Untitled Document


register
REGISTER HERE FOR EXCLUSIVE OFFERS & INVITATIONS TO OUR READERS

REGISTER YOURSELF
Register to participate in monthly draw of lucky Readers & Win exciting prizes.

EXCLUSIVE SUBSCRIPTION OFFER
Free 12 Print MAGAZINES with ONLINE+PRINT SUBSCRIPTION Rs. 300/- PerYear FREE EXCLUSIVE DESK ORGANISER for the first 1000 SUBSCRIBERS.

   >> सम्पादकीय
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> आपकी शिकायत
   >> पर्यटन गाइडेंस सेल
   >> स्टुडेन्ट गाइडेंस सेल
   >> सोशल मीडिया न्यूज़
   >> नॉलेज फॉर यू
   >> आज खास
   >> राजधानी
   >> कवर स्टोरी
   >> विश्व डाइजेस्ट
   >> बेटी बचाओ
   >> आपके पत्र
   >> अन्ना का पन्ना
   >> इन्वेस्टीगेशन
   >> मप्र.डाइजेस्ट
   >> निगम मण्डल मिरर
   >> मध्यप्रदेश पर्यटन
   >> भारत डाइजेस्ट
   >> सूचना का अधिकार
   >> सिटी गाइड
   >> लॉं एण्ड ऑर्डर
   >> सिटी स्केन
   >> जिलो से
   >> हमारे मेहमान
   >> साक्षात्कार
   >> केम्पस मिरर
   >> हास्य - व्यंग
   >> फिल्म व टीवी
   >> खाना - पीना
   >> शापिंग गाइड
   >> वास्तुकला
   >> बुक-क्लब
   >> महिला मिरर
   >> भविष्यवाणी
   >> क्लब संस्थायें
   >> स्वास्थ्य दर्पण
   >> संस्कृति कला
   >> सैनिक समाचार
   >> आर्ट-पावर
   >> मीडिया
   >> समीक्षा
   >> कैलेन्डर
   >> आपके सवाल
   >> आपकी राय
   >> पब्लिक नोटिस
   >> न्यूज मेकर
   >> टेक्नोलॉजी
   >> टेंडर्स निविदा
   >> बच्चों की दुनिया
   >> स्कूल मिरर
   >> सामाजिक चेतना
   >> नियोक्ता के लिए
   >> पर्यावरण
   >> कृषक दर्पण
   >> यात्रा
   >> विधानसभा
   >> लीगल डाइजेस्ट
   >> कोलार
   >> भेल
   >> बैरागढ़
   >> आपकी शिकायत
   >> जनसंपर्क
   >> ऑटोमोबाइल मिरर
   >> प्रॉपर्टी मिरर
   >> सेलेब्रिटी सर्कल
   >> अचीवर्स
   >> पाठक संपर्क पहल
   >> जीवन दर्शन
   >> कन्जूमर फोरम
   >> पब्लिक ओपिनियन
   >> ग्रामीण भारत
   >> पंचांग
   >> येलो पेजेस
   >> रेल डाइजेस्ट
 
मध्यप्रदेश सरकार - उपलब्धियों का संसार

METRO MIRROR



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 7 वर्ष मध्यप्रदेश-2012 एक नज़र में फ्लेगशिप योजनाएँ
मध्य प्रदेश 2012 एक नज़र में

दिसम्बर में बड़े राज्यों की श्रेणी में तेजी से उभरते राज्य का नई दिल्ली में मिला अवार्ड सिध्द करता है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के प्रयास गति पकड़ चुके हैं। लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी कानून को न केवल संयुक्त राष्ट्र अवार्ड मिला बल्कि आठ राज्यों ने उसका अनुसरण भी किया। गेहूँ उपार्जन में पिछले वर्ष में 85.6 लाख मीट्रिक टन की ऐतिहासिक खरीदी हुई। औद्योगिक निवेश में गुजरात की बराबरी और बुजुर्गों को तीर्थाटन सुविधा, बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की कीर्ति सीमा पार पहुँचने लगी है। किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल रहा है और देश और प्रदेश का अपने आप में पहला और अनूठा गौ-अभयारण्य भी बन चुका है।

जनवरी-2012

प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों के वन ग्रामों से विस्थापित परिवारों को 10 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।

गौ-वंश वध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, 31 दिसम्बर, 2011 के असाधारण राजपत्र में प्रकाशन, गौ-वंश वध की सजा 3 से बढ़कर 7 वर्ष हुई, निर्दोषिता प्रमाणित करना अब आरोपी का जिम्मा।

सड़क विकास निगम द्वारा 23 हजार 173 करोड़ की 237 परियोजनाएँ स्वीकृत।

बहुराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय कम्पनियाँ करेंगी प्रदेश के 72 हजार 784 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में खनिजों की खोज-63 रिकोनेसेस परमिट जारी।

अनुसूचित-जाति वर्ग के 65 हजार व्यक्तियों को मिला रोजगार, विभिन्न योजनाओं में 369 करोड़ का ऋण-अनुदान वितरित।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य सुरक्षा परिषद गठित।

प्रबंधन प्रणाली की सुदृढ़ता के लिए वन विभाग में 5 नए एम-गवर्नेंस वर्क-स्टेशन उद्धाटित - एम-गवर्नेंस में मध्यप्रदेश अग्रणी।

मतदान के लिये युवाओं में जागा उत्साह, 18-19 साल के मतदाताओं में सात गुना इजाफा, कुल नए मतदाताओं की तादाद पिछले साल की तुलना में बारह गुना बढ़ी।

वित्त मंत्री श्री प्रणव मुखर्जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बैंक नोट प्रेस देवास में नवीन बैंक नोट मुद्रण लाइन इकाई का शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पाला प्रभावित किसानों के लिए राज्य को धनराशि आवंटित करने का आग्रह।

प्रतिवर्ष महिला शिक्षक को मिलेगा सावित्री बाई फुले पुरस्कार और महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर मिलेगा ऐच्छिक अवकाश।

विवेकानंद जयंती - 12 जनवरी पर प्रदेश की 6 हजार शिक्षण संस्थाओं में लगभग 70 लाख विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार।

मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों के कल्याण के लिये 50 करोड़ की राशि से शिक्षा कोष गठित होगा - 12 व्यक्ति को विद्यार्थी पंचायत में मुख्यमंत्री ने की सौगातों की बौछार।

मध्यप्रदेश लघु जल विद्युत परियोजना नीति 2011 लागू। कुल 25 मेगावॉट तक की परियोजनाओं को उद्योग का दर्जा।

12वीं एशियन शूटिंग चेम्पियनशिप में प्रदेश को दो स्वर्ण सहित कुल 5 पदक मिले।

प्रायवेट कॉलेज की छात्राओं को भी मिलेगा 'गाँव की बेटी' योजना का लाभ।

प्रदेश की तीन पिछड़ी विशेष जनजातियों सहरिया, भारिया और बैगा को नौकरी देने के लिये विशेष प्रावधान संबंधी निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी।

एक हजार से कम आबादी के गाँवों में 4 हजार किलोमीटर सड़कें बनेंगी, मध्यप्रदेश को मिली केन्द्र सरकार की सर्वप्रथम सैध्दांतिक सहमति, 169 पुल भी बनेंगे।

पर्यटन स्थल पर महिला गाइड की शुरूआत मध्यप्रदेश से - कान्हा टाइगर रिजर्व में सफलता से कार्य कर रही हैं गाइड, प्रदेश के ईको टूरिज्म बोर्ड को मिला आईएसओ अवार्ड।

सिवनी में 17 जनवरी को पंचायत राज सम्मेलन सम्पन्न - केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश सहित कई विशिष्टजन शामिल हुए।

राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में युवा आयोग के गठन, बुंदेलखण्ड के लिए पृथक औद्योगिक केन्द्र विकास निगम, गुरुजी/पर्यवेक्षक को शिक्षक श्रेणी-तीन में नियुक्ति के लिए अतिरिक्त 20 अंक देने, 150 नयी एम्बुलेंस खरीदने, राज्य सेवा परीक्षा नियम में संशोधन और मिसरोद-बैरागढ़ तक कॉरिडोर के लिये ऋण की गारंटी देने के निर्णय।

राज्य सड़क विकास निगम की एशियन बैंक द्वारा सराहना।

वन्य-प्राणियों से क्षति पर मिलेगी राहत राशि।

उद्योगों के लिए बिजली और अन्य रियायतें आसान, 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र अधिसूचित, 229 औद्योगिक केन्द्र और क्षेत्र होंगे सक्रिय।

चंदेरी में पंच परमेश्वर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 16 हजार हितग्राहियों को 7 करोड़ की सहायता वितरित की।

उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना में संशोधन - अब पाँच लाख तक वार्षिक आय वालों को पात्रता।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश से भेंट के दौरान प्रदेश में 250 तक की आबादी वाले आदिवासी गाँवों को सड़क से जोड़ने की सहमति।

22 जनवरी को 64 हजार संविदा शिक्षकों की ऐतिहासिक भर्ती - 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए परीक्षा में शामिल।

