है।"

पाकिस्तान ने जीता मैच

इस मैच को पाकिस्तान ने 135 रन से जीता। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 316 रन बनाए। सरफराज अहमद ने 77 रन और मोहम्मद हफीज ने 54 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.1 ओवर्स में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से याशीर शाह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को चक्कर आने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा
20 July 2015
लंदन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉड्र्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को चक्कर आने की वजह से मैदान से वापस लौटना पड़ा।
कल के दिन दो ओवर का खेल हुआ था कि रोजर्स पिच पर चुपचाप बैठ गए। उनके जोड़ीदार डेविड वॉर्नर ने चिकित्सा स्टाफ को बुलाया और कुछ देर के उपचार के बाद रोजर्स रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।
वेस्टइंडीज दौरे के दरमियान अभ्यास करते हुए रोजर्स के सिर पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें बेहोशी छाने लगी थी। इस कारण से वह श्रृंखला के दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए। यहां भी पहली पारी के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी।।

एशेज : दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हालत खस्ता
18 July 2015
लंदन। मिशेल जॉनसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की हालत पतली हो गई।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर केवल 85 रन जुटाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में आठ विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड अब भी 481 रन पीछे चल रहा है और उसे फॉलो ऑन टालने के लिए 282 रनों की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एक विकेट के नुकसान पर 337 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। स्टीवन स्मिथ (215) और क्रिस रोजर्स (173) ने अपनी इनिंग को आगे बढ़ाते हुए टेस्ट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
स्मिथ ने लॉर्ड्स पर अपना सातवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाया, जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन ने 1930 में 254 रन बनाए थे।

झारखंड में कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ेंगे धौनी
18 July 2015
रांची। टीम इंडिया के कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी झारखंड में खेल के विकास से साथ-साथ कुपोषण के खिलाफ भी जंग शुरू करेंगे। झारखंड में पर्यटन और कुपोषण दूर करने के लिए वह राज्य सरकार को हर तरह से सहयोग करेंगे। धौनी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार जिस रूप में उनका सहयोग मांगेगी, वह तैयार रहेंगे। धौनी गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
धौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री दास से उनकी पहली मुलाकात थी। क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण वह सीएम से नहीं मिल सके थे। उन्होंने कहा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इस कारण उनके पास समय है।
स्टेडियम मामले का हल बातचीत से हो

जेएससीए और एचईसी के बीच स्टेडियम के विवाद पर धौनी ने कहा कि इसकी कानूनी जानकारी उन्हें कुछ नहीं है। जेएससीए स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। यह काफी बेहतर स्टेडियम है। चाहेंगे कि आपसी बातचीत से इसका हल निकाला जाए।

रांची की टीम बाद की बात

आइपीएल में रांची की टीम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बाद की बात है। इस पर बाद में सोचा जा सकता है।

खेल विश्वविद्यालय में धौनी की सेवा लेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का सहयोग झारखंड सरकार करेगी। कुपोषण, पर्यटन के विकास में भी धौनी की मदद ली जाएगी। स्पोर्ट्स यूर्निवर्सिटी में भी धौनी का सहयोग लिया जाएगा। बोकारो डीपीएस में स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने की घोषणा स्वागत योग्य है।

स्पिन जाल में जिम्बाब्वे ने टेके घुटने
18 July 2015
हरारे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जोरदार पारियों के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर हरभजन ङ्क्षसह के स्पिन जाल में फंसकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और भारत ने शुक्रवार को मेजबान टीम से पहला ट््वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 54 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने पांच विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 124 रन पर थाम दिया। पटेल ने चार ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 17 रन देकर तीन विकेट झटक लिये जबकि हरभजन ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये। भारत ने इस दौरे में इस तरह लगातार चौथी जीत हासिल की।
कप्तान एवं ओपनर अजिंक्या रहाणे ने 33, मुरली विजय ने 34, विकेटकीपर राबिन उथप्पा ने नाबाद 39, मनीष पांडे ने 19 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 रन ठोके। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दिशाविहीन गेंदबाजी करते हुये 13 वाइड सहित कुल अतिरिक्त 25 रन दे डाले।
रहाणे ने 32 गेंदों में दो चौके, विजय ने 19 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, उथप्पा ने 35 गेंदों में दो चौके, मनीष ने 19 गेंदों में एक चौका और एक छक्का तथा बिन्नी ने छह गेंदों में एक छक्का लगाया। केदार जाधव ने सात गेंदों में नौ रन और हरभजन सिंह ने तीन गेंदों में नाबाद आठ रन बनाये। जाधव और भज्जी दोनों ने एक-एक चौका लगाया।
कप्तान रहाणे और विजय ने पहले विकेट के लिये सात ओवर में 64 रन की तेज तर्रार ओपङ्क्षनग साझेदारी की। रहाणे ने फिर उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिये 18 रन जोड़े। उथप्पा और मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की। उथप्पा ने जाधव के साथ चौथे विकेट के लिये 23 रन और बिन्नी के साथ पांचवें विकेट के लिये 16 रन जोड़े। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस एमपोफू ने चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। एमपोफू ने मनीष, जाधव और बिन्नी के विकेट चटकाये जबकि विजय रनआउट हुये। रहाणे को ग्रीम क्रेमर ने आउट किया। क्रेमर ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिये। नेविले मैदजिवा ने चार ओवर में 46 रन, तोरई मुजाराबानी ने तीन ओवर में 36 रन और प्रास्पर उत्सेया ने चार ओवर में 30 रन दिये।
जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 55 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद हरभजन और पटेल के कमाल से मेजबान टीम ने 98 रन तक जाते जाते अपने सात विकेट गंवा दिये। ओपनरों मसकाद्जा (28) और चिभाभा (23 ) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ संघर्ष कर पाये। अन्य बल्लेबाज तो मैदान पर आये और कुछ देर में ही वापस चल दिये। चाल्र्स कोवेन्ट्री और सिकंदर रजा ने 10-10 रन बनाये जबकि उत्सेया ने नाबाद 13 और मैदजिवा ने नाबाद 14 रन बनाये। जिम्बाब्वे ने इसके साथ हरारे में लगातार नौ ट््वंटी-20 मैच गंवा दिये हैं।

टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर बरकरार
17 July 2015
चटगांव। आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने कि वजह से अपना दूसरा पायदान को बरकरार रखने में कामयाब रहे है। भारत के 115 अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया से अब भी 14 अंक पीछे है जिसके 129 अंक हैं।
बांग्लादेश ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत सहित घरेलू मैदान पर लगातार श्रृंखलाएं जीतने के कारण आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 क्वालीफिकेशन का अपना दावा मजबूत कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका पर जीत से उसका तालिका में सातवां स्थान भी मजबूत हुआ है।
वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली (चौथे), शिखर धवन (सातवें) और महेंद्र सिंह धोनी (नौवें) ने भी अपना अपना स्थान बरकरार रखा है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर काबिज हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज भले ही वनडे गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर नहीं है लेकिन कुछ ने अच्छी प्रगति की है। मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चार पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अक्षर पटेल ने 18 पायदान की छलांग लगायी है और वह 47वें स्थान पर काबिज हो गये। मोहित शर्मा भी सात पायदान ऊपर 51वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि हरभजन सिंह ने भी आगे बढ़कर 101वां स्थान हासिल कर लिया है।

बीसीसीआई दोनों टीमों को भंग कर सकती है: जस्टिस लोढ़ा
17 July 2015
नई दिल्ली। चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखने वाली समिति के प्रमुख जस्टिस आर एम लोढ़ा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की दोनों टीमों को भंग करने के लिए स्वतंत्र है।
समिति के प्रस्ताव को लेकर असमंजस की स्थिति के मद्देनजर जस्टिस लोढ़ा ने स्पष्टीकरण दिया। असमंजस इस बात को लेकर था कि समिति के फैसले के बाद बीसीसीआई दोनों टीमों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकती है।
जस्टिस लोढ़ा ने एनडीटीवी चैनल से बातचीत में कहा कि टीमों को भंग करने के बारे में बीसीसीआई को फैसला लेना है। इस पर उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्पष्ट है। बीसीसीआई ऐसा कर सकती है।
यह पूछने पर कि समिति ने खुद ऐसा क्यो नहीं किया, जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि हमें अनुशासन समिति के रूप में नियुक्त किया गया था और करार के प्रावधान 11 . 3 के तहत बीसीसीआई इस पर फैसला लेगा, हम नहीं।
बीसीसीआई आईपीएल करार के प्रावधान 11 . 3 (सी) में कहा गया है कि यदि फ्रेंचाइजी, कोई फ्रेंचाइजी समूह और या मालिक ऐसा काम करते हैं जिससे लीग, बीसीसीआई आईपीएल, बीसीसीआई, टीम या किसी और टीम या क्रिकेट की छवि को ठेस पहुंचती है तो करार रद्द किया जा सकता है ।

हरारे टी-20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 आज
17 July 2015
हरारे : जिम्बाब्वे को टेस्ट श्रृंखला में पटखनी देने के बाद अब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम शुक्रवार को दो मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला का पहला मैच खेलने उतरेगी।
भारत आज से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में भी मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगा। पहले वनडे में करीबी अंतर से जीत के बाद भारत ने जल्द ही अपने खेल में सुधार किया और अगले दोनों मैचों में जिम्बाब्वे पर आसानी से जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के पास पहले वनडे में जीत का अच्छा मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया। बाकी दोनों मैचों में भी उसकी टीम ने कुछ अवसरों पर भारत को कड़ी चुनौती दी थी। उसकी टीम अपने इस प्रदर्शन से ही प्रेरणा लेकर टी20 मैचों में सकारात्मक खेल दिखाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ भारत की निगाह दौरे में क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं।
भारत ने अब तक लगभग हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके लिये चिंता की कोई खास वजह नहीं है। यहां तक अच्छी फार्म में चल रहे चोटिल बल्लेबाज अंबाती रायुडु की कमी भी टीम को नहीं खली क्योंकि उनके स्थान पर टीम में चुने गये मनीष पांडे ने अपने पदार्पण मैच में ही 71 रन की शानदार पारी खेली। तीसरे वनडे में नाबाद शतक जड़कर मैन आफ द मैच बने केदार जाधव ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम 3-0 से श्रृंखला जीतेंगे। हमें पता था कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा। यह चुनौतीपूर्ण था विशेषकर तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करना लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके प्रत्येक मैच में 250 से अधिक का स्कोर बनायो। मुझे लगता है कि यहां हमने मैच में अंतर पैदा किया।
भारत की निगाह अब वनडे का अपना दबदबा टी20 मैचों में भी बरकरार रखने पर होगा लेकिन यदि बल्लेबाजी का सवाल है तो उन्हें अधिक आक्रामक खेल दिखाना होगा। वनडे श्रृंखला में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कुछ अवसरों पर जूझना पड़ा और उसने धीमी शुरुआत भी लेकिन टी20 में जहां एक गेंद के अंदर पूरा नक्शा पलट जाता है, इस तरह का प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ सकता है। भारतीय बल्लेबाजों के लिये यह एक तरह से चुनौती है क्योंकि जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। कप्तान अंजिक्य रहाणे और मुरली विजय के लिये भारत को तेजतर्रार शुरुआत देना चुनौती होगा क्योंकि टी20 प्रारूप में यह बेहद जरूरी है। सीनियर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा वनडे में प्रभाव नहीं छोड़ पाये थे और वह उसकी भरपायी टी20 में करना चाहेंगे।
रायुडु की जगह टीम में चुने गये संजू सैमसन को आज अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। जहां तक जिम्बाब्वे का सवाल है तो उसकी बल्लेबाजी काफी हद तक चामू चिभाभा पर निर्भर है। उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को हैमिल्टन मास्कादजा और एल्टन चिगुंबुरा से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।
जिम्बाब्वे के कोच डेव वाटमोर ने कहा कि हमारे खिलाड़ी क्षमतावान हैं लेकिन उन्हें अपनी योग्यता को प्रदर्शन में बदलने में जरूरत है। जिम्बाब्वे के लिये सकारात्मक पहलू उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है लेकिन उन्होंने भी दबाव बनाने के बाद भारत को वापसी के मौके दिये हैं। टी20 में वह ऐसी गलती से बचना चाहेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं- भारत :- अंजिक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन और मोहित शर्मा में से।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चकाबवा (विकेटकीपर), चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविल मादजिवा, हैमिल्टन मास्काद्जा, रिचमंड मुथुबामी (विकेटकीपर), टिनसे पेनयांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैलकम वालेर और सीन विलियम्स। (एजेंसी इनपुट के साथ)
:-मैच भारतीय समयानुसार आज शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

भारत के बाद साउथ अफ्रीका पर भारी बांग्लादेश
16 July 2015
चटगांव। बांग्लादेश ने वनडे में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए बुधवार को लगातार चौथी वनडे सीरीज जीत ली। मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत ली। बारिश से प्रभावित यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया। बांग्लादेश ने मेहमान टीम को 9/168 रन पर ही आउट कर दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी ने सर्वाधिक 51 तथा डेविड मिलर ने 44 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने तीन तथा रहमान रुबेल ने दो-दो विकेट लिए।

26.1 ओवर में ही जीत लिया मैच

मेजबान टीम ने 26.1 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। सौम्य सरकार ने 90 तथा तमीम इकबाल ने 61 रन की पारियां खेलीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की।

घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की धाक

बांग्लादेश ने यह लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती है। सबसे पहले उसने जिम्बाब्वे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद पाकिस्तान को अपने घर बुलाकर 2-1 से हराया। इसके बाद बारी थी टीम इंडिया की। धोनी ब्रिगेड को बांग्लादेश ने 2-1 से शिकस्त देकर धमका कर दिया। इस बार उसका शिकार साउथ अफ्रीकी टीम बनी।

हैडिन-वॉटसन की लॉर्ड्स टेस्ट से छुट्टी, पीटर नेवी टीम में शामिल
16 July 2015
नई दिल्ली। लॉर्ड्स टेस्ट से शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन की छुट्टी हो गई है। वॉटसन की जगह टीम में मिचेल मार्श और हैडिन की जगह पीटर नेवी को शामिल किया गया है। ऐशेज़ के पहले टेस्ट की दो पारियों में 34 साल के वॉटसन ने 30 और 19 रन बनाए तो हैडिन 22 और 7 रन बनाए। इसके अलावा हैडिन ने जो रूट का महत्वपूर्ण कैच भी छोड़ा।
कार्डिफ़ में वॉटसन के प्रदर्शन पर कई जानकारों ने सवाल उठाए। इस टेस्ट की दोनों पारियों में वॉटसन एलबीडब्लू आउट हुए। पहली पारी में 30 रन पर उनका विकेट स्टूअर्ट ब्रॉड ने लिया तो दूसरी पारी में मार्क वुड ने उन्हें पवैलियन भेजा। इस टेस्ट में वॉटसन ने गेंदबाज़ी में भी हाथ आज़माया लेकिन कोई भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे।
वॉटसन एक समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तानी के मज़बूत दावेदार माने जाते थे लेकिन आज वो टीम में अपनी जगह भी नहीं बचा सके। 34 साल के वॉटसन पहले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ थे लेकिन कार्डिफ़ में उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने को मिली।
हालांकि वॉटसन का टीम से बाहर होना उनके करियर का अंत नहीं है। फ़रवरी-मार्च में हुए वर्ल्ड कप में भी वॉटसन को कुछ मैचों से बाहर रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें टीम में जगह दी गई। इंग्लिश बल्लेबाज़ केवीन पीटरसन ने वॉटसन का समर्थन करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया वॉटसन को हार की वजह बताकर पल्ला झाड़ रही है जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ भी फ़्लॉप रहे।

चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पी वी सिंधू
16 July 2015
ताइपै: शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और के श्रीकांत के साथ ही उदीयमान खिलाड़ी समीर वर्मा चीनी ताइपै ग्रां प्री गोल्ड के दूसरे दौर में पहुंच गए। महिला एकल में दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानेत्री को 21-19, 21-19 से हराया। अब उसका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग से होगा।
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपै के जू वेइ वांग को 21-17, 21-15 से मात दी। अब उसका सामना इंडोनेशिया के इहसान मौलाना मुस्तफा से होगा ।
समीर ने चीनी ताइपै के कू पो चेंग को 20-22, 21-13, 21-13 से हराया। अब वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीन के चेन लोंग से खेलेगा।
वहीं, राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइदत्त इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से 21-23, 17-21 से हार गए।

आईपीएल फिक्सिंग : चेन्नई, राजस्थान पर लटकी तलवार, आज होगा फैसला
14 July 2015
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों पर तलवार लटकी हुई है और मंगलवार को इनके भविष्य का फैसला होगा।
सुप्रीम कोर्ट का तीन सदस्यीय पैनल इस मामले में आज अपना फैसला सुनाएगा और यह आशंका जतायी जा रही है कि इन दो टीमों को प्रतिबंधित किया जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी मैचों में सट्टेबाजी करने के दोषी पाये गए थे और उनकी टीमें जांच के बाद कड़े प्रतिबंध झेल सकती हैं। इस जांच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर भी गाज गिर सकती है।
यह माना जा रहा है कि तीन सदस्यीय पैनल के प्रमुख एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मल लोढा पूर्व चैंपियन रहीं इन टीमों पर भारी जुर्माना लगा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई के टीम प्रिंसिपल तथा श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मेयप्पन को वर्ष 2013 के आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का दोषी पाया था जिसके बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश को इस तीन सदस्यीय जांच पैनल का प्रमुख बनाया गया था।
न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई के किसी भी पद पर नहीं रखा जाये जो वर्ष 2011 से लगातार तीन वर्षों तक बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे थे। स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत सहित तीन खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार किया था।
धीरे-धीरे इस मामले में देश में क्रिकेट को चलाने वाले लोग भी जुड़ने लगे और बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन की भी गिरफ्तारी हुई। बाद में इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कुल 42 लोग आरोपी बने, जिनमें से छह फरार हैं।
मंगलवार को आने वाले फैसले का इंतजार चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, रॉयल्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ और रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ भी कर रहे हैं।

दूसरे टी -20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया
14 July 2015
बेंगलुरु। विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट के शानदार अर्धशतक (60 रन) से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। मिताली राज की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 17.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 139 रन बना लिए। प्रीस्ट पहला अर्धशतक बनाकर आउट हुई। एमी सैटरवेट (24*) और कैटी परकिंसन (23*) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 47 रन जोड़े। झूलन गोस्वामी को दो विकेट मिले। इससे पहले ओपनर वेल्लास्वामी वनिता ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सोफी ने दो विकेट लिए।
तीसरे वन-डे में आज क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा भारत
14 July 2015
हरारे : श्रृंखला में अपराजेय बढत लेने के बाद भारतीय टीम आज तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे का सफाया करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में बमुश्किल चार रन से जीतने के बाद भारत ने कल दूसरा मैच 62 रन से जीता। दूसरे मैच में टीम ने गलतियों से सबक लेकर बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया।
उद्घाटन मैच के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद समूचे शीषर्क्रम ने उम्दा बल्लेबाजी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे (63), सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (72) और अंबाती रायुडू (41) ने अच्छे स्कोर की नींव रखी। विजय ने 16वें वनडे में अपना पहला अर्धशतक जमाया। भारत के लिये हालांकि फॉर्म में चल रहे रायुडू का चोटिल होना झटका रहा। उन्हें दो तीन सप्ताह रिहैबिलिटेशन की जरूरत है और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। आज के मैच में हालांकि मनीष पांडे का वनडे क्रिकेट में पदार्पण तय लग रहा है क्योंकि सैमसन मैच के समय तक पहुंच नहीं सकेंगे।
बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने भी कल उम्दा प्रदर्शन किया। पहले मैच में दिशाहीन दिख रहे गेंदबाजों ने कल हालात का बखूबी फायदा उठाया।
भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट चटकाये जबकि सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 10 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। जिम्बाब्वे की टीम की नजरें पहले मैच के अच्छे प्रदर्शन को दोहराने पर लगी होंगी। उनके लिये अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन लगातार दबाव नहीं बना सके। बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा अकेले अच्छी पारी खेल सके। उनका साथ देने के लिये बाकी बल्लेबाजों को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में शतक जमाने वाले कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को फिर अच्छी पारी खेलनी होगी।

टीमें:-

भारत :- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अंबाती रायुडू, संदीप शर्मा और मोहित शर्मा।
जिम्बाब्वे:- एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले मेजिवा, हैमिल्टन मसाकाजा, रिचमंड मुतुंबामी, तिनाशे पेंगियांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रोस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर और सीन विलियम्स।
मैच का समय:- दोपहर 12.30 बजे से।

दूसरी जीत के साथ सीरीज भी फतह की भारत ने
13 July 2015
नई दिल्ली। विजय ने इस तरह से अपने पदार्पण के पांच साल चार महीने के बाद पहला पचासा पूरा किया। उन्होंने चिभाभा और विटोरी के लगातार ओवरों में छक्के जड़कर अपना स्ट्राइक रेट सुधारा लेकिन मादजिवा की गेंद पर लंबा शाट लगाना उन्हें महंगा पड़ा और स्थानापन्न मैलकम वालेर ने सीमा रेखा पर उन्हें कैच कर दिया। रायुडु ने विजय के साथ 47 रन जोड़ने के बाद तिवारी के साथ भी 44 रन की साझेदारी की।
पिछले मैच में नाबाद 124 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले रायुडु ने सिकंदर रजा की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दिया जबकि तिवारी तिरिपानो की गेंद को समझने में नाकाम रहे और फाइन लेग पर कैच दे बैठे। इन दोनों के चार गेंद के भीतर आउट होने के बाद बिन्नी ने कुछ तेजी दिखाई। केदार जाधव ने भी आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 16 रन बनाए।

1998 ब्लाइंड विश्वकप का हीरो आज मवेशी चराने पर मजबूर
13 July 2015
अहमदाबाद। 1998 ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज रहे भालाजी डामोर गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। वह अपने परिवार को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए जानवरो को चराने के लिए मजबूर हैं। विश्वकप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भारत के हारने के बावजूद तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन ने उनकी जमकर प्रसंशा की थी।
भालाजी और उनके भाई के पास अरावली जिले के पिपराणा गांव में एक एकड़ जमीन है। इसपर होने वाली खेती परिवार के लिए पर्याप्त नहीं होती। आंखों की रोशनी न होने की वजह से दूसरों के खेतों में भी काम नहीं मिलता है। उनके परिवार की एक माह की कमाई करीबन 3 हजार रुपए है, जोकि मैन ऑफ द सीरीज बनने पर मिले 5000 रुपए से भी कम है। भालाजी ने बताया कि विश्वकप के बाद मुझे आशा थी कि कहीं नौकरी मिल जाएगी, परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ।

विंबलडन महिला डबल्स जीत सानिया ने रचा इतिहास, पहली भारतीय महिला बनीं सानिया
13 July 2015
नई दिल्ली: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 और 7-5 से हराया।सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने तीन सेटों के मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की।पहला सेट 5-7 से गंवाने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे सेट में जीत दर्ज की। इसी के साथ सानिया विंबलडन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले साल 2011 में सानिया महिलाा डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
विंबलडन महिला डबल्स जीत सानिया ने रचा इतिहास, आज पेस की बारी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन में महिला डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
उधर दूसरी तरफ भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस आज जब स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल वर्ग का फाइनल खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर होगी।
पेस ने ट्वीट किया कि मैं और हिंगिस हमेशा एकदूसरे को सपोर्ट देते हैं। विंबलडन में अपने करियर का 33वां ग्रैंड स्लैम फाइनल मैच खेलूंग,और करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम।सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की इस जोड़ी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