मुख्यमंत्री निवास में 23 जनवरी को हुई फेरीवालों की विशाल पंचायत।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद द्वारा मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा, सतना और सिवनी जिले में खुलेंगे नर्सिंग स्कूल। मुख्यमंत्री श्री चौहान की माँग पर दी तत्काल स्वीकृति।

राज्य सामान्य निर्धन कल्याण आयोग का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के ध्रुपद गायक गुंदेचा बंधुओं तथा पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी।

भोपाल में 26 जनवरी से प्रारंभ हुए लोकरंग-उत्सव में आठ देशों के नृत्यों के साथ विविध कार्यक्रम सम्पन्न।

सात साल में प्रदेश में पोषण आहार पाने वाले हितग्राहियों की संख्या तिगुनी हुई। दस साल में लगभग 200 प्रतिशत का इजाफा। वर्तमान में 83 लाख 97 हजार हितग्राही हो रहे हैं लाभान्वित।

प्रदेश में उच्च शिक्षा में सुधार के लिये 1000 करोड़ की विश्व बैंक परियोजना लागू होगी।

भोपाल में 29 जनवरी को सम्पन्न अंत्योदय मेला में हितग्राहियों को मिली 132 करोड़ की सहायता।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने वाले कमजोर और वंचित समूह के बच्चों की फीस प्रदेश सरकार देगी।

आम लोगों के आवेदनों के निराकरण में तेजी के लिये प्रदेश में जनवाणी कार्यक्रम लागू। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 31 जनवरी को जनवाणी वेबसाइट का शुभारंभ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बैतूल जिले के सुकवान में स्थापित देश के चौथे कार्बन अनुमापन केन्द्र का लोकार्पण।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षरित - इन्फोसिस देगा मध्यप्रदेश में 13 हजार युवाओं को रोजगार और करेगा 600 करोड़ का निवेश।

राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में पथ पर व्यापार करने वाले शहरी गरीबों के लिये पथ-विक्रय योजना मंजूर, लघु वनोपज से लाभ का 70 प्रतिशत अब संग्राहकों को, 1712 नये पद मंजूर, आदिवासी क्षेत्रों के स्कूलों में विज्ञान को प्रोत्साहन, वेलस्पन एनर्जी प्रायवेट लिमिटेड के लिये अनूपपुर में भू-अर्जन मामलों में पुनर्वास योजना, विशेष सहयोगी पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन के निर्णय।

फरवरी-2012

मुख्यमंत्री ने किया सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच के फैसले के लिये 4 माह की समय-सीमा का स्वागत - कहा मध्यप्रदेश में करेंगे अमल।

प्रदेश के औद्योगिक निवेश में तेजी आई, देश में पाया पाँचवां मुकाम, गुजरात की बराबरी, देश के कुल निवेश में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी हुई।

मछली पालन विभाग का नाम बदलने के साथ मछली पालन बोर्ड का गठन भी होगा, किसानों की तर्ज पर 80 हजार मछुआरों को भी एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा, 4 फरवरी को मछुआ पंचायत में मछुआरों के हित में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अनेक घोषणाएँ।

दस साल में पहली बार शिशु मृत्यु दर में सर्वाधिक कमी, देश में सबसे ज्यादा पाँच अंकों की कमी मध्यप्रदेश में।

मध्यप्रदेश वन विभाग को मिला ग्रीन ग्लोबल फाउण्डेशन अवार्ड।

बेटियों की शिक्षा में म.प्र. की पहल अन्य राज्यों के लिये मार्गदर्शी - राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में बताया ''आशा का स्रोत''।

बहरीन में भारत महोत्सव में मध्यप्रदेश के बाघ प्रिन्ट शिल्पकारों ने किया कला का प्रदर्शन।

मध्यप्रदेश उद्योगों का हब बनेगा - उद्योग सलाहकार परिषद की बैठक में उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश की मुक्त कंठ से सराहना।

संगीतकार श्री राजेश रोशन 'लता मंगेशकर सम्मान' से विभूषित।

यूआईडीए और भारतीय खाद्य निगम द्वारा मध्यप्रदेश की व्यवस्थाओं की प्रशंसा - प्रदेश में 65 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जन का लक्ष्य।

भू-राजस्व संहिता में हुए 39 संशोधन, अब अतिक्रमण और डायवर्सन के लिये बाजार मूल्य की नई अवधारणा, औद्योगिक विकास और निस्तार आवश्यकताओं में बनाया संतुलन, भूमि उपयोग की श्रेणियाँ हुई विस्तारित, बेजा कब्ज़ा और अनाधिकृत डायवर्सन पर भी सख्ती।

मध्यप्रदेश को मिलेंगे दस हजार करोड़ रुपये, नाबार्ड से मिलेगा अधोसरंचना मजबूत करने में सहयोग - मुख्यमंत्री श्री चौहान की नाबार्ड के अध्यक्ष से चर्चा।

राष्ट्र्पति द्वारा मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय विधेयक-2011 को स्वीकृति, भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के लिये होंगी अब विशेष अदालतें, भ्रष्ट तरीकों से अर्जित सम्पत्ति की जा सकेगी राजसात, एक साल में होगा मामलों का विचारण।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की ''जनमित्र समाधान केन्द्र'' को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस अवार्ड।

शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को जनश्री बीमा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश।

छोटे उद्योगों के हक में बड़े फैसले, पाँच करोड़ तक की इकाइयों को अब 'सी' श्रेणी की सहूलियतें, लघु उद्योग निगम का नाम और काम भी बदला, नया नाम एमएसएमई विकास निगम, उत्पादों के लिये देश और विदेशी बाजार भी दिलायेगा निगम, छोटे उद्यमियों को तकनीकी सीखने विदेश जाने का किराया मुफ्त - उद्योग मंत्री श्री विजयवर्गीय का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के भोपाल सम्मेलन में ऐलान।

पचमढ़ी में ई-पंचायत पर राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा पंच-परमेश्वर योजना की सराहना।

विशेष न्यायालय अधिनियम 15 फरवरी से प्रभावशील।

नेशनल काउंटर टेरेरिज्म सेंटर के गठन पर, दोबारा विचार करे केन्द्र - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकारों से परामर्श करने के लिये प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लिखा पत्र।

ई-पंचायत कार्यक्रम में प्रदेश की 23 हजार 12 ग्राम पंचायतें कम्प्यूटरीकृत होंगी - 745 करोड़ से अधिक राशि की हुई व्यवस्था।

नेशनल सीनियर ताईक्वांडो चेम्पियनशिप में मध्यप्रदेश पाँचवीं बार बना ओरवऑल चैम्पियन।

गौ-अभयारण्य के लिये 984 एकड़ भूमि का प्रावधान।

मध्यप्रदेश टी.आर.आई. चार राज्यों की नोडल एजेन्सी।

संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन, भोपाल द्वारा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान से विभूषित।

ई-पेमेंट से होगा छात्रवृत्ति का भुगतान।

परिवहन मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा वाहनों पर उच्च सुरक्षा नम्बर प्लेट लगाने के कार्य का भोपाल में शुभारंभ।

औद्योगिक निवेश में भी मददगार बना ऑटो एक्सपो, उद्योग लगाने 715 करोड़ के करार, इंदौर और भोपाल में बारी-बारी से होंगे एक्सपो, देश की बड़ी कम्पनियों को भी लायेंगे, तीन दिनी इंजीनियरिंग एण्ड ऑटो एक्सपो सम्पन्न।

चार नर्मदा परियोजनाओं को जल आयोग की स्वीकृति।

ओलम्पिक क्वालिफायर भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपये देने की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणा।

मध्यप्रदेश को मिले पर्यटन के चार राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार - पर्यटन का समग्र विकास, सर्वश्रेष्ठ प्रचार-प्रसार साहित्य, पर्यटन पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म, भारत में पर्यटन स्थल के सर्वश्रेष्ठ नगरीय प्रबंधन-राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत।

METRO MIRROR




मार्च-2012

सीधी के 8 मजदूरों की सोनभद्र में मृत्यु, आश्रितों को एक-एक लाख की मदद।

डॉ. एन. राजम और सरोजा वैद्यनाथन को कालिदास सम्मान देने का ऐलान।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया सागर में ई-पंचायत का शुभारंभ।

समय पर काम नहीं करने वाले तहसीलदार ने चुकाये दाम - लोक-सेवा गारंटी कानून में कटंगी में सामने आया मामला।

शक्कर लायसेंसिंग खत्म, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, केन्द्र ने नहीं बढ़ाई थी वैधता की अवधि।

हिम-स्खलन में मृत सैनिक अंकित कोष्ठा के परिजनों को राज्य शासन द्वारा दस लाख की सहायता स्वीकृत।

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए चार अजा विद्यार्थियों कु. नताशा इंद्राश, जगदीश प्रसाद परमार, मुकेश बंशीवाल, विष्णुप्रताप सिंह का चयन - अध्ययन खर्च राज्य सरकार करेगी वहन।

भारतीय बायसन (गौर) कान्हा से बाँधवगढ़ के लिये रवाना।

मध्यप्रदेश गौ-वंश वध प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम प्रभावशील।

आईपीएस श्री नरेन्द्र कुमार की मृत्यु की न्यायिक जाँच के आदेश। अवैध उत्खनन के विरुध्द अभियान जारी रहेगा-मुख्यमंत्री श्री चौहान।