पहले वनडे में भारत ने जिंबाब्वे को हराया
11 July 2015
नई दिल्ली। अंबाती रायुडु के शतक और स्टुअर्ट बिन्नी के आलराउंड खेल से भारत ने एल्टन चिगुंबुरा के प्रयासों के कारण कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को चार रन की रोमांचक जीत दर्ज की। रायुडु ने विषम परिस्थितियों में नाबाद 124 रन की परिपक्व पारी खेली।
इसके लिए उन्होंने 133 गेंद का सामना किया तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ऐसे समय में बिन्नी (77) के साथ छठे विकेट के लिए 160 रन की रेकार्ड साझेदारी की जबकि भारत ने शीर्ष क्रम के पांच विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे। रायुडु और बिन्नी ने आखिर में भारत को छह विकेट पर 255 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
चिंगुबुरा ने हालांकि भारतीय खेमे में हलचल मचाए रखी। उन्होंने 111 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नॉटआउट 114 रन बनाए। उन्होंने ग्रीम क्रेमर (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में जिंबाब्वे सात विकेट पर 251 रन तक ही पहुंच पाया। जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने भी 37 और हैमिल्टन मास्कादजा ने 34 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे को भी शुरू में झटके दिए लेकिन चिगुंबुरा ने एक छोर संभाले रखा। भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवें ओवर में चामू चिभाभा को आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। दूसरे बदलाव के रू प में आए बिन्नी ने बुसी सिबांडा की पारी का अंत किया। अक्षर पटेल ने हैमिल्टन मास्कादजा और सीन विलियम्स को लगातार ओवरों में आउट करके भारत का पलड़ा भारी कर दिया लेकिन सिकंदर रजा आते ही गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने हरभजन की गेंद पर अक्षर को कैच थमाने से पहले 33 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। बिन्नी ने विकेटकीपर रिचमंड मुतुबामी को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया लेकिन क्रेमर के रूप में चिंगुबुरा को अच्छा साथी मिला।
चिंगुबुरा गेंद और रनों के बीच के बढ़ते अंतर के बावजूद दबाव में नहीं खेले और उन्होंने रन गति तेज करने की अपनी कोशिशें जारी रखी। उन्होंने पारी के 49वें ओवर में अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। इससे पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी।
धवल कुलकर्णी ने इस ओवर में क्रेमर को आउट करके भारत की उम्मीद फिर से जगा दी। जिंबाब्वे को आखिरी ओवर में दस रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर ने अपने इस ओवर में केवल पांच रन देकर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। इससे पहले भारतीय पारी पूरी तरह रायुडु और बिन्नी के इर्द गिर्द घूमती रही।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना उच्चतम स्कोर बनाया और छठे विकेट की साझेदारी का नया भारतीय रिकार्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ इसी मैदान पर दस साल पहले 158 रन जोड़े थे। बिन्नी ने अपनी पारी 76 गेंद खेली तथा छह चौके और दो छक्के लगाए। रायुडु और बिन्नी के अलावा केवल कप्तान अंजिक्य रहाणे ही दोहरे अंक में पहुंचे। जिंबाब्वे की तरफ से चामू चिभाभा और डोनाल्ड ट्रिपानो ने दो-दो विकेट हासिल किए।
भारत ने शुरू में ही मुरली विजय का विकेट गंवा दिया। उन्होंने चौथे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी की गुडलेंथ गेंद पर दूसरी स्लिप में वुसी सिबांडा को कैच थमाया। भारतीय बल्लेबाज शुरू से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। विजय के साथ पारी की शुरुआत करने वाले रहाणे और रायुडु ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर पारी संवारने की कोशिश की लेकिन इसके बाद अचानक ही विकेट निकलने शुरू हो गए।
भारत ने सात ओवर के अंदर चार विकेट गंवाए। रहाणे ने अपनी 49 रन की पारी में चार चौके लगाए। ट्रिपानो को कुछ अतिरिक्त उछाल मिल रहा था और उनकी गेंद रहाणे के बल्ले को चूमती हुई स्लिप में जिंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मास्कादजा के पास चली गयी।
लंबे समय बाद सीनियर टीम में वापसी करने वाले मनोज तिवारी और रोबिन उथप्पा मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे जबकि केदार जाधव (पांच) का पदार्पण भी अच्छा नहीं रहा जिससे 25वें ओवर तक स्कोर पांच विकेट पर 87 रन हो गया।
तिवारी को जहां चिभाभा ने एलबीडब्लू आउट किया वहीं उथप्पा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिकंदर रजा की सीधी हिट पर रन आउट हो गए। अपना पहला मैच खेल रहे जाधव को चिभाभा ने अपना दूसरा शिकार बनाया। उन्होंने विकेटकीपर रिचमंड मुतुबामी को कैच दिया। रायुडु को ऐेसे समय में अच्छे जोड़ीदार की तलाश थी और बिन्नी ने उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों ने शुरू में सतर्कता दिखाई लेकिन बाद में ढीली गेंदों पर करारे शॉट भी लगाए।
बिन्नी ने इस बीच लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया। बिन्नी ने 45वें ओवर में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि टिनसे पेनयांगरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने वाले रायुडु ने 117 गेंद पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। बिन्नी 49वें ओवर में ट्रिपानो पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए।

स्कोर बोर्ड

भारत: अजिंक्य रहाणे का मसाकाद्जा बो ट्रिपानो 34, मुरली विजय का सिबांडा बो विटोरी 1, अंबाती रायुडू नाटआउट 124, मनोज तिवारी एलबीडब्लू बो चिभाभा 2, रोबिन उथप्पा रन आउट 0, केदार जाधव का मुतुमबामी बो चिभाभा 5, स्टुअर्ट ब्राड का मुतुमबामी बो ट्रिपानो 77, अक्षर पटेल नॉटआउट 2, अतिरिक्त: 10, कुल (छह विकेट पर) 255 रन।
विकेट पतन: 1-9, 2-60, 3-74, 4-77, 5-87, 6-247
गेंदबाजी: पनयंगारा 9.2-1-53-0, विटोरी 9-0-63-1, ट्रिपानो 8.4-1-48-2, चिभाभा 10-2-25-2, क्रीमर 10-0-47-0, विलियम्स 3-0-17-0,
जिंबाब्वे: वुशी सिबांडा का हरभजन बो बिन्नी 20, चामू चिभाभा का रहाणे बो भुवनेश्वर 3, हैमिलटन मसाकाद्जा का तिवारी बो अक्षर 34, एल्टन चिगुंबुरा नाटआउट 104, सीन विलियम्स बो अक्षर 0, सिकंदर रजा का अक्षर बो हरभजन 37, रिचमंड मुतुमबामी का हरभजन बो बिन्नी 7, ग्रीम क्रेमर का बिन्नी बो कुलकर्णी 27, डोनाल्ड ट्रिपानो नाबाद 1, अतिरिक्त: 18, कुल (सात विकेट पर) 251 रन।
विकेट पतन: 1-16, 2-47, 3-89, 4-94, 5-142, 6-160, 7-246
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 10-1-35-1, कुलकर्णी 9-0-60-1, बिन्नी 10-0-54-2, हरभजन 10-0-46-1, अक्षर 10-1-41-2, तिवारी 1-0-6-0

विंबलडन फाइनल में फेडरर का मुकाबला जोकोविच से
11 July 2015
नई दिल्ली। विंबलडन के सेमीफाइनल में एंडी मरे को 7-5, 7-5, और 6-4 से हराकर रोजर फेडरर पिछले 41 साल में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। खिताब के लिए 33 वर्षीय फेडरर का मुकाबला पिछले बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के साथ होना है। फेडरर रविवार को अपना दसवां विंबलडन फाइनल खेलेंगे। ग्रैंड स्लैम खिताबों की बात करें तो यह फेडरर का 26वां फाइनल मैच होगा।
सेमीफाइनल के दो घंटे सात मिनट तक चले शुक्रवार के खेल में फेडरर ने मरे को महज एक बार ब्रेक प्वाइंट तक पहुंचने दिया वह भी खेल की शुरुआत में। फेडरर ने कहा कि यह बहुत मुश्किल था, एंडी पूरे सीजन में अच्छा खेल रहा था और इस मैच से सभी को बहुत आशाएं थीं।
फेडरर से पहले 1974 में फाइनल में पहुंचने वाले 39 वर्षीय केन रोजवेल सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी थे। जीत के बाद फेडरर ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रू प से खुश था। मैंने शायद इसलिए खुशी जाहिर नहीं की क्योंकि भीड़ चुप हो गई थी। संभवत: उन्हें लगा मैच चार सेट तक चलेगा, मुझे भी लगा था। उन्होंने कहा कि मेरी सर्विस सबसे महत्त्वपूर्ण रही। पूरे टूर्नामेंट में मैं बहुत अच्छी सर्विस कर रहा हूं।
मैच के बार मरे ने कहा कि उन्होंने अच्छी सर्विस की और वह अपने खेल से खुश हैं। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में रिचर्ड गास्केट को 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर चौथी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने लचर शुरुआत से उबरते हुए सेंटर कोर्ट पर 21वें सीड फ्रांस के गास्केट को दो घंटे और 20 मिनट में हराया। जोकोविच ने इस दौरान 12 ऐस और 46 विनर लगाए।
गत चैंपियन जोकोविच की नजरें अब तीसरे आल इंग्लैंड खिताब और कुल नौवें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी हैं। उन्हें रविवार को होने वाले फाइनल में सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ना होगा। जोकोविच ने पिछले साल फाइनल में फेडरर को हराया था लेकिन 2013 में मरे से हार गए थे।
सर्बिया के जोकोविच ने 17वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि मौके को देखते हुए यह काफी अच्छा प्रदर्शन था। सेमीफाइनल हमेशा कड़े होते हैं और चीजें पहले सेट में उसके पक्ष में जा सकती थी। यह टर्निंग प्वाइंट था। जोकोविच ने बाएं बंधे की चोट को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसके कारण उन्हें दो बार उपचार कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे फाइनल के लिए तैयार हैं।
जोकोविच ने पहली बार एक ही साल में विंबलडन, आस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बनाई है। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2011 में भी विंबलडन का खिताब जीता था। 2015 में अब तक उन्होंने 47 मुकाबले जीते हैं जबकि इस दौरान उन्हें सिर्फ तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन जोकोविच अगर रविवार को जीत दर्ज करते हैं तो यह उनका साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। जोकोविच का मैच देखने के लिए रायल बाक्स में थियेरी हेनरी, एलेक्स फर्ग्युसन और बयोन बर्ग जैसे सेलीब्रिटी मौजूद थे।
गास्केट ने क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराकर बढ़ा उलटफेर किया था लेकिन वे अपने करिअर में पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। जोकोविच ने पहले सेट के पहले ही गेम में गास्केट की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद लय खो बैठे। सर्बिया के खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस गंवाई जिससे पहला सेट टाईब्रेकर में खिंचा जहां जोकोविच ने जीत दर्ज की।
जोकोविच ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी गास्केट की सर्विस तोड़ी और फिर उन्हें दूसरा सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। इससे पहले दो बार कोर्ट पर ही अपने बाएं कंधे का उपचार कराया। पहले सेट में गिरने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। जोकोविच ने इसके बाद तीसरे सेट के तीसरे गेम में भी गास्केट की सर्विस तोड़कर आसानी से सेट और मैच अपने नाम कर लिया।

डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रबादा
11 July 2015
ढाका। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं । उन्होंने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में यह कारनामा कर दिखाया। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आठ विकेट से पराजित किया।
रबादा ने 16 रन देकर छह विकेट झटके जो किसी भी गेंदबाज का अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बांग्लादेश महज 36.3 ओवरों में 160 पर सिमट गया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रबादा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं ।
दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर शेष रहते ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रबादा ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर तमीम इकबाल, लिट्टन दास और महमूदउल्लाह को वेलियन भेजकर हैट्रिक जमाई।
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के तयजुल इस्लाम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर में इसी शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रचा था।।

ISL सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू
10 July 2015
नई दिल्ली। पहले सीजन में धमाकेदार सफलता के बाद इंडियन सुपर लीग एक बार फिर नए सिरे से रोमांचित करने के लिए तैयार है। आईएसएल के दूसरे सीजन के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में आज मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। जैकीचंद सिंह को पुणे सिटी ने 45 लाख रुपये में खरीदा है। इस टीम के सह मालिक ऋतिक रोशन हैं। थोई सिंह को चेन्नई एफसी ने 86 लाख रुपये में खरीदा।
खुद टीम इंडिया के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री समेत कई और खिलाड़ियों इस नीलामी लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा ड्रॉफ्ट के जरिए सभी 8 फ्रेंचाइजी बाकी 40 जगह के लिए खिलाड़ियों को खरीदेंगी। सभी की नजरें 4 बार के एआईएफएफ प्लेअर ऑफ द ईयर रह चुके सुनील छेत्री पर है। छेत्री सिर्फ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर ही नहीं हैं बल्कि देश के फुटबॉल का चेहरा भी हैं। बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान का बेस प्राइस रखा गया है 80 लाख रुपये।
बता दें कि 2015 के लिए 114 खिलाड़ियों के नामों को ड्राफ्ट में रखा गया है जिससे आईएसएल की फ्रैंचाइजी को मौका मिलेगा कि वो भारतीय खिलाड़ियों के लिए बाकी 40 जगह के कोटे को भर सकें। तो अब फुटबॉल के दीवाने तैयार हो जाएं आईएसएल को एक बार फिर से इतिहास बनाते हुए देखने के लिए क्योंकि अब जब टीमें तैयार होंगी, वो पहले से भी ज्यादा मजबूत और मैदान पर रोमांच की गारंटी देने वाली होंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा भारत
10 July 2015
मेलबर्न। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा।
नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और यह दौरा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकीना ने कहा, ‘विश्व कप के बाद हमने तय किया था कि यहां बसे भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, अफगान, श्रीलंकाई और अन्य विदेशी मूल के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट का यह जुनून बरकरार रखने का मौका देंगे।’
वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम : 12 जनवरी : पहला वनडे पर्थ, 15 जनवरी : दूसरा वनडे ब्रिसबेन, 17 जनवरी : तीसरा वनडे मेलबर्न, 20 जनवरी : चौथा वनडे कैनबरा, 23 जनवरी : पांचवां वनडे सिडनी।
टी20 मैच : 26 जनवरी : पहला टी20 एडीलेड ओवल, 29 जनवरी : दूसरा टी20 मेलबर्न, 31 जनवरी : तीसरा टी20 सिडनी।

हरारे वनडे : विजयी आगाज का लक्ष्य लेकर उतरेगी युवा टीम इंड़िया
10 July 2015
हरारे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य विजयी आगाज का होगा।
जिम्बाब्वे दौरे पर आई 14 सदस्यीय टीम में हालांकि सात खिलाड़ी बांग्लादेश के हाथों बीती सीरीज गंवाने वाली टीम में भी थे और अब वे जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
भारतीय टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इसके बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ इस युवा भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इस बीच गुरुवार को सीरीज के लिए 15 सदस्यीय जिम्बाब्वे टीम की घोषणा कर दी गई, जिसमें पाकिस्तान के बीते दौरे पर गई टीम में चार परिवर्तन किए गए हैं।
डोनल्ड तिरिपोनो, नेवली मादजिवा, मैक्कम वॉलर और रेगिस चाकाब्वा को भारत से भिड़ने वाली टीम में जगह दी गई है, जबकि चार्ल्स कोवेंट्रे, क्रेग इर्विन, रोय केइया, तवांदा मुपिरावा और क्रिस्टोफर मोफू को बाहर कर दिया गया है।
इधर भारतीय टीम में लंबे समय से वापसी के लिए प्रयासरत तथा घरेलू प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे कुछ खिलाड़ियों के लिए वहीं यह सीरीज राष्ट्रीय टीम में जगह सुनिश्चित करने के अच्छे मौके की तरह होगी।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय और रोबिन उथप्पा के पास अपनी काबिलियत साबित करने का यह बेहतरीन मौका होगा, वहीं मध्यक्रम में खुद कप्तान रहाणे के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, मनीष पांडेय, अंबाती रायडू, केदार जाधव और मनोज तिवारी पर दारोमदार होगा।
गेंदबाजी आक्रमण में हरभजन सिंह सर्वाधिक अनुभवी हैं, वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे, जिसमें उनका साथ मोहित शर्मा और संदीप शर्मा देना चाहेंगे।
इन युवा खिलाड़ियों पर भारत की आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग बचाए रखने की जिम्मेदारी भी होगी। भारत यदि यह सीरीज हार जाता है तो उसे दो स्थान का नुकसान होगा और टीम चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।
दोनों टीमों के लिए यह सीरीज कुछ नए अनुभव वाला भी साबित होगा, क्योंकि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत खेलेंगे।

टीमें (संभावित) :

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान), सिकंदर रजा बप्त, रेगिस चाकाब्वा, चामुनोर्वा चिबाबा, ग्रेम क्रेमर, नेविले माद्जीवा, हैमिल्टन मासाकाद्जा, रिचमंड मुतुमबानी, तिनाशे पायांगारा, वुसिमुजी सिबांदा, डोनाल्ड तिरिपोनी, प्रॉस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर और शॉन विलियम्स।

इंदरजीत सिंह ने रचा इतिहास, विश्व विश्वविद्यालय खेलों में जीता स्वर्ण
09 July 2015
ग्वांग्जू (कोरिया)। स्टार एथलीट इंदरजीत सिंह आज यहां गोला फेंक स्पर्धा जीतकर विश्व विश्वविद्यालय खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये।
भारत की पुरूष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम ने भी आज कांस्य पदक जीता जिससे प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत के पदकों की संख्या चार तक पहुंच गई। भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। एशियाई चैम्पियन इंदरजीत की राह हालांकि आसान नहीं रही और उन्हें अपने छठे और अंतिम प्रयास में 20.27 मीटर की दूरी तय करके खिताब जीता। इससे भारत ने इन खेलों में स्वर्ण पदक का अपना खाता भी खोला।
पांचवें प्रयास तक 27 साल के इंदरजीत 19.80 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे थे। वह हालांकि अंतिम प्रयास में 20 . 27 मीटर की दूरी तय करके स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। उन्होंने 2013 में रूस में इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था। रोमानिया के आंद्रेई मारियस गैग ने 19.92 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता जबकि रूस के एलेक्सांद्र बुलानोव (19.84 मीटर) को कांस्य पदक मिला।
इंदरजीत ने कहा, मैं इस सफलता के लिए भगवान, अपने परिवार और कोच प्रीतम सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं चीन में अगले महीने होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को लेकर उत्सुक हूं जहां मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। पुरूष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में अचल प्रताप सिंह ग्रेवाल, अमरेंदर पाल सिंह चौहान और अक्षय जैन की तिकड़ी ने कांस्य पदक जीता। रूस और कोरिया के निशानेबाजों ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए।

दक्षिण अफ्रीका दौरे में केन संभालेंगे न्यूजीलैंड टीम की कमान
09 July 2015
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने होने वाले दौरे में सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए टीम का कप्तान चुना गया है।
न्यूजीलैंड को इस दौरे में कुल छह वनडे और तीन ट्वेंटी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं और टीम के नियमित कप्तान ब्रेंडन मैकलम को आराम करने का मौका दिया गया है। उनके साथ ही तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कोरे एंडरसन को भी चोट की समस्या की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वहीं ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम और गेंदबाज एडम मिल्ने की टीम में वापसी हुई है। कोच माइक हेसन ने कहा कि हमारी टीम ने पिछले कुछ समयों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। अब न्यूजीलैंड टीम से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। टीम में कौन शामिल है या फिर बाहर है, इससे हमारा ध्यान भंग नहीं होना चाहिए।
24 वर्षीय युवा खिलाड़ी केन ने इससे पहले पिछले वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में वनडे टीम की कमान संभाली थी। अब इस आगामी दौरे में उन्हें फिर अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिला है।

रूट की शतकीय पारी से लड़खड़ाकर संभला इंग्लैंड
09 July 2015
कार्डिफ। अनुभवी जोए रूट के शानदार शतक के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 343 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने पर मोईन अली 26 रन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड बिना खाता खोले नाबाद लौटे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को बदले मौसम और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले सेशन में तीन बड़े झटके देकर कप्तान एलिस्टर कुक के फैसले को गलत साबित कर दिया.
जोश हैजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एडम लीथ (6) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद कप्तान कुक और बैलेंस अभी साझेदारी को आगे ही बढ़ा रहे थे कि ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने एलिस्टर कुक (20) को विकेट के पीछे आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिला दी. इसके बाद मैदान पर आए अनुभवी इयान बेल विश्व कप के हीरो मिचेल स्टार्क की इन स्विंग यॉर्कर पर LBW हो गए. ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे बेल 1 रन ही बना सके.
रूट ने हालांकि इसके बाद गैरी बैलेंस (61) के साथ चौथे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया तथा दूसरा सेशन बिना किसी नुकसान के निकाल दिया. बैलेंस हालांकि तीसरा सेशन शुरू होने के ठीक बाद हैजलवुड का शिकार हो पवेलियन लौट गए. रूट ने इसके बाद बेन स्टोक्स (52) के साथ 84 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.
शतकीय पारी खेलने के बाद रूट की 247 मिनट और 166 गेंदों की पारी पर मिशेल स्टार्क ने लगाम लगाया. स्टार्क की गेंद पर रूट का कैच शेन वाटसन ने लपका. रूट ने अपनी पारी में 17 चौके लगाए.
रूट के जाने के बाद तेज गति से रन बटोर रहे स्टोक्स भी जल्द ही स्टार्क के तीसरे शिकार के रूप में पवेलियन लौट गए. स्टोक्स ने 78 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.
इसके बाद जोस बटलर (27) और मोइन अली के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क के अलावा हाजलेवुड ने भी तीन विकेट चटकाए, जबकि नैथन लॉयन को एक विकेट मिला. पिछले एशेज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मिशेल जॉनसन को कोई सफलता नहीं मिली.

गेंद ने ली तमिलनाडु के युवा ब्रिटिश क्रिकेटर की जान
08 July 2015
लंदन। मैदान पर चोट लगने के कारण क्रिकेटरों की मौत की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है। इंग्लैंड के सरे में बल्लेबाजी के दौरान सीने में गेंद लगने से श्रीलंकाई मूल के एक ब्रिटिश क्रिकेटर बावलन पद्मनाथन की मौत हो गई।
ब्रिटिश तमिल लीग में बीते रविवार को मेनीपे पेरिश स्पो‌र्ट्स क्लब के 24 साल के क्रिकेटर पद्मनाथन को बल्लेबाजी के दौरान सीने पर गेंद लगी। विकेट के दूसरे छोर पर खड़े साथी बल्लेबाज ने जब पद्मनाथन से पूछा तो उन्होंने हाथ उठाकर सब ठीक होने का इशारा किया। इसके बाद दो कदम पीछे हटते ही वह पिच पर ही गिर पड़े। फौरन एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस बुलाई गई। मैदान पर ही क्रिकेटर का प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें किंगस्टन अस्पताल ले जा गया है। गंभीर रूप से घायल पद्मनाथन ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद ब्रिटेन में तमिल समुदाय में शोक की लहर है। सरे के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गाउल्ड ने क्रिकेटर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
खेल के मैदान पर चोट लगने के कारण किसी क्रिकेटर की यह पहली मौत नहीं है। पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की सिडनी में एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे। दो दिन कोमा में रहने के बाद ह्यूज की अस्पताल में मौत हो गई थी। ह्यूज के अलावा इस साल अप्रैल में बंगाल के युवा क्रिकेटर अंकित केसरी की क्षेत्ररक्षण के दौरान एक अन्य खिलाड़ी के साथ हुई टक्कर में मौत हो गई थी।

आलोचना को हमेशा सकारात्मक रूप से लेता हूं: यूनिस खान
08 July 2015
कराची। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने राष्ट्रीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट और श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि उन्होंने हमेशा आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया।
श्रीलंका के खिलाफ रिकार्ड 171 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट और श्रृंखला में जीत दिलाने वाले यूनिस ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, जब भी आलोचना होती है तो मैं सकारात्मक चीजों को देखता हूं। मैं इसे रचानात्मक रूप से लेता हूं। साथ ही मैं आलोचना को कभी खुद पर हावी नहीं होने देता।
उन्होंने कहा, कोई कुछ भी कहे मैंने कभी अपनी क्षमता पर संदेह नहीं किया। मेरा सबसे बड़ा आत्मविश्वास मेरे प्रशंसक और मेरा परिवार है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह हमेशा अपनी टीम और देश के लिए खेले। इस बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन हमेशा मजबूत बनकर वापसी की।
यूनिस की 171 रन की पारी पाकिस्तान की ओर से चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा यह चौथी पारी में टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।

श्रीलंका पर जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत-न्यूज़ीलैंड को पछाड़ा
08 July 2015
दुबई। श्रीलंका के खिलाफ रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम आज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत और न्यू जीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
मिसबाह उल हक की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने यूनिस खान के 171 रन की मदद से 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की.
सीरीज 2-1 से जीतकर पाकिस्तान ने रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भी कब्जा जमा लिया है. अब वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से पीछे है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे और भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया है.
दूसरी ओर श्रीलंका को पांच अंक का नुकसान हुआ है, लेकिन वह सातवें स्थान पर बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार से ऐशेज सीरीज का आगाज होगा और छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड की नजरें अपनी रैंकिंग में सुधार पर होगी.
इस टेस्ट में यूनुस खान ने रिकॉर्ड शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रैडमेन की पीछे छोड़ दिया है. यूनुस ने चौथी पारी में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यूनुस का ये चौथी पारी में पांचवां और कुल 30वां शतक था.

बेल्जियम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता हॉकी वर्ल्ड लीग का खिताब
07 July 2015
एंटवर्प। क्रिस सीरियलों की एक गोल की बदौलत विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान बेल्जियम को 1-0 से हराकर वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के अंतिम क्षणों में क्रिस ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागकर मेजमान टीम का दिल तोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया को इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम 25 सेकेण्ड में लगातार दो पेनाल्टी कार्नर मिले और आखिरकार क्रिस ने बेल्जियम के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया. यह गोल मेजबान टीम के लिए किसी सपने को तोडने जैसा था और खास कर बेल्जियम के गोलकीपर जेरेमी गुससोफ्फ के लिए जिन्होंने पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकरों को गोल के लिए तरसा दिया था.
विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में कई पेनाल्टी कार्नर प्राप्त किये लेकिन हर बार बेल्जियम गोलकीपर ने शानदार बचाव किया लेकिन आखिरी मिनटों में हुए गोल से बेल्जियम के खिलाडी और दर्शक निराश दिखे. ऑस्ट्रेलिया के मौजूद रक्षापंक्ति ने बेल्जियम के स्ट्राइकरों को गोल का कोई मौका नहीं दिया.
इससे पहले ब्रिटेन ने तीसरे स्थान के लिए प्ले ऑफ मैच में भारत को 5-1 से रौंद कर कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चारों टीमों ने रियो ओलंपिक में जगह बना ली. हालांकि भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर लिया था.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना
07 July 2015
एंटवर्प। 10 जुलाई से शुरू होने वाली जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हो गई. जिंबाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
हरभजन सिंह को भी जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. जिंबाब्वे में टीम इंडिया को 3 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच खेलने हैं. इससे पहले सोमवार को टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा था जब स्पिनर कर्ण शर्मा को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया.
उंगली में चोट के चलते कर्ण को जिंबाब्वे दौरे से बाहर किया गया. उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नहीं लेगा.

जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडु, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा.

5000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बनीं मिताली राज
07 July 2015
एंटवर्प। भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर मानी जाने वाली कप्तान मिताली राज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.
मिताली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान हासिल की थी. मिताली अब 157 मैचों में 48.82 के औसत से 5029 रन बना चुकीं हैं जिसमें पांच शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.
मिताली से आगे इंग्लैंड की चालरेट एडवर्डस हैं जिन्होंने 185 मैचों में 5812 रन बनाये हैं जिसमें नौ शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. मिताली भारतीय बल्लेबाजों में रिकार्ड के लिहाज से सचिन तेंदुलकर मानी जाती हैं.
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों के मामले में मिताली अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से मीलों आगे हैं जिन्होंने 127 मैचों में 2856 रन बनाये हैं.
32 वर्षीय मिताली का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. दायें हाथ की इस बल्लेबाज ने अपना वनडे करियर 26 जून 1999 को मिल्टन कीन्स में आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू किया था.
वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 114 रन है. उन्होंने इसके अलावा 10 टेस्ट मैचों में 663 रन बनाये हैं. टेस्ट मैचों में उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाने का भी रिकार्ड है जो महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है.

96 रनों पर ही ढेर हुए बांग्लादेशी शेर, प्लेसिस ने जितवाया मैच
06 July 2015
मीरपुर। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने बांग्लादेश दौरे का आगाज जीत से किया है। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में द. अफ्रीका ने बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए वह 18.5 ओवरों में 96 रन ही बना सकी। शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 26 और लिट्टन दास ने 22 रन बनाए। कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका।
साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो राबादा, डेविड वीसे और ज्यांपॉल डुमिनी ने दो-दो विकेट लिए। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है
इससे पहले, मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (79*) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 4/148 रन बनाए। प्लेसिस ने रिले रोसू (30*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से अराफात सनी ने दो विकेट लिए।।

तीसरा स्थान भी हासिल नहीं कर पाया भारत, ब्रिटेन ने 5-1 से पीटा
06 July 2015
एंटवर्प। हॉकी वर्ल्ड लीग (HWL) सेमीफाइनल के तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए मैच में रविवार को भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम ब्रिटेन के हाथों 1-5 से पिट गई. भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रुपिंदर पाल सिंह ने किया.
मैच के पहले हाफ में तो भारतीय टीम का खेल संतुलित रहा ब्रिटेन को उन्होंने अच्छी टक्कर दी, लेकिन मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में एक के बाद एक तीन गोल खाने के बाद भारतीय टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा . पहले क्वार्टर में दोनों ओर से जोरदार हमले किए गए और भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दो अच्छे बचाव भी किए. हालांकि 11वें मिनट में ब्रिटेन अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा, जिसे एलिस्टर ब्रोगटॉन ने गोल में बदल ब्रिटेन को 1-0 की बढ़त दिला दी.
दूसरे क्वार्टर में ब्रिटेन ने तीन खिलाड़ियों को स्थानापन्न के तौर पर उतारा, जिसका उसे फायदा भी मिला. क्रिस ग्रिफिथ ने फील्ड गोल के जरिए ब्रिटेन के लिए दूसरा गोल किया, जिसकी बदौलत ब्रिटेन की मध्यांतर तक बढ़त 2-0 हो गई. तीसरा क्वार्टर भारत के लिए और भी खराब रहा. एश्ले जैक्सन ने 37वें मिनट में तेज पलटवार करते हुए तीसरा शानदार गोल कर दिया. 40वें मिनट में ब्रिटेन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. श्रीजेश ने पहले पेनाल्टी को तो बचा लिया, लेकिन 42वें मिनट में एडम डिक्सन दूसरे पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में कामयाब रहे. इस गोल के साथ ब्रिटेन की बढ़त 4-0 हो गई.
भारत के लिए दिन पूरी तरह खराब था. मात्र दो मिनट बाद बैरी मिडलटन ने तेज काउंटर अटैक कर ब्रिटेन का पांचवां गोल दाग दिया. भारत के लिए एचडब्ल्यूएल में निराशाजनक प्रदर्शन का हालांकि उसकी ओलम्पिक उम्मीदों पर कोई असर नहीं डालेगी. भारत पहले ही रियो ओलम्पिक 2016 में स्थान पक्का कर चुका है.

नीदरलैंड्स महिला टीम ने जीता खिताब
06 July 2015
एंटवर्प। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीदरलैंड्स महिला हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 2-1 से मात देकर हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल का खिताब जीत लिया। शनिवार को हुआ फाइनल मैच बहुत ही कांटे का रहा तथा मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले एलेन हूग द्वारा किए गए गोल की बदौलत नीदरलैंड्स ने जीत हासिल की।
इसके साथ ही विजेता नीदरलैंड्स के साथ उप-विजेता साउथ कोरिया और शनिवार को ही तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में न्यू जीलैंड को मात देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रियो ओलिंपिक-2016 में जगह सुनिश्चित कर ली। ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने न्यू जीलैंड को 4-2 से हराया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सात बार की वर्ल्ड कप विजेता और तीन ओलिंपिक गोल्ड जीत चुकी नीदरलैंड्स की टीम को कोरिया ने जबरदस्त टक्कर दी। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल हासिल नहीं कर सकी।
मध्यांतर के बाद मैच के 34वें मिनट में कोरिया की ओर से पार्क यूनजुंग ने पेनल्टी कॉर्नर पर किम जोंग से मिले शॉट को गोल की राह दिखा दी और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यहां से कोरिया उलटफेर करने की स्थिति में लगने लगा। लेकिन फिंट्रो बेस्ट प्लेयर चुनी गईं नीदरलैंड्स की वेल्टन लिडेविज से पेनल्टी कॉर्नर पर मिले सटीक पास पर काइया वैन मासाकेर ने 44वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड्स को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
वेल्टन ने मैच के आखिरी मिनटों में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और कोरियाई रक्षापंक्ति को भेदने में सफलता हासिल की। वेल्टन से मिले पास पर हूग ने नीदरलैंड्स के लिए विजयी गोल दागा। वेल्टन जहां टूर्नमेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं, वहीं न्यू जीलैंड की सैली रदरफोर्ड टूर्नमेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गईं। 10 गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी केनी टूर्नमेंट की सर्वोच्च स्कोरर रहीं। नीदरलैंड्स की शान डी वार्ड को टूर्नमेंट का सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी चुना गया।

विबंलडन : अंतिम 16 में जगह बनाई शारापोवा और जोकोविच
04 July 2015
लंदन। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और मारिया शारापोवा ने कल विबंलडन मुकाबले के अंतिम 16 में जगह बना ली हैं। जोकोविच ने पुरूष एकल वर्ग के मैच में आस्ट्रेलिया के बरनार्ड टोमिक को 6-3, 6-3, 6-3 से मात दी। उनका अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा।
महिलाओं के एक वर्ग के मुकाबले में मारिया ने रोमानिया की इरिना-क्रामेलिया बेगू को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। अब उनका अगला मुकाबला जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविक और कजाकिस्तान की जरीना दियास के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालिफाई नहीं कर सका पाकिस्तान
04 July 2015
कराची। ‘पाकिस्तान के लिये काला दिन’ यह टिप्पणी थी राशिद महमूद की जो आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की 0-1 से शर्मनाक हार के बाद टूटे नजर आ रहे थे.
पाकिस्तान को एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में पांचवें से छठे स्थान के लिये शुक्रवार को आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही एशिया की यह दिग्गज टीम अपने शानदार इतिहास में पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालिफाई नहीं कर सकी.
पाकिस्तान को अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिये यह मैच जीतना था लेकिन स्टीफन डौड ने 46वें मिनट में आयरलैंड के लिये पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिस पर एलेन सॉथम ने रॉकेट की गति से शॉट लगाकर पाकिस्तानी गोलकीपर इमरान बट को पराजित कर दिया.
पाकिस्तान की इस सनसनीखेज हार के बाद मैदान से बाहर निकल रहे राशिद महमूद की टिप्पणी थी ‘पाकिस्तान के लिये काला दिन’. महमूद ने कहा, ‘हम अच्छा खेले और हमने मौके भी बनाये लेकिन हम गोल नहीं कर पाये.’
मुकाबले में पाकिस्तानी टीम अपने यूरोपियन प्रतिद्वंद्वी पर हावी दिखायी दी लेकिन उसके खिलाड़ी बार बार मौके गंवाते रहे. आखिरी पांच मिनटों में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर के लिये रेफरल भी मांगा लेकिन उनका आग्रह खारिज कर दिया गया.
मैच में बराबरी हासिल करने के लिये पाकिस्तान ने अंतिम क्षणों में गोलकीपर इमरान बट को भी हटा लियालेकिन समय जैसे पाकिस्तान के खिलाफ था और अंतिम डेढ़ मिनट में मुकाबला आयरलैंड के सर्किल में सीमित रहने के बावजूद पाकिस्तान को एकमा गोल नहीं मिल पाया और उसका ओलंपिक सपना टूट गया.
इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम अब सातवें आठवें स्थान के लिये खेलेगी जिसके परिणाम का उसके लिये कोई महत्व नहीं रह गया है.

महिला क्रिकेट : वेदा का अर्धशतक, भारत ने बनाए 182 रन
04 July 2015
बेंगलुरू। वेदा कृष्णमूर्ति (61) के उम्दा अर्धशतक की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन बनाए। भारतीय पारी में 3.64 के औसत से बने और अब कीवी महिलाओं को 3.65 के औसत से रन बनाते हुए यह मैच जीतना है।
वेदा के अलावा भारत के लिए कप्तान मिताली राज ने 30 और दिप्ती शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निरांजना नागराजन (12) और हरमनप्रीत कौर (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। वेदा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए।
मिताली ने 70 गेंदों की जुझारू पारी में पांच चौके लगाए। भारत की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने तीन विकेट लिए।.

शारापोवा, सेरेना और जोकोविच जीते, पेस की जोड़ी भी दूसरे दौर में
03 July 2015
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ललित मोदी द्वारा लगाए गए उन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने एक उद्योगपति से रिश्वत कबूली थी। रैना ने कभी भी कोई गलत काम नहीं करने की बात करते हुए कहा कि वे इस मामले में आईपीएल के पूर्व आयुक्त मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी रिति स्पोर्ट्स द्वारा जारी बयान में रैना ने कहा, मेरे बारे में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में मैं अपने फैन्स को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने खेल को हमेशा सही भावना के साथ खेला है और कभी कोई गलत काम नहीं किया है। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत है, क्रिकेट खेलना मेरा पैशन है भले ही मैं किसी भी टीम की तरफ से खेला हूं। मैं इस मामले में कानूनी सलाह भी ले रहा हूं।
मोदी ने यह आरोप लगाया था कि रैना समेत दो भारतीय क्रिकेटर्स और वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने रियल एस्टेट क्षेत्र के एक जाने-माने व्यक्ति से रिश्वत ली थी, यह व्यक्ति सट्टेबाजी में भी लिप्त हैं। मोदी ने ट्विटर पर एक पत्र जारी किया जो उनका दावा है कि उन्होंने जून 2013 में आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को भेजा था। मोदी ने इसके बाद तीन खिलाडिय़ों रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के नाम उजागर करते हुए कहा था कि वे इस रियल एस्टेट उद्योगपति के संपर्क में थे।
आईसीसी ने कहा कि उन्हें मोदी का यह पत्र मिला था, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्होंने खिलाडिय़ों को क्लीन चिट प्रदान कर दी। बीसीसीआई ने भी इन तीनों क्रिकेटर्स को क्लीन चिट दे दी थी।

फेडरर, मर्रे और क्वितोवा की आसान जीत
03 July 2015
लंदन। दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आल इंग्लैंड क्लब में अपने आठवें और कुल 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
इस बीच एक अन्य पूर्व चैंपियन ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मर्रे और महिला वर्ग में पिछले साल की विजेता पेत्रा क्वितोवा ने अपना बेजोड़ प्रदर्शन जारी रखकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
स्विट्जरलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अमेरिका के सैम क्वेरी को एक घंटे 25 मिनट तक चले मैच में लगातार सेटों में 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित करके अपने पसंदीदा टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कदम रखा।
फेडरर ने पहले सेट में 5-4 पर क्वेरी की सर्विस तोड़ी और इसके बाद वह पूरी तरह से हावी हो गए। दूसरे सेट में अपने दोनों पांवों के बीच से लाब करके लगाया उनका शाट आकर्षक था। फेडरर का अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ से होगा।
इस मैच के दौरान फेडरर ने विंबलडन में 2500 विनर लगाने का नया रिकार्ड भी बनाया। वह 1992 के बाद पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम में 2500 विनर लगाये हैं। उनके बाद पीट संप्रास का नंबर आता है जिन्होंने अपने करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में कुल 2040 विनर लगाए।
तीसरी वरीयता प्राप्त और 2013 के चैंपियन मर्रे को भी तीसरे दौर में जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने नीदरलैंड के रोबिन हास को एक घंटे 27 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने 25 विनर जमाए।
मर्रे ने बाद में कहा कि मैंने मैच की बहुत अच्छी शुरुआत की। मैंने तेज शुरुआत की और रोबिन थोड़ा धीमा खेल रहा था। बाद में हालांकि उसने बेहतर टेनिस खेली।

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा-हिंगिस के दूसरे दौर में
03 July 2015
नई दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैम्पियनशिप के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी.
भारत की टेनिस स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ कजाखस्तान की जरीना डियास और चीन की सैसई झेंग को सीधे सेटों में हराकर साल के सबसे बड़े ग्रैंडस्लैम विंबलडन चैम्पियनशिप के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी.
शीर्ष वरीय भारतीय और स्विस जोड़ी ने डियास और झेंग को एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराया.
सानिया और हिंगिस अगले मुकाबले में किमिको दाते क्रम और फ्रांसेसका सियावोन से भिड़ेंगी.
सानिया और हिंगिस ने पूरे मैच के दौरान अपना वर्चस्व कायम रखा और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिले आठ में से पांच ब्रके प्वाइंट को भुनाया जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी सभी छह ब्रेक प्वाइंट पर अंक जुटाने में असफल रही और पहले मैच को आसानी से जीत लिया.

शारापोवा, सेरेना और जोकोविच जीते, पेस की जोड़ी भी दूसरे दौर में
02 July 2015
लंदन। रूसी टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच और स्टेन वावरिंका ने वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने दूसरे दौर के मैचों में आसान जीत दर्ज की। इस बीच भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने जोड़ीदार नेस्टर के साथ मिलकर पुरुष युगल में पहले दौर की बाधा पार कर ली है।
महिला वर्ग के मुकाबलों में रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने नीदरलैंड की रिचेल होगेनकैंप को 6-3, 6-1 से निपटाया। सेरेना विलियम्स ने तीमिया बाबोस को 6-4, 6-1 से हराया। आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसर ने उर्सला रेडवांसका को 6-3, 6-4 से मात दी।

जोकोविच को नहीं मिली चुनौती:

पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में जोकोविच को निमिनन से कोई चुनौती नहीं मिली। जोकोविच की तेज रफ्तार की सर्विस को विरोधी सितारा समझ नहीं सका। जोकोविच ने फोरहैंड ड्राइव आैर बैक हैंड क्रॉस कोर्ट शॉट्स से विरोधी को विचलित किया। मैच का फैसला 91 मिनट में हुआ। पुरुष वर्ग के एक अन्य मैच में बुल्गारिया के जी. दिमित्रोव ने अमेरिका के एस. जॉनसन को 7-6, 6-2, 7-6 से हराया। बेलारूस के डी. गॉफिन ने एल. ब्रॉडी को 7-6, 6-1, 6-1 से हराया। वहीं फ्रांस के थॉमस गेस्क्वेट ने अपने ही देश के केडी शेपर पर 6-0, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।

पेस-नेस्टर की जोड़ी दूसरे दौर मेंः

भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। 11वीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने डी.लाजोविक व पी. ट्राइस्की को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया। पूरव राजा और फेब्रिस मार्टिन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया का मजाक उड़ाने पर माफी मांगी
02 July 2015
नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाडिय़ों का मजाक उड़ाने वाले बांग्लादेशी अखबार प्रोथम आलो ने माफी मांगी है। अखबार ने जारी अपने बयान में कहा है कि उसने टीम इंडिया पर बनाए इस ऐड के साथ सीमाएं लांघी और यह ठीक नहीं था।
हाल ही में इस बांग्लादेशी अखबार ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार का मजाक उड़ाते हुए 29 जून 2015 को खेल भावना के विपरीत जाकर भारतीय खिलाडिय़ों को अपमानित करते हुए एक फोटो छापी थी। इस फोटो के छापने पर बांग्लादेशी अखबार की तीखी आलोचना हुई थी।
इस मैगजीन ने अपने कवर पेज पर यह फोटो प्रकाशित किया है। इसमें सीरीज के दौरान टीम इंडिया की नाक में दम करने वाले बांग्लादेशी बोलर मुस्ताफिजुर को हाथों में एक कटर लिए दिखाया गया था।
मुस्ताफिजुर के नीचे 7 भारतीय खिलाड़ी खड़े दिखाए गए थे, जिनके आधे सर मुंडे हुए हैं। टीम इंडिया पर तंज कसते हुए तस्वीर पर लिखा गया है, ”मेड बांग्लादेश मुस्तिफिजुर कटर मीरपुर के स्टेडियम मार्केट में उपलब्ध है। हमने इसे इस्तेमाल किया है, आप भी कर सकते हैं।'

वर्ल्ड हॉकी लीग में जसजीत ने दिलाई जीत, भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचा
02 July 2015
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वर्ल्ड हॉकी लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने बुधवार को मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की।
मैच में पहला गोल भारत की ओर से आया जब सतबीर ने गोल किया। मलेशिया ने पहले क्वार्टर में ही हिसाब बराबर कर दिया। पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम ने स्कोर लाइन को बराबरी पर ला दिया।
दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से फिर गोल किया और भारत 1-2 से पिछड़ गया, हालांकि मैच में कई ऐसे मौक़े थे, जब रेफरी के फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश नहीं थे।
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन मैच के चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया के जसजीत ने शानदार गोल किया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया।
सात मिनट बाद ही जसजीत ने फिर से गोल किया और भारत ने 3-2 की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। मैच के आकिरी मिनट में मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इंडिया ने किसी तरह इसे बचा लिया। जीत के साथ ही भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका मुकाबला बेल्जियम से होगा।

राजा रणजीत सिंह का 113 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, हुई रनों की बारिश
01 July 2015
लंदन। जॉनी बैरिस्टो और टिम ब्रेसनन ने यॉर्कशायर की तरफ से डरहम के खिलाफ 7वें विकेट के लिए 366 रन की नाबाद साझेदारी करके काउंटी क्रिकेट में 113 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जॉनी और टिम ने रणजीत सिंहजी और बिली न्यूहैम का 1902 में ससेक्स की तरफ से एसेक्स के खिलाफ लीटन में बनाए गए 344 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि रणजीत सिंहजी भारत के पंजाब राज घराने से थे। उनकी शिक्षा-दीक्षा इंग्लैंड में ही हुई। वे इंग्लैंड के लिए क्रिकेट भी खेले।

ओवर ऑल तीसरी बेस्ट पार्टनरशिप

बैरिस्टो और ब्रेसनन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (इंग्लैंड) के इतिहास में 7वें विकेट के लिए ओवर ऑल तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। बैरिस्टो (219*) और ब्रेसनन (169*) दोनों ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली, जबकि यॉर्कशायर छह विकेट पर 191 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। उसने आखिर में छह विकेट पर 557 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की।

इस इंडियन्स के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पारी की बात करें तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के भूपिंदर सिंह (जूनियर) और पी. धरमानी के नाम है। इन दोनों ने 1994-95 में नई दिल्ली में खेले गए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान 460 रन की पार्टनरशिप की थी।

शास्त्री ने धोनी और कोहली के बीच मतभेदों की रिपोर्ट खारिज की
01 July 2015
नयी दिल्ली। जी न्यूज के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच मतभेदों की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे 'सबसे बड़ी बकवास' करार दिया। शास्त्री ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं और भारतीय टीम 'ईमानदार खिलाड़ियों का जमावड़ा' है जो एक दूसरे के लिये खेलने पर विश्वास करते हैं।
शास्त्री ने एक साक्षात्कार में कहा, 'यह (धोनी और कोहली के बीच मतभेद) सबसे बड़ी बकवास है जो मैंने सुनी। यह ईमानदार खिलाड़ियों का जमावड़ा है जो एक दूसरे के लिये खेलने पर विश्वास करते हैं। यही वजह है कि पिछले साल हमने 70 प्रतिशत मैच जीते।'
उन्होंने कहा, 'आपको देखना चाहिए कि वे एक दूसरे का सम्मान करते हैं। कोहली युवा है, उत्साही है। वह समय के साथ सीख लेगा। वह अभी केवल 26 साल का है। उसे एक दो साल तक कप्तानी करने दो।' शास्त्री ने वनडे के वर्तमान कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने धोनी को लीजेंड करार दिया जो अपनी शर्तों पर खेलते हैं। उन्होंने कहा, 'धोनी सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी शर्तों पर खेलता है। जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया वह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कई ऐसे हैं जो 100 टेस्ट मैचों की उपलब्धि हासिल करना पसंद करते हैं।'

टीम इंडिया का मजाकः खिलाड़ियों की आपत्ति के बाद अखबार ने जताया खेद
01 July 2015
ढाका। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘प्रोथोम आलो’ में छपे विज्ञापन को लेकर बांग्लादेश में इतना बवाल मचा कि अंतत: अखबार को खेद जताना पड़ा। विज्ञापन में दिखाया गया था कि मुस्तफिजुर ने कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आधा गंजा कर दिया है। इस विज्ञापन की बांग्लादेश में भी खूब आलोचना हुई। लोगों ने विज्ञापन को बांग्लादेश की संस्कृति के खिलाफ बताया । बांग्लादेश के अनेक प्रशंसकों ने तो इस बांग्ला भाषा के अखबार से सवाल किया था कि क्या आप ऐसा ही तब भी करेंगे जब हमारी टीम हारेगी। बांग्लादेश में जिस तरह से टीम इंडिया के सितारों का मजाक उड़ाया गया वैसा विश्व में किसी भी खेल में किसी भी देश ने अपने प्रतिद्वंदी टीम या खिलाड़ियों के खिलाफ कभी नहीं किया है।
बांग्लादेश टीम के प्रमुख खिलाड़ी शाकिब अल हसन व मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि टीम इंडिया से हमारे मीठे रिश्ते हैं। ऐसी हरकतों से उसे खराब नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी सिर्फ मैदानी है। दोनों ही टीमें जीतने के लिए खेलती हैं। शाकिब ने नाराजी के स्वर में कहा कि अखबार को मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजाक का भी एक स्तर होना चाहिए।

अखबार ने इसलिए उड़ाया मजाक :

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। तब अंपायर के एक फैसले को लेकर बांग्लादेश में प्रचार किया गया था कि यदि अंपायर गलत फैसला नहीं देते तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाता। यहां तब से ही टीम इंडिया के प्रति नाराजगी बनी हुई थी। इसलिए बांग्लादेश ने जब टीम इंडिया से सीरीज जीत ली तो नाराज लोगों को मजाक उड़ाने का मौका मिल गया।

विंबलडन 2015: चैम्पियन सेरेना की तूफानी शुरुआत, शारापोवा भी जीतीं
30 June 2015
लंदन। वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नाेवाक जोकोविच और महिलाओं में नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विंबलडन ग्रास कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप में तूफानी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। टॉप सीड जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को दो घंटे दाे मिनट में 6-4,6-4,6-4 से पराजित किया। जोकोविच ने तीसरे सेट के 10वें गेम में कोलश्रेबर की सर्विस तोड़कर मैच समाप्त कर दिया। वहीं, पिछले तीन ग्रैंड स्लेम जीत चुकीं सेरेना ने रूस की क्वालिफायर मार्गरीटा गेस्परयान को 6-4,6-1 से हराया। अन्य मैचों में मारिया शारापोवा, सेरेना की बहन वीनस विलियम्स, एना इवानोविक, विक्टोरिया अजारेंका तथा पुरुष वर्ग में फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्टेन वावरिंका, केई निशिकोरी ने भी पहले दौर को आसानी से जीत लिया।

परिणाम एक नजर मेंः

महिला वर्गः सेरेना ने गेस्परयान को 6-4, 6-1 से, एना इवानोविक ने यी फन को 6-1, 6-1 से, मटैक ने एलिसन वान को 6-3, 6-2 से , मारिया शारापोवा ने जे.कोंटा को 6-2, 6-2 से, अजारेंका ने कोंटेविट को 6-2, 6-1 से रदवास्का नेगैलोविट्स को 6-2,6-1 से, वीनस विलियम्स ने मेडीसन को 6-0, 6-0 तथा समांथा स्टोसर ने डाका कोवोनिक को 6-4, 6-4 से हराया।
पुरुष वर्ग: सिलिच ने मारिया को 6-3, 6-2, 7-6 से, नोवाक जोकोविक ने फिलिप 6-4, 6-4, 6-4 से, वावरिंका ने जाओ सोसा को 6-2, 7-5, 7-6 से तथा के निशिकोरी ने सिमोन बोलेली को 6-3, 6-7, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।

बोपन्ना-मेर्जिया दूसरे दौर मेंः

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बोपन्ना और मेर्जिया की नौंवीं सीड जोड़ी ने सोमवार को अमेरिका के टिम स्मीजैक और चेक गणराज्य के जिरी वेसेली को लगातार सेटों में 6-3, 7-6 से हराया। दोनों ने यह मुकाबला 67 मिनट में जीता। विजेता जोड़ी ने पहले सेट में तीन एस लगाए ,तीन डबल फॉल्ट किए और तीन ब्रेक अंकों में से एक को भुनाया। दूसरे सेट में उन्होंने दो बार अपनी सर्विस गंवाई और दाे बार विपक्षी की सर्विस तोड़ी। दूसरा सेट टाई ब्रेक में खिंच गया लेकिन बोपन्ना और मेर्जिया ने टाई ब्रेक आसानी से 7-1 से जीत लिया।.

प्रधानमंत्री मोदी ने ज्वाला और अश्विनी को खिताब जीतने पर दी बधाई
30 June 2015
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को कनाडा ओपन महिला युगल का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस शानदार जीत के लिए इस जोड़ी पर गर्व है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, कनाडा ओपन में इस शानदार जीत के लिए अश्विनी और ज्वाला गुट्टा पर काफी गर्व है। शानदार खिलाड़ियों को बधाई। ज्वाला और अश्विनी ने सोमवार को कनाडा के कालगेरी में एफजे मस्किंस और सेलेना पिएक की नीदरलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर कनाडा ओपन महिला युगल का खिताब जीता।
भारत की तीसरी वरीय जोड़ी ने 35 मिनट में 21-19, 21-16 से जीत दर्ज की।

बांग्लादेशी मैगजीन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, छापे किक्रेटर्स के आधे मुंडे सिर
30 June 2015
ढाका। क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद से ही बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया बेकाबू नजर आ रहे हैं। वहां की एक मैगजीन ने सारी हदों को पार करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंधे मुंडे हुए सिर का पोस्टर जारी किया है। ढाका के एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ग्रुप की वीकली ह्यूमर मैगजीन ‘प्रथम आलो रोश आलो’ ने अपने कवर पेज पर एक शर्मनाक पोस्टर छापा है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी आधे गंजे नजर आ रहे हैं।

कैसा है पोस्टर

इसमें वनडे सीरीज में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे बॉलर मुस्तफिजुर को हाथों में कटर लिए दिखाया गया है। उनके सामने धोनी, विराट, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अश्विन, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को दिखाया गया है, जिनके सिर आधे मुंडे हुए हैं। साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है, ‘टाइगर स्टेशनरी, मुस्तफिजुर कटर इज अवैलेबल इन स्टेडियम मार्केट, मीरपुर, ढाका। इसे हम प्रयोग कर चुके हैं, आप भी कर सकते हैं।’ इस पोस्टर के जरिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मुस्तफिजुर के प्रदर्शन को जताने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि पहले दो मैचों में 11 विकेट लेकर मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के मैच और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मुस्तफिजुर वही बॉलर हैं, जिनका धोनी के साथ भी विवाद हुआ था।

नहीं भूले वर्ल्ड कप की हार

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया का रवैया असंवेदनशील नजर आ रहा है। मीडिया के एक हिस्से ने फैन्स को और बढ़ावा दिया है। कुछ दिनों पहले ‘द डेली स्टार’ ने अपने एक आर्टिकल में टीम इंडिया की हार और बांग्लादेश की जीत को वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की हार का बदला बताया था। बांग्लादेशी मीडिया ने वर्ल्ड कप की उस हार के बाद बीसीसीआई और आईसीसी पर कई आरोप लगाए थे।

श्रीसंत समेत कइयों पर अब 25 जुलाई को तय होंगे आरोप
29 June 2015
नई दिल्ली। आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में सोमवार को दिल्ली की अदालत आरोप तय करने वाली थी, लेकिन कोर्ट ने इसके लिए सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई मुकर्रर की है. यानी अब 25 जुलाई को ही साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में क्रिकेटर श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील पर आरोप को लेकर फैसला आएगा.
इस बीच श्रीसंत ने कहा है कि वह निर्दोष हैं और उनका कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि 25 जुलाई को मुझे कोर्ट से राहत मिल जाएगी.' दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग मामले में कुल 42 लोग आरोपी हैं, जिनमें से 6 फरार हैं. 23 मई को मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने 23 मई को इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सोमवार का दिन निर्धारित किया था. उन्होंने आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को 6 जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था.

पुलिस जांच पर सवाल

मामले में पुलिस की जांच पर अदालत ने ही सवाल उठाए हैं. कोर्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया कोई साक्ष्य नहीं दर्शाता कि आरोपियों ने मैच फिक्स किए हैं. आरोप तय करने को लेकर हुई जिरह के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत का संदर्भ दिया था.

कनाडा ओपन बैडमिंटन की चैम्पियन बनी ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी
29 June 2015
कैलगरी (कनाडा)। राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैंडमिंटन जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने कनाडा ओपन खिताब जीत लिया है। फाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने टॉप सीड हॉलैंड की सेलेना पीएक और इफजे मुसकेंस की जोड़ी को 21-19, 21-16 से हराया। हॉलैंड की ये जोड़ी 2011 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता रही थी।

पहले गेम में रहा कड़ा मुकाबलाः

मैच का पहले गेम में दोनों ही जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में प्वाइंट लेकर बढ़त बनाई और 21-19 से गेम जीत लिया। दूसरे सेट में शुरू से ही ज्वाला-अश्विनी भारी रहीं और शुरू में ही 5-0 की बढ़त ले ली। एक समय ये स्कोर 15-6 तक हो गया था। इसके बाद हॉलैंड की जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार 9 प्वाइंट्स लिए। ये सेट 15-15 पर टाई भी हो गया था। लेकिन ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी ने वापसी करते हुए 21-16 से दूसरा सेट जीतकर ये खिताब अपने नाम कर लिया।

30 मिनट में जीता था सेमीफाइनलः

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारु योनेमोटो को सीधे गेमों में 21-17, 21-16 से हराया था। ज्वाला और अश्विनी ने सेमीफाइनल मुकाबला महज 30 मिनट में ही जीत लिया था। पहले गेम में मिली टक्कर पहले गेम भारतीय जोड़ी को थोड़ी मेहनत करनी पड़ी जब स्कोर 14- 14 था, लेकिन उसके बाद ज्वाला- अश्विनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-17 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में विश्व नंबर 13 भारतीय जोड़ी ने 21-16 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

विंबलडनः आसान नहीं होगी जोकोविच, फेडरर और सेरेना की राह
29 June 2015
लंदन। मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच और सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर कल से शुरू होने वाले अपने पसंदीदा विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिये फिर से तैयार हैं. लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब में इस बार उनके लिये चुनौती आसान नहीं होगी.
महिला वर्ग में भी मुकाबला कड़ा होने की संभावना है तथा सेरेना विलियम्स को मारिया शारापोवा और पिछली बार की चैंपियन पेत्रा क्वितोवा की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. हर बार की तरह इस बार भी पुरूष वर्ग में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है.
फेडरर, एंडी मर्रे और राफेल नडाल ने विंबलडन से पहले घसियाले कोर्ट पर होने वाले टूर्नामेंट जीतकर अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया है. दूसरी तरफ जोकोविच ने साफ कर दिया है कि फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्टैन वावरिंका से फाइनल में हारने के बाद भले ही उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है लेकिन वह विंबलडन के लिये तैयार हैं.
जोकोविच पिछले दो बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं. उन्हें 2013 में मर्रे ने हरा दिया था लेकिन पिछले साल वह पांच सेट तक चले मुकाबले में फेडरर को हराने में सफल रहे थे. उन्हें अब भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है. जोकोविच ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में मैं विंबलडन से पहले कोई अभ्यास टूर्नामेंट नहीं खेला लेकिन मैं दो साल पहले भी फाइनल खेला और पिछले साल विजेता बना था. ’’
जोकोविच विंबलडन में अपने खिताब के बचाव का अभियान जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ करेंगे. यह मैच कल सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा. पिछले साल के उप विजेता और 17 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर अपने अभियान की शुरूआत बोस्निया के दामिर दजुमहुर के खिलाफ करेंगे जिन्हें उन्होंने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में हराया था. तीसरी वरीय र्मे कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे. विंबलडन में कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाने वाले फ्रेंच ओपन चैंपियन वावरिंका पहले दौर में पुर्तगाल के जोओ सोसा से भिड़ेंगे. नडाल का शुरूआती मुकाबला ब्राजील के थामस बेलूसी से होगा.
महिलाओं में फिर से सभी की निगाह पांच बार की चैंपियन सेरेना पर टिकी रहेगी लेकिन दो बार की चैंपियन क्वितोवा फिर से विंबलडन में अपना परचम लहराने के लिये तैयार हैं. मौजूदा चैंपियन क्वितोवा और सेरेना हालांकि अलग अलग हाफ में हैं और इन दोनों के बीच फाइनल में ही मुकाबला हो सकता है. क्वितोवा की विंबलडन की तैयारियों को बीमार होने के कारण झटका लगा है. वह वाइरल के कारण पिछले सप्ताह ईस्टबोर्न टूर्नामेंट में नहीं खेल पायी थी. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर बीमार होने के कारण मेरी तैयारियां अच्छी नहीं रही लेकिन मैं आल इंग्लैंड में लौटकर खुश हूं. उम्मीद है कि मंगलवार को अपना पहला मैच खेलने तक मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगी. ’’
सेरेना की निगाह अपने करियर में दूसरी बार करियर स्लैम (एक बार चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने पास रखना) पर टिकी हैं. इससे पहले उन्होंने 2002 फ्रेंच ओपन से लेकर 2003 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन तक चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीते थे. इस बार हालांकि सेरेना के लिये चुनौती अधिक कड़ी दिख रही है क्योंकि उनकी बड़ी बहन वीनस, विक्टोरिया अजारेंका, अन्ना इवानोविच, शारापोवा और सामंता स्टोसुर सभी उनके हाफ में हैं.
सेरेना ने कहा कि वह किसी तरह के दबाव में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में कोई दबाव महसूस नहीं कर रही हूं. मानसिक रूप से मजबूत होना मेरा सबसे मजबूत पक्ष है. ’’ शारापोवा भी कल ही अपना पहला मैच खेलेंगी. उन्हें ब्रिटेन की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जोहाना कोंटा का सामना करना है जबकि क्वितोवा मंगलवार को नीदरलैंड की किकी बर्टन्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगी.

सतनाम ने रचा इतिहास, एनबीए में जगह पाने वाले पहले भारतीय
27 June 2015
न्यूयॉर्क। पंजाब निवासी सात फुट दो इंच लम्बे कद के सतनाम सिंह भामरा अमेरिका में प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
सतनाम को शुक्रवार को एनबीए ड्राफ्ट में शामिल किया गया। 131 किलोग्राम वजनी सतनाम को डालास मावेरिक्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
इससे पहले सतनाम को बोस्टन सेल्टिक्स और साक्रामेंटो किंग्स जैसी टीमों ने अभ्यास के लिए चुना था। 19 साल के सतनाम पंजाब से सम्बंध रखते हैं। वह 2014-15 में आईएमजी अकादमी ग्रेजुएट टीम के लिए खेल चुके हैं।
सतनाम एनबीए में शामिल होने वाले पहले भारतीय (भारत में जन्मे) हैं। बीते साल अमेरिका में जन्मे भारतीय खिलाड़ी सैम भुल्लर ने एनबीए में जगह बनाई थी।
शुरुआत में सतनाम के लिए 17 बार एनबीए खिताब जीत चुके बोस्टन सेल्टिक्स ने रुचि दिखाई थी लेकिन अंत में मावेरिक्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। सतनाम ड्रॉफ्ट में जगह पाने वाले 52वें खिलाड़ी रहे। इस साल 60 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट में जगह मिली।
मावेरिक्स टीम ने 1980-81 सत्र में पहली बार एनबीए में हिस्सा लिया था। इसके बाद से वह 1987, 2007 और 2010 में डिवीजन खिताब, 2006 और 2011 में कांफ्रेंस खिताब और 2011 में एक बार एनबीए खिताब जीत चुका है।
सतनाम ने 2011 में 16 साल की उम्र में चीन में आयोजित 27वीं एशियाई चैम्पियनशिप में भारत की ओर से हिस्सा लिया था। इसके बाद वह 2013 में भी इस आयोजन में खेले।
बीते पांच साल से सतनाम कई देशों के युवाओं के साथ फ्लोरिडा में अभ्यास कर रहे थे। सतनाम को आईएमजी रिलायंस अकादमी की ओर से अभ्यास के लिए भेजा गया था।
सतनाम ने सितम्बर 2010 में अमेरिका का रुख किया था। आईएमजी के लिए खेलते हुए सतनाम ने 2014-15 सत्र में 9.2 का औसत निकाला और 8.4 रीबाउंड हासिल किया। यही नहीं, सतनाम ने प्रति मैच 20 मिनट में 2.2 ब्लॉक्स भी हासिल किए।
अपने गांव और परिवार में ‘छोटू’ नाम से मशहूर विशालकाय कद के सतनाम की उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी को बिना कॉलेज, ओवरसीज, पेशेवर तौर पर या फिर एनबीए डेवलपमेंट लीग में खेले बगैर ही ड्रॉफ्ट में जगह मिल गई।
सतनाम ने एक दिन पहले कहा था कि वह अपने खेल को लेकर काफी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद वह ड्राफ्ट में शामिल होने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।
सतनाम ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की थी कि भारत में इस खेल को लेकर जागरुकता और लोकप्रियता बढ़ रही है और अब इस खेल को पेशेवर लिहाज से लिया जाता है।

आईसीसी ने वनडे क्रिकेट के नियमों में किये कई बदलाव
27 June 2015
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बारबडोस में हुई सालाना कॉन्फ्रेंस में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किये हैं। एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता वाली आईसीसी की कमिटी ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। आईसीसी ने वनडे के चार नए नियमों में को मंजूरी दी। ये नए नियम 5 जुलाई लागू होंगे।

ये हैं नए नियम:-

1. 15-40 ओवर के बीच बैटिंग पावरप्ले खत्म कर दिया गया है।
2. पहले 10 ओवर में कैचिंग फील्डर लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
3. 41-50 ओवर तक 30 गज के घेरे के बाहर 5 खिलाड़ी रखे जा सकेंगे।
4. अब हर नोबॉल पर फ्री हिट। इससे पहले सिर्फ ओवर स्टेपिंग नोबॉल पर ही फ्री हिट मिलती थी।

ऐसा माना जा रहा है कि नए नियमों से गेंदबाजों को फायदा होगा। साथ ही बल्लेबाजों को भी। इस बारे में जानकारी देते हुए आईसीसी के चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने बताया कि, वर्ल्ड कप के बाद हमने वनडे नियमों की समीक्षा की। नियमों में बड़े बदलाव की जरूरत नहीं थी लेकिन इस फॉर्मेट को दर्शकों के लिए आसान बनाना चाहते थे। गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाना भी मकसद था।
अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी ने मई में इन बदलावों की सिफारिश की थी। पिछले कुछ सालों में लागू किए गए नए नियमों के चलते वनडे क्रिकेट का पलड़ा बल्लेबाजों की तरफ झुक गया था जिसके चलते नियमों सुधार की मांग उठ रही थी।

ICC ने लिया कड़ा फैसला, यूएसए क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्यता निलंबित
27 June 2015
दुबई। ICC बोर्ड ने सर्वसम्मति से तत्काल रूप से यूएसए क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्यता निलंबित करने का फैसला किया है। यह फैसला यूएसए क्रिकेट एसोसिएशन की संचालन व्यवस्था, वित्तीय हालात, साख और क्रिकेट की गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के आधार पर किया गया है।

टी20 क्वालियफायर लीग खेलने की छूट

इसके बाद उन्हें अब आईसीसी की तरफ से कोई फंड नहीं दिया जाएगा। निलंबन के बावजूद उनकी टीम को अगले महीने आयरलैंड और स्कॉटलैंड में होने वाले टी20 क्वालियफायर लीग में खेलने की छूट दी गई है। यूएसए की अंडर 19 टीम को भी बरमूडा में होने वाली अंडन 19 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है।

क्रिकेट की गतिविधियों में संलिप्तता गंभीर नहीं

आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा, "अमेरिका की रुचि क्रिकेट में काफी बढ़ी है। उनके खिलाड़ियों में बढिया क्रिकेट खेलने की काफी क्षमता है, लेकिन संचालन व्यवस्था, वित्तीय हालात, साख और क्रिकेट की गतिविधियों में उनकी संलिप्तता गंभीर नहीं दिखी। इसी कारण यह फैसला लिया गया। ऐसा करने में आईसीसी बोर्ड को काफी मुश्किल हुई।"

जनवरी में दी गई थी नोटिस

श्रीनिवासन ने कहा, "इस साल जनवरी में हुई बैठक में यूएसएसीए को अपनी हालत और आदत सुधारने के लिए नोटिस भी दी गई थी। ऐसी उम्मीद थी कि इसके बाद वे सजग हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एसोसिएशन के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ।"

गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें धोनी: गावस्कर
26 June 2015
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए। गावस्कर से पूछा गया कि क्या लगातार बदलाव करने के बजाय गेंदबाजों में बुरे दौर में आत्मविश्वास भरना और उनके साथ बने रहना जरूरी है, उन्होंने कहा कि टीम का प्रत्येक सदस्य चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज, चाहता है कि कप्तान उसका साथ दे लेकिन गेंदबाज की जब धुनाई होती है तब उसे इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है।
उन्होंने कहा कि जब गेंदबाज की धुनाई होती है और वह आसपास देखता है और मुझे लगता है कि यदि सीनियर खिलाड़ी या कप्तान उसके कंधों पर हाथ रखकर कहता है कि चिंता मत करो, मुझे तुम्हारी गेंदबाजी पर पूरा विश्वास है तो इससे अंतर पैदा होता है। कप्तान को हमेशा इस तरह का कुछ करना चाहिए और अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह मायूस न हो। गावस्कर ने कहा कि यदि कप्तान खुद ऐसा नहीं करता तो किसी सीनियर खिलाड़ी को मिड आन या मिड आफ पर खड़ा करके यह काम सौंपा जा सकता है जो गेंदबाज को अपना हौसला बनाये रखने के लिये कहता रहे। भारत ने कल बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज की लेकिन धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों की आलोचना की और कहा कि अब वर्तमान तेज आक्रमण के भविष्य का फैसला करने का समय आ गया है। धोनी ने नंबर चार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन की पारी खेली और गावस्कर ने शानदार बल्लेबाजी के लिये कप्तान की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि यह उनकी बल्लेबाजी की खूबसूरती है। वह उपरी या निचले क्रम में खेल सकता है और कहीं भी रन बना सकता है। उन्हें अहसास हुआ कि अब टीम को सही राह पर आगे बढ़ाना उन पर निर्भर है क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पा रहे थे। शीर्ष क्रम में शिखर धवन को छोड़कर कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। यह एक ऐसी श्रृंखला रही जिसमें विराट कोहली नहीं चल पाया। गावस्कर ने कहा कि धोनी को लगा कि उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए और यही उन्होंने किया। उन्होंने रास्ता दिखाया। उन्होंने पारी संवारी जिससे सुरेश रैना जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों को स्वच्छंद होकर खेलने का मौका मिला। उन्होंने हालांकि कहा कि नंबर चार धोनी का स्थायी स्थान नहीं होना चाहिए और अंजिक्य रहाणे को इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि नंबर चार उनके (धोनी) लिये स्थायी स्थान हो सकता है। मेरा मानना है कि भारत नंबर चार के लिये अंजिक्य रहाणे पर गौर सकता है क्योंकि उनके शाट में विविधता है भले ही हमें यह कह गया हो कि वह सही तरह से स्ट्राइक रोटेट नहीं करते। लेकिन उनके पास कई तरह के शाट हैं, उनकी तकनीक अच्छी है और वह जल्दी विकेट गिरने पर पारी को संवार सकते हैं।

भारतीय टीम में कोई मतभेद नहीं : गांगुली
26 June 2015
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम में मतभेद की रिपोर्टों को खारिज करते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि टीम की हार के बाद इस तरह की बातें होना आम बात है।
गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा कि जब भी भारत हारता है इस तरह के सवाल पैदा हो जाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही है। उन्होंने हालांकि बांग्लादेश के हाथों 1-2 से हार को निराशाजनक करार दिया।
गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश ने बेहतर क्रिकेट खेली और हमें उन्हें श्रेय देना चाहिए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में गांगुली ने कहा, धौनी का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। इससे उन्हें लंबी अवधि तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। देखते हैं कि वह कब तक नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गांगुली ने इसके साथ ही मीडिया की इन रिपोर्टों को भी बकवास करार दिया जिनमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की स्पीच को बेतुका और समझ से बाहर पाया और सवाल उठाया कि दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट संस्था का संचालन कौन कर रहा है। गांगुली ने कहा, हमारे अध्यक्ष के साथ सब कुछ सही है।

NBA में चुने गए पहले भारतीय बने सतनाम सिंह
26 June 2015
न्यूयार्क। सतनाम सिंह भामरा राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एनबीए) के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी बने। उन्हें यहां डैलास मैवरिक्स की टीम ने चुना।
पंजाब के दूरदराज के गांव से संबंध रखने वाले 19 साल के सात फुट दो इंच लंबे सतनाम एनबीए ड्राफ्ट में चुने गए 52वें खिलाड़ी बने। सतनाम सिंह को उन 60 युवा खिलाड़ियों में चुना गया जो एनबीए के अगले सत्र में खेलेंगे।
गुरसिमरन ‘सिम’ भुल्लर अप्रैल में एनबीए के खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे जब उन्होंने तीन मैचों में सैक्रामेंटो किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 1980-81 में पहले सत्र से लेकर अब तक डैलास मैवरिक्स ने तीन डिविजन खिताब (1987, 2007 और 2010), दो कांफ्रेंस चैम्पियनशिप (2006 और 2011) और एक एनबीए चैम्पियनशिप (2011) जीती है।

महेंद्र सिंह धौनी के फैसलों पर विराट कोहली ने उठाये सवाल
25 June 2015
मीरपुर। भारतीय क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह कयास पिछले काफी दिनों से लगाये जा रहे हैं. लेकिन अभी तक यह सिर्फ कयास ही था, लेकिन इसे सच साबित किया है टेस्ट टीम के कप्तान और वन डे के उपकप्तान विराट कोहली ने. विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी का नाम लिये बिना यह कहा कि ग्राउंड पर सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है.
जिस तरह के निर्णय लिये जा रहे हैं, उससे मैं और साथी खिलाड़ी असमंजस में हैं, जिसके कारण वे खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. पिछले दो मैचों में हार का कारण भी यही है कि टीम खुलकर नहीं खेल पा रही है. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, जो कुछ हो रहा है वह दर्शकों को दिख रहा है.
विराट कोहली का यह बयान सीधे तौर पर महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाता नजर आ रहा है. जिससे यह साफ होता है कि अब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी के रिश्ते में दूरियां पैदा हो गयी हैं.
वहीं टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की. सुरेश रैना ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का सम्मान सिर्फ इसलिए कम नहीं हो सकता, क्योंकि उन्होंने एक सीरीज गंवा दी है. वे एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. वे एक शानदार क्रिकेटर हैं और उनका अपमान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर पूछे गये सवाल के जवाब में खुद ही एक सवाल किया और पूछा आपको क्या गलत दिख रहा है बताएं?