पद्मश्री प्रो. एम.के. धवलीकर राष्ट्रीय वाकणकर सम्मान से विभूषित।

भारत सरकार का राष्ट्रीय रजत शील्ड पुरस्कार म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी को, कोटर सब-स्टेशन के तेजी से निर्माण, क्रियान्वयन के लिए मिला पुरस्कार।

सांसद एवं विधायक के पत्रों का जवाब जरूरी, सामान्य प्रशासन विभाग ने दिये निर्देश।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर को 100वें शतक की बधाई।

मध्यप्रदेश में गरीबी 12 प्रतिशत घटी, गरीबी में कमी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, केन्द्रीय योजना आयोग ने जारी किये अनुमान, 13 लाख परिवार आये गरीबी रेखा से ऊपर, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान रूप से कम हुई गरीबी।

नेशनल नॉलेज-नेटवर्क में शुमार हुआ मध्यप्रदेश, संस्थानों को ज्ञान साझा करने मिलेगी मुफ्त कनेक्टिविटी, सरकार की इसे गाँवों तक ले जाने की दरकार।

प्रदेश के पाँच जिलों ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, इंदौर और सागर में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना, नागरिकों को मिलेगी 39 उपयोगी सेवाएँ।

मध्यप्रदेश की 212 ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया नई दिल्ली में रीवा जिले की सरपंच श्रीमती रामकली को पुरस्कृत।

प्रदेश में एक लाख 40 हजार करोड़ के उद्योग निवेश कार्य प्रगति पर, उद्योगों को उपजाऊ से इतर जमीन दी जायेगी, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुधनी में होम टेक्सटाइल यूनिट का शिलान्यास।

मछुआरों के बीमा में राज्य देश में प्रथम, राजघाट जलाशय से लाभ मिलना शुरू।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, गरीब परिवारों को देश के दस हजार अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा, मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित।

टंटया भील स्व-रोजगार योजना से 5 हजार आदिवासियों को मिलेगा रोजगार - बजट में दो करोड़ का प्रावधान।

अप्रैल-2012

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 10 से बढ़कर 15 हजार हजार हुई, अब तक 1.83 लाख विवाह सम्पन्न।

एक अप्रैल से अस्तित्व में आई 9 नई तहसीलें- बुढ़ार-गोहपारू, रामपुरा, चांद, बिरसा, सरई-माड़ा, कट्ठीवाड़ा, सोण्डवा और लिधौरा।

अंत्योदय मेलों में 58 लाख हितग्राहियों को 3,356 करोड़ की सहायता - 46 करोड़ के काम जनता के हवाले।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल उपभोक्ताओं के लिये 'हितकारिणी' योजना शुरू।

मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत पाँच शासकीय सेवकों श्री बृजेश राय, श्री त्योफिल तिग्गा, श्री चित्रसेन बिसेन, श्री रमन धूलधोये तथा एम.पी. चतुर्वेदी की 5.42 करोड़ रुपये की सम्पत्ति राजसात करने की घोषणा जारी।

राज्य मंत्रि-परिषद द्वारा आपदा पीड़ित किसानों को अधिक राहत के लिये आर.बी.सी. में संशोधन, मध्यप्रदेश दखल रहित भूमि अधिनियम की कट ऑफ डेट बढ़ी, शहरी झुग्गीवासियों को आवास, खिलाड़ी कल्याण कोष की स्थापना, प्राथमिक शालाओं में गुरुजी कर सकेंगे 60 वर्ष उम्र तक कार्य और औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण जैसे निर्णय।

विमुक्त, घुमक्कड़ जाति के बच्चों के लिये 24 जिलों में आवासीय विद्यालय स्थापित।

मध्यप्रदेश में नियोजन की विकेन्द्रीकृत प्रणाली की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना, ग्रामों का मास्टर-प्लॉन तैयार - उड़ीसा योजना बोर्ड उपाध्यक्ष ने किया अध्ययन।

आर.बी.सी. 6-4 में जन-हानि, फसल-हानि सहित विभिन्न मदों में राहत राशि में भारी वृध्दि।

श्रीलंका के सीता मंदिर और कम्बोडिया के अंकोरवाट मंदिर की यात्रा पर भी अब राज्य सरकार द्वारा अनुदान देने का फैसला। कैलाश मानसरोवर, हिंगलाज माता, ननकाना साहब की यात्रा के लिए पूर्व से है यह प्रावधान।

किसानों के लिये स्थायी विद्युत पम्प कनेक्शन अनुदान योजना लागू।

प्रदेश के 4 जिलों धार, राजगढ़, नीमच और शाजापुर में 5 सिंचाई परियोजनाओं के लिये 4 अरब 39 करोड़ 86 लाख रुपये की स्वीकृति, 17 हजार 570 हेक्टेयर क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई।

राज्य मंत्री परिषद द्वारा राप्रसे के अधिकारियों को 5 स्तरीय वेतनमान, लोक निर्माण विभाग के 157 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भर्ती के लिये सीमित प्रतियोगी परीक्षा, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के लिये भूमि आवंटित के निर्णय।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून को छोटे व्यापारियों और आम जनता के लिये नुकसानदेह और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य कम्पनियों को लाभ पहुँचाने का कानून बताते हुए प्रधानमंत्री से पुनर्विचार का आग्रह।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित वृध्दजन पंचायत म ें प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक आयोग के गठन, वरिष्ठ नागरिक पुनर्वास नीति बनाने, बुजुर्गों की तीर्थ-यात्रा के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना लागू करने की घोषणा।

धार में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 5 अरब से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण।

गेहूँ उपज खरीदने के लिये आमंत्रण देने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य।

मध्यप्रदेश में बाल विवाह प्रकरणों में भारी कमी, सेम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बाल विवाह में उल्लेखनीय कमी।

पंच-परमेश्वर योजना में ग्राम पंचायतों को 672 करोड़ की दूसरी किस्त जारी।

प्रदेश में रिकार्ड रबी सिंचाई, 29 लाख 54 हजार हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित, 1800 करोड़ से ज्यादा मूल्य के खाद्यान्न का उत्पादन।

सुदृढ़ आंतरिक सुरक्षा के लिये राज्यों को मजबूत बनाना जरूरी, नीति निर्धारण और कानून बनाने में राज्यों से परामर्श हो, राज्य आतंक निरोधी इकाइयों के पाँच वर्ष का खर्च केन्द्र सरकार उठाये, मध्यप्रदेश आतंकवादी एवं उच्छेदक गतिविधि नियंत्रण विधेयक को शीघ्र मंजूरी की आवश्यकता, मध्यप्रदेश के 9 जिले वामपंथी उग्रवाद प्रभावित घोषित हों - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रखे मुद्दे।

जल-संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ नवाचारों के लिये संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा देवास जिले के भागीरथ कृषक अभियान का चयन - जिले के रेवा सागर तालाब बने विश्व के लिये प्रेरणा-स्रोत।

पेंशनरों को भी 7 प्रतिशत महंगाई राहत मंजूर।

प्रदेश में 4 नये शिखर सम्मान स्थापित, एक-एक लाख रुपये की मिलेगी सम्मान-निधि - नये सम्मान नृत्य, नाटक, संगीत और दुर्लभ वाद्य-वादन के क्षेत्र में दिये जाएँगें। पूर्व से साहित्य, प्रदर्शनकारी कला, रुपांकर कलाओं के लिए शिखर सम्मान स्थापित।

पाँच जिलों राजगढ़, हरदा, खण्डवा, खरगोन और विदिशा में एक बार इस्तेमाल बारदानों में फिर भरेंगे गेहूँ - राज्य मंत्री श्री जैन ने बारदाना आपूर्ति और सरप्लस गेहूँ के उठाव के लिये केन्द्र को लिखी चिट्ठी। किसानों को 18 अप्रैल तक गेहूँ उपार्जन के लिये 4,000 करोड़ से ज्यादा का भुगतान।

सूखा प्रभावित तहसीलों के विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में मिलेगा मध्यान्ह भोजन।

जाबालि योजना में विदिशा जिला भी शामिल, बजट भी बढ़ा।

मध्यप्रदेश में सायबर ट्रेजरी ट्रांजेक्शन अब बढ़कर दस लाख हुए, जमा रकम में पाँच सौ गुना इजाफा।

स्विटजरलैण्ड में मुबा ट्रेड-फेयर सम्पन्न, विदेशी सैलानियों का दिल आया 'हिन्दुस्तान के दिल' पर, मध्यप्रदेश का पर्यटन स्टॉल रहा आकर्षण का केन्द्र, 80 हजार ने की शिरकत।

प्रारंभिक शिक्षा सुधार में चीन सहित दुनिया के 8 देश के लिए मध्यप्रदेश बना रोल-मॉडल।

अक्षय तृतीया पर मध्यप्रदेश में 49 बाल विवाह रोके गये।

सिरोंज में अक्षय तृतीया-23 अप्रैल को 1173 कन्याओं के विवाह के साथ बना प्रदेश का रिकार्ड।

विभिन्न प्रदेश के न्यायाधीशों ने की प्रदेश के लोक अभियोजन कार्य की सराहना - ई-लायब्रेरी और अपराधों की जानकारी लैपटाप में, नेशनल ज्यूडिशियल अकादमी में हुई कार्यशाला।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों मुख्य वन संरक्षक श्री आजाद सिंह डबास और वन संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार के निलम्बन के निर्देश।

यूनियन कार्बाइड के कचरे का ट्रायल रन रोकने के लिये प्रदेश शासन की सर्वोच्च न्यायालय में याचिका।

प्रदेश में पीपीपी मोड में 36 रेलवे ओवर एवं अण्डर ब्रिज बनेंगे - 1200 करोड़ की लागत अनुमानित।

METRO MIRROR

मई-2012

ई-पेमेंट में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे, भारत सरकार ने की सराहना।

तीन साल में गंभीर कुपोषित बच्चों के इलाज पर 41 करोड़ 58 लाख खर्च हुए ।

वन विभाग उन्नत राज्यों को सूचना प्रौद्योगिकी में शिक्षित कर रहा है। पीडीए वितरण करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य।

यूपीएससी/पीएससी में सफल रहे पिछड़ा वर्ग के 102 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिली ।

रबी सिंचाई क्षेत्र 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर बढ़ा, नई 19 मध्यम परियोजनाएँ चिन्हांकित।

पिछले 3 वर्ष में 216 रोजगार मेलों का आयोजन, एक लाख 29 हजार ग्रामीण युवाओं को मिला रोजगार।

ग्रामीण आजीविका परियोजना से 9 जिलों धार, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, श्योपुर, मण्डला, डिण्डोरी, शहडोल और अनूपपुर के 2.83 लाख परिवार लाभान्वित, 64 हजार परिवारों की मासिक आय 3 हजार से अधिक हुई।

अनुसूचित जाति के 25 विद्यार्थियों को मिली 3 करोड़ की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति।

मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी कानून को मिला संयुक्त राष्ट्र का लोक सेवा अवार्ड।

अटल बाल मिशन की गतिविधियों पर पचास करोड़ खर्च होंगे - अटल बाल मित्र के खातों में जमा हुई ढाई करोड़ की राशि।

मध्यप्रदेश के लिये 2 लाख एक हजार 862 रुपये की 12वीं पंचवर्षीय योजना, वर्ष 2012-13 के लिये 28 हजार करोड़ की वार्षिक योजना, योजना आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा मध्यप्रदेश की विकास दर की सराहना।

मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र के प्रथम उपक्रम द्वारा ऊर्जा उत्पादन, मुख्यमंत्री द्वारा नरसिंहपुर जिले में 45 मेगावॉट के विद्युत संयंत्र का लोकार्पण।

एग्री बिजनेस समिट 2012 इंदौर में 41 उद्यमियों ने 43 हजार करोड़ के इच्छा-पत्रों पर किये हस्ताक्षर।

महँगाई के अनुपात में बढ़ेगी छात्रवृत्ति, बघराजी में 1 करोड़ 77 लाख की लागत के विद्युत सब-स्टेशन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया कुण्डम में जलाभिषेक सम्मेलन को संबोधित।

मध्यप्रदेश झील संरक्षण प्राधिकरण का एप्को में संविलियन।

स्पर्श अभियान में 8 लाख 10 हजार 368 नि:शक्तजन का डाटा-बेस तैयार - निजी क्षेत्रों की कम्पनी में 469 नि:शक्तजन को मिला रोजगार।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंहस्थ-2016 के निर्माण कार्यों का शुभारंभ - उज्जैन में 30 करोड़ के जीरो पाइंट ओव्हर ब्रिज का शिलान्यास।

मंत्रि-परिषद द्वारा शिक्षकों के 26 हजार से अधिक पद स्वीकृत, अनुकम्पा नियक्ति के लिये दो बच्चों का प्रतिबंध हटा, मछुआ कल्याण बोर्ड गठित होगा, हर जिले में ई-गवर्नेंस मैनेजर, मजरे-टोले होंगे विद्युतीकृत, वन्य-प्राणियों द्वारा फसल हानि पर राहत, अब राजस्व अधिकारियों द्वारा सायलो बेग के लिये पॉयलेट प्रोजेक्ट के निर्णय लिये गये।

भूमिहीन लोगों को आवास के लिये भूमि स्वामी अधिकार मिलेगा, मजरे-टोलों को गाँव बनाने के मापदण्ड तैयार करने के निर्देश।

वनाधिकार अधिनियम के सामुदायिक दावे पंजीकृत करने प्रदेश में पुन: चलेगा अभियान।

दिल्ली, मुम्बई में मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के उत्पाद साँची दूध की माँग बढ़ी।

मध्यप्रदेश में सूख चुकी 50 नदियों के पुनर्जीवन के अनूठा अभियान में रामकोला, जामड़ और मिढ़ासन नदियों को मिला पुनर्जीवन।

प्रदेश में 346 लोक-सेवा केन्द्र स्थापित होंगे - पीपीपी मोड में स्थापित यह लोक-सेवा केन्द्र ऑनलाइन करेंगे काम।

श्री बाबूलाल गौर ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ से 21 मई को नई दिल्ली में मुलाकात कर नर्मदा नदी के संरक्षण के लिये 1298.87 करोड़ रुपये राशि की माँग की।

राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को पुरस्कार की राशि दुगनी हुई, 34वें राष्ट्रीय खेल के 103 पदक विजेता लाभान्वित होंगे। अब व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता को 4 लाख, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख, काँस्य पदक विजेता को 2.40 लाख और दलीय विधा में क्रमश: 2 लाख, 1.60 लाख और 1.20 लाख मिलेगी।

गेहूँ उपार्जन में सायलो बैग के उपयोग में देश में अव्वल मध्यप्रदेश।

वन्य-प्राणियों से फसल हानि पर मिलेगा मुआवजा, आर.बी.सी. 6-4 में हानि आकलन व सहायता वितरण के लिये हुआ संशोधन।

मध्यप्रदेश में मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन - मछुआरों की बेहतरी के लिये सुझाव देगा बोर्ड।

प्रदेश में 32 हजार 584 शहरी फेरीवालों को परिचय-पत्र मिले।

सोलह खनिज आधारित उद्योगों में उत्पादन शुरू, 4,345 करोड़ का निवेश, 4 हजार को रोजगार।

प्रदेश में 1094 करोड़ रुपये से 24 बार्डर चेक-पोस्ट का निर्माण जारी।

जून-2012

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप वितरण में मध्यप्रदेश श्रेष्ठतम राज्यों में शामिल।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी 957 किलोमीटर लम्बी बारहमासी सड़कें - 5351 पुल-पुलिया का निर्माण पूरा।

मनरेगा में व्यय राशि के क्रम में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर - वर्ष 2011-12 में 1797 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर वन मंत्री श्री सरताज सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रीन इण्डिया मिशन का भोपाल में शुभारंभ।

मुख्यमंत्री हाथ-ठेला कल्याण योजना में हाथ-ठेला के मालिक बने 27 हजार 210 चालक। भोपाल जिले में सर्वाधिक 2993 हाथ-ठेला चालक लाभान्वित।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आपस में जुड़ी बैतूल जिले की (स्तुति-आराधना) बच्चियों के ऑपरेशन के लिये स्वीकृत किये 20 लाख रुपये।

यूका का रासायनिक कचरा जर्मनी में नष्ट होगा, जीओएम की बैठक में शामिल हुए गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री बाबूलाल गौर।

अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण में दो से अधिक संतान का बंधन शिथिल।

शिक्षण शुल्क छूट योजना में वार्षिक आय-सीमा हुई 4.50 लाख। एन.सी.सी. के छात्रों के लिये भी स्थान आरक्षित।

प्रदेश में पूँजी निवेश आकर्षित करने मुख्यमंत्री श्री चौहान 18 से 26 जून तक तीन देशों जापान, कोरिया और सिंगापुर की यात्रा पर।

बुंदेलखण्ड को विकास का मॉडल बनायेंगे, टीकमगढ़ एवं छतरपुर के 100 तालाब नदियों से जुड़ेंगे, जल-संसाधन मंत्री श्री मलैया द्वारा टीकमगढ़ में देश की पहली नदी-तालाब जोड़ो परियोजना का शुभारंभ।

संविदा दंत शल्य चिकित्सकों के मानदेय में 5 हजार की वृध्दि।

इस वर्ष किसानों को दिया जाएगा 8,500 करोड़ का फसल ऋण, ब्याज दर 0 प्रतिशत की गई।

लाड़ली लक्ष्मी योजना को हुए पाँच साल, साढ़े ग्यारह लाख बालिकाएँ बनी लखपति।

जल स्वच्छता के नवाचारों के लिये मध्यप्रदेश को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र रियो + 20 अर्थ-सम्मेलन में जल एवं स्वच्छता श्रेणी में मिला पुरस्कार।

अस्वच्छ धंधों में लगे परिवारों के 32 हजार बच्चों को दी जायेगी छात्रवृत्ति, 30 आश्रम एवं छात्रावासों का भी संचालन।

मण्डलेश्वर-महेश्वर में बनेगा 25 करोड़ लागत से हार्टिकल्चर हब - मुख्यमंत्री श्री चौहान।