आखिरी वनडे में जीता भारत, सीरीज बांग्लादेश के नाम
25 June 2015
मीरपुर। रोहित शर्मा का लिट्टन दास बो मुस्तफीजुर रहमान 29, शिखर धवन का नासिर हुसैन बो मशरेफी मुर्तजा 75, विराट कोहली बो शाकिब अल हसन 25, महेंद्र सिंह धोनी का मुस्तफीजुर बो मशरेफी मुर्तजा 69, अंबाती रायुडु का लिट्टन दास बो मशरेफी मुर्तजा 44, सुरेश रैना बो मुस्तफीजुर रहमान 38, स्टुअर्ट बिन्नी नाटआउट 17, अक्षर पटेल नाटआुट 10, अतिरिक्त 10, कुल (छह विकेट पर) 317 रन।
विकेट पतन : 1-39, 2-114, 3-158, 4-251, 5-268, 6-301 गेंदबाजी: मुस्तफीजुर रहमान 10-0-57-2, मशरेफी मुर्तजा 10-0-76-3, अराफात सनी 6-0-42-0, रुबेल हुसैन 9-0-75-0, नासिर हुसैन 6-0-27-0, शाकिब अल हसन 9-1-33-1
बांग्लादेश: तमीम इकबाल पगबाधा बो कुलकर्णी 5, सौम्या सरकार का अश्विन बो कुलकर्णी 40, लिट्टन दास बो पटेल 34, मुशफिकुर रहीम का धोनी बो रैना 25, शाकिब अल हसन का कुलकर्णी बो रैना 20, शब्बीर रहमान बो बिन्नी 43, नासिर हुसैन का रायुडु बो अश्विन 32, मशरेफी मुर्तजा बो अश्विन 0, अराफात सन्नी नाटआउट 14, रुबेल हुसैन का पटेल बो रैना 2, मुस्तफीजुर रहमान पगबाधा बो रायुडु, अतिरिक्त 17, कुल (47 ओवर में) 250 रन।
विकेट पतन : 1-8, 2-62, 3-112, 4-118, 5-148, 6-197, 7-205, 8-216, 9-222 गेंदबाजी: बिन्नी 6-0-41-1, कुलकर्णी 8-0-34-2, उमेश यादव 4-0-33-0, अश्विन 10-1-35-2, पटेल 9-1-44-1, रैना 8-0-45-3, रायुडु 2-1-5-1

ईस्टबोर्न टेनिसः सानिया-हिंगिस की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
25 June 2015
ईस्टबोर्न (इंग्लैंड)। सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को मात देते हुए ईस्टबोर्न अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। डेवनशर पार्क लॉन टेनिस क्लब के ग्रास कोर्ट पर इंडो-स्विस जोड़ी ने 7,31,000 डॉलर (करीब 4 करोड़, 64 लाख रुपये) की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा और नीदरलैंड्स की मिकाएल क्राजिसेक की जोड़ी को 46 मिनट में आसानी से 6-0, 6-2 से हराकर बाहर किया।
पूरे मैच के दौरान सानिया और हिंगिस का दबदबा दिखा और इस जोड़ी ने पहले सेट में अपने तीनों सर्विस गेम जीते। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस भी तीन बार तोड़ी। दूसरे सेट में क्राजिसेक और कैरोलिना ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन यहां भी भारतीय-स्विस जोड़ी हावी रही। पूरे मैच के दौरान सानिया-हिंगिस ने 84 अंकों में से 54 अंक अपने नाम किए। इंडो-स्विस जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की हावो-चैंग चान और इटली की फ्लाविया पेनेटा से भिड़ेगी। ग्रास कोर्ट पर खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 29 जून से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन की तैयारियों के लिहाज से अहम है।

18 साल बाद टीम इंडिया के सामने ऐसा खतरा
24 June 2015
मीरपुर। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भारत को लगातार दो मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर चुकी मेजबान टीम की कोशिश मजबूत पड़ोसी का सूपड़ा साफ करने की होगी।
दूसरी ओर, भारत एक अदद जीत की कोशिश करेगा। भारत के लिए यह मैच सम्मान बचाने जैसा होगा। अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो 18 साल बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय उपमहाद्वीप में इंडियन क्रिकेट टीम का क्लीन स्वीप होगा। इससे पहले 1997 में श्रीलंका में भारत ने 3-0 से सीरीज गंवाई थी और इस बार भारत पहली बार बांग्लादेश से किसी सीरीज में हारा है।
वर्षा से बाधित पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अगले दो वनडे मैचों में धोनी की सेना को हार का सामना करना पड़ा। अब आलम यह है कि बांग्लादेश के प्रशंसकों का जोश सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि बांग्लादेश की टीम ने बच्चे अब बच्चे नहीं रहे के स्लोगन को सच कर दिखाया है।
अगर बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच जीत जाता है तो यह उसकी होमग्राउंड पर लगातार 11वीं जीत होगी और अगर आज का वनडे बांग्लादेश जीत जाता है तो वह अपने होमग्राउंड पर लगातार तीन वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने की उपलब्धि हासिल कर लेगा। इससे पहले वह अपनी सरजमीं पर जिम्बाब्वे का 5-0 और पाकिस्तान का 3-0 से वाइटवॉश कर चुका है।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, रोनी तालुकदार, मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास।
समय: मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारत ने पोलैंड को 3-0 से पराजय किया
24 June 2015
एंटवर्प। वाल्मिकी भाईयों युवराज और दविंदर के अच्छे प्रदर्शन से भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अपना विजय अभियान को लगातार चालू रखते हुए हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में आज यहां पोलैंड को 3-0 से हरा दिया है। भारत की ओर से युवराज (23वें), कप्तान सरदार सिंह (41वें) और दविंदर (52वें मिनट) ने गोल दागे गए थे। पोलैंड की यह लगातार दूसरी पराज्य है। उसकी यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में फ्रांस को 3-2 से मात दिलाई थी। भारत अब 26 जून को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला करेगा।
तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था और ठंडी हवाएं चल रही थी। परिस्थितियां पोलैंड के अनुकूल थी और उसने पहले क्वार्टर में बढिय़ा प्रदर्शन भी किया। उसने अपने रक्षापंक्ति में अधिक खिलाडियों को रखकर भारतीयों को हानि पहुंचाई गई था और इस बीच जवाबी हमले करने की कोशिश कि। रमनदीप सिंह के पास शुरु में शुरु में भारत को बढत दिलाने का अवसर था लेकिन वह चूक गये। पोलैंड की रक्षापंक्ति ने शुरु में भारतीयों को कुछ हमलों को नाकाम किया जिससे पहले क्वार्टर में दबदबा बनाये रखने के बावजूद भारत गोल करने में असमर्थ रहा।
दूसरे क्वार्टर के शुरू में हालांकि पोलैंड ने अच्छा दबाव बना हुआ था। उन्होंने भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाई और 20वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर प्राप्त किया लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कप्तान पावेल ब्रैटकोवस्की के ड्रैग फ्लिक पर बहुत अच्छा बचाव करके टीम पर आए खतरे को टाल दिया।
भारत ने हालांकि ज्यादातर वक्त पोलैंड के पाले में गेंद रखी लेकिन उसे पहली कामयाबी 23वें मिनट में हासिल हुई जब युवराज ने विरोधी टीम के गोलकीपर के सिर के ऊपर से गेंद को जाली में उलझाया।
तीसरे क्वार्टर के शुरू में भी भारत ने गेंद पर कंट्रोल रखा और इसका लाभ उसे जल्द ही दूसरे पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला लेकिन फिर से वह इस पर गोल करने में असमर्थ रहा। सरदार ने 41वें मिनट में सर्कल के शीर्ष से गोल के बाईं ओर करारा शाट जमाकर भारत की बढ़त दोगुनी की।
दविंदर ने इसके बाद अपने पदार्पण टूर्नामेंट के लगातार दूसरे मैच में अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने चिंगलेनसना सिंह के नजदीक को डिफलेक्ट करके गोल दागा गया था। इससे पहले पूल बी के एक अन्य मैच में आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मैच 2-2 से बराबर रहा था।
ब्रिटेन एक समय दो गोल की बढ़त पर था। उसकी ओर से कप्तान बैरी मिडिलटन ने 5वें और इयान लीवर्स ने 8वें मिनट में गोल दागे थे। आयरलैंड ने हालांकि अच्छी वापसी की। उसके लिए काइल गुड्स ने 19वें और जान जैकसन ने 36वें मिनट में गोल किए।

दिल्ली रणजी टीम छोड़ सकते सहवाग
24 June 2015
नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अगले घरेलू रणजी सीजन में दिल्ली को छोड़ किसी राज्य की टीम की ओर से खेलते देखे जा सकते हैं। ऐसी खबरें है कि वह दूसरे राज्यों की ओर से मिल रहे प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक सहवाग ने खुद इन अटकलों पर अभी कुछ भी नहीं कहा है। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास और रजत भाटिया जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की दिल्ली की टीम में मौजूदगी के कारण युवा खिलाडिय़ों के लिए यहां मौके बेहद सीमित हैं। इसे देखते हुए सहवाग दिल्ली टीम में अपनी जगह खाली करने पर विचार कर रहे हैं।
आदित्य वर्मा ने ICC बैठक में श्रीनिवासन की उपस्थिति पर उठाए सवाल
23 June 2015
नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखकर एन श्रीनिवासन के टीएनसीए अध्यक्ष पद पर नियुक्ति और आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित उपस्थिति पर सवाल उठाये हैं।
आईसीसी बोर्ड की बैठक 24 से 26 जून के बीच बारबाडोस में होगी। श्रीनिवासन आईसीसी प्रमुख के रूप में बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। वर्मा ने कहा कि आईसीसी बैठक में उसका प्रतिनिधित्व उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है जिसके कारण वह बीसीसीआई प्रमुख नहीं बन सकते।
उन्होंने अपने पत्र में कहा, श्रीनिवासन जिन्हें बीसीसीआई का प्रमुख बनने से रोक दिया गया लेकिन उन्हें आईसीसी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने की अनुमति मिल गयी है। यह उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है। उम्मीद है कि बीसीसीआई पर इस पर गौर करेगी और उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के अनुरूप कार्रवाई करेगा।
इराक और सीरिया के अधिकांश भागों पर कब्जा करने वाले इस्लामिक स्टेट में शरिया नियमों का बेहद कट्‌टर तरीके से पालन कराया जाता है। आईएसआईएस आतंकी शरिया का पालन न करने वालों को सिर कलम करने, पत्थरों से मारने, सूली पर लटकाने और कोड़े मारने की सजा देते हैं।

युगल रैकिंग में नंबर वन पर सानिया मिर्जा
23 June 2015
नई दिल्ली। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की अनुपस्थिति में डब्ल्यूटीए एगोन क्लासिक के पहले राउंड में शिकस्त खाने के बाद भी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं। डब्ल्यूटीए की आज जारी रैंकिंग के मुताबिक सानिया 7940 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं जबकि हिंगिस दूसरे स्थान पर हैं। सानिया ने क्वीन्स क्लब में आस्ट्रेलिया की कैसी डेलेक्वा के साथ जोड़ी बनायी थी लेकिन उन्हें पहले दौर में ही चीन की झी झेंग और युंग यान चान की जोड़ी से 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था।
धोनी को नीचा मत दिखाओ, उन्हें सम्मान दो
23 June 2015
नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आलोचकों के निशाने पर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिये सम्मान की मांग करते हुए कहा कि उन्हें पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज आलोचकों के निशाने पर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिये सम्मान की मांग करते हुए कहा कि कप्तान के रूप में वनडे में उनका बेजोड़ रिकार्ड है और उन्हें फैसला करने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.
बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद धोनी ने रविवार को रात भावनाओं में बहकर कह दिया था कि यदि उनके कप्तानी छोड़ने से भारतीय क्रिकेट के अच्छे दिन आ जाएंगे तो वह इसके लिये तैयार हैं.
गांगुली ने कहा कि किसी को भी उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि धोनी ने निराशा में ऐसी बात की.
गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘उन्होंने मौके की नजाकत के अनुसार यह बात कर दी और यह सही नहीं है. वह हार से परेशान था. उस बात को वहीं छोड़ दो. सभी को बैठकर सोचना होगा. एम एस धोनी को नीचा मत दिखाओ. उनका वनडे में शानदार रिकार्ड है. उन्हें सम्मान दो.’
इस पूर्व कप्तान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि गांगुली को 2016 वि टी20 तक कप्तान बनाये रखना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘यह किसी एक व्यक्ति का फैसला नहीं है. अभी शांति बरतो. श्रृंखला समापत होने दो. इस तरह के फैसले रातों रात नहीं किये जा सकते.’
उन्होंने कहा, ‘जो भी फैसला करें उन्हें लंबी अवधि को ध्यान में रखना होगा. वहां बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारी हैं. उसे पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.’
गांगुली को याद दिलाया गया कि वह बीसीसीआई की सलाहकार समिति में है ओर बोर्ड को इस बारे में सुझाव दे सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘मुझे पक्के तौर पर पता नहीं है कि यह सलाहकार समिति का हिस्सा है.’

बांग्‍लादेशी फैन्स ने टीम इंडिया के प्रशंसक पर किया हमला
22 June 2015
मीरपुर। टीम इंडिया के मशहूर प्रशंसक सुधीर गौतम पर रविवार को बांग्लादेश में दूसरे वनडे मैच में भारत की हार के बाद हमला हुआ। बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स ने सुधीर को पत्थर मारे और उनके साथ मारपीट की। एक न्यूज चैनल को सुधीर ने बताया कि जब वह मैच देख कर स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे तो बांग्लादेशी फैन्स ने उन पर पत्थर मारे। उन्‍हें भाग कर जान बचानी पड़ी। सुधीर कई सालों से लगातार देश-विदेश में हर उस स्थान पर जाते रहे हैं, जहां टीम इंडिया का मैच होता है।

वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए पिटाई

सुधीर ने आरोप लगाया कि वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को मिली हार का बदला लेने के लिए उन पर हमला किया गया। बांग्लादेशी फैन्स कह रहे थे कि वर्ल्ड कप में उनकी टीम को गलत तरीके से हराया गया।
वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया था। बांग्लादेश ने उस मैच में अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया था। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से लेकर आईसीसी प्रेसिडेंट तक ने मैच के नतीजे पर सवाल उठाया था।

सचिन उठाते हैं सुधीर के आने-जाने का खर्च

सुधीर क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के सबसे बड़े फैन माने जाते हैं। सुधीर टीम इंडिया का मैच देखने के लिए हमेशा देश-विदेश के ग्राउंड पर मौजूद रहते हैं। उनके आने-जाने और मैच देखने का पूरा खर्च सचिन तेंडुलकर उठाते हैं।

स्टार फुटबॉलर नेमार के निलंबन के खिलाफ अपील करेगा ब्राजील
22 June 2015
सेंटियागो। ब्राजील ने कहा है कि वह नेमार के चार मैचों के निलंबन के खिलाफ अपील करेगा, जिसके कारण यह स्टार फुटबालर कोपा अमेरिका से बाहर हो गया है।
कोच डुंगा ने सेंटियागो में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ब्राजील परिसंघ का विधि विभाग नेमार के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।
डुंगा ने कहा कि नेमार फुटबाल में काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए उसके खिलाफ लगा प्रतिबंध काफी अधिक है।
उन्होंने कहा, हम कुछ भी अपने पक्ष या खिलाफ नहीं चाहते, हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि जो भी हो उचित हो।

जमैका ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे बोल्ट
22 June 2015
किंग्सटन। सत्र की लचर शुरुआत करने वाले दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को 100 और 200 मीटर में गत चैंपियन होने के कारण विश्व चैंपियनशिप में जगह मिल चुकी है लेकिन इसके बावजूद वह अगले हफ्ते जमैका में ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे। पिछले सत्र में पैर की चोटों से परेशान रहे 100 मीटर (9.58) और 200 मीटर (19.19 सेकेंड) के विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट फिर शीर्ष फॉर्म हासिल करने की कोशिश करेंगे।
मौजूदा सत्र में बोल्ट 100 मीटर में 10 सेकेंड और 200 मीटर में 20 सेकेंड के बैरियर को तोड़ने में नाकाम रहे हैं और वे इस साल होने वाली सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता से पहले शीर्ष फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। विश्व चैंपियन 22 से 30 अगस्त तक बीजिंग में होगी। सूत्रों ने पुष्टि की है कि बीजिंग के लिए होने वाले जमैका के ट्रायल में बोल्ट 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। 100 मीटर की हीट गुरुवार को होगी जिसके बाद शुक्रवार को सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। बोल्ट ने 13 जून को न्यूयॉर्क डायमंड लीग में 20.29 सेकेंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद खिताब जीता था।

US GOLF OPEN : शिव 52वें और लाहिड़ी 123वें स्थान पर
20 June 2015
वॉशिंगटन। इंडियन गोल्फ प्लेयर शिव कपूर 115वें यूएस ओपन के पहले राउंड के बाद टू-ओवर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 52वें जबकि अनिर्बान लाहिड़ी फाइव-ओवर 75 स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 123वें नंबर पर काबिज हैं। शिव ने गुरुवार को पार-70 चैंबर्स बे पर नौवें, 12वें और 16वें होल पर बर्डी जबकि तीसरे, पांचवें, छठे, 14वें और 15वें होल पर बोगी लगाई।
विश्व के शीर्ष खिलाड़ी रोरी मेक्लरॉय, मौजूदा चैम्पियन मार्टिन केमार, दो बार के चैम्पियन एर्नी एल्स और 2013 के चैम्पियन जस्टिन रोज भी शिव के साथ 52वें पायदान पर हैं। दूसरी ओर, लाहिड़ी भी अमेरिका के डस्टिन जानसन और स्वीडन के हेनरिक स्टेनसन फाइव-अंडर 65 स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

श्रीलंका के सामने पाकिस्तान लड़खड़ाया
20 June 2015
गाले। ओपनर कौशल सिल्वा (125) के शानदार शतक से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को 300 रन बना लिए और फिर पाकिस्तान के पांच विकेट 118 रन पर झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पाकिस्तान ने खौफनाक शुरुआत की और उसके तीन विकेट 35 रन तक गिर चुके थे। मोहम्मद हफीज दो, अहमद शहजाद नौ और अजहर अली आठ रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद ने हफीज और शहजाद को निबटाया जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने अजहर अली को पगबाधा कर दिया।
पूर्व कप्तान युनूस खान (47) और कप्तान मिस्बाह उल हक (20) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन तिषारा परेरा ने युनूस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। युनूस ने 79 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान मिस्बाह 60 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाने के बाद नुवान प्रदीप का शिकार बन गए। पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट 96 के स्कोर पर गंवाया। असद शफीक (नाबाद 14) और विकेटकीपर सरफराज अहमद (नाबाद 15) ने इसके बाद पाकिस्तान को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
इससे पहले श्रीलंका ने तीन विकेट पर 178 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 300 रन पर समाप्त हुई। कौशल सिल्वा ने 80 रन से आगे खेलते हुए अपना दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 300 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 125 रन बनाए।
एंजेलो मैथ्यूज ने 19, दिनेश चांडीमल ने 23, कित्थुरूवान वितांगे ने 18 और परेरा ने 15 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने 74 रन पर तीन विकेट, जुल्फिकार बाबर ने 64 रन पर तीन विकेट, यासिर शाह ने 79 रन पर दो विकेट और मोहम्मद हफीज ने 40 रन पर दो विकेट लिए।

मैदान पर टकराना बड़ा मसला नहीं, कहा दोनों कप्तानों ने
20 June 2015
मीरपुर। महेंद्र सिंह धौनी और मशरेफ मुर्तजा दोनों ने गुरुवार को वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से टकरा जाने को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान पर ऐसी घटनायें होती रहती हैं।
यह घटना 25वें ओवर की है जब धौनी तेजी से एक रन लेने के प्रयास में मुस्ताफिजुर से टकरा गए थे। इसके बाद रहमान को उपचार के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। नासिर हुसैन ने वह ओवर पूरा किया लेकिन मुस्ताफिजुर 37वें ओवर में लौटे और सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा के विकेट लेकर पदार्पण मैच में पांच विकेट पूरे किये।
धौनी ने कहा कि मुस्ताफिजुर को लगा कि मैं अलग हट जाउंगा और मुझे लगा कि वह अलग हटेगा लेकिन हम दोनों में से किसी ने ऐसा नहीं किया और हम टकरा गए। उन्होंने कहा कि यह किसी भी मैच में हो सकता है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मैंने बाद में उससे बात की।
मुर्तजा ने कहा कि इस तरह की बातें मैच के दौरान मैदान पर होती है। हम सभी ने बाद में हाथ मिलाया। कोई संजीदा मसला नहीं है।

वैश्विक डोपिंग रिपोर्ट : INDIA तीसरे और रूस पहले नंबर पर
19 June 2015
नई दिल्ली। विश्व डोपिंगरोधी संस्था (वाडा) की साल 2013 की रिपोर्ट में डोपिंग के मामले में इंडियन एथलीट दुनिया में थर्ड नंबर पर हैं। पहले स्थान पर रूस और दूसरे स्थान पर तुर्की है।
वाडा ने साल 2013 की रिपोर्ट 15 जून को जारी की। इस रिपोर्ट में रूस के सबसे अधिक 212 खिलाडिय़ों को डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। तुर्की के 155 और भारत के कुल 91 एथलीट इसके आरोपी पाए गए।
वाडा ने यह रिपोर्ट राष्ट्रीय डोपिंगरोधी संगठनों से प्राप्त डाटा के आधार पर तैयार की है। अगर गत चार वर्ष के डोपिंग के मामलों पर नजर डाली जाए तो इसमें इंडिया चार नंबर पर है। वाडा की सूची में रूस, तुर्की और फ्रांस के बाद भारत का स्थान आता है।।

सचिन के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट में याचिका दायर, ‘भारत रत्न’ वापस लेने की मांग
19 June 2015
भोपाल। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के खिलाफ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें सचिन से ‘भारत रत्न’ वापस लेने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भारत रत्न से नवाजे गए सचिन तेंडुलकर अभी भी विज्ञापनों में काम कर रहे हैं। भारत का सर्वोच्च सम्मान हासिल कर चुके व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है। याचिका भोपाल के वीके नस्वा ने दायर की है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून को होगी।

याचिकाकर्ता ने कहा- सचिन का ऐड में काम करना ठीक नहीं

वीके नस्वा का कहना है कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए किसी व्यक्ति का टीवी पर इस तरह से विज्ञापनों में काम करना सही नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं ही नहीं, बल्कि देश में कई लोग ऐसा सोचते होंगे।" इस संबंध में जस्टिस केके त्रिवेदी और चीफ जस्टिस एएम खानविलकर ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या सु्प्रीम कोर्ट ने ऐसे किसी मामले में कोई आदेश जारी किया है या ऐसा कोई प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है?

भारत रत्न का हो रहा है कमर्शियल इस्तेमाल

वीके नस्वा ने कहा है कि या तो नौतिक जिम्मेदारी लेते हुए सचिन भारत रत्न वापस करें या सरकार खुद इस मामले में एक्शन लेते हुए उनसे ये सम्मान वापस ले। इस सम्मान का कमर्शियल इस्तेमाल किया जाना गलत है।
गौरतलब है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर इस वक्त अवीवा लाइफ इन्श्योरेंस, बूस्ट, एमआरएफ, ल्यूमिनस सहित करीब 12 ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके बाद यूपीए सरकार ने उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की थी।

अकेले सचिन करते हैं ऐसा

याचिका में कहा गया है कि अब तक जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है, उनमें से सिर्फ सचिन तेंडुलकर ही ऐसा करते हैं। बता दें कि इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद से ही सचिन पर सवाल उठते रहे हैं। इससे पहले मुंबई के एक एनजीओ ने भी इस संबंध में सचिन को पत्र लिख एंडोर्समेंट्स पर फिर से विचार करने की बात कही थी।

रोहित-शिखर की जोड़ी ने वनडे में पूरे किए 2000 रन
19 June 2015
मीरपुर। बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच गंवाने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में एक अहम रिकॉर्ड बनाया है.
बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 2000 रन पूरे किए. यह कारनामा करने वाली वह भारत की तीसरी सलामी जोड़ी है. धवन और रोहित 42 मैचों में पारी का आगाज कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से 2027 रन बनाये हैं. उनके नाम पर सात शतकीय और इतनी ही अर्धशतकीय साझेदारियां भी दर्ज हैं.
यह वनडे में 2000 या इससे अधिक रन जोड़ने वाली विश्व की 15वीं जोड़ी बन गयी है. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने सलामी जोड़ी के रूप में 136 मैचों में सर्वाधिक 6609 रन जोड़े हैं. यह विश्व रिकार्ड भी है. तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ भी वनडे में पहले विकेट के लिये 93 मैचों में 3919 रन जोड़े हैं.