साढ़े आठ साल में दुग्ध संकलन की औसत वार्षिक वृध्दि दर 22.5 प्रतिशत रही, दुग्ध प्रदायक संख्या भी तिगुनी हुई।

कोल जनजाति के समग्र विकास के लिये पृथक अभिकरण का गठन।

जुलाई -2012

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शरद पवार से नई दिल्ली में भेंट कर केन्द्र सरकार द्वारा खाद की कीमतें कम करने और किसानों को बाजार भरोसे न छोड़ने की माँग की।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनेगी 1722 किलोमीटर लम्बी नई सड़कें - 426 सड़क के लिये 626 करोड़ मंजूर।

15 लाख 66 हजार विद्यार्थियों को मिला कैरियर मार्गदर्शन, शासकीय महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल में लागू है योजना।

पाँच वर्ष में 99 हजार 262 उद्योग स्थापित, 19 हजार 386 करोड़ का निवेश, 2 लाख 41 हजार लोगों को रोजगार।

सुश्री स्मिता नागदेव डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कला सम्मान से विभूषित।

भोपाल में बना प्रदेश का पहला सायबर थाना।

प्रदेश में अनुसूचित-जाति और जनजाति के प्रकरणों में दोषसिध्दि की दर सर्वाधिक। करीब 98 प्रतिशत प्रकरणों में हुआ चालान।

एक दशक में उद्यानिकी क्षेत्र में 104 प्रतिशत वृध्दि - ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में उत्पादन 190 प्रतिशत वार्षिक बढ़ा।

प्रदेश की 12 प्रतिशत विकास दर में विद्युत क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान - विद्युत व्यवस्था में सुधार पर 10 हजार करोड़ खर्च।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा अवार्ड भेंट।

राज्य के पुलिस बल में होगी वृध्दि - 4 हजार से अधिक पद के सृजन की मंजूरी।

हार्टिकल्चर हब नीति मंजूर, आई.टी. कम्पनियों को मिलेगी 99 साल की लीज पर जमीन, बाबई फार्म की 1678 एकड़ पड़त भूमि उद्योग विभाग को, 1600 संविदा शाला शिक्षकों के पद स्वीकृत, मंत्रि-परिषद के निर्णय।

नई सौर ऊर्जा नीति का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन - अगले 3 वर्ष में 10 हजार करोड़ का निजी निवेश संभव।

म.प्र. में बेहद सफल रहे गेहूँ खरीदी के पेटर्न का अध्ययन करने राजस्थान का दल 17 जुलाई से भोपाल में।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पुणे में उद्योग समुदाय से किये गये सीधे संवाद में उद्योग समूहों द्वारा मध्यप्रदेश में औद्योगिक अधोसंरचना विकास की सराहना।

किसानों के हित में मध्यप्रदेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला, इस वर्ष से किसानों को मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण, राज्य शासन द्वारा 13 जुलाई को आदेश जारी।

प्रदेश में 43 लाख से अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट-कार्ड - इस वर्ष 4 लाख नये किसान को दिये जायेंगे क्रेडिट-कार्ड।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उर्वरकों के दाम घटाने की मुहिम का अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा समर्थन।

प्रदेश के राजगढ़ जिले की नंदनी परमार ने एशियाई कराटे चैम्पियनशिप में जीता काँस्य-पदक।

भारत सरकार की संयुक्त सचिव डॉ. साधना राउत द्वारा भोपाल में की गयी एक समीक्षा में वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण कार्य की प्रशंसा।

खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के परिणाम मिलना शुरू, प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय-स्तर पर किये कीर्तिमान स्थापित, मध्यप्रदेश को पाँच वर्ष में मिले 1708 पदक।

शहरों के बेहतर विकास के लिये 1428 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, एनटीपीसी को सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के लिये जमीन, आईएएस अधिकारी होंगे स्वास्थ्य संचालक, बुजुर्ग पत्रकारों को श्रध्दा-निधि, सेवारत महिलाएँ कर सकेंगी सिविल सेवा के लिये 45 वर्ष की आयु तक आवेदन, नगर पालिका सेवा का पुनर्गठन, मंत्रि-परिषद के निर्णय।

वन्य-प्राणियों द्वारा जन-हानि, पशु-हानि पर दी जाने वाली राशि पुनरीक्षित। जन-हानि पर डेढ़ लाख रुपये, स्थाई अपंगता पर एक लाख रुपये, घायल होने पर तीस हजार रुपये दिये जायेंगे।

वक्फ सम्पत्तियों के मामले में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, पन्द्रह हजार सम्पत्तियों का कम्प्यूटरीकरण, वक्फ बोर्ड को 11 करोड़ की आय।

, पन्ना में बाघों के बसाने की अनोखी पहल विश्व में अनूठी, माधव राष्ट्रीय उद्यान में भी की जायेगी पहल, सतना के मुकुंदपुर में बनेगा चिड़ियाघर।

संयुक्त राष्ट्र महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सागर जिला शामिल।

मध्य क्षेत्र कम्पनी में सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष हुई, जुलाई में सेवानिवृत्त होने वालों को 31 जुलाई से पूर्व विकल्प देना होगा।

अगस्त-2012

मध्यप्रदेश देश के तीन ग्रिड फेल हो जाने पर भी बचा अंधकार से, ग्रिड अनुशासन को सर्वोच्च महत्ता।

मुख्यमंत्री ने हॉकी को राष्ट्रीय खेल का दर्जा यथावत बनाये रखने के लिये केन्द्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखा।

मुख्यमंत्री साइकिल रिक्शा चालक योजना में हितग्राही को मिलने वाला अनुदान 2500 से बढ़कर 3500 रुपये हुआ।

प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग का उच्च-स्तरीय दल अध्ययन-भ्रमण के लिये चीन पहुँचा।

मुख्यमंत्री सड़क योजना के क्रियान्वयन में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम, जिले में 28 सड़क का कार्य पूर्ण, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 15 सड़क बनी।

मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड, समय पर राशन कार्ड न देने पर लोक सेवा गारंटी के तहत कार्रवाई।

432 करोड़ की नर्मदा-क्षिप्रा-सिंहस्थ लिंक योजना को सैध्दांतिक स्वीकृति, नर्मदा जल क्षिप्रा में डाला जायेगा।

शासकीय महाविद्यालयों के 10 हजार 297 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कैरियर अवसर मेला और कैम्पस के माध्यम से हुआ।

विधि आयोग पुनर्जीवित होगा, नये अधिवक्ताओं को 12 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम बनाने पर होगा विचार, वकील पंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की घोषणा।

सर्वशिक्षा अभियान की 4196 करोड़ की वार्षिक योजना अनुमोदित।

राज्य सरकार ने राज्य वेतन आयोग की अनुशंसाओं को किया लागू - प्रतिवर्ष 500 करोड़ रुपये का पड़ेगा वित्तीय भार।

कृषि विकास में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, आर्थिक विकास दर में नम्बर दो।

वन भूमि अधिकार अधिनियम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं वन को प्रमाण-पत्र देने के निर्देश, सितम्बर तक होंगे सभी प्रकरण निराकृत, वन भूमि के 1 लाख 67 हजार 416 प्रकरण में हक प्रमाण-पत्र वितरित।

वेबसाइट के बाद अब जनसंपर्क विभाग का डिस्ट्रिक्ट न्यूज पोर्टल भी 'हिट' हुआ - पहले 6 माह में करीब 72 लाख लोगों ने किए हिट्स।

नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने का अभियान अमरकंटक से।

वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने किया वन भूमि व्यपवर्तन प्रणाली का लोकार्पण - चार नए सॉफ्टवेयर का लोकार्पण कर सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पुन: अग्रणी बना वन विभाग।

बालाघाट जिले की पहली बड़ी सिंचाई परियोजना हुई पूरी - इस राजीव सिंचाई परियोजना से 97 ग्रामों के 28 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में हो सकेगी सिंचाई।

21 लाख से ज्यादा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर प्रदेश देश में पहला, निर्माण श्रमिकों की महापंचायत होगी, शहरी जन-दर्शन में श्रमिकों से भी मिलेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान।

आठ जिलों का उपार्जित गेहूँ ईरान निर्यात होगा।

राजीव आवास योजना में प्रदेश के नये 10 शहर सम्मिलित।

सौर तथा पवन ऊर्जा में होगा लगभग 10 हजार करोड़ का निवेश - उद्योग जगत ने प्रदेश में निवेश की रुचि दिखाई।

बेटी के जन्म पर बालाघाट जिले में 7,500 दम्पत्तियों को मिले बधाई-कार्ड।

नर्मदा शुध्दिकरण के लिये केन्द्रीय योजना से मिलेगा 70 प्रतिशत अनुदान, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती जयन्ती नटराजन से भेंट।

प्रदेश की नदियाँ-जलाशय हुए लबालब, 27 अगस्त तक हुई 783.8 मिली मीटर वर्षा।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष मध्यप्रदेश की महिला सशक्तिकरण योजनाओं में करेगा भागीदारी - मुख्यमंत्री श्री चौहान से कोष की कन्ट्री हेड सुश्री मेजर ने की भोपाल में मुलाकात।

बुजुर्गों को तीर्थ-दर्शन करवाने वाला मध्यप्रदेश विश्व का पहला राज्य बना, बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों का पहला जत्था 3 सितम्बर को रवाना होगा।

ओलम्पिक 2012 के पदक विजेताओं का नागरिक अभिनंदन होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान, हॉकी को गोद लेने को तैयार है मध्यप्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की पुरस्कार राशि दोगुनी हुई, पहलवान सुशील कुमार और शूटर विजय कुमार को मिलेंगे एक-एक करोड़।

मध्यप्रदेश सोयाबीन के उत्पादन में देश में सबसे आगे - 58 लाख हेक्टेयर में हुई बोवनी।

सितम्बर, 2012

जयपुर में खनका मध्यप्रदेश का गेहूँ, पाँच वर्ष में गेहूँ उत्पादन में 88.55 प्रतिशत की वृध्दि, जयपुर में राष्ट्रीय कार्यशाला में वैज्ञानिकों ने की सराहना।

एक समय बाघविहीन हुए पन्ना टाइगर रिजर्व में विचरण करते हैं अब 18 बाघ।

मध्यप्रदेश समग्र विकास का उदाहरण, मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट में ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने की मध्यप्रदेश की सराहना।

प्रदेश के नगरों में अधोसंरचना विकास के लिये ब्रिटेन सरकार देगी 220 करोड़ की अनुदान सहायता।

राजीव आवास योजना में भोपाल-उज्जैन होंगे मलिन बस्ती मुक्त, 262 करोड़ की लागत से 4 हजार शहरी आवास बनेंगे।

गुरुजियों के मानदेय में 1100 रुपये की वृध्दि, राज्य नगरीय (वित्त) सेवा के लिये 566 पद स्वीकृत।, नर्मदा जल प्रदाय योजना के लिये नर्मदा कर, मंत्रि-परिषद् के निर्णय।

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू - तीर्थ-यात्री पहुँचे 5 सितम्बर को रामेश्वरम्।

ग्वालियर जिले को नि:शक्त जन-कल्याण क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए नई दिल्ली में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री मुकुल वासनिक ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय न्यास पुरस्कार दिया।

बाढ़ प्रभावित जिलों को 22 करोड़ का आवंटन 7 सितम्बर की स्थिति में उन्नीस जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा।

वन मंत्री श्री सरताज सिंह द्वारा बैतूल कार्बन फ्लक्स टॉवर के ऑंकड़ों के विश्लेषण का इसरो हैदराबाद में अवलोकन - अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जायेंगे ऑंकड़े।

कान्फ्रेंस के निष्कर्षों से बनेगी एकसाला विकास कार्य-योजना, तेज गति से विकास कर विकास दर में प्रदेश देश का अग्रणी प्रदेश बना, तीन दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस के उद्धाटन सत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान।

वेयर-हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना।

मध्यप्रदेश को मिला कृषि नेतृत्व 2012 का प्रतिष्ठित पुरस्कार। भारत में हरित क्रान्ति के जनक एम.एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में एग्रीकल्चर टुडे द्वारा प्रदेश को कृषि क्षेत्र में ओवर आल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार।

प्रदेश में खरीफ फसलों की अभूतपूर्व बोवाई, लक्ष्य से डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोनी।

मध्यप्रदेश की तर्ज पर गुजरात भी एकीकृत जाँच-चौकियों का निर्माण करेगा, वाणिज्यिक वाहनों से कर-वसूली में भी मध्यप्रदेश का अनुसरण।

मध्यप्रदेश शासन की शिक्षा ऋण अनुदान योजना लागू, साढ़े चार लाख से सात लाख की आय वाले परिवारों के बच्चे होंगे पात्र।

राज्यपाल ने 14 सितम्बर को नवनियुक्त एक मंत्री श्री अनूप मिश्रा और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से मंत्री पद पर पदोन्नत श्री पारस जैन, श्रीमती रंजना बघेल और श्री राजेन्द्र शुक्ल को शपथ दिलाई।

धान उपार्जन के लिये तीन लाख से अधिक किसानों ने करवाया पंजीयन।

प्रदेश में 2 लाख 41 हजार 229 जन-शिकायत निराकरण, 93 प्रतिशत शिकायतें निराकृत हुईं, 70 प्रतिशत शिकायतें ऑनलाइन दर्ज।

भूटान के प्रधानमंत्री श्री थिनले ने की भोपाल, वनविहार, मानव संग्रहालय की प्रशंसा।

विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के अनूठे पथ का अनुसरण करेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान, साँची में श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में सांची बौध्द एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का शिलान्यास सम्पन्न।

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना खण्डवा में वैष्णोदेवी के लिये 21 सितम्बर को रवाना हुआ यात्रियों का जत्था।

नि:शक्त कर्मचारियों को 10 दिन का अतिरिक्त विशेष आकस्मिक अवकाश।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर देश के पहले ट्रेवलेटर का शुभारंभ।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन 22 सितम्बर से, धर्म-धम्म के अनुसार सुशासन चलाने की मंशा-मुख्यमंत्री श्री चौहान, संगोष्ठी में 19 राष्ट्र के प्रतिनिधि मौजूद।

ई-भुगतान में श्रेष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को गोल्ड अवार्ड।

मुख्यमंत्री ग्राम-सड़क योजना की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिये बना सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय-स्तर पर पुरस्कृत, केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने मध्यप्रदेश को 'स्कॉच डिजीटल इन्क्लूजन अवार्ड' से नवाजा।

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना मंजूर, राजस्व निरीक्षक और पटवारी कार्यालय-सह-आवासीय भवन बनेंगे, मंत्रि-परिषद के निर्णय।

मध्यप्रदेश को मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड, केबिनेट ने की सराहना। ई-भुगतान के लिए गोल्ड अवार्ड, स्टेट ऑफ द इयर अवार्ड और कृषि में एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड-2012।

लोक सेवा केन्द्रों का शुभारंभ, साल के अंत तक 336 लोक सेवा केन्द्र शुरू होंगे, कुछ ही घंटों में सेवा मिलने से उत्साहित हितग्राही। फ्यूचर ग्रुप करेगा मध्यप्रदेश में 2500 करोड़ का निवेश, लगभग 25 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार।

समर्थन मूल्य में खरीदी के लिये मोटे अनाज की उपार्जन नीति घोषित।

अक्टूबर-2012

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अमेरिका यात्रा, म.प्र. की विकास परियोजनाओं के लिये विश्व बैंक से 7888 मिलियन अमेरिकी डॉलर वित्तीय सहयोग के प्रस्तावों पर चर्चा, विश्व बैंक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान की सकारात्मक विकास दृष्टि की सराहना।

मध्यप्रदेश में चार मे 2 संभाग, 2 जिले एवं 80 तहसील का सृजन।

तेन्दूपत्ता संग्रहण में नया कीर्तिमान स्थापित, 26 लाख मानक बोरा से अधिक तेन्दूपत्ता संग्रहीत, 31 लाख संग्राहक को एक अरब 95 करोड़ 45 लाख का भुगतान।

मुख्यमंत्री पेयजल योजना, 37 नगर की 493 करोड़ 21 लाख की योजनाएँ स्वीकृत, हुडको ने मंजूर किया 1000 करोड़ का ऋण।

ई-पेमेंट में मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य, राज्य को मिला स्टेट ऑफ ईयर अवार्ड, आयुक्त कोष एवं लेखा को भी गोल्डन अवार्ड।

नये औद्योगिक क्षेत्र में वेयर-हाउस के लिए दस प्रतिशत भूमि आरक्षित होगी।

गरीबों को भूमि पट्टे मिलेंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री ने भूमि सुधार कानून बनाने का केन्द्र सरकार से किया अनुरोध, मुख्यमंत्री जन-सत्याग्रह यात्रा में पाँच किलोमीटर पैदल चले।

अटल बाल मित्र योजना में एक करोड़ से ज्यादा राशि एकत्रित।

प्रदेश के 10 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इण्डो-जर्मन टूल-रूम तथा सीपेट प्रशिक्षण देगा, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा एम.ओ.यू. हस्ताक्षर।

मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण कार्यों की राष्ट्रीय-स्तर पर सराहना।

खण्डवा की ई-किसान खेत पाठशाला का अनुसरण पूरे प्रदेश में होगा - एपीसी ने की इंदौर में कृषि और अन्य विभागों की समीक्षा।

पाँच हेक्टेयर से कम के गौण उत्खनि-पट्टों को पर्यावरण अनुमति देने की प्रक्रिया निर्धारित, कलेक्टर को समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश।

अगले साल से गायन के क्षेत्र में भी मिलेगा किशोर कुमार सम्मान, प्रसिध्द पटकथा लेखक श्री सलीम खान खण्डवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से अलंकृत।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री रमेश द्वारा मध्यप्रदेश में बेहतर कार्यों की सराहना, निर्मल भारत अभियान जन-आंदोलन बनेगा : केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश, सवा 7 हजार गाँव सालभर में स्वच्छ बनेंगे-ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव, इंदौर में निर्मल भारत यात्रा-14 अक्टूबर।