भारत, बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा
18 June 2015
मीरपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला रोमांचक मैच आज होगा। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत बांग्लादेश के साथ भारतीय क्रिकेट टीम यह मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेलेगी। भारत ने इस श्रृंखला के लिए करीब-करीब उन्हीं खिलाड़ियों को चयन किया है जो विश्व कप में भी टीम के साथ थे।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम निश्चित तौर पर बांग्लादेश से ज्यादा मजबूत और संतुलित है। खासकर विश्व कप प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम से उम्मीदें और ज्यादा होंगी, लेकिन भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ कहा है कि वह बांग्‍लादेश के खिलाफ पूरी मजबूती से अपने बेस्‍ट 11 खिलाडि़यों के साथ मैदान में उतरेंगे।
इससे पहले फातुल्लाह में दोनों टीमों के बीच हुआ एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा और बारिश ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर भारतीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। बांग्लादेश के साथ श्रृंखला के तीनों एकदिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाने हैं। तीनों मैच दिन-रात के होंगे।
वैसे, विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही थी और उस मैच में हुई अंपयारिंग ने काफी विवाद पैदा किया था। ऐसे में बांग्लादेश उस हार का बदला लेना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच पूर्व में 29 एकदिवसीय मैच हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश केवल तीन में जीत हासिल कर सका है, जबकि 25 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच रद्द हुआ।
विश्व रैंकिंग के लिहाज से बात करें तो भारत अगर इस श्रृंखला को 3-0 से जीतता है तो भी उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा। भारतीय टीम फिलहाल 118 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे, जबकि आस्ट्रेलिया (129) के बाद पहले स्थान पर है। भारत हालांकि कुछ अंक और हासिल कर आस्ट्रेलिया से दूरी के अंतर को कुछ हद तक जरूर कम कर सकेगा। वहीं, भारत अगर 2-1 से जीतता है तो उसके अंकों पर कोई असर नहीं होगा। इतने ही अंतर से भारतीय टीम अगर हारती है तो उसके दो अंक कम जरूर हो जाएंगे, लेकिन फिर भी वह न्यूजीलैंड से ऊपर दूसरे स्थान पर बनी रहेगी।

महिला फुटबॉल वल्र्ड कप : नॉक आउट राउंड में जगह बनाई कैमरून और जापान नें
18 June 2015
विनिपेग। अफ्रीकी देश कैमरून और जापान महिला फुटबॉल वल्र्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। कैमरून ने ग्रुप सी मैच में स्विट्जरलैंड को 2-1 से हराया। हालांकि जपान ने इक्वाडोर को 1-0 से शिकस्त देकर ग्रुप में सबसे उच्ची जगह बनाई थी।
जापान के 9 अंक रहे जबकि कैमरून ने 6 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली है। ग्रुप सी में स्विट्जरलैंड के 3 अंक रहे हालांकि अपने तीनों मैच हारने वाली इक्वाडोर की टीम कोई अंक प्राप्त नहीं कर सकी।
इस शानदार मुकाबले में पहला गोल स्विटजरलैंड की ओर से अना मारिया क्रनोगोर्सेविक ने 24वें मिनट में पूरा कर दिया था। पीछे होने के बाद कैमरून की टीम ने तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गेब्रएले ओन्गुएने ने 47वें मिनट में गोल दाग टीम के बराबर आ गई थी और फिर 62वें मिनट में शानदार हेडर कर गेंद को गोल के भीतर पहुंचा कर अपना शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया ।
वहीं टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही जापान की टीम ने इक्वाडोर को 1-0 से हरा अगले राउंड में एंट्री कर लिया। टीम की ओर से यूकी ओजिमी ने पांचवें मिनट में ही गोल दागकर जापान को बढ़त दिला दी जो आखिर तक बरकरार रही।

वेबर ओपन के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-मर्जिया गैरी
18 June 2015
जर्मनी। स्टुटगार्ट ओपन में खिताब जीतने वाले भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया ने यहां गैरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भारत और रोमानिया की दूसरी वरीय जोड़ी ने चेक गणराज्य के लुका रोसोल और उक्रेन के सर्गेई स्टाकोवस्की की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-6, 6-3, 10-8 से हराया।
रोसोल और स्टाकोवस्की ने शानदार शुरूआत करते हुए दो ब्रेक प्वाइंट के साथ पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया।
दूसरे सेट में बोपन्ना और मर्जिया ने वापसी करते हुए एक बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और फिर सेट जीतकर मुकाबले को सुपर टाईब्रेक में खींच दिया।
सुपरटाईब्रेक में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिली लेकिन बोपन्ना और मर्जिया 10-8 से इसे जीतने में सफल रहे।
विजेता जोड़ी क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन द्रागांजा और फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन से भिड़ेगी जिन्होंने पहले दौर में एलेक्जेंडर जेरेव और मिशा ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया।

सलमान बट ने कबूला, स्पॉट फिक्सिंग में था शामिल: पीसीबी
17 June 2015
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने मंगलवार को अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर किये और इस तरह से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 की सीरीज के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके कारण उन्हें प्रतिबंधित किया गया था।
पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने पत्रकारों से कहा कि बट ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिये इन कागज पर हस्ताक्षर किये।
बट सहित तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जान बूझकर नोबॉल करने के षडयंत्र में शामिल होने दोषी पाया गया था। इन पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
शहरयार ने कहा कि बट ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात खासतौर पर कबूल नहीं की थी इसलिए हमने उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने को कहा और उसने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात विशेष रूप से कबूल की।
बट ने इससे पहले मीडिया से बातचीत में इस प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की थी लेकिन पीसीबी ने इसे एक सामान्य स्वीकारोक्ति कहकर नकार दिया था। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि यह बयान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को भेज दिया गया है।

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) का चुनाव आज, शरद पवार भी लड़ रहे हैं चुनाव
17 June 2015
मुंबई। बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार सातवीं बार मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष बनने के लिए आज (बुधवार) चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सीधा मुकाबला शिवसेना से समर्थन हासिल करने वाले विजय पाटिल से है।
दोनों ही पक्षों ने शानदार रात्रि भोजों का आयोजन करके लगभग 300 मतदाता क्लबों और जिमखानों को लुभाने की कोशिश की है। विजय पाटिल ने अपनी डिनर पार्टी में पवार से मुकाबले से हटने और क्रिकेट फर्स्ट पैनल को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। इसके जवाब में पवार ने कहा कि वह संभवत: चुनाव नहीं लड़ते यदि पाटिल उनसे वादा करते कि एमसीए को मिले अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों को उनके (पाटिल) नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में आयोजित नहीं किया जाएगा।
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे खुलकर पाटिल के समर्थन में आ गये हैं। उन्होंने पैनल की सोमवार रात को आयोजित डिनर पार्टी में पाटिल के समर्थन की घोषणा की। उन्होंने पवार की यह कहते हुए आलोचना की कि महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर संन्यास ले चुके हैं लेकिन पवार अब भी बल्लेबाजी जारी रखना चाहते हैं जबकि एमसीए में लंबे समय तक रहने के बावजूद उनका स्कोर शून्य है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए पवार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह शून्य पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं बल्कि वह कई शतक बनाकर नाबाद हैं। पवार ने कहा, एमसीए के प्रशासनिक इतिहास में शेषराव वानखेड़े का प्रदर्शन शानदार रहा क्योंकि वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने आधारभूत ढांचा तैयार किया था। पिछले कुछ वर्षों में मेरे कार्यकाल में जो क्रिकेट सेंटर तैयार किया गया वह न सिर्फ एमसीए बल्कि बीसीसीआई का मुख्यालय भी है।
एनसीपी प्रमुख ने कहा, इसके अलावा बीकेसी की इंडोर सुविधाएं में भारत में इस तरह की पहली है। हमने कांदिवली में भी इसी तरह की सुविधाओं का निर्माण किया और अब ठाणे में ऐसी सुविधाओं की योजना है। मैं केवल एक शतक पर नहीं बल्कि कई शतकों पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। उन्होंने स्वीकार किया कि डी वाई पाटिल स्टेडियम को पूर्व में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे दिया गया था जो बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
उन्होंने कहा, वानखेड़े में जब नवीनीकरण का काम चल रहा था तब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अनुमति ली गयी थी। आईसीसी ने एक शर्त रखी थी कि किसी स्थल को अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की मंजूरी हासिल करने के लिये उस स्थल पर क्रिकेट के अलावा किसी अन्य खेल का आयोजन नहीं किया जा सकता है। अब उस स्टेडियम (डीवाई पाटिल) में फुटबाल मैच (आईएसएल) भी हो रहे हैं। पवार ने कहा, उनके (विजय पाटिल) पिता मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन मैं अगली पीढ़ी को गंभीरता से नहीं ले रहा हूं।

इटली के विरूद्ध दोस्ताना मैच में नहीं खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो
17 June 2015
लिस्बन। पुर्तगाल नेशनल फुटबाल टीम के कोच फर्नान्डो सांतोस ने कहा है कि उन्होंने मंगलवार को इटली के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को टीम में सम्मिलित नहीं करने का निर्णय किया है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक सांतोस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को अर्मेनिया के विरूद्ध हुए मैच के बाद टीम के प्लेयरोंं की शारीरिक और मानसिक दशा के बारे में चर्चा की गई और उन्हें लगता है कि उन्होंने सही निर्णय लिया।
रोनाल्डो ने यूरो-2016 क्वालीफायर्स में अर्मेनिया के खिलाफ जीत में अहम निभाते हुए हैट्रिक गोल दागा और पुर्तगाल 3-2 से जीत हासिल करने में कामयाब रहा। क्वालीफायर्स दौर में अभी पुर्तगाल द्वारा किए गए सात में से पांच गोल रोनाल्डो ने ही किए हैं। पुर्तगाल क्वालीफायर्स दौर में अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।

विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर
16 June 2015
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और मुरली विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में एकमात्र टेस्ट के बाद नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की जबकि कप्तान विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर हो गए। विजय तीन स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि धवन 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 45वें पायदान पर हैं।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि फतुल्लाह में शतक से चूकने वाले अजिंक्य रहाणे भी चार अंक के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली हालांकि एक स्थान के नुकसान से 11वें पायदान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन एक एक स्थान के फायदे से क्रमश: 12वें और 16वें स्थान पर हैं।
किंग्सटन टेस्ट में आस्ट्रेलिया की 277 रन की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
अपने 28वें मैच में एक रन से दोहरे शतक से चूकने वाले स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला को पछाड़ा। स्मिथ ने इस मैच में 199 और नाबाद 54 रन की पारियां खेली।

मोहित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धौनी को दिया
16 June 2015
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को शुरुआती स्तर पर मानने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली सफलता का श्रेय आईपीएल और भारतीय टीम के अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी द्वारा दिए गए मौके को दिया है.
अगस्त 2013 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से मोहित ने भारत की ओर से 20 वनडे और चार टी20 खेले हैं. यह कहना उचित होगा कि भले ही वह सीमित ओवरों की अंतिम एकादश का नियमित हिस्सा नहीं हो लेकिन टीम के नियमित सदस्य हैं. फरीदाबाद का यह क्रिकेटर हालांकि टीम में अपनी स्थिति को अलग तरह से देखता है.
तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश रवाना होने से पूर्व मोहित ने कहा, असल में मैं अब भी खुद को शुरुआती स्तर पर देखता हूं. एकमात्र अंतर यह है कि मैं (पदार्पण करने के बाद से) अब अपनी गेंदबाजी और फिटनेस को दोगुना समय देता हूं. जब आपको अंतत: भारत की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो आप महसूस करते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करना और टीम में अपनी जगह बचाए रखना कितना मुश्किल है. मोहित अगले महीने जिंबाब्वे दौरे पर जाने की तैयारी में हैं जहां 2013 में पहली बार उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
मोहित भले ही उमेश यादव या वरुण आरोन जैसे तूफानी गेंदबाज नहीं हों लेकिन उन्होंने अपने मजबूत पक्षों का अच्छा इस्तेमाल किया है जो लगातार सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी है. मोहित को हालांकि अगर कोई लाइन और लेंथ गेंदबाज बोले तो उन्हें यह पसंद नहीं आता. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले मोहित ने कहा, मैं भले ही काफी तेज गति से गेंदबाजी नहीं करता लेकिन मुझे लगता है कि मैं ठीक ठाक गति से गेंदबाजी करता हूं.
मैं लगातार 135 से 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता हूं और यह ठीक गति है. मेरे लिए सिर्फ गति ही गेंदबाजी नहीं है. मेरा ध्यान गेंद को सही जगह पर फेंकने और बाकी हालात पर छोड़ने पर रहता है. हालांकि मुझे पता है कि मुझे अपनी गति में सुधार करने की जरुरत है.टेस्ट क्रिकेट खेलने की महत्वाकांक्षा के बारे में पूछने पर मोहित ने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा हूं. अगर मौका मिला तो पांच दिवसीय प्रारुप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

सानिया डबल्स में टॉप, बोपन्ना 18वें पायदान पर
16 June 2015
नयी दिल्ली। इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं जबकि हाल ही में स्टुटगार्ट ओपन खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने एटीपी रैंकिंग में 18वां स्थान बरकरार रखा है ।
इस महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन क्वॉर्टर फाइनल से बाहर हुई सानिया डबल्स रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार हैं जबकि उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस दूसरे स्थान पर हैं। सानिया और हिंगिस की जोड़ी रोड टू सिंगापुर रेस में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और फ्रेंच ओपन रनर अप चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की जोड़ी शीर्ष पर है।
महिला सिंगल्स रैंकिंग में फ्रेंच ओपन के जरिए कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है। रूस की मारिया शारापोवा दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा चौथे से दूसरे स्थान पर आ गईं । रोमानिया की सिमोना हालेप तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं ।

वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता सीरीज
15 June 2015
किंग्सटन। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन आज 277 रन से हराकर टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसकी दूसरी पारी में 114 रनों पर समेटकर 277 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता।
वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसकी दूसरी पारी में 114 रनों पर समेटकर 277 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता।
ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने दोपहर बाद वाले सत्र में लगातार दो गेंदों पर केमर रोच और जेरोम टेलर का विकेट झटककर मैच का फैसला कर दिया। इससे पहले मिशेल जॉनसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान दिनेश रामदीन को स्लिप में 29 रन के स्कोर पर क्लार्क के हाथों कैच कराया।
इस विकेट के साथ ही जॉनसन के कुल विकेटों की संख्या 291 हो गयी है और वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रूप से पांचवें सर्वाधिक सफल गेंदबाज बन गए हैं। आस्ट्रेलिया के वर्तमान गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडरमोट के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज हैं.

MARRY COM ने मणिपुर को छोडऩे संबंधी खबरों का किया खंडन
15 June 2015
नई दिल्ली। भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने उन सभी खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह बढ़ती आतंकी घटनाओं की वजह से अपने गृहराज्य मणिपुर को छोडऩे पर विचार-विमर्श कर रही हैं।
मैरीकॉम ने कहा कि एक दैनिक न्यूज पेपर ने उनके हवाले से जो बयानबाजी की है वह बिलकुल गलत है। खबरों में कहा गया था कि पूर्वोत्तर भारत में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को देखते हुये मैरीकॉम अपने गृहराज्य मणिपुर को छोडऩे पर विचार कर रही हैं।
हाल ही में मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए। मैरीकॉम ने कहा कि मैंने कभी अपने गृह राज्य को छोडऩे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मैं यहां की निवासी हूं और हमेशा यहीं रहूंगी। मुझे गर्व है कि मैं दिल से भारतीय हूं। जय हिंद।

श्रीनिवासन नहीं चाहते थे महेंद्र सिंह धौनी की जगह विराट कोहली बनें टीम इंडिया के कप्तान
15 June 2015
नयी दिल्ली। गुटबाजी और मनोबल में कमी के कारण चयन समिति 2012 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह युवा विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाना चाहती थी लेकिन बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इसे खारिज कर दिया.
इस योजना को याद करते हुए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता राजा वेंकट ने बताया कि उस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार खराब नतीजे के कारण कोहली को कप्तान बनाने का विचार सामने आया था.भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पडा था और टीम उस समय काफी मुश्किल में नजर आ रही थी क्योंकि उससे कुछ महीने पहले इंग्लैंड में भी टीम को इसी अंतर से हार झेलनी पडी थी.
वेंकट ने कहा कि पूर्व कप्तान मोहिंदर अमरनाथ की अगुआई वाली चयन समिति का मानना था कि नेतृत्व में परिवर्तन टीम में नई उर्जा लाने और गिरे हुए मनोबल को बढाने के लिए जरुरी है. वेंकट ने कहा, मेरे दो साथी टेस्ट श्रृंखला के दौरान वहां थे और 0-3 से पिछडने के बाद वे वापस आ गए. उन्होंने देखा कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है और खिलाडी छोटे गुटों में बंट गए हैं और यह अच्छा नहीं लग रहा था.
वेंकट ने कहा, हमने देखा था कि विराट ने एक सत्र पहले देवधर ट्राफी में उत्तर क्षेत्र की टीम की शानदार तरीके से अगुआई की थी, हमने सोचा कि क्यों ना त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए उसे कप्तान के रुप में चुना जाए. इसके बाद हमने तत्कालीन सचिव (संजय जगदाले) को सूचित किया. सचिव ने अध्यक्ष को सूचना दी.
उन्होंने कहा, लेकिन तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है इसलिए कप्तान बदलने की कोई जरुरत नहीं है. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार चयनकर्ताओं के फैसले को पलटना अध्यक्ष के अधिकारों के दायरे में आता है. अमरनाथ ने हालांकि वेंकट के खुलासे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मीडिया में क्या आया है. मैं इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. चयनकर्ता जब उस समय कोहली को कप्तान बनाने की सोच रहे थे तो वह सिर्फ 23 बरस के थे और वेंकट से जब पूछा गया कि क्या यह बल्लेबाज इस मुश्किल काम के लिए तैयार था तो उन्होंने कहा कि इस फैसले का नतीजा कुछ भी हो सकता था. वेंकट ने हालांकि इसका खुलासा नहीं किया कि चयन समिति के धोनी के साथ कैसे रिश्ते थे.

एन श्रीनिवासन लगातार 14वीं बार चुने गए तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
13 June 2015
चेन्नई। बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन एन श्रीनिवासन को आज यहां तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की 85वीं वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति ने लगातार 14वीं बार अध्यक्ष चुना गया. श्रीनिवासन को इस पद पर एक साल के लिए चुना गया है. इससे पहले आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारियों के निर्वहन से रोक दिया गया था और बाद में उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर दोबारा संभावित चयन की दौड से भी हटना पडा.
निवर्तमान सचिव काशी विश्वनाथन भी एक और कार्यकाल के लिए अपने पद पर बरकरार रहेंगे. वीवी नरसिम्हन को कोषाध्यक्ष चुना गया है. श्रीनिवासन 2002-03 से से टीएनसीए के प्रमुख हैं जो उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथैया को हराकर चुनाव जीता था.
भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले 2013 आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद से 70 वर्षीय प्रशासक श्रीनिवासन निशाने पर हैं. उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी में संलिप्त पाया था जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से दूर रहने को बाध्य होना पडा था.
मयप्पन आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल थे जिसमें श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स की हिस्सेदारी है. उच्चतम न्यायालय ने हितों के टकराव के लिए उन्हें लताड भी लगाई थी और बाद में श्रीनिवासन को इस साल मार्च में बीसीसीआई चुनाव में उम्मीदवारी से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में जगमोहन डालमिया और सचिव के रुप में अनुराग ठाकुर की नियुक्ति के बाद क्रिकेट बोर्ड में श्रीनिवासन का वर्चस्व काफी कम हुआ है. श्रीनिवासन हालांकि सितंबर 2016 तक आईसीसी चेयरमैन बने रहेंगे. वह पिछले साल इस पद पर काबिज हुए थे.

इंटरपोल ने फीफा के साथ समझौता खत्म किया
13 June 2015
लियोन। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा को एक और झटका लगा। इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस आर्गनाइजेशन (इंटरपोल) ने फीफा के साथ किए एक समझौते को निलंबित कर दिया है।
इंटरपोल ने खेल कार्यक्रमों को भ्रष्टाचार से दूर रखने और इसमें पारदार्शिता लाने की कोशिशों के मकसद से फीफा के साथ एक 10 वर्षीय परियोजना के तहत समझौता किया था। इसके लिए फीफा ने ही 2.2 करोड़ डॉलर का सहयोग दिया था। हालांकि अब इंटरपोल इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इंटरपोल ने यह फैसला 10 से 13 जून के बीच अपने मुख्यालय में हुई बैठक में लिया। इंटरपोल की ओर से कहा गया कि वह फीफा मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।
फीफा ने इस फैसले पर निराशा जताई है। उसकी ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह फुटबॉल में मैच फिक्सिंग और अन्य भ्रष्टाचार संबंधी मामलों से निपटने के लिए इंटरपोल से अपना सहयोग जारी रखना चाहता है और उसके अधिकारी इस समझौते को दोबारा बहाल करने की कोशिश करेंगे। मई के अंत में फीफा के सात वर्तमान और पूर्व अधिकारियों को भ्रष्टाचार केआरोप में गिरफ्तार किए जाने केबाद विश्व फुटबॉल की सबसे बड़ी इकाई संकट के दौर से गुजर रही है।

इमरुल की हाफ सेन्चुरी, बांग्लादेश 100 रन के पार
13 June 2015
ढाका। फातुल्ला में जारी एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। इमरुल कायेस और मोमिनुल हक क्रीज पर हैं। इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपने तीसरे दिन के स्कोर (462/6) पर पारी घोषित कर दी। चौथे दिन बारिश के कारण एक बार खेल रोकना पड़ा था।

बांग्लादेश की बैटिंग

सधी शुरुआत करने के बाद बांग्लादेश को पहला झटका आर. अश्विन ने दिया। उन्होंने ओपनर इकबाल को 19 रन के निजी स्कोर पर साहा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद इमरूल और हक ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की।

स्कोरबोर्ड

खिलाड़ी रन बॉल
तमीम इकबाल कै. साहा बो. अश्विन 19 21
इमरुल कायेस नॉट आउट 53 79
मोमिनुल हक नॉट आउट 29 45
तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया था। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 103.3 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 462 रन बनाए थे। हरभजन सिंह 7 और आर. अश्विन 2 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

तीसरा दिन का खेल

मैच के तीसरे दिन भारत ने 239 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर धवन और विजय ने स्कोर 283 तक पहुंचाया। दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे धवन इस स्कोर पर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। इसके बाद दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। रोहित छह और विराट 14 रन ही बना सके। लेकिन एक छोर पर जमकर खेल रहे विजय और अजिंक्या रहाणे (98) ने शतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश की वापसी की उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया। रहाणे थोड़े बदकिस्मत रहे और दो रन से शतक चूक गए। दिन का खेल खत्म होने के समय रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह नाबाद थे।

तीसरे दिन के तीन हीरो

* मैच का तीसरा दिन तीन खिलाड़ियों विजय, रहाणे और शाकिब के नाम रहा।
* विजय ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला और टेस्ट कॅरिअर का छठा शतक जमाया।
* रहाणे ने 98 रन की बेहतरीन पारी खेली और विजय के साथ 114 रन की साझेदारी की।
* बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने चार विकट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर ने लगातार विकेट झटककर भारत की रन गति पर अंकुश लगाए रखा।

विजय ने कुक को पीछे छोड़ा

विजय 1 दिसंबर 2014 के बाद टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। वे इस दौरान 632 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (577) दूसरे नंबर पर हैं।
दूसरे दिन का मैच बारिश में धुला

दूसरे दिन का मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका था। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए थे। बारिश से प्रभावित मैच में पहले दिन सिर्फ 56 ओवर ही हो सके थे।

> प्लेइंग इलेवन

* भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साह (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण एरॉन।
* बांग्लादेश : मुशफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, सुवागत होम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम।ै।

पूर्व सिलेक्टर का दावा- 2012 में टेस्ट कप्तानी से हटा दिए जाते धोनी
12 June 2015
कोलकाता। पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकट ने कहा है कि तत्कालीन बोर्ड प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने अगर विरोध नहीं किया होता तो विराट कोहली तीन साल पहले 2012 में वनडे टीम के कप्तान नियुक्त कर दिए गए होते। राजा वेंकट 2012-2012 में चयन समिति के सदस्य थे। बंगाली समाचार पत्र 'ऐईबेला' के लिए एक लेख में वेंकट ने लिखा, "2011 के अंत और 2012 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम कई धड़ों में बंटी थी।" कई चयनकर्ता धोनी के स्थान पर कोहली को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में थे। इसका कारण यह था कि टीम की एकता को बनाए रखने के लिए चयनकर्ता किसी युवा को नेतृत्व सौंपना चाहते थे।"
56 साल के वेंकट ने कहा, "हमने तो तीन साल पहले ही कोहली को कप्तान बनाने का फैसला कर लिया था। हमने इस संबंध में कोशिश भी की, लेकिन श्रीनिवासन के कारण हम अपने प्रयास में असफल रहे।" वेंकट ने कहा, "आप विदेशी दौरे लिए टीम का चयन बीसीसीआई अध्यक्ष की संस्तुति के बिना नहीं कर सकते। हम चाहते थे कि नए कप्तान बनें, लेकिन श्रीनिवासन कप्तान को नहीं बदलना चाहते थे।"

ये था विराट को कप्तान बनाने का पक्ष

वेंकट ने कहा कि 2010-2011 के देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करने वाले कोहली ने अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया था। वेंकट ने कहा, "हम उसी समय समझ गए थे कि आने वाले दिनों में कोहली एक काबिल कप्तान बनेंगे। यह उन्होंने 2008 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान भी साबित किया था।"

ऑस्ट्रेलिया टूर पर मिली टेस्ट कप्तानी

विराट कोहली को पिछले साल टेस्ट कप्तानी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली। शुरुआती टेस्ट के दौरान धोनी को चोटिल बताया गया था और विराट को टीम की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद जब धोनी वापस आए तो उन्होंने मैच की कप्तानी की और उसी मैच में संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके बाद विराट कोहली को बांग्लादेश टूर के लिए नियमित रूप से टेस्ट कप्तान बनाया गया।।

बैडमिंटन रैंकिंग : दूसरे स्थान पर पहुंचीं सायना
12 June 2015
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी वरीयता क्रम में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
इस सप्ताह सायना को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह तीसरे स्थान पर खिसक गई थीं। दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं पीवी सिंधु 14वें पायदान पर हैं। पुरुष एकल क्रम में किदाम्बी श्रीकांत तीसरे क्रम पर बरकरार हैं जबकि पारूपल्ली कश्यप ने शीर्ष-10 में वापसी की है।
कश्यप को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह 10वें क्रम पर हैं। पुरुष एकल में ही एचएस प्रनॉय 13वें स्थान पर हैं। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और यह जोड़ी 15वें स्थान पर पहुंच गई है। पुरुष युगल और मिश्रित युगल में कोई भी भारतीय जोड़ीदार शीर्ष-25 में शामिल नहीं है।

भारत बनाम बांग्लादेश, पहले टेस्ट का तीसरा दिन
12 June 2015
फतुल्लाह। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन का खेल जारी है। गौर हो कि बांग्लादेश के फतुल्लाह में हो रही बारिश के चलते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया था। फतुल्लाह और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही थी। इसके चलते बिना कोई गेंद फेंके ही दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।
बारिश के चलते टेस्ट के पहले दिन भी करीब 34 ओवरों का खेल नहीं हो पाया था। यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश में जून के महीने में किसी टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है। बांग्लादेश में इस महीने में मॉनसून शुरू हो जाता है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना नुकसान के 239 रन बना लिए थे। भारत के शिखर धवन 150 रन पर जबकि मुरली विजय 89 रन पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से ये सबसे बड़ी सालामी साझेदारी है।