बाँस काटने वाले श्रमिकों को पहली बार मिलेगा लाभांश।

अब निजी महाविद्यालयों की छात्राओं को भी मिलेगा गाँव की बेटी योजना का लाभ।

पेंशनर को जीविता प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य।

छात्राओं को महाविद्यालय आने-जाने के किराए के लिए 4 करोड़ 87 लाख आवंटित।

अगले सत्र से सैनिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के प्रयास, स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक, भोपाल और जबलपुर में भूमि चिन्हित करने के निर्देश।

अजा, अजजा विद्यार्थियों को पीएच.डी. के लिये अब 16000 रुपये प्रतिमाह।

बालाघाट के माओवादी प्रभावित ग्रामों में मोबाइल बैंकिंग के लिये मिला नाबार्ड पुरस्कार, केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने जिला सहकारी बैंक को नई दिल्ली में किया पुरस्कृत।

वनाधिकार अधिनियम से पौने दो लाख से अधिक वनवासी लाभान्वित।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों की मुलाकात, जे.के. सीमेंट के साथ 5100 करोड़ रुपये के एमओयू।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, नई और संशोधित नीतियों के आदेश जारी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित बालिकाओं के माता-पिता का बीमा राज्य सरकार करवायेगी, 19 नवम्बर से 12 अक्टूबर, 2013 तक चलेगा विशेष अभियान, बेटियों वाले परिवारों को मिलेगी विशेष सुविधा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर भोपाल में कन्या-पूजन समारोह में की घोषणा।

ग्वालियर-चंबल संभाग में नया इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर विकसित होगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आई.टी. पार्क का लोकार्पण।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ज्यादा उद्योग लाने के प्रयास, 1800 एकड़ भूमि उद्योगों के लिये आरक्षित।

मुरैना जिला में सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा।

प्रदेश में 4 लाख 70 हजार लघु एवं सूक्ष्म इकाइयाँ पंजीकृत, 12 लाख से अधिक लोगों को मिला रोजगार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग सम्मेलन इंदौर में वाणिज्य-उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय।

युवा उद्यमियों के लिये ऋण गारंटी योजना बनेगी इंदौर में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्धाटन सत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान, 670 करोड़ रुपये के 113 एमओयू हुए।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशकों से मुख्यमंत्री की वन-टू-वन चर्चा में वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश के सुशासन की चर्चा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-इंदौर, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में मध्यप्रदेश एक उभरता हुआ राज्य, समिट में विशेषज्ञों की राय।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में होगा 19 हजार 369 करोड़ का निवेश, 150 एमओयू हस्ताक्षरित।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, देश की पॉवर केपिटल बनेगा मध्यप्रदेश-श्री अंबानी, म.प्र. के सुशासन, निवेश मित्र नीतियों, वातावरण की भरपूर प्रशंसा की निवेशकों ने, उद्योगपतियों ने खड़े होकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान-29 अक्टूबर।

मध्यप्रदेश उद्योग जगत को बेहतर सुविधाएँ देने वाला राज्य-श्री रुइया।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सवा चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, बीस लाख लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार, नामी उद्योगपतियों से मिले साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, पर्यटन उद्योग में हुए करारों से मिलेगा 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, मध्यप्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाया जायेगा, वेयर हाउसिंग में होगा 5000 करोड़ का निवेश।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा की उपस्थिति में कौशल उन्नयन के लिये हुए 413 करोड़ के एमओयू, एक लाख 92 हजार से अधिक युवा होंगे प्रशिक्षित।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2012, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुए लगभग 3000 करोड़ रुपये के 46 एमओयू।

नवम्बर-2012

एक नवम्बर को प्रदेश का स्थापना दिवस पूरी गरिमा से मना। भोपाल में राज्य-स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर बैण्ड के संरक्षण और मध्यप्रदेश में फिल्माई जाने वाली फिल्मों को कर मुक्त करने की घोषणा की। समारोह में 'कृष्णायन' और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान की प्रस्तुति अविस्मरणीय रही।

भ्रष्ट लोक सेवक की राजसात सम्पत्ति में लगेगी ऑंगनवाड़ी पाठशाला, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश स्थापना दिवस के राज्य उत्सव में की घोषणा

मध्यप्रदेश बना मेक्रो इकोनॉमिक्स में सर्वप्रथम राज्य, प्रदेश में गरीब आदमी का कल्याण ही विकास के पैमाने का मूल मंत्र, नई दिल्ली में ''इण्डिया टुडे'' ग्रुप के ''स्टेट ऑफ स्टेट्स'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान।

मध्यप्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत ऐतिहासिक फैसला, वर्तमान कीमत के मान से लगभग सात करोड़ रुपये की सम्पत्ति राजसात करने के आदेश।

ई-पेमेंट प्रणाली से 19 हजार 595 जॉब-कार्ड, बालाघाट में 208 ग्राम-पंचायत ई-पेमेंट प्रणाली से जुड़ी।

हितकारिणी योजना में 26 हजार उपभोक्ता का 3.89 करोड़ का सरचार्ज माफ।

बिजली चोरी के एक लाख प्रकरण दर्ज, 89 करोड़ रुपये की वसूली, विशेष न्यायालयों में 33 हजार प्रकरण प्रस्तुत।

बुरहानपुर वर्ल्ड हेरीटेज के रूप में विकसित होगा, पर्यटन मंत्री श्री पवार द्वारा असीरगढ़ पर्यटक मार्ग का भूमि-पूजन।

सागर से 283 तीर्थ-यात्रियों का तीसरा जत्था 4 नवम्बर को शिरडी रवाना हुआ।

लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम, विभिन्न सेवाओं के प्रदाय के 71 हजार से ज्यादा आवेदन का निराकरण।

किसानों को 275 करोड़ की विद्युत सब्सिडी, अब सब्सिडी बढ़कर 2200 करोड़ हुई, शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती के लिये अधिकतम आयु-सीमा भी बढ़ी, दैनिक वेतनभोगियों की सेवा में 2 वर्ष की वृध्दि, मंत्र-परिषद के निर्णय।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 7 नवम्बर को इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर का नर्मदा जल प्रवाह लोकार्पित, 240 ग्राम की 37 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

पेंच परियोजना पर्यावरण सहित सभी स्वीकृतियों के बाद हुई क्रियान्वित, प्रभावितों को उचित मुआवजे के लिये स्वीकृत है विशेष पैकेज, 52 हजार 655 हेक्टेयर में होगी सिंचाई।

देश की पहली 'रेड प्लस प्रोजेक्ट प्रिपेयर्डनेस' कार्यशाला भोपाल में।

वर्ल्ड बैंक के गवर्नेंस विशेषज्ञ मध्यप्रदेश में किये गये कार्यों से प्रभावित।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा निराश्रित वृध्दजन को भोजन देने इंदौर में अनूठी योजना का शुभारंभ, शासकीय अस्पतालों में दवा के लिये बुजुर्गों के लिये विशेष व्यवस्था।

मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में जुड़ा नया आयाम, उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पीलूखेड़ी में 150 करोड़ के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाले उद्योग की प्रथम इकाई का शुभारंभ।

मध्यप्रदेश के दो शिल्पी श्री इस्माइल सुलेमान खत्री और श्री हरीश कुमार सोनी को राष्ट्रपति ने दिये राष्ट्रीय और शिल्प गुरु अवार्ड।

पाँच स्मारक घोषित होंगे राज्य संरक्षित, प्रदेश में कुल 355 राज्य संरक्षित स्मारक।

शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को असाधारण पेंशन मिलेगी, पुलिस कल्याण निधि अब एक करोड़ रुपये होगी।

श्री अनुपम खेर को कालिदास सम्मान।|

मध्यप्रदेश में 71 लाख से अधिक परिवार को खाद्यान्न सुरक्षा, रियायती दर पर मिल रहा है गेहूँ-चावल, 28 लाख से अधिक परिवार को एक रुपये किलो की दर से आयोडीनयुक्त नमक।

धनतेरस के दिन प्रदेश में 9412 मेगावॉट बिजली आपूर्ति का नया रिकार्ड बना।

इतिहास में सर्वाधिक 1755.57 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति का रिकार्ड, दीपावली की रात्रि प्रदेश में 9089 मेगावॉट बिजली आपूर्ति का बना कीर्तिमान।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 17 नवम्बर को जबलपुर में की सरदार पटेल नि:शुल्क औषधि वितरण योजना की शुरूआत।

बुंदेलखण्ड पैकेज में दो तिहाई कार्य पूरे।

ग्वालियर में 19 नवम्बर को नारी सम्मान के संकल्प में उठे एक लाख हाथ, मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ।

शासकीय कर्मचारी निकाल सकेंगे जीपीएफ में जमा राशि का 75 प्रतिशत, निर्माण और विकास कार्यों को गति देने वित्तीय अधिकारों का प्रत्यायोजन, मंत्रि-परिषद् के निर्णय।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की 21 नवम्बर को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश से नई दिल्ली में मुलाकात, इंदिरा आवास योजना में 1.86 लाख परिवार को आवास मुहैया करवाने का आग्रह।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम् से भेंट, केन्द्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी में हुई कटौती पर चिंता व्यक्त।