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी अकेले भारतीय
11 June 2015
न्यूयार्क। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फोर्ब्स मैगजीन की दुनिया के सबसे अमीर 100 खिलाड़ियों की सूची में शामिल अकेले भारतीय हैं जबकि अमेरिकी मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर शीर्ष पर हैं और इस सूची में गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी नाम हैं ।
दुनिया के सबसे रईस खिलाड़ियों की सूची में धोनी 23वें स्थान पर हैं । पिछले साल उनकी रैंकिंग 22वीं थी । इस साल धोनी की कुल कमाई तीन करोड़ 10 लाख डालर रही जिसमें 40 लाख डालर खेलने की एवज में मिले पुरस्कार और पारिश्रमिक है जबकि दो करोड़ 70 लाख डालर विज्ञापनों से होने वाली कमाई है । पिछले साल के आखिर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके 33 बरस के धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं ।
फोर्ब्स ने कहा ,‘ वह भारत को विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल तक ले गए जहां उन्हें आस्ट्रेलिया ने हराया । इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में रिकार्ड छठी बार फाइनल में पहुंची ।’ वह ‘एम एस धोनी ( द अनटोल्ड स्टोरी) फिल्म के सह निर्माता भी है जिससे उनकी झोली में करीब 30 लाख डालर आये हैं ।
कुल कमाई की राशि में जून 2014 से जून 2015 के बीच वेतन, पुरस्कार राशि और बोनस भी शामिल हैं । मेवेदर की इस साल की कमाई 30 करोड़ डालर रही । वह चार साल में तीसरी बार दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी बने हैं । इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड वुड्स के नाम था जिन्होंने 2008 में 11 करोड़ 50 लाख डालर कमाये थे ।
इस सूची में सिर्फ दो महिलायें शामिल हैं । रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा सबसे अमीर महिला खिलाड़ी हैं जो दो करोड़ 97 डालर की कमाई के साथ 26वें नंबर पर है । चोट के बाद वापसी करते हुए पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतने वाली शारापोवा के पास नाइके और हेड जैसे प्रायोजक हैं । अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दो करोड़ 46 लाख डालर कमाई के साथ 47वें स्थान पर है ।
सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में मुक्केबाज मेनी पेकियाओ दूसरे स्थान पर हैं जिनकी कुल कमाई 16 लाख डालर रही जबकि रीयाल मैड्रिड के रोनाल्डो सात करोड़ 96 लाख डालर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं । फेडरर छह करोड़ 70 लाख की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं जो पिछले साल दूसरे स्थान पर थे । एनबीए के सबसे कमाउ खिलाड़ी लि ब्रोन छठे स्थान पर है । टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच 13वें , जर्मनी के फार्मूला वन ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल 21वें , टेनिस स्टार रफेल नडाल 22वें, फुटबालर वायने रूनी 34वें और जमैकाई फर्राटा धावक उसेन बोल्ट 73वें स्थान पर है ।।

सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम बेल्जियम के लिए रवाना
11 June 2015
नई दिल्ली। एफआईएच वर्ल्‍ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्‍स में भाग लेने के लिए सरदार ब्रिगेड बुलंद हौंसलों के साथ सोमवार देर रात बेल्जियम के लिए रवाना हुई। टीम के कप्‍तान सरदार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उनकी टीम का लक्ष्‍य शीर्ष तीन टीमों में आना है।
सरदार ने बेल्जियम रवानगी से पूर्व इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा कि बेल्जियम पहुंचने के बाद वहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए हमारे पास दस दिन का समय रहेगा। मुख्य टूर्नामेंट से पहले हमारे पास चार अभ्यास सत्र होंगे।
कप्‍तान ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बड़ी टीमों के साथ मुकाबलों से हमें अपनी कमजोरी ढूंढने में मदद मिलेगी जिसे हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए अपने खेल में सुधार कर सकेंगे। हम किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेंगे और हमारा लक्ष्य शीर्ष तीन टीमों में आना रहेगा। यह टूर्नामेंट टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका होगा। 20 जून से पांच जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत समेत दस टीमें भाग लेंगी। टीमों को पांच-पांच के दो पूल में बांटा जाएगा।
टूर्नामेंट में शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमें भारत की मेजबानी में इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाली हॉकी वर्ल्ड लीग के लिए क्वालिफाई करेंगी। वहीं टॉप तीन टीमें 2016 के रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारतीय टीम वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर पहले ही रियो ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

धवन और विजय की सलामी जोड़ी ने 1000 से अधिक रन जोड़े
11 June 2015
फतुल्लाह। शिखर धवन और मुरली विजय की सलामी जोड़ी ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन पहले विकेट के लिए 239 रन की अटूट साझेदारी की और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 1000 या इससे अधिक रन जोड़ने वाली भारत की छठी सलामी जोड़ी बनी।
धवन ने नाबाद 150 जबकि विजय ने नाबाद 89 रन की पारी खेली जिससे भारत ने वर्षा से प्रभावित पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 239 रन बनाए। धवन और विजय अब तक सलामी जोड़ी के रूप में टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 50.47 की औसत से 1161 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतकीय और तीन अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।
इस शानदार साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय सलामी जोड़ियों का औसत 103.10 तक पहुंच गया है जो इस टीम के खिलाफ किसी भी देश के सलामी बल्लेबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस बीच यह पहला मौका है जबकि बांग्लादेश में पहली बार जून के महीने में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

शिखर धवन का शतक, भारत की अच्छी शुरुआत
10 June 2015
फातुल्लाह। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान 13.2 ओवर में शिखर धवन ने अर्धशतक बनाया। धवन ने अपनी 54 रन की पारी में 48 गेदों में 10 चौक्के लगाए।
मुरली विजय (15) और शिखर धवन (54) खेल रहे हैं। 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के भारत ने 69 रन बना लिए हैं।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली ने कहा कि हम बैटिंग पिच का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। मैच में तीन तेज गेंदबाज खेलेंगे जबकि चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार और करण शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली।
विराट कोहली जीत के साथ कप्तान के रूप में अपनी पूर्णकालिक पारी की शुरुआत करना चाहेंगे।
महेंद्र सिंह धौनी द्वारा अचानक टेस्ट को अलविदा कहने के बाद अब प्रशंसकों की निगाहें कोहली के नेतृत्व पर हैं जो अपने आक्रामक तेवर और कभी न हार मानने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखे जाते हैं। कोहली बांग्लादेश रवाना होने से पहले कह चुके हैं कि अब भारत को टेस्ट में भी लगातार जीत हासिल करने की आदत डालनी होगी।
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दो मैचों में कोहली की आक्रामक कप्तानी की झलक देखने को मिल चुकी है। धौनी के शांत और सौम्य तरीके से टीम का नेतृत्व करने के अंदाज से बिल्कुल जुदा कोहली ने इस कारण उस दौरे में अपनी कप्तानी के लिए खूब चर्चा बटोरी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ कोहली के वाद-विवाद ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। साथ ही कोहली का प्रदर्शन में उस दौरे में शानदार रहा। उन्होंने सीरीज में चार शतक जमाए और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
बहरहाल, बांग्लादेश के साथ मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। मेजबान बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज रुबेल हसन पर भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने की मुख्य जिम्मेदारी होगी।
वैसे, बांग्लादेश के पास अच्छे गेंदबाजों की कमी उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान के खिलाफ हाल में खराब गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
मेजबान टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके साथ विश्व कप में किए शानदार प्रदर्शन की यादें होंगी। विश्व कप में बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में भारत के ही हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के टेस्ट मैचों की बात करें तो निश्चित तौर पर भारत का पलड़ा भारी है।
बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ नवंबर-2000 में खेला। भारत के साथ खेले सात मैचों में बांग्लादेश को छह में हार का सामना करना पड़ा। चटगांव में 2007 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा। इस ड्रॉ में बारिश ने भी अहम भूमिका निभाई।
ऑफ-स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के लिए भी यह मैच खास होगा जो लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा धौनी के विदाई के बाद रिद्धिमान साह भी अपने प्रदर्शन से भारतीय टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण एरन।

बांग्लादेश : मुशफिकुर रहीम (कप्तान/विकेटकीपर), तमीम इकबाल, अबुल हसन, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सुवागत होम, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम।।

रूट और बटलर का धमाल, इंग्लैंड ने पहली बार पार किए 400 रन
10 June 2015
बर्मिंघम। जो रूट (104) और जोस बटलर (129) की सेन्चुरी के बाद बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले वनडे में 210 रन से पराजित कर दिया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए वनडे का बेस्ट स्कोर 408 रन बनाए। जवाब में विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी न्यूजीलैंड की टीम ने स्टुअर्ट फिन और आदिल राशिद (4-4 विकेट) के आगे घुटने टेक दिए। कीवी टीम 31.1 ओवर्स में सभी विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी। जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

FACT: इंग्लैंड का इससे पहले वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर चार विकेट पर 391 रन था, जो उसने जून 2005 में नॉटिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था

कुछ यूं बरसे रन

न्यूजीलैंड को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना भारी पड़ गया। दो सेन्चुरी की मदद से क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 408 रन बनाकर अपने इतिहास में पहली बार वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड का 9वां विकेट आखिरी ओवर में 394 के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन लियाम प्लंकेट (नाबाद 13) ने जोरदार छक्का लगाकर इंग्लैंड को 400 के पार पहुंचा दिया। रूट ने 78 गेंदों में 104 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि बटलर ने 77 गेंदों में 129 रन में 13 चौके और पांच छक्के उड़ाए। रूट का यह 5वां और बटलर का दूसरा शतक है। रूट ने कप्तान इयान मोर्गन (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े, जबकि बटलर ने आदिल राशिद (69) के साथ 7वें विकेट के लिए 17.3 ओवर में 177 रन की तूफानी साझेदारी की। मोर्गन ने 46 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के तथा राशिद ने 50 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट 55 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे। मिचेल मैक्लिंघन ने 93 रन पर दो विकेट और ग्रांट इलियट ने 57 रन पर दो विकेट लिए।

ढेर हुए मैक्कुलम के शेर

जवाब में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान मैक्कुलम 10 रन निजी स्कोर पर फिन की बॉल पर बोल्ड हो गए। टीम की ओर से सर्वाधिक रॉस टेलर ने 57 और केन विलियम्सन ने 45 रन की पारी खेली। इलियट 24 और सैटनर 15 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए फिन ने 7 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि राशिद ने 55 रन देकर 4 विकेट झटके। एक अन्य विकेट जॉर्डन के नाम रहा।

बांग्लादेश की नजरें ड्रॉ पर होंगी : मुर्तजा
10 June 2015
फतुल्लाह। बांग्लादेश के एक दिवसीय क्रिकेट कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम यथार्थवादी नजरिया अपनाकर बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में ड्रॉ के लिये खेलेगी। भारत फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग नौ है।
मशरफे ने बीडीन्यूज 24 डॉटकॉम से कहा कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। लेकिन सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी से टेस्ट जीते नहीं जाते, ड्रॉ कराये जाते हैं। विकेटों और रणनीति पर भी ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि ड्रॉ अच्छा नतीजा होगा। हमारी ताकत बल्लेबाजी है और हमें उसी पर फोकस करना चाहिए। अतिरिक्त प्रयास के चक्कर में नतीजा उलटा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर जीत के लिये खेलेंगे लेकिन हमें यथार्थवादी होना होगा। जब हमारे पास 20 विकेट लेने की क्षमता होगी तब हम उसके अनुरूप रणनीति बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि असलियत में हम 450 या 500 रन बना सकते हैं। यदि गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सके तो हम ड्रॉ करा सकते हैं। इस प्रयास में जीत का मौका बनता है तो अच्छी बात है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नवंबर 2000 में खेला था। भारत के खिलाफ अब तक सात टेस्ट में से वह छह हार चुका है।
मशरफे का मानना है कि बांग्लादेश जल्दी ही नियमित आधार पर टेस्ट जीतना शुरू करेगा।
उन्होंने कहा कि हम वनडे में सारे मैच बुरी तरह से हारते थे लेकिन हमने बाद में जुझारूपन दिखाना शुरू किया। इसके बाद कुछ मैच जीते और अब नियमित तौर पर जीतते हैं। टेस्ट में भी ऐसा ही होगा। जीत की कोशिश में हारने से मदद नहीं मिलेगी बल्कि हमें ड्रॉ पर फोकस करना होगा ताकि बाद में जीत की आदत डाल सकें।

बांग्लादेश बोर्ड ने फतुल्लाह ग्राउंड पर टीम इंडिया को नहीं करने दी प्रैक्टिस
09 June 2015
लंदन। भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 10 जून से फतुल्लाह में खेला जाना है। 8 जून को ढाका पहुंचने के बाद टीम इंडिया फतुल्लाह स्थित स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करना चाहती थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी इजाजत नहीं दी। उसने इसके पीछे यह कारण बताया कि स्टेडियम खाली नहीं है, क्योंकि वहां बांग्लादेश के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पहले टीम इंडिया का शेड्यूल सिर्फ 9 जून को ही प्रैक्टिस करने का था, लेकिन कुछ दिन पहले ही यह तय किया गया कि खिलाड़ी 8 जून को दोपहर में भी प्रैक्टिस करेंगे। इसकी सूचना बांग्लादेश बोर्ड को दी गई और फतुल्लाह ग्राउंड के लिए परमिशन मांगी गई थी। बीसीबी ने टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाड़ियों के अभ्यास का हवाला देते हुए मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास करने को कहा।

क्या थी कंडीशन

शेरे बांग्ला स्टेडियम में प्रैक्टस करना आसान नहीं था। वहां काफी तेज धूप थी। खिलाड़ियों के लिए वहां ज्यादा समय बिताना मुश्किल हो रहा था। इस स्टेडियम के आस-पास हरियाली भी नहीं है, सिर्फ कुछ ऊंची-ऊंची इमारतें हैं। उमस भी बहुत अधिक थी। कुछ हेल्पर जरूर मौजूद थे, लेकिन वे भी छांव की तलाश में थे। वहीं, फतुल्ला ग्राउंड का हाल इसके बिलकुल विपरीत था। वहां हवाएं चल रही थीं। रविवार को वहां तूफानी हवा चली थी, जिसके कारण उस जगह का तापमान भी गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उसके आस-पास हरियाली भी है और कई शेड्स हैं, जहां आसानी से प्रैक्टिस की जा सकती है।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मानी हार

विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलने गई टीम इंडिया विपरीत हालातों के बावजूद हार नहीं मानी और जानलेवा दोपहरी में भी करीब तीन घंटे तक पसीना बहाया। पहले तो सभी खिलाड़ियों ने वार्म-अप में हिस्सा लिया और फिर फुटबॉल खेला। विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन ने काफी देर तक बैटिंग की। कोहली नेट्स पर काफी अच्छे दिख रहे थे। उनसे कोई भी गेंद छूट नहीं रही थी।

जमकर की बॉलिंग प्रैक्टिस

हरभजन सिंह, आर. अश्विन और कर्ण शर्मा ने पूरे सेशन के दौरान बॉलिंग करते रहे। इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और वरुण आरोन ने करीब एक घंटे तक बॉलिंग की प्रैक्टिस की। इसके बाद इन्होंने कैचिंग सेशन में हिस्सा लिया।

9 साल बाद हो रहा टेस्ट मैच

फतुल्ला ग्राउंड पर 9 साल के बाद कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस ग्राउंड पर पिछली बार 2006 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। पिछले साल इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुछ वनडे मैच जरूर खेले हैं, लेकिन टेस्ट मैच पहली बार खेलेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ होगी कोहली की कप्तानी की परीक्षा
09 June 2015
फतुल्लाह। बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम उतरेगी तो यह विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बीच में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोहली को पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बनाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच धोनी के बगैर नये दौर की शुरुआत होगा जिसमें टीम के सदस्यों की औसत आयु 26 बरस है।
कोहली और बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकर रहीम कल साहेब उस्मान अली स्टेडियम पर उतरेंगे तो पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने भी 15 साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही एक टेस्ट के जरिये पूर्णकालिक कप्तानी का आगाज किया था। वह मैच ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में खेला गया था।
फर्क सिर्फ इतना है कि कोहली का यह बतौर कप्तान तीसरा टेस्ट होगा जबकि गांगुली ने उस मैच के जरिये कप्तानी में पदार्पण किया था। कोहली अपने चमकीले करियर के नये अध्याय का सूत्रपात करेंगे। यह उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी। उन्हें तय करना होगा कि भारत छह बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों और एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ उतरेगा या एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारा जायेगा।
कागजों पर यह मुकाबला बेमेल है चूंकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात में से छह टेस्ट जीते हैं जबकि चटगांव में 2007 में एक टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। उसके बाद से हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे थे। इसके बाद पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराया और एक टेस्ट ड्रॉ खेला। इससे आम तौर पर उसे कमतर आंकने वाली विरोधी टीमों के लिये भी खतरे की घंटी बज गई है।
भारत के खिलाफ मुकाबला और भी दिलचस्प होगा क्योंकि बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमी विश्व कप क्वार्टर फाइनल में विवादित ‘नोबॉल’ को भूले नहीं है और उनका मानना है कि उसी की वजह से वे आगे नहीं बढ सके।
तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन की अगुवाई वाले बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिये चुनौती आसान नहीं होगी। उनका सामना दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम से है। कोहली ने खुद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चार शतक समेत 692 रन बनाये थे।
केएल राहुल के नहीं खेलने से शिखर धवन को फायदा होगा जो अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था। विश्व कप और आईपीएल में हालांकि उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। सिडनी में शतक जमाने वाले राहुल डेंगू से उबर रहे हैं जिससे धवन को टीम में जगह पुख्ता करने का मौका मिला है।
विरोधी टीम के पास ना तो जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्राड जैसा स्विंग गेंदबाज है और ना ही मिशेल जानसन या मिशेल स्टार्क जैसा रफ्तार का सौदागर है लिहाजा धवन के लिये फॉर्म में लौटना आसान होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुरली विजय पारी का आगाज करके उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं पिछले एक साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपना टेस्ट औसत बेहतर करने के प्रयास में होंगे। भारत यदि छह बल्लेबाजों के साथ उतरता है तो चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा दोनों खेल सकते हैं लेकिन आक्रामक कोहली चार गेंदबाजों को उतारने की धोनी की रणनीति ही अपनाये, यह जरूरी नहीं। रिधिमान साहा के लिये यह टेस्ट विकेटकीपर की जगह अपने लिये सुरक्षित करने का सुनहरा मौका है। पिछले पांच साल से धोनी के टीम में होने से उन्हें मौका नहीं मिला था।
गेंदबाजी में सभी की नजरें हरभजन सिंह पर होगी जो दो साल बाद टीम में लौटे हैं। आर अश्विन के साथ मिलकर वह फिरकी का जादू बिखेरने की तैयारी में होंगे। तेज गेंदबाजी की कमान ईशांत शर्मा संभालेंगे जिनका साथ देने के लिये भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और वरूण आरोन होंगे। बांग्लादेश के लिये रूबेल हुसैन की वापसी अच्छी खबर है लेकिन शहादत हुसैन घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेल सकेंगे। रन बनाने का जिम्मा तामिम इकबाल, मुशफिकर रहीम और शाकिब अल हसन पर होगा।

टीमें :-

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिधिमान साहा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, वरूण आरोन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार।
बांग्लादेश :- मुशफिकर रहीम (कप्तान), तामिम इकबाल, अबुल हसन, इमरूल कायेस, जुबैर हुसैन, लिट्टन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, स्वागत होम, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम, महमूदुल्लाह।

खतरे में रूस और कतर की फीफा विश्वकप 2018, 2022 की मेजबानी
09 June 2015
नई दिल्ली। फीफा में चल रही अंदरूनी उठापटक और भ्रष्टाचार की जांच के बीच अब रूस और कतर की फीफा विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी खतरे में आ गई है. जैसे कि आरोप हैं, अगर रूस और कतर को मेजबानी दिलाने में किसी भी तरह की रिश्वतखोरी की बात सामने आती है तो उनकी मेजबानी का रद्द होना तय है.
फीफा की ऑडिटिंग तथा कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्काला ने एक स्विस अखबार से कहा, ‘यदि इसके सबूत मिलते हैं कि कतर और रूस ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है.’ हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं. फुटबॉल जगत को निराशा के सागर में डुबो देने वाले हालिया भ्रष्टाचार संबंधी मामलों के खुलासे के बाद ये पहला मौका है जब फीफा के किसी सीनियर अधिकारी ने रूस या कतर से विश्व कप की मेजबानी छिनने की आशंका जताई है. इससे पहले ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा था कि कतर से मेजबानी छीने जाने की दशा में वो 2022 के फीफा विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार है.

कतर और रूस से छिन सकती है विश्व कप की मेजबानी
08 June 2015
लंदन। कतर और रूस को मिली फीफा विश्व कप की मेजबानी छिन सकती है अगर रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए। कतर को मेजबानी दिलाने का प्रयास करने वाली टीम की अहम सदस्य रहीं फाएद्रा अलमाजिद ने यह खुलासा किया है। दरअसल अलमाजिद अब एक व्हिसल ब्लोअर के तौर पर फीफा के खिलाफ हो रही जांच में अपना सहयोग दे रही हैं। उनके अनुसार कतर के मेजबानी देने के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया और इसके कई सबूत मौजूद हैं। अलमाजिद अरब-अमेरिकी नागरिक हैं और 2010 से पूर्व तक कतर को 2022 विश्व कप की मेजबानी दिलाने के लिए काम कर रही टीम की अहम सदस्य रहीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष-2010 में जब कतर को 2022 के लिए विश्व कप की मेजबानी सौंपी गई तो उस पर कई सवाल खड़े हुए थे। उस दौरान मेजबानी हासिल करने के लिए कतर द्वारा कथित तौर पर रिश्वत देने की चर्चाओं ने भी खूब सुर्खिया बटोरी। अलमाजिद का मानना है कि इस मामले में सच को सामने आना चाहिए लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि कतर से अगर मेजबानी छिनती है को इसका जिम्मेदार उन्हें ठहराया जा सकता है और इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। अलमाजिद फिलहाल अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) की सुरक्षा में रह रही हैं। अलमजिद ने आशंका जताई कि फीफा के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सैप ब्लैटर अब अपनी साख बचाने के लिए कतर से मेजबानी छीनने का फैसला कर सकते हैं। अलमाजिद ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता है कि ब्लैटर सही में पद छोड़ना चाहते हैं। वह हर कदम बहुत सोच-समझ कर उठाते हैं। वह खुद को बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि एफबीआई ने फीफा में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच 14 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से फीफा के सात शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अलमाजिद के अनुसार अपना बयान बदलते के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इस कारण उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एफबीआई का सहारा लिया है।

बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, 15 साल में वहां एक भी मैच नहीं हारा है भारत
08 June 2015
कोलकाता। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले विदेशी टूर पर सोमवार को बांग्लादेश पहुंच गई। 10 जून से दोनों देशों के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमें तीन वनडे भी खेलेंगी। बांग्‍लादेश में भारत 15 साल में एक भी मैच नहीं हारा है। इस टूर के लिए भारत के पास स्थाई कोच भले ही नहीं है, फिर भी वह कतई कमजोर नहीं है। हाल में ही पाकिस्तान को करारी मात देने वाली बांग्लादेशी टीम भी कमजोर नहीं है।

धोनी के रिटायरमेंट के बाद कोहली का पहला ‘टेस्ट’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए यह पहला मौका होगा जब वह धोनी के बिना 10 जून से टेस्ट मैच में उतरेगी खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के लंबे टूर के दौरान टीम इंडिया ने 4 टेस्ट खेले थे। 0-2 से टीम ने सीरीज गंवा दी थी। चोट के कारण धोनी पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अचानक रिटायरमेंट ले लिया। उनकी जगह विराट ने ही पहले और आखिरी टेस्ट में कप्तानी की थी। तब तक उन्हें औपचारिक रूप से टेस्ट टीम का कप्तान घोषित नहीं किया गया था।

कैसा था दो मैचों में कोहली का रिकॉर्ड?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया मैच हार गई लेकिन कोहली ने 115 और 141 रन बनाए। धोनी ने अगले दो टेस्ट खेले। लेकिन तीसरे टेस्ट के बाद अचानक संन्यास का एलान कर दिया। इस टेस्ट में भी कोहली ने 169 रन बनाए थे। आखिरी टेस्ट में कोहली ने कप्तानी की। उन्होंने 140 रन बनाए। इसी के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट के ऐसे पहले खिलाड़ी हो गए जिन्होंने कप्तान बनने के बाद पहली तीन इनिंग में लगातार तीन सेन्चुरी लगाईं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने दो मैचों में कप्तानी की है। एक मैच ड्राॅ रहा। दूसरा मैच टीम हार गई। हालांकि, दोनों मैच में उनका बैटिंग रिकॉर्ड अच्छा रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली ने करीब 700 रन बनाए।

कोहली की कप्तानी में क्या थीं खामियां?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त कोहली की कप्तानी में कुछ खामियां भी सामने आई थीं। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली के फील्ड प्लेसमेंट और बॉलर्स बदलने के फैसलों पर सवाल उठाए थे। क्लार्क ने कहा था- चौथे टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद कोहली ने शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार से एक-एक ओवर के स्पेल क्यों कराए? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ईयान चैपल को भी यह बात समझ नहीं आई। उन्होंने कहा- लीडिंग बॉलर्स को सिर्फ एक ओवर देना कोहली की बेसब्री दर्शाता है। ऐसे फैसलों से टीम की बॉलिंग प्रभावित होती है।
क्या बदलाव चाहते हैं कोहली?