अफजल गुरु को भी शीघ्र दिया जाये मृत्यु दण्ड, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कसाब की फाँसी को सही कदम बताया।

मध्यप्रदेश को ई-उपार्जन के लिये राष्ट्रीय सीएसआई निहिलेंट अवार्ड।

अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला-2012, दूसरे दिन का आकर्षण-पारम्परिक चिकित्सा से स्वास्थ्य।

साढ़े 22 लाख से अधिक भवन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश।

कौशल विकास मिशन में 90 हजार युवा प्रशिक्षित, प्रदेश के कौशल प्रशिक्षण की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना।

वन मंत्री द्वारा बैतूल के कार्बन फ्लक्स टॉवर की तकनीकी रिपोर्ट का विमोचन, इसरो जल्द ही देगा प्रदेश को अगले कार्बन फ्लक्स टॉवर की सौगात।

अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला-2012, लघु वनोपजों के राष्ट्रीय नेटवर्क की शुरूआत, 40 लाख रुपये की खरीदी का अनुमान।

मनरेगा अब सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' पर।

राष्ट्रीय उत्पादकता से दो गुना प्रदेश की मत्स्य उत्पादकता। प्रदेश में मत्स्य उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 25 किलो है, जबकि देश में मात्र साढ़े बारह किलोग्राम।

प्रदेश का दुग्ध उत्पादन राष्ट्रीय दर से अधिक। राष्ट्रीय औसत साढ़े चार प्रतिशत के विरुध्द राज्य का औसत 8.5 प्रतिशत है।

538 मजरे-टोले बनेंगे राजस्व ग्राम।

राष्ट्रपति द्वारा मध्यप्रदेश को रासेयो के सबसे ज्यादा 4 पुरस्कार प्रदाय। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में कु. ममता राणा भोपाल, श्री महेश कनाशे इंदौर, कु. अर्चना घोषी सागर, कु. मेहर प्रभा मरकाम जबलपुर शामिल।

श्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा 432 करोड़ की नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना का इंदौर जिले के उज्जैयनी में भूमि-पूजन।

ननकाना साहिब यात्रा का पचास प्रतिशत व्यय राज्य सरकार वहन करेगी, सिक्ख कन्याओं के विवाह के लिये आनंद कारज योजना बनेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान, मुख्यमंत्री निवास पर प्रकाशोत्सव मना।

मैला ढोने की प्रथा समाप्त करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबध्द-मुख्यमंत्री श्री चौहान, सभी राजनैतिक दल इस मुद्दे पर मिलकर कार्य करें, शुष्क शौचालय का उपयोग करने वालों को मिलेगी सजा-केन्द्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश, ''मैला-मुक्ति यात्रा'' का शुभारंभ।

प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क योजना में 7,200 किलोमीटर नई सड़कों का होगा निर्माण, मनरेगा में कन्वर्जेंस के मध्यप्रदेश मॉडल की सराहना, लम्बित मजदूरी भुगतान के लिये 100 करोड़ का आवंटन।

बालाघाट में मजदूरी के बाद मानदेय एवं पेंशन का भी ई-पेमेंट शुरू, शासकीय योजनाओं में चेक से भुगतान हुई बीते जमाने की बात।

दिसम्बर-2012

पूर्व प्रधानमंत्री श्री इन्द्रकुमार गुजराल के निधन पर 7 दिवस का राजकीय शोक।

मध्यप्रदेश को सीएसआई द्वारा कलकत्ता में ई-उपार्जन के लिये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया।

पटवारियों की भर्ती के लिए मध्यप्रदेश को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित मंथन अवार्ड - साउथ एशिया एण्ड एशिया पेसिफिक प्राप्त हुआ।

मध्यप्रदेश में पहले से लागू है बैंक खाते में अनुदान की व्यवस्था, अकेले कृषि क्षेत्र में सवा साल में 10 लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ, बैंक खातों में जमा हुई 137 करोड़ की अनुदान राशि। भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2013 से कुछ योजनाओं में केश सब्सिडी के खाते में जमा करने पर प्रतिक्रिया।

स्व. श्रीमती मीरा आहूजा के आश्रित को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल मिले परिजन से।

प्रदेश में महुआ संग्राहकों को पहली बार मिला बोनस।

लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में अब 104 सेवाएँ जुड़ेंगी।

मध्यप्रदेश में खुदरा और किराना व्यापार में विदेशी निवेश (एफडीआई) नहीं लाने का ऐलान, एफडीआई का विरोध क्यों : विदेशी दुकान बदलेगा हिन्दुस्तान पर परिचर्चा में मुख्यमंत्री श्री चौहान।

पंचम विश्व आयुर्वेद सम्मेलन में पन्द्रह सौ से अधिक रोगियों को मिला नि:शुल्क उपचार और परामर्श।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये 46 हजार से ज्यादा ग्राम स्वास्थ्य समितियाँ गठित, कुल 51 हजार समितियाँ होंगी गठित, ग्राम स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष महिला सदस्य होगी।

प्रशासनिक सेवा में सफलता के लिये दीर्घकालीन लक्ष्य का निर्धारण जरूरी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम ने अखिल भारतीय एवं केन्द्रीय सेवा अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण का किया समापन।

सर्वोच्च कृषि विकास दर के लिये मध्यप्रदेश राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के समागम में पुरस्कृत।

स्कूल शिक्षा विभाग के एजूकेशन पोर्टल को एन.आई.सी. की वेब एनालिटिक्स में चौथा स्थान।

अधिसूचित राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य क्षेत्रों के 94 गाँव पुनर्वसित।

प्रदेश में सतही जल स्रोत आधारित 27 योजना के लिये 761 करोड़ का प्रावधान।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 दिसम्बर को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री सी.पी. जोशी से मुलाकात कर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब स्थिति से अवगत करवाया।

शासकीय आवासों में अवैध रूप से रहने वालों के विरुध्द होगी एफआईआर।

25 हजार आदिवासी युवाओं को दिलाया जायेगा प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन के लिये 40 करोड़ का प्रावधान।

मध्यप्रदेश में फॉरेस्ट कवर बरकरार, देश में कुल 367 वर्ग किलोमीटर कवर क्षेत्र घटा, देश का सबसे बड़ा वनाच्छादित क्षेत्र मध्यप्रदेश में।

अंतर्राष्ट्रीय ओबेदुल्ला खाँ गोल्ड कप विजेता को इस वर्ष 21 और अगले वर्ष के विजेता को 51 लाख का पुरस्कार, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा।

देश का पहला गौ-अभयारण्य मध्यप्रदेश के सुसनेर में शुरू, 24 दिसम्बर को भूमि-पूजन, तीन चरण में होगा निर्माण, अभयारण्य में गोबर, गौ-मूत्र, पंचगव्य पर होगा अनुसंधान।

सहकारिता क्षेत्र में इस वर्ष एक लाख मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता बढ़ेगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में पौने तेरह लाख बालिकाएँ बनीं लखपति।

1300 करोड़ की नर्मदा शुध्दिकरण योजना अप्रैल 2013 से शुरू होगी।

टेक्सटाइल परियोजना को विशेष पैकेज, शासकीय सेवकों द्वारा दो माह के वेतन से अधिक की जंगम सम्पत्ति के लेन-देन की सूचना देनी होगी वरिष्ठ अधिकारी को, वरिष्ठ जन-आयोग का गठन, 108 एम्बुलेंस सेवा का विस्तार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में 5125 नये पद, मंत्रि-परिषद के निर्णय।

देश और समाज के विकास में शोध पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण, शोध केन्द्र आधुनिक पत्रकारिता का दिग्दर्शक-मुख्यमंत्री श्री चौहान।

प्रदेश को कुल खाद्यान्न उत्पादन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये भारत सरकार का कृषि कर्मण अवार्ड घोषित, राष्ट्रपति के हाथों 15 जनवरी को दिल्ली में मिलेगा अवार्ड।

गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन प्रदाय न करने पर अनुबंध निरस्त करें, छात्र खिलाड़ियों के साथ महिला शिक्षिका अनिवार्य हो, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की विशेष बेंच।

महिला हेल्प लाइन एक जनवरी से, दुष्कृत्य के प्रकरणों में आरोपियों को जल्दी सजा दिलाने हर जिले में फास्ट ट्रेक कोर्ट, महिलाओं की रक्षा करने वालों को मुख्यमंत्री नारी सम्मान पुरस्कार, महिलाओं में सुरक्षा का भाव जगाने चलेगा सघन अभियान, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 23 दिसम्बर को उच्च-स्तरीय बैठक में समीक्षा।

बड़े राज्यों की श्रेणी में तेजी से उभरता हुआ राज्य के लिये मध्यप्रदेश सम्मानित, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीराकुमार ने किया दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री चौहान को सम्मानित।

दुष्कृत्य हत्या से भी बड़ा अपराध, मृत्यु दण्ड हो सजा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कानून में संशोधन की माँग।

लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सतना रहा अव्वल, सर्वाधिक 2 लाख 85 हजार प्रकरण का निराकरण।


 
Copyright © 2014, BrainPower Media India Pvt. Ltd.
All Rights Reserved
DISCLAIMER | TERMS OF USE