- बांग्लादेश रवाना होने से पहले कोहली का कहना था कि टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में जीतने का विजन तैयार करना होगी। इसकी शुरुआत बांग्लादेश दौरे से करनी होगी।
- एटिट्यूड, फिटनेस लेवल और स्किल्स बढ़ाने पर भी कोहली फोकस करेंगे।

- कोहली बांग्लादेश दौरे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 4 टेस्ट मैचों की तैयारी के रूप में ले रहे हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश दौरे से मिलने वाली लर्निंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ काम आएगी।

क्या कामयाब होंगे हरभजन सिंह?

चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल के मुताबिक दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हरभजन सिंह को टीम में शामिल किए जाने की एक वजह यह रही कि बांग्लादेश की टीम में लेफ्ट हैंडर्स की संख्या ज्यादा है। हरभजन ने पिछले रणजी सीजन में 3 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 6 विकेट लिए थे। लेकिन आईपीएल में उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट लिए। हरभजन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने 101 मैचों में 413 विकेट लिए हैं। इनमें से 160 विकेट उन्होंने मिडल ऑर्डर यानी चौथे से सातवें नंबर के बैट्समैन को आउट कर झटके हैं। देश में खेलते हुए उन्होंने 265 और विदेशी मैदानों पर 148 विकेट लिए हैं।

फ्रेंच ओपन जीत मालामाल हुए वावरिंका, हारे हुए खिलाड़ी को भी मिले करोड़ों
08 June 2015
पेरिस। 8वीं वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका फ्रेंच ओपन के नए बादशाह बन गए हैं। रविवार को फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविक को चार सेटों के मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया। वावरिंका की यह दूसरी ग्रैंड स्लैम सफलता है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। सर्बिया के जोकोविक ने पहला सेट जीतकर मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन बिखरता चला गया। हमवतन रॉजर फेडरर को हराने वाले वावरिंका ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबले में वापसी और खिताब जीतकर ही दम लिया।

करोड़ों का इनाम

दूसरी बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले वावरिंका को 12.89 करोड़ रुपए मिले, जबकि उपविजेता जोकोविच को 6.40 करोड़ रुपए मिले। इस फाइनल में एक रोचक बात भी सामने आई। 1990 में आंद्रे गोमेज ने 30 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। 25 साल बाद खिताब जीतने वाले वावरिंका भी हैं 30 साल के।

जोकोविक का सपना टूटा

इसी के साथ वावरिंका ने जोकोविक का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना तोड़ दिया। सर्बिया के जोकोविक फ्रेंच ओपन को छोड़कर तीनों ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। वे 2012 2014 के फाइनल में भी हार गए थे। जोकोविक का यह 16वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। जोकोविक यदि चैम्पियन बनते, तो वे 'करियर ग्रैंड स्लैम' पूरा करने वाले विश्व के 8वें खिलाड़ी हो जाते।

इस कारण दर्ज की तूफानी जीत

वावरिंका के दोनों हाथों पर टैटू है। बाएं हाथ पर आयरिश राइटर सैमुअल बैकेट का कथन है। इसमें लिखा है- एवर टायर्ड, एवर फेल, नो मैटर, ट्राई अगैन। दाएं हाथ पर बेटी का नाम गुदवा रखा है। बैकेट के वाक्य को वावरिंका ने सही भी साबित किया। उन्होंने 2005 में रोलां गैरोस की लाल बजरी पर भाग्य आजमाना शुरू किया था। लगातार 10 साल नाकाम रहे और क्वार्टर फाइनल के भी आगे नहीं बढे। हार के बावजूद हार नहीं मानी और इस बार सफलता हासिल करके ही दम लिया।

भारत के एस.रवि को आईसीसी इलीट पैनल में मिली जगह
06 June 2015
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के प्रमुख रवि सवानी ने सभी को हैरान करते हुये अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
निजी कारणों का दिया हवाला
सवानी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार इस जिम्मेदारी भरे पद को संभाल सकते हैं। नीरज कुमार को हाल ही में एसीएसयू के बोर्ड में सलाहकार के रूप में शामिल किया गया था। सवानी का कार्यकाल जून के अंत में खत्म होना था।

बीसीसीआई को हैरानी नहीं

हालांकि बीसीसीआई प्रबंधन सवानी के इस फैसले से हैरान नहीं है क्योंकि उन्होंने बोर्ड को पहले से ही इस बारे में सूचना दे दी थी। माना जा रहा है कि नीरज कुमार को बोर्ड में शामिल किए जाने से वे नाराज थे और उन्होंने इस बारे में बोर्ड को सूचित किया था। बोर्ड ने उन्हें आईपीएल-2015 खत्म होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा था।

श्रीनिवासन के करीबी माने जाते हैं सवानी

सवानी को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन का करीबी माना जाता है जिनके दामाद गुरूनाथ मयप्पन पर आईपीएल-6 के दौरान फिक्सिंग के आरोप लगे थे। सवानी ने वर्ष 2012 में यह पद संभाला था।

भारतीय टेस्ट टीम कोलकाता पहुंची, ट्रेनिंग कैम्प में हरभजन पर होंगी सभी नजरें
06 June 2015
कोलकाता। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम इडेन गार्डन्स में आयोजित होने वाले दो दिन के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गई। सभी खिलाड़ी हालांकि अलग-अलग समूह में यहां पहुंचे।
भारतीय टीम सोमवार सुबह बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले शनिवार को टीम के सभी खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जानी है।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सूत्र के अनुसार, ‘‘खिलाड़ियों की फिटनेस जांच शनिवार शाम करीब 3.30 बजे की जाएगी।’’
सबसे पहले कोहली कोलकाता पहुंचे। इसके बाद टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री, मध्यमक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, कर्ण शर्मा और लोकेश राहुल हवाई अड्डे पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव और हरभजन सिंह कोलकाता नहीं पहुंच सके थे।
कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट कप्तान कोहली रविवार को अभ्यास सत्र के बाद शाम में मीडिया से बात करेंगे।
इस बीच सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वी. वी. एस. लक्ष्मण भी हाल में बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किए जाने के बाद शनिवार को इसकी बैठक में पहली बार हिस्सा लेंगे।
बैठक कहां होनी है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को एक टेस्ट मैच के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारतीय ट्रेनिंग कैम्प में हरभजन पर होंगी सभी की नजरें

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे से पहले ट्रेनिंग कैम्प के लिए जब ईडन गार्डन्स में जुटेगी तो सभी की नजरें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर टिकी होंगी जो दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपना पिछला टेस्ट हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेला था। उन्हें 10 से 14 जून तक बांग्लादेश में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य समूहों में यहां पहुंचे। हरभजन की वापसी और नियमित ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में अब यह देखना रोचक होगा कि कोहली फतुल्लाह में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए दो ऑफ स्पिनर को उतारते हैं या नहीं।
टेस्ट मैच के लिए किसी सीनियर को आराम नहीं दिया गया है। इस दौरे के लिए टीम निदेशक रवि शास्त्री को भी बरकरार रखा गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप में यॉर्कशर की ओर से खेलने के बाद बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।
बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया कि फिटनेस और ट्रेनिंग कैम्प में हरभजन पर होंगी सभी की नजरें शुरू में सुबह होना था लेकिन बाद में तेज गर्मी के कारण इसे साढ़े तीन बजे तक स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा, क्रिकेटर अब सुबह टीम होटल में जिम और पूल सत्र में हिस्सा लेंगे।'

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप
06 June 2015
जकार्ता। भारत के पारुपल्ली कश्यप ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चेन लोंग को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी शिजियान वैंग से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में अपने चीन के प्रतिद्वंद्वी को 14-21, 21-17, 21-14 से हराया. वह अगले दौर में डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन से भिडेंगे. कश्यप ने जीत के बाद ट्वीट किया, आज बड़ी जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल में. समर्थन जारी रखो.
दूसरी तरफ तीन बार की पूर्व चैम्पियन साइना को चीन की शिजियान के खिलाफ 69 मिनट चले मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-16, 12-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाडियों के बीच यह 13वां मुकाबला था जिसमें चीन की खिलाडी ने सात जीते हैं जबकि भारतीय खिलाड़ी के नाम पर छह जीत दर्ज हैं. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने लोंग से बेहतर खेल दिखाया और उनके खेल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का किसी तरह का डर नजर नहीं आ रहा था.
इस मैच से पहले लोंग ने कश्यप के खिलाफ आठ में से सात मैच जीते थे. पिछले दो साल से नंबर एक पर काबिज लोंग को लिन डैन के बाद चीन का सबसे बड़ा बैडमिंटन स्टार माना जाता है. कश्यप ने इससे पहले 2012 में इसी टूर्नामेंट में उसे हराया था. पहले गेम में कश्यप अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी के सामने टिक नहीं सके जिसने जल्दी ही 6-2 की बढ़त बना ली थी. एक समय स्कोर 11-11 से बराबर हो गया लेकिन लोंग ने फिर दबाव बनाते हुए पहला गेम 21-14 से जीत लिया.
दूसरे गेम में मुकाबला 7-7 तक बराबरी का था लेकिन फिर कश्यप ने बढ़त बना ली. चीनी खिलाड़ी ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन कश्यप जबर्दस्त फार्म में थे. उन्होंने दूसरा गेम जीतकर बराबरी की. तीसरे गेम में शुरुआत में स्कोर 2-2 था. कश्यप ने जल्दी ही 9-3 से बढ़त बनाई. लोंग ने कई गलतियां की और उनके शाट्स बाहर भी रहे जिससे कश्यप की बढत 14-5 की हो गई. इसके बाद मैच का नतीजा लगभग तय था और कश्यप ने अपना जाइंट किलर अभियान जारी रखते हुए अंतिम चार में प्रवेश कर लिया.
दूसरी तरफ साइना ने शिजियान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. उन्होंने 11-5 की बढ़त बनाई और फिर 30 मिनट में पहला गेम जीत लिया. अनुभवी शिजियान ने इसके बाद वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को रोचक बना दिया. साइना ने निर्णायक गेम में अच्छी शुरुआत की और 6-3 की बढत बनाई लेकिन शिजियान ने 6-6 पर बराबरी हासिल कर ली.
साइना इसके बाद दोबारा 15-10 की बढ़त हासिल करने में सफल रही लेकिन शिजियान ने 15-15 पर स्कोर बराबर कर दिया. स्कोर इसके बाद 17-17 से बराबर हुआ लेकिन चीन की खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए 2009, 2010 और 2012 की चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

भारत के एस.रवि को आईसीसी इलीट पैनल में मिली जगह
05 June 2015
दुबई। भारत के सुंदरम रवि को गुरुवार को आईसीसी अम्पायरों के इलीट पैनल में शामिल कर लिया गया। रवि को 2015-16 के लिए इलीट पैनल में शामिल किया गया है।
नया पैनल 1 जुलाई, 2015 से काम करना शुरू करेगा। उससे पहले हालांकि इस दिशा में चयन और वार्षिक रिव्यू होगा।
रवि के अलावा न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने को इंटरनेशनल पैनल ऑफ इलीट पैनल में जगह मिली है। आईसीसी ने कहा है कि रवि तथा गाफाने सेवानिवृत हो रहे बिली बॉडन (न्यूजीलैंड) और स्टीव डेविस का स्थान लेंगे।
इस साल इलीट पैनल में अलीम डार, कुमार धर्मसेना, माराइस इरासमस, गाफाने, रवि, इयान गाउल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैलेलबॉरो, निगेल लोंग, पॉल राफेल, रॉड टकर और ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड को शामिल किया गया है।
दिसम्बर 2011 में विशाखापत्तनम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर बनने वाले रवि ने अब तक छह टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 12 टी-20 मैचों में यह भूमिका अदा की है।
रवि ने कहा कि इलीट पैनल में जगह पाकर मैं खुश तथा गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं लगातार सहयोग के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहूंगा। साथ ही यह मौका देने के लिए मैं आईसीसी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

सलाहकार समिति में द्रविड़ का होना शानदार रहता : कोहली
05 June 2015
पेरिस। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई की नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया जाना \'शानदार\' होता.
कोहली ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ''यह अद्भुत होता अगर सभी चारों इस समिति में होते लेकिन द्रविड़ जरूर कहीं व्यस्त होंगे.''
बीसीसीआई की तकनीकी समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं.
द्रविड़ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठे थे लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि वह द्रविड़ की सेवायें किसी और काम के लिये लेगा लेकिन अभी उसका ऐलान नहीं किया गया है.
सलाहकार समिति बोर्ड और राष्ट्रीय टीम को भावी चुनौतियों का सामना करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों में सलाह देगी.
कोहली ने कहा, ''यदि आप क्रिकेट खेलते हैं तो इन लीजैंड खिलाड़ियों को देखकर ही आप बड़े हुए हैं. यह बेहतरीन पहल है और उनसे हमें कई मामलों में मदद मिलेगी.''
रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिये टीम निदेशक बनाये रखने के फैसले पर उन्होंने कहा, ''वह जब तक पद पर रहना चाहते हैं, टीम के लिये अच्छा होगा. उन्होंने अपने हिसाब से क्रिकेट खेली है और यही आत्मविश्वास वह टीम में भी भरते हैं.''
टेस्ट कप्तान के तौर पर पहले लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में दोस्ताना माहौल बनाना चाहते हैं जिसमें खिलाड़ी खुलकर एक दूसरे को राय दे सकें.
उन्होंने कहा, ''सबसे पहला लक्ष्य यही है कि हम अपने मन मुताबिक अंदाज में खेलें. मैं टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि हर कोई आजादी महसूस करे. कोई अपनी बात रखने में हिचकिचाये नहीं क्योंकि इससे टीम का ही भला होगा.''

सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल में, साफरोवा से होगा खिताबी मुकाबला
05 June 2015
पेरिस। शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की टिमिया बासिंजकी को 4-6, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गईं।
करीब 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सेरेना को खेल के शुरुआती समय में कुछ दिक्कत हुई। बाद में उनके कोच पैट्रिक मा-रतोगोलो ने स्वीकार किया कि सेरेना हाल में बीमार रही हैं।
पहले सेट में पिछड़ने के बाद सेरेना ने शानदार वापसी की और 23वीं वरीयता प्राप्त टिमिया को पराजित कर दिया। फाइनल में शनिवार को सेरेना का मुकाबला लूसी साफरोवा से होगा।
इससे पहले कैरियर का 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना ने इटली की 17वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6.1, 6.3 से हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटे नजम सेठी
02 June 2015
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद की दावेदारी वापस ले ली है।
पीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नजम सेठी ने तत्काल प्रभाव से अपनी दावेदारी वापस लेने के साथ ही पीसीबी बोर्ड से उनकी जगह पाकिस्तान के किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को आईसीसी अध्यक्ष पद का दावेदार नामांकित करने का अनुरोध भी किया है।
समाचार पत्र 'डान' के मुताबिक आईसीसी द्वारा पिछली बैठक में अपने सदस्यों को 2०16 से अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए किसी पूर्व खिलाड़ी को नामांकित करने का सुझाव देने के बाद नजम सेठी ने यह फैसला लिया।
गौरतलब है कि इसी वर्ष हुए आईसीसी विश्व कप के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद आईसीसी अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल के इस्तीफा दे देने के कारण तब से यह पद रिक्त है और एक जुलाई से अगले 12 महीने की अवधि के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव होना है।
नजम सेठी ने आईसीसी के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन को सोमवार को भेजी चिट्ठी में कहा कि मैं आपको और आईसीसी के अन्य सदस्यों का मुझे 2015-16 सत्र के लिए आईसीसी का अध्यक्ष नामित किए जाने का आभार व्यक्त करता हूं। यह बहुत बड़ा सम्मान है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।
नजम सेठी ने आगे लिखा कि चूंकि आईसीसी घोषणा कर चुका है कि अगले वर्ष से आईसीसी अध्यक्ष पद पर सिर्फ सदस्य संघों द्वारा नामित पूर्व खिलाडि़यों की ही नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में मुझे लगने लगा है कि उचित यही होगा कि आईसीसी के इस नियम का अब से ही पालन शुरू कर दिया जाए, ताकि पाकिस्तान के किसी प्रतिष्ठित पूर्व खिलाड़ी को यह सम्मान मिले।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मैं आईसीसी अध्यक्ष पद की दावेदारी तत्काल प्रभाव से वापस लेता हूं। मैं देर से लिए गए इस निर्णय के लिए और आईसीसी को हुई किसी तरह की परेशानी के लिए माफी मांगता हूं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आईसीसी के सभी सदस्य मेरी मंशा समझते हुए मेरे निर्णय की सराहना करेंगे।

प्री क्वार्टर में ही थमा शारापोवा का सफर, फेडरर-नडाल क्वार्टर फाइनल में
02 June 2015
पेरिस। गत विजेता रूस की मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर में ही हारकर बारह हो गई हैं। उन्हें चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा ने 7-6,6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा अंतिम आठ में पहुचंने वाली खिलाड़ियों में सेरेना विलियम्स, सारा ईरानी, एना इवानोविक, मुगुरुजा, स्वीतोलीना शामिल हैं। पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर, डेविड फेरर, एंडी मरे, नोवाक जोकोविच और रफेल नडाल भी अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। शारापोवा इस बार अपनी लय में दिखाई नहीं दी और मैच में पांच डबल फॉल्ट तथा 26 बेजा भूलें कर बैठी। सफारोवा ने बेहतरीन प्रदर्शन कते हुए पहला सेट अपने नाम किया जबकि दूसरे सेट में भी 3-0 की बढ़त के साथ शुरूआत की। शारापोवा ने पावरफुल फोरहैंड शॉट्स लगाए और 3-3 से बराबरी की लेकिन सफारोवा ने बढ़त को 6-4 कर दो घंटे से कम समय में चले इस मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली। एक अन्य महिला एकल मुकाबले में 28वीं सीड इटली की फ्लाविया पेनेटा को 21वीं वरीय स्पेन की गारबाइन मुगुरेजा के हाथों 3-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सफारोवा अब मुगुरेजा से भिड़ेंगी। महिलाओं में विश्व की टॉप सीड सेरेना विलियम्स आैर इटली की सारा ईरानी ने अपने -अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। सेरेना विलियम्स ने हमवतन स्लोआने स्टीफंस 1-6, 7-5, 6-3 से हराया। पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने फ्रांस के जी.मोनफिलिस को 6-3,4-6,6-4,6- 1 से आसानी से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चौथे दौर के एक अन्य मैच में स्पेन के डेविड फेरर ने क्रोएशिया के एम.सिलिच को 6-2,6-2,6-4 से शिकस्त दी। एंडी मरे ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी की कड़ी चुनौती पर 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। अन्य मुकाबलों में खिताब के प्रबल दावेदार रफेल नडाल ने जैक शाक को 6-3, 6-1, 5-7, 6-2 से हराया। पुरुष वर्ग के ही एक अन्य मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक ने रिचर्ड गस्कट को 6-1, 6-2, 6-3 से निपटाया।
92 साल की महिला ने मैराथन में रचा इतिहास
02 June 2015
सैन डियागो। अमेरिका की रहने वाली 92 वर्षीय हेरिएट थांपसन ने रविवार को सैन डियागो मैराथन में इतिहास रच दिया। दो बार कैंसर को मात दे चुकी थांपसन करीब साढ़े सात घंटे में 26 मील 395 यार्ड्स की मैराथन पूरी करने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग धावक बन गई हैं।

थांपसन की आपबीती

'एकबार चर्च के एक सदस्य ने कैंसर के खिलाफ जंग के लिए पैसे जुटाने के मकसद से मैराथन में हिस्सा लेने को कहा। तब तक मैं कैंसर की वजह से अपने परिवार के कई सदस्यों को खो चुकी थी। मुझे लगा कि इसमें हिस्सा लेना चाहिए। 76 साल की उम्र में जब पहली बार मैंने मैराथन में हिस्सा लिया था तब सिर्फ टहलने की योजना बनाई थी लेकिन बाकी सभी को दौड़ते देख मैं भी दौड़ने लगी। पता नहीं अगले साल मैं इसमें हिस्सा ले पाऊंगी या नहीं। पिछले साल की दौड़ के बाद भी मुझे यकीन नहीं था कि इस साल दौड़ पाऊंगी।'

...तो आज जिंदा न होती

थांपसन ने बताया, 'मैं इस बार ठीक से तैयारी नहीं कर पाई क्योंकि मेरे पति बहुत बीमार थे और मुझे कुछ वक्त उनके साथ रहना पड़ा। जनवरी में उनकी मौत के बाद मैंने अपने पैर का इलाज कराया। मैं आज बहुत रोमांचित हूं कि मैंने यह दौड़ पूरी कर ली। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं मैराथन में हिस्सा नहीं लेती तो अभी तक जिंदा रह पाती। कैंसर शोध के लिए पैसे जुटाने में मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।'
01 लाख डॉलर (करीब 63 लाख रुपये) पिछले 15 साल में कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए दान कर चुकी हैं थांपसन

ये रिकॉर्ड तोड़े

सबसे ज्यादा उम्र

92 साल 65 दिन की उम्र में थांपसन का कारनामा
92 साल 19 दिन की उम्र का था रिकॉर्ड था पहले

(ग्लेडिस बेरिल ने 2010 में होनोलुलु मैराथन के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था)

सबसे कम समय

7 घंटे 24 मिनट 36 सेकंड में पूरी की मैराथन
8 घंटे 53 मिनट आठ सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा
(मेविस लिंडग्रियू ने 1997 में 90 साल की उम्र में पोर्टलैंड मैराथन के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था)

फौजा सबसे उम्रदराज धावक

दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक माने जाने वाले फौजा सिंह ने 101 साल की उम्र में हांगकांग मैराथन की 10 किलोमीटर लंबी दौड़ 1 घंटा 32 मिनट 28 सेकंड में पूरी की थी। जन्म प्रमाण-पत्र न होने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज नहीं किया गया था। पंजाब के किसान रहे फौजा सिंह 1960 में ब्रिटेन चले गए थे।

फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं अना इवानोविच
01 June 2015
पेरिस। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मेंअना इवानोविच को जगह मिल गयी है, उसने कड़े मुकाबले में रुस की एकाटेरिना मकारोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वर्ष 2008 की चैंपियन और सर्बिया की सातवीं वरीय इवानोविच ने रुस की नौवीं वरीय मकारोवा को 7-5, 3-6, 6-1 से हराकर अपने करियर में आठवीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब इवानोविच की भिडंत एलिना स्वितोलिना से होगी जो फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने वाली उक्रेन की पहली खिलाडी बनी.
इवानोविच ने बारिश के कारण ढाई घंटे के ब्रेक के बाद दोबारा शुरु हुए मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने पेरिस में चार राउंड में तीसरी बार तीन सेट में जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान जर्मनी के विश्व कप विजेता फुटबालर बास्टियन श्वेनस्टाइगर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे.
दूसरी तरफ 20 वर्षीय स्वितोलिना ने अपनी तरह रोलां गैरो पर पूर्व जूनियर चैम्पियन एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी.
उन्नीसवीं वरीय स्वितोलिना कैटेरिना बोंडारेंको के 2009 में अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची उक्रेन की सिर्फ दूसरी खिलाडी हैं.

पेस, बोपन्ना फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग से बाहर
01 June 2015
पेरिस। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और देश के शीर्ष वरीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना रविवार को अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में हार गए। बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्गिया की नौंवीं वरीय जोड़ी को नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की पांचवीं वरीय जोड़ी ने 6-3, 6-7(7-9), 6-3 से मात दी।
उधर पेस और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर कोर्ट-3 में हुए मैच में सिमोन बोलेली और फैबियो फोग्निनी की छठी वरीय इतालवी जोड़ी से सीधे सेटों में 2-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गए।

बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान-जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, सीरीज पाक के नाम
01 June 2015
लाहौर। धूल भरी आंधी और बारिश के कारण पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा तीसरा और अंतिम वनडे मैच बेनतीजा समाप्त हो गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 296 रन बनाए. 297 रनों के जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही जिम्बाबवे की टीम ने जब 8 ओवर में 60 रन बना लिए थे, उसी दौरान स्टेडियम की लाइटों ने काम करना बंद कर दिया और धूल भरी आंधी के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे इस मैच में कुछ समय बाद टीमें दोबारा मैदान में लौटीं. समय बर्बाद होने के चलते ओवर घटाने पड़े और जीत के लिए जिम्बाब्वे को 46 ओवरों में 281 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य दिया गया. लेकिन खेल शुरू होने के बाद मात्र एक ओवर बाद ही बारिश ने दोबारा दस्तक दी और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. जिम्बाब्वे ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 68 रन बनाए.
इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (80), बाबर आजम (54), कप्तान अजहर अली (46) और अनवर अली के 38 रनों की मदद से 9 विकेट पर 296 रन बनाए थे.
तीन मैचों की इस श्रृंखला में दो मैच मेजबान टीम ने जीते. पहला मैच पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता था और दूसरे मैच में उसने छह विकेट से जीत हासिल की. श्रृंखला के सभी मैच लाहौर में हुए. पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने इस 3 मैचों की सीरीज में 227 रन बनाए.
दूसरे वनडे के बाद लाहौर स्टेडियम के बाहर आत्मघाती हमले के बावजूद भी जिम्बाब्वे ने दौरा जारी रखा था. सीरीज समाप्ति के बाद जिम्बाब्वे ने ख़ुशी व्यक्त की है कि उन्होंने पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल करने में पाक की मदद की. साथ उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि अन्य टीमें भी पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलेंगी.

 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